वार्ता बेनतीजा, विद्युतकर्मियों की हड़ताल शुरू

यूपी पावर आफिसर्स एसोसिएशन, लेखा कर्मचारी संघ, तकनीकी संघ हड़ताल से अलग, जनहित में दो घंटे अतिरिक्त करेंगे काम

हड़तालियों का साथ देने पर तत्काल खत्म होगी संविदाकर्मी की नौकरी: ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा के साथ कई दौर की बातचीत बेनतीजा

लखनऊ। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा और विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के प्रतिनिधिमंडल की वार्ता बेनतीजा रहने के बाद विभिन्न मांगों को लेकर विद्युत कर्मचारियों ने रात 10 बजे से हड़ताल शुरू कर दी।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने हड़ताल पर जाने वाले कर्मचारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और काम पर डटे कर्मियों से अभद्रता करने वालों के खिलाफ एस्मा के तहत कार्रवाई होगी। संविदाकर्मी एवं आउटसोर्सिंग कर्मी हड़ताल पर गए तो उनकी सेवा तत्काल समाप्त की जाएगी। एनटीपीसी सहित अन्य उपक्रमों एवं विभिन्न मैन पावर एजेंसियों के तकनीकी कर्मचारियों को रिजर्व रखा गया है। सभी निगमों को रिजर्व कर्मियों की सूची दी गई है। जहां जरूरत पड़ेगी बुलाया जाएगा। हड़ताल से निपटने के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

ऊर्जा मंत्री एके शर्मा

सभी जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिया जा चुका है। उन्होंने लोगों से अपील की कि किसी को असुविधा हो तो तत्काल कंट्रोल रूम को सूचना दें। सभी जगह आपात स्थिति से निपटने की व्यवस्था की गई है। यूपी पावर आफिसर्स एसोसिएशन, लेखा कर्मचारी संघ, तकनीकी संघ सहित तमाम संगठनों ने हड़ताल से खुद को अलग करते हुए जनहित में दो घंटे अतिरिक्त काम करने का फैसला लिया है।

इस बीच डालीबाग स्थित फील्ड हॉस्टल में समिति के पदाधिकारियों ने सभा कर एलान किया कि उत्तर प्रदेश के बिजलीकर्मियों की हड़ताल के समर्थन में देशभर के 27 लाख बिजलीकर्मी सड़कों पर उतरने के लिए तैयार हैं। नेशनल कोऑर्डिनेशन कमेटी ऑफ इलेक्ट्रीसिटी इम्प्लॉइज एंड इंजीनियर्स (एनसीसीओईईई) के राष्ट्रीय संयोजक प्रशांत चौधरी, पॉवर इंजीनियर्स फेडरेशन के सेक्रेटरी जनरल पी. रत्नाकर राव, ऑल इण्डिया फेडरेशन ऑफ पावर डिप्लोमा इंजीनियर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरके त्रिवेदी, विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के संयोजक शैलेंद्र दुबे ने कहा कि बिजली कर्मियों को गिरफ्तार किया गया तो अनिश्चितकालीन हड़ताल के साथ जेल भरो आंदोलन शुरू होगा।

आफिसर एसोसिएशन साथ नहीं ~
उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन की केंद्रीय कमेटी की बैठक में दो दिन से चल रहे कार्य बहिष्कार की तरह ही रात 10 बजे से होने वाली हड़ताल में भी पूरी तत्परता से कार्य करने का फैसला लिया गया। जनता को किसी तरह की समस्या नहीं होने दी जाएगी। उन अभियंता अधिकारियों को विशेष तौर से जिम्मेदारी दी गई है जो फील्ड में न कार्यरत होकर अटैच पद पर कार्य कर रहे हैं, क्योंकि वह बिजली ब्रेकडाउन सहित अन्य ब्रेक डाउन के लिए दक्ष हैं। बैठक में उत्तर प्रदेश पावर ऑफिसर एसोसिएशन के कार्यवाहक अध्यक्ष अवधेश कुमार वर्मा, अनिल कुमार, आरपी केन, राजेश कुमार, एसपी सिंह, पीएम प्रभाकर, राम बरन, अजय कुमार आदि मौजूद रहे।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Twitter picture

You are commenting using your Twitter account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s

%d bloggers like this: