इलाज के लिए ग्रामीण ने लिया था ब्याज पर कर्ज
जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर लगाई कार्रवाई की गुहार
बिजनौर। इलाज के लिए ब्याज पर रुपए देने वाले ने ग्रामीण के घर पर कब्जा जमा लिया। रुपए वापस लेने से इंकार करते हुए ग्रामीण के घर में घुसकर नकदी जेवर समेत तीन लाख की लूट भी की और सारा सामान बाहर फेंक कर अपना ताला डाल दिया। पीड़ित ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है।

जिलाधिकारी को दिए प्रार्थना पत्र के अनुसार थाना कोतवाली शहर के ग्राम मौल्हडपुर निवासी आनन्द कुमार पुत्र ओमप्रकाश की टांग कटने से उसमें पस पड़ गया था। टांग गलने लगी थी, इस कारण ऑपरेशन होना था। इसके लिए उसको लगभग 3 लाख रुपए की जरूरत थी।

आनन्द कुमार ने बताया कि उसने गांव के मुकेश पुत्र रामकुमार से 3 लाख रुपए उधार मांगे, तो उसने यह शर्त रखी कि 5 प्रतिशत ब्याज पर वह रुपए देगा और सिक्योरिटी के रूप में हवेली का बैनामा करना होगा। मजबूरी में दिनांक 15 जनवरी 2022 को मुकेश से 3 लाख रुपए ब्याज पर लेकर अपनी हवेली का बैनामा बतौर सिक्योरिटी उसकी माँ यशोदा देवी के हक में करना पड़ा। आनन्द कुमार ने उसके बाद अपना ऑपरेशन कराया और 6 माह बाद एक लाख रुपए मुकेश को वापस करना चाहा तो उसने कहा कि वह समस्त रकम ब्याज सहित ही वापस लेगा। इस पर उसने अपने पुत्रों अरूण कुमार व राजीव की पत्नी बालेश व माया देवी के जेवर और दो लाख रुपए का इन्तजाम कर सन्दूक में रख दिए कि ये देकर अपना हिसाब साफ कर लेगा।

आनन्द कुमार के अनुसार 15 मार्च 2023 की सुबह सात बजे रुपए का हिसाब करने के लिये मुकेश से कहा तो उसने मना कर दिया। आरोप है कि लगभग एक घन्टे बाद 8 बजे मुकेश व उसकी माँ यशोदा देवी, मुकेश के दोनों बहनोई, उसकी बहनें अनु व कोमल का लड़का चाकू तमंचे लेकर उसके घर पर आ गए। इसके बाद जान से मारने की धमकी देते हुए उसके घर पर रखा हुआ बैड, कपड़े, बर्तन, कूलर, टी०वी०, फ्रीज आदि सामान गुण्डागर्दी के बलबूते बाहर फेंक दिया।

पीड़ित आनन्द कुमार के पुत्र अरूण कुमार व राजीव तथा पुत्र वधुओं बालेश व माया देवी ने हमलावरों को सामान फेंकने से रोका तो उनके साथ भी मारपीट की। यही नहीं तमंचे व चाकू से डरा धमका कर सन्दूक में रखे हुए जेवर तथा दो लाख रुपए भी लूट लिए। पुत्र वधुओं बालेश व माया को बेआबरू करते हुए मुकेश व उसके दोनों बहनोइयों ने मारपीट की, अश्लील हरकतें की और चोटी पकड़कर घर के बाहर फेंक दिया। काफी लोग इक्टठे हो गए लेकिन डर की वजह से कोई नहीं बोल पाया। लूटपाट और सामान बाहर फेंक कर, अपना सामान रखकर मकान पर ताला लगा दिया। पीड़ित ने जिलाधिकारी से थाना शहर पुलिस को रिपोर्ट दर्ज कराने का आदेश देने और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसका सामान घर में रखवाने की गुहार लगाई है।

