स्वास्थ्य मेले में लोगों ने कराई एक्यूप्रेशर मसाज
आरोग्य भारती एवं इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में लगाया स्वास्थ्य मेले में स्टाल

बिजनौर। आजादी के अमृत महोत्सव अंतर्गत आरएसएस के तत्वाधान में नुमाइश ग्राउंड बिजनौर में नव वर्ष के आगमन पर एक मेले का आयोजन किया गया। मेले में आरएसएस की सभी इकाइयों ने अपने अपने स्टाल लगाए। आरोग्य भारती एवं इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य मेले में एक स्टाल लगाया गया।


इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ नरेंद्र सिंह एवं जनपद बिजनौर के संरक्षक वेद अजय गर्ग, जिला अध्यक्ष ओपी शर्मा एवं संगठन के अन्य पदाधिकारियों एसके बबली, संरक्षक देवेंद्र चौहान, संरक्षक डॉ सुनील राजपूत, उपाध्यक्ष ओपी राणा, उपाध्यक्ष राकेश कुमार, संयुक्त सचिव डॉ सुखराम, मोनू कुमार, संयुक्त सचिव पंडित गोपाल धीमान, पंडित विनोद गोस्वामी, श्रीमती अनीता अग्रवाल, डॉक्टर निक्की, अभिराम, जिला क्षय रोग अधिकारी बिजनौर डॉक्टर बीएस रावत, अमलेश देवी, खुशी देवी, उपाध्यक्ष डॉक्टर कैलाश, पतंजलि के जिला प्रभारी बीआर पाल, पतंजलि के कोषाध्यक्ष, राम सिंह पाल, आशु शर्मा, इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन उपाध्यक्ष आनंद, आरोग्य भारती के वरिष्ठ पदाधिकारी राजकुमार गोयल, सुरेश एडवोकेट आदि ने आरोग्य भारती एवं इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन के संयुक्त तत्वाधान में स्वास्थ्य मेले में एक स्टाल लगाया।

इस अवसर पर हजारों रोगियों ने योग और प्राकृतिक चिकित्सा के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा एक्यूप्रेशर मसाज कराई। मेले में सैकड़ों स्टाल लगे हुए थे। स्वास्थ्य मेले में जनपद बिजनौर के दूर-दूर क्षेत्र के लोग उपस्थित हुए तथा मेले का आनंद उठाया। लोगों को देश के हितों के बारे में जानकारी दी गई।
