तीन आईपीएस और 16 पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर

वायरल वीडियो प्रकरण को लेकर हटाए गए एएसपी अनिरुद्ध कुमार सिंह!

आठ एडिशनल एसपी और आठ डिप्टी एसपी समेत 16 पीपीएस अफसरों का तबादला

तीन आईपीएस और 16 पीपीएस अफसरों के ट्रांसफर

लखनऊ। डीजीपी मुख्यालय ने गुरुवार को आठ एडिशनल एसपी और आठ डिप्टी एसपी समेत 16 पीपीएस अफसरों का तबादला कर दिया है। मेरठ के एएसपी ग्रामीण आईपीएस अनिरुद्ध कुमार सिंह को सीबीसीआईडी मुख्यालय भेजा गया है। इसके साथ ही, वाराणसी में अपर पुलिस उपायुक्त पद पर तैनात उनकी पत्नी आरती सिंह का तबादला कानपुर पुलिस कमिश्नरेट कर दिया है। कानपुर कमिश्नरेट से अंकिता शर्मा को वाराणसी में अपर पुलिस उपायुक्त पद पर तैनात किया गया है।

आठ एडिशनल एसपी का तबादला~
मेरठ के अनिरुद्ध सिंह के स्थान पर बुलंदशहर के एएसपी क्राइम कमलेश बहादुर को मेरठ भेजा गया है। पूर्व में 45वीं वाहिनी पीएसी अलीगढ़ के लिए हुआ कमलेश बहादुर का तबादला आदेश संशोधित किया गया है। एडीजी मेरठ जोन की स्टाफ अफसर एएसपी आलोक दुबे को मेरठ में छठवीं वाहिनी पीएसी का उप सेनानायक बनाया गया है। पीएसी मेरठ में तैनात अनिल कुमार-1 को एडीजी जोन मेरठ का स्टाफ अफसर बनाया गया है। विशेष डीजी कानून-व्यवस्था एवं अपराध प्रशांत कुमार के स्टाफ अफसर कृपाशंकर को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में अपर पुलिस उपायुक्त बनाया गया है। उनके स्थान पर पावर कारपोरेशन में तैनात एएसपी पूर्णेंदु सिंह को विशेष डीजी का स्टाफ अफसर बनाया गया है। बिजनौर में तैनात एएसपी इंदु सिद्धार्थ को सतर्कता अधिष्ठान के मेरठ सेक्टर में तैनात किया गया है। महोबा के एएसपी राजेंद्र कुमार गौतम का एडीजी महिला एवं बाल सुरक्षा के स्टाफ अफसर के पद पर पूर्व में हुआ तबादला आदेश संशोधित कर उन्हें अयोध्या में एएसपी यातायात एवं प्रोटोकॉल बनाया गया है। डीजीपी मुख्यालय में एएसपी स्थापना राहुल मिश्रा अपने पद पर बने रहेंगे। उनका अयोध्या के लिए पूर्व में हुआ तबादला आदेश निरस्त कर दिया गया है।

आठ डिप्टी एसपी के भी ट्रांसफर~
तबादलों के क्रम में आठ डिप्टी एसपी भी इधर से उधर किए गए हैं। अलीगढ़ से शिव प्रताप सिंह द्वितीय को मेरठ भेजा गया है। लोकायुक्त संगठन में तैनात प्रयांक जैन को शाहजहांपुर, योगेंद्र सिंह-1 को भ्रष्टाचार निवारण संगठन से लोकायुक्त संगठन, अंकित कुमार द्वितीय को सीबीसीआईडी से मुरादाबाद, राजेश कुमार तिवारी को बलिया से मुरादाबाद, एसएन वैभव पांडेय को 48वीं वाहिनी पीएसी सोनभद्र से बलिया, आलोक कुमार अग्रहरि को सीबीसीआईडी से झांसी और राजेंद्र कुमार सिंह द्वितीय को 32वीं वाहिनी पीएसी लखनऊ से नागरिक उड्डयन (एयरपोर्ट सिक्योरिटी) के पद पर भेजा गया है।

आरती सिंह व अनिरुद्ध कुमार सिंह

क्या है अनिरुद्ध कुमार सिंह का मामला? मेरठ में तैनात एएसपी ग्रामीण आईपीएस अनिरुद्ध कुमार सिंह का एक वीडियो हाल ही में वायरल हुआ था। इसमें वह वाराणसी में तैनाती के दौरान एक स्कूल संचालक से 20 लाख रुपए रिश्वत मांगते हुए नजर आ रहे थे। मामला संज्ञान में आने पर पूर्व कार्यवाहक डीजीपी डीएस चौहान ने इस प्रकरण की जांच वाराणसी के पुलिस कमिश्नर अशोक मुथा जैन को सौंपी थी। कमिश्नर ने डीआईजी संतोष कुमार सिंह को तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए थे। बताया गया है कि करीब एक माह पूरा होने के बावजूद अभी तक जांच पूरी नहीं हो सकी है।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s