भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने किया प्रसाद ग्रहण
ढोल नगाड़ों की थाप पर शहर में निकाली गई शोभा यात्रा
श्री बाबा हरिहर की समाधि पर मनाया गया वार्षिक उत्सव
बिजनौर। श्री श्री 1008 श्री बाबा हरिहर की समाधि का वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस दौरान आयोजित भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। इससे पूर्व ट्रस्ट के अध्यक्ष नीरज शर्मा, उपाध्यक्ष मनोज खन्ना, वरिष्ठ भाजपा नेता अनूप खन्ना व डॉक्टर आकाश अग्रवाल के नेतृत्व में शहर में एक शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें अनेक साधु महाराज भी शामिल थे। शोभा यात्रा ढोल नगाड़ों की थाप पर निकाली गई, जिसका मंदिर से शुरू होकर मंदिर पर आकर ही समापन हुआ।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि जो भी बाबा हरिहर जी की समाधि पर 40 दिन तक लगातार दीपक जलाता है तो उसकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। यह बिल्कुल सत्य है न जाने कितने भक्तों की मनोकामनाएं पूर्ण हुई हैं। बाबा हरिहर जी बहुत ही महान संत थे।

ट्रस्ट के उपाध्यक्ष मनोज खन्ना ने कहा कि हरिहर बाबा ने जीवित समाधि ली थी उधर वह समाधि ले रहे थे वहीं दूसरी ओर हरिद्वार में अपने भक्तों को दर्शन दे रहे थे। भक्तों की बाबाजी में अटूट श्रद्धा है। दीपक खन्ना ने कहा कि जो भी उनकी समाधि पर दीपक जलाता है तो उनकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। ट्रस्ट के महामंत्री व कोषाध्यक्ष दीपक महर्षि ने कहा कि यह एक बहुत ही प्राचीन मंदिर है। इसकी बहुत मान्यता है। यहां दूरदराज के क्षेत्रों से आकर भक्त बाबा जी की समाधि पर तथा चढ़ाते हैं, मन्नत मांगते हैं और उनकी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं, यह बिल्कुल सत्य है।

डॉक्टर शूरवीर सिंह ने की सहयोग राशि अर्पित
इस अवसर पर आयोजित भंडारे में भाजपा से नगर पालिका अध्यक्ष पद की प्रत्याशी श्रीमती इंदिरा सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ बीरबल सिंह, शांतनु राणा, कार्तिक चौधरी, कमल गुप्ता, देव चौधरी, आलोक चौधरी, वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ शूरवीर सिंह, नीरज विश्नोई, हर्ष चौधरी, एडवोकेट शैलेंद्र, वीर सिंह ओम धारा नर्सरी, सुषमा शर्मा, प्रोमिला शर्मा, आशीष अग्रवाल, शेखर चौधरी, अनिकेत, राजू खन्ना, वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र निरंकारी व अधिकार भारती यूट्यूब चैनल के संपादक रत्नेश पोषण भी उपस्थित रहे। वरिष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर शूरवीर सिंह ने मंदिर को अपनी तरफ से सहयोग राशि अर्पित करते हुए आगे भी सहयोग देते रहने का आश्वासन दिया।