हार्ट, लग्स व गंभीर बीमारियों के जरूरतमंद मरीजों को होगा फायदा
अमृता वेलफेयर सोसायटी द्वारा धर्मार्थ निःशुल्क ओपीडी
बिजनौर। अमृता वेलफेयर सोसायटी द्वारा धर्मार्थ निःशुल्क ओपीडी 25 अप्रैल 2023 से कचहरी रोड निकट रोडवेज बस स्टैंड के पास हार्ट एवं लग्स क्रिटिकल सेंटर पर होगी। यह हार्ट, लग्स व गंभीर बीमारियों के जरूरतमंद मरीजों के लिए प्रतिदिन के लिए शुरू हो रही है। दीपक वशिष्ठ ने बताया कि निःशुल्क ओपीडी में डा. अवधेश वशिष्ठ, डा. मिताली आत्रेय, डा. अमित कुमार सिंह, डा. मौ. दानिश, डा. रिजवान सैफी समेत तमाम चिकित्सक उपस्थित होकर प्रतिदिन सुबह 9 बजे से एक बजे तक व शाम 5 बजे से रात्रि 8 बजे मरीजों की जांच करेंगे व उनके परामर्श देंगे।

मन की बात में डा. अवधेश वशिष्ठ व डा. दानिश को निमंत्रण
राजभवन लखनऊ में 30 अप्रैल को प्रातः 10 बजे प्रसार भारती द्वारा आयोजित होने वाले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मन की बात के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बिजनौर से डा. अवधेश वशिष्ठ व उनकी टीम के सदस्य डा. मौ. दानिश को निमंत्रण दिया गया है। जनपद के लिए ये गर्व की बात है। पीएम मोदी के मन की बात कार्यक्रम में पहले भी युवा चिकित्सक अवधेश वशिष्ठ उत्साहवर्धन कर चुके हैं, जिसके फलस्वरूप डा. आत्रेय ने हार्ट एवं लग्स क्रिटिकल सेंटर पर निःशुल्क परामर्श चिकित्सा का निर्णय लिया है। डा. अवधेश वशिष्ठ ने पीएम मोदी के निमंत्रण का धन्यवाद देते हुए कहा कि ये उनके लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि प्रधानमंत्री ने उन्हें इस लायक समझा।