मानव एकता दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर व साध संगत

50 रक्तदाताओं को बिजनौर ब्रांच की तरफ से दिए गए प्रमाण पत्र

संत निरंकारी सत्संग भवन पर हुआ भव्य आयोजन

मानव एकता दिवस के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर व साध संगत

बिजनौर। संत निरंकारी मंडल ब्रांच बिजनौर के तत्वाधान में मानव एकता दिवस के अवसर पर स्थानीय संत निरंकारी सत्संग भवन पर एक विशाल रक्तदान शिविर व साध संगत का आयोजन किया गया। इसमें करीब 50 यूनिट रक्तदान हुआ। रक्तदान शिविर का उद्घाटन सुभाष वाल्मीकि व जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह ने किया। इस अवसर पर उन्होंने संयुक्त रूप से कहा कि रक्तदान महादान है, इससे किसी की भी जान बचाई जा सकती है। रक्तदान करना एक बहुत ही पुण्य का कार्य है। नर सेवा नारायण सेवा, हमें हमेशा इंसानियत की मिसाल कायम करते हुए आपस में बहुत ही प्रेम भाव के साथ रहना चाहिए।

इंसानियत धर्म सबसे बड़ा धर्म है मानव को मानव प्यारा एक दूजे का बने सहारा, हमें एक दूसरे का सहारा बनना है। निरंकारी मिशन एक बहुत ही बड़ा मिशन है, जो सामाजिक कार्यों में हमेशा बढ़-चढ़कर भाग लेता है, चाहे वह रक्तदान शिविर हो, बाढ़ग्रस्त क्षेत्र हो या अन्य कार्य। सभी में निरंकारी मिशन का बहुत बड़ा योगदान रहता है। निरंकारी मिशन ने कोरोना काल में भी बहुत बड़ा योगदान दिया। निरंकारी मिशन की सद्गुरु सुदीक्षा जी महाराज का बहुत बड़ा योगदान है। उनकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है।

इसके अलावा मुरादाबाद से पधारे महात्मा मनुज धींगरा ने गुरु गद्दी से साध संगत को निहाल करते हुए कहा कि हमें हमेशा सेवा सत्संग सुमिरन करते रहना चाहिए तभी हमारी भक्ति पूरी होगी। एक को जानो एक को मानो एक हो जाओ हमें आपस में बहुत ही प्यार और सत्कार के साथ रहना चाहिए कहते हैं कि प्यार सजाता है गुलशन को और नफरत वीरान करें। आज समय की सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज हमारा बेड़ा पार कर रहे हैं। हमें गुरु के वचनों को मानकर भक्ति करनी है तभी हमारा बेड़ा पार होगा अन्यथा नहीं। जो गुरु का ध्यान करते हैं गुरु उनका ध्यान करते हैं जो गुरु की बात मानते हैं गुरु उनकी बात मानते हैं। जो गुरु का काम करते हैं गुरु उनका काम करते हैं। आज मानव एकता दिवस है, जो बाबा गुरबचन सिंह की याद में मनाया जाता है। अगर हमें गुरु को खुश करना है तो गुरु के वचनों को मानना होगा। हमें हमेशा गुरु के भाने में रहना है। बाबा गुरबचन सिंह के साथ ही चाचा प्रताप जी भी शहीद हुए थे उन्होंने भी अपना बलिदान दिया था। उनका भी निरंकारी मिशन में बहुत बड़ा योगदान था। हमें वह काम करना चाहिए जो गुरु को भाता है जो गुरु के प्यारे होते हैं वह पर्वत को भी लांघ जाते हैं।

जिला अस्पताल के डॉक्टर जैस्मीन, डॉक्टर अंशुला, लैब टेक्नीशियन विनोद कुमार, लैब टेक्नीशियन योगेंद्र कुमार शर्मा, स्टाफ से पंकज, मनोज, प्रदीप, धर्मेंद्र, बबली आदि उपस्थित रहे।

रक्तदान करने वालों में प्रियांशी, नेहा, तुषार, लकी, संध्या, मंजू, रणबीर, देवेंद्र प्रजापति नगीना, रणवीर, भोलू, जिया आदि सहित करीब 50 रक्तदाता शामिल रहे। इस अवसर पर बिजनौर ब्रांच की तरफ से उन्हें प्रमाण पत्र भी दिए गए। रक्तदान शिविर व सत्संग कार्यक्रम में बिजनौर ब्रांच के संयोजक बाबूराम निरंकारी, संचालक विनोद कुमार, एडवोकेट डीके सागर निरंकारी, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र निरंकारी पत्रकार, शिक्षक आदित्य सोनू, राजवीर सिंह, हिमांशु सचदेवा मुरादाबाद, हल्दौर ब्रांच के मुखी मास्टर महेंद्र कुमार शर्मा, बृजेश सागर एडवोकेट आशीष गोलू, रूपल सिंह, मोनू, पार्वती, चरण सिंह, महेश, गीता, सुधा, शिक्षिका कलावती, दीपा, लकी, पुष्पा, सुशीला, अश्विंदर कौर, आशु, सुरेंद्र, लक्की, आराधना, हर्ष, दीपक शर्मा, दीपक खेड़की, सुशीला निरंकारी कॉलोनी, किरण, कविता, मदन पाल सिंह, ध्रुव, अमित, पारुल, रमेश, रौनक, जाह्नवी, मानवी, खुशी, सर्वेश आदि सहित निरंकारी मिशन के अनेक अनुयाई उपस्थित रहे।

इस अवसर पर लंगर का आयोजन भी किया गया जिसमें सैकड़ों श्रद्धालुओं ने लंगर का प्रसाद ग्रहण किया। सेवादल के संचालक विनोद कुमार एडवोकेट, शिक्षक आदित्य सोनू, व शिक्षिका कलावती के नेतृत्व में सेवा दल के सदस्यों का बहुत बड़ा योगदान रहा। उन्होंने बहुत ही मेहनत से कार्यक्रम के दौरान अनुशासन बनाए रखा। कार्यक्रम के अंत में संयोजक बाबूराम निरंकारी ने सभी रक्त दान करने वालों व अतिथियों का स्वागत सत्कार किया, उन्हें बधाई दी। इससे पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप व भाजपा जिलाध्यक्ष का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। उनके साथ राजीव पहलवान, धर्मेंद्र सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s