पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा के चुनाव में निर्विरोध चुने गए सभी पदाधिकारी

प्रदेश अध्यक्ष पद पर राकेश मोहता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल डागा व प्रदेश मंत्री सुभाषचन्द्र बाहेती की ताजपोशी

पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा के चुनाव में निर्विरोध चुने गए सभी पदाधिकारी

अलीगढ़। पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा के चुनाव में प्रदेश अध्यक्ष राकेश मोहता अलीगढ़, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल डागा बिजनौर, प्रदेश मंत्री सुभाषचन्द्र बाहेती बिल्सी बदायूं समेत सभी 12 पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। चुनाव प्रक्रिया अलीगढ़ के ग्रीन व्यू रिसोर्ट में संपन्न हुई।

मुख्य चुनाव अधिकारी विजय कुमार माहेश्वरी मुजफ्फरनगर, सह चुनाव अधिकारी रघुवंश राठी अलीगढ़ तथा सह चुनाव अधिकारी महेश चंद्र माहेश्वरी सहसवान की देखरेख में 8 अप्रैल से चुनाव प्रक्रिया शुरू हुई। अलीगढ़ के ग्रीन व्यू रिसोर्ट में 14 अप्रैल को नामांकन दाखिल किए गए। 15 अप्रैल को जांच हुई 16 अप्रैल को नाम वापसी थी। इसी दिन वैध नामांकनों का प्रकाशन हुआ।

चुनाव में राकेश मोहता प्रदेश अध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल डागा बिजनौर, उपाध्यक्ष गिरिराज माहेश्वरी मुजफ्फरनगर, उपाध्यक्ष अजय दीवान मथुरा, उपाध्यक्ष राजकुमार जाखेटिया कासगंज, प्रदेश मंत्री सुभाषचंद्र बाहेती, संयुक्त मंत्री मुकेश माहेश्वरी कांठ मुरादाबाद, मनोज दुजारी आगरा, सुशील माहेश्वरी गाजियाबाद, संगठन मंत्री मुकेश माहेश्वरी सहसवान, कोषाध्यक्ष नवनीत माहेश्वरी छर्रा अलीगढ़, प्रचार मंत्री संजीव गोदानी अलीगढ़, सभी पदाधिकारी निर्विरोध चुने गए। केंद्रीय चुनाव पर्यवेक्षक श्रीमती विनीता बियानी ने निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष कमलेंद्र माहेश्वरी की मौजूदगी में सभी 12 पदाधिकारियों के निर्विरोध चुने जाने की घोषणा की। साथ ही श्रीमती विनीता बयानी ने सभी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देते हुए चुनाव निर्विरोध होने पर बधाई दी ।

कोठारी बंधुओं की स्मृति में 200 करोड़ की लागत से 65 एकड़ भूमि पर होगा भवन निर्माण

इस अवसर पर अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा के उपसभापति अशोक जी सोमानी, पूर्व उपसभापति राधा कृष्ण सोमानी भी उपस्थित रहे। अशोक जी सोमानी ने कहा कि अयोध्या में कोलकाता माहेश्वरी समाज के बंधु शरद कोठारी तथा राम कोठारी बलिदान हो गए थे। अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा इन दोनों की स्मृति में 65 एकड़ भूमि पर भवन का निर्माण कराएगी, जिस पर 200 करोड़ रुपए लागत आएगी, 175 करोड़ रुपए इकट्ठे हो गए हैं चार टावरों में 400 कमरों का निर्माण होगा तथा 1000 एवं 600 की क्षमता वाले दो ऑडिटोरियम होंगे इस शौर्य भवन में गौशाला भी होगी।

पुष्कर में भी 65 एकड़ भूमि पर 70 करोड़ की लागत से दूसरा भवन

माहेश्वरी सेवा सदन पुष्कर भी 65 एकड़ भूमि पर 70 करोड़ रुपए की लागत से एक दूसरा भवन बना रहा है। प्रदेश अध्यक्ष राकेश मोहता ने आए हुए सभी प्रतिनिधियों का आभार प्रकट किया। सुबीन कुमार माहेश्वरी बिल्सी ने अतिथियों के स्वागत में काव्य पाठ किया। राम कुमार सादानी ने कार्यक्रम समाप्ति की घोषणा की।

इस अवसर पर अखिल भारत वर्षीय माहेश्वरी महासभा के संयुक्त मंत्री विनीत जी केला, अभय माहेश्वरी, सतीश माहेश्वरी एलएनटी, अशोक कुमार गांधी, योगेश माहेश्वरी, मनीष चांडक अलीगढ़, शिव कुमार माहेश्वरी नजीबाबाद, विनीत माहेश्वरी अफजलगढ़, विजय कुमार माहेश्वरी कोटद्वार, अजय माहेश्वरी चांदपुर, अशोक माहेश्वरी बिजनौर, कुलभूषण माहेश्वरी धामपुर, मनोज माहेश्वरी धामपुर, संदीप माहेश्वरी अफजलगढ़, नवनीत माहेश्वरी दारानगर गंज, सुशील माहेश्वरी मोहम्मदपुर देवमल, साकार माहेश्वरी बिजनौर, गौरव माहेश्वरी दारानगर गंज, अनिरुद्ध शारदा मीरापुर, विजेन्द्र डागा मीरापुर, राजन माहेश्वरी मीरापुर, पंकज शारदा मीरापुर, नीरज शारदा मीरापुर, राजीव माहेश्वरी मीरापुर, संजीव कुमार लाहौटी नगीना, आशुतोष डागा बिजनौर, संजीव माहेश्वरी चांदपुर, महेंद्र चांडक, हरवंश शरण झवर, घनश्याम मूना, सुमंत गांधी, सुधीर सोमानी, सतीश चंद्र माहेश्वरी, दीपक माहेश्वरी, मुकुल मालपानी, सुबीन माहेश्वरी, उमेश तोषनीवाल, राकेश माहेश्वरी, केडी चांडक, शिव कुमार माहेश्वरी, राहुल लड्ढा, विनय बाहेती, मनोज बाहेती, केके माहेश्वरी, ममतेश माहेश्वरी, शरद माहेश्वरी, सचिन माहेश्वरी, विनय माहेश्वरी, मनोज माहेश्वरी, आदि 170 सदस्य उपस्थित रहे।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s