शराबी पति ने की पत्नी की गला रेतकर हत्या!
धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम।
क़ातिल पति मौके से फरार, पुलिस तलाश में जुटी।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।
थाना मण्डावर के द्वारिकापुरी इलाके का मामला।
बिजनौर (मुकेश कुमार, मंडावर)। मामूली कहासुनी के बाद शराबी पति ने अपनी पत्नी का गला रेत कर हत्या कर दी। सोमवार देर रात इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया। मामला थाना मंडावर की चंदक चौकी क्षेत्र के गांव द्वारकापुरी का है। मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।

जानकारी के अनुसार थाना मंडावर की चंदक चौकी क्षेत्र के गांव द्वारकापुरी के बिजेंद्र पुत्र नेपाल सिंह की शादी 10 वर्ष पूर्व देहरादून उत्तराखंड की नीलम से हुई थी। बिजेंद्र शराब पीने का आदी था और अक्सर नीलम (35 वर्ष) से झगड़ा करता रहता था! बताया गया है कि सोमवार देर रात बिजेंद्र की अपनी पत्नी नीलम से कुछ कहासुनी हो गई थी। मामला इतना बढ़ गया कि बिजेंद्र ने क्रोध में आकर अपनी पत्नी को धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर नीलम के मायके वालों ने मंगलवार सुबह थाने पहुंचकर इस घटना की तहरीर दी। बिजेंद्र के पिता नेपाल सिंह ने इस घटना की सूचना मंडावर पुलिस को रात में ही दे दी थी। पुलिस ने नीलम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक नीलम अपने पीछे एक बेटा (10 वर्ष) और एक बेटी (07 वर्ष) को रोता बिलखता छोड़ गयी है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी बिजेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। इस बीच सीओ सिटी ने मौका मुआयना कर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। (अन्य अपडेट शीघ्र)