तीन वाहन चालक गिरफ्तार, पांच लाख 84 हजार का जुर्माना
पुलिस, एआरटीओ, खनन एवं जीएसटी विभाग की संयुक्त कार्रवाई
उत्तराखंड से आते पकड़े गए अवैध खनन से लदे तीन वाहन
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर अवैध खनन से भरे वाहनों की धरपकड़ के लिए जिले भर में रैंडम चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीओ अफजलगढ़ भरत कुमार सोनकर, एआरटीओ, खनन अधिकारी एवं जीएसटी विभाग के नेतृत्व में बुधवार सुबह रैंडम चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अवैध खनन से भरे तीन वाहनों को पकड़ा गया। तीन वाहन चालक गिरफ्तार किए गए हैं जबकि पांच लाख 84 हजार का जुर्माना लगाया गया।

जानकारी के अनुसार सीओ अफजलगढ़ भरत कुमार सोनकर, खनन अधिकारी बिजनौर ब्रजेश कुमार, एआरटीओ बिजनौर, जीएसटी विभाग के नेतृत्व में बुधवार सुबह रैंडम चैकिंग अभियान चलाया गया। संदिग्धों को रोक रोक कर तलाशी ली गई। गाड़ियों को भी खंगाला गया। इस दौरान पुलिस ने उत्तराखंड काशीपुर की ओर से आ रहे तीन वाहनों को तलाशी के लिए रोका। उनके पास कागजों में रॉयल्टी नहीं होने सहित गाड़ियां ओवर लोड भरी मिली। पुलिस ने तीनों वाहन चालकों को हिरासत में लिया। खनन अधिकारी बिजनौर ब्रजेश कुमार द्वारा सीज किए गए वाहनों को थाने में खड़ा करा दिया गया। तीनों ड्राइवर उत्तराखंड के हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है। तीनों विभाग द्वारा करीब पांच लाख 84 हजार का जुर्माना लगाया गया है।
तीन विभागों ने लगाया जुर्माना पांच लाख 84 हजार
सीओ भरत कुमार सोनकर ने बताया कि तीनों वाहनों को पकड़कर खनन अधिकारी बिजनौर द्वारा सीज कर दिया गया है। एआरटीओ, खनन अधिकारी एवं जीएसटी विभाग द्वारा करीब पांच लाख 84 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। किसी भी कीमत पर ओवर लोडिंग वाहनों को अवैध रूप से खनन का कार्य नहीं करने दिया जाएगा और उनके खिलाफ अभियान जारी रहेगा।