12 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर था मुख्य आरोपी साहब सिंह
आरोपी की मां, चाचा और पिता समेत छह किए जा चुके हैं गिरफ्तार
जेई को गोली मारने वाला 50 हजार का इनामी अपने ही तमंचे की गोली से घायल
बिजनौर। मंडावर थाना क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन काटने पहुंचे अवर अभियंता को गोली मारने वाला 50 हजार का इनामी अपने ही तमंचे की गोली से घायल हो गया। घटना के 12 दिन बाद भी मंडावर पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी थी और वह एंटी सेपेट्री बेल की मंशा से वकील से बात करने चांदपुर तहसील पहुंचा था। हालांकि मुख्य आरोपी की मां, चाचा और पिता समेत तीन अन्य मददगार जेल भेजे जा चुके हैं।

मंडावर थाना क्षेत्र के गांव सादकपुर उर्फ बिलासपुर में 13 मई को चंदक व खानपुर माधो उर्फ तिमरपुर बिजली घर की टीम बकाएदारों के कनेक्शन काटने के लिए पहुंची थी। टीम में विद्युत निगम नजीबाबाद के एसडीओ दीपक कुमार, चंदक व खानपुर माधो उर्फ तिमरपुर विद्युत उपकेंद्र के जेई दीपक (47) पुत्र जगदीश निवासी गांव करीमपुर नंगली थाना मंडावर, हाल निवासी प्रगृति विहार कोतवाली नगर, टीजी – टू नितिन कुमार, लाइनमैन विनोद कुमार, रूपेश कुमार आदि शामिल थे। साहब सिंह पुत्र महीपाल पर करीब एक लाख 43 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया था। कनेक्शन काटने पर नाराज हो कर साहब सिंह ने अवर अभियंता को गोली मार दी। प्राथमिक उपचार व एक्सरे के बाद घायल जेई को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया था। एसडीओ की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपी साहब सिंह के पिता, चाचा और मां के अलावा उसके मददगार ऋषभ निवासी विलासपुर, मोहित उर्फ़ हल्वा निवासी रतनपुर थाना मंडावर, वेदप्रकाश उर्फ गोलू निवासी नगीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुख्य आरोपी साहब सिंह मंडावर पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ था। घटना के दो दिन बाद एसपी ने मुख्य आरोपी साहब सिंह पर 25 हजार जबकि बाद में डीआईजी ने पचास हजार का इनाम घोषित कर दिया।


बताया गया है कि गुरुवार को थाना मंडावर की पुलिस से छिपकर साहब सिंह तहसील चांदपुर में एंटी सेपेट्री बेल के लिए वकील से मशविरा करने आया था। लघुशंका के लिए जैसे ही पैंट खोली, अंटी में लगा तमंचा चल गया। गोली की आवाज सुनकर तहसील में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ ले गई, जहां से प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अपने वकील से बात करने तहसील पहुंचा मुख्यारोपी अपने ही तमंचे की गोली से घायल हो गया है। उपचार के लिए उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
Hi, Sanjay saxena just referred you to Meesho! 💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now 👇 https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319 TnC Apply