पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने रिज़वान सिद्दीकी को किया बिजनौर जिलाध्यक्ष मनोनीत
अपने दायित्व का निष्ठा से निर्वाहन कर खरा उतरने को रहूंगा प्रयासरत: रिज़वान
बिजनौर। पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) भारत के राष्ट्रीय सह सचिव विकास अग्रवाल की अनुशंसा पर एवं गणेश प्रसाद ओझा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), संजय सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, संदीप पाण्डेय (राष्ट्रीय विधिक सलाहकार), कामतानाथ तिवारी (राष्ट्रीय महामंत्री युवा शाखा), अरुण कुमार शुक्ला (राष्ट्रीय मंत्री युवा शाखा), सुबास सिंह (राष्ट्रीय संरक्षक), एनके शर्मा (राष्ट्रीय संरक्षक), राममूर्ति पाण्डेय (राष्ट्रीय संरक्षक) की संस्तुति एवं राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह की सह अनुमति से कस्बा झालू के मोहल्ला चौधरीयान निवासी मोहम्मद रिज़वान को जिला अध्यक्ष बिजनौर मनोनीत किया है।

संगठन के पदाधिकारियों ने आशा जताते हुए कहा कि मो. रिज़वान एक कुशल नेतृत्व क्षमता वाले समाजसेवी व तेजस्वी न्यूज के चीफ ब्यूरो बिजनौर के पद पर कार्यरत हैं। वह सदैव दबे कुचले, गरीब जनमानस, पीड़ित, शोषित, वंचित व्यक्ति व समुदाय के उपर हो रहे अत्याचार, अन्याय, उत्पीड़न के विरुद्ध संघर्ष करते हुए अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं तथा उन्हें न्याय दिलाने में सदैव अग्रसर रहते हैं।उनसे आशा और अपेक्षा की जाती है कि अपने प्रिय संगठन पत्रकार वेलफेयर एसोसिएसन के जिला अध्यक्ष बिजनौर पद को बखूबी निर्वहन करते हुए सदैव संगठन के विस्तार एवं सगठन के पदाधिकारियों के हित में कार्य करेंगे। नवमनोनीत जिलाध्यक्ष मौ0 रिज़वान ने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों ने विश्वास जताते हुए जो दायित्व मुझे दिया है मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा तथा संगठन को अपने जिले में विकसित करने के लिए प्रयासरत रहूंगा। अल्प समय में संगठन पदाधिकारियों के दिशा निर्देश के चलते जिले की टीम घोषित की जाएगी।