…लो जी अब हो गया स्लोगन घोटाला

पुराने स्लोगन पर ही वर्ष बदलकर नया बना डाला

2020 के 0 के ऊपर लिख दिया 3, और बन गया 2023

…लो जी अब हो गया स्लोगन घोटाला

बिजनौर। नगर पंचायत सहसपुर में नए स्लोगन लिखने की जगह पुराने स्लोगन पर सन बदलकर सरकारी धन की गड़बड़ी कर दी गई। दरअसल स्वच्छ भारत मिशन संबंधी अलग-अलग स्लोगन 2020 में लिखे गए थे। इनके 0 के ऊपर 3 लिख कर उसे 2023 बना दिया गया है। पूछने पर अधिशासी अधिकारी इस विषय पर कोई जानकारी नहीं दे पाए।

सहसपुर में सरकारी आवास योजना के पास मोहल्ला शेखान वार्ड नंबर~1, आदर्श जूनियर हाई स्कूल के पास दीवारों पर स्वच्छ भारत मिशन संबंधी अलग-अलग स्लोगन लिखे हुए हैं। सभी स्लोगन वर्ष 2020 में लिखे गए थे। बताया जाता है कि 2 दिन पहले ही पेंटर ने इस पर कलर लगाकर केवल वर्ष बदल दिया है। साफ दिखाई दे रहा है कि दीवार पर लिखा स्लोगन पूरी तरह से पुराना हो चुका है, उस पर केवल वर्ष का ही बदलाव किया गया है। यहां तक कि 2020 के 0 के ऊपर 3 लिख कर उसे 2023 कर दिया गया है।

आदर्श जूनियर हाई स्कूल के निकट रहने वाले मौ. रिसालत का कहना है कि अन्य क्षेत्रों में भी वर्ष 2023 के नए स्लोगन लिखे गए हैं, परंतु वहां ऐसा नहीं हुआ कि पुरानी लिखाई पर केवल वर्ष बदल दिया गया हो। वहां पर पूरा स्लोगन नया लिखने के साथ ही अलग अंदाज से दर्शाया गया है।
लेकिन सहसपुर में ऐसा नहीं हुआ है।

पंचायत क्षेत्र में लिखे कई स्लोगन के चित्रों से साफ जाहिर हो रहा है, कि वह कितना वर्ष पुराने हैं। जागरूक लोगों का कहना है कि कहीं-कहीं अधिकारी भी अति उत्साह में बहुत बड़ी गलती कर देते हैं। पूछने पर अधिशासी अधिकारी इस विषय पर कोई जानकारी नहीं दे पाए या बचते नजर आए।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s