शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में गरजे बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक

कृष्णा इंस्टिट्यूट गोलबाग में आयोजित प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग में सैकड़ों कार्यकर्ता ले रहे प्रशिक्षण

हर हालत में इस्लामिक जेहाद को परास्त करेंगे: नीरज दौनेरिया

शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में गरजे बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक

बिजनौर। बजरंग दल पर बैन लगाने की मांग करने वालों की अराजकता, अराष्ट्रीय गतिविधियां, लव जिहाद, लैंड जिहाद, गौ हत्या, गौ तस्करी के सामने बजरंग दल चुनौती बनकर खड़ा है, इससे इस्लामिक जेहादी भयभीत है। जो लोग बजरंग दल बैन की मांग करते घूम रहे हैं, वह समझ ले उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। यह बात बजरंग दल के प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग कृष्णा इंस्टिट्यूट गोलबाग में दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने अपने संबोधन में कही।

बिजनौर गोलबाग कृष्णा इंस्टिट्यूट में 23 मई से 30 मई तक विश्व हिंदू परिषद ने बजरंग दल का प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण वर्ग में बजरंग दल के कार्यकर्ता शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में बजरंगियों को संबोधित करते हुए बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने देश, धर्म, संस्कृति के खिलाफ षड्यंत्र रचने वालों पर गरजते हुए कहा इनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। भारत माता के सम्मान व धर्म के सामने जो भी आएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। भूलना नहीं चाहिए भारत का इतिहास पराक्रम का इतिहास है। पहले भी राजा सोहेल देव, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज ने विदेशी आक्रमणकारियों को उखाड़ कर फेंका है और अब फिर इस्लामिक जेहादी के नापाक मंसूबे बजरंग दल उखाड़ कर फेंकेगा।

राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि लव जिहाद जैसी गतिविधि को रोकने के लिए बजरंग दल चट्टान के तरह खड़ा है। बजरंग दल पर बैन की मांग करने वाले समझ लें, बजरंग दल मां भारती, गौ रक्षा, लव जिहाद, लैंड जिहाद, विदेशी फंडिंग आदि गतिविधियों को देश से जड़ से उखाड़ने के लिए ही कार्य कर रहा है। बजरंग दल के शिकंजे से बौखलाहट अभी और बढ़ने वाली है। उन्होंने चेताया भारत के गौरवशाली इतिहास राजा सोहेल देव, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराजा के पराक्रम को पढ़ले इन्ही पराक्रमी, शूरवर, योद्धाओं का खून हमारी रगों में दौड़ रहा है।

उन्होंने कहा बजरंग दल का कार्यकर्ता अपने को झोंक कर देश के लिए कार्य करता है यह बात आज किसी से छिपी भी नहीं है। शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में मेरठ प्रांत से आये प्रत्येक जिले के कार्यकर्ता मौजूद थे।

माता जानकी को उठाया, रावण अपने कुल सहित समाप्त हुआ

राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा इतिहास गवाह है यहां अधर्म करने वाला अपने कुल के साथ समाप्त हो जाता है। माता जानकी को रावण ने उठाया और उसका क्या हुआ, पूरे कुल के साथ नष्ट हो गया। महाभारत क्यों हुआ यह भी सब जानते हैं। यह भारत की धरती है वीरों की धरती है यहां हमेशा अधर्म का नाश हुआ है।

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री जितेंद्र चौधरी, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक विकास त्यागी, सह संयोजक गौरव भटनागर, वर्ग सर्व व्यवस्था प्रमुख विभाग मंत्री मनोज शर्मा, विभाग संयोजक आशीष बालियान विभाग संगठन मंत्री बृजेश कुमार, जिला मंत्री अनिल कुमार आदि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Published by Sanjay Saxena

पूर्व क्राइम रिपोर्टर बिजनौर/इंचार्ज तहसील धामपुर दैनिक जागरण। महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष आल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर।

Leave a Reply

Please log in using one of these methods to post your comment:

WordPress.com Logo

You are commenting using your WordPress.com account. Log Out /  Change )

Facebook photo

You are commenting using your Facebook account. Log Out /  Change )

Connecting to %s