वन कर्मियों की मिलीभगत से ठिकाने लगाई जा रही बेशकीमती हरियाली
रात के अंधेरे में काटे जा रहे हैं हरे भरे पेड़
बिजनौर। नांगल सोती थाना क्षेत्र में कई दिन से नहर किनारे खड़े हरे भरे पेड़ रात के अंधेरे में काटे जा रहे हैं। ग्राम पुण्डरी कला के ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बावजूद वन विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया।
YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share

थाना क्षेत्र के गांव पुण्डरी कला के सामने चंदक हेड नहर के किनारे शीशम के बेशकीमती पेड़ खड़े हैं। इनकी देखभाल और सुरक्षा का जिम्मा सामाजिक वानिकी विभाग के पास है। इन पेड़ों पर माफिया की नजर लग गई है। गुरुवार की रात भी कुछ चोर शीशम के पेड़ काट रहे थे, जो किसानों को आता देखकर मौके से फरार हो गए।
💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇 https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319 TnC Apply…
बताया जाता है कि वन दरोगा द्वारा ग्रामीणों के पास लकड़ी के ठेकेदारों को भेजा जा रहा है और ठेकेदार कह रहे हैं कि हमने वन विभाग से खरीदा है। चोरों द्वारा शीशम कीमती पेड़ रात्रि को काटे जा रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वन विभाग के कुछ कर्मचारी चोरों से मिले हुए हैं और वही रात्रि को पेड़ कटवा रहे हैं। ग्राम प्रधान संदीप राठी द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई तो उल्टा वन विभाग का दरोगा चोरी का इल्जाम ग्राम प्रधान पर लगा रहा है। ग्राम प्रधान द्वारा उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है।

पुण्डरी कला के ग्राम प्रधान संदीप राठी का आरोप है कि बीते कुछ दिनों में इन माफिया ने कई कीमती पेड़ों को काट के ठिकाने लगा दिया। शिकायत के बाद भी वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसकी सूचना ग्राम प्रधान ने सामाजिक वानिकी के दरोगा नीतीश कुमार को दी। इसके बाद वन दरोगा नीतीश कुमार एक लकड़ी ठेकेदार को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए और अपने अधिकारियों को पेड़ काटने की सूचना देने के बजाय काटे गए पेड़ को लकड़ी ठेकेदार की मदद से ठिकाने लगाने लगे। यह सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और वन दरोगा से पेड़ काटने की सूचना उच्चाधिकारियों को देने और कार्रवाई की मांग पर अड़ गए, जिसके बाद उक्त दरोगा उल्टे ग्रामीणों पर पेड़ काटने का आरोप लगाने लगे। इस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन प्रभागीय अधिकारी बिजनौर को दी। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी राकेश मंदौला मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने पेड़ काटने और दरोगा के व्यवहार की शिकायत उनसे की। रेंजर ने काटे गए सभी पेड़ों के अवशेष मौके पर जाकर देखे और उन्हें अपने कब्जे में लेकर, वन दरोगा पर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही।
रात में माफिया द्वारा शीशम का पेड़ काटने की सूचना मिली है। मौके पर पहुंच कर काटे गए पेड़ को कब्जे में लिया गया और इस मामले में विभागीय कार्रवाई की जा रही है। ~वन क्षेत्राधिकारी राकेश मंदौला