ऊंची कूद में जुपिटर हाउस के अहद ने प्रथम, देव सैनी ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान
लंबी कूद में उजैफ प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर रहे सास्वत
एमपीएस ग्लोबल स्कूल की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा
YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share
बिजनौर/कोतवाली देहात (प्रशांत कुमार)। एमपीएस ग्लोबल स्कूल में एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

एमपीएस ग्लोबल स्कूल में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य स्वाति चौधरी ने गुब्बारे हवा में छोड़कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलों से शरीर तथा मस्तिष्क स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि कुछ बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी कैरियर बनाना चाहिए।

💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇 https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319 TnC Apply…
प्रतियोगिता में ऊंची कूद में जुपिटर हाउस के अहद ने प्रथम, देव सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद प्रतियोगिताओं में उजैफ ने प्रथम तथा सास्वत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं को ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्राची त्यागी, ललिता पाल, सना सिद्दीकी, प्राची मलिक आदि का सहयोग रहा।