
बिजनौर/अफजलगढ़। मुरादाबाद- बिजनौर के विधान परिषद के लिए मतदान शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। इस दौरान विधायक कुंवर सुशांत सिंह, चेयरपर्सन शहाना सलीम अंसारी, ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार उर्फ बबली सहित सभासद कलवा कुरैशी ने मतदान किया। सुरक्षा की दृष्टि से सीओ सुनीता दहिया, कोतवाल मनोज कुमार सिंह की अगुवाई में भारी पुलिसबल तैनात रहा।

शनिवार को मुरादाबाद- बिजनौर के विधान परिषद के लिए मतदान शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गया। भाजपा ने पूर्व सांसद संभल व प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यपाल सिंह सैनी को प्रत्याशी बनाया जबकि समाजवादी पार्टी ने अजय मलिक को अपना प्रत्याशी बनाया। दोनों प्रत्याशियों के बीच में कड़ा मुकाबला होने की संभावना दिखाई दे रही है। वहीं भाजपा विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने अफजलगढ़ ब्लाक में भाजपा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सैनी के लिए एकजुट होकर एक तरफा भाजपा प्रत्याशी के लिए मतदान कराया।

क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने जीत का दावा करते हुए कहा कि भाजपा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सैनी की जीत सुनिश्चित है। बीडीसी मेम्बर, जिला पंचायत सदस्य, नगर पालिका सदस्यों ने अपने अपने क्षेत्रों में विकास कार्य को देखते हुए अपना वोट भाजपा प्रत्याशी सत्यपाल सिंह सैनी को दिया है। एआरओ अखिलेश कुमार के मुताबिक मतदान निर्धारित समय से पूर्व संपन्न हो गया। मतदाता सूची में दर्ज अफजलगढ़ विकास खण्ड के 224 में से क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशान्त सिंह, चेयरपर्सन शहाना सलीम अंसारी, ब्लाक प्रमुख प्रदीप कुमार उर्फ बबली, सभासद कलवा कुरैशी सहित 220 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। प्रशासन द्वारा मतदान के दौरान मतदेय स्थल के चारों ओर बैरिकेटिंग करके मुख्य मार्ग को बन्द कर दिया गया था। वहीं सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर सीओ सुनीता दहिया, कोतवाल मनोज कुमार सिंह, एसएसआई दिनेश कुमार शर्मा की अगुवाई में भारी पुलिसबल तैनात रहा।
You must be logged in to post a comment.