
चेकिंग को पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर जानलेवा हमला। चांदपुर रोड स्थित ग्राम खरकपुर में बिजली चोरी की जांच का मामला। अधिशासी अभियंता, एसडीओ सेकेंड व जेई के साथ जमकर मारपीट। अधिशासी अभियंता गंभीर रूप से घायल। डीएम एसपी ने जिला अस्पताल पहुंच कर जाना घायलों का हालचाल। मुख्य आरोपी गिरफ्तार।
बिजनौर। चांदपुर रोड स्थित ग्राम खरकपुर में बिजली चोरी की शिकायत पर चेकिंग करने पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने अधिशासी अभियंता, एसडीओ सेकेंड व जेई के साथ जमकर मारपीट की। घटना में सिर पर फावड़े की चोट लगने से अधिशासी अभियंता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की तहरीर थाना शहर कोतवाली पुलिस को दी गई है। वहीं बताया गया है कि मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार बिजली चोरी की शिकायत पर चेकिंग करने के लिए विद्युत विभाग की टीम शनिवार सुबह चांदपुर रोड स्थित ग्राम खरकपुर में पहुंची। टीम का नेतृत्व अधिशासी अभियंता अनिल कुमार पांडे कर रहे थे, जबकि एसडीओ सेकेंड व जेई आदि साथ में शामिल थे। आरोप है कि चेकिंग से नाराज लाठी डंडे आदि से लैस ग्रामीणों ने टीम को घेर कर जमकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान हमलावरों ने अधिशासी अभियंता अनिल कुमार पांडे के सिर पर फावड़ा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं एसडीओ सेकेंड व जेई भी घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिशासी अभियंता की हालत गंभीर बताई गई है।

घटना की सूचना पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह जिला अस्पताल पहुंचकर विद्युत विभाग के घायल अधिकारी, कर्मचारियों का हाल-चाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर उपचार हेतु निर्देशित किया। (अग्रिम सूचनाओं की प्रतीक्षा है)
You must be logged in to post a comment.