3 दिन बंद रहेंगे बैंक। शनिवार और रविवार का अवकाश, सोमवार को बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे
नई दिल्ली। अगर आपको बैंक में जरूरी काम है तो शुक्रवार तक निपटा लें। क्योंकि 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा। सोमवार को हड़ताल होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।
यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 27 जून को हड़ताल है। हड़ताल के चलते बैंकों पर ताला रहेगा। इधर सोमवार से पहले रविवार और शनिवार का अवकाश रहेगा। अगर किसी को बैंक से संबंधित काम है तो वह 24 जून तक निपटा लें। 24 जून के बाद एटीएम भी खाली रह सकते हैं। हड़ताल का दिन सोमवार भी रणनीति के तहत चुना गया है, जिससे 3 दिन तक ग्राहकों को परेशानी हो।

बैंक कर्मियों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर फिर से 27 जून को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल का एलान कर दिया है। बैंक यूनियंस द्वारा हड़ताल की तिथि ऐसी तय की गई है कि उससे पूर्व भी दो दिन तक बैंक नहीं खुलेंगे। इस बार फिर से रणनीति के तहत हड़ताल का दिन प्रस्तावित होने के कारण बैंकों में लेनदेन सहित अन्य कार्य प्रभावित होंगे। यहां तक कि एटीएम भी धोखा दे सकते हैं।

24 जून को बैंकिंग सेवा पूर्व समय तक खुलेगी। ऐसे में बैंक उपभोक्ता जरूरत के काम निपटा लें ताकि किसी भी तरह की समस्या न हो। हड़ताल को लेकर बैंक भी पहले से उपभोक्ताओं को जागरूक कर रही हैं। उधर प्रस्तावित हड़ताल को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश बैंक एंप्लाइज यूनियन के सहायक सचिव एटा यूनिट के जिला सचिव उमेश यादव ने बताया है कि 27 जून की प्रस्तावित हड़ताल पांच प्रमुख समस्याओं को लेकर है।
बैंक कर्मियों का कहना है कि हमारी मांगों पर लंबे समय से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसमें पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन का फिर से निर्धारण, नई पेंशन योजना की समाप्ति एवं पुरानी पेंशन योजना को लागू करना और बैंककर्मियों की लंबित मांगों को पूरा करने समेत कई मांगें हैं।