मांगों को लेकर जंतर मंतर पर विशाल आंदोलन करेंगे पत्रकार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपे 11 सूत्रीय मांग पत्र पर नहीं ली गई कोई सुध

प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन का हरिद्वार के ज्वालापुर में राष्ट्रीय अधिवेशन

मांगों को लेकर जंतर मंतर पर विशाल आंदोलन करेंगे पत्रकार

हरिद्वार। यदि केंद्र सरकार ने हमारी मांगों पर अविलंब संज्ञान नहीं लिया तो प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन अन्य पत्रकार संगठनों को साथ लेकर दिल्ली जंतर मंतर पर एक विशाल आंदोलन करने पर बाध्य होगा। यह चेतावनी एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने दी है। श्री कुशवाहा उत्तराखंड की तीर्थ स्थली हरिद्वार स्थित आर्य वानप्रस्थ आश्रम ज्वालापुर के सभागार में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन में विचार व्यक्त कर रहे थे।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने कहा कि पूर्व में संगठन द्वारा पत्रकारों के उत्पीड़न को रोकने के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून, प्रदेशों में राज्य प्रेस आयोग, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को रोकने, आरएनआई एवं डीएवीपी में भारत के समस्त राज्यों से 2-2 पत्रकारों को सदस्य नियुक्त करने, भारत सरकार द्वारा 60 वर्षीय पत्रकारों को मासिक पेंशन 6 हजार रुपए दिए जाने, सभी प्रांतों में पत्रकार भवन बनाए जाने सहित 11 सूत्रीय मांग पत्र देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा गया था। …परंतु अभी तक इन मांगों पर कोई भी कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई है। जगह-जगह पत्रकारों की हत्या एवं उत्पीड़न किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यदि केंद्र सरकार ने हमारी इन मांगों पर अविलंब संज्ञान नहीं लिया तो प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन अन्य पत्रकार संगठनों को साथ लेकर दिल्ली जंतर मंतर पर एक विशाल आंदोलन करने पर बाध्य होगा।

इससे पहले प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक जर्नलिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में उत्तराखंड की तीर्थ स्थली हरिद्वार स्थित आर्य वानप्रस्थ आश्रम ज्वालापुर के सभागार में आयोजित राष्ट्रीय अधिवेशन का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाह ने फीता काटने के बाद दीप प्रज्वलित कर किया। दो सत्र में देर रात तक चले कार्यक्रम में संगठन के पदाधिकारियों ने अपने अपने संबोधन में पत्रकार एकता एवं पत्रकार संगठन को मजबूत कर अपनी मांगों के लिए संघर्षरत रहने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तराखंड प्रदेश प्रभारी मधुसूदन आर्य एवं संचालन राष्ट्रीय सचिव डॉ सत्येंद्र शर्मा अंगिरस ने किया।

सम्मेलन में बिहार से पधारे सत्यनारायण चतुर्वेदी (राष्ट्रीय सचिव एवं सह प्रभारी बिहार, झारखंड) ने अपने संबोधन में कहा कि पत्रकारों की मांगों के लिए समय-समय पर ज्ञापन देकर सरकार को जगाना होगा। एसोसिएशन के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष लखनऊ निवासी सुनील कुमार त्रिपाठी ने पत्रकार आयोग, पुरुष आयोग, पत्रकारों को पेंशन भत्ता दिए जाने आदि विषयों पर प्रकाश डाला। हरिद्वार निवासी जगदीश लाल पावा ने भी पत्रकार एकता पर जोर दिया। बांदा से आए कृपा शंकर दुबे ने राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कुशवाहा द्वारा पत्रकारों के हित में उठाए जा रहे कदमों की सराहना की। सहारनपुर से वरिष्ठ पत्रकार जसवीर बजाज ने पत्रकारों से संपादकीय एवं अपने विचारों को खुलकर लिखने का आह्वान किया। हरियाणा से आए प्रदीप मसीहा गुलाटी ने कहा कि हम सबको अनुशासित रहकर अपनी मांगों के लिए कड़ा संघर्ष करना होगा।

💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇 https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319 TnC Apply…

अधिवेशन में आलोक भारद्वाज, बसंत गुप्ता (बांदा), राजीव कुमार गुप्ता (इटावा), रामनाथ सिंह, नवीन गर्ग (बिजनौर) सुनील शर्मा समीर (हरिद्वार), सखावत अली, हैदर, प्रियंक, भगवती प्रसाद सोनी, बालेंद्र गुप्ता एवं उपेंद्र वर्मा आदि पत्रकारों ने भी विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष गिरीश चंद कुशवाहा ने उत्तराखंड में संगठन की मजबूती के लिए सुनील शर्मा समीर को महामंत्री पद पर मनोनीत किया। श्री कुशवाहा ने मंचासीन मधुसूदन आर्य, कृपा शंकर दुबे, जसवीर बजाज, सत्यनारायण चतुर्वेदी, सुनील त्रिपाठी एडवोकेट, डॉ सत्येंद्र शर्मा अंगिरस व प्रदीप मसीह गुलाटी को शॉल ओढ़ाकर स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र भेंट किए। कार्यक्रम में उपस्थित सभी पत्रकारों को एसोसिएशन की ओर से पटका पहनाते हुए प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

सीखिए YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share

मोबाइल गेम के लिए बहन ने किया इकलौते छोटे भाई का मर्डर

गर्मी की छुट्टियों में आए हुए थे माता पिता के पास

छोटे भाई ने गेम खेलने को नहीं दिया मोबाइल तो बहन ने कर दी हत्या

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद में दिल दहला देने वाली एक वारदात सामने आई है। यहां गेम खेलने के लिए मोबाइल फोन न देने पर 15 साल की किशोरी ने 12 साल के इकलौते भाई की गला दबाकर हत्या कर दी। किशोरी दसवीं की छात्रा है, जबकि उसका भाई पांचवीं क्लास में पढ़ता था। घटना माता पिता के ड्यूटी जाने के दौरान हुई।

पूछताछ में लड़की ने पुलिस को बताया कि भाई ने गेम खेलने के लिए मोबाइल नहीं दिया था इसलिए उसकी हत्या कर दी। यह भी कहा कि मम्मी पापा, भाई को ज्यादा प्यार करते थे और गेम खेलने के लिए उसे ही मोबाइल देते थे। वह मोबाइल मांगती या गेम खेलती तो डांटते थे।

💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇 https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319 TnC Apply…

सिटी थाना पुलिस के अनुसार मूलरूप से यूपी के जिला औरैया स्थित ककोड़ गांव निवासी राजेंद्र अपनी पत्नी के साथ कोली वाड़ा मोहल्ला में किराए पर रहते हैं। दंपति का 12 साल का बेटा पांचवीं और 15 साल की बेटी 10 वीं कक्षा की छात्रा है। दोनों बच्चे पैतृक गांव में दादा-दादी के पास रहते थे। गर्मियों की छुट्टियों में दोनों 10-12 दिन पहले माता पिता के पास बल्लभगढ़ आए थे। पति-पत्नी फरीदाबाद की अलग-अलग कंपनियों में काम करते हैं।

सीखिए YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share

माता-पिता गुरुवार को काम पर चले गए। बेटा और बहन अकेले रह गई। मृतक की मां ने बताया कि शाम को ड्यूटी से लौटे तो बेटा बेड पर पड़ा था। ऐसा लगा कि वह सो रहा है, काफी देर वह नहीं उठा तो जगाने की कोशिश की। बच्चे के गले पर कुछ निशान देख कर शक हुआ। हत्या की सूचना मिलते ही एसीपी सिटी बल्लभगढ़, थाना प्रभारी सिटी सत्यवान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर जांच शुरू करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए बीके अस्पताल भेज दिया।

अवैध खनन करते पकड़े गए डंपर एवं पोकलेन सीज

पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने चलाया खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान

परमिशन नगीना देहात की, खनन करते पकड़े गए बढ़ापुर क्षेत्र में

अवैध खनन करते पकड़े गए डंपर एवं पोकलेन सीज

बिजनौर/बढ़ापुर (विकास शर्मा)। पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम ने खनन माफियाओं के खिलाफ अभियान चलाते हुए अवैध खनन से भरे डंपर एवं एक पोकलेन को सीज किया है। थाना प्रभारी के अनुसार अनुज्ञा क्षेत्र से बाहर खनन करने पर कार्रवाई अमल में लाई गई। खास बात यह है कि ठेकेदार को परमिशन नगीना देहात में खनन करने की बताई गई है जबकि खनन बढ़ापुर क्षेत्र में करते हुए पकड़े गए।

प्रतीकात्मक चित्र

सीखिए YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share

बढ़ापुर पुलिस एवं राजस्व विभाग की टीम द्वारा बुधवार को देर रात थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली खो नदी में अवैध रूप से किए जा रहे खनन की शिकायत मिलने के बाद संयुक्त रूप से अभियान चलाया गया। इस दौरान गांव शाहअलीपुर कोटरा के नजदीक खो नदी में खनन कर रही एक पोकलेन एवं डंपर को पकड़ लिया। मौका पाकर दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए।

💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇 https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319 TnC Apply…

खनन से भरे डंपर को थाना बढ़ापुर में खड़ा करा दिया गया तथा पोकलेन का ड्राइवर ना होने के कारण उसे गांव के समीप एक सुरक्षित स्थान पर पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में छोड़ दिया, जिसे पुलिस द्वारा उचित माध्यम से थाना बढ़ापुर लाने की बात कही जा रही है। बताया गया है कि ठेकेदार को थाना नगीना देहात के अंतर्गत खो नदी से खनन करने की अनुज्ञा प्राप्त है परंतु उसके बावजूद उक्त लोग अनुज्ञा क्षेत्र से बाहर बढ़ापुर थाना क्षेत्र की सीमा में आकर खनन कर रहे थे। इसकी शिकायत पर राजस्व विभाग एवं पुलिस द्वारा अभियान चलाकर कार्यवाही अमल में लाई गई।

चैक बाउंस के मामले में सजा और जुर्माना

चैक बाउंस के मामले में सजा और जुर्माना

बिजनौर। चैक बाउंस के एक मामले में विशेष जज आरए कौशिक ने एक आरोपी को 1 साल 3 महीने की सजा के साथ चार लाख चालीस हजार रुपए के जुर्माने से दंडित किया है।

थाना कोतवाली शहर के ग्राम स्वाहेड़ी बुजुर्ग निवासी रणवीर सिंह पुत्र कृपाल सिंह ने कोर्ट में परिवाद दायर किया था। इसमें अवगत कराया कि बिजनौर के मोहल्ला जाटान निवासी सुनील कुमार ने जनवरी 2017 में अपनी निजी आवश्यकता बताकर तीन लाख रुपए उधार मांगे थे। रणवीर सिंह ने बताया कि उसने दो लाख 80 हजार रुपए की व्यवस्था कर सुनील कुमार को दे दिए।

💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇 https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319 TnC Apply…

आरोप लगाया कि जब अपने उधार के दो लाख 80 हजार रुपए वापस मांगे, तो सुनील कुमार ने उसे 2 लाख 80 हजार रुपए का पंजाब नेशनल बैंक का एक चेक दिया। चेक बाउंस होने पर रणवीर सिंह ने कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई। अतिरिक्त न्यायालय के जज आरए कौशिक ने आरोपी सुनील कुमार को चेक बाउंस का दोषी पाते हुए 1 साल 3 महीने की सजा के साथ चार लाख चालीस हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है।

सीखिए YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share

आज से लौटाए जाएंगे बैंकों में पड़े लावारिस रुपए

देश के अलग-अलग बैंकों में फरवरी 2023 तक लावारिस पड़े थे 35,102 करोड़

बैंकों में पड़े लावारिस पैसों को आज से लौटाएगा RBI

आज से लौटाए जाएंगे बैंकों में पड़े लावारिस रुपए

नई दिल्ली। देश के बैंकों में लावारिस पड़े हजारों करोड़ रुपए की जानकारी हासिल कर उनके निपटारे के लिए रिजर्व बैंक का ‘100 दिन 100 पे’ का अभियान एक जून से शुरू हो रहा है। बैंकों को इस समय अवधि में खातों में पड़े अनक्लेमड अमाउंट यानी लावारिस जमा राशि को सैटल करना होगा। इसके लिए बैंकों को ऐसे खातों की पहचान करने और उनके मालिकों तक पहुंचकर पैसा सैटल करने के निर्देश दिए गए हैं। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, देश के अलग-अलग बैंकों में फरवरी 2023 तक 35,102 करोड़ लावारिस पड़े हुए थे, जिनके लिए किसी ने क्लेम नहीं किया।

देश के हर जिले में हर बैंक की शाखा ऐसे 100 खातों की पहचान कर 100 दिन के अंदर खातों का सैटलमेंट करेगी। पब्‍ल‍िक सेक्‍टर के बैंकों (PSB’s) ने फरवरी, 2023 तक बिना दावे वाली करीब 35,000 करोड़ रुपए की राशि रिजर्व बैंक को ट्रांसफर की थी। यह राशि उन खातों में जमा थी, जिनमें 10 साल या उससे अधिक समय से कोई लेन-देन नहीं हुआ। ये रकम अलग अलग बैंकों के 10.24 करोड़ खातों से संबंधित थी।

डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनैस’ फंड~ आरबीआई की हालिया गाइडलाइन में कहा गया है कि बैंक ‘लावारिस पैसे’ को आरबीआई के ‘डिपॉजिटर एजुकेशन एंड अवेयरनैस’ फंड में ट्रांसफर कर देंगे। अप्रैल 2023 में आरबीआई ने जब अपनी द्विमासिक मौद्रिक नीति का ऐलान किया था तभी साफ कर दिया था कि वह इस ‘लावारिस पैसे’ के बोझ को कम करने के लिए कदम उठा सकती है।

10 वर्ष से खातों में पड़ी जमा रकम लावारिस~ भारतीय रिजर्व बैंक की गाइडलाइंस के अनुसार, बचत और चालू खातों में शेष जमा राशि जो 10 वर्षों से पड़ी है, या टर्म डिपॉजिट जिसे परिपक्वता की तारीख से 10 वर्षों के भीतर क्लेम नहीं किया गया है, उन्हें “लावारिस जमा” के रूप में वर्गीकृत किया गया है। इन रकम को बैंकों द्वारा भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा बनाए गए जमाकर्ता शिक्षा और जागरूकता” (DEA) फंड में ट्रांसफर किया जाता है। अप्रैल 2023 में मॉनेटरी पॉलिसी की घोषणा करते समय RBI ने कहा था, “जमाकर्ता ग्राहकों की पूंजी की सुरक्षा एक व्यापक उद्देश्य है, RBI यह सुनिश्चित करने के लिए कई उपाय कर रहा है कि ये डिपॉजिट लावारिस न हों और मौजूदा अनक्लेमड डिपॉजिट तय प्रक्रिया का पालन करने के बाद सही मालिकों या लाभार्थियों को वापस कर दी जाएँ।”

सीखिए YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share

आवेदन के समय जरूरी दस्तावेज~ अनक्लेम्ड अमाउंट पर दावा करने के लिए बैंक की शाखा या वेबसाइट पर जाना होगा। यहां दावा क्लेम फॉर्म को भरकर और हस्ताक्षर करने के बाद जमा करना होगा। खाते से संबंधित उपलब्ध जानकारी पासबुक आदि जमा करने होंगे। वहीं खाते से संबंधित जानकारी ऑलनाइन दर्ज करने के बाद भी अनक्लेम्ड डिपॉजिट अमाउंट का पता चल जाएगा।
अनक्लेम अमाउंट के लिए संबंधित डॉक्यूमेंट के साथ आवेदन पत्र बैंकों को मेल करना होगा। इसे सीधे बैंक जाकर भी जमा किया जा सकता है। अकाउंट नंबर का उल्लेख करते हुए क्लेम राशि वापस करने के लिए हस्ताक्षरित रिक्वेस्ट फॉर्म, पासपोर्ट साइज फोटो हस्ताक्षर के साथ, एड्रेस प्रूफ की फोटोकॉपी, इसके लिए पासपोर्ट, वोटर आईडी, डीएल, आधार कार्ड का इस्तेमाल किया जा सकता है।

💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇 https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319 TnC Apply…

यूरिया के अधिक उपयोग से बढ़ता है जल, मिट्टी व वायु प्रदूषण: अभिमन्यु राय

नैनो डीएपी का मूल्य खाद से 50% कम: वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ केके सिंह

मृदा परीक्षण के उपरांत संस्तुति के आधार पर करें उर्वरक का उपयोग: डॉ. आरके नायक

इफको द्वारा नैनो उर्वरकों पर आधारित सहकारी सम्मेलन का आयोजन

यूरिया के अधिक उपयोग से बढ़ता है जल, मिट्टी व वायु प्रदूषण: अभिमन्यु राय

बिजनौर। सहकारिता की अग्रणी संस्था इफको द्वारा सहायक आयुक्त सहकारिता की अध्यक्षता में सहकारी सम्मेलन का आयोजन काकरान वाटिका में किया गया।

सम्मेलन के मुख्य अतिथि अभिमन्यु राय राज्य विपणन प्रबंधक इफको ने किसानों को बताया कि नाइट्रोजन फास्फोरस पोटाश को 4:2:1 के आदर्श अनुपात में उपयोग करना चाहिए। उन्होंने बताया कि गन्ने की फसल में प्रति बीघा 35 किलो यूरिया का ही उपयोग करना चाहिए। यूरिया के अधिक उपयोग से जल, मिट्टी व वायु प्रदूषण बढ़ता है अतः यूरिया की मात्रा को आधा करते हुए शेष नाइट्रोजन की आपूर्ति हेतु नैनो यूरिया का प्रयोग करना चाहिए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सहायक आयुक्त ने बताया कि सहकारी समितियों द्वारा किसानों को दिए गए ऋण की वसूली का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। उन्होंने किसानों के द्वारा समय से धन जमा कर समिति के कार्य में सहयोग करना चाहिए।

डॉ. आरके नायक उप महाप्रबंधक इफको विपणन ने अपने संबोधन में बताया कि पौधों के लिए 21 पोषक तत्व आवश्यक होते हैं, जिसमें से तीन तत्व वायु जल द्वारा प्राप्त कर लिए जाते हैं तथा शेष तत्वों की आपूर्ति उर्वरक व खाद के रूप में की जाती है। अत: किसानों को मृदा परीक्षण के उपरांत संस्तुति के आधार पर उर्वरक उपयोग की सलाह दी गई।

कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ केके सिंह ने बताया कि गन्ने की पेड़ी को नौलख के मुकाबले 25% अधिक उर्वरक की आवश्यकता होती है। खड़ी फसल में डीएपी उर्वरक को ऊपर से डालना सही नहीं है, अत: खड़ी फसल में फास्फोरस की आपूर्ति हेतु 5 मिलीलीटर प्रति लीटर पानी के दर से नैनो डीएपी का उपयोग करना चाहिए। नैनो डीएपी का मूल्य खाद से 50% कम है तथा यह वायु जल व भूमि प्रदूषण भी नहीं करती।

ग्राम झिलमिला के कृषक गौरव डवास तथा ग्राम हरगनपुर के कुंवर शरद कुमार द्वारा अपने खेत में लगाई गई नैनो डीएपी के बारे में बताते हुए कहा कि खड़ी फसल में नैनो डीएपी का स्प्रे करने से खेत में फास्फोरस की कमी नहीं हुई तथा फसल दूसरे खेत के मुकाबले अच्छी दशा में खड़ी है।

विशिष्ट अतिथि जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्र ने संबोधन में बताया कि सहकारी समितियों व अन्य बिक्री केंद्रों पर पर्याप्त मात्रा में यूरिया उपलब्ध है। उन्होंने किसानों से यूरिया के उपयोग को कम करने तथा वर्ष में एक बार गोबर की खाद, हरी खाद अथवा जैव उर्वरक का उपयोग करने की सलाह दी।

सीखिए YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share

क्षेत्र अधिकारी बिजनौर प्रवीण सिंह द्वारा नैनो डीएपी उपयोग की विधि तथा मृदा परीक्षण विधि की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन करते हुए शैलेंद्र सिंह उप महाप्रबंधक इफको ने समिति विविधीकरण पर किसानों को जानकारी दी। कार्यक्रम में सहकारी समितियों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव तथा प्रगतिशील कृषकों सहित 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇  https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319  TnC Apply…

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण अभियान के अंतर्गत कैंप का आयोजन

रामपुर दास में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण अभियान के अंतर्गत कैंप का आयोजन

बिजनौर (कोतवाली देहात, विकास शर्मा)। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि संतृप्तिकरण अभियान के अंतर्गत विकास खंड कोतवाली के ग्राम पंचायत रामपुर दास में

सीखिए YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share

ग्राम पंचायत घर पर प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना शिविर का आयोजन पदमा देवी ग्राम प्रधान की अध्यक्षता में किया गया। इस योजना के माध्यम से पात्र कृषकों को ₹6000 प्रत्येक वर्ष उनके खाते में सीधा हस्तांतरित किया जाता है, जिससे किसान खरीफ रबी के सीजन में खाद, बीज, दवा व संसाधन खरीद कर समय से फसल की बुवाई करे और किसानों की आय वृद्धि में हो। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि शिविर में इस योजना से वंचित सभी किसानों ने प्रतिभाग किया।

इस अवसर पर योजना से संबंधित समस्याओं; जैसे ईकेवाईसी, भूलेख अंकन, पीएफएमएस रिजेक्टेड डाटा, न्यू ओपन सोर्स डाटा आदि समस्याओं का निवारण किया गया, जिससे ग्राम के शेष सभी किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ प्राप्त हो शिविर में उपस्थित कर्मचारी कृषि विभाग से मुकेश कुमार शर्मा सहायक विकास अधिकारी (कृषि), रामप्रसाद एसएमएस नगीना, राजीव कुमार, कुलदीप कुमार, शौकीन सिंह, बाबुराम, हिमांशु, लक्ष्मण सिंह और अन्य कृषक भी उपस्थित रहे।

💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇  https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319  TnC Apply…

हम चोर हैं, माल दे दो… नहीं तो मार देंगे गोली!

परिजनों को बंधक बना कर ढाबा मालिक के घर में लूटपाट

4 सशस्त्र नकाबपोश बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम

हम चोर हैं, माल दे दो, नहीं तो मार देंगे गोली

बिजनौर। हम चोर हैं, माल दे दो, नहीं तो गोली मार देंगे। यही धमकी देकर नगर से सटी कॉलोनी के एक घर में घुसे करीब 4 सशस्त्र नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों ने घटनास्थल का दौरा किया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने लूट सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वारदात के खुलासे के लिए तीन टीम लगाई गई हैं।

जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर से सटी आशुतोष पुरम कॉलोनी निवासी ढाबा मालिक प्रदीप सोमवार की रात्रि अपनी पत्नी के साथ घर के एक कमरे में सोया हुआ था। दूसरे कमरे में उसके पिता महावीर व मां विजय देवी, विवाहित बहन और 05 साल की भांजी सो रहे थे।

ढाबा मालिक प्रदीप के अनुसार मंगलवार तड़के करीब सवा/साढ़े तीन बजे चार हथियारबंद बदमाश दरवाजे के बराबर में लोहे की ग्रिल लगाने के लिए छोड़ी गई जगह से घर के अंदर घुस गए। दो तीन बदमाश बाहर भी थे। आहट पर जागे तो बदमाशों ने जाली से तमंचा दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर दरवाजा खुलवा लिया। इसके बाद उन्होंने सभी परिजनों को तमंचे व चाकू से आतंकित करते हुए एक किनारे बैठा दिया। पीड़ित की पत्नी, बहन और मां के जेवरात उतरवा लिए और अलमारी व लॉकर में रखी 5 हजार की नकदी व करीब ढाई लाख रुपए के जेवरात लूट लिए। करीब आधा घंटे तक लूटपाट करने के बाद बदमाश शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए।

बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने पड़ोसियों और थाना कोतवाली पुलिस को सूचना दी। एएसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह व सीओ सिटी अनिल कुमार सिंह ने डॉग स्क्वायड व सर्विलांस की टीम के साथ मौके पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से घटना की जानकारी ली।

एएसपी सिटी ने बताया कि पीड़ित प्रदीप की तहरीर पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। घटना के खुलासे के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। इस नव विकसित कॉलोनी में इक्का-दुक्का मकान हैं। सबसे करीब का मकान भी करीब 300 से 400 मीटर दूर है।इस कारण किसी को भी घटना की बवक्त जानकारी नहीं मिल सकी।

धोखेबाज अफजल खान को शिवाजी महाराज ने पेट चीर उतार दिया था मौत के घाट: सोहन सोलंकी

वीएचपी के क्षेत्र संगठन मंत्री ने बजरंग दल के शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में कार्यकर्ताओं को सुनाई वीरगाथा

बिजनौर के गोल बाग स्थित शिक्षा संस्थान में प्रशिक्षण वर्ग संपन्न

धोखेबाज अफजल खान को शिवाजी महाराज ने पेट चीर उतार दिया था मौत के घाट: सोहन सोलंकी

बिजनौर। गोल बाग स्थित कृष्णा इंस्टिट्यूट में 23 से जारी मेरठ प्रांत बजरंग दल के प्रशिक्षण वर्ग का समापन 30 मई को हुआ। प्रशिक्षण वर्ग में सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए। इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने धोखेबाज अफजल खान का पेट चीर कर उसे मौत के घाट उतार देने की शिवाजी महाराज की वीर गाथा सुनाई।

रात्रि प्रवास के दौरान बिजनौर पहुंचे क्षेत्र संगठन मंत्री सोहन सोलंकी ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को बताया कि किस प्रकार अफजल खान शिवाजी महाराज को धोखा देकर मारने वाला था।
अफजल खान युद्ध से पहले छल से शिवाजी महाराज को मार देना चाहता था। पूर्व में उसने शिवाजी महाराज के बड़े भाई की भी हत्या कर दी थी। शिवाजी महाराज व अफजल खान का प्रतापगढ़ के निकट मिलने का स्थान तय हुआ था। मिलते वक्त अफजल खान ने शिवाजी महाराज की पीठ पर खंजर से धोखे से बार कर दिया। शिवाजी महाराज ने हिरण्यकश्यप की तरह नरसिंह अवतार की भांति बाघ के नाखूनों से अफजल खान का पेट चीर दिया और मौत के घाट उतार दिया। शिवाजी महाराज को पता था कि खान धोखा देने वाला है इसलिए वे पहले से ही हाथ में बाघनख पहने हुए थे। सोहन सोलंकी ने कहा अफजल खान ने महाराष्ट्र में हजारों हिंदू देवी-देवताओं के मंदिरों को तोड़ा। मंदिर के धन को लूटा। इतना ही नहीं गायों का कत्ल किया और लहू मंदिरों पर चढ़ाया। उन्होंने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं से शिवाजी महाराज के जीवन से प्रेरणा लेकर अपनी राष्ट्र धर्म संस्कृति की रक्षा के लिए कार्य करने का आह्वान किया। कार्यकर्ताओं ने उन्हें सुन भारत माता के नारे लगाए।

कार्यक्रम प्रांत सह मंत्री जितेंद्र, प्रांत संयोजक विकास त्यागी, प्रांत सह सत्संग प्रमुख, कैलाश उपाध्याय, प्रांत सह प्रचार प्रमुख ललित, विभाग मंत्री मनोज शर्मा, विभाग संगठन मंत्री बृजेश कुमार, संयोजक आशीष बालियान, जिला अध्यक्ष राजीव कुमार, जिला मंत्री अनिल कुमार, सह मंत्री सौरभ शर्मा, राज नारायण सिंह, सीपी सिंह, विनोद आर्य आदि कार्यकर्ताओं के सहयोग व देखरेख में संपन्न हुआ। शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। इस दौरान प्रशिक्षण वर्ग में लगे शिक्षक व संचालन टोली के अधिकारी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहे।

खेल मैदान की जमीन पर काटी जा रही है अवैध कॉलोनी

समाजसेवी ने की उच्चाधिकारियों से इस मामले की शिकायत

थाना मंडावर क्षेत्र के ग्राम पंचायत दयालवाला का मामला

खेल मैदान की जमीन पर काटी जा रही है अवैध कॉलोनी

बिजनौर थाना मंडावर के ग्राम पंचायत दयालवाला में खेल मैदान की जमीन पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है। समाजसेवी ने जनसुनवाई पोर्टल पर इस मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों से की है।

शासन ने भूमाफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए हुए हैं। इसके बावजूद हकीकत कुछ और ही है। संबंधित कर्मचारियों की मिलीभगत के चलते सरकारी जमीनों पर कब्जा किया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला थाना मंडावर के ग्राम पंचायत दयालवाला में सामने आया है। यहां भूमाफिया द्वारा खेल मैदान की जमीन पर अवैध कॉलोनी काटी जा रही है।

Hi, Sanjay saxena just referred you to Meesho! 💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now 👇 https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319 TnC Apply

बताया गया है कि ग्राम पंचायत दयालवाला तहसील और जिला बिजनौर के खाता संख्या-338 में गाटा संख्या-512 (रकबा 0.1010 हेक्टेयर) अम्बेडकर पार्क, खाता संख्या-351 में गाटा संख्या-521 (रकबा 0.1900 हेक्टेयर) खेल का मैदान, खाता संख्या-345 में गाटा संख्या-424 (रकबा 0.2400 हेक्टेयर) पक्की सड़क, खाता संख्या-339 में गाटा संख्या -423 (रकबा 0.1770 हेक्टेयर) आबादी, खाता संख्या-347 में गाटा संख्या-425 (रकबा 0.2660 हेक्टेयर) स्कूल के नाम दर्ज है।

आरोप है कि भूमाफियाओं ने तहसील बिजनौर के कर्मचारियों से हमसाज होकर मौके पर अपना नाजायज कब्जा कर लिया है और उसमें कालोनी काट कर प्लाट बेचने का कार्य किया जा रहा है। मामले की शिकायत अखिल भारतीय अम्बेडकर युवा संघ शाखा दयालवाला के अध्यक्ष बाल मुकुंद द्वारा उपजिलाधिकारी बिजनौर को जन सुनवाई पोर्टल पर दर्ज कराई गई है। शिकायत में उपरोक्त भूमि की पैमाइश कर रकबे को चिन्हित करके भूमाफियाओं से जमीन को कब्जा मुक्त कराने और संबंधित लोगों पर कानूनी कार्यवाही की मांग की गई है। इस मामले में तहसीलदार बिजनौर ने बताया कि यह उनके संज्ञान में है। एक टीम गठित की गई है, जल्द ही इसकी जांच की जाएगी और आरोप साबित होने पर कानूनी कार्यवाही की जाएगी।

“पहली रोटी गौ माता के नाम” अभियान के साथ संभाली सत्ता

नूरपुर नगर पालिका चेयरमैन डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह पहुंचे कान्हा गौशाला

“पहली रोटी गौ माता के नाम” अभियान के साथ संभाली सत्ता

बिजनौर। नूरपुर नगर पालिका के चेयरमैन डॉक्टर महेंद्र प्रताप सिंह ने अपने कार्यालय का उद्घाटन “पहली रोटी गौ माता के नाम” अभियान के साथ किया। डॉक्टर एमपी सिंह ने कार्यभार संभालते ही वरिष्ठ नागरिक जनकल्याण समिति के साथ पूर्व में नगर पालिका में बनी कान्हा गौशाला का दर्शन किया। नगर पालिका की ओर से गौ रक्षा के लिए एक नया ट्रैक्टर ट्राली देकर उनकी मांग पूरी की गई। अभियान के अंतर्गत नगर पालिका कर्मियों द्वारा घर-घर से जमा कर रोटियां गौशाला को दी गईं। नगर पालिका चेयरमैन डा. एमपी ने फीता काटकर, वरिष्ठ नागरिक सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य भीष्म सिंह त्यागी व राजकुमार शर्मा ने अभियान के ट्रैक्टर पर शुभ चिन्ह अंकित कर योजना का शुभारंभ किया।

इस अवसर पर डॉ. एमपी सिंह ने कहा कि नगर पालिका का कोई भी कर्मचारी किसी भी काम को लेकर लापरवाही ना करें अगर कोई लापरवाही पाई गई तो किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। गोवंश पशुओं को वक्त पर चारा खिलाएं और उनका ख्याल रखें, अगर कोई किसी भी तरह की कमी पाई गई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर वरिष्ठ नागरिक समिति के सरदार विराम सिंह एडवोकेट, बाबूराम यादव, जगराम सिंह यादव, भीष्म सिंह त्यागी, राजकुमार शर्मा एवं अधिशासी अधिकारी संतोष कुमार मिश्रा, वरिष्ठ लिपिक वीर सिंह आदि मौजूद रहे। (Report by मुजाहिद फारुकी)

तबादलों को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में तैनात शिक्षक परेशान

न तो जिले के अंदर तबादले की प्रक्रिया शुरू हो रही और ना ही पारस्परिक तबादले की

तबादलों को लेकर बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में तैनात शिक्षक परेशान

लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग के स्कूलों में तैनात शिक्षक परेशान हैं। शिक्षकों में इस बात को लेकर नाराजगी है कि विभाग न तो जिले के अंदर तबादले की प्रक्रिया शुरू कर रहा है और ना ही पारस्परिक तबादले की। इसको गर्मी व सर्दियों की छुट्टियों में पूरा किया जाना था।

बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का जिले के अंदर पारस्परिक तबादला करने के निर्देश शासन द्वारा जनवरी में दिए गए थे। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कभी भी किए जा सकते हैं, लेकिन तबादले साल में दो बार गर्मी व सर्दियों की छुट्टी के दौरान ही किए जाएंगे। इसके लिए डायट प्राचार्य की अध्यक्षता वाली कमेटी होगी। इसमें डीआईओएस, बीएसए व वित्त एवं लेखाधिकारी भी होंगे। शिक्षकों का कहना है कि गर्मी की छुट्टियां शुरू हुए एक सप्ताह से अधिक बीत गया, लेकिन इसके लिए कार्यवाही शुरू नहीं की गई।

💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇 https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319 TnC Apply…

स्कूल शिक्षा के महानिदेशक विजय किरन आनंद के अनुसार शिक्षकों की वरिष्ठता सूची जारी कर दी गई है। अब इनको नए स्कूलों का आवंटन किया जाएगा। इसके बाद रिक्तियों की जानकारी मिलने पर जिले के अंदर तबादला प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जिले में परस्पर तबादला की प्रक्रिया भी जल्द ही शुरू करेंगे।

सीखिए YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share

दूसरी तरफ उप्र बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव का आरोप है कि शासन अपने ही आदेश का समय से पालन नहीं करा पा रहा है। विभागीय अधिकारी जान-बूझकर शिक्षकों की समस्याओं को हल करने की जगह उलझा रहे हैं।

आज महेश नवमी मना रहे माहेश्वरी बंधु

आज महेश नवमी मना रहे माहेश्वरी बंधु

महेश नवमी की सम्पूर्ण जानकारी

प्रति वर्ष ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष में पड़ने वाली नवमी तिथि को “महेश नवमी” का पर्व मनाया जाता है। ये उत्सव विशेष रूप से माहेश्वरी समाज के लोग मनाते हैं। यह दिन ‘महेश’ अर्थात् भगवान शंकर एवं माता गौरी को समर्पित होता है।

इस लेख में जानें….

1. 2023 में महेश नवमी कब है?

2. महेश नवमी क्यों मनाई जाती है ?

3. माहेश्वरी समाज की उत्त्पत्ति कैसे हुई ?

4. महेश नवमी का धार्मिक महत्व

5. महेश नवमी पर्व से मिलने वाली प्रेरणा

6. बोध चिन्ह व प्रतीक

1. 2023 में महेश नवमी कब है

महेश नवमी 29 मई 2023, सोमवार को मनाई जाएगी।

नवमी प्रारम्भ – 28 मई 2023, रविवार 09:56 AM पर नवमी समाप्त- 29 मई 2023, सोमवार 11:49 AM पर

2. महेश नवमी क्यों मनाई जाती है


ऐसी मान्यता है कि ज्येष्ठ शुक्ल पक्ष के नवें दिन भगवान शंकर के वरदान स्वरूप माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति हुई थी। महेश नवमी का पर्व ‘माहेश्वरी धर्म’ को मानने वाले प्रत्येक व्यक्ति के लिए एक प्रमुख अवसर है। माहेश्वरी समाज के लोग इस पावन पर्व को अत्यंत आस्था व हर्षउल्लास के साथ मनाते हैं।

3. माहेश्वरी समाज की उत्त्पत्ति कैसे हुई

धर्मग्रंथों में वर्णन मिलता है कि माहेश्वरी समाज के पूर्वज पूर्व में क्षत्रिय वंश के थे। एक बार शिकार करते समय उन्हें कुछ ऋषियों ने श्राप दे दिया। जिसके पश्चात् इस श्राप से मुक्ति पाने के लिए क्षत्रियों ने भगवान शिव की उपासना की। इसके फलस्वरूप शंकर जी ने अपनी कृपा से उन्हें श्राप से मुक्त कर दिया। यही कारण है कि यह समुदाय ‘माहेश्वरी’ नाम से जाना जाने लगा। जिसमें ‘महेश’ का अर्थ है शंकर और वारि का अर्थ है समुदाय या वंश। शिव जी की आज्ञा होने के कारण इस समाज के पूर्वजों ने क्षत्रिय कर्म छोड़कर वैश्य या व्यापारिक कार्य को अपनाया, इसलिए आज भी माहेश्वरी समाज के लोग वैश्य या व्यापारिक समुदाय के रूप में जाने जाते हैं।

4. महेश नवमी का धार्मिक महत्व

माहेश्वरी समाज के लिए महेश नवमी का दिन अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। इस उत्सव की मनाने की तैयारी लगभग तीन दिन पहले से ही आरंभ हो जाती है, जिनमें कई प्रकार के धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। इसके अलावा इस दिन लोग ‘जय महेश’ के जयकारे लगाते हैं। महेश नवमी के अवसर पर भगवान भोलेनाथ एवं माता पार्वती की विशेष रूप से पूजा अर्चना होती है।

सीखिए YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share

5. महेश नवमी पर्व से मिलने वाली प्रेरणा

माहेश्वरी समाज को श्राप से मुक्त करते समय भगवान शिव ने क्षत्रिय राजपूतों को शिकार करने की प्रवृत्ति का त्याग कर व्यापार या वैश्य कर्म अपनाने की आज्ञा दी। इसके पीछे कारण था उन्हें हिंसा के मार्ग से हटा कर अहिंसा के रास्ते पर चलाना । इस प्रकार महेश नवमी के इस पर्व हमें प्रेरणा मिलती है कि मनुष्य को हर प्रकार की हिंसा का त्याग कर जगत् कल्याण, परोपकार के कर्म करने चाहिए।

6. बोध चिन्ह व प्रतीक

‘महेश’ स्वरूप में भगवान ‘शिव’ पृथ्वी से ऊपर कमल पुष्प पर बेलपत्ती, त्रिपुंड्र, त्रिशूल, डमरू के साथ लिंग रूप में विराजमान होते हैं। भगवान शिव के इस बोध चिह्न के प्रत्येक प्रतीकों के अलग अलग महत्व हैं।

पृथ्वी – पृथ्वी गोल परिधि में है, परंतु भगवान महेश ऊपर हैं, अर्थात पृथ्वी की परिधि भी जिन्हें नहीं बाँध सकती, वह एक लिंग भगवान महेश संपूर्ण ब्रह्मांड में व्याप्त हैं।

त्रिपुंड – इसमें तीन आड़ी रेखाएँ हैं, जो कि संपूर्ण ब्रह्मांड को समाए हुए हैं। एक खड़ी रेखा जो भगवान शिव का तीसरा नेत्र मानी जाती है, जो केवल दुष्टों के विनाश हेतु खुलता है। यह त्रिपुंड भस्म से ही लगाया जाता है। ये महादेव के वैराग्य और त्याग के स्वभाव का प्रतीक है। त्रिपुंड हमें प्रेरणा देता है कि हमें भी अपने जीवन में सदैव त्याग व वैराग्य की भावना रखनी चाहिए।

त्रिशूल – त्रिशूल समस्त दुष्ट प्रवृत्ति के जीवों का विनाश कर सर्वत्र शांति की स्थापना करने का प्रतीक है।

डमरू – डमरू स्वर व संगीत से फैलाई जाने वाली सकारात्मकता का महत्व बताता है। डमरू प्रेरणा देता है कि उठो, जागो और जनमानस को जागृत कर सकारात्मकता का डंका बजाओ।

कमल– कमल में नौ पंखुड़ियाँ हैं, जो नौ दुर्गाओं का प्रतीक मानी जाती हैं। कमल एक ऐसा पुष्प है, जिसे भगवान विष्णु ने अपनी नाभि से अंकुरित कर ब्रह्मा की उत्पत्ति की। महालक्ष्मी भी कमल पर ही विराजमान हैं, इसके अलावा ज्ञान की देवी सरस्वती का भी आसन श्वेत कमल ही है। कमल कीचड़ में खिलता है, जल में रहता है, परंतु वो किसी तरह की नकारात्मकता को अपने अंदर समाहित नहीं करता है। जिस प्रकार कमल सदैव पवित्र व पूज्यनीय होता है, उसी प्रकार हमें भी बुरी संगत में रहने के बावजूद भी स्वयं पर उसका प्रभाव नहीं होने देना चाहिए।

भक्तों, ये थी महेश नवमी की सम्पूर्ण जानकारी। हमारी कामना है कि भगवान सदा शिव की कृपा आप पर जीवन पर्यंत बनी रहे। ऐसे ही व्रत, त्यौहार व भारत के महान विभूतियों से जुड़ी जानकारियां निरंतर पाते रहने के लिए जुड़े रहिए “श्री मंदिर” के इस धार्मिक मंच पर।

नमस्ते🙏,
मैंने *श्री मंदिर* 🛕 पर देखी यह बेहतरीन पोस्ट।

*अभी देखें नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके।*
https://srimandir.app.link/a6le274U1zb?code=B2D209081E

💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇 https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319 TnC Apply…

कृतिका चौहान को ‘इंटरनेशनल भारत कोकिला अवार्ड’

💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇 https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319 TnC Apply…

कृतिका चौहान को ‘इंटरनेशनल भारत कोकिला अवार्ड’

बिजनौर। चित्रकला के क्षेत्र में ‘इंटरनेशनल भारत कोकिला अवार्ड’ से बिजनौर निवासी चित्रकार कृतिका चौहान को सम्मानित किया गया है। इस उपलब्धि पर उनके परिजनों व परिचितों में हर्ष व्याप्त है।

बिजनौर निवासी डॉ. कमल सिंह चौहान की सुपुत्री कृतिका ब्लॉक मौहम्मदपुर देवमल के एक स्कूल में ड्राइंग टीचर हैं। चित्रकला के अपने इस हुनर के चलते वह बहुत अच्छी व मनमोहक पेंटिंग बनाती हैं। कृतिका चौहान ने गत दिनों कला कुटुम्ब फाउंडेशन अजमेर द्वारा आयोजित “इंटरनेशनल ऑनलाइन भारत कोकिला अवार्ड” प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले देश-विदेश के हजारों प्रतिभागियों को एक्रेलिक कलर पेंटिंग बनानी थी। कृतिका चौहान ने ‘संगीत के माध्यम से स्त्री की वेदना और वार्तालाप‘ की शानदार पेंटिंग बनाई, जिसको खूब सराहा गया। इसके लिए संस्था द्वारा कृतिका चौहान को ‘भारत कोकिला अवार्ड’ से सम्मानित किया गया। संस्था ने कृतिका को सम्मान स्वरूप एक प्रमाण पत्र व एक स्मृति चिन्ह प्रदान किया है। उनके परिजनों व परिचितों में खुशी का माहौल है और उनको खूब बधाइयां मिल रही हैं। कृतिका चौहान का कहना है कि चित्रकला का क्षेत्र उन्हें बहुत पसंद है और वह इसी में अपना कैरियर बनाकर देश की प्रसिद्ध चित्रकार बनना चाहती हैं।

सीखिए YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर 30 मई 2023 को “उपजा” की गोष्ठी

विकास भवन सभागार, बिजनौर में किया जाएगा आयोजन

हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर 30 मई 2023 को “उपजा” की गोष्ठी

बिजनौर। उपजा बिजनौर इकाई द्वारा “हिन्दी पत्रकारिता दिवस” के उपलक्ष्य में एक गोष्ठी का आयोजन दिनांक 30 मई 2023 को प्रातः 10.00 बजे विकास भवन सभागार, बिजनौर में किया जाएगा।

💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇 https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319 TnC Apply…

उपजा के जिला अध्यक्ष राजपाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा मुख्य अतिथि होंगे। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन तथा मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा विशिष्ट अतिथि रहेंगे। उन्होंने जनपद के सभी सम्मानित पत्रकारों, बुद्धिजीवियों तथा साहित्यकारों से गोष्ठी में ससमय उपस्थित होने का अनुरोध किया है।

Learn #art #basicpainting #easypainting on YouTube https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति न्यास, रायबरेली की पुस्तक ‘श्रुति-स्मृति-स्मरण’ का प्रकाशन शीघ्र

“द्विवेदी मेला” में पधारे देशभर के विद्वानों के अनुभव हैं लिपिबद्ध

रजत जयंती वर्ष पर आयोजित हुआ था स्मृति समारोह

आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति न्यास, रायबरेली की पुस्तक ‘श्रुति-स्मृति-स्मरण’ का प्रकाशन शीघ्र

रायबरेली। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति न्यास, रायबरेली द्वारा द्विवेदी जी से संबंधित पुस्तक ‘श्रुति-स्मृति-स्मरण’ शीघ्र ही प्रकाशित होने वाली है।

रायबरेली जनपद के वरिष्ठ पत्रकार एवं आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृतियों को जीवंत बनाने में जुटे गौरव अवस्थी ने बताया कि आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित स्मृति समारोह की श्रृंखला में दिनांक 11-12 नवंबर 2022 को आयोजित मुख्य कार्यक्रम “द्विवेदी मेला” में देशभर के 75 साहित्यकार, पत्रकार, प्रोफ़ेसर और विद्वान पधारे थे। इनमें से अधिकांश ने द्विवेदी मेला से जुड़े अपने अनुभव लिपिबद्ध किए।

इन्हीं संस्मरणों पर आधारित पुस्तक- ‘श्रुति-स्मृति-स्मरण’ शीघ्र ही प्रकाशित होने वाली है। इसका आकर्षक कवर पेज नई दिल्ली के डिजाइनर भाई राजीव कुमार जी ने तैयार किया है। पुस्तक के प्रकाशन का भार आज से 123 साल पहले हिंदी में ‘सरस्वती’ मासिक पत्रिका का संकल्प पूरा करने वाले प्रबल हिंदी समर्थक बाबू चिंतामणि घोष द्वारा स्थापित इंडियन पर्स के वर्तमान स्वामी श्री सुप्रतीक घोष जी ने अपने ऊपर लिया है। यह हम सबके लिए गर्व का विषय है।

💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇 https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319 TnC Apply…

उन्होंने बताया कि इस पुस्तक को प्रकाशित करने का एकमात्र उद्देश्य “द्विवेदी मेला” के आयोजनों के इतिहास से भावी पीढ़ी को परिचित कराए रखना भर है, ताकि भावी पीढ़ियां प्रेरणा ग्रहण करती रहें। 1964 में आचार्य द्विवेदी की जन्मशताब्दी पर दौलतपुर (रायबरेली) में संपन्न हुए द्विवेदी मेला का कोई इतिहास ज्ञात न होने पर ही आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति न्यास, रायबरेली ने इस पुस्तक को प्रकाशित करने का संकल्प लिया। उन्होंने सभी के प्रति हृदय से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सबके सहयोग स्नेह और संबल से यह संकल्प भी पूरा होने वाला है।

YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share

भूकंप से हिली धरती, भयभीत हुए लोग

अफगानिस्‍तान और ताजिकिस्‍तान की सीमा पर 223 किमी की गहराई में था भूकंप का केंद्र

भूकंप से हिली धरती, भयभीत हुए लोग

नई दिल्ली (एजेंसी)। अफगानिस्‍तान और पाकिस्‍तान में सुबह करीब 10.19 पर भूकंप का जोरदार झटका महसूस किया गया है। रिक्‍टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 6 बताई जा रही है। भूकंप का केंद्र अफगानिस्‍तान और ताजिकिस्‍तान की सीमा पर 223 किमी की गहराई में था।

भूकंप अफगानिस्‍तान-ताजिकिस्‍तान की सीमा पर फैजाबाद से 70 किलोमीटर दूर दक्षिण पूर्व में आया, जहां हिंदू कुश पहाड़ों की श्रेणियां मौजूद हैं। इस इलाके में अक्‍सर ही भूकंप आते रहते हैं। भारत के जम्‍मू कश्‍मीर राज्‍य तक इसका असर महसूस किया गया। चीन, ताजिकिस्‍तान, उज्‍बेकिस्‍तान और किर्गिस्‍तान के कई इलाकों में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। अभी किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है। भूकंप के बाद लोग अपने घरों के बाहर आ गए और सुरक्षित स्‍थानों चले गए हैं। भारत में कश्‍मीर के अलावा पंजाब और हरियाणा में भी इसका असर महसूस किया गया। यूरोपीय भूकंप केंद्र के मुताबिक इस भूकंप की तीव्रता 5.9 थी और इसका केंद्र अफगानिस्‍तान के दक्षिण पूर्व में स्थित फैजाबाद में था। यह भूकंप स्‍थानीय समयानुसार सुबह करीब 10.19 पर आया।

💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇 https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319 TnC Apply…

घर बैठे सीखें पेंटिंग YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share

पाकिस्‍तान में राजधानी इस्‍लामाबाद, पेशावर, लाहौर और अन्‍य शहरों में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। कश्‍मीर में इस भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई है। प्रत्‍यक्षदर्शियों के मुताबिक भूकंप की वजह से काफी देर तक दीवारें हिलती रहीं। इससे घबराए लोग घरों से बाहर निकल आए। अभी तक किसी भी देश में नुकसान की कोई खबर नहीं है। वैज्ञानिकों ने आगे भी इस इलाके में तेज भूकंप की चेतावनी दी है।

बागपत के बेटे ने यूपीएससी परीक्षा में हासिल की 250 वीं रैंक

यूपीएससी परीक्षा में 250 वीं रैंक हासिल कर बागपत के बेटे ने किया जिले का नाम रौशन

YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share

छपरौली (विकास बड़गुर्जर)। उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के अंकित कुमार ने यूपीएससी परीक्षा में 250 वीं रैंक हासिल कर अपना व जिले का नाम रौशन किया है.
यूपएससी के परिणाम में बागपत के अंकित ने सफलता हासिल कर अपना व जिले का नाम रौशन किया है. अंकित ने 250 वीं रैंक हासिल की है. पूरे दलित समाज व परिवार में जश्न का माहौल है. बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। आईएएस बने अंकित ने अपनी इस कामयाबी का श्रेय अपने परिवारीजनों को दिया है.
बागपत के सिनौली गांव के रहने वाले अंकित ने बताया कि जब यूपीएससी में तीसरी बार में उन्हें यह सफलता मिली है. अंकित की सफलता पर पूरे परिवार व गांव मे जश्न का माहौल है.

💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇 https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319 TnC Apply

परिवार को दिया सफलता का श्रेय

अंकित ने बताया कि उन्होंने पढ़ाई के लिए गोल सैट कर रखा था. वह छह से सात घंटे पढ़ाई करता. अंकित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने डायरेक्टर पिता राजकुमार और अपनी माता सहित पूरे परिवार के लोगों को दिया है. अंकित की इस सफलता के बाद उन्हें बधाई देने का सिलसिल जारी है.

आवाम ने दिया खिदमत का मौका, पूरा करूंगा शिद्दत से: शेख फैसल वारसी

पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के भतीजे एपीजेएम हाजी सय्यद इब्राहिम रहे मुख्य अतिथि

अनेक जगह चेयरमैन फैसल वारसी का नगर की जनता द्वारा जोरदार एवं भव्य स्वागत

आवाम ने दिया खिदमत का मौका, पूरा करूंगा शिद्दत से: शेख फैसल वारसी

YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share

बिजनौर/स्योहारा (फ़ज़ल अन्सारी)। शहर और यहां की आवाम ने जो मुझे ये खिदमत का मौका दिया है उसको मैं पूरी शिद्दत से पूरा करूँगा और कोशिश करूंगा कोई शिकायत मुझ से या मेरे काम से किसी भी नगरवासी को न हो। यह कहना है निकाय चुनाव में प्रचंड जीत हासिल कर चेयरमैन बने जनप्रिय आप नेता शेख फैसल वारसी का। इससे पहले चेयरमैन व समस्त सभासदों का शपथ ग्रहण समारोह ठाकुरद्वारा मार्ग पर बेहद खुशनुमा माहौल और भव्य रूप से संपन्न हुआ। तय समय पर उप जिलाधिकारी नजीबाबाद द्वारा चेयरमैन फैसल वारसी व सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाईं गई। इस दौरान महिलाएं भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहीं और पंडाल भीड़ से खचाखच भरा रहा।

शपथ समारोह कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के भतीजे एपीजेएम हाजी सय्यद इब्राहिम के नगर आगमन पर वारसी टीम द्वारा नगर का सौंदर्यीकरण कराया गया। शपथ समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकले चेयरमैन फैसल वारसी सबसे पहले अपने सबसे बड़े सहयोगी एवं स्योहारा की शान चौधरी फहीम उर रहमान के निवास स्थान कुरी हाउस पर उन्हें लेने के लिए पहुंचे, जहां पर चेयरमैन फैसल वारसी का युवा नेता वली उर रहमान व उनके समर्थकों द्वारा पुष्प वर्षा कर एवं फूल मालाओं से लादकर शानदार स्वागत किया गया। अनेक जगह चेयरमैन फैसल वारसी का नगर की जनता द्वारा जोरदार एवं भव्य स्वागत किया गया।

शपथ लेने के बाद चेयरमैन फ़ैसल वारसी ने कहा कि आज ये शपथ मेरे पद की नहीं बल्कि शहर की आवाम की खिदमत व शहर के विकास के लिए है। उन्होंने कहा कि शहर और यहां की आवाम ने जो मुझे ये खिदमत का मौका दिया है उसको मैं पूरी शिद्दत से पूरा करूँगा और कोशिश करूंगा कोई शिकायत मुझ से या मेरे काम से किसी भी नगरवासी को न हो। उन्होंने नगर की जनता से भी पूरा सहयोग करने की अपील करते हुए कहा कि आप सबके सुझाव और सहयोग से ही सब काम सम्भव हो सकेंगे। इसके अलावा उन्होंने सभी सभासदों से भी सहयोग करने का आह्वान किया, तो साथ ही अधिशासी अधिकारी अरुणेंद्र प्रसाद पांडे व समस्त पालिका स्टाफ से भी सहयोग की अपील की।

इस मौके पर भारी भीड़ अपने नए पालिका अध्यक्ष का हौसला बढ़ाने के लिए मौजद थी। जेई सागर, बड़े बाबू देवेंद्र सिंह, मौहम्मद शान, अमित कुमार के अलावा नए सभासद श्वेत रस्तोगी, हाजी कदीर, वसीम कुरैशी, पूनम राधे, सतेंद्र सैनी, विनोद तोमर, शब्बू ठेकेदार, बेबी. दिलशाद अंसारी, नईम कुरैशी आदि सभासद तथा डॉ. आलम अन्सारी, शुऐब आलम अन्सारी, साहिब आलम अन्सारी उर्फ गुड्डा, फैसल हिलाल, जुनैद मलिक, अजीम चौधरी, अफजाल चौधरी, नईम कुरैशी, हाजी खुर्शीद अन्सारी, हाजी रईस अन्सारी, जाकिर चौधरी, शाहनवाज आलम, एड. महफूज चौधरी, तनवीर आलम, शहजाद आलम, महबूब चौधरी, हैदर चौधरी, शहजाद आलम, कफील कुरेशी, नवाब आलम, मोहसिन चौधरी, हसीन, कामरान, दानिश कोबरा आदि बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇 https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319 TnC Apply

व्यय विवरण जमा न किया तो जब्त होगी प्रत्याशियों की जमानत राशि

हर हाल में 13 अगस्त तक जमा करें व्यय रजिस्टर

व्यय विवरण जमा न किया तो जब्त होगी प्रत्याशियों की जमानत राशि

💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇  https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319  TnC Apply…

लखनऊ यूपी निकाय चुनाव मैदान में उतरे उम्मीदवारों ने तीन महीने में खर्च का ब्यौरा नहीं दिया तो जमानत राशि जब्त कर ली जाएगी। उनके आगे चुनाव लड़ने पर भी रोक लगाई जा सकती है। नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के तहत नगर पालिका व नगर पंचायत के अध्यक्ष एवं सदस्य का चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों को उनके द्वारा किए गए व्यय का सम्पूर्ण विवरण जमा करना होगा। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगर निकाय सामान्य निर्वाचन-2023 में चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को सूचित किया गया है कि जिन्होंने अब तक व्यय विवरण उपलब्ध नहीं कराया है, वे तत्काल संबंधित रिटर्निंग ऑफिसर के माध्यम से मुख्य कोषाधिकारी के परीक्षणोपरांत जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) में अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। निर्वाचित अथवा असफल उम्मीदवार जिन्होंने कुल वैध मतों के 1/5 अंश यानी 20 प्रतिशत तक मत प्राप्त किए हैं या जिन्होंने अपना समर्थन वापस ले लिया है, उनकी जमानत धनराशि नियमानुसार वापस होगी। इसके लिए उन्हें जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय) में निर्धारित अवधि निर्वाचन परिणाम घोषणा की तिथि से तीन माह के अंदर अर्थात 13 अगस्त 2023 तक अनिवार्य रूप से व्यय विवरण रजिस्टर उपलब्ध कराना होगा। अन्यथा उनकी जमानत धनराशि जब्त मानी जाएगी।

YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share

गौरतलब है कि राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव प्रक्रिया शुरू होते समय प्रचार में खर्च करने की सीमा तय की थी। इसके अन्तर्गत हर प्रत्याशी को नामांकन के दौरान से ही अलग बैंक खाता खोलकर उसी में से चुनाव संबंधित खर्चे करने थे। वोटिंग और मतगणना खत्म होने के बाद तीन महीने के भीतर नामांकन से मतगणना तक खर्च का ब्यौरा संबंधित आरओ के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए गए थे। इस पर निगरानी के लिए सभी डीएम/जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मजिस्ट्रेट, पुलिस बल और वीडियोग्राफर की संयुक्त टीम यानि उड़नदस्ता बनाया गया, जिसे लगातार निगरानी करनी थी।

इसी तरह राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के खर्च की सीमा भी निर्धारित कर दी थी। इस बार खर्च सीमा महापौर प्रत्याशी के लिए 40 लाख, पार्षद के लिए तीन लाख, नगर पालिका अध्यक्ष प्रत्याशी के लिए नौ लाख, सदस्य नगर पालिका के लिए दो लाख, अध्यक्ष नगर पंचायत के लिए ढाई लाख और सदस्य नगर पंचायत उम्मीदवार 50 हजार रुपए तय की गई।

एमपीएस ग्लोबल स्कूल की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा

ऊंची कूद में जुपिटर हाउस के अहद ने प्रथम, देव सैनी ने प्राप्त किया द्वितीय स्थान

लंबी कूद में उजैफ प्रथम तथा द्वितीय स्थान पर रहे सास्वत

एमपीएस ग्लोबल स्कूल की एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों ने बिखेरा जलवा

YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share

बिजनौर/कोतवाली देहात (प्रशांत कुमार)। एमपीएस ग्लोबल स्कूल में एथलेटिक्स प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा। विजेता छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया।

एमपीएस ग्लोबल स्कूल में एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्य स्वाति चौधरी ने गुब्बारे हवा में छोड़कर किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि खेलों से शरीर तथा मस्तिष्क स्वस्थ रहते हैं। उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि कुछ बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में भी कैरियर बनाना चाहिए।

💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇  https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319  TnC Apply…

प्रतियोगिता में ऊंची कूद में जुपिटर हाउस के अहद ने प्रथम, देव सैनी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। लंबी कूद प्रतियोगिताओं में उजैफ ने प्रथम तथा सास्वत ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के विजेता छात्र छात्राओं को ट्रॉफी तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में प्राची त्यागी, ललिता पाल, सना सिद्दीकी, प्राची मलिक आदि का सहयोग रहा।

नगर पालिका नगीना की नव निर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों को दिलाई शपथ

नव निर्वाचित नगर पालिका नगीना अध्यक्ष व सभासदों को दिलाई शपथ

बिजनौर। नगर पालिका परिषद नगीना की नव निर्वाचित चेयरपर्सन ताहिरा बेगम एवं सभी सभासदों ने एक साथ मिलकर विकास कार्य करने का संकल्प लिया है। शुक्रवार को इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में उप जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने चेयरपर्सन ताहिरा बेगम व सभी 25 सभासदों को शपथ दिलाई।

Hi, Sanjay saxena just referred you to Meesho! 💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now 👇 https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319 TnC Apply

इस दौरान कपिल पवार, नाहिद परवीन, राधा रानी, सुनीता, रोहित बिश्नोई, राजकुमार, रामकुमार, हरिन अंजुम परवीन, निघत परवीन, शगुफता परवीन, सफिया राइस, मोहम्मद शारिक, शबनम परवीन, मोहम्मद अहमद, फातमा, सायरा बानो, बृजमोहन बिश्नोई, नूर मोहम्मद, मोहम्मद असलम, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद उस्मान, संजीव दत्त शर्मा, मकसूद अली, आरिफ अहमद समेत सभी 25 सभासदों ने शपथ ग्रहण की।

एक साथ मिलकर विकास कार्य करने का संकल्प

शपथ समारोह के कार्यक्रम में नव निर्वाचित चेयरपर्सन ताहिरा बेगम एवं सभी सभासदों ने एक साथ मिलकर विकास कार्य करने का संकल्प लिया। चेयरपर्सन ताहिरा बेगम ने इस दौरान सभी शहर वासियों को तहेदिल से धन्यवाद दिया। साथ ही शाहनवाज खलील ने सभी नगरवासियों को धन्यवाद देते हुए उनके साथ हमेशा खड़े होने का वादा किया। इस मौके पर अधिशासी अधिकारी संदीप सक्सेना, मुनीर आलम, मदन लाल, आलमगीर, सद्दन भाई, जुल्फिकार अहमद हैंडीक्राफ्ट वाले, आलोक चौधरी, अभिषेक मिश्रा, भाजपा पदाधिकारी नीरज विश्नोई, प्रहलाद कुशवाहा, मास्टर श्यामसुंदर दास, मनोज कुमार, रोहित रवि समेत तमाम गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रात के अंधेरे में काटे जा रहे हैं हरे भरे पेड़

वन कर्मियों की मिलीभगत से ठिकाने लगाई जा रही बेशकीमती हरियाली

रात के अंधेरे में काटे जा रहे हैं हरे भरे पेड़

बिजनौर। नांगल सोती थाना क्षेत्र में कई दिन से नहर किनारे खड़े हरे भरे पेड़ रात के अंधेरे में काटे जा रहे हैं। ग्राम पुण्डरी कला के ग्रामीणों द्वारा सूचना देने के बावजूद वन विभाग ने कोई संज्ञान नहीं लिया।

YouTube पर “#art #basicpainting #easypainting” देखें https://youtube.com/shorts/U4Oh6rJQp-Q?feature=share

थाना क्षेत्र के गांव पुण्डरी कला के सामने चंदक हेड नहर के किनारे शीशम के बेशकीमती पेड़ खड़े हैं। इनकी देखभाल और सुरक्षा का जिम्मा सामाजिक वानिकी विभाग के पास है। इन पेड़ों पर माफिया की नजर लग गई है। गुरुवार की रात भी कुछ चोर शीशम के पेड़ काट रहे थे, जो किसानों को आता देखकर मौके से फरार हो गए।

💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now Meesho! 👇  https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319  TnC Apply…

बताया जाता है कि वन दरोगा द्वारा ग्रामीणों के पास लकड़ी के ठेकेदारों को भेजा जा रहा है और ठेकेदार कह रहे हैं कि हमने वन विभाग से खरीदा है। चोरों द्वारा शीशम कीमती पेड़ रात्रि को काटे जा रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि वन विभाग के कुछ कर्मचारी चोरों से मिले हुए हैं और वही रात्रि को पेड़ कटवा रहे हैं। ग्राम प्रधान संदीप राठी द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई तो उल्टा वन विभाग का दरोगा चोरी का इल्जाम ग्राम प्रधान पर लगा रहा है। ग्राम प्रधान द्वारा उच्च अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई है।

पुण्डरी कला के ग्राम प्रधान संदीप राठी का आरोप है कि बीते कुछ दिनों में इन माफिया ने कई कीमती पेड़ों को काट के ठिकाने लगा दिया। शिकायत के बाद भी वन विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसकी सूचना ग्राम प्रधान ने सामाजिक वानिकी के दरोगा नीतीश कुमार को दी। इसके बाद वन दरोगा नीतीश कुमार एक लकड़ी ठेकेदार को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए और अपने अधिकारियों को पेड़ काटने की सूचना देने के बजाय काटे गए पेड़ को लकड़ी ठेकेदार की मदद से ठिकाने लगाने लगे। यह सूचना मिलते ही ग्रामीण भी मौके पर पहुंच गए और वन दरोगा से पेड़ काटने की सूचना उच्चाधिकारियों को देने और कार्रवाई की मांग पर अड़ गए, जिसके बाद उक्त दरोगा उल्टे ग्रामीणों पर पेड़ काटने का आरोप लगाने लगे। इस पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन प्रभागीय अधिकारी बिजनौर को दी। सूचना पर वन क्षेत्राधिकारी राकेश मंदौला मौके पर पहुंचे तो ग्रामीणों ने पेड़ काटने और दरोगा के व्यवहार की शिकायत उनसे की। रेंजर ने काटे गए सभी पेड़ों के अवशेष मौके पर जाकर देखे और उन्हें अपने कब्जे में लेकर, वन दरोगा पर विभागीय कार्रवाई करने की बात कही।

रात में माफिया द्वारा शीशम का पेड़ काटने की सूचना मिली है। मौके पर पहुंच कर काटे गए पेड़ को कब्जे में लिया गया और इस मामले में विभागीय कार्रवाई की जा रही है। ~वन क्षेत्राधिकारी राकेश मंदौला

सीएमओ ने सीज किए बगैर डिग्री संचालित हॉस्पिटल

मीरापुर मुजफ्फरनगर के न्यू भारत हॉस्पिटल एवं शिफा क्लीनिक पर लटके ताले

अवैध तरीके से संचालित इन अस्पतालों में किया जा रहा था मरीजों का इलाज

बगैर डिग्री संचालित हॉस्पिटल सीज- सीएमओ की कार्रवाई से बंद हुए अस्पताल

Hi, Sanjay saxena just referred you to Meesho! 💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now 👇  https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319  TnC Apply

मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार ने अपनी टीम को साथ लेकर कस्बे के भूम्मा रोड पर अवैध रूप से संचालित 2 हॉस्पिटल सीज कर दिए हैं। अवैध तरीके से संचालित इन अस्पतालों में वहां पर आने वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा था।

सीएमओ की इस कार्यवाही के बाद अवैध रूप से हॉस्पिटल के रूप में अपनी दुकान खोले बैठे अवैध चिकित्सक अपने अस्पतालों के तालें बंद करके मौके से फरार हो गए हैं। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार की ओर से जनपद के मीरापुर कस्बे में अवैध रूप से खोले गए हॉस्पिटलों के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही से अवैध चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार अपनी टीम के साथ कस्बे के भूम्मा रोड पर संचालित न्यू भारत हॉस्पिटल एवं शिफा क्लीनिक की जांच पड़ताल करने के लिए मौके पर पहुंचे थे। सीएमओ ने अस्पताल खोलकर लोगों की चिकित्सा में लगे हॉस्पिटल के प्रबंधकों से जब चिकित्सा संबंधी कागजात मांगे तो वह बगले झांकने लगे। जब वह चिकित्सा संबंधी कोई डिग्री तथा अन्य कागजात नहीं दिखा पाए तो सीएमओ ने दोनों हॉस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दोनों को सीज करा दिया।

हॉस्पिटल रूपी दुकानें बंद कर फरार

बताया जा रहा है कि कस्बे और क्षेत्र में कई अन्य हॉस्पिटल भी अवैध रूप से संचालित कर यहां पर लोगों के इलाज का काम किया जा रहा है। सीएमओ की इस बड़ी कार्यवाही के बाद अवैध रूप से हॉस्पिटल के रूप में अपनी दुकानें खोले बैठे अवैध चिकित्सक अपने क्लीनिक बंद करके मौके से फरार हो गए। उधर मेडिकल स्टोर संचालक भी सीएमओ की इस कार्यवाही के बाद किसी तरह की जांच से बचने के लिए अपनी दुकानों के शटर नीचे गिरा कर फरार हो गए।

ShareThis Story
facebook
twitter
linkedin
tumblr
pinterest
whatsapp
telegram
Email

साभार~ https://www.khojinews.co.in/category/state/hospitals-operated-without-degree-hospitals-closed-due-to-cmos-action-1221446

भाजपा सरकार हिंदू मुसलमानों के बीच दंगा करा कर बांटना चाहती है: अतुल प्रधान

भाजपा सरकार हिंदू मुसलमानों के बीच दंगा करा कर बांटना चाहती है: अतुल प्रधान

नूरपुर पहुंचने पर सरधना विधायक अतुल प्रधान का सपा कार्यकर्ताओं ने किया फूल मालाओं से स्वागत

Hi, Sanjay saxena just referred you to Meesho! 💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now 👇  https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319  TnC Apply

बिजनौर (मुजाहिद फारुकी/नूरपुर)। सरधना विधानसभा क्षेत्र से सपा विधायक अतुल प्रधान का नूरपुर पहुंचने पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से जोरदार स्वागत किया।

उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार में मंहगाई चरम सीमा पर है। गरीब मजदूर किसान नौजवान भुखमरी की कगार पर है। नौजवान बेरोजगार घूमने पर मजबूर है। भाजपा सरकार ने सरकारी नौकरी देने के नाम पर लॉलीपॉप देने का काम किया है। प्रदेश में महिलाओं बच्चियों के साथ रेप की घटना हो रही है। अपराधियों को पुलिस का कोई डर नहीं है। बड़ी से बड़ी घटनाओं को अंजाम देकर निकल जाते हैं, पुलिस का कोई खौफ नहीं है। भाजपा सरकार सपा के कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे लगा कर डराना चाहती है, मगर सपा कार्यकर्ता भाजपा के झूठे मुकदमे के डर की वजह से झुकेगा नहीं। सपा कार्यकर्ता हर एक जुल्मों का विरोध करता रहेगा।

सपा नेता ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था चौपट हो चुकी है। भाजपा सरकार हिंदू मुसलमान के नाम पर दंगा करा कर बांटना चाहती है। देश और प्रदेश की जनता भाजपा की नीतियों के बारे में जान चुकी है। अब प्रदेश जनता भाजपा की चालबाजी में आने वाली नहीं है क्योंकि देश की जनता भाईचारा चाहती है। इसलिए आने वाले लोकसभा चुनाव में भाजपा का सफाया होना तय है। प्रदेश की जनता पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के कार्यकाल को याद कर रही है, जिसमें सपा सरकार ने बगैर किसी भेदभाव के प्रदेश के अंदर खूब विकास कराया है। इसलिए आने वाला लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी मजबूती के साथ लड़ेगी। सपा कार्यकर्ता एकजुट होकर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार जोर शोर से करें। इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता सरफराज, विधानसभा उपाध्यक्ष वकील सिद्दीकी, गुड्डू धोबी, सुनील गुर्जर, नीटू गुर्जर, वसीम मकरानी, जयपाल सिंह, कविंदर चौधरी आदि मौजूद थे।

सीएमओ ने सीज किए बगैर डिग्री संचालित हॉस्पिटल

मीरापुर मुजफ्फरनगर के न्यू भारत हॉस्पिटल एवं शिफा क्लीनिक पर लटके ताले

अवैध तरीके से संचालित इन अस्पतालों में किया जा रहा था मरीजों का इलाज

बगैर डिग्री संचालित हॉस्पिटल सीज- सीएमओ की कार्रवाई से बंद हुए अस्पताल

Hi, Sanjay saxena just referred you to Meesho! 💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now 👇  https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319  TnC Apply

मुजफ्फरनगर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार ने अपनी टीम को साथ लेकर कस्बे के भूम्मा रोड पर अवैध रूप से संचालित 2 हॉस्पिटल सीज कर दिए हैं। अवैध तरीके से संचालित इन अस्पतालों में वहां पर आने वाले मरीजों का इलाज किया जा रहा था।

सीएमओ की इस कार्यवाही के बाद अवैध रूप से हॉस्पिटल के रूप में अपनी दुकान खोले बैठे अवैध चिकित्सक अपने अस्पतालों के तालें बंद करके मौके से फरार हो गए हैं। शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार की ओर से जनपद के मीरापुर कस्बे में अवैध रूप से खोले गए हॉस्पिटलों के खिलाफ की गई बड़ी कार्यवाही से अवैध चिकित्सा व्यवसाय से जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया है।

बताया जा रहा है कि मुख्य चिकित्सा अधिकारी महावीर सिंह फौजदार अपनी टीम के साथ कस्बे के भूम्मा रोड पर संचालित न्यू भारत हॉस्पिटल एवं शिफा क्लीनिक की जांच पड़ताल करने के लिए मौके पर पहुंचे थे। सीएमओ ने अस्पताल खोलकर लोगों की चिकित्सा में लगे हॉस्पिटल के प्रबंधकों से जब चिकित्सा संबंधी कागजात मांगे तो वह बगले झांकने लगे। जब वह चिकित्सा संबंधी कोई डिग्री तथा अन्य कागजात नहीं दिखा पाए तो सीएमओ ने दोनों हॉस्पिटल के खिलाफ कार्यवाही करते हुए दोनों को सीज करा दिया।

हॉस्पिटल रूपी दुकानें बंद कर फरार

बताया जा रहा है कि कस्बे और क्षेत्र में कई अन्य हॉस्पिटल भी अवैध रूप से संचालित कर यहां पर लोगों के इलाज का काम किया जा रहा है। सीएमओ की इस बड़ी कार्यवाही के बाद अवैध रूप से हॉस्पिटल के रूप में अपनी दुकानें खोले बैठे अवैध चिकित्सक अपने क्लीनिक बंद करके मौके से फरार हो गए। उधर मेडिकल स्टोर संचालक भी सीएमओ की इस कार्यवाही के बाद किसी तरह की जांच से बचने के लिए अपनी दुकानों के शटर नीचे गिरा कर फरार हो गए।

ShareThis Story
facebook
twitter
linkedin
tumblr
pinterest
whatsapp
telegram
Email

साभार~ https://www.khojinews.co.in/category/state/hospitals-operated-without-degree-hospitals-closed-due-to-cmos-action-1221446

जेई को गोली मारने वाला 50 हजार का इनामी अपने ही तमंचे की गोली से घायल

12 दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर था मुख्य आरोपी साहब सिंह

आरोपी की मां, चाचा और पिता समेत छह किए जा चुके हैं गिरफ्तार

जेई को गोली मारने वाला 50 हजार का इनामी अपने ही तमंचे की गोली से घायल

बिजनौर। मंडावर थाना क्षेत्र में विद्युत कनेक्शन काटने पहुंचे अवर अभियंता को गोली मारने वाला 50 हजार का इनामी अपने ही तमंचे की गोली से घायल हो गया। घटना के 12 दिन बाद भी मंडावर पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी थी और वह एंटी सेपेट्री बेल की मंशा से वकील से बात करने चांदपुर तहसील पहुंचा था। हालांकि मुख्य आरोपी की मां, चाचा और पिता समेत तीन अन्य मददगार जेल भेजे जा चुके हैं।

मंडावर थाना क्षेत्र के गांव सादकपुर उर्फ बिलासपुर में 13 मई को चंदक व खानपुर माधो उर्फ तिमरपुर बिजली घर की टीम बकाएदारों के कनेक्शन काटने के लिए पहुंची थी। टीम में विद्युत निगम नजीबाबाद के एसडीओ दीपक कुमार, चंदक व खानपुर माधो उर्फ तिमरपुर विद्युत उपकेंद्र के जेई दीपक (47) पुत्र जगदीश निवासी गांव करीमपुर नंगली थाना मंडावर, हाल निवासी प्रगृति विहार कोतवाली नगर, टीजी – टू नितिन कुमार, लाइनमैन विनोद कुमार, रूपेश कुमार आदि शामिल थे। साहब सिंह पुत्र महीपाल पर करीब एक लाख 43 हजार रुपए का बिजली बिल बकाया था। कनेक्शन काटने पर नाराज हो कर साहब सिंह ने अवर अभियंता को गोली मार दी। प्राथमिक उपचार व एक्सरे के बाद घायल जेई को हॉयर सेंटर रेफर कर दिया गया था। एसडीओ की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मुख्य आरोपी साहब सिंह के पिता, चाचा और मां के अलावा उसके मददगार ऋषभ निवासी विलासपुर, मोहित उर्फ़ हल्वा निवासी रतनपुर थाना मंडावर, वेदप्रकाश उर्फ गोलू निवासी नगीना को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। मुख्य आरोपी साहब सिंह मंडावर पुलिस की पकड़ से दूर बना हुआ था। घटना के दो दिन बाद एसपी ने मुख्य आरोपी साहब सिंह पर 25 हजार जबकि बाद में डीआईजी ने पचास हजार का इनाम घोषित कर दिया।

बताया गया है कि गुरुवार को थाना मंडावर की पुलिस से छिपकर साहब सिंह तहसील चांदपुर में एंटी सेपेट्री बेल के लिए वकील से मशविरा करने आया था। लघुशंका के लिए जैसे ही पैंट खोली, अंटी में लगा तमंचा चल गया। गोली की आवाज सुनकर तहसील में अफरातफरी मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस उपचार के लिए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्याऊ ले गई, जहां से प्राथमिक उपचार देकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि अपने वकील से बात करने तहसील पहुंचा मुख्यारोपी अपने ही तमंचे की गोली से घायल हो गया है। उपचार के लिए उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है।

Hi, Sanjay saxena just referred you to Meesho! 💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now 👇  https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319  TnC Apply

योगी बोले- फिर लगने लगे हैं लाउडस्पीकर, तुरंत हटाए जाएं

ड्रेनेज सिस्टम को कराएं दुरुस्त, 15 जून तक पूरा कर लें बाढ़ प्रबंधन तैयारियां, गर्मी देखते हुए बिजली की सतत आपूर्ति करें सुनिश्चित, कहीं भी न हो पेयजल का संकट।

छेड़खानी करने वाले शोहदों के खिलाफ हो कठोर कार्रवाई

योगी बोले- फिर लगने लगे हैं लाउडस्पीकर, तुरंत हटाए जाएं

Hi, Sanjay saxena just referred you to Meesho! 💜 Now SAVE BIG on ALL your shopping 🛍️ Get Heavy Discounts On 1000+ categories – 👠👗👜🎾🍽📱🎧 Plus, ✅Lowest Prices ✅Free Delivery ✅Easy Returns Download now 👇  https://meesho.com/invite/ZLYNCVU319  TnC Apply

लखनऊ। प्रदेश में हाल ही में सकुशल सम्पन्न हुए नगरीय निकाय चुनाव और पर्व त्योहारों के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक उच्चस्तरीय बैठक में गृह विभाग की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने शासन स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों तथा जिला, रेंज, जोन व मंडल स्तर पर तैनात वरिष्ठ प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारीगणों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बैठक कर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। साथ ही कहा कि जिलाधिकारी जनपद के सभी विभागों की समीक्षा करें, जवाबदेही तय करें और लापरवाह अफसरों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कुछ माह पूर्व सहज संवाद के माध्यम से हमने धर्मस्थलों से लाउडस्पीकर हटाए जाने की अभूतपूर्व कार्रवाई सम्पन्न की थी। लोगों ने व्यापक जनहित को प्राथमिकता देते हुए स्वतःस्फूर्त से लाउडस्पीकर हटाए। इसकी पूरे देश में सराहना हुई थी। हाल के दिनों में जनपदीय दौरों के समय मैंने अनुभव किया है कि कुछ जिलों में पुनः यह लाउडस्पीकर लगाए जा रहे हैं, यह स्वीकार्य नहीं है। तत्काल संपर्क-संवाद कर आदर्श स्थिति बनाई जाए।

शोहदों के खिलाफ हो कठोरतम कार्रवाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि बेटियों-महिलाओं के साथ छेड़खानी करने वाले शोहदों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई हो। ऐसे शोहदों की पहचान के लिए सक्रियता बढ़ाई जाए। पुलिस बल हर दिन फुट पेट्रोलिंग करें। वरिष्ठ अधिकारी भी फुट पेट्रोलिंग में भाग लें। उन्होंने कहा कि प्रदेश में अवैध शराब की निर्माण, क्रय, विक्रय की एक भी घटना घटित न हो, इसके लिए ठोस कार्रवाई करने की जरूरत है। पुख्ता सूचना जुटाकर अवैध शराब के ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की जाए। दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए। नशे के आदि पुलिसकर्मियों को फील्ड की जिम्मेदारी कतई न दी जाए। ऐसे लोगों को चिह्नित कर इनकी सेवाएं समाप्त की जानी चाहिए।

जनप्रतिनिधियों के सुझावों पर ध्यान दें डीएम एसपी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिलाधिकारी/पुलिस कप्तान स्थानीय जनप्रतिनिधियों से सतत संवाद-संपर्क बनाए रखें। उनके सुझावों पर ध्यान दें। उनके पत्रों का मेरिट के आधार पर त्वरित निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि ध्वनि प्रदूषण पर सख्ती से रोक लगाए, सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइंस का अक्षरशः पालन करना सुनिश्चित करें। मांगलिक कार्यक्रम से पहले डीजे और म्यूजिक सिस्टम संचालकों से संवाद कायम करें। किसी को भी अव्यवस्था फैलाने की छूट नहीं मिलनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी 17 नगर निगमों और गौतमबुद्ध नगर को स्मार्ट और सेफ सिटी बनाना है। सबके साथ संवाद कायम करें। सीसीटीवी कैमरे को ई ट्रिपल सी से जोड़ें। हर जिले के मुख्यालय के पास पहली बड़ी नगर पालिका और नगर पंचायतों को भी सेफ और स्मार्ट सिटी के अभियान से जोड़ें। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रबंधन को लेकर अभी से तैयारी शुरू करें। ड्रेनेज सिस्टम को दुरुस्त कराएं। 15 जून तक बाढ़ प्रबंधन तैयारियां को पूरा कर लें। गर्मी अभी और बढ़ सकती है, इसे देखते हुए बिजली की सतत आपूर्ति सुनिश्चित करें। कहीं भी पेयजल का संकट ना हो। मनुष्य के साथ ही पशु पक्षी के लिए पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करें।

पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष बने रिज़वान सिद्दीकी

पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन ने रिज़वान सिद्दीकी को किया बिजनौर जिलाध्यक्ष मनोनीत

अपने दायित्व का निष्ठा से निर्वाहन कर खरा उतरने को रहूंगा प्रयासरत: रिज़वान

बिजनौर। पत्रकार वेलफेयर एसोसिएशन (रजि.) भारत के राष्ट्रीय सह सचिव विकास अग्रवाल की अनुशंसा पर एवं गणेश प्रसाद ओझा (राष्ट्रीय उपाध्यक्ष), संजय सिंह राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, संदीप पाण्डेय (राष्ट्रीय विधिक सलाहकार), कामतानाथ तिवारी (राष्ट्रीय महामंत्री युवा शाखा), अरुण कुमार शुक्ला (राष्ट्रीय मंत्री युवा शाखा), सुबास सिंह (राष्ट्रीय संरक्षक), एनके शर्मा (राष्ट्रीय संरक्षक), राममूर्ति पाण्डेय (राष्ट्रीय संरक्षक) की संस्तुति एवं राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष ज्ञानेन्द्र प्रताप सिंह की सह अनुमति से कस्बा झालू के मोहल्ला चौधरीयान निवासी मोहम्मद रिज़वान को जिला अध्यक्ष बिजनौर मनोनीत किया है।

जिला अध्यक्ष मोहम्मद रिज़वान

संगठन के पदाधिकारियों ने आशा जताते हुए कहा कि मो. रिज़वान एक कुशल नेतृत्व क्षमता वाले समाजसेवी व तेजस्वी न्यूज के चीफ ब्यूरो बिजनौर के पद पर कार्यरत हैं। वह सदैव दबे कुचले, गरीब जनमानस, पीड़ित, शोषित, वंचित व्यक्ति व समुदाय के उपर हो रहे अत्याचार, अन्याय, उत्पीड़न के विरुद्ध संघर्ष करते हुए अपनी आवाज बुलंद करते रहे हैं तथा उन्हें न्याय दिलाने में सदैव अग्रसर रहते हैं।उनसे आशा और अपेक्षा की जाती है कि अपने प्रिय संगठन पत्रकार वेलफेयर एसोसिएसन के जिला अध्यक्ष बिजनौर पद को बखूबी निर्वहन करते हुए सदैव संगठन के विस्तार एवं सगठन के पदाधिकारियों के हित में कार्य करेंगे। नवमनोनीत जिलाध्यक्ष मौ0 रिज़वान ने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों ने विश्वास जताते हुए जो दायित्व मुझे दिया है मैं उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा तथा संगठन को अपने जिले में विकसित करने के लिए प्रयासरत रहूंगा। अल्प समय में संगठन पदाधिकारियों के दिशा निर्देश के चलते जिले की टीम घोषित की जाएगी।

शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में गरजे बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक

कृष्णा इंस्टिट्यूट गोलबाग में आयोजित प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग में सैकड़ों कार्यकर्ता ले रहे प्रशिक्षण

हर हालत में इस्लामिक जेहाद को परास्त करेंगे: नीरज दौनेरिया

शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में गरजे बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक

बिजनौर। बजरंग दल पर बैन लगाने की मांग करने वालों की अराजकता, अराष्ट्रीय गतिविधियां, लव जिहाद, लैंड जिहाद, गौ हत्या, गौ तस्करी के सामने बजरंग दल चुनौती बनकर खड़ा है, इससे इस्लामिक जेहादी भयभीत है। जो लोग बजरंग दल बैन की मांग करते घूम रहे हैं, वह समझ ले उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। यह बात बजरंग दल के प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग कृष्णा इंस्टिट्यूट गोलबाग में दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने अपने संबोधन में कही।

बिजनौर गोलबाग कृष्णा इंस्टिट्यूट में 23 मई से 30 मई तक विश्व हिंदू परिषद ने बजरंग दल का प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण वर्ग में बजरंग दल के कार्यकर्ता शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में बजरंगियों को संबोधित करते हुए बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने देश, धर्म, संस्कृति के खिलाफ षड्यंत्र रचने वालों पर गरजते हुए कहा इनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। भारत माता के सम्मान व धर्म के सामने जो भी आएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। भूलना नहीं चाहिए भारत का इतिहास पराक्रम का इतिहास है। पहले भी राजा सोहेल देव, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज ने विदेशी आक्रमणकारियों को उखाड़ कर फेंका है और अब फिर इस्लामिक जेहादी के नापाक मंसूबे बजरंग दल उखाड़ कर फेंकेगा।

राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि लव जिहाद जैसी गतिविधि को रोकने के लिए बजरंग दल चट्टान के तरह खड़ा है। बजरंग दल पर बैन की मांग करने वाले समझ लें, बजरंग दल मां भारती, गौ रक्षा, लव जिहाद, लैंड जिहाद, विदेशी फंडिंग आदि गतिविधियों को देश से जड़ से उखाड़ने के लिए ही कार्य कर रहा है। बजरंग दल के शिकंजे से बौखलाहट अभी और बढ़ने वाली है। उन्होंने चेताया भारत के गौरवशाली इतिहास राजा सोहेल देव, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराजा के पराक्रम को पढ़ले इन्ही पराक्रमी, शूरवर, योद्धाओं का खून हमारी रगों में दौड़ रहा है।

उन्होंने कहा बजरंग दल का कार्यकर्ता अपने को झोंक कर देश के लिए कार्य करता है यह बात आज किसी से छिपी भी नहीं है। शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में मेरठ प्रांत से आये प्रत्येक जिले के कार्यकर्ता मौजूद थे।

माता जानकी को उठाया, रावण अपने कुल सहित समाप्त हुआ

राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा इतिहास गवाह है यहां अधर्म करने वाला अपने कुल के साथ समाप्त हो जाता है। माता जानकी को रावण ने उठाया और उसका क्या हुआ, पूरे कुल के साथ नष्ट हो गया। महाभारत क्यों हुआ यह भी सब जानते हैं। यह भारत की धरती है वीरों की धरती है यहां हमेशा अधर्म का नाश हुआ है।

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री जितेंद्र चौधरी, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक विकास त्यागी, सह संयोजक गौरव भटनागर, वर्ग सर्व व्यवस्था प्रमुख विभाग मंत्री मनोज शर्मा, विभाग संयोजक आशीष बालियान विभाग संगठन मंत्री बृजेश कुमार, जिला मंत्री अनिल कुमार आदि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

मोदी को फिर से पीएम बनाने का संकल्प दिला गए मौर्य व राठौर

आगामी लोकसभा चुनाव में सफलता को अभी से कमर कसने का आह्वान

मोदी को फिर से पीएम बनाने का संकल्प दिला गए मौर्य व राठौर

बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य व जेपीएस राठौर राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव में सफलता हेतु अभी से कमर कस लेने की बात कही।

उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सभी वर्गों का विकास किया है और लोगों का विश्वास जीता है। उन्होंने आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव में मोदी जी को फिर से प्रधानमंत्री बनाने का सभी को संकल्प दिलाया और कार्यकर्ताओं को विश्वास दिलाया कि बहुत जल्द वह बिजनौर का फिर से दौरा करेंगे और जनपद की समीक्षा करेंगे।

कार्यक्रम में मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कविता चौधरी, रचना पाल, जिला क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि, हरजिंदर कौर, पूर्व सांसद राजा भारतेंद्र सिंह व डॉ यशवंत सिंह, विधायक गण अशोक राणा, ओम कुमार, श्रीमती सूची चौधरी, कुंवर सुशांत सिंह, पूर्व विधायक कमलेश सैनी, लवकुश कुमार, एमएलसी सुबोध पाराशर, सीपी सिंह, जिला महामंत्री विनय राणा, भूपेंद्र चौहान बॉबी, मुकेंद्र त्यागी, विवेक कर्णवाल, जिला उपाध्यक्ष वेद प्रकाश विश्वकर्मा, प्रमोद चौहान, पूनम गोयल, संगीता अग्रवाल, सुभाष चौहान, दिनेश सैनी, जिला मंत्री बलराज त्यागी, तरुण राजपूत, राजन टंडन गोल्डी, माया पाल, जिला कोषाध्यक्ष केके रवि, जिला मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी,
आईटी विभाग जिला प्रमुख विपुल शर्मा, सोशल मीडिया प्रमुख कृष्णा डबास, ब्लॉक प्रमुख चौ तपराज सिंह देशवाल, राकेश चौधरी, कपिल कुमार, उज्जवल कुमार, चेयरपर्सन बिजनौर इंद्रा सिंह, चेयरमैन नूरपुर डॉ एमपी सिंह, चेयरमैन झालू लोकेंद्र चौधरी, चौ. धीर सिंह, शोभित त्यागी, राजीव अग्रवाल, संजीव गुप्ता, पवन राजपूत, रंजीत चौधरी, अवनीश निर्वाल, विकास अग्रवाल, डॉ भुवनेन्द्र चौधरी, संजीव चौधरी, खेल सिंह राजपूत, तिलक राज सैनी, सुधीर भुईयार, रोबिन चौधरी, मोनिका यादव, वीरेंद्र शर्मा, गौतम शर्मा, ओमवीर राणा, देवेंद्र मलिक, अमित चौधरी, देवेंद्र चौधरी, जुगनेश कुमार, सिद्धांत जैन, राजेंद्र भुईयार, राजीव त्यागी, रमा चौधरी, अतुल रोहिल्ला आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभाष बाल्मीकि ने एवं संचालन जिला महामंत्री विनय राणा ने किया।

शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में गरजे बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक

कृष्णा इंस्टिट्यूट गोलबाग में आयोजित प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग में सैकड़ों कार्यकर्ता ले रहे प्रशिक्षण

हर हालत में इस्लामिक जेहाद को परास्त करेंगे: नीरज दौनेरिया

शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में गरजे बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक

बिजनौर। बजरंग दल पर बैन लगाने की मांग करने वालों की अराजकता, अराष्ट्रीय गतिविधियां, लव जिहाद, लैंड जिहाद, गौ हत्या, गौ तस्करी के सामने बजरंग दल चुनौती बनकर खड़ा है, इससे इस्लामिक जेहादी भयभीत है। जो लोग बजरंग दल बैन की मांग करते घूम रहे हैं, वह समझ ले उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। यह बात बजरंग दल के प्रांतीय प्रशिक्षण वर्ग कृष्णा इंस्टिट्यूट गोलबाग में दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने अपने संबोधन में कही।

बिजनौर गोलबाग कृष्णा इंस्टिट्यूट में 23 मई से 30 मई तक विश्व हिंदू परिषद ने बजरंग दल का प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया जा रहा है। प्रशिक्षण वर्ग में बजरंग दल के कार्यकर्ता शारीरिक व बौद्धिक प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं।

कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में बजरंगियों को संबोधित करते हुए बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने देश, धर्म, संस्कृति के खिलाफ षड्यंत्र रचने वालों पर गरजते हुए कहा इनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होंगे। भारत माता के सम्मान व धर्म के सामने जो भी आएगा उसे बख्शा नहीं जाएगा। भूलना नहीं चाहिए भारत का इतिहास पराक्रम का इतिहास है। पहले भी राजा सोहेल देव, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज ने विदेशी आक्रमणकारियों को उखाड़ कर फेंका है और अब फिर इस्लामिक जेहादी के नापाक मंसूबे बजरंग दल उखाड़ कर फेंकेगा।

राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि लव जिहाद जैसी गतिविधि को रोकने के लिए बजरंग दल चट्टान के तरह खड़ा है। बजरंग दल पर बैन की मांग करने वाले समझ लें, बजरंग दल मां भारती, गौ रक्षा, लव जिहाद, लैंड जिहाद, विदेशी फंडिंग आदि गतिविधियों को देश से जड़ से उखाड़ने के लिए ही कार्य कर रहा है। बजरंग दल के शिकंजे से बौखलाहट अभी और बढ़ने वाली है। उन्होंने चेताया भारत के गौरवशाली इतिहास राजा सोहेल देव, महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराजा के पराक्रम को पढ़ले इन्ही पराक्रमी, शूरवर, योद्धाओं का खून हमारी रगों में दौड़ रहा है।

उन्होंने कहा बजरंग दल का कार्यकर्ता अपने को झोंक कर देश के लिए कार्य करता है यह बात आज किसी से छिपी भी नहीं है। शौर्य प्रशिक्षण वर्ग में मेरठ प्रांत से आये प्रत्येक जिले के कार्यकर्ता मौजूद थे।

माता जानकी को उठाया, रावण अपने कुल सहित समाप्त हुआ

राष्ट्रीय संयोजक नीरज दौनेरिया ने कहा इतिहास गवाह है यहां अधर्म करने वाला अपने कुल के साथ समाप्त हो जाता है। माता जानकी को रावण ने उठाया और उसका क्या हुआ, पूरे कुल के साथ नष्ट हो गया। महाभारत क्यों हुआ यह भी सब जानते हैं। यह भारत की धरती है वीरों की धरती है यहां हमेशा अधर्म का नाश हुआ है।

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री जितेंद्र चौधरी, बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक विकास त्यागी, सह संयोजक गौरव भटनागर, वर्ग सर्व व्यवस्था प्रमुख विभाग मंत्री मनोज शर्मा, विभाग संयोजक आशीष बालियान विभाग संगठन मंत्री बृजेश कुमार, जिला मंत्री अनिल कुमार आदि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

…लो जी अब हो गया स्लोगन घोटाला

पुराने स्लोगन पर ही वर्ष बदलकर नया बना डाला

2020 के 0 के ऊपर लिख दिया 3, और बन गया 2023

…लो जी अब हो गया स्लोगन घोटाला

बिजनौर। नगर पंचायत सहसपुर में नए स्लोगन लिखने की जगह पुराने स्लोगन पर सन बदलकर सरकारी धन की गड़बड़ी कर दी गई। दरअसल स्वच्छ भारत मिशन संबंधी अलग-अलग स्लोगन 2020 में लिखे गए थे। इनके 0 के ऊपर 3 लिख कर उसे 2023 बना दिया गया है। पूछने पर अधिशासी अधिकारी इस विषय पर कोई जानकारी नहीं दे पाए।

सहसपुर में सरकारी आवास योजना के पास मोहल्ला शेखान वार्ड नंबर~1, आदर्श जूनियर हाई स्कूल के पास दीवारों पर स्वच्छ भारत मिशन संबंधी अलग-अलग स्लोगन लिखे हुए हैं। सभी स्लोगन वर्ष 2020 में लिखे गए थे। बताया जाता है कि 2 दिन पहले ही पेंटर ने इस पर कलर लगाकर केवल वर्ष बदल दिया है। साफ दिखाई दे रहा है कि दीवार पर लिखा स्लोगन पूरी तरह से पुराना हो चुका है, उस पर केवल वर्ष का ही बदलाव किया गया है। यहां तक कि 2020 के 0 के ऊपर 3 लिख कर उसे 2023 कर दिया गया है।

आदर्श जूनियर हाई स्कूल के निकट रहने वाले मौ. रिसालत का कहना है कि अन्य क्षेत्रों में भी वर्ष 2023 के नए स्लोगन लिखे गए हैं, परंतु वहां ऐसा नहीं हुआ कि पुरानी लिखाई पर केवल वर्ष बदल दिया गया हो। वहां पर पूरा स्लोगन नया लिखने के साथ ही अलग अंदाज से दर्शाया गया है।
लेकिन सहसपुर में ऐसा नहीं हुआ है।

पंचायत क्षेत्र में लिखे कई स्लोगन के चित्रों से साफ जाहिर हो रहा है, कि वह कितना वर्ष पुराने हैं। जागरूक लोगों का कहना है कि कहीं-कहीं अधिकारी भी अति उत्साह में बहुत बड़ी गलती कर देते हैं। पूछने पर अधिशासी अधिकारी इस विषय पर कोई जानकारी नहीं दे पाए या बचते नजर आए।

एसबीआई ने मलिहाबाद में मनाया आम के मौसम की शुरुआत का जश्न

भारतीय स्टेट बैंक ने मैंगो मीट का किया आयोजन

एसबीआई ने मलिहाबाद में आम के मौसम की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए राजवाड़ा लॉन में किया मैंगो मीट का आयोजन

मलिहाबाद/लखनऊ। भारतीय स्टेट बैंक ने मलिहाबाद में आम के मौसम की शुरुआत का जश्न मनाने के लिए बुधवार को राजवाड़ा लॉन महमूदनगर में मैंगो मीट का आयोजन किया गया, जिसमें आम के काफी बागवान उपस्थित रहे। यह समारोह उन विभिन्न उत्पादों पर भी प्रकाश डालता है जो किसान और व्यापारियों को उनके क्षेत्र में सुविधा प्रदान करते हैं। बैंकों के सभी उच्च अधिकारी कार्यक्रम में पहुँचे और स्थानीय लोगो से बातचीत कर उनकी अपेक्षाएं जानकर बैंक द्वारा सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया।

बागवानों के साथ सहयोगी के रूप में काम करेगा बैंक

रीजनल मैनेजर ने बताया इस कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश्य किसानों की आय बढ़ाने से संबंधित है। कृषि अधिकारी आलोक तिवारी ने बताया क्षेत्र के बागवानों की आर्थिक सबलता आमों पर निर्भर है और सीजन में बागवानों को आम की देखरेख में धन की कमी न होने पाए, इसलिए बैंक बागवानों के साथ एक सहयोगी के रूप में काम करेगा।

मुख्य प्रबंधक क्रेडिट उमंग श्रीवास्तव ने बताया कृषि आधारित ऋण, एग्री एंटरप्राइज लोन, छोटी बडी इंडस्ट्री लगाने में बैंक सहयोग करेगा। साथ ही आम को देश विदेश में भेजने में आर्थिक सहयोग सरल प्रक्रिया के अंतर्गत किया जाएगा। कार्यक्रम में बीडीओ रविंद्र मिश्र, इंस्पेक्टर अरविंद राणा, एसबीआई ब्रांच मैनेजर अंकुर अविरल, राजेश पांडेय सहित अन्य अधिकारी और बागवान उपस्थित रहे।

उत्तराखंड से आते अवैध खनन लदे तीन वाहन पकड़े

तीन वाहन चालक गिरफ्तार, पांच लाख 84 हजार का जुर्माना

पुलिस, एआरटीओ, खनन एवं जीएसटी विभाग की संयुक्त कार्रवाई

उत्तराखंड से आते पकड़े गए अवैध खनन से लदे तीन वाहन

बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर अवैध खनन से भरे वाहनों की धरपकड़ के लिए जिले भर में रैंडम चैकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में सीओ अफजलगढ़ भरत कुमार सोनकर, एआरटीओ, खनन अधिकारी एवं जीएसटी विभाग के नेतृत्व में बुधवार सुबह रैंडम चैकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अवैध खनन से भरे तीन वाहनों को पकड़ा गया। तीन वाहन चालक गिरफ्तार किए गए हैं जबकि पांच लाख 84 हजार का जुर्माना लगाया गया।

जानकारी के अनुसार सीओ अफजलगढ़ भरत कुमार सोनकर, खनन अधिकारी बिजनौर ब्रजेश कुमार, एआरटीओ बिजनौर, जीएसटी विभाग के नेतृत्व में बुधवार सुबह रैंडम चैकिंग अभियान चलाया गया। संदिग्धों को रोक रोक कर तलाशी ली गई। गाड़ियों को भी खंगाला गया। इस दौरान पुलिस ने उत्तराखंड काशीपुर की ओर से आ रहे तीन वाहनों को तलाशी के लिए रोका। उनके पास कागजों में रॉयल्टी नहीं होने सहित गाड़ियां ओवर लोड भरी मिली। पुलिस ने तीनों वाहन चालकों को हिरासत में लिया। खनन अधिकारी बिजनौर ब्रजेश कुमार द्वारा सीज किए गए वाहनों को थाने में खड़ा करा दिया गया। तीनों ड्राइवर उत्तराखंड के हैं, उनसे पूछताछ की जा रही है। तीनों विभाग द्वारा करीब पांच लाख 84 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

तीन विभागों ने लगाया जुर्माना पांच लाख 84 हजार

सीओ भरत कुमार सोनकर ने बताया कि तीनों वाहनों को पकड़कर खनन अधिकारी बिजनौर द्वारा सीज कर दिया गया है। एआरटीओ, खनन अधिकारी एवं जीएसटी विभाग द्वारा करीब पांच लाख 84 हजार का जुर्माना भी लगाया गया है। किसी भी कीमत पर ओवर लोडिंग वाहनों को अवैध रूप से खनन का कार्य नहीं करने दिया जाएगा और उनके खिलाफ अभियान जारी रहेगा।

29 मई को हड़ताल पर रहेंगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी

जिला संयुक्त चिकित्सालय में तैनात हॉस्पिटल मैनेजर पर प्राणघातक हमले का मामला

घटना की रिपोर्ट एक हफ्ते बाद भी दर्ज न होने से रोष एवं भय व्याप्त

29 मई को हड़ताल पर रहेंगे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी

बिजनौर। जिला संयुक्त चिकित्सालय बिजनौर में तैनात हॉस्पिटल मैनेजर रोहित कुमार पर प्राणघातक हमले की रिपोर्ट घटना के एक हफ्ते बाद भी दर्ज नहीं हुई है। इस कारण स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों में रोष एवं भय व्याप्त है। इसी को लेकर बुधवार को एक महत्वपूर्ण बैठक में 29 मई को आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर एक दिवसीय कार्य बहिष्कार करने का निर्णय लिया गया है।

फोन कर बुलाया था पटवारी ने!

बताया गया है कि रोहित कुमार निवासी शान्तिपुरम गली नं0-1 आदमपुर रसूलपुर थाना कोतवाली शहर बिजनौर हास्पिटल मैनेजर के पद पर जिला संयुक्त चिकित्सालय बिजनौर में तैनात है। दिनांक 16.05.2023 को रोहित कुमार अपनी डयूटी पर आ रहे थे। उसी समय पटवारी जितेन्द्र के द्वारा उनको फोन कर जलालपुर काजी थाना कोतवाली शहर बिजनौर स्थित खेतों पर बुलाया गया। आरोप है कि जमीनी विवाद होने के कारण रोहित कुमार पर विपक्षियों (रोहित कुमार पुत्र विरेन्द्र सिंह एवं विरेन्द्र सिंह पुत्र जयपाल एवं अज्ञात लोगों निवासी ग्राम तीबडी थाना कोतवाली देहात जनपद बिजनौर) द्वारा धारदार हथियार एवं लाठी डंडों से हमला किया गया। हमले में रोहित कुमार के दोनों हाथों एवं सीने पर गम्भीर चोटें आईं, जिनका इलाज जिला संयुक्त चिकित्सालय बिजनौर में भर्ती रह कर चल रहा है।

रिपोर्ट दर्ज कराने को परिजन काट रहे थाने के चक्कर

आरोप है कि झगड़े के दिन से ही रोहित कुमार के माता-पिता एवं पारिवारिक सदस्य प्रतिदिन प्राथमिकी दर्ज कराने हेतु सम्बन्धित थाने जा रहे हैं। थाने में प्राथमिकी दर्ज न होने पर उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक से भी कार्यालय जाकर सम्पर्क किया गया परन्तु अब तक इनकी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो पाई है।

हॉस्पिटल और मेडीकल कॉलेज स्टाफ में भय का माहौल

प्राथमिकी दर्ज कराने एवं कानूनी कार्यवाही करने हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक जिला संयुक्त चिकित्सालय बिजनौर द्वारा भी पुलिस अधीक्षक को पत्रांक संख्या :- जि०चि0/2023-2024/1893 दिनांक 19.05.2023 को पत्र लिखा गया है, परन्तु उस पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है। कार्यवाही न होने के कारण जिला संयुक्त चिकित्सालय बिजनौर एवं स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय बिजनौर के समस्त अधिकारी / कर्मचारियों में रोष एवं भय का माहौल व्याप्त है।

हड़ताल को लेकर अल्टीमेटम

इसी क्रम में जिला संयुक्त चिकित्सालय बिजनौर में समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों की एक बैठक आज दिनांक 24.05.2023 को सुबह 08:30 बजे आयोजित की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी / कर्मचारी द्वारा दिनांक 29.05.2023 दिन सोमवार को एक दिवसीय कार्य बहिष्कार/हड़ताल (आकस्मिक सेवाओं को छोड़कर) करेंगे। साथ ही चेतावनी दी गई है कि इसका पूर्ण उत्तरदायित्व जिला प्रशासन का होगा। इस संबंध में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन उन्हें प्रेषित किया गया है।

इंजी. आशीष सिंघल बने वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के महामंत्री

इंजी. आशीष सिंघल बने वैश्य समाज उत्तर प्रदेश के महामंत्री

बिजनौर। धामपुर निवासी एवं नहटौर स्थित ऑक्सफोर्ड पब्लिक सीनियर सेकेण्डरी स्कूल एवं नहटौर पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री कॉलेज के संस्थापक अध्यक्ष इंजीनियर आशीष सिंघल को वैश्य समाज उत्तर प्रदेश का प्रदेश महामंत्री मनोनीत किया गया है।

वाराणसी में प्रेस को जारी एक विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदेश अध्यक्ष अजय केसरी ने प्रदेश के वरिष्ठ महामंत्री संजय केसरी की संस्तुति तथा संगठन के संरक्षक उ0प्र0 सरकार के केबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ की सहमति से संगठन का प्रदेश महामंत्री मनोनीत करते हुए आशा व्यक्त की कि आशीष सिंघल की वरिष्ठता तथा सामाजिक अनुभव का लाभ संगठन को मजबूती प्रदान करेगा और वो पूरे प्रदेश में संगठन को सक्रिय रखने में सहयोग करेंगे। उल्लेखनीय है कि आशीष सिंघल की धर्मपत्नी श्रीमती लीना सिंघल पूर्व में संगठन की प्रदेश उपाध्यक्ष तथा वैश्य समाज महिला उ0 प्र0 की प्रदेश अध्यक्ष रह चुकी हैं तथा भाजपा से धामपुर नगर पालिका की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं। आशीष सिंघल के मनोनयन पर उ0 प्र0 सरकार के केबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ एवं राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने उनको बधाई देते हुए आशा व्यक्त की, कि वो पूरे उ. प्र. में वैश्य समाज के लिए कार्य करेंगे और सबका सहयोग करेंगे। आशीष सिंघल के मनोनयन से उनके समर्थको में हर्ष की लहर दौड़ गई है तथा सभी लोग गदगद हैं।

तेज आंधी तूफान और बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त

बाइक पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत, पत्नी गंभीर रूप से घायल

एक-एक बूंद पानी को तरसे शहरवासी, हैंडपंपों पर लगीं लंबी लंबी लाइन

हाई और लो वोल्टेज का ड्रामा, विद्युत उपकरण फुंके

तेज आंधी तूफान और बारिश से आम जनजीवन अस्त व्यस्त

बिजनौर। देर रात आए तेज आंधी तूफान और बारिश से जिले भर में आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सड़कों के किनारे खड़े पेड़ गिरने से कई जगहों की बिजली गायब हो गई है। बिजली विभाग को करोड़ों रुपए का नुकसान की संभावना जताई जा रही है। वहीं चलती हुई बाइक पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई।

जिले भर में मंगलवार देर रात लगभग 9:00 बजे अचानक तेज आंधी तूफान आने से कई इलाकों में आम जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। कई जगह सड़क किनारे खड़े यूकेलिप्टस और अन्य बड़े पेड़ और बिजली के खम्बे गिर गए। कई घरों पर पड़े टीन शेड हवा के साथ उड़ गए। प्रकृति के इस कहर के चलते कई स्थानों पर बिजली गुल हो गई है। साथ ही सड़क पर पेड़ गिरने से यातायात भी प्रभावित हो गया।

जिला मुख्यालय के बैराज कालोनी व बैराज रोड नेशनल हाइवे पर युकेलिप्टिस के कई बड़े पेड़ गिरने से एचटी और एलटी बिजली की लाइन और खम्बे टूट गए हैं। साथ ही शहर से खेड़की की तरफ जाने वाले रोड पर आंधी ने कई बिजली के खम्बे गिर गए हैं। इसके चलते विद्युत आपूर्ति ठप हो गई है। विभागीय सूत्रों ने करोड़ों रुपए का नुकसान होने की आशंका जताई है। मोहल्ला काजीपाड़ा में तेज हवा के चलते एक बिजली का खंभा गिर गया इसकी चपेट में आने से एक युवक बाल-बाल बचा।

रोजमर्रा के काम ठप~ बिजली न आने से लोगों के रोजमर्रा के काम ठप हो गए हैं। एक-एक बूंद पानी को तरसे शहर वासियों की हैंडपंपों पर लंबी लंबी लाइन लगी हुई हैं। बिजली विभाग की टीम लाइन को मरम्मत करने में जुटी हुई है।

हाई और लो वोल्टेज का ड्रामा~ मंगलवार से ठप बिजली आपूर्ति बुधवार सुबह बहाल होते ही हाई वोल्टेज सिविल लाइन, नई बस्ती, पंजाबी कालोनी में कई घरों और दुकानों में नुकसान की खबर है। कई घरों और दुकानों पर विद्युत उपकरण फुंकने से लोगों का भरी नुकसान हो गया। इसके बाद दिन भर कभी लो वोल्टेज और कभी कटौती से आम जनमानस परेशान हो गया।

बाइक पर पेड़ गिरने से एक व्यक्ति की मौत, पत्नी गंभीर घायल

हल्दौर क्षेत्र में आई तेज आंधी में बाइक पर पेड़ गिरने से युवक की मौत हो गई जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया गया है कि बिजनौर थाना कोतवाली नगर के रामपुर बकली का मुमतियाज़ अपनी ससुराल से पत्नी अनीसा को लेकर घर लौट रहा था। देर रात लगभग 9:00 बजे अमहेड़ा के पास पहुंचते ही अचानक तेज आंधी आ गई और बाइक पर एक पेड़ गिर गया। उसके नीचे दब कर मुमतियाज की मौत हो गई जबकि अनीसा गंभीर रूप से घायल हो गई। हल्दौर एसओ उदय प्रताप सिंह ने बताया कि पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दो दिन तक लाश का इलाज करता रहा प्राइवेट Nursing Home, परिवार से वसूले 10 लाख

दो दिन तक लाश का इलाज करता रहा प्राइवेट Nursing Home

परिवार से वसूला 10 लाख का बिल

लखनऊ। कानपुर से एक हैरान करने वाला मामला प्रकाश में आया है। एक प्राइवेट नर्सिंग होम दो दिनों तक लाश का इलाज करता रहा। दो दिन बाद जब परिजनों को मौत की जानकारी मिली तो अस्पताल में जमकर हंगामा किया। अस्पताल के कर्मचारियों ने तीमारदारों को धक्का देकर बाहर भगा दिया। मृतक के परिजनों का आरोप है कि इलाज के नाम पर 10 लाख रुपए वसूल लिए। इसके साथ ही दो दिनों तक पेशेंट से मिलने भी नहीं दिया। इसके बाद जानकारी दी गई कि मौत हो गई है। आरोप है कि दो दिनों तक लाश का इलाज करते रहे।

चकेरी के हरजेंदर नगर में राजू सिंह (40) का बीते 11 मई को एक्सीडेंट हो गया था। राजू सिंह के परिजन उसे कांशीराम ट्रामा सेंटर ले गए। जहां से उसे हैलट अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया था। राजू के पिता भानू प्रताप सिंह ने बेटे को मधुराज हॉस्पिटल में भर्ती कराया था। मधुराज हॉस्पिटल की गिनती शहर के प्रतिष्ठित अस्पतालों में होती है। भानू प्रताप का आरोप है कि बेटे की मौत दो दिन पहले ही हो चुकी थी, लेकिन उसकी मौत को छिपाकर रखा। अस्पताल के डॉक्टर अपना बिल बढ़ाने के लिए वेंटिलेटर पर लाश का उपचार करते रहे।

अच्छा इलाज होगा यह सोचकर भर्ती कराया था
भानू प्रताप ने बताया कि बेटे को यह सोचकर भर्ती कराया था कि प्राइवेट अस्पताल में अच्छा इलाज होता है। आठ दिनों के इलाज में 10 लाख रुपए खर्च दिए। अस्पताल की तरफ से यही कहा जाता था कि आज होश आ जाएगा, कल होश आ जाएगा। बीते 17 और 18 मई को हमें बेटे से मिलने भी नहीं दिया गया। इसके बाद अचानक 19 मई को बताया कि बेटे की मौत हो गई है।

परिवार के साथ की गई बदसलूकी
मृतक राजू के भाई पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि भाई की दो दिन पहले ही मौत हो चुकी थी। दो दिनों तक बॉडी का ही इलाज कर हमें गुमराह किया जाता रहा। जब हमने उनकी इस करतूत का विरोध किया, अस्पताल प्रबंधन और कर्मचारियों की तरफ से बदसूकी की गई। हमें धक्का देकर अस्पताल से बाहर निकाल दिया गया। वहीं पुलिस भी अस्पताल की प्रबंधक मधु के साथ बैठकर फाइल चेंज करा रही है। पुलिस भी अस्पताल का पक्ष ले रही है। एसीपी स्वरूप नगर ब्रजनारायण के मुताबिक अस्पताल में एक पेशेंट की मौत हो गई थी। परिजनों ने कई तरह के आरोप लगाए थे। उन्होंने तहरीर देने की बात की थी, यदि तहरीर मिलती है तो विधिक कार्रवाई की जाएगी।

कहासुनी के बाद शराबी पति ने की पत्नी की गला रेतकर हत्या!

शराबी पति ने की पत्नी की गला रेतकर हत्या!
धारदार हथियार से दिया वारदात को अंजाम।
क़ातिल पति मौके से फरार, पुलिस तलाश में जुटी।
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा।
थाना मण्डावर के द्वारिकापुरी इलाके का मामला।

बिजनौर (मुकेश कुमार, मंडावर)। मामूली कहासुनी के बाद शराबी पति ने अपनी पत्नी का गला रेत कर हत्या कर दी। सोमवार देर रात इस वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी पति फरार हो गया। मामला थाना मंडावर की चंदक चौकी क्षेत्र के गांव द्वारकापुरी का है। मायके पक्ष की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस जुट गई है।

जानकारी के अनुसार थाना मंडावर की चंदक चौकी क्षेत्र के गांव द्वारकापुरी के बिजेंद्र पुत्र नेपाल सिंह की शादी 10 वर्ष पूर्व देहरादून उत्तराखंड की नीलम से हुई थी। बिजेंद्र शराब पीने का आदी था और अक्सर नीलम (35 वर्ष) से झगड़ा करता रहता था! बताया गया है कि सोमवार देर रात बिजेंद्र की अपनी पत्नी नीलम से कुछ कहासुनी हो गई थी। मामला इतना बढ़ गया कि बिजेंद्र ने क्रोध में आकर अपनी पत्नी को धारदार हथियार से गला रेत कर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देकर वह मौके से फरार हो गया। वहीं घटना की सूचना मिलने पर नीलम के मायके वालों ने मंगलवार सुबह थाने पहुंचकर इस घटना की तहरीर दी। बिजेंद्र के पिता नेपाल सिंह ने इस घटना की सूचना मंडावर पुलिस को रात में ही दे दी थी। पुलिस ने नीलम के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक नीलम अपने पीछे एक बेटा (10 वर्ष) और एक बेटी (07 वर्ष) को रोता बिलखता छोड़ गयी है। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि आरोपी बिजेंद्र के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। फरार आरोपी की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। इस बीच सीओ सिटी ने मौका मुआयना कर पुलिस को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। (अन्य अपडेट शीघ्र)

सलाद में डालते हैं नींबू और नमक? तो हो जाएं सावधान

सलाद में डालते हैं नींबू और नमक तो हो जाएं सावधान, ये आदत ले डूबेगी आपकी सेहत, जानें ऐसा क्यों?

आयुर्वेद में कई चीजों को एक साथ मिलाकर खाने से मना किया गया है, जिन्हें हम अक्सर बेझिझक और स्वास्थ्य की परवाह किए बगैर खा लेते हैं।

क्या सलाद में डालना चाहिए नमक और नींबू ?

सलाद सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है, क्योंकि इसमें कई तरह की सब्जियों को शामिल किया जाता है। तमाम सब्जियों की मौजूदगी की वजह से इनमें पोषक तत्वों की मात्रा अच्छी खासी होती है। आप सलाद में कई सब्जियों को शामिल करके भरपूर पोषण हासिल कर सकते हैं। हालांकि कुछ लोग सलाद के साथ अक्सर एक गलती करते नजर आते हैं और वो गलती नमक और नींबू डालने की है। कई लोग सलाद का स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें नमक के साथ-साथ नींबू डालना पसंद करते हैं। मगर क्या ऐसा करना स्वास्थ्य के लिए सही है?

किस सलाद में नहीं मिलाना नींबू?
आयुर्वेद में कई चीजों को एक साथ मिलाकर खाने से मना किया गया है, जिन्हें हम अक्सर बेझिझक और स्वास्थ्य की परवाह किए बगैर खा लेते हैं। माना कि नींबू विटामिन सी का अच्छा सोर्स होता है और इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं, लेकिन फिर भी सलाद में शामिल होने वाली कुछ सब्जियों के साथ इन्हें खाना नुकसानदायक साबित हो सकता है। आयुर्वेद के मुताबिक, खीरे और टमाटर के साथ नींबू को कभी मिक्स नहीं करना चाहिए। अगर आप सलाद में खीरे और टमाटर को शामिल कर रहे हैं तो इसमें नींबू मिलाने की गलती न करें।

क्या सलाद में मिलाना चाहिए नमक?
माना कि सलाद में नमक डालने से इसका स्वाद बढ़ जाता है, लेकिन आपको बता दें कि ऐसा करना सेहत के लिए नुकसादायक साबित हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि नमक में सोडियम की मात्रा अधिक होती है और अगर आप सलाद में नमक डालेंगे तो शरीर में सोडियम की मात्रा बढ़ सकती है। सलाद में सफेद नमक को डालकर खाने से आपको कई तरह की बीमारियां लग सकती हैं।

सलाद में ऊपर से नमक डालकर खाने से शरीर में सोडियम का लेवल बढ़ जाता है। इससे हाई ब्लड प्रेशर की दिक्कत पैदा हो सकती है। डॉक्टर भी हमेशा इस बात के लिए मना करते हैं कि खाने में कभी भी ऊपर से नमक नहीं डालना चाहिए। इससे ब्लड प्रेशर तो बढ़ेगा ही, साथ ही शरीर में कैल्शियम की कमी भी हो सकती है और तो और हड्डियां भी कमजोर हो सकती हैं। (साभार)

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

पीठ थपथपा कर बोले केजरीवाल …फैसल वारसी भविष्य के बड़े नेता

यूपी प्रभारी संजय सिंह ने भी फैसल वारसी को बताया एक बेहतरीन और नेकदिल नेता

सीएम अरविंद केजरीवाल ने फैसल वारसी की पीठ थपथपाई और भविष्य का बड़ा नेता बताया

स्योहारा/बिजनौर, (फजल अंसारी)। दिल्ली के मुख्यमंत्री व पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने यूपी निकाय चुनाव में आम आदमी पार्टी के टिकट पर जीत हासिल करने वाले जनप्रतिनिधियों की हौसला अफजाई करते हुए उनसे अपने-अपने क्षेत्र में निष्पक्ष और बड़े विकास कार्य करने का आह्वान किया।

इस संबंध में पार्टी मुखिया अरविंद केजरीवाल ने विशेष बैठक बुलाई थी। …लेकिन इस बैठक में सबसे अहम चेहरे के रूप में स्योहारा के नवनिर्वाचित चेयरमैन शेख फैसल वारसी रहे। सीएम केजरीवाल ने उनसे खास मुलाकात करते हुए उनके हौसले, हिम्मत और शानदार जीत के लिए पीठ थपथपाई और उनको भविष्य का बड़ा और कद्दावर नेता बताया। वहीं राज्य सभा सांसद एवं पार्टी के यूपी प्रभारी संजय सिंह ने भी फैसल वारसी को एक बेहतरीन और नेक दिल नेता बताते हुए उनसे विकास और ईमानदारी की आशा जताई। तो वहीं चेयरमैन फैसल वारसी ने भी सीएम केजरीवाल व संजय सिंह से वादा किया है कि वो अपने शहर को हर वो सौगात और विकास देंगे, जिससे आप और केजरीवाल जी का नाम और हो और आमजन तक आप के लिए एक खास सन्देश जाए।

गौरतलब है कि इस बार के निकाय चुनाव में बड़े से बड़े धुरंधर चुनावी मैदान में अपने जाने पहचाने सिंबल के साथ डटे थे। वहीं शेख़ फैसल वारसी ने ‘आप’ की झाड़ू के साथ सभी धुरंधरों को धूल चटाते हुए शहर से पुरानी और जमी हुई धूल को साफ कर डाला। प्रचंड जीत के बाद फैसल वारसी का कद पार्टी में अब और भी ज़्यादा मज़बूत और प्रभावशाली हो गया है और खुद सीएम केजरीवाल भी खुले मन से अब स्योहारा चेयरमैन फैसल वारसी का उदाहरण अपने कार्यकर्ताओं को देते हुए उनके जैसा नेता बनने की नसीहत दे रहें हैं।

दिल्ली में आयोजित हुई इस खास बैठक में मौजूद टीम वारसी से जुनैद मलिक, शुऐब आलम अन्सारी, फैसल हिलाल, कामरान सिकन्दर, अज़ीम चौधरी, मोहसिन चौधरी, नईम कुरैशी, वसीम कुरैसी के अलावा फैसल वारसी की पत्नी डॉ. इरम व अन्य परिजन आदि मौजूद रहे।

पत्रकार फजल अंसारी

उत्तराखंड में 27 मई तक चक्रवाती तूफान का खतरा! बिजली विभाग की छुट्टियाँ रद्द

चार धाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से भी मौसम की अपडेट लेकर यात्रा की अपील

उत्तराखंड में 27 मई तक चक्रवाती तूफान का खतरा! बिजली विभाग की छुट्टियाँ रद्द

देहरादून उत्तराखंड मौसम विभाग ने 22 मई से 27 मई तक चक्रवाती तूफान का हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की इस चेतावनी के बाद यूपीसीएल प्रबंधन ने सभी अधिकारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।

प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा खराब मौसम की चेतावनी लगातार दी जा रही है। उत्तराखंड में बीती 18 मई को जबरदस्त आंधी और बारिश के कारण पेड़ गिरने से कई जगहों पर बिजली की लाइनें टूटने के साथ ही कई स्थानों पर ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गए थे। आंधी से हुए नुकसान के बीच शुक्रवार तक यूपीसीएल ने अधिकांश स्थानों पर बिजली आपूर्ति बहाल कर दी थी।

वहीं अब मौसम विभाग ने 27 मई तक चक्रवाती तूफान का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 22 मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जनपदों तथा कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की वर्षा गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना है जबकि राज्य के अन्य जनपद जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा। दूसरी ओर मौसम विभाग की इस अलर्ट के बाद चार धाम यात्रा पर आ रहे श्रद्धालुओं से भी मौसम की अपडेट लेकर यात्रा की अपील की जा रही है।

यूपीसीएल (उत्तरांचल पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड) के एमडी (प्रबंध निदेशक) अनिल कुमार के अनुसार 18 मई को आंधी और बारिश से गढ़वाल और कुमाऊं में पेड़ गिरने से कई जगह लाइनें टूट गई जबकि ट्रांसफार्मरों को भी नुकसान पहुंचा है। यूपीसीएल ने फिलहाल अपना काम तत्परता से करते हुए बिजली आपूर्ति बहाल कर दी है। अनिल कुमार ने कहा कि मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए उन्होंने सभी क्षेत्र इकाइयों को विद्युत आपूर्ति सुचारू रखने के निर्देश दिए हैं। मुख्य अभियंता गढ़वाल, हरिद्वार, कुमाऊं और ऊधमसिंह नगर को निर्देश में कहा गया है कि उपखंड स्तर तक के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को आगामी 27 मई तक अवकाश पर रोक लगा दी गई है। तूफान में नुकसान होने की दशा में न्यूनतम समय में विद्युत आपूर्ति बहाल करने का इंतजाम पहले से करने के भी निर्देश दिए गए हैं। आकस्मिकता की स्थिति में सहायक अभियंता स्तर तक के अधिकारी बिना मुख्य अभियंता और उससे उच्च स्तर के अधिकारी बिना निदेशक परिचालन की अनुमति अपना दफ्तर नहीं छोड़ सकेंगे।

बागेश्वर धाम पर बन रही है फिल्म

बागेश्वर धाम पर बन रही है फिल्म

बागेश्वर धाम मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में स्थित भगवान बाला जी यानी हनुमान जी का एक प्रसिद्ध मंदिर है। इस धाम की विशेषता यह है कि यहां भक्त एवं श्रद्धालु अपनी अर्जी लेकर आते हैं और मंदिर के महाराज “श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री” द्वारा टोकन के माध्यम से समस्याओं का निराकरण किया जाता है।

बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री लगातार चर्चा में बने हुए हैं। कभी सभा में जुटने वाली भीड़ को लेकर तो कभी अपने बयानों को लेकर वे चर्चा में बने रहते हैं। वर्तमान में मध्य प्रदेश स्थित छतरपुर के बागेश्वर धाम पर फिल्म भी बनने जा रही है। इस फिल्म को मेकर अभय प्रताप सिंह बना रहे हैं। कुछ दिन पहले ही भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने भी एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वे धीरेंद्र शास्त्री के सामने एक गीत गाती दिखाई दे रही हैं।

आपको बता दें कि नॉस्ट्रम एंटरटेनमेंट हब के बैनर तले ‘द बागेश्वर सरकार’ नामक फिल्म को बनाया जाएगा। इस फिल्म को विनोद तिवारी निर्देशित करेंगे। यह फिल्म हिंदी के अलावा अन्य कई भाषाओं में रिलीज की जायेगी। बता दें कि इससे पहले विनोद तिवारी ने लव जिहाद मुद्दे पर ‘द कन्वर्जन’ फिल्म को बनाया था। इस फिल्म में विंध्या तिवारी, प्रतीक शुक्ला, रवि भाटिया आदि ने अभिनय किया था। अब बाबा बागेश्वर के ऊपर बनने वाली फिल्म में उनके संघर्ष से लेकर सफलता तक की स्टोरी को दिखाया जाएगा। इस फिल्म के निर्देशक ने ‘द बागेश्वर सरकार’ बनाने के अपने उद्देश्य के बारे में बताया कि दुनिया भर में बागेश्वर सरकार की लोकप्रियता तथा उनके प्रेम को देखकर उनके ऊपर फिल्म बनाने का निर्णय लिया है। यह फिल्म पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के जीवन पर आधारित होगी यानी यह एक बायोपिक होगी। पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री दुनियाभर के लोगों को सनातन धर्म से जोड़ रहे हैं, यह ख़ुशी की बात है।

यूपी के 288 हज यात्रियों का पहला जत्था रवाना

मदीना में सऊदी अरब क्राउन प्रिंस करेंगे स्वागत

288 यात्रियों में 149 पुरुष और 139 महिलाएं शामिल

लखनऊ (भाषा)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अन्‍तररष्‍ट्रीय हवाई अड्डे से 288 हज यात्रियों का पहला जत्था रविवार को दिन में 12 बजे हज-2023 के लिए रवाना हुआ। उत्तर प्रदेश राज्य हज समिति की ओर से रविवार को जारी एक बयान में यह जानकारी दी गयी।

उत्तर प्रदेश के 288 हज यात्रियों का पहला जत्‍था रवाना

हज समिति के बयान के अनुसार मौलाना अली मियां मेमोरियल हज हाउस, सरोजनी नगर लखनऊ पर हज यात्रियों के पहले जत्थे को रवाना करने के लिए बतौर मुख्य अतिथि ईदगाह के इमाम मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, केन्‍द्रीय राज्‍य मंत्री कौशल किशोर और उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से अल्‍पसंख्‍यक कल्‍याण राज्‍य मंत्री दानिश आजाद अंसारी और राज्य हज समिति के अध्यक्ष मोहसिन रजा समेत कई प्रमुख लोगों ने हज यात्रियों को बधाई दी।

बयान के अनुसार, अतिथियों ने देश व प्रदेश सरकार व हज की सेवा में लगे हुए लोगों के लिए तथा मुल्क की तरक्की की दुआ करने की गुजारिश के साथ हरी झंडी दिखाकर यात्रियों की बसों को हवाई अड्डे के लिए रवाना किया।

चौधरी चरण सिंह अन्‍तरराष्‍ट्रीय हवाई अड्डे पर हज यात्रा की शुरुआत लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार ने फीता काटकर की। इस मौके पर हवाई अड्डे पर सऊदी सरकार व सऊदी एयरलाइंस के अधिकारी, सीमा शुल्क, आव्रजन व हज समिति के अधिकारियों ने पुष्प अर्पित करके जायरीनों को विदा किया।

बयान में कहा गया कि आज की उड़ान की मुख्य विशेषता है कि पूरे विश्व से हज-2023 हेतु मदीना मुनव्‍वराह पहुंचने वाली यह प्रथम हज उड़ान है, जिसके यात्रियों का स्वागत सऊदी अरब क्राउन प्रिंस व नागरिक उड्डयन मंत्रालय, हज मंत्रालय व हज से संबंधित सभी विभागों के अधिकारियों द्वारा मदीना पहुंचने पर किया जाएगा। बयान के अनुसार आज हज के लिए रवाना होने वाले 288 यात्रियों में 149 पुरुष और 139 महिलाएं शामिल हैं।

एक ही दिन मनाए जाएंगे गंगा दशहरा और बड़ा मंगल

मोक्षदायिनी मां गंगा को समर्पित होता है गंगा दशहरा का दिन

एक ही दिन मनाए जाएंगे गंगा दशहरा और बड़ा मंगल

गंगा दशहरा हर वर्ष ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी को मनाया जाता है। यह दिन मोक्षदायिनी मां गंगा को समर्पित होता है। मान्यताओं के अनुसार, इसी दिन भगवान शिव की जटाओं से मां गंगा का अवतरण हुआ था। इस बार इसी दिन बड़ा मंगल भी पड़ रहा है। इस दिन उपवास रखने के साथ ही गंगा स्नान करने से विशेष लाभ मिलता है। इस दिन गंगा स्नान करने से पाप दूर होते हैं और मोक्ष की प्राप्ति होती है। ये दिन इसलिए भी खास है, क्योंकि इसी दिन बड़ा मंगल भी पड़ रहा है। ऐसे में भक्तों पर हनुमान जी की कृपा बरसना लगभग तय है।

इस वर्ष गंगा दशहरा और साल का आखिरी बड़ा मंगल एक ही दिन मनाया जाएगा। इसके चलते इस दिन उपवास रखने से दोगुना पुण्य मिलेगा। इस दिन श्रद्धालु मां गंगा की पूजा के साथ ही हनुमान जी का भी पाठ करेंगे। इस दिन पूजा-पाठ करने के साथ ही दान करना बेहद शुभ माना जाता है। आइए जानते हैं किस दिन पड़ रहा है गंगा दशहरा और बड़ा मंगल, किस मुहूर्त में स्नान करने से मिट जाएंगे पाप।

गंगा दशहरा का शुभ मुहूर्त

हिन्दू पंचांग के अनुसार, गंगा दशहरा पर ज्येष्ठ माह के शुक्ल पक्ष की दशमी तिथि 29 मई 2023 को सुबह 11:49 पर शुरू होगी। इसके बाद यह अगले दिन 30 मई को दोपहर 01:07 पर समाप्त हो जाएगी। उदयातिथि के अनुसार, गंगा दशहरा पर स्नान 30 मई को मान्य रहेगा।

गंगा दशहरा 2023 मुहूर्त~


ज्येष्ठ दशमी तिथि शुरू – 29 मई 2023, सुबह 11.49

ज्येष्ठ दशमी तिथि समाप्त – 30 मई 2023, दोपहर 01.07

चर (सामान्य) – सुबह 08.51 – सुबह 10.35

लाभ (उन्नति) – सुबह 10.35 – दोपहर 12.19

अमृत (सर्वोत्तम) – दोपहर 12.19 – दोपहर 02.02

गंगा दशहरा योग और तिथि

वर्ष 2023 में गंगा दशहरा 30 मई (ज्येष्ठ मास) दिन मंगलवार को सिद्ध योग में मनाया जाएगा। इस दिन मां गंगा की पूजा के साथ ही भगवान शिव, ब्रह्मा, सूर्य, राजा भागीरथी और हिमालय पर्वत की भी पूजा की जाती है। इसके साथ ही इसी दिन बड़ा मंगल भी रहेगा, जिसका फल भक्तों को मिलेगा।

गंगा दशहरा 2023 शुभ योग~


गंगा दशहरा पर रवि और सिद्धि योग का संयोग बन रहा है। साथ ही इसी दिन शुक्र ग्रह कर्क राशि में प्रवेश करेंगे। शुक्र के गोचर से इस दिन धन योग का निर्माण हो रहा है। ऐसे में साधक को इन तीनों योग में गंगा स्नान, पूजा और गंगाजल से संबंधित उपाय करने पर समस्ता दु:खों का नाश होगा।


रवि योग – पूरे दिन
सिद्धि योग – 29 मई 2023, रात 09.01 – 30 मई 2023, रात 08.55
धन योग – इस दिन शुक्र ग्रह के कर्क राशि में गोचर से धन योग बनेगा। धन योग अपने नाम स्वरूप धन लाभ प्रदान करता है

गंगा दशहरा पर कैसे करें पूजा
इस दिन गंगा स्नान करना चाहिए। स्नान के साथ ही आचमन करना चाहिए। अगर किसी वजह से आप गंगा स्नान के लिए नहीं जा सकें तो घर पर ही नहाने के पानी में थोड़ा गंगा जल मिला लें और इस पानी से स्नान कर लें। धार्मिक मान्यता के मुताबिक ऐसा करने से गंगा स्नान के बराबर ही फल मिलता है। स्नान के बाद मां गंगा की पूजा से पहले उनको दूध और गंगा जल से स्नान कराएं फिर धूप और दीप जलाकर उनकी आराधना करें।

गायकों की बेहतरीन प्रस्तुति पर लोग हुए मंत्रमुग्ध

शादीपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर भजन संध्या

धामपुर में सुनारों वाले शिव मंदिर मेढ़ सभा में मनाया न्याय के देवता भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव

गायकों की बेहतरीन प्रस्तुति पर लोग हुए मंत्रमुग्ध

बिजनौर/कोतवाली देहात (प्रशांत कुमार)। शनि जयंती के अवसर पर ग्राम शादीपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में गायकों ने बेहतरीन प्रस्तुति देकर उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

ग्राम शादीपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर पर आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित निखिल भारद्वाज द्वारा वैदिक मंत्रोचार के मध्य शनि देव की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर कराया गया। कार्यक्रम में गायिका आकांक्षा मित्तल ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। उन्होंने कौन कहता है भगवान आते नहीं तुम मीरा के जैसे बुलाते नहीं तथा रामायण की चौपाइयां सुनाकर उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया।

सचिन मौर्य ने बीच भंवर मेरी अटक गई नैया,
हे शनिदेव मेरी ले लो खबरिया गाकर कार्यक्रम को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में कैलाश कुमार ने राधा कृष्ण की मनोरम झांकी प्रस्तुत की। भक्तिमय प्रस्तुतियों पर दर्शक देर रात तक झूमते रहे। कार्यक्रम में अशोक कुमार, जयपाल चौधरी, राम बहादुर कश्यप, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, पंकज राठी, शिव कुमार कश्यप आदि मौजूद रहे।

वहीं धामपुर के मोहल्ला खतियान स्थित सुनारों वाले शिव मंदिर मेढ़ सभा में न्याय के देवता भगवान शनिदेव का जन्मोत्सव श्रद्धा भाव के साथ मनाया गया। प्रातः काल शनि देव की मूर्ति को नरेश वर्मा तथा सतीश वर्मा ने पंचामृत से स्नान कराकर उन पर सरसों का तेल चढ़ाया तथा मंत्र उच्चारण के साथ उनका चोला परिवर्तित कर उनको पटका धारण कराया गया। धूप दीप पुष्प आदि से उनका पूजन कर गुड़ चने उड़द तिल मिष्ठान आदि का भोग लगाया गया। इस अवसर पर महिलाओं ने भजन संध्या का भी आयोजन किया। शनि चालीसा तथा हनुमान चालीसा शनि देव की स्तुति तथा आरती कर संपूर्ण वातावरण भक्ति बना दिया। कार्यक्रम में उमा वर्मा ने शनिदेव के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान महिलाओं ने सुंदर- सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी। ओमवती ने मंगलवार तेरा है शनिवार तेरा है प्रभु जी संभालो परिवार तेरा है। सुनीता गांधी ने काला काला करे रे गुजरी, मत काले का जिक्र करे काले रंग पे मोरनी रुदन करें। कमलेश वर्मा ने तेरे जैसा राम भक्त कोई हुआ ना होगा मतवाला । दीपमाला वर्मा ने आलोट के आओ भगवान तुम्हें तेरे भक्त बुलाते हैं। इसके अतिरिक्त अन्य महिलाओं ने भी सुंदर- सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी जिससे पूर्ण वातावरण भक्तिमय हो गया। इस अवसर पर लक्ष्मी वर्मा, कमलेश वर्मा, बीना वर्मा, सुमन वर्मा, दीपमाला वर्मा, नेहा वर्मा, पूजा वर्मा रुक्मणी वर्मा, उमा वर्मा, बीना वर्मा, मंजू वर्मा, सुनीता गांधी, गजनी सिंह, सरोज शर्मा, ओमवती, प्रेमवती, संगीता रस्तोगी, प्रभा इत्यादि महिलाएं उपस्थित रही । अंत में शनि देव की आरती करके प्रसाद वितरित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन नरेश वर्मा ने किया।

केंद्र सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा का महासंपर्क अभियान

सभी विधानसभाओं में एक माह तक चलेगा महासंपर्क अभियान।

सभी मंडलों में बूथ स्तर तक होगा कार्यक्रमों का आयोजन।

प्रबुद्ध सम्मेलन में आमंत्रित किए जाएंगे चिकित्सक, अधिवक्ता और अध्यापक। व्यापारी महासम्मेलन करने की भी तैयारी।

बिजनौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने पर भारतीय जनता पार्टी महासंपर्क अभियान चलाने जा रही है। इसके अंतर्गत लोकसभा क्षेत्र की सभी विधानसभाओं में एक माह तक सामाजिक सम्मेलनों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही सभी मंडलों में बूथ स्तर तक प्रबुद्ध सम्मेलन होंगे, जिनमें चिकित्सक, अधिवक्ता और अध्यापक आमंत्रित किए जाएंगे। वहीं व्यापारी महासम्मेलन करने की भी तैयारी है। यह जानकारी क्षेत्रीय महामंत्री एवं जिले के प्रभारी हरिओम शर्मा ने पार्टी के जिला कार्यालय पर संपन्न बैठक में दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के सफलतम 9 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के जिला कार्यालय पर एक आवश्यक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय महामंत्री एवं जिले के प्रभारी हरिओम शर्मा ने उपस्थित सभी भाजपा पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को संबोधित किया ।

सर्वप्रथम निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के विजयी प्रत्याशियों; बिजनौर से नगरपालिका अध्यक्ष श्रीमती इंदिरा सिंह, नूरपुर से डॉ. एमपी सिंह व झालू से लोकेंद्र चौधरी को शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह भारतीय जनता पार्टी की नीतियों की जीत है। हमें एक समर्पित कार्यकर्ता की तरह हमेशा भारतीय जनता पार्टी की, सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास की नीतियों पर ऐसे ही दिन और रात कार्य करना है और भारतीय जनता पार्टी की नीतियों एवं नीतियों को जन-जन तक पहुंचाना है।

उन्होंने महासंपर्क अभियान के अंतर्गत अगले एक माह तक होने वाले कार्यक्रमों की विस्तार से चर्चा की एवं कार्यक्रमों के विषय में बताया। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोकसभा की सभी विधानसभाओं में होंगे। सभी मंडलों में बूथ स्तर तक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। सभी मोर्चों के संयुक्त सम्मेलन हर विधानसभा में कराए जाएंगे। महासंपर्क अभियान के अंतर्गत भाजपा सामाजिक सम्मेलन आयोजित करेगी, जिसमें विभिन्न समाज के सम्मेलन आयोजित किए जाएंगे। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों का भी सम्मेलन एवं लोकसभा में प्रबुद्ध सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा, जिसमें चिकित्सकों, अधिवक्ताओं और अध्यापकों को आमंत्रित किया जाएगा। व्यापारियों के लिए एक व्यापारी महासम्मेलन भी आयोजित किया जाएगा। अभियान के अंतर्गत विधानसभा के प्रभावी परिवारों से भाजपा कार्यकर्ता संपर्क करेंगे और बूथ स्तर पर घर-घर संपर्क अभियान चलाया जाएगा।

बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ने की जबकि संचालन जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल ने किया। मुख्य रूप से पूर्व मंत्री महावीर सिंह, पूर्व सांसद भरतेंद्र सिंह, पूर्व विधायक डॉ इंद्रदेव सिंह, क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि, हरजिंदर कौर, जिला महामंत्री विनय राणा, भूपेंद्र चौहान बॉबी, मुकेन्द्र त्यागी, जिला उपाध्यक्ष वेद प्रकाश विश्वकर्मा, प्रमोद चौहान, पूनम गोयल, संगीता अग्रवाल, पुष्कर सिंह, सुभाष चौहान, दिनेश सैनी, जिला मंत्री नरेश भाटी, बलराज त्यागी, माया पाल, तरुण राजपूत, राजन टंडन गोल्डी, जिला कोषाध्यक्ष केके रवि, जिला मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी, आईटी प्रमुख विपुल शर्मा, संदीप तायल, डॉ बीरबल सिंह, चौ तापराज सिंह, राकेश चौधरी, विकास अग्रवाल, राम मोहन अग्रवाल, नीरज शर्मा, शोभित त्यागी, तिलक राज सैनी, योगेंद्र राजपूत, संजीव गुप्ता, देवेंद्र चौधरी, ज्ञानेंद्र सिंह आदि पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

100 रुपए के लिए डॉक्टर ने ली पत्रकार की जान!

100 रुपए कम होने पर डॉक्टर ने नहीं दिया पत्रकार को उपचार! पत्रकार की तड़प-तड़प कर मौत, पत्रकारों में आक्रोश।

आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग।

शामली। मात्र 100 रुपए कम होने पर एक निजी चिकित्सक के द्वारा उपचार नहीं दिए जाने से पत्रकार की हॉस्पिटल में ही तड़प-तड़प कर मौत हो गई। मृतक पत्रकार के भाई ने सैकड़ों पत्रकारों के साथ पैदल मार्च निकाला। थाने पहुंचकर आरोपी चिकित्सक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की मांग की।

दरअसल यह पूरा मामला जनपद शामली की सदर कोतवाली क्षेत्र का है। शामली नगर निवासी अमित मोहन गुप्ता राष्ट्रीय सहारा पेपर के जिला इंचार्ज थे। वह करीब 30 वर्षों से पत्रकारिता कर रहे थे। कल (शुक्रवार) की सुबह अमित मोहन गुप्ता की ऑफिस पर आते ही अचानक तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद वह नगर के ही कैराना रोड स्थित डॉ मुकेश गर्ग के यहां पहुंचे। जब पत्रकार इमरजेंसी काउंटर पर गए तो वहां उनसे 1000 रुपए फीस के मांगे, अमित मोहन गुप्ता ने 900 रुपए अपनी जेब से निकाल कर दे दिए और कहा कि बाकी पैसे उनके परिजन लेकर आ रहे हैं, आप उपचार शुरू करें।