newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर में लव जिहाद का पहला मामला दर्ज, आरोपी गिरफ्तार

बिजनौर। थाना कोतवाली शहर क्षेत्र में पुलिस ने  लव जिहाद का पहला मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने किसी दोस्त की शादी आया था। आरोप है कि मौका देख आरोपी युवक एक युवती को बहला फुसलाकर ले गया।
शनिवार को थाना कोतवाली शहर में एक तहरीर दी गई कि शिकायतकर्ता अनुसूचित जाति से है तथा कई वर्ष से चण्डीगढ़ में पुुुताई का कार्य कर रहा था, शादी समारोह के कारण गांव आया था। घर के ही पास रहने वाला सोनू नाम का लड़का भी 04 दिसम्बर को अपने गांव आया था। 07 दिसम्बर को सभी लोग शादी में व्यस्त थे। शादी में एक रिश्तेदार के साथ सोनू भी आया। आरोप है कि सोनू उसकी करीब 19 वर्ष की पुत्री को शादी करने तथा धर्म परिवर्तन करने के उद्देश्य से बहला-फुसलाकर भगा कर ले गया। बाद में पता चला कि सोनू का वास्तविक नाम अफजाल है, जो कि मुस्लिम है।

तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली शहर में मु0अ0सं0 825/20 धारा 366 भा.द.वि. व धारा 3 (2) 5 अनुसूचित जाति जनजाति अधि0 तथा धारा 3/5 (1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन अध्यादेश 2020 पंजीकृत किया गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शनिवार को आरोपी अफजाल उर्फ सोनू पुत्र भूरे निवासी ग्राम शामीबाला थाना मण्डावली को गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है।

——–

Posted in

Leave a comment