
बिजनौर (मुरादाबाद): अयोध्या में भगवान श्री राम के भव्य मंदिर निर्माण के लिए प्रत्येक परिवार के सहयोग की अपेक्षा से विश्व हिंदू परिषद द्वारा नजीबाबाद के नांगल सोती क्षेत्र में विशाल बाइक रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान गांव-गांव जाकर भगवान राम में आस्था रखने वाले सभी क्षेत्रवासियों से आग्रह किया गया कि वे राम मंदिर रूपी महायज्ञ में अपना सहयोग करके अपनी अपनी आहुति देने की कृपा करें।

बाइक रैली का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रचार प्रमुख सिंधु राज सिंह, हिंदू जागरण मंच के जिला महामंत्री गौरव चिकारा, नांगल खंड के संघचालक सत्यपाल सिंह, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिजनौर धर्म जागरण के विभाग संयोजक शिवध्यान सिंह, जिला सह कार्यवाह गगन कंडवाल ने किया। बाइक रैली गांव चंदोक के जीतमल देवता से प्रारंभ होकर सुंगरपुर बेहड़ा, लालपुर सौजीमल, गौसपुर, तिसोतरा, अलीपुरद्वारका, पूंडरी खुर्द, बरकातपुर, दिनौड़ी, मानपुर, महनमशापुर, सौफतपुर, हरचंदपुर, मायापुरी, चमरौला, अभिपुरा, जयपुर, मंडावली, मूसेपुर, मीरमपुर बेगा, करौली, काशीरामपुर, आलम सराय, शहजादपुर, नांगल आदि गांव में भ्रमण कर जोशीले अंदाज में भगवान श्रीराम के नारे लगाते हुए निकाली गई। इस दौरान ग्राम वासियों से मंदिर निर्माण में सहयोग की अपील की गई। बाइक रैली में मुख्य रूप से भाजपा नांगल मंडल के अध्यक्ष आर्य वीरेंद्र शर्मा, वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, महामंत्री अंकित शर्मा, अरविंद विश्वकर्मा, अवनीश जोशी, सतपाल सिंह पाल, मनोज जाट, हेमन्त, केशव कुमार, रजनीश कुमार, ओंकार आजाद, पंकज पाल, मोहन सिंह, सुमित, आशू, वंश, हनी, सत्यम चौधरी, शोभित चौधरी, सूर्यांश उपाध्याय, अमित त्यागी, महामंत्री एडवोकेट अंकित शर्मा, नरेश कुमार, संदीप राजपूत, रामकुमार सिंह प्रधान आदि ने भाग लिया।

Leave a comment