newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

कोरोना कॉलर ट्यून में अब नहीं सुनाई देगी अमिताभ बच्चन की आवाज़

नई दिल्ली। किसी को फोन लगाने से पहले अमिताभ बच्चन की आवाज में कोरोना से बचाव और सावधानी को लेकर बजने वाली कॉलर ट्यून अब बदलने वाली है।

अमिताभ बच्चन की आवाज वाली मोबाइल कॉलर ट्यून अब बंद होने जा रही है। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार 15 जनवरी से अमिताभ बच्चन की जगह महिला आर्टिस्ट की आवाज में कॉलर ट्यून सुनाई दे सकती है। कोरोनाकाल में पिछले कई महीनों से अमिताभ बच्चन की आवाज में संदेश दिया जा रहा है। इसमें अमिताभ बच्चन लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के उपाय और सावधानी संबंधी संदेश बोलते सुनाई देते हैं। अब सरकार ने इसे बदलने का फैसला किया है।
बदलाव की वजह-
अमिताभ की आवाज वाली इस कॉलर ट्यून के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने की मंशा सरकार की रही। शनिवार से कोरोना वैक्सीन लगने वाली है। इसलिए अब केंद्र सरकार का फोकस कोरोना का टीका है।
PM लांच करेंगे टीका-
कोरोना का टीकाकरण शनिवार 16 जनवरी से देशभर में शुरू होना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे लांच करेंगे। शुक्रवार से बदली हुई कॉलर ट्यून में कोरोना के टीका से सम्बंधित संदेश सुनाई पड़ सकता है। नई कॉलर ट्यून में लोगों को टीके को लेकर जागरूक करने के साथ सन्देश दिया जाएगा। अमिताभ से पहले जसलीन भल्ला की आवाज में कॉलर ट्यून सुनाई देती थी।

Posted in

Leave a comment