newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

बिजनौर। हीमपुर दीपा क्षेत्र के छाछरी मोड़ में पाइप लाइन के किराए को लेकर दुकानदार और ग्रामीण के बीच विवाद हो गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। घटना में एक जिला पंचायत सदस्य सहित नौ लोग घायल हो गए। दोनों पक्षों की ओर से पुलिस को तहरीर दी गई है।

हीमपुर दीपा क्षेत्र के छाछरी मोड़ में बब्लू की परचून की दुकान है। वह सिंचाई के लिए पाइप लाइन किराए पर देने का काम भी करता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गांव गदनपुरा का एक व्यक्ति तीन दिन पहले पाइप लाइन ले गया था। रविवार को वह पाइपलाइन वापस करने के लिए पहुंचा। दुकानदार के साथ किराए के पैसे के लेकर विवाद हो गया। दोनों में कहासुनी हो गई। इतना ही नहीं दोनों में मारपीट हो गई। इस पर ग्रामीण ने फोन कर गांव से व्यक्ति बुला लिए। इसके बाद दुकानदारों और ग्रामीणों में लाठीडंडे चले। घटना में दुकानदार पक्ष के छह लोग घायल हो गए जबकि, दूसरे पक्ष के तीन घायल हैं। इसमें जिला पंचायत सदस्य राजवीर भी घायल हुए। दोनों ही पक्षों ने थाने पहुचंकर पुलिस को तहरीर दी है।

Posted in

Leave a comment