नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल एक मैसेज में दावा किया जा रहा है कि कपूर, लौंग और अजवाइन के मिश्रण में नीलगिरी का तेल मिलाकर पोटली बनाकर सूंघने से ऑक्सीजन लेवल बढ़ता है।

इस मैसेज को केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने भी अपने फेसबुक वॉल पर शेयर किया है। उसके बाद कई अन्य लोग भी इस मैसेज को खूब शेयर कर रहे हैं।

क्या है दावे की सच्चाई!
दिल्ली स्थित आर्य वैद्यशाला कोट्टाक्कल (Arya Vaidya Sala Kottakkal) के चिकित्सक डॉक्टर अनूप ने बताया कि यह दावा सही है। अजवायन, कपूर, लौंग और नीलगिरी का मिश्रण बंद नाक को खोलने में सहायक है। इस मिश्रण की पोटली को सूंघने से बंद नाक खुल जाती है। फेफड़ों की जकड़न कम होती है और ऑक्सीजन लेवल में भी सुधार होता है।
Leave a comment