newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

दिनांक 13 जून रविवार को अग्र सेवा समिति परिवार ने लगाया बालाजी महाराज को गोलगप्पे का महाभोग

श्री गंगानगर (राजस्थान)। सिद्ध पीठ श्री झांकी वाले बालाजी महाराज की प्रेरणा से अग्र सेवा समिति परिवार, युवा अग्र सेवा समिति परिवार एवं महिला सेवा समिति परिवार की ओर से रविवार, दिनांक 13 जून को प्रात: 10 बजे मंदिर प्रांगण में बालाजी महाराज को 2100 गोलगप्पे का महाभोग लगाया गया।

इस मौके पर मंदिर के पुजारी गण, समिति के किशन खारीवाल, योगेश्वर बंसल, मनीष बाजोरिया, पवन गर्ग, नितिन खारीवाल, योगेश मंगल रिषभ सर्राफ आदि सदस्य मौजूद थे।

आज के कार्यक्रम में प्रेमेन्द्र जी सर्राफ (श्री बालाजी टाइल्स एण्ड सैनेटरी ) का सराहनीय सहयोग रहा।
समिति परिवार ने सर्राफ परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना की है। आगामी 20 जून को गौ सेवा प्रकल्प के तहत समिति परिवार द्वारा 33 हरे चारे की सवामणी का भोग गौ माता को गौशाला प्रांगण में लगाया जायेगा।

Posted in

Leave a comment