newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

उत्तराखंड में मिले 109 कोरोना संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 340488

देहरादून (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तरखंड में 109 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद राज्य में यह संख्या 340488 हो गयी है। प्रदेश में शुक्रवार को 02 लोगों की मौत हुई तो एक्टिव केस की संख्या 1864 है। वहीं 108 लोग रिकवर भी हुए हैं।

कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी तक उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा में 02, बागेश्वर 01, चमोली 04, चम्पावत 01, देहरादून 49, हरिद्वार 09, नैनीताल 13, पौड़ी 03, पिथौरागढ़ 12, रुद्रप्रयाग 02, टिहरी 02, उधमसिंहनगर 05 और उत्तरकाशी में 06 मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में आज 03 ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के मामले सामने आये हैं। अब तक प्रदेश में कुल 502 ब्लैक फंगस के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 99 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 103 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

Posted in

Leave a comment