newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार) कोरोना की भयावहता का मंजर देखने और तीसरी लहर के संभावित खतरे के बावजूद लोग मान नहीं रहे। बाजारों में इस कदर भीड़ उमड़ रही है जैसे हालिया त्रासदी कोई फिल्मी सीन था। लोगों की इसी लापरवाही को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने शुक्रवार को दिल्ली में मोबाइल के सबसे बड़े बाजार गफ्फार मार्केट और नाईवाला मार्केट को 11 जुलाई की रात 10 बजे तक बंद कर दिया है। इसके अलावा रोहिणी सेक्टर 13 स्थित डीडीए मार्केट को 12 जुलाई तक के लिए बंद किया गया है।

दिल्ली में कोरोना की तीसरी लहर को रोकने के हर संभव प्रयासों के बीच दूसरी लहर के दौरान हुई गलतियों को सुधारने की कवायद की जा रही है। इसी कड़ी में दिल्ली की केजरीवाल सरकार लगातार सख्त फैसले ले रही है और कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने वाले तमाम लोगों के खिलाफ सख्त एक्शन हो रहा है। इसी कारण दिल्ली की गफ्फार और नाईवाला मार्केट को बंद कर दिया गया है।

गफ्फार और नाईवाला मार्केट बंद

इन बाजारों में कुछ दिनों से लगातार लोगों का हुजूम देखने को मिल रहा था। सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई जा रही थीं और कोरोना नियमों का कहीं पर भी पालन होता नहीं दिख रहा था। इस कारण गफ्फार और नाईवाला मार्केट को 11 जुलाई की रात 10 बजे तक बंद कर दिया गया है। वहीं रोहिणी सेक्टर-13 की डीडीए मार्केट को भी अब 12 जुलाई तक बंद करने का आदेश दे दिया गया है। एसडीएम द्वारा जारी आदेश के अनुसार बाजार में अत्यधिक भीड़, पब्लिक और दुकानदारों द्वारा कोविड नियमों का उल्लंघन करने की वजह से बाजार को बन्द रखने का फैसला लिया गया है, हालांकि आवश्यक सेवाओं से जुड़ी दुकानें खुली रहेंगी। इससे पहले अनलॉक प्रक्रिया के दौरान भी दिल्ली सरकार ने बाजार बंद करा दिये थे। लोगों की लापरवाही को देखते हुए ये सख्त फैसला लिया गया था। इस बार भी फिर वही सख्ती दिखाते हुए दो बड़े बाजारों को बंद करने का फैसला किया गया।

तीसरी लहर को रोकने की तैयारी

इस समय दिल्ली सरकार कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर रही है। बैठकों का दौर भी जारी है और हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर को और बेहतर करने पर भी जोर दिया जा रहा है। इसी कड़ी में शुक्रवार को दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण विभाग (डीडीएमए) की बैठक में कोरोना की संभावित तीसरी लहर की तैयारियों को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि डीडीएमए की बैठक में ‘ग्रेडेड रिस्पाॅस एक्शन प्लान’ को पास किया गया। दिल्ली में कब लॉकडाउन लगेगा और कब क्या खुलेगा? इसे लेकर अब संशय की स्थिति नहीं रहेगी।

Posted in

Leave a comment