newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

‘तीसरी लहर’ की शुरुआत! हिमाचल में एक दिन में 37 बच्चे कोरोना की चपेट में

Possible 3rd wave of Covid unlikely to affect children, reveals WHO-AIIMS  survey | Latest News India - Hindustan Times

शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के साथ बच्चों में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में प्रदेश में तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। बीते तीन दिन में सूबे में 700 से ज्यादा केस हुए हैं। मंडी जिले में सबसे अधिक एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को प्रदेश में 256 कोरोना केस रिपोर्ट हुए हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में 37 बच्चों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें मंडी जिले के 10, कांगड़ा आठ, शिमला के रोहड़ू में 10, बिलासपुर में पांच, हमीरपुर में तीन, ऊना और चंबा में दो-दो बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना अब डेढ़ से लेकर 18 साल तक के बच्चों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है।

प्रतिदिन सौ मरीज की बढ़ोतरी- हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज और अस्पताल आईजीएमसी शिमला के एमएस डॉक्टर जनक राज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में गत दो सप्ताह में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 23 जुलाई को 829 से बढ़कर 06 अगस्त को 1727 तक जा पहुंची है। इसके आकलन से पता चलता है कि प्रतिदिन मरीज़ों की संख्या में 100 से अधिक की बढ़ोतरी हो रही है। इसका मतलब है कि तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है!

कोरोना संक्रमण के मामले– चंबा 68, मंडी 60, शिमला 52, कांगड़ा 43, हमीरपुर 24, बिलासपुर 18, लाहौल-स्पीति 10, ऊना आठ, जबकि कुल्लू व सोलन में पांच-पांच और किन्नौर में चार नए मामले आए हैं। कांगड़ा और मंडी में एक-एक संक्रमित महिला की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 137 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 207344 पहुंच गया है। इनमें से 202060 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामले 1727 हो गए हैं। अब तक 3517 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 13940 सैंपल लिए गए।

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आकड़ों के अनुसार राज्य में लगभग 55 लाख 23 हजार पात्र लोग है, जिनका कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण किया जाना है। निर्धारित लक्ष्य के दृष्टिगत राज्य में अब तक 38,90,475 लोगों को केाविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। राज्य में 13,10,577 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक भी दी गई है। अब तक कुल 52,01,052 डोज कोविड-19 वैक्सीन की लगाई जा चुकी है। वहीं, अब टूरिस्ट के लिए हिमाचल में एंट्री से पहले कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी, या फिर उन्हें वैक्सीनेशन के दोनों डोज लगे होने चाहिए।

Posted in ,

Leave a comment