newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

भूपेंद्र निरंकारी पत्रकार

बिजनौर। परम देशभक्त, महान स्वतन्त्रता सेनानी, भारत माँ के अमर वीर सपूत शहीद भगत सिंह की जयन्ती पर करणी फाउण्डेशन आकाश, प्लाजा बिजनौर द्वारा पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर कुलदीप सिंह भारती, रत्नेश पूषण पत्रकार, राजेश कुमार, डॉ० योगेंद्र सिंह, डॉ नितिन कोठारी, डॉ० नवनेश कोठारी, पी0के0 सिंह एड. विकुल कुमार, सचिन त्यागी, डा० नरेन्द्र कुमार, सन्दीप कुमार, नितिन गौतम, जय सिंह, अमित कुमार, मुनेश्वर, डा० अजय, नितिन, समाजसेवी लाल बहादुर मलिक, भूपेंद्र निरंकारी पत्रकार, पुष्प राज कमल, कल्पना देवी, दीपिका, रामवती पूषण, नीतिका सिंह, नवीन राजवंशी, महापदमानंद पूषण, अंकुर राजपूत, राजन भारद्वाज, मनमोहन सिंह नागिया, सौरभ सिंह,विनय कुमार आदि द्वारा पुर्ष्यापण किया गया।

Posted in

Leave a comment