आग में जलकर पति-पत्नी और तीन अबोध बच्चों की दर्दनाक मौत
कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के गांव हारामऊ स्थित बंजारा डेरा में हुआ हादसा
कानपुर देहात। रूरा थाना क्षेत्र के गांव हारामऊ स्थित बंजारा डेरा में लगी भीषण आग में जलकर पति-पत्नी और तीन अबोध बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। सभी अपनी झोपड़ी में सो रहे थे। एक साथ पांच मौत होने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही एसपी समेत पुलिस और प्रशासन के तमाम आला अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए।

जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव हारामऊ स्थित बंजारा डेरा की एक झोंपड़ी में शनिवार देर रात आग लग गई। झोपड़ी में सो रहे सतीश (30 वर्ष) पुत्र प्रकाश, काजल (26 वर्ष) पत्नी सतीश के अलावा उनके दो बेटे सनी (6 वर्ष), संदीप (5 वर्ष) और बेटी गुड़िया (3 वर्ष) आग की लपटों में बुरी तरह घिर गए। शोर सुनकर बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही बाल्टी आदि से पानी डालकर आग पर काबू करने का प्रयास किया। आग इतनी भीषण थी कि धूल मिट्टी और पानी से भरी बाल्टियां उड़ेले जाने के बाद भी काबू में नहीं आ रही थी। फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.इस बीच सूचना मिलते ही एसपी बीबीजीटीएस मूर्ति समेत तमाम आला अधिकारी भी राहत और बचाव कार्य के लिये घटनास्थल पर पहुंच गए। आसपास के कई थानों की फोर्स घटनास्थल पर राहत और बचाव के काम में जुट गई।

फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की जांच में मदद
एसपी कानपुर देहात बीबीजीटीएस मूर्ति ने घटना को लेकर बताया कि झोपड़ी में आग लगने के कारणों की जांच के लिये फोरेंसिक टीम और डॉग स्क्वायड की मदद ली जा रही है। पुलिस के अन्य अधिकारी भी जांच कर रहे हैं। बचाव कार्य में जुटे पड़ोसी आदि के बयान भी दर्ज किए गए हैं।
Leave a comment