देश विदेश में प्रसिद्ध है सौ साल पुरानी दुकान
पहले भी लग चुकी है आग, फिर भी नहीं था अग्निशमन यंत्र
मेरठ नमकीन भंडार में आग से लाखों का माल स्वाहा

मेरठ (एजेंसियां)। देश ही नहीं विदेश में भी प्रसिद्ध सौ साल पुराने मेरठ नमकीन भंडार में अज्ञात कारणों से आग लग गई। आसपास के लोगों की सूचना पर दुकान मालिक, पुलिस और दमकल विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक लाखों का माल जलकर राख हो चुका था। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। बताया गया है कि इस दुकान में पहले भी एक बार आग लग चुकी है। इसके बावजूद खाद्य सामग्री की इस दुकान में आग बुझाने का कोई यंत्र नहीं था।
कोतवाली थाना क्षेत्र के बुढ़ाना गेट पर मेरठ नमकीन भंडार के नाम से करीब सौ साल पुरानी दुकान है। दुकान मालिक ब्रजनंदन रविवार रात्रि दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। सोमवार सुबह दुकान में भयंकर आग लग गई। धुएं और लपटों को देखकर आसपास के लोगों ने मामले की जानकारी दुकान मालिक को दी। घटना स्थल पर परिवार के साथ मौके पर पहुंचे दुकान मालिक और कोतवाली पुलिस ने दमकल विभाग को सूचना दी।

इस पर दमकल विभाग की करीब आधा दर्जन गाड़ियां पहुंचीं और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक लाखों का माल जलकर राख हो चुका था। दुकान मालिक के अनुसार रात्रि में दुकान बंद करते समय वह फ्रिज बंद करना भूल गए थे। हो सकता है फ्रिज में शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगी हो।
अग्निशमन अधिकारी आरपी सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर टीम 3 गाड़ियां लेकर पहुंची। टीम ने दुकान का शटर खोला, आग काफी भयंकर थी और तेज धुंआ निकल रहा था। एहतियात के तौर पर आसपास के मकानों को भी खाली कराया गया। आग पर काबू पाने में करीब आधा घंटा लगा। मामले की जांच की जा रही है।
Leave a comment