कोई जनहानि नहीं, आग लगने के कारणों की जांच शुरू
प्रयागराज के मारुति यार्ड हब में भीषण आग से 16 कारें नष्ट
प्रयागराज। मारुति यार्ड हब में शुक्रवार सुबह आग लग गई। सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।

जानकारी के अनुसार आज दिनांक 22.09.2023 को फायर स्टेशन सिविल लाइन के कंट्रोल रूम पर सुबह 09.44 पर सूचना प्राप्त हुई कि अंदावा झूसी प्रयागराज में मारुति यार्ड हब में आग लगी है। तत्काल मुख्य अग्निशमन अधिकारी व अग्निशमन अधिकारी ने फायर टेंडर के साथ घटनास्थल के लिए प्रस्थान किया। रास्ते में आते समय फायर स्टेशन फूलपुर फायर स्टेशन हडिया फायर स्टेशन नैनी से भी गाड़ियों को बुलाते हुए घटनास्थल पर पहुंचे। फायर टेंडर द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर गाड़ियों में लगी आग को बुझाना शुरू किया गया। आग पर करीब डेढ़ घंटे में पूर्ण रूप से काबू पा लिया गया। बताया गया है कि आग ब्राइट फोरव्हीलर सेल्स प्रयागराज प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद झूसी के गोदाम में उर्मिला महिला महाविद्यालय के पीछे लगी थी। आग से 16 कारें प्रभावित हुई, जबकि शेष गाड़ियों को बचा लिया गया है, आग में कोई जनहानि नहीं हुई। अग्निकांड स्थल पर स्थानीय झूसी थाने के अधिकारी/कर्मचारी भी मौजूद रहे। आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है।
Leave a comment