newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

स्कॉच में पानी मिलाकर पीने से बढ़ जाता है टेस्ट और फ्लेवर

शराब का एक पैग बढ़ा सकता है आपकी क्रिएटिविटी, जानिए शोधकर्त्ताओं की रिपोर्ट

अगर आप भी शराब से परहेज करते हैं तो ये खबर आपके लिए है. हाल ही में आई विशेषज्ञों की रिपोर्ट के अनुसार देखा गया है कि शराब का एक पैग लेने से हमारे माइंड की क्रिएटिविटी बढ़ जाती है. शराब को लेकर काफी शोध किए गए हैं सब के नतीजे अलग-अलग हैं. अगर आप भी इनके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो नीचे की खबर को पूरा पढ़ें…

व्हिस्की लवर्स जिस बात पर सदियों से बहस करते आ रहे हैं, स्विडिश वैज्ञानिकों ने एक शोध के जरिए उस बहस को खत्म कर दिया गया है। अक्सर व्हिस्की का सेवन करने वाले इस बात पर झगड़ते रहते हैं कि यह नीट ज्यादा अच्छी लगती है या पानी के साथ।

शोध में सामने आया है कि स्कॉच में पानी मिलाकर (Scotch mixed with water) पीने से टेस्ट तो बढ़ ही जाता है साथ ही फ्लेवर भी बढ़ जाता है। हालांकि इसमें व्यक्तिगत पसंद एक अलग विषय है।

एक जनरल में प्रकाशित इस रिपोर्ट में कहा गया है कि स्कॉच में पानी मिलाने से व्हिस्की के फ्लेवर कंपाउंड्स बूस्ट होते हैं। साथ ही पानी के कारण ये कंपाउंड्स आपके पैग के सरफेस पर जमा हो जाते हैं, जिससे इसका फ्लेवर नीट की तुलना में बेहतर हो जाता है और इसकी खूशबू भी ज्यादा अच्छी हो जाती है।

स्वीडन लिनेअस यूनिवर्सिटी के केमिस्ट कार्लसन और शोध के को-ऑथर रैन फ्राइडमैन का कहना है कि ‘हममें से कोई भी व्हिस्की लवर या डेली ड्रिंकर नहीं है लेकिन हमें केमिस्ट्री में इंट्रस्ट है। इसलिए इस शोध को तरजीह दी गई। हम जानना चाहते थे कि क्या वाकई व्हिस्की में पानी मिलाकर लेने से इसका टेस्ट और खूशबू बढ़ जाते हैं?’

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि व्हिस्की बनाने की प्रक्रिया में अनाज कई प्रॉसेस से गुजरता है। इस दौरान इसे डाइल्यूट भी किया जाता है। शुद्ध व्हिस्की में करीब 70 प्रतिशत तक एल्कॉहॉल होता है, जब इसे बैरल में रखा जाता है। लेकिन कई बार पकाने और पैकिंग के दौरान कुछ एल्कॉहॉल का वाष्पीकरण हो जाता है।

ऐसे में इसमे एल्कोहॉल की मात्रा 55 से 65 प्रतिशत तक ही रह जाती है। इसलिए व्हिस्की को बॉटल पैक करने से पहले एकबार फिर पानी मिलाकर डाइल्यूट किया जाता है। इस प्रॉसेस को कटिंग कहा जाता है।

स्कॉच व्हिस्की असोसिएशन के डेविड विलियमसन का कहना है कि ‘व्हिस्की में पानी मिलाने से जीभ और नाक पर एल्कॉहॉल सेंसैशन कम हो जाता है। व्हिस्की का टेस्ट अच्छा हो जाता है, साथ ही पानी एल्कॉहॉल खुशबू पर बहुत ही आसानी से मास्किंग भी कर देता है।’

हालांकि शोध में पानी की कोई निश्चित मात्रा नहीं बताई गई है कि विस्की में कितनी मात्रा में पानी मिलाना चाहिए। ऐसे में यही कहा जा सकता है कि ज्यादा स्वाद के चक्कर में ज्यादा पानी मिलाकर टेस्ट का कचरा न करने में ही समझदारी होगी।

बस एक पैग बढ़ा सकता है आपकी क्रिएटिविटी

एक अन्य रिसर्च में सामने आया है कि वाइन का एक पैग आपकी क्रिएटिविटी बढ़ाने में मददगार है। ज्यादातर कामयाब और प्रख्यात क्रिएटिव लोगों का ड्रिंक से नाता रहा है। इसी बात को आधार बनाकर यह शोध किया गया।

शोध को लीड करने वाले डॉक्टर मैथिस बेनेडेक का कहना है कि रिसर्च में यह बात सामने आई है कि एक छोटी ड्रिंक वाकई आपकी क्रिएटिवटी को नए आयाम देने में मददगार होती है। हालांकि इससे ज्यादा पीने पर आपको फोकस करने में दिक्कत हो सकती है।

~By Nishu Huda Agro Haryana, New Delhi

https://agroharyana.com/trending/wine-beer-a-drink-of-wine-can-boost-your-creativity/cid12442684.htm

Posted in , ,

Leave a comment