newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल, बोले… मिट्टी में मिला दी इज्जत

रेलवे स्टेशन बना मंडप: भाई बहन ने कर ली शादी साथ रहने की जिद पर भी अड़े!

झारखंड में डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर भाई-बहन ने की शादी. दोनों साथ रहने की जिद पर अड़ गए. पलामू के मुख्यालय डालटनगंज रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को एक ममेरे भाई ने फुफेरी बहन की मांग में सिंदूर भर दिया. साथ ही जीने मरने की कसमें खाईं. यह खबर सुनते ही दोनों के परिजन अवाक रह गए. उन्हें कुछ समझ में नहीं आ रहा था. घर में कोहराम मच गया. वहीं, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.


इधर, सूचना मिलने के बाद शहर थाना पुलिस एहतियात के तौर पर दोनों को थाना ले आई है. शहर थाना प्रभारी अभय कुमार सिन्हा दोनों के परिजनों को साथ बैठाकर मामले को सुलझाने में लगे हैं. परिजनों का कहना है कि दोनों ने कहीं का न छोड़ा, सब इज्जत मिट्टी में मिला दी.

काफी समय से चल रहा था प्रेम-प्रसंग

पुलिस ने बताया कि दोनों में काफी दिनों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था और फोन से खूब बातें भी होती थीं. परिजनों को भाई-बहन का रिश्ता समझ कभी ऐसा नहीं लगा कि उनके बीच में कुछ चल रहा है. लड़की शुक्रवार को छत्तीसगढ़ से डालटनगंज पहुंची थी. रेलवे स्टेशन पर दोनों ने मुलाकात की.

रेलवे स्टेशन पर ही कर ली शादी

इसके बाद दोनों ने शादी करने की इच्छा जताई और रेलवे स्टेशन पर ही लड़के ने लड़की के मांग में सिंदूर भर दिया. जानकारी के अनुसार, लड़का पलामू जिले के पाटन थाना क्षेत्र का रहने वाला है. लड़के की उम्र 20 साल के आस-पास बताई जा रही है. वहीं, लड़की छत्तीसगढ़ की रहने वाली है. उसकी उम्र 17 साल बताई जा रही है. दोनों के परिजन इस शादी के खिलाफ हैं. वे लड़का और लड़की को अपने-अपने साथ ले जाने के लिए अड़े हुए हैं. उधर, लड़का-लड़की एक दूसरे के साथ रहने की जिद पर अड़े हुए हैं.

क्या कहता है धर्म और विज्ञान?

बुआ की बेटी, बहन हुई और अपनी बहन से शादी करना हिंदू धर्म की मान्यता के विरुद्ध ही नहीं बल्कि विज्ञान के विरुद्ध भी है। आपसी संबंध में शादी विवाह करने से बच्चों में बीमारी होने का खतरा कई गुना बढ़ जाता है। इसीलिए हिंदुओं में सम गोत्रियों तक की विवाह की अनुमति नहीं है।

बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकृतियाँ

हमारे यहाँ प्राचीन ऋषियों ने अनुसंधानों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला कि नजदीक रिश्तों में शादी करने से बच्चों में शारीरिक व मानसिक विकृतियाँ आने की अधिक संभावना रहती है तथा यह अगर लगातार ही होता रहेगा तो निश्चय ही भावी पीढ़ियों में लोग कमजोर हो जाऐंगे। दूर दूर यानी जहाँ खून का सम्बंध नजदीक का न हो शादी करने से हाईब्रीड विगर पैदा होता है। मैंने बहुत सारे ऐसे लोग देखें हैं जहां नजदीक रिश्तों में शादी की जाती है वे लोग मानसिक रूप से बहुत ही कमजोर हैं। हमारे यहां चार गोत्र टालने के बारे में भी कहा गया है।

जबलपुर में सामने आया था ऐसा ही मामला

वर्ष 2017 में ऐसा ही मामला जबलपुर में सामने आया था। बताया जाता है कि बुआ का लड़का शुभम नागिया निवासी लालमाटी कांचघर और मामा की लड़की सोनू डेहरिया निवासी चमारी खुर्द सिवनी रिश्ते में भाई-बहन लगते हैं। दोनों ने अपर कलेक्टर कोर्ट में शादी का आवेदन गुपचुप तरीके से कर दिया। लड़के के माता-पिता को जानकारी लगी तो उन्होंने कोर्ट में आपत्ति दर्ज करा दी और प्रमाण के साथ बता दिया कि दोनों रिश्ते में भाई-बहन हैं। वहीं अपर कलेक्टर आनंद कोपरिहा ने लड़की से दादा के प्रमाण पेश करने कहा, लेकिन उसने पिछली पेशी में ही प्रमाण देने से इनकार कर दिया था।  जब प्रमाण पेश नहीं हुए तो आपत्ति को सही मानते हुए अपर कलेक्टर ने शादी के आवेदन को खारिज कर दिया। ये अपने आप में अनोखा मामला था, जिसमें भाई-बहन रजिस्टर्ड मैरिज करने पहुंचे और उनका आवेदन खारिज हुआ।

✓लड़के की मां और लड़की के पिता भाई-बहन

शादी का आवेदन करने वाले लड़के की मां पुष्पा नागिया और लड़की का पिता राजकुमार डेहरिया दोनों भाई बहन हैं। इसलिए उनके स्कूली दस्तावेज या अन्य प्रमाण पत्रों में भी पिता का नाम एक ही रहेगा। विवाह के लिये आवेदन करने वाले युवक की मां ने बकायदा आपत्ति के साथ 1978 में सिवनी जिले से जारी प्राथमिक पाठशाला का प्रमाण पत्र भी पेश किया। इसमें उनके पिता का नाम चमरलाल भी दर्ज है।लड़की को भी अपने पिता और उसके दादा से जुड़े प्रमाण पेश करने थे। इसके लिये दिन तय किया गया, लेकिन युवती ने कोई प्रमाण पत्र पेश नहीं किया। इसके बाद अपर कलेक्टर ने आवेदन को यह मानते हुए खारिज कर दिया कि लड़के की मां द्वारा दिए गए सर्टिफिकेट में दोनों भाई बहन बताए जा रहे हैं, वह सही है।

✓एक्ट भी नहीं देता मंजूरी

हिन्दू मैरिज एक्ट में भी ऐसे नियम हैं कि रिश्ते में भाई-बहन कोर्ट मैरिज नहीं कर सकते हैं। ये विवाह अधिनियम के नियमों का उल्लंघन माना जाएगा। नियम में साफ कहा गया है कि एक ही ब्लड रिलेशन वालों का विवाह नहीं किया जा सकता।

Posted in ,

Leave a comment