newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

10 दिन में सर्वे करने आने वाली है हैदराबाद की कंसल्टेंट कंपनी

जल्दी ही शुरू होगा गोल चौराहा से रामादेवी तक एलिवेटेड रोड निर्माण

कानपुर (एजेंसी)। गोल चौराहा से रामादेवी तक 10.85 किलोमीटर लंबी एलिवेटेड रोड निर्माण के लिए चयनित हैदराबाद की कंसल्टेंट कंपनी 10 दिन के भीतर सर्वे करने आने वाली है। कंसल्टेंट कंपनी एलिवेटेड रोड संबंधित स्थानों का निरीक्षण कर निर्माण में आ रही बाधाओं को दूर कर डीपीआर तैयार करेगी। शहर के बीच से निकल रही जीटी रोड पर अनवरगंज से मंधना तक 18 रेलवे क्रॉसिंग हैं। इस कारण लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ता है।

फाइल चित्र

शहर के बीचों-बीच जाम को खत्म करने के लिए पीडब्ल्यूडी एनएच (राष्ट्रीय राजमार्ग) ने गोल चौराहा से रामादेवी तक एलीवेटेड रोड बनाये जाने की योजना तैयार की थी। केंद्र सरकार ने केंद्रीय बजट 2022 के तहत एलिवेटेड सड़क के निर्माण के लिए 1000 करोड़ का बजट आवंटित किया था। सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने इसका शिलान्यास भी कर दिया था। जिलाधिकारी विशाख जी अय्यर ने एलिवेटेड रोड के प्रस्ताव को वित्तीय वर्ष 2022-23 की कार्य योजना में शामिल करने के लिए पीडब्ल्यूडी मुख्यालय को प्रस्ताव भेजा था। इसके बाद एलिवेटेड रोड की डीपीआर तैयार करने के लिए टेंडर प्रक्रिया की शुरूआत की गई। टेंडर प्रक्रिया में हैदराबाद की हेक्सा कंपनी को डीपीआर तैयार करने के लिए दिल्ली मुख्यालय से चयन किया गया था। फिलहाल दिल्ली मुख्यालय में कंपनी की एग्रीमेंट प्रक्रिया अंतिम चरण में है। एग्रीमेंट होते ही करीब 10 दिनों के भीतर कंपनी शहर आने वाली है। कंसल्टेंट टीम शहर में एलिवेटेड रोड गुजरने वाले स्थानों का सर्वेक्षण करेगी। कौन से स्थानों पर पर्याप्त जगह है और कहां जगह की आवश्यकता है, इसका निर्धारण किया जाएगा। साथ ही प्रभावित होने वाले जन सुविधाओं से जुड़े संसाधनों के स्थानांतरण के लिए संबंधित विभागों से शिफ्टिंग एस्टीमेट भी मांगेगी।

प्रतीकात्मक चित्र

कंसल्टेंट कंपनी के एग्रीमेंट की कार्रवाई लगभग अंतिम चरण में है। 10 दिन के भीतर कंसल्टेंट टीम के शहर आने की संभावना है। टीम के आते ही एलिवेटेड रोड के कार्य में तेजी लाई जाएगी। ~अरुण कुमार जयंत, अधिशासी अभियंता, पीडब्ल्यूडी (एनएच)

Posted in , ,

Leave a comment