newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर, क्या है मंदिर और मंदिर के महंत के चमत्कारों की कहानी? जानें धाम से सम्बंधित सभी जानकारी 

आस्था और विश्वास का केंद्र बना मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर

~शैली, शालिनी सक्सेना

खाटू श्याम का वास्तविक मंदिर राजस्थान के खाटू नामक शहर में स्थित है। इस मंदिर में ही खाटू श्याम के कटे हुए शीश की पूजा की जाती है। हम जिस खाटू श्याम मंदिर की बात कर रहे हैं, वह बरेली जिले के आँवला शहर में स्थित है। इसे “मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर” के नाम से जाना जाता है। यह मंदिर खाटू श्याम और उन्ही के भक्त ओमेंद्र चौहान की वजह से आज बरेली और देश में काफी लोकप्रिय हो रहा है।

आज आप इस ब्लॉग में खाटू श्याम मंदिर और मंदिर के महंत के चमत्कारों के बारे में जानेंगे। आप यहां किस प्रकार से पहुंच सकते हैं? आप कहां रुकें? और भी बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारी …

कहां स्थित है मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर ?

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर भारत के उत्तर प्रदेश राज्य के बरेली जिले के आँवला शहर के एक छोटे से गांव मनौना में स्थित है। यह मंदिर बरेली से 44 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बरेली से मनौना धाम तक की दूरी को आप आराम से सड़क मार्ग द्वारा कम्पलीट कर सकते हैं।

मनौना धाम का इतिहास

बरेली और उससे जुड़े हुए कुछ शहरों का इतिहास बहुत ही पुराना रहा है। आँवला और उससे जुड़े कुछ जगहों के बारे में कहा जाता है की यह जगह पांडवों से जुड़ी हुई रही है। पांडवों ने अपने वनवास के दौरान एक साल का एकांतवास भी काटा था। महाभारत काल से जुड़े होने कारण ही इस जगह का काफी महत्व रहा है। मनौना धाम और यहां बने मंदिर का इतिहास ज्यादा पुराना नहीं है। इस मंदिर का अस्तित्व 2022 में आया, जब इस मंदिर के महंत ओमेंद्र चौहान के द्वारा लोगों के कष्ट का निवारण शुरू हुआ। बताया जाता है कि ओमेंद्र चौहान जी के द्वारा बहुत से भक्त अपनी बीमारी से छुटकारा पा चुके हैं।

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर की कहानी

बताया जाता है कि मनौना में खाटू श्याम के एक परम भक्त ओमेंद्र चौहान हर वर्ष राजस्थान में स्थित खाटू श्याम मंदिर में बाबा के दर्शन के लिए जाया करते थे। जब 2019 के आखिर में भारत में कोरोना की शुरुआत हुई, तब कोरोना के केस बढ़ने के कारण पूरे भारत में लॉक डाउन लगा दिया गया। लॉक डाउन की वजह से महंत जी बाबा के दर्शन के लिए राजस्थान नहीं जा सके। इस कारण महंत जी बहुत दु:खी हुए और अपने घर में ही बाबा की पूजा और उनके दर्शन करने की इच्छा लिए हर वक़्त बाबा से प्रार्थना करने लगे। एक रात महंत जी के सपने में आकर खाटू श्याम उनके घर के पास में ही मंदिर बनाने के लिए कहते हैं और अपने भक्तों के कष्ट निवारण का ज्ञान बताते हैं। उसके बाद महंत ओमेंद्र चौहान ने यह बात अपने घर में बताई और मंदिर का निर्माण शुरू कराया और यहां आने वाले लोगों के कष्टों और बीमारियों को ठीक करना शुरू किया। ऐसे ही धीरे धीरे इस धाम के प्रति लोगों की आस्था गहरी होती चली गई। अब इस धाम में एक मेले जैसी रौनक रहती है और यहां लोग दूर दूर से खाटू श्याम के दर्शन करने और महंत जी का आशीर्वाद लेने आते हैं।

क्यों प्रसिद्ध है मनौना धाम ?

मनौना धाम यहां बने मंदिर और मंदिर के महंत ओमेंद्र चौहान जी की वजह से प्रसिद्ध है। यहां आने वाले श्रद्धालु बताते हैं कि महंत जी पर खाटू श्याम जी की कृपा है, जिसके कारण वे धाम में आने वाले श्रद्धालु, जो किसी न किसी बीमारी से ग्रसित हैं, उन्हें ठीक कर देते हैं। लोगों का मानना है कि महंत जी द्वारा बहुत से मरीजों की बीमारी ठीक हुई हैं, जिस वजह से मनौना धाम इतना प्रसिद्ध हो रहा है। यहां महंत जी से मिलने के लिए भक्तों की बहुत लम्बी लाइन लगती है। अब इन बातों में कितनी सच्चाई है, इस बारे में हम पूर्णत: नहीं कहे सकते हैं।

मंदिर आने का सबसे अच्छा समय

इस मंदिर में दर्शन करने के लिए आप कभी भी आ सकते हैं। इस मंदिर की सबसे ज्यादा रौनक खाटू श्याम के जन्मदिन के दिन रहती है। यहां आप किसी भी मौसम में आ सकते हैं, अधिकतर मौसम अच्छा ही रहता है। गांव होने के कारण यहां कुछ ज्यादा ठण्ड रहती है तो ऐसे में गर्म कपड़े अपने साथ जरूर रखें।

मंदिर खुलने का समय

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर में सुबह 5 बजे से भक्तों की भीड़ लगना शुरू हो जाती है। यह मंदिर सुबह 4 बजे से शाम में 10 बजे तक खुला रहता है, तो आप इस समय कभी भी खाटू श्याम के दर्शन कर सकते हैं। यहां पर लगी रेलिंग, जिसके द्वारा भक्त मंदिर तक जाते हैं, उस पर लोग मन्नतों की डोरी बांधते हैं।

मनौना धाम आने पर कहां रुकें ?

मनौना धाम का अभी उस प्रकार से विस्तार नहीं हुआ है तो आपको यहाँ पर रुकने के लिए एक दो के अलावा कोई भी धर्मशाला या होटल्स नहीं मिलेंगे। आप मनौना धाम में न रुक कर आँवला मुख्य शहर में रुकें। यदि आप बरेली डिस्ट्रिक्ट के बाहर से आ रहे हैं तो आप बरेली में एक रात रुक कर फिर अगले दिन से मनौना धाम में दर्शन के लिए जा सकते हैं। या फिर आप मनौना धाम में दर्शन के पश्चात आँवला से निकलकर बरेली में आकर एक रात रुक सकते हैं।

बस द्वारा मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंचें?

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर बरेली के आँवला शहर में है। बरेली मुख्य शहर से मंदिर तक की दूरी 44 किलोमीटर है और मंदिर तक की दूरी 44 किलोमीटर है। सरकारी रोडवेज बस आपको मुख्य सड़क पर आँवला में छोड़ देती है। उसके बाद मंदिर तक की दूरी को टेम्पो और रिक्शा द्वारा पूरा करना होगा। दिल्ली से बरेली की दूरी 286 किलोमीटर की है। दिल्ली ISBT से निरंतर बरेली के लिए बस चलती रहती हैं। इसके बाद बरेली से मंदिर तक की दूरी को बस द्वारा तय किया जा सकता है।

ट्रेन द्वारा मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंचे?

मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर के सबसे निकट आँवला रहतुइया रेलवे स्टेशन है। यह स्टेशन मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर से 7.6 किलोमीटर की दूरी पर है, जिसे पूरा करने में आपको वहां के लोकल वाहन द्वारा लगभग 20 मिनट लगेंगे। आँवला रहतुइया रेलवे स्टेशन बरेली जिला और उत्तर प्रदेश के काफी स्टेशन से सीधे तौर पर जुड़ा हुआ है। यदि आँवला रेलवे स्टेशन के लिए सीधे ट्रेन नहीं मिलती हैं तो पहले बरेली आ सकते हैं। बरेली रेलवे स्टेशन से आँवला के लिए आसानी से ट्रेन मिल जाएंगी।

फ्लाइट द्वारा मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर कैसे पहुंचे?

अगर आप फ्लाइट से यहाँ आने के लिए सोच रहे हैं तो मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर के सबसे निकट एयरपोर्ट बरेली एयरपोर्ट है। यह एयरपोर्ट 08 मार्च 2021 में शुरू हुआ। आप एयरपोर्ट से प्राइवेट गाड़ी द्वारा बरेली बस अड्डा आ सकते हैं, जहाँ से आँवला के लिए सरकारी बस मिल जाएगी। आँवला बस स्टैंड से प्राइवेट गाड़ी द्वारा आप मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर तक पहुंच सकते हैं।

मनौना धाम की कुछ महत्वपूर्ण बातें

धाम के महंत जी से मिलने के लिए आपको अर्ज़ी लगानी होती है जो कि मनौना धाम पहुंच कर ही लगाई जाती है।
मनौना धाम में रुकने के लिए एक या दो ही धर्मशालाए हैं तो आपका बरेली या आँवला मुख्य शहर में रुकना सही रहेगा।
आप मंदिर में दर्शन करने के लिए जल्दी ही जाएं, क्यूंकि यहां दिन निकलते ही भक्तों की भीड़ लगना शुरू हो जाती है।
मुख्य सड़क पर मनौना धाम के द्वार से मंदिर अंदर 01 से 1.5 किलोमीटर की दूरी पर है, जिसे आप पैदल या ऑटो द्वारा पूरा कर सकते हैं। यह मंदिर सड़क मार्ग द्वारा अच्छी तरह से जुड़ा हुआ है इसलिए आपको यहाँ पहुंचने में कोई भी दिक्कत नहीं होगी।

(Disclaimer: लेख में दी गई जानकारियां विभिन्न स्रोतों से प्राप्त की गई हैं। newsdaily24 इस संबंध में कोई दावा नहीं करता है।)

Posted in , , ,

One response to “आस्था और विश्वास का केंद्र बना मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर”

  1. आस्था और विश्वास का केंद्र बना मनौना धाम खाटू श्याम मंदिर – newsdaily24 Avatar

    […] आस्था और विश्वास का केंद्र बना मनौना ध… […]

    Like

Leave a comment