newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

  • बिना अनुमति चुनावी सभा करने का आरोप

    मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाने में दर्ज हुआ केस

    गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज

    मुरादाबाद। बढ़ापुर संसदीय क्षेत्र से सपा कांग्रेस गठबंधन प्रत्याशी रुचि वीरा के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज किया गया है।
    रुचि वीरा पर आरोप है कि उन्होंने थाना सिविल लाइन अंतर्गत चौराहा डिप्टी गंज बलदेव इंटर कॉलेज के निकट उमाकांत गुप्ता के आवास पर बिना अनुमति एक सभा की जिसमें 50 से 60 लोग उपस्थित थे।

    फाइल फोटो

    रुचि वीरा पर दर्ज किए गए मुकदमे के विषय में जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि सपा प्रत्याशी द्वारा सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रात्रि के समय 50-60 लोगों को साथ लेकर सभा की जा रही थी। सूचना मिलने पर जब पुलिस प्रशासन की टीम वहां पहुंची तो सपा प्रत्याशी रुचि वीरा उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थीं। पूछने पर पता चला कि उनके पास सभा की अनुमति भी नहीं थी। इसे आचार संहिता का उल्लंघन मानते हुए रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस प्रशासन पर इसके तमाम प्रमाण मौजूद हैं। उसी के आधार पर उनके खिलाफ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किए जाने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

    जिला निर्वाचन अधिकारी मानवेंद्र सिंह ने सभी प्रत्याशियों से अनुरोध किया है कि वह चुनाव आचार संहिता का कड़ाई से पालन करना सुनिश्चित कर लें ,अन्यथा शिकायत मिलने पर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आम नागरिकों से भी अनुरोध किया है कि यदि किसी भी प्रत्याशी द्वारा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने से संबंधित कोई सूचना है तो तत्काल व्हाट्सएप के माध्यम से जानकारी दें। एफएसटी प्रभारी उमेश कुमार त्रिवेदी की तहरीर पर सपा प्रत्याशी रुचि वीरा पर मुकदमा दर्ज किया गया है। उमेश कुमार त्रिवेदी ने बताया कि जब वहां टीम पहुंची तो सपा प्रत्याशी उपस्थित लोगों को संबोधित कर रही थीं और वहां कुछ लोग खाने के इंतजाम में जुटे हुए थे।

  • बिल्डर की दबंगई से उपजा गुस्सा, लोकसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान!

    मेरठ में भाजपा प्रत्याशी का भारी विरोध, जमकर हंगामा

    मेरठ। पल्लवपुरम में भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल का जमकर विरोध हुआ। पल्लवपुरम वासियों ने अरुण गोविल और अमित अग्रवाल मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए जमकर हंगामा किया। साथ ही प्रत्याशी अरुण गोविल के प्रचार रथ के आगे पोस्टर लेकर खड़े हो गए।

    रोड शो के दौरान प्रचार रथ पर भाजपा प्रत्याशी के साथ कैंट विधायक अमित अग्रवाल, मेयर हरिकांत अहलूवालिया, एमएलसी धर्मेंद्र भारद्वाज सवार थे। सभी ने अक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया लेकिन कोई मानने को तैयार नहीं था। बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल अपने काफिले के साथ जनसंपर्क और प्रचार करने कैंट विधानसभा क्षेत्र पल्लवपुरम पहुंचे थे। बताया गया है कि पल्लवपुरम वासियों ने लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का भी ऐलान किया!

    वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भी हंगामा और नारेबाजी कर रहे लोगों को खूब समझाया लेकिन वो नहीं माने। काफी मशक्कत के बाद जैसे-तैसे लोगों को हटा कर प्रचार रथ को आगे भेजा जा सका।

    आरोप है कि पल्लवपुरम इलाके में एक बिल्डर जबरन दीवार तोड़कर रास्ता बना रहा है। इसको लेकर सीनियर सिटीजन वेलफेयर सोसाइटी का एक महीने से धरना चल रहा है। वहां के लोगों ने बताया कि जन प्रतिनिधियों और अधिकारियों से भी बात की गई, लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। इसी बात को लेकर नाराजगी उपजी। इसी कारण जगह जगह लोकसभा चुनाव बहिष्कार के पोस्टर लगाने शुरू कर दिए गए!

  • बिजनौर के चांदपुर और नगीना में मुख्यमंत्री ने की चुनावी जनसभा

    किसानों को ही बना देंगे चीनी मिलों का मालिक: योगी आदित्यनाथ

    अब UP में नहीं होता दंगा : योगी आदित्यनाथ

    बिजनौर। मुख्यमंत्री ने बिजनौर को महात्मा विदुर की धरती के नाम से संबोधित कर नमन करते हुए कहा कि यह वर्षों से उपेक्षित थी, जिसका एनडीए गठबंधन ने विकास किया। यहां का पौराणिक महाभारतकालीन इतिहास हमारी भारतीय संस्कृति की पहचान है। गंगा मैय्या यहां विराजमान है। गंगा हमारी आत्मा है। इसकी शुद्धि के लिए हमने नमामि गंगे अभियान चलाया और हमने खुद बिजनौर से बलिया तक यात्रा निकाली। 

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर लोकसभा के चांदपुर और नगीना में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करते हुए भाजपा गठबंधन के लिए मतदान की अपील की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा और रालोद का गठबंधन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार देश की बागडोर सौंपने के लिए हुआ है। पिछले दस वर्षों में देश में जो विकास कार्य और ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं, उनका डंका पूरा विश्व में बज रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसान किसी सरकार के एजेंडे में शामिल हैं। किसानों की ऋण माफी, सम्मान निधि के साथ साथ तमाम किसान हित की योजनाएं चलाई जा रही है। प्रधानमंत्री ने किसानों के मसीहा को भारत रत्न देकर किसानों को सम्मान दिया है। पहले किसानों को कोई सुविधा नहीं मिलती थी। गन्ने का भुगतान दस दस वर्षों में होता था। आज प्रदेश की 120 में से 105 मिलें सात दिन में गन्ना मूल्य का भुगतान कर रही हैं। बाकि 15 मिलों पर भी शिकंजा कसा जा रहा है। जो मिलें किसानों का भुगतान नहीं करेंगी उन्हें नीलाम करके किसानों को ही उनका मालिक बना दिया जाएगा।

    योगी ने कहा कि आज उत्तर प्रदेश में दंगा नहीं होता न ही कोई खतरा है। पांच साल पहले गुंडे बदमाशों के डर से बेटी, व्यापारी और नागरिक प्रदेश से पलायन करते थे आज गुंडे बदमाश प्रदेश से पलायन कर गए हैं। उन्होंने कहा यदि प्रदेश में सुरक्षा का माहौल चाहिए, दंगे नहीं चाहिए, तो भाजपा का साथ आपको पकड़े रखना होगा। पांच साल पहले किसी ने नहीं सोचा था कि कश्मीर आतंक मुक्त हो जाएगा। अयाेध्या में राम मंदिर बन जाएगा। लेकिन ये सब भाजपा ने साकार कर दिया। इस कायाकल्प और शक्ति का आधा्र आपका एक वोट है। वैश्विक मंच पर रोजाना भारत का नाम छाया रहता है। पुलवामा हमले के बाद भारत की एयर स्ट्राइक को ब्रिटेन के प्रमुख समाचार पत्र द गार्डियन ने अब प्रकाशित किया है। कहा है कि पाकिस्तान में दो साल पहले बीस आतंकवादी मारे गए थे। भारत की आतंकवाद के विरुद्ध जीरो टालरेंस नीति को अब दुनिया के तमाम देश अपना रहे हैं। सभा का संचालन पूर्व विधायक कमलेश सैनी ने किया। भाजपा लोकदल गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान, पश्चिम क्षेत्र अध्यक्ष सतेंद्र सिसौदिया, पूर्व मंत्री और एमएलसी अशोक कटारिया, एमएलसी वंदना चौहान, कैबिनेट मंत्री अनिल सिंह आदि ने भी जनसभा को संबोधित किया।

    भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल

    सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल देखा जा रहा था। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजनौर लोकसभा प्रत्याशी चंदन चौहान और नगीना लोकसभा प्रत्याशी ओम कुमार के समर्थन में वोट करने की अपील की। उन्होंने चांदपुर के हिंदू इंटर कॉलेज के मैदान में सभा को संबोधित किया। सीएम के आने की तैयारियों को लेकर पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हुए थे।

  • बीएसपी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर ने कई मुद्दों पर मोदी सरकार को घेरा

    मुफ्त अनाज स्कीम सबूत है कि रोजगार नहीं दे पा रही सरकार

    घर से ही होगी समाज को एक करने की शुरुआत: चौधरी विजेंन्द्र सिंह

    ‘धन्ना सेठ के पैसे पर नहीं अपने बल पर चलाते हैं पार्टी’: आकाश आनंद

    बिजनौर। बीएसपी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने उत्तर प्रदेश की नगीना लोकसभा सीट से अपने चुनावी दौरों का आगाज कर दिया। उन्होंने कहा कि बीएसपी एक मात्र ऐसा राजनैतिक दल है जो धन्ना सेठों के पैसों से नहीं बल्कि अपने कार्यकर्ताओं के पैसे से चलती है। देश की सभी राष्ट्रीय पार्टियों में बीएसपी सबसे बड़ी पार्टी है, जिसने इलेक्टोरल बॉन्ड के जरिए एक रुपया भी चुनावी चंदे के तौर पर नहीं लिया।

    उन्होंने उत्तर प्रदेश में लगातार हो रहे पेपर लीक और युवाओं के गिरते कौशल और बेरोजगारी पर हाल में आई रिपोर्ट पर भी बयान दिया। बीएसपी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार युवाओं को रोजगार देने न सिर्फ नाकाम रही है बल्कि पूरी तरह से लापरवाह भी बनी हुई है। जिस तरह से पुलिस भर्ती के पेपर लीक हुए हैं, उससे साफ है कि यूपी की सरकार प्रशासन चलाने में पूरी तरह से नाकाम साबित हो चुकी है। मोदी सरकार के मुफ्त राशन योजना पर बीजेपी को आड़े हाथ लेते हुए बीएसपी नेता ने कहा कि देश के 80 करोड़ लोगों को मिल रहे मुफ्त अनाज की स्कीम इस बात का सबूत है कि सरकार रोजगार नहीं दे पा रही है। रोजगार नहीं दे पाने की वजह से सरकार मुफ्त राशन दे कर गरीबों के स्वाभिमान को खरीदना चाहती है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2024 में पहले चरण में जिले की बिजनौर और नगीना सुरक्षित सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा।

    नगीना लोकसभा में बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद की अध्यक्षता में आज शनिवार को आयोजित विशाल जनसभा के मंच से बिजनौर लोकसभा सीट से पार्टी प्रत्याशी चौधरी विजेंन्द्र सिंह ने अपनी गर्जना से सत्ताधारियों को ललकारा। उन्होंने कहा कि जब समाज मजबूत होगा, तभी आने वाली पीढ़ियां अपने भविष्य के लिए लड़ पाएंगी। अपने जोशीले भाषण के दौरान उन्होंने मौजूद सभी लोगों को एकजुट होकर मतदान करने की अपील की। उन्होंने कहा वक़्त कम है और काम ज्यादा, कुछ को मैं जगाता हूं, कुछ को आप जगा दो, जो बचे हैं, उन्हें क़ायनात जगा देगी। इससे पहले पार्टी पदाधिकारियों, नेताओं, कार्यकर्ताओं व प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह ने नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद का स्वागत किया।

  • सुप्रीम कोर्ट के फैसले से 17 लाख मुस्ल‍िम छात्रों को राहत

    यूपी मदरसा एक्ट को रद्द करने का मामला

    चलती रहेगी मदरसों में पढ़ाई-लिखाई

    नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने यूपी के 16000 मदरसों के 17 लाख छात्रों को बड़ी राहत दी है. कोर्ट के आदेश के अनुसार, फिलहाल 2004 के कानून के तहत मदरसों में पढ़ाई चलती रहेगी. सुप्रीम कोर्ट ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगा दी है.

    प्रतीकात्मक चित्र

    यूपी मदरसा एक्ट को रद्द करने के इलाहाबाद हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच सुनवाई कर रही है. शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के दौरान कोर्ट ने यूपी सरकार से पूछा कि क्या हम यह मान लें कि राज्य ने हाईकोर्ट में कानून का बचाव किया है? इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ पीठ ने यूपी बोर्ड ऑफ मदरसा एजुकेशन एक्ट 2004 को असंवैधानिक करार दिया था. इस आदेश को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई थी.

    उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से ASG केएम नटराज ने कहा कि हमने हाईकोर्ट में इसका बचाव किया था, लेकिन हाईकोर्ट के कानून को रद्द करने के बाद हमने फैसले को स्वीकार कर लिया है. जब राज्य ने फैसले को स्वीकार कर लिया है तो राज्य पर अब कानून का खर्च वहन करने का बोझ नहीं डाला जा सकता.

    हाईकोर्ट का अधिकार नहीं बनता: सिंघवी

    यूपी मदरसा बोर्ड की तरफ से सीनियर एडवोकेट अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि हाईकोर्ट का अधिकार नहीं बनता कि वो इस एक्ट को रद्द करे. इस फैसले से राज्य में चल रहे करीब 25000 मदरसे में पढ़ने वाले 17 लाख छात्र प्रभावित हुए हैं. 2018 मे यूपी सरकार के आदेश के मुताबिक इन मदरसों में विज्ञान, पर्यावरण, मैथ यानी गणित जैसे विषय पढ़ाए जाते हैं. मदरसों की तरफ से वकील मुकुल रोहतगी ने कहा कि यहां कुरान एक विषय के तौर पर पढ़ाया जाता है. सिंघवी ने कहा कि अगर आप अधिनियम को निरस्त करते हैं तो आप मदरसों को अनियमित बना देते हैं, लेकिन 1987 के नियम को नहीं छुआ जाता. हाईकोर्ट का कहना है कि यदि आप धार्मिक विषय पढ़ाते हैं तो यह धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत के खिलाफ है. जबकि सुप्रीम कोर्ट ने माना है कि धार्मिक शिक्षा का अर्थ धार्मिक निर्देश नहीं है. सिंघवी ने कहा कि आज कई गुरुकुल भी प्रसिद्ध हैं. वे अच्छा काम कर रहे हैं तो क्या हमें उन्हें बंद कर देना चाहिए और कहना चाहिए कि यह हिंदू धार्मिक शिक्षा है? क्या 100 साल पुरानी व्यवस्था को खत्म करने का ये आधार हो सकता है? कर्नाटक के शिमोगा जिले में एक ऐसा गांव है जहां पूरा गांव संस्कृत में ही बात करता है. वहां भी ऐसी संस्थाएं हैं. मुझे उम्मीद है कि इसके बारे मे कोर्ट को पता होगा.

    उन्होंने आगे कहा, ‘सिर्फ इसलिए कि मैं हिंदू धर्म या इस्लाम आदि पढ़ाता हूं तो इसका मतलब यह नहीं है कि मैं धार्मिक शिक्षा देता हूं. इस मामले में अदालत को अरुणा रॉय फैसले पर गौर करना चाहिए. राज्य को धर्मनिरपेक्ष रहना होगा. उसे सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए और उनके साथ समान व्यवहार करना चाहिए. राज्य अपने कर्तव्यों का पालन करते समय किसी भी तरह से धर्मों के बीच भेदभाव नहीं कर सकता. चूंकि शिक्षा प्रदान करना राज्य के प्राथमिक कर्तव्यों में से एक है, इसलिए उसे उक्त क्षेत्र में अपनी शक्तियों का प्रयोग करते समय धर्मनिरपेक्ष बने रहना होगा. वह किसी विशेष धर्म की शिक्षा, प्रदान नहीं कर सकता या अलग-अलग धर्मों के लिए अलग-अलग शिक्षा प्रणाली नहीं बना सकता.’ मदरसों की तरफ से वकील मुकुल रोहतगी ने भी कहा कि ये संस्थान विभिन्न विषय पढ़ाते हैं. कुछ सरकारी स्कूल हैं, कुछ निजी हैं. यहां आशय यह है कि यह पूरी तरह से राज्य द्वारा सहायता प्राप्त स्कूल है, कोई धार्मिक शिक्षा नहीं. सीनियर एडवोकेट हुजैफा अहमदी ने कहा कि धार्मिक शिक्षा और धार्मिक विषय दोनों अलग अलग मुद्दे हैं. इसलिए हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगानी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई जुलाई के दूसरे हफ्ते में होगी.

    मदरसों की तरफ से वकील मुकुल रोहतगी ने भी कहा कि ये संस्थान विभिन्न विषय पढ़ाते हैं. कुछ सरकारी स्कूल हैं, कुछ निजी हैं. यहां आशय यह है कि यह पूरी तरह से राज्य द्वारा सहायता प्राप्त स्कूल है, कोई धार्मिक शिक्षा नहीं. सीनियर एडवोकेट हुजैफा अहमदी ने कहा कि धार्मिक शिक्षा और धार्मिक विषय दोनों अलग अलग मुद्दे हैं. इसलिए हाईकोर्ट के फैसले पर रोक लगानी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट में अगली सुनवाई जुलाई के दूसरे हफ्ते में होगी.

  • चूस रहे हैं अभिभावकों का खून..!!

    सरकार व सरकार के नुमाइंदों का क्यों नहीं जाता इस ओर ध्यान..!!

    बिल्डिंग फीस से लेकर स्कूल बैग, बच्चों की ड्रेस के नाम पर जमकर उगाही

    कब कैसे और कौन लगाएगा इन पर लगाम..!!

    ~तस्लीम बेनक़ाब

    उत्तर प्रदेश में योगी सरकार शिक्षा को लेकर हर रोज सार्थक प्रयास करने की कोशिश कर रही है लेकिन शिक्षा माफिया भी अपनी हठधर्मिता से बाज नहीं आ रहे हैं। यदि हम प्राइवेट पब्लिक स्कूलों की बात करें तो इन्होंने अभिभावकों से मनमाने तरीके से रुपए एंठने के मामले में हद कर रख दी है। हर चीज में रुपए बढ़ा रहे हैं तथा अपनी दुकानदारी चला रहे हैं। इन पर लगाम कसने के लिए सरकार ने कोई ऐसी गाइडलाइन भी जारी नहीं कर रखी है और न ही अभी तक उस पर कोई ध्यान दिखाई दे रहा है।

    जिलों में बैठे संबंधित अधिकारी भी इस मामले में अभी कोई गंभीरता नहीं दिखा रहे हैं, जिसका परिणाम यह है कि पब्लिक स्कूल वाले नया साल शुरू होते ही बेलगाम होकर वसूली कर रहे हैं। बिल्डिंग फीस से लेकर स्कूल बैग, बच्चों की ड्रेस के नाम पर जमकर उगाही की जा रही है। अभिभावक शिकायत करके थक चुके हैं लेकिन कहीं भी कोई हल नहीं हो पा रहा है। एडमिशन हो रहे हैं, लेकिन देख कर लगता है कि यह शिक्षा ना होकर पूरी तरीके से व्यापार हो गया हो। शिक्षा के इस बाजारीकरण में आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। जिला स्तर पर किसी भी प्रकार की कोई लगाम इन पर नहीं है। पब्लिक स्कूल वाले अपने तरीके से अपनी मनमानी और हठधर्मिता चलाते हैं, किसी का भी इन पर कोई अंकुश नहीं है। एक गरीब परिवार एवं मध्यमवर्गीय इसमें पूरी तरीके से पिसकर रह गया है। बेहतर हो कि योगी सरकार तत्परता के साथ इन पर लगाम कसने के अपने फार्मूले पर पूरी गंभीरता दिखाएं शायद तभी सुधार की कोई गुंजाइश दिखाई दे। फिलहाल अभी तक कहीं कोई भी सुधार होते हुए दिखाई नहीं दे रहा है! अभिभावक लंबी लंबी लाइनों में लगकर शोषण का शिकार हो रहे हैं। कभी एडमिशन के नाम पर जो कभी किसी और चीज के नाम पर शोषण हो रहा है।

    जिले के जिलाधिकारी यदि अपने स्तर से अभी भी जांच कराएं और पब्लिक स्कूल वालों की मनमानी का नजारा देखें तो सारी सच्चाई और वास्तविकता सामने आ जाएगी। इसी वजह से शिक्षा का पूरी तरह बाजारीकरण हो गया है! इन पर अंकुश लगना हर प्रकार से जनहित में है। शिक्षा विभाग के अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं हैं। उनका कहना है कि उन्हें इस मामले में बहुत ज्यादा अधिकार नहीं मिले हुए हैं। इस कारण यह पब्लिक स्कूल वाले अपनी मर्जी के हिसाब से वसूली कर रहे हैं। यदि इनकी वसूली पर नजर डाली जाए तो बहुत ही चौंकाने वाले तथ्य सामने आते हैं। यह मनमानी फीस के साथ बिल्डिंग फीस, बच्चों की ड्रेस तथा कई अन्य प्रकार की फीस भी वसूल रहे हैं, जिसका कोई सरोकार ही नहीं है। साथ ही इन्होंने अपनी सुविधा और अपने फायदे के अनुसार दुकानदारों को सैट करके रखा हुआ है। कौन सी किताब चलेगी, कौन सी नहीं चलेगी; इसका निर्धारण यह स्कूल वाले स्वयं करते हैं। महंगे कोर्स के नाम पर जबरदस्त वसूली होती है। इतना ही नहीं किस कपड़े वाले के यहां से कौन सा कपड़ा और ड्रेस खरीदनी है; यह भी स्कूल वाले ही निर्धारित करते हैं। इनका बस नहीं चलता वरना यह बच्चों के खाने पीने की चीज भी अपने हिसाब से अपने दुकानदारों को फिक्स कर दें! बेहतर हो इस मामले में सरकार गंभीरता के साथ ध्यान दें। इनकी इंतहा इस कदर हो चुकी है कि अभिभावकों के सर से ऊपर पानी की तरह गुजर रही है! आर्थिक मार के साथ-साथ मनोवैज्ञानिक मार का सामना भी करना पड़ रहा है। पब्लिक स्कूल वालों का हाल यह है कि यह बहुत कम समय में बहुत ज्यादा अमीर और कई गुना अपने स्कूल का विस्तार कर लेते हैं। बहुत लंबे समय से यह बात हो रही है कि अभिभावकों के साथ ज्यादती हो रही है। अब योगी सरकार को कुछ अच्छे फैसले लेने होंगे, लेकिन यह फैसले जब तक पूरी तरह लागू नहीं किए जाएंगे तब तक सुधार की बात भी बेमानी ही मानी जाएगी।

  • लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अभियान

    कानून व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने को एसपी का निरीक्षण

    बिजनौर। आगामी लोकसभा चुनाव के दौरान कानून व्यवस्था चाक चौबंद बनाए रखने को पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत निरीक्षण किया। वहीं ड्यूटी में व्यवस्थापित किए गए समस्त पुलिस बल को ब्रीफ किया।

    पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत थाना चांदपुर तथा थाना नगीना क्षेत्रान्तर्गत कार्यक्रम स्थल, हैलीपेड, बैरियर, पार्किंग व अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य बिन्दुओं पर सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

    दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना चांदपुर तथा थाना नगीना क्षेत्रान्तर्गत आगामी वीवीआईपी कार्यक्रम के दृष्टिगत ड्यूटी में व्यवस्थापित किए गए समस्त पुलिस बल को ब्रीफ किया। उन्होंने सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

  • लोकसभा क्षेत्र का धुआंधार दौरा कर रहे बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंन्द्र सिंह

    देश की जनता मोदी सरकार की वादाखिलाफी को नहीं भूलेगी: चौधरी विजेंन्द्र सिंह

    भाजपा ने महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाई: चौधरी विजेंन्द्र सिंह

    बिजनौर। लोकसभा क्षेत्र बिजनौर के विधानसभा क्षेत्र चाँदपुर में बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंन्द्र सिंह का प्रचार अभियान चलाया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं आम जनता उपस्थित रही।

    सिर्फ मैं नहीं, क्षेत्र का हर कार्यकर्ता प्रत्याशी

    चौधरी विजेंन्द्र सिंह ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि बिजनौर लोकसभा का प्रत्याशी सिर्फ मैं नहीं, क्षेत्र का हर कार्यकर्ता प्रत्याशी है। पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने मुझ जैसे जमीनी कार्यकर्ता को टिकिट दिया है, जो मेरे लिए गर्व की बात है, मुझ जैसे कार्यकर्ता को टिकिट मिली है इसका मतलब बिजनौर के हर छोटे बड़े कार्यकर्ता को टिकिट मिली है। हम सभी मिलकर इस चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को विजय बनाकर यह संदेश देंगे कि पार्टी का हर कार्यकर्ता मजबूत होता है और मेहनत करता है। चौधरी विजेंन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि भाजपा ने महंगाई और बेरोजगारी बढ़ाई है। देश की जनता मोदी सरकार की वादाखिलाफी को नहीं भूलेगी।

    जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत ग्राम सैदाबाद, रेहरा, शादाबाद, पीपली जट, हीमपुर दीपा, धनसूरपुर, बसेड़ा, बसेड़ी समेत दर्जनों गांवों में चौधरी विजेंन्द्र सिंह अपने दर्जनों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे। हर जगह उनका भव्य स्वागत किया गया।

    चौधरी विजेंन्द्र सिंह को मिला पूर्व विधायक मो. इक़बाल का साथ

    बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंन्द्र सिंह शुक्रवार को अपने तूफ़ानी चुनाव प्रचार के दौरान चाँदपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। शिष्टाचार मुलाक़ात के दौरान पूर्व विधायक मो. इक़बाल ने अपना पूर्ण समर्थन बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंन्द्र सिंह को दिया और कहा कि मैं और मेरी पूरी टीम विजेंन्द्र सिंह के लिए संकलपित है और इस सीट को जिताने में अपनी पूरी ताकत झोंक देंगे।

    चौधरी विजेंन्द्र सिंह ने भी उन्हें अपना बड़ा भाई बताते हुए पूरे चुनाव प्रचार को अपने कुशल नेतृत्व में मार्गदर्शन कराने का आग्रह किया, जिसे मो. इक़बाल ने सहर्ष स्वीकार कर लिया।

  • पुलिस लाइन में अन्तर्जनपदीय खेल प्रतियोगिताएं

    आईजी मुनिराज जी ने किया शुभारंभ

    बिजनौर। बरेली जोन, बरेली वर्ष-2024 की खेल प्रतियोगिताएं शुरू हो गई हैं। मुरादाबाद परिक्षेत्र, मुरादाबाद के पुलिस उपमहानिरीक्षक मुनिराज जी ने रिजर्व पुलिस लाइन बिजनौर में अन्तर्जनपदीय वॉलीवाल, बास्केटबाल, हैण्डबाल, टेबल टेनिस, सेपक टकरा एवं योगा प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे ।

    खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

    प्रतियोगिता के पहले दिन बिजनौर के खिलाड़ियों को दबदबा रहा। जनपद बिजनौर व रामपुर के बीच खेले गए बास्केटबाल के प्रथम मैच में बिजनौर ने 21- 02 से विजय प्राप्त की। दूसरा मैच मुरादाबाद व बरेली के बीच हुआ। इसमें मुरादाबाद ने 06-04 से विजय प्राप्त की। बिजनौर व मुरादाबाद के बीच खेले गए फाइनल मैच में बिजनौर ने 06-04 से जीत हासिल कर प्रथम स्थान हासिल किया। हैंडबाल का प्रथम मैच बिजनौर व बरेली के बीच हुआ। इसमें बिजनौर ने 09- 01 से विजय प्राप्त की। दूसरा मैच मुरादाबाद व रामपुर के बीच हुआ। इसमें मुरादाबाद ने 05-02 से विजय प्राप्त की। फाइनल मैच बिजनौर व मुरादाबाद के बीच हुआ। इसमें बिजनौर ने 08-00 से विजय प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।

    महिला बास्केटबॉल में जीता बिजनौर

    महिला बास्केटबाल का प्रथम मैच जनपद बिजनौर व रामपुर के बीच खेला गया, जिसमें बिजनौर की टीम ने विजय प्राप्त की। दूसरा मैच जनपद बरेली व मुरादाबाद के बीच खेला गया, जिसमें बरेली की टीम ने विजय प्राप्त की। फाइनल मैच जनपद बिजनौर व बरेली के बीच खेला गया, जिसमें बिजनौर ने 06-01 से विजय प्राप्त कर प्रथम स्थान पाया।

    बिजनौर-मुरादाबाद ने जीते वॉलीबाल मैच

    पुरुष वॉलीबाल

    वॉलीबाल का प्रथम मैच जनपद बिजनौर व रामपुर के बीच खेला गया, जिसमें बिजनौर की टीम ने विजय प्राप्त की, दूसरा मैच जनपद बरेली व मुरादाबाद के बीच खेला गया, जिसमें मुरादाबाद की टीम ने विजय प्राप्त की, फाइनल मैच जनपद बिजनौर व मुरादाबाद के बीच खेला जाना है।

    महिला वॉलीबाल

    वॉलीबाल का प्रथम मैच जनपद बिजनौर व रामपुर के बीच खेला गया, जिसमें बिजनौर की टीम ने विजय प्राप्त की, दूसरा मैच जनपद बरेली व मुरादाबाद के बीच खेला गया, जिसमें बरेली की टीम ने विजय प्राप्त की, फाइनल मैच जनपद बिजनौर व बरेली के बीच खेला जाना है।

    महिला सेपक टकरा

    सेपक टकरा का प्रथम मैच जनपद बरेली व मुरादाबाद के बीच खेला गया, जिसमें बरेली की टीम ने विजय प्राप्त की, दूसरा मैच जनपद बिजनौर व रामपुर के बीच खेला गया, जिसमें बिजनौर की टीम ने विजय प्राप्त की, तीसरा मैच जनपद बिजनौर व बरेली के बीच खेला गया जिसमें बरेली की टीम ने विजय प्राप्त की।

    पुरुष हैण्डबॉल

    हैण्डबाल का प्रथम मैच जनपद बिजनौर व बरेली के बीच खेला गया, जिसमें बिजनौर ने 09-01 से विजय प्राप्त की, दूसरा मैच मुरादाबाद व रामपुर के बीच खेला गया, जिसमें मुरादाबाद ने 05-02 से विजय प्राप्त की, फाइनल मैच जनपद बिजनौर व मुरादाबाद के बीच खेला गया, जिसमें बिजनौर ने 08-00 से विजय प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही व मुरादाबाद ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया।

  • रालोद, सुभासपा, अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर चुनावी मैदान में

    UP की 80 लोकसभा सीट और बीजेपी

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों पर सभी की नजर है। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी इस लोकसभा चुनाव में रालोद, सुभासपा, अपना दल और निषाद पार्टी के साथ मिलकर चुनावी मैदान में है। वाराणसी से पीएम नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार मैदान में हैं। लखनऊ से राजनाथ सिंह फिर से सांसदी लड़ने जा रहे हैं।

    क्रम लोकसभा सीट बीजेपी+
    1 सहारनपुर राघव लखनपाल
    2 कैराना प्रदीप कुमार
    3 मुजफ्फरनगर संजीव बालियान
    4 बिजनौर चंदन चौहान (RLD)
    5 नगीना (अ.जा.) ओम कुमार
    6 मुरादाबाद सर्वेश सिंह
    7 रामपुर घनश्याम लोधी
    8 सम्भल परमेश्वर लाल सैनी
    9 अमरोहा कंवर सिंह तंवर
    10 मेरठ अरुण गोविल
    11 बागपत राजकुमार सांगवान (RLD)
    12 गाजियाबाद अतुल गर्ग
    13 गौतम बुद्ध नगर महेश शर्मा
    14 बुलंदशहर (अ.जा) डॉ भोला सिंह
    15 अलीगढ़ सतीश गौतम
    16 हाथरस (अ.जा) अनूप वाल्‍मीकि
    17 मथुरा हेमा मालिनी
    18 आगरा (अ.जा) एसपी सिंह बघेल
    19 फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर
    20 फिरोज़ाबाद
    21 मैनपुरी
    22 एटा राजवीर सिंह
    23 बदायूं दुर्विजय सिंह शाक्‍य
    24 आंवला धर्मेंद्र कश्यप
    25 बरेली छत्रपाल सिंह गंगवार
    26 पीलीभीत जितिन प्रसाद
    27 शाहजहांपुर अरुण सागर
    28 खीरी अजय मिश्रा टेनी
    29 धौरहरा रेखा वर्मा
    30 सीतापुर राजेश वर्मा
    31 हरदोई (अ०जा०) जयप्रकाश रावत
    32 मिश्रिख (अ०जा०) अशोक कुमार रावत
    33 उन्नाव साक्षी महाराज
    34 मोहनलालगंज (अ०जा०) कौशल किशोर
    35 लखनऊ राजनाथ सिंह
    36 रायबरेली
    37 अमेठी स्मृति इरानी
    38 सुल्तानपुर मेनका गांधी
    39 प्रतापगढ़ संगम लाल गुप्ता
    40 फर्रूखाबाद मुकेश राजपूत
    41 इटावा (अ०जा०) रामशंकर कठेरिया
    42 कन्नौज सुब्रत पाठक
    43 कानपुर रमेश अवस्‍थी
    44 अकबरपुर देवेंद्र सिंह भोले
    45 जालौन (अ०जा०)
    46 झांसी अनुराग शर्मा
    47 हमीरपुर पुष्पेंद्र सिंह चंदेल
    48 बांदा आरके सिंह पटेल
    49 फतेहपुर साध्वी निरंजन ज्योति
    50 कौशाम्बी (अ०जा०)
    51 फूलपुर
    52 प्रयागराज
    53 बाराबंकी (अ०जा०) राजरानी रावत
    54 फैजाबाद लल्लू सिंह
    55 अम्बेडकरनगर रितेश पांडेय
    56 बहराइच (अ०जा०) डॉ अरविंद गोंड
    57 कैसरगंज
    58 श्रावस्ती साकेत मिश्रा
    59 गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह
    60 डुमरियागंज जगदंबिका पाल
    61 बस्ती हरीश द्विवेदी
    62 सन्त कबीर नगर प्रवीण निषाद
    63 महाराजगंज पंकज चौधरी
    64 गोरखपुर रवि किशन
    65 कुशीनगर विजय कुमार दुबे
    66 देवरिया
    67 बांसगांव (अ०जा०) कमलेश पासवान
    68 लालगंज (अ.जा.) नीलम सोनकर
    69 आज़मगढ़ दिनेश यादव निरहुआ
    70 घोसी अरविंद राजभर (सुभासपा)
    71 सलेमपुर रवींद्र कुशवाहा
    72 बलिया
    73 जौनपुर कृपाशंकर सिंह
    74 मछलीशहर (अ.जा)
    75 गाजीपुर
    76 चन्दौली महेंद्र नाथ पांडेय
    77 वाराणसी नरेंद्र मोदी
    78 भदोही
    79 मिर्जापुर अनुप्रिया पटेल (अपना दल)
    80 राबर्ट्सगंज (अ.जा)

  • 05 और 06 अप्रैल को बारिश होने की संभावना

    11 जिलों में गरज चमक से साथ बारिश का अलर्ट, आंधी का खतरा

    लखनऊ (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश में इस हफ्ते एक बार फिर बारिश की संभावना जताई गई है। दरअसल यहां लगातार मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। कभी बारिश तो, कभी गर्मी का सितम जोरों पर है।

    पश्चिमी विक्षोभ का असर!

    उत्तर प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने 05 और 06 अप्रैल को यूपी में बारिश होने की संभावना जताई है। इस दौरान तेज आंधी के साथ बरसात होगी। साथ ही 25 से 35 किलोमीटर की स्पीड से तेज हवाएं चलेंगी। जानकारी के अनुसार 05 अप्रैल को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर, मथुरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, ज्योतिबाफुले नगर और बिजनौर में बारिश की संभावना है। इसके साथ ही 06 अप्रैल को सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, बरेली, पीलीभीत, मुरादाबाद बिजनौर में बारिश होने के आसार हैं।

    तापमान बढ़ने से भीषण गर्मी

    मौसम विभाग के अनुसार बारिश के बाद तापमान बढ़ने के साथ ही भीषण गर्मी पड़ने लगेगी। फिलहाल प्रदेश में सुबह के वक्त सुहावना मौसम बना हुआ है। तो वहीं, दोपहर के समय जोरदार धूप का असर हो रहा है। सोमवार को राजधानी लखनऊ में अधिकतम तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 20.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं हरदोई में अधिकतम तापमान 37.5 न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कानपुर में अधिकतम तापमान 37 न्यूनतम 20.8 डिग्री सेल्सियस, इटावा में अधिकतम तापमान 35 न्यूनतम 22 डिग्री सेल्सियस, लखीमपुर खीरी में अधिकतम तापमान 33.8 न्यूनतम 27 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।

    अगले दो दिन का हाल!

    बदलते मौसम की वजह से उत्तर प्रदेश में लोग परेशान हैं। यहां कभी गर्मी और कभी बारिश का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। इस दौरान बच्चों और बुजर्गों को बुखार और सर्दी सता रही है। प्रदेश में अगले दो दिन बारिश की संभावना जताई गई है।

  • पीस कमेटी के सदस्यों व आबकारी, डिस्टिलरीज के अधिकारियों/संचालकों संग बैठक

    वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत निरीक्षण

    लोकसभा चुनाव: अत्यधिक सतर्कता बरत रहा है पुलिस प्रशासन

    बिजनौर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 व आगामी त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने हेतु पुलिस प्रशासन अत्यधिक सतर्कता बरत रहा है। डीएम एसपी ने कई बैठकें कर के और विभिन्न स्थानों पर भ्रमण कर न सिर्फ सभी तैयारियों का जायजा लिया बल्कि संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

    इसी क्रम में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कलेक्ट्रेट परिसर के महात्मा विदुर सभागार कक्ष में जनपद के पीस कमेटी के सदस्यों के साथ गोष्ठी की। उन्होंने संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस/प्रशासनिक एवं अन्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

    इसके अलावा डीएम एसपी ने जनपद की डिस्टिलरीज के अधिकारियों/संचालकों एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ गोष्ठी की। इस दौरान डिस्टिलरीज में कंट्रोल रूम को आधुनिक करने, मॉक ड्रिल करने, पुलिस वेरिफिकेशन कराने आदि निर्देश दिए गए।

    विभिन्न तैयारियों का निरीक्षण

    जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने वीवीआईपी भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत थाना चांदपुर क्षेत्रान्तर्गत कार्यक्रम स्थल, हैलीपेड, बैरियर, पार्किंग व अन्य तैयारियों का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था एवं अन्य बिन्दुओं पर सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण मौजूद रहे।

    डीएम व एसपी ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत थाना चांदपुर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं को समय से सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    निडर होकर करें मतदान: एसपी

    इसके अलावा पुलिस अधीक्षक ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 को शांतिपूर्वक एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत तथा आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस बल के साथ थाना नूरपुर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न गांवों में एरिया डोमिनेशन किया। उन्होंने एरिया डोमिनेशन के दौरान आमजन से संवाद किया तथा सभी को निडर होकर मतदान करने के लिए प्रेरित किया।

    वहीं एसपी ने पुलिस कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान कुल 42 शिकायतों को सुना और समस्त प्रार्थना पत्र (शिकायतों) पर प्रभावी कार्यवाही हेतु सम्बन्धित स्टाफ को निर्देशित किया।

  • रामपुर और मुरादाबाद सीट पर टिकी हुई हैं लोगों की निगाहें

    दांव पर अखिलेश यादव और आजम खां की प्रतिष्ठा

    रामपुर। सपा में टिकटों को लेकर चल रही खींचतान के बीच लोकसभा चुनाव के पहले चरण में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की रामपुर और आजम खां की मुरादाबाद में प्रतिष्ठा दांव पर लगी है। रामपुर सीट से चुनाव लड़ने का आजम का प्रस्ताव ठुकराकर अखिलेश ने मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी को उम्मीदवार बनाया है। वहीं आजम खां ने मुरादाबाद सीट से सांसद डॉ. एसटी हसन का टिकट कटवा कर रुचि वीरा को प्रत्याशी बनवाया है।

    पश्चिमी यूपी की रामपुर और मुरादाबाद लोकसभा सीट इन दिनों प्रदेश में सुर्खियों में है। इसकी वजह सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सीतापुर जेल में बंद पूर्व मंत्री आजम खां हैं। दोनों रामपुर और मुरादाबाद सीट पर प्रत्याशियों के चयन को लेकर आमने-सामने आ गए थे। मुरादाबाद मंडल में प्रत्याशियों के नामों पर मुहर लगाने से पहले अखिलेश यादव ने आजम खां से सीतापुर जेल में मुलाकात की थी। आजम खां ने अखिलेश यादव को रामपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया था। साथ ही मुरादाबाद सीट से बिजनौर की पूर्व विधायक रुचि वीरा को प्रत्याशी बनाने की सिफारिश की थी। अखिलेश यादव ने उनके प्रस्ताव को स्वीकार नहीं किया। इसके बाद आजम खां ने रामपुर में लोकसभा चुनाव के बहिष्कार का एलान कर दिया। इस खींचतान के बीच अखिलेश यादव ने आजम की पसंद को दरकिनार कर दिल्ली पार्लियामेंट्री स्ट्रीट की मस्जिद के इमाम मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी को रामपुर से उम्मीदवार घोषित कर दिया। यहीं नहीं मौजूदा सांसद डॉ. एसटी हसन को मुरादाबाद प्रत्याशी बना दिया। डॉ. एसटी हसन ने मुरादाबाद सीट से नामांकन भी दाखिल कर दिया। सियासी तकरार बढ़ने पर नामांकन के चौबीस घंटे बाद अखिलेश यादव ने डॉ. एसटी हसन का टिकट काटकर मुरादाबाद के लिए रुचि वीरा को सिंबल थमा दिया और आजम खां को बैलेंस करने की कोशिश की। लेकिन रामपुर सीट से प्रत्याशी में कोई बदलाव नहीं किया गया। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद मौलाना मोहिब्बुल्लाह नदवी रामपुर और रुचि वीरा मुरादाबाद लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में हैं। ऐसी परिस्थितियों में इन प्रत्याशियों की हार-जीत अखिलेश और आजम की प्रतिष्ठा से जुड़ी है। फिलहाल रामपुर में मोहिब्बुल्लाह को संगठन के पदाधिकारियों और आजम खां के करीबियों के साथ तालमेल बैठाने में मुश्किल हो रही है। वहीं मुरादाबाद में रुचि वीरा के सामने संगठन के साथ-साथ सांसद डॉ. एसटी हसन के समर्थकों को साधना चुनौती बन रही है।

    2009 में जयाप्रदा की जीत नहीं रोक पाए थे आजमः वर्ष 2004 के लोकसभा चुनाव में अभिनेत्री जयाप्रदा की रामपुर की सियासत में एंट्री हुई थी। आजम खां की सरपरस्ती में सपा के टिकट पर वह सांसद बनीं। 2009 के लोकसभा चुनाव से पहले दोनों के रिश्ते बिगड़ गए। आजम खां जयाप्रदा को रामपुर से दोबारा प्रत्याशी बनाने के पक्ष में नहीं थे। लेकिन अमर सिंह के प्रभाव के आगे उनकी नहीं चली।

  • मुरादाबाद सीट पर विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा

    रुचि वीरा के विरोध में हसन समर्थक पार्षद का हंगामा

    मुरादाबाद। सांसद डॉ. एसटी हसन के समर्थन में कांग्रेस के पार्षद ने सपा प्रत्याशी रुचि वीरा का विरोध करते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष ने पार्षद से माइक छीन लिया। बीच बचाव करने पर माहौल और उग्र हो गया।

    कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अनुभव अग्रवाल ने सपा प्रत्याशी के समर्थन में अपने पार्टी कार्यालय पर सोमवार की रात एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया था। इस दौरान प्रत्याशी रूचि वीरा समेत काफी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस के पार्षद सद्दाम ने बोलने के लिए माइक लिया। उन्होंने कहा कि सांसद एसटी हसन हमारे परिवार से ताल्लुक रखते हैं। हम उनकी काफी इज्जत करते हैं। उनके लिए हम कुछ भी कर सकते हैं। उनका अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे।

    दरअसल मुरादाबाद सीट पर सपा में टिकट बदले जाने के बाद कार्यकर्ताओं में भी विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। सांसद एसटी हसन समर्थकों ने प्रत्याशी रुचि वीरा की बैठक के दौरान विरोध कर दिया। इससे स्थिति असहज हो गई है। इसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। काफी उठापटक के बाद सपा की तरफ से आजम खां की करीबी पूर्व विधायक रुचि वीरा ने बीते बुधवार को नामांकन कराया था। इससे पहले सांसद एसटी हसन ने पर्चा दाखिल किया था। नामांकन दाखिल करने के बाद पूर्व विधायक रुचि वीरा ने कहा कि वही मुरादाबाद से गठबंधन की प्रत्याशी हैं और पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगीं। डॉ. एसटी हसन बड़े भाई हैं। टिकट कटने के बारे में उन्होंने स्पष्ट कुछ नहीं कहा। पार्टी का सिंबल मिलने के बाद गुस्साए सपा के कुछ समर्थकों ने रुचि वीरा वापस जाओ का नारा लगाते हुए फैजगंज चौराहे पर उनका पुतला फूंका था।

    बसपा से भी रुचि वीरा का रहा है नाताः पार्टी के लोगों का कहना है कि 2022 में रुचि वीरा बिजनौर में 2014 से 17 तक सपा की विधायक रहीं। इसके बाद वह 2022 में बसपा से चुनाव लड़ीं लेकिन हार गई थीं। 2023 में बसपा ने रुचि वीरा को बाहर का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद उन्होंने फिर सपा का दामन थाम लिया। रुचि वीरा को आजम खां का सबसे करीबी माना जाता है।

  • मुरादाबाद व बागपत की तरह मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भी बदला प्रत्याशी

    अतुल प्रधान ने दी इस्तीफे की धमकी

    सपा ने फिर प्रत्याशी बदलकर सुनीता वर्मा को उतारा

    मेरठ (नरपाल सिंह)। समाजवादी पार्टी ने मुरादाबाद व बागपत की तरह मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर भी प्रत्याशी को लेकर असहज स्थिति पैदा कर दी है। दरअसल सपा ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर फिर प्रत्याशी बदल दिया है। अब पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी व पूर्व महापौर सुनीता वर्मा को टिकट दिया गया है। आज गुरुवार को वह नामांकन दाखिल करेंगी। वहीं टिकट काटे जाने पर अतुल प्रधान ने इस्तीफे की धमकी दी है।

    पहले प्रत्याशी थे एडवोकेट भानु प्रताप

    सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेरठ-हापुड़ लोकसभा सीट पर दो सप्ताह पहले अधिवक्ता भानु प्रताप को प्रत्याशी घोषित किया था। भानु प्रताप को बाहरी बताते हुए पार्टी के पदाधिकारियों ने विरोध शुरू कर दिया और कुछ ने त्यागपत्र भी दे दिया। बाद में उनका टिकट काटकर अतुल प्रधान को उम्मीदवार बनाया गया। बुधवार को अतुल प्रधान के नामांकन दाखिल करते ही पूर्व विधायक योगेश वर्मा समर्थक सक्रिय हो गए। अंततः पूर्व विधायक योगेश वर्मा की पत्नी व पूर्व महापौर सुनीता वर्मा को प्रत्याशी बना दिया गया। वह आज गुरुवार को नामांकन करेंगी।

    बताया गया है कि नामांकन के बाद अतुल प्रधान लखनऊ पहुंच गए। सपा का कोई भी पदाधिकारी इस प्रकरण में खुलकर बोलने को तैयार नहीं है। वहीं अतुल प्रधान का दावा है कि वही प्रत्याशी हैं। टिकट कटने पर उन्होंने इस्तीफे की धमकी भी दी है।

    मुरादाबाद की तरह बागपत सीट पर भी बदला

    समाजवादी पार्टी ने बागपत सीट पर भी बुधवार को मनोज चौधरी का टिकट काटकर अमरपाल शर्मा को प्रत्याशी घोषित कर दिया था। वहीं मुरादाबाद में पहले डॉ. एसटी हसन को अधिकृत प्रत्याशी बनाया। बाद में प्रत्याशी बदलते हुए रुचिवीरा का नाम घोषित कर दिया।

  • सपा कांग्रेस गठबंधन के सामने उतारा मुस्लिम उम्मीदवार

    माया ने कर दिया राजनाथ सिंह का रास्ता साफ!

    लखनऊ (शादाब अनवर)। बहुजन समाज पार्टी ने लखनऊ संसदीय सीट पर मुस्लिम कार्ड खेलकर सपा कांग्रेस गठबंधन की मुश्किलें बढ़ाने के साथ ही बीजेपी का रास्ता आसान कर दिया है। इस सीट पर बीजेपी से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जीत की हैट्रिक बनाने के लिए मैदान में हैं। समाजवादी पार्टी कांग्रेस गठबंधन से लखनऊ मध्य विधानसभा सीट से सपा विधायक रविदास मेहरोत्रा उम्मीदवार हैं। बीएसपी ने सरवर मलिक को चुनाव मैदान में उतारा है।

    गठबंधन के तहत लखनऊ की सीट सपा के खाते में गई है। मुस्लिम मतों को परम्परागत मत मानकर सपा का गुणा-भाग यह था कि चुनाव में कांग्रेस की तरफ झुकाव रखने वाले मुस्लिम भी गठबंधन के साथ आ गए तो चुनाव परिणाम उनके पक्ष में आ सकता है। इस बीच बुधवार को बसपा ने सरवर मलिक को मैदान में उतारकर सपा के मंसूबों पर पानी फेर दिया। दरअसल बसपा को भी मुस्लिम मतों के अलावा परम्परागत मतों पर भी पूरा भरोसा है।

    2004 में भी बसपा ने खेला था यही दांव

    सपा से गठबंधन के कारण बसपा ने 2019 लोकसभा चुनाव में लखनऊ संसदीय सीट से उम्मीदवार नहीं उतारा था। इससे पहले 2014 चुनाव में बसपा के नकुल दुबे को 64,449 मत मिले थे। वर्ष 2009 के चुनाव में बसपा के डा. अखिलेश दास गुप्ता ने 1,33,610 मत हासिल किए। वर्ष 2004 में बसपा के नासिर अली सिद्दीकी को 53,566 मत मिले थे। 1999 में बसपा के इजाहुलहक को 43,948 मत मिले थे। सपा और कांग्रेस के रणनीतिकार भी मानते हैं कि पहले भी बसपा ने मुस्लिम उम्मीदवारों को उतारकर कांग्रेस और सपा के मतों में सेंधमारी ही की थी।

    हैट्रिक लगाने को राजनाथ सिंह मैदान में

    रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जीत की हैट्रिक बनाने के लिए मैदान में हैं। समाजवादी कांग्रेस गठबंधन से रविदास मेहरोत्रा उम्मीदवार हैं। रविदास मध्य विधानसभा सीट से सपा के विधायक भी हैं।

    कौन हैं सरवर मलिक ?

    सरवर मलिक राजधानी के शिया कालेज से उपाध्यक्ष का चुनाव लड़ चुके हैं। वर्ष 2014 लोकसभा चुनाव में आल इंडिया तृणुमूल कांग्रेस के टिकट पर 1486 वोट हासिल किए थे। वर्ष 2022 में लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र से बसपा के टिकट पर 18 हजार वोट पाए। वर्तमान में बसपा के लखनऊ महानगर अध्यक्ष हैं।

    1991 से है बीजेपी का कब्जा

    पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी बाजपेई इस सीट से आठ बार चुनाव लड़े। पहली बार उन्होंने 1955 में उपचुनाव लड़ा और तीसरे स्थान पर रहे। फिर वह 1957 और 1962 में दूसरे स्थान पर रहे। इन 3 हार के बाद, उन्होंने 1991, 1996, 1998, 1999 और 2004 में लगातार पांच बार सीट जीती।

  • हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में हुआ बूथ अध्यक्ष सम्मेलन

    बिजनौर लोकसभा की सह प्रभारी लीना सिंघल पहुंचीं हस्तिनापुर

    बिजनौर। लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दलों के प्रत्याशियों के समर्थन में सभाओं और रैलियों का दौर तेजी पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में बिजनौर लोकसभा की सह प्रभारी श्रीमती लीना सिंघल पहुंचीं। उन्होंने सभी को चुनाव संबंधी टिप्स दिए।

    बिजनौर लोकसभा की हस्तिनापुर विधानसभा क्षेत्र में बूथ अध्यक्ष सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और बूथ अध्यक्ष सेक्टर प्रभारियों की उपस्थिति रही।

    बिजनौर लोकसभा की सह प्रभारी श्रीमती लीना सिंघल ने उनको संबोधित और मार्गदर्शन करते हुए कहा कि आम मतदाताओं तक अपनी पहुंच को बरकरार रखें। कार्यक्रम में विधानसभा प्रभारी विकास पंवार व नगर पंचायत चेयरमैन सुनील आदि उपस्थित रहे।

    बीजेपी का सिटिंग प्लान

    गौरतलब है कि भाजपा प्रत्येक बूथ पर 370 प्लस वोट बढ़ाकर विजय का कीर्तिमान बनाने की दिशा में काम कर रही है। इस लक्ष्य की पूर्ति और उत्तर प्रदेश में 80 लोकसभा सीटों पर जीत सुनिश्चित कराने के लिए भाजपा ने बाकायदा सिटिंग प्लान तैयार किया है।

    बूथ अध्यक्षों के सम्मेलन में सिटिंग प्लान के तहत प्रत्येक कुर्सी पर अंकित बूथ नंबर पर संबंधित बूथ के अध्यक्ष को बैठाकर उसे यह अहसास कराया जाता है कि इस बूथ को जीतने की जिम्मेदारी उन पर है।

    सिटिंग प्लान के तहत प्रदेशभर में बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बूथ अध्यक्षों को बूथ से जोड़ने का यह अभिनव प्रयोग भाजपा ने पहली बार शुरू किया है। पार्टी की रणनीति बूथ केंद्रित है। इसलिए भाजपा ने सिटिंग प्लान का नया प्रयोग किया है। पार्टी ने प्रत्येक बूथ पर 370 अधिक वोट प्राप्त करने का जो लक्ष्य तय किया है।

  • समाचार पत्रों में प्रकाशित होते हैं जनपद के समाचार? जिला सूचना अधिकारी ने पूछा; आपका अखबार छपता भी है या नहीं? लखनऊ। देवरिया के जिला सूचना अधिकारी ने कई अखबारों के ब्यूरो प्रमुख / जिला संवाददाता से पूछा है कि आपका अखबार छपता भी है या नहीं। यह भी पूछा कि समाचार पत्रों में जनपद […]

    आपका अखबार छपता भी है या नहीं?
  • लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 को लेकर तत्पर पुलिस

    एसपी ने किया शराब की 02 डिस्टलरी का आकस्मिक निरीक्षण

    आमजन में सुरक्षा की भावना जगाने एसपी मैदान में

    बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत शराब की 02 डिस्टलरी का आकस्मिक निरीक्षण/भ्रमण किया।

    उन्होंने सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह व आबकारी विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे।

    इसके अलावा लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 को शांतिपूर्वक एवं भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न कराने के दृष्टिगत तथा आमजन में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से स्थानीय पुलिस व अर्द्धसैनिक बल के साथ पुलिस अधीक्षक ने थाना हल्दौर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न गांवों में एरिया डोमिनेशन किया।

    एसपी ने एरिया डोमिनेशन के दौरान आमजन से संवाद करने के साथ ही सभी को निडर होकर मतदान करने के लिये प्रेरित किया। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर संग्राम सिंह भी मौजूद रहे।

    जनसुनवाई के दौरान मिली शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश

    पुलिस अधीक्षक ने पुलिस कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान कुल 40 शिकायतों को सुना। उन्होंने समस्त प्रार्थना पत्र (शिकायतों) पर प्रभावी कार्यवाही हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया।

  • भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर “दिव्यांग मतदाता जागरुकता अभियान”

    मतदाता जागरूकता रैली को डीएम एसपी ने हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना

    बिजनौर।दिव्यांग मतदाता जागरुकता अभियान” के तहत मंगलवार दिनांक 02 अप्रैल 2024 को कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मतदाता जागरूकता रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया।

    इस अवसर पर सभी को मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलाई गई। इस दौरान अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।

    विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर दिव्यांग मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में शत प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु राज्य, जिला एवं विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के स्तर पर चरणबद्ध तरीके से कार्य किया जा रहा है। इस कड़ी में मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, परिवहन सुविधा समेत कई व्यवस्थाएं की जा रही हैं। दिव्यांग मतदाताओं की चुनाव प्रक्रिया में सहभागिता सुनिश्चित करने की दिशा में प्रमडंलीय आय़ुक्त को भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा एक्सेसिबिलिटी आब्जर्वर के तौर पर नामित किया गया है। वे दिव्यांग मतदाताओं की पहचान, निर्वाचक नामावली में उनके नाम की प्रविष्टि और उन्हें उपलब्ध कराई जाने वाली सुविधाओं से संबंधित विषयों का पर्यवेक्षण करेंगे।

    सहयोग के लिए वोलेंटियर्स रहेंगे मौजूद

    सभी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं को सहयोग करने के लिए वोलेंटियर्स मौजूद रहेंगे। भारत निर्वाचन आयोग के प्रावधानों के अंतर्गत वोलेंटियर्स की उम्र 18 साल से कम होगी। वोलेंटियर्स के रुप में राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस), भारत स्काउट एंड गाइड और नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) के कैडेट्स स्वैच्छिक सेवा देंगे. मतदाताओं की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर 1950 जारी किया गया है। इस हेल्पलाइन नंबर का ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार किया जा रहा है, ताकि लोग इसके उपयोग से अवगत हो सकें। कोई भी व्यक्ति एंड्रायड मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर और आईफोन से वोटर हेल्पलाइन को डाउनलोड कर सकता है।

    स्वीप के तहत किया जा रहा जागरुक

    स्वीप (सिस्टमेटिक वोटर्स एजुकेशन एंड ईलेक्टोरल पार्टिसिपेशन) के तहत दिव्यांग मतदाताओं को शिक्षित व प्रेरित करने के लिए विशेष शिविर, क्षेत्रीय, सरल भाषा, साइन लैंग्वेजेज या ब्रेल लिपि में प्रचार सामग्री की व्यवस्था की गई है। दृष्टि बाधित मतदाताओं के लिए मतदाता मार्गदर्शिका, मतदाता पर्ची और डमी बैलेट पेपर ब्रेल लिपि में उपलब्ध कराया जाएगा। दिव्यांग मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं के मॉनिटरिंग हेतु अधिकारियों को प्रतिनियुक्त करते हुए विशेष तौर पर प्रशिक्षित भी किया जा रहा है। जिला स्तर पर दिव्यांग मतदाताओं से संबंधित सभी कार्यों को संपादित करने के लिए जिला स्तरीय डीएमसीएई (डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमिटी आन एक्सेसबल इलेक्शन) औऱ विधानसभा क्षेत्र स्तर पर एसीसीएई (असेंबली आन एक्सेसबल इलेक्शन) का गठन किया गया है।

    दिव्यांगजनों के लिए सुविधाएं

    -मतदान केंद्रों पर दिव्यांग मतदाताओं के लिए रैंप, व्हील चेयर, मतदान के दिन पृथक कतार समेत उचित प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय औऱ शेड समेत अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जायेंगी।
    -दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक लाने व पहुंचाने के लिए निःशुल्क परिवहन उपलब्ध कराई जाएगी।
    -दिव्यांग मतदाताओं के लिए मतदान केंद्र के लिए उचित पहुंच पथ के साथ मानक निदेशक सूचकों के साथ मतदान कक्ष के मार्ग पर संकेतक लगा रहेगा।
    – दिव्यांगजनों को घर- घर तक वोटर पर्ची का वितरण और मतदान के पूर्व उनके मतदान केंद्र का लोकेशन बताया जाएगा।
    -दृष्टिबाधित मतदाताओं के लिए ईवीएम में ब्रेल लिपि में सुविधा प्रदान की जाएगी। 

  • समाज को शिक्षित व जागरूक करने की जरूरत: आरएन यादव

    यादव पारिवारिक होली मिलन समारोह में प्रतिभाशाली बच्चों का सम्मान

    लखनऊ। यादव विकास सेवा संस्थान ने सदर कैंट लखनऊ में चतुर्थ यादव पारिवारिक होली मिलन समारोह व मेधावी सम्मान समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम का संचालन राम सजीवन यादव ने किया। हाल ही में भारतीय सांख्यकीय सेवा में 25 वें स्थान पर चयनित हुए अंकित यादव को भी सम्मानित किया गया।

    होली मिलन समारोह को संबोधित करते हुए यूपी राजकीय निर्माण निगम के पूर्व प्रबंध निदेशक आरएन यादव ने कहा कि यादव समाज को शिक्षित व जागरूक करने की जरूरत है। आज समाज को सामाजिक, आर्थिक व राजनीतिक रूप से सशक्त होना होगा। साथ ही समाज के पिछड़े हुए लोगों की मदद के लिए हम सभी को आगे आना होगा, क्योंकि यूपी में यादवों की आबादी 19.20 फीसदी है। इसी आबादी से आज हजारों की संख्या में यादव समाज के लोग सेना, पुलिस व खेलों में शामिल होकर यादव समाज को गौरवान्वित कर रहे हैं। आज पीसीएस जैसी कठिन परीक्षा में भी तमाम यादव बच्चे सेलेक्ट होकर समाज को एक दिशा दिखा रहे हैं। 

    संरक्षक सुरेश यादव ने कहा कि पहले जहां यादव समाज के लड़के सेना व पुलिस में जाना पसंद करते थे, वहीं अब इन लड़कों का रुझान आईएएस व पीसीएस में हो रहा है। अब समाज की महिलाओं में शिक्षा का प्रतिशत बहुत तेजी से बढ़ा है। हमें समाज की और अधिक महिलाओं को शिक्षित करना होगा, जिससे समाज अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो सके।

    इस अवसर पर अमित यादव, सुरेश यादव, अनुज यादव, सुनील यादव, राजेश यादव, आकाश यादव, रमेश यादव, रामसमुझ यादव, आलोक यादव एडवोकेट, आरआर यादव, भूपेंद्र सिंह यादव, किरण यादव, ममता यादव, सुनीता यादव, प्रमोद यादव, चंद्रभान यादव, रीता कृष्ण मोहन आदि उपस्थित रहे।

  • पत्रकारिता से रहा है शाहिद सिद्दीकी का नाता

    आरएलडी को अलविदा के बाद अब किस दल का थामेंगे दामन?

    नई दिल्ली। आरएलडी को अलविदा के बाद शाहिद सिद्दीकी के अगले कदम की ओर सबकी निगाहें हैं। राजनैतिक गलियारों में सोमवार दिन भर यह सवाल तैरता रहा कि अब वह किस दल का दामन थामेंगे ?

    सिद्दीकी ने अपना राजनीतिक करियर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से शुरू किया और 1997-99 तक इसके अल्पसंख्यक सेल के प्रमुख रहे। बाद में वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए और 2002 से 2008 तक इसके राष्ट्रीय महासचिव और 19 जुलाई 2008 को समाजवादी पार्टी छोड़ने और इसके कट्टर प्रतिद्वंद्वी, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) में शामिल होने तक इसके राज्यसभा सदस्य रहे। वर्ष 2009 में जब उन्हें लगा कि पार्टी उन्हें दोबारा राज्यसभा नहीं भेजेगी तो वह बसपा में चले गए और बिजनौर से चुनाव लड़े थे। 14 दिसंबर 2009 को उन्हें बसपा नेता मायावती के खिलाफ बोलने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया गया। वह 12 अप्रैल 2010 को राष्ट्रीय लोक दल में शामिल हो गए। उन्होंने रालोद में शामिल होने का कारण हरित प्रदेश राज्य के निर्माण की रालोद प्रमुख अजित सिंह की मांग को अपना समर्थन बताया। 2012 के उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव से पहले, सिद्दीकी ने कांग्रेस पार्टी के साथ गठबंधन के विरोध में आरएलडी से इस्तीफा दे दिया और समाजवादी पार्टी में लौट आए। बिजनौर से चुनाव हारने के बाद उनकी बसपा से रुखसती हो गई तो उन्होंने फिर रालोद का दामन थामा लेकिन विधानसभा चुनाव के मौके पर वह आठ जनवरी 2012 को अनुराधा चौधरी के साथ फिर से सपा में पहुंच गए।

    समाजवादी पार्टी से निष्कासन

    गोधरा कांड के बाद अल्पसंख्यक विरोधी दंगों पर गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी का साक्षात्कार लेने के लिए उन्हें जुलाई 2012 में समाजवादी पार्टी से निष्कासित कर दिया गया, जिसके लिए मोदी पर समय पर नियंत्रण करने में विफल रहने का आरोप है। उस इंटरव्यू में मोदी ने कहा था, ”अगर मैं दोषी हूं तो मुझे फांसी दे दो। ”कवर-पेज साक्षात्कार छह पृष्ठों का था और इसमें गुजरात में मुसलमानों की स्थिति, गोधरा के बाद के दंगे और अन्य संवेदनशील मुद्दे शामिल थे।सिद्दीकी ने उन्हें अस्वीकार करने के समाजवादी पार्टी के रुख को महज एक मजाक करार देते हुए कहा, “मैं मुलायम सिंह यादव सहित समाजवादी पार्टी के सभी प्रमुख नेताओं की उपस्थिति में पार्टी में शामिल हुआ था। इसलिए यह मजाक वास्तव में दु:खद है।” मीडिया में बताया गया कि समाजवादी पार्टी से उनके निष्कासन ने मुस्लिम नेतृत्व को नाराज कर दिया है। इसके बाद वह एक बार फिर रालोद में पहुंचे।

    पत्रकारिता में परिवार की पृष्ठभूमि

    शाहिद सिद्दीकी का जन्म 1951 में पत्रकारों और लेखकों के परिवार में हुआ था। उनके पिता मौलाना अब्दुल वहीद सिद्दीकी एक पत्रकार और भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के नेता थे। शाहिद अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे थे। उनके सबसे बड़े भाई अहमद मुस्तफा सिद्दीकी राही एक लेखक और नई दुनिया सहित कई उर्दू दैनिक समाचार पत्रों के संपादक थे। उनके भाई खालिद मुस्तफा सिद्दीकी उर्दू पत्रिका हुमा और पाकीज़ा आंचल और हिंदी पत्रिका महकता आंचल के संपादक थे। जब वह बारह वर्ष के थे तब उन्होंने उर्दू भाषा में लिखने में रुचि दिखाई। उन्होंने जाकिर हुसैन दिल्ली कॉलेज (तब दिल्ली कॉलेज के नाम से जाना जाता था) में राजनीति विज्ञान का अध्ययन किया और 1971 में, कॉलेज में केवल एक वर्ष में, उन्होंने वाकियात नामक एक उर्दू पाक्षिक शुरू किया। सिद्दीकी अपने विश्वविद्यालय के दिनों में स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के नेता थे। वाकियात 1973 में बंद हो गया और सिद्दीकी ने विश्वविद्यालय के छात्र रहते हुए ही उसी वर्ष दैनिक समाचार पत्र नई दुनिया को एक साप्ताहिक पत्रिका के रूप में पुनर्जीवित किया। उन्होंने 1974 से 1986 तक देशबंधु कॉलेज में राजनीति विज्ञान पढ़ाया।

    1986 में, सिद्दीकी अब निरस्त अधिनियम TADA के तहत गिरफ्तार होने वाले पहले पत्रकार बने। खालिस्तान आंदोलन के संस्थापक जगजीत सिंह चौहान के साथ एक साक्षात्कार प्रकाशित करने के लिए उन्हें 15 दिनों के लिए जेल में डाल दिया गया था।

    आरएलडी ने 04 मार्च को की थी उम्मीदवारों की घोषणा जयंत चौधरी के नेतृत्व वाली आरएलडी आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 2 मार्च को औपचारिक रूप से एनडीए गठबंधन में शामिल हुई थी। आरएलडी ने बिजनौर लोकसभा सीट से चंदन चौहान को टिकट दिया है। वहीं, बागपत से राजकुमार सांगवान को प्रत्याशी बनाया है। वहीं विधान परिषद के लिए आरएलडी ने योगेश नौहार (चौधरी) पर विश्‍वास जताया। इस घोषणा से उन्होंने साफ कर दिया था कि वह खुद और उनकी पत्नी चारु चुनाव नहीं लड़ रहे हैं।

  • राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद से शाहिद सिद्दीकी का इस्तीफा

    भाजपा के नेता भी अटल जी के राज धर्म को बचाने के लिए आगे आएं

    लोकसभा चुनाव से पहले RLD को बड़ा झटका

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शाहिद सिद्दीकी ने आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही सोमवार को पार्टी से इस्तीफा दे दिया। सिद्दीकी ने सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर ल‍िखा; मैंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय लोक दल के अध्यक्ष जयंत चौधरी को भेज दिया है। मैं ख़ामोशी से देश के लोकतांत्रिक ढांचे को समाप्त होते नहीं देख सकता। मैं जयंत सिंह जी और आरएलडी मैं अपने साथियों का आभारी हूं।

    सिद्दीकी ने कहा, ”कल मैंने रालोद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष पद और उसकी सदस्यता से इस्तीफा दे दिया। मैं और मेरा परिवार इंदिरा के आपातकाल के खिलाफ खड़े हुए थे और आज उन सभी संस्थानों को कमजोर होते हुए चुपचाप नहीं देख सकते, जिन्होंने एकजुट होकर भारत को दुनिया के महान देशों में से एक बनाया है।”

    https://x.com/shahid_siddiqui/status/1774664435317219698?t=I8D4r3mOe8usjSL0W9Z3CA&s=09

    सोशल मीड‍िया प्‍लेटफार्म एक्‍स पर उन्होंने लिखा कि कल मैंने राष्ट्रीय लोक दल की सदस्यता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की पोस्ट से अपना त्यागपत्र राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जयंत सिंह जी को भेज दिया है। आज जब भारत के संविधान और लोकतांत्रिक ढाँचा ख़तरे मैं है ख़ामोश रहना पाप है । मैं जयंत जी का आभारी हूँ पर भारी मन से आरएलडी से दूरी बनाने…
    — shahid siddiqui (@shahid_siddiqui) April 1, 2024

    सिद्दीकी ने कहा, ”आज जब भारत के संविधान और लोकतांत्रिक ढांचा खतरे मैं है, खामोश रहना पाप है। मैं जयंत जी का आभारी हूं, पर भारी मन से आरएलडी से दूरी बनाने के लिए मजबूर हूं। भारत की एकता, अखंडता विकास और भाईचारा सर्वप्रिए है। इसे बचाना हर नागरिक की ज‍िम्मेवारी और धरम है।”

    भाजपा के नेताओं से भी विनती

    उन्होंने कहा कि आज सवाल किसी एक दल का नहीं भारत के लोकतंत्र और राज धर्म को सुरक्षित करने का है। मैं भाजपा के नेताओं से भी विनती करूँगा की आप अटल जी के राज धर्म को बचाने के लिए आगे आएं।

    जयंत चौधरी को संदेश…

    इस्‍तीफे में शाहिद सिद्दकी ने लिखा है कि हमने पिछले छह वर्षों तक एक साथ काम किया है। एक-दूसरे का हम सम्‍मान करते हैं। मैं आपको अपना छोटा भाई मानता हूं। हम महत्‍वपूर्ण मुद्दों पर और विभिन्‍न समुदायों के बीच भाईचारे और सम्‍मान का माहौल बनाने में कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हुए हैं। हम दोनों धर्मनिरपेक्षता और जिन संवैधानिक मूल्‍यों को संजोते हैं उनके प्रति आपकी प्रतिबद्धता पर कोई संदेह नहीं कर सकता। आपके दिवंगत दादा, भारत रत्‍न चौधरी चरण सिंह जी, आपके दिवंगत पिता अजीत सिंह जी और आपके समय से, आप सभी और वास्‍तव में आपके द्वारा बनाई गई पार्टी इन मूल्‍यों के लिए खड़ी रही है।

  • पांच सवारियां घायल, एक की हालत गंभीर

    मुजफ्फरनगर जा रही बस दुर्घटनाग्रस्त

    बिजनौर। थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत गंगा बैराज के निकट बिजनौर से मुजफ्फरनगर जा रही बस अनियंत्रित होकर खाई में चली गई। अप्रैल के पहले दिन ही सुबह के समय हुई इस दुर्घटना में कुल पांच सवारियों के घायल होने की सूचना है। इनमें से एक की हालत गंभीर बताई गई है।

    प्रतीकात्मक चित्र

    बैराज चौकी पुलिस व थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंच कर घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। दुर्घटना के बाद यातायात व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए पुलिस मौके पर तैनात है।

    क्षेत्राधिकारी नगर ने बताया कि इस संबंध में पुलिस अग्रिम वैधानिक कार्यवाही कर रही है। घायलों को जिला अस्पताल में चल रहा है।

  • राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के होली मिलन समारोह में पहुंचे कौशल किशोर

    देश में चार सौ सीटों से अधिक जीतेगी भाजपा: राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनिवास

    मलिहाबाद, लखनऊ। राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व भाजपा लखनऊ जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव के नेतृत्व में मलिहाबाद माल रोड स्थित सियाराम नर्सरी में होली मिलन समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर सहित अन्नदाता यूनियन के हजारों कार्यकर्ता व समर्थक मौजूद रहे।

    इस मौके पर केन्द्रीय राज्यमंत्री ने सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी और कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि सन 2047 तक देश; विकसित देश की श्रेणी में आ जायेगा।

    वहीं यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनिवास ने कहा इस बार देश में भाजपा चार सौ सीटों से अधिक जीतेगी। विपक्षियों का सूपड़ा साफ हो जायेगा। राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के सभी सदस्य व कार्यकर्ता व समर्थक 2024 के लोकसभा चुनाव में जिताने का काम करेंगे।

    इस मौके पर कार्यक्रम के मुख्य आयोजक सियाराम व यूनियन के पदाधिकारी भईया लाल यादव, संतोष सिंह, गुलजारी, उमाशंकर, राजेश रावत, अनिल यादव, रामनरेश, ज्वाला प्रधान, राजवीर, लवकुश, मलिहाबाद प्रधान संघ अध्यक्ष अंजू सिंह सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • चैक की सुरक्षा व्यवस्था एवं बंदियों को मिलने वाली सुविधाएं

    डीजे, डीएम, एसपी ने किया जेल का आकस्मिक निरीक्षण

    बिजनौर। न्यायिक, प्रशासनिक व पुलिस अधिकारियों ने जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था एवं बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं को परखा गया।

    जनपद न्यायाधीश मदनपाल सिंह, जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने रविवार 31 मार्च को संयुक्त रूप से जिला कारागार बिजनौर का आकस्मिक निरीक्षण किया।

    निरीक्षण के दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था एवं बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं को चैक किया गया। साथ ही संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। निरीक्षण के दौरान एसपी सिटी संजीव वाजपेई, एसपी ग्रामीण राम अर्ज, जेल अधीक्षक अदिति श्रीवास्तव, जेलर समेत अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

  • सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर हुआ था वायरल

    एक नामजद व 03~04 अज्ञात आरोपियों को तलाश रही पुलिस

    युवक की पिटाई कर वीडियो वायरल करने का आरोपी शिकंजे में

    बिजनौर। युवक की पिटाई कर वीडियो वायरल करने का एक आरोपी नहटौर पुलिस के शिकंजे में फंस गया है। एक नामजद व 03~04 अज्ञात आरोपियों को पुलिस तलाश रही है।

    दूसरी तरफ लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत गोष्ठी का आयोजन रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में किया गया।

    गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा  निरोधात्मक कार्यवाही, हिस्ट्रीशीटर का सत्यापन, मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण, अन्तर्राज्यीय बैरियर चेकिंग आदि की समीक्षा कर सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी/थाना प्रभारी मौजूद रहे।

    वहीं सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म पर वायरल एक वीडियो को लेकर थाना नहटौर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। थाना नहटौर के प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी ने बताया कि वायरल वीडियो में कुछ व्यक्ति एक युवक के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं। स्थानीय पुलिस द्वारा वायरल वीडियो का तत्काल संज्ञान लेकर जांच शुरु की गई, तो उक्त वीडियो दिनांक 13 मार्च 2024 का होना पाया गया। इसका घटनास्थल थाना नहटौर क्षेत्रान्तर्गत जंगल ग्राम बच्चेवाला स्थित हड्डी फैक्ट्री था। पुलिस द्वारा घटना में शामिल 02 अभियुक्त जैद पुत्र शमशाद एवं इम्तियाज पुत्र इमामुद्दीन निवासी ग्राम चक गोवर्धन थाना नहटौर जनपद बिजनौर को चिन्हित किया गया।

    इस संबंध में उ0नि0 जितेन्द्र सिंह द्वारा थाना नहटौर पर मु0अ0सं0 141/2024 आईपीसी की धारा 147/323/341/504/506 के तहत जैद व इम्तियाज तथा 03~04 अज्ञात व्यक्तियों के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया। पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए अभियुक्त इम्तियाज पुत्र इमामुद्दीन निवासी ग्राम चक गोवर्धन थाना नहटौर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है। घटना में शामिल अन्य अभियुक्तों को चिन्हित किया जा रहा है, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी की जायेगी। अभियुक्त इम्तियाज को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नहटौर के प्रभारी निरीक्षक धर्मेन्द्र सिंह सोलंकी के साथ उ0नि0 जितेन्द्र सिंह, कां0 राहुल तथा कां0 आकाश यादव शामिल रहे।

  • कलेक्ट्रेट में हुई राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की बैठक

    जाफराबाद बैरियर पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग

    निष्पक्ष निर्विघ्न चुनाव संपन्न कराने को जुटे पुलिस प्रशासनिक अधिकारी

    बिजनौर। लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत कलेक्ट्रेट के महात्मा विदुर सभागार कक्ष में  विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों की बैठक हुई।

    इस दौरान चुनाव प्रेक्षक व व्यय प्रेक्षक (लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र बिजनौर व नगीना), जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। गोष्ठी में अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

    दूसरी तरफ जनपद बिजनौर व उत्तराखण्ड के सीमावर्ती जनपदों के पुलिस/प्रशासनिक अधिकारियों की संयुक्त टीम द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत व्यापक अभियान चलाया गया।

    इस दौरान थाना नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत जाफराबाद बैरियर पर संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन चेकिंग की गई तथा सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।

  • इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन ने कराया कार्यक्रम

    कैदियों और जेल स्टाफ ने उठाया भरपूर लाभ

    जिला कारागार बिजनौर में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का शंखनाद

    बिजनौर। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2024 के कार्यक्रम के लिए जिला कारागार बिजनौर में शंख बजा कर डॉ. नरेंद्र सिंह योगाचार्य ने योग का शंखनाद किया। इस दौरान कैदियों और जेल स्टाफ ने चिकित्सा की इस भारतीय पद्धति का भरपूर लाभ उठाया।

    इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के जिला अध्यक्ष ओपी शर्मा, सचिव सोमदत्त शर्मा, संयुक्त सचिव प्रभोद रंजन, उपाध्यक्ष डॉ. गजेंद्र कुमार शर्मा, संयुक्त सचिव डॉक्टर सुधीर कुमार सीटी स्कैन सेंटर जिला अस्पताल बिजनौर, योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश कुमार के संयुक्त तत्वाधान में जिला कारागार में कैदियों एवं समस्त स्टाफ को योग कराया गया।

    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रविंद्र नाथ जिला जेलर बिजनौर रहे। इस अवसर पर सूर्य नमस्कार, स्कंद संचालन, ताड़ासन, वृक्ष आसन, पश्चिमोत्तानासन, मयूरासन, भुजंगासन, धनुरासन, उत्तानपादासन, हलासन, सर्वांगासन आदि आसन कराए गए। इसके अलावा प्राणायाम में अग्निसार, अनुलोम विलोम, भस्त्रिका भ्रामरी, कपालभाति के साथ ही चक्र का जागरण एवं ध्यान कराया गया।

    इस अवसर पर डॉ. नरेंद्र सिंह ने कहा कि हमें अच्छे कर्म करने चाहिए, जिससे हमें जेल में आने की नौबत ना पड़े। हमें अपने परिवार की, समाज की और राष्ट्र की सेवा करनी है। राष्ट्र के लिए जिएं, राष्ट्र के लिए मरे। मानव के कल्याण के लिए और राष्ट्र के निर्माण के लिए कार्य करें। कार्यक्रम के अंत में जिला जेलर रविंद्र नाथ ने सभी योगाचार्य को हार्दिक धन्यवाद दिया।

  • बिजनौर लोकसभा चुनाव 2024 (Bijnor Lok Sabha Election 2024)

    बिजनौर उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण लोकसभा क्षेत्र और जिला है. वर्ष 2011 की जनगणना के आंकड़ों के मुताबिक बिजनौर की जनसंख्या लगभग 36 लाख थी और इसका क्षेत्रफल 4,561 वर्ग किमी है. बिजनौर लोकसभा सीट पर कुल15 लाख से अधिक वोटर हैं, जिनमें 848606 पुरुष और 713459 महिला वोटर हैं. जनगणना के अनुसार, बिजनौर में कुल 55.18 % हिंदू और 44.04% मुस्लिम लोग हैं.

    बिजनौर लोकसभा क्षेत्र में कुल 5 विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें दो बिजनौर जिले, दो मुजफ्फरनगर जिले और एक मेरठ जिले से हैं. ये सीटें पुरकाजी, मीरापुर, बिजनौर, चांदपुर और हस्तिनापुर हैं.

    बिजनौर को जहां एक ओर महाराजा दुष्यंत, सम्राट भरत, संत ऋषि कण्व और महात्मा विदुर की कर्मभूमि होने का गौरव प्राप्त है, वहीं आर्यजगत के प्रकाश स्तंभ स्वामी श्रद्धानंद. वैज्ञानिक डॉ. आत्माराम, भारत के पहले इंजीनियर राजा ज्वाला प्रसाद की जन्मभूमि होने का सौभाग्य भी प्राप्त है.

    साहित्य के क्षेत्र में भी बिजनौर ने कई महत्वपूर्ण मानदंड स्थापित किए हैं. कालिदास ने अपने लिखे नाटक अभिज्ञान शाकुंतलम में यहां बहने वाली मालिनी नदी को आधार बनाया है. उर्दू साहित्य में भी जिला बिजनौर का गौरवशाली स्थान है.

    बिजनौर लोकसभा सीट पश्चिमी उत्तर प्रदेश की महत्वपूर्ण सीटों में से एक है, यही कारण है कि इसका इतिहास भी बहुत दिलचस्प रहा है. मेरठ, नगीना, मुजफ्फरनगर जैसे शहरों से जुड़ी इस सीट पर शुरुआत में कांग्रेस का दबदबा रहा था. देश में हुए पहले चुनाव यानी 1952 से लेकर 1971 तक ये सीट कांग्रेस के खाते में ही रही. फिर इमरजेंसी के दौर के बाद कांग्रेस का मोहभंग हुआ तो 1977 और 1980 में इस सीट पर जनता दल ने जीत हासिल की. हालांकि, एक बार फिर ये सीट कांग्रेस के पास गई थी. साल 1989 में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने जीत दर्ज की थी. उसके बाद हुए इस सीट पर 2014 तक कुल 7 चुनाव में चार बार भारतीय जनता पार्टी, दो बार राष्ट्रीय लोकदल और एक बार समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की.

    2019 का जनादेश

    बिजनौर लोकसभा सीट पर कुल 13 उम्मीदवार मैदान में थे. बीजेपी ने भारतेंद्र सिंह पर ही भरोसा जताते हुए उन्हें मैदान में उतारा था. गठबंधन से बीएसपी के मलूक नागर मैदान में थे. कांग्रेस ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी को उतारा था. 2019 चुनाव में इस साट से बीएसपी के मलूक नागर ने जीत हासिल की, उन्हें 5,56,556 वोट मिले थे. वहीं बीजेपी के भारतेंद्र सिंह 4,86,362 वोटों के साथ दूसरे नंबर पर रहे और कांग्रेस के नसीमुद्दीन सिद्दीकी 25,833 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.

    2014 लोकसभा चुनाव के नतीजे

    कुंवर भारतेंद्र सिंह, भारतीय जनता पार्टी, कुल वोट मिले 486913, 45.9%

    शाहनवाज राना, समाजवादी पार्टी, कुल वोट मिले 281136, 26.5%

    मलूक नागर, बहुजन समाज पार्टी, कुल वोट मिले 230124, 21.7%

    जयाप्रदा, राष्ट्रीय लोकदल, कुल वोट मिले 23348, 2.3%

    (साभार)

  • एनकाउंटर में पकड़ा बदमाश हथकड़ी समेत अस्पताल से फरार

    Sambhal में दरोगा समेत 3 पुलिसकर्मी सस्पेंड

    अभिनव माथुर
    ~Report by Abhinav Mathur
    संभल जिले में पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया. इलाज के लिए पुलिस उसे अस्पताल लेकर गई तो वो मौका पाकर फरार हो गया.
    संभल: मुठभेड़ में घायल बदमाश पुलिस के सामने से फरार

    लखनऊ। यूपी के संभल जिले में पुलिस ने एक बदमाश को मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया. उसके पैर में गोली लगी थी, लेकिन पुलिस जब उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची, तो वो मौका पाकर फरार हो गया. इस घटना में पुलिसवालों की लापरवाही सामने आने के बाद एसपी ने एक्शन लिया. उन्होंने तीन पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल, फरार बदमाश की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं. 

    दरअसल, 09 मार्च को बहजोई थाना इलाके के चोपा शोभापुर गांव में बदमाशों ने परिवार को गन पॉइंट पर लेकर घर में लाखों रुपए की डकैती की घटना को अंजाम दिया था. 17 मार्च को बहजोई थाना पुलिस ने थाना इलाके के टिकटा रोड पर मुठभेड़ के दौरान डकैती की घटना को अंजाम देने वाले गैंग के मुख्य बदमाश चांद बाबू को गोली लगने से घायल होने के बाद गिरफ्तार कर लिया. घायल बदमाश चांद बाबू को संभल जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था. 18 मार्च को बहजोई थाना पुलिस के दरोगा सत्येंद्र कुमार और दो सिपाहियों ने बदमाश चांद बाबू का एक्स-रे कराया और जिला अस्पताल से डिस्चार्ज कराकर ले जाने की तैयारी में थे. इसी बीच चांद बाबू अस्पताल से फरार हो गया. अस्पताल से बाहर जाते समय वो सीसीटीवी में कैद हो गया. घटना में पुलिस कर्मियों की लापरवाही सामने आने के बाद एसपी ने एक्शन लिया. उन्होंने दरोगा समेत तीन पुलिस कर्मियों को सस्पेंड कर दिया है. फिलहाल, फरार बदमाश की तलाश के लिए टीमें लगा दी गई हैं. 

  • आजाद भारत की कहानी

    विकास और वोटिंग के बीच का विरोधाभास

    इसमें कोई दोराय नहीं कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र  अपने देश भारत ने हर क्षेत्र में काफी तरक्की की है। हर क्षेत्र में कई गुना बढ़ोतरी विश्व के तमाम देशों में गर्व से रहने का अवसर देती है, लेकिन मतदान प्रतिशत के मामले में हम आज भी कई छोटे-छोटे देशों से पीछे हैं। 72 वर्षों में मतदान प्रतिशत में अभी तक अधिकतम 22% की वृद्धि ही हुई है। वह भी स्थाई नहीं। सेंसेक्स की तरह इसमें चुनाव-दर-चुनाव उतार-चढ़ाव देखे गए हैं।

    आजाद भारत का पहला चुनाव अक्टूबर 1951 से फरवरी 1952 के बीच हुआ। तब देश में 17.32 करोड़ मतदाता थे और आबादी करीब 30 करोड़। उस वक्त देश में लोगों को मतदान प्रक्रिया समझाने की जरूरत थी। तब की सरकार ने देश भर के 3000 सिनेमा घरों में मतदान प्रक्रिया समझाने के लिए मूवी चलवाई। अखबारों में विज्ञापन  दिए। अनुभवविहीनता के बावजूद पहले आम चुनाव में 44.5% वोटरों ने मतदान किया। बाद की सरकारों ने भी मतदान प्रतिशत बढ़ाने के अनेक उपाय किए। इन उपायों का नतीजा ही था कि तीसरे आम चुनाव में वोटों में करीब 10% की एक साथ वृद्धि हुई।

    वर्ष 2011 में चुनाव आयोग के स्थापना दिवस 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे देश में मनाने की शुरुआत हुई। पहले राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर मतदान का महत्व बताने के लिए देशभर के साढ़े आठ लाख मतदान केंद्रों के अतिरिक्त देश भर के 40 हजार शिक्षण संस्थानों में सेमिनार, गोष्ठियां और रैलियां आयोजित की गईं। यह काम आज भी जारी है। इधर कुछ वर्षों से मतदान बढ़ाने के लिए चर्चित हस्तियों को ब्रांड एंबेसडर बनाने का काम भी चल रहा है, लेकिन मतदान प्रतिशत में अपेक्षित बढ़ोतरी के परिणाम नहीं निकल सके।

    परिस्थितियां ज्यादा जिम्मेदार

    अभी तक के चुनावी इतिहास में अधिकतम मतदान 2019 के चुनाव में 67.40% तक ही पहुंचा है। इसमें भी मतदाता जागरूकता का कारण कम परिस्थितियां ज्यादा जिम्मेदार हैं। मसलन, इंदिरा गांधी की हत्या के बाद देशभर में उपजी सहानुभूति लहर के बीच हुआ 1984 का चुनाव हो या 2014 में मोदी के चेहरे पर लड़ा गया चुनाव। 2014 के मोदी मैजिक ने मतदान प्रतिशत में करीब 8 प्रतिशत वृद्धि की छलांग तो लगाई, लेकिन 1962 के आम चुनाव की बढ़ोतरी का रिकॉर्ड; यह मैजिक भी तोड़ नहीं पाया। 62 के चुनाव में मतदान प्रतिशत में 9.98 % की वृद्धि दर्ज की गई थी। 18वीं लोकसभा के लिए भारत निर्वाचन आयोग ने 70% मतदान का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए व्यापक प्लानिंग भी है।

    सामने रखें ऑस्ट्रेलिया का उदाहरण

    यह अफसोसनाक है कि सात दशक की लंबी अवधि में अभी हम सिक्के के एक पहलू पर ही केंद्रित हैं। दूसरा पहलू देखना ही बाकी है। आर्थिक तरक्की की दौड़ और अमेरिका और यूरोपीय देशों के बराबर पहुंचने की अंधी होड़ में माल्टा जैसे छोटे देशों के मतदाताओं की परिपक्वता को दरकिनार कर देते हैं, जहां मतदान 91% तक पहुंच चुका है। इस मामले में हम सिंगापुर जैसे छोटे देश को भी नजर नजरअंदाज करते हैं। सिंगापुर के 2020 के आम चुनाव में 95.81% मतदान हुआ था। मतदान प्रतिशत के मामले में ऑस्ट्रेलिया का उदाहरण भी हमें सामने रखना चाहिए। 2016 के संघीय चुनाव में ऑस्ट्रेलिया में प्रतिनिधि सभा के लिए 91% और सीनेट के लिए 95 प्रतिशत मतदान हुआ था।

    नहीं बढ़ा अपेक्षा के अनुरूप मतदान प्रतिशत

    आज देश की आबादी 140 करोड़ से ऊपर है और मतदाताओं की संख्या करीब 97 करोड़। यानी मतदाता और आबादी आजादी के वक्त से करीब 5 गुना अधिक। आजादी के वक्त भारत की अर्थव्यवस्था केवल 2.7 लाख करोड़ की ही थी। आज देश की अर्थव्यवस्था 272 का लाख करोड़ रुपए से आगे बढ़ चुकी है। आंकड़े कहते हैं कि आजादी के बाद भारत की अर्थव्यवस्था का आकार 100 गुना बढ़ा। आजादी के समय देश में प्रति व्यक्ति आय 60 डाॅलर से बढ़कर 2200 डाॅलर तक पहुंच चुकी है। इन वर्षों में साक्षरता दर भी बढ़ी और इंफ्रास्ट्रक्चर भी। चुनाव खर्च भी 60 पैसे प्रति मतदाता से बढ़कर 72 रुपए प्रति मतदाता पहुंच गया, लेकिन अपेक्षा के अनुरूप मतदान प्रतिशत नहीं बढ़ा।

    जागरूकता जरूरी

    यह गौर करने लायक बात है कि जब हर क्षेत्र में भारत ने कई पायदान चढ़कर तरक्की के नए इतिहास लिखे हैं तो मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी के मामले में हम इतने पिछड़े क्यों है? किसी ने सही ही कहा है कि किसी भी देश की तरक्की का असली अक्स मतदान प्रतिशत में ही देखा जाना चाहिए। मतदाता जितने जागरूक होंगे उतना ही लोकतंत्र स्वस्थ होगा और तरक्की की इबारत भी उतनी ही मजबूत। स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय के राजनीतिक वैज्ञानिक एडम बोनिका एवं माइकल मैकफाॅल बहुत पहले कह चुके हैं- ‘जब अधिक लोग मतदान करते हैं, तो लोकतंत्र बेहतर प्रदर्शन करता है।’

    मतदान न करने वाले 03 महीने बैंक से नहीं निकाल सकते रकम

    इसके लिए जरूरी है कि मतदाता पंजीकरण की प्रक्रिया जर्मनी, फ्रांस एवं स्पेन की तरह आसान की जाए और ऑस्ट्रेलिया की तरह अनिवार्य। ऑस्ट्रेलिया में मतदाता पंजीकरण और मतदान केंद्र पर उपस्थिति अनिवार्य है। फ्रांस और स्पेन में 18 वर्ष से अधिक उम्र का प्रत्येक नागरिक का नाम आटोमैटिक मतदाता सूची में दर्ज हो जाता है।  बोलीविया में तो मतदान नहीं करने पर बैंक में 3 महीने पैसा निकालने पर रोक लग जाती है।

    ताकि बढ़ सके दुनिया में अपने लोकतंत्र की प्रतिष्ठा

    कम मतदान एक ऐसा अहम मसला है, जिस पर हमारे राजनेताओं और राजनीतिक दलों ने कोई गंभीर विमर्श आज तक धरातल पर किया ही नहीं। यहां भी पुरानी कहावत ही लागू है- मर्ज कुछ और – इलाज कुछ और। ऐसे में सवाल है कि कम मतदान के असली कारण खोजने की कोशिश अमृतकाल में शुरू नहीं होगी तो कब होगी? 5 ट्रिलियन की इकोनॉमी दुनिया में भारत का मान तो बढ़ा सकती है, पर स्वस्थ लोकतंत्र नहीं बना सकती। जहां एक बड़ी आबादी मतदान में भाग लेती ही न हो उस देश की सरकार से समग्र विकास की उम्मीद भी बेमानी ही समझी जानी चाहिए। अब समय आ गया है कि देश के हर वर्ग, धर्म, दल के चिंतकों-विचारकों और विकासवादी नेताओं को इस मुद्दे पर अपना मौन तोड़कर मतदान प्रतिशत बढ़ाने का नया तोड़ निकालने के संयुक्त जतन शुरू करने चाहिए। इससे दुनिया में अपने लोकतंत्र की प्रतिष्ठा ही बढ़ेगी। इसके बिना हम दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र तो हो सकते हैं लेकिन परिपक्व लोकतंत्र की मिसाल नहीं कायम कर सकते। हालांकि वर्तमान हालात में जब सभी दलों को अपनी-अपनी ही पड़ी हो, तब यह बात दूर की कौड़ी ही लगती है।

    -गौरव अवस्थी
    Mo. 9415034340
    ईमेल-gaurav.awasthi@gmail.com

  • पुलिस की निष्पक्ष कार्रवाई और कार्यशैली की खूब सराहना

    जिलाध्यक्ष की गाड़ी का हूटर उतरते ही उपजी थी राष्ट्रीय किसान यूनियन में नाराजगी

    बिजनौर पुलिस की आमजन भी कर रहा तारीफ

    ट्रैफिक पुलिस ने उतरवा डाला विधायक एवं वर्तमान लोकसभा प्रत्याशी की गाड़ी का हूटर

    बिजनौर। आचार संहिता लगते ही बिजनौर ट्रैफिक पुलिस ने मीरापुर विधायक एवं वर्तमान लोकसभा प्रत्याशी चंदन चौहान की गाड़ी का हूटर उतरवा डाला। हालांकि इससे पहले राष्ट्रीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हेमेंद्र सिंह की गाड़ी से हूटर उतरवाने के बाद स्थिति बिगड़ते हुए बची। बिजनौर पुलिस की इस कार्रवाई पर आमजन भी तारीफ कर रहा है।

    आचार संहिता लगने के बाद पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के सख्त निर्देश पर बिजनौर पुलिस ने जनपद भर में वाहनों की सघन चेकिंग का अभियान चला रखा है। सेंट मैरीज स्कूल के पास चक्कर रोड पर यातायात सुरक्षा / प्रभारी उपनिरीक्षक बलराम सिंह सहित ट्रैफिक पुलिस बिजनौर के मुख्य मार्गों पर सघन चेकिंग कर रहे थे।

    इस दौरान राष्ट्रीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष हेमेंद्र सिंह सहित कई गाड़ियों को ट्रैफिक पुलिस ने रोक कर उनका हूटर उतरवा दिया। इस पर काफी किसान नाराज भी हो गए। इसी बीच रालोद भाजपा गठबंधन प्रत्याशी चंदन चौहान की गाड़ी उक्त मार्ग से गुजरी। उसमें उनकी धर्मपत्नी बैठी हुई थीं।पुलिस ने गाड़ी को तुरंत रोक कर हूटर उतरवाया। इस कार्रवाई से पहले पुलिस के खिलाफ लामबंद किसान यूनियन के लोग शांत हो गए।

    लोगों का कहना है कि ट्रैफिक पुलिस ने पारदर्शिता एवं ईमानदारी के साथ वाहन चेकिंग अभियान चलाकर आचार संहिता लगने का सभी को एहसास कराया। इस कारण बिजनौर पुलिस की कार्यशैली की खूब सराहना हो रही है। लोगों का तो यहां तक कहना है कि एसपी नीरज कुमार जादौन के नेतृत्व में बिजनौर पुलिस निष्पक्ष कार्रवाई करने में लगी है। इस कारण पुलिस का इकबाल बुलंद हो रहा है। वाहन चेकिंग अभियान में उप निरीक्षक प्रदीप कुमार, सिपाही पिंटू सिंह, प्रदीप कुमार, सचिन कुमार आदि शामिल रहे।

  • स्कूल कालेजों स्थित मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण

    एसपी ने की बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरों की चैकिंग

    थानों में पीस कमेटी के सदस्यों तथा क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी

    फोर्स के ठहरने हेतु चिन्हित स्कूल/कॉलेजों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा

    चप्पे चप्पे पर पुलिस अफसरों की निगाहें

    बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत थाना बढ़ापुर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण किया। वहीं बाहर से आने वाले फोर्स के ठहरने हेतु चिन्हित स्कूल/कॉलेजों का भ्रमण कर व्यवस्थाओं को चैक किया। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    इसके अलावा उन्होंने उत्तराखण्ड अन्तर्राज्यीय बॉर्डर चेक पोस्ट का आकस्मिक निरीक्षण कर बॉर्डर पर लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। एसपी ने संदिग्ध व्यक्ति/वाहन आदि की चेकिंग एवं अन्य बिन्दुओं पर ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों व सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगीना व प्रभारी निरीक्षक थाना बढ़ापुर मौजूद रहे।

    इधर पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 की आदर्श आचार संहिता के दृष्टिगत यातायात पुलिस द्वारा नगर बिजनौर में वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया। चैकिंग के दौरान 02 गाड़ियों में हूटर लगे हुए पाए गए। उक्त गाडियों के हूटर को उतरवाकर कब्जे में लेने के साथ ही नियमानुसार कार्यवाही की गई।

    दूसरी ओर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत थाना हीमपुर दीपा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने आगामी त्योहारों व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत स्थानीय पुलिस बल के साथ थाना हीमपुर दीपा क्षेत्रान्तर्गत अपराध नियंत्रण/शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से पैदल गश्त की।

    इधर अपर पुलिस अधीक्षक नगर, उपजिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी नगर ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज मतदान केन्द्र का भ्रमण/निरीक्षण भी किया।

    इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने आगामी त्योहारों व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत क्षेत्राधिकारी धामपुर एवं स्थानीय पुलिस बल के साथ थाना नहटौर क्षेत्रान्तर्गत अपराध नियंत्रण/शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से पैदल गश्त की।थाना नहटौर परिसर में पीस कमेटी के सदस्यों तथा क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई। इसके अलावा क्षेत्राधिकारी अफजलगढ के साथ थाना शेरकोट क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं थाना शेरकोट परिसर में आगामी त्योहारों व लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत पीस कमेटी के सदस्यों तथा क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई। की गई। इसके अलावा क्षेत्राधिकारी अफजलगढ के साथ थाना शेरकोट क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। वहीं थाना शेरकोट परिसर में आगामी त्योहारों व लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत पीस कमेटी के सदस्यों तथा क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई।

    क्षेत्राधिकारी धामपुर ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत थाना धामपुर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ द्वारा थाना अफजलगढ परिसर में आगामी त्योहारों व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पीस कमेटी के सदस्यों तथा क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी की गई।

    पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने रिजर्व पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में उपनिरीक्षक नागरिक पुलिस सीधी भर्ती के प्रारम्भिक प्रशिक्षण के उपरान्त जनपद बिजनौर को आवंटित प्रशिक्षु उपनिरीक्षकों की गोष्ठी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। 

  • DM साहब ने ग़ज़ब स्टाइल में पत्रकारों को…

    DM साहब ग़ज़ब स्टाइल में पत्रकारों से कह रहे हैं कि ये धमकी भी है और सुझाव भी…? आप और आपके अनियंत्रित साथियों को…

    ये ग़ाज़ियाबाद के DM इंद्र विक्रम सिंह हैं. DM साहब ग़ज़ब स्टाइल में पत्रकारों से कह रहे हैं कि आपके हाथ में दोधारी तलवार है.

    पीसीएस से प्रमोट होकर बने IAS

    PCS अफसर इंद्र विक्रम सिंह ने जून 2022 में गाजियाबाद के डीएम का पदभार ग्रहण किया था। फतेहपुर के रहने वाले इंद्र विक्रम सिंह को पीसीएस पास करने के बाद पहली पोस्टिंग अलीगढ़ में मिली। वर्ष 2011 में उनको अलीगढ़ डेवलपमेंट अथॉरिटी में सचिव के पद पर तैनाती मिली। उन्‍हें पीसीएस से आईएएस में प्रमोटी कर दिया गया। वह बलिया और शामली के भी डीएम रहे हैं।

    इंद्र विक्रम सिंह अपने सख्‍त स्‍वभाव की वजह से जाने जाते हैं। अलीगढ़ में तैनाती के दौरान एक किसान ने उनसे शिकायत की, कि निर्धारित दर से ज्‍यादा कीमत पर यूरिया खाद का बैग बेचा जा रहा है। इस पर उन्‍होंने महिला अफसर को तत्‍काल सस्‍पेंड कर दिया था। साथ ही उर्वरक विक्रय लाइसेंस को भी सस्‍पेंड कर दिया गया था।

    आखिर क्या है वायरल वीडियो में…?

    इस वीडियो में मीडियाकर्मियों से डीएम इंद्र विक्रम सिंह कहते नजर आ रहे हैं -‘एक जिम्‍मेदार और शहरी नागरिक होने के नाते आप लोगों से अपील है और आपके बहुत सारे अनियंत्रित साथियों से भी अपील है कि वो बिना सोचे विचारे झूठी सूचनाओं को आगे नहीं फैलाएं क्‍योंकि आपके हाथ में दोधारी तलवार है। उसका खामियाजा आपको भी भुगतना पड़ सकता है। उन्होंने आगे कहा कि यह धमकी भी है और सुझाव भी। आप बचे रहो इसलिए मैं सुझाव दे रहा हूं और आप अगर करोगे तो धमकी है कि मैं आपको छोड़ूंगा नहीं। आप अगर पकड़ में आओगे तो कार्रवाई हो जाएगी। आप से मतलब आपके अनियंत्रित साथियों से है। अगर आप भी इस लिस्‍ट में शामिल हैं तो संभल जाइए।

  • Homemade Pack For Glowing Skin:

    Rub this special thing mixed with mustard oil on your face before sleeping at night.

    हफ्ते में लगाएं सिर्फ 3 बार, दिखने लगेगी 10 दिन में ही चमक

    ~By shalie

    स्किन को चमकदार बनाने के लिए दादी-नानी का पुराना नुस्खा हमेशा से प्रभावी रहा है. आपको बस सरसों के तेल में कुछ चीजों को मिलाकर अप्लाई करना है. निश्चित ही 2 हफ्ते बाद आप खुद का ग्लो देख हैरान हो जाएंगे.

    चेहरे पर सरसों का तेल लगाने से गजब के फायदे मिलते हैं. सरसों का तेल किचन में एक आम सामग्री है. इसका उपयोग खाना पकाने के साथ-साथ कई अन्य रूप में भी किया जाता है. सरसों के तेल (Mustard Oil) में विटामिन ई, ओमेगा-3 और ओमेगा-6 फैटी एसिड के साथ-साथ एंटीऑक्सिडेंट्स भी होते हैं, जो स्किन में बड़ा रोल प्ले करते हैं. जब इसे चेहरे पर लगाया जाता है, तो यह स्किन को पोषण देता है, चेहरे की चमक बढ़ाता है और स्किन प्रॉब्लम से बचाता है, हालांकि बहुत कम लोगों को पता होता है कि ग्लोइंग स्किन के लिए सरसों के तेल में क्या मिलाकर लगाना कमाल कर सकता है. अगर आप ग्लोइंग स्किन के लिए घरेलू नुस्खों (Glowing Skin Home Remedies) पर विश्वास करते हैं तो यहां हम बता रहे हैं कि कैसे चमकदार त्वचा के लिए सरसों का तेल चमत्कार कर सकता है.

    1. हल्दी और सरसों का तेल
    हल्दी में एंटी-इन्फ्लेमेटरी और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो स्किन को हेल्दी बनाते हैं. थोड़ी सी हल्दी को सरसों के तेल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा में चमक आती है.

    2. बेसन और सरसों का तेल
    बेसन स्किन को साफ करने और डेड स्किन को हटाने में सहायक होता है. इसे सरसों के तेल के साथ मिलाकर एक पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं. यह मिश्रण त्वचा को पोषण देता है और चमक लाता है.

    3. दही और सरसों का तेल
    दही में प्रोबायोटिक्स होते हैं, जो स्किन के लिए अच्छे होते हैं. सरसों के तेल के साथ दही मिलाकर लगाने से स्किन की ड्राइनेस कम होती है और चेहरे पर नेचुरल ग्लो आता है.

    4. नींबू का रस और सरसों का तेल
    नींबू का रस विटामिन सी से भरपूर होता है, जो त्वचा के लिए एंटीऑक्सिडेंट का काम करता है. इसे सरसों के तेल के साथ मिलाकर लगाने से त्वचा के दाग-धब्बे कम होते हैं और चेहरे पर चमक आती है.

    उपयोग करने का तरीका:
    सामग्री को सरसों के तेल के साथ सही मात्रा में मिलाएं.
    इस मिश्रण को अपने चेहरे पर समान रूप से लगाएं.
    इसे लगभग 15-20 मिनट के लिए चेहरे पर रहने दें.
    बाद में ठंडे पानी से चेहरा धो लें.
    सरसों का तेल और इन सामग्रियों का मिश्रण स्किन को न केवल पोषण देता है बल्कि इसे हेल्दी और चमकदार भी बनाता है. हालांकि, किसी भी नए ट्रीटमेंट को आजमाने से पहले एक पैच टेस्ट करें, खासकर अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है तो.

    (अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. newsdaily24 इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.)

  • डीएम एसपी की मुख्य मार्गों, बाजारों एवं भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त

    IP कैमरों व महत्वपूर्ण मुख्य चौराहों के सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड चैक

    लोकसभा चुनाव की तैयारियों व अपराध नियन्त्रण की समीक्षा

    त्योहारों व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन तत्पर

    बिजनौर। आगामी त्योहारों व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन फुल एक्शन में है। डीएम व एसपी ने शनिवार को मुख्य मार्गों, बाजारों एवं अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की। इसके अलावा एसपी द्वारा सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड चैक की गई। उन्होंने विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण भी किया। साथ ही लोकसभा चुनाव की तैयारियों व अपराध नियन्त्रण की समीक्षा कर सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

    जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने कन्ट्रोल रुम का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण में जनपद के विभिन्न स्थानों पर लगाये गये IP कैमरों व महत्वपूर्ण मुख्य चौराहों के सीसीटीवी कैमरों की लाइव फीड को चैक किया गया। साथ ही सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

    वहीं पुलिस अधीक्षक द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत थाना हल्दौर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। उन्होंने सभी व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कराए जाने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

    इसी क्रम में जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने स्थानीय पुलिस बल के साथ नगर बिजनौर में लोकसभा सामान्य निर्वाचन – 2024 के दृष्टिगत शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से मुख्य मार्गों, बाजारों एवं अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की। इस दौरान अन्य पुलिस/प्रशासनिक अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

    दूसरी ओर पुलिस अधीक्षक ने रिजर्व पुलिस लाइन सभागार कक्ष में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों/थाना प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान आगामी त्योहारों व लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत की गई तैयारियों व अपराध नियन्त्रण की समीक्षा कर सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

  • सोता रहा आबकारी विभाग, जीएसटी टीम को मिली कामयाबी

    चाय पत्ती और सरसों तेल के फर्जी बिलों पर हो रही थी तस्करी

    झारखंड ले जाते 43 लाख रुपए की अंग्रेजी शराब पकड़ी

    बिजनौर। पंजाब से तस्करी कर झारखंड ले जाई जा रही 43 लाख रुपए कीमत की अंग्रेजी शराब पकड़ी गई है। जीएसटी की टीम ने एक ट्रक से शराब की 603 पेटियां बरामद की। चाय पत्ती और सरसों के तेल के फर्जी बिलों पर पूरा खेल चल रहा था। चांदपुर थाना क्षेत्र में पकड़े गए शराब से भरे इस ट्रक के चालक परिचालक फरार होने में कामयाब हो गए। शराब का ट्रक पुलिस और आबकारी टीम को सौंप दिया।

    चांदपुर-नूरपुर मार्ग स्थित जीएसटी कार्यालय के पास जीएसटी की सहायक आयुक्त राज्य कर सीमा, मनोज झा और देवेन्द्र कुमार ने गुरुवार शाम चेकिंग के दौरान सामान से भरा एक ट्रक रोका। जीएसटी टीम ने चालक से संबंधित सामान का बिल मांगा। चालक ने चायपत्ती और सरसों के तेल का बिल अधिकारियों को दे दिया। चालक और क्लीनर पर शक हुआ तो जीएसटी टीम ने ट्रक की तलाशी ली। उसमें चायपत्ती के बोरे लदे हुए थे। अधिकारियों ने उन बोरों को उतरवाया तो भारी मात्रा में कई ब्रांड की अंग्रेजी शराब बरामद हुई। सूचना पर सीओ भरत सोनकर और आबकारी इंस्पेक्टर चांदपुर अभय सिंह मौके पर पहुंचे और ट्रक को कब्जे में ले लिया। सीओ ने बताया कि ट्रक में विभिन्न ब्रांड की 603 पेटियां बरामद की गई है, इनमें 9996 बोतलें हैं। इनकी अनुमानित कीमत करीब 43 लाख रुपए बताई गई है।

    24 घंटे पहले पकड़ा था मामला?

    चांदपुर क्षेत्र और पुलिस में चर्चा है कि ट्रक नूरपुर थाना क्षेत्र से पकड़ कर चांदपुर थाना क्षेत्र में लाकर खड़ा कर दिया गया। इसके बाद दोनों पक्षों के बीच वार्ता का दौर शुरू हुआ, लेकिन बात नहीं बन पाई। इसी बीच चालक और क्लीनर मौका देखकर फरार हो गए?

  • चुनाव आयोग की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू

    यूपी में सात चरणों में लोकसभा चुनाव

    19 अप्रैल से 07 चरणों में चुनाव, मतगणना 04 जून को

    नई दिल्ली/लखनऊ। लोकसभा चुनाव 2024 के कार्यक्रमों की घोषणा कर दी गई है। नई दिल्‍ली स्थित विज्ञान भवन में आयोजित प्रेस वार्ता में मुख्‍य चुनाव आयुक्‍त राजीव कुमार के साथ दोनों नए चुनाव आयुक्‍त के अलावा आयोग के सभी अफसर मौजूद थे। सीईसी ने बताया कि मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून 2024 को समाप्‍त हो रहा है। सीईसी ने बताया कि देश में इस बार 07 चरणों में चुनाव होगा। मतगणना पूरे देश में एक साथ 04 जून को कराई जाएगी। मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने बताया कि 85 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं के घर जाकर मतदान करवाया जाएगा।

    Uttar Pradesh Lok Sabha Election Schedule: चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 का कार्यक्रम जारी कर दिया है। यूपी में छह से सात चरणों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे। इसको लेकर तैयारियों को पूरा करा लिया गया है। चुनाव आयोग की घोषणा के बाद आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है।

    भारत निर्वाचन आयोग ने नई दिल्ली में शनिवार 16 मार्च, 2024 को दोपहर 03 बजे आगामी लोकसभा चुनाव का एलान कर दिया। उत्तर प्रदेश में आम चुनाव सभी सात चरणों में होंगे, सभी 80 लोकसभा सीटों के लिए मतदान होगा। चुनाव की घोषणा के साथ ही प्रदेश और देश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। मतदान प्रक्रिया पूरी होने और रिजल्ट प्रकाशन के बाद आदर्श आचार संहिता हटाई जाएगी। लोकसभा चुनाव के दौरान शांतिपूर्ण और स्वच्छ माहौल में वोटिंग को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। आयोग की ओर से चुनाव को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए जा चुके हैं। इस बार देश में 85 वर्ष आयु वर्ग से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं के घर तक पहुंच कर वोट डालने के लिए प्रेरित किया जाएगा। सभी चरणों के चुनाव संपन्न होने के बाद 04 जून को मतगणना कराई जाएगी।

    लोकसभा चुनाव सात चरणों में होंगे और 543 सीटों के लिए 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, सात मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई व एक जून को मतदान होगा। चार जून को मतगणना होगी। मतदाता सूची में 85 साल से अधिक उम्र के 82 लाख और सौ साल से अधिक उम्र के 2.18 लाख मतदाता शामिल हैं, इनमें 85 वर्ष से अधिक उम्र के जितने भी मतदाता हैं, उनके घर जाकर मतदान करवाया जाएगा। मौजूदा लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को खत्म हो रहा है और नयी लोकसभा का गठन उससे पहले होना है। आंध्र प्रदेश, सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश और ओडिशा में विधानसभाओं का कार्यकाल जून में अलग-अलग तारीखों पर खत्म हो रहा है।

    यूपी में लोकसभा चुनाव:

    01. पहला चरण : लोकसभा सीट ~ सहारनपुर, कैराना, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, नगीना, मुरादाबाद, रामपुर और पीलीभीत।

    पहले चरण के चुनाव का कार्यक्रम: नामांकन शुरू 20 मार्च
    नामांकन भरने की अंतिम तिथि~ 27 मार्च
    नामांकन पत्रों की जांच~ 28 मार्च
    नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि ~ 30 मार्च
    मतदान की तारीख~ 19 अप्रैल

    02. दूसरा चरण : लोकसभा सीट~ अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा।

    दूसरे चरण के चुनाव का कार्यक्रम: नामांकन शुरू~ 28 मार्च
    नामांकन भरने की अंतिम तिथि ~ 04 अप्रैल
    नामांकन पत्रों की जांच~ 05 अप्रैल
    नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि~ 08 अप्रैल
    मतदान की तारीख~ 26 अप्रैल

    03. तीसरा चरण : लोकसभा सीट~ संभल, हाथरस, आगरा, फतेहपुर सीकरी, फिरोजाबाद, मैनपुरी, एटा, बदायूं, आंवला और बरेली।

    तीसरे चरण के चुनाव का कार्यक्रम: नामांकन शुरू ~ 12 अप्रैल
    नामांकन भरने की अंतिम तिथि~ 19 अप्रैल
    नामांकन पत्रों की जांच~ 20 अप्रैल
    नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि ~ 22 अप्रैल
    मतदान की तारीख~ 07 मई

    04. चौथा चरण : लोकसभा सीट~ शाहजहांपुर, खीरी, धौरहरा, सीतापुर, हरदोई, मिश्रिख, उन्नाव, फर्रुखाबाद, इटावा, कानपुर, अकबरपुर और बहराइच।

    चौथे चरण के चुनाव का कार्यक्रम: नामांकन शुरू~ 18 अप्रैल
    नामांकन भरने की अंतिम तिथि~ 25 अप्रैल
    नामांकन पत्रों की जांच~ 26 अप्रैल
    नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि ~ 29 अप्रैल
    मतदान की तारीख~ 13 मई

    05. पांचवां चरण : लोकसभा सीट~ मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा।

    पांचवें चरण के चुनाव का कार्यक्रम: नामांकन शुरू~ 26 अप्रैल
    नामांकन भरने की अंतिम तिथि ~ 03 मई
    नामांकन पत्रों की जांच~ 04 मई
    नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि~ 06 मई
    मतदान की तारीख~ 20 मई

    06. छठा चरण : लोकसभा सीट~

    छठे चरण के चुनाव का कार्यक्रम: नामांकन शुरू ~ 29 अप्रैल
    नामांकन भरने की अंतिम तिथि~ 06 मई
    नामांकन पत्रों की जांच~ 07 मई
    नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि ~ 09 मई
    मतदान की तारीख~ 25 मई

    07. सातवां चरण : लोकसभा सीट~

    सातवें चरण के चुनाव का कार्यक्रम:
    चुनाव की अधिसूचना, नामांकन शुरू ~ 07 मई
    नामांकन भरने की अंतिम तिथि~ 14 मई
    नामांकन पत्रों की जांच~ 15 मई
    नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि ~ 17 मई
    मतदान की तारीख~ 01 जून

    सभी चरणों की मतगणना एक साथ

    प्रदेश की सभी 80 सीटों पर लोकसभा चुनाव की मतगणना एक साथ कराई जाएगी। इसके लिए जिला स्तर पर काउंटिंग सेंटर बनाए जाएंगे। इन काउंटिंग सेंटर पर प्रशासनिक स्तर पर विशेष रूप से सुरक्षा बलों की तैनाती रहेगी। चुनाव के विभिन्न चरणों की वोटिंग के बाद काउंटिंग सेंटर पर ईवीएम को कड़ी सुरक्षा के बीच रखा जाएगा।

  • नगीना सीट से पहले सांसद बने थे इंजी. यशवीर सिंह

    सपा प्रत्याशी को लेकर आमजन ही नहीं पार्टी पदाधिकारी भी असमंजस में!

    बिजनौर। समाजवादी पार्टी के बिजनौर लोक सभा सीट से प्रत्याशी यशवीर सिंह को लेकर आमजन ही नहीं बल्कि जिला स्तर के पार्टी पदाधिकारी भी असमंजस में हैं।

    बताया गया है कि वर्ष 2009 में समाजवादी पार्टी के टिकट पर इंजी. यशवीर सिंह नगीना से सांसद बने थे। बिजनौर से चुनाव लड़े दूसरे डा. यशवीर सिंह पांचवें स्थान पर रहे थे।

    लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार नगीना से सांसद रह चुके इंजी. यशवीर सिंह को बिजनौर लोक सभा सीट पर टिकट दिया गया है। बिजनौर के गांव (महमूदपुर) सहसपुर निवासी पेशे से कृषक और राजनीतिज्ञ यशवीर सिंह बीटेक हैं। बिजनौर लोक सभा क्षेत्र से काट कर 2009 में नगीना लोकसभा सीट का गठन किया गया था। अस्तित्व में आने के बाद इस सीट पर पहली बार हुए चुनाव में सपा के टिकट पर यशवीर सिंह सांसद बने थे। उन्होंने बसपा की मंत्री रहीं ओमवती के पति आरके सिंह को पराजित किया था। संसद में बहस के दौरान सोनिया गांधी के हाथ से प्रमोशन में आरक्षण का विधेयक फाड़ कर यशवीर सिंह पूरे देश में चर्चा में आ गए थे। मुलायम सिंह यादव के बेहद करीबी माने जाने वाले यशवीर सिंह 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के चलते भाजपा के डॉक्टर यशवंत सिंह के हाथों अपनी सीट गंवा बैठे थे। वहीं सपा से गठबंधन के कारण वर्ष 2019 के चुनाव में नगीना सीट बसपा के खाते में चली गई और गिरीश चंद्र ने जीत हासिल की। इसके बाद यशवीर सिंह भाजपा में चले गए, हालांकि फिर सपा में लौट आए।

  • सुबह 09 बजे तक निपटा लें पानी भरने जैसे जरूरी काम

    उच्च क्षमता के तार बदलने के कारण आपूर्ति रहेगी बाधित

    फीडर के अंतर्गत कोतवाली से बाबा प्लाजा तक, शक्ति चौराहे से जजी रोड, हॉट एंड स्पाइसी तक का क्षेत्र होगा प्रभावित 

    17 से 19 मार्च तक 07 घंटे बिजली कटौती

    बिजनौर। नगर में रविवार दिनांक 17 मार्च 2024 से 19 मार्च 2024 तक सुबह 09 बजे से 04 बजे तक विद्युत आपूर्ति में कटौती की जाएगी।

    विभाग द्वारा उक्त जानकारी देते हुए बताया गया है कि बुख़ारा नंबर – 09 बिजनौर बिजली घर से निर्गत 11 केवी फीडर टाउन 02 की विद्युत आपूर्ति उच्च क्षमता के तार बदलने के कारण बाधित रहेगी। फीडर के अंतर्गत कोतवाली से बाबा प्लाजा तक, शक्ति चौराहे से जजी रोड, हॉट एंड स्पाइसी तक का क्षेत्र आता है। असुविधा के लिए खेद जताते हुए सभी विद्युत उपभोक्ताओं से पानी भरने जैसे आवश्यक कार्य सुबह 09 बजे तक निपटाने की अपील की गई है।

  • बिजनौर। आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद हो गया है। जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन लगातार विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों के साथ बैठक कर रहे हैं। साथ ही समाज के प्रत्येक वर्ग के वरिष्ठ लोगों से वार्ता भी कर रहे हैं।

    इसी क्रम में जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन -2024 को सकुशल संपन्न कराने हेतु कलक्ट्रेट परिसर में नामांकन स्थल व बैरिकेडिंग व्यवस्था का निरीक्षण किया।

    वहीं जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न पोलिंग पार्टी रवाना स्थल का निरीक्षण/भ्रमण किया गया।

    इसी प्रकार दोनों अफसरों ने लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत स्ट्रांग रुम व मतगणना स्थल (वेयर हाउस) का निरीक्षण/भ्रमण किया गया। उन्होंने वेयर हाउस पर सीसीटीवी कैमरे, वाहन पार्किंग, बैरिकेडिंग आदि व अन्य सुरक्षा व्यवस्था के संबंध में सर्वसंबधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इस दौरान अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण भी मौजूद रहे।

  • ब्रेकिंग बिजनौर…..

    बसपा प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह की सभा में हुआ हंगामा। मुस्लिम नेताओं ने लगाया मुस्लिम वोटरों की अनदेखी का आरोप। मान्यवर काशीराम के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बसपा  कार्यालय पर आयोजित सभा में हुआ हंगामा। वर्तमान व पूर्व नगर अध्यक्ष में हुई तीखी झड़प!

    गौरतलब है कि बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक कांशीराम की 90वीं जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया।अध्यक्षता दिलीप कुमार उर्फ पिंटू जिला अध्यक्ष ने जबकि संचालन नंदराम प्रजापति जिला महासचिव व नाजिम अहमद अल्वी जिला उपाध्यक्ष ने किया। मुख्य अतिथि रणविजय सिंह की मौजूदगी में ही हंगामा शुरू हो गया। मुस्लिम नेताओं ने मुस्लिम वोटरों की अनदेखी का आरोप लगाया तो बखेड़ा खड़ा हो गया

  • मुख्य मार्गों, बाजार एवं अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त

    आमजन में सुरक्षा का भाव जगाने सड़कों पर उतरी पुलिस

    बिजनौर। जुम्मे की नमाज, शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेई ने स्थानीय पुलिस बल के साथ बिजनौर शहर के मुख्य मार्गों, बाजार एवं अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की। इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली शहर मौजूद रहे।

    वहीं क्षेत्राधिकारी अफजलगढ द्वारा स्थानीय पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बल के साथ कस्बा अफजलगढ में मुख्य मार्गों, बाजार एवं अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गई।

  • मुंबई से आई चैकिंग टीम व स्योहारा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

    एक क्विंटल नकली TATA नमक बरामद

    बिजनौर। मुंबई से आई टाटा साल्ट कम्पनी की चैकिंग टीम व स्योहारा पुलिस ने TATA SALT ब्रान्ड का एक क्विंटल नकली नमक बरामद किया है। इस मामले में स्योहारा थाना क्षेत्र के दो दुकानदारों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्रवाई का पता चलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

    मुम्बई में मार्केटिंग व टाटा साल्ट कम्पनी में चैकिंग के लिए अधिकृत अजय कुमार ने स्योहारा थाने पर तहरीर देकर बताया कि वह टाटा नमक से सम्बन्धित उत्पाद की सूचना संकलित करते हैं। आरोप लगाया कि थाना स्योहारा क्षेत्र में दो दुकानदार TATA SALT ब्रान्ड के नकली नमक का विक्रय कर रहे हैं। इस संबंध में थाना स्योहारा पर जीशान व नदीम के खिलाफ मु.अ.सं. 103/24 धारा 63/35 कॉपीराइट अधिनियम के तहत दर्ज किया गया।

    पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना स्योहारा की पुलिस टीम ने उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए जीशान पुत्र अनीश अहमद निवासी मुरादाबाद रोड थाना स्योहारा एवं नदीम पुत्र रहीश मलिक निवासी मोहल्ला पीर का बाजार कस्बा व थाना स्योहारा को पुलिस हिरासत में लिया। इन दोनों की दुकानों से कुल 987 किग्रा. नकली नमक बरामद किया गया।

    कार्यवाही करने वाली टीम में थाना स्योहारा के उप निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह यादव व मुख्य आरक्षी असकर खां के अलावा इआईपीआर कम्पनी इण्डिया प्रा० लि० यूनिट नंबर 14 AB प्रथम तल मित्तल चैम्बर 228 नरिमन प्वाइंट मुम्बई निवासी अजय कुमार पुत्र जगनिवास सिंह तथा सहायक ध्रुव कुमार शामिल रहे।

  • महा लोकतंत्र लागू  होते ही जनता ही होगी सरकार: न्याय धर्मसभा

    जनता को सुलभ होंगे 12 वोटिंग पावर और 12 वीटो पावर : ओम प्रकाश चौहान

    बिजनौर। एक न्याय धर्मी राजनैतिक पार्टी; न्याय धर्म सभा पहली बार लोकसभा चुनाव में प्रतिभाग कर रही है। न्याय धर्म सभा के संस्थापक एवं 111 न्याय प्रस्तावों के जनक अरविंद अंकुर के मार्गदर्शन व न्याय नीतियों का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।

    उत्तर प्रदेश के नगीना लोकसभा क्षेत्र से न्याय धर्म सभा के प्रतिभागी जितेंद्र कुमार ने हल्दौर में जनसंपर्क के बाद टाट मोहरा स्थित चौधरी तिरमल सिंह मार्केट में एक जनसभा को संबोधित किया। लोकसभा प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा को संबोधित करते हुए मार्केट के मालिक एवं गौतम बुद्ध नगर सीट के प्रत्याशी ओम प्रकाश चौहान ने हल्दौर ब्लॉक क्षेत्रों में जनसंपर्क किया तथा महा लोकतंत्र और चार जनाधिकार की जानकारी से अवगत कराते हुए जनता को जागरूक किया। उन्होंने कहा न्याय धर्म सभा का मुख्य उद्देश्य जनता को महा लोकतंत्र के साथ साथ आर्थिक न्याय, सांस्कारिक न्याय, व्यावहारिक न्याय, आध्यात्मिक न्याय एवं राजनैतिक न्याय प्रदान करना है। सत्ता में आते ही न्याय धर्म सभा द्वारा सर्वप्रथम न्याय प्रस्ताव नंबर 53; महा लोकतंत्र लागू करेगी। इसके लागू होते ही जनता को शासन संबंधी मामलों में 12 मताधिकार एवं प्रशासन सम्बन्धी मामलों में 12 निषेधाधिकार प्राप्त हो जाएंगे। न्याय धर्मसभा के न्याय प्रस्ताव क्रमांक 15 के अंतर्गत जनता को शिक्षा, रोजगार, आवास, चिकित्सा आदि संरक्षण प्राप्ति के चारों जनाधिकार प्राप्त हो जायेंगे। आने वाली पीढ़ी (छात्र-छात्राओं) को निःशुल्क शिक्षा, प्रति परिवार जीविका (रोजगार), प्रत्येक ग्राम पंचायत को बिजली, पानी, सड़क, इंटरनेट आदि की सुविधाएं तथा प्रत्येक संवर्ग संरक्षण प्रदान करना ही मुख्य उद्देश्य है।

    सभा में मयंक राजपूत, ठाकुर धीरेंद्र प्रताप सिंह, अभी देवड़ा, ओम प्रकाश चौहान, नरेश सिंह सिसोदिया, अंकित समेत दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • लोकसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा करने पहुंचे एडीजी

    सोशल मीडिया पर भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल खंडन जरूरी

    होली, रमजान एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा

    बिजनौर। बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक पीसी मीणा ने आगामी त्योहारों के अलावा लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 के दृष्टिगत की गई तैयारियों व अपराध नियन्त्रण की समीक्षा की। रिजर्व पुलिस लाइंस सभागार कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

    बरेली जोन के एडीजी पीसी मीणा गुरुवार को बिजनौर पहुंचे। पुलिस लाइन सभागार में उन्होंने पुलिस अफसरों के साथ होली, रमजान एवं लोकसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया। साथ ही शांति व्यवस्था बरकरार बनाए रखने और मिश्रित आबादी वाले इलाकों में गश्त बढ़ाने के लिए दिशा निर्देश दिए। एडीजी ने कहा कि थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र में होलिका दहन स्थल का भौतिक सत्यापन करें। असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुचलका पाबंद की कार्रवाई समय रहते कर ली जाए। होलिका दहन को लेकर कोई नई परंपरा नहीं पड़नी चाहिए और पांच सालों से लंबित विवादों का निस्तारण मौके पर जाकर कराया जाए।

    एडीजी ने त्योहारों पर निकलने वाले जुलूसों के मार्ग का पहले ही निरीक्षण करते हुए मेला स्थलों, मंदिरों आदि पर भी सुरक्षा के इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रंजिशन हत्या और धार्मिक भावनाओं से जुड़े मामलों की सूची तैयार कर समीक्षा की जाए। सोशल मीडिया पर भ्रामक व आपत्तिजनक पोस्ट का तत्काल खंडन होना जरूरी है। इसके अलावा उन्होंने लोकसभा चुनाव के लिए कार्य योजना तैयार करने और लाइसेंसी असलाह का सत्यापन करते हुए जमा करने में तेजी लाने के निर्देश दिए।

    इससे पहले एडीजी पीसी मीणा के जनपद बिजनौर आगमन पर रिजर्व पुलिस लाइंस में सलामी दी गई। यहां सभागार कक्ष में जनपद बिजनौर के समस्त राजपत्रित अधिकारियों व थाना प्रभारियों के साथ उन्होंने बैठक की। इस दौरान एडीजी ने शासन की प्राथमिकताओं पर प्रभावी तरीके से अमल करने पर जोर दिया। साथ ही कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक टिप्स भी दिए।

    इस दौरान डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज जी, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, एएसपी सिटी संजीव वाजपेयी समेत सभी सीओ और थाना प्रभारी व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

  • लोकसभा प्रत्याशी आरके चौधरी का जगह जगह हुआ भव्य स्वागत

    पीडीए जनसंवाद यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशानुसार लखनऊ जनपद की 34 – मोहनलालगंज लोकसभा क्षेत्र के अन्तर्गत आज 14 मार्च 2024 को 168 – मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में I.N.D.I. एलाइंस द्वारा पीडीए जनसंवाद यात्रा आयोजित की गई। शीतला माता मन्दिर मोड़ काकोरी से प्रारम्भ होते समय प्रधान संघ अध्यक्ष आनंद यादव ने जनसंवाद यात्रा का भव्य स्वागत किया। इसके बाद यात्रा का गोहरामऊ, बहरू, तिलसुआ, रहिमाबाद, माल, कसमण्डी कला होते हुए जेहटा में समापन हुआ। जनसंवाद यात्रा में लगभग 500 गाड़ियों का काफिला रहा।

    जनसंवाद यात्रा के दौरान मोहनलालगंज लोकसभा प्रत्याशी आरके चौधरी का जगह-जगह पर कार्यकर्ताओं द्वारा माला पहनाकर एवं पुष्पों की वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। जनसंवाद यात्रा के दौरान मोहनलालगंज लोकसभा प्रत्याशी आरके चौधरी ने कहा कि 2024 का चुनाव देश के लोकतंत्र एवं संविधान को सुरक्षित रखने का चुनाव है। साथ ही पीडीए के हक और अधिकार को भी सुरक्षित रखने का चुनाव है। पार्टी कार्यकर्ताओं ने एक साथ अखिलेश यादव जिन्दाबाद और राहुल गांधी जिन्दाबाद के नारे लगाए।

    जनसंवाद यात्रा के दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’, प्रदेश उपाध्यक्ष सीएल वर्मा, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक यादव, नागेन्द्र सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष टीबी सिंह, विधानसभा अध्यक्ष सोनीश कुमार मौर्या, प्रदेश सचिव रूपनारायण यादव, रामगोपाल यादव, राशिद अली, फैसल मकबूल खान, वसी अहमद खान, रामगोपाल यादव, सरोज यादव, राष्ट्रीय सचिव यूथ ब्रिगेड नागेन्द्र सिंह, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सीएल वर्मा, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सुरेन्द्र कुमार उर्फ सोनू कनौजिया, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी राजबाला रावत, काकोरी चेयरमैन प्रत्याशी इब्राहीम मंसूरी, जीषान वली खान, शगीर अहमद ‘अंगूर चचा’, रंजीत कष्यप, पप्पू यादव, सरनाम सिंह यादव, वासुदेव यादव, अभय मुलायम यादव, लुकमान अली, मनोज सिंह प्रधान, लोहिया वहिनी जिलाध्यक्ष शशीलेन्द्र यादव, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष अंजनी प्रकाश, महिला सभा जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष सालिम काकोरी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पाल, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष हारून अजीज, छात्रसभा जिलाध्यक्ष ओम लोधी, अल्पसंख्यक सभा जिलाध्यक्ष हारून अजीज, हरिपाल यादव, अजय सिंह चौहान, जिला पंचायत सदस्य पन्ना लाल रावत, जीत बहादुर ‘जीतू’, जितेन्द्र यादव ‘गुड्डू’, अजीत गौतम, अरूण रावत, सनी रावत, हरिशंकर यादव, हलीम खान, रईस अहमद ‘एडवोकेट’, रामसिंह यादव ‘एडवोकेट’, रामनाथ रावत, लाला रमीज, राजकुमार यादव, शिवम यादव ‘गोलू’, सुरेन्द्र यादव ‘अमित’, नजम मुस्तफा, भगमत मौर्या, चौधरी मुल्तान, पिन्नू यादव, अनिल यादव इं. मनीष, दिनेश सविता, सूरज रावत, अशोक कनौजिया, गामा सिंह, नौशाद अली, दिनेश भौकाली, राहुल यादव, चन्दन राठौर, संजय सिंह चौहान, लालबहादुर सविता, इन्द्रपाल सिंह, नवरंग सिंह, लालराम यादव के साथ हजारों की संख्या में पार्टी कार्यकर्ता शामिल रहे।

  • गौ पालन करने वालों को दी जाए पेंशन: स्वामी अंश चैतन्य महाराज

    गौ माता को दिया जाए राष्ट्र माता का दर्जा: स्वामी अंश चैतन्य महाराज

    प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर उठाई गई मांग

    गौहत्या करने वालों पर हो 302 का मुकदमा: स्वामी अंश चैतन्य महाराज

    बिजनौर। गौहत्या करने वालों पर 302 का मुकदमा दर्ज कर उनको अपराधी घोषित कर दंडित करने, गौ पालन करने वालों को पेंशन देने और गौ माता को राष्ट्र माता का दर्जा देने की मांग की गई है।

    इस संबंध में राष्ट्रीय अध्यक्ष हिंदू युवा सेना, संस्थापक अंतरराष्ट्रीय सूर्य उपासना आश्रम ट्रस्ट, प्रदेश अध्यक्ष संघ सुरक्षा मिशन एवं संस्थापक संचालक मां आदिशक्ति कामाख्या शक्तिपीठ महात्मा विदुर कुटी धाम, जनपद बिजनौर व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी स्वामी अंश चैतन्य महाराज ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेजकर अवगत कराया है कि पिछले 10 वर्ष में गौ माता की रक्षा के लिए एआरटीओ रामपाल जी के माध्यम से बहुत सारे आंदोलन प्रार्थना की गई हैं। इनके द्वारा अनुरोध किया गया है कि भारत में गौ माता को सुरक्षित किया जाए और गौ हत्या करने वालों पर 302 का मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए। रामपाल सिंह जी के निधन के उपरांत अभी भी आंदोलन चल रहा है। अखंड परशुराम अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पंडित अधीर कौशिक जी, स्वामी अंश चैतन्य महाराज हिंदू युवा सेना राष्ट्रीय अध्यक्ष संस्थापक संचालक मां आदिशक्ति कामाख्या शक्तिपीठ महात्मा विदुर कुटी धाम जनपद बिजनौर की ओर से आपसे मांग की गई है कि भारत सरकार गोरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए। सभी अखाड़े और संत जनों के माध्यम से भी शांति प्रदेश से मांग की जा रही है। अंत में शांतिपूर्वक तरीके से आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत ने बहुत उन्नति की है, बहुत सारे प्रभावशाली कानून लागू किए गए हैं और पूरा विश्वास है कि गौ माता के लिए कानून बनाकर राष्ट्र माता का दर्जा दे कर और गौ माता का वध करने वालों पर 302 का मुकदमा दर्ज कानून कारवाई करने के लिए संबंधित विभाग को आदेशित करेंगे।

  • झांसी आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम को मिली सफलता

    एक लाख का गांजा तस्करी करते युवक युवती गिरफ्तार

    झांसी। उत्तर मध्य रेलवे की झांसी आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन से युवक-युवती को गांजा तस्करी करते रंगे हाथों पकड़ा है। बरामद गांजे की कीमत एक लाख रुपए से अधिक बताई गई है।

    झांसी आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम रेलवे स्टेशन पर गश्त करते हुए चेकिंग रही थी। इसी दौरान एक युवक व युवती संदिग्ध नजर आए। टीम ने उन्हें रोका और उनके सामान की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके पास से 14 किलो 363 ग्राम गांजा बरामद किया गया। दोनों को पकड़कर थाने लाया गया। पूछताछ में उन्होंने अपना नाम सुनील राय निवासी प्रयागचक थाना औराई जिला मुजफ्फरपुर बिहार और शांति सिंह निवासी नखास पिंड थाना मर्सलानी जिला पटना बिहार बताया।

    उन्होंने बताया कि गांजे को वह उड़ीसा से लेकर आ रहे हैं। पुलिस से बचने के लिए वह ट्रेन बदलते हुए आ रहे थे। झांसी से वह इस गांजे को बेचने के लिए जयपुर राजस्थान जा रहे थे, लेकिन इससे पहले वही यहां पकड़ गए। पुलिस ने उनके खिलाफ सम्बधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

  • चाकू से सिर काट कर मालन नदी में फेंका

    तीन बच्चों की मां को भगा लाया था जालंधर से हरिद्वार

    हरिद्वार से जीजा संग बिजनौर लाकर रेत दिया गला

    एसपी की ओर से पुलिस टीम को 25 हजार रुपए पुरस्कार

    प्रेमी ने ही किया था महिला का कत्ल

    बिजनौर। नांगलसोती थाना क्षेत्र के ग्राम सबलपुर बीतरा में बरामद महिला की सिर कटी लाश के मामले का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। महिला का कातिल कोई और नहीं बल्कि उसी का प्रेमी निकला। पुलिस ने प्रेमी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, एक अन्य आरोपी की तलाश की जा रही है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने वारदात का खुलासा करने वाली पुलिस टीम को 25 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है। मुरादाबाद द्वारा भी पुरस्कार की घोषणा की गई है।

    पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बुधवार दोपहर स्थानीय थाने में प्रेसवार्ता करते हुए बताया कि 10 मार्च को थाना नांगल क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सबलपुर बीतरा के खादर में एक अज्ञात महिला का शव मिला था, जिसमें सिर नहीं था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, वहीं मौके पर फील्ड यूनिट व डॉग स्क्वायड को बुलाया गया था। वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। इस संबंध में थाना नांगल पर मु.अ.सं. 55/24 धारा 302 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था। घटना के संबंध में 03 टीमों का गठन किया गया।

    वारदात में प्रयुक्त चाकू, बाइक

    पिता व जीजा संग मिलकर वारदात को दिया अंजाम

    पुलिस टीम द्वारा घटना के संबंध में गहनता से जांच की गई तथा मृतका के सिर की बरामदगी के लिए घटनास्थल के आसपास खेत व नदी में स्थानीय गोताखोरों तथा अन्य संभावित स्थानों पर सघन तलाशी ली गई। मृतका की शिनाख्त के लिए आसपास के जनपदों व गांवों में भी सम्पर्क किया गया। आसपास के सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया तथा फॉरेंसिक व सर्विलांस का प्रयोग किया गया तो मृतका की पहचान पूनम पत्नी छोटे लाल निवासी ग्राम नई दाना मंडी जनपद जालंधर पंजाब के रुप में हुई। अभियोग में रोहताश पुत्र रघुवीर, रघुवीर पुत्र हरी सिंह निवासीगण ग्राम ताहरपुर उर्फ राजारामपुर थाना किरतपुर जनपद बिजनौर, होरी सिंह पुत्र जुहारा निवासी ग्राम बेगावाला थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर व रोहित पुत्र चमनलाल निवासी कस्बा व थाना धामपुर जनपद बिजनौर के नाम प्रकाश में आए। बुधवार को थाना नांगल पुलिस टीम द्वारा वांछित अभियुक्तगण रोहताश, रघुवीर व होरी सिंह को घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों की निशानदेही पर मृतका का सिर व घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू बरामद किया गया। शेष अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

    पुलिस गिरफ्त में आरोपी

    जालंधर से महिला को ले आया था हरिद्वार

    अभियुक्त रोहताश ने पूछताछ में बताया कि वह नई मंडी जालंधर पंजाब में काम करता था तथा पूनम भी अपने पति के साथ वहीं काम करती थी, जिसके 03 बच्चे हैं। पंजाब में ही वह दोनों एक दूसरे के सम्पर्क में आए तथा साथ-साथ रहने लगे। करीब 5 माह पूर्व उसे पंजाब से लाकर हरिद्वार में रहने लगे। अब महिला उस पर शादी का दबाव बनाने लगी और शादी न करने पर उसे परिवार सहित मुकदमे में फंसवा देने की धमकी देने लगी। यह बात अपने पिता व भाइयों को बताई तो उन्होंने उसे मारने की बात कही। 10 मार्च को पूनम को वह और जीजा रोहित अपनी मोटरसाईकिल पर बैठाकर ग्राम सबलपुर बीतरा थाना नांगल लेकर आए और योजनाबद्ध तरीके से सब ने मिलकर मालन नदी के तट पर उसका गला घोंटकर हत्या कर दी, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। इसके बाद गर्दन चाकू से काट दी। पहचान छिपाने के लिये उसके सिर पर तेजाब डालकर बुडगरा के पास मालन नदी के पुल से पन्नी में डाल कर फेंक दिया था तथा चाकू भी पन्नी मे डालकर फेंका था। धड़ को ग्राम सबलपुर बीतरा के जंगल में छोड़ दिया था। अभियुक्तगण की निशानदेही पर थाना नांगल पुलिस द्वारा मालन नदी से मृतका महिला का सिर व घटना में प्रयुक्त चाकू बरामद किया गया।

    खुलासे के लिए 25 हजार का पुरस्कार, डीआईजी भी करेंगे पुरस्कृत

    पुलिस टीम में अशोक कुमार थाना प्रभारी नांगल, जयवीर सिंह, प्रभारी सर्विलांस टीम, उपनिरीक्षक योगेश कुमार थाना नांगल, आरक्षी अजय भारद्वाज, आरक्षी राजीव कुमार, आरक्षी विकास कुमार, आरक्षी सोनू कुमार, आरक्षी मोहित कुमार, आरक्षी संजीव कुमार, आरक्षी संजय कुमार, आरक्षी आकाश कुमार तथा आरक्षी विशाल चिकारा सर्विलांस टीम शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा थाना नांगल पुलिस टीम व सर्विलांस टीम को 25 हजार रुपए के पुरस्कार की घोषणा की गई है। उक्त घटना के खुलासे में सर्विलांस टीम में नियुक्त आरक्षी विशाल चिकारा की विशेष भूमिका रही, जिसके दृष्टिगत पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद द्वारा भी पुरस्कार की घोषणा की गई है।

  • उज्जवला योजना में कैसे लें गैस कनेक्शन, जानें ऑनलाइन प्रोसेस 

    PM Ujjwala Yojana Online Apply 2024: फ्री गैस सिलेंडर के लिए कैसे करें अप्लाई, जानें ऑनलाइन प्रोसेस

    प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) भारत सरकार द्वारा गरीब परिवारों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान करने के लिए एक योजना है. इस योजना के तहत, लाभार्थी को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन के साथ एक मुफ्त एलपीजी चूल्हा और एक सिलेंडर भी दिया जाता है. ये योजना ऐसे परिवारों के लिए काफी मददगार है जो गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने को मजबूर हैं. इस योजना में ऑनलाइन भी आवेदन किया जा सकता है.

    सबसे पहले official website- https://www.pmuy.gov.in/ पर जाना होगा। इसके बाद आपको होम पेज पर क्लिक करना होगा। इसके बाद आवेदन करने के लिए Ujjwala Yojana 2.0 online Registration के option पर क्लिक करना होगा। इसके बाद गैस कंपनी का चयन करना होगा।

    PMUY के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स

    1. PMUY की आधिकारिक वेबसाइट https://www.pmuy.gov.in/ पर जाएं.
    2. “Apply for New Ujjwala 2.0 Connection” लिंक पर क्लिक करें.
    3. अपना आधार कार्ड नंबर और आधार से लिंक मोबाइल नंबर दर्ज करें.
    4. “Send OTP” बटन पर क्लिक करें.
    5. अपने मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी दर्ज करें.
    6. अपना नाम, पता, और अन्य आवश्यक जानकारी भरें.
    7. अपनी सहमति देकर “Submit” बटन पर क्लिक करें.।

    आप PMUY के लिए ऑफलाइन भी आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए, आपको अपने क्षेत्र के नजदीकी LPG डिस्ट्रीब्यूटर से संपर्क करना होगा.

    PMUY के लिए पात्रता मानदंड :

    1. आवेदक एक महिला होनी चाहिए.
    2. आवेदक की आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
    3. आवेदक के परिवार की वार्षिक आय ग्रामीण क्षेत्रों में ₹1 लाख से कम और शहरी क्षेत्रों में ₹2 लाख से कम होनी चाहिए.
    4. आवेदक के परिवार के पास पहले से कोई LPG कनेक्शन नहीं होना चाहिए.

    PMUY के लिए आवश्यक दस्तावेज :

    1. आवेदक का आधार कार्ड.
    2. आवेदक के परिवार के सदस्यों के आधार कार्ड.
    3. आवेदक का बैंक खाता पासबुक.
    4. आवेदक का निवास प्रमाण पत्र.

    PMUY के तहत, लाभार्थी को निम्नलिखित लाभ मिलते हैं:

    मुफ्त एलपीजी कनेक्शन: लाभार्थी को मुफ्त में एलपीजी कनेक्शन दिया जाता है.
    मुफ्त एलपीजी चूल्हा: लाभार्थी को मुफ्त में एक एलपीजी चूल्हा दिया जाता है.
    मुफ्त एलपीजी सिलेंडर: लाभार्थी को मुफ्त में एक एलपीजी सिलेंडर दिया जाता है.
    PMUY एक महत्वपूर्ण योजना है जो गरीब परिवारों को स्वच्छ और सुरक्षित ईंधन प्रदान करने में मदद करती है.

  • बिजनौर सीट पर मायावती का सोचा समझा फार्मूला

    जेबकतरों की भी रही पौ बारह, कइयों की उड़ाई हजारों की रकम

    लोकदल प्रत्याशी चौधरी विजेंद्र सिंह अब बीएसपी से लड़ेंगे चुनाव

    बिजनौर। लोक सभा चुनाव में भाजपा एवं रालोद के संयुक्त प्रत्याशी चंदन चौहान के नाम की घोषणा के बाद शांत पड़े बिजनौर का राजनीतिक माहौल यकायक सरगर्म हो गया है। दो दिन पहले ही लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव के पद से इस्तीफा देने वाले चौधरी विजेंद्र सिंह हाथी पर सवार हो गए हैं।

    बसपा सुप्रीमो मायावती वेस्ट यूपी के लिए प्रत्याशियों के चयन में मुस्लिमों और पिछड़ों को तरजीह दे रही हैं। इसी क्रम में मंगलवार को वेस्ट यूपी की बिजनौर सीट से पिछड़े वर्ग (जाट) के विजेंद्र सिंह को प्रत्याशी घोषित कर दिया गया।

    जिला मुख्यालय पर शहनाई बैंक्वेट हॉल में एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन मंगलवार 12 मार्च 2024 को हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता दिलीप कुमार उर्फ पिंटू जिलाध्यक्ष ने की जबकि संयुक्त संचालन पूर्व मंत्री धनीराम सिंह व जिला महासचिव नन्द राम प्रजापति ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में पश्चिम उत्तर प्रदेश के कोऑर्डिनेटर शमशुद्दीन राइन एवं लोकसभा क्षेत्र नगीना सांसद गिरीश चंद्र उपस्थित रहे। अब तक बिजनौर लोकसभा सीट पर लोक दल के प्रत्याशी के रूप में दावेदारी करने वाले चौधरी विजेंद्र सिंह ने शमशुद्दीन राइन के समक्ष पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। चौधरी विजेंद्र सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा ने उन पर भरोसा जताते हुए बिजनौर लोकसभा सीट से उन्हें प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिए उद्योग स्थापना कराएंगे।

    इससे पहले सर्वप्रथम मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर, बामसेफ, डीएस-4 व बहुजन समाज पार्टी के संस्थापक बाबा काशीराम के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए। मुख्य अतिथि नगीना सांसद गिरीश चंद्र ने पार्टी की नीतियों को विस्तार से बताया। पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमशुद्दीन राइन ने बीएसपी की नीतियों एवं उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री के कार्यकाल में पार्टी सुप्रीमो के द्वारा सर्व समाज के लिए किए गए कार्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने लोकसभा क्षेत्र चार बिजनौर से चौधरी विजेंद्र सिंह को प्रत्याशी घोषित करते हुए भारी बहुमत से जिताने की अपील की।

    इस अवसर पर रणविजय सिंह, नरेश गौतम, विजय सिंह मुख्य मंडल प्रभारी, धनीराम सिंह, महेंद्र सिंह, महेश गौतम मंडल प्रभारी, चौधरी गजेंद्र सिंह नीलकंठ, नरेश पाल सिंह, कमलजीत गुर्जर, अरशद कुरैशी, अमित शिवांश, सुरजीत धनकर, लोकेंद्र भूमा, संध्या त्यागी, अखिलेश चौधरी, अखलाक प्रधान, नाजिम अहमद अल्वी, राजेंद्र सिंह, दीपक राज, महेंद्र सिंह एडवोकेट, संजय कुमार, जसवंत सिंह उर्फ पप्पू, अनिल कुमार, संजय पाल, अमिताभ, अमित चौधरी, ब्रह्मपाल सिंह, धर्मपाल सिंह, तिलक राज बौद्ध, राजवीर सिंह, नरेश कुमार, प्रमोद कुमार, करतार सिंह, बलकरण सिंह, रवि कुमार, समर सिंह एडवोकेट, कविराज सिंह, अजय पाल सिंह, अकील अंसारी, अमित विश्वकर्मा, सद्दाम राणा आदि ने विचार व्यक्त करते हुए पार्टी सुप्रीमो मायावती को देश की प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प लिया। बिजनौर बहुजन समाज पार्टी की जिला कमेटी के सदस्य ब्रह्मपाल सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में लोकसभा क्षेत्र बिजनौर, चांदपुर, हस्तिनापुर, मीरापुर व पुरकाजी विधानसभाओं से भारी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे।

    सियासी जानकारों का मानना है कि मायावती एक बार फिर दलित, मुस्लिम और पिछड़ों को एक मंच पर लाने की दिशा में काम कर रही हैं। वेस्ट यूपी में अमरोहा से हाजी जमील, मुरादाबाद से इरफान और बरेली मंडल की पीलीभीत सीट से अनीस अहमद उर्फ फूल बाबू को चुनाव मैदान में उतारा गया है। वहीं अब बिजनौर लोकसभा सीट पर पिछड़ा कार्ड खेलते हुए चौधरी विजेंद्र सिंह को प्रत्याशी बना दिया है।

    जेबकतरों ने किया जमकर हाथ साफ

    भीड़भाड़ के माहौल में जेबकतरों ने जमकर चांदी काटी। कई ऐसे शख्स रोते बिलखते दिखे, जो मजा लेने की सजा भुगतने को अभिशप्त रहे। एक सरकारी कर्मचारी के तो 16 हजार रुपए पर किसी जेबकतरे ने हाथ साफ कर दिया। सूत्रों का कहना है कि अतिथियों के प्रस्थान के बाद प्रत्याशी महोदय को जब इस वाकये की जानकारी मिली तो उन्होंने सहृदयता दिखाते हुए अपने खजांची से उक्त रकम का भुगतान करा दिया। दूसरी ओर कम से कम आधा दर्जन शिकार ठगे से रह गए।

  • पूर्व बार संघ अध्यक्ष आसिफ हुसैन की गिरफ्तारी से उपजी नाराजगी

    अनिश्चितकाल तक न्यायिक कार्यों से पूर्णत: विरत रहेंगे अधिवक्ता

    नजीबाबाद (बिजनौर)। पूर्व बार संघ अध्यक्ष आसिफ हुसैन एडवोकेट की गिरफ्तारी से नाराज अधिवक्ताओं ने अनिश्चितकाल तक न्यायिक कार्यों से पूर्णत: विरत रहने का निर्णय लिया है।

    पूजा बार हाल नजीबाबाद में मंगलवार 12 मार्च 2024 को प्रातः 10.00 बजे एक आवश्यक सभा का आयोजन किया गया। सभा में वक्ताओं ने आरोप लगाया कि पूर्व बार संघ अध्यक्ष आसिफ हुसैन एडवोकेट को पुलिस ने झूठे मुकदमे में फंसाकर गिरफ्तार किया है। इसके विरोध में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि आसिफ हुसैन एडवोकेट को जल्द से जल्द रिहा करने की मांग को लेकर समस्त अधिवक्तागण आज से अनिश्चितकालीन तक न्यायिक कार्यों से पूर्णत: विरत रहेंगे। सभा की अध्यक्षता धीरेन्द्र सिंह एडवोकेट तथा संचालन जितेन्द्र कुमार राजपूत एडवोकेट ने किया। इस दौरान काफी अधिवक्ता मौजूद रहे।

    गौरतलब है कि थाना नजीबाबाद पुलिस ने मु.अ.सं. 100/24 धारा 376/323/504/506 भादवि व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट में वांछित आसिफ हुसैन एडवोकेट को एक दिन पूर्व गिरफ्तार किया था।

  • दुर्घटना दर्शाने के लिए सड़क किनारे डाल दिया था शव

    एसपी ने की पुलिस टीम को 10 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा

    प्लॉट और लाखों रुपए हड़पने की सजा दी मौत

    बिजनौर। नूरपुर पुलिस ने जनपद अमरोहा के थाना नौगांवा सादात क्षेत्रांतर्गत ग्राम धनौरी मीर निवासी हत्या में वांछित अभियुक्त नाजिम पुत्र इकरामुद्दीन को घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मामले का खुलासा करते हुए पुलिस टीम को 10 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।

    गौरतलब है कि थाना नूरपुर के ग्राम गोहावर जैत निवासी मो. इकबाल पुत्र स्व० हाजी अकबर हुसैन ने दिनांक 11 मार्च 2024 को जनपद अमरोहा के थाना नौगांवा सादात क्षेत्रांतर्गत ग्राम धनौरी मीर निवासी नाजिम पुत्र इकरामुद्दीन के विरुद्ध अपने भाई अफजाल की गला दबाकर हत्या कर देने तथा शव को गोहावर गांव को जाने वाली सड़क किनारे डाल देने के संबंध में थाना नूरपुर पर मु.अ.सं. 77/24 धारा 302/201 भादवि पंजीकृत कराया था। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना पुलिस को घटना के शीघ्र अनावरण के कड़े निर्देश दिए थे। इसी क्रम में थाना नूरपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त नाजिम पुत्र इकरामुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन बरामद किया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही प्रचलित है।

    शराब पिलाकर घोंटा गला और सड़क किनारे डाल दिया शव

    पुलिस के अनुसार पूछताछ में अभियुक्त नाजिम ने बताया कि उसने अफजाल पुत्र हाजी अकबर हुसैन से ग्राम गौहावर चौराहे पर स्थित एक प्लॉट का सौदा तय किया था। इस संबंध में अफजाल को 09 लाख 44 हजार रुपए दिये थे। अफजाल ने उक्त प्लॉट का बैनामा नाजिम के नाम न कराकर किसी अन्य व्यक्ति के नाम करा दिया। यही नहीं नाजिम द्वारा दिये गए रुपए मांगने पर भी वापस नहीं किये गए। इससे क्षुब्ध होकर नाजिम ने अफजाल को विश्वास में लेकर उसको अपने पास बुलाया तथा शराब पिलाई। जब अफजाल नशे में धुत हो गया तो उसका गला दबा दिया, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। मृत्यु होने के बाद नाजिम ने अफजाल के शव को दौलतपुर के सामने से गौहावर गांव को जाने वाली सड़क के किनारे डाल दिया था, जिससे सबको लगे कि यह एक सड़क दुर्घटना है।

    आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना नूरपुर के इंस्पेक्टर रविन्द्र कुमार वशिष्ठ, उप निरीक्षक सुभाष चन्द्र, मुख्य आरक्षी मान सिंह, आरक्षी नीरज पंवार तथा आरक्षी गौरव कुमार शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मामले का खुलासा करते हुए पुलिस टीम को 10 हजार रुपए पुरस्कार देने की घोषणा की है।

  • एसपी ने की पुलिस टीम को 10,000/- रुपए पुरस्कार देने की घोषणा

    21 वर्ष 07 माह से फरार अभियुक्त को नजीबाबाद पुलिस ने दबोचा

    बिजनौर। जनपद में अपराध/अपराधियों, मफरुर व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा 21 वर्ष 07 माह से फरार अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक द्वारा गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 10,000/- रुपए की पुरस्कार राशि देने की घोषणा की गई है।

    पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बताया कि थाना नजीबाबाद पर पंजीकृत मु०अ०सं० 02/98 धारा 458/459/411 भादवि से संबंधित अभियुक्त सुनील कुमार पुत्र प्रकाश नाथ निवासी ग्राम परमावाला थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर, दिनांक 01 जनवरी 1998 से लगातार अपनी गिरफ्तारी से बच रहा था एवं लगातार वांछित चल रहा था। माननीय न्यायालय द्वारा दिनांक 07 अगस्त 2002 को अभियुक्त सुनील कुमार उपरोक्त को मफरुर घोषित किया गया था।

    आपराधिक इतिहास :-

    1. मु.अ.सं.-02/98 धारा 458/459/411 भादवि थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर।

    2. माननीय न्यायालय एडीजे 05 बिजनौर द्वारा अन्तर्गत धारा 299 सीआरपीसी में मफरुर।

    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उ.नि. मोहम्मद कय्यूम, का. रजत कुमार एक का. रोहित कुमार थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर शामिल रहे।

  • अफवाह फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा

    CAA लागू होने के साथ ही हाई अलर्ट पर यूपी पुलिस

    लखनऊ, प्रयागराज, गाजीपुर, वाराणसी, बरेली, मेरठ, कानपुर, मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली और गाजियाबाद समेत 14 जिले हाई अलर्ट पर

    लखनऊ/बिजनौर। नागरिकता संशोधन अधिनियम (सीएए) की नोटिफिकेशन जारी होने के साथ ही यूपी में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। इसे लेकर खासकर पश्चिमी यूपी में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी नजर रखी जा रही है। झूठ और भ्रामक पोस्ट व शेयर करने वालों के खिलाफ एक्शन के निर्देश दिए गए हैं।

    सीएए लागू होने के बाद यूपी के 14 जिलों को हाई अलर्ट पर रहने को कहा गया है। लखनऊ, प्रयागराज, गाजीपुर, वाराणसी, बरेली, मेरठ, कानपुर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली,  मुरादाबाद, रामपुर, बिजनौर और गाजियाबाद जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। मुस्लिम मिश्रित आबादी वाले इलाकों में पुलिस फोर्स द्वारा फ्लैग मार्च किया जा रहा है। इन सभी इलाकों में रात्रि गश्त और पैदल गश्त बढ़ाने के भी आदेश दिए गए हैं। संवेदनशील स्थानों पर पैरामिलट्री फोर्स को तैनात किया गया है।

    बिजनौर जिले में पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है। अधिकारी पुलिसकर्मियों के साथ सड़कों पर फ्लैग मार्च कर रहे हैं। सुरक्षा एजेंसियां और पुलिस सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कड़ी नजर रख रही हैं। वहीं आगामी त्योहारों, नागरिकता संशोधन अधिनियम के प्रभावी होने व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से जिले भर में फ्लैग मार्च किया गया।

    अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा नगर बिजनौर में, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण द्वारा कस्बा नगीना में, क्षेत्राधिकारी अफजलगढ द्वारा थाना अफजलगढ क्षेत्रान्तर्गत, क्षेत्राधिकारी धामपुर द्वारा थाना नहटौर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा नहटौर में, क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद द्वारा कस्बा नजीबाबाद में स्थानीय पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया।

  • टाइम्स नाउ नवभारत ईटीजी के सर्वे में बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को यूपी की 72 से 78 सीट मिलती दिख रही हैं।

    लोकसभा चुनाव: UP में मायावती-अखिलेश को कितनी सीट?

    नई दिल्ली/लखनऊ (एजेंसियां)। लोक सभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों की तैयारियां जोर शोर से जारी हैं। अगले कुछ दिनों में चुनाव आयोग लोकसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा कर सकता है।
    सीटों के लिहाज से सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में बीजेपी, एनडीए में शामिल अपना दल, राष्ट्रीय लोकदल और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के साथ चुनाव लड़ रही है। समाजवादी पार्टी ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है।

    तीसरी बार भी बीजेपी की बंपर जीत

    टाइम्स नाउ नवभारत ईटीजी के सर्वे में बीजेपी के नेतृ्त्व वाले एनडीए को बंपर जीत मिलती नजर आ रही है। सर्वे के मुताबिक यूपी की 80 लोकसभा सीट में एनडीए 72 से 78 सीट पर जीत हासिल कर सकता है। वहीं I.N.D.I. गठबंधन के खाते में 02 से 06 सीट, जबकि बीएसपी को 0 से 01 सीट मिल सकती है। सर्वे के अनुसार पिछली दो बार की तरह ही बीजेपी फिर से प्रचंड जीत हासिल कर सकती है।

    मूड ऑफ द नेशन में भी बीजेपी

    इससे पहले हुए इंडिया टुडे ने मूड ऑफ द नेशन के सर्वे में भाजपा को 80 में 72 सीट जीतने का अनुमान लगाया गया था। दूसरी तरफ विपक्षी गठबंधन को 08 सीट और बीएसपी को शून्य सीट मिलने का अनुमान लगाया गया था। उस समय राष्ट्रीय लोकदल I.N.D.I. गठबंधन में शामिल था, जो अब एनडीए का हिस्सा है।

    सपा बसपा ने मिलकर लड़ा था 2019 का चुनाव

    उत्तर प्रदेश में वर्ष 2019 का लोकसभा चुनाव समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने मिलकर लड़ा था, लेकिन बीजेपी के समीकरण के आगे विपक्षी दलों के सारे दांव पेंच फेल हो गए। भाजपा ने 78 सीटों पर चुनाव लड़ा और 62 पर कमल खिलाने में कामयाब हो गई। बीजेपी के सहयोगी अपना दल एस को दो सीटों पर जीत हासिल हुई। वहीं बसपा को 10 और सपा को सिर्फ पांच सीट पर जीत हासिल हुई। समाजवादी पार्टी ने मैनपुरी, रामपुर, आजमगढ़, संभल और मुरादाबाद समेत कुल पांच सीट पर जीत हासिल की थी। इनमें से आजमगढ़ और रामपुर सीट से अखिलेश यादव और आजम खान के इस्तीफे के बाद हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल की। मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद डिंपल यादव मैनपुरी सीट को बचाने में कामयाब रहीं थीं। बसपा को सहारनपुर, बिजनौर, नगीना, अमरोहा, अंबेडकर नगर, श्रावस्ती, लालगंज, घोसी, गाजीपुर सीट पर जीत हासिल हुई थी। कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए बीजेपी ने राहुल गांधी की पारंपरिक सीट अमेठी को भी छीन लिया। कांग्रेस महज एक रायबरेली सीट पर ही जीत दर्ज कर सकी, जहां से सोनिया गांधी ने चुनाव जीता।

  • केस में घटनास्थल, घर का तहखाना पुलिस ने खंगाला!

    कोर्ट के आदेश पर दर्ज हो सका था मामला

    पुलिस के हत्थे चढ़ा दुष्कर्म का आरोपी दबंग

    बिजनौर। थाना नजीबाबाद पुलिस ने मु.अ.सं. 100/24 धारा 376/323/504/506 भादवि व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने केस में घटनास्थल, घर का तहखाना भी खंगाला है! उक्त घर भी नगर पालिका परिषद की चुंगी पर अवैध कब्जा कर के बनाया गया है। इस मामले में मु.अ.सं. 392/19 दर्ज है।

    पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देश पर जनपद में अपराध की रोकथाम व वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज दिनांक 11 मार्च 2024 को थाना नजीबाबाद पुलिस द्वारा मु.अ.सं. 100/24 धारा 376/323/504/506 भादवि व 3 (2) (V) एससी/एसटी एक्ट में वांछित अभियुक्त आसिफ हुसैन उर्फ आशाराम उर्फ राहुल वर्मा पुत्र मोहम्मद हसन निवासी ग्राम मोहल्ला मुगलूशाह थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मामले में विधिक कार्यवाही प्रचलित है। सूत्रों का कहना है कि इस मामले के घटनास्थल घर के तहखाने का पुलिस ने मौका मुआयना किया है!

    गौरतलब है कि दिनांक 29 फरवरी 2024 को एक महिला ने अभियुक्त आसिफ हुसैन उर्फ आशाराम उर्फ राहुल वर्मा के खिलाफ थाना नजीबाबाद पर मुकदमा पंजीकृत कराया था।

    अभियुक्त का आपराधिक इतिहास ~

    1. मु0अ0सं0 735/18 धारा 420/406/504/506 भादवि थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर।

    2. मु0अ0सं0 246/19 धारा 420 भादवि थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर।

    3. मु0अ0सं0 392/19 धारा 420/467/471/427/120बी भादवि व 3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर।

    4. मु0अ0सं0 100/24 धारा 323/376/504/506 भादवि व 3 (2) (V) एससी/एसटी एक्ट थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर।

    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक नरेन्द्र कुमार, आरक्षी विरेन्द्र कुमार एवं आरक्षी अरुण कुमार थाना नजीबाबाद जनपद बिजनौर शामिल रहे।

    मु0अ0सं0 392/19 धारा 420/467/471/427/120बी भादवि व 3/4 सार्वजनिक सम्पत्ति नुकसान निवारण अधिनियम थाना नजीबाबाद से संबंधित मकान

    सूत्रों का कहना है कि वर्ष 2018 के एक व वर्ष 2019 के दो मामलों में वांछित होने के बावजूद नजीबाबाद पुलिस अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी। महिला से दुष्कर्म का मामला भी दर्ज नहीं किया जा रहा था।

    पीड़ित महिला ने न्यायालय विशेष न्यायाधीश (एससीएसटी एक्ट) बिजनौर को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके रिश्तेदार रामस्वरूप ने आसिफ हुसैन धोबी उर्फ आशाराम उर्फ राहुल वर्मा निवासी मोहल्ला मुगलूशाह थाना नजीबाबाद के यहां अपने अन्तिम समय तक काम किया है। इस वजह से उसका आरोपी के घर आना जाना था। बताया गया कि आसिफ हुसैन अक्सर बथुवा आदि का साग मंगवाया करता था। पिछले वर्ष 29 दिसंबर को आसिफ हुसैन के कहे अनुसार उसकी घर पर साग देने गई थी, तभी आसिफ हुसैन उसके साथ गलत हरकतें करने लगा। विरोध करने पर मारपीट भी की। यही नहीं हथियार के बल पर आसिफ चोर दरवाजे से अपने घर के अंदर बने तहखाने में ले गया और जान से मारने की धमकी देते हुए बलात्कार किया। इसके बाद घर से धक्के मारकर निकाल दिया। इस मामले में पीड़ित महिला ने थाना नजीबाबाद और पुलिस अधीक्षक को भी शिकायती पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। अंततः कोर्ट के आदेश पर 29 दिसंबर 2023 की घटना का मामला मु0अ0सं0 100/24 पर दर्ज हो सका। आरोपी बार संघ नजीबाबाद का पूर्व अध्यक्ष बताया जाता है।

    सीओ नजीबाबाद देश दीपक ने बताया कि आरोपी आसिफ हुसैन के खिलाफ एक महिला के द्वारा मुकदमा दर्ज कराया गया था। उसी क्रम में आरोपी को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है।

  • जीवन विद्या प्रतिष्ठान में तीन दिवसीय सहचिंतन शिविर

    खेती किसानी का दर्शन विज्ञान पर मण्डल स्तरीय कार्यशाला

    बिजनौर। जीवन विद्या प्रतिष्ठान में आयोजित तीन दिवसीय सहचिंतन शिविर के अन्तिम दिन खेती किसानी का दर्शन विज्ञान पर मण्डल स्तरीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का शुभारंभ प्राथमिक विद्यालय डल्लू धनोरा के छोटे छोटे बच्चों द्वारा संगीतमय योग की प्रस्तुति से किया गया।

    कार्यशाला के मुख्य वक्ता पद्मश्री से सम्मानित कृषक भारत भूषण त्यागी ने अपने सम्बोधन में कृषकों से अपील की, कि वह बाजार व्यवस्था को देखते कृषि विविधीकरण को अपनाते हुए कृषि फसलों का उत्पादन करें। उन्होंने कृषक उत्पादक संगठनों की वर्तमान परिस्थितियों में कृषक व कृषि विकास की भूमिका पर विचार रखते हुए कहा कि कृषक उत्पादक संगठन एक धुरी बनेंगे।

    जिलाधिकारी अंकित कुमार ने प्राकृतिक व जैविक एकीकृत कृषि प्रबंधन की आवश्यकता और उसे अपनाने पर बल दिया। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक खेती के मूल सिद्धान्तों को अपनाते हुए प्राकृतिक खेती को बढ़ावा व पहचान देने का काम बिजनौर के कृषक करेंगे।
    कार्यशाला में भगत सिंह पुरोहित गीर गौशाला अहमदाबाद द्वारा गोपामृत की जानकारी, डा. संजीव वर्मा वरिष्ठ वैज्ञानिक केन्द्रीय अनुसंधान परिषद व डा. ओमकार मित्तल द्वारा देशी गाय की उपयोगिता व संवर्धन पर विचार व्यक्त किए गए। इस अवसर पर संयुक्त कृषि निदेशक मुरादाबाद मण्डल ओमेंद्र सिंह आदि ने विचार व्यक्त किए। कार्यशाला में जनपद के कृषक उत्पादक संगठन व प्रगतिशील कृषकों द्वारा जैविक खेती उत्पादन कर उनसे निर्मित वस्तुओं के स्टाल लगाए गए थे।
    इस अवसर पर उप जिलाधिकारी मनोज कुमार, गिरीश चन्द्र उपकृषि निदेशक, डा. केके सिंह वरिष्ठ वैज्ञानिक केवीके, आरएस चौहान प्रधानाचार्य आरएसएम कालेज धामपुर, योगेन्द्र पाल सिंह योगी कृषि विशेषज्ञ आदि उपस्थित रहे।  कार्यक्रम की अध्यक्षता संयुक्त कृषि निदेशक ओमेंद्र पाल सिंह ने तथा संचालन प्रशांत महर्षि द्वारा किया गया।

  • भारतीय चावल अनुसंधान परिषद हैदराबाद की अनुसूचित जाति उप परियोजना

    धान अनुसंधान केंद्र नगीना पर कृषक गोष्ठी व मेले का आयोजन

    बिजनौर। भारतीय चावल अनुसंधान परिषद हैदराबाद की अनुसूचित जाति उप परियोजना के अन्तर्गत धान अनुसंधान केंद्र नगीना पर कृषक गोष्ठी व मेले का आयोजन किया गया।मुख्य अतिथि अनुसंधान केंद्र के भूतपूर्व केंद्र प्रभारी कमलेश कुमार रहे।

    इस अवसर पर कृषकों को धान की वैज्ञानिक खेती के साथ-साथ पशुपालन, पौध संरक्षण व कीट रोग नियंत्रण की जानकारी डा. देवेश पाठक, औद्यानिकी फसलों व सब्जी की खेती की जानकारी डा. एसएल पाल, फल संरक्षण व मशरूम उत्पादन तकनीक पौष्टिक आहार संबंधी जानकारी डा. शकुन्तला गुप्ता, डॉक्टर पुष्पेंद्र तोमर उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा पशुपालन विभाग के विभिन्न योजना व कार्यक्रमों के संबंध में जानकारी देते हुए खुरपका मूंहपका, थैनला आदि बीमारियों से बचाव के बारे में बताया गया। इससे पूर्व मुख्य अतिथि डॉक्टर कमलेश कुमार ने फीता काटकर गोष्ठी का शुभारंभ किया। धान अनुसंधान केंद्र प्रभारी द्वारा शिक्षकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया। गोष्ठी को डा. श्योराज सिंह, डा कौशिक द्वारा भी संबोधित किया गया। प्रगतिशील व राज्य सरकार द्वारा सम्मानित कृषक कुंवर शरद कुमार सिंह व सुमन रानी सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष कृषक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धान अनुसंधान केंद्र प्रभारी डा. राजेन्द्र मलिक ने की, जबकि संचालन योगेन्द्र पाल सिंह योगी ने किया।

    कार्यक्रम में प्रगतिशील व राज्य सरकार द्वारा सम्मानित कृषक कुंवर शरद कुमार सिंह व सुमन रानी सहित बड़ी संख्या में महिला व पुरुष कृषक भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता धान अनुसंधान केंद्र प्रभारी डा. राजेन्द्र मलिक ने की, जबकि संचालन योगेन्द्र पाल सिंह योगी ने किया।

  • बिजनौर मीरापुर लोकसभा सीट पर कर रहे हैं मेहनत

    लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह का इस्तीफा

    मेरठ/बिजनौर। लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस अप्रत्याशित कदम से राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई है।

    चौधरी विजेंद्र सिंह ने लोकदल पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न दिलाने के लिए आंदोलन चलाया। फरवरी माह में भारत सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न की घोषणा की। चौधरी विजेंद्र सिंह लगातार किसान मजदूर की आवाज को बुलंद करते आ रहे थे।

    उन्होंने बिजनौर मीरापुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए व्यापक जनसंपर्क अभियान भी चलाया हुआ था। रविवार को दोपहर बाद उन्होंने लोकदल के सभी पदों से इस्तीफा देने की घोषणा कर दी। इसी के साथ राजनीतिक गलियारों में चर्चा छिड़ गई।

    जातिगत समीकरण साधने की कोशिश

    बिजनौर मीरापुर लोकसभा सीट से भाजपा रालोद गठबंधन के तहत पूर्व सांसद संजय चौहान के पुत्र चंदन चौहान का नाम घोषित हो चुका है। इस दावेदारी में जातिगत समीकरण साधने की कोशिश की गई है। वर्तमान सांसद बहुजन समाज पार्टी से मलूक नागर हैं, जो गूजर बिरादरी से हैं जबकि चंदन चौहान भी इसी बिरादरी के हैं। इसलिए प्रत्याशी चयन में इस बेहद महत्वपूर्ण तथ्य को ध्यान में रखना ही होगा। समाजवादी पार्टी भी जातिगत आधार और राजनैतिक परिवार को ध्यान में रखकर टिकट घोषणा करेगी। सूत्रों का दावा है कि चौधरी विजेंद्र सिंह फिलहाल बसपा सुप्रीमो मायावती के संपर्क में हैं!

  • मारपीट के शिकार किसान पर पुलिस ने दबाव बना कर कराया समझौता?

    खूनी संघर्ष का गवाह खनन पट्टा एक बार फिर सुर्खियों में…

    बिजनौर। खूनी संघर्ष का गवाह बन चुके खनन के पट्टे पर एक बार फिर हुई कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस मामले में किसान द्वारा थाना बढ़ापुर में तहरीर देकर पुलिस से कार्यवाही की गुहार लगाई गई। वहीं पुलिस दोनों पक्षों में समझौता कराने में जुट गई। खनन का यह पट्टा किसी दिन किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है।

    प्रतीकात्मक चित्र

    बढ़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बहने वाली खो नदी में बीते कुछ समय पहले प्रशासन द्वारा खनन के एक पट्टे का आवंटन किया गया था। यहां पर हर कोई अपने वर्चस्व की लड़ाई लड़ता है। ताजा मामला रविवार का बताया जा रहा है, जहां पर खनन सामग्री भरने के लिए डम्पर स्वामी व खनन पट्टा धारकों में कहासुनी मारपीट में बदल गई। बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के गांव सादातपुर गढ़ी निवासी लईक पुत्र साबिर की कृषि भूमि भी इसी इलाके में स्थित है। साथ ही लईक खनन सामग्री अपने डम्पर में भरकर स्टोन क्रशर तक पहुंचाने का कार्य भी करता है। रविवार को डम्पर का टोकन लेने को लेकर लईक की खनन पट्टे का काम करने वाले अजय नेगी व आशीष नामक व्यक्ति से गर्मा गरमाई हो गई। सूत्र बताते हैं कि मामला मारपीट में बदलने के बाद किसान लईक ने उक्त दोनों आरोपियों को नामजद करते हुए थाना बढ़ापुर में लिखित शिकायत दी।

    कार्रवाई के बजाय फैसला कराने में जुटी पुलिस ?

    आरोप है कि जांच करने के लिए शिकायतकर्ता के गांव पहुँचे थाना प्रभारी निरीक्षक ने मामले को दबाने के लिये उस पर ही फैसले करने को दबाव बनाना शुरू कर दिया। सूत्रों का दावा है कि खनन का यह पट्टा किसी भी दिन किसी बड़ी घटना को अंजाम दे सकता है। शायद किसी की मौत के बाद ही खनन के इस पट्टे पर प्रशासन अपनी कार्यवाही अमल में लाएगा! इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि खनन सामग्री भरने को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हुई थी, उनके मध्य फैसला हो चुका है।

    प्रतीकात्मक चित्र

    आखिर माजरा है क्या?

    ग्रामीणों के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव शाहलीपुर कोटरा के नजदीक बह रही खो नदी में शाहिद नामक व्यक्ति का खनन का पट्टा चल रहा है। नजदीक के गांव सादातपुर गढ़ी का रहने वाला लईक अहमद पट्टे पर अपने वाहन से खनन सामग्री ढोने का कार्य करता है। बताया जाता है कि लईक अहमद वाहन लेकर टोकन कटवाने पहुंचा। वहां पर मौजूद टोकनकर्ता ने टोकन काटने से मना कर दिया। लईक अहमद वाहन को वहीं रास्ते में खड़ा कर पास के ढाबे पर खाना खाने चला गया। इस दौरान अन्य वाहनों की लंबी लाइन लग गई। इससे नाराज पट्टा कर्मियों ने लइक के साथ मारपीट कर दी। पीड़ित की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।

  • कवि गोष्ठी आयोजन समिति का बरेली में कार्यक्रम

    पृथ्वीराज चौहान की पुण्यतिथि पर कवियों ने किया ओजस्वी काव्य पाठ

    बरेली, 10 मार्च। कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में स्थानीय बदायूं रोड पर वरिष्ठ कवयित्री शिव रक्षा पांडेय के संयोजन में पृथ्वीराज चौहान जी की पुण्यतिथि की पूर्व संध्या शौर्य दिवस के रूप में मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने की। मुख्य अतिथि दीपक मुखर्जी ‘दीप’ एवं विशिष्ट अतिथिगण कवयित्री ज्ञान देवी सत्यम् एवं जगदीश निमिष रहे।

    कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। कवि गोष्ठी में कवियों ने पृथ्वीराज चौहान के शौर्य का गुणगान करते हुए अपने ओजस्वी काव्य पाठ से खूब वाहवाही लूटी।

    इस अवसर पर संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, कार्यक्रम संयोजिका शिव रक्षा पांडेय, भारतेंद्र सिंह, राजबाला धैर्य, बृजेंद्र तिवारी अकिंचन, उमेश त्रिगुणायत अद्भुत, राम कुमार अफरोज, राम शंकर शर्मा प्रेमी, धर्मपाल सिंह चौहान धर्म, राम मूर्ति गौतम, अश्वनी कुमार तन्हा, राम प्रकाश सिंह ओज, कुमार आदित्य यदुवंशी, रामकृष्ण शास्त्री, प्रताप मौर्य,अतुल सक्सेना, ब्रह्मा पांडेय एवं राजकुमार अग्रवाल आदि उपस्थित रहे। संचालन मनोज दीक्षित टिंकू ने किया।

  • इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन जनपद बिजनौर का कार्यक्रम

    अलग-अलग क्षेत्र की महिलाओं का सम्मान

    बिजनौर। इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन जनपद बिजनौर के द्वारा वेदांत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान मालती नगर बिजनौर में महिला सशक्तिकरण एवं महिला दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

    संस्थान की प्रमुख डॉक्टर लीना तोमर एवं आईएनओ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र, विश्व हिंदू महासभा भारत के नगर अध्यक्ष आदित्य चौधरी एवं उपाध्यक्ष राहुल तोमर ने मिलकर अलग-अलग क्षेत्र की महिलाओं को सम्मानित किया। 

    मुख्य रूप से समाजसेविका के रूप में रश्मि गुप्ता, चिकित्सा के क्षेत्र में डॉक्टर गोल्डी गुप्ता, समाजसेवीका साधना नेगी एवं शिक्षा के क्षेत्र से सीमा राजपूत, पिंकी अग्रवाल, चित्रा  सिंह, अदिति ठाकुर और दीपा राणा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

  • सहारनपुर डीआईजी के पद से सेवानिवृत हुए सुधीर कुमार सिंह

    अमर उजाला मेरठ में संपादक हैं राजेंद्र सिंह

    उपलब्धि बिजनौर की…सूचना आयुक्त बने सुधीर कुमार सिंह और राजेंद्र सिंह

    बिजनौर। उत्तर प्रदेश सरकार ने जनपद बिजनौर के दो लोगों को सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। ग्राम पुरैनी निवासी सेवानिवृत्त डीआईजी सुधीर कुमार सिंह और ग्राम नियामतपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह को ये बेहद महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई है। दोनों के ही परिजनों और गांव में खुशी का माहौल है।

    29 जनवरी 1963 को ग्राम पुरैनी में किसान गुलशन सिंह के घर में जन्मे सुधीर कुमार सिंह पढ़ाई में होशियार थे। उन्होंने मुरादाबाद के जीआईसी से इंटरमीडिएट और हिंदू कॉलेज मुरादाबाद से बीएससी व एमए की पढ़ाई पूरी की। वह 1989 बैच के पीपीएस अधिकारी हैं और 2008 में आईपीएस हो गए। उन्होंने बलरामपुर, गोंडा, आजमगढ़, आगरा, अमरोहा, गाजियाबाद सहित आठ जिलों में पुलिस कप्तान के रूप में कार्य किया। जनवरी 2023 में वह सहारनपुर डीआईजी के पद से सेवानिवृत हुए। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और गांव में खुशी का माहौल है। इनके अलावा ग्राम नियामतपुर निवासी वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह को भी सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    वहीं वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र सिंह को भी प्रदेश सरकार ने सूचना आयुक्त नियुक्त किया है। इस उपलब्धि पर उनके पैतृक गांव नियामतपुर और नगीना कस्बे में लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
    गांव नियामतपुर निवासी राजेंद्र सिंह पुत्र बनारसी सिंह की गिनती प्रदेश के वरिष्ठ पत्रकारों में होती है। वर्ष 1992 में दैनिक जागरण मेरठ से अपने पत्रकारिता जीवन की शुरुआत करने वाले राजेंद्र सिंह करीब 15 माह बाद ही अमर उजाला संस्थान से जुड़ गए थे। तीन दशकों में उन्होंने अमर उजाला के लिए मेरठ, लखनऊ, शिमला, अमृतसर, रोहतक आदि स्थानों पर सेवाएं दीं। सर्वाधिक 18 साल उन्होंने पत्रकारिता का कार्य मेरठ में ही किया।

    नगीना के मॉडल स्कूल से कक्षा आठ तक की शिक्षा पाने वाले राजेंद्र सिंह ने इंटर एमडीएस नजीबाबाद और बीएससी मेरठ से की। उन्होंने एमए पॉलिटिकल साइंस से किया था। वर्तमान में वह अमर उजाला मेरठ में संपादक के पद पर कार्य कर रहे हैं। गुरुवार दोपहर प्रदेश सरकार की ओर से जारी सूचना आयुक्त की लिस्ट में राजेंद्र सिंह का नाम आने पर क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर साहू संतोष कुमार अग्रवाल, प्रदीप जैन, मनीष राणा, शेख मुनीर आलम, यासीन सोनी, शेख जमशेद, साहू सुयश अग्रवाल, साहू अनुभव अग्रवाल आदि क्षेत्रवासियों ने उनके भाई धर्मेंद्र सिंह को मिठाई खिलाई। दोनों ही जिला बिजनौर की नगीना तहसील के निवासी है और दोनों का गांव बढ़ापुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत है।

  • अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर कवि गोष्ठी आयोजन समिति का कार्यक्रम

    प्रो. डॉ. तूलिका सक्सेना महिला जागृति सम्मान से अलंकृत

    बरेली। कवि गोष्ठी आयोजन समिति के तत्वावधान में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राजेंद्र नगर में समाजसेविका चित्रा जौहरी के आवास पर अतुल सक्सेना के संयोजन में सम्मान कार्यक्रम एवं कवि गोष्ठी का आयोजन किया गया।

    कार्यक्रम की मुख्य अतिथि एमजेपी रूहेलखंड विश्वविद्यालय की प्रो. डॉ तूलिका सक्सेना एवं विशिष्ट अतिथि कवि आनंद गौतम रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार रणधीर प्रसाद गौड़ धीर ने की। संचालन कवयित्री किरण प्रजापति दिलवारी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ माँ शारदे के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।

    कार्यक्रम में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर एमजेपी रोहिलखंड विश्वविद्यालय की प्रोफेसर डॉ. तूलिका सक्सेना को शिक्षा साहित्य एवं समाज सेवा के क्षेत्र में अविस्मरणीय योगदान के लिए महिला जागृति सम्मान से अलंकृत किया गया। संस्था के सचिव गीतकार उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, समाजसेवी अतुल सक्सेना एवं चित्रा जौहरी द्वारा उन्हें सम्मान स्वरूप अंग वस्त्र, प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह  प्रदान किया गया। कवि गोष्ठी में कवियों ने नारी की महिमा का गुणगान करते हुए अपने सरस काव्य पाठ से देर शाम तक समां बांधे रखा।

    इस अवसर पर संस्था के सचिव उपमेंद्र सक्सेना एडवोकेट, दीपक मुखर्जी, राज शुक्ल गजल राज, उमेश त्रिगुणायत अद्भुत, किरण प्रजापति दिलवारी, प्रमोद जौहरी एडवोकेट, रीतेश साहनी, सरोज शर्मा, शशि लता सक्सेना एवं अमित सक्सेना आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में अतुल सक्सेना ने सभी के प्रति आभार प्रकट किया।

  • खबर छापने वाले भी निशाने पर

    दुष्कर्म पीड़िता को जान से मारने की धमकी !

    बिजनौर। दुष्कर्म पीड़िता को जान से मारने की धमकी दी जा रही है और साथ ही खबर छापने वालों को भुगतने की।पीड़िता ने एसपी नीरज कुमार जादौन को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है।

    जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति की दुष्कर्म पीड़िता ने मु०अ०सं० 100/2024 थाना नजीबाबाद में लिखाया था। इस मामले की जांच क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद द्वारा की जा रही है।

    पीड़ित महिला 03 मार्च 2024 को क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद के समक्ष धारा 161 सीआरपीसी के बयान दर्ज कराने गई थी। बयान दर्ज कराने के बाद शाम को जब किरतपुर स्थित अपने घर पहुंची तो आरोपी दबंग के साथी हरपाल, सौरभ खान उर्फ किटू, गैगस्टर दानिश उर्फ मकोड़ा थाना नजीबाबाद, मोन्टी उर्फ नूबी खान व अन्य लोग पहुंचे और फैसले का दबाव बनाने लगे। इसी के साथ धमकी भी दी कि यदि हमारी बात नहीं मानोगी तो जान से मार देंगे। डरी व सहमी महिला ने अपनी जान का खतरा बताते हुए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन से गुहार लगाई है कि थाना प्रभारी किरतपुर को आदेशित कर रिपोर्ट दर्ज करने और उक्त आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए। 

    घर के अंदर है तहखाना?

    गौरतलब है कि नजीबाबाद क्षेत्रांतर्गत एक गांव निवासी अनुसूचित जाति की महिला के साथ एक दबंग ने हथियार के बल पर दुष्कर्म किया और मारपीट कर घर से धक्के मारकर निकाल दिया! महिला की शिकायत पुलिस ने नहीं सुनी तो मजबूर होकर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। दो माह पुराने इस मामले में न्यायालय विशेष न्यायाधीश (एससीएसटी एक्ट) के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित महिला ने न्यायालय विशेष न्यायाधीश (एससीएसटी एक्ट) बिजनौर को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके रिश्तेदार रामस्वरूप ने आसिफ हुसैन धोबी उर्फ आशाराम उर्फ राहुल वर्मा निवासी मोहल्ला मुगलूशाह थाना नजीबाबाद के यहां अपने अन्तिम समय तक काम किया है। इस वजह से  उसका आरोपी के घर आना जाना था। बताया गया कि आसिफ हुसैन अक्सर बथुवा आदि का साग मंगवाया करता था। पिछले वर्ष 29 दिसंबर को आसिफ हुसैन के कहे अनुसार उसकी घर पर साग देने गई थी, तभी आसिफ हुसैन उसके साथ गलत हरकतें करने लगा। विरोध करने पर मारपीट भी की। यही नहीं हथियार के बल पर आसिफ अलमारी में बने चोर दरवाजे से तहखाने में ले गया और जान से मारने की धमकी देते हुए बलात्कार किया। इसके बाद घर से धक्के मारकर निकाल दिया। इस मामले में पीड़ित महिला ने थाना नजीबाबाद और एसपी बिजनौर को भी शिकायती पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस पर पीड़ित महिला ने न्यायालय का रुख करते हुए शिकायती पत्र दिया। न्यायालय के आदेश पर थाना नजीबाबाद पुलिस ने आसिफ हुसैन के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

  • एसपी ने जनसुनवाई के दौरान सुनीं 40 शिकायत

    संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को निस्तारण के निर्देश

    बिजनौर पुलिस है तत्पर, जनसुनवाई हो या आमजन में सुरक्षा का भाव

    बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने पुलिस कार्यालय पर जनसुनवाई के दौरान कुल 40 शिकायतों को सुना। पुलिस अधीक्षक ने समस्त प्रार्थना पत्र (शिकायतों) को ध्यान पूर्वक सुनकर और पढ़ कर प्रभावी कार्यवाही हेतु संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को त्वरित निस्तारण को निर्देशित किया।

    अभी शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर प्राप्त जन शिकायतों के निस्तारण में प्रदेश स्तर पर मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट के अंतर्गत माह फरवरी – 2024 में पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर व जनपद के 19 थानों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर निर्धारित की जाने वाली रैंकिंग में  उक्त रैंकिंग प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण, शिकायतकर्ता/आवेदक द्वारा दिये गये फीडबैक, प्रार्थना पत्रों की ऑनलाइन फीडिंग आदि मानकों के आधार पर दी जाती है।

    गौरतलब है कि सरकार ने राज्य के निवासियों के लिए उत्तर प्रदेश जनसुनवाई पोर्टल भी चला रखा है। इस पोर्टल के जरिए आप सरकारी विभाग से संबंधित शिकायतों को दर्ज करा सकते हैं। संबंधित विभाग कम से कम समय में शिकायत का हल निकालेगा। वहीं जब तक शिकायत का हल नहीं निकल जाता तब तक शिकायतकर्ता, पीड़ित व्यक्ति ऑनलाइन जनसुनवाई शिकायत की स्थिति देख सकते हैं।

    वहीं अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ने कस्बा धामपुर में स्थानीय पुलिस बल व अर्द्धसैनिक बल के साथ फ्लैग मार्च किया। इसका उद्देश्य आगामी त्योहारों व लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करना था।

  • महिला कल्याण विभाग का विशेष आयोजन

    दैनिक जागरण के अभियान में साथ आए अधिकारी

    विकास एवं सुरक्षा के संबंध में महिलाओं को किया जागरूक

    बिजनौर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ व क़ानून मेरा संरक्षक अभियान के अंतर्गत विकास भवन में जागरूकता शिविर का आयोजन महिला कल्याण विभाग द्वारा किया गया।

    कार्यक्रम में किशोरियों तथा महिलाओं के साथ महत्वपूर्ण महिला केंद्रित क़ानूनों जैसे PCPNDT, बाल विवाह निषेध अधिनियम 2006 पर चर्चा की गई। उक्त अभियान का आयोजन जिला प्रोबेशन अधिकारी के निर्देशन में किया गया। इस अभियान में महिला कल्याण अधिकारी रविता राठी, बाल संरक्षण अधिकारी रुबी गुप्ता, जिला समन्वयक आशु सिंह, फरहीन खान द्वारा प्रतिभाग किया गया।

    वहीं विकास भवन सभागार कक्ष में अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर दैनिक जागरण के तत्वाधान में आयोजित महिला जागरूकता कार्यक्रम संवाद का आयोजन किया गया।

    कार्यक्रम में जिलाधिकारी अंकित अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा व जेल अधीक्षक अदिति श्रीवास्तव द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस दौरान अधिकारियों द्वारा महिलाओं को विकास एवं सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया गया।

  • अमर उजाला ने भी समाजसेवा के लिए किया सम्मानित

    शिव भक्तों की सेवा में जुटे शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह

    बिजनौर। ग्राम बागडपुर में शिव भक्तों के भंडारे में कांवड़तियों की सेवा के लिए शिविर लगाया गया है।समाजसेवी एवं शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह ने बताया कि लोगों की सेवा करना ही सच्चा धर्म है। उन्हें इस प्रकार के कार्य करके आत्मसंतुष्टि प्राप्त होती है।

    इससे पहले इसी सप्ताह उन्हें अमर उजाला की ओर से आयोजित गांव महोत्सव, किसान मेले में दुर्घटनाओं में घायलों की सेवा, मदद करने पर गुड सेमिरिटन अवार्ड प्रदान किया गया। शिवसेना जिला प्रमुख चौधरी वीर सिंह को सम्मानित करने के इस कार्यक्रम में एडीएम विनय कुमार, एसडीएम मनोज कुमार, अमर उजाला के ब्यूरो चीफ रजनीश त्यागी, एसडीओ वन विभाग ज्ञान सिंह व किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सतवीर सिंह उर्फ सोनू उपस्थित रहे थे।

  • एसपी बिजनौर ने तैनाती में किया फेरबदल

    06 उप निरीक्षकों को सौंपी गई नई जिम्मेदारी

    बिजनौर। जिले की कानून व्यवस्था को और अधिक मुकम्मल बनाने के लिए पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने 06 उप निरीक्षकों को स्थानांतरित किया है।

    पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी अनुसार पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने गुरुवार रात्रि 06 उप निरीक्षकों को स्थानांतरित किया है। पुलिस लाइन से उप निरीक्षक मिलाप सिंह को थाना नगीना देहात, उप निरीक्षक जगपाल सिंह को थाना शेरकोट एवं उप निरीक्षक मनोज कुमार को थाना अफजलगढ़ भेजा गया है। वहीं थाना साइबर क्राइम में तैनात उप निरीक्षक सचिन कुमार को कोतवाली नगर की चौकी सिविल लाइन्स की कमान सौंपी गई है। यहां पर तैनात कृष्णपाल सिंह कोतवाली नगर भेजा गया है। इसके अलावा उप निरीक्षक वसीम अकरम का थाना स्योहारा से पुलिस लाइन किया गया स्थानांतरण संशोधित कर थाना किरतपुर भेजा गया है।

  • जनसुनवाई पोर्टल पर एसपी व 19 थानों को मिला पहला स्थान

    जनवरी में प्रथम स्थान पर रहे थे जिले के 17 थाने

    जनशिकायतों के निस्तारण में बिजनौर पुलिस अव्वल

    बिजनौर। शासन द्वारा संचालित जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में प्रदेश स्तर पर मासिक मूल्यांकन रिपोर्ट जारी की गई है। पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर नीरज कुमार जादौन के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी (आईजीआरएस) के निकट पर्यवेक्षण में जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी कार्यालय/थानों पर प्राप्त जनशिकायतों का गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध निस्तारण किया गया। फलस्वरुप शासन द्वारा प्रदेश स्तर पर निर्धारित की जाने वाली रैंकिंग में माह फरवरी – 2024 में पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर व जनपद के 19 थानों को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। उक्त रैंकिंग प्रार्थना पत्रों के समयबद्ध निस्तारण, शिकायतकर्ता/आवेदक द्वारा दिये गये फीडबैक, प्रार्थना पत्रों की ऑनलाइन फीडिंग आदि मानकों के आधार पर दी जाती है।

    उल्लेखनीय है कि माह जनवरी 2024 में भी समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली – जनसुनवाई पोर्टल (IGRS) पर प्राप्त जनशिकायतों के निस्तारण में पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर व जनपद के 17 थानों को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था।

    पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले थाना प्रभारियों व आईजीआरएस शाखा में नियुक्त अधिकारियों/ कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के साथ ही प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जाएगा।

  • कई बार पकड़ा गया दुष्कर्म और अय्याशी करते

    धोखा देने के लिए हिंदुओं जैसा रखा खुद का नाम

    नए नहीं हैं दुष्कर्म के आरोपी दबंग के कारनामे!

    दुष्कर्म के आरोपी दबंग पर लग चुके हैं धर्म परिवर्तन कराने के भी आरोप!

    नए नहीं हैं दुष्कर्म के आरोपी दबंग के कारनामे। धर्म परिवर्तन कराने के भी लग चुके हैं आरोप। कई बार पकड़ा गया दुष्कर्म और अय्याशी करते। धोखा देने के लिए खुद का नाम भी रखा हिंदुओं जैसा।

    बिजनौर। नजीबाबाद में महिला के साथ दुष्कर्म के आरोपी दबंग के कारनामे नए नहीं हैं। आरोपी दबंग को एक बार ग्रामीणों द्वारा महिला के साथ दुष्कर्म करते दबोचा जा चुका है। इस मामले का वीडियो भी वायरल हुआ था। वहीं एक बार नगर में मोहल्ले वालों ने महिला के साथ अय्याशी करते हुए पकड़ा। खूब हंगामा हुआ और पुलिस भी आई और वीडियो भी वायरल हुई। यही नहीं उक्त दबंग व कुछ साथी महिलाओं (खासकर हिंदू) के धर्म परिवर्तन और शारीरिक शोषण की फिराक में रहते हैं और मौका मिलते ही अपने मकसद को अंजाम दे डालते हैं। धोखा देने के लिए उसने खुद का नाम भी हिंदुओं जैसा रख लिया है। यह गैंग हिंदू महिलाओं को फंसाकर मुंबई ले जाता है और धर्म परिवर्तन कराता है! सबसे खास बात यह है कि पुलिस सब कुछ जानते बूझते हुए भी आज तक उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी है।

    सूत्रों का कहना है कि कस्बा व तहसील नजीबाबाद के एक मोहल्ले में किराए के मकान में अपनी बेटी के साथ अकेली रहने वाली महिला ने 04 जुलाई 2022 को पुलिस उपाधीक्षक नजीबाबाद को शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि दिनांक 04 अक्तूबर 2021 को नजीबाबाद निवासी एक महिला, मोहल्ला मकबरा के आसिफ हुसैन पुत्र मो. हुसैन, जाब्तागंज के मुशर्रफ अली पुत्र मोहम्मद अली व मोहल्ला हवेली तला के लवी उर्फ इमरान पुत्र सदाकत अली ने उसके साथ मारपीट की। उक्त लोग उसका जबरदस्ती धर्म परिवर्तन कराना चाहते हैं तथा उसके साथ गाली गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। उक्त चारों आरोपी उसके साथ पहले भी कई बार मारपीट कर चुके हैं, जिसमें उसका दांत भी टूट गया था। महिला ने आरोप लगाया कि शिकायत के बावजूद उसकी रिपोर्ट थाना पुलिस ने नहीं लिखी थी। आखिरकार 12 जुलाई 2022 को मामला दर्ज तो हुआ लेकिन धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास संबंधी गंभीर तथ्य को उड़ा दिया गया। महज आईपीसी की धारा 323/504/506 के तहत रिपोर्ट लिखी।

    अलमारी के अंदर बने चोर दरवाजे से तहखाने का रास्ता

    नजीबाबाद क्षेत्रांतर्गत एक गांव निवासी अनुसूचित जाति की महिला के साथ हथियार के बल पर दुष्कर्म की रिपोर्ट कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दर्ज की है। स्थानीय पुलिस ने पीड़िता की शिकायत नहीं सुनी तो मजबूर होकर उसने कोर्ट की शरण ली। अब कहीं जाकर दो माह पुराने इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित महिला ने न्यायालय विशेष न्यायाधीश (एससीएसटी एक्ट) बिजनौर को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके रिश्तेदार रामस्वरूप ने आसिफ हुसैन धोबी उर्फ आशाराम उर्फ राहुल वर्मा निवासी मोहल्ला मुगलूशाह थाना नजीबाबाद के यहां अपने अन्तिम समय तक काम किया है। इस वजह से उसका आरोपी के घर आना जाना था। बताया गया कि आसिफ हुसैन अक्सर बथुवा आदि का साग मंगवाया करता था। पिछले वर्ष 29 दिसंबर को आसिफ हुसैन के कहे अनुसार उसकी घर पर साग देने गई थी, तभी आसिफ हुसैन उसके साथ गलत हरकतें करने लगा। विरोध करने पर मारपीट भी की। यही नहीं हथियार के बल पर आसिफ अलमारी के अंदर बने चोर दरवाजे से तहखाने में ले गया और जान से मारने की धमकी देते हुए बलात्कार किया। इसके बाद घर से धक्के मारकर निकाल दिया। इस मामले में पीड़ित महिला ने थाना नजीबाबाद और पुलिस अधीक्षक को भी शिकायती पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस पर पीड़ित महिला ने न्यायालय का रुख करते हुए शिकायती पत्र दिया। न्यायालय के आदेश पर थाना नजीबाबाद पुलिस ने आसिफ हुसैन के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    घर के अंदर जांच पड़ताल करते पुलिस

    इसी प्रकार एक महिला द्वारा आसिफ हुसैन के खिलाफ 09 जून 2016 को उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार अंतर्गत थाना श्यामपुर में रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। इसमें कहा गया कि वह किसी काम से हरिद्वार जा रही थी। रास्ते में आसिफ हुसैन मिला और खुद भी हरिद्वार जाने की बात कहकर उसे अपनी कार में बैठा लिया। रास्ते में रवासन नदी नहर के रपटे पर कार मोड़ दी और बलात्कार की नीयत से अश्लील हरकतें करने लगा। रोका तो मारपीट करते हुए उसे नहर में धक्के मार कर फेंकने लगा। तभी वहां से गुजर रहे दूधियों (दूध बेचने वालों) को देखकर जंगल से फरार हो गया। पुलिस ने यह मामला आईपीसी की धारा 354/323/504 के तहत दर्ज किया था।

    रंगे हाथ पकड़े जाने के बाद

    दरअसल ये मामला जितना सीधा दिखता है, उतना है नहीं। विश्वसनीय सूत्रों का दावा है कि उक्त महिला पुरानी जान पहचान के नाते आरोपी के सारे राज जानती थी। आरोपी उससे छुटकारा पाने की गरज से अपने साथ ले गया और उक्त स्थान पर पहुंचते ही धारदार हथियार से उसकी गर्दन पर कई वार किए। इसके बाद उसे मरा हुआ समझ कर नहर में फेंक दिया। वहां से गुजर रहे दूध बेचने वालों ने उसे बचाया और पुलिस को सूचित किया। बड़ी मुश्किल से चिकित्सक उसकी जान बचा सके थे। उसके जिंदा होने की सूचना पर आरोपी दबंग बैकफुट पर आ गया और रिपोर्ट दर्ज न कराने की मिन्नतें करने लगा। पीड़िता ने किन्हीं कारणों से रिपोर्ट दर्ज कराने से इंकार किया तो श्यामपुर पुलिस अड़ गई। आखिरकार केस हल्की धाराओं में दर्ज हुआ। सूत्र तो यहां तक कहते हैं कि बाद में आरोपी ने हिंदू धर्म अपनाकर पीड़िता से विवाह कर लिया! यहां यह बात खुलनी भी जरूरी है कि उक्त महिला और आरोपी को पड़ोसियों द्वारा आपत्तिजनक हालत में पकड़ा जा चुका है। पुलिस भी पहुंची और वीडियो भी बनी।

  • कुछ चीजें थी जो पैदा कर सकती थीं अड़चन

    अखिलेश की 7 छोड़ बीजेपी की 2 सीट पर क्यों माने जयंत चौधरी ?

    https://x.com/ABPNews/status/1764998836399857918?t=zGt6U43HG3x-TfXe74iGuw&s=09

    “मैं व्यक्तिगत तौर पर किसी सीट या किसी नेता के बारे में नहीं बोलूंगा. राजनीतिक कुछ मामले होते हैं, हर पार्टी के नेता को अपने दल के लिए सोचना पड़ता है” ~ जयंत चौधरी

    नई दिल्ली। राष्ट्रीय लोकदल (RLD) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पहली बार I.N.D.I.A गठबंधन छोड़कर बीजेपी नीत वाले एनडीए गठबंधन में शामिल होने के बाद खुलकर अपनी बात रखी. एबीपी के स्पेशल शो घोषणापत्र में रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने समाजवादी पार्टी के साथ हुए गठबंधन के टूटने पर भी अपनी चुप्पी तोड़ी है.

    जयंत चौधरी ने उस सवाल का भी जवाब दिया जिसमें पूछा गया कि सपा की सात सीट की डील पर बीजेपी के साथ 2 सीट के फॉर्मूला पर वह क्यों माने. जब जयंत चौधरी से पूछा गया कि सपा लोकसभा चुनाव के लिए सात सीट दे रही थी बीजेपी ने दो सीटें दीं तो आप बीजेपी छोड़कर दो सीट पर क्यों राजी हो गए. इस पर रालोद मुखिया जयंत चौधरी ने कहा वो गठबंधन क्यों टूटा इस पर मैं नहीं बताउंगा. वहीं जयंत चौधरी ने इसका भी जवाब दिया कि सिंबल रालोद का और उम्मीदवार सपा का ऐसा कुछ भी फॉर्मूला था क्या. जयंत ने कहा कि जो बातचीत नेताओं के बीच होती है वह वहीं तक रहनी चाहिए. अगर इन लक्ष्मण रेखा को कोई और फांद रहा है मैं नहीं फांदूगां.

    वहीं जयंत चौधरी ने कहा कि मैं एक चीज क्लियर कर देना चाहता हूं कि सात नहीं थी वो 6 सीट रह गई थीं और उसमें भी कुछ चीजें थी जो अड़चन पैदा कर सकती थीं. हालांकि मैं व्यक्तिगत तौर पर किसी सीट या किसी नेता के बारे में नहीं कहुंगा. राजनीतिक कुछ मामले होते हैं, हर पार्टी के नेता को अपने दल के लिए कुछ सोचना पड़ता है. अखिलेश यादव ने हमें सहयोग दिया हमने उनका सहयोग दिया है, मेरे उनके पारवारिक रिश्ते हैं. इसके साथ ही जयंत ने उस सवाल का भी जवाब दिया कि 47 साल में यह पहली बार होगा कि चौधरी चरण सिंह के परिवार से कोई लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेगा. जयंत चौधरी ने कहा कि इस बार का चुनाव बहुत आसान है और नतीजे सामने आएंगे तो आपको पता चल जाएगा. इस बार जो हवा चल रही है वह बहुत अलग है.

  • बिग ब्रेकिंग न्यूज

    अपने आप लॉगआउट हो रहे फेसबुक, इंस्टाग्राम अकाउंट

    एक साथ सभी के फेसबुक अकाउंट हुए लॉगआउट

    फेसबुक ऐप में आई कोई कमी या हो गया पूरा ही फेसबुक हैक, कुछ कहना मुश्किल


    सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम के अचानक डाउन होने से यूजर्स परेशान हो गए। ट्विटर पर #facebookdown ट्रेंड करने लगा। यूजर्स मीम्स भी शेयर कर रहे हैं। मंगलवार रात (05 फरवरी 2024) को अचानक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम डाउन हो गए। यूजर्स के सोशल मीडिया अकाउंट्स अचानक ही लॉगआउट होने लगे।

    फेसबुक और इंस्टाग्राम के अचानक डाउन होने से लाखों यूजर्स परेशान हो गए। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #facebookdown ट्रेंड करने लगा। इसे लेकर यूजर्स अपनी शिकायतों के साथ साथ मजेदार रिएक्शन भी देने लगे। फेसबुक डाउन होने के बाद ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ सी आ गई है। लोग मजेदार ट्वीट कर रहे हैं। इस दौरान लोग मेटा के मालिक मार्क जकरबर्ग के मजे लेने में भी पीछे नहीं रहे। लोगों ने जकरबर्ग की मार्फ्ड फोटो शेयर की, इसमें जुकरबर्ग तार काटते नजर आ रहे हैं।

    मेटा कंपनी के स्वामित्व वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक और इंस्टाग्राम इससे पहले भी डाउन हुए हैं। लोगों को सबसे ज्यादा दिक्कत फेसबुक पर आ रही है। पहली बार फेसबुक खोलने पर जब लॉगिन नहीं हुआ तो यूजर्स अपने फोन को स्विच ऑफ-ऑन करने लगे। इसके बाद अकाउंट खोलते ही एक बार तो open होता दिखता है, लेकिन फिर कोड मांगने लगता है। परेशानी की बात ये है कि जिन लोगों को अपने कोड याद नहीं हैं, या जिन्होंने कहीं लिख कर नहीं रखा है, उन्हें अपना काम अटकने की चिंता सता रही है।

  • बैंड बाजे की धुन के बीच पूरे रीति रिवाज के साथ लिए फेरे

    प्रेम दिवानी ने रचा लिया कृष्ण कन्हैया संग ब्याह

    भगवान श्री कृष्ण की प्रेम दिवानी तो आपने बहुत देखी होंगी लेकिन आज हम ऐसी प्रेम दिवानी से आपको मिलाने जा रहे है जिसने अपना अपना सारा जीवन, तन, मन धन सब कुछ श्री कृष्ण को अर्पित करते हुए उन्ही के साथ जीवन बिताने की ठान ली और फिर श्री कृष्ण के साथ पूरे जोर शोर से रीति रिवाज के साथ बैंड बाजों और नाते रिश्तेदारों के बीच साथ फेरे लेकर शादी रचाई है। देखने वाले भी इस कृष्ण की प्रेम दिवानी की चर्चाएं दूर दूर तक ही नही देश भर में कर रहे हैं कि ये है कलयुग में कृष्ण दिवानी।

    मथुरा में शनिवार को शादियों की धूम थी, लेकिन इन सब शादियों से अलग एक ऐसी शादी भी यहां हुई जिसमें शामिल होने वाला हर शख्स अपने को धन्य मान रहा था। गोवर्धन रोड पर तंग गलियों के बीच स्थित हंसराज कॉलोनी के मकान में गाना बजाना हो रहा था तो घर के बाहर पंडाल भी लगा था। वहां से निकलने वाले लोग पहले समझे कि कोई कार्यक्रम चल रहा होगा लेकिन जब उनको पता लगा कि उस घर में शादी हो रही है और वह भी भगवान से तो वहां रुक कर इस अनोखी शादी में शामिल हुए बिना नहीं रह सका।

    इस अनोखी साधी के बारे में आपको बताते चलें कि गोवर्धन रोड पर स्थित हंसराज कॉलोनी के इस छोटे से घर में रहने वाली 24 वर्षीय गुंजन भारद्वाज का कान्हा से दिल लगा तो वह सब कुछ भूल कर उन्हीं की बनकर रह गई।

    BA कर चुकी गुंजन ने भगवान श्री कृष्ण को अपना पति बनाने की ठान ली। कान्हा के साथ जीवन बिताने के लिए उसने अपने परिवार की बातों को अनसुना कर दिया। गुंजन की जिद के आगे परिवार झुक गया और करवा दिया उसका कान्हा से विवाह। जब गुंजन नहीं मानी तो उसके माता, पिता और भाइयों ने कान्हा से शादी के लिए मुहूर्त निकाला। मुहूर्त निकला 02 मार्च का तो फिर घर में शुरू की गई शादी की तैयारी। सभी तैयारी करने के बाद, पहले लग्न हुई उसके बाद सगाई और फिर निकाली गई कान्हा की भव्य बारात। कॉलोनी की गलियों में से घूमते हुए बारात गुंजन के दरवाजे पर पहुंची जहां निभाई गई द्वार की रस्म।

    बारात के दरवाजे पर पहुंचने की रस्म निभाने के बाद बारी आई वर माला की। दरवाजे पर छोटा सा मंच बनाकर उस पर चौकी रखी गई जिस पर कान्हा की प्रतिमा विराजमान की गई। इसके बाद अपनी सहेलियों के साथ दुल्हन बनी गुंजन मंच के सामने पहुंची। जहां पहले उसने कान्हा को माला डाली और फिर उसके बाद कान्हा के हाथ लगवा कर खुद माला पहनी। इस दौरान वहां मौजूद महिला, पुरुष, बच्चे सभी भगवान राधा कृष्ण के जयकारे लगाने लगे लेकिन आज के दौर में भी इस तरह की भक्ति और श्रद्धा को लेकर लोग आश्चर्य करते हुए दिखाई दे रहे हैं कि कृष्ण की दिवानी है ये, उनसे शादी करके जीवन भर के लिए उन्ही की हो गई।

    ~अमित भार्गव मथुरा

  • लोकसभा चुनाव: RLD ने बिजनौर और बागपत सीट पर उतारे प्रत्याशी

    विधान परिषद की सीट पर योगेश चौधरी मैदान में

    बागपत से राजकुमार सांगवान और बिजनौर से चंदन चौहान

    नई दिल्ली। बीजेपी के साथ गठबंधन में शामिल राष्ट्रीय लोकदल ने अपने हिस्से की सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। उत्तर प्रदेश में बीजेपी के साथ गठबंधन कर आरएलडी को बागपत और बिजनौर समेत दो लोकसभा सीट मिली हैं जबकि विधान परिषद की एक सीट भी आरएलडी को दी गई है। इन तीनों सीट पर पार्टी ने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

    राष्ट्रीय लोकदल ने सोमवार को जारी उम्मीदवारों की लिस्ट में बागपत से राजकुमार सांगवान और बिजनौर से चंदन चौहान को टिकट दिया गया है। इसके अलावा विधान परिषद की एक सीट पर योगेश चौधरी प्रत्याशी बनाया है। इसकी घोषणा पार्टी की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने आधिकारिक हैंडल पर की गई है।

    आरएलडी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट में लिखा, “राष्ट्रीय लोकदल का झंडा बुलंद रखने वाले ये तीनों प्रतिनिधि आपके सहयोग और आशीर्वाद से सदन पहुंचकर किसान, कमेरा और विकास की बात करेंगे!”

    44 वर्ष से आरएलडी के साथ हैं राजकुमार सांगवान

    मेरठ के डॉ. राजकुमार सांगवान 44 वर्ष से आरएलडी से जुड़े हुए हैं। लंबे समय तक छात्र और किसानों की राजनीति करने वाले डॉ. राजकुमार सांगवान ने शादी तक नहीं की और जमीनी राजनीति करते रहे हैं। वर्तमान में आरएलडी के राष्ट्रीय सचिव डॉ. राजकुमार सांगवान (63) वर्ष 1980 में पहली बार बागपत के माया त्यागी कांड में हुए आंदोलन में जेल गए थे। इसके अलावा वे दर्जनों बाद छात्र और किसान आंदोलनों में जेल गए। उन्होंने मेरठ कालेज से एमए इतिहास और चौधरी चरण सिंह के ऊपर पीएचडी की। वह मेरठ कॉलेज में इतिहास के प्रोफेसर भी रहे। उन्हें वर्ष 1982 में मेरठ में आरएलडी का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया था। इसके बाद वर्ष 1986 में वे छात्र आरएलडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बने। वर्ष 1990 में वह मेरठ के युवा आरएलडी के जिलाध्यक्ष रहे। इसके बाद वे युवा आरएलडी में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भी बने। वर्ष 1995 में चौधरी अजित सिंह ने उन्हें झारखंड और बिहार के चुनाव का प्रदेश प्रभारी बनाया था। इसके बाद वे आरएलडी में प्रदेश महामंत्री और प्रदेश महामंत्री संगठन बने।

    मीरापुर से विधायक चंदन चौहान

    महज 28 साल के चंदन चौहान मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट से आरएलडी के विधायक हैं। चंदन चौहान के पिता संजय चौहान बिजनौर से सांसद रह चुके हैं। उनके दादा नारायण चौहान यूपी के डिप्टी सीएम रहे हैं। चंदन चौहान गुर्जर बिरादरी से हैं। हाल ही में राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत सिंह ने चंदन चौहान को युवा इकाई का राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया था।

  • अधिक वर्षा एवं ओलावृष्टि के कारण फसलों को होने वाली क्षति को लेकर हेल्प डेस्क

    आपदा प्रभावित किसानों के लिए जिला कृषि अधिकारी कार्यालय में हेल्प डेस्क

    बिजनौर। जनपद में अधिक वर्षा एवं ओलावृष्टि के कारण फसलों को होने वाली क्षति को लेकर कृषि विभाग द्वारा कार्यालय जिला कृषि अधिकारी, बिजनौर में हेल्प डेस्क की स्थापना की गई हैं। जनपद में शुक्रवार की मध्य रात्रि के बाद से रुक-रुक कर वर्ष हो रही है। इसको लेकर फसलों को भी नुकसान होने की संभावना बन रही है।

    जिला कृषि अधिकारी जसवीर सिंह तेवतिया ने बताया कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत बीमित किसानों की फसलों को प्राकृतिक आपदा से क्षति होने पर प्रतिपूर्ति का प्रावधान है। उन्होंने सभी किसान भाईयों को अवगत कराया कि जिन किसान भाईयों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत अपनी अधिसूचित फसलों का बीमा कराया है और तेज हवा के साथ असामयिक वर्षा से यदि बीमित फसलें यथा-गेहूं, राई/सरसों, मसूर एवं आलू प्रभावित / क्षतिग्रस्त हुई हैं, तो प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अन्तर्गत अपनी फसलों की क्षतिपूर्ति का लाभ प्राप्त करने हेतु 72 घन्टे के अन्दर कृषि विभाग के कन्ट्रोल रूम नम्बर-01342262282, बीमा कम्पनी के जिला प्रतिनिधि प्रदीप कुमार के नम्बर-7906748077 अथवा सीधे बीमा कम्पनी के टोल फ्री नम्बर-18001035490 या फसल बीमा पोर्टल http://www.pmfby.gov.in पर ऑनलाइन सूचित / आवेदन करना होता है अथवा लिखित रूप में संबंधित बैंक / कृषि विभाग के अधिकारियों के माध्यम से भी सूचित करना आवश्यक होता है। इसमें किसान का नाम, मोबाइल नंबर, बैंक खाता नंबर व आपदा/प्रभावित फसल का नाम आदि सूचना अंकित होनी चाहिए। जिला कृषि अधिकारी ने योजनान्तर्गत बीमित किसान भाईयों से सुविधा का लाभ उठाने का अनुरोध किया है।

  • कोर्ट के आदेश पर पुलिस को दर्ज करनी पड़ी रिपोर्ट

    दबंग ने हथियार के बल पर किया दलित महिला से दुष्कर्म

    बिजनौर। नजीबाबाद क्षेत्रांतर्गत एक गांव निवासी अनुसूचित जाति की महिला के साथ एक दबंग ने हथियार के बल पर दुष्कर्म किया और मारपीट कर घर से धक्के मारकर निकाल दिया! महिला की शिकायत पुलिस ने नहीं सुनी तो मजबूर होकर पीड़िता ने कोर्ट की शरण ली। अब कहीं जाकर  दो माह पुराने इस मामले में कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

    पीड़ित महिला ने न्यायालय विशेष न्यायाधीश (एससीएसटी एक्ट) बिजनौर को दिए प्रार्थना पत्र में कहा कि उसके रिश्तेदार रामस्वरूप ने आसिफ हुसैन धोबी उर्फ आशाराम उर्फ राहुल वर्मा निवासी मोहल्ला मुगलूशाह थाना नजीबाबाद के यहां अपने अन्तिम समय तक काम किया है। इस वजह से  उसका आरोपी के घर आना जाना था। बताया गया कि आसिफ हुसैन अक्सर बथुवा आदि का साग मंगवाया करता था। पिछले वर्ष 29 दिसंबर को आसिफ हुसैन के कहे अनुसार उसकी घर पर साग देने गई थी, तभी आसिफ हुसैन उसके साथ गलत हरकतें करने लगा। विरोध करने पर मारपीट भी की। यही नहीं हथियार के बल पर आसिफ अपने घर के चोर दरवाजे से तहखाने में ले गया और जान से मारने की धमकी देते हुए बलात्कार किया। इसके बाद घर से धक्के मारकर निकाल दिया। इस मामले में पीड़ित महिला ने थाना नजीबाबाद और एसपी बिजनौर को भी शिकायती पत्र दिया, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इस पर पीड़ित महिला ने न्यायालय का रुख करते हुए शिकायती पत्र दिया। न्यायालय के आदेश पर थाना नजीबाबाद पुलिस ने आसिफ हुसैन के खिलाफ संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। 

  • धर्मगुरूओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी

    कोतवाली देहात तथा नगीना देहात क्षेत्रान्तर्गत कांवड़ मार्गों का भ्रमण/निरीक्षण

    कांवड़ यात्रा को लेकर सक्रिय पुलिस बरत रही सतर्कता

    बिजनौर। कांवड़ यात्रा व आगामी त्योहारों के दृृष्टिगत थाना नहटौर पर अपर पुलिस अधीक्षक, पूर्वी मार्छल तथा क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़ द्वारा थाना रेहड़ पर क्षेत्र के सभी धर्मगुरूओं व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान थाना नहटौर पर क्षेत्राधिकारी धामपुर भी मौजूद रहे।

    वहीं अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रामअर्ज द्वारा थाना कोतवाली देहात तथा नगीना देहात क्षेत्रान्तर्गत कांवड़ मार्गों का भ्रमण/निरीक्षण किया गया। उन्होंने कांवड़ यात्रियों से वार्ता कर उनकी कुशलता जानी तथा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

  • घटनास्थल पर पहुंचने का एवरेज रिस्पांस टाइम रहा 20 मिनट

    अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने पुलिस बल को कराई मॉक ड्रिल

    बिजनौर। थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत किसी भी अप्रिय/आकस्मिक घटना घटित होने पर तत्काल न्यूनतम समय में घटनास्थल पर पहुंच कर कानून एवं शांति व्यवस्था को बनाए रखने तथा मौके पर की जाने वाली कार्यवाही के सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक नगर संजीव वाजपेई द्वारा पुलिसबल को मॉक ड्रिल कराई गई। इससे किसी भी घटना की सूचना पर तत्काल एलओ स्कीम लागू कर स्थिति पर नियन्त्रण किया जायेगा।

    मॉक ड्रिल में क्षेत्राधिकारी नगर एवं थाना प्रभारी कोतवाली शहर, किरतपुर, हल्दौर, मण्डावर, हीमपुर दीपा व महिला थाना बिजनौर का दिए गए घटनास्थल पर पहुंचने का रेस्पॉन्स टाइम चेक किया गया। सूचना के क्रम में सभी का घटनास्थल पर पहुंचने का एवरेज रिस्पांस टाइम 20 मिनट रहा।

    अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा समस्त पुलिस अधिकारियों को किसी भी घटना के घटित होने अथवा कानून व्यवस्था की आकस्मिक स्थिति उत्पन्न होने पर कम से कम रेस्पॉन्स टाइम में घटनास्थल पर पहुंचने हेतु ब्रीफ कर सभी के दंगा नियंत्रण उपकरणों को चेक किया गया। इसके अलावा सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

  • “आज तक” पर (सीजन 2) का प्रसारण आज रात 08:00 बजे

    कांग्रेस की कल्चर बीजेपी में भी आ रही है: नागर

    “ऊपर वाला देख रहा है”: सांसद मलूक नागर

    “बिग बॉस” के तर्ज पर “ऊपर वाला देख रहा है” (सीजन 2) का प्रसारण “आज तक” न्यूज़ चैनल पर दिनांक 03 मार्च 2024, रविवार रात 08:00 बजे से होने जा रहा है। तीखे सवाल जवाब और अपनी पार्टियों की नुमाइंदगी कर रहे माननीयों की आपसी बहस। बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से सांसद मलूक नागर ने भी इसमें पुरजोर तरीके से अपनी बात रखी।

    लोकसभा चुनाव निकट है। प्रत्येक राजनैतिक दल अपनी अपनी रणनीति तय कर मतदाताओं को भरमाने, लुभाने की कोशिश कर रहा है। लक्ष्य सबका सिर्फ एक, दिल्ली की सत्ता। एक तरफ सत्तारूढ़ पार्टी एनडीए की एकजुटता और दूसरी तरफ दिनप्रतिदिन बिखराव का शिकार इंडी एलायंस।

  • माह फरवरी 2024 में जनपद बिजनौर पुलिस की उपलब्धि

    न्यायालय में सशक्त एवं प्रभावी पैरवी का मिला परिणाम

    “ऑपरेशन कन्विक्शन”: 81 विचाराधीन अभियोगों में 100 अभियुक्त दण्डित

    बिजनौर। पुलिस महानिदेशक, उ०प्र० के निर्देश पर सूबे में “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के अन्तर्गत न्यायालय में सशक्त एवं प्रभावी पैरवी कर अपराधियों को अधिकाधिक सजा दिलाए जाने हेतु निर्देशित किया गया है। इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में जनपदीय पुलिस एवं मॉनिटरिंग सेल द्वारा माननीय न्यायालय में सशक्त एवं प्रभावी पैरवी करने के साथ ही अभियोजन की कार्यवाही सम्पन्न कराई गई। परिणामस्वरुप माह फरवरी 2024 में जनपद बिजनौर के विभिन्न न्यायालयों में विचाराधीन 81 अभियोगों में 100 अभियुक्तों को दण्डित किया गया। इनमें से 11 अभियुक्तों को आजीवन कारावास एवं अर्थदण्ड से दण्डित किया गया।

    WPS Office: PDF संपादक के साथ पूरे ऑफिस सुइट फ़ाइल की लिंक : https://in.docworkspace.com/d/sIJbVkv_iAeW_i68G

    PC के लिए WPS Office की लिंक : https://www.wps.com/d/?from=t

    नीरज कुमार जादौन, पुलिस अधीक्षक बिजनौर
  • यूपी से सियासी पारी शुरू करने की अटकलें

    सरकार ने मंजूर किया अफसर का इस्तीफा

    आईएएस की नौकरी छोड़ कर अब करेंगे नेतागिरी

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश कैडर के एक आईएएस अधिकारी के इस्तीफे को सरकार ने मंजूर कर लिया है। अब इस अफसर के राजनीतिक पारी शुरू करने की अटकलें जोरों पर हैं।

    दरअसल केंद्र से मंजूरी मिलने के बाद यूपी कैडर के 2011 बैच के आईएएस अधिकारी अभिषेक सिंह का इस्तीफा राज्य सरकार ने मंजूर कर लिया है। अभिषेक ने अक्टूबर 2023 में इस्तीफा दिया था और वीआरएस के लिए आवेदन किया था। मंजूरी के बाद उनका इस्तीफा गुरूवार से प्रभावी माना जाएगा।

    पिता रह चुके हैं यूपी में आईपीएस अधिकारी

    आईएएस की नौकरी छोड़ने के बाद अभिषेक सिंह के राजनीति में जाने की अटकलें जोर पकड़ रही हैं। संभावना है कि वे वर्ष 2024 के लोक सभा चुनाव में अपनी सियासी पारी का आगाज कर सकते हैं और जौनपुर से चुनाव लड़ सकते हैं। अभिषेक सिंह यूपी के जौनपुर के रहने वाले हैं। उनके पिता कृपाशंकर सिंह उत्तर प्रदेश में आईपीएस अफसर रह चुके हैं।

    बॉलीवुड से भी रहा है नाता

    अभिषेक इन दिनों जगह-जगह जाकर क्षेत्र के लोगों से मिल रहे हैं। अभिषेक ने हाल ही में जौनपुर से अयोध्या के राम मंदिर के लिए नि:शुल्क बस सेवा की भी शुरुआत की है। पिछले वर्ष उन्होंने जौनपुर में भव्य गणेशोत्सव का आयोजन करवाया था, जिसमें कुछ बॉलीवुड के एक्टर भी शामिल हुए थे। अभिषेक सिंह बॉलीवुड की कुछ फिल्मों और एल्बम में एक्टिंग भी कर चुके हैं। जौनपुर में सक्रियता को लेकर अभिषेक के वहां से लोकसभा चुनाव लड़ने की चर्चाएं जोरों पर हैं।

    …आखिर मामला था क्या?

    अभिषेक सिंह को वर्ष 2015 में तीन साल के लिए दिल्ली में प्रतिनियुक्ति दी गई थी। वर्ष 2018 में प्रतिनियुक्ति की अवधि दो वर्ष के लिए बढ़ाई गई, लेकिन उस दौरान वह मेडिकल लीव पर चले गए। इसलिए सरकार ने उन्हें 19 मार्च 2020 को मूल संवर्ग यूपी वापस भेज दिया। इसके बाद उन्होंने यूपी में लंबे समय तक ज्वाइनिंग नहीं दी। हालांकि, 30 जून 2022 को उन्होंने यूपी में ज्वाइनिंग दी। नियुक्ति विभाग ने 10 अक्टूबर 2022 को उनको नोटिस जारी कर उनका पक्ष मांगा तो इतनी लंबी अवधि तक अनुपस्थित रहने का कोई उत्तर भी नहीं दिया। बाद में उनको निलंबित कर राजस्व परिषद से संबद्ध किया गया। अब सरकार ने उनका इस्तीफा मंजूर कर लिया है।

    चुनाव आयोग ने अभिषेक सिंह के खिलाफ लिया था एक्शन

    गुजरात विधानसभा चुनाव में अभिषेक सिंह को प्रेक्षक बनाकर भेजा गया था। इस दौरान कार के आगे फोटो खींच उसे सोशल मीडिया पर शेयर करने के मामले में निर्वाचन आयोग ने उन्हें प्रेक्षक ड्यूटी से हटा दिया था। इसके बाद वह काफी समय तक ड्यूटी से नदारद रहे, जिसके बाद यूपी सरकार ने उन्हें निलंबित कर दिया था। निलंबित होने के बाद फिर उन्होंने वीआरएस लेने का फैसला लिया और अब उसका इस्तीफा मंजूर हो गया है।

    प्यार में मिला धोखा फिर…

    अभिषेक सिंह की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। बताया जाता है कि कॉलेज के दिनों में वह किसी लड़की से बेइंतहा प्यार करते थे, मगर प्यार में धोखा मिला तो उन्होंने कथित तौर पर सुसाइड करने की भी सोची थी। इसके बाद उन्होंने अपने आप को किसी तरह से संभाला और UPSC की तैयारी शुरू कर दी और 2011 में वह IAS अफसर बन गए।

    अभिषेक सिंह की पत्नी भी हैं IAS

    अभिषेक सिंह की पत्नी IAS दुर्गा शक्ति नागपाल हैं। वह दबंग छवि की मानी जाती हैं। खनन माफिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर वह चर्चा में रहीं। अभिषेक सिंह और आईएएस दुर्गा शक्ति नागपाल की मुलाकात 2009 में यूपीएससी परीक्षा की तैयारी के दौरान हुई थी। दोनों ने 2012 में शादी की थी। इनकी दो बेटियां हैं।

  • https://wp.me/pcjbvZ-8EF

    दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में लगी मोहर
    यूपी की इन 14 सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों का बस एलान बाकी

    नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित कर चल रही भारतीय जनता पार्टी की रणनीति जिताऊ उम्मीदवारों पर ही दांव लगाने की है। इसके लिए तैयारी हालांकि काफी पहले से ही शुरू कर दी गई थी। दरअसल रणनीति के तहत बीजेपी पिछली बार हारी हुई 14 सीट पर सबसे पहले प्रत्याशी घोषित कर सकती है। इनमें से कुछ सीट अपने सहयोगी दलों को भी देने की भी प्रबल संभावना है। दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरुवार दोपहर से शुरू होकर देर रात तक चली। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल मौजूद रहे। सूत्रों का दावा है कि बैठक में 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर फाइनल मुहर लग चुकी है, बस एलान बाकी है।

    किन सीट पर प्रत्याशियों का हो सकता है एलान?

    बीजेपी को 2019 के चुनाव में गाजीपुर, घोसी, नगीना, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, लालगंज, जौनपुर, मैनपुरी, मुरादाबाद, संभल और रायबरेली समेत कुल 14 सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। इसे ध्यान में रखते हुए पार्टी ने हर सीट पर तीन-तीन नामों का पैनल सौंपा है। हालांकि इस लिस्ट में रामपुर और आज़मगढ़ का नाम भी शामिल है, लेकिन उपचुनाव में इन दोनों सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी। इन हारी हुई सीटों के अलावा बीजेपी की सूची में वाराणसी और लखनऊ जैसी सीट भी शामिल हो सकती हैं, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। यूपी में मिशन 80 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी वर्गों को साधने के लिए रणनीति बनाई गई है। सभी गांवों से संपर्क करने के ग्राम यात्रा अभियान के प्लान के तहत सरकार के मंत्री गांवों में प्रवास कर रहे हैं।

    छोड़ी जा सकती हैं सहयोगी दलों के लिए 6 सीट
    राज्य में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा अपना दल, RLD और अन्य पार्टियों को 6 सीटें दे सकती है। अपना दल को मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज, जबकि RLD को बिजनौर, बागपत सीट मिल सकती हैं। इसके अलावा ओपी राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को घोसी और संजय निषाद की निषाद पार्टी को खलीलाबाद सीट मिल सकती है।

  • जमीन खरीदने व बेचने की प्रक्रिया आसान बनाने के लिए कई बदलाव

    जमीन खरीदने के लिए करना होगा नए नियमों का पालन

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में जमीन खरीदने बेचने के लिए नए नियमों का पालन करना होगा। यूपी सरकार ने जमीन खरीदने व बेचने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए कई बदलाव किए हैं। अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और जमीन के विवरण को ऑनलाइन अपलोड करना होगा। अपनी जमीन की कीमत और स्टाम्प शुल्क जिलाधिकारी से तय करवाना होगा। अपनी जमीन की रजिस्ट्री और नामांतरण भी ऑनलाइन करवाना होगा। इससे जमीन की खरीद-फरोख्त में समय और पैसा दोनों बचेंगे।

    इन नए नियमों का उद्देश्य जमीन की खरीद-फरोख्त को आसान करना है। इससे जमीन के विवादों को कम किया जा सकेगा और जमीन के मालिकों को अपनी सम्पत्ति का पूरा हक मिलेगा।

    1. तय सीमा से अधिक जमीन खरीदने के लिए ऑनलाइन अनुमति लेनी होगी। इसके लिए अपने आधार कार्ड, पैन कार्ड और जमीन का विवरण देना होगा। आपको अनुमति लेने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

    2. अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति की जमीन खरीदने के लिए भी ऑनलाइन अनुमति लेनी होगी। इसके लिए अपना जाति प्रमाण पत्र और जमीन का विवरण देना होगा। आपको अनुमति लेने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

    3. जमीन का नामांतरण भी ऑनलाइन करवाना होगा। इसके लिए अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन का विवरण और नामांतरण का कारण देना होगा। आपको नामांतरण करवाने के लिए कोई शुल्क नहीं देना होगा।

    4. जमीन की रजिस्ट्री भी ऑनलाइन होगी। इसके लिए अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, जमीन का विवरण और रजिस्ट्री का शुल्क देना होगा। आपको रजिस्ट्री करवाने के लिए अपनी फोटो और अंगूठे का निशान भी देना होगा।

    5. जमीन की कीमत और स्टाम्प शुल्क को जिलाधिकारी तय करेंगे। इसके लिए अपनी जमीन का विवरण और लोकेशन देना होगा। जिलाधिकारी जमीन का मूल्यांकन करके एक ई-परवाना देंगे। इस ई-परवाने का प्रिंटआउट लेकर रजिस्ट्री करवाना होगा।

    (newsdaily24 फाइल से)

  • कोर्ट के तगड़े एक्शन के बाद अब होगी अकड़ ढ़ीली

    शर्ट टाइट थी, तो ACP ने जज साहब को दो अंगुली से कर डाला सैल्यूट!

    गुरुग्राम। शर्ट टाइट होने की दलील देकर जज को दो अंगुली से सैल्यूट करने वाले ACP की अकड़ कोर्ट के एक्शन पर ढ़ीली होने वाली है। पुलिस अधिकारी के सैल्यूट करने के तरीके पर कोर्ट ने आपत्ति जताई और फटकार भी लगाई। साथ ही पुलिस कमिश्नर को एसीपी के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है।

    हरियाणा के गुरुग्राम में ACP को न्यायाधीश को ठीक से सैल्यूट न करना भारी पड़ गया है। ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट फर्स्ट क्लास विक्रांत की अदालत ने पुलिस आयुक्त को एसीपी के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

    ACP के सैल्यूट करने के तरीके पर सवाल

    दरअसल, आठ फरवरी को एसीपी नवीन शर्मा अपनी टीम के साथ धोखाधड़ी के एक मामले में आरोपी अनिल को अदालत में पेश करने पहुंचे। आरोपी को अदालत में पेश करने के बाद जाते समय उन्होंने दो अंगुलियों से न्यायाधीश को सैल्यूट कर दिया। अदालत ने जब एसीपी से इस तरह सैल्यूट करने के तरीके के सीखने के बारे में सवाल किया तो उन्होंने बताया कि उन्होंने तीन तरीके से सैल्यूट करने के बारे में सीखा है। पहला सिर्फ आंखों की भौंह उठाकर, दूसरा माथे पर हाथ लगाकर और तीसरा पूरे तरीके से सैल्यूट करने के बारे में। साथ ही बताया कि शर्ट टाइट होने के चलते वह ठीक से सैल्यूट नहीं कर पाए।

    उचित रूप से प्रशिक्षित करने की आवश्यकता

    अदालत ने पंजाब पुलिस रूल्स 1934 का हवाला देते हुए कहा कि प्रत्येक पुलिस अधिकारी वर्दी में किसी अदालत में प्रवेश करते समय, जब ऐसी अदालत चल रही हो, अदालत को सैल्यूट करेगा, भले ही उस समय ऐसी अदालत में अध्यक्षता करने वाले न्यायिक अधिकारियों की रैंक या स्थिति कुछ भी हो। अदालत ने कहा कि उन्हें नियमों और प्रोटोकाल के बारे में जागरूक करते हुए उचित रूप से प्रशिक्षित करने की आवश्यकता है। अदालत ने डीसीपी वेस्ट करण गोयल को जरूरी कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए मामले की रिपोर्ट अदालत में पेश करने के लिए कहा।

    कोर्ट क्यों पहुंचे थे एसीपी?

    फरवरी 2023 में पालम विहार थाना पुलिस से शिकायत करते हुए स्थानीय प्रवीण कुमार ने कहा था कि उनकी जमीन के मामले में काम कराने के लिए संदीप और अनिल से बात हुई थी। उक्त दोनों ने 25 लाख रुपए लेकर 10 दिन में काम कराने का आश्वासन दिया था। संदीप ने खुद को सीएम विंडो में कार्यरत बताया था। मांगी गई रकम देने के बाद भी जब प्रवीण का काम नहीं हुआ तो उसने रकम वापस मांगी। इस पर प्रवीण को जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस को दी गई शिकायत के अनुसार आरोपी संदीप हरियाणा पुलिस में सिपाही है। इसके बाद मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा भी जोड़ दी गई।

  • जिला कारागार बिजनौर का आकस्मिक निरीक्षण

    बिजनौर। अपर पुलिस नगर अधीक्षक संजीव वाजपेई व एडीएम (ई) जनपद बिजनौर द्वारा संयुक्त रूप से जिला कारागार बिजनौर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

    निरीक्षण के दौरान जेल की सुरक्षा व्यवस्था एवं बंदियों को मिलने वाली सुविधाओं को चैक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस दौरान जेल अधीक्षक अदिति श्रीवास्तव मौजूद रहीं।

  • दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में फैसले की संभावना

    यूपी की इन 14 सीट पर बीजेपी प्रत्याशियों का बस एलान बाकी

    नई दिल्ली/लखनऊ। उत्तर प्रदेश की सभी 80 लोकसभा सीट जीतने का लक्ष्य निर्धारित कर चल रही भारतीय जनता पार्टी की रणनीति जिताऊ उम्मीदवारों पर ही दांव लगाने की है। इसके लिए तैयारी हालांकि काफी पहले से ही शुरू कर दी गई थी। दरअसल रणनीति के तहत बीजेपी पिछली बार हारी हुई 14 सीट पर सबसे पहले प्रत्याशी घोषित कर सकती है। इनमें से कुछ सीट अपने सहयोगी दलों को भी देने की भी प्रबल संभावना है। दिल्ली में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक गुरुवार दोपहर से शुरू होकर देर रात तक चली। बैठक में सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल मौजूद रहे। सूत्रों का दावा है कि बैठक में 14 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों पर फाइनल मुहर लग चुकी है, बस एलान बाकी है।

    किन सीट पर प्रत्याशियों का हो सकता है एलान?

    बीजेपी को 2019 के चुनाव में गाजीपुर, घोसी, नगीना, सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, श्रावस्ती, अंबेडकरनगर, लालगंज, जौनपुर, मैनपुरी, मुरादाबाद, संभल और रायबरेली समेत कुल 14 सीट पर हार का सामना करना पड़ा था। इसे ध्यान में रखते हुए पार्टी ने हर सीट पर तीन-तीन नामों का पैनल सौंपा है। हालांकि इस लिस्ट में रामपुर और आज़मगढ़ का नाम भी शामिल है, लेकिन उपचुनाव में इन दोनों सीटों पर भाजपा को जीत मिली थी। इन हारी हुई सीटों के अलावा बीजेपी की सूची में वाराणसी और लखनऊ जैसी सीट भी शामिल हो सकती हैं, जहां से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का चुनाव लड़ना लगभग तय माना जा रहा है। यूपी में मिशन 80 के लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी वर्गों को साधने के लिए रणनीति बनाई गई है। सभी गांवों से संपर्क करने के ग्राम यात्रा अभियान के प्लान के तहत सरकार के मंत्री गांवों में प्रवास कर रहे हैं।

    छोड़ी जा सकती हैं सहयोगी दलों के लिए 6 सीट
    राज्य में लोकसभा की कुल 80 सीटें हैं। सूत्रों के मुताबिक, भाजपा अपना दल, RLD और अन्य पार्टियों को 6 सीटें दे सकती है। अपना दल को मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज, जबकि RLD को बिजनौर, बागपत सीट मिल सकती हैं। इसके अलावा ओपी राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को घोसी और संजय निषाद की निषाद पार्टी को खलीलाबाद सीट मिल सकती है।

  • दोपहर 01 बजे की बड़ी खबरें

    ➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, 1944 में प्रदेश में अग्निशमन विभाग बना था- सीएम, अग्निशमन विभाग बेहतरीन काम कर रहा- सीएम, अग्निशमन केंद्रों का लोकार्पण, शिलान्यास किया- CM, एनओसी की प्रक्रिया को सरकार ने सरल किया- CM, संकट के समय अग्निशमन विभाग की भूमिका अहम- CM, रिस्पॉन्स टाइम को कम करने पर काम करना है- CM, जनधन की हानि रोकना हमारी पहली प्राथमिकता- CM, अग्निशमन विभाग को 1400 करोड़ दिए गए- CM, हमें किसान की फसल बचानी है – CM, गर्मी में लू से फसल में आग लगती है – CM, हर तहसील में फायर स्टेशन होने चाहिए – CM, आग से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करें- CM, हर घटना हमारे लिए सबक होनी चाहिए- CM योगी

    ➡लखनऊ- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बयान, 1944 में प्रदेश में अग्निशमन विभाग बना था- सीएम,अग्निशमन विभाग बेहतरीन काम कर रहा- सीएम,अग्निशमन केंद्रों का लोकार्पण, शिलान्यास किया- CM, एनओसी की प्रक्रिया को सरकार ने सरल किया- CM, संकट के समय अग्निशमन विभाग की भूमिका अहम- CM,रिस्पॉन्स टाइम को कम करने पर काम करना है- CM, जनधन की हानि रोकना हमारी पहली प्राथमिकता- CM, अग्निशमन विभाग को 1400 करोड़ दिए गए- CM, हमें किसान की फसल बचानी है – CM, गर्मी में लू से फसल में आग लगती है – CM, हर तहसील में फायर स्टेशन होने चाहिए – CM,आग से बचाव के लिए लोगों को जागरुक करें- CM, हर घटना हमारे लिए सबक होनी चाहिए- CM योगी.

    ➡लखनऊ- आज चुनाव आयोग की टीम पहुंचेगी लखनऊ, लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक, आज से 3 दिवसीय यूपी दौरे पर चुनाव आयोग, आज 3.45 बजे मुख्य निर्वाचन अधिकारी के साथ बैठक, पुलिस, CPF के नोडल अधिकारी साथ मौजूद रहेंगे, शाम 5 बजे राजनीतिक दलों के साथ बैठक होगी, योजना भवन में राजनीतिक पार्टियों के साथ बैठक, कल सुबह 9.30 बजे से डीएम-एसपी के साथ मीटिंग, पुलिस कमिश्नर भी आयोग की मीटिंग में बुलाए गए, 2 मार्च को सुबह 9.30 बजे प्रवर्तन एजेंसियों के साथ बैठक, आयकर, नारकोटिक्स, GST के अधिकारी बुलाए गए हैं, 2 मार्च को सुबह 11 बजे मुख्य सचिव, DGP से मीटिंग, 2 मार्च को दोपहर 12.30 बजे चुनाव आयोग की पीसी.

    ➡लखनऊ : सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर का बयान, राजपाट नहीं मिला तो होली नहीं मनाऊंगा- राजभर, ‘अखिलेश ने अपना आदमी हमारे सिंबल पर लड़ाया था’, उसी इंसान ने हमारी पार्टी से क्रॉस वोटिंग की- राजभर, उस विधायक की हम सदस्यता खत्म करेंगे – राजभर, बात कहता हूं मैं खरा, गोली चले चाहे छर्रा- ओपी राजभर, ‘भर जाति का राजपाट होली के दिन छीना गया था’, इसलिए मैं होली नहीं मानता हूं – ओम प्रकाश राजभर.

    ➡प्रयागराज- इलाहाबाद हाईकोर्ट से जुड़ी बड़ी ख़बर, विवाहित महिला, उसके लिव इन पार्टनर को बड़ा झटका, सुरक्षा की मांग में दाखिल याचिका को HC ने किया खारिज, याचियों पर हाईकोर्ट ने दो हजार का जुर्माना भी लगाया, अवैध संबंध को संरक्षित करने की आवश्यकता नहीं- कोर्ट, ‘ऐसे मामलों में अगर कोर्ट संरक्षण देगा तो अराजकता बढ़ेगी’, अलीगढ़ की पिंकी व अन्य ने दाखिल की थी याचिका, परिवार से जान का खतरा बताते हुए गुहार लगाई थी, जस्टिस रेनू अग्रवाल की सिंगल बेंच ने याचिका पर सुनवाई की.

    ➡वाराणसी : वाराणसी पहुंचे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय का बयान, 6 बागी विधायकों की सदस्यता रद्द होने पर बयान, ‘व्हिप का उल्लंघन करने वाले की सदस्यता जानी नियम संगत, जो पार्टी के साथ गद्दारी करते हैं उन पर कार्रवाई होनी चाहिए, यूपी में हुई क्रॉस वोटिंग पर अजय राय का बयान, यूपी में भी विधानसभा अध्यक्ष को कार्रवाई करनी चाहिए, हिमाचल में हुई कार्रवाई मिशाल बनी है- अजय राय, इसे अन्य प्रदेशों में भी तत्काल लागू करनी चाहिए- अजय.

    ➡मिर्जापुर – मिर्जापुर नगर में 40 घंटे भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित, 1 मार्च को केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी का आगमन, 2 मार्च को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल का आगमन, सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी वाहनों के लिए रूट डायवर्जन, कार्यक्रम को देखते हुए भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित रहेगा, 2 मार्च रात 9:30 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित होगा.

    ➡बदायूं – साइबर ठगों ने सर्राफा व्यापारी से की ठगी, ग्वालियर एसीपी बताकर 27 हजार रुपए ठगे, आवाज, फोटो देखकर उझानी पुलिस भी झांसे में आई, व्यापारी ने पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप लगाया, रुपए भेजने का दबाव बनाने का आरोप लगाया, उझानी थाना क्षेत्र के सर्राफा बाजार का मामला.

    ➡उन्नाव- बाइक सवार छात्रों को डंपर ने मारी टक्कर, डंपर की टक्कर से 1 छात्र की मौत, 2 घायल, गुस्साए लोगों ने पुरवा दही चौकी मार्ग किया जाम, बाइक से बोर्ड परीक्षा देने जा रहे थे तीनों छात्र, क्षेत्र के मंगत खेड़ा पेट्रोल पंप के पास की घटना.

    ➡वाराणसी- शहर के सुंदरीकरण, सुगम ट्रैफिक पर खर्च होंगे 602 करोड़ , ऊर्जा मंत्रालय ने प्रोजेक्ट को दी मंजूरी, पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम ने भेजी थी प्रोजेक्ट रिपोर्ट, केंद्रीय मंत्री आरके सिंह की पहल पर बनाई गई रिपोर्ट.

    ➡हमीरपुर – चोरों ने 3 घरों में की चोरी की वारदात , होमगार्ड के घर में चोरी करते समय किया हमला, परिवार जागा तो चोरों ने किया हमला, चोरों ने माता-पिता को कमरे में किया बंद, पत्नी ने किया विरोध तो पति को मारा चाकू, लाखों के गहने और नगदी ले उड़े 3 चोर, तीनों चोर इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद, पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी,राठ के महबूब नगर फरसौलियाना इलाके का मामला.

    ➡बुलंदशहर – तेज रफ्तार पिकअप ने कैंटर में मारी टक्कर , हादसे में कैंटर चालक की दर्दनाक मौत, पुलिस ने घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र का मामला.

    ➡रामपुर – संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, बेडरूम में मिली युवक की लाश, पुलिस ने शव को कब्जे में लिया, परिजन पोस्टमार्टम कराने से कर रहे मना, पुलिस पोस्टमार्टम कराने की तैयारी में जुटी, थाना शहजादनगर के मगरमउ गांव की घटना.

    ➡बरेली – भीषण अग्निकांड मामले में मिली आर्थिक सहायता, पीड़ित परिवारों को आज मिली आर्थिक सहायता, डीएम ने 16 लाख रुपए के चेक किए वितरित, झोपड़ी में आग लगने से 4 बच्चियों की हुई थी मौत, फरीदपुर थाना क्षेत्र के नवादा बिलसंडी गांव का मामला.

    ➡अमेठी- बाइक सवार चोर पिकअप चुराकर फरार, सड़क किनारे दरवाजे पर खड़ी पिकअप को ले उड़े, चोरी की पूरी करतूत सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद, पुलिस सीसीटीवी वीडियो के आधार पर जांच में जुटी, पीपरपुर थाना क्षेत्र कस्बे का मामला.

    ➡ग्रेटर नोएडा – शादी समारोह में ताबड़तोड़ हर्ष फायरिंग, बारात में आए एक युवक को लगी गोली, घायल युवक को अस्पताल में कराया गया भर्ती, पुलिस ने आरोपी युवक को किया गिरफ्तार, आरोपी के पास से अवैध तमंचा भी बरामद, रबूपुरा थाना क्षेत्र खेरली भाव गांव का मामला.

    ➡कुशीनगर- चचेरे भाइयों में हुई जमकर मारपीट, पुलिस की मौजूदगी में हुई गालीगलौज, ईंट-पत्थर, लाठी-डंडे से हुई जमकर मारपीट, मारपीट में 14 लोग हुए गंभीर घायल, सभी का सीएचसी में हो रहा इलाज, कसया थाना के कसया नगर राम जानकी नगर की घटना.

    ➡फिरोजाबाद – नाबालिग बच्चों को पुलिस ने दी थर्ड डिग्री, चोरी के आरोप में चौकी में लाकर दी थर्ड डिग्री, प्लास से नाखून उखाड़ने की पुलिस ने दी धमकी, चोरी की घटना को जबरन कबूल करवा रही थी पुलिस, थाना उत्तर की कोटला रोड चौकी का मामला.

    ➡बलिया – बारात में दबंगों ने मचाया उत्पात, बारातियों की लाठी-डंडों से की पिटाई, मारपीट में बाराती हुए गंभीर घायल, महिलाओं से भी दबंगों ने की छेड़खानी, तहरीर के बाद भी चौकी इंचार्ज ने नहीं की कारवाई, दबंगों ने घर जाकर पीड़ित को धमकाया, सिकंदपुर थाने के सिंकदरपुर कस्बे का मामला.

    ➡प्रयागराज- फिल्म अभिनेत्री जया प्रदा को हाईकोर्ट से झटका, गैर जमानती वारंट रद्द करने की याचिका खारिज, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जया प्रदा की याचिका खारिज की, चुनाव आचार संहिता उल्लंघन, भड़काऊ भाषण मामला, ट्रायल कोर्ट ने जया के खिलाफ जारी किया है NBW, ट्रायल कोर्ट के आदेश के खिलाफ HC पहुंचीं थीं जया प्रदा.

    ➡ललितपुर- ललितपुर के बीएसए पर FIR दर्ज करने के आदेश, फर्जी प्रधानाचार्य की नियुक्ति के मामले में कोर्ट ने दिए आदेश, ललितपुर बीएसए रामकेश यादव की बढ़ी मुश्किलें, बनारस के मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने दिए आदेश.

    ➡बलिया – ठेकेदारों और कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही, बिना सुरक्षा के ही सड़क किनारे काट रहे विशाल पेड़, कटाई के दौरान गिरा पेड़, 2 महिलाएं गम्भीर घायल, कोतवाली क्षेत्र के बेहरी इलाके का मामला.

    ➡देहरादून- पुलिस चेकिंग में कैश से भरे 2 बैग बरामद, राजपुर रोड पर दिल्ली नंबर की गाड़ी से कैश मिला, दोनों बैग से 30 लाख रुपए की रकम बरामद हुई, पुलिस ने आयकर विभाग को दी मामले की सूचना।

  • जयंती (01 मार्च) विशेष

    अमरेश जी के साहित्य को संजोने की है जरूरत

    इसलिए याद किए जाने चाहिए अमर बहादुर सिंह ‘अमरेश’

    -गौरव अवस्थी, रायबरेली

    लेखक पत्रकार अमर बहादुर सिंह ‘अमरेश’ रायबरेली के एक ऐसे साहित्यकार और पत्रकार थे, जिनमें देश प्रेम कूट-कूट कर भरा था| 01 मार्च 1929 को ऊंचाहार तहसील के पूरे रूप मजरे कंदरावा में जन्म लेने वाले अमरेश जी बाल्यकाल से ही कविताएं लिखने लगे|पहली कविता ‘नागरिक’ उन्होंने कक्षा तीन में पढ़ते हुए लिखी|अपने जीवन के प्रारंभिक दौर में कालजई कविताएं लिखने वाले अमरेश जी उपन्यास और एकांकी, बालोपयोगी साहित्य लिखने के साथ-साथ संपादन कार्य से भी जुड़े रहे। हिंदी दैनिक “स्वतंत्र भारत” में उनका स्तंभ ‘गांव की चिट्ठी’ काफी लोकप्रिय रहा। जीवन के आखिरी वक्त तक वह स्वतंत्र भारत में इस कॉलम के लिए लिखते रहे।

    बाद में उनका जीवन एक अनुसंधानकर्ता के रूप में भी सामने आया। उन्होंने जनपद की पहचान सूफी काव्य धारा के जनक माने जाने वाले मलिक मोहम्मद जायसी, स्वाधीनता संग्राम के महान शूरवीर राणा बेनी माधव और हिंदी के युग प्रवर्तक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पर भी लेखनी चलाई। एक अनुसंधानकर्ता के रूप में उनकी जायसी पर लिखी किताबें ‘कहरानामा’, ‘मसलानामा’, ‘राणा बेनी माधव’ और ‘आचार्य द्विवेदी के गांव में’ काफी पसंद की गई। अमरेश जी ने आचार्य द्विवेदी के उस पक्ष को पुस्तक रूप में समाज के सामने रखा, जिस पर कभी चर्चा ही नहीं हुई| उनके द्वारा लिखी गई ‘आचार्य द्विवेदी के गांव में’ पुस्तक में आचार्य द्विवेदी के सरपंच और मजिस्ट्रेट के रूप में दी गई सेवा का विस्तार से उल्लेख किया गया है| यह पुस्तक साहित्य की अप्रतिम धरोहर है|

    लेखक पत्रकार अमर बहादुर सिंह ‘अमरेश’ (फाइल चित्र)

    निराला जी के समकालीन स्वर्गीय अमरेश जी ने उन्हें बहुत नजदीक से देखा और सुना|डलमऊ ससुराल में रहते हुए निराला जी से जुड़े उनके संस्मरण आज भी प्रेरणादाई हैं| एक चर्चित संस्मरण उस समय का है, जब निराला जी किसी विवाद में चोट खाकर रायबरेली जिला मुख्यालय पहुंचे| यहां कलेक्टर के बंगले के बाहर उन्हें रोका गया, लेकिन वह धड़धड़ाते हुए अंदर गए और केवल नाम बताने पर कलेक्टर सामने आकर हाथ जोड़कर खड़े हो गए| कलेक्टर ने निराला जी को सरकारी वाहन से जिला अस्पताल भिजवाया| अमरेश जी का यह संस्मरण ‘लेखन’ मासिक पत्रिका के निराला विशेषांक में भी पढ़ा जा सकता है|

    जनपद के साहित्यिक आकाश के चमकते सितारे अमर बहादुर सिंह को आज जनपद भूल सा चुका है। उनकी यादें धुंधला गई हैं। कवि दुर्गाशंकर वर्मा “दुर्गेश” कहते हैं कि ऐसे कालजई साहित्यकार के साहित्य को पुर्नप्रकाशित कर समाज के सामने लाने की आवश्यकता है। शबिस्ता बृजेश ने कहा कि अमरेश जी की यादें जनपद के हिंदी साहित्य की धरोहर हैं। उनके पुत्र अशोक सिंह उनका साहित्य संजोए हुए हैं। वह किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जो इस साहित्य की धरोहर को आगे बढ़ा सके।

  • युवा विकेट कीपर बल्लेबाज आदित्य शर्मा ने ग्रीन पार्क में दिखाया जलवा

    कानपुर में खेले जा रहे कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के मैच

    कर्नाटक को हराकर सेमी फाइनल में पहुंची उत्तर प्रदेश की टीम

    21 चौक्के ठोंक कर आदित्य ने बटोरे 152 रन

    ~अली शेर, बास्टा

    बिजनौर। उत्तर प्रदेश की टीम ने कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी के मैच में बुधवार को कर्नाटक की टीम को हराया। कानपुर के ग्रीन पार्क मैदान में खेले गए मैच में जिला बिजनौर अंतर्गत कस्बा बास्टा के युवा विकेट कीपर, बल्लेबाज आदित्य शर्मा ने उत्तर प्रदेश की जीत में शानदार प्रदर्शन जारी रखा। उन्होंने इस सत्र का अपना चौथा शतक लगाकर महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। आदित्य शर्मा ने 152 रनों की पारी में 21 चौक्के लगाए। आदित्य शर्मा लगातार चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित कर रहे हैं। कर्नाटक की टीम प्रथम पारी में 249 रन ही बना सकी, जबकि उत्तर प्रदेश की टीम ने पहली पारी में 746 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था।

    चार दिवसीय मैच में उत्तर प्रदेश की टीम ने कर्नाटक की टीम को पहली पारी की बढ़त के आधार पर हराकर मैच जीत लिया और सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब मुकाबला मुंबई से होगा।

    भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी उमेश यादव के साथ आदित्य शर्मा

    कर्नल सीके नायडू ट्राफी में शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए अपनी टीम की सफलताओं में बास्टा के आदित्य शर्मा ने शानदार योगदान दिया है। उन्होंने 152 रनों की पारी खेली, जिसमें 21 चौक्के शामिल रहे। आदित्य शर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए उत्तर प्रदेश की जीत में अहम भूमिका निभाई। इसके साथ ही विकेट के पीछे भी अच्छा प्रदर्शन किया। कस्बा बास्टा के निवासी शिक्षा प्रेमी इंजीनियर सुनील दत्त शर्मा के युवा पुत्र के प्रदर्शन से क्षेत्र के क्रिकेट प्रेमियों में हर्ष का माहौल है। आदित्य लगातार बास्टा तथा अपने जनपद बिजनौर का नाम रौशन कर रहे हैं।

  • शिकायत हुई, जांच हुई, दोषी भी पाए गए, फिर क्यों नहीं हुई कार्यवाही!

    शिकायतकर्ता ने 16 माह पहले उठाया था बीडीओ के समक्ष मुद्दा

    पंचायत निधि के लाखों रुपए हड़प गई प्रधान व सचिव की जोड़ी?

    बिजनौर। तहसील चांदपुर अंतर्गत ब्लॉक नूरपुर की ग्राम पंचायत पैजनिया में विकास कार्यों के लिए पंचायत निधि से आवंटित धनराशि में से लाखों रुपए हड़प कर लिए गए। भ्रष्टाचार इस कदर है कि धार्मिक स्थल की बाउंड्री के निर्माण, मछली पालन में इस्तेमाल हो रहे तालाब का सौंदर्यीकरण और तो और जिस रामलीला मैदान में हैंडपंप है ही नहीं, उसकी मरम्मत कार्य के नाम पर भी रकम का बंदरबांट कर लिया गया। शिकायतकर्ता ने 16 माह पहले बीडीओ के समक्ष मुद्दा उठाया था। इसके बावजूद कार्यवाही न होने पर जिलाधिकारी से शिकायत की गई है।

    ब्लॉक नूरपुर तहसील चांदपुर, बिजनौर की ग्राम पंचायत पैजनिया निवासी अजय कुमार पुत्र राजेश सिंह ने पंचायत निधि की लाखों रुपए धनराशि के दुरूपयोग का मुद्दा जिलाधिकारी के दरबार में उठाया है। इस मामले में 27 फरवरी 2024 को एक प्रार्थना पत्र दिया गया। इस पंचायत निधि से ग्राम में विकास कार्यों के लिए आवंटित धनराशि में से 6,11,434 /- रुपए की राशि ग्राम में धार्मिक स्थल (देवता स्थल) की बाउंड्री कराकर गलत तरीके से हड़प कर ली गई है। बताया कि बीडीओ से फोन पर कॉल कर अवगत कराते हुए पूछा गया था कि ग्राम पंचायत की निधि में आई धनराशि से क्या किसी धार्मिक स्थल की बाउंड्री आदि कराकर कार्य कराया जा सकता है? इस पर शिकायतकर्ता को उत्तर दिया गया कि उक्त धनराशि धार्मिक स्थल आदि पर व्यय नहीं की जा सकती। आरोप है कि ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव ने मिलीभगत से सरकारी धनराशि दुरूपयोग करते हुए हड़प कर ली है। शिकायतकर्ता अजय कुमार ने जांच करा कर ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव के विरुद्ध कार्यवाही करने और उक्त धनराशि को राजस्व में जमा कराने की मांग की।

    इसके अलावा इसी ग्राम पंचायत पैजनिया में चौराहे पर स्थित बड़े तालाब पर सौंदर्यीकरण के नाम पर 2,48,284 /– रुपए का भुगतान किया गया है। उक्त तालाब का 10 वर्ष के लिए मछली पालन का पट्टा चल रहा है और उसमें पानी भरा हुआ है, तो उक्त तालाब का सौंदर्यीकरण कैसे संभव है? इस मामले को उजागर करते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में 01-10-2022 को एक शिकायती पत्र दिया गया, जिस पर सहायक विकास अधिकारी अनिल कुमार एवं ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियन्ता ग्रामीण अनिल कुमार द्वारा जांच की गई। आरोपियों के दोषी पाए जाने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नही हो पाई है। इसके अलावा आरोप है कि ग्राम पंचायत पैजनिया में ही निहाल के घर के पास रामलीला मैदान में हैंडपंप मरम्मत कार्य के नाम पर 6490/- रुपए का भुगतान किया गया, जबकि रामलीला मैदान में कोई हैंडपंप है ही नहीं। उक्त मामले में 27 फरवरी 2024 को शिकायती पत्र सौंप कर जिलाधिकारी से जांच कराने और कार्यवाही की मांग की गई है।

  • निर्मात्री रीना चौधरी ने दोनों फिल्मों के लिए किया अनुबंधित

    फिल्म निर्देशक दिलीप कुंवर जान शीघ्र शुरू करेंगे दो फिल्मों की शूटिंग

    लखनऊ। भोजपुरी फिल्म निर्देशक दिलीप कुंवर जान बहुत जल्द दो फिल्मों की शूटिंग शुरू करने वाले हैं। संभावना है कि मार्च माह में शूटिंग शुरू होगी। निर्मात्री रीना चौधरी ने दोनों फिल्मों के लिए निर्देशक दिलीप कुंवर जान को अनुबंधित कर लिया है।

    फिल्मों को लेकर निर्देशक ने बताया कि कहानी पर काम चल रहा है। साथ ही कास्टिंग का काम भी किया जा रहा है। मार्च अंत तक उत्तरप्रदेश के विभिन्न लोकेशन पर शूटिंग की जायेगी। दिलीप जान की कई फिल्में पूर्व में रिलीज हो चुकी हैं जबकि, कई रिलीज होने वाली हैं। इसके साथ ही इस वर्ष भोजपुरी में दिलीप जान लगातार कई फिल्में करेंगे। वहीं उक्त दोनों फिल्मों से जिसकी शुरुआत हो चुकी है।

  • थाना नांगल परिसर में श्रेणी – 2 के 04 एवं श्रेणी – 3 के 01 आवास

    रिजर्व पुलिस लाइन में नवनिर्मित साइबर क्राइम पुलिस थाना

    सीएम ने किया आवास निर्माण व साइबर क्राइम थाने का वर्चुअल लोकार्पण

    बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा थाना नांगल परिसर में 05 आवास के निर्माण तथा रिजर्व पुलिस लाइन में नवनिर्मित साइबर क्राइम पुलिस थाने का वर्चुअल लोकार्पण किया गया।

    पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 28 फरवरी 2024 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस अवस्थापना सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण हेतु थाना नांगल परिसर में श्रेणी – 2 के 04 एवं श्रेणी – 3 के 01 आवास के निर्माण का वर्चुअल लोकार्पण किया गया।

    नांगल थाने में एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी सिटी संजीव कुमार बाजपेई, एसडीएम कुंवर बहादुर सिंह, सीओ नजीबाबाद अनिल कुमार सिंह, थानाध्यक्ष अशोक कुमार, किसान नेता दिगंबर सिंह, उत्तम शुगर मिल के संयुक्त अध्यक्ष नरपत सिंह, ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह, जिला पंचायत सदस्य मौहम्मद युनुस, वीके शर्मा, हेमेंद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

    इसी प्रकार मुख्यमंत्री द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में नवनिर्मित साइबर क्राइम पुलिस थाने का वर्चुअल लोकार्पण किया गया। उक्त कार्यक्रम का ऑनलाइन प्रसारण रिजर्व पुलिस लाइन में किया गया।

    बिजनौर पुलिस लाइंस में एएसपी ग्रामीण राम अर्ज, सीओ सिटी संग्राम सिंह, आरआई पुलिस लाइन देवेंद्र सिंह सिकबार, साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह, विवेक तोमर आदि मौजूद रहे।

  • 10 लाख की फिरौती न मिलने पर उतार दिया था मौत के घाट

    14 जुलाई 2016 को हुआ था गायब, 27 अगस्त 2016 को बरामद हुआ था कंकाल

    “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के तहत बिजनौर पुलिस की प्रभावी कार्रवाई

    बच्चे का अपहरण व हत्या के 03 अभियुक्तों को आजीवन कारावास

    बिजनौर। “ऑपरेशन कन्विक्शन” अभियान के क्रम में बिजनौर पुलिस एवं अभियोजन विभाग द्वारा की गई प्रभावी पैरवी से न्यायालय द्वारा 13 वर्षीय वासु के अपहरण कर हत्या करने वाले 03 अभियुक्तों को आजीवन कारावास व प्रत्येक को 01 लाख 10 हजार रुपए (कुल तीन लाख तीस हजार रुपए) के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।

    शासकीय अधिवक्ता मुकेश चौहान के अनुसार गांव रामपुर बकली निवासी सुनील कुमार ने थाना कोतवाली शहर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका 13 वर्षीय पुत्र वासु एएन इंटरनेशनल स्कूल नूरपुर रोड बिजनौर में कक्षा सात में पढ़ता है। 14 जुलाई 2016 को रोजाना की तरह सुबह रिक्शा में स्कूल गया था, लेकिन स्कूल की छुट्टी के बाद घर वापस नहीं पहुंचा। उसने रिक्शा चालक महबूब पर शक जताया। तहरीर के आधार पर कोतवाली शहर पर मुकदमा पंजीकृत किया गया। उपरोक्त मामला 18 जुलाई 2016 को धारा 364ए में तरमीम किया गया। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान प्रकाश में आया कि सुनील के भांजे राजकुमार निवासी गांव मोहंडिया ने 10 लाख रुपए फिरौती के लिए वासु का अपहरण किया था। मांग पूरी न होने पर राजकुमार ने अपने ही गांव के राहुल पुत्र सुरेश पाल व लोकेश पुत्र नरेश के साथ मिलकर वासु की हत्या कर दी और शव छुपा दिया। अपहृत बच्चे का शव 27 अगस्त 2016 को कंकाल रुप में थाना कोतवाली देहात क्षेत्रान्तर्गत जंगल ग्राम बांकपुर से बरामद हुआ। इसके बाद अभियोग में धारा 302,201,120बी की वृद्धि की गई। स्थानीय पुलिस द्वारा संपूर्ण विधिक कार्यवाही के उपरोक्त आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया गया।

    गौरतलब है कि योगी आदित्यनाथ सरकार ने अक्टूबर 2023 में ‘ऑपरेशन कन्विक्शन’ शुरू किया था। इसके तहत महज 30 दिन के अंदर जांच खत्म करके अपराधियों को सजा दिलाने का लक्ष्य रखा गया। इसमें रेप, हत्या, लूट, डकैती, धर्मांतरण और गोकशी जैसे अपराध शामिल है, जो सूबे के सभी 75 जिलों के लिए हैं।

    इस अभियोग को पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश द्वारा चलाए जा रहे अभियान “ऑपरेशन कन्विक्शन” के अन्तर्गत न्यायालय में सशक्त एवं प्रभावी पैरवी कर अभियुक्त को अधिकाधिक सजा दिलाए जाने के लिए चिन्हित किया गया था। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा उक्त अभियोग की न्यायालय में प्रगति की लगातार समीक्षा की जा रही थी। इस अभियोग में बिजनौर पुलिस एवं मॉनिटरिंग सैल द्वारा न्यायालय में सशक्त, प्रभावी पैरवी के साथ ही अभियोजन की कार्यवाही सम्पन्न कराई गई। परिणामस्वरुप मंगलवार को न्यायालय अपर सत्र न्यायाधीश,(पॉक्सो अधिनियम), बिजनौर अपर सत्र न्यायाधीश प्रकाश चंद शुक्ला द्वारा तीनों आरोपी अभियुक्तगण राजकुमार, राहुल एवं लोकेश निवासीगण ग्राम मोहडिया थाना मण्डावर बिजनौर को आजीवन कारावास व प्रत्येक को एक लाख दस हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया। अर्थदण्ड की कुल धनराशि तीन लाख तीस हजार रुपए में से तीन लाख रुपए मृतक के पिता को प्रतिकर के रुप में प्रदान किए जायेंगे।

  • कन्फैक्शनरी की दुकान और शादी समारोह में किया था हाथ साफ

    लाखों रुपए कीमत के जेवरात समेत शातिर चोर गिरफ्तार

    बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम व चोरी की घटनाओं का अनावरण एवं चोरी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में दिनांक 27 फरवरी 2024 को थाना कोतवाली शहर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर दिसंबर 2023 व फरवरी 2024 को चोरी की दो घटनाओं में प्रकाश में आए अभियुक्त मल्लू उर्फ अवधेश पुत्र राकेश निवासी अलीनगर पालनी थाना नूरपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। उसके कब्जे से चोरी किए गए करीब 05 लाख रुपए कीमत के पीली एवं सफेद धातु के आभूषण व नकदी बरामद की गई।

    थाना कोतवाली नगर पुलिस की गिरफ्त में शातिर चोर मल्लू उर्फ अवधेश

    पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 23 दिसंबर 2023 को मौ० फैजी पुत्र स्व. इस्तेखार अहमद निवासी इमली वाली मस्जिद काजीपाड़ा थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर ने थाना कोतवाली नगर पर तहरीर दी कि उसकी पप्पू डेरी एण्ड कन्फैक्शनरी की दुकान से अज्ञात अभियुक्त द्वारा गल्ला तोड़कर नगदी चोरी कर ली गई है। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु.अ.सं. 1277/2023 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया।

    वहीं दिनांक 19 फरवरी 2024 को नवल किशोर निवासी 211 आर्य नगर थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर ने थाना कोतवाली शहर पर तहरीर दी कि अभियुक्त शंकर पुत्र प्रेमचन्द्र शर्मा निवासी रम्मू का चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर (शक के आधार पर) द्वारा काकरान वाटिका नजीबाबाद रोड पर शादी समारोह से एक कमरे में रखे सूटकेस से एक लाख रुपए व सोने चांदी के आभूषण चोरी कर लिये हैं। तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर पर मु.अ.सं. 159/2024 धारा 380 भादवि पंजीकृत किया गया।

    कार्यवाही के विषय में बताया गया कि काकरान वाटिका के शादी समारोह की सीसीटीवी फुटेज व शादी में बनी वीडियो के आधार पर अभियुक्त मल्लू उर्फ अवधेश पुत्र राकेश निवासी अलीनगर पालनी थाना नूरपुर जनपद बिजनौर का नाम प्रकाश में आया। दूसरी ओर शंकर पुत्र प्रेमचन्द्र शर्मा निवासी रम्मू का चौराहा थाना कोतवाली नगर जनपद बिजनौर की नामजदगी गलत पाई गई। वहीं अभियुक्त के विरुद्ध बरामदगी के आधार अभियोगों में धारा 411 भादवि की वृद्धि की गई।

    पूछताछ में जुर्म का इकबाल –

    पूछताछ पर अभियुक्त ने अपने जुर्म का इकबाल करते हुए बताया कि पप्पू डेरी एण्ड कन्फैक्शनरी की दुकान से उसने तीन हजार रुपए चोरी किए थे तथा काकरान वाटिका में शादी समारोह से कमरे में रखे सूटकेस से नगदी व सोने चांदी के आभूषण चोरी किए थे। आज वह उक्त ज्वैलरी को बेचने की फिराक में था।

    गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
    मल्लू उर्फ अवधेश पुत्र राकेश निवासी अलीनगर पालनी थाना नूरपुर जनपद बिजनौर

    बरामदगी –
    पीली धातु की 04 चूड़ियां, 01 अंगूठी एवं 01 कान की बाली, सफेद धातु की 02 पायल, 04 बिछुवा के अलावा पीली धातु का लॉकेट लगी हुई 01 सफेद मोती की माला तथा 2600/- रुपए नकद।

    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
    थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर के उ.नि. कृष्णपाल सिंह, उ.नि. मीर हसन, कां. कपिल तोमर तथा कां. राजीव।

  • हर धर्म का व्यक्ति उठाए लाभ: महन्त धर्मेन्द्र गिरि जी महाराज

    ग्राम ऊमरी स्थित प्रसिद्ध श्री हीरानाथ आश्रम पर हुआ आयोजन

    सहस्त्रों श्रद्धालुओं ने उठाया नि:शुल्क चिकित्सा शिविर व विशाल भंडारे का लाभ

    बिजनौर। धामपुर नूरपुर मार्ग पर ग्राम ऊमरी स्थित प्रसिद्ध श्री हीरानाथ आश्रम पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर व विशाल भंडारे का अयोजन किया गया। इस दौरान सहस्त्रों श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग किया। आश्रम के व्यवस्थापक महन्त धर्मेन्द्र गिरि महाराज जी कहा कि सभी व्यक्ति चाहे वो किसी भी धर्म से हो इसका लाभ उठाएं।

    नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में दंत रोग विशेषज्ञ अखिलेश सिसौदिया, त्वचा रोग विशेषज्ञ डॉ अंजली चौधरी एवं नेत्र रोग विशेषज्ञ इनामुल हक आदि मौजूद रहे ।

    आश्रम के व्यवस्थापक महन्त धर्मेन्द्र गिरि महाराज जी द्वारा संपूर्ण कार्यक्रम का संचालन किया गया। उनका कहना है कि सभी व्यक्ति चाहे वो किसी भी धर्म से हो, इसका लाभ उठाएं।

  • जज नाज़िम अक़बर ने फिर किया जनपद का नाम रौशन

    दिल्ली यूनिवर्सिटी से प्राप्त की पीएचडी की उपाधि

    नाज़िम अक़बर: जिन पर नाज है बिजनौर वालों को…

    नई दिल्ली/बिजनौर। नाज़िम अक़बर ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से पीएचडी की उपाधि हासिल की है। बिजनौर के बुखारा रोड निवासी अकबर अली के पुत्र नाज़िम अक़बर वर्ष 2018 में सिविल जज बने थे।

    इससे पहले नाजिम अकबर एलएलएम जामिया मिलिया इस्लामिया नई दिल्ली से वर्ष 2013-14 में एक एमएनसी में लीगल एसोसिएट के रूप में काम कर चुके हैं। वह दो बार यूजीसी नेट उत्तीर्ण भी कर चुके हैं। यूजीसी नेट उन्होंने 2014 और दूसरी 2015 में की। इसके बाद वह 2019 में यूपी में जज बने। इस बार उन्हें पीएचडी की उपाधि से सम्मानित किया गया।

    24/02/2024 को दिल्ली यूनिवर्सिटी में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनकड़ की उपस्थिति में 100 वें दीक्षांत समारोह में उन्हें पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई। ये खबर मिलते ही परिजनों और जनपद वासियों में खुशी की लहर दौड़ गई। उनके मिलने वालों ने उनके आवास पर जाकर उन्हें बधाई दी साथ ही उनके उज्जवल भविष्य के लिए कामना की।