पूर्व इंचार्ज/क्राइम रिपोर्टर दैनिक जागरण उरई (जालौन), मेरठ, बिजनौर, धामपुर, मुजफ्फरनगर। समाचार संपादक दैनिक प्रयाण हरिद्वार। पूर्व महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष ऑल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन।
10 दिन में निपटी नहीं शिकायत, तो निपटा दिए जाएंगे थानेदार
लखनऊ। पुलिस महानिदेशक ने यूपी में लोक शिकायत समीक्षा पोर्टल (Public Grievance Review Portal in UP) की शुरुआत की है। इसके माध्यम से दर्ज हुई शिकायतों का निस्तारण अगर 10 दिन में नहीं हुआ, तो थानेदारों पर कार्रवाई होगी। डीजीपी खुद इस पर नजर रखेंगे।
डीजीपी विजय कुमार ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि थाना स्तर पर आने वाली जन शिकायतों का दस दिनों के भीतर निपटारा किया जाए। इसके लिए उन्होंने विभागीय पोर्टल भी लांच किया है। अब थाना स्तर पर आने वाली हर शिकायत को पुलिस इसी पोर्टल अपडेट करेगी और उच्च अधिकारी उस पर नजर रखेंगे। अगर किसी शिकायत के निस्तारण में दस दिन से ज्यादा का समय लगेगा तो संबंधित पुलिस अधिकारियों को उच्च अधिकारियों को देरी के संबंध में जवाब देना होगा। पोर्टल को लांच करने के मौके पर डीजीपी ने कहा कि अधिकारी यह सुनिश्चित करवाएंगे कि थानों में आने वाली हर प्रकार की शिकायतों को पोर्टल पर तत्काल अपडेट किया जाए। साथ ही शिकायतकर्ता का फोन नंबर व पता भी अलग से लिखा जाए। उच्च अधिकारी जरूरत पड़ने पर सीधे शिकायतकर्ता से संपर्क करेंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के कप्तान 15 दिनों में एक बार पोर्टल पर आने वाली शिकायतों की समीक्षा करें। पुलिस मुख्यालय स्तर पर शिकायतों के निस्तारण को लेकर गठित किए गए विंग द्वारा नियमित तौर पर इसकी निगरानी की जाएगी। शिकायतों का निस्तारण में जानबूझ कर देरी करने वाले कर्मचारियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के लिए योगी सरकार यूपी पुलिस को मजबूत कर रही है। इसी क्रम में डीजीपी विजय कुमार ने पुलिस मुख्यालय में लोक शिकायत समीक्षा पोर्टल (Public Grievance Review Portal) की शुरुआत की है। इस पोर्टल को पूरे प्रदेश में इसे लागू कर दिया गया है। लोक शिकायत समीक्षा पोर्टल के जरिए मिलने वाली शिकायतों की मॉनिटरिंग यूपी पुलिस शिकायत प्रकोष्ठ द्वारा की जाएगी। इसका उद्देश्य जनता की शिकायतों और समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण करना है।
10 दिन में करना होगा शिकायत का समाधान
पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, प्रदेश के सभी थानों पर आने वाली शिकायतों का कितने समय पर निस्तारण हुआ, डीजीपी मुख्यालय खुद इस लोक शिकायत समीक्षा पोर्टल के जरिए नजर रखेगा। यदि शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बरती गई, तो मुख्यालय स्तर पर एक्शन भी लिया जाएगा। थाना स्तर पर आने वाली शिकायतों की फीडिंग इसी पोर्टल पर होगी और उन शिकायतों का 10 दिन में निस्तारण करना होगा। इसके अलावा इन शिकायतों की मासिक समीक्षा जोन और रेंज स्तर के अधिकारी करेंगे।
मिलेगी आपराधिक घटनाओं पर कार्रवाई की जानकारी
मैन्युअली शिकायतें पोर्टल पर डिजिटाइज्ड होंगी, ताकि पारदर्शिता रहे। इतना ही नहीं शिकायतकर्ता का नाम, मोबाइल नंबर, पत्र संख्या एक ही क्लिक पर उपलब्ध होगी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जिले की पुलिस के सराहनीय कार्यों का व्यापक प्रचार तथा आपराधिक एवं कानून व्यवस्था की घटनाओं में पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही की जानकारी अधिक से अधिक लोगों को प्रदान किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस महानिदेशक के निर्देशन में उत्तर प्रदेश पुलिस एवं समस्त जनपदों का व्हाट्सएप चैनल शुरू किया गया है। पूरे देश में यूपी पुलिस द्वारा सर्वप्रथम मुख्यालय एवं समस्त जनपदों के व्हाट्सएप चैनल लाँच करने वाला उत्तर प्रदेश पहला राज्य बन गया है।
मैसेजिंग एप “whatsapp” द्वारा हाल ही में व्हाट्सएप चैनल नामक एक नया फीचर लॉन्च किया गया है। उक्त चैनल में असीमित संख्या में सदस्यों को जोड़ा जा सकता है। जनपदीय पुलिस की विभिन्न कार्यवाही, सराहनीय कार्यों का प्रचार-प्रसार, भ्रामक खबरों का खण्डन, यातायात सम्बन्धी एडवाईजरी दिए जाने के साथ-साथ मीडिया को तथ्यात्मक जानकारी/सूचना सही समय पर संप्रेषित किए जाने मे व्हाट्सएप चैनल बहुत उपयोगी होगा।
डीजीपी मुख्यालय के द्वारा के व्हाट्सएप चैनल की उपयोगिता के दृष्टिगत UP Police के नाम से मुख्यालय स्तर पर तथा समस्त 75 कमिश्नरेट/जनपद के भी व्हाट्सएप चैनल शुरू किए गए हैं। उत्तर प्रदेश पुलिस के इन व्हाट्सएप चैनल से जनता के व्यक्ति एवं मीडिया बन्धु जुड़कर पुलिस से सम्बन्धित खबरों की जानकारी कर सकते हैं।
अपने कार्यों का प्रचार करेगी पुलिस
शासन के निर्देश के बाद डीजीपी ने पुलिस द्वारा किए जाने वाले सराहनीय कार्यों का लोगों में प्रचार करने के लिए व्हाट्स एप चैनल लांच किया है। सभी जिलों के अलग चैनल होंगे। इनमें असीमित संख्या में आम लोगों को जोड़ा जा सकेगा। इसी प्रकार मुख्यालय स्तर भी चैनल होगा। इनके माध्यम से पुलिस अपने सराहनीय कार्यों को लोगों के साथ साझा करेगी। इन चैनलों पर भ्रामक खबरों का खंडन भी प्रसारित किया जाएगा। साथ ही यातायात संबंधी सुझाव भी लोगों को दिए जाएंगे। चैनल का नाम यूपी पुलिस रखा गया है।
दो अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस की ताबड़तोड़ दबिश
तीन को पहले ही जेल भेज चुकी है पुलिस
आशु हत्याकांड का मुख्य आरोपी बबले नाटकीय ढंग से दिल्ली में गिरफ्तार
एनकाउंटर के डर से दिल्ली में कराई गिरफ्तारी?
नई दिल्ली/बिजनौर। एक हफ्ते से फरार आशु हत्याकांड के मुख्य आरोपी बबले को नाटकीय ढंग से दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में तीन आरोपियों को बिजनौर पुलिस द्वारा पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। तफ्तीश में सामने आए दो आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। वहीं चर्चा है कि एनकाउंटर के डर से बबले ने सोची समझी रणनीति के तहत दिल्ली में अपनी गिरफ्तारी करा दी?
13 दिसंबर को बिजनौर के आईटीआई के सामने सरेशाम आशु को गोली से उड़ाने का मुख्य आरोपी बबले तभी से फरार चल रहा था। उसके कोर्ट में सरेंडर करने की सूचना पर थाना शहर कोतवाली पुलिस ने काफी घेराबंदी की। इससे पहले ही वह दिल्ली पहुंच गया। बुधवार सुबह दिल्ली के विजयनगर क्षेत्र की बवाना थाना पुलिस ने बबले को तमंचे के साथ गिरफ्तार कर बिजनौर पुलिस को सूचित किया। अब पुलिस उसे बी वारंट पर बिजनौर लाने दिल्ली पहुंच गई है।
हत्या के अगले दिन ही मुख्य आरोपी बबले के भतीजे आलोक और दीपांशु को बिजनौर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। तीसरा आरोपी कृष मंगलवार को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य आरोपी बबले, आदित्य, प्रियांशु फरार थे। दिल्ली की थाना बवाना पुलिस ने मुख्य आरोपी बबले को मंगलवार रात तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि शहर कोतवाली क्षेत्र में 13 दिसंबर को नगीना रोड स्थित आईटीआई के सामने दो गुटों में मारपीट के दौरान कुटिया कॉलोनी निवासी आशु पुत्र नीरज की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना में मृतक का दोस्त भव्य उर्फ हैप्पी भी घायल भी हुआ था। मृतक के पिता नीरज की तहरीर पर पुलिस ने गांव आदमपुर निवासी बबले पुत्र घसीटा, आलोक पुत्र लोकेंद्र, दीपांशु पुत्र रुपचंद और दो अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। घटना के बाद से मुख्य आरोपी बबले फरार चल था। बिजनौर थाना कोतवाली पुलिस इस जघन्य हत्याकांड के तीन आरोपियों आलोक राठी पुत्र लोकेंद्र, दीपांशु पुत्र रूपचंद तथा कृष पुत्र गजेन्द्र निवासी ग्राम आदमपुर थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
खेल की रंजिश ने खोल दिया जेल का रास्ता
हत्याकांड की जांच करते हुए पुलिस रंजिश की जड़ तक पहुंच गई है। तफ्तीश में सामने आया है कि करीब दो साल पहले मृतक आशु का दोस्त रिगांशु और हत्यारोपी आलोक राठी एक साथ स्कूल में पढ़ते थे। दोनों ही कबड्डी खिलाड़ी थे। स्कूल की कबड्डी टीम में आलोक का चयन हो गया था, जबकि रिगांशु का चयन नहीं हो पाया था। इसके चलते ही तब से दोनों के बीच मनमुटाव रहने लगा। यही नहीं दोनों में झगड़ा भी हुआ और रिगांशु ने आलोक राठी को पीटा भी था। इसी के चलते आईटीआई के पास दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। आलोक के चाचा बब्ले ने आशु को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था।
एनकाउंटर के डर से दिल्ली में कराई गिरफ्तारी ?
लोगों के जेहन में ये सवाल कौंध रहा है कि आशु हत्याकांड को अंजाम देकर शातिराना अंदाज में जिला बिजनौर से दिल्ली तो पहुंच गया, लेकिन इतनी आसानी से वहां की पुलिस की गिरफ्त में कैसे आ गया! हो सकता है कि बिजनौर पुलिस के एनकाउंटर के डर से उसने सोची समझी रणनीति के तहत दिल्ली में अपनी गिरफ्तारी करा दी?
नई दिल्ली। लोकसभा सदस्य बिजनौर सांसद मलूक नागर ने उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारे जाने के मामले को निंदनीय बताया। एक बयान में उन्होंने कहा कि यह संसदीय परंपराओं के खिलाफ है। संविधान के ढ़ांचे में संविधान के अंदर हमारी जो परंपराएं हैं, उनमें एक तरफ देश के उपराष्ट्रपति हैं और वह राज्यसभा के उपसभापति भी हैं। ऐसा करना किसी भी लिहाज से सही नहीं है। कल को ऐसा करने वालों की भी कोई नकल उतारे तो उन्हें भी अच्छा नहीं लगेगा। मीडिया के विभिन्न माध्यमों पर उनका यह बयान फ्लैश हो रहा है।
साभार
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी द्वारा उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की नकल उतारे जाने को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। बुधवार को इस मुद्दे पर तीखी प्रतिक्रिया देखने या देखने को मिली। एक तरफ राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और लोकसभा स्पीकर ने इस पर गहरा दु:ख प्रकट किया तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों ने इसे सांसदों के निलंबन के मुद्दे से ध्यान भटकाने की कोशिश ठहराया।
खड़े होकर सभापति को सम्मान: इससे पहले सत्ता पक्ष के सांसदों ने बुधवार को धनखड़ के सम्मान में राज्यसभा में खड़े होकर प्रश्नकाल में हिस्सा लिया। बाद में सभापति के अनुरोध पर सदस्य अपनी सीट पर बैठे। वहीं बीजद, तेलुगूदेशम, वाईएसआर कांग्रेस सहित कुछ मनोनीत सदस्य खड़े रहे।
अधिवक्ता ने की पुलिस में शिकायत: उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री के खिलाफ एक अधिवक्ता ने बुधवार को डिफेंस कॉलोनी थाने में शिकायत की। पुलिस के अनुसार अभी मामला दर्ज नहीं किया गया है। जांच के बाद साफ होगा कि किन धाराओं के तहत केस दर्ज किया जा सकता है।
भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के जिला अध्यक्ष का जोरदार स्वागत
नवनियुक्त जिला अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा का सम्मान समारोह
~भुवन राजपूत, चांदपुर
बिजनौर। भारतीय गौ रक्षा वाहिनी की एक मीटिंग में नव नियुक्त जिला अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा का जोरदार स्वागत किया गया।
बुधवार को हल्दौर रोड चौराहा के समीप मोहम्मद इमरान अंसारी पत्रकार के कार्यालय पर भारतीय गौ रक्षा वाहिनी की एक मीटिंग का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार डॉक्टर मुनेश चंद शर्मा की अध्यक्षता एवं पत्रकार सलीम अहमद के संचालन में किया गया। बैठक में भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के मनोनीत जिला अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा का नगर व क्षेत्र के समाजसेवियों तथा पत्रकार बंधुओ ने माल्यार्पण कर स्वागत किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी ठाकुर राय बहादुर आर्य ने नव नियुक्त जिला अध्यक्ष विनोद कुमार शर्मा के अध्यक्ष बनने पर प्रसन्नता जाहिर की और उनसे भारतीय गौ रक्षा वाहिनी संगठन को जनपद में मजबूती के साथ चलाने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे डा. मुनेश चंद्र शर्मा पत्रकार ने गौ माता में आस्था व्यक्त की और कहा कि गाय को हमारे हिंदू समाज में गौ माता का दर्जा दिया गया है। उन्होंने जिला अध्यक्ष के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम संचालक सलीम अहमद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष ने भी मुस्लिम समाज से गौ माता में पूर्ण आस्था व्यक्त करने की बात कही, उन्होंने संचालन करते हुए कार्यक्रम की सराहना की। इस अवसर पर ठाकुर राय बहादुर आर्य, डा मुनेश चंद्र शर्मा, सलीम अहमद अल्पसंख्यक जिला अध्यक्ष, पीयूष अरोड़ा विश्व हिंदू महासंघ मंडल सह प्रभारी मुरादाबाद, शक्ति शर्मा, दाताराम शर्मा, अब्दुल हफीज अ. स. नगर अध्यक्ष, मोहम्मद वसीम विधानसभा सचिव, पत्रकार मोहम्मद अजमल अंसारी, राम अवतार सिंह, श्याम बाबू गुप्ता, नरेंद्र सिंह, नसीम अहमद, वसीमुद्दीन, इरफान अंसारी, भुवन राजपूत, आफताब आलम, नवाब अली, निजामुद्दीन सैफी, इमरान अंसारी, सुधीर सैनी, बाबू खान अ. स. ब्लॉक अध्यक्ष आदि मौजूद रहे।
बिजनौर। पालिका चेयरपर्सन इंद्रा सिंह और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय प्रबंधक ने प्रगतिशील जूनियर हाई स्कूल पुंडरी खुर्द ब्लॉक नजीबाबाद में लैब और कक्षा का उद्घाटन किया।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की ओर से प्रगतिशील जूनियर हाई स्कूल पुंडरी खुर्द ब्लॉक नजीबाबाद में बैंक के कॉर्पोरेट सोशल रेस्पांसिबिलिटी के तहत कंप्यूटर लैब और डिजिटल कक्षा का उद्घाटन किया गया। बैंक ने 5 कंप्यूटर व 1 प्रोजेक्टर दान किया। इस अवसर पर बिजनौर पालिका अध्यक्ष इंद्रा सिंह व डॉ. बीरबल सिंह मुख्य अतिथि रहे। मैनेजर अजय कुमार, संसाधन प्रबंधक अभिनव मलिक, क्षेत्रीय कार्यालय अधिकारी श्रेया सिंह, चंदक शाखा प्रबंधक संदर्भ मिश्रा और कीरतपुर के अमरीश कुमार मौजूद रहे।
वेतन को लेकर आ रही समस्याओं पर आउटसोर्सिंग कर्मियों ने खोला मोर्चा
केजीएमयू में हड़ताल, मरीज परेशान
लखनऊ। वेतन को लेकर आ रही समस्याओं पर राजधानी के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी के आउटसोर्सिंग कर्मियों ने मंगलवार देर रात से काम ठप कर दिया। हड़ताल के कारण मरीजों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस मामले में केजीएमयू प्रशासन ने चुप्पी साध रखी है, कोई कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है।
पूरे प्रदेश से लोग इलाज के लिए केजीएमयू आते हैं। सैलरी में आ रही दिक्कतों के चलते आउटसोर्सिंग कर्मियों ने कल देर रात से कामकाज ठप कर दिया। केजीएमयू में तकरीबन 50 से 60 फीसदी आउटसोर्सिंग कर्मी काम करते हैं। ऐसे में हड़ताल से लोगों के लिए काफी परेशानी उत्पन्न हो गई है।
परेशान हो रहे मरीज और तीमारदार
हड़ताल के कारण मरीज और तीमारदार दोनों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ओपीडी में आने वाले लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आउटसोर्सिंग कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन करने के लिए पूरे कैंपस में कर्मचारी एकता जिंदाबाद के नारे लगाते हुए मार्च निकाला।
“सही समय पर नहीं आता वेतन”
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वेतन सही समय पर नहीं आता और अगर आता है तो उसमें अलग-अलग तरह की कटौतियां होती हैं। उनको कटौतियों के बाद वेतन मिलता है। उनको नियमित छुट्टियां नहीं दी जाती और अगर हफ्ते में कोई साप्ताहिक अवकाश लेते हैं तो इसमें भी कटौती की जाती है।
विकास भवन सभागार में हुई जिला मानीटरिंग समिति की बैठक
7046 कृषकों ने कराया बीमा, 1420 कृषक हुए 21.52 लाख रुपए की धनराशि से लाभान्वित
बिजनौर। विगत वर्ष 2022-23 खरीफ एवं रबी मौसम में कुल 7046 कृषकों द्वारा बीमा कराया गया और 1420 कृषकों को 21.52 लाख रुपए की धनराशि से लाभान्वित किया गया। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी, जसवीर सिंह तेवतिया ने जिला मानीटरिंग समिति की बैठक में दी।
विकास भवन सभागार में जिला मानीटरिंग समिति की बैठक का आयोजन अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) की अध्यक्षता में किया गया, जिसमें मानीटरिंग कमेटी के सदस्यों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
सर्वप्रथम जिला कृषि अधिकारी, जसवीर सिंह तेवतिया ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की अद्यतन प्रगति से अवगत कराते हुए जानकारी दी कि वर्तमान रबी 2023-24 मौसम में जनपद हेतु गेहूं, सरसों, मसूर एवं आलू की फसलें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनान्तर्गत आच्छादित हैं। गेहूं, सरसों, मसूर का बीमित धनराशि का 1.5 प्रतिशत तथा आलू में बीमित धनराशि का 5 प्रतिशत प्रीमियम कृषक द्वारा देय है।
अपर जिलाधिकारी द्वारा बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि, उप कृषि निदेशक एवं कृषि विभाग के क्षेत्रीय कर्मचारियों द्वारा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया गया। अपर जिलाधिकारी द्वारा जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक एवं समस्त बैंक समन्वयक को निर्देशित किया गया कि उनके बैंक शाखा के जो ऋणी कृषक योजना में सम्मिलित नहीं होना चाहते, उन्हे अन्तिम तिथि से 07 दिन पहले तक आप्ट-आउट फार्म जमा करने संबंधी सूचना देना सुनिश्चित करें। शेष ऋणी किसानों के अधिसूचित फसलों का योजना की निर्धारित गाइड लाइंस के अनुसार प्रीमियम धनराशि की कटौती करते हुए समस्त वांछित सूचनाएं पोर्टल पर 15 जनवरी, 2024 तक अवश्य दर्ज करें, यदि नामित बीमा कम्पनी से इस संबंध मे कोई सहयोग अपेक्षित हो तो तत्काल अवगत कराएं। योजना का कवरेज बढाने के साथ-साथ बीमित किसानों को अधिक से अधिक क्षतिपूर्ति के भुगतान सुनिश्चित करने की अपेक्षा की गई। अपर जिलाधिकारी द्वारा रबी वर्ष 2022-23 में बीमित कृषकों की क्षतिपूर्ति की प्रगति तथा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार पर विस्तृत समीक्षा की गई और खरीफ-2023 मे आपदा से प्रभावित किसानों को क्षतिपूर्ति का भुगतान समय से किये जाने के निर्देश दिये गये। साथ ही निर्देशित किया गया कि बीमित किसानों को चिन्हित करते हुए उन्हे नोडल बीमा कम्पनी एवं कृषि विभाग के क्षेत्रीय कार्मिको के द्वारा योजना की विस्तार से जानकारी उपलब्ध कराते हुए यह भी अवगत कराया जाए कि आपदा की स्थिति में यदि बीमित फसलें प्रभावित होती हैं तो किस प्रकार बीमा का अधिकतम व समय से लाभ प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया कि योजना के दिशा-निर्देशों के अनुसार बीमित किसानों को योजना में सम्मिलित न होने विषयक स्वः घोषणा पत्र दिनांक 24.12.2023 तक बैंकों को अवश्य उपलब्ध करा दें।
बिजनौर। जिला मुख्यालय के आशु हत्याकांड का एक और आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। इस मामले में दो आरोपियों को पूर्व में ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। मुख्य आरोपी अभी भी फरार है।
विदित हो कि 13 दिसंबर को देर शाम साढ़े नौ बजे थाना कोतवाली नगर अंतर्गत नगीना मार्ग स्थित आईटीआई के सामने सेंट मैरी रेलवे फाटक के पास आदर्श नगर निवासी आशू अहलावत की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना में मृतक का दोस्त भव्य उर्फ हैप्पी भी घायल भी हुआ था।
मृतक के पिता नीरज कुमार पुत्र राजाराम सिंह निवासी ग्राम मीमला मुस्तफाबाद थाना नहटौर जनपद बिजनौर ने थाना कोतवाली शहर पर बब्ले पुत्र घसीटा, आलोक पुत्र लोकेन्द्र, दीपांशु पुत्र रूपचन्द निवासीगण आदमपुर थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर व उनके दो तीन अज्ञात साथियों के खिलाफ तहरीर दी थी। इस मामले में थाना कोतवाली शहर पर मु0अ0सं0 1248/23 धारा 147/148/149/302/323/504 भादवि बनाम बब्ले आदि पंजीकृत कराया गया था।
दो आरोपी पहले भेजे जा चुके हैं जेल
एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने बताया कि आशु हत्याकांड में कृष पुत्र गजेंद्र को मंडावर मार्ग स्थित मंदिर के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है। कोतवाली पुलिस हत्याकांड में आरोपी आलोक राठी पुत्र लोकेंद्र और उसके दोस्त दीपांशु पुत्र रूपचंद निवासी गांव आदमपुर थाना कोतवाली नगर को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
खेल की रंजिश ने खोल दिया जेल का रास्ता
हत्याकांड की जांच करते हुए पुलिस रंजिश की जड़ तक पहुंच गई है। तफ्तीश में सामने आया है कि करीब दो साल पहले मृतक आशु का दोस्त रिगांशु और हत्यारोपी आलोक राठी एक साथ स्कूल में पढ़ते थे। दोनों ही कबड्डी खिलाड़ी थे। स्कूल की कबड्डी टीम में आलोक का चयन हो गया था, जबकि रिगांशु का चयन नहीं हो पाया था। इसके चलते ही तब से दोनों के बीच मनमुटाव रहने लगा। यही नहीं दोनों में झगड़ा भी हुआ और रिगांशु ने आलोक राठी को पीटा भी था। इसी के चलते आईटीआई के पास दोनों पक्षों में झगड़ा हुआ। आलोक के चाचा बब्ले ने आशु को गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया था।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम, पता व बरामदगी –
कृष पुत्र गजेन्द्र निवासी ग्राम आदमपुर थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर। एक तमंचा 12 बोर, 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 12 बोर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम –
अमित कुमार, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।
2. एसएसआई इलम सिंह थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।
एसआई यशदेव शर्मा थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।
आरक्षी संदीप कुमार थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर
आरक्षी प्रवेश कुमार थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।
आरक्षी चालक पंकज भारद्वाज थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।
बलिया के चकबंदी विभाग में पदस्थ अधिकारियों की कारस्तानी
11 चकबंदी अधिकारी और 9 चकबंदी लेखपाल हैं आरोपी
चकबंदी आयुक्त ने डीएम व जिला उप संचालक चकबंदी को दिया कार्रवाई का निर्देश
बलिया में 33 अधिकारियों और लेखपालों के खिलाफ रिपोर्ट का आदेश
लखनऊ। प्रदेश सरकार ने भ्रष्टाचार के आरोप में चकबंदी विभाग बलिया के 33 अधिकारियों व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है। इनमें 11 चकबंदी अधिकारी और 9 चकबंदी लेखपाल आरोपी हैं। एक शिकायत की जांच के बाद चकबंदी आयुक्त ने डीएम व जिला उप संचालक चकबंदी को कार्रवाई का निर्देश दिया। भनक लगते ही विभाग में खलबली मच गई है।
कागजातों के रख-रखाव, अमल दरामद में गड़बड़ी करना बलिया के चकबंदी विभाग को महंगा पड़ गया है। सांसद वीरेन्द्र सिंह मस्त के साथ ही दोकटी थाना क्षेत्र के दलनछपरा निवासी सुशील पांडेय ने चकबंदी आयुक्त को शिकायती पत्र दिया था। इसकी जांच को बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी मुख्यालय मातादीन मौर्य व चकबंदी अधिकारी मुख्यालय अखिलेश कुमार की दो सदस्यीय टीम गठित किया गया। शिकायत में दलनछपरा गांव में कूटरचित आदेशों के माध्यम से अनियमितता तथा एक जमीन को मतरुक दिखाकर नवीन परती में करते हुए चकबंदी अधिकारी के फर्जी आदेश किसी अन्य का नाम अंकित करने की बात कही गयी थी। जांच में पता चला कि दलनछपरा 1987 में चकबंदी क्रियाओं में आया और 1999 में कब्जा परिवर्तन की कार्रवाई की गई।
चक निगरानियों की सुनवाई भी 2000 में पूरी हो गयी। आदेश में कहा गया है कि अंतिम अधिकार अभिलेख बनाने में विधिक बाधा नहीं होने के बावजूद 2000 से 2023 तक करीब 23 साल का समय बीत जाने के बाद भी धारा 52 की कार्रवाई नहीं करना आपत्तिजनक है। इसके लिए सभी अधिकारी व लेखपाल दोषी हैं। इस बाबत अपर निदेशक चकबंदी तरुण कुमार मिश्र ने बताया कि चकबंदी आयुक्त के आदेश पर मुकदमा दर्ज करने के लिए पत्र जारी किया गया है।
11 चकबंदी अधिकारी, नौ चकबंदी लेखपाल आरोपी
जिन लोगों पर मुकदमा दर्ज करने का आदेश हुआ है उनमें तत्कालीन 11 चकबंदी अधिकारी ओंकार नाथ, अवधेश कुमार, राजेश कुमार, कमलेश शर्मा, बरमेश्वर उपाध्याय, अमरेश चंद, विनय श्रीवास्तव, उमाशंकर, प्रभात कुमार पांडेय, शिवशंकर प्रसाद सिंह व वर्तमान में तैनात उमाशंकर शामिल हैं। इनके अलावा बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी राधेश्याम सिंह, दयानंद सिंह चौहान, धनराज यादव व अनिल कुमार, सहायक चकबंदी अधिकारी पुल्ली राम, हरिशंकर यादव, ओमप्रकाश श्रीवास्तव तथा वर्तमान में तैनात जयदेव, चकबंदीकर्ता जुगेश लाल, संतराम, राजेश कुमार व केदारनाथ सिंह तथा चकबंदी लेखपाल राजेश पुत्र रामनिहोरा, राजेश पुत्र रामनाथ, शशिकांत, सुरेंद्र चौहान, अनिल गुप्ता, आयुष सिंह, लल्लन यादव, अवितेश उपाध्याय व कन्हैया लाल शामिल हैं।
जाम छलकाने वालों के लिए बैड न्यूज, 5 रुपए महंगी होगी शराब
लखनऊ। वर्ष 2024-25 के लिए नई आबकारी नीति को मंजूरी दे दी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में यह निर्णय लिया गया। नई नीति में लाइसेंस फीस में इजाफा करने के साथ ही विदेशी मदिरा बीयर भांग और माडल शाप दुकानों के लिए वार्षिक लाइसेंस फीस में 10 प्रतिशत की वृद्धि की गई है।
आबकारी विभाग की ओर से दो प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
इसमें वाइन प्लांट्स के संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी मिली।
साथ ही फलों से वाइन बनाने के नियमावली में संशोधन को मंजूरी दी गई है।
इसके अलावा आबकारी पॉलिसी को नए संशोधनों के साथ 1 अप्रैल 2024 से 31 मार्च 2025 तक लागू किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है।
-अब (25%, 36% स्ट्रेंथ की शराब) शीरे से निर्मित होगी।
-अनाज से बनाई जाने वाली शराब में अब 42.8% स्ट्रेंथ के साथ, 36% स्ट्रेंथ वाली शराब को भी मंजूरी मिली है।
-प्रदेश की करीब 29 हजार दुकानों का ई-नवीनीकरण होगा। -देसी शराब के कोटे को 10% बढ़ाया गया।
-वर्ष 2024 -25 में विदेशी व देसी शराब की दाम में 5 रुपए की वृद्धि होगी।
-विदेशी शराब, बियर, भांग, मॉडल शॉप के बेसिक लाइसेंस फीस में 10% की वृद्धि होगी।
गाजीपुर में एसडीएम शैलेंद्र प्रताप सिंह का ट्रांसफर किया गया था बनारस
PCS अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह निलंबित
लखनऊ। नियुक्ति विभाग का आदेश नहीं मानने के आरोप में PCS अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित कर दिया गया है। गाजीपुर में उपजिलाधिकारी के पद पर तैनात शैलेंद्र प्रताप सिंह का ट्रांसफर बनारस किया गया था, लेकिन उन्होंने ज्वाइन नहीं किया और बिना बताए गायब हो गए थे। उनकी विभागीय जांच पहले से चल रही थी और अब अनुशासनहीनता के आरोप में शासन ने निलंबित किया।
अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबन
नियुक्ति विभाग का आदेश न मानने के आरोप में पीसीएस अधिकारी शैलेंद्र प्रताप सिंह को निलंबित किया गया है। अपर मुख्य सचिव देवेश कुमार चतुर्वेदी ने निलंबित करने का आदेश जारी किया है।
खबर संकलन में प्रशासनिक असहयोग पर सुल्तानपुर में पत्रकार आंदोलित
Deepankush Chitransh
जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना से बुधवार को होगी सामूहिक वार्ता
~Deepankush Chitransh, December 19, 2023
सुल्तानपुर। खबर संकलन में प्रशासनिक सहयोग को लेकर प्रेस क्लब में पत्रकारों की आपसी वार्ता मंगलवार को हुई। इस दौरान समाचार पत्र, इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया के पत्रकारों ने बैठक में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। बैठक में जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक के जनता दरबार कवरेज के दौरान असहयोग और उपेक्षा का आरोप लगाते हुए पत्रकारों ने गुस्से का इजहार किया।
इस दौरान जिला सूचना अधिकारी धीरेंद्र यादव से वार्ता करते हुए बुधवार को जिलाधिकारी कृत्तिका ज्योत्स्ना से 20 दिसंबर बुधवार दोपहर 11 बजे कलेक्ट्रेट में मुलाकात का समय लिया गया है। डीएम से वार्ता कर समाचार संकलन के दौरान आने वाली समस्याओं से उन्हें अवगत कराया जाएगा और इसके समाधान के लिए वार्ता की जाएगी।
बैठक में पत्रकार अवधेश शुक्ला, दर्शन साहू, दिनेश श्रीवास्तव, नरेंद्र द्विवेदी, पंकज पांडेय, राकेश तिवारी,श्रीकृष्ण पांडेय, संतोष यादव, बृजेश श्रीवास्तव, सुभाष पाठक, अंकित राय, आशुतोष मिश्र, सर्वेश सिंह, दीपांकुश चित्रांश, मंजुल निगम, धर्मेन्द्र सोनी, अनुराग द्विवेदी, जयशंकर दूबे, संतोष पांडेय, सतीश मिश्र, रवि दूबे, इम्तियाज रिजवी, केडी शुक्ला, रवि श्रीवास्तव, प्रेम श्रीवास्तव, मोहम्मद साकिब, जावेद अहमद, सूर्य प्रकाश तिवारी, मनोज मिश्रा, सुरेंद्र वर्मा, हसन मेंहदी, नारायण राय, सरफराज आदि पत्रकार मौजूद रहे।
सर्दियों में गुलदार के हमलों का खतरा और ज्यादा बढ़ा
इस साल 19 लोगों को अपना निवाला बना चुके हैं गुलदार
बिजनौर। लाख कोशिशों के बावजूद जिले में गुलदार का आतंक खत्म नहीं किया जा सका है। आधे से ज्यादा क्षेत्र में गुलदार की चहल कदमी जारी है। सर्दियों के मौसम में गुलदार के हमलों का खतरा और ज्यादा बढ़ गया है। इस साल विभिन्न क्षेत्रों में 19 लोग गुलदार का निवाला बन चुके हैं।
17 फरवरी 2023 को नगीना के गांव किरतपुर में किशोरी अदिति बनी शिकार।
04 मार्च 2023 को नहटौर के गांव बल्लाशेरपुर में मासूम पूर्वी (5 वर्ष) पुत्री अंकित को गुलदार ने मार डाला।
18 मार्च 2023 को नगीना के गांव काजीवाला में मिथिलेश (45 वर्ष) को मौत के घाट उतारा।
19 अप्रैल 2023 को अफजलगढ़ के गांव सीरवासुचंद में तुंगल सैनी (70 वर्ष) को मार डाला।
23 अप्रैल 2023 की रात रेहड़ के गांव उदयपुर चांदपुर में मासूम अशी (5 वर्ष) पुत्री रिजवान को गुलदार घर उठा कर ले गया और मार डाला।
25 अप्रैल 2023 की रात रेहड़ के गांव मूसापुर में मासूम खुशी (6 वर्ष) पुत्री देकटंद सैनी को घर से उठाकर ले गया और मार डाला।
26 अप्रैल 2023 की सुबह घूमने निकले युवक राहुल (25 वर्ष) पुत्र युद्धिष्ठिर पर हमला करते हुए मौत के घाट उतारा।
21 जून को अफजलगढ़ के मोहम्मदपुर राजौरी निवासी कमलेश को उत्तराखंड की सीमा में मार डाला।
22 जून को रेहड़ के गांव बादशाहपुर में गुलदार ने हमला कर दस वर्षीय बच्चे अभिजोत को मौत के घाट उतारा।
17 जुलाई को कोतवाली देहात गांव मखवाड़ा में खेत में काम कर रही महिला गुड्डी पत्नी धर्मवीर बनी गुलदार का निवाला।
27 जुलाई को नगीना थाना क्षेत्र के गांव तैलीपुरा में खेत से युवक संदीप उठा ले जा कर मार डाला।
30 जुलाई को रेहड़ थाना क्षेत्र के गांव भटपुरा निवासी जमुना देवी (19 वर्ष) पुत्री शमशेर सिंह को बनाया निवाला।
02 अगस्त को कोतवाली देहात के गांव सिकंदरपुर में ब्रह्मपाल (65 वर्ष) को गुलदार ने बनाया निवाला।
27 अगस्त को अफजलगढ़ में भूतपुरी के शाहपुर जमाल में सुबह चारा लेने गई गोमती को मारा।
28 अगस्त को नगीना रेंज के बढ़ापुर के भोगपुर खदरी में गुलदार घर के आंगन से करन (13 वर्ष) पुत्र अमर सिंह के उठा ले जा कर मार डाला।
28 सितंबर को अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव शाहपुर जमाल में दुकान से लौट रहे नैतिक (10 वर्ष) पुत्र संजय को गुलदार ने बनाया निवाला।
02 नवबर 2023 की रात बढ़ापुर क्षेत्र के गांव खत्रीवाला निवासी पदम सिंह के पुत्र जिगर (14 वर्ष) को गुलदार घर से उठाकर ले गया और मार दिया।
30 नवंबर 2023 की दोपहर को हीमपुर दीपा के गांव सब्दलपुर रेहरा में गन्ने के खेत में अल्फेज पुत्र शमीम निवासी बेरखेड़ा को मार डाला।
18 दिसंबर 2023 को नहटौर के गांव बड़ियोवाला में नैना (6 वर्ष) पुत्री महेंद्र पर किया हमला, धामपुर में उपचार के दौरान मौत।
किसान पर भी गुलदार ने किया हमले का प्रयास
बिजनौर। नहटौर के गांव बड़ियोवाला में नैना (6 वर्ष) पुत्री महेंद्र को मौत के घाट उतारने वाले गुलदार ने किसान यशवीर सिंह पर भी हमले का प्रयास किया था। यशवीर सिंह ने बताया कि जब वह बाइक से दीपक जलाने के लिए जा रहा था, तभी जिद करके नैना भी पीछे बैठ गई। कुछ दूरी पर बाइक को खड़ी कर पैदल ही देवता मंदिर पर जाते समय गुलदार ने पीछे से हमला नैना पर घायल कर दिया। पीछे मुड़कर गुलदार को देखा तो शोर मचाया, इस पर गुलदार ने हमले का प्रयास किया।
बिजनौर। किरतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में आम के हरे-भरे पेड़ काटते हुए 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब हो गए। बिना परमिशन भारी मात्रा में आम के पेड़ काटे जाने पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। बरामद लकड़ी की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई गई है।
किरतपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम नगला इस्लाम भनेड़ा चौकी से 300 मीटर की दूरी पर आम के हरे-भरे आठ पेड़ ठेकेदार द्वारा सोमवार सुबह काट दिए गए थे। सूचना मिलने पर वन विभाग कर्मी व थाना प्रभारी उदय प्रताप मय फोर्स मौके पर पहुंचे। पुलिस को देख लोगों ने भागने का प्रयास किया लेकिन घेरकर 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि कुछ आरोपी भागने में कामयाब हो गए। मौके से कटी लकड़ी व काटने के औजार के साथ ही पुलिस ने तीन गाड़ियों में आम के हरे-भरे पेड़ की लकड़ी बरामद की। वन रेंजर संदीप शर्मा ने फोन पर बताया कि लकड़ी काटने वालों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है और आवश्यक कार्रवाई प्रचलन में है। मौके से बरामद लकड़ी की कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही है।
बिजनौर। उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान (दिनांक 15.12.2023 से 31.12.2023 तक) के क्रम में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में यातायात पुलिस बिजनौर द्वारा अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में कस्बा नगीना के सरस्वती विद्या मंदिर विद्यालय में छात्र एवं छात्राओं को यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जागरूक किया गया। सभी छात्र-छात्राओं को यातायात के नियमों के बारे में बताया गया।
साथ ही सभी चार पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दोपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, सड़क पर स्टंट ना करने आदि एवं सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए जागरूक किया गया। इसके अलावा आमजन को जागरुक पंपलेट वितरित किये गए।
बड़ियोवाला के ग्रामीणों में दहशत, गुलदार के हमले में 19वीं मौत
गुलदार का 19वा शिकार बनी छह वर्षीय बच्ची
बिजनौर। जनपद में गुलदार ने छह वर्षीय बच्ची को 19वा शिकार बनाया। नहटौर के ग्राम बड़ियोवाला में सोमवार शाम हुई इस घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
नहटौर के ग्राम बड़ियोवाला निवासी यशवीर सिंह के यहां झारखंड निवासी महेंद्र सिंह परिवार के साथ नौकरी करता है। सोमवार शाम महेंद्र की छह साल की पुत्री नैना किसान यशवीर सिंह के साथ गांव के उत्तर में स्थित आम के देवता पर दीया जलाने गई थी। इसी दौरान गुलदार ने नैना पर हमला कर दिया। लोगों के शोर मचाने पर गुलदार नैना को कुछ दूरी पर ही छोड़कर भाग गया। घायल नैना को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया। बताया गया है कि डेढ़ वर्ष पहले महेंद्र की पत्नी की मौत हो गई थी। उसे अपने दोनों बच्चों की परवरिश की चिंता हुई तो वह 11 वर्षीय पुत्र रौशन व इस बेटी को अपने साथ यहां ले आया था। यहां हृदविदारक घटना हो गई।
उधर घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जानकारी एकत्र की। आक्रोशित ग्रामीणों को आश्वासन दिया गया कि पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ा जाएगा।
ठगों ने कोल्हू संचालक को दिया था रकम डबल करने का लालच
कोल्हू संचालक से ठगी करने वाले आधा दर्जन लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
~शाहिद रजा खान, बढ़ापुर
बिजनौर। कोल्हू संचालक को रुपए डबल करने का लालच देकर 17 हजार की ठगी करने वाले गिरोह के आधा दर्जन लोगों को बढ़ापुर पुलिस ने ठगी की रकम सहित गिरफ्तार कर सभी आरोपियों का संबंधित धारा में चालान कर दिया है।
बढ़ापुर पुलिस की गिरफ्त में ठगी के आरोपी
बताया जाता है कि बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम इनायतपुर में हरेवली मार्ग पर पावर कोल्हू चलाने वाले आकाश पुत्र वीरेंद्र सिंह निवासी ग्राम हरेवली थाना शेरकोट के पास रविवार को साधु के वेश में कुछ लोग पहुँचे। उन्होंने आकाश को रुपए डबल करने का लालच दिया साथ ही विश्वास जमाने के लिये पहले आकाश को कुछ अजीब कारनामे भी करके दिखाए। जब उन पर यकीन हो गया तो आकाश ने उन लोगों को 17000 रुपए की रकम डबल करने के लिए दे दी। इसके बाद साधु के वेश में आए ठग रकम लेकर मौके से फरार हो गए। अपने साथ ठगी होने की आशंका के चलते आकाश ने तत्काल थाना बढ़ापुर पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए घटना में प्रयुक्त आल्टो कार संख्या यूपी14बीजे 6972 को पकड़ लिया, जिसमें सवार छह लोगों के पास से पुलिस को तीन मोबाइल फोन व आकाश के पास से ठगी के 17000 रुपए की रकम भी मिली। थाना बढ़ापुर पुलिस द्वारा बताया गया कि पकड़े गए सभी छह आरोपियों के खिलाफ सम्बंधित धारा में रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया गया है।
ये हैं गिरफ्तार ठग…
पुलिस के अनुसार पकड़े गए आधा दर्जन लोगों ने अपनेओ नाम रवि पुत्र बल्ली, काला पुत्र हीरा, ओमवीर पुत्र लखमी, जगदीश पुत्र बनवारी, प्रदीप पुत्र ठुकरी, अंकित पुत्र नरेंद्र निवासीगण ग्राम महमूदपुर सिखेड़ा थाना बहसूमा जनपद मेरठ बताए हैं।
चार आरोपियों पर गैर जिलों में दर्ज हैं मुकदमे
पकड़े गए आरोपियों में से जगदीश, प्रदीप व ओमवीर के विरुद्ध थाना पिसावा जनपद सीतापुर में भी धोखाधड़ी, चोरी व बरामदगी की धारा में मुकदमा दर्ज है, जबकि अंकित के खिलाफ थाना जानसठ में शराब का मुकदमा दर्ज है। घटना के चंद घंटों में पुलिस द्वारा आरोपियों के पकड़े जाने की खबर से आकाश ने राहत की सांस ली। ठगी के इस मामले का खुलासा करने में थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह, उपनिरीक्षक मुन्ना लाल गौतम, मुख्य आरक्षी प्रविंद्र, उमेश कुमार व आरक्षी सागर सैनी मोनू शामिल रहे।
भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) की बिलाई मिल प्रशासन को चेतावनी
26 दिसंबर को बिलाई मिल पर होगी महापंचायत
गन्ना भुगतान में देरी पर महापंचायत करने का ऐलान
~प्रशांत कुमार, कोतवाली देहात
बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) ने बिलाई मिल पर गन्ना भुगतान में देरी का आरोप लगाते हुए महापंचायत करने का ऐलान किया है। साथ ही प्रदेश सरकार से गन्ना मूल्य शीघ्र घोषित करने की मांग की है।
समाधान नहीं हुआ तो शासन प्रशासन के खिलाफ लड़ी जाएगी आरपार की लड़ाई
भारतीय किसान यूनियन (चढ़ूनी) की बैठक ग्राम सुनपता में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए युवा प्रदेश अध्यक्ष विकास चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने का मूल्य घोषित नहीं किया गया है और बजाज शुगर मिल के गन्ने के भुगतान में देरी होने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बिलाई मिल ने इस वर्ष का भी 45 दिन में लगभग 120 करोड रुपए का गन्ना खरीद लिया है। बिलाई मिल द्वारा अभी तक केवल हल्दौर समिति का 7 नवंबर तक का गन्ना भुगतान किया गया है। गन्ने के भुगतान के बारे में शासन प्रशासन भी मौन धारण किए हुए है। इसी को लेकर संगठन ने 26 दिसंबर को बिलाई मिल पर महापंचायत करने का ऐलान किया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर महापंचायत में समस्या का समाधान नहीं किया गया तो आरपार की लड़ाई शासन प्रशासन के खिलाफ लड़ी जाएगी।
बैठक की अध्यक्षता वेदपाल सिंह मलिक व संचालन राकेश कुमार ने किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष विकास नूरी, केशव सिंह, राकेश कुमार, जागेश कुमार, छोटन सिंह, मुनेन्द्र, चरण सिंह, रोहित कुमार सहित दर्जनों कार्यकर्ता व किसान मौजूद रहे।
UP में अब सभी पात्र गरीब बुजुर्गों को मिलेगी पेंशन
लखनऊ। योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के सभी पात्र गरीब बुजुर्गों को पेंशन देने वाली है। इस पेंशन के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर आवेदन किया जा सकता है। वर्तमान में योजना के दायरे में 52.77 लाख वृद्धों को पेंशन दी जा रही है।
उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राज्य के सभी पात्र गरीब बुजुर्गों को पेंशन देने वाली है। सभी जिला समाज कल्याण अधिकारियों को इस बाबत दिशानिर्देश दे दिए गए हैं। ऑनलाइन पोर्टल के लिए लोग इस पेंशन के लिए आवेदन कर सकते हैं। सरकार का लक्ष्य 56 लाख वृद्धों को योजना का लाभ देना है। वर्तमान में योजना के दायरे में 52.77 लाख वृद्धों को पेंशन दी जा रही है। इस योजना में गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले वृद्धों को आर्थिक सहायता दी जाएगी। शासन ने विभागीय अधिकारियों को विकासखंड और ग्राम पंचायत स्तर के माध्यम से वृद्धों को चिन्हित करने का निर्देश दिया है। यदि तय लक्ष्य से ज्यादा पात्र गरीब वृद्ध अगर मिलते हैं तो उन्हें भी इस योजना का लाभ दिया जाएगा।
पूरी ताकत से लोकसभा चुनाव लड़ेगा गठबंधन, हमारे पास पीएम पद के लिए कई चेहरे
कोर्ट के आदेश पर हो रहा राम मंदिर का निर्माण, भाजपा के दम पर नहीं: शिवपाल यादव
सहारनपुर। बीजेपी जिस राम मंदिर के निर्माण को लेकर राजनीति करने में लगी हुई है वह उसकी देन नहीं बल्कि उसका निर्माण कोर्ट के आदेश पर हो रहा है। यह आरोप सपा के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव ने देवबंद में प्रेसवार्ता के दौरान लगाया।
शिवपाल यादव ने रविवार को देवबंद में स्टेट हाइवे स्थित पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री राव कारी साजिद के प्रतिष्ठान पर कहा कि देश की जनता को गुमराह करने के लिए भाजपा भगवान राम के नाम पर राजनीति कर रही है। हकीकत यह है कि राम मंदिर निर्माण में भाजपा की कोई भूमिका ही नहीं है। उसका निर्माण कोर्ट के आदेश पर हो रहा है। शिवपाल यादव ने कहा कि किसान और जनविरोधी भाजपा को सत्ता से हटाने के लिए ही इंडिया गठबंधन बनाया गया है। राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि इंडिया गठबंधन पूरी ताकत के साथ लोकसभा चुनाव लड़ेगा। गठबंधन के पास पीएम पद के लिए कई चेहरे हैं। उन्होंने मथुरा विवाद पर कहा कि मामला न्यायालय में है कोर्ट का जो भी फैसला होगा वह सर्वमान्य होगा। सपा नेता ने भाजपा पर देश के संवैधानिक उपक्रमों को असंवैधानिक तरीके से कब्जा करने का आरोप भी लगाया। श्री यादव ने बताया कि अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले कार्यक्रम में सपा को अभी कोई निमंत्रण नहीं मिला है। इस दौरान सपा सरकार के पूर्व काबीना मंत्री शाहिद मंजूदर, पूर्व मंत्री सरफराज खान, सपा जिलाध्यक्ष चौ. अब्दुल वाहिद, असद जमाल फैजी आदि मौजूद रहे।
वीडियो कांफ्रेंसिंग से सागर शर्मा को जोड़ कर परिजनों से पूछताछ
संसद सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सागर के घर लखनऊ पहुंची दिल्ली पुलिस
लखनऊ (एजेंसी)। संसद भवन की सुरक्षा में सेंध लगाने वाले सागर शर्मा के लखनऊ स्थित घर पहुंचे दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने परिजनों से पूछताछ की। इस दौरान वीडियो कांफ्रेंसिंग से सागर शर्मा को भी जोड़ा गया। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने घर का दरवाजा अंदर से बंद कर सागर शर्मा की मां-पिता और बहन से पूछताछ की। घर के दरवाजे पर पुलिस के जवान तैनात रहे।
पुलिस खंगाल रही चार बैंकों में मिले खातों के लेनदेन का ब्यौरा
तफ्तीश में सामने आया कि सागर के चार बैंकों में खाते हैं। खातों में रकम तो अधिक नहीं है, लेकिन सभी की पासबुक कब्जे में लेने के साथ ही रकम के लेनदेन का ब्यौरा खंगाला जा रहा है। गौरतलब है कि संसद के भीतर घुसकर कलर स्प्रे छोड़ने में आलमबाग के रामनगर का रहने वाला सागर शर्मा भी शामिल था। फिलहाल वह जेल में है। घटना के बाद से उसके घर पर पुलिस बल तैनात है। पुलिस के अलावा अन्य कई सुरक्षा एजेंसियां भी उसके घर जाकर तफ्तीश कर चुकी हैं। उसकी किताबें और डायरी पुलिस के कब्जे में हैं।
महिलाओं ने कहा मोदी-योगी ने जो किया है, वह कोई और नहीं कर सकता
वाराणसी (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार, राजनीति और सामाजिक कार्यों से जुड़े देश के सभी लोग इस विकास भारत संकल्प यात्रा को सफल बनाने के लिए अपना समय दे रहे हैं। इसलिए एक सांसद के रूप में वाराणसी, मेरी भी जिम्मेदारी थी कि मैं भी इस कार्यक्रम में समय दूं”.
रविवार को वाराणसी के सांसद और देश के मुखिया नरेंद्र मोदी के स्वागत में पूरी काशी पलके बिछा इन्तजार कर रही थी। सबसे ज्यादा उत्साह काशी की महिलाओं में देखने को मिला जब वे अपने लोकप्रिय नेता के आगमन को लेकर गगनभेदी नारे लगा रही थी, कि जो राम को लाया है हम उनको लाएंगे…महिलाओं ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने जो काम किया है, वो कोई और नहीं कर सकता।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर काशी के लोगों में खास उत्साह दिखा। रविवार को शाम तीन बजे एयरपोर्ट पहुंचे पीएम की झलक पाने के लिए लोग दो घंटे पहले से नजरें जमाए खड़े थे। एयरपोर्ट से लेकर छावनी स्थित छोटा कटिंग मेमोरियल ग्राउंड और नमो घाट तक समर्थकों की भीड़ जमा रही। उत्साह इतना था कि मोदी-मोदी और हर हर महादेव के उद्घोष से पूरा छावनी क्षेत्र गूंज उठा।
पीएम शाम 3.43 बजे छोटा कटिंग ग्राउंड पहुंचे। इसके पहले महिला समर्थकों ने बैंड बाजे पर नाचते हुए मोदी-मोदी के नारे लगाए। वहीं, बाल समर्थकों में भी खासा उत्साह दिखा। बच्चे, बुजुर्ग और युवा सभी के हाथों में भाजपा का झंडा दिखा। मेंट हाउस क्षेत्र में सुबह 11 बजे से ही लोग जमा होना शुरू हो गए और शाम 5.40 बजे तक सड़क की दोनों ओर उतनी ही भीड़ रही। लोग कभी नारा लगाते तो कभी बैंड पर थिरकते। पीएम का आगमन होते ही लोगों ने उन पर गुलाब के फूलों की वर्षा कर दी। मिंट हाउस चौराहे से लेकर छोटा कटिंग मेमोरियल के गेट तक फूल वर्षा होती रही और लोग शोर मचाते रहे। प्रधानमंत्री भी अपनी जनता द्वारा भव्य स्वागत देखकर अह्लादित हुए। हल्की मुस्कान के साथ वे कभी हाथ जोड़ कर तो कभी हाथ हिलाकर सभी का अभिवादन कर रहे थे।
व्यवस्था मेयर व अन्य पदाधिकारियों ने संभाली
पीएम के आगमन के पहले ही समर्थक भारी संख्या में छावनी स्थित मेंट हाउस चौराहे पर जमा हो गए। सुरक्षा व्यवस्था में लगे पुलिसकर्मियों के अलावा मेयर अशोक तिवारी समेत क्षेत्रीय पार्षद व अन्य पदाधिकारी लोगों को व्यवस्थित करने में जुटे रहे। सड़क के दोनों ओर प्लेटफार्म पर लोगों को व्यवस्थित कराया गया।
पीएम के पोस्टर संग ली सेल्फी
बाबतपुर एयरपोर्ट से लेकर मेंट हाउस व नमो घाट तक पीएम के प्रस्तावित रूट पर जगह-जगह उनके पोस्टर लगाए गए। पीएम के इंतजार में जुटे समर्थकों ने उनके पोस्टर संग खूब सेल्फी ली। उन्हें देख ऐसा लग रहा था कि मानों पोस्टर नहीं वे पीएम के साथ ही सेल्फी ले रहे हैं।
राम को लाने वाले ही पहली पसंद
महिला समर्थकों ने प्रधानमंत्री को धन्यवाद करते हुए कहा कि जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे। महिलाओं ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम येागी आदित्यनाथ ने जो काम किया है, वो कोई और नहीं कर सकता। हमारे भगवान को लाने वालों को ही हम स्वीकार करेंगे। आज बदलती काशी की जो पूरी दुनिया कायल है उसका प्रमुख कारण हमारे प्रधानमंत्री ही हैं।
वाराणसी और काशी तमिल संगमम ट्रेंड करता रहा एक्स पर
पीएम का काशी दौरे के दौरान वाराणसी और काशी तमिल संगमम-2, एक्स पर शनिवार की रात से ही ट्रेंड करता रहा। पीएम के एयरपोर्ट पहुंचने से लेकर काशी तमिल संगमम में शामिल होने तक की छोटी छोटी झलकियां लोग ट्वीट करते रहे। इसके अलावा सोशल मीडिया की अन्य साइट्स पर भी लोग प्रधानमंत्री से जुड़ा पोस्ट करते रहे। कोई फेसबुक पर प्रधानमंत्री की फोटो लगाकर लिख रहा था स्वागत है तो कोई कोई भारत विकास यात्रा तो कोई काशी तमिल संगमम् से जुड़ा पोस्ट साझा करता रहा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में विकसित भारत संकल्प यात्रा को संबोधित किया, उन्होंने कहा, ”हमारे देश में बहुत सारी सरकारी योजनाएं बनाई गई हैं, उन सभी के अनुभव के आधार पर मुझे लगा कि देश के लिए सबसे जरूरी बात जिस पर ध्यान देना है” है कि सरकार की योजनाएं लोगों तक सही समय पर बिना किसी परेशानी के पहुंचे. प्रधानमंत्री आवास योजना है तो सरकार की मदद से घर बनें. सरकार के पीछे भागने की जरूरत नहीं है. सरकार को आगे बढ़कर काम करना चाहिए और जब से आपने मुझे यह काम दिया है, लगभग चार करोड़ परिवारों को पक्के घर मिल गए हैं.”
public address system से सीट बेल्ट, हेलमेट लगाने, स्टंट न करने की हिदायत
देशभक्ति के गानों से सड़क सुरक्षा व यातायात नियमों के पालन को जागरूकता मिशन
बिजनौर। उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान (दिनांक 15.12.2023 से 31.12.2023 तक) के क्रम में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में जनपद के समस्त थानों व पुलिस चौकियों पर लगे पी० ए० (public address system) सिस्टम के माध्यम से आमजन को सड़क सुरक्षा के संबंध में जागरूक किया जा रहा है।
इस दौरान देशभक्ति के गानों के साथ सड़क सुरक्षा नियमों व यातायात के नियमों का पालन करने हेतु जनमानस को जागरूक किया जा रहा है। सभी चार पहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने, दोपहिया वाहन चालकों को वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, शराब पीकर वाहन न चलाने, गलत दिशा में वाहन न चलाने, सड़क पर स्टंट ना करने आदि एवं सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
रोडवेज बस स्टैंड पहुंची यातायात पुलिस
वहीं यातायात पुलिस द्वारा रोडवेज बस स्टैंड पर रोडवेज के चालक व परिचालकों को एकत्रित कर सभी को यातायात नियमों के बारे में बताया गया। साथ ही अवगत कराया गया कि कोई भी रोडवेज चालक अपने वाहन को सड़क पर चलाते समय ओवर स्पीड से वाहन नहीं चलाएगा तथा यातायात के सभी नियमों का पालन करेगा।
लखनऊ/बिजनौर। संसद पर हमले की बरसी के दिन लोकसभा में दोनों हमलावर बसपा सांसद मलूक नागर के पास कूदे थे। नागर ने आंखों-देखा हाल बताते हुए कहा कि सारे सांसद इस घटना के बाद दहशत में आ गए थे। बाद में उन्होंने अन्य सांसदों के साथ मिलकर उसे दबोच लिया। सांसद मलूक ने तो यहां तक कहा कि हमले के बाद पहला ख्याल आया कि हम जिंदा बचेंगे कि नहीं? कहीं इनके पास हथियार न हो। बसपा सांसद ने बताया कि हमलावर तानाशाही नहीं चलेगी जैसा कुछ बोल रहे थे। उनके पास कोई पर्चे नहीं थे।
मलूक नागर ने अभूतपूर्व हिम्मत दिखाते हुए संसद में घुसकर हमला करने वाले युवक को दबोच लिया। संकट सामने देखकर ऐसा साहस दिखाने वाले मलूक स्वभाव से ही हिम्मती और जिद्दी प्रवृत्ति के हैं।
कौन हैं मलूक नागर
सदन में जिन मलूक नागर के पास हमलावर कूदे, वह बहुजन समाज पार्टी के बिजनौर से सांसद हैं। हापुड़ के गांव शकरपुर निवासी नागर फिलहाल, विदुर कुटी रोड बिजनौर में रहते हैं। उन्होंने स्नातक की पढ़ाई की है। पेशे से वह सामाजिक कार्यकर्ता और व्यवसायी हैं। साल 2019 में वह बिजनौर से बसपा के टिकट पर सांसद चुने गए। उनके खिलाफ 7 आपराधिक रेकॉर्ड दर्ज हैं। नागर 2019 में 249 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ उत्तर प्रदेश के सबसे अमीर उम्मीदवार थे। लोकसभा में बसपा के उपनेता रह चुके मलूक नागर के घर आयकर विभाग के छापे भी पड़े थे। वह इस वजह से भी काफी चर्चा में रहे।
साल 2019 से पहले साल 2014 में भी मलूक नागर बीएसपी से बिजनौर सीट पर चुनाव लड़ चुके हैं लेकिन तब उन्हें एक लाख से ज्यादा वोटों से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद साल 2019 में उन्होंने सपा और बसपा के गठबंधन के संयुक्त प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ा और जीतकर संसद पहुंचे।
मलूक नागर ने बताया आंखों देखा हाल बिजनौर सांसद मलूक नागर ने बताया कि संसद की कार्रवाई 4 से 5 मिनट में खत्म होने वाली थी और भोजनावकाश होने वाला था। अचानक से मेरी सीट के पास धड़ाम की आवाज आई। हमने पलट कर देखा कि शायद कोई गिर गया है। तब तक पीछे से एक और युवक कूदा। हम समझ गए कि ये लोग किसी प्लानिंग के तहत आए हैं। उन्होंने बताया कि इन युवकों ने जूता निकालकर हमला करना चाहा लेकिन हम सबने उसे दबोच लिया। हम लोगों ने उनकी पिटाई शुरू कर दी। अचानक युवक ने जूते से कुछ निकाला। उसमें से पीले रंग का धुआं निकलने लगा और बदबू आने लगी।
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर ने लगाया आरोप
बहुजन एकता सम्मेलन का किरतपुर में आयोजन
सामाजिक, आर्थिक रूप से कमजोरों की उपेक्षा कर रही है केंद्र सरकार
~कपिल रस्तोगी, किरतपुर।
बिजनौर। केंद्र सरकार सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर लोगों की उपेक्षा कर रही है। युवा रोजगार के लिए दर-दर भटक रहे हैं, लेकिन बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार मौन है। यह आरोप आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने लगाया। वह बसी कोटला किरतपुर स्थित इतवार बाजार के मैदान में शनिवार को बहुजन एकता सम्मेलन में विचार व्यक्त कर रहे थे।
बसी कोटला किरतपुर स्थित इतवार बाजार के मैदान में बहुजन एकता सम्मेलन
राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि आज देश में संविधान और लोकतंत्र सुरक्षित नहीं है। इसे बचाने के लिए असपा को ताकतवर होना जरूरी है। राजनीति में समानता जरूरी है। यदि समानता नहीं होगी तो देश मजबूत नहीं होगा। देश में मौजूदा सरकार सीबीआई और ईडी का डर दिखाकर लोकतंत्र से खिलवाड़ कर रही है। हमें अपना स्वाभिमान बचाने व आत्म सुरक्षा के लिए एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता आमजन की समस्याओं के लिए सड़कों पर लड़ाई लड़ रहे हैं, लेकिन संसद में आवाज उठाने के लिए हमें अभी से ही गांव-गांव जाकर लोगों को जोड़ना होगा। उन्होंने बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करने और आगामी लोकसभा की तैयारी में जुटने का आह्वान किया।
मंच पर विचार व्यक्त करते आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद
चंद्रशेखर ने स्थानीय बाल्मीकि बस्ती व गांव भनेड़ा में भी संगोष्ठी आयोजित कर लोगों को पार्टी से जुड़ने का आह्वान किया। अकरम खां की अध्यक्षता और जिला प्रभारी रजत कुमार व सभासद पति मौअजिज यार खां के संयुक्त संचालन में आयोजित सम्मेलन में नगराध्यक्ष दानिश खान, महक सिंह, ललित कुमार, विवेक सैन, वजाहतुल्लाह खां, पूर्व प्रधान बिशम्बर सिंह आदि मौजूद रहे।
29 प्रजाति के पेड़ों को काटने के लिए पहले अनुमति लेना है अनिवार्य
बिना अनुमति पीपल, बरगद, आम के पेड़ पर चल रहा आरा
लखनऊ। लाख कोशिशों के बावजूद हरे भरे पेड़ों पर आरा चलने से रोका नहीं जा पा रहा है। यह हाल तब है, जब प्रदेश सरकार ने पेड़ों की अनियंत्रित कटाई को रोकने व पर्यावरण संरक्षण के लिए 29 प्रजाति के पेड़ों को काटने के लिए पहले अनुमति लेना अनिवार्य किया हुआ है।
कैबिनेट द्वारा जैव विविधता संरक्षण, पर्यावरण सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन के प्रभावों को न्यून करने, अनियंत्रित पातन पर नियंत्रण, वृक्षावरण में वृद्धि वानिकी को बढ़ावा दिए के लिए चार साल पहले दिसंबर 2019 में यह फैसला किया गया था। अनुमति वाले पेड़ों की श्रेणी में (1) आम (देशी/तुकमी/कलमी), (2) नीम, (3) साल, (4) महुआ, (5) बीजा साल, (6) पीपल, (7) बरगद, (8) गूलर, (9) पाकड़, (10) अर्जुन, (11) पलाश, (12) बेल, (13) चिरौंजी, (14) खिरनी, (15) कैथा, (16) इमली, (17) जामुन, (18) असना, (19) कुसुम, (20) रीठा, (21) भिलावा, (22) तून, (23) सलई, (24) हल्दू, (25) बाकली/करधई, (26) धौ, (27) खैर, (28) शीशम एवं (29) सागौन प्रजाति के वृक्ष हैं। इन्हें काटने के लिए आनलाइन सक्षम प्राधिकारी से लिखित अनुमति लेनी होगी।
एक पेड़ काटने से पहले देना होगा 10 पेड़ लगाने का खर्च
वृक्ष स्वामी द्वारा काटे गये प्रत्येक वृक्ष के स्थान पर कम से कम 10 वृक्ष अपनी जमीन पर लगाने होंगे। अगर जगह नहीं है तो मालिक द्वारा वन विभाग 10 पेड़ का पैसा जमा करना होगा। इसी से वन विभाग अपनी जमीन पर प्रतिपूर्ति पौध रोपण करवाएगा।
अंतर्विभागीय समन्वय के साथ मनाया जा रहा सड़क सुरक्षा पखवाड़ा
सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कमी लाने को कार्य योजना
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए योगी सरकार गंभीरता से प्रयास कर रही है। इसको लेकर सीएम योगी ने परिवहन विभाग को सख्त दिशा-निर्देश दिए हैं। इसी क्रम में परिवहन विभाग ने सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत कमी लाने के लिए कार्ययोजना तैयार की है। इसके तहत सभी जनपदों में 15 दिसम्बर से 31 दिसम्बर, 2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अंतर्विभागीय समन्वय के साथ मनाया जा रहा है।
अवेयरनेस बिल्ट करने की जरूरत
दरअसल ओवरस्पीडिंग, रांग साइड ड्राइविंग, मोबाइल फोन का प्रयोग एवं ड्रंकन ड्राइविंग सड़क दुघर्टनाओं के प्रमुख कारण होते हैं। यह एक मैन मेड डिजास्टर है, इसलिये इसमें कमी लाने के लिये अवेयरनेस बिल्ट करने की जरूरत है। यह एक संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण मुद्दा है।
स्कूली वाहनों का फिटनेस टेस्ट
सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के तहत प्रदेश के सभी स्कूली वाहनों का फिटनेस तथा वाहन चालकों के मेडिकल फिटनेस की जांच करायी जाएगी। सभी शिक्षण संस्थानों में प्रार्थना सभा में छात्रों को सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी एवं सुड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराया जायेगा। कोहरे के दृष्टिगत प्रभावी पेट्रोलिंग की जायेगी। कॉमर्शियल चालकों हेतु हेल्थ कार्ड अनिवार्य रूप से जारी किये जाएंगे। ओवरलोडिंग को टास्क फोर्स द्वारा सोर्स प्वाइंट ही रोका जायेगा। इसके अलावा परिवहन विभाग द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिये समय-समय पर निर्गत आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा। इस तरह से बहुत लोगों की जिन्दगी को बचा सकते हैं।
सड़क दुर्घटनाओं का एनालिसिस कर एक्शन
सभी मण्डल एवं जनपद स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठकें अनिवार्य रूप से होनी चाहिए। इसके लिये सभी मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी दिन निर्धारित करें। बैठक में जनप्रतिनिधियों को भी आमंत्रित कर उनके भी सुझाव लिये जाएं। इसके अलावा बैठक में विषय विशेषज्ञों तथा स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित कर सकते हैं। समिति की बैठक में सड़क दुर्घटनाओं का एनालिसिस कर एक्शन लिया जाए। एक्शन का रिजल्ट धरातल पर भी दिखना चाहिए।
03 से अधिक बार चालान पर निरस्त होगा DL
किसी भी चालक का लगातार तीन बार से अधिक चालान होने पर उसका लाइसेंस निरस्त किया जाए। इसके बावजूद भी उल्लंघन करने पर उसके वाहन का पंजीयन निरस्त कराया जाए। इसके अतिरिक्त जनपद में उपलब्ध क्रिटिकल केयर फैसिलिटी का भी समय-समय पर निरीक्षण करें, ताकि सड़क दुर्घटना से प्रभावित व्यक्तियों को जनपद में ही उपचार मिल सके। आपदा मित्रों को सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्ति को बचाने की भी ट्रेनिंग दी गई है। सड़क दुर्घटना होने पर उन्हें भी सूचित करने की व्यवस्था की जाए।
पम्पलेट वितरित कर जनता को दी जा रही यातायात के नियमों की जानकारी
ऑडियो क्लिप के जरिए जागरूकता की अपील
ट्रैफिक सैंस: प्रमुख चौराहों, सार्वजनिक स्थलों पर मुस्तैद हुई पुलिस
लखनऊ/बिजनौर। उत्तर प्रदेश शासन, लखनऊ के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा पखवाड़ा अभियान (दिनांक 15.12.2023 से 31.12.2023 तक) के क्रम में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में प्रभारी यातायात एवं जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के दृष्टिगत 01 ऑडियो क्लिप प्रदान की गई।
सड़क दुघर्टनाओं के प्रमुख कारण ओवरस्पीडिंग, रांग साइड ड्राइविंग, मोबाइल फोन का प्रयोग एवं ड्रंकन ड्राइविंग हैं। इसी को देखते हुए प्रदेश में सड़क दुर्घटनाओं में 50 प्रतिशत तक कमी लाने के लिए सीएम योगी ने परिवहन विभाग को सख्त दिशा-निर्देश दिए हुए हैं। इसके तहत सभी जनपदों में अंतर्विभागीय समन्वय के साथ सड़क सुरक्षा पखवाड़ा मनाया जा रहा है।
ऑडियो क्लिप को समस्त थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में लगे पी०ए० (पब्लिक एड्रेस सिस्टम) सिस्टम व लाउड स्पीकर के माध्यम से जनता को यातायात के नियमों के प्रति जागरुक किया गया। प्रभारी यातायात, बिजनौर द्वारा जनपद के विभिन्न स्कूलों व कॉलेजों के छात्र-छात्राओं तथा जनपद के विभिन्न प्रमुख चौराहों/महत्वपूर्ण मार्गों तथा सार्वजनिक स्थलों पर जनता के व्यक्तियों को पम्पलेट वितरित कर यातायात के नियमों की जानकारी देने के साथ ही जागरुक किया गया।
“जन चौपाल” में ग्रामवासियों से समस्याओं व समाधान की चर्चा
बिजनौर। थानाध्यक्ष नगीना देहात द्वारा थाना क्षेत्र के गांव भोगली में “जन चौपाल” का आयोजन कर ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं व समाधान के बारे में चर्चा की गई।
इस दौरान चौपाल में उपस्थित लोगों को यातायात नियमों का पालन करने, साइबर अपराध से बचाव, महिला सुरक्षा आदि के संबंध में जागरूक किया गया।
साथ ही सभी से अपराधों की रोकथाम में स्थानीय पुलिस को सहयोग करने एवं गांव में अधिक से अधिक स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने की अपील की गई।
हमने रोती हुई आंखों को हंसाया है सदा, इससे बेहतर तो इबादत हमसे हो नहीं सकती: जमील अंसारी
इबादत से कम नहीं लोगों की मदद करना: जमील अहमद अंसारी
~प्रशांत कुमार, कोतवाली देहात
बिजनौर। लोगों की मदद करना सबसे बड़ा पुण्य का काम होता है, यह बात तो हम सभी जानते हैं लेकिन आज के इस युग में कोई किसी की मदद करने को तैयार नहीं है। इसके बावजूद कोतवाली देहात क्षेत्र के ग्राम स्यालु नंगला के जमील अहमद अंसारी लोगों की सहायता करने के लिए इन दिनों खूब चर्चाओं में हैं। उनका मानना है कि इंसानियत हर धर्म पर भारी है।
स्यालु नंगला निवासी जमील अहमद अंसारी लोगों की मदद करने के लिए सबसे आगे खड़े दिखाई देते हैं। वो इंसानियत को सबसे बड़ा धर्म मानते हैं, उनका मानना है कि लोगों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म है और पुण्य का काम भी। जमील अहमद अंसारी गरीब लोगों की सहायता के लिए हमेशा बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं। विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इंसान की मदद करना भी एक इबादत है। उन्होंने संपन्न लोगों से अपील करते हुए कहा कि एक दूसरे के दुःख सुख में शामिल होकर अपनी हैसियत अनुसार लोगों की मदद को आगे आएं और बेसहारों का सहारा बनें। आखिर में कुछ इस अंदाज में अपनी बात रखी… “हमने रोती हुई आंखों को हसाया हैं सदा, इससे बेहतर तो इबादत हमसे हो नहीं सकती।”
बिजनौर। जिले भर में सम्पूर्ण समाधान दिवस के मौके पर फरियादियों की भीड़ उमड़ी। नजीबाबाद में डीएम व एसपी ने फरियादियों की फरियाद को सुना। डीएम व एसपी ने सम्बंधित अधिकारियों से समस्याओं को गंभीरता से लेने और उनके शीघ्र समाधान के निर्देश दिए।
शनिवार को नजीबाबाद तहसील प्रांगण के डवाकरा हॉल में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। डीएम अंकित अग्रवाल व एसपी नीरज कुमार जादौन ने फरियादियों की समस्याओं को सुना। इस मौके पर डीएम अंकित अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का निस्तारण निर्धारित समय में गुणवत्तापूर्ण तरीके से किया जाए, अन्यथा की स्थिति में कार्यवाही की जाएगी। एसपी नीरज कुमार जादौन ने कहा कि पुलिस पीड़ित की तहरीर पर तुरंत रिपोर्ट दर्ज करे, फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से लेकर उसमें तत्काल आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। इस मौके पर सीडीओ, सीएमओ, एसीएमओ, नजीबाबाद तहसीलदार कमलेश कुमार, नायब तहसीलदार सार्थक चावला, बीडीओ ज्योति चौधरी, पूर्ति निरीक्षक अमित कुमार, थानाध्यक्ष नजीबाबाद राजेंद्र पुंडीर, थाना मंडावली सुदेश पाल, थाना नांगल अशोक कुमार आदि समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
दूसरी ओर अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील सदर बिजनौर पर जनसुनवाई की गई।
जनसुनवाई के दौरान प्राप्त जनशिकायतों के समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। इस दौरान उप जिलाधिकारी सदर व क्षेत्राधिकारी नगर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।
धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध अभियान तेज
बिजनौर। जनपद में धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ध्वनि विस्तारक यंत्रों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है।
बिजनौर पुलिस द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत अभियान चलाकर धार्मिक स्थलों/सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर/ ध्वनि विस्तारक यंत्रों को चेक कर हटवाया गया। इसी के साथ सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये ।
इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत तथा अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी द्वारा थाना धामपुर क्षेत्रान्तर्गत धार्मिक स्थलों/ सार्वजनिक स्थानों को चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।
विदित हो कि ध्वनि प्रदूषण के चलते उत्तर प्रदेश सरकार ने आदेश जारी किया हुआ है कि सभी धार्मिक और सर्वजनिक स्थलों का निरीक्षण करके तेज आवाज में बजाने वाले लोगों के खिलाफ कार्यवाही की जाए और उन्हे जागरूक किया जाए।
कलक्ट्रेट सभागार में हुई सड़क सुरक्षा समिति की मासिक गोष्ठी
31 दिसंबर 2023 तक चलाया जा रहा है सड़क सुरक्षा पखवाड़ा
बिजनौर। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में जनपद बिजनौर में दिनांक 15 से दिनांक 31 दिसंबर 2023 तक सड़क सुरक्षा पखवाड़ा चलाया जा रहा है। अभियान का शुभारम्भ ए०आर०टी०ओ० द्वारा प्रचार प्रसार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर किया। इस दौरान जनपद के पी०टी०ओ०, प्रभारी यातायात व ट्रांसपोर्टर आदि मौजूद रहे।
वहीं इस सम्बन्ध में ए०डी०एम० प्रशासन द्वारा कलक्ट्रेट सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की मासिक गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान क्षेत्राधिकारी कार्यालय भी मौजूद रहीं। गोष्ठी में समस्त अधिकारी/कर्मचारीगणों को यातायात संबंधी शपथ ग्रहण दिलाई गई। इसी के साथ यातायात के नियमों से जनता को जागरुक करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गए।
लखनऊ। शिक्षामित्रों की समस्याओं के समाधान के लिए शासन स्तर पर 20 दिसंबर के बाद शिक्षामित्र संगठन के पदाधिकारियों के साथ बैठक होगी। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ ने कहा है कि जनवरी तक मांगों पर कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा। यह जानकारी उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ ने दी है।
संघ के प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षामित्रों के मानदेय में पिछले सात साल से कोई वृद्धि नहीं की गई है। आज भी उन्हें 10 हजार रुपए मिल रहा है। ऐसे में उनके सामने अपना परिवार चलाने का संकट खड़ा है। इनको 12 माह की जगह 11 माह का ही मानदेय दिया जा रहा है। अब इनका मानदेय पूरे 12 माह तक किया जा सकता है। लखनऊ में 18 अक्तूबर को आंदोलन के दौरान प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा से वार्ता हुई थी। इसमें शासन स्तर पर कमेटी गठित कर वार्ता के माध्यम से समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया। बताया कि निदेशक बेसिक शिक्षा ने संगठन को आश्वस्त किया है कि 20 दिसंबर के बाद पदाधिकारियों को बुलाकर समस्याओं के समाधान लिए आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।
बताया गया है कि बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से संचालित प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 1.48 लाख शिक्षा मित्रों का मानदेय बढ़ाने को लेकर बैठक होने जा रही है। ये बैठक बेसिक व माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने बुलाई है। इस बैठक में बेसिक शिक्षा प्रमुख सचिव शासन भी शामिल होंगे। इसके बाद मानदेय बढ़ाने के लिए शासन को पत्र लिखा जायेगा। बता दें कि शासन स्तर पर कमेटी गठित कर वार्ता के माध्यम से समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया गया था। इसी क्रम में निदेशक बेसिक शिक्षा द्वारा आश्वस्त किया गया है कि 20 दिसंबर के बाद प्रमुख सचिव बेसिक शिक्षा की उपस्थिति में संगठन के पदाधिकारियों को बुलाकर शासन स्तर पर विचार विमर्श कर समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कार्यवाही की जाएगी। कुछ समय पूर्व विपक्ष के सवाल के जवाब में विधानसभा सत्र के दौरान बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने भी शिक्षामित्र मामले पर विचार करने का आश्वासन दिया था। इस बारे में उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश महामंत्री कौशल कुमार सिंह ने कहा कि यदि शासन द्वारा जल्द ही शिक्षामित्र की समस्याओं पर विचार कर समाधान नहीं किया गया तो प्रदेश के 1.48 लाख शिक्षामित्र जनवरी में अपनी समस्याओं को लेकर लखनऊ पहुंचने के लिए मजबूर होंगे।
दौराला में रालोद कार्यकर्ताओं ने किया पुष्प वर्षा कर स्वागत
11 लोकसभा और 55 विधानसभा क्षेत्रों से होकर दिल्ली में 23 दिसंबर को यात्रा का समापन
17 को बिजनौर पहुंचेगी चौ. चरण सिंह संदेश रथ यात्रा
बिजनौर/दौराला। पूर्व प्रधानमंत्री चौ. चरण सिंह संदेश रथ यात्रा सहारनपुर से चलकर रविवार 17 दिसम्बर को बिजनौर पहुंचेगी। रालोद खेल प्रोत्साहन प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौ. नीरपाल सिंह के नेतृत्व में चल रही रथयात्रा का समापन 23 दिसम्बर को दिल्ली में किसान घाट पर होगा। विभिन्न जिलों से होती हुई रथयात्रा 17 दिसम्बर रविवार को बिजनौर पहुँच रही है। सुबह नौ बजे नुमाइश ग्राउण्ड बिजनौर पर किसान मसीहा चौ. चरण सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ शुरू होकर मंडावर चंदक कामराजपुर में स्वागत के बाद 2 बजे बिजनौर प्रेस वार्ता आयोजित की जायेगी। बिजनौर से चांदपुर में स्वागत के बाद यात्रा अमरोहा को प्रस्थान करेगी। रालोद खेल प्रोत्साहन प्रकोष्ठ की ओर से उक्त जानकारी देते हुए चौ. चरण सिंह के अनुयायी, किसान व मजदूर भाइयों से रथयात्रा के कार्यक्रम में भागीदारी करने की अपील की गई है।
2024 के चुनाव में सामने आएगा रथ यात्रा का परिणाम
दौराला। सहारनपुर से आरंभ हुई राष्ट्रीय लोकदल की चौधरी चरण सिंह संदेश रथ यात्रा का दौराला स्थित तिरंगा चौराहा पर रालोद कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा करके स्वागत किया।रथयात्रा संयोजक राष्ट्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ चौधरी नीरपाल सिंह ने कहा कि यात्रा का उद्देश्य लोगों को जागरूक करना, पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का संदेश घर-घर पहुंचाना, किसानों व बेरोजगारों को जयंत चौधरी की नीति से अवगत कराना है। कहा कि इस रथ यात्रा का परिणाम 2024 के चुनाव में सामने आएगा, जब जागरूक युवा, किसान, मजदूर, व्यापारियों के सहयोग से रालोद देश की सरकार बनाने में अहम हिस्सेदारी निभाएगा। रालोद नेता संजय पनवाड़ी ने कहा कि चौधरी चरण सिंह संदेश रथ यात्रा राष्ट्रीय अध्यक्ष खेल प्रकोष्ठ चौधरी नीरपाल सिंह और प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर के नेतृत्व में सहारनपुर से शुरू होकर शामली, बागपत, बड़ौत होते हुए मेरठ पहुंची। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय में किसान मसीहा चौधरी चरण सिंह और बाबा साहेब भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद चौधरी चरण सिंह पार्क में भी माल्यार्पण किया गया। संदेश यात्रा पल्लवपुरम, सिवाया टोल व इसके बाद दौराला पहुंची। कार्यकताओं ने जगह जगह यात्रा का स्वागत किया। इस मौके पर जिला अध्यक्ष मतलूब गौड, संगीता दोहरे, जिपं सदस्य पति प्रताप लोईया, कुंवरपाल, दर्पण सिवाच, नरेंद्र खजूरी, राहुल, अनुराग, विराट, अनुराग, सुरेश, आतिर, भूरा चिंदौड़ी, मोहित, शबाब आलम, लव, दीपक आदि मौजूद रहे।
खेलों से जोड़े जाएंगे किसानों के बच्चे: चौधरी नीरपाल सिंह
यात्रा का नेतृत्व कर रहे रालोद खेल प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नीरपाल सिंह ने कहा कि संदेश रथयात्रा को हर जिले में समर्थन मिल रहा है। चौधरी चरण सिंह के प्रति किसान, मजदूर, गरीब वर्ग के लोगों सहित युवाओं में प्रेम और जोश रहा। रथ यात्रा रुड़की रोड, दौराला, लावड़ होते हुए खतौली पहुंचेगी। उन्होंने बताया कि यह यात्रा 11 लोकसभा और 55 विधानसभा क्षेत्रों के ग्रामों से होकर दिल्ली पहुंचेगी, 23 दिसंबर को यात्रा का समापन होगा। खेल प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष दीपक तोमर ने बताया कि खिलाड़ियों को हर स्तर पर प्रोत्साहित किया जाएगा। किसानों के बच्चों को खेलों से जोड़ा जाएगा, फिर घर-घर मेडल आएगा।
हिन्दू रीति रिवाज से हुआ बिजनौर के दूल्हे, फिलिपींस की दुल्हन का विवाह
बिजनौर के दूल्हे से हुआ फिलिपींस की दुल्हनिया का विवाह
~प्रशांत कुमार, कोतवाली देहात।
बिजनौर। कोतवाली देहात के ग्राम शादीपुर निवासी सलिल गुप्ता का विवाह फिलिपींस की आनया के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार संपन्न हुआ।
बिजनौर के एक बैंकट हॉल में संपन्न हुए विवाह में दुल्हन आनया के साथ उसकी माँ डिओलेटा वेराल्ला भी शामिल हुईं। दुल्हन आनया फिलिपींस के शहर सीबू की रहने वाली है तथा संयुक्त अरब अमीरात के शहर आबूधाबी में नर्स है।बताया गया कि फिलीपींस का परिवार बिजनौर आया और यहीं पर अपनी बेटी की शादी की। दूल्हे के परिजनों ने बताया कि बेटा सलिल गुप्ता अबूधाबी में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है। दोनों ने वैदिक मंत्रोचार के मध्य सात फेरे लिए। विवाह के बाद शुक्रवार को नव दंपति ग्राम शादीपुर पहुंचे तथा देवस्थान और मंदिर में पूजा की। इस दौरान उन्होंने अन्य वैवाहिक रस्में भी पूरी की। वहीं, शादी समारोह के दौरान परिजनों व ग्रामीणों ने नवयुगल को आशीर्वाद दिया।
राजा भरत सिंह इंटर कालेज के खेल मैदान में हुई जनसभा
संघर्ष के रास्ते पर चलकर ही काटी जा सकती हैं गुलामी की बेड़ियां: चंदशेखर आजाद
~प्रियांशु जोशी, नांगल सोती
बिजनौर। संघर्ष के रास्ते पर चलकर ही गुलामी की बेड़ियों को काटा जा सकता है। यह विचार नांगल सोती स्थित राजा भरत सिंह इंटर कालेज के खेल मैदान में गुरुवार को आयोजित जनसभा में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए भीम आर्मी प्रमुख और आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदशेखर आजाद ने व्यक्त किए।
उन्होंने मौजूदा भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह सरकार लोकतंत्र की मर्यादाओं को तोड़ते हुए संविधान से छेड़छाड़ करने पर आमादा है। ये लोग गरीब जनता से वोट और आजादी का अधिकार छीनना चाहते हैं। आजादी और वोट का अधिकार बचाने के लिए एससी, एसटी और ओबीसी समाज के लोगों को आगे आकर, एकजुट होकर इन सत्ताधारी अमीर लोगों से लडाई लड़नी है। ताकत के साथ संघर्ष करना है ताकि अपने अधिकारों की रक्षा की जा सके। इसके साथ ही उन्होंने कहा की आजादी के 70 साल बाद भी लोगों के जीवन में कोई खास बदलाव नहीं आया है। आज भी 80 प्रतिशत जनता सस्ते अनाज पर गुजारा करने को मजबूर है। गांवों में तमाम लोग छप्पर और कच्चे मकानों में रहकर जीवन व्यापन कर रहे है। देश की अधिकांश जनता शिक्षा, चिकित्सा से वंचित होने के साथ बेरोजगारी से जूझ रही है। समाज में आर्थिक और सामाजिक बराबरी करने का वक्त आ गया है।
सभा स्थल पर नांगल थाने से उप निरीक्षक यशपाल सिंह, हेड कांस्टेबल विकास, कांस्टेबल अत्रि कुमार, निशांत कुमार, आकाश कुमार, रश्मि कुमारी आदि मौजूद रहे। इस मौके पर भीमसेन हल्दिया, बलराज सिंह, अशोक कुमार, ललित कुमार, शिव कुमार, दिनेश कुमार, ब्रजपाल सिंह, महक सिंह, फईम अहमद, भीम आर्मी और आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे।
मंडावर, शेरकोट और बढ़ापुर क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी से उड़े हुए हैं ग्रामीणों के होश
वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार पकड़वाने की मांग
सड़क किनारे बैठा गुलदार दिखाई देने से मचा हड़कंप
बिजनौर। जिले के मंडावर, शेरकोट और बढ़ापुर क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी से ग्रामीणों के होश उड़े हुए हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार पकड़वाने की मांग की है।
मंडावर क्षेत्र के गांव लायकपुरी मोड़ के निकट बुधवार की देर शाम ईंट भट्ठे के पास गुलदार दिखाई देने से क्षेत्र के लोगों में हड़कंम मच गया। वहां से निकल रहे, कार सवार युवकों ने गुलदार को बैठा देख गुलदार की वीडियो बना ली।
गुलदार के दिखाई देने से क्षेत्र के लोग भयभीत हैं। उन्हें डर है कि कहीं गुलदार किसी को अपना निवाला ना बना ले। क्षेत्र के लोगों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार पकड़वाने की मांग की है।
दूसरी ओर शेरकोट क्षेत्र में गुलदार ने फिर से एक गोवंश को अपना निवाला बना लिया। क्षेत्र में गुलदार की आमद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। गांव उमरपुर आशा तिपरजोत मार्ग पर बंदे के निकट ग्रामीण रूपेंद्र सिंह बुधवार को गन्ना छीलने के लिए खेत पर पहुंचे, तो वहां गुलदार के हमले में मृत बछिया का शव देखा। इस पर गुलदार होने की आशंका में गांव वापस आ कर ग्रामीणों को सूचना दी। रूपेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, दुष्यंत सिंह आदि ने बताया कि निराश्रित घूम रहे गोवंश में से एक बछिया को किसी समय गुलदार ने हमला कर अपना निवाला बना लिया।
बढ़ापुर क्षेत्र में सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर निकले युवक के पीछे गुलदार दौड़ पड़ा। युवक ने बामुश्किल भागकर जान बचाई। बढ़ापुर के मोहल्ला गड़रियान निवासी मनोज रोजाना सुबह के समय घूमने के लिए बढ़ापुर-नगीना मार्ग पर जाता है। बुधवार की सुबह नकटा नदी मैरिज हॉल के पास गुलदार खेत से निकलकर सामने आ गया। गुलदार को देखकर मनोज के होश उड़ गए और वह शोर मचाते हुए दौड़ पड़ा। शोर सुनकर पुल के पास साफ सफाई कर रहे नगर पंचायत कर्मी मौके की ओर दौड़े। लोगों को देख गुलदार खेतों में घुस गया। लोगों ने वन विभाग से गुलदार से निजात दिलाने की मांग की है।
आदिशक्ति मां कामाख्या की मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा को “भिक्षामदेही”
बिजनौर। मां आदिशक्ति कामाख्या जी की मूर्ति के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को पूर्ण रूप से जल्द से जल्द संपन्न कराने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं।
मां आदिशक्ति पीठ विदुर कुटी बिजनौर के संस्थापक स्वामी अंश चैतन्य जी महाराज ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि सभी भक्त कार्यकर्ताओं के बीच कार्यक्रम के खर्च को लेकर के चर्चा हुई। सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पास हुआ है कि प्राप्त होने वाला संपूर्ण धन माता रानी के चरणों में अर्पित कर कार्यक्रम को भव्य बनाने का प्रयास किया जाएगा। कार्यक्रम में जो भी खर्चा आ रहा है, उसके लिए किसी पर जोर नहीं दिया जा रहा है। स्वामी अंश चैतन्य जी महाराज ने बताया कि माता रानी के कार्यक्रम को पूर्ण करने के लिए भिक्षा मांगी जा रही है। साथ ही जो ज्यादा नजदीकी शिष्य हैं, वह भिक्षा कर रहे हैं। जितनी भी भिक्षा प्राप्त होगी, वह सब कार्यक्रम में खर्च की जाएगी। उन्होंने सभी से अपील और सहयोग की अपेक्षा करते हुए कहा है कि आप भी अपने किसी न किसी माध्यम से भिक्षा भेज कर के कार्यक्रम को सफल बनाएं।
।।भिक्षामदेही।। आदिशक्ति मां कामाख्या की अष्टधातु की मूर्ति स्थापना और प्राण प्रतिष्ठा में सहयोग करने के लिए आप सभी को पुनीत अवसर मिला है। मां कामाख्या की मूर्ति स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा में सहयोग करने के लिए भिक्षा एकत्रित की जा रही है। आप किसी भी माध्यम से सहयोग करें, भिक्षा दें। ~स्वामी अंश चैतन्य जी महाराज
बिजनौर। थाना कोतवाली नगर अंतर्गत नगीना मार्ग स्थित आईटीआई के सामने बुधवार देर शाम साढ़े नौ बजे गोली मारकर छात्र की हत्या कर दी गई। घटना में मृतक का एक दोस्त भी घायल भी हुआ है। गोली चलने की सूचना पर सीओ सिटी व प्रभारी निरीक्षक मौके पर पहुंचे।
पुलिस के अनुसार थाना नहटौर के गांव मीमला निवासी आशू अहलावत (22) पुत्र नीरज परिवार के साथ कोतवाली नगर के आदर्श नगर में सेंट मैरी रेलवे फाटक के पास रहता था।
दिल्ली के मुखर्जी नगर में रहकर कोचिंग करने वाला परिवार में इकलौता पुत्र आशु फिलहाल घर पर आया हुआ था। आशु के चाचा अपने गांव के प्रधान हैं। आशू के दोस्त रिकांशु का आदमपुर के युवकों से विवाद चल रहा था।
आरोप है कि दूसरे पक्ष ने बाइक सवारों आशू, रिकांशु और सालमाबाद के हैप्पी को रोक कर लाठी डंडे से मारपीट की। इसके बाद आशू के सिर में गोली मार कर फरार हो गए। अति व्यस्ततम स्थान होने के बावजूद आसपास के लोगों ने घटना की जानकारी से इंकार किया। पुलिस ने घटनास्थल के आसपास रहने वाले बागड़ियों से भी पूछताछ की।
मौके के आसपास सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की और नमूने एकत्र किए। पुलिस ने मौके से एक 315 बोर का खाली खोखा व एक जैकेट बरामद की है। हमले में घायल एक अन्य युवक का प्राथमिक उपचार जिला अस्पताल में कराया गया। रिकांशु और हैप्पी से पूछताछ की जा रही है। घटना की जानकारी मिलते ही एसपी नीरज कुमार जादौन, एएसपी सिटी संजीव बाजपेयी ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही जिला अस्पताल पहुंचकर परिजनों से जानकारी ली।
बैकफुट पर बढ़ापुर पुलिस: जिस घटना को बताया फर्जी, दर्ज करनी पड़ी उसकी रिपोर्ट
पिता की तहरीर पर चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के खिलाफ दर्ज
बिजनौर।बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव रायपुर गढ़ी में नकाबपोश बदमाशों द्वारा युवक को बंधक बनाकर जान से मारने के प्रयास की जिस घटना को पुलिस फर्जी बता कर पल्ला झाड़ रही थी, अब पीड़ित के पिता की तहरीर पर चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव रायपुर गढ़ी निवासी यामीन का पुत्र साजिद (30 वर्ष) सोमवार की रात अपने घर पर अकेला सो रहा था। मंगलवार सुबह जब गांव के ही दूसरे घर में सो रहे परिजन साजिद के घर पहुंचे तो उसके हाथ-पैर रस्से से बंधे थे और गले में फंदा पड़ा हुआ था। होश में आते ही साजिद ने परिजनों को बताया कि रात में किसी समय घर के अंदर घुसे चार नकाबपोश बदमाशों ने उसके हाथ पैर बांधकर गले में फंदा डाल दिया। इसके बाद वह बेहोश हो गया, तब बदमाश उसे मरा हुआ समझकर फरार गए। परिजनों ने तुरंत ही साजिद के साथ हुई वारदात की जानकारी पुलिस को दी। इस संबंध में पूछे जाने पर थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह ने घटना को झूठा ठहराते हुए कहा कि गांव में किसी से अफेयर चलने के कारण वह नाटक कर रहा है। कुल मिलाकर इस तरह थाना प्रभारी निरीक्षक ने साजिद के साथ हुई घटना को फर्जी बताकर पल्ला झाड़ लिया था। इस घटना को मंगलवार 12 दिसंबर को newsdaily24 ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित किया। इसके बाद बुधवार को पुलिस को बैकफुट पर आना पड़ा। पुलिस ने पीड़ित पिता यामीन की तहरीर के आधार पर चार अज्ञात नकाबपोश बदमाशों के विरुद्ध साजिद को बंधक बनाने व मारपीट करने की धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
थानेदार की कार्यशैली बनी चर्चा का विषय
थानेदार की इस कार्यशैली से यह घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है कि कल तक जिस घटना को वह फर्जी और प्रेम प्रसंग में किए गए ड्रामे से जोड़कर देख रहे थे, आखिर अब फर्जी घटना का मुकदमा क्यों दर्ज किया गया है?
अब रामलीला मैदान में नहीं, नुमाइश ग्राउंड में लगेंगे साप्ताहिक बाजार
बिजनौर। रामलीला मैदान में लगने वाले दो साप्ताहिक बाजार के कारण होने वाली असुविधा से लोगों को अब छुटकारा मिल जाएगा। अब ये बाजार नुमाइश ग्राउंड में लगा करेंगे। डीएम ने बुधवार को इस मामले में सख्त आदेश जारी कर दिए हैं। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स को रामलीला मैदान में तैनात किया गया है।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने रामलीला मैदान में लगने वाले साप्ताहिक बाजार को तत्काल प्रभाव से बंद कर दिया है। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस फोर्स को रामलीला मैदान में तैनात कर दिया है। लाउडस्पीकर से एलान कर सख्त हिदायत भी दी गई है कि भविष्य में रामलीला मैदान में कोई भी दुकान या फड़ लगाकर साप्ताहिक बाजार बंदी का उल्लंघन न करें। आबकारी चौकी पुलिस इंचार्ज यश देव शर्मा मय पुलिस फोर्स व QRT (क्यूआरटी) फोर्स मौके पर तैनात हैं।
गौरतलब है कि काफी समय से रामलीला मैदान में प्रत्येक बुधवार और रविवार के बाजार लगाए जा रहे हैं। धीरे धीरे इनमें लगने वाले फड़ और दुकानों की संख्या बढ़ती चली गई। हालात इतने खराब हो गए कि दुकानें और फड़ मुख्य मार्ग पर भी लगाए जाने लगे।
इसी के साथ यहां रोड जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा था। इस कारण मुरादाबाद, नूरपुर, चांदपुर, धामपुर, हल्दौर, झालू आदि को आने जाने वालों के अलावा स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
कई बार नगर पालिका परिषद से गुहार लगाने के अलावा जिला प्रशासन स्तर पर भी शिकायत की गई, लेकिन इस दिशा में कुछ किया नहीं जा सका।
अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि वर्तमान नगर पालिका परिषद अध्यक्ष इंदिरा सिंह एवम उनके समाजसेवी पति डा. बीरबल सिंह ने इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी से वार्ता कर समस्या निदान को रास्ता निकाला है।
स्थानीय व्यापारियों को दी जाएगी प्राथमिकता: विकास कुमार
नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि नगर की जनता को सुकून पहुंचाने के उद्देश्य से जुडिशल के आदेश अनुसार बुध बाजार और रविवार बाजार को नुमाइश ग्राउंड में शिफ्ट किया गया है। उन्होंने बताया कि स्थानीय व्यापारियों को प्राथमिकता दी जाएगी। ज्यादा भीड़भाड़ और बाहर से आने वाले अवैध लोगों को प्राथमिकता नहीं दी जाएगी। फिलहाल रजिस्ट्रेशन का कार्य प्रारंभ है। आगे की कार्यवाही प्रशासन के आदेशानुसार की जाएगी।
अपराध नियंत्रण/शांति एवं कानून व्यवस्था को ग्रामीणों से लिया फीडबैक
जिले भर में पुलिस का अभियान
लाव लश्कर समेत एसपी पहुंचे मसीत
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ थाना हीमपुर दीपा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मसीत में अपराध नियंत्रण/शांति एवं कानून व्यवस्था तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से पैदल गश्त की गई। इस दौरान उन्होंने गांव वालों से फीडबैक लिया। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज भी मौजूद रहे।
इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना शेरकोट पर थाना परिसर, महिला हेल्प डेस्क, हवालात, कार्यालय आदि का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंनेथाना कार्यालय के अभिलेखों को चेक कर संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) धर्म सिंह मार्छल द्वारा थाना स्योहारा पर नियुक्त सभी उपनिरीक्षकों के साथ प्रचलित अभियान (ऑपरेशन त्रिनेत्र, ऑपरेशन क्लीन, ऑपरेशन कन्विक्शन, लाउडस्पीकर अभियान आदि), जनसुनवाई, लंबित विवेचनाओं के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण इत्यादि के संबंध में समीक्षा गोष्ठी की गई तथा संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये । इस दौरान थाना प्रभारी, स्योहारा मौजूद रहे।
दूसरी ओर क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद द्वारा थाना मंडावली, थाना नांगल की सेक्टर, बीटा मोबाइल व सभी कोबरा मोबाइल को अपराध नियंत्रण हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये।
बिजनौर। मंडावर थाना क्षेत्र के बालावाली से रेलवे स्टेशन की ओर रास्ते में बंद पड़ी कांच फैक्ट्री के पास पुलिस मुठभेड़ में वांछित बदमाश घायल हो गया। इस दौरान एक सिपाही के भी घायल होने की सूचना है।
जनपद में अपराध की घटनाओं पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के निर्देशन में अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में पंजीकृत मुकदमे के वांछित अभियुक्त जितेंद्र उर्फ जेके पुत्र कामेन्द्र निवासी ग्राम बिलासपुर, तरुण पुत्र बंटी निवासी ग्राम रतनपुर और अभिषेक उर्फ अंडा पुत्र संजीव निवासी ग्राम रतनपुर, थाना मंडावर को सोमवार सुबह मुखबिर की सूचना पर बालावाली स्टेशन की ओर जाने वाले रास्ते पर घेराबंदी कर गिरफ्तार करने का प्रयास किया गया।
तीनों अभियुक्तों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने को लेकर फायर कर दिया गया। मुठभेड़ में मुख्य आरक्षी कुशलपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। उसके बाद पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की गई। बताया गया है कि हिस्ट्रीशीटर जितेन्द्र उर्फ जेके पुत्र कामेन्द्र के बाएं पैर में गोली लगी है।
मौके पर जितेन्द्र उर्फ जेके के कब्जे से एक तमँचा 315 बोर, कारतूस व एक मोटर साईकिल सीटी 100 बरामद हुई है। जितेंद्र के अन्य दो साथी मौका मिलने पर फरार होने में कामयाब हो गए। उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम लगाई गई हैं। तीनों अभियुक्तों का थाना मंडावर में पहले से ही दर्जनों आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जिला अस्पताल में मुख्य आरक्षी कुशलपाल व बदमाश जेके उर्फ जितेंद्र को भर्ती कराया गया है। पुलिस कस्टडी में बदमाश का इलाज चल रहा है।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशों के अनुपालन में जिले की सभी निकायों में अवैध होर्डिंग्स हटाए जाने का कार्य प्रगति पर
अब तक नगर पालिका प्रशासन द्वारा हटाए जा चुके हैं 300 होर्डिंग्स
बिना अनुमति के होर्डिंग्स लगाने वालों को किया गया सचेत
18 नगर निकाय क्षेत्रों में लगे हैं कुल 589 होर्डिंग्स, बिना अनुमति लगे 358
बिजनौर। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल के निर्देशों के अनुपालन में जिले की सभी निकायों में अवैध होर्डिंग्स हटाए जाने का कार्य प्रगति पर है और अब तक नगर पालिका प्रशासन द्वारा 300 होर्डिंग्स हटाए जा चुके हैं, जबकि शेष 58 होर्डिंग्स को तेजी के साथ हटाने की कार्यवाही की जा रही है।
उक्त आशय की जानकारी देते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह ने बताया कि जिले के 18 नगर निकाय क्षेत्रों में कुल 589 होर्डिंग्स स्थापित पाए गए, जिनमें 231 होर्डिंग्स की अनुमति संबंधित नगर निकायों से प्राप्त की गई है, जबकि 358 होर्डिंग्स बिना अनुमति के पाए गए। उन्होंने यह भी बताया कि शेष अवैध होर्डिंग्स स्वामियों द्वारा अनुमति लेने के लिए अनुरोध किया गया है। यदि दो दिन के अन्दर उनके द्वारा होर्डिंग्स स्थापना के लिए अनुमति प्राप्त नहीं की जाती तो शेष अवैध होर्डिंग्स को नगर पालिका प्रशासन द्वारा हटवा दिया जाएगा। उन्होंने होर्डिंग्स लगाने के इच्छुक व्यक्तियों को सचेत करते हुए कहा कि बिना नगर पालिका प्रशासन की अनुमति के किसी भी सार्वजनिक एवं निजी सम्पत्ति पर होर्डिंग्स न लगाएं।
नगर वासियों एवं धर्म विशेष की भावनाओं को ध्यान में नहीं रख रहा है खाद्य सुरक्षा विभाग
मीट मुर्गे की दुकान खुलने को लेकर नगर वासियों एवं विशेष समुदाय ने जताया विरोध
बिजनौर। किरतपुर में मीट मुर्गे की दुकान खुलने को लेकर नगर वासियों एवं विशेष समुदाय ने विरोध जताया है।
नगर के मुख्य बाजार में सब्जी मंडी के निकट मीट एवं मुर्गे की एक दुकान खुलने की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं, जिसको लेकर नगर वासियों एवं विशेष समुदाय में भारी रोष व्याप्त है। नगर वासी एवं महिलाएं सब्जी लेने सब्जी मंडी जाती रहती हैं। स्कूली बच्चों का भी आना-जाना लगा रहता है। मीट एवं मुर्गे की दुकान मुख्य सड़क पर खोली जा रही है, जिसको लेकर नगर वासियों ने काफी विरोध है। नगर वासियों एवं धर्म विशेष के लोगों का कहना है कि वह लोग वहां से त्योहारों पर व्रत एवं पूजा अर्चना के मौके पर सब्जी लेने जाते हैं। मीट एवं मुर्गे की दुकान होने से उन्हें वहां पर जाने में काफी परेशानी होगी एवं गंदगी का अंबार लगा रहेगा। योगी सरकार में शासन की पाबंदी के बावजूद नई मीट की दुकानों का लाइसेंस जारी होना एक आश्चर्य की बात है। खाद्य सुरक्षा विभाग द्वारा नई दुकानों का लाइसेंस जारी करने को लेकर नगर वासियों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं। उनका कहना है कि खाद्य सुरक्षा विभाग नगर वासियों एवं धर्म विशेष की भावनाओं को ध्यान में नहीं रख रहा है, जिस कारण खाद्य सुरक्षा विभाग के प्रति लोगों में काफी विरोध है। कुछ नगर वासियों का कहना है कि यदि उक्त दुकान को बंद नहीं कराया गया तो वह लोग उच्च अधिकारियों से मिलकर खाद्य सुरक्षा विभाग एवं मुख्यमंत्री को लिखित में इस दुकान को खोलने की शिकायत करेंगे। उक्त दुकान के आसपास के दुकानदारों द्वारा नाम न खोलने की शर्त पर मीट की दुकान को लेकर काफी विरोध जताया गया है। पड़ोस के दुकानदारों का कहना है कि उन्होंने उस दुकान के मालिक को काफी बार नगर वासियों की भावनाओं को लेकर समझाया, परंतु दुकान मालिक अपनी जबरदस्ती और दबंगई दिखाता जा रहा है।
चार वेद, छह शास्त्र और 18 पुराणों के रचयिता महर्षि वेदव्यास की जन्म और तपोस्थली
वेदों और पुराणों में ‘छोटी काशी’ के रूप में भी जानी जाती है पौराणिक ऐतिहासिक नगरी कालपी
कालपी कॉलिंग …
वैसे तो उरई-कालपी से अपना नाता तीन दशक पुराना है। किताबी ज्ञान की परिधि लांघकर कालपी से सीधा परिचय उरई से लौटते समय इस बार ही हुआ। पौराणिक और ऐतिहासिक नगरी कालपी वेदों और पुराणों में ‘छोटी काशी’ के रूप में भी जानी जाती है। कभी ‘कल्पित नगर’ के नाम से जानी जाने वाली यह नगरी अपभ्रंशों के बीच कालपी पर आकर विराम पाई है। उत्तर प्रदेश के महत्वपूर्ण नगर कानपुर से महज 70 किलोमीटर दूर स्थित यह स्थान पर्यटन नक्शे पर नजर आता है लेकिन पर्यटन की दृष्टि से आने वालों को यह नगरी निराश ही करती है।
यमुना के पावन तट पर पाराशर ऋषि के पुत्र के रूप में वेदव्यास को जन्म देने से लेकर महर्षि वेदव्यास बनाने तक में इस स्थान का महत्वपूर्ण योगदान है। चार वेद, छह शास्त्र और 18 पुराणों के रचयिता महर्षि वेदव्यास की जन्म और तपोस्थली पर माथा टेकने का सुयोग उरई के अपने पत्रकार मित्र विमल पांडेय और कालपी के पत्रकार दीपू चौहान के मार्फत आज बन पाया। माना जाता है कि महर्षि वेदव्यास ने ही संजय को दिव्य दृष्टि प्रदान की थी। इसी दिव्य दृष्टि से उन्होंने महाभारत का सारा हाल धृतराष्ट्र को सुनाया था।
छोटी काशी के रूप में जाने जाने वाले इस क्षेत्र में 300 से अधिक प्राचीन शिव मंदिर आज भी विराजमान हैं। पाराशर ऋषि, सुखदेव ऋषि आदि से जुड़े स्थान इस क्षेत्र के महत्व को प्रमाणित करते हैं। कालपी की संकरी सड़कों से गुजर कर देवकली आदि गांवों को जाने वाली टूटी-फूटी सड़क के किनारे महर्षि वेदव्यास की तपोस्थली पर मंदिर एक ऊंचे टीले पर स्थित है। इसे व्यास टीला कहा जाता है। इस टीले को तपोस्थली मानकर पूजा अर्चना का विधान तो सैकड़ो वर्षों से चला आ रहा था लेकिन मंदिर का निर्माण 70 वर्ष पहले यहां के महंत श्री श्री 1008 स्वामी मनोहर दास जी महाराज के प्रयासों से उत्तर प्रदेश के तत्कालीन राज्यपाल कन्हैयालाल जी ने संपन्न कराया। वर्तमान में मंदिर की पूजा अर्चना का प्रभार संभाले श्री श्री 1008 स्वामी हरिहर दास जी महाराज बताते हैं कि मंदिर में व्यास जी की मूर्ति 1973 में तत्कालीन राष्ट्रपति वीवी गिरि के प्रयासों से प्राण प्रतिष्ठित हुई। यमुना की धारा से टीले के क्षरण को रोकने के लिए 1993 में तत्कालीन राज्यपाल बी सत्यनारायण रेड्डी ने टीले के इर्द-गिर्द 500 ट्रक बोल्डर लगवाकर मंदिर सुरक्षित करने की कोशिश की थी।
यमुना के किनारे टीले के नीचे महर्षि वेदव्यास के जन्म स्थान पर विशाल परिधि में बाल व्यास मंदिर का निर्माण करीब 20 वर्ष पहले दक्षिण के एक धार्मिक ट्रस्ट ने कराया था। इस मंदिर के बीचों-बीच ऋषि पाराशर और उनकी ऋषि पत्नी की आकर्षक मूर्तियां विराजमान हैं। ऋषि पत्नी की गोद में महर्षि वेदव्यास बाल रूप में प्रतिष्ठित हैं। मुख्य मंदिर के चारों तरफ विभिन्न देवी देवताओं के स्थापित मंदिर भी दर्शनीय हैं। गुरु द्रोणाचार्य की तपोस्थली पातालेश्वर महादेव मंदिर, बिहारी जी का मंदिर और 84 गुंबद भी कालपी की प्रमुख पहचानों में एक है।
यमुना की कटान रोकेगा 21 करोड़ से बन रहा तटबंध
स्थान की महत्ता को देखते हुए यहां उत्तर प्रदेश पर्यटन ने विभाग ने बोर्ड तो लगा दिए हैं लेकिन पर्यटन जैसा कुछ नजर नहीं आता। योगी सरकार के महत्वपूर्ण मंत्री और उरई से ताल्लुक रखने वाले स्वतंत्र देव सिंह ने जरूर पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों को यमुना की कटान से बचाने के लिए 21 करोड़ की लागत से तटबंध स्वीकृत किया है। इस पर काम भी तेजी से चालू है। महर्षि वेदव्यास की जन्म और तपोस्थली से जोड़ने वाली सड़क का निर्माण भी दो करोड़ की लागत से प्रस्तावित चल रहा है पर अभी काम शुरू होने में कुछ देर है।
अथश्री व्यास गंगा कथा
महर्षि वेदव्यास की जन्मस्थली के ठीक नीचे व्यास गंगा नदी बहती है। नदी कम, नाले के रूप में दिखने वाली इस नदी का उद्गम व्यास जी के हाथों ही हुआ माना जाता है। कहा जाता है कि महर्षि वेदव्यास प्रतिदिन गंगा स्नान करने कई कोस दूर जाते थे। उनकी ‘स्नान साधना’ की मुश्किलों को दूर करने के लिए ही मां गंगा ने प्रकट होकर भगवान विष्णु के अवतार माने जाने वाले वेदव्यास से कहा कि कमंडल में मेरा जल ले जाकर अपने जन्म स्थान पर गिरा दीजिए। मैं वहीं पर प्रकट हो जाऊंगी। उनके ऐसा करते ही कमंडल से गिरा जल नदी की जलधार में बदल गया। कालांतर में इस जलधार को ही ‘व्यास गंगा’ कहा जाने लगा। पत्रकार दीपू चौहान बताते हैं कि पहले विकास गंगा का यमुना में संगम महर्षि वेदव्यास की जन्मस्थली के पास ही होता था, लेकिन अब यमुना की जलधारा दूर हो जाने की वजह से व्यास गंगा का यमुना से संगम 2 किलोमीटर दूर होने लगा है।
प्रथम स्वाधीनता संग्राम की यादें भी समेटे है कालपी
महर्षि वेदव्यास की जन्मस्थली के रास्ते में ही नजर के एक ऐसे बोर्ड पर पड़ती है, जिसमें लिखा रहता है। झांसी की रानी लक्ष्मीबाई का ‘मंत्रणा कक्ष’ या कोषागार। बमुश्किल एक किलोमीटर दूर यमुना के किनारे कालपी के सबसे ऊंचे स्थान पर एक ऐतिहासिक इमारत दिखाई देती है। यह इमारत वर्तमान में वन विभाग के अधिकार में है। इमारत की दीवार पर स्थित एक शिलालेख के मुताबिक, आयताकार यह भवन चंदेल राजाओं के दुर्ग का भग्नावशेष है। भरहठों के शासनकाल में यह राज्यपाल का कोषागार हुआ करता था। 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम के समय झांसी की रानी लक्ष्मीबाई, पटना के राजा कुंवर सिंह, बिठूर के नाना साहब पेशवा और तात्या टोपे ने यहां गुप्त मंत्रणा के बाद अंग्रेजी फौजों का डटकर मुकाबला किया था। स्वाधीनता संग्राम के इतिहास से जुड़े इस स्थान को भारतीय सम्मान की दृष्टि से आज भी देखते हैं लेकिन सरकारों की ओर से इसे ‘उचित सम्मान’ आज तक प्राप्त नहीं हो पाया है।
इस भवन की बाई तरफ स्थित कुएं (जिसे अब लोहे के जाल से बंद कर दिया गया है) की आज तक गहराई नापी नहीं जा सकी है। इस कुएं से लगी ही एक सुरंग भी पाई गई थी। इतिहास में दर्ज है कि झांसी की रानी लक्ष्मीबाई ने झांसी से लेकर इस भवन तक एक सुरंग का निर्माण सुरक्षित स्थान पर जाने के लिए कराया था। हालांकि इस सुरंग को अब बंद कर दिया गया है।
पौराणिक स्थलों का ‘पुरातात्विक’ महत्व क्यों नहीं?
कालपी में पातालेश्वर मंदिर के बगल में ‘ब्रिटिश सिमेट्री’ स्थित है। यहां 1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में भारतीय शूरवीरों के हाथों मारे गए अंग्रेजी फौजों के मारे गए 17 सैनिकों की कब्रें बनी हुई हैं। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग में अंग्रेजी सैनिकों से जुड़े इस स्थान को पुरातात्विक महत्व का मानते हुए सुरक्षित कर लिया है लेकिन कालपी के पौराणिक स्थलों को उसने आज तक पुरातात्विक महत्व का दर्जा नहीं दिया। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण स्थानीय लोग ही नहीं यहां आने वाले पर्यटक भी अचंभित दिखते हैं।
पत्रकार विमल पांडे कहते हैं कि कालपी क्षेत्र को पर्यटन स्थल के रूप में अगर विकसित कर दिया जाए तो बड़ी संख्या में पर्यटक इस पौराणिक और ऐतिहासिक स्थलों को देखने पहुंच सकते हैं लेकिन सरकारी और विभागीय उपेक्षा पर्यटकों कि इस मंशा को पूरा नहीं होने दे रही है। वह बताते हैं कि अपने अखबार में ‘कालपी मांगे अपना अधिकार’ से लगातार 40 दिन तक एक सीरीज चलाई लेकिन उपेक्षा का भाव रखने वाली सरकार पर इसका भी कोई असर नहीं हुआ।
नकाबपोश बदमाशों ने गले में फंदा डालकर किया युवक को जान से मारने का प्रयास!
पुलिस ने घटना को बताया झूठा, अभी तक कोई कार्रवाई नहीं
~शाहिद रजा खान, बढ़ापुर
बिजनौर। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में रात को घर में अकेले सो रहे एक युवक को चार नकाबपोश बदमाशों ने गले में फंदा डालकर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़ित युवक का कहना है कि बदमाश उसे मरा हुआ समझकर भाग गए। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी, लेकिन पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के गांव रायपुर गढ़ी निवासी यामीन का पुत्र साजिद (30 वर्ष) सोमवार की रात अपने घर पर अकेला सो रहा था। गांव में यामीन के दो घर हैं, परिवार के अन्य सदस्य दूसरे घर पर सो रहे थे। मंगलवार की सवेरे जब परिजन उस घर पर पहुंचे जहां साजिद अकेला सो रहा था तो वहां का नजारा देखकर परिजनों के पैरों तले की जमीन निकल गई। साजिद के दोनों हाथ और पैर रस्से से बंधे हुए थे। साथ ही गले में रस्से का फंदा पड़ा हुआ था। परिजनों ने जब मामले की जानकारी ली तो साजिद ने बताया कि रात में किसी समय चार नकाबपोश बदमाश घर के अंदर घुस आए और उसके हाथ पैर बांधकर गले में फंदा डालकर जान से मारने का प्रयास किया। गले में फंदा डालने के बाद वह बेहोश हो गया था, जिसके बाद बदमाश उसे मरा हुआ समझकर भाग गए। इसके बाद परिजनों ने उसके हाथ पर खोलकर घटना की जानकारी पुलिस को दी।
बताया जाता की सूचना मिलने पर एक दरोगा और सिपाही मौके पर पहुंचे थे परन्तु पुलिस द्वारा इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की गई। घटना के संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक कोमल सिंह ने बताया कि युवक को बंधक बनाकर जान से मारने के प्रयास की घटना फेक है। जांच में पाया गया कि युवक का गांव में किसी से अफेयर चल रहा है, जिसके चलते वह इससे पूर्व में भी इस तरह का नाटक कर चुका है।
डीएम कार्यालय के सामने पति पत्नी ने किया आत्मदाह का प्रयास
लखनऊ। जौनपुर जिलाधिकारी कार्यालय के सामने व्यक्ति ने पत्नी समेत पेट्रोल डालकर आत्मदाह करने का प्रयास किया। पुलिस की तत्परता से उनको आत्मदाह करने से बचाया गया।सुनवाई न होने के कारण आत्मदाह की कोशिश की थी।
जानकारी के अनुसार जलालपुर के गयासपुर गांव निवासी अमृत लाल (50 वर्ष) अपनी पत्नी रीता देवी के साथ कलक्ट्रेट परिसर में पहुंच गया था। बाद में अमृत लाल व पत्नी रीता देवी ने बोतल में रखा पेट्रोल अपने उपर डाल लिया। इसके बाद माचिस जलाने का प्रयास करने लगे, तभी मौके पर मौजूद पुलिस के जवान व डीएम के चालक ने दोनों को पकड़ लिया।
घटना से मौके पर अफरातफरी मच गयी। डीएम ने अपने चैम्बर से बाहर आ कर घटना के बारे में जानकारी ली। एसपी डा. अजय पाल शर्मा भी मौके पर पहुंच गए। जलालपुर थाने के एसओ को बुला कर घटना की जानकारी की गयी। अमृत लाल ने बताया कि उसके पिता ने सारी जमीन अपने तीन बेटों में से दो के नाम कर दी थी। एक भाई मार्कण्डेय को कुछ नहीं दिया था। इसके चलते वह हमेशा परेशान करता है। सोमवार को खेत में बबूल के पेड़ की टहनी छांट रहा था। मारकण्डेय ने फोन कर पुलिस बुलाकर परेशान करवाया। इन्ही सब बातों से आहत होकर उसने ऐसा किया। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
इससे पहले मार्च के महीने में जौनपुर जिले के लाइन बाजार में रहने वाली महिला किराएदार रंजना सिंह ने आग लगा कर जान देने की कोशिश की थी। वह काफी समय से किराया नहीं दे रही थी। इस पर मकान मालिक रागिनी श्रीवास्तव ने पुलिस से शिकायत कर दी। पुलिस ने कमरा खाली करवा दिया। महिला का आराेप है कि मकान के मालिकाना हक का मामला काेर्ट में है, 3 लोग दावेदार हैं। उसका सामान तोड़ दिया है,उसकी सुनवाई नहीं हाे रही है। पुलिस ने बमुश्किल उसे बचाया और उसकाे हिरासत में ले लिया था।
एसपी सिटी के स्थानांतरण पर प्रबुद्ध नागरिकों ने दी भावभीनी विदाई
बिजनौर में मिला अपनत्व व प्रेम: प्रवीण रंजन सिंह
बिजनौर| जनपद बिजनौर के निवासियों द्वारा जो अपनत्व व प्रेम मिला है, उसी के फलस्वरुप अपना सेवाकाल निर्विवाद रूप से करने में सफल रहे हैं। उक्त उद्गार एडिशनल एसपी (सिटी) प्रवीन रंजन ने ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह के निवास पर अपने स्वागत में आयोजित मीटिंग में व्यक्त किए।
उल्लेखनीय है कि एडीशनल एसपी सिटी प्रवीन रंजन का स्थानांतरण बिजनौर से सीतापुर के लिए हो चुका है। बिजनौर में तीन वर्ष के कार्यकाल में वह काफी लोकप्रिय पुलिस अधिकारी रहे।
इस मौके पर उनका स्वागत करने वालों में चौधरी निरंकार सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख उदयराज सिंह, दैनिक राष्ट्र वेदना के सम्पादक नागेन्द्र चौधरी, सपा महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष प्रभा चौधरी, डाक्टर दीपेन्द्र सिंह, पत्रकार नरेन्द्र मारवाड़ी, अमित चौधरी, किरण कटार, उषा चौधरी, संजय कटार, डीएसटीओ धर्मवीर सिंह, अमर सिंह इन्टर कालेज के प्रबन्धक करन सिंह कटारिया, सुजिता देशवाल, रावेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे। सभी ने प्रवीण रंजन जी के कार्यकाल की प्रशंसा करते हुए उनके सुखद भविष्य की कमना की।
जनशिकायतों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश
अफजलगढ में थाना दिवस: 19 में से 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
एसपी ने समाधान दिवस में सुनीं फरियादियों की शिकायतें
~by Chetna Gupta
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर नजीबाबाद एवं मंडावली थाने में फरियादियों की फरियाद सुनीं। इस दौरान एसपी ने प्राप्त जनशिकायतों को समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
नजीबाबाद में थानाध्यक्ष राजेंद्र पुंडीर एवं मंडावली में थाना प्रभारी सुदेश पाल के निर्देशन में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। फरियादियों की उपस्थिति में आयोजित समाधान दिवस में एसपी नीरज कुमार जादौन ने उनकी शिकायतों को सुना। इस दौरान उन्होंने थाने पहुंचने वाले पीड़ितों की शिकायतों के निस्तारण के प्रति गंभीर रहने, तहरीर पर तुरंत मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए।
नजीबाबाद एवं मंडावली थाने में आयोजित हुए समाधान दिवस पर दर्जनों शिकायतें आईं, जिनके निस्तारण के लिए एसपी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कई शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। इस मौके पर थाने के उपनिरीक्षक, राजस्व विभाग के कर्मचारी आदि मौजूद रहे।
अफजलगढ में थाना दिवस: 19 में से 12 शिकायतों का मौके पर निस्तारण
अफजलगढ़़। एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने कोतवाली में आयोजित समाधान दिवस में लोगों की समस्याओं को सुना। समाधान दिवस के दौरान 19 शिकायतें दर्ज कराई गईं। इनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया अन्य शिकायतों का निस्तारण कराने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
कोतवाली प्रांगण में आयोजित समाधान दिवस में एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने कहा कि पीड़ित को न्याय दिलाना प्रत्येक अधिकारी का कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि यदि किसी विवाद से कोई शांति व्यवस्था भंग होने का अंदेशा है, तो उसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें। समाधान दिवस में फरियादियों द्वारा 19 शिकायतें आईं। इनमें से 12 शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, जबकि अन्य शिकायतों का निस्तारण कराने को लेकर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। कोतवाल योगेन्द्र सिंह चौधरी ने कहा कि समाधान दिवस की शिकायतों का निस्तरण शीघ्र ही कराया जायेगा और पीड़ित की हर समस्या को निस्तारण कर समाधान कराया जायेगा। इस अवसर पर एसएसआई श्रीपाल सिंह, कस्बा इंचार्ज गोपाल कुमार, एसआई सोहन सिंह पुंडीर, एसआई नवीन कुमार, प्रधान मुस्तकीम मलिक, प्रधान सुरेंद्र सिंह, प्रधान पति वकील अहमद, समाजसेवी बसंत कुमार सहित कानूनगो अफजलगढ़़ नरेन्द्र कुमार, कानूनगो सतीश प्रकाश, लेखपाल प्रमोद कुमार, लेखपाल बृजमोहन, लेखपाल भूपेंद्र कुमार, जितेन्द्र प्रताप सिंह, अंसारूलहक, गौरव चौहान, कश्मीर सिंह राणा, ऋषिपाल सिंह, नगेन्द्र सिंह, यशवीर सिंह, दिनेश कुमार, सुरेशचंद, पप्पू कुमार शाह, हिमांशु कुमार, प्रबल प्रताप सिंह राणा, विपिन कुमार, राकेश कुमार, संजीव कुमार, अरुण कुमार, जितेन्द्र कुमार तथा सौरभ कुमार सहित अधिकांश लेखपाल मौजूद थे।
“जय जवान जय किसान” के नारे लगाते मेरठ से शुरू यात्रा का बिजनौर में समापन
किसान जोड़ो यात्रा से लोकदल का जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन
~report by Rajvir Singh
मवाना/बिजनौर, 10 दिसंबर 2023। चौधरी चरण सिंह के आदर्श पर चलने वाली लोक दल पार्टी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश में आज किसान जोड़ो यात्रा निकालकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश की राजनीति में आगामी लोकसभा चुनाव के लिए जबरदस्त शक्ति प्रदर्शन किया। किसान जोड़ो यात्रा हजारों किसानों के काफिले के साथ मोटर वाहनों, ट्रैक्टरों, मोटरसाइकिलों पर सवार “जय जवान जय किसान” के नारे लगाती हुई मेरठ से शुरू होकर बिजनौर में शाम को समाप्त हुई। इस दौरान रास्ते भर लोक दल के राष्ट्रीय महासचिव चौधरी विजेंद्र सिंह का किसान संगठनों, माता-बहनों, पार्टी कार्यकर्ताओं ने जबरदस्त स्वागत किया।
यात्रा के दौरान चौधरी विजेंद्र सिंह के साथ पार्टी के कई पदाधिकारी और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं को उम्मीद से ज्यादा समर्थन और प्यार जनता ने दिया। जगह-जगह फूलों की वर्षा, अंग वस्त्र, पगड़ी पहनाकर लोगों ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश की उभरती इस नई राजनीतिक ताकत का हर्षोल्लास के साथ स्वागत किया।
मैं हूं किसान का बेटा, समझता हूं गरीबों, पिछड़ों, दलित और माता-बहनों का दर्द: चौधरी विजेंद्र सिंह
यात्रा के दौरान युवाओं में उत्साह देखने को मिला। इस स्नेह और समर्थन को देखकर चौधरी विजेंद्र सिंह ने प्रेस वार्ता में पत्रकारों से कहा कि “मैं किसान का बेटा हूं और गरीबों, पिछड़ों, दलित और माता-बहनों का दर्द समझता हूं। देश की आजादी को 70 वर्ष से ज्यादा हो गए हैं, लेकिन अभी तक किसानों को और उससे जुड़े वर्गों को पूर्ण न्याय नहीं मिला है। हम किसानों और पिछड़ों की लड़ाई को आगे बढ़ाते हुए उनका हक उन्हें दिलाएंगे, आज जरूरत इस बात की है कि एम.एस.पी. पर नया कानून आए, जिससे कि किसान अपनी फसल का उचित लाभ ले सके। बाजार के बिचौलिए और मल्टीनेशनल कंपनियां किसानों को ठग रही हैं। हमें बाजार के इन दलालों को हटाना है और किसान की फसल का वाजिब मूल्य किसान के घर तक पहुंचाना है, जिससे कि कृषि मुनाफे का सौदा बन सके। वैसे तो गन्ने की फसल को नकदी फसल माना जाता है, लेकिन हकीकत यह है कि किसान को समय से इसका भुगतान चीनी मिल्स नहीं देती हैं।
राज्य में चीनी मिल्स की लॉबी कर रही है मुनाफाखोरी
उन्होंने कहा कि आज भी देश और राज्य में चीनी मिल्स की लॉबी मुनाफाखोरी कर रही है और किसानों को उनका हक नहीं मिल पा रहा है। हम आधुनिक खेती के माध्यम से किसानों के दर्द को खत्म करेंगे। ऐसे नियम और कानून बनाएंगे, जिससे कि कृषि क्षेत्र में भ्रष्टाचार खत्म हो सके क्योंकि खेती में जब किसान लगता है तो उसके साथ पूरा परिवार-कुनबा और उसके क्षेत्र का मजदूर, कारीगर, ड्राइवर, माताएं-बहनों का वर्ग मिलकर खेती करता है, लेकिन उनकी मजदूरी भी बहुत कम है। विडंबना यह है कि जब पूरा देश कोविड की बीमारी की चपेट में था, तब भी किसान वर्ग ने ही देश को अनाज की पूर्ति कर भारत माता का साथ दिया था।
आज भी विकास की राह देख रही है हस्तिनापुर की जनता
पांडवों की धरती कहा जाने वाला पश्चिमी उत्तर प्रदेश का हस्तिनापुर इलाका आज भी पिछड़ा हुआ है। यहाँ न तो रेलवे लाइन है, ना ही कोई बेहतर अस्पताल है और ना ही कोई सरकारी बड़ा विश्वविद्यालय या अच्छा स्कूल है। यहां तक कि कोई बड़ा टाउन हॉल भी नहीं बना, जबकि इस क्षेत्र के लोगों ने 1857 की लड़ाई में और स्वतंत्रता संग्राम की लड़ाई में अपना भरपूर योगदान दिया है, लेकिन आज भी हस्तिनापुर की तरफ किसी भी पार्टी का रुख नहीं हुआ यहां की जनता आज भी विकास की राह देख रही है।
एक अच्छा सैनिक स्कूल तो बन ही सकता है यहां?
बिजनौर मनीषी पुरुष विदुर की धरती है, जिन्होंने पूरी दुनिया को नीति निपुण बनाया धर्म पर चलना सिखाया, लेकिन आज भी बिजनौर उन सभी समस्याओं को झेल रहा है। उन्होंने कहा कि जिनका जिक्र मैंने अभी किया, कम से कम इस इलाके में एक अच्छा सैनिक स्कूल तो बन ही सकता है क्योंकि यह क्षेत्र जाट, गुर्जर, यादव जैसी भारत मां पर प्राण न्यौछावर करने वाली बहादुर जातियों का क्षेत्र है। यहां हर गांव से देश की सेवा एवं सुरक्षा में तत्पर पुलिस, सेना एवं अन्य सशस्त्र सुरक्षा बलों में हमारे नौजवान सेवाएं दे रहें हैं।
उन्होंने कहा कि चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा सेवाओं की सुदृढ़ व्यवस्था की बात की जाए तो मेडिकल कालेज का मूलभूत ढाँचा तो बना दिया गया है, परंतु उनमें सुविधाएं प्रभावी ढंग से नही चल पा रही हैं। चिकित्सकों एवं विशेषज्ञों की भी नियुक्तियां सुचारू रूप से नही हैं। इस वजह से चिकित्सा व्यवस्था अभी तक उन्नत नहीं हो सकी है। बावजूद इसके भी सरकारों ने क्षेत्र के लोगों की स्वास्थ्य सुविधाओं के प्रति गंभीरता से विचार नहीं किया। इसी प्रकार मवाना एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं की व्यवस्थाएं बेहतर नहीं हैं। यहाँ तक कि किसान बाहुल्य क्षेत्र में आम जनमानस के साथ पशुधन की स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल तो एकदम ही दम तोड़ चुका है। किसान भाइयों के पशुओं के उपचार हेतु वेटनरी चिकित्सकों की भारी कमी है। समय पर पशुओं को उपचार न मिलने से उनकी मृत्यु हो जाती है, जिससे किसानों को अत्यधिक वित्तीय नुकसान होता है। कृषि एवं पशुपालन एक दूसरे के पूरक कहे जाते हैं। बहुत से किसान भाई पशुपालन एवं दुग्ध का व्यवसाय भी करते हैं। इस प्रकार की अनदेखी किसानों के लिए भारी आर्थिक संकट को जन्म देती है। वहीं बहन-बेटियों के सशक्तिकरण की तो बात की जाती है परंतु उनके लिए कोई अच्छा नर्सिंग कॉलेज, पॉलिटेक्निक व आईटीआई संस्थान भी मवाना एवं आसपास के पिछड़े क्षेत्रों में अभी तक नहीं है। कम से कम सरकार को बहन-बेटियों को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए इस विषय पर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए था।
सभी सीट पर उतारेंगे प्रत्याशी
इस यात्रा में मिले जनता एवं किसानों के भारी समर्थन से अभिभूत होकर यात्रा को सफल बताते हुए चौधरी विजेंद्र सिंह ने पत्रकारों से कहा उनकी पार्टी आगामी लोकसभा चुनाव में एक बड़ी चुनौती पेश करेगी और उत्तर प्रदेश की सभी सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। पत्रकारों के सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी राष्ट्रवादी पार्टी है। पार्टी का नारा ही है, जय जवान, जय किसान। इसलिए हमें राष्ट्रवादी पार्टियों से हाथ मिलाने में किसी तरह का गुरेज नहीं है। अब देखते हैं आगे किस तरह के समीकरण बनेंगे! उन्होंने किसान जोड़ो यात्रा के लिए मेरठ, मवाना, मीरापुर, बिजनौर और क्षेत्र के सभी सम्मानित किसानों एवं जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी पार्टी जनता को निराश नहीं होने देगी।
यात्रा के दौरान चौ० गजेन्द्र सिंह ‘नीलकंठ’, कमलजीत सिंह, सिकंदर अब्बास, नवीन, अरशद कुरैशी, प्रखर मिश्रा, गौरव चौधरी, हरप्रीत, फुरकान खान, डा० एन०के० सिंह, डा० जयदीप कुमार, योगेश पाल, अमरनाथ त्यागी, मनोज चौधरी, डा० सौरभ कंवर, सुशील तेवतिया, मोहित त्यागी, विक्रांत देशववाल, मोहित हुड्डा, अंतरिक्ष हुड्डा, रोहित शर्मा, मुकेश ठाकुर, रोहित त्यागी, सुधीर त्यागी, अभिनव गौड़, सचिन शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।
शराब पीने के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर हुई बहस
शराब पीते में डंडा मारकर भतीजे ने चाचा को उतारा मौत के घाट
~शाहिद रजा खान, बढ़ापुर
बिजनौर। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में शराब पीने को लेकर शुरू हुई मारपीट में भतीजे ने चाचा के सिर में डंडा मारकर मौत के घाट उतार दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया साथ ही आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर थाना बढ़ापुर ले आई।
बताया जा रहा है कि थाना क्षेत्र के ग्राम इस्लामाबाद निवासी ओमपाल पुत्र बत्तू सिंह व मदन पुत्र सोहन सिंह आपस में सगे चाचा भतीजे हैं तथा दोनों के घर आसपास ही हैं। सोमवार को देर रात दोनों चाचा भतीजे गांव के समीप ठेके से नाइट किंग नामक शराब खरीद कर लाये थे तथा एक साथ बैठकर शराब पीने लगे। शराब पीने के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई। देखते ही देखते बहस गाली गलौच में तब्दील होने के साथ साथ मारपीट में बदल गई। आरोप है कि शराब के नशे में धुत भतीजे ओमपाल ने चाचा मदन के सिर में डंडा मारकर मौत के घाट उतार दिया। चाचा भतीजे के खूनी संघर्ष की सूचना ग्रामीणों द्वारा पुलिस को दिए जाने के बाद सूचना पर पहुँची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। साथ ही हत्यारोपी भतीजे को गांव से ही गिरफ्तार कर लिया। थानाध्यक्ष सुमित राठी द्वारा बताया गया कि शराब पीने के दौरान हुई मारपीट में ओमपाल द्वारा अपने सगे चाचा मदन सिंह के सिर में डंडा मार कर मौत के घाट उतार दिया गया था। आरोपी भतीजे को गिरफ्तार कर लिया गया है। मौके पर शांति व्यवस्था कायम है।
वन विभाग के कर्मचारियों ने मगरमच्छ को गंगा नदी में छोड़ा
घर में घुस गया मगरमच्छ, ग्रामीणों में मचा हड़कंप
बिजनौर। नांगल सोती थानांतर्गत ग्राम सराय आलम रायपुर खास उर्फ कोटसराय स्थित एक घर में विशालकाय मगरमच्छ घुसने से हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने भारी मशक्कत कर उसे रस्से में जकड़ा। बाद में सूचना पर पहुंचे वन विभाग के कर्मचारियों ने मगरमच्छ को गंगा नदी में छोड़ दिया।
नांगल सोती थानांतर्गत ग्राम सराय आलम रायपुर खास उर्फ कोटसराय मार्ग के समीप नाईवाला तालाब स्थित है। इसमें गांव निवासी सरफराज ने मछली पालन कर रखा है। शुक्रवार देर शाम उक्त तालाब से निकल कर एक विशालकाय मगरमच्छ तालाब के किनारे पर स्थित अरशद के घर में घुस गया। मगरमच्छ को देखकर अरशद तथा उसके परिजनों ने शोर मचाया। पड़ोसी सरफराज, मतलूब, जुल्फकार, महमूद आदि दौड़कर वहां पहुंचे तथा मगरमच्छ को रस्से में जकड़ कर काबू किया। सामाजिक वानिकी के दरोगा विकास कुमार के निर्देश पर शनिवार सुबह वन चौकीदार अमित कुमार, अनुज शुक्ला तथा धूम सिंह ने गांव में पहुंचकर पकड़े गए मगरमच्छ को छोटे हाथी में लादा तथा ग्राम हरचंदपुर के सामने ले जाकर गंगा में छोड़ दिया।
उक्त तालाब में पहले भी कई विशालकाय मगरमच्छ पकड़े जा चुके हैं। गत 23 नवंबर को एक विशालकाय मगरमच्छ सरफराज के घर में जा घुसा था। क्षेत्र में तालाबों से निकलकर मगरमच्छ अक्सर घरों/बस्तियों में घुस जाते हैं।
जनसुनवाई में रुचि न लेने का आरोप, पुलिस अधीक्षक ने भेजा पुलिस लाइन
जनसुनवाई में रुचि न लेने पर एसपी ने छीनी थानेदारी
~भुवन राजपूत, चांदपुर
बिजनौर। चांदपुर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय गर्ग पर गाज गिर गई है। संजय गर्ग पर पदीय कर्तव्य में लापरवाही बरतने का आरोप है। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन ने शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए चांदपुर थाना प्रभारी को पुलिस लाइन भेज दिया है।
नीरज कुमार जादौन पुलिस अधीक्षक बिजनौर
थाना चांदपुर के प्रभारी निरीक्षक संजय गर्ग द्वारा जनसुनवाई में रुचि न लेने तथा मारपीट एवं चोट के प्रकरणों में अत्यंत विलम्ब से अभियोग पंजीकृत किये जाने के कई प्रकरण संज्ञान में आए हैं, जो कि विधिक दिशा निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है। क्षेत्राधिकारी चांदपुर द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने प्रभारी निरीक्षक संजय गर्ग को अपने पदीय कर्तव्यों में बरती गई लापरवाही के दृष्टिगत तत्काल प्रभाव से पुलिस लाइन स्थानान्तरित कर दिया है। उक्त संबंध में जांच क्षेत्राधिकारी नगीना को इस निर्देश के साथ दी गई है कि 07 दिवस में जांच पूर्ण कर आख्या प्रेषित करें।
संजय गर्ग, प्रभारी निरीक्षक थाना चांदपुर
पुलिस अधीक्षक ने जनपद के समस्त पुलिस अधिकारियों/कर्मचारीगणों को निर्देशित करते हुए कहा है कि जनसुनवाई शासन की प्राथमिकता में शामिल है, अतः अपने कर्तव्यों एवं जनसुनवाई में लापरवाही/शिथिलता न बरतें अन्यथा संबंधित के विरुद्ध कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।
आदिशक्ति कामाख्या पीठ विदुर कुटी में होगी अष्टधातु प्रतिमा की प्राणप्रतिष्ठा
मकर संक्रांति से शुरू होगा प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव
मुरादाबाद/ बिजनौर। आदिशक्ति पीठ कामाख्या विदुर कुटी में मां कामाख्या देवी की अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह जानकारी पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी अंश चैतन्य महाराज ने दी है।
उन्होंने बताया कि अष्टधातु की प्रतिमा आश्रम में आ गई है और मां कामाख्या देवी की पूजा शुरू हो गई है। उन्होंने बताया कि अयोध्या में भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को ध्यान में रखते हुए 03 फरवरी 2024 से विदुर कुटी में कार्यक्रम प्रारंभ होगा, 14 फरवरी को पूर्णाहुति होगी। 14 दिसंबर को ब्राह्मण महाकुंभ कार्यक्रम में सभी वरिष्ठ समाजसेवी, धर्माचार्य, महामंडलेश्वर को निमंत्रण देना प्रारंभ किया जाएगा। जो महान हस्तियां कार्यक्रम में सम्मिलित होंगी, उन सभी का परिचय आप सबके साथ-साथ साझा कर लिया जाएगा। पंडित अधीर कौशिक जी अध्यक्ष अखंड परशुराम अखाड़ा हरिद्वार प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव कार्यक्रम के संयोजक रहेंगे। आप सभी से अपेक्षा है कि आप भी अपने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कोई सुझाव या कोई विचार आए तो साझा जरूर करें।
03 वर्ष से मां कामाख्या की अखंड साधना
मुरादाबाद में हिंदू युवा सेना के राष्ट्रीय कार्यालय स्थित साधना कक्ष में पिछले 03 वर्ष से मां कामाख्या की अखंड साधना हो रही है। पीठाधीश्वर स्वामी अंश चैतन्य महाराज ने सांसारिक सुख सुविधा छोड़कर माता रानी के शरण में अपने आप को अर्पित कर दिया है। यहां पर महाराज जी सभी भक्तों से सामाजिक, राजनीतिक और धार्मिक चर्चा करते हैं। यह जानकारी गिरीश शर्मा आश्रम कोषाध्यक्ष व स्वामी जी के प्रतिनिधि ने दी है।
TV कलाकार भूपेंद्र ने चलाई गोली, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
सेल्फ डिफेंस की दुहाई देने वाले भूपेंद्र सिंह की सच्चाई आई सामने
जीटीवी पर प्रसारित धारावाहिक काला टीका के कलाकार ने किया मर्डर!
~शाहिद रज़ा खान, बढ़ापुर
लखनऊ/बिजनौर। खेत की मेढ़ के विवाद में तीन लोगों को गोली मारने वाले टीवी कलाकार भूपेंद्र सिंह का घटना के वक्त गोली चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरा खेल खुलकर सामने आ गया है। सेल्फ डिफेंस की दुहाई देने वाले टीवी कलाकार भूपेंद्र सिंह की सच्चाई से जनता अब रूबरू हो चुकी है।
वायरल वीडियो
बताया गया है कि थाना क्षेत्र के गांव कुआँ खेड़ा खदरी में रविवार 03 दिसंबर 2023 को खेत की मेढ़ के विवाद में जीटीवी पर प्रसारित धारावाहिक काला टीका के कलाकार भूपेंद्र सिंह ने खेत के पड़ोसी गुरदीप सिंह व उनके दोनों बेटों गोविंद व अमरीक उर्फ बूटा सिंह को गोली मार दी थी। गोविंद की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि गुरदीप व अमरीक चिन्ताजनक हालात में मेरठ के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। घटना के बाद पुलिस के हत्थे चढ़े भूपेंद्र सिंह ने बताया था कि उसने सेल्फ डिफेंस में अपनी जान बचाने के लिए गोली चलाई थी।
दूसरी तरफ शुक्रवार को घटना के समय की एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने पर पूरी सच्चाई सामने आ गई है। इसमें साफ दिखाई दे रहा है कि किस प्रकार भूपेंद्र सिंह ने फिल्मी स्टाइल में एक के बाद एक तीनों पिता पुत्रों पर गोली दागी। घटना के बाद डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज ने घटनास्थल का निरीक्षण भी किया था। साथ ही आरोपी भूपेंद्र सिंह के खिलाफ कड़ी कार्यवाही का आश्वासन मृतक के परिजनों को दिया था। घटना के बाद से ही पुलिस बल, क्यूआरटी लगातार गांव में डेरा डाले हुए है।
आवारा पशुओं को ग्रामीणों ने गांव के प्राइमरी विद्यालय में बांधा
बिजनौर। नांगल सोती क्षेत्र में गन्ने व गेहूं की फसल में नुकसान कर रहे आवारा पशुओं को पकड़कर ग्रामीणों ने गांव के प्राइमरी विद्यालय में बांध दिया।
बड़ी संख्या में गांव गौसपुर में दीपक कुमार, कुंदन सिंह, मूला सिंह, बब्बू, वीरेंद्र सिंह, फूल सिंह आदि बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने लगभग 35-40 पशु पकड़ कर गांव के प्राथमिक विद्यालय में बांध दिए।
ग्रामीणों का आरोप है कि आवारा पशु खेतों में घुसकर गन्ने व गेहूं की फसल को नुकसान पहुंचा रहे हैं। कई बार ग्राम प्रधान व पंचायत सचिव से पशुओं को गौशाला में छुड़वाने की मांग कर चुके हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इस कारण ग्रामीणों में रोष है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पशुओं को गौशाला में छुड़वाने की मांग की है।
उधर प्राथमिक विद्यालय के मुख्य अध्यापक मेराजुद्दीन का कहना है कि विद्यालय में पशु बंधे होने की उन्हें जानकारी नहीं है। स्कूल समय में विद्यालय में पशु नहीं बंधे हुए थे।
भूमि विवाद के झगड़े में हत्या पर थानाध्यक्ष व दो पुलिस कर्मियों पर गिरी गाज
यूपी उत्तराखंड के बॉर्डर पर ड्यूटी से नदारद थे दो पुलिसकर्मी
अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) व क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद को सौंपी गई जांच
थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिसकर्मी लापरवाही में निलंबित
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने बढ़ापुर थानाध्यक्ष समेत पांच पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरतने पर तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। बढ़ापुर थानाध्यक्ष के अलावा इसी थाने के हलका इंचार्ज व सिपाही के खिलाफ जांच अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) को सौंपी गई है। वहीं उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश बॉर्डर को जोड़ने वाली मंडावर थाना क्षेत्र के बालावाली चौकी पर ड्यूटी से नदारद मुख्य आरक्षी व आरक्षी की जांच क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद को दी गई है।
पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने थाना बढ़ापुर में भूमि विवाद के चलते दो पक्षों में झगड़े को लेकर आपस में चली गोली में एक व्यक्ति की मृत्यु व तीन अन्य घायल होने पर थानाध्यक्ष सुमित राठी, हलका इंचार्ज यासीन व सिपाही कृष्ण कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। इस मामले में इन तीनों की लापरवाही व शिथिलता जांच में सामने आई है। अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) को इनके विरुद्ध 7 दिन में जांच कर आख्या देने के निर्देश दिए हैं। इसी के साथ बढ़ापुर का नया थानाध्यक्ष डीसीआरबी से उप निरीक्षक कोमल सिंह को बनाया गया है।
दूसरी तरफ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन द्वारा उत्तराखंड व उत्तर प्रदेश बॉर्डर को जोड़ने वाली मंडावर थाना क्षेत्र के बालावाली चौकी पर चेकिंग की गई। वहां पर कोई भी पुलिस कर्मी तैनात नहीं मिला। बॉर्डर की चौकी होने पर उस पर शिफ्ट में 24 घंटे ड्यूटी के आदेश हैं, जबकि ड्यूटी रजिस्टर पर मुख्य आरक्षी शिवकुमार चौहान एवं आरक्षी इंद्र कुमार की ड्यूटी अंकित पाई गई। पुलिस अधीक्षक को ड्यूटी पर कोई भी आरक्षी तैनात नहीं मिला, इसलिए अपने कर्तव्य का पालन न करने पर दोनों आरक्षियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इन दोनों की जांच कर रिपोर्ट क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद को 7 दिन के अंदर प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं।
200 करोड़ की इस परियोजना में सात मंजिला भवन का होगा निर्माण
देश के प्रमुख संत – महात्मा राजनेता के साथ- साथ समाज के वरिष्ठजन भी रहेंगे उपस्थित
08 दिसम्बर 23 को अयोध्या में माहेश्वरी रिलीफ फाउण्डेशन के शौर्य भवन का शिलान्यास एवं भूमिपूजन
श्री अखिल डागा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा
अयोध्या। शुभ दिन है आया ! अखिल भारतीय माहेश्वरी महासभा के अंतर्गत एबीएमएम माहेश्वरी रिलीफ फाउंडेशन की महत्वाकांक्षी योजना “शौर्य भवन-जनोपयोगी सेवा प्रकल्प” का भूमि पूजन, 08 दिसंबर को होने जा रहा है। यह जानकारी श्री अखिल डागा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा ने दी है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश माहेश्वरी सभा वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री अखिल डागा ने बताया कि अखिल भारतवर्षीय माहेश्वरी महासभा की प्रेरणा से एबीएमएम माहेश्वरी रिलीफ फाउण्डेशन के सेवा प्रकल्प शौर्य भवन जनोपयोगी सेवा केंद्र का भव्य शिलान्यास एवं भूमि पूजन 08 दिसम्बर 23 को अयोध्या में संपन्न होगा। इस अवसर पर देश के प्रमुख संत – महात्मा राजनेता के साथ- साथ समाज के वरिष्ठजन भी उपस्थित रहेंगे। आयोजन 8 दिसम्बर 23 को प्रातः 11 बजे अयोध्या – गोरखपुर हाई~वे पर क्रय की गई जमीन पर होगा। उन्होंने बताया कि 200 करोड़ की इस परियोजना में सात मंजिला भवन का निर्माण किया जाएगा।
वहीं शौर्य भवन जनोपयोगी सेवा केंद्र के चेयरमैन श्री रामपाल सोनी, अ. भा. माहेश्वरी महासभा के सभापति श्री संदीप काबरा, एबीएमएम माहेश्वरी रिलीफ फाउण्डेशन के चेयरमैन श्री श्याम सुन्दर सोनी ने बताया कि इस प्रकल्प को समाजजनों का बहुत ही अच्छा प्रतिसाद मिला और लगभग दो सौ करोड़ रूपए की राशि का आश्वासन प्राप्त हुआ है। यह भी बताया कि शौर्य भवन कोर कमेटी का निर्माण भी किया गया है, जिसमें श्री अजय काबरा (महामन्त्री, महासभा), श्री आर. एल. काबरा (सचिव फाउण्डेशन), नन्दकिशोर लखोटिया, श्याम सुन्दर काबरा का मनोनयन किया गया है।
प्रेस क्लब सह अध्यक्ष पर असामाजिक तत्वों ने किया जानलेवा हमला
होटल/ढाबा का दृश्य
सरायकेला खरसावां (झारखंड)। असामाजिक तत्वों ने एक होटल/ढाबा में खाना खाने के दौरान साधना प्लस न्यूज़ के संवाददाता व सह अध्यक्ष प्रेस क्लब सरायकेला – खरसावां भरत सिंह पत्रकार पर जानलेवा हमला किया। इस संबंध में श्री सिंह ने थाना सरायकेला में लिखित शिकायत दर्ज कराई है।
कार से फरार होते हमलावर
बताया गया है कि दिनांक 5/12/ 2023 शाम 4:00 बजे सिनी मोड़ और दुगनी के बीच स्थित शीतल छाया होटल में खाना खाना खा रहे थे। इस दौरान उनके बराबर में ही एक टेबल पर चार-पांच लड़के खाना खा रहे थे। खाना खाने के दौरान उन्होंने गाली गलौज करते हुए कहा कि तुम साला बिहारी लोग यहां आकर काम करते हो, यहां से भाग जाओ, नहीं तो जान से मार देंगे। उक्त लोग हथियार से लैस थे। इस दौरान होटल के संचालक और स्टाफ ने बीच बचाव नहीं किया होता तो जान से भी मार सकते थे। घटना के बाद धमकी देते हुए उक्त आरोपी युवक सफेद रंग की आल्टो कार से फरार हो गए।
वरिष्ठ पत्रकार भरत सिंह
इधर घटना की सूचना मिलते ही सरायकेला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि अराजक तत्वों को चिन्हित कर लिया है, शीघ्र गिरफ्तारी की जाएगी।
मामूली न समझें, दूसरे देशों में भी लोगों को शिकार बना रही है ये बीमारी
चीन के बाद दूसरे देशों पर भी इस बीमारी का अटैक
नई दिल्ली (एजेंसी)। हाल ही में खबर आई थी कि चीन में बच्चों को निमोनिया फैलने लगा है। कोरोना के बाद यह दूसरी बीमारी है, जिसे लेकर वहां के स्वास्थ्य विभाग ने डर जाहिर किया। हालांकि जैसा एक्सपर्ट्स ने कहा था, वैसे ही इसके अमेरिका, डेनमार्क, नीदरलैंड में भी फैलने की सूचनाएं आने लगी हैं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमेरिका के ओहियो राज्य में हालिया समय में निमोनिया के करीब 150 मामले देखने को मिले हैं, जिसमें अधिकतर बच्चे हैं। कहा जा रहा है कि ये केसेज बिल्कुल व्हाइट लंग सिंड्रोम के जैसे हैं। इसे रहस्यमयी बीमारी बोला जा रहा है। शुरूआती दौर में तो मामूली सर्दी खांसी जैसे लगते हैं, लेकिन इसके बाद काफी खतरनाक हो जाते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, चीन के बीजिंग में बच्चों के एक अस्पताल में अचानक 7000 बच्चों को भर्ती होते हुए पाया गया। इसके बाद विश्व स्वास्थ्य संगठन ने इस पर ध्यान दिया।
बीमारियों का कॉम्बिनेशन है व्हाइट लंग सिंड्रोम
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, चीनी सरकार ने व्हाइट लंग सिंड्रोम को कई सारी बीमारियों का कॉम्बिनेशन कहा है। इसमें इंफ्लूएंजा, सार्स-सीओवी-2 (कोविड-19), आरएसवी और माइकोप्लाज्मा निमोनिया आदि शामिल हैं। वैसे इस मौसम में सर्दी-खांसी होना तो आम बात है, लेकिन ये व्हाइट लंग सिंड्रोम के लक्षण भी हो सकते हैं।
इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें 1. खांसी 2. बुखार 3. थकान
बचाव के लिए क्या करें? 1. भीड़भाड़ वाली जगह पर जाने से बचें। 2. हाथों को अच्छी तरह से धोएं। 3. खांसते-छींकते समय मुंह पर मास्क लगाएं। 4. बीमार होने पर घर पर रहें।
मकर संक्रांति से शुरू होगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव
मां आदिशक्ति कामाख्या की अष्टधातु की मूर्ति के लिए मुहिम
इलाहाबाद हाई कोर्ट के अधिवक्ता श्री राजीव सैनी जी के द्वारा ₹2100 का सहयोग मां आदिशक्ति कामाख्या की अष्टधातु की मूर्ति के लिए किया गया है। उन्होंने अपने परिचित एवं मित्रगण से भी सहयोग करने के लिए आश्वासन दिया है। उनके लिए मां आदिशक्ति पीठ विदुर कुटी बिजनौर आभार व्यक्त करता है। सभी दानदाताओं से अपील है कि आपके द्वारा भेजी गई सहयोग राशि को अपने नाम के साथ मां आदिशक्ति पीठ के जनसंपर्क नंबरों पर अवगत कराते रहें। मां आदिशक्ति कामाख्या मां से प्रार्थना है कि दैहिक, दैविक, भौतिक सुख आप सभी को प्रदान करती रहें।
विदित हो कि आदिशक्ति पीठ कामाख्या विदुर कुटी में मां कामाख्या देवी की अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह जानकारी पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी अंश चैतन्य महाराज ने दी है। अष्टधातु की प्रतिमा आश्रम में आ गई है और मां कामाख्या देवी की पूजा अर्चना शुरू हो गई है। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव मकर संक्रांति से शुरू होगा और बसंत पंचमी को पूर्ण आहुति होगी।
~विपिन सुमन, मीडिया प्रभारी, मां आदिशक्ति कामाख्या मां की मूर्ति प्रतिष्ठा कार्यक्रम
गाजर मटर की सब्जी सर्दियों में अक्सर बनाई जाती है। इस सब्जी में मसाला तेज रखना होता है और इसमें पानी नहीं डाला जाता क्योंकि गाजर पानी छोड़ती है। सब्जी बनाने में करीब 10 मिनट का समय लगता है। ढ़ाबे पर बनने वाली गाजर मटर की सब्जी कुछ इस तरह से बनाई जाती है :-
एसओजी और सर्विलांस टीम ने महज कुछ घंटों में किया खुलासा
सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस की मदद से मिली कामयाबी
खुलासा : बड़ा भाई ही निकला ट्रांसपोर्टर पुत्र विक्की का कातिल
मेरठ। सुपरटेक ग्रीन विलेज के ई-502 फ्लैट में रविवार को ट्रांसपोर्टर सुनील शर्मा के बेटे विक्की शर्मा (28) की हत्या उसके बड़े भाई रिंकू ने की थी। उसने रुपए, प्रॉपर्टी और घरेलू विवाद में विक्की को चार गोलियां मारी थीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। एसओजी और सर्विलांस टीम ने महज कुछ घंटों में सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस की मदद से यह खुलासा कर दिया।
छोटा भाई विक्की और बड़ा भाई रिंकू (बाएं से दाएं)
ऐसे हुआ खुलासा
रविवार दोपहर में पिता सुनील शर्मा और रिंकू ने घर आकर छोले कुल्चे खाए। फिर सुनील शर्मा के ऑफिस चले जाने के बाद रिंकू ने छोटे भाई विक्की को गोलियां मार कर मौत के घाट उतार दिया। एसओजी और पुलिस ने शाम छह बजे तक ग्रीन विलेज में आने जाने वालों का रिकॉर्ड और सीसीटीवी फुटेज खंगाली। परिवार के सदस्य और संदेह के घेरे में आए लोगों के मोबाइल लोकेशन की जांच पड़ताल की। सीसीटीवी फुटेज से पता चला कि रिंकू रविवार दोपहर 12:17 पर घर से बाहर निकला जबकि उसने 12 बजे से पहले ही घर से बाहर जाने का बयान दिया था। पुलिस ने रिंकू से सख्ती से पूछताछ की तो उसने जुर्म कबूल कर लिया। रिंकू ने बताया कि हत्या करने के बाद वह पिता के ऑफिस चला गया था। शाम को उसने वापस आकर भाई की हत्या की खबर पुलिस को दी। प्रॉपर्टी विवाद और पारिवारिक कलह में उसने घटना को अंजाम दिया। आरोपी की निशानदेही पर तमंचा बरामद कर लिया गया है। पहले पुलिस मान रही थी कि किसी धारदार हथियार से वार करके हत्या की गई है। सोमवार को शव के पोस्टमार्टम में सिर से तीन और पेट से एक बुलेट बरामद हुई।
क्या है मामला?
ब्रह्मपुरी थानांतर्गत सुपरटेक ग्रीन विलेज निवासी सुनील शर्मा टीपीनगर में ट्रांसपोर्ट और बॉडी मेकिंग के कारोबारी हैं। बड़ा बेटा रिंकू भी उनके साथ काम देखता है। रिंकू की पत्नी वैष्णवी अपने बच्चों के साथ मायके इटावा गई हुई है। रिंकू के अनुसार शाम करीब छह बजे वह घर पहुंचा तो सोफे पर विक्की का शव मिला था।
आरोपी ने तमंचे से छोटे भाई को चार गोली मारी थी।उसकी निशानदेही पर तमंचा बरामद कर लिया गया है। आरोपी ने बताया है कि विक्की का चाल चलन भी ठीक नहीं था। ~पीयूष सिंह, एसपी सिटी
एसओजी और सर्विलांस टीम की मदद से वारदात का खुलासा हो गया है। प्रॉपर्टी डीलर के बड़े बेटे ने ही छोटे भाई की हत्या को अंजाम दिया। आरोपी की निशानदेही पर तमंचा भी बरामद कर लिया गया है- रोहित सिंह सजवाण, एसएसपी
मकर संक्रांति से शुरू होगा प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव, तैयारियां जोरों पर
कई धर्माचार्यों व राजनीतिज्ञों के आने की संभावना
आदिशक्ति कामाख्या पीठ विदुर कुटी में होगी अष्टधातु प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा
बिजनौर। आदिशक्ति पीठ कामाख्या विदुर कुटी में मां कामाख्या देवी की अष्टधातु की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। यह जानकारी पीठ के पीठाधीश्वर स्वामी अंश चैतन्य महाराज ने दी है।
उन्होंने बताया कि अष्टधातु की प्रतिमा आश्रम में आ गई है और मां कामाख्या देवी की पूजा शुरू हो गई है। प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव मकर संक्रांति से शुरू होगा और बसंत पंचमी को पूर्ण आहुति होगी। स्वामी जी ने बताया कि महोत्सव में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी, मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ, राजनीतिज्ञ, शंकराचार्य, महामण्लेश्वर, तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री रामभद्राचार्य जी को आमंत्रित करने के लिए संपर्क किया जा रहा है। महोत्सव की तैयारियां जोरों से शुरू कर दी गई हैं।
मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने और जन सामान्य को इसके प्रयोग के लिए प्रेरित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें कृषि विभाग के अधिकारी – जिलाधिकारी
मिलेट्स स्वास्थ्य और आर्थिक लाभ का महत्वपूर्ण स्रोत
मोटे अनाज की पैदावार के लिए बिजनौर का वातावरण अनुकूल और यहां की भूमि भी उपजाऊ
बिजनौर। मोटे अनाज की पैदावार के लिए बिजनौर का वातावरण अनुकूल है और यहां की भूमि भी उपजाऊ है। मिलेट्स की मांग न सिर्फ देश में लगातार बढ़ रही है, बल्कि विदेशों में भी मोटे अनाज की मांग में भारी मात्रा में वृद्वि हुई है।
जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने कृषि विभाग के अधिकारियों से कहा कि जिले में मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने और जन सामान्य को इसके प्रयोग के लिए प्रेरित करने के लिए व्यापक प्रचार-प्रसार करें। मिलेट्स स्वास्थ्य और आर्थिक लाभ का महत्वपूर्ण स्रोत हैं। यह बात जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने महत्वपूर्ण बैठक के दौरान कही।
बिजनौर में कराई गई 300 हेक्टेयर मिलेट्स की खेती
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में 636 श्री अन्न की मिनी किटों को जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कृषकों के मध्य निःशुल्क वितरित कराया गया। साथ ही बताया कि जिले में 300 हेक्टेयर मिलेट्स की खेती कराई गई। उन्होंने बताया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा मिलेट्स पुनरुद्धार कार्यक्रम के अंतर्गत अगले 4 वर्षों में मिलेट्स की खेती को बढ़ावा देने, आम जनमानस में उसका प्रचार प्रसार करने एवं इसके उत्पादकों को हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए कार्य किया जा रहा है।
दूसरी ओर उ.प्र. मिलेट्स पुनरोद्धार कार्यक्रम अन्तर्गत कृषि विभाग बिजनौर द्वारा दो दिवसीय जनपद स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। ज़िलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण सिंह बोरा, गिरीश चन्द्र उप कृषि निदेशक मौजूद रहे।
उप निदेशक कृषि मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद द्वारा संयुक्त रूप से कॉकरान वाटिका प्रांगण में कृषकों द्वारा श्री अन्न योजना मिलेट्स अन्तर्गत लगाए गए विभिन्न स्टॉलों का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर में संयुक्त निदेशक कृषि मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी, जिला कृषि रक्षा अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक नगीना सहित कृषि विभाग के कर्मचारियों एवं मातृशक्ति सहित जनपद के कृषक बन्धु उपस्थित थे।
पुलिस से नोकझोंक के बाद हुआ गोविंदा के शव का अंतिम संस्कार
~शाहिद रजा खान, बढ़ापुर
बिजनौर। जमीनी रंजिश में गोली मारकर मौत के घाट उतारे गए गोविंदा का शव गांव पहुंचने पर ग्रामीण एवं परिजनों की पुलिस से काफी नोक झोंक के बाद सोमवार को देर शाम अंतिम संस्कार कर दिया गया। परिजन एवं ग्रामीणों द्वारा लगातार हलका दरोगा पर गंभीर आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं पुलिस ने मृतक के ताऊ की तहरीर पर नामजद चार लोगों में से तीन को गिरफ्तार कर लिया है। एक अभी भी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है।
थाना क्षेत्र के ग्राम कुआं खेड़ा में रविवार को एक पूरे परिवार पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर मौत के घाट उतारने के मामले ने पुलिस प्रशासन हड़कंप मचा कर रख दिया था। जमीनी विवाद में गांव निवासी भूपेंद्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह द्वारा गोविंद उर्फ गोविंदा पुत्र गुरदीप सिंह को गोली मारकर मौके पर ही मौत के घाट उतार दिया गया था जबकि गोविंदा के पिता गुरदेव सिंह व भाई अमरीक उर्फ बूटा सिंह को भी गोली मारकर जान से मारने का प्रयास किया गया था जबकि बीच बचाव में आई मृतक की माता वीरो बाई को भी लाठी डंडों से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था। एक साथ पूरे परिवार के लोगों पर गोलियां बरसाने की सूचना पर देर रात ही क्षेत्रीय विधायक कुंवर सुशांत सिंह सहित डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज ने मौके का निरीक्षण कर जिला अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल-चाल जाना था, जहां पर मृतक के पिता गुरदीप सिंह द्वारा हलका दरोगा मोहम्मद यासीन पर हत्यारोपी भूपेंद्र सिंह से करीबी ताल्लुक होने का हवाला देते हुए दरोगा यासीन के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की।
इकलौती छोटी बहन ने शव को मुखाग्नि देकर किया अंतिम संस्कार
सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद मृतक गोविंद सिंह का शव पहुंचा तो पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस अंतिम संस्कार करने की जिद पड़ थी, जबकि परिजन एवं ग्रामीण, दरोगा सहित पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग करते हुए अंतिम संस्कार न करने की बात कर रहे थे। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज सहित पुलिस के अन्य अधिकारियों द्वारा परिजनों को समझाने के बाद सोमवार को देर शाम मृतक गोविंद की इकलौती छोटी बहन सुखविंदर कौर ने शव को मुखाग्नि देकर अंतिम संस्कार किया।
पूरा गांव छावनी में तब्दील
मामले की नजाकत को देखते हुए पुलिस के आला अधिकारियों ने एस्कार्ट सहित पीएसी बल को गांव में लगा दिया है। पूरा गांव छावनी में तब्दील हो गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने रविवार को देर रात ही हत्यारोपी भूपेंद्र सिंह को उसके लाइसेंस रिवाल्वर व चार खोको व 10 जिंदा कारतूस के साथ तथा नौकर ज्ञान सिंह को घटना में प्रयुक्त लोहे के पाइप के साथ गिरफ्तार कर लिया। मृतक के ताऊ की तहरीर में नामजद जीवन व गुरजन में से पुलिस ने गुरजन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि जीवन अभी भी फरार है उसकी गिरफ्तारी के लिये पुलिस प्रयासरत है।
पहले बेटी, फिर पत्नी और अब ट्रांसपोर्टर ने गंवाया बेटा
मेरठ। इसे नियति ही कहा जाएगा कि सुपरटेक ग्रीन विलेज निवासी ट्रांसपोर्टर सुनील शर्मा के लिए वर्ष 2023 तीन मौत का गवाह बना। पहले जून माह में उनकी बेटी यशोदा की मौत ससुराल में हुई। इसके बाद अगस्त में बीमारी के कारण पत्नी गुड्डी की मौत हो गई और अब बेटे विक्की की हत्या कर दी गई।
सुनील के अनुसार उन्होंने 20 सितंबर 2019 को बेटी यशोदा की शादी दिल्ली के उत्तराखंड एंक्लेव निवासी सुमित से की थी। ससुराल पक्ष की मांग के मुताबिक दहेज नहीं देने पर 20 जून 2023 को यशोदा की हत्या कर दी गई। इस मामले में परिजनों की तहरीर पर पति सुमित, ससुर विनोद और जेठ अमित के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया था। वहीं किडनी खराब होने के कारण लंबे समय से बीमार सुनील शर्मा की पत्नी गुड्डी की मौत 20 अगस्त 2023 को हो गई। सुनील के अनुसार परिवार में दो मौतों से वह पहले ही टूट चुके थे, रात को नींद भी नहीं आती। सुनील का बड़ा बेटा रिंकू शादीशुदा है।
गौरतलब है कि सुपरटेक ग्रीन विलेज के ई-502 फ्लैट में रविवार को ट्रांसपोर्टर सुनील शर्मा के बेटे विक्की शर्मा (28) की सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। शाम छह बजे उसका बड़ा भाई रिंकू घर पहुंचा तो वारदात की जानकारी हुई। रिंकू की सूचना पर पिता और बाद में एसपी सिटी पीयूष सिंह, सीओ कोतवाली अमित राय, ब्रह्मपुरी थाने से इंस्पेक्टर विष्णु कौशिक और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
छह महीने पहले शिफ्ट हुए थे सुपरटेक ग्रीन विलेज
पहले सुनील शर्मा परिवार समेत ब्रह्मपुरी के शिवशक्ति नगर में रहते थे और 29 मई 2023 को सुपरटेक ग्रीन विलेज में शिफ्ट हुए। उनका टीपीनगर में ट्रांसपोर्ट और बॉडी मेकिंग का कारोबार है। बड़ा बेटा रिंकू भी उनके साथ ही काम देखता है। शाम को सुनील और रिंकू काम पर गए थे। उनका छोटा बेटा विक्की घर पर अकेला था। सुनील शर्मा ने बताया कि दस जनवरी को विक्की का जन्मदिन आने वाला था। विक्की की शादी के लिए कई जगह से रिश्ते भी आ रहे थे। उनकी दूसरी बेटी दीपाली की शादी दिल्ली के विनोद नगर में हुई है।
हत्या की जांच के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे हैं। सीडीआर निकालने के लिए सर्विलांस टीम लगाई गई है। मृतक का मोबाइल भी खंगाला जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। – पीयूष सिंह, एसपी सिटी
किचन की स्लैब पर रखे चाट कुलचे
रिंकू की पत्नी बच्चों के साथ गई हुई है मायके रिंकू की पत्नी वैष्णवी अपने बच्चों के साथ शादी समारोह में शामिल होने मायके इटावा गई हुई है। विक्की ही अपने भाई रिंकू और पिता सुनील शर्मा को खाना बनाकर खिलाता था। वारदात वाले दिन दोपहर को विक्की ने पिता को ऑफिस जाने के पहले चाट-कुलचे खिलाए थे।
बेटी के ससुरालियों पर हत्या का शक सुनील शर्मा ने एसपी सिटी पीयूष सिंह के समक्ष किसी से रंजिश से इंकार करते हुए बताया कि वह काॅलोनी में भी बहुत कम लोगों से ही संपर्क में रहते हैं। उन्होंने बेटी यशोदा के ससुराल वालों पर हत्या का शक जताया। बताया गया है कि मुल्ताननगर के पांच युवकों से विक्की की दोस्ती थी।
वृद्धों के लिए बताए गए योगासन, प्राणायाम, ध्यान चक्रों के जागरण के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रहने के उपाय
विदुर कुटी वृद्ध सेवा आश्रम पर लगाया योगासन प्राणायाम ध्यान एवं प्राकृतिक चिकित्सा का शिविर
बिजनौर। योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट साकेत कॉलोनी सिविल लाइन सेकंड बिजनौर अध्यक्ष योगेश कुमार के द्वारा विदुर कुटी सेवा आश्रम पर प्राकृतिक चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया। इसमें वृद्धों के लिए योगासन, प्राणायाम, ध्यान चक्रों के जागरण के माध्यम से शरीर को स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए।
इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ नरेंद्र सिंह ने कार्यक्रम का संचालन किया और कहा कि हम यज्ञ, प्राकृतिक चिकित्सा के माध्यम से यज्ञ योग और प्राणायाम ध्यान के द्वारा स्वस्थ रह सकते हैं।
जिला अध्यक्ष ओपी शर्मा ने हास्य आसन के द्वारा स्वस्थ रहने के उपाय बताए। श्री राम सिंह पाल पतंजलि प्रभारी ने अनुलोम विलोम भ्रामरी प्राणायाम तथा यज्ञ के माध्यम से स्वस्थ रहने के उपाय बताए। आरोग्य भारती के प्रांत संरक्षक वैद्य अजय गर्ग ने उज्जाई प्राणायाम कराया तथा तुलसी पौधे पर विस्तार से वर्णन किया। उपाध्यक्ष रामनाथ सिंह ने पृथ्वी जल अग्नि वायु आकाश के द्वारा स्वस्थ रहने के उपाय बताए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास भवन से जिला समाज कल्याण अधिकारी बिजनौर जागेश्वर सिंह रहे। समाज कल्याण अधिकारी ने अपने उद्बबोधन में कहा कि 21वीं सदी में योग आसन प्राणायाम और प्राकृतिक चिकित्सा अर्थात प्रकृति के द्वारा ही स्वस्थ रहा जा सकता है। उन्होंने आह्वान किया कि पुनः सभी प्राकृतिक चिकित्सा की ओर बढ़ें और स्वस्थ रहें। कार्यक्रम में आश्रम की अधीक्षिका श्रीमती लक्ष्मी देवी, राहुल कुमार एवं अन्य कर्मचारियों ने शिविर में प्रतिभाग किया तथा आए हुए अतिथियों को जलपान कराया। अंत में सभी योगाचार्य द्वारा सभी वृद्धों का हार्दिक धन्यवाद अदा किया।
मेज़बान को देना पड़ता है एक एक प्लेट के हिसाब से पैसा
उतना ही लें थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में!!
शादियों का सीज़न है !! कृपया ध्यान दें !! खुद के पैसे की आइसक्रीम खाते हैं, तब ढक्कन भी चाट लेते हैं। बीस रुपए के पानी बताशे का एक बूंद पानी तक नहीं छोड़ते। फिर किसी की शादी में इतनी प्लेट भरते क्यों हैं ? 🤔 …और अगर आपके साथ कोई छोटा बच्चा है, तो उसके लिए अलग से प्लेट लेने की क्या ज़रूरत है? आपको पता है न कि मेज़बान को एक एक प्लेट के हिसाब से पैसा देना पड़ता है। किसी का पैसा क्यों बर्बाद करें? विचार अवश्य करें। उतना ही लें थाली में व्यर्थ ना जाए नाली में!! 😔😟🙏
बिजनौर में बाल रोग विशेषज्ञ डॉ सुलेमान व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ अर्शिया ने की न्यू लाइफ हॉस्पिटल की शुरूआत
Bijnor Express न्यूज डेस्क, ब्रेकिंग बिजनौर Edited by : बिजनौर एक्सप्रेस11:04 Reported by: आक़िफ़ अंसारी | Edited by : Bijnor Express | बिजनौर | उत्तर प्रदेश
बिजनौर। नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सुलेमान अहमद तथा स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर अर्शिया एस अहमद के चाहशीरी रोड आबकारी पुलिस चौकी के सामने न्यू लाइफ हॉस्पिटल का उद्घाटन वालदा सलमा खातून एवं वालिद हाजी शकील सेठ भट्टे वालों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।
इस अवसर पर शहर के वरिष्ठ चिकित्सक सामाजिक, राजनीतिक एवं गणमान्य व्यक्तियों ने डॉक्टर सुलेमान व अर्शिया एस अहमद को शुभकामनाएं एवं बधाईयां दीं। उपस्थित लोगों में डॉक्टर अवधेश वशिष्ठ, डॉ निखिल सिंह, डॉक्टर सोनम सिंह, डॉक्टर अरीशा खातून, डॉक्टर अदिति चौधरी, डॉक्टर एजाज़ शमसी, डॉक्टर फरहान शम्सी, डॉक्टर नेहा फरहान, डॉक्टर पंकज त्यागी, डॉक्टर पंकज चौधरी, डॉक्टर एके अग्रवाल, डॉक्टर नागराज सिंह, विजय सिंह सिद्धार्थ, पुष्पेंद्र चौधरी, डॉक्टर उमंग चौधरी, कांग्रेस नेता नीरज चौधरी, सांध्य दैनिक चिंगारी के संपादक डॉक्टर सूर्यमणि रघुवंशी, पूर्व अध्यक्ष फरीद अहमद, डॉक्टर एम कासिम अंसारी आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।
हाजी शकील अहमद डॉक्टर सुलेमान डॉक्टर अर्शिया डॉ खुर्रम फारूक, डॉ शाहीन एवं शोएब अंसारी ने अतिथियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। आपको बताते चलें कि डॉक्टर सुलेमान अहमद एमबीबीएस डीसीएच हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट एवं आकाश हेल्थ केयर सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल नई दिल्ली में व डॉक्टर अर्शिया हिमालयन हॉस्पिटल जॉली ग्रांट व श्री दादा देव मातृ एवं शिशु चिकित्सालय नई दिल्ली में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।
~इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पर ज़िले की अन्य खबरों को देखने के लिए आप हमारे यू ट्यूब व फेसबुक पेज के लिंक Bijnor Express पर क्लिक कर जुड़ सकते हैं।
ट्रांसपोर्टर की पत्नी की कोरोना काल में हो चुकी थी मौत
सुपरटेक ग्रीन विलेज में फावड़े से ट्रांसपोर्टर पुत्र की हत्या
मेरठ की पॉश कॉलोनी के एक फ्लैट में ट्रांसपोर्ट कारोबारी के बेटे की लाश मिली है। खून से लथपथ लाश बेडरूम में दीवार के सहारे टिकी थी। फ्लैट के दरवाजे खुले थे। मेरठ की पॉश कॉलोनी सुपरटेक ग्रीन विलेज में सुनील के फ्लैट में जांच पड़ताल करने के लिए पुलिस पहुंची।
मेरठ। सुपरटेक ग्रीन विलेज में एक ट्रांसपोर्टर के पुत्र की हत्या कर दी गई। हमलावर ने फावड़े के प्रहार से व्यक्ति के सिर के तीन टुकड़े कर दिए। ट्रांसपोर्टर की पत्नी की मौत कोरोना काल में हो चुकी थी। घटना के वक्त वह घर में अकेला था।
परतापुर बाईपास बिजली बंबा रोड स्थित सुपरटेक ग्रीन विलेज के एक ब्लाक के फ्लैट नंबर 502 में रविवार को एक ट्रांसपोर्टर की हत्या कर दी गई। पुलिस का कहना है कि हमलावर ने फावड़े के प्रहार से व्यक्ति के सिर के तीन टुकड़े कर दिए। सूचना मिलने पर थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। कॉलोनी और टावर के अंदर व बाहर के सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव और फ्लैट की फॉरेंसिक जांच की। घटना में किसी आपसी व्यक्ति का हाथ होने की संभावना भी पुलिस ने जताई है।
बताया गया है कि ट्रांसपोर्ट कारोबारी के बेटे की खून से लथपथ लाश बेडरूम में दीवार के सहारे टिकी थी। फ्लैट के दरवाजे खुले थे। लाइट बंद थी। रविवार को वारदात के वक्त पिता और भाई ऑफिस गए हुए थे, जबकि घर में कारोबारी का बेटा अकेला था। उसकी पत्नी की मौत कोरोना काल में हो चुकी है।
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन में मचा हड़कंप
मृतक के ताऊ के तहरीर पर नामजद चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट
मेढ़ के विवाद को लेकर ताबड़तोड़ फायरिंग में एक की मौत तीन घायल
~शाहिद रजा खान, बढ़ापुर
बिजनौर। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में मेढ के विवाद को लेकर एक पक्ष के चार लोगों को गोली मारने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। आनन फानन में मौके पर पहुँची बढ़ापुर पुलिस ने मौके पर मारे गए युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया तथा घायल तीन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतक के भाई व पिता की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। मृतक के ताऊ के तहरीर पर नामजद चार लोगों के खिलाफ तहरीर पर बढ़ापुर पुलिस रिपोर्ट दर्ज करने की तैयारी कर रही है। घटना की सूचना मिलने पर डीआईजी मुरादाबाद मौके पर पहुँचे।
मृतक का फाइल फोटो
थाना क्षेत्र के गांव कुंआ खेड़ा खदरी निवासी गुरदीप सिंह के पूरे परिवार को गोली मारने की सूचना से पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। एक ही परिवार को तीन लोगों को गोली लगने के कारण एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन गम्भीर रूप से घायल हो गए।
घटनास्थल खेत
बताया गया है कि गुरदीप सिंह पुत्र हुकुम सिंह की गांव में ही कृषि भूमि है।गुरदीप सिंह ने खेत में ही अपना मकान बना रखा है। उक्त खेत के पड़ोसी भूपेंद्र सिंह पुत्र प्रीतम सिंह से बीते कुछ समय से मेढ को लेकर विवाद चला आ रहा था। इस कारण गुरदीप सिंह द्वारा लगातार थाना बढ़ापुर में शिकायत दर्ज कराई जा रही थी।
आरोपी का फाइल फोटो
एक सप्ताह पहले भी भूपेंद्र सिंह द्वारा गुरदीप सिंह के खेत की मेढ पर खड़े एक पेड़ को काट लिए जाने के कारण थाना बढ़ापुर में शिकायत दर्ज कराई गई थी, परन्तु हलका दरोगा द्वारा 107/116 की कार्यवाही कर कार्यपूर्ति कर दी गई।
गुरदीप सिंह के बड़े भाई जीत सिंह द्वारा पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया है कि रविवार को भूपेंद्र सिंह द्वारा अपने खेत की तारबाड़ करते समय उसके खूंटे गुरदीप सिंह के खेत मे गाड़ने को लेकर विवाद हो गया। गाली गलौच से बढ़े विवाद में भूपेंद्र सिंह ने अपने रिवाल्वर से गुरदीप सिंह (60 वर्ष) पुत्र हुकुम सिंह, गोविंद सिंह गोविंदा (26 वर्ष) पुत्र गुरदीप सिंह, अमरीक सिंह (24 वर्ष) पुत्र गुरदीप सिंह पर गोली दाग दी। गोविंद सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अमरीक सिंह को तीन गोली पेट में लगी। गुरदीप सिंह को एक गोली गले में लगी। मौके पर मौजूद गुरदीप सिंह की पत्नी वीरोबाई (50 वर्ष) के साथ लाठी डंडे से मारपीट की गई। सभी घायलों को उचित उपचार के लिये अफजलगढ़ के सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां पर तीनों घायलों की हालत चिंताजनक बनी हुई है।
बताया जा रहा है कि घटनास्थल पर गोलीकांड के समय मौजूद सुखविंदर कौर ने गन्ने के खेत में छिपकर अपनी जान बचाई, साथ ही अपने रिश्तेदारों को सूचना दी। सूचना पर पहुंची बढ़ापुर पुलिस ने मृतक गोविंद सिंह के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। मामले को देखते हुए एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छल, सीओ नगीना संग्राम सिंह, सीओ धामपुर शुभ सूचित सहित थाना बढ़ापुर, नगीना, शेरकोट, अफजलगढ़, नजीबाबाद, कोतवाली देहात से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही बढ़ापुर विधायक कुंवर सुशांत सिंह, भारतीय किसान यूनियन भानू ओबीसी मोर्चा के पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष आदिल कुरेशी, जिला महामंत्री ओबीसी मोर्चा साजिद रजा खान आदि भी पहुँच गए।
आरोपी गिरफ्तार, संपत्ति होगी कुर्क: डीआईजी
डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज ने बताया कि बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव कुंआखेड़ा खदरी में चार लोगों को गोली मारने के आरोपी भूपेंद्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उसकी संपत्ति को भी कुर्क किया जाएगा।
तीन बार खेत से काटा यूकेलिप्टिस, हर बार की थाने जाकर शिकायत
पुलिस की लापरवाही से गई गोविंदा की जान!
बिजनौर। बढ़ापुर गांव कुआखेड़ा खदरी में हुए गोली काण्ड को पीड़ित परिवार और ग्रामीण हलका दरोगा मोहम्मद यासीन की घोर लापरवाही का नतीजा बता रहे हैं। मृतक के ताऊ जीत सिंह का आरोप है कि हत्यारोपी तीन बार उनके भाई के खेत से यूकेलिप्टिस कट चुका था। हर बार इसकी शिकायत थाने जाकर की गई, किंतु दरोगा की घोर लापरवाही से पीड़ित परिवार की कोई सुनवाई नहीं हुई।
पीड़ित परिवार ने दरोगा को हत्यारोपी से हमसाज होने का भी आरोप लगाया। मृतक के ताऊ का कहना है कि गोलीकाण्ड से एक घंटा पूर्व भी जब हत्यारोपी पीड़ित परिवार को गोली मारने की धमकी दे रहा था, तब भी दरोगा को फोन कर परिवार के सदस्यों की जान बचाए जाने की गुहार लगाई थी। किंतु दरोगा के मौके पर न पहुंचने से हत्यारोपी ने घटना को अंजाम दे दिया। यदि सूचना मिलने पर दरोगा मौके पर पहुंच जाता तो शायद गोविंद सिंह की जान बच जाती और जिंदगी व मौत के बीच जूझ रहे परिवार के तीन अन्य सदस्यों की जान मुसीबत में न होती।
परिवार में अकेली बची किशोरी
बढ़ापुर। पीड़ित परिवार के घर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा है। इस गोलीकांड में मृतक के अलावा परिवार के तीन घायल सदस्य जिला अस्पताल में भर्ती है। परिवार में अकेली बची किशोरी सुखविंदर कौर, जिसने गोली कांड के समय ईख के खेत में छिपकर अपनी जान बचाई, अपनी आंखों से परिवार के लहूलुहान सदस्यों को देखकर बेहोशी की हालत में है। अगर सुखविंदर गन्ने के खेत में न छिपती तो शायद हमलावर सुखविंदर को भी गोली मार देता!
विवाह बंधन तक न पहुंच सकी प्रेम संबंधों की दास्तान
₹25 लाख और कार के लिए डॉक्टर की पुत्री से शादी को इंकार
बिजनौर। थाना कोतवाली शहर अंतर्गत एक कालोनी निवासी एक चिकित्सक की पुत्री की शादी रिंग सेरेमनी के बाद भी दहेज की मांग को लेकर तोड़ दी गई। शादी 08 दिसंबर को होना तय था। चिकित्सक ने पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
बताया गया कि डा.की पुत्री और थाना कोतवाली शहर के जजी रोड सिविल लाइन-2, कोठी अन्टार कालोनी निकट यूनियन बैंक निवासी पुलकित शर्मा पुत्र विपिन शर्मा एक दूसरे को पसंद करते थे। इसी वजह से गैर बिरादरी के पुलकित शर्मा से शादी वह तैयार हो गए। शादी की बात पुलकित की माता अंजू रानी, चाचा अरूण शर्मा, चाची, दादी प्रेमवती शर्मा तथा मामा राजीव शर्मा के समक्ष हुई थी। दोनों पक्षों की सहमति से सगाई की तारीख 24-11-23 तथा शादी की तारीख 08-12-23 निश्चित हुई थी। डा. के अनुसार निर्धारित तारीख को वी०के० गार्डन में रिंग सेरेमनी में उनके द्वारा पुलकित शर्मा को अंगूठी पहनाई गई। साथ ही पुलकित शर्मा के परिजनों को नकद 5 लाख रुपए, माता तथा दादी को सोने की चेन दी। रिंग सेरेमनी पर करीब 09 लाख रुपया खर्च हुआ। शादी हेतु दिनांक 8-12-23 के लिए डा. ने जी०बी०एस० बैंकट हॉल बुक करने के साथ ही 50,000/- रुपए एडवांस दिया हुआ है।
₹25 लाख और दो कार, वरना होगी नहीं शादी
आरोप है कि दिनांक 28-11-2023 को शाम करीब 05 बजे पुलकित शर्मा अपने परिजनों समेत डा. के घर आए। उस समय समस्त घर वाले तथा कुछ रिश्तेदार मौजूद थे। पुलकित के परिजन कहने लगे कि उन्हें 25 लाख रुपए तथा एक बड़ी कार दहेज में दो, तो शादी करेंगे, वरना शादी रद्द समझो। यह सुनकर सकते में आए डा. ने एकदम हताश हो कर कहा कि इतनी मोटी रकम कहां से लाएंगे। इस पर उक्त लोग तैश में आ गए और कहने लगे कि इंतजाम कर सकते हो तो करो, नहीं तो शादी हम करने वाले नहीं है। डा. का कहना है कि उक्त सबने उनके साथ घोखाधड़ी करके 09 लाख रुपया हड़प लिया है तथा अन्य लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। वह समाज में अपमानित हो रहे हैं। बिना 25 लाख रु० व बड़ी कार बिना ये लोग शादी करने को तैयार नहीं है। इस मामले को लेकर पीड़ित डा. ने थाना शहर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में किया गया प्रतियोगिता का आयोजन
आरजेपी इण्टर कालेज में हुआ भारतीय भौतिक वैज्ञानिक सीवी रमन को समर्पित कार्यक्रम
अज़मी ने बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज बास्टा का नाम किया रौशन
~अली शेर, बास्टा
बिजनौर। जिला स्तरीय विज्ञान प्रतियोगिता में बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज बास्टा के छात्र अज़मी ने द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का परचम लहराया। प्रदर्शनी का आयोजन आरजेपी इण्टर कालेज में भारतीय भौतिक वैज्ञानिक सीवी रमन को समर्पित विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में किया गया था।
जिला मुख्यालय बिजनौर के आरजेपी इण्टर कालेज में आयोजित जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में बाल ज्ञान निकेतन इण्टर कॉलेज बास्टा के छात्र अज़मी ने सीनियर वर्ग में एक्टिव मॉडल वैकल्पिक ऊर्जा विषय में द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
प्रधानाचार्य महेश चन्द्र त्यागी ने बताया कि जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में छात्र अज़मी ने द्वितीय स्थान व तीन हजार की प्रोत्साहन राशि प्राप्त कर अपने गुरुजनों का मान बढ़ाया है। उन्होंने अज़मी के मॉडल को मंडल में शामिल होने पर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। छात्र अज़मी ने अपनी सफलता के लिए अभी शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। छात्र की सफलता में मनमोहन सिंह, प्राइमरी की प्रधानाचार्या दीपा शर्मा, मोहित चौधरी, चन्द्र प्रकाश, मौ. मोहसिन, पुष्पेन्द्र, मौ. मुशीर , समर पाल यादव, कुलदीप सागर, सदफ आदि का योगदान रहा।
जिला स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन 30 नवम्बर को किया गया था। इसमें क्षेत्र के अनेक विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। प्रदर्शनी भारतीय भौतिक वैज्ञानिक सीवी रमन को समर्पित विज्ञान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित की गई। विज्ञान दिवस मनाने का उद्देश्य विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर विज्ञान क्षेत्र में प्रतिभाओं को आगे लाना है। विद्यार्थियों ने विज्ञान विषय पर आधारित कार्यकारी मॉडल, चार्ट्स और टीएलएम बनाकर प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
दो माह पूर्व वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए गांव के बाहर लगाया था पिंजरा
वन विभाग की टीम ले गई रेंज कार्यालय
मुजफ्फरनगर के जंगल में गुलदार का एक शावक पिंजरे में कैद
~शाहिद रजा खान, बढ़ापुर
बिजनौर। बढ़ापुर वन रेंज के अंतर्गत आने वाले गांव रसूलपुर मुजफ्फरपुर उर्फ मुजफ्फरनगर में बीती रात गुलदार का एक शावक पिंजरे में कैद हो गया जिसे वन विभाग की टीम रेंज कार्यालय ले गई है।
बताया जाता है कि कई माह से गांव रसूलपुर मुजफ्फर के पास खेत – खलिहानों में गुलदार दिखाई दे रहा था। गांव के भीतर पशुशालाओं में भी घुसकर गुलदार कई पशुओं को मौत के घाट उतार चुका था। गुलदार के लगातार सक्रिय रहने के कारण क्षेत्र के ग्रामीणों में भारी खौफ बना हुआ था। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए करीब दो माह पूर्व ग्राम प्रधान नासिर हुसैन ने ग्रामीणों को गुलदार के आतंक से निजात दिलाने के लिए वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़े जाने की मांग की थी। तभी वन विभाग की टीम ने गुलदार को पकड़ने के लिए गांव के बाहर नवाब पुत्र नियाज के गन्ने के खेत में एक पिंजरा लगा दिया था। पिंजरा लगाए जाने के बाद दो माह की अवधि में कई बार गुलदार पिंजरे के आसपास घूम कर चला गया था किंतु उसमें कैद नहीं हो पाया था। बीती रात उक्त पिंजरे में करीब आठ माह का एक गुलदार का शावक फंस गया। सवेरे खेत स्वामी ने पिंजरे में फंसे गुलदार के शावक को देखकर पुलिस एवं वन अधिकारियों को इसकी सूचना दी। पिंजरे में गुलदार कैद होने की खबर मिलते ही सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। सूचना मिलते ही थाना बढ़ापुर से वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तभी बढ़ापुर रेंज के रेंजर जितेंद्र यादव भी वन कर्मचारियों के साथ खेत में पहुंचे और गुलदार को वहां से वाहन में लाद कर बढ़ापुर वन रेंज कार्यालय ले गए।
ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में अभी और गुलदार मौजूद हैं, जो गन्ने के खेतों में छिपे हुए हैं। अभी केवल आठ माह का गुलदार शावक पकड़ा गया है। उन्होंने वन अधिकारियों से अन्य गुलदारों को भी शीघ्र पकड़े जाने की मांग की है।
भाकियू टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने की गुलदार को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम की मांग
गुलदार ने ग्राम आलमपुर में आवारा गोवंश को मार डाला
~शाहिद रजा खान, बढ़ापुर
बिजनौर। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के ग्राम आलमपुर के समीप गन्ने के खेत में गुलदार ने आवारा गोवंश को अपना निवाला बना डाला। सूचना पर पहुंची सामाजिक वानिकी की टीम ने क्षेत्र में कॉम्बिंग कर गुलदार को भगाने का प्रयास किया। वहीं दूसरी और भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर गुलदार को रोकने के लिए पुख्ता इंतजाम की मांग की है।
बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के ग्राम अलाउद्दीनपुर निवासी पूर्व प्रधान वहाजूल कमर की कृषि भूमि ग्राम मोहद्दीनपुर के पश्चिम दिशा में है। शुक्रवार को उनके खेत में खड़ी गन्ने की फसल को काटने के लिए जब मजदूर मौके पर पहुंचे तो देखा कि वहां पर गुलदार द्वारा मारी गई एक आवारा गाय खून में लथपथ पड़ी हुई थी। गुलदार द्वारा उसके शरीर के कुछ हिस्से को खा लिया गया था, जिसकी सूचना मजदूरों द्वारा खेत स्वामी सहित ग्राम प्रधान को दी गई। सूचना पर पहुंचे ग्राम प्रधान पति मोहम्मद आसिफ ने बढ़ापुर वन रेंज के रेंजर जितेंद्र यादव एवं सामाजिक वानिकी नगीना के रेंजर प्रदीप शर्मा को मौके पर बुलाया। निराश्रित गोवंश के गुलदार द्वारा मारे जाने की सूचना पर भारतीय किसान यूनियन टिकैत के उमेश चंद्र शर्मा, सोनू, विक्की आदि कार्यकर्ता भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद बढ़ापुर वन रेंज के रेंजर इलाका सामाजिक वानिकी का बताते हुए अपना पल्ला झाड़ते हुए मौके से चले गए। सामाजिक वानिकी नगीना की टीम द्वारा आसपास के इलाकों में कांबिंग कर गुलदार को भगाने का प्रयास किया गया।
मौके पर लगाया जाएगा पिंजरा: रेंजर प्रदीप शर्मा
इस बाबत जब सामाजिक वानिकी नगीना रेंजर प्रदीप शर्मा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि गुलदार द्वारा गाय के मारे जाने की सूचना पर मौके पर पहुँच कर गुलदार को आबादी से दूर रखने का प्रयास किया जा रहा है। साथ ही भाकियू कार्यकर्ताओं की मांग पर एक पिंजरा भी मौके पर लगाया जाएगा।
विजिलेंस बरेली की 11 सदस्यीय टीम ने रिश्वत लेते लेखपाल को उसी के कमरे से पकड़ा
दाखिल खारिज के एवज में एक किसान से मांगी थी रिश्वत
₹09 हजार की रिश्वत लेते लेखपाल गिरफ्तार
बिजनौर। विजिलेंस बरेली की टीम ने शुक्रवार को सदर तहसील में तैनात हलका लेखपाल सत्येंद्र कुमार सिंह को नौ हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। लेखपाल ने दाखिल खारिज की एवज में एक किसान से रिश्वत की डिमांड की थी।
आरोपी लेखपाल सतेन्द्र कुमार सिंह
शिकायत के बाद बरेली से आई 11 सदस्यीय टीम ने लेखपाल को उसके कमरे से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया। उसे शहर कोतवाली ले जाया गया। गिरफ्तारी की सूचना पर सदर तहसील के सभी लेखपाल शहर कोतवाली पहुंचे। विजिलेंस टीम आरोपी लेखपाल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने की औपचारिकताओं में जुट गई।
विजिलेंस टीम के सूत्र ने बताया कि हलका गुर्जरपुर जसपाल के लेखपाल सतेन्द्र कुमार द्वारा शिकायतकर्ता के नाम बैनामा ग्राम बैबलपुर परगना व तहसील बिजनौर के गाटा संख्या 26 कुल क्षेत्रफल 1.3380 का दाखिल खारिज कराने हेतु 10,000/- रुपए रिश्वत की मांग की गई थी। शिकायतकर्ता द्वारा ₹1000/- पूर्व में लेखपाल सतेन्द्र कुमार को दिये जा चुके थे, लेखपाल द्वारा लगातार शेष ₹9000/- की मांग की जा रही थी।
इसकी शिकायत शिकायतकर्ता द्वारा उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान मुख्यालय लखनऊ के हेल्पलाईन नम्बर 9454401866 पर की गई। इस पर मुख्यालय लखनऊ द्वारा पुलिस अधीक्षक उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान बरेली सेक्टर को भेजा गया था। शिकायतकर्ता द्वारा इस सम्बंध में लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक उ०प्र० सतर्कता अधिष्ठान बरेली सेक्टर बरेली से की गई। आरोपी की पुष्टि होने के फलस्वरूप बरेली की टीम द्वारा लेखपाल सतेन्द्र कुमार को शिकायतकर्ता से ₹9,000/- (नौ हजार रुपए) नगद लेते हुए शुक्रवार दिनांक 01 दिसंबर 2023 को कार्यालय तहसील जनपद बिजनौर के सामने अपने प्राइवेट रूम से रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया।
परेशान हैं तो इस नंबर पर करें शिकायत
सतर्कता अधिष्ठान द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध निरन्तर कार्यवाही करायी जाती है। यदि किसी लोक सेवक (राजपत्रित/अराजपत्रित/अन्य) द्वारा सरकारी कार्य के बदले रिश्वत की मांग की जा रही है तो रिश्वत विरोधी हेल्पलाइन नम्बर 9454401866 पर शिकायत की जा सकती है।
पिछले महीने ₹20 हजार की रिश्वत लेने में एक लेखपाल हुआ था गिरफ्तार
गौरतलब है कि पिछले महीने नवंबर के पहले हफ्ते में भ्रष्टाचार निवारण संगठन मुरादाबाद की टीम ने बिजनौर सदर के नायब तहसीलदार सर्किल में तैनात आरोपी लेखपाल मो. अहसन को 20,000 रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया था। लेखपाल पर जमीन का दाखिल खारिज करने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप था। जनपद मुजफ्फरनगर के ग्राम मजलिसपुर तौफीर थाना भोपा निवासी पोपिन कुमार ने सहारनपुर भ्रष्टाचार निवारण संगठन में लेखपाल द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई थी। इस पर सहारनपुर भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने मुरादाबाद भ्रष्टाचार निवारण संगठन के साथ मिलकर बिजनौर में लेखपाल को ₹ 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। पोपिन कुमार ने खेती की जमीन खरीदने के बाद दाखिल खारिज कराने के लिए बन्दोबस्त लेखपाल मोहम्मद अहसन से संपर्क किया था। लेखपाल ने दाखिल खारिज करने के नाम पर 20,000 रुपए रिश्वत मांगी। रुपए कम देने की बात पर लेखपाल ने दाखिल खारिज लटका दिया।
बिजनौर। हीमपुर दीपा थानांतर्गत रेहरा गांव में बच्चों के साथ जंगल गए 14 वर्षीय बालक को गुलदार ने हमला कर मार डाला। इस साल जिले में गुलदार के हमले में यह 18वीं मौत है। नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग से मुआवजे के साथ ही क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की भी मांग की है।
थाना बढ़ापुर के बरखेड़ा गांव निवासी अलफेज (14 वर्ष) पुत्र शमीम चार दिन पूर्व मामा इमरान के गांव रेहरा आया था। बताया गया है कि गुरुवार दोपहर वह बच्चों के साथ खेलते हुए गांव से एक किलोमीटर दूर जंगल में चला गया। इस बीच अकरम के गन्ने के खेत में गुलदार ने उस पर हमला कर दिया। अलफेज के गायब होने पर बच्चों ने गांव पहुंच कर इमरान को जानकारी दी। इस पर ग्रामीण इकट्ठा होकर बालक की तलाश में निकले। खेत में किशोर उन्हें मृत अवस्था में मिला। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार उसके गले पर गहरे घाव के निशान थे। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में काफी समय से गुलदार दिखाई दे रहा है। नाराज ग्रामीणों ने वन विभाग से क्षेत्र में गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने तथा मुआवजे की मांग की है।
बसपा कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ की हड्डी है, हर एक कार्यकर्ता का सम्मान करें
भाजपा सरकार ने झूठे वादे कर देश की जनता को गुमराह किया: लोकेंद्र चौहान
~मुजाहिद, नुरपुर
बिजनौर। बसपा पार्टी के पूर्व मण्डल कोऑर्डिनेटर वरिष्ठ बसपा नेता लोकेन्द्र चौहान ने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बसपा पार्टी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगी। उसके लिये बसपा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमीन पर उतरकर काम करना शुरू कर दिया है। वह डोर टू डोर जाकर पार्टी की नीतियों व संगठन को मजबूत करने का काम कर रहे हैं।
बसपा नेता ने अपने निवास पर बातचीत करते हुए कहा कि पार्टी का कार्यकर्ता ही रीढ़ की हड्डी होता है, जिससे पार्टी का कार्यकर्ता कमजोर होता है, पार्टी भी कमजोर होती है। इसलिए सभी को पार्टी के कार्यकर्ताओं को सम्मान करना चाहिए। बसपा पार्टी का कार्यकर्ता मजबूत कार्यकर्ता है। इसलिए तो बसपा एक मजबूत पार्टी है। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री बहन मायावती पार्टी के हर एक कार्यकर्ताओं को सम्मान देना काम करती हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव में बसपा मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगी, क्योंकि बसपा ही एक ऐसी पार्टी है, जो कि सर्व समाज के लोगों को साथ लेकर चलती है। उनके राज में कभी भी किसी के साथ भेदभाव नहीं हुआ है। इसलिए तो प्रदेश की जनता उनके कार्यकाल को याद करती है। उनके कार्यकाल में प्रदेश अपराध मुक्त हुआ था। बड़ा सा बड़ा अपराधी प्रदेश छोड़कर चला गया था, मगर जब से प्रदेश में भाजपा सरकार आई है, प्रदेश में अपराध बढ़ा है, हर कोई खौफ में डर के साये में जी रहा है। भाजपा सरकार में महंगाई चरम सीमा पर है, नौजवान किसान परेशान हाल है, क्योंकि नौजवानों के सामने रोजगार की समस्या पैदा हो गई है। नौजवान युवा सड़कों पर बेरोजगार घूम रहे हैं। भाजपा सरकार ने झूठे वादे कर देश की जनता को गुमराह करने का काम किया है। इसलिए आने वाले लोकसभा चुनाव में जनता भाजपा को सबक सिखाएगी। उन्होंने कहा कि पार्टी का हर एक कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों के बारे में प्रचार प्रसार करे। बसपा की मुखिया बहन मायावती के हाथों को मजबूत करे। इस मौके पर पूर्व विधानसभा अध्यक्ष बलवंत सिंह भानी सिंह आदि मौजूद थे।
राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करेगी निष्ठा
अंडर 14 बालिका वर्ग में स्टेट चैंपियन बनी निष्ठा
~प्रशांत कुमार, कोतवाली देहात।
बिजनौर। सोनभद्र में संपन्न हुई 67वीं प्रदेशीय विद्यालय खेलकूद तीरंदाजी प्रतियोगिता में ग्राम शादीपुर निवासी निष्ठा गुप्ता अंडर 14 बालिका वर्ग में स्टेट चैंपियन बनी। निष्ठा की उपलब्धि से क्षेत्र में हर्ष का माहौल है।
सोनभद्र स्थित सेंट जेवियर्स उत्तर माध्यमिक विद्यालय में 28 से 30 नवंबर तक आयोजित प्रतियोगिता में निष्ठा गुप्ता ने अंडर 14 बालिका वर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया। इसके अतिरिक्त टीम इवेंट में निष्ठा को रजत पदक मिला।निष्ठा गुप्ता ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पहले राउंड में 329 तथा दूसरे राउंड में 337 अंकों के साथ कुल 666 अंकों का स्कोर किया और प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर रही। निष्ठा गुप्ता को अंडर 14 कंपाउंड वर्ग में स्टेट चैंपियन घोषित किया गया।
12 से 15 दिसंबर तक राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद तीरंदाजी प्रतियोगिता
प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 18 मंडल के खिलाड़ियों ने भाग लिया। निष्ठा गुजरात के नडियाद में 12 दिसंबर से 15 दिसंबर तक होने वाली राष्ट्रीय विद्यालय खेलकूद तीरंदाजी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की ओर से प्रतिभाग करेगी। राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी वर्ल्ड स्कूल गेम में भाग लेंगे।
अनाधिकृत चिकित्सक के प्रमाण पत्र से ले रहे हैं मेडिकल लीव
घूमने फिरने के लिए बीमार हो रहे हैं मास्साब!
~रोहित चौधरी
बिजनौर। शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद के प्रतिदिन आने वाले नए नए आदेशों से भले ही शिक्षक परेशानी का सामना कर रहे हों, लेकिन विभाग में कुछ ऐसे भी शिक्षक मौजूद हैं, जिनकी वजह से ईमानदारी से काम करने वाले शिक्षक भी कम परेशान नहीं है।
पहले सीएल और फिर मेडिकल अवकाश का फायदा…
शिक्षा महानिदेशक विजय किरन आनंद जिस तरह से बेसिक शिक्षकों के पीछे पड़े हुए हैं, उससे शिक्षक काफी मानसिक तनाव में हैं। कुछ शिक्षक ऐसे भी है, जो अपने घूमने फिरने के शौक पहले अपनी सीएल से करते हैं, लेकिन शौक पूरा ना होने पर अपने मेडिकल अवकाश का फायदा उठाते हैं। उनके साथी शिक्षक उनके इस कदम से नाराज़ दिखाई देते हैं।
फेसबुक व व्हाट्सएप स्टेट्स खोल देते हैं पोल
बार-बार के मेडिकल अवकाश लेने से शिक्षक बीमार तो नजर नहीं आते बल्कि उनके फोटो फेसबुक व व्हाट्सएप स्टेट्स पर उनकी बीमारी की कहानी कुछ और ही बयां करते है। शिक्षकों का कहना है कि उनके साथी शिक्षकों की वजह से ही आज अधिकारियों व बच्चों के अभिभावकों का विश्वास अध्यापकों पर से उठता जा रहा है। अधिकतर शिक्षक बच्चों को अधिक से अधिक समय देकर उन्हें पढ़ाना चाहते हैं। वह अपने ऊपर लगे आरोपों के कलंक को मिटाना चाहते हैं, लेकिन उन्ही के बीच के कुछ ही अध्यापक ऐसे हैं, जो अपने दायित्वों को नहीं निभा पा रहे हैं। कुछ शिक्षक स्कूल से कोई ना कोई बहाना बनाकर गायब हो ही जाते हैं। ऐसे अध्यापक के ऊपर किसी भी अफसर का आदेश कोई मायने नहीं रखता। अब तो यह भी देखा जा रहा है कि स्कूलों से गायब रहने के आदी शिक्षक बीमार बनकर अपना फर्जी बीमारी का सर्टिफिकेट लगाकर छुट्टी मंजूर करा लेते हैं।
सीएमओ कर सकते हैं बीमारी की जांच
ऐसे शिक्षकों को इस बात का भी भय नहीं रहता कि बार बार बीमार होने पर सीएमओ द्वारा उसकी बीमारी की जांच की जा सकती है। शिक्षक घर बैठने की चाह में यह भूल जाता है कि कहीं वह छुट्टी के लिए चिकित्सक का अनाधिकृत सर्टिफिकेट तो नहीं लगा रहा। कुल मिलाकर अपने दायित्वों से भागने वाले शिक्षक भी विभाग को बदनाम करने में पीछे नहीं हैं। बताया जाता है कि ऐस शिक्षकों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है, जो वर्ष भर में बीमार रह कर घर बैठ कर मौज मारने के आदी हैं। अब ऐसे लापरवाह शिक्षकों पर कब कार्यवाही होगी, जो अपने ही साथियों को अफसरों की नजर में बदनाम करने में तुले हैं, यह तो भविष्य के गर्भ में छिपा है।
भोपाल (पत्रिका)। ये बात तो सभी जानते हैं कि शराब सेहत के लिए हानिकारक होती है। ये इंसान को अन्दर से खोखला कर देती है। वहीं यह एक तरीके से सामाजिक बुराई भी है। शराब की बुरी लत न सिर्फ इंसान को बुरा बनाती है बल्कि उसके पूरे परिवार को भी नष्ट कर देती है। शहर […]
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में साइबर अपराधियों का बड़ा अटैक : टेलीग्राम के सहारे ठगे 5 लाख रुपए, पार्ट टाइम जॉब के लालच में फंसा युवक
पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर ठगे 5 लाख रुपए
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर लाखों की ठगी का नया मामला बिसरख थाना क्षेत्र में आया है। इस मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर पुलिस ने बिसरख कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित से करीब 5 लाख रुपए की ठगी हुई है। साइबर अपराधियों ने पीड़ित को ठगने के बाद उसे ब्लॉक कर दिया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पीड़ित से ठगे रुपए 5 लाख
पंकज कुमार ने पुलिस को शिकायत देते हुए बताया कि कुछ समय पहले उनके पास एक मैसेज आया। मैसेज करने वालों ने उसे पार्ट टाईम जॉब का ऑफर दिया। पीड़ित को साइबर ठगों ने टेलीग्राम एप से जोड़ा। उन्हें कुछ होटलों के बारे में अच्छा रिव्यु देने का टास्क दिया गया। शुरुआती दौर में साइबर ठग ने उन्हें कुछ फायदा पहुंचाया, लेकिन ज्यादा फायदा का लोभ देकर धीरे-धीरे अपने जाल में फंसाया और कई बार मे 4 लाख 99 हजार 997 रुपए अपने बैंक खाते में डलवा लिया।
घटना के बाद पीड़ित को ब्लॉक किया
पीड़ित के अनुसार आरोपियों ने घटना को अंजाम देने के बाद उसको ब्लॉक कर दिया। पीड़ित ने काफी बार आरोपियों से संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया। इसके बाद पीड़ित ने बिसरख थाना पुलिस को शिकायत देते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। इस साइबर क्राइम के मामले में पुलिस ने कहा कि जांच की जा रही है।
सीओ नगीना को सौंपी जांच, सात दिनों के भीतर मांगी आख्या
कानून व्यवस्था को अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिसकर्मियों का तबादला
इंस्पेक्टर सहित छह पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
बिजनौर। अवैध खनन के खिलाफ पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन का चाबुक चला है। उन्होंने खनन की गाड़ियों को पकड़वाकर मुकदमा दर्ज करा दिया वहीं इस मामले में थाना शिवाला कलां के थाना प्रभारी सहित छह पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया है।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक के सीयूजी नंबर पर गत 19 नवम्बर को जनता के किसी व्यक्ति ने सूचना दी थी कि अवैध खनन की ओवरलोडिंग गाड़ियां जनपद मुरादाबाद की तरफ से आ रही हैं तथा थाना शिवाला कलां क्षेत्र से गुजर रही हैं। सूचना पर एसपी ने तत्काल टीमें गठित कर गाड़ियों को पकड़ा थाना शिवाला कलां व नूरपुर थाने में मुकदमा दर्ज कराया। एसपी ने इससे पहले अवैध खनन पूर्णतः बंद करने व चैकिंग के आदेश दिए थे किंतु शिवाला कलां थानाध्यक्ष द्वारा कोई चैकिंग नहीं कराई गई व लापरवाही व अनुशासनहीनता पायी गई। सीओ चांदपुर ने जांच कर इस मामले की रिपोर्ट एसपी को दी, जिस पर उन्होंने थानाध्यक्ष दीपक कुमार, मुख्य आरक्षी अभिजीत, चालक हेमनिधि त्यागी, नीरज कुमार, सोमेश कुमार, धीरेन्द्र कुमार को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया एवं इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही प्रारम्भ कर दी। एसपी ने इस प्रकरण की जांच सीओ नगीना को दे दी है और उनसे सात दिनों के भीतर जांच कर आख्या प्रेषित करने को कहा है। यदि जांच में उक्त पुलिसकर्मी दोषी पाए गये तो इनके विरुद्ध विभागीय कार्यवाही के साथ-साथ दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। एसपी ने कहा है कि जिले भर में कही भी अवैध खनन नहीं होना चाहिए अन्यथा सख्त कार्यवाही होगी।
कानून व्यवस्था को अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिसकर्मियों का तबादला
बिजनौर। एसपी नीरज कुमार जादौन में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत करने के उद्देश्य से पुलिसकर्मियों का तबादला किया है। पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर भानु सिंह को थाना साइबर क्राइम, श्रीमती रीता कुमारी को पुलिस लाइन से थाना धामपुर, कोमल सिंह पुलिस लाइन से प्रभारी डीसीआरबी, अजीत रोरिया प्रभारी डीसीआरबी से प्रभारी सर्विलांस सेल, श्रीमती शर्मिला शर्मा को क्राइम ब्रांच से निरीक्षक अपराध महिला थाना, नरेश पाल सिंह को प्रभारी चौकी चित्तौड़गढ़ से थाना साइबर क्राइम भेजा गया है। इसके अलावा उपनिरीक्षक शेर सिंह को सिविल लाइन चौकी से थान हीमपुर दीपा, अरविंद कुमार को चौकी शुगर मिल से थाना शिवाला कला, अमित सिंह को थाना चांदपुर से पुलिस लाइन, संजय कुमार को एसएसआई नजीबाबाद से पुलिस लाइन, जुगेंद्र तेवतिया को किरतपुर से चौकी इंचार्ज शुगर मिल, तेजपाल सिंह को प्रभारी सर्विलांस सैल से थाना शिवाला और दीपक कुमार को थानाध्यक्ष शिवाला कलां से पुलिस लाइन भेजा है।
गिरफ्तार अभियुक्त रिपोर्ट दर्ज कराने वाली महिला का पति
महिला ने पति समेत छह के खिलाफ दर्ज कराया था मुकदमा
पोक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर मामलों का आरोपी गिरफ्तार
रामपुर। थाना टाण्डा पुलिस द्वारा 13 अक्तूबर 2023 को पोक्सो एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में दर्ज मामले में वांछित व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया गया है कि रविवार 26 नवंबर को थाना टाण्डा पुलिस द्वारा अभियुक्त बदरू पुत्र मुन्ना निवासी मौ० कस्बा टाण्डा क्षेत्र राण्ड कस्बा व थाना टाण्डा को भगतपुर तिराहा से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की गई। उक्त अभियोग के 03 आरोपियों को पूर्व में ही थाना टाण्डा पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अभियुक्त बदरू शिकायतकर्ता महिला का पति है।
गौरतलब है कि टांडा नगर की एक महिला ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली टाण्डा रामपुर को लिखित तहरीर दी थी। तहरीर में बताया कि उसका अपने पति बदरू पुत्र मुन्ना से करीब पांच साल से विवाद चल रहा है। महिला किराये का कमरा लेकर अलग रहती है, जबकि उसकी 13 वर्ष बेटी, उसके पति बदरू के साथ ही मोहल्ला रांड में रहती है। आरोप है कि रिफाकत पुत्र इस्माईल निवासी मोहल्ला मनिहारन, साजिया पुत्री हाफिज शकील निवासी ईद वाली बगिया, रानी निवासी सिकमपुर, आबिद पुत्र मौ० रफी निवासी माजिद चेयरमैन की पुलिया टाण्डा व नदीम पुत्र मुच्छ निवासी मोहनपुरा थाना टाण्डा जि० रामपुर उसकी बेटी को बहला फुसला कर उसके पति के घर से अपने साथ सिकमपुर में रानी के घर ले गए, जहां पर सभी ने मिलकर बेटी को नशीला पदार्थ खिलाकर उसके साथ अश्लील हरकते की और वीडियो भी बना ली। यह भी आरोप लगाया कि साजिया, रानी एवं रिफाकत आदि उसकी बेटी की वीडियो अन्य लोगों को दिखा कर बदनाम कर रहे हैं। इस बात की जानकारी मिलने पर महिला अपनी बेटी को अपने घर ले आई। इस घटना में महिला के पति बदरू के भी शामिल होने का आरोप है। कोतवाली टाण्डा रामपुर में 13 अक्तूबर 2023 को इस मामले में महिला के पति बदरू सहित छह लोगों के खिलाफ मु0अ0सं0- 466/23, धारा- 328/354/504/506/376 डी(बी) / 120बी / 343 भादवि व 5(एम)/6/7/8/17 पोक्सो एक्ट पंजीकृत किया गया था।
बिजनौर। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव धर्मोवाला में बीती रात एक और गुलदार पिंजरे में कैद हो गया। सामाजिक वानिकी की टीम सवेरे ही उसे वाहन में लाद कर ले गई। 25 दिन पूर्व गांव खत्री वाला में गुलदार जिगर नामक किशोर को मार कर खा गया था। उसके बाद से वहां चार गुलदार पिंजरे में कैद हो चुके हैं।
गौरतलब है कि दो नवम्बर की रात को थाना क्षेत्र के गांव खत्री वाला में गुलदार रात के समय गांव निवासी पदम सिंह के 14 वर्षीय पुत्र जिगर को घर से सोते समय उठाकर ले गया था। अगले दिन उसके घर के समीप ही गन्ने के खेत में जिगर के शव के अवशेष पड़े हुए मिले थे। गुलदार जिगर के शव को बुरी तरह से नोच नोच कर खा गया था। जिगर के शव को क्षत- विक्षत अवस्था में ग्रामीण आक्रोशित हो गए थे तभी गुलदारों के आतंक से भयभीत ग्रामीणों ने पिंजरे लगाकर गुलदारों को पकड़ने की अधिकारियों से मांग की थी। इसके बाद क्षेत्र में कई पिंजरे लगाए गए। बीती रात गांव धर्मोवाला में पुखराज सिंह के खेत में लगे पिंजरे में एक और गुलदार कैद हो गया। सवेरे ही सामाजिक वानिकी की टीम उसे खेत से ले गई। पदम सिंह के पुत्र को मार कर खा लेने के बाद से खत्रीवाला और उसके समीप गांव में लगाए गए पिंजरों में बीते 25 दिनों के भीतर चार गुलदार पकड़े जा चुके हैं।
अब तक चार गुलदार पकड़े जाने के बाद भी गांव खत्रीवाला धर्मोवाला व दोदराजपुर के समीप के गांवों में गुलदारों का आतंक कम नहीं हो रहा है। ग्रामीण बताते हैं कि यहां दर्जनों की संख्या में गुलदार मौजूद हैं, जिनसे हर समय जान का खतरा बना हुआ है। हालांकि वन विभाग व सामाजिक वानिकी फरवरी 2023 से जनपद में अब तक 39 गुलदारों को पकड़ चुका है। इसके बावजूद भी जनपद में गुलदारों का आतंक समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। जनपद में आएदिन गुलदारों द्वारा लोगों पर हमले किए जाने की सूचना से जनपद वासी दहशत में हैं।
कार्तिक पूर्णिमा गंगा स्नान पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की डुबकी
~मुकेश कुमार, मंडावर
बिजनौर। बालावाली गंगा घाट पर कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोमवार की सुबह से ही हजारों श्रद्धालुओं ने पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर पितरों का तर्पण किया।
गंगा स्नान पर गंगा तट पर लगने वाले मेले में महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीदारी की। इस दौरान मेले में भारी पुलिस बल तैनात रहा।
कार्तिक पूर्णिमा पर बालावाली गंगा घाट पर लगने वाले गंगा स्नान मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर अपने पितरों का तर्पण विधि विधान से किया। इस दौरान गंगा घाट पर लगने वाले मेले में महिलाओं व बच्चों ने जमकर खरीदारी की व चाट पकौड़ी का भरपूर आनंद लिया। मेले में सुरक्षा दृष्टि को लेकर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।
एसपी सिटी ने किया किरतपुर में धार्मिक स्थलों का निरीक्षण
पुलिस ने हटवाए धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर
~कपिल रस्तोगी, किरतपुर।
बिजनौर। धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थानों पर लगे अवैध लाउडस्पीकरों को पुलिस द्वारा हटवाया गया। एसपी सिटी ने किरतपुर में धार्मिक स्थलों का निरीक्षण किया और ध्वनि विस्तारक यंत्रों को चेक किया।
धार्मिक स्थलों पर उस वक्त हड़कम्प मच गया जब सोमवार को प्रातः 6 बजे अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) डा. प्रवीन रंजन सिंह द्वारा स्थानीय पुलिस बल के साथ किरतपुर में धार्मिक स्थलों मस्जिद, मंदिर और चर्च पर लगे लाउडस्पीकर को चेक किया गया। उन्होंने अवैध रूप से चल रहे ध्वनि विस्तारक यंत्रों को हटवाया। साथ ही संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
थाना प्रभारी ने चेताया
थाना प्रभारी उदय प्रताप ने चेताया कि कहीं अवैध लाउडस्पीकर, ध्वनि विस्तारक यंत्र पाये गये तो उन्हें किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
Kartik Purnima: हरिद्वार की ओर जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, विशेष ट्रैफिक प्लान… – Pahadi Khabarnama पहाड़ी खबरनामा Published on November 26, 2023
Kartik Purnima: अगर आप हरिद्वार से होकर जा रहे हैं या हरिद्वार आने का प्लान बना रहे हैं तो आपके लिए ये खबर जरूरी है। बताया जा रहा है कि हरिद्वार में कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व को देखते हुए दो दिन के लिए विशेष यातायात प्लान लागू है। चप्पे-चप्पे पर हरिद्वार पुलिस की नजर रहेगी, मेला क्षेत्र 9 जोन और 33 सेक्टरों में विभाजित किया गया है। यातायात पुलिस ने डायवर्जन और पार्किंग प्लान जारी किया है। इसके तहत भारी मालवाहक वाहनों को जिले की सीमाओं पर रोका जाएगा। शहर के भीतर यात्री बाहुल्य क्षेत्र में आटो, विक्रम, ई-रिक्शा का प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा। कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर उमड़ने वाली श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस ने यातायात रूट डायवर्जन प्लान जारी किया है। रविवार की शाम छह बजे से शहर में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित है। सोमवार की रात 10 बजे तक शहरी क्षेत्र में भारी वाहनों की नो एंट्री है।कल एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल की अध्यक्षता में ऋषिकुल स्थित ऑडिटोरियम में कार्तिक पूर्णिमा स्नान में नियुक्त फोर्स की ब्रीफिंग आयोजित की गई। ब्रीफिंग के दौरान फोर्स को स्नान पर्व के दौरान ट्रैफिक प्लान, बनाए गए 9 जोन और 33 सेक्टर की जानकारी देने के साथ ही ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
यह यातायात व्यवस्था लागू: दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहन दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर-नारसन-मंगलौर कोर चौक होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे। यहां उन्हें अलकनन्दा-दीनदयाल पंतद्वीप-चमगादड़ टापू ढाबा से होते हुए गुरुकुल कांगड़ी से होकर शंकराचार्य चौक पहुंचेंगे। यातायात का दबाव बढ़ने पर बैरागी कैंप पार्किंग में पार्क कराया जाएगा। पंजाब-हरियाणा से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहन भगवानपुर, सालियर, बिझौली चौक, नगला इमरती-कोर कालेज-बहादराबाद बाईपास-हरिलोक तिराहा गुरुकुल कांगड़ी हरिद्वार पहुंचेंगे। यहां से अलकनन्दा-दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू पर खड़े होंगे। नजीबाबाद से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले छोटे वाहनों को दीनदयाल-पंतद्वीप-चमकादड़ टापू और बड़े वाहनों को नजीबाबाद-चिड़ियापुर-श्यामपुर-4.2 डायवर्ट कर गौरीशंकर-नीलधारा पार्क किया जाएगा। देहरादून व ऋषिकेश से स्नान के लिए हरिद्वार आने वाले वाहनों को देहरादून, ऋषिकेश-नेपाली फार्म, रायवाला दूधाधारी तिराहा होते हुए मोतीचूर पार्किंग भेजा जाएगा। सिडकुल व शिवालिक नगर की ओर से स्नान, हरिद्वार आने वाले वाहन सिडकुल व शिवालिकनगर चौक-भगत सिंह चौक, रानीपुर मोड़, प्रेमनगर आश्रम चौक से सर्विस लेन से ऋषिकुल मैदान पार्किंग, दिल्ली की तरफ से आने वाली पर्यटक बसों ट्रैक्टर ट्रालियों को ऋषिकुल मैदान/सेफ पार्किंग/हरिराम इंटर कॉलेज में पार्क कराया जाएगा।
Kartik Purnima: हरिद्वार की ओर जा रहे हैं तो जरूर पढ़ें ये खबर, चप्पे-चप्पे पर पुलिस तैनात, विशेष ट्रैफिक प्लान…
संविधान सभा द्वारा देश के संविधान को 2 वर्ष 11 माह 18 दिन में पूर्ण किया गया था। इस पर 114 दिन तक चर्चा हुई तथा 12 अधिवेशन आयोजित किए गए। भारतीय संविधान को बनाने में लगभग एक करोड़ की लागत आई थी। किसी भी देश के लिए एक विधान की आवश्यकता होती है। देश […]
स्व. बी एन राव को संविधान सभा का संवैधानिक सलाहकार बनाया गया था। उन्होंने संविधान का मूल मसौदा तैयार किया, जिस पर बाद में बहस हुई और संशोधित किया गया तथा अंततः 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा द्वारा अपनाया गया। स्व बी एन राव ने अमेरिका, कनाडा, आयरलैंड और यूके की यात्रा की। जहां उन्होंने विद्वानों, न्यायाधीशों और विधायी कानून के अधिकारियों के साथ चर्चा की। खुद बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने संविधान निर्माण के श्रेय को लेकर कहा था कि “जो श्रेय मुझे दिया गया है, उसका वास्तव में मैं ही अधिकारी नहीं हूं। उसके असल अधिकारी स्व बेनेगल नरसिंह राव ही हैं जो इस संविधान के संवैधानिक परामर्शदाता हैं और जिन्होंने मसौदा समिति के विचारार्थ संविधान का एक मोटे रूप में मसौदा बनाया”। …लेकिन अफसोस और दुःखद की आज कोई नेता उन्हें याद भी नहीं करता। आज किसी भी चौराहे पर उनकी मूर्ति नहीं है और कहीं उनका जिक्र भी नहीं है। कम से कम आज संविधान दिवस के दिवस हम उनको याद कर उनको श्रद्धांजलि तो दे ही सकते हैं। #ConstitutionDay2023
खेल में शामिल माफियाओं को कुछ अधिकारियों का वरदहस्त हासिल!
बिजनौर के नगीना देहात क्षेत्र की खो नदी पर खनन माफिया का कब्जा
वैध खनन की आड़ में खुलेआम हो रहा अवैध खनन
बिजनौर। सीएम योगी सरकार के सख्त रवैये के बावजूद नगीना देहात क्षेत्र में खो नदी को खनन माफिया जमकर लूटने में जुटे हुए हैं। खो नदी को माफियाओं ने छलनी करके रख दिया है। हैरत की बात यह है कि अधिकारी भी इस ओर कतई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि, क्षेत्र के लोग माफियाओं के द्वारा खो नदी लूटे जाने से सहमे हुए हैं। उनका कहना है कि बरसात के दिनों में फिर से बाढ़ की विभीषिका झेलनी पड़ेगी।
प्रतीकात्मक चित्र
नगीना देहात क्षेत्र की खो नदी में इस समय अवैध खनन का काला कारोबार अपने पूरे चरम है। ये खनन सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत के बिना चल रहा हो, ऐसा सम्भव ही नहीं लगता! अवैध खनन पर निगाह रखने वाले कर्मचारियों ने आंखें मूंदी हुई हैं। बताया जाता है कि काफी समय से चल रहे रेत के अवैध खनन के पीछे तमाम अधिकारियों की मिलीभगत अथवा वरदहस्त भी हो सकता है। जिला प्रशासन का पूरा फोकस मिट्टी के खनन पर है। योगी सरकार के सख्त रवैये के बावजूद खनन माफियाओं की कारगुजारियों से तो यही लग रहा है कि उन्हें किसी का कोई खौफ नहीं है। लगता है कि जैसे सभी अधिकारियों को उन्होंने किसी दवाब में ले लिया हो। जिला प्रशासन भी माफियाओं के आगे घुटने टेकता नजर आ रहा है? नियमानुसार निर्धारित क्षेत्रफल का पट्टा आवंटित किया जाता है। इसमें लंबाई, चौड़ाई और गहराई सब कुछ पहले से तय होता है। इससे अधिक खनन को अवैध श्रेणी में रखकर बकायदा नोटिस जारी किया जाता है और जुर्माना भी वसूला जाता है। अवैध खनन के मामले उजागर होने पर कुछ के खिलाफ कार्रवाई भी की गई, लेकिन काम बदस्तूर जारी है।
प्रभावित हो रहा खो नदी का बहाव
थाना नगीना देहात क्षेत्र में खो नदी बहती है। खनन माफिया नदी का सीना चीर, खनन कर एक ओर लाखों रुपए कमा रहे हैं, तो वहीं नदी के बहाव को भी प्रभावित कर रहे हैं। इससे आने वाले समय में नदी अपने किनारों को छोड़ कर आबादी का रुख कर सकती है। ग्रामीणों का कहना है कि पुलिस अधीक्षक के सख्त रवैये के चलते पुलिस अवैध खनन से दूर दिख रही है। दूसरी ओर आरोप है कि राजस्व विभाग की मिलीभगत से बड़े पैमाने पर अवैध खनन चल रहा है। सूत्रों का दावा है कि खनन माफिया को इस सर्किल में तैनात कुछ अधिकारियों का वरदहस्त प्राप्त है।
उत्तरप्रदेश सरकार ने सालों से बंद सिनेमा घर मालिकों को दी राहत।
बंद सिनेमाघर को अब बनाया जा सकेगा शॉपिंग कंपलेक्स।
राज्य कर विभाग से बकाया और अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा।
मास्टर प्लान में तय भू उपयोग के आधार पर मल्टी स्टोरी कॉम्प्लेक्स बनाने की अनुमति।
एनओसी लेने के बाद पुराने सिनेमा हॉल को तोड़कर परिसर बनाने की मिलेगी अनुमति।
विकास प्राधिकरण मास्टर प्लान के आधार पर निर्माण की देंगे अनुमति।
वर्तमान में 148 सिनेमा हॉल बंदी की कगार पर और 800 चल रहे हैं बंद।
लखनऊ। वर्षों से बंद पड़े सिनेमाघरों के मालिकों को उत्तर प्रदेश सरकार ने बड़ी राहत दी है। सरकार ने अब सिनेमाघरों की जगह शॉपिंग काम्पलेक्स खोलने की छूट प्रदान कर दी है। हालांकि इसको लेकर सरकार की तरफ से एक नई गाइडलाइन जारी की गई है, जिसका पालन करने के बाद ही ये छूट मिल सकेगी।
जानकारी के अनुसार सरकार ने वर्षों से बंद पड़े सिनेमाघरों के मालिकों को राहत देने के लिए यह कदम उठाया है। काफी लंबे समय से इसकी मांग चल रही थी। सरकार ने तय किया है कि शहरों में बंद पड़े सिनेमाघरों की जगह मास्टर प्लान के नियम अनुसार बहुमंजिला काम्पलेक्स बना सकते हैं। हालांकि इसके लिए संबंधित मालिक को मनोरंजन कर विभाग से एनओसी लेनी पड़ेगी। आवास विभाग के विशेष सचिव उदय भानु त्रिपाठी ने राज्य कर विभाग की सहमति के बाद इस बाबत शासनादेश जारी कर दिया है। अब इस शासनादेश के अनुसार सिनेमाघर के मालिक उचित कदम उठा सकते हैं।
800 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर हो चुके हैं बंद
दरअसल, प्रदेश में करीब 800 सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर बंद हो चुके हैं और लगभग 150 बंद होने के कगार पर हैं। सिंगल स्क्रीन सिनेमाघर अधिकांशत: शहर के पुराने सघन इलाकों में स्थित है। सिनेमा हॉल के बंद होने के बावजूद इसकी जमीन का उपयोग नहीं हो पा रहा है। इससे सिनेमा हॉल मालिक के साथ ही सरकार को भी राजस्व का नुकसान हो रहा है। इन स्थितियों को देखते हुए सरकार ने सिंगल स्क्रीन वाले सिनेमा हॉल की जमीन पर बहुमंजिला भवन बनाने की अनुमति दी है।
दिल्ली-यूपी सिनेमा इग्जिबिटर एसोसिएशन ने की थी सीएम योगी से मुलाकात
दिल्ली-यूपी सिनेमा इग्जिबिटर एसोसिएशन के डायरेक्टर ने सीएम योगी से मुलाकात की थी। इस मुलाकात का मुख्य उद्देश्य बंद पड़े सिनेमाघरों के मालिकों को राहत पहुंचाना था। उन्होंने बताया कि बंद पड़े सिनेमाघरों को अन्य प्रयोग में लाने की मंजूरी दे दी है। उन्होंने ये भी कहा कि बंद सिनेमाघरों को कॉम्प्लेक्स में बदलने से न केवल यहां की भूमि प्रयोग में आएगी बल्कि इससे लोगों को रोजगार भी मिलेगा।
इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन इकाई जनपद बिजनौर ने किया स्वागत किया एवं प्रतिभाग
गुरुकुल स्कूल ने मनाया वार्षिक उत्सव, निकाली गई प्रभात फेरी
बिजनौर। गुरुकुल स्कूल द्वारा वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर प्रभात फेरी निकाली गई। रैली में इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन इकाई जनपद बिजनौर ने स्वागत किया एवं प्रतिभाग किया।
गुरुकुल स्कूल नवलपुर का वार्षिक उत्सव मनाया गया। इस अवसर पर नुमाइश ग्राउंड से इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन इकाई जनपद बिजनौर के साथ प्रभात फेरी निकाली गई।
जिलाधिकारी अंकित कुमार, विधायक ओम कुमार, सदर विधायक सूची चौधरी, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष बिजनौर श्रीमती इंदिरा सिंह, डॉक्टर बीरबल सिंह, विजय गोयल, एसके बबली एडवोकेट अध्यक्ष बार एसोसिएशन बिजनौर एवं इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के संरक्षक प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ नरेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष ओपी शर्मा, संगठन के पदाधिकारी नरेश कुमार, जेपी शर्मा, राम सिंह पाल, इंद्रदेव सिंह, रामनाथ सिंह, पत्रकार योगेंद्र सिंह, प्रबोध रंजन, सुभाष कुमार, डॉ सुनील कुमार राजपूत, सुरेंद्र पाल सिंह, राकेश कुमार ने प्रतिभाग किया। सभी को इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन के द्वारा फल वितरित किए गए।
उत्तराखंड के रामनगर-तराई पश्चिमी क्षेत्र व बिजनौर के कोतवाली देहात क्षेत्र में हुए हादसे
अज्ञात वाहन की टक्कर से हुए थे घायल
गुलदार के शावकों की उपचार के दौरान मौत
बिजनौर/रामनगर। उत्तराखंड के रामनगर-तराई पश्चिमी क्षेत्र और बिजनौर कोतवाली देहात क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल गुलदार के दो शावकों की उपचार के दौरान मौत हो गई।
उत्तराखंड के रामनगर-तराई पश्चिमी के अंतर्गत मंगलार गांव के पास में वाहन की टक्कर से गुलदार का शावक घायल हो गया था, जबकि दूसरा शावक उत्तर प्रदेश के जिला बिजनौर अंतर्गत नगीना क्षेत्र में घायल मिला।
कोतवाली देहात क्षेत्र में अज्ञात वाहन की टक्कर से घायल गुलदार के शावक की उपचार के दौरान शुक्रवार को मौत हो गई। बताया गया है कि 17 नवंबर को नगीना के निकट स्थित सिटी डिग्री कॉलेज के पास एक शावक घायल अवस्था में मिला था। शावक को मोथेपुर स्थित नर्सरी में रखा गया था। उपचार के दौरान शुक्रवार को घायल शावक की मौत हो गई। कोतवाली देहात के पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. पुष्पेंद्र सिंह की देखरेख में शावक का इलाज चल रहा था। डॉ. पुष्पेंद्र सिंह, पशु चिकित्सा अधिकारी बढ़ापुर डॉ कमल किशोर तथा डॉ. एसपी सिंह की टीम ने शव का पोस्टमार्टम किया। डॉ. पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि शावक के सिर में गंभीर चोट लगी थी। पोस्टमार्टम के बाद शावक का शव जला दिया गया।
वहीं उत्तराखंड के रामनगर-तराई पश्चिमी के अंतर्गत पड़ने वाले मंगलार गांव के पास में वाहन की टक्कर से गुलदार का शावक गंभीर रूप से घायल हो गया। सोमवार को तराई पश्चिमी वन प्रभाग के मंगलार क्षेत्र के पास ग्रामीणों ने घायल अवस्था में गुलदार का शावक दिखने पर वनाधिकारियों को सूचना दी थी। मौके पर पहुँचे वनकर्मी शावक को रेस्क्यू कर चिकित्सालय लेकर गए, वहीं उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के एसडीओ शिशुपाल रावत ने बताया कि देर रात वह गुलदार के शावक को इलाज के लिए रानीबाग ले जा रहे थे, जिसकी रामनगर में ही मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि यह 3 माह की मादा शावक है।घासमंडी चिकित्सालय में शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
परीक्षा केंद्रों में प्रवेश के लिए पार करनी होगी एक और लक्षण रेखा
लखनऊ/इलाहाबाद। माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से 2023 की अपेक्षा 2024 की बोर्ड परीक्षा में सुरक्षा के अधिक इंतजाम किए जाएंगे। यूपी बोर्ड 10 दिसंबर तक परीक्षा केंद्रों की फाइनल सूची जारी करेगा। 12वीं प्रैक्टिकल एग्जाम का शेड्यूल बोर्ड जारी किया जा चुका है।
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश की ओर से परीक्षा केंद्रों पर इस बार पिछली बार से ज्यादा कड़े सुरक्षा के इंतजाम किए जाएंगे। यूपी बोर्ड परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर सिर्फ एडमिट कार्ड से एंट्री नहीं मिलेगी, बल्कि इस बार एग्जाम सेंटर में प्रवेश करने के लिए बोर्ड परीक्षार्थियों को सुरक्षा का एक और घेरा पार करना होगा।
फेस रीडिंग की योजना
जानकारी के अनुसार बोर्ड अपने नकल विरोधी अभियान के तहत इस बार परीक्षा केंद्रों पर फेस रीडिंग करने की योजना बना रहा है। इससे वहीं परीक्षार्थी केंद्रों के अंदर प्रवेश कर पाएंगे, जिसका पंजीकरण हुआ होगा। फेस रीडिंग के लिए सभी परीक्षार्थियों को चेहरे को स्कैन किया जाएगा। उसके बाद डेटाबेस में मौजूद उस परीक्षार्थी की फोटो से मिलान किया जाएगा। यदि दोनों एक ही हुए, तो ही परीक्षार्थी को केंद्र में प्रवेश की अनुमति दी जाएगी। अन्य परीक्षार्थी को बिना परीक्षा दिए ही वापस लौटना पड़ेगा।
और भी हैं सुरक्षा के इंतजाम
नकल विहीन बोर्ड परीक्षा कराने के लिए परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था पहले से ही की गई है। वहीं 2023 की बोर्ड परीक्षा में काॅपियों पर बार कोड भी लगाया गया है। बोर्ड उन्हीं स्कूलों को परीक्षा केंद्र बनाता है, जहां ये सभी इंतजाम आसानी से किए जा सकें।
You must be logged in to post a comment.