पूर्व इंचार्ज/क्राइम रिपोर्टर दैनिक जागरण उरई (जालौन), मेरठ, बिजनौर, धामपुर, मुजफ्फरनगर। समाचार संपादक दैनिक प्रयाण हरिद्वार। पूर्व महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष ऑल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन।
कलयुगी पिता ने अपने दो बच्चों पर पेट्रोल डालकर किया आग के हवाले
बर्थडे पार्टी में खाना कम पड़ने से नाराज कलयुगी पिता ने अपने दो बच्चों पर पेट्रोल डालकर लगाई आग
बिजनौर। बर्थडे पार्टी में खाना कम पड़ने से नाराज कलयुगी पिता ने अपने दो बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। जिला अस्पताल में भर्ती दोनों बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में ले लिया है। मामला थाना कोतवाली शहर के ग्राम मौजी गोपालपुर का है।
जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली शहर के ग्राम मौजी गोपालपुर में 30 अक्टूबर की शाम लगभग 8 बजे अरुण अपने लड़के आरब उर्फ लड्डू का जन्मदिन मना रहा था। कार्यक्रम में घर परिवार के लोग शामिल थे। बर्थडे पार्टी के बाद खाना कम पड़ जाने से वह आगबबूला हो गया और घर में खड़ी मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाला और मासूमों के ऊपर डाल कर आग लगा दी। चीख पुकार सुनकर घर में काम में लगी बच्चों की माँ वंदना और अन्य परिजन दौड़ कर आए। तब तक दोनों मासूम बुरी तरह जल चुके थे। आनन फानन में दोनों मासूमों को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया, जहाँ उनकी हालत नाजुक बनी हुई हैं। मासूमों के परिजनों के अनुसार पुलिस को सूचना दे दी गई है। वहीं पुलिस ने बच्चों के पिता को हिरासत में ले लिया है।
बकौल वंदना, उसने अपने पति से कहा कि मेहमान ज्यादा होने का अंदाजा नहीं था। इस कारण खाना कम पड़ गया, और बना देती हूं। इस पर अरुण आगबबूला हो गया। वह मोटरसाइकिल से पेट्रोल निकाल लाया और बच्चों समेत उस पर फेंक दिया। वह किसी प्रकार बच गई, लेकिन इस बीच उसने बच्चों पर आग लगा दी।
परिजनों द्वारा बताया गया है कि थाना कोतवाली शहर के ग्राम मौजी गोपालपुर के रहने वाले अरुण की शादी ग्राम कश्मीरीपुर गढ़ी में लगभग 5 साल पहले हुई थी। अरुण शादी में दिए हुए दान दहेज से खुश नहीं था और लगातार अपनी पत्नी वंदना को प्रताड़ित करता आ रहा है। अरुण के एक पुत्र आरब उर्फ लड्डू व एक पुत्री उर्वशी हैं। आरोप है कि अरुण पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करता रहता है। वंदना के घरवालों के कई बार समझाने के बावजूद आएदिन बात बात पर पत्नी व बच्चों को जान से मारने का प्रयास करता रहता है। आरोपी देहरादून में वेटर का काम करता है।
प्रकरण में सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ~डा प्रवीण रंजन सिंह एसपी सिटी
दरोगा ने मां-बेटे का सिर फोड़ा, बरेली में सड़क हादसे की जांच करने पहुंचा था दरोगा, महिला से बदसलूकी कर दी गालियां
By young bharat
बरेली। सड़क हादसे के मामले में जांच करने पहुंचे दरोगा ने मां-बेटे को जमकर पीटा। उनके सिर पर राइफल की बट से हमला कर दिया। हमले में दोनों का सिर फट गया। साथ ही गंभीर चोटें भी आई हैं। आरोप है कि दरोगा ने महिला के साथ बदसलूकी भी की। बेटे को गालियां दीं। घर में भी तोड़फोड़ की गई है। दरोगा किसी महिला पुलिसकर्मी के बिना ही घर में दबिश देने पहुंच गया था। मामला बरेली के शाही थाना क्षेत्र का है।
आरोपी दरोगा महेंद्र पाल
आधे घंटे तक घर के अंदर किया था ड्रामा दरोगा महेंद्र पाल रविवार देर रात महिला के घर पहुंचा था। बताया जा रहा है कि वह बिना किसी से पूछे घर के अंदर घुस गया। अंदर महिला से उसके पति के बारे में पूछने लगा। महिला ने जब पति के घर में नहीं होने की बात कही, तो दरोगा उसे ही पीटने लगा। इतना ही नहीं, करीब आधे घंटे तक ड्रामा करने के बाद दरोगा जबरन बेटे को थाने ले जाने लगा। मना करने पर उसकी मां को सड़क पर धक्का दे दिया। बाद में गांव वालों के पहुंचने पर दरोगा मौके से भाग गया।
17 अक्टूबर को ट्रैक्टर से हुआ था हादसा बताया गया है 17 अक्टूबर को महिला कंचनवती के पति जयंती प्रसाद के ट्रैक्टर से एक सड़क हादसा हो गया था। हादसे में एक युवक की मौत हो गई थी, वहीं 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इस मामले में पीड़ित पक्ष ने केस दर्ज करवाया था। इसी मामले की जांच करने 30 अक्टूबर की देर रात दरोगा जयंती के घर पहुंचे थे। दरोगा की मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर भी सामने आया था। इसके बाद एसपी ने दरोगा को सोमवार को सस्पेंड कर दिया है।
हम लोग सोने जा रहे थे, तभी ये लोग आ गए पीड़िता कंचनवती ने बताया, “हम लोग रात में खाना खाकर सोने की तैयारी कर रहे थे। मेरे पति घर पर नहीं थे। वह माल लेकर शहर गए हुए थे। तभी घर में 3 पुलिसकर्मी आ गए। मेरा बेटा दरवाजा खोलता है। वो लोग अभद्र भाषा में उसके पिता के बारे में पूछते हैं। शोर सुनकर मैं भी मौके पर आती हूं। उसके बाद एक पुलिसकर्मी मेरे पास आकर मेरे पति के बारे में पूछने लगता है। मैं उनको बताती हूं कि वह शहर गए हैं लेकिन वो लोग नहीं मानते हैं। वो लोग अपनी राइफल से मेरे सिर पर हमला कर देते हैं। मेरा बेटा बचाने आता है, तो उसको भी राइफल से मारते हैं। उसके बाद पूरे घर में तोड़फोड़ करने लगते हैं। हम लोग मना करते हैं, तो हमें लात-घूसों से मारते हैं। मेरे साथ बदतमीजी करते हैं, गालियां देते हैं।”
“उसके बाद मेरे बेटे को खींचते हुए घर से बाहर ले जाते हैं। उसको जबरदस्ती अपनी जीप में बैठाने लगते हैं। मैं रोकती हूं, तो मुझे लात मारकर सड़क पर गिरा देते हैं। हम लोगों की आवाज सुनकर गांव के लोग जमा हो जाते हैं। वो लोग उस दरोगा का विरोध करते हैं। इसके बाद सभी लोग मौके से भाग जाते हैं। गांव के लोग हम दोनों को इलाज के लिए लेकर जाते हैं।”
आरोपी दरोगा को सस्पेंड कर दिया गया है इस मामले में एसपी राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि मामला हम लोगों के संज्ञान में है। दरोगा महेंद्र पाल को सस्पेंड कर दिया गया है। सड़क हादसे वाले मामले की भी जांच हो रही है। इस तरह से किसी के घर में घुसना सही नहीं है। पीड़ित महिला के भी बयान लिए गए हैं।
खेती-मजदूरी करता है जयंती प्रसाद जयंती प्रसाद खेती मजदूरी करता है। इसके अलावा वो ट्रैक्टर भी चलाता है। रविवार को भी वह सामान देने शहर गया हुआ था। जयंती प्रसाद का बेटा अर्जुन बीएससी का छात्र है। पत्नी कंचनवती घर में रहती है।
डीएम एसपी ने किया यातायात माह का शुभारंभ। स्कूली बच्चों/ट्रैफिक पुलिस ने स्लोगन/पोस्टर/बैनर के माध्यम से किया जागरूक।
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइंस से यातायात माह-नवम्बर 2022 के अंतर्गत यातायात रैली का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इससे पहले अधिकारियों द्वारा गुब्बारे उड़ाए गए। रैली में यातायात पुलिस के साथ एनसीसी कैडेट्स द्वारा प्रतिभाग किया गया। स्कूली बच्चों/ट्रैफिक पुलिस द्वारा स्लोगन/पोस्टर/बैनर के माध्यम से लोगों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरुक किया गया। दोपहिया वाहनों पर हेलमेट तथा केवल दो सवारी बैठाने एवं चार पहिया वाहनों में सीट बेल्ट लगाने, नशे में ड्राइविंग न करने, यातायात नियमों का पालन करने व सड़कों पर सावधानीपूर्वक वाहन चलाने के लिये जागरूक किया गया।
इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज, क्षेत्राधिकारी यातायात अनिल कुमार सिंह, प्रभारी यातायात आदि अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।
उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही 4 दिन से चल रहे लोक आस्था के खास महापर्व छठ का समापन। व्रती महिलाओं ने को परिवार की सुख समृद्धि के लिए कामना।
बिजनौर। उगते सूरज को अर्घ्य देने के साथ ही 4 दिनों से चल रहे लोक आस्था के खास महापर्व छठ का समापन हो गया। नदियों, तालाबों में व्रती महिलाओं ने उदयाचलगामी भगवान भास्कर (उगते हुए सूर्य) को अर्घ्य दिया। इसी के साथ चार दिवसीय महापर्व संपन्न हो गया। गंगा बैराज, विदुर कुटी गंज, बालावाली सहित जिले की सभी नदी घाटों पर श्रद्धालुओं की भीड़ रही। नदियों, तालाबों से लेकर घरों के अहाते में और छतों पर बने कृत्रिम जलाशयों तक के आसपास परंपरा का निर्वहन किया गया। सूर्यदेव और छठ मैया की उपासना कर व्रती महिलाओं ने परिवार की सुख समृद्धि के लिए कामना की।
व्रती महिलाएं तड़के चार बजे से ही सिर पर प्रसाद की टोकरी रख परिवार के साथ नंगे पैर गंगा घाटों पर पहुंची और विधि-विधान से छठी मइया की पूजा अर्चना की। पवित्र नदी में डुबकी लगाई। भीगे वस्त्र में और हाथों में फल पकवानों से लदी टोकरी के साथ व्रतियों ने सूर्य देव की आराधना की। अंत में उगते सूर्य को अर्घ्य देकर महिलाओं ने परिवार की खुशहाली के लिए कामना की। साथ में बच्चे और परिवार के अन्य सदस्य भी थे। सभी ने पूजन में सहयोग किया। महिलाएं मांग से लेकर पूरी नाक तक सिंदूर लगाए थीं। इस दौरान घाटों पर छठ मैया के गीत गूंजते रहे।
विदित हो कि चार दिन चलने वाले छठ पर्व के पहले दिन नहाय-खाय यानी पवित्र स्नान करके शुद्ध सात्विक भोजन की परंपरा है। दूसरे दिन खरना पूजा होती है, यह भी शुद्धता का प्रतीक है। इसके बाद व्रत करने वाले लोग- महिलाएं और पुरुष 36 घंटे निर्जला यानी एक बूंद पानी पिए बगैर उपवास रखते हैं। चौथे दिन उगते सूर्य को अर्घ्य देने के बाद प्रसाद ग्रहण करके व्रत संपन्न करने की परंपरा है। इससे जुड़े नियमों का सख्ती से पालन किया जाता है। छठ पर्व ऐसा पर्व है जिसमें कोई कर्मकांड नहीं है, केवल श्रद्धा है, उल्लास है और सूर्य देवता के प्रति अटूट आस्था है।
विवेक कालेज में डीएम एसपी ने दिलाई नया सवेरा के लिए शपथ
समाज को नशे की गिरफ्त में आने से रोकने का आह्वान
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा नया सवेरा अभियान के अन्तर्गत बताया गया कि जनपद बिजनौर में नशे की समस्या अत्यन्त ही गम्भीर है, यह दीमक की तरह फैलती जा रही है इसका रोका जाना नितान्त आवश्यक है।
विवेक कालेज में इस संबंध में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि जब तक इसे सामाजिक आन्दोलन की तरह नहीं चलायेंगें तब तक इसका निवारण नहीं हो सकता। आप और हम मिलकर बदलाव ला सकते हैं। नशा जिसे आम भाषा में सूखा नशा कहा जाता है। इसे बेचने वालों के विरूद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जा रही है। ड्रग पैडलर की सप्लाई चेन जिले में तोड़ दी गयी है फिर भी यदि आपके आसपास कहीं नशे का अवैध व्यापार होता मिलता है तो आप 8650601010 पर फोन करके तथा मैसेज करके भी बता सकते हैं। नशे का अपराध से सीधा सम्बन्ध है। नशे की चीजों को खरीदने के लिये व्यक्ति चोरी इत्यादि करने लगता है और इस दलदल में गिरता ही चला जाता है। परिवार नष्ट हो जाता है अगल बगल वालों पर भी बुरा असर पडता है चोरियाँ होने लगती हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेरे लिये नशे का एडिक्ट व्यक्ति बीमार व्यक्ति है जिसे इलाज की आवश्यकता है उसे काउन्सलिंग व इलाज उपलब्ध कराने में पुलिस मदद कर रही है। लगभग 10 व्यक्तियों को काउन्सिल कर उनकी इच्छा से नशा छुड़ाने के लिए केन्द्रों पर भेजा जा रहा है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कुछ नशे इस प्रकार है जोकि नासमझ बच्चों को भी इस नशे की दलदल में ले जाते हैं जैसे-फ्लूड इत्यादि। बच्चे फ्लूड को रूमाल पर निकाल कर उसे सूंघते हैं। इस नशे का बच्चों के तन्त्रिका तत्र पर बहुत बुरा प्रभाव पडता है। एक निश्चित डोज की तीव्रता का असर खत्म हो जाने के बाद और बड़ी डोज की आवश्यकता होती है। हम सब का नैतिक कर्तव्य है कि हम अपने समाज को नशे से बचायें यदि आज पडोसी के घर में आग लगी है तो आप चैन से नहीं सो सकते क्योकि हो सकता है कि अगला नम्बर आपका हो इसलिये हम सब की यह नैतिक जिम्मेदारी है कि समाज को नशे की गिरफ्त में आने से रोकें। किसी भी इस प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर नया सवेरा हेल्पलाईन नम्बर-8650601010 पर सूचना दें। सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम गुप्त रखा जायेगा।
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया लौह पुरुष का जन्मदिवस
बिजनौर। “लौह पुरुष” श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने के लिए विवेक कॉलेज बिजनौर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर नया सवेरा अभियान में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा प्रवीण रंजन सिंह द्वारा विवेक कॉलेज के विद्यार्थियों व अध्यापकों के साथ राष्ट्र की एकता व नशे के विरुद्ध नया सवेरा अभियान के साथ शपथ ली गई।
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह द्वारा “नया सवेरा” अभियान के अन्तर्गत आरएन केला इंटर कॉलेज नजीबाबाद में विद्या की देवी मां सरस्वती की प्रतिमा पर पुष्पार्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि युवा वर्ग नशे की लत में पड़ कर अपनी शारीरिक व मानसिक स्थिति प्रभावित कर रहा है। समाज के सभी वर्गों की जिम्मेदारी है कि जो भी अपराधी नशा बेच रहा है, उसकी सूचना पुलिस को देकर उसको सलाखों को पीछे पहुॅचाने में अपनी अहम भूमिका निभाए। नया सवेरा अभियान को समाजिक आन्दोलन बनाना है, जिसमें समाज के हर सदस्य की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि नशा बेचने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करते हुए उनको जेल में पहुंचाने तथा जो नशे की लत से प्रभावित लोगों को बीमार मानते हुए उनका उपचार करते हुए उनको मुख्य धारा में वापस लाना है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभिभावको, शिक्षकों की ये नैतिक जिम्मेदारी है कि बच्चों के बैग व रुमाल को समय – समय पर चेक करें, कि उनके बैग व रुमाल से थीनर, फ्लूड आदि की गंध तो नहीं आ रही है। बताया कि नशा नर्वस सिस्टम को बुरी तरह से प्रभावित करता है, जिसके काफी दुष्परिणाम होते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नया सवेरा अभियान के अन्तर्गत मेडिकल स्टोर, स्टेशनरी विक्रेता, एन0जी0ओ0, डॉक्टर, पुलिस और प्रशासनिक विभागों के साथ पूर्व में गोष्ठी की जा चुकी है। नया सवेरा अभियान के अन्तर्गत ही नशे के दुष्चक्र में फंसे कई युवकों को नशा मुक्ति केन्द्र में भर्ती कराया गया है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशे के विरुद्ध संकल्प लें तथा परिवार में सतर्कता बरते तथा दूसरों को भी बताएं कि इस दलदल में ना फंसे। साथ ही “लौह पुरुष” श्री सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जन्मदिवस को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाये जाने व नया सवेरा अभियान में अन्तर्गत नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम में एसडीएम नजीबाबाद, क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद, स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं, अध्यापक-अध्यापिका एवं नगर के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
गंगा स्नान पर प्रत्येक वर्ष की भांति कार्यक्रम का निर्णय
बिजनौर। प्रबन्धक समिति श्री रविदास मंदिर कमेटी रजि0 बालावाली के तत्वावधान में संत शिरोमणि गुरु रविदास जी के भव्य मंदिर परिसर बालावाली में रविदासिया समाज की महापंचायत आयोजित हुई। सभी रविदास अनुयायियों को कमेटी के पदाधिकारियों ने पीला पटका पहनाकर जोरदार स्वागत किया गया। सभा को सम्बोधित करते हुए कमेटी अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह एडवोकेट ने बताया कि रविदास मन्दिर हमारे समाज की धरोहर है और पवित्र गंगा नदी के पास है। हमें रविदास मंदिर को और सुन्दर व भव्य बनाने, समाज में फैली कुरीतियों को दूर करने, संत रविदास जी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने और गंगा स्नान पर प्रत्येक वर्ष की भांति कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया। रविदासिया समाज धर्म के अनुयायियों ने भी रविदास मंदिर में और निर्माण व विकास कार्य कराने हेतु प्रबन्धक कमेटी को ज्ञापन सौंपा। नवयुवक रविदास अनुयायियों ने मंदिर परिसर में पौधारोपण भी किया। इस मौके पर खिचड़ी वितरण किया गया। महापंचायत की अध्यक्षता ध्यान सिहं मौर्य ने संचालन नरेश कुमार ने किया। एडवोकेट राजेंद्र सिंह, भूपेंद्र कुमार रंजन, नरेन्द्र कुमार रवि, महेंद्र सिंह एडवोकेट, प्रवेश कुमार पूर्व छात्र संघ नेता, अनुज कुमार, रजत कुमार, सुरेंदर गुरूशरन, डा0 राजीव कुमार, अरुण कुमार उर्फ रोनी, विशेष कुमार, कमल कुमार, भीमलता, रेखा, भीमसैन हल्दिया, विरेंदर, डीपी रवि, सत्येन्द्र कुमार, सुनील सुभाष, लेखराज, रोशन लाल, आकाश, राहुल, तेजवान, चमन, ओमवीर, रूपेश आदि सैकड़ों रविदास अनुयायी उपस्थित रहे।
सरदार वल्लभभाई पटेल का जन्म दिवस राष्ट्रीय एकता के रूप में मनाया गया
स्योहारा। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के 147वें जन्म दिवस के अवसर पर सोमवार को स्योहारा थाना परिसर में निरीक्षक राजीव चौधरी की अध्यक्षता में राष्ट्रीय एकता दिवस मनाया गया। पुलिस प्रशासन की ओर से सामूहिक रूप से राष्ट्र की एकता एवं अखंडता बनाए रखने की शपथ ली गई। सभी पुलिसकर्मियों ने सामूहिक रूप से राष्ट्र की एकता अखंडता एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान देने की शपथ ली। राष्ट्रीय एकता दिवस पर शपथ ग्रहण समारोह में प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी, उप निरीक्षक गंगाराम सिंह, उप निरीक्षक महेंद्र नागर, उप निरीक्षक प्रशांत कुमार, उपनिरीक्षक नायाब खान, उपनिरीक्षक रामनारायण सहित सभी पुलिस कर्मी शामिल रहे। प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने उपस्थित पुलिस कर्मियों को बताया कि 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है।
स्योहारा। अर्धनिर्मित बारात घर में एक भिखारी की लाश मिलने से सनसनी फ़ैल गई। उसे मानसिक रूप से बीमार और शराब पीने का आदी बताया जा रहा है। पुलिस ने शव का पंचनामा कर शव परिजनों को सौंपा। थाना धामपुर क्षेत्र के ग्राम सरकडा चकराजमल निवासी 35 वर्षीय सानू पुत्र अतीक स्योहारा नगर में भीख मांगा करता था। सोमवार की सुबह सानू का शव मलकपुर बुडेरन रोड पर स्थित अर्ध निर्मित बारात घर में पड़ा मिला। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया। मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई। सूचना पाकर मृतक के परिजन भी थाने पहुंच गए। मृतक के परिजनों ने शव की शिनाख्त करते हुए बताया कि मृतक सानू मानसिक रूप से बीमार था और शराब पीने का आदी था। शराब पीने की वजह से वह बीमार चल रहा था, जिसकी वजह से उसकी मौत हुई है। वहीं थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने बताया कि शव का पंचनामा भर कर शव को परिजनों को सौंप दिया गया है।
बिजनौर। विदुर कुटी के पवित्र गंगा घाट पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ गंगा समग्र द्वारा साप्ताहिक गंगा आरती का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ हर्ष चौधरी ने गंगा गीत गाकर किया। गंगा समग्र के जिला संयोजक ओमप्रकाश ने मुख्य अतिथि; मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विजेंद्र बालियान और उनकी पत्नी का गंगा आरती में सम्मिलित होने पर स्वागत करते हुए कहा कि गंगा माता हमारे जीवन में बहुत महत्वपूर्ण हैं। डॉ विजेंद्र बालियान ने कहा कि गंगा समग्र द्वारा चलाया जा रहा आंदोलन जन जन तक जागरूकता लाने का काम करेगा जिससे कि शीघ्र ही गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाया जा सकेगा। सरकार ने गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए अनेक योजनाएं चला रखी हैं परंतु जब समाज का हर व्यक्ति किसी कार्य के लिए एकजुटता से लग जाता है तो वहां पर सफलता अवश्य और शीघ्र ही मिलती है। डॉ मंजु चौधरी ने कहा कि गंगा मां में किसी भी प्रकार की धार्मिक वस्तु का विसर्जन ना करें। गंगा घाट को साफ रखने के लिए समय-समय पर श्रमदान को सभी लोग आगे आएं। डॉ मंजू ने अधिक से अधिक संख्या में लोगों से गंगा आरती में सम्मिलित होने का आह्वान किया। भाजपा मंडल उपाध्यक्ष ललित चौधरी ने गंगा मां को साफ रखने के लिए सभी से निवेदन किया। गंगा आरती में मातृशक्ति की बहुत बड़ी संख्या उपस्थित रहे, जिसमें मधु भूषण, राशि अग्रवाल, शिप्रा अग्रवाल, सविता अग्रवाल, डॉ शिल्पी चौधरी, सविता चौधरी, हिमानी गौड़ व अनेक गणमान्य महिलाओं ने भाग लिया। इनके अलावा बृजपाल, चमन सिंह, विनय अग्रवाल, कौशल अग्रवाल, अवनीश गौड़, शिव अवतार गुर्जर, सोनू गुर्जर, मास्टर राजवीर सिंह, सुखराम पाल सिंह, सुखबीर मलिक, संजय रतीराम, समर पाल सिंह, मुकेश पाल व अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
पेपर लीक माफिया से पेपर खरीद कर बेचता था प्रतिभागियों को
बिजनौर। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की एसएसएससी पेपर लीक मामले में देहरादून एसटीएफ ने केएम इंटर कॉलेज धामपुर के शिक्षक योगेंद्र सिंह को गिरफ्तार किया है। आरोपी शिक्षक के द्वारा पेपर लीक माफिया केंद्रपाल से पेपर खरीद कर उसे अन्य प्रतिभागियों को बेचा गया।
पेपर लीक मामले में एसटीएफ देहरादून, शिक्षक से पहले मुख्य आरोपी बताए जा रहे धामपुर निवासी केंद्रपाल, जूनियर इंजीनियर ललित राज शर्मा सहित चार अन्य को पहले ही जेल भेज चुकी है। आरोपी शिक्षक योगेंद्र सिंह की गिरफ्तारी के साथ ही पेपर लीक मामले में अब तक 42 लोग जेल जा चुके हैं। एसटीएफ देहरादून को जांच के दौरान जानकारी मिली थी कि विगत 4 दिसंबर 2021 को धामपुर में बनाए गए नकल सेंटर पर केंद्रपाल के सहयोगी के रुप में धामपुर के केएम इंटर कॉलेज के शिक्षक योगेंद्र सिंह निवासी ग्राम जित्तनपुर की भूमिका है। यह जानकारी सामने आने के बाद बीते दिनों एसटीएफ देहरादून ने आरोपी शिक्षक योगेंद्र सिंह को अपने कार्यालय में तलब किया था। सूत्रों का कहना है कि एसटीएफ की पूछताछ में आरोपी शिक्षक योगेंद्र सवालों के जाल में उलझ गया। इस पूछताछ के बाद एसटीएफ ने योगेंद्र सिंह को शनिवार को देर रात पूछताछ के दौरान हिरासत में ले लिया। केंद्रपाल के साथ ही आरोपी शिक्षक योगेंद्र सिंह से पेपर लीक मामले में नजदीकी संबंध रखने वाले अन्य आरोपियों में हड़कंप मच गया है। एसटीएफ के एसएसपी अजय सिंह का कहना है कि आरोपी शिक्षक योगेंद्र को जेल भेज दिया गया है।
बिजनौर। आगामी त्योहार, कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से जनपद पुलिस लगातार सक्रिय है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज द्वारा थाना नूरपुर क्षेत्रान्तर्गत आगामी त्योहार, कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के उद्देश्य से मुख्य मार्गों व अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गई। इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार सिंह द्वारा कोतवाली शहर नई बस्ती आदि स्थानों पर पैदल गश्त की गई।
बिजनौर। स्योहारा पुलिस द्वारा अभियुक्त राजवीर पुत्र चरण सिंह निवासी ग्राम कमाला थाना स्योहारा को एक अदद तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में थाना स्योहारा पर मुकदमा अपराध संख्या 632/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया।
बिजनौर। स्योहारा क्षेत्र के ग्राम शाहपुर खेड़ी में जमकर चल रहा है अश्लील डांस। मुख्यमंत्री और आलाधिकारियों के आदेशों की जमकर हो रही है अवहेलना। शराब के नशे में मनचले जमकर उड़ा रहे हैं नोट। डांस बालाओं को छूने को लेकर आपस में भिड़ जाते हैं मनचले। बड़ी घटना होने का बढ़ रहा है अंदेशा। प्रशासन मौन।
आज उगते सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे के निर्जला व्रत का पूरा होगा संकल्प
बिजनौर। लोक आस्था के महापर्व छठ के चार दिवसीय अनुष्ठान के तीसरे दिन रविवार शाम छठव्रतियों ने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया। आज उगते सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे के निर्जला व्रत का संकल्प पूरा होगा।
बिजनौर कुटिया कॉलोनी में छत पर 36 घंटे का निर्जल व्रत रखकर महिलाओं ने अस्त होते सूर्य को अर्घ्य देकर पूजा अर्चना की। इस अवसर पर शशि प्रभा, किरण श्रीवास्तव, पूनम मिश्रा, ज्ञानती देवी, सोना देवी, मीरा, नीता, प्रतिमा देवी, दिनेश श्रीवास्तव आदि छठव्रती उपस्थित रहे।
विदित हो कि 28 अक्टूबर को नहाय खाय के साथ छठ पर्व का आरंभ हुआ था। दूसरे दिन यानि 29 अक्टूबर को खरना था। अब कल छठ महापर्व के चौथे और आखिरी दिन 31 अक्टूबर को उगते सूर्य को अर्घ्य देकर 36 घंटे के निर्जला व्रत का संकल्प पूरा होगा।
मुख्य रूप से यह महापर्व बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है, लेकिन धीरे-धीरे इसका विस्तार पूरे देश में हो रहा है। यही नहीं दूसरे देशों में रहने वाले भारतीय भी छठ पर्व मनाते हैं। इसे कई अन्य नामों जैसे डाला छठ, सूर्य षष्ठी के नाम से जाना जाता है। छठ का त्योहार भगवान भास्कर और छठी माता की पूजा और उपासना का त्योहार है। इसमें महिलाएं अपनी संतान की लंबी आयु और अरोग्यता, परिवार की समृद्धि के लिए छठी माता से आशीर्वाद प्राप्त करती हैं। कई पुरुष भी छठ का व्रत रखते हैं। ऐसी मान्यता है कि शाम के समय सूर्य देवता अपनी अर्धांगिनी देवी प्रत्युषा के साथ समय बिताते हैं। यही कारण है कि छठ पूजा में शाम को डूबते हुए सूर्य को अर्ध्य दिया जाता है।
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाएगी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती
31 अक्टूबर को सरदार पटेल की जयंती पर होगा एकता दौड़ का आयोजन
31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि 31 अक्टूबर 2022 को सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रुप में बड़े उत्साह, भव्यता व गरिमा पूर्ण ढंग से मनाया जाएगा। राष्ट्रीय एकता दिवस पर जनपद व ब्लॉक स्तर पर एकता दौड़ का आयोजन किया जाएगा व शपथ ग्रहण भी किया जाएगा। मुख्य एकता दौड़ स्टेडियम से प्रातः 8:30 बजे प्रारंभ होगी।
उन्होंने जनपदीय अधिकारियों को जनपद में 100 एकता दौड़ आयोजित कराने के लिए कहा। मुख्य एकता दौड़ स्टेडियम से प्रातः 8:30 बजे प्रारंभ होगी जो कि जजी चौराहे से रोडवेज होकर कलेक्ट्रेट पहुंचकर समाप्त होगी। उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों को अधिक से अधिक संख्या में उक्त दौड़ में प्रतिभाग करने के लिए कहा तथा आमजन को भी इसमें सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करने के लिए कहा।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाए तथा राष्ट्रीय एकता अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों तथा अन्य एजेंसियों के द्वारा 31 अक्टूबर 2022 को संयुक्त रूप से मार्च पास्ट का आयोजन किया जाए। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित किया कि वह उच्चतर माध्यमिक व स्नातकोत्तर विद्यालयों में भी राष्ट्र के लिए दौड़ का आयोजन सुनिश्चित कराएं।
जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों व क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी को भी ब्लॉक स्तर पर एकता दौड़ आयोजित करने के लिए कहा।
प्रतिष्ठान बंद कर भाग निकले कई व्यापारी। कारण बताओ नोटिस जारी।
बिजनौर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश एवं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के आदेश के क्रम में उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र एवं जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह की संयुक्त टीम द्वारा जिले भर में छापेमारी की गई। इस दौरान कई व्यापारी प्रतिष्ठान बंद कर भाग निकले, इस पर कारण बताओ नोटिस जारी किए गए हैं।
जानकारी के अनुसार तहसील नजीबाबाद, जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता, प्रदीप सिंह की संयुक्त टीम द्वारा तहसील धामपुर व नगीना तथा उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, मनोज रावत एवं जिला उद्यान अधिकारी जितेंद्र कुमार द्वारा तहसील चांदपुर एवं सदर बिजनौर मे उर्वरक विक्रेता के प्रतिष्ठानों एवं गोदामों पर आकस्मिक छापामार की कार्रवाई की गई। छापामार कार्रवाई के दौरान कुल 42 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान प्रतिष्ठान/गोदाम में उपलब्ध स्टॉक का मिलान पीओएस मशीन व अभिलेखों के अनुसार किया गया तथा कुल 14 उर्वरकों के नमूने लिए गए। इस कार्रवाई के दौरान मै. गुप्ता फर्टिलाइजर राजा का ताजपुर, मै. औधानिक उत्पादक एवं विपणन सहकारी समिति, ठाकुरद्वारा रोड स्योहारा, मै. त्यागी पेस्टिसाइड एवं बीज बिक्री केंद्र स्योहारा, मै. श्री साईं कीटनाशक स्टोर, स्योहारा, मै. कृषि केंद्र एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप, राम विहार कॉलोनी रैनी रोड स्योहारा, मै. मिगलानी बीज भंडार, स्योहारा, मै. कृषि विकास केंद्र, स्योहारा, मै. हर्ष किसान सेवा केंद्र, स्योहारा, मै. संजय सीड स्टोर, हलदौर तथा मै. आईएफएफडीसी उर्वरक बिक्री केंद्र पैजनिया द्वारा प्रतिष्ठान बंद कर भाग जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए उनके उर्वरक लाइसेंस को निलंबित किया गया है। साथ ही मै. रिशिका एग्रीकल्चर स्टोर, राजा का ताजपुर के अभिलेख अपूर्ण पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी की गई। निरीक्षण के दौरान पीओएस मशीन से उर्वरकों का वितरण पाया गया और पीओएस मशीन में अवशेष स्टाक एवं गोदाम में भंडारित स्टॉक में कोई अंतर नहीं पाया गया। छापामार कार्रवाई के दौरान ओवर रेटिंग एवं मुख्य उर्वरकों के साथ अन्य उत्पादों की टैगिंग आदि का कोई प्रकरण प्रकाश में नहीं आया। निरीक्षण के दौरान सभी उर्वरक विक्रेताओं को कृषकों की तत्कालीन आवश्यकता के अनुसार ही उर्वरकों का वितरण निर्धारित दर पर किए जाने तथा किसी भी दशा में उर्वरकों की बिक्री बल्क में न किये जाने के सख्त निर्देश दिए गए।
वरिष्ठ नागरिक परिषद वार्षिक अधिवेशन की तैयारी में जुटी
बिजनौर। वरिष्ठ नागरिक परिषद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश बिजनौर की मासिक बैठक पं. शिवराम शर्मा की अध्यक्षता में उनके निवास नई बस्ती पर की गई। नरेश कुमार अग्रवाल सेवानिवृत्त प्रोफेसर वर्धमान कॉलेज बिजनौर के संचालन व लेखा सिंह सेवानिवृत जज के संरक्षण में बैठक का शुभारंभ गायत्री मंत्र एवं ॐ प्रार्थना के संयुक्त पाठ के साथ हुआ। सर्वप्रथम अध्यक्ष ने बीते पावन पर्व धनतेरस, छोटी दीपावली, दीपावली, गोर्वधन पूजा, भैया दूज, छठ पूजा व आने वाले पावन पर्व गंगा स्नान की शुभकामनाएं देते हुए स्वागत एवं अभिनन्दन किया। सभी ने सर्वसम्मति से कार्यवाही का अनुमोदन एवं पुष्टि की। सभी ने अपने विचार रखे तथा कविता पाठ भी किया। सभी सदस्यों ने सर्व सम्मति से दिनांक 27 नवम्बर 2022 को परिषद का वार्षिक अधिवेशन मनाने का निर्णय लिया। बैठक में शिवराम शर्मा, धर्मवीर शर्मा, बी.आर. मेहरा, नरेश कुमार अग्रवाल, श्रीमती आदेश कुमारी शर्मा, दिनेश कुमार अग्रवाल, लेखा सिंह आदि उपस्थित रहे। बैठक को सफल बनाने में प्रथमा यू.पी.ग्रामीण बैंक सम्भलहेड़ा में कार्यरत राजीव कुमार शर्मा का विशेष योगदान रहा। उन्होंने सभी को बैंक योजनाओं और जमाओं पर ब्याज दरों से विस्तार पूर्वक अवगत कराया। बैठक का समापन सामूहिक प्रार्थना एवं शांति पाठ के साथ हुआ। अन्त में अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।
बिजनौर। थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बकली में किराए के कमरे में रहने वाले एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बिहार का रहने वाला मृतक युवक मिठाई कारीगर था। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। वहीं शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजने के साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार बिजनौर थाना शहर कोतवाली क्षेत्र के रामपुर बकली में शनिवार रात किसी समय एक युवक ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार सुबह किराए के कमरे में उसका शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।
मृतक का नाम लालू यादव पुत्र राजू यादव निवासी दरभंगा (बिहार) बताया गया है। वह सिविल लाइंस स्थित बीकानेर मिष्ठान भंडार पर कारीगर था। लालू को मानसिक रूप से परेशान बताया जा रहा है। वह अभी हाल ही में लगभग 15 दिन पहले बिजनौर आया था।
पुलिस जुटी जांच-पड़ताल में
शहर कोतवाली में तैनात एसआई कय्यूम ने बताया कि बिहार के युवक द्वारा आत्महत्या की सूचना मिली थी। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। लोगों से पूछताछ की जा रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
पीने लायक नहीं है यूपी के 25 हजार नलों-हैंडपंपों का पानी, इन जगहों पर है नल-जल खतरनाक
लखनऊ। उ0प्र0 के गांवों के करीब 25 हजार जल स्त्रोत प्रदूषित पानी दे रहे हैं। इसमें नल, हैंडपंप सहित दूसरे स्त्रोत शामिल हैं। इनका पानी पीने योग्य नहीं है। इस बात का खुलासा ग्रामीण पेयजल मिशन के तहत महिला समूहों द्वारा घरों से लिए जा रहे फील्ड टेस्ट किट जांच के चलते हुआ है। यह अलग बात है कि फील्ड टेस्ट किट से जांच में दूषित पाए गए एक लाख पानी के नमूनों में से हजारों सैंपल लैब से जांच कराने पर सही निकले। अब इन्हें दुरुस्त करने की कार्रवाही की जा रही है। प्रदेश के तमाम जिलों में महिलाओं द्वारा लगातार पानी के नमूने लेकर उनकी जांच की जा रही है। इसके लिए उन्हें फील्ड टेस्ट किट दी गई है। हर जांच के एवज में उनको 20 रुपये दिए जाते हैं। अब तक वे 28 लाख 15 हजार 976 सैंपलों की जांच कर चुकी हैं। इनमें से 1 लाख 11 हजार 328 जल स्त्रोत से लिए गए पानी के नमूने जांच में प्रदूषित निकले। इनकी दोबारा प्रयोगशाला में जांच कराई गई। तब इनमें से 24 हजार 869 नमूनों में गड़बड़ मिली। विभिन्न कारणों से इन जल स्त्रोत का पानी जहरीला या प्रदूषित था, जिसका प्रयोग पीने या खाना बनाने के लायक नहीं है।
शाहजहांपुर जिले के सर्वाधिक नमूने गड़बड़ मिले पानी के नमूनों की जांच के यह आंकड़े प्रदेश के 29 जिलों के हैं। इनमें सर्वाधिक खराब स्थिति शाहजहांपुर की मिली है। वहां लिए गए नमूनों में से 10 हजार 781 सैंपलों में गड़बड़ी मिली। मथुरा में 7 हजार 54, सीतापुर में 6 हजार 213, इटावा में 4 हजार 325 जबकि संत कबीर नगर में 3686 जल स्त्रोत प्रदूषित मिले। जांच में पानी के प्रदूषित होने के प्रमुख कारणों में पाइप में लीकेज, भूगर्भीय जल में गड़बड़ी पाया गया।
जलशक्ति मंत्री, स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि सरकार गांवों में हर घर नल से जल पहुंचाने के साथ ही यह भी सुनिश्चित कर रही है कि हर व्यक्ति को स्वच्छ पेयजल मिले। इसके लिए गांव-गांव पेयजल स्त्रोत के सैंपल लेकर महिलाएं जांच कर रही हैं। लैब में भी जांच कराई जा रही है। जहां भी सैंपलों में गड़बड़ी मिली है तो तत्काल सुधार के कदम उठाए गए हैं।
इन 29 जिलों में की गई जांच
इनमें अंबेडकरनगर, अमेठी, अमरोहा, औरैया, बांदा, बाराबंकी, बस्ती, बुलंदशहर, चंदौली, इटावा, फिरोजाबाद, हापुड़, हरदोई, झांसी, लखीमपुर खीरी, लखनऊ, महाराजगंज, मथुरा, मऊ, मेरठ, मुरादाबाद, रायबरेली, रामपुर, संत कबीर नगर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर व उन्नाव जिले शामिल हैं।
साभार~ पीने लायक नहीं है यूपी के 25 हजार नलों-हैंडपंपों का पानी, इन जगहों पर है नल-जल खतरनाक https://youngbharat.in/?p=3411
सिविल लाइंस में मनाया गया लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव
बिजनौर। सिविल लाइंस स्थित बीकानेर वाली गली में लड्डू गोपाल का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती मंजू शर्मा के निज निवास पर किया गया। उपलक्ष्य था श्री लड्डू गोपाल के जन्मदिन का। वैसे तो भाद्रपद के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जाता है। हिंदू धर्म में यह दिन बेहद ही खास और महत्वपूर्ण होता है। इसके बावजूद शनिवार 29 अक्तूबर चतुर्थी/पंचमी तिथि को जन्मदिन मनाने का कारण ये था कि एक वर्ष पूर्व इसी दिन लड्डू गोपाल का घर आगमन हुआ था। इसी कारण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दोपहर बाद महिला संगीत में भगवान के गीत व भजन प्रस्तुत किए गए। इसके बाद केक काटकर एक दूसरे को खिलाया गया। कार्यक्रम के दौरान श्रीमती मंजू शर्मा, प्रीति, नरेश, निधि, जीतू, नेहा, इशिका, कनिष्का, रुद्र, हनी, परी, परी, सोना, सुनीता, रामादेवी, ऊषा बंसल, शालिनी, पूजा, प्राची उपस्थित रहे।
श्रीमती मंजू शर्मा ने बताया कि जब भी घर में बाल गोपाल स्थापित करें तो कुछ विशेष नियम का जरूर ध्यान रखें~
नियम से कराएं स्नान बाल गोपाल को एक बच्चे की तरह ही रखना होता है। जिस तरह आप रोज स्नान करते हैं, उसी तरह आपको नियमित रूप से लड्डू गोपाल को भी स्नान करना होगा। लड्डू गोपाल को स्नान कराने के लिए दूध, दही, शहद, गंगाजल, घी का इस्तेमाल करना चाहिए। शंख में दूध, दही, गंगाजल और घी डालकर स्नान कराना चाहिए।
करें शिशु की तरह तैयार बाल गोपाल को स्नान के बाद एक शिशु की तरह तैयार करना चाहिए। उनके नियमित रूप से वस्त्र बदलने चाहिए। यदि आप ऐसा न कर सकें तो पुराने वस्त्रों को धोकर पहनाएं और इसके बाद चंदन का टीका लगाएं।
नियमित भोग लगाएं लड्डू गोपाल या बाल गोपाल को को नियमित रूप से 4 बार भोग लगाना चाहिए। भगवान श्री कृष्ण को सात्विक भोजन ही कराएं। आप रसोई में जो भी सात्विक भोजन पकाएं, उसका भोग लड्डू गोपाल को जरूर लगाएं। वैसे आप माखन-मिश्री, बूंदी के लड्डू, खीर और हलवे का प्रसाद भी चढ़ा सकते हैं। श्री कृष्ण को खीर अति प्रिय है।
रोज 4 बजे करें आरती बाल गोपाल की नियमित रूप से आरती भी जरूर करें। बाल गोपाल को बेले के फूल और केला अति प्रिय हैं। आरती करते वक्त आप लड्डू गोपाल को यह चीजें जरूर अर्पित करें। दिन में चार बार लड्डू गोपाल की आरती करना अनिवार्य है।
कभी न छोड़ें अकेला बाल गोपाल के शिशु रूप को घर में स्थापित करना मतलब नन्हे बालक को घर में रखना है। इसीलिए उनका ख्याल आपको बिलकुल वैसे ही रखना होगा, जैसे घर के छोटे बच्चे का रख जाता है। इसलिए घर में बाल गोपाल को कभी अकेला न छोड़ें। यदि आप लंबे समय के लिए कहीं जा रही हैं तो उन्हें संग लेकर जाएं और उनकी पूजा जरूर करें।
कसगर बिरादरी ने पूर्ण समर्थन का ऐलान कर राशिद हुसैन को सिक्कों से तौला।
चेयरमैन बनाकर देखो, करेंगे कस्बे के चहुंमुखी विकास का काम। पूरे प्रदेश में रौशन करेंगे झालू का नाम~राशिद हुसैन
झालू (बिजनौर)। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता एवं चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी राशिद हुसैन को नुक्कड सभा में कसगर बिरादरी ने अपना पूर्ण समर्थन देने का ऐलान कर सिक्कों से तौला और फूल मालाओं से स्वागत कर भारी मतों से जिताने का वायदा किया। वहीं नुक्कड सभा में भारी भीड़ उमड़ी देख शहजादा व उनकी टीम गदगद नजर आई।
स्थानीय मोहल्ला महाजनान में शनिवार की रात्रि एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। अध्यक्षता मुहम्मद शरीफ कसगर व संचालन मशकूर हुसैन ने किया। सभा को संबोधित करते हुए चेयरमैन पद के उम्मीदवार राशिद हुसैन ने कहा कि हमने अपने कार्यकाल में नगर का विकास किया था फिर चेयरमैन बनाकर देखो, कस्बे के चहुंमुखी विकास का काम करेंगे और आपका सम्मान करने के साथ-साथ गंगा जमुनी तहज़ीब क़ायम कर बिजनौर में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में झालू का नाम रौशन करने का काम करेंगे।
उन्होंने वर्तमान चेयरमैन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि घोटाले पर घोटाले करने वाला चेयरमैन नहीं चोरमैन कहलाने का हकदार है। जो चेयरमैन अपने कार्यकाल में बोर्ड यानि परिवार को जोड़कर नहीं चल सका वह कस्बे का विकास करना तो दूर कर्मचारियों की सैलरी भी समय पर नहीं दे पाया, जिसका नतीजा आप सबने देखा कि जनपद में पहले नंबर पर आने वाले नगर पंचायत कार्यालय में सफाई कर्मचारियों ने कूड़ा, कचरा, गंदगी डालने के साथ- साथ जिनावर (जानवर) भी डाल दिया था। इससे बड़ी शर्म की बात चेयरमैन के लिए और क्या हो सकती है।
नुक्कड सभा में रईस अहमद भट्टे वाले, मोहम्मद तालिब, शेर आलम अंसारी, नसीम कोटिया, पूर्व सभासद सरफराज अलवी, एहतेशाम अंसारी, नफीस लाइन मैन, अरशद कुरैशी, ताहिर, मोहसिन, अख्तर, सत्तार, मुख्तियार, इमामुद्दीन, फुरकान मलिक, अमीर हसन उर्फ मिर्ची पहलवान, अब्दुल समद, आबिद अंसारी, मो. अजीम, फहीम अहमद, परवेज, मो. सलमान, मुजाहिद, मो. हाशिम, सोनू, दानिश, तसलीम अहमद, मो. युसुफ, मो. आदिल काजो धन्ना, सगीर अंसारी, अजमत ठेकेदार, सफीक, सुल्तान शाह, मतलब शाह, इरशाद मोटा, पप्पू शाह, शाहरूख शाह, दिलशाद इदरीसी, सलमान इदरीसी, इंतजार अंसारी, हैदर अंसारी, गुलफाम शाह, हसनैन अलवी, नसीम उर्फ नन्वा, आदि सैकड़ों समर्थक मौजूद थे ।
कृषक गोष्ठी में वैज्ञानिकों ने दिए महत्वपूर्ण सुझाव
फसल अवशेष प्रबंधन पर कृषक गोष्ठी
बिजनौर। कृषि विज्ञान केंद्र नगीना एवं देवरा मिट्टी जाँच केंद्र स्योहारा द्वारा फसल अवशेष प्रबंधन पर कृषक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में जिला कृषि अधिकारी अवधेश मिश्र एवं वरिष्ठ समाजसेवक डॉक्टर विनीत देवरा मौजूद रहे। कृषि विज्ञान केंद्र से वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर केके सिंह, डॉक्टर पिंटू कुमार, डॉक्टर शिवांगी एवं डॉक्टर प्रथिमा मौजूद रहे। जिला कृषि अधिकारी ने जनपद के कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य कर रहे किसानों का उदाहरण देते हुए बताया कि किस प्रकार जनपद बिजनौर देश भर में ही नहीं, बल्कि सारे विश्व में निर्यात द्वारा अपने पैदावार को सप्लाई कर रहा है। साथ ही साथ उन्होंने मिट्टी जाँच पर जोर देते हुए उसे खेती का महत्वपूर्ण हिस्सा बताया। केवीके वैज्ञानिकों ने फसल अवशेष को जलाने के नुकसान जैसे कि कैंसर, अस्थमा आदि से अवगत कराया। उन्होंने कृषकों को कई ऐसे सुझावों से अवगत कराया, जिनसे फसल अवशेष से खेती में ज़्यादा से ज़्यादा लाभ प्राप्त हो सके। सभी वैज्ञानिकों ने मिट्टी की हैल्थ में गिरावट को देखते हुए कृषकों को जागरूक किया एवं मिट्टी जाँच के प्रति प्रोत्साहित किया। देवरा मिट्टी जाँच केंद्र के एमडी अक्षत देवरा द्वारा चलाए गए मिट्टी बचाओ अभियान के अंतर्गत हुई इस कृषक गोष्ठी में आंकड़ों द्वारा मिट्टी की बिगड़ती हैल्थ से कृषकों को अवगत कराया गया। संचालन बिज ओर्गेनिक्स के शकील अहमद ने किया। डॉक्टर विनीत देवरा ने बताया कि किस प्रकार हम अपने आने वाले पीढ़ियों की मदद लेकर, उनके तकनीकी तजुर्बे को खेती में इस्तेमाल करके खेती से भी अधिक से अधिक मुनाफ़ा कमा सकते हैं। उन्होंने बताया कि हमें खेती को सिर्फ़ खेती के रूप ना लेकर एक व्यवसाय के नज़रिए से देखते हुए काम करना चाहिए। युवा किसान लक्ष्य त्यागी एवं मनोज द्वारा ब्रैंडिंग/पैकिजिंग एवं मशरूम खेती पर विस्तारित रूप से कृषकों को बताया गया।
बिजनौर। चांदपुर पुलिस ने शनिवार को जंगल में बने पुराने सत्संग भवन की घेराबंदी कर तीन वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी के 11 दो पहिया वाहन बरामद किए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर पूर्णतयाः अंकुश लगाने, वाहन चोरों की गिरफ्तारी एवं चोरी किये गये वाहनों की बरामदगी हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज व क्षेत्राधिकारी चांदपुर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना चांदपुर पुलिस ने दिनांक 28 / 29 अक्टूबर की रात्रि मुखबिर की सूचना पर जलीलपुर रवाना रोड स्थित जंगल में बने पुराने सत्संग भवन की घेराबंदी कर ली। भवन की चारदीवारी के अन्दर से पवन पाल पुत्र ओम प्रकाश नि० अकबरपुर सीमली थाना चांदपुर जनपद बिजनौर, गजेन्द्र सैनी पुत्र स्वo ब्रजेश कुमार नि० फैजुल्लागंज थाना ठाकुरद्वारा जनपद मुरादाबाद तथा हिमांशु पाल पुत्र गजराम सिंह नि० सुहागपुर थाना धामपुर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया।
गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश: एएसपी ग्रामीण राम अर्ज
घटना का खुलासा करते हुए एएसपी ग्रामीण राम अर्ज ने बताया कि अंतर्राज्यीय वाहन चोर गैंग के तीन सदस्य पकड़े गए हैं। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे सभी मिलकर बिजनौर जिले व आसपास के जनपदों और सीमावर्ती राज्यों से दो पहिया वाहन चोरी करते हैं। उनके नंबर प्लेट बदलकर उन्हें सस्ते दामों में बेच देते हैं। जो पैसा मिलता है, उसे आपस में बांट लेते हैं। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की 10 बाइक, एक स्कूटी बरामद करने के साथ ही दो तमंचे व चाकू बरामद किए हैं। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है। यह शातिर अपराधी हैं। इनके गिरोह के अन्य सदस्यों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में निरीक्षक अपराध राजेश कुमार सिंह, उ0नि0 जोगेन्द्र बैंसला, उ0नि0 अभिलाष प्रधान, मु0आरक्षी अमित कुमार, का0 सचिन कुमार व का0 रजनीश शामिल रहे।
बिजनौर। चित्रांश समाज ने भगवान चित्रगुप्त जयंती समारोह नौबत राय कायस्थ शिव मंदिर मोहल्ला चाहशीरी में धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर हवन के साथ ही भगवान चित्रगुप्त जी की कथा एवं आरती हुई। अंत में दीपोत्सव के पश्चात समस्त लोगों को प्रसाद वितरण किया गया।
मुख्य यजमान अशोक भारतीय एवं शोभा के अलावा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश भटनागर एवं विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री योगेश भटनागर एडवोकेट, वरिष्ठ अतिथि आईडी भटनागर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता राजवर्धन भटनागर रिटायर्ड फूड इंस्पेक्टर एवं संचालन रितेश भटनागर ने किया। कार्यक्रम में रंगोली भटनागर, रोशनी भटनागर, चेतना भटनागर, महिमा भटनागर, हिमांशु भटनागर, मयंक भटनागर, स्पर्श भटनागर, धर्मांशु भटनागर, भुवन कश्यप आदि शामिल रहे।
युग प्रवर्तक साहित्यकार आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति को संरक्षित करने का अभियान 25 साल पहले द्विवेदी जी की निर्वाण स्थली रायबरेली में कुछ पत्रकारों और हिंदी प्रेमियों ने शुरू किया था। वह अभियान आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति, रायबरेली के बैनरतले शुरू हुआ था, जिसके संयोजक गौरव अवस्थी हैं। गौरव अवस्थी और उनके समानधर्मा साहित्यप्रेमियों ने द्विवेदी जी के स्मृति संरक्षण अभियान को पिछले 25 वर्षों में जिस तरह आगे बढ़ाया है, यह उनकी सांस्कृतिक प्रतिबद्धता का विरल उदाहरण है। स्मृति संरक्षण अभियान के परिणामस्वरूप 21 दिसंबर 1998 को रायबरेली शहर के राही ब्लाक परिसर में और 30 नवंबर 2010 को द्विवेदी जी के जन्मस्थान दौलतपुर में द्विवेदी जी की आवक्ष प्रतिमाएं स्थापित हुई। गौरव अवस्थी ने आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी के सम्मान में 1933 में काशी नागरी प्रचारिणी सभा द्वारा प्रकाशित अभिनंदन ग्रंथ को खोज कर उसे 2015 में नेशनल बुक ट्रस्ट से पुनर्प्रकाशित कराया। उस पुनर्प्रकाशन में नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक (हिंदी) पंकज चतुर्वेदी और लेखक अरविंद कुमार सिंह की बड़ी भूमिकाएं रहीं। अभिनंदन ग्रंथ में आचार्य द्विवेदी का व्यक्तित्व-कृतित्व ही नहीं, साहित्य की तमाम विधाओं पर गहन मंथन है। उस ग्रंथ में महात्मा गांधी, थियोडोर वान विंटरस्टीन, नूट हामजून ग्रिम्सटैड, जार्ज ग्रियर्सन, एल.डी. बोमन, सुमित्रानंदन पंत, ज्वाला दत्त शर्मा, देवी दत्त शुक्ल, हरि भाऊ उपाध्याय, सत्यदेव परिव्राजक, रूपनारायण पांडेय, लल्लीप्रसाद पांडेय, रामबिहारी शुक्ल, लक्ष्मीधर वाजपेयी, ज्योतिप्रसाद मिश्र निर्मल, यज्ञदत्त शुक्ल, राम दास गौड़, केदारनाथ पाठक, चंद्रशेखर शास्त्री, देवी प्रसाद शुक्ल, भाई परमानंद और पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी की श्रद्धांजलियां हैं। जिस तरह महावीर प्रसाद द्विवेदी ने ‘सरस्वती’ को साहित्य की सभी विधाओं-कविता, कहानी, उपन्यास, नाटक, निबंध, जीवनी, आलोचना के समांतर समाज शास्त्र, अर्थशास्त्र, राजनीति शास्त्र, नागरिक शास्त्र, इतिहास और आधुनिक ज्ञान-विज्ञान को भी महत्व देकर उसका फलक विस्तृत कर दिया था, उसी तरह अभिनंदन ग्रंथ में भी विषयों की विपुल विविधता है। ज्ञान के सभी अनुशासनों पर इस ग्रंथ में निबंध हैं। अभिनंदन ग्रंथ की प्रस्तावना में नंददुलारे वाजपेयी ने द्विवेदी जी के समय के हिंदी साहित्य को द्विवेदी युग का साहित्य कहा है। द्विवेदी जी की साहित्य की धारणा अत्यंत व्यापक थी। वे केवल कविता, कहानी, उपन्यास, नाटक और आलोचना को ही साहित्य नहीं मानते थे। उनके अनुसार किसी भाषा में मौजूद संपूर्ण ज्ञानराशि साहित्य है। साहित्य का यही अर्थ वांगमय शब्द से व्यक्त होता है। अपनी इसी धारणा को ध्यान में रखकर उन्होंने कविता, कहानी और आलोचना के साथ अर्थशास्त्र, भाषाशास्त्र, इतिहास, पुरातत्व, जीवनी, दर्शन, समाजशास्त्र, विज्ञान आदि पर लिखा। उनके साहित्य निर्माण की प्रक्रिया जितनी व्यापक है, उतनी ही विविधतामयी भी। वैसे तो इसका नाम अभिनंदन ग्रंथ है किंतु आज कल जैसी परिकल्पना से परे यह आचार्य द्विवेदी का प्रशंसा-ग्रंथ नहीं है, बल्कि हिंदी साहित्य, समाज, भाषा व ज्ञान का विमर्श है। यह ग्रंथ हमें यह प्रेरणा भी देता है कि अभिनंदन ग्रंथ में वस्तुतः युग का आकलन होना चाहिए। सम्यक आकलन के कारण ही यह ग्रंथ ज्ञानराशि का संचित कोश बल्कि भारतीय साहित्य का विश्वकोश है।
काशी नागरी प्रचारिणी सभा द्वारा 1933 में द्विवेदी अभिनंदन ग्रंथ समर्पित करने के अवसर पर महाप्राण
सूर्यकांत त्रिपाठी ‘निराला’ ने आचार्य द्विवेदी की महानता का बखान किया था। मैथिली शरण गुप्त ने कहा था कि हिंदी की आजीवन सेवा करने वाले और बोलियों में बंटी भाषा हिंदी को खड़ी बोली हिंदी का रूप देने वाले आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी ने हिंदी भाषा का परिमार्जन कर खड़ी बोली का रूप दिया। भाषा को नया व्याकरण दिया और नए-नए लेखक, साहित्यकार, कवि तैयार किए। कथा सम्राट मुंशी प्रेमचंद जी ने आचार्य द्विवेदी के प्रति आदर भाव प्रकट करते हुए कहा था,”आज हम जो कुछ भी हैं, वह आचार्य द्विवेदी के बनाए हुए हैं। उन्होंने पथ बनाया और पथ प्रदर्शक का काम भी किया।” डॉ. नामवर सिंह ने आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी युग प्रेरक सम्मान रायबरेली में ग्रहण करते समय कहा था कि आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी हिंदी के प्रथम आचार्य हैं। उनके पहले सिर्फ संस्कृत के विद्वानों को ही आचार्य की पदवी से विभूषित किया जाता था।
द्विवेदी जी के स्मृति संरक्षण अभियान का एक और सुफल यह भी रहा कि आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति, रायबरेली के संयोजक गौरव अवस्थी की पहल पर राष्ट्रीय फैशन प्रौद्योगिकी संस्थान, रायबरेली के निदेशक भारत साह ने 2018 में मुंशी प्रेमचंद द्वारा 1930 में अपने संपादन में प्रकाशित कराई गई ‘विज्ञान वार्ता’ पुस्तक को पुनर्प्रकाशित किया। यह पुस्तक आचार्य द्विवेदी के तकनीक तथा विज्ञान पर आधारित लेखों का संग्रह है। वर्ष 1964 में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की जन्म शताब्दी पर दौलतपुर में मेला लगा था। उस मेले में देशभर के सैकड़ों साहित्यकारों ने पधारकर अपने पूर्वज साहित्यकार व संपादक आचार्य द्विवेदी को दिल से याद किया था। उस मेले में महादेवी वर्मा समेत अनेक चोटी के साहित्यकार उपस्थित हुए थे। साहित्यकारों की अत्यधिक संख्या के चलते मेला अनवरत चार दिन तक चला था। 58 साल बाद रायबरेली में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति द्वारा एक बार फिर द्विवेदी मेला आयोजित किया जा रहा है। आचार्य द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान का यह 25वां वर्ष है। रजत जयंती समारोह राष्ट्रीय आयोजन समिति का गठन कर पद्मश्री विजय दत्त श्रीधर, राम बहादुर राय और सूर्य प्रसाद दीक्षित को उसका संरक्षक, अरविंद कुमार सिंह को अध्यक्ष और गौरव अवस्थी को संयोजक बनाया गया है। रजत जयंती वर्ष को यादगार बनाने के लिए समिति ने 11 और 12 नवंबर 2022 को रायबरेली जिला मुख्यालय पर ‘द्विवेदी मेला’ के रूप में मुख्य वार्षिक समारोह आयोजित किया है। इसमें देशभर से कई लेखक जुटेंगे। मेले के तहत दौलतपुर से लेकर रायबरेली तक विभिन्न कार्यक्रम मसलन-सम्मान समारोह, कवि सम्मेलन, संगोष्ठियां, ‘आचार्य पथ’ स्मारिका का विशेषांक, आचार्य द्विवेदी के जीवन वृत्त एवं स्वाधीनता संग्राम पर आधारित प्रदर्शनी, गीत एवं नृत्य, नाटक का मंचन होगा। इसी क्रम में छह नवंबर से 12 नवंबर तक फिरोज गांधी कालेज सभागार परिसर में पुस्तक मेला भी आयोजित किया गया है जो सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक सभी लोगों के लिए खुला रहेगा। द्विवेदी मेले में पहली बार ऐसी प्रदर्शनी भी लगने जा रही है, जिसमें साहित्य और स्वाधीनता संग्राम का इतिहास नई पीढ़ी को पढ़ने और जानने को मिलेगा। प्रदर्शनी में आचार्य द्विवेदी का जीवन वृत्त और उनका कृतत्व जाना जा सकेगा। अपने समय में देश दुनिया की खबरों और खोजों से बाखबर करने वाली ‘सरस्वती’ पत्रिका के मुखपृष्ठ प्रदर्शनी के खास आकर्षण होंगे। द्विवेदी जी ने 1903 से 1920 तक ‘सरस्वती’ का संपादन किया था। प्रदर्शनी में आकर प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महानायक राना बेनी माधव बक्श सिंह और किसान आंदोलन का इतिहास भी जाना जा सकेगा। द्विवेदी मेले कা लोगो भी जारी किया गया है। लोगो का थीम रजत जयंती वर्ष पर नए सूर्योदय पर आधारित है। मेले के तहत होने वाले कार्यक्रम सूर्य की रश्मियों की तरह चित्रित किए गए हैं। लोगो का निर्माण राजीव कुमार ने किया है। आचार्य द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान भारत के दूसरे हिस्सों में भी पहुंच रहा है। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान रजत जयंती वर्ष को यादगार बनाने के लिए डॉ. राममनोहर त्रिपाठी सेवा समिति, मुंबई ने 27 अक्टूबर 2022 को महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सान्निध्य एवं गीतकार मनोज मुंतशिर के मुख्य आतिथ्य में राजभवन में सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन आयोजित किया। समारोह में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति, रायबरेली के संयोजक गौरव अवस्थी को सम्मानित किया गया। आचार्य द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान अब सात समंदर पार कर विदेश भी पहुंच गया है। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की अमेरिकी इकाई की भी स्थापना हो गई है। मंजु मिश्रा उसकी अध्यक्ष हैं। अमेरिकी इकाई के सहयोग से व्याख्यान व निबंध प्रतियोगिता के आयोजन हो चुके हैं। इन सारी सफलताओं का सारा श्रेय गौरव अवस्थी को जाता है। भारत और भारत के बाहर सांस्कृतिक जागरण लाने का जो बड़ा काम श्री अवस्थी कर रहे हैं, उसके लिए वे साधुवाद के अधिकारी हैं।
(लेखक महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय, वर्धा में प्रोफेसर हैं)
दौलतपुर को साहित्यिक पर्यटन स्थल बनाने के लिए सीएम योगी को पत्र लिखेंगे राज्यपाल कोश्यारी
सम्मान समारोह
-देश की आर्थिक राजधानी में सरस्वती पुत्र आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का यशगान
-डॉ राम मनोहर त्रिपाठी सेवा समिति मुंबई की ओर से रजत जयंती वर्ष पर महाराष्ट्र राजभवन में आयोजित किया गया सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन
रायबरेली। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के राजभवन में सरस्वती पुत्र आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी का यशगान किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने आचार्य द्विवेदी के जन्म स्थल दौलतपुर को साहित्यिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किए जाने का प्रयास करने की कोशिश करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस संबंध में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र तो लिखेंगे ही फोन पर भी बात करेंगे। उनके इस आश्वासन पर पूरा सभागार तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान के रजत जयंती वर्ष पर आयोजित सम्मान समारोह में सम्मानित किए गए समिति के गौरव अवस्थी ने कहा कि 25 वर्षों के निरंतर प्रयास के बावजूद आचार्य द्विवेदी का जन्म स्थान को उनकी गरिमा के राष्ट्रीय स्मारक के रूप में विकसित नहीं किया जा सका। उन्होंने राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से दौलतपुर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित कराने का अनुरोध किया। इस पर राज्यपाल भगतसिंह कोश्यारी ने कहा कि वह महावीर प्रसाद द्विवेदी की जन्मस्थली रायबरेली जिले के दौलतपुर गांव को साहित्यिक पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए शीघ्र ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ पत्र-व्यवहार करेंगे।
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी विश्व के संरक्षण अभियान के रजत जयंती वर्ष पर डॉ राम मनोहर त्रिपाठी सेवा समिति की ओर से महाराष्ट्र के राजभवन में आयोजित सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन में श्री कोश्यारी ने कहा कि हिन्दी साहित्य जगत में महावीर प्रसाद द्विवेदी का बड़ा नाम है। जिस तरह संत तुलसीदास, मीराबाई, संत ज्ञानेश्वर, तुकाराम, गुरु नानक को भूलना असंभव है, उसी तरह हिंदी भाषा को लोकप्रिय रूप देने वाले महावीर प्रसाद द्विवेदी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता। आज हिंदी भाषा एक वैश्विक भाषा बन चुकी है। हिंदी देश के कोने-कोने में समझी और बोली जाती है। महावीर प्रसाद द्विवेदी जैसे लेखकों के योगदान से हिंदी को वैश्विक स्वरुप प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रसिद्ध साहित्यकार और पूर्व मंत्री डॉ. राम मनोहर त्रिपाठी ने साहित्य, सामाजिक सरोकार और राजनीति में अपना एक विशिष्ट स्थान बनाया है। डॉ राम मनोहर त्रिपाठी ने मुंबई महानगर आकर महाराष्ट्र को अपना बना लिया। राज्यपाल ने कहा कि डॉ. राम मनोहर त्रिपाठी ने साहित्य, सामाजिक सरोकार और राजनीति में अपना एक विशिष्ट स्थान बनाया है।
कार्यक्रम को पूर्व राज्यमंत्री कृपाशंकर सिंह, राज के पुरोहित, गीतकार मनोज मुंतशिर, अनूप जलोटा, डॉ मंजू पांडे, अनुराग त्रिपाठी, राजीव नौटियाल, समाजसेवक प्रशांत शर्मा, अनिल गलगली, सुबोध शर्मा, बृजमोहन पांडे, डॉ प्रदीप व्यास, दीपक पांडे, हरबंस सिंह, अमरजीत मिश्रा, शचिंद्र त्रिपाठी, हेमराज शाह, आर यू सिंह, जितेंद्र दीक्षित, बी आर भट्टड़, डॉ राजेंद्र सिंह, डॉ राधेश्याम तिवारी, अरविंद तिवारी, सुमिता सुमन सिंह, हरीश सणस, पूनम त्रिपाठी, डॉ व्यंकटेश जोशी, डॉ दीपनारायण शुक्ला, अशोक त्रिवेदी, अजय शुक्ला के अलावा साहित्यिक, पत्रकार व अन्य मान्यवर उपस्थित थे।
इस अवसर पर राज्यपाल द्वारा डॉ. राम मनोहर त्रिपाठी की रचना के लिए भजन सम्राट अनूप जलोटा और आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति संरक्षण मिशन के आमंत्रित गौरव अवस्थी को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर आयोजित काव्य सभा में मराठी कवि रामदास फुटाने, डॉ. सुनील जोगी, योगेंद्र शर्मा, राजीव राज और ज्योति त्रिपाठी ने काव्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के बाद राज्यपाल द्वारा सभी कवियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अनिल त्रिवेदी और आभार कन्हैयालाल सराफ ने व्यक्त किया।
छठ पूजा के पर मौके 30 अक्टूबर को रामकुंड पर होगा विशाल कार्यक्रम
by Young Bharat
उरई (जालौन)। पूर्व की भांति इस वर्ष भी छठ पूजा के अवसर पर 30 अक्टूबर को रामकुंड पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा।
उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम के आयोजक एवं शिक्षक नेता संजय साहनी ने बताया कि 30 अक्टूबर को रामकुंड पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में हजारों की संख्या में महिलाएं मौजूद रहेंगी। इस दौरान अस्त होते सूर्य भगवान की पूजा अर्चना की जायेगी। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम उनकी देखरेख हर वर्ष करवाया जाता है। इस मौके जनप्रतिनिधियों के अलावा शहर के गणमान्य लोग भी मौजूद रहते हैं।
मेरठ। पश्चिम उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े कार्तिक मेले में इस बार गोवंश और भैंस वंशों की नो एंट्री रहेगी. पशुओं में लम्पी स्किन डिजीज के चलते योगी सरकार ने यह बड़ा फैसला लिया है. हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में गंगा किनारे लगने वाले कार्तिक मेले में पश्चिम उत्तर प्रदेश के लगभग 25 लाख श्रद्धालु आते हैं. इस मेले में तमाम किसान और पशुओं के शौकीन अपने भैंसा बुग्गी से पहुंचते हैं और यहां पशुओं की प्रदर्शनी के साथ-साथ विपणन भी किया जाता है, लेकिन लम्पी बीमारी के प्रकोप को बढ़ने से रोकने के लिए सरकार ने इस बार इस परंपरा पर बैन लगा दिया है.
मेधा रूपम जिलाधिकारी हापुड़
हापुड़ जिलाधिकारी मेधा रूपम ने सीमावर्ती आसपास के तमाम जिलों को पत्र भेजते हुए कहा कि उनके जिले से कोई भी व्यक्ति हापुड़ में पशु लेकर ना आए, अगर कोई ऐसा करता है तो उसे प्रवेश नहीं दिया जाएगा, साथ ही जुर्माना लगाते हुए सख्त कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी.
दीपक मीणा जिलाधिकारी मेरठ
मेरठ के जिलाधिकारी दीपक मीणा ने बताया कि इस बीमारी से पशुओं की त्वचा पर गांठनुमा फफोले व घाव हो जाते हैं. पशु को तेज बुखार बना रहता है और वो चारा खाना भी बंद कर देते हैं. पशुओं में गर्भपात हो जाता है. पशु बांझपन के शिकार भी हो जाते हैं. ये बीमारी 3 से 6 सप्ताह तक बनी रहती है. इलाज के बाद पूर्ण स्वस्थ होने में 3 से 4 माह लग जाता है. मेले प्रदर्शनी में पशुओं के एक स्थान पर एकत्र होने से लक्षणविहीन किन्तु रोग के वाहक पशुओं द्वारा यह बीमारी अन्य सभी संपर्क में आने वाले पशुओं में घातक रूप से फैलने की प्रबल संभावना है, इसलिए खतरे को रोकने के लिए योगी सरकार ने ये फैसला लिया है. यह बीमारी गाय-भैंसों के साथ-साथ घोड़े, गधे, खच्चर, ऊंट एवं हिरन प्रजाति के पशुओं को भी सर्वाधिक प्रभावित करती है. 29 अक्तूबर से गढमुक्तेश्वर में गंगा किनारे स्नान व मेले का आयोजन किया जाना है. इस मेले में अश्व प्रदर्शनी-अश्व विपणन का कार्य भी होता रहा है, ऐसे में मेले में इस पर रोक लगायी गई है. लोगों से अपील की गई है कि वे गंगा स्नान मेले में किसी भी घोड़े, गधे, खच्चर, गाय, बैल व भैंस को न ले आएं. ऐसी किसी भी प्रदर्शनी का आयोजन भी नहीं कराया जाएगा।
चेन स्नैचर्स ने बीजेपी नगर अध्यक्ष के भाई को गोली मारी
बिजनौर। सरेशाम महिला से सोने की चेन लूटने की कोशिश करने वाले बदमाशों ने भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता के भाई को गोली मार दी। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इससे पहले महिला ने अपाचे सवार दो बदमाशों में से एक को पकड़ लिया। खास बात यह है कि घटना के वक्त थाना शहर कोतवाली पुलिस का पूरा अमला एसआरएस (शक्ति चौक) पर वाहनों की चैकिंग में जुटा हुआ था। यह भी काबिले गौर है कि भाजपा नगर अध्यक्ष के पिता घनश्याम दास गुप्ता लंबे अर्से से वार्ड मेंबर हैं। एसपी सिटी डा. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि बदमाशों की तलाश में टीम लगा दी गई हैं।
विवरण के अनुसार आज शुक्रवार शाम के समय मोहल्ला नई बस्ती में मृदुला माहेश्वरी पत्नी आलोक वहीं से गुजर रही थीं। इसी दौरान अपाचे मोटर साइकिल पर सवार दो बदमाशों ने मृदुला माहेश्वरी से सोने की चेन लूटने की कोशिश की। महिला ने बहुदारी दिखाते हुए एक बदमाश को पकड़ लिया। तभी भाजपा नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता के भाई राजीव गुप्ता ने बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बदमाशों ने राजीव गुप्ता पर फायर कर दिया। हमले में उनके बाएं पैर में गोली लगी है। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि घटना के वक्त थाना शहर कोतवाली पुलिस का पूरा अमला एसआरएस (शक्ति चौक) पर वाहनों की चैकिंग में जुटा हुआ था। यहां यह भी काबिले गौर है कि भाजपा नगर अध्यक्ष के पिता घनश्याम दास गुप्ता लंबे अर्से से वार्ड मेंबर हैं।
आइजीआरएस पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही पर होगी कड़ी कार्रवाई: जिलाधिकारी
बिजनौर। महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा आइजीआरएस (समेकित शिकायत निवारण प्रणाली) पोर्टल पर शिकायतों के निस्तारण के संबंध में बैठक की। उन्होंने अध्यक्षता करते हुए शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश दिये।
उन्होंने शिकायतों के निस्तारण पर जनपद की रैंकिंग खराब होने पर गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल शिकायतों का निस्तारण करने को कहा। उन्होंने कहा कि शिकायतों का समय से निस्तारण मुख्यमंत्री जी की प्राथमिकताओं में शामिल है, इसमें अधिकारी कोई भी लापरवाही ना बरतें।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि कोई डिफाल्टर संदर्भ अवशेष न रहने पाए यह भी अधिकारी सुनिश्चित करें। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि डिफॉल्टर प्रकरण के निस्तारण का प्रमाण पत्र अधिकारी जल्द से जल्द अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें और यदि शिकायतों के निस्तारण में कोई लापरवाही संज्ञान में आती है तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अरविन्द सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
ओवर स्पीड, बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों की अब नहीं खैर
बिजनौर। ओवर स्पीड, बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह के निर्देशन में उनके क्षेत्रांतर्गत कई थानों की पुलिस ने विशेष अभियान चलाया।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर रविन्द्र वशिष्ठ द्वारा गंज रोड पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ओवर स्पीड वाहनों व बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के चालान किए गए।
प्रभारी निरीक्षक किरतपुर मनोज कुमार द्वारा थाना किरतपुर क्षेत्रान्तर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान ओवर स्पीड वाहनों व बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों के चालान किये गए।
इसी प्रकार अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह, क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद गजेन्द्र पाल सिंह द्वारा थाना नजीबाबाद क्षेत्रांतर्गत आगामी त्योहार कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने के लिए भीड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई।
क्षेत्राधिकारी नगर अनिल चौधरी द्वारा थाना मंडावर क्षेत्रांतर्गत आगामी त्योहार, कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत भीड़ वाले स्थानों पर पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की गई। इस दौरान वाहन चालकों को यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की अपील की।
धामपुर चीनी मिल ने किया पेराई सत्र 2022-23 का शुभारम्भ
बिजनौर। धामपुर चीनी मिल के पेराई सत्र 2022-23 का शुभारम्भ आज 28 अक्टूबर 2022 को प्रातः सवा आठ बजे गौरव कुमार गोयल (मैनेजर डारेक्टर), अनंत पाण्डे (सीईओ), सुभाष पाण्डेय (अध्यक्ष), ओमवीर सिंह (उप महाप्रबन्धक गन्ना), कुशलपाल सिंह चैयरमेन (धामपुर), रामनारायण सिंह पूर्व चेयरमैन (धामपुर), एससीडीआई अमित पाण्डेय, सचिव मनोज कोन्ट (धामपुर), दुष्यन्त चौहान, किसान यूनियनो के पदाधिकारी कविराज सिंह, महेन्द्र सिंह दुष्यन्त राणा, हरिराज सिंह, राजेन्द्र सिंह एवं तेजवीर सिंह इत्यादि के कर कमलो द्वारा किया गया
इस दौरान बैल गाड़ी कृषक विनोद कुमार ग्राम जैतरा, ट्रिपलर कृषक विपिन कुमार ग्राम अमखेडा, ट्रॉली कृषक प्रदीप कुमार ग्राम गोयली, ट्रक ड्राइवर जोगेन्द्र सिंह केन्द्र मझौला गुर्जर-ए. का विधि विधान के साथ स्वागत किया गया। इसी के साथ चीनी मिल द्वारा नई शुरूआत करते हुए प्रथम बार चीनी मिल को सर्वाधिक गन्ना आपूर्ति करने वाले प्रथम पांच किसानों योगेश कुमार पुत्र नत्थू सिंह ग्राम मण्डोरा, अजय कुमार पुत्र ओमकार सिंह ग्राम कैलबकरी मिलक, अफजाल अहमद पुत्र मुस्तहसुनुद्दीन अहमद ग्राम अथाई शेख, छत्तर पाल सिंह पुत्र रामसरन सिंह ग्राम पीपला जागीर, रघुनाथ सिंह पुत्र कन्हैया सिंह ग्राम फीना को प्रशस्ति पत्र व शॉल भेट कर सम्मानित किया गया। इसके अलावा चीनी मिल द्वारा पांच छोटे महिन्द्रा ट्रैक्टर (305 डी आई) को विशेष छूट पर कृषकों को दिलाते हुए पांच ट्रैक्टरों की चाबी भेंट की गई।
उप महाप्रबन्धक ओमवीर सिंह ने बताया कि छोटे ट्रैक्टर किसानों की गन्ने की खेती में बहुत उपयोगी सिद्ध हुए हैं। इससे कृषकों की खेती लागत में कमी आयेगी, ट्रेन्च विधि से गन्ने की बुआई कर गन्ने की निराई-गुडाई व मिट्टी चढ़ाई में बहुत उपयोगी है। इससे किसानों की पैदावार बढ़ने के साथ- साथ लेबर समस्या भी हल होगी।
इस अवसर पर क्षेत्र के समस्त सम्मानित किसान गणों के साथ- साथ मुख्य वित्त अधिकारी एमपी मल्होत्रा, अक्षत कपूर, कारखाना प्रबन्धक विजय कुमार गप्ता, ओमवीर सिंह (उप महाप्रबन्धक गन्ना), मनोज चौहान (वरिष्ठ प्रबन्धक गन्ना), विकास कुमार अग्रवाल (महा प्रबन्धक वित्त एवं लेखा), डीएस रेड्डी (टेक्निकल जीएम), उपेन्द्र तोमर (प्राडेक्शन जीएम) एवं चीनी मिल के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
गन्ना मंत्री ने किया द्वारिकेश शुगर्स मिल बुन्दकी के पेराई सत्र का शुभारम्भ
गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा~भारतवर्ष के कुल चीनी उत्पादन का 40 प्रतिशत उत्तर प्रदेश में होता है। प्रदेश में योगी जी की सरकार में 38 प्रतिशत बढ़ा गन्ने का क्षेत्र। किसानों की सेवा करते रहें, किसान देश की रीढ़,किसान की संपन्नता में ही देश की संपन्नता। प्रदेश में पांच साल में किसानों को हुआ गेहूं का रु 40 हजार करोड़, धान खरीद का रू 60 हजार करोड़ व रुपए 178000 हजार करोड़ का गन्ना मूल्य का भुगतान।
बिजनौर। उत्तर प्रदेश के गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने विधिवत पूजा अर्चना कार्यक्रम में भाग लेकर द्वारिकेश शुगर्स मिल की 6500 टीसीडी क्षमता की द्वारिकेश नगर (बुन्दकी) इकाई के पेराई सत्र का शुभारम्भ किया। उन्होंने गन्ना लाने वाले मेदपुरा सुल्तान के कृषक मनोज एवं अन्य कृषक बंधुओं को सम्मानित किया। उन्होंने वहां बैलों को माला पहनाई तदोपरांत लैब का निरीक्षण भी किया।
चीनी मिल एवं किसान एक गाड़ी के दो पहिए~ गन्ना मंत्री ने कहा कि चीनी मिल एवं किसान एक गाड़ी के दो पहिए हैं तथा दोनों को एक साथ रहना आवश्यक है। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की नीतियों के कारण एवं इथेनाल के उत्पादन से चीनी मिलों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार हुआ है। इस कारण प्रदेश की कुछ चीनी मिलों को छोड़ कर अधिकतर चीनी मिलों द्वारा गन्ना भुगतान समय से किया जा चुका है। किसानों को गन्ना मूल्य का शत प्रतिशत भुगतान कराना प्रदेश सरकार की प्राथमिकताओं में है।
गन्ना मंत्री ने कहा कि किसानों के लिए हितकारी चीनी मिल के पेराई सत्र का प्रारंभ करने का अवसर मिला, यह सौभाग्य की बात है। उन्होंने कहा कि कृषि यंत्रों हेतु ऋण प्राथमिकता पर दिया जाए। द्वारकाधीश सर्वत्र व्याप्त हैं। पेराई सत्र के प्रारंभ के लिए उत्तर प्रदेश को तीन खंडों में बांटा गया है। इसमें प्रथम खंड पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य उत्तर प्रदेश व पूर्वी उत्तर प्रदेश हैं। मिल प्रबंधकों से कहा कि इसी तरह किसानों की सेवा करते रहें, किसान देश की रीढ़ है किसान की संपन्नता में ही देश की संपन्नता है। गन्ना मंत्री ने कहा कि मेरठ के एक पूर्व सांसद ने विदेशों का दौरा कर एक रिपोर्ट वर्ष 1967 दी कि अगर मिलें गन्ने से सीधे ऐथनाल बनायें तो डायरेक्ट एथेनॉल उत्पादन से मिलों में तेल की बचत होगी, मिलों को फायदा होगा और किसानों को गन्ना मूल्य का समय से भुगतान करने में आसानी होगी। उनकी उक्त रिपोर्ट को वर्ष 2019 में करीब 52 वर्ष बाद लागू किया गया। प्रदेश में योगी जी की सरकार में 38 प्रतिशत गन्ने का क्षेत्र बढ़ा है, यह इस बात का घोतक है कि प्रदेश सरकार किसानों के हित को ध्यान में रखकर कार्य करती है। गन्ना मंत्री ने कहा कि 5 साल में प्रदेश में एमएसपी पर खरीदे गए गेहूं खरीदा गया उसका रुपए 40 हजार करोड़ का भुगतान किसानों को किया गया है। रुपए 60 हजार करोड़ का धान खरीद का भुगतान किया गया है तथा रुपए 178000 हजार करोड़ का गन्ना मूल्य का भुगतान किसानों को किया गया है। प्रदेश सरकार की नीति व नीयत साफ है।
आरम्भ में सलिल स्वरूप आर्य ने मिल प्रशासन के साथ मंत्री का माल्यापर्ण कर स्वागत किया एवं प्रतीक चिन्ह के साथ चीनी मिल की पत्रिका भेंट की। उन्होंने कहा कि द्वारिकेश भगवान की कृपा से आज लक्ष्मी नारायण जी के कर कमलों से चीनी मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ हमारे लिए गर्व का विषय है। इस अवसर पर अन्य चीनी मिल अधिकारी द्वारा गन्ना मंत्री का भव्य स्वागत किया गया।
जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि द्वारिकेश शुगर्स मिल द्वारिकेश नगर (बुन्दकी) इकाई की क्रशिंग क्षमता 6500 टीसीडी (टन गन्ना प्रतिदिन) है। उन्होंने बताया कि आज द्वारिकेश शुगर्स मिल की बहादरपुर (अफजलगढ) इकाई, धामपुर शुगर मिल धामपुर व बरकातपुर शुगर मिल के पेराई सत्र का भी शुभारम्भ हुआ है। उन्होंने बताया कि धामपुर शुगर मिल में किसानों को पांच ट्रेक्टर भी दिये गये हैं।
इस अवसर पर पूर्व सांसद भारतेंद्र सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र चौधरी, उप गन्ना आयुक्त अमर सिंह, जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह, संस्थान के वरिष्ठ अधिशासी उपाध्यक्ष वर्क्स, एनके खेतान, उपाध्यक्ष जीसीओ, सलिल आर्य, मुख्य महाप्रबन्धक गन्ना प्रशासन रमेश परसुरामपुरिया, मुख्य महाप्रबन्धक (एचआरडी) एसएस शेखावत, महाप्रबन्धक कारपोरेट परवीन सिंह, महाप्रबन्धक मैटीरियल शत्रुघ्न सिंह शेखावत, महाप्रबन्धक वित्त सुनील गोयल, अति० महाप्रबन्धक इस्टेट एनएस शेखावत, महाप्रबन्धक गन्ना मार्केटिंग रतन सिंह एवं पुलिस प्रशासन के उच्चाधिकारी मौजूद रहे।
~जेल प्रशासन ने की जेल के बाहर टेंट लगा कर उनके बैठने की व्यवस्था
बिजनौर। भाई-बहन के त्योहार भैया दूज पर बिजनौर की जिला जेल पर बहनों की भीड़ उमड़ पड़ी। जिला जेल में बंद अपने भाईयों को तिलक करने बहनें पहुंची। बहनों को कोई दिक्कत न होने देने के लिए जेल प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की और नाश्ते पानी का इंतजाम कराया। दो साल के कोरोना काल के बाद यह पहला अवसर रहा, जब जेल प्रशासन ने भैया दूज पर बहनों के लिए सामूहिक रूप से इस त्योहार को मानने की तैयारी की।
जेल प्रशासन ने इसके लिए जेल के बाहर बाकायदा टैंट लगा कर उनके बैठने की व्यवस्था की। उनके लिए पानी और बिस्किट की व्यवस्था भी की गई। इस अवसर पर बहनों ने अपने भाई को तिलक किया और गोला खिलाकर उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा की मंगल कामना की। दूज मनाने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में सैकड़ों की तादाद में बहनें जेल पहुंचनी शुरू हो गई थीं। बहनें अपने भाइयों से मिलकर बहुत खुश दिखाई दीं।
जेल में किए पूरे इंतजाम: जेलर ने बताया कि भाई दूज के त्योहार के मद्देनजर जेल में पूरे इंतजाम किए गए। बहनों को कोई दिक्कत ना होने देने के लिए पूरे स्टाफ को लगाया गया। नाश्ता पानी का इंतजाम भी जेल प्रशासन की तरफ से कराया। ___
पुलिस कार्यालय के आकस्मिक निरीक्षण को पहुंच गए एसपी
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने पुलिस कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने क्राइम ब्रांच, आइजीआरएस, शिकायत प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, प्रधान लिपिक कार्यालय आदि का निरीक्षण किया। इसके अलावा उन्होंने अभिलेखों के रखरखाव, अपनी ड्यूटी कार्य के प्रति सचेत रहने व कार्यालय में साफ-सफाई को लेकर संबंधित स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
थाना नगीना देहात का निरीक्षण किया एसपी ग्रामीण ने
बिजनौर। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज द्वारा थाना नगीना देहात का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, थाना कार्यालय, हवालात आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
धामपुर में एसपी पूर्वी ने की पैदल गश्त
~जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने की पैदल गश्त
बिजनौर। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल द्वारा कस्बा धामपुर में आगामी त्यौहार, कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने, मुख्य मार्गों व अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गई।
जिला मुख्यालय पर सीओ सिटी और इंस्पेक्टर ने की गश्त
बिजनौर। क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार सिंह ने कोतवाली शहर क्षेत्र में आगामी त्योहार, कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत की गई। इसी के साथ अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर रविन्द्र वशिष्ठ व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
सीओ सिटी और इंस्पेक्टर ने जागृत की सुरक्षा की भावना
बिजनौर। क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार सिंह ने कोतवाली शहर क्षेत्र में आगामी त्योहार, कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत की गई। इसी के साथ अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गई। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर रविन्द्र वशिष्ठ व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।
जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने को अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने की पैदल गश्त
बिजनौर। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल द्वारा कस्बा धामपुर में आगामी त्यौहार, कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत तथा आम जनमानस में सुरक्षा की भावना जागृत करने, मुख्य मार्गों व अन्य भीड़ वाले स्थानों पर पैदल गश्त की गई।
बिजनौर। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज द्वारा थाना नगीना देहात का साप्ताहिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस, थाना कार्यालय, हवालात आदि का निरीक्षण कर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
भैया दूज के अवसर पर जिला कारागार पर उमड़ी बहनों की भीड़। जेल प्रशासन ने की जेल के बाहर टेंट लगा कर उनके बैठने की व्यवस्था।
बिजनौर। भाई-बहन के त्योहार भैय्या दूज पर आज बिजनौर की जिला जेल पर बहनों की भीड़ दिखाई दीं। बहने जिला जेल में बंद अपने भाईयों को तिलक करने पहुंची। जेल प्रशासन ने बहनों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की साथ नाश्ते पानी का इंतजाम कराया। दो साल के कोरोना काल के बाद यह पहला अवसर है जब जेल प्रशासन ने भैय्या दूज पर बहनों के लिए सामूहिक रूप से इस त्योहार को मानने की तैयारी की है।
जेल प्रशासन ने इसके लिए जेल के बाहर बाकायदा टेंट लगा कर उनके बैठने की व्यवस्था की। उनके लिए पानी और बिस्किट की व्यवस्था भी जेल प्रशासन की तरफ से की गई। भैया दूज पर बहनों ने अपने भाई को तिलक किया और गोला खिलाकर उनके स्वास्थ्य, सुरक्षा, की मंगल कामना की। आज भाई दूज मानने के लिए सुबह से ही बड़ी संख्या में सैकड़ों की तादाद में बहने जेल पहुंचनी शुरू हो गई थी। बहनें अपने भाइयों से मिलकर बहुत खुश दिखाई दिन। जेलर शैलेन्द्र प्रताप ने बताया कि भाई दूज के त्योहार के मद्देनजर जेल में पूरे इंतजाम किए गए हैं। बहनों को कोई दिक्कत ना हो इसके लिए पूरे स्टाफ को लगाया गया है, साथ ही नाश्ता पानी का इंतजाम भी जेल प्रशासन की तरफ से कराया है।
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने पुलिस कार्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने क्राइम ब्रांच, आइजीआरएस, शिकायत प्रकोष्ठ, विशेष जांच प्रकोष्ठ, प्रधान लिपिक कार्यालय आदि का निरीक्षण किया।
इसके अलावा अभिलेखों के रखरखाव, अपनी ड्यूटी कार्य के प्रति सचेत रहने व कार्यालय में साफ-सफाई को लेकर संबंधित स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
केदारनाथ धाम के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, रिकॉर्ड 15 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए दर्शन। गंगोत्री धाम के कपाट एक दिन पहले हुए थे बंद। आज ही यमुनोत्री धाम के कपाट भी बंद किए जाएंगे। सबसे आखिर में 19 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किए जाएंगे।
साभार~Bharatjan Hindi News
भैया दूज के अवसर पर गुरुवार को प्रात: 8 बजकर 30 मिनट पर ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ के कपाट शीतकाल हेतु बंद हो गए हैं। ढाई हजार से अधिक श्रद्धालु कपाट बंद होने के साक्षी बने। इस वर्ष करीब 16 लाख तीर्थयात्रियों ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए।
आज गुरुवार को प्रात: 03 बजे केदारनाथ मंदिर खुला। प्रातः 04 बजे से कपाट बंद करने की समाधि पूजन प्रक्रिया शुरू हुई। पुजारी टी गंगाधर लिंग ने भगवान केदारनाथ के स्वयंभू ज्योर्तिलिंग को श्रृंगार रूप से समाधि रूप दिया। ज्योर्तिलिंग को बाघंबर, भृंगराज फूल,भस्म, स्थानीय शुष्क फूलों- पत्तों, आदि से ढ़क दिया गया। इसके साथ ही बटुक भैरव नाथ के आह्वान के साथ ही गर्भगृह तथा मुख्य द्वार को जिला प्रशासन की मौजूदगी में बंद किया गया। पूरब द्वार को भी सीलबंद किया गया। ठीक सुबह 8:30 बजे केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। कपाट बंद होने के बाद पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली ऊखीमठ के लिए रवाना हो गई।
बाबा केदार की जय उदघोष~ इस अवसर पर सेना की 11 मराठा लाईट इन्फेंट्री रूद्रप्रयाग के बैंड की भक्तिमय धुनों तथा बाबा केदार की जय उदघोष से केदारनाथ धाम गुंजायमान रहा। आज पंचमुखी डोली प्रथम पड़ाव रामपुर पहुंचेगी। कल 28 अक्टूबर शुक्रवार को देवडोली श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी प्रवास करेगी तथा पंचमुखी चल विग्रह उत्सव डोली 29 अक्टूबर को शीतकालीन गद्दी स्थल ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में विराजमान होगी। यहीं भोले बाबा की शीतकालीन पूजा होगी। इस वर्ष पूरी यात्रा काल में 15 लाख 61 हजार 882 शिव भक्तों ने भगवान केदारनाथ के दर्शन किए।
कार्यक्रम में मन्दिर समिति अध्यक्ष अजेन्द्र अजय, उपाध्यक्ष किशोर पंवार, सदस्य श्रीनिवास पोस्ती, केदारनाथ सभा अध्यक्ष विनोद शुक्ला, लक्ष्मी नारायण जुगराण, कुबेरनाथ पोस्ती, राजकुमार तिवारी, उमेश चन्द्र पोस्ती, सन्तोष त्रिवेदी, देवानन्द गैरोला, के के बिष्ट, तहसीलदार दीवान सिंह राणा, मुख्य कार्यधिकारी योगेन्द्र सिंह, कार्यधिकारी आर सी तिवारी, खुशहाल सिंह नेगी, ओंकार शुक्ला, मीडिया डा. हरीश गौड़, स्वयम्वर, सेमवाल, यशोधर मैठाणी, मृत्युजय हिरेमठ, उमेद सिंह नेगी, मनोज शुक्ला, उमेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।
19 नवंबर को होंगे बदरीनाथ धाम के कपाट बंद~ इससे पहले बुधवार को गंगोत्री धाम के कपाट बंद हो गए। आज ही यमुनोत्री धाम के कपाट भी बंद किए जाएंगे। सबसे आखिर में 19 नवंबर को बदरीनाथ धाम के कपाट बंद किए जाएंगे।
मेरठ। भैया दूज का त्योहार मेरठ सहित पूरे वेस्ट यूपी में पूर्ण उल्लास के साथ मनाया गया। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम ने गुरुवार के लिए भैंसाली और सोहराब गेट बस स्टैंड से पर्याप्त संख्या में बसों की व्यवस्था की।। बसों में यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। बहनों ने भाइयों का तिलक किया।
बस स्टैंड पर आपाधापी~ रोडवेज बस स्टैंड पर यात्रियों की भीड़ होने से बस में सवार होने के लिए आपाधापी मची रही। रेलवे स्टेशन पर भी आम दिनों की अपेक्षा यात्रियों की संख्या ज्यादा रही। गुरुवार को घंटों तक इंतजार देखने के बाद बसें खचाखच भरकर आती रहीं। यात्रियों को डग्गामार वाहनों का भी सहारा लेना पड़ा। हालांकि निगम ने पुख्ता व्यवस्था करते हुए बसों को बेहद लंबी दूरी के लिए नहीं भेजा। भैंसाली व सोहराब गेट बस स्टैंड से अधिकतम सौ किमी की दूरी तक ही भेजा गया, ताकि यात्रियों को परेशानी न हो। मेरठ से बड़ौत, बागपत, शामली, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, कौशांबी, आंनद विहार, बुलंदशहर, मुरादाबाद व बरेली आदि तक स्थानों तक बसें भेजी गई। दिल्ली गाजियाबाद मार्ग पर लगने वाले जाम के मद्देनजर भी अधिकारियों की तैनाती की गई। जाम लंबा लगने की सूरत में दिल्ली रूट पर जाने वाली बसों को मेरठ दिल्ली एक्सप्रेस वे से भेजने की व्यवस्था की गई।उप्र परिवहन निगम मेरठ के क्षेत्रीय प्रबंधक कपिल शर्मा ने बताया कि दूज के लिए भैंसाली व सोहराब गेट बस स्टैंड से बसों की पर्याप्त व्यवस्था है। यात्री ज्यादा होने पर तुरंत बस की व्यवस्था कर उन्हें रवाना करने की जिम्मेदारी एआरएम को सौंपी गई।
सुनी भैया दूज की कहानी~ भैया दूज पर भाइयों की दीर्घायु की कामना की गई। आसपास नगर व देहात क्षेत्र में भैया दूज का पर्व श्रद्धापूर्वक मनाया गया। बहनों ने भाइयों को तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की। बहनों ने भैया दूज की कहानी सुनी। भाइयों ने बहनों को उपहार भेंट किए। बाजारों में मिठाई, खील, बताशे, फल और गोलों की खूब बिक्री हुई। सहारनपुर में भाईदूज के लिए बहनों का भाइयों के यहां पहुंचने का सिलसिला जारी है। बसों में भारी भीड़ चल रही है। अन्य साधनों से भी बहनें अपने भाइयों के यहां पहुंच रही हैं। मिठाइयों की दुकानों पर भी भीड़ है।
अभिजीत मुहूर्त व सर्वार्थ सिद्धि योग~ पांच दिवसीय दीपोत्सव त्योहार में भाई दूज का पर्व धूमधाम से मनाया गया। बहनों ने थाली में गोला व मिश्री सजाकर भाइयों का तिलक किया। वहीं, भाईयों ने बहनों को उपहार प्रदान किए।
रिपोर्ट कुलदीप ओमर ब्यूरो चीफ कानपुर नगर tv इंडिया24
कानपुर। गौ सेवक अमित त्रिपाठी द्वारा गौरीबेरिया गांव में बनी गौशाला की खोली गई पोल। निकट स्थित नून नदी में बहा रहे थे मृत गोवंश। मामला कानपुर नगर आउटर के घाटमपुर ब्लॉक थाना सजेती के बेरिया ग्राम का है, जहां पर गायों के साथ हो रहा है अत्याचार।
जानकारी के अनुसार श्री गणेश गौ पर्यावरण संरक्षण समिति उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष अमित त्रिपाठी ने घाटमपुर ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेरिया की गौशाला का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि गायों को पर्याप्त खाना नहीं मिल रहा है। भूख के कारण गाय मर रही हैं। गायों के मरने के बाद उनको ट्रैक्टर द्वारा घसीट कर 200 मीटर स्थित नोन नदी में फेंक दिया जाता है।
100 से ज्यादा गायों की मृत्यु! उन्होंने दावा किया कि अब तक 100 से ज्यादा गायों की मृत्यु हो चुकी है, जिन्हें वहीं नदी में फेंक दिया जाता है। गायों की संख्या बनाए रखने हेतु मरी हुई गायों के टैग को निकालकर नई गायों का लगा दिया जाता है, जिससे गायों की संख्या कम ना हो और फंड का पैसा मिलता रहे। रोजाना सुबह सभी गायों को गौशाला के बाहर छोड़ दिया जाता है और शाम होने पर ही अंदर किया जाता है ।
तहसीलदार कर रहे लीपापोती: मौके पर पहुंचे पत्रकारों को गौशाला में गाय नहीं मिलीं। वहीं नदी में पड़े गायों के शवों की वीडियो बनाकर ट्विटर हैंडल पर चलने के बाद अधिकारियों ने मामले को संज्ञान में लिया। एसडीएम घाटमपुर द्वारा मौके पर तहसीलदार को भेजा गया। आरोप है कि तहसीलदार ने घटना को पुराना बताते हुए लीपापोती की। साथ ही ट्रैक्टर द्वारा घसीट कर बनी घिसलन को ट्रैक्टर से जोता गया। यह भी आरोप है कि नदी में पड़ी गायों के शवों को वहां के कर्मचारियों द्वारा बांस व डंडे से नदी में घुसकर हटाया व साक्ष्य मिटाये गए।
गन्ना मंत्री करेंगे द्वारिकेश शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ
बिजनौर। गन्ना मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी द्वारिकेश शुगर मिल के पेराई सत्र का शुभारम्भ करेंगे। जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार गन्ना विकास एवं चीनी मिलें, मंत्री उ०प्र० लक्ष्मी नारायण चौधरी 27 अक्तूबर को दोपहर तीन बजे इस्टर्न पेरीफेरेल-दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस-वे होते हुए सर्किट हाउस, मेरठ पहुंचेंगे। रात्रि विश्राम के बाद 28 अक्तूबर को प्रातः छह बजे सर्किट हाउस से चलकर वाया-बिजनौर-नजीबाबाद होते हुए द्वारिकेश शुगर मिल इण्डस्ट्रीज, द्वारिकेश नगर, बुन्दकी, बिजनौर पहुंचेंगे। यहां प्रातः नौ बजे द्वारिकेश शुगर मिल में पेराई सत्र 2022-23 का शुभारम्भ करने के बाद वाया- कोतवाली-चांदपुर होते हुए सहकारी शुगर मिल, गजरौला, अमरोहा का दोपहर साढ़े 12 निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत वाया- बृजघाट- गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ यमुना एक्सप्रेस~वे होते हुए मथुरा पहुंच कर रात्रि विश्राम, निजी आवास मथुरा / लो०नि०वि०, मथुरा में करेंगे।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू से बचाव के लिए कराया गया एंटी लारवा का छिड़काव
स्योहारा। डेंगू से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से सीएचसी प्रभारी डॉ0 विशाल दिवाकर के दिशा निर्देशन में स्वास्थ्य कर्मचारियों ने ग्राम किवाड़ में लारवा साइड का छिड़काव कराया। साथ ही गांव में भ्रमण कर आमजन को डेंगू के प्रति जागरूक करते हुए उन्हें सफाई के प्रति जागरूक भी किया। इसके अलावा मच्छरदानी के प्रयोग पर भी जोर दिया गया। इस मौके पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक वीर सिंह, डॉ0 राजेश सहित आदि स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।
स्योहारा। बंद पड़े मकान से चोरों ने सोने चांदी के आभूषणों पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिक को घटना की सूचना फोन पर मिली। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्यवाही की मांग की है। कस्बा सहसपुर के मोहल्ला हकीमपुरा निवासी निहाल अहमद पुत्र सगीर अहमद ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि वह बीती 16 अक्टूबर को मकान बंद कर अपने परिवार के साथ दिल्ली गया हुआ था। उसी रात चोर रस्सी के सहारे उसके मकान मैं घुस गए और कमरे का ताला तोड़ कर उसमें रखी तीन अलमारियों से एक जोड़ी सोने के झुमके, सोने की की लौंग, चांदी का सेट, सोने के गले का पेंडिंल, चांदी की पायल व दो घड़िया चुरा ले गए। पीड़ित ने बताया कि उसकी बैठक में एक होम्योपैथिक का क्लीनिक चल रहा है। सुबह होने पर जब क्लीनिक खुला तो डॉक्टर को घर में हुई चोरी का पता चला। इसके बाद डॉक्टर ने मामले की जानकारी पीड़ित को दी। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौंपते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध संबंधित धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
बिजनौर। हमारे देश की सुरक्षा के लिए सेना के जवान पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हैं। उनके कंधों पर देश की बाहरी सुरक्षा की जिम्मेदारी होती है और वह अपने कर्तव्य का पूरी तरह पालन करते हैं। उसी प्रकार देश की आंतरिक सुरक्षा की जिम्मेदारी पुलिस विभाग की होती है। अपने परिवार से दूर रहकर अधिकारी व पुलिस, पीएसी, होमगार्ड के जवान अपनी ड्यूटी को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते हैं और हमारी सुरक्षा करते हैं। दीपावली पर सुरक्षा व यातायात व्यवस्था पूरी तरह चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए सिविल पुलिस, ट्रैफिक पुलिस, होमगार्ड और पीआरडी के जवानों ने अपनी ड्यूटी को पूरी तरह अंजाम दिया। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के दिशा निर्देशन में लागू किए गए रूट डायवर्जन प्लान का सफलता पूर्वक पालन कराया गया।
यातायात प्रभारी बिजनौर बलराम सिंह यादव ने बताया कि पुलिस अधीक्षक के दिशा निर्देशन में तैयार किए गए प्लान के कारण शहर में कहीं भी जाम नहीं लगा। ट्रैफिक पुलिस के जवान हर चौराहे पर तैनात रहे और अपनी ड्यूटी को पूरी तरह अंजाम दिया। बड़े वाहनों को शहर में एंट्री नहीं दी गई। भविष्य में शहर की जनता, गणमान्य व संभ्रांत व्यक्तियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। हम अपनी ड्यूटी को पूरी तरह अंजाम देंगे और शहर को जाम से मुक्त रखेंगे; यह हमारा प्रयास है। इसमें हमें जनता का भी सहयोग चाहिए। सभी यातायात नियमों का पालन करें। हेलमेट सीट बेल्ट का प्रयोग करें।
निभाई ड्यूटी~ दीपावली वाले दिन जहां सब हर्षोल्लास व खुशी के साथ त्योहार मना रहे थे। तब शक्ति चौराहे (एसआरएस चौक) पर ट्रैफिक पुलिस के हेड कांस्टेबल शाहबाज खान, होमगार्ड खुशीराम व होमगार्ड महबूब अहमद अपनी ड्यूटी को पूरी तरह अंजाम दे रहे थे। वहीं अग्निशमन विभाग भी पूरी तरह अलर्ट रहा।
बिजनौर। एसपी दिनेश सिंह ने जनता से नशे के विरोध में चलाए जा रहे अभियान नया सवेरा के तहत कुछ चीजों को किया साझा और अपने बच्चों पर सतर्क निगाह रखने की, की अपील। बयान जारी कर एसपी दिनेश सिंह ने कहा कि जिला पुलिस प्रशासन की तरफ से नशे के विरुद्ध नया सवेरा अभियान चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य अपने जनपद से इस नशे की प्रवृत्ति को मिटाना है। छोटी-छोटी सावधानियां बरतने की अपील करते हुए कहा कि मां-बाप को ध्यान देने की जरूरत है, आजकल के बच्चों में फ्लूड लेने की आदत बनती जा रही है।
बच्चों का बैग चेक करें माता-पिता: व्हाइटनर नशे की शुरूआत होती है। हम अपने बच्चे का ध्यान रखें, अपने बच्चे के बैग को चेक करें, उसका रुमाल में सूंघ कर चेक करें। आपको इस बात का भी ध्यान देना है कि आपका बच्चा बाथरूम में ज्यादा समय तो नहीं दे रहा। आपका बच्चा क्या अकेले में तो नहीं रहता और खर्च की कुछ ज्यादा मांग तो नहीं कर रहा है। उसके हाथ पर कुछ जलने का निशान तो नहीं है या बाहों पर इंजेक्शन या सिरिंज लगाने के निशान तो नहीं है। ऐसे छोटे-छोटे चीजों को अगर आप ध्यान दें तो बहुत हद तक बच्चे को नशे की लत से बचाया जा सकता है। विशेषकर छोटे बच्चे के बैग में अगर व्हाइटनर है, तो यह एक चेतावनी है कि बच्चों को व्हाइटनर यानी फ्लूड की कोई आवश्यकता नहीं।
ड्रग पेडलर के खिलाफ चलाया जा रहा अभियानः एसपी दिनेश सिंह ने कहा कि जो इस प्रकार की नशे की दवाई बेच हैं, ड्रग पेडलर; उनके खिलाफ हम कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। मेडिकल स्टोर और स्टेशनरी की दुकान पर हम सतर्क निगाह रख रहे हैं। मेरा आपसे अनुरोध है कि आप जिम्मेदार माता-पिता के रूप में जो चीजें मैंने आपको बताई हैं, यह देखें और यह सुनिश्चित करें कि कहीं आपके बच्चे इस दिशा में तो आगे नहीं बढ़ रहे?
पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के निधन पर सैनी समाज की ओर से शोक संवेदना लेकर पहुंचे भागीरथ सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष एड. मदनलाल सैनी।। मुलायम सिंह यादव ने 1994 में सरकार बनते ही सैनी समाज को किया था पिछड़ी जाति में शामिल।। राजपाल सैनी को राज्यसभा सांसद बनवाने और साहब सिंह सैनी एमएलसी और मंत्री (पिछड़ा वर्ग आयोग अध्यक्ष), स्वामी प्रसाद मौर्या (एमएलसी), ब्रजराज सैनी को बिना चुनाव लड़े मंत्री सहित समाज को दिए अनेक बड़े पद।। 2016 में अखिलेश सरकार में सैनी, शाक्य, कुशवाह, मौर्य जाति को वर्गीकृत कर समायोजन किया था, लेकिन समाज का कोई संगठन या खाप अध्यक्ष न पहुंचने पर अखिलेश ने जताया दुख।। मदनलाल सैनी ने इस दुखद समय में अखिलेश यादव जी का हाथ थामकर उन्हें दुख सहने का साहस और साथ निभाने का वादा किया।।
बिजनौर। संत निरंकारी मंडल ब्रांच बिजनौर के सत्संग भवन पर दीपों का पर्व, प्रकाश का पर्व दीपावली संत महात्माओं ने पूर्ण हर्षोल्लास व उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर रूहानियत का संदेश देते हुए नवंबर में समालखा में सद्गुरु माता जी की हजूरी में होने वाले विशाल समागम को प्रदर्शित करते हुए सुंदर सुंदर रंगोली भी बनाई गई।
कार्यक्रम में सेवा दल के शिक्षक आदित्य, सोनू, अजय कुमार, लक्की, राज, प्रियांशी, फूलवती, शालिनी, नेहा आदि सहित कई महात्मा उपस्थित रहे।
बिजनौर। संत निरंकारी मंडल ब्रांच बिजनौर ने संत निरंकारी सत्संग भवन पर साप्ताहिक साथ संगत का आयोजन किया। इस अवसर पर मिशन के संत महापुरुषों व छोटे-छोटे बच्चों ने अपने आध्यात्मिक विचार व गीत प्रस्तुत किए।
चांदपुर से पधारे महात्मा सुरेंद्र खन्ना ने गुरु गद्दी से साध संगत को निहाल करते हुए कहा कि आज सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज इंसानियत और प्यार का पैगाम दे रहे हैं। प्यार सजाता है, गुलशन को और नफरत वीरान करे।
सतगुरु माता जी आज सत्य का संदेश जन जन तक पहुंचा रही हैं। नर सेवा नारायण सेवा। हमें सदैव इंसानियत का परिचय देते हुए मानव मात्र की सेवा करनी चाहिए। सेवा से ही हमें सब सुख प्राप्त होते हैं। सेवा सत्संग, सुमिरन के संगम से भक्ति होती पूरी है वरना अधूरी है, हमें ज्यादा से ज्यादा सेवा सत्संग व सुमिरन करते रहना चाहिए, तभी हमारा मानव जीवन सफल होगा। मोक्ष की प्राप्ति मानव मात्र का एकमात्र लक्ष्य है। मोक्ष की प्राप्ति केवल हमें मनुष्य योनि में ही प्राप्त हो सकती है। आज समय की रहबर सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज जो हमें ब्रह्म ज्ञान दे रही हैं, वह बहुत ही उच्च कोटि का है। ब्रह्म ज्ञान की प्राप्ति व ब्रह्म की समाप्ति; ब्रह्म ज्ञान के द्वारा ही हमारा यह लोक सुनहरा होता ही है, परलोक भी सुनहरा हो जाता है। समालखा में नवंबर में दिनांक 16, 17, 18, 19 व 20 के पांच दिवसीय समागम में सतगुरु माता जी रहमतों की बरसात करेंगी। सद्गुरु के दर्शन हमें बड़े सौभाग्य से प्राप्त होते हैं, जिनको सद्गुरु के दर्शन होते हैं वह बड़े ही भागों वाले होते हैं। हम बड़े- बड़भागी हैं कि हमे सद्गुरु माता की असीम कृपा प्राप्त हो रही है। सतगुरु माता जी मिशन के लिए दिन रात एक कर रहे हैं। निरंकारी मिशन एक बहुत बड़ा मिशन है।
महात्मा यादराम सिंह फोरमैन के संचालन में हुई साध संगत में संयोजक महात्मा बाबूराम निरंकारी, संचालक विनोद कुमार एडवोकेट, मीडिया प्रभारी भूपेंद्र निरंकारी पत्रकार, शिक्षक आदित्य सोनू, चंद्रसेन सैनी मीडिया प्रभारी ब्रांच चांदपुर, शंकर खुल्बे, दयाराम सिंह, मनोज सिंह, सुरेंद्र पाल लकी, सुभाष सिंह, मोहित, आशु, दीपक, झंडू सिंह, मनजीत सिंह, कोमल सिंह, नरेंद्र सिंह, अजय, आशीष, गोलू, सुशीला, बीना, प्रियांशी, संध्या, पारुल, गीता, अंजलि, शालिनी, नेहा, पुष्पा, सर्वेश, खुशी, कुल, ध्रुव आदि सहित निरंकारी मिशन के अनेक लोग उपस्थित रहे। लंगर सेवा में आनंद, नरेश, विमला का विशेष योगदान रहा।
उरई जालौन। “पुलिस स्मृति दिवस” के अवसर पर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए कर्तव्य की वेदी पर अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों की याद में प्रति वर्ष की भांति जनपद जालौन के पुलिस लाईन उरई में स्थित शहीद स्मारक पर शहीद पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को नमन किया गया।
पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जालौन रवि कुमार ने शहीद पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को याद करते हुए उनकी शौर्य गाथा सभी को बताई। अपर पुलिस अधीक्षक समस्त क्षेत्राधिकारी के साथ-साथ अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण ने श्रृद्धा-सुमन अर्पित करते हुए शहीदों को श्रृद्धांजलि दी।
त्योहार पर पहले ही दिन पुलिस की यातायात व्यवस्था ध्वस्त। जाम से कराह उठा शहर।
बिजनौर। दीपावली पर्व पर बाजारों में शनिवार से ई-रिक्शा व वाहनों का प्रवेश बंद करने का दावा एक दिन पहले ही पुलिस ने किया था। दीपावाली पर बाजारों में भीड़ व जाम की समस्या को लेकर रूट प्लान तैयार किया गया था। इसके लिए बाजार के आसपास कई स्थानों पर यातायात पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई। … लेकिन पहले ही दिन यातायात व्यवस्था ध्वस्त होने लगे जाम के कारण शहर कराह उठा।
बाजारों में दीपावली पर्व पर खरीदारी करने के लिए ग्राहकों की भीड़ रहती है। वहीं ई-रिक्शा व अन्य वाहन जाम की समस्या ईजाद करते हैं। इसी कारण यातायात पुलिस ने जाम की समस्या से निपटने के लिए रूट प्लान तैयार किया। व्यवस्था ये बनाई गई की सर्राफा चौराहे (पुरानी तहसील) से लेकर शास्त्री चौक तक ई-रिक्शा, बाइक व अन्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इसके लिए सर्राफा चौराहा, डाकघर चौराहा, राम का चौराहा, बुल्ला का चौराहा, नगर पालिका चौराहा, पंकज होटल के सामने की गली समेत सिविल लाइन की सभी गलियों पर यातायात पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे, ताकि गलियों से भी कोई सिविल लाइन व मुख्य बाजार में प्रवेश न कर सके। ये भी तय था कि यदि कोई ई-रिक्शा व वाहन सिविल लाइन व मुख्य बाजार में दिखाई दिया, तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसके बावजूद सारी व्यवस्था धरी की धरी रह गई।
पहचान पत्र देख कर ही सिविल लाइन में मिलेगा प्रवेश
पुलिस ने सिविल लाइन में उसी हल्के चार पहिया वाहन को प्रवेश देने का प्लान बनाया, जिसके स्वामी का घर इस एरिया में होगा। इसके लिए वाहन स्वामी को अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। इसके अलावा दो दिन बाइकों पर भी प्रतिबंध की योजना बनाई गई। अस्थाई पार्किंग भी नगर पालिका कार्यालय, टाउन हॉल परिसर, नगर पालिका टंकी परिसर, पुरानी तहसील, जीआईसी व जीजीआईसी के पास, बिजनौर क्लब आदि स्थानों पर इसलिए बनानी थी कि लोग अपने वाहन आसानी से पार्क कर सकें।
एसपी सिटी का कहना… शनिवार से लेकर सोमवार तक शहर में ई-रिक्शा, बाइक व अन्य वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा। इसके लिए बाजार के आसपास पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं, अस्थाई पार्किंग भी बनाई गई है। ~एसपी सिटी डा. प्रवीण रंजन सिंह
एसपी दिनेश सिंह ने जनपदवासियों को दीं हार्दिक शुभकामनाएं। नशे के खिलाफ नया सवेरा अभियान में मांगा जनसहयोग।
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने सभी जनपदवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं प्रेषित की हैं। एक वीडियो संदेश में उन्होंने त्योहार श्रृंखला पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए ईश्वर से प्रार्थना की, कि उजाले का यह पर्व सभी के जीवन से अंधेरा दूर कर के नया उजाला लाए।
इसी के साथ पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने जनपद में चलाए जा रहे नया सवेरा अभियान के सम्बन्ध में भी विचार साझा किए। उन्होंने युवा वर्ग को नशे की गिरफ्त से निकालने को चलाए जा रहे अभूतपूर्व अभियान नया सवेरा की प्रासंगिकता पर भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा नशे के सामान की बिक्री करने वालों के अलावा मेडिकल स्टोर्स पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही हैं। एसपी ने नया सवेरा अभियान में सभी का सहयोग भी मांगा।
108 एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था ने सभी एंबुलेंस को किया अलर्ट
24 घंटे मरीजों को सेवा देने के लिए उपलब्ध रहेंगी 108 एवं 102 एंबुलेंस सेवाएं
लखनऊ।दिवाली के मौके पर 108 एवं 102 एम्बुलेंस अलर्ट मोड पर रहेंगी। एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था ने सभी एम्बुलेंसों को 24 घंटे अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के सभी जिलों में 108 एम्बुलेंस 24 घंटे लोगों की सेवा के लिए उपलब्ध रहेंगी। कोई भी व्यक्ति 108 नम्बर पर कॉल करके एम्बुलेंस सेवा का लाभ ले सकता है। उत्तर प्रदेश में 108 एवं 102 एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था ईएमआईआरआई ग्रीन हेल्थ सर्विसेज के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने बताया कि दिवाली पर मरीजों को तुरंत एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराने के लिए अलर्ट जारी किया गया है। 108 सेवा की सभी 2200 एंबुलेंस मरीजों की सेवा के लिए 24 घंटे तैयार रहेंगी। सभी एंबुलेंसों में आवश्यक दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित रखने के निर्देश दिए गए हैं। दिवाली पर आवश्यकता के मुताबिक पुलिस व प्रशासन के सहयोग से उन्हें ऐसी लोकेशन पर रहने के निर्देश दिए गए हैं ताकि लोगों को जल्दी सुविधा दी जा सके। जलने पर क्या करें
डॉ. दाउद हुसामी के अनुसार दिवाली पर पटाखों से या दीयों से जलने की दुर्घटनाएं होने का खतरा रहता है। दिवाली पर ढीले कपड़े पहनने से बचें। पटाखे छुड़ाने के दौरान पानी पास में रखें। पटाखों से जलने या अन्य कारण से जलने की स्थिति में जले हुए अंग पर सादा पानी या नल का पानी डालें। घाव को साफ रखें। किसी साफ कपड़े से जले हुए अंग को कवर करें। जले हुए अंग पर कोलगेट, हल्दी, नमक या अन्य किसी भी वस्तु का लेप न करें। 108 एम्बुलेंस को कॉल करें और अस्पताल पहुंचकर डॉक्टर को दिखाएं।
निम्न समस्याओं के लिए डायल करें 108 पटाखे से या अन्य कारण से जलने पर, रोड एक्सीडेंट या किसी अन्य प्रकार की दुर्घटना होने पर दिल का दौरा या हार्ट अटैक होने पर तेज पेट दर्द, सांस में तकलीफ होने पर अचानक बेहोश होने पर, बुखार होने पर जानवरों के काटने परकहीं आग लगी हो और फायर बिग्रेड व एंबुलेंस की आवश्यक्ता हो उपरोक्त के अलावा अन्य किसी भी प्रकार की इमरजेंसी होने पर।
राठौर ने संभाला राज्य भण्डारण निगम के संचालक मण्डल के अध्यक्ष का कार्यभार
लखनऊ। प्रदेश के सहकारिता राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) जेपीएस राठौर ने आज राज्य भण्डारण निगम के संचालक मण्डल के अध्यक्ष के पद पर कार्यभार ग्रहण किया तथा निगम के कार्य संचालन की समीक्षा की।
समीक्षा के दौरान सहकारिता मंत्री द्वारा निगम के पात्र कर्मिकों को 20 प्रतिशत की दर से बोनस प्रदान किये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निगम की क्षमता की उपयोगिता बढ़ाने हेतु प्राइवेट संस्थाओं से सम्पर्क कर भण्डारण प्राप्त करने व भारतीय खाद्य निगम द्वारा निगम के भण्डारण शुल्क विपत्रों से की जा रही कटौतीयों के सम्बन्ध में भारतीय खाद्य निगम के अधिकारियों के साथ बैठक कर प्रकरणों का निस्तारण कराते हुए कटौती की गयी धनराशि को वापस प्राप्त किये जाने के निर्देश दिये। श्री राठौर ने खाद्यान्न के भण्डारण के दौरान परिलक्षित शार्टेज/गबन के सम्बन्ध में कड़ा रुख अपनाते हुए दोषी/उत्तरदायी कर्मचारियों/अधिकारियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही व सुसंगत धाराओं में विधिक कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये तथा कहा कि क्षतियों/शार्टेज / गबन आदि की रोकथाम हेतु नियमित निरीक्षण कर तथा सी०सी०टी०वी० कैमरों के माध्यम से निगरानी कराये जाने व अन्य सभी पहलुओं पर विशेष ध्यान देते हुये सम्बन्धित कर्मचारियों / अधिकारियों द्वारा अपने उत्तरदायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन किया जाये। सहकारिता मंत्री ने निगम की स्टैण्डर्ड प्रक्रियायों हेतु एस.ओ.पी. बनाने तथा भण्डागार विकास विनियामक प्राधिकरण (WDRA) के अंतर्गत निगम के समस्त भण्डारगृहों को पंजीकृत कराते हुए किसानों को उपज के सापेक्ष 50 प्रतिशत तक ऋण देने हेतु आवश्यक कार्यवाही के निर्देश देते हुए कहा कि निगम के समस्त भण्डारगृह डिपो ऑनलाइन सिस्टम (Dos) के अनर्तगत ऑनलाइन संचालन व्यवस्था, प्रकाश की उचित व्यवस्था, सी०सी०टी०वी० कैमरों की व्यवस्था आदि कराते हुए भण्डारगृहों का आधुनिकीकरण व अपग्रेडेशन किया जाए। प्रबन्ध निदेशक राज्य भण्डारण निगम श्रीकान्त गोस्वामी ने बताया कि निगम में बोनस हेतु 1110 पात्र कार्मिक हैं, जिस पर रुपए 01 करोड़ 82 लाख का व्यय भार निगम द्वारा वहन किया जायेगा। उन्होंने सहकारिता मंत्री को आश्वस्त करते हुए कहा कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जायेगा।
बिजनौर। सपा जिला कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव के निधन पर एक श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। शोकसभा में जिलेभर के सपा नेता और विधायक मौजूद रहे।
समाजवादी पार्टी कार्यालय पर मुलायम सिंह यादव के निधन पर एक शोक सभा का आयोजन किया गया। सभा में नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कहा कि नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी जब हम उनके बताए रास्ते पर चलकर पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। नेता जी ने आमजन के लिये अनेक जन कल्याण कार्य किए, जिसको कभी भुलाया नहीं जा सकता। श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राशिद हुसैन ने कहा कि नेता जी के निधन से जो सच्चे समाजवादी पार्टी को हुई है वह कभी पूरी नहीं हो सकती है।
नेता जी के संघर्षों को भुलाया नहीं जा सकता वक्ताओं ने कहा कि समाजवादी पार्टी में उनकी कमी हमेशा खलेगी और नेता जी द्वारा किए गए संघर्षों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने देश और प्रदेश की राजनीति में अपना एक अलग अहम रोल बनाया और उत्तर प्रदेश में कई बार समाजवादी पार्टी की सरकार बनाई। इसलिए आज नेताजी को सच्ची श्रद्धांजलि तभी होगी तब हम लोहिया जी और नेता जी के बताए रास्तों पर चलकर देश और प्रदेश में समाजवादी पार्टी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे। सभा के अंत मे नेताजी की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन धारण किया और उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी गई।
श्रद्धांजलि सभा में डॉ. रमेश तोमर, शमशाद अंसारी, फरीद चेयरमैन, मोहम्मद आसिफ उर्फ शान, महमूद का सार, चौधरी दारा सिंह, प्रभा चौधरी, राधा सैनी, मदन सैनी, कमलेश भुईयार, कृपा रानी प्रजापति, विमला, श्लोक पवार, शुऐब भूरा, डॉक्टर इरफान मलिक, हनी फैशन, पंकज विश्नोई,ज़ीशान आलम, ओमपाल कश्यप, डॉ जमीरउद्दीन उस्मानी, ठाकुर योगेंद्र चौहान, ठाकुर रवि प्रकाश, आजम खान, राजीब हुसैन, मोहम्मद दानिश, सिराज जैदी, नमन कुमार, शेख मोहम्मद जाहिद, महबूब अहमद, शाकिर खान, डॉक्टर रहमान एहसास, अब्दुल वहाब, अरविंद कुमार यादव, मनोज राजपूत, डॉक्टर योगेंद्र सिंह, हाफिज मोहम्मद यूसुफ पप्पू, मानु, रिजवान अहमद, दुष्यंत कुमार, अशोक आर्य व अहमद खिजर खान उपस्थित रहे।
नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज
स्योहारा। स्कूल से घर लौटती नाबालिग छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले युवक के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के एक ग्राम निवासी व्यक्ति ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी 16 वर्षीय नाबालिग पुत्री गोहावर के स्कूल में पढ़ती है। बीते 19 अक्टूबर को वह ट्यूशन पढ़कर अपनी साइकिल से घर वापस आ रही थी। तभी शाहपुर खेड़ी के पास बाइक संख्या यूपी 20 बी एक्स 8243 से एक युवक वहां पहुंचा। वह उसकी पुत्री के साथ छेड़खानी करते हुए बदतमीजी करने लगा। छात्रा ने विरोध करते हुए शोर मचाया तो आरोपी युवक उसके साथ गाली गलौज करते हुए मौके से फरार हो गया। छात्रा ने मामले की जानकारी अपने परिजनों को दी। बदनामी के डर से परिजन खामोश हो गए। अगले दिन छात्रा ट्यूशन पढ़कर वापस घर आ लौट रही थी तभी खेड़का के पुल के पास उक्त युवक ने फिर से उसके साथ छेड़खानी की। घटना से छात्रा डरी सहमी हुई है। छात्रा के पिता ने पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपी युवक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
महिला को ब्लैकमेल कर युवक ने ठगा 10 तोले सोना व दो लाख रुपए
आरोपी के खिलाफ पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
स्योहारा। महिला को ब्लैकमेल कर युवक ने 10 तोले सोना व दो लाख रुपए ठग लिए। पैसे वापस मांगने पर युवक ने महिला व उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने महिला की तहरीर पर आरोपी युवक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। थाना क्षेत्र के ग्राम की एक महिला ने पुलिस को दी तहरीर में आरोप लगाया कि शरीफ नगर थाना ठाकुरद्वारा निवासी उसके पति के बुआ का लड़का मोहम्मद शमीम पुत्र मोहम्मद यामीन का रिश्तेदारी के नाते उसके घर आना जाना लगा रहता था। इस दौरान आरोपी युवक ने उसकी फर्जी वीडियो बना ली और उसे ब्लैकमेल करने लगा। युवक महिला की इच्छा के विरुद्ध ब्लैकमेल कर उसके साथ छेड़छाड़ भी करता था। इस दौरान आरोपी युवक ने महिला से 10 तोले सोने की ज्वैलरी व दो लाख रुपए भी ले लिए। जब महिला ने आरोपी युवक से अपनी ज्वैलरी और पैसे वापस मांगे तो युवक ने पैसे और ज्वैलरी लौटाने से मना कर दिया साथ ही उसके परिवार को बर्बाद करने की भी धमकी दी। पीड़ित महिला ने पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपी युवक के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के विरुद्ध संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।
सात नवंबर को राज्य कर्मचारियों का एक दिवसीय धरना बिजनौर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आह्वान पर दिनांक 7 नवंबर 2022 को प्रातः 10:00 से 4:00 तक एक दिवसीय धरना कार्यक्रम राज्य कर्मचारियों की मांगों के संबंध में कलक्ट्रेट प्रांगण बिजनौर में किया जाएगा। इसी के साथ मांगों से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद शाखा बिजनौर के जिला अध्यक्ष देशराज सिंह, जिला मंत्री क्रांति कुमार शर्मा, कोषाध्यक्ष शूरवीर सिंह, कार्यालय सचिव भंवर सिंह, आईटीआई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष करतार सिंह के नेतृत्व में उप संभागीय परिवहन कर्मचारी संघ के जिला अध्यक्ष सत्यप्रकाश, जिला मंत्री लालाराम यादव तथा अधीनस्थ कृषि सेवा संघ के प्रांतीय संरक्षक योगेंद्र पाल सिंह योगी, जिला अध्यक्ष नीरज चौहान को साथ लेकर उप संभागीय परिवहन कार्यालय एवं कृषि विभाग बिजनौर कार्यालयों में गेट मीटिंग की गई। गेट मीटिंग में कर्मचारी साथियों को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष देशराज सिंह ने कहा कि कर्मचारियों की मुख्य मांगों में कैशलेस चिकित्सा को मूल रूप में लागू करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, विभिन्न संवर्गों की वेतन विसंगतियां दूर करने, पूर्व में बंद किए गए भत्तों की बहाली करने, मुख्य सचिव के आदेशों के परिपालन में जनपदीय कार्यालयाध्यक्षों के साथ जनपदीय संगठनों के पदाधिकारियों की वार्ता हेतु प्रतिमाह एक दिन सुनिश्चित करने आदि मांगे प्रमुख हैं।
गेट मीटिंग में नीरज कुमार, हरेंद्र कुमार, यशपाल सिंह, ओमेंद्र सिंह, गजेन्द्र कुमार,अनिल कुमार, कुलदीप सिंह, कावेंद्र सिंह, नरेश सैनी, राजीव कुमार, अमित कुमार एवं एआरटीओ कार्यालय से रामगोपाल सिंह, ऋषि पाल सिंह, शैलेंद्र प्रकाश, सोहनलाल, रामकुमार, आदि उपस्थित रहे।
मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने मनरेगा योजनान्तर्गत कैटल शेड निर्माण में अनियमितता पर कंप्यूटर ऑपरेटर को किया बर्खास्त। वरिष्ठ सहायक को निलंबित तथा 5 कर्मचारियों का जवाब तलब।
बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने मनरेगा योजनान्तर्गत कैटल शेड निर्माण में अनियमितता पर कंप्यूटर ऑपरेटर को बर्खास्त कर दिया। वहीं वरिष्ठ सहायक को निलंबित करने के साथ ही 5 कर्मचारियों का जवाब तलब भी किया है।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने मनरेगा योजनान्तर्गत कैटल शेड निर्माण में प्रथमदृष्ट्या शिकायत को सिद्ध पाते हुए विकास खण्ड जलीलपुर के कम्प्यूटर आपरेटर शाहिद को बर्खास्त कर दिया है। इसके अलावा मनरेगा का कार्य देख रहे वरिष्ठ सहायक राजकुमार को निलम्बित कर दिया। वहीं सम्बन्धित तकनीकी सहायक सत्यवीर, सुशील, मौ0 इमरान, रवि व मौ० अतीब को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि संबंधित कर्मचारियों द्वारा संतोषजनक उत्तर न दिए जाने पर इनके विरूद्ध भी नियमानुसार कठोर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। मुख्य विकास अधिकारी श्री बोरा ने जिले के समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया है कि यदि मनरेगा में फ़र्जी काम होने अथवा कमीशनखोरी से संबंधित कोई प्रकरण प्रकाश में आया तो सम्बन्धित विकास खण्ड का मनरेगा स्टाफ व खण्ड विकास अधिकारी जिम्मेदार होंगे।
बिजनौर। विकास खण्ड जलीलपुर के वरिष्ठ सहायक राजकुमार को विभिन्न अनियमितताओं के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जिला विकास अधिकारी एस कृष्णा ने इस मामले में खण्ड विकास अधिकारी, हल्दौर को जाँच अधिकारी नियुक्त किया है।
जिला विकास अधिकारी एस कृष्णा ने बताया कि खण्ड विकास अधिकारी जलीलपुर द्वारा प्रेषित आख्यानुसार विकास खण्ड जलीलपुर के वरिष्ठ सहायक राजकुमार के विरुद्ध विभिन्न आरोपों के सम्बन्ध में अनुशासनिक कार्यवाही प्रस्तावित करते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया गया है। आरोप है कि वरिष्ठ सहायक राजकुमार द्वारा विकास खण्ड जलीलपुर में कार्यरत रहते हुए मनरेगा योजनान्तर्गत अनाधिकृत रूप से वित्तीय व प्रशासनिक अनियमितता बरती गई। इसके अलावा बिना अकुशल / कुशल के श्रमिकों की मजदूरी के मस्टरोल फीड किये और बिना सामग्री के बिल वाउचर फीड करा दिये गये। वहीं सामग्री अंश की सम्पूर्ण धनराशि का भुगतान सम्बन्धित फर्म के खाते में करा दिया गया। अकुशल / कुशल के श्रमिकों की मजदूरी के भुगतान में वित्तीय अनियमितता की गई। यह भी आरोप है कि वरिष्ठ सहायक राजकुमार ने उच्च अधिकारियों को गुमराह किया और उनके आदेशों की अवहेलना की गई। उनके द्वारा शासकीय कार्यो में लापरवाही / उदासीनता बरतते हुए शासकीय कार्यों में रुचि नहीं ली गई।
निलम्बन अवधि में वरिष्ठ सहायक को विकास खण्ड कार्यालय मोहम्मदपुर देवमल से सम्बद्ध रखा जाएगा। इस प्रकरण में खण्ड विकास अधिकारी, हल्दौर को जाँच अधिकारी नियुक्त किया गया है। उन्हें इस प्रकरण में आरोप पत्र तैयार कर साक्ष्यों सहित एक माह के अन्दर अनुमोदनार्थ प्रस्तुत करना होगा।
चैयरमैन शहजाद ने कूडेदान बांटकर नगर को कचरा मुक्त रखने का किया आह्वान
झालू (बिजनौर)। आदर्श नगर पंचायत झालू में स्वच्छ रहो स्वस्थ रहो मिशन के अंतर्गत नगर को कचरा मुक्त रखने के लिये चैयरमैन शहजाद अहमद ने कूडेदान बाटकर घरों का कचरा इधर उधर ना फेंकने की अपील करते हुए कूड़ा गाड़ी में डालने की शपथ दिलाई।
नगर पंचायत अध्यक्ष शहजाद अहमद ने अपने समर्थकों व पंचायत कर्मियों के साथ मोहल्ला मिर्दगान वार्ड नंबर (1) में लगभग 600 कूड़ेदान बांटने के दौरान आम जनता से घरों का कूडा इधर उधर न फेंकने की अपील करते हुए कूड़ा गाड़ी में डालने की शपथ दिलाई, जिससे नगर स्वस्थ व स्वछ रह सके। उन्होंने लोगों से आह्वान किया कि वह ज्यादा से ज्यादा लोगों को घरों का कचरा कूड़ा गाड़ी में डालने के लिए प्रेरित करें। नगर में आठ हजार कूडेदान घर घर बांटे जाएंगे, जिससे नगर को साफ सुथरा रखा जा सके।
इस दौरान चैयरमैन समर्थक जाहिद अंसारी, नवाब शाह, शाहनवाज अंसारी, जब्बार अंसारी, सलीम शाह, सभासद हरस्वरूप, फरीद अहमद, पंचायत कर्मी लिपिक अनुज अग्रवाल, अनिल धीमान, मौ०आशिक, शादाब मलिक, मौ०ताहिर, मोहसिन, विपिन कुमार नफीस अहमद आदि मौजूद थे ।
मायानगरी में महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति समारोह 27 को। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति रायबरेली के सदस्यों को किया जाएगा सम्मानित
लखनऊ। डॉ राममनोहर त्रिपाठी सेवा समिति, मुंबई आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान रजत जयंती वर्ष को यादगार बनाने जा रही है। समिति की ओर से महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के सानिध्य एवं गीतकार मनोज मुंतशिर के मुख्य आतिथ्य में राजभवन में सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन 27 अक्टूबर को आयोजित किया गया है। कवि सम्मेलन में देश के श्रेष्ठ कवि पद्मश्री सुनील जोगी, योगेंद्र शर्मा (भीलवाड़ा, राजस्थान), डॉ राजीव राज (इटावा, उत्तर प्रदेश), ज्योति त्रिपाठी (मुंबई) एवं श्री रामदास फुटाणे (मुंबई) भाग लेंगे। समारोह में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति रायबरेली के सदस्यों को सम्मानित किए जाने की भी योजना है। आयोजन के लिए अनुराग त्रिपाठी (वरिष्ठ पत्रकार, नवभारत टाइम्स, मुंबई), दीदी डॉ मंजू पांडेय, अनिल त्रिवेदी, राजीव नौटियाल, अनिल गलगली, बृजमोहन पांडेय एवं सुबोध शर्मा का विशेष सहयोग रहेगा।
बिजनौर। भाजपा ही एकमात्र ऐसा दल है, जहां युवाओं को समुचित प्रतिनिधित्व मिलता है। सभी कार्यकर्ताओं को अभी से 2024 के आम चुनाव की तैयारी में जुट जाना चाहिए, ताकि केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बन जाए। निकाय चुनाव में भाजपा का परचम फहरना तय है, इसके लिए कार्यकर्ता जी-जान से जुट जाए। यह बातें भाजयुमो प्रशिक्षण शिविर के शुभारंभ पर क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल ने कही।
गुरुवार को नजीबाबाद रोड स्थित स्वयंवर बैंक्वेट हॉल में आयोजित भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के जिला प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। मोहित बेनीवाल ने कहा कि युवा देश की रीढ़ है। भाजपा में युवाओं का अहम योगदान है। भाजपा ही एकमात्र ऐसी पार्टी है, जिसने अपने युवा नेतृत्व पर सबसे ज्यादा भरोसा जताया है।
जिला अध्यक्ष ने युवाओं से पूर्ण रूप से समर्पित होकर पार्टी हित में कार्य करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को पार्टी की नीति और रीति को समाज के अंतिम व्यक्ति तक प्रचारित करे। प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय सत्र को युवा मोर्चा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सुखविंदर सोम ने सम्बोधित किया। तृतीय सत्र में क्षेत्रीय महामंत्री व जिला प्रभारी हरिओम शर्मा और अंतिम सत्र में जिला अध्यक्ष ने भाजयुमो कार्यकर्ताओं का मार्गदर्शन किया। अध्यक्षता युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष रोबिन चौधरी ने की।
बिजनौर। न्यायालय द्वारा पॉक्सो अधिनियम के तहत अभियुक्त को 20 वर्ष के कठोर कारावास व एक लाख साठ हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है।
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने पॉक्सो अधिनियम के अभियोगों में प्रभावी पैरवी कर अभियुक्तों को न्यायालय से अतिशीघ्र कठोर से कठोर सजा दिलाए जाने हेतु मॉनिटरिंग सेल, विशेष लोक अभियोजक व स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया था। इसी क्रम में मॉनिटरिंग सेल, विशेष लोक अभियोजक व स्थानीय पुलिस द्वारा प्रभावी पैरवी की गई। गुरुवार को अपर सत्र न्यायाधीश / विशेष न्यायाधीश पॉक्सो अधिनियम, (लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012) द्वारा थाना नूरपुर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 399/16 धारा 363/366/376डी भादवि व धारा 5छ / 6 की सुनवाई की गई। उन्होंने फैसला सुनाते हुए अभियुक्त संजीव उर्फ बिट्टू पुत्र राजू सिंह निवासी ग्राम रायपुर जमाल थाना स्योहारा जनपद बिजनौर को 20 वर्ष के कठोर कारावास व एक लाख साठ हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया। अर्थदण्ड ना अदा करने पर एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। उल्लेखनीय है कि दिनॉक 09 अगस्त 2016 को अभियुक्त संजीव उर्फ बिट्टू 15 वर्षीय नाबालिग बालिका को बहला फुसला कर ले गया और अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया था।
मामूली बात पर संघर्ष में महिला सहित दो घायल। नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर खाईखेड़ी में हुई घटना।
बिजनौर। नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर खाईखेड़ी में मामूली बात को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। घटना में दो लोग घायल हो गए। इनमें से एक महिला को गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
नजीबाबाद थाना क्षेत्र के गांव कमालपुर खाईखेड़ी निवासी शाकिर की बकरी; पास के ही रहने वाले गौतम और भीम के घर में घुस गई। बताया गया है कि बकरी ने वहां रखी पुआल खा ली। इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई, जो बाद में मारपीट में बदल गई। शाकिर का आरोप है की गौतम और भीम ने उसके, उसकी पत्नी शरीफन और विकलांग पुत्र शाहनवाज के साथ गाली गलौज और मारपीट की। घटना में शाकिर की पत्नी शरीफन बुरी तरह घायल हो गई। पीड़ित परिवार ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने शरीफन का समीपुर सीएचसी में भर्ती कराया। उसकी हालत को गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।
पटाखा बनाते हुए धमाके में युवक गंभीर घायल। बिजनौर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के ईदगाह रोड पर हुआ हादसा।
बिजनौर। पटाखा बनाने के लिए गंधक और पोटाश को मिलाकर पीसते समय हुए विस्फोट में युवक के हाथ के चीथड़े उड़ गए। गंभीर हालत में उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
बिजनौर थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के ईदगाह रोड पर गुरुवार दोपहर दिनेश पुत्र मूला सिंह (18) वर्ष घर की छत पर दीपावली के लिए गंधक और पोटाश को पीसकर पटाखा बना रहा था। इसी दौरान अचानक विस्फोट में दिनेश गंभीर रूप से घायल हो गया। दिनेश के दोनों हाथ बुरी तरह से झुलस गए। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। धमाके की तेज आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। आवाज सुनकर मौके पर लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी।
एसपी सिटी डा. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे कार्रवाई की जाएगी।
बिजनौर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा बिजनौर के जिलाध्यक्ष देशराज सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह गौतम, जिला मंत्री क्रांति कुमार शर्मा कोषाध्यक्ष शूरवीर सिंह ऑडिटर अनिल कुमार कार्यालय सचिव भंवर सिंह विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के प्रांतीय संगठन मंत्री नौबहार सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल आईटीआई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष करतार सिंह, जिला मंत्री सतवीर सिंह एवं अन्य साथियों के साथ तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बेसिक शिक्षा परिषद के जिलाध्यक्ष बलवंत त्यागी, जिला मंत्री राकेश कुमार तथा विशिष्ट बीटीसी शिक्षक वेलफेयर एसोसिएशन के पदाधिकारी गुलशन गुप्ता, सुरेश कुमार तथा लेखा कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष डॉ डीके पांडे जिला मंत्री मनोज कुमार को साथ लेकर प्रधानाचार्य आईटीआई एवं बेसिक शिक्षा अधिकारी बिजनौर से कर्मचारी एवं शिक्षकों की समस्याओं के निराकरण हेतु मिला।
दोनों उच्चाधिकारियों ने कर्मचारी समस्याओं को लेकर प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि सभी समस्याओं का निराकरण यथाशीघ्र कर दिया जाएगा। देशराज सिंह, जिला अध्यक्ष ने उपस्थित सभी शिक्षक एवं कर्मचारियों से प्रांतीय आह्वान पर 7 नवंबर 2022 को कलक्ट्रेट प्रांगण बिजनौर में होने वाले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन में सभी साथियों के साथ प्रातः 10:00 उपस्थित होकर धरना प्रदर्शन को सफल बनाने की अपील की। बताया कि धरना उपरांत 4:00 बजे मुख्य मांगों पुरानी पेंशन बहाली, कैशलेस चिकित्सा मूल रूप में, वेतन विसंगति, समाप्त किये गए भत्तों की बहाली आदि से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा जाएगा। आईटीआई में उपस्थित रहने वाले कर्मचारियों में राज्य कर्मचारी महासंघ के जिलाध्यक्ष राकेश शर्मा, ओंकार सिंह, अबरार हुसैन, प्रह्लाद सिंह, इकबाल अहमद, सुभाष चंद्र यादव, अभय श्रीवास्तव, आशीष कुमार, अनुज यादव तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय में गुलशन गुप्ता, सुरेश कुमार, गौरव कुमार, विशाल कुमार, रुपेश राजपूत आदि उपस्थित रहे।
34 सफल कैडेट को एसपीसी प्रमाण पत्र वितरित जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने महात्मा विदुर सभागार में स्टूडेण्ट पुलिस कैडिट प्रोग्राम के अन्तर्गत 34 सफल एस0पी0सी0 कैडेट को एसपीसी प्रमाण पत्र किए वितरित। कैडिट्स को अपने महत्व को समझने और भविष्य में आगे बढने के लिए निरन्तर प्रयास करते रहने की दी नसीहत।
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने महात्मा विदुर सभागार में स्टूडेण्ट पुलिस कैडिट प्रोग्राम के अन्तर्गत सफल एस0पी0सी0 कैडेट को एसपीसी प्रमाण पत्र वितरित किए। स्टूडेण्ट पुलिस कैडिट प्रोग्राम के अन्तर्गत जिलाधिकारी द्वारा राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज की 30 छात्राओं को तथा जूनियर हाई स्कूल अकबरपुर आंवला नजीबाबाद की 04 छात्राओं को एसपीसी प्रमाण पत्र वितरित किए गए। एसपीसी कैडिट को प्रमाण पत्र का वितरण कर स्टूडेण्ट्स को प्रोत्साहित करते हुए जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने कहा कि उन्हें जो प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए गए हैं, उसके महत्व को समझें और भविष्य में आगे बढने के लिए निरन्तर प्रयास करते रहे। उन्होंने कहा कि इंसान में सेवाभाव और राष्ट्रप्रेम का आभास हर समय रहना चाहिए, ताकि आप किसी भी व्यक्ति जो सेवा का पात्र हो उसे निःस्वार्थ रूप से मदद उपलब्ध करा सकेें तथा इसी के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था के लिए भी पुलिस एवं प्रशासन से सहयोग के लिए तत्पर रहें। उन्होंने सभी स्टूडेण्ट्स पुलिस केडिट्स को शुभकामनाएं प्रदान करते हुए उन्हें अपनी जिम्मेदारियों के साथ सजगता और निष्ठापूर्वक कार्य करने की नसीहत की। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक डा0 प्रवीण रंजन, जिला विद्यालय निरीक्षक, प्रधानाचार्य राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
कृषकों की आय में बढ़ोत्तरी के लिए पीएम कुसुम योजना। 09 नवम्बर,2022 तक किया जा सकता है आवेदन। परियोजना अधिकारी यूपीनेडा बिजनौर ने दी जानकारी।
बिजनौर। नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मन्त्रालय, (एमएनआरई) भारत सरकार द्वारा कृषकों की आय में बढ़ोत्तरी के उद्देश्य से प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान(पीएम कुसुम) योजना प्रारम्भ की गयी है। परियोजना अधिकारी यूपीनेडा बिजनौर ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि पीएम कुसुम कम्पोनेंट-ए योजनान्तर्गत कृषक/कृषक समूह/कृषक सहकारी समिति/पंचायत /कृषक उत्पादक संगठन(एफपीओ)/वाटर यूजर एसोसिएशन(डब्लूयूए) या कोई भी विकासकर्ता फर्म द्वारा यूपीपीसीएल के चिन्ह्ति 33/11 केवी सबस्टेशन से 05 किलोमीटर की परिधि में अर्थात् 2.5 किलोमीटर (ढाई कि0मी0) के अन्तर्गत अनुपजाऊ/ बंजर भूमि पर 0.5 मेगावाट से 02 मेगावाट क्षमता तक के विकेन्द्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना स्वयं के निवेश पर की जा सकती है। सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना हेतु प्रति मेगावाट लगभग 04एकड़ भूमि की आवश्यकता होगी। यूपीपीसीएल /डिस्कॉम द्वारा स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र से उत्पादित ऊर्जा क्रय हेतु 25 वर्ष के लिये ऊर्जा क्रय अनुबंध (पीपीए)किया जायेगा। यूपीपीसीएल द्वारा नियत टैरिफ रू0ः 3.10 प्रति यूनिट निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि कृषक/कृषक समूह/सहकारी समिति/पंचायत/कृषक उत्पादक संगठन (एफपीओ) वाटर यूजर एसोसिएशन (डब्ल्यूयूए) आदि द्वारा स्वयं के पास सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना हेतु पर्याप्त अंश पूंजी न होने की स्थिति में कृषक किसी विकासकर्ता फर्म को भूमि लीज पर देकर भूमि का किराया लीज रेन्ट के रूप में प्राप्त किया जा सकता है। लीज रेन्ट की धनराशि फर्म एवं भू-स्वामी की आपसी सहमति से प्रति वर्ष/प्रति एकड़ होगी। लीज एग्रीमेंट कृषक/भू-स्वामी तथा विकासकर्ता फर्म के मध्य आपसी सहमति से तय शर्तो पर होगा। उन्होंने बताया कि पीएम कुसुम योजना के कम्पोनेंट-ए योजनान्तर्गत एमएनआरई, भारत-सरकार से प्राप्त स्वीकृति के क्रम में यूपीनेडा द्वारा वर्तमान में प्रदेश के जनपद बिजनौर में (1) 33/11 केवी सबस्टेशन, मण्डावर पर पावर इंजेक्शन हेतु रिक्त 06 मेगावाट क्षमता एवं (2) 33/11 केवी सबस्टेशन, अफजलगढ़ पर पावर इंजेक्शन हेतु रिक्त 06 मेगावाट क्षमता और (3) 33/11 केवी सबस्टेशन, कादीपुरा पर पावर इंजेक्शन हेतु उपलब्ध रिक्त 02 मेगावाट क्षमता के सापेक्ष सोलर पावर जनरेटर की स्थापना हेतु चयनित किया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि उक्त संदर्भित योजनान्तर्गत प्रदेश के जनपद बिजनौर में चिन्ह्ति 33/11 केवी सबस्टेशनों पर पावर इंजेक्शन हेतु रिक्त क्षमता के सापेक्ष सौर ऊर्जा संयंत्र की स्थापना हेतु सोलर पावर जनरेटर के चयन हेतु यूपीनेडा द्वारा ईओआई आमंत्रित की गयी है। ईओआई डाक्यूमेंट यूपीनेडा की वेबसाइट http://www.upneda.org.in पर अपलोड है। डाक्यूमेंट डाउनलोड करके आवेदन पूर्णकर आवेदन अन्तिम दिनांक 09 नवम्बर,2022 तक जमा किया जा सकता है।
विकास की धुरी हैं पंचायत सहायक: कमिश्नर बिजनौर। पंचायती राज एवं अन्य विभागों द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के संबंध में पंचायत सहायकों की एक दिवसीय उन्मुखीकरण कार्यशाला का नजीबाबाद रोड स्थित कृष्णा बैंकट हाल में आयुक्त मुरादाबाद मण्डल आञ्जनेय कुमार सिंह ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलन कर व माल्यापर्ण कर किया। उन्होंने कहा कि पंचायत सहायक विकास की धुरी हैं। उन्होंने कहा कि समृद्ध ग्राम से समृद्ध प्रदेश बनेगा और समृद्ध प्रदेश से समृद्ध देश बनेगा। उन्होंने कहा कि पंचायत सहायक विकास की धुरी हैं। जिसको कर्तव्य दिया जाता है उसको अधिकार भी दिए जाते हैं। विकास सतत प्रक्रिया है। ग्राम के हर परिवार व व्यक्ति की प्रोफाइलिंग की जाए जिससे उनके आर्थिक व सामाजिक उत्थान में सहायक बना जा सके। प्रोफाइलिंग के लिए परिवार को लाल, पीली व हरी श्रेणी में विभाजित किया जाए ताकि उसी के अनुरूप उसकी मदद की जा सके व योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके। उन्होंने कहा कि औद्योगिक व मैन्युफैक्चरिंग इकाइयों का क्लस्टर बनाएं। ऑनलाइन पोर्टल पर जनपद बिजनौर व मुरादाबाद मंडल के अन्य जनपदों के उत्पादों की ब्रांडिंग की जाएगी जिससे गांव का निर्माता सीधे अपने प्रोडक्ट पोर्टल पर बेच सकेगा और बिचौलियों से भी प्रभावित नहीं होगा इसके लिए जो भी उसके उत्पाद है उसकी फोटो व विवरण उसके पास होना चाहिए। उन्होंने मुरादाबाद में पेट्रोल पंप के स्वामियों के साथ बैठक कर पेट्रोल पंपों में महिला शौचालय बनाने के लिए कहा। कुछ पेट्रोल पंप स्वामी द्वारा महिला शौचालय बनाए गए व पेट्रोल पंपों पर सैनिटरी पैड देने की व्यवस्था की गई। उन्होंने बताया कि कुछ समय में ही करीब 1000 महिलाओं ने सैनिटरी पैड खरीदे। उन्होंने कहा कि हमें ऐसी व्यवस्था करनी है कि हमारी मां, बहन और बेटियों को ग्राम से शहर तक हर आधे घंटे पर सैनिटरी पैड बदलने की व्यवस्था हम दे सकें। आयुक्त ने कहा कि जिन ग्राम पंचायतों में पंचायत सहायकों का वेतन समय से नहीं दिया जाएगा उनकी निधि रोकने पर विचार किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि जनपद स्तर पर पंचायत सहायकों की समस्याओं के समाधान के लिए व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए। उन्होंने कहा कि एम विश्वेश्वरैया इंजीनियरिंग के जनक थे। उन्हें मॉडर्न इंजीनियरिंग का संस्थापक भी कहा जाता है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि बिजनौर के हर ग्राम को बेहतर ग्राम बनाएं, उस पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि योजनाओं का लाभ ग्राम वासियों तक पहुंचे। उन्होंने कहा कि ग्राम आगे बढ़ेंगे और समृद्ध बनेगें तो जिला आगे बढ़ेगा और समृद्ध होगा जिला आगे बढ़ेगा तो प्रदेश आगे बढ़ेगा और प्रदेश आगे बढ़ेगा तो देश आगे बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि देश की तरक्की का रास्ता गांव से होकर ही जाता है इसलिए गांव का समृद्ध व संपन्न होना अति आवश्यक है उन्होंने कहा कि पंचायत सहायक विकास की मूल दूरी है वह अपने कर्तव्यों का सही प्रकार से पालन करें अगर उन्हें किसी प्रकार की सहायता की आवश्यकता है तो वह बेहिचक उनसे संपर्क कर सकते हैं। उन्होंनें बताया कि गोल्डन कार्ड अभियान पर कार्य किया गया। उन्होंने कहा कि आगामी 15 दिनों के अंतर्गत सभी पात्रों के आयुष्मान कार्ड बन जाए इस पर कार्य करें। उन्होंने कहा कि ग्राम के विकास के लिए मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराएं व इसमें सहायक बने। उन्होंने कहा कि सरकारी स्कूल पब्लिक स्कूल से बेहतर हों इस पर कार्य किया जाए। उन्होंने पंचायत सहायकों से कहा कि पूरा सिस्टम आपके साथ है आप ग्रामों को आगे बढ़ाएं। उन्होंने कहा कि योजनाओं, टीकाकरण संपत्ति आदि से संबंधित सभी हर प्रकार के रजिस्टर पंचायत भवन में हों यह सुनिश्चित किया जाए तथा उनका ठीक प्रकार से रखरखाव भी सुनिश्चित किया जाए और उन्हें नियमित रूप से मेंटेन भी किया जाए। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने कहा कि पंचायत सहायक पंचायतों के अभिन्न अंग है। वर्तमान में 1082 पंचायत सहायक कार्यरत हैं। ग्रामों के विकास में व ग्राम वासियों को योजनाओं का लाभ दिलाने में पंचायत सहायकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा कि 22 प्रकार के कार्य ग्रामों में कराए जाने से स्मार्ट ग्राम पंचायत बनाया जा सकता है उन्होंने कहा कि इन कार्यों में सीसीटीवी लगाना, ग्राम को ओडीएफ प्लस बनाना, ग्राम के प्रवेश पर द्वार बनाना, पब्लिक ऐड्रस सिस्टम लगाना, ओपन जिम बनाना आदि कार्य हैं। उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर पुस्तकालय बनाए जा रहे हैं जिससे ग्रामों के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए पुस्तकें व कोर्स भी उपलब्ध हो सकेंगी। कार्यशाला के समापन पर जिला पंचायत राज अधिकारी ने सभी का आभार ज्ञापन किया। इस अवसर पर निपुण बेसिक शिक्षा विभाग की निपुण योजना के लिए नुक्कड़ नाटक का प्रस्तुतीकरण भी नाट्य दल द्वारा किया गया। पीडी डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र सहित सभी पंचायत सहायक, खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
दो साल से बरसात में बह जाती है एप्रोच रोड। महीनों बंद रहता है आवागमन।
बिजनौर। आजादी के बाद से दो साल पहले एक अदद पुल मिला भी तो ऐसा कि लगातार बारिश में एप्रोच रोड कट जाने से महीनों यातायात बंद हो जाता है। बिजनौर और उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल के लोगों को दिल्ली के लिए गजरौला, बृजघाट, गढ़मुक्तेश्वर घूमकर जाना होता था। हरिद्वार में चंडीघाट पर पुल से बृजघाट की दूरी तकरीबन पौने दो सौ किलोमीटर की थी। इसलिए आजादी के बाद से ही गंगा पर एक पुल की मांग उठने लगी। 1970 के दशक के अंत में बिजनौर जिले में एक बैराज की मांग स्वीकृत हुई। विदुरकुटी पर इस बैराज का शिलान्यास भी हुआ लेकिन, 1980 के दशक में बैराज बिजनौर में बना। इसके चलते मेरठ, दिल्ली, मुजफ्फरनगर आदि की दूरी कम हो गई। बालावाली में रेलवे के पुराने पुल पर सड़क यातायात भी खोला गया। एक नया पुल भी बन गया। वायदे करते रहे नेता: बिजनौर में बैराज बन जाने के बाद भी चांदपुर क्षेत्र को इसका कुछ खास फायदा नहीं पहुंचा। लिहाजा वहां पुल की मांग लगातार उठती रही। हर आम या विधानसभा चुनाव में नेताओं ने चांदपुर और हस्तिनापुर के बीच गंगा पर पुल देने का वायदा किया। लेकिन, पुल नहीं मिला। गंगा आर-पार की जनता लगातार ठगा महसूस करती रही। 2007 में प्रदेश में बसपा सरकार बनी। तब उसने दशकों से चलती आ रही इस मांग की सुध ली। तत्कालीन सीएम मायावती ने पुल का शिलान्यास किया। 2012 तक पुल के पिलर बनकर तैयार हो गए थे। राजनीति का शिकार हुआ पुल: 2012 में बसपा प्रदेश की सत्ता से बाहर हो गई। सपा सरकार में साढ़े चार साल तक गंगा की धार में पिलर खड़े रहे। पुल को बसपा की योजना बताकर सपा शासनकाल में इसके लिए धनराशि अवमुक्त नहीं हुई। प्रोजेक्ट कॉस्ट बढ़ने पर रीटेंडरिंग का मामला सपा शासनकाल के अंतिम वर्ष में उठा।
जब काम हुआ तब भी… 2017 में भाजपा की सरकार आने पर चांदपुर और हस्तिनापुर की जनता को पुल का सपना साकार होने की उम्मीद जगी। काम भी शुरू हुआ। 2021 के अप्रैल-मई में कामचलाऊ एप्रोच रोड भी बनकर तैयार हो गई। लेकिन, पहली ही बरसात में एप्रोच रोड हस्तिनापुर की ओर वेटलैंड में जमा पानी का दवाब नहीं झेल पाई। बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के साथ ही कई जगह से पूरी तरह बह गई। महीनों यातायात बंद रखना पड़ा। बाद में मिट्टी भरकर जैसे-तैसे आवागमन शुरू कराया गया। उम्मीद थी कि 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले पुल का लोकार्पण किया जाएगा, जो नहीं हो सका। चुनाव बीतने के बाद एप्रोच रोड को गुणवत्ता के साथ सही कर लोकार्पण की उम्मीद जगी। लेकिन, सावन महीने में कांवड़ियों के चलते ट्रैफिक डायवर्जन किया गया। तब रोडवेज बसों को इस पुल से निकाला गया। पुल से एकदम सटी एप्रोच रोड क्षतिग्रस्त होकर 10 से 12 फीट गहरी धंस गई। लोगों ने बताया कि बस के निकलते ही एप्रोच रोड धंसी। अगर बस के साथ धंस जाती तो उसी समय बड़ा हादसा हो सकता था।
बिना अनुमति चल केसे रही थी नाव?
बिजनौर। गंगा पर बने पुल की एप्रोच रोड बारिश में बहने के बाद आवागमन के लिए लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ता है। नाव चलाने की अनुमति कैसे मिली। नावों के लिए कोई मानक क्यूं नहीं निर्धारित किए गए। बिना अनुमति के चल रही नावों पर कार्रवाई क्यूं नहीं हुई। ऐसे कई सवाल है जो अनुत्तरित है।
रोजी-रोटी की तलाश में गंगा पारकर सैकड़ों हजारों लोगों का आवागमन होता है। बिजनौर के जलीलपुर ब्लॉक में तैनात कई अध्यापक मेरठ में और मेरठ के हस्तिनापुर ब्लॉक में तैनात कई अध्यापक चांदपुर में रहते हैं। पुल की एप्रोच रोड बहने के बाद यह लोग नाव का सहारा लेने को मजबूर थे।मंगलवार को हुए हादसे के बाद बिना अनुमति के नाव संचालन पर कोई कुछ बोलने को तैयार नहीं है। पुलिस ने एक-दो बार नावों का संचालन बंद भी कराया लेकिन उसके बाद फिर से संचालन हो रहा था। कहना अब भी यही है कि कार्रवाई होगी।
मृदा परीक्षण के पश्चात ही करें उर्वरक का उपयोग: गिरीश चन्द्र। सभी विक्रेता वास्तविक बीज की ही करें बिक्री: जिला कृषि अधिकारी डा.अवधेश मिश्र।विश्व में सर्वप्रथम इफ़को ने किया नैनों यूरिया तरल का आविष्कार: मुख्य प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह।
बिजनौर। कृषि भवन के सभागार में विश्व की सर्वाधिक उर्वरक उत्पादन करने वाली सहकारी संस्था इफ़को द्वारा कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र की अध्यक्षता में एक गोष्ठी का आयोजन किया गया।
रवी अभियान के अंतर्गत जनपद में कार्यरत उर्वरक के रिटेलर्स को उत्पादों की जानकारी व शासन द्वारा उर्वरक बिक्री करने हेतु निर्धारित प्रक्रिया के पालन की जानकारी हेतु गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र ने बताया कि जनपद के किसानों द्वारा फसलों में निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में यूरिया का उपयोग किया जा रहा है, जिससे पर्यावरण में प्रदूषण बढ़ रहा है तथा भूमिगत जल भी प्रदूषित हो रही है। किसानों की लागत भी बढ़ रही है। उन्होंने आह्वान किया कि मृदा परीक्षण के पश्चात ही उर्वरक का उपयोग आवश्यक मात्रा में किया जाए। खड़ी फसल में नाइट्रोजन की आपूर्ति के लिए नैनों यूरिया तरल का स्प्रे किए जाएं, जिससे किसान की लागत भी घटेगी तथा पर्यावरण प्रदूषण में भी कमी होगी।
इस अवसर पर बोलते हुए जिला कृषि अधिकारी डा अवधेश मिश्र ने कहा कि सभी विक्रेता वास्तविक बीज की ही बिक्री करें तथा जिस प्रजाति के बीज की बिक्री करें उसको अपने लाइसेंस पर आवश्यक रूप से दर्ज करा लें। उन्होंने आह्वान किया कि विक्रेता द्वारा किसानों को उर्वरक की उपयोगिता व उपयोग विधि के बारे में नि:स्वार्थ भाव से जानकारी दी जाए। इस अवसर पर बोलते हुए इफ़को के मुख्य प्रबंधक शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि विश्व में सर्वप्रथम इफ़को द्वारा नैनों यूरिया तरल का आविष्कार किया गया है। यह उत्पाद खड़ी फसल में नाइट्रोजन की कमी को पूरा करने के लिए उपयोग किया जाता है इसके 4 से 6 मिलीलीटर मात्रा को एक लीटर पानी में मिलाकर खड़ी फसल में 2-3 स्प्रे करना लाभकारी है। इससे किसानों की उर्वरक परिवहन लागत में कमी आएगी तथा भारत सरकार द्वारा उर्वरक के आयात में होने वाले व्यय में भी कमी होगी। साथ ही उर्वरक के मामले में विदेशों पर निर्भरता भी कम होगी।
इफ्को के क्षेत्रीय क्षेत्रीय अधिकारी प्रवीन सिह ने बताया कि भूमि में जीवाश की कमी होती जा रही है, जिसको पूरा करने के लिए गोबर की खाद, हरी खाद का उपयोग करना चाहिए। गोबर की खाद की कमी की अवस्था में तरल जैव उर्वरक का उपयोग उस में मिलाकर करना चाहिए। इससे भूमि में सूक्ष्मजीवों की संख्या में बढ़ोत्तरी होगी तथा भूमि की जल धारण क्षमता भी बढ़ेगी। उन्होंने अन्य उत्पाद, जैसे जल विलय उर्वरक व सागरिका में विस्तार से जानकारी दी, जिसके द्वारा सूक्ष्म पोषक तत्वों की आपूर्ति करके किसान अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं। इफ्को अधिकारी रवी त्रिवेदी द्वारा फसलों में लगने वाले रोग तथा बीमारियों व उनकी रोकथाम तथा लक्षणों के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस अवसर पर लगभग 100 किसानों एवं रिटेलर्स ने भाग लिया।
बिजनौर। त्योहारी सीजन में ग्राहकों को लुभाने के लिए बाजार पूरी तरह तैयार हो गए हैं। 8न मौकों पर लोग जमकर खरीदारी करते हैं। यही कारण है कि बाजार को हर साल इसी मौके का इंतजार रहता है।
बिजनौर के सर्राफा बाजार, घंटाघर, सिविल लाइंस, शुगर मिल, बैराज रोड, शंभा बाजार, रामलीला मैदान आदि के तमाम ज्वैलरी शोरूम सज गए हैं। ज्वैलर्स ग्राहकों के लिए तमाम योजनाएं पेश कर रहे हैं। फिर भी सोने के दामों में अनिश्चितता और महंगाई के चलते उम्मीद के मुताबिक ग्राहक बाजार से गायब हैं। सोने एवं आभूषणों के छोटे कारोबारी भी फिलहाल सोच-समझ कर खरीदारी कर रहे हैं। कारोबारियों का कहना है कि धनतेरस से पहले बाजार रफ्तार पकड़ सकता है। वहीं कपड़ा और चाइनीज झालर बाजार में जबरदस्त रौनक है। कारोबारियों के अनुसार इसकी जबरदस्त बिक्री होने के आसार हैं।
एक कारोबारी ने बताया कि पिछले वर्ष की तुलना में नवरात्र में बढिय़ा कारोबार हुआ, लेकिन इस बार महज एक चौथाई ही कारोबार हुआ। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि बाजार में सोने की किल्लत है।
कपड़ा बाजार में रौनक: ज्वैलरी बाजार में भले ही ग्राहकी की समस्या हो, लेकिन शहर के थोक कपड़ा बाजार में जबरदस्त ग्राहकी है। ग्राहक को देखकर कारोबारी भी खुश हैं। एक व्यापारी ने बताया कि कपड़ा बाजार में जबरदस्त रौनक है। नवरात्र में जरूर कुछ सन्नाटा था, लेकिन अब ग्राहक और शहर के आसपास से भी कारोबारी आ रहे हैं। दीपावली में अच्छे कारोबार होने की उम्मीद है। इसी तरह इलेक्ट्रॅनिक्स सामान एवं अन्य चीजों के बाजार में भी दीपावली पर रौनक आने की कारोबारी उम्मीद जता रहे हैं।
दिया बत्ती, खील बताशे की बिक्री भी जोरों पर है। सड़क किनारे फड़ लगाकर दुकानदार एक से बढ़ कर आइटम लिए हुए हैं।
मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़े 3 लुटेरे। नगीना पुलिस ने मुठभेड़ में दबोचे बैंक मित्र के तीन लुटेरे।घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र, मोटरसाइकिल व ₹ साढ़े 45 हजार बरामद।
बिजनौर। थाना नगीना पुलिस ने मुठभेड़ में बैंक मित्र से ₹ दो लाख लूट करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। लुटेरों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र, मोटरसाइकिल व ₹ साढ़े 45 हजार भी बरामद किए गए हैं।
थाना नगीना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान नगीना-हरेवली मार्ग पर 03 संदिग्ध बाइक सवारों को रोकने का प्रयास किया। बाईक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। इस पर पुलिस टीम ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग में तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार गिरफ्तार बदमाशों में नगीना निवासी शेखर व मोहन सैनी और थाना नजीबाबाद निवासी बासु गौतम शामिल हैं। उनके कब्जे से 12 बोर का एक तमंचा मय 01 जिंदा व 02 खोखा कारतूस, 02 चाकू, स्पलेन्डर मोटरसाइकिल नं0 UP20CD0933 व ₹ 45,500/- बरामद किए गए।
सिपाही भी घायल: फायरिंग के दौरान पुलिस टीम में शामिल आरक्षी सोनू कुमार को दाहिने हाथ में व अभियुक्त मोहन व बासु को पैर में गोली लगी है। घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के सम्बन्ध में थाना नगीना पर मु0अ0सं0 356/22 धारा 307/420/414/465/482 भादवि बनाम उपरोक्त पंजीकृत किया गया है।
पुलिस के अनुसार 12अक्तूबर को दिनदहाड़े बैंक मित्र से करीब सवा दो लाख रूपए की नगदी लूटी गई थी। घटना में सहयोग करने वाले तीन अन्य साथी अभियुक्त भी गिरफ्तार हुए है। लूट के सम्बन्ध में थाना नगीना पर मु0अ0सं0 353/22 धारा 392 भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत है। पूछताछ आदि अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बिजनौर। न्यायामूर्ति उच्चतम न्यायालय/ कार्यपालक अध्यक्ष राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली के निर्देशानुसार दिनांक 12 नवम्बर, 2022 को प्रातः 10.00 बजे जनपद न्यायालय बिजनौर में जनपद न्यायाधीश बिजनौर, मदनपाल सिंह के मार्गदर्शन में जनपद एवं बाह्य स्थित न्यायालय व सम्बन्धित विभागों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है।
राष्ट्रीय लोक अदालत में प्री-लिटिगेशन मामलों के अन्तर्गत धारा-138 एन0आई0 एक्ट, बैंक रिकवरी वाद, लेबर विवाद, बिजली-पानी बिल, आपराधिक शमनीय वाद, मैट्रीमोनियल विवाद व अन्य दीवानी विवाद तथा न्यायालय में लम्बित आपराधिक शमनीय वाद, धारा-138 एन0आई0 एक्ट के वाद, बैंक रिकवरी वाद, मोटर दुर्घटना क्लेम वाद, लेबर विवाद, बिजली-पानी बिल विवाद, भूमि अधिग्रहण वाद, राजस्व वाद, मैट्रीमोनियल विवाद व अन्य दीवानी वादों का प्रमुखता से सुलह-समझौते के आधार पर निःशुल्क निस्तारण किया जाएगा।
इसके अतिरिक्त दिनांक 09 नवम्बर,2022 से दिनांक 11 नवम्बर 2022 तक विशेष लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। वादकारीगण अपने लघु प्रकृति के वाद का निस्तारण सम्बन्धित न्यायालय में करा सकते हैं। इनके सफल आयोजन हेतु दिनांक 19 अक्टूबर 2022 को जनपद के विभिन्न विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ एक बैठक का आयोजन भी किया जा रहा है।
बैंक मैनेजर को ठगने पहुंची फर्जी सीबीआई टीम के दो सदस्य गिरफ्तार
बिजनौर। कोआपरेटिव बैंक स्योहारा के मैनेजर नीरज कुमार आरएसएम डिग्री कॉलेज के निकट न्यू धामपुर सिटी कॉलोनी में रहते हैं। मंगलवार की सवेरे चार युवक सीबीआई टीम के सदस्य बन कर उनके घर पहुंचे। उन्होंने बैंक मैनेजर के घर पर पहुंचते ही उनसे बैंक व इनकम से संबंधित दस्तावेज मांगे। बैंक मैनेजर ने सीबीआई टीम पर शक करते हुए दस्तावेज दिखाने से इनकार कर दिया। इस दौरान आरोपी चारों युवक बैंक मैनेजर को पुलिस बुलाने की धमकी देने लगे। जब बैंक मैनेजर ने कहा ठीक है आप पुलिस बुला लीजिए। मुझे आप पर विश्वास नहीं है कि आप वाकई सीबीआई टीम के सदस्य हो। तब आरोपी युवक बौखला गए। वह मौके से भागने का प्रयास करने लगे। तभी बैंक मैनेजर ने सूझबूझ का परिचय देते हुए शोर शराबा कर कॉलोनी वासियों को एकत्र कर लिया। कॉलोनी वासियों ने आरोपियों को पकड़कर जमकर धुन डाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी दो युवकों को हिरासत में ले लिया। दो युवक मौके से भागने में सफल हो गए। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तुषार निवासी बिजनौर व हर्ष निवासी अम्बाला को पकड़ा गया है। पूछताछ में आरोपियों ने फरार युवकों के नाम अनुज निवासी बिजनौर व झालू निवासी आकाश बताया है। आरोपियों के कब्जे से सीबीआई लिखी फाईल बरामद हुई है। चारों की कुंडली खंगाली जा रही है। फरार आरोपियों को पकड़ने के लिए दबिश दी जा रही है। एएसपी धर्म सिंह का कहना है की जल्द आरोपियों से पूछताछ कर खुलासा किया जायेगा।
शक होने पर मचाया शोर: नीरज कुमार शर्मा का कहना है कि आरोपी युवक उससे व्यवसाय आदि के संबंध में पूछताछ करने लगे और कहने लगे कि आपके खिलाफ सीबीआई न्यायालय से वारंट जारी हुए हैं। इसी के साथ घर की तलाशी करने का प्रयास करने लगे। जब नीरज कुमार ने लोकल पुलिस को साथ लाने को कहा तो धमकी देते हुए फाईल में लगे कागज दिखाने लगे। शक होने पर उसने शोर मचा कर स्थानीय लोगो को बुला लिया।
प्रकरण के संबंध में थाना धामपुर पर मु0अ0सं0 345/22 धारा 170/465/466/468/471/420/452/342/386/506/120बी भादवि बनाम उपरोक्त पंजीकृृत किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तगण हर्ष व तुषार से पूछताछ और अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है।
बिजनौर। मेरठ जनपद में हस्तिनापुर क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर आज मंगलवार सुबह नाव गंगा में डूब गई। करीब दो दर्जन लोग नाव से गंगा पार कर रहे थे। आनन-फानन कुछ लोगों को बचा लिया गया, लेकिन कई लोग अभी लापता बताए जा रहे हैं। अपुष्ट सूचनाओं के अनुसार एक शिक्षक का शव निकाला गया है। गंगा में हुए हादसे की खबर से शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया है।
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नाव हादसे का संज्ञान लेते हुए मौके पर मौजूद सभी अधिकारियों को राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही जिलाधिकारी, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम को मौके पर जाकर राहत कार्य को युद्धस्तर पर कराने के निर्देश दिए। इसके बाद जिलाधिकारी दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवान, एसडीएम अखिलेश यादव, तहसीलदार आकांक्षा जोशी साहित दर्जनों अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं। अधिकारी राहत-बचाव कार्य शुरू कराने का प्रयास कर रहे हैं।
हादसे की वजह… हस्तिनापुर क्षेत्र के भीमकुंड गंगा घाट पर पुल की एप्रोच रोड टूट गई थी। इस कारण आने जाने के लिए गंगा में नाव संचालन किया जा रहा था। मंगलवार सुबह करीब दो दर्जन लोगों और एक दर्जन मोटरसाइकिल से भरी नाव बीच गंगा की धारा में पहुंची तो नाव का बैलेंस बिगड़ गया। इस दौरान नाव गंगा की धारा में समा गई। नाव में अन्य गांव में पढ़ाने के लिए जाने वाले अध्यापकों के साथ किसान आदि भी सवार थे। दो सरकारी अध्यापक अभी लापता बताए जा रहे हैं। प्रदेश के जल शक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक ने मौके पर पहुंच कर बचाव एवं राहत कार्य का जायजा लिया।
मोटरबोट भी लगाई लापता लोगों की तलाश के लिए पीएसी की मोटरबोट भी लगाई गई है। गंगा नदी में डूबे लापता लोगों की तलाश के सर्च अभियान चलाया जा रहा है। तैरकर नदी से बाहर आए लोग काफी घबराए हुए हैं। नाव दुर्घटना के क्षेत्र में हड़ंकप है। मौके पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ है। लापता लोगों में महेश कुमार निवासी भीमनगर शिक्षक और मोनू टावर कर्मी अरुण निवासी भीम नगर शामिल हैं।
खुशनसीबी: मौला अली की दरगाह ईरान के बाद केवल हिंदुस्तान में।नवनियुक्त अध्यक्ष इरम अली के पहली बार दरगाह आगमन पर लोगों ने किया गर्मजोशी के साथ स्वागत।सिर्फ़ शिया ही नहीं बल्कि हर वर्ग के लोग आते हैं अपनी मुरादें लेकर।
बिजनौर। विश्व विख्यात दरगाह ए आलिया नजफे हिन्द जोगीपुरा के नवनियुक्त अध्यक्ष इरम अली के पहली बार दरगाह आगमन पर लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस दौरान बिजनौर सहित कई जिलों के लोग उनके स्वागत समारोह में शिरकत करने के लिए दरगाह ए आलिया पहुंचे।
दरगाह ए आलिया नजफे हिन्द जोगीपुरा की इंतेज़ामिया कमेटी अभी हाल ही में गठित हुई है। कमेटी में मुज़फ्फरनगर नगर निवासी इरम अली को अध्यक्ष बनाया गया है। इनके अलावा नौगावा निवासी मोहम्मद अब्बास को सचिव और कोतवाली देहात के मौलाना क़सीम को उप सचिव नियुक्त किया गया है। दरगाह की नव गठित प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष पहली बार जब दरगाह पहुंचे तो लोगों ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया।
इस अवसर पर दरगाह के शमसुल हसन हाल में एक गोष्ठी का आयोजन हदीसे किसा के साथ किया गया। इसका संचालन कमेटी के सदस्य विक़ार आब्दी ने किया। इस अवसर पर कमेटी के अध्यक्ष ने कहा कि दरगाह ए आलिया; इमाम हज़रत अली की दुनिया में दूसरे नंबर की दरगाह है। हज़रत अली की असल रोज़ा नजफ ईरान में है। हम लोगों की खुशनसीबी है कि उसके बाद मौला अली की दरगाह केवल हिंदुस्तान में है, जिसे दरगाह ए आलिया नजफे हिन्द के नाम से पूरी दुनिया में जाना जाता है। जो लोग नजफ ईरान नहीं जा सकते, उनके लिए दरगाह ए आलिया नजफे हिन्द है। इस दर पर सिर्फ़ शिया ही नहीं बल्कि हर वर्ग के लोग अपनी मुरादें लेकर आते हैं और उनकी मुरादें पूरी भी होती हैं। उन्होंने आगे कहा कि दरगाह पर आने वाले हर ज़ायरीन, श्रद्धालु को पूरी सुविधाएं मिलनी चाहिए। ये हम सबकी कोशिश होगी कि आने वाले किसी भी आदमी को कोई परेशानी न होने पाए। उन्होंने ये भी कहा कि बहुत जल्द इंतेज़ामिया कमेटी का विस्तार किया जायेगा, जिसमें काम करने वाले लोगों को सदस्य बनाया जाएगा। दरगाह के बिजली का बिल निपटाने का काम कमेटी के सदस्यों से बातचीत करने के बाद किया जाएगा। उन्होंने ये भी कहा कि दरगाह की कमेटी में जो पदाधिकारी व सदस्य के अलावा दरगाह के सभी कर्मचारी और आने वाले तमाम लोग अपने आप को दरगाह ए आलिया का जिम्मेदार समझें।
द हेजलमून स्कूल में एनसीसी की भर्ती में बालक बालिकाओं का चयन। मेरिट के आधार पर पूरी होगी भर्ती की प्रक्रिया।
बिजनौर। चांदपुर स्थित द हेजलमून स्कूल में एनसीसी (30) उत्तर प्रदेश बटालियन के अफसरों द्वारा जेडी कोर्स की भर्ती में बालक बालिकाओं का चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा शारीरिक मापदंड, चिकित्सकीय परीक्षण और दौड़ के आधार पर बालक बालिकाओं का परीक्षण किया गया। सभी को उनकी लंबाई और दौड़ में लिए गए समय के आधार पर लिखित परीक्षा में सम्मिलित किया गया। भर्ती की प्रक्रिया मेरिट के आधार पर पूरी होगी।
इस अवसर पर एनसीसी के कमांड अफसर आरएस चौहान ने एनसीसी जूनियर डिवीजन कोर्स का प्रमाण पत्र जारी किया। एनसीसी के स्टाफ सदस्य सूबेदार मेजर सुरेन्द्र सिंह नेगी, सूबेदार मेजर विजेंद्र सिंह, हवलदार अरविन्द सिंह, हवलदार निवेंद्र सिंह, हवलदार रनजीत सिंह और अन्य स्टाफ में शरीफ अहमद, गौरव सिंह माजूद रहे। विद्यालय प्राचार्या डॉ० रुचि शर्मा ने सभी अभ्यर्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि यही उचित समय है कि वे उचित प्रशिक्षण लेकर देश व समाज के लिए अपनी सेवाएं समर्पित कर सकते हैं। उन्होंने बच्चों को देश व समाज के प्रति उनके कर्तव्यों से अवगत कराया। विद्यालय निदेशिका श्रीमती शक्ति अनिरुद्ध मित्तल ने भी सभी अभ्यर्थियों को उनके उन्नत विचारों, उनके कौशल तथा उनके हौसलों की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यही बच्चे बड़े होकर सत्यनिष्ठा के साथ अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए देश व समाज के सच्चे रक्षक बनेंगे। उन्होंने एनसीसी के अफसरों आरएस चौहान व समस्त उपस्थित स्टाफ को धन्यवाद दिया।
तन्हेड़ा क्लब मुजफ्फरनगर ने जीता प्रदेश स्तरीय कबड्डी का फाइनल बिजनौर। तोमर क्लब सालमाबाद के तत्वाधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच इनामपुरा की टीम को हराकर तन्हेडा क्लब मुजफ्फरनगर बनी विजेता। रविवार को तोमर क्लब सालमाबाद के तत्वाधान में आयोजित प्रदेश स्तरीय एक दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता के फाइनल मैच में इनामपुर ने 14 अंक अर्जित किए जबकि तन्हेड़ा क्लब ने 28 अंक अर्जित कर 14 अंको से इनामपुरा को हराकर तन्हेडा क्लब ने फाइनल मैच जीत कर ट्राफी पर कब्जा किया। इससे पहले पहले सेमी फाइनल मैच में इनामपुर ने 23 अंक प्राप्त किए जबकि इस्माइलपुर की टीम को 15 अंक मिले। इनामपुरा आसरा ने 8 अंकों से मैच जीत कर फाइनल में जगह बनाई, दूसरे सेमीफाइनल तन्हेड़ा क्लब और जलालपुर के बीच खेला गया, जिसमें तन्हेड़ा की टीम ने 27 अंक प्राप्त किए जबकि जलालपुर की टीम ने 25 अंक प्राप्त किए। तन्हेड़ा क्लब ने जलालपुर को 2 अंकों से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई। तृतीय पुरस्कार इस्माइलपुर को मिला। पहला इनाम 11000 की नकद धनराशि व मेडल दूसरा इनाम 5100 रुपए व मेडल,तीसरा इनाम 2100 रुपए मेडल देकर सम्मानित किया । फाइनल मैच की रेफर शिप यशवीर सिंह ,नरेंद्र सिंह व हेमेंद्र सिंह ने की ।प्रतियोगिता के समापन में एडीएम विनय कुमार, एसडी एम सदर मोहित कुमार, शमशाद अंसारी,शहर कोतवाल रविन्द्र विशिष्ट ,सारथी हम संस्था के अध्यक्ष डाक्टर दीपेंदर सिंह व प्रबंधक डाक्टर नीरज चौधरी ने खिलाड़ियों पुरुष्कृत कर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया । कमेटी से आशीष तोमर ,नरेंद्र सिंह ,रोहित कुमार,योगेश कुमार ,उत्तम कुमार ,नरदेव सिंह,संजीव कुमार ,टिंकू ,नन्हे,विपिन कुमार ,राहुल कुमार ,सत्यम आदि मौजूद रहे ।
समस्या समाधान को सिंचाई विभाग के अधिकारियों से मिले कर्मचारी
बिजनौर। सिंचाई विभाग के राज्य कर्मचारियों की समस्याओं के संबंध में अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड बिजनौर, सहायक अभियंता तृतीय पूर्वी गंगा नहर खंड 4 बिजनौर एवं सहायक अभियंता मध्य गंगा नहर खंड 7 बिजनौर से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा बिजनौर के प्रतिनिधि मंडल ने वार्ता की।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद जनपद शाखा बिजनौर के देशराज सिंह अध्यक्ष, गोपाल सिंह गौतम वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं क्रांति कुमार शर्मा जिला मंत्री के नेतृत्व में सिंचाई संघ के जिला अध्यक्ष शूरवीर सिंह एवं जिला मंत्री आशीष कुमार, ड्राइंग स्टाफ एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार त्यागी एवं सर्किल स्टाफ के जिला मंत्री विकास बिश्नोई को साथ लेकर अधिकारियों से वार्ता की गई। कर्मचारियों की समस्याओं पर विचार करते हुए निराकरण करने के लिए उच्च अधिकारियों द्वारा प्रतिनिधि मंडल को आश्वस्त किया गया कि उनके स्तर से कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान शीघ्र ही कर दिया जाएगा। साथ ही कहा कि उच्च स्तर से निराकरण होने वाली समस्याओं को पत्र द्वारा सूचित कर दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र कुमार मोगा, देवेंद्र कुमार शर्मा, प्रदीप कुमार, कृष्ण कुमार, गगन गुप्ता, जगमोहन सिंह, रामगोपाल, दिलीप कुमार, राजकुमार आदि कर्मचारी उपस्थित रहे।
महानिदेशक डाक सेवाएँ ने यूफिलेक्स-2022 में पुरस्कार वितरण के साथ डाक टिकट प्रदर्शनी का किया समापन
यूफिलेक्स-2022 में डाक महानिदेशक ने ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नायिकाएं, उत्तरप्रदेश’ पर जारी किए 9 विशेष आवरण
समाज और राष्ट्र के विकास में डाक विभाग की अहम भूमिका – डाक महानिदेशक, आलोक शर्मा
लखनऊ। डाक विभाग द्वारा ललित कला अकादमी क्षेत्रीय केंद्र, अलीगंज, लखनऊ में आयोजित 12वीं राज्य स्तरीय डाक टिकट प्रदर्शनी ‘यूफिलेक्स–2022’ का समापन महानिदेशक डाक सेवाएँ आलोक शर्मा द्वारा उ.प्र. परिमंडल के चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में किया गया। इस अवसर पर ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नायिकाएं, उत्तर प्रदेश’ पर 9 विशेष आवरण व विरूपण का विमोचन एवं प्रदर्शनी के विजेताओं को डाक महानिदेशक द्वारा पुरस्कृत भी किया गया।
महानिदेशक डाक सेवाएँ आलोक शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि समाज और राष्ट्र के विकास में डाक विभाग की अहम भूमिका है तथा यह जन सेवा के माध्यम से राष्ट्र सेवा में समर्पित हैं। नवाचार और नवीनतम टेक्नोलॉजी को अपनाते हुए डाक विभाग अपनी सेवाएँ दे रहा है। डाक टिकट खुद में ही तमामों जानकारियां समेटे हुए हैं, हर डाक टिकट एक कहानी बयां करता है। ऐसे में बच्चों के बीच इसे एक शौक के रूप में विकसित करने की आवश्यकता है। ‘भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नायिकाएं उत्तर प्रदेश’ पर जारी विशेष आवरण की प्रशंसा करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में उत्तरप्रदेश की नायिकाओं का योगदान अतुलनीय हैं। सभी 09 नायिकाएं 09 दुर्गा का मूर्त स्वरूप हैं। ऐसे स्पेशल कवर जारी होने से नारी शक्ति को विशेष प्रेरणा मिलेगी।
चीफ पोस्टमास्टर जनरल कौशलेन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा कि डाक विभाग महिला सशक्तिकरण के लिए तमामों कार्यक्रम चला रहा है, जिसमें बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के तहत सुकन्या समृद्धि योजना प्रमुख है। इसी क्रम में भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की नायिकाओं पर विशेष आवरण जारी होने से लोगों को जहाँ देश की वीरांगनाओं के बारे में जानकारी होगी वहीं महिला सशक्तिकरण को बल मिलेगा।
पोस्टमास्टर जनरल वाराणसी परिक्षेत्र कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि भारतीय स्वातंत्र्य समर में उत्कृष्ट योगदान देने वाली सभी 09 नायिकाएं (रानी लक्ष्मीबाई, दुर्गावती देवी, बेगम हजरत महल, महरानी तलाश कुँवरि, झलकारी बाई, कैप्टन लक्ष्मी सहगल, सरोजिनी नायडू, ऊदा देवी व महावीरी देवी, उत्तर प्रदेश से संबंधित हैं, जिन पर विशेष आवरण व विरूपण जारी किया गया है।
भारत की समृद्धि, संस्कृति एव विकास में उत्तरप्रदेश के योगदान पर आयोजित डाक टिकट प्रदर्शनी के विभन्न वर्गों में कुल 90 डाक टिकट संग्रहकर्ताओं (फिलेटेलिस्ट) ने भाग लिया। डॉ. रजनीश एल. कमिक को गवर्नर ट्रॉफी व अदम्य वर्मा को सी.पी.एम.जी ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त 10 गोल्ड मैडल, 26 सिल्वर मेडल व 21ब्रोंज मेडल भी फिलेटलिस्टों को प्रदान किए गए। साथ ही साथ स्टैम्प डिजाइनिंग व फिलेटलिक प्रश्नोत्तरी के 3-3 विजेताओं को भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर पोस्टमास्टर जनरल कर्नल एस.एफ.एच रिजवी, कृष्ण कुमार यादव, राजीव उमराव, विवेक दक्ष व महाप्रबंधक (वित्त) राजेन्द्र भी मंचासीन रहे। स्वागत भाषण पोस्टमास्टर जनरल गोरखपुर विनोद कुमार वर्मा और आभार ज्ञापन पोस्टमास्टर जनरल बरेली संजय सिंह ने किया। मंच संचालन अखंड प्रताप सिंह ने किया।
बिना सुविधा शुल्क लिए काम करने को तैयार नहीं विद्युत विभाग के कर्मचारी।रिश्वत न मिली तो उतार ले गए केबिल।मुख्यमंत्री पोर्टल व पश्चिमांचल के अधिकारियों से शिकायत।
बिजनौर। विद्युत विभाग के अधिकारी कर्मचारी सुधरने को तैयार नहीं हैं। बिना सुविधा शुल्क लिए कुछ भी करना उन्हें रास नहीं आता, चाहे विभाग अथवा उपभोक्ता को इसकी कितनी भी कीमत क्यों ना चुकानी पड़े। ऐसा ही एक मामला बिजनौर में प्रकाश में आया है, जहां कनेक्शन स्वीकृत होने के और केबिल लग जाने के बाद भी विभाग के अधिकारी बिना वसूली के मीटर लगाने को तैयार नहीं है। पीड़ित उपभोक्ता ने जब अधिकारियों से मीटर लगाने की गुहार की, तो विभाग ने मीटर लगाने के बजाय उपभोक्ता का केबिल उतार कर उसे अंधेरे में पहुंचा दिया। पीड़ित उपभोक्ता ने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल व पश्चिमांचल के अधिकारियों से की है। दरअसल मामला बिजनौर विद्युत वितरण खण्ड प्रथम क्षेत्र का है, नूरपुर मार्ग पर न्यू सिटी कॉलोनी में श्रीमती मंजू शर्मा ने मकान बनाया है। उन्होंने जुलाई माह में विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। आवेदन प्रक्रिया की औपचारिकता करने के बाद विभाग ने केबिल डाल दिया। केबिल डालने के बाद विभाग का मेहराब नामक मीटर लगाने वाला कर्मचारी मौके पर पहुँचा और उसने मकान की वीडियो बनाकर कनेक्शन प्रक्रिया को ही गलत बता दिया और उपभोक्ता को कनेक्शन काटने की धमकी दी। कर्मचारी ने जब उसने मीटर लगाने की एवज में उम्मीद से ज्यादा धनराशि मांगी तो उपभोक्ता ने इंकार कर दिया। मीटर लगाने वाले कर्मचारी का मानना था उसे मीटर के हिसाब से जेई से लेकर अधिशासी अभियंता से लेकर ऊपर तक के अधिकारियों को हिसाब करना पड़ता है। उसका तो पेट्रोल का खर्च भी नहीं निकल पाता। उपभोक्ता को मीटर लगाने का मैसेज विभागीय अधिकारियों ने आठ अगस्त को होना जारी दिखा दिया। पूरे मामले की शिकायत उपभोक्ता ने जब अधिकारियों से की तो उन्होंने मीटर लगवाने के बजाय पूरा केबिल उतरवा लिया। अब उपभोक्ता अंधेरे में रहने को मजबूर है। उसने पूरे मामले की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल और पश्चिमांचल की हेल्प लाइन पर दर्ज करा दी है।
त्योहारों को लेकर एक्शन मोड में पुलिस, कोतवाली शहर पुलिस ने हटवाया अतिक्रमण।एसपी ग्रामीण व सीओ ने चांदपुर में की पैदल गश्त।एसपी सिटी ने स्टाफ को दिए आवश्यक दिशा निर्देश।
बिजनौर।त्योहारों का मौसम परवान पर है। लोग खरीदारी करने निकलते हैं और जगह जगह जाम में फंस कर कराह उठते हैं। इस दौरान अतिक्रमण के कारण सड़कों पर लगने वाला जाम आम जनमानस को बुरी तरह से त्रस्त कर देता है। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने अधीनस्थ स्टाफ को इस समस्या को सुलझाने के कड़े निर्देश दिए हैं।
आगामी त्योहारों के मौके पर जनपद पुलिस फुल एक्शन मोड में है। इस दौरान अतिक्रमण के कारण सड़कों पर लगने वाले जाम के कारण आम जनता को परेशानी से बचाने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार सिंह व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर रविन्द्र कुमार वशिष्ठ ने मय फोर्स व पीएसी बल के साथ नगर क्षेत्र में भ्रमण कर अतिक्रमण हटवाया। साथ ही सम्बन्धित पुलिस स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ प्रवीण रंजन सिंह द्वारा जनपद बिजनौर के पुलिस कार्यालय स्थित क्राइम ब्रांच में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगण का अर्दली रूम किया गया एवं सभी को संबंधित आवश्यक निर्देश दिए गए।
इसके अलावा आगामी त्योहारों के मद्देनजर थाना चांदपुर क्षेत्रांतर्गत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज व क्षेत्राधिकारी चांदपुर सुनीता दहिया द्वारा पैदल गश्त की गई।
विकास कार्य की गुणवत्ता में कमी या अनियमितता मिली तो कड़ी कार्यवाही
मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को पूरा करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही न बरतें और सभी कार्य पूरे मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में पूरा करना करें सुनिश्चित,निरीक्षण के दौरान यदि कार्य की गुणवत्ता के मानक में कोई कमी या अनियमित्ता प्रकाश में आती है, तो संबंधित कार्यदायी संस्था के विरूद्व भी कार्यवाही की जाएगी-मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा
बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने कार्यदायी संस्थाओं एवं विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि मुख्यमंत्री की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों को पूरा करने में किसी भी प्रकार की शिथिलता अथवा लापरवाही न बरतें और सभी कार्य पूरे मानक एवं गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय अवधि में पूरा करना सुनिश्चित करें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जिन विभागों की परियोजनाओं को पूरा करने के लिए निर्माण कार्य किया जा रहा है, उसकी गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की अनदेखी न करें। उन्होंने सचेत करते हुए कहा कि निरीक्षण के दौरान यदि कार्य की गुणवत्ता के मानक में कोई कमी या अनियमित्ता प्रकाश में आती है, तो संबंधित कार्यदायी संस्था के विरुद्ध भी कार्यवाही की जाएगी।
मुख्य विकास अधिकारी श्री बोरा महात्मा विदुर कलक्ट्रेट सभागार में 50 लाख से अधिक (सडकों को छोड़ कर) की परियोजनाओं के निर्माण कराए जाने संबंधी कार्यदायी संस्थाओं की आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे।
उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ पूरा कराने के प्रति शासन अति गंभीर एंव संवेदनशील है। उन्होंने कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि बजट के अभाव, धनराशि अवमुक्त न होने सहित किसी भी समस्या के समाधान के लिए उनसे शासन को पत्र प्रेषित कराएं और स्थानीय समस्या के निराकरण के लिए उनसे संपर्क करें ताकि उसका त्वरित समाधान किया जा सके और निर्माण की प्रगति प्रभावित न होने पाए। उन्होंने निर्देश दिए जो योजनाएं पूरी हो चुकी हैं, उनके निर्माण की गुणवत्ता की जांच तकनीकी समिति के माध्यम से कराना सुनिश्चित कराएं और जांच में यदि कहीं कोई कमी पाई जाती है तो तत्काल संबंधित कार्यदायी संस्था से उसे पूरा कराया जाए।
उन्होंने सभी कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी कार्य लम्बित नहीं पाया जाना चाहिए तथा सभी कार्य निर्धारित समय अवधि में पूरे कर संबंधित विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर जिला अर्थ संख्या अधिकारी श्रीमती लक्ष्मी देवी, समस्त अधिशासी अभियन्ता सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद थे।
दीपावली से पहले मिले शिक्षामित्रों को मानदेय – सुशील कुमार यादव। महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद, अपर निदेशक रोहित त्रिपाठी से की मुलाकात।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षा मित्रों को सितंबर महीने का मानदेय अभी तक ना मिलने से सभी शिक्षामित्र आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान हैं कि उनकी दीपावली कैसे बनेगी। उनके बच्चों को चूरा, खुटिया, खिलौना, मिठाई, कपड़े कैसे आएंगे और वह अपने घर में दीपोत्सव का त्योहार कैसे मनाएंगे। इन्हीं सब समस्याओं को लेकर लगभग एक सप्ताह से सभी शिक्षामित्र अपने संगठन के पदाधिकारियों से फोन कर मानदेय दिलाने की मांग कर रहे थे।
शिक्षामित्रों की समस्या को लेकर सोमवार को उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने प्रदेश मंत्री राघवेंद्र सिंह चौहान, हंसराज राजपूत, राजीव कुमार के साथ महानिदेशक स्कूल शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक विजय किरण आनंद,अपर निदेशक रोहित त्रिपाठी से मुलाकात की।
प्रदेश महामंत्री सुशील कुमार यादव ने बताया कि सितंबर माह का मानदेय अभी तक शिक्षामित्रों के खातों में नहीं पहुंचा है जबकि अक्टूबर माह भी समापन की ओर है। आगामी 23-24 अक्टूबर को दीपावली का महापर्व है और मानदेय न मिलने के कारण सभी शिक्षामित्र बहुत परेशान हैं। शिक्षामित्रों को मानदेय दीपावली से पहले ना मिला तो उनका यह त्योहार अंधेरे में होगा। विद्यालयों में शिक्षण कार्य करने के बावजूद उनका परिवार त्योहार मनाने में अक्षम होगा। इसके लिए महानिदेशक स्कूल शिक्षा से मिलकर सितंबर महीने का बकाया मानदेय वह अक्टूबर महीने का अग्रिम मानदेय शिक्षामित्रों के खाते में भेजने का अनुरोध किया है। उन्होंने दीवाली से पहले मानदेय शिक्षामित्रों के खाते में भेजने का आश्वासन दिया है। साथ ही बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश संदीप सिंह से मिलकर जल्द से जल्द मानदेय दिलाने की मांग की है, जिससे शिक्षामित्र भी अपने परिवार के साथ अच्छी तरह से दीपावली का त्योहार मना सकें।
नेताजी के जीवन के सामाजिक व राजनीतिक पहलुओं का अध्ययन कर उसे लिपिबद्ध किया जाए – शिवकुमार
लखनऊ. सामाजिक संगठन यादव सेना ने रविवार को
समाजवादी पार्टी के संस्थापक व पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की याद में रविवार को राजधानी लखनऊ के मटियारी चिनहट स्थित श्रीकृष्ण प्रणामी मंदिर कंचनपुर में एक प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया। प्रार्थना सभा में मुलायाम सिंह के योगदान को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी गई।
प्रार्थना सभा में मुलायम सिंह के सामाजिक और राजनीतिक जीवन पर चर्चा की गई। सभा में मुलायम सिंह के छ: दशक के राजनीतिक जीवन पर विचार प्रकट करते हुए लोगों ने कहा कि नेताजी का शून्य से शिखर तक का सफर सबके लिए अनुकरणीय व बेमिसाल है। उन्होंने कहा कि नेता जी ने सैफई से लेकर संसद तक गरीब, पिछड़े, दलित, वंचित, शोषित, किसान व नौजवान के लिए आवाज उठाई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे यादव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार यादव ने मुलायम सिंह को याद करते हुए कहा कि नेताजी ने अपने जीवन में जनमानस के कल्याण के अनगिनत व अतुलनीय कार्य किये हैं। उन्होंने ने सभी जागरूक साथियों से अनुरोध करते हुए कहा कि नेताजी के जीवन के सामाजिक व राजनीतिक पहलुओं का अध्ययन कर उसे लिपिबद्ध किया जाय ताकि राजीनीति में आनेवाली युवा पीढ़ी उससे सीख ले।
कार्यक्रम के मुख्य संयोजक एडवोकेट शुसलेंद्र सिंह व व्यवस्थापक एडवोकेट अभिनेष यादव, इं. पवन यादव व डॉ. रितेश यादव रहे तथा पवन यादव ने कार्यक्रम का संचालन किया।
लखनऊ जनपद के सपा जिलाध्यक्ष जयसिंह जयंत, डॉ. रितेश यादव, शैलेश यादव, रंजीत यादव, गब्बर यादव, एडवोकेट चंद्रकेश यादव, एडवोकेट सूर्यमणि, एडवोकेट रंजीत, एडवोकेट संजय यादव सहित सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में पहुंचकर मुलायम सिंह यादव को श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।
फूल वालों की सैर 2022 में उत्तर प्रदेश को मिला द्वितीय पुरस्कार
संयुक्त निदेशक सूचना ने नई दिल्ली में निदेशक सूचना के प्रतिनिधि के रूप में प्राप्त किया पुरस्कार
संयुक्त निदेशक सूचना ने प्राप्त पुरस्कार को निदेशक सूचना को कराया हस्तगत
निदेशक सूचना ने सूचना विभाग की टीम को दी बधाई
लखनऊ। राष्ट्रीय एकता एवं साम्प्रदायिक सद्भाव को बढ़ाने के उद्देश्य से महरौली नई दिल्ली में आयोजित फूल वालों की सैर-2022 कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश को द्वितीय पुरस्कार मिला। इसके अलावा पंखे स्टेज पर लगाने जाने वाले कार्यक्रम में भी उत्तर प्रदेश को उत्कृष्ट श्रेणी का पुरस्कार मिला। निदेशक सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रतिनिधि के रूप में संयुक्त निदेशक सूचना भूपेंद्र सिंह यादव ने पुरस्कार प्राप्त किया। संयुक्त निदेशक सूचना द्वारा नई दिल्ली में प्राप्त पुरस्कार के प्रतीक चिन्ह को निदेशक सूचना को हस्तगत कराया गया। निदेशक सूचना शिशिर ने सूचना विभाग की टीम को बधाई दी।
उल्लेखनीय है कि प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी महरौली में फूल वालों की सैर-2022 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, तमिलनाडू व अन्य राज्यों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। उत्तर प्रदेश की ओर से सूचना विभाग के कलाकारों के द्वारा राष्ट्रीय एकता व सद्भाव पर आधारित मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई। उत्तर प्रदेश के कलाकारों ने अपने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम से दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक टीम बुंदेलखंड लोक कला संस्थान द्वारा बृज की फूलों की होली लोक नृत्य एवं बुंदेलखंड का राई नृत्य की प्रस्तुति की गई।
गौरतलब है कि दिल्ली में हर साल भाईचारे का संदेश देने वाले फूलवालों की सैर कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। ये हमारे देश की मिली-जुली संस्कृति का प्रतीक है। इसे हर साल ‘अंजुमन सैर-ए-गुल फरोशां’ नामक सोसायटी आयोजित करती है। यह आपसी सौहाद्र को बढ़ाने वाला आयोजन है क्योंकि इसे हिंदू-मुस्लिम मिलकर मनाते हैं और इसे लेकर दोनों समुदायों में एक जैसा उत्साह देखने को मिलता है।
बिजनौर। भुइयार एजुकेशनल वेलफ़ेयर सोसायटी के आठवें प्रतिभा सम्मान समारोह में रविवार को समाज की प्रतिभाओं के साथ साथ पत्रकारों को भी सम्मानित किया गया।
समारोह में वरिष्ठ युवा पत्रकार भूपेंद्र कुमार, अधिकार भारती यूट्यूब चैनल के ब्यूरो चीफ रत्नेश भूषण, पत्रकार भोपाल सिंह, गिरिराज सिंह को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में पत्रकार गिरिराज सिंह, केशव शरण, टीकम सिंह, राहुल सिंह, संजीव कुमार, मास्टर हेमराज, रविंद्र कुमार का विशेष योगदान रहा। इसके अलावा युवा पत्रकार भूपेंद्र कुमार के दोनों पुत्रों वैभव कुमार (यूपी बोर्ड कक्षा 12) विद्यालय टॉप करने पर व कार्तिक कुमार डीएवी इंटर कॉलेज (कक्षा 10) को भी सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में संजीव कुमार जिला पंचायत सदस्य पति मानसिंह, जयचंद, कल्पना, उमेश आदि भी उपस्थित रहे। इससे पहले भुइयार एजुकेशनल वेलफेयर सोसायटी ने समाज के मेधावियों को सम्मानित किया। वहीं वक्ताओं ने युवाओं को लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने का संदेश दिया।
नई दिल्ली (एजेंसी)। धूम्रपान करने वालों के आसपास रहना जोखिम भरा हो सकता है। एक हालिया शोध के मुताबिक, ऐसे लोगों के आसपास रहने वालों को त्वचा से जुड़ी बीमारियां, जैसे दाद, खाज और सोराइसिस होने का खतरा ज्यादा होता है।
कैलिफोर्निया यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने इस पर शोध किया कि धूम्रपान करने वालों से धूम्रपान न करने वाले पर क्या असर पड़ता है। इस आधार पर निष्कर्ष निकाला कि थर्डहैंड स्मोक के मानव त्वचा के संपर्क में आने से त्वचा संबंधी बीमारियां शुरू हो जाती हैं। थर्ड हैंड स्मोक सिगरेट पीने के बाद बचे हुए रसायन को कहते हैं। ये हानिकारक रसायन उस जगह की दीवारों, फर्श और धूल आदि से चिपक जाते हैं, जहां धूम्रपान किया गया होता है। यह इनडोर सतहों पर लंबे समय तक रह सकता है।
द लैंसेट फैमिली ऑफ जर्नल्स के ई- बायोमेडिसिन में प्रकाशित यह अध्ययन थर्ड हैंड स्मोक (टीएसएस) के संपर्क में आने वाले मनुष्यों पर किया जाने वाला पहला अध्ययन है। अध्ययन से जुड़े शेन सकामाकी चिंग ने कहा, किसी और के धूम्रपान करने से निकलने वाला धुआं मानव त्वचा के संपर्क में आता है और यह दाद, खाज और सोराइसिस का जोखिम बढ़ा देता है।
स्वस्थ लोगों पर अध्ययन: शोध में 22 से 45 साल के 10 लोगों को शामिल किया गया। इनमें से कोई भी धूम्रपान नहीं करता था। तीन घंटे के लिए हर व्यक्ति को धूम्रपान से निकले प्रदूषण वाली एक शर्ट पहनाकर ट्रेडमिल पर 15 मिनट के लिए वॉक कराई गई। पसीने से शरीर में यह प्रदूषण और जल्दी प्रवेश करता है। इसके बाद प्रतिभागियों के रक्त और मूत्र के नमूने लिए गए। इससे उनके शरीर के प्रोटीन समेत अन्य कारकों में बदलाव की जांच की गई। वैज्ञानिकों ने पाया कि प्रदूषण के संपर्क में आने से लोगों के डीएनए, लिपिड और प्रोटीन को नुकसान पहुंचा। ये सिगरेट पीने वाले – लोगों को होने वाले नुकसान जैसा था। इनमें त्वचा संबंधी परेशानी देखी गई।
कैंसर, हृदय रोग भी संभव: थर्ड हैंड स्मोक श्वसन तंत्र में इपीथिलियल कोशिकाओं को भी नुकसान पहुंचा सकता है। ऑक्सीडेटिव बायोमार्कर बढ़ने से कैंसर, हृदय रोग जैसी गंभीर बीमारियों की आशंका भी बढ़ जाती है। अगर कोई एक ऐसे कमरे में बैठा है, जिसमें किसी ने धूम्रपान नहीं किया तो भी व व्यक्ति सिगरेट के धुंए के संपर्क में धुए आ सकता है।
कार खरीदने में भी जोखिम: शोध प्रमुख प्रो. टैलबोट ने कहा कि अगर धूम्रपान करने वाले की कार खरीदते हैं, तो खुद को जोखिम में डाल रहे हैं। अगर कैसीनो में जाते हैं, तो चाहें आप धूम्रपान करें या नहीं लेकिन आप टीएचएस के शिकार हो रहे हैं। दरअसल, सिगरेट में 4000 से ज्यादा रसायन होते हैं। इन्हें आसानी से नहीं हटाया जा सकता है।
बिजनौर। जनपदीय पुलिस व अभियोजन द्वारा प्रभावी पैरवी करते हुए धारा 324/149 भादवि0 के 05 अभियुक्तगणों को 02-02 वर्ष का साधारण कारावास व 17-17 हजार रुपए के अर्थ दण्ड से दण्डित कराया गया। इसी के साथ धारा 308 भादवि0 के 04 अभियुक्तगणों को 03~03 वर्ष के साधारण कारावास व 50-50 हजार रुपए के अर्थ दण्ड से दण्डित कराया गया है।
पुलिस कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा जनपदीय पुलिस को न्यायालय में विचाराधीन अभियोगों की प्रभावी पैरवी हेतु निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में विशेष न्यायाधीश (ई०सी० एक्ट)/ अपर सत्र न्यायाधीश, बिजनौर में विचाराधीन थाना को0 देहात के मु0अ0सं0 77ए/11 धारा 147,148,323/149, 324/149,506 भादवि0 की लगातार समीक्षा की जा रही थी। साथ ही मॉनिटरिंग सैल, स्थानीय पुलिस व पैरोकारों द्वारा प्रभावी पैरवी की गई। प्रभावी पैरवी से विशेष न्यायाधीश ( ई०सी० एक्ट)/ अपर सत्र न्यायाधीश, बिजनौर द्वारा दिनांक 15.10.2022 को अभियुक्त 1. सोनू, 2. पतराम पुत्रगण लक्ष्मण सिंह, 3. सुमित्रा पत्नी लक्ष्मण सिंह, 4. लक्ष्मण सिंह पुत्र बल्देवा, 5. वीरेन्द्र पुत्र हेतराम सिंह समस्त निवासीगण ग्राम मखवाड़ा थाना को0 देहात जनपद बिजनौर को 02-02 वर्ष का सश्रम कारावास व 17-17 हजार रुपए के अर्थदण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड न अदा किये जाने की दशा में 01-01 माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किया जायेगा।
वहीं दूसरी ओर विशेष न्यायाधीश (ई०सी० एक्ट)/ अपर सत्र न्यायाधीश, बिजनौर में विचाराधीन थाना को0 देहात के मु0अ0सं0 77/11 धारा 452,308/34,323/34,325/34 भादवि0 की लगातार समीक्षा की जा रही थी। विशेष न्यायाधीश (ई०सी० एक्ट)/ अपर सत्र न्यायाधीश, बिजनौर द्वारा दिनांक 15.10.2022 को अभियुक्त 1. विजय सिंह, 2. गजेन्द्र सिंह, 3. ब्रजपाल सिह व 4. सुभाष पुत्रगण अमर सिंह समस्त निवासीगण ग्राम मखवाड़ा थाना को0 देहात जनपद बिजनौर को 03-03 वर्ष का साधारण कारावास व 50-50 हजार रुपए के अर्थ दण्ड से दण्डित किया गया है। अर्थदण्ड न अदा किये जाने की दशा में 02-02 माह के अतिरिक्त कारावास से दण्डित किया जायेगा। माननीय न्यायालय के फैसले से जनमानस में सुरक्षा का भाव पैदा होगा तथा अपराधियों में भय का माहौल व्याप्त होगा ।
वर्तमान में देश के अंदर सरकारी तन्त्र इसलिए भी खराब हो रहा है, क्योंकि सरकारी अधिकारियों ने अपना व्यक्तिगत काम स्वयं करना छोड़ दिया है। यह कहना है सामाजिक चिंतक एडवोकेट रीता भुइयार का… उदाहरण के तौर पर उनका कहना है कि अधिकारी द्वारा रेल के जनरल डिब्बे में सफर न करना, सरकारी बस में सफर न करना, घर का सामान दुकान से स्वयं न लाना, बिजली पानी या अन्य बिल स्वयं लाइन में लग कर जमा न करना, साधारण होटल पर खानपान न करना, अधिकारी द्वारा छुट्टी लेकर अपने गांव एवम गरीब मित्र रिश्तेदार के यहां न जाना, अपने कार्यालय के ग्रुप सी तथा डी कर्मचारियों के कार्यालय एवम कार्य का प्रत्येक माह निरक्षण न करना और समस्याओं को न सुनना, सरकारी जिला चिकित्सालय में स्वयं का इलाज न कराना, स्कूल के बच्चों से बात न करना, अधिकारी द्वारा कर्मचारी को मौखिक आदेश देना, नेता की मौखिक बात का पालन अधिकारी द्वारा करना, वर्तमान की सभी समस्याओं को स्वयं अधिकारी द्वारा निर्मित किया गया है।
एडवोकेट रीता भुइयार (सामाजिक चिंतक) नजीबाबाद जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश भारत 246763 मोबाइल न.9411226033 व्हाट्स न.9412118500http://www.reetabhuiyar.com
-6 नवंबर से 12 नवंबर 2022 -फिरोज गांधी कालेज सभागार परिसर -सुबह 10:00 बजे से सायं 5:00 बजे तक
58 वर्ष बाद रायबरेली दौलतपुर में संपन्न होने जा रहे द्विवेदी मेला में पहली बार यह कैसी प्रदर्शनी लगने जा रही है जिसमें साहित्य और स्वाधीनता संग्राम का इतिहास एक छत के नीचे नई पीढ़ी को पढ़ने और जानने को मिलेगा।
प्रदर्शनी में.. जानिए, आचार्य द्विवेदी का जीवन वृत्त और उनका कृतित्व। देखिए, अपने समय में देश दुनिया की खबरों और खोजों से बाखबर करने वाली ‘सरस्वती’ पत्रिका के आकर्षक मुखपृष्ठ। पढ़िए, प्रथम स्वाधीनता संग्राम के महानायक राना बेनी माधव बक्श सिंह और किसान आंदोलन का इतिहास।
आना न भूलें
ज्यादा जानकारी के लिए इन नंबरों पर संपर्क करें- 9415034340 9454344519
कार्बेट पार्क में बाघ के दीदार को उत्सुक रहे पर्यटक।बिजरानी जोन में पर्यटन हुआ शुरू। पर्यटकों के घूमने को उपलब्ध कराई 60 जिप्सी।
फाइल फोटो
कालागढ़। कार्बेट टाइगर रिजर्व/नेशनल पार्क में पर्यटन शुरू हो गया है। पहले दिन 60 जिप्सी पर्यटकों के लिए उपलब्ध कराई गईं। पर्यटकों में कार्बेट पार्क के लिए खासा उत्साह नजर आया।
कार्बेट टाइगर रिजर्व/नेशनल पार्क का बिजरानी पर्यटन जोन शनिवार से खोल दिया गया। रामनगर मुख्यालय से आमडंडा गेट से पर्यटकों को पार्क में प्रवेश दिया गया। पार्क के निदेशक एवं मुख्य वन संरक्षक डा. धीरज पांडेय ने बताया कि पहले ही दिन पर्यटकों ने उत्साह के साथ प्रकृति के नजारों से दो चार हुए। पर्यटकों को वनों में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए सुरक्षा के लिए अधिकारियों को पहले ही निर्देशित किया गया है।
फाइल फोटो
बरसात के दौरान बिजरानी व ढिकाला में पर्यटन बंद रहता है। अब बरसात न होने पर पर्यटन खोल दिया गया है। ढिकाला पर्यटन जोन अभी बंद है। वहां के रास्ते आदि तैयार किए जा रहे हैं। बिजरानी में भी अभी केवल दिवस भ्रमण को ही अनुमति दी गई हैं।
फाइल फोटो
बिजरानी जोन में सबसे अधिक पर्यटकों का आकर्षण वनों में बाघ का खोजना रहा। पार्क वार्डन अमित ग्वासाकोटि ने बताया कि सुबह से पर्यटक वनों में जाने को लेकर उत्साहित थे। आनलाइन बुकिंग की गई। दोनो ही पारियों मे पर्यटक वनों मे गए। बाघ व एशियाई हाथी पर्यटकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र होते हैं। यहां चीतलों के झुंड भी नजर आते हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने की माँ गंगा की आरती
(संदीप जोशी )
बिजनौर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की गंगा समग्र इकाई के जिला संयोजक ओमप्रकाश द्वारा साप्ताहिक गंगा आरती का आयोजन विदुर कुटी के गंगा घाट पर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत हर्ष चौधरी ने गंगा गीत के द्वारा की। जिला संयोजक ओमप्रकाश ने भारतीय संस्कृति की पांच मुख्य स्तंभों में से एक गंगा मां के महत्व को सभी गंगा भक्तों को बताया। उन्होंने गंगा समुद्र के सभी 15 आयाम किस प्रकार से गंगा को स्वच्छ निर्मल अविरल बनाने के लिए प्रयासरत हैं उसके बारे में विस्तृत चर्चा की। गंगा आरती में मुख्य अतिथि डॉ मंजू चौधरी ने भारतीय संस्कृति में गंगा की सामाजिक आर्थिक धार्मिक महत्व के साथ साथ उसकी वैज्ञानिक पहलू की भी चर्चा की। डॉ मंजू ने बताया कि गंगा की धारा सिर्फ जलधारा नहीं है बल्कि यह भारत की संस्कृति, सभ्यता, दर्शन और जीवन की धारा है। गंगा का जल शुद्ध रखने के लिए गंगा में किसी भी प्रकार की मूर्ति का विसर्जन फूलों व अन्य सामग्री का विसर्जन बिल्कुल ना किया जाए और जो भी धार्मिक अनुष्ठान होते हैं उनमें घरों में मिट्टी की या गोमय से बनी हुई छोटी मूर्ति रखें, जिसको अपने घर के गमलों में ही विसर्जित कर लें। पूजा के फूलों को किसी भी गमले में, बाग बगीचे या सड़क के किनारे मिट्टी में रोपित करें, जिससे वातावरण हरा भरा व शुद्ध रहे और गंगा पवित्र और निर्मल रहे। गंगा में जो मछलियां और जलीय जीव हैं उनका भी हमें विशेष ध्यान रखना है क्योंकि उनके द्वारा ही गंगा की जल को स्वच्छ निर्मल रखा जाता है। गंगा की विदुर कुटी घाट को आरती से पहले सभी गौ भक्तों स्वयं सफाई करेंगे और वहां वृक्षारोपण का कार्यक्रम करेंगे। इस तरह का संकल्प गंगा आरती में लिया गया। गंगा भक्तों ने गंगा को स्वच्छ और निर्मल बनाने के लिए अपने हर संभव प्रयास करने का संकल्प लिया और अधिक से अधिक संख्या में इस साप्ताहिक गंगा आरती में सम्मिलित होने का आह्वान करते हुए डॉ मंजू चौधरी ने विदुर कुटी की घाट के पास गंगा की धारा को लाने के लिए प्रशासन से मांग की।
वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति ने जताया सेवानिवृत्त उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह के निधन पर शोक
दिवंगत सेवानिवृत्त उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह की फाइल फोटो
झालू (बिजनौर)। वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति की एक शोक सभा का आयोजन आर्य समाज झालू में आज सायं 5 बजे किया गया। अध्यक्षता वरेिष्ठ नागरिक सेवा समिति के अध्यक्ष पूर्व चेयरमैन अश्वनी कुमार अग्रवाल ने की। शोक सभा में उत्तर प्रदेश पुलिस के सेवानिवृत्त उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की गई। वह ब्लड कैन्सर की बीमारी से पीड़ित थे। 10 अक्तूबर को उपचार के दौरान दिल्ली एम्स में उनका निधन हो गया था।
समिति के संरक्षक गिरीराज सिंह, महामंत्री महेंद्र धीमान, दिनेश शर्मा, ओमपाल सिंह, जयपाल सिंह आर्य, ओमप्रकाश सिंह, राजेंद्र सिंह, विजय कुमार शर्मा, अर्जुन अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, डा जीसी राय बंगाली, बृजेश शर्मा, मुकेश वर्मा ने दिवंगत दरोगा महेन्द्र सिंह के विषय में कहा कि वह मृदुभाषी व परोपकार करने वाले व्यक्ति थे, वह अपनी कार्यशैली के लिए जाने जाते थे। वक्ताओं ने बताया कि उनके निधन की सूचना पाकर तमाम कस्बे – वासियों में शोक की लहर दौड़ गई थी। सैकड़ों की संख्या में लोगों ने उनके निज निवास स्थान पर पहुंच कर शोक व्यक्त किया था। उनका अन्तिम संस्कार गंगा चार बैराज बिजनौर पर किया गया था। रिटायर्ड दरोगा वरिष्ठ नागरिक सेवा समिति के सदस्य थे। अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतृप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी में साहस व धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की गई।
बिजनौर में हुई बार-बार कंधा उतरने की पहली बार लेट अर्जेंट सर्जरी।
बिजनौर। नजीबाबाद रोड स्थित सुपर वेदांता हॉस्पिटल में एक जटिल सर्जरी की गई जो कि लेट अर्जेंट सर्जरी के नाम से जानी जाती है। हॉस्पिटल डायरेक्टर आयुष विश्नोई ने बताया कि इसमें बार-बार कंधा उतरने की परेशानी होती है, जो कि बिजनौर में पहली बार की गई है। इसके लिए डॉ गौरव कामरा एमबीबीएस एमएस डीएनबी स्पाइन ऑर्थोपेडिक सर्जन एवं डॉक्टर दीपिका एमबीबीएस एमडी एनएसथीसिया दिल्ली हरियाणा के प्रसिद्ध डॉक्टर ने सर्जरी की। भविष्य में भी यह हैं हड्डी की बड़ी से बड़ी सर्जरी के लिए बिजनौर में उपलब्ध होंगे उन्होंने बताया कि यह सर्जरी आयुष्मान कार्ड द्वारा की गई है। हॉस्पिटल डायरेक्टर आयुष विश्नोई, डॉक्टर जुनेद, सतीश कश्यप, लोकेंद्र, ओटी टेक्नीशियन उदित आदि का योगदान रहा। इसी के साथ साथ डॉक्टर दीपिका के साथ मिलकर वर्ल्ड एनेस्थेटिक डे मनाया।
You must be logged in to post a comment.