newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

  • उत्तम सुन्ना चेरिटेबल ट्रस्ट के ड्रीम प्रोजेक्ट सामुदायिक अस्पताल का भूमिपूजन। ट्रामा सेंटर की भी होगी सुविधा। स्त्री रोग व जच्चा बच्चा आदि रोग का होगा सस्ता इलाज। क्षेत्र की जनता को मिलेंगी सभी प्रकार की सुविधाएं।

    बिजनौर। उत्तम ग्रुप के नए प्रोजेक्ट “उत्तम सुन्ना चैरिटेबल हॉस्पिटल” का चंदक में भूमि पूजन किया गया। उत्तम सुन्ना चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा बनाए जा रहे इस अस्पताल में स्त्री रोग व जच्चा बच्चा आदि रोग का सस्ता इलाज किया जायेगा।
    यहां ट्रामा सेंटर भी होगा, जिसमें सभी प्रकार की बीमारियों का इलाज किया जायेगा। कई एकड़ में लगभग बीस करोड़ से भी अधिक लागत से बनने वाले इस अस्पताल में डाक्टरों के‌ रहने तक की व्यवस्था भी रहेगी। इस अस्पताल में सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहेगी।

    भूमि पूजन के अवसर पर ट्रस्टी राजकुमार अदलखा, बिजनौर सदर विधायक श्रीमती सूची चौधरी, एड. मौसम चौधरी, एसपी दिनेश कुमार, एसपी सिटी प्रवीन रंजन सिंह, एसडीएम सदर मोहित कुमार, एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह, डा.बीरवल सिंह, ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह, किसान नेता अंकित कुमार, राजेंद्र सिंह, वीर सिंह, सूरज प्रधान व क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति और काफी संख्या में किसान मौजूद रहे।

  • बिजनौर। दशहरा का पर्व परंपरागत तरीके से मनाया गया। इसकी तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई थी। शहर के रामलीला मैदान में रावण और कुम्भकरण के पुतलों का दहन किया गया। सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रही। भारी तादाद में पुलिस बल तैनात किया गया। एसपी दिनेश सिंह ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ रामलीला मैदान पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। मैदान में हजारों की भीड़ जुटी।

    रामलीला मैदान के बाहर लगी कई तरह की दुकानें

    असत्य पर सत्य की जीत का त्योहार मनाते हुए बिजनौर में दशहरे की तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई थी। पुतला दहन से पहले राम-रावण युद्ध का मंचन हुआ। लंबे समय तक चले युद्ध में भगवान राम ने आखिरकार रावण का वध कर दिया। बाद में रावण व कुंभकरण के पुतलों का दहन किया गया। रामलीला मैदान के बाहर लगी कई तरह की दुकानों पर लोगों ने जमकर खरीदारी की। चाट पकौड़ी, जलेबी, तरह तरह की मिठाईयां, चाउमीन, मोमोज खूब बिकी। बच्चों, महिलाओं ने पूरे उत्साह के साथ मेले का आनंद लिया।

    भारी फोर्स रहा तैनात~ शहर कोतवाल रविन्द्र वशिष्ट ने बताया कि रामलीला मैदान में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद रखने के तहत 120 सिपाही, 20 दरोगा, 1 प्लाटून पीएसी सहित भारी पुलिस बल तैनात किया गया। दमकल की टीम के साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था के लिए ट्रैफिक पुलिस भी तैनात रही। एसपी दिनेश सिंह ने पुलिस के आला अधिकारियों के साथ रामलीला मैदान पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    रामलीला कमेटी के संरक्षक संजय गुप्ता ने बताया कि रामलीला मैदान में तैयारी पहले ही पूरी कर ली गई थी। इस अवसर पर 30 से 40 हजार लोगों के आने की संभावना के चलते हर तरीके के इंतजाम किए गए।

    दूर दूरदराज से आए लोगों ने लिया भरपूर आनंद

    नहटौर में असत्य पर सत्य की जीत का पर्व दशहरा बड़ी धूमधाम से मनाया। धामपुर रोड स्थित जैन इंटर कॉलेज में एक मेले का भी आयोजन किया गया। मेले में स्थानीय और दूर दूरदराज से आए लोगों ने भरपूर आनंद लिया। शाम लगभग 6 बजे रावण का दहन किया गया। मेले में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस की शोहदों पर पैनी नजर रही। छोटे-छोटे बच्चों ने मेले में पहुंचकर खूब अठखेलियां की। इस दौरान नहटौर कस्बा इंचार्ज बबलू पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। पुलिस की खूब चाक-चौबंद व्यवस्था रही।

    स्योहारा में धूं धूं कर जला रावण का पुतला

    स्योहारा। रामलीला मैदान में चल रहे रामलीला मंचन में राम-रावण युद्ध दर्शकों के आकर्षण का केंद्र रहा। रावण वध के बाद मैदान में रावण के विशाल पुतले का दहन किया गया। इसके बाद लोगों ने आतिशबाजी के साथ असत्य पर सत्य की जीत का जश्न मनाया।
    आदर्श रामलीला समिति की ओर से आयोजित रामलीला में बुधवार को राम-रावण युद्ध का मंचन हुआ। इस दौरान कपटी रावण के कई रूप देखने को मिले। लंबे समय तक चले युद्ध में भगवान राम ने आखिरकार रावण का वध कर डाला। इसके बाद आतिशबाजी के साथ रावण के विशाल पुतले का दहन किया गया। रामलीला तथा रावण का पुतला दहन देखने के लिए दर्शकों की खूब भीड़ जुटी।

  • जिंदा रहेगा रावण! बारिश ने नहीं दिया फुंकने…ऐसी खबरें कई स्थानों से आने की संभावना है। दशहरे पर भारी बारिश के कारण यूपी के कई जिलों में रावण फूंके जाने की संभावना बेहद कमजोर हो गई है। रावण, मेघनाद व कुंभकरण के पुतलों को आयोजन स्थल पर खड़ा करने की प्रक्रिया कई दिन पहले ही शुरू हो जाती है। कागज, खपच्चियां, कपड़ा, नायलॉन की डोरी आदि से बने इन पुतलों में भारी मात्रा में आतिशबाजी रखी जाती है। बारिश की वजह से यह भीग चुके हैं। ऐसे में इनको फूंक पाना मुश्किल ही होगा क्योंकि भीगने से बचाने के लिए पन्नी (तिरपाल) आदि से ढकने का कोई इंतजाम कहीं किया गया हो, ऐसी संभावना कम ही है। मुख्य बात ये रही कि घोर कलियुग में हर तरफ बैठे हैं रावण। सिर्फ दशहरे पर प्रतीकात्मक रूप में फूंके जाते हैं।

    लखनऊ। देश के कई हिस्सों में मानसून ने विदाई के बीच दशहरे पर एक बार फिर करवट ले ली है। लखनऊ समेत आस-पास के कई जिलों में बारिश से मौसम का मिजाज ठंडा हो गया है। यूपी में राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में देर रात से लगातार बारिश जारी है। मौसम विभाग की ओर से लखनऊ सहित 51 जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

    लखनऊ सहित 51 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट~ राजधानी लखनऊ और आसपास के जिलों में मंगलवार देर रात से ही बारिश जारी है। यह सिलसिला बुधवार दिन में भी जारी है। मौसम विभाग ने लखनऊ सहित 51 जिलों के लिए बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच और खीरी में भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बारिश के कारण मौसम का मिजाज बदल गया है। तापमान नीचे चला गया है। घरों में लोगों ने कूलर और एसी बंद कर दिए हैं।

    फसल के लिए, कहीं लाभ तो कहीं हानि~ विशेषज्ञों का कहना है कि पश्चिमी यूपी में पक चुकी फसलों व सब्जियों के लिए ये बारिश हानिकारक है। धान की फसल पक चुकी है। ऐसे में नुकसान होने की संभावना है, जबकि पूर्वांचल इलाके में धान की फसल इस बार विलंब से है तो उसके लिए लाभदायक है।

    दस अक्टूबर तक बदला रहेगा मौसम का मिजाज~ अमौसी स्थित आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि पूर्वी यूपी में बन रहे साइकलोनिक सर्कुलेशन के चलते लखनऊ समेत पूरे प्रदेश में दस अक्टूबर तक मौसम का मिजाज बदला रहेगा। बुधवार को बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी। इसके अलावा बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुलतानपुर, हरदोई, कानपुर देहात, सीतापुर, लखीमपुर खीरी समेत कई जिलों में चमक के साथ आंधी के आसार हैं। वहीं महाराजगंज, बलरामपुर, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर में तेज से बहुत तेज बारिश की चेतावनी जारी की गई है। सोनभद्र, मीरजापुर, वाराणसी चंदौली और आसपास के जिलों में भी तेज बारिश के आसार हैं।

    उत्तराखंड में भी अलर्ट~ पड़ोसी राज्य उत्तराखंड में भी बारिश को लेकर 5 से 7 अक्टूबर के बीच येलो, ऑरेंज और रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए सभी को नदी और पहाड़ी नालों से दूर रहने की सलाह दी गई है। 7 से 8 अक्टूबर को उत्तराखंड के कुमाऊं और गढ़वाल में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी है। यात्रा करने वालों को भूस्खलन को लेकर भी चेतावनी दी गई है।

    मौसम विभाग (IMD) की जानकारी के अनुसार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में छह और सात अक्टूबर, पूर्वी उत्तर प्रदेश में पांच से सात अक्टूबर के बीच मध्यम से तेज बरसात होने की उम्मीद है। इसके अलावा, उत्तराखंड में छह और सात अक्टूबर को बहुत भारी बारिश की संभवाना जताई गई है। 

    एमपी में एक दिन पहले फूंकना पड़ा रावण~ उधर मध्य प्रदेश में सबसे पहले दमोह में बारिश के कारण रावण का दहन दशहरे से एक दिन पहले करना पड़ गया। दरअसल, 50 फीट का बनाया गया रावण धराशाई हो चुका था। लोगों ने कई बार उसे फिर से खड़ा करने की कोशिश की लेकिन वह खड़ा नहीं हो पाया। मौसम भी खराब था, इसलिए आयोजकों ने रात में ही रावण का दहन कर दिया। दमोह की श्री राम जी सेवा समिति ने तहसील मैदान में रावण दहन का कार्यक्रम आयोजित किया था। आयोजकों का कहना है कि वे पिछले 42 सालों से रावण का दहन कर रहे हैं। कोरोना के कारण 2 सालों से समिति सांकेतिक रूप से रावण का दहन कर रही थी। 2020 में 3 फीट का रावण जलाया गया था तो 2021 में 8 फीट का रावण दहन किया। इस साल कोई प्रतिबंध नहीं था, इसलिए 50 फीट का रावण बनाया था। मंगलवार दोपहर हुई बारिश में भीगने के कारण रावण का पुतला जमींदोज हो गया। बारिश थमने के बाद रावण को फिर से खड़ा करने के कई प्रयास किए लेकिन रात में करीब 9.30 बजे फिर से बारिश शुरू हो गई। रावण दहन के लिए भगवान श्री राम की जीवंत झांकी के साथ रामदल गल्ला मंडी से निकल गया था। राम दल तहसील ग्राउंड पहुंचने वाला था, आयोजन देखने आए लोग भी वहां से चले गए। इसके बाद आयोजन समिति से जुड़े कुछ लोगों ने बारिश में भीगते हुए इस परंपरा का निर्वाह किया। धराशाई हो चुके आधे-अधूरे रावण को ही दहन करके परंपरा निभाई गई।

    मरना तो होगा दहन होकर या डूब कर~ इस बीच राजधानी दिल्ली के द्वारका सेक्टर-13 में हो रही द्वारका श्रीरामलीला सोसायटी के संयोजक राजेश गहलोत के अनुसार हमारे रावण का पुतला 95 फुट का है। मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों की ऊंचाई भी 90 और 85 फुट है। इतने बड़े पुतलों को लेकर बारिश से बचाने का कोई इंतजाम नहीं हो सकता। पुतलों का दहन इंडोर में नहीं किया जा सकता। ऐसे में अब यह राम जी और मौसम तय करेंगे कि इस साल रावण दहन होकर मरेगा या डूब कर। हम बस उम्मीद कर सकते हैं कि बारिश न हो।

  • शैली सक्सेना, लखनऊ


    दशहरा पर चमत्कारी शमी के कुछ आसान टोटकों से हो जाएंगे मालामाल। मालामाल होने के लिए दशहरा के दिन करें चमत्कारी शमी के पौधे के कुछ आसान टोटके। दशहरा के दिन शमी के पौधे के कुछ विशेष उपाय आजमाए तो आपके घर में कभी भी नहीं होगी धन की कमी।

    ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ आरती दहिया से जानिए शमी के कुछ अचूक उपाय

    दशहरा का पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है। जहां एक तरफ इस पर्व का इतिहास रावण के संहार से जुड़ा है, वहीं इस दिन को समस्याओं के निवारण के रूप में भी जाना जाता है।

    ज्योतिष के अनुसार यदि आपके जीवन में बहुत दुःख तकलीफ है, विरोधियों से परेशान हैं, तो इन सभी समस्याओं के निवारण के लिए कुछ उपाय आजमाऐं।

    व्यापार की समस्या दूर करने का टोटका

    यदि व्यापार से संबंधित कोई समस्या है तो दशहरा के दिन दोपहर के समय ईशान कोण में कुमकुम और फूलों से अष्टदल कमल की एक आकृति बनाएं। इसके बाद देवी जया और विजया का स्मरण करके पूरे विधि विधान से पूजन करें। पूजा के बाद शमी के पौधे के पास एक घी का दीपक जलाएं। फिर पौधे के पास से थोड़ी मिट्टी उठाकर घर के किसी कोने में रख दें। ऐसी मान्यता है कि इस टोटके से आपको व्यापार में लाभ मिलने के साथ नौकरी में प्रमोशन के योग भी बनेंगे। वहीं कारोबार में उन्नति के लिए एक नारियल को सवा मीटर पीले कपड़े में लपेट कर एक जोड़ा जनेऊ, सवा पान और शमी के पेड़ की मिट्टी के साथ सारी सामग्री को राम मंदिर में चढ़ा दें। इससे आपको धन लाभ होगा और आर्थिक समस्याओं से मुक्ति मिलेगी।

    धन लाभ के लिए….
    दशहरा के दिन शमी के पौधे के नीचे घी का दीपक जलाएं और इसकी मिट्टी को अपने वर्कप्लेस में रखें। शमी के पेड़ का दशहरा के पर्व में विशेष महत्व बताया गया है और पूजा में शमी के पेड़ की मिट्टी रखने से नकारात्मक शक्तियों से छुटकारा मिलता है।

    शमी के इस उपाय से दूर होंगी सभी समस्याएं

    दशहरे की शाम को शमी के पौधे के पास खड़े होकर अपनी सारी समस्या बताएं। एक लाल धागा शमी को नमन करने के बाद तने से चारों तरफ बांधें। कुछ ही दिनों में आपको लाभ मिलना शुरू हो जायेगा।

    दशहरे वाले दिन हनुमान जी की पूजा करना सबसे लाभकारी माना जाता है। इस दिन आपको हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिए, जिससे आपको विशेष लाभ की प्राप्ति होगी।

    सभी समस्याओं का निवारण इस एक अद्भुत पौधे से हो सकता है। इसलिए दशहरा के दिन ये विशेष उपाय आजमा कर घर की समृद्धि बनाए रखी जा सकती है।

    छत पर लगाते समय दिशा का ध्यान जरूर रखें। शमी के पौधे को दक्षिण दिशा, पूर्व दिशा और ईशान कोण में लगाना शुभ माना गया है। अगर शमी का पौधा आप लगाते हैं तो कुछ विशेष बातों का ख्याल रखना बेहद जरूरी है। हर शाम को शमी पौधे के नीचे दीपक जरूर जलाएं और कोशिश करें की विधि विधान से पूजा अर्चना भी रोज करें।

    शमी का पौधा कब और कहां लगाएं?

    1. शमी का पौधा शनिवार के दिन लगा सकते हैं। इसे आप गमले में या भूमि पर घर के मुख्य द्वार के निकट लगाएं।
    2. इसे घर के अंदर नहीं लगाना चाहिए
    3. आप शमी का पौधा विजयादशमी के दिन भी लगा सकते हैं। विजयदशमी के दिन लगाना सबसे उत्तम होता है।

    शनि की खराब स्थिति का संकेत: आपने शमी का पेड़ लगाया है और यह सूख गया है या मुरझा गया है तो यह शनि की खराब स्थिति का संकेत है। इससे धन हानि होती है। साथ ही कार्य संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ सकता है। अगर यह सूख गया है तो इसे हटाकर दूसरा पौधा रोप देना चाहिए।

    शमी की देखभाल: सूरज की रोशनी: शमी के पेड़ को ठीक से बढ़ने के लिए 6-8 घंटे धूप की जरूरत होती है। कम से कम 12-14 इंच का गमला लें, गमले में ड्रेनेज होल हो इस बात का ध्यान रखें। पानी इस तरह दें कि गमले के ड्रेनेज होल में बाहर निकल जाए।

    शमी पूजन का महत्व: नवरात्रि के नौ दिनों तक देवी भगवती के नौ स्वरूपों की आराधना के बाद दशमी तिथि को विजयादशमी पर समस्त सिद्धियां प्राप्त करने के लिए पवित्र माने जाने वाले शमी और देवी अपराजिता के अलावा अस्त्र-शस्त्रों का पूजन भी किया जाता है। इस दिन नीलकंठ पक्षी का दर्शन करना भी अति शुभ माना गया है।

  • चौधरी सागर सिंह बने राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के जिला उपाध्यक्ष

    बिजनौर। चौधरी सागर सिंह को राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन का जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। ग्राम बागड़पुर में चौधरी लाखन सिंह के निजी निवास पर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन की एक बैठक हुई। बैठक में चौधरी सागर सिंह को जिला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इसके अलावा सरकार ने जो ट्रैक्टर पर सवारियों को लेकर जो जुर्माना रखा है, उस पर विशेष चर्चा की गई।

  • एसडीएम व सीओ धामपुर ने पकड़े मिट्टी से भरे दो ओवरलोड डंपर

    बिजनौर। नहटौर के मुस्लिम फंड गर्ल्स इंटर कॉलेज के पास एसडीएम व सीओ ने मिट्टी से भरे दो ओवरलोड डंपर को पकड़कर थाने भिजवा दिया। दोनों ओवरलोड डंपरों का चालान काटकर भेज दिया गया है।


    एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह व सीओ धामपुर इंदु सिद्धार्थ ने मिट्टी से भरे दो ओवरलोड डंपरों को धामपुर मार्ग पर मुस्लिम फंड गर्ल्स इंटर कॉलेज के सामने रोककर पूछताछ की। इसके बाद दोनों डंपरों को पुलिस बुला कर थाने भिजवा दिया। डंपर पकड़े जाने के बाद कई लोग थाने पहुंच गए। आनन-फानन में दोनों डंपरों को धर्मकांटे पर वजन कराने के बाद चालान काटते हुए छोड़ दिया गया।

    लगातार दौड़ रहे हैं मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर: लोगों का कहना है कि करीब एक माह से नगर की सड़कों पर मिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर दौड़ रहें हैं। ओवरलोड डंपरों से सड़कों पर बिखर रही मिट्टी धूल बनकर उड़ रही है।रोजना दर्जनों की संख्या में बेखौफ होकर ओवरलोड डंपर दौड़ रहे हैं। चालान होने के बाद दोबारा से ओवरलोड डंपर फिर से दौड़ने लगे।

  • बिजनौर पुलिस ने पकड़ा फर्जी सिपाही। कब्जे से पुलिस की वर्दी और पुलिस लिखी बुलेट भी बरामद। प्रेमिका की जिद थी शादी करेगी तो पुलिस वाले से ही।

    पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शिवा। - Dainik Bhaskar
    पुलिस की गिरफ्त में आरोपी शिवा।

    बिजनौर। शादी के लिए प्रेमिका की जिद के चलते युवक फर्जी पुलिस वाला बन बैठा। आसपड़ोस के लोगों ने उसके रौब गांठने की शिकायत की तो हरकत में आई थाना कोतवाली शहर पुलिस ने उसे दबोच लिया। उसके कब्जे से पुलिस की वर्दी और पुलिस लिखी बुलेट भी बरामद की गई है। आरोपी को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया।

    शक होने पर लोगों ने दी पुलिस को सूचना~ कोतवाली नगर की आवास विकास चौकी पुलिस को सोमवार रात सूचना मिली कि शांति नगर कॉलोनी में एक युवक पुलिसकर्मी बन कर रह रहा है। वह सीधे-साधे लोगों पर रौब गालिब करता है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर कोतवाली देहात क्षेत्र के शेखपुरा निवासी शिवा पुत्र राजकुमार को दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी युवक के कब्जे से पुलिस की वर्दी और बाइक बरामद की है। कॉलोनी वासियों ने बताया की आरोपी कई दिनों से यहां एक मकान में किराए पर रह रहा था। वह शरीफ लोगों पर पुलिस का रौब गांठता था। उसकी हरकतों से आसपास के लोग परेशान हो गए थे। शक होने पर पुलिस को सूचना दी गई। प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शहर रविंद्र वशिष्ठ ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

    ये थी असली कहानी~ आरोपी के साथ मकान में एक युवती के भी रहने की सूचना पुलिस को मिली थी। युवक को हिरासत में लेने के बाद पूछताछ हुई तो असली कहानी सामने आ गई। उसने बताया कि उसके पिछले कई साल से युवती से प्रेम संबंध थे। शादी करने की बात उसने कई बार की लेकिन वो पुलिस वाले से ही शादी करने की बात पर अड़ी रही। इस पर उसने पुलिस वाला ही बनने की ठानी। बताया जा रहा है कि आरोपी शिवा ने पुलिस विभाग में भर्ती के प्रयास भी किए, लेकिन नाकाम रहा। फिर उसने पुलिस की वर्दी का जुगाड किया। बाइक पर पुलिस की प्लेट लगाई और बन गया सिपाही।

    पंजीकृत अभियोग~
    मु0अ0सं0 703/2022 धारा 171/420/471/468 भादवि थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।

    गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पताः-
    शिवा कुमार पुत्र ताजकुमार निवासी मोहल्ला ज्ञानविहार, थाना कोतवाली शहर जनपद बिजनौर।

    पुलिस टीम~
    प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र कुमार वशिष्ठ, उप निरीक्षक धर्मेन्द्र गिरि, कांस्टेबल कुशलपाल, कांस्टेबल रवि अंतिल।

  • गेंडीखाता में अज्ञात वाहन से टक्कर में कार सवार महिला समेत तीन की मौत। नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर जा रही थी कार। महिला की दवा लेने जा रहे थे जॉलीग्रांट।

    बिजनौर। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर गेंडीखाता के पास सोमवार देर रात करीब 10 बजे कार दुर्घटना में महिला की पति और भाई सहित घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कार नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर जा रही थी। बताया जा रहा है कि कार की गति अधिक होने के कारण अगले वाहन के पीछे से टक्कर हुई। जबरदस्त टक्कर में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और कार में सवार प्रमोद, उसकी पत्नी नीतू और चालक रोहित निवासी थाना किरतपुर बिजनौर की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद चालक और साथ की सीट पर बैठा युवक बुरी तरह फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कटर द्वारा गाड़ी को काट कर सभी को बाहर निकाला। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और परिजनों को सूचना दी।

    एक ही झटके में पांच मासूम बच्चों से छिन गया सहारा

    बिजनौर। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर गेंडीखाता के पास सोमवार देर रात हुए दर्दनाक हादसे ने एक ही झटके में पांच मासूमों का सहारा छीन लिया। साले के साथ पत्नी की दवा लेने जा रहे व्यक्ति की कार आगे चल रहे कंटेनर में घुस गई। हादसे में जान गंवाने वाले कार सवार पति-पत्नी और साला हैं। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।

    जानकारी के अनुसार किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव किसौर निवासी प्रमोद सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह की शादी चांदपुर थाना क्षेत्र के गांव ककराला निवासी ऋतु से हुई थी। बीमारी के चलते ऋतु का इलाज जौलीग्रांट में चल रहा था। मंगलवार को नीतू को डॉक्टरों को दिखाने के लिए जाना था। सोमवार रात प्रमोद अपने साले रोहित के साथ कार से जौलीग्रांट के लिए चला। कार रोहित चला रहा था, जबकि प्रमोद उसके बराबर में बैठा था। नीतू पीछे बैठी थी। हरिद्वार-नैनीताल हाईवे पर गैंडीखाता के पास कार आगे चल रहे कंटेनर में पीछे से घुस गई। टक्कर इतनी भयानक थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। कार के चकनाचूर होने के कारण प्रमोद और रोहित उसमें बुरी तरह फंस गए। मौके पर पहुंची उत्तराखंड के हरिद्वार की श्यामपुर थाना पुलिस ने कार सवारों को निकालने का प्रयास किया। सफल न होने पर कटर की सहायता से कार को काटकर तीनों को निकाला गया। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई थी। पुलिस ने तीनों का पंचनामा कर शवों को मोर्चरी भिजवाया और परिजनों को सूचना दी। परिजन आननफानन हरिद्वार के लिए रवाना हो गए। प्रमोद और नीतू के दो छोटे-छोटे बच्चे और रोहित के तीन बच्चे हैं। मंगलवार को हरिद्वार में शवों का पोस्टमार्टम कराया गया। देर रात तक तीनों के शव बिजनौर नहीं पहुंचे थे।

    थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद प्रसाद थपलियाल के अनुसार  गति तेज होने के कारण कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे कंटेनर से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार प्रमोद, उसकी पत्नी नीतू और चालक रोहित निवासी बिजनौर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। कंटेनर के चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

  • विश्व के सभी सवाल का जवाब देने में हिंदू सक्षम: पूर्व प्रांत सह शारीरिक शिक्षक प्रमुख अनुज

    बिजनौर। विजयादशमी उत्सव व स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने नगर में पथ संचलन किया। नगर में कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत हुआ।

    इससे पूर्व प्रांत सह शारीरिक शिक्षक प्रमुख अनुज ने कहा कि भारत समेत संपूर्ण विश्व में रहने वाला हिंदू आज स्वयं खड़े होकर किसी भी बात का जवाब देने में सक्षम है। आरएसएस ने मंगलवार को प्रदर्शनी मैदान में विजयदशमी उत्सव व संघ स्थापना दिवस मनाया। स्वयंसेवकों ने सर्वप्रथम भगवान श्रीराम के चित्र पर पुष्पार्पित किए। इसके बाद अपने शस्त्रों पर तिलक व कलावा बांधकर पूजा की। प्रांत सह शारीरिक शिक्षक प्रमुख अनुज ने कहा कि भारत में विभिन्न प्रकार की भाषा, रहन-सहन है। इसके बाद भी हिंदू मिलजुलकर उत्सव मनाते हैं। भारत विभिन्नताओं में एकता वाला देश है। विश्व के लोग भारतीय संस्कृति व उत्सवों को सीखना व जानना चाहते है। डेढ़ हजार साल के अत्याचार के चलते हिंदू अपना गौरवशाली इतिहास भूल गया था। संघ वर्ष 1925 में स्थापित हुआ और आज 97वें वर्ष में प्रवेश कर गया है। तभी से उत्सवों के माध्यम से हिंदू समाज को एकत्रित व संगठित करने का काम किया जा रहा है। भारत समेत संपूर्ण विश्व में रहने वाला हिंदू आज स्वयं खड़े होकर किसी भी बात जवाब देने में सक्षम हो गया है। संघ के कार्य के ही कारण हिंदू समाज संगठित हो रहा है। इससे देश का वातावरण बदल रहा है। देश अखंड भारत की ओर लगातार बढ़कर परम वैभव को प्राप्त करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता डा. अशोक कुमार शर्मा ने की। मंच पर नगर संचालक विकास लाटियान मौजूद रहे। इसी के साथ नगर में पथ संचलन किया गया। नगर में कई स्थानों पर पुष्पवर्षा कर स्वागत हुआ।

    22 वरिष्ठ स्वयंसेवकों का सम्मान
    22 वरिष्ठतम स्वयंसेवकों का विशेष स्वागत तिलक करके किया गया। इनमें जय नारायण अरुण, वीर प्रकाश गर्ग, अशोक निर्दाेष, धीर सिंह, सीताराम राणा, वीएस आर्य, वैध अजय गर्ग, जनार्दन अग्रवाल, विजय अग्रवाल आदि शामिल रहे। पथ संचलन में 5 वर्ष आयु से 92 वर्ष तक के स्वयंसेवक सम्मिलित हुए।

  • बिजनौर। नगर पालिका परिषद, बिजनौर में कार्यरत तथा सेवानिवृत कर्मचारियों को भी जलकर, गृहकर तथा जलमूल्य अदा करना पड़ रहा है। उन्होंने सरकारी कर्मचारियों के समान कोई वित्तीय तथा अन्य कोई सुविधा प्राप्त न होने की बात रखते हुए वर्ष 2014 में उक्त करों से मुक्ति दिलाने की मांग उठाई थी। हालांकि तत्कालीन अधिशासी अधिकारी ने मांगों को स्वीकार करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी दिए थे। इसके बावजूद अध्यक्ष बदले और अधिशासी अधिकारी भी बदले, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में ही पड़ा हुआ है।

    27 दिसंबर 2014 को नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक में कर्मचारियों के प्रार्थना-पत्र पर बहुत ही महत्वपूर्ण मुद्दे पर सहमति व निर्णय हुआ। सभी नियमित, स्थायी तथा सेवानिवृत अधिकारियों / कर्मचारियों को दिनांक 01-04-2014 से उनके जीवन काल तक भूमि भवन कर, जल कर तथा जल मूल्य से मुक्त किया गया। इसके बावजूद  आठ साल बीतने के बाद भी आज तक मामला अधर में लटका हुआ है।

    नगर पालिका परिषद बिजनौर बोर्ड की बैठक में कार्यरत तथा सेवानिवृत कर्मचारियों को भी जलकर, गृहकर से मुक्त करने तथा जलमूल्य निःशुल्क प्रदान करने का मुद्दा उठाया गया था। कर-अधीक्षक, कर-निर्धारण अधिकारी तथा अधिशासी अधिकारी को संबोधित करते हुए बताया गया कि वह अल्प वेतन भोगी कर्मचारी हैं तथा उन्हें सरकारी कर्मचारियों के समान कोई वित्तीय तथा अन्य कोई सुविधा प्राप्त नहीं है। वह लोग जलकर, गृहकर तथा जलमूल्य का भुगतान करने में असमर्थ रहते हैं। विशेषकर सेवानिवृत कर्मचारियों की पेंशन राज्य कर्मचारियों से कम होने के कारण, सेवानिवृत कर्मचारी उक्त करों के भुगतान करने योग्य नहीं रहते। नगर निगम कानपुर, आगरा, लखनऊ तथा अन्य नगर पालिका परिषदों में उपरोक्त करों से नगर पालिका में कार्यरत व सेवानिवृत कर्मचारियों को मुक्त किया हुआ है। इसलिए नगर पालिका परिषद, बिजनौर में कार्यरत तथा सेवानिवृत कर्मचारियों को भी जलकर, गृहकर से मुक्त किया करने तथा जलमूल्य निःशुल्क प्रदान करने की मांग की गई।

    अवलोकन उपरांत स्वीकृति बोर्ड की ओर से निर्णय हुआ कि  सम्बन्धित पत्रावली पर उपलब्ध कर्मचारियों के प्रार्थना पत्र व कार्यालय की आख्या दिनांक 28-02-2013 और 18-05-2013 का अवलोकन किया गया। प्रस्ताव सर्वसम्मति से स्वीकार्य करते हुए नगर पालिका परिषद बिजनौर के सभी नियमित, स्थायी तथा सेवानिवृत  अधिकारियों / कर्मचारियों को दिनांक 01-04-2014 से उनके जीवन काल तक भूमि भवन कर, जल कर तथा जल मूल्य से मुक्त किया गया। साथ ही निर्णय हुआ कि यह लाभ सम्बन्धित अधिकारी / कर्मचारी को केवल एक उसी भवन/सम्पत्ति तथा वाटर कनैक्शन पर प्राप्त होगा, जिसमें वह स्वयं निवास करता हो, चाहे वह सम्पत्ति / भवन तथा वाटर कनैक्शन उसके स्वयं के नाम हो अथवा पति, पत्नी, माता/पिता व पुत्र, के नाम हो। प्रतिबन्ध यह होगा कि सम्बन्धित भवन/सम्पत्ति का वह आंशिक रूप से अथवा पूर्णरूप से नियमानुसार स्वामी/वारिस भी हो। इसमें नियमानुसार आगामी आवश्यक कार्यवाही के निर्देश भी हुए।

    पालिका परिषद के तत्कालीन अधिशासी अधिकारी विकास कुमार ने भी उत्तर प्रदेश गजट, 30 अप्रैल 2022 को आदेश जारी किए कि उक्त प्रकरण में 21 अगस्त 2015 को स्थानीय समाचार पत्र में सूचना प्रकाशित करा कर 30 दिन के भीतर आपत्तियां मांगी गई थीं। निर्धारित समय में कोई आपत्ति नहीं प्राप्त हुई। अतः नगर पालिका अधिनियम, 1966 की धारा 293 एवम उसमें दो गई उप धाराओं तथा शासन द्वारा समय समय पर दिए गए दिशा निर्देशों के क्रम में उक्त निर्णय लिया।

  • सलाम लखनऊ सोसाइटी ने किया एक शाम डॉ उमंग खन्ना के नाम कार्यक्रम का आयोजन

    शहर की कई नामवर हस्तियों ने पेश की डॉ उमंग खन्ना को मुबारकबाद

    डॉक्टर धरती पर भगवान का एक रूप है: सुशील दुबे

    गंभीर मरीजों का इलाज करके उनमें जीने की नई उमंग पैदा करते हैं डॉक्टर उमंग खन्ना: अब्दुल वहीद

    लखनऊ। राजधानी की चर्चित संस्था सलाम लखनऊ ने यूपी प्रेस क्लब हज़रतगंज लखनऊ में शानदार हस्तियों के साथ सजाई…एक शाम डॉ उमंग खन्ना के नाम। दुबई में सर्वश्रेष्ठ होम्योपैथिक चिकित्सक का सम्मान प्राप्त कर भारत देश के साथ साथ लखनऊ का नाम रौशन करने वाले लखनऊ की आन बान शान और हर दिल अज़ीज़ शख़्सियत डॉ उमंग खन्ना के लिए एक शाम डॉक्टर उमंग खन्ना के नाम कार्यक्रम का सफल और शानदार आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मानवता का संदेश देने वाले सूफी सैयद इज़हार अली ने की। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ साहित्यकार डॉक्टर सुल्तान सुल्तान शाकिर हाशमी, अति विशिष्ट अतिथि के रूप में अनीस अम्मार नगरामी, वरिष्ठ समाजसेवी सुशील दुबे, वरिष्ठ फोटो जर्नलिस्ट अज़ीज़ सिद्दीक़ी, पत्रकार संघ के महामंत्री अब्दुल वहीद, रफीक अहमद, डॉक्टर सलीम अहमद, मौलाना इमतियाज़,अजय वर्मा, इमरान कुरेशी, अमील शमसी, मुख्तार अहमद आफाक अहमद मंसूरी की मौजूदगी के साथ-साथ खालिद रहमान, परमजीत सिंह, नसीर अहमद नसीर, लईक अहमद, परवेज़ अख़्तर, जावेद बेग, अमित जी, शिखा सिंह, शैलेंद्र श्रीवास्तव, निखिल, दिनेश जी, हाजी सिराज साहब और पयाम ए इंसानियत फोरम की पूरी टीम, मो.कमाल एवं शहर की कई नामवर हस्तियों ने पुष्पगुच्छ और अंग वस्त्र भेंट कर डॉक्टर उमंग खन्ना को मुबारकबाद पेश की। इस खूबसूरत और यादगार शाम में कार्यक्रम अध्यक्ष सूफी सय्यद इज़हार अली ने कहा डॉक्टर उमंग खन्ना ने शख्स से शख्सियत तक ही नहीं बल्कि आदमी से इंसान तक का सफर तय किया है।डॉ सुल्तान शाकिर हाशमी ने मुबारकबाद पेश करते हुए कहा की डॉक्टर उमंग खन्ना जैसी शख्सियत हमारे शहर के लिए एक मिसाल है। साथ ही साथ सुशील दुबे ने अपने वक्तव्य में कहा की डॉक्टर उमंग खन्ना धरती पर भगवान का रूप हैं।रफीक अहमद ने कहा कि डॉक्टर उमंग खन्ना बिना भेदभाव के हमेशा लोगों की खिदमत करते हैं। पयाम ए इंसानियत फोरम के क़ारी साहब ने कहा की कोरोना काल में डॉक्टर उमंग खन्ना ने सैकड़ों हजारों लोगों को अपनी चिकित्सा से फायदा पहुंचाया है। मदरसे इरफानिया के संचालक मौलाना इम्तियाज ने कहा कि डॉक्टर उमंग खन्ना की शख्सियत एक बेमिसाल शख्सियत है। इस अवसर पर अब्दुल वहीद ने अपनी बात रखते हुए कहा मेरी माता जी को ऑक्सीजन की कमी होने के कारण बहुत तकलीफ थी डॉक्टर उमंग खन्ना ने कोरोना काल में उन्हें नई जिंदगी प्रदान की, वो इंसानियत के मसीहा हैं। शिखा सिंह ने कहा कि डॉ उमंग खन्ना एक बहुत ही बेहतरीन इंसान हैं। अमील शम्सी ने कहा कि डॉक्टर उमंग खन्ना ज़रूरतमंदों के काम आने वाली शख्सियत का नाम है।इस मौके पर नसीर अहमद नसीर ने डॉक्टर उमंग खन्ना के लिए एक मुक्तक पेश किया और 4 पंक्तियों में डॉक्टर उमंग खन्ना की शख्सियत को बयान किया। इमरान कुरैशी ने कहा की डॉक्टर उमंग खन्ना कोरोना काल में पुराने लखनऊ की गलियों को सेनेटाईज़ करते हुए भी नजर आएं हैं।

    कार्यक्रम का संचालन सलाम लखनऊ के अध्यक्ष आमिर मुख़तार ने किया। डॉ उमंग खन्ना ने सभी मेहमानों का शुक्रिया अदा किया और कहा कि दुबई में जो सम्मान मुझे मिला है, यह सम्मान मेरा नहीं आप सब का है और यह शाम मेरे नाम सलाम लखनऊ की है मगर यह शाम मैं आप सबके नाम करता हूं। अंत में सलाम लखनऊ संस्था ने डॉ उमंग खन्ना को अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। बर्नेट होम्योपैथिक कंपनी ने डॉक्टर हैनीमैन का स्टेचू प्रदान कर डॉक्टर उमंग खन्ना को सम्मानित किया और अमन शांति समिति ने डॉक्टर उमंग खन्ना के साथ केक काटकर उनके जन्मदिन को कार्यक्रम में मनाया और सभी ने उन्हें ढेरों मुबारकबाद पेश की।

  • 6 अक्टूबर को गन्ना समिति के प्रांगण में मनाई जाएगी किसानों के मसीहा की 87वीं जयंती

    मुजफ्फरनगर के कस्बा सिसौली में 6 अक्टूबर 1935 में एक किसान परिवार में हुआ था जन्म।

    लम्बी बीमारी के कारण 15 मई 2011 को हो गया था निधन।

    स्योहारा/बिजनौर। किसानों के मसीहा स्व. चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत की 87वीं जयंती 6 अक्टूबर को गन्ना समिति के प्रांगण में मनाई जाएगी।

    भारतीय किसान यूनियन अराजनीतिक के ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी लोकेंद्र सिंह ने बताया कि गुरुवार को सुबह 11 बजे गन्ना समिति स्योहारा के प्रांगण में बाबा महेंद्र सिंह टिकैत का जन्म दिवस मनाया जाएगा। ब्लॉक की मासिक मीटिंग भी उसी दिन ही करने का निर्णय लिया गया है। इस दौरान 9, 10 व 11 को हरिद्वार में होने जा रहे हैं चिंतन शिविर के लिए भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने क्षेत्र के किसान भाइयों से अनुरोध करते हुए समय से पहुंचने की अपील की। इस मौके पर देवेंद्र सिंह अहलावत, अनुज कुमार बालियान, त्रिवेंद्र सिंह, यशपाल सिंह, प्रमोद कुमार, अतुल कुमार व प्रनीत कुमार मौजूद रहे।

    विदित हो कि एक साधारण परिवार में जन्म लेकर विश्व पटल पर किसान नेता के रुप में पहचान स्थापित करने वाले चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत ने सदैव किसानों के हित के संघर्ष किया। मुजफ्फरनगर के कस्बा सिसौली में 6 अक्टूबर 1935 में एक किसान परिवार में उनका जन्म हुआ था और लम्बी बीमारी के बाद 15 मई 2011 को हुआ था निधन।

  • मनमाने तरीके से काटी और लगा दी बीएलओ की ड्यूटी! सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी धामपुर को सौंपा गया ज्ञापन।

    बिजनौर। सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी धामपुर को ज्ञापन देकर खंड शिक्षा अधिकारी बुढ़नपुर के आदेश को निरस्त करने की मांग की गई है। आरोप है कि उन्होंने मनमाने एवं भेदभाव पूर्ण तरीके से बीएलओ की ड्यूटी काटी और लगा दी।

    सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी धामपुर से मिल कर गौरव शर्मा, अनुज कुमार, पंकज कुमार, आयुष राणा, विकास कुमार, विकास राणा, अक्षय चौहान आदि ने ज्ञापन सौंपा। इसमें कहा गया कि नगरपालिका स्योहारा चुनाव की मतदाता सूची के संवर्धन हेतु विकास क्षेत्र बुढ़नपुर के कुछ शिक्षकों को बीएलओ नियुक्त किया गया है। इस हेतु आपके कार्यालय द्वारा बीएलओ के नाम एवम् उनके बूथ की सूची जारी की गई थी।

    यह भी बताया कि खंड शिक्षा अधिकारी बुढ़नपुर द्वारा प्रारंभ में नियुक्त कुछ बीएलओ के स्थान पर मनमाने तरीके से एवम् भेदभावपूर्ण तरीके से, बिना किसी कारण नए अध्यापकों को बीएलओ नियुक्त करने हेतु संस्तुति प्रदान कर बीएलओ नियुक्त करवा दिया है। केवल कुछ चुनिंदा शिक्षकों को बिना किसी कारण बीएलओ ड्यूटी से मुक्त किया जाना न्याय के नैसर्गिक सिद्धांत के खिलाफ है। साथ ही नए नियुक्त बीएलओ शिक्षकों के अंदर हीन भावना एवम् रोष व्याप्त है। यह कृत्य खंड शिक्षा अधिकारी विकास क्षेत्र बुढ़नपुर की स्वेच्छाचारिता प्रकट करता है। ज्ञापन में प्रथम सूची में नियुक्त बीएलओ को पुनः नियुक्त करते हुए नव नियुक्त बीएलओ को ड्यूटी से मुक्त करने की मांग की गई।

  • एसपी ग्रामीण ने किया थाना नूरपुर का निरीक्षणनिरीक्षण के उपरान्त कस्बा नूरपुर में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त। पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेशों-निर्देशों के बारे में कराया अवगत।

    बिजनौर। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज ने थाना नूरपुर का निरीक्षण कर जनता के लिए व्यवस्थाओं और सुविधाओं के विषय में जानकारी हासिल की। निरीक्षण के दौरान उन्होंने हवालात, कॉर्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय, मिशन शक्ति हेल्प-डेस्क, मैस आदि को चेक किया।

    उन्होंने प्रभारी निरीक्षक को साफ-सफाई, विवेचना निस्तारण, कॉर्यालयों के रजिस्टरों को अद्यावधिक रखने के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    निरीक्षण के उपरान्त कस्बा नूरपुर में पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त की गई व आगामी पर्व दशहरा की तैयारियों का जायजा लेते हुए पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी आदेशों-निर्देशों के बारे में अवगत कराया गया।

  • ट्रैक्टर ट्रालों में मिट्टी भरकर नांगल थाने पहुंचे सैकड़ों किसानभाकियू अराजनैतिक का नांगल थाने पर धरना प्रदर्शन। पुलिस पर लगाया उत्पीड़न और वसूली का आरोप, चेताया।

    बिजनौर। पुलिस की अवैध वसूली के खिलाफ ट्रैक्टर ट्रालों में मिट्टी भरकर नांगल थाने पहुंचे सैकड़ों भाकियू अराजनैतिक कार्यकर्ताओं और किसानों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए धरना प्रदर्शन किया। घंटों मशक्कत के बाद नांगल थाना प्रभारी ने किसानों को समझा-बुझाकर धरना समाप्त कराने में कामयाबी पा ली।

    सोमवार सुबह ब्लॉक अध्यक्ष कुलबीर सिंह के नेतृत्व तथा नाते सिंह की अध्यक्षता में भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के कार्यकर्ता मिट्टी भरे ट्रैक्टर ट्रालों को लेकर नांगल थाने पहुंच गए। थाने का घेराव कर धरना प्रदर्शन और नांगल पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी शुरू कर दी।

    धरना प्रदर्शन के दौरान बताया कि कुलबीर सिंह के अनुसार घर के किसी कार्य के लिए एक बुग्गी मिट्टी ले जाने के लिए भी पुलिस या तो मोटी रकम वसूल रही है या फिर किसान को परमिशन लाने के लिए मजबूर कर रही है। अपने खेत से अपने घर के लिए एक बुग्गी मिट्टी को पुलिसकर्मी खनन में गिन रहे है, जबकि जिले की सड़कों पर सैकड़ों की तादाद में अवैध खनन सामग्री से भरे डंपर बेधड़क दौड़ रहे हैं। इन पर पुलिस की नजर नहीं जाती। पुलिस की खनन माफिया से साठगांठ के आरोप लगाए। इस कारण किसान पुलिस से पूरी तरह प्रताड़ित है, जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विरोध में ही भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक एक बड़े आंदोलन की रूपरेखा लेकर नांगल थाने पहुंची है। जब तक आला अधिकारी कार्रवाई के लिए तैयार नहीं होंगे। धरना जोर शोर के साथ जारी रहेगा। किसानों ने चेताया कि अब अगर किसी किसान को बेवजह परेशान किया गया तो उसके गंभीर परिणाम होंगे। भाकियू अराजनैतिक मामले को लेकर आगे रणनीति बनाकर लंबे संघर्ष के लिए मजबूर होगी। वहीं किसानों का गुस्सा भड़कते देख किसान नेताओं को नांगल थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह ने बुलाकर वार्ता शुरू की। घंटों मशक्कत करने के बाद किसानों को समझा कर धरना समाप्त करा दिया गया।

    इस दौरान कार्यकर्ता राजवीर सिंह, कुलबीर सिंह, सरदार इकबाल, बलराम सिंह, भोपाल राठी, अंकित निरवाल, विजय सिंह, सुनील कुमार आदि शामिल रहे।

  • लखनऊ। भारत रक्षा दल ट्रस्ट के संस्थापक श्रीनिवास राय राष्ट्रवादी ने संगठन के केंद्रीय कार्यकारिणी के वरिष्ठ सदस्य एवं गोमती नगर प्रखंड लखनऊ के राष्ट्रवादी चिंतक एवं विचारक विनीत सक्सेना को भारत रक्षा दल ट्रस्ट वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ का अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्री राष्ट्रवादी ने कहा कि हमारे वरिष्ठ नागरिक जिन्होंने देश के प्रगति और विकास के साथ साथ अपने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिये हर सम्भव सब कुछ किया परन्तु आज वह समाज और परिवार से उपेक्षित जीवन जीने को मजबूर हैं। ऐसे में संगठन ने वरिष्ठ नागरिक प्रकोष्ठ का गठन कर वरिष्ठ नागरिकों के शेष जीवन को राष्ट्रोत्थान एवं उपेक्षित वरिष्ठ जनों के हितार्थ कार्य करने हेतु इस प्रकोष्ठ के गठन किया गया है। इस प्रकोष्ठ में 65 वर्ष के ऊपर के लोग कार्यकारिणी के सदस्य होंगे। श्री राष्ट्रवादी ने संगठन के उन सभी सदस्यों से आग्रह किया कि जिनकी आयु 65 वर्ष से ऊपर है, वह इस नवगठित प्रकोष्ठ में दायित्व धारण कर अपने अपने क्षेत्र के उन वरिष्ठ जनों को जोड़ कर नव चेतना का संचार करें ताकि यह लोग समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें।

  • लखनऊ। सोमवार को राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम निवास यादव ने यूनियन की सक्रियता को और अधिक गति प्रदान करने हेतु राष्ट्रीय महामंत्री अवधेश प्रताप सिंह, महामंत्री वीरेन्द्र रावत की सहमति से उत्तर प्रदेश में कपिल कुमार यादव को जिला अध्यक्ष जनपद-हरदोई नियुक्त किया है। इनके मनोनीत होने पर यूनियन के पदाधिकारियों द्वारा बधाई एवं शुभकामनाएं दी गयी। राजपाल सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष, सर्वेश यादव, नरदेव यादव चौधकपुर, रणवीर यादव, प्रदीप यादव, सुशील यादव, सुबोध यादव ग्राम प्रधान, सतेंद्र सिंह, राम राज यादव, सर्वेश सिंह यादव, खुशीराम यादव, राज कुमार लोधी, सुशील यादव फौजी, सत्येन्द्र यादव, अनिल जायसवाल, विमल यादव, नन्द किशोर यादव सहित लवकुश यादव जिलाध्यक्ष लखनऊ इत्यादि लोगों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

  • कोर्ट के आदेश पर पशु विभाग के अधिकारी सहित दो के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म व धोखाधड़ी में मुकदमा दर्ज

    बिजनौर। स्योहारा पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर पशु विभाग के एक अधिकारी सहित दो के विरुद्ध सामूहिक दुष्कर्म व धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया है।

    बिजनौर शहर निवासी एक महिला ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया कि छह माह पूर्व वह अपने परिवार संग गुलावठी जिला बुलंदशहर मजदूरी करने गई थी, जहाँ उसकी मुलाकात पशु विभाग में अधिकारी त्रिवेन्द्र निवासी जमालपुर मान उर्फ़ पोटा थाना नूरपुर से हुई। उसने कहा कि पशु विभाग की ओर से वह बकरी पालन के लिए बैंक से पांच छह लाख रुपए का लोन दिला देगा, जिसमें आधे की छूट भी रहती है। उसने बैंक लोन की कार्यवाई के लिए त्रिवेंद्र को पांच हजार रुपए बैंक की पासबुक आधार कार्ड आदि भी दिया। पीड़िता का आरोप है कि 14 अगस्त को त्रिवेंद्र उसके घर आया और उसने स्योहारा एक बैंक अधिकारी से मिलने को कहा।

    इस पर वह त्रिवेंद्र पर विश्वास करके उसके साथ स्योहारा चली आई। वहां पर त्रिवेंद्र ने उसे कोल्ड ड्रिंक पिलाई, जिसे पीकर उसे बेहोशी छाने लगी। इसके बाद त्रिवेंद्र व उसके साथी दीक्षित ने उसके साथ दुष्कर्म किया | दुष्कर्म के बाद दोनों बेहोशी की हालत में उसे स्योहारा नूरपुर रोड पर नहर के पास छोड़ कर फरार हो गये। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने भी उनकी रिपोर्ट नहीं लिखी। कोर्ट ने पीड़िता की तहरीर पर स्योहारा पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए। पुलिस ने त्रिवेंद्र व दीक्षित के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर दिया है। थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने मुक़दमे की पुष्टि की है। वहीं पशुधन प्रसार अधिकारी त्रिवेन्द्र कुमार का कहना है कि उसकी बहन सुधा की शादी जैतरा धामपुर में हुई थी। उसके ससुरालजनों ने दहेज की मांग की थी, जिस कारण सुधा के ससुराल वालों पर उसने दहेज का मुकदमा दर्ज कराया था।  सुधा के ससुराल वालों ने उस पर फर्जी दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कराया है। वह पूरी तरह से निर्दोष है।


  • दो परिवारों को पुलिस परिवार केन्द्र ने टूटने से बचाया बिजनौर। पुलिस परिवार केन्द्र की ओर से परिवारों को टूटने से बचाया जा रहा है। आज भी 02 परिवार को एक साथ रहने के लिए राजी किया गया।
    पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देशन में पुलिस लाइन प्रांगण में पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक कर सुनवाई की गई। इस बैठक में परिवार परामर्श केन्द्र में 04 मामलों को सुना गया, इसमें आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से परिवार टूटने के कगार पर था। परिवार परामर्श केन्द्र के अधिकारी/कर्मचारी व विभिन्न क्षेत्रों से नामित सदस्यों की ओर से दोनों पक्षों की बातो को विधिवत सुना गया, जिसमें परिवार परामर्श के सदस्यों की सूझ-बूझ से पति-पत्नि के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर करते हुए 02 परिवार का आपसी समझौता कराया गया। उक्त जोड़े ने फिर से एक साथ जीवन व्यतीत करने हेतु अपनी सहमति जताई। परिवार परामर्श के सदस्यों द्वारा दम्पत्ति जोड़े को हंसी खुशी एक साथ विदा किया गया एवं अन्य मामलों में अगली तारीख दी गई है।

    परिवार परामर्श के दौरान समिति सदस्य श्रीमती मंगेश शर्मा, उ0नि0 सविता तोमर, उ0नि0 सपना रानी, म0का0 शिवाली, म0 आरक्षी रचना बालियान, म0 आरक्षी रीना, म0आरक्षी पूनम उपस्थित रहे।

  • ट्विटर का इस्तेमाल करने वालों को एसपी ने किया सचेत

    बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने सोशल मीडिया साइट ट्विटर का इस्तेमाल करने वालों को सचेत किया हैं। उन्होंने कहा कि आपका ट्विटर अकाउंट हमारे सामाजिक नियमों का उल्लंघन कर रहा है। हम ट्विटर पर इसका समर्थन नहीं करते हैं। यदि आप नहीं जानते कि आपकी कौन सी पोस्ट उल्लंघन कर रही है, तो आप अपना फॉर्म भरते समय इसे विवरण अनुभाग में देख सकते हैं। या अगर आपको लगता है कि यह संदेश एक गलती है, तो अपना फॉर्म भरते समय स्पष्टीकरण अनुभाग में इसकी रिपोर्ट करें। याद रखें, आप केवल फ़ॉर्म भरकर अपना खाता सुरक्षित कर सकते हैं।

  • ट्रैक्टर ट्राली पर सवारियों के प्रतिबंध को लेकर जागरूकता अभियान

    बिजनौर। थाना स्योहारा में शांति समिति की बैठक में एसपी पूर्वी व सीओ धामपुर ने ट्रैक्टर ट्राली पर सवारियों के प्रतिबंध को लेकर जागरूक किया।
    सोमवार को थाना प्रांगण में एसपी पूर्वी धर्म सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ ने नगर व क्षेत्र के ग्राम प्रधान व ग्राम वासियों की एक मीटिंग ली। एसपी पूर्वी धर्म सिंह ने बताया कि कानपुर ट्रैक्टर ट्राली के द्वारा हुई घटना को गंभीरता से लेते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त दिशानिर्देश जारी किए हैं। कोई भी व्यक्ति ट्रैक्टर के पीछे ट्राली में किसी भी व्यक्ति को ना बिठाए। यदि कोई व्यक्ति बैठा हुआ पाया जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। ट्रैक्टर ट्राली का प्रयोग सिर्फ कृषि खेती-बाड़ी के लिए ही किया जाएगा। इसके अलावा किसी और कार्य के लिए नहीं। वहीं पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ ने कहा कि ट्रैक्टर ट्राली पर लोगों को बिठा कर ले कर जाना अपनी जान से खिलवाड़ करना है। प्रदेश सरकार व अधिकारियों के सख्त दिशा निर्देश हैं कि कोई भी नागरिक इस तरह से बिठाकर ट्रैक्टर ट्राली में सवारी लेकर जाता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाए।

    इस मौके पर थानाध्यक्ष राजीव चौधरी, ग्राम प्रधान आदिल चौधरी, संदीप कुमार, रवि चौधरी, कासिम अंसारी, यामीन शेख, नीतू जोशी, शमीम उर्फ पप्पी, मोहम्मद अकरम अल्वी, शोएब अंसारी, शहाबुद्दीन अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

  • मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत 101 कन्याओं का पूजन।क्षेत्राधिकारी धामपुर श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ द्वारा किया गया पूजन। धामपुर क्षेत्र के ग्राम हकीमपुर शकरगंज के कंपोजिट विद्यालय में हुआ आयोजन।

    धामपुर। क्षेत्राधिकारी श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत 101 कन्याओं का पूजन कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। क्षेत्राधिकारी धामपुर श्रीमती इन्दु सिद्धार्थ द्वारा उ0प्र0 सरकार द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान, नारी स्वावलम्बन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “मिशन शक्ति” कार्यक्रम के अंतर्गत व शारदीय नवरात्रि के अष्टमी के अवसर पर थाना धामपुर क्षेत्र के ग्राम हकीमपुर शकरगंज के कंपोजिट विद्यालय में 101 कन्याओं का पूजन किया गया।

    साथ ही छात्राओं को बताया कि वह भारत के भविष्य निर्माण में एक महत्वपूर्ण कड़ी हैं। इसी के साथ उनके जीवन को रंगों से सजाने की प्रेरणा के दृष्टिगत कलर पैकेट व मिष्ठान वितरण कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई। इसके अलावा उ0प्र0 सरकार द्वारा जारी हेल्पलाईन नम्बर 112, 1090, 181, 1076 के बारे में जानकारी दी गई तथा उनके अधिकारों के बारे में जागरुक किया गया। उनको यह भी एहसास दिलाया कि उ0प्र0 सरकार व उ0प्र0 पुलिस सदैव छात्राओं व महिलाओं के साथ है।

  • साभार JSR न्यूज

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में दबंगों को पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है. दबंगों के डर से खाकी वाले भी अपनी ड्यूटी करने में खतरा महसूस कर रहे हैं. यह बात खुद एक सिपाही ने FIR दर्ज करवाते हुए कही.

    दरअसल, जनपद के अतर्रा के रामलीला रोड पर दुर्गा पंडाल में कुछ महिलाओं से दबंगों ने छेड़छाड़ की. शिकायत मिलते ही पुलिस के 2 कॉन्स्टेबल मौके पर पहुंचे, लेकिन बदमाश पुलिसवालों को ही जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए. मामला यहीं नहीं थमा. बदमाश इतने गुस्से में थे कि थाने पहुंच कर गाली-गलौज करने लगे. पुलिसवालों ने जैसे तैसे मामला शांत करवाया. फिर वे लोग रात को 9 बजे कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार पाठक के घर जा पहुंचे और उसके साथ मारपीट करने लगे. कॉन्स्टेबल ने शोर मचाया तो आसपास के पुलिसवाले भी वहां आ गए और दोनों आरोपियों को पकड़ लिया. फिर कॉन्स्टेबल कृष्ण कुमार पाठक की शिकायत पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. शिकायत में कांस्टेबल ने बताया कि दबंगों से उन्हें भी खतरा महसूस होता है, जिस तरह वे लोग रात को 9 बजे घर आ धमके और मारपीट करने लगे उससे साफ दिखता है कि उन्हें पुलिस का बिल्कुल भी खौफ नहीं है.

    ASP लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि दोनों बदमाशों को अरेस्ट कर लिया गया है. पुलिसकर्मी के साथ बदसलूकी, मारपीट और महिलाओं से छेड़छाड़ करने के आरोप में दोनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

  • ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवारियां मिलीं तो भरना होगा जुर्माना ₹10 हजार

    लखनऊ। कानपुर में ट्रैक्टर-ट्रॉली से हुए हादसे के बाद यातायात निदेशालय ने एडवाइजरी जारी की है. इसमें कहा गया है कि मालवाहक वाहनों का इस्तेमाल सवारियों के लिए नहीं होना चाहिए. अगर किसी ने नियम तोड़ा तो दस हजार रुपए का जुर्माना भरना होगा. इसको लेकर पूरे प्रदेश में दस दिन तक चेकिंग अभियान चलाया जाएगा.

    सीएम योगी आदित्यनाथ. (File Photo)

    उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार को हुए भीषण हादसे के बाद यातायात निदेशालय ने एक अहम एडवाइजरी जारी की है. इसमें सरकार की ओर से कहा गया है कि दस दिन तक यूपी के सभी जिलों में सघन चेकिंग अभियान चलाया जाए. यह अभियान विशेष तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में चलाया जाएगा. अगर कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो दस हजार का जुर्माना भी भरना होगा.

    जानकारी के अनुसार, यूपी के यातायात निदेशालय ने जारी एडवाइजरी में 10 दिन तक सभी जिलों मे सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में इस अभियान के तहत यह जांच की जाएगी कि मालवाहक वाहन ट्रैक्टर, ट्रॉली, डाला व डंपर पर सवारियों का इस्तेमाल तो नहीं किया जा रहा है?

    सीएम योगी ने कानपुर में हुए हादसे के बाद कहा था कि लोग मालवाहक वाहनों का इस्तेमाल सवारियों को लाने व ले जाने में नहीं करें. यातायात निदेशालय की ओर से जारी एडवाजरी में कहा गया है कि अगर कोई नियम का उल्लंघन करता मिला तो उस पर 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा.

  • नौसेना के जवान की हत्या का प्रयास, गोलीबारी। शराब माफियाओं का नौसैनिक पर जानलेवा हमला। स्योहारा थाना क्षेत्र का मामला।

    बिजनौर। मुंबई में तैनात भारतीय तटरक्षक नौ सेना के जवान को जान से मारने की कोशिश की गई। छुट्टियों पर घर आए नौसेना कर्मी पर शराब माफियाओं ने फायरिंग की। मामला थाना स्योहारा क्षेत्र के ग्राम नरावली का है।

    भारतीय तटरक्षक नौ सेना में मुंबई में तैनात आकाश कुमार पुत्र तुकमान सिंह निवासी ग्राम नरावली थाना स्योहारा छुट्टियों पर अपने गाँव आया हुआ है। एक अक्तूबर को रात्रि समय करीब 12:30 बजे गाँव से रामलीला देख कर अपने घर की ओर जा रहा था। आरोप है कि रामलीला ग्राउंड के गेट पर दीपांशु पुत्र परवेंदर, चंद्रवीर पुत्र रवेन्द्र, चरनजीत पुत्र रवेन्द्र निवासीगण नरावली थाना स्योहारा ने नौसैनिक के साथ काफी गाली गलौच की और जान से मारने की धमकी दी। तमंचों से लैस उक्त आरोपी कुछ देर बाद फिर वापस आए और फायर शुरू कर दिए।

    घटना के समय काफी लोग मौजूद थे। फायरिंग करने के बाद आरोपी मौका पाकर फरार हो गए। पीड़ित ने घटना की जानकारी डायल 112 की दी। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने घटना की जांच की। आरोपियों के घर पर भी दबिश दी। सभी आरोपी फरार थे। बताया जाता है कि उक्त आरोपी बदमाश प्रवृत्ति के हैं और आदिन किसी न किसी से लडाई, झगडा करते रहते हैं। यह भी बताया गया है कि क्षेत्र में अवैध रूप से शराब बेचने के धंधे में संलिप्त हैं। नौसैनिक ने उक्त लोगों से अपने जान व माल के खतरे का अंदेशा जताया है।

  • DM SP ने नशे जैसी कुकृति को त्यागने की दिलाई शपथ। नया सवेरा को लेकर सभी को किया नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर विशेष कार्यक्रम। एसपी ने किए चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को ट्रैकसूट वितरित।

    बिजनौर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई।
    जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान “नया सवेरा” के दृष्टिगत सभी को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया तथा नशे जैसी कुकृति को त्यागने संबंधी शपथ दिलाई गई।
    तदोपरान्त पुलिस अधीक्षक ने चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों को ट्रैकसूट वितरित किए। इस दौरान पुलिस लाइन प्रांगण में उपस्थित सभी अधिकारी/कर्मचारीगणों को मिष्ठान वितरित किए गए।

    धामपुर कोतवाली में एसपी पूर्वी ने पुष्प किए अर्पित

    अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल द्वारा कोतवाली धामपुर पहुॅचकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान “नया सवेरा” के दृष्टिगत उपस्थित सभी अधि0/कर्मचारीगणों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया तथा नशे जैसी कुकृति को त्यागने संबंधी शपथ दिलाई गई।

    एसपी ऑफिस में “नया सवेरा”:

    इसी क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राम अर्ज द्वारा पुलिस कार्यालय में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी गई। उन्होंने भी जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान “नया सवेरा” के दृष्टिगत उपस्थित सभी अधि0/कर्मचारीगणों को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया तथा नशे जैसी कुकृति को त्यागने संबंधी शपथ दिलाई।

    स्कूली बच्चों को नेहरू स्टेडियम में शपथ


    पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने नेहरू स्टेडियम ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर पुष्प अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी।
    जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान नया सवेरा के दृष्टिगत सभी को नशे के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया गया तथा नशे जैसी कुकृति को त्यागने संबंधी स्कूली बच्चों को शपथ दिलाई गई।

  • साभार

    साठ साल में किसी कामगार को नियमित काम करने लायक मानने से इनकार, लेकिन राजनीति में बड़े-बुजुर्ग नेता अपने पद से रिटायर ही नहीं होना चाहते..!!

    नेताओं के लिए सेवानिवृत्ति की कोई उम्र नहीं..?

    जिसे एक बार सत्ता का चस्का लग जाता है वह जीते जी उस पद को छोड़ना नहीं चाहता..!!

    पुरानी पीढ़ी की नई पीढ़ी की लड़ाई है! जिसे एक बार सत्ता का चस्का लग जाता है वह जीते जी उस पद को छोड़ना नहीं चाहता और नई पीढ़ी के लिए मार्ग प्रशस्त नहीं करना चाहता! छोटे से संगठन से लेकर बड़ी-बड़ी संस्थाओं और राजनीतिक पार्टियों का यही हाल है। बड़े-बुजुर्ग लोग अपने पद से रिटायर ही नहीं होना चाहते! व नई पीढ़ी को अपरिपक्व समझते हैं! जब तक नई पीढ़ी आगे नहीं आएगी दायित्व नहीं संभालेगी, जिम्मेदारी नहीं संभालेगी तब तक उन्हें अनुभव कैसे प्राप्त होगा! आज नेताओं के लिए सेवानिवृत्ति की कोई उम्र नहीं है! वह रिटायर होना ही नहीं चाहते और युवा पीढ़ी को आगे आने नहीं देना चाहते तो कैसा चलेगा? आज जरूरत है नेताओं और मंत्रियों के लिए एक उम्र सीमा निर्धारित की जानी चाहिए! अगर कोई ज्यादा बुद्धिमान और जरूरी है तो उन्हें पार्टी में मार्गदर्शक मंडल में लिया जा सकता है! जीवन के चौथेपन में प्रवेश कर चुके नेताओं को भी राजनीति का मोह त्यागने की आदत डाल लेनी चाहिए! हालत यह है कि जीवन के अंतिम दौर में पहुंचे नेता भी देश के संचालन का निर्देशन करते रहते हैं और दूसरी ओर अट्ठावन या साठ साल में किसी कामगार को नियमित काम करने लायक मानने से इनकार कर दिया जाता है।

  • कानपुर। घाटमपुर क्षेत्र के भीतरगांव के भदेउना गांव के पास अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राली पलटने से 27 लोगों की मौत हो गई। आधा सैकड़ा गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है।

    जानकारी के अनुसार, कोरथा गांव निवासी ग्रामीण एक मुंडन संस्कार में फतेहपुर गए थे। वहां से लौटते समय ट्रैक्टर ट्राली पानी भरे में खंती जा गिरी। घटना के बाद भयंकर चीख पुकार मच गई। आधे घंटे तक ट्राली बाहर नहीं निकाली जा सकी। इस कारण पानी के अंदर ही अधिकतर लोगों की मौत हो गई। समाचार लिखे जाने तक शवों को बाहर निकाला जा रहा है। घायलों को भीतरगांव सीएचसी में भेजा गया है।  पुलिस ने आसपास से 15 एम्बुलेंस मंगाई हैं। डीएम और एडीजी जोन भी भीतरगांव के लिए रवाना हो गए।

    मौके पर पुलिस और प्रशासन के उच्च अधिकारी पहुंच रहे हैं। बताया जा रहा है कि ट्रैक्टर में करीब 50 लोग सवार थे। 27 लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में कई बच्चे और महिलाएं भी शामिल हैं। पुलिस प्रशासन के अफसर मौके पर पहुंच रहे हैं और रेस्क्यू अभियान जारी है।

  • बृजलाल खाबरी बने UP कांग्रेस के अध्यक्ष, नसीमुद्दीन सिद्दीकी और अजय राय को भी मिली जिम्मेदारी

    कांग्रेस नेता बृज लाल खाबरी. (फोटो- Twitter)

    यूपी कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ 6 प्रांतीय अध्यक्ष भी घोषित किए हैं. इनमें नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अजय राय, नकुल दुबे, वीरेंद्र चौधरी, योगेश दीक्षित, अनिल यादव (इटावा) का नाम शामिल है. कांग्रेस की नई टीम के संबंध में महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी किया है.

    लखनऊ। कांग्रेस ने बुंदेलखंड के वरिष्ठ नेता बृजलाल खाबरी को प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. दलित समाज के खाबरी जालौन-गरौठा से सांसद भी रहे हैं. इसके अलावा, राज्यसभा सदस्य की जिम्मेदारी भी निभाई है. खाबरी को संगठन का पुराना अनुभव है. वे इससे पहले बसपा में पदाधिकारी भी रहे हैं. फिलहाल खाबरी कांग्रेस में राष्ट्रीय सचिव के पद पर हैं.

    यूपी कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष के साथ 6 प्रांतीय अध्यक्ष भी घोषित किए हैं. इनमें नसीमुद्दीन सिद्दीकी, अजय राय, नकुल दुबे, वीरेंद्र चौधरी, योगेश दीक्षित, अनिल यादव (इटावा) का नाम शामिल है. कांग्रेस की नई टीम के संबंध में महासचिव (संगठन) केसी वेणुगोपाल ने पत्र जारी किया है.

    खाबरी ने 2017 और 2022 में यूपी विधानसभा का चुनाव भी लड़ा था. हालांकि, दोनों चुनावों में हार का सामना करना पड़ा. वे दोनों बार ललितपुर जिले की महरौनी (सुरक्षित) से मैदान में उतरे. खाबरी को बीजेपी के मनोहर लाल पंथ (मन्नू कोरी) ने हराया था. मन्नू को यूपी सरकार में दूसरी बार कैबिनेट मंत्री बनाया गया है. खाबरी उरई (जालौन)  के रहने वाले हैं.

    वहीं नसीमुद्दीन सिद्दीकी भी बसपा के दिग्गज नेता रहे हैं. बाद में वे कांग्रेस में शामिल हो गए थे. सिद्दीकी अभी यूपी कांग्रेस में संचार विभाग में दायित्व संभाल रहे थे. वहीं, वाराणसी से कांग्रेस अजय राय को भी प्रदेश टीम में शामिल किया गया है. अजय राय 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी रहे हैं और दोनों बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ चुनाव में हार का सामना करना पड़ा.

  • सीएए का विरोध करने वालों से होगी नुकसान की भरपाई, पुलिस ने 60 प्रदर्शनकारियों को भेजा 57 लाख का नोटिस

    बिजनौर। तीन साल पहले सीएए और एनआरसी विरोधी प्रदर्शनों के दौरान हुई हिंसा और आगजनी की घटनाओं में शामिल नहटौर के 60 प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने नोटिस जारी किया है। साथ ही 57 लाख रुपए के नुकसान की भरपाई करने का निर्देश दिया है।

    नहटौर के थाना प्रभारी पंकज तोमर ने शनिवार को बताया कि 20 दिसंबर 2019 को नहटौर में सीएए/एनआरसी के विरोध में हो रहे प्रदर्शनों ने हिंसक रूप अख्तियार कर लिया था। उन्होंने कहा कि भीड़ ने सरकारी संपत्ति में तोड़-फोड़ की थी और थाने पर खड़ी पुलिस की जीप और मोटरसाइकिलों में आग लगा दी थी। इस दौरान भीड़ ने पुलिस पर पथराव भी किया था और जवाब में पुलिस को गोली चलानी पड़ी थी। हिंसक प्रदर्शन में अनस और सलमान नाम के दो युवकों की गोली लगने से मौत हो गई थी। प्रशासन ने प्रदर्शन के दौरान 57 लाख रुपए की सरकारी संपत्ति के नुकसान का आंकलन किया था। पुलिस ने अब हिंसा मे शामिल 60 आरोपियों को 57 लाख रुपये की भरपाई के लिए नोटिस जारी किए हैं।

    …आखिर क्या था मामला?

    20 दिसम्बर 2019 को सीएए-एनआरसी को लेकर नहटौर में प्रदर्शन हुआ था। प्रदर्शन हिंसा में परिवर्तित हो गया था। मामले में प्रदर्शनकारियों ने थाने पर भी पथराव किया था। साथ ही पुलिस वाहनों में आग लगा दी थी। प्रदर्शन के दौरान चलाई गई गोली से मोहल्ला मंगू चर्खी निवासी सुलेमान और मोहल्ला कस्बा निवासी अनस पुत्र अरशद की मौत हो गई थी। घटना में तत्कालीन प्रभारी निरीक्षक राजेश सोलंकी सहित 21 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। मामले को लेकर राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर नहटौर सुर्खियों में आ गया था। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी सहित विभिन्न राष्ट्रीय पार्टियों के प्रतिनिधियों ने नहटौर पहुंचकर घटना की जानकारी ली थी। मृतकों के परिजनों का ढांढस बंधाया था।

    एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि सीएए-एनआरसी बवाल के दौरान नहटौर थाना क्षेत्र में क्षतिपूर्ति की वसूली के लिए 60 लोगों को नोटिस तामिल कराए गए हैं। पुलिस मुकदमों के आधार पर कार्रवाई कर रही है।

  • जिला पंचायत सदस्य के खिलाफ रेप का केस दर्ज। शादी का झांसा देकर महिला से दुष्कर्म, रिपोर्ट दर्ज

    बिजनौर। शादी का झांसा देकर लगातार दो वर्षों से एक विधवा महिला से दुष्कर्म करने के आरोपी जिला पंचायत सदस्य के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है। आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

    नहटौर क्षेत्र निवासी एक विधवा महिला ने पुलिस को दी तहरीर में कहा कि उसके एक पुत्र व एक पुत्री है। पीड़िता का कहना है कि शेरकोट थाना क्षेत्र के ग्राम नूरपुर छिबरी निवासी हाजी निजामुद्दीन से लगभग 2 वर्ष पूर्व शेरकोट में मुलाकात हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि निकाह का झांसा देकर आरोपी लगातार उसके साथ दुष्कर्म करता रहा, लेकिन अब आरोपी उससे निकाह को इंकार कर रहा है। साथ ही उसकी गैर शादीशुदा पुत्री से अवैध सम्बन्ध बनाए जाने के लिए दबाव बना रहा है तथा मना करने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। उसे काफी मानसिक पीड़ा हो रही है।थानाध्यक्ष शेरकोट सत्येंद्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज किए जाने की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए प्रयासरत है। आरोपी जिला पंचायत सदस्य बताया जाता है। एसपी पूर्वी धर्म सिंह मार्छाल ने बताया कि मामले की जांच जारी है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम लगी हुई है।

  • आईपीएस प्रताप गोपेन्द्र की पुस्तक 1857 के अमर नायक राजा जयलाल सिंह का विमोचन

    1857 की क्रांति के अग्रणी नायक थे राजा जयलाल सिंह :- शिवमूर्ति

    लखनऊ: 1857 की क्रांति के अमर नायक राजा जयलाल सिंह की वीर गाथाओं पर आधारित पुस्तक का विमोचन शनिवार को बलरामपुर गार्डन में आयोजित 19वें राष्ट्रीय पुस्तक मेला में किया गया। अतरौलिया नरेश राजा जयलाल सिंह महान वीरांगना एवं अवध की बेगम हज़रत महल की अवध सेना के सेनापति थे जिन्होंने अंग्रेजों के खिलाफ छापामार युद्ध की पद्धति का इख्तियार कर दुश्मनों के छक्के छुड़ाए।

    1857 के अमर नायक राजा जयलाल सिंह पुस्तक के लेखक आईपीएस प्रताप गोपेन्द्र ने क्रांतिकारी जयलाल सिंह का जीवन परिचय देते हुए बताया कि 1857 की क्रांति के कई ऐसे अमर नायक हुए जिनको इतिहास ने भुला दिया मगर उनके योगदान को कमतर करके कभी भी आंका नहीं जा सकता है। राजा जयलाल सिंह भी उसी पंक्ति के अग्रणी नायक में शुमार हैं, जिनके बिना अवध में हुई 1857 की क्रांति की गाथा अधूरी रहेगी। प्रताप ने बताया कि अंग्रेजों ने अवध के नवाब वाजिद अली शाह को उनकी गद्दी से बेदखल कर डाला, लेकिन उनकी बेगम हज़रत महल ने ईस्ट इंडिया कंपनी की नाक में दम करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। उन्होंने 1857 के संग्राम में अंग्रेजों के साथ सबसे लंबे वक्त तक जंग लड़ी जो उनके सेनापति रहे राजा जयलाल सिंह की बदौलत ही संभव हो सका।

    विशिष्ट अतिथि लखनऊ विश्वविद्यालय के इतिहास विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार ने राजा जयलाल सिंह के संघर्षों की फेहरिस्त को आगे बढ़ाते हुए बताया कि इतिहास और इतिहासकारों ने 1857 की क्रांति के कई नायकों के साथ इंसाफ नहीं किया है। विभिन्न आर्काइव्ज में उनके बलिदानों के किस्से मौजूद हैं मगर उन्हें संकलित करने की जद्दोजहद कोई नहीं करना चाहता है। ऐसे में तमाम इतिहासकारों को प्रताप जैसे ब्यूरोक्रेट्स से सीख लेनी चाहिए।

    वरिष्ठ साहित्यकार शिवमूर्ति ने अपने वक्तव्य में प्रताप गोपेन्द्र के साहित्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के नायकों के साथ सबसे ज्यादा भेदभावपूर्ण रवैया इख्तियार किया गया ऐसे में इन वर्ग के लोगों को जागृत होकर अपने असली महापुरुषों की पहचान स्वयं करते हुए अपने समाज में जागरूकता फैलानी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजा जयलाल सिंह कुर्मी क्षत्रिय थे। वह बेहतरीन तलवारबाज थे और कुशल रणनीतिकार भी। यही वजह है कि गिनती के सैनिक होने के बावजूद उन्होंने लंबे समय तक अंग्रेजों को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया। 

    चौरी चौरा, भील विद्रोह और अवध का किसान विद्रोह के लेखक एवम प्रसिद्ध इतिहासकार सुभाष कुशवाहा ने 1857 की क्रांति पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हज़रत महल ने चिनहट जंग के बाद 5 जून, 1857 को अपने 11 साल के बेटे बिरजिस क़द्र को अवध का ताज पहनाया। इस लड़ाई का नतीजा ये रहा कि अंग्रेज़ों को लखनऊ रेजिडेंसी में शरण लेने को मजबूर होना पड़ा। ताजपोशी की पूरी रस्म राजा जयलाल सिंह के नेतृत्व में अदा की गई। उन्होंने बताया कि आज के केडी सिंह बाबू स्टेडियम के ठीक सामने स्थित राजा जयलाल सिंह पार्क ही वह जगह थी, जहां पर बिरजिस कद्र की ताजपोशी की गई थी। युद्धकौशल और रणनीति बनाने में माहिर राजा जयलाल सिंह पर ही यह जिम्मेदारी थी कि वह कहा और कितनी टुकड़ी तैनात करें, जिससे नगर के भीतर अंग्रेज प्रवेश न कर सकें। अंत में जयलाल सिंह को अंग्रेजों द्वारा मुकदमा चलाकर फांसी दे दी गई।

    अंत में मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित डीजी सीबीसीआईडी आईपीएस विजय कुमार ने प्रताप गोपेन्द्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि एक ब्यूरोक्रेट्स द्वारा अपने व्यस्त प्रोफेशनल दिनचर्या से समय निकालकर स्वतंत्रता आंदोलन जैसे संवेदनशील विषय पर पुस्तक लिखना बेहद ही तारीफ ए काबिल है। कार्यक्रम में पूर्व आईएएस हीरालाल, राजकमल प्रकाशन से मनोज कुमार पांडेय आदि लोग उपस्थित थे।

  • संपूर्ण समाधान दिवस में एसपी दिनेश सिंह ने सुनीं जन समस्याएं

    बिजनौर। तहसील चांदपुर संपूर्ण समाधान दिवस में पहुंचे एसपी दिनेश सिंह ने आमजन की जन समस्याएं सुनीं। उन्होंने शीघ्र निस्तारण के लिए संबंधित को आवश्यक को दिशा निर्देश दिए।

    तहसील चांदपुर में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसपी दिनेश सिंह ने संपूर्ण समाधान दिवस में आमजन की समस्या सुनकर शीघ्र निस्तारण कराने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्राधिकारी चांदपुर व मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा भी मौजूद रहे।
    एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि समाधान दिवस में भूमि से जुड़े हुए विवादों व अन्य जन समस्याएं सुनीं और आवश्यक को दिशा निर्देश भी दिए गए हैं।

  • लखनऊ। बख्शी का तालाब लखनऊ पर मंडलायुक्त डा. रौशन जैकब के नेतृत्व में संपूर्ण समाधान संपन्न हुआ। संपूर्ण समाधान तहसील दिवस पर हजारों की संख्या में शिकायती पत्र लेकर शिकायतकर्ता पहुंचे, ज्यादातर शिकायती पत्र जमीन पर अवैध कब्जा, नहर पर कब्जा व अन्य शिकायती पत्र को लेकर मंडलायुक्त डॉ रौशन जैकब ने लेखपाल एवं कानूनगो को कड़ी फटकार लगाते हुए शिकायतों का निस्तारण करने का निर्देश दिया। वहीं कई शिकायती पत्र आवास ना मिलने, शौचालय ना मिलने एवं मनरेगा कार्य में फर्जी नाम चढ़ाकर पैसा निकालने को लेकर शिकायती पत्र अधिकारियों को प्राप्त हुए।

    मंडलायुक्त ने कहा कि शिकायती पत्र पर अगर कड़ी कार्यवाही कर दी जाए तो दोबारा तहसील दिवस पर शिकायत लेकर किसान नहीं आएंगे। हर अधिकारी को शिकायत पत्र पर कड़ी कार्यवाही कर उसका निस्तारण करना चाहिए। मंडलायुक्त ने कई मामलों को लेकर कानूनगो व लेखपालों को कड़ी फटकार लगाई। इस मौके पर कई उच्च अधिकारी मौजूद रहे। लखनऊ मंडलायुक्त रौशन जैकब एडीएम (एफ/आर) एसडीएम क्षिप्रा पाल, एसपी ग्रामीण ह्रदेश कुमार, क्षेत्राधिकारी बीकेटी नवीना शुक्ला व खंड विकास अधिकारी पूजा सिंह सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

  • पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल अध्यक्ष आसिफ रईस व मीडिया प्रभारी बने नसीम अहमद

    स्योहारा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल का समारोह थाने चौराहे स्थित पीडब्यूडी गेस्ट हाउस में आयोजित किया गया। इस दौरान आसिफ रईस को व्यापार मंडल अध्यक्ष तथा नसीम अहमद को मीडिया प्रभारी चुना गया। व्यापार मंडल के मुख्यातिथि प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल, युवा प्रदेश प्रभारी तस्लीम इदरीसी, पूर्व विधायक पूर्व राज्यमंत्री हाजी नईम उल हसन, विशिष्ट अतिथि जिलाध्यक्ष कपिल कुमार ने दोनों नवनियुक्त पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि व्यापार मंडल एक समाज का नहीं बल्कि हर समाज का व्यक्ति इसमें मौजूद है। हम सब को एकजुट होकर व्यापारियों पर हो रहे उत्पीड़न को रोकना है। सभी को साथ मिलकर व्यापार के लिए व्यापार के हित में कार्य करना है। अपने संगठन को मजबूत बनाना है। कार्यक्रम की अध्यक्षता कपिल सर्राफ और संचालन आसिफ रईस ने किया। इस मौके पर पश्चिम उत्तर प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल, जिला अध्यक्ष कपिल सर्राफ, सत्यकाम विश्नोई, विनीत राजपूत, अलीशा सिद्दीकी, गुलाम नबी आजाद, तस्लीम अहमद इदरीसी, पूर्व विधायक हाजी नईम उल हसन को सम्मानित किया गया। इस दौरान नगर अध्यक्ष आसिफ रईस, महामंत्री मोहम्मद शावेज, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद जाकिर,
    नसीम अहमद मीडिया प्रभारी, प्रिंस चंद्रा, नौशाद, प्रिंस, फैजान खान, अदनान अंसारी, सुभान अली आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।

  • बिजनौर। झगड़े की सूचना पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने घर में बहू को पंखे पर लटकने के दौरान बचा लिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा फाँसी के फंदे से महिला को उतराने का लाइव वीडियो भी वायरल हुआ है।

    सिविल लाइन चौकी प्रभारी गौरव चौधरी ने बताया कि मंगलवार की शाम उनको सूचना मिली, कि नजीबाबाद मार्ग स्थित काकरान वाटिका के पास प्रगति विहार में झगड़ा हो रहा है। वह अन्य पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे, तो उनको आता देख एक पक्ष मौके से फरार हो गया। तभी किसी ने बताया कि पीटने वाले युवक की पत्नी फांसी पर लटक गई है। दरोगा गौरव चौधरी, सिपाही अचिन चौधरी, शुभम सरोहा, महिला सिपाही फिरमिल दौड़कर महिला के कमरे में पहुंचे, तो देखा कि महिला फांसी के फंदे पर झूल रही थी । सिपाही अचिन व शुभम ने तुरंत ही महिला को पैरों से पकड़कर ऊपर उठाया और पास में खड़े एक व्यक्ति ने कैंची से फांसी वाले कपड़े को काट दिया। पलिसकर्मियों ने देखा कि महिला का शरीर गर्म है, तभी आसपास में खड़े एक व्यक्ति ने महिला के सीने को दबाना शुरू किया और एक ने मुंह से महिला को सांस दिया। महिला कुछ होश में आई, तो पुलिस कर्मियों ने उसको एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला का उपचार चल रहा है। चिकित्सकों के मुताबिक महिला की हालत में सुधार है।

    इस पूरे मामले की किसी ने वीडियो बना ली, जो शुक्रवार की शाम से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। चौकी प्रभारी गौरव चौधरी ने बताया कि किरतपुर थाने के गांव छितावर निवासी ईशांत उर्फ संजू की दो साल पहले कोतवाली नगर के गांव हमीदपुर निवासी रामेंद्र की पुत्री निक्की के शादी हुई थी। दोनों की दूसरी शादी थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही दोनों में विवाद चल रहा था। घटना वाले दिन भी निक्की के भाई ईशांत को घर के बाहर पीट रहे थे। इसी झगड़े की सूचना किसी ने पुलिस को दी थी। निक्की के पिता रामेंद्र की तहरीर पर ईशांत के खिलाफ दहेज के लिए मारपीट आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

  • जनपद स्तरीय 50वीं बाल विज्ञान प्रदर्शनी में छात्राओं को किया सम्मानित

    स्वास्थ्य और स्वच्छता पर सिदरा ने पाया दूसरा स्थान

    बिजनौर। राज्य विज्ञान शिक्षा संस्थान (उ० प्र०) प्रयागराज द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय 50वीं बाल विज्ञान प्रदर्शनी 2022 – 23 में प्रथम व द्वितीय आने वाली छात्राओं को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित करते हुए उत्साहवर्धन किया गया।
    आरजेपी इंटर कॉलेज में 50 वीं बाल विज्ञान प्रदर्शनी का दो दिवसीय आयोजन किया गया। इसमें केपीएस कन्या इंटर कॉलेज बिजनौर के बच्चों ने विज्ञान से संबंधित मॉडल प्रस्तुत किए। इस अवसर पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार ने अवलोकन किया। अध्यापक संवर्ग में कुमारी प्रियंका गौतम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं विज्ञान मॉडल में प्रकृति प्रथम, दिव्यांशी भारद्वाज प्रथम, सालीहा सिद्दीकी द्वितीय, नादा नाज प्रथम, तनु चौधरी द्वितीय, नेहा द्वितीय, आस्था द्वितीय, सीदरा द्वितीय, एनी तोमर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विज्ञान मॉडल निर्देशन में कुमारी प्रियंका गौतम, श्रीमती पूनम शर्मा, श्रीमती वंदना गुप्ता, कुमारी शुभांशी, कुमारी सौम्या आदि का सहयोग रहा। प्रधानाचार्य श्रीमती संगीता गुप्ता ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

  • बिजनौर। प्रदेश में धान खरीद के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। शनिवार से धान की खरीद शुरू होगी। धान खरीद के लिए बिजनौर जनपद में 24 क्रय केन्द्र बनाए गए हैं।

    01 अक्तूबर से प्रदेश में धान की खरीद शुरू होगी। बिजनौर जनपद में धान का रकबा करीब 55 हजार हेक्टेयर है। धान खरीद शनिवार यानी 1 अक्तूबर से शुरु होगी। अधिकारियों ने धान खरीदने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। 24 क्रय केन्द्र स्थापित कर दिए गए हैं। जिले में पिछले साल धान खरीद का लक्ष्य 50,300 मीट्रिक टन था। लक्ष्य के सापेक्ष 40,328 मीट्रिक टन धान की खरीद हुई थी। इस बार लक्ष्य को पूरा करने के लिए अफसरों ने कमर कस ली है। धान बेचने के लिए पंजीकरण कराने में मुरादाबाद मंडल में बिजनौर चौथे स्थान पर है। पहले स्थान पर रामपुर में 6443 किसानों ने, दूसरे स्थान पर मुरादाबाद में 1292 किसानों ने, तीसरे स्थान पर संभल में 756 किसानों ने, चौथे स्थान पर बिजनौर में 548 किसानों ने तथा पांचवे स्थान पर अमरोहा में 100 किसानों ने पंजीकरण कराया है। एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह ने बताया कि धान खरीदने के लिए क्रय केन्द्रों पर पूरी तैयारी है। 01 अक्टूबर से जिले में धान की खरीदारी होगी।

  • एलआईसी अभिकर्ताओं ने मांगों को लेकर बिजनौर कार्यालय पर दिया धरना

    बिजनौर। लाइफ इंश्योरेंस एजेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वावधान में ज्वाइंट एक्शन कमेटी कानपुर मध्य क्षेत्र के निर्देशन में एलआईसी अभिकर्ता 01 सितम्बर से आंदोलनरत हैं। शुक्रवार को आवास विकास कॉलोनी स्थित एलआईसी कार्यालय पर अभिकर्ता एकत्र हुए और एक दिवसीय धरने पर बैठ गए। अभिकर्ताओं ने शोषण का आरोप लगाते हुए अपना मांगपत्र सौंपा। धरने को अध्यक्ष करणवीर सिंह त्यागी, संरक्षक सैय्यद विकार हैदर रिजवी, सचिव हरि सिंह, कोषाध्यक्ष देवेंद्र कुमार, प्रीतम सिंह, अमर सिंह आदि ने संबोधित किया।


  • चार समूहों को लक्ष्मी-गणेश जी के मूर्ति सांचा वितरित

    उ.प्र. सरकार द्वारा उ.प्र. माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति के द्वारा निःशुल्क प्रति समूह एक जो़ड़ी मास्टर मोल्ड्स/डाई (मूर्ति सांचा) लक्ष्मी-गणेश जी की चार समूहों को की गई वितरित

    बिजनौर। जिला ग्रामोद्योग कार्यालय इण्डस्ट्रीयल स्टेट बिजनौर में प्रजापति कुम्हार जाति के उत्थान एवं उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार द्वारा उ.प्र. माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष ओमप्रकाश गोला प्रजापति के द्वारा निःशुल्क प्रति समूह एक जो़ड़ी मास्टर मोल्ड्स/डाई (मूर्ति सांचा) लक्ष्मी-गणेश जी की चार समूहों को वितरित की गई।
    जिला ग्रामोद्योग अधिकारी कुंवर सेन ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि यदि हमें कुपोषण, कैंसर एवं मधुमेह जैसी बीमारियों को समाप्त करना है तो मिट्टी के बर्तनों का प्रयोग करना होगा। साथ ही प्लास्टिक का उन्मूलन करने, चीन से आयातित उत्पादों को रोकने के लिये मिट्टी के कलात्मक उत्पादों को बढावा देना होगा। एल्युमीनियम आदि धातु के बर्तन में बने भोजन तथा मिट्टी के बर्तन में बने भोजन की गुणवत्ता तथा पौष्टिक तत्वों की विद्यमता के बारे में विस्तार से बताया कि मिट्टी के बर्तन में बने भोजन में किसी प्रकार का रासायनिक दुष्प्रभाव नहीं होता है एवं भोजन पौष्टिक तथा स्वास्थ्यवर्धक होता है।
    अध्यक्ष द्वारा माटी कला से जुड़े शिल्पियों को माटी कला तकनीकी के विषय की जानकारी दी गई। उन्होंने माटी कला के परम्परागत कारीगर और शिल्पियों को मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र अकबरपुर चौगांवा नजीबाबाद से प्रशिक्षण कराकर उनके उत्पादों को गुणवत्तापरक बनाने हेतु प्रोत्साहित किया।

  • दिनदहाड़े 2 महिलाएं बैंक से 50,000 रुपए चोरी करके हुई रफूचक्कर

    बिजनौर। नजीबाबाद में स्टेशन रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में दो महिलाएं एक खातेदार के ₹50 हजार लेकर रफूचक्कर हो गई।

    जानकारी के अनुसार नजीबाबाद में स्टेशन रोड पर स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा में जाब्तागंज निवासी शौकीन अहमद ने अपने भांजे शोएब को ₹50,000 जमा करने भेजा था। दो शातिर महिलाएं मौका देखकर शोएब से बैंक के अंदर से 50,000 रुपए लेकर वहां से रफूचक्कर हो गई। जब शोएब को इस बात का पता चला तो वो बेहोश हो गया। होश में आने पर उसने सारी घटना बैंक कर्मचारियों को बताई। सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर दो संदिग्ध महिलाएं शोएब के पास नजर आईं और पैसे लेकर तेजी से बैंक से बाहर निकलते दिखाई दीं।

    सिक्योरिटी गार्ड नहीं है तैनात ~ घटना के संबंध में बैंक मैनेजर सतीश कुमार कुछ भी कहने से कतराते हुए नज़र आए! जब उनसे पूछा गया कि आपके बैंक में सिक्योरिटी गार्ड मौजूद है या नहीं है, तो उन्होंने कहा कि हमारे बैंक में सिक्योरिटी गार्ड मौजूद नहीं है तथा बैंक ऑफ बड़ौदा की अन्य कई ब्रांच में भी मौजूद नहीं हैं। यह अपने आप में बहुत बड़ा सवाल है कि बैंक में आखिर सिक्योरिटी गार्ड मौजूद क्यों नहीं है? अगर बैंक में सिक्योरिटी गार्ड मौजूद होता तो उक्त घटना टल सकती थी। अब सवाल यह उठता है कि बैंक ऑफ बड़ौदा सिक्योरिटी गार्ड क्यों नहीं रखता है? जबकि शासन प्रशासन द्वारा समय-समय पर बैंकों की चेकिंग भी की जाती है!
    बैंक में आने जाने वाले लोगों के उपर तो सिक्योरिटी गार्ड ही अपनी नज़र रखता है! तो क्या ऐसे में बैंक ऑफ बड़ौदा के ग्राहक और उनका पैसा सुरक्षित है या नहीं? घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल कर शातिर महिलाओं की तलाश मे जुट गई है।

  • धामपुर में घटना स्थल का निरीक्षण करते डीआईसी शलभ माथुर

    सहपाठी ने ही की थी दोस्त की हत्या
    धामपुर। बहन के उपर गलत नियत रखने के शक में नाबालिग भाई ने अपने ही क्लासमेट को शराब पिलाकर बेहोश कर दिया। शराब का नशा जब तारी हुआ तो दोस्त ने नौवीं कक्षा के अपने ही सहपाठी दोस्त का गला काटकर उसकी हत्या को अंजाम दे डाला। हत्याकांड के दो घंटे के अंदर ही धामपुर पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने से लेकर हत्या के आरोपी तक पहुंचने में सफलता हासिल की। पुलिस ने आरोपी को पकडकर उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू, खून से सने कपड़े, बाइक सहित अन्य कागजात भी बरामद करने का दावा किया है। उधर डीआईजी मुरादाबाद ने भी देर रात घटना स्थल का निरीक्षण किया। जबकि एडीजी ने हत्याकांड के खुलासे पर धामपुर पुलिस को 50 हजार रूपये का ईनाम देने की घोषणा की है।

    धामपुर नगीना मार्ग के टोल प्लाजा से ली गई सीसीटीवी कैमरे की फोटो

    नगीना मार्ग स्थित ग्राम मंधौरा मार्ग स्थित सडक किनारे आम के बाग में शाम एक किशोर का रक्तरंजित शव पड़ा होने की सूचना मिली। कोतवाल माधो सिंह बिष्ट फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुंचे तो औंधे मुंह एक शव बरामद हुआ था। मृतक की पीठ पर स्कूल बैग भी टंगा था। पुलिस ने जब बैग की तलाशी ली तो उसमें नगीना के एमएम इंटर कालेज के कक्षा नौ ए के छात्र रोहित पुत्र सुभाष निवासी काजीवाला का नाम परिचय पत्र पर लिखा था। परिचय पत्र के आधार पर पुलिस ने नगीना पुलिस को मृतक की बाबत शिनाख्त कराने का अनुरोध किया। नगीना पुलिस ने पते के आधार पर उसकी जानकारी जुटाई तो शव की शिनाख्त काजीवाला निवासी 16 वर्षीय रोहित के रूप में परिजनों ने कर दी। घटना के बाद पुलिस महकमे में हडकंप मच गया और सूचना मिलते ही एसपी बिजनौर दिनेश कुमार, सीओ इन्दु सिद्वार्थ, नगीना सीओ सुमित शुक्ला भी घटनास्थल पर पहुंच गए। पुलिस ने दिन ढलते ही मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। उधर देर रात मृतक रोहित के परिजन भी थाना धामपुर पहुंचे और मामले की पुष्टि की। परिजनों ने बताया कि मृतक रोहित की दोस्ती नगीना के मोहल्ला मनिहारी सराय निवासी जुनैद पुत्र गुलजार से थी। दोनों ज्यादातर समय एक साथ ही रहते थे। परिजनों के बताये गये पते के आधार पर धामपुर पुलिस रात में ही जुनैद की तलाश में उसके घर पहुंच गई। आरोपी जुनैद घर के आसपास ही संदिग्ध हालत में घूमता हुआ मिल गया। पुलिस उसे पूछताछ के लिये धामपुर थाने ले आई। पुलिस ने जब उससे रोहित की बाबत जानकारी करना शुरू किया तो जुनैद ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया। मगर बाद में सख्ती दिखाने पर नाबालिग जुनैद पुलिस के आगे तोते के तरह अपने किये कृत्य को उगलने लगा। आरोपी ने बताया कि दोनों एक ही कक्षा में पढते थे। दोनों का एक दूसरे के घर भी आना जाना था। रोहित जुनैद की 13 वर्षीय बहन से अक्सर छेड़खानी करता था। टोकने के बावजूद कई बार रोहित जुनैद को साला कहकर भी बुलाता था। जुनैद, रोहित की इस बात से पिछले काफी समय से नाराज भी रहने लगा। इसी नाराजगी के चलते जुनैद ने रोहित की हत्या का तानाबाना बुना और घटना को अंजाम दे डाला। आरोपी ने पुलिस पूछताछ में बताया कि गुरूवार को प्रातः स्कूल के दौरान ही जुनैद ने रोहित के साथ शराब पीने का प्लान बनाया। इसके लिये दोपहर स्कूल की छुटटी होने के बाद जुनैद अपने घर गया और अपनी मां से दावत के नाम पर रुपए और बाइक लेकर नगीना में गांधी मूर्ती पर पहुंच गया। वहां पर पहले से ही रोहित अपनी साईकिल के साथ खड़ा था। रोहित ने साईकिल अपने परिचित के पास खड़ी की और बाइक से जुनैद के साथ चल दिया। जुनैद ने बताया कि बाइक में पेट्रोल नहीं था, इसलिये उसने पहले अकबराबाद चौक के पास स्थित पम्प से तेल भरवाया। देशी शराब की दुकान से छह पव्वे एक बैग में रख लिए। इसके बाद जुनैद, रोहित को धामपुर मार्ग स्थित सुनसान आम के बाग में लेकर पहुंच गया। एकांत का फायदा उठाकर जुनैद ने एक पव्वा खुद पिया और रोहित को पांच पव्वे पिलाकर उस पर नशा हावी होने का इंतजार किया। बाद में अपने बैग से चाकू निकालकर एक ही बार में गला रेतकर उसे मौत के घाट उतार दिया। कुछ देर तड़पने के बाद रोहित ने दम तोड़ दिया। देर रात हत्यारोपी के कबूलने के साथ ही उसकी निशानदेही पर पुलिस ने घटना में प्रयुक्त चाकू सहित बाइक व मृतक का मोबाइल भी बरामद कर लिया। उधर जब देर रात 11 बजे जब डीआईजी शलभ माथुर घटना स्थल का निरीक्षण करने पहुंचे तो रात का अंधेरा होने के कारण उनका काफिला नेशनल हाइवे से बाग में जाने का रास्ता भटक गया। काफी प्रयास के बाद ही पुलिस को आम के बाग का रास्ता मिल सका। बाद में डीआईजी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया।

  • लखनऊ (एजेंसी)। प्रदेश सरकार अब दलितों को उद्यमी बनने में मदद करने जा रही है। दलित अच्छे प्रोजेक्ट बनाकर अपना उद्यम शुरू कर सकें इसके लिए सरकार हर जिले में परियोजना कार्यान्वयन इकाइयां (पीआइयू) गठित करेगी। उद्यम लगाने के लिए सरकार वित्तीय मदद भी प्रदान करेगी। सरकार इनके उत्पादों की बिक्री के लिए बाजार भी उपलब्ध कराएगी। कारपोरेट सेक्टर के अलावा सरकारी खरीद में भी इनके उत्पाद प्राथमिकता से खरीदे जाएंगे।

    उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त और विकास निगम के अध्यक्ष लालजी निर्मल ने बताया कि सरकार हर जिले में दलितों को उद्यमी बनने में मदद करने के लिए पीआइयू स्थापित करेगी। इनमें एक परियोजना अधिकारी, तकनीकी सहायक, कंप्यूटर सहायक व राज्य स्तर पर एक राज्य समन्वयक होंगे। यह दलित समूहों को व्यवसाय शुरू करने में मदद करेंगे। समूह में दो या दो से अधिक सदस्य हो सकते हैं और प्रत्येक सदस्य को 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता भी दी जाएगी। सरकार उद्यमियों को जमीन भी उपलब्ध कराएगी । चिह्नित हर गांव में 20 लाख रुपये की राशि से विकास कार्य भी कराए जाएंगे। सरकार 6,171 दलित बहुल गांवों को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करेगी, जहां सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध होंगी। इन गांवों में संचालित सभी योजनाएं अब प्रधानमंत्री अनुसूचित जाति अभ्युदय योजना (पीएम- अजय) और पीएम आदर्श ग्राम योजना के नाम से जानी जाएंगी।

  • जिलाधिकारी से मिले राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारी

    वन्य क्षेत्र से आबादी में प्रवेश करने वाले बाघों पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए जंगल के खाली स्थानों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराएं। आवश्यतानुसार बाड़ का निर्माण कराएं। चिन्हित स्थानों पर रखवाएं लोहे के पिंजरे।

    बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने उप सम्भागीय निदेशक वानिकी को निर्देश दिए कि वन्य क्षेत्र से आबादी में प्रवेश करने वाले बाघों पर नियंत्रण स्थापित करने के लिए जंगल के खाली स्थानों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कराएं और आवश्यतानुसार बाड़ का निर्माण कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि चिन्हित स्थानों पर लोहे के पिंजरे रखवाएं ताकि मानवीय क्षेत्र में प्रवेश करने वाले बाघों को पकड़ कर उन्हें पुनः जंगल के अंदर छोड़ा जा सके। उन्होंने किसानों द्वारा शिकायत पर नगीना क्षेत्र में किसान द्वारा तीन वर्ष पूर्व विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करने के बावजूद अभी तक कनेक्शन न उपलब्ध कराने पर अधीक्षण अभियंता को उक्त प्रकरण की जांच करने तथा संबंधित किसान को तत्काल विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
    जिलाधिकारी श्री मिश्रा कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष में किसानों से संबंधित समस्याओं के निराकरण सम्बन्धी बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर रहे थे।
    उन्होंने कहा कि इंसानी आबादी में बाघों का प्रवेश चिंताजनक है, बाघों को वन्य क्षेत्र में ही सीमित रखना और उनका समुचित संरक्षण करना भी नितांत आवश्यक है। उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिए कि उक्त समस्या के निदान के लिए किसानों से सम्पर्क करें और उनके साथ सहयोग करते हुए कार्य करें। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित करें और विद्युत कनेक्शन के आवेदनों पर तत्काल कार्यवाही करते हुए बिजली कनेक्शन उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि जंगल में बिजली के तार लटके हुए न पाए जाने चाहिए, इस प्रकार के प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही करते हुए तारों को ठीक कराएं ताकि कोई दुर्घटना न होने पाए।
    इस अवसर पर डीएफओ नजीबाबाद मनोज कुमार, अधीक्षण अभियंता विद्युत, जिला गन्ना अधिकारी, किसान यूनियन के पदाधिकारी विनोद कुमार, कैलाश लाम्बा, धर्मपाल प्रधान सहित अन्य किसान बन्धु मौजूद थे।

  • झालू रामलीला मंचन में हुआ परशुराम संवाद

    बिजनौर। झालू नगर में रामलीला के तीसरे दिन अहिल्या का उद्धार, तड़का वध, शिव धनुष यज्ञ, परशुराम संवाद का मंचन किया गया।
    श्री रामलीला नाटक समाज ने कलाकारों द्वारा मंचन के तीसरे दिन श्री राम द्वारा अहिल्या का उद्धार के बाद ऋषि विश्वामित्र द्वारा यज्ञ करने के उपरांत ताड़का का वध श्रीराम ने किया। वहीं राजा जनक का दूत सीता स्वयंवर का निमंत्रण लेकर ऋषि विश्वामित्र को आमंत्रित करता है। ऋषि विश्वामित्र श्रीराम व लक्ष्मण के साथ जनकपुर पहुंच जाते हैं। राजा जनक की राजसभा में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम ने शिव धनुष तोड़ा। धनुष टूटते ही रामलीला मैदान में श्रीराम के जयघोष के नारे जोर-जोर से लगने लगे। तदोपरांत राज्यसभा में परशुराम पहुंच कर भगवान श्रीराम से संवाद किया। परशुराम का संवाद देखने के लिए दर्शक काफी उत्साहित दिखे। मैदान में उपस्थित दर्शको का कलाकारों ने मन मोह लिया।

  • जन चेतना दिव्यांग सोसाइटी ने डीएम जसजीत कौर को प्रतीक चिन्ह देकर किया सम्मानित

    सोसाइटी सचिव विकास कौशिक ने अन्य अधिकारियों को भी किया सम्मानित

    शामली। जनपद शामली मे दिव्यांगजनों को समर्पित संस्था NGO जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि. द्वारा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सोसायटी संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष नन्द किशोर मित्तल के निर्देश पर जिला सचिव विकास कौशिक ने जिलाधिकारी जसजीत कौर को‌ उनके कार्यालय में स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करते हुए अभिनंदन किया।
    जनपद के तमाम अधिकारी जनचेतना दिव्यांग सोसायटी रजि. की कार्यशैली दिव्यांग सेवा कार्य से प्रभावित होकर मन से सहयोगी रूप में साथ हैं। सम्मान क्रम के तहत अपर जिलाधिकारी संतोष कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी विशु राजा का भी विकास कौशिक ने उनके कार्यालय जाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने का कर्तव्यपालन किया। सम्मान कार्यक्रम नन्द किशोर मित्तल संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष द्वारा तैयार कर टीम को कार्यालयो में उच्च अधिकारियों का सम्मान हेतु भेजा गया।


  • धामपुर। नगीना मार्ग स्थित एक सुनसान आम के बाग में एक छात्र की गला काटा हुआ शव बरामद हुआ है। शव के पास ही शराब की टूटी हुई बोतल, बीयर सहित अन्य चीजें भी बरामद हुई हैं। छात्र का शव मिलने की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी तथा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
    ग्राम मंधोरा मौजा स्थित एक बाग में एक छात्र का गला कटा हुआ शव दिखाई देने पर जंगल में घास काटने गए किसी ग्रामीण ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक माधो सिंह बिष्ट मौके पर पहुंच गए तथा शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया। सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गई। बताया जाता है कि नेशनल हाईवे से करीब 200 मीटर अंदर बाग में छात्र का शव रक्त रंजित हालत में पड़ा हुआ था। शराब तथा बीयर की बोतल भी इसके पास ही पड़ी हुई थी। आशंका जताई जा रही है कि शराब की बोतल तोड़ कर छात्र की गला काटकर हत्या की गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। सूचना पर नगीना पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला भी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए तथा हत्या के संदर्भ में जानकारी ली।

    मौके से मिला परिचय पत्र, हत्या के खुलासे को पुलिस ने जुटाए सबूत
    शिनाख्त करने के प्रयास के दौरान छात्र के पास मौजूद स्कूल बैग में से एक परिचय पत्र बरामद हुआ। उस पर एमएम इंटर कॉलेज नगीना के कक्षा नौ ए के छात्र रोहित पुत्र सुभाष लिखा हुआ था। उस पर मोबाइल नंबर भी दर्ज था। मौके से छात्र का स्कूल बैग भी बरामद हुआ, जिसमें किताबें सहित अन्य चीजे भी थी। पुलिस की फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से कई सबूत भी जुटाए। पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ ने मौके से ही नगीना पुलिस को घटना की सूचना दी। इसी सूचना के आधार पर नगीना पुलिस क्षेत्राधिकारी सुमित शुक्ला भी धामपुर घटनास्थल पर पहुंचे। छात्र की हत्या की कारणों को तलाशने को पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है। उधर देर शाम एसपी दिनेश कुमार ने घटना स्थल पहुँच कर मामले की जानकारी की !

    हत्याकांड के खुलासे को टीम गठित पुलिस अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार ने देर रात बताया कि मृतक 15 वर्षीय रोहित पुत्र सुभाष की शिनाख्त कर ली गई है। हत्याकांड के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने हत्याकांड के जल्द ही खुलासे की बात कही है।

  • खबर का असर: रसगुल्ले की फैक्ट्री पर छापेमारी

    बिजनौर। पुलिस और प्रशासन ने संयुक्त कार्यवाही कर मण्डावर में छेना एवं रसगुल्ले बनाने की फैक्ट्री ओम फूड प्रोडेक्ट पर आकस्मिक छापामारी की। सैम्पल भरने के साथ ही परीक्षण के लिए खाद्य विश्वलेषक प्रयोगशाला भेजा गया है।

    उप जिलाधिकारी सदर मोहित कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर अनिल कुमार सिंह, खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजनौर एवं संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक थाना मण्डावर द्वारा थाना मण्डावर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम शहवाजपुर, तहसील व जिला बिजनौर में संचालित छेना एवं रसगुल्ले बनाने की फैक्ट्री ओम फूड प्रोडेक्ट पर आकस्मिक छापामारी की गई। मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी द्वारा रसगुल्ले एवं छेना का सैम्पल भरा गया, सैम्पल को खाद्य विश्वलेषक प्रयोगशाला भेजा गया है। उप जिलाधिकारी सदर मोहित कुमार ने बताया कि भविष्य में भी समय-समय पर इसी प्रकार की छापेमारी की कार्यवाही जारी रहेगी।

    गौरतलब है कि 28 सितंबर 2022 को दैनिक दिव्य विश्वास ने पेज सात पर किसानों की समस्याओं को प्रमुखता से प्रकाशित किया था।

    इसी क्रम में आगामी नवरात्रि / दशहरा पर्व के अवसर पर आम जन मानस को सुरक्षित, मिलावट रहित खाद्य / पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खाद्य सुरक्षा अधिकारियों के गठित दल ने छापामारी अभियान चलाया। इस दौरान उमंग डेयरी ग्राम गैंडाजूड स्योहारा, रईस मिष्ठान भण्डार नूरपुर, न्यू क्वालिटी स्वीट हाउस रेस्टोरेण्ट, अतीस मिष्ठान मण्डार नूरपुर तिराहा बिजनौर पर दबिश दी। इस दौरान 03 दूध, 01 खोआ, 01 मावा, 01 छेना, रसगुल्ला के नमूने जनपद बिजनौर के विभिन्न स्थानों से संग्रहित कर शुद्धता की जांच हेतु खाद्य प्रयोगशाला भेजे गये। पंकज कुमार सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-2 एवं श्री संजीव सिंह मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी बिजनौर के नेतृत्व में शामिल टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी रामवीर सिंह, यज्ञदत्त आर्य, अनुपम यादव, जितेन्द्र कुमार सम्मलित रहे।

  • भूपेंद्र निरंकारी पत्रकार

    बिजनौर। परम देशभक्त, महान स्वतन्त्रता सेनानी, भारत माँ के अमर वीर सपूत शहीद भगत सिंह की जयन्ती पर करणी फाउण्डेशन आकाश, प्लाजा बिजनौर द्वारा पुष्प अर्पित कर नमन किया गया। इस अवसर पर कुलदीप सिंह भारती, रत्नेश पूषण पत्रकार, राजेश कुमार, डॉ० योगेंद्र सिंह, डॉ नितिन कोठारी, डॉ० नवनेश कोठारी, पी0के0 सिंह एड. विकुल कुमार, सचिन त्यागी, डा० नरेन्द्र कुमार, सन्दीप कुमार, नितिन गौतम, जय सिंह, अमित कुमार, मुनेश्वर, डा० अजय, नितिन, समाजसेवी लाल बहादुर मलिक, भूपेंद्र निरंकारी पत्रकार, पुष्प राज कमल, कल्पना देवी, दीपिका, रामवती पूषण, नीतिका सिंह, नवीन राजवंशी, महापदमानंद पूषण, अंकुर राजपूत, राजन भारद्वाज, मनमोहन सिंह नागिया, सौरभ सिंह,विनय कुमार आदि द्वारा पुर्ष्यापण किया गया।

  • CMO के बाबुओं पर नहीं किसी का काबू। सीएमओ कार्यालय के भ्रष्टाचार से त्रस्त फार्मेसिस्ट एशोसिएशन ने किया प्रदर्शन। हर काम के बदले वसूलते सुविधा शुल्क।

    बिजनौर। वेतन रोके जाने से नाराज फार्मेसिस्ट एशोसिएशन ने सीएमओ कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया। उन्होंने सीएमओ से वेतन दिलाने की मांग की। फार्मेसिस्ट एशोसिएशन ने कार्यालय के बाबुओं पर मनमानी करने हर काम के बदले सुविधा शुल्क मांगने का भी आरोप लगाया। धरना प्रदर्शन के चलते सीएमओ ने फार्मासिस्टो के रुके सभी भुगतान करने के आदेश दिये। इसके बाद फार्मेसिस्ट एशोसिएशन का धरना समाप्त हो गया। एशोसिएशन के जिलाध्यक्ष राजेश कुमार रवि के नेतृत्व में संजय कुकरेती महामन्त्री, ईश्वरी प्रशाद सिंह, दीपक कुमार, विक्रांत बहादुर, अभय कुमार, भारत भूषण, निपेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।

  • लिंटर तोड़ रहे मजदूर मलबे में दबे, दो की मौत

    पुराने मकान का लिंटर तोड़ते वक्त हुआ हादसा, दो को मामूली चोट

    मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे से निकाला

    बिजनौर। थाना नांगल क्षेत्र के शहजापुर में लिंटर को तोड़ रहे मजदूर मलबे में दब गए। इनमें से दो की मौत हो गई तथा दो मामूली घायलों का निजी चिकित्सक से इलाज कराया गया है। 

    गांव शहजादपुर निवासी मुफीद अहमद अपने पुराने मकान का लेंटर तुड़वा रहे थे। 4 मजदूर लेंटर के ऊपर चढ़कर घन से लेंटर तोड़ रहे थे। इस दौरान यह लिंटर एक साथ नीचे आ गिरा, जिसमें शहजादपुर निवासी वकील और मोनू नाम के मजदूर इस लिंटर के मलबे में दब गए जबकि, सलीम और सईम लेंटर की चपेट में आने से बाल बाल बच गए। काफी संख्या में ग्रामीण और नांगल पुलिस मौके पर पहुंच गई। लगभग आधे घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों और पुलिस ने मिलकर दोनों मजदूरों को मलबे के नीचे से निकाला तथा अस्पताल भिजवाया। बताया गया कि वकील (45 वर्ष) और मोनू (30 वर्ष) की अस्पताल जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।  दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। मामूली घायल सलीम और सईम को निजी चिकित्सक के यहां उपचार दिलाया गया। सूचना पर सीओ नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह ने भी घटनास्थल का जायजा लिया।

    नांगल थाना प्रभारी श्यामवीर सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं। अभी दोनों परिवार पोस्टमार्टम कराने के लिए गए हैं। उक्त संबंध में कार्रवाई हेतु तहरीर मिलने पर पुलिस कार्यवाही शुरू की जाएगी।

    समय पर मिलती एंबुलेंस तो बच सकता था वकील

    घटनास्थल पर एक ही एंबुलेंस पहुंची, जिससे मलबे के नीचे दबे मोनू को पहले निकालकर अस्पताल भेज दिया गया। लगभग 15 मिनट बाद जब मलबे के नीचे से वकील को निकाला गया तो न तो कोई एंबुलेंस मिली और न ही कोई गाड़ी। आखिर में एक बाइक से ही स्थानीय चिकित्सक के यहां वकील को ले जाया गया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

  • बिजनौर। चांदपुर थाना अंतर्गत गांव खानपुर खादर में विवाद के चलते पति की मारपीट से पत्नी की मौत हो गई। बाद में पति ने भी पेड़ से लटककर आत्महत्या कर ली। पति पत्नी की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर एसपी ग्रामीण, सीओ, प्रभारी निरीक्षक ने मौका मुआयना किया।

    जलीलपुर क्षेत्र के गांव खानपुर खादर निवासी जयपाल सिंह अपनी पत्नी मुकेश देवी व अपने बच्चों के साथ मंगलवार को गांव में हो रही रामलीला देखकर घर आए थे। बताया जा रहा है कि पति पत्नी के ‌बीच कुछ विवाद था। बुधवार सुबह मुकेश देवी घर से करीब 200 मीटर दूर खेत में घायल अवस्था में मिली। पति जयपाल सिंह का शव खेत में आम के पेड़ पर लटका मिला। परिजन द्वारा घायल मुकेश देवी को इलाज के लिए अस्पताल ले जाते समय मुकेश ने दम तोड़ दिया। मृतकों के चार बच्चे हैं। माता पिता की मौत से बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। सूचना पर एसपी ग्रामीण रामअर्ज, सीओ सुनीता दहिया, प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।

    प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय के मुताबिक पति, पत्नी में विवाद चल रहा था, जिसको लेकर पति जयपाल सिंह ने पत्नी मुकेश के साथ मारपीट कर घायल कर दिया था। घायल की अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई। जयपाल ने खेत में पेड़ पर लटककर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

  • भूपेंद्र चौधरी ने दिया दीपक गर्ग मोनू को आशीर्वाद बिजनौर आगमन पर भाजपा कार्यालय पर प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने जिला मीडिया प्रभारी एवं सभासद नगर पालिका परिषद बिजनौर दीपक गर्ग मोनू को आशीर्वाद प्रदान किया।

  • कृषक उत्पादक संगठनों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम बिजनौर। महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट में गठित कृषक उत्पादक संगठनों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी उमेश मिश्रा एवं निदेशक सामाजिक वानिकी नजीबाबाद मनोज शुक्ला द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया.

    इस अवसर पर उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र, जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र, जिला उद्यान अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला गन्ना अधिकारी पीएन सिंह, जिला परियोजना समन्वयक (डास्प) डॉ कर्मवीर सिंह, कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ केके सिंह, विषय वस्तु विशेषज्ञ योगेंद्र प्रताप सिंह योगी एवं जनपद के कृषक उत्पादक संगठनों के चेयरमैन, सीईओ व सचिव तथा जनपद के अग्रणी कृषक कोर कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे. इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए आह्वान किया गया कि सभी कृषक उत्पादक संगठन जनपद में बाजार की मांग के अनुसार क्लस्टर के रूप में गुणवत्ता युक्त उत्पादों का उत्पादन करें तथा क्लस्टर के अंदर ही उत्पादित उत्पादों के प्रसंस्करण, ब्रांडिंग, पैकेजिंग व विपणन का कार्य सक्षम लोगों से लिए जाने की आवश्यकता है. यदि हमारे किसान कृषक उत्पादक संगठन के माध्यम से एक हो जाएं, उनका एक विचार व एक उद्देश्य हो तो हम एक दूसरे का सहयोग लेने व समन्वय स्थापित करने में सफल होंगे. फिर हमारा दूसरा लक्ष्य होना चाहिए कि हम बाजार की मांग के अनुसार गुणवत्ता युक्त एवं विपणन योग्य उत्पाद का उत्पादन करें तथा उत्पादित उत्पादों का अधिक से अधिक एवं लाभकारी मूल्य प्राप्त करने हेतु विपणन का कार्य योग्य और निपुण हाथों में देना होगा साथ ही इन उत्पादों के प्रसंस्करण व मूल्य संवर्धन की तकनीक भी हमें सीखनी होगी. इन सब कार्यों के लिए निश्चित रूप से पूंजी की आवश्यकता होगी और जो भी कृषक उत्पादक संगठन अथवा क्लस्टर उक्त कार्य करने के लिए तैयार है तो जिला प्रशासन संबंधित विभाग सहयोग करने के लिए कटिबद्ध है. जनपद में गन्ना, खाद्यान, दलहनी व तिलहनी फसलो, सब्जियों, मसाले, जड़ी-बूटी व फूलों की असीम सम्भावनाएं है.

    जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र के द्वारा उक्त कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिलाधिकारी, निदेशक सामाजिक वानिकी नजीबाबाद एवं अन्य अधिकारियों तथा कृषि उत्पादक संगठन के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए इस प्रशिक्षण की विषय वस्तु, उद्देश्य व महत्व से अवगत कराया गया. इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के मुख्य प्रशिक्षक डॉ जेपी शर्मा, महाप्रबंधक, शील बायोटेक द्वारा कृषक उत्पादक संगठन के गठन, संगठनात्मक ढांचे, आवश्यकता एवं महत्व के बारे में विस्तार से प्रस्तुतीकरण के माध्यम से अवगत कराया गया. योगेंद्र प्रताप सिंह कृषक उत्पादक संगठन की भूमिका एवं लाभ तथा भविष्य की संभावनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई. डॉ. केके सिंह द्वारा प्राकृतिक खेती तथा कृषि विज्ञान केंद्र पर प्राकृतिक खेती पर आयोजित ट्रायल एवं नवरत्न हरी खाद तथा रवि फसलों की बायोफोर्टीफाइड प्रजातियों एवं उसके महत्व के बारे में बताया गया. डॉ. सोबन, निदेशक मंडावर कृषक उत्पादक संगठन द्वारा कृषक उत्पादक संगठनों के निर्यात के क्षेत्र में संभावना, देय सुविधाएं, विभिन्न निर्धारित मानक व शर्तें, पैकेज फॉर ग्रांटिंग तथा परिवहन के संबंध में बताया गया. अंत में उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र द्वारा क्लस्टर अप्रोच के आधार पर खेती के महत्व और लाभ, प्रसंस्करण व वैल्यू एडिशन पर प्रकाश डालते हुए प्रथम दिवस के प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया.

  • ढ़ाई लाख के इनामी आदित्य राणा को लेकर पुलिस रही हलकान। आदित्य के गांव में आने की अफवाह पर दौड़ी पुलिस

    • चार दिन पूर्व गांव राणानंगला में आदित्य के परिवार में हुए एक कार्यक्रम में आने की थी अफवाह
    • आदित्य एक माह पूर्व बिजनौर पेशी से लौटते समय शाहजहांपुर से हुआ था फरार

    स्योहारा। परिवार में हुए एक कार्यक्रम में आदित्य के आने की अफवाह पर एसओजी व पुलिस ने गाँव पहुँच कर परिजनों से पूछताछ की। पुलिस ने मात्र अफवाह होने की जानकारी होने पर राहत की साँस ली। एक माह बीत जाने के बाद भी पुलिस आदित्य को तलाश नहीं कर सकी है, जबकि डीजीपी ने आदित्य पर ढाई लाख रुपए का इनाम भी रख दिया है।
    23 अगस्त को थाना शिवालाकला के एक मुक़दमे में बिजनौर कोर्ट में पेशी से लौटते समय शाहजहांपुर स्थित एक खाने के ढाबे से आदित्य राणा पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। इसके बाद से कुख्यात आदित्य राणा के गाँव राणानांगला में पुलिस बल तैनात कर दिया गया था। आदित्य की तलाश में जैसे जैसे दिन बढ़ते गए वैसे वैसे ही पुलिस द्वारा आदित्य पर ईनाम भी बढ़ता गया। आदित्य की कोई भी सूचना देने पर अब डीजीपी ने ढ़ाई लाख रुपए का ईनाम घोषित कर दिया है। एसओजी टीम को सूचना मिली कि आदित्य राणा परिवार में जन्मे एक बच्चे के कार्यक्रम में शामिल होने गाँव राणानंगला आया हुआ है, जिस पर एसओजी टीम व पुलिस ने गाँव पहुँच कर परिजनों से कई घंटे पूछताछ की। बाद में पता चला कि आदित्य राणा के गाँव आने की खबर कोरी अफवाह है, जिस पर पुलिस ने राहत की साँस ली। थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी का कहना है कि आदित्य राणा के गाँव में पुलिस फ़ोर्स 24 घंटे तैनात है। उसकी गिरफ़्तारी के लिए पुलिस लगी हुई है। गांव आने की सूचना अफवाह है।

  • राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने डीएम से की मुलाकात

    बिजनौर। बकाया गन्ना भुगतान को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन के पदाधिकारियों ने डीएम से मुलाकात की। उन्होंने चड्ढा ग्रुप की चीनी मिल पर किसानों के बकाया 26 करोड़ के गन्ना मूल्य भुगतान के विषय में बताया। डीएम ने जिला गन्ना अधिकारी को बजाज ग्रुप के बिलाई शुगर मिल, चड्ढा ग्रुप की बिजनौर शुगर मिल व चांदपुर मिल के खिलाफ नोटिस जारी करने एवं कानूनी कार्रवाई के आदेश दिए। वहीं किसानों ने बिजली विभाग का मुद्दा उठाते हुए उनके कनेक्शन काटने को लेकर डीएम ने शिकायत की। इस पर डीएम ने एसई बिजली विभाग को फटकार लगाई। इसके अलावा किसानों ने खाद्यान्न विभाग का मुद्दा उठाते हुए अवैध रूप से बनाए जा रहे मिलावटी मावा, पनीर और दूध के बारे में डीएम से शिकायत की। डीएम ने खाद्यान्न विभाग के अधिकारी को अभियान चलाकर जांच करने के लिए आदेश दिया। किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने गुलदार की समस्या उठाई। साथ ही क्षेत्र में पिंजरे लगाकर गुलदार पकड़ने की गुहार लगाई। इस पर डीएफओ नजीबाबाद ने किसानों से गुलदार पकड़ने के लिए टीम गठित कर पिंजरा लगाने का आश्वासन दिया। डीएम से मिलने वालों में प्रदेश सचिव कैलाश लांबा, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार उर्फ बिट्टू व पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।

  • बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का मां कालिका मंदिर के निकट स्थित “द हीलर्स हॉस्पिटल” में संचालक मंडल की डॉक्टरों की टीम ने बुके देकर स्वागत किया। उसके बाद उन्होंने विधिवत रूप से अस्पताल हॉस्पिटल का फीता काटकर और दीप प्रज्जवलित कर उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि यह अस्पताल मरीजों के लिए वरदान साबित होगा।

    उद्घाटन के बाद प्रदेश अध्यक्ष ने संचालक मंडल के डॉक्टर प्रकाश, डा. भवानी शंकर, डॉक्टर सीमा चौधरी, डॉक्टर सिद्धार्थ सिंह, डॉक्टर नंदन कुमार, डॉक्टर श्वेता, डॉक्टर निधि अग्रवाल, डॉक्टर विकास कुमार, डॉक्टर बीना सिंह डा. राजीव सिंह, डॉक्टर दीपक गोयल, डॉक्टर नीरज चौधरी, डा. हरी राज सिंह तोमर, डॉ राहुल भार्गव आदि के साथ वार्ता की। संचालकों ने प्रदेश अध्यक्ष को अस्पताल में होने वाले इलाज की उपलब्धियां बताई। प्रदेश अध्यक्ष ने सभी संचालकों को शुभकामनाएं दीं।

    डॉक्टर नीरज चौधरी ने बताया कि अस्पताल में मेरठ व दिल्ली जैसा इलाज अब हमारे शहर की जनता को बिजनौर में ही मिल सकेगा। उन्हें मेरठ दिल्ली जाने के झंझट से छुटकारा मिलेगा। कई घटनाओं में मरीज मेरठ व दिल्ली जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ देते थे, अब उन लोगों को सही समय पर इलाज करके उनकी जान बचाई जा सकती है। यह जनपद वासियों के लिए एक संजीवनी का काम करेगा।अस्पताल में डाक्टर की टीम मरीजों को बेहतर से बेहतर उपचार देकर उन्हें शीघ्र ही स्वस्थ करने का प्रयास करेगी। अभी तक जनपद में कोई बड़ा अस्पताल नहीं था। यह देखते हुए उन्होंने व उनके साथी डॉक्टरों ने इस अस्पताल को बनाकर लोगों की जिंदगी बचाने का संकल्प लिया है।

    डॉक्टर राजीव सिंह ने बताया कि अगर मरीज को सही समय पर बेहतर इलाज मिल जाए तो उसकी जिंदगी बच जाती है। यह अस्पताल लोगों की जान बचाकर एक कीर्तिमान स्थापित करेगा। डॉ प्रकाश ने बताया कि हमने ढाई सौ बेड का अस्पताल बनाकर तैयार किया है, जो हर परिस्थिति में मरीजों की सेवा करता रहेगा। डॉ विकास कुमार ने कहा कि एक ही अस्पताल में हर बीमारी का इलाज किया जाएगा, जिससे मरीजों को इधर-उधर परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। डॉ सीमा चौधरी ने बताया कि अस्पताल की ओर से बुधवार को फ्री कैंप लगाया जा रहा है ऐसे कैंप लगाकर मरीजों की सेवा जारी रहेगी।

    कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, धामपुर विधायक अशोक राणा, नहटौर विधायक ओम कुमार, पूर्व सांसद राजा भारतेंद्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद राठी, रालोद के पूर्व विधायक चौधरी सुखबीर सिंह, रालोद के पूर्व सांसद मुंशी रामपाल सिंह, किसान नेता चौधरी दिगंबर सिंह, पूर्व विधायक चांदपुर कमलेश सैनी, किसान नेता चौधरी राजेंद्र सिंह, किसान नेता अतुल कुमार, भाजपा नेता विनय राणा, कुंवर दीप देशवाल, अवधेश कुमार एड., पंकज चौधरी, असीम चौधरी, जतिन चौधरी, आशीष तोमर, ऋषभ काकरान, सौरभ काकरान, गौरव चौधरी, अनंत चौधरी, निपेंद्र प्रधान, खान जफर सुलतान, सभासद जुल्फिकार बेबी, वसीक अहमद, राजा आदि शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन जयवीर राठी ने किया।

  • लखनऊ। प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के एक बयान के बाद यूपी की राजनीतिक सियासत गर्म हो गई है. डिप्टी सीएम मौर्य ने कहा कि सपा 25 साल तक सत्ता में नहीं आएगी. उनके बयान पर पूर्व एमएलसी और सपा नेता सुनील सिंह साजन ने पलटवार किया है. सुनील सिंह ने कहा कि जनता ने केशव मौर्य को किस तरह हराया, वो डर अभी उनके अंदर बैठा है. वह अवसाद और डिप्रेशन में हैं. वह अपने विभाग की भी फाइल नहीं देख पा रहे हैं. सपा नेता ने कहा मौर्या एक चपरासी का ट्रांसफर करने की भी स्थिति में नहीं हैं.

    ओपी राजजभर पर साधा निशाना
    सुनील सिंह ने कहा कि पिछड़ों पर लगातार अत्याचार हो रहा है और केशव मौर्या जो पिछड़ों का चेहरा बनकर इस सरकार में उप मुख्यमंत्री बने हैं. वह बाकी सब बातें तो बोलते हैं लेकिन सरकार के खिलाफ तब नहीं बोलते जब पिछड़ों का आरक्षण उनसे छीना जा रहा है. उन पर मुकदमे लादे जा रहे. केशव मौर्य को समझ जाना चाहिए कि उनका भविष्य बीजेपी में नहीं है. ओपी राजभर की सावधान यात्रा पर सुनील साजन ने कहा की सावधान यात्रा निकाली है, तो किस से सावधान रहना है? वह कहते हैं हम पिछड़ों की बात करते हैं, तो पिछड़ों का सबसे ज्यादा दुश्मन बीजेपी है. दलितों का उत्पीड़न सबसे ज्यादा बीजेपी सरकार में हो रहा. वो स्पष्ट करें कि सावधान किस से रहना है क्योंकि खुद तो बीजेपी से जा मिले, जो पिछड़ों और दलितों का दुश्मन है. लोग भी समझ गए कि अब ओपी राजभर से ही सावधान रहने की जरूरत है.

    आजम खान ने बनाई साजिश करने वालों से दूरी
    आजम खान के गनर लौटाने पर सुनील साजन ने कहा कि आजम साहब का लगातार उत्पीड़न हो रहा है, अन्याय हो रहा है और यह पुलिस कर रही है. जब सरकार, पुलिस प्रशासन मिलकर उनका नुकसान करना चाहते हैं, फर्जी मुकदमे लिख रहे हैं, जेल भेजना चाहते हैं तो पुलिस पर कैसा भरोसा? जब वहीं पुलिस साजिश कर रही है तो उन्होंने साजिश करने वालों से अपनी दूरी बना ली है.

    नीतीश ने दिया है बीजेपी को हटाने का फार्मूला
    बिहार के सीएम नीतीश कुमार और अपना दल कमेरावादी की कृष्णा पटेल की मुलाकात पर सुनील साजन ने कहा कि नीतीश कुमार ने बिहार से एक फार्मूला दिया है, बीजेपी को हटाने का. वह लगातार बीजेपी और उसकी नीतियों के खिलाफ जो लोग हैं और संविधान को मानने वाले समाजवादी विचारधारा के उन सब से मुलाकात कर रहे हैं. नीतीश कुमार से भी सपा के रिश्ते अच्छे हैं और कृष्णा पटेल हमारे गठबंधन में हैं, यह राजनीतिक मुलाकात है. वह सारे लोग एक प्लेटफार्म पर आ रहे हैं, जिन्हें मिलकर 2024 में दिल्ली से बीजेपी का सफाया करना है.

  • साभार…

    ये वाकया 90 के दशक का है। उत्‍तर प्रदेश के पुलिस महकमे में उन दिनों कानपुर के एक आईजी साहब बड़े मशहूर थे। उनके कारनामे लोग खूब चटखारे लेकर सुनते और सुनाया करते थे। उन्‍हीं दिनों एक इंस्‍पेक्‍टर साहब भी अपनी ईमानदारी और तेज दिमाग के लिए बेहद चर्चित थे। नाम था एसएस लौर। एक बार तत्‍कालीन डीजीपी से इंस्‍पेक्‍टर लौर की मुलाकात हुई। इस दौरान डीजीपी ने कहा – ‘आईजी साहब तुम्‍हारी बड़ी तारीफ करते हैं। क्‍या तुम वाकई इतना अच्‍छा काम करते हो।’ यह सुनकर इंस्‍पेक्‍टर लौर हंसने लगे। उन्‍होंने कहा – ‘आईजी साहब मेरी तारीफ क्‍यों करते हैं, ये बात मैं आपको नहीं बता सकता।’ पर डीजीपी साहब तो पीछे ही पड़ गए। बोले – ‘तुम्‍हें बताना ही पड़ेगा। जब तक बताओगे नहीं यहां से जाने नहीं दूंगा।’ अब इंस्‍पेक्‍टर लौर की मजबूरी बन गई। उन्‍होंने जब पूरी बात बताई तो डीजीपी साहब हंसते-हंसते लोटपोट हो गए। जाते समय कहा – ‘मुझे तो बता दिया पर आगे किसी और को न बताना।’ हालांकि ये किस्‍सा कभी मीडिया की सुर्खी नहीं बनी पर धीरे-धीरे पूरे पुलिस महकमे में फैल गई। जो भी सुनता था, पेट पकड़कर हंसने लगता था। 78 साल के सुरेंद्र सिंह लौर अब डीएसपी के पद से रिटायर हो चुके हैं। अपनी 40 साल की नौकरी में वे जिस भी थाने में तैनात रहे, अपने काम से लोगों को कायल बना लेते थे। कई बार ऐसा भी हुआ जब उनका ट्रांसफर होने पर लोग सड़कों पर उतर आए। एक यूट्यूब चैनल चलाने वाले पत्रकार उस्‍मान सैफी ने कानपुर के आईजी (इंस्‍पेक्‍टर जनरल ऑफ पुलिस) के कारनामों को लेकर एसएस लौर से लंबी बातचीत की है। लौर साहब ने जो किस्‍सागोई की है, उसे पढ़कर आपके होठों पर भी मुस्‍कुराहट तैर जाएगी। आइए आपको बताते हैं वो कहानी… 

    मंडी के दुकानदारों से वसूली करता था दबंग


    कानपुर का एक थाना है जूही। बतौर इंस्‍पेक्‍टर यहां एसएस लौर की तैनाती होती है। उनके पास आसपास के लोग आकर एक ही शिकायत करते थे। उनकी शिकायत थी कि स्‍थानीय मंडी में एक दबंग शख्‍स के चलते वे काफी परेशान हैं। वे यह भी बताते थे कि दबंग कानपुर जोन के आईजी का बहुत खास आदमी है। वह उन लोगों से अवैध वसूली करता है। इंस्‍पेक्‍टर लौर इस उधेड़बुन में फंस जाते हैं कि इस समस्‍या से कैसे निजात पाया जाए। एक दिन इंस्‍पेक्‍टर साहब भेष बदलकर मंडी जाते हैं। वह कुर्ता-धोती पहन लेते हैं ताकि आम आदमी नजर आएं। उनके आसपास सादी वर्दी में कई पुलिसवाले रहते हैं। एसएस लौर उस दंबग शख्‍स के पास पहुंचते हैं और दुआ-सलाम करते हैं। कहते हैं- ‘मेरे पास कोई काम नहीं है। अगर कोई काम दिला सकें तो बड़ी मेहरबानी होगी।’ उस शख्‍स ने कहा- ‘तुम क्‍या कर सकते हो।’ लौर बोले- ‘आपके पास जो भी काम हो मुझे दे दीजिए।’ दबंग ने कहा- ‘इस समय सावन का महीना चल रहा है। बेलपत्रों की बड़ी मांग है। इसलिए तुम ये काम कर लो। इसके बदले तुम्‍हें हर रोज मुझे 20 रुपये देने पड़ेगे।’ जब लौर ने पूछा-‘ 20 रुपये किस बात के लिए।’ तो दबंग ने कहा- ‘इस मंडी में ऐसे ही वसूली होती है। ऐसा कोई आढ़ती, दुकानदार और फल विक्रेता नहीं जो हर रोज मुझे पैसा न देता हो।’

    लोग हो गए इंस्‍पेक्‍टर लौर के तेज दिमाग के कायल


    दबंग व्‍यक्ति का इतना कहना ही था कि इंस्‍पेक्‍टर लौर ने उसके हाथ पकड़ लिए। यह देखते ही आसपास सादी वर्दी में खड़े पुलिसकर्मी तुरंत दौड़कर आते हैं। पुलिसवाले उस दबंग के हाथ में हथकड़ी डालते हैं और भरी मंडी में उसे पैदल लेकर चलते हैं। कहते हैं कि कानपुर की ये मंडी उस जमाने में एशिया की सबसे बड़ी मंडी थी। पुलिस दबंग को जूही थाने लेकर आती है। इसी बीच, इंस्‍पेक्‍टर लौर के पास आईजी का फोन आ जाता है। वे कहते हैं- ‘अरे लौर साहब, आप किसको पकड़ कर ले आए हैं। ये हमारे बहुत खास आदमी हैं। इनको छोड़ दीजिए।’ इस पर लौर कहते हैं- ‘ये आपके खास आदमी तो हैं पर वहां भरी मंडी में सबके सामने चिल्‍लाकर बता रहे थे कि अभी हाल ही में आईजी साहब की बेटी की शादी हुई थी। उसमें उन्‍होंने ढेर सारी सब्जियां और फल भिजवाई थी।’ यह सुनकर आईजी साहब को गुस्‍सा आ गया। बोले- ‘उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करो और जेल भेज दो।’ तो देखा न आपने। इंस्‍पेक्‍टर एसएस लौर ने किस तरह एक चाल चली जिसमें वह पूरी तरह कामयाब हो गए। पूरी मंडी के लोग उस दबंग से परेशान थे। उसके जेल जाने से हर किसी ने राहत की सांस ली। अपने इस काम से इंस्‍पेक्‍टर लौर आम जनता में बेहद लोकप्रिय हो गए।

    फिर कानपुर के होटल में हो जाता है कांड


    कुछ दिनों बाद कानपुर में एक कांड हो जाता है। शहर के बड़े होटल में लूट की वारदात हो जाती है। होटल का मालिक जूही थाने में पहुंचा। उसने बताया कि चोर लाखों के जेवरात के साथ नकदी भी लूट ले गया है। इस पर इंस्‍पेक्‍टर एसएस लौर कहते हैं- आप लिखित में शिकायत दे दीजिए। हम पता लगाते हैं।’ शिकायत देने में होटल मालिक को तीन दिन का समय लग जाता है। जांच पड़ताल में पता चलता है कि इस लूट के पीछे होटल मालिक के घर में काम करने वाले एक नौकर का ही हाथ है। नौकर मौका पाकर लाखों रुपये और जेवर वगैरह बांधकर फरार हो गया था। अब पुलिस के सामने उस नौकर को पकड़ना बड़ी चुनौती बन गई। दिन बीतते गए पर नौकर का कुछ पता नहीं चल पा रहा था। लोगों का दबाव बढ़ता जा रहा था कि इतने बड़े होटल में चोरी हुई है और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।

    होटल मालिक की बीवी के खूबसूरती के चर्चे थे आम


    एसएस लौर बताते हैं कि उस होटल मालिक की बीवी बहुत सुंदर थी। उसकी खूबसूरती के चर्चे पूरे शहर में आम थे। एक दिन इंस्‍पेक्‍टर लौर के पास फिर आईजी साहब का फोन आ जाता है। कहते हैं- ‘जल्‍द से जल्‍द मेरे ऑफिस आइए।’ इंस्‍पेक्‍टर लौर ऑफिस पहुंचे। वहां उन्‍होंने देखा कि आईजी के साथ एक बेहद खूबसूरत महिला बैठी हुई है। वह कोई और नहीं बल्कि होटल मालिक की बीवी थी। इंस्‍पेक्‍टर लौर को समझते देर न लगी कि उन्‍हें क्‍यों तलब किया गया है। इंस्‍पेक्‍टर लौर के वहां पहुंचते ही आईजी साहब डांटना शुरू कर देते हैं। कहते हैं- ‘आप अपना काम ठीक से नहीं कर रहे हैं। इतने दिन हो गए पर अब तक चोरी करने वाले नौकर को नहीं पकड़ पाए हैं। जल्‍द से जल्‍द उसे अरेस्‍ट करिए, नहीं तो मैं आपका ट्रांसफर कर दूंगा।’ आईजी का रौद्र रूप देखकर इंस्‍पेक्‍टर लौर हर तरफ अपना जाल बिछा देते हैं। आखिरकार तीन-चार दिन बाद ही लुटेरा नौकर पुलिस के चंगुल में फंस जाता है। नौकर से पूछा जाता है कि आखिर उसने चोरी क्‍यों की। इस पर नौकर जो बताता है उसे सुनकर इंस्‍पेक्‍टर के कान खड़े हो जाते हैं।

    नौकर को कमरे में बुलाती थी मालिक की बीवी


    नौकर ने बताया कि वह होटल मालिक की बीवी से तंग आ चुका था। वह रोज रात को जब मालिक सो जाया करता था, उसे अपने कमरे में बुला लिया करती थी। एक दिन उसने इस बला से छुटकारा पाने का प्‍लान बनाया और लाखों रुपये और जेवरात समेटकर चंपत हो गया। इसी दौरान नौकर एक चौंकाने वाली बताता है। वह इंस्‍पेक्‍टर लौर से कहता है-‘साहब, आपने मेरा कसूर तो देख लिया पर आईजी साहब को कौन दंड देगा। वह भी तो आए दिन होटल मालिक की बीवी से मिलने आते हैं और उसके साथ रात बिताते हैं।’ यह सब सुनकर इंस्‍पेक्‍टर पसोपेश में पड़ जाते हैं कि अब करें तो क्‍या करें? इसी बीच, उनके पास आईजी का फोन आ जाता है। वह पूछते हैं- ‘आरोपी गिरफ्तार हुआ या नहीं।’ इंस्‍पेक्‍टर लौर कहते हैं- ‘हां, वह चोर को पकड़ने के बेहद करीब पहुंच चुके हैं।’ आईजी साहब कहते हैं- ‘मुझे इन सारी बातों से मतलब नहीं। मुझे वह चोर हर हाल में चाहिए।’ अब इंस्‍पेक्‍टर लौर नौकर को अपनी गाड़ी में बैठाते हैं और सीधे आईजी के ऑफिस धमक पड़ते हैं। इत्‍तेफाक से उस दिन वहां उनका बेटा भी मौजूद था। इंस्‍पेक्‍टर लौर कहते हैं- ‘मैं चोरी करने वाले नौकर को पकड़कर लाया हूं। वह आपके सामने बताएगा कि उसने चोरी कैसे और क्‍यों की। अगर आपको एतराज न हो तो बेटे को कमरे से बाहर भेज दीजिए।’ आईजी साहब अपने बेटे को विभागीय कामों का हवाला देते हुए बाहर भेज देते हैं।

    नौकर की बात सुन कुर्सी से उछल पड़े आईजी
    इंस्‍पेक्‍टर लौर नौकर को आईजी के कमरे में ले आते हैं। चोर बताता है कि उसके और होटल मालिक की बीवी के बीच अफेयर था। फिर वह आईजी की तरफ इशारा कर कहता है-‘आप भी तो उससे मिलने आया करते थे और रात बिताया करते थे। वह मुझसे भी शारीरिक संबंध बनाती थी और आपसे भी। इसी बात से नाराज होकर ही मैंने लाखों रुपये चुराए थे और भाग गया था।’ इतना सुनते ही आईजी साहब को काटो तो खून नहीं। वह स्प्रिंग की तरह अपनी कुर्सी से उछल पड़े। नौकर से बोले- ‘अब ये बात किसी को पता नहीं चलनी चाहिए। ये बात सिर्फ तुमको, मुझको और इंस्‍पेक्‍टर लौर तक ही सीमित रहनी चाहिए।’ आईजी साहब इंस्‍पेक्‍टर लौर से बड़ी मिन्‍नतें करते हैं। कहते हैं- ‘अगर ये बात बाहर किसी को पता चल गई तो बड़ी बदनामी हो जाएगी।’ इस पर इंस्‍पेक्‍टर बोलते हैं- ‘साहब, आजकल मीडिया वालों से कुछ भी छिपा पाना बहुत मुश्किल होता है पर मैं कोशिश करूंगा।’

    और आईजी साहब जपने लगे इंस्‍पेक्‍टर लौर के नाम की माला


    बस, अब क्‍या था। इस कांड के बाद आईजी साहब इंस्‍पेक्‍टर लौर के नाम की माला जपने लगे। वह अपने जोन में आने वाले जिलों चाहे इटावा या हो मैनपुरी, पुलिस अफसरों की हर छोटी-बड़ी मीटिंग में इंस्‍पेक्‍टर लौर की तारीफ करते नहीं थकते थे। कहते थे- ‘सुरेंद्र सिंह लौर जैसा इंसान मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखा। वह बहुत ईमानदारी से काम करते हैं। उनके काम करने का तरीका बहुत शानदार होता है।’ इंस्‍पेक्‍टर लौर की तारीफ करने के पीछे आईजी साहब का जो मकसद था, वह यही था कि कहीं वे उनकी पोल न खोल दें। इसलिए जब यूपी के डीजीपी ने यह किस्‍सा सुना तो उनके मुंह से भी बेसाख्‍ता हंसी फूट पड़ी। उन्‍होंने इंस्‍पेक्‍टर लौर से कहा- ‘भाई ये बात किसी और को मत बताना। नहीं तो आईजी साहब की बड़ी बदनामी हो जाएगी।’

  • विधान परिषद के बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की तैयारियां

    01 नवम्बर, 2022 के आधार पर तैयार की जायेेगी बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियां- उप जिला निर्वाचन अधिकारी

    डाक द्वारा भी भेजा जा सकता है आवेदन पत्र- उप जिला निर्वाचन अधिकारी

    01 अक्टूबर से 07 नवम्बर तक लिए जायेंगे दावे और आपत्तियां- उप जिला निर्वाचन अधिकारी

    बिजनौर। कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागर में उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की तैयारियों के संबंध में बैठक की अध्यक्षता करते हुए उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार सिंह ने सर्वसाधारण को सूचित करते हुए बताया कि भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के निर्देशानुसार, अर्हता तिथि 01 नवम्बर, 2022 के आधार पर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के नियम 31 के अनुसार उत्तर प्रदेश विधान परिषद के बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियां तैयार की जायेगी।

    उप जिला निर्वाचन अधिकारी/ अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार सिंह ने अवगत कराया कि बरेली-मुरादाबाद स्नातक निर्वाचन क्षेत्र की निर्वाचक नामावलियां तैयार किये जाने हेतु आवेदक द्वारा आवेदन पत्र डाक द्वारा भी भेजा जा सकता है तथा आवेदक अपने परिवार के अन्य पात्र सदस्यों जो एक ही पते पर रह रहे हों, के फार्म-18 प्रस्तुत कर सकता है।

    उन्होंने बताया कि जिला निर्वाचन कार्यालय, तहसील तथा समस्त बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के पदाभिहित स्थलों (मतदेय स्थलों) पर इनका आलेख्य प्रकाशन किया जायेगा। दिनांक 01 अक्टूबर, 2022 से 07 नवम्बर, 2022 तक दावे और आपत्तियां निर्धारित फार्म-18 में सभी आवश्यक दस्तावेज सहित निर्धारित पदाभिहित स्थलों यथा तहसील कार्यालय या संबंधित मतदेय स्थलों पर प्रस्तुत कर सकता है।

    इस अवसर पर जनपद के सभी पदाभिहित/सहायक पदाभिहित/अतिरिक्त पदाभिहित अधिकारियों एवं मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय/राज्यीय राजनैतिक दलों के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

  • जनपद बिजनौर में सभी त्योहार आपसी सौहार्द व भाईचारे से मनाए जाते हैं-जिलाधिकारी

    बिजनौर की भूमि ऋषि मुनियों की भूमि, यहां से अच्छा संदेश जाना चाहिए-जिलाधिकारी

    आपसी भाईचारे, प्रेम व सौहार्द से मनाएं त्योहार: जिलाधिकारी

    सोशल मीडिया की अफवाहों पर न दें ध्यान, साफ-सफाई, बिजली व पानी की हो समुचित व्यवस्था-जिलाधिकारी

    जुलुस के रूट को स्वयं देखे पुलिस अधिकारी, पुलिस गश्त बढ़ाएं-जिलाधिकारी

    बिजनौर। महात्मा विदुर सभागार कलक्ट्रेट सभागार में त्योहारों के दृष्टिगत कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के संबंध में शांति समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक के दौरान विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने त्योहारों को सकुशल संपन्न कराने के संबंध में अपने विचार रखे। जिलाधिकारी ने शांति समिति के सदस्यों द्वारा विगत त्योहारों के दौरान मिले सहयोग की चर्चा एवं सराहना करते हुए आगे भी त्योहारों के दौरान जिला प्रशासन का सहयोग करने को कहा।

    जनपद में दशहरा (महानवमी), दशहरा (विजयदशमी), ईद-ए-मिलाद/बारावफात, दीपावली, गोवर्धन पूजा, भैया दूज, चित्रगुप्त जयन्ती आदि त्योहारों को सकुशल संम्पन्न कराने के दृष्टिगत आहूत बैठक में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि जनपद बिजनौर में सभी त्योहारों आपसी सौहार्द व भाईचारे से मनाये जाते हैं। उन्होंने कहा कि बिजनौर की भूमि ऋषि मुनियों की भूमि रही है। यहां से अच्छा संदेश जाना चाहिए।

    जिलाधिकारी ने सभी त्योहारों को शांतिपूर्वक आयोजित कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि सभी लोग एक दूसरे का सहयोग करे। त्योहारों को खुशी के साथ मिलजुल कर मनाएं। जिलाधिकारी ने कहा कि जहां कहीं भी किसी दुर्घटना की आशंका हो, तत्काल उच्च अधिकारियों को सूचित करें।

    जिलाधिकारी ने जन सामान्य से आह्वान किया कि सभी लोग मिल जुलकर आपसी प्रेम भाव से अपने त्योहारों को परंपरागत ढंग से मनाएं। जिलाधिकारी ने सोशल मीडिया की अफवाहों से बचने एवं तय समय सीमा के दौरान ही अपने कार्यक्रम करने को कहा।

    जिलाधिकारी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि समय का प्रबंधन करते हुए रूट को खुद देखकर जूलूस निकालने में सहयोग करें साथ ही पुलिस गश्त बनाएं। उन्होंने बैठक में उपस्थित संबंधित अधिकारियों उपरोक्त सभी त्योहारों में बिजली, पानी की बेहतर व्यवस्था करने के निर्देश दिए साथ ही साफ सफाई पर भी विशेष ध्यान देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

    बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक ने भी शांति समिति की बैठक में अपने विचार रखे। बैठक में सभी लोगों ने निर्धारित समय सीमा का पालन करने, अफवाहों से बचने एवं प्रेम पूर्वक त्योहार को मनाने को कहा। बैठक के दौरान विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं ने त्योहार सकुशल संपन्न कराने के संबंध में अपने विचार रखे।
    इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वि0रा0 अरविन्द कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, समस्त उप जिलाधिकारी, समस्त पुलिस क्षेत्राधिकारी व धर्मगुरू आदि उपस्थित रहे।

  • 2024 के चुनाव सहित नगर निकाय और एमएलसी चुनाव में अपने प्रत्याशी खड़े करेगी बीजेपी। प्रदेश अध्यक्ष ने थपथपाई जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप की पीठ।
    जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप का बढ़ा कद।

    बिजनौर। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने बिजनौर जिले के एक दिवसीय कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत कार्यालय भवन का शुभारंभ करते हुए फीता काटा। साथ ही पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पहुंचकर 2024 के चुनाव सहित नगर निकाय और एमएलसी चुनाव को लेकर बड़ी बात कही। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि एमएलसी, नगर पालिका के चुनाव को लेकर बीजेपी अबकी बार अपने प्रत्याशी खड़े करेगी। साथ ही साथ अबकी बार नगर निकाय के चुनाव में बीजेपी सभी सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

    भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी बिजनौर के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस पर पहुंचे और वहां पर प्रेस वार्ता की। प्रेस वार्ता के दौरान भूपेंद्र चौधरी ने 2024 के चुनाव को लेकर कहा कि बीते विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बीजेपी ने ऐतिहासिक जीत हासिल की थी। साथ ही साथ अबकी बार 2024 में भी बीजेपी उत्तर प्रदेश के सभी 80 सीटों पर जीत हासिल करने का काम करेगी। 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 70 सीटों पर उत्तर प्रदेश में अपना कब्जा किया था। साथ ही साथ बीजेपी सबका साथ सबका विकास के साथ काम कर रही है। हाल फिलहाल में ही नगर पालिका निकाय चुनाव सहित एमएलसी के चुनाव होने हैं, जिसमें कि बीजेपी हर वार्ड में प्रत्याशी उतारकर नगर निकाय को जीतने का काम करेगी। वहीं सरकार द्वारा चल रही सभी जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता के बीच जाकर योजनाओं की जानकारी देने का काम करेगी। बीजेपी के सभी कद्दावर नेता जनता के बीच जाकर प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के आधार पर 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता से वोट मांगने की अपील करेंगे। इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी जिला पंचायत कार्यालय पहुंचे। उन्होंने वहां पर बने नए भवन का लोकार्पण किया। अध्यक्ष ने जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप की पीठ थपथपाई और हर प्रकार से सहयोग का भरोसा दिलाया।

  • बिजनौर। कोर्ट में विचाराधीन मुकदमे के दौरान एक पक्ष ने खेत में खड़े पेड़ काट लिये। दूसरे पक्ष ने मामले की शिकायत डायल 112 पुलिस व थाना पुलिस को दी। पुलिस को देख कर आरोपी फरार हो गए।

    नहटौर के मोहल्ला लकड़हारान निवासी बिलाल अहमद पुत्र शकील अहमद का कई वर्ष से अपने ताऊ व चाचा से दादा द्वारा फर्जी वसीयत अपने नाम करवाकर उनके हिस्से की जमीन हड़पने का मुकदमा न्यायालय में चल रहा है। आरोप है कि बीती रात उसके ताऊ बाबू अकील व चाचा वकील अहमद पुत्रगण जलील अहमद तथा मंडावर निवासी दानिश पुत्र नसीम अहमद विवादित खेत में खड़े पेड़ काट रहे थे इसकी सूचना उन्होंने डायल 112 पुलिस थाना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस को देख आरोपी फरार हो गए। पुलिस मौके से पेड़ काटने के औजार बरामद कर थाने ले गई। वहीं सूत्रों ने बताया कि पुलिस ने एक आरोपी को भी हिरासत में लिया है। पीड़ित ने पुलिस से विवादित जमीन में खड़े पेड़ काटने के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

  • बिजनौर। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद प्रथम बार जनपद बिजनौर पहुंचे भूपेंद्र चौधरी का भाजपाइयों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उन्होंने सबसे पहले चक्कर रोड निकट मां कालिका मंदिर स्थित “सुपरस्पेशलिटी एवं कैंसर सेंटर हीलर्स हॉस्पिटल” का फीता काट कर उद्घाटन किया।

    इसके उपरांत उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में पत्रकारों के साथ वार्ता की। उनके साथ पश्चिम क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह, धामपुर विधायक अशोक राणा, नहटौर विधायक ओम कुमार, पूर्व सांसद राजा भारतेंद्र सिंह, दिनेश कुमार, पूर्व ब्लाक प्रमुख विनोद राठी, एएमसी श्याम बहादुर सिंह, इंजीनियर कपिल देव, जेई नवीन आदि मौजूद रहे। इसके उपरांत उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष साकेंद्र प्रताप सिंह के साथ जिला पंचायत कार्यालय के जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण और उद्घाटन भी किया।

    इससे पहले नूरपुर में पूर्व राज्यमंत्री महावीर सिंह के निवास पर उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी का फूल मालाओं और ढोल नगाड़ों के साथ ऐतिहासिक स्वागत किया गया। हजारों कार्यकर्ताओं ने उनके आते ही आतिशबाजी की। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व राज्य मंत्री महावीर सिंह के पुत्र पुष्पेंद्र शेखावत ने नूरपुर विधानसभा के विकास कार्यों पर प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा की। प्रदेश अध्यक्ष ने उन्हें जल्द से जल्द समस्याओं का निस्तारण कराने का आश्वासन दिया।

    इस दौरान भाजपा नेता अंकित जोशी, धामपुर विधायक अशोक राणा, प्रियंकर राणा, मंडल महामंत्री प्रणव मनु गुप्ता, मंडल प्रभारी हरिओम शर्मा, महेंद्र धनोरिया, डॉ दिग्विजय सिंह, डॉक्टर देवरा,  डॉक्टर एमपी सिंह, जिला मंत्री नरेश भाटी, मंडल अध्यक्ष सुनील सैनी, पूर्व नगर अध्यक्ष अशोक चौधरी, राजीव त्यागी, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र जोशी, राजन कंडवाल, मुकेश गुप्ता, मुकुल गुप्ता, कपिल चौधरी, जागेश शर्मा, सभासद संजीव जोशी, सरदार जीवन सिंह, प्रेमपाल सिंह, सरदार हरभजन सिंह, सरदार गुरनाम सिंह, सरदार राजू प्रिंस, ब्लाक प्रमुख आकांक्षा चौहान, सीपी सिंह, जुगनू चौधरी, सुनील चौधरी, संदीप जोशी, कमलेश प्रजापति, डॉ शीला राणा, हिमांशु चौधरी आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • झालू (बिजनौर)। नगर के राम लीला मैदान में श्री गणेश भगवान के पूजन के साथ भाजपा नेता तथा चैयरमैन पद के भावी उम्मीदवार लोकेंद्र चौधरी के करकमलों द्वारा फीता काट कर राम लीला का मंचन प्रारंभ किया गया। इसमें नगर के कलाकारों द्वारा राम चरित्र मानस मंचन दिखाया जाएगा।
    पूजन पंडित सुरेश शास्त्री जी द्वारा किया गया। पूजन में कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह उर्फ कालू ठेकेदार, व्यापारी व भाजपा नेता नामित सभासद संजय वर्मा, मंडल अध्यक्ष सुरेश वर्मा, छोटे राय जी, डा. जीसी राय बंगाली, सर्वश शर्मा, मंगू कुमार साहब, कमल सिंह, कान्हा सिंह, राकेश अग्रवाल, राजकुमार अग्रवाल, आयोजक मोनू चौधरी आदि उपस्थित रहे।
    इस मौके पर चैयरमैन पद के भावी प्रत्याशी लोकेंद्र चौधरी ने कहा कि भगवान श्री राम जी के चरित्र से रूबरू होने का रामलीला मंच एक बेहतरीन विकल्प है इसलिए यहां आकर सभी को धर्म लाभ ज़रूर लेना चाहिए।

  • ब्रेकिंग न्यूज़, दिव्य विश्वास

    बिजनौरभाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पहुंचे बिजनौर।
    PWD गेस्ट हाऊस में प्रदेश अध्यक्ष ने की प्रेस वार्ता।
    2024 लोकसभा चुनाव में यूपी की 80 सीट जीतने का किया दावा।


    MLC व नगर निकाय चुनाव में हर वार्ड में भाजपा उतारेगी कैंडीडेट-भूपेंद्र चौधरी।
    जन~जन तक सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को दी जाएगी जानकारी-भूपेंद्र चौधरी।

  • बिजनौर। नागरिक अधिकार एवं विकास समिति बिजनौर के तत्वाधान में वीरा इंजीनियरिंग कॉलेज में स्वर्गीय श्री आत्म प्रकाश गुप्ता जी की स्मृति में हुए मेधावी छात्र सम्मान समारोह सन 2022 का आयोजन किया गया।

    इस अवसर पर युवा पत्रकार भूपेंद्र निरंकारी के बड़े पुत्र वैभव कुमार को इसी वर्ष हुई कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षा में डीएवी इंटर कॉलेज विदुर कुटी रोड बिजनौर में कॉलेज टॉप करने पर प्रशस्ति पत्र व शील्ड देकर सम्मानित किया गया। मालूम हो कि वैभव कुमार ने कक्षा 10 डीएवी इंटर कॉलेज से टॉप की थी और विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया था।

  • एक छोटी सी लौंग खत्म कर सकती है आपकी जिंदगी की उथल-पुथल, जानें चमत्कारिक उपाय…

    ग्रह-नक्षत्रों की दशा और दिशा का प्रभाव हर व्यक्ति पर पड़ता है. ज्योतिष शास्त्र में कई ऐसे उपाय बताए गए हैं, जिनके इस्तेमाल से ग्रहों को शांत किया जा सकता है. छोटी सी लौंग ना सिर्फ सेहत के लिए फायदेमंद है बल्कि इससे जुड़े ज्योतिष उपाय भी विशेष लाभ दिलाते हैं. धन लाभ, संकटों से छुटकारा पाने और भाग्य को मजबूत करने के लिए लौंग के टोटके बहुत उपयोगी माने जाते हैं. जानिए लौंग से जुड़े कुछ खास टोटके और उपायों के बारे में-

    लौंग के टोटके से राहु-केतु का बुरा प्रभाव कम किया जा सकता है. कुंडली में राहु-केतु दोष है तो आपको हर शनिवार को लौंग का दान करना चाहिए


    शिवलिंग पर भी अर्पित कर सकते लौंग~

    आप शिवलिंग पर भी लौंग अर्पित कर सकते हैं. 40 दिनों तक लगातार ऐसा करने से सारे बुरे प्रभाव खत्म होते हैं.


    घर से बाहर निकलते वक्त मुंह में रखें दो लौंग~

    काम से बाहर जा रहे हैं तो घर से बाहर निकलते वक्त मुंह में दो लौंग रखकर निकलें. अपने इष्टदेव का ध्यान करते हुए उस कार्य में सफलता के लिए प्रार्थना करें. ऐसा करने से आपको उस कार्य में सफलता मिल सकती है.
    हनुमान दीपक में डालें लौंग


    हनुमान दीपक में डालें लौंग~

    सफलता नहीं मिले तो मंगलवार को हनुमानजी की मूर्ति पर चमेली के तेल का दीपक जलाएं. दीपक में दो लौंग डाल दें और इसके बाद हनुमान चालीसा का पाठ और आरती करें. ऐसा लगातार 21 मंगलवार तक करने से आपको मेहनत का फल मिलेगा.

    आर्थिक तंगी होगी दूर~
    घर में आर्थिक तंगी रहती है तो माता लक्ष्मी को गुलाब के फूलों के साथ दो लौंग भी पूजा में अर्पित करें. इसके अलावा एक लाल रंग के कपड़े में 5 लौंग और 5 कौड़ियों बांधकर तिजोरी या फिर अलमारी में रख दें. ऐसा करने से मां लक्ष्मी की कृपा होती है और घर में धन का आगमन होता है.

    उधार पैसे वापस लाने के लिए~
    अगर कोई व्यक्ति आपके द्वारा दिए गए पैसे वापस करने में आनाकानी कर रहा है तो अमावस्या या फिर पूर्णिमा के दिन रात के समय 21 लौंग कपूर में रखकर जला दें और मां लक्ष्मी का ध्यान करते हुए हवन कर लें. ऐसा करने से राहु केतु का दुष्प्रभाव कम हो जाएगा.

  • लापरवाह बीएलओ ने दी एसडीएम को देख लेने की धमकी, रिकॉर्डिंग हुई वायरल। मतदाता कार्य में रुचि न लेने पर एसडीएम किशनी ने बीएलओ को किया था फोन। एसडीएम के मतदाता पुनरीक्षण कार्य में रुचि न लेने की बात कहने पर भड़का बीएलओ। बीएलओ ने एसडीएम को जमकर दी धमकी, कार्रवाई करने पर एसडीएम को अंजाम भुगतने की दी चेतावनी। बीएलओ का नाम पवन कुमार बताया जा रहा है।

    मैनपुरी। एसडीएम किशनी राम नारायण को बीएलओ द्वारा धमकी देने की ऑडियो वायरल हुई है। मामला संज्ञान में आने के बाद जिलाधिकारी ने बीएलओ को निलंबित करने के साथ ही जांच शुरू करा दी है।

    दरअसल एसडीएम किशनी राम नारायण ने बीएलओ पवन कुमार को मतदाता पुनरीक्षण कार्य में प्रगति जानने के लिए फोन किया था। बातचीत के दौरान एसडीएम ने मतदाता पुनरीक्षण कार्य में रुचि न लेने की बात कह दी तो बीएलओ भड़क उठा। बीएलओ ने एसडीएम को जमकर धमकी दी। यही नहीं कार्रवाई करने पर एसडीएम को अंजाम भुगतने की चेतावनी भी दे डाली। पवन कुमार बीएलओ सहायक अध्यापक बताया गया है। दोनों के बीच की बातचीत का ऑडियो वायरल होने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया। जिलाधिकारी ने तत्काल प्रभाव से बीएलओ पवन कुमार को निलंबित करने के साथ ही जांच शुरू करा दी है।

  • बिजनौर। थाना चांदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने नशीले पदार्थ तस्करी करने वाले अभियुक्त को भारी मात्रा में नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार कर लिया है।

    एसपी दिनेश सिंह ने बिजनौर में नशीले पदार्थों की बिक्री करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने को निर्देशित किया हुआ है। जनपद भर की पुलिस अपने स्तर पर कार्रवाई कर भी रही है। इसी क्रम में थाना चांदपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने चलूंगा के दौरान धनौरा फाटक के पास से अभियुक्त राजन उर्फ राजू को भारी मात्रा में नशीले पदार्थों के साथ गिरफ्तार कर लिया।

    एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने प्रेस वार्ता कर घटना का खुलासा करते हुए बताया कि अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा रहा है और अन्य विधिक कार्रवाई कराई जा रही है।

  • बिजनौर। पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए चोरी की 7 मोटरसाइकिल और अवैध शस्त्रों सहित 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।
    पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देश पर बिजनौर में अपराध और अपराधी के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली शहर पुलिस को बड़ी सफलता मिली। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चैकिंग के दौरान चांदपुर चुंगी सिरधनी रोड से तीन अभियुक्त जाहिद, शोएब और सानू को गिरफ्तार कर लिया। उनकी निशानदेही पर चोरी की 7 मोटर साइकिल व अवैध शस्त्र बरामद किए गए हैं। पुलिस का कहना है कि शातिर चोर जनपद बिजनौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने का कार्य करते हैं। एसपी सिटी डा. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि तीनों अभियुक्तों को जेल भेजा रहा है और अन्य विधिक कार्रवाई कराई जा रही है।

  • इस बार फिर निशाना बना व्यापारी। इससे पहले मेडिकल स्टोर से भी हो चुकी है दिनदहाड़े चोरी की वारदात। हाथ पर हाथ धरे बैठी है पुलिस।

    बिजनौर। जिला मुख्यालय पर चोरों का दुस्साहस इतना बढ़ चुका है कि नई बस्ती के अंदर कुछ ही दिनों के अन्तराल पर एक और व्यापारी के घर में लाखों की चोरी को अंजाम दे डाला।

    मोहल्ला नई बस्ती में व्यापारी अमित अरोड़ा अपने परिवार के साथ रहते हैं। घर के दूसरे हिस्से में उनके भाई प्रसून अरोड़ा भी रहते हैं। रविवार को उनकी माता संगीता अरोड़ा घर पर मौजूद थी। दोपहर 2:30 बजे वह ताला लगाकर नजदीक ही स्थित आश्रम में चली गईं। शाम 4 बजे घर लौटने पर उनको घर का ताला टूटा मिला। अंदर सभी कमरों, अलमारियों और लाॅकर का ताला टूटा हुआ था और सामान अस्तव्यस्त था। अमित अरोड़ा ने थाना शहर कोतवाली में वारदात की तहरीर दी है। तहरीर के अनुसार चोर घर में रखे अस्सी हजार की नकदी और लाखों की ज्वेलरी ले गए।

    व्यापरियों ने जताया रोष
    दिनदहाड़े चोरी की वारदात पहली बार नहीं है। कुछ ही दिन पहले नई बस्ती निवासी व्यापारी चिराग अग्रवाल के घर को भी चोरों ने ऐसे ही निशाना बनाया था। उस वारदात का खुलासा करने में पुलिस अभी तक नाकाम रही है। व्यापारियों ने चोरी की वारदातों पर रोष जताते हुए शीघ्र खुलासे की मांग की है।

    इससे पहले शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे गंज तिराहा नूरपुर रोड स्थित दिनेश मेडिकल स्टोर से ₹20 हजार और कीमती दवाइयां चोरी हो गई। बुलाने पर जाटान पुलिस चौकी से कांस्टेबल संदीप चौधरी और पंकज चौधरी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल पर छूटी चोरों की बाइक को उठाकर चौकी ले गए। इस बीच चोरों में से एक अपनी बाइक लेने वहां पहुंचा तो जनता के सहयोग से उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी तहरीर अपने पास रख कर मनमुताबिक दूसरी लिखवा ली।

  • बिजनौर। मुख्यमंत्री के विरुद्ध अशोभनीय टिप्पणी करने वाले राशन डीलर को बचाने में लगा है पूर्ति विभाग बिजनौर। नगीना तहसील क्षेत्र के गाँव तुखमापुर हरवंश के ग्रामीणों ने भाजपा जिलाध्यक्ष को प्रेषित पत्र में राशन डीलर द्वारा प्रति यूनिट एक किलो कम राशन दिये जाने का आरोप लगाते हुए उक्त डीलर के विरुद्ध कार्यवाही कराये जाने की मांग की है।
    जानकारी के अनुसार दिये गए प्रार्थना पत्र में कहा गया है कि सपा समर्थक राशन डीलर इमरान ने विभाग से मिलीभगत करके गाँव तुखमापुर हरवंश के हिन्दू मजदूरों व भाजपा कार्यकर्ताओं के नाम से बने राशनकार्ड कटवा दिये हैं। जब इस सम्बन्ध में राशन डीलर इमरान की शिकायत शपथ पत्रों के साथ उपजिलाधिकारी नगीना तथा जिलाधिकारी बिजनौर को की गई कि राशन डीलर प्रति यूनिट एक किलो कम दे रहा है तथा हमारे राशनकार्ड भी कटवा दिये गये हैं। इस शिकायत पर कोई कार्यवाही नहीं की गई है। शिकायतकर्ता ग्रामीणों की मांग है कि भ्रष्ट राशन डीलर की दुकान बर्खास्त कर उसके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाए। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि राशन डीलर इमरान ने मुख्यमंत्री योगी जी के विरुद्ध भी अशोभनीय टिप्पणी की है, जिसकी रिकार्डिंग भी हमारे पास मौजूद है।
    गौरतलब है कि जिले में राशन डीलरों द्वारा राशन कम दिये जाने का मामला बिजनौर दौरे पर आये प्रभारी मन्त्री के सामने भी उठ चुका है जिस पर मन्त्री द्वारा इस मामले में कार्यवाही करने का भरोसा भी दिया गया था पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। ये भी कडुवी सच्चाई है कि मुख्यमंत्री हर विषय पर गम्भीर प्रयास करते दिखाई देतें है, वहीं मन्त्री खानापूर्ति कर जनशिकायतों को गम्भीरता से नहीं लेते हैं। राशन कम वितरण किये जाने की जानकारी जिला प्रशासन को होने के बावजूद कोई कार्यवाही नहीं की जाती है। सप्लाई विभाग भ्रष्टाचार का पर्याय बन चुका है, जहां शिकायत होने पर राशन डीलर को बचाने का खेल शुरू हो जाता है। कम राशन वितरण की बंदरबांट में प्रति माह लाखों का खेल किया जाता है जिसमें सभी के हाथ काले हैं, इसलिए विभाग के साथ ऊपर तक शिकायत पर लीपापोती कर दी जाती है। आम व्यक्ति आखिर इस व्यवस्था के कारण टूट हार थक घर बैठ जाता है भुक्तभोगी ग्रामीणों का कहना है कि इस विवशता को भ्रष्टाचार मुक्त सरकार ही महसूस कर सकती है।

  • बिजनौर। दो दिन पहले पति और ससुराल वालों की प्रताड़ना से विवाहिता की मौत के मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर दर्जनों ग्रामीणों के साथ परिजन थाने पहुंचे। उन्होंने सीओ और कोतवाल से मिलकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

    कोतवाली शहर के तिमरपुर के रहने वाले सुनील कुमार की बेटी तनु चौधरी की शादी 11 साल पहले नूरपुर के गांव नंगली पथवारी के रहने वाले विशाल पत्र जयपाल के साथ हुई थी। आरोपी पति विशाल यूपी पुलिस में कांस्टेबल है और वह रामपुर में तैनात है। मृतका के परिजनों का आरोप है कि तनु के ससुराल वाले उसे बहुत प्रताड़ित करते थे और उसके साथ मारपीट भी करते थे, साथ ही दहेज की मांग करते थे। इसी प्रताड़ना के चलते 24 सितंबर को उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई थी। पोस्टमार्टम हाउस पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर परिजनों ने काफी हंगामा किया। तब पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर पति विशाल, ससुर जयपाल, ज्योति, पूनम और देवेश के खिलाफ धारा 498 ए 323, 328 और 302 का केस दर्ज कर लिया था। मृतका के भाई मानवेन्द्र चौधरी परिजनों और दर्जनों ग्रामीणों के साथ कोतवाली पहुंचे। शहर कोतवाली और सीओ ऑफिस पहुंचकर सीओ से मिलकर आरोपियों के खिलाफ जल्द कार्रवाई की मांग की। शहर कोतवाली प्रभारी रविंद्र वशिष्ठ ने बताया कि तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की जा रही है, जांच जारी है।


  • जिला बिजनौर को नशा मुक्त बनाने के लिए “एक युद्व-नशे के विरुद्ध। जिला प्रशासन ने छेड़ा अभियान, समाज के सभी वर्गाें में अभियान को सफल बनाने एवं जनांदोलन का रूप देने के लिए करें सहयोग, नशा जहां एक ओर सामाजिक बीमारी है वहीं दूसरी और अपराध को प्रेरित करने का मुख्य कारक -जिलाधिकारी उमेश मिश्रा
    जिले को नशा मुक्त बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित, पुलिस द्वारा नशे का अवैध करोबार करने वालों के विरूद्व अभियान संचालित, अवैध नशे का करोबार करने वाले तथा नशा करने वालों के सम्बन्ध में व्हाट्सऐप नम्बर 8650601010 फोन अथवा मैसेज कर जानकारी कराएं उपलब्ध-पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह

    बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि नशा मानसिक बीमारी है, नशा करने वाला व्यक्ति मन और शरीर दोनों से बीमार होता है, जो न केवल स्वयं अपने लिए बल्कि अपने परिवार और समाज के लिए भी समस्याग्रस्त होता है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्त एवं स्वस्थ समाज निर्माण के लिए सभी को सामुहिक प्रयास करने होंगे और जन आंदोलन के रूप में इस बुराई को खत्म करने के लिए एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि नशा जहां एक ओर सामाजिक बीमारी है वहीं दूसरी और अपराध के प्रेरित होने का मुख्य कारक है। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी विशेष रूप से छात्र एवं छात्राओं को इस मानसिक बीमारी से बचाने के लिए जागरूक एवं उनकी काउंसलिंग करने तथा उनके लिए स्वस्थ एवं स्वच्छ वातावरण सृजित करने की आवश्यकता है।

    जिलाधिकारी उमेश मिश्रा कलक्ट्रेट स्थित महात्मा विदुर सभागार में स्वास्थ्य एवं शिक्षा विभाग के सहयोग से आयोजित नशा मुक्ति गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
    जिलाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग से पुलिस विभाग द्वारा “एक युद्व-नशे के विरूद्व” स्लोगन के साथ नशीली दवाओं के दुरूपयोग और अवैध तस्करी के खिलाफ नशा मुक्ति जन जागृति अभियान शुरू किया गया है, जो बिजनौर को नशा मुक्त जिला बनाने के लिए जन सहभागिता के साथ संचालित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस आंदोलन में समाज के सभी वर्गाें को शामिल किया गया है ताकि उसे जन आंदोलन का रूप प्रदान किया जा सके। उन्होंने कहा कि नशा एक बीमारी है तथा नशा करने वाला मानसिक बीमारी से ग्रस्त है। उन्होंने कहा कि समाज में नशे की प्रवृति बढ़ती जा रही है, जिसके कारण युवा पीढ़ी को शारीरिक, मानसिक, आर्थिक व सामाजिक रूप से हानि पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि नशे पर काबू पाकर न केवल अपराध कम किये जा सकते हैं, साथ ही समाज प्रगति के पथ पर अग्रसर हो सकता है। उन्होंने कहा कि जिला बिजनौर के लोगों को कर्तव्य के साथ-साथ समाज को नशा मुक्त करने हेतु सजग प्रहरी की भूमिका निभानी होगी।
    उन्होंने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये कि वह सभी विद्यालयों व कॉलेजों में नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में पोस्टर, निबंध व स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन करें और अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं को पुरूस्कृत करें। यह भी कहा कि स्कूल एवं कॉलेजों द्वारा अभिभावकों को भेजे जाने वाले मैसेज में बच्चों को नशे से बचाने के लिए स्लोगन एवं चेतावनी भेजें और उन्हें अपने बच्चों के बैग चैक करने के लिए प्रेरित करें कि उसमें व्हाईट फ्लूड तो नहीं है, क्योंकि छात्र एवं छात्राओं द्वारा उसका प्रयोग नशे के लिए किया जा रहा है। उन्होंने व्हईटनर का दुरूपयोग रोकने के लिए बुक सेलर्स को निर्देश दिए कि बिना अभिभावकों के किसी भी बच्चे को व्हईटनर न दें और कोई दवाई विक्रेता बिना डाक्टर के दवाई के पर्चे के बिना युवाओं को सिरिंज न बेचें। उन्होंने जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देश दिये कि सभी स्कूल व कॉलेजों के प्रधानाचर्याें को निर्देशित करें कि अभिभावकों के साथ बैठक करें तथा नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में उन्हें बताएं।

    श्री मिश्रा ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिए कि वर्तमान में संचालित संचारित अभियान के अंतर्गत होने वाली बैठकों में नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने के लिए घर-घर भ्रमण वाली टीमों को उक्त सम्बन्ध में आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराएं ताकि वे जन सामान्य को जागरूक और सचेत करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकें।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जिले को नशा मुक्त बनाने में सभी का सहयोग अपेक्षित है। उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा नशे का अवैध करोबार करने वालों के विरुद्ध अभियान संचालित है तथा इसी के साथ युवा पीढ़ी को नशामुक्त करने के लिए काउंसलिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी तथा आवश्यकतानुसार नशा मुक्ति केन्द्र अथवा सुधारगृह में भेजा जा सकता है। उन्होंने जन सामान्य का आह्वान किया कि नशे का करोबार करने वाले तथा नशा करने वाले व्यक्ति के सम्बन्ध में व्हाट्सऐप नम्बर 8650601010 फोन अथवा मैसेज करके उनके बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जा सकती है। उन्होंने आश्वस्त करते हुए कहा कि उक्त नम्बर पर सम्पर्क करने वाले व्यक्ति के सम्बन्ध में जानकारी गोपनीय रखी जाएगी।

    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविंद कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 प्रवीण रंजन, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव, सहित डाक्टर्स, अधिवक्ता, व्यापारी संगठन, लायंस एवं रोटरी क्लब के प्रतिनिधि सहित अन्य संभ्रांत लोग उपस्थित थे।

  • टिक-टॉक प्रेमी पुलिस कर्मी की सीओ ने निकाली गर्मी बिजनौर। चांदपुर थाने में तैनात पुलिस कर्मी के टिक-टॉक प्रेम की गर्मी सीओ ने निकाल दी है। वर्दी पहनकर फिल्मी गानों की रील बनाकर वीडियो वायरल करने वाले को अब घर बैठना होगा। दरअसल चांदपुर थाने में तैनात मुख्य आरक्षी पुष्पेन्द्र कुमार पर आरोप था कि वह वर्दी पहन कर थाने में ड्यूटी के दौरान अलग अलग फिल्मी गानों की रील बना कर सोशल मीडिया साइट टिक-टॉक पर अपलोड करता है। मामला सीओ के दरबार में आया तो जांच शुरू हुई। अंततः परिणाम यह निकला कि मुख्य आरक्षी पुष्पेन्द्र कुमार पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने के साथ-साथ उच्चाधिकारीगण के आदेशों की अवहेलना एवं अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है। इस कारण आज दिनांक 25 सितम्बर 2022 को पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने उक्त मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।

    ये है पुलिस विभाग की आख्या___

    नाम – पुष्पेन्द्र कुमार
    पद – मुख्य आरक्षी
    पीएनओ – 052021897
    तैनाती – थाना चांदपुर
    क्षेत्राधिकारी चांदपुर, जनपद बिजनौर द्वारा प्रस्तुत जांच आख्या दिनांकित 25.09.2022 के माध्यम से संज्ञानित तथ्य कि थाना चांदपुर, जनपद बिजनौर पर ड्यूटी के दौरान थाना कार्यालय में बावर्दी बैठकर अलग-अलग कई फिल्मी गानों पर रील बनाकर पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश के परिपत्र संख्याः 08/2017 दिनांकित मार्च 28, 2017 व परिपत्र संख्याः 53/2018 दिनांकित 04.10.2018 में निहित निर्देशों को दरकिनार करते हुए इसकी सोशल मीडिया पर टिक-टॉक की वीडियो वायरल होने का कृत्य पुलिस विभाग की छवि धूमिल करने के साथ-साथ उच्चाधिकारीगण के आदेशों की अवहेलना एवं अनुशासनहीनता को प्रदर्शित करता है। अतः आज दिनांक 25 सितम्बर 2022 को पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त मुख्य आरक्षी को तत्काल प्रभाव से निलम्बित किया जाता है।

  • बिजनौर। वरिष्ठ नागरिक परिषद, पश्चिमी उत्तर प्रदेश बिजनौर की मासिक बैठक  पं. शिवराम शर्मा की अध्यक्षता में उनके शिवाशीष, नई बस्ती, बी 14, बिजनौर स्थित निवास पर नरेश कुमार अग्रवाल सेवानिवृत्त प्रोफेसर वर्धमान कॉलेज बिजनौर के संचालन व लेखा सिंह सेवानिवृत जज के संरक्षण मे आयोजित हुई। बैठक का शुभारंभ गायत्री मंत्र एवं ॐ प्रार्थना के संयुक्त पाठ के साथ हुआ। सर्वप्रथम अध्यक्ष ने सभी उपस्थित सदस्यों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। अध्यक्ष ने गत बैठक 27.08.2022 की कार्यवाही सभी सदस्यों के समक्ष रखी। सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से कार्यवाही का अनुमोदन एवं पुष्टि की। सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार रखे तथा कविता पाठ भी किया। बैठक में सभी सदस्यों ने एक दूसरे को शारदीय नवरात्रों की शुभकामनाएं और बधाई दी। साथ ही माता रानी से सभी के अच्छे स्वास्थ्य, सुख-समृद्धि एवं आनंदमय जीवन व्यतीत करने हेतु प्रार्थना की। बैठक में शिवराम शर्मा, धर्मवीर शर्मा, बी.आर. मेहरा, नरेश कुमार अग्रवाल, श्रीमती हीरा देवी, श्रीमती आदेश कुमारी शर्मा, डा. राजेन्द्र कुमार शर्मा, लेखा सिंह आदि उपस्थित रहे। बैठक को सफल बनाने में प्रथमा यू.पी.ग्रामीण बैंक में कार्यरत राजीव कुमार शर्मा का विशेष योगदान रहा। बैठक का समापन सामूहिक प्रार्थना एवं शांति पाठ के साथ हुआ। अन्त में अध्यक्ष ने सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया।

  • झालू हृदयानंद क्रीड़ा स्थल को आमजन ने की सुचारू कराने की मांग

    लाखों रुपए की लागत से तैयार क्रीड़ा स्थल बना शो पीस

    बिजनौर। झालू नगर के प्राईवेट बस स्टैंड के निकट स्थित पंडित हृदयानंद क्रीड़ा मैदान बदहाल स्थिति में है। मिनी स्पोर्ट स्टेडियम का निर्माण खेलकूद व्यायाम आदि के लिए हुआ था। बताया जाता है कि सरकारी मशीनरी की सुस्त नीति से मिनी स्टेडियम का निर्माण आठ वर्ष बाद भी सरकारी फाइलों में उलझा हुआ होने से पूरा नहीं हो पाया है। वर्तमान में कीड़ा स्थल पर ताला लटका हुआ है। बुजुर्ग, युवा, महिलाए, छोटे-छोटे बच्चे क्रीड़ा स्थल में व्यायाम, खेलकूद के अभ्यास से वंचित है।

    सरकारी फाइलों में फंसा मामला:
    कस्बा झालू में बस स्टैंड के समीप स्थित पंडित हृदयानंद क्रीड़ा स्थल का निर्माण सरकारी फाइलों में फंसने से अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का निर्माण समय सीमा के अंतर्गत होने के लिए हुआ था। इसके बावजूद समय सीमा समाप्त होने के उपरांत भी मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम का आज तक निर्माण पूरा नहीं हो पाया। लाखों रुपए की लागत से बना मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम शो पीस बनकर रह गया है। मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले बुजुर्गों महिलाओं व बच्चों को स्टेडियम के गेट पर ताला लगा देखकर निराश होकर लौटना पड़ता है। मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेलकूद के लिए लगाई गई सामग्री भी धूल चाट रही है। वहीं मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेल के मैदान के साथ-साथ व्यायाम व छोटे बच्चों के लिए खेलकूद की सामग्री का भी निर्माण कराया गया, जिससे बुजुर्ग महिलाएं छोटे-छोटे बच्चे खेल मैदान में योग व्यायाम दौड़ अभ्यास से वंचित हो रहे हैं।

    इस मामले में पुष्पेंद्र अग्रवाल, उमेंद्र अग्रवाल, सुमन, सुनीता, मोहम्मद जावेद, बीना, संध्या, रचित अग्रवाल, इति, सौरभ अग्रवाल, बलवंत वैशाली देवी सुधा, रामपाल सिंह, प्रदीप आदि का कहना है कि मॉर्निंग वॉक के लिए सुबह के समय से ही सड़कों पर वाहनों का अधिक आवागमन होने से प्रदूषण व सड़क हादसे हो जाते हैं जिसके चलते हम सुरक्षा की दृष्टि से पंडित हृदयानंद क्रीड़ा स्थल के अंदर मॉर्निंग वॉक, व्यायाम, योगा आदि करने के लिए जाने का प्रयास करते हैं तो क्रीड़ा स्थल के मेन गेट पर ताला लगा देख कर हमें निराश होकर लौटना पड़ता है। उन्होंने प्रशासन से शीघ्र ही हृदयानंद क्रीड़ा स्थल का उद्घाटन कर शुरू करने की मांग की है।

    साजन सिंह एडवोकेट का कहना है कि सरकारी मशीनरी के सुस्त रवैया के कारण हृदयानंद कीड़ा स्थल का अभी तक प्रारंभ ना होना दुर्भाग्यपूर्ण है।

    डॉ शुजाउद्दीन ने बताया कि वह वॉलीबॉल के खिलाड़ी रह चुके हैं। सन 1985 में बॉलीबॉल टूर्नामेंट में जिला स्तर पर ट्रॉफी जीती थी। तब के समय में भी खिलाड़ियों को खेलने के लिए कस्बा झालू में मैदान उपलब्ध नहीं थे, और आज भी खिलाड़ियों को खेलने के लिए इधर उधर मैदानों में जाना पड़ता है। इस कारण खिलाड़ियों में खेल के प्रति रुचि कम हो रही है।

    डॉक्टर जीसी राय बंगाली ने बताया कि वह फुटबॉल खिलाड़ी रह चुके हैं। झालू में मिनी स्टेडियम न चलने से खिलाड़ियों की प्रतिभा पर अंकुश लग रहा है। उन्होंने प्रशासन से स्टेडियम को शीघ्र चालू करने की मांग की।

    अख्तर हुसैन का कहना है कि लगभग पिछले 35 वर्षों से क्रिकेट खेल रहे हैं। झालू में स्पोर्ट्स स्टेडियम न होने से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को उजागर करने में बहुत परेशानी पड़ती है। वह अनेक बार नगर पंचायत प्रशासन से मिनी स्पोर्ट्स स्टेडियम को शीघ्र चालू करने की मांग कर चुके हैं।

    झालू निवासी शादाब नजर वर्तमान में एयरपोर्ट्स में एयर फोर्स में तैनात हैं तथा एयरफोर्स की तरफ से रणजी ट्रॉफी में खेल रहे हैं। उनके भाई खालिद परवेज व शरीक परवेज बताते हैं कि उनके भाई शादाब नजर को झालू में खेल का मैदान न होने के कारण अभ्यास करने में बहुत कठिनाई का सामना करना पड़ता था। अभ्यास करने के लिए जिला मुख्यालय पर स्टेडियम में जाना पढ़ता था।

    एडवोकेट साजन सिंह
  • नेता जी ने अपनों को ही लगा दिया चूना! कोर्ट के आदेश पर नेता जी समेत परिवार के 6 सदस्यों के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज

    साभार~खबर प्रवाह

    काशीपुर। फर्जी हस्ताक्षर कर जमीन हड़पने के मामले में भाजपा नेता और रामलीला कमेटी के मंत्री अनूप अग्रवाल उनके भाइयों समेत परिवार की तीन महिलाओं के खिलाफ न्यायालय के आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मुकदमा दर्ज कराने वाली महिला इनकी करीबी रिश्तेदार बताई जा रही है।

    काशीपुर के चामुंडा विहार निवासी पुष्पा अग्रवाल पत्नी स्व. महेश कुमार अग्रवाल ने अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के न्यायालय में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि उसके पति महेश कुमार अग्रवाल एवं केशव शरण अग्रवाल दोनों सगे भाई एक ही परिवार के सदस्य थे। उसके पति का लगभग 11 वर्ष पूर्व स्वर्गवास हो चुका है। केशव शरण अग्रवाल उसके पति के सगे बड़े भाई थे जो कि समाज के एक प्रभावशाली व्यक्ति रहे हैं। उनका स्वर्गवास 29 सितंबर 2021 को हो गया। स्व. केशव शरण अग्रवाल घर के बड़े कार्यकर्ता थे तथा परिवार में उनका दबदबा रहता था। परिवार का प्रबन्धन केशव शरण किया करते थे। उसके पति 4.9020 हेक्टेयर भूमि ग्राम कचनाल गुसाई के सहखातेदार काबिज चले आते रहे हैं। उनकी मृत्यु के पश्चात पीड़िता उक्त भूमि के सहखातेदार होती है। 20 जून 2021 को वह (पुष्पा अग्रवाल) अपनी जमीन को बेचने हेतु खतौनी आदि कागजात लेने तहसील गई। तब पता चला कि उसके हिस्से की शेष सात एकड़ भूमि फर्जी तरीके से अपने पुत्र एवं पुत्रवधुओं के नाम बिना उसके पति स्व. महेशचन्द्र अग्रवाल की राय से उनके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा करके तथा स्वयं एवं अपनी पत्नी उर्मिला अग्रवाल को गवाह के रूप में खड़ा करके उक्त भूमि को अलग अलग ग्यारह बैनामे रजिस्टर्ड करवा कर अपने नाम करवा लिये। रजिस्ट्रार कार्यालय से अपने अधिवक्ता के माध्यम से उक्त बैनामों की खोजबीन करवाई तो 26 जून 2021 को उक्त बैनामे की प्रतिलिपियां प्राप्त हुई। सभी बैनामों पर अभियुक्तों ने हमसाज होकर उसके पति की सम्पत्ति को हड़पने के इरादे से फर्जी हस्ताक्षर एवं अंगूठे लगाकर बैनामे करवाये हैं। उक्त बैनामों से सर्किल रेट से कहीं कम कीमत दर्शायी गई है तथा आबादी की भूमि को खेती की भूमि दर्शाया गया है, जिससे सरकारी स्टाम्प की चोरी भी किया जाना दर्शाता है। अभियुक्त अजय अग्रवाल, अनूप अग्रवाल (भाजपा नेता और रामलीला कमेटी के मंत्री) पुत्रगण स्वर्गीय केशव शरण अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल पत्नी अजय अग्रवाल, अर्चना अग्रवाल पत्नी अतुल अग्रवाल, उर्मिला अग्रवाल पत्नी केशव शरण अग्रवाल, अतुल अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय केशव शरण अग्रवाल ने हमसाज होकर बैनामे करवाए हैं। बैनामों में किसी भी स्वतंत्र साक्षी के हस्ताक्षर नहीं कराए गए। इससे यह स्पष्ट है कि अभियुक्तगण ने उक्त बैनामे, उसके पति के स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति को खड़ा करके निष्पादित करवा लिये हैं। पीड़िता ने इस मामले में 18 अगस्त 2021 को काशीपुर पुलिस को तहरीर दी। इसके बाद 10 सितंबर 2021 को एक प्रार्थना पत्र एसएसपी तथा अन्य पुलिस अधिकारियों को दिया गया, किन्तु पुलिस द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। इसके बाद पीड़िता ने न्यायालय की शरण ली। न्यायालय ने प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेते हुए कोतवाली पुलिस को इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच के आदेश दिए। कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

  • कुछ बड़े लोग कमजोर लोगों को नीचा दिखाते और उनके साथ करते बदसलूकी…!!

    जो दूसरों के घर का सहारा बनते उनकी इज्जत और मान सम्मान से नहीं होना चाहिए खिलवाड़

    काम के एवज में मिलना चाहिए उन्हें सम्मान और मेहनताना..!

    समानता और बराबरी की बात अब सिर्फ कागजी..!!

    तस्लीम बेनकाब, मुजफ्फरनगर

    कभी गार्ड को थप्पड़ मारना, कभी घर मे काम करने वाली महिला व बच्ची के साथ दुर्व्यवहार और मारपीट, कभी गंदी मानसिकता का ओछापन दिखाते हुए काम करने वाली महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करना…ऐसी ही कुछ घटनाएं लगातार हमारे कथित सभ्य समाज पर प्रश्नचिह्न खड़े करती हैं! हमें यह सोचने की जरूरत है कि क्या एक गरीब व्यक्ति का मान सम्मान नहीं होता। काम के एवज में चंद पैसे देने वाले कुछ बड़े घरों के लोग कमजोर लोगों को नीचा दिखाने और उनके साथ बदसलूकी करने में तनिक देर नहीं लगाते, जबकि उन्हें पता होता है कि घर की सुरक्षा से लेकर साफ सफाई तक सब यही कामगार करते हैं। क्या यह एक आभिजात्य अहं की वजह से होता है? क्या इस तरह कुंठाओं के रहते कोई खुद के सभ्य होने का दावा कर सकता है? देखा जाए तो यह सामंती मानसिकता का परिचायक है!आज कल बहुत सारे घरों में नौकर रखने का चलन तो बढ़ रहा है लेकिन बिना किसी सुविधा के कम वेतन पर काम कराया जाता है। यहां तक कि कई बार बंधुआ मजदूर बना कर लोगों को रखा जाता है। घरेलू कामकाज को आज भी अन्य कामों की तरह नहीं समझा जाता। यहां तक कि समाज में भी इस काम को कोई इज्जत नहीं दी जाती और इस काम की आड़ में सबसे ज्यादा किसी का शोषण होता है तो वे महिला मासूम बच्चे कामगार हैं। उनका आर्थिक और कई बार शारीरिक, दोनों तरह से शोषण किया जाता है।

    भले ही सरकार ने घरेलू कामगार महिलाओं के अधिकारों के लिए कानून बना रखा हो पर इसे व्यवहार में आज तक लागू नहीं किया गया। आज भी समाज में घरेलू कामगारों की दयनीय स्थिति बनी हुई है, जबकि अगर ये कामगार घरों में काम करना बंद कर दें तो बड़े बड़े घरों और कोठियों में रहने वालों की सहज जिंदगी में आफत आ जाए। इन बड़े घरों के बच्चे समय से न स्कूल पहुंचेंगे और न नौकरी पेशा वाले लोग काम पर। जिस काम से तकरीबन कई करोड़ महिलाएं, बच्चे और जवान जुड़े हुए हों और वह दलित वंचित तबके से आते हों, उनके साथ उच्च-कुलीन वर्ग के लोग ऐसा व्यवहार करते हैं। यह सब उस संवैधानिक ढांचे वाले देश की स्थिति है, जहां बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर ने समानता और बराबरी की बात कही थी। चलिए एक दफा बराबरी के सपने अलग देखते हैं लेकिन किसी का हक मारना और उससे काम करवाने के बाद उसे ही प्रताड़ित करना कहां का न्याय है और ऐसे बर्ताव का स्रोत क्या है? कहते हैं कि मानव सेवा ही माधव सेवा है। ऐसे में सेवा करते नहीं बनता तो कोई बात नहीं लेकिन जो दूसरों के घर का सहारा बनते हैं उनकी इज्जत और मान-सम्मान से खिलवाड़ नहीं होना चाहिए और उनके काम के एवज में सम्मान और मेहनताना मिलना चाहिए। इसे सुनिश्चित करने का काम सरकार और सभ्य समाज दोनों का है।

  • बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के निरीक्षण को पहुंचे डीएम एसपी

    बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने थाना मंडावर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम राजारामपुर के निकट बाढ़ प्रभावित क्षेत्र, गंगा के जल प्रवाह, गंगा द्वारा किये गये मिट्टी कटान आदि का निरीक्षण किया।

    इस दौरान वर्तमान में चल रही लगातार बारिश तथा गंगा के जलस्तर बढ़ने के कारण क्षेत्रवासियों को गंगा के आसपास न जाने तथा नाव द्वारा गंगा पार करके पशुओं आदि के लिये चारा न लाने के सम्बन्ध में जागरूक किया गया।

  • बिजनौर। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक के क्षेत्रीय कार्यालय पर हिन्दी दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता, निबन्ध प्रतियोगिता एवं वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। अपने संबोधन में सभी वक्ताओं ने हिन्दी भाषा के प्रयोग पर जोर दिया। मुख्य शाखा प्रबन्धक एलपी सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक निशान्त कुमार, रिटायर्ड प्रबन्धक योगेन्द्र पाल सिंह ने हिन्दी भाषा पर अपने विचार प्रकट किए। अंत में प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सहभागियों को पुरस्कार वितरित किए गए।

    कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वंदना ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अजय भटनागर, सौरभ कुमार, जगदीश चन्द्र, अंकित सक्सैना, कु. तरूणा, रॉबिन, कु. रीतू, स्वतंत्रवीर सिंह, कु. शिखा, कु. आयुषी त्यागी, कु. ब्रजेश सिंह, श्रीमती प्रीति शर्मा, कु. श्रृंखला शर्मा आदि द्वारा पूर्ण सहयोग किया गया।

  • बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के एक प्रतिनिधिमंडल ने कृषि उत्पादन आयुक्त उत्तर प्रदेश लखनऊ से मुलाकात कर किसानों की समस्याओं के विषयों पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल ने विभिन्न समस्याओं से संबंधित ज्ञापन देकर उनके समाधान की मांग की और कहा कि उत्तर प्रदेश में सूखा पड़ने से किसान काफी गंभीर स्थिति में है। अगली फसल के लिए निवेश के पैसे भी उसके पास नहीं हैं। ऐसे में किसान को राहत दिया जाना आवश्यक है। कई विषयों पर कृषि उत्पादन आयुक्त मनोज कुमार से वार्ता की गई। भारतीय किसान यूनियन अराजनैतिक के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश सिंह चौहान के नेतृत्व में वार्ता में धर्मेंद्र मलिक राष्ट्रीय प्रवक्ता, हरिनाम सिंह वर्मा प्रदेश अध्यक्ष, दिगंबर सिंह युवा प्रदेश अध्यक्ष मौजूद रहे। ज्ञापन में कहा गया कि कृषि एवं किसान की समस्या हमेशा लगी रहती है। कभी सरकारी नीतियों तो कभी प्रकृति के साथ न देने के कारण किसान पर कर्ज का भार बढ़ता जा रहा है। सरकार द्वारा समय समय पर किसानो को राहत दी जा रही है,लेकिन वह नाकाफी है
    वर्तमान में उत्तर प्रदेश में बारिश न होने के कारण किसान अपनी बुवाई समय से कर नही पाए और जितनी बुवाई हुई उसे फसलों को बचाने में काफी खर्च करना पड़ रहा है। हाल में हुई बारिश ने किसानो की परेशानी को अधिक बढ़ा दिया है
    खेती को लाभप्रद बनाने हेतु सरकार को छोटे बड़े हजारों कदम उठाने की आवश्यकता है।


    किसानों को राहत दिए जाने के लिए भारतीय किसान यूनियन की मांग…
    1-प्रदेश को सूखाग्रस्त घोषित कर किसानों के सभी देय पर अगली फसल की बिक्री तक रोक लगाई जाए
    2-किसानों के कर्ज (राज्य/केंद्र) पर वर्तमान सीजन का ब्याज सरकार द्वारा सब्सिडी के रूप में दिया जाए। 6 माह के बिजली बिल माफ किए जाए।
    3-आगामी सीजन में फसल बुवाई हेतु किसानों को उन्नत एवं गुणवत्ता युक्त बीज नि:शुल्क उपलब्ध कराए जाए। किसानों को खाद व कीटनाशक कर्ज पर दिए जाए।
    4-उत्तर प्रदेश में कुछ चीनी मिलों द्वारा भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। किसानों को बुवाई से पहले भुगतान कराया जाए।
    5-बारिश की कमी के कारण गन्ने में रेड रोट,केंसर व धान में बौनेपन की समस्या की कारण उत्पादन में लगभग 30% की कमी की संभावना है, लेकिन इस बार फसल उत्पादन के निवेश में वृद्धि हुई है। किसानों को राहत दिए जाने हेतु गन्ना मूल्य में वृद्धि व धान के किसानों को बोनस दिया जाए।
    6-आवारा पशुओं की समस्या किसानों के जी का जंजाल बन चुकी है। गौशालाओं की क्षमता वृद्धि के साथ साथ गंगा नदी के किनारे गाय अभिहरण बनाए जाय। अन्ना प्रथा पर कानूनी प्रतिबंध लगाया जाए।
    7-सभी अनुदानित उर्वरक की पैकिंग पर क्यूआर कोड के हर कंपनी की पहचान के लिए आवश्यक किया जाए, जिससे नकली उर्वरकों पर रोक लगाने में मदद होगी।
    8-कृषि विभाग के तहसील स्तरीय कार्यालय सुचारू रूप से संचालित किए जाए। इनके संचालन हेतु बजट की व्यवस्था की जाए। स्कीम को लागू करने की अधिकार तहसील स्तर के अधिकारियों को दिए जाए।
    9-नवसर्जित जनपदों में सामान्य जनपदों के अनुरूप कर्मचारी तैनात किए जाए। नव सृजित तहसीलों में कृषि विभाग के कार्यालय खोले जाए।
    10-कृषि रक्षा केंद्रों को प्रभावी बनाने हेतु उन्नत बीज,कीटनाशक,खरपतवार नाशक की गुणवत्ता में सुधार किया जाए।
    11- कृषि विभाग में जिप्सम के दाम दोगुने हैं, जो सब्सिडी के बाद भी महंगा है। इसकी जांच की जाए।
    12-कृषि प्रसार का कार्य प्रदेश भर में नगण्य है, जिसके कारण किसानों को खेती कीटनाशक, उर्वरक बेचने वाले दुकानदार की सलाह पर करनी पड़ रही है। समय समय पर किसानों को एडवाइजरी जारी की जाए। सभी कृषि विज्ञान केंद्रों को सक्रिय किया जाए।
    13-प्रदेश में नहरों की सफाई का कार्य ऐसे समय किया जाता है जब किसानों को पानी की आवश्यकता होती है। किसानों को पानी की जल्दी के बहाने सफाई की धनराशि बंदरबाट की भेट चढ़ जाती है, इसलिए नहरों की सफाई समय के अनुकूल व मैनुवल कराई जाए।
    14-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में चौगामा नहर के निर्माण पर सरकार द्वारा हजारों करोड़ रुपए खर्च करने के बाद भी आज तक पानी टेल तक नहीं पहुंच पाया है। चौगामा नहर से डार्क जोन वाले 4जनपदों का लाभ होगा। चौगामा नहर में कम से कम बारिश के समय ही पानी दिया जाए, जिससे भूगर्भ के गिरते जलस्तर को रोका जा सके।
    15-धान खरीद की सुचारू व्यवस्था किए जाने हेतु समय पर सभी क्रय केंद्र चालू किए जाए। तराई क्षेत्र में धान की अनाधिकृत बिक्री राइस मिल, मंडियों के बाहर खरीद करने वालो पर कार्यवाही की जाए।
    16-पूर्व की भांति अगले माह के मध्य कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में कृषि से संबंधित सभी अधिकारियों के साथ भाकियू अराजनैतिक के पदाधिकारियों के साथ बैठक कराई जाए।

  • बिजनौर। जिला मुख्यालय पर चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि दिनदहाड़े वारदात को अंजाम देने से बाज नहीं आते। ऐसा ही एक वाकया शुक्रवार शाम साढ़े चार बजे गंज तिराहा नूरपुर रोड स्थित दिनेश मेडिकल स्टोर पर हुआ। मोहल्ला शिवाजी नगर निवासी मेडिकल स्टोर स्वामी दिनेश कुमार शर्मा वहां पहुंचे तो देखा कि दो व्यक्ति गल्ले से रुपए चुरा रहे हैं। उन्हे देख कर दुकान का शीशा तोड़ते हुए फरार हो गए। इस दौरान चोर अपनी मोटर साइकिल यूपी 20 बीसी 3577 वहीं छोड़ गए। डायल 112 व्यस्त होने के कारण जाटान पुलिस को फोन कर सूचना दी गई। थोड़ी देर बाद जाटान पुलिस चौकी से कांस्टेबल संदीप चौधरी और पंकज चौधरी मौके पर पहुंचे। पूछताछ करने के बाद पुलिस बाइक को उठाकर चौकी ले गई। इस बीच चोरों में से एक अपनी बाइक लेने वहां पहुंचा तो जनता के सहयोग से उसे पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। पीड़ित ने पुलिस को दी लिखित तहरीर में अवगत कराया कि उसके गल्ले से ₹20 हजार और कीमती दवाइयां चोरी हुई हैं। उक्त रुपए उन्होंने आयुष नर्सिंग होम के आक्सीजन सिलेंडर के लिए रखे हुए थे। पीड़ित ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उसकी तहरीर अपने पास रख कर मनमुताबिक दूसरी लिखवा ली।

  • आंगनबाड़ी केन्द्रों पर परखी गई बच्चों की सेहत
    प्रतियोगिता में स्वस्थ्य बालक-बालिकाओं को किया गया चिन्हित
    02 अक्टूबर को किए जाएंगे पुरस्कृत, स्थानीय स्तर पर निर्मित खिलौनें किए जाएंगे वितरित


    बिजनौर। जन्म से लेकर पांच साल तक के बच्चों के पोषण स्तर में सुधार लाने, पोषण की महत्ता के बारे में जागरूक करने और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ‘‘स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता‘‘ आयोजित की गयी‌। 3173 आंगनबाड़ी केन्द्रों पर हुई प्रतियोगिता में हजारों बच्चों को लेकर उनके अभिभावक पहुंचे।


    जिला कार्यक्रम अधिकारी नागेन्द्र मिश्र के अनुसार शासन से प्राप्त निर्देशों के अनुपालन में जनपद के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर ‘‘स्वस्थ्य बालक-बालिका प्रतियोगिता‘‘ आयोजित की गयी। इस दौरान मासिक वृद्धि, उसकी साफ-सफाई, पोषण श्रेणी (ऊचाई/लम्बाई के सापेक्ष वजन), आहार की स्थिति, आयु आधारित टीकाकरण एवं डीवार्मिंग कुल 06 मानकों के आधार पर स्वस्थ बालक एवं बालिकाओं की पहचान की गयी। इस प्रतियोगिता में प्रत्येक आंगनबाड़ी केन्द्र पर तीन स्वस्थ बालक-बालिकाओं की पहचान प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय के रूप में की गयी है। आंगनबाड़ी केन्द्रों पर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय श्रेणी में चिन्हित किए गए स्वस्थ्य बालक-बालिकाओं को 02 अक्टूबर 2022 गांधी जयंती के अवसर पर पुरस्कृत भी किया जायेगा। पुरस्कार के रूप में बालक एवं बालिकाओं को इनकी रैकिंग के अनुसार आंगनबाड़ी केन्द्र/स्थानीय स्तर पर खिलौने वितरित किए जायेंगे। प्रतियोगिता में 05 वर्ष तक की आयु के बच्चों के साथ-साथ बच्चों के अभिभावकों, ग्राम प्रधान व पोषण पंचायत के सदस्यों द्वारा भी बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया गया। प्रतियोगिता के बाद आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपस्थित बच्चों के अभिभावकों, ग्राम प्रधान व पोषण पंचायत के सदस्यों को बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी। प्रतियोगिता में पंचायती राज विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की भी महत्वपूर्ण भूमिका रही। श्री मिश्र के अनुसार प्रतियोगिता के बाद प्रत्येक आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा वजन, लम्बाई /ऊंचाई लिए गए बच्चों के स्वास्थ्य की जानकारी जैसे वजन, लंबाई एवं उंचाई की फीडिंग पोषण ट्रैकर ऐप पर की जाएगी।

  • जयंती विशेष (24 सितंबर)

    जपो निरन्तर एक ज़बान, हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान..

    भारतेंदु युग के प्रमुख स्तंभ पंडित प्रताप नारायण मिश्र की अल्प आयु में पिता की मृत्यु के चलते औपचारिक पढ़ाई तो बहुत नहीं हो पाई लेकिन स्वाध्याय के बल पर वह पत्रकारिता और साहित्य के प्रकांड पंडित बने। परवर्ती साहित्यकारों और संपादकों में तो उनके प्रति सम्मान का भाव था ही पूर्ववर्ती साहित्यकार भी उनके पांडित्य से प्रभावित रहा करते थे।
    24 सितंबर 1856 को जन्मे पंडित प्रताप नारायण मिश्र के जन्म स्थान को लेकर साहित्यकारों में कुछ मतभेद हैं। आचार्य रामचंद्र शुक्ल और डॉ सुरेश चंद्र शुक्ल ने उनके जन्म स्थान के रूप में कानपुर को मान्यता दी है। इनका मत है कि पंडित प्रताप नारायण के पिता पंडित संकटा प्रसाद मिश्र को परिवार पालन के लिए 14 वर्ष की अल्पायु में कानपुर आना पड़ा। इसलिए उनका (प्रताप नारायण) जन्म कानपुर में ही हुआ होगा लेकिन अपने संपादन में ‘प्रताप नारायण मिश्र कवितावली’ प्रकाशित करने वाले नरेश चंद्र चतुर्वेदी और डॉ शांति प्रकाश वर्मा उनका जन्म उन्नाव जनपद के बैजेगांव (अब बेथर) ही मानते हैं। ‘भारतीय साहित्य के निर्माता प्रताप नारायण मिश्र’ पुस्तक में रामचंद्र तिवारी लिखते हैं-‘मिश्रा जी का जन्म बैजेगांव में हुआ हो या ना हुआ हो उनकी रचनाओं में गांव का अंश कुछ अधिक ही है।’

    मासिक पत्र ब्राह्मण का प्रकाशन :
    भारतेंदु हरिश्चंद्र की परंपरा जारी रखने के लिए आर्थिक कठिनाइयों के बाद भी पंडित प्रताप नारायण मिश्र ने मार्च 1883 में ब्राह्मण नाम से मासिक पत्र प्रकाशित करना शुरू किया। ब्राह्मण के प्रथम अंक में अपना उद्देश्य स्पष्ट करते हुए उन्होंने लिखा था-‘अंतः करण से वास्तविक भलाई चाहते हुए सदा अपने यजमानों (ग्राहकों) का कल्याण करना ही हमारा मुख्य कर्म होगा’। 550 रुपए का घाटा सहकर वह 7 वर्षों तक ब्राम्हण का निरंतर प्रकाशन करते रहे। इसके बाद प्रकाशन का दायित्व खड्गविलास प्रेस बांकीपुर के मालिक बाबू रामदीन सिंह को सौंप दिया।

    हिंदी के लिए पूर्णत: समर्पित:
    पंडित प्रताप नारायण मिश्र हिंदी के बहुत बड़े हिमायती थे। अपने मासिक पत्र ब्राह्मण में हिंदी को लेकर वह जब का लेख लिखते रहते थे। एक बार समकालीन प्रकाशन ‘फतेहगढ़ पंच’ ने उनकी हिंदी पक्षधरता के खिलाफ लेख प्रकाशित किया। इस पर उनका गुस्सा बढ़ गया। उन्होंने फतेहगढ़ पंच के लेख के जवाब में ब्राह्मण में कई महीने तक लिखा। दोनों के बीच कई महीने विवाद चलता रहा। उसी बीच उन्होंने हिंदी पर एक कविता लिखी, जो काफी चर्चित हुई-

    चहहु जो सांचे निज कल्यान, तो सब मिलि भारत संतान
    जपो निरंतर एक ज़बान -हिंदी, हिंदू, हिंदुस्तान
    तबहि सुधरिहे जन्म-निदान; तबहिं भलो करिहे भगवान

    मसखरी की मिसालें :
    प्रताप नारायण मिश्र स्वभाव से मस्त मौला थे। मसखरे थे। नाटकों में अभिनय भी करते थे। कानपुर की सड़कों पर वह लावनी गाते हुए कभी रिक्शे पर कभी पैदल निकलते थे। फागुन में इकतारा लेकर वह उपदेशपूर्ण, हास्य, होली, कबीर और पद आदि भी गाते थे। वह सांस बंद कर के घंटों तक मुर्दा से पड़े रहते थे। अपने कान एक या दोनों उन्हें हिलाते या फड़काते थे। तब उनके दूसरे अंग स्थिर रहते थे। उनकी मसखरी की मिसालें भी खूब चर्चित हैं।
    एक बार नाटक में उनको स्त्री का रूप लेना था। मूछों का मुंड़ाना जरूरी था। भक्ति भाव से अपने पिता के सामने हाजिर हुए और बोले यदि आप आज्ञा दीजिए तो इनको (मूंछों) मुड़वा डालूं। मैं अनाज्ञाकारी नहीं बनना चाहता।’ पिता ने हंसकर आज्ञा दे दी। इसी तरह एक बार कानपुर म्युनिसिपिलटी में इस बात पर विचार हो रहा था कि भैरव घाट में मुर्दे बहाए जाएं या नहीं। चर्चा के बीच किसी ने कहा कि जले हुए मुर्दे की पिंडी यदि इतने इंच से अधिक न हो तो बहाई जाए। दर्शकों में प्रताप नारायण भी मौजूद थे। वह तत्क्षण खड़े होकर बोले- ‘अरे दैया रे दैया! मरेउ पर छाती नापी जाई!’ इस पर खूब जोर के ठहाके लगे।
    ऐसा ही एक किस्सा पादरी से बातचीत का है। पादरी ने व्यंग्य पूर्ण लहजे में कहा-आप गाय को माता कहते हैं। उन्होंने कहा- हां। पादरी बोला तो बैल को आप चाचा कहेंगे। इस पर उनका जवाब था- बेशक रिश्ते से क्या इंकार है? पादरी ने तंज कसते हुए कहा-हमने तो 1 दिन अपनी आंखों से एक बार को महिला खाते देखा था। मिश्र जी ने कहा- अजी साहब, वह इसाई हो गया होगा! हिंदू समाज में ऐसे भी बैल होते हैं।’ पादरी मुंह लटका कर चला गया।

    लावनी सुनकर कन्नौज के कसाइयों ने छोड़ दी थी गोहत्या:

    पंडित प्रताप नारायण मिश्र गोरक्षा के बहुत बड़े हिमायती थे। कई कविताओं में उन्होंने गोरक्षा पर जोर दिया। अपने निबंध में महावीर प्रसाद द्विवेदी लिखते हैं-‘सुनते हैं कानपुर में जो इस समय गौशाला है उसकी स्थापना के लिए प्रयत्न करने वालों में प्रताप नारायण भी थे। एक बार स्वामी भास्कर आनंद के साथ वह कन्नौज गए और गौ रक्षा पर व्याख्यान दिया। व्याख्यान में एक लावनी कही-

    बां-बां करि तृण दाबि दांत सों, दुखित पुकारत गाई है

    आचार्य द्विवेदी अपने निबंध में लिखते हैं- मिश्र जी की इस लावनी में करुण रस का इतना अतिरेक था कि मुसलमानों तक पर इसका असर हुआ और एक आध कसाइयों ने गौ हत्या से तौबा कर ली थी।

    38 बरस में पूरी हो गई जीवन यात्रा:
    अपने दैनंदिन जीवन में सदैव अस्त व्यस्त रहने वाले पंडित प्रताप नारायण मिश्र अक्सर बीमार रहा करते थे। इसी के चलते 38 वर्ष की कम उम्र में 1894 में उन्होंने अपनी जीवन यात्रा पूरी की। अपने इस छोटे से जीवन में उन्होंने साहित्य की हर विधा में लिखा। रामचंद्र तिवारी के अनुसार, प्रताप नारायण ग्रंथावली में उनके 190 निबंध और प्रताप नारायण मिश्र कवितावली में छोटी बड़ी 197 कविताएं संग्रहीत हैं। उन्होंने हिंदी गद्य को समृद्ध किया। उनके गद्य में लोक प्रचलित मुहावरे और कहावतें की भरमार है। डॉ शांति प्रकाश वर्मा ने उनके गद्य से छांटकर मुहावरे और कहावतों का पूरा कोष ही तैयार कर दिया। मुहावरा कोष लगभग 110 प्रश्न का है और कहावतें कुल 16 पृष्ठों में। मिश्रा जी ने अपने लेखों में संस्कृत की जिन सूक्तियों और श्लोकों का उदाहरण दिया है, उनकी संख्या 220 है। उर्दू और फारसी की सूक्तियां कुल 66 हैं। (‘भारतीय साहित्य के निर्माता प्रताप नारायण मिश्र’ लेखक-रामचंद्र तिवारी, पृष्ठ-68)
    उनके निधन पर पूर्ववर्ती साहित्यकार बालकृष्ण भट्ट ने असमय निधन पर प्रताप नारायण मिश्र के प्रताप का उल्लेख कुछ यूं किया था-‘प्रातः स्मरणीय बाबू हरिश्चंद्र को जो हिंदी का जन्मदाता कहे तो प्रताप मिश्र को नि:संदेह उस स्तन अधन्या दूध मोहि बालिका का पालन पोषण करता कहना पड़ेगा क्योंकि हरिश्चंद्र के उपरांत उसे अनेक रोग दोष से सर्वथा नष्ट न हो जाने से बचा रखने वाले यही देख पड़े’।
    आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी ने 1906 की सरस्वती में एक निबंध ‘पंडित प्रताप नारायण मिश्र’ लिखा था। वह लिखते हैं-‘मैं कोई संदेह नहीं कि प्रताप नारायण में प्रतिभा थी और थोड़ी नहीं बहुत थी। विधता होने से कविता शक्ति में कोई विशेषता नहीं आ सकती उल्टे हानि चाहे उससे कुछ हो जाए। प्रताप नारायण की कविता में प्रतिभा का प्रमाण अनेक जगह मिलता है। आचार्य रामचंद्र शुक्ल ने भारतेंदु युग के प्रमुख निबंधकार प्रताप नारायण मिश्र और बालकृष्ण भट्ट जी की एक साथ चर्चा करते हुए लिखा है-‘पंडित प्रताप नारायण मिश्र और पंडित बालकृष्ण भट्ट ने हिंदी गद्य साहित्य में वही काम किया है जो अंग्रेजी गद्य साहित्य में एडिसन और स्टील ने किया था’। (हिंदी साहित्य का इतिहास- पृष्ठ 467)

    ∆ गौरव अवस्थी
    रायबरेली/ उन्नाव

  • बिजनौर। देश भर में आल इंडिया रीजनल रूरल बैंक इम्पलाइज एसोसिएशन के आह्वान पर ग्रामीण बैंकों में शुक्रवार हड़ताल रही। इसी के समर्थन में बिजनौर जिले में भी प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक की शाखाओं पर ताले लटके रहे। उप्र ग्रामीण बैंक इम्पलाइज यूनियन एवं प्रथमा यूपी ग्रामीण आफिसर्स एसोसिएशन बिजनौर इकाई ने प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक क्षेत्रीय कार्यालय पर योगेन्द्र पाल सिंह, स्वतन्त्र वीर सिंह, दिनेश चौहान, राजीव कुमार शर्मा एवं संजय कुमार शर्मा की अगुआई और गिरीश त्यागी के संचालन में धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों के समर्थन में एकजुट हो‌ कर अपनी आवाज बुलंद की और भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार सिंह को सौंपा। प्रमुख मांगों में निजी करण का विरोध, ग्रामीण बैंकों में प्रस्तावित पूंजी अंश निवेश संबंधी आईपीओ( प्रारम्भिक सार्वजनिक प्रस्ताव) का विरोध, कम्प्यूटर इंक्रीमेंट, प्रवर्तक बैंकों के समान भत्ते और सुविधाएं, सभी को सर्वोच्च न्यायालय के आदेशानुसार पेंशन, राष्ट्रीय ग्रामीण बैंक की स्थापना, प्रवर्तक बैंक स्टाफ की उनके बैंक में वापसी, सफाई कर्मियों की स्थाई नियुक्ति आदि अनेक मुद्दे शामिल हैं।

    धरने में शिवकुमार सिंह, प्रदीप श्योरान, राघवेन्द्र सिंह अत्री, अनुज शर्मा लोकेंद्र सिंह, दीपक चौधरी, नीरज कुमार, सुरेंद्र पाल सिंह, यशपाल सिंह, उदयराज, दीपा रावत, मधुकुमारी, शाहिद मुल्तानी, अमित कुमार, पवन कुमार, विश्वास शर्मा, अंकित कुमार, गोविंद सिंह, जोगेन्दर सिंह, प्रदीप कुमार, फिरोज कुमार, देवेंद्र सिंह, रामकिशन शर्मा, रोहिताश‌, युसुफ खान, सुमित पंवार, मामराज सिंह, राहुल देशवाल शामिल रहे। बिजनौर जिले इस हड़ताल से लगभग 75 करोड़ का कारोबार प्रभावित हुआ। ग्राहकों को बैंकिंग हड़ताल काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

  • नशा करने वालों को नशे की रात से निकालकर उनके जीवन में ”नया सवेरा” साकार करना एवं नई सुबह का अवतरण करना है उद्देश्य। मेडिकल स्टोर संचालकों से किया नशे की इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने में पुलिस की मदद करने का अनुरोध।

    बिजनौर। रिजर्व पुलिस लाइन में नशे के विरूद्ध चलाए जा रहे ”नया सवेरा” अभियान के दृष्टिगत जनपद में संचालित मेडिकल स्टोर संचालकों के साथ संवाद गोष्ठी की गई।

    गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि नया सवेरा अभियान का उद्देश्य नशा बेचने वालों को चिन्हित करते हुए उनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करना है तथा नशे के प्रति संवेदनशील रवैया अपनाते हुए समाज व समुदाय का सहयोग लेते हुए नशा करने वालों को नशे की रात से निकालकर उनके जीवन में ”नया सवेरा” का साकार करना एवं नई सुबह का अवतरण करना है। समाज में नशे की प्रवृत्तियां तेजी से बढने के कारण यह हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि जो युवा इस नशे के दलदल में फंसे है उन्हें चिन्हित कर इस दलदल से निकालने/सुधारने का काम करेंगे।

    मेडिकल स्टोर संचालकों से अनुरोध: एसपी ने कहा कि अधिकतर युवा इंजेकशन/टेबलेट जैसी नशे की दवाएं मेडिकल स्टोर से खरीदते हैं। मेडिकल स्टोर पर दवाई बेचने वालों से आग्रह किया कि ऐसे युवाओं को चिन्हित करें तथा ऐसी दवा जो नशे के लिए उपयोग किये जाते हैं, उन्हें विक्रय न करें। उन्होंने सभी मेडिकल स्टोर संचालकों से अनुरोध किया कि नशे की इस प्रवृत्ति पर रोक लगाने में पुलिस की मदद करें।

    नशा ही ले जाता है अपराध की दलदल में…उन्होंने कहा कि नशा मनुष्य को दलदल में ले जाता है और उससे अपराध कराता है और उस अपराध से हम सभी प्रभावित होते हैं। ये नशा ही है जो उसे अपराध के कुचक्र में फंसाता है।’’

    मौजूद रहे 300 मेडिकल स्टोर संचालक: गोष्ठी में जनपद बिजनौर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से करीब 300 मेडिकल स्टोर संचालकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। कई मेडिकल स्टोर संचालको द्वारा अपने विचार रखे गए तथा पुलिस द्वारा नशे के विरूद्ध चलाई जा रही मुहीम को सफल बनाने के लिए प्रतिबद्धता जताई गई। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ. प्रवीन रंजन सिंह मौजूद रहे।

  • धामपुर पुलिस प्रशासन ने अवैध खनन में 6 डंपर सीज किए। अफजलगढ़ में तीन, शेरकोट में 2 और एक डंपर को धामपुर क्षेत्र में पकड़ा।

    बिजनौर। धामपुर क्षेत्र में शासन के निर्देश पर अवैध खनन और ओवरलोड वाहनों के खिलाफ पुलिस प्रशासन की संयुक्त टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। तहसील क्षेत्र में अवैध रूप से ओवरलोड खनन सामग्री ले जा रहे 6 डंपरों को सीज किया गया। जिले में अवैध ओवरलोड खनन सामग्री लाने और ले जाने की शिकायत लगातार जिला प्रशासन को मिल रही थी। अभियान के तहत 6 ओवरलोड अवैध रूप से खनन ले जा रहे डंपर को टीम ने पकड़कर सीज कर दिया। उनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

    एसडीएम धामपुर मनोज कुमार सिंह ने बताया कि डीएम और एसपी के निर्देश पर यह अभियान चलाया गया है। इस अभियान में अवैध रूप से खनन सामग्री ले जा रहे तीन डंपरों को अफजलगढ़ में पकड़ा गया है, जबकि दो डंपरों को शेरकोट और एक डंपर को धामपुर क्षेत्र में पकड़ा गया है। कुल 6 डंपरों को अभी तक पकड़ा गया है। अभियान लगातार जारी है।

  • बिजनौर। स्योहारा क्षेत्र के ग्राम कृष्णा रामपुर में भारतीय किसान यूनियन की सभा का आयोजन हुआ सभा में
    बेसहारा पशुओं का आतंक और महंगाई के हिसाब से गन्ने का रेट बढ़ाया जाने का मुद्दा छाया रहा।
    किसानों को संबोधित करते हुए चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार चुनाव के समय किसानों से किए गए वादे घोषणापत्र के हिसाब से पूरे नहीं कर रही। किसानों को बिजली फ्री और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को गन्ने पर 50 परसेंट लाभकारी मूल्य के हिसाब से लगभग ₹700 प्रति कुंतल दिलाने की बात कही थी। किसानों को केवल सपने दिखाए गए। बढ़ती महंगाई, बेसहारा पशुओं का आतंक, बिजली विभाग का उत्पीड़न किसान को बर्बाद कर देगा। उन्होंने एकजुट होकर किसानों की आवाज को बुलंद करने का आह्वान किया।

    उन्होंने कहा कि किसानों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। संघर्ष से ही किसानों की समस्या का हल निकलेगा। इस अवसर पर ग्राम कृष्णा रामपुर में बड़ी संख्या में किसानों ने भारतीय किसान यूनियन की सदस्यता ग्रहण की।
    इस दौरान नीटू यादव दीवान सिंह, रणधीर सिंह, महेंद्र सिंह, महावीर फौजी, बाबूराम, राकेश कुमार, अंकित धीमान मौजूद रहे। सभा की अध्यक्षता मास्टर रघुवीर सिंह और संचालन राम अवतार सिंह ने किया।

  • भारतीय जनता पार्टी का वोकल फॉर लोकल कार्यक्रम। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर मनाया जा रहा है “सेवा पखवाड़ा” जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र की ओर से की गई है ओडीओपी उत्पादों, वुडक्राफ्ट की प्रदर्शनी एवं बिक्री की व्यवस्था।

    बिजनौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर “सेवा पखवाड़ा” की श्रृंखला में वोकल फॉर लोकल का आयोजन एक विवाह मंडप में किया गया। इस अवसर पर जनपद बिजनौर के ओडीओपी उत्पादों, वुडक्राफ्ट की प्रदर्शनी एवं बिक्री की व्यवस्था जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन केंद्र बिजनौर द्वारा की गई। प्रदर्शनी का आयोजन 23 से 25 सितंबर तक किया जाएगा। भाजपा नेताओं ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभी से क्षेत्रीय उत्पादों को बढ़ावा देने का आग्रह किया।

    कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय मंत्री हरजिंदर कौर, पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिसोदिया, रश्मि रावल, जिला महामंत्री विनय राणा, जिला उपाध्यक्ष पूनम गोयल, जिला मंत्री नरेश भाटी, बलराज त्यागी, जिला कोषाध्यक्ष केके रवि, जिला मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी, ब्लाक प्रमुख कपिल चौधरी, उज्जवल चौहान, तिरुपति ऑटोमोबाइल्स स्वामी दीपक गर्ग, अनीता चौहान, माया पाल, गौतम शर्मा, राहुल तिवारी आदि उपस्थित रहे।

  • चेला नंबर वन- छुटभैया ने फेल किया; मेरा रंग दे बसंती चोला http://www.targettv.live/?p=1913

    चेला नंबर वन- छुटभैया ने फेल किया; मेरा रंग दे बसंती चोला

    वो खुद माहिर है रंग बदलने में… । जी हां, सोलह आने सच है ये बात। कुछ समय पहले तक राष्ट्रीय स्तर के जनप्रतिनिधि का चेला बनकर सत्ता की मलाई चाटने वाला नई राह पर है। अब वह प्रदेश स्तर के (…और की और के) खास नुमाइंदों को पछाड़ कर चेला नंबर वन बन चुका है। वैसे भी पहली वाली घरवाली को छोड़कर निचली वाली को हमराह बनाकर खासी रकम बटोर रहा है। शहर में गंदगी फैली रहे, लेकिन अपने लिबास की चकमक का खासा ध्यान रखना आदत में शुमार है।

    ये जो “के” और “की” हैं, इनका का खेल भी अजब गजब बताया जाता है। जब यूपी की सर्वेसर्वा मैडम जी थीं, तब “के” साहब को उनकी औकात हिंदी में याद दिलाई गई थी। जलेबियों के लिए बहुत ज्यादा मशहूर चौराहे पर मैडम जी के जिला स्तर के पदाधिकारी के गाड़ी चालक ने सरेआम उनकी मां-बहनों को बेहतरीन अंदाज में याद करते हुए बीच सड़क से चलता कर दिया। फिर एक दौर ऐसा भी आया कि बिल्ली के भाग्य से छींका फूटा। “के” साहब के ऐसे पंख निकले कि नेतागिरी को एक नया अंजाम दे डाला।

    मोदी जी की भी लानत_मनानत करते हैं “की” के ये “के”: ये भी बिलकुल सौ फीसदी सच है कि “की” के ये “के” देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी ऊपर खुद को मानते हैं। एक मामले में उनके दर पर पहुंचे खबरनवीस के सामने वो तो हत्थे से ही उखड़ गए। दोनों ही महानुभावों को उनकी नीतियों को लेकर जमकर गरियाने लगे।

    …और रही बात छुटभैया की…तो मजाल है कि कोई उनके सामने “चूं” तक कर सके। कुछ ही साल में जलेबियां तार कर रंक से राजा बने “भाई जी” के दर पर सलाम बजाते भले ही शुगर का मरीज बन जाए, परवाह नहीं। लोगों की हैल्थ की फ़िक्र करने वाले भीमकाय की हैल्थ को भी जमकर चट कर डाला। यही नहीं फोटो प्रेम भी रग-रग में घुसा है उनकी। मीडिया के कैमरों की आंखों में कैद होने के लिए कूद कर भइया जी खुद को किसी न किसी प्रकार फिट कर ही लेते हैं।

    अब कुछ दर बदर की भी…: इन सब के मास्टर माइंड फिलहाल दर बदर भटकते हुए चापलूसों को दरकिनार कर सर्वेसर्वा बन बैठे हैं। आसमान और पाताल के बीच इनका खेल बखूबी चल रहा है।

    राम नाम जपना, पराया माल अपना की तर्ज पर वीर तुम बढ़े चलो अभियान अभी जारी है। …और वो पिछले वाले जाने कहां गए वो दिन को याद कर मन मसोसे बैठे हैं।

  • बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि एएनएम एवं आशाओं को अपने स्तर से निर्देशित करें कि वे अपने कार्य क्षेत्र में घर-घर जाकर जन सामान्य को स्वच्छता के प्रति जागरूक करें, क्योंकि संचारी रोगों का मुख्य कारण गंदगी होता है। बुखार के रोगी का पता चलने पर उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र तथा जिला अस्पताल में भेजते हुए उनका सही तरीके से उपचार कराएं एवं आसपास के क्षेत्रों पर भी गहरी नजर रखें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित सभी स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि संचारी रोग एवं वैक्टर जनित रोग के बचाव व सावधानी के बारे में प्रचार-प्रसार कराना सुनिश्चित करें, ताकि लोग जागरूक एवं सचेत रह कर स्वयं बचाव एवं सुरक्षा के उपाय करें।

    जिलाधिकारी उमेश मिश्रा कलक्ट्रेट महात्मा विदुर सभाकक्ष में आयोजित राष्ट्रीय वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान को सफलतापूर्वक संचालित करने के उद्देश्य से अंतर्विभागीय समन्वय समीक्षात्मक बैठक की अध्यक्षता करते हुए संबंधित अधिकारियो को निर्देश दे रहे थे। उन्होंने बताया कि शासन के निर्देशों के अनुपालन में विगत वर्षाे की भांति इस वर्ष माह अक्तूबर,2022 में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु प्रभावी उपाय अपनाते हुए व्यापक अभियान चलाया, संचालित किया जाएगा। इसी क्रम मे वर्ष 2022 मे संचारी रोग नियंत्रण अभियान 01 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2022, तक तथा दस्तक अभियान का प्रथम चरण 07 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक संचालित किया जायेगा। अतः पूर्व की भांति सभी गतिविधियां पुनः विस्तृत कार्ययोजना बनाकर इस वर्ष भी संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियाना को संचालित करना सुनिश्चित करें।

    डीएम ने बैठक मे डेंगू/संचारी रोगों एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने के लिए पूर्ण गुणवत्ता के साथ विशेष संचारी रोग नियन्त्रण अभियान की गहनता से समीक्षा कर उपस्थित सभी संबंधित अधिकारियों को अभियान को पूर्णतः सफल बनाने के निर्देश दिए। डेंगू/संचारी रोगों तथा मलेरिया बुखार पर प्रभावी नियंत्रण तथा इनका त्वरित एवं सही उपचार सरकार की सर्वाेच्च प्राथमिकताओं में शामिल है तथा इसके लिए अंतर्विभागीय सहयोग से संचारी रोगों पर प्रभावी नियंत्रण के लिए अभियान चलाया जाये। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि वर्तमान समय मे संचारी रोगों का प्रभाव है, जिसके कारण डेंगू रोग की सम्भावना को मद्देनजर रखते हुुए इस अभियान को पूर्ण मानक और निष्ठा के साथ संचालित करना सुनिश्चित करें ताकि अधिक से अधिक लोगों के जीवन की सुरक्षा की जा सके।

    जिलाधिकारी ने कहा कि इन रोगों से बचाव हमारे लिये चुनौती के रूप में है, जिसको स्वीकार करते हुए हमें अंर्तविभागीय समन्वय के साथ कार्य करते हुये विजय प्राप्त करनी है। इसके लिये सम्बन्धित समस्त विभागों को अपने अपने कार्याे को लक्ष्य के सापेक्ष शत प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त करने हेतु निर्देशित किया गया है। अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य, शिक्षा, पंचायत, पशु, महिला बाल विकास, नगर निकाय सहित अन्य संबंधित विभागों के कार्याे की समीक्षा की और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

    उन्होंने जिला पंचायज विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई तथा जल निकासी का विशेष ध्यान रखें। नगरीय क्षेत्रों मे समस्त अधिशासी अधिकारी कचरा निस्तारण तथा नालियों की सफाई के साथ-साथ पेयजल की गुणवत्ता पर भी विशेष ध्यान रखें। अपने रोस्टर के अनुसार कार्य करते हुए बुखार के रोगी मिलने पर विशेषतया उस क्षेत्र में लार्वासाइड का छिडकाव एवं फांगिंग कराये जाने के निर्देश प्रदत्त किए जाएं।

    इस अवसर पर संचारी रोग एवं वैक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी/जिला मलेरिया अधिकारी ने बैठक का संचालन करते हुए विस्तार से संचारी रोगों से बचाव एवं सुरक्षा के उपाय के साथ अभियान के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एव उक्त अभियान की जानकारी उपलब्ध कराई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, समस्त अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, ई0ओ0 नगर पलिका/नगर पंचायत सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारियों व संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

  • लखनऊ। प्रदेश स्तरीय माध्यमिक विद्यालयीय राइफल शूटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज, काकोरी की 6 सदस्यीय टीम जायेगी। प्रतियोगिता का आयोजन जनपद मेरठ में 25 से 27 सितंबर तक किया जा रहा है। इस टीम का पूर्ण खर्च भारतीय स्टेट बैंक काकोरी के द्वारा वहन किया जा रहा है। यह जानकारी भारतीय स्टेट बैंक काकोरी की शाखा प्रबंधक सुश्री निहारिका शिवम मिश्रा ने दी। उन्होंने अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए टीम को खेल किट उपलब्ध कराई।

    जहां एक तरफ भारत सरकार एवं राज्य सरकार खेलों के उत्थान के लिए अनेक प्रकार के खेलों का आयोजन कर रही है, वहीं भारतीय स्टेट बैंक, शाखा-काकोरी के द्वारा प्रदेश स्तर में प्रतिभाग करने वाली इस टीम का पूर्ण खर्च वहन करना एवं खिलाड़ियों को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना एक सराहनीय कदम है। भारतीय स्टेट बैंक काकोरी की शाखा प्रबंधक सुश्री निहारिका शिवम मिश्रा ने प्रदेश स्तर पर प्रतिभाग करने वाली टीम को अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं देते हुए खेल किट उपलब्ध कराई। उन्होंने खिलाड़ियों के बेहतर भविष्य के लिए आगे भी इस प्रकार की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की। भारतीय स्टेट बैंक शाखा काकोरी की इस पहल के लिए विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार सिंह ने शाखा प्रबंधक को धन्यवाद दिया एवं उनके इस कदम की भूरी भूरी प्रशंसा की। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा एवं खेलकूद विभाग के विभागाध्यक्ष एवं टीम के कोच हिमांशु शुक्ला, विद्यालय के वरिष्ठ प्रवक्ता सुनील कुमार, रजनीकांत दीपक, विनोद कुमार वर्मा, अरुण कुमार पांडे, अरविंद वर्मा,नीरज कुमार, प्रदीप बाजपेई, ममता सिंह, राजीव रतन सिंह, मनोज श्रीवास्तव आदि गणमान्य भी उपस्थित थे।

  • NGT व हाईकोर्ट के आदेशों को कमिश्नर ने किया दरकिनार? एनजीटी व हाईकोर्ट के आदेशों को दरकिनार कर कमिश्नर ने दिया स्थगन आदेश। योगी सरकार भूमाफियाओं पर कर रही कड़ी कार्रवाई, वहीं भाजपा नेता दे रहे हैं संरक्षण। कमिश्नर मुरादाबाद पर आदेश की अवहेलना का मामला हाईकोर्ट में है विचाराधीन।

    बिजनौर। नगीना तहसील में 17 गावों की हजारों बीघा सरकारी जमीन पर चले आ रहे अवैध कब्जे के मामले में एसडीएम कोर्ट के फैसले के विरुद्ध कमिश्नर मुरादाबाद ने स्टे कर 3 अक्टूबर तक यथास्थिति बनाये रखने के आदेश दिए हैं।

    60 हजार बीघा सरकारी भूमि पर है कब्जा: गौरतलब है कि एसडीएम नगीना ने उक्त जमीनों पर अवैध कब्जा मानते हुए एनजीटी व हाईकोर्ट के आदेश के अनुपालन में खातेदारों के नाम निरस्त कर मूल श्रेणी जंगल, नदी आदि के नाम दर्ज करने के आदेश जारी किये थे।
    महत्वपूर्ण तथ्य है कि लगभग 60 हजार बीघा भूमि पर, जो कि सरकारी है पर स्थानीय लोग वर्षों से काबिज हैं। ये प्रकरण एनजीटी व हाईकोर्ट में में जा चुका है, जहाँ इस भूमि को सरकारी मानते हुए अवैध कब्जे हटाये जाने के आदेश जारी हो चुके हैं। मजेदार तथ्य है कि हाईकोर्ट में कमिश्नर मुरादाबाद के विरुद्ध इस मामले में कोर्ट की अवहेलना का मामला भी विचाराधीन है, जिसमें मुख्य पार्टी कमिश्नर मुरादाबाद ही है, क्योंकि कोर्ट के आदेश अवैध कब्जे हटाए जाने व कब्जाने वालों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश का पालन नहीं किया गया है, उस के बावजूद कमिश्नर मुरादाबाद द्वारा कोढ़ में खाज कहावत चरितार्थ करते हुए एसडीएम नगीना के कब्जे हटाए जाने के आदेश को स्टे प्रदान कर हाईकोर्ट के आदेश को दरकिनार कर दिया गया है। यही नहीं स्टे की कार्यवाही कर मुरादाबाद कमिश्नर ने एनजीटी के आदेश को भी ताक पर रख दिया है।

    नगीना एसडीएम इससे पूर्व ग्राम मुर्तजा बाद, हल्लोवाली, तथा शंकरपुर के तीन ग्रामों की लगभग 25 हजार बीघा जमीन अवैध कब्जे से हटाकर सरकारी भूमि में दर्ज भी करा चुके हैं। इन तीनों ग्रामों की जमीन जंगल, झाडी़, नदी राजस्व अभिलेखों में दर्ज होने के बावजूद एनजीटी देहली व  हाईकोर्ट इलाहाबाद के भूमि को मूल श्रेणी में दर्ज करते हुए दोषी अधिकारियों, कर्मचारियों तथा हितपद व्यक्तियो के विरुद्ध क्रिमनल केस दर्ज करने के आदेशों के विपरीत कमिश्नर मुरादाबाद ने सरकारी भूमि व सरकार के विरुद्ध ही स्टे पारित कर दिया जबकि कमिश्नर को सरकारी सम्पति की रक्षा का मुख्य दायित्व होता है।

    गौरतलब है कि जमींदारी उन्मूलन एक्ट लागू होने के पहले तत्कालीन राजस्व विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत के चलते ग्राम तेलीवाडा़, राजपुर कोट, शंकरपुर, मुर्तजापुर, हल्लोवाली, कादरगंज, मदपुरी, चंपतपुर चकला व सुलेमान शिकोहपुर के जंगल में लगभग 24,050 बीघा में फैली नदियों, झाडि़यों एवं सार्वजनिक सरकारी भूमि को 1360 फसली में राजस्व रिकॉर्ड में लोगों के नाम दर्ज कर दिये गये थे।

    बसपा सांसद की शिकायत पर नहीं सुनवाई: इस मामले में किशन चंद व बसपा सासंद गिरिशचंद ने अधिकारियों से शिकायत की थी पर कोई सुनवाई नहीं हुई। इस पर इस मामले में किशन चंद द्वारा इलाहाबाद हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट के आदेश पर चकबंदी कमिश्नर की अध्यक्षता में गठित कमेटी ने मामले की जांच कर तथ्यों को सही मानते हुए राजस्व अभिलेखों को सही करने की आख्या दी थी। इससे पहले तत्कालीन जिला प्रशासन ने भी इस मामले की जांच कराईं थी, जिसमें 17 गाँव की जंगल, रास्तों, नदी की लगभग 60 हजार बीघा सरकारी जमीन को वर्ष 1953 में कूट रचित प्रविष्टि के आधार पर खतौनी फसली वर्ष 1359 में एक लाइन का आदेश करके कुंवर चन्द्रभान सिंह के नाम करना पाया गया था। इसके बाद इन जमीनों के बैनामे होते रहे, तथा ये सरकारी भूमि अन्य लोगों के नाम पर की जाती रही।
    एनजीटी देहली की पूर्ण पीठ ने 8 जून 2021 को याची किशन चंद बनाम राज्य सरकार में सुनवाई करते हुए जमीन पर काबिज लोगों को बेदखल कर उनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के आदेश दिये थे। इस मामले में एसडीएम नगीना शैलेन्द्र कुमार की कोर्ट ने सुनवाई कर उक्त सरकारी भूमि पर काबिज लोगों को नोटिस जारी किये थे। भूमि से कब्जा हटाने की कार्यवाही शुरू होने पर क्षेत्रीय लोगों ने बढ़ापुर  विधानसभा के भाजपा विधायक सुशांत सिंह के दरबार में जाकर गुहार लगाई, जिसके बाद इस मामले में राजनीति शुरू हो गई। सत्तासीन सरकार के विधायक वोट बैंक को साधने के प्रयास में लगे दिखाई दिये तथा अवैध कब्जा धारियों की ऊपर तक पैरवी भी की जबकि मुख्यमंत्री अवैध कब्जे व भूमाफियाओं के विरुद्ध अभियान छेड़ अवैध कब्जे हटवाने में लगे हुए हैं।

    सूत्रों की मानें तो इस अवैध कब्जों में बड़े बड़े नाम शामिल हैं, जो प्रभावशाली भूमिका में होने के कारण कई दशक से हजारों बीघा सरकारी भूमि पर काबिज हैं, वहीं करोड़ों अरबों की जमीन बेच भी चुके हैं, जो इन अवैध कब्जाधारियों की आड़ लेकर अपने को सुरक्षित करने तथा इस प्रक्रिया को आगे बढाने में लगे हुए हैं, देखना है कि योगी सरकार इन भू माफियाओं से सरकारी जमीन से कब्जा हटाने के लिए कार्यावाही करेगी या ये मामला राजनीति की भेंट चढे़गा?

  • बिजनौर। निदेशक, दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 के द्वारा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार/चिन्हांकन करने हेतु जनपद स्तर पर दिनांक 24 सितम्बर, 2022 को शिविर का आयोजन किया जाना है।

    मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 24 सितम्बर, 2022 को प्रातः 10ः00 बजे से 03ः00 बजे तक विकास भवन परिसर बिजनौर में विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के प्रचार-प्रसार/कृत्रिम अंग सहायक उपकरण एवं दिव्यांग पेंशन चिन्हांकन/यू0डी0आई0डी0 कार्ड/आधार प्रमाणीकरण आदि के लिए कैम्प लगाया जायेगा। उन्होंने कहा कि सभी दिव्यांगजन उक्त कैम्प में अपने समस्त अभिलेख लेकर विभाग द्वारा दी जा रही सुविधाओं का लाभ उठाएं।

  • मिशन शक्ति की सफलता को लेकर पुलिस विभाग तत्पर: एसपी दिनेश सिंहएसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने भी सभी महिला पुलिस कर्मचारियों व थानाध्यक्षों को दिए टिप्स।

    बिजनौर। मिशन शक्ति कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए पुलिस लाइन सभागार में विशेष आयोजन किया गया। इसमें जिले भर की महिला पुलिसकर्मियों व महिला थानाध्यक्षों ने भाग लिया। इस दौरान सभी महिलाओं को सुरक्षा और समय से इंसाफ दिलाने के लिए प्रदेश सरकार की मंशानुरूप सभी थानों में हो रहे कार्य के संबंध में जानकारी हासिल की गई।

    मिशन शक्ति कार्यक्रम को लेकर एसपी दिनेश सिंह ने सभी मिशन शक्ति महिला पुलिसकर्मी से कार्यक्रम के बारे में जाना। साथ ही सभी थानों में महिला पुलिस कर्मियों द्वारा महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था व कानून व्यवस्था को देखते हुए मिशन कार्यक्रम चलाने से संबंधित बातचीत की गई।

    सभी मिशन शक्ति कर्मियों को महिला थानाध्यक्ष द्वारा जागरूक करने का भी काम किया गया। एसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने भी इसे उत्तर प्रदेश सरकार का प्राथमिक मिशन बताते हुए सभी महिला पुलिस कर्मचारियों व महिला थानाध्यक्षों को टिप्स दिए। किसी भी महिला को जल्द से जल्द कैसे न्याय मिले इसके लिए सभी इस कार्यक्रम से जुड़े, पुलिसकर्मी महिलाओं को टिप्स दिए गए। एसपी ने बताया कि मिशन शक्ति कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए बिजनौर जिले की पुलिस तत्पर है। इस मिशन की प्रमुखता को देखते हुए जो भी कमियां हैं, उसको सुधारने के लिए गोष्ठी का आयोजन किया गया।

  • उप निदेशक उद्यान मुरादाबाद मण्डल नहीं मानते शासनादेश! कहीं तैनाती, कहीं संबद्धता और कहीं से वेतन का चल रहा खेल।

    मुरादाबाद। उप निदेशक उद्यान मुरादाबाद मण्डल, मुरादाबाद एस०के०गुप्ता द्वारा संबद्धिकरण/स्थानान्तरण के  नियम की खुलकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। कहीं तैनाती, कहीं संबद्धता और कहीं से वेतन का खेल चल रहा है। 

    बताया गया है कि उप निदेशक उद्यान मुरादाबाद मण्डल, मुरादाबाद एस०के०गुप्ता ने मुरादाबाद मण्डल में लिपिक वर्ग में कार्यरत दो कर्मचारियों को उनके वर्तमान तैनाती स्थान से स्थानान्तरित कर दिया था। तत्काल प्रभाव से लागू करने वाले आदेश में कहा गया कि देवाशीष वर्मा कनिष्ठ सहायक द्वारा जिला उद्यान अधिकारी मुरादाबाद के कार्यों के साथ-साथ वर्तमान में किये जा रहे कार्यालय उप निदेशक उद्यान मुरादाबाद के कार्यों का सम्पादन भी किया जायेगा। इसके लिये उन्हें कोई अतिरिक्त वेतन/भत्ता देय नहीं होगा। इसी प्रकार अरूण कुमार कनिष्ठ सहायक को जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय मुरादाबाद से जिला उद्यान अधिकारी कार्यालय संभल के लिए कर दिया गया। उनका वेतन अग्रिम आदेशों तक वेतन मांग पत्र के आधार पर यथावत जिला उद्यान अधिकारी मुरादाबाद द्वारा आहरित किया जायेगा। आदेश में यह भी कहा गया कि संबंधित अधिकारी उक्त कर्मचारियों को नवीन तैनाती स्थान पर योगदान करने हेतु तत्काल कार्यमुक्त करना सुनिश्चित करें। इस आदेश के बावजूद अरुण कुमार ने आज तक भी संभल कार्यालय में अपना योगदान नहीं दिया गया है और उसके विरुद्ध भी कोई कार्रवाई आज तक नहीं की गई है।

    …और भी हैं कई कहानी! इसी प्रकार बताया गया है कि श्यामकुमार पिछले सात वर्ष से एक ही जनपद में तैनात हैं। हरजीत सिंह सहायक संख्याधिकारी लगभग 27 साल से उप निदेशक कार्यालय में बिना पद के दूसरे पद का वेतन आहरण करा रहे हैं। माली श्यामपाल लगभग 20 साल से उपनिदेशक का खाना बना रहा है। उक्त तीनों पर भी संबद्धिकरण/स्थानान्तरण का नियम लागू नहीं हो रहा है।

    क्या है शासनादेश!- निदेशालय उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण उत्तर प्रदेश, उद्यान भवन लखनऊ द्वारा दिनांक 13 मई 2022 को उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, उ०प्र० के अन्तर्गत निदेशालय एवं फील्ड में से सम्बद्ध अन्यत्र सम्बद्ध अधिकारी / कर्मचारी की सम्बद्धता को निरस्त करते हुए उन्हें उनकी मूल तैनाती स्थान पर कार्य किये जाने हेतु आदेशित किया गया है। इस पर 23 मई 2022 को निदेशक आरके तोमर ने आदेश पारित कर निदेशालय तथा मण्डल स्तर से लिपिक संवर्ग में पूर्व में अन्यत्र कार्यालय / जनपद में सम्बद्ध किये गये समस्त कर्मचारियों की सम्बद्धता तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए उन्हें उनकी मूल तैनाती स्थान पर कार्य किये जाने हेतु आदेशित किया। साथ ही कहा कि उपरोक्त आदेशों का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित करते हुए कृत कार्यवाही की आख्या यथाशीघ्र निदेशालय को उपलब्ध कराई जाए।

  • बिजनौर। बढ़ापुर के भोगपुर निवासी नीलम हत्याकांड मामले में पुलिस ने नामजद आरोपी पति बिंदर उर्फ बलविंदर और उसके ससुर गुरनाम को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों को न्यायालय के सामने पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया। मामले के आरोपी सास और देवर फरार हैं। पुलिस उनकी तलाश में जुटी हुई है।

    प्रेम विवाह की दु:खद परिणति।  डोली उठने के 10 दिन बाद ही दुनिया से विदा हो गई थी दुल्हन दहेजलोभी ससुरालियों ने विवाहिता को जहर देकर उतारा था मौत के घाट।

    गौरतलब है कि बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव भोगपुर निवासी जरनैल सिंह पुत्र गुरबचन सिंह की बेटी नीलम कौर का विवाह 9 सितम्बर 2022 को गांव के ही बिंदर सिंह पुत्र गुरनाम सिंह के साथ हुआ था। जरनैल सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया था कि बेटी की शादी में उसने अपनी क्षमता के अनुसार दान दहेज दिया था। इसके बावजूद शादी के एक दिन बाद ही उसकी बेटी के ससुराल वाले दहेज में दो लाख रुपए नगद और बुलेट मोटरसाइकिल की मांग करने लगे। आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न होने पर उसकी बेटी नीलम कौर को लगातार प्रताड़ित किया जाने लगा। रविवार शाम नीलम के पति बिंदर सिंह, देवर सोनू सिंह, ससुर गुरनाम सिंह व सास गुरमीत कौर चारों ने मिलकर उसे जहर देकर मार डाला। घटना की सूचना पड़ोसी ने फोन कर उन्हें दी। जब उन्होंने मौके पर जाकर देखा तो उनकी बेटी का शव घर के बाहर आंगन में चारपाई पर पड़ा था और ससुराल पक्ष के सभी लोग फरार हो चुके थे।

    पुलिस ने मृतका के पिता की तहरीर के आधार पर उक्त चारों आरोपियों के विरुद्ध मु.अ.सं. 208/22 धारा 498A/304B भादवि व धारा 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही मृतका के शव को पंचनामा भरने के बाद पीएम के लिये भेज दिया। उधर बताया गया है कि पत्नी नीलम की मृत्यु हो जाने के बाद उसके पति बिंदर सिंह ने भी जहर का सेवन कर लिया। परिजन उपचार के लिये उसे काशीपुर ले गए थे। बताया गया है कि नीलम और बिंदर के बीच प्रेम संबंध चल रहे थे। जानकारी होने पर परिजनों ने आपसी सहमति पर दोनों का विवाह कर दिया था।

  • लखनऊ। गुरुवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा लखनऊ बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के साथ परिचायात्मक बैठक आहूत की गई। बैठक में बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों व जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा एक दूसरे को अपना परिचय दिया गया। जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि प्रशासनिक आदेशों के स्थान पर न्यायालय के आदेशों को प्राथमिकता दी जाए। उन्होंने कहा कि पैमाईश सम्बंधित प्रकरणों को धारा 24 के अंतर्गत उप जिलाधिकारी न्यायालय में वाद दाखिल कराते हुए पैमाईश कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों से सदभावपूर्ण वार्तालाप किया जाये, जिससे आपसी समान्जस बनाया जा सकें। साथ ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से भी समय-समय पर मीटिंग करने की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए। सभी अधिकारीगण व अधिवक्तागण राजस्व के अंग है।

    जिलाधिकारी ने कहा कि सभी अधिकारियों द्वारा दैनिक कार्यो का समय अवधि में निस्तारण किया जाए, सभी कोर्ट में दैनिक कार्य हो, तहसीलों में पैमाइश आदि के कार्यो का निस्तारण समय से हो, ताकि कोई समस्या उत्पन्न न हो। कोर्ट में वादों का समयबद्ध निस्तारण करनें की व्यवस्था की जाये और प्रशासनिक दयत्वों को निभाते हुए रेगूलर कार्ट की जाये। समस्त अधिवक्तागण तथ्यात्मक रुप से कोर्ट में वाद प्रतिवाद करने के लिए प्रतिबद्ध हों तथा नियमों के आधार पर पक्ष प्रस्तुत किया जाये, जिसके लिए अपने जूनियर के माध्यम से तथ्यों को कोर्ट में पेश किया जाये ताकि कोर्ट के वादों का निस्तारण नियमानुसार गुण्वत्तापूर्ण तथा सही समय पर किया जा सके। बाद में जिलाधिकारी द्वारा बार एसोसिएशन के कार्यालय भवन का भी निरीक्षण किया गया। बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी नगर पूर्वी, अपर जिलाधिकारी एल0ए0 प्रथम, अपर जिलाधिकारी एल0ए0 द्वितीय, समस्त अपर नगर मजिस्ट्रेट, अध्यक्ष बार एसोसिएशन, उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन, महामंत्री बार एसोसिएशन सहित समस्त बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।