newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

  • बिजनौर। संत निरंकारी मंडल ब्रांच बिजनौर के तत्वाधान में संत निरंकारी सत्संग भवन पर स्वतंत्रता दिवस मुक्ति पर्व के रूप में मनाया गया। संतों महापुरुषों बहनों व मिशन के बच्चों ने अपने अपने विचार व सुंदर सुंदर आध्यात्मिक गीत प्रस्तुत किए।

    गुरु गद्दी से साध संगत को संबोधित करते हुए संयोजक महात्मा बाबूराम निरंकारी ने कहा कि मुक्ति पर्व का आयोजन निरंकारी मिशन के संतों, महापुरुषों के त्याग व तपस्या की याद में मनाया जाता है। सतगुरु बाबा बूटा सिंह जी शहंशाह, बाबा अवतार सिंह जी महाराज, सद्गुरु बाबा गुरबचन सिंह जी, सद्गुरु बाबा हरदेव सिंह जी महाराज, सद्गुरु माता सविंदर जी, जगत माता गुणवंती जी, संत निरंकारी मिशन के सबसे पहले प्रधान श्री लाभ सिंह जी की याद में मनाया जाता है। इन्होंने निरंकारी मिशन की बहुत ही सेवा की है। निरंकारी मिशन के प्रचार व प्रसार में अहम योगदान दिया। इन्हीं के समय में निरंकारी मिशन ने अमित छाप छोड़ी। मिशन के अन्य संतों महापुरुषों व बहनों ने भी बहुत योगदान दिया।

    इससे पूर्व प्रातः 7:00 बजे से सत्संग भवन पर संयोजक महात्मा बाबूराम निरंकारी, संचालक विनोद सिंह एडवोकेट, शिक्षक आदित्य सोनू, डीके सागर, मीडिया प्रभारी पत्रकार भूपेंद्र कुमार निरंकारी ने ध्वजारोहण किया। संचालक विनोद सिंह एडवोकेट, शिक्षक आदित्य सोनू व शिक्षिका कलावती के मार्गदर्शन में सेवादल के सदस्यों ने पीटी परेड की। सेवादल के प्रत्येक सदस्य के हाथ में हमारे प्यारे देश भारतवर्ष की आन बान और शान का प्रतीक तिरंगा था। उनका उत्साह देखते ही बन रहा था। सभी जोश और खरोश के साथ सद्गुरु माता सुदीक्षा जी महाराज व भारत माता की जय के नारे जोशो खरोश के साथ लगा रहे थे।

    महात्मा डीके सागर के संचालन में हुए सत्संग कार्यक्रम में संचालक महात्मा विनोद सिंह एडवोकेट, पूर्व संचालक कृपाल सिंह त्यागी, शिक्षक आदित्य सोनू, महिला सेवा दल संचालिका अरविंदर कौर आशु, शिक्षिका कलावती, सुशीला, वंदना त्यागी, अरुण त्यागी, सुरेंद्र पाल लकी, मीडिया प्रभारी पत्रकार भूपेंद्र निरंकारी, राजवीर सिंह, मनोज सिंह, जोर वीर सिंह, निर्दोष कुमार, अजय कुमार, अक्षय सागर, मयूर सागर, दयाराम, शीशराम सिंह, नरेंद्र कुमार, चंद्रपाल सिकंदरी, चंद्रपाल, मोहित कुमार, आनंद सिंह, ओम प्रकाश गौतम, लंगर सेवा में वैभव कुमार, कल्पना, गीता, पारुल, प्रियांशी, शालिनी, अंजलि, संध्या, आराधना, सिमरन, दीपक जी खेड़की, दिव्या भारती, बृजेश एडवोकेट, सुरेश कुमार, झंडू सिंह, विमला रूहानी आदि सहित निरंकारी मिशन के अनेक अनुयाई उपस्थित रहे। सत्संग के बाद लंगर का आयोजन किया गया।

  • 16 से 23 अगस्त तक ई-केवाईसी के लिए चलेगा डोर टू डोर अभियान
    1.04 लाख किसानों ने नहीं कराई ई- केवाईसी
    4.50 लाख किसानों ने कराया था पंजीकरण। 25 अगस्त तक ई- केवाईसी न कराई तो पीएम किसान सम्मान निधि होगी बंद

    बिजनौर। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले 1,04,662 किसानों ने अभी तक ई- केवाईसी नहीं कराई है। 25 अगस्त तक ई- केवाईसी न कराने वाले लाभार्थियों की सम्मान निधि बंद कर दी जाएगी। कृषि विभाग द्वारा ई-केवाईसी के लिये 16 से 23 अगस्त तक डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा। बिजनौर जिले में पोर्टल पर 4,50,904 किसानों ने पंजीकरण कराया है। पंजीकृत कृषकों में से 3,77,103 किसानों को योजना का लाभ मिल रहा है। 3,77,103 लाभग्राही कृषकों में से 3,69,223 कृषक आधार प्रमाणित है। योजना का लाभ लेने में हो रहे फर्जीवाड़े को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने जनवरी 2022 में एक नई व्यवस्था के तहत किसानों को पोर्टल पर ई-केवाईसी कराने की सुविधा उपलब्ध कराई थी। इसके अंतर्गत किसानों को नजदीकी जन सेवा केंद्र पर जाकर ई- केवाईसी के लिए बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण कराना था। किसानों की भलाई को देखते हुए भारत सरकार द्वारा 11वीं किश्त बिना ई-केवाईसी के खातों में स्थानांतरित कर दी गई थी। इस बार 25 अगस्त तक ई-केवाईसी न कराने वाले कृषकों की ई-केवाईसी बंद कर दी जाएगी। अपात्र पाये जाने की दशा में उनके खातों में गई किश्तों की वसूली भी प्रारंभ कर दी जाएगी

    "प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत लाभ पाने के लिए ई-केवाईसी अनिवार्य है। अभी तक लगभग एक लाख पांच हजार किसानों ने ई- केवाईसी नहीं कराई है। 16 अगस्त से डोर टू डोर अभियान चलाया जाएगा। इसके बाद भी ई- केवाईसी न कराने वालों की सम्मान निधि बंद कर दी जाएगी"। कृषक भाइयों से अनुरोध है कि वह प्रत्येक दशा में 25 अगस्त तक ई- केवाईसी करवा लें। गिरीश चन्द्र, उप कृषि निदेशक, बिजनौर

  • बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन (अराजनीतिक) द्वारा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। ब्लॉक जलीलपुर अंतर्गत किसान धर्म कांटा पर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।

    जिला संरक्षक बिजनौर मुखिया रामफल सिंह, पूर्व जिला सचिव याकूब ठेकेदार, तहसील सचिव राजू प्रधान, तहसील उपाध्यक्ष चांदपुर महिपाल सिंह भाटी, तहसील संगठन मंत्री मनोज शर्मा, ब्लॉक जलीलपुर सचिव इमरान भाई, ग्राम अध्यक्ष जलालपुर तेजपाल सिंह, इकबाल प्रधान नवादा, ग्राम अध्यक्ष जहीरूद्दीन, आस मोहम्मद सैफी, पूर्व तहसील संरक्षक उस्मान अली, मीडिया प्रभारी मो, हनीफ तहसील चांदपुर आदि उपस्थित रहे।

  • लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस पर हर घर तिरंगा अभियान से देश में कोई भी अछूता न रहा। आजादी का 75वां अमृत महोत्सव क्षेत्र में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं में ध्वजारोहण कर आजादी का जश्न उत्साह पूर्वक मनाया गया। हर घर तिरंगा अभियान के तहत नागरिकों ने अपने घरों पर बढ़चढ़ कर ध्वजारोहण किया।

    स्कूली बच्चों में भी इस अवसर पर भारी उत्साह देखने को मिला। जगह जगह निकाली गई तिरंगा यात्राओं में छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। यात्रा के दौरान तिरंगा ध्वज हाथ में लिए छात्र -छात्राओं ने भारत माता की जय, अमर शहीदों की जय, महापुरुषों की जय, मेरी शान तिरंगा मेरी जान तिरंगा, हम मनाए अमृत उत्सव जैसे नारों से वातावरण गुंजायमान कर दिया। इसके अलावा देश भक्ति के गीत गाते हुए छात्र आगे बढ़ते रहे। काफी बच्चे तिरंगा जैसी वेशभूषा में स्कूल पहुंचे।

  • लखनऊ। आजादी का अमृत महोत्सव स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर पुलिस आयुक्त लखनऊ एसबी शिरडकर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स में ध्वजारोहण किया गया।

    ध्वजारोहण कार्यक्रम में पुलिस आयुक्त लखनऊ ने उपस्थित सभी पुलिसकर्मियों को भारतवर्ष के गौरवशाली इतिहास से अवगत कराते हुए शपथ दिलाई। सभी पुलिसकर्मियों को अपने-अपने कार्यों का पूरे मनोयोग व ईमानदारी से निर्वहन करते हुए देश की एकता व अखण्डता को बनाये रखने तथा देश के प्रगति में अपना योगदान देने की शपथ दिलाई गई। ध्वजारोहण के बाद पुलिस आयुक्त द्वारा पुलिस कर्मियों को मिष्ठान वितरण किया गया। इसी के साथ  पुलिस विभाग में रहते हुए अपनी मेहनत व लगन से कर्तव्यों का पालन करते हुए, उत्कृष्ट व सराहनीय कार्य करने वाले पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक प्रशंसा चिन्ह, गोल्ड व सिल्वर मैडल प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

  • बिजनौर। आजादी के अमृत महोत्सव पर पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश एवं विधायक कुंवर सुशांत सिंह ने बढ़ापुर विधान सभा क्षेत्र में ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का शुभारंभ किया।

    इस अवसर पर क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, अरविंद गहलौत जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, जिला उपाध्यक्ष युवा मोर्चा जयवीर पंचवाल, मंडल अध्यक्ष बढ़ापुर विजय सिंह चौहान, मंडल अध्यक्ष देशराज, मंडल अध्यक्ष अफजलगढ़ मुकेश शर्मा ने विधायक कुंवर सुशांत सिंह, पूर्व सांसद सर्वेश सिंह का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

    विधायक कुंवर सुशांत सिंह व पूर्व सांसद द्वारा तिरंगा दिखाकर यात्रा का शुभारंभ किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहजादपुर से विधायक आवास आलमपुर तक यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा में हजारों की तादात में भीड़ रही। बताया जा रहा है कि लगभग 2000 मोटरसाइकिल व 300 टैक्टर द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली गई।

    ऐतिहासिक रैली निकालने के लिए कुंवर सुशांत सिंह व कुंवर सर्वेश सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों का धन्यवाद किया। साथ ही केंद्र सरकार द्वारा चल रहे आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम को लेकर सभी क्षेत्र वासियों से अपील की कि प्रत्येक घर पर तिरंगा लहराना चाहिए। आज हम आजादी का अमृत महोत्सव बना रहे हैं। उन्होंने सभी क्षेत्रवासियों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी।

  • लखनऊ। आजादी के अमृत महोत्सव का जश्न पूरा देश मना रहा है, हर घर तिरंगा अभियान के तहत लोग बड़े गर्व के साथ अपने अपने घरों पर तिरंगा लगा रहे हैं और तिरंगा यात्रा भी निकाल रहे हैं।

    इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में जनता संघर्ष मोर्चा के बैनर तले बड़े पैमाने पर लखनऊ उत्तर विधानसभा के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली। इस मौके पर जनसैलाब उमड़ पड़ा।

    यह तिरंगा यात्रा जनता संघर्ष मोर्चा के कैंप कार्यालय से शुरू होकर यश नगर जगलाल पेट्रोल पंप, दाउदनगर, अन्नपूर्णा नगर, केशव नगर, फैजुल्लागंज होते हुए पुरनिया चौराहे पर समाप्त हुई।

    इस तिरंगा यात्रा में बड़े पैमाने पर लोगों ने शिरकत करके आजादी के रंग में खुद को रंगा हुआ महसूस किया एवं भारत माता की जयकारों के नारे भी लगाए।

    तिरंगा यात्रा के दौरान जनता संघर्ष मोर्चा के संस्थापक सुभाष चंद यादव भी मौजूद रहे।

  • कृषकों को भेंट किया तिरंगा झंडा व कागजी नींबू की पौध 1941 में जन्मे शर्मा जी का शॉल ओढ़ाकर सम्मान तिरंगा रैली में किसान भाइयों ने लिया बढ़-चढ़कर हिस्सा कृषि भवन के सभागार में हुआ कार्यक्रम

    बिजनौर। कृषि भवन बिजनौर के सभागार में आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में जनपद के प्रगतिशील व अग्रणी किसान, कृषक उत्पादक संगठन के सदस्यों व नमामि गंगे परियोजना के लाभार्थी कृषकों को मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्वारा उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र, जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र, जिला कृषि रक्षा अधिकारी/उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी मनोज रावत, जिला उद्यान अधिकारी जीतेंद्र कुमार एवं कृषि विभाग के कार्मिकों की उपस्थिति में तिरंगा झंडा एवं कागजी नींबू की पौध भेंट किया गया।

    इस अवसर पर 15 अगस्त 1947 से पूर्व जन्मे श्री रमेश चंद शर्मा पुत्र श्री टोडीराम शर्मा, निवासी ग्राम तिमरपुर विकासखंड मोहम्मदपुर देवमल को मुख्य विकास अधिकारी द्वारा शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया गया। शर्मा जी का जन्म 15 जुलाई सन् 1941 में हुआ था। इस अवसर पर

    मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने संबोधन में समस्त किसान भाइयों से आह्वान किया गया कि दिनांक 15 अगस्त 2022 को हम सभी लोग हर्षोल्लास के साथ झंडारोहण कर स्वतंत्रता दिवस मनाएंगे और इस विशेष दिवस पर हम सभी लोग वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक संख्या में अपने घरों, खेतों एवं सार्वजनिक स्थानों पर पौधरोपण का कार्य करें और उसको धरोहर के रूप में संरक्षित भी करें।

    उप कृषि निदेशक गिरीश चंद ने स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए इसके इतिहास व महत्व के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि इस शुभ अवसर पर हम सभी लोगों को अपने अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा व कर्मठता के साथ निर्वहन करना है और जनपद को कृषि के क्षेत्र में अग्रणी बनाना है।

    जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र ने कार्यक्रम का संचालन करते हुए उपस्थित सभी कृषकों एवं कृषि विभाग के कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं दीं।

    इसके पश्चात उप कृषि निदेशक के नेतृत्व में सभी अधिकारियों, कर्मचारियों एवं कृषकों के साथ तिरंगा रैली निकाली गई, जिसमें सभी किसान भाइयों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कार्यक्रम में जनपद के प्रगतिशील कृषक ब्रह्मपाल सिंह, शूरवीर सिंह, मुकेश कुमार, सतीश कुमार, सुरेश कुमार, शिव कुमार, पुनीत कोहली आदि 75 कृषकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। अंत में सूक्ष्म जलपान के साथ तिरंगा रैली का समापन किया गया।

  • शहीदों के नाम पर इंदिरा पार्क में किया गया पौधारोपण

    बिजनौर। हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर जिले भर में कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के तत्वाधान में एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व सैनिकों द्वारा इंदिरा पार्क में जिला बिजनौर के 14 शहीदों की याद में 14 पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा, कैप्टन अनिल कुमार गुप्ता, जिला वन अधिकारी अनिल कुमार पटेल द्वारा वृक्षारोपण किया गया। एक्स सर्विसमेन वेलफेयर एसोसिएशन के पूर्व सैनिकों के साथ शहर के काफी बड़ी संख्या में पर्यावरण प्रेमी नागरिक एवं वन विभाग के कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेते हुए पौधारोपण कार्यक्रम में सहयोग किया।

  • बिजनौर पहुंचे राकेश टिकैत ने साधा सरकार पर निशाना। कलक्ट्रेट में किसानों ने किया अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भारी पुलिस बल रहा तैनात

    बिजनौर। कलक्ट्रेट में शनिवार को सैकड़ों की तादाद में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता ट्रैक्टर ट्राली से पहुंचे और महापंचायत कर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। बिजनौर पहुंचे राकेश टिकैत धरने में शामिल हुए और कहा कि किसानों का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ सरकार किसानों का बिल माफ करने की बात कह रही है तो वहीं किसानों के ट्यूबवेलों पर बिजली के मीटर लगा कर अवैध वसूली की जा रही है, यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। किसानों का गन्ना भुगतान भी अभी तक नहीं किया गया है। इसके साथ ही अन्य कई मांगों को लेकर कलक्ट्रेट में धरना प्रदर्शन किया।

    गौरतलब है कि किसानों ने कुछ दिन पूर्व अधिशासी अभियंता खंड कार्यालय बिजनौर में अपने ट्यूबवेल पर लगे मीटर उखाड़ कर जमा कर दिए थे
    और समाधान ना होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी थी, जिसका असर आज देखने को मिला। सैकड़ों की तादाद में किसान बिजनौर कलक्ट्रेट पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया।


  • देश की आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार देर रात तक संचालित कार्यक्रम में एन ए पाशा जादूगर ने श्रोताओं को जादू की प्रस्तुतियों से किया मंत्रमुग्ध, कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कलाकारों को शाल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित

    बिजनौर। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन संस्कृति अनुभाग के तत्वावधान देश की आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर 11 से से 15 अगस्त 2022 तक निरंतर रूप से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के दूसरे दिन शुक्रवार देर रात तक संचालित कार्यक्रम का मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्वारा शाम 07:00 बजे कृणा बेंकट हाल में दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।

    एन ए पाशा जादूगर द्वारा प्रस्तुत किए गए भव्य प्रस्तुतीकरण की श्रोताओं द्वारा मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई। इस अवसर पर उनके द्वारा जादू की कलाओं एवं प्रस्तुतियों से देश भक्ति पर आधारित कार्यक्रम तथा प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों का प्रभावी रूप से प्रस्तुतीकरण किया गया।

    मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने कृष्णा बैंकट हॉल, नजीबाबाद रोड, बिजनौर में 11 से 15 अगस्त तक नियमित रूप से शाम को 7:00 से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त को बुंदेली लोक नृत्य का प्रस्तुतीकरण सुश्री राधा प्रजापति, झांसी द्वारा तथा 15 अगस्त को नृत्य नाटिका का मंचन होगा, जिसका प्रस्तुतीकरण अंजना पांडे, लखनऊ द्वारा किया जाएगा।

    उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रमों में चयनित स्थानीय कलाकारों द्वारा भी अपनी प्रस्तुति प्रस्तुत की जाएगी।
    कार्यक्रम का संचालन संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि डॉ. राजेंद्र चौधरी, सचिव नाट्यदीप फाउंडेशन, धामपुर द्वारा प्रभावी रूप से किया गया।
    कार्यक्रम के अंत में मुख्य विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले एन ए पाशा जादूगर सहित अन्य कलाकारों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।

    कार्यक्रम के दौरान मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा,परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, जिला पंचायत राज अधिकारी/नोडल अधिकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं हर घर तिरंगा सतीश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव, हिमांशु धीमान सहित अन्य अधिकारी, शहर के संभ्रांत नागरिक एवं भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे।

  • आजादी का अमृत महोत्सव: अनोखे अभियान ने ग्रामवासियों के दिल पर छोड़ी छाप

    बिजनौर। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर देशभर में दिनांक 11 अगस्त से 17 अगस्त 2022 तक “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाया जा रहा है।

    इस हेतु निर्गत कार्ययोजना के क्रम में शनिवार को पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह व विवेक कॉलेज के शिक्षकों द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रृंखला में ग्राम सड़ियापुर में अनोखा अभियान चलाकर ग्रामवासियों के दिल पर अपनी छाप छोड़ दी।

    हर घर तिरंगा के साथ ही प्रत्येक घर के बाहर स्वच्छता की शपथ को भी छापा गया। पूरे गांव की सफ़ाई के साथ ही प्रत्येक परिवार की मुफ़्त स्वास्थ्य जांच की गई।

    विवेक कॉलेज के अध्यक्ष अमित गोयल ने पुष्पगुच्छ देकर पुलिस अधीक्षक का स्वागत किया तथा उनके आगमन हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।

    कार्यक्रम का संचालन आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य वैद्य संदीप अग्रवाल द्वारा किया गया।

  • एमएम पब्लिक स्कूल के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा बच्चों ने हर घर तिरंगा फहराने का किया आह्वान, नगर पालिका चेयरमैन भी हुए शामिल

    बिजनौर। हर घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार को स्योहारा नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। यह तिरंगा यात्रा एमएम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की तरफ से निकाली गई। इसमें स्कूल के सभी विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया।
    इस तिरंगा यात्रा को नगरपालिका के चेयरमैन अख्तर जलील व अधिशासी अधिकारी एपी पांडे ने झंडी दिखाकर रवाना किया और खुद भी यात्रा में शामिल हुए। स्कूल के प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने चेयरमैन का स्वागत किया। रैली शहर के विभिन्न चौराहों से होकर गुजरी। इस दौरान नगर के लोगों ने तिरंगा यात्रा का स्वागत किया। बच्चे देश भक्ति के रंग में रंगे नजर आए। चेयरमैन अख्तर जलील ने रैली में पैदल चलकर बच्चों का हौसला बढ़ाया। उन्होंने विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वह अपने अभिभावकों एवं रिश्तेदारों को भी घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित करें।

    एमएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लोगों में देश भक्ति की भावना पैदा करने के लिए देश की आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया है, जो कि सराहनीय है। इस दौरान नगरपालिका का कार्यालय स्टाफ व स्कूल के टीचर मौजूद रहे ।

  • बिजनौर। आजादी के अमृत महोत्सव के मौके पर पुलिस की ओर से स्योहारा शहर में तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा थाने से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस वहीं पर समाप्त हुई।

    शनिवार को स्योहारा थाने में पूर्वी एसपी ओमवीर सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मी एकत्र हुए। यहां से तिरंगा यात्रा निकाली गई। तिरंगा यात्रा थाने से प्रारंभ होकर फव्वारा चौक, मेन रोड, हाजी इलियास चौराहा, रेलवे स्टेशन से होते हुए वापस थाने पर जाकर समाप्त हुई। तिरंगा यात्रा में पूर्वी एसपी ओमवीर सिंह, सीओ इंदु सिद्धार्थ, प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी, कस्बा इंचार्ज मान चंद, उप निरीक्षक गंगवार सिंह, उप निरीक्षक सुभाष बालियान, उप निरीक्षक यशवीर मलिक, उप निरीक्षक प्रशांत कुमार, उप निरीक्षक केपी सिंह व समस्त पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

  • बिजनौर। कुँवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीन्यरिंग एंड मैनेजमेंट बिजनौर में शनिवार को उप्र सरकार द्वारा टेबलेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बीटेक एवं एमबीए के अंतिम वर्ष के सभी छात्र/ छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए।

    सर्वप्रथम मुख्य अतिथि भाजपा ज़िला अध्यक्ष, ओमवीर राणा ज़िला उपाध्यक्ष किसान मोर्चा, अजय राणा ज़िला संयोजक सोशल मीडिया, विपुल शर्मा ज़िला संयोजक आइटी सेल व संस्था निदेशक प्रो. (डा.) स्वतन्त्र पोरवाल ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके टेबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मुख्य मुख्य अतिथि ने सभी छात्र/छात्राओं को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे। उन्होंने प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया, तथा छात्र/ छात्राओ को सभी योजनाओं का लाभ लेकर टारगेट बनाकर पढ़ाई करने तथा अपना भविष्य संवानरने का संदेश दिया।

    संस्था सचिव कु॰ उदयन वीरा पूर्व (ज़िला पंचायत अध्यक्ष बिजनौर) एवं कु॰ रुचिवीरा (पूर्व विधायक/ पूर्व ज़िला पंचायत अध्यक्ष बिजनौर) ने सभी छात्र/ छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाए देते हुए कहा कि आज के समय मे टेबलेट या आइटी के अन्य साधन बहुत ही आवश्यक है। अत: इन सभी का उपयोग करते हुए आप सभी को अपनी समुचित पढ़ाई करना चाहिए तथा अपना भविष्य उज्जवल बनाना चाहिए। ग्रुप निदेशक उमेश गुप्ता एवं संस्था निदेशक प्रो॰ (डॉ॰)स्वतन्त्र कुमार पोरवाल ने सभी टेबलेट पाने वाले छात्र/ छात्राओं को उज्जवल भविष्य की शुभ कामनाए दीं। नोडल अधिकारी डा॰ लोकेश कुमार अग्रवाल ने क्रमानुसार छात्र/ छात्राओं को बुलाकर टेबलेट वितरित कराए। कार्यक्रम को सफल बनाने मे सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, रजिस्ट्रार राजीव कुमार, एनपीएस भण्डारी, निगम चौधरी, देवेंद्र पुंडीर, मोनु कुमार आदि का सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन सुनील भारद्वाज ने किया।

  • बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) की युवा विंग ने गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण बिजनौर से करने की मांग की है। लखनऊ में मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी से मुलाकात कर प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह ने गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण बिजनौर से किए जाने की मांग की। साथ ही कहा कि गंगा आधारित हर परियोजना में बिजनौर की सहभागिता है तो गंगा एक्सप्रेस-वे में क्यों नहीं?


    मुख्य कार्यपालक अधिकारी अवनीश अवस्थी ने आश्वासन दिया कि सरकार व खुद मुख्यमंत्री इसको लेकर गंभीर है। इसका प्रस्ताव जल्द ही मुख्यमंत्री को प्रेषित किया जाएगा। दिगंबर सिंह ने कहा कि अगर सबका साथ सबका विकास सरकार की मंशा है तो बिजनौर के विकास को पंख, गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण से लगेंगे। बिजनौर के नागरिक इसके लिए संघर्ष को तैयार हैं।
    अवनीश अवस्थी को दिये गये ज्ञापन में गंगा एक्स्प्रेस-वे को बिजनौर से शुरू कराने की मांग करते हुए कहा गया कि ऐसा नहीं होने पर बिजनौर की जनता आन्दोलन करने के लिए तैयार है। इस पर श्री अवस्थी ने उन्हें आश्वासन दिया कि इस मांग पर मुख्यमंत्री जी स्वयं गम्भीर है तथा गंगा एक्सप्रेस-वे से बिजनौर को जोड़ने का एक प्रस्ताव भी मुख्यमंत्री जी को जल्द प्रेषित किया जायेगा। इस अवसर पर उनके साथ भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता धर्मेन्द्र मलिक भी मौजूद थे।

    उम्मीद चढ़ी परवान- दिगम्बर सिंह के इस प्रयास से गंगा एक्सप्रेस-वे से बिजनौर को जोड़ने की उम्मीद अब परवान चढी़ है। देखना दिलचस्प होगा कि इस बारे में सरकार कब निर्णय लेती है क्योंकि इस मांग को लेकर पूर्व सांसद भारतेन्द्र सिंह भी मुख्यमंत्री से मिले थे, जिन्हें आश्वासन दिया गया था, पर कई माह बीत जाने के बाद भी सरकार ने बिजनौर को गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ने के लिए कोई पहल नहीं की।


  • देश की आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर 11 से 15 अगस्त 2022 तक निरंतर रूप से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रथम दिन गुरुवार देर रात तक संचालित कार्यक्रम का मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्वारा शाम कृणा बैंकट हाल में दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से किया गया शुभारंभ

    बिजनौर। प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश शासन संस्कृति अनुभाग के निर्देशों के अनुपालन में देश की आजादी के 75 वर्ष के अवसर पर 11 से से 15 अगस्त 2022 तक निरंतर रूप से आयोजित होने वाले कार्यक्रम के प्रथम दिन गुरुवार देर रात तक संचालित कार्यक्रम का मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा द्वारा शाम 07:00 बजे कृणा बैंकट हाल में दीप प्रज्वलित कर विधिवत रूप से शुभारंभ किया गया।
    कार्यक्रम के उद्घाटन के बाद स्वागत गीत, गणेश वंदन तथा देश भक्ति गीत मनु विश्वास, कपल एकल नृत्य अभी धीमान तथा भांगड़ा नृत्य का प्रस्तुतीकरण अभी धीमान, हिमांशु धीमान, हर्ष शर्मा, आदित्य कुमार, खुशी सैनी, कनक सैनी आदि कलाकारों द्वारा भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर शहीद भगत सिंह के बलिदान पर आधारित नाटक का मंचन भी बहुत रोमांचक रूप से किया गया। सभी कार्यक्रमों की श्रोताओं द्वारा मुक्तकंठ से प्रशंसा की गई।–संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश के प्रतिनिधि डॉ. राजेंद्र चौधरी, सचिव नाट्यदीप फाउंडेशन, धामपुर द्वारा प्रभावी रूप से कार्यक्रम का संचालन किया गया। इस अवसर पर उनके द्वारा भक्ति गीत भी प्रस्तुत किए गए।

    रोजाना होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम- मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने कृष्णा बैंकट हॉल, नजीबाबाद रोड, बिजनौर में रोजाना शाम को 7:00 बजे से आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि 14 अगस्त को बुंदेली लोक नृत्य का प्रस्तुतीकरण सुश्री राधा प्रजापति, झांसी द्वारा तथा 15 अगस्त को नृत्य नाटिका का मंचन होगा, जिसका प्रस्तुतीकरण अंजना पांडे, लखनऊ द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि उक्त कार्यक्रमों में चयनित स्थानीय कलाकारों द्वारा भी अपनी प्रस्तुति दी जाएगी।

    कार्यक्रम के दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, नोडल अधिकारी सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं हर घर तिरंगा सतीश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव, चेयर पर्सन पति शमशाद अंसारी सहित अन्य अधिकारी, शहर के संभ्रांत नागरिक एवं भारी संख्या में श्रोतागण मौजूद थे।

  • जश्न ए आज़ादी ट्रस्ट और पत्रकार एसोसिएशन ने किया स्वतंत्रता सेनानी के परिजन, समाजसेवी, शायर, वकील और पत्रकारों को सम्मानितशहीद स्मारक पर धर्म गुरुओं की मौजूदगी में वीर शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि

    लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस से पूर्व जश्न -ए -आजादी ट्रस्ट एवं उ. प्र. ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन ने शहीद स्मारक पर वीर शहीदों की याद में 75 कैंडिल जलाकर तथा पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

    इस मौके पर मौलाना ख़ालिद रशीद फरंगी महली, उदय खत्री, मेजर आशीष चतुर्वेदी, मंत्री दानिश आजाद अंसारी, मेयर संयुक्ता भाटिया, सूचना आयुक्त नरेंद्र श्रीवास्तव, मुरलीधर आहूजा, निगहत खान, अब्दुल वहीद, जुबैर अहमद, वामिक खान ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के परिजनों सहित समाज मे सराहनीय कार्य करने वाले समाज सेवियों, शायर, कवि, वकील और पत्रकारों को सम्मानित किया।कार्यक्रम का संचालन अब्दुल वहीद ने किया।

    इस अवसर पर आमिर मुख्तार ने देश भक्ति पर कई तराने गाए। वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के उपरांत सम्मान कार्यक्रम हुआ। उस दौरान उदय खत्री, मेजर आशीष चतुर्वेदी, डॉक्टर नीमा पंत, डॉक्टर रूबी राज सिन्हा, विशाल सिंह फूडमैन, मुर्तुजा अली, शहजादे कलीम, संजय गुप्ता, स्नेहलता सिंह, इमरान खान, रजिया नवाज़, आबिद अली कुरैशी आदि को सम्मानित किया गया।

    इस आयोजन में जश -ए -आजादी ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा, निगहत खान, मौलाना मुश्ताक, मौलाना सूफियान, वामिक खान, अब्दुल वहीद, अजीज सिद्दीकी सहित संजय सिंह, सुशील दुबे, शाहिद सिद्दीकी, जुबैर अहमद, अजीम खान, बज़्मी युनुस, क़ुदरत उल्ला खान, नीलोफर नवाज,अभय अग्रवाल, योग गुरु कृष्ण दत्त मिश्रा, नजम अहसन, एमएम मोहसिन,संतराम यादव, आरिफ मुक़ीम, भानु प्रताप, रईस खान,कमर अली, आफताब आलम, महेश दीक्षित, प्रिंस आर्य,,नूर आलम खान, शान फरीदी, वसी अहमद सिद्दीकी, आफाक मंसूरी, इस्लाम खान, मुश्ताक बेग आदि मौजूद थे। उल्लेखनीय है कि ट्रस्ट स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर एक सप्ताह तक देश भक्ति पर तमाम बड़े कार्यक्रम हर वर्ष आयोजित करती है।

  • शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने निकाली हर घर तिरंगा बाइक रैली प्रदेश की सभी शराब दुकानों में तिरंगा फहरा कर मनाएंगे आजादी का महोत्सव।

    लखनऊ। स्वतंत्रता दिवस की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव 2022 के अवसर पर शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष व अन्य पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री  योगी आदित्यनाथ, आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल, प्रमुख सचिव आबकारी व आबकारी आयुक्त सेंथिल सी पांडियन को इस आजादी के अमृत महोत्सव की हार्दिक बधाई दी।

    इस अवसर पर एसोसिएशन ने केडी सिंह बाबू स्टेडियम से जीपीओ चौराहे तक बाइक रैली निकाली। इस दौरान लोगों से अपील की गई कि इस बार अमृत महोत्सव में हर घर तिरंगा फहराएं। बाइक रैली को संयुक्त आबकारी आयुक्त  धीरज सिंह, एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह ने फ्लैग देकर रवाना किया। एसोसिएशन के सह कोषाध्यक्ष संजय जायसवाल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल ने बताया कि इसी तरह उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में एसोसिएशन के माध्यम से अभियान चलाया जाएगा। 

    कोषाध्यक्ष शिव कुमार जायसवाल व मीडिया प्रभारी देवेश जायसवाल ने सभी शराब विक्रेताओं से अपील की है कि आजादी के अमृत महोत्सव में उत्तर प्रदेश की सभी शराब दुकानों में तिरंगा फहरा कर आजादी का महोत्सव मनाएं।  एसोसिएशन के पदाधिकारियों में अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज जायसवाल, कोषाध्यक्ष शिवकुमार जायसवाल, सह कोषाध्यक्ष संजय जायसवाल, प्रचार मंत्री विजय जायसवाल, रमेश जायसवाल, राम शंकर मिश्रा, सुधीर जायसवाल, धर्मेंद्र सिंह व मीडिया प्रभारी देवेश जायसवाल के साथ तमाम शराब कारोबारी हर घर तिरंगा बाइक रैली का हिस्सा बने।

  • आखिरकार भाजपा ने आयुष चौहान को दिखाया बाहर का रास्ता। जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ बिगुल फूंकने की मिली सजा।

    बिजनौर। जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ झंडाबरदार आयुष चौहान को भारतीय जनता पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। भाजपा के प्रदेश महामंत्री / मुख्यालय प्रभारी गोविन्द नारायण शुक्ल ने शुक्रवार को पत्र भेजकर आयुष चौहान को उनके निष्कासन का फरमान सुना दिया। अभी इसी सोमवार को ही आयुष चौहान के साथ जिला पंचायत सदस्यों ने जिलाधिकारी से मिलकर अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग की थी।

    जिला पंचायत सदस्य आयुष चौहान ने दावा किया था कि 33 सदस्य अविश्वास प्रस्ताव को लेकर डीएम से मिले और उक्त सदस्यों के हस्ताक्षर सहित शपथ पत्र सौंपे गए। उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह पर लगातार सदस्यों का शोषण करने और पार्टी संगठन की छवि खराब करने का आरोप लगाया।

    आयुष चौहान की अगुवाई में सोमवार को डीएम से मिलने पहुंचे जिला पंचायत सदस्य (फाइल फोटो)

    आयुष के साथी 8 भाजपाई सदस्यों का क्या होगा?

    भाजपा के कुल 8 सदस्य चुनाव जीते थे, बाद में 4 अन्य सदस्यों के भाजपा में शामिल हो जाने से यह संख्या 12 हो गई थी। हालांकि देखने वाली बात ये होगी कि आयुष चौहान का अपने साथ बीजेपी के आठ सदस्य होने के दावे का क्या होगा? अनुशासनात्मक कार्रवाई के बाद उक्त आठों सदस्यों का अगला कदम क्या होगा? यदि वो अभी भी आयुष के साथ मजबूती से खड़े रहे तो क्या उन पर भी पार्टी हाईकमान का चाबुक चलेगा?

    क्या लिखा है पत्र में ? प्रदेश महामंत्री / मुख्यालय प्रभारी भाजपा उ०प्र० गोविन्द नारायण शुक्ल ने जिला पंचायत सदस्य आयुष चौहान को पत्र भेजकर उनके निष्कासन की जानकारी दी है। पत्र में कहा गया है कि आपके द्वारा पार्टी विरोधी गतिविधियों की रिपोर्ट जिलाध्यक्ष बिजनौर द्वारा प्राप्त हुई है। क्षेत्र एवं प्रदेश के सम्यक विचारोपरान्त जिले से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण आपको तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित किया जाता है।

  • बिजनौर। जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को झंडा उठाने वाले पंचायत सदस्य आयुष चौहान की राह उतनी आसान नहीं है, जितनी कि दर्शाई जा रही है। दरअसल साकेन्द्र प्रताप सिंह के पास समर्पित साथियों की लंबी चौड़ी फौज बताई जाती है। आयुष चौहान द्वारा जिलाधकारी के समक्ष 33 सदस्यों के शपथ पत्र सौंप कर अविश्वास प्रस्ताव लाने का नोटिस देने की कवायद फलीभूत होने के कुछ ठोस कारण अभी भी समझ से परे ही बताए जा रहे हैं।

    जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष में शुभम सांगवान ने अनुराग शर्मा समेत 25 अन्य को टैग करते हुए फेसबुक पर बड़ी तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि चलो भाई एक बार और इस आदमी की गलतफहमी दूर करने का समय आ गया, खुला समर्थन साकेन्द्र प्रताप सिंह जी को है। तन मन धन से। जय भाजपा। जय हो साकेन्द्र प्रताप सिंह।

    इस बीच सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर जंग छिड़ गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह के पक्ष में शुभम सांगवान ने अनुराग शर्मा समेत 25 अन्य को टैग करते हुए फेसबुक पर बड़ी तल्ख टिप्पणी की है। उन्होंने कहा कि चलो भाई एक बार और इस आदमी की गलतफहमी दूर करने का समय आ गया, खुला समर्थन साकेन्द्र प्रताप सिंह जी को है। तन मन धन से। जय भाजपा। जय हो साकेन्द्र प्रताप सिंह। फेसबुक पर ही चौधरी विशाल बालियान ने कहा कि साकेन्द्र भैया जिंदाबाद। विकास साहनपुर का कमेंट है….साकेन्द्र प्रताप जी जिंदाबाद। चौधरी सुमित मंडियाना व अरुण विश्वकर्मा वंशी ने लिखा चौधरी साकेन्द्र प्रताप सिंह जिंदाबाद। चौधरी सुमित मंडियाना ने ही अलग से राय दी कि कुछ नहीं होगा, चक्कर में मत पड़ो। वहीं दीपक कुमार चौहान ने कमेंट किया कि कुछ नहीं, ये बीजेपी की नौटंकी है। चिरंजीव चौधरी का मानना है कि कुछ नहीं होगा। हनी राणा ने भी लिखा कि कुछ नहीं होगा दोस्त।

    गौरतलब है कि पूर्व मंत्री व विधायक ठाकुर यशपाल सिंह के पुत्र आयुष चौहान अर्से से राजनीतिक गलियारों में सक्रिय हैं। अपने पिता की राजनीतिक विरासत को संभालने का जज़्बा लेकर वह येन-केन-प्रकारेण कोई मौका भी गंवाना चाहते। बताया गया है कि सोमवार सुबह जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता आयुष चौहान के साथ 33 सदस्य कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर हस्ताक्षर सहित शपथ पत्र डीएम को सौंपा। जिला पंचायत सदस्यों का कहना था कि अध्यक्ष साकेंद्र चौधरी द्वारा उनका लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। 

  • बाबा बूटा सिंह जी शहंशाह, अवतार सिंह जी महाराज व बाबा गुरबचन सिंह के तप और त्याग की याद में मनाया जाता है मुक्ति पर्व। सत्संग के बाद किया जाएगा लंगर का आयोजन।

    बिजनौर। संत निरंकारी सत्संग भवन पर 15 अगस्त दिन सोमवार को मुक्ति पर्व मनाया जाएगा। यह जानकारी संत निरंकारी मंडल ब्रांच बिजनौर के संयोजक महात्मा बाबूराम निरंकारी व मीडिया प्रभारी पत्रकार भूपेंद्र कुमार निरंकारी ने संयुक्त रूप से दी।

    संत निरंकारी मंडल ब्रांच बिजनौर के मीडिया प्रभारी पत्रकार भूपेंद्र कुमार निरंकारी

    उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि दिनांक 15 अगस्त दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे संत निरंकारी सत्संग भवन पर मुक्ति पर्व मनाया जाएगा। साथ ही एक विशेष सत्संग का आयोजन भी होगा। मीडिया प्रभारी पत्रकार भूपेंद्र कुमार निरंकारी ने बताया कि मुक्ति पर्व; बाबा बूटा सिंह जी शहंशाह, अवतार सिंह जी महाराज व बाबा गुरबचन सिंह के तप और त्याग की याद में मनाया जाता है।

    संत निरंकारी मंडल ब्रांच बिजनौर के संयोजक महात्मा बाबूराम निरंकारी

    कार्यक्रम संयोजक महात्मा बागोड़ा निरंकारी ने सेवा दल के पदाधिकारियों व समस्त सदस्यों से सोमवार को प्रातः 6:00 बजे पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने की विनती की है। इसके अलावा संत निरंकारी मिशन के अनुयायियों से 11 बजे से पूर्व पहुंचने की विनती की है। सत्संग के बाद लंगर का आयोजन किया जाएगा

  • बिजनौर। ब्लाक प्रमुख नजीबाबाद तपराज सिंह देशवाल प्रबंधक आरपीएस पब्लिक स्कूल चंदक ने तहसील नजीबाबाद क्षेत्र में तिरंगा यात्रा निकलवाई। साथ ही महाराज सिंह चौराहा पर अमर शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट अमित कुमार की प्रतिमा पर खण्ड विकास अधिकारी ज्योति चौधरी, कार्यकारी पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन/प्रधान गढ़वाला प्रशांत चौधरी, प्रधान जालबपुर गूदड़, प्रधान हिमांशु राजपूत, ब्रजराज देशवाल आदि लोगों के साथ माल्यार्पण किया। इस अवसर पर काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

  • राखी बंधवा कर ड्यूटी पर जाते भाई की सड़क दुर्घटना में मौत

    बिजनौर। कार की आमने-सामने की टक्कर में युवा बाइक सवार की मौत हो गई। घटना रायपुर रोड स्थित ग्राम हैजरपुर के पास गुरुवार सुबह की है। घटना से त्योहार के दिन मृतक के परिवार व गांव का माहौल शोकग्रस्त हो गया।

    नगीना थाना देहात क्षेत्र के ग्राम ब्राह्मण वाला निवासी दीपक कुमार (22 वर्ष) पुत्र नरेश कश्यप गुरुवार सुबह 10 बजे रक्षाबंधन के त्योहार पर अपनी बहनों से राखी बंधवा कर घर से बाइक पर सवार होकर नगीना में मल्होत्रा इंटरप्राइजेज के शोरूम पर काम के लिए निकला था। रायपुर रोड स्थित ग्राम हैजरपुर के पास तेज रफ्तार से आ रही एक कार से बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। घटना में बाइक क्षतिग्रस्त हो गई जबकि दीपक गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक कार छोड़कर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही गांव के लोग एकत्र हो गए। लोगों ने घटना की सूचना स्वास्थ सेवा 108 गाड़ी को दी। सूचना मिलते ही सालिम मलिक व चालक निकेश गाड़ी लेकर पहुंचे और घायल बाइक सवार को सीएचसी लेकर गए, जहां पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने कार व बाइक को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने शव का पंचनामाभर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में शोक का माहौल है।

  • शहीद के परिजनों व पूर्व सैनिकों का माल्यार्पण व शाल उढाकर सम्मान आजादी के अमृत महोत्सव अन्तर्गत तहसील बिजनौर में आयोजित हुआ कार्यक्रम

    बिजनौर। आजादी का अमृत महोत्सव सप्ताह 11 से 17 अगस्त 2022 के अन्तर्गत पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार तहसील बिजनौर सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। मुख्य अथिति विनय कुमार सिह अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिजनौर रहे। कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी बिजनौर मोहित कुमार, तहसीलदार बिजनौर अनुराग सिंह भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अनिरूद्ध कुमार यादव, नायब तहसीलदार ने किया।


    कार्यक्रम में भारत की सशस्त्र सेना में अपनी जान न्यौछावर करने वाले शहीद सैनिकों के परिवारों व पूर्व सैनिक तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों को भी आमन्त्रित किया गया। इनमें भारत चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर शहीद जाट रेजिमेन्ट के  सिपाही गजेन्द्र सिंह के पिता सीताराम निवासी ग्राम फतेहपुर कला। भारत पाक युद्ध 1965 में शहीद महार रेजिमेन्ट के सिपाही मेहरबान सिंह की पुत्री अनुराधा नि. मौ. खत्रियान] बिजनौर। पूर्व सैनिक सूबेदार मेजर अरविन्द कुमार वर्म, नायब सूबेदार तेजपाल सिंह, नायब सूबेदार मुस्तकीम अहमद, कैप्टन वीएस पंवार, कैप्टन गुणप्रकाश शर्मा,-हवलदार मौ. असलम, हवलदार राकेश कुमार व नायक वीआर शर्मा उपस्थित रहे।

    कार्यक्रम में विनय कुमार सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन बिजनौर द्वारा सभी उपरोक्त शहीद के परिवारों के सदस्यों एवं पूर्व सैनिकों को माल्यार्पण व शाल उढाकर सम्मानित किया गया। उपजिलाधिकारी मोहित कुमार व तहसीलदार  अनुराग सिंह द्वारा सभी आमन्त्रित व्यक्तियों को ब्रोच फ्लैग तिरंगा लगाकर स्वागत व सम्मानित किया गया।
    इस अवसर पर समस्त राजस्व परिवार के सदस्य भी उपस्थित रहे। सभी के द्वारा सभी आमन्त्रित व उपस्थित व्यक्तियों को घर-घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत तिरंगा वितरण किया गया।

    अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह ने आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत सभी से अपने-अपने घर पर तिरंगा लगाने तथा 75 वें स्वतन्त्रता दिवस को धूमधाम से त्योहार की तरह मनाने की भी अपील की। उपजिलाधिकारी मोहित कुमार द्वारा आजादी में स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के बलिदान एवं शहीद पूर्व सैनिकों द्वारा देश की रक्षा में किये गये योगदान पर प्रकाश डाला गया। सभी उपस्थित अथितियों को सूक्ष्म जलपाल कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया।

  • गंज पुलिस चौकी इंचार्ज अनिल कुमार

    स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पुलिस के आलाधिकारियों ने लगाई झाड़ू। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर चमकेगा हर थाना

    बिजनौर। स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में गुरुवार सुबह विशेष सफाई अभियान चलाया गया। मुरादाबाद से बिजनौर पहुंचे डीआईजी शलभ माथुर ने अधिकारियों के साथ स्वयं झाड़ू लगाकर श्रमदान किया। वहीं जनपद के प्रत्येक थाना, कोतवाली को सुंदर तरीके से सजाने के निर्देश दिए गए हैं।

    स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर पुलिस लाइन परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया गया। डीआईजी शलभ माथुर ने गुरुवार सुबह विभागीय अधिकारियों के साथ रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में श्रमदान किया। डीआईजी ने खुद झाड़ू लगाकर सफाई अभियान की शुरुआत की। सफाई अभियान बिजनौर पुलिस लाइन के सभी शाखा कार्यालयों और रिहायशी इलाकों में चलाया गया। इसके साथ ही सभी पुलिसकर्मियों व कर्मचारियों ने पुलिस कार्यालय में भी श्रमदान किया। साथ ही सभी से साफ-सफाई रखने की अपील की गई।

    डीआईजी के शलभ माथुर के साथ में पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, एसपी सिटी डॉक्टर प्रवीण रंजन सिंह, एसपी ग्रामीण राम अर्ज, सीओ ट्रेनर सर्वम सिंह सहित बड़ी संख्या में अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। डीआईजी शलभ माथुर ने सभी पुलिसकर्मियों को स्वच्छता के जरिए अपने आसपास साफ-सफाई रखने के लिए प्रेरित किया। वहीं स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर जनपद के प्रत्येक थाना, कोतवाली को सुंदर तरीके से सजाया संवारा गया है।

  • भीड़ के सामने धरी रह गईं रोडवेज की तैयारियां। रक्षा बंधन पर व्यवस्था करने में हांफ उठा विभाग

    बिजनौर। रक्षा बंधन के पावन पर्व पर यात्रियों के लिए रोडवेज द्वारा की गई तैयारियां धरी की धरी रह गईं। रोडवेज की बसों में गुरुवार सुबह से यात्रियों की भीड़ जुटना शुरू हो गई। लंबी दूरी के लिए चलने वाली एसी बसों और आसपास के जनपदों को जाने वाली बसों में सवारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। दिल्ली, मेरठ, हापुड़, बुलंदशहर, संभल, मुरादाबाद, बरेली, कोटद्वार, हरिद्वार आदि स्थानों के लिए सवारियों की भीड़ जुटी रही। आवश्यकता के अनुसार रोडवेज बसों की व्यवस्था न होने के कारण बसों पर सवारियों को खड़े होकर और गेट पर लटककर सफर करना पड़ा।

    रोडवेज के सूत्रों के मुताबिक त्योहार को लेकर निगम ने पहले से ही तैयारी शुरू कर दी थी। सावन पर कांवड़ यात्रा को लेकर अधिकतर रूट पर बसों की संख्या सीमित कर दी गई थी। वहीं रक्षा बंधन त्योहार के कारण शासन के निर्देशानुसार यात्रियों की संख्या बढ़ने की संभावना को लेकर बसों का संचालन भी बढ़ाया गया। महिलाओं के लिए दो दिन मुफ्त यात्रा की सुविधा शासन की ओर से की गई है। गुरुवार को पहले दिन यात्रियों का दबाव काफी अधिक रहा। बाहर से आने वाली बसें भी भरकर आती रहीं। स्टेशन से निकलने वाली बसों में भी बड़ी संख्या में यात्री भरकर रवाना हुए। यात्री सुविधा के लिए अत्यधिक दबाव वाले रूटों पर बसों के फेरे भी बढ़ाए गए, जबकि जिस रूट पर ज्यादा भीड़ होती है, वहां तत्काल बस लगाई गईं।

  • भद्रा काल के बावजूद रक्षा बंधन पर्व की शुरुआत। पहले भगवान को, फिर भाई की कलाई पर राखी बांधकर की  दीर्घायु व भविष्य की मंगलकामना। बहुत से लोग शुक्रवार को बंधवाएंगे राखी।

    बिजनौर। भद्रा के बावजूद रक्षाबंधन पर्व की शुरुआत गुरुवार  को उत्साह के साथ हो गई। बहनों ने पहले भगवान को फिर भाई की कलाई पर राखी बांधकर दीर्घायु व उसके भविष्य की मंगलकामना की। भाइयों नेपर भारी भीड़ उमड़ी पड़ी है।सामर्थ्य के अनुसार बहन को उपहार देकर आशीर्वाद लिया।

    भद्रा काल को लेकर रक्षा बंधन पर्व की तिथि पर संशय बना रहा। इसके बावजूद बहनों ने अपने भाइयों को राखी बांधी। रक्षाबंधन पर श्रवण कुमार की पूजा का महत्व है। घरों के दरवाजे पर श्रवण कुमार की आकृति बनाकर खीर व मिष्ठान से पूजन किया। उसके बाद रक्षाबंधन का पर्व मनाना शुरू किय गया। रक्षाबंधन पर्व पर बाजारों में पिछले कई दिन से काफी रौनक बनी हुई है। जगह जगह लगी राखी की दुकानों, कपड़ों और मिठाई की दुकानों पर भी खासी पर भारी भीड़ उमड़ी पड़ी है। रक्षा बंधन का त्योहार शुक्रवार को भी मनाया जाएगा। कई लोगों ने भद्रा की वजह से गुरुवार को रक्षा बंधन नहीं मनाया और राखी नहीं बंधवाई। वे सभी शुक्रवार को राखी बंधवाएंगे।

  • पुलिस विभाग व अन्य विभागों में पात्र कार्मिकों का प्रमोशन 30 सितम्बर तक प्रत्येक दशा में हो जाए-मुख्य सचिव15 अगस्त को किसी भी कार्यालय में अवकाश नहीं।

    लखनऊ। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ दिन पहले प्रशासन के अधिकारियों को प्रमोशन और नए रोजगार उपलब्ध कराने के लिए एक रोडमैप तैयार करने के लिए कहा था। मुख्यमंत्री द्वारा लखनऊ के एक मीटिंग हॉल में मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा को प्रदेश सरकार के 100 दिन तथा 6 माह की कार्ययोजना का खाका तैयार करने को कहा गया था। इसी क्रम में मुख्य सचिव द्वारा इस खाके की अद्यतन प्रगति की समीक्षा की गई ।

    पुलिस विभाग में होंगे सर्वाधिक प्रमोशन

    गौरतलब है कि पुलिस विभाग में समस्त विभागों की अपेक्षा सबसे ज्यादा प्रमोशन होंगे। अगले माह सितम्बर 2022 तक प्रदेश को 10,000 प्रोन्नत दरोगा व 37,000 से ज्यादा आरक्षियों को मुख्य आरक्षी के पद पर प्रोन्नति दे दी जाएगी। वहीं उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के डीजी आरके विश्वकर्मा ने कहा है कि अगले साल 38,000 कॉन्स्टेबल की नई भर्ती प्रक्रिया भी प्रारंभ कर दी जायेगी।
    उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने कहा कि 100 दिन की कार्ययोजना के अवशेष कार्यों को जल्द से जल्द पूर्ण कराकर पोर्टल पर अपडेट कराएं, 6 माह की कार्ययोजना में चिन्हित किये गये कार्यों की नियमित समीक्षा कर समय से पूर्ण कराएं। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को किसी भी कार्यालय में अवकाश नहीं रहेगा, सभी जगह राष्ट्रीय पर्व को उत्साह, उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जाए। सभी कार्मिक अपने-अपने घरों में झण्डा लगाने के साथ-साथ अपनी गली, मोहल्ले के लोगों को भी झण्डा लगाने के लिये प्रेरित करें।

  • कलक्ट्रेट से विकास भवन तक निकाली तिरंगा रैली 15 अगस्त तक जनपद में होंगे विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम

    बिजनौर। तिरंगा रैली का उद्देश्य अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जनसामान्य में तिरंगे के प्रति जागरूकता, सम्मान एवं प्रेम की भावना को और अधिक बलवती तथा संवेदनशील बनाना है। यह विचार जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने तिरंगा झंडा रैली का नेतृत्व करते हुए व्यक्त किए गए। रैली का आयोजन स्थानीय नगर पालिका परिषद बिजनौर द्वारा कलक्ट्रेट परिसर से विकास भवन तक किया गया था।

    जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि आज प्रत्येक नगर निकाय एवं ग्राम पंचायतों में भी तिरंगा रैली कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रमुख सचिव, उत्तर प्रदेश शासन, संस्कृति अनुभाग, लखनऊ के पत्र संख्या -1585 / चार -2022 दिनॉक 06 अगस्त, 2022 के अनुक्रम में दिनांक 11 से 15 अगस्त 2022 तक जनपद में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। अमृत महोत्सव के अंतर्गत आयोजित होने वाली कार्यक्रमों के अंतर्गत जिला स्तर पर सफलतापूर्वक आयोजन के लिए नोडल अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी, बिजनौर को बनाया गया है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, वित्त एवं राजस्व अरविंद कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर मोहित कुमार, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी विकास कुमार, लेखा अधिकारी शमीम अहमद सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

  • बिजनौर (भूपेन्द्र निरंकारी)। वृक्ष हमारे लिए ईश्वरीय वरदान हैं, वह हमें छाया, फल व ऑक्सीजन देते हैं। पेड़ों से हमें छाल प्राप्त होती है, जिसे हम औषधि के रूप में प्रयोग करते हैं। पेडों के अत्यधिक कटान से हमें अनेक दुष्परिणाम भी देखने को मिलते हैं, जिस अनुपात में मानव अपने उपयोग के लिए पेड़ काट रहा है, उस अनुपात में वृक्षारोपण नहीं किया जा रहा है, जो कि बहुत ही चिंतनीय है। यह विचार हैं वर्धमान कॉलेज की पूर्व प्राचार्या एवं समाजसेवी डॉ. मीना बख्शी के।

    एक विशेष भेंटवार्ता में उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करना चाहिए और उनके संरक्षण पर भी ध्यान देना चाहिए। हमें अपने घर या किसी खाली स्थान पर वृक्षारोपण करने चाहिए और समय-समय पर उनका ध्यान रखना चाहिए। मीना बख्शी ने बताया कि भविष्य में वह हमें बहुत कुछ देंगे। आप देख सकते हैं कि अबकी बार वर्षा बहुत ही कम हो रही है। इसी तरह अगर पेड़ों का तेरी कटान होता रहा तो ऑक्सीजन का स्तर बहुत ही गिर जाएगा, फिर हमारे लिए सांस लेना भी मुश्किल हो जाएगा। वृक्षों से हमें विशुद्ध ऑक्सीजन तो मिलती है, हमें ऑक्सीजन से जल भी प्राप्त होता है, जिस जगह से पेड़ कट जाते हैं, उस क्षेत्र की जलवायु पर प्रभाव पड़ता है। ऐसा ही पर्वतीय इलाकों में पहाड़ों में व मैदानी क्षेत्र पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ता है। इसीलिए हमें वृक्षों का संरक्षण करना चाहिए। नियमित रूप से उनकी देखभाल करनी चाहिए क्योंकि वृक्षों कटान से वातावरण पर भी बहुत गहरा प्रभाव पड़ता है। इससे वातावरण प्रभावित होता है, जो कि ठीक नहीं है। अगर पेड़ सुरक्षित रहेंगे तो हम सुरक्षित रहेंगे। जैसे जल ही जीवन है, वैसे ही पेड़ भी जीवन है। इसलिए हमें अधिक से अधिक मात्रा में वृक्षारोपण करना चाहिए और सभी को इस बारे में जागरूक होना चाहिए। हमे औरों को भी जागरूक करना चाहिए, तभी हमारा मानव जीवन सफल होगा। नि:संदेह केंद्र व प्रदेश सरकार वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान दे रही है। वृक्षारोपण पर जोर दिया जा रहा है। सरकार द्वारा समय-समय पर वृक्षारोपण अभियान चलाया जा रहा है इसमें विद्यालयों, स्कूलों उनके अध्यापकों व छात्रों का भी विशेष योगदान है। जैसे सरकार वृक्षारोपण पर विशेष ध्यान दे रही है, उसी प्रकार सरकार को इस तरफ भी विशेष ध्यान देना चाहिए कि जहां पर एक्सप्रेस वे बनते हैं, वहां पर किनारे पर स्थित पेड़ों को तो काट दिया जाता है लेकिन एक्सप्रेस वे के किनारे पर वृक्षारोपण पर ध्यान नहीं दिया जाता है। इसलिए सरकार को जहां पर भी है एक्सप्रेस वे बने, वहां पर जल्द से जल्द सड़क के दोनों किनारों पर अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करना चाहिए। उन्होंने बताया कि जागरूक लोगों का भी इसमें सहयोग लेना चाहिए तभी हम सभी सफल होंगे व सरकारी योजनाएं भी सफल होंगी।

  • बिजनौर। वरिष्ठ युवा पत्रकार भूपेंद्र कुमार निरंकारी के छोटे पुत्र एवं डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर के छात्र कार्तिक कुमार का चयन मंडल स्तर पर किया गया है।

    जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी की ओर से सांस्कृतिक विधाओं पर आधारित एक दिवसीय प्रतियोगिताओं का आयोजन विकास भवन में हुआ। इस दौरान विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। एकांकी प्रतियोगिता में डीएवी इंटर कॉलेज की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसमें रचित राठी, कार्तिक कुमार, दशरथ कुमार, उदय राज, दीपक गोसाई ने भाग लिया। श्रीमती राजबाला देवी व अरुण गर्ग के दिशा निर्देशन में प्रतियोगिता की तैयारी की गई थी। डीएवी इंटर कॉलेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य चंदू सिंह ने विजयी छात्रों की टीम को सम्मानित किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। अभी यह टीम मंडल स्तर पर प्रतिभाग करने के लिए चयनित की गई है। इस अवसर पर प्रधानाचार्य चंदू सिंह, राजेंद्र सिंह, डॉ मंजू रानी, लोकेश सिंह, लवलेश कुमार शर्मा, विशाल वत्स, दिनेश शर्मा, राजवीर सिंह उपस्थित रहे।

  • मंदिर की कीमती जमीन को लेकर हुई थी पुजारी की हत्या। एक आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने भेजा जेल। खुलासा करने में नाकाम इंस्पेक्टर लाइनहाजिर स्वाट टीम के प्रभारी सतेंद्र सिंह को बनाया कोतवाल

    बिजनौर। शेरकोट में तीन दिन पहले हुई मंदिर के पुजारी की हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के अनुसार आरोपी ने मंदिर की कीमती जमीन पर कब्जा करने में अड़ंगा बने पुजारी की हत्या की थी। इससे पहले एसपी दिनेश सिंह ने मंदिर के पुजारी की हत्या का खुलासा न कर पाने और अपराधों में लगाम लगाने में नाकाम रहे शेरकोट इंस्पेक्टर सनोज प्रताप को लाइन हाजिर कर दिया।

    पुजारी का कथित हत्यारोपी दिनेश

    जानकारी के अनुसार शेरकोट थाना क्षेत्र के मनोकामना मंदिर में शनिवार की सुबह पुजारी बेगराम (70 वर्ष) पुत्र स्व0 मिश्रु सिंह निवासी ग्राम पुरैनी थाना नूरपुर जनपद बिजनौर की अज्ञात बदमाशों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी थी। हत्या की सूचना मिलने पर जुटी भारी भीड़ ने आरोपियों की गिरफ्तारी व घटना के खुलासे की मांग को लेकर नेशनल हाईवे 74 पर जाम लगा दिया था। थाना क्षेत्र में लगातार बड़ी घटनाएं हो रही थीं। एसपी ने गुस्साए ग्रामीणों को घटना के खुलासे के लिए 48 घण्टे का समय दिया था।

    शेरकोट थाना अध्यक्ष सतेंद्र सिंह

    शेरकोट थाना अध्यक्ष सतेंद्र सिंह ने बताया कि पुजारी की हत्या के मामले में दिनेश कुमार उर्फ भुट्टो को गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह मनोकामना मंदिर की जमीन पर कब्जा करना चाहता था। मंदिर का पुजारी इसमें अवरोध उत्पन्न कर रहा था। इसी के चलते उसने मनोकामना मंदिर के पुजारी बेगराम की हत्या कर दी थी। उसे कोर्ट में पेश किया जा रहा है।

    इससे पहले एसपी दिनेश सिंह ने मंदिर के पुजारी की हत्या का खुलासा न कर पाने और अपराधों में लगाम लगाने में नाकाम रहे शेरकोट इंस्पेक्टर सनोज प्रताप को लाइन हाजिर कर दिया। उनकी जगह स्वाट टीम के प्रभारी सतेंद्र सिंह को शेरकोट का कोतवाल बनाया है। इससे पहले भी शेरकोट में भगवा कपड़े पहन कर तीन मजारों को तोड़ने की घटना हुई थी।

  • पैसों को लेकर फायरिंग में दो युवक घायल ग्रामीणों ने आरोपी युवक को दबोच कर पेड़ से बांधा

    बिजनौर। बाग में खड़े दो युवकों पर एक व्यक्ति द्वारा अचानक फायरिंग करने से दोनों घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में कराया भर्ती कराया गया है। मौके पर एकत्र भीड़ ने आरोपी युवक को दबोच कर पेड़ से बांध दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को तमंचे सहित हिरासत में लिया।

    अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सीजरवासुचंद में आज शाम पैसे के लेन-देन के चलते व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। फायरिंग में सलीम पुत्र बाबू व सजब पुत्र अजीज सिरवासुचंद घायल हो गए। फायरिंग से मौके पर अफरा तफरी मच गई। भीड़ ने आरोपी युवक को पकड़ कर पेड़ से बांध दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी अफजलगढ में भर्ती कराया। वहीं आरोपी फहीम को अवैध तमन्चा और दो कारतूस समेत गिरफ्तार कर लिया। अफजलगढ़ कोतवाल का कहना है कि मामले की जांच की जा रही साथ ही विधिक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी का नाम फहीम पुत्र अकील शाह निवासी कासमपुर गढ़ी बताया गया है।


  • बिजनौर। आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर इस बार भी हमेशा की तरह हम स्वतंत्रता दिवस के इस पावन पर्व को पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएंगे। राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय नगर बिजनौर चिकित्सा अधिकारी डॉ विमल कुमार ने सभी से अनुरोध किया है कि ‘हर घर तिरंगा अभियान’ के तहत 13 से 15 अगस्त तक सभी लोग अपने घरों पर तिरंगा फहराएं तथा देश के अमर शहीदों को याद करें, जिन्होंने अपना बलिदान देकर हमें आजाद कराया और हम अब इस खुले आसमान में स्वतंत्रता से जी सकते हैं।

  • स्वतन्त्रता दिवस के अवसर एवं “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाये जाने के उपलक्ष्य में नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम, बिजनौर में विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

    बिजनौर। शासन के निर्देशों के क्रम में स्वतन्त्रता दिवस के अवसर एवं “आजादी का अमृत महोत्सव” मनाये जाने के उपलक्ष्य में नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम, बिजनौर में विभिन्न जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

    उक्त संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए मुख्य विकास अधिकारी पूर्ण बोरा ने बताया कि 14, अगस्त, 22 को अमृत मैराथन दौड़ का आयोजन प्रातः 6.00 बजे नेहरू स्पोर्टस स्टेडियम से एवं सभी आयु वर्ग के बालक/बालिका की जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता, 15 अगस्त, 2022 को स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर महिला/पुरुष वर्ग की जिला स्तरीय क्रासकन्ट्री दौड़ का आयोजन तथा एथलेटिक प्रतियोगिता, जिसमें 100 मी० दौड़ बालक/बालिका 12 वर्ष से कम 1500 मी० दौड़ (पुरूष), 800 मी0 दौड़ (पुरूष), 400 मी० दौड़ (महिला), 100 मी० दौड़ (पुरुष/महिला), 100 मी0 दौड़ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी समस्त विभाग (पुरुष) एवं ट्राई साईकिल दौड़ का आयोजन किया जाएगा।

  • दुग्ध वाहन की टक्कर से कार सवार दो युवकों की मौत, एक गंभीर

    बिजनौर। कोतवाली थाना क्षेत्र के झालू मार्ग काली मंदिर के पास सोमवार की देर रात दूध लेकर जा रहे तेज रफ्तार कैंटर ने कार को टक्कर मार दी। घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार दो लोगों की मौत हो गई। एक घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

    मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतकों की पहचान वरीस कुमार (31) निवासी गाजीपुर थाना किरतपुर व मेहर सिंह (25) निवासी चान्दा नंगली के रूप में हुई है। वहीं गंभीर रूप से घायल देवेंद्र (45) निवासी गाजीपुर किरतपुर को जिला अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है।

  • बिजनौर। थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के दारानगर गंज में 4 अगस्त को कुकर्म में विफल रहने और पहचान लिए जाने के डर से बच्चे की हत्या की गई थी। सोमवार को पुलिस अधीक्षक ने मामले का खुलासा कर दिया। इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।

    थाना कोतवाली शहर क्षेत्र के दारानगर गंज में 4 अगस्त की सुबह गांव के ही शकील के 13 वर्षीय पुत्र रिहान का शव जंगल में पड़ा हुआ मिला था। एसपी दिनेश सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेस वार्ता के दौरान मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि घटना के बाद से पुलिस जांच में जुटी हुई थी। इस मामले में गांव के ही फुरकान उर्फ काले को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी फुरकान ने पुलिस पूछताछ में बताया कि 3 अगस्त की शाम वह रिहान को बहला-फुसलाकर जंगल में सुनसान जगह ले गया था। गलत काम करने की नीयत से उसके कपड़े उतार दिये। बच्चे ने विरोध करते हुए शोर मचाते हुए कहा कि वो यह बात घर जाकर परिवार के लोगों को बता देगा। इस पर आरोपी ने गुस्से में आकर मासूम का गला दबा कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। बच्चे के काफी देर तक घर नहीं पहुंचने पर परिवार के लोगों ने उसकी तलाश शुरू की। अगली सुबह ‘बच्चे का शव जंगल में मिला। एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि आरोपी को जेल भेजा जा रहा है।

  • बिजनौर। डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर में आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम की श्रंखला में हर घर तिरंगा कार्यक्रम में बच्चों को तिरंगा के महत्व के बारे में बताया गया। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के बारे में छात्रों को जानकारी देते हुए अंग्रेजी प्रवक्ता दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि किसी भी राष्ट्र का गौरव तभी जागृत रहता है जब आने वाली पीढ़ी को अतीत के बलिदान और स्वाभिमान की परंपरा के बारे में बताया जाता है। अतीत से सीख लेकर भविष्य निर्माण करने की जिम्मेदारी युवा पीढ़ी पर है और यह तभी संभव है, जब हमें अपने गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी हो।

    प्रत्येक नागरिक का जुड़ना नैतिक कर्तव्य- प्रधानाचार्य

    प्रधानाचार्य चंदू सिंह ने छात्रों को बताते हुए कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम में जन जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए प्रत्येक नागरिक को इससे जुड़ना नैतिक कर्तव्य है। इसके लिए अनेक प्रकार से अपनी सहभागिता की जा सकती है; जैसे जो छात्र नाटक में रुचि रखते हैं, वे नाटक के माध्यम से,-कला के माध्यम से, स्वतंत्रता सेनानियों के नामों के संकलन के माध्यम से, टीवी सीरियल व फिल्म के माध्यम से ही हम और अनेक तरीके से अपनी सहभागिता कर सकते हैं।
    आज भारत जीवन के हर क्षेत्र में सकारात्मक ऊर्जा के साथ परिवर्तित हो रहा है। आज संपूर्ण विश्व हर समस्या के लिए हमारी और देख रहा है। भारत अपनी संस्कृति और विरासत, जिसके लिए वह जाना जाता है, आज विश्व में अपनी एक अलग पहचान बनाए रखने में सक्षम है।
    लेफ्टिनेंट राजेंद्र सिंह ने कहा कि आज छात्रों को अपने उन वीर शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के साथ-साथ आधुनिक भारत के उन सभी सैनिकों को, जिन्होंने देश के ऊपर अपनी जान न्योछावर कर दी, उनकी शहादत को भी याद रखना चाहिए।

    11 से 17 अगस्त तक तिरंगा झंडा फहराने का आह्वान

    कार्यक्रम में राजवीर सिंह द्वारा सभी छात्रों से अपने अपने घरों पर 11 अगस्त से 17 अगस्त तक तिरंगा झंडा फहराने का आह्वान किया गया। इस अवसर पर लवलेश कुमार शर्मा, राजवीर सिंह, दिनेश कुमार शर्मा, विशाल वत्स, राजबाला देवी, डॉ मंजू रानी, लोकेश कुमार, अरुण कुमार गर्ग, नीरज कुमार शर्मा, विनोद कुमार, अजय सरोज, अमित कुमार, नीरज कुमार शर्मा, लिपिक शरद शर्मा, लेखराज सिंह, राजेंद्र सिंह, हरीश कुमार, दुष्यंत कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।

  • भाजपा की छवि खराब कर रहे हैं साकेन्द्र चौधरी: आयुष। जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ डीएम से मिला दूसरा गुट। बागी गुट का 33 सदस्यों के साथ का दावा अध्यक्ष साकेन्द्र पर सदस्यों के उत्पीड़न का आरोप साकेन्द्र चौधरी ने किया मोबाइल स्विचऑफ

    बिजनौर। जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी छीनने के लिए भाजपा के ही दूसरे गुट ने ताल ठोक दी है। भाजपा नेता आयुष चौहान के नेतृत्व में एक गुट ने डीएम से मिलकर पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की मांग की है। मौके पर मौजूद इस गुट के 22 सदस्यों समेत कुल 33 सदस्यों की ओर से  डीएम को जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र चौधरी के खिलाफ लिखित शपथ पत्र दिया गया। गौरतलब है कि विकास कार्यों में गड़बड़ी को लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों में लंबे समय से तनातनी चल रही है।

    जिला पंचायत सदस्यों ने कहा कि अध्यक्ष द्वारा सदस्यों को अलग-अलग तरीके से परेशान किया जा रहा है। इसी को लेकर उन्होंने अध्यक्ष को हटाने के लिए डीएम को अविश्वास प्रस्ताव का पत्र सौंपा है।

    आयुष चौहान की अगुवाई में जुटे सदस्य

    जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर भाजपा जिला पंचायत सदस्य आमने-सामने आ गए हैं। सोमवार सुबह जिला पंचायत सदस्य और भाजपा नेता आयुष चौहान के साथ 22 सदस्य कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव को लेकर 33 सदस्यों के हस्ताक्षर सहित शपथ पत्र डीएम को सौंपा। जिला पंचायत सदस्यों का कहना है कि अध्यक्ष साकेंद्र चौधरी द्वारा उनका लगातार उत्पीड़न किया जा रहा है। 

    आयुष चौहान का आरोप, सदस्यों का उत्पीड़न कर रहे हैं साकेन्द्र

    जिला पंचायत सदस्य आयुष चौहान ने बताया कि 33 जिला पंचायत सदस्य अविश्वास प्रस्ताव को लेकर डीएम से मिले। उक्त सदस्यों के हस्ताक्षर सहित शपथ पत्र जिलाधिकारी को सौंपे गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि जिला पंचायत अध्यक्ष लगातार सदस्यों का शोषण कर रहे हैं। इसी कारण  सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी से साकेंद्र चौधरी को हटाने की ठानी है। उन्होंने बताया कि भाजपा के कुल 8 सदस्य जीते थे, बाद में 4 अन्य सदस्य भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने दावा किया कि उनके साथ बीजेपी के आठ सदस्य हैं।

    वहीं पूरे घटनाक्रम के संबंध में जिला पंचायत अध्यक्ष का पक्ष जानने के लिए उन्हें फोन किया गया, लेकिन एक बार पूरी रिंग जाने के बाद भी रिसीव नहीं हुआ। थोड़ी देर बाद फिर से कॉल की गई तो मोबाइल स्विचऑफ था।

  • राष्ट्रध्वज हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक। अपना राष्ट्रीय कर्तव्य समझकर इस अभियान में शामिल हो प्रत्येक नागरिक। 9 अगस्त 1942 को देश की जनता ने की थी आजादी की इच्छा की अभिव्यक्ति।

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नागरिकों से 9 अगस्त से 15 अगस्त 2022 तक राज्य में हर घर पर तिरंगा ध्वज फहराने की अपील की है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्रध्वज को पूरे सम्मान के साथ फहराया जाना चाहिए। राष्ट्रध्वज की पवित्रता एवं गरिमा कायम रहनी चाहिए। समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने यह जानकारी दी।


    सपा मुखिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि स्वेच्छा से प्रत्येक नागरिक अपने आवास पर राष्ट्रध्वज फहराएं। यह खादी का बना हो। राष्ट्रध्वज हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। उस पर हर भारतीय गर्व करता है। उन्होंने कहा कि 9 अगस्त 1942 को महात्मा गांधी जी ने अंग्रेजों को भारत छोड़ने की चेतावनी दे दी थी। गांधी जी ने अपने भाषण में देश को ‘‘करो या मरो‘‘ का मंत्र दिया था।
    ‘‘अंग्रेजों भारत छोड़ो‘‘ प्रस्ताव 8 अगस्त 1942 की रात को पारित होते ही अंग्रेज सरकार का दमन चक्र शुरू हो गया था। सभी नेता तड़के सुबह से गिरफ्तार कर लिए गए। तब जेपी, लोहिया, अरूणा आसिफ अली, ऊषा मेहता आदि समाजवादियों ने आंदोलन का नेतृत्व किया। 9 अगस्त 1942 को चारों तरफ कड़ी सुरक्षा के बावजूद अरूणा आसिफ अली ने अधिवेशन स्थल ग्वालियर टैंक मैदान बम्बई में तिरंगा ध्वज फहरा दिया। डॉ0 लोहिया ने ऊषा मेहता के साथ नेपाल से ‘आजाद रेडियों‘ के माध्यम से आजादी के आंदोलन को पूरी ताकत से जारी रखने का आह्वान करते रहे। जयप्रकाश नारायण हजारीबाग जेल तोड़कर आंदोलन को गति दी।


    इस जनांदोलन के फलस्वरूप ही 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुआ था। इस राष्ट्रीय आंदोलन की पावन स्मृति को बनाए रखने के लिए यह राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
    भारत की आजादी की आखिरी लड़ाई की याद में 9 अगस्त क्रांति दिवस के रूप में तो मनाया ही जाता है इस वर्ष तो 15 अगस्त को आजादी का 75वां वर्ष भी होगा। डॉ0 राममनोहर लोहिया का मानना था कि 15 अगस्त 1942 राज्य की महान घटना जरूर है, जिस दिन हमें आजादी मिली थी, लेकिन 9 अगस्त 1942 देश की जनता की उस इच्छा की अभिव्यक्ति थी, जिसने ठान लिया था कि हमें आजादी चाहिए और हम आजादी लेकर ही रहेंगे। यह आंदोलन राष्ट्रव्यापी था, जिसमें बड़े पैमाने पर जनता ने हिस्सेदारी की और अभूतपूर्व साहस प्रदर्शित किया।

    श्री अखिलेश यादव ने कहा शहर-गांव, अमीर-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी- दुकानदार- सरकारी एवं प्राइवेट संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों, सभी को इस आयोजन में स्वेच्छा से सक्रिय भागीदारी निभानी चाहिए। इस अभियान में किसी को भी जुड़ने से बचना नहीं चाहिए। प्रत्येक नागरिक अपना राष्ट्रीय कर्तव्य समझकर इस अभियान में शामिल हो। राष्ट्रध्वज के दिन-रात फहराए जाने पर भी अब कोई प्रतिबंध नहीं है।
    श्री यादव ने समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का अपने-अपने क्षेत्र में घर-घर जाकर 9 से 15 अगस्त 2022 के बीच नित्य अपने आवास पर राष्ट्रध्वज को ससम्मान फहराये जाने में सहयोग करने का आह्वान किया।

  • बिजनौर। अपना दल (एस) के प्रतिनिधिमंडल ने अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज से मुलाकात कर क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया। एसपी ग्रामीण ने उनका त्वरित निस्तारण किया।

    शैलेंद्र चौधरी एडवोकेट पूर्व चेयरमैन की अगुवाई में अपना दल (एस) के प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान क्षेत्रीय समस्याओं से अवगत कराया, जिनका उन्होंने तुरंत समाधान किया। प्रतिनिधिमंडल में अपना दल (एस) के एडवोकेट शैलेंद्र चौधरी पूर्व चेयरमैन, जिला अध्यक्ष आइटी सैल सूर्य प्रताप सिंह, अनुराग राजोरा, चौधरी कृपाल सिंह, नितिन राजपूत, हिमांशु राजपूत, जिला महासचिव राजेंद्र चौधरी एडवोकेट शामिल थे।

  • आजादी का अमृत महोत्सव। परिवार के सबसे छोटे सदस्य से फहरवाएं राष्ट्रीय ध्वज: तपराज सिंहसदस्यों को अपने घर पर फहराने हेतु प्रदान किए 135 राष्ट्रीय ध्वज।

    बिजनौर। क्षेत्र पंचायत नजीबाबाद के ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने राष्ट्रीय ध्वज को परिवार के सबसे छोटे सदस्य से ही फहराने की अपील की है। ब्लाक कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने उपस्थित सदस्यों को अपने घर पर फहराने हेतु 135 राष्ट्रीय ध्वज प्रदान किए।

    ब्लॉक में आयोजित बैठक में क्षेत्र पंचायत प्रमुख तपराज सिंह ने सदस्यों को आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने बताया कि हम सबको राष्ट्रीय ध्वज को परिवार के सबसे छोटे सदस्य के द्वारा फहराया जाना है, जिससे हमारी आने वाली पीढ़ी को भी आज़ादी के संघर्ष में तिरंगे के महत्व का एहसास हो। इस दौरान सदस्यों द्वारा क्षेत्र पंचायत की बैठक नहीं बुलाए जाने को गलत बताए जाने के साथ ही गांव में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोई स्वास्थ्य शिविर नहीं लगाए जाने, पंचायत सचिवों के सचिवालय में नहीं बैठने, मनरेगा में फर्जी हाजिरी, टंकी स्थापना के कारण गांव की सड़कों के नष्ट होने आदि कई मुद्दों पर गहरी नाराजगी व्यक्त की गई। इस पर ब्लाक प्रमुख तपराज सिंह देशवाल ने शीघ्र अधिकारियों से वार्ता कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया।

    बैठक में क्षेत्र पंचायत सदस्य ब्रजराज सिंह, कुलदीप ठाकुर, जिलाध्यक्ष पवन कुमार, अंकित गिरी, घसीटा सिंह, पहलवान संजीव कुमार, ललिता, महेंद्र सिंह, दिलशाद अहमद, लातूर सिंह, अंकुर देशवाल आदि उपस्थित रहे।

  • कोतवाली पुलिस ने दबोचे ई रिक्शा से बैटरी चुराने वाले दो चोर

    बिजनौर। थाना शहर कोतवाली पुलिस ने ई रिक्शा से बैटरी चुराने वाले दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। दोनों ही शातिर चोरों ने 31 जुलाई 2022 की रात्रि में नगर के मोहल्ला कस्साबान में रहने वाले जावेद पुत्र खुर्शीद की ई रिक्शा से बैटरी चुरा ली थी।

    जावेद की तहरीर पर थाना प्रभारी रविंद्र कुमार वशिष्ठ ने मामले के खुलासे के लिए जाटान चौकी इंचार्ज जोगेंद्र को सख्त निर्देश दिए। चौकी इंचार्ज ने कांस्टेबल पुनीत व नीरज के साथ मिलकर गहनता से सुरागरशि की। इस दरम्यान दो संदिग्ध व्यक्ति उनके हत्थे चढ़ गए। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम इंतजार उर्फ सद्दाम पुत्र अब्दुल सलाम निवासी मोहल्ला कस्साबान बिजनौर व शाहनवाज पुत्र जफर निवासी मोहल्ला चौधरीयान थाना कोतवाली शहर बिजनौर बताए। सख्ती से पूछताछ के बाद उक्त दोनों संदिग्धों ने जावेद की ई रिक्शा से बैटरी चुराने की घटना को स्वीकार कर लिया। दोनों चोरों से चोरी की बैटरी भी बरामद कर ली गई है। पुलिस ने आरोपियों का चालान कर दिया है।

  • भाजपा विधायक ने किया कोविड-19 बूस्टर डोज अभियान का शुभारंभ

    बिजनौर। आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत कोविड-19 कि बूस्टर डोज लगवाने का शुभारंभ जिला अस्पताल में हो गया। साथ ही विकास भवन बिजनौर में युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का शुभारंभ भी हुआ।

    संगठन के निर्देश अनुसार विधानसभा क्षेत्र 22 बिजनौर के अंतर्गत कार्यक्रम का उद्घाटन सदर विधायक श्रीमती सूची चौधरी द्वारा किया गया। उसके पश्चात विकास भवन बिजनौर में आयोजित युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा जनपद स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ भी सदर विधायक ने किया।

    इस अवसर पर विभागीय अधिकारी डॉक्टर एवं जिला उपाध्यक्ष पूनम गोयल, नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता, मंडल अध्यक्ष ललित कुमार, जिला मीडिया प्रभारी दीपक गर्ग मोनू, किसान मोर्चा जिला मंत्री राहुल चौधरी, नगर मंत्री मनदीप चौधरी, पूर्व मंडल अध्यक्ष मनोज कुमार, अंकुर गौतम, अनूप चौधरी, अभिनय, जितेंद्र राजपूत, श्रवण कुमार, राजीव राजपूत, हिमांशु, राजवीर एडवोकेट आदि अनेक भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे

  • राज्यसभा सांसद जावेद अली खान ने की सदस्यता अभियान की शुरुआत। कार्यकर्ताओं से गांव-गांव, घर-घर जाने की अपील। लोकतंत्र खतरे में है, समाजवाद को करना होगा मजबूत-जावेद अली खां ।

    बिजनौर। समाजवादी पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए राज्यसभा सांसद जावेद अली खां ने कहा कि सदस्यता अभियान में पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता पदाधिकारी व कार्यकर्ता बढ़ चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने पार्टी नेताओं तथा कार्यकर्ताओं से ज्यादा से ज्यादा सदस्य बनाने के लिए गांव-गांव, घर-घर जाने की अपील की। 

    समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर सदस्यता अभियान को लेकर एक बैठक हुई। अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन ने की तथा संचालन निवर्तमान जिला महासचिव चौधरी आदित्यवीर सिंह ने किया। बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में राज्यसभा सांसद व सदस्यता अभियान के प्रभारी जावेद अली खान उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप में नगीना के विधायक/पूर्व मंत्री मनोज पारस, नजीबाबाद के विधायक तस्लीम अहमद, चांदपुर के विधायक/पूर्व मंत्री स्वामी ओमवेश, नूरपुर के विधायक राम अवतार सिंह उपस्थित रहे।  सदस्यता अभियान के प्रभारी ने कहा कि इस अभियान में बूथस्तर तक हर वर्ग तक जाना है। हर दरवाजे तक पहुंचकर पार्टी की नीति, कार्यक्रम और फैसलों की जानकारी दे। उन्होंने कहा कि यह सदस्यता अभियान, लोकतंत्र को बचाओ अभियान चलता रहेगा। इस अभियान में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं की अहम भूमिका होगी। उन्होंने कहा कि आज लोकतंत्र खतरे में है। हमें समाजवाद को मजबूत करना होगा। इस अवसर सदस्यता अभियान के प्रभारी राज्यसभा सांसद जावेद अली खान द्वारा सैकड़ों पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को सदस्यता दिलाई गई तथा जनपद में पांच लाख नए सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया। 

    कार्यक्रम में अनिल यादव, रफी सैफी, कपिल कुमार, प्रभा चौधरी, कुण्टेश सैनी, राधा सैनी, सतपाल सिंह, असलम कुरेशी, अब्दुल मन्नान, शमशाद अंसारी, अरशद अंसारी, डॉक्टर शफीक राजपूत, शिव कुमार गोस्वामी, मदन सैनी, काजी इदरीस, नसीम प्रधान, शेख जाहिद, नईम मकरानी, कमलेश भुय्यार, कृपा रानी प्रजापति, विमलेश चौधरी, हाजी फैसल, शमशाद सैफी, आजम खान, ओमप्रकाश सिंह, संसार चौधरी, सखी अल्बी, अमन सिंह, जावेद अख्तर, हनी फैसल, नदीम जफर, शैख अंज़ार, मोहम्मद उस्मान, मास्टर लईक,एहतेशाम राजा, रहुल इस्लाम, नाजिम खान, मोहसिन अंसारी, संजय यादव, वीरेंद्र अग्रवाल, शकील पहलवान,डॉक्टर शहबाज़, काज़ी जमाल नासिर, अदनान राइन, डॉक्टर रहमान, अब्दुल वहाब, महमूद कस्सार, इरफान मलिक, मुस्तकीम अहमद, अखलाक पप्पू,शाकिर खान, अशोक आर्य,शुऐब भूरा, दिनेश चौधरी,व अहमद खिज़र खान आदि उपस्थित थे।

  • शिक्षक अभिभावक संघ के सुझावों पर होगा अमल: चंद्र सिंह

    बिजनौर। डीएवी कॉलेज में शिक्षक अभिभावक संघ की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर कार्यकारिणी का भी गठन किया गया।

    स्थानीय डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर में शिक्षक अभिभावक संघ की एक सभा प्रधानाचार्य चंद्र सिंह की अध्यक्षता और प्रवक्ता राजेंद्र सिंह के संचालन में संपन्न हुई। बैठक में विद्यालय के अनेक शिक्षक अभिभावक उपस्थित रहे। शिक्षक अभिभावक संघ और शिक्षकों ने विभिन्न विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई।

    गोष्ठी को संबोधित करते हुए दिनेश कुमार शर्मा ने शिक्षक अभिभावक संबंध के महत्व को बताया। लवलेश कुमार शर्मा ने संचारी रोगों एवं सड़क सुरक्षा के नियमों पर विस्तार से चर्चा की। अरुण गर्ग ने स्वच्छता और वृक्षारोपण के ऊपर जोर देते हुए आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम पर सभी अभिभावकों से अपने अपने घरों के ऊपर तिरंगा झंडा लगाने का आह्वान किया। डॉ मंजू रानी शर्मा ने छात्रों को स्वच्छता और स्वास्थ्य के विषय में बताया। अंत में प्रधानाचार्य चंदू सिंह ने सभी शिक्षक, अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आगे समय-समय पर उनके सभी सुझावों का सम्मान किया जाएगा और जितना संभव हो सके उनके सुझावों को मान कर शिक्षक अभिभावक संघ के द्वारा इस विद्यालय में शिक्षण कार्य किया जाएगा।

    शिक्षक अभिभावक संघ में शिक्षक सदस्य के रुप में विशाल वत्स, लोकेश कुमार, अभिभावक सदस्य सोनू, कविता वर्मा, महबूब अहमद, सुनील कुमार, सूरज सैनी मौजूद रहे। अध्यक्ष के रूप में अवधेश कुमार, उपाध्यक्ष कार्यवाहक प्रधानाचार्य चंद्र सिंह, मंत्री राजेंद्र सिंह, उपमंत्री सरिता जोशी और कोषाध्यक्ष सुनील कुमार चुने गए।
    सभा में लोकेश कुमार, नीरज कुमार शर्मा, लवलेश कुमार शर्मा, दिनेश कुमार शर्मा, राजवीर सिंह,बअरुण कुमार गर्ग, राजबाला, विनोद कुमार, अजय सरोज, अमित कुमार, राजेंद्र इत्यादि शिक्षक अभिभावक उपस्थित रहे।

  • थाना व तहसील दिवस की तरह एक नई कवायद। प्रदेश के समस्त विकास खण्डों में माह के प्रथम एवं तृतीय बुधवार को “ब्लाक दिवस” का होगा आयोजन। अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने किया इस बाबत शासनादेश जारी।

    लखनऊ। तहसीलों पर आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस व थानों पर आयोजित समाधान दिवस की तर्ज पर अब ब्लाक दिवस भी आयोजित किये जायेंगे। ग्रामीण क्षेत्र की बिजली, पानी, सड़क, आवास, पेंशन, शौचालय आदि समस्याओं का निदान ब्लाक मुख्यालयों पर किया जायेगा। संबंधित अधिकारियों द्वारा प्रत्येक समस्या सुनने के बाद उसकी जांच कराकर निराकरण किया जायेगा।

    अपर मुख्य सचिव ग्राम विकास विभाग मनोज कुमार सिंह ने इस बाबत शासनादेश जारी करते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की जन – समस्याओं / शिकायतों के प्रभावी निस्तारण हेतु यह आवश्यक है कि ग्राम्य जन अपनी समस्याओं / शिकायतों के संबंध में विकास खण्डों में तैनात खण्ड विकास अधिकारियों से माह में कम से कम 02 दिन निर्धारित दिवस को सीधे संवाद कर सकें।

    अपर मुख्य सचिव ने बताया कि जन सामान्य की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के दृष्टिगत प्रदेश के प्रत्येक विकास खण्ड मुख्यालयों पर माह के प्रथम एवं तृतीय “बुधवार” को “ब्लाक दिवस” का प्रातः 10 बजे से 2.00 बजे तक आयोजन कराये जाने का निर्णय लिया गया है। “ब्लाक दिवस” में विकास खण्ड में कार्यरत समस्त अधिकारियों / कर्मचारियों यथा खण्ड विकास अधिकारी, संयुक्त खण्ड विकास अधिकारी, सहायक विकास अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी आदि द्वारा प्रतिभाग किया जायेगा। विकास खण्डों में आयोजित “ब्लाक दिवस” के सफलता पूर्वक आयोजन कराये जाने हेतु संबधित विकास खण्ड के खण्ड विकास अधिकारी प्रभारी / नोडल अधिकारी होंगे।

    अनु सचिव उमाकान्त सिंह ने उत्तर प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्त, जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, ब्लाक प्रमुख, जिला विकास अधिकारी / परियोजना निदेशक / उपायुक्त ( श्रम रोजागार / स्वतः रोजगार) द्वारा जिलाधिकारी / मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, निदेशक, पंचायतीराज, खण्ड विकास अधिकारी द्वारा संबंधित जिलाधिकारी को आदेश की प्रतिलिपि सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित की है। उपर्युक्त निर्देशों का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।

  • 13 अगस्त की महापंचायत के लिए भाकियू ने तैयार की रणनीति। बर्दाश्त नहीं किया जायेगा किसान, मजदूर व युवाओं का शोषण। महापंचायत की सफलता के लिए पंचायतवर जिम्मेदारियां बांटी

    बिजनौर। भाकियू पदाधिकारियों की आपात पंचायत में  किसान, मजदूरों और युवाओं पर हो रहे अत्याचार के खिलाफ 13 अगस्त को किसान महापंचायत की सफलता के लिए रणनीति बनाई गई। इसके लिए न्याय पंचायतवर जिम्मेदारियां बांटी गई।
    जिला मुख्यालय स्थित राज मिलन बैंक्वेट हॉल में शनिवार को भाकियू जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह ने ब्लॉक, तहसील व जिले के मंडल से राष्ट्रीय स्तर के सभी पदाधिकारियों की आपात पंचायत बुलाई। इस दौरान 13 अगस्त को बिजनौर में होने वाली भाकियू की किसान महापंचायत की सफलता के लिए रणनीति तैयार की गई। संगठन में न्याय पंचायत अध्यक्ष से ग्राम पंचायत अध्यक्ष तक को सक्रिय रूप से महापंचायत में किसानों को आने के लिए किसान मजदूर के साथ देश के नौजवान के साथ किए अनेक तरीके से किए जा रहे शोषण के तरीकों को समझाने की ज़िम्मेदारी सौपी गई।

    जिले के सभी वरिष्ठ भाकियू पदाधिकारियों की पंचायत को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर ने कहा कि भाकियू के राष्ट्रीय आह्वान के तहत देश के युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ करने वाली सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में 7 अगस्त से 14 अगस्त तक अग्निपथ विरोध सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा हैं, जिसमे युवाओं के लिए सेना में भर्ती की पुरानी प्रक्रिया को सुचारू करने व पुलिस के जवानों के साथ देश की सेवा व रक्षा करने में लगे सभी जवानों को पेंशन दिए जाने के पक्ष में आंदोलन चलाया जायेगा। बाबूराम तोमर ने कहा कि देश में किसानों की बिना राय मशविरे के तीन काले कृषि कानून तथा नया बिजली संशोधन बिल 2022 लाया जा रहा है। अगर किसान हित के विपरीत बिल आया तो टिकैत साहब के नेतृत्व में इस बिल के खिलाफ भी आंदोलन चलाया जायेगा। इसके साथ जिले के किसानों का अभी तक गन्ना भुगतान न कराने, मुख्यमंत्री की घोषणा के 6 साल बाद भी नजीबाबाद मिल की क्षमता वृद्धि न किए जाने और जिले में बन रही नूरपुर मिल में अड़चन लगा रहे लोगों के खिलाफ़ लड़ाई लड़ने के लिए 13 अगस्त को बिजनौर कलक्ट्रेट में किसान महापंचायत कर सरकार व प्रशासन को मुंह तोड़ जवाब दिया जायेगा।
    जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह ने कहा कि बिजनौर जिले के किसान हजारों ट्रैक्टरों के साथ महापंचायत में पहुंचकर सरकार को किसान की ताकत दिखाएंगे। किसान महापंचायत में मुख्य अतिथि के रूप में भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत आयेंगे और किसान और मजदूर के साथ युवाओं के भविष्य के लिए रणनीति तैयार करेंगे।  उन्होंने कहा कि जिले में प्रशासन अगर गुंडे माफियाओं का राज चलाना चाहता हैं तो इसे भाकियू बर्दाश्त नहीं करेगी।

    पूर्व डिप्टी एसपी एमपी सिंह की अध्यक्षता व वीरेंद्र सिंह के संचालन में आयोजित पंचायत में प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, जिला संरक्षक मास्टर महेंद्र प्रधान, विजयपाल सिंह, युवा जिला अध्यक्ष सरदार वरिंदर सिंह बाठ, जितेंद्र पहलवान, विकास कुमार, वीर सिंह डबास, मदन राणा, बलजीत सिंह, अवनीश कुमार, वीरेश राणा, गजेंद्र टिकैत, महावीर सिंह आदि उपस्थित रहे।

  • मां के पास सोती 6 माह की बच्ची को उठा ले गया गुलदार। बढ़ापुर थाना क्षेत्र में सनसनीखेज घटना। वन और पुलिस विभाग की टीमें तलाश में जुटीं।

    बिजनौर। बढ़ापुर थाना क्षेत्र के एक गांव से आंगन में सो रही 6 माह की एक बच्ची को गुलदार उठा ले गया। परिजनों की सूचना पर पहुंची वन विभाग व पुलिस की टीम जंगलों में तलाश में जुटी हुई है। समाचार लिखे जाने तक बच्ची का कुछ भी पता नहीं चल स्का था। गुलदार के खौफ से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।

    बढ़ापुर थाना क्षेत्र के गांव नूरपूर अरब निवासी महबूब की पुत्री फिरोजा की शादी नगीना थाना क्षेत्र के गांव जीतपुर पडली निवासी अरशद के साथ हुई थी। फिरोजा बीते करीब 10 माह से अपने मायके आयी हुई थी। शुक्रवार/शनिवार रात्रि फिरोजा व उसकी पुत्री सिदरा घर के आंगन में सो रही थी। करीब 2 बजे फिरोजा ने सिदरा को दूध पिलाया था। इसी बीच अचानक उसकी 6 माह की पुत्री सिदरा को गुलदार उठा ले गया। सिदरा की मां फिरोजा शोर मचाने लगी। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और खेतों में बच्ची की तलाश शुरू कर दी, परन्तु कुछ पता नहीं चल सका। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग व पुलिस को दी। वन विभाग व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्ची को तालाश किया परन्तु घंटों बीत जाने के बाद भी कुछ पता नही चल पाया। गुलदार के खौफ से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। बढ़ापुर के रेंजर कपिल कुमार ने बताया कि बच्ची की तालाश गन्ने के खेतों में की जा रही है।

  • सभी कोविड टीकाकरण केंद्रों पर लगेगा मेगा डोज कैंप

    18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को लगाई जाएगी प्री-कॉशन डोज

    बिजनौर। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत 15 जुलाई से 75 दिनों के लिए 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को सतर्कता डोज नि:शुल्क लगाई जा रही है। इसी क्रम में 7 अगस्त को टीकाकरण केंद्रों पर मेगा डोज कैंप लगाया जा रहा है।


    जिला प्रतिरक्षण अधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि सात अगस्त को शासन की ओर से प्रदेश के सभी जनपदों में प्रिकॉशन डोज मेगा कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्देश के अनुपालन में जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं चिन्हित हैल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्रिकॉशन डोज मेगा कैंप लगाया जाएगा। इसके लिए इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर के माध्यम से फोन कॉल, निगरानी समिति, फ्रंट लाइन वर्कर, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्री की ओर से फॉलोअप करते हुए सभी लक्षित लाभार्थियों को मेगा कैंप में आकर प्रिकॉशन डोज लगवाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
    जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने कहा कि जनपद में अभी तक 106759 लोगों को प्रिकॉशन डोज लगाई जा चुकी है। सात अगस्त को मेगा डोज कैंप के लिए अधिक संख्या में सत्र लगाए जाएंगे। जो भी लोग प्रिकॉशन डोज लगवाना चाहते हैं वह ऑनलाइन बुकिंग या सीधे आकर भी प्रिकॉशन डोज लगवा सकते हैं। अपने साथ आधार कार्ड लेकर जरूर आएं।

  • -सीतापुर में साथी की मृत्यु पर पशुधन प्रसार अधिकारी संघ खफा
    -सीवीओ को ज्ञापन सौंप आरोपियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही की मांग

    बिजनौर। पशुधन प्रसार अधिकारी संघ ने सीतापुर मेंअपने साथी की मृत्यु पर रोष प्रकट करते हुए दोषी लोगों पर दंडात्मक कार्यवाही की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को ज्ञापन सौंपा। सीतापुर में साथी की मृत्यु से क्षुब्ध होकर पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के पदाधिकारी बड़ी संख्या में बिजनौर कार्यालय पर एकत्र हुए। उन्होंने घटना की कड़े शब्दों में निंदा की।

    संघ के जिला अध्यक्ष आकाश कुमार चौहान ने कहा सीतापुर जनपद में हमारे साथी कमलेश कुमार यादव को मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने दो माह तक जानबूझकर मानसिक व आर्थिक रूप से प्रताड़ित किया। इस कारण कमलेश कुमार को दिल का दौरा पड़ गया और उनकी मौत हो गई। प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर निदेशक पशुपालन विभाग लखनऊ को संबोधित ज्ञापन मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ विजेंद्र सिंह को सौंपा गया। ज्ञापन में उक्त प्रकरण में दोषी अधिकारियों के खिलाफ दंडात्मक कार्यवाही करने की मांग की गई। साथ ही चेताया गया कि कार्रवाई ना होने पर संपूर्ण प्रदेश में आंदोलन/अनशन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में जिला अध्यक्ष डा आकाश कुमार चौहान, जिला महामंत्री लीवेन्द्र कुमार, मंडल संरक्षक आरके वर्मा, कोषाध्यक्ष विजय पाल सिंह एवं संजय कुमार आदि शामिल रहे।

  • हर घर तिरंगा अभियान को लेकर शक्ति केन्द्रों की रणनीति तैयार

    बिजनौर। आदमपुर मंडल के विभिन्न शक्ति केंद्रों की बैठकों का आयोजन डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर में किया गया। इस दौरान डीएवी, बुखारा, लडापुरा, तिवड़ी, जलालपुर काजी शक्ति केंद्रों की बैठक आयोजित की गई। मुख्य वक्ता भाजपा जिला महामंत्री विनय राणा रहे, अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष देवेंद्र मलिक ने की।

    मुख्य वक्ता द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तार से बताया गया। उन्होंने ध्वज को लगाने के तरीके के बारे में विस्तार से चर्चा करते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास करने की अपील की। इस अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान के मंडल संयोजक आशीष शर्मा ने बताया कि उक्त कार्यक्रम को हम हर्ष उल्लास के साथ मनाएंगे और जैसे पहले अपना मंडल हर अभियान में सबसे आगे रहता है, उसी प्रकार इस अभियान में भी आगे रहेगा। अभियान के सह संयोजक कुलदीप कुमार ने तिरंगा झंडा व्यवस्था के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। मंडल अध्यक्ष देवेंद्र मलिक ने अपने अध्यक्षीय भाषण में सभी बूथ अध्यक्ष तथा कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों से इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की। इस अवसर पर मंडल उपाध्यक्ष मान देवी, मंडल मंत्री नीरज बॉबी मधु भूषण शक्ति केंद्र संयोजक सूरजभान, सभी बूथ अध्यक्ष, महिला मोर्चा मंडल उपाध्यक्ष शिवानी शर्मा, मीना त्यागी, दीपक पाल आदि अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • बिजनौर। शेरकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत शनिवार तड़के एक मंदिर में लाठी डंडे से पीट पीटकर पुजारी की हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पुजारी को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर डीएम उमेश मिश्रा, एसपी दिनेश कुमार सिंह व एसपी पूर्वी ओमवीर सिंह समेत आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। घटना से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग तरह तरह के कयास लगा रहे हैं। मामले के खुलासे के लिए 3 टीम लगाई गई हैं।

    जानकारी के अनुसार मनोकामना मंदिर शेरकोट में करीब 20 वर्ष से पुजारी बेगराम (60 वर्ष) अपनी पत्नी सहित रह रहे थे। शनिवार तड़के चार बजे अज्ञात बदमाशों ने मंदिर में घुस कर पुजारी पर लाठी-डंडों से हमला कर मौत के घाट उतार दिया। सुबह पूजा अर्चना करने पहुंची क्षेत्र की महिलाओं ने मंदिर का द्वार बंद देख पुजारी की पत्नी को उठाया। बरामदे में खून से लथपथ पुजारी को पड़ा देख उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पुजारी को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

    घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने मौका मुआयना कर घटना के खुलासे के लिए तीन टीम गठित कर दी हैं। वहीं जिलाधकारी उमेश मिश्रा में भी मौका मुआयना कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि मंदिर के पुजारी की हत्या किस कारणों से की गई है। कुछ दिन पहले ही शेरकोट में दो मुस्लिम सगे भाई भगवा कपड़े धारण कर मजार तोड़ने के मामले में पकड़े गए थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए फिजा बिगाड़ने की साजिश को नाकाम कर दिया था। अब पुजारी हत्याकांड को भी उसी से जोड़ कर देखा जा रहा है। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई और लोग अनेक प्रकार के कयास लगा रहे हैं।

    पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार ने बताया कि घटना के खुलासे के लिए फोरेंसिक व सर्विलांस टीम को विवेचक टीम के साथ लगाया गया है। मामले की तह तक जाने की कोशिश की जा रही है।

  • बिजनौर पहुंचे संयुक्त गन्ना आयुक्त ने किया सर्वे सट्टा प्रदर्शन कार्य का निरीक्षण
    बिजनौर। संयुक्त गन्ना आयुक्त (समितियां) उत्तर प्रदेश/नोडल अधिकारी मंडल मुरादाबाद के द्वारा गन्ना विकास परिषद धामपुर/शुगर मिल धामपुर के अन्तर्गत ग्राम हैजरी में चल रहे सर्वे सट्टा प्रदर्शन कार्य का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित सैकड़ों कृषक बंधुओं को ऑनलाइन घोषणा पत्र भरने सम्बंधी प्रोजेक्टर के माध्यम से गन्ना पर्यवेक्षक के माध्यम से ट्रेनिंग दी गई।

    कार्यक्रम में जनपद के गन्ना विकास परिषद धामपुर, चांदपुर एवं स्योहारा से आई हुई 10 महिला स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारियों ने योजना के सम्बन्ध अपने अनुभव शेयर किए। नोडल अधिकारी ने शुगर मिल द्वारा उपलब्ध कराए गए। सभी समूह को आरओ, सेनेटरी पैड बनाने की मशीन, चश्मे व अन्य उपहार आदि प्रोत्साहन स्वरूप वितरित किए गए। कार्यक्रम में शेयर प्रमाण पत्र प्राप्त करने वाले कृषक उसे प्रदर्शित करते हुए खुशहाल दिखे। कार्यक्रम में उपस्थित कृषकों के समूह को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी ने 63 कालम पर सर्वे सट्टा प्रदर्शन, स्मार्ट गन्ना किसान, ईआरपी, गाटा वार विवरण आदि के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कृषकों को संबोधित किया। साथ में उप गन्ना आयुक्त, जिला गन्ना अधिकारी बिजनौर, ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक धामपुर, सचिव गन्ना समिति धामपुर उपस्थित रहे।

  • बिजनौर। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर शुक्रवार को जिला/ब्लाक कांग्रेस कमेटी बिजनौर द्वारा सभी 11 ब्लॉक कार्यालयों में राष्ट्रपति को सम्बोधित मांग पत्र सौंपा गया। जिला मुख्यालय पर ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया गया। कांग्रेस जन जिला कार्यालय से जुलूस की शक्ल में इकट्ठा होकर जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी एवं जिला महासचिव नज़ाकत अल्वी के नेतृत्व में नारेबाजी करते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे और मांग पत्र दिया।

    कांग्रेस जनों ने मांग पत्र में अवगत कराते हुए मांग की है कि भाजपा शासन काल मे देश प्रदेश में दिन प्रति दिन बढ़ती महंगाई के चलते त्राहि त्राहि मची हुई है, जिसके चलते आम नागरिक को दो वक्त की रोटी मिलना भी दूभर हो गया हैगरीब मजदूर भूखे मरने के कगार पर है। बेरोजगारी चरम पर है, पढ़े लिखे नौजवानों के लिए सरकारी नौकरी नहीं है। बेरोजगारों के लिए रोजगार नहीं है। पढ़े लिखे नौजवान हर रोज खुदकुशी कर रहे हैं, लेकिन देश की गूंगी बहरी ओर अंधी सरकार इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रही है। हर रोज़ खानपान में इस्तेमाल की जाने वाली सामग्री पर भी सरकार द्वारा भारी जीएसटी लगा कर लूटने का काम किया गया है, जिससे देश के गरीबों की थाली से भोजन ही गयाब होने लगा है। किसानों के इस्तेमाल में आने वाली कीटनाशक दवाईयों और बीज पर भारी जीएसटी लगने की वजह से देश का अन्नदाता भी परेशान है, जो खेती करने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

    राष्ट्रपति से जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर एवं ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहम्मद पुर देवमल ने मांग की है कि देश में चल रही जन विरोधी भाजपा सरकार को तत्काल बर्खास्त करें।
    इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी, जिला महासचिव नज़ाकत अल्वी, पूर्व मंत्री ओमवती देवी, इकबाल अहमद ठेकेदार, रविराय गुलशन कुमार, मिस बाबुल हसन, विक्रम सिंह एड०,शमीम कुरैशी, पदम् सिंह, मो०रफत नेता, सुधीर कुमार रवि, राजवीर सिंह सैनी,।वसीम अहमद, आमोद शर्मा, वीरेश गहलोत, दिनेश कुमार, जलालुद्दीन, संजीव चौधरी, नसीम, मो०अयूब मलिक आदि मौजूद रहे।

    स्योहारा। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से एक बैठक का आयोजन स्योहारा में ब्लॉक परिसर में किया गया। बैठक के बाद राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया। ज्ञापन में तत्काल प्रभाव से भाजपा सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई। सभा में प्रतिदिन बढ़ती महंगाई की समस्याएं उठाई गई। उन्होंने राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन बीडीओ रामकुमार सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि देश में धर्म के नाम पर नफरत, अल्पसंख्यकों, किसानों, मजदूरों, महिलाओ, दलितों पर निरन्तर हमले हो रहे हैं।बेरोजगारी बढ़ रही है, युवा वर्ग परेशान है, बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है। अन्नदाता दो वक्त की रोटी नहीं खा पा रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन में भाजपा सरकार को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने की मांग की गई। इस मौके पर डॉ यज्ञदत्त गौड़, प्रेम सिंह सैनी, एहसान जमील, चांद चौधरी, आसिफ कुरेशी, नरेंद्र सैनी, हरि सिंह सागर, फहीम व सतपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

  • हर-घर तिरंगा अभियान के तहत डाक विभाग ने निकाली जन जागरण यात्रा

    बिजनौर। भारतीय डाक विभाग द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव पर हर-घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत एक जन जागरण यात्रा अधीक्षक डाकघर बिजनौर मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निकाली गई।
    जन जागरण यात्रा में डाक कर्मचारी सामान्य जनमानस को तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित कर रहे थे। डाक कर्मचारियों ने बताया कि राष्ट्रीय ध्वज 25/- मूल्य पर डाकघर में आम जनता के लिए उपलब्ध है। बीच-बीच में आम जनता को राष्ट्रीय ध्वज के सामान्य नियम की भी जानकारी दी गई, जैसे यदि कोई अन्य झंडा लग रहा हो तो राष्ट्रीय ध्वज अन्य किसी झंडे से ऊपर लगाया जाएगा, केसरिया रंग राष्ट्रीय ध्वज में सदा ऊपर ही रहेगा आदि।

    जन जागरण यात्रा प्रधान डाकघर बिजनौर से सिविल लाइन होते हुए शक्ति चौक पहुंची, शक्ति से जजी चौराहा, नुमाइश ग्राउंड होते हुए कलक्ट्रेट के सामने से रोडवेज चौराहा तथा वहां से प्रधान डाकघर पहुंचकर संपन्न हुई।
    यात्रा में झंडे भी उपलब्ध थे तथा सैकड़ों लोगों ने निर्धारित शुल्क देकर उन्हें खरीदा भी। यात्रा में सहायक अधीक्षक डाकघर एसबी यादव, निरीक्षक डाकघर दक्षिणी श्री अंकित चौधरी पोस्ट मास्टर प्रधान डाकघर बिजनौर लक्ष्मीकांत जोशी, अशोक शर्मा, अनुराग मेहरोत्रा, संजीव कुमार, यक्ष चौहान, गौरव कुमार, अभिषेक मेहरोत्रा, दिनेश चंद्र सेन, आबिद, रजनीश कुमार, चक्षु गौड़, विशाल यादव, शकील अहमद, गिरवर पाल, आकांक्षा गुप्ता, नेहा भारद्वाज, राजकुमार सिंह, मोहम्मद इरशाद, राजीव चौधरी, लोकेंद्र पाल सिंह, हरेंद्र सिंह, बालेश राजपूत आदि उपस्थित रहे।
    अब तक 5000 से अधिक राष्ट्रीय ध्वज की बिक्री बिजनौर मंडल के डाकघरों से हो चुकी है।

    5 हजार तिरंगे झंडे वितरित करने का संकल्प

    बिजनौर। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर इस वर्ष देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है। इसके अंतर्गत 11 से 17 अगस्त 2022 तक हर घर तिरंगा लहराया जाना है, जिसके लिए जनपद के राजकीय निजी आईटीआई एवं कौशल विकास मिशन से जुड़े निजी प्रशिक्षण प्रदाताओं के लिए 5000 तिरंगे झंडे वितरित करने का निर्णय लिया है।  इसके लिए राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने आईटीआई में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं को झंडा वितरित करते हुए कहा कि इस वर्ष स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाएं तथा झंडे के नियमों का पालन करते हुए हर घर पर झंडा अवश्य लगाएं। इस अवसर पर प्रधान सहायक राकेश शर्मा, सनी तोमर, मनोज कुमार,  योगेश कुमार एवं इकबाल हसन उपस्थित रहे।

  • माध्यमिक शिक्षक संघ एवं प्रधानाचार्य परिषद ने डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर की प्रबंध समिति के विरुद्ध खोला मोर्चा। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना देकर की कार्रवाई की मांग। मांगे पूरी न होने पर 24 अगस्त 2022 को जिलाधिकारी बिजनौर कार्यालय पर धरना देने की चेतावनी।

    बिजनौर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेतनारायण गुट) एवं प्रधानाचार्य परिषद बिजनौर ने अपनी 2 सूत्रीय मांगों को लेकर जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर कार्यालय पर धरना दिया।

    बिजनौर के अतिरिक्त रामपुर मुरादाबाद से आए माध्यमिक शिक्षकों एवं प्रधानाचार्यो ने डॉ मनोज गोस्वामी प्रधानाचार्य डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर तथा सहायक अध्यापक हरज्ञान सिंह के अवैध निलंबन पर आक्रोश व्यक्त किया। शिक्षक हितैषी पूर्व विधायक एवं प्रदेश महामंत्री रामबाबू शास्त्री ने प्रधानाचार्य एवं शिक्षक निलंबन को प्रबंध समिति की इस कार्रवाई को दुर्भाग्यपूर्ण बताया तथा जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिलाधिकारी बिजनौर से डीएवी इंटर कॉलेज की प्रबंध समिति को अवैध बताते हुए दिनांक 20 मई 2022 में प्रधानाचार्य डॉ मनोज गोस्वामी एवं हरज्ञान सिंह सहायक अध्यापक के साथ डॉक्टर सुबोध शर्मा, उप प्रबंधक विपुल शर्मा द्वारा प्रधानाचार्य कक्ष में घुसकर की गई मारपीट की विभागीय कार्रवाई की मांग की। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा दोनों आरोपियों के विरुद्ध संगीन धाराओं में चार्ज शीट लगाकर न्यायालय को भेज दी गई है। दूसरी ओर सहायक रजिस्ट्रार सोसाइटी ने अपने निर्णय में कहा है कि वर्ष 1956 से संचालित डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर का संचालन कर रही सोसाइटी पंजीकृत 2010 से उक्त विद्यालय का प्रबंधन एवं संचालन नहीं किया जा सकता। इसको विभाग लागू करे तथा समय अंतर्गत जिला विद्यालय निरीक्षक बिजनौर अपनी आख्या संयुक्त शिक्षा निदेशक को भेजें।

    प्रधानाचार्य परिषद के जिला मंत्री डॉक्टर भूपेंद्र सिंह ने कहा कि किसी भी दशा में प्रधानाचार्य व शिक्षक का शोषण एवं उत्पीड़न परिषद बर्दाश्त नहीं करेगी उन्होंने अवैध प्रबंध समिति पर कार्यवाही की मांग की। संघ के मंडलीय मंत्री  सुधीर अग्रवाल ने सुबोध शर्मा एवं उप प्रबंधक विपुल शर्मा पर तत्काल विभागीय कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यदि जिला विद्यालय निरीक्षक अवैध रूप से संचालित डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर की प्रबंध समिति के द्वारा किए गए समस्त कार्यों को शून्य नहीं करती है तो संगठन 24 अगस्त 2022 को जिलाधिकारी बिजनौर कार्यालय पर धरना देने के लिए बाध्य होगा। संगठन प्रधानाचार्य अथवा शिक्षक का शोषण व उत्पीड़न नहीं होने देगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री द्वारा चलाई जा रही मुहिम, गुंडा माफिया राज से मुक्ति में विभाग से सहयोग की अपील की।

    संरक्षक ओपी वर्मा, सुनील त्यागी, प्रधानाचार्य प्रशांत कुमार, जिलामंत्री एमएस त्यागी, सुनील त्यागी प्रधानाचार्य सुभाष, केडी शर्मा, प्रदीप शिवेंद्र, जुबेर, सुनील वर्मा, ईश्वरचंद, जावेद, पंकज कुमार आदि वक्ताओं ने प्रधानाचार्य एवं शिक्षक के साथ की गई मारपीट एवं निलंबन की घोर निंदा की तथा आरोपियों के विरूद्ध विभागीय कार्यवाही एवं अवैध संचालित प्रबंध समिति को भंग करने की मांग की। रामपुर से आए मनीष शर्मा, मनोज कुमार प्रबंध समिति के कृत्य की घोर निंदा की। पीड़ित प्रधानाचार्य डॉ मनोज गोस्वामी शिक्षक हरज्ञान सिंह ने बताया कि प्रबंध समिति का संचालन अप्रत्यक्ष रूप से डॉक्टर सुबोध शर्मा पूर्व प्रधानाचार्य द्वारा किया जाता है।  विद्यालय की अवैध उगाही, अनैतिक कार्य को कराने से इंकार करने, मारपीट में पुलिस द्वारा की गई एफआईआर को वापस न लेने एवं करोड़ों के घोटाले में सहयोग ना करने के कारण दोनों को निलंबित कर दिया गया।
    जिलाध्यक्ष सोमदेव सिंह द्वारा विभाग को चेतावनी दी गई कि यदि समय अंतर्गत हमारी दोनों मांगों पर कार्रवाई नहीं की गई तो हमें मजबूर होकर जिलाधिकारी बिजनौर कार्यालय पर धरना देने के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

    इस अवसर पर प्रधानाचार्य चंदक, सुभाष, कैलाश, पंकज कुमार, रामकुमार, अमित वर्मा, वसीम सिद्दीकी, कुलबीर सिंह, इमरान अहमद, विमल कुमार, जावेद हुसैन, दीपक गर्ग, अभिषेक कुमार, शुभम कुमार, विजय पाल सिंह, अखिलेश कुमार, दीपक कुमार, लोकेंद्र रंजन, नरपाल, राम रक्षपाल, महेंद्र सिंह, विमलेश चौहान आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

    धरने की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष सोमदेव सिंह ने की । मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री एवं पूर्व विधायक रामबाबू शास्त्री,  विशेष अतिथि प्रधानाचार्य परिषद के जिला मंत्री डॉक्टर भूपेंद्र सिंह प्रधानाचार्य आर एन केला इंटर कॉलेज नजीबाबाद रहे, संचालन मंत्री महेंद्र सिंह त्यागी ने किया।

  • लखनऊ। काकोरी ट्रेन ऐक्शन की 97 वीं वर्षगांठ को भव्य स्तर पर मनाए जाने के क्रम में जिला प्रशासन के निर्देश पर लखनऊ जिले के विद्यालयों के छात्र-छात्राओं की निबंध प्रतियोगिता, भाषण एवं चित्रकला प्रतियोगिता जनपद स्तर पर काकोरी स्थित बाबू त्रिलोकी सिंह इंटर कॉलेज काकोरी में संपन्न हुई। इन प्रतियोगिताओं में जिले के 36 विद्यालयों के 205 छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक प्रतिभाग किया।


    प्राथमिक, जूनियर तथा सीनियर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए आयोजित इन प्रतियोगिताओं में ‘ काकोरी ट्रेन ऐक्शन स्वतंत्रता आंदोलन के संदर्भ में ‘विषयक निबंध प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग से प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान क्रमशः शगुन पाल, ऐलीना, अतुल जूनियर वर्ग से क्रमशः अंजू गौतम, जोया खातून, राखी कुमारी को व सीनियर वर्ग से शादियां हसीन, आंचल मौर्य, उमे कुलसुम को प्राप्त हुआ।

    आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत काकोरी के क्रांतिकारियों का योगदान विषय पर संपन्न हुई भाषण प्रतियोगिता में प्राथमिक वर्ग से प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान क्रमशः तस्मिया फातिमा, शैलवी मिश्रा तथा अब्दुल फहद व मोहम्मद तनवीर को प्राप्त हुआ। वहीं जूनियर वर्ग में प्रथम, द्वितीय तृतीय स्थान पर रिमझिम यादव, पूर्वी शर्मा तथा अंश यादव रहे। सीनियर वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर क्रमशः वेदांत, आर्यन सिंह, राशि गुप्ता का चयन किया गया। आजादी का अमृत महोत्सव तथा काकोरी ट्रेन ऐक्शन विषय पर संपन्न कक्षा 1 से 8 व 9 से 12 तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित चित्रकला प्रतियोगिता में कक्षा एक से पांच तक के वर्ग में प्रथम स्थान श्रेयांश कुशवाहा, द्वितीय कृतिका तथा तृतीय आलिया कुरैशी को प्राप्त हुआ वहीं जूनियर वर्ग से प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान क्रमशः अंशिका सिंह, सिमरन तथा गुलशन को प्राप्त हुआ तथा सीनियर वर्ग में प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान खुलूद मोहम्मद रफी, विशेष कुमार तथा प्रार्थना सोनकर को प्राप्त हुआ।

    भव्य रूप में संपन्न इन प्रतियोगिताओं में 6 प्राथमिक विद्यालय, 8 उच्च प्राथमिक विद्यालय, 1 कंपोजिट विद्यालय, 3 राजकीय हाईस्कूल/इन्टर कॉलेज, 8 सहायता प्राप्त इण्टर कालेज तथा 10 मान्यता प्राप्त प्राइवेट विद्यालय के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का संचालन एवं निर्णायक मंडल का चयन जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा किया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार पांडे एवं कालेज के प्रधानाचार्य डॉ राजकुमार सिंह ने विजेता प्रतिभागियों को बधाई दी। प्रधानाचार्य ने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को 9 अगस्त को काकोरी शहीद स्मारक पर आयोजित समारोह में प्रशासन द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

  • जश्न ए आजादी ट्रस्ट भारी उत्साह और उमंग के साथ मनाएगा आजादी का जश्न

    महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई, पौधरोपण के साथ ही एक सप्ताह तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से आजादी का जश्न मनाएगा ट्रस्ट

    ट्रस्ट के आयोजनों में बड़े पैमाने पर सभी धर्मों के लोग होंगे शामिल

    जश्न ए आज़ादी ट्रस्ट ने सरकार से पुराने लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों के आसपास यूपी के सबसे ऊंचे (राष्ट्रीय ध्वज) को लगाने की मांग की

    लखनऊ। जश्न ए आजादी ट्रस्ट हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी (15 अगस्त) को आजादी का महा उत्सव मनाएगी। आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर ट्रस्ट द्वारा 7 से 15 अगस्त तक देश भक्ति पर विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

    इस मौके पर जश्न ए आजादी ट्रस्ट के संरक्षक मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि यूं तो तमाम संस्थानों में 15 अगस्त के प्रोग्राम आयोजित होते हैं लेकिन आवामी तौर पर कोई बड़ा प्रोग्राम आयोजित नहीं होता था लेकिन जश्न ए आजादी ट्रस्ट ने पिछले कई वर्षों से इस कमी को दूर करने की कोशिश की है। जश्न ए आजादी के कार्यक्रमों में तमाम धर्म के लोग शरीक होकर देश की आजादी का जश्न मनाते हैं और एक दूसरे को मुबारकबाद देते हैं। जश्न ए आज़ादी ट्रस्ट की ओर से मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली, राजेंद्र सिंह बग्गा, स्वामी सारंग महाराज ने सरकार से पुराने लखनऊ की ऐतिहासिक इमारतों इमामबाड़ा, घंटाघर, रूमी गेट के आसपास यूपी का सबसे ऊंचा (राष्ट्रीय ध्वज) लगाने की मांग की।

    इस बारे में ट्रस्ट के अध्यक्ष मुरलीधर आहूजा और सचिव निगहत खान ने बताया कि देश का सबसे बड़ा त्योहार 15 अगस्त बहुत ही जोशो-खरोश के साथ मनाया जाएगा। हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध,आदि सभी धर्मो के लोग एक साथ मिलकर 15 अगस्त के इस जश्न में शामिल होंगे। साथ ही आयोजन में सभी धर्मों के धर्म-गुरु शामिल होकर एकता और अखंडता का संदेश भी देंगे तथा राष्ट्रीय पर्व पर देश की खुशहाली और अमन शांति की दुआ करेंगे। निगहत खान और मुरलीधर आहूजा ने बताया कि ट्रस्ट के इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक संस्थानों का भी योगदान रहता है। इस बार भी ट्रस्ट के साथ टीम केयर इंडिया एंड रिसर्च फाउंडेशन, शराबबंदी संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट एकेडमी, उ. प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन, इंसानियत वेलफेयर सोसाइटी आदि का सहयोग रहेगा।
    जश्न -ए- अजादी ट्रस्ट के संस्थापक सदस्य वामिक खान, अब्दुल वहीद,जुबैर अहमद ने बताया कि भारत पर्व की शुरुआत 7 अगस्त से होगी। इस दिन लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई के साथ ही जनेश्वर मिश्रा पार्क में योगा और प्रभात फेरी होगी जिसका संचालन योग गुरु केडी मिश्रा द्वारा किया जायेगा। लोहिया अस्पताल में प्रसादम के माध्यम से 8 अगस्त को 775 लोगों को खाने का वितरण किया जाएगा।
    9 अगस्त को शहर के विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण किया जायेगा। 10 अगस्त को गंभीर रूप से बीमार जरुरतमंदों के लिए स्वास्थ शिविर और रक्त दान शिविर का आयोजन किया जाएगा। 11 अगस्त को शहीद स्मारक पर 75 कैंडिल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी तथा देश भक्ति पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन होगा। 12 अगस्त को 75 बच्चों को खिलौनों का वितरण किया जाएगा। 13 अगस्त को देश भक्ति पर पोस्टर प्रतियोगिता और झण्डे का वितरण किया जाएगा। 14 अगस्त को देश भक्ति पर संगीत की बेहतरीन शाम का आयोजन होने के साथ ही शहर में सराहनीय कार्य करने वालों का सम्मान भी किया जाएगा।
    15 अगस्त को हजरतगंज में तिरंगा ध्वज फहरा कर झंडारोहण किया जाएगा और 75 किलो के लड्डू का वितरण भी होगा। 16 अगस्त को प्रातः ट्रस्ट का एक विशेष दल लखनऊ शहर के हर क्षेत्रों में जाकर कागज व झंडों को एकत्रित करेगा तथा उनको सम्मान के साथ यथा स्थान पर रक्खा जायेगा।

    कोरोना महामारी को देखते हुए एहितयात के पूरे प्रबंध होंगे। सभी आयोजन कोरोना गाइड लाइन के मुताबिक ही किए जाएगें। इस मौके पर समाजसेवी राजिया नवाज, संजय सिंह, शाहिद सिद्दीकी, सतीश अजवानी, महेश दीक्षित, नजम अहसन, तनवीर सिद्दीकी, एमएम मोहसिन, आफाक मंसूरी, इस्लाम खान आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे।

  • नलकूपों से विद्युत मीटर उखाड़ कर किसानों ने विभाग में जमा कराए। भाकियू टिकैत ने शुरू की बिजली विभाग से आरपार की लड़ाई।

    बिजनौर। भाकियू टिकैत ने बिजली विभाग के शोषण से किसानों को मुक्ति दिलाने की मुहिम छेड़ दी है। गुरुवार को ट्यूबवेलों पर लगे मीटर उखाड़ कर जिले के सभी अधिशासी अभियंता कार्यालय में जमा करा अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया गया।

    किसानों की अनेक गंभीर समस्याओं के समाधान के लिए भाकियू के जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह, मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद बाबूराम तोमर, प्रदेश महासचिव ठाकुर रामौतार सिंह, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदपुर देवमल डॉ विजय चौधरी, ब्लॉक अध्यक्ष किरतपुर देवदत्त शर्मा के नेतृत्व में भाकियू पदाधिकारियों ने पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार अधिशासी अभियंता खंड कार्यालय बिजनौर व किरतपुर कार्यालय पर प्रदर्शन कर किसानों के निजी नलकूप पर लगे मीटर उखाड़ कर जमा करा दिये।

    भाकियू मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर व जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह ने कहा कि सरकार के बिना आदेश के ही बिजली विभाग के अधिकारियो ने किसानों के निजी नलकूपों पर मीटर लगाकर बिल उगाही शुरु करके किसानों से लूट शुरू कर दी थी। आंदोलन के दबाव में विद्युत अधीक्षण अभियंता बिजनौर निरंजन कुमार सिंह कह रहे हैं कि किसानों से मीटर से बिल नहीं लिया जाएगा जबकि ये आदेश सरकार ने 12 मई 2021 को किया था। इसलिए किसानों को लूटने वाले अधिकारी से किसान को डबल रिकवरी करके पैसे वापस कराए जाएं। एक दिन पूर्व ही भाकियू के मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर, जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह ने अधीक्षण अभियंता निरंजन कुमार सिंह से कहा था कि यूपी की योगी सरकार किसानों का बिल आधा करने के आदेश कर चुकी है तो फिर मीटर लगवा कर किसान अपने नलकूप का बिल 4 गुना क्यों जमा करेगा। उन्होंने कहा कि सरकार को किसानों के नलकूप का बिजली बिल फ्री करना चाहिए क्योंकि किसान जमीन के नीचे से पानी निकाल कर जमीन के ऊपर छोड़कर सिर्फ राष्ट्रहित में देश के लिए अन्न तैयार करता है तो फिर किसान बिजली का बिल क्यों दें।
    उन्होंने कहा कि सरकार और अधिकारी अपने इरादे साफ करें और किसानों को कमजोर समझना छोड़ दें। अगर किसान के साथ छेड़छाड़ की जाएगी तो किसान मुंहतोड़ जवाब देने के लिए तैयार बैठा है।

    जिले के सभी आठों विद्युत सब डिवीजन पर जमा कराए मीटर- जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह ने बताया कि अधीक्षण अभियंता कार्यालय बिजनौर व धामपुर के अंतर्गत पड़ने वाले जिले के सभी आठों विद्युत सब डिवीजन पर भाकियू पदाधिकारियों के नेतृत्व में जिले के किसानों ने अपने ट्यूबवेल पर लगे सैकड़ों विद्युत मीटर उखाड़ कर जमा कर दिये हैं। किरतपुर और बिजनौर में 85 मीटर जमा कराए गए हैं और ये क्रम निरंतर चालू रहेगा। उन्होंने कहा कि जिले का कोई भी किसान किसी भी कार्यालय पर अगर अपना मीटर उखाड़ कर जमा करने जाए तो कोई अधिकारी आनाकानी न करे। अगर किसी किसान को परेशान किया गया तो उस अधिकारी को कुर्सी पर नहीं बैठने दिया जायेगा।

    भाकियू के राष्ट्रीय सचिव धीर सिंह बालियान की अध्यक्षता व ब्लाक महासचिव मोहम्मदपुर देवमल पंकज सहरावत के संचालन में तहसील अध्यक्ष बिजनौर कोमन सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संदीप त्यागी, जिला सचिव डालचंद प्रधान, बीरेंद्र सिंह, रिटायर्ड डिप्टी एसपी एमपी सिंह, दिनेश कुमार, गजेंद्र सिंह, वीर सिंह, पुष्पेंद्र ढाका एडवोकेट, संजीव कुमार, निपेंद्र सिंह, तपेंद्र सिंह, संदीप सिंह, मास्टर गिरिराज सिंह, मनप्रीत सिंह संधू, रवि शेखर तोमर, शुभम राणा, अनिल पंवार, अरुण नेता जी, जय सिंह, तेजपाल सिंह, अमनदीप सिंह, रोहित राणा, मोनू चौधरी, महावीर सिंह, शीशराम सिंह, सतेंद्र राठी आदि भाकियू पदाधिकारी मौजूद रहे।

  • बिजनौर। आगामी त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने एवं जनपद की कानून व्यवस्था को सुदृढ करने हेतु पुलिस प्रशासन बेहद सतर्कता बरत रहा है। इसी के साथ ही आमजन को सुरक्षा का अहसास कराने के लिए सक्रिय भी है। इसी क्रम में गुरुवार को अपर पलिस अधीक्षक नगर डॉ प्रवीण रंजन सिंह द्वारा थाना कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत पुलिस फोर्स के साथ पैदल गश्त की गई।

  • स्कूली वाहनों के फिटनेस व अन्य मानक पूर्ण करने की चेतावनी

    बिजनौर। तहसील सदर बिजनौर के सभागार में उप जिलाधिकारी, सदर बिजनौर की अध्यक्षता में ’’विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति’’ के सम्बन्ध में बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान तहसील बिजनौर के जिन माध्यमिक विद्यालयों, डिग्री कालेजों/तकनीकी संस्थानों में स्कूली बसों व अन्य स्कूली वाहन उपलब्ध हैं अथवा अनुबन्धित वाहन हैं, के संस्थाधिकारियों को बुलाया गया था। बैठक में शैक्षणिक संस्थाओं के संस्थाधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, बिजनौर, सह जिला विद्यालय निरीक्षक, बिजनौर एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी, मौ0पुर देवमल/हल्दौर आदि उपस्थित रहे।

    बैठक में सह जिला विद्यालय निरीक्षक, बिजनौर द्वारा उत्तर प्रदेश मोटर यान (छब्बीसवॉं संशोधन) नियमावली, 2019 में दिये गये दिशा निर्देशों के सम्बन्ध में जानकारी दी गयी।
    जिला विद्यालय निरीक्षक, बिजनौर द्वारा विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति के गठन एवं मानकानुसार स्कूली वाहनों की फिटनेस, ड्राईवरों/परिचर का स्वास्थ्य परीक्षण आदि कराये जाने के निर्देश दिये गये।

    गठित कर लें विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति’’- उप जिलाधिकारी, बिजनौर द्वारा निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित समस्त शिक्षण संस्थाएं ’’विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति’’ गठित कर लें तथा विद्यालय परिवहन समिति की बैठक नियमानुसार वर्ष में 04 बार करायें। स्कूली वाहन हेतु शासनादेशानुसार फीस का निर्धारण कर लें। स्कूली वाहनों की सहायक सम्भागीय परिवहन कार्यालय से मानकानुसार फिटनेस कराकर ही मार्ग पर संचालित किये जायं। ड्राईवरों व परिचर की मानकानुसार ड्रेस निर्धारित की जाए तथा पुलिस के द्वारा उनके चरित्र के बारे में सत्यापन अवश्य करा लिया जाए एवं ड्राईवर व परिचर का स्वास्थ्य परीक्षण, विशेषतया नेत्र परीक्षण करा लिया जाए। छात्रों के परिवहन करने वाली स्कूली वाहन मानक के अनुरूप हो तथा वैध फिटनेस, वैध परमिट, वैध बीमा कर जमा युक्त हों। स्कूली वाहनों में सीसीटीवी कैमरे, अग्निशमन यन्त्र तथा यथासम्भव जीपीएस लगवाये जाएं। स्कूली वाहनों पर संस्था, पुलिस हेल्पलाइन आदि का मोबाईल नम्बर अंकित करा लिया जाए। छात्र-छात्राओं की संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए, छात्र-छात्राओं को स्कूली वाहन से लाने एवं ले जाने वाले वाहनों में विद्यालय के शिक्षक को उनके साथ अवश्य भेजा जाए। ड्राईवरों एवं परिचर के पास संस्था का परिचय-पत्र होना आवश्यक है।
    निर्देशित किया गया कि कोई भी वाहन अवैध रूप से एवं बिना मानक पूर्ण किये संचालित न किये जाएं। समस्त संस्थाएं विद्यालय सुरक्षा समिति के दायित्वों को अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करायेंगे। किसी प्रकार की अनियमितता एवं निर्देशों की अवहेलना के लिए शिक्षण संस्थाएं किसी भी कार्यवाही के लिए स्वयं उत्तरदायी होंगी।

  • त्योहारों को धार्मिक परंपरा व शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए: उमेश मिश्रा
    शांति एवं कानून व्यवस्था में खलल डालने वालों के विरुद्ध की जाएगी कठोर कार्यवाही

    बिजनौर। मोहर्रम के पर्व पर कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिये विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया।। जिलाधिकारी ने बैठक में प्रशासन एवं पुलिस अधिकारियों को त्योहारों के दौरान कानून व्यवस्था को दुरुस्त बनाए रखने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी त्योहारों को शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए। उन्होंने समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारियों व थानाध्यक्षों से जनपद के विभिन्न स्थानों पर निकाले जाने वाले मोहर्रम जुलूस के बारे में जानकारी ली।
    उन्होंने कहा कि त्योहारों पर कोई भी ऐसा कार्य नहीं किया जाए जिससे अन्य किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचे साथ ही त्योहारों को धार्मिक परंपरा और शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाए। जिलाधिकारी ने आह्वान किया कि सभी लोग साम्प्रदायिक सौहार्द को बनाये रखते हुए अपने-अपने रीति-रिवाज के साथ कानून के दायरे में रहकर त्योहारों को अच्छे से मनाएं। जनपद बिजनौर हमेशा से आपसी भाईचारे की मिसाल रहा है। सभी धर्म शांति का संदेश देते हैं। अगर कहीं पर कोई समस्या या विवाद है तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें। जल्द से जल्द उस समस्या का उचित निस्तारण किया जाएगा।
    उन्होंने कहा कि ऐसा कोई कार्य न करें जिससे कि एक दूसरे की धार्मिक भावनाएं आहत हों। ताजिया निर्धारित मार्गों पर से ही निकाले तथा अनावश्यक रूप से कोई नई परंपरा न डालें। उन्होंने कहा कि जनपद की शांति एवं कानून व्यवस्था में खलल डालने वालों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के द्वारा जो आदेश मिले हैं उनका पालन करें। कानून व्यवस्था को बनाए रखने की हम सभी की जिम्मेदारी है, इसे बखूबी निभाएं। उन्होंने जनसामान्य से अपिल करते हुए कहा कि आपसी भाईचारे से शांतिपूर्वक सहयोग करते हुये त्यौहार मनाये। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया की सौंपे गये दायित्वों को अच्छे से पूरा करें।

    पालिका पंचायत अधिकारियों को निर्देश-
    जिलाधिकारी ने मोहर्रम की तैयारियों को लेकर एवं नगर पालिकाओं एवं नगर पंचायतों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जुलूस मांगों को गड्ढा मुक्त बनाने के साथ ही साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जुलूस मार्गों का सर्वे कर यह सुनिश्चित किया जाए कि कहीं पर भी विद्युत की तार नीचे न लटकी हो। त्योहार पर रात्रि के समय विद्युत आपूर्ति बनाए रखी जाए।
    इस अवसर पर जिलाधिकारी ने आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि हम आजादी का 75 वर्ष पूरे होने का अमृत महोत्सव मना रहे हैं।

    जुलूस में प्रतिबंधित अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं- पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने कहा कि जनपद बिजनौर के लोग बहुत जिम्मेदार है जैसे यहां के लोगों ने पूर्व में सभी त्योहार साम्प्रदायिक सौहार्द व भाईचारे के साथ मनाए हैं, वैसे ही आगामी त्योहार भी शांति व भाईचारे के साथ मनाएंगे। उन्होंने कहा कि मोहर्रम के जुलूस में प्रतिबंधित अस्त्र-शस्त्र का प्रदर्शन नहीं किया जाएगा।
    इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरविन्द कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ओमवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा0 प्रवीण रंजन, अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी, समस्त उप जिलाधिकारी सहित प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

  • वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए भी जनसहभागिता के साथ पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ करने होंगे प्रयास। धरती की जीविता को सुरक्षित बनाए रखने के लिए वन्यजीवों की सुरक्षा जरूरी: डीएम। बिजनौर में पर्यटन के विकास हेतु अमानगढ़ रेंज को खुलवाने के लिए डीएम ने किया प्रधान मुख्य वन संरक्षक से अनुरोध।

    बिजनौर। वन्यजीव संरक्षण केवल शब्द नहीं बल्कि जीवन का आधार है, इंसानों की तरह जीवों में भी भावनाएं एवं संवेदनाएं पाई जाती हैं। प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव के0पी0 दूबे ने कहा कि धरती की जीविता को सुरक्षित बनाए रखने के लिए वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए भी जनसहभागिता के साथ पूरी गंभीरता और संवेदनशीलता के साथ प्रयास करने होंगे। बिजनौर जिला वन्य बाहुल्य क्षेत्र है और प्राकृतिक सम्पदाओं और सौंदर्य से परिपूर्ण होने के कारण यहां कृषि वानिकी एवं ईको टूरिज्म की अपार संभावनाएं हैं। मत्स्य, कृषि एवं वन विभाग के समन्वय से जिले को कृषि वानिकी के रूप में विकसित कर देश एवं प्रदेश में एक मॉडल के तौर पेश किया जा सकता है।

    लोनिवि, परिवहन, विद्युत अधिकारियों को निर्देश
    प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यजीव के0पी0 दूबे गुरुवार दोपहर कलक्ट्रेट सभागार मानव जीव संगर्ष एवं इको टूरिज़्म से संबंधित आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे।
    उन्होंने कहा कि बिजनौर जिला वन्य बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण यहां मानव-जीव संघर्ष की अधिक संभावनाएं हैं, जिसके दृष्टिगत दोनों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक उपाय सुनिश्चित करने होंगे ताकि मानव सुरक्षा के साथ वन्यजीव भी सुरक्षित रह सकें। उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि एवं उप संभागीय अधिकारी परिवहन को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय-राज्य राजमार्गाें तथा वन्य क्षेत्र से गुजरने वाले मार्गाें पर ग्लो साईन बोर्ड एवं वन्यजीवों के चित्र के साथ रिफिलैक्टर लागवाएं, ताकि वाहन चालक सचेत और संयमित होकर ड्राइविंग करें। उन्होंने कहा कि वन्यजीव बिना छेड़छाड़ किए किसी भी मानव पर हमला नहीं करते, यदि मार्ग अथवा खेत आदि में कोई जीव नजर आए तो कतई न घबराएं और जाने के लिए उसको रास्ता दें तथा तत्काल उसकी सूचना जिला प्रशासन या वन विभाग के अधिकारी को दें। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों को इस प्रकार की सूचना मिलने पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए।

    वन्यजीव मानव जीवन का एक हिस्सा: डीएम उमेश मिश्रा
    जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि वन्यजीव मानव जीवन का एक हिस्सा बन चुके हैं, इसलिए उनके साथ जीवनयापन की राह तलाश करनी होगी। बाघ के प्रवास का प्रिय स्थल गन्ने के खेत हैं, जिसके दृष्टिगत उन्होंने जिला गन्ना अधिकारी को निर्देश दिए किसान बंधुओं को खेतों में अकेले न जाने और आवश्यक सावधानी बरते के लिए नियमित रूप से बल्क मैसेज किए जाएं। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिए वन्यजीव के संरक्षण के लिए “संकल्प संदेश“ का आलेख तैयार करा कर सभी ग्राम पंचायतों में जनसामान्य में जागरूकता और उनके प्रति संवेदनशीलता उत्पन्न करने के लिए सामूहिक रूप से शपथ ग्रहण कार्यक्रमों का आयोजन कराएं तथा खेतों में जो कुएं निष्क्रिय अवस्था में मौजूद हैं, उनपर लोहे का जाल लगाना सुनिश्चित करें ताकि कोई वन्यजीव उसमें न गिर सके। इसी क्रम में उन्होंने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देशित किया कि वन्यक्षेत्र में कोई भी विद्युत तार लटके हुए तथा नंगी अवस्था में न पाए जाएं और जिन स्थाानों पर ट्रांसफार्मर नीचे स्थानों पर रखे हुए हैं, तत्काल उन्हें ऊंचे स्थान पर स्थापित कराना सुनिश्चित करें।

    अमानगढ़ रेंज को पयर्टकों के लिए खुलवाने का अनुरोध
    जिलाधकारी ने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिए कि बादीगढ़ मार्ग के चौड़ीकरण के लिए कार्ययोजना बना कर उनके स्तर से पत्र शासन को प्रेषित करें ताकि उसका डिवाइडर के साथ डबल रास्ते का निर्माण किया जा सके। इसी के साथ उन्होंने अपर मुख्य अधिकारी को निर्देश दिए कि पर्यटकों के प्रवास के लिए गैस्टहाउस का निर्माण कराएं और साथ ही आधुनिक शौचालय बनवाना भी सुनिश्चित करें। इसी क्रम में उन्होंने अधिशासी अभियंता सिंचाई खण्ड को विभागीय गैस्ट हाउस का रिनोवेशन कराने के लिए भी आदेशित किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्य जीव के0पी0 दूबे से अमानगढ़ रेंज को पयर्टकों के लिए खुलवाने का अनुरोध किया ताकि वन्यजीवों एवं प्राकृतिक वातावरण के प्रेमी आकर्षित होकर इधर का रूख़ करने के लिए ललायित हो सकें।

    इस अवसर पर वन संरक्षक मुरादाबाद विजय सिंह, डीएफओ बिजनौर एवं नजीबाबाद, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव के अलाव अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।

  • लखनऊ। ‘हर घर नल योजना’ में सुस्त रफ्तार से काम करने वाले इंजीनियर अब बाहर किए जाएंगे। जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने जल जीवन मिशन के तहत प्रदेश की ‘हर घर नल योजना’ की गहन समीक्षा करते हुए ये संकेत दिए। उन्होंने साफ कहा कि ऐसे इंजीनियरों की योजना में कोई जगह नहीं है। उन्होंने अधिकारियों को नल कनेक्शन संख्या के आधार पर इंजीनियरों की रफ्तार तय करने के निर्देश देते हुए कहा जिन इंजीनियरों की रफ्तार धीमी है उन्हें तत्काल विभाग से बाहर करें।

    मुख्य और अधीक्षण अभियंताओं की लगाई क्लासराज्य पेयजल एवं स्वच्छता मिशन के गोमती नगर स्थित सभागार में बुधवार रात्रि समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने मुख्य और अधीक्षण अभियंताओं की जमकर क्लास लगाते हुए कहा कि ‘हर घर नल योजना’ की प्रगति की लगातार निगरानी की जिम्मेदारी मुख्य अभियंताओं की है। साथ ही चेतावनी दी कि जिन जिलों में काम गति नहीं पकड़ेगा वहां के इंजीनियरों को हटाया जाएगा।

    मत रोइए समस्या का रोना- उन्होंने कहा कि गांव-गांव में काम को गति देने के लिए फील्ड में उतरना पड़ेगा। निगरानी करने के साथ, जिला प्रशासन का सहयोग और ग्राम प्रधानों के साथ बैठकें करनी होंगी। उन्होंने इंजीनियरों से एक-एक कर प्रदेश में महिलाओं को दी जा रही पानी जांच की ट्रेनिंग और नल कनेक्शनों के बारे में सवाल पूछे। जलशक्ति मंत्री ने अधिशासी अभियंताओं को टाइम मैनेजमेंट कर काम करने की सलाह देते हुए कहा कि अगर आप लोग समस्या को रोते रहेंगे तो समस्या का समाधान कभी नहीं हो पाएगा। बैठक में प्रमुख रूप से राज्य मंत्री रामकेश निषाद, नमामि गंगे व ग्रामीण जलापूर्ति विभाग के प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव, जल निगम के एमडी बलकार सिंह   मौजूद रहे।

    …तो एजेंसियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई-

    जल जीवन मिशन के तहत रेट्रोफिटिंग योजना से जुड़े गांवों में योजना पूरी होने के बाद भी यदि सभी घरों में नल कनेक्शन नहीं मिले तो एजेंसियों को बड़ी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। ऐसी एजेंसियों के खिलाफ विभाग मुकदमा भी दर्ज कराएगा। जांच और कार्रवाई में लापरवाही बरतने वाले इंजीनियरों के खिलाफ भी बड़े एक्शन की तैयारी है। समीक्षा बैठक के दौरान प्रमुख सचिव अनुराग श्रीवास्तव ने रेट्रोफिटिंग योजना से जुड़े गांव की चर्चा करते हुए यह चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि योजना से अंतर्गत आने वाले गांव में हर हाल में सौ फीसदी कनेक्शन होना चाहिए. दोषी एजेंसियों पर कार्रवाई करने में देरी करने वाले इंजीनियरों के खिलाफ भी सख्त एक्शन लिया जाएगा।

  • ग्लोबल वार्मिंग से जूझते विश्व में वृहद स्तर पर पौधारोपण आवश्यक। राम व पर्यावरण संरक्षण ने कराया वृहद पौधारोपण कार्यक्रम।  नहर पटरी, साहू जैन कॉलेज, आकाशवाणी परिसर में लगाए पांच सौ पौधे।


    बिजनौर। राष्ट्रीय आत्मनिर्भरता मंच (राम) व पर्यावरण संरक्षण गतिविधियां बिजनौर विभाग मेरठ प्रांत के संयुक्त तत्वावधान में वन महोत्सव कार्यक्रम 2022 मनाया जा रहा है। इसके अंतर्गत बड़े स्तर पर कराए जा रहे पौधारोपण के अवसर पर प्रांत प्रचारक राम अवतार ने कहा कि आज सम्पूर्ण विश्व ग्लोबल वार्मिंग से जूझ रहा है।बइस विश्व व्यापी समस्या से लड़ने को हमें वृहद स्तर पर पौधारोपण कराना होगा और अन्य लोगों को भी इस आंदोलन से जुड़ने के लिए प्रेरित करना होगा।

    बुधवार को वृहद पौधारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत दोनों संगठनों के संयुक्त तत्वावधान में नजीबाबाद के समीपुर-हरिद्वार नहर मार्ग पर आईटीआई कालेज के निकट एवं साहू जैन डिग्री कॉलेज, आकाशवाणी नजीबाबाद परिसर में पीपल, पाकड़, बरगद, सहजन, जामुन, आंवला, अमरुद, अर्जुन, जामुन, नींबू, कटहल आदि के लगभग 500 पेड़ रोपित कराए गए। इस अवसर पर प्रांत प्रचार प्रमुख हिमांशु गोयल ने कहा कि ग्लोबल वॉर्मिंग के दो कारण प्राकृतिक एवं मानव निर्मित हैं। इनमें प्राकृतिक निर्मित ग्रीनहाउस गैस, ज्वालामुखी विस्फोट, मीथेन गैस का अत्यधिक उत्पादन, मानव निर्मित में अवैध खनन एवं वनों की कटाई, मवेशी पालन, जीवाश्म ईंधन जलाना है। उन्होंने कहा कि पौधारोपण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को बिजनौर निवासी विक्रांत शर्मा, दानापानी नजीबाबाद के सुशील राजपूत एवं रविंद्र काकरान जैसा बनना होगा। जो अपनी नौकरी, व्यवसाय को भली-भांति करते हुए पौधारोपण कार्यक्रम से जुड़े और स्वयं बड़े स्तर पर पेड़ तैयार कर उन्हें अन्य लोगों को भी उपलब्ध करा रहे हैं।

    इस अवसर पर बिजनौर निवासी विक्रांत शर्मा द्वारा उपलब्ध कराए गए हरी शंकरी (पीपल, बरगद, पाकड़) आकाशवाणी नजीबाबाद परिसर में लगाए गए। उन्होंने जिला उद्यान अधिकारी जितेंद्र सिंह व अवनीश अग्रवाल टांडे वाले, तरुण अग्रवाल को भी धन्यवाद ज्ञापित किया, जिन्होंने इस महान यज्ञ में पौधों को उपलब्ध कराकर आहुति दीं व अन्य संसाधन उपलब्ध कराए, जिस कारण बड़े स्तर पर पौधारोपण कार्यक्रम धरातल पर उतर सका।

    कार्यक्रम के दौरान साहनपुर रेंज के डिप्टी रेंजर विशेष कुमार, वन रक्षक रघुवीर, साहू जैन डिग्री कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. अभय मित्तल, डॉ. श्रीमती दिव्या बाला पाठक, आकाशवाणी नजीबाबाद के इंजीनियर हेड इंजी. दिनेश चंद्रा, प्रोग्राम हेड अमर सिंह, नवीन जोशी, बलराम सिंह, स्वदेशी जागरण मंच के जिला सह प्रचार प्रमुख पुनीत गोयल, अरहान अहमद, पूर्व सभासद राजीव टंडन, वृक्षारोपण कार्यक्रम की सह संयोजक श्रीमति शैली शर्मा, सुशील राजपूत, डॉ भूपेंद्र सिंह, संजय अग्रवाल, विचित्र रस्तौगी मेरठ आदि मौजूद रहे।

  • एसडीएम, तहसीलदार समेत 5 के खिलाफ एफआइआर के आदेश। अनुसूचित जाति के व्यक्ति का नाम मतदाता सूची से हटाने का मामला। कोर्ट की शरण मे पहुंचा पीड़ित। थाना बढ़ापुर पुलिस को एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश। प्रशासन में मचा हड़कम्प।

    बिजनौर। एससी/एसटी एक्ट के विशेष न्यायाधीश ने धामपुर के तत्कालीन उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर एवं तहसीलदार रमेश चौहान के विरूद्ध अनुसूचित जाति के व्यक्ति पवन कुमार का विधान सभा चुनाव 2022 में वोट काटने के मामले में थाना बढ़ापुर के प्रभारी निरीक्षक को एससी/एसटी एक्ट में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना कराने का आदेश दिया है। न्यायालय द्वारा तहसीलदार एवं उपजिलाधिकारी के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश से प्रशासन में हड़कम्प मच गया है।

    जानकारी के अनुसार धामपुर विधान सभा क्षेत्र के आलमपुर गांवमण्डी निवासी पवन पुत्र कृपाल सिंह ने अपने एडवोकेट शमशाद अहमद के माध्यम से विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी न्यायालय, जनपद बिजनौर में 156 (3) द०प्र०सं० में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया था। प्रार्थना पत्र में न्यायालय को अवगत कराया कि प्रार्थी अनुसूचित जाति का व्यक्ति है, विपक्षी गैर अनुसूचित जाति के हैं। विधान सभा चुनाव 2017, लोक सभा चुनाव 2019 एवं ग्राम पंचायत चुनाव 2021 में मतदाता सूची में प्रार्थी का नाम दर्ज था। प्रार्थी गांव का स्थायी निवासी है। तत्कालीन उपजिलाधिकारी विजय वर्धन तोमर एवं तहसीलदार रमेश चौहान ने अपने पद का दुरूपयोग कर उसका नाम मतदाता सूची से जानबूझ कर काट दिया। इस कारण प्रार्थी मतदान के संवैधानिक अधिकार से वंचित रह गया। संविधान के अनुच्छेद 324 में मतदाता सूची बनाना एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी चुनाव कराना भारत निर्वाचन आयोग की संवैधानिक ड्यूटी है। आयोग के नियमों के अनुरूप मृतक, डुप्लीकेट एवं टेम्प्रेरी रेजिडेंट, जो निवास स्थान छोड़ कर चले गये हैं, का नाम ही मतदाता सूची से डिलीट किया जा सकता है और इनका नाम भी डिलीट करने से पूर्व पंजीकृत डाक से सूचना देनी अनिवार्य है। अपने प्रार्थना पत्र में पवन ने यह भी उल्लेख किया है कि तत्कालीन उपजिलाधिकारी एवं तहसीलदार, जो निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी थे, उन्होने आयोग के दिशा निर्देशों का उल्लंघन करके कुटरचित मतदाता सूची बनाकर उसका चुनाव में उपयोग किया और प्रार्थी को मतदान से वंचित करा दिया। इस संबंध में पहले थाना अफजलगढ एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, बिजनौर को दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने का प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। मजबूर होकर पवन ने विशेष न्यायाधीश एससी / एसटी के न्यायालय में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया, जिस पर विशेष न्यायाधीश ने 30.07.2022 को उक्त प्रार्थना पत्र को स्वीकार करते हुए उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं 05 अन्य अज्ञात के विरूद्व एससी / एसटी एक्त के तहत प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कर 03 दिन के अंदर आख्या न्यायालय को प्रेषित किये जाने के आदेश पारित किये हैं। न्यायालय के आदेश के बाद प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है।

    पवन के एडवोकेट शमशाद अहमद का कहना है कि न्यायालय में 420,467,468,471,120बी,166,167 भा0द०सं० व लोक प्रतिनिधि अधिनियम व 3 (2) 5 एससी/एसटी एक्ट में विवेचना कराये जाने की मांग की गई। उनका कहना था कि जिस प्रकार प्रशासनिक अफसरों ने कमजोर वर्ग के लोगों का वोट काटकर उन्हें मतदान से वंचित किया है, इसकी जिम्मेदारी जिला निर्वाचन अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी और भारत निर्वाचन आयोग की भी है।

  • बिजनौर। अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. प्रवीन रंजन सिंह ने रिजर्व पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेने के साथ ही शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिस कर्मियों से दौड़ लगवाई।

    एएसपी नगर डा. प्रवीन रंजन सिंह ने मंगलवार को रिजर्व पुलिस लाइन्स में परेड की सलामी ली। परेड का निरीक्षण करने के उपरांत सभी पुलिसकर्मियों को दौड़ लगवाकर तथा व्यायाम के माध्यम से शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिये प्रेरित किया। रिजर्व पुलिस लाइन्स के भ्रमण/ निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुलिस सब्सिडियरी कैंटीन, पीआरवी गाड़ियों के रख-रखाव एवं फिटनेस को चैक किया। इसके अलावा पुलिस मैस में भोजन की गुणवत्ता को चैक कर साफ-सफाई तथा खाने की उच्च गुणवत्ता बनाये रखने के लिये प्रतिसार निरीक्षक व सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सर्वम सिंह पुलिस उपाधीक्षक (प्रशिक्षु), शिवबालक वर्मा प्रतिसार निरीक्षक तथा अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

  • बिजनौर। पुलिस परिवार परामर्श केंद्र में सुलह समझौते से दो और परिवारों को बिखरने से बचा लिया गया। साथ ही उन्हें समझा-बुझाकर एक साथ रहने के लिए राजी करते हुए पुलिस लाइन से हंसी खुशी विदा किया गया।

    एसपी दिनेश सिंह के दिशा निर्देशन में मंगलवार को पुलिस लाइन प्रांगण में पुलिस परिवार परामर्श केन्द्र की बैठक कर मामलों की सुनवाई की गई। बैठक में आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से टूटने की कगार पर पहुंचे चार परिवार के मामलों को सुना गया। परिवार परामर्श केन्द्र के अधिकारी/कर्मचारी व विभिन्न क्षेत्रों से नामित सदस्यों की ओर से दोनों पक्षों की बातों को विधिवत सुना गया।

    सूझबूझ से दूर किया मनमुटाव व कलह- परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों की सूझबूझ से पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर करते हुए दो परिवारों का आपसी समझौता कराया गया। उक्त जोड़ों ने फिर से एक साथ जीवन व्यतीत करने हेतु अपनी सहमति जताई। परिवार परामर्श केंद्र के सदस्यों द्वारा दम्पत्ति जोड़े को हंसी खुशी एक साथ विदा किया गया एवं अन्य मामलों में अगली तारीख दी गई।

    इस दौरान समिति सदस्य रिटायर्ड इंस्पेक्टर आनंद स्वरूप शर्मा, प्रभारी महिला दरोगा सविता तोमर, महिला सिपाही रचना बालियान, रीना पुंडीर, शिवाली चौहान आदि उपसथित रहे।  

  • बिजनौर। एसपी सिटी डॉ प्रवीण रंजन सिंह को पुलिस व्यवस्था दुरुस्त बनाए रखने तथा उनके नेतृत्व में यूपी 112 के प्रदेश में आठवां स्थान प्राप्त करने पर मानव अधिकार वेलफेयर संगठन द्वारा सम्मानित किया गया।

    मानव अधिकार वेलफेयर संगठन के जिला अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) मौ. शाकिर के नेतृत्व में सभी पदाधिकारी मंगलवार को एसपी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसपी सिटी डॉ प्रवीण रंजन सिंह से उनके कार्यालय में मुलाकात करते हुए कहा कि जनपद के शहरी क्षेत्र में उनके नेतृत्व में पुलिस व्यवस्था चाक-चौबंद बनी हुई है। अपराधियों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्रवाई कर रही है। ऐसे में जनता को सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने में उनका योगदान बेहद सराहनीय है। इसके साथ ही उनके नेतृत्व में यूपी 112 ने अपने फर्ज को बेहतरीन तरह से अंजाम देते हुए पूरे प्रदेश में आठवां स्थान हासिल किया है। यूपी 112 के नोडल अधिकारी के रूप में वह भी शामिल थे। यह उनकी शानदार उपलब्धि है।

    इस अवसर पर एसपी सिटी ने संगठन के सभी पदाधिकारियों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने में पुलिस प्रशासन लगातार सहयोग देते हैं। एसपी को सम्मानित करने वालों में उत्तर प्रदेश मानव अधिकार वेलफेयर संगठन जिला अध्यक्ष नदीम अहमद, सलीम अहमद, मौ.आसिफ, ऋषभ भाटिया, सचिव अफजाल अहमद, जिला उपाध्यक्ष मुस्तकीम अहमद आदि शामिल रहे।

  • चौधरी दिगंबर सिंह का एलान, मांगें नहीं मानी तो अफसरों को चैन से नहीं बैठने देंगे।

    बिजनौर। कलक्ट्रेट जाने की कोशिश कर रहे भाकियू कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाकर किसानों को रोकने की कोशिश की। इसके बावजूद कलक्ट्रेट पहुंचे भाकियू कार्यकर्ताओं ने अपना दमखम दिखा ही डाला।

    भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि  किसानों की मांगे नहीं मानी गई तो जिले के अंदर अफसरों को चैन से नहीं बैठने दिया जाएगा। किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर भाकियू ने मंगलवार दोपहर कलक्ट्रेट का घेराव किया। युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने कहा कि जनपद की चीनी मिलें नहीं चाहती कि कोई नई मिल बने। इसी के चलते नूरपुर में प्रस्तावित चीनी मिल का विरोध किया जा रहा है। अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद मनमाना बिजली का बिल वसूला जा रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारी वीडियो बनाकर किसानों को डराते और धमकाते हैं। नमामि गंगे अभियान की शुरुआत बिजनौर से की गई इसके बावजूद गंगा वे एक्सप्रेस मेरठ से निकाला जा रहा है और बिजनौर को इससे अछूता रखा जा रहा है। जब अभियानों की शुरुआत बिजनौर से की जाती है तो जिन योजनाओं से जनपद वासियों को लाभ मिले उन योजनाओं को भी बिजनौर से अछूता नहीं रखना चाहिए। बिलाई शुगर मिल के बारे में हर किसी को पता है लेकिन तीन अन्य और भी मिले हैं, जो किसानों का भुगतान नहीं कर रही हैं।  किसानों का लगातार शोषण किया जा रहा है और बार-बार फरियाद लगाने के बावजूद अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। सभा में कई अन्य वक्ताओं ने भी किसानों की समस्याओं को उठाया और समस्याओं का समाधान ना करने पर अफसरों को चेतावनी दी।

    इस मौके पर धर्मेंद्र मलिक, दीपक कुमार, राकेश प्रधान, जितेंद्र सिंह, अंकित, तेजवीर, धर्मेंद्र,  राजवीर सिंह, मांगेराम त्यागी, राजेश सिंह मलिक संरक्षक, अरविंद राजपूत, वीर सिंह, तेजवीर सिंह, अंकित ग्रेवाल, कुलबीर सिंह, समर पाल सिंह, सरदार इकबाल सिंह आदि मौजूद रहे।

    इससे पहले कलक्ट्रेट जाने की कोशिश कर रहे भाकियू कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाकर किसानों को रोकने की भरपूर कोशिश की। इसके बावजूद किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर ही दम लिया।

    रंग लाई सीओ सिटी की कोशिश! बताया गया है कि सीओ सिटी अनिल चौधरी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की। अधीक्षण अभियंता विद्युत निरंजन कुमार सिंह ने दावा किया कि नलकूपों की बिलिंग अनमीटर्ड निजी नलकूप संयोजनों के लिए निर्धारित दर पर ही की जायेगी, बिल द्वारा जमा की गई धनराशि समायोजित की जायेगी।

  • चौधरी दिगंबर सिंह का एलान, मांगें नहीं मानी तो अफसरों को चैन से नहीं बैठने देंगे।

    बिजनौर। कलक्ट्रेट जाने की कोशिश कर रहे भाकियू कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाकर किसानों को रोकने की कोशिश की। इसके बावजूद कलक्ट्रेट पहुंचे भाकियू कार्यकर्ताओं ने अपना दमखम दिखा ही डाला।

    भारतीय किसान यूनियन (अराजनैतिक) के युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने चेतावनी दी है कि यदि  किसानों की मांगे नहीं मानी गई तो जिले के अंदर अफसरों को चैन से नहीं बैठने दिया जाएगा। किसानों की समस्याओं का समाधान न होने पर भाकियू ने मंगलवार दोपहर कलक्ट्रेट का घेराव किया। युवा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने कहा कि जनपद की चीनी मिलें नहीं चाहती कि कोई नई मिल बने। इसी के चलते नूरपुर में प्रस्तावित चीनी मिल का विरोध किया जा रहा है। किसानों के 24:00 पर मीटर लगा दिए गए और अधिकारियों के आश्वासन के बावजूद मनमाना बिजली का बिल वसूला जा रहा है। विद्युत विभाग के अधिकारी किसानों के ट्रायल पर जाते हैं और वीडियो बनाकर किसानों को डराते और धमकाते हैं। नमामि गंगे अभियान की शुरुआत बिजनौर से की गई इसके बावजूद गंगा वे एक्सप्रेस मेरठ से निकाला जा रहा है और बिजनौर को इससे अछूता रखा जा रहा है। जब अभियानों की शुरुआत बिजनौर से की जाती है तो जिन योजनाओं से जनपद वासियों को लाभ मिले उन योजनाओं को भी बिजनौर से अछूता नहीं रखना चाहिए। बिलाई शुगर मिल के बारे में हर किसी को पता है लेकिन तीन अन्य और भी मिले हैं, जो किसानों का भुगतान नहीं कर रही हैं।  किसानों का लगातार शोषण किया जा रहा है और बार-बार फरियाद लगाने के बावजूद अधिकारी सुनने को तैयार नहीं है। सभा में कई अन्य वक्ताओं ने भी किसानों की समस्याओं को उठाया और समस्याओं का समाधान ना करने पर अफसरों को चेतावनी दी। इस मौके पर धर्मेंद्र मलिक, दीपक कुमार, राकेश प्रधान, जितेंद्र सिंह, अंकित, तेजवीर, धर्मेंद्र,  राजवीर सिंह, मांगेराम त्यागी, राजेश सिंह मलिक संरक्षक, अरविंद राजपूत, वीर सिंह, तेजवीर सिंह, अंकित ग्रेवाल, कुलबीर सिंह, समर पाल सिंह, सरदार इकबाल सिंह
    आदि मौजूद रहे।

    इससे पहले कलक्ट्रेट जाने की कोशिश कर रहे भाकियू कार्यकर्ताओं की पुलिस से तीखी नोकझोंक हो गई। पुलिस ने बेरिकेटिंग लगाकर किसानों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की। इसके बावजूद किसानों ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर ही दम लिया।

    बताया गया है कि सीओ सिटी अनिल चौधरी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से इस संबंध में वार्ता की। अधीक्षण अभियंता विद्युत निरंजन कुमार सिंह ने दावा किया कि नलकूपों की बिलिंग अनमीटर्ड निजी नलकूप संयोजनों के लिए निर्धारित दर पर ही की जायेगी, बिल द्वारा जमा की गई धनराशि समायोजित की जायेगी।

  • शिव मंदिर चाहशीरी में सदा सुहागन तीज मिलन कार्यक्रम कायस्थ महिलाओं ने मनाया

    बिजनौर। कायस्थ महिलाओं के द्वारा नौबत राय कायस्थ शिव मंदिर में मोहल्ला चहशीरी बिजनौर में हरियाली तीज का त्योहार हर्षोल्लास एवं उमंग के साथ मनाया गया।

    इस अवसर पर महिलाओं ने पूर्ण श्रृंगार कर अपने परिवार के लिए मंगल कामना की एवं झूला झूल कर मंगल गीत गाए। महिलाओं ने मंगल गीत के साथ एक दूसरे को तीज की शुभकामनाएं दी। विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं एवं सांस्कृतिक नृत्य हुए।

    कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रंगोली भटनागर ने किया। तीज क्वीन श्रीमती रचिता भटनागर रहीं। श्रीमती शोभा भारतीय एवं श्रीमती उषा भटनागर को लाइफटाइम अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। श्रीमती गार्गी भटनागर, श्रीमती हिमानी भटनागर, श्रीमती अंजलि भटनागर एवं श्रीमती किरन भटनागर ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त किए।

    कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रीमती दीपांजलि भटनागर, श्रीमती महिमा भटनागर, श्रीमती चेतना भटनागर, श्रीमती रेखा भटनागर, श्रीमती संगीता भटनागर एवं श्रीमती प्रीति भटनागर ने अपना उल्लेखनीय योगदान दिया ।अंत में कल्याण मंत्र के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयास के लिए योगी जी एवं मोदी जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया तथा इसे और बढ़ाने की आवश्यकता बताई गई।

  • बिजनौर। सावन मास के तीसरे सोमवार पर निकटवर्ती ग्राम कम्भौर में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को जल व प्रशाद अर्पित किया। इस अवसर पर हवन के साथ ही भंडारे का आयोजन भी किया गया।

    सावन का महीना शिवजी की उपासना के लिए सर्वोत्तम माना गया है। इसके साथ ही इस पवित्र महीने के सोमवार  को भगवान शिव की विशेष पूजा-अर्चना की जाती है। माना जाता है कि सावन सोमवार के दिन की गई भोलेनाथ की पूजा कभी व्यर्थ नहीं जाती। इसलिए शिवजी के भक्तों को सावन के सोमवार का इंतजार रहता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सावन का तीसरा सोमवार भगवान शिव और गणपति की पूजा के लिए खास है। दरअसल इस दिन शिव और रवि योग के अलावा विनायक चतुर्थी का खास संयोग बना। इस वजह से श्रद्धालुओं ने निकटवर्ती ग्राम कम्भौर में श्रद्धालुओं ने भगवान शिव को प्रशाद चढ़ाया। इस अवसर पर आयोजित हवन व भंडारे में क्षेत्र के हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया और पुण्य लाभ प्राप्त किया।

    धार्मिक अनुष्ठान के दौरान धर्मेंद्र, सूरज भान सिंह, राजपाल सिंह, ताहर सिंह, शिवांशु, विशु, सत्यम, राहुल, पंकज, भूपेंद्र सिंह, अतुल शर्मा, जोगेंद्र सिंह, सुरपाल सिंह, शूरवीर सिंह, ऋतिक, धर्मवीर सिंह डीके, वरिष्ठ पत्रकार सतेंद्र सिंह, ब्रजवीर सिंह व संजय सक्सेना समेत क्षेत्र के लोग शामिल रहे।

  • मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान का हो रहा है शुभारम्भ

    आधार नम्बर एकत्रीकरण अभियान के अंतर्गत 07 व 21 अगस्त को विशेष कैम्प का होगा आयोजन

    लखनऊ। मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने अवगत कराया है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने की कार्यवाही 01 अगस्त, 2022 से प्रारम्भ की जा रही है। उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 के नियम-23 के अनुसार सम्मिलित मतदाताओं द्वारा आधार नम्बर निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1980 के उप नियम 26बी द्वारा अधिसूचित फार्म-6बी में दिया जाएगा। फार्म-6बी ऑनलाइन nvsp.in पर उपलब्ध रहेगा। स्व प्रमाणन के साथWith Self & authentication सम्बन्धित मतदाता, मतदाता पोर्टल/एप पर ऑनलाइन फार्म-6बी भर सकता है तथा यूआईडीएआई में पंजीकृत अपने मोबाइल नम्बर पर प्राप्त होने वाले ओटीपी का उपयोग करके आधार को स्वयं प्रमाणित कर सकता है। स्व प्रमाणीकरण के बिना Without Self&authentication मतदाताओं द्वारा आवश्यक संलग्नकों के साथ फार्म-6बी ऑनलाइन जमा किया जाएगा।

    आधार नम्बर एकत्रीकरण को 2 तिथियां-07 व 21 अगस्त
    श्री शुक्ला ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी/निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अभियान के दौरान बी० एल०ओ०, ई०आर०ओ० या अधिकृत किसी भी अधिकारी के माध्यम से आफलाइन फार्म जमा कराने हेतु समुचित मात्रा में फार्म 6बी उपलब्ध कराने की कार्यवाही किए जाने के निर्देश निर्गत कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आधार नम्बर एकत्रीकरण हेतु अगस्त माह में 2 तिथियां-07 व 21 अगस्त दिन रविवार को विशेष कैम्प आयोजन के लिए निर्धारित किया गया है। यह कैम्प प्रदेश के समस्त मतदेय स्थलों पर किया गया है, जहां पर मतदाता सूची में शामिल मतदाता फार्म-6बी में स्वैच्छिक रूप से अपना आधार नम्बर भरकर बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध करा सकते हैं। मतदाताओं द्वारा आधार उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस से अपमार्जित नही किया जाएगा कि उनके द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध नही कराया गया है। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नही किया जाएगा।

    परिवर्धन/अपमार्जन/संशोधन इत्यादि से संबंधित फार्मों को किया परिवर्तित- मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि उक्त के अतिरिक्त आयोग द्वारा परिवर्धन/अपमार्जन/संशोधन इत्यादि से संबंधित फार्मों को परिवर्तित किया गया है। परिवर्तित फार्मों में से प्रथम बार आवेदन कर रहे नये मतदाताओं के पंजीकरण हेतु फार्म-6, निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति हेतु तथा पूर्व से शामिल नाम को अपमार्जित करने हेतु फार्म-7 तथा निवास परिवर्तन/निर्वाचक नामावली में संशोधन/मतदाता पहचान पत्र का प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन हेतु फार्म 8 है। उन्होंने बताया कि आयोग द्वारा चार अर्हक तिथियां-01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। उक्त अर्हक तिथियों को या उससे पूर्व यदि कोई मतदाता 18 वर्ष की आयु पूर्ण करता है तो वह अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकता है।

  • बिजनौर। पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह द्वारा थाना नगीना प्रांगण में समस्त अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ गोष्ठी की गई। गोष्ठी में थाना नगीना के समस्त विवेचकों को लम्बित विवेचनाओं/प्रार्थना पत्र के शीघ्र व गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।

  • नाबालिग पुत्री से दुष्कर्म के आरोपी पिता को जेल। पिता बना कलंक। नाबालिग पुत्री के साथ करता था दुष्कर्म। मां की शिकायत पर स्योहारा पुलिस ने भेजा जेल।

    बिजनौर। कलयुगी बाप की शर्मनाक करतूत सामने आई है। यहां एक माँ ने अपने पति पर ही पिता पुत्री के पवित्र रिश्ते को कलंकित करने का सनसनीखेज आरोप लगाया है। बाप अपनी ही बेटी से दुष्कर्म करता चला आ रहा था। बेटी और उसकी मां जब इसका विरोध करती थी तब वह दोनों की बेरहमी से पिटाई करता था। लगातार हो रहे अत्याचार से परेशान होकर पीड़िता की माँ ने अपने पति के करतूत की पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद पिता को गिरफ्तार कर लिया गया। दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने पकड़ सम्बंधित धाराओं में न्यायलय के समक्ष पेश किया।

    स्योहारा थाना क्षेत्र की निवासी एक महिला ने जीआरपी थाना देहरादून में तहरीर देकर बताया कि उसकी नाबालिग बेटी के साथ मेरा अपना ही पति दुष्कर्म व मारपीट किया करता था। शारीरिक शोषण से परेशान होकर पुत्री ने घटना की जानकारी अपनी मां को दी तो उसके पैरों के जमीन खिसक गई। जीआरपी देहरादून ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपित पिता के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज क़र मुक़दमे को स्योहारा थाने में स्थनांतरित कर दिया था। स्योहारा पुलिस ने मुक़दमे की विवेचना करते हुए पीड़ित किशोरी के बयान व मेडिकल की कार्यवाई की, जिसमें पीड़ित किशोरी ने अपने पिता पर दुष्कर्म का आरोप भी लगाया था। थानाध्यक्ष राजीव चौधरी ने बताया कि पीड़िता के बयान के आधार पर पिता के विरुद्ध दुष्कर्म की धारा भी बढ़ गई थी। आरोपित पिता कौशल शर्मा पुत्र शेखर शर्मा निवासी मलकपुर स्योहारा को गिरफ्तार क़र चालान क़र दिया गया है।

  • किसानों की समस्याओं को लेकर सौंपा बीडीओ को ज्ञापन

    बिजनौर। किसानों की समस्याओं को लेकर अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से एक बैठक का आयोजन ब्लॉक परिसर में किया गया। बैठक के बाद राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन बीडीओ को सौंपा गया।

    अखिल भारतीय किसान सभा की ओर से एक सभा का आयोजन किया गया। कामरेड इसरार अली की अध्यक्षता में आयोजित सभा में किसानों की समस्याएं उठाई गई। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन बीडीओ रामकुमार सिंह को सौंपा। ज्ञापन में कहा कि देश में धर्म के नाम पर नफरत, अल्पसंख्यकों, किसानों, मजदूरों, महिलाओं, दलितों पर निरन्तर हमले हो रहे हैं। बेरोजगारी बढ़ रही है, युवा वर्ग परेशान है, बढ़ती महंगाई से जनता त्रस्त है। तमाम समस्याओं के लिए बोलने वालों पर पुलिसिया उत्पीड़न, बुल्डोजर नीति लागू की जा रही है। ऐसी स्थिति में अखिल भारतीय किसान सभा किसानों के आन्दोलन की समाप्ति पर किए गए वायदे पूरे करने, किसानों पर लगे झूठे मुकदमे वापस लेने, केन्द्रीय बिजली बिल वापिस लेने, नलकूपों पर लगे मीटर हटाए जाने, मनरेगा को कृषि कार्य से जोड़ने, आवश्यक वस्तुओं, पैक सामग्री, डीजल, पैट्रोल, गैस के मूल्य कम करने सहित अन्य कई मांगें उठाई गई। इस मौके पर इसरार अली, इसरार अली, फरीद अहमद, मोहम्मद तय्यब, इंद्र कुमार शर्मा, खलील अहमद, मोहम्मद आरिफ, मतलूब अहमद, जाबिर हुसैन, अनवर हुसैन, अभिषेक यादव, मोहम्मद यासीन आदि मौजूद रहे।

  • मतदाता पहचान पत्र को आधार से लिंक करने के कार्यक्रम का शुभारंभ


    बिजनौर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश कुमार मिश्रा ने कहा कि राष्ट्र निर्माण की बुनियाद संविधान पर आधारित है और संविधान को शक्ति लोकतंत्र से प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची जितनी स्वस्थ्य, स्वच्छ और शुद्ध होगी उतना ही लोकतंत्र मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुपालन में मतदाता सूची को और अधिक शुद्ध और पारदर्शी बनाने के लिए उस को आधार से लिंक किया जा रहा है। उन्होंने उक्त कार्यक्रम का शुभारम्भ करते हुए जनसामान्य से निर्वाचक नामावली को स्वस्थ एवं स्वच्छ रूप में तैयार किये जाने के लिए अपना सहयोग प्रदान करने का आह्वान किया।
    जिलाधिकारी/ जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली में सम्मिलित मतदाताओं से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र किए जाने संबंधित आज 01- अगस्त से 31- अगस्त तक संचालित कार्यक्रम का पूर्वाह्न 11-00 बजे कंप्यूटर का बटन दबाकर शुभारम्भ करते हुए विवेक कॉलेज, नूरपुर रोड, बिजनौर में आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त कर रहे थे।
    उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि मतदाताओं द्वारा आधार उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है और इस आधार पर उनका नाम मतदाता सूची डेटाबेस से अपमार्जित नहीं किया जाएगा कि उनके द्वारा आधार नम्बर उपलब्ध नहीं कराया गया है। किसी भी परिस्थिति में प्राप्त आधार नम्बर को सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 के नियम-23 के अनुसार सम्मिलित मतदाताओं द्वारा आधार नम्बर, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण नियम, 1960 के उप नियम-26बी द्वारा अधिसूचित फार्म-6बी में दिया जाएगा। फार्म-6बी ऑनलाइन nvsp.in पर उपलब्ध रहेगा। उन्होंने यह भी बताया कि उनके द्वारा अभियान के दौरान बी0एल0ओ0, ई0आर0ओ0 या अधिकृत किसी भी अधिकारी के माध्यम से आफलाइन फार्म जमा कराने के लिए समुचित मात्रा में फार्म-6बी उपलब्ध कराने की कार्यवाही किए जाने के निर्देश निर्गत कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि आधार नम्बर एकत्रीकरण के लिए अगस्त माह में 2 तिथियां यथा-07 अगस्त,22 एवं 21 अगस्त,22 दिन रविवार को विशेष कैम्प आयोजन के लिए निर्धारित किया गया है। यह कैम्प जिले के समस्त मतदेय स्थलों पर आयोजित किए जाएंगे, जहां पर मतदाता सूची में शामिल मतदाता फार्म-6बी में स्वैच्छिक रूप से अपना आधार नम्बर भरकर बूथ लेवल अधिकारियों को उपलब्ध करा सकते हैं।


    अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग द्वारा परिवर्धन/अपमार्जन/संशोधन इत्यादि से संबंधित फार्माें को परिवर्तित किया गया है। परिवर्तित फार्माें में से प्रथम बार आवेदन कर रहे नये मतदाताओं के पंजीकरण के लिए फार्म-6, निर्वाचक नामावली में नाम सम्मिलित करने के प्रस्ताव पर आपत्ति तथा पूर्व से शामिल नाम को अपमार्जित करने के लिए फार्म-7 तथा निवास परिवर्तन/निर्वाचक नामावली में संशोधन/मतदाता पहचान पत्र का प्रतिस्थापन/दिव्यांग मतदाताओं के चिन्हांकन के लिए फार्म-8 है।
    आयोग द्वारा चार अर्हक तिथियां यथा-01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर निर्धारित की गयी है। उक्त अर्हक तिथियों को या उससे पूर्व यदि कोई मतदाता 18 वर्ष की आयु पूर्ण करता है तो वह अपना नाम मतदाता सूची में शामिल करा सकता है।


    कार्यक्रम के अंत में विवेक कॉलेज के चेयरमैन अमित गोयल द्वारा जिला प्रशासन का आभार व्यक्त करते हुए कहा गया कि उनके कालेज से इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया है, जो कॉलेज प्रशासन के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वयं एवं कॉलेज के प्रशासन के सहयोग के प्रति भी प्रतिबद्धता व्यक्त की।
    इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व/उप जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद कुमार सिंह, उप जिला अधिकारी मोहित कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारी प्रमोद कुमार के अलावा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों में भाजपा के धीर सिंह, लोकदल से चंदेल, सपा से अखलाक अहमद, कांग्रेस से मुनीष त्यागी के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी,बीएलओ, अध्यापक एवं छात्र एवं छात्राएं मौजूद थे।

  • बाघ संरक्षण के लिए लखनऊ में डीएफओ अनिल पटेल सम्मानित डीएफओ अनिल पटेल को बाघ संरक्षण के लिए लखनऊ में किया गया सम्मानित

    बिजनौर। टाइगर संरक्षण में उल्लेखनीय प्रगति किये जाने पर डीएफओ बिजनौर अनिल पटेल को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की और से लखनऊ में हुए अन्तर्राष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया है |
    इस अवसर पर अरुण कुमार सक्सेना राज्य मन्त्री (स्वतंत्र प्रभार) वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन, केपी मलिक राज्य मन्त्री वन, पर्यावरण, विशिष्ट अथिति रवि किशन, फिल्म अभिनेता रणदीप हुड्डा, डा० राजेश गोपाल जनरल सेकेट्री ग्लोबल टाइगर फोर्म, मनोज सिंह अपर मुख्य सचिव पर्यावरण, आशीष त्रिपाठी सचिव वन पर्यावरण, श्रीमती ममता संजीव दुबे प्रधान मुख्य वन संरक्षक आदि मौजूद रहे। डीएफओ अनिल पटेल की इस उपलब्धि पर सभी वन अधिकारियों व मीडिया कर्मियों ने बधाई दी है।

  • बिजनौर। अपना दल (एस) द्वारा बाल गंगाधर तिलक जी की पुण्यतिथि चौधरी कॉन्प्लेक्स नजीबाबाद पर शैलेंद्र चौधरी एडवोकेट पूर्व चेयरमैन की उपस्थिति में मनाई गई। शैलेंद्र चौधरी ने बाल गंगाधर तिलक की पुण्यतिथि पर कहा कि तिलक जी भारत के स्वतंत्रता सेनानियों में बाल गंगाधर तिलक का नाम बड़े ही सम्मान से लिया जाता है। वे हिन्दुस्तान के एक प्रमुख नेता, समाज सुधारक और स्वतंत्रता सेनानी थे। उन्होंने हमारे देश को अंग्रेजों की गुलामी से मुक्‍त करवाने में महत्‍वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
    “स्वराज्य मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है, और मैं इसे लेकर रहूंगा।* के नारे के साथ तिलक जी ने भारत की आजादी में एक नई क्रांति की चिंगारी जला दी थी। केंद्रीय मंत्री बहन अनुप्रिया पटेल सड़क से संसद तक वर्तमान में दबों, पिछड़ों, शोषित एवं वंचितों की आवाज को बुलंद कर रही हैं। पुण्यतिथि मनाने के लिए सूर्य प्रताप सिंह जिलाध्यक्ष आईटी सेल, हिमांशु राजपूत जिला महासचिव, दिनेश चौहान एडवोकेट, अंकुर प्रधान, राजीव शर्मा, अमर सिंह, चेतराम सिंह, शोएब मलिक आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

  • 34 वर्ष की सेवा के बाद सेवानिवृत्त मुकेश कुमार शर्मा को भावभीनी विदाई

    बुलंदशहर से स्थानांतरित मंजुल मयंक होंगे राजकीय आईटीआई बिजनौर के नए प्रधानाचार्य

    बिजनौर। लगभग 34 वर्ष की शासकीय सेवा एवं सेवानिवृत्ति की आयु पूर्ण कर 31 जुलाई 2022 को राजकीय आईटीआई बिजनौर के प्रधानाचार्य मुकेश कुमार शर्मा सकुशल सेवानिवृत्त हो गए। शासन द्वारा राजकीय आईटीआई बिजनौर प्रधानाचार्य के पद पर राजकीय आईटीआई बुलंदशहर के प्रधानाचार्य मंजुल मयंक का स्थानांतरण किया गया है।

    31 जुलाई को राजकीय आईटीआई बिजनौर के हॉल में आयोजित एक सादे समारोह में प्रधानाचार्य मुकेश कुमार शर्मा को उपस्थित समस्त स्टाफ द्वारा भावभीनी विदाई दी। इसी दौरान मंजुल मयंक ने प्रधानाचार्य के पद पर कार्यभार ग्रहण किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए नवागंतुक प्रधानाचार्य मंजुल मयंक ने कहा शासन की मंशा के अनुरूप व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग द्वारा दिए गए लक्ष्यों को शत प्रतिशत पूर्ण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आईटीआई कर चुके सभी अभ्यर्थियों के लिए अप्रेंटिस एवं रोजगार की व्यवस्था कराए जाने हेतु अप्रेंटिस एवं रोजगार मेले अधिक से अधिक संख्या में लगाकर रोजगार के अवसरों को और बढ़ाया जाएगा। इस अवसर पर संजय किशोर, उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, सनी तोमर, प्रहलाद सिंह, मोहम्मद फुरकान, श्रीमती ज्योत्सना, श्रीमती आसमा जमील, इकबाल हसन, अनुज यादव, अमित कुमार शर्मा, प्रकाश सिंह, दीपक चौधरी, हरीश चंद्र गुप्ता, कमल वीर सिंह, श्रवण कुमार गुप्ता, बृजेश कुमार खरवार, श्याम सिंह, मोहम्मद रियाज, सोनू मारकंडेय चौरसिया, चौधरी महेंद्र सिंह, सुरेश पाल सिंह, चारुदत्त आर्य, अरविंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि की उपस्थिति महत्वपूर्ण रही।

  • प्रधानाचार्य मनोज गोस्वामी व सहायक अध्यापक हरज्ञान सिंह के अधिकारों की लड़ेंगे लड़ाई: ओपी वर्मा

    उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ का चार अगस्त को डीआईओएस कार्यालय पर धरना

    बिजनौर। डीएवी इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज कुमार गोस्वामी के साथ की गई मारपीट तथा उसके बाद उनके व सहायक अध्यापक हरज्ञान सिंह के अवैध रूप से किए गए निलंबन के विरोध में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (चेत नारायण) गुट ने कड़ा विरोध जताया है। संघ पदाधिकारियों ने दो टूक कहा कि यदि शासन प्रशासन ने इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्यवाही नहीं की तो 4 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

    संघ के वरिष्ठ संरक्षक ओपी वर्मा ने कहा कि शिक्षक समाज को नई रोशनी देने का काम करता है। एक समय था जब शिक्षण कार्य पूरा होने पर छात्र द्वारा गुरु दक्षिणा दी जाती थी। उन्होंने डीएवी कॉलेज में हुई घटना की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज के समय में गुरु के साथ मारपीट का चलन शुरू हो गया है, जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने कहा कि निलंबित प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापक के अधिकारों की लड़ाई लड़ने से उनका संगठन पीछे नहीं हटेगा। संघ के मंडलीय मंत्री सुधीर अग्रवाल ने कहा कि डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर के प्रधानाचार्य डॉ मनोज गोस्वामी एवं सहायक अध्यापक हरज्ञान सिंह के ऊपर प्रबंधतंत्र के द्वारा मारपीट की गई थी। इसके पश्चात संगठन के सहयोग से उनके खिलाफ एफआईआर की गई थी। प्रबंधतंत्र द्वारा एफआईआर खत्म कराने हेतु अनावश्यक दबाव बनाया गया और इसी दवाब के कारण पीड़ित प्रधानाचार्य व सहायक अध्यापक को निलंबित भी कर दिया गया। इसके विरोध में संगठन के द्वारा 26 जुलाई को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में एक ज्ञापन दिया गया था। ज्ञापमें कहा गया था की प्रबंधनतंत्र के खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाए अन्यथा की स्थिति में 04 अगस्त को कार्यालय पर एक धरना आयोजित किया जाएगा। इस दौरान संगठन के प्रदेश महामंत्री रामबाबू शास्त्री पूर्व शिक्षक विधायक भी उपस्थित रहेंगे। उन्होंने कहा कि 4 अगस्त को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर संगठन की ओर से धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जाएगा। इस आंदोलन की सफलता के लिए संगठन के जिलाध्यक्ष सोमदेव सिंह, जिला मंत्री महेंद्र सिंह त्यागी, जिला संयोजक मोहम्मद हारुन, जिला कोषाध्यक्ष हरज्ञान सिंह, जिला संगठन मंत्री चिंतामणि यादव व कार्यकारिणी सदस्यों ने शिक्षक साथियों से अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने का आह्वान किया है।

    शिक्षा मंत्री से की थी भाजपा जिलाध्यक्ष की शिकायत- डीएवी के निलंबित सहायक अध्यापक हरज्ञान सिंह ने तीन दिन पूर्व शिक्षा मंत्री को पत्र भेजकर गुहार लगाई थी कि उन्हें व उनके परिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि द्वारा किए गए आर्थिक व मानसिक शोषण से बचाया जाए तथा सोसायटी रजिस्टार मुरादाबाद के निर्णय को शिक्षा विभाग द्वारा क्रियान्वित कर और शिक्षा माफियाओं पर अंकुश लगाया जाए।

    भाजपा जिलाध्यक्ष ने छीन ली शिक्षक की रोजी रोटी!

  • बिजनौर। मंडावर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दो बदमाशों को दबोच लिया है। बदमाश लूट की कार में सवार होकर घटना को अंजाम देने जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी थी। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। वहीं, एक पुलिसकर्मी को भी गोली लगी है।

    एसपी सिटी डॉ. प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि शनिवार देर रात सूचना मिली कि एक कार में दो बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से घूम रहे हैं। इस पर रात को ही जिले में चेकिंग अभियान शुरू किया गया। थाना मंडावर क्षेत्र के अंतर्गत चंदक की तरफ से आ रही एक कार को मंडावर पुलिस ने हरिहर नगर चौकी के निकट रोकने का प्रयास किया गया। तभी कार सवार दो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने का प्रयास किया। कुछ दूर चल कर ईनामपुरा मोड़ पर इनकी कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में गिर गई।

    बदमाशों की फायरिंग में स्वाट टीम के आरक्षी अरूण कुमार को हाथ में गोली लगी तथा पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने इस दौरान घायल मोहम्मद अकबर पुत्र अब्दुल हमीद निवासी कस्बा व थाना अमरोहा और उस्मान पुत्र अशरफ अली खान निवासी हमजा मस्जिद के पास थाना कटघर जनपद मुरादाबाद को गिरफ्तार कर लिया। बताया गया है कि बदमाशों ने चांदपुर क्षेत्र से कार लूटी थी। पुलिस ने दोनों को अस्पताल में भर्ती कराया है।

    इस संबंध में थाना मण्डावर में मामला पंजीकृत किया गया है। अवैध शस्त्र बरामदगी के सम्बन्ध में 187/22 व 188/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम अकबर व उस्मान पंजीकृत किए गए है।

    अपर पुलिस अधीक्षक नगर ने बताया कि अभियुक्तगणों से पूछताछ व जांच में ज्ञात हुआ कि उनके द्वारा घटना में प्रयुक्त वैगन-आर जहीर हसन पुत्र जमीर हसन निवासी मोहल्ला पतियापाड़ा, थाना चांदपुर जनपद बिजनौर की है, जो कि 23 जुलाई को उन्होंने कलियर शरीफ जाने के लिये बुक की थी तथा रात्रि में गाड़ी मालिक/ चालक जहीर को नशीला पदार्थ खिलाकर / सुंघाकर उसकी गाड़ी लूट ली थी तथा जहीर को सड़क किनारे झाडियों में फेंककर फरार हो गए थे।

  • बिजनौर। लगभग 10 वर्ष पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग बिजनौर द्वारा लोहिया ग्राम के लिए निर्मित जिला मुख्यालय से क्षेत्र के कई गांवों को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग के खस्ताहाल होने के कारण क्षेत्र के एक दर्जन से भी अधिक गांवों के ग्रामीण काफी परेशान है। इसके चलते क्षेत्र के ग्रामीणों, स्कूली बच्चों, स्कूल के स्टाफ एवं अन्य सरकारी कर्मचारियों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।


    जानकारी के अनुसार आजकल बिजनौर- कोतवाली मार्ग हाईवे में तब्दील हो रहा है। हाईवे निर्माण के चौड़ीकरण एवं ऊंचा उठाने में लगे ओवरलोड डंपरों द्वारा क्षेत्र के खेतों से मिट्टी उठान का कार्य बड़े जोरों शोरों से किया जा रहा है। इन ओवरलोड डंपरों के बड़ी संख्या में रात दिन चलने के कारण समाजवादी पार्टी सरकार में चिन्हित क्षेत्र के लोहिया ग्राम गुजरपुरा जसपाल के लिए लगभग 10 वर्ष पूर्व सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा बनी लगभग 1:45 किलोमीटर लंबी सड़क पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गयी है। बिजनौर कोतवाली मार्ग के किलोमीटर 10 से ग्राम सभा फरीदपुर संसारु के लोहिया ग्राम गुजरपुरा जसपाल को जोड़ने वाला संपर्क मार्ग हाईवे निर्माण के चलते पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुका है। इस मार्ग पर पड़ने वाले ग्राम धौंकलपुर में जनता इंटर कॉलेज एवं कई प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय तथा ग्राम शेखपुरा में एक कन्या इंटर कॉलेज है। साथ ही अन्य सरकारी संस्थाएं भी संचालित हैं, जिनमें बिजनौर मुख्यालय से स्टाफ आता जाता है, लेकिन लोहिया ग्राम के लिए बनाई गई सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण क्षेत्र के कई गांवों के ग्रामीणों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। स्कूली बच्चों एवं दोनों इंटर कॉलेजों, प्राथमिक विद्यालयों, उच्च प्राथमिक विद्यालयों, ग्रामीणों को भी भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

    भारतीय किसान यूनियन के क्षेत्रीय अध्यक्ष बृजेश कुमार टिकैत, ग्रामीण विकास समिति के जिला अध्यक्ष राजीव कुमार, भारतीय गौ रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष विकुल मलिक आदि कई ग्रामीणों ने बताया कि संबंधित मार्ग के क्षतिग्रस्त होने के संबंध में कई बार सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों व क्षेत्रीय विधायक, सांसद एवं जिला पंचायत सदस्य आदि को लिखित रूप में अवगत करा दिया गया है। आरोप है कि इस संपर्क मार्ग के निर्माण पर संबंधित विभाग द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिसके चलते ग्रामीणों में रोष है।

  • रिमझिम बूदों के बीच मनाया गया हरियाली तीज का त्योहार। पायल गोयल को चुना गया तीज क्वीन। सामाजिक जागरूकता के प्रति भी किया प्रेरित।

    बिजनौर। जिले भर में हरियाली तीज का त्योहार काफी हर्षोंउल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर महिलाओं ने सौन्दर्य प्रतियोगिता का भी आयोजन किया। वहीं सावन तीज के गीतों के साथ झूला डाला। बिजनौर, नजीबाबाद, धामपुर, स्योहारा, हल्दौर, नगीना, चांदपुर, अफजलगढ़, नूरपुर, झालू आदि शहरों में तीज पर महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया।


    स्योहारा की अवध शुगर एंड को जनरेशन चीनी मिल में महिला मनोरंजन ग्रह में महिला क्लब के तत्वाधान में तीज कार्यक्रम धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर महिला क्लब की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सिंह ने महिलाओं से डेंगू मलेरिया और कॉविड जैसी बीमारियों से बचने के उपाय बताए। इसी के साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस पर सभी को अपने घरों पर झंडारोहण करने के लिए प्रेरित किया।
    इस मौके पर कार्यक्रम की सचिव मंजू माखरिया ने सभी का पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
    चंद्रप्रभा सिंह मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में तीज मनाने के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर महिलाओं ने अपने मेहंदी लगे हाथ, मेहंदी प्रतियोगिता, हाउजी,बझूला, सरप्राइज प्रसून डांस, सावन के गीत आदि कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर छोटे बच्चों के लिए भी प्रश्नोत्तरी का कार्यक्रम रखा गया।
    सभी महिलाओं ने तीज की खुशियां मनाते हुए एक-दूसरे को बधाइयां दी। इस मौके पर पायल गोयल को तीज क्वीन चुना गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रिया शर्मा, नीतू, मीनाक्षी रानी, परमजीत कौर,वअर्चना नीता सिंह, श्रीमती सुजाता प्रधानाचार्य, मीनाक्षी, दीनू, मंजू, नीता भारती, पायल, निशु, गुड़िया, डोली, रमा, अनीता वर्मा, ललिता वर्मा, अपर्णा, राधा ,अंजू भारद्वाज, लज्जा देवी, गुड्डी, नीता सिंह आदि ने कार्यक्रम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
    मुख्य अतिथि चंद्रप्रभा सिंह तथा सचिव मंजू मखनिया के द्वारा सभी बच्चों को तथा कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाली महिलाओं को बेडशीट, चूड़ी, बिंदी, मेहंदी, चॉकलेट आदि गिफ्ट दिए गए। कार्यक्रम को सफल बनाने में अरुण माकरिया और अतुल गुप्ता, संजीव भारद्वाज का भी महत्व योगदान रहा।

  • कोल्हू स्वामी के घर से नकदी समेत लाखों की चोरी बिजनौर। नूरपुर थानांतर्गत ग्राम हसूपुरा मडयौ में ग्रिल उखाड़ कर कोल्हू स्वामी के घर मे घुसे चोरों ने लाखों की नकदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया।

    नूरपुर थानांतर्गत ग्राम हसूपुरा मडयौ निवासी शौवीर सिंह पुत्र तारा सिंह कोल्हू स्वामी हैं। बीती रात उनके मकान का ग्रिल उखाड़कर चोर अंदर घुस गए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि मकान की सेफ में रखा कीमती सामान, सोने की गले की कंठी, गले की चेन, कानों के 3 जोड़ी कुंडल, 2 जोड़ी पायल, कीमती साड़ियां तथा डेढ़ लाख रुपए नगद चोरी कर ले गए। पिछले सप्ताह ही शौवीर सिंह के पुत्र विशाल की गोद भराई हुई थी साथ ही उन्होंने विवाह के लिए चीजें तैयार कर रखी थी। ग्रिल के रास्ते अंदर घुसे चोरों ने बाहर की लाइट पर मिट्टी आदि लगाकर बंद कर दिया। शौवीर सिंह कमरे के आगे सो रहे थे जबकि चोरों ने पीछे से ग्रिल को काटकर घटना को अंजाम दिया।

    मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी धीरज सिंह सोलंकी, दरोगा भारत सिंह तथा कांस्टेबल धर्मेंद्र आदि ने मौका मुआयना किया। घटना की तहरीर दे दी गई है। पीड़ित का कहना है कि चोरों ने चोरी करने के बाद खाली बैगों को खेतों में भी फेंक दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक धीरज सोलंकी ने बताया है कि घटना का जल्द से जल्द खुलासा किया जाएगा।

  • तेज रफ़्तार कार और बस की हुई ज़बरदस्त भिड़ंत। कार में सवार चार लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत। गंभीर हालत में 4 हायर सेंटर रेफर।

    बिजनौर। थाना मंडावली अंतर्गत हरिद्वार मार्ग पर रविवार तड़के रोडवेज बस और कार की भीषण भिड़ंत हो गईं। हादसे में कर सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। हालात गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है। बस को कब्जे में ले लिया है।

    थाना मंडावली अंतर्गत हरिद्वार मार्ग पर रविवार सुबह करीब चार बजे रुहेलखंड डिपो की जनरथ सेवा रोडवेज बस नं0 UP32MN9894 नजीबाबाद से भागूवाला की तरफ जा रही थी। थाना मंडावली क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मुस्सेपुर के निकट बस की विपरीत दिशा से आ रही ईको कार नं0 UP76AH2309 से टक्कर हो गई। पुलिस के अनुसार टक्कर में ईको कार सवार अमित पुत्र चरण सिंह, विपिन पुत्र राम लाल निवासी ग्राम महेशपुर थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद, पवन पुत्र शिवनंदन, धर्मेंद्र पुत्र नेत्रपाल, सुमित पुत्र रामअवतार, मंजीत पुत्र रमेश, रोहित पुत्र खेमकरण व सच्चिदानंद पुत्र महेश्वर सिंह निवासी ग्राम व थाना राजेपुर जनपद फर्रुखाबाद गंभीर रूप से घायल हो गए। उक्त 08 घायल व्यक्तियों में से चार लोगों की मृ्त्यु हो गयी तथा 04 लोगों को हायर सैन्टर रेफर किया गया है। मौके पर पहुंची थाना मंडावली पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है। शवों की शिनाख्त के प्रयास किये जा रहे हैं। बस को कब्जे में ले लिया गया है। दुर्घटना के कारणों की पड़ताल की जा रही है।

    घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे बिजनौर एसपी सिटी डाॅ प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि इस सम्बन्ध में थाना मण्डावली पर मु0अ0सं0 139/22 धारा 279/337/338/304ए/427 भादवि पंजीकृत किया गया है। बस पुलिस के कब्जे में है। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से हालात गंभीर देखते हुए हायर सेंटर रेफर किया गया है।

  • जिलाधिकारी ने 38 विद्यालयों को प्रदान किये स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार। अच्छा कार्य करने वाले 05 प्रधानाअध्यापक, 05 प्रधान व 01 खण्ड शिक्षा अधिकारी भी पुरस्कृत। शिक्षा व स्वास्थय प्रत्येक व्यक्ति के जीवन में  महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं: डीएम। बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा व बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के लिए करें कार्य: डीएम। जिलाधिकारी ने ऑपरेशन कायाकल्प में जनपद को पहले स्थान पर लाने के दिये निर्देश।

    बिजनौर। कलक्ट्रेट सभागार में आयोजित स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 कार्यक्रम में जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने 38 परिषदीय व प्राथमिक विद्यालयों को पुरस्कार दिये।  पुरस्कार 06 कैटेगिरी पेयजल, शौचालय, हैण्डवॉश, स्वच्छता स्वभाव, मरम्मत, कोविड प्रोटोकॉल पालन में दिये गये। 08 पुरस्कार ऐसे विद्यालयों को दिये गये जो सभी कैटेगिरी में प्रथम आये। अच्छा कार्य करने वाले 05 प्रधानाअध्यापकों व 05 प्रधानों व 01 खण्ड शिक्षा अधिकारी को भी पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर निपुण भारत के कार्यों की समीक्षा भी की गयी।

    जिलाधिकारी के संज्ञान में लाया गया कि ऑपरेशन कायाकल्प मे जनपद बिजनौर दूसरे स्थान पर है। जिलाधिकारी ने प्रथम स्थान पर लाने के लिये खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर निकाय, एडीओ पंचायत को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि शिक्षा व स्वास्थ्य प्रत्येक व्यक्ति के जीवन मे महत्वपूर्ण स्थान रखते हैं इसलिये बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा व बेहतर माहौल उपलब्ध कराने के लिये कार्य करें। 

    बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिये विद्यालयों ने ऑनलाईन आवेदन किया। 59 प्रश्नों के उत्तर फोटो सहित दिये, जिसका थर्ड पार्टी (तीसरा पक्ष) से सर्वे कराने के उपरान्त विजेता निर्धारित किये गये। 110 मार्क में से नम्बर दिये गये। इसके अतिरिक्त कायाकल्प योजना में अच्छा कार्य करने वाले 05 प्रधानाअध्यापकों, 05 प्रधानों व 01 खण्ड शिक्षा अधिकारी को भी पुरस्कृत किया गया।

    बेसिक शिक्षा अधिकारी ने बताया कि स्वच्छ विद्यालय पुरस्कार 2021-22 के लिये 38 परिषदीय व प्राथमिक विद्यालयों को पुरस्कार दिये गये। पुरस्कार 06 कैटेगिरी पेयजल, शौचालय, हैण्ड वॉश, स्वच्छता स्वभाव, मरम्मत, कोविड प्रोटोकॉल पालन में दिये गये। 08 पुरस्कार ऐसे विद्यालयों को दिये गये जो सभी कैटेगिरी में प्रथम आये।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह सहित अन्य अधिकारी, विद्यालयों के प्रधानाअध्यापक, अध्यापक व बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

  • गंगा का जलस्तर बढ़ने से पुल की एप्रोच टूटी, हस्तिनापुर मेरठ मार्ग हुआ बाधित

    बिजनौर। पहाड़ी क्षेत्रों में रोज हो रही बारिश के कारण गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से चांदपुर हस्तिनापुर ( मेरठ) मार्ग पर स्थित पुल की एप्रोच बह जाने के कारण आवागमन ठप हो गया है। जिले के चांदपुर शहर में हस्तिनापुर रोड गंगा नदी पर वर्ष 2020 में उक्त पुल उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम द्वारा बनाया गया था। पुल की एप्रोच टूटने के कारण चांदपुर से हस्तिनापुर जाने का मार्ग बाधित हो गया है। फलस्वरूप इस मार्ग से होकर मेरठ दिल्ली जाने वाले नागरिकों को अब गजरौला अथवा बिजनौर होकर जाना होगा।बक्षेत्र के नागरिकों ने इस निर्माण की जांच कराये जाने की मांग भी सरकार से की है।

  • बिजनौर। आगामी त्योहार मोहर्रम को शांतिपूर्ण एवं निर्विघ्न तरीके से सम्पन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है। गांव-गांव में समाज के संभ्रांत लोगों के साथ बैठकें कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में थाना कोतवाली देहात के इमामबाड़ों में ग्रामवासियों के साथ शांति व्यवस्था से सम्बंधित मीटिंग की गई। अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राम अर्ज व क्षेत्राधिकारी नगीना द्वारा इस दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।


    इसी प्रकार क्षेत्राधिकारी नगर बिजनौर अनिल चौधरी व थाना प्रभारी निरीक्षक रविन्द्र वशिष्ठ द्वारा थाना मण्डावर क्षेत्र में पड़ने वाले ग्राम इनामपुरा में आगामी त्योहार मोहर्रम के उपलक्ष्य में इमामबाड़ों में ग्रामवासियों के साथ शांति व्यवस्था से सम्बंधित मीटिंग की गई।

  • बिना फिटनेस चलता पाया गया स्कूली वाहन तो होगी एफआईआर

    जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक

    स्कूली बच्चों की सुरक्षा को खतरे में डालने वालों के विरूद्व की जायेगी कड़ी कार्यवाही

    विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठकें एक सप्ताह में कराकर उसका कार्यवृत्त भेजें: डीएम

    बिजनौर। स्कूली बच्चों की सुरक्षा को खतरे में डालने वालों के विरूद्व कडी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि हम बच्चों के बेहतर भविष्य के लिये स्कूल चलाते हैं। उन्होंने कहा कि कहीं भी कोई स्कूली वाहन बिना फिटनेस के चलता हुआ पाया जाता है तो उस स्कूल प्रबंधक तथा वाहन स्वामी के विरूद्व भी एफआईआर होगी तथा स्कूल प्रधानाचार्य के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने समिति की बैठकें एक सप्ताह में पूर्ण करा कर उसका कार्यवृत्त भेजने के लिये कहा।

    कलक्ट्रेट सभागार में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी ने उक्त निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति सभी विद्यालयों में गठित हो, यह सुनिश्चित करते हुए एक सप्ताह में सभी बैठकें कराकर उसका कार्यवृत्त भेजें। उन्होंने कहा कि समिति में नायाब तहसीलदार व उप निरीक्षक पुलिस को भी रखा जाये तथा भविष्य में सभी बैठकें समय से सम्पन्न हो यह भी सुनिश्चित किया जाये।जिलाधिकारी ने कहा कि कोई भी वाहन जो स्कूल से अनुबंधित नहीं है, वह स्कूली बच्चों को विद्यालय लेकर नहीं जायेगा। उन्होंने कहा कि इस संबंध में स्कूलों में अभिभावक-अध्यापक बैठकें आयोजित की जाएं ताकि अभिभावकों को भी जानकारी हो और वह भी बिना फिटनेस के वाहन में अपने बच्चों को न बैठाएं। उन्होंने कहा कि अभियान चला कर सभी स्कूली वाहनों का फिटनेस कराया जाए। स्कूल बस/स्कूल वैन के चालकों का चरित्र सत्यापन भी कराया जाए।

    जिलाधिकारी ने कहा कि शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति की बैठकें वर्ष में 02 बार अवश्य करायी जाएं तथा विद्यालय परिवहन सुरक्षा समिति की बैठकें वर्ष में 04 बार अवश्य कराई जाएं। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी, स्कूलों के प्रधानाचार्य व ट्रांस्पोर्ट प्रभारी आदि उपस्थित रहे।

  • डॉक्टर मुत्तुलक्ष्मी रेड्डी (30 जुलाई 1886 — 22 जुलाई, 1968) भारत की पहली महिला विधायक थीं। वे ही लड़कों के स्कूल में प्रवेश लेने वालीं देश की पहली महिला थीं। इसके आलावा मुत्तुलक्ष्मी ही देश पहली महिला डॉक्टर (मेडिकल ग्रेजुएट) भी थीं। मुत्तुलक्ष्मी जीवन भर महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़तीं रहीं और देश की आज़ादी की लड़ाई में भी उन्होंने बढ़-चढ़कर सहयोग दिया।

    30 जुलाई 1886 में तमिलनाडु (तब मद्रास) में जन्मीं मुत्तुलक्ष्मी को भी बचपन से ही पढ़ने के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। उनके पिता एस नारायणस्वामी चेन्नई के महाराजा कॉलेज के प्रधानाचार्य थे। उनकी मां चंद्रामाई ने समाज के तानों के बावजूद उन्हें पढ़ने के लिए भेजा। उन्होंने भी मां-बाप को निराश नहीं किया और देश की पहली महिला डॉक्टर बनीं।

    अपनी मेडिकल ट्रेनिंग के दौरान की एक बार मुत्तुलक्ष्मी को कांग्रेस नेता और स्वतन्त्रता सेनानी सरोजिनी नायडू से मिलने का मौका मिला। तभी से उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और देश की आजादी के लिए लड़ने की कसम खा ली। यहां तक कि उन्हें इंग्लैंडजाकर आगे पढ़ने का मौका भी मिला लेकिन उन्होंने इसे छोड़कर विमेंस इंडियन असोसिएशन के लिए काम करना ज्यादा जरूरी समझा। मुत्तु को सन् 1927 में मद्रास लेजिस्लेटिव काउंसिल से देश की पहली महिला विधायक बनने का गौरव भी हासिल हुआ। उन्हें समाज और महिलाओं के लिए किए गए अपने काम के लिए काउन्सिल में जगह दी गई थी। 1956 में उन्हें समाज के लिए किये गए अपने कार्यों के लिए पद्मभूषण से सम्मानित किया गया।

    विधायक के रूप में काम करते हुए उन्होंने लड़कियों की कम आयु में शादी रोकने के लिए नियम बनाए और अनैतिक तस्करी नियंत्रण अधिनियम को पास करने के लिए परिषद से आग्रह किया। सन् 1954 ई. में उन्होंने ‘अद्यार कैंसर इंस्टिट्यूट’ (Adyar Cancer Institute) की नींव रखी थी, जहां आज सालाना करीब 80 हजार कैंसर के मरीजों का इलाज होता है। 

  • बिजनौर। शासन के निर्देशानुसार वृद्धावस्था पेंशनरों के आधार प्रमाणीकरण का कार्य कराया जा रहा है। अभी तक जनपद में 52841 वृद्धावस्था पेंशनरों में से 35412 वृद्धजनों का आधार प्रमाणीकरण का कार्य कराया जा चुका है।

    जिला समाज कल्याण अधिकारी आनन्द कुमार सिंह ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि जनपद में अभी तक 17429 पेंशनरों का आधार प्रमाणीकरण का कार्य नहीं कराया गया है। अवशेष पेंशनरों के आधार प्रमाणीकरण हेतु समस्त विकासखण्डों/नगर निकायों में वृद्धजनों के आधार प्रमाणीकरण हेतु दिनांक 30 जुलाई से दिनांक 07 अगस्त, 2022 तक विशेष शिविर आयोजित किये जायेगें।
    उन्होंने समस्त आधार प्रमाणीकरण से अवशेष रह गये पेंशनरों को सूचित किया कि ग्राम पंचायतों/नगरीय निकायों में आयोजित होने वाले आधार प्रमाणीकरण शिविरों में अपना आधार प्रमाणीकरण अवश्य करा लें। वृद्ध पेंशनर विभागीय वेबसाईट https://sspy-up.gov.in  पर स्वयं या नजदीकी जनसुविधा केन्द के माध्यम से भी अपना आधार प्रमाणीकरण करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि आधार प्रमाणीकरण कराये जाने की अन्तिम तिथि 14 अगस्त, 2022 है। जिन वृद्धावस्था पेंशनरों द्वारा आधार प्रमाणीकरण नहीं कराया जायेगा उनकी पेंशन प्राप्त नहीं होगी।

  • बिजनौर। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश अनुसार टीबी रोगियों को गोद लिया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार को पूर्व विधायक हाजी नईम उल हसन के आवास पर टीबी रोगियों को गोद को लिया गया।

    हाजी नईम उल हसन पूर्व विधायक के आवास पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विशाल दिवाकर, वरिष्ठ उपचार पर्यवेक्षक उमर फारुख, यशवंत सिंह टीबी एचवी ने टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार वितरित किये। इसमें
    चने, गुड़, सोयाबीन की बड़ी, मखाने, काले चने, प्रोटीन पॉवडर आदि की किट टीबी रोगियों को वितरित की गई।
    पूर्व विधायक हाजी नईम उल हसन ने कहा कि शहर स्योहारा के जितने भी टीबी रोगी या अन्य किसी भी प्रकार के रोगी या किसी परेशानी में मुब्तिला हैं, उनके लिए मेरे दरवाज़े हमेशा खुले हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग या किसी भी सामाजिक संस्था को मेरी कही भी सहयोग की आवश्यकता है, तो हर वक़्त तैयार हूं।

  • डेढ़ सौ करोड़ रुपए का गुड़ बेचेंगे जिले के किसान।नगुड़ निर्यातक कम्पनियों व गुड निर्माता किसानों के बीच हुआ ₹ 150 करोड़ का एमओयू।नबिजनौर कृषि के उत्पाद का हब बनेगा-जिलाधिकारी। गुड़ सहित कृषि उत्पाद राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मार्किट में छा जायें यह प्रयास है-जिलाधिकारी।जैविक खेती को बढावा दिया जाये, आने वाला कल जैविक खेती का है-जिलाधिकारी।

    बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने किसानों व गुड़ निर्माताओें से कहा कि हम आपके साथ मजबूती से खड़े हैं। आप अपना रास्ता स्वयं खोजें तथा संगठित होकर अपने कृषि उत्पाद बेचें। उन्होंने कहा कि जिला बिजनौर कृषि के उत्पाद का हब बनेगा। यहां के सभी कृषि उत्पाद सहित जिसमें गुड भी राष्ट्रीय व अंतर्राष्ट्रीय बाजार में छा जायें, यह प्रयास है। उन्होंने कहा कि बिजनौर को कृषि हब बनाना उददेश्य है। इस अवसर पर मण्डावर की 02 गुड़  निर्यातक कम्पनियों व 40 से अधिक गुड़ निर्माता किसानों के बीच ₹ 150 करोड़ का एमओयू (मैमोरेडम ऑफ अण्डरस्टेडिंग) भी हुआ।

    कलक्ट्रेट सभागार में जिले के गुड़ निर्माता किसानों तथा गुड़ व शक्कर निर्यातकों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि जैविक खेती को बढावा दिया जाये। उन्होंने कहा कि आने वाला कल जैविक खेती का है। कृषि उत्पाद क्रेता व विक्रेता को एक मंच पर लाना है। उन्होंने कहा कि किसान खेती के साथ-साथ अपना व्यापार व उधोग लगाने की ओर बढें। आज बिजनौर के प्रगतिशील किसान अपने उत्पादों को एमेजोन आदि अन्य पोर्टल पर बिक्री कर रहे हैं।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि बिजनौर का गुड़ व कृषि उत्पाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में ख्याति पाए यह प्रयास है। कृषि उत्पादोें का निर्यात बढे। किसानोें को सम्पन्न बनाना व उनकी आय दोगुनी करना सरकार व प्रशासन का उद्देश्य है।

    इस अवसर पर मण्डावर की 02 गुड़ निर्यातक कम्पनी हिन्दुस्तान ऐग्रो लिमिटेड व हेल्थ मिस्त ऑयल एण्ड फूड प्राईवेट लिमिटेड तथा 40 से अधिक गुड़ निर्माता किसानों के बीच ₹150 करोड़ का एमओयू हुआ। इस अवसर पर उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र, जिला कृषि अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा, जिला गन्ना अधिकारी सहित जिले के प्रगतिशील किसान तथा गुड़ व शक्कर निर्माता आदि मौजूद रहे।

  • बिजनौर। बाबूराम तोमर बने भाकियू मंडल मुरादाबाद अध्यक्ष भाकियू के प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर को यूनियन में मंडल मुरादाबाद अध्यक्ष की कमान सौपी गई है। बाबूराम तोमर के मंडल अध्यक्ष बनाए जाने से पूरे मंडल मुरादाबाद के पांचों जिलों में खुशी का माहौल है। भाकियू के प्रमुख प्रदेश महासचिव व पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी विजेंद्र सिंह यादव के चंदौसी स्थित आवास पर आयोजित स्वागत समारोह में संभल और मुरादाबाद जनपद के भाकियू कार्यकर्ताओं ने जिले के भाकियू कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष बाबूराम तोमर का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।

    इस अवसर पर भाकियू पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए मंडल अध्यक्ष मुरादाबाद बाबूराम तोमर ने कहा कि टिकैत साहब ने जिस उम्मीद और भरोसे से मुझे मंडल मुरादाबाद की अध्यक्ष बनाकर कमान सौपी है, इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी को बिजनौर सहित मंडल के पांचों जिले मुरादाबाद, संभल, अमरोहा के जिला अध्यक्ष सहित सभी शीर्ष पदाधिकारियों को साथ लेके संगठन की मजबूती के लिए पूरी लगन और मेहनत से जी जान लगाकर टिकैत साहब की उम्मीद के अनुसार काम किया जाएगा।
    इस अवसर पर बिजनौर से जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह, जितेंद्र पहलवान, गजेंद्र सिंह टिकैत, विजय पहलवान, सतपाल चौधरी, अजयपाल यादव उर्फ छोटे नेता, बलराम सिंह, गजराम सिंह, अरविंद चौहान, महेश यादव, भूपेंद्र सिंह, मोहित कुमार आदि मौजूद रहे।

  • कुँवर सत्यवीरा इंजीनियरिंग कॉलेज में एकेटीयू सम सेमेस्टर की परीक्षाएं प्रारंभ

    बिजनौर। कुँवर सत्यवीरा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट में अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय की सम सेमेस्टर की परीक्षाएँ शांति-पूर्वक प्रारम्भ हुई कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक मनोज कुशवाहा ने बताया कि कुँवर सत्यवीरा कॉलेज जिले का सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बनाया गया है, जिसमें बीआईटी मुजफ्फरनगर, आरवीआईटी बिजनौर, एनआईआईटी नजीबाबाद, विवेक कॉलेज बिजनौर, दिशा इंस्टीट्यूट धामपुर, वीकेआईटी बिजनौर और कृष्णा इंस्टीट्यूट बिजनौर, कृष्णा कॉलेज ऑफ फार्मेसी बिजनौर आदि सहित 20 कॉलेज के लगभग 1662 छात्र-छात्राएँ परीक्षा दे रहे हैं। परीक्षा दो पालियों में सम्पन्न कराई जा रही हैं, जिसमे बीटेक, बीफ़ार्मा, एमबीए, एमसीए व एफ़ार्मा, एम टेक आदि कोर्सेस के छात्र-छात्राएँ परीक्षा दे रहे हैं। ये परीक्षाएँ दिनांक 22 अगस्त 2022 तक चलेंगी। विश्वविद्यालय की ओर से परीक्षा को सुचारु रूप से संचालित कराने के लिए धनश्याम सिंह (फिरोज़ गांधी इंजीनियरिंग कॉलेज रायबरेली) व संदीप चौहान (के.एल.एस.आई.टी बिजनौर) को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है

    ग्रुप निदेशक उमेश गुप्ता ने परीक्षा में शामिल होने वाले सभी छात्र/ छात्राओं को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभ कामनाए दी। संस्था निदेशक/केंद्र अधीक्षक प्रो. (डा.) स्वतन्त्र पोरवाल ने परीक्षा में शामिल हुए सभी छात्र/छात्राओं के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए बताया कि हमारी प्राथमिकता है कि परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की समस्या न हो तथा संस्था व स्टाफ सदस्य एकेटीयू नियमों का पालन कराते हुए दोष रहित परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। परीक्षा सम्पन्न कराने में डॉ लोकेश अग्रवाल, अंकित राजन अग्रवाल, डा॰ शुएब अली खान, डॉ प्रशांत सक्सेना, अजय उपाध्याय, गौरव गुप्ता, राजीव कुमार, फुरकान अहमद, सुनील भारद्वाज, विवेक कुमार, एनपीएस भण्डारी, सुभाष चंद आदि का विशेष सहयोग रहा।

  • भाजपा जिलाध्यक्ष ने छीन ली शिक्षक की रोजी रोटी! शिक्षक का आर्थिक व मानसिक शोषण कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष। शिक्षक हरज्ञान सिंह ने भेजी शिक्षा मंत्री को शिकायत। जिलाध्यक्ष के जुल्मों से निजात दिलाने की लगाई गुहार। बच्चों से जबरन अवैध उगाही, अपने चहेते अध्यापकों द्वारा जबरदस्ती ट्यूशन पढ़ाकर पैसों की बंदरबांट। बच्चों को फेल करके, पैसे लेकर पास करना आदि कार्य में सहयोग नहीं करने की मिली सजा?

    बिजनौर। डीएवी इंटर कॉलेज प्रबंध समिति व प्रधानाचार्य तथा शिक्षक का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। प्रबंध समिति द्वारा प्रधानाचार्य व शिक्षक को निलंबित किए जाने के बाद यह मामला शासन तक पहुंच गया है। निलंबित शिक्षक ने प्रदेश के शिक्षा मंत्री को पूरे मामले से अवगत कराते हुए कार्यवाही की गुहार लगाई है।

    डीएवी इंटर कॉलेज के निलंबित सहायक अध्यापक हरज्ञान सिंह ने राज्य के शिक्षा मंत्री को भेजे पत्र में लिखा कि एक शिक्षक की पीड़ा और अपमान के संबंध में कह रहा हूं। वह किसी जरूरी कार्य से प्रधानाचार्य डा. मनोज कुमार के कक्ष में उनके साथ बैठे थे। आरोप है कि तभी शहर की नई बस्ती निवासी विपुल शर्मा डीएवी इंटर कालेज की प्रबंध समिति के उपप्रबंधक एवं भाजपा आइटी सेल के जिला संयोजक व पूर्व प्रधानाचार्य डॉ सुबोध चंद्र शर्मा द्वारा बातचीत के दौरान हमला कर दिया गया। शिक्षक हरज्ञान सिंह के मुताबिक उन्होंने बीच बचाव करते हुए घटना की फोटो, वीडियो बनाने का प्रयास किया तो हमलावरों ने उनके साथ भी मारपीट करना शुरू कर दिया। प्रधानाचार्य ने एसपी के सीयूजी नंबर पर फोन किया तो पुलिस के आने तक हमलावर वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने प्रधानाचार्य का मेडिकल करा कर हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली।

    शिक्षक हरज्ञान सिंह ने दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि इस घटना से उन्हें व उनके परिवार को बहुत आघात हुआ है। उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके मन मस्तिष्क से मारपीट व अपमान का दर्द अभी निकला भी नहीं था कि भाजपा जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि ने प्रधानाचार्य व उन्हें निलंबित करा कर परिवार के सामने आर्थिक संकट खड़ा कर दिया। शिकायत में कहा कि हम दोनों का दोष केवल इतना है कि हम उनके द्वारा किए गए गलत कार्यों जैसे बच्चों से जबरन अवैध उगाही, अपने चहेते अध्यापकों द्वारा जबरदस्ती ट्यूशन पढ़ाकर पैसों की बंदरबांट करना, बच्चों को फेल करके पैसे लेकर पास करना आदि कार्य में सहयोग नहीं करते। शिक्षक हरज्ञान सिंह ने आरोप लगाया कि बिजनौर के जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि मुख्यमंत्री के वरीयता के कार्यों में सहयोग न करके उनकी योजनाओं को विफल कर रहे हैं। वर्ष 1956 से संचालित डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर का संचालन आर्य प्रतिनिधि सभा लखनऊ सोसाइटी से किया जाता था। पूर्व प्रधानाचार्य डॉ सुबोध चंद शर्मा द्वारा शिक्षा माफियाओं से मिलकर फर्जी सोसाइटी वर्ष 2010 में रजिस्ट्रार मुरादाबाद के यहां पंजीकृत करा कर डीएवी इंटर कॉलेज बिजनौर का संचालन और प्रबंधन करना आरंभ कर दिया गया। सोसायटी रजिस्ट्रार मुरादाबाद ने वर्ष 2010 में पंजीकृत सोसायटी से उक्त संस्था का संचालन एवं प्रबंधन अवैध बताया है। भाजपा जिला अध्यक्ष के सामने विभागीय अधिकारी सोसायटी रजिस्ट्रार मुरादाबाद के निर्णय को क्रियान्वित कराने में बौने साबित हो रहे हैं। उन्होंने शिक्षा मंत्री से गुहार लगाई कि उन्हें व उनके परिवार को भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा किए गए आर्थिक व मानसिक शोषण से बचाया जाए तथा सोसायटी रजिस्टार मुरादाबाद के निर्णय को शिक्षा विभाग द्वारा क्रियान्वित कर और शिक्षा माफियाओं पर अंकुश लगाया जाए।