newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

  • अग्निपथ और बेरोजगारी के खिलाफ जयंत ने फूंका बिगुल। बिजनौर की युवा पंचायत में पहुंचे रालोद मुखिया। केंद्र सरकार को सेना और बेरोजगारी के मुद्दे पर घेरा।

    बिजनौर। सेना में अग्निपथ योजना सरकार से वापस लेने के मकसद से रालोद के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने पश्चिमी यूपी के 11 ज़िलों में युवा पंचायत करके मुहिम छेड़ दी है। बिजनौर पहुँचे जयंत चौधरी का नौ जवान युवकों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत करते हुए पुशअप लगाए। मंच व मीडिया से मुखातिब होते हुए जयंत ने कहा सरकार हर घर मे एक को नौकरी देने की बात कह कर लोगों को गुमराही की तरफ धकेल रही है।


    रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने सेना में अग्निपथ योजना व व्यापक बेरोजगारी को लेकर युवा पंचायत का ऐलान करते हुए 28 जून से 16 जुलाई तक पश्चिमी यूपी के 11 ज़िलों में युवा पंचायत की शुरुआत की है। इसी क्रम में सोमवार को देर से बिजनौर पहुंचे जयंत चौधरी का युवाओं व रालोद के कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। जयंत ने कहा कि  सेना भर्ती में अग्निपथ योजना युवाओं के लिए सही नहीं है।

    उन्होंने कहा कि भारतीय सेना को अग्निवीर मत बनाओ, अग्निपथ योजना वापस लो। पहले 15-17 साल नौकरी करता था जवान,  पेंशन भी मिलती थी, सारी सुविधाएं मिलती थीं, आप उस पर कैंची चला रहे हो, सुविधाएं काट रहे हो और फिर उसे बताना चाह रहे हो। हमने अच्छा काम किया है। छह महीने की सेना की ट्रेनिंग पर्याप्त नहीं होती। बीजेपी ने अपने मेनू फेस -टू में कहा कि हमने नौ जवान को 3 करोड़ रोजगार व स्वरोजगार दे दिया है और अब वो ही आंकड़ा 5 करोड़ का बता रहे हैं। देश की आबादी 24 से 25 करोड़ है, ये झूठ का पुलंदा है, सबको मालूम है।

  • लखनऊ। प्रयागराज के 12 साल के कैंसर पेशेंट हर्ष दूबे की मदद के लिए ज़िले के तीन अलग-अलग वर्ग से जुड़े लोग फरिश्ते बनकर सामने आए हैं। हर्ष का हौसला बढ़ाने के लिए एडीजी प्रेम प्रकाश ने बॉडी किट देने के साथ-साथ हर्ष को एक दिन का एडीजी प्रयागराज भी बनाया।

    हर्ष ने भी एक वरिष्ठ अधिकारी की तरह एडीजी ऑफिस में बैठकर पुलिस व्यवस्था को समझा तो कई डॉक्यूमेंट पर सिग्नेचर करके कार्य रिपोर्ट भी आगे बढ़ाई। उधर कमला नेहरू हॉस्पिटल के मशहूर डॉक्टर और पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित डॉक्टर बी पॉल के साथ साथ डॉक्टर राधा रानी घोष और सर्जन डॉक्टर विशाल केवलानी भी मौजूद रहे।

    शहर में ई-रिक्शा चलाते हैं हर्ष के पिता 

    शहर के कैंसर सर्जन डॉक्टर की टीम ने हर्ष को आश्वासन दिया कि अब उसका इलाज पूरी तरीके से नि:शुल्क होगा। साथ ही साथ प्रयागराज की मशहूर समाजसेवी पंकज रिज़वानी ने भी हर्ष का हौसला बढ़ाने के लिए कई सामान  दिए। हर्ष के पिता शहर में ई-रिक्शा चलाते हैं और इसी खर्चे से अपने परिवार और बेटे की बीमारी का इलाज भी कराते हैं। खास बातचीत करते हुए एडीजी प्रेम प्रकाश ने बताया कि समाजसेवी पंकज रिज़वानी के द्वारा उनको यह सूचना मिली की 12 साल का मासूम हर्ष एक लाइलाज बीमारी से जूझ रहा है, जिसको मदद की दरकार है।

    एडीजी प्रेम प्रकाश ने हर्ष को बनाया एक दिन का एडीजी

    ऐसे में हर्ष का इलाज कर रहे डॉक्टर की टीम और एडीजी प्रेम प्रकाश ने फैसला लिया की हर्ष का मनोबल बढ़ाने के लिए कुछ ऐसा कार्य करेंगे जिससे वह गौरवान्वित महसूस करे। इसी के चलते आज एडीजी प्रेम प्रकाश ने हर्ष को 1 दिन का एडीजी बनाया और वह सारे कार्य लिए गए जो कार्य एडीजी के द्वारा किए जाते हैं। हर्ष का इलाज कर रहे डॉक्टर पॉल ने कहा कि कैंसर पेशेंट को हमेशा हिम्मत बनाकर रखनी चाहिए। कैंसर लाइलाज बीमारी तो है लेकिन अगर सही से इलाज हो और पेशेंट के अंदर हिम्मत हो तो लाइलाज बीमारी का इलाज भी संभव हुआ है।

    पुलिस कर्मियों ने दी हर्ष को सलामी

    एडीजी कार्यालय में सीट पर बैठने के बाद कई पुलिस वाले हर्ष को सलामी देते हुए नजर आए। साथ ही साथ हर्ष ने वायरलेस के जरिए जिले के अलग अलग क्षेत्रो में तैनात पुलिसकर्मियों को दिशा निर्देश भी दिया। हर्ष के पिता संजय दुबे बेहद खुश नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था कि उनका बेटा आज इस मुकाम तक पहुंचेगा इसके लिए उन्होंने सबसे पहले समाजसेवी पंकज रिजवानी का धन्यवाद दिया साथ ही साथ डॉक्टर की पूरी टीम और एडीजी प्रेम प्रकाश का भी आभार व्यक्त किया। (साभार)

  • लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों में अब तिमाही परीक्षा की शुरुआत की जाएगी, यानी हर तीन महीने पर स्टूडेंट्स को परीक्षा देनी होगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत बेसिक शिक्षा विभाग में ये बदलाव किया जा रहा है।  दरअसल बेसिक शिक्षा विभाग के नए सत्र की शुरुआत 1 अप्रैल 2022 से हुई है और 16 जून तक बच्चों के गर्मी की छुट्टी खत्म खोने के बाद स्कूल खोल दिए गए हैं। अप्रैल से शुरू हुए सेशन में जून तक 3 महीने कि पढ़ाई पूरी हो गई है इसीलिए जुलाई के अंत में अब इन स्कूलों में परीक्षाएं करवाई जाएंगी। इस तरह से पहली परीक्षा जुलाई, फिर अक्टूबर और जनवरी में परीक्षा कराने की तैयारी की जा रही है।

    हर तीन महीने में परीक्षा

    बेसिक शिक्षा विभाग कि ओर से हर जिले में तिमाही परीक्षा करवाने के निर्देश दे दिए गए हैं। विभागीय सूत्रों ने बताया कि शिक्षा विभाग ने तिमाही परीक्षा करवाने के निर्देश दिए हैं।  परीक्षा का परिणाम एक हफ्ते में आएगा, इन परीक्षाओं से स्टूडेंट्स और टीचर दोनों को फायदा होगा क्योंकि टीचर्स आसानी से पता लगा सकेंगे कि बच्चों ने उनके पढ़ाए हुए सिलेबस को कितना समझा है। इसके साथ ही बच्चों पर भी एकसाथ बोझ नहीं पड़ेगा और वो थोड़ी-थोड़ी तैयारी करते रहेंगे।

    पढ़ाई में मिलेगी बच्चों को मद

    दरअसल तिमाही परीक्षा के निर्णय से पहले राज्य सरकार ने साल में 2 बार मिशन प्रेरणा के तहत परीक्षा का निर्णय लिया था, लेकिन कोरोना महामारी की वजह से ये नही हो पाया। वहीं तिमाही परीक्षा को लेकर शिक्षा विभाग का कहना है कि उससे बच्चों की पढ़ाई और बेहतर होगी क्योंकि समय समय पर उनका आंकलन हो सकेगा। बच्चे जिस सब्जेक्ट में कमज़ोर होंगे, उन्हें उस हिसाब से पढ़ाई करवाई जाएगी। जिन बच्चों के अच्छे अंक नहीं आएंगे, उन्हें रेडमीडियल टीचिंग के तहत पढ़ाया जाएगा और फिर जो अगला एग्जाम होगा उसमें चेक किया जाएगा कि टीचिंग तकनीक से बच्चों को कितना फायदा हुआ है।

    आर्टीफिशियल इंटैलीजेंस टेक्निक से चेक होंगी कॉपियां

    योगी सरकार ने रिजल्ट जल्दी और आसानी से तैयार करने के लिए एक ऐप तैयार किया है। आर्टीफिशियल इंटैलीजेंस टेक्निक से कॉपियों की चेकिंग होगी। इस ऐप की टेस्टिंग लखनऊ में हुई थी, लेकिन प्रदेश स्तर पर इसका इस्तेमाल नहीं किया गया है। उम्मीद है इस ऐप का इस्तेमाल जल्द की जाए। हाल ही में सरकार ने यूपी के स्कूलों एग्जाम पैटर्न में बदलाव किया था। नई शिक्षा नीति के तहत बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए यूपी शिक्षा विभाग ने कई बदलाव किए हैं।


  • बैठक में ओवरलोड माल ना लाने का प्रस्ताव। ट्रांसपोर्टर दिनेश चौहान के प्रतिष्ठान पर हुई बैठक। वाहनों के ओवरहेड बॉडी कटवाने की मांग


    बिजनौर। डंपर एवं ट्रक एसोसिएशन से जुड़े धामपुर के ट्रांसपोर्टरों की एक बैठक में ओवरलोड माल ना लाने तथा ओवरहेड ट्रकों की बॉडी कटवाने की मांग की गई। बाद में एक मांग पत्र उप जिलाधिकारी को भी सौंपा गया।

    क्षेत्र के ट्रांसपोर्टर की एक बैठक रानी बाग पुलिस चौकी के निकट स्थित ट्रांसपोर्टर दिनेश कुमार चौहान के प्रतिष्ठान पर आयोजित की गई। बैठक में ट्रांसपोर्ट से जुड़े लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वह सरकार द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार ही अब डंपर और ट्रक से माल सप्लाई करेंगे। बैठक के दौरान ट्रांसपोर्टर ने प्रशासन से ओवरलोड भरने के लिए बाध्य नहीं करने के साथ ही पट्टा धारकों को पट्टे स्थल पर कांटा लगाकर मानकों के अनुसार अपने-अपने वाहनों में माल देने की व्यवस्था कराने की भी मांग की। ट्रांसपोर्टरों ने रोष जताते हुए कहा कि उत्तराखंड, ठाकुरद्वारा की तरफ से आने वाले कई वाहन ओवरलोड माल लेकर आ रहे हैं। जिस कारण मानक अनुरूप लोड भरने वाले ट्रांसपोर्ट स्वामी को भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। ट्रांसपोर्टर ने संभागीय परिवहन अधिकारी बिजनौर से डंपरो की ओवरहेड बॉडी कटवाने की मांग की है। इसके साथ ही एक मांग पत्र उपजिलाधिकारी के नाम देकर ओवरलोड वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। इस दौरान हनी प्रताप, नईम अहमद, सुशील कुमार, शादाब, चरण सिंह, अनिल, सलीम अहमद, प्रशांत कुमार, दिनेश कुमार चौहान सहित दर्जनों ट्रांसपोर्टर मौजूद रहे।

  • ग्रामीणों की शिकायत पर डीएम ने लिया संज्ञान। अस्थाई पशुशाला का निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम धामपुर।
    एसडीएम ने पशुशाला को आदर्श पशुशाला बनाने का दिया आश्वासन।

    बिजनौर। स्योहारा थाना क्षेत्र के ग्राम रतनपुरा में 3 हेक्टेयर में बनी अस्थाई पशुशाला में लगभग 146 पशु मौजूद हैं। ग्रामीणों भूदेव कुमार, अरविंद कुमार, सुशील कुमार, धर्मेंद्र कुमार आदि का आरोप है कि गौशाला में पशुओं के लिए चारे की कोई व्यवस्था नहीं है। पशुओं के लिए एक कुंटल भूसा भी मौके पर मौजूद नहीं है, ना ही चारे की व्यवस्था है। अब तक चार पशु भूख से तड़प कर मर चुके हैं, जिन्हें गौशाला में ही दफना दिया गया।

    मामले की शिकायत उन्होंने जिलाधिकारी से की। जिलाधिकारी के आदेश पर एसडीएम धामपुर मनोज कुमार ने गौशाला का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द ही रतनपुरा की अस्थाई गौशाला को आदर्श गौशाला बनाना ही उनकी प्राथमिकता है।

    उन्होंने बताया कि गौशाला का निर्माण कार्य चल रहा है। उन्होंने ग्रामीणों से भी सहयोग की अपील की साथ ही अपनी ओर से सहयोग के रूप में ग्राम प्रधान को 21 सौ रुपए की धनराशि दी। पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था जल्दी ही करा दी जाएगी। इस दौरान ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान, किसान नेता गजेंद्र सिंह टिकैत व सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।

  • परिवहन विभाग में जून का महीना 31 दिन का होता है। कम से कम श्री चीनी प्रसाद, यातायात अधीक्षक, क्षेत्रीय चेकिंग दल, बरेली को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित करने के आदेश से तो ऐसा ही लगता है।

    कृपया इस आदेश को ध्यान से पढ़ें…..उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम। परिवहन भवन टिहरी कोठी, लखनऊ-226001 दूरभाष पी०पी०एक्स० 20225439 2622383 2622401 फैक्स:- 0522-2274528 2622241 2274578

    पत्रांक: 3034 सीईएनटी / 2022-04 चेकिंग सेल / 2021

    दिनांक : 31 जून, 2022

    -: कार्यालय आदेश :

    श्री चीनी प्रसाद, यातायात अधीक्षक, क्षेत्रीय चेकिंग दल, बरेली को तत्काल प्रभाव से निगम एवं कार्य हित में स्थानान्तरित करते हुए अलीगढ़ क्षेत्र में तैनात किया जाता है।

    श्री चीनी प्रसाद, यातायात अधीक्षक, तत्काल नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करना सुनिश्चित करें तथा अनुपालन आख्या अधोहस्ताक्षरी को उपलब्ध करायें।

    ( अन्नपूर्णा गर्ग ) अपर प्रबन्ध निदेशक

    समसंख्या / समदिनांकित ‘प्रतिलिपि :- निम्नलिखित को सूचनार्थ एवं आवश्यक कार्यवाही हेतु प्रेषित:

    1. प्रधान प्रबन्धक (प्रवर्तन), परिवहन निगम मुख्यालय, लखनऊ ।
    1. क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ०प्र० परिवहन निगम, बरेली /अलीगढ़ क्षेत्र
    1. सहायक क्षेत्रीय प्रबन्धक (वित्त), उ०प्र० परिवहन निगम, बरेली / अलीगढ़ क्षेत्र ।
    2. सम्बन्धित कार्मिक द्वारा क्षेत्रीय प्रबन्धक, उ०प्र० परिवहन निगम, वरेली क्षेत्र
    3. गार्ड पत्रावली / अधिष्ठान सहायक।

    ( अन्नपूर्णा गर्ग ) अपर प्रबन्ध निदेशक

    नोट- वास्तव में यह गलती हुई है या नहीं? हुई है तो यह गलती पकड़ी गई या नहीं! पकड़ी गई तो तिथि में संशोधन किया गया या नहीं, यह जानकारी नहीं है। इस संबंध में किसी सक्षम अधिकारी से वार्ता नहीं हो सकी।


  • उप जिलाधिकारी धामपुर की अध्यक्षता में तहसील धामपुर में हुआ वृक्षारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

    बिजनौर। तहसील धामपुर परिसर में उपजिलाधिकारी धामपुर मनोज कुमार सिंह की अध्यक्षता में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम संपन्न किया गया।

    इस अवसर पर तहसीलदार धामपुर गोपेश तिवारी, नायब तहसीलदार शुभम कुमार तथा तहसील परिसर धामपुर के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

  • बिजनौर। जिला कुशीनगर में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर आसीन रहे पूर्ण बोरा ने शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी, बिजनौर के पद पर मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया। श्री बोरा उत्तरी लखीमपुर,असम राज्य के निवासी सन् 2016 के आईआरएस बैच तथा 2018 बैच आईoएoएसo कैडर के अधिकारी हैं।

  • यूपी में कई जिलों के एसपी बदले गए हैं। इनमें मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, मथुरा, गोरखपुर, गोंडा, अयोध्या और प्रयागराज के पुलिस कप्तान शामिल हैं। इसी के साथ-साथ गाजीपुर, बिजनौर, मिर्जापुर, कासगंज और अमेठी में भी नए पुलिस कप्तान की तैनाती की गई है।

    स्थानांतरित पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह
    नवांगतुक पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने शनिवार को एक बार फिर बड़े पैमाने पर जिलों के पुलिस कप्तानों के तबादले कर दिए। राज्य सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 21 अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में फेरबदल किया है।

    मिली जानकारी के अनुसार शैलेश कुमार पांडे को अयोध्या से प्रयागराज, अजय कुमार को प्रयागराज से सीबीसीआईडी लखनऊ, रोहन बोत्रे को कासगंज से गाजीपुर, प्रशांत वर्मा को कन्नौज से अयोध्या, सहारनपुर के एसएससी आकाश तोमर को गोंडा का एसपी बनाया गया है। गाज़ीपुर के एसपी राम बदन सिंह को नोएडा कमिश्नरेट में तैनाती दी गई है। राजेश कुमार श्रीवास्तव कन्नौज के नए एसपी होंगे। गोरखपुर के एसएसपी विपिन टाडा सहारनपुर के नए एसपी होंगे। मथुरा के एसपी गौरव ग्रोवर गोरखपुर के एसएसपी होंगे। मुजफ्फरनगर के एसएसपी अभिषेक यादव को मथुरा का एसपी बनाया गया है। अमरोहा के एसएसपी विनीत जायसवाल को मुजफ्फरनगर का एसपी बनाया गया है। अमेठी के एसपी दिनेश सिंह बिजनौर के एसपी होंगे। किला मारण जी को अमेठी का एसपी बनाया गया है। संतोष कुमार मिश्रा गोंडा से मिर्जापुर एसपी के रूप में स्थानांतरित किए गए है। बेबी जीडीएस मूर्ति को कानपुर पुलिस कमिश्नर से कासगंज का एसपी बनाया गया है।

  • बिजनौर। उत्तर प्रदेश सरकार के निर्देश के अनुपालन में वृहद वृक्षारोपण को सफल बनाने के लिए प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। इसी क्रम में एसडीएम सदर मोहित कुमार ने तहसीलदार अनुराग सिंह के साथ ग्राम कादरपुर जसवंत में वृहद वृक्षारोपण के स्थल का निरीक्षण किया।

    इसके लिए भूमि के चयन, समतलीकरण, गड्ढा खुदवाने की कार्रवाई और सुरक्षा के दृष्टिगत खाई खुदवाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को स्थल को सेक्टर एवं जोन में बांटकर अधिकारी नामित करने और वृक्षारोपण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निर्देश दिए।

  • बिजनौर की स्वाट/सर्विलांस व थाना नजीबाबाद पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। नजीबाबाद में सर्राफा की दुकान से सोना लूट कर अभियुक्त हुआ था फरार। लगातार तलाश में जुटी हुई थी पुलिस। पुलिस ने आरोपी को घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र व नगदी सहित किया गिरफ्तार।

    बिजनौर। जनपद बिजनौर की स्वाट/सर्विलांस व थाना नजीबाबाद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने कस्बा नजीबाबाद में सर्राफ की दुकान से सोना लूटने वाले मुख्य अभियुक्त साबिर उर्फ बुड्ढा को घटना में प्रयुक्त अवैध शस्त्र व नगदी सहित गिरफ्तार किया है।


    एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि आरोपी अभियुक्त 11/06/2022 को कस्बा नजीबाबाद स्थित बिंदु पत्नी अरुण की सर्राफा की दुकान से सोना लूट कर फरार हो गया था। पुलिस लगातार उसकी तलाश में जुटी हुई थी। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने आरोपी को घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा और नगदी सहित गिरफ्तार कर लिया है। घटना को अंजाम देने वाले उसके एक अन्य साथी को पुलिस तलाश रही है। दोनों आरोपी मध्यप्रदेश के भोपाल के रहने वाले हैं औऱ वहीं जाकर लूट का सोना बेच दिया था। एक अन्य वारदात को अंजाम देने के लिए अभियुक्त नजीबाबाद पहुंचा था।

  • बिजनौर। पुलिस अधीक्षक बिजनौर डॉ0 धर्मवीर सिंह ने पुलिस लाइन में परीक्षा केंद्र का भ्रमण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    गौरतलब है कि पुलिस लाइंस में पीएसी के रिक्रूट आरक्षी ट्रेनिंग ले रहे हैं। शनिवार को उनकी अंतिम परीक्षा का प्रथम पेपर आयोजित किया गया था। इस दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा परीक्षा केंद्र का भ्रमण किया गया।

  • बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह द्वारा तहसील नजीबाबाद प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया।

    इस दौरान सम्बन्धित विभागों के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

    इसी के साथ जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह की उपस्थिति में “सम्पूर्ण समाधान दिवस” का आयोजन किया गया।

    अधिकारियों ने तहसील नजीबाबाद में जनसमस्याओं को सुनकर जनशिकायतों के अतिशीघ्र एवं गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान सम्बन्धित विभागों के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

  • बिजनौर। तहसील समाधान दिवस में संबंधित अधिकारियों ने आमजन की समस्याओं को सुन कर शीघ्र निस्तारण के आदेश दिए।

    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ प्रवीन रंजन सिंह, एडीएम बिजनौर (वि.रा.) अरविन्द कुमार, तहसीलदार बिजनौर अनुराग सिंह, क्षेत्राधिकारी बिजनौर अनिल कुमार सिंह, एसडीएम सदर मोहित, एसडीएम अतिरिक्त रितु सिंह एवं बीडीओ हल्दौर बिजनौर तहसील में उपस्थित रहे।

  • हमारी प्रतिबद्धता ग्रामीण विकास

    मुरादाबाद। हमारी प्रतिबद्धता ग्रामीण विकास के नारे को चरितार्थ करते हुए प्रथमा यू.पी. ग्रामीण बैंक और फ्यूचर जनरली इण्डिया इन्शोरेंस कम्पनी ने मृतक आश्रित को रूपए 2,00,000/- की राशि के बीमे का चैक प्रदान किया।

    शाखा असालतपुर जारई, सम्भल में मृतक खातेदार प्रेम पाल के परिजनों को बीमा राशि का चैक सौंपा गया।

  • अब इन ग्राहकों को नहीं मिलेगा नया Sim, नियमों में सरकार ने किया बदलाव। अब करना होगा ऑनलाइन अप्लाई, घर पहुंचेगा सिम।

    18 साल से अधिक उम्र के लोगों को नया सिम कार्ड लेने के लिए आधार देना होगा या डिजिलॉकर में सेव किसी दस्तावेज से खुद को वेरिफाई करना होगा। ये सभी काम ऑनलाइन भी किए जा सकते हैं और इसके लिए केवाईसी भी ऑनलाइन की जाएगी। ऑनलाइन सिम कार्ड की बुकिंग कर सकते हैं, जिसकी डिलीवरी घर के पते पर की जाएगी।

    नई दिल्ली (एजेंसी)। सरकार ने सिम कार्ड को लेकर नियमों को बदल दिया है। नए नियम के तहत अब कुछ कस्टमर्स के लिए नया सिम लेना आसान हो गया है, लेकिन कुछ कस्टमर्स के लिए नया सिम लेना मुश्किल हो गया है।

    Extend Sim Card re-registration to the end of the year and stop the  pressure -NIA to government - myactiveonline

    करना होगा ऑनलाइन अप्लाई- नए नियम के तहत कस्टमर्स अब नए सिम के लिए ऑनलाइन अप्लाई करेंगे और सिम कार्ड उनके घर तक पहुंचाया जाएगा। ग्राहकों को मोबाइल कनेक्शन एक ऐप/पोर्टल बेस्ड प्रोसेस के जरिए दिया जाएगा, जिसमें ग्राहक घर बैठे मोबाइल कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते हैं। दरअसल, पहले मोबाइल कनेक्शन के लिए या प्रीपेड से पोस्टपेड कराने के लिए ग्राहकों को KYC प्रोसेस से गुजरना पड़ता था।

    बस एक रुपए का भुगतान- सरकार ने सिम के लिए नियमों में बदलाव कर दिया है। अब नए नियम के तहत 18 साल से कम उम्र के कस्टमर्स को कंपनी नया सिम नहीं बेच सकती है। वहीं, 18 साल के ऊपर के उम्र के कस्टमर अपने नए सिम के लिए आधार या डिजीलॉकर में स्टोर्ड किसी भी डॉक्यूमेंट से खुद को वेरिफाई कर सकते हैं। विदित हो कि DoT का यह कदम 15 सितंबर 2021 को कैबिनेट द्वारा अप्रूव्ड टेलीकॉम रिफॉर्म्स का हिस्सा है। अब यूजर्स को नए मोबाइल कनेक्शन के लिए UIDAI की Aadhaar बेस्ड e-KYC सर्विस के माध्यम से सर्टिफिकेशन के लिए बस एक रुपए का भुगतान करना होगा।

    इनको नहीं मिलेगी नई सिम– टेलीकॉम डिपार्टमेंट के नए नियमों के मुताबिक अब कंपनी 18 साल से कम उम्र के यूजर्स को सिम कार्ड नहीं मिलता। इसके अलावा अगर कोई शख्स मानसिक रूप से बीमार है तो ऐसे व्यक्ति को भी नया सिम कार्ड जारी नहीं किया जाएगा। अगर ऐसे शख्स नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया तो उस टेलीकॉम कंपनी को दोषी माना जाएगा, जिसने सिम बेचा है। वैसे उन लोगों के लिए सिम खरीदना आसान होगा जिनका यूआईडीएआई से वेरिफिकेशन हो जाए। अगर वेरिफिकेशन नहीं हो तो सिम कार्ड लेना मुश्किल होगा। अब सबकुछ यूआईडीएआई से वेरिफिकेशन पर निर्भर करेगा। मोबाइल और सिम कार्ड के जरिये होने वाले फ्रॉड पर शिकंजा कसने के लिए यह नया नियम लाया गया है। सिम कार्ड से जुड़े ये नए नियम टेलीकॉम विभाग ने जारी किए हैं जिन्हें कैबिनेट की मंजूरी मिली है।

    5 स्‍टेप्‍स में पूरी होगी सेल्‍फ केवाईसी की प्रक्रिया-


    1. सिम प्रोवाइडर का ऐप डाउनलोड करें. फिर अपने फोन से रजिस्टर करें।

    2. अपना दूसरा या अपने परिवार के किसी व्‍यक्ति का नंबर दें।

    3. इसके बाद मिले वन टाइम पासवर्ड (OTP) की मदद से लॉगिन करें।

    4. इसमें सेल्फ केवाईसी का ऑप्शन चुनें।

    5. जानकारी भरकर प्रक्रिया पूरा करें।

    इस नियम के तहत लागू किया गया है नियम
    इस कॉन्ट्रैक्ट को इंडियन कॉन्ट्रैक्ट लॉ 1872 के तहत लागू किया गया है। इस कानून के तहत कोई भी कॉन्ट्रैक्ट 18 से ज्यादा उम्र के लोगों के बीच होना चाहिए। भारत में एक व्यक्ति अधिकतम अपने नाम से 12 सिम खरीद सकता है। इसमें से 9 सिम का इस्तेमाल मोबाइल कॉलिंग के लिए किया जा सकता है, जबकि अन्य सिम का इस्तेमाल मशीन-टू-मशीन कम्यूनिकेशन के लिए उपयोग किया जा सकेगा।

  • आयुर्वेदिक औषधि “गुड हेल्थ” नामक कैप्सूल पर लगा प्रतिबंध। मेडिकल स्टोर स्वामियों को उक्त औषधि की बिक्री न करने के दिए गए निर्देश।

    बिजनौर। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी बिजनौर डॉ प्रमोद कुमार ने लाइसेंस अधिकारी/निदेशक आयुर्वेद सेवाएं उत्तर प्रदेश, लखनऊ के पत्र के क्रम में निर्देश जारी किए हैं। इसके अनुसार जिले के सभी मेडिकल स्टोर स्वामी को निर्देशित किया है कि जिला बिजनौर में अगर किसी मेडिकल स्टोर पर “गुड हेल्थ” नामक कैप्सूल, जो कि आयुर्वेदिक औषधि है, की बिक्री की जा रही है, तो उसे तत्काल प्रभाव से बंद कर दें। उन्होंने बताया कि उक्त औषधि में परीक्षण के बाद स्ट्राइड की मात्रा पाई गई है जो जन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

  • बिजनौर। पुलिस लाइन में नौ दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स का समापन हो गया।

    पुलिस अधीक्षक नगर डॉ प्रवीन रंजन सिंह नोडल यूपी 112 एवं यूपी 112 प्रभारी द्वारा जनपद बिजनौर के पुलिस लाइन में नौ दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स कर रहे 09 कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर कोर्स का समापन किया गया।

  • सराहनीय कार्य यू0पी0-112, जनपद बिजनौर
    बिजनौर। जनपद की यू0पी0-112 पीआरवी को प्रदेश में आठवां स्थान मिला है। इसी के साथ जनपद शीर्ष-10 में भी शामिल हुआ है।

    जनपद बिजनौर के पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह के दिशा-निर्देशन व डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी यू0पी0-112 के निकट पर्यवेक्षण तथा रजी अहमद, प्रभारी निरीक्षक यू0पी0-112 के कुशल नेतृत्व में जनपद बिजनौर की पीआरवी द्वारा प्रचलित माह जून-2022 में इवेंट में Dispatch, Acknowledge Enroute, Arrive, ATR की समस्त कार्यवाही में न्यूनतम समय लिया गया है।

    प्रचलित माह जून-2022 में औसत रिस्पोंस टाइम 10 मिनट से भी कम रहा है, इसके अतिरिक्त Wrong Arrival तथा Preempt की संख्या भी न्यूनतम पायी गयी है। पुलिस मुख्यालय, लखनऊ द्वारा प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शीर्ष 10 जनपदों में जनपद बिजनौर का नाम सम्मिलित किया गया है तथा जनपद बिजनौर का प्रचलित माह जून-2022 में अष्टम स्थान (08वीं रैंक) हेतु चयनित किया गया है।

    श्री अशोक कुमार सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक यू0पी0-112 लखनऊ द्वारा जनपद बिजनौर यू0पी0-112 पीआरवी द्वारा इस प्रकार लगनशील एवं तत्परता पूर्वक कार्य करने की भूरि-भूरि प्रशंसा की गयी तथा इस सराहनीय कार्य के लिये डॉ0 धर्मवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक जनपद बिजनौर को पीआरवी गाडी का मॉड्यूल व श्री रजी अहमद, प्रभारी निरीक्षक यू0पी0-112 को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

  • मेडिकल व कॉस्मेटिक्स स्टोर का हुआ भव्य उद्घाटन
    बिजनौर बास्टा क्षेत्र अंतर्गत नगला बाईपास रोड पर किसान मेडिकल स्टोर एवं वकील मार्केट में मानूं कॉस्मेटिक्स स्टोर का चांदपुर विधान सभा से सपा विधायक स्वामी ओमवेश ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर सिराजुद्दीन पूर्व प्रधान, नजाकत नेताजी प्रधान, असलम कुरैशी, लव कुमार पूर्व प्रधान, रिफाकत, डॉक्टर सद्दाम, डॉक्टर जगरूप सिंह, सरताज पूर्व प्रधान, डॉक्टर मोहम्मद अब्बास जैदी, डॉक्टर देशराज सिंह यादव, राजबहादुर प्रधान, डॉक्टर गुलफाम शमीम, खुर्शीद आलम साजिद, राजेंद्र चौधरी आदि सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

  • लखनऊ। यूपी में गुरुवार शाम से शुरू हुआ ताबड़तोड़ तबादलों का दौर लगातार जारी है। प्रदेश में डेढ़ दर्जन विभागों में 1000 से ज्यादा तबादलों के बाद शुक्रवार सुबह 39 चिकित्साधिकारियों के तबादले का भी आदेश जारी कर दिया गया। इनमें से 20 को मुख्य चिकित्सा अधिकारी की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

    तबादला सूची के अनुसार डॉ. मंजीत सिंह को हाथरस का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है। इसी तरह डॉ. आभा मिश्रा को ललितपुर, डॉ. तरन्नुम रजा को सम्भल, डॉ. अवनींद्र कुमार को फर्रूखाबाद, डॉ. रश्मि वर्मा को गोंडा, डॉ. सुधाकर पांडेय को झांसी, डॉ. गिरेंद्र मोहन को प्रतापगढ़, डॉ. अरुणेंद्र कुमार त्रिपाठी को लखीमपुर खीरी, डॉ. शारदा प्रसाद तिवारी को श्रावस्ती, डॉ. राजीव सिंघल को अमरोहा, डा. राजेंद्र प्रसाद को मिर्जापुर, डॉ. आलोक रंजन को कानपुर नगर, डॉ. सुनील कुमार को हापुड़, डॉ. विमल कुमार बैसवार को देवरिया, डॉ. हरिदास अग्रवाल को बस्ती, डॉ. अवध किशोर प्रसाद को कासगंज, डॉ. विमलेंदु शेखर को अमेठी, डॉ. सुष्पेंद्र कुमार को कौशाम्बी, डॉ. राजेश कुमार श्रीवास्तव को हरदोई, डॉ. सुनील भारतीय को फतेहपुर, डॉ. जयंत कुमार को बलिया, डॉ. नीना वर्मा को महाराजगंज, डॉ. अनिरूद्घ कुमार सिंह को संतकबीरनगर, डॉ. विनोद कुमार अग्रवाल को सिद्घार्थनगर और डॉ. धनेश कुमार गर्ग को महोबा का मुख्य चिकित्साधिकारी बनाया गया है।

  • लखनऊ। विभिन्न विभागों में अफसरों के ताबड़तोड़ तबादले गुरुवार को कर दिए गए। 30 जून को तबादला नीति की मियाद खत्म होने के मद्देनजर विभागों में देर रात तक स्थानांतरण आदेश जारी करने का सिलसिला चलता रहा। इनमें स्वास्थ्य, सिंचाई, बिजली, राजस्व, पंचायती राज, ग्राम्य विकास, श्रम, खाद्य एवं रसद, परिवहन, लोक निर्माण, आवास, नगर विकास, होमगार्ड, बाल विकास एवं पुष्टाहार, माध्यमिक शिक्षा, उच्च शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा, प्राविधिक शिक्षा आदि प्रमुख हैं। कई विभागों में तबादला आदेश बाकायदा जारी कर दिए गए हैं जबकि कई विभागों में इसे गोपनीय रखा गया है। इतने बड़े स्तर पर तबादले की खबर से अफसरों और कर्मचारियों में खलबली मची हुई है।

    सिंचाई विभाग में 185 जेई का तबादला

    सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग में 185 जूनियर इंजीनियरों का तबादला किया गया है। यह सभी सिविल इंजीनियर हैं। इन्हें एक सप्ताह में नवीन तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के आदेश दिए गए हैं। विभाग के मुख्य अभियंता (कार्मिक) हर प्रसाद ने गुरुवार को इनका तबादला आदेश जारी कर दिया।

    डेढ़ दर्जन जिला खाद्य विपणन अधिकारियों के तबादले

    खाद्य व रसद विभाग में डेढ़ दर्जन जिला खाद्य विपणन अधिकारियों के तबादले कर दिए गए। संजय कुमार पाण्डेय को सोनभद्र से बस्ती, अरुण कुमार त्रिपाठी को वाराणसी से शाहजहांपुर, अनूप श्रीवास्तव को चंदौली से कन्नौज, अमित कुमार चौधरी को सोनभद्र, प्रिंस चौधरी को पीलीभीत से गाजियाबाद, विवेक सिंह को फर्रुखाबाद से महाराजगंज, गोरखनाथ को बस्ती से फर्रुखाबाद, सौरभ यादव को चंदौली, सुनील भारती को बरेली से वाराणसी, विकास चन्द्र तिवारी को जालौन से पीलीभीत, अविनाश झा को फतेहपुर से चित्रकूट, संजय श्रीवास्तव को चित्रकूट से फतेहपुर, गोविंद उपाध्याय को आजमगढ़ से जालौन, कमलेश पाण्डेय को शाहजहांपुर से बरेली और समरेन्द्र प्रताप को कन्नौज से हापुड़, जिला खाद्य विपणन अधिकारी संतोष कुमार पटेल को इटावा से खीरी और लालमणि पाण्डे को खीरी से इटावा भेजा गया है।

    खाद्य व रसद विभाग: एक दर्जन जिला पूर्ति अधिकारियों के तबादले

    खाद्य व रसद विभाग में भारी संख्या में तबादले किए गए।  46 विपणन निरीक्षकों, 43 पूर्ति निरीक्षकों, 40 क्षेत्रीय खाद्य अधिकारियों और 40 क्षेत्रीय विपणन अधिकारियों के तबादले किए गए। खाद्य व रसद विभाग में 13 जिला पूर्ति अधिकारियों के तबादले कर दिए। अंजनी कुमार सिंह को फतेहपुर से लखीमपुर खीरी, विजय प्रताप सिंह को खीरी से बिजनौर, बृजेश कुमार शुक्ला को मुख्यालय से हमीरपुर, अभय सिंह को सुलतानपुर से फतेहपुर, राजेश कुमार सिंह को मुख्यालय से अमेठी, विनय कुमार सिंह को देवरिया से मेरठ, जीवेश कुमार मौर्या को फर्रुखाबाद से सुलतानपुर, सुरेन्द्र यादव को गोण्डा से फर्रुखाबाद, ध्रुवराज यादव को बिजनौर से हाथरस, राघवेन्द्र कुमार सिंह को मेरठ से मुजफ्फरनगर, कृष्ण गोपाल पाण्डेय को एटा से देवरिया, रामजतन यादव को हमीरपुर से बलिया भेजा गया है।

    30 राजकीय पॉलिटेक्निकों के प्रधानाचार्यों का तबादला

    प्रदेश की 30 सरकारी पॉलिटेक्निकों के प्रधानाचार्यों का  तबादला कर दिया गया है। प्राविधिक शिक्षा विभाग के विशेष सचिव सुनील कुमार चौधरी ने आदेश जारी कर दिया है। आशीष गुप्ता को बांदा से कानपुर, बसंत लाल को वाराणसी से मिर्जापुर, ज्ञानेन्द्र बहादुर सिंह को देवरिया से हापुड़, राकेश वर्मा को मिर्जापुर से लखनऊ, लवकुश सिंह को संत कबीर नगर से मिर्जापुर भेजा गया है।

    दो उप परिवहन आयुक्त, नौ आरटीओ व 33 एआरटीओ के तबादले

    यूपी सरकार ने बुधवार को दो परिवहन आयुक्तों, नौ संभागीय परिवहन अधिकारियों (आरटीओ) और 33 सहायक संभागीय परिवहन अधिकारियों (एआरटीओ) का तबादला कर दिया। प्रमुख सचिव एल. वेंकटेश्वर लू की तरफ से जारी आदेश के अनुसार उप परिवहन आयुक्त नगरीय परिवहन लखनऊ सुनीता वर्मा को उप परिवहन आयुक्त मेरठ परिक्षेत्र तथा उप परिवहन आयुक्त मेरठ परिक्षेत्र राजीव श्रीवास्तव को उनकी जगह उप परिवहन आयुक्त नगरीय परिवहन लखनऊ के पद पर स्थानान्तरित किया गया है। इसके अलावा आरटीओ प्रवर्तन प्रयागराज राजकुमार सिंह को आरटीओ प्रवर्तन मेरठ, आरटीओ प्रवर्तन गाजियाबाद विजय कुमार सिंह को आरटीओ प्रवर्तन गोरखपुर, आरटीओ प्रवर्तन अयोध्या शिखर ओझा को आरटीओ प्रशासन वाराणसी, सहायक परिवहन आयुक्त प्रशासन मुख्यालय ऋतु सिंह को आरटीओ प्रवर्तन अयोध्या, अपर सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण विदिशा सिंह को आरटीओ प्रवर्तन कानपुर, आरटीओ प्रशासन अलीगढ़ केडी सिंह गौर को आरटीओ प्रवर्तन गाजियाबाद, आरटीओ प्रशासन प्रशासन हरिशंकर सिंह को आरटीओ अलीगढ़, उप निदेशक राजस्व एवं विशिष्ट अभिसूचना संजीव कुमार गुप्ता को आरटीओ प्रवर्तन प्रयागराज तथा आरटीओ मुख्यालय मयंक ज्योति को अपर सचिव राज्य परिवहन प्राधिकरण के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

    33 एआरटीओ के तबादले

    एआरटीओ प्रशासन गौतमबुद्धनगर अरुणेन्द्र कुमार पांडेय को एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल मेरठ, एआरटीओ प्रशासन शामली मुंशी लाल को एआरटीओ प्रर्वतन द्वितीय दल बुलंदशहर, एआरटीओ प्रशासन बुलंदशहर मो. कय्यूम को एआरटीओ प्रवर्तन इटावा, एआरटीओ प्रशासन अलीगढ़ रंजीत सिंह को एआरटीओ प्रवर्तन रामपुर, एआरटीओ प्रर्वतन द्वितीय दल बुलंदशहर आनंद निर्मल को एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल मुरादाबाद, एआरटीओ प्रशासन देवरिया राजीव को एआरटीओ प्रशासन प्रयागराज, एआरटीओ प्रशासन एटा हेमचंद्र गौतम को एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल झांसी, एआरटीओ प्रशासन सिद्धार्थनगर आशुतोष शुक्ला को एआरटीओ प्रशासन देवरिया, एआरटीओ प्रशासन कन्नौज संजय कुमार झा को एआरटीओ प्रशासन गोरखपुर, एआरटीओ प्रशासन बाराबंकी पंकज सिंह को एआरटीओ प्रशासन बस्ती, एआरटीओ प्रवर्तन पीलीभीत अमिताभ राय को एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल हमीरपुर, एआरटीओ प्रशासन प्रयागराज सियाराम वर्मा को एआरटीओ प्रशासन गौतमबुद्धनगर, एआरटीओ प्रशासन बस्ती अरुण प्रकाश चौबे को एआरटीओ प्रशासन सिद्धार्थनगर, एआरटीओ प्रवर्तन बागपत सुभाष चंद्र को एआरटीओ प्रवर्तन फर्रुखाबाद, एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल अलीगढ़ अमिताभ चतुर्वेदी को एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल वाराणसी, एआरटीओ प्रवर्तन हापुड़ महेश चंद्र शर्मा को एआरटीओ प्रवर्तन अमरोहा, एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल मिर्जापुर को एआरटीओ प्रवर्तन चित्रकूट, एआरटीओ प्रशासन फतेहपुर अरविंद कुमार त्रिवेदी को एआरटीओ प्रवर्तन अमेठी, एआरटीओ प्रवर्तन अमेठी पुष्पांजलि मित्रा गौतम को एआरटीओ प्रशासन फतेहपुर, एआरटीओ प्रशासन गोरखपुर श्याम लाल राम को एआरटीओ प्रर्वतन द्वितीय दल वाराणसी, एआरटीओ प्रशासन चंदौली दिलीप कुमार गुप्ता को एआरटीओ प्रवर्तन प्रतापगढ़, एआरटीओ प्रवर्तन अमरोहा एके राजपूत को एआरटीओ प्रवर्तन बागपत, एआरटीओ प्रवर्तन प्रथम दल लखनऊ अंकिता शुक्ला को एआरटीओ प्रशासन बाराबंकी, एआरटीओ प्रशासन विस्तार पटल लखनऊ बृजेश कुमार अस्थाना को एआरटीओ-सहायता अधिकारी मुख्यालय, एआरटीओ प्रवर्तन तृतीय दल गाजियाबाद प्रणव झा को एआरटीओ प्रशासन चंदौली, एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल बाराबंकी राहुल कुमार श्रीवास्तव को एआरटीओ प्रशासन गाजियाबाद, एआरटीओ प्रवर्तन आजमगढ़ संतोष कुमार सिंह को एआरटीओ प्रशासन मिर्जापुर तथा एआरटीओ प्रशासन मैनपुरी संजय कुमार गुप्ता को एआरटीओ प्रवर्तन द्वितीय दल सीतापुर के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

    28 स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों, 172 एएनएम का तबादला

    स्वास्थ्य विभाग में विभिन्न संवर्ग में दर्जनों तबादले किए गए हैं। बुधवार को संयुक्त निदेशक प्रशासन विमल कुमार बैसवार द्वारा 28 स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसके अलावा 172 महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं (एएनएम) के भी तबादले किए गए हैं। संयुक्त निदेशक मातृ एवं शिशु कल्याण द्वारा इनका तबादला आदेश जारी किया गया है।

    छह मंडलीय कमाण्डेंट होमगार्ड्स के तबादले

    होमगार्ड्स मुख्यालय ने छह मंडलीय कमाण्डेंट होमगार्ड्स का तबादला कर दिया। मंडलीय कमाण्डेंट प्रशिक्षण अयोध्या धर्मदेव मौर्य को मंडलीय कमाण्डेंट होमगार्ड्स प्रयागराज, मंडलीय कमाण्डेंट होमगार्ड्स मुरादाबाद पीयूष कांत को मंडलीय कमाण्डेंट होमगार्ड्स झांसी, मंडलीय कमाण्डेंट होमगार्ड्स गोण्डा प्रमोद कुमार को मंडलीय कमाण्डेंट होमगार्ड्स बरेली, वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी होमगार्ड्स मुख्यालय लखनऊ सुनील कुमार को मंडलीय कमाण्डेंट होमगार्ड्स गोण्डा, मंडलीय कमाण्डेंट होमगार्ड्स झांसी राजकुमार आजाद को वरिष्ठ स्टाफ अधिकारी होमगार्ड्स मुख्यालय लखनऊ तथा मंडलीय कमाण्डेंट होमगार्ड्स आजमगढ़ सुधाकराचार्य पांडेय को मंडलीय कमाण्डेंट होमगार्ड्स मिर्जापुर के पद पर स्थानान्तरित किया गया है।

    राजकीय महाविद्यालयों के ढाई दर्जन प्रवक्ताओं का तबादला

    राजकीय महाविद्यालयों के ढाई दर्जन एसोसिएट प्रोफेसरों / प्रवक्ताओं का तबादला कर दिया गया है। इसमें भदोही के इतिहास के प्रवक्ता डा. अवधेश कुमार को प्रयागराज के हेमवती नंदन बहुगुणा कॉलेज, बस्ती में तैनात भूगोल के प्रवक्ता अशोक कुमार गुप्ता को महाराजगंज, अलीगढ़ में तैनात गणित के प्रवक्ता नीरज उपाध्याय को हाथरस, उन्नाव में अंग्रेजी के राजीव यादव को लखनऊ में तैनाती दी गई है। सभी स्थानांतरित प्रवक्ताओं को अतिशीघ्र कार्यभार ग्रहण करना है। स्थानांतरण अवधि का कोई अवकाश देय नही होगा। उच्च शिक्षा विभाग के विशेष सचिव श्रवण कुमार सिंह ने आदेश जारी किया है।

    नोएडा, आगरा, कानपुर, प्रयागराज सहित 10 उपश्रमायुक्त बदले

    उपश्रमायुक्त पंकज सिंह राना को कानपुर मुख्यालय से मिर्जापुर क्षेत्र, पिपरी सोनभद्र, अनुभव वर्मा को मुख्यालय से देवीपाटन मंडल, गोंडा स्थानांतरित किया गया है। गौतमबुद्धनगर से हटाकर वंदना को प्रशासनिक आधार पर कानपुर मुख्यालय संबद्ध किया गया था। अब उन्हें वहीं तैनाती दे दी गई है। आगरा के उपश्रमायुक्त धर्मेंद्र कुमार सिंह को इसी पद पर नोएडा भेजा गया है। अपर श्रमायुक्त सरजूराम की लखनऊ से संबद्धता खत्म कर दी गई है। प्रयागराज के उपश्रमायुक्त राकेश द्विवेदी को लखनऊ में अपर श्रमायुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। बस्ती के उपश्रमायुक्त दिव्य प्रताप सिंह को इसी पद पर बरेली और मुख्यालय से राजेश मिश्रा को उपश्रमायुक्त प्रयागराज के पद पर ट्रांसफर किया गया है। शक्तिसेन मौर्य को सहारनपुर से कानपुर मुख्यालय, अनुपमा गौतम को बरेली से सहारनपुर, दीप्तिमान भट्ट को कानपुर मुख्यालय से उपश्रमायुक्त आगरा बनाया गया है।

  • लखनऊ। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान के रजत जयंती वर्ष पर समारोह की श्रंखला नई दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान के सभागार में 9 जुलाई 2022 दिन शनिवार को प्रारंभ होने जा रही है।
    राष्ट्रीय आयोजन समिति के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार गौरव अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि समारोह की मुख्य अतिथि प्रसिद्ध कथाकार श्रीमती चित्रा मुद्गल जी हैं।

    समारोह में बुजुर्ग पत्रकार आदरणीय श्री त्रिलोकदीप जी को आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा। उनके अतिरिक्त अन्य दिग्गज पत्रकार-साहित्यकार विभिन्न पुरस्कारों से पुरस्कृत किए जाएंगे (विस्तार से विवरण आमंत्रण पत्र में उल्लिखित है)। उन्होंने कहा कि अपने पूर्वज की स्मृतियों से जुड़ने का यह सुनहरा मौका हाथ से जाने न दें।

  • हिंदू संगठनों ने प्रदर्शन कर फूंका जेहादियों का पुतला

    बिजनौर। राजस्थान के उदयपुर में नुपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने वाले दर्जी कन्हैया लाल की दो जेहादियों द्वारा  बर्बरतापूर्वक तरीके से गला रेतकर हत्या करने के विरोध में यूपी के बिजनौर में कई हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ता सड़कों  पर उतर आए।

    उन्होंने जमकर विरोध प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इज़हार किया औऱ हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग करते हुए जेहादियों का पुतला फूंका। उदयपुर की घटना के विरोध में हिन्दू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ता हाथों में लाल झंडा लहराते हुए बूंदा बांदी के बीच कलक्ट्रेट पहुंचे।

    वहां उदयपुर में हुई हैवानियत को लेकर डीएम को ज्ञापन सौपा। उसके बाद मुख्य मार्गो से होते हुए बिजनौर के शक्ति चौक पर जेहादियों का पुतला फुंकते हुए जमकर नारे बाज़ी कर विरोध प्रदर्शन किया।

    कार्यकर्ताओं ने दर्जी मास्टर की बबरतापूर्वक हत्या के जेहादियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा सुनाने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि ऐसा नहीं हुआ तो हिन्दू जागरण मंच उग्र आंदोलन करेगा। मंच ऐसे जेहादियों से खुद लड़ने में सक्षम है।

  • मूसलाधार बारिश से गंगा का जलस्तर बढ़ा। प्रशासन ने जारी किया अलर्ट

    बिजनौर। जनपद बिजनौर में पिछले कुछ घंटो से लगातार हो रही बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ गया है। इसे देखते हुए थाना मंडावर क्षेत्रान्तर्गत ग्राम सिहोरा में थाना मंडावर पुलिस द्वारा गांव के लोगों को गंगा के आसपास न जाने, गंगा के निकट बने टापू आदि खाली करने और गंगा किनारे बसे लोगों को बाढ प्रभावित क्षेत्रों के बारे में जागरूक किया गया।

    इस बीच गंगा के किनारे बसे गांव के लोगों में खौफ का माहौल पैदा हो गया है। देर रात से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने गंगा किनारे बसे ग्रामीणों को चिंता में डाल दिया है।

    पुलिस अधीक्षक बिजनौर डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि  उत्तराखंड में पिछले दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनपद बिजनौर के गंगा किनारे बसे गांवों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो रहा है। लेखपाल, थाना प्रभारी, बीट पुलिस कर्मी लगातार लोगों को जागरूक कर रहे हैं। खासतौर पर इस क्षेत्र में रहने वाले वन गूजरों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है।

  • नई दिल्ली। नए आईटी नियम माह मई के अंतिम सप्ताह से प्रभावी हो चुके हैं। इसमें केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया मंच पर जारी होने वाली सामग्री के प्रति कंपनियों की जिम्मेदारी और जवाबदेही तय की है। हालांकि, नए नियमों को लेकर केंद्र सरकार और सोशल मीडिया कंपनियों में तकरार शुरू हो गई। इस बीच सोशल मीडिया पर एक दावा किया जा रहा है कि सरकार नए नियमों के जरिए सोशल मीडिया पोस्ट और फोन कॉल्स पर नजर रखेगी। क्या वाकई सरकार ने सोशल मीडिया को को मॉनिटर करने के लिए यह नया नियम बनाया है? जानिए इसकी सच्चाई….

    दरअसल, एक वायरल मैसेज में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार द्वारा अब ‘नए संचार नियम’ के तहत सोशल मीडिया और फोन कॉल की निगरानी रखी जाएगी। इस दावे पर केंद्र ने कहा कि उसने लोगों के सोशल मीडिया पोस्ट या फोन कॉल पर नजर रखने के अधिकार वाला कोई नया नियम नहीं बनाया है। सोशल मीडिया संबंधी नये नियमों को लेकर सरकार और ट्विटर के बीच चल रही तनातनी तथा दिल्ली पुलिस के ट्विटर इंडिया के दफ्तर पहुंचने के बीच यह बयान आया है।

    वहीं, वायरल मैसेज के दावे को गलत बताते हुए पीआईबी फैक्ट चैक ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा, ‘एक वायरल संदेश में दावा किया जा रहा है कि भारत सरकार नये संचार नियमों के तहत अब सोशल मीडिया और फोन कॉल पर निगरानी रखेगी।’ इसमें स्पष्ट किया गया, ‘यह दावा फर्जी है। भारत सरकार ने ऐसा कोई नियम लागू नहीं किया है। ऐसी किसी फर्जी या अपुष्ट सूचना को आगे नहीं बढ़ाएं।’

    भारत में कौन कितना लोकप्रिय
    -व्हॉट्सएप : 53 करोड़
    -यूट्यूब : 44.8 करोड़
    -फेसबुक : 41 करोड़
    -इंस्टाग्राम : 21 करोड़
    -ट्विटर : 1.75 करोड़
    -कू : 60 लाख

    रविशंकर प्रसाद का संदेश?

    केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने Koo पर एक पोस्ट कर सोशल मीडिया कंपनियों के लेकर बनाए गए नए नियमों पर सरकार का पक्ष रखा। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नए नियम सिर्फ सोशल मीडिया का गलत इस्तेमाल रोकने के लिए ही बनाए गए हैं। बता दें कि, सोशल मीडिया कंपनियों ने नए नियमों को लेकर प्रश्न उठाया था और कहा था कि इससे निजता खत्म होगी। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि नए नियमों का पूरा मकसद यह पता करना है कि असल में पहली बार विवादित मैसेज का पोस्ट किसने किया था, जिसकी वजह से अपराध होते हैं।

  • बिजनौर। जिलाधिकारी के निर्देश पर नोडल अधिकारी तथा एसडीएम धामपुर ने नगर में संचालित चार अल्ट्रासाउंड सेंटरों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तमाम कमियां मिलने पर संचालकों को सुधार के सख्त निर्देश दिए। प्रशासन की इस कार्यवाही से अल्ट्रासाउंड संचालकों में हड़कंप मचा रहा।

    जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर नोडल अधिकारी देवीदास तथा धामपुर एसडीएम मनोज कुमार सिंह संयुक्त रूप से निदान डायग्नोस्टिक सेंटर, दमयंती देवी नर्सिंग होम, सरल अस्पताल तथा टीएमआई इमेजिंग सेंटर पर औचक निरीक्षण करने पहुंच गए। बताया जाता है कि इन चारों अस्पतालों पर पहुंचकर टीम ने मानक संबंधी कागजात व अन्य दस्तावेजों का गहनता से परीक्षण किया। इस दौरान अल्ट्रासाउंड मशीनों पर तैनात चिकित्सक का भी ब्यौरा स्वास्थ्य विभाग, एसडीएम ने लिया। बताया जाता है कि अधिकांश अल्ट्रासाउंड सेंटर पर कई कमियां पाए जाने पर टीम ने असंतोष जताते हुए जल्द सुधार के निर्देश भी दिए।

    उधर नोडल अधिकारी तथा एसडीएम के अल्ट्रासाउंड सेंटर पर छापेमारी की सूचना मिलने से नगर में संचालित अन्य अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालकों में हड़कंप मच गया तथा वहअपने-अपने सेंटर बंद कर मौके से फरार हो गए। बताया जाता है कि नगर में कई झोलाछाप चिकित्सकों के यहां भी अवैध रूप से अल्ट्रासाउंड संचालित किए जा रहे हैं। टीम की छापेमारी से इन झोलाछाप चिकित्सकों में भी हड़कंप मचा रहा। एसडीएम मनोज कुमार ने बताया कि सभी सेंटर संचालकों को सख्त हिदायत देते हुए जल्द सुधार के निर्देश दिए गए हैं।

  • बिजनौर। पर्यावरण की रक्षा के लिए महत्वपूर्ण जिम्मेदारी वन विभाग के कंधों पर है, उसी विभाग के अफसरों को उन पेड़ों की पहचान नहीं है। जिन्हें 10 साल का बच्चा भी पहचान ले। …या यह कहें कि वन माफियाओं को संरक्षण देने के लिए वन अफसर इन पेड़ों की पहचान नहीं करना चाहते। ऐसा ही नजारा उस समय देखने को मिला जब माफियाओं ने आम व शीशम के हरे-भरे पेड़ काट डाले। मामले ने तूल पकड़ा तो वन दरोगा को मौके पर भेजा गया लेकिन वहां कटे पड़े आम व शीशम के पेड़ों को यूकेलिप्टिस व सिम्बल के पेड़ बताकर माफियाओं को संजीवनी दी जाने लगी। अब देखने वाली बात होगी कि जिला स्तर के अधिकारी इन पेड़ों की पहचान कर पाते हैं या नहीं।


    शेरकोट में थाने से चंद दूरी पर ईदगाह के निकट एक आम का बाग है। इसमें शीशम, जामुन आदि के पेड़ भी खड़े हैं।  बताया जाता है कि धामपुर निवासी एक माफिया ने आम के इस हरे भरे बाग पर आरी चलवा दी। सूत्रों का कहना है कि लगभग 50 आम व शीशम आदि के पेड़ों को काटा जा चुका है। इनमें से कुछ पेड़ तो ढो लिए लेकिन कई पेड़ अभी भी मौके पर ही पड़े हुए हैं। शुरूआत में तो वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को इस बारे में कुछ पता नहीं चल सका या यह कहें कि जानकर अंजान बने रहे लेकिन जब मामले ने तूल पकड़ा तो वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। हालांकि तब तक पेड़ काटने व कटवाने वाले तो चंपत हो चुके थे लेकिन कटे हुए पेड़ मौके पर थे।

    वन दरोगा का दावा आम व शीशम नहीं- वन विभाग इस मामले में माफियाओं पर क्या कठोर कार्यवाही करेगा, जब इस संबंध में रेंजर से बात की गई तो लोगों का वो अंदेशा बिल्कुल सच साबित होता दिखा, जिसमें यह कटान का कार्य माफियाओं और वन अफसरों की मिली भगत से होना जताया जा रहा था। रेंजर का दावा है कि मौके पर वन दरोगा लक्ष्मीचंद को भेजा गया था। उनके मुताबिक आम व शीशम नहीं बल्कि यूकेलिप्टिस और सिम्बल के पेड़ों को काटा गया है।

    जिस जगह से आम व अन्य कई प्रजातियों के पेड़ काटे गए हैं, वह शमशान घाट की भूमि है। सरकारी भूमि से पेड़ काटने से पहले वन विभाग की ओर से मूल्यांकन कराया जाता है और उसके बाद नीलामी प्रक्रिया पूरी कर पेड़ काटे जाते हैं। इन पेड़ों को काटने से पहले ऐसा कुछ नहीं किया गया। सरकारी भूमि पर पेड़ काटने से पहले ऐसा कुछ नहीं किया गया जिस कारण यह कटान पूरी तरह अवैध है। अगर यह भूमि ग्राम पंचायत के अधीन आती है तो ग्राम प्रधान और अगर नगरीय क्षेत्र में आती है तो ईओ इस संबंध में एफआईआर दर्ज कराएंगे।
    डा. अनिल कुमार पटेल
    डीएफओ बिजनौर

  • अवैध खनन में नप गए थानेदार, पांच अन्य पर भी गिरी गाजडीआईजी मुरादाबाद की स्पेशल टीम ने पकड़ा था अवैध खनन। मौके से पकड़े गए थे आठ आरोपी। बरामद की गई थीं दो जेसीबी और सात डंपर।

    बिजनौर। अवैध खनन को लेकर पुलिस अधीक्षक ने बड़ी कार्रवाई की है। तीन दिन पहले डीआईजी मुरादाबाद की स्पेशल टीम द्वारा स्योहारा थाना क्षेत्र के सहसपुर में जारी अवैध खनन को रंगे हाथों पकड़ने के बाद मामले की जांच चल रही थी। मंगलवार को एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने स्योहारा थानाध्यक्ष आशीष कुमार, सब इंस्पेक्टर ओमकार सिंह व सब इंस्पेक्टर धर्मेन्द्र पंवार के अलावा कांस्टेबल अमित कुमार, कांस्टेबल यशवीर राठी, कांस्टेबल सतेन्द्र सिंह व कांस्टेबल अंकित शर्मा को लाइनहाजिर कर दिया।  नजीबाबाद कोतवाली में तैनात वरिष्ठ उप निरीक्षक राजीव चौधरी को स्योहारा थाने की कमान सौंपी गई है।

    गौरतलब है कि मुरादाबाद पुलिस की स्पेशल टीम ने बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र में चल रहे अवैध खनन के धंधे पर शुक्रवार रात छापा मारा था। गोपनीय ढंग से की गई कार्रवाई में टीम ने मौके से आठ लोगों को हिरासत में लेने के साथ ही दो जेसीबी और सात डंपर कब्जे में ले लिए थे। डीआईजी शलभ माथुर ने इस स्पेशल टीम का गठन बिजनौर पुलिस के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई नहीं किए जाने की शिकायत पर किया था। डीआईजी का कहना था कि रिपोर्ट आने पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

    मुरादाबाद रेंज के बिजनौर जनपद के स्योहारा थाना क्षेत्र के सहसपुर में रात में अवैध खनन किया जा रहा था। जेसीबी और डंपर के जरिये इस धंधे को अंजाम दिया जा रहा था। इससे क्षेत्र के लोग काफी परेशान थे। उन्होंने इस मामले की शिकायत स्योहारा थाने से लेकर बिजनौर में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों तक की लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसके बाद पीड़ितों ने मुरादाबाद पहुंचकर डीआईजी शलभ माथुर से शिकायत की। डीआईजी ने बिजनौर पुलिस को अवैध खनन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के आदेश दिए। आरोप है कि बावजूद इसके बिजनौर पुलिस ने कुछ नहीं किया। लोगों ने दोबारा डीआईजी कार्यालय में प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की।

    इस पर डीआईजी ने एएसपी सागर जैन के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर स्योहारा क्षेत्र में कार्रवाई के लिए भेज दिया। एएसपी स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना ही शुक्रवार रात अपनी टीम लेकर स्योहारा में अवैध खनन किए जाने वाली साइट पर पहुंच गए। टीम ने छापा मार कर अवैध खनन कर रहे गोलू, रईस, नीशू पाल, फैजान, रवींद्र, महबूब और सलीम को पकड़ा जबकि दो लोग मौके से भाग निकले। टीम ने मौके से दो जेसीबी, सात डंपर और एक बाइक जब्त की। कार्रवाई के बाद बिजनौर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों को जानकारी दी गई। सूचना मिलने पर स्योहारा थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। टीम ने पकड़े गए आरोपी और वाहनों को पुलिस की सुपुर्दगी में दे दिया। टीम ने एक रिपोर्ट बना कर डीआईजी शलभ माथुर को सौंपी। विभागीय सूत्रों का कहना है कि इस रिपोर्ट के आधार पर संबंधित अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।


  • भाकियू की किसान सम्मान बचाओ महापंचायत में पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत। थाना शहर कोतवाली इलाके के खरक गांव में हुई किसान सम्मान बच्चाओ रैली। जिला प्रशासन ने नहीं दी किसानों को महापंचायत करने की अनुमति। बिना अनुमति के की गई किसान रैली। बड़ी संख्या में तैनात रहा पुलिस बल।

    बिजनौर। भाकियू के बुलावे पर आज किसान सम्मान बचाओ रैली का आयोजन किया गया।
    किसान रैली का आयोजन थाना शहर कोतवाली इलाके के खरक गाँव में किया गया। किसान सम्मान बच्चाओ रैली में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत का स्वागत किया गया।


    नरेश टिकैत ने बिजनौर पहुंचकर सबसे पहले पूर्व पीएम किसान मसीहा स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। वहीं मीडिया से बात करते हुए बताया कि बिजनौर हमारा घर है और हम अपने घर आये हैं, किसान रैली को सफल बनाने कि बात भी की।


    दरअसल पिछले दिनों किसानो का बिजली अफसरों से विवाद हो गया था, जिसमें तीन किसान जेल गए थे। वो निर्दोष थे। बिजली अफसर रात में घरों में बिजली चेकिंग करने जाते हैं। वह गलत है। किसानों का विवाद नहीं हुआ था, बल्कि बिजली अफसर के चोट गिरने के कारण आई थी। किसानों पर दर्ज कराया गया मुकदमा गलत है। वहीं नरेश टिकैत ने यूपी की बिजली को सबसे महंगी बताते हुए कहा कि हरियाणा और उत्तराखंड में बिजली के दाम बहुत कम हैं।पंजाब में बिजली फ्री है।

    सीएम योगी के फ्री बिजली के वादे के सवाल पर बोले कि वादे तो बहुत किये थे लेकिन पूरे नहीं किये। हमें फ्री बिजली नहीं चाहिए लेकिन दाम सही ले लो।
    किसान के मान सम्मान से खिलवाड़ नहीं होने देंगे, हमारी सरकार को चेतावनी है। योगी सरकार में किसानों को बिजली बहुत मिल रही है, हम इसकी तारीफ करते हैं, लेकिन किसानों पर भार नहीं डाला जाये।


  • प्रतिबंधित एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं के अवैध निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर रोक लगाने के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य स्तर पर नियंत्रण कक्ष स्थापित किए जायेंगे

    सभी हितधारकों द्वारा प्रभावी भागीदारी और ठोस कार्रवाई के माध्यम से ही इस प्रतिबंध की सफलता संभव है

    एकल उपयोग वाली प्लास्टिक (एसयूपी) पर प्रतिबंध लगाने में जनभागीदारी महत्वपूर्णPosted Date:- Jun 28, 2022

    नई दिल्ली (PIB)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 2022 तक एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं को समाप्त करने के लिए दिए गए स्पष्ट आह्वान के अनुरूप, भारत सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 12 अगस्त 2021 को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संशोधन नियम, 2021 को अधिसूचित किया। ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ की भावना को आगे बढ़ाते हुए, देश द्वारा कूड़े एवं अप्रबंधित प्लास्टिक कचरे से होने वाले प्रदूषण को रोकने के उद्देश्य से एक निर्णायक कदम उठाया जा रहा है। भारत 1 जुलाई, 2022 से पूरे देश में चिन्हित एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं, जिनकी उपयोगिता कम और प्रदूषण क्षमता अधिक है, के निर्माण, आयात, भंडारण,  वितरण, बिक्री और उपयोग पर प्रतिबंध लगाएगा।

    समुद्री पर्यावरण सहित स्थलीय और जलीय इकोसिस्टम पर एकल उपयोग वाली प्लास्टिक  वस्तुओं के प्रतिकूल प्रभावों को वैश्विक स्तर पर पहचाना गया है। एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं के कारण होने वाले प्रदूषण को दूर करना सभी देशों के लिए एक महत्वपूर्ण पर्यावरणीय चुनौती बन गया है।

    2019 में आयोजित चौथी संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा में, भारत ने एकल उपयोग वाले प्लास्टिक उत्पादों के प्रदूषण से निपटने के लिए एक प्रस्ताव रखा था, जिसमें वैश्विक समुदाय द्वारा इस बहुत महत्वपूर्ण मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करने की तत्काल आवश्यकता को स्वीकार किया गया था। यूएनईए 4 में इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया जाना एक महत्वपूर्ण कदम था। मार्च 2022 में संयुक्त राष्ट्र पर्यावरण सभा के हाल ही में संपन्न पांचवें सत्र में, भारत प्लास्टिक प्रदूषण के खिलाफ वैश्विक स्तर पर कार्रवाई शुरू करने के संकल्प पर आम सहमति विकसित करने के लिए सभी सदस्य देशों के साथ रचनात्मक रूप से जुड़ा।

    भारत सरकार ने सिंगल यूज प्लास्टिक से उत्पन्न कचरे से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए ठोस कदम उठाए हैं। प्रतिबंधित वस्तुओं की सूची में ये वस्तुएं शामिल हैं- प्लास्टिक स्टिक वाले ईयर बड, गुब्बारों के लिए प्लास्टिक स्टिक, प्लास्टिक के झंडे, कैंडी स्टिक, आइसक्रीम स्टिक, सजावट के लिए पॉलीस्टाइनिन (थर्मोकोल), प्लास्टिक की प्लेट, कप, गिलास, कटलरी, कांटे, चम्मच, चाकू, स्ट्रॉ, ट्रे, मिठाई के डिब्बों को रैप या पैक करने वाली फिल्म, निमंत्रण कार्ड, सिगरेट के पैकेट, 100 माइक्रोन से कम के प्लास्टिक या पीवीसी बैनर, स्टिरर।

    प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संशोधन नियम 2021 के अंतर्गत 75 माइक्रोन से कम मोटाई वाले प्लास्टिक कैरी बैग के निर्माण, आयात, संग्रहण, वितरण, बिक्री और उपयोग पर 30 सितंबर 2021 से और 120 माइक्रोन से कम मोटाई वाले इस सामान पर 31 दिसंबर, 2022 से प्रतिबंध लगाया गया है

    पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने 16 फरवरी, 2022 को प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन संशोधन नियम, 2022 के रूप में प्लास्टिक पैकेजिंग पर विस्तारित उत्पादकों की जिम्मेदारी पर दिशा-निर्देशों को भी अधिसूचित किया है। विस्तारित उत्पादक उत्तरदायित्व (ईपीआर) दरअसल उत्पाद की शुरुआत से अंत तक उसके पर्यावरण की दृष्टि से बेहतर प्रबंधन के लिए एक उत्पादक की जिम्मेदारी होती है। ये दिशा-निर्देश प्लास्टिक पैकेजिंग कचरे की चक्रीय अर्थव्यवस्था को मजबूत करने, प्लास्टिक पैकेजिंग के नए विकल्पों के विकास को बढ़ावा देने और कारोबारी जगत द्वारा टिकाऊ प्लास्टिक पैकेजिंग के विकास की दिशा में कदम बढ़ाने से संबंधित रूपरेखा मुहैया कराएंगे।

    एमएसएमई इकाइयों के लिए क्षमता निर्माण कार्यशालाओं का आयोजन किया जा रहा है,  ताकि उन्हें सीपीसीबी/एसपीसीबी/पीसीसी के साथ-साथ लघु, सूक्ष्म और मध्यम उद्यम मंत्रालय तथा केंद्रीय पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग संस्थान (सीआईपीईटी) और उनके राज्य-केन्द्रों की भागीदारी के साथ प्रतिबंधित एकल उपयोग वाली प्लास्टिक वस्तुओं के विकल्प के निर्माण के लिए तकनीकी सहायता प्रदान की जा सके। ऐसे उद्यमों को प्रतिबंधित एकल उपयोग वाली प्लास्टिक के निर्माण को बंद करने में सहायता करने के भी प्रावधान किये गए हैं।

    भारत सरकार ने नवाचार को बढ़ावा देने और पूरे देश में त्वरित पहुंच और विकल्पों की उपलब्धता के लिए एक इकोसिस्टम प्रदान करने के उद्देश्य से भी कदम उठाए हैं।

    1 जुलाई 2022 से चिन्हित एसयूपी वस्तुओं पर प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किये जायेंगे तथा प्रतिबंधित एकल उपयोग प्लास्टिक के अवैध निर्माण, आयात, भंडारण,  वितरण, बिक्री एवं उपयोग की निगरानी के लिए विशेष प्रवर्तन दल गठित किये जायेंगे। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी प्रतिबंधित एकल उपयोग वाली प्लास्टिक की वस्तुओं के अंतर-राज्य परिवहन को रोकने के लिए सीमा जांच केंद्र स्थापित करने के लिए कहा गया है।

    सीपीसीबी शिकायत निवारण ऐप, नागरिकों को प्लास्टिक से जुड़ी समस्या से निपटने में मदद हेतु सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया है। जनता तक व्यापक पहुंच बनाने के लिए प्रकृति नाम के शुभंकर की भी 5 अप्रैल को शुरुआत की गई।

    सरकार एकल उपयोग वाली प्लास्टिक को समाप्त करने के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए विभिन्न उपाय कर रही है। जागरूकता अभियान में उद्यमियों और स्टार्ट अप्स, उद्योग,  केंद्रीय, राज्य और स्थानीय सरकारों नियामक निकायों,  विशेषज्ञों, नागरिक संगठनों, अनुसंधान एवं विकास और अकादमिक संस्थानों को एकजुट किया गया है। मंत्रालय का विश्वास है कि इस पाबंदी की सफलता तभी संभव है, जबकि सभी हितधारकों और उत्साही जन भागीदारों को इसमें प्रभावी रूप से शामिल किया जाए और वे सम्मिलित रूप से प्रयास करें।

  • बिलारी मेल साप्ताहिक समाचार पत्र के संपादक आदरणीय सुरेश रस्तोगी जी वरिष्ठ पत्रकार (30-बिलारी विधानसभा क्षेत्र) मुरादाबाद मंदिर पूर्णा खेड़ा पर एक धार्मिक आयोजन में अपनी सेवाएं देते हुए….

    वरिष्ठ पत्रकार सुरेश रस्तोगी जी

    कर्तव्यनिष्ठ और पूर्ण लगन के साथ आपने श्री खाटू श्याम जी के कार्यक्रम में सेवादारी की।  सेवा का ये जज्बा अपने आप में काबिले तारीफ है। आप वरिष्ठ पत्रकार होने के साथ-साथ धर्म प्रेमी और समाजसेवी भी हैं। जय हिंद जय भारत।

    मैं संजय सक्सेना जिला अध्यक्ष ऑल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर आपके उज्जवल भविष्य और दीर्घायु होने की कामना करता हूं।

    संजय सक्सेना जिला अध्यक्ष ऑल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन बिजनौर
  • नई दिल्ली (एजेंसी)। सिंगर सिद्धू मूसेवाला के बाद एक और दिग्गज कलाकार के निधन से पंजाबी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री शोक में डूब गई है। पंजाब के प्रसिद्ध कॉमेडियन, लेखक और शायर सुरिंदर शर्मा (Surinder Sharma) का निधन हो गया है। हालांकि, उनके बदले मीडिया ने देश के जाने-माने हास्य कवि और पद्मश्री से सम्मानित सुरेन्द्र शर्मा (Surendra Sharma) को श्रद्धांजलि देना शुरू कर दिया, जिसके बाद उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए स्पष्ट किया है कि वे जिंदा हैं।

    खुद सोशल मीडिया पोस्ट कर दिया स्पष्टीकरण
    निधन की खबरों के बाद हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा को खुद सोशल मीडिया पर आकर स्पष्टीकरण देना पड़ा। उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर खुद बताया बताया कि वह सही सलामत हैं और जीवित हैं। उन्होंने पोस्ट का कैप्शन भी मजेदार दिया है। उन्होंने लिखा- सुरेंद्र शर्मा जी धरती से बोल रहे हैं। साथ ही हंसने वाली इमोजी भी शेयर की है। 

    Surinder Sharma The Comedian And Actor Of Punjabi Films Passes Away GGA

    कई फिल्मों और सीरियल्स में किया था सुरिंदर शर्मा ने काम

    पंजाब के जिस कॉमेडियन सुरिंदर शर्मा के निधन की बात कही जा जा रही है, बताया जा रहा है कि उन्होंने कई पॉपुलर पंजाबी फिल्मों और टीवी सीरियल्स में काम किया है। रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि उन्होंने दारा सिंह और राजिंदर नाथ  जैसे कई दिग्गज कलाकारों के साथ काम किया था। पंजाबी कॉमेडियन गुरचेत चित्रकार ने सुरेन्द्र शर्मा की मौत की पुष्टि की है। हालांकि, अभी तक सुरिंदर शर्मा की मौत की असली वजह सामने नहीं आई है।

    Surinder Sharma The Comedian And Actor Of Punjabi Films Passes Away GGA

    रिलैक्स्ड महसूस करने के लिए बजाते थे बांसुरी, लेखन का शौक

    एक पंजाबी चैनल से बातचीत में एक बार जब सुरिंदर शर्मा से पूछा गया कि वे खुद को रिलैक्स करने के लिए क्या करते हैं तो उन्होंने कहा था, “यह पहली बार है, जब मुझसे इस तरह का सवाल किया जा रहा है। जब भी मैं अशांत महसूस करता हूं और रिलैक्स्ड होना चाहता हूं, तब मैं अक्सर अपने शरीर, दिमाग और आत्मा को शांत करने के लिए बांसुरी बजाता हूं।” सुरिंदर शर्मा ने यह भी कहा था कि उन्होंने बांसुरी बजाना अपने पिता से सीखा था। उनके मुताबिक़, वे रिलैक्स्ड होने के लिए जो दूसरा काम करते थे, वह लेखन था। उनके मुताबिक़, उन्होंने कई शॉर्ट स्टोरीज और एक एक्ट प्ले लिखा था। 

    धरती से बोल रहा हूं- सुरेंद्र शर्मा
    हास्य कवि ने सोशल मीडिया पर खुद का एक वीडियो शेयर किया और कहा कि मैं सुरेंद्र शर्मा हास्य कवि, धरती से बोल रहा हूं। आप ये नहीं सोचें कि मैं ऊपर जा चुका हूं, न्यूज में गलत छाप दी थी, मेरी फोटो डाल दी।पंजाब के किसी कलाकार का निधन हुआ है। मैं उस कलाकार के परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट करता हूं। जो मुझे संवेदनाएं देना चाहते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि अभी थोडा और इंतजार करें। अभी तो मुझे आपको काफी हंसाना है। इससे ज्यादा जिंदा होने का सबूत मैं दे नहीं सकता। आप स्वस्थ रहें, मस्त रहें और सब लोग तंदुरुस्त रहें

    कौन हैं सुरेंद्र शर्मा-
    सुरेंद्र शर्मा लेखक और हास्य कवि हैं। वो अपनी हास्य कविताओं से लोगों को हंसाते रहते हैं। सुरेंद्र शर्मा अपनी हास्य कविता में मारवाड़ी और हरियाणवी बोली का इस्तेमाल करते हैं। सुरेंद्र शर्मा हरियाणा के महेंद्रगढ़ के नंगल चौधरी गांव के रहने वाले हैं। उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्रीराम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से डिग्री हासिल की है। कॉलेज के दिनों से वो कविता पाठ करते हैं।
    साल 1966 में पहली बार उन्होंने कॉलेज में कविता पढ़ना शुरू किया। साल 1970 के बाद से वो पेशेवर तौर पर कविता पढ़ने लगे। साल 1980 में टी-सीरीज ने उनकी कविता पर एक कैसेट निकाला, जिसका नाम चार लैना कवि है। साल 2004 में कॉमेडियन ने रेडियो शो ‘शर्मा जी से पूछो’ की मेजबानी शुरू की।
    हास्य कवि से लोगों को हंसाने वाले सुरेंद्र शर्मा को कई सम्मान मिल चुका है। साल 2013 में साहित्य में योगदान के लिए उनको पद्मश्री सम्मान मिला। अक्टूबर 2018 में दिल्ली सराकर ने हिंदी अकादमी का उपाध्यक्ष बनाया। इससे पहले उन्होंने हरियाणा साहित्य अकादमी के उपाध्यक्ष का भी पद संभाला था। सुरेंद्र शर्मा केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के सदस्य भी हैं।

  • 👉 रामपुर कोतवाली का चार्ज संभालने के बाद से अपराधियों के लिए दहशत का सबब बने इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव ने एक और कामयाबी हासिल की है। पुलिस के ख़ौफ़ से कोतवाली क्षेत्र के 9 हिस्ट्रीशीटर ख़ुद कोतवाली पहुँचे

    👉 शपथपत्र देकर भविष्य में कभी अपराध न करने की क़सम खाई।

    मुरादाबाद। पुलिस का सख्त रवैया अच्छे खासों को नाकों चने चबाने पर मजबूर कर सकता है। वहीं ढिलाई के चलते अपराध पनपते हैं। पुलिस और कानून का खौफ अपराधियों में नहीं रहेगा तो खामियाजा भोली भाली जनता को भुगतना पड़ता है। …और यदि खौफ रहा तो हर थाना क्षेत्र में ऐसा हो सकता है, जैसा जनपद रामपुर में हुआ। दरअसल यहां 9 हिस्ट्रीशीटर थाने पहुंचे और अपराध से तौबा कर ली।

    जानकारी के अनुसार रामपुर जनपद के अलग अलग गांवों के करन सिंह पुत्र जगपाल सिंह निवासी नलहेडा गुर्जर, दिलशाद पुत्र शब्बीर निवासी चुनेहटी, रुकमा पुत्र फखरुद्दीन निवासी लंढोरा गुर्जर, अफ़ज़ाल उर्फ जाला पुत्र अख़्तर निवासी छिदबना, महताब पुत्र लियाक़त निवासी लंढोरा गुर्जर, मशरूफ़ पुत्र शौकत निवासी लंढोरा गुर्जर, ज़िन्दा पुत्र मोहम्मद निवासी लंढोरा गुर्जर, वीर सिंह उर्फ वीरा पुत्र मेहरचंद निवासी कांकरकुई, अमित उर्फ कल्लू पुत्र यशपाल निवासी छिदबना सभी का थाना क्षेत्र रामपुर मनिहारान, शपथपत्र लेकर कोतवाली पहुँचे। उन्होंने कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव से मिलने की इच्छा जताई।पुलिसकर्मी सभी को इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव के पास ले गए। उन लोगों ने बताया कि वह सभी हिस्ट्रीशीटर हैं। सभी ने अपराध से तौबा कर ली है और अब भविष्य में कभी भी किसी भी प्रकार के आपराधिक कार्य में शामिल नहीं होंगे और क़ानून का पालन करते हुए पूरी तरह अमन चैन से ज़िंदगी गुजारते हुआ मेहनत मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करेंगे। इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव ने उन लोगों से कहा कि अपराधियों के लिए जेल है। अपराधी के जेल जाने से उसके परिवार के सामने अनेक समस्याएं खड़ी हो जाती हैं। उन्होंने कहा कि आप लोग मेहनत मजदूरी करें और ईमानदारी से ज़िंदगी जिएं। इंस्पेक्टर विशाल श्रीवास्तव ने सख़्त लहजे में कहा कि पुलिस आपराधिक, असामाजिक तत्वों पर कड़ी नज़र रखे हुए है। यदि कोई भी व्यक्ति आपराधिक कार्यों में लिप्त पाया गया तो उसके साथ किसी तरह की नरमी नहीं बरती जाएगी और कड़ी से कड़ी कार्रवाही की जाएगी।

    साभार-रोहित कुमार राणा मंडल ब्यूरो चीफ मानसिकता न्यूज़

  • नगरपालिका की बोर्ड की मीटिंग का हुआ आयोजन
    बिजनौर। स्योहारा नगरपालिका की बोर्ड की एक मीटिंग का आयोजन मीटिंग कक्ष में हुआ, जिसकी अध्यक्षता चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील व इओ एपी पांडे ने संयुक्त रूप से की।मीटिंग में गत बोर्ड की मीटिंग की पुष्टि के अलावा नगरपालिका द्वारा चल रहे अतिक्रमण अभियान के अंतर्गत भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने, स्ट्रीट वेंडरों को स्थान मुहैया कराए जाने, पालिका द्वारा अतिक्रमण मुक्त कराए गए सरकारी भूमि पर पालिका द्वारा कब्ज़ा किये जाने, नगर में सड़कों की मरम्मत, निर्माण, गड्ढों, चैनल मरमत, निर्माण का कार्य, भवन के मानचित्रों की स्वीकृति व अन्य बिंदुओं पर विचार अध्यक्ष की अनुमति से रखे गए।


    इस मौके पर चेयरमैन हाजी अख्तर जलील ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसी दुकानदार के सामने से कोई भी पटरा तोड़ा नहीं जाएगा। यदि कोई कर्मचारी इस मामले में दोषी पाया गया तो उस पर कार्यवाही की जायेगी।साथ ही इस कार्यवाही में किसी तरह का भेदभाव भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


    इओ एपी पांडे ने भी कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर किसी भी दुकानदार का शोषण नहीं किया जाएगा, यदि किसी कर्मचारी की शिकायत मिली तो उसको बक्शा नहीं जाएगा।
    इस मौके पर लिपिक देवेन्द्र सिंह, मुकुल विश्नोई, मो. शान के अलावा सभासद इकरामुद्दीन, नसीम कुरेशी, अकरम, मो. यूनुस, यासीन, जयशंकर शर्मा, सनी रस्तोगी, संजीव भारद्वाज, बदर खान, इरफान व कई महिला सभासद भी मौजूद रहीं।

  • बिजनौर। नूरपुर क्षेत्र में 6 जून को सीएससी सेंटर संचालक के साथ हुई लूट का खुलासा करते हुए पुलिस ने चार लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि एक फरार है। पुलिस ने उनके पास से लूटा गया सामान व अवैध हथियार भी बरामद किए हैं।
    अपर पुलिस अधीक्षक देहात राम अर्ज ने सोमवार दोपहर पुलिस लाइन सभाकक्ष में प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि रविवार देर रात नूरपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गोहावर नहर के पुल के पास जंगल में लूट की योजना बना रहे मोहित उर्फ रेंचो पुत्र संजय, गणेश दत्त शर्मा उर्फ जानू पुत्र दीपक शर्मा, जीशान उर्फ फैजान उर्फ टुल्ली पुत्र शौकीन निवासीगण ग्राम बिशनपुर धुंधली थाना स्योहोरा तथा कार्तिक उर्फ कशिश पुत्र रवि कुमार निवासी ग्राम खानपुर बिल्लौच थाना नूरपुर को मौके से गिरफ्तार किया। आरोप है कि खुद को घिरता देख इन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग भी की। पुलिस ने इनके पास से दो तमंचे, चाकू व कारतूस भी बरामद किए। साथ ही 35400 रूपए, लैपटॉप, थंब मशीन व दो मोबाइल भी इनके पास से मिले। पुलिस पूछताछ में इन्होंने खुलासा किया कि 6 जून को इन्होंने अपने एक अन्य साथी विशाल उर्फ शानू के साथ मिलकर जन सेवा केंद्र संचालक से एक लाख की नकदी, लैपटॉप व थंब मशीन आदि लूटे थे। पुलिस ने चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी। एएसपी देहात ने बताया कि गिरफ्तार चारों अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास है। इन पर नूरपुर थाने में कई कई मुकदमे दर्ज है।

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। अगले महीने जुलाई में रथ यात्रा और बकरीद जैसे बड़े त्योहार पड़ रहे हैं, ऐसे में अगर आपको बैंक संबंधित कोई जरूरी काम है तो आपके लिए यह खबर काम की है। दरअसल, जुलाई में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे। भारतीय रिजर्व बैंक ने जुलाई के लिए बैंकों की छुट्टियों की लिस्‍ट जारी कर दी है। इस लिस्‍ट के मुताबिक अगले महीने बैंक 14 दिन बैंकों में कामकाम नहीं होंगे। इसमें दूसरा और चौथा शनिवार और रविवार की साप्तहिक छुट्टियां भी शामिल हैं। स्थानीय पर्व-त्योहार के चलते राज्यों की छुट्टियां होती हैं और उस दिन बैंक बंद रहते हैं। ये कोई जरूरी नहीं कि एक ही दिन सभी राज्यों में बैंक बंद रहें।

    जुलाई 2022 में बैंकों के छुट्टियों की सूची

    1 जुलाई: कांग (रथयात्रा)/रथ यात्रा- भुवनेश्वर-इंफाल में बैंक बंद रहेंगे। 
    3 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश) 
    5 जुलाई: मंगलवार – गुरु हरगोबिंद सिंह जी का प्रकाश दिवस – जम्मू और कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे। 
    7 जुलाई: खर्ची पूजा- अगरतला में बैंक बंद रहेंगे। 
    9 जुलाई: शनिवार (महीने का दूसरा शनिवार), ईद-उल-अजा (बकरीद) 
    10 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
    11 जुलाई: ईद-उल-अजा- जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे। 
    13 जुलाई: भानू जयंती- गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे। 
    14 जुलाई: बेन डिएनखलाम- शिलांग में बैंक बंद रहेंगे। 
    16 जुलाई: हरेला- देहरादून में बैंक बंद रहेंगे। 
    17 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
    23 जुलाई: शनिवार (महीने का चौथा शनिवार)
    24 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
    31 जुलाई: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)

  • लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम प्रशासन ने 13 क्षेत्रीय प्रबंधकों, सेवा प्रबंधकों और एआरएम के ट्रांसफर कर दिए हैं. जिन अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया गया है. उनमें लखनऊ के कैसरबाग डिपो में सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के पद पर तैनात विमल राजन भी शामिल हैं. विमल को कैसरबाग डिपो से प्रमोशन देकर अयोध्या का प्रभारी आरएम बना दिया गया है.

    आगरा रीजन में तैनात रहे क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज पुंडीर को वहां से हटाकर परिवहन निगम मुख्यालय में तैनात कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें 30 जून को रिटायर होने वाले प्रधान प्रबंधक अनघ मिश्रा की जगह पर प्रधान प्रबंधक के पद पर तैनाती दी जाएगी. लखनऊ परिक्षेत्र के कैसरबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक विमल राजन को अयोध्या परिक्षेत्र का प्रभारी आरएम बना दिया गया है. उनके स्थान पर फिलहाल अभी कैसरबाग डिपो में किसी भी सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक की तैनाती नहीं की गई है. इसके अलावा प्रभारी आरएम बनने वालों में राजीव शर्मा और अपराजित श्रीवास्तव भी शामिल हैं. आरएम चित्रकूट धाम अशोक कुमार को आगरा का आरएम बनाया गया है.

    चित्रकूट धाम बांदा में तैनात रहे सेवा प्रबंधक केपी सिंह को मुख्यालय भेजा गया है. हरदोई में तैनात क्षेत्रीय प्रबंधक मनोज त्रिवेदी को प्रयागराज आरएम की जिम्मेदारी दी गई है. एआरएम चंदौली डिपो मुकेश कुमार को सेवा प्रबंधक प्रयागराज बनाया गया है. सहारनपुर के सेवा प्रबंधक राहुल चौधरी को गाजियाबाद का सेवा प्रबंधक बनाया गया है.

    नोएडा में तैनात रहे गौरव पांडेय को सहारनपुर सेवा प्रबंधक के पद पर तैनाती दी गई है. मुख्यालय पर तैनात एआरएम अपराजित श्रीवास्तव को हरदोई का क्षेत्रीय प्रबंधक बनाया गया है. राजीव कुमार शर्मा जो अभी तक मुख्यालय पर एआरएम के पद पर तैनात थे उन्हें चित्रकूट धाम बांदा का आरएम बना दिया गया है. अलीगढ़ में प्रभारी आरएम के पद पर तैनात मोहम्मद परवेज खां को मुरादाबाद का प्रभारी आरएम बनाया गया है. इसके अलावा गाजियाबाद के सेवा प्रबंधक मनोज कुमार सिंह को नोएडा का सेवा प्रबंधक बनाया गया है. सेवा प्रबंधक राजीव आनंद को प्रयागराज से कानपुर कार्यशाला का सेवा प्रबंधक बनाया गया है.

    जल्द ही जारी होगी एक और तबादला सूची
    उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के विश्वस्त सूत्रों की मानें तो एक ही डिपो में पिछले तीन साल से तैनात सहायक क्षेत्रीय प्रबंधकों और यातायात अधीक्षकों के भी ट्रांसफर किए जाएंगे. यह ट्रांसफर एआरएम और टीएस से विकल्प लेकर तैयार हो रहे हैं. ज्यादातर अधिकारियों को मनचाहे स्थान पर तैनाती मिलने की उम्मीद है.

  • उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में 13 अधिकारीयों के तबादले

    4 RM, 4 ARM, 5 SM के हुए ताबदले

    RM मनोज पुंडीर आगरा से लखनऊ मुख्यालय भेजे गए

    RM अशोक कुमार चित्रकूट धाम से आगरा भेजे गए

    RM मनोज त्रिवेदी हरदोई से प्रयागराज भेजे गए

    RM परवेज़ खान अलीगढ़ से मुरादाबाद भेजे गए

    ARM मुकेश कुमार चन्दौली से SM प्रयागराज बने

    ARM अपराजित श्रीवास्तव RM हरदोई

    ARM विमल रंजन कैसरबाग से RM अयोध्या भेजे गए

    ARM राजीव कुमार RM चित्रकूट धाम भेजे गए

    SM केपी सिंह चित्रकूट धाम से मुख्यालय लखनऊ भेजे गए

    SM राहुल चौधरी सहारनपुर से गाज़ियाबाद भेजे गए

    SM गौरव पांडे नॉएडा से सहारनपुर भेजे गए

    SM मनोज कुमार गाज़ियाबाद से नॉएडा भेजे गए

    SM राजीव आनंद प्रयागराज से कानपुर भेजे गए



  • बिजनौर। योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा संस्थान साकेत कॉलोनी सिविल लाइंस 2 बिजनौर अध्यक्ष योगेश कुमार, महासचिव ओपी शर्मा, इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन के जिलाध्यक्ष डॉ नरेंद्र सिंह, भारतीय स्वाभिमान से श्री राम सिंह पाल द्वारा नि:शुल्क प्राकृतिक चिकित्सा शिविर लगाया गया। शिविर में रोगियों को एक्यूप्रेशर चिकित्सा मसाज चिकित्सा, कटि स्नान, स्टीम बाथ, आहार परिवर्तन के माध्यम से रोगियों का उपचार किया गया। उपचार कराने में ग्राम भोगपुर ताजपुर से पिंकी, सचिन, बिजनौर से मानसिंह, अशोक, राजवीर सिंह एडवोकेट सागर, नगीना से भूपेंद्र कुमार, अमरोहा तखतपुर से खचडूसिंह, नैनपुर नगीना से रुपा, नूतन, उषा देवी, मेसी देवी ने प्राकृतिक उपचार कराया। संगठन का उद्देश्य बिना दवाई के लोगों का उपचार करना है। समाज को बिना दवाई के स्वस्थ करना है। कार्यक्रम से पहले यज का आयोजन विनोद गोस्वामी, राम सिंह पाल, डॉ. नरेंद्र सिंह ओपी शर्मा ने किया।

  • लीजिए, हाजिर है..

    आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान रजत जयंती वर्ष समारोह का वार्षिक कैलेंडर

    ∆ अब से 8 मई 2023 तक प्रतिमाह कम से कम एक कार्यक्रम की योजना आप सबके सहयोग और स्नेह से प्रतिफलित होनी तय..

    ∆ आचार्य द्विवेदी की धर्मपत्नी द्वारा बनवाए गए महावीर चौरे पर 25 जून को शाम 4:00 बजे से सुंदरकांड के पाठ के साथ रजत जयंती वर्ष का शुभारंभ हो चुका है
    और
    ∆ 9 जुलाई शनिवार नई दिल्ली के गांधी शांति प्रतिष्ठान के सभागार से कार्यक्रमों की श्रंखला का आगाज

    ∆ दिसंबर 2022 तक के सभी आयोजनों की तारीखें आपके कैलेंडर में,

    आगे के महीनों की तारीखें तय होते ही नई सूचना आपके व्हाट्सएप पर होगी,

    समिति के सभी सदस्यों, समस्त सहयोगियों और शुभचिंतकों को हृदय से धन्यवाद!!!

    आपका
    गौरव अवस्थी रायबरेली

  • बीहड़ के लालाराम गैंग का इनामी डकैत छेदा सिंह

    बीहड़ के लालाराम गैंग का इनामी डकैत छेदा सिंह 24 साल बाद गिरफ्तार। चित्रकूट के एक आश्रम में छिपा हुआ था साधु के वेश में। आरोपी पर घोषित था इनाम 50 हजार।

    औरेया पुलिस ने लालाराम गैंग के एक ऐसे डकैत को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्‍त की है, जो 24 साल से फरार था। आरोपी पर कई थानों में अपहरण व लूट के मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का इनाम रखा था। यह डकैत चित्रकूट के एक आश्रम में वह साधु बनकर रह गया था।

    लखनऊ। बुंदेलखंड के बीहड़ में कभी एकछत्र राज करने वाले दस्यु सरगना लालाराम के गिरोह का सक्रिय सदस्य 24 साल बाद पुलिस के हत्थे चढ़ा है। अदालत से इस डकैत पर 50 हजार का इनाम भी घोषित था। यह पुलिस से बचने के लिए चित्रकूट के एक आश्रम में साधु बनकर रह रहा था। पुलिस के अनुसार, आरोपी औरेया के अपने मूल गांव आया हुआ था, यहीं से पुलिस ने गुप्‍त सूचना के आधार पर इस डकैत की पहचान की। पुलिस ने इसके पास से फर्जी राशन कार्ड, आधार कार्ड और मतदाता पहचान पत्र व पैन कार्ड भी बरामद किया है। इस डकैत पर कानपुर देहात के थाना राजपुर, सिकंदरा, जालौन के थाना रामपुरा, औरैया के थानों में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

    गिरफ्तारी की जानकारी देते हुए औरैया एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि, गिरफ्तार आरोपी की पहचान 24 साल से फरार इनामी डकैत भासौन गांव निवासी छेदा सिंह उर्फ छिद्दा के रूप में की गई है। एसपी ने बताया कि, मुखबिर की सूचना के आधार पर सीओ अजीतमल प्रदीप कुमार के नेतृत्व में टीम ने रविवार को गांव में दबिश दी थी। इस दौरान यह फरार डकैत अपने घर पर साधू के भेष में मिला। पुलिस ने जब आरोपी की तलाशी ली तो उसके पास से बृजमोहन दास पुत्र राम बालक दास निवासी रघुराज नगर चित्रकूट सतना मध्य प्रदेश के नाम से वोटर आईडी, राशन कार्ड, फर्जी आधार कार्ड और पैन कार्ड बरामद हुआ।

    कई अपहरण तथा लूट की घटनाओं में रहा था शामिल-

    एसपी अभिषेक वर्मा ने डकैत के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि, यह आरोपी लालाराम गैंग का सक्रिय सदस्य रह चुका है। बीहड़ में रहकर इसने फिरौती के लिए कई अपहरण तथा लूट की घटनाओं को अंजाम दिया है। इस आरोपी ने वर्ष 1998 में गैंग के साथ अयाना के जसवंतपुर गांव से चार लोगों का अपहरण कर लिया था, बाद में फिरौती देने पर इन लोगों को छोड़ा गया था। इस दौरान पुलिस के साथ इन डकैतों की मुठभेड़ भी हुई थी। इसी मामले में कोर्ट ने छेदा सिंह को वांछित घोषित कर रखा था। पुलिस ने बताया कि, धीरे-धीरे जब पुलिस का शिकंजा कसने पर गैंग समाप्त होने लगा तो यह अपना नाम-पता बदलकर चित्रकूट में साधु बनकर रहने लगा था।

    छेदा सिंह पर 2 दर्जन से अधिक मुकदमे
    छेदा सिंह के ऊपर गंभीर धाराओं में 24 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। उसका आपराधिक इतिहास…
    1. मु.अ.सं 13/97 धारा 364 IPC थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात.
    2. मु.अ.सं 19/97 धारा 364 IPC थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात.
    3. मु.अ.सं 21/97 धारा 147/148/149/307IPC थाना राजपुर जनपद कानपुर देहात.
    4. मु.अ.सं 155/97 धारा 364 IPC थाना सिकन्दरा जनपद कानपुर देहात.
    5. मु.अ.सं 297/97 धारा 364/216IPC एवं 10/12 द0प्र0क्षे0थाना रमपुरा जनपद जालौन.
    6. मु.अ.सं 298/97 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना रमपुरा जनपद जालौन.
    7. मु.अ.सं 068/98 धारा 147/148/149/307 IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
    8. मु.अ.सं 49/98 धारा 364IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
    9. मु.अ.सं 25/98 धारा 395/398IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
    10. मु.अ.सं 86/98 धारा 147/148/149/307 IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
    11. मु.अ.सं 052/98 धारा 147/148/149/307 IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
    12. मु.अ.सं 97/98 धारा 147/148/149/307 IPC एवं 10/12 द.प्र.क्षे.थाना अयाना जनपद औरैया.
    13. मु.अ.सं085/98 धारा 323/325/504IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
    14. मु.अ.सं084/99 धारा 3(1) गैंगेस्टर एक्ट थाना अयाना जनपद औरैया.
    15 मु.अ.सं0144/99 धारा 147/148/149/307 IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
    16. मु.अ.सं 089/97 धारा 364IPC थाना अयाना जनपद औरैया.
    17. मु.अ.सं 07/99 3 यूपी गुण्डा एक्ट थाना अयाना जनपद औरैया.
    18. मु.अ.सं 0683/98 धारा 364IPC थाना अयाना फिरोजाबाद जनपद औरैया.
    19. मु.अ.सं 0997/98 धारा 364IPC थाना रौन जनपद भिण्ड म.प्र..
    20. मु.अ.सं 07/2000 धारा 364IPC थाना अयाना सट्टी जनपद का. देहात.
    21. मु.अ.सं 013/2000 धारा 147/148/149/307 IPC थाना सट्टी जनपद का. देहात.

  • हर हाल में होगी किसान सम्मान बचाओ महापंचायत

    पुलिस प्रशासन पर किसानों को डराने का आरोप 

    बिजनौर। जिले में बिजली और पुलिस व राजस्व अधिकारियों द्वारा किसानों के साथ किए जा रहे उत्पीड़न व तानाशाही के साथ किसान के साथ की गई मारपीट के खिलाफ भाकियू 28 जून को ग्राम जीतपुरा खरख में किसान सम्मान बचाओ महापंचायत का बिगुल फूंक दिया हैं तो वहीं  पुलिस प्रशासन ने जिले के किसानों पर भाकियू का साथ छोड़ने का दवाब बनाकर पीड़ित किसान से ही पंचायत में होने संबंधित लिखित में ले लिया फिर भी भाकियू ने निश्चित समय व निश्चित स्थान पर ही किसान सम्मान बचाओ महापंचायत करने की घोषणा करते हुए मैदान में मंच और टेंट लगवाने के लिए जायजा लिया।

    बनाई महापंचायत की रणनीति-
    रविवार को भाकियू ने किसानों पर महापंचायत न कराने के लिए पीड़ित किसानों पर पुलिस के बढ़ रहे उत्पीड़न को देखते हुए गन्ना समिति में प्रातः 11 बजे पूरे जिले से भाकियू की जिला, मंडल, व प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर के सभी पदाधिकारियों ने महापंचायत की रणनीति बनाई उसके बाद सभी भाकियू पदाधिकारियों ने महापंचायत स्थल पर पहुंचकर मैदान का जायजा लिया और ग्राम जीतपुरा खरख में ग्रामवासियों की मीटिंग ली, ग्रामवासियों ने भाकियू को महापंचायत में पूर्ण समर्थन देने का ऐलान किया। भाकियू जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह ने कहा कि बाबा टिकैत की भाकियू ने पंचायत करने के लिए कभी परमिशन नहीं ली है  और न ही कभी परमिशन ली जाएगी।

    इमरजेंसी लगा रही पुलिस: कुलदीप सिंह –
    जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह ने जिले के किसानों से महापंचायत में पहुंचने का आह्वान करते हुए कहा कि पुलिस जिले में इमरजेंसी लगाकर किसानों की पंचायत को रोकने की बात करते हुए मुकदमे लिखने को डरा रही है। पुलिस को इसका जवाब जिले का किसान 28 जून को ग्राम जीतपुरा खरख में होने वाली किसान सम्मान बचाओ महापंचायत में हजारों की संख्या में किसान आयेगा तो पुलिस सभी पर मुकदमा लिख लेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के मसीहा भाकियू के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी नरेश टिकैत की पंचायत को रोकने की कोई ताकत नहीं बनी है।

    पहले ही दे दी थी चेतावनी-
    ज्ञात हो कि ग्राम जीतपुरा खरख में विद्युत कर्मियों के आधी रात किसानों के घरों में घुसने को लेके हुई मारपीट में पुलिस के 3 किसानों को एक तरफा कार्यवाही कर जेल भेजने से भाकियू पिछले एक सप्ताह से आंदोलनरत हैं और भाकियू के इस संबंध में 28 जून को किसान सम्मान बचाओ महापंचायत करने की घोषणा करने से मामला तूल पकड़ गया है। रही सही कसर ग्राम हंसना जट के एक किसान को एक लाख का कर्ज़ जमा न करने पर अमीन द्वारा कर्जदार किसान की भतीजी की शादी के समारोह में ही मारपीट कर बेइज्जती करने से क्षुब्ध किसान की जहर खाकर मौत हो जाने व तहसीलदार सदर द्वारा एक किसान को अपने ऑफिस में बुलाकर की गई मारपीट की सूचना मिली तो भाकियू पदाधिकारियों ने कलक्ट्रेट में प्रदर्शन शुरू कर दिया था।  डीएम व एसपी की मौजूदगी में किसानों से हुए समझौते पर भाकियू ने 3 दिन मे किसानों की सभी समस्याओं के समाधान करने व पुलिस द्वारा झूठे मुकदमो की जांच न होने पर 28 जून को होने वाली किसान सम्मान बचाओ महापंचायत में भाकियू सुप्रीमो की अध्यक्षता में कठोर निर्णय लेने की चेतावनी देकर शाम धरना खत्म किया था। भाकियू जिला अध्यक्ष चौधरी कुलदीप सिंह ने जिला प्रशासन पर किसानों को डराने का आरोप लगाते हुए कहा कि किसानों के सम्मान से कोई समझौता नहीं होगा। महापंचायत निश्चित टाइम और निश्चित स्थान पर ही होगी और प्रशासन अपनी नाकामी छिपाने के लिए भाकियू की महापंचायत को कमजोर करना चाहता हैं जिसका खुद जवाब देने के लिए जिले का किसान तैयार बैठा है और भाकियू द्वारा जिले में 100 गाड़ियों पर माइक लगाकर प्रचार करने की पदाधिकारियों को जिमीदारी दी गई और 200 भाकियू कार्यकर्ताओं की महापंचायत के लिए मंच और टेंट लगवाने की जिम्मेदारी भी दी।
    इस अवसर पर प्रदेश महासचिव ठाकुर रामौतार सिंह, प्रांतीय नेता बाबूराम तोमर, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह, होशियार सिंह, डालचंद प्रधान, ब्लॉक अध्यक्ष मोहम्मदपुर देवमल डॉ विजय चौधरी, ब्लॉक महासचिव पंकज सहरावत, तहसील अध्यक्ष कोमन सिंह, युवा तहसील अध्यक्ष सरदार मनप्रीत सिंह, जितेंद्र पहलवान, सतपाल चौधरी, छतर सिंह सिकेट्री, दिनेश कुमार, नरदेव सिंह, धर्मेंद्र कुमार, मुनिदेव सिंह, रविशेखर तोमर, नीटू मौर्य आदि ने महापंचायत की सफलता के लिए जिले के किसानों का एक दुसरे से खुद प्रचार करके आने का आह्वान किया।

  • प्रमुख सचिव उद्यान ने किया आम महोत्सव-2022 का ‘लोगो’ लांच

    आम महोत्सव का उद्देश्य किसानों को उनके उत्पाद का बेहतर मूल्य दिलाना एवं जागरूकता पैदा करना है

    चयनित प्रविष्टियाँ को समापन समारोह के दिन किया जायेगा सम्मानित-श्री राजेश कुमार सिंह

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण श्री राजेश कुमार सिंह ने आज लोक भवन स्थित मीडिया सेन्टर में लखनऊ आम महोत्सव-2022 का लोगो लांच करते हुए बताया कि यह महोत्सव 04 जुलाई से 07 जुलाई तक अवध शिल्पग्राम, लखनऊ में पर्यटन विभाग, सूचना और जनसम्पर्क विभाग और 20 से अधिक राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर मंत्रालय और विभागों के सहयोग से आयोजित किया जाएगा।


    उन्होंने बताया कि खाद्य प्रसंस्करण विभाग द्वारा इन फलों से बनने वाले उप उत्पादों को बनाने की दिशा में और बेहतर प्रयास किया जायेगा। आम महोत्सव में आध्यात्मिक सत्र के साथ बच्चों के लिए कार्यशालाए एवं असीमित आम खाने प्रतियोगिताएं होंगी, तथा आम कार्निवाल के माहौल में चार चांद लगाने के लिए खेल के स्टॉल भी लगाए जायेंगे। प्रमुख रसोइया आम व्यंजनों का प्रदर्शन करेंगे तथा फोटोग्राफर, छायाकार और ब्लागर भी बढ़ चढ़ कर इसमें हिस्सा ले सकते हैं और सोशल मीडिया पर अपनी रचनात्मक कलाओं के साथ पोस्ट कर सकते हैं। चयनित प्रविष्टियाँ को 07 जुलाई 2022 को आम महोत्सव समापन समारोह में सम्मानित किया जायेगा।


    श्री आर0के0 सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश विश्व में आमों की उच्चतम उत्पादकता (17 मीट्रिक प्रति हेक्टेयर) के लिए प्रसिद्ध है। लखनऊ को आम क्लस्टर के रूप में घोषित किया गया है। उन्होंने बताया कि इस महोत्सव का उद्देश्य आम की उत्पादकता को बढ़ाने के साथ ही किसानों की आय को बढ़ाना है। इस महोत्सव के माध्यम से किसानों को मार्केटिंग के प्रति जागरूक करना भी है। इसी के दृष्टिगत विभिन्न विभागों एवं कंपनियों को इस महोत्सव में आमंत्रित किया गया है और उनके बेहतर सुझावों को विभाग द्वारा अपनाने का प्रयास किया जायेगा।


    प्रमुख सचिव उद्यान ने लोगों से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में आकर आम महोत्सव का लुफ्त उठाएं और लगाये गये आम विभिन्न प्रजातियों अवगत हों। प्रेसवार्ता के अंत में आम महोत्सव से जुड़े विषय पर एक डॉक्यूमेन्टरी भी दिखायी गयी।
    प्रेसवार्ता के दौरान निदेशक उद्यान डॉ0 आर.के. तोमर एवं संयुक्त निदेशक उद्यान श्री बी.पी. द्विवेदी सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

  • बिना नौकरी किये ईओ ने निकाला 6 माह का वेतन जिलाधिकारी को दिया गया शिकायती पत्र। नगर पंचायत झालू का मामला।

    बिजनौर। बिना नौकरी किये छह महीने का वेतन निकालने का मामला प्रकाश में आया है। मामला नगर पंचायत झालू के अधिशासी अधिकारी का है। इस मामले में नगर निवासी एक व्यक्ति द्वारा जिलाधिकारी से शिकायत की गई है।

    बताया गया है कि नगर पंचायत झालू के अधिशासी अधिकारी प्रेमचन्द पूर्व में जनपद रामपुर की नगर पंचायत शाहबाद में तैनात थे। इनका शासन द्वारा दिनांक 15 जुलाई 2021 को स्थानान्तरण जनपद बिजनौर की नगर पंचायत झालू में हो गया था। बताया गया है कि इनके द्वारा नगर पंचायत झालू में अपनी योगदान आख्या दिनांक 08 जनवरी 2022 को दी गयी। इस प्रकार 6 माह तक इनके द्वारा सर्विस नहीं की गयी। आरोप है कि वित्तीय वर्ष 2022 में नगर पंचायत झालू के अध्यक्ष शहजाद अहमद की सांठगाठ से अधिशासी अधिकारी प्रेमचन्द ने सर्विस से बाहर रहे 6 माह का वेतन नगर पंचायत झालू से आहरित कर लिया। इसी प्रकार पूर्व में तैनात अधिशासी अधिकारी धर्मदेव व अध्यक्ष शहजाद अहमद ने आपस में सांठगाठ कर तमाम फर्जी भुगतान निकाल लिए गए,जो आडिटर के द्वारा आपत्तियों में प्रदर्शित किये गए। आपत्तियों के निस्तारण अभी तक नहीं किए गए हैं। कस्बा झालू बिजनौर के मोहल्ला चौधरियान निवासी संजीव राणा पुत्र करन सिंह ने जिलाधिकारी को दिये शिकायती पत्र में अनुरोध किया है कि उपरोक्त घोर अनियमितता व शासकीय धनराशि के दुरूपयोग की जांच कराकर तत्काल प्रभावी कार्यवाही करें।

    शहजाद अहमद अध्यक्ष नगर पंचायत झालू

    वहीं अध्यक्ष शहजाद अहमद ने बताया कि यह बात सही है कि अधिशाषी अधिकारी ने छह माह बाद ड्यूटी जॉइन की थी, लेकिन वह मेडिकल लीव पर थे, लिहाजा उक्त अवधि के वेतन का आहरण नियम विरुद्ध नहीं है।

  • शहजाद हुसैन एडवोकेट अध्यक्ष मानव कल्याण सोसायटी

    बिजनौर। महिलाओं को स्वावलंबी बनाने की योजना अंतर्गत 15 दिवसीय सिलाई कटिंग ट्रेनिंग सेंटर का आज समापन हो गया।

    इस अवसर पर अधिकारीगण ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रही महिलाओं और बालिकाओं को सर्टिफिकेट देकर योजनाओं के लाभ से अवगत कराया।

    उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से महिलाओं को स्वावलंबी बनाने के लिए खादी ग्राम उद्योग बोर्ड नजीबाबाद द्वारा संचालित सिलाई 15 दिवसीय सिलाई सेंटर ट्रेनिंग का आज समापन हो गया।

    बिजनौर के ब्लॉक हल्दौर में आयोजित इस ट्रेनिंग में 25 महिलाओं और बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में खादी ग्राम उद्योग बोर्ड की तरफ से आए अधिकारी गण ग्राम प्रधान, अध्यक्ष महिला समिति मौजूद रहे।

  • उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बिजनौर की बैठक। शिक्षक समस्याओं को लेकर बैठक में की गई चर्चा।

    बिजनौर। धामपुर में बीआरसी कार्यालय पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ बिजनौर की बैठक में शिक्षकों की दर्जनों समस्याओं पर चर्चा की गई। बैठक में सी.सी.एल, शिक्षकों की प्रमोशन अंतर्जनपदीय एवं जिले के अंदर स्थानांतरण, पुरानी पेंशन, संघ का चुनाव आदि समस्याओं को शिक्षकों ने रखा। जिला अध्यक्ष नागेश कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा शिक्षकों कि सभी समस्याओं को शासन स्तर रखकर समस्याओं का निदान किया जाएगा।

    बैठक को जिला उपाध्यक्ष लोकेंद्र त्यागी, पवित्र चौहान, जिला मीडिया प्रभारी विपिन शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष इंद्रवीर नागर, धर्मेंद्र कुमार, जितेंद्र कुमार, देवेंद्र कुमार, पवन कुमार, यशवीर चौहान, गिरीश कुमार, कुलदीप चौधरी, पवन कुमार, यशवीर चौहान, गिरीश कुमार, कुलदीप चौधरी, पवन चौहान, अरविंद चौधरी एवं प्रशांत सिंह, सुतेद्र सिंह, मोहम्मद सलमानी, भूपेंद्र कुमार, नितिन चौहान, मोहम्मद साजिद, नवनीत आर्य, पूनम सिंह, अरुण सिंह आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नागेश कुमार ने की तथा संचालन धर्मेंद्र कुमार एवं लोकेंद्र त्यागी ने किया।

  • 3 दिन बंद रहेंगे बैंक। शनिवार और रविवार का अवकाश, सोमवार को बैंककर्मी हड़ताल पर रहेंगे

    नई दिल्ली। अगर आपको बैंक में जरूरी काम है तो शुक्रवार तक निपटा लें। क्योंकि 3 दिन बैंक बंद रहेंगे। शनिवार और रविवार का अवकाश रहेगा। सोमवार को हड़ताल होने के कारण बैंक बंद रहेंगे।

    यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आह्वान पर 27 जून को हड़ताल है। हड़ताल के चलते बैंकों पर ताला रहेगा। इधर सोमवार से पहले रविवार और शनिवार का अवकाश रहेगा। अगर किसी को बैंक से संबंधित काम है तो वह 24 जून तक निपटा लें। 24 जून के बाद एटीएम भी खाली रह सकते हैं। हड़ताल का दिन सोमवार भी रणनीति के तहत चुना गया है, जिससे 3 दिन तक ग्राहकों को परेशानी हो।

    बैंक कर्मियों ने अपनी प्रमुख मांगों को लेकर फिर से 27 जून को अखिल भारतीय बैंक हड़ताल का एलान कर दिया है। बैंक यूनियंस द्वारा हड़ताल की तिथि ऐसी तय की गई है कि उससे पूर्व भी दो दिन तक बैंक नहीं खुलेंगे। इस बार फिर से रणनीति के तहत हड़ताल का दिन प्रस्तावित होने के कारण बैंकों में लेनदेन सहित अन्य कार्य प्रभावित होंगे। यहां तक कि एटीएम भी धोखा दे सकते हैं।

    24 जून को बैंकिंग सेवा पूर्व समय तक खुलेगी। ऐसे में बैंक उपभोक्ता जरूरत के काम निपटा लें ताकि किसी भी तरह की समस्या न हो। हड़ताल को लेकर बैंक भी पहले से उपभोक्ताओं को जागरूक कर रही हैं। उधर प्रस्तावित हड़ताल को लेकर भी तैयारी शुरू हो गई है। उत्तर प्रदेश बैंक एंप्लाइज यूनियन के सहायक सचिव एटा यूनिट के जिला सचिव उमेश यादव ने बताया है कि 27 जून की प्रस्तावित हड़ताल पांच प्रमुख समस्याओं को लेकर है।

    बैंक कर्मियों का कहना है कि हमारी मांगों पर लंबे समय से ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इसमें पांच दिवसीय बैंकिंग, पेंशन का फिर से निर्धारण, नई पेंशन योजना की समाप्ति एवं पुरानी पेंशन योजना को लागू करना और बैंककर्मियों की लंबित मांगों को पूरा करने समेत कई मांगें हैं।

  • बिजनौर। जनपद में पिछले 25 दिन से मीट कारोबार बंद है। इस मामले की शिकायत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक से की गई है। मीट कारोबार से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि बिना किसी वाजिब आदेश के उन पर प्रतिबंध लगाया गया है। इस कारण उनके सामने रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। डीएम, एसपी ने उनकी समस्याओं को सुन कर निदान का भरोसा दिलाया है। जज

  • आज मीडिया ग्रुप से Reporter and Anchor Mohd. Danish और बिजनौर से – आज मीडिया ग्रुप के इलेक्ट्रॉनिक चैनल से सतेंद्र सिंह की रिपोर्ट –

    बिजनौर। जनपद बिजनौर में आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नेहरू स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त मुरादाबाद, पूर्व सांसद व जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। मण्डलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि आज योग दिवस पूरे विश्व मे मनाया जा रहा है, योग भारत की धरती से पूरे विश्व को एक बहुत बडी देन है, गंगा बैराज घाट पर मां गंगा को दूध व पुष्प अर्पित कर मां गंगा की आरती की गयी, सभी अधिकारियों, कर्मचारियों व आमजन ने योगा में प्रतिभाग किया। मण्डलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि किसी भी देश के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसकी मानव संपदा होती है, आज योग दिवस पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दक्ष मानव संपदा है तो बेहतर है, लेकिन उसके साथ-साथ स्वस्थ मानव संपदा का होना अत्यन्त आवश्यक है। मनुष्य का शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है, शारीरिक स्वास्थय के साथ-साथ मन का स्वस्थ होना भी आवश्यक है, योग के माध्यम से मानसिक स्वास्थय व शारीरिक स्वास्थय दोनों को ठीक रखा जा सकता है।

    वहीं इस अवसर पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थय की कुंजी है, उन्होंने आमजन से योग अपनाने की अपील की, योग जीवन को स्वस्थ व निरोग रखने मे सहायक होता है। योग जीवन को स्वस्थ व निरोग रखने में सहायक होता है, नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में प्रशांत महर्षि ने योग सिखाया और भारती गौड व विनोद गोस्वामी का सहयोग रहा।

    वहीं गंगा बैराज घाट पर आयोजित कार्यक्रम में योग शिक्षक तिलकराम ने योगा सिखाया। इस अवसर पर पूर्व सांसद भारतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, जिला वन अधिकारी डा० अनिल पटेल, मुख्य विकास अधिकारी के0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, पीडी डी0आर0डी०ए० ज्ञानेश्वर तिवारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, क्रीडा भारती के सदस्य व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।


  • जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा दूरस्थ ग्रामों का भ्रमण कर ग्रामवासियों की सुनी गईं समस्याएं, विभागीय अधिकारियों को उक्त ग्रामों में शासकीय योजनाओं से संतृप्त करने के लिए कैम्पों का आयोजन कर उन्हें लाभान्वित करने तथा उनकी समस्याओं का प्राथमिकता के आधार निस्तारण करने के दिए निर्देश

    बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने ग्राम तेलीपाड़ा, मोटाढाक, रामपुर चाठा सहित विभिन्न ग्रामों का निरीक्षण करते हुए स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना और प्राथामिकता के आधार पर उनके निराकरण के लिए संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, उप जिलाधिकारी के अलावा अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद थे।


    निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी श्री मिश्रा सर्वप्रथम ग्राम तेलीपुरा पहुंचे और वहां पर ग्रामवासियों की समस्याओं को सुना। इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि गांव में विद्युत रोस्टर का पता न होने के कारण मालूम नहीं होता कि बिजली के आने-जाने का समय किया है, उक्त संबंध में शेड्यूल से अवगत कराने और हाई टेनशन विद्युत लाईन को हटाने के लिए अनुरोध किया गया, जिस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिए कि ग्राम के मुख्य स्थान पर विद्युत रोस्टर को प्रदर्शित कराएं और गांव के ऊपर से गुजरने वाली हाईटेंशन विद्युत लाईन को हटाना सुनिश्चित करें। ग्रामवासियों ने इस अवसर पर जिलाधिकारी से आवारा पशुओं की समस्या का निदान कराने, लिंक रोड बनवाने तथा गांव में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए पाईप पेयजल योजना के अंतर्गत पानी की टंकी बनवाने की मांग भी की। इस पर उन्होंने आवारा पशुओं को पशु आश्रय स्थल में पहुंचाने के लिए उपजिलाधिकारी तथा अधिशासी अभियंता जल निगम को गांव में स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता के लिए पाईप लाइन योजना से आच्छादित करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर ग्रामवासियों द्वारा शमशान घाट विकसित करने की भी मांग की गई।


    तदुपरांत ग्राम मथुरापुर मोर पहुंचे जिलाधिकारी श्री मिश्रा को ग्रामवासियों द्वारा बताया गया कि गांव के ऊपर 11 हजार पावर की विद्युत लाईन गुजरने से हर समय किसी भी दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है, यदि केबिल लाईन का प्रयोग किया जाए तो इस समस्या का स्थायी समाधान सम्भव हो सकता है। इस पर उन्होंने अधिशासी अभियंता को उक्त सम्बन्ध में तत्काल आवश्यक करते हुए समस्या के समाधान करने के निर्देश दिए।

    ग्राम चंदनपुरा के भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों ने गांव में आंगनबाड़ी केन्द्र की स्थापना तथा डेढ़ किमी लंबाई के संपर्क निर्माण की मांग की। इस पर अधिशासी अभियंता लोनिवि द्वारा बताया कि उक्त सड़के निर्माण के लिए प्रस्ताव भेज दिया गया है और अनुमति प्राप्त होते ही कार्य शुरू करा दिया जाएगा। युवाओं के लिए खेल के मेदान की मांग करने पर उन्होंने उप जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि ग्राम समाज की भूमि का चिन्हिकरण कर ग्राम के युवा/युवतियों के लिए खेल के मेदान का निर्माण कराएं।


    ग्राम मोटाढाक के निरीक्षण के दौरान ग्रामवासियों द्वारा ग्राम को बाढ़ से सुरक्षित रखने के लिए तटबंध बनाने तथा ट्यूबवेल लगवाने की मांग की गई, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को उक्त सम्बन्ध में तटबांध बनाने के लिए मौके का स्थलीय निरीक्षण करने तथा सिंचाई के लिए एक ट्यूबवेल लगाने के निर्देश दिए गए।

    ग्राम रामपुर चाठा में गंगा द्वारा कटान रोकने के लिए अधिशासी अभियंता अफ़ज़लगढ़ सिंचाई खण्ड को निर्देश दिए कि उक्त समस्या के स्थायी निराकरण के लिए परियोजना बना कर शासन को प्रेषित करें और तत्काल अस्थाई रूप से कटान को रोकने के लिए आवश्यक कार्यवाही अमल में लाएं। सड़क निर्माण की मांग पर उन्होंने अधिशासी अभियंता लोनिवि को निर्देश दिए कि संबंधित सड़क के निर्माण के लिए प्रस्ताव पास कराने तथा सोलर पैनल द्वारा विद्युत सुविधा के अलावा विद्युत की लाइन से ग्राम को आच्छादित करने की मांग पर उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारी को उक्त संबंध में तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।


    जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने विद्युत, सड़क, सिंचाई तथा अन्य जन कल्याणकारी विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि उक्त ग्रामों सहित अन्य दूरस्थ ग्रामों में ग्रामवासियों को शासकीय योजनाओं से संतृप्त करने के लिए कैम्पों का आयोजन कराएं और उन्हें लाभान्वित करना सुनिश्चित करें।

  • जनपद को मिला कुल 283 सोलर पम्प वितरण का लक्ष्य

    कृषक अनुदान पर सोलर पम्प पाने हेतु करें ऑनलाइन आवेदन- उप कृषि निदेशक

    बिजनौर। प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान योजना (पी0एम0-कुसुम) अन्तर्गत जनपद बिजनौर को वर्ष 2022-23 में कुल 283 सोलर पम्प वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र ने जनपद के कृषक भाइयों को सूचित करते हुए बताया कि पीएम-कुसुम योजना के तहत जनपद में 2 एचपी के 120, 3 एचपी के 120, 5 एचपी के 35, 7.5 एचपी के 06 एवं 10 एचपी के 02 कुल 283 सोलर पम्प वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। सोलर पम्प लेने वाले इच्छुक किसान भाइयों को विभागीय बेवसाइट http://www.upagriculture.com पर ऑनलाइन टोकन जनरेट/बुकिंग करनी होगी। सोलर पम्प की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ के सिद्धान्त पर की जायेगी।

    इस तरह है व्यवस्था- उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र ने बताया कि 10 एचपी, 7.5 एचपी, 5 एचपी एवं 3 एचपी सोलर पम्प स्थापित करने हेतु शक्ति पम्प इण्डिया लिमिटेड संस्था तथा 2 एचपी सोलर पम्प स्थापित करने हेतु टाटा पॉवर सोलर सिस्टम लि0 संस्था नामित है। सभी प्रकार के सोलर पम्प पर 60 प्रतिशत अनुदान तथा 40 प्रतिशत कृषक अंश निर्धारित है। सोलर पम्प लेने वाले कृषक को कृषक अंश की धनराशि टोकन निर्गत होने की दिनांक से 07 दिन के अन्दर इण्डियन बैंक की किसी भी शाखा में निर्धारित बैंक खाता सं० में जमा करनी होगी। उप कृषि निदेशक ने बताया कि सोलर पम्प का लाभ लेने हेतु कृषकों का विभागीय बेवसाइट http://www.upagriculture.com पर किसान पंजीकरण होना अनिवार्य है।

    पहले आओ, पहले आओ- सोलर पम्प की बुकिंग जनपद के लक्ष्य की सीमा से 200 प्रतिशत तक पहले आओ पहले पाओ के सिद्धान्त पर की जायेगी। 2 एचपी सरफेस सोलर पम्प अधिकतम 22 फिट गहराई जल स्तर 2 एचपी सबमर्सिबल अधिकतम 50 फिट गहराई जल स्तर, 3 एचपी अधिकतम 150 फिट गहराई जल स्तर, 5 एचपी अधिकतम 200 फिट गहराई जल स्तर, 7.5 एचपी एवं 10 एचपी सोलर पम्प अधिकतम 300 फिट गहराई जल स्तर हेतु उपयुक्त होंगे। 2 एचपी सोलर पम्प हेतु 4 इंच, 3 एचपी एवं 5 एचपी सोलर पम्प हेतु 6 इंच एवं 7.5 एचपी, 10 एचपी सोलर पम्प हेतु 8 इंच का क्रियाशील बोरिंग कृषक के पास होना अनिवार्य है।

    करें संपर्क- उप कृषि निदेशक ने बताया कि इच्छुक कृषक भाई जो अपने प्रक्षेत्र पर सोलर पम्प स्थापित कराना चाहते हैं वह अपने विकास खण्ड स्तर पर राजकीय कृषि निवेश बीज भण्डार से अथवा जनपद स्तर पर उप कृषि निदेशक बिजनौर के कार्यालय से सम्पर्क स्थापित कर विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


  • जिले को सुन्दर, आकर्षक और पॉलीथिन एवं प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए स्वयंसेवी संस्थाओं को आगे आकर कार्य करने का आह्वान, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिला प्रशासन द्वारा उनको आवश्यक सहयोग उपलब्ध कराने का दिया आश्वासन।

    बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कलक्ट्रेट सभागार में एनजीओ के पदाधिकारियों का आह्वान करते हुए कहा कि जिले को सुन्दर, आकर्षक और पॉलीथिन मुक्त बनाने के लिए आगे आएं। जिला प्रशासन द्वारा उनको आवश्यक सहयोग और सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने कहा कि सड़कों के किनारे अथवा ख़ाली सार्वजनिक भूमि, तालाबों के तटों तथा पार्काें में पौधे रोपित कराएं। इसके लिए उन्हें आवश्यकता के अनुसार पौध तथा उसकी सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड उपलब्ध कराएं जाएंगें। उन्होंने निर्देश दिए कि तालाबों और पार्काें के सौंदर्यकरण के क्षेत्र में कार्य करें। जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने ”नमो फाउण्डेशन“ नामक स्वयंसेवी संस्था के सेक्रेट्री सुशील कुमार राजपूत को निर्देशित करते हुए कहा कि सौंदर्यकरण के साथ ही जिले को प्रदूषण मुक्त बनाने में भी संस्था को सहायोग उपलब्ध कराने के लिए आगे लाएं।


    इस पर अवसर विधायक चांदपुर स्वामी ओमवेश, मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, समाज कल्याण, अल्पसंख्यक कल्याण, पिछड़ा कल्याण विभाग के अधिकारियों सहित अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

  • शायद ही कोई ऐसा इंसान हो जिसे संगीत पसंद ना हो। संगीत ऐसी चीज है, जो लोगों के दिल और दिमाग पर गहरा प्रभाव डालती है। इसी वजह से दुनिया भर के गायकों और संगीतकारों को म्यूजिक के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए सम्मान देने के उद्देश्य से आज (21 जून) विश्व भर में ‘वर्ल्ड म्यूजिक डे’ सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन कई देशों में संगीत प्रोग्राम आयोजित किए जाते हैं।

    हर साल 21 जून को मनाए जाने वाले विश्व संगीत दिवस की एक खास थीम होती है। संगीत दिवस 2022 की थीम ‘चौराहों पर संगीत’ (Music At Intersections) है। इसी थीम पर इस साल के सभी कार्यक्रम आयोजित होंगे। संगीत दिवस का उद्देश्य दुनियाभर के गायकों और संगीतकारों का संगीत के क्षेत्र में योगदान को सम्मान देना है।

    फ्रांस में 1982 में जब पहला संगीत दिवस मनाया गया तो इसे 32 से ज्यादा देशों का समर्थन मिला। इस दौरान कई कार्यक्रम आयोजित किए गए थे। उसके बाद से अब भारत समेत इटली, ग्रीस, रूस, अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, पेरू, ब्राजील, इक्वाडोर, मैक्सिको, कनाडा, जापान, चीन, मलेशिया और दुनिया के तमाम देश विश्व संगीत दिवस हर साल 21 जून को मनाते हैं।

  • क्रीड़ा भारती ने जनपद मुख्यालय सहित सभी विकास खण्डों में धूमधाम से मनाया अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिव

    बिजनौर। क्रीड़ा भारती बिजनौर द्वारा नेहरू स्टेडियम में जिला प्रशासन व आयुष विभाग के साथ संयुक्त रूप से अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया।

    नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ शंखनाद के साथ मुख्य अतिथि आयुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष व पूर्व सांसद बिजनौर राजा भारतेन्द्र द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। अतिथियों का स्वागत क्रीड़ा भारती के जैनेंद्र सिंह, डा. राघव मेहरा, अरविंद अहलावत व दीपक चौहान द्वारा पुष्प गुच्छ देकर किया गया। नेहरू स्टेडियम में प्रशांत महर्षि के संचालन में हजारों योग साधकों को योग कराया गया।  कार्यक्रम का संचालन क्रीड़ा भारती के जिला अध्यक्ष योगेन्द्र पाल सिंह योगी द्वारा किया गया।

    दो हजार से अधिक साधक हुए शामिल-
    योग साधक प्रातः 5.00 बजे से ही नेहरू स्टेडियम पहुंचने लगे थे। स्कूल के बच्चों को केसरिया, सफेद व हरी टी शर्ट दी गई थी। स्टेडियम में दो हज़ार से अधिक योग साधकों के सम्मुख विनोद गोस्वामी, भारती गौड़, ओपी राणा, सूनिल राजपूत, हिमानी डा नरेंद्र व दीपक चौहान मंच व तख्त पर योग की सही तरीके से करने का प्रदर्शन कर रहे थे। क्रीड़ा भारती बिजनौर द्वारा जनपद में 15 स्थानों पर योग कार्यक्रम आयोजित किये गए।


    कार्यक्रम के सुव्यवस्थित व अनुशासित आयोजन हेतु प्रत्येक दो पंक्ति पर क्रीड़ा भारती के स्वयं सेवक उपस्थित थे, जो योग साधकों को सही तरीके से योग करना भी बता रहे थे।
    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, उप जिला अधिकारी बिजनौर मोहित कुमार, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी जय करन यादव, क्षेत्रीय आयुर्वेदिक व युनानी अधिकारी प्रमोद कुमार. जिला उद्यान अधिकारी जितेंद्र कुमार सहित प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
    आयुक्त मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद द्वारा नियमित रूप से योग करने के लाभ के बारे में बताते हुए प्रतिदिन योग करने का आह्वान किया गया।


    योग दिवस के अवसर पर सर्वप्रथम शिथलीकरण अभ्यास से प्रारंभ करते हुए ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्‍तासन, अर्धचक्रासन, त्रिकोणस,पादहस्‍तासन, वीरासनअर्ध उष्‍ट्रासन,उष्‍ट्रासन, शशांकासन, उत्‍तान मंडूकासन, मरीच्‍यासन या वक्रासन, मकरासन, भुजंगासन, सेतुबंधासन, उत्‍तानपाद आसन, कपालभाति प्राणायाम, इसके बाद. नाड़ीशोधन, अनुलोम विलोम, शीतली प्राणायाम,भ्रामरी प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। अन्त में ध्‍यान शांतिपाठ आसन, शवासन का अभ्यास कराते हुए कल्याण म़त्र के साथ समापन किया गया।
    कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभात कुमार, राजेन्द्र सोलंकी, चित्रा चौहान, जितेंद्र चौधरी, मनोज शर्मा, अनिल चोधरी, प्रतिका राठी, अशोक त्यागी, विनय तितोरिया, डिम्पल सिंह, राकेश शर्मा, गोबिन्दा क्लब, सुबोध कुमार, सीमा चौधरी, विकास लाटियान आदि का सहयोग रहा। इस अवसर पर अमर उजाला के प्रभारी रजनीश त्यागी, ब्रजवीर सिंह, पब्लिक इमोशन से भूपेंद्र निरंकारी सहित अनेक समाचार पत्रों के संवाददाता भी शामिल हुए।

    क्रीड़ा भारती ने विकास खण्ड स्तर पर की व्यवस्था-
    इस बार क्रीड़ा भारती द्वारा जनपद मुख्यालय के विकास खण्ड स्तर पर योग कराने हेतु प्रभारी नियुक्त किये गये थे, जिनके द्वारा दूर ग्रामीण क्षेत्रों सहित नगरों में योग दिवस कराया गया। आकाश चौधरी द्वारा हेजलमून पब्लिक स्कूल, चांदपुर, हिन्दू इन्टर कालेज में सुधीर कुमार, चन्द्र पाल सिंह, सरस्वती विद्या मन्दिर नहटौर में पुनीत गुप्ता, विकास खण्ड कोतवाली के ग्राम हरगनपुर में शरद कुमार सिंह, स्योहारा में अक्षत देवरा, एकलव्य शूटिंग रेंज में, प्रीति शर्मा व विपिन चौधरी, जाट कोचिंग सेंटर धामपुर में सुमित शर्मा, नजीबाबाद में विरेंद्र सैनी, नूरपुर में संजीव डवास व किरतपुर में गुलशन गुप्ता द्वारा अष्टम योग दिवस के अवसर पर योग कराया गया।


  • आजादी का अमृत महोत्सव
    जिला कारागार में धूमधाम से मनाया गया योग दिवस
    बिजनौर। इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन इकाई जनपद बिजनौर के द्वारा जिला कारागार में योग दिवस बंधुओं के बीच में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला जेलर शैलेंद्र प्रताप सिंह ने कार्यक्रम का उद्घाटन दीप प्रज्वलित करके किया तथा सभी कैदियों तथा कारागार के कर्मचारियों के साथ योग किया। इस अवसर पर नगर अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा महामंत्री ओपी शर्मा महामंत्री सुरेंद्र पाल सिंह ने योग कराया। डॉक्टर नरेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष इंटरनेशनल नेचरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन एवं योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा संस्थान के एडिटर ने कहा के हम योग के माध्यम से अपने सभी पाप पापों को नष्ट कर सकते हैं तथा आने वाले जीवन में खुशियां ला सकते हैं। उन्होंने सभी कैदियों से निवेदन किया कि आगे के जीवन के लिए उन्हें अच्छे कर्म करने चाहिए तथा बुरे कर्मों का पश्चाताप करने के लिए दूसरों की सेवा करनी चाहिए। अपना ध्यान परमात्मा में दूसरों की सेवा में लगाना चाहिए डॉ सिंह ने कहा कि आज सभी कैदियों को सौगंध खानी हैं कि हम कोई ऐसा कार्य न करें जिससे हमें इस कारागार में आना पड़े। अच्छे कर्म करें राष्ट्र का निर्माण करें समाज का कल्याण करें। डॉ सिंह ने कहा कि हम योग और प्राकृतिक चिकित्सा से अपने जीवन को दूसरों के जीवन को सुखी बना सकते हैं। उन्होंने चक्रों के द्वारा शरीर का शोधन करने और शरीर को तप के माध्यम से शुद्ध करने का आह्वान किया। डॉ सिंह ने कहा कि हमारे शरीर में गंगा जमुना सरस्वती वह रही है, हमें उसी त्रिवेणी में स्नान करना है और सभी पापों से मुक्त होना है।


  • आठवें अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर मंडलायुक्त मुरादाबाद मंडल आन्जनेय कुमार सिंह की अध्यक्षता में नेहरू स्टेडियम बिजनौर में हुआ सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम

    जनपद में अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आयोजित हुए कार्यक्रम

    योग को बनाएं जीवन का हिस्सा, नियमित योग अभ्यास रोग दूर करने में सहायक- मण्डलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह

    कोई भी देश, समाज व विश्व बिना स्वस्थ नागरिकों के विकास नहीं कर सकता- मण्डलायुक्त

    योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थय की कुंजी -जिलाधिकारी

    योग जीवन को स्वस्थ व निरोग रखने में सहायक- जिलाधिकारी उमेश मिश्रा

    देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखें।।

    बिजनौर। जनपद मे आज अष्टम अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर मुख्य कार्यक्रम का आयोजन नेहरू स्टेडियम व गंगा बैराज घाट पर किया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि आयुक्त मुरादाबाद मण्डल, पूर्व सांसद व जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलन कर किया। मण्डलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा कि आज योग दिवस पूरे विश्व मे मनाया जा रहा है। योग भारत की धरती से पूरे विश्व को एक बहुत बडी देन है। गंगा बैराज घाट पर मां गंगा को दूध व पुष्प अर्पित कर मां गंगा की आरती की गयी। सभी अधिकारियों कर्मचारियों व आमजन ने योगाभ्यास में प्रतिभाग किया।

    आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि किसी भी देश के लिए उसकी सबसे महत्वपूर्ण संपदा उसकी मानव संपदा होती है। आज योग दिवस पूरे विश्व में मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि दक्ष मानव संपदा है तो बेहतर है लेकिन उसके साथ-साथ स्वस्थ मानव संपदा का होना अत्यन्त आवश्यक है। मनुष्य का शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ होना आवश्यक है। शारीरिक स्वास्थय के साथ-साथ मन का स्वस्थ होना भी आवश्यक है। योग के माध्यम से मानसिक स्वास्थय का व शारीरिक स्वास्थय दोनो को ठीक रखा जा सकता है।

    आयुक्त ने कहा कि योग हमारे शारीरिक व मन को स्वस्थ रखने मे सहायक होता है और अगर हम शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ है तो देश व समाज के लिए बहुत कुछ कर सकते हैं। हमारे प्रधानमंत्री ने योग को आगे बढाया और आज पूरा विश्व इसे स्वीकार कर रहा है। योग भारत की धरती से पूरे विश्व को एक बहुत बडी देन है। योग एक बहुत बडी संपदा है जो हमारे पूर्वजो, ऋषियों व मुनियों ने हमें सौंपी है। योग को स्वीकार व अंगीकार करते हुए अपने जीवन का हिस्सा बनाएं। कोई भी देश समाज व विश्व बिना अपने स्वस्थ नागरिकों के विकास नहीं कर सकता। नियमित योग अभ्यास रोग दूर करने मे सहायक होता है। योग पांचवी चिकित्सीय परामर्श के रूप मे माना जाने लगा है।

    जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थय की कुंजी है। उन्होंने आमजन से योग अपनाने की अपील की। योग जीवन को स्वस्थ व निरोग रखने मे सहायक होता है। उन्होंने बताया कि आठवें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2022 की थीम मानवता के लिए योग घोषित की गयी है।

    नेहरू स्टेडियम मे आयोजित कार्यक्रम में प्रशांत महर्षि ने योगाभ्यास सिखाया और भारती गौड व विनोद गोस्वामी का सहयोग रहा। वहीं गंगा बैराज घाट पर आयोजित कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक तिलकराम ने योगाभ्यास सिखाया और सदभावना, हिमानी आदि का सहयोग रहा।

    योग दिवस पर आयोजित योगाभ्यास कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों द्वारा प्राणायाम, भ्रामरी, शीतली प्राणायाम, कपाल भाती, अनुलोम विलोम सहित करीब 35 योगा आसन सिखाये गए। योग प्रशिक्षकों ने कहा कि योेग हमें अनुशासन सिखाता है। इस अवसर पर ब्रहम कुमारी ने मण्डलायुक्त को पुस्तिका भेंट की।

    इस अवसर पर पूर्व सांसद भारतेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, जिला वन अधिकारी डा0 अनिल पटेल, मुख्य विकास अधिकारी केपी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, पीडी डीआरडीए ज्ञानेश्वर तिवारी सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी, क्रीडा भारती के सदस्य व बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।

  • भारत बंद के आह्वान को लेकर बिजनौर पुलिस प्रशासन रहा अलर्ट। रोजाना की तरह बाजारों में रही चहल पहल। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने विभिन्न स्थानों का खुद लिया जायजा।

    बिजनौर। अग्निपथ योजना को लेकर कुछ संगठनों द्वारा किए गए भारत बंद का जनपद में कोई असर नहीं दिखाई दिया। बाजारों में रोजाना की तरह चहल-पहल दिखाई दी। बिजनौर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड में रहा।

    एसपी ड़ॉ धर्मवीर सिंह ने माहौल खराब करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दे रखे थे। उन्होंने खुद लावलश्कर के साथ विभिन्न स्थानों का जायजा लिया और कहा कि किसी को भी क़ानून व्यवस्था भंग नहीं करने दी जाएगी, ऐसी कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

    भारत सरकार की अग्निपथ योजना को लेकर देश भर में बवाल के बीच सोमवार को कुछ संगठनों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया था। जिले में इसका कोई असर नहीं दिखाई दिया। दुकान, मॉल और बाजार रोजाना की तरह खुले रहे।

    सभी जगह आवाजाही भी सुचारू रही। सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने पुख्ता इंतजाम किए। जगह जगह पुलिस फ़ोर्स लगाई गई। पुलिस आने जाने वालों पर पैनी निगाह रखे रही।

    किसी को भी क़ानून व्यवस्था भंग नहीं करने दी जाएगी। ऐसी कोशिश भी करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये हुए हैं। – डॉ धर्मवीर सिंह, एसपी बिजनौर।

    डॉ. धर्मवीर सिंह एसपी बिजनौर
    शरद जैन, व्यापारी नहटौर
  • अग्निवीर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 8वीं पास भी कर सकेंगे अप्‍लाई

    नई दिल्ली (एजेंसी)। अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीर भर्ती रैली के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है। भारतीय सेना ने नोटिफिकेशन में कहा है कि ट्रेनिंग पीरियड सहित चार साल की सेवा अवधि के लिए उम्मीदवारों को नामांकित किया जाएगा। इसके तहत उम्‍मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन करना अनिवार्य है। इसके बाद भारतीय सेना की आधिकारिक वेबसाइट joinindianarmy.nic.in पर विजिट करना होगा।

    अग्निवीर सेना अधिनियम, 1950 के अधीन होंगे। ऐसे में उन्हें भूमि, समुद्र या वायु मार्ग से कहीं पर भी आने जाने के लिए उत्तरदायी माना जाएगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक, उम्मीदवारों की भर्ती चार सालों के लिए होगी। इस दौरान हर साल उन्हें 30 दिन की छुट्टी भी मिलेगी। सेवा के पहले साल 30 हजार रुपए, दूसरे साल 33 हजार रुपए, तीसरे साल 36,500 रुपए और आखिरी साल यानी चौथे साल 40 हजार रुपए वेतन तथा भत्ते दिए जाएंगे।

    नोटिफिकेशन के अनुसार, भर्तियां पूरी तरह से उपलब्ध रिक्तियों के आधार पर मेरिट आधारित होंगी। केवल भर्ती प्रक्रिया में पास होने वाले उम्मीदवारों को सेना में भर्ती का दावा करने का कोई अधिकार नहीं होगा। यह भी कहा गया है कि जिन उम्मीदवारों के पास जरूरी सर्टिफिकेट नहीं होंगे, वे खुद रिजेक्शन के लिए उत्तरदायी होंगे।

    NCC सर्टिफिकेट धारकों को मिलेंगे बोनस मार्क्स
    सभी पदों पर भर्ती के लिए NCC-A सर्टिफिकेट धारकों को 05 बोनस मार्क्स मिलेंगे। NCC-B सर्टिफिकेट धारकों को 10 बोनस अंक मिलेंगे जबकि NCC-C सर्टिफिकेट धारकों को 15 बोनस अंक मिलेंगे। अग्निवीर जनरल ड्यूटी और क्‍लर्क/स्‍टोरकीपर पदों के लिए NCC-C सर्टिफिकेट धारकों को CEE (कॉमन एंट्रेंस एग्‍जाम) से छूट मिलेगी।

    Indian Army Agniveer Requirement Notification Out Know Eligibility Process  Application Date Here joinindianarmy.nic.in Sarkari Naukri - Agniveer  Recruitment: भारतीय सेना ने जारी की अग्निवीर भर्ती रैली की ...

    पद जिनके लिए होगी भर्ती
    भारतीय सेना द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, ‘अग्निवीर जनरल ड्यूटी, अग्निवीर टेक्निकल, अग्निवीर टेक्निकल (एविएशन/ एम्युनिशन एग्जामनर), अग्निवीर क्लर्क/स्टोर कीपर टेक्निकल, अग्निवीर ट्रेडमैन 10 वीं पास और अग्निवीर ट्रेड्समैन 8 वीं पास के लिए संबंधित एआरओ द्वारा जुलाई 2022 से रजिस्ट्रेशन ओपन होगा।’ यानी कि इन पांच ट्रेड्स पर भर्ती होनी है।

    जरूरी योग्यताएं
    – जनरल ड्यूटी के लिए उम्मीदवारों के पास में 45 फीसदी अंकों के साथ में 10वीं पास की योग्यता होनी चाहिए।
    – अग्निवीर तकनीकी (विमानन/गोला-बारूदपरीक्षक) के लिए फिजिक्स, केमेस्ट्री, मैथ्स और इंग्लिश सब्जेक्ट में 50 फीसदी अंकों के साथ में 12वीं पास।
    – क्लर्क/ स्टोरकीपर पदों के लिए 60 फीसदी अंकों के साथ 12वीं पास की योग्यता। अंग्रेजी और गणित में 50 फीसदी अंक जरूरी।
    – ट्रेड्समैन के लिए 10वीं और 8वीं पास उम्मीदवारों की अलग-अलग भर्ती होगी। आवेदक के सभी विषयों में 33 फीसदी अंक होने चाहिए।

    नियम और शर्तें
    -अग्निवीरों को सेना अधिनियम 1950 के तहत 4 वर्ष की सेवा अवधि के लिए नामांकित किया जाएगा।
    -आवेदकों की आयुसीमा 17.5 वर्ष से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
    -अग्निवीरों को आदेश के अनुसार थल, जल और वायु कहीं भी भेजा जा सकेगा।
    -नामांकित अग्निवीर किसी भी तरह की पेंशन या ग्रेच्युटी के पात्र नहीं होंगे।
    -सभी अग्निवीरों को चार वर्ष की सेवा पूरी होने पर सेवामुक्त कर दिया जाएगा।
    – सेवा मुक्ति के समय उन्हें सेवा नीधि दी जाएगी।

    सर्विस के बाद
    चार साल की सर्विस पूरी होने के बाद अग्निवीरों को सेवा निध‍ि पैकेज, अग्निवीर स्किल सर्टिफिकेट और कक्षा 12वीं के समकक्ष योग्‍यता प्रमाणपत्र भी मिलेगा। जो उम्‍मीदवार 10वीं पास हैं उन्‍हें 4 साल के बाद 12वीं समकक्ष पास सर्टिफिकेट भी मिलेगा जिसकी पूरी जानकारी बाद में जारी की जाएगी।

  • अग्निपथ योजना को लेकर सोशल मीडिया पर फेक न्यूज चलाने वाले 35 व्हाट्सएप ग्रुप पर बैन।

    नई दिल्ली। केंद्र की सैन्य भर्ती प्रक्रिया को लेकर नई योजना ‘अग्निपथ’ के बारे में कथित तौर पर फर्जी खबरें फैलाने वाले 35 व्हाट्सएप समूहों पर रविवार को सरकार ने प्रतिबंध लगा दिया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। कुछ दिन पहले इस योजना की घोषणा के बाद से देश के विभिन्न हिस्सों में इसके खिलाफ हिंसक विरोध के बीच यह कदम उठाया गया है। सरकारी अधिकारियों ने कहा कि ‘अग्निपथ’ योजना के बारे में कथित रूप से फर्जी खबरें फैलाने के लिए सरकार द्वारा 35 व्हाट्सएप समूहों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।

    हालांकि, इन समूहों के बारे में या उनके एडमिनिस्ट्रेटर के खिलाफ कोई कार्रवाई शुरू की गई है या नहीं, इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल सकी है। व्यापक प्रदर्शन के बावजूद अग्निपथ भर्ती योजना वापस लेने से इनकार करते हुए सेना, नौसेना और वायुसेना ने नयी नीति के तहत भर्ती के लिए रविवार को विस्तृत कार्यक्रम प्रस्तुत किया और इस बात पर जोर दिया कि सशस्त्र बलों में उम्र संबंधी प्रोफाइल को घटाने के लिए इसे लागू किया जा रहा है।

    गौरतलब है कि देश के कई हिस्सों में युवा विवादास्पद रक्षा भर्ती योजना का विरोध कर रहे हैं। पिछले कुछ दिनों में, विभिन्न शहरों और कस्बों से प्रदर्शनकारियों द्वारा रेलवे स्टेशन पर तोड़फोड़ किए जाने, रेलगाड़ियों में आग लगाने और सड़कों तथा रेलवे पटरियों को अवरुद्ध करने की घटनाएं सामने आई हैं। गत शुक्रवार को विरोध प्रदर्शन के तहत तेलंगाना के सिकंदराबाद में पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। आक्रोशित युवाओं के प्रदर्शन के दौरान कई ट्रेनों में आग लगा दी गई थी, निजी, सार्वजनिक वाहनों, रेलवे स्टेशन में तोड़फोड़ की गई और राजमार्गों तथा रेलवे लाइन को अवरुद्ध कर दिया गया था।

    विदित हो कि गत 14 जून को घोषित अग्निपथ योजना में साढ़े सत्रह साल से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को केवल चार साल के लिए भर्ती करने का प्रावधान है, जिसमें से 25 प्रतिशत को 15 और वर्षों तक बनाए रखने का प्रावधान है। बाद में, सरकार ने 2022 में भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा को 23 वर्ष तक बढ़ा दिया था। नई योजना के तहत भर्ती किए जाने वाले कर्मियों को अग्निवीर के रूप में जाना जाएगा। इस योजना का एक प्रमुख उद्देश्य सैन्य कर्मियों की औसत आयु को कम करना और बढ़ते वेतन एवं पेंशन भुगतान में कटौती करना है।

  • अग्निपथ पर चले अग्निवीरों को आम जवानों जैसी सहूलियत, एक करोड़ का बीमा

    नई दिल्ली। अग्निपथ योजना के विरोध में चल रहे प्रदर्शन से निपटने के लिए बैठकों का दौर लगातार जारी है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ इस मुद्दे पर चर्चा करने के लिए तीनों सेनाओं के प्रमुख दृढ़ता से डटे हुए हैं। रविवार को रक्षा मंत्रालय ने एक अहम प्रेस कांफ्रेंस में वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि अग्निपथ स्कीम रोलबैक नहीं होगी। यह भी बताया कि अग्निवीर के जरिए भारतीय सेना में किस तरह से जोश और होश का संतुलन बनाने की योजना है।

    अब सभी रिक्रूटमेंट केवल अग्निवीर से- प्रेस कांफ्रेंस के दौरान मौजूद वरिष्ठ सैन्य अधिकारियों ने यह स्पष्ट किया कि सेना में अब सभी रिक्रूटमेंट केवल अग्निवीर के तहत ही होंगे। उन्होंने कहा कि जिन्होंने पहले अप्लाई किया था, उनके लिए एज लिमिट बढ़ा दी गई है। सभी को नए सिरे से अप्लाई करना होगा। इसके साथ ही यह भी स्पष्ट किया कि वैकल्पिक भर्ती की कोई योजना नहीं है ।

    सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अरुण पुरी ने कहा कि यह योजना काफी विचार-विमर्श करके लाई गई है। इस योजना का उद्देश्य युवाओं के जोश-होश के बीच तालमेल बनाना है। उन्होंने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के लिए फायदेमंद है। सभी अग्निवीरों को आम जवानों की तरह फायदे मिलेंगे। उन्होंने कहा कि आज की तुलना में अग्निवीरों को ज्यादा अलाउंस मिलेगा। उन्होंने कहा कि दो साल से इस योजना पर चर्चा चल रही थी। अरुण पुरी ने कहा कि हर साल लगभग 17,600 लोग तीनों सेवाओं से समय से पहले सेवानिवृत्ति ले रहे हैं। किसी ने कभी उनसे यह पूछने की कोशिश नहीं की कि वे सेवानिवृत्ति के बाद क्या करेंगे? उन्होंने कहा कि यह योजना युवाओं के भविष्य के लिए सोच-समझकर उठाया गया कदम है। इन सब के बीच भारतीय वायुसेना ने अग्निपथ योजना के तहत भर्ती करने के लिए विवरण जारी किया है। इस विवरण में वायुसेना ने बताया है कि अग्निपथ सशस्त्र बलों के लिए एक नई मानव संसाधन प्रबंधन योजना है। इस योजना के माध्यम से शामिल किए गए उम्मीदवारों को अग्निवीर कहा जाएगा। इनकी भर्ती वायुसेना अधिनियम 1950 के तहत चार वर्षों के लिए की जाएगा।

    अभी है योजना की शुरुआत

    लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने कहा कि अभी योजना के शुरू में 46000 अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है, यह क्षमता अभी और बढ़ेगी। अगले 4-5 सालों में यह संख्या 50,000-60,000 होगी और फिर इसे 90 हजार से बढ़ाकर एक लाख किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सेना की योजना में 1.25 लाख तक अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। इस प्रकार से यदि 25 फीसदी को परमानेंट रखा जाएगा तो ऑटोमैटिकली 46,000 अग्निवीर परमानेंट रूप से भर्ती होंगे। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि अगर कोई अग्निवीर देशसेवा के दौरान शहीद होता है उसे एक करोड़ रुपए की आर्थिक मदद मिलेगी।

    FIR है दर्ज तो नहीं बन सकेंगे अग्निवीर

    केंद्र सरकार की ओर से तीनों सेनाओं में भर्ती के लिए लाई गई अग्निपथ योजना के विरोध के बीच सेना की ओर से उम्मीदवारों को साफतौर पर चेतावनी देते हुए कहा गया है कि अगर उनके खिलाफ FIR दर्ज होती है तो वह ‘अग्निवीर’ नहीं बन सकेंगे। सेना ने कहा कि भर्ती में शामिल होने वाले हर उम्मीदवार को लिखित में यह बताना होगा कि वो अग्निपथ योजना के विरोध के दौरान हिंसा और तोड़फोड़ करने वालों में शामिल नहीं थे। सैन्य मामलों के विभाग के अतिरिक्त सचिव लेफ्टिनेंट जनरल अनिल पुरी ने कहा कि उम्मीदवारों को एक लिखित प्रमाण पत्र देना होगा कि वे विरोध या तोड़फोड़ का हिस्सा नहीं थे। पुरी ने कहा कि भारतीय सेना की नींव में अनुशासन है। आगजनी या तोड़फोड़ के लिए कोई जगह नहीं है। प्रत्येक व्यक्ति को एक प्रमाण पत्र देना होगा कि वे विरोध या तोड़फोड़ का हिस्सा नहीं थे। पुलिस सत्यापन अनिवार्य है, इसके बिना कोई भी शामिल नहीं हो सकता है।

    सेना में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं

    लेफ्टिनेंट जनरल पुरी ने आगे कहा अगर किसी उम्मीदवार के खिलाफ कोई प्राथमिकी दर्ज की जाती है तो वे सेना में शामिल नहीं हो सकते। सशस्त्र बलों में अनुशासनहीनता के लिए कोई जगह नहीं है। केंद्र सरकार की ओर से मंगलवार को योजना के ऐलान के बाद बुधवार को बिहार में अग्निपथ के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया था।

    वायुसेना में कब से शुरू होगी Agniveer भर्ती ?

    एयर मार्शल एसके झा ने बताया कि पहले बैच के अग्निवीर भर्ती के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 24 जून 2022 से शुरू से होगी। इस बैच के लिए फेज-1 की ऑनलाइन परीक्षा 24 जुलाई से शुरू होगी। वहीं पहले बैच की ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन दिसंबर में शुरू होंगे और इस प्रक्रिया को 30 दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

    नौसेना में Agniveer भर्ती के आवेदन 21 नवंबर से वाइस एडमिरल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि पहले नवल अग्निवीर 21 नवंबर 2022 से ओडिशा स्थिति आईएनएस चिल्का में ट्रेनिंग के लिए पहुंचना शुरू कर देंगे। नौसेना में महिला और पुरुष दोनों अग्निवीरों की भर्ती की जाएगी। उन्होंने बताया कि नौसेना में पहले से ही विभिन्न जहाजों में 30 महिला अधिकारी तैनात हैं। ऐसे में नौसेना ने अग्निपथ योजना के तहत भी महिला अग्निवीरों की भर्ती का फैसला किया है।

  • 164वें बलिदान दिवस (18 जून) पर विशेष

    1857 के प्रथम स्वाधीनता संग्राम में जान की कुर्बानी देने वाले योद्धाओं की शौर्य गाथाएं खूब गाईं गईं। सैकड़ों लोकगीत, नाटक, उपन्यास और अनेक भाषाओं में शूरवीरों के जीवन चरित्र लिखे गए लेकिन ब्रिटिश हुकूमत के अत्याचारों के डर से लोकगीत दबी जुबान ही गाए जाते थे। खुलकर इन्हें गाने की हिम्मत अच्छे-अच्छों में नहीं थी। स्वाधीन भारत में अंग्रेजों के छक्के छुड़ाने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की वीरता-शूरता का इतिहास लिखना आसान था। महाश्वेता देवी से लेकर सैकड़ों लेखकों ने लेखनी चलाई लेकिन ‘सिपाही विद्रोह’ या ‘गदर’ कहे गए 1857 के भीषण संग्राम पर गुलामी के दौर में कलम उठाना उतना ही खतरे से खाली नहीं था, जितना सिपाही विद्रोह में कृपाण उठाना।


    यह वह दौर था जब अंग्रेज लेखक अपने अत्याचारों पर पर्दा डालने के लिए गदर का मनमाना इतिहास लिखकर भारतीयों की हिंसात्मक कार्यवाही को बढ़ा-चढ़ा कर पेश कर रहे थे। अप्रतिम वीर और भारतीय जनमानस पर अमिट छाप छोड़ने वाली झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के बारे में दुष्प्रचार किया जा रहा था कि विद्रोह के समय अंग्रेजों को सहायता देनी कबूल की। उनके चरित्र को इस तरह चित्रित किया गया कि मानो झांसी की रानी बिना चाहे ही अंग्रेजों से लड़कर वीर नारी बन गई हों।
    ऐसे वक्त में आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी गदर के संबंध में अंग्रेजी लेखकों द्वारा लिखे जा रहे/ लिखे गए ‘झूठे’ इतिहास को कैसे बर्दाश्त कर सकते थे? उन्हें सरस्वती का संपादन संभाले हुए एक साल ही बीता था। प्रेस मालिकों के नियम और अंग्रेजी कानूनों के डर के बीच अंग्रेज़ों के झूठ के पदार्फाश और झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की वीरता-शूरता को हिंदी भाषी समाज के सामने लाने की उत्कंठा अंदर से रोज-ब-रोज जोर मार ही रही थी। उसी बीच उन्हें झांसी की रानी पर मराठी लेखक दत्तात्रेय बलवंत‌ पारसनीस की मराठी में लिखी पुस्तक ने रास्ता दिखाया। पुस्तक पढ़ने के बाद झांसी की रानी की वीरता पर अंग्रेज हुकूमत द्वारा फैलाए गए भ्रम को दूर करने के लिए पारसनीस की नीति अपनाते हुए ही उन्होंने 1904 में सरस्वती के जनवरी और फरवरी अंक में पर क्रमश: दो लेख ‘झांसी की रानी लक्ष्मी बाई’ प्रकाशित किए।


    द्विवेदी जी ने सरस्वती में लिखे गए अपने पहले लेख के साथ झांसी के किले और रानी के महल के दो चित्र भी लगाए। दूसरी किस्त के साथ झांसी के म्यूटिनी के स्मारक का चित्र और एक चित्र रानी के युद्ध का, जिसमें रानी एक हाथ में तलवार और दूसरे में भाला लिए अंग्रेजों पर वार करती हुई दिखाई गई हैं। चित्र के नीचे कैप्शन दिया गया कि ग्वालियर के एक पुराने चित्र से सरस्वती के लिए यह फोटोग्राफ उतारा गया है। इन लेखों को सुंदर ढंग से सजाकर छापने में द्विवेदी जी ने काफी परिश्रम भी किया।
    उन्होंने पारसनीस की चार सौ पृष्ठ की पुस्तक के आधार पर लेखों में विद्रोही सिपाहियों को दुष्ट कहा। बच्चों की प्रचारित हत्या की निंदा की और झांसी की रानी की वीरता की प्रशंसा। द्विवेदी जी ने पारसनीस के प्रमाण संग्रह और इतिहास के अध्ययन की प्रशंसा करते हुए लेख की शुरूआत पारसनीस की पुस्तक के प्रभाव का महत्व स्वीकार करते हुए इस तरह की-‘इस पुस्तक को पढ़कर लक्ष्मीबाई का अतुल पराक्रम, उनका अतुल धैर्य और उनकी अतुल वीरता आंखों के सम्मुख आ जाती है। ऐसी वीर नारी इस देश में क्या और देशों में भी शायद ही हुई होगी।’ हालांकि, सर एडविन अर्नाल्ड ने लक्ष्मी बाई की उपमा फ्रांस की प्रसिद्ध बाला जोन आप आर्क से दी है। लक्ष्मीबाई को परास्त करने वाले सर ह्यूरोज ने भी रानी की वीरता की प्रशंसा की है। द्विवेदी जी लिखते हैं कि ऐसी पुस्तक लिख कर पारसनीस ने इस देश के साहित्य का बड़ा उपकार किया। वह पारसनीस की प्रशंसा करते हुए हिंदी पाठकों से सिफारिश करते हैं कि मराठी न आती हो तो इस एक ही पुस्तक को पढ़ने के लिए ही सही मराठी सीखें जरूर।
    पारसनीस की किताब के हवाले से द्विवेदीजी ने झांसी की रानी की वीरता और संग्राम का बखान करते हुए झांसी की लड़ाई के बारे में लिखा-’23 मार्च 1818 को यह आरंभ हुआ झांसी को चारों ओर से अंग्रेजी सेना ने घेर लिया। 24 और 18 पौंडर्स नाम की तोपें शहर की दीवार पर चलने लगीं और दूसरी तोपों से बम के गोले शहर के भीतर फेंके जाने लगे। झांसी के चारों ओर जो दीवार है उसकी चौड़ाई कोई 16 फुट है। उस पर और किले के बुर्ज पर रानी साहब ने सब मिलाकर कोई 50 के ऊपर तोपें लगा दीं। उनमें से भवानी शंकर, कड़क बिजुली, घनगर्ज, नालदार आदि तोपे बड़ी ही भयंकर थीं। रानी साहब खुद युद्ध की देखभाल करने लगी और समय-समय पर अपने योद्धा और सेना नायकों को उत्साहित करने लगीं। उनके युद्ध कौशल का ही कमाल था कि अंग्रेजों ने झांसी की सेना की वीरता और युद्ध कौशल की प्रशंसा की। सर ह्यूरोज ने रानी की प्रशंसा करते हुए लिखा-‘स्त्रियां तक तोपखाने में काम करती थीं और गोला-बारूद लाने में सहायता देती थीं। अंग्रेज 11 दिन का झांसी का घेरा डाले रहे। विकट युद्ध हुआ तथापि रानी साहब के धैर्य और दृढ़ निश्चय के सामने दूसरे पक्ष की कुछ न चली।’
    लेख के इस एक अंश से आपको उनके अंग्रेज हुकूमत के प्रति दृष्टिकोण का अंदाज करना आसान होगा–‘महाप्रबल और परम दयालु अंग्रेजी सरकार’ से शत्रुता करने का फल झांसी वालों को मिला। लड़ाई में जो सैनिक मारे गए, उनके अलावा अंग्रेजी फौज ने शहर में पहुंचकर प्रलय आरंभ कर दिया। एक और शहर में उसने आग लगा दी और दूसरी ओर से लड़के और स्त्रियों को छोड़कर बिजन बोल दिया। सात दिन तक लूटमार और फूंक-फांक होती रही। आठवें दिन प्रजा को अभय वचन दिया गया और जिनका कोई वारिस न था, ऐसे मृतकों के ढेर रास्ते में फूंक दिए गए। ये तमाम लोग जो मारे गए थे, निहत्थे थे और उन्होंने न तो किसी कत्लेआम में भाग लिया था न ले सकते थे।’
    लेख में झांसी की रानी की वीरता का उल्लेख इस तरह है-‘उनके साथ उनकी दासी मुंदर भी एक घोड़े पर थी। उस पर एक गोरे ने प्राणहारक आघात किया। वह चिल्ला उठी। रानी साहब ने उसको मारने वाले के कंठ में एक निमिष मात्र अपनी तलवार रख दी। अंग्रेजी सेना के वीरों ने रानी साहब को कोई महाशूर सेनानायक समझकर चारों ओर से घेर लिया। इस पर भी वह जरा भयभीत नहीं हुईं। उनकी तलवार अपना काम बड़ी भी भीषणता से बराबर करती रही परंतु एक कोमल और अल्पवयस्क अबला अनेक वीरों के बीच कब तक सजीव रह सकती है? एक अंग्रेज योद्धा ने उनके सिर पर पीछे से तलवार का वार किया जिससे उनके सिर का दाहिना भाग छिल गया और एक आंख निकल आई। इस योद्धा ने रानी साहब की छाती पर किर्च का भी प्रहार किया परंतु धन्य रानी लक्ष्मीबाई की वीरता, धन्य उनका धैर्य और धन्य उनका साहस! इस दशा को प्राप्त होकर भी उन्होंने इस वीर से पूरा बदला लिया। उसे तत्काल ही उन्होंने धरा तीर्थ को भेजकर अपना जीवन सार्थक किया!! धन्य वह शौर्य और धन्य वह पराक्रम!!!
    घायल रानी ने सरदार रामचंद्रराव के साथ एक झोपड़ी में प्रवेश किया। 18 जून 1858 को ग्वालियर के पास समरांगण में भारतवर्ष का महा शौर्यशाली दिव्य स्त्री रत्न खो गया। रानी साहब के सेवक और सरदारों ने एक घास की गंजी से घास लाकर उसकी चिता बनाई और उसी पर रानी साहब की निर्जीव देह रखकर उसे अग्निदेवता के अर्पण कर दिया।’ मुगल शासकों को लोहे के चने चबवाने वाले महाराणा प्रताप ने भले घास की रोटियां खाईं थीं लेकिन यह किताब प्रामाणिक रूप से बताती है कि अंग्रेजों से लड़ते-लड़ते वीरगति को प्राप्त करने वाली झांसी की रानी लक्ष्मी बाई की देह घास की चिता पर ही पंचतत्व में विलीन हुई थी। इतिहास में रुचि रखने वाले लोग भले ही इस तथ्य को जानते हों लेकिन नई पीढ़ी इस इतिहास से शायद ही परिचित होंगे।
    पारसनीस से प्रभावित आचार्य द्विवेदी लिखते हैं कि यह बहुत अच्छा क्रांतिकारी साहित्य है। वैसा साहित्य है, जिसे पढ़कर भारत के नौजवान अंग्रेजी अंग्रेजी राज्य से नफरत करना सीखते थे और जिन्हें संवैधानिक तरीकों पर या अहिंसात्मक तरीकों पर विश्वास नहीं था वे लक्ष्मीबाई की तरह हथियार को उठाकर अंग्रेजों से लड़ने का प्रयत्न करते थे। आचार्य द्विवेदी झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के वास्तविक इतिहास को जानने- समझने के लिए हिंदी भाषी समाज को पारसनीस की मराठी पुस्तक पढ़ने का मंत्र दे रहे थे। वह भी भाषण या मौखिक नहीं बल्कि लेख में बाकायदा लिखकर। उस दौर में झांसी की रानी के वास्तविक इतिहास से हिंदी भाषी समाज को परिचित कराने के थोड़े से होने वाले प्रयासों में एक प्रयास आचार्य द्विवेदी का भी था। यह भारत के उन महान योद्धाओं के प्रति उनकी अपनी श्रद्धा का भी प्रमाण है। आइए! हम सब मिलकर शूरवीर झांसी की रानी लक्ष्मीबाई के प्रति अपनी श्रद्धा अर्पित करें।

    जय प्रथम स्वाधीनता संग्राम!!
    जय झांसी की रानी लक्ष्मीबाई!!

    ∆ गौरव अवस्थी
    रायबरेली

  • 151वीं जयंती पर विशेष

    मातृभाषा प्रेमी पंडित माधव राव सप्रे

    हिंदी नवजागरण और भारतीय स्वाधीनता आंदोलन में बढ़चढ़ कर योगदान देने वाले पंडित माधव राव सप्रे का मातृभाषा प्रेम महात्मा गांधी और महावीर प्रसाद द्विवेदी से कतई कमतर नहीं था। गुलाम भारत में प्रभुत्व जमाती अंग्रेजी के खिलाफ मातृभाषा और राष्ट्रभाषा के प्रश्न पर ‘म’ अक्षर वाले तीनों महारथी- महात्मा गांधी, माधवराव सप्रे और महावीर प्रसाद द्विवेदी ही मोर्चा संभालने वाले लोगों में अग्रणी थे। यह तीनों ही महानुभाव राष्ट्रभाषा के साथ अन्य भारतीय भाषाओं के महत्व पर जोर देते हुए हिंदी नवजागरण और भारतीय स्वाधीनता आंदोलन को अपनी-अपनी तरह से गतिशील बना रहे थे।
    1917 की ‘सरस्वती’ में माधव राव सप्रे का एक लेख छपा था-‘राष्ट्रीयता की हानि का कारण’। इस लेख में उन्होंने कहा-‘अंग्रेजी भाषा के अधिक प्रचार और देशी भाषाओं के अनादर से राष्ट्रीयता की जो हानि हो रही है, उसका पूरा पूरा वर्णन करना कठिन है। जब तक अंग्रेजी भाषा का अनावश्यक महत्व न घटाया जाएगा और जब तक शिक्षा का द्वार देशी भाषाओं को बनाकर वर्तमान शिक्षा पद्धति में उचित परिवर्तन न किया जाएगा, तब तक ऊपर लिखी गई बुराइयों से हमारा छुटकारा नहीं हो सकता।’
    इसी एक में उनका कथन है-‘किसी समय रूस में उच्च वैज्ञानिक शिक्षा जर्मन और फ्रेंच भाषाओं के द्वारा दी जाती थी परंतु अब वहां यह बात नहीं है। सन् 1880 ईस्वी में एक प्रोफेसर ने रूसी भाषा में वैज्ञानिक शिक्षा देना आरंभ किया। दूसरे प्रोफेसरों ने भी उसका अनुकरण किया। फल यह हुआ कि अब रूसी भाषा बोलने वाले रूस के समस्त प्रांतों में वैज्ञानिक शिक्षा रूसी भाषा ही के द्वारा दी जा रही है।’ अपने उसी लेख में सप्रे जी यह भी लिखते हैं-‘जापान के विश्वविद्यालयों का भी यही हाल है। वहां कठिन से कठिन और गहन से गहन तत्वपूर्ण विषयों पर व्याख्यान जापानी भाषा में ही होते हैं। जापानी भाषा का साहित्य थोड़े समय पहले ऐसा था कि उसकी तुलना भारतीय देशी भाषाओं के साहित्य से करना उसको सम्मान देना कहा जा सकता है। ऐसी अवस्था में भारतवासी ही अपनी मातृभाषा में शिक्षा पाने से वंचित क्यों रहें?
    अपने इस लेख में वह राष्ट्रभाषा और भारतीय भाषा के सवाल को इस तरह भी रेखांकित करते हुए आलोचनात्मक जस्ट भ डालते हैं-‘संसार के अग्रगण्य वैज्ञानिकों में भारतवर्ष के सुप्रसिद्ध अध्यापक जगदीश चंद्र बसु भी हैं। वे अपने सभी आविष्कारों का वर्णन अंग्रेजी भाषा में करते हैं और ग्रंथ लेखन भी उसी भाषा में यदि वे बंगला भाषा का उपयोग करने लगे तो देशी भाषाओं में वैज्ञानिक ग्रंथों का आंशिक अभाव दूर हो सकता है।’ सप्रे जी केवल राष्ट्रभाषा और भारतीय भाषाओं के महत्व पर ही जोर नहीं दे रहे थे। अपने समकालीन और अपनी से आगे की पीढ़ी के महत्वपूर्ण लोगों को यह आईना भी दिखा रहे थे कि मातृभाषा को महत्व देना देश की उन्नति, राष्ट्र की एकता, भारत और भारतीय भाषाओं को गुलामी की दास्तां से मुक्ति दिलाने का एकमात्र माध्यम मातृभाषा ही है।
    महात्मा गांधी का मातृभाषा और राष्ट्रभाषा प्रेम जगजाहिर ही है। गांधीजी भारतीय भाषाओं के व्यवहार के प्रबल समर्थक थे। उन्हें हिंदी बोलने पर ही नहीं गुजराती का व्यवहार करने पर भी धक्के खाने पड़े थे। राष्ट्रभाषा और मातृभाषा को महात्मा गांधी देशोद्धार और देशोन्नति का प्रधान साधन समझते थे। दक्षिण अफ्रीका की जेल में बंद रहते समय महात्मा गांधी को अपनी पत्नी की बीमारी का तार मिलने का किस्सा सबको पता ही है। महात्मा गांधी यदि जुर्माना अदा कर देते तो उन्हें जेल से छुटकारा मिल जाता और वे अपने घर जाकर अपनी पत्नी की सेवा आदि कर सकते थे पर उन्होंने अपने सिद्धांत से समझौता नहीं किया। जेलर की आज्ञा प्राप्त करके अपनी पत्नी को उन्होंने गुजराती में एक पत्र लिखा। पत्र देखकर जेलर चौंक गया, क्योंकि वह उसे पढ़ न सका। जेलर ने उस पत्र को तो जाने दिया पर आज्ञा दी कि गांधीजी अपने अगले पत्र अंग्रेजी में ही लिखेंगे। गांधी जी ने उस जेलर से कहा-‘ मेरे हाथ के गुजराती पत्र इस बीमारी की दशा में मेरी पत्नी के लिए दवा का काम करेंगे। इस कारण आप मुझे गुजराती में ही लिखने की आज्ञा दीजिए’ पर जेलर नहीं माना और फल यह हुआ कि गांधी जी ने अंग्रेजी में लिखने से इंकार कर दिया। महावीर प्रसाद द्विवेदी ने ऐसे दृढ़ प्रतिज्ञ और मातृभाषा भक्त महात्मा गांधी को इंदौर के आठवें हिंदी साहित्य सम्मेलन का सभापति बनाए जाने की भी प्रशंसा की थी।
    महावीर प्रसाद द्विवेदी सरस्वती के माध्यम से मातृभाषा और राष्ट्रभाषा के सवाल पर खुद तो लिख ही रहे थे और दूसरे लेखकों के लेख भी प्रमुखता से छपते हुए अंग्रेजों से आजादी की लड़ाई को अपने ढंग और सरस्वती के मालिकों की रीति-नीति पर खरा उतरते हुए नई ताकत दे रहे थे। द्विवेदी जी ने बहुतसंख्यक जनता को शिक्षित करने की नीति अपनाई थी। उनका स्पष्ट मानना था कि विभिन्न प्रदेशों की जनता अपनी-अपनी मातृभाषाओं के माध्यम से ही शिक्षित हो सकती थी। द्विवेदी जी ने कहा कि शिक्षित होने का अर्थ अंग्रेजी भाषा का ज्ञान नहीं है। वे लगातार सवाल उठा रहे थे-‘अच्छा शिक्षा के मानी क्या? अंग्रेजी भाषा में धड़ल्ले के साथ बोलना और लिखना आ जाना ही क्या शिक्षा है? द्विवेदी जी ने लिखा था-’30 करोड़ भारतवासियों की ज्ञान वृद्धि क्या इन अंग्रेजी के मुट्ठी भर शुद्ध लेखकों से हो जाएगी?’ अंग्रेजी राज से निराश होकर उन्होंने लिखा-‘लक्षणों से तो यही मालूम होता है कि घर के धान भी पयाल में जाना चाहते हैं। इस दशा में जब तक हम लोग स्वयं ही अपने उद्योग से अपने स्कूल खोल कर अपने मन की शिक्षा न देंगे तब तक यथेष्ट उद्धार की आशा नहीं है।’
    पंडित माधव राव सप्रे की आज 151वीं जयंती है। जयंती पर हम मराठी भाषी सप्रे जी के मातृभाषा और राष्ट्रभाषा हिंदी के लिए दिए गए योगदान को याद रखने नई पीढ़ी को याद दिलाना महत्वपूर्ण है। उनके उठाए हुए कदम 100 साल पहले भी प्रासंगिक थे और आज के संदर्भ में भी प्रासंगिक ही बने हुए हैं।

    ऐसे माधव राव सप्रे जी को शत्-शत् नमन!!!

    ∆ गौरव अवस्थी
    रायबरेली/उन्नाव

  • लखनऊ। यूपी में मानसून इस साल एक हफ्ते की देरी से आएगा। मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि इस बार मानसून 16, 17 जून तक दस्तक दे देगा। मगर, मौसम विभाग का ये अनुमान फेल हो गया और अब मानसून 21 से 22 जून तक आने की आशंका जताई जा रही है। ऐसे में लोगों को चिलचिलाती धूप का समाना अभी 2 दिन और करना पड़ सकता है। हालांकि इस बीच बादलों की आवाजाही लगी रहेगी। मेरठ, सहारनपुर में बदली और बौछारें पड़ने की भी संभावना है।

    21 से 22 जून तक आएगा मानसून

    मौसम वैज्ञानिक जेपी गुप्ता के अनुसार, 21, 22 जून तक उत्तर प्रदेश में मानसून दाखिल हो सकता है। इस साल मानसून में पश्चिमी उत्तर प्रदेश यानी मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद में मानसून में सामान्य 92-108% बारिश होगी। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश यानी वाराणसी, सोनभद्र, जौनपुर में 106% बारिश होने की आशंका है।

    बिहार में पहुंचकर ठिठक गया मानसून मौसम विभाग लखनऊ के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि मानसून बिहार में पहुंचकर ठिठक गया है। वह जितनी तेजी से चला था वह गति बरकरार नहीं रह पाई। उत्तर में 18 जून को मानसून के आगमन का पूर्वानुमान लगाया गया था। पर जो स्थितियां उसे देखते हुए अभी मानसून के लिए सप्ताह भर इंतजार करना पड़ सकता है। वैसे मौसम अगले दो-तीन दिन तक ऐसा ही बना रहेगा। बदली और बौछारें पड़ने की संभावना है।

    पूरे राज्य में तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। लखनऊ मौसम विभाग को जिन 33 जिलों की रिपोर्ट मिली है उनमें सिर्फ बलिया, लखनऊ, इटावा, कानपुर एयरफोर्स और लखीमपुर में ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहा। बाकी सभी जगह तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के रिकार्ड किया गया।

    तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस की आई गिरावट

    यूपी में मेरठ, आगरा, सहारनपुर में हुई छिटपुट बारिश से तापमान में तीन से चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, बलिया, लखनऊ, इटावा, कानपुर और लखीमपुर में ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के ऊपर रहा है। बाकी सभी जगह तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

  • बिजनौर। गौरक्षा महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित सौरव शर्मा ने गौ हत्या करने वालों और उसमें शामिल होने वालों के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर खुले शब्दों में महा आंदोलन की चेतावनी दी है।

    जानकारी के अनुसार थाना धामपुर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक गांव में कुछ व्यक्तियों ने एक गौ माता को रात में पकड़ कर अपने घर में बांध लिया था। कुछ व्यक्तियों ने उन्हें ऐसा करते हुए देख लिया। बताया गया है कि अगले दिन उनके घर पर गौमाता नहीं मिली। किसी ने यह शिकायत गौरक्षा संघ के पदाधिकारियों से कर दी। इस पर गौरक्षा महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित सौरव शर्मा ने खुले शब्दों में गौ हत्या करने वालों और उसमें शामिल होने वालों के विरुद्ध कार्रवाई न होने पर महा आंदोलन की चेतावनी दी है।

    वहीं लोगों का कहना है कि रात में गौमाता को अपने घर पर बांध लिया, कोई बात नहीं। …लेकिन अगले दिन वहां गौमाता का न मिलना एक अचंभे की बात है, क्योंकि कुछ व्यक्तियों ने उन व्यक्तियों को गौ माता को पकड़ते हुए देखा था। जब गौ माता अगले दिन उनके घर नहीं मिल पाई तो उनके शक की सुई दूसरी तरफ घूमने लगी और यह बात एक दूसरे के पास से होती हुई गौ रक्षा संघ के पदाधिकारियों के पास पहुंच गई। इस पर गौरक्षा पदाधिकारियों का खून खौल उठा। गौरक्षा महासंघ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंडित सौरव शर्मा ने बताया कि पिछले दिनों उन्होंने नींदड़ू चौकी पुलिस से ऐसे ही मामले में शिकायत की थी। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि गौकशों और उनको पकड़कर भी छोड़ने वाले पुलिस कर्मियों के खिलाफ महा आंदोलन चलाया जाएगा।

  • भारत से पहले निम्नलिखित देशों में भी लागू है – सेना में “टूर ऑफ ड्यूटी” सिस्टम, लेकिन इन देशों में अनिवार्य है, भारत में इसे स्वेच्छिक रखा गया है

    अग्निवीरों के लिए CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए आरक्षण

    नई दिल्ली: अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme) के तहत भर्ती होने वाले युवाओं की अधिकतम उम्र की सीमा को 21 साल से बढ़ाकर 23 वर्ष करने के फैसले के एक दिन बाद केंद्र सरकार ने शनिवार को एक और बड़ा एलान किया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय (HMO India) ने अपने नए आदेश में अग्निवीरों के लिए CAPFs और असम राइफल्स में भर्ती के लिए 10% रिक्तियों को आरक्षित करने का निर्णय लिया है। दो बलों में भर्ती के लिए अग्निवीरों को ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष की छूट दी गई। अग्निवीर के पहले बैच के लिए आयु में अधिकतम आयु सीमा से 5 वर्ष की छूट होगी। गृह मंत्रालय ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।

    इजरायल : टूर ऑफ ड्यूटी के मामले में इजरायल सबसे सख्त देश है, यहां इजरायली रक्षा बल में पुरुषों को तीन साल और महिलाओं को दो साल अनिवार्य सेवा देनी होती है. कुछ धार्मिक और स्वास्थ्य के आधार पर तथा गर्भवती महिलाओं को इससे छूट दी जाती है. इसे सेवा और सम्मान का जरिया माना जाता है.

    चीन : चीन में आम नागरिकों को जबरन सेना में भर्ती किया जाता है. चीन में हर नागरिक के लिए 18 से 22 वर्ष की आयु के बीच दो साल की सैन्य सेवाएं देना अनिवार्य हैं. यानी चीन का कोई युवा चाहता हो या ना चाहता हो, उसे सेना में भर्ती होना ही पड़ता है. चीन की सेना में करीब 35 प्रतिशत ऐसे युवा हैं, जिन्हें मजबूर करके सैनिक बनाया जाता है.

    नार्वे : नार्वे में सभी पुरुषों और महिलाओं के लिए टूर ऑफ ड्यूटी अनिवार्य है. यहां 19 से 44 साल की उम्र के बीच कभी भी पंजीकरण कराया जा सकता है. महिलाओं के लिए ये नियम 2016 में अनिवार्य किया गया, ताकि उन्हें भी पुरुषों के बराबर हक मिल सके.

    स्विटजरलैंड : यहां पर 18 से 34 साल तक युवाओं के लिए सेना में ड्यूटी देना अनिवार्य है, इसके लिए इन्हें 21 सप्ताह की बेसिक ट्रेनिंग दी जाती है. महिलाओं के लिए ये अनिवार्य नहीं है, यह उनकी स्वेच्छा पर निर्भर करता है.

    तुर्की : यहां वे युवा जो 20 साल से ज्यादा उम्र के हैं उनके लिए मिलिट्री सर्विस अनिवार्य है. यहां उन लोगों को छूट मिल सकती है जो तीन साल या उससे अधिक समय से विदेश में हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें एक निश्चित राशि अदा करनी होती है. महिलाओं के लिए ये नियम अनिवार्य नहीं है.

    ब्राज़ील : ब्राजील में 18 से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए टूर ऑफ ड्यूटी अनिवार्य है. इसकी समय सीमा 10 से 12 माह के लिए होती है. यहां थोड़े समय के लिए भी सेना ज्वाइन करने वालों का मेडिकल टेस्ट होता है, ताकि भविष्य में जरूरत पड़ने पर इन्हें परमानेंट किया जा सके.

    उत्तर कोरिया : विश्व के लिए सनसनी बनने वाले उत्तर कोरिया में भी टूर ऑफ ड्यूटी अनिवार्य है, खास बात ये है कि यहां पर पुरुषों को तीनों सेनाओं में ड्यूटी करनी पड़ती है, इसके लिए 23 माह नेवी में, 24 माह वायुसेना में और 21 माह थल सेना में काम करना पड़ता है.

    दक्षिण कोरिया : उत्तर कोरिया की तरह ही यहां पर भी तीनों सेनाओं में टूर ऑफ ड्यूटी करना अनिवार्य है, इसमें नौसेना में 23 माह, थल सेना में 21 माह और वायुसेना में 24 माह सर्विस देनी होती है.

    रूस : रूस में 18 से 27 साल की उम्र के बीच में कभी भी टूर ऑफ ड्यूटी की जा सकती है, कम से कम 12 माह सैन्य सेवा करना अनिवार्य है.

    यूक्रेन: यूक्रेन में भी युवाओं के लिए सैन्य सेवा अनिवार्य है, हालांकि इसके लिए कोई उम्र और न्यूनतम सीमा तय नहीं है, हालिया युद्ध में टूर ऑफ ड्यूटी के तहत कई लोगों ने हथियार उठाकर युद्ध में हिस्सा लिया और रूस जैसे ताकतवर देश को टक्कर देने में सफल रहे.

    इसके अलावा ग्रीस में 19 वर्ष की उम्र वाले युवकों को कम से कम 9 माह, ईरान में 24 माह टूर ऑफ ड्यूटी करनी होती है. (एजेंसियां)


  • चेकिंग को पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर जानलेवा हमलाचांदपुर रोड स्थित ग्राम खरकपुर में बिजली चोरी की जांच का मामला। अधिशासी अभियंता, एसडीओ सेकेंड व जेई के साथ जमकर मारपीट। अधिशासी अभियंता गंभीर रूप से घायल। डीएम एसपी ने जिला अस्पताल पहुंच कर जाना घायलों का हालचाल। मुख्य आरोपी गिरफ्तार।


    बिजनौर। चांदपुर रोड स्थित ग्राम खरकपुर में बिजली चोरी की शिकायत पर चेकिंग करने पहुंची विद्युत विभाग की टीम पर ग्रामीणों ने जानलेवा हमला कर दिया। हमलावरों ने अधिशासी अभियंता, एसडीओ सेकेंड व जेई के साथ जमकर मारपीट की। घटना में सिर पर फावड़े की चोट लगने से अधिशासी अभियंता गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मामले की तहरीर थाना शहर कोतवाली पुलिस को दी गई है। वहीं बताया गया है कि मामले के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

    जानकारी के अनुसार बिजली चोरी की शिकायत पर चेकिंग करने के लिए विद्युत विभाग की टीम शनिवार सुबह चांदपुर रोड स्थित ग्राम खरकपुर में पहुंची। टीम का नेतृत्व अधिशासी अभियंता अनिल कुमार पांडे कर रहे थे, जबकि एसडीओ सेकेंड व जेई आदि साथ में शामिल थे। आरोप है कि चेकिंग से नाराज लाठी डंडे आदि से लैस ग्रामीणों ने टीम को घेर कर जमकर मारपीट शुरू कर दी। इस दौरान हमलावरों ने अधिशासी अभियंता अनिल कुमार पांडे के सिर पर फावड़ा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। वहीं एसडीओ सेकेंड व जेई भी घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिशासी अभियंता की हालत गंभीर बताई गई है।

    घटना की सूचना पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह जिला अस्पताल पहुंचकर विद्युत विभाग के घायल अधिकारी, कर्मचारियों का हाल-चाल जाना। उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर उपचार हेतु निर्देशित किया। (अग्रिम सूचनाओं की प्रतीक्षा है)

  • केंद्र सरकार ने न्यायमूर्ति श्रीमती रंजना प्रकाश देसाई को भारतीय प्रेस परिषद का अध्यक्ष नियुक्त किया है। श्रीमती जस्टिस देसाई उच्चतम न्यायालय की सेवानिवृत्त न्यायाधीश हैं। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

    नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई को भारतीय प्रेस परिषद (पीसीआई) के अध्यक्ष पद के लिए चुना गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और भारतीय प्रेस परिषद के सदस्य प्रकाश दुबे की एक समिति ने पीसीआई अध्यक्ष के रूप में उनकी नियुक्ति को मंजूरी दी। एक महत्वपूर्ण बैठक में ये फैसला लिया गया। 

    सूत्रों ने बताया कि पीसीआई प्रमुख के रूप में न्यायमूर्ति रंजना देसाई की नियुक्ति की एक आधिकारिक अधिसूचना जल्द ही जारी की जाएगी। सूत्रों ने बताया कि मीडिया वॉचडॉग के अन्य सदस्यों की भी जल्द ही नियुक्ति की जाएगी। पैनल में सांसदों की नियुक्ति की सिफारिश का भी इंतजार है।

    गौरतलब है कि इससे पहले न्यायमूर्ति चंद्रमौली कुमार प्रसाद (सेवानिवृत्त) पीसीआई अध्यक्ष थे। उनका कार्यकाल पूरा होने और पिछले साल नवंबर में पद छोड़ने के बाद से यह पद खाली पड़ा था। अब जाकर इस पर न्यायमूर्ति रंजना देसाई की नियुक्ति हुई है। 

    न्यायमूर्ति रंजना देसाई का परिचय-
    न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई का जन्म 30 अक्टूबर 1949 को हुआ था। उन्होंने 1970 में एल्फिंस्टन कॉलेज मुंबई से कला में स्नातक और 1973 में गवर्नमेंट लॉ कॉलेज, मुंबई से कानून में स्नातक की परीक्षा उत्तीर्ण की। वे सुप्रीम कोर्ट की पूर्व न्यायाधीश रही हैं। 13 सितंबर 2011 को वे इस पद पर नियुक्त हुई थीं। इसके अलावा 72 वर्षीय न्यायमूर्ति देसाई बंबई उच्च न्यायालय की पूर्व न्यायाधीश हैं। जस्टिस रंजना देसाई ने हाल ही में जम्मू और कश्मीर पर परिसीमन आयोग का नेतृत्व किया था, जिसे केंद्र शासित प्रदेश के विधानसभा क्षेत्रों को फिर से बनाने के लिए स्थापित किया गया था। कुछ दिनों पहले उत्तराखंड सरकार ने समान नागरिकता संहिता (यूनिफार्म सिविल कोड) लागू करने के लिए जो ड्राफ्टिंग कमेटी की घोषणा की है उसमें रंजना प्रकाश देसाई भी शामिल हैं।

  • जिले भर में शांति पूर्ण ढंग से सम्पन्न हुई जुमे की नमाज

    बिजनौर-पुलिस प्रशासन की मेहनत रंग लाई।
    बिजनौर में शांतिपूर्ण ढंग से जुमे की नमाज़ हुई अदा।
    मस्जिदों से नमाज़ पढ़कर नमाज़ी घरों में हुए क़ैद।
    पुलिस प्रशाशन ने ली राहत की सांस।

    बिजनौर। जुमे की नमाज को लेकर पुलिस और प्रशासन अलर्ट मोड में रहा। नमाज से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किये गए थे। किसी भी परिस्थिति पर नजर रखने के लिए ड्रोन के अलावा सादी वर्दी में पुलिस के जवानों को तैनात किया गया था। डीएम उमेश मिश्रा व एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने पुलिस अधिकारियों के साथ पैदल मार्च कर मुस्लिम धर्म गुरुओं से शांति बनाए रखने की अपील की। सभी जगहों पर बाजारों में चहल पहल आम दिनों की तरह ही रही।

    विदित हो कि जुमे की नमाज को लेकर जिले में हाई अलर्ट किया हुआ था। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने को लेकर 21 सेक्टर बनाने के साथ ही कुल 6 जोन में बांटा गया था। जिले की शांति व्यवस्था मजबूत रखने के लिए 21 थानों में हर थानों को 200 अतिरिक्त आरक्षी दिए गए। साथ ही 3 कंपनी पीएसी और फायर ब्रिगेड तैनात रही। वहीं सोशल मीडिया पर पुलिस की विशेष निगरानी रही। अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस कड़ी कार्यवाही की तैयारी में रही। सोशल मीडिया वालियंटर्स की भी तैनाती रही।

  • बिजनौर। जिले में दो अलग अलग दुर्घटनाओं में चार युवकों की मौत हो जबकि दो गंभीर घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक मामला स्योहारा थाना क्षेत्र का है, जबकि दूसरा चांदपुर थाना क्षेत्र के धनौरा मार्ग का। दोनों ही जगह पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवा दिया।

    फाटक के नीचे से बाईक निकालते ट्रेन की चपेट में आकर दो युवकों की मौत
    स्योहारा क्षेत्र में रेलवे फाटक के नीचे से बाईक निकालते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गयी। दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है।
    जानकारी के अनुसार प्रमोद कुमार पुत्र रघुनाथ सिंह निवासी कासमपुर धन्ना माफी उर्फ पट्टी रात्रि लगभग साढे 12 बजे स्योहारा से अपने घर जा रहा था। क्रासिंग पर रेलवे फाटक बंद था। इस पर प्रमोद अपनी मोटरसाइकिल को फाटक के नीचे से निकालने लगा। मोटरसाइकिल को नीचे से निकालते देख अर्जुन पुत्र नरेन निवासी सराय थाना नहटौर भी फाटक पर पहंुच गया और मोटरसाइकिल को निकलने में मदद करने लगा। उधर अपनी तेज रफ्तार से आती ट्रेन का दोनों को पता न चल सका और दोनों उसकी चपेट मे आ गये। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। जीआरपी चौकी पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।

    अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारों की मौत, दो गम्भीर घायल

    दूसरी तरफ चांदपुर शहर से धनौरा मार्ग पर अज्ञात वाहन की दो बाईकों में लगी टक्कर से चार सवार घायलों को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। चिकित्सकों ने दो को मृत घोषित कर दो को बिजनौर रैफर कर दिया। घटना रात लगभग 11 बजे की बताई जा रही है।
    एक्सीडेंट की सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर एम्बुलेंस बुलवायी। ग्राम सुन्दरा निवासी अफजाल पुत्र हारुन, ग्राम बुंदराकलां निवासी सारिक पुत्र खलील को स्याऊ चिकित्सालय ले जांया गया। चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया, जबकि आसिफ पुत्र खलील बुन्दराकलां व सरफराज पुत्र सरदार अली को चिकित्सक ने हालत गंभीर देख जिला चिकित्सालय को रैफर कर दिया। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल से बाईकों को हटाकर मार्ग को क्लियर कर दिया गया है और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम हेतु बिजनौर भेजकर अज्ञात वाहन के बारे में पुलिस जानकारी जुटाने में लगी है।

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। उत्तर भारत में झुलसा देने वाली गर्मी पड़ने के बाद पंजाब में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने का असर नजर आया। शुक्रवार तड़के 3 बजे झमाझम बारिश हुई। बारिश से पहले रात 12 बजे से आसमान में बिजली कड़कती रही और तेज हवाएं चल रहीं थीं, जिससे लोगों को ठंडक का अहसास हुआ। इसके बाद बारिश होने से तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सुबह 4 बजे तापमान 27 डिग्री था।

    मौसम विभाग के अनुसार अभी 4 से 5 दिन बादल छाए रहेंगे। बादल छा जाने से लोगों को लू से राहत मिली। मौसम में बदलाव होते ही कई शहर वासियों ने पहाड़ों की ओर रुख कर लिया है। लोग मौसम का आनंद उठाने के लिए हिल  एरिया में जाने लगे हैं। ठंडी हवाओं ने जहां लोगों को राहत दी, वहीं लोगों की चहल कदमी भी अधिक हो गई। आज लुधियाना में हवा 40 किलोमीटर की रफ्तार से चली। बादलों की गरज के साथ बारिश रुक-रुक कर होती रही। हालांकि 17 से 21 जून तक आसमान में बादल छाए रहने की पूरी संभावना है।

    शुक्रवार को लुधियाना का अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचने की संभावना है। फिरोजपुर जिले का 31 डिग्री, अमृतसर 27 डिग्री, पटियाला 29 डिग्री, जालंधर 29 डिग्री, बठिंडा 32 डिग्री, मोगा 31 डिग्री, श्री फतेहगढ़ साहिब 29 डिग्री रहेगा। मौसम के इस बदलाव का लोग खूब आनंद उठा रहे हैं।

    राजधानी में पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से शुक्रवार सुबह थोड़ी राहत मिली। हल्की बूंदाबांदी से तापमान में काफी गिरावट आई। सुबह छह बजे गरज के साथ हुई हल्की बारिश से मौसम सुहाना हो गया। इस दौरान हल्की हवाएं भी चल रही थीं। तापमान 26 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने 21 जून तक तेज हवाओं के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। विभाग के मुताबिक, 22 जून के बाद मौसम साफ हो जाएगा और शुष्क पछुआ हवाएं चलेंगी हालांकि, तापमान तेजी से बढ़ने का पूर्वानुमान नहीं है. मानसून दिल्ली में सामान्य तिथि 27 जून या इससे एक या दो दिन पहले पहुंचने की उम्मीद है। आईएमडी ने अगले 5 दिनों में गरज के साथ छीटें पड़ने या हल्की बारिश की चेतावनी के साथ ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है। पिछले साल आईएमडी ने अनुमान जताया था कि दिल्ली में अनुमान से करीब दो हफ्ते पहले मानसून आएगा। हालांकि, यह 13 जुलाई को आया था जिससे 19 वर्षों में यह सबसे देर से पहुंचने वाला मानसून बन गया था।

    वहीं उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई हल्की बारिश ने मौसम को सुहावना बना दिया। तापमान में गिरावट आने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली। लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों के बाहर बैठकर ठंडी हवाओं और सुहावने मौसम का आनंद लेने लगे। हालांकि गुरुवार सुबह से ही गर्मी ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया था। दोपहर होते-होते सूर्य के तेवर तल्ख होते गए और गर्मी से बेहाल लोग बारिश की आस लगा रहे थे। शाम होते ही मौसम का मिजाज बदला और आसमान में बादल छा गए। फिर हल्की बारिश हुई, तो लोगों को गर्मी से राहत मिली। बारिश और ठंडी हवाओं ने मौसम सुहावना कर दिया।

    इससे पहले मई के आखिरी सप्ताह में मॉनसून 2022 को लेकर मौसम विभाग ने बड़ी अच्‍छी खबर सुनाई थी।  दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून तय समय से तीन दिन पहले ही केरल पहुंच चुका था। आमतौर पर केरल में मॉनसून 1 जून को पहुंचता है। मानसून के 20 जून तक गुजरात पहुंचने का पहले अनुमान लगाया गया है। IMD ने एक मैप जारी कर बताया है कि भारत के किन-किन राज्‍यों में मॉनसून की आमद कब तक होगी।

    आपके यहां कब तक पहुंचेगा मॉनसून?

    undefined

    पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में मॉनसून 15-20 जून के बीच पहुंचेगा। मौसम विभाग के मैप के अनुसार, आपके यहां मॉनसून पहुंचने की संभावित तारीख (नोट: इन अनुमानों में ±5 दिन का अंतर देखने को मिल सकता है।)

    20 जून: गुजरात, मध्‍य प्रदेश के कुछ हिस्‍से, पूर्वी उत्‍तर प्रदेश, राजस्‍थान के कुछ हिस्‍से, उत्‍तराखंड, हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्‍से

    25 जून: दक्षिणी राजस्‍थान, पंजाब-हरियाणा के कुछ हिस्‍से, मेन यूपी, हिमाचल प्रदेश का बाकी हिस्‍सा, जम्‍मू कश्‍मीर, लद्दाख

    30 जून: मध्‍य राजस्‍थान, दिल्‍ली-एनसीआर, पंजाब-हरियाणा, मुजफ्फराबाद, गिलगित-बाल्टिस्तान

    5 जुलाई: पश्चिमी राजस्‍थान, पंजाब-हरियाणा के सीमावर्ती हिस्‍से

  • किसानों को 6 हजार सालाना देने के खिलाफ उतरे ताकतवर देश, भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब

    नई दिल्ली (एजेंसी)। वर्ल्ड ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन यानी WTO की बैठक जेनेवा में हुई। इसमें अमेरिका और यूरोपीय देशों ने मोदी सरकार द्वारा भारतीय किसानों को दी जाने वाली एग्रीकल्चरल सब्सिडी का विरोध किया। किसानों को सालाना दिये जाने वाले रुपए 6000 रुपए भी एग्रीकल्चरल सब्सिडी में शामिल है। ऐसे में इसे रोकने के लिए अमेरिका और यूरोप ने पूरी ताकत झोंक दी है। भारत ने भी इस मुद्दे पर ताकतवर देशों के आगे झुकने से इनकार कर दिया है।

    12 जून से 15 जून 2022 तक जेनेवा में WTO की बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में 164 सदस्य देशों वाले WTO के G-33 ग्रुप के 47 देशों के मंत्रियों ने हिस्सा लिया। भारत की ओर से केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल शामिल हुए। इस साल होने वाली WTO की बैठक में इन 3 अहम मुद्दों पर प्रस्ताव लाने की तैयारी की गई…1. कृषि सब्सिडी को खत्म करने के लिए. 2. मछली पकड़ने पर अंतरराष्ट्रीय कानून बनाने के लिए 3. कोविड वैक्सीन पेटेंट पर नए नियम लाने के लिए। अमेरिका, यूरोप और दूसरे ताकतवर देश इन तीनों ही मुद्दों पर लाए जाने वाले प्रस्ताव के समर्थन में थे, जबकि भारत ने इन तीनों ही प्रस्ताव पर ताकतवर देशों का जमकर विरोध किया। भारत ने ताकतवर देशों के दबाव के बावजूद एग्रीकल्चरल सब्सिडी को खत्म करने से इनकार कर दिया है। वहीं अब इस मामले में भारत को WTO के 80 देशों का साथ मिला है।

    अमेरिका और यूरोप चाहते हैं कि भारत अपने यहां किसानों को दी जाने वाली हर तरह की एग्रीकल्चरल सब्सिडी को खत्म करे. इसमें ये सारे एग्रीकल्चरल सब्सिडी में शामिल हैं- PM किसान सम्मान निधि के तहत दिए जाने वाले सालाना 6 हजार रुपए, यूरिया, खाद और बिजली पर दी जाने वाली सब्सिडी। अनाज पर MSP के रूप में दी जाने वाली सब्सिडी। अमेरिका जैसे ताकतवर देशों का मानना है कि सब्सिडी की वजह से भारतीय किसान चावल और गेहूं का भरपूर उत्पादन करते हैं।बइसकी वजह से भारत का अनाज दुनिया भर के बाजार में कम कीमत में मिल जाता है। अमेरिका और यूरोपीय देशों के अनाज की कीमत ज्यादा होने की वजह से विकासशील देशों में इसकी बिक्री कम होती है। यही वजह है कि दुनिया के अनाज बाजार में दबदबा कायम करने के लिए ताकतवर देश भारत को एग्रीकल्चरल सब्सिडी देने से रोकना चाहते हैं। भारत इसे मानने के लिए तैयार नहीं है। WTO में भले ही अमेरिका और दूसरे ताकतवर देश विकासशील देशों के किसानों को सब्सिडी देने से मना करते हों, लेकिन खुद अमेरिका अपने देश के समृद्ध किसानों को सब्सिडी देने में दूसरे देशों से कहीं आगे है, वो भी तब, जब अमेरिकी किसानों की सालाना आय भारतीय किसानों से 52 गुना ज्यादा है।

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। सड़क पर गलत तरीके से खड़े किए गए वाहन की तस्वीर भेजने वाले को उसे 500 रुपए का इनाम दिया जाएगा। वहीं गलत तरीके से पार्किंग करने वाले वाहन मालिक से 1,000 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। सरकार जल्द इस तरह का एक कानून लाने जा रही है।

    केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि वह सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक कानून लाने पर विचार कर रहे हैं। गडकरी ने कहा, ‘‘मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपए दिए जाएंगे।’’ मंत्री ने इस बात पर क्षोभ जताया कि लोग अपने वाहनों के लिए पार्किंग की जगह नहीं बनाते हैं। इसके बजाय वे अपना वाहन सड़क पर खड़ा करते हैं।

    उन्होंने कहा, नागपुर में मेरे रसोइये के पास भी दो सेकेंड हैंड वाहन हैं। आज चार सदस्यों के परिवार के पास छह कारें होती हैं। ऐसा लगता है कि दिल्ली के लोग भाग्यशाली हैं। हमने उनका वाहन खड़ा करने के लिए सड़क बनाई है।

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। सड़क पर गलत तरीके से खड़े किए गए वाहन की तस्वीर भेजने वाले को उसे 500 रुपए का इनाम दिया जाएगा। वहीं गलत तरीके से पार्किंग करने वाले वाहन मालिक से 1,000 रुपए का जुर्माना वसूला जाएगा। सरकार जल्द इस तरह का एक कानून लाने जा रही है।

    केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गडकरी ने कहा कि वह सड़क पर गलत तरीके से वाहन खड़ा करने की प्रवृत्ति को रोकने के लिए एक कानून लाने पर विचार कर रहे हैं। गडकरी ने कहा, ‘‘मैं एक कानून लाने वाला हूं कि रोड पर जो वाहन खड़ा करेगा, उसपर 1,000 रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। वहीं गलत तरीके से वाहन खड़ा करने वाले की तस्वीर खींचकर भेजने वाले को इसमें से 500 रुपए दिए जाएंगे।’’ मंत्री ने इस बात पर क्षोभ जताया कि लोग अपने वाहनों के लिए पार्किंग की जगह नहीं बनाते हैं। इसके बजाय वे अपना वाहन सड़क पर खड़ा करते हैं।

    उन्होंने कहा, नागपुर में मेरे रसोइये के पास भी दो सेकेंड हैंड वाहन हैं। आज चार सदस्यों के परिवार के पास छह कारें होती हैं। ऐसा लगता है कि दिल्ली के लोग भाग्यशाली हैं। हमने उनका वाहन खड़ा करने के लिए सड़क बनाई है।

  • पीएम आवास योजना में 1.6 करोड़ का गबन! 
    332 लाभार्थियों के खाते में सीएलटीसी ने डाल दी अतिरिक्त किश्त

    बिजनौर। जरूरतमंदों को आशियाना देने के लिए संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना भ्रष्टाचारियों के बदौलत मखौल बन कर रह गई है। 332 लाभार्थियों के खाते में रूपए 50000 के अतिरिक्त किश्त डालकर सीएलटीसी पर 1.6 करोड़ के गबन का आरोप लगाया गया है। एडीएम से मामले की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की गई है।

    तीन की जगह डालीं 4 किश्तें-
    प्रधानमंत्री आवास योजना में मानकों को ताक पर रखकर अपात्रों को लाभ और लाभार्थियों को दरकिनार करने के मामले समय-समय पर सामने आते रहते हैं। इस बार बिल्कुल अलग ही मामला प्रकाश में आया है। दरअसल कुछ सभासदों व जागरूक लोगों ने एडीएम से शिकायत कर डूडा में सीएलटीसी के पद पर तैनात चंद्रकांत पर आरोप लगाया कि उन्होंने 332 लाभार्थियों के खाते में 4 किश्तें डलवा दी हैं, जबकि लाभार्थियों को तीन किश्त देने का प्रावधान है। सीएलटीसी पर आरोप है कि उन्होंने लाभार्थियों से हमसाज होकर जिस योजना के करीब ढाई लाख रुपए देने थे उसमें रुपए 50000 की एक अतिरिक्त किश्त देकर एक करोड़ 60 लाख से ज्यादा सरकारी रुपए ठिकाने लगा दिए। इतना ही नहीं शिकायतकर्ताओ ने यह भी आरोप लगाया कि सीएलटीसी चंद्रकांत रिश्वत लेकर गलत जियो टैग करा कर अथवा बिना मकान तैयार कराए ही लाभार्थियों के खाते में पैसे डलवा देते हैं। शिकायतकर्ताओं ने आरोपी को पद से हटाने तथा आरोपों की जांच कर कार्यवाही करने की मांग की है। वहीं संबंधित विभाग के अधिकारी का पक्ष प्राप्त नहीं हो सका।

  • बिजनौर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर डॉ0 प्रवीन रंजन सिंह द्वारा पुलिस लाइन सभागार कक्ष में उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा अभियान के दृष्टिगत जनपद के हाईवे मार्गो पर संचालित होटल, ढाबा के मालिकों के साथ गोष्ठी की गई।

    गोष्ठी में सभी होटल, ढाबा मालिकों को लाइट व्यवस्था, सीसीटीवी कैमरा, शौचालय, पार्किंग आदि का प्रबंध करने, होटल, ढाबों के सामने अवैध अतिक्रमण न करने, तथा पार्किंग की सुगम व्यवस्था किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही  जनपद में बेहतर यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी को ब्रीफ किया गया तथा शासन द्वारा दिए गए आदेश-निर्देशों का पालन कराने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

  • बेहतरीन उपलब्धि पर डीएम एसपी ने किया किसानों को सम्मानित

    बिजनौर। विभिन्न प्रकार के फल, फूल व जड़ी बूटियों की खेती संबंधित कई क्षेत्र में जिले के किसानों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। उनकी इस उपलब्धि पर डीएम व एसपी ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। 

    जानकारी के अनुसार नाहर सिंह ग्राम तिसोतरा, राहुल जवान ग्राम चौकपुरी, अखिलेश कुमार सिंह ग्राम अगरी एवं विपिन कुमार ग्राम मुबारक पुर तालन द्वारा क्रमशः हल्दी, केला, विभिन्न प्रकार के फूलों की खेती के अलावा शतावर व अन्य जड़ी बूटी की खेती करने के साथ ही उत्पादन, प्रसंस्करण, ग्रेडिंग, पैकेजिंग, ब्रांडिंग व मार्केटिंग करते हुए अपने को एक सफल उद्यमी के रूप मे स्थापित किया गया है। उनकी इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी उमेश मिश्रा व पुलिस अधीक्षक डा धर्मवीर द्वारा सम्मानित करते हुए प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। यह जानकारी जिला कृषि अधिकारी अवधेश कुमार मिश्रा ने दी।

  • बरेली। रिजर्व पुलिस लाइन जनपद बरेली सभागार में शहर के धर्म गुरुओं के साथ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गोष्ठी कर त्योहारों को शांतिपूर्ण एवं सौहार्द्रपूर्ण वातावरण एवं आपस में भाईचारा बनाये रखने की अपील की गई।

    गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन बरेली राजकुमार, मंडलायुक्त श्रीमति सेल्वा कुमारी जे, पुलिस महानिरीक्षक रमित शर्मा, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण द्वारा सुरक्षा / कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करने हेतु प्रेरित कर निम्न बिंदुओं का पालन करने हेतु बताया गया-

    1- जनपद बरेली में धारा 144 सीआरपीसी के तहत निषेधाज्ञा लागू है।

    2 – प्रशासन से अनुमति प्राप्त किये बिना कोई भी धरना प्रदर्शन करना या उसमें शामिल होना गैरकानूनी है।

    3- बिना अनुमति धरना / प्रर्दशन करने वालों के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

    4- सोशल मीडिया पर असमाजिक तत्वों द्वारा भडकाऊ व अभद्र पोस्ट एवं वीडियो / फोटो पोस्ट या उसका समर्थन करने पर पुलिस द्वारा तत्परता से प्रकरणों में अभियोग पंजीकृत कर उनके विरूद्ध कार्यवाही की गई है।

    5- कोई भी व्यक्ति किसी के कहने / भड़काने में आकर धरना / प्रर्दशन में शामिल न हो, किसी प्रकार का भड़काऊ भाषण, आपत्तिजनक पोस्ट / फोटो व टिप्पणी का समर्थन न करें।

    6- पुलिस विभाग व कानून में विश्वास बनाये रखें तथा समाज में शान्ति व्यवस्था कायम रखने हेतु सौहार्द्रपूर्ण वातावरण बनाये रखें।

    7- जनपद बरेली में किसी भी दशा में कानून एवं व्यवस्था प्रभावित नहीं होने दी जायेगी। कानून एवं व्यवस्था प्रभावित करने वाले लोंगों के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।

    गोष्ठी के दौरान जनपद बरेली के पुलिस अधीक्षक नगर, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, पुलिस अधीक्षक / क्षेत्राधिकारी लाईन व शहर के समस्त धर्मों के प्रमुख धर्मगुरु उपस्थित रहे।

  • त्योहार और जुमे पर मुस्तैद रहेगी पुलिस। एसपी ने अधीनस्थ स्टाफ को दिए व्यापक दिशा निर्देश। यातायात पुलिस को भी ब्रीफिंग।

    बिजनौर। आगामी त्योहार एवं जुमे की नमाज के दृष्टिगत सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था मुकम्मल रखने के लिए पुलिस मुस्तैदी से जुट गई है।

    इस संबंध में पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह ने अधीनस्थ स्टाफ को व्यापक दिशा निर्देश जारी किए हैं।

    जनपद में आगामी त्योहार एवं जुमे की नमाज के दृष्टिगत सुरक्षा व शान्ति व्यवस्था के संबंध में पुलिस लाइंस सभागार में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह ने अधीनस्थ अधिकारियों को व्यापक दिशा निर्देश दिये। गोष्ठी में जनपद के सभी क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी व अन्य अधिकारी मौजूद थे।

    इसके अलावा पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह व अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा पुलिस लाइन परिसर में यातायात पुलिस कर्मियों के साथ जनपद में बेहतर यातायात व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु सभी कर्मियों को ब्रीफ किया गया। शासन द्वारा आदेश व निर्देशों का पालन कराने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गये।

  • बिजनौर। सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आपत्तिजनक फोटो तथा पाकिस्तान से प्रेम सम्बन्धी फोटो पोस्ट करने के आरोपी को मंडावर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।

    पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सोशल मीडिया पर किसी फैजान नामक व्यक्ति द्वारा अपनी फेसबुक आईडी से प्रधानमंत्री, भारत सरकार नरेन्द्र मोदी के आपत्तिजनक फोटो तथा विरोधी देश (पाकिस्तान) से प्रेम सम्बन्धी फोटो पोस्ट किये गये थे। सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखते हुए इसका तत्काल संज्ञान लिया गया। उक्त फेसबुक आईडी की जाँच की गई, जो फैजान राणा निवासी थाना मण्डावर जनपद बिजनौर की पाई गयी। थाना मण्डावर पुलिस को उक्त अभियुक्त की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया। इसी क्रम में थाना मण्डावर पुलिस द्वारा बुधवार दिनांक 15.06.2022 को अभियुक्त फैजान राणा पुत्र हफीज निवासी मौ० शाहविलायत कस्बा व थाना मण्डावर जनपद बिजनौर को गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में फैजान राणा के विरुद्ध थाना मण्डावर पर मु0अ0सं0 138/22 धारा 505 (2) भादवि व 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

    गौरतलब है कि पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा वर्तमान परिवेश के दृष्टिगत सौहार्द बनाये रखने के उद्देश्य से जनपदीय सोशल मीडिया सेल को मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर सतर्क दृष्टि बनाए रखने, सूचनाओं का खण्डन करने एवं आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है। 

    निगहबानी में जुटा है सोशल मीडिया सेल- एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया सेल द्वारा सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफॉर्म यथा फेसबुक, व्हाट्सएप्प, ट्वीटर, इंस्टाग्राम, कू, आदि अन्य सभी सोशल मीडिया साइट्स पर 24 घंटे सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। उन्होंने सभी से अनुरोध किया है कि सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म पर अफवाह / भ्रामक सूचनाओं का प्रसारण, आपत्तिजनक पोस्ट/फोटो/टिप्पणी / दुर्भावनापूर्ण वीडियो, जिससे दो वर्गों/सम्प्रदाय के लोगों के बीच वैमनस्यता बढ़े आदि का समर्थन न करें तथा ऐसी पोस्ट पर कमेंट / लाइक शेयर आदि न करें। ऐसा करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत कर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। बिजनौर पुलिस जनपद की कानून व्यवस्था तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाये रखने के लिये प्रतिबद्ध है।

  • बिजनौर। सभी धर्मों के लोग इस भीषण गर्मी में छबील व प्याऊ लगाकर लोगों को पानी और शर्बत पिला रहे हैं। यह बेशक ही बहुत पुण्य वाला कार्य है, क्योंकि प्यासे को पानी पिलाने से बड़ी कोई सेवा नहीं है। नर सेवा ही नारायण सेवा है, लेकिन छबील और प्याऊ के पीछे एक बेहद निराशाजनक कहानी भी सामने आ रही है। भूपेंद्र कुमार निरंकारी का कहना है कि जब भी कहीं शर्बत या पानी पिलाया जाता है, तो कार्य खत्म होने के बाद झूठे गिलासों व अन्य गंदगी को वहीं छोड़ दिया जाता है। यह गिलास हवा में उड़ कर दूर तक गंदगी फैलाते हैं। इतना ही नहीं इन पर मक्खी भी मंडराती हैं। प्याऊ लगाकर लोगों की सेवा कर पुण्य भले ही कमाया जाता है, लेकिन उसके बाद उसी स्थान को गंदगी से भरा छोड़कर पाप की भागीदारी भी होती है। ठंडे पानी और शर्बत से लोगों को गर्मी से राहत, तो मिलती है, लेकिन झूठे गिलासों से गंदगी होने पर बीमारियां फैलने का भी खतरा होता है। भूपेंद्र ने इस तरह के शिविर का आयोजन करने वालों का आह्वान किया कि शिविर की समाप्ति पर शिविर के आसपास हजारों की संख्या में बिखरे ग्लास व गंदगी को भी साफ करने का प्रबंध करें।

  • लखनऊ। मंगलवार को ज्येष्ठ के पांचवे मंगल को राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन ने जगह जगह भंडारे का आयोजन किया।

    मुख्य रूप से राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के जिला अध्यक्ष लवकुश यादव ने अपने आवास पर आयोजन किया। मुख्यातिथि मलिहाबाद विधायक जय देवी कौशल ने भंडारे का शुभारम्भ किया। भाजपा प्रदेश मंत्री रामनिवास यादव, काकोरी मण्डल अध्यक्ष रविराज लोधी, विपिन गोपी, नीलम श्रीवास्तव, विकास गुप्ता, राजकुमार कश्यप, अमित गुप्ता, आदि हज़ारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • गंगा-जमुनी संस्कृति का प्रतीक बना सूचना विभाग के द्वार पर लगा भण्डारा
    ऊर्जा मंत्री एके शर्मा समेत अनेक गणमान्य हस्तियों ने चखा प्रसाद


    लखनऊ। उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के तत्वावधान में ज्येष्ठ के आखिरी बड़े मंगल के पावन अवसर पर विशाल भण्डारा का आयोजन सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग के मुख्य द्वार पर किया गया। इस विशाल भण्डारे की विशेषता रही कि इसमें विभिन्न धर्मो एवं सम्प्रदायों के युवाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और भण्डारे से सम्बंधित विभिन्न कार्यो में हाथ बटाकर सामाजिक सौहार्द की मिसाल पेश की।


    इससे पहले, एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पं. हरि ओम शर्मा ‘हरि’ ने श्री हनुमान जी का पूजन-अर्चन एवं आरती सम्पन्न की, तदुपरान्त भण्डारे का शुभारम्भ हुआ। कई गणमान्य हस्तियों सर्वश्री एके शर्मा ऊर्जा मंत्री उ.प्र., राजेन्द्र चौधरी सपा नेता, नरेन्द्र श्रीवास्तव सूचना आयुक्त समेत कई वरिष्ठ पत्रकारों रियाज अहमद, सुल्तान शाकिर हाशमी, वीरेन्द्र श्रीवास्तव, प्रमोद गोस्वामी, अजय कुमार, राजेश श्रीवास्तव, डा. मोहम्मद कामरान आदि विभिन्न हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।

    इस अवसर पर उ.प्र. जिला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन के सभी पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे। इनमें संरक्षक अरमान खान, प्रदेश अध्यक्ष पं. हरि ओम शर्मा, प्रदेश महामंत्री अब्दुल वहीद, प्रदेश सचिव जुबैर अहमद, स्वागतकर्ता मुरलीधर आहूजा, प्रदेश उपाध्यक्ष एमएम मोहसिन व शहजादे कलीम, अभय अग्रवाल, शाहिद सिद्दीकी, डीपी शुक्ला, वामिक खान,आरिफ, मुकीम, इमरान खान, कमल शर्मा, मुर्तुजा अली, अनीस खान वारसी, निगहत खान एवं तौसीफ हुसैन आदि शामिल थे।

  • उपकेंद्र पर कार्यरत कर्मियों ने विशाल भंडारे का किया आयोजन

    लखनऊ। मंगलवार को जहां पूरे प्रदेश में धूमधाम के साथ हनुमत पूजन किया गया वहीं राजधानी लखनऊ में भी जगह जगह भंडारे आयोजित किए गए। इसी क्रम में 33/11 केवी उपकेन्द्र कल्याणपुर लखनऊ में जेठ माह के अंतिम बड़े मंगलवार को विधि विधान के साथ पूजन कर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।

    इस अवसर पर क्षेत्र के हजारों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में अवर अभियंता कुंवर विक्रम सिंह, टीजी 2 अजय मिश्रा, अरविंद वर्मा, संजय वर्मा, अनुज श्रीवास्तव, कमलेश कुमार सहित उपकेंद्र के दर्जनों अधिकारियों कर्मचारियों ने सहयोग किया।

  • जेठ माह के अन्तिम बड़े मंगल पर मलिहाबाद में खूब चले भण्डारेपूडी सब्जी, छोला कढी चावल, शर्बत, कुल्फी आईसक्रीम की रही व्यवस्था।

    मलिहाबाद (लखनऊ)। कलियुग में अपने आराध्य श्री हनुमान जी की कृपा पाने के लिये ज्येष्ठ माह के अन्तिम बडे मंगल पर श्रद्धालुओं द्वारा जगह जगह भण्डारे चलाये गये। कहीं पूडी सब्जी, छोला कढी चावल तो कहीं शर्बत, कुल्फी आईसक्रीम की व्यवस्था की गयी।

    मलिहाबाद रहीमाबाद व कसमण्डी क्षेत्र में सुबह से ही भारी संख्या में मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ रही। लोगों ने मंदिरों में विधि विधान से हनुमान जी की पूजा अर्चना की। आखरी बड़े मंगल को देवम लॉन के संचालक विकास पाठक द्वारा हनुमान जी की प्रतिमा पर आरती कर आशीर्वाद लिया गया। इस दौरान काफी संख्या में भक्त मौजूद रहे।


    विधायक जयदेवी कौशल, एमएलसी रामचन्द्र प्रधान समेत तमाम गणमान्य जनों ने भी भण्डारे में प्रसाद गृहण किया। मलिहाबाद कस्बे में शीतला देवी मन्दिर, शीतलन टोला में मां शीतला देवी जीर्णोद्धार समिति के संयोजन में इलाकाई लोगों ने पूडी सब्जी, छोला चावल, कुल्फी, आईसक्रीम, शरबत एवं डोसा का भण्डारे का आयोजन किया, जिसको भरपूर सराहा गया। वहीं डाक बंगला स्थित हनुमान मन्दिर, खडता चौराहा, देवम लान महमूदनगर, मुजासा स्थित सैनी नर्सरी, गंगाप्रसाद धर्मशाला, तहसील मलिहाबाद गेट के पास, नबीपनाह तिराहा आदि दर्जनों स्थानों पर श्रद्धालुओं द्वारा भण्डारे का आयोजन किया गया। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने पूडी सब्जी, कढी चावल, कुल्फी, आईसक्रीम, शरबत आदि की व्यवस्था की थी। भण्डारों की खास बात यह रही कि श्रद्धालुओं द्वारा राहगीरों बुला बुलाकर उनको भी भरपेट भोजन कराने के बाद ठण्डा पानी पिलाया गया।

  • हिन्दू युवा वाहिनी महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की घोषणा

    संगठन के विस्तार को हुई बैठक
    नवनियुक्त पदाधिकारियों ने ली शपथ 

    बिजनौर। हिन्दू युवा वाहिनी महिला प्रकोष्ठ की बैठक एसडी पुरम नजीबाबाद रोड पर जिलाध्यक्ष भावना पण्डित के निवास स्थान पर हुई। बैठक में संगठन के विस्तार पर विचार करते हुए सर्वसम्मति से रश्मी राजपूत को जिला संगठन मन्त्री महिला प्रकोष्ठ, अनीता शर्मा को जिला प्रवक्ता महिला प्रकोष्ठ, नमिता वर्मा को जिला मन्त्री महिला प्रकोष्ठ, ललिता को मीडिया प्रभारी, दीपा लाम्बा को जिला उपाध्यक्ष, मंजू को उपाध्यक्ष व रश्मि गोयल को जिला कार्यकारिणी सदस्य पद की जिम्मेदारी प्रदान की गई। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष अवधेश शर्मा ने नियुक्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

    इस अवसर पर सभी पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण भी कराई गई। अवधेश शर्मा ने सभी पदाधिकारियों को उनके पदों के अनुरूप कार्य प्रणाली पर विस्तार से बताते हुए समाज देश व धर्म के लिए काम करने को कहा। बैठक में जिला प्रभारी अंजू मारवाड़ी, जिला संयोजक वंदना चौधरी, जिलाध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ भावना पण्डित आदि महिला मौजूद रही। बैठक की अध्यक्षता अवधेश शर्मा ने तथा संचालन भावना पण्डित ने किया। 

  • फ्लाईओवर के जीने में आई दरार, पीएमओ से शिकायत


    बिजनौर। नजीबाबाद में फ्लाईओवर के जीने में आई दरार की शिकायत प्रधानमंत्री कार्यालय को की गई है।
    आदर्श नगर निवासी आरटीआई कार्यकर्ता मनोज शर्मा ने प्रधानमंत्री पोर्टल पर दर्ज कराई एक शिकायत में कहा कि पूर्व में करोड़ों रुपए की लागत से नजीबाबाद रायपुर मार्ग स्थित सैंट मैरी रेलवे क्रॉसिंग संख्या 481 बी पर करोड़ों रुपए की लागत से फ्लाई ओवर ब्रिज का निर्माण कराया गया था। शिकायत में अवगत कराया गया है कि बीते दिनों फ्लाईओवर के जीने में दरार आ गई है, जिस कारण है कभी भी किसी भी समय कोई घटना घटित हो सकती है और बड़ा हादसा हो सकता है। इस कारण मानव का जीवन असुरक्षित हो गया है। आरटीआई कार्यकर्ता ने पूरे प्रकरण की जांच करा कर जीने की मरम्मत कराए जाने की मांग की है। इसके अलावा उन्होने प्रशासन से उक्त जीने पर आवागमन बंद करने की मांग की है, ताकि कोई अनहोनी घटना ना घट सके।

  • अगले छह महीने में क्या करने वाले हैं सीएम योगी। यूपी के 75 जिलों को लेकर दिया आदेश। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 महीने में प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में 150 हाईटेक नर्सरी (सब्जी पौध) सेण्टर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना का काम पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं।

    लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 6 महीने में प्रदेश के समस्त 75 जनपदों में 150 हाईटेक नर्सरी (सब्जी पौध) सेण्टर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना का काम पूर्ण कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि हाईटेक नर्सरी में कार्य और संचालन उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत गठित स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा कराया जाए।

    मुख्यमंत्री रविवार को अपने सरकारी आवास पर प्रदेश में हाईटेक नर्सरीज़ की स्थापना की समीक्षा कर रहे थे। सीएम ने निर्देश दिए कि हाईटेक नर्सरी के संचालन में सुपरविजन एवं तकनीकी इनपुट का कार्य कृषि विज्ञान केन्द्र या विश्वविद्यालय अथवा उद्यान विभाग के रिसर्च केन्द्र के परिसर के इंचार्ज द्वारा किया जाए। उन्होंने कहा कि अप्रैल में समक्ष ग्राम्य विकास सेक्टर के प्रस्तुतिकरण के दौरान हर जिले में दो हाईटेक नर्सरी की स्थापना के निर्देश दिए गए थे। इन सभी नर्सरियों की स्थापना का कार्य मनरेगा के तहत कम्युनिटी कार्यों के मद की सहायता से पूर्ण कराया जाए।
    उन्होंने कहा कि हाईटेक नर्सरी की स्थापना प्रदेश के कृषि विज्ञान केन्द्रों, कृषि विश्वविद्यालयों के परिसरों अथवा उद्यान विभाग के रिसर्च केन्द्रों में की जाए। इससे यह स्थान कृषकों के प्रशिक्षण के लिए भी प्रयोग किए जा सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि इन नर्सरी की स्थापना इज़राइल की तकनीकी पर की जाए। शाकभाजी उत्पादन में स्वस्थ पौध की बड़ी भूमिका है। इज़राइल सरकार के सहयोग से एकीकृत बागवानी विकास मिशन के तहत कन्नौज तथा बस्ती में सेण्टर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना की गई है। 

  • UP Weather: उत्तर प्रदेश में 17 को पहली मानसूनी बारिश के आसार, अगले 4 दिन कैसा रहेगा मौसम


    नई दिल्ली। तल्ख मौसम से फिलहाल चार दिन राहत की उम्मीद नहीं है। रविवार को बांदा सबसे गर्म रहा। यहां तापमान 45.6 रिकार्ड किया गया। दूसरे नंबर पर आगरा में 45.3, प्रयागराज और कानपुर में 44.8, लखनऊ, झांसी में 43.2 तथा वाराणसी का तापमान 44.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।


    मौसम विभाग के मुताबिक पूर्वी उत्तर प्रदेश के ऊपर हवा के कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में रविवार को बादल रहे। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पूर्वी यूपी के आसमान पर बन रहे मानसून का असर 14 तक दिखने लगेगा। तापमान 41 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। 17 जून को मानसूनी बारिश हो सकती है। दो-तीन चरणों में बरसात की संभावना है। ऐसा मौसम अगले-दो तीन दिनों तक बना रहेगा। मौसम विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि रात में तापमान अधिक होने से दिन में गर्मी ज्यादा सता रही है। मानसून आने के पहले ऐसी स्थितियां बनती ही हैं।


  • मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में संपूर्ण विकास को मिला बढ़ावा, अपराध मुक्त हो रहा उत्तर प्रदेश-ब्रजलाल

    बिजनौर। पूर्व पुलिस महानिदेशक एवं भाजपा राज्यसभा सांसद ब्रजलाल सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश विकास की राह में आगे बढ़ने के साथ ही अपराध मुक्त हो रहा है। गुंडे माफिया अपराध छोड़कर रोजगार से लग रहे हैं।
    स्योहारा क्षेत्र के गांव सद्दोबेरखा में भाजपा के बूथ सशक्तिकरण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व डीजीपी व सांसद बृजलाल सिंह ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी का लगभग पतन हो चुका है। पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने अनसूचित समाज को केवल वोट बैंक के रूप में ही प्रयोग किया है। पार्टी ने किसी गरीब को कभी टिकट नहीं दिया। इसलिए दलित समाज का बीएसपी से मोह भंग हो गया है। परिणामस्वरूप विधानसभा चुनाव में बीएसपी का मात्र एक विधायक बना है।

    उन्होंने कहा कि हम दलित होने के साथ ही पहले हिंदू है। समाज का हित केवल भाजपा में सुरक्षित है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा अनसूचित वर्ग के लिए किये गये कार्य पर प्रकाश डाला। मोदी सरकार द्वारा बाबा डॉ० भीमराव अंबेडकर के सम्मान में बनाए गए पंचतीर्थ के विषय में जानकारी दी। क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार राणा ने क्षेत्र में किये गये विकास कार्य गिनाये। उन्होंने ग्रामीणों की श्मशान घाट बनवाने की मांग को शीघ्र पूरा करने का आश्वासन दिया। मंडल अध्यक्ष नैपाल सिंह ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से ऐसे दलित बूथों पर विशेष कार्यक्रम किए जा रहे हैं जहां भाजपा का मत प्रतिशत कम रहा है। उनके सशक्तिकरण के लिए दलित चेहरे के रूप में पूर्व डीजीपी बृजलाल सिंह को उतारा गया है। ब्लाक प्रमुख उज्जवल चौहान, अल्लेहपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि नीरज प्रताप सिंह, धामपुर नगर पालिका चेयरमैन राजू गुप्ता, सुभाष चौहान, भाजपा मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह, महामंत्री महेंद्र सैनी, संदीप शर्मा,नीरज राणा, वीरेंद्र सिंह, ग्रामप्रधान दिनेश कुमार आदि रहे।

  • विधायक अशोक राणा ने किया नुमाइश का उद्घाटन स्योहारा। स्थानीय रामलीला ग्राउंड में प्रदर्शनी की शुरूआत हो गई है। अब छोटे बड़े सभी लोग यहां जरूरत के सामान की खरीदारी के साथ ही झूलों व सर्कस आदि का लुत्फ उठा सकेंगे। नुमाइश का शुभारम्भ क्षेत्रीय भाजपा विधायक अशोक राणा ने फीता काटकर किया। इस दौरान प्रदर्शनी ठेकेदार मो. अकरम ने विधायक अशोक राणा का पगड़ी पहनाकर स्वागत किया।


    विधायक अशोक कुमार राणा ने कहा कि प्रदर्शनी के आयोजन से बच्चों सहित सभी को मनोरंजन का आनंद मिलता है। आज के इस व्यस्ततम जीवन में मनोरंजन बहुत आवश्यक है। इस मौके पर प्रदर्शनी ठेकेदार मो. अकरम ने बताया कि मेले में मनोरंजन के लिए मौत का कुआं, सर्कस, छोटे बड़े झूले आदि हैं। साथ ही घर के साज सज्जा व घर की जरूरतों व महिलाओं की खरीदारी के लिए दुकाने आदि भी हैं।
    इस मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह, मो.सुलेमान, अनुराग भटनागर, राजपाल सिंह प्रजापति, अविनाश जोशी, एमआर पाशा, चरनजीत सिंह, बलराम जोशी, अमित शर्मा, दिनेश चौहान आदि भी मौजूद रहे।

  • एकमुश्त समाधान योजना: अब रजिस्ट्रेशन अनिवार्य नहीं

    बिजनौर। बिजली विभाग की एकमुश्त समाधान योजना अंतर्गत इस बार विद्युत उपभोक्ताओं को अपने बिलों के समाधान के लिए पंजीकरण नहीं कराना पड़ेगा। इस पर सरकार की ओर से बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

    बिजनौर विद्युत वितरण खंड प्रथम के अधिशासी अभियंता एके पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन की ओर से अक्सर विद्युत उपभोक्ताओं को एकमुश्त समाधान योजना का लाभ उठाने का अवसर दिया जाता रहा है। सरकार इस योजना के तहत अब तक बिजली उपभोक्ताओं को लाभ उठाने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना होता था, लेकिन इस बार सरकार ने योजना का लाभ उठाने वाले उपभोक्ताओं को रजिस्ट्रेशन नहीं कराने की छूट दी है। कोई भी उपभोक्ता सीधे तौर पर इस योजना के तहत अपने विद्युत बिल का एकमुश्त समाधान करा सकता है। अधिशासी अभियंता ने बताया कि उनके विभाग में 47449 उपभोक्ता हैं जिनमें घरेलू व्यवसाय व ट्यूबवेल के उपभोक्ता शामिल हैं इन उपभोक्ताओं पर 4118.44 लाख रुपए की बक़या है। एक मुश्त समाधान योजना के अंतर्गत उपभोक्ताओं क़ो 1074. 30 लाख रुपए का लाभ होना है। सरकार की इस कल्याणकारी योजना का लाभ उपभोक्ता एक जून से 30 जून तक प्राप्त कर सकते हैं।

  • पुण्यतिथि विशेष
    -जनपद के कालजई साहित्यकार कवि अमर बहादुर सिंह ‘अमरेश’ की 43वीं पुण्यतिथि आज
    -एक मार्च 1929 को पूरे रूप मजरे कंदरावा में हुआ था जन्म
    -मलिक मोहम्मद जायसी राना बेनी माधव और महावीर प्रसाद द्विवेदी के जीवन को समाज के सामने रखा था

    रायबरेली। साहित्यकार अमर बहादुर सिंह ‘अमरेश’ की आज 43वीं पुण्यतिथि है। आज ही के दिन उनका जीवन पूर्ण हुआ था। पेशे से नायब तहसीलदार रहे अमरेश जी की कविताएं आज भी राष्ट्रप्रेम जगा देती हैं। महात्मा गांधी की हत्या के बाद 13 दिन तक व्रत धारण करके 13 कविताएं लिखीं। उनमें एक रचना-‘दिल्ली तू कैसे देख सकी बापू की खून भरी छाती’ सुनकर सभाओं में लोग रोने लगते थे। विभिन्न विधाओं में कालजयी साहित्य लिखने वाले अमरेश जी को आज जनपद भुल सा चुका है।
    1 मार्च 1929 को ऊंचाहार तहसील के पूरे रूप मजरे का निरहुआ में जन्म लेने वाले अमरेश जी बाल्यकाल से ही कविताएं लिखने लगे थे। पहली कविता “नागरिक कक्षा” उन्होंने कक्षा तीन में पढ़ते हुए लिखी थी। अपने जीवन के प्रारंभिक दौर में कालजई कविताएं लिखने वाले अमरेश जी उपन्यास और एकांकी, बालोपयोगी साहित्य लिखने के साथ-साथ संपादन कार्य से भी जुड़े रहे। हिंदी दैनिक स्वतंत्र भारत में उनका स्तंभ ‘गांव की चिट्ठी’ काफी लोकप्रिय रहा। जीवन के आखिरी वक्त तक वह स्वतंत्र भारत में इस कॉलम के लिए लिखते रहे।
    बाद में उनका जीवन एक अनुसंधानकर्ता के रूप में भी सामने आया। उन्होंने जनपद की पहचान सूफी काव्य धारा के जनक माने जाने वाले मलिक मोहम्मद जायसी, स्वाधीनता संग्राम के महान शूरवीर राणा बेनी माधव और हिंदी के युग प्रवर्तक आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी पर भी लेखनी चलाई। एक अनुसंधानकर्ता के रूप में उनकी जायसी पर लिखी किताबें ‘कहरानामा’, ‘मसलानामा’, ‘राणा बेनी माधव’ और ‘आचार्य द्विवेदी गांव में’ काफी पसंद की गई।
    जनपद के साहित्यिक आकाश के चमकते सितारे अमर बहादुर सिंह को आज जनपद भूल सा चुका है। उनकी यादें धुंधला गई हैं। कवि दुर्गाशंकर वर्मा दुर्गेश कहते हैं कि ऐसे कालजई साहित्यकार के साहित्य को पुर्नप्रकाशित कर समाज के सामने लाने की आवश्यकता है। शबिस्ता बृजेश ने कहा कि अमरेश जी की यादें जनपद के हिंदी साहित्य की धरोहर हैं। उनके पुत्र अशोक सिंह उनका साहित्य संजोए हुए हैं। वह किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में है जो इस साहित्य की धरोहर को आगे बढ़ा सके।


    कॉलोनी तो बस आई गई लेकिन यादें सुरक्षित नहीं

    रायबरेली विकास प्राधिकरण ने अमर बहादुर सिंह अमरेश की स्मृति में शहर में कानपुर रोड पर वर्ष 1978 में अमरेश पुरी कॉलोनी बसाई। यह आज शहर की पॉश कॉलोनी मानी जाती है। ..लेकिन कॉलोनी का न तो अपना कोई भव्य गेट है और ना ही यहां अमरेश जी के जीवन वृत्त को प्रदर्शित करने वाला कोई शिलालेख। इससे अमरेश जी का नाम तो जीवित है लेकिन उनके जीवन वृत्त से नई पीढ़ी अपरिचित है।

  • पुलिस की मौजूदगी के बीच शांति पूर्ण रूप से हुई जुमे की नमाज़

    बिजनौर। जुमे की नमाज़ को लेकर जिले भर की मस्जिदों के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा। सुरक्षा के लिहाज से एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने पुलिस बल को सतर्कता बरतने के कड़े निर्देश दिए हुए थे।

    विदित हो कि कानपुर की घटना को देखते हुए व वायरल एक फेक सन्देश को गम्भीरता से लेते हुए शुक्रवार को पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट व मुस्तेद रहा तो वहीं मुस्लिम धर्मगुरु भी अमन व शांति के लिए प्रशासन के सहयोगी बने रहे। एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को कड़ाई से निर्देशित कर रखा था कि चप्पे चप्पे पर पुलिस की निगरानी रहे। पेट्रोल पंप स्वामियों को खुले में पेट्रोल डीजल न बेचने को आगाह कर दिया था। सभी जगह ड्रोन के जरिए निगरानी की गई। गाँवों में सफाई कर्मचारियों से पत्थर आदि हटवा दिये गए थे।

    वहीं स्योहारा थानाध्यक्ष आशीष तोमर के नेतृव में सभी मस्जिदों के बाहर पुलिस बल तैनात रहा। हालांकि हर बार की तरह परम्परागत रूप से जुमे की नमाज पूरी तरह से शांति व अमन के साथ हुई,नमाज़ के बाद हज़ारो हाथ मुल्क की हिफाज़त और अमन के लिए उठे।

  • आचार्य द्विवेदी स्मृति रजत जयंती वर्ष का नया लोगो

    लखनऊ। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान के रजत जयंती वर्ष के लिए राष्ट्रीय स्मारक समिति ने नया लोगो गुरुवार को रिलीज किया।
    गुरुवार को एक ऑनलाइन कार्यक्रम में नया लोगो रिलीज करते हुए आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि नया लोगो नई दिल्ली के डिजाइनर राजीव कुमार ने तैयार किया है। नए लोगो में 25 साल की स्मृति यात्रा दर्शाने के साथ-साथ आचार्य द्विवेदी के राष्ट्र प्रेम, समाज उत्थान की भावना का भी समावेश किया गया है।

    आचार्य द्विवेदी स्मृति रजत जयंती वर्ष का नया लोगो


    समिति की अमेरिका इकाई की अध्यक्ष श्रीमती मंजु मिश्रा ने कहा कि आचार्य द्विवेदी ईश्वर के संरक्षण अभियान का रजत जयंती वर्ष यादगार बनाया जाएगा। अमेरिका इकाई भी इस यज्ञ में अपनी आहुति डालेगी। महामंत्री अनिल मिश्र ने कहा कि वर्ष पर्यंत कार्यक्रमों की श्रंखला चलेगी।

  • आचार्य द्विवेदी स्मृति रजत जयंती वर्ष का नया लोगो

    लखनऊ। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति संरक्षण अभियान के रजत जयंती वर्ष के लिए राष्ट्रीय स्मारक समिति ने नया लोगो गुरुवार को रिलीज किया।
    गुरुवार को एक ऑनलाइन कार्यक्रम में नया लोगो रिलीज करते हुए आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि नया लोगो नई दिल्ली के डिजाइनर राजीव कुमार ने तैयार किया है। नए लोगो में 25 साल की स्मृति यात्रा दर्शाने के साथ-साथ आचार्य द्विवेदी के राष्ट्र प्रेम, समाज उत्थान की भावना का भी समावेश किया गया है।

    आचार्य द्विवेदी स्मृति रजत जयंती वर्ष का नया लोगो


    समिति की अमेरिका इकाई की अध्यक्ष श्रीमती मंजु मिश्रा ने कहा कि आचार्य द्विवेदी ईश्वर के संरक्षण अभियान का रजत जयंती वर्ष यादगार बनाया जाएगा। अमेरिका इकाई भी इस यज्ञ में अपनी आहुति डालेगी। महामंत्री अनिल मिश्र ने कहा कि वर्ष पर्यंत कार्यक्रमों की श्रंखला चलेगी।

  • बिजनौर। अपना दल (एस) के कार्यवाहक जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार एडवोकेट ने साफ कर दिया है कि किसी भी कार्यकर्ता का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

    यह बात उन्होंने अपना दल (एस) की मासिक बैठक के दौरान कही। बैठक का आयोजन चौधरी कॉन्प्लेक्स नजीबाबाद कार्यालय पर हुआ। अध्यक्षता कार्यवाहक जिलाध्यक्ष शैलेंद्र कुमार एडवोकेट और संचालन हिमांशु राजपूत जिला महासचिव ने किया।

    बैठक में शैलेंद्र चौधरी एडवोकेट कहा कि जिले में किसी भी कार्यकर्ता का शोषण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। प्रत्येक पदाधिकारी को सप्ताह में चार चौपाल बैठकों का विवरण जिला इकाई कार्यालय को भेजना होगा। इसके साथ ही जिला कार्यकारिणी सदस्य को दो सप्ताहिक मॉर्निंग शाखाएं चलानी होंगी। जिला उपाध्यक्ष जिला सचिवों को केवल शनिवार और रविवार को छोड़कर प्रत्येक दिन चौपाल बैठकों का आयोजन कर विधानसभा बार नोडल व सेक्टर पदाधिकारि समन्वय बनाकर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन करेंगे। एक बूथ 22 यूथ मिशन 2024 युद्ध स्तर से कार्य करना होगा।

    बैठक में जिलाध्यक्ष आईटी सैल सूर्य प्रताप सिंह, यशपाल सिंह, एडवोकेट लव कुश नाथ, योगराज, ब्रजवीर सिंह, हरदीप सिंह, सुनीता आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • बिजनौर पहुंचीं आईएएस टॉपर श्रुति शर्मा का कलक्ट्रेट में सम्मान

    जिलाधिकारी ने आई0ए0एस0 टॉपर श्रुति शर्मा को किया सम्मानित

    रुचि के अनुरूप ही तैयारी करें युवा: श्रुति शर्मा

    बिजनौर। जनपद बिजनौर की गौरव संघ लोक सेवा आयोग (यू0पी0एस0सी0) में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली सुश्री श्रुति शर्मा को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कलक्ट्रेट स्थित अपने कार्यालय कक्ष मे बुके देकर व शॉल भेट कर सम्मानित किया व भगवान श्री कृष्ण जी की प्रतिमा भेंट की। जिलाधिकारी ने कहा कि आज युवतियां व महिलाएं हर क्षेत्र मे आगे बढ रही हैं तथा प्रदेश व देश का नाम रौशन कर रही हैं। उन्होंने सुश्री श्रुति शर्मा को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी व उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। जिलाधिकारी ने उनके परिवारजनों को भी शॉल भेंट कर सम्मानित किया।

    इस अवसर पर मीडिया से बातचीत में श्रुति शर्मा ने बताया कि उनका जन्म बिजनौर जिले के छोटे से गांव बास्टा में हुआ। हालांकि, वह पली-बढ़ीं दिल्ली में और पढ़ाई भी दिल्ली से ही पूरी की। उन्होंने बताया कि वह केवल होली-दीपावली आदि त्योहारों पर ही अपने घर पहुंच पाती हैं। आज भी बचपन की यादें बिजनौर से ही जुड़ी हैं।
    श्रुति ने बताया कि आईएएस बनने के लिए उन्होंने सेल्फ स्टडी बहुत की है और जामिया से ही कोचिंग भी की थी।  आईएएस टॉप करने के सवाल पर श्रुति शर्मा ने बताया कि उन्हें यकीन नहीं था कि वह टॉपर बनेंगी, लेकिन एग्जाम पास कर लेंगी यह पूरा विश्वास था।

    श्रुति ने युवाओं के साथ भी अपने अनुभव साझा करते हुए  कहा कि जो भी युवा आईएएस-आईपीएस की तैयारी कर रहे हैं, उन्हें जिन विषयों में रुचि है, उसमें ही मन लगाकर पढ़ाई करनी होगी, आजकल युवा खेल में भी अपना भविष्य बना रहे हैं। महिलाओं के लिए केंद्र और प्रदेश सरकार बहुत योजनाएं चला रही है। महिला उत्पीड़न संबंधी समस्याओं के विषय पर उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपनी सुरक्षा अपने आप भी करनी चाहिए। माता पिता को भी चाहिए कि वह लड़का लड़की को समान भाव से देखें और लड़कों को भी ये बात समझाएं। यूपी में बुलडोजर मामले में उन्होंने कहा कि इस विषय में उन्होंने ज्यादा कुछ पढ़ा नहीं है, इसलिए कुछ नहीं कहेंगी।