newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

  • तीसरी समीक्षा- किताब : ताकि सनद रहे  (51 कोरोना योद्धाओं की सच्ची कहानियों का संग्रहणीय दस्तावेज़) संकलन-संपादन : गौरव अवस्थी समीक्षक: श्री हेमंत पाल, स्थानीय संपादक, सुबह सवेरे, इंदौर (म.प्र.)     

    कोरोना त्रासदी की पीड़ा अंतहीन है। जीवन का ये वो दौर था, जो अनसोचा और अनसमझा था। इस महामारी के सामने सारी सरकारी व्यवस्थाएं ध्वस्त हो गई, जो स्वाभाविक भी था। किसी भी शहर, गांव या कस्बे में आबादी के अनुमान से ही स्वास्थ्य सुविधाएं जुटाई जाती  है, पर कोरोना ने उन सारे अनुमानों को गलत साबित कर दिया। प्रशासन भी समझ नहीं पा रहा था कि वो कैसे व्यवस्थाएं जुटाए, दवाइयों का इंतजाम करें, मरीजों और उनके परिजनों के लिए खाने-पीने की जिम्मेदारी पूरी करे और सबसे बड़ा काम ये था कि महामारी से संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार करना।     लेकिन, ये सब हुआ, जिससे जितना हो सकता था, उसने वो सब किया। जो करने वाले थे, वे दुनिया के अलग ही लोग थे। कहते हैं कि इस धरती पर कहीं तो कोई है, जो सबकुछ संचालित कर रहा है। ईश्वर तो हर जगह प्रकट नहीं हो सकता, तो वह अपने ऐसे प्रतिरूपों को भेज देता है, जो ऐसी जिम्मेदारियां वहन कर लेते हैं, जो मनुष्य के बस से बाहर निकल जाती है। कोरोना काल में हर शहर, हर कस्बे और हर गांव में ऐसे कोरोना योद्धा अवतार की तरह सामने आए, जिन्होंने मानव धर्म का पालन किया। 

    इस किताब की 51 सच्चाइयां ऐसे ही ईश्वर अवतारों का संकलन है, जिन्होंने अपनी जान की परवाह न करते हुए संक्रमित और परेशान लोगों के लिए दवाइयां भी जुटाई, स्वास्थ्य सुविधाएं भी और उनके परिजनों के लिए खाने-पीने के इंतजाम में भी कमी नहीं आने दी। उनका ये कर्म पूरी तरह नि:स्वार्थ और सेवा का चरमोत्कर्ष था। ऐसे लोगों को उनकी सेवा भावनाओं के लिए सिर्फ धन्यवाद नहीं दिया जा सकता। उन्होंने कोरोना काल में जो किया, वो बरसों नहीं, सदियों तक याद किया जाएगा। 

    गौरव अवस्थी का ये किताब निकालने का प्रयास अतुलनीय है। ये अपनी तरह का अनोखा प्रयास है, जो वंदनीय है। किताब की 51 कथाओं में कोरोना योद्धाओं के योगदान को जिस तरह शब्दों में बांधा है, वो बेजोड़ है। नि:स्वार्थ भाव से किया गया उनका ये योगदान भी किसी कोरोना योद्धा से कम नहीं है। जाने-अनजाने इन कोरोना योद्धाओं के साथ गौरव अवस्थी का प्रयास तारीफ के शब्दों से कहीं बहुत विशाल है।

    दुनियाभर में जब महामारी चरम पर थी, तब हम और आप घरों में बैठे थे! ऐसे में कई ऐसे लोग भी थे, जो जान की परवाह न करके दूसरों की जान बचाने, उनके लिए दवाइयों का इंतजाम करने, ऑक्सीजन का इंतजाम करने और जो सारी कोशिशों के बाद भी बच नहीं सके उनके अंतिम क्रिया कर्म में लगे थे। इन्हें किसी ने कहा नहीं था और इसके पीछे उनका कोई स्वार्थ था! जो कुछ था, वो इंसानियत और मानवीयता थी। ऐसे भी लोग थे, जिन्होंने अपने वाहनों को एम्बुलेंस बना दिया था। सिर्फ युवा ही नहीं, महिलाएं और बुजुर्ग भी जान की परवाह न करते हुए महीनों लगे रहे।      किसी ने अपनी शादी को आगे बढ़ा दिया और वो सारा पैसा मरीजों की मदद में खर्च कर दिया। कहीं सरकारी अफसरों ने अपनी सीमा से आगे जाकर जनसेवा की ताकि टूटती सांसों में जान फूंकी जा सके। उन्हें टूटते बोल्ट के कारण खत्म होती ऑक्सीजन के पीछे लोगों की जान दिखाई दे रही थी। ये सिर्फ 51 सच्चे अनुभव ही नहीं, परोपकार के 51 शिखर हैं। जब एक-एक सांस की आस टूट रही थी, तब यही लोग थे, जिन्होंने उम्मीद जगाई कि हम हैं न! ये दुनिया उतनी बुरी नहीं है, जितना समझा जाता है, वास्तव में ऐसे ही लोगों से इस दुनिया में जीवन के रंग भी हैं।

  • नई दिल्ली। अब WhatsApp अपने यूजर्स के लिए ग्लोबल ऑडियो प्लेयर रिलीज करने जा रहा है। इससे पहले WhatsApp Desktop यूजर्स वॉइस प्लेयर को पॉज और रिज्यूम कर सकते थे, लेकिन इसके लिए उन्हें चैट विंडो में ही रहना होता था। नए अपडेट के बाद यूजर्स को ऐसा नहीं करना होगा। वह चैट विंडोज में शफल करते हुए वॉइस मैसेज को सुन सकेंगे।

    इस फीचर की मदद से यूजर्स चैट विंडो में स्विच करते हुए ऑडियो नोट्स को सुन भी करेंगे। WABetaInfo के मुताबिक, ‘जब हम वॉइस नोट प्ले करते हैं और दूसरे चैट में स्विच करते हैं, तो WhatsApp ऑडियो बंद नहीं होता है और एक नया ऑडियो प्लेयर बार चैट लिस्ट के नीचे नजर आने लगता है। इस Audio Player Bar की मदद से यूजर्स वॉइस नोट को आसानी से कंट्रोल कर सकेंगे। इस पर प्लेबैक बटन और प्रोग्रेस बार मिलता है, जो वॉइस नोट के खत्म होने की जानकारी देता है। यह फीचर फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए जारी हुआ है। जल्द ही हम इसे अपने डेस्कटॉप पर भी देख सकेंगे।

    इस फीचर की मदद से यूजर्स चैट और वॉइस प्लेयर दोनों को एक साथ मैनेज कर सकेंगे। हाल में आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, WhatsApp जल्द ही Delete For Everyone फीचर की टाइम लिमिट बढ़ा सकता है। ऐप इसकी टाइम लिमिट को बढ़ाकर दो दिन कर सकता है। 

  • आज बड़े हो गए हैं, कल तो छोटे से थे!

    बिजनौर। वर्तमान के हालात में नेताओं की रंगत गिरगिट को फेल करने पर तुली हुई है। यह सभी जगह का हाल है। इक्का दुक्का को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश नेता निचले पायदान से धीरे धीरे ऊपर तक पहुंचे गए। जो पैदल थे, आज उनके नीचे भारी भरकम गाड़ियां हैं। लकदक दिखाई देने के लिए कपड़े धुलवा कर धोबियों तक को पैसा देने में रुलाने वाले सिर तानकर चल रहे हैं। खबर छपवाने के लिए मीडिया वालों की चरण वंदना में जुटे रहने वालों को आज RO (रिलीज़ ऑर्डर) का जादुई शब्द भी पता है। ऐसे ही एक छोटे से नेता जी आज बहुत तो नहीं, फिर भी काफी बड़े हो गए हैं। तकरीबन 10 से 12 साल पहले के दरमियान अलग अलग अवसरों पर उन्होंने मौखिक रूप से एक दैनिक, एक सांध्य व एक साप्ताहिक अखबार में विज्ञापन प्रकाशित कराए। पहले का पेमेंट टलते रहने के बावजूद अखबार नवीस को भरोसा था कि आज नहीं तो कल 30 हजार रुपए का भुगतान हो ही जाएगा, लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पहले तो नेता जी आज, कल और परसों कह कर टालते रहे। फिर दिन, महीने साल बीतते रहे। वो भी छोटे से बड़े का सफर तय करते रहे। बीच में उन्होंने विज्ञापन का रिलीज़ आर्डर (RO) दिखाने की बात कह कर अपनी असली रंगत दिखा दी। अब नाम बताने की जरूरत तो है नहीं क्योंकि सुधि पाठकों को समझ में आ रहा होगा कि आखिरकार कौन हो सकते हैं वो नेताजी? RO शब्द का इस्तेमाल कब, कहां और कौन करता है। हालांकि अब वो सिर्फ बड़े लोगों के साथ ही उठते बैठते हैं, अपने दुर्दिनों के समय के पालनहारों के फोन तक रिसीव नहीं करते।

    छोटा, बड़ा अखबार- यह बात तो जनता को बखूबी मालूम है कि जन समस्याओं को आला अधिकारियों तक पहुंचाने के लिए अधिकतर तथाकथित नेताओं द्वारा पीड़ितों के ज्ञापन की टाइपिंग, फोटो कॉपी और तो और मीडिया में प्रकाशित कराने के नाम पर भी रकम ऐंठी जाती रही है। यही हाल जिला पंचायत चुनाव के दौरान एक बड़े राजनीतिक दल के पदाधिकारियों ने भी किया था। अब विधानसभा चुनाव में भी उसी पुरानी परंपरा का निर्वहन बखूबी किया जा रहा है?

  • कोरोना के खिलाफ भारत की बढ़ी ताकत। अब स्पूतनिक लाइट की सिंगल डोज से होगा काम तमाम।

    Share
    • स्पूतनिक लाइट के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी
    • केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने दी जानकारी
    • कोरोना के खिलाफ 93.5 फीसदी है प्रभावी

    नई दिल्‍ली (एजेंसी)। कोरोना के खिलाफ देश में जारी टीकाकरण अभियान को अब और मजबूती मिलेगी। महामारी के खिलाफ जारी जंग में भारत को एक और टीके की ताकत मिल गई है। ड्रग्‍स कंट्रोलर जनल ऑफ इंडिया (DCGI) ने सिंगल डोज स्‍पूतनिक लाइट वैक्‍सीन के इमरजेंसी इस्‍तेमाल को मंजूरी दे दी है। भारत में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में यह 9वां टीका होगा।

    स्पूतनिक लाइट के इमरजेंसी इस्तेमाल मंजूरी

    केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मनसुख मांडविया ने रविवार को ट्वीट कर कहा, ‘DCGI ने भारत में सिंगल डोज स्‍पूतनिक लाइट कोविड-19 वैक्‍सीन के इमरजेंसी इस्‍तेमाल की अनुमति दे दी है। यह कोविड के खिलाफ देश में लगाई जाने वाली 9वीं वैक्‍सीन है। इससे महामारी से लड़ने में देश के सामूहिक प्रयास को और ताकत मिलेगी।

    कोरोना के खिलाफ 93.5 फीसदी प्रभावी

    बता दें दि स्पूतनिक लाइट सिंगल डोज़ वैक्सीन है, जिसकी सिर्फ 1 डोज़ ही कोरोना के खिलाफ प्रभावी है। स्पूतनिक लाइट की सिंगल डोज ही कोरोना के खिलाफ 93.5 फीसदी प्रभावी है। विशेषज्ञों के अनुसार यह बूस्टर डोज के तौर पर भी बेहद प्रभावी है। स्पूतनिक लाइट वैक्सीन का बूस्टर डोज 6 महीने में लगाने पर ओमिक्रॉन के खिलाफ 100% प्रभावशाली साबित हुआ है।

  • नई दिल्ली। कोरोना वायरस के मामलों में लगातार गिरावट के चलते चुनाव आयोग ने चुनावी रैलियों से रोक हटा दी है। सियासी दलों को चुनाव आयोग ने खुले मैदान में रैली की इजाजत दे दी है। इनडोर के लिए 50 प्रतिशत क्षमता की अनुमति दी गई है। आउटडोर रैलियों के लिए 30 प्रतिशत क्षमता की अनुमति दी गई है।

    घटते कोरोना वायरस के मद्देनजर चुनाव आयोग ने यह फैसला लिया है। रोड शो, बाइक रैली पर अभी भी रोक जारी रहेगी। जुलूस निकालने पर भी प्रतिबंध जारी रहेगा। सार्वजनिक बैठकों, इनडोर हॉल और आउटडोर बैठकों के लिए छूट दी गई है।

    विदित हो कि कोरोना के चलते पांच राज्यों में होने जा रहे चुनावों को लेकर प्रचार प्रसार पर कई प्रतिबंध लगे हुए थे, लेकिन अब कोविड संक्रमण की लगातार गिरती दर और बढ़ते टीकाकरण के मद्देनजर इन प्रतिबंधों में ढील दे दी गई है। यानि इनडोर और आउटडोर रैलियों में छूट दे दी गई है। अब खुली जगहों पर मैदानों में होने वाली रैलियों के लिए जगह के अनुपात में संख्या तय कर इजाजत मिलेगी।

  • जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक के साथ प्रधानमंत्री के बिजनौर के प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत सभा स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी के साथ मुआयना किया, संबंधित अधिकारियों को पूरी सजगता और सतर्कता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के दिए निर्देश

    बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा प्रधानमंत्री के कल 07 फरवरी,22 को प्रस्तावित बिजनौर भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक के साथ वर्धमान कॉलेज स्थित सभा स्थल का दौरा कर सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी के साथ मुआयना किया गया। इस अवसर पर उन्होंने स्थानीय एवं बाहरी पुलिस बल को निर्देश दिए कि तैनाती के निर्धारित स्थानों पर पूर्ण सजगता और सतर्कता के साथ अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें और किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए मार्गाें का डायवर्जन करें और वहां पर भी पुलिस तैनात करें ताकि कोई भी वाहन निर्धारित क्षेत्र में प्रवेश न करने पाए।
    उन्होंने बताया कि सभा स्थल एवं उसके आसपास विशेष सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता बंदोबस्त किए गए हैं, जिसके अंतर्गत कोई भी व्यक्ति बिना विशेष चैकिंग के सभा स्थल में प्रवेश नहीं कर सकेगा। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने अधीनस्थ अधिकारी एवं कर्मचारियों को पूरी सजगता के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित करें ताकि किसी भी स्तर पर लापरवाही का अंदेशा बाक़ी न रहे तथा अन्य जिलों से आने वाले पुलिस बल को उनके तैनाती के स्थानों पर पूर्व में तैनात करना सुनिश्चित करें ताकि वहां जा कर वह अपने स्तर से सुरक्षा के दृष्टिगत मौक़ा मुआयना कर सकें।

    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी के0पी0 सिंह, अपर जिलाधिकारी विनय कुमार सिंह के अलावा अन्य प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

  • करो योग – रहो निरोग

    मधुमेह (डायबिटीज) साध्य या असाध्य (भाग- 1)

    मधुमेह अर्थात शुगर (डायबिटीज) एक ऐसी बीमारी का नाम है जो वर्तमान समय में केवल भारत ही नहीं अपितु सम्पूर्ण विश्व में एक महामारी का रूप ले चुकी है। दिन-प्रतिदिन, साल दर साल इसके मरीजों की संख्या में इज़ाफा होता जा रहा है। आयुष मंत्रालय के ताज़ा आकड़ों के अनुसार केवल भारत में ही मधुमेह से ग्रसित मरीजों की संख्या 40% से 50% प्रतिशत के बीच पहुँच चुकी है। इसके अतिरिक्त उन मरीजों की संख्या अलग है जिन्हें यह पता ही नहीं कि वे आंशिक रूप से मधुमेह से पीड़ित हो चुके हैं। उन्हें पता तब चलता है, जब बीमारी स्थायी रूप से उनके शरीर में घर बना चुकी होती है। यह मनुष्य के शरीर में एक चोर की तरह प्रवेश करके उसके शरीर को अंदर से ऐसे खोखला कर देती है, जैसे दीमक लकड़ी को कर देती है। इसलिए यह बीमारी दुनिया में “साइलेंट किलर के नाम से भी जानी जाती है। यह बीमारी मुख्य रूप से दो प्रकार की होती है। (टाइप -1 और टाइप – 2) टाइप 2 में रोगी दवाइयों द्वारा इसकी चिकित्सा कराता है जबकि टाइप-1 में रोगी इन्सुलिन पर निर्भर रहता है। रोगी के शरीर में इसका स्तर करने के लिए लैब में दो तरह के टैस्ट किये जाते हैं। पहला खाली पेट, दूसरा खाने के बाद दो घंटे के अंदर। सामान्य रूप से एक स्वस्थ व्यक्ति के शरीर में शुगर अर्थात ग्लूकोज़ का स्तर खाली पेट (70 से 110 एमजी / डीएल के बीच और खाने के बाद 70 से 160 एमजी / डीएल के बीच में होना चाहिए। यदि इस स्तर से कम या अधिक होता है तो उसे शुगर का कम या अधिक होना माना जाता है।

    यह रोग होता क्यों है ? यदि इस पर चर्चा की जाये तो इसके पीछे अधिक मात्रा में मीठा का सेवन करना नहीं है बल्कि मुख्य रूप से हमारी दिनचर्या व खान-पान है या फिर आज की व्यस्त जीवनशैली में रहने वाला मानसिक तनाव। भिन्न – भिन्न खाद्य पदार्थ व पेय पदार्थ जैसे जंक फूड, कोल्ड ड्रिंक्स, शराब, मांस इत्यादि हानिकारक चीजों का अत्यधिक सेवन करना, विलासिता पूर्ण जीवन जीना, शारीरिक श्रम का सर्वथा अभाव आदि कुछ ऐसे अनगिनत कारण हैं जो इस बीमारी को जन्म देते हैं ।

    अब योग हैं तो उपचार भी है। ऐसा नहीं है कि यह बीमारी असाध्य है हाँ इतना जरूर कहूँगा कि ऐलोपैथी में इसका स्थायी उपचार नहीं है। मरीज को जीवनभर एक या दो गोलियों का सेवन करना पड़ता है। होम्योपैथी से भी इसे नियंत्रित किया जा सकता है लेकिन सटीक उपचार आयुर्वेद में ही संभव है लेकिन वो भी तब जब किसी कुशल आयुर्वेदिक चिकित्सक की देखरेख मे पूर्ण परहेज़ करते हुए अपने खान-पान की आदतों में बदलाव किया जाए।

    लक्षण : शुगर रोगी को मुख्य रूप से निम्न लक्षण दिखायी देते हैं जैसे- चिड़चिड़ापन, थकान, वजन कम या ज्यादा होना, अधिक प्यास लगना, पेशाब जाना, धुंधला दिखाई देना, भूख अधिक लगना, धाव का जल्दी ना भरना, बार-2 शरीर में इंफैक्शन होना आदि ।

    उपचार : शुगर के मरीज को चिकित्सा के साथ – साथ चोकर युक्त आटे का सेवन करना चाहिए। हरी शाक-सब्जियों का सेवन करना चाहिए। सुबह-शाम खाली पेट आधा चम्मच जामुन पाउडर का सेवन हल्के गर्म पानी से करें। थोड़ा सा मेथी दाना रात में कप पानी में भिगोकर रखें सुबह खाली पेट दाने खाकर ऊपर से वही पानी पी लें। इसके अतिरिक्त कुशल चिकित्सक के मार्गदर्शन में अंजीर, गुड़मार बूटी, करेला जूस, करी पत्ता, आँवला, नीम दालचीनी, तुलसी पत्र, ऐलोवेरा, लहसुन, अदरक जैतून तेल पुदीना फ्ती आदि से निर्मित आयुर्वेदिक नुस्खों का लाभ प्राप्त करना चाहिए ।

    योग द्वारा उपचार : शुगर को नियंत्रित करने में योग की भी मुख्य भूमिका होती है, जिनमें नीचे लिखी योग क्रियाओं के का अभ्यास करें ।

    (कपाल भाँति) (फोटो) जमीन पर कोई भी आसन बिछाकर सुखासन में सीधे बैठ जायें। श्वांस को सामान्य करें। फिर बलपूर्वक श्वास को नासिका से बाहर फेंक दे और उसी समय पेट को अधिकतम अन्दर की तरफ खींच लें। फिर धीरे-2 श्वांस को अन्दर आने दें व पेट को बाहर जाने दें। बार-2 यह क्रिया करें।

    (उड्डीयान बंध) ( फोटो) पूर्व की भांति सीधे बैठकर श्वांस को एक ही बार में नासिका से बाहर फेंक कर पेट को अधिकतम कमर की तरफ लगाकर रोक दें। बार-2 इस क्रिया को करें ।

    (मंडूकासन) (फोटो) ‘वज्रासन में बैठकर दोनों हाथों की मुठियाँ बनायें। अंगूठा अंदर रखें। फिर दोनों हाथों की मुट्ठी नाभी के दोनों ओर लगाकर श्वांस बाहर निकालते हुए निगाह सामने रखते हुए झुक जायें, यह 3 से 5 बार करें।

    (अर्द्धमत्स्येन्द्रासन) ( फोटो) दंडासन में बैठकर बायें पैर की ऐड़ी को नितम्ब के पास लगायें। दायें पैर को मोड़ कर बायें घुटने के ऊपर से बाहर की तरफ जमीन पर रखें। बायें हाथ को दायें घुटने के ऊपर से निकालकर बाहर की तरफ दायें पैर का पंजा पकड़ लें। दायें हाथ को पीछे की तरफ घुमाकर पीठ पर रखें व गर्दन घुमाकर दायीं तरफ देखें। इसी तरह पैर बदलकर अभ्यास करें।

    नोट: योग का अभ्यास किसी कुशल योग गुरू के मार्गदर्शन में करें अन्यथा हानि भी हो सकती है।

    • प्रस्तुति – श्री कुमार श्री

    योगाचार्य । वैदिक चिकित्सक (पूर्व योग / वैदिक चिकित्सक) (एम० जे० बी० वाई० पी० सी० (महाराष्ट्र)

    विशेष : यदि आप शुगर के रोगी हैं, अंग्रेजी या देशी दवाई छोड़ना चाहते हैं या फिर किसी भी बीमारी से पीड़ित हैं आराम नहीं मिलता है तो नीचे लिखें ई-मेल आई० डी० पर समस्या लिख भेजें। श्रीजी एक्सप्रेस के माध्यम से हम आपका उत्तर देगें। अथवा कॉल करें – 8865029549

    ई-मेल →snewsdaily24@gmail.com

  • बिजनौर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन के आला अफसर व एसपीजी अधिकारी तैयारी में जुटे हैं। सेना का चॉपर शनिवार को वर्धमान डिग्री कॉलेज व आइटीआई के मैदान में उतरा। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर अधिकारी तैयारियों में जुटे है। चॉपर में सवार एयरफोर्स व एसपीजी के अधिकारियों ने कार्यक्रम स्थल व सुरक्षा का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन के अधिकारियों से भी काफी देर वार्ता की। जनपद में एसपीजी और इंटलीजेंस की टीमें डेरा डाल चुकी हैं। कार्यक्रम स्थल पर भारी पुलिसबल तैनात कर दिया गया है। प्रधानमंत्री की सुरक्षा को लेकर पुख्ता इंतेजाम किये जा रहे हैं। जनपद से लेकर प्रदेश के अधिकारी अपनी पैनी नजर बनाए हुए हैं। अभी प्रधानमंत्री के हेलीकाप्टर लैडिंग स्थान के लिए निर्णय लिया जाना है।

    ADG व DIG ने डाला डेरा- एडीजी बरेली जोन राजकुमार व डीआइजी मुरादाबाद शलभ माथुर ने शनिवार को जनपद में डेरा डाल दिया। उन्होंने स्थानीय अधिकारियों के साथ वर्धमान कॉलेज व आईटीआई कॉलेज के मैदान का निरीक्षण किया। एडीजी व डीआईजी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर जनपद के शीर्ष अधिकारियों से विचार विमर्श किया।

    ऊर्जा का संचार- बिजनौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आने से जहां एक ओर भाजपाईयों के चुनाव में ऊर्जा का संचार होता दिख रहा है वहीं जिला प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह सतर्क है। इसी के चलते शनिवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने वर्धमान कालेज पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

  • बिजनौर। वेस्ट यूपी के पहले चरण के मतदान से पूर्व माहौल बनाने के लिए भाजपा ने सोमवार 7 फरवरी को बिजनौर में पीएम मोदी की पहली प्रत्यक्ष रैली कराने का फैसला लिया है। सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बिजनौर में यूपी की अपनी पहली जनसभा को संबोधित करेंगे। वर्धमान कालेज के मैदान में होने जा रही रैली की तैयारियों के मद्देनजर सभी इंतजाम पुख्ता करने में जिला प्रशासन जुट गया है।

    विदित हो कि कोविड प्रोटोकॉल के तहत प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तक 1 व 4 फरवरी को जनचौपाल वर्चुअल रैली की थी। खुले मैदान में अभी तक बड़ी रैली करने की इजाजत नहीं थी। आयोग ने अब खुले मैदान में एक हजार लोगों की रैली करने की मंजूरी दी है। माना जा रहा है कि इसी कारण भाजपा ने वेस्ट यूपी के पहले चरण के मतदान से पूर्व माहौल बनाने के लिए सोमवार 7 फरवरी को बिजनौर में पीएम मोदी की पहली प्रत्यक्ष रैली कराने का फैसला लिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वर्धमान कॉलेज के मैदान में कोविड प्रोटोकॉल के तहत एक हजार कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इसी के साथ आसपास के जिलों के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के करीब एक लाख से अधिक लोग वर्चुअली प्रधानमंत्री को सुनेंगे। इस रैली/जनसभा के जरिए पहले व दूसरे चरण वाली 113 विधानसभा सीटों को साधने की भाजपा की कवायद माना जा रहा है।

  • 10 फरवरी को पहले चरण का इन 11 जिलों में मतदान-

    • 1. शामली
    • 2. मुजफ्फरनगर
    • 3. बागपत
    • 4. मेरठ
    • 5. हापुड़
    • 6. गाजियाबाद
    • 7. गौतमबुद्धनगर (नोएडा)
    • 8. बुलंदशहर
    • 9. मथुरा
    • 10. आगरा
    • 11. अलीगढ़

    ये हैं 58 विधानसभा सीटें-– मीरापुर, सिवालखास, सरधाना, मथुरा, बलदेव, एतमादपुर, फतेहपुर सीकरी, हस्तिनापुर, किठौर, मेरठ कैंट, मेरठ, मेरठ दक्षिण, गाजियाबाद, मोदी नगर, धौलाना, हापुड़, गढ़मुक्तेश्वर, नोएडा, अनूपशहर, देबई, शिकारपुर, खुरजा, खैर, बरौली, अतरौली, छर्रा, कैराना, थाना भवन, बरौत,दादरी, जेवर, सिंकदराबाद, खेरागढ़, फतेहाबाद, आगरा कैंट, आगरा दक्षिण, आगरा उत्तर, आगरा देहात, बुलंदशहर, स्याना, बागपत, लोनी, मुरादनगर, साहिबाबाद, पुरकाजी, मुजफ्फरनगर, शामली, बुढ़ाना, चरथावल, छपरौली, खतौली, कोइल, अलीगढ़, इगलास, छटा, मांट और गोवर्धन।

    दूसरे चरण में इन 9 जिलों में होगी वोटिंग 

    सहारनपुर, बिजनौर, अमरोहा, संभल, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, बदायूं, शाहजहांपुर.
     

    इन 55 विधानसभा सीट पर होगा मतदान- बेहट, नकुड, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोहा, नजीबाबाद, नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर, कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुदरकी, बिलारी, चंदौसी, असमौली, संभल, स्वार, चमरउवा, बिलासपुर, रामपुर, मिलक, धनौरा, नौगावां सादात, अमरोहा, हसनपुर, गुन्नौर, बिसौली, सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज, बहेडी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिथरीचैन, बरेली, बरेली कैँट, आंवला, कटरा, शाहजहांपुर, जलालाबाद, तिलहर, पवायां व ददरौली।

  • बिजनौर। उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए आगामी 03 मार्च को मतदान तथा 12 मार्च को मतगणना होगी। जनपद बिजनौर के 12 मतदान केन्द्रों पर कुल 4041 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

    भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो चरणों में निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित किया गया है। यह जानकारी देते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद के स्थानीय निर्वाचन क्षेत्रों से निर्वाचित सदस्यों, जिनका कार्यकाल आगामी 07 मार्च, 22 को समाप्त हो रहा है, उनके द्विवार्षिक निर्वाचन के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दो चरणों में निर्वाचन का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। निर्वाचन कार्यक्रम के प्रथम चरण के अंतर्गत 04 फरवरी, 22 को निर्वाचन की अधिसूचना जारी की जा चुकी है। इसके अंतर्गत नाम निर्देशन के लिए अंतिम तिथि 11 फरवरी, नाम निर्देशनों की जांच 14 फरवरी, नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 फरवरी, मतदान की तारीख 3 मार्च, मतदान का समय प्रातः 8 बजे से शाम 4 बजे तथा मतगणना की तिथि 12 मार्च, 2022 निर्धारित की गई है।

  • लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव का 66 वां जन्मदिन शनिवार को नगर कार्यालय इंसाफ नगर में केक काटकर बहुत धूमधाम से  मनाया गया।

    इस मौके पर नगर अध्यक्ष जनाब मुर्तजा अली ने उनकी लंबी उम्र के लिए दुआएं की और भारी मतों से जीत की भी सबने दुआएं की। जन्मदिन के मौके पर बच्चों और तमाम लोगों को लड्डू वितरण किया गया।

    कार्यक्रम के दौरान नगर और प्रदेश के तमाम पदाधिकारी गण उपस्थित रहे। मुख्य रुप से जिला अध्यक्ष रंजीत यादव,  हरिशंकर यादव,व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू, डीपी यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष एडवोकेट दरुल हसन, खुर्शीद, शमीम सिद्दीकी, आशीष शर्मा, राणा रियाजुद्दीन, सद्दाम सिद्दीकी, पंकज श्रीवास्तव, मोहम्मद कैफ, नाजिया, मोहम्मद फिरोज, अमन मिश्रा, अभय मिश्रा, देवेंद्र शुक्ला, रमेश कुमार, मोहम्मद इमरान, विवेक सिंह, शाहिद सिद्दीकी, जावेद, राष्ट्रीय सलाहकार खालिद इस्लाम, शेख अफजाल,  बबलू श्रीवास्तव, सिद्दीकी आदि लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की ।

  • मलिहाबाद कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व विधायक इन्दल रावत ने किया जनसम्पर्क, मिला अपार जनसमर्थन।

    मलिहाबाद की जनता हमारे साथ किये गये अन्याय का बदला लेगी- पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत

    मलिहाबाद, लखनऊ। विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हो गई हैं। इसी क्रम में कांग्रेस मलिहाबाद विधानसभा प्रत्याशी पूर्व विधायक इन्दल रावत ने जनसम्पर्क कर कहा कि हमारे साथ सपा ने विश्वासघात किया है और यदि जनता की सुनी जाती तो हमारा ही सपा से टिकट होता, लेकिन पार्टी में कुछ ऐसे लोग है जिन्होंने सपा को पहले भी हराने व राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को गुमराह करने का काम किया है।

    उन्होंने कहा कि अब प्रियंका गांधी के नेतृत्व में मलिहाबाद की जनता से आशीर्वाद मांगने आये हैं। जैसे पूर्व में 2012 में हमें मलिहाबाद की जनता ने विधानसभा पहुंचाया और सपा की सरकार बनी वैसे ही 2022 में कांग्रेस की सरकार होगी। जिस प्रकार से महिला उत्पीड़न, रोजगार, शिक्षा, स्वास्थ्य, सुरक्षा की बदहाली इस सरकार में हुई वह कभी 70 वर्षों में नहीं हुई। आजादी के बाद से आज तक संसाधनों को कांग्रेस ने उपलब्ध कराया। सरकार निजीकरण कर रही है और महंगाई चरम पर है। धर्म के आधार पर बांटने का काम सही नहीं है।

    कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि मलिहाबाद की जनता कट्टरपंथ की राजनीति करने वालों को सबक सिखाने को तैयार है और अपने भाई अपने बेटे इंदल को जिताकर पुनः विधानसभा भेजने का कार्य करेगी, जिससे विधानसभा क्षेत्र का समुचित विकास हो सके। मलिहाबाद की जनता न्याय करेगी और मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरकर विकास के लिये प्रतिबद्ध रहूँगा। मुझे जनता ने विधानसभा भेजा था। अब समय आ गया है कि जनता ही न्याय करेगी।

    इस अवसर पर काकोरी, गोला कुआं, मोटी नीम, महमूद नगर ढाल, मलिहाबाद, अहमदाबाद, कटौली, भतौईया, रहीमाबाद, ससपन, अटेर, अटारी, बरगदिया वीरपुर, पिपरी, सैदापुर, गोपामऊ, जेहटा, सैथा सहित अन्य क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया।

  • बिजनौर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सात फरवरी को महात्मा विदुर की धरती पर पधारेंगे। बिजनौर मुख्यालय स्थित  वर्धमान कालेज के मैदान में उनका कार्यक्रम प्रस्तावित है। मोदी के आने से जहां एक ओर भाजपाईयों के चुनाव में ऊर्जा का संचार होता दिख रहा है वहीं जिला प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्थाओं को लेकर पूरी तरह सतर्क है। इसी के चलते शनिवार को जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने वर्धमान कालेज पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।

  • भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार राणा को ग्राम प्रधानों, सामाजिक संगठनों के साथ व्यापारिक संगठनों का भी मिल रहा समर्थन।

    बिजनौर। धामपुर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार राणा को ग्राम प्रधानों, सामाजिक संगठनों के साथ व्यापारिक संगठनों का भी समर्थन मिल रहा है। समर्थन देने वाले व्यापारियों का कहना है कि भाजपा राज में व्यापारियों को सुरक्षा का माहौल मिला। इसलिए वह भाजपा की सरकार दोबारा से बनाने के लिए भाजपा प्रत्याशी अशोक राणा को समर्थन कर रहे हैं।

    देर रात नगर के एक मंडप में अटल जन शक्ति व्यापार उद्योग मंडल के संयोजन में भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने की घोषणा की गई। संगठन के जिला संरक्षक पंडित दिनेश चंद भारद्वाज, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष नीरज जैन, प्रदेश अध्यक्ष पंकज राजपूत, राष्ट्रीय महासचिव आदित्य कुमार चौहान, जिलाध्यक्ष शुभम सहित सैकड़ों व्यापारियों ने अशोक राणा का कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह देकर समर्थन दिया।

    कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि हिंदू युवा वाहिनी के मंडल प्रभारी डॉ एनपी सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में व्यापारियों के साथ आएदिन लूट, डकैती की घटना होती थी। बदमाश इतने बेखौफ थे कि वह रात में ही नहीं दिन में भी दुकानों में घुसकर लूट की घटना को अंजाम देते थे। बसपा सरकार में दलितों को छोड़कर अन्य सभी बिरादरी का जमकर उत्पीड़न किया गया। भाजपा सरकार में व्यापारियों को सुरक्षा का माहौल मिला है। लुटेरे या तो जेल के अंदर बंद हैं या प्रदेश छोड़कर भाग गए हैं। व्यापारियों को इसी तरह सुरक्षा का माहौल लेने के लिए उन्होंने भाजपा सरकार को दोबारा लाने का आह्वान किया।

  • बिजनौर। चांदपुर विधानसभा से बसपा प्रत्याशी डॉक्टर शकील हाशमी का आज विधानसभा क्षेत्र के ग्राम खेड़की में सभी ग्राम वासियों ने फूल मालाओं से लाद कर स्वागत किया।

    भारी तादाद में उपस्थित सभी ग्राम वासियों ने अपना समर्थन बसपा प्रत्याशी डॉक्टर शकील हाशमी को दिया। सभी ग्राम वासियों ने एक सुर में कहा कि इस बार इस चुनाव में एक एक वोट हाथी के सामने वाला बटन दबाकर डॉक्टर शकील हाशमी को विजयी बनाया जाएगा।

  • झालू में वृद्ध और विकलांगों को पोलिंग पार्टी ने घर घर जाकर डलवाए वोट। सभी वार्डों में कुल 13 मत पड़े 6 महिलाएं 7 पुरुष शामिल। बैलट पेपर द्वारा हुआ मतदान।

    बिजनौर। 22 विधानसभा क्षेत्र बिजनौर के कस्बा झालू में चुनाव आयोग के आदेशानुसार पहली बार वृद्ध एवं दिव्यांगों के घर-घर जाकर पोलिंग पार्टियों द्वारा पोस्टल बैलेट के जरिए 13 लोगों को मतदान कराया गया। इनमें 6 महिलाएं 7 पुरुष शामिल हैं। मतदान के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन किया गया।


    विधानसभा चुनाव में पहली बार नगर के सभी वार्डों में दिव्यांगों व वृद्धावस्था (80 वर्ष से अधिक आयु) के मतदाताओं को चुनाव आयोग द्वारा घर पर मतदान करने की सुविधा दी गई। इसके चलते शुक्रवार को कस्बा झालू में 13 व्यक्तियों ने पहली बार अपने घर से मतदान किया। पोलिंग पार्टी घर-घर पहुंची और मतदान बूथ बनाकर पोस्टल बैलेट द्वारा मतदान कराया। मतदान प्रक्रिया कोरोना गाइडलाइन के साथ पूरी की गई। मतदान करने के बाद दिव्यांग व वृद्ध गदगद नजर आए। मतदान प्रक्रिया में बूथ नंबर 421, 425 पर 3 व 424, 337 पर 2 एवं 429 पर 1 कुल 13 मतदान हुआ, जिसमें 7 महिला व 6 पुरुष रहे।

    मिली खुशी –
    राज नारायण प्रसाद का कहना है कि चुनाव आयोग द्वारा इस मुहिम का वह स्वागत करते हैं, वृद्धावस्था व पैरालाइज होने के कारण मतदान करने के लिए बूथ पर जाना पड़ता था। बूथ घर से काफी दूर पड़ता है। इस बार घर पर मतदान कर खुशी है।

    दूसरे पर थे निर्भर-
    मोहम्मद इमरान का कहना है कि वह पैर से दिव्यांग है। उन्हें मतदान करने के लिए बूथ पर जाने के लिए दूसरे पर निर्भर रहना पड़ता कि कोई व्यक्ति उन्हें बूथ तक लेकर जाए। इस बार चुनाव आयोग की पहल से घर पर ही मतदान करने का अवसर मिला, जिससे वह उत्साहित हैं।

    पोलिंग पार्टी में लेखपाल राम सिंह, बीएलओ मास्टर समबील हसन, मा o मोहम्मद शमाइल, मा o मोहम्मद इदरीश, मा 0 मोहम्मद काशिफ सहित सभी वार्डों के बीएलओ का सराहनीय सहयोग रहा।

  • रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर नीरज चौधरी

    बिजनौर। रालोद सपा गठबंधन प्रत्याशी डॉक्टर नीरज चौधरी के समर्थन में जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन देकर विवादित वीडियो में छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसपी को दिए ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा कि बिजनौर विधानसभा क्षेत्र से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी डॉ. नीरज चौधरी के विरुद्ध थाना शहर कोतवाली में धारा 188,171 एच, 269, 270,290,124, 153, 295ए, आईपीसी 51 बी आपदा प्रबंधन अधिनियम 2003 महामारी अधिनियम 1857 में पंजीकृत किया गया है। जिस वीडियो के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है, उसमें एडिटिंग करके छेड़छाड़ की गई है। डा. नीरज व उनके समर्थकों द्वारा देश विरोधी गतिविधि एवं नारेबाजी नहीं की गई है। उन्होंने मामले की जांच कराने तथा वीडियो के साथ छेड़छाड़ करने वाले शरारती तत्वों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की। ज्ञापन देने वालों में रमेश, शेर सिंह, विनीत राणा, मनोज, ललित चौधरी, जावेद अहमद आदि अधिवक्ता मौजूद थे।

  • पूर्व विधायक इन्दल कुमार रावत को मलिहाबाद से कांग्रेस पार्टी ने विधायक प्रत्याशी बनाया है

    लखनऊ। मलिहाबाद क्षेत्र की देव तुल्य जनता के सेवक इन्दल कुमार रावत पूर्व विधायक मलिहाबाद को कांग्रेस पार्टी से विधायक प्रत्याशी बनाया गया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ज्वाइन करने के बाद पहली बार विधान सभा में आ रहा हूं। कांग्रेस पार्टी के सम्मानित नेताओं से तथा हमारे सभी शुभचिंतक साथियों से अनुरोध है कि नीचे जो पॉइंट दिए गए हैं उन पर समय से पहुंचकर इस कार्यक्रम को सफल बनाएं।

    स्वागत के लिए कल दिनांक 5 फरवरी को सम्मानित नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा निम्नलिखित स्थानों पर स्वागत किया जाएगा। प्रातः 10:00 दुर्गा गंज चौराहे पर, 10:10 पर गोला कुआं, 10:30 पर मोटी नीम के नीचे, 10:40 पर महमूदनगर ढाल, 11:00 बजे मलिहाबाद पेट्रोल पंप पर, 11:20 पर अहमदाबाद कटौली 11:30 पर भतईया 1140 पर रहीमाबाद, 12:00 बजे रहीमाबाद स्टेशन 12:30 पर सस्पन 12:40 गहदों 12:50 थरी गेट के पास 1:00 बजे पर रुदान खेड़ा पुलिया 1:20 अटारी 2 बजे बरगदिया तिरहा 2:10 पर मवई खुर्द 2:20 वीरपुर 2:30 पिपरी 2:40 पर सैदापुर चौराहा 2:50 बजे गुमसेना 3:00 रामनगर 3:20 माल 3:40 वीरपुर नई बस्ती भिटौरा 3 ‍:50 पर गौरैया चौराहा 4:00 बजे गोपरामऊ चौराहा 4:25 पर बंसीगढ़ी 4:40 पर काकराबाद 5:00 जेहटा तिरहा 5.30 सैथा टंकी मौरा पर कार्यक्रम का समापन होगा।

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने NEET PG 2021 Counselling के चलते NEET PG 2022 परीक्षा को स्‍थगित करने का फैसला लिया है। मंत्रालय ने कहा है कि इस वर्ष की परीक्षा 6-8 सप्‍ताह आगे के लिए टाल दी गई है। नीट पीजी 2022 परीक्षा 12 मार्च को आयोजित की जानी थी।

    दरसअल, एक याचिका में राष्ट्रीय पात्रता-सह-प्रवेश परीक्षा (नीट) पीजी परीक्षा टालने की मांग की गई थी। सुप्रीम कोर्ट में छात्रों के एक समूह ने याचिका दायर कर यह मांग की थी। परीक्षा के आयोजन के लिए नई तिथियों के बारे में मंत्रालय और राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड की समिति 6-8 सप्ताह के बाद समीक्षा कर फैसला लेगी। 

    पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल कोर्स में दाखिले के इच्छुक छात्रों ने याचिका में दावा किया था कि कई एमबीबीएस स्नातक छात्र अनिवार्य इंटर्नशिप अवधि पूरी न होने के कारण मार्च 2022 की नीट परीक्षा नहीं दे पाएंगे। इसलिए परीक्षा टाल देनी चाहिए। छह एमबीबीएस स्नातकों द्वारा दुबे लॉ चैंबर्स के माध्यम से दायर याचिका में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड को निर्धारित परीक्षा को तब तक स्थगित करने का निर्देश देने की मांग की गई थी, जब तक कि पीजी परीक्षा के पात्रता नियमों में निर्धारित उम्मीदवारों की अनिवार्य इंटर्नशिप अवधि को पूरा करने जैसी विभिन्न आवश्यकताओं को पूरा नहीं किया जाता है। 

    neet pg 2022 exam: NEET PG 2022 परीक्षा को स्थगित करने की उठी मांग,  काउंसलिंग की तारीखों के साथ हो रहा टकराव - neet pg 2022 aspirants demanding  postponement of exam | Navbharat Times

    याचिकाकर्ता छात्रों का कहना था कि सैकड़ों एमबीबीएस स्नातक, जिनकी इंटर्नशिप कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए लगाई गई उनकी ड्यूटी के कारण अटकी हुई थी। ऐसे सैकड़ों छात्र इस अनिवार्य इंटर्नशिप ड्यूटी को पूरी नहीं कर पाने के कारण नीट पीजी 2022 की परीक्षा में शामिल होने से चूक जाएंगे। जबकि इसमें उनकी कोई गलती नहीं है। इसलिए, याचिका में परीक्षा स्थगित करने की मांग की गई है।

    याचिका के जरिये नीट पीजी के सूचना बुलेटिन में दी गई शर्त, इंटर्नशिप पूरा करने के लिए 31 मई, 2022 की समय सीमा, को भी को चुनौती दी गई थी। याचिकाकर्ताओं ने 1500 उम्मीदवारों के समर्थन के साथ आग्रह किया कि वे वर्ष 2021 में कोविड ड्यूटी में थे और इसलिए उनकी इंटर्नशिप स्थगित कर दी गई थी। याचिका में 31 मई से इंटर्नशिप पूरा करने की समय-सीमा बढ़ाने और फिर परीक्षा टालने की मांग की गई है।

  • ओवैसी को मिली Z+ सुरक्षा, भारत सरकार ने किया ऐलान। CRPF जवानों का काफिला देशभर में करेगा सुरक्षा। UP में काफिले पर हुई थी फायरिंग।

    नई दिल्ली (एजेंसी)। हैदराबाद के लोकसभा सांसद और ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के चीफ असदुद्दीन ओवैसी को जेड प्लस सिक्योरिटी मुहैया कराई गई है। भारत सरकार ने इसका ऐलान किया है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) की जेड प्लस सिक्योरिटी उनके साथ पूरे देश में रहेगी। 

    असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi). -फाइल फोटो.

    सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, असदुद्दीन ओवैसी को जेड प्लस सिक्योरिटी में 22 सुरक्षा जवान मिलेंगे। जो हर दिन 24 घंटे उनके साथ रहेंगे। वहीं उनके आवास पर भी एक पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर और सिक्योरिटी रहेगी।

    Attack On Asaduddin Owaisi Z Category Security Provided To Asaduddin Owaisi  After Attack | UP Election 2022: हमले के बाद Asaduddin Owaisi की सिक्योरिटी  बढ़ाई गई, सरकार ने दी Z कैटेगरी की

    गौरतलब है कि केंद्र का यह फैसला यूपी में ओवैसी के काफिले पर हुई गोलीबारी के बाद लिया गया है। AIMIM प्रमुख ओवैसी के काफिले पर हापुड़ टोल प्लाजा पर गोलीबारी हुई थी। माना जा रहा है कि AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी आज 3:30 बजे स्पीकर से मिल सकते हैं। लोकसभा में भी आज ओवैसी अपने ऊपर हमले का मसला उठाएंगे। 

  • डोर टू डोर जनसंपर्क कर सपा प्रदेश सचिव दीपांशु यादव ने पार्टी के लिए मांगे वोट


    लखनऊ। कोविड के बीच हो रहे यूपी विधानसभा चुनाव में न जमीनी रैलियों का शोर है और न ही मेगा जनसंपर्क पर जोर है। इसके बाद भी सत्ता में वापसी के लिए समाजवादी पार्टी के नामी चेहरे संवाद और कार्यक्रमों के अलावा वोटरों के घर-घर पहुंच रहे हैं। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी की लोहिया वाहिनी विंग के प्रदेश सचिव और सिधौली विधानसभा प्रभारी दीपांशु यादव ने डोर टू डोर जनसंपर्क किया।

    चौथे चरण के लिए सीतापुर की सिधौली विधानसभा में 23 फरवरी को मतदान होना है। सपा ने यहां से मौजूदा विधायक हरगोविंद भार्गव को अपना प्रत्याशी बनाया है। अपने प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने के लिए प्रदेश सचिव दीपांशु यादव ने विधानसभा के अंतर्गत आने वाले कई गांव का दौरा कर बड़े, बुजुर्ग एवं युवाओं को पार्टी की नीतियों से अवगत कराया साथ ही साथ यह विश्वास भी दिलाया कि प्रदेश में रुके हुए विकास कार्यों की पुनः शुरुआत सिर्फ अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली सपा सरकार ही करा सकती है। दीपांशु यादव ने कहा कि जनता के बीच समाजवादी पार्टी को लेकर कमाल का उत्साह दिखाई दे रहा है और इस मिलते समर्थन से हम आश्वस्त है कि 10 मार्च को आने वाले नतीजों में समाजवादी पार्टी पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है।

    जनसंपर्क अभियान में जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी सीतापुर मदन कनौजिया, उपाध्यक्ष आशीष रावत, सचिव मनोज रावत, विधानसभा अध्यक्ष अतुल भार्गव, आकाश, ललित यादव, शुभम, सतीश मिश्रा आदि कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

  • बौखलाहट में भाजपा को नहीं दिख रहा आकिब व पाकिस्तान में फर्क


    बिजनौर। डॉक्टर नीरज चौधरी ने कहा कि भाजपा नेताओं को बौखलाहट में आकिब की जगह पाकिस्तान दिख रहा है।
    दरसल मामला बीती रात का है, जब मोहल्ला जुलाहान निवासी सभासद आकिब अंसारी के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में डॉ नीरज चौधरी पहुंचे। उनके समर्थकों ने डॉक्टर नीरज चौधरी जिंदाबाद व आकिब भाई जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान युवाओं ने उस नारेबाजी सहित कार्यक्रम की वीडियो बनाई।

    भाजपा आईटी सेल पर आरोप
    डॉक्टर नीरज चौधरी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि उस वीडियो को भाजपा का आईटी सेल गलत तरीके से वायरल कर रहा है। भाजपा आईटी सेल के लोग सोशल मीडिया पर लिख रहे हैं कि उक्त वीडियो में आकिब भाई जिंदाबाद की जगह पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया जा है। डॉक्टर नीरज चौधरी ने कहा कि भाजपा अपनी हार की बौखलाहट में यह सब कर रही है। जब वह किसी गांव में जाते हैं तो उनके पीछे पुलिस की गाड़ियां लगा दी जाती है। उनके खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन के भी दो मुकदमे दर्ज किए गए हैं।

    भाजपा नेता कर रहे उत्पीड़न- भाजपा नेता गठबंधन प्रत्याशी का उत्पीड़न कर रहे हैं। वह हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई आपसी भाईचारे पर चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुद्दा भाईचारा कायम रखना है, जबकि दूसरे दल हिंदू मुस्लिम की राजनीति करते हैं। उन्होंने पूरे जिले का माहौल खराब कर रखा है, लेकिन वह बिजनौर में भाईचारा कायम करके ही दम लेंगे। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन एकतरफा कार्यवाही कर रहा है, इसीलिए वीडियो की बिना जांच किए उनके व उनके समर्थकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया। इस प्रकरण में डॉक्टर नीरज चौधरी ने मामले की शिकायत ऑब्जर्वर व डीएम से की है।

    BJP पर मेहरबान प्रशासन- डॉक्टर नीरज चौधरी ने यह भी कहा कि भाजपा नेता की वीडियो वायरल हो रही है, जिसमें वह हमारे मुस्लिम भाइयों से कुरान पर हाथ रखकर कसम खाने की बात करते हुए उन्हें प्रलोभन दे रहे हैं; जो सीधा सीधा आचार संहिता का उल्लंघन है, लेकिन पुलिस प्रशासन द्वारा उनके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है। पुलिस प्रशासन एकतरफा गठबंधन प्रत्याशी के खिलाफ लगातार कार्यवाही कर रहा है, जिससे लोगों में रोष है।

    आयोजक ने दी तहरीर- उधर बीती रात हुए कार्यक्रम के आयोजक सभासद आकिब अंसारी ने थाना कोतवाली शहर में तहरीर देकर शहर की फिजा बिगाड़ने की कोशिश करने वाले व वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

  • हमारा विधायक शिक्षित और योग्य हो जो विधानसभा में क्षेत्र की सभी समस्याओं को उजागर करें। हमारे क्षेत्र के विधायक मे वह सभी गुण होने चाहिए जो जनता के बीच जीतने के बाद उनके दु:ख सुख एवं उनकी सभी समस्याओं का ध्यान पूर्वक सुनवाई करे और इसके साथ ही सभी विधायक अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने के लिए विधानसभा में उन सभी समस्याओं को पेश करें तथा राज्य के द्वारा जारी की गई सभी योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करें तथा जनता की सभी समस्याओं का समाधान करने की कोशिश करें। अक्सर यह देखा गया है कि वोट के लिए तो जनता के बीच आ जाते हैं और जीतने के बाद आना तो दूर की बात है, बात करने का भी टाईम नहीं होता। ऐसे नेता देश में रहने वाले भोले भाले इंसानों को नहीं चाहिए। लुभावने वायदे जनता के सामने ना किए जाएं, जो वायदा करें उस पर खरे उतरने की कोशिश की जाए। ऐसा विधायक चुना जाए जो जनता की समस्याओं के लिए संघर्ष करें जनता की बात सुने और उनके हित में सुविधाओं की वृद्धि करें। जनता के मुद्दों को प्राथमिकता दें व ग्रामीण क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता दे। विधायक वही बने जो सरकारी धन का उपयोग जनहित व  समाज के हित में करें, उसके लिए जनता सर्वोपरि हो। चुना गया विधायक जनता को बिना किसी दिक्कत के उपलब्ध हो। किसान की चिंता करें एवं क्षेत्र की मूलभूत आवश्यकताओं का ध्यान रखें। हर वर्ग के लिए इमानदारी से कार्य करें ना कि चुनाव जीतने के बाद 5 वर्ष तक गायब रहे। चुनावी नेताओं के लिए वोटर बहुमूल्य है, इसे कभी उदास (निराश) न होने दे; खासतौर से उनके दु:ख में हमेशा साथ रहे तभी आप तरक्की के रास्ते कामयाब रहेंगे ।


    जात पात में भेदभाव न रखें : शब्बू

    मोहल्ला मालवीय निवासी शब्बू का कहना है कि देश में गंगा जमुनी तहजीब बनी हुई है। इसको बरकरार रखें हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई जात पात मैं भेदभाव ना रखें। सभी के साथ एक जैसा व्यवहार करें, उनकी समस्याएं सुने। सभी के कार्य को ईमानदारी के साथ पूरा करें। ऐसा विधायक हो जो जनता में हमदर्दी रखे, आवश्यक सुविधाओं जैसे शिक्षा, पेयजल, सड़क, बिजली, सिंचाई, स्वास्थ्य, परिवहन आदि को प्राथमिकता से उपलब्ध कराने में मदद करें।


    जाति धर्म के नाम पर मतदान नहीं : वसीम

    झालू नगर के मोहल्ला इस्लामाबाद निवासी फल विक्रेता  वसीम का कहना है कि जाति धर्म के मुद्दे पर अब मतदान नहीं करेंगे। जिस सरकार का जनप्रतिनिधि हमारे बीच रहेगा, हमारी समस्याओं को सुने और जो अपराध मुक्त व विकास कार्य को गति देगी। ऐसी सरकार को मतदान देने की प्राथमिकता होगी।

    किसानों के हित की सोचे : राहुल चौधरी

    झालू के मोहल्ला चौधरियान निवासी किसान राहुल चौधरी का विधानसभा चुनाव को लेकर कहना है कि हम ऐसी सरकार को चुनना चाहेंगे। जो किसानों का भुगतान जल्द करवाने व किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाए तथा जल्द उनका निस्तारण करवाएगा।

    व्यापारियों के हित की सोचे, जुमलेबाज ना हो:
    विपिन अग्रवाल

    झालू निवासी व्यापारी विपिन अग्रवाल का कहना है कि वह ऐसे प्रत्याशी को मतदान करना पंसन्द करेंगे, जो महंगाई कम करे, विकास पर ज्यादा ध्यान दे। प्रदेश में ऐसी सरकार हो, जो शिक्षा के क्षेत्र में काम करने वाली हो। जनता के हित में ज्यादा से ज्यादा कार्य करें व जो व्यापारियों को सुविधा दे। टैक्स में छूट दे और जो जुमलेबाज ना हो।

    युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराएं : शशांक चौधरी

    विधार्थी शशांक चौधरी का विधानसभा के चुनाव को लेकर कहना है कि जो विधायक सभी को साथ लेकर चले और रोजगार के साधन को बढ़ाने पर जोर दे, उसी को वोट करेंगे। वह ऐसी सरकार को चुनना पसन्द करेंगे, जो फ्री बांटने वाली योजनाओं को बन्द करे और युवाओं के लिये नोकरी के अवसर बढ़ाए।

    रोजगार के साधनों को प्राथमिकता दें : रुकय्या

    झालू के मोहल्ला सादात निवासी शिक्षिका रुकय्या परवीन का कहना है कि हम ऐसी सरकार को वोट करेंगे जो जिले में रोजगार के साधनों को प्राथमिकता दे। मेरी अपेक्षा है कि सरकार को प्रदेश में हथकरधा उद्योगों को बढ़ावा देना चाहिए जिससे अधिक से अधिक कारीगरों व मजदूरों को रोजगार मिल सके तथा इन उद्योगों को चलाने के लिए ऋण व्यवस्था भी सरल रूप से उपलब्ध कराई जाए।


    जनता से सीधा संवाद करें : चमन जहां

    मोहल्ला चौधरियन निवासी गृहणी चमन जहां का कहना है कि विधायक ऐसा हो जो जनता से सीधा संवाद कायम करे और नियमित जनता के बीच आता रहे। क्षेत्र का चहुंमुखी विकास कराए। पिछड़ेपन को दूर करे। वही सही मायने में जनप्रतिनिधि है।

  • Punjab में कांग्रेस का CM चेहरा कौन? ऐलान आज शाम 7 बजे! 

    चंडीगढ़ (एजेंसी)। पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री चेहरे पर कांग्रेस ने ट्वीट कर एक बड़ा इशारा किया है। अपने ट्विटर हैंडल से शेयर मैसेज में सीएम के चेहरे की आधिकारिक घोषणा के लिए शाम 7 बजे तक का इंतजार करने के लिए कहा गया है। 

    कांग्रेस के ट्वीट में पंजाब में मुख्‍यमंत्री चरणजीत सिंह चन्‍नी और पंजाब अध्‍यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को डबल विंडो में दिखाया गया है। इस ट्वीट को देखने के बाद ऐसा माना जा रहा है कि शाम 7 बजे आलाकमान के द्वारा पंजाब के सीएम फेस के नाम का ऐलान किया जा सकता है। बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कुछ दिन पहले ही जालंधर में कहा था कि पार्टी पंजाब विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ उतरेगी और पार्टी कार्यकर्ताओं से परामर्श करने के बाद जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने भी सीएम मुख्यमंत्री का नाम ऐलान करने की मांग की थी। पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए 20 फरवरी को वोटिंग होगी।

    सूत्रों के मुताबिक, सीएम चन्नी के 100 दिन के काम को पार्टी ने चयन का आधार बनाया है। चन्नी के आक्रामक काम की वजह से कांग्रेस की स्थिति ठीक हुई है। कांग्रेस चन्नी को मुख्यमंत्री पद की लड़ाई में इसलिए भी उतार सकती है, क्योंकि वह एक शिक्षित व्यक्ति हैं और उनके पास कई एकेडमिक डिग्रियां हैं। अपनी साख और आचरण के जरिए बीते कुछ महीनों में उन्होंने पार्टी के एक बड़े तबके के बीच खुद को लोकप्रिय बना लिया है। दलित समुदाय से होने की वजह से सीएम पद पर उनकी दावेदारी और मजबूत हो जाती है, ऐसा इसलिए क्योंकि पंजाब में दलित घनत्व (2011 की जनगणना के मुताबिक) सबसे अधिक है।

  • चांदपुर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में सुधार के लाख दावे किए जाएं लेकिन राशन डीलर द्वारा खाद्यान्न वितरण में लगातार धांधली की जा रही है और गरीबों गरीबों को मिलने वाले राशन की कालाबाजारी की जा रही है। पूर्ति निरीक्षक की जांच में एक राशन विक्रेता द्वारा खाद्यान्न में कालाबाजारी का मामला सामने आया है। आरोपी डीलर पर पूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार ने राशन डीलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

    जिलाधिकारी की अनुमति के बाद पूर्ति निरीक्षक योगेश कुमार की ओर से दर्ज रिपोर्ट में कहा गया कि विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने राजपुर परसु के राशन डीलर की लगातार शिकायतों के बाद जांच की। जांच में पाया गया कि में राशन डीलर ने गेहूं 299.30 कुंटल व चावल 129.40 कुंटल 93 पैकेट चने का वितरण न कर उसको कालाबाजारी कर बेच दिया।

  • नई दिल्ली। फाइजर ने बुधवार को अमेरिका से पांच साल तक की आयु वाले बच्चों के लिए उसके टीके को स्वीकृति देने के लिए कहा है। वाशिंगटन में फाइजर ने कहा कि इससे बेहद कम उम्र के अमेरिकी बच्चों को भी मार्च तक टीके लगाने की शुरुआत हो सकती है। खाद्य एवं औषधि प्रशासन ने अप्रत्याशित कदम उठाते हुए फाइजर तथा उसके सहयोगी बायोएनटेक से पूर्व नियोजित कार्यक्रम से पहले ही और वह सभी आवेदन करने के लिए कहा था।

  • आगरा। सत्ता में आने पर गुंडे, माफिया और आपराधिक प्रवृत्ति के लोग जेल में होंगे। यह बात आगरा के कोठी मीना बाजार मैदान में बसपा प्रत्याशियों के समर्थन में पहली चुनावी रैली में बसपा सुप्रीमो मायावती ने कही। उन्होंने सपा को गुंडों और भाजपा को जातिवादी पार्टी बताया। कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि वह नौटंकीबाज पार्टी है। तीनों सरकारों में बेरोजगारों को पलायन करना पड़ा, मगर अब ऐसा नहीं होने देंगे। बसपा सभी वर्ग के लोगों के लिए काम करेगी। सरकारी कर्मचारियों की समस्याओं का निदान आयोग बनाकर कराया जाएगा। मंच पर पहुंचते ही बसपा सुप्रीमो ने भाजपा, सपा और कांग्रेस को निशाने पर लिया। कहा- सपा सरकार में गुंडे बदमाशों का राज रहा।

  • सड़क किनारे फेंका निर्माण व तोड़फोड़ अपशिष्ट तो लगेगा भारी जुर्माना, आदेश जारी

    सड़क किनारे फेंका निर्माण व तोड़फोड़ अपशिष्ट तो लगेगा भारी जुर्माना, आदेश जारी

    चंडीगढ़ (एजेंसी) अब अगर किसी ने निर्माण सामग्री व तोड़फोड़ अपशिष्टों को सड़क किनारे फेंका तो उस पर साढ़े पांच हजार रुपए का जुर्माना लगाया जाएगा। जुर्माने की राशि हर साल एक अप्रैल को 500 रुपए बढ़ जाएगी। चंडीगढ़ प्रशासन ने निर्माण व तोड़फोड़ अपशिष्ट प्रबंधन (कंस्ट्रक्शन व डिमोलिशन वेस्ट मैनेजमेंट) नीति-2022 की अधिसूचना जारी कर दी है।

    प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने बताया कि इस नीति को लाने का मकसद मकान को तोड़ने के बाद जो भी अपशिष्ट सामग्री बचती है, उसका 100 फीसदी निपटारा करना है। सामग्री को इधर-उधर फेंकने के बजाय उसे री-साइकल कर अन्य चीजों का निर्माण किया जाएगा। यह नीति आम नागरिकों, निजी ठेकेदार और सरकारी विभागों के लिए एक समान होगी। 

    सलाहकार ने कहा कि अभी तक जो लोग मकानों के अपशिष्ट को इधर-उधर फेंक देते थे, इस नीति के आने से उन पर लगाम लगेगी। एक हेल्पलाइन नंबर 0172-2787200 भी जारी किया गया है, जहां प्रबंधन की जानकारी के लिए लोग कॉल कर सकेंगे। नंबर पर कॉल कर लोग निगम की गाड़ी को मंगवा सकेंगे।

  • लखनऊ। योगी सरकार में मंत्री रहे और समाजवादी पार्टी का दामन थामने वाले स्वामी प्रसाद मौर्या की सीट बदल दी गई है। अब स्वामी प्रसाद मौर्या कुशीनगर की फाजिलनगर से विधानसभा चुनाव लड़ेंगे। पहले वह पडरौना विधानसभा सीट से लड़ने वाले थे। सरोजिनी नगर से अभिषेक मिश्रा और सिराथू से पल्लवी पटेल को टिकट दिया गया है।

    पल्लवी पटेल को उतारा केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ-

    स्वामी प्रसाद मौर्या हाल ही में बीजेपी छोड़ सपा में आए हैं। अभिषेक मिश्रा पूर्व मंत्री हैं और पल्लवी पटेल अपना दल (के) की नेता हैं। यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के खिलाफ समाजवादी पार्टी ने पल्लवी पटेल को उतारा है। अभिषेक मिश्रा लखनऊ की सरोजिनी नगर से बीजेपी के राजेश्वर सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे।

    कृपया whatsapp पर संपर्क करें
  • विधानसभा चुनाव को लेकर मौजूदा हालात का जायजा लेने नजीबाबाद पहुंचे एसपी सिटी डाॅ. प्रवीन रंजन सिंह। अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने वाले स्थानों का भ्रमण कर सम्बंधित अधिकारियों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश। सोशल मीडिया पर भी है पुलिस की पैनी नजर। शान्ति भंग होने के साथ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली कोई न करे कोई पोस्ट।

    बिजनौर। एसपी सिटी डाॅ. प्रवीन रंजन सिंह ने नजीबाबाद पहुँच कर अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने वाले स्थानों का भ्रमण कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। साथ ही थाना नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत उत्तराखण्ड बार्डर पर संदिग्ध वाहन चैकिग अभियान भी चलाया।

    एसपी सिटी डाॅ. प्रवीन रंजन सिंह ने मंगलवार को भारी पुलिस फोर्स के साथ नजीबाबाद व कस्बा क्षेत्र के विभिन्न गांवों में आगामी विधान सभा चुनाव 2022 को सकुशल शांति पूर्ण, निष्पक्ष व क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के मद्देनजर पैदल मार्च निकाला। उन्होंने नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत अर्द्धसैनिक बलों के ठहरने वाले स्थानों का भ्रमण कर सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। इसी के साथ
    विधानसभा निर्वाचन – 2022 के दृष्टिगत थाना नजीबाबाद क्षेत्रान्तर्गत उत्तराखण्ड बार्डर पर संदिग्ध वाहन चेकिंग अभियान चलाया। एसपी सिटी ने क्षेत्र के लोगों से असामाजिक तत्वों पर निगरानी रखने व ऐसे लोगों की सूचना पुलिस को देने के साथ साथ क्षेत्र के लोगों से शांति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। उन्होंने लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करने की अपील करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने का आह्वान किया। साथ ही कोविड 19 के नियमों का पालन करने की अपील की।इसके अलावा पुलिस को चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए भी निर्देशित किया गया।

    उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखे हुए है। कोई भी ऐसी पोस्ट न करे, जिससे शान्ति भंग होने के साथ चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन हो। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जो चुनाव आचार सहिता का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।

    कृपया whatsapp पर संपर्क करें
  • बिजनौर। आम आदमी पार्टी के बिजनौर विधानसभा से प्रत्याशी विनीत शर्मा ने पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों के साथ क्षेत्र के ग्राम बिलासपुर, गोपालपुर, आवास विकास, खारी पहुंचकर डोर टू डोर प्रचार किया। विनीत शर्मा ने कहा कि क्षेत्र की जनता में आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा दिल्ली मे किये गए काम बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं। केजरीवाल सरकार द्वारा 300 यूनिट बिजली फ्री व पुराने बिल माफ़ करने का वादा जनता को बहुत पसंद आ रहा है। विनीत शर्मा ने जनता से वादा करते हुए कहा कि यदि वह चुनाव जीते तो क्षेत्र में शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार दिलाने पर विशेष ध्यान देंगे। साथ ही उत्तर प्रदेश में आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर पूरे राज्य में दिल्ली मॉडल लागू कर विकास कराया जाएगा। प्रचार के दौरान विनीत शर्मा के साथ विपुल शर्मा, वीरेश राजपूत, आशुतोष शर्मा, आकाश शर्मा, विकास, दीपक, शिवम भारद्वाज, स्वप्निल, जिगयनशू, वरुण व हर्ष आदि शामिल रहे।

  • चांदपुर (बिजनौर)। विधानसभा क्षेत्र चांदपुर के ग्राम बास्टा एवं बीबीपुरा में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी डॉ शकील हाशमी ने डोर टू डोर पहुंच कर जनता से वोट व सपोर्ट की अपील की।

    इस अवसर पर उन्होंने कहा कि जिस तरह से जनता ने भारी समर्थन और प्यार देने का काम किया है, उसके वह सदैव आभारी रहेंगे। साथ ही कहा कि विजयी होने के बाद निरंतर क्षेत्र की जनता की सेवा और सम्मान को अपना प्रथम कर्तव्य समझेंगे। वह अपनी जिम्मेदारी का निष्ठा व ईमानदारी के साथ निर्वाहन करेंगे, यह उनका संकल्प है।

    बसपा प्रत्याशी ने कहा कि विधानसभा चांदपुर का भाईचारा सदैव जिंदा रहा है और जिंदा रहेगा। इस बार क्षेत्र की जनता से हमें उम्मीद है। हर मुद्दे से ऊपर उठकर क्षेत्र के विकास के लिए और क्षेत्र के भाईचारे को कायम रखने के लिए हमें वोट करेगी।

  • बिजनौर। चांदपुर विधानसभा सीट से सपा प्रत्याशी स्वामी ओमवेश का बास्टा कस्बे में दर्जनों स्थानों पर जोरदार स्वागत किया गया। कस्बे के प्रसिद्ध समाजसेवी आसिफ हुसैन के निवास पर सपा प्रत्याशी स्वामी ओमवेश, रालोद के जिला अध्यक्ष अली अदनान, परवीन दैशवाल, प्रधान असलम, शिराजुद्दीन, नजाकत खान, लव कुमार, रवि धारीवाल, शेर अली सहित सैंकड़ों कार्यकर्ताओं ने दूध मिठाई खिलाकर इस्तकबाल किया।

    इस अवसर पर स्वामी ओमवेश ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश और प्रदेश को पीछे धकेलने का काम किया है। किसान, मजदूर, नौजवान भाजपा से पूरी तरह निराश है और गठबंधन की सरकार बनाना चाहता है।

    कृपया व्हाट्सएप्प ओर संपर्क करें
  • साहनपुर सल्तनत में सेंध लगा कर भाजपा को सपा रालोद गठबंधन ने दिया तगड़ा झटका। भाजपा प्रत्याशी राजा भारतेन्द्र के भाई भतीजे की सपा प्रत्याशी हाजी तसलीम अहमद का चुनाव तन मन धन से लड़ाने की घोषणा।

    बिजनौर। नजीबाबाद विधान सभा क्षेत्र का चुनावी माहौल बेहद दिलचस्प हो गया है। सपा-रालोद गठबंधन ने साहनपुर सल्तनत में सेंध लगा कर भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका धीरे से दिया है। दरअसल भाजपा प्रत्याशी राजा भारतेन्द्र के भाई भतीजे द्वारा सपा प्रत्याशी हाजी तसलीम अहमद का चुनाव तन मन धन से लड़ाने की घोषणा की गई है।

    नजीबाबाद विधान सभा से भाजपा प्रत्याशी राजा भारतेन्द्र के भाई के सपा प्रत्याशी हाजी तसलीम अहमद का चुनाव तन मन धन से लड़ाने की घोषणा से राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है। भाजपा प्रत्याशी भारतेन्द्र के भाई द्वारा हाजी तसलीम अहमद के स्वागत की खबर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। साहनपुर रियासत के कुंवर रविराज; भाजपा प्रत्याशी राजा भारतेन्द्र के भाई हैं। उनके पुत्र धुवराज सिंह ने सपा प्रत्याशी विधायक हाजी तसलीम अहमद को समर्थन देने के साथ ही पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ाने की घोषणा कर दी है। भाजपा प्रत्याशी के चचेरे भाई के द्वारा लिये गये इस निर्णय से राजनीति के गलियारों में हड़कंप मच गया है। राजनीतिक जानकारों का कहना है कि कुंवर घराने में सेंधमारी करना कोई मामूली बात नहीं है। कुंवर ध्रुवराज का साथ मिलने से सपा प्रत्याशी हाजी तसलीम अहमद को इसका लाभ जरूर मिलेगा।

    लोकदल का सिपाही हूं- कुंवर ध्रुवराज ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वह लोकदल के सिपाही हैं; लोकदल का सपा से गठबंधन है। इसलिए उन्होंने सपा प्रत्याशी हाजी तसलीम अहमद को चुनाव लड़ाने की घोषणा की है। वह पूरी ताकत के साथ सपा प्रत्याशी को चुनाव लड़ा रहे हैं।

    कृपया whatsapp पर संपर्क करें
  • अब सभी पहचान पत्रों के लिए होगी एक ही Unique Digital ID, केंद्र का प्लान तैयार

    अब सभी पहचान पत्रों के लिए होगी एक ही Unique Digital ID, केंद्र का प्लान तैयार 

    नई दिल्‍ली (एजेंसी)। देशवासियों के लिए अब एक ऐसी यूनिक डिजिटल आईडी लाने की योजना पर काम हो रहा है, जिसमें सभी आईडी जुड़ी होंगी। इसके लिए इलेक्‍ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने फेडरेटेड डिजिटल आइडेंटिटी का नया मॉडल सुझाया है। इसके तहत नागरिकों की कई डिजिटल आईडी को आपस में इंटरलिंक और संग्रहित किया जा सकेगा। यह संभव हो सकेगा एक यूनिक डिजिटल आईडी के जरिये जिसमें पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार और पैन को लिंक किया जा सकेगा।

    मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय ने सुझाव दिया है कि यह एम्ब्रेला डिजिटल आईडी नागरिक को इन पहचान पत्रों पर नियं‍त्रण रखने और उसे यह चुनने का विकल्प देगी कि किस उद्देश्य के लिए उसकी किस आईडी का इस्‍तेमाल किया जाए। प्रस्ताव के जल्द ही सार्वजनिक होने की उम्मीद है और मंत्रालय 27 फरवरी तक विचार मांगेगा।

  • पंचायत ग्रामीण विकास विभाग के अधीन राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण, भोपाल द्वारा 4 वर्ष बीत जाने के बाद भी नहीं किया गया उच्च न्यायालय जबलपुर के आदेश का पालन।


    उच्च न्यायालय द्वारा निरस्त आदेशों को फिर से लागू करने का नायाब कारनामा।


    भोपाल। जिला पंचायत पन्ना में जिला समन्वयक, समग्र स्वच्छता अभियान के पद पर पदस्थ मनेन्दु पहारिया को विगत 4 वर्षों से उच्च न्यायालय जबलपुर के द्वारा सेवा में रखे जाने के आदेश उपरांत अभी तक राज्य कार्यक्रम अधिकारी, राज्य स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण), भोपाल द्वारा ना तो कार्यादेश दिया गया ना ही पारिश्रमिक दिया जा रहा है।
    जिला पंचायत पन्ना में संविदा में पदस्थ जिला समन्वयक मनेन्दु पहारिया ने बताया कि राज्य कार्यालय एवं कलेक्टर पन्ना के आदेशों से अगस्त 2015 में मेरी सेवा समाप्त की गई थी।
    उक्त दोनों आदेशों को उच्च न्यायालय जबलपुर में दायर याचिका क्रमांक 14338-2015 में पारित आदेश दिनांक 22.02.2018 के द्वारा निरस्त कर दिया गया एवं विधि अनुसार निर्णय लेने हेतु राज्य कार्यालय को निर्देश प्रदान किए गए। मनेंदु पहारिया द्वारा उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा पारित आदेश के परिपालन में दिनांक 07-03-2018 को जिला पंचायत पन्ना में अपनी उपस्थिति दी गई। उपस्थिति पर कार्यालय जिला पंचायत पन्ना द्वारा राज्य कार्यक्रम अधिकारी, भोपाल को पत्र प्रेषित कर मार्गदर्शन चाहा गया।
    मनेन्दु पहारिया ने बताया कि राज्य स्तर पर आज तक मेरे बारे में कोई निर्णय नहीं लिये जाने के कारण कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत पन्ना में मुझे नियमित उपस्थित होने के उपरांत भी कोई कार्य दायित्व नहीं सौंपा जा रहा है, ना ही मुझे पारिश्रमिक प्रदाय किया जा रहा है।
    श्री पहारिया ने ये भी बताया कि वह इस संबंध में व्यक्तिगत तौर पर पंचायत ग्रामीण विकास विभाग में आयुक्त, स्वच्छता मिशन ग्रामीण के राज्य कार्यक्रम अधिकारी, संयुक्त आयुक्त आदि को कई बार व्यक्तिगत रूप से समक्ष उपस्थित होकर लिखित मैं आवेदन भी दे चुके हैं, लेकिन कोई निराकरण नहीं  किया गया।
    मनेन्दु पहारिया द्वारा सेवा समाप्ती के संबंध में सूचना के अधिकार अंतर्गत चाही गई जानकारी में कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत पन्ना द्वारा प्रेषित पत्र दिनांक 02-11-2021 में स्पष्ट लिखा गया कि मनेन्दु पहारिया को सेवा से हटाने का कोई दस्तावेज उपलब्ध नहीं है साथ ही कलेक्टर विधि शाखा जिला पन्ना को प्रेषित पत्र दिनांक 28-10-2021 में स्पष्ट लेख किया है कि प्रकरण में राज्य शासन द्वारा निर्णय लिया जाना है।
    मनेन्दु पहारिया द्वारा बताया गया कि इसके पूर्व कार्यालय मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत पन्ना द्वारा राज्य कार्यक्रम अधिकारी, राज्य स्वच्छ भारत मिशन, भोपाल को प्रेषित पत्र दिनांक 11-02-2021 में स्पष्ट लिखा गया है कि पूर्व में दिनांक 07-03-2018 को भेजे पत्र द्वारा इस प्रकरण में चाहा गया मार्गदर्शन प्राप्त नहीं हुआ है साथ ही जिला पंचायत में लगभग 07 वर्ष के दौरान इनका कार्य अच्छा रहा है।
    उच्च न्यायालय द्वारा दिये गये निर्णय, जिला पंचायत पन्ना द्वारा प्रेषित पत्रों एवं मेरे द्वारा किए गए पत्राचार के फलस्वरुप राज्य कार्यक्रम अधिकारी, राज्य जल एवं स्वच्छता मिशन (ग्रामीण), भोपाल के पत्र दिनांक 17-11-2021 में उच्च न्यायालय जबलपुर द्वारा निरस्त आदेशों को पुन: प्रभावशील कर देने की बात कही है।
    कुल मिलाकर कलेक्टर पन्ना एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत पन्ना के पास भी मनेन्दु पहारिया की संविदा सेवा अवधि समाप्त करने का भी कोई आदेश आज दिनांक तक नहीं है।
    मनेन्दु पहारिया द्वारा अवगत कराया गया कि राज्य कार्यक्रम अधिकारी, भोपाल द्वारा उन्हें भेजे जाने वाले समस्त पत्र कलेक्टर पन्ना या मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत पन्ना के माध्यम से ही प्रेषित किए जाते हैं।
    कार्यालय राज्य कार्यक्रम अधिकारी, राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण द्वारा मनेन्दु पहारिया को कार्यादेश एवं पारिश्रमिक प्रदान न कर विगत 07 वर्ष से मानसिक एवं आर्थिक रुप से प्रताड़ित किया जा रहा है।

  • दशकों पुराने चाय, कॉफी, मसाला कानूनों को निरस्त करने की तैयारी में मोदी सरकार

    कारोबार पर फोकसः दशकों पुराने चाय, कॉफी, मसाला कानूनों को निरस्त करने की तैयारी में मोदी सरकार

    नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्र सरकार चाय, कॉफी, मसालों और रबड़ से संबंधित दशकों पुराने कानूनों को खत्म करने पर विचार कर रही है। सरकार का इरादा इनके स्थान पर नए अधिनियम लाने का है, जिससे इन क्षेत्रों की वृद्धि को प्रोत्साहन देने के साथ ही कारोबार के लिए अनुकूल माहौल बनाया जा सके।

    वाणिज्य मंत्रालय ने मसाला (संवर्द्धन एवं विकास) विधेयक 2022, रबड़ (संवर्धन एवं विकास) विधेयक, 2022, कॉफी (संवर्द्धन और विकास) विधेयक, 2022, चाय (संवर्द्धन और विकास) विधेयक, 2022 के मसौदे पर हितधारकों से विचार मांगे हैं। जनता/हितधारक इन चार विधेयकों के मसौदे पर नौ फरवरी तक अपनी टिप्पणियां भेज सकते हैं। चार अलग-अलग कार्यालय ज्ञापनों में वाणिज्य मंत्रालय ने कहा है कि वह चाय अधिनियम-1953, मसाला बोर्ड अधिनियम-1986, रबड़ अधिनियम-1947 और कॉफी अधिनियम-1942 को निरस्त करने का प्रस्ताव रखता है। मंत्रालय की वेबसाइट पर डाले गए मसौदे के अनुसार, ‘‘इन कानूनों को निरस्त करने और नए अधिनियम लाने का प्रस्ताव मौजूदा जरूरतों और उद्देश्यों के अनुरूप है।’’ इसके मुताबिक, चाय अधिनियम को निरस्त करने की मुख्य वजह यह है कि हाल के दशक में चाय उत्पादन, विपणन और उपभोग करने के तरीके में बदलाव आया है। ऐसे में मौजूदा अधिनियम में संशोधन करने की जरूरत है। 

    मंत्रालय ने कहा कि चाय बोर्ड के मौजूदा आधुनिक कामकाज मसलन उत्पादन को समर्थन, गुणवत्ता में सुधार, चाय के प्रसार और चाय उत्पादकों के कौशल विकास के लिए वर्तमान कानूनी ढांचे को अनुकूल बनाने की जरूरत है। मसाला (संवर्द्धन और विकास) विधेयक-2022 के मसौदे के अनुसार, मसाला बोर्ड को मसालों की पूरी आपूर्ति श्रृंखला पर ध्यान केंद्रित करने में सक्षम बनाने की आवश्यकता है। इसी तरह रबड़ कानून के बारे में कहा गया है कि हाल के बरसों में रबड़ और संबद्ध क्षेत्रों से संबंधित औद्योगिक और आर्थिक परिदृश्य में व्यापक बदलाव हुए हैं। वहीं कॉफी (संवर्द्धन और विकास) विधेयक-2022 में कहा गया है कि मौजूदा अधिनियम का काफी हिस्सा आज के समय में बेकार हो चुका है, लिहाजा इसमें भी बदलाव की जरूरत है।

    Whatsapp पर संपर्क करें
  • बिजनौर। चांदपुर विधायक व भाजपा प्रत्याशी कमलेश सैनी के प्रचार प्रसार के दौरान बागड़पुर में जयंत चौधरी जिंदाबाद के नारे लगाने से बिजनौर विधानसभा के सैनी समाज के लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया है। सैनी समाज के लोगों का कहना है कि चुनाव में हार जीत लगी रहती है,  लेकिन इस तरीके की हरकतों से भावनाओं को ठेस पहुंचती है।


    अमन शांति जनकल्याण सोसायटी अध्यक्ष अनिल सैनी ने कहा कि यह घटिया राजनीति है। सैनी एकता सेवा समिति के अध्यक्ष कन्हैया सैनी ने कहा कि सैनी एकता सेवा समिति के कार्यकर्ता डोर टू डोर जाकर प्रचार प्रसार करेंगे। हमारे समाज के किसी भी प्रत्याशी के साथ अभद्र व्यवहार किया जाएगा तो संगठन के कार्यकर्ता घर घर जाकर अपना अलग प्रचार प्रसार करेंगे, जिसका खामियाजा जाट समुदाय के प्रत्याशी को उठाना पड़ सकता है।

    वहीं राजनीतिक जानकारों का कहना है कि जिले की अन्य सीटों पर भी इसका असर देखने को मिल सकता है। गौरतलब है कि एक दिन पूर्व चांदपुर विधायक एवं भाजपा प्रत्याशी कमलेश सैनी प्रचार अभियान के दौरान ग्राम बागड़पुर पहुंची थीं। इस दौरान राष्ट्रीय लोकदल के समर्थक  उनकी कार के सामने रालोद का झण्डा लहराते हुए नारेबाजी करने लगे। यही नहीं कईयों ने तो दौड़ लगा कर कार का पीछा भी किया। हालांकि गाड़ी रुकी नहीं।

    विदित हो कि चांदपुर सीट से गठबंधन के तहत रालोद ने पहले रफी सैफी को प्रत्याशी घोषित किया था। नाटकीय घटनाक्रम के बाद सैफी के स्थान पर स्वामी ओमवेश को टिकट दिया गया है। बहुजन समाज पार्टी से डॉ शकील हाशमी चुनावी मैदान में हैं। वहीं पड़ोसी विधानसभा सीट नूरपुर से सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी के तौर पर रामअवतार सैनी चुनाव लड़ रहे हैं।

  • जयंत चौधरी के बाद अखिलेश यादव के कार्यक्रम में पिटा पत्रकार, देखते रहे नेताजी

    हाल ही में RLD सुप्रीमो जयंत चौधरी मुजफ्फरनगर पहुंचे। वहां उनके कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ अभद्रता की गई। अब गाजियाबाद में उनके साथी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम में भी पत्रकार की पिटाई का मामला सामने आया है।

    लखनऊ। हाल ही में मुजफ्फरनगर में रालोद सुप्रीमो जयंत चौधरी के कार्यक्रम में पत्रकारों के साथ अभद्रता की गई। अब गाजियाबाद में उनके साथी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के कार्यक्रम में भी पत्रकार की पिटाई का मामला सामने आया है।

    अखिलेश के बॉडीगार्ड ने पत्रकार को पीटा

    अखिलेश यादव शनिवार को गाजियाबाद में एक पत्रकार वार्ता को संबोधित करने आए थे। अखिलेश जब यहां से निकल रहे थे तो उनसे एक पत्रकार सवाल करने लगा।  अखिलेश के बॉडीगार्ड ने पत्रकार के साथ धक्का-मुक्की की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में पत्रकार मारो मत, मारो मत; कहकर खुद को सुरक्षाकर्मियों से बचाने की कोशिश भी कर रहा है। वायरल वीडियो में हाथ में असलहा लिए सुरक्षाकर्मी पत्रकार खालिद चौधरी को धक्का देकर अखिलेश के पास आने से रोक रहे हैं। पत्रकार का आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गई।

    सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

    एक यूजर ने कहा कि जिस इंसान को विदेश में पढ़ने के बाद सीधा वंशवाद रूपी राजनीति में एक परिवार की पार्टी को आगे बढ़ाना हो, उससे देश के चतुर्थ स्तंभ के मजाक के अलावा कोई भला क्या उम्मीद कर सकते हैं, परंतु 99 प्रतिशत बार बड़बोलापन इंसान को छोटा ही साबित करता है। पत्रकार अंजू निर्वाण ने लिखा कि मीडिया अपनी इज़्ज़त खुद तार-तार करवा रहा है, क्योंकि अब स्टैंड लेना, बॉयकॉट करना जैसे शब्द मीडिया की डिक्शनरी में नहीं रहे। किसी के लिए क्या आवाज़ उठाएंगे जब अपने लिये न कर सके!!

    बौखलाहट में पत्रकारों से भिड़ रहे अखिलेश यादव!

    चुनाव प्रचार के दौरान कई मौके ऐसे आए, जब अखिलेश यादव पत्रकारों से भिड़ते नजर आए। गाजियाबाद की संयुक्त प्रेस वार्ता में ही अखिलेश यादव बोल रहे थे, तभी थोड़ा शोरगुल होने लगा, जिस पर अखिलेश यादव ने सभी पत्रकारों से शांत होकर सुनने को कहा और मोबाइल से जो लोग रिकॉर्डिंग कर रहे थे उन्हें छोटा पत्रकार बोलकर उनका मजाक उड़ाया। टीवी 9 पर इंटरव्यू के दौरान भी वे भड़क गए थे। आजतक पर इंटरव्यू के दौरान एंकर अंजना ओम कश्यप का मजाक उड़ाने की कोशिश की,  हालांकि अंजना ने फिर क्लास लगा दी।

    जयंत के सामने भी पिटते रहे पत्रका

    जयंत चौधरी गुरुवार को गठबंधन प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने मुजफ्फरनगर पहुंचे। उन्होंने खतौली, बुढाना, चरथावल और मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा सीट में सभाओं को संबोधित किया। मुजफ्फरनगर सदर सीट पर गठबंधन समर्थकों ने पत्रकारों के साथ मारपीट की। इस दौरान आरएलडी कार्यकर्ताओं ने पत्रकारों को भला-बुरा कहा और उनके साथ हाथापाई तक की। हाथापाई और विवाद के बीच जयंत चौधरी मंच पर बैठे मूकदर्शक बने बैठे रहे।

  • मौसम व तकनीकी खराबी के चलते उपमुख्यमंत्री केशव देव मौर्य का नहटौर कार्यक्रम में आना हुआ रद्द। विधायक/प्रत्याशी ओम कुमार के मोबाइल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को किया संबोधित।

    बिजनौर। प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के न पहुंचने से सारी तैयारियां धरी की धरी रह गईं। केशव प्रसाद मोर्य ने मोबाइल फोन के माध्यम से कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए खासकर पिछड़ा समाज से भाजपा की प्रदेश में पुनः सरकार बनाने की अपील की।
    शनिवार को भारतीय जनता पार्टी की ओर से नहटौर में प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम का नूरपुर मार्ग स्थित जय फ़ार्म में आयोजन किया गया था। मुख्य अतिथि के तौर पर सूबे के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को आना था।  उपमुख्यमंत्री निर्धारित समय पर नहीं पहुंचे। बाद में जानकारी मिली कि मौसम व तकनीकी खराबी के चलते उपमुख्यमंत्री केशव देव मौर्य का नहटौर कार्यक्रम में आना रद्द हो गया है। उन्होंने विधायक ओम कुमार के मोबाइल द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित किया। भारतीय जनता पार्टी की नीतियों के बारे में बताते हुए दावा किया कि आने वाली सरकार भारतीय जनता पार्टी की होगी।

    कार्यक्रम को जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह,  विधायक व भाजपा प्रत्याशी ओमकुमार, दिनेश सैनी, पिछड़ा मोर्चा जिला अध्यक्ष तिलक राज सैनी, मुकेन्द्र त्यागी, सिद्धांत जैन नहटौर, डॉ राजेश त्यागी आकू, दर्पण रावल हल्दौर, ब्लाक प्रमुख विजेंद्र सिंह हल्दौर, राकेश चौधरी नहटौर, शोभित त्यागी, धनञ्जय चौधरी, महावीर सेनी, विनीता शर्मा, अंकुश अग्रवाल, प्रधान पप्पू पठान, इरफ़ान एडवोकेट, शादाब शाद आदि ने संबोधित किया। संचालन नामित सभासद वैभव गोयल ने किया। कार्यक्रम के उपरांत विधायक ओम कुमार ने भाजपाइयों के साथ नगर में जन संपर्क करते हुए लोगों से वोट सपोर्ट की अपील की।

    आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष के साथ कई Bjp में शामिल- आजाद समाज पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वर्तमान मुरादाबाद मण्डल प्रभारी नरेश कुमार फौजी ने अपने दर्जनों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। प्रभावी मतदाता कार्यक्रम में नरेश फौजी, आसपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष रवीता गौतम, जिला उपाध्यक्ष सुधीर कुमार, नहटौर विधान सभाध्यक्ष अजय सागर, मनजीत कुमार, त्रिवेश कुमार, घनश्याम सिंह, सतेंद्र कुमार, कपिल कुमार, राकेश कुमार, बंटी सिंह, सुरेन्द्र सिंह, अमर सिंह, मंगल सिंह, चेतराम सिंह आदि दर्जनों आसपाइयों के साथ भाजपा में शामिल होने की घोषणा की। सभी का भाजपाइयों ने फूल मालओं से लादकर भव्य स्वागत किया और ओम कुमार ने उन्हें पूर्ण सम्मान दिलाने का भरोसा दिलाया।

  • बिजनौर। निर्वाचन आयोग द्वारा भेजे गये प्रेक्षकगण, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने विधानसभा सामान्य निर्वाचन – 2022 के मतगणना स्थल नजीबाबद रोड सैन्ट मैरी स्कूल के पास स्थित वेयरहाऊस का निरीक्षण किया।

    निरीक्षण के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के अलावा मतगणना स्टाफ व प्रत्याशियों व एजेंटों के आने जाने के रास्तों, मीडिया के लिये स्थान चिन्हित करने आदि के दिशा निर्देश दिये गए। निरीक्षण में पुलिस/प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

  • लखनऊ। उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में तैनात महिला कर्मचारी अब शिशु देखभाल के लिए 730 दिन की छुट्टी ले सकेंगी। शासन ने उनकी 13 साल पुरानी मांग चार जनवरी 2022 को मंजूर कर ली थी। इस पर 27 जनवरी 2022 को फैसला हो गया। 

    परिवहन निगम में तैनात महिला कर्मियों के लिए राहत की खबर है। उनकी 13 साल पुरानी मांगों पर 27 जनवरी 2022 को फैसला हो गया। अतः अब महिला कर्मियों को शिशु देखभाल के लिए 730 दिनों तक की छुट्टी को मंजूरी दे दी गई है। यह व्यवस्था तत्काल प्रभाव से लागू मानी जाएगी। इस संबंध में परिवहन निगम के एमडी आरके सिंह ने सभी अफसरों को दिशा-निर्देश भेज दिया है। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम में कार्यरत महिला कर्मचारियों को अनुमन्य प्रसूति और बाल्य देखभाल अवकाश, जो 135 से 180 दिनों तक के लिए मान्य था, उसमें बदलाव करते हुए अधिकतम दो साल तक के लिए मान्य कर दिया गया है। बीते चार जनवरी 2022 को परिवहन निगम की बोर्ड बैठक में प्रस्ताव को पास किया गया था।

    बच्चा गोद लेने पर भी अवकाश मिलेगा- बच्चा गोद लेने वाली महिला कर्मी को भी इस सुविधा का लाभ मिलेगा। वह बच्चे की उम्र 18 साल पूरा होने के पहले तक कभी भी दो साल तक के लिए अवकाश ले सकेंगी। छुट्टी के दौरान सार्वजनिक अवकाश की छुट्टी भी शामिल रहेगी।

    2008 से थी मांग- चाइल्ड केयर लीव बढ़ाने की मांग वर्ष  2008 में उठी थी। इसके लिए परिवहन निगम श्रमिक समाज कल्याण संघ ने अपने मांग पत्र में महिलाओं के हित की बात करते हुए मांग रखी। जो कि साल 2010 में तीन महीने 135 दिन से बढ़ाकर 180 दिन कर दी गई थी।  गौरतलब है कि परिवहन निगम में नियमित कर्मियों की संख्या 18 हजार है। इनमें महिला कर्मियों की संख्या 3052 है।

    कृपया whatsappp पर संपर्क करें
  • अभी ठंड से राहत नहीं! अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के कई राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी।

    नई दिल्ली (एजेंसी)। आगामी कुछ दिनों में उत्तर भारत में ठंड का कहर कम नहीं होगा। पर्वतीय क्षेत्रों में हो रही बर्फबारी की वजह से मैदानी इलाकों में ठंड पड़ रही है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले चार दिनों तक उत्तर प्रदेश में ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है। कोल्ड डे के हालात चार दिन तक जारी रहने वाले हैं।

    अभी ठंड से नहीं मिलेगी राहत! अगले कुछ दिनों तक उत्तर भारत के कई राज्यों में पड़ेगी कड़ाके की सर्दी

    उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है। वहीं उत्तर प्रदेश भारत सहित बिहार, दिल्ली, उत्तराखंड समेत कई राज्य ठिठुरन भरी सर्दी से बेहाल हैं। हालांकि, बीते दिन कुछ हिस्सों में दोपहर के समय थोड़ी धूप जरूर निकली है, लेकिन मौसम में फिर भी ठंडक है।

    वहीं दिल्ली-एनसीआर में मौसम का मिजाज बदल रहा है और ठंड अब अलविदा कहने की और बढ़ रही है। इस वजह से शनिवार, 29 जनवरी को भी लोगों को ठंड से थोड़ी राहत रहेगी, हालांकि सर्दी अभी लोगों को कंपकंपाती रहेगी। शुक्रवार को दिन में धूप निकली थी, जिसके चलते तापमान में थोड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई है।

    हल्की से मध्यम बारिश की संभावना- आईएमडी के अनुसार, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के कारण उत्तर पश्चिमी भारत के प्रभावित होने की संभावना है। इस वजह से 2 से 4 फरवरी तक दिल्ली और उसके पड़ोसी राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। आईएमडी के वैज्ञानिक आर के जेनामणि ने संभावना जताई है कि 3 फरवरी की रात से, पश्चिमी विक्षोभ के इस क्षेत्र को प्रभावित करने की संभावना है। रात या सुबह के दौरान बादल छाए रहने और बूंदाबांदी की पूरी संभावना है।

  • कोरोना से बचाएगा एयर वैद्य। धूप चिकित्सा पद्धति पर भारत में हुआ पहला अध्ययन। बीएचयू और एमिल फार्मास्युटिकल्स ने मिलकर किया है अध्ययन। 19 तरह की जड़ी बूटियों का अहम रोल।

    नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना वायरस से बचाव में धूपबत्ती अहम भूमिका निभाएगी। आयुर्वेद में वर्षों से चली आ रही धूप चिकित्सा पद्धति पर भारत में हुए दुनिया के पहले वैज्ञानिक अध्ययन के बाद वैज्ञानिकों ने यह दावा किया है। वैज्ञानिकों ने “एयर वैद्य” की खोज की है, जो संक्रमण से बचाव के अलावा उसे प्रसारित भी नहीं होने देता।

    अब कोरोना से बचाएगा एयर वैद्य, धूप चिकित्सा पद्धति पर भारत में हुआ पहला अध्ययन

    एयर वैद्य एक धूप है, जिसकी सुगंध के जरिये 19 तरह की जड़ी बूटियों का सेवन दिन में दो बार कर कोरोना संक्रमण से बचा जा सकता है। इतना ही नहीं एक पारदर्शी केबिन में बंद मक्खियों पर भी इसका परीक्षण हुआ है,, जिसमें किसी भी तरह के हानिकारक तत्व की पहचान नहीं हुई। यानी कि इंसानों के लिए एयर वैद्य को पूरी तरह से सुरक्षित पाया गया है। इस अध्ययन को बनारस हिंदू विवि (बीएचयू) और एमिल फार्मास्युटिकल्स ने मिलकर किया है। नई दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद की क्लीनिकल रजिस्ट्री ऑफ इंडिया में भी पंजीयन के बाद यह अध्ययन दो समूह में किया गया।

    बीएचयू के वरिष्ठ डॉ. केआरसी रेड्डी ने बताया कि 19 जड़ी-बूटियों से खोजा गया एयर वैद्य एक हर्बल धूप (एवीएचडी) के रुप में है। हाल ही में इस पर दूसरे चरण का क्लीनिकल ट्रायल पूरा हुआ है। दो अलग अलग समूह में हुए इस अध्ययन में पता चला है कि दिन में दो बार इसके इस्तेमाल करने पर कोरोना संक्रमण से बचाव किया जा सकता है।

    एक सवाल पर डॉ. रेड्डी ने बताया कि एक समूह में 100 और दूसरे समूह में 150 यानी 250 लोगों को इस अध्ययन में शामिल किया गया। एक समूह को एयर वैद्य की धूप चिकित्सा सुबह-शाम दी गई। दूसरे समूह के लोगों को यह चिकित्सा नहीं दी गई। 30 दिन तक यह प्रक्रिया अपनाने के बाद जब कोविड जांच हुई तो पता चला कि जिन्होंने एयर वैद्य का इस्तेमाल नहीं किया उनमें 37 फीसदी लोग संक्रमित मिले। जबकि जिन्होंने इसका इस्तेमाल किया उनमें महज चार फीसदी संक्रमित मिले। एयर वैद्य की वजह से इनमें से किसी भी रोगी में लक्षण विकसित नहीं हुआ।

    एमिल फार्मास्युटिकल के कार्यकारी निदेशक डॉ. संचित शर्मा ने बताया कि राल, नीम, वासा, अजवाइन, हल्दी, लेमन ग्रास और वच सहित 19 जड़ी बूटियों पर अध्ययन हुआ है। इस दौरान एयर वैद्य में चार किस्म के औषधीय गुण वायरस रोधी होना, सूजनरोधी होना, सूक्ष्मजीव रोधी और प्रतिरक्षा तंत्र मजबूत करना शामिल हैं। डॉ. रेड्डी का कहना है कि यही चारों गुण कोरोना वायरस के खिलाफ बचाव में कार्य करते हैं।

  • 6 आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ करोड़ की लूट में थे शामिल। घटना में प्रयुक्त दो ट्रक व एक कार भी बरामद। चंडीगढ़ पंजाब का था ट्रक चालक


    बिजनौर। थाना नहटौर क्षेत्र में 4 दिन पूर्व ड्राइवर की हत्या कर ट्रक लूट कर शव को झाड़ियों में फेंक कर फरार हुए छह अभियुक्तों को बिजनौर पुलिस व स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके कब्जे व निशानदेही पर लूटा गया ट्रक व नकदी के अलावा घटना में उपयोग किये गए दो ट्रक व एक कार भी बरामद किए गए हैं। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में दी।


    थाना नहटौर क्षेत्र के हल्दौर मार्ग पर गांव बेगराजपुर के पास एक अधेड़ व्यक्ति का शव 4 दिन पूर्व झाड़ियों में पड़ा मिला था। उसकी शिनाख्त की कोशिश में असफल होने पर पुलिस ने शव का फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर वायरल करते हुए शिनाख्त की अपील की थी। बताया गया कि मृतक के पुत्र ने नहटौर थाने पहुंचकर शव की शिनाख्त की। चंडीगढ़ पंजाब निवासी ट्रक चालक नारायण सिंह ट्रक लेकर चंडीगढ़ से निकला था। तभी से कुछ बदमाश उसके लूट के इरादे से पीछे लग गए। बिजनौर में योजनाबद्ध तरीके से सभी बदमाशों ने उसको शराब का सेवन करा कर हत्या कर दी और शव झाड़ियों में फेंक कर फरार हो गए। ट्रक में लाखों रुपए का माल (स्क्रैप) व 40 हजार की नकदी थी।

    बिजनौर स्वाट टीम व स्थानीय पुलिस ने संयुक्त ऑपरेशन में सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें से दो अभियुक्त थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के बताए जा रहे हैं, जबकि अन्य सभी अभियुक्त गैर जनपद के हैं।

    एसपी डॉ धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 4 दिन पूर्व थाना नहटौर क्षेत्र के अंतर्गत हुई ड्राइवर की हत्या और लूट के आरोपी अभियुक्तों गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है। अभियुक्तों के कब्जे से से लूट का माल, नगदी व घटना में उपयोग किये गए दो ट्रक व एक कार बरामद किए गए हैं।

  • सीएससी सेंटरों पर मनाया गया गणतंत्र दिवस। प्रधानमंत्री के विज़न लोकल फ़ॉर वोकल को बढ़ावा। जिला प्रबंधक ने दी ग्रामीण ई स्टोर की जानकारी।


    मलिहाबाद,लखनऊ। सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय भारत सरकार की संस्था सीएससी ई- गवर्नेंस सर्विजेज़ इंडिया लिमिटेड द्वारा संचालित कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से 73 वें गणतंत्र दिवस का आयोजन मलिहाबाद के गोपेश्वर ऑनलाइन सेंटर तहसील कैम्पस सहित जिले के 800 से ज्यादा सेंटरों पर हुआ।

    इस दौरान विशिष्ट अतिथियों द्वारा झंडारोहण किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के विज़न लोकल फ़ॉर वोकल को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण ई स्टोर की जानकारी जिला प्रबंधक रवींद्र वर्मा द्वारा दी गई। सीएससी के विभिन सर्विसेज हेतु आयुष्मान भारत, ई-श्रम पंजीकरण, प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान, किसान जनधन योजना, फसल बीमा योजना, सम्माननिधि योजना आदि का कैम्प लगाकर लाभार्थी का पंजीकरण किया गया। वहीं जिला प्रबंधक रवींद्र वर्मा ने कॉमन सर्विस सेंटरों की उपयोगिता के प्रति लोगों को जागरूक करते हुए बताया कि केंद्र सरकार से लेकर प्रदेश सरकार तक जनहित में संचालित सभी योजनाओं का लाभ कॉमन सर्विस सेंटर के माध्यम से आम लोगों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई है। अब आपको अपने गांव में ही सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा।

    Whatsapp पर संपर्क करें

  • हिंदुस्तान सेवा संस्थान (वाहिद बिरयानी) ने हर्षोल्लास के साथ मनाया गणतंत्र दिवस

    गरीबों को कंबल वितरण के साथ ही तमाम जरूरतमंदों को कराया भोज

    लखनऊ । हिंदुस्तान सेवा संस्थान (वाहिद बिरयानी) ने आशियाना में गणतंत्र दिवस बड़े हर्सोउल्लास के साथ मनाया। मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने झन्डा रोहण किया। झंडारोहण के उपरांत निगहत खान ने देश भक्ति पर तराना पेश किया। इस मौके पर मुरलीधर आहूजा, मौलाना मुश्ताक, मौलाना सूफियान, अदनान, निगहत खान, वामिक़ खान, अब्दुल वहीद, जुबैर अहमद, मुर्तज़ा अली, एमआर नगरामी, एहमन, शह्ज़ादे कलीम, आबिद कुरैशी, वसी अहमद सिद्दीकी, आक़िब कुरैशी, आरिफ मक़ीम, विजय गुप्ता, अवधेश आदि मौजूद थे।


    इस मौके पर आबिद अली कुरैशी ने बताया कि हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध आदि सभी धर्मो के लोग इस आयोजन में शामिल हुए। मुरलीधर आहूजा ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे देश का सबसे बड़ा त्योहार होना चाहिए, बस इसी भावना के साथ गणतन्त्र दिवस हम सब जोर शोर से मनाते हैं।
    झंडारोहण का आयोजन वर्तमान में कोरोना महामारी/ लॉकडाउन के कारण सोशल डिस्टेंसिंग और सरकारी गाइडलाइन के अनुसार किया गया। कार्यक्रम में सभी धर्मों के लोगों ने शामिल होकर एकता और अखंडता का संदेश दिया। साथ ही इस राष्ट्रीय पर्व पर मौलाना खालिद रशीद फारंगी महली ने देश की खुशहाली और अमन शांति की दुआ की। इस अवसर पर संस्थान द्वारा गरीबों को कंबल वितरण के साथ ही तमाम जरूरतमंदों को भोज भी कराया गया।

    Whatsapp पर संपर्क करें
  • TRAI ने टेलीकॉम कंपनियों को दिए निर्देश। अब आएंगे 30 दिन वाले रिचार्ज प्लान।

    TRAI ने टेलिकॉम कंपनियों को कम से कम एक ऐसा टैरिफ प्लान ऑफर करने का आदेश दिया है, जिसकी वैधता 30 दिन की हो.

    30 दिन की वैधता का हो कम एक ऐसा टैरिफ प्लान।  TRAI का टेलिकॉम कंपनियों को आदेश। ऐसा हो ऑफर जिन्हें हर महीने एक ही तारीख को कराया जा सके रिन्यू

    नई दिल्ली। मोबाइल यूजर्स के लिए बड़ी राहत वाली खबर  है। जल्द ही वे 30 दिन की वैलिडिटी वाले प्रीपेड प्लान से रिचार्ज करा सकेंगे। टेलीकॉम रेग्युलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) ने सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए कुछ नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इसमें पूरे महीने का टैरिफ प्लान सहित कई बड़े फैसले हैं। Telecom Tariff (66th Amendment) Order, 2022 के तहत TRAI ने कई महत्वपूर्ण फैसले सुनाए हैं। इनके बारे में जानकर यूजर्स बेहद खुश हो जाएंगे।

    TRAI ने टेलिकॉम कंपनियों को कम से कम एक ऐसा टैरिफ प्लान ऑफर करने का आदेश दिया है, जिसकी वैधता 30 दिन की हो। गुरुवार को एक आदेश में ट्राई ने कहा कि सभी टेलीकॉम कंपनियों को 30 दिन की वैलिडिटी वाला एक प्लान वाउचर, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर ऑफर करना चाहिए. ट्राई ने कहा कि कंपनियों को कम से कम एक ऐसा एक प्लान वाउचर, एक स्पेशल टैरिफ वाउचर और एक कॉम्बो वाउचर जरूर ऑफर करना चाहिए जिन्हें हर महीने एक ही तारीख को रिन्यू कराया जा सके।

    Telecom Tariff (66th Amendment) Order, 2022 के जारी होने के बाद से मोबाइल फोन यूजर्स को रिचार्ज प्लान के कई ऑप्शन्स मिलेंगे। यूजर्स को प्लान में पूरी 30 दिन की वैलिडिटी का भी ऑप्शन मिलेगा।

    अभी तक टेलीकॉम कंपनियां 28 और 24 दिन का रिचार्ज प्लान देती हैं। यूजर्स की यह शिकायत थी कि टेलीकॉम कंपनियां महीने भर का पूरा रिचार्ज नहीं देती हैं। इससे यूजर्स को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। साथ ही पैसा भी ज्यादा खर्च होता है। ट्राई ने कहा कि उसे यूजर्स से ऐसी शिकायतें मिल चुकी हैं कि उन्हें मंथली प्लान के लिए साल में 13 बार रिचार्ज कराना पड़ता है और इससे उन्हें ठगा हुआ महसूस होता है।

    ट्राई के अनुसार नए बदलाव से यूजर्स को काफी फायदा पहुंचेगा और उन्हें अपनी सहूलियत के हिसाब से सही वैलिडिटी वाले प्लान्स के ज्यादा ऑप्शन भी मिलेंगे। इस नोटिफिकेशन के चलते अब मोबाइल फोन में नेटवर्क सेवा मुहैया कराने वाली कंपनियों को ऐसे प्लान देने होंगे, जो महीने की उसी तारीख पर रिन्यू कराए जा सकेंगे। इसके अलावा टेलिकॉम कंपनियों को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश के जारी होने के 60 दिन के अंदर इस पर जरूरी कार्यवाही करेंगे।

    टेलीकॉम कंपनियों का विरोध
    ट्राई के इस आदेश का टेलीकॉम कंपनियों ने विरोध किया है। टेलीकॉम कंपनियों कहना है कि 28 दिन, 54 दिन या 84 दिन की वैलिडिटी वाले किसी भी प्लान में बदलाव करने से बिल साइकिल में काफी गड़बड़ी आ जाएगी। कंपनियों का कहना है कि हर महीने एक ही तारीख और एक ही अमाउंट के रिचार्ज रिन्यू को ऑफर करना तकनीकी रूप से संभव नहीं है, क्योंकि ऐसा पोस्टपेड प्लान्स के लिए होता है।

    कॉल कनेक्ट न हो तो उक्त मोबाइल नंबर पर whatsapp करें।
  • बिजनौर। समाजवादी पार्टी से बिजनौर विस क्षेत्र का सिंबल मिलने के बाद प्रचार में जुटे डॉ. रमेश तोमर ने नामांकन नहीं कराया। उन्होंने अचानक पत्रकार वार्ता बुलाकर साफ कर दिया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आदेश पर वह अपना नामाकंन नहीं करा रहे हैं। वह गठबंधन के प्रत्याशी को ही चुनाव लड़ायेंगे। 28 जनवरी शुक्रवार को नामांकन की अंतिम तारीख थी। यहां से रालोद के प्रत्याशी डॉ. नीरज चौधरी पूर्व में ही नामांकन कर चुके हैं।

    पत्रकार वार्ता के दौरान डॉ. रमेश तोमर ने कहा कि सपा का सिबंल मिलने के बाद वह प्रचार कर रहे थे और उन्हें हर वर्ग समुदाय का अपार समर्थन मिल रहा था। उन्होंने कहा कि आज सपा मुखिया अखिलेश यादव का उन्हें मैसेज मिला कि नामांकन नहीं कराना है। उनके आदेश का पालन करते हुए वह नामांकन नहीं करा रहे हैं। पार्टी के आदेश पर वह गठबंधन प्रत्याशी का ही चुनाव लड़ायेंगे।

    इस अवसर पर मौजूद सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन ने कहा कि तोमर पिछले दो वर्षों से क्षेत्र में काफी मेहनत कर रहे थे। गठबंधन के तहत ये सीट रालोद के खाते में चली गई, जिस कारण ये फैसला लिया गया है। खुद अखिलेश यादव की इच्छा थी कि तोमर ही बिजनौर से चुनाव लड़ें, परंतु अब गठबंधन प्रत्याशी डॉ. नीरज चौधरी का ही चुनाव लड़ायेंगे। इस अवसर पर वीरेन्द्र सिंह, चेयरपर्सन पति शमशाद अहमद, अखलाक पप्पू, डॉ. जमीरूद्दीन उस्मानी आदि उपस्थित थे।

    गौरतलब है कि रालोद प्रत्याशी के तौर पर डॉ. नीरज चौधरी का नामांकन होने के बाद सपा से डॉ. रमेश तोमर के भी नामांकन कराने की घोषणा से स्थिति असहज हो गई थी।

  • युवा कांग्रेस नेता साकिब ज़ैदी सपा में हुए शामिल। अब संभालेंगे जिला सचिव लोहिया वाहिनी की जिम्मेदारी।

    बिजनौर/नजीबाबाद। युवा कांग्रेस नेता साकिब ज़ैदी ने कांग्रेस छोड़कर समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर ली है। विधायक हाजी तस्लीम अहमद और जिला अध्यक्ष लोहिया वाहिनी हनी फैसल की संस्तुति पर मोहम्मद साकिब ज़ैदी पुत्र मोहम्मद वासिफ अली को शाहिद मलिक नगर अध्यक्ष और सिकन्दर खान ने उन्हें पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण कराई। इसी के साथ उन्हें जिला सचिव लोहिया वाहिनी के पद पर मनोनयन पत्र देकर नियुक्त किया गया। सपा नेताओं ने साकिब ज़ैदी से आशा की है कि वह अपना कार्य पूर्ण निष्ठा से करेंगे और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का कार्य करेंगे।

    इस मौके पर साकिब ज़ैदी ने कहा कि वह विधानसभा चुनाव में सपा को मजबूत करेंगे और विधायक हाजी तस्लीम अहमद को भारी वोटों से जीत हासिल करवाने के लिए पूरा सहयोग देंगे। गांव-गांव जाकर समाजवादी पार्टी के लिए वोट मांगेंगे और अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनायेंगे।

    आवश्यकता है

    नई दिल्ली से प्रकाशित हिंदी दैनिक श्रीजी एक्सप्रेस (davp/boc से शासकीय विज्ञापनों हेतु मान्यता प्राप्त) को जिला मुख्यालय बिजनौर, नजीबाबाद, धामपुर, नूरपुर, नगीना, चांदपुर व बढ़ापुर के अतिरिक्त सभी महत्वपूर्ण स्टेशनों से प्रतिनिधियों की आवश्यकता है।

    सम्पर्क सूत्र- इफ्तिखार कुरैशी (जिला प्रभारी) 9058109919
    संजय सक्सेना 8273928100

  • राजधानी की मध्य विधानसभा सीट पर दिख सकता है दिलचस्प मुकाबला

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश में चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से ही राजनीतिक घमासान चरम पर है। सत्ताधारी बीजेपी समेत सभी प्रमुख सियासी दल जमकर चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं। हालांकि, जनता इस बार किस पर अपना भरोसा जताएगी ये तो 10 मार्च को ही पता चलेगा जब फाइनल नतीजे सामने आएंगे। ऐसे में देश में अपनी खास नजाकत और तरजीह के लिए पहचाने जाने वाले लखनऊ की सीटों पर भी मुकाबला दिलचस्प है। बात करें अगर मध्य विधानसभा की तो फिलहाल यह सीट भाजपा के कब्जे में है मगर नए तैयार होते समीकरणों के चलते सत्तापक्ष के चहरे पर ज़रूर चिंता की लकीरें खिंच गईं हैं।

    2017 में बेहद ही कम अंतर से जीत दर्ज करने वाले बृजेश पाठक को भाजपा सरकार में कानून मंत्री का पद मिला और फिलहाल उन्हें प्रमुख ब्राह्मण चेहरे के रूप में आगे किया जा रहा है। लखनऊ विश्विद्यालय की छात्र राजनीति की भट्टी में पक कर निकले इस दिग्गज नेता का सामना इस बार विश्विद्यालय से ही राजनीति का ककहरा सीखने वाले दूसरे दिग्गज नेता जीतेन्द्र सिंह यादव से देखने को मिल सकता है। यूपी की सबसे बड़ी लखनऊ बार एसोसिएशन के मौजूदा महामंत्री जीतू यादव को भी क्षेत्रीय राजनीति का चाणक्य माना जाता है। एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हुए भी वह बार एसोसिएशन के कार्यकारी अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और दो बार महांमत्री बनने का कीर्तिमान अपने नाम दर्ज किया।

    21000 अधिवक्ता बना और बिगाड़ सकते हैं किसी का भी गणित

    लखनऊ बार एसोसिएशन में करीब 21000 अधिवक्ता रजिस्टर्ड हैं और अकेले मध्य विधानसभा में इनकी संख्या 8 से 10 हज़ार के करीब है। ऐसे में इनकी लामबंदी किसी भी प्रत्याशी की किस्मत बनाने एवं बिगाड़ने में अहम भूमिका निभा सकती है। महामंत्री जीतू यादव के पक्ष में बनता यह समीकरण उन्हें भाजपा पर बीस साबित कर रहा है, क्योंकि पिछले एक दशक से समाजवादी पार्टी की राजनीति करने के साथ ही साथ उनकी पकड़ अधिवक्ताओं पर भी खासी अच्छी है।

    रविदास ने बढ़ती उम्र और खराब स्वास्थ्य के चलते नहीं किया आवेदन

    मध्य विधानसभा से पूर्व विधायक रविदास मेहरोत्रा ने अपने खराब स्वास्थ्य और बढ़ती उम्र के चलते इस बार पार्टी में टिकट के लिए आवेदन तक नहीं किया है। ऐसे में सपा से करीब 11 उम्मीदवारों ने अपनी दावेदारी पेश की है, जिसमें सक्रियता को देखते हुए जितेंद्र यादव ही संभावितों की लिस्ट में सबसे ऊपर नजर आ रहे हैं।

    लोकल प्रत्याशी को मिल सकता है एडवांटेज

    2004 से 2009 तक उन्नाव के सांसद रहे बृजेश पाठक मूलतः हरदोई के रहने वाले हैं। बसपा में कभी टॉप लीडरशिप में शामिल रहे पाठक की कर्मभूमि उन्नाव रही। 2016 में बीजेपी जॉइन करने के बाद उन्हें राजधानी की मध्य सीट से चुनाव मैदान में उतारा गया और लहर में वह विजयी रहे। मगर इस चुनाव में क्षेत्र के लोग सिर्फ पार्टी के नाम पर वोट न देकर ऐसे प्रत्याशी को चाह रहे हैं जो कि उनके बीच का ही हो।

    लखनऊ मध्य विधानसभा का जातीय समीकरण

    मुस्लिम- 1 लाख 30 हज़ार
    यादव- 27 हज़ार 600
    कायस्थ- 42000
    ब्राह्मण- 32 से 35000
    वैश्य- 21000
    सोनकर- 19 से 21000
    धानुक- 8 से 10000
    ठाकुर- 6 से 8000

  • धामपुर में मुख्यमंत्रीयोगी ने गिनाईं सरकार की उपलब्धियां 

    बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने धामपुर के नगीना रोड स्थित विनायक मंडप में आयोजित जनसभा में पहुंचते ही जय श्रीराम के नारे लगे। योगी आदित्यनाथ यहां एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा आपको कैराना मुजफ्फरनगर के दंगे याद होंगे और बिजनौर के उपद्रवियों की याद है? योगी आदित्यनाथ ने कहा पिछली सरकारों में बहन बेटियों का निकलना दूभर हो गया था आज हमारी सरकार में बहन बेटी रात के 12:00 बजे भी घर से निकलने में अपने आप को सुरक्षित महसूस करती है। हमारी सरकार ने कोरोना काल में भी कर्फ्यू नहीं लगने दिया। कहा कि डबल इंजन की सरकार ने गरीब लोगों को महीने में दो दो बार राशन दिया। उन्होंने कहा वैक्सीन राशन बिल्कुल मुफ्त दिया गया है। योगी आदित्यनाथ ने कहा मैं इसके बदले आप लोगों से वोट मांगने नहीं आया हूं। उन्होंने धामपुर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी अशोक कुमार राणा को वोट देने की अपील की। साथ ही  कहा कि हर व्यक्ति अशोक राणा बन जाओ और क्षेत्र में जाकर भाजपा के लिए वोट मांगने की बात कही अशोक राणा को मिलने वाला वोट सीधे मुख्यमंत्री के खाते में आएगा। उन्होंने कहा हमारी सरकार ने 100 बेड वाले अस्पताल की सुविधा फोर लेन जैसी सुविधा और एक अच्छे कानून व्यवस्था देने की बात कही। योगी आदित्यनाथ ने कहा पिछली सरकारों में महीनों महीनों कर्फ्यू लगाना पड़ता था आदमी घर में रहने को विवश हो जाता था हमारी सरकार ने लोगों को अच्छी कानून व्यवस्था अच्छी बिजली देने का काम किया है। बाद में सीएम योगी विनायक मंडप से सीधे विद्या मंदिर वाली गली में लोगों से डोर टू डोर मिले। लोगों ने फूलों की वर्षा करके योगी आदित्यनाथ का भव्य स्वागत किया इसके बाद हेलीकॉप्टर में सवार होकर अपने गंतव्य को रवाना हो गए।  मंच पर अशोक कुमार राणा, सुभाष बाल्मीकि जिला अध्यक्ष, अशोक कटारिया परिवहन मंत्री, राजीव गुप्ता धामपुर चेयरमैन पंडित राजेंद्र शर्मा, एमपी सिंह, सरदार सतवत सिंह सलूजा, दीपक चौहान, मृदुला सिंह, नीरजा सिंह, अनीता चौहान आदि लोग मौजूद रहे। मंच का संचालन भूपेंद्र बॉबी ने किया।


  • जिले की आठ विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों एवं आजाद उम्मीदवारों द्वारा कुल 43 नामांकन पत्र किए गए प्रस्तुत-जिलाधिकारी उमेश मिश्रा

    बिजनौर। जिले की आठों विधानसभा क्षेत्रों के अंतर्गत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों एवं आजाद उम्मीदवारों द्वारा कुल 43 नामांकन किए गए।

    जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने गुरुवार को विधानसभा वार प्रस्तुत किए गए नामांकन की जानकारी दी। बताया कि विधानसभा क्षेत्र 17 नजीबाबाद के अंतर्गत श्रवण राजपूत आम आदमी पार्टी से, भारतीय जनता पार्टी से भारतेंद्र सिंह, समाजवादी से तस्लीम अहमद, बहुजन समाज पार्टी से शाहनवाज आलम, गरीब क्रांति पार्टी से मोहम्मद उमर, इंडियन नेशनल कांग्रेस से मोहम्मद सलीम अंसारी तथा शाहरुख खलील और ओमप्रकाश द्वारा आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए। विधानसभा क्षेत्र 18 नगीना के अंतर्गत आम आदमी पार्टी से अर्जुन सिंह, कांग्रेस से हैनरीता राजीव सिंह, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से अभिनय कुमार, बृजपाल सिंह तथा चंद्रवीर सिंह द्वारा आजाद उम्मीदवार के रूप में नामांकन पत्र दाखिल किया गया। विधानसभा क्षेत्र 19 बढ़ापुर के अंतर्गत श्रीमती शबनम नाज तथा अनिल कुमार द्वारा आजाद प्रत्याशी के रूप में, निर्मल मिश्रा आम आदमी पार्टी, चंद्रपाल लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी, हदेश कुमार पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक तथा एहसान अली द्वारा भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए। 20 धामपुर के तहत बीजेपी से अशोक कुमार राणा, बीएसपी से ठाकुर मूलचंद चौहान, कांग्रेस से हुसैन अहमद, समाजवादी पार्टी से नईम उल हसन तथा ज्योति किरण द्वारा आजाद उम्मीदवार के रूप में पर्चा दाखिल किया गया। विधानसभा क्षेत्र 21 नहटौर के तहत भारतीय दमित जन पार्टी से प्रताप सिंह, बहुजन समाज पार्टी से प्रिया सिंह, पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक से दिलावर सिंह तथा कांग्रेस से श्रीमती मीनाक्षी द्वारा नामांकन पत्र प्रस्तुत किए गए। विधानसभा क्षेत्र 22 बिजनौर से श्रीमती सूची द्वारा भारतीय जनता पार्टी से, उमेश चंद आजाद उम्मीदवार के रूप में, गौरव कुमार पीपल्स पार्टी ऑफ इंडिया डेमोक्रेटिक, अमीरुद्दीन भारतीय जन सम्मान पार्टी तथा अकबरी द्वारा कांग्रेस पार्टी से पर्चा दाखिल किया गया। 23 चांदपुर विधानसभा क्षेत्र से स्वामी ओमवेश समाजवादी पार्टी, शकील अहमद बहुजन समाज पार्टी तथा उदय त्यागी द्वारा कांग्रेस से नामांकन पत्र प्रस्तुत किया गया। विधानसभा क्षेत्र 24-नूरपुर के अंतर्गत भारतीय दमित जन पार्टी से रविंद्र कुमार, भाजपा से चंद्रप्रकाश सिंह, समाजवादी आंदोलन पार्टी से जहांआरा, कांग्रेस पार्टी से बाला तथा आजाद उम्मीदवार के रूप में नैयर जहां एवं अमित कुमार द्वारा नामांकन पत्र दाखिल किए गए।

  • बिजनौर जिले के उम्मीदवार तय करेंगे प्रदेश व देश का भविष्य: योगी। गुंडे बदमाश या तो जेल में हैं, या हो चुका है उनका राम-नाम सत्य।

    बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भाजपा के शासन में गुंडे बदमाश या तो जेल में हैं, या उनका राम-राम सत्य हो चुका है। वह जिला मुख्यालय स्थित काकरान वाटिका में प्रभावी मतदाता का संवाद कार्यक्रम में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मैंने बिजनौर में जो मुख्यमंत्री आता था, वो जाता था, इस मिथक को भी खत्म किया है और मुख्यमंत्री रहते हुए स्वाहेडी के अन्दर महात्मा विदुर जी के नाम से मेडिकल कॉलेज का शिलन्यास किया था। उन्होंने भाजपा के जिला बिजनौर की 8 विधानसभा क्षेत्रों के नाम लेकर अधिक से अधिक वोट से जिताने की अपील की। कहा कि जब ये विधायक बनके जाएंगे, इन्हीं के चुनाव से मैं मुख्यमंत्री बनूंगा और आप सभी लोगों की सेवा करूँगा। बिजनौर जिले के सभी उम्मीदवार प्रदेश व देश का भविष्य तय करेंगे। भाजपा के शासन में बेटी, बहन, मॉ, व व्यापारी सभी सुरक्षित रहेंगे। इस अवसर पर विधायक पति ऐशवर्या मौसम चौधरी, जिला कोषाध्यक्ष केके रवि, विकास अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, क्षेत्रिय मंत्री हरजिन्दर कौर, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रोबिन चौधरी, जिला मंत्री सकित राठी उपस्थित रहे।

    कांग्रेस के कई दिग्गज भाजपा में शामिल- कार्यक्रम के दौरान जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व विधायक व पूर्व जिला पंचायत तथा जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष हरिपाल शास्त्री के पुत्र ठाकुर अवनीश कुमार, अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं लगभग 15 वर्षो तक उप्र कांग्रेस कमेटी के महासचिव रहे मनोज भारद्वाज, किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष एवं जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव आलोक कुमार, नवीन भारद्वाज, अमब्रीश शर्मा जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ने भी कांग्रेस से त्याग पत्र देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। प्रभावी मतदाता संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, संचालन जिला महामंत्री विनय राणा ने किया। परिवहन मंत्री अशोक कटारिया, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, बाबा फुलसन्दे वाले महाराज, प्रत्याशी विधानसभा बिजनौर सूची चौधरी तथा विधानसभा प्रभारी मोहन तायल, कार्यक्रम प्रमुख प्रमोद चौहान उपस्थित रहे।

  • गठबंधन के लिए डॉ रमेश तोमर ने किया 50 से अधिक गांवों में डोर टू डोर संपर्क। लोगों ने दिया पूरा समर्थन देकर तन, मन और धन से चुनाव लड़ाने का भरोसा।


    बिजनौर। समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. रमेश तोमर ने 22 बिजनौर विधानसभा के गांवों में अपना चुनावी अभियान तेज कर दिया है। पिछले कई दिनों से अपनी विधानसभा क्षेत्र के 50 से अधिक गांव में डोर टू डोर संपर्क कर गठबंधन के लिए समर्थन जुटाया। उन्होंने ग्रामीणों को युवा किसान छात्र महिलाओं और व्यापारियों को मिलने वाले लाभ की जानकारी दी, साथ ही गठबंधन की सरकार बनने पर 300 यूनिट फ्री होने का लाभ लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराने की जानकारी दी।


    उन्होंने 26 जनवरी को कई गांवों का दौरा किया, गांव के तमाम जिम्मेदार लोगों व प्रधानों ने डॉ. रमेश तोमर का जोरदार स्वागत किया और अपना पूरा समर्थन देकर तन, मन और धन से चुनाव लड़ाने का भरोसा दिया। डॉ. रमेश तोमर ने चुनावी नुकड़ सभाओं को सम्बोधित करते हुए कहा की प्रदेश में अखिलेश यादव की लहर है। आपकी सरकार बनने जा रही है, आप का पूरा सम्मान होगा। गावों में सड़कें और तमाम योजनाओं का आपको लाभ मिलेगा। इस दौरान गांव काजीवाला, चन्दपुरी, धारुवाला, मंडावाली, जमालपुर, नयागांव, पैदा, आदमपुर, भोगी, गढ़ी, स्वाहेड़ी आदि में हर समाज के लोगों ने एक जुट होकर आने वाली 14 फरवरी को साईकिल के सामने वाला बटन दबाने की अपील की।

  • बिजनौर। जिले की आठों विधानसभा सीटों पर जीत हासिल करने के लिए उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ बिजनौर पहुंचे। योगी आदित्यनाथ ने जिला अस्पताल का निरीक्षण करने के बाद काकरान वाटिका में एक चुनावी सभा को संबोधित किया। दोपहर करीब तीन बजे वह नजीबाबाद व धामपुर में कार्यकर्ताओं, प्रत्याशियों  से बातचीत करने रवाना हो गए।

    इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को बिजनौर जिले में चुनावी दौरे पर पहुंचे। उनका हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन में उतरा, जहां से वह निरीक्षण करने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे। सीएम ने अस्पताल का निरीक्षण करते हुए ऑक्सीजन प्लांट का भी निरीक्षण किया। कुछ व्यवस्थाओं को लेकर उन्होंने डीएम और प्रशासनिक अधिकारी को दिशा निर्देश दिए। बाद में बिजनौर के काकरान वाटिका में सीएम ने बिजनौर की 8 विधानसभाओं के प्रत्याशियों व कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करके चुनाव में जीत हासिल करने के लिए उन्हें चुनावी मंत्र दिए।

    वेक्सीनेशन से किया कोविड को नियंत्रित- बाद में सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रेस वार्ता में बताया कि बिजनौर जिले में कोविड-19 के 898 केस हैं, केवल एक मरीज ही अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में कोविड-वैक्सीन लगाकर इस बीमारी को नियंत्रित किया गया है। बिजनौर जिले में लगभग 98 प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। सीएम ने यह भी कहा कि इस बीमारी से अबकी बार मौतों की संख्या बहुत ही कम है। साथ ही इस बीमारी से बचने के लिए मैं बुजुर्गों एवं बीमार लोगों से आग्रह करता हूं कि वह घर से कम निकले साथ ही मास्क लगाकर ही घर से निकले।

    चप्पे-चप्पे पर निगरानी करती रही पुलिस- सीएम के कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया। परिंदा भी पर न मार सके,  इसके लिए पुलिस द्वारा चप्पे-चप्पे पर सीसीटीवी कैमरे की मदद से निगरानी की जाती रही। सीएम की सुरक्षा को देखते हुए पुलिस भी अलर्ट मोड पर नजर आई। वहीं निरीक्षण के दौरान डीएम और एसपी सहित जिले के आला अधिकारी मौजूद रहे। पुलिस लाइंस, जिला अस्पताल व काकरान वाटिका में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं आदि ने उन्हें फूल भेंट किये।

  • बिजनौर। धामपुर पुलिस ने सांसद गिरीश चंद के आवास के निकट कोविड प्रोटोकॉल उल्लंघन और आचार संहिता उल्लंघन मामले में 6 नामजद और 125 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। प्रभारी मजिस्ट्रेट की ओर से यह मुकदमा दर्ज धामपुर कोतवाली में दर्ज कराया गया है।

    विदित हो कि बुधवार सुबह स्योहारा रोड स्थित सांसद गिरीश चंद के आवास के निकट बसपा के टिकट को लेकर हंगामा हुआ था। बसपा प्रत्याशी हाजी कमाल और उनके समर्थकों ने टिकट को लेकर बसपा के वरिष्ठ नेता पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राइन का घेराव किया था। सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर मुस्तैद हो गया। देर शाम विधानसभा धामपुर के प्रभारी मजिस्ट्रेट धर्मेंद्र कुमार की ओर से शिकायत दर्ज कराई गई। कोतवाली धामपुर में बसपा के पश्चिम में उत्तर प्रदेश प्रभारी शमशुद्दीन राइन, धामपुर के सभासद फरीद, शेरकोट के सभासद कमरुद्दीन, बसपा प्रत्याशी हाजी कमाल के भाई सोहेल, अशरफ कबाड़ी को नामजद करते हुए 125 अज्ञात लोगों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

  • लखनऊ। यूपी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए नई कोरोना गाइडलाइन के निर्देश दिए हैं। अब सूबे के सभी कर्मचारियों को दफ्तर आना होगा। इनमें से सिर्फ गर्भवती महिलाओं व दिव्यांग कर्मचारियों को ही दफ्तर आने से छूट मिलेगी।

    मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की ओर से आदेश जारी कर वर्क फ्राम होम की व्यवस्था खत्म कर दी गई। उत्तर प्रदेश शासन ने मंगलवार को सूबे में कोरोना वायरस के आंकड़े जारी किए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के 86563 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में सोमवार को एक लाख 99,290 सैंपल की टेस्टिंग में 11,583 नए संक्रमित मिले हैं।

    आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि सरकारी दफ्तरों में कोरोना संक्रमण का प्रसार रोकने के लिये दिव्यांग कर्मचारियों एवं गर्भवती महिला कर्मियों को वर्क फ्राम होम और फोन अथवा इलेक्ट्रानिक माध्यम से अपने आफिस के संपर्क में रहने के इंतजाम किये गये हैं। उन्होंने बताया कि सभी सरकारी कार्यालयों में समूह ‘ख’, समूह ‘ग’ और समूह ‘घ’ के कर्मचारियों की 50 फीसदी उपस्थिति के लिए 13 जनवरी को जारी आदेश फिलहाल यथावत रखा गया है।

  • लखनऊ। मौसम विभाग ने यूपी में अगले 2 से 3 दिन तक कोल्ड डे कंडिशन या शीत लहर चलने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक 29 जनवरी से मौसम में बदलाव हो सकता है और तेज धूप निकल सकती है.


    यूपी में अभी ठंड से कुछ दिन और राहत मिलती नहीं दिख रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगले 2 से 3 दिन तक यूपी में कोल्ड डे कंडिशन या शीत लहर चलने की संभावना है. आज भी प्रदेश के कई जगहों पर कोहरे के साथ-साथ शीत लहर चल रही है. मौसम विभाग के मुताबिक 29 जनवरी से मौसम में बदलाव हो सकता है और तेज धूप निकल सकती है, हालांकि इस दौरान सुबह-शाम घना कोहरा छाया रहेगा.
    मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी यूपी के जिलों सहारनपुर, शामली, मुजफ्फनगर, मेरठ, बिजनौर और अमरोहा में इन दिनों ज्यादा ठंड पड़ रही है और आने वाले दिनों में भी राहत मिलने की उम्मीद कम है. इस समय प्रदेश के लगभग सभी शहरों में सुबह में कोहरा देखने को मिल रहा है. कई जगहों पर दिन में मौसम साफ हो जा रहा है. वहीं प्रदूषण के स्तर में काफी सुधार है और ज्यादातर शहरों में एक्यूआई संतोषजनक श्रेणी में है.

    आज यूपी के कुछ बड़े शहरों में। कैसा रहेगा मौसम?
    लखनऊ में आज अधिकतम तापमान 17 और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. सुबह कोहरा और धुंध छाई रहेगी, दिन में मौसम साफ रहने की संभावना है. वायु गुणवत्ता सूचकांक ‘संतोषजनक’ श्रेणी में 93 दर्ज किया गया है।

  • बोर्ड के अलावा दूसरी परीक्षाओं पर संशय, केस घटे तो तीसरे सप्ताह तक दोबारा खुल सकते हैं स्कूल

    लखनऊ। कोरोना संक्रमण के कारण प्रदेश में 30 जनवरी तक शहरी इलाकों में स्कूल बंद हैं। इधर, प्रदेश में लगातार कोरोना के केस और मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। ऐसे में 31 जनवरी के बाद स्कूलों के खुलने की उम्मीद कम नजर आ रही है। उम्मीद जताई जा रही है कि 14 फरवरी के बाद केस कम हुए तो स्कूल खुलने की संभावना बन सकती है। हालांकि शिक्षा विभाग ने स्कूल खोलने या नहीं खोलने को लेकर राज्य सरकार को किसी तरह का प्रस्ताव फिलहाल नहीं भेजा है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि स्कूल खुलने का निर्णय लेने में समय लगेगा। इस बीच परीक्षाओं को लेकर संशय बना हुआ है। दरअसल, स्कूल खोलने या नहीं खोलने का फैसला शिक्षा विभाग के बजाय हेल्थ डिपार्टमेंट करेगा। वहां से हरी झंडी मिलने के बाद ही स्कूल खुल सकते हैं। आज की स्थिति में उम्मीद नहीं है कि हेल्थ डिपार्टमेंट ऐसी कोई स्वीकृति देगा। बुधवार को ही राज्य के 33 में से सिर्फ छह जिलों में कोविड पॉजिटिव की संख्या सौ से कम है। बाकी 27 जिलों में कोरोना पॉजिटिव केस का प्रतिदिन का आंकड़ा सौ से ज्यादा है। तीन जिलों में तो यह हजार से ज्यादा है। ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि फरवरी के दूसरे या तीसरे सप्ताह तक ही स्कूल खुलने की संभावना बन सकती है।

    परीक्षा को लेकर भी संशय
    कोविड के चलते फरवरी में भी स्कूल नहीं खुले तो गैर बोर्ड कक्षाओं की परीक्षाएं भी खतरे में पड़ सकती हैं। शिक्षा विभाग इन विकल्पों पर विचार कर रहा है कि किस तरह स्टूडेंट्स की मार्किंग की जा सकती है। हाफ इयरली एग्जाम तक के मार्क्स स्कूल के पास हैं। इसी के आधार पर रिजल्ट दिया जा सकता है। शिक्षा विभाग ने पिछले दिनों तीन महीने का शेड्यूल जारी कर दिया था। दरअसल, ये शेड्यूल भी इसी आधार पर निकाला गया है कि स्कूल मार्च तक नहीं खुले तो कैसे पढ़ाई करानी है। बोर्ड परीक्षाएं होना तय
    माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की दसवीं और बारहवीं के साथ बोर्ड पैटर्न पर होने वाली आठवीं की परीक्षाएं होना तय माना जा रहा है। आठवीं बोर्ड के फॉर्म तीस जनवरी तक ही भरे जा रहे हैं। इसकी तारीख में बढ़ोतरी हो सकती है। दरअसल, कोरोना की पहली लहर में भी बोर्ड परीक्षाएं हुई थी। तब से इस बार रोगियों की संख्या कम है और अस्पताल में भर्ती रोगियों की संख्या भी बहुत कम है।

  • बिजनौर। एचएमए रिजवी प्रशिक्षण संस्थान चाँदपुर में गणतंत्र दिवस पर मुख्य अतिथि अरविंद केशरवाल राष्ट्रीय महासचिव आभास महासंघ व पूर्व प्रबंधक मरहूम अनवार उल हक की पुत्रियों मरियम व इकरा हदारा ने संयुक्त रुप से राष्ट्रीय ध्वज फहराया, साथ ही राष्ट्र गान गाया गया। मुख्य अतिथि अरविंद केशरवाल ने कहा कि 26 जनवरी 1950 को भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर ने देश को भारतीय संविधान दिया। उसी समय से भारत देश का विकास और उन्नति होनी शुरू हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता मा आफताब अहमद रिजवी संस्थापक ने व संचालन मा नरेश कुमार प्राचार्य ने किया। कार्यक्रम में जोहा परवीन, समरीन परवीन, अंजली रानी, स्वाती रानी, दीपिका, रजिया सुल्तान आदि छात्राओं ने नजम, कविता, देश भक्ति गीत व नाटक प्रस्तुत किये। इस अवसर पर महताब आलम, सचिन कुमार, मुन्ने अल्वी, रिहाना परवीन, दयाराम आदि ने अपने विचार रखे।

  • बिजनौर। धामपुर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी हाजी कमाल का टिकट कटने की खबर सुनते ही उनके समर्थकों में ज़बरदस्त रोष व्याप्त हो गया। हाजी कमाल के समर्थकों ने बसपा सांसद गिरीश चन्द्र की कोठी का घेराव किया और वहां मौजूद बसपा के पश्चिम उत्तर प्रदेश के प्रभारी शमसुद्दीन राईन को बाहर ले आए। आरोप है कि पुलिस की मौजूदगी में बसपा प्रभारी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया। हाजी कमाल के समर्थकों का कहना है कि यदि टिकट काटकर किसी और प्रत्याशी को दिया गया तो वह आत्मदाह कर लेंगे, उनका टिकट किसी सूरत में कटने नहीं देंगे।


    उधर हाजी कमाल के समर्थकों में भारी रोष को देखते हुए बसपा के पश्चिमी उत्तर प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने पत्रकारों से कहा कि हाजी कमाल को ही टिकट दिया जायेगा। वहीं सूत्रों का दावा है ठाकुर मूलचन्द चौहान का टिकट हो चुका है। हंगामे के दौरान मौके पर धामपुर उपजिलाधिकारी विजयवर्धन तोमर, एसएसआई शिशुपाल सिंह सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

  • बिजनौर। नहटौर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी ओमकुमार की बैठक में जमकर हंगामा हो गया। प्रत्याशी ओम कुमार, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष तिलक राज सैनी व अन्य नेताओं के बीच जमकर नोकझोंक हुई। आरोप है कि प्रत्याशी ओमकुमार ने जिला अध्यक्ष को भुगत लेने की धमकी दी। बैठक में जिले के पदाधिकारी भी मौजूद थे। मामले को तूल पकड़ता देख मौके पर मौजूद अन्य पदाधिकारियों ने मामला शांत कराया।


    बताया जा रहा है कि पिछले कुछ समय से भाजपा प्रत्याशी और कार्यकर्ताओं का क्षेत्र में जोरदार विरोध हो रहा है। इसके चलते प्रत्याशी अपने लेागों पर ही गुस्सा निकाल रहे हैं। वहीं कई लोग ये भी कह रहे हैं कि वर्तमान जिलाध्यक्ष से कमजोर और लाचार प्रतिनिधित्व अब तक किसी को नहीं दिया गया। संगठन ऐसे ही हाथों में रहा तो पार्टी का मटियामेट हो जाएगा। उदाहरण के तौर पर सीएमओ से महीना लेने के मामले में फंसे भाजपा नगर के पदाधिकारी को अभयदान और शिकायतकर्ता का निलंबन!

  • संभल। भवानीपुर स्थित प्रथमा यू० पी० ग्रामीण बैंक द्वारा दुर्घटना में मृतक के परिजनों को दुर्घटना बीमा की 2 लाख रुपए की चनराशि का चैक दिया गया।

    थाना हजरत नगर गढ़ी के गाँव कासमपुर निवासी दुजेन्द्र सिंह की दुर्घटना मे मृत्यु हो गई थी। शाखा प्रबन्धक संदीप कुमार सिंह ने बताया कि मृतक का कृषि कार्ड चल रहा था। इसके तहत मृतक के परिजनों को फ्यूचर जेनेरली इण्डिया इन्श्योरेश कम्पनी द्वारा दुर्घटना बीमा के रूप में इलाज का 2 लाख रुपए का चैक दिया गया। चैक प्राप्त कर मृतक के परिजनों ने बैंक प्रबंधक सहित बीमा कम्पनी की सराहना की। इस मौके पर बीमा कम्पनी के गौरव अग्रवाल, आशिन अग्रवाल, रजत शर्मा व प्रथमा यू०पी० ग्रामीण बैंक भवानीपुर के शाखा प्रबंधक मौजूद रहे।

  • सपा-रालोद के साथ गुरुवार को चुनावी मैदान में नामांकन कराएंगे: डॉक्टर रमेश तोमर

    बिजनौर। समाजवादी पार्टी गठबंधन के प्रत्याशी डॉ. रमेश तोमर ने कहा कि वह जल्दी ही नामांकन कराएंगे। कहा कि हाईकमान के निर्देश पर वह चुनावी मैदान में है।
    सपा प्रत्याशी डॉक्टर रमेश तोमर ने मंगलवार को अपने कैम्प कार्यालय बुद्धा हॉस्पिटल में मीडिया से रूबरू हुए। उन्होंने कहा कि वह सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और सपा प्रमुख के निर्देश पर चुनाव मैदान में है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव और रालोद राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी के गठबंधन में सदर सीट से चुनाव लड़ेंगे, चूंकि नामांकन पत्रों को भरने में कुछ दस्तावेज अधूरे रह गए थे, जिन्हें पूरा किया जा रहा है और जल्दी ही सपा प्रत्याशी के तौर पर गुरुवार को बिजनौर सदर सीट से नामांकन दाखिल किया जाएगा। उन्होंने मीडिया के सवालों का जबाव देते हुए कहा कि सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रदेश में जो गठबंधन किया है, वह कामयाब है। गठबंधन पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और जयंत चौधरी जो भी निर्देश देंगे, उनका पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सपा प्रमुख ने प्रदेश में जनता के लिए अपनी सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली फ्री करने के लिए वादा किया है। इसमें बिजनौर के लोगो को जोड़ने के लिए अभियान चलाया जाएगा।

    किसान मजदूर और मजलूम की पार्टी है सपा
    डॉ. रमेश तोमर ने कहा कि सपा किसान मजदूर और मजलूम की पार्टी है। प्रदेश में सपा की लहर चल रही है और सपा की सरकार को जनता सुनने जा रही है। जल्दी ही नामांकन प्रक्रिया को पूरा कर लिया जाएगा और सपा मुखिया अखिलेश यादव का जो भी निर्देश होगा, उसका पालन पूरी निष्ठा के साथ किया जाएगा। इसके बाद सपा और रालोद नेताओं ने चुनावी रणनीति बनाई। इस दौरान बिजनौर नगर पालिका अध्यक्ष के पति शमशाद अंसारी, रालोद नेता वीरेंद्र सिंह समेत काफी नेता मौजूद रहे।

  • बिजनौर। नजीबाबाद नगर के मोहल्ला मकबरा में भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में उनके समर्थकों ने घर-घर जा कर मत एवं समर्थन की अपील की। लोगों में भी जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया।

    नजीबाबाद विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी राजा भारतेंद्र सिंह के लिए पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मोहल्ला मकबरा में घर-घर जाकर लोगों से अपील कर वोट मांगे।

    इस दौरान उन्होंने भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार की उपलब्धियों को गिनाया। साथ ही कहा कि देश व प्रदेश को केवल भाजपा ही स्थिर सरकार दे सकती है। भाजपा की सरकार में ही देश व प्रदेश में भयमुक्त वातावरण है और तरक्की व प्रगति के नित नए सोपान गढ़े जा रहे हैं।


    प्रचार अभियान में मुख्य रूप से जिला सह मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी, नगर अध्यक्ष मुकुल रंजन दीक्षित, अंकित राजपूत, अतुल रुहेला, मोनू वर्मा, मुकुल राजपूत, प्रफुल्ल वशिष्ठ, हिमांशु तायल, रेनू राजपूत, तनु गोयल, करून पाल, नीरज पाल, संदीप राजपूत, आशीष राजपूत आदि शामिल रहे।

  • शराबियों के लिए खुशखबरी! अब सालभर में 21 की बजाय सिर्फ 3 ड्राई डे 

    नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली में शराब पीने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है। दिल्ली सरकार ने अपनी नयी आबकारी नीति के तहत मद्य निषेध दिवसों (ड्राई डे) की संख्या घटाकर सिर्फ तीन कर दी है जो पिछले साल 21 दिन थी। यह जानकारी सोमवार को जारी एक आधिकारिक आदेश से मिली। इसे लेकर नया नियम लागू कर दिया गया है। इससे जाम छलकाने वालों में खुशी की लहर है। 

    दिल्ली सरकार की ओर से जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि लाइसेंस प्राप्त शराब और अफीम की दुकानें गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गांधी जयंती 2 अक्टूबर को बंद रहेंगी। 

    दिल्ली आबकारी नियम 2010 (52) के प्रावधानों के तहत राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में वर्ष 2022 में 26 जनवरी, 15 अगस्त और 2 अक्टूबर को शराब की बिक्री की अनुमति नहीं होगी। साथ ही आबकारी विभाग ने कहा कि ड्राई-डे के दौरान एल-15 लाइसेंस वाले होटल संचालक अपने कमरों में मेहमानों को शराब परोस सकेंगे। हालांकि आदेश में ये भी कहा गया है कि सरकार इन तीन ड्राई-डे के अलावा साल में किसी भी दिन को समय-समय पर ‘ड्राई-डे ‘ घोषित कर सकती है। 

    बता दें कि दिल्ली सरकार ने बीते साल नवंबर में नई आबकारी नीति को मंजूरी दी थी। जो 17 नवंबर से लागू हो है। न्यू एक्साइज पॉलिसी में कई नियमों में बदलाव किया गया है। सरकार की नई एक्साइज पॉलिसी के तहत हर वार्ड में तीन से चार शराब की दुकानें खुल रही हैं। पहले 79 ऐसे वार्ड थे, जहां एक भी शराब की दुकानें नहीं थी।

    गौरतलब है कि बीते साल तक होली, दीवाली, जन्माष्टमी, मुहर्रम, ईद-उल-जुहा (बकरीद), गुड फ्राइडे, राम नवमी, महावीर जयंती, बुद्ध पूर्णिमा, महर्षि वाल्मीकि जयंती, गुरु नानक जयंती, दशहरा समेत अन्य त्योहारों पर ड्राई-डे रहता था।

    दिल्ली सरकार के इस फैसले का दिल्ली में पर्टयन उद्योग ने स्वागत किया है। नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष कबीर सूरी ने कहा कि हम इस कदम का स्वागत करते हैं। क्योंकि इससे कस्टमर और व्यापारियों दोनों को फायदा होगा। यह हमें उस नुकसान से बचाएगा, जो पहले ड्राई-डे के कारण होता था। 

    वहीं दिल्ली सरकार के इस फैसले पर भाजपा और कांग्रेस की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई है। दोनों पार्टियों ने अरविंद केजरीवाल सरकार की आलोचना करते हुए आरोप लगाया कि इस कदम का उद्देश्य राजधानी में शराब को बढ़ावा देना है। दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली में ड्राई-डे को 21 से घटाकर तीन दिन करने से अरविंद केजरीवाल सरकार की मंशा युवाओं में नशे के प्रमोटर के रूप में उजागर हुई है। वहीं दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष मुदित अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस निश्चित रूप से इस कदम का विरोध करेगी और सरकार को मनमाने ढंग से काम नहीं करने देगी। 

  • बिजनौर। झालू जाटान सेवा सहकारी समिति के अपदस्थ अध्यक्ष पति मोहम्मद अकबर ने कहा कि अधिकारियों की चौकड़ी ने समिति धन का गबन; मिसयूज करने के अपने उद्देश्य में बाधक समिति सभापति सहित बोर्ड के निर्वाचित 6 संचालकों की सदस्यता खत्म करने में षड्यंत्र के तहत एक राय होकर सबसे अहम भूमिका निभाई है। अपदस्थ किए गए सभापति, संचालकों को 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी जांच रिपोर्ट, आर्डर शीट व अन्य सूचना प्राप्त नहीं कराई गई है।

    मोहल्ला पीरजादगान स्थित अपने आवास पर मोहम्मद अकबर ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि पूर्व सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बिजनौर अमित कुमार त्यागी, एडीसीओ सुनील कुमार सैनी, एडीओ जयवीर सिंह, पूर्व एमडी धर्मपाल सिंह व वर्तमान एमडी शिव बहादुर की केमिस्ट्री ने एक राय होकर समिति के धन का गबन; मिसयूज करने के अपने उद्देश्य में बाधक समिति सभापति सहित बोर्ड के निर्वाचित 6 संचालकों की सदस्यता से संबंधित मूल दस्तावेजों सदस्यता प्रार्थना पत्र, घोषणापत्र, सदस्यता रजिस्टर्ड, कार्यवाही रजिस्टर, कैश बुक, लेजर आदि को षड्यंत्र के तहत बदल कर सदस्यता समाप्त कराने में सबसे अहम भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि अपदस्थ किए गए सभापति संचालकों को 1 वर्ष बीत जाने के बाद भी कार्यालय सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बिजनौर ने सदस्यता के संबंध में कराई गई जांच की जांच रिपोर्ट, आर्डर शीट व अन्य सूचनाएं प्राप्त नहीं कराई हैं। दस्तावेज उपलब्ध न कराने का कारण स्पष्ट है कि उनकी सदस्यता से संबंधित दस्तावेजों को बदल दिया एवं नष्ट कर दिया गया है, जो कृत्य झालू समिति में हुआ है ऐसा सहकारिता विभाग उत्तर प्रदेश के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ कि किसी भी समिति के 9 में से 6 निर्वाचित संचालक को षड्यंत्र के तहत हटा दिया गया हो। झालू समिति में उत्तर प्रदेश सहकारी अधिनियम नियमावली उपलब्धियां लागू नहीं होती है, वहां तो पूर्व सहायक आयुक्त एवं सहायक निबंधक सहकारिता बिजनौर अमित कुमार त्यागी, एडीसीओ सुनील कुमार सैनी, एडीओ जयवीर सिंह, पूर्व एमडी धर्मपाल सिंह व एमडी शिव बहादुर की चौकड़ी के निर्मित कायदे कानून चलते हैं। उन्होंने कहा कि उक्त चौकड़ी द्वारा एक और षडयंत्र रचा गया है कि गैर कृषक ₹100 से वाले सदस्यों की सदस्यता भी समाप्त की जाए, जिसके क्रियान्वयन को एमडी शिव बहादुर अंतिम रूप देने में लगे हैं। उनका हौसला सातवें आसमान पर है क्योंकि जब उन्होंने निर्वाचित संचालकों के सदस्यता से संबंधित दस्तावेजों को नष्ट एवं बदलकर अपदस्थ करा दिया तो उनके लिए गैर कृषक ₹100 हिस्सा वाले सदस्यों की सदस्यता समाप्त करना कोई मायने नहीं रखता है।

    उन्होंने कहा कि उक्त अधिकारियों की चौकड़ी झालू समिति के निर्वाचित बोर्ड को भंग कराकर उसके स्थान पर प्रशासनिक कमेटी का गठन कराकर समिति के धन का भरपूर गबन व मिस यूज कर रही है और अब गैर कृषक ₹100 का वाले सदस्यों की सदस्यता समाप्त कराकर आगामी चुनाव में समिति के परिसीमन को बिगाड़ना एवं अपनी कठपुतली वाले बोर्ड का गठन करना चाहते हैं, ताकि आगे भी समिति के धन का गबन, मिसयूज सुचारू रूप से जारी रहे। उन्होंने दो टूक कहा कि मेरे ऊपर 40 वर्ष के कार्यकाल में ₹1 का गबन भी सिद्ध कर दे तो मैं 10 गुना देने को तैयार हूं। मोहम्मद अकबर ने जनपद बिजनौर के तेजतर्रार एवं ईमानदार छवि के जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से उक्त अधिकारियों के कृत्य की जांच कराकर न्याय दिलाने की मांग की है। उधर इस संबंध में पक्ष जानने को संबंधित अधिकारियों से मोबाइल संपर्क नहीं हो सका।

  • बिजनौर। गठबंधन के तहत सपा प्रत्याशी के तौर पर डॉ रमेश तोमर 25 जनवरी 2022 दिन मंगलवार की सुबह 11 बजे बिजनौर (विधानसभा क्षेत्र 22) सदर सीट से अपना नामांकन दाखिल करेंगे।

    इसके बाद दोपहर 12 बजे बुद्धा हॉस्पिटल सिविल लाइन बिजनौर पर प्रेस वार्ता में अपनी आगामी चुनावी रणनीति बताएंगे। सपा प्रत्याशी डॉ रमेश तोमर ने बताया कि नामांकन पत्र में शामिल करने वाले कागजातों में कुछ देरी होने के कारण अधिक समय लग गया; इसके चलते सोमवार को नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया।

  • बिजनौर। नामजदगी के तीसरे दिन सोमवार को प्रत्याशियों ने बहुत ही सादगी के साथ नामांकन कराया। इस दौरान प्रस्तावक सहित केवल दो लोगों को ही अंदर जाने की इजाजत दी गई।

    21 जनवरी से शुरू नामांकन प्रक्रिया 28 जनवरी तक जारी रहेगी, लेकिन जिले में अभी तक किसी भी प्रत्याशी ने नामजदगी नहीं कराई थी। सोमवार 24 जनवरी को नामजदगी का सिलसिला तेजी से शुरू हुआ। बिजनौर सीट से सपा-रालोद गठबंधन प्रत्याशी डा. नीरज चौधरी, नहटौर से भाजपा प्रत्याशी ओम कुमार, नगीना से यशवंत सिंह, बढ़ापुर से सुशांत सिंह व चांदपुर से कमलेश सैनी ने सादगी के साथ अपनी नामजदगी कराई।

    प्रत्याशियों के साथ आए समर्थकों को नुमाइश ग्राउण्ड में रोक दिया गया। प्रशासन ने नुमाइश ग्राउण्ड चौक व विकास भवन के सामने बेरीकेडिंग कर दी है। यहां से प्

    रत्याशी और उनके प्रस्तावकों को ही आगे जाने दिया गया। सुरक्षा के लिए भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। कलक्ट्रेट परिसर में प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावकों को मैटल डिटेक्टर से होकर गुजरा गया।

    कलक्ट्रेट गेट पर पुलिस ने प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावकों की तलाशी भी ली। गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के अन्य चार प्रत्याशियों का नामांकन 27 जनवरी को कराया जाएगा। बिजनौर से सूचि मौसम चौधरी, नजीबाबाद से राजा भारतेंद्र सिंह, धामपुर से अशोक राणा व नूरपुर से सीपी सिंह का नामांकन शेष रह गया है। 

  • लखनऊ (एजेंसी)। समाजवादी पार्टी की ओर से सरकार बनने के बाद 300 यूनिट बिजली मुफ्त दिए जाने के वादे के साथ रजिस्ट्रेशन कराने पर चुनाव आयोग ने जवाब मांगा है। सपा के इस अभियान को लेकर आयोग से शिकायत की गई थी। इसे प्रलोभन देने का मामला बताते हुए शिकायत की गई थी। अब आयोग ने सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है।

    समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने का वादा किया है। इस योजना का लाभ पाने के लिए नाम लिखाओ अभियान की शुरुआत की गई है। हाईकोर्ट के अधिवक्ता अमित जायसवाल ने इस पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने चुनाव आयोग से शिकायत करते हुए कहा है कि इस कैंपेन के तहत वोट के लिए लालच और रिश्वत दी जा रही है। यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन हैं। उन्होंने शिकायत में कहा है कि चुनाव आयोग इस पूरे मामले की जांच कराकर रोक लगाए। इसके बाद अब चुनाव आयोग ने सभी जिलों के निर्वाचन अधिकारियों से रिपोर्ट मांगी है। चुनाव आयोग जिला निर्वाचन अधिकारियों से रिपोर्ट मिलने के बाद फैसला लेगा। अभी समाजवादी पार्टी की तरफ से इस पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

  • लखनऊ। राजधानी समेत पूरे प्रदेश में 10 दिन से पड़ रही कंपकंपी छुड़ाने वाली ठंड में आज से राहत मिलने की संभावना है। दरअसल पश्चिमी विक्षोभों का असर खत्म हो गया है। इस कारण सोमवार से छह दिन तक सुबह धुंध रहेगी पर दिन में मौसम साफ रहेगा। अब बारिश के आसार नहीं हैं।

    मौसम विभाग के अनुसार दिन का तापमान भी 18 से 20 डिग्री सेल्सियस रहेगा। न्यूनतम तापमान भी 9 से 10 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। वहीं राज्य के कुछ इलाकों में रविवार को ठण्ड से मामूली राहत मिली। शनिवार रात तक चलीं बर्फीली हवाएं रविवार बंद थीं। इससे पारा 17.5 डिग्री आ गया, जो शनिवार से तीन डिग्री ज्यादा है। वहीं रात घने कोहरे के चलते सड़क पर चलना मुश्किल हो गया।

    लखनऊ में चार mm बारि

    राजधानी समेत राज्य के कई हिस्सों में रविवार भी वर्षा हुई। लखनऊ में मौसम विभाग ने चार मिमी वर्षा दर्ज की। मौसम विभाग के अनुसार अफगानिस्तान और पाकिस्तान के ऊपर बने पश्चिमी विक्षोभों का असर खत्म हो गया है। अब बारिश के आसार नहीं है।

    अगले छह दिनों का पूर्वानुमान

    दिन -न्यूनतम पारा -अधिकतम पारा -मौसम

    24 जनवरी 10 डिग्री 19 डिग्री सुबह धुंध-बदली

    25 जनवरी 10 डिग्री 18 डिग्री सुबह धुंध-बदली

    26 जनवरी 10 डिग्री 20 डिग्री सुबह धुंध-बदली

    27 जनवरी 09 डिग्री 20 डिग्री धुंध-मौसम साफ

    28 जनवरी 09 डिग्री 20 डिग्री धुंध-मौसम साफ

    29 जनवरी 09 डिग्री 20 डिग्री धुंध-मौसम साफ

  • पुलिस की मौजूदगी में हुआ था पूंडरी कला में पथराव, शिकायत के बावजूद पुलिस ने नहीं की कार्रवाई। भाकियू नेता चौधरी दिगंबर सिंह ने जताया रोष। न्याय दिलाने को देंगे धरना।

    बिजनौर। दो दिन पूर्व ग्राम पूंडरी कला में नींव की दीवार गिराने के मामले में नांगल सोती पुलिस शिकायत के बावजूद कार्रवाई करने से बच रही है। आरोप है कि दोनों पक्षों के बीच पथराव के दौरान मौके पर पुलिस मौजूद थी। इस मामले में पीड़ित पक्ष को उसकी जमीन पर काबिज कराने तथा आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही कराए जाने के लिए भाकियू ने हुंकार भरी है।

    गौरतलब है कि 2 दिन पूर्व ग्राम पूंडरी कला में सुरेश राठी पक्ष की कूड़ी (जमीन का हिस्सा) के कब्जे को हटाकर नींव बनवाई गई। आरोप है कि नांगल पुलिस और प्रशासनिक टीम की मौजूदगी में दूसरे पक्ष ने पथराव करने के साथ ही लाठी-डंडों से हमला कर बनाई गई नीव की दीवार को गिरा दिया था। इस संघर्ष में सुरेश पक्ष के चार लोग घायल भी हो गए थे। नांगल थाना पुलिस ने सुरेश राठी की तहरीर पर कोई कार्यवाही करना जरूरी नहीं समझा। इस पर भारतीय किसान यूनियन के मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष चौधरी दिगंबर सिंह ने कड़ा रोष व्यक्त किया है। चौधरी दिगंबर सिंह, सुरेश राठी के साथ एसडीएम नजीबाबाद से मिलने की बात कह रहे हैं। दिगंबर सिंह के मुताबिक प्रशासन ने उक्त मामले में चुनाव होने तक का समय मांगा है। अगर 14 फरवरी तक मामले में आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही तथा किसान सुरेश राठी को जमीन पर काबिज नहीं कराया गया तो वह किसानों के साथ धरने पर बैठेंगे। वहीं शिकायत किए जाने के बावजूद नांगल थाना प्रभारी रविंद्र कुमार किसी भी पक्ष द्वारा तहरीर न मिलने की बात कहते हुए कार्रवाई न किए जाने की बात कह रहे हैं।

  • कोविड वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने के लिए फर्जीवाड़ा
    जिन्हें लगी है पहली ही डोज, उन्हें दूसरी डोज लगी दिखाकर जारी किया प्रमाण पत्र



    बिजनौर। कोविड वैक्सिनेशन का लक्ष्य पूरा करने के लिए स्वास्थ्य विभाग जमकर फर्जीवाड़ा कर रहा है! जिन लोगों ने कोविड 19 वैक्सीन की केवल एक ही डोज लगवाई है, उनको दोनों डोज लगवाने का सर्टिफिकेट जारी किया जा रहा है।

    केंद्र सरकार के कोविड-19 वैक्सीनेशन के फुल्ली वैक्सीनेटेड अभियान के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग द्वारा नागरिकों को कोविड-19 वैक्सीन की दोनों डोज लगाने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों व सरकारी अस्पतालों में ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों व शिक्षण संस्थाओं में भी अभियान चलाकर कोविड-19 वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है। नगीना के मोहल्ला पहाड़ी दरवाजा निवासी युवती राबिया खानम ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए कोविड-19 वैक्सिनेशन के फुल्ली वैक्सिनेटेड सर्टिफिकेट को दिखाते हुए बताया कि उन्होंने कोविड-19 वैक्सीनेशन की पहली डोज 24 जून 2021 को लगवाई थी लेकिन दूसरी डोज आज तक भी नहीं लगवाई है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी कोविड-19 वैक्सिनेशन के फुल्ली वैक्सिनेटेड सर्टिफिकेट में उनको दूसरी डोज 22 जनवरी 2022 को लगाना दिखाया गया है और फुल्ली वैक्सीनेटेड का सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगीना की जया वर्मा द्वारा राबिया खानम को कोविड 19 वैक्सीन की दोनों डोज लगाने वाले स्वास्थ्य कर्मी के रूप में अंकित किया गया है। अब बड़ा सवाल यही है कि जब राबिया खानम को कोविड 19 का फुल्ली वैक्सिनेटेड का सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया है तो वह अब दूसरी डोज कैसे लगवाएंगी? राबिया खानम अब कोविड वेक्सीन की दूसरी डोज लगवाने से वंचित रह जाएंगी।

    वहीं हिंदू इंटर कॉलेज नगीना में कक्षा 12 के छात्र अनिकेत कुमार द्वारा भी कोविड 19 वैक्सीन की दोनों डोज लगवाने का सर्टिफिकेट प्रस्तुत किया है। 19 वर्ष के अनिकेत कुमार को पहली डोज 26 जुलाई 2021 को तथा दूसरी डोज 8 नवंबर 2021 को लगाई गई है। अनिकेत को जारी कोविड 19 के फुल्ली वैक्सिनेटेड सर्टिफिकेट में पीएचसी कोतवाली की स्वास्थ्य कर्मी संगीता द्वारा अनिकेत को डोज लगाने वाली स्वास्थ्य कर्मी का नाम अंकित है। इस संबंध में कोरोना कंट्रोल रूम बिजनौर में तैनात प्रमोद कुमार से उनके मोबाइल पर संपर्क नहीं हो स्का।

  • बसपा प्रत्याशी समेत तीन के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का मुकदमा दर्ज

    बिजनौर। नगीना विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी के विरुद्ध आदर्श चुनाव संहिता व कोविड 19 महामारी के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
    एसआई अजय कुमार की ओर से नगीना थाने में लिखाई गई रिपोर्ट में कहा गया है कि बहुजन समाज पार्टी के नगीना विधानसभा के प्रत्याशी इंजी. बृजपाल सिंह व उनके साथियों ने चुनाव आयोग की गाईड लाईन के विरुद्ध मोहल्ला मनीहारी सराय में चुनावी जनसभा आयोजित कर आदर्श चुनाव संहिता का उलंधन करने के साथ महामारी कोविड़ 19 के नियमों का उल्लंघन किया है। प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे ने बताया कि एसआई की रिपोर्ट पर बसपा प्रत्याशी व उनके 2 अज्ञात साथियों के विरुद्ध धारा 171 एच व धारा 188, 269, 270 सहित महामारी अधिनियम की धारा 3/4 में मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • नहटौर (बिजनौर)। आजाद समाज पार्टी के नगर अध्यक्ष एवं पालिका सभासद नबील अहमद ने असपा से नाता तोड़ कर राष्ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिया है। जिलाध्यक्ष अली अदनान ने उन्हें रालोद का जिला सचिव नियुक्त किया है। नवनियुक्त जिला सचिव नबील अहमद ने कहा कि जो जिम्मेदारी पार्टी ने उन्हें सौंपी है, वह उसे पूरी ईमानदारी के साथ निभाने का काम करेंगे।


  • फिलीपींस को ब्रह्मोस्त्र मिसाइल बेचने का सौदा करने भारत दुनिया के उन चंद देशों के सूची में आ गया जो दूसरे देशों को शस्त्र बेचते हैं। यह भारत की बड़ी उपलब्धि है। ये खबर दुनिया भर की मीडिया में चर्चा बनी। संपादकीय लिखे गए। ब्रह्मोस्त्र की बिक्री का यह शोर इस बात का नहीं है कि भारत ने 375 मिलियन डॉलर के हथियार बेचे हैं बल्कि यह शोर इसलिए है कि देखो, दुनिया की हथियार बाजार में एक और नया बेचने वाला देश आ गया है।
    ब्रह्मोस मिसाइल के लिए ये पहला विदेशी ऑर्डर है।फिलीपींस को 36 ब्रह्मोस्त्र बेची जानी है। रिपोर्टों के मुताबिक ब्रह्मोस्त्र को लेकर दक्षिण पूर्व एशिया के कुछ और देशों के साथ बातचीत की जा रही है। हम शस्त्र काफी समय से निर्यात कर रहे हैं। ब्रह्मोस्त्र को लेकर चर्चा में इसलिए आए कि यह दुनिया की आधुनिकतम मिसाइल है। चीन इसके निर्माण और टैस्टिंग को लेकर कई बार आपत्ति दर्ज करा चुका है। अभी हिंदुस्तान एयरनोटिक्स का मारीशस को एडवास लाइस् हैलिकाप्टर (एएचएल एम के −3) की एक यूनिट देने का सौदा हुआ है। मारीशस पहले भी इस कंपनी के हैलिकाप्टर प्रयोग कर रहा है। भारत ने वियतनाम के साथ भी 100 मिलियन डॉलर यानि 750 करोड़ रुपये का रक्षा समझौता किया है, जिसमें वियतनाम को भारत में बनी 12 हाई स्पीड गार्ड बोट दी जाएंगी। भारत अर्मेनिया को 280 करोड़ की रडार प्रणाली निर्यात कर रहा है। भारत 100 से ज्यादा देशों को राष्ट्रीय मानक की बुलेटप्रूफ जैकेट का निर्यात शुरू कर रहा है। भारत की मानक संस्था ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (बीआईएस) के मुताबिक, बुलेटप्रूफ जैकेट खरीददारों में कई यूरोपीय देश भी शामिल हैं। अमेरिका, ब्रिटेन और जर्मनी के बाद भारत चौथा देश है, जो राष्ट्रीय मानकों पर ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की बुलेटप्रूफ जैकेट बनाता है। भारत में बनी बुलेटप्रूफ जैकेट की खूबी है कि ये 360 डिग्री सुरक्षा के लिए जानी जाती है।


    42 देश भारत से हथियार खरीद रहे हैं। इनमें से बहुत सारे देश वो हैं, जो चीन से परेशान हैं और अब भारत हथियार देकर उनकी मदद कर रहा है।
    वर्तमान भारत सरकार रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने पर ज़ोर देती रही है। इसके लिए कई वस्तुओं के आयात पर प्रतिबंध भी लगाया है। भारत रक्षा क्षेत्र में निर्यात बढ़ाने का लक्ष्य लेकर भी चल रहा है। पिछले साल दिसंबर में रक्षा मंत्रालय ने संसद में एक सवाल के जवाब में बताया कि 2014-15 में भारत का रक्षा क्षेत्र में निर्यात 1940.64 करोड़ रुपये था । 2020-21 में ये बढ़कर 8,435.84 करोड़ रुपये हो गया।साल 2019 में प्रधानमंत्री ने रक्षा उपकरणों से जुड़ी भारतीय कंपनियों को साल 2025 तक पांच अरब डॉलर तक के निर्यात का लक्ष्य दिया।
    सुपरसोनिक मिसाइल। रैडार सिस्टम । और भी बहुत कुछ।इनकी बिक्री के लिए आज बहुत बड़ा बाजार मौजूद है और सब हमारे बड़े शत्रु चीन पैदाकर रहा है। चीन के अपनी सीमा से सटे देशों से ही नहीं सुदूरवर्ती देशों से विवाद है। साउथ चाइना-सी में चीन की बढ़ती दादागिरी से फिलीपींस सहित दक्षिणी पूर्वी एशियाई देश परेशान हैं। दक्षिणी पूर्वी एशियाई देशों ने चीन को जवाब देने की ठानी है। पांच देश- फिलीपींस, वियतनाम, मलेशिया, ब्रूनेई और इंडोनेशिया का मिलकर एक गठबंधन बनाने की बात चल रही है। ये गठबंधन साउथ चाइना-सी में आक्रमक चीन को जवाब देने के लिए है और इनके लिए भारत एक बढ़िया और सस्ता शस्त्र विक्रेता हो सकता है।
    पिछले दो दशकों में चीन ने बांग्लादेश, म्यांमार, पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान जैसे देशों को आधुनिक हथियार बेचे। चीन ऐसा करके भारत को घेरना चाहता है। अब चीन के खिलाफ भारत ने भी इसी रणनीति पर काम करना शुरू कर दिया है। भारत ने चीन के शत्रु देशों से दोस्ती और उन्हे मजबूत करने की नीति पर तेजी से आगे बढ़ना प्रारंभ कर दिया।

    आधुनिक शस्त्र का निर्यात ये रक्षा क्षेत्र के विकास की कहानी है, जबकि हमने कई क्षेत्र में अच्छा कार्य किया है।कोराना महामारी के आने से पहले हम इसके बचाव के लिए प्रयोग होने वाला कोई उपकरण नही बनाते थे। अब हम मास्क , पीइपी किट, वैंटीलेटर के साथ कोराना की वैक्सीन भी बना रहे हैं। अपने देश के 150 करोड़ से ज्यादा नागरिकों को तो वैक्सीन लगी ही,दुनिया के कई देशों को हमने वैक्सीन मुक्त दी। आज कई देशों में इसकी मांग हैं।
    देश बदल रहा है। तेजी से बदल रहा है।कुछ समय पूर्व तक वह अपनी जरूरतों के दूसरे देशपर निर्भर था। सेना की जरूरत के लिए दूसरे बड़े देश के आगे हाथ फैलाने पड़ते थे अब यह गर्व की बात है कि वह दूसरे देशों को अन्य सामान ही नहीं शस्त्र बेचने लगा है।
    मुझे याद आता है 1965 का भारत− पाकिस्तान युद्ध का समय।उस समय हम अपनी जरूरत का गेंहू और अन्य अनाज भी पैदा नही कर पाते थे।अमेरिका अपना घटिया लाल गेंहू हमें बेचता था। ये देश में राशान की दुकानों से जनता को बांटा जाता था। 1965 के पाकिस्तान युद्ध के समय अमेरिका ने देश के प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री को धमकाया था कि वह युद्ध रोंके नहीं तो हम भारत को गेंहू की आपूर्ति बंद कर देंगें। भारत के देशवासी भूखे मरने लगेंगे। शास्त्री जी ने उसकी बात को नजर अंदाज कर दिया था।उन्होंने देशवासियों से अपील की थी कि अनाज के संकट को देखते हुए सप्ताह में एक दिन उपवास रखें।उसी के साथ हमने मेहनत की। उत्पादन बढ़ाया।कल− कारखाने लगाए। आज हम काफी आत्म निर्भर हो गये। दुनियाभर में भारत की प्रतिभा का आज डंका बजा है। देश के वैज्ञानिक और तकनीकि विशेषज्ञ दुनिया के प्रतिष्ठित संस्थानों में अपनी सेवा दे रहे हैं। भारतीय उत्पादों की दुनिया में मांग हैं। हम विकास और निर्माण के नए आयाम बना रहे हैं।


    अशोक मधुप
    (लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)
    \

  • बिजनौर। विधानसभा-17 नजीबाबाद से भाजपा प्रत्याशी राजा कुंवर भारतेंद्र सिंह के चुनावी कार्यालय का शुभारंभ पूजा अर्चना के साथ किया गया।

    रविवार को नजीबाबाद – जलालाबाद मार्ग पर विधानसभा-17 में भाजपा प्रत्याशी कुंवर भारतेंद्र सिंह के चुनाव कार्यालय का शुभारंभ विधि विधान पूजा अर्चना के साथ किया गया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने राजा भारतेंद्र सिंह को भारी मतों से जिताने का संकल्प लिया। पंडित मनोज शर्मा की उपस्थिति में राजा भारतेंद्र सिंह व पत्नी भावना सिंह ने पूजा अर्चना के साथ चुनावी कार्यालय का शुभारंभ किया। दौरान नगर के भाजपाई व कार्यकर्ताओं ने भाजपा प्रत्याशी राजा भारतेंद्र सिंह को भारी मतों से जिताने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर ब्लॉक अध्यक्ष तपराज सिंह, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष अवधेश कुमार, लीना सिंघल, चौधरी कुलबीर सिंह, कपिल सर्राफ, पंकज शर्मा, विक्रांत चौधरी, आकाश कर्णवाल उर्फ कान्हा, राजीव अरोड़ा, लोकेंद्र सिंह, सुशील प्रधान,आदि मौजूद रहे।

  • बिजनौर। आगामी विधानसभा निर्वाचन 2022 चुनाव के मद्देनजर नजीबाबाद नगर में बीएसएफ व पुलिस बल के साथ थानाध्य्क्ष व एसएसआई राजीव चौधरी के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया।

    आगामी चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए नगर में फ्लैग मार्च निकाला गया। फ्लैग मार्च सराय चौकी से शुरू होकर नगर के मुख्य चौराहों से होते हुए विभिन्न क्षेत्रों में होकर वापस स्टेशन स्थित सराय चौकी पहुंचा। चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन हर तैयारी के साथ पूरी तरह तैयार है। नगर के मोहल्ले कूचे-कूचे में बीएसएफ जवानों के साथ रिमझिम बारिश में अपराधियो के मन मे भय पैदा करने व चुनाव में किसी प्रकार की गड़बड़ी करने वालों को पुलिस ने हिदायत दी और कहा कि सभी अपने मत का इस्तेमाल करे और चुनाव को शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में प्रशासन का सहयोग करें। फ्लैग मार्च में थाना अध्य्क्ष, एसएसआई राजीव चौधरी, पुलिस बल व बीएसएफ जवान भारी संख्या में मौजूद रहे।

  • डीएम और एसपी सिटी ने तेज़ बारिश में निकल कर शिक्षक पात्रता परीक्षा केन्द्रों, गौ-आश्रय स्थलों का किया गया निरीक्षण। परीक्षा केंद्रों और गौ-आश्रय स्थलों पर बारिश और सर्दी के दृष्टिगत विशेष सतर्कता बनाए रखने, गोवंशों को समयपूर्वक चारा-पानी उपलब्ध कराते रहने के दिए निर्देश।

    बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा और एसपी सिटी डा. प्रवीन रंजन सिंह ने रविवार पूर्वाह्न 10ः00 बजे स्थानीय नुमाईश ग्राउण्ड स्थित गौ-आश्रय स्थल तथा केपीएस इन्टर कॉलेज में संचालित टीईटी परीक्षा का निरीक्षण किया गया। उन्होंने झालू स्थित राजकीय कन्या इन्टर कॉलेज में टीईटी परीक्षा के दौरान व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अंत में झालू स्थित गौ-आश्रय स्थल का निरीक्षण करते हुए गोवंश को ठंड और बारिश से बचाने के निर्देश दिए।

    जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने रविवार को जिले के विभिन्न कॉलेजों में सम्पन्न होने वाली शिक्षक पात्रता परीक्षा को पूर्ण रूप से नक़ल विहीन और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए केपीएस इन्टर कॉलेज का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सभी व्यवस्थाएं सुचारू रूप से संचालित पाई गईं। उन्होंने केन्द्र व्यवस्थापक को निर्देश दिए कि कन्ट्रोल रूम में सभी परीक्षा कक्षों एवं आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की गतिविधियों पर पूरी सजगता के साथ निगरानी रखें और कहीं भी संदिग्धा पाए जाने पर तत्काल उसका निरीक्षण करें। झालू स्थित राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के निरीक्षण के दौरान भी सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरूस्त पाए जाने पर संतोष व्यक्त करते हुए निर्देश दिए गए कि पूरी सजगता और सतर्कता के साथ दोनों पालियों में परीक्षा को सम्पन्न कराएं और सीसीटीवी पर कड़ी निगाह रखें।

    स्थानीय नुमाईश ग्राउण्ड तथा झालू स्थित गौ-आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान दोनों स्थानों पर व्यवस्थाएं सुचारू पाए जाने पर उन्होंने संबंधित अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए की सर्दी एवं बारिश के दृष्टिगत गोवंशों को सुरक्षित रखने के प्रति सजग रहें और समय पर समुचित चारा और पानी की व्यवस्था बनाए रखें। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि गोवंशों का नियमित रूप से पशु चिकित्साधिकारी से चैकअप कराते रहें और अस्वस्थ पाए जाने की दशा में उनका समुचित उपचार कराएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

  • बिजनौर। विधायक ओम कुमार हैट्रिक लगाकर नहटौर (सुरक्षित) सीट पर कमल खिलाने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं, यह सवाल क्षेत्र के मतदाताओं के जेहन में कौंध रहा है! इस सीट पर भाजपा के ओमकुमार के अलावा, सपा-रालोद गठबंधन के मुंशीराम पाल, बसपा से प्रिया सिंह व कांग्रेस से मीनाक्षी सिंह चुनावी समर में हैं।

    2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई विधानसभा नहटौर सीट पर प्रथम वार 2012 में चुनाव हुआ तो ओम कुमार ने यहां से बसपा प्रत्याशी के रूप में रूप में ताल ठोकी। उस समय प्रदेश में सत्तारूढ़ बसपा विरोधी लहर थी। बावजूद इसके ओम कुमार अपनी भाषण शैली से लोगों को क्षेत्र के विकास का सपना दिखाकर दलित-मुस्लिम समीकरण साधने में कामयाब रहे और सपा के राजकुमार राजू को 19398 मतों से परास्त कर नहटौर सीट से पहला विधायक होने का गौरव प्राप्त किया। लेकिन विरोधी पार्टी का विधायक होने के कारण क्षेत्र में विकास कराने में बहुत पीछे रह गये। इस कारण जनता के बीच उनके प्रति आक्रोश उत्पन्न हो गया। इसी बीच स्थित को भांप विधायक ओम कुमार ने 2017 में भाजपा का दामन थाम लिया और मुजफ्फरनगर दंगे के बाद उत्पन्न हुई ध्रुवीकरण की लहर पर सवार होकर कांग्रेस-सपा गठबंधन के प्रत्याशी मुन्नालाल प्रेमी को 22951 मतों से मात देकर एक बार पुनः विधायक की कुर्सी पर कब्जा कर लिया।

    इस बार सत्ताधारी विधायक होने के नाते क्षेत्र की जनता को उनसे बहुत अपेक्षा थी लेकिन जैसा कि अधिकतर लोग कहते हैं कि वे क्षेत्र की जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाये। क्षेत्र की अधिकतर सडकें व लिंक रोड आज भी गड्ढों में तब्दील हैं। रोडवेज बस स्टैंड की स्थिति बदहाल है। नहटौर-किरतपुर रोड पर बसों का संचालन बंद हो गया है। ऐसे और भी कई मुद्दे हैं जिनसे लोग विधायक से असंतुष्ट हैं। वहीं किसान आंदोलन के चलते किसानों का एक बहुत बड़ा वर्ग प्रदेश की भाजपा सरकार के विरुद्ध है। इस बार न दलित-मुस्लिम गठजोड़ है और न ही ध्रुवीकरण। ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कहीं पार्टी का विरोध तो कहीं उनका निजी विरोध होने के बाद भी विधायक ओम कुमार हैट्रिक लगाकर नहटौर सीट पर कमल खिलाने में कामयाब हो पायेगें?

    गौरतलब है कि पिछले चुनाव में नहटौर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा के पास कोई कद्दावर नेता नहीं था। पार्टी किसी मजबूत प्रत्याशी की तलाश में थी। तमाम प्रयासों के बाद जब ओमकुमार को भाजपा में शामिल कराया गया। उस समय पार्टी के नेता सुभाष वाल्मीकि, रचनापाल, सरदार कूडे़ सिंह, दुष्यंत सिंह, पूर्व विधायक ओमप्रकाश, प्रीतम सिंह नहटौर विधानसभा सीट से भाजपा का टिकट लेने वालों की लाइन में थे, लेकिन बसपा के विधायक ओमकुमार के शामिल होने से भाजपा की चुनाव लड़ाने की समस्या दूर हो गई क्योंकि ओमकुमार के रूप में भाजपा को मजबूत नेता मिल गया था।

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 125वीं जयंती पर, पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। फायरिंग हुई और पथराव भी। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज भी किया। तनाव को देखते हुए इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। 

    दोनों समूहों के सदस्यों के बीच उस समय झगड़ा शुरू हुआ, जब भाजपा कार्यकर्ता नेताजी की जयंती मनाने के लिए लोगों को मास्क और सैनिटाइजर बांट रहे थे। बताया गया है कि इसी दौरान बाद पार्टी नेता अर्जुन सिंह मानिकपुर क्षेत्र के भाटपारा पहुंचे और उन पर कथित तौर पर टीएमसी कार्यकर्ताओं द्वारा हमला किया गया। पश्चिम बंगाल के भाटपारा में नेताजी को श्रद्धांजलि देते वक्त हालात इतने बिगड़े कि बीजेपी सांसद अर्जुन सिंह के सुरक्षाकर्मियों को हवाई फायर करनी पड़ी।

    इसके अलावा, भाजपा नेता की कार में भी तोड़फोड़ की गई। इसे ट्विटर पर शेयर करते हुए पश्चिम बंगाल के भाजपा नेता ने कहा कि टीएमसी भाजपा को अलग-थलग करने के लिए ‘गंदी चाल’ खेल रही है ताकि लोग उनकी ‘गुंडागिरी’ से डरें।

  • चुनाव आयोग ने लॉन्च किया ‘नो योर कैंडीडेट’ एप, अब एक बटन दबाते ही पता लग जाएगा चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार की पृष्ठभूमि और अपराधिक रिकार्ड

    चुनाव आयोग ने लॉन्च किया ‘नौ योर कैंडीडेट’ एप, अब एक बटन दबाते ही पता लग जाएगा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवार की पृष्टभूमि और अपराधिक रिकार्ड

    नई दिल्ली (एजेंसी)। राजनैतिक पार्टियों के लिए अपराधिक पृष्ठभूमि वाले उम्मीदवार को चुनाव लड़ने के लिए चुने जाने सम्बन्धी वाजिब स्पष्टीकरण प्रकाशित करने को लाज़िमी बनाने के बाद भारत निर्वाचन आयोग (ई.सी.आई.) ने वोटरों के लिए किसी भी उम्मीदवार के विवरण और अपराधिक पृष्टभूमि के बारे जानने के लिए एक मोबाइल एप्लीकेशन ‘नो योर कैंडीडेट’ लांच की है। यह जानकारी पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सी.ई.ओ.) डॉ. एस. करुणा राजू ने चंडीगढ़ में शनिवार को दी।

    राज्य के वोटरों को इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की अपील करते हुए डॉ. राजू ने कहा कि यह एप निर्वाचन लड़ रहे उम्मीदवारों के अपराधिक पृष्ठभूमि संबंधी व्यापक प्रचार और अधिक से अधिक जागरूकता प्रदान करने के लिए तैयार की गई है, जिससे पारदर्शी मतदान को यकीनी बनाया जा सके। इस एप को गुग्गल प्ले स्टोर और एपल एप स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है और इसका लिंक आयोग की वैबसाईट पर भी उपलब्ध है।

    रिटर्निंग अफसरों को एप पर केवल सही दस्तावेज़ अपलोड करने को यकीनी बनाने के लिए निर्देश देते हुए मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि उम्मीदवार अपराधिक पृष्टभूमि को दर्शाने के लिए ‘हाँ’ या ‘नहीं’ वाला चैकबॉक्स टिक किया जाये और उम्मीदवार की तरफ से ऑफलाईन नामांकन के समय जमा करवाए गए स्कैनड दस्तावेज़ ही अपलोड किये जाएँ। अपराधिक पृष्टभूमि सम्बन्धी विवरण के.वाई.सी (नौ योर कैंडीडेट) एप के द्वारा सार्वजनिक किये विवरणों के साथ मेल खाते होने चाहिएं। रिटर्निंग अधिकारी की तरफ से विवरणों को दोबारा तस्दीक किया जाये और यह यकीनी बनाया जाये कि उम्मीदवार द्वारा जमा किये गए विवरणों के अनुसार ही चैकबॉक्स को “हाँ ’’ या “नहीं ’’ के तौर पर उचित ढंग से चिन्नित किया गया हो।

    अलग-अलग मोबाइल वोटर फ्रेंडली एप्स शुरू करने जैसी भारत निर्वाचन आयोग की कुछ अन्य नयी पहलकदमियों के बारे जानकारी देते हुये डॉ. एस. करुणा राजू ने कहा कि ई.सी.आई. की तरफ से एक और एप्लीकेशन ‘सुविधा एप’ भी लांच की गई है, जोकि उम्मीदवारों और राजनैतिक पार्टियों दोनों के लिए मीटिंगें, रैलियाँ आदि करवाने से पहले मंजूरी लेने के लिए आवेदन देने सम्बन्धी एक सिंगल विंडो व्यवस्था प्रदान करती है। यह एंड्रॉयड एप के द्वारा भी किया जा सकता है।  

    एक अन्य महत्वपूर्ण एप ‘सीविजिल’ है जो आदर्श चुनाव आचार संहिता/ख़र्च के उल्लंघन का वास्तविक समय, सबूत-आधारित विवरण और सम्बन्धित स्थान के डाटा समेत लाइव फोटो /वीडियो प्रदान करती है। कोई भी नागरिक मोबाइल एप के द्वारा शिकायत दर्ज करवा सकता है। फ्लायंग स्क्वायड फिर मामले की जांच करते हैं और रिटर्निंग अधिकारी 100 मिनट के अंदर फ़ैसला लेता है।

    मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि ‘वोटर हेल्पलाइन’ नाम की एक अन्य नयी ऐंडरायड आधारित मोबाइल एप भी लांच की गई है, यह एप सभी नागरिकों को वोटर सूची में अपने नाम ढूँढने, ऑनलाइन फार्म जमा कराने, आवेदन की स्थिति का पता लगाने, शिकायतें दायर करने और दर्ज करवाई शिकायतों के जवाब मोबाइल एप पर प्राप्त करने के साथ-साथ बूथ स्तर अफसरों, मतदाता रजिस्ट्रेशन अफसरों और ज़िला निर्वाचन अफसरों के संपर्क विवरणों को जानने की सुविधा प्रदान करती है। यह वोटर हेल्पलाइन एप http://www.nvsp.in  पोर्टल पर जाकर या 1950 हेल्पलाइन नंबर पर काल करके इस्तेमाल की जा सकती है।

    डॉ. राजू ने यह भी बताया कि दिव्यांग व्यक्तियों (पी.डब्ल्यूडी.) को नयी रजिस्ट्रेशन, पते में तब्दीली, विवरणों में तब्दीली और मोबाइल एप्लीकेशन के प्रयोग द्वारा ख़ुद को पी.डब्ल्यूडी. के तौर पर दर्शाने के लिए विनती करने के योग्य बनाने के लिए ‘पी.डब्ल्यू.डी .ऐप’ भी लांच की गई है। सिर्फ़ अपने संपर्क विवरणों को दर्ज करके, बूथ स्तर अफ़सर को घर-घर जाने की सुविधा उपलब्ध हो जाती है। दिव्यांग व्यक्ति पोलिंग के दौरान व्हील चेयर के लिए भी विनती कर सकते हैं।

  • बिजनौर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा पार्टी के वरिष्ठ व पुराने नेता डॉ. रमेश तोमर को बिजनौर सदर सीट से गठबंधन प्रत्याशी बनाए जाने पर जहां कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं। वहीं किसानों व जाट समाज के लोगों ने डॉ रमेश तोमर को प्रत्याशी बनाए जाने की खुशी में मिठाई बांटकर उन्हें तन मन धन से चुनाव लड़ाए जाने का संकल्प लिया। इसके अलावा मौलाना अनवार ने भी उन्हें वोट का हकदार बताते हुए अपनी दुआओं से नवाजा है।

    सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष प्रभा चौधरी के नेतृत्व में महिलाओं ने सपा प्रत्याशी डॉ रमेश तोमर को उम्मीदवार बनाए जाने पर गठबंधन यादव का आभार व्यक्त करते हुए उनके समर्थन में चुनाव अभियान शुरू कर दिया है। शनिवार की सुबह लगभग 10:00 बजे सपा रालोद गठबंधन प्रत्याशी डॉ रमेश तोमर के आवास पर एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में सभी समाज के लोगों ने बिजनौर सदर विधानसभा सीट से सपा रालोद गठबंधन के लोक प्रिय प्रत्याशी डॉ रमेश तोमर को अपना पूर्ण समर्थन दिया। बैठक में कश्यप समाज के अध्यक्ष ओमपाल सिंह कश्यप, रवा राजपूत के अध्यक्ष शिव कुमार राजपूत, क्षत्रिय कल्याण सभा के अध्यक्ष देवराज सिंह प्रधान, अवनीश चौहान, सैनी समाज के पूर्व अध्यक्ष उधम सिंह सैनी एडवोकेट, अलग-अलग गांव से जाट समाज के लगभग 20 वर्तमान ग्राम प्रधान, पूर्व प्रधान संयुक्त दर्जनों लोगों ने अपना समर्थन दिया। दलित समाज से पूर्व जिलाध्यक्ष सतपाल सिंह, वीरेंद्र प्रधान, रागिनी सिंह भुईयार, पूर्व प्रधान कृष्ण कुमार सेठ, नगर पंचायत मंडावर के पूर्व चेयरमैन मौ.आसिफ उर्फ शान, चेयर पर्सन पति शमशाद अंसारी, सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन व उनके साथ अनेक सर्व समाज के लोग मौजूद रहे।

    इसके साथ ही मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना अनवर ने डॉ रमेश तोमर को गठबंधन प्रत्याशी बजाए जाने की सराहना करते हुए उन्हे योग्य उम्मीदवार बताया। उन्होंने गठबंधन नेताओं का आभार व्यक्त करते हुए डॉ रमेश तोमर को जीत के लिए अपनी दुआओं से नवाजा। इसके अलावा सपा महिला सभा की जिला अध्यक्ष प्रभा चौधरी के नेतृत्व में सालमाबाद भरेरा के ग्राम प्रधान अंकुर चौधरी, कृष्ण कुमार चौधरी, गुड्डू चौधरी, संजय चौधरी, पिंकू चौधरी, सोहन सिंह चौधरी आदि ने मिठाई बांटकर सपा प्रत्याशी डॉक्टर रमेश तोमर को चुनाव लड़ाने व जिताने का संकल्प लिया।

  • बाल विकास परियोजना का कारनामे की खुली पोल, पिछले 12 वर्षो से केंद्र से नदारद आंगनबाड़ी कार्यकत्री को दिया जा रहा मानदेय।

    बिजनौर। बाल विकास परियोजना में भृष्टाचार का मामला सामने आया है, जिसमें पिछले 12 वर्षो से केंद्र से नदारद आंगनबाड़ी का मानदेय दिया जा रहा है और सरकार द्वारा दिए गए स्मार्टफोन केंद्र का संचालन करने वाली सहायिका को अभी तक न मिलने से कार्य प्रभावित हो रहा है। जिलाधिकारी से मामले की जाच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की गई है।


    आंगनबाड़ी केंद्र जलालपुर आसरा की सहायिका के पति पंकज कुमार दक्ष ने मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल पर जिलाधिकारी को शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि सरकार एवं बाल विकास विभाग से आंगनबाड़ी केंद्र को संचालन करने के लिए मोबाइल फोन दिए गए हैं लेकिन आज तक जलालपुर आसरा केन्द्र को स्मार्टफोन नहीं मिला है, जबकि नहटौर ब्लाक अन्य आंगनबाड़ी केंद्रों को स्मार्टफोन दे दिये गये हैं। शिकायत में यह भी कहा गया है कि आंगनबाड़ी कार्यकत्री डोली देवी लगभग 12 वर्षों से केन्द्र पर नहीं आ रही है जबकि इससे पूर्व में भी उपरोक्त कार्यकत्री डोली देवी की शिकायत कार्यवाहक सीडीपीओ एवं सुपरवाइजर शोभा वर्मा से की गई, जिस पर शोभा वर्मा यह कहती हैं कि कार्यकत्री डोली देवी का मानदेय नहीं बन रहा है और उसने अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है। यदि आंगनबाड़ी कार्यकत्री डोली देवी ने त्याग पत्र दे दिया है तो उसका मानदेय उसके खाते में क्यों आ रहा है और विभाग उसको मानदेय क्यों दे रहा है, जबकि विभाग सहायिका से सहायिका एवं कार्यकत्री दोनों का काम ले रहा है।
    बाल विकास परियोजना विभाग की सीडीपीओ कार्यवाहक एवं सुपरवाइजर श्रीमती शोभा वर्मा की कार्यप्रणाली से लगभग 12 वर्षों से परेशान आंगनबाड़ी सहायिका इन्द्रेश कुमारी के पति पंकज कुमार दक्ष ने इस भ्रष्टाचार की पोल खोलते हुए मुख्यमंत्री जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से शिकायत दर्ज कराई है। पंकज दक्ष ने जिलाधिकारी से मामले की जांच कराकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

  • बिजनौर। आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर शहर इंचार्ज बब्लू सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल व बीएसएफ के जवानों ने नहटौर नगर में पैदल फ्लैग मार्च निकाला। इस दौरान लोगों से विधानसभा चुनाव में शांति व्यवस्था कायम रखने की अपील की गई।
    शहर इंचार्ज बब्लू सिंह के नेतृत्व में पुलिस बल व बीएसएफ के जवानों ने थाना प्रांगण से फ्लैग मार्च शुरू किया। फ्लैग मार्च एजेंसी चोराहा, नहटौर धामपुर मार्ग, जोशियान, अफगानान, कपड़ा बाजार, नेजो सराय, पोगजान, मीरा सराय, मुख्य बाजार आदि में पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया। शहर इंचार्ज बब्लू सिंह ने लोगों से शांति व्यवस्था कायम रखने में सहयोग करने की अपील करते हुए अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करने का आह्वान किया।साथ ही कोविड 19 के नियमों का पालन करने की अपील की गई। पुलिस को चुनाव आचार संहिता का पालन कराने के लिए भी निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि पुलिस सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखे हुई है। कोई भी ऐसी पोस्ट न करे, जिससे शान्ति भंग होने के साथ चुनाव आचार सहिता का उल्लंघन हो। उन्होंने कड़े शब्दों में कहा कि जो चुनाव आचार सहिता का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। उन्होंने शान्ति व्यवस्था कायम रखने के लिए लोगों से पुलिस का सहयोग करने की अपील भी की।

  • बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशों के अनुपालन में 24 जनवरी, 2022 को “उत्तर प्रदेश दिवस” के रूप में मनाने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्ष 2018 से प्रतिवर्ष 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश राज्य की स्थापना दिवस के रूप में उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन किया जा रहा है। विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी आगामी 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन सभी जिलों में वर्तमान समय में लागू आदर्श आचार संहिता तथा प्रोटोकॉल का पालन करते हुए किया जाएगा।
    उन्होंने बताया कि इस वर्ष उत्तर प्रदेश दिवस का आयोजन आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी समारोह की थीम पर किया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्तर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसके अंतर्गत राष्ट्रीय गीत का गायन, पुलिस बैंड द्वारा रामधुन का वादन आदि भी सम्मिलित होंगे। उन्होंने बताया कि जिले की स्थानीय बोली भाषा में आजादी से जुड़े लोगों के गीतों का गायन आजादी की कथाओं पर आधारित नाटक तथा नृत्य नाटिकाओं तथा जिले की समृद्ध संस्कृति को प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों का जन सहभागिता के आधार पर आयोजन भी किया जाएगा।
    उन्होंने निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर जिले के गौरवशाली इतिहास, चौरी-चौरा गोरखपुर की घटना तथा स्वतंत्रता संग्राम में जिले के योगदान, शहीद स्मारकों एवं स्थानों पर आधारित अभिलेख एवं चित्र दृश्यों का आयोजन करना सुनिश्चित करें तथा कार्यक्रम के अंतर्गत जिले की शहीद स्मारकों, पर्यटन स्थलों पर आधारित ऑनलाइन फोटोग्राफी तथा पेंटिंग प्रतियोगिताओं का भी आयोजन कर युवा वर्ग को कार्यक्रम में भागीदार बनाएं। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कार्यक्रम स्थल पर “एक जनपद एक उत्पाद” के अंतर्गत पारंपरिक विशिष्ट उत्पाद के शिल्पी/ कर्मकारों की कला का प्रदर्शन स्वयं सहायता समूह के माध्यम से तथा यूपी के स्टार्टअप पर आधारित प्रदर्शनियों का आयोजन सुनिश्चित किया जाए।


    जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने उक्त संबंध में आदेशित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश दिवस के आयोजन के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों में कोविड-19 की परिस्थितियों के दृष्टिगत अनिवार्य रूप से कोविड हैल्थ डैस्क मुख्य चिकित्सा अधिकारी के पर्यवेक्षण में स्थापित कराई जाए तथा सोशल डिस्टेंसिंग का भी अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिले में उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम का आयोजन उसकी मूल मंशा के अनुरूप कराना सुनिश्चित करें और कार्यक्रमों के फोटोग्राफ्स एवं विवरण ईमेल आईडी updivas1@gmail.com पर प्रेषित किया जाना सुनिश्चित करें।

  • सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने चांदपुर विधानसभा सीट पर बदला प्रत्याशी, स्वामी ओमवेश को दिया टिकट। रफी सैफी को टिकट का हो रहा था भारी विरोध।



    बिजनौर। सपा रालोद गठबंधन ने बिजनौर की चांदपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बदल दिया है। रफी सैफी के स्थान पर अब स्वामी ओमवेश को टिकट दिया गया है। वहीं
    सपा-रालोद गठबंधन में बिजनौर सदर सीट को लेकर खींचतान नजर आ रही है। जहां रालोद से डॉ. नीरज चौधरी सिंबल लेकर आए हैं, वहीं डॉ. रमेश तोमर को सपा ने सिंबल दे दिया है। दोनों प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ पत्रकारों से वार्ता कर खुद के बिजनौर सदर सीट से प्रत्याशी होने का दावा किया। दोनों ने ही नामांकन के लिए पर्चे भी ले लिए हैं। पार्टी सूत्रों की माने तो अगले दो दिनों में दोनों में से एक प्रत्याशी को सिंबल वापिस करना पड़ सकता है।


    बिजनौर जिले की सात विधानसभा सीटों पर लंबे इंतजार के बाद टिकटों की घोषणा हुई तो सदर सीट पर असमंजस की स्थिति बन गई। नूरपुर, धामपुर, नगीना, नजीबाबाद, बढ़ापुर और बिजनौर सदर सीट पर सिंबल बांट दिए। इनमें बाकी सीटों तो पहले ही सपा के खाते में थी, लेकिन बिजनौर पर रालोद का दावा चला आ रहा था।
    बिजनौर सदर से रालोद से डॉ. नीरज चौधरी को सिंबल दे दिया गया। सपा से सिंबल लेकर आए डॉ. रमेश तोमर ने कहा कि मुझे पार्टी ने सिंबल लेकर चुनाव की तैयारी करने के लिए कहा है। मैं नामांकन की तैयारी कर रहा हूं। उधर रालोद से सिंबल लेकर आए डॉ. नीरज चौधरी ने भी पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ने और नामांकन कराने की तैयारी का दावा किया।


    जो भी पार्टी हाईकमान का आदेश होगा, उसी के अनुसार चुनाव लड़वाया जाएगा। फिलहाल सपा से डॉ. रमेश तोमर को सिंबल मिला है, उन्हीं को चुनाव की तैयारी करा रहे हैं। -राशिद हुसैन, सपा जिलाध्यक्ष


    पार्टी ने डॉ. नीरज चौधरी को सिंबल दिया है। हम पार्टी हाईकमान से आदेश का पालन करते हुए उन्हें चुनाव की तैयारी करा रहे हैं। सिंबल का मामला एक से दो दिन में सुलझ जाएगा। -अली अदनान, रालोद जिलाध्यक्ष


    कुछ ने लखनऊ तो कई ने दिल्ली में डाला डेरा
    बिजनौर जिले में टिकट मिलते ही पार्टी से जुड़े पुराने नेताओं ने विरोध भी शुरू कर दिया है। सूत्रों की मानें तो सपा के कई कार्यकर्ता और नेताओं ने लखनऊ में डेरा डाल लिया है और कुछ टिकटों पर आपत्ति जताई है। वहीं रालोद से भी कई नेता और कार्यकर्ताओं ने दिल्ली पहुंचकर विरोध जताया है। अब किसका विरोध कितना काम आएगा और परिवर्तन करा सकेगा, यह तो अगले दो दिन में साफ हो जाएगा।

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। राष्ट्रीय संचार सुरक्षा नीति के दिशा-निर्देशों और अधिकारियों द्वारा सरकार के निर्देशों का बड़े पैमाने पर उल्लंघन सूचनाओं के लीक होने के बाद खुफिया एजेंसियों ने संचार को लेकर नए दिशा-निर्देश जारी किए हैं। नए निर्देश में सभी सरकारी अधिकारियों को गोपनीय जानकारी साझा करने के लिए व्हाट्सएप, टेलीग्राम जैसे एप्स का इस्तेमाल करने से मना किया गया है।

    whatsapp telegram and signal

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक खुफिया एजेंसियों के निर्देश में कहा गया है कि व्हाट्सएप-टेलीग्राम जैसे एप्स पर गोपनीय जानकारी शेयर करना खतरे से खाली नहीं है, क्योंकि निजी कंपनियां डाटा को अपने सर्वर पर स्टोर करती हैं, जो कि देश के बाहर स्थित हैं। इन डाटा का गलत इस्तेमाल भी किया जा सकता है। वीडियो कांफ्रेंसिंग पर मीटिंग करने और घर से काम करने वाले अधिकारियों के लिए भी निर्देश दिए गए हैं।

    सभी मंत्रालयों को इस निर्देश को तत्काल प्रभाव से लागू करने के लिए कहा गया है। एजेंसियों ने कहा है कि मीटिंग में किसी भी तरह की स्मार्ट डिवाइस जैसे- एपल सिरी, अमेजन एलेक्सा, गूगल असिस्टेंट आदि का इस्तेमाल ना हो। रिपोर्ट में कहा गया है कि कई अधिकारी अपने फोन में जरूरी दस्तावेज को स्कैन करके रखते हैं और फिर उसे तमाम तरह के एप्स के जरिए दूसरों के साथ साझा करते हैं, जो कि सुरक्षित नहीं है।

    सभी मंत्रालयों को भेजे गए नए निर्देश में कहा गया है कि मीटिंग के दौरान अधिकारी अपने स्मार्टफोन और स्मार्टवॉच को कमरे के बाहर रखें। इसके अलावा कार्यालयों में अमेजॉन इको, एपल होमपॉड, गूगल होम जैसे स्मार्ट डिवाइस के इस्तेमाल को लेकर भी मनाही की गई है। घर के नेटवर्क के जरिए किसी जरूरी दस्तावेज को भेजने से भी मना किया गया है।

    रिपोर्ट के मुताबिक नए निर्देश में किसी भी जगह वर्चुअल मीटिंग करने से मना किया गया है। निर्देश में कहा गया है कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए थर्ड पार्टी एप के बजाय सभी अधिकारियों और मंत्रालयों को भारत सरकार के वर्चुअल सेटअप का इस्तेमाल करना चाहिए, जिसे सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ एडवांस कंप्यूटिंग (सी-डैक), नेशनल इंफॉर्मेटिक्स सेंटर (एनआईसी) ने तैयार किए हैं।

  • परिंदे मार न सकेंगे पर.., adg हैं अलर्ट बिजनौर। आगामी विधानसभा चुनाव – 2022 के दृष्टिगत अपर पुलिस महानिदेशक बरेली जोन, बरेली राजकुमार ने कलक्ट्रेट परिसर में नामांकन स्थल का भ्रमण /निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने पुलिस ऑफिस का भ्रमण/निरीक्षण कर दस्तावेजों का रखरखाव, कार्यालय की साफ-सफाई आदि के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

    उन्होंने नामांकन स्थल पर ड्यूटी पर लगे पुलिस बल को ब्रीफ कर कोविड–19 की गाइडलाईन का शत -प्रतिशत अनुपालन करने/कराने व निर्वाचन आयोग द्वारा दिये गये दिशा-निर्देशों का कडाई से पालन कराने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। इसके बाद रिजर्व पुलिस लाईन सभागार में उन्होंने जनपद के मीडिया बंधुओं के साथ प्रेसवार्ता भी की।

    इससे पहले रिजर्व पुलिस लाइन स्थित निर्माणाधीन डिस्ट्रिक्ट ट्रेनिंग यूनिट भवन व पुलिस लाइन ग्राउन्ड का निरीक्षण किया गया। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

  • मौलाना तौकीर रजा खान को भी निदा खान ने लिया आड़े हाथ। सपा सरकार के दौरान फर्जी मुकदमे लिखाने की हुई कोशिश।

    बरेली। कभी आला हजरत खानदान की बहू रहीं निदा खान एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मीडिया में उनके भाजपा में शामिल होने की चर्चाएं चलने लगीं लेकिन उन्होनें इसे कोरी अफवाह बताते हुए खबर का खंडन किया। इसके बावजूद कई टीवी चैनलों को दिए अपने बयानों में वह भाजपा का समर्थन करती नजर आईं। निदा खान ने कांग्रेस को समर्थन देने वाले आईएमसी प्रमुख और खानदान-ए-आला हजरत के मौलाना तौकीर रजा खान को भी आड़े हाथों लिया।

    मौलाना तौकीर रजा के बयान पर उन्होंने कहा कि वह तो कुछ भी कह सकते हैं। निदा ने कहा कि आज मौलाना तौकीर प्रियंका गांधी के साथ लड़की हूं, लड़ सकती हूं का नारा लगा रहे हैं। यह वही लोग हैं, जो लड़कियों का उत्पीड़न करते हैं। अगर कभी उन्होंने महिलाओं का साथ दिया होता तो महिलाएं उनके साथ खड़ी होतीं। आज हम जहां खड़े हैं, वो भाजपा की ही देन है। सपा की सरकार के दौरान हमारे ऊपर फर्जी मुकदमे लिखाने की कोशिश हुई; लेकिन भाजपा सरकार के आने के बाद यह सब बंद हुआ। लिहाजा अब मौलाना कांग्रेस के साथ आ गए क्योंकि वह चाहते हैं कि कैसे भी करके भाजपा सरकार को हटाया जाए। उन्होंने कहा कि जब मेरा तीन तलाक का मामला चल रहा था, तब मेरे खिलाफ फतवे दिए गए। समाज से मेरा बहिष्कार तक किया गया। भाजपा में महिलाओं को सम्मान मिलता है ।

    तीन तलाक का जो कानून बना था। उसका लोगों ने विरोध किया लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि काफी लोगों का घर टूटने से बच गया। सपा सरकार के दौरान मुझे धमकियां दी गईं; लेकिन भाजपा सरकार से काफी संख्या में मुस्लिम महिलाएं प्रेरित हैं। इस सरकार में मुस्लिम महिलाएं ज्यादा सुरक्षित महसूस कर रही हैं। हालांकि उन्होंने भाजपा में जाने की बात से इंकार कर दिया।

  • सामाजिक न्याय के मामले में बेनकाब होने के बावजूद क्यों भारी है भाजपा का पलड़ा


    भारतीय जनता पार्टी ने हिन्दुत्व की छतरी को विराट बनाकर सामाजिक न्याय की मांग को उसके नीचे दबा दिया था लेकिन उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद भाजपा के कई मंत्रियों और विधायकों ने जिन आरोपों को लगाते हुए अपनी पार्टी छोड़ी है उसके कारण सामाजिक न्याय का मुद्दा फिर केन्द्र बिन्दु बन गया है। यहां तक कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव तक सामाजिक न्याय के मुद्दे पर रक्षात्मक खेल खेलने को मजबूर हो गये थे और उन्होंने सवर्णों को प्रसन्न रखने की नीति पर अपना ध्यान जमा दिया था। अब वे भी पिछड़ों की राजनीति करने पर फिर से उतर आये हैं। उन्होंने ओमप्रकाश राजभर और स्वामी प्रसाद मौर्य जैसे नेताओं से मेल मिलाप किया है, जो तीखे शब्दों में खुलेआम वर्ण व्यवस्थावादी वर्चस्व के खिलाफ बोलने के आदी हैं। अब उनके साथ होने से सवर्णों के बिदकने की बहुत परवाह अखिलेश यादव नहीं कर रहे हैं। दूसरी ओर भाजपा को भी अपनी दशा और दिशा बदलनी पड़ी है। पार्टी के उत्तर प्रदेश के प्रत्याशियों की पहली सूची में जहां सवर्णों को मात्र 43 टिकट दिये गये हैं वहीं पिछड़े और दलितों के उम्मीदवारों की संख्या 63 है।

    संकेत है कि बाद की सूचियों में भी वंचितों का बाहुल्य रहेगा। लेकिन शायद यह केवल चुनावी नैया पार करने की रणनीति है। भाजपा का असली लक्ष्य है हिन्दू राष्ट्र का निर्माण, जिसमें न केवल अल्पसंख्यकों को दोयम दर्जे पर धकेलने का भाव निहित है बल्कि पिछड़ों और दलितों को भी सेवक की भूमिका तक ही सीमित करने का उद्देश्य भी निहित है। इस मामले में केवल इतनी उदारता अब बरती जा रही है कि समायोजन भर के लिए दलित और पिछड़ों को भी राजनीति व प्रशासन में प्रतिनिधित्व दिया जाये न कि समावेशी राजनैतिक प्रशासनिक गठन के लिए उन्हें मजबूत भागीदारी देना।


    जब तक उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को स्वतंत्र रूप से कार्य करने का अवसर नहीं मिला था तब तक आरएसएस ने उन्हें मुख्यमंत्री बनाने के लिए प्राथमिकता पर इस कारण मात्र प्रस्तावित किया था कि वे मुसलमानों के मामले में गुजरात में नरेन्द्र मोदी द्वारा अपने कार्यकाल में किये गये प्रदर्शन का सफल संस्करण उत्तर प्रदेश में बन सकते हैं। हालांकि सामाजिक न्याय के मामले में उनसे संघ को बहुत अपेक्षायें नहीं थी क्योंकि वे गोरखपुर की उस गोरक्षा पीठ के वारिस हैं, जिसका गठन मनुवाद के खिलाफ हुआ था और यह पीठ सवर्णों के बीच ही आपस में सत्ता सघर्ष का गवाह शुरू से रही है; पर वर्ण व्यवस्था का पालन कराने की कसौटी पर योगी भाजपा के किसी भी दूसरे सत्ताधीश की तुलना में अधिक खरे साबित हुए हैं। अभी जिन पिछड़े नेताओं ने उनकी जातिगत आधार पर भेदभाव परक नीति के विरोध में आवाज उठाकर पार्टी छोड़ी है, उन्हें यह आरोप लगाकर खारिज करने की कोशिश की जा रही है कि वे लोग अपने परिवार को टिकट दिलाने या अपनी सीट बदलवाने की कोशिश में थे जो पार्टी को मंजूर नहीं था। इसलिए वे पार्टी छोड़ने के पीछे दूसरी जगह यह मंशा पूरी होने की आशा में बहानेबाजी कर रहे हैं; पर यह आरोप अचानक सामने नहीं आये हैं। इसके पहले स्व0 कल्याण सिंह जब वीपी सिंह की जयंती में मुख्य अतिथि बनकर लखनऊ आये थे तो पिछड़े वर्ग और दलितों को प्रशासन में बेहतर पोस्टिंग के मामले में उपेक्षित किये जाने का आरोप उन्होंने भी प्रकारांतर से लगाया था। अपना दल की अनुप्रिया पटेल ने भी की पोस्टिंग में पिछड़ों को समुचित भागीदारी दिलाने के लिए आवाज बुलंद की थी, जिसके कारण उन्हें कुछ दिनों तक को केन्द्रीय मंत्रिमंडल से बाहर हो जाना पड़ा था। उपेक्षित जातियों के नेताओं में ही नहीं उनमें निचले स्तर तक उपेक्षित किये जाने का एहसास था, जिसकी वजह से भाजपा छोड़ने वाले मंत्री, विधायकों द्वारा यह मुद्दा उठाये जाने से उनके जख्म खुरच गये और विधानसभा चुनाव से ठीक पहले भाजपा की स्थिति खराब हुई। साथ-साथ में गवर्नेंस का परिचय न दे पाने की वजह से भी उत्तर प्रदेश में एन्टी कोम्बेंसी फैक्टर गाढ़ा हुआ। कहने की जरूरत नहीं कि योगी की वजह से भाजपा को उत्तर प्रदेश में सत्ता में दोबारा लौटना मुश्किल हो रहा है, जिसके चलते उन्हें चुनाव अभियान में पीछे किया गया है। फिर भी कोई यह समझे कि चुनाव नतीजों में भाजपा को अगर मामूली बहुमत मिला तो योगी फिर से मुख्यमंत्री नहीं बन पायेंगे ऐसा सोचने वाले गलतफहमी में हैं। संघ की जरूरतों के लिए तो शूद्र नेता नरेन्द्र मोदी का प्रधानमंत्री के रूप में वरण करना मजबूरी की अंतरिम व्यवस्था है। संघ तो हिन्दू राष्ट्र का सामाजिक माडल साकार करना चाहता है, तभी हिन्दू राष्ट्र का सपना साकार हो सकता है। योगी इसके लिए सबसे मुफीद हैं, इसलिए संघ अब योगी का कद नहीं गिरने देगा और चाहे पर्याप्त बहुमत मिले या सीमांत बहुमत; मुख्यमंत्री की कुर्सी से योगी टस से मस नहीं किये जायेंगे।
    वैसे भी मोदी ऐसे सामाजिक माडल वाले हिन्दू राष्ट्र की ओर ही कदम बढ़ाने वाले मोहरे साबित हो रहे हैं। अपने पहले प्रधानमंत्रित्व काल में अपने पिछड़ी जाति का होने का वे जिस तरह दम भरते थे, वैसी दुहाई देना उन्होंने अब बंद कर दिया है। उनके मंत्रिमंडल में भी कोई पिछड़ा महत्वपूर्ण पद पर नहीं है। आरक्षण को धता बताने के लिए उन्होंने लेटरिल इंट्री का फार्मूला तय किया है। वे पिछले कार्यकाल में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा का बहुत हवाला देते रहे हैं, लेकिन अपने कृतित्व में उन्होंने अपने को वर्ण व्यवस्था का स्वामी भक्त सिपाही सिद्ध किया है। मोदी संघ की मंशा को अच्छी तरह भांपते हैं, इसलिए योगी द्वारा कई बार अपनाई जा चुकी अवज्ञाकारी मुद्राओं को भी झेलना अब उन्हें मंजूर हो गया है। सवाल यह है कि सवर्णों का मानसिक और बौद्धिक प्रभुत्व क्या अभी भी इतना मजबूत है कि बाहुल्य में होने के बावजूद हिन्दू समाज के वंचित तबके उनकी उंगलियों पर अपने को नाचने के लिए मजबूर पा रहे हैं।
    बाबा साहब अम्बेडकर के साथ-साथ सवर्ण होते हुए भी डा0 राम मनोहर लोहिया ने राजनीतिक लोकतंत्र की सफलता के लिए सामाजिक लोकतंत्र कायम करने को अनिवार्य माना था। इन दोनों महापुरूषों का सोचना था कि देश में सही तरीके से नागरिक तंत्र स्थापित करने के लिए वर्ण व्यवस्था का टूटना लाजिमी हो गया है, लेकिन दोनों किसी भी रूप में वर्ण व्यवस्था की वापिसी नहीं चाहते थे। यानी यह नहीं चाहते थे कि वर्ण व्यवस्था के पिरामिड में अभी जिस तरह से सवर्ण हैं, उस तरह से दलित और पिछड़े स्थापित कर दिये जायें। उनके लिए वर्ण व्यवस्था की समाप्ति का चरण साफ सुथरे और आदर्श लोकतंत्र को कायम करना था। यानी लोकतांत्रिक मूल्य सर्वोच्च थे, जिनके निर्वाह के लिए डा0 लोहिया ने केरल की पहली गैर कांग्रेसी सरकार को भंग करा दिया था और जिसकी वजह से डा0 लोहिया की पार्टी विभाजित हो गई थी। दोनों महापुरूष सोचते थे कि अगर सत्ता पिछड़ों और दलितों के पास आयेगी तो वह लोकतंत्र के लिए अधिक समर्पित होंगे, क्योंकि उन्होंने समाज व्यवस्था के औपनिवेशिक स्वरूप के दंश को झेला है। …पर उनके वैचारिक उत्तराधिकारी इस कसौटी पर अपने को खरा साबित नहीं कर पाये। उत्तर प्रदेश में सत्ता में आने पर अम्बेडकरवादी मायावती ने सामंती तौर तरीके अपनाकर लोकतंत्र को सूली पर लटका दिया। डा0 अम्बेडकर तो ईमानदारी के लिए इतना प्रतिबद्ध थे कि जब उनके इकलौते पुत्र को जरिया बनाकर उन्हें इमोशनल ब्लैकमेल करके उनसे गलत काम कराने की कोशिश की गई तो उन्होंने अपने पुत्र का दिल्ली से पुणे का वापिसी का टिकट कटवा दिया; पर मायावती ने तो ट्रांसफर पोस्टिंग में रुपए लेने व मासिक वसूली तय करने का ऐसा रिवाज चलाया कि स्वच्छ प्रशासन की कल्पना ही दूभर हो गई। उत्तर प्रदेश और बिहार की पिछड़ी सरकारों ने फासिस्टशाही की ऐसी इंतहा कर डाली गई कि अगर डा0 लोहिया जिंदा होते तो ऐसी समाजवादी संतानों को नकारने में देर न लगाते। साम्प्रदायिकता के विरोध और दलितों के संदर्भ में सामाजिक न्याय को लेकर इनके विचार बहुत दूषित रहे। डा0 लोहिया ने तो चुनाव हारना मंजूर किया लेकिन तुष्टीकरण नहीं। उनका लक्ष्य बहुसंख्यक हठधर्मिता की तरह ही अल्पसंख्यक हठधर्मिता के आगे भी सिर न झुकाना था। पर उनके एकलव्य मुलायम सिंह और लालू यादव ने अल्पसंख्यक कट्टरता को हवा देने के सारे रिकार्ड तोड़ दिये और भाजपा को इसी की बदौलत अपने सर्वसत्तावादी पैर देश में जमाने में सफलता मिली।


    वीपी सिंह का डा0 लोहिया और उनकी विचारधारा से प्रत्यक्ष तौर पर कोई संबंध नहीं था पर कांग्रेसी संस्कार लेकर जब वे तथाकथित समाजवादियों से जुड़े तो उन्होंने डा0 लोहिया और जयप्रकाश नारायण के विचारों व संकल्पों को आगे ले जाने का बेहतरीन प्रयास किया। डा0 लोहिया कहते थे कि समाज व्यवस्था में जो लोग सबसे नीचे रखे गये हैं, सबसे पहले उन्हें आगे किया जाये। यानी दलितों और इसके बाद पिछड़ों को सवर्ण कुछ दशकों के लिए नेतृत्व की अभिलाषा छोड़ दें। इसी के तहत वीपी सिंह ने जब रामविलास पासवान को प्रधानमंत्री बनाने के लिए पहल की तो अपने को उनका लेफ्टिनेंट घोषित करने वाले लालू प्रसाद यादव ने अंतिम समय में उन्हें अपना बैरी मान लिया। ऐसा लगता है कि पिछड़ी जातियों के नेतृत्व का मकसद वर्ण व्यवस्था से लड़ने की बजाय उनकी महत्वाकांक्षा यह रही कि उन्हें जनेऊ पहनने का अधिकार मिल जाये ताकि वे भी वर्ण व्यवस्था में सम्मानजनक ढं़ग से खप सकें और दलितों पर वैसी ही अन्यायपूर्ण हुकूमत चला सकें जैसी सवर्ण चलाते रहे हैं। जब-जब वे सत्ता में आये उन्होंने दलितों के प्रति अपने द्वेष का परिचय दिया जबकि सवर्णों के कृपा पात्र बनने की कोशिश करते रहे।


    वीपी सिंह ने जनता दल के समय डा0 लोहिया और जेपी की मंशा के राजनीतिक सुधारों को अमल में लाने की कोशिश की, जिसके कारण उन्हें समाजवादी थिंक टैंकों का समर्थन मिलना चाहिए था, पर डाह के कारण समाजवादी चिंतक इस रास्ते से भटक गये और मुलायम सिंह जैसों की वंशवादी, परिवारवादी व फासिस्ट नीतियों को बल देने के लिए अभिशप्त हो गये, जिससे समाजवादी आंदोलन की पूरी साख मटियामेट हो गई।
    आज अगर सामाजिक भेदभाव का शिकंजा कसने के खतरे के बावजूद पिछड़ों और दलितों में भाजपा की पैठ बहुत कमजोर नहीं हो पा रही है तो उसकी वजह साफ है। भाजपा के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री व्यक्तिगत रूप से पूरी तरह ईमानदार हैं। नियमों के तहत प्रशासन चलाने के हामी हैं। योजनाओं के क्रियान्वयन में पक्षपात नहीं होने दे रहे हैं। उनकी सरकारों के यह सकारात्मक गुण उनका पलड़ा भारी किये हुए हैं, इसलिए तमाम बवंडरों के बावजूद सारे सर्वे उत्तर प्रदेश में भाजपा की जीत का निष्कर्ष प्रतिपादित कर रहे हैं।

    केपी सिंह (लेखक वरिष्ठ पत्रकार हैं)

  • नई दिल्ली। राष्ट्रवादी ऑल इण्डिया माइनोरीटीज फ्रंट ने विधान सभा बिजनौर की जनता जनार्दन के हरदिल अजीज जनाब परवेज अकील को उम्मीदवार बनाया है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार दिल्ली के राष्ट्रीय कार्यालय में मीटिंग के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष एसएम आसीफ और राष्ट्रीय महासचिव अजारा अजहर खान ने यह फैसला लिया है। परवेज अकील ने पार्टी के इस निर्णय का इस्तकबाल करते हुए कहा कि वह हमेशा की तरह जनसेवा से पीछे नहीं हटेंगे। पीड़ित, मजलूमों को न्याय दिलाने की परंपरा को कायम रखेंगे।

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। कोरोना वायरस एक इंसान से दूसरे तक कैसे पहुंचता है, लोग अभी भी नहीं समझ पा रहे। अगर इस बारे में सटीक पता चल जाए तो काफी हद तक बचाव हो सकता है। कई रिसर्चर्स और हेल्थ अथॉरिटीज ने मिलकर इस बारे में शोध किया और अपडेट दिया है। हम अभी तक कोरोना से बचने के लिए सिर्फ मुंह पर मास्क लगाते आ रहे हैं। नई रिसर्च के मुताबिक यह आपके मुंह, नाक और आंखों से भी आपको संक्रमित कर सकता है। WHO ने भी इस बात की पुष्टि की है।

    आंखें, मुंह या नाक न छुएं


    पिछले हफ्ते WHO ने डॉक्यूमेंट अपडेट किया कि वायरस संक्रमित व्यक्ति के जरिये ज्यादा पास से संपर्क में आने पर फैलता है। इसके अलावा जब भी कोविड पॉजिटिव इंसान सांस लेता या बोलता है तो छोटी-छोटी बूंदें हवा में तैरने लगती हैं। ये लंबे वक्त तक हवा में रहती हैं। स्वस्थ व्यक्ति के वहां से गुजरने पर ये उसे संक्रमित कर सकती हैं। वायरस से संक्रमित जगह को छूने के बाद अगर कोई अपनी आंखें, मुंह और नाक भी छूता है तो उसे कोरोना हो जाता है। हालांकि किसी चीज को छूने से ज्यादा हवा से संक्रमण फैलने के चांस ज्यादा होते हैं। यह बात अगस्त में हुए एक प्रयोग के बाद सामने आई थी।


    बचाव के तरीके


    कोरोना वायरस के फैलने को लेकर कई तरह की थ्योरीज़ आ चुकी हैं। रिपोर्ट्स थीं कि ओमिक्रोन का पहला वैरियंट आने के बाद चीन में लोगों से मेल खोलने से पहले तक फेस मास्क और ग्लव्स पहनने के लिए कहा जा रहा था। खासतौर पर ऐसे मेल्स के लिए जो बाहर से आ रहे थे। माना जा रहा था कि ओमिक्रॉन कनाडा से पैकेज के जरिये आ जा रहा है। हालांकि अब सबका यही मानना है कि कोविड से बचने के लिए सोशल डिस्टेंस मेनटेन रखना, बंद जगहों पर इकट्ठे न होना, मास्क के साथ फेस को कवर रखना और हाथ सैनिटाइज करते रहना ही बेहतर तरीका है।

  • 🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄
    जिले में आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित कराया जा रहा है, कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर उसकी सूचना फोटो अथवा वीडियो के माध्यम से सी-विजिल पोर्टल पर ऑनलाईन शिकायत करा सकता है दर्ज, जिस पर 100 मिनट के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी- जिलाधिकारी उमेश मिश्रा
    🎄🎄🎄🎄🎄🎄🎄

    बिजनौर। चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुपालन अंतर्गत जिले में कड़ाई से आदर्श आचार संहिता का अनुापालन सुनिश्चित कराया जा रहा है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाया जाता है तो उसके विरूद्व आयोग की सुसंगत धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही अमल में लाई जाएगाी। जिले में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने पर अपेक्षित नियंत्रण स्थापित करने के उद्देश्य से जानकारी देते हुए उन्होंने जन सामान्य का आह्वान किया कि कोई भी व्यक्ति आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होने पर उसकी सूचना फोटो अथवा वीडियो के माध्यम से सी-विजिल पोर्टल पर ऑनलाईन शिकायत दर्ज करा सकता है, जिस पर 100 मिनट के भीतर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
    उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि विधान सभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दृष्टिगत कलक्ट्रेट सभागार में कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिस पर जन समान्य निर्वाचन से सम्बंधित शिकायत दर्ज करा सकते हैं। कन्ट्रोल रूम में तीन दूरभाष नम्बर 01342-260208, 260209 तथा 260210 संचालित हैं तथा एक टोल फ्री नम्बर 1950 संचालित है, जिस पर तीन शिफ्टों में (24×7 कार्यरत) पर भी सम्पर्क स्थापित किया जा सकता है।

  • पीडब्लूडी ने शुरू कराया बिजनौर बदायूँ स्टेट हाईवे का निर्माण कार्य। छह सौ मीटर टूटे मार्ग में से एक सौ नब्बे मीटर मार्ग पर कार्य शुरू। आचार संहिता के कारण चुनाव बाद आमंत्रित किये जायेंगे बाकी बचे भाग के टेंडर।

    बिजनौर। बदायूँ स्टेट हाईवे का पीडब्लूडी द्वारा लगभग दो सौ मीटर का निर्माण कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके कारण जनता को काफी राहत मिलने की उम्मीद है। लगभग छह सौ मीटर टूटे मार्ग में से एक सौ नब्बे मीटर मार्ग पर सीसी रोड बनाया जा रहा है। ठेकेदार द्वारा बताया गया है कि चुनाव के बाद बाकी बचे भाग पर टेंडर आमंत्रित करने के पश्चात कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा।

    पिछले एक वर्ष से जनता द्वारा उक्त मार्ग को बनाये जाने की मांग की जा रही थी। बसपा प्रत्याशी डा शकील हाश्मी भी बार बार अधिकारियों को इस संबंध में अवगत कराते रहे।इसके अतिरिक्त अनेक राजनीतिक पार्टियों की ओर से आन्दोलन किये गये। हालत यह थी कि थोड़ी बारिश के कारण पूरा मार्ग तालाब मे तब्दील हो जाता था, जिसके कारण शहर में जाम की स्थिति पैदा हो जाती थी। यह मार्ग नगर पालिका चाँदपुर के अंतर्गत आता है। नगर पालिका के अधिकारियों की लापरवाही के कारण मार्ग के दोनों ओर गृह स्वामियों ने नालों के ऊपर अतिक्रमण कर लिया, जिसके कारण सडक का पानी नाले में नहीं जा पाता था। इस कारण एसडीएम को खडे होकर इंजन से पानी की निकासी करानी पड़ी।

    पीडब्लूडी द्वारा जब नगर पालिका पर सड़क क्षतिग्रस्त करने का क्लेम किया गया, तब जाकर नगर पालिका ने लगभग पचास लाख रुपए पीडब्लूडी को ट्रांसफर किये और फिर मार्ग बनवाने की प्रकिया शुरू की गई। ठेकेदार द्वारा बताया गया है कि बाकी चार सौ दस मीटर का निर्माण कार्य चुनाव आचार संहिता लागू होने के कारण नहीं हो सकेगा। चुनाव के बाद इसके टेंडर आमंत्रित करने के पशचात कार्य प्रारम्भ कर दिया जायेगा। वहीं लोगों का कहना है कि जनता की गाढी कमाई का पैसा पालिका अधिकारियों की लापरवाही के कारण पीडब्लूडी की भेंट चढ गया। जिलाधिकारी को इसकी जवाबदेही तय करनी चाहिये। पीडब्लूडी बिजनौर के अधिकारियों को इस तरफ भी ध्यान देना चाहिए कि निर्माणाधीन सीसी रोड की दोनों ओर दो-दो मीटर इंटरलाकिंग का कार्य भी साथ-साथ हो, क्योंकि बरसात में फिर जनता को परेशानियों का सामना करना पडेगा। फिलहाल सड़क बनने से जनता को थोड़ी राहत जरूर मिलेगी।

  • बिजनौर। नूरपुर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह को टिकट मिलने के बाद मिठाई बांटने पर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर मुकदमा दर्ज किया गया है।

    पुलिस के अनुसार उप निरीक्षक विपिन कुमार हमराह पुलिसकर्मियों के साथ कस्बे में विधानसभा चुनाव आचार संहिता के अनुपालन में थे। इस दौरान वायरल हुई एक वीडियो से पता चला कि भाजपा प्रत्याशी सीपी सिंह की एक सभा में उनके समर्थक कोविड-19 के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं तथा प्रलोभन स्वरूप उपस्थित लोगों को मिठाई वितरण कर आचार संहिता का उलंघन किया जा रहा है। इस संबंध में हमराही कर्मी सुरेश चंद की ओर से सीपी सिंह व कुछ अज्ञात के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।


  • जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने परीक्षा के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

    बिजनौर। 23 जनवरी 2022 को आयोजित होने वाली उ0प्र0 शिक्षक पात्र परीक्षा को पूर्ण रूप से नक़ल विहीन और शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन दृढ़ संकल्प है और परीक्षा आयोजन के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जिला मुख्यालय पर प्राथमिक स्तर के परीक्षार्थियों के लिए 27 एवं उच्च प्राथमिक स्तर परीक्षा के लिए 20 परीक्षा केन्द्र स्थापित किए गए हैं। प्रथम पाली में प्रातः 10ः00 बजे से दोपहर 12ः30 बजे तक प्राथमिक स्तर एवं द्वितीय पाली में अपरान्ह 02ः30 बजे से शाम 05ः00 बजे तक उच्च प्राथमिक स्तर की परीक्षा सम्पन्न होगी। उक्त परीक्षाओं को नक़लविहीन एवं पारदर्शी रूप से सम्पन्न कराने के लिए परीक्षा कक्षों एवं अन्य मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनकी सतत् निगरानी के लिए कार्मिकों को तैनात किया गया है ताकि हर गतिविधि पर कड़ी नजर रखी जा सके और परीक्षा पूर्ण मानक के अनुरूप सम्पन्न कराई जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि सभी केन्द्रों पर समुचित संख्या में पुरूष एवं महिला पुलिस की तैनाती की व्यवस्था भी की गयी है ताकि परीक्षा में कोई व्यवधान उत्पन्न न हो सके।


    जिलाधिकारी विकास भवन के सभागार में उ0प्र0 शिक्षक पात्र परीक्षा को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि 23 जनवरी, 2022 को आयोजित होने वाली उ0प्र0 शिक्षक पात्रता परीक्षा को सुव्यस्थित और शांतिपूर्वक रूप सम्पन्न करने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट के अलावा स्टेटिक्स मजिस्ट्रेट, प्रशासनिक एवं विभागीय पर्यवेक्षक तैनात किए गए हैं।

    उन्होंने सभी परीक्षार्थियों को निर्देश दिए कि वे अपने साथ प्रवेश पत्र, फोटो पहचान पत्र तथा प्रवेश पत्र में दिए गए निर्देशों के अनुसार आवश्यक अभिलेख अपने साथ लायें। परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व परीक्षा केन्द्र पर पहुॅचना अनिवार्य है, यदि कोई परीक्षार्थी परीक्षा प्रारम्भ होने के 30 मिनट पूर्व के उपरान्त आता है तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उत्तर पुस्तिका भरने के लिए केवल काले पेन का ही प्रयोग किया जाएगा तथा काले पेन के अलावा अन्य कोई पेन या पेंसिल मान्य नहीं होगी। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को उ0प्र0 शिक्षक पात्र परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए अपने-अपने दायित्वों को पूरी जिम्मेदारी और निष्पक्षता के साथ निर्वहन करने के निर्देश दिए हैं। परीक्षा केन्द्र पर सभी परीक्षार्थियों एवं ड्यूटीरत कार्मिकों को कोविड प्रोटोकॉल का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक डा0 प्रवीण रंजन, परियोजना निदेशक डीआरडीए ज्ञानेश्वर त्रिपाठी, जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश कुमार के अलावा सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं संबंधित अधिकारी मौजूद थे।

  • आप सभी देशवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं, हृदय को छू लेने वाले एक संदेश के साथ


    सभी देशवासियों से निवेदन है, कि जब हम अपनी बहन बेटी के लिए कोई वर ढूंढते हैं, तो ये देखते हैं कि वर ऐसा हो जो उसकी रक्षा, सुरक्षा हर हाल में करे, अच्छे सभ्य परिवार समाज से, पढ़ा लिखा हो।
    अब हमे अपने प्रदेश, जनपद, तहसील, ब्लॉक आदि की सुरक्षा के लिए नेता चुनना है, तो हमारे नेता कैसे होने चाहिएं। आप स्वयं समझदार हैं।
    जय हिन्द, जय भारत।”
    इतनी अच्छी सोच एवं दृष्टि रखने वाले भी हैं समाज में। राजीव कुमार सैनी एडवोकेट हाईकोर्ट, ने समाज के लिए जो कहा, हमारे समाज, हमारे राष्ट्र को ऐसी दृष्टि के व्यक्तित्व कम देखने को मिलते हैं, जबकि ये ज्यादा होने चाहिए। राजीव कुमार सैनी एडवोकेट इलाहाबाद और लखनऊ हाई कोर्ट बैंच, उत्तर प्रदेश में गत 23 वर्षों से वकालत कर रहे हैं। राजीव कुमार सैनी एडवोकेट बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का 3 बार चुनाव भी लड़ चुके है। ऐसे व्यक्तित्व की समाज को राष्ट्र के उत्थान के लिए बहुत आवश्यकता है। समाज के प्रति ऐसी सुंदर दृष्टि रखने वालों को, अवश्य ही किसी प्रमुख सामाजिक जिम्मेदारी का दायित्व दिया जाना चाहिए। सूत्रों से यह भी ज्ञात हुआ है कि राजीव बगैर किसी सरकारी जिम्मेदारी के, समाज में जरूरत मंद लोगों की बहुत मदद करते हैं। यहां तक कि राजीव एक मध्यम परिवार से होते हुए भी, किसी टाइम इनके पास किसी जरूरतमंद को देने के लिए कुछ नहीं होता, तो ये उसे उधार लेकर दे देते हैं, फिर उस उधार को स्वयं ही चुकाते हैं। आजकल समाज में हमें उल्टा ही देखे को मिलता है, कि कुछ लोग जिनके पास अपनी जीविका के लिए बहुत ही साधारण से साधन होते हैं, या ये भी कह सकते हैं कि लोक लुभावन वायदों के अलावा भी कुछ नहीं होता; वह समाज सेवा और राजनीति के नाम पर घर से निकलते हैं फिर समाजसेवा छोड़कर, केवल तुष्टिकरण की राजनीति करने लगते हैं, खुद और खुद के परिवार, रिश्तेदारों की भरपूर सेवा कर अवैधानिक लाभ कमाकर कई कई बंगलों और बेनामी संपत्तियों के मालिक बन जाते हैं। पब्लिक के काम के नाम पर क्या होता है, आप स्वयं देख रहे हैं। इसलिए अपने नेता ऐसे चुनो, जिनसे बात करने पर आपको लगे कि ये हमारा, समाज का, राष्ट्र का उत्थान और विकास कर सकते हैं।