पूर्व इंचार्ज/क्राइम रिपोर्टर दैनिक जागरण उरई (जालौन), मेरठ, बिजनौर, धामपुर, मुजफ्फरनगर। समाचार संपादक दैनिक प्रयाण हरिद्वार। पूर्व महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष ऑल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन।
बंदी छोड़ दिवस पर निकाला नगर संकीर्तन, गुरुवाणी के हर शब्द में गुरु का वास हैः कथावाचक
नूरपुर (बिजनौर)। निकटवर्ती गांव राहूनंगली में सिक्ख धर्म के छठे पातशाही गुरू हरगोविंद सिंह महाराज के बंदी छोड़ दिवस के उपलक्ष्य में पंज प्यारों की अगुवाई में नगर संकीर्तन शोभायात्रा श्रद्धापूर्वक निकाली गई। इस अवसर पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंघ सभा कमेटी के तत्वावधान में रविवार को विशाल पंडाल में श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में महान कीर्तन दरबार सजाया गया। यहां पंथ के विद्वान रागी भाई भूपेंद्र सिंह माता कौला जी भलाई केंद्र अमृतसर ने मधुर गुरुवाणी कीर्तन से स़गत को निहाल किया। देहरादून से पधारे कथावाचक बलवेंदर सिंह ने बंदी छोड़ दिवस पर प्रकाश डालते हुए संगत को संदेश दिया कि गुरुवाणी के एक एक शब्द में गुरु का वास है।
कीर्तन दरबार के दौरान ग्राम प्रधान जसवेंदर सिंह वाटर सहित अन्य गुरुघर के सेवकों को सरोपा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। अरदास उपरांत पंज प्यारों की अगुवाई में श्री गुरुग्रंथ साहिब की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में पंथ की मनमोहक धार्मिक झांकियां,अखाडा दल और बैंड बाजा शामिल रहे।
कार्यक्रम के आयोजन में कमेटी के प्रधान राजेंद्र सिंह बाबू, जनरल सेकेट्री भाग सिंह, खजांची हरपाल सिंह, अरव़ेदर सिंह राजन, जसवेंदर सिंह वाटर, सुरजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह आदि का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम में जनपद की सभी सिंघ सभाओं से आई संगत ने भाग लिया। सम्पूर्ण लंगर की सेवा बाबा बंदा सिंह बहादुर सेवादल की ओर से की गई।
सर्प दंश से किसान की मौत परिवार में मचा कोहराम नूरपुर। थाना अंतर्गत गांव नाहर सिंह में सांप के डसने से एक किसान की मौत हो गई। उसकी मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार थाना अंतर्गत गांव नाहर सिंह निवासी 48 वर्षीय आसाराम सिंह पुत्र फूल सिंह शनिवार की देर शाम अपने जंगल में सिंचाई के लिए नलकूप पर गया था। नलकूप चलाते समय पट्टा उतर गया । पट्टे को लेने वह किसान करीब 15 फुट गहरे नलकूप के अंदर निकालने चला गया। बताया जाता है कि जब आसाराम नलकूप के गहरे गड्ढे में पट्टा निकालने गया तो वहां मौजूद एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया। सूचना मिलते ही परिजन उसको लेकर इधर-उधर भागे, लेकिन काफी प्रयासों के बाद भी उसको नहीं बचा सके। उसकी मौत से परिवार में चीख-पुकार पड़ गई। मृतक आसाराम अपने पीछे पत्नी, एक पुत्र व एक पुत्री को रोते बिलखते छोड़ गया है।
गांवों में रालोद के बहुजन उदय अभियान का प्रचार शुरू नूरपुर (बिजनौर)। राष्ट्रीय लोक दल के बहुजन उदय अभियान को सफल बनाने के लिए गांवों का दौरा कार्यक्रम शुरू हो गया है।
इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल के क्षेत्रीय महामंत्री व जिला महासचिव चौधरी अजयवीर सिंह एडवोकेट ने मुस्तफा अंसारी देवेंद्र सिंह, अमरपाल सिंह, भावेश कुमार आदि पदाधिकारियों के साथ नूरपुर के मोहल्ला रविदास नगर के अलावा गांव पीपला जागीर, नाहर सिंह, तंगरोली, छज्जूपुरा आदि गांवों का दौरा कर राष्ट्रीय लोकदल के 2022 के 22 संकल्पों और बहुजन उदय अभियान से संबंधित जानकारी से ग्रामीणों को जागरूक किया।
नूरपुर (बिजनौर)। गुरुद्वारा श्री गुरू सिंघ सभा कमेटी के तत्वाधान में सिक्ख धर्म के संस्थापक एवं जगतगुरु श्री गुरु नानक देव जी के 552वें प्रकाशोत्सव के उपलक्ष्य में रविवार को दूसरी प्रभातफेरी श्रद्धा और धूमधाम से निकाली गई। इस दौरान गुरुवाणी कीर्तन की धुन से पूरा नगर गुरुवाणी मय हो गया। जगह जगह श्रद्भालुओं पुष्पवर्षा कर प्रभातफेरी का स्वागत किया। पंथ के प्रतीक श्री निशान साहिब की अगुवाई में एक विशेष वाहन में सुसज्जित श्री गुरु नानक देवजी की मनमोहक झांकी के साथ श्री गुरू ग्रंथ साहिब की परिक्रमा और अरदास उपरांत सुबह छह बजे गुरुद्वारा साहिब से प्रारंभ हुई प्रभातफेरी गुरुद्वारा मार्केट, रोडवेज़, शिव मंदिर चौराहा से होते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरकर गुरुद्वारा साहिब पहुंचकर सम्पन्न हुई। प्रभातफेरी में ज्ञानी अरविंदर सिंह का जत्था प्रगट भई सगले जुग अंतरि,गुरुनानक बडिआई आदि गुरुवाणी कीर्तन करता चल रहा था। प्रभातफेरी में जनरल सेकेट्री देवेंद्र सिंह बेदी, डा. गुरचरन सिंह, गुरमुख सिंह दीवान, अमरेंद्र सिंह, सरदार रविंद्र सिंह,बिरेंद्र सिंह आदि संगत शामिल रही।
जिला पंचायत सदस्य डा.मुकेश ने सैकड़ों दलितों संग रालोद का दामन थामा
नूरपुर (बिजनौर)। क्षेत्र के गांव बलदाना शफीपुर के प्रमुख चिकित्सक मुकेश कुमार ने बसपा से किनारा कर लिया है। सैकड़ों दलितों और समर्थकों के संग रालोद का दामन थामकर उन्होंने बसपा को भारी झटका दिया है। नहटौर में आयोजित रालोद के सदस्यता समारोह में प्रदेश महासचिव नगीना के पूर्व सांसद मुंशीराम पाल एवं जिलाध्यक्ष मोहम्मद अदनान ने उन्हें समर्थकों सहित सदस्यता ग्रहण कराते हुए माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। संगठन की सदस्यता ग्रहण कर डा. मुकेश ने संगठन के पदाधिकारियों और समर्थकों का आभार व्यक्त करते हुए संगठन की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। इस दौरान उनके साथ मास्टर हेम सिंह चौधरी, आशीष सैनी, नवनीत कुमार, रिआसत अली, आबिद खां, राहत अली, सचिन चौधरी, नुज चौधरी सहित बड़ी संख्या में समर्थक शामिल रहे।
नूरपुर (बिजनौर)। शनिवार को सड़क हादसे में तहेरे चचेरे भाई और सदमें में एक युवक की मौत से दौलतपुर बिल्लौच में तीन परिवारों पर दुःखों का पहाड़ टूट पडा।
नूरपुर थानार्गत गांव दौलतपुर बिल्लौच निवासी 27 वर्षीय इजाद पुत्र शाहरुख मिनी मैट्रो चलाकर परिवार का भरणपोषण करता था। उसका चचेरा भाई 22 वर्षीय इमरान पुत्र फारुख टैक्सी ड्राइवर था। शनिवार की देर शाम करीब सात बजे दोनों भाई मिनी मैट्रो से नौगावां सादात से रामगंगा पोषक नहर के रास्ते वापस घर आ रहे थे। रास्ते में गांव सेह के पुल के पास अज्ञात वाहन मैट्रो में टक्कर मारकर फरार हो गया। टक्कर लगने से दोनो भाई गंभीर रुप से घायल हो गये। सूचना पर शिवाला कलां पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने आजाद को मृत घोषित कर दिया। इमरान की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही इमरान ने भी दम तोड दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने दोनों शवों का पचनामा भरकर पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक आजाद दो पुत्रों का पिता था जबकि इमरान अभी अविवाहित था।
सदमे में युवक की मौत नूरपुर। आजाद और इमरान की मौत से जहां परिवारों में कोहराम मच गया। वहीं गांव में मातम छा गया। परिवार को ढांढस बंधाने वालों का तांता लग गया। गांव का ही 32 वर्षीय आरिफ पुत्र शाहिद भी परिवार को ढांढस बंधाने के लिए गया था। वह दोनों मृतकों के परिवारों के विलाप को बर्दाश्त नहीं कर पाया और घर पहुंचते ही गहरे सदमे में मौत के आगोश में सो गया। मृतक अपने पीछे तीन बच्चों सहित पूरे परिवार को रोता बिलखता छोड गया। उधर,चार घंटे के अंतराल में तीन युवाओं की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। गांव के अधिकांश घरों के चूल्हे नहीं जले। लोग उस मंजर को नहीं भूल पा रहे, जब उनके प्रियजनों की लाश आंखों के सामने थी और वे बेबस बने हुए थे। गांव की महिलाएं पीड़ित परिवारों के घर पहुंच ढांढस बंधाने में जुटी थीं तो पुरुषों की जुबां पर हादसे का जिक्र था। हर कोई नियति की क्रूरता को कोस रहा था।
क्रीड़ा भारती करेगीखेलों व स्वास्थ्य के प्रति जागरूक। 12 जनवरी को होगी एक दौड़ राष्ट्र के नाम। जनपद की सभी तहसीलों में होगी दौड़।
बिजनौर। क्रीड़ा भारती की बैठक डीएवी इंटर कालेज बिजनौर के गोलवलकर कक्ष में योगेन्द्र पाल सिंह योगी की अध्यक्षता व जैनेन्द्र सिंह के संचालन में सम्पन्न हुई।
बैठक में जनपद में खेलों व स्वास्थ्य के प्रति युवाओं को जागरूक करने के लिए स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर 12 जनवरी को जनपद की समस्त तहसीलों में एक दौड़ राष्ट्र के नाम आयोजन करने का निर्णय लिया गया। बैठक में कई महत्वपूर्ण लिए गए, जिनके अन्तर्गत कब्बड्डी, शूटिंग वॉलीबॉल, फुटबॉल, कुश्ती, शूटिंग व रोलर स्केटिंग समेत कुल छःह खेलों का चयन कर प्रतिवर्ष एक जूनियर वर्ग की जनपद स्तरीय प्रतियोगिता कराने, अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस 8 मार्च को महिला सशक्तिकरण हेतु वीरांगना रानी लक्ष्मीबाई दौड़ प्रतियोगिता धामपुर व बिजनौर मुख्यालय पर आयोजित की जाएगी। दिसंबर के अंत तक शूटिंग वॉलीबॉल, कब्बड्डी व कुश्ती प्रतियोगिता कराने का निर्णय लिया गया। स्थान व दिनांक निर्धारित करने की जिम्मेदारी धर्मदेव भाटी आकाश चौधरी, सुधीर कुमार दी गई। बैठक में विद्या भारती के प्रांतीय मंत्री डा. सुबोध शर्मा व क्रीड़ा भारती जनपद बिजनौर के पालक उदयवीर सिंह ने क्रीड़ा भारती के विस्तार पर बल देते हुए कहा कि युवाओं के चरित्र निर्माण व राष्ट्र निर्माण के लिए क्रीड़ा भारती को ग्राम स्तर पर पहुंचाना जरूरी है। क्रीड़ा भारती द्वारा समय-समय पर कालेजों में खेल प्रश्नोत्तरी व वाद विवाद व योग प्रतियोगिताओं को कराने का निर्णय भी लिया, जिसके लिए अभी से प्रयास प्रारंभ किया जायेगा बैठक में देशराज सिंह, अरविंद अहलावत, मुज्जफर ज़ैदी, डिम्पल सिंह, प्रीतीका राठी, विनय तितोरिया, ज्ञान सिंह, संजीव डवास ,दीपक राज ,प्रभात कुमार, मनोज यादव, अशोक त्यागी आदि ने विचार व्यक्त किए
नूरपुर (बिजनौर)। शनिवार की देर शाम सात बजे अज्ञात वाहन की टक्कर से मिनी मैट्रो चालक की मौत हो गई। उसका चचेरा भाई गंभीर रुप से घायल हो गया। जिला अस्पताल पहुंचते ही उसने भी दम तोड़ दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया।
जानकारी के अनुसार नूरपुर थानार्गत गांव दौलतपुर बिल्लौच निवासी आजाद पुत्र शाहरुख (27 वर्ष) मिनी मैट्रो चलाकर परिवार का भरण पोषण करता था। शनिवार की देर शाम करीब सात बजे वह नौगावां सादात से रामगंगा पोषक नहर के रास्ते से वापस घर आ रहा था। मैट्रो में उसका चचेरा भाई इमरान पुत्र फारूख (22 वर्ष) भी सवार था। बताया जाता है कि रास्ते में शिवालाकलां थानार्गत गांव सेह के पुल तक पहुंचने के दौरान सामने से कोई अज्ञात वाहन मिनी मैट्रो को टक्कर मारकर फरार हो गया। टक्कर लगने से दोनों गंभीर रुप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया। चिकित्सकों ने आजाद को मृत घोषित कर दिया, जबकि इमरान की हालत नाजुक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया। जिला अस्पताल पहुंचते ही उसने भी दम तोड़ दिया। अस्पताल में परिजनों के पहुंचने पर कोहराम मच गया। समाचार भेजे जाने तक पुलिस दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्यवाही में जुटी थी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती की मां का निधन हो गया। उन्होंने शनिवार (13 नवंबर) को दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। बताया जा रहा है कि 14 नवंबर को दिल्ली में उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा। यह जानकारी बसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्र ने दी।
कई दिन से चल रही थीं बीमार जानकारी के मुताबिक, मायावती की मां रामरती काफी दिन से बीमार चल रही थीं। इसके चलते उन्हें दिल्ली के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां आज हृदय गति रुकने से उनका निधन हो गया।
सतीश चंद्र मिश्र ने जारी किया शोक संदेश बसपा के राष्ट्रीय महासचिव ने इस संबंध में शोक संदेश जारी किया। उन्होंने लिखा, ‘अति-दुःख के साथ यह सूचित किया जाता है कि बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व सांसद व यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की मां रामरती का लगभग 92 वर्ष की उम्र में आज हॉस्पिटल में हृदय गति रुकने से स्वर्गवास हो गया। कुदरत सभी को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दे। उनका अंतिम संस्कार मायावती के दिल्ली पहुंचने व परिवार के एकत्र होने पर 14 नवंबर को किया जाएगा।’
सीएम योगी व सपा मुखिया ने जताया दुःख यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बसपा मुखिया मायावती की माता के निधन पर दु:ख व्यक्त किया है। उन्होंने लिखा है कि उ.प्र. की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी की पूज्य माताजी श्रीमती रामरती जी का निधन अत्यंत दुखद है। प्रभु श्री राम दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान व शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुख सहने की शक्ति प्रदान करें।
सपा मुखिया अखिलेश यादव ने भी दुख जताते हुए लिखा कि बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती जी की माता रामरती जी का देहावसान, अत्यंत दुखद। दिवंगत आत्मा को ईश्वर अपने श्री चरणों में स्थान दे. शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहन संवेदना।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर उपडाकघर का किया निरीक्षण
डाक विभाग घर बैठे उपलब्ध करा रहा तमाम सेवाएं – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
वाराणसी। डाक विभाग नित नवाचार के साथ अपनी सेवाओं को व्यापक बना रहा है तथा एक ही छत के नीचे तमाम सेवाएं उपलब्ध कराकर डाकघरों को कस्टमर-फ्रेंडली बनाया गया है। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर उपडाकघर, चंदौली की विजिट के दौरान व्यक्त किये। पोस्टमास्टर जनरल आज अचानक पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर उपडाकघर पहुँचे और वहाँ डाक सेवाओं की प्रगति का जायजा लिया।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने डाक अधिकारियों व सभी कर्मचारियों से विभिन्न सेवाओं में विभागीय लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिश्चित करने हेतु कहा। सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत 10 साल की उम्र तक की सभी बेटियों को चिन्हित करते हुए डाकघरों में उनके सुकन्या समृद्धि खाते खुलवाने एवं समस्त गावों को सम्पूर्ण सुकन्या ग्राम बनाने हेतु जोर दिया और वित्तीय समावेशन के तहत अधिकाधिक लोगों को डाकघर बचत, डाक जीवन बीमा योजना और इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक की योजनाओं से जोड़ने पर विशेष जोर दिया। सभी प्रकार के बचत खातों से आधार एवं मोबाइल संख्या लिंक करने पर बल दिया। उन्होंने यह भी कहा कि आज भी डाकघर बचत योजनाओं में ब्याज सर्वाधिक है और डाक विभाग घर बैठे भी कई सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है। किसानों सहित अन्य तमाम लाभार्थियों के बैंक खातों में आने वाली डीबीटी राशि की निकासी के लिए अब किसी को भी बैंक या एटीएम जाने की जरूरत नहीं, बल्कि घर बैठे ही सभी अपने आधार लिंक्ड बैंक खाते से डाकिया के माध्यम से निकासी कर सकते है। दुपहिया-चौपहिया वाहनों का बीमा भी अब इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक कर रहा है। सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने हेतु आधार जरूरी है, ऐसे में अब घर बैठे डाकिया के माध्यम से ही आधार से लिंक मोबाइल नम्बर भी अपडेट किया जा सकता है। श्री यादव ने बताया कि एक अन्य सुविधा के रूप में अब पेंशनरों को जीवित प्रमाणपत्र जमा करने के लिए कोषागार या बैंक जाने की जरूरत नहीं, बल्कि घर बैठे डाकिया के माध्यम से बायोमेट्रिक डिवाइस द्वारा डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनवा सकते है। आमजन को विभिन्न सेवाओं के लिए भटकना न पड़े और सारी सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध हो सकें, इसके लिए अब डाकघरों में भी काॅमन सर्विस सेंटर की स्थापना की जा रही है। यहाँ एक साथ केंद्र व विभिन्न राज्य सरकारों की 73 सेवाएँ मिलेंगी। शीघ्र ही काॅमन सर्विस सेंटर की सेवा अब सभी शाखा डाकघरों से भी प्राप्त हो सकेगी ।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कर्मचारियों को जनमानस से नियमित संवाद कर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा डाक मेला लगाकर विभिन्न क्षेत्रों में ज्यादा से ज्यादा व्यवसाय अर्जित करने तथा गाँवों को 5 स्टार विलेज बनाने हेतु निर्देशित किया ।
इस अवसर पर प्रवर अधीक्षक डाकघर राजन राव, निरीक्षक डाकघर बलबीर सिंह, श्रीकान्त पाल, पोस्टमास्टर अनुज कुमार शुक्ला तथा मार्केटिंग एक्जीक्यूटिव दिनेश तिवारी सहित तमाम अधिकारी -कर्मचारी उपस्थित रहे।
नई आबकारी पॉलिसी में शराब एसोसिएशन ने दिए सुझाव। मार्जिन बढ़ना चाहिए, जिससे सुचारू रूप से कार्य कर सकें व्यापारी।
लखनऊ। फुटकर पॉलिसी में फुटकर व्यापारी ही राजस्व लक्ष्य को पूरा करने में सहयोगी है परंतु पॉलिसी मेकर इसकी अनदेखी कर कर रहा है, जिससे व्यापार बहुत प्रभावित हो रहा है। पॉलिसी में मार्जिन बढ़ना चाहिए जिससे व्यापारी सुचारू रूप से कार्य कर सकें।
पूर्व 17 वर्षों में कोटा पद्धति ना होते हुए भी हर वर्ष शराब उठान में वृद्धि दर्ज है किंतु विगत 3 वर्षों से कोटा लागू होने के बाद शराब उठान की वृद्धि एक समान रही है तो कोटा पद्धति खत्म की जाए अथवा वार्षिक कोटा पद्धति खत्म की जाए। इससे फुटकर व्यापारी अगर किसी बड़े व्यापारी के दबाव में आए अपनी दुकान व राजस्व वृद्धि पर ध्यान दे सकेंगे। पॉलिसी में किसी फैक्ट्री का गोदाम ना होकर सिर्फ फुटकर व्यापारी का ही होना चाहिए, जिससे व्यापार में अनियमितता ना हो और राजस्व की चोरी ना हो सके। अगर विभाग ने शर्तों के आधार पर 3 से 5 वर्षों का रिन्यूअल पद्धति रखा है तो व्यापारी भी अपने आप को सुरक्षित महसूस करेगा। राजस्व वृद्धि हेतु विभाग को सुझाव दिया गया कि पैकेजिंग पर विशेष ध्यान दें। ऐसी पैकिंग करें, जिसकी रिफिलिंग ना हो सके।
शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन की तरफ से अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज जयसवाल, उपाध्यक्ष विकास मोहन श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शिवकुमार जयसवाल, सह कोषाध्यक्ष संजय जयसवाल, प्रचार मंत्री विजय जयसवाल, मीडिया प्रभारी देवेश जयसवाल, रमेश जायसवाल व अन्य लाइसेंसी का उपस्थित रहे।
नूरपुर (बिजनौर)। मोहल्ला रविदास नगर में दस माह से तालाब का सुंदरीकरण लटका होने से किसान की फसल चौपट हो रही है। समस्या के समाधान हेतु पालिका अधिकारियों और आला अधिकारियों को कई बार लिखित प्रार्थना पत्र देने के बावजूद कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
नगर पालिका परिषद द्वारा दस माह पूर्व मोहल्ला रविदास नगर के खसरा संख्या 297 पर तालाब के सुन्दरीकरण का कार्य शुरू कराया गया था। निर्माण ठेकेदार द्वारा तालाब सुंदरीकरण का कार्य अभी तक अधूरा रहने के कारण आसपास के खेतों में पानी का भराव होने लगा है। इस कारण खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हो रहा है। खेत स्वामी चौधरी अजयवीर सिंह एडवोकेट ने बताया कि तालाब का निर्माण कार्य अधूरा होने से गन्ने के खेतों में पानी भरने लगा है। इस कारण गन्ने की कटाई नहीं हो पा रही है। चीनी मिलें चालू होने को लेकर खेत में खड़े गन्ने के प्रति चिंता सता रही है। इसके अलावा जिन खेतों में गेहूँ की बुवाई होनी है, वहां भी जलभराव होने से गेहूँ की बुवाई नहीं हो पा रही है। खेत स्वामी का आरोप है कि वे इस समस्या के समाधान हेतु पालिका अधिकारियों और आला अधिकारियों को कई बार लिखित प्रार्थना पत्र दे चुके है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
नूरपुर (बिजनौर)। मुरादाबाद रोड स्थित आभा फाऊंडेशन के तत्वावधान में शनिवार को भाजपा द्वारा चलाए जा रहे मेरा परिवार, भाजपा परिवार सदस्यता अभियान के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में बेटी पढ़ाओ, बेटी बचाओ की जिला संयोजिका एवं आभा फ़ाउण्डेशन की संस्थापिका आभा सिंह ने बडी संख्या में 24 नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के लोगों से 7505403403 पर मिस काल लगवाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई। साथ ही सभी का आदरपूर्वक भाजपा परिवार में स्वागत किया। इस मौके पर आभा सिंह ने कहा कि वह अपनी टीम के साथ इस अभियान में निरंतर लगी हुई हैं और नूरपुर विधानसभा क्षेत्र के गांवों व अपने कार्यालय पर शिविर का आयोजन कर लोगों को सदस्य बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा एक परिवार है, कार्यकर्ता उसकी पूंजी हैं, जिनकी मेहनत और संघर्ष के दम पर भारतीय जनता पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। कार्यकर्ता पार्टी की नींव होते हैं, जो पार्टी का भविष्य तय करते हैं, उन्हीं कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों के कारण आज देश के कोने-कोने में देशहित में समर्पित भारतीय जनता पार्टी का ध्वज फहरा रहा है। भारतीय जनता पार्टी भारत के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए निरंतर प्रयासरत है ।उन्होंने सभी से राष्ट्रनिर्माण के इस महायज्ञ में अहम योगदान देते हुए अपने परिचितों को भी इस अभियान से जोड़ने का आह्वान किया। शिविर के दौरान चश्मों का वितरण भी किया गया। कुछ दिन पूर्व आभा फ़ाउंडेशन द्वारा स्योहारा ब्लाक के ग्राम रतनपुरा में नि:शुल्क जाँच, चिकित्सा परामर्श एवं दवाई वितरण शिविर का आयोजन कराया गया था, जिसमें कुशल चिकित्सकों द्वारा नेत्र, शुगर, ब्लड प्रेशर आदि की जाँच एवं खांसी, जुकाम, बुख़ार, पेट दर्द आदि बीमारियों पर परामर्श के साथ नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया गया था। शिविर में जाँच के बाद जिन लोगों को चश्मे की आवश्यकता पायी गयी थी, उन लोगों को आज चश्मे प्रदान किए गए।
एबीपी न्यूज-सी वोटर का लेटेस्ट सर्वे। सपा को होगा फायदा, बसपा को झटका, कांग्रेस का हाल और भी बुरा।
लखनऊ। अगले साल होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए अभी से ही राजनीतिक पार्टियां जोर आजमाइश में जुट गईं हैं। उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, मणिपुर और गोवा में किसकी सरकार बनेगी और किसकी विदाई होगी, इस पर अभी से ही सियासी गुणा-गणित का काम शुरू हो चुका है। उत्तर प्रदेश में इस बार जनता का क्या मूड है, इसका पता तो चुनाव बाद ही चलेगा, मगर अभी से ही टीवी चैनलों और एजेंसियों ने जनता की नब्ज को टटोलना शुरू कर दिया है। एबीपी न्यूज-सी वोटर ने अपने लेटेस्ट सर्वे में यूपी का मूड बताया है, जिसके हिसाब से यूपी में एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी बाजी मारती नजर आ रही है।
नवंबर महीने के पहले सप्ताह में किए गए सर्वे में एबीपी न्यूज-सी वोटर ने बताया कि उत्तर प्रदेश में एक बार फिर से भाजपा सरकार बनाने में कामयाब होती नजर आ रही है। हालांकि, भाजपा को काफी सीटों का नुकसान हो रहा है और 300 का आंकड़ा भी पार करती नहीं दिख रहा है। इधर, समाजवादी पार्टी को फायदा होता दिख रहा है, जबकि मायावती को तगड़ा झटका लगता दिख रहा है। सर्वे का सैंपल साइज 1,07,193 था और इनमें पांचों राज्यों के लोग शामिल थे।
ABP-CVoter सर्वे के मुताबिक, 2022 के यूपी विधानसभा चुनाव में भाजपा को 213 से 221 सीटें मिलती दिख रही हैं। यहां ध्यान देना जरूरी है कि 2017 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को 325 सीटें मिली थीं। भले ही भाजपा की सीटों में गिरावट का अनुमान लगाया गया है, मगर अब भी भगवा पार्टी यूपी में आसानी से लीड करती नजर आ रही है और योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में सरकार बनाती दिख रही है।
सर्वे में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी को 152 से 160 सीटों पर जीत दिखाया गया है। वहीं, मायावती की बसपा के खाते में महज 16 से 20 सीटें जाती दिख रही हैं। बता दें कि बसपा ने पिछले चुनाव में 19 सीटें जीती थीं। अगर कांग्रेस की बात करें तो उसका हाल और भी बुरा दिख रहा है। सर्वे में कांग्रेस के खाते में महज 6 से 10 सीटें जाती दिख रही हैं।
वहीं वोट फीसदी की बात करें तो भाजपा को करीब 41 फीसदी वोट शेयर मिलने का अनुमान है। यह 2017 से थोड़ा सा कम है। सपा को 31 फीसदी तो बसपा को 15 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है। कांग्रेस को 9 फीसदी वोट मिलता दिख रहा है। यहां सपा को फायदा होता दिख रहा है, क्योंकि अखिलेश यादव की पार्टी को पिछले चुनाव में महज 23.6 फीसदी वोट ही मिले थे।
अब ट्रेन वैसे ही चलेंगी, जैसे चलती थीं कोरोनाकाल से पहले। स्पेशल किराया खत्म। नहीं होगी बगैर आरक्षण के सफर करने की इजाजत। सफर के दौरान नहीं दिए जाएंगे कंबल व चादर।
नई दिल्ली (एजेंसी)। रेलवे ने ट्रेनों को कोरोना के पूर्व की स्थिति में बहाल करने का फैसला लिया है। दो-चार दिन में सभी ट्रेन सामान्य नंबरों से चलने लगेंगी, यानी नंबरों से जीरो हट जाएगा। इसके अलावा कुछ ट्रेनों में स्पेशल श्रेणी होने के बाद किराया बढ़ गया था, वो भी पहले की तरह हो जाएगा। रेलवे बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि ट्रेनों में कोविड प्रोटोकाल का पालन किया जाएगा। यानी बगैर आरक्षण के सफर करने की इजाजत नहीं होगी। इसके अलावा सफर के दौरान कंबल, चादर नहीं दिए जाएंगे।
ट्रेनों को कोरोना से पहले की स्थितियों में बहाल करने के लिए रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश
रेलवे बोर्ड ने शुक्रवार रात इस संबंध में आदेश जारी किया गया है। मौजूदा शताब्दी, राजधानी, दूरंतो, मेल और एक्सप्रेस सभी मिलाकर 1744 ट्रेनों का संचालन हो रहा है। ये सभी ट्रेन, स्पेशन ट्रेनों के रूप में चल रही हैं। यानी नंबर के पहले जीरो लगा हुआ है, लेकिन जल्द ही ये ट्रेनें सामान्य नंबरों से चलने लगेंगी। इसके अलावा कुछ ट्रेनों के स्पेशल बनने के बाद किराया भी बढ़ गया था, रेलवे मंत्रालय के अधिकारियों के अनुसार यह किराया भी कोरोना से पूर्व जितना ही हो जाएगा। यानी सभी ट्रेनें कोरोना से पहले की स्थितियों में बहाल हो जाएंगी। बोर्ड के अनुसार साफ्टवेयर अपडेट करने में दो से चार दिन का समय लग सकता है। इसके बाद कोरोना से पहले की स्थितियों में ट्रेनें बहाल हो जाएंगी।
रेलवे बोर्ड द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कोविड प्रोटोकाल का पूरी तरह से पालन किया जाएगा। यानी सेकेंड क्लास में बगैर आरक्षण चलने की अनुमति नहीं होगी। इसके अलावा ट्रेनों में सफर के दौरान कंबल,चादर, तकिया अभी नहीं दिया जाएगा। हालांकि रेलवे बोर्ड द्वारा कई श्रेणियों को दिए जाने वाले कंसेशन के संबंध में स्पष्ट नहीं किया गया है।
केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने यदुवंशियों का किया सम्मान। अहीर रेजीमेंट का गठन अति आवश्यक।
लखनऊ (मलिहाबाद)। विधानसभा मलिहाबाद के सागर लॉन में भव्य यदुवंशी सम्मेलन का आयोजन हुआ। सम्मेलन में यदुवंशी समाज के सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी सहित काफी लोग उपस्थित रहे।
यदुवंशी समाज के कार्यकर्ताओं व राष्ट्रीय स्तर के पदाधिकारियों की मौजूदगी में बड़े स्तर पर सम्मेलन का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि लोकसभा मोहनलाल गंज एवं केन्द्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि वैदिक काल से लेकर आज तक यादव वीरों ने समय-समय पर देश के लिए कुर्बानियां दी हैं। आजादी के समय रेजांगला युद्ध इसका जीता जागता उदाहरण है। आज भी देश पर मर मिटने का जज्बा अहीर वीरों में है। इसके लिए उनके सम्मान व स्वाभिमान के लिए सेना में अहीर रेजीमेंट का गठन अति आवश्यक है।
सम्मेलन में अतिथि के रूप में आए क्षेत्रीय विधायक जयदेवी कौशल, विकास किशोर (आशू) क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनु0 मोर्चा, कार्यक्रम के आयोजक निरंजन सिंह उर्फ लल्ला, सौरभ यादव सभासद, ज्ञान यादव सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता एवं यादव समाज के लोग मौजूद रहे।
सिक्ख धर्म में महत्त्वपूर्ण है बंदी छोड़ दिवस। 52 राजाओं को साथ लेकर रिहा हुए थे छठे पातशाही हरगोबिंद सिंह। दीवाली की तरह मनाया जाता है यह दिन।
नूरपुर (बिजनौर)। सिक्ख धर्म में बंदी छोड़ दिवस का विशेष महत्त्व है। इस दिन को सिक्ख धर्म में दीवाली की तरह मनाया जाता है। इतिहासकारों के मुताबिक मध्यप्रदेश के ग्वालियर का किला जब मुगलों के कब्जे में आया तो उन्होंने इसे जेल बना दिया। यहां राजनीतिक तौर पर महत्वपूर्ण और बादशाहत के लिए खतरा माने जाने वाले लोगों को कैद रखा जाता था। मुगल बादशाह जहांगीर ने भी इसमें 52 अन्य राजाओं के साथ 6 वें सिख गुरू हरगोविंद साहब को कैद रखा था। कहा जाता है कि किसी रूहानी हुक्म से बादशाह ने आज के दिन ही गुरू हरगोविंद साहब को उनकी इच्छा के मुताबिक 52 राजाओं के साथ रिहा किया था। इसकी याद में किले पर गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ का निर्माण कराया गया।
हरगोविंद साहिब के साथ रिहा हुए 52 कैदी
इतिहास के मुताबिक जहाँगीर ने गुरु हर गोबिंद साहिब को ग्वालियर के किले में बंदी बनाया था। उन्हें लगभग दो साल तक कैद में रखा।किंवदंतियों के मुताबिक गुरू हरगोविंद को कैद किए जाने के बाद से जहांगीर को स्वप्न में किसी फकीर से गुरू जी को आजाद करने का हुक्म मिलने लगा। जहांगीर मानसिक रूप से परेशान रहने लगा। इसी दौरान मुगल शहंशाहों के किसी करीबी फकीर ने उसे मशविरा दिया कि वह गुरू हरगोविंद साहब को तत्काल रिहा कर दे। …लेकिन गुरू अड़ गए कि उनके साथ 52 राजाओं को भी रिहा किया जाए। लिहाजा उनके साथ 52 कैदियों को भी छोड़ दिया गया।
52 कलियों के अंगरखे को पकड़ बाहर आए राजा
जहांगीर के मुताबिक उन 52 राजाओं को रिहा करना मुगल साम्राज्य के लिए खतरनाक था, लिहाजा उसने कूटनीतिक आदेश दिया। जहांगीर का हुक्म था कि जितने राजा गुरू हरगोविंद साहब का दामन थाम कर बाहर आ सकेंगे, वो रिहा कर दिए जाएंगे। सिख गुरू चाहते थे कि उनके साथ कैद सभी राजा रिहा हों, लिहाजा गुरू जी के भाई जेठा ने युक्ति सोची। जेल से रिहा होने पर नया कपड़ा पहनने के नाम पर 52 कलियों का अंगरखा सिलवाया गया। गुरू जी ने उस अंगरखे को पहना, और हर कली के छोर को 52 राजाओं ने थाम लिया। इस तरह सब राजा रिहा हो गए। गुरू जी के इस कारनामे की वजह से उन्हें दाता बंदी छोड़ कहा गया। बाद में उनकी इस दयानतदारी की याद बनाए रखने के लिए ग्वालियर किले पर उस स्थान पर एक गुरुद्वारा स्थापित कराया गया, जहां गुरू हरगोविंद साहब 52 राजाओं के साथ कैद रहे थे। गुरू जी के नाम पर इसका नाम भी गुरुद्वारा दाता बंदी छोड़ साहिब रखा गया।
लखनऊ। राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम निवास यादव ने बताया कि यूनियन की सक्रियता को बढाने के लिए बलीराम वर्मा राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, राज कुमार लोधी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, अवधेश प्रताप सिंह राष्ट्रीय महामंत्री, वीरेन्द्र कुमार रावत राष्ट्रीय महामंत्री की सहमति से उत्तर प्रदेश के 22 जिलों के जिलाध्यक्षों की घोषणा की गई है।
इनमें बाराबंकी-बालकराम यादव, बहराईच-सुरेश साहू, अयोध्या-शैलेश जायसवाल, आगरा-डा. विशाल कुमार, फर्रूखाबाद-आशीष कुमार, कानपुर नगर-सतेन्द्र प्रताप सिंह, कानपुर देहात-अरविन्द सिंह, मैनपुरी-अमन कुमार यादव, जौनपुर-कपिल कृष्ण यादव, कन्नौज-मनोज कुमार, मिर्जापुर-महेश कुमार यादव, उन्नाव-अखिलेश लोधी, प्रयागराज-पुष्पराज यादव, हरदोई–महेन्द्र सिंह यादव एडवोकेट, औरैया-राम रतन यादव, गाजीपुर-लवकुश सिंह, कौशाम्बी-राजवन्त सिंह, मऊ-नीरज कुमार सिंह, प्रतापगढ़-हरिकेश कुमार पांडेय उर्फ बब्बू, फतेहपुर-अमर पाल लोधी, रायबरेली–अनिल कुमार लोधी एवं सीतापुर-दिलीप लोधी को जिलाध्यक्षों के पदों पर मनोनीत किया गया है।
मलिहाबाद, लखनऊ। जेहटा काकोरी में शुक्रवार को 100 वर्ष प्राचीन श्री ठाकुर जी महाराज मंदिर के तत्वावधान में श्री विश्वनाथ गौशाला एवं वेद पाठशाला की आधारशिला रखी गई।
यह कार्य प्रबंधक डॉ योगेश व्यास व समिति के लोगों के द्वारा संपादित हुआ। नैमिषारण्य से पधारे अध्यात्म साधना पीठाधीश्वर स्वामी विद्यानंद सरस्वती महाराज तथा केंद्रीय राज्य मंत्री एवं सांसद कौशल किशोर, पूर्व महामंत्री भाजपा युवा मोर्चा अभिजात मिश्र, प्रान्त गौसंवर्धन प्रमुख उमाकान्त गुप्ता, पूर्व प्रधान मुनेश्वर सिंह, पूर्व प्रधान लखन, प्रदीप कुमार सिंह सहित सैकड़ो लोगों की उपस्थिति में हवन पूजन एवं वेद पाठ के साथ यह कार्य संपन्न हुआ। प्रबंधक डॉ योगेश व्यास ने बताया हमारे समाज को संस्कार की जरूरत और संस्कार की जननी वेद पाठशाला में हमारे समाज के युवा अध्ययन कर वेद पाठी समाज की आधारशिला को मजबूत करेंगे। इसके परिणाम स्वरूप हमारा समाज संस्कार से ओतप्रोत रहेगा और हमारे आसपास का वातावरण भी वेद पाठ के माध्यम से शुद्ध हो जाएगा। युवा पीढ़ी को सनातन संस्कृति की रक्षा के लिए आगे निकल कर आना होगा, जिससे हम अपनी संस्कृति को संजो सकें।
गौ माताओं को 56 भोग अर्पण। गौ माता को राज्य माता का दर्जा मिलने की प्रार्थना। 12 तरह की मिठाई, 10 तरह की सब्जी, 7 तरह के मेवे, 10 तरह की दालें, 5 तरह के फल, 8 प्रकार के अनाज, गुड़, पूड़ी, रोटी, पराठा अर्पण।
लखनऊ। गायत्री मिष्ठान भंडार सदर लखनऊ व लोक परमार्थ सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में गोपाष्टमी के पावन अवसर पर मलिहाबाद की गोपेश्वर गौशाला में गौ माताओं को 56 भोग अर्पण कर भगवान राधा कृष्ण व गौ माताओं के चरणों में यह प्राथना की गई कि उत्तर प्रदेश सरकार गौ माता को राज्य माता का दर्जा प्रदान करे।
कार्यक्रम के संयोजक अशोक कुमार वैश्य ने बताया कि सबसे पहले सामूहिक हरिनाम कीर्तन किया गया। तत्पश्चात गौ माताओं को 56 भोग अर्पण किया गया। गौ माताओं के लिए 56 भोग में 12 तरह की मिठाई, 10 तरह की सब्जी, 7 तरह के मेवे, 10 तरह की दालें, 5 तरह के फल, 8 प्रकार के अनाज, गुड़, पूड़ी, रोटी, पराठा अर्पण किए गए। कार्यक्रम के बाद 16 लोगों को कामधेनु सम्मान से सम्मानित भी किया गया।
कार्यक्रम में अशोक कुमार वैश्य, ममता वैश्य, सीमा वैश्य, किरण वैश्य, नीलम वैश्य, कुसुम, कृष्ण, विजय, लक्ष्मी, वैशाली, सुनीता, नीतू, रानी, सुषमा, संदीप वैश्य, जय वैश्य आदि शामिल हुए।
नूरपुर (बिजनौर)। गुरुद्वारा श्री गुरू सिंह सभा कमेटी राहूनंगली के तत्वावधान में संगत के सहयोग से सिक्ख पंथ के छठें पातशाही श्री गुरू हरगोविंद सिंह जी का 96वां बंदी छोड़ दिवस श्रद्धा और धूमधाम से मनाए जाने की तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।
13 नवंबर की शाम सात बजे से रैन सवाई का आयोजन: कमेटी के प्रधान राजेंद्र सिंह बाबू व सेक्रेटरी भाग सिंह भाटिया ने संयुक्त जानकारी देते हुए बताया कि 13 नवंबर की शाम सात बजे से दस बजे तक श्री गुरु ग्रंथ साहिब की हजूरी में रैन सवाई का आयोजन होगा। इसमें पंथ के विद्वान रागी प्रचारक गुरुवाणी कीर्तन से संगत को निहाल करेंगे। 14 नवंबर को दोपहर एक बजे पंज प्यारों की अगुवाई एवं श्री गुरु ग्रंथ साहिब की छत्रछाया में पंथ की विभिन्न गुरुओं की झांकी व अखाड़ा दल के साथ अलौकिक नगर कीर्तन निकाला जाएगा। सम्पूर्ण लंगर की सेवा बाबा बंदा सिंह बहादुर सेवा दल की ओर से होगी।
सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के प्रदेश अध्यक्ष बने पंडित अमित कुमार शांडिल्य
नूरपुर (बिजनौर)। सर्व दलीय गौरक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राज श्री धर्मवीर ठाकुर जयपाल सिंह नयाल सनातनी ने मूलतः मोहल्ला रामनगर हाल में मेरठ निवासी पंडित अमित कुमार शांडिल्य को मंच का प्रदेश अध्यक्ष मनोनीत किया है। उनके मनोयन पर बीजेपी के मेरठ महानगर अध्यक्ष मुकेश सिंघल, राज्य मंत्री लोकेश प्रजापति, बलराज गुप्ता मंडल अध्यक्ष मेरठ भाजपा के अलावा नूरपुर क्षेत्र के प्रबुद्धजनों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।
नई दिल्ली। अगले साल तक दुनिया में करीब 200 करोड़ इंजेक्शन सिरिंज की कमी हो सकती है। विश्व स्वास्थ्य संगठन की एक रिपोर्ट में यह बात कही गई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि दुनियाभर में कोरोना वैक्सीनेशन की वजह से बड़े पैमाने पर सिरिंज का इस्तेमाल हो रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अभी तक पूरी दुनिया में 725 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी जा चुकी हैं। इनमें सिंगल, डबल और बूस्टर डोज शामिल हैं। वैक्सीन की यह मात्रा आमतौर पर सालभर में लगने वाले कुल टीकों की संख्या से दोगुना ज्यादा है। हर डोज के लिए अलग सिरिंज का इस्तेमाल होता है, इसलिए सिरिंज की खपत भी हर साल से दोगुनी हो गई है।
नई दिल्ली (एजेंसी)। एम्प्लॉय प्रोविडेंट फंड ऑर्गनाइजेशन (EPFO) ने अपने कर्मचारियों और उनके ऊपर आश्रितों को लेकर बड़ा फैसला किया है। दरअसल, ईपीएफओ कर्मचारियों की अचानक हुई मौत के बाद उनके नॉमिनी को दोगुनी रकम दी जाएगी।
सेंट्रल बोर्ड की ओर से कर्मचारी के आकस्मिक निधन के बाद उनके परिजन को एक्स ग्रेशिया डेथ रिलीफ फंड दिया जाता है, जिसको लेकर ईपीएफओ ने यह राहत दी है। इससे ईपीएफओ के देशभर में कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। इस फैसले को लेकर संस्थान ने अपने दफ्तरों में सर्कुलर भी जारी कर दिया है।
यह भी निर्णय किया गया है कि हर तीसरे साल पर इस राशि को तकरीबन 10 फीसदी बढ़ाए जाने की कोशिश की जाएगी। बता दें कि ईपीएफओ के सदस्यों ने मांग की थी कि कम-से-कम 10 लाख रुपये और अधिकतम 20 लाख रुपये की राशि दी जाए। ईपीएफओ के सर्कुलर के अनुसार, अगर कर्मचारी की मौत गैर-कोविड से हुई है तो उसके परिवार या फिर नॉमिनी को 8 लाख रुपये की राशि मिलेगी। यह राशि ईपीएफओ के देशभर में मौजूद कर्मचारियों के लिए होगी। यह राशि वेल्फेयर फंड से दी जाएगी। वहीं, अगर कर्मचारी की मौत कोरोना वायरस की वह से हुई होगी तो फिर 28 अप्रैल, 2020 का वाला ऑर्डर लागू होगा।
कासगंज: अल्ताफ की मौत पर फिर बदला पिता का बयान। हवालात में अल्ताफ की मौत का प्रकरण। पुलिस ने दबाव में लगवाया अंगूठा।
लखनऊ। कासगंज में पुलिस हिरासत में अल्ताफ की मौत पर उसके पिता ने एक बार फिर बयान बदलते हुए कहा है कि बेटे ने आत्महत्या नहीं की है। उसकी मौत की जांच होनी चाहिए। बेटे की मौत से उसकी मां भी सुधबुध खो बैठी है। मां का कहना है कि हमें रुपए नहीं बल्कि न्याय चाहिए।
किशोरी को अगवा करने के आरोपी अल्ताफ की मंगलवार को मौत के बाद उसके पिता चांद मियां ने पुलिस पर आरोप लगाया था कि कोतवाली में पुलिस ने उनके बेटे की हत्या कर दी। बुधवार को पिता ने बयान बदलते हुए पुलिस को लिखकर दिया और वीडियो में भी कहा कि उनका बेटा तनाव में था। इस कारण उसने थाने में फांसी लगा ली। पुलिस ने उपचार कराया, लेकिन मौत हो गई। गुरुवार को फिर मृतक अल्ताफ के पिता ने बयान बदलते हुए कहा कि वो बेटे की मौत से सदमे में थे। वे अनपढ़ हैं, पुलिस ने दबाव में अंगूठा लगवा लिया। उन्हें न्याय चाहिए।
पहुंचे विपक्ष के नेता: मृतक अल्ताफ की मां फातिमा बेसुध है। सांत्वना देने पहुंचे विपक्ष के नेता कह रहे थे कि धैर्य रखें, परिवार को न्याय दिलाया जाएगा। इस बीच मां कह रही थी कि उनके बेटे को पुलिस ने मारा है। उन्हें रुपए की जरूरत नहीं है, बल्कि न्याय चाहिए। बेटे की मौत के लिए जो भी दोषी हो उसको सजा मिलनी चाहिए।
सीओ कासगंज की सफाई: सीओ कासगंज सदर दीपकुमार पंत ने कहा कि मृतक के पिता ने पुलिस को लिखित में बयान दिया है और वीडियो में भी कहा कि उनका बेटा तनाव में था और आत्महत्या कर ली। पिता मानसिक रूप से अभी परेशान हैं। इसलिए बार-बार बयान बदल रहे हैं। इसके अलावा तमाम लोग मिलने आ रहे हैं और पीड़ित परिवार को बरगला रहे हैं। हो सकता है वो प्रलोभन में भी हों।
यह है मामला: कासगंज सदर कोतवाली के हवालात में अल्ताफ की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी। उस पर किशोरी को अगवा करने का आरोप था। उसकी मौत पर एसपी रोहन प्रमोद बोत्रे ने बयान दिया था कि युवक ने अपनी जैकेट की डोरी से फांसी लगाकर जान दी। इस मामले को लेकर विपक्षी दल यूपी सरकार को घेरने में जुटे हैं।
चढ़ता जा रहा सियासी पारा: हवालात के शौचालय में युवक की मौत के मामले में सियासी पारा चढ़ता ही जा रहा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी, यूपी कांग्रेस प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा, आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह, बसपा सुप्रीमो मायावती, एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट कर इस मामले में न्यायिक जांच और पीड़ित परिवार को मुआवजे की मांग उठाई है।
एसपी ने सुनाई कमजोर पटकथा: प्रदेश के इस समय के सबसे चर्चित कांड पुलिस हिरासत में युवक की मौत के मामले में कासगंज के एसपी रोहन बोत्रे पुणे के रहने वाले हैं। वे 2016 बैच के आईपीएस के अधिकारी हैं। उन्होंने अमेरिका से सिविल इंजीनियरिंग की शिक्षा ग्रहण की है। आगरा जनपद में एसपी सिटी रहते हुए उन्होंने कई बड़े मामलों के खुलासे किए हैं। ऐसे में कासगंज एसपी के रूप में उन्होंने अल्ताफ की सन्दिग्ध मौत की जो पटकथा सुनाई है उस कारण से वो आज इस केस से ज्यादा चर्चा में हैं।
रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह का गंभीर ट्वीट
उत्तर प्रदेश के रिटायर्ड आईएएस सूर्य प्रताप सिंह ने इस मामले में ट्वीट कर कहा है कि इस कांड की एक घिसीपिटी हुई स्क्रिप्ट पुलिस ने तैयार की है, जिस पर एसपी कासगंज ने अपना बयान दे दिया। उनका कहना है कि इस मामले की अगर पुलिस से हटकर न्यायिक जांच कराई गई तो युवक की सन्दिग्ध मौत का सच सामने आ जाएगा।
मलिहाबाद, लखनऊ। श्री गोपेश्वर गौशाला द्वारा हर्षोल्लास के साथ गोपाष्टमी पर्व मनाया गया। कार्यक्रम में कोविड नियमों का पालन करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत प्रान्त गोपालक एवं गौ संरक्षक उमाकांत और विनायक ग्रामोद्योग संस्थान के शैलेन्द्र श्रीवास्तव ने गौ पूजन वंदन कर किया।
इस अवसर पर अवनीश सिंह एमएलसी स्नातक खंड लखनऊ और डॉ. वीरेंद्र सिंह, अखिलेश श्रीवास्तव सदस्य गौसेवा आयोग ताराचंद्र अग्रवाल, गौशाला अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने गौशाला में पल रही गौवंशो को हरा चारा और गुड़ खिलाया। साथ ही नवनिर्मित वानप्रस्थ आश्रम का निरीक्षण किया तथा गौशाला परिवार के अभिषेक गुप्ता से गौशाला के बारे में विस्तृत जानकारी ली। गौशाला में राजा स्वरूप विराजमान चिंताहरण हनुमानजी का आकर्षक दिव्य श्रृंगार किया गया।
गोपाष्टमी का पावन पर्व गौशाला प्रांगण में बहुत ही हर्षोल्लास से मनाया गया। हवन, गौपूजन, गौदान व सप्तगो परिक्रमा के साथ पर्व की शुरुआत हुई। सायंकालीन कवि सम्मेलन में देशभक्ति के गीतों पर कवियों ने समां बांध दिया, जिसने मौजूद सैकड़ों भक्तों का मन मोह लिया। तत्पश्चात गौशाला प्रांगण में स्थित 250 वर्ष प्राचीन दिन्नी शाह तालाब में 501 दीपों से दीपदान और गौमाता की दिव्य आरती व भंडारा के साथ ही गौशाला परिवार द्वारा आए हुए भक्तों को गौमाता की सेवा के लिए “हम सभी गौपुत्र सदैव तत्पर” रहने का संकल्प दिलाया गया। पशु चिकित्सा कैम्प आयोजन कर टीकाकरण स्वास्थ परीक्षण कर गायों को मिनरल कीड़े की दवा का वितरण किया। साथ ही प्राकृतिक चिकित्सा, योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक कृषि शिविर लगाया गया, जिसमें कई प्रकार के उत्पादों का प्रदर्शन किया गया।
गोपाष्टमी के इस कार्यक्रम में अयोध्या धाम और नैमिषारण्य से पधारे कई संत और राजनेताओं, अधिकारियों का तांता लगा रहा। कार्यक्रम में संघ क्षेत्र के भाग कारवां पश्चिम अनुज और गौशाला परिवार के सदस्य पंकज गुप्ता, मुनीन्द्र भरत, आशीष गुप्ता, शिबू, शैलेन्द्र पाण्डेय, महिला मंडल की अध्यक्ष शिवानी गुप्ता, विश्वनाथ गुप्ता, रूपेश मिश्र, संजय साहू प्रधान, आनंद साहू, सोनू सिंह, माल प्रधान संघ अध्यक्ष संयोगिता सिंह सहित क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित लोग उपस्थित रहे।
टॉप हिंदी ब्लॉग्स में शामिल हुआ पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव यादव का ब्लॉग ‘डाकिया डाक लाया’
लखनऊ। देश-विदेश में इंटरनेट पर हिंदी के व्यापक प्रचार-प्रसार और ब्लॉगिंग के माध्यम से अपनी रचनाधर्मिता को विस्तृत आयाम देने वाले वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के ब्लॉग ‘डाकिया डाक लाया’ (http://dakbabu.blogspot.com/) को टॉप हिंदी ब्लॉग्स में शामिल किया गया है।
इंडियन टॉप ब्लॉग्स नामक सर्वे एजेंसी ने विश्व के हिंदी ब्लॉग पर किये गए सर्वे के आधार पर इसे सर्वश्रेष्ठ हिंदी ब्लॉग की डायरेक्टरी में सम्मिलित किया है, जिसमें वर्ष 2021 में 107 हिंदी ब्लॉगों को स्थान मिला है। सौ से ज्यादा देशों में देखे-पढ़े जाने वाले ‘डाकिया डाक लाया’ पर अब तक 1226 पोस्ट प्रकाशित हैं। इसे 6.72 लाख से ज्यादा लोगों ने पढ़ा है। वर्ष 2008 से ब्लॉगिंग में सक्रिय एवम ‘दशक के श्रेष्ठ हिंदी ब्लॉगर दम्पति’ और सार्क देशों के सर्वोच्च ‘परिकल्पना ब्लॉगिंग सार्क शिखर सम्मान’ से सम्मानित श्री कृष्ण कुमार यादव हिंदी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में जाना-पहचाना नाम बन चुके हैं। ‘डाकिया डाक लाया’ ब्लॉग अपनी विभिन्न पोस्ट के माध्यम से डाक सेवाओं की व्यापकता, विविधता और आधुनिक दौर में उनमें हो रहे तमाम बदलावों को रेखांकित करता है। इसके माध्यम से डाक सेवाओं से सम्बंधित तमाम छुए-अनछुए पहलुओं को सामने लाने का प्रयास भी किया गया है।
भारतीय डाक सेवा के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी होने के साथ-साथ साहित्य और लेखन में भी सक्रिय पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव की अब तक 7 पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं- ‘अभिलाषा’ (काव्य-संग्रह), ‘अभिव्यक्तियों के बहाने’ व ‘अनुभूतियाँ और विमर्श’ (निबंध-संग्रह), ‘India Post : 150 Glorious Years’ (2006), ‘क्रांति-यज्ञ : 1857-1947 की गाथा’, ‘जंगल में क्रिकेट’ (बाल-गीत संग्रह) और ’16 आने 16 लोग’ (निबंध-संग्रह)। विभागीय दायित्वों और हिन्दी के प्रचार-प्रसार के क्रम में अब तक वह लंदन, फ़्रांस, जर्मनी, नीदरलैंड, दक्षिण कोरिया, भूटान, श्रीलंका, नेपाल जैसे देशों की यात्रा कर चुके हैं। ‘शब्द सृजन की ओर’ (http://kkyadav.blogspot.com) और ‘डाकिया डाक लाया’ (http://dakbabu.blogspot.com) उनके चर्चित ब्लॉग हैं। नेपाल, भूटान और श्रीलंका सहित तमाम देशों में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ब्लॉगर्स सम्मेलन में वह सम्मानित हो चुके हैं। देश के विभिन्न भागों- सूरत (गुजरात), कानपुर, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, इलाहाबाद, जोधपुर, लखनऊ में विभिन्न पदों पर कार्य करने के उपरांत सम्प्रति वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल पद पर कार्यरत हैं।
नूरपुर चांदपुर मार्ग पर बडा हादसा। दो कारों की टक्कर मेंं बारह लोग घायल। एक की मौत।
नूरपुर (बिजनौर, उत्तर प्रदेश)। नूरपुर चांदपुर मार्ग पर दो कारों की आमने-सामने की टक्कर में मासूम बच्चों सहित 12 लोग गंभीर घायल हो गए। बुधवार देर रात की इस दुर्घटना में घायल कार चालक की जिला अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अफजलगढ़ के गांव आसफाबाद चमन निवासी अमजद (33 वर्ष) पुत्र शौकत अली कार चालक है। वह रेहड निवासी खुर्शीद पुत्र यामीन की इटिकी कार चलाता है। बुधवार की रात वह रेहड निवासी वसीम पुत्र मंगू, अलतमा पत्नी फहीम, साजिया पत्नी कफील, इकरा पुत्री फहीम, जिहान पुत्र कबीर एवं शेरकोट निवासी वकील पुत्र अकील, नईमा पत्नी वकील, अरहम पुत्र वकील को दिल्ली एयरपोर्ट छोडने जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार देर रात करीब 11 बजे नूरपुर चांदपुर मार्ग पर गांव आजमपुर के पास गन्ना कोल्हू के सामने चांदपुर की ओर से तेज रफ्तार से आ रही एक अन्य कार से भिडंत हो गई। परिणामस्वरूप कार में सवार उक्त सभी लोगों के अलावा दूसरी कार में सवार विकास पुत्र राजू निवासी मोहल्ला रामनगर, नवीन पुत्र घनश्याम निवासी मोहल्ला बडवान धामपुर एवं दो अज्ञात गंभीर रुप से घायल हो गए। घायलों की चीख पुकार सुनकर कोल्हू पर काम कर रहे लोग मौके पर पहुंचे और कार में फंसे घायलों को बाहर निकाला।
प्रतीकात्मक फोटो
घटना की सूचना पाकर गौरक्षधाम चौकी इंचार्ज हरेंद्र कुमार पुलिस बल को लेकर मौके पर पहुंचे। घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने सभी घायलों की हालत चिंताजनक देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाते समय चालक अमजद ने दम तोड़ दिया। हादसे की सूचना पाकर मृतक के परिजनों के पहुंचने पर कोहराम मच गया। घटना के संबंध में मृतक के भाई इरशाद की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर शव को कब्जे में लेकर पचनामा कार्यवाई के पश्चात पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया।
वरिष्ठ IPS अफसर सत्य नारायण प्रधान को बनाया गया NCB का महानिदेशक, 2024 तक रहेगी कमान
मुंबई (एजेंसी)। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के महानिदेशक के रूप में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी सत्य नारायण प्रधान की नियुक्ति की गई है। वह इस पद पर 31 अगस्त, 2024 को अपनी सेवानिवृत्ति की तारीख तक या अगले आदेश तक बने रहेंगे। झारखंड कैडर के 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी प्रधान वर्तमान में राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) के महानिदेशक की जिम्मेदारी संभालने के बावजूद एनसीबी प्रमुख का अतिरिक्त प्रभार संभाल रहे थे।
अभी तक था अतिरिक्त प्रभार: राकेश अस्थाना को दिल्ली पुलिस आयुक्त के रूप में नियुक्त किए जाने के बाद उन्हें एनसीबी के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था। वहीं 1988 बैच के गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी अतुल करवाल को एनडीआरएफ के महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है। कैबिनेट की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने बुधवार देर रात के आदेश में प्रधान को पूर्णकालिक आधार पर एनसीबी का महानिदेशक नियुक्त किया।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बाद में संबंधित विंग को एसीसी (कैबिनेट की नियुक्ति समिति) की मंजूरी के लिए सत्य नारायण प्रधान को नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के महानिदेशक के पद पर प्रतिनियुक्ति के आधार पर नियुक्त करने का निर्देश दिया। उनके पदभार ग्रहण करने की तारीख से और 31 अगस्त, 2024 को उनकी सेवानिवृत्ति की तारीख तक या अगले आदेश तक, ये आदेश प्रभावी रहेगा। गृह मंत्रालय ने प्रधान को एनडीआरएफ के महानिदेशक के पद से तत्काल मुक्त करने का भी अनुरोध किया है, ताकि उन्हें नया कार्यभार संभालने में दिक्कत ना आए।
आर्यन केस से चर्चा में है NCB: एसएन प्रधान की नियुक्ति ऐसे वक्त में हुई है, जब एनसीबी काफी चर्चा में है। अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद एनसीबी के अधिकारियों पर ही सवाल खड़े हो रहे हैं। एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। एनसीपी नेता नवाब मलिक उन्हें लेकर आए दिन ट्वीट कर उनकी जांच पर सवाल खड़े कर रहे हैं, जिसके चलते वानखेड़े के पिता ने मानहानि का मुकदमा भी दायर किया है। मामले की सुनवाई के दौरान बॉम्बे हाईकोर्ट ने कहा कि समीर वानखेड़े एक सरकारी अधिकारी हैं और कोई भी उनके कामकाज की समीक्षा कर सकता है।
चंडीगढ़ (एजेंसी) पंजाब विधानसभा में गृह मंत्री सुखजिंदर रंधावा ने BSF की सीमा 15 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर करने के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पेश किया। इसमें केंद्र सरकार से 11 अक्तूबर को गृह मंत्रालय द्वारा जारी अधिसूचना वापस लेने की मांग की गई। इसके बाद विधानसभा ने सर्वसम्मति से इस संबंध में केंद्र सरकार की अधिसूचना को खारिज करते हुए एक प्रस्ताव पारित किया। इस मामले पर विधानसभा में जमकर हंगामा भी हुआ। नवजोत सिद्धू और बिक्रम सिंह मजीठिया आमने-सामने हो गए। सिद्धू ने सवाल दागा कि सुखबीर बादल सर्वदलीय बैठक में क्यों नहीं आए।
चन्नी ने जमकर साधा अकाली दल पर निशाना: सदन में मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने अकाली दल पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा व आरएसएस को पंजाब में दाखिल कराने में अकाली दल की अहम भूमिका है। चन्नी ने आरएसएस व भाजपा को पंजाब की दुश्मन जमात करार दिया। साथ ही कहा कि शिरोमणि अकाली दल पंजाब की गद्दार पार्टी है। इसने हमेशा पंजाब को खराब किया। जम्मू कश्मीर से जब अन्याय हुआ तब अकाली दल भाजपा के साथ था।
तब क्यों चुप था अकाली दल: मुख्यमंत्री चन्नी ने सीधे-सीधे सुखबीर बादल पर निशाना साधा। कहा कि जब संसद में राज्यों के अधिकारों पर हमला किया जा रहा था, तब अकाली दल ने चुप्पी साधे रखी। चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा कि अकाली दल ने आरोप लगाया कि वह वह पीएम से मिलने गए।
सदन में हंगामा, वॉकआउट: चन्नी के भषण पर सदन में हंगामा हो गया। आप के सदस्य नारेबाजी करते हुए वेल में पहुंचे। इसके बाद आप ने सदन से वॉकआउट कर लिया। अकाली दल के सदस्य भी वेल में पहुंचे। उन्होंने मुख्यमंत्री के भाषण का विरोध करते हुए वेल में नारेबाजी की।
मनसा देवी मंदिर में अवैध निर्माण पर हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, वन विभाग, नगर निगम हरिद्वार, सचिव निरंजनी अखाड़ा को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है।
नैनीताल। हाईकोर्ट ने बुधवार को हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में किए गए अवैध निर्माण के खिलाफ दायर जनहित याचिका पर सुनवाई की। कोर्ट ने मामले को सुनने के बाद राज्य सरकार, वन विभाग, नगर निगम हरिद्वार, सचिव निरंजनी अखाड़ा को नोटिस जारी कर चार सप्ताह में जवाब पेश करने को कहा है। सुनवाई मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति आरएस चौहान एवं न्यायमूर्ति एनएस धानिक की खंडपीठ में हुई।
हरिद्वार निवासी रमेश चंद्र शर्मा की ओर से जनहित याचिका दायर की गई है। इसमें कहा है कि मनसा देवी मंदिर को 1940 में अंग्रेजों ने जनता के लिए खोल दिया था। उसके बाद से इस मंदिर में सरस्वती देवी नाम की महिला रहने लगी। इस महिला ने 82 वर्ष की उम्र में हरिद्वार के कुछ लोगों के हित में वसीयत कर दी। बताया कि वन विभाग ने इस महिला के हित में कोई पट्टा जारी नहीं किया था। कुछ समय बाद कथित रूप से निरंजनी अखाड़ा के सचिव महेंद्र गिरी ने फर्जी दस्तावेज बनाकर इसे ट्रस्ट घोषित कर दिया। फॉरेस्ट ने जो भूमि मंदिर के लिए दी थी, उस पर अखाड़े द्वारा तीस कमरे, गोदाम, दुकान व भंडार गृह बना दिए गए। इसके अलावा उनके द्वारा रिजर्व फॉरेस्ट की भूमि पर भी कब्जा कर दुकानें बना दी गईं। याचिकाकर्ता का कहना है कि मंदिर परिसर में इतना अधिक निर्माण करने से इस क्षेत्र में भूस्खलन की संभावना बढ़ गई है, इसलिए इस क्षेत्र वैज्ञानिक सर्वे किया जाए। याची ने कोर्ट से अवैध रूप से बने सभी निर्माण कार्यों को ध्वस्त करने को कहा है, जिससे कि मनसा देवी क्षेत्र में भूस्खलन को रोका जा सके।
यातायात माह के दौरान बाइक राइडर बेलगाम। शिक्षिका को उतारा मौत के घाट।
बिजनौर। यातायात माह के दौरान बेलगाम बाइक दौड़ाने वालों ने एक वीभत्स घटना को अंजाम दिया। समीपवर्ती गांव से दूध लेकर पैदल घर लौटती सरकारी शिक्षिका को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। प्राइवेट हॉस्पिटल में उपचार के बाद शिक्षिका को मेरठ रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही शिक्षिका की मौत हो गई। शिक्षिका के पति की ओर से पुलिस को दो सगे भाईयों के खिलाफ तहरीर दी गई है।
नगर की इंद्रलोक कालोनी निवासी गंगाराम पुत्र स्व. अमर सिंह की पत्नी गीता देवी सरकारी शिक्षिका थीं। वह मंगलवार शाम करीब छह बजे ग्राम पेदा से दूध लेकर पैदल घर लौट रही थीं। बताया गया है कि इंद्रलोक कॉलोनी गेट नंबर-2 के सामने तेज रफ्तार बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। बाइक पर सवार दो युवक दुर्घटना के बाद मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने गंभीर घायल गीता देवी को उपचार के लिए नजीबाबाद मार्ग स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी हालत नाजुक देखते हुए चिकित्सक ने उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया। मेरठ ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। घटना से मृतका के परिजनों में कोहराम मच गया। मृतका के पति गंगाराम ने ग्राम नया गांव निवासी आर्यन व रूद्रा पुत्रगण गुड्डू के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिजनौर। अफजलगढ़ पुलिस ने लूट की घटना को अंजाम देने के इरादे से खड़े दो बदमाशों को मुठभेड के बाद बाइक तथा तमंचों सहित गिरफ्तार किया है।
बताया गया है कि देर रात करीब 10 बजे पथरिया पुल के समीप पुलिस के वाहन को देखते ही दो संदिग्ध बदमाशों ने वहां से भागने का प्रयास किया। पुलिस द्वारा घेराबंदी कर मुठभेड करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पकड़े गए बदमाशों के नाम गाजियाबाद जिलातंर्गत फरीदपुर थाना क्षेत्र के कस्बा फरीदपुर के स्थायी व गांव रसूलपुर आबाद के हाल निवासी छोटे उर्फ फारूख पुत्र यामीन कुरैशी तथा इसी गांव का राजा उर्फ नवाब पुत्र फारूख कलन्दर हैं। दोनों आरोपी आपस में सगे रिश्तेदार हैं तथा लूट की घटना को अंजाम देने के इरादे से गांव से सटे पथरिया पुल के समीप सडक पर खड़े थे।
प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि तलाशी के दौरान छोटे उर्फ फारूख से 315 बोर का तमंचा व कारतूस तथा राजा उर्फ नवाब 12 बोर का तमंचा व कारतूस सहित एक अपाचे बाइक बरामद की गई। दूसरी ओर पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बीती 4 नवम्बर को उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिलातंर्गत जसपुर स्थित पंजाबी कालोनी में महिला की चेन लूटना भी स्वीकार किया। इनके विरूद्ध गाजियाबाद के विजय नगर, मुरादनगर तथा उत्तराखंड के उधमसिंहनगर सहित यहां पर विभिन्न धराओं के तहत करीब दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिसदल में सीओ सुनीता दहिया तथा प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह के अलावा उपनिरीक्षक राजेन्द्र कुमार सहित संदीप कुमार व नासिम शामिल रहे।
बिजनौर। वृद्ध आश्रम विदुर कुटी पर भक्ति योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा संस्थान बिजनौर के जिलाध्यक्ष योगेश कुमार, आरोग्य भारती के प्रांत अध्यक्ष वेद अजय गर्ग, ज्योतिषाचार्य पंडित विनोद गोस्वामी, इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन के जिलाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र सिंह के द्वारा वृद्ध आश्रम विदुर कुटी पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, योग भक्ति, योग ज्ञान, योग हास्य आसन, रेकी क्रिया, एक्यूप्रेशर दबाव चिकित्सा से वृद्धों को स्वस्थ रहने के उपाय बताए गए।
सभी से बताया गया कि स्वस्थ रहने के लिए अपने मस्तिष्क का परिवर्तन करना अति आवश्यक है। आहार परिवर्तन और विचार परिवर्तन से शरीर स्वस्थ हो जाता है। बड़े गौरव की बात है की परमपिता परमात्मा ने तपस्या करने के लिए आपको विदुर कुटी में स्थान दिया। यहां पर सरकार भी पूरी सेवा कर रही है, जिससे किसी को कोई परेशानी नहीं है। इस अवसर पर पंडित विनोद गोस्वामी ने भजन प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने स्वस्थ रहने के उपाय बताए। उन्होंने उपचार करने का आश्वासन दिया। वैद्य अजय गर्ग ने भजन कीर्तन के माध्यम से स्वस्थ रहने के उपाय बताए। बाद में सभी वृद्धों को फल वितरित कर भोग कराया।
वृद्ध आश्रम के कर्मचारियों ने डॉक्टर नरेंद्र सिंह, पंडित विनोद गोस्वामी, वैद्य अजय गर्ग को पुष्पमाला देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में डॉक्टर सुखराम जहानाबाद ने पूरा सहयोग किया। ग्राम भोगी से गौरव कुमार, सभी बुजुर्ग, माताएं एवं आसपास के भक्त लोग उपस्थित रहे।
विद्युत पोल में करंट आने से आवारा कुत्ते की मौत, हंगामा। कई बार लिखित व मौखिक शिकायत के बावजूद भी कुम्भकर्णी नींद से नहीं जागा विद्युत विभाग।
नूरपुर (बिजनौर)। मोहल्ला शहीदनगर में एक विद्युत खंबे पर दौड रहे करंट की चपेट में आने से आवारा कुत्ते की मौत पर मोहल्ला वासियों ने विद्युत विभाग के खिलाफ हंगामा किया। मोहल्ला शहीद नगर में सिराजू किराना स्टोर के सामने खड़े लोहे के विद्युत पोल में महीनों से करंट उतर रहा है। मोहल्ले वासियों ने इसकी कई बार विद्युत विभाग से शिकायत की लेकिन विद्युत विभाग के किसी भी कर्मचारी ने सुनी नहीं। मंगलवार को सुबह एक आवारा कुत्ते ने पानी पीने के लिए नाली में मुंह डाला तो विद्युत पोल में दौड रहे करंट से उसकी मौत हो गई। कुत्ते की मौत से मोहल्ले वासियों में हड़कंप मच गया। मोहल्लावासियों का आरोप है कि कई बार लिखित व मौखिक शिकायत करने के बावजूद भी विद्युत विभाग कुम्भकर्णी नींद से नहीं जागा है। अगर शीघ्र ही समस्या का समाधान न किया गया तो भविष्य में बडी घटना हो सकती है।
मैं अपने बुजुर्गों की आन-बान-शान का पल्लू कभी भी सर से सरकने नहीं दूँगी..
सृजन की भूमिका में हूं, सृजन करना ज़रूरी है…
कवि सम्मेलन -आचार्य स्मृति दिवस के दूसरे सत्र में देर रात तक बही काव्य रस की धारा। -देश की नामचीन कवयित्रियों की कविताओं पर तालियों से गूंजता रहा सभागार।
रायबरेली। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति दिवस के दूसरे सत्र में देश की नामचीन कवयित्रियों ने अपनी रचनाएं सुना कर समां बांध दिया। भाव विभोर हुए श्रोताओं की तालियों से सभागार गूंजता रहा।
आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति में स्थानीय फिरोज गांधी कालेज सभागार में संपन्न हुए कार्यक्रम में नई दिल्ली से प्रख्यात कवियत्री श्रीमती सरिता शर्मा, श्रीमती पद्मिनी शर्मा, रीवां से डॉक्टर निधि सिंह और सिंगरौली मध्य प्रदेश से विजय लक्ष्मी शुक्ला संवेदना पधारीं। समिति की ओर से छाया शुक्ला, गीता पांडे, प्रतिमा बाजपेई और सुनीता पांडे ने कवयित्रियों का माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया।
कवि सम्मेलन का संचालन करते हुए सरिता शर्मा ने पढ़ा- “चलाओ तीर तुम, मुझको सहन करना ज़रूरी है ज़हर हो या कि अमृत, आचमन करना ज़रूरी है विधाता ने मुझे जननी बनाकर जग में भेजा है सृजन की भूमिका में हूं सृजन करना ज़रूरी है।” उनकी रचनाएं सुन कर श्रोता वाह वाह कर उठे। सभागार तालियों से गूंज उठा।
इसके बाद डॉ निधि सिंह ने जैसे ही स्वर और लाइन में अपनी यह रचना सुनाई- ” जो व्याप्त विश्व के कण कण में ईश जान लेते हैं बन अग्रदूत जनहित विष भी अमिय मान लेते हैं कर वरण लोक मंगल पथ कब अपनी ओर निहारा ज्योतिर्मय हो जग सारा, ज्योतिर्मय हो जग सारा” श्रोता भाव विभोर हो गए।
गुरुग्राम से आईं प्रख्यात कवियत्री श्रीमती पद्मिनी शर्मा ने अपनी इस कविता- “भारत की संस्कृति परम् पुनीता बचा लो कर्मो की अदालत में अपनी गीता बचा लो मन्दिर तो आजकल में बन ही जायेंगे मगर कलियुग के रावणों से अपनी सीता बचा लो” से समां बांध दिया।
सिंगरौली से आई विजय लक्ष्मी शुक्ला “संवेदना” ने “दर्पण भी वफ़ा का मैं दरकने नहीं दूँगी पानी कभी भी आँख का मरने नहीं दूँगी मैं अपने बुजुर्गों की आन-बान-शान का पल्लू कभी भी सर से सरकने नहीं दूँगी” सुनाकर सभी का दिल जीत लिया।
देर रात तक चले कवि सम्मेलन का सभी श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया।
अंत में समिति के महामंत्री अनिल मिश्र ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर संरक्षक रघुनाथ प्रसाद द्विवेदी, डॉ सुशील चंद्र मिश्रा, शिक्षक नेता लल्लन मिश्र, प्रमोद अवस्थी, ठाकुर प्रसाद सिंह, विजय शंकर अग्निहोत्री, रामेंद्र मिश्रा, राकेश कक्कड़, कृष्ण मनोहर मिश्र, ओपी सिंह, बैंक कर्मचारी नेता विनोद शुक्ला, राजेश द्विवेदी, अमित सिंह, आशू शुक्ला, दीपक तिवारी, शशिकांत अवस्थी, वीरेंद्र विक्रम सिंह, बसंत सिंह बग्गा, डीबी सिंह, पुष्पराज सिंह आदि मौजूद रहे।
भाकियू की मासिक पंचायत में गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतौली का मुद्दा उठाया। रोक न होने पर गन्ना अधिकारियों का करेंगे घेराव।
नूरपुर (बिजनौर)। गन्ना विकास समिति परिसर में भारतीय किसान यूनियन की मासिक पंचायत सम्पन्न हुई। मंगलवार को हुई पंचायत में किसानों ने गन्ना क्रय केंद्रों पर घटतोली का मुद्दा उठाते हुए रोक न होने पर गन्ना अधिकारियों का घेराव करने का निर्णय लिया है। इसके अलावा धान क्रय केन्द्र पर किसान के आधार संख्या के साथ किसान की फर्द लिंक करने, गन्ना क्रय केंद्रों पर 9 कुंटल की बजाय अट्ठारह कुंटल की पर्ची जारी करने की मांग की। कहा कि 19 कुंटल की पर्ची कैलेंडर में दर्शाने पर किसान भ्रमित हो रहे हैं क्योंकि 9 क्विंटल की दो पर्ची मिलाकर ही क्रय केंद्रों पर गन्ना तोला जा रहा है। गन्ने की पर्ची मोबाईल पर भेजने के बजाय किसान को सीधे मुहैया कराने की मांग की गई। ब्लाक अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण शर्मा ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में गन्ना समिति द्वारा किसानों से घोषणा पत्र मांगने का विरोध करते हुए कहा कि कोई भी किसान समिति को घोषणा पत्र प्रस्तुत नही करेगा। उन्होंने साफ चेतावनी दी कि शासन प्रशासन ने किसान को घोषणा पत्र जमा करने के लिए बाध्य किया तो यूनियन उग्र स्तर पर इसका विरोध करेगी। यूनियन के वरिष्ठ नेता जिला पंचायत सदस्य उत्तम सिंह के संचालन में सम्पन्न हुई पंचायत में ब्लॉक सचिव मोनू चौधरी, विक्रम सिंह, यशवंत सिंह, सीताराम, मोती सिंह, अशोक कुमार, देवेंद्र कुमार, ओमप्रकाश सिंह, वीर सिंह, बलजीत सिंह, नन्हे सिंह, धर्मवीर सिंह, गजेंद्र सिंह, बबलू, चमन सिंह, छत्रपाल सिंह, रामकुमार, महेश सिंह, राजबहादुर, अमर सिंह आदि किसानों ने विचार व्यक्त किये।
एक लाख की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या। पति समेत छह के खिलाफ मुकदमा। कोर्ट के आदेश पर हुई रपट।
नूरपुर (बिजनौर)। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दहेज में एक लाख रुपए की मांग पूरी न होने पर विवाहिता की हत्या के आरोप में पति सहित छः लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। सीओ चांदपुर इस मामले की विवेचना में जुट गये हैं।
शेरकोट के मोहल्ला अचारजान निवासी राजू पुत्र रामकुमार ने न्यायालय में दायर याचिका में कहा कि उसने अपनी पुत्री संगीता की शादी 22 अप्रैल 2021 को नूरपुर के मोहल्ला इस्लामनगर निवासी अरविंद पुत्र रतन के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार की थी। उसने अपनी हैसियत के मुताबिक पुत्री को दान दिया था। आरोप है कि उसका दामाद अरविंद, ससुर, सास, जेठ रवि, जेठानी गीता व देवर अर्जुन इतने दान दहेज से खुश नहीं थे और पुत्री को पहली बार लिवाने के एवज में एक लाख रुपए की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न करने पर उसकी पुत्री को प्रताड़ित करते हुए घर से निकाल दिया। उसकी पुत्री घर पहुंची और सारा किस्सा सुनाया। उसने अपनी पुत्री को परिवार की इज्जत का वास्ता देकर वापस ससुराल भेज दिया। राजू के अनुसार 13 जुलाई को दामाद अरविंद ने उसे फोन पर बताया कि उनकी बेटी की तबीयत खराब है और नूरपुर के एक निजी अस्पताल मे भर्ती है। वह अपनी पत्नी विमला व अन्य रिश्तेदारों को लेकर नूरपुर अस्पताल में पहुंचा तो वहां उनकी पुत्री नहीं मिली। जब दामाद के घर पहुंचे तो वहां देखा उनकी पुत्री मृत पड़ी थी। दामाद अरविन्द व उसके परिजनों ने उन्हें कोई कानूनी कार्यवाही करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए सभी को एक कमरे मे बंद करके सबूत मिटाने की नीयत से उसकी पुत्री के शव को कहीं ले जाकर जला दिया। उसके बाद उन्हें कमरे से बाहर निकालकर भगा दिया। वह इस घटना की सूचना देने थाने पहुंचा तो पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की। इसके बाद पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई। उन्होंने मामला महिला सहायता केंद्र भेज दिया। यहां भी निराशा हाथ लगी। तब उसने न्याय पाने के लिए कोर्ट की शरण ली। मंगलवार को पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर उक्त सभी ससुरालियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। इस मामले की विवेचना सीओ चांदपुर शुभ सुचित कुमार कर रहे हैं।
मीडियाकर्मियों को त्योहारों की आड़ में महंगे गिफ्ट और पैकेट देकर सम्मान। मतदाताओं को कंबल व लिहाफ देकर लुभाने का सिलसिला शुरू। कोरोना काल में घरों में दुबके थे, अब निकले।
बिजनौर। विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराने के लिए सेटिंग का दौर शुरू हो गया है। नेता भी गिरगिट की तरह रंग बदलने लगे हैं।
चुनाव आचार संहिता के डंक से बचने के लिए मतदाताओं को लुभाने से पहले संभावित प्रत्याशियों द्वारा पार्टी के हर छोटे बडे पदाधिकारियों और खासतौर पर मीडियाकर्मियों को त्योहारों की आड़ में महंगे गिफ्ट और पैकेट देकर सम्मान दिया जा रहा है। जबकि चुनावी नैया को पार उतारने में अहम भूमिका निभाने वाले मतदाताओं को कंबल व लिहाफ देकर लुभाने का सिलसिला शुरू हो गया है। प्रचार के नाम पर बडे बडे होर्डिंग लगाने के लिए पानी की तरह पैसा बहाने वाला कोई भी नेता लॉकडाउन में दाने-दाने को मोहताज इन गरीबों की मदद के लिए आगे आता दिखाई नहीं दिया। अधिकांश नेता कोरोना के डर से घरों में दुबके रहे। इतना ही नहीं क्षेत्र की बात तो दूर आसपास के पड़ोसी के दुःख में शामिल होना भी गंवारा नहीं समझा। अब हर प्रत्याशी और उनके समर्थक वार्ड के ऐसे परिवारों का खासतौर पर ख्याल रख रहे हैं, जिनके घर-परिवार में दस से अधिक वोट हैं। संभावित प्रत्याशी व उनके खास समर्थक गांव के बड़े बुजुर्गों का पैर छूकर जीत का आर्शीवाद लेने से नहीं चूक रहे हैं। कुल मिलाकर इतना कहा जा सकता है कि अब नेता गिरगिट की तरह रंग बदलने लगे हैं।
सम्मान समारोह आचार्य स्मृति दिवस पर फिरोज गांधी कालेज सभागार में हुआ भव्य कार्यक्रम। खचाखच भरा रहा सभागार। आचार्य द्विवेदी को सभी ने किया याद।
रायबरेली। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति में आयोजित सम्मान समारोह में देश के विभिन्न राज्यों से आए कोरोना योद्धाओं को खचाखच भरे सभागार में सम्मानित किया गया। योद्धाओं की गाथा सुनकर लोगों की आंखों में आंसू आ गए। योद्धा भी भाव विह्वल हो गए।
रायबरेली ने किया असली सम्मान- आचार्य स्मृति दिवस के उपलक्ष्य में फिरोज गांधी कालेज सभागार में आचार्य द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की ओर से आयोजित कार्यक्रम में समाजसेवी मुकेश बहादुर सिंह ने सभी का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान लोगों की जान बचाने वाले यह योद्धा देश के प्रेरणा स्रोत हैं। नई दिल्ली से आए वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार ने योद्धाओं के सम्मान में उमड़े जनसमूह का उल्लेख करते हुए कहा कि रायबरेली ने इन्हें योद्धाओं के प्रति असली सम्मान प्रकट किया है।
महाराष्ट्र से आए कोरोना योद्धा राहुल तिवरेकर ने कहा कि कोरोना संक्रमण के दौरान आदिवासियों की सेवा का संकल्प एक कठिन काम था, लेकिन दिगंत स्वराज फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने आदिवासियों के बच्चों की पढ़ाई जारी रखने की चुनौती स्वीकार की और 70 गांवों के करीब 2000 आदिवासी बच्चों की पढ़ाई स्पीकर के माध्यम से कराई गई।
गुजरात के सूरत शहर से आए कोरोना योद्धा अजय राय पलायन करने वाले मजदूरों की सेवा के बीच ही छोटे भाई के हुए निधन की बात कहते हुए रो पड़े। उनकी गाथा सुनकर लोग भी भाव विह्वल हो गए। मणिपुर के कोरोना योद्धा मथनमी हुंग्यो ने बताया कि पहाड़ों में लॉकडाउन के दौरान भूखे लोगों को राशन पहुंचाना कितना कठिन था? उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से राशन एकत्र कर गांवों में फंसे लोगों को जीवन दिया गया। पंजाब के कोरोना योद्धा हरजीत सिंह गिल ने उस वाकये का भावपूर्ण वर्णन किया, जब तलवार से लैस निहंगों ने हमला कर हाथ की कलाई काट दी थी। इस गाथा को सुनकर सब के रोंगटे खड़े हो गए।
लखनऊ की कोरोना योद्धा श्रीमती वर्षा वर्मा ने कहा कि लॉकडाउन संक्रमित शवों का अंतिम संस्कार करा कर सम्मान से अंतिम विदाई के लिए “एक कोशिश ऐसी भी अभियान..” चलाया गया। एक साधन संपन्न दोस्त की मौत के बाद एंबुलेंस मिलने में आई कठिनाई ने इस काम के लिए प्रेरित किया। उनको एंबुलेंस की मुफ्त सेवा भी उपलब्ध कराई गई।
समिति के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने रूपरेखा प्रस्तुत की और कोषाध्यक्ष विनय द्विवेदी ने अभियान पर प्रकाश डाला। महामंत्री अनिल मिश्रा ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर डॉ आर. एस. मालवीय, पीएनबी के सर्किल हेड रोहिताश्व इंद्रायण, डॉ ज्ञानेंद्र चतुर्वेदी, डॉक्टर अमिता खुबेले, राजीव भार्गव, मुक्ता भार्गव, निर्मल सिंह, राजेश वर्मा, डॉ रुचि सिंह, महेश प्रताप सिंह, वीरेंद्र विक्रम सिंह भाजपा नेता अजय त्रिपाठी, डॉ मनीष चौहान राकेश भदौरिया, सभासद एसपी सिंह, डॉक्टर बृजेश सिंह, सुनील ओझा, अमर द्विवेदी, सुधीर द्विवेदी, राकेश मोहन मिश्रा, स्वतंत्र पांडे, राजेश द्विवेदी, घनश्याम मिश्रा, अभिषेक मिश्रा आदि उपस्थित रहे।
हरजीत सिंह को मिला प्रभाष जोशी स्मृति सम्मान
रायबरेली। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की ओर से पटियाला पंजाब से आए हरजीत सिंह गिल को प्रभाष जोशी स्मृति सम्मान प्रदान किया गया। महाराष्ट्र के कोरोना योद्धा राहुल तिवरेकर को डॉक्टर राम मनोहर त्रिपाठी लोक सेवा सम्मान, मथनमी हुंग्यो को शिवानंद मिश्र लाले सम्मान और अजय राय को सरिता द्विवेदी स्मृति सम्मान से सम्मानित किया गया। पद्मश्री पुरस्कार मिलने की वजह से नई दिल्ली के कोरोना योद्धा जितेंद्र सिंह शंटी नहीं आ पाए। उन्हें ऑनलाइन आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी युग प्रेरक सम्मान दिया गया। उनका वीडियो मैसेज सभागार में सुनाया गया।
स्मारिका “आचार्य पथ” का विमोचन- रायबरेली। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की ओर से प्रति वर्ष प्रकाशित की जाने वाली स्मारिका “आचार्य पथ” का विमोचन कोरोना योद्धाओं और समाजसेवी मुकेश बहादुर सिंह ने किया। संपादक आनंद स्वरूप श्रीवास्तव ने स्मारिका के विषय में विस्तार से बताया। इस मौके पर अरुण कुमार सिंह भी मौजूद रहे।
शोभा यात्रा में उमड़ जन समूह, शहीद चौक पर दीपदान– रायबरेली। कोरोना योद्धाओं के सम्मान समारोह के पहले शहर के सुपर मार्केट से शोभा यात्रा निकाली गई। कोरोना योद्धाओं के सम्मान में पूरा शहर उमड़ पड़ा। योद्धाओं को फूल मालाओं से लाद दिया गया। पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने देश भर से आए कोरोना योद्धाओं के काम की तारीफ करते हुए कहा कि संकट से उबारने में इनकी अहम भूमिका रही। शोभायात्रा शुरू होने के पहले पीएससी बैंड ने राष्ट्रीय धुन बजाई। एनसीसी और स्काउट गाइड ने योद्धाओं को सलामी दी। गुरु तेग बहादुर मार्केट व्यापार मंडल, व्यापारी नेता बसंत सिंह बग्गा, मनोज गुप्ता, रोटरी क्लब की ओर से उमेश सिकरिया, विभिन्न खेल संघों की ओर से मुन्ना लाल साहू, हिमांशु तिवारी, ममता पांडे, अनुपमा रावत आदि ने पुष्प वर्षा कर योद्धाओं का स्वागत किया। सुपर मार्केट से सभागार तक योद्धाओं का जगह-जगह फूल मालाओं से स्वागत किया गया। योद्धाओं पर पुष्प वर्षा हुई। योद्धाओं ने शहीद चौक पर शहीदों की याद में दीपदान किया। शहीद चौक पर क्षमता मिश्रा अपनी महिला साथियों के साथ उपस्थित रहीं। इस मौके पर अभिषेक द्विवेदी करुणा शंकर मिश्रा नीलेश मिश्रा अभिषेक मिश्रा पीयूष द्विवेदी अजय दीक्षित शिखर द्विवेदी शिखर अवस्थी, यशी अवस्थी, कल्याणी मिश्रा, जागृति मिश्रा, तान्या सिंह आदि ने कोरोना योद्धाओं का स्वागत किया। संचालन सर्वेश पांडे ने किया।
विजेता बच्चों को किया गया पुरस्कृत– रायबरेली। आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की अमेरिकी इकाई की ओर से हिंदी दिवस के उपलक्ष में आयोजित की गई अंतरष्ट्रीय काव्य पाठ प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले रजत द्विवेदी उन्नाव, अचिंत्य शाही लखनऊ और कात्यायनी त्रिवेदी रायबरेली को पुरस्कृत किया गया। समिति की ओर से उन्हें प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार दिए गए। समिति की अमेरिकी इकाई की अध्यक्ष श्रीमती मंजु मिश्रा और श्रीमती रचना श्रीवास्तव ने सभी विजेता बच्चों को बधाई दी।
2 दिसंबर को स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव की पुण्यतिथि। इस अवसर पर सुंदरकांड पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन।
लखनऊ। अयोध्या जिला अंतर्गत सोहावल तहसील की नंदीग्राम ग्राम सभा में स्थित जटाकुंड पर स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव स्मृति ट्रस्ट द्वारा भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
ज्ञात हो कि जटा कुंड वही पौराणिक स्थल है, जहां वनवास से अयोध्या आगमन पर प्रभु श्रीराम व लक्ष्मण जी ने जटाएं बनवाने के लिए उपरांत स्नान किया था। इस अवसर पर जटा कुंड की साफ सफाई करके ट्रस्ट के सदस्यों एवं स्थानीय लोगों ने कुंड के चारों तरफ दिए जलाए। जटाकुंड पर स्थित हनुमान मंदिर पर पूजा अर्चना कर दीपावली मनाई गई। ट्रस्ट के सूत्रों द्वारा जानकारी दी गई कि आगामी 2 दिसंबर को स्वर्गीय राजेंद्र प्रसाद श्रीवास्तव की पुण्यतिथि के अवसर पर सुंदरकांड पाठ व विशाल भंडारे का आयोजन भी किया जाएगा
बिजनौर। एसएम एकेडमी स्कूल में डांस, सिंगिंग और मॉडलिंग टैलेंट का जुनून कंपीटिशन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख अंकित चौधरी ने दीप प्रज्वलित करके किया। इस कार्यक्रम के मुख्य प्रायोजक बीकानेर मिष्ठान भंडार किरतपुर और किरतपुर गैस एजेंसी रहे।
कार्यक्रम में सिंगिंग, डांसिंग और मॉडलिंग मे अलग अलग विजेता चुने गए। सिंगिंग मे प्रथम अज़रा मिर्ज़ा द्वितीय निशा खान। जूनियर सिंगिंग मे प्रथम वंशिका, द्वितीय वेदांश तृतीय अर्पित रहे। डांस ड्यूट में अमन और मॉडलिंग गर्ल्स में प्रथम सायना, द्वितीय वर्णिका और लड़कों में प्रथम प्रिंस द्वितीय वेद और तृतीय शोएब अली मॉडल्स ने जलवा बिखेरा। पूरे कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन आरजू प्रजापति ने किया। कंपटीशन के प्रबंधक शिवम् कर्णवाल और गोविंदा वर्मा रहे। कंपटीशन मे कानपुर से आए हास्य कलाकार विरल चतुर्वेदी ने लोगों को जमकर ठहाके लगवाए। विशिष्ट अतिथि एडवोकेट हनुमान सिंह, विजयपाल सिंह पूर्व ग्राम प्रधान भनेड़ा, कैलाश पाल वर्तमान ग्राम प्रधान भनेड़ा, शिखा चौहान, अनूप अंठवाल, रीता, शिवम् सिंघल, अशोक गुप्ता, अमित तोमर, शिवम् ठाकुर, भोला एवं एसएम स्कूल के प्रधानाचार्य एवं सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में आगामी दिसम्बर से अगले साल मार्च तक अन्त्योदय कार्डधारकों को चावल, गेहूं के साथ एक किलो दाल, एक लीटर खाद्य तेल, एक किलो नमक और एक किलो चीनी फ्री में मिलेगा। इसके अलावा पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मिलने वाले खाद्यान्न के साथ-साथ एक किलो दाल, एक लीटर खाद्य तेल और एक किलो नमक भी फ्री दिया जाएगा।
दिल्ली में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में राजनातिक प्रस्ताव पेश करने के बाद मुख्यमंत्री योगी ने करीब 20 मिनट तक बैठक को संबोधित किया। योगी ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष में प्रधानमंत्री जी के संकल्प के अनुरूप नया भारत आकार ले रहा। सितम्बर, 2021 में मॉर्निंग कन्सल्ट द्वारा किए गए एक सव्रेक्षण के अनुसार प्रधानमंत्री जी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हैं। ग्लासगो में सम्पन्न कॉप-26 शिखर सम्मेलन में उनकी ‘वन सन, वन वर्ल्ड, वन ग्रिड’ की परिकल्पना को ठोस रूप मिला। रोम में सम्पन्न ‘जी-20 सम्मेलन’ में प्रधानमंत्री जी ने दुनिया को दिशा दिखाने वाला ‘वन अर्थ, वन हेल्थ’ का सामयिक सन्देश दिया। मुख्यमंत्री योगी ने कहा प्रधानमंत्री के प्रयासों और पहल से कनाडा से माँ अन्नपूर्णा की प्राचीन प्रतिमा भारत सरकार को प्राप्त हुई। आगामी 15 नवम्बर को देवोत्थान एकादशी पर काशी में बाबा विश्वनाथ धाम में माँ अन्नपूर्णा की यह प्रतिमा स्थापित की जाएगी। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री के नेतृत्व व मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सरकार ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विकास’ की भावना के अनुरूप जनता-जनार्दन की सेवा कर रही है। उत्तर प्रदेशवासियों को डबल इंजन की सरकार का भरपूर लाभ मिल रहा है।
मुख्यमंत्री ने गिनाए प्रदेश में कराए काम:
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी दिसम्बर से मार्च, 2022 तक प्रदेश के अन्त्योदय कार्डधारकों को मिलने वाले खाद्यान्न के तहत चावल, गेहूं ही नहीं, बल्कि 1 किलो दाल, 1 लीटर खाद्य तेल, 1 किलो नमक और 1 किलो चीनी नि:शुल्क दी जाएगी। इसी प्रकार, पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को मिलने वाले खाद्यान्न के साथ-साथ 1 किलो दाल, 1 लीटर खाद्य तेल और 1 किलो नमक भी नि:शुल्क दिया जाएगा। उन्होंने कहा दीपावली के अवसर पर डीजल और पेट्रोल की एक्साइज ड्यूटी में भारी कटौती की गई है। प्रदेश सरकार ने इसमें सहयोग करते हुए डीजल और पेट्रोल पर 12-12 रुपए कटौती करने का निर्णय लिया। इससे आमजन को काफी राहत मिली है।
कानून का राज स्थापित- राज्य सरकार अपराध एवं अपराधियों के प्रति जीरो टालरेंस की नीति के तहत कार्य कर रही है। प्रदेश में कानून का राज स्थापित हुआ है। प्रत्येक नागरिक के मन में सुरक्षा का भाव पैदा हुआ। अपराधी व माफिया जेलों में बंद हैं। माफियाओं और पेशेवर अपराधियों की अब तक 1,800 करोड़ रुपए से अधिक मूल्य की सम्पत्ति का जब्तीकरण व ध्वस्तीकरण एवं अवैध कब्जे से अवमुक्त कराने की कार्यवाही की गयी। पिछले साढ़े चार वर्षों में प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ। भारत सरकार की 44 महत्वपूर्ण योजनाओें के क्रियान्वयन में उत्तर प्रदेश प्रथम स्थान पर है। ‘ईज़ ऑफ डूइंग बिजनेस’ रैंकिंग में उत्तर प्रदेश का देश में द्वितीय स्थान है। उत्तर प्रदेश देश की दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है। वर्तमान राज्य सरकार ने प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाने में सफलता प्राप्त की।
लखनऊ (मलिहाबाद)। पंच दिवसीय त्योहारों के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘एक शाम राम के नाम’ भजन संध्या का आयोजन रविवार को गोपेश्वर गौशाला मलिहाबाद में किया गया। क्षेत्र के सैकड़ों भक्तों ने भजन संध्या में भाग लिया।
प्राचीन रोड मलिहाबाद स्थित गोपेश्वर गौशाला में समय-समय पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन होता रहता है। इसी कड़ी में एक दिवसीय भजन संध्या का आयोजन गोपेश्वर गौशाला परिवार द्वारा किया गया।कार्यक्रम में अयोधया धाम से पधारे प्रशांत महाराज द्वारा भजन संध्या प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम को लेकर भारत रक्षा दल के आशीष बाजपेई ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रमों के आयोजन से समाज में जागरूकता के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। गोसेवा प्रमुख उमाकांत गुप्ता ने बताया कि प्रत्येक वर्ष दीपोत्सव पर्व के उपरांत एक कार्यक्रम गौशाला में आयोजित किया जाता है, जिसमें क्षेत्र के सैकड़ों लोग उपस्थित होते हैं। इस अवसर पर विश्वनाथ गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, शैलेन्द्र पांडेय, पंकज गुप्ता, रूपेश मिश्र सहित व्यापार मंडल और गौशाला परिवार के सदस्यों सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।गौपूजन व भजन संध्या का शुभारंभ करने के साथ ही भव्य भंडारा आयोजित किया गया।
लखनऊ। लूट के इरादे से युवक की हत्या के मामले का माल पुलिस ने 48 घण्टे में ही खुलासा कर दिया है। पुलिस ने आरोपी युवक को दबोच कर लूटी गई अपाचे बाईक व सैलफोन बरामद कर आरोपी को जेल भेज दिया। आपको बताते चलें कि गुरुवार की रात बहन के घर जा रहे युवक की रास्ते मे सिर कुचल कर हत्या कर दी गई थी। उसकी नीले रंग की अपाचे बाइक व सैलफोन लूट कर बदमाश फरार हो गये थे। युवक का शव कोलवा जाने वाली सड़क के पास स्थित शिव सागर की बाग के पास बरामद हुआ। शुक्रवार को शव मिलने पर पुलिस की शिनाख्त काकोरी थाना क्षेत्र के जिल्हापुर गाँव निवासी राहुल (23) के रूप में हुई। मृतक के बड़े भाई बौद्धिष्ट कुमार उर्फ रिंकू ने अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया। घटना के प्रति संजीदा पुलिस एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार के निर्देश तथा क्षेत्राधिकारी योगेन्द्र सिंह के पर्यवेक्षण में लूट तथा हत्या के खुलासे के लिए जुटे थाना प्रभारी रवींद्र कुमार तथा उनकी टीम ने रविवार को देवरी भारत गांव के मोड़ के पास इटौंजा रोड पर नीले रंग की अपाचे से जाते एक युवक को देख पीछा कर दबोच लिया। कड़ाई से पूंछतांछ करने पर उसने अपना नाम पता गौरैया माल निवासी भगवानदीन (19 वर्ष) पुत्र सुंदर बताया।
एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार ने बताया अभियुक्त ने लूट के इरादे से हत्या करने की बात कबूल की है।अभियुक्त की निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल सेमर की बल्ली, मृतक राहुल से लूटे गए दो सौ बीस रुपयों में नब्बे रुपये खर्च कर देने के बाद बचे एक सौ तीस रुपये, सैमसंग का कीपैड मोबाईल, सिम तथा हत्या के समय पहने हुए रक्त रंजित कपड़े और नीली अपाचे बाइक बरामद कर घटना का खुलासा कर दिया है। बरामदगी के आधार पर धारा 394/411की बढोत्तरी की गई है। अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना प्रभारी रविन्द्र कुमार, उपनिरीक्षक दिवेश चन्द्र मिश्र, हंस राज सिंह, गोपाल शर्मा तथा स्वाट टीम सहित चार सिपाहियों की भूमिका महत्वपूर्ण बताई जा रही है।
बिजनौर। जिले में अवैध रूप से प्रैक्टिस करने के आरोप में 12 झोलाछाप चिकित्सकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दी गई है। इसके अलावा पैथोलॉजी लैब व एक्स-रे मशीन को भी सील किया गया है। एक दिन पूर्व ग्राम खारी में झोलाछाप की कथित लापरवाही के चलते महिला की मृत्यु के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी निशाने पर आ गए थे। इसी के दृष्टिगत नोडल अधिकारी क्वेक्स डा. एसके निगम ने सख्त रूख अपनाया। उन्होंने ग्राम खारी स्थित जच्चा-बच्चा केंद्र का मौका मुआयना कर मामले की जानकारी ली। साथ ही वहां के चिकित्सक डा. कृष्ण गोपाल घोष व मौसमी घोष आशा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के लिए हल्दौर थाने में प्रार्थनापत्र दे दिया। इसके अलावा डा. एसके निगम ने नजीबाबाद में अल नजीब पैथ लैब एवं एक्स-रे मशीन को सील करते हुए डा. शेख लुकमान के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
दूसरी तरफ ग्राम हरेवली में डा. प्रभाष मंडल, आरोग्य डायोनिसिस्ट पैथोलॉजी लैब उमरी के संचालक डा. सनी कुमार, सहारा लैब नींदडू के संचालक डा. मुदस्सर अली, योग हैल्थ केयर भागूवाला के संचालक डा. मुस्तकीम अहमद, आलिया बच्चों का क्लीनिक भागूवाला के संचालक डा. जुऐब अंसारी, साबिया बच्चों का क्लीनिक भागूवाला के संचालक डा. फाइम अहमद, डा. नासिर बेगमपुर शादी, डा. नवनीत ग्राम खारी व डा. ओमप्रकाश ग्राम खारी के खिलाफ भी अनाधिकृत रूप से एलोपैथिक चिकित्सा अभ्यास करने पर सम्बंधित थानों में एफआईआर दर्ज कराने के लिए तहरीर दे दी गई है।
नोडल अधिकारी क्वेक्स डा. एसके निगम ने बताया कि जिले में झोलाछापों को किसी भी मरीज के स्वास्थ्य से खिलवाड़ नहीं करने दिया जाएगा। अवैध रूप से प्रैक्टिस करने वालों के खिलाफ लगातार छापेमारी कर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने संकेत दिए कि कुछ अन्य क्लीनिकों पर भी छापेमारी कर झोलाछापों पर एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
जब भगवान राम के राजतिलक में निमंत्रण छूट जाने से नाराज भगवान् चित्रगुप्त ने रख दी थी कलम !! उस समय शुरू हो चुका था परेवा काल।
लखनऊ (शैली सक्सेना)। परेवा के दिन कायस्थ समाज के लोग कलम का प्रयोग नहीं करते हैं। यानी किसी भी तरह का का हिसाब – किताब नहीं करते हैं। आखिर ऐसा क्यूँ है कि पूरी दुनिया में कायस्थ समाज के लोग दीपावली के दिन पूजन के बाद कलम रख देते हैं और फिर यम द्वितीया के दिन कलम-दवात के पूजन के बाद ही उसे उठाते हैं?
इसको लेकर सर्व समाज में कई सवाल अक्सर लोग कायस्थों से करते हैं। ऐसे में अपने ही इतिहास से अनभिग्य कायस्थ युवा पीढ़ी इसका कोई समुचित उत्तर नहीं दे पाती है। जब इसकी खोज की गई तो इससे सम्बंधित एक बहुत रोचक घटना का संदर्भ किवदंतियों में मिला….
…कहते हैं कि जब भगवान राम दशानन रावण का वध कर अयोध्या लौट रहे थे, तब उनके खडाऊं को राज सिंहासन पर रख कर राज्य चला रहे राजा भरत ने गुरु वशिष्ठ को भगवान राम के राजतिलक के लिए सभी देवी देवताओं को सन्देश भेजने की व्यवस्था करने को कहा। गुरु वशिष्ठ ने ये काम अपने शिष्यों को सौंप कर राज्यतिलक की तैयारी शुरू कर दीं।
भगवान राम ने पूछा- ऐसे में जब राज्यतिलक में सभी देवी देवता आ गए तब भगवान राम ने अपने अनुज भरत से पूछा भगवान चित्रगुप्त नहीं दिखाई दे रहे हैं। इस पर जब खोजबीन हुई तो पता चला कि गुरु वशिष्ठ के शिष्यों ने भगवान चित्रगुप्त को निमंत्रण पहुंचाया ही नहीं था। इसके चलते भगवान चित्रगुप्त नहीं आये। इधर भगवान चित्रगुप्त सब जान चुके थे और इसे प्रभु राम की महिमा समझ रहे थे। फलस्वरूप उन्होंने गुरु वशिष्ठ की इस भूल को अक्षम्य मानते हुए यमलोक में सभी प्राणियों का लेखा जोखा लिखने वाली कलम को उठा कर एक किनारे रख दिया।
रुके स्वर्ग और नरक के सारे काम- सभी देवी देवता जैसे ही राजतिलक से लौटे तो पाया कि स्वर्ग और नरक के सारे काम रुक गये थे, प्राणियों का लेखा-जोखा न लिखे जाने के चलते ये तय कर पाना मुश्किल हो रहा था कि किसको कहां भेजें? तब गुरु वशिष्ठ की इस गलती को समझते हुए भगवान राम ने अयोध्या में भगवान विष्णु द्वारा स्थापित भगवान चित्रगुप्त के मंदिर (श्री अयोध्या महात्मय में भी इसे श्री धर्म हरि मंदिर कहा गया है। धार्मिक मान्यता है कि अयोध्या आने वाले सभी तीर्थयात्रियों को अनिवार्यत: श्री धर्म-हरि जी के दर्शन करना चाहिये, अन्यथा उसे इस तीर्थ यात्रा का पुण्यफल प्राप्त नहीं होता।) में गुरु वशिष्ठ के साथ जाकर भगवान चित्रगुप्त की स्तुति की और गुरु वशिष्ठ की गलती के लिए क्षमा याचना की। इसके बाद भगवान राम का आग्रह मानकर भगवान चित्रगुप्त ने लगभग ४ पहर (२४ घंटे बाद ) पुन: कलम दवात की पूजा करने के पश्चात उसको उठाया और प्राणियों का लेखा-जोखा लिखने का कार्य आरम्भ किया।
कायस्थ, ब्राह्मणों के लिए भी पूजनीय- कहते हैं कि तभी से कायस्थ दीपावली की पूजा के पश्चात कलम को रख देते हैं और यम द्वितीया के दिन भगवान चित्रगुप्त का विधिवत कलम दवात पूजन करके ही कलम को धारण करते हैं। तभी से कायस्थ, ब्राह्मणों के लिए भी पूजनीय हुए और इस घटना के पश्चात मिले वरदान के फलस्वरूप सबसे दान लेने वाले ब्राह्मणों से दान लेने का हक़ सिर्फ कायस्थों को ही है। श्री चित्रगुप्त भगवान की जय
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने हाल ही में कहा है कि कांग्रेस के रवैये से भाजपा मजबूत हो रही है। उसके कार्यों से भाजपा को ताकत मिल रही है। देखने से लग भी ऐसा ही रहा है। कांग्रेस के उच्च नेतृत्व की गलती से पंजाब में कांग्रेस दो-फाड़ हो गई। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के रवैये से पंजाब में कांग्रेस विभाजित हो गई। पार्टी के मजबूत स्तंभ कैप्टन अमरिंदर सिंह अपनी पार्टी अलग बना ली।
कांग्रेस को लगता था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाने के बाद वहां की राजनीति में गुटबंदी खत्म हो जाएगी, उसमें आया भूचाल रूक जाएगा, पर ऐसा हुआ नहीं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू का विधवा विलाप पहले भी जारी था, अब भी जारी है। पार्टी के वर्तमान मुख्यमंत्री को कमजोर करने के उनके षड़यंत्र कम नहीं हुए।
कांटे से कांटा निकालने की रीति- पुराने क्रिकेटर नवजोत सिंह सिद्धू पंजाब की कैप्टन अमरिंदर सरकार में मंत्री रहे। बड़बोलेपन के कारण उन्होंने मंत्री पद छोड़ा। कैप्टन अमरिंदर सिंह का विरोध जारी रखा। कांग्रेस हाईकमान कैप्टन के बढ़ते कद से नाराज थी। उसने नवजोत सिंह सिद्धू को बढ़ाया। मुखयमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को कमजोर करने के लिए सिद्धू को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया। प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सिद्धू को और पर लग गए। कैप्टन का विरोध और बढ़ गया। गुटबंदी घटने की जगह बढ़ी। पार्टी के रवैये का देख अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से त्यागपत्र दे दिया।
कुत्ते की टेढी दुम- प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते थे, पार्टी ने ऐसा होने नहीं दिया। पार्टी उन्हें कैप्टन को हटाने तक इस्तेमाल करना चाहती थी, उतना ही उसने किया। ऐसे हालात बने कि कैप्टन मंत्रिमंडल के सदस्य चरणजीत सिंह चन्नी को मुख्यमंत्री बनाया गया। शुरूआत में तो सिद्धू उन्हें साथ लेकर घूमे। सिद्धू को लगा था कि मुख्यमंत्री चन्नी उसके पांव पर ही चलेंगे, अप्रत्यक्ष रूप से वे ही मुख्यमंत्री होंगे, पर ऐसा हुआ नहीं। कहना न मानते देख सिद्धू चन्नी के विरोध पर उतर आए। कांग्रेस उच्च नेतृत्व ने पहले तो ध्यान नहीं दिया। चुप्पी साधे रहा कि खुद ही ठीक हो जाएगा। कुत्ते की टेढी हुई दुम कितने ही साल नलकी में रखो, वह कभी सीधी नहीं होती। ये कहावत सिद्धू पर पूरी तरह फिट बैठती है। अपनी न चलती देख उन्होंने पार्टी के अध्यक्ष पद से त्यागपत्र दे दिया। अब पार्टी की कार्यवाहक अध्यक्ष सोनिया गांधी सक्रिय हुईं। सिद्धू और मुख्यमंत्री चरण सिंह चन्नी को बुलाकर समझाया। नवजोत सिंह सिद्धू को साफ कहा कि जो कहना है पार्टी के अंदर कहें, बाहर नहीं। वहीं अपनी आदत से मजबूर सिद्धू ने दिल्ली से वापस आते ही मुख्यमंत्री चन्नी को लेकर प्रेस में फिर बयान जारी कर दिया। चन्नी की घोषणाओं का विरोध शुरू कर दिया।
पंजाब कांग्रेस के प्रभारी हरीश रावत ने हाल में कहा था कि सिद्धू के रवैये को देखते हुए पार्टी हाईकमान को उनका त्यागपत्र स्वीकार कर लेना चाहिए था, पर हुआ नहीं। ऐसा हो जाता तो पार्टी का विवाद खत्म हो जाता। ये भी हो सकता था कि मनाने पर कैप्टन मान जाते। पार्टी का विभाजन टल जाता। वह अलग पार्टी न बनाते।
…या कर दें सिद्धू को पार्टी से बाहर- अब हालात यह हैं कि कैप्टन सिंह पार्टी से अलग हो गए। तीन दिन पूर्व उन्होंने अपनी पार्टी बना ली। वे कांग्रेस में लंबे समय रहे हैं। उनके पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से खासे संबंध है। ये कटु सत्य है कि वे गए हैं, तो पार्टी के अन्य नाराज कार्यकर्ता और नेता भी उनके साथ जांएगे। कैप्टन के अलग पार्टी बनाने से कांग्रेस को ही नुकसान पहुंचा। सिद्धू के रवैये में कोई अंतर नहीं आया। उनका अपना रूदन जारी है। तब तक जारी रहेगा, जब तक उनकी मनचाही नहीं हो जाती। पार्टी उन्हें पंजाब का मुख्यमंत्री नहीं बना देती। वैसे उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष पद से त्यागपत्र वापस लेने की बात कही है, पर आरोप वे लगातार लगा रहे हैं। ऐसे में दूसरा रास्ता बचता है सिद्धू को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाए। अब कांग्रेस हाईकमान को सोचना होगा कि वह क्या करे। सिद्धू को मुख्यमंत्री बनाना चन्नी और कुछ अन्य को पंसद नहीं होगा। अगर पार्टी ऐसा करती है तो उन्हें भी खोएगी।
लखनऊ (शैली सक्सेना)। भाई-बहन के प्यार का प्रतीक पर्व भाई दूज प्रदेश भर में अगाध श्रद्धा व उत्साह के साथ मनाया गया। बहनों ने भाई के माथे पर तिलक लगा उनके मंगल जीवन के साथ सुख-समृद्धि की कामना की। पर्व पर छोटों ने बड़ों से आशीर्वाद लिया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। बहनों ने मुहूर्त के अनुसार पूजा-अर्चना की। भाईयों ने भी बहनों को परम्परागत रूप से उपहार प्रदान किये और उनकी रक्षा का वचन दिया। दूर-दूर से लोग रिश्तेदारियाँ निबाहने आये।
पाँच दिवसीय दीपोत्सव आज शनिवार को भाईदूज के साथ सम्पन्न हो गया। भाई दूज का पर्व धूमधाम से मनाया गया। सुबह से ही बहनें अपने भाइयों के टीका करने को लालायित नजर आईं। घर की बुजुर्ग महिलाओं द्वारा घर के दरवाजे पर दूजों की स्थापना की गई। पूजन सामग्री तैयार करने के बाद दूजों की परम्परागत विधि से पूजन-अर्चन की। इसके बाद बहनों ने अपने-अपने भाइयों को तिलक लगाकर आरती उतारकर उनकी लम्बी आयु और सुख-समृद्धि की कामना की। भाइयों ने भी अपनी बहनों को इसी प्रकार स्नेह बनाए रखने की कामना की। वहीं दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकान की पूजन-अर्चना कर कारोबार की शुरूआत की।
जेल पर भी रही भीड़- इस अवसर पर प्रदेश के सभी कारागार में भी बड़े पैमाने पर बहनों की भीड़ देखी गई। कारागार में निरुद्ध बन्दियों को उनकी बहनों ने पहुँचकर उनकी लम्बी आयु की कामना के साथ टीका लगाकर और मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दीं।
बस स्टैण्ड व रेलवे स्टेशन पर बढ़ी आवाजाही– सुबह से ही निजी व रोडवेज बस स्टैण्ड के अलावा रेलवे स्टेशनों पर भाई-बहनों की खासी भीड़ नजर आई। कहीं बहनें भाइयों के यहां जाने की जल्दी में दिखीं तो कहीं भाई अपने बहन के घर टीका कराने के लिए जाते दिखे। सुबह से लेकर शाम तक भाई दूज का सिलसिला चलता रहा। इस प्रकार पूरे प्रदेश में दीपों के त्योहार दीपावली का पूरी श्रद्धा व उमंग के साथ आयोजन सम्पन्न हुआ।
वर्ष में दो बार भाई दूज- भारतीय परंपरानुसार वर्ष में दो बार भाई दूज आती हैं, पहली दीवाली पर गोवर्धन पूजा के अगले दिन और दूसरी होली के बाद आने वाली द्वितीया को। दीवाली की भाई दूज को भाई की पूजा और उसका तिलक कर भाई के लंबे जीवन की कामना की जाती है, वहीं होली के बाद आने वाली भाई दूज पर भाई का तिलक कर भाई पर आने वाले सभी संकटों को टालने की प्रार्थना की जाती है।
भाई दूज मनाने के पीछे कई पौराणिक कथाएं हैं। उनमें से एक देवी यमुना या यामी और उनके भाई यमराज के बीच की कथा है।
क्यों मनाते हैं भाई दूज –
भगवान सूर्य नारायण की पत्नी का नाम छाया था। उनकी कोख से यमराज तथा यमुना (यामी) का जन्म हुआ था। यमुना यमराज से बड़ा स्नेह करती थी। वह उससे बराबर निवेदन करती कि इष्ट मित्रों सहित उसके घर आकर भोजन करो। अपने कार्य में व्यस्त यमराज बात को टालते रहे। कार्तिक शुक्ल पक्ष का दिन आया। यमुना ने उस दिन फिर यमराज को भोजन के लिए निमंत्रण देकर, अपने घर आने के लिए वचनबद्ध कर लिया। यमराज ने सोचा कि मैं तो प्राणों को हरने वाला हूं। मुझे कोई भी अपने घर नहीं बुलाना चाहता। बहन जिस सद्भावना से मुझे बुला रही है, उसका पालन करना मेरा धर्म है। बहन के घर आते समय यमराज ने नरक निवास करने वाले जीवों को मुक्त कर दिया। यमराज को अपने घर आया देखकर यमुना की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उसने स्नान कर पूजन करके व्यंजन परोसकर भोजन कराया।
भगवान यम ने दिया था यामी को वरदान– यमुना द्वारा किए गए आथित्य से यमराज ने प्रसन्न होकर बहन को वर मांगने को कहा। यमुना ने कहा कि भद्र! आप प्रति वर्ष इसी दिन मेरे घर आया करो। मेरी तरह जो बहन इस दिन अपने भाई को आदर सत्कार करके टीका करें, उसे तुम्हारा भय न रहे। यमराज ने तथास्तु कहकर यमुना को अमूल्य वस्त्राभूषण देकर यमलोक की राह की। इसी दिन से पर्व की परम्परा बनी। ऐसी मान्यता है कि जो आथित्य स्वीकार करते हैं, उन्हें यम का भय नहीं रहता। इसीलिए भैयादूज को यमराज तथा यमुना का पूजन किया जाता है।
लखनऊ (शैली सक्सेना)। पांच दिवसीय दीपावली पर्व श्रृंखला में शुक्रवार को गोवर्धन पर्वमनाया गया। लोगों ने अपने घर में गोबर से गोवर्धन पर्वत का चित्र बनाकर उसे फूलों से सजाया। गोवर्धन पर्वत के पास ग्वाल-बाल और पेड़ पौधों की आकृति भी बनाई। इसके बीच में भगवान कृष्ण की मूर्ति रख कर षोडशोपचार विधि से पूजन किया। लोगों ने गोवर्धन पूजा सुबह और शाम के समय मुहूर्त के अनुसार की। इस अवसर पर भगवान को तरह-तरह के पकवानों का भोग लगाने के साथ ही गोवर्धन पूजा की व्रत कथा सुन कर प्रसाद वितरित किया गया।
गोवर्धन पूजा का महत्व: मान्यता के अनुसार गोवर्धन पूजा करने से धन, संतान और गौ रस की वृद्धि होती है। प्रकृति और भगवान श्री कृष्ण को समर्पित इस पर्व के दिन कई मंदिरों में धार्मिक आयोजन और अन्नकूट यानी भंडारे होते हैं। पूजन के बाद लोगों में प्रसाद बांटा जाता है। इस दिन आर्थिक संपन्नता के लिए गाय को स्नान कराकर उसका तिलक किया जाता है। गाय को हरा चारा और मिठाई खिलाने के बाद गाय की 7 बार परिक्रमा की जाती है। इसके बाद गाय के खुर की पास की मिट्टी एक कांच की शीशी में लेकर उसे अपने पास रख लिया जाता है।मान्यता है ऐसा करने से धन-धान्य की कभी कमी नहीं होगी।
गोवर्धन पूजा की शुरुआत- गोवर्धन पूजा को लोग अन्नकूट पूजा के नाम से भी जानते हैं। दिवाली के अगले दिन गोवर्धन पूजा का विधान है। इस दिन गोवर्धन पर्वत, गोधन यानि गाय और भगवान श्री कृष्ण की पूजा का विशेष महत्व है। इसके साथ ही वरुण देव, इंद्र देव और अग्नि देव आदि देवताओं की पूजा का भी विधान है। गोवर्धन पूजा में विभिन्न प्रकार के अन्न को समर्पित और वितरित किया जाता है, इसी वजह से इस उत्सव या पर्व का नाम अन्नकूट पड़ा है। हिंदू धार्मिक मान्यताओं अनुसार द्वापर युग में जब इंद्र ने अपना मान जताने के लिए ब्रज में तेज बारीश की थी तब भगवान श्री कृष्ण ने गोवर्धन पर्वत को अपनी उंगली पर उठाकर ब्रज वासियों की मूसलाधार बारिश से रक्षा की थी। जब इंद्रदेव को इस बात का ज्ञात हुआ कि भगवान श्री कृष्ण भगवान विष्णु के अवतार हैं तो उनका अहंकार टूट गया। इंद्र ने भगवान श्री कृष्ण से क्षमा मांगी। गोवर्धन पर्वत के नीचे सभी गोप-गोपियाँ, ग्वाल-बाल, पशु-पक्षी सुख पूर्वक और बारिश से बचकर रहे। कहा जाता है तभी से गोवर्धन पूजा मनाने की शुरुआत हुई।
मिठाई के साथ डिब्बा तौलकर ग्राहकों से कमाया मोटा माल। नहीं तौल सकते डिब्बा। डिब्बा तौलने पर जुर्माना ₹ कई हजार।जिले में हैं मिठाई की हजारों दुकान। अलग से करवाएं डिब्बे का वजन, लें बिल।
बिजनौर (शैली सक्सेना)। कोरोना की मार झेल रही आम जनता फिर से ठगी गई। त्योहारी सीजन में मिठाई की दुकानों में मिठाई के साथ गत्ते का डिब्बा तौलकर ग्राहकों को जमकर चूना लगाया गया। कानूनन मिठाई के साथ डिब्बा तौलने वाले दुकानदारों से पांच हजार रुपए जुर्माना का प्रावधान है। माप तौल विभाग ने हमेशा से चले आ रहे इस गोरखधंधे को रोकने के लिए छापेमारी करने के लिए कोई प्लान तैयार नहीं किया। लिहाजा ग्राहकों की खूब जेब कतरी गई।
नहीं तौल सकते डिब्बा- बाजारों में मिठाई की दुकानों में जितनी महंगी मिठाई, उतना ही डिब्बे का मूल्य लगता है। हमेशा से दुकानदार यह खेल करते चले आ रहे हैं। वैसे तो यह पूरे साल होता है। …लेकिन त्योहारों में मिठाई की मांग बढ़ने पर यह खेल और बढ़ जाता है। डिब्बे का वजन अगर सौ से 150 ग्राम है तो ग्राहक को इतनी ही मिठाई कम मिलती है। ग्राहक भी बिना कुछ कहे मिठाई लेकर चला जाता है। इससे महंगी मिठाई में ग्राहकों को चपत लगती है। मिठाई तौलते वक्त डिब्बे का वजन भी उसमें शामिल कर लेना घटतौली में आता है, जो कानूनन अपराध है।
डिब्बा तौलने पर जुर्माना ₹ कई हजार- मिठाई के साथ डिब्बे का वजन भी तौलते पकड़े जाने पर पांच से 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाने का प्रावधान है। डिब्बे के साथ मिठाई तौलने वाले दुकानदारों की ग्राहक शिकायत कर सकते हैं। शिकायत मिलने पर विभाग की टीम फर्जी ग्राहक तैयार करेगी। इसके बाद दुकान में जाकर जांच करेगी। ऐसा करने पर जुर्माना किया जाएगा।
जिले में हैं मिठाई की हजारों दुकान- जिले में मिठाई की कई हजार दुकानें हैं। इसके अलावा त्योहारी सीजन में मिठाई बेचने वाले स्टाल भी लगाते हैं। त्योहारी सीजन देखते हुए स्पेशल मिठाई के डिब्बे बनवाए जाते हैं। इनका वजन भी सौ से डेढ़ सौ ग्राम तक होता है। एक डिब्बा 7 से 10 रुपए का पड़ता है।
क्या कहते हैं अधिकारी- माप मौल विभाग के सूत्रों का कहना है कि मिठाई विक्रेता, मिठाई के साथ डिब्बा नहीं तौल सकते हैं। मिठाई विक्रेता ऐसा करते हैं तो कोई भी व्यक्ति शिकायत कर सकता है। अगर ऐसा करता हुआ कोई मिठाई विक्रेता मिलता है तो उस पर अधिकतम 10 हजार रुपए तक जुर्माना किया जाएगा।
अलग से करवाएं डिब्बे का वजन, लें बिल मिठाई के साथ डिब्बा तौलने की शिकायत मिलने पर संबंधित दुकानदार के विरूद्ध विधिक माप अधिनियम 2009 के तहत शत प्रतिशत कार्रवाई की जाती है। मिठाई खरीदते समय डिब्बे का वजन अलग से करवाएं एवं खरीदी गई मिठाई का बिल आवश्यक रूप से लेना चाहिए।
बिजनौर। दीपावली का पर्व जनपद में धूमधाम से मनाया गया। लोगों ने अपने घरों एवं व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान को मोहक तरीके से सजाया। देर रात तक आसमान आतिशबाजी से जगमगाता रहा।
गुरुवार को घरों की देहरियों पर रंग-बिरंगी रंगोलियां सजाई गईं और घर-घर मां लक्ष्मी विराजी। शुभ मुहूर्तों में घरों व प्रतिष्ठानों में मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना की गई। कई तरह के पकवानों से मां लक्ष्मी को भोग लगाया गया। विधि-विधान से मां लक्ष्मी की पूजा-अर्चना के बाद दीपकों से घर-आंगन जगमगाए। देर रात तक पटाखे फोड़े गए और आसमान आतिशबाजी से जगमगा गया। हर गली-मोहल्ले में दीपावली का उत्साह देखा गया। लोगों ने एक-दूसरे को दीपावली की बधाई दी और मिठाइयों से मुंह मीठा कर दीपावली पर्व मनाया। घरों के अलावा मंदिरों में भी दीपोत्सव मनाया गया।
कल मनाई जाएगी भाई-दूज- पांच दिवसीय दीपावली उत्सव का समापन भाई-दूज पर्व के साथ शनिवार को होगा। बहनें अपने भाइयों को माथे पर तिलक करेंगी। मिठाई खिलाएंगी और भाई बहन को उपहार देंगे। कायस्थ समाज द्वारा भगवान चित्रगुप्त जी महाराज की पूजा की जाएगी। कलम-दवात का पूजन किया जाएगा।
बिजनौर। कोतवाली देहात कस्बे में पशु चिकित्सक ने तमंचे से गोली मारकर आत्महत्या कर ली! सीने में गोली लगा शव पशु सेवा केंद्र के आवास में ही पड़ा मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। मामला आत्महत्या में दर्ज किया गया है, हालांकि पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम ने मौका-ए-वारदात से नमूने भी लिए तमंचे और अन्य जगहों से भी फिंगर प्रिंट के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए हैं। जानकारी के अनुसार पशु चिकित्सक सुशील कुमार सहारनपुर की पंजाबी कॉलोनी नुमाइश कैंप संत नगर के रहने वाले थे। पिछले तीन साल से वह बरुकी में तैनात थे और पशु सेवा केंद्र के एक कमरे को ही आवास बना रखा था। उनके साथ प्राइवेट तौर पर काम करने वाले आकाश ने सुबह करीब साढ़े आठ बजे सुशील को चाय पिलाई। इसके बाद पशुधन प्रसार अधिकारी सुशील ने आकाश को कपड़ों पर प्रेस कराने के लिए बाजार में भेज दिया। बाजार जाते वक्त आकाश आवासीय परिसर के मुख्य गेट का ताला लगाकर गया था। आकाश लौटकर केंद्र पर पहुंचा तो सुशील का सीने में गोली लगा शव पड़ा मिला। मामले की जानकारी विभागीय व पुलिस अधिकारियों को दी गई।
मौके पर पहुंचे एएसपी देहात रामअर्ज और सीओ नगीना सुमित शुक्ला ने घटनास्थल का मुआयना किया। साथ ही आकाश से करीब एक घंटा तक जानकारी हासिल की। आकाश की तहरीर पर पुलिस ने आत्महत्या का केस दर्ज कर लिया औऱ शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आत्महत्या के कारणों और अन्य बिन्दुओं पर भी जांच चल रही है। प्रथम दृष्टया सामने आया है कि पशुधन प्रसार अधिकारी का अपने परिवार से विवाद चल रहा था।
बिजनौर में पुलिस अधिकारी रहे हैं सुशील के पिता- सुशील कुमार के पिता मांगेराम सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी हैं और बिजनौर में ही रहते हैं। घटना की सूचना पर वह बरुकी पहुंचे। सुशील कुमार की पत्नी और उनका पुत्र व पुत्री सहारनपुर में ही रहते हैं। सुशील कुमार के पिता मांगेराम बिजनौर के कई थानों में तैनात रहे हैं।
पुलिस को भी हत्या की आशंका- भले ही पुलिस पशुधन प्रसार अधिकारी की मौत को आत्महत्या मान रही है, लेकिन जांच सभी पहलुओं पर की जा रही है। पुलिस की टीम ने फोरेंसिक एक्सपर्ट के पहुंचने से पहले शव को छुआ भी नहीं। तमंचा और मोबाइल भी जस का तस पड़ा रहा। फोरेंसिक एक्सपर्ट की ओर से फिंगर प्रिंट समेत अन्य नमूने लेने के बाद ही पुलिस ने अगली कार्रवाई की।
बिजनौर। कोरोना और डेंगू की परेशानियों से दूर आज खुशियों के दीप घर-घर में जगमग होंगे। घरों से लेकर बाजारों तक में उल्लास है। सुप्रीम कोर्ट ने हरित पटाखों की अनुमति दी तो प्रशासन ने भी आज आतिशबाजी के लिए दो घंटे निर्धारित किए हैं। रंगोली, बंदनवार से सजे घरों को रंगबिरंगी झालरों से सजाने के बाद महालक्ष्मी के आगमन के लिए तैयार किया गया है। शाम को घरों और प्रतिष्ठानों में शुभ मुहूर्त में भगवान श्रीगणेश और महालक्ष्मी का पूजन किया जाएगा। पूजन के बाद हरित पटाखों की धूम मचेगी। महालक्ष्मी के स्वागत के लिए पूरा शहर सज-धजकर तैयार है। हर गली-मोहल्ले, कॉलोनी, बाजार, शोरूम को सतरंगी रोशनी से सजाया गया है।
ज्योतिषाचार्य के अनुसार दिवाली पर महालक्ष्मी के पूजन के लिए चौकी पर लाल वस्त्र बिछाकर भगवान श्री गणेश और लक्ष्मी जी की प्रतिमा स्थापित करें। गंगाजल छिड़क कर उस स्थान एवं आसन को पवित्र करें। मां लक्ष्मी के समीप केसर युक्त चंदन से अष्टदल कमल बनाकर चांदी का सिक्का रखकर पूजा करें। गणेश लक्ष्मी को वस्त्र, आभूषण, पुष्पमाला, केसर, चंदन, अक्षत, इत्र अर्पित करें। प्रतिमा के दाहिनी ओर शुद्ध घी का दीपक जलाएं और बायीं ओर तेल का दीपक जलाकर रखें। मां सरस्वती पूजन के निमित्त बहीखाते, कॉपी, पेन का पूजन करें। रुपये रखने के स्थान पर स्वास्तिक बनाकर कुबेर भगवान का पूजन करें। दवात की शीशी या पेन लेखनी पर काली मां का पूजन करना चाहिए। भगवान श्रीगणेश एवं महालक्ष्मी को पांच प्रकार की मेवा, पांच फल, पांच मिठाई, खील बताशे, नैवेद्य, पान, सुपारी, इलायची लौंग अर्पित करें। सभी देवी देवताओं को नैवेद्य अर्पित करें। 21 दीपक मां लक्ष्मी के समीप प्रज्ज्वलित करें। घर के सभी कमरों के कोने-कोने में दीपमाला का प्रकाश फैलाएं। धूप दीप से आरती करें।
पूजन का समय
घरों में - शाम 6:30 बजे से रात 8:26 बजे तक।
दफ्तरों के लिए - प्रात: 10.30 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक।
व्यापारिक प्रतिष्ठान – शाम 4:28 बजे से 6:00 बजे तक।
दिवाली पर 51 साल बाद बन रहा दुर्लभ योग
दिवाली पर बृहस्पतिवार को चित्रा व स्वाति नक्षत्र के बीच लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त है। इस बेला में प्रति और चतुस्पद का दुर्लभ योग 51 साल बाद बन रहा है। ज्योतिषाचार्य पूनम वार्ष्णेय और शिवशरण पाराशर ने बताया कि गोधूलि बेला शाम 5:30 बजे से 8:15 बजे तक रहेगी। रात्रि बेला में चित्रा स्वाति का संयोग, प्रीति और चतुस्पद योग निशीथ बेला में सिंह लग्न रात्रि 12:40 से 3 बजे के बीच रहेगा।
लखनऊ। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पार्टी संस्थापक मुलायम सिंह यादव के जन्मदिन पर चाचा शिवपाल सिंह यादव को तोहफा देंगे। सैफई में पत्रकारों से बातचीत में अखिलेश ने कहा कि चाचा की पार्टी प्रसपा से भी गठबंधन करेंगे। इस दौरान उन्होंने कहा कि लखीमपुर में मारे गए किसानों की याद में पार्टी ने स्मृति दिवस मनाया। सपा का हर कार्यकर्ता किसानों की याद में इस दिवाली एक दीपक जलाएगा।
देरशाम परिवार संग सैफई में पैतृक आवास पहुंचे सपा मुखिया ने पार्टीजनों से मुलाकात कर दीपावली की बधाई दी। वहीं मीडिया से कहा कि वह नेताजी (मुलायम सिंह) के जन्मदिन 22 नवंबर को चाचा शिवपाल सिंह यादव को बड़ा तोहफा देंगे। सपा में प्रसपा के विलय पर अखिलेश ने कहा कि विलय किसी पार्टी का नहीं होगा। सपा विधानसभा चुनाव छोटे दलों के साथ मिलकर लड़ेगी और चाचा की पार्टी से भी गठबंधन करेंगे। कहा कि चाचा को जितना वह सम्मान देंगे उतना कोई नहीं दे पाएगा।
उन्होंने बताया कि मऊ में ओमप्रकाश राजभर ने सपा के साथ रहने की घोषणा की है, इसी तरह अन्य कई छोटे दल मिलकर चुनाव लड़ने को तैयार हैं। प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महंगाई से हर वर्ग परेशान हैं। सरकार किसानों को खाद तक नहीं दे पा रही। सपा सरकार के कामों का मुख्यमंत्री उद्घाटन कर रहे हैं। उन्होंने देश, प्रदेश व जिले के लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं भी दीं।
लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मार्च 2022 तक नि:शुल्क राशन देने की घोषणा की है। अंत्योदय कार्ड धारकों को राशन में 35 किलो चावल, गेहूं के साथ-साथ दाल, तेल और नमक के अलावा हर महीने चीनी भी मिलेगी। मुख्यमंत्री ने यह घोषणा अयोध्या में दीपोत्सव के दौरान की। इस योजना से 15 करोड़ लोगों को फायदा पहुंचेगा।
गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण के दौरान प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के अलावा राज्य सरकार द्वारा अपनी तरफ से भी नि:शुल्क राशन वितरण किया जा रहा है। प्रधानमंत्री गरीब अन्न कल्याण योजना के तहत अप्रैल 2020 से नवम्बर 2020 तक और फिर मई 2021 से नवम्बर 2021 तक दिया जा रहा है यानी अभी तक कुल 12 महीने नि:शुल्क राशन वितरण किया जा चुका है। इसमें तीन किलो गेहूं, दो किलो चावल दिया जाता है। इसी योजना को राज्य सरकार अपने संसाधनों से मार्च 2022 तक चलाने की योजना बना रही है। राज्य सरकार इसमें 1 किलो दाल, 1 लीटर तेल और नमक का एक पैकेट भी जोड़ेगी।
सूत्रों का कहना है कि यूपी सरकार ने श्रमिक व प्रवासियों, मनरेगा वर्करों समेत सभी कार्डधारकों के लिए बीते वर्ष योजना चलाई और 2020 में अप्रैल, मई, जून में नि:शुल्क अनाज दिया। वहीं इस वर्ष भी कार्डधारकों को जून, जुलाई, अगस्त में खाद्य सुरक्षा योजना के तहत दिए जाने वाला अनाज नि:शुल्क दिया गया। इसमें प्रति यूनिट के हिसाब से पांच किलो राशन दिया जाता है। पिछले दिनों मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के पदाधिकारियों से लेकर अलग क्षेत्रीय संगठनों और विधायकों से फीडबैक लिया तो सबसे ज्यादा सकारात्मक परिणाम नि:शुल्क राशन वितरण को लेकर आए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पात्र गृहस्थी कार्डधारकों को भी इस नई योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा। पात्र गृहस्थी के तहत सात लोगों के परिवार को 35 किलो और पांच लोगों के परिवार को 25 किलो यानी प्रति यूनिट पांच किलो अनाज दिया जाएगा। इन परिवारों को भी अंत्योदय की तर्ज पर खाद्यान्न के साथ दाल, सरसों का तेल और नमक दिया जाएगा।
लखनऊ। पेट्रोल-डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में कटौती के केंद्र सरकार के ऐलान के बाद उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने राज्य में पेट्रोल और डीजल के दामों में 12 रुपए प्रति लीटर की कटौती का फैसला लिया है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने बुधवार देर रात उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के हवाले से ये जानकारी साझा की।
जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश सरकार ने पेट्रोल और डीजल, दोनों पर प्रति लीटर 12 रुपए की कटौती का फैसला लिया है। उत्तर प्रदेश सरकार ने ये फैसला केंद्र सरकार के उस फैसले के बाद लिया है, जिसमें केंद्र सरकार ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी में प्रति लीटर पांच और 10 रुपए कम करने का फैसला लिया था।
कई राज्यों ने कम किए दाम
केंद्र सरकार के फैसले के बाद कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने इसका स्वागत किया। वहीं कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने अपने-अपने राज्यों में पेट्रोल पर लगने वाले वैट (VAT) में भी कटौती का ऐलान किया है। पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती का ऐलान करने वालों की सूची में उत्तराखंड, त्रिपुरा, कर्नाटक, गुजरात, मणिपुर और असम के नाम भी शामिल हैं।
यूपी चुनाव में दिखेगा असर?
एक तरफ जहां सत्तारूढ़ बीजेपी के नेता केंद्र द्वारा एक्साइज ड्यूटी कम करने के फैसले का स्वागत कर रहे हैं तो वहीं विपक्षी दल इसे नाटक करार दे रहे हैं।राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने केंद्र के फैसले को नाटक बताया। उनका कहना है कि पेट्रोल के दामों में 5 रुपए की कटौती नाटक है और केंद्र सरकार को दामों में 50 रुपए की कटौती करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार थोड़े दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीम में फिर इजाफा कर देगी। वहीं राजनीतिक जानकार इसे उत्तर प्रदेश चुनाव से पहले एक बड़ा कदम बता रहे हैं। केंद्र के बाद उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कीमतों में भारी गिरावट का ऐलान करने का सीधा असर राज्य में अगले साल होने वाले चुनावों में भी देखने को मिल सकता है।
नई दिल्ली (एजेंसी)। ईंधन के दाम रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचने के बाद केंद्र ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच रुपए और 10 रुपए की कटौती की है। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सरकार का ये फैसला हर वर्ग के लोगों को राहत पहुंचाने वाला है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, ‘आदरणीय प्रधानमंत्री जी द्वारा जनहित में पेट्रोल और डीजल पर एक्साइज ड्यूटी कम करने के निर्णय ने दीपावली को अतिरिक्त उल्लास से भर दिया है। यह निर्णय समाज के हर वर्ग को राहत पहुंचाने वाला है। सभी प्रदेशवासियों की ओर से आदरणीय प्रधानमंत्री जी का हार्दिक आभार।’
दीपावाली की पूर्व संध्या पर केंद्र सरकार की ओर से की गई इस घोषणा से ईंधन की आसमान छूती कीमतों को नीचे लाने में मदद मिलेगी और महंगाई की मार झेल रहे आम आदमी को भी कुछ राहत मिलेगी।उत्पाद शुल्क में कमी चार नवंबर से प्रभाव में आएगी और इसके साथ पेट्रोल की कीमत दिल्ली में मौजूदा 110.04 रुपए प्रति लीटर से घटकर 105.04 रुपए प्रति लीटर जबकि डीजल की कीमत 98.42 रुपए प्रति लीटर से घटकर 88.42 रुपए प्रति लीटर हो जाएगी। वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘भारत सरकार ने कल से पेट्रोल और डीजल पर केंद्रीय उत्पाद शुल्क में क्रमश: पांच और 10 रुपए की कमी करने का एक महत्वपूर्ण फैसला किया है। इससे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी आएगी।”
गौरतलब है कि यह उत्पाद शुल्क में की गई अब तक की सबसे अधिक कमी है और इसके साथ मार्च 2020 से मई 2020 के बीच पेट्रोल एवं डीजल पर करों में 13 रुपए और 16 रुपए प्रति लीटर की वृद्धि का एक हिस्सा वापस ले लिया गया है। उत्पाद शुल्क में उस समय की वृद्धि से पेट्रोल पर केंद्रीय कर 32.9 रुपए प्रति लीटर और डीजल पर 31.8 रुपए प्रति लीटर के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। अप्रैल से अक्टूबर के खपत के आंकड़ों के आधार पर उत्पाद शुल्क में कटौती से सरकार को प्रति माह 8,700 करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होगा। उद्योग सूत्रों के अनुसार इससे सालाना आधार पर एक लाख करोड़ रुपए से ज्यादा का असर पड़ेगा। वहीं, चालू वित्त वर्ष की बाकी अवधि के लिए, प्रभाव 43,500 करोड़ रुपए का होगा। उत्पाद शुल्क में कमी से मोटर चालकों को राहत मिलेगी। ट्रकों और कृषि क्षेत्र के लिए यह सबसे बड़ी राहत होगी जो डीजल का सबसे ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।
लखनऊ (प्रयाण समाचार)। प्रदेश में 48 जिलों के 208793 किसानों को उनकी बर्बाद हुई फसलों का मुआवजा देने के लिए 74 करोड़ 52 लाख 94 हजार 208 रुपए दिए जा रहे हैं। अपर मुख्य सचिव राजस्व मनोज कुमार सिंह ने बुधवार को इस संबंध में शासनादेश जारी कर दिया। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभागीय अधिकारियों को बाढ़ प्रभावित किसानों को हर संभव सहायता देने का निर्देश दिया है। इस आधार पर जिलों से फसलें बर्बाद होने से प्रभावित किसानों का ब्यौरा मांगा गया था।
राहत आयुक्त कार्यालय की वेबसाइट पर ऐसे 827451 प्रभावित किसानों की जानकारी फीड की गई है। इस आधार पर 48 जिलों के 208793 किसानों को सहायता राशि देने का फैसला किया गया है। किसानों को सहायता राशि बांटने की जानकारी राहत आयुक्त कार्यालय को ऑनलाइन दी जाएगी। राज्य सरकार इसके पहले भी बाढ़ प्रभावित किसानों को सहायता राशि बांटने के लिए पैसे दे चुकी है।
अपर मुख्य सचिव राजस्व ने झांसी, ललितपुर, सिद्धार्थनगर, गोरखपुर, देवरिया, खीरी, बहराइच, अलीगढ़, गाजीपुर, मऊ, कुशीनगर, संतकबीर नगर, वाराणसी, सीतापुर, पीलीभीत, बलरामपुर, बलिया, बरेली, बाराबंकी, जालौन, बस्ती, चंदौली, कानपुर देहात, बिजनौर, अंबेडकरनगर, रामपुर, महोबा, हमीरपुर, मुरादाबाद, कानपुर शहर, श्रावस्ती, हरदोई, गोंडा, चित्रकूट, सुल्तानपुर, अमेठी, आजमगढ़, कन्नौज, फर्रुखाबाद, मेरठ, उन्नाव, बदायूं, भदोही व मुजफ्फरनगर के डीएम को इस संबंध में निर्देश भेजते हुए सहायता राशि देने का निर्देश दिया है।
आतिशबाजी की बिक्री न होने से करोड़ों के नुकसान की संभावना
दुकानदारी न होने से आतिशबाजी व्यापारियों का त्योहार रह सकता है फीका।
बिजनौर आईटीआई में प्रशासन ने लगवाई है आतिशबाजी की दुकानें।
बिजनौर (नदीम अहमद आज़ाद)। आईटीआई में लगे आतिशबाजी व्यापारियों के स्टाल पर इस बार ग्राहक कम हैं। इस कारण व्यापारियों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है! व्यापारियों के अनुसार इस बार अन्य वर्षों की भांति ग्राहक बहुत कम हैं। हमें नुकसान उठाना पड़ेगा। एक अनुमान के मुताबिक लगभग 5 करोड की आतिशबाज़ी की दुकानें आईटीआई परिसर में लगी हैं। ग्राहक कम पहुंचने की वजह के बारे में व्यापारियों ने अपने अलग-अलग तर्क दिए। उन्होंने इस बार आतिशबाजी बिकने के स्थान की जानकारी लोगों को न होना बताया। कुछ व्यापारियों के अनुसार प्रदूषण की वजह से होने वाले नुकसान को लेकर लोगों का जागरूक होना भी इसकी एक मुख्य वजह है। वहीं कुछ व्यापारियों ने लोगों के पास कोरोना काल की वजह से मन्द पड़े काम धंधों को मुख्य कारण बताया।
अभी भी संभावना है बाकी- फिलहाल इतना ही कहा जा सकता है कि राजकीय आईटीआई बिजनौर में आतिशबाजी बेचने वाले दुकानदार जिस तरह से हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं, उससे उन को भारी नुकसान हो सकता है और उनकी दीवाली की मिठास खत्म हो सकती है। हालांकि अभी दुकानदारों को आतिशबाजी की बिक्री होने की संभावना भी लग रही है।
लखनऊ (प्रयाण समाचार)। यूपी काडर के 31 आईएएस अधिकारी अगले साल 2022 में रिटायर हो जाएंगे। नियुक्ति एवं कार्मिक विभाग ने इन अधिकारियों के सेवाभिलेख से इनकी जन्मतिथि व सेवानिवृत्ति तिथि का मिलान कराने और पेंशन संबंधी प्रक्रिया को लेकर आदेश जारी कर दिया है।
सेवानिवृत्त होने वाले IAS की सूची- देवाशीष पांडा, टी वेंकटेश व राजेंद्र प्रताप पांडेय 31 जनवरी 2022 को रिटायर होंगे। अब्दुल शमद, मोहम्मद इफ्तेखारुद्दीन व अवनीश कुमार शर्मा 28 फरवरी, संजय अग्रवाल 31 मार्च, शमीम अहमद खान, एमवीएस रामीरेड्डी, प्रभात कुमार सारंगी, आलोक सिन्हा, मुकुल सिंहल 30 अप्रैल, डा. रमाशंकर मौर्या व वीरेंद्र कुमार सिंह 31 मई को सेवानिवृत्त हो जाएंगे। भावना श्रीवास्तव, राजेंद्र प्रसाद, रवि शंकर गुप्ता व फैसल आफताब 30 जून को रिटायर होंगे। नरेंद्र सिंह पटेल, डा. अजय शंकर पांडेय, डा. अशोक चंद्र व दिनेश कुमार सिंह द्वितीय 31 जुलाई को रिटायर होंगे। अवनीश कुमार अवस्थी 31 अगस्त, आलोक टंडन व डिंपल वर्मा 30 सितंबर को रिटायर होंगे। डा. प्रदीप कुमार 31 अक्तूबर, राधेश्याम मिश्रा, दीप चंद्र, राजन शुक्ला व शालिनी प्रसाद 30 नवंबर और श्रीकांत मिश्रा 31 दिसंबर 2022 को रिटायर होंगे।
शासन के आदेश में कहा गया है कि जन्मतिथि और सेवानिवृत्ति तिथि से मिलान में किसी प्रकार की त्रुटि होने पर नियुक्ति अनुभाग-एक को इसकी जानकारी दी जाएगी। इन अधिकारियों का सत्यापित सेवा विवरण, औसत वेतन विवरण निदेशक पेंशन निदेशालय इंदिरा भवन लखनऊ को सेवानिवृत्ति से पूर्व यथा समय भिजवा दिया जाए, जिससे पेंशन, उपादान और राशिकरण का सामयिक भुगतान संभव हो सके।
एक और हत्या से पहले मुठभेड़ में दबोचा गया महिला प्रवक्ता का हत्यारोपी शूटर। दूसरा साथी फरार होने में कामयाब। प्रवक्ता के जीजा की हत्या करने चांदपुर जाने की फिराक में थे शूटर।मुठभेड़ में स्वाट टीम का एक सिपाही भी घायल।
बिजनौर। आरबीडी कॉलेज की प्रवक्ता प्रिया शर्मा के हत्यारोपी इनामी शूटर को कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। दूसरा हत्यारोपी फरार होने में कामयाब हो गया। मुठभेड़ में स्वाट टीम का एक सिपाही भी घायल हुआ है। पुलिस का दावा है कि दोनों भाड़े के शूटर महिला प्रवक्ता के जीजा की हत्या करने जा रहे थे। गिरफ्तार शूटर के अनुसार प्रवक्ता की हत्या उसके पति ने साढ़े पांच लाख रुपए देकर कराई थी। बिजनौर कोतवाली नगर की साकेत कालोनी में आरबीडी कालेज की प्रवक्ता प्रिया शर्मा की 29 अक्टूबर को सुबह दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वारदात को अंजाम देने के बाद शूटर बाइक से मुजफ्फनगर की ओर फरार हो गये थे। पुलिस का दावा है कि दोनों शूटर महिला प्रवक्ता के जीजा ब्रजेश कौशिक की हत्या करने चांदपुर जाने की फिराक में थे। मुखबिर की सूचना पर मंगलवार रात चांदपुर मार्ग स्थित संधू फार्म के पास कोतवाली पुलिस व स्वाट टीम ने राजू कश्यप पुत्र चंद्रपाल निवासी गांव खदाना थाना मंझौला जनपद मुरादाबाद व उसके साथी गोलू को घेर लिया। पुलिस टीम से घिरते ही बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग में राजू कश्यप पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा शूटर गोलू निवासी मोहल्ला बुध विहार थाना सिविल लाइन जनपद मुरादाबाद फरार होने में कामयाब हो गया। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, वहीं स्वाट टीम के घायल सिपाही मोनू को उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी ने भर्ती घायल बदमाश से पूछताछ की। उन्होंने बताया कि प्रवक्ता के पति ने हत्या के लिए साढ़े पांच लाख रुपए दिये थे।
प्रेमिका के पति पर हमला कर चुका है राजू- पुलिस का कहना है कि बदमाश राजू अपनी प्रेमिका के पति पर जानलेवा हमला करने के मामले में जेल जा चुका है। अन्य आरोपी छोटू व गोलू भी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं। प्रवक्ता हत्याकांड में उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था।
गंगोत्सव के दूसरे दिन सूफी गायक अमित कैलाशा की शानदार प्रस्तुति ने मोहा मन।
बिजनौर। गंगा बैराज घाट बिजनौर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम गंगोत्सव-2021 के दूसरे दिन मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध सूफी गायक अमित कैलाशा की प्रस्तुति रही। इसमें गंगा नदी के महत्व को उजागर करते हुए उसको भारतीय परंपरा एवं संस्कृति की मूल बताया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा गंगा संरक्षण एवं नमामि गंगे पर शानदार प्रस्तुति के साथ हुई। इस अवसर पर विवेक कॉलेज, केपीएस कॉलेज, आर्य वैदिक इंटर कॉलेज बिजनौर के छात्र-छात्राओं द्वारा रामायण, महाभारत, राष्ट्र भक्ति प्रसंगों पर धार्मिक संगीत और नृत्य प्रस्तुत किये गए।
गंगा का संरक्षण हर भारतवासी का कर्तव्य:डीएम जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने अपने सम्बोधन में कहा कि गंगोत्सव-2021 कार्यक्रम का आयोजन गंगा संरक्षण के कार्यक्रम में गंगा की स्वच्छता तथा उसकी सांस्कृतिक पहचान को ज्यादा से ज्यादा लोगों के बीच तक पहुंचाने का उद्देश्य शामिल है। इसके साथ ही गंगा और उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण से बचाने के लिये जन सहभागिता को बढाना है। उन्होंने कहा कि गंगा मात्र एक नदी ही नहीं है, बल्कि भारतवर्ष की सामाजिक, धार्मिक एवं आर्थिक समृद्वि का प्रतीक भी है। गंगा का संरक्षण वास्तव में भारत की प्राचीन सभ्यता, संस्कृति, धार्मिकता और पौराणिकता का भी संरक्षण है, जो हर भारतवासी का कर्तव्य है। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग करने सभी लोगों का हार्दिक आभार व्यक्त किया।
प्रदूषण मुक्त बनाए रखने का संकल्प गंगोत्सव कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण प्रसिद्ध सूफी गायक अमित कैलाशा की शानदार प्रस्तुति थी, जिसमें गंगा नदी के महत्व को उजागर करते हुए उसको भारतीय परंपरा एवं संस्कृति की मूल बताया। संध्या के समय गायत्री परिवार द्वारा भव्य एवं दिव्य गंगा आरती की गयी। इस अवसर पर गंगा के घाट मनमोहक छटा बिखेरते हुए दिखे तथा जन-जन की अंतर्रात्मा श्रद्वा भाव से जागृत हो उठी। कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों नेे सामुहिक रूप से गंगा को स्वच्छ तथा प्रदूषण मुक्त बनाये रखने का संकल्प लिया।
दीपोत्सव और आतिशबाजी इस अवसर पर दीपोत्सव के लिए 11000 दीपों को प्रज्वलित किया गया तथा भव्य रूप से आतिशबाजी का कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) परिवहन मंत्री मुख्य अतिथि के रूप में तथा मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी वि/रा श्रीमती प्रीति जायसवाल, अपर जिलाधिकारी प्रशासन विनय कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक सहित अन्य प्रशासनिक एवं जिला स्तरीय अधिकारी तथा सम्मानित नागरिक उपस्थित थे।
कृषि विविधीकरण समय की आवश्यकता। नवोन्मेषी कृषि कर रहे कृषकों को बताया रोल मॉडल।
बिजनौर। अपर आयुक्त मुरादाबाद मंडल बी एन यादव ने संयुक्त कृषि निदेशक मुरादाबाद मंडल जेपी चौधरी के साथ कृषि विकास कार्यों की समीक्षा व कृषि क्षेत्र में नवोन्मेषी कार्य कर रहे कृषकों के यहां भ्रमण किया। जनपद में नवोन्मेषी कृषि कर रहे कृषकों को रोल मॉडल बताते हुए कहा कि नवोन्मेषी कृषि विविधीकरण समय की आवश्यकता है।
खेतों पर पहुंच कर जाने किसानों के अनुभव- अपर आयुक्त द्वारा सर्वप्रथम नूरपुर विकास खण्ड के राजकीय कृषि निवेश भण्डार का निरीक्षण किया और भण्डार प्रभारी व सहायक विकास अधिकारी कृषि से गेहूं की विभिन्न प्रजातियों के संबंध में जानकारी ली। निरीक्षण उपरांत अपर आयुक्त द्वारा प्रगतिशील कृषकों के खेतों पर जाकर नवोन्मेषी खेती के संबंध में उनके अनुभव जाने। अपर आयुक्त द्वारा ग्राम ऊमरी के युवा कृषक ऋतु राज सिंह के यहां ड्रेगन फ्रुट,रेड बनाना, एप्पल बेर, अमरूद गन्ना की जैविक खेती को देखकर उसके आय व्यय के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। ऊमरी के ग्राम बिलाई के कृषक आरपी सिंह के यहां चंदन की खेती देखी और चंदन की खेती के बारे में जानकारी ली। बिलाई के बाद जीवन विद्या प्रतिष्ठान गोबिंदपुर में डा. रण सिंह आर्य से प्राकृतिक खेती, भोजन व स्वास्थ्य के संबंध में विशेष चर्चा की गई। ग्राम जलालपुर छोइया में किसान पाठशाला चलाने वाले केला की खेती के विशेषज्ञ चौकपुरी के राहुल चौधरी से केले की जैविक खेती की तकनीक के बारे में जानकारी ली। अपर आयुक्त बीएन यादव ने जनपद के नवोन्मेषी कृषि को सराहते हुए अधिक से अधिक कृषकों तक कृषि विविधीकरण व नवोन्मेषी कृषि प्रचार प्रसार करने के निर्देश कृषि विभाग के अधिकारियों को दिए। अपर आयुक्त के भ्रमण के समय उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र, जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र, आत्मा प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह योगी, सहायक विकास अधिकारी कृषि कमल सिंह आदि उपस्थित रहे।
WhatsApp ने 22 लाख अकाउंट्स पर चलाई कैंची, यूजर्स भूलकर भी न करें ये गलतियां
नई दिल्ली (एजेंसी)। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सएप ने अपने एक फैसले के चलते 22 लाख से ज्यादा अकाउंट्स को बैन कर दिया है। इस बात का खुलासा कंपनी की मासिक रिपोर्ट में हुआ है। कहा जा है कि जिन व्हाट्सएप अकाउंट्स को बैन किया गया है, उन्होंने नियमों को तोड़ा था।
जानकारी के अनुसार व्हाट्सएप ने अपने यूजर्स की सेफ्टी और सिक्यॉरिटी को ध्यान में रखते हुए उन यूजर्स को बैन कर दिया है, जिन्होंने नियमों का उल्लंघन किया था। व्हाट्सएप की यूजर सेफ्टी रिपोर्ट से पता लगा है कि कुल बैन किए गए अकाउंट्स की संख्या 22 लाख 9 हजार है। व्हाट्सएप ने कहा कि इस यूजर सेफ्टी रिपोर्ट में यूजर्स की तरफ से मिली शिकायतें और उसपर की गई कार्रवाई के साथ-साथ प्लेटफॉर्म का दुरुपयोग रोकने के लिए व्हाट्सएप द्वारा की कार्रवाई भी शामिल है।
व्हाट्सएप ने सरकार को बताया कि सितंबर में उन्हें अकाउंट सपोर्ट, बैन अपील, अन्य सपोर्ट व प्रोडक्ट सपोर्ट और सेफ्टी कैटेगरी में 560 यूजर जनरेटेड शिकायत रिपोर्ट मिली थी। अकाउंट सपोर्ट (121), बैन अपील (309), अन्य सपोर्ट व प्रोडक्ट सपोर्ट (49 प्रत्येक) और सेफ्टी (32)। कंपनी के प्रवक्ता ने कहा कि व्हाट्सएप एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग सर्विस देने वाला और मैसेजिंग दुरुपयोग को रोकने में लीडिंग ऐप है। पिछले कुछ साल में, हमने अपने प्लेटफॉर्म पर अपने यूजर्स को सुरक्षित रखने के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और दूसरी टेक्नोलॉजी, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों में लगातार निवेश किया है।
कंपनी के मुताबिक, अगर कोई गैर-कानूनी, अश्लील, मानहानि से जुड़ा, धमकाने, डराने, परेशान और नफरत फैलाने वाला या नस्लीय या जातीय भेदभाव फैलाने वाले या फिर किसी को गैर-कानूनी या गलत व्यवहार करने के लिए उकसाने वाले कंटेंट को शेयर करता है तो उसका अकाउंट बैन कर दिया जाता है। इसके अलावा अगर कोई यूजर WhtasApp की टर्म्स एंड कंडीशन का उल्लंघन करता है तो भी उसका अकाउंट बंद हो जाता है। इसलिए ऐसे कंटेंट को किसी के साथ शेयर जो किसी को परेशान करें, इसी तरह आप अपने अकाउंट को सेफ रख पाएंगे।
लखनऊ (एजेंसी)। बसपा भाईचारा कमेटी के प्रदेश संयोजक चिंतामणि ने पार्टी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कहा है कि पार्टी में वह लक्ष्यों व अपने पदीय दायित्वों को सामज के सामने स्पष्ट रूप से प्रस्तुत करने में अपने को असमर्थ पा रहे हैं।
विधानसभा चुनावों की तैयारियों में लगीं बसपा प्रमुख मायावती को बड़ा झटका लगा है। चिंतामणि ने बसपा सुप्रीमो मायावती को सोमवार को पत्र लिखकर कहा कि आपने मेरी सेवानिवृत्ति के बाद मुझे बसपा में बहुजन समाज की सेवा करने, डा. भीमराव अंबेडकर और कांशीराम के कारवां को बढ़ाने का दायित्व दिया था। मैंने पिछले आठ साल से पूरी निष्ठा व लगन से पूरे प्रदेश में इसे निभाने का काम किया। मौजूदा समय ऐसा प्रतीत हो रहा है कि पार्टी के जनाधार को बढ़ाने के लिए समेकित प्रयास नहीं हो पा रहा है। इससे बहुजन समाज अलग-थलग पड़ गया है। अत्याचार व शोषण और अन्याय से अपने को बचाने में बहुजन समाज असहाय महसूस कर रहा है।
उन्होंने पत्र में यह भी कहा है कि जिस बहुजन समाज को जगाकर एवं उन्हें एकजुट करके पार्टी ने राजनीतिक सत्ता प्राप्त की थी, वह अब सही दिशा के अभाव में बिखरती सी प्रतीत हो रही है। ऐसी असमंजस व दिशाहीन स्थिति में समाज की सेवा व मदद पार्टी के माध्यम से किस प्रकार संभव हो, इसका साफ रास्ता दिखाई नहीं पड़ रहा है।
लखनऊ। प्रदेश में टीकाकरण की रफ्तार और तेज करने के लिए खासतौर से गांवों पर फोकस किया जा रहा है। जिलाधिकारियों के जरिए पूरे प्रदेश के गांवों को टीकाकरण के लिहाज से नए सिरे से सूचीबद्ध किया जाएगा। शासन से मिले आदेश के अनुसार अब हर लेखपाल अपने प्रभार वाले गांवों की सूची तैयार करेगा। इसमें संबंधित गांव में टीकाकरण के प्रतिशत का जिक्र होगा। जिन गांवों में 80 से 90 फीसदी के बीच टीकाकरण हुआ है, वहां अभियान चलाकर उसे शत-प्रतिशत किया जाएगा। उसके बाद उन गांवों को लिया जाएगा जहां 90 से 95 प्रतिशत टीकाकरण हो चुका है।
एक दिन में सर्वाधिक टीकाकरण औऱ सबसे ज्यादा टीके लगाने वाले राज्य की उपलब्धियां यूपी के खाते में दर्ज हैं। स्वास्थ्य विभाग ने गांवों में टीकाकरण को तेज करने के लिए इसी साल जून में क्लस्टर योजना शुरू की थी। इससे शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ गांवों में भी बड़ी संख्या में टीकाकरण हुआ। अब गांवों में शत-प्रतिशत टीकाकरण कराने की तैयारी है। इसके लिए क्लस्टर-2.0 शुरू किया गया है। लेखपालों द्वारा गांवों का सर्वे कराया जा रहा है। इस सर्वे की रिपोर्ट संबंधित क्षेत्र के मेडिकल अफसर के साथ साझा की जाएगी। उसके हिसाब से वो चिन्हित गांवों में टीकाकरण की व्यवस्था करेंगे।
गांवों में आबादी के हिसाब से टीका सेशन
क्लस्टर-2.0 के तहत गांवों में आबादी की जरूरत के हिसाब से टीका सेशन आयोजित किए जाएंगे। जरूरत पड़ने पर एक ही गांव में घंटों के हिसाब से अलग-अलग क्षेत्र में भी सेशन लगेंगे ताकि गांव के हर कोने के लोगों को टीका लगाया जा सके। प्रदेश में अभी तक 66 फीसदी से अधिक लोगों को टीके की कम से कम एक डोज लग चुकी है, जबकि कुल टीकाकरण का आंकड़ा 13 करोड़ को पार कर चुका है, जो देश में सर्वाधिक है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के बीच जल्द ही गठबंधन का ऐलान हो सकता है। इस बात के संकेत सोमवार को सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दिए। उन्होंने कहा कि उन्हें और उनके लोगों को समाजवादी पार्टी में उचित सम्मान दिया जाएगा। इससे पहले शिवपाल कई बार इस बात का जिक्र कर चुके हैं कि वह तो गठबंधन के लिए तैयार हैं लेकिन अखिलेश की तरफ से जवाब नहीं आ रहा।
नेता जी ने पूछा था कब आ रहे हो साथ:
एक दिन पहले ही मेरठ में समाजवादी पार्टी से गठबंधन के मामले में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के चीफ शिवपाल सिंह यादव ने कहा था कि नेताजी ने उनसे पूछा था कि अखिलेश के साथ कब आ रहे हो। वहीं बुलंदशहर में शिवपाल यादव ने कहा कि समान विचार धारा वाले दलों से उत्तर प्रदेश में गठबंधन किया जाएगा। वह सपा से गठबंधन के लिए भी तैयार हैं, क्योंकि विधानसभा चुनावों में भाजपा को हराना जरूरी है। यदि अखिलेश नहीं माने तो छोटी पार्टियों से गठबंधन कर भाजपा को हराया जाएगा।
हमेशा रहेगाचाचा-भतीजे का रिश्ता
शिवपाल यादव ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के लिए सामाजिक परिवर्तन रथ यात्रा निकाली जा रही है। भाजपा सरकार में किसान, मजदूर, व्यापारी हर वर्ग परेशान है। भ्रष्टाचार व बेरोजगारी बढ़ गई है। महंगाई का जिक्र करते हुए कहा कि रसोई गैस, पेट्रोल, डीजल की कीमतें दो गुनी हो गईं। भाजपा की जन विरोधी नीतियों से जनता परेशान है। शिवपाल यादव ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि यदि सपा से उनका गठबंधन नहीं हुआ तो नेताजी मुलायम सिंह यादव उनके साथ रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि उनका अखिलेश से चाचा-भतीजे का रिश्ता है, जो हमेशा रहेगा।
प्रियंका गांधी ने जारी किया महिलाओं के लिए एक अलग घोषणा पत्र, छात्राओं को स्कूटी और स्मार्टफोन देने का कर चुकी हैं ऐलान
लखनऊ (एजेंसी)। कांग्रेस महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को महिलाओं के लिये एक अलग घोषणा पत्र जारी कर लुभावने वादों की झड़ी लगा दी।
सरकारी नौकरी में 40 प्रतिशत आरक्षण- प्रियंका ने एक ट्वीट के जरिये घोषणा पत्र साझा करते हुए कहा कि 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनने पर आरक्षण के प्रावधानों के अनुसार महिलाओं को सरकारी नौकरी में 40 प्रतिशत आरक्षण, सरकारी बसों में महिलाओं के लिये मुफ्त यात्रा की सुविधा, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को हर माह दस हजार रुपए मानदेय और साल में तीन सिलेंडर मुफ्त दिये जाएंगे।
उन्होंने ट्वीट किया “मेरी प्रिय बहनों, आपका हर दिन संघर्षों से भरा है। कांग्रेस पार्टी ने उसको समझते हुए आपके लिए अलग से एक महिला घोषणा पत्र तैयार किया है। कांग्रेस पार्टी की सरकार बनने पर सालाना भरे हुए 3 सिलेंडर मुफ्त दिए जायेंगे। प्रदेश की सरकारी बसों में महिलाओं के लिए यात्रा मुफ्त। आशा और आंगनबाड़ी की मेरी बहनों को प्रतिमाह 10,000 रू का मानदेय मिलेगा।
कांग्रेस महासचिव ने कहा “ नए सरकारी पदों पर आरक्षण के प्रावधानों के अनुसार 40 प्रतिशत पदों पर महिलाओं की नियुक्ति। एक हजार रुपए प्रतिमाह वृद्धा-विधवा पेंशन, उप्र की धरती की वीरांगनाओं के नाम पर प्रदेश भर में 75 दक्षता विद्यालय खोले जाएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले वह कुल विधानसभा सीटो में से 40 फीसदी टिकट महिलाओं को देने और छात्राओं को स्मार्ट फोन और स्कूटी देने का ऐलान कर चुकी हैं।
लखनऊ (एजेंसी)। सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा जिन्ना को गांधी-नेहरू-पटेल जैसा फ्रीडम फाइटर बताने पर बीजेपी ने घेरा है। यूपी सियासत में इस पर बहस शुरू हो गई है। योगी सरकार के मंत्री मोहसिन रजा ने कहा कि विभाजनकारी जिन्ना की विचारधारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल, जवाहर लाल नेहरू की विचारधारा है कह कर अखिलेश ने देश के महापुरुषों का अपमान किया है। उन्हें इसके लिए माफ़ी मांगना चाहिए। देश के अंदर कुछ लोगों के दिलों में अभी जिन्ना की विचारधारा है। लोगों को ऐसी विचारधारा से बचना चाहिए और ये समाजवादी नहीं जिन्नावादी विचारधारा है जिससे लोगों को बचना चाहिए। स्वतंत्र देव सिंह ने भी साधा निशाना
इससे पहले रविवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने ट्वीट किया है कि “सरदार पटेल की जयंती पर अखिलेश यादव मोहम्मद अली जिन्ना का गुणगान क्यों कर रहे हैं।” इस ट्वीट के साथ उन्होंने सपा मुखिया अखिलेश यादव का एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें अखिलेश यादव बोल रहे हैं कि महात्मा गांधी, जवाहर लाल नेहरू और मोहम्मद अली जिन्ना एक ही संस्था में पढ़ाई लिखाई की। आजादी दिलाई।
अखिलेश यादव का बयान
दरअसल रविवार को अखिलेश यादव ने गांधी, पटेल और नेहरू के साथ जिन्ना का नाम भी जोड़ दिया। भारतरत्न सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा का अनावरण करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, सरदार पटेल, जवाहरलाल नेहरू और जिन्ना एक ही संस्था से पढ़कर निकले। बैरिस्टर बने और उन्होंने आजादी दिलाई। यह भी कहा कि आजादी के लिए हर तरह का संघर्ष किया। भाजपा के लोग वाकई पटेल जी को मानते हैं तो तीनों कृषि कानून रद करें। इस दौरान सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा सरकार साढ़े चार साल में अपने शिलान्यास किए हुए एक भी काम का उद्घाटन नहीं कर पाई है।
शत्रुघ्न सिन्हा ने भी की थी जिन्ना की तारीफ
विदित हो कि मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के बेटे और कांग्रेस उम्मीदवार नकुलनाथ के लिए प्रचार करने गए शत्रुघ्न सिन्हा ने भी मोहम्मद अली जिन्ना की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि जिन्ना ने भारत के विकास और आजादी में बड़ा योगदान दिया है। सरदार पटेल से लेकर नेहरू तक, महात्मा गांधी से लेकर जिन्ना तक, इंदिरा गांधी से लेकर राहुल गांधी तक इसलिए मैं कांग्रेस पार्टी में आया हूं। हालांकि विवाद बढ़ते ही सिन्हा पलट गए। उन्होंने कहा कि वह मौलाना आजाद का नाम लेना चाहते थे, लेकिन गलती से जिन्ना का नाम मुंह से निकल गया।
लखनऊ। प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के मुखिया शिवपाल यादव ने कहा कि समाजवादी पार्टी को ऊंचाई तक पहुंचाने में 75 फीसदी योगदान नेताजी मुलायम सिंह यादव का है तो 25 फीसदी उनका है। अखिलेश यादव पार्टी में उनका 25 फीसदी हक दें तो वह पार्टी में वापसी को तैयार हैं। शिवपाल यादव ने रविवार को गाजियाबाद में पत्रकार वार्ता के दौरान उक्त बातें कहीं।
उन्होंने किसानों, डीजल, पेट्रोल, गैस और बिजली महंगे होने और बेरोजगारी पर सरकार पर तंज कसे। प्रदेश में अपराध का बोलबाला बताया। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को ऊंचाइयों तक पहुंचने में उनका काफी योगदान रहा है। जब उन्हें उनका हक नहीं मिला तो उन्हें पार्टी से अलग होना पड़ा। यदि उन्हें अपना हक वापस मिले तो वह आज भी पार्टी में वापसी को तैयार हैं। शिवपाल ने चुनाव के संबंध मे कहा कि स्थानीय दलों के साथ एक बड़ी राष्ट्रीय पार्टी से गठबंधन करेंगे। उन्होंने केंद्र सरकार से वर्तमान में जातिगत जनगणना कराने की मांग की। पत्रकार वार्ता में जिला प्रवक्ता नाहर सिंह यादव, अध्यक्ष हाजी नूर मोहम्मद, वीर सिंह, सुंदर लाल, महानगर अध्यक्ष जेपी अग्रवाल, पूजा खन्ना आदि शामिल रहे।
जनजागृति के लिए यात्रा
श्री यादव सामाजिक परिवर्तन यात्रा लेकर शनिवार देर शाम गाजियाबाद पहुंचे। उन्होंने बताया कि दो अक्तूबर को मथुरा से यात्रा शुरू की गई। आगरा, फिराजाबाद, इटावा, सैफई, कानपुर नगर, फतेहपुर, प्रयागराज, अमेठी, मेरठ, मुजफ्फनगर, सहारनपुर, बागपत से गाजियाबाद पहुंची। रविवार को यात्रा नोएडा के लिए रवाना हुई। इसका मकसद लोगों को जागरूक कर सरकार का उखाड़ फेंकना है।
इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गनाइजेशन ने किया वृद्धाश्रम विदुर कुटी पर योग आसन प्राणायाम कार्यक्रम।
बिजनौर। अंतर्राष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस 18 नवंबर 2021 के उपलक्ष्य में वृद्धाश्रम विदुर कुटी पर योग, आसन व प्राणायाम का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
योगी अनंत योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष योगेश कुमार, इंटर नेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेश के जिलाध्यक्ष डॉ. नरेंद्र सिंह, आरोग्य भारती के प्रांत अध्यक्ष वैध अजय गर्ग, इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन के उपाध्यक्ष ओपी राणा, ओपी शर्मा संरक्षक, डॉक्टर सुनील राजपूत संरक्षक, मीडिया प्रभारी कैलाश शर्मा, महासचिव सोमदत्त शर्मा, उपाध्यक्ष आनंद स्वरुप, योग शिक्षक रामनाथ सिंह, डॉ. सुखराम, बीना प्रकाश हॉस्पिटल से डॉक्टर जावेद, डॉ. राहत सुल्ताना, उसराह मसूद, वृद्ध आश्रम से अधीक्षिका लक्ष्मी एवं उनके कर्मचारी, वृद्ध सेवा आश्रम से सभी लोगों ने योगासन और प्राणायाम सीखा। इस अवसर पर डॉक्टर ओपी शर्मा ने यज्ञ कराया।
कार्यक्रम के अंत में डॉ. नरेंद्र सिंह ने कहा कि जीवन के अंतिम पड़ाव में आहार और विचार दोनों परिवर्तित कर देने चाहिए। अपने मन, शरीर और आत्मा को परमपिता परमाता में लगा देना चाहिए अन्यथा जीवन संघर्ष में रहेगा। दिमाग के अंदर से टॉक्सीन निकलते रहेंगे।
उन्होंने कहा कि जीवन के अंतिम पड़ाव में हमें एक दूसरे की सेवा करनी है। अगर हम किसी की सेवा करेंगे तो वह भी हमारी सेवा करेगा। इसी उद्देश्य के साथ प्रत्येक मानव के अंदर परमपिता परमात्मा के दर्शन करने हैं। सबको अपना भाई, अपना पिता, अपनी बहन, अपने दोस्त समझना है।
जब हम किसी की पीड़ा को हरते हैं, तो दूसरा भी हमारी पीड़ा हरता है। वृद्धों की सेवा करना ईश्वर की सेवा करना है। यही मानव का धर्म है। सभी को वृद्ध होना है, मानव की सेवा ही राष्ट्र सेवा है।
बिजनौर। निवर्तमान सांसद राजा भारतेन्द्र सिंह ने प्रावैधिक शिक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार जितिन प्रसाद से मिल कर नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के गांव राहतपुर में नवनिर्मित पॉलिटेक्निक स्कूल में शिक्षण कार्य शुरू करवाने के लिए उन्हें पत्र सौंपा।
इस पर मंत्री ने संयुक्त निदेशक प्रावैधिक शिक्षा ज्योति लाल वर्मा से जानकारी प्राप्त की। संयुक्त निदेशक ने बताया कि उक्त स्कूल को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप माडल में भेज दिया गया है। निवर्तमान सांसद राजा भारतेन्द्र सिंह ने मंत्री को बताया कि जमीन और भवन में सरकारी करोड़ों रुपए लगा है। इस स्कूल में सरकार शीघ्र ही अनुदेशकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों की नियुक्ति करे, जिससे रोजगारपरक प्रशिक्षण प्राप्त कर युवाओं और आम जनमानस को इसका लाभ मिल सके। इस पर प्रावैधिक शिक्षा मंत्री ने राजा भारतेन्द्र सिंह को आश्वस्त किया कि वह इस संबंध में शीघ्र पूर्ण जानकारी प्राप्त कर शीघ्र अतिशीघ्र स्कूल में शिक्षण कार्य शुरू करवाने का प्रयास करेंगे।
दुनिया के देश आधुनिक युद्धास्त्र बनाने में लगे हैं।परमाणु बम, हाइड्रोजन बम के आगे के विनाशक बम पर काम चल रहा है। सुपर सोनिक मिसाइल बन रही हैं, किंतु लगता है कि आधुनिक युद्ध इन सबसे अलग तरह के अस्त्र−शस्त्रों के लड़ा जाएगा। अलग तरह के युद्ध होंगे। आने वाले युद्ध सीमा पर नहीं, शहरों में लड़े जाएगे। घरों में लड़े जाएगे। गली–मुहल्लों में लड़े जाएंगे। अभी से हमें इसके लिए सोचना और तैयार होना होगा। पुणे इंटरनेशनल सेंटर द्वारा आयोजित ‘पुणे डॉयलॉग’ में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने कहा कि भविष्य में खतरनाक जैविक हथियार दुनिया के लिए गंभीर परिणाम साबित हो सकता है। दुनिया के लिए किसी भी जानलेवा वायरस को हथियार बनाकर इस्तेमाल करना गंभीर बात है। एनएसए डोभाल ने अपने बयान में कोरोना वायरस का उदाहरण देते हुए जैविक हथियारों का मुद्दा उठाया। ‘आपदा एवं महामारी के युग में राष्ट्रीय सुरक्षा की तैयारियों ’ पर बोलते हुए अजीत डोभाल ने कहा कि आपदा और महामारी का खतरा किसी सीमा के अंदर तक सीमित नहीं रहता और उससे अकेले नहीं निपटा जा सकता। इससे होने वाले नुकसान को घटाने की जरूरत है। अभी तक पूरी दुनिया इस खतरे से जूझ रही है कि परमाणु बम किसी आतंकवादी संगठन के हाथ न लग जाए। उनके हाथ में जाने से इसे किस तरह रोका जाएॽ उधर आतंकवादी नए तरह के हथियार प्रयोग कर रहे हैं। शिक्षा बढ़ी है तो सबका सोच बढ़ा है। दुनिया के सुरक्षा संगठन समाज का सुरक्षित माहौल देने का प्रयास कर रहे हैं।आंतकवादी घटनाएं कैसे रोकी जाएं, ययोजनाएं बना रहे हैं। आंतकवादी इनमें से निकलने के रास्ते खोज रहे हैं। वे नए−नए हथियार बना रहे हैं। अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सैंटर पर हमले से पहले कोई कल्पना भी नहीं कर सकता था कि विमान को भी घातक हथियार के रूप में प्रयोग किया जा सकता है। इसमें विमानों को बम की तरह इस्तेमाल किया गया। माचिस की तिल्ली आग जलाने के लिए काम आती है। बिजनौर में कुछ आंतकवादी इन माचिस की तिल्लियों का मसाला उतार कर उसे गैस के सिलेंडर में भर कर बम बनाते विस्फोट हो जाने से घायल हुए थे। हम विज्ञान और कम्यूटर की ओर गए। हमारे युद्धास्त्र कम्यूटरीकृत हो रहे हैं। उधर शत्रु इस सिस्टम को हैक करने के उपाए खोज रहा है। लेजर बम बन रहे हैं। हो सकता है कि हैकर शस्त्रों के सिस्टम हैक करके उनका प्रयोग मानवता के विनाश के लिए कर बैठें। बनाने वालों के निर्दे कोड से बने बनाए शस्त्र हैकर के इशारे पर चलने लगें। रोगों के निदान के लिए वैज्ञानिक वायरस पर खोज रहे हैं। उनके टीके बना रहे हैं। दवा विकसित कर रहे हैं, तो कुछ वैज्ञानिक इस वायरस को शस्त्र के रूप में प्रयोग कर रहे हैं। साल 1763 में ब्रिटिश सेना ने अमेरिकियों पर चेचक के वायरस का इस्तेमाल हथियार की तरह किया। 1940 में जापान की वायुसेना ने चीन के एक क्षेत्र में बम के जरिये प्लेग फैलाया था। 1942 में जापान के 10 हजार सैनिक अपने ही जैविक हथियारों का शिकार हो गए थे। हाल ही के दिनों में आतंकी गतिविधियों के लिए जैविक हथियार के इस्तेमाल की बात सामने आई है। इससे हमें सचेत रहना होगा। सीमाओं की सुरक्षा के साथ इन जैविक शास्त्रों से निपटने के उपाए खोजने होंगे। चीन की लैब में विकसित हो रहा कोरोना का वायरस अगर लीक न होता तो आने वाले समय में उसके किस विरोधी देश में फैलता यह नहीं समझा जा सकता, क्योंकि आज चीन की एक–दो देश छोड़ पूरी दुनिया से लड़ाई है। लगता है कि आधुनिक युद्ध कोरोना की तरह शहरों में, गलियों में और भीड वाली जगह में लड़ा जाएगा। किसी विषाक्त वाररस से हमें कारोना के बचाव की तरह जूझना होगा। बुजुर्ग कहते आए हैं कि ईश्वर जो करता है, अच्छा करता है। हर मुसीबत में कोई संदेश, कोई भविष्य के लिए तैयारी होती है। ऐसा ही शायद कोरोना महामारी के बारे में माना और समझा जा सकता है। जब यह महामारी फैली तो इसके लिए पूरा विश्व तैयार नहीं था। इसके फैलने पर सब आश्चर्यचकित से हो गए किसी की समझ नहीं आया। आज डेढ़ साल से ज्यादा हो गया, इसकी दुष्ट छाया से हमें मुक्ति नहीं मिली।आंकड़ों के अनुसार इस दौरान पूरी दुनिया में 50 लाख से ज्यादा मौत हुईं हैं। जब यह महामारी आई तो किसी को न इसके बारे में पता था, न ही इसके लिए कोई तैयार था। आज डेढ़ साल के समय में दुनिया ने इसके अनुरूप अपने को तैयार कर लिया। वैक्सीन बनाई ही नहीं, तेजी से लगाई भी जा रही है। ये सब जानते हैं कि कोराना अभी गया नहीं, फिर भी अधिकतर लोग लापरवाह हो गए हैं। इसके प्रति बरते जाने वाले सुरक्षा उपाए करने छोड़ दिए। हमने इसके साथ जीना सीखा लिया। आज पूरी दुनिया कोरोना वायरस की मार झेल रही है। भविष्य के जैविक हथियारों के खिलाफ सुरक्षा रणनीति को लेकर अजीत डोभाल ने कहा कि देश को अब नई रणनीति बनाने की जरूरत है। चीन का नाम लिए बिना अजीत डोभाल ने कहा कि बायोलॉजिकल रिसर्च करना बेहद जरूरी है। लेकिन इसकी आड़ में इसका दुरुपयोग किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि ऐसी रणनीति बनाई जाए जो हमारे मकसद को पूरा करे और हमारा नुकसान कम से कम हो। कोरोना से युद्ध के बाद देश चिकित्सा सुविधा का विस्तार कर रहा है। कोरोना की दूसरी लहर में आक्सीजन की मारामारी मची। आज हम जिला स्तर पर सरकारी अस्पताल में अक्सीजन बनाने के संयंत्र लगा चुके हैं। जिला स्तर तक मेडिकल कॉलेज बनाना शायद इसी रणनीति का भाग है। जगह –जगह आधुनिक अस्पताल बन रहे हैं। वैक्सीन विकास का काम भी इसी की कड़ी का एक हिस्सा है। प्रकृति के दोहन के दुष्परिणाम से होने वाली आपदाएं हमें झेलनी होंगी। उसके लिए तैयार होना होगा और काम करना होगा। चिकित्सा सुविधाएं गांव−गांव तक पहुंचानी होंगी। स्वास्थ्य वर्कर गांव–गांव तक तैयार करने होंगे। आपदा नियंत्रण के लिए जन चेतना पैदा करने के लिए गांव−गांव तक वालियंटर बनाने और उन्हें प्रशिक्षित करना होगा। हमला किस तरह का होगा, उसका रूप क्या होगा, नहीं कहा जा सकता। बस नए हालात और परिस्थिति के लिए हम अपने और अपने समाज को तैयार कर सकतें हैं।
18 नवंबर को अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मनाएगा इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाइजेशन
बिजनौर। 18 नवंबर 2021 को इंटरनेशनल नेचुरोपैथी ऑर्गेनाइजेशन अंतरराष्ट्रीय प्राकृतिक चिकित्सा दिवस मनाने जा रहा है।
आईएनओ यूनिट बिजनौर के अध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र सिंह ने इस संबंध में बताया कि इंटरनेशनल नेचुरोपैथी आर्गेनाईजेशन यूनिट बिजनौर 2021 से 2023 तक के लिए जनपद बिजनौर के पदाधिकारियों का पुनः मनोनयन होना है। इसके लिए पदाधिकारियों की तीन मीटिंग होनी हैं। जो 3 मीटिंग में नहीं आते, उन्हें स्वयं ही निष्क्रिय माना जाएगा।
देहरादून। उत्तराखंड के त्यूनी क्षेत्र में रविवार सुबह एक यूटिलिटी वाहन के गहरी खाई में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई और चार अन्य घायल हो गए। चकराता पुलिस थाना के प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि बायला-पिंगुवा मार्ग पर एक निजी यूटिलिटी वाहन करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया, जिससे छह लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बस त्यूनी से विकासनगर जा रही थी। एसडीएम चकराता सौरभ असवाल ने बताया घटनास्थल के लिए चकराता और त्यूणी तहसील से राजस्व टीम मौके के लिए रवाना कर दी गई है।
पुलिस के मुताबिक, हादसे के पीछे ओवरलोडिंग एक वजह हो सकती है। कहा जा रहा है कि जिस रूट से ये यूटिलिटी निकल रही थी, वहां ज्यादा वाहन नहीं हैं, इसलिए बड़ी संख्या में लोग एक ही वाहन में सवार थे।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि.) ने दुर्घटना में हुई मौतों पर दुख व्यक्त किया है और अधिकारियों को घायलों के इलाज के लिए हरसंभव मदद देने का निर्देश दिया है। घटना की सूचना मिलने के बाद चकराता के विधायक और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह और धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी भी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है।
बिजनौर। धनतेरस, छोटी दीपावली व दीपावली पर्व को लेकर शहर के बाजारों में रौनक आने लगी है। बाजारों में स्टॉल सज गए हैं। फुटपाथ पर सामान बिक्री करने वालों ने भी अपना सामान सजा दिया है। इसी के साथ शहर के भीड़ भरे बाजारों में दुपहिया वाहनों का प्रवेश रोकने के लिए भी पुलिस मुस्तैद हो गई है। नगर पालिका से घंटाघर तक वाहनों के लिए नोएंट्री जोन घोषित किया हुुआ है। एसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने बताया कि त्योहार को लेकर भीड़भाड़ वाले स्थानों पर विशेष पुलिस बल तैनात किया गया है। महिला पुलिस कर्मियों को भी विशेष रूप से लगाया गया है।
दीपावली को लेकर शहर के बाजारों में लोगों की भीड़ भी बढ़ने लगी है। इसके बावजूद खरीदारों की संख्या कम बताई जा रही है। इसी के साथ यहां सुरक्षा के इंतजाम भी कड़े किए जा रहे हैं। पुलिस ने नाकेबंदी के साथ-साथ पुलिस राइडर गश्त भी बढ़ा दी है।
बाजारों में स्वदेशी वस्तुओं की भरमार शहर के बाजारों में स्वदेशी वस्तुओं की भरमार है। इस बार चीनी वस्तुओं का आयात नहीं होने की वजह से स्वदेशी वस्तुएं ही बिक्री के लिए बाजार में उपलब्ध हैं। हालांकि स्वदेशी वस्तुओं पर भी महंगाई की मार है।
फुटपाथ पर सज गए दीपक व सजावटी सामान के बाजार फुटपाथ पर मिट्टी के दीपक और सजावटी सामान का बाजार भी सज गए हैं। मिट्टी के दीपक भी कई तरह के उपलब्ध हैं, जबकि सजावटी सामान भी बाजार में आने वालों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
नई दिल्ली (एजेंसी)। अक्तूबर का महीना आज समाप्त हो रहा है। कल नवंबर महीने की शुरुआत यानि कि सोमवार को हो रही है। सभी जानते हैं कि हर महीने की शुरुआत में बैंक, सरकारी ऑफिसों और प्राइवेट सेक्टर में कुछ न कुछ नियमों का परिवर्तन जरूर होता है। ये वो बदलाव होते हैं जिनका असर हमारी और आपकी जिंदगी पर सीधा पड़ता है।
LPG सिलेंडर की कीमतों में होगा इजाफा अक्तूबर महीने की शुरुआत में एक रिपोर्ट आई थी जिसमें कहा गया था कि आने वाले दिनों में एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में इजाफा हो सकता है। एलपीजी के मामले में लागत से कम मूल्य पर बिक्री से होने वाला नुकसान (अंडररिकवरी) 100 रुपये प्रति सिलेंडर पर पहुंच चुका है। इस वजह से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। विदित हो कि घरेलू एलपीजी की कीमतें पिछले 6 सितंबर को 15 रुपये बढ़ाई गई थीं। इसके बाद दिल्ली में 14.2 किलोग्राम के गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर का दाम 899.50 रुपये हो गया, वहीं देश के कई शहरों में यह 1000 रुपये तक पहुंच गया है।
गैस सिलेंडर बुकिंग के लिए जरूरी होगा OTP
1 नवंबर से एलपीजी सिलेंडर की बुकिंग के लिए OTP जरूरी होगा। जब आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एलपीजी सिलेंडर बुक करेंगे तब आपको एक OTP आएगा। सिलेंडर डिलीवरी के समय आपको वह ओटीपी बताना होगा।
पेंशनभोगियों के लिए SBI शुरू कर रहा विशेष सुविधा
1 नवंबर से SBI अपने ग्राहकों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत कर रहा है। इसके बाद पेंशनर्स को जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए बैंक नहीं जाना होगा। बैंक की तरफ से ट्वीटर पर दी गई जानकारी के अनुसार कोई भी पेंशनभोगी 1 नवंबर से वीडियो काॅल के जरिए अपना जीवन प्रमाणपत्र जमा कर सकेगा।
दिवाली और छठ पर स्पेशल ट्रेन
दिवाली और छठ पूजा की वजह से बड़ी संख्या में लोग शहरों से अपने गांव को वापस जाते हैं जिसकी वजह से अमूमन ट्रेनों में भीड़ काफी बढ़ जाती है। इसी की ध्यान में रखते हुए 1 नवंबर से भारतीय रेलवे छठ और दिवाली पर स्पेशल ट्रेन चलाने जा रहा है।
ट्रेनों की टाइमिंग में होगा बदलाव
रेलवे एक नंवबर से ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव करने जा रहा है। राजस्थान डिविजन में एक नवंबर से 100 ट्रेनों की टाइमिंग बदल जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार आने वाले समय में और भी ट्रेनों की टाइमिंग में बदलाव किया जा सकता है।
कई मोबाइल्स में बंद हो जाएगा WhatsApp
नवंबर की पहली तारीख से कई फोन में वाॅट्सएप बंद हो जाएगा। इसकी बड़ी वजह उन फोन में वाॅट्सएप का सपोर्ट ना करना। 1 नवंबर 2021 के बाद से वॉट्सएप केवल उन स्मार्टफोन्स पर काम करेगा जो Android 4.1 (या उससे ज्यादा), iOS 10 (या उससे ज्यादा), KaiOS 2.5.0 (या उससे ज्यादा) पर काम करेंगे।
कुंवर भारतेंद्र ने उठाई धान उत्पादक किसानों की समस्या। कृषि मंत्री ने किया अपर मुख्य सचिव खाद्य एवं रसद विभाग को निर्देशित।
बिजनौर। पूर्व सांसद कुंवर भारतेंद्र सिंह ने कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सूर्य प्रताप शाही को पत्र सौंप कर धान उत्पादक किसानों की समस्याओं के निवारण का अनुरोध किया है। कृषि मंत्री ने अपर मुख्य सचिव खाद्य एवं रसद विभाग को इस मामले में निर्देशित कर दिया।
पूर्व सांसद ने पत्र में कहा कि उनके विधान सभा क्षेत्र नजीबाबाद में धान उत्पादक किसानों का कहना है कि धान क्रय केन्द्रों पर प्रति किसान 50 कुंटल धान ही लिया जा रहा है। साथ ही प्रति केन्द्र द्वारा एक दिन में मात्र 300 कुंटल धान खरीद के आदेश हैं। नजीबाबाद विधान सभा क्षेत्र में जनपद का सबसे ज्यादा धान उत्पादन होता है। कम खरीद के कारण से किसानों को अपना धान कम कीमत पर व्यापारियों को बेचना पड़ता है। इस कारण धान उत्पादक किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ता है। उन्होंने धान क्रय केन्द्रों पर धान की खरीद को क्षमता बढ़वाने के आदेश करने का अनुरोध किया। इस पर कृषि मंत्री उत्तर प्रदेश सूर्य प्रताप शाही ने अपर मुख्य सचिव खाद्य एवं रसद विभाग को इस मामले में निर्देशित किया है।
वहीं कुंवर भारतेंद्र सिंह ने कहा कि उनके विधान सभा क्षेत्र नजीबाबाद में धान की पैदावार जनपद बिजनौर में सबसे ज्यादा होती है। यह क्षेत्र तराई की भूमिका है। शासन द्वारा खोले गये धान क्रय केन्द्र, क्षेत्र की खरीद के अनुसार कम हैं। उनके द्वारा क्षेत्र भ्रमण के दौरान धान किसानों द्वारा तीन नए धान क्रय केन्द्र खोले जाने का अनुरोध किया गया है।
उन्होंने बताया कि ग्राम गुलालवाली, मथुरापुर मोर, जहीवाला, (विकास खण्ड, नजीबाबाद) में तीन नए धान उप क्रय केंद्र खोले जाने आवश्यक हैं। इस पर कृषि मंत्री ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया है।
बिजनौर। वन विभाग में जंगल राज का बोलबाला हो गया है! दो महिला विभागीय कर्मियों ने एक रेंजर के खिलाफ शारीरिक व मानसिक शोषण की शिकायत डीएफओ से की है! नजीबाबाद रेंज के इस मामले ने विभाग की कलई खोल कर रख दी है।
बताया गया है कि डीएफओ एम. सैमरान ने शिकायत मिलने के बाद संबंधित रेंजर को नोटिस जारी किया है। आरोप है कि उक्त महिला कर्मचारी काफी समय से रेंजर की करतूतों को बर्दाश्त कर रही थीं। अब, जब पानी सिर के ऊपर पहुंच गया तो शिकायत की गई।
रंगीला रेंजर- बताया जाता है कि उक्त रेंजर आशिक मिजाज है। जंगल में मंगल मनाना उसके खानदानी शौक में शामिल है। जंगल में लकड़ी बीनने आने वाली आसपास के गांवों की लड़कियों व महिलाओं से अभद्रता जगजाहिर है!
डीएफओ का कहना- डीएफओ ने बताया कि इस मामले में संबंधित रेंजर को नोटिस दिया गया है। जवाब मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
पहले ही तैयार हो जाती है बचाव की पटकथा! जगजाहिर हैं नोडल क्वेक्स डॉक्टर एसके निगम के कारनामे!
बिजनौर। जनपद में नीम हकीमों द्वारा आएदिन लोगों की जान ली जा रही है लेकिन नोडल क्वेक्स केवल उगाही को अंजाम दे रहे हैं!
गत दिनों चांदपुर के एक अवैध रूप से संचालित नर्सिंग होम में हुई मौत के बाद खूब बवाल हुआ। प्रशासन को काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाने में कामयाबी हासिल हुई। इस हंगामे को होते देख नोडल अधिकारी क्वेक्स एसके निगम चांदपुर पहुंचे और आनन-फानन में उन नर्सिंग होम, अस्पतालों को नोटिस जारी कर दिया, जिनसे वह वर्षों से अवैध उगाही करते चले आ रहे हैं? इसके बाद अस्पताल संचालक और डॉक्टर अपने बचाव के लिए मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में पहुंच गए। बताया जाता है कि डॉ. एसके निगम द्वारा एक बाबू को उनको बचाव की जानकारी के लिए लगा दिया गया!
…और बाबू पर भी नहीं किसी का काबू: बाबू ने ऐसा षड्यंत्र रचा कि डॉक्टर बागबाग हो गए और एक मोटी रकम डॉ. एसके निगम को भेंट स्वरूप दी गई। बचाव के रास्ते की जानकारी मिलने पर सीएमओ साहब भी गदगद हो गए! वह बचाव में दलीलें देते नजर आते हैं। बात यहीं खत्म नहीं हो जाती, दरअसल मामला बरसों पुराना है। बरसों से जो भी नोडल कवेक्स बनाए जाते हैं, उनका एकमात्र उद्देश्य इन झोलाछाप नीम हकीम डॉक्टर से अवैध उगाही करना ही बना हुआ है। डॉक्टर एसके निगम एक वर्ष से ज्यादा से नोडल कवेक्स हैं और लगातार चांदपुर में नीम हकीम को नोटिस जारी कर उगाही करते रहे हैं! जब भी कोई ऐसा मामला फंसता नजर आता है तब वह भारी संख्या में नीम हकीम को नोटिस जारी कर देते हैं और बाद में मामला शांत होने पर अवैध उगाही कर उन्हें अभयदान प्रदान करते हुए अपनी एक निश्चित रकम तय कर लेते हैं। एक नीम हकीम को उगाही की जिम्मेदारी देते हैं या फिर गाड़ी में बैठ कर अस्पताल के बाहर अपने ड्राइवर के माध्यम से उगाही के कार्य को अंजाम देते रहते हैं। इस बार भी कुछ अलग नहीं होने जा रहा है।
तगड़ी हो रही उगाही– नाम न छापने की शर्त पर एक अस्पताल संचालक ने बताया कि उनसे प्रतिमाह ₹ 2 से ₹4000 तक की प्रतिमाह उगाही की जाती है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की डॉ. एसके निगम गरीब मरीजों की जान से खिलवाड़ करने की खुली छूट अवैध रूप से संचालित अस्पतालों व नीमहकीमो को दिए हुए हैं जबकि उनके रिटायरमेंट के कुछ माह शेष हैं। ऐसे में वह कोई मौका हाथ से जाने नहीं देना चाहते और वह सारे नीम हकीम अल्ट्रासाउंड सेंटर से अवैध उगाही के लिए ताबड़तोड़ दौरे कर रहे हैं। यहां उल्लेखनीय है कि छुट्टी के दिन निगम अपनी व्यक्तिगत गाड़ी लेकर उगाही के लिए निकल जाते हैं।
प्रशासन और सरकार की बदनामी- आरोप है कि वह जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार को बदनाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। साथ ही कुछ स्थानीय पार्टी नेताओं व अधिकारियों को एक मोटी रकम प्रतिमाह अपनी उगाही से देते रहते हैं। इस कारण आज तक किसी सत्तारूढ़ पार्टी के नेता या फिर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी उनकी ओर आंख उठाकर भी नहीं देखते। अभी उन्होंने चांदपुर में नौ और नजीबाबाद के भागूवाला में 11 चिकित्सकों को नोटिस जारी कर प्रमाण पत्र मांगे हैं, जबकि पंजीकृत अस्पतालों का रिकॉर्ड सीएमओ ऑफिस में मौजूद रहता है लेकिन इन पर डॉक्टर निगम ध्यान नहीं देते हैं क्योंकि उन्हें तो अवैध उगाही करनी है। उन्हें इससे क्या लेना कि कोई अस्पताल या डॉक्टर पंजीकृत है या नहीं है। अक्सर होता यह भी है कि अस्पताल का पंजीकरण जिस डॉक्टर के नाम से कराया जाता है वह उस हॉस्पिटल में कभी आता ही नहीं है। इस बात की पुष्टि इन अस्पतालों में लगे सीसीटीवी कैमरे से की जा सकती है, लेकिन इस सब को दरकिनार कर नोडल अधिकारी कवेक्स अपने उगाही के धंधे को जारी रखे हुए हैं। इससे सरकार व जिला प्रशासन की बदनामी के साथ ही कार्यशैली पर राशन लगना तो लाजमी है।
किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत जनपद में 1 नवंबर से प्रारंभ होंगी किसान पाठशालाएं।
बिजनौर। किसान कल्याण मिशन के अंतर्गत जनपद में 1 नवंबर से किसान पाठशालाएं प्रारंभ होंगी। यह जानकारी देते हुए उप कृषि निदेशक गिरीश चंद ने अवगत कराया कि जनपद की प्रत्येक न्याय पंचायतों की 2 ग्राम सभाओं में किसान पाठशालाओं का आयोजन किया जाएगा। रवि अंतर्गत न्याय पंचायत के पहले ग्राम में दिनांक 1 व 2 नवंबर को व दूसरी किसान पाठशाला दिनांक 11 में 12 नवंबर को अपराह्न 2:30 बजे से 5:00 बजे तक आयोजित की जाएगी। इन पाठशालाओं के माध्यम से कृषकों को फसल प्रबंधन एवं रवि मौसम में बोई जाने वाली फसलों की तकनीकी जानकारी दिए जाने के साथ साथ गन्ना, पशुपालन, मत्स्य व उद्यान विभाग की योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी जाएगी।
बिजनौर। आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी आशीर्वाद पथ रैली के तहत बिजनौर की चांदपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंचे। जनसभा में हजारों की तादाद में जनसैलाब उमड़ पड़ा, जिसे देख जयंत चौधरी भी स्टेज पर हैरान रह गए। उन्होंने लगभग 20 मिनट जनसभा को संबोधित किया।
आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बिजनौर जिले में भी चुनाव की सरगर्मियां तेज हो गई हैं। इसी को लेकर निकाली जा रही आशीर्वाद पथ रैली में राष्ट्रीय लोकदल (आरएलडी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी चांदपुर पहुंचे। हिंदू इंटर कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में जयंत को सुनने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। जयंत चौधरी ने कहा कि जिस तरह से जनसभा में भीड़ इकट्ठा हुई है, यह भीड़ अब सत्ता परिवर्तन चाहती है।
जयंत चौधरी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारा चुनाव औरंगजेब या पाकिस्तान क्रिकेट टीम के साथ नहीं है। ये चुनाव परिवर्तन और विकास कराने के उद्देश्य से लड़ा जा रहा है।
गठबंधन पर बोलते हुए कहा कि पिछली बार भी साथ मे चुनाव लड़ा था। अभी बातचीत चल रही है जो भी होगा मीडिया को बता दिया जाएगा।
बिजनौर। प्रिया शर्मा का पति कमल शर्मा पूर्व में भी तीन बार प्रिया पर हमला कर चुका है। प्रिया के बहनोई संदीप गौड़ के अनुसार कमल शर्मा ने पूर्व में गाड़ी से टक्कर मारकर प्रिया को मौत के घाट उतारने का प्रयास किया था। इसके अलावा कमल शर्मा ने अपने साथी के साथ मिलकर प्रिया को गोली मारने का प्रयास किया था। प्रिया एक घर में घुस गई थी, जिसके चलते वह अपने में मकसद में कामयाब नहीं हो स्का था। इसकी शिकायत पुलिस से भी की गई थी।
बूढ़े माता-पिता पर टूटा दुःखों का पहाड़
बिजनौर। लगभग 85 वर्षीय गणेश दत्त शर्मा कृष्णा इंटर कालेज जलीलपुर में अध्यापक के पद से रिटायर हैं। वह अपनी पत्नी तथा पोते आर्यमन के साथ बिजनौर स्थित मकान में रहते हैं। उनके पुत्र का देहांत होने के बाद प्रिया ही उनका ख्याल रखती थी और उनके बुढ़ापे का सहारा थी। प्रिया की हत्या से बूढ़े माता-पिता पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। दोनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
पति ले चुका था मेहनत की कमाई के 15 लाख
बिजनौर। शादी के बाद से ही प्रिया के पति ने पैसे के लिए दबाव बनाना शुरू कर दिया था। प्रिया के बहनोई संदीप गौड़ के अनुसार प्रिया शादी के बाद से अब तक कमल को लगभग 15 लाख रूपए दे चुकी थी। इसके बावजूद कमल उसे प्रताड़ित करता रहता था।
पूर्व विधायक रूचि वीरा ने परिजनों को दी सांत्वना
बिजनौर। प्रिया शर्मा की हत्या की सूचना मिलते ही पूर्व सदर विधायक रूचि वीरा अपने समर्थकों के साथ जिला अस्पताल पहुंच गई। उन्होंने मृतका के माता-पिता व अन्य परिजनों को सांत्वना दी। रूचि वीरा ने कहा कि दु:ख की इस घड़ी में वह उनके साथ खड़ी हैं, जिसने भी इस घटना को अंजाम दिया है, उसे कड़ी से कड़ी सजा दिलाएंगी। उन्होंने प्रिया शर्मा के अच्छे व्यवहार की प्रशंसा करते हुए कहा कि वह एक अच्छी प्रवक्ता व सशक्त महिला थी। वहीं कालेज का सभी स्टाफ भी जिला अस्पताल पहुंचा और शोकाकुल परिजनों का ढांढस बंधाया।
दिवंगत भाई के बेटे से था अथाह प्यार
बिजनौर। आरबीडी की प्रवक्ता प्रिया के भाई अभिलाष का लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व देहांत हो गया था।अभिलाष के तीन बच्चे हैं। उसकी पत्नी ज्योति अपने बेटी इति व बेटे आदी के साथ चांदपुर में पैतृक गांव में रहती हैं। परिजनों के अनुसार प्रिया अपने भाई अभिलाष के दूसरे पुत्र आर्यमन (9 वर्ष) से बहुत प्यार करती थीं। वह प्रिया की आंखों का तारा था। इसी के चलते प्रिया अपने साथ बिजनौर अपने पास रखती थी। आर्यमन भी प्रिया से बहुत प्यार करता है। बुआ की मौत के बाद आर्यमन सदमे में है।
सैन फ्रांसिस्को (एजेंसी)। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक ने अपना नाम बदल दिया है। फेसबुक ने कंपनी का नाम बदलकर ‘मेटा’ करने की घोषणा कर दी है। पिछले कुछ दिनों से फेसबुक के नाम बदलने जाने की अटलकें लगाई जा रही थीं। कंपनी के फाउंडर और सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने नए नाम का ऐलान कर दिया है।
जुकरबर्ग ने एक वार्षिक डेवलपर्स सम्मेलन के दौरान कहा, ‘हमने सामाजिक मुद्दों से संघर्ष करके और बंद प्लेटफार्मों के नीचे रहकर बहुत कुछ सीखा है, और हमने जो कुछ भी सीखा है उसे लागू करने और उसकी मदद से अगले अध्याय को बनाने का समय आ गया है।’ उन्होंने आगे कहा कि “हमारे एप्स और उनके ब्रांड, वे नहीं बदल रहे हैं।
यानी यह परिवर्तन फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप जैसे व्यक्तिगत प्लेटफॉर्म पर लागू नहीं होता है, केवल मूल कंपनी का नाम बदलकर ‘मेटा’ किया गया है, जिसके अंतर्गत ये सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स आते हैं।
मार्क जुकरबर्ग लंबे समय से अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की दोबारा ब्रान्डिंग करना चाह रहे थे। वे इसे एकदम अलग पहचान देना चाहते हैं, एक ऐसी पहचान जहां फेसबुक को सिर्फ एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के तौर पर ना देखा जाए। अब उसी दिशा में आगे बढ़ते हुए फेसबुक का नाम बदलकर ‘मेटा’ किया गया है।
कंपनी का फोकस अब एक मेटावर्स बनाने पर है जिसके जरिए एक ऐसी वर्चुअल दुनिया का आगाज होगा जहां पर ट्रांसफर और कम्यूनिकेशन के लिए अलग-अलग टूल का इस्तेमाल किया जा सकेगा।
WhatsApp यूजर्स के लिए पैसे कमाने का मौका, जानिए क्या है ऑफर
नई दिल्ली (एजेंसी)। WhatsApp पेमेंट सर्विस भारत में कुछ समय से चल रही है। WhatsApp के जरिए एक दूसरे को पैसे भेज सकते हैं। ये दरअसल UPI पर ही काम करता है। पहले आपको व्हाट्सएप पे सेटअप करना होता है फिर आप पेमेंट कर सकते हैं। WhatsApp अब अपने प्लैटफॉर्म पर ज्यादा से ज्यादा लोगों को पेमेंट सर्विस यूज करने के लिए एनकरेज करने की तैयारी में है। इसके लिए अब यूजर्स को कैशबैक मिलने शुरू हो गए हैं।
WhatsApp ने यूजर्स को पैसे सेंड करने पर 51 रुपये का कैशबैक देना शुरू कर दिया है। पिछले महीने ही कंपनी ने भारत में UPI बेस्ड पेमेंट शुरू किया था। आने वाले समय में Paytm और PhonePe को टक्कर मिलने वाली है।
WhatsApp ने फिलहाल एंड्रॉयड ऐप के लिए बैनर डिस्प्ले किया है। यहां चैट के टॉप में Give Cash, Get 51 back’ लिखा है। कंपनी के मुताबिक अलग अलग कॉन्टैक्ट को पैसे भेज कर पांच बार 51 रुपये का कैशबैक जीत सकते हैं।
अच्छी बात ये है कि इस ऑफर के तहत कोई मिनिमम अमाउंट नहीं रखा गया है। यानी आप 10 रुपये किसी को भेज कर भी 51 रुपये का कैशबैक व्हाट्सएप से पा सकते हैं। इसकी लिमिट पांच बार ही है।
नोट करने वाली बात ये है कि अभी ये कैशबैक ऑफर एंड्रॉयड के बीटा वर्जन व्हाट्सएप यूजर्स के लिए ही है। जल्द ही कंपनी इसे सभी यूजर्स के लिए रोल आउट कर सकती है, क्योंकि कंपनी ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को अपने प्लेटफॉर्म पर UPI बेस्ड ट्रांजैक्शन कराना चाहती है।
Paytm, PhonePe और Google Pay भारत में पॉपुलर UPI बेस्ड मनी ट्रांसफर प्लेटफॉर्म माने जाते हैं। Google Pay में भी कैशबैक दिए जाते रहे हैं। अब व्हाट्सएप भी उन्हीं के तर्ज पर चल रहा है।
कैशबैक के लिए वॉट्सऐप ने गूगल Pay की तरह ही कार्ड्स की भी शुरुआत की है। ये दरअसल पर्सनलाइज्ड एक्स्पीरिएंस के लिए है। ये फीचर भी एंड्रॉयड बीटा यूजर्स के लिए ही उपलब्ध होगा। (UHN)
काफी मशक्कत के बाद हो सकी शिनाख्त, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
बिजनौर। थाना कोतवाली नगर क्षेत्र में एक शिक्षिका की गोली मारकर दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हुई वारदात से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एसपी व एएसपी सिटी ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस आसपास के घरों की सीसीटीवी फुटेज भी खंगाल रही है।
जिला मुख्यालय पर कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत साकेत कॉलोनी में शिक्षिका (32 वर्ष) को अज्ञात बाइक सवार दो व्यक्तियों ने गोली मार दी। गंभीर घायल अवस्था में महिला को हॉस्पिटल भेजा गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मौके से मोबाइल व पर्स कब्जे में लिया है। गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग घटनास्थल पर जमा हो गए।
काफी मशक्कत के बाद महिला की पहचान प्रिया दत्त शर्मा पत्नी कमल शर्मा आरबीडी कॉलेज में शिक्षिका के रूप में हुई। परिजनों का कहना है कि उसका अपने पति से ही विवाद चल रहा था और पहले भी वह हमला करने का प्रयास कर चुका था। परिजनों ने शिक्षिका के पति पर ही हत्या का आरोप लगाया है।
वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय लोगों से पूछताछ के आधार पर हत्या के कारण जानने में जुटी हुई है। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह, एएसपी सिटी डॉ. प्रवीण रंजन सिंह ने पुलिसबल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि महिला की हत्या के खुलासे के लिए तीन टीमों को लगाया गया है।
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक महिला की शिनाख्त प्रिया शर्मा पुत्री गणेश के रूप में हुई। वह बिजनौर की वीआईपी कॉलोनी की रहने वाली थीं। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज, मौके पर पड़े मोबाइल फोन और स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
लखनऊ। दीपावली के दौरान दो से 11 नवंबर तक ड्यूटी करने वाले ड्राइवर-कंडक्टर समेत कर्मचारी और अधिकारी को प्रोत्साहन भत्ता मिलेगा। निगम प्रशासन ने नौ दिनों तक उपस्थित होकर ड्यूटी करने वाले नियमित और संविदा चालक/परिचालक औसतन किलोमीटर बस संचालन पर प्रतिदिन 350 रुपये व एक मुश्त 3150 का विशेष प्रोत्साहन का भुगतान करेगा।
वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के बीच बस संचालन पर न्यूनतम 300 किमी. पर 250 रुपये मिलेगा। वहीं तय किलोमीटर से अधिक किमी. बस चलाने पर 55 पैसे प्रति किमी की दर से अतिरिक्त मानदेय मिलेगा। 10 दिन लगातार ड्यूटी करने वाले डिपो कार्यशाला एवं क्षेत्रीय कार्यशाला में कार्यरत कार्मिकों को एक मुश्त 12 सौ व नौ दिन ड्यूटी करने वाले कार्यशाला कार्मिकों को एक मुश्त एक हजार प्रोत्साहन मिलेगा।
अधिकारी को 10 हजार मिलेगा
क्षेत्रीय प्रबंधक को दस हजार रुपये की स्वीकृति दी गई है। जिसका वितरण क्षेत्रीय समिति की संस्तुति पर पर्व अवधि के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले क्षेत्र के कर्मचारियों में बांटेंगे। एआरएम 50 रुपये प्रति निगम एवं अनुबंधित बस के आधार पर प्रोत्साहन पाएंगे। जोकि स्वयं नहीं लेंगे, बल्कि डिपो के उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों में वितरण करेंगे।
स्टेशन इंचार्ज को पांच हजार पुरस्कार
मुख्य बस स्टेशनों पर तैनात कार्मिकों व पर्यवेक्षकों को पांच हजार रुपये प्रति बस स्टेशन की दर से 80 हजार रुपये की स्वीकृति की गई है। दीपावली के पर्व पर संचालन व्यवस्था बनाये रखने में उत्कृष्ट कार्य करने पर पांच हजार रुपये मिलेगा।
तीन आरएम व दस एआरएम को प्रशस्ति पत्र मिलेगा
क्षेत्रीय एवं डिपो स्तर पर प्रोत्साहन सर्वाधिक लोड फैक्टर, बस संचालन, प्रति बस आय, डीजल औसत प्राप्त करने वाले तीन क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सेवा प्रबंधक व 10 डिपो के एआरएम को निगम प्रबंधक प्रशस्ति पत्र देगा।
नई दिल्ली। BSNL ने अपने 99 रुपये वाले पोस्टपेड प्लान को बिलिंग सिस्टम से हटा दिया है। कंपनी का यह प्लान 1 सितंबर से डिस्कंटिन्यू हो गया है। ऐसे में अब बीएसएनएल यूजर इस प्लान को सब्सक्राइब नहीं करा सकते हैं। कंपनी ने 99 रुपये वाले प्लान के मौजूदा यूजर्स को 199 रुपये वाले प्लान पर माइग्रेट कर दिया है, जिससे उनके मंथली रेंटल में भी बढ़ोतरी हो गई है।
99 रुपये वाले प्लान के यूजर्स को इस महीने बढ़े हुए चार्ज के साथ मोबाइल बिल रिसीव हुआ। इससे कई यूजर्स को तगड़ा झटका लगा। कुछ यूजर्स ने इसे कस्टमर केयर पर कॉल करके समझने की कोशिश भी की। अक्टूबर 2021 के बिल में कंपनी ने 100 रुपये का अडिशनल सिक्योरिटी डिपॉजिट जोड़ दिया था। इस वजह से यूजर्स के पिछले प्लान का अब मंथली रेंटल 199 रुपये हो गया है। जिन यूजर्स को पहले 99 रुपये+GST का बिल मिलता था, अब उन्हें प्लान रिवाइज होने के बाद 299 रुपये+GST वाला बिल मिल सकता है।
ये यूजर अभी भी उठा सकते हैं 99 रुपये वाले प्लान का फायदा बीएसएनएल ने कहा है कि 99 रुपये वाले प्लान को हटाने के साथ ही इसके सब्सक्राइबर्स को कंपनी के अब सबसे सस्ते मंथली रेंटल प्लान यानी 199 रुपये पर माइग्रेट कर दिया गया है। इसके साथ ही बीएसएनएल ने साफ किया कि जिन यूजर ने 99 रुपये वाले प्लान को ऐनुअल पेमेंट स्कीम के तहत सब्सक्राइब कराया था, वे अभी भी इस प्लान पर बने रहेंगे। इन यूजर्स को कंपनी ऐनुअल पेमेंट या अडवांस रेंटल पीरियड के खत्म होने के बाद 199 रुपये वाले प्लान पर शिफ्ट करेगी।
199 रुपये वाले प्लान में मिलने वाले बेनिफिट बीएसएनएल का यह पोस्टपेड प्लान देशभर में किसी भी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट के साथ आता है। हर दिन 100 फ्री एसएमएस देने वाले इस प्लान में आपको 25जीबी डेटा मिलता है। खास बात है कि कंपनी इस प्लान में 75जीबी तक का डेटा रोलओवर बेनिफिट भी दे रही है।
नहीं बदला तालिबान, सिखों को धर्म बदलने का फरमान अशोक मधुप −−− अफगानिस्तान के कब्जे के दो माह बाद भी तालिबान का रवैया वही है, जो बीस साल पहले था। खस्ता हाल और भूखे देश को चलाने के लिए उसे मदद चाहिए,वह भी अपनी शर्तों पर।
अफगानिस्तान के हालात को लेकर दुनिया भर के देश चिंतित हैं। सब चाहते हैं कि अफगानिस्तान में विकास हो। बाकी जनता की समस्याएं हल हों। हालात सामान्य हो। लोगों को भरण-पोषण की चीजें उपलब्ध हों। पर अफगानिस्तान पर काबिज अपने एजेंडे से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। उसका क्रूरता का चेहरा वैसा ही है जैसा बीस साल पहले था। उसने उस पर कोई मुखौटा नहीं लगाया। कोई आवरण नहीं ओढ़ा। उनको दुनिया से अपने लिए मदद चाहिए, वह भी अपनी शर्तों पर। उन्हें न मानवता से कुछ लेना है, न मानव समाज से। अभी रूस ने अफगानिस्तान के मुद्दे पर मेजबानी की। इसमें तालिबान प्रतिनिधियों ने भाग लिया। भारत ने भी बात की। भारत ने सहायता का आश्वासन भी दिया। चीन ने युद्धग्रस्त देश अफगानिस्तान को 10 लाख अमेरिकी डॉलर उपलब्ध कराए हैं। तालिबान के प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने बताया कि चीन ने यह आर्थिक मदद दी है और मानवीय मदद (विशेष रूप से भोजन और दवाओं के लिए) के तौर पर पांच लाख अमेरिकी डॉलर और उपलब्ध कराने का वादा भी किया है। अफगानिस्तान की आर्थिक हालात ठीक नहीं हैं। वहां भोजन का संकट हैं। पेट भरने के लिए लोग अपनी बेटियां तक बेच रहे हैं। वहां न जरूरत का समान है, न ठंड से बचने के लिए कपड़े। इस हालात से दुनिया अफगानिस्तान की जनता के बारे में सोच रही है। चिंताकर रही हैं, किंतु अफगानिस्तान पर काबिज तालिबान का रवैया कुछ और ही कहता है। उनके आचरण से लगता है कि पिछले 20 साल में उन्होंने अपने में कोई बदलाव नहीं किया। उनका एजेंडा वही है। वे कट्टर इस्लामवाद से पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।सत्ता पर कब्जा करने के बाद तालिबान ने मान्यता पाने के लिए सभी धर्मों को साथ लेकर चलने का दावा किया था। लेकिन अब अल्पसंख्यकों के लिए वहां सुरक्षा हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। तालिबान ने वहां रहने वाले सिखों को फरमान जारी करते हुए कहा है कि या तो इस्लाम कुबूल कर लो या फिर देश छोड़ दो। इतना ही नहीं इस्लाम कबूल न करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। तालिबान ने सत्ता संभालते ही जेल में बंद सभी कैदियों को रिहा कर दिया। अब ये रिहा कैदी उन्हें सजा देने वाले न्यायधीश को खोज रहे हैं। न्यायधीश अपनी जान बचाते घूम रह हैं। अफगानिस्तान से भागी 26 महिला जज ग्रीस में शरण लिए हैं। अफगानिस्तान में तालिबान के आने के बाद लगा था कि चीन पाकिस्तान और रूस तथा आसपास के कुछ इस्लामिक कंट्री उसे तुरंत मान्यता दे देंगे। पाकिस्तान तो इस अभियान के लिए सक्रिय भी हुआ। इतना सब होने के दो माह बाद भी अब तक एक भी देश तालिबान सरकार को मान्यता नहीं दे सका। इसका सबसे बड़ा कारण यह रहा कि अमेरिका से वार्ता में उसने वायदा किया था कि वह देश में मौजूद सभी संगठनों को साथ लेकर सरकार बनाएगा। अफगानिस्तान से सटे देश चाहते हैं कि अफगानिस्तान में शांति रहे। वहां की जनता को जरूरत की चीज आराम से मिलती रहे, किंतु यह सब आपके−मेरे चाहने और सोचने से होने वाला नही हैं। उसके लिए तो तालिबान को ही अपने रवैये में परिवर्तन करना होगा। उसे ही अपने को इस योग्य बनाना होगा कि दुनिया स्वयं सहायता के लिए आगे आए।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के विधानसभा मलिहाबाद से संभावित प्रत्याशी व प्रदेश सचिव व्यापार सभा सोनू कनौजिया ने प्रेस वार्ता आयोजित कर पत्रकारों को सम्मानित किया।
ग्राम सहिलामऊ गंगा केवल ढाबा पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव व्यापार सभा सोनू कनौजिया द्वारा प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। उन्होंने भाजपा पर हमलावर होते हुए जमकर निशाना साधा। प्रदेश सचिव ने बताया कि भाजपा के लिये दोबारा सरकार में आने के सभी रास्ते बंद हो चुके हैं। किसान नौजवान, व्यापारी, गरीब सभी भाजपा सरकार से परेशान हैं। भाजपा से मुक्ति पाने के लिये आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में जनता वोट के ज़रिए उन्हें बाहर का रास्ता दिखायेगी। रसोई गैस के दाम दिन प्रतिदिन महंगे होने के कारण महिलाओं ने चूल्हे पर खाना बनाना शुरू कर दिया है। बिजली दरों में सरकार लगातार बढ़ोत्तरी करती जा रही है। योगी सरकार के अपराध नियंत्रण की पोल खुल गईं है। अपराधी दिनदहाड़े घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। बिना किसी डर के अपराध व अपराधियों की संख्या चरम सीमा पर पहुँच गई है। सोनू कनौजिया ने भाजपा पर तीख़े वार करते हुए कहा कि चुनाव सिर पर आता देख भाजपा बौखला गई है। सपा सरकार के कार्यों का उद्घाटन करने में जुट गई है, जबकि हक़ीक़त यह है कि भाजपा ने सिर्फ़ विकास के नाम पर लोगों को बांटने का काम किया है। समाजवादी पार्टी के कार्यों को अपना बताने के अलावा भाजपा के पास कुछ नहीं बचा है। आगामी विधानसभा के चुनाव में भाजपा के झूठे वादों और लुभावने भाषण से अब जनता प्रभावित होने वाली नहीं है।
उन्होंने प्रेस वार्ता में मौजूद पत्रकारों का माला पहनाकर सम्मानित किया। प्रदेश सचिव ने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है। यही एक माध्यम है, जिनके द्वारा सच्चाई सामने आ जाती है। इस मौके पर कई दर्जन पत्रकार शमिल हुए।
लखनऊ। भारत रक्षा मंच के तत्वाधान में आयोजित सात दिवसीय हिंदुत्व राष्ट्र से प्रेरित श्री राम कथा उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंद्रपुरी कॉलोनी महर्षि विद्या मंदिर के श्री विनोद तिवारी जी सत्संग हाल में आयोजित की गई।
श्री राम कथा में देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए भिन्न-भिन्न सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भारत रक्षा मंच के विषयों पर अपने अपने विचार व्यक्त किए। भारत रक्षा मंच के पदाधिकारी बंधु, माताएं, बहनें, देवियों और सज्जनों, युवा साथियों ने इस भक्ति समागम को भव्य बनाने में अहम योगदान दिया। आचार्य श्री अनुराग बाजपेई जी ने समस्त श्रोता बंधुओं को हिंदुत्व राष्ट्र से प्रेरित श्री राम कथा के रसपान से भक्तों को सराबोर कराया। भारत रक्षा मंच के पूर्णकालिक विस्तारक आशीष बाजपेई जी ने बताया कि भारत रक्षा मंच देश के विभिन्न प्रांतों एवं राज्यों में हिंदुत्व राष्ट्र से प्रेरित श्री राम कथा का आयोजन कराता रहेगा क्योंकि भगवान मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के आचरण से ही राष्ट्र और मानवता का कल्याण है। भारत रक्षा मंच यह मांग करता है कि भारत देश को जल्द से जल्द हिंदू राष्ट्र घोषित कर देना चाहिए, जिसके लिए देश के विभिन्न विचारधाराओं एवं हिंदूवादी संगठनों को एक साथ मिलकर देशव्यापी आंदोलन मौजूदा सरकार पर दबाव बनाना चाहिए। आशीष जी ने बताया भारत रक्षा मंच पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, पंजाब व हिमाचल में हिंदुत्व जागरण यात्रा निकालेगा। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भव्य राष्ट्रीय संत समागम का आयोजन करेगा, जिससे हमारे देश में संतों के प्रति निष्ठा व हिंदुत्व सनातन धर्म के प्रति लोगों में अधिक से अधिक जागृति फैले। श्री आशीष ने बताया इस महा अभियान में समाज के विभिन्न क्षेत्रों से वरिष्ठ एवं गणमान्य लोगों का सानिध्य व अहम योगदान रहेगा। उत्तर प्रदेश से श्रीमान दुर्गेश वाजपेई, ब्रजेश उपाध्याय, भारत रक्षा मंच मीडिया मंच की वरिष्ठ सहयोगी पूजा वाजपेई, वरिष्ठ समाजसेवी रश्मि सिंह, मीडिया मंच आलोक राजा, आशीष पांडे, श्री राम, उत्तराखंड अमित मुखिया, अनुज पवार, दिल्ली विकास गुलेरिया, गुजरात से नानू भाई साहब, उपासना व्यास, पंजाब से सार्थक गुलरिया, हिमाचल से अजय तिलक एवं विभिन्न प्रांतों से समर्पित कार्यकर्ता बंधुओं के विशेष योगदान से हिंदुत्व राष्ट्र से प्रेरित भारत रक्षा मंच हिंदुत्व जागृति यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने सभी देशभक्त राष्ट्र भक्तों एवं सनातन धर्म प्रेमियों से करबद्ध निवेदन किया कि इस महाअभियान से अवश्य जुड़ें।
नई दिल्ली (नवधारणा)। आम जनता के लिए राहत की खबर है। अब आपको गैस-सिलेंडर (LPG chotu gas cylinder) के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। आप जल्द ही राशन की दुकानों से गैस सिलेंडर खरीद सकेंगे। केंद्र सरकार राशन की दुकानों के जरिये छोटे एलपीजी सिलेंडरों की खुदरा बिक्री की अनुमति देने पर विचार कर रही है। इसके साथ ही सरकार इन दुकानों को वित्तीय रूप से व्यावहारिक बनाने के लिए फाइनेंशियल सर्विसेज को भी पेश करने की परमिशन दे सकती है।
इस बारे में हुई बैठक में इलेक्ट्रॉनिक्स, सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, वित्त, पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्रालय के प्रतिनिधियों इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन (HPCL) के साथ-साथ सीएससी, ई-गवर्नेंस सर्विसेज इंडिया लिमिटेड (सीएससी) के अधिकारियों ने भाग लिया।
सरकार कर रही विचार बैठक के बाद खाद्य एवं उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय ने बयान में कहा, ‘‘उचित दर दुकानों (FPC) की वित्तीय लाभप्रदता बढ़ाने के लिए सक्रिय उपाय किए जाने चाहिए। एफपीएस के माध्यम से छोटे एलपीजी सिलेंडरों की खुदरा बिक्री की योजना पर विचार किया जा रहा है।” पेट्रोलियम विपणन कंपनियों (OMC) के प्रतिनिधियों ने उचित दर दुकानों (FPC) के माध्यम से छोटे एलपीजी सिलेंडरों की खुदरा बिक्री के प्रस्ताव की सराहना की है।
CSC के जरिए किया जाएगा काम OMC ने कहा कि इच्छुक राज्य और केंद्र शासित प्रदेश की सरकारों के साथ समन्वय के जरिये इसके लिए आवश्यक सहायता दी जाएगी। राज्य सरकारों ने कहा कि CSC के सहयोग से FPC की लाभप्रदता में भी इजाफा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे स्थानीय आवश्यकताओं के अनुसार लाभप्रदता की समीक्षा करने के लिए सीएससी के साथ समन्वय करेंगे। एफपीएस के माध्यम से वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के प्रस्ताव पर वित्तीय सेवा विभाग (डीएफएस) के प्रतिनिधियों ने बताया कि इच्छुक राज्यों के साथ समन्वय के माध्यम से इसके लिए आवश्यक सहायता प्रदान की जाएगी।
पीयूष गोयल का ट्वीट बयान में कहा गया है कि सरकार पूंजी जुटाने के लिए एफपीएस डीलरों को मुद्रा लोन का लाभ देने की योजना बना रही है। खाद्य सचिव ने राज्यों से इन पहल को शुरू करने और अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप इसमें काट-छांट करने को कहा है। खाद्य और उपभोक्ता मामलों के मंत्री पीयूष गोयल ने ट्वीट कर कहा, “एफपीएस के माध्यम से एलपीजी सिलेंडरों की खुदरा बिक्री की योजना की तैयारी की है। राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश इस बारे में एफपीएस डीलरों को जागरूक करेंगे।”
5.26 लाख हैं राशन की दुकानें गोयल ने कहा कि उनका मंत्रालय एफपीएस की वित्तीय लाभप्रदता बढ़ाने के लिए सक्रिय कदम उठाने का आह्वान करता है। देश में लगभग 5.26 लाख राशन की दुकानें हैं, जिनके माध्यम से गरीब लाभार्थियों को राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत रियायती खाद्यान्न वितरित किया जा रहा है।
लखनऊ। मुरादाबाद मंडल के नूरपुर विधानसभा क्षेत्र से युवा भाजपा नेताआयुष चौहान न सिर्फ गांव-गांव पहुंच कर जन समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं, बल्कि प्रदेश स्तर पर भी सक्रिय हैं। इसी क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भेंट कर विधान सभा क्षेत्र नूरपुर के लिए महत्वपूर्ण विकास कार्यों संबंधी मांग पत्र सौंपा।
विधानसभा नूरपुर क्षेत्र के युवा भाजपा नेता आयुष चौहान ने राजधानी पहुंच कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर भेंट की। उन्होंने विधानसभा नूरपुर के महत्वपूर्ण विकास कार्यों संबंधी मांग पत्र सौंपा। मुख्यमंत्री द्वारा शीघ्र ही विकास कार्यों को पूर्ण कराने के लिए आश्वस्त किया गया। आयुष चौहान ने मुख्यमंत्री से जनपद बिजनौर में एक सरकारी विश्वविद्यालय की स्थापना व युवा खिलाड़ियों के लिए एक बड़ा स्टेडियम बनवाने की माँग की। श्री योगी ने इस संबंध में उन्हें पूर्णतः आश्वस्त किया।
नई दिल्ली (एजेंसी)। दो दिन के अंतराल के बाद बुधवार को वाहन ईंधन कीमतों में फिर बढ़ोतरी होने के बाद एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट एक बार फिर बढ़ने की आशंका है। एलपीजी के मामले में लागत से कम मूल्य पर बिक्री से होने वाला नुकसान (अंडर रिकवरी) 100 रुपए प्रति सिलेंडर पर पहुंच चुका है। इस वजह से इसकी कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। रसोई गैस सिलेंडर का दाम कितना बढ़ेगा, यह सरकार की परमिशन पर निर्भर करेगा।
इससे पहले 6 अक्टूबर को रसोई गैस सिलेंडर के दाम 15 रुपए बढ़ाए गए थे। पेट्रोल और डीजल दोनों के दाम 35 पैसे प्रति लीटर और बढ़ गए हैं। इससे पिछली बार 6 अक्टूबर को LPG के दाम में 15 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी।
डाक विभाग में आरम्भ हुआ ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’, पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दिलाई डाककर्मियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा
वाराणसी। केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा प्रत्येक वर्ष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्मदिन पर पड़ने वाले सप्ताह में ‘‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’’ का आयोजन किया जाता है, जिसका उद्देश्य सरकार व समाज के सभी साझेदारों को भ्रष्टाचार जैसी कुप्रथा को रोकने हेतु योगदान देने के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों के प्रति भी जागरूक करना है। इसी क्रम में डाक विभाग द्वारा वाराणसी में ‘सतर्कता जागरूकता सप्ताह’ (26 अक्टूबर से 1 नवंबर) का वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने शुभारम्भ किया। उन्होंने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रत्येक क्षेत्र में नीतिपरक कार्य पद्धतियों को बढ़ावा देने, ईमानदारी, सत्यनिष्ठा और पारदर्शिता बनाये रखने के लिए निरंतर प्रयत्नशील रहने, भ्रष्टाचार उन्मूलन हेतु निर्बाध रूप से कार्य करने, कार्य से सम्बद्ध नियमों, विनियमों आदि के बारे में सुग्राही बनने, अपने संगठन के विकास एवं प्रतिष्ठा के प्रति सचेत रहने और साथ ही सबंधित पक्षों एवं समाज के अधिकारों व हितों का संरक्षण करने की प्रतिज्ञा दिलाई।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के क्रम में इस वर्ष की थीम ‘स्वतंत्र भारत @75 : सत्यनिष्ठा से आत्मनिर्भरता’ है और डाक विभाग इसे आत्मसात करते हुए सभी मंडलों में मना रहा है। सतर्कता जागरूकता के दौरान लोकहित प्रकटीकरण और मुखबिर संरक्षण (पीआईडीपीआई) के अंतर्गत शिकायतों के विषय में जन जागरूकता के लिए वाराणसी परिक्षेत्र के अंतर्गत डाकघरों में बैनर व पोस्टर लगाये गये हैं। पीआईडीपीआई के अंतर्गत केन्द्र सरकार सहित सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों और संघ शसित प्रदेशों इत्यादि के कर्मचारियों के विरूद्ध भ्रष्टाचार सम्बन्धी शिकायतें डाकघरों के माध्यम से की जा सकती हैं। इस प्रकार की शिकायतों के लिए शिकायतकर्ता लिफाफे पर पीआईडीपीआई लिखकर सचिव, केन्द्रीय सतर्कता आयोग सतर्कता भवन, ब्लाक-ए जीपीओ कॉम्प्लेक्स, आईएनए नई दिल्ली को सम्बोधित कर सकते हैं। इस दौरान शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाती है।
सहायक निदेशक (सतर्कता) राम मिलन ने बताया कि सर्तकता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत अधिकारियों/कर्मचारियों हेतु भ्रष्टाचार निवारक उपायों के सम्बन्ध में कार्यशाला, जनपरिवादों के निस्तारण हेतु विशेष आयोजन, कर्मचारियों हेतु क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता, तहसील स्तर पर भ्रष्टाचार के दुष्प्रभावों के सम्बन्ध में ग्राम सभा जागरूकता जैसे तमाम कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।
इस अवसर पर सहायक निदेशक कृष्ण चन्द्र, सहायक अधीक्षक (सतर्कता) अजय कुमार, लेखा अधिकारी एमपी वर्मा, सहायक लेखाधिकारी संतोषी राय, जाँच निरीक्षक श्रीकांत पाल, मनीष कुमार, शम्भू कुमार, श्रीप्रकाश गुप्ता, राजेंद्र यादव, अभिलाषा, अजिता सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
लखनऊ। कुछ वर्ष पहले राजधानी लखनऊ के मलिहाबाद क्षेत्र में उप नगरीय बसों का संचालन होता था। ग्रामीण क्षेत्र के लोग उप नगरीय बसों से सफर करते हुए जल्द ही अपनी मंजिल तक पहुंच जाते थे, लेकिन बसों का संचालन बंद होने से ग्रामीण रूटों पर बसों की कमी बनी हुई है। इन रूटों पर आने वाले दर्जनों गांवों के यात्री बस सेवा शुरू न होने से परेशान हैं। गांवों में बस सुविधा न होने से जहां विद्यार्थी समय पर स्कूल-कॉलेज नहीं पहुंच पा रहे हैं, वहीं उनकी शिक्षा की डोर छूट रही है। ग्रामीणों के जरूरी काम भी अटक रहे हैं। गांवों में बस सेवा शुरू करने की मांग के लिए ग्रामीण कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन हर बार उनकी मांग को अनसुना कर दिया जाता है, जिससे ग्रामीणों में रोष है।
बतातें चलें कि लखनऊ से तहसील क्षेत्र के माल तक उप नगरीय इलेक्ट्रिक बसें संचालित की जा रही हैं लेकिन मलिहाबाद क्षेत्रवासी आज भी इलेक्ट्रिक बसों के आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। क्षेत्रवासियों की समस्याओं को देखते हुए समाजसेवी तुषार मिश्रा व सचिन यादव ने उप जिलाधिकारी मलिहाबाद को एक ज्ञापन देते हुए बताया कि लखनऊ-हरदोई राजमार्ग पर मलिहाबाद से लखनऊ प्रतिदिन क्षेत्र के छात्र-छात्राओं, दैनिक मजदूर, महिलाएं, सरकारी कर्मचारी, संविदा कर्मचारी सभी को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मलिहाबाद से लखनऊ आने-जाने हेतु कोई भी सरकारी इलेक्ट्रॉनिक बसों की सुविधा नहीं हैं। उप जिलाधिकारी नवीन चन्द्र ज्ञापन लेते हुए कहा कि जल्द ही समस्या का समाधान होगा।
सुपस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जेल की सलाखों के पीछे तक पहुंचाने वाले NCB (Narcotics Control Bureau) के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की छवि एक सख्त अधिकारी की है। सामने चाहे कितनी ही बड़ी सेलिब्रिटी क्यों ना हो, समीर वानखेड़े बिना किसी के दबाव में आए अपना काम करते हैं। समीर वानखेड़े के नेतृत्व में ही NCB ने कई बड़े सेलिब्रिटी पर कार्रवाई की है। समीर ने 2 अक्टूबर 2021 को एक क्रूज पर एक पार्टी में छापेमारी के बाद आर्यन को गिरफ्तार किया था। ड्रग्स के मामलों में समीर के खबरियों का जबरदस्त नेटवर्क है। उनके जोनल डायरेक्टर बनने के बाद महज 2 साल में ही NCB ने करीब 17 हजार करोड़ रुपए के नशे और ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश किया।
नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के जोनल डायरेक्टर पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं। पिछले साल सुशांत सिंह राजपूत केस से पहली बार सुर्खियों में आए। अब शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को जेल की सलाखों के पीछे पहुंचाने को लेकर लगातार छाये हैं। इस बीच सोमवार (11 अक्टूबर 2021) को समीर वानखेड़े ने सनसनीखेज आरोप लगाए कि पिछले कुछ दिनों से उनकी जासूसी कराई जा रही है। समीर वानखेड़े ने महाराष्ट्र पुलिस में शिकायत दर्ज कराकर आरोप लगाया है कि उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। समीर वानखेड़े ने अपनी शिकायत में कहा है कि सिविल कपड़े पहने दो पुलिसकर्मी उनका पीछा कर रहे हैं। वानखेड़े ने अपनी शिकायत के साथ सीसीटीवी फुटेज भी सौंपे हैं।
कौन हैं समीर वानखेड़े:
सुशांत सिंह राजपूत केस और अब बॉलीवुड के किंग खान Shahrukh Khan के बेटेAryan Khan केस के बाद में चर्चा में रहने वाले NCB के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का जन्म मायानगरी मुंबई में ही हुआ है। समीर वानखेड़े के पिता एक पुलिस अधिकारी थे। समीर एक IAS अधिकारी हैं। उनका जन्म 1984, महाराष्ट्र में हुआ था और अब, वह 2021 तक 37 वर्ष के हो गए हैं। वह अपने काम में सख्त रहा है। समीर के निर्देशन में कई मशहूर हस्तियों के घरों से बड़ी संख्या में ड्रग्स का खुलासा हुआ है, जिसमें हंसी रानी, भारती सिंह और उनके पति हर्ष लिम्बाचिया और अब अभिनेता शाहरुख खान के 23 साल के बेटे आर्यनखान शामिल हैं।
समीर वानखेड़े ने अपनी स्कूली शिक्षा एक निजी स्कूल से पूरी की है। अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद समीर वानखेड़े ने सिविल परीक्षा पास करने का फैसला किया। इसके लिए उन्होंने खूब मेहनत की। साल 2008 में उनकी मेहनत रंग लाई और वह IAS अधिकारी बन गए।
समीर वानखेड़े का करियर:-
भारतीय राजस्व सेवा ज्वाइन करने के बाद समीर वानखेड़े की नियुक्ति मुंबई के छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Chhatrapati Shivaji Maharaj InternationalAirport) पर डिप्टी कस्टम कमिश्नर (deputy customs commissioner) के तौर पर हुई। यहां समीर वानखेड़े ने बेहतरीन काम किया और नियमों को सख्ती से लागू किया। मुंबई का छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट एक ऐसा एयरपोर्ट है, जहां लगातार सेलिब्रिटी का आना-जाना लगा रहता है। लेकिन समीर वानखेड़े को कभी इससे फर्क नहीं पड़ता कि सामने कौन है।
समीर वानखेड़े के अच्छे कामों को देखते हुए उन्हें पहले आंध्र प्रदेश और फिर दिल्ली भी भेजा गया। इसके बाद समीर वानखेड़े की तैनाती नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) मुंबई के जोनल डायरेक्टर तौर पर हुई। NCB में रहते हुए समीर वानखेड़े ने नशे और ड्रग्स रैकेट का पर्दाफाश करना शुरू किया।
समीर वानखेड़े नियमों को लेकर काफी सख्त रहे हैं। जब उनकी तैनाती मुंबई एयरपोर्ट पर हुई तो उन्होंने सबसे पहले अपने जूनियर्स को सेलेब्रिटीज के पीछे भागने या उनके साथ सेल्फी लेने से रोका। इसके बाद समीर वानखेड़े ने देखा कि बॉलीवुड स्टार्स विदेश से ज्यादा सामान लेकर आते हैं और अपने असिस्टेंट से सामान उठवाते थे। इसके अलावा बॉलीवुड स्टार्स के नखरों से भी समीर वानखेड़े परेशान हो गए। इसके बाद समीर वानखेड़े ने तय कर दिया कि हर यात्री अपना सामान खुद ही उठाएगा।
समीर वानखेड़े की पत्नी:
समीर वानखेड़े ने मराठी अभिनेत्री क्रांति रेडकर से 2017 में शादी की। अब दोनों जुड़वां बेटियों के माता- पिता हैं। क्रांति रेडकर का जन्म मुंबई में ही हुआ है। बहुत कम लोग जानते हैं कि समीर वानखेड़े की पत्नी क्रांति रेडकर एक बहुत ही मशहूर अभिनेत्री हैं। क्रांति ने अजय देवगन के साथ फिल्म गंगाजल में काम किया है। इसके अलावा वह कई टीवी सीरियल में काम कर चुकी हैं। क्रांति बॉलीवुड से ज्यादा मराठी सिनेमा में सक्रिय हैं। इसके साथ ही उन्होंने अंग्रेजी फिल्मों में भी काम किया है और उन्होंने निर्देशन में भी हाथ आजमाया है।
समीर वानखेड़े के बारे में कुछ अज्ञात तथ्य:
समीर वानखेड़े ने बताया कि कई बार सेलेब्रिटीज उनसे बहस करते हैं। कई बार उन्हें सीनियर्स से शिकायत करने की धमकी भी देते हैं लेकिन जब वह उन्हें बताते है कि यहाँ सबसे सीनियर वही हैं तो फिर चुपचाप लाइन में लग जाते हैं।
एक बार एक दिग्गज क्रिकेटर के एक्टर बेटे और एक अन्य क्रिकेटर की पत्नी से भी फाइन ना भरने को लेकर समीर वानखेड़े की बहस हो चुकी है। इसके बाद समीर वानखेड़े ने उन्हें टैक्स चोरी के आरोप में गिरफ्तार करने की बात कह दी, जिसके बाद मामला शांत हुआ और उन्होंने फाइन भरा।
साल 2013 में समीर वानखेड़े ने बॉलीवुड गायक मीका सिंह को मुंबई एयरपोर्ट पर विदेशी मुद्रा के साथ पकड़ा था।
समीर वानखेड़े नियमों को लेकर कितने सख्त हैं, इस बात का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने साल 2011 में सोने से बनी क्रिकेट विश्वकप की ट्रॉफी को ड्यूटी चार्ज का भुगतान करने के बाद ही मुंबई हवाई अड्डे से जाने दिया था।
साल 2010 में महाराष्ट्र सेवा कर विभाग में तैनाती के बाद समीर वानखेड़े ने लिए बॉलीवुड की 200 मशहूर हस्तियों समेत 2500 लोगों के खिलाफ टैक्स चोरी के मामले में कार्रवाई की।
समीर वानखेड़े के रहते हुए दो साल में 87 करोड़ रुपए का राजस्व भी सरकारी खजाने में जोड़ा था, जो मुंबई में एक रिकॉर्ड है।
साल 2021 में समीर वानखेड़े के नेतृत्व में NCB ने मुंबई में एक पैसेंजर क्रूज शिप पर छापा मारा और एक रेव पार्टी का भंडाफोड़ किया। इस पार्टी में ड्रग्स का इस्तेमाल किया जा रहा था। NCB ने इस मामले में शाहरुख़ खाने के बेटे आर्यन खान सहित 3 लोगों को हिरासत में लिया था।
भारत के शुरुआती हिंदी समाचार पोर्टल प्रभासाक्षी.कॉम की 20वीं वर्षगाँठ 26 अक्टूबर 2021 को ‘विचार संगम’ नामक कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार और स्तम्भ लेखक अशोक मधुप सहित देश के 25 सम्पादक पत्रकार, लेखकों को प्रतिवर्ष की भांति सम्मानित किया जाएगा। ऑनलाइन होने वाले इस आयोजन में विभिन्न परिचर्चाओं के माध्यम से विभिन्न मंत्री गण, सांसद, राजनीतिक दलों के प्रवक्ता, धर्म, समाज तथा मीडिया से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्ति अपने विचार रखेंगे।
25 लोगों को ‘हिंदी सेवा सम्मान’ इस अवसर पर प्रतिवर्ष की भाँति 25 लोगों को ‘हिंदी सेवा सम्मान’ से सम्मानित किया जायेगा। चयन मंडल ने ‘हिंदी सेवा सम्मान’ के लिए जिन नामों को अपनी स्वीकृति प्रदान की हैं वह इस प्रकार हैं- -श्री अक्षत शर्मा प्रबंध संपादक- स्वदेश, भोपाल। -डॉ. राकेश शर्मा संपादक- वीणा, इंदौर। -प्रो. गोविंद सिंह आईआईएमसी, नयी दिल्ली। -डॉ. सौरभ मालवीय विशेषज्ञ- राज्य परियोजना कार्यालय, सर्व शिक्षा अभियान- उत्तर प्रदेश।
-श्री धनंजय चोपड़ा मीडिया शिक्षक- इलाहाबाद विश्वविद्यालय। -डॉ. सी. जयशंकर बाबू विभागाध्यक्ष- हिंदी, पांडिचेरी विश्वविद्यालय। -श्री वीर विक्रम बहादुर मिश्रा, पूर्व संपादक, स्वतंत्र भारत -श्री भगवंत प्रसाद पाण्डेय संपादक, चरित्र विकास -श्री सुरेंद्र दुबे पूर्व ब्यूरो प्रमुख- यूएनआई -श्री के. बक्स सिंह सलाहकार संपादक, के न्यूज चैनल -श्री प्रमोद गोस्वामी पूर्व ब्यूरो प्रमुख, पीटीआई/भाषा -श्रीमती गीता शुक्ला संपादक, स्पूतनिक -श्री सूर्य मणि रघुवंशी संपादक, चिंगारी बिजनौर उत्तर प्रदेश। -श्री निशीथ जोशी स्थानीय संपादक- पंजाब केसरी, उत्तराखण्ड -डॉ. ऋतु दुबे प्रधानाचार्य- निस्कोर्ट, गाजियाबाद -श्रीमती ऋचा सिंह अध्यापिका एवं सामाजिक कार्यकर्ता -श्रीमती वर्षा मेहर प्रख्यात कवयित्री -श्री राजेन्द्र श्रीवास्तव शिक्षाविद् एवं बाल साहित्यकार -डॉ. कायनात काज़ी लेखिका व पयर्टनविद् -श्री प्रभात कुमार ‘उत्सुक’ प्रख्यात लेखक -डॉ. इंदिरा दांगी साहित्यकार -श्री दीपक गिरकर लेखक -श्री अशोक मधुप वरिष्ठ पत्रकार -डॉ. शंकर सुवन सिंह प्राध्यापक
डॉ. सूर्यमणि रघुवंशी संपादक, चिंगारी बिजनौर उत्तर प्रदेश।
भाजपा UP, पंजाब कांग्रेस को भी पुरस्कार- इसके अलावा सर्वाधिक तीव्र गति से मीडिया को अपडेट्स मुहैया कराने के लिए भाजपा की उत्तर प्रदेश इकाई और कांग्रेस की पंजाब इकाई को इस वर्ष का पुरस्कार प्रदान किया जायेगा। दिल्ली स्थित राज्य सूचना भवनों में इस वर्ष सर्वाधिक तीव्र गति से मीडिया को अपडेट्स मुहैया कराने के लिए बिहार को पुरस्कार किया जायेगा।
दुबई की सरकार ने जम्मू−कश्मीर में विकास का बड़ा ढांचा तैयार करने का बहुत बड़ा निर्णय लिया है। इसके लिए उसने जम्मू−कश्मीर सरकार से एमओयू (समझौता) किया है। पिछले हफ्ते हुआ यह समझौता देश और दुनिया के लिए बड़ी खबर था, पर देश की राजनीति और अखबारी दुनिया में ये समाचार दम तोड़ कर रह गया। हालत यह है कि इस बड़े कार्य के लिए देश की पीठ थपथपाने वाले भारत के अखबार− पत्रकार और नेता चुप हैं, जबकि इस समझौते को लेकर पाकिस्तान में हलचल है।
जम्मू −कश्मीर के विपक्षी नेताओं से इस समझौते पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी। उनके लिए तो ये खबर पेट में दर्द करने वाली ज्यादा है। हाल में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने जम्मू−कश्मीर में बाहरी व्यक्तियों की मौत पर नाराजगी जताई थी। उन्होंने ये भी कहा था कि अनुच्छेद 370 हटाने का क्या लाभ हुआॽ जब लाभ हुआ तो उनकी बोलती बंद है।
दुनिया के अधिकांश देश जम्मू− कश्मीर को विवादास्पद क्षेत्र मानते रहे हैं। पाकिस्तान जम्मू− कश्मीर विवाद को प्रत्येक मंच पर उठाकार भारत को बदनाम करने की कोशिश करता रहा है। इस सबके बावजूद ये समझौता भारत सरकार की बड़ी उपलब्धि है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने इस बारे में बताया कि दुबई सरकार और जम्मू-कश्मीर सरकार ने एक समझौता किया है। दुबई से समझौते में औद्योगिक पार्क, आईटी टावर, बहुउद्देश्यीय टावर, रसद केंद्र, एक मेडिकल कॉलेज और एक स्पेशलिटी हॉस्पिटल सहित बुनियादी ढांचे का निर्माण होना शामिल है। दुबई और जम्मू-कश्मीर प्रशासन के साथ यह समझौता इस क्षेत्र में (केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद) किसी विदेशी सरकार की ओर से पहला निवेश समझौता है। यह समझौता आत्मानिर्भर जम्मू-कश्मीर बनाने की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।
केंद्रीय एवं वाणिज्य उद्योग मंत्रालय ने सोमवार को एक प्रेस रिलीज़ में बताया था कि इस समझौते के तहत दुबई की सरकार जम्मू-कश्मीर में रियल एस्टेट में निवेश करेगी, जिनमें इंडस्ट्रियल पार्क, आईटी टावर्स, मल्टीपर्पस टावर, लॉजिस्टिक्स, मेडिकल कॉलेज, सुपर स्पेशलिटी अस्पताल शामिल हैं। ये तो नहीं बताया गया कि दुबई की सरकार कितना निवेश करेगी, पर यदि वह यहां एक भी रूपया लगाता है तो ये देश की बड़ी उपलब्धि है। अनुच्छेद 370 हटने के बाद दुबई दुनिया का पहला देश है, जो जम्मू कश्मीर के विकास में निवेश करने जा रहा है। ये समझौता ऐसे समय में हुआ है जब घाटी में आतंकियों ने मासूम नागरिकों, खासतौर पर गैर-मुस्लिमों को निशाना बनाना शुरू कर दिया है।
भारत की मीडिया और नेता देश की उपलब्धि पर भले ही चुप हों, पर पाकिस्तान में हलचल है। इस मुद्दे पर पाकिस्तान के पूर्व राजनयिक अब्दुल बासित ने इसको भारत की बड़ी जीत बताया है। अब्दुल बासित पाकिस्तान के भारत में राजदूत रह चुके हैं। बासित ने यहां तक कहा है कि इस एमओयू के साइन होने के बाद ये बात साफ होने लगी है कि अब कश्मीर का मुद्दा पाकिस्तान के हाथों से निकलता जा रहा है। उन्होंने कश्मीर मुद्दे के फिसलने को मौजूदा इमरान सरकार की कमजोरी बताया है। उन्होंने ये भी कहा कि नवाज शरीफ सरकार में भी कश्मीर के मुद्दे को कमजोर ही किया गया। बासित के मुताबिक दुबई और भारत के बीच हुए इस सहयोग के बाद निश्चित तौर पर ये भारत की बड़ी जीत है। पाकिस्तान के राजनयिक के मुताबिक दुबई की इस्लामिक सहयोग संगठन में काफी अहम भूमिका है। इस नाते भी ये करार काफी अहमियत रखता है।बासित ने कहा है कि अब ये हाल हो गया है कि एक मुस्लिम देश भारत के जम्मू−कश्मीर में निवेश के लिए एमओयू साइन कर रहा है। बासित ने ये भी कहा कि आने वाले दिनों में ये भी हो सकता है कि ईरान और यूएई जम्मू कश्मीर में अपने काउंसलेट खोल दें। उन्होंने कहा कि हाल के कुछ समय में पाकिस्तान को कश्मीर के मुद्दे पर मुंह की खानी पड़ी है। इस मुद्दे पर वो पूरी तरह से अलग-थलग पड़ चुका है।
छोटी−मोटी बात पर सरकार की आलोचना करने वाला देश का विपक्ष आज इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर चुप्पी साध जाए, मीडिया में खबर को जगह न मिले, इस पर संपादकीय न लिखे जाएं, तो यह आपकी सोच को बताता है। इतिहास सबके कारनामें नोट कर रहा है। वह किसी को माफ नहीं करता। किसी को माफ नहीं करेगा।
You must be logged in to post a comment.