newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

  • बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी के जिला मीडिया प्रभारी एवं सभासद दीपक गर्ग मोनू ने लखनऊ पहुंचकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
    लखनऊ स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित ‘प्रदेश मीडिया कार्यशाला’ में पहुंचे जिला मीडिया प्रभारी दीपक गर्ग उर्फ मोनू ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात की और उन का आशीर्वाद प्राप्त किया ।
    इस मौके पर दीपक गर्ग ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि विधानसभा 2022 चुनाव को लेकर सभी कार्यकर्ता एकजुट हैं और जनपद की आठों विधानसभा सीटों पर एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी का परचम लहरायेगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश की योगी सरकार के विकास कार्यों को घर-घर पहुंचाया जा रहा है। दीपक गर्ग मोनू ने फोन के माध्यम से वार्ता करते हुए बताया कि इस समय प्रदेश में फिर से भारतीय जनता पार्टी की लहर देखने को मिल रही है । प्रदेश में योगी सरकार के कार्यों को आम जनता ने स्वीकार किया है। योगी सरकार में कानून व्यवस्था जिस प्रकार से मजबूत हुई है उससे जनता में योगी सरकार काफी लोकप्रिय हो चुकी है। प्रदेश की जनता प्रदेश में फिर से भाजपा की सरकार चाहती है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से एकजुट रहकर विधानसभा चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया ।

  • बिजनौर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) कैप्टन विकास गुप्ता अध्यक्ष/चेयरमैन, उत्तर प्रदेश कृषि अनुसंधान परिषद से उनके आवास वैशाली गाजियाबाद में भेट की।

    साथ ही उनके द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए व्यापारी समाज में सरकार की उचित भागेदारी की मांग की। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री मुकुल अग्रवाल ने बताया कि शीघ्र ही विकास गुप्ता जी को बिजनौर बुलाया जायेगा। इस अवसर पर दीपक गर्ग मोनू (प्रदेश उपाध्यक्ष) बिजनौर, अतुल आनंद गुप्ता, गाजियाबाद, अरुण गुप्ता गाज़ियाबाद, प्रशांत विश्नोई बिजनौर, सुबोध गुप्ता मेरठ, अरविंद गुप्ता गाजियाबाद, विपुल सिंघल मेरठ उपस्थित थे।

  • अलीगढ़ (ANI)। प्रधानमंत्री मोदी ने राजा महेन्‍द्र प्रताप सिंह विश्‍वविद्यालय और डिफेंस कॉरिडोर का शिलान्‍यास किया। पीएम मोदी ने अपने बचपन की एक कहानी सुनाई, जिसका संबंध अलीगढ़ से था। उन्होंने बताया कि कैसे एक मुस्लिम कारोबारी की उनके पिता से दोस्ती थी और वह कारोबारी अलीगढ़ का ही था।

    हथियारों से होगी देश की सीमाओं की रक्षा: पीएम मोदी ने कहा, ‘एक मुस्लिम शख्स थे, जो हर साल तीन महीने के लिए हमारे गांव में आते थे। वे हमारे क्षेत्र में ताले बेचने आते थे। मेरे पिता से उनकी अच्छी दोस्ती थी। वह दिन भर जो पैसे वसूल कर लाते थे, उसे पिता को सौंप देते थे। इसके बाद वह पिता जी से सारे पैसे लेकर वापस लौट जाते थे। हम बचपन से ही यूपी के दो शहरों से बहुत परिचित रहे हैं। आंख में कोई बीमारी होती थी तो सीतापुर जाने की बात होती थी। इसके अलावा मुस्लिम शख्स के जरिए अलीगढ़ का नाम सुनते थे। पर अब तालों के अलावा अब हम हथियारों के लिए भी इस शहर को जानेंगे। अब तालों से घर की रक्षा होती थी और हथियारों से देश की सीमाओं की रक्षा होगी।’

    कल्याण सिंह होते तो खुश होते’
    पीएम मोदी ने उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम दिवंगत कल्याण सिंह को भी याद किया। उन्होंने शिलान्यास के दौरान कहा, ‘आज मैं कल्याण सिंह जी की अनुपस्थिति महसूस कर रहा हूं। आज यदि वह हमारे साथ होते तो राजा महेंद्र प्रताप सिंह यूनिवर्सिटी के शिलान्यास और अलीगढ़ की डिफेंस सेक्टर में बन रही नई पहचान को देखकर खुश होते। …लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी, वहां हमें आशीर्वाद दे रही होगी। ब्रज भूमि के तो कण-कण में राधा-राधा लिखा है।’

    योगी जी और उनकी टीम को बधाई: पीएम ने कहा कि आज मुझे एक और स्वतंत्रता सेनानी और भारत के सपूत श्याजी कृष्ण वर्मा का स्मरण होता है। पहले विश्व युद्ध के समय राजा महेंद्र प्रताप सिंह उनसे और लाला हरदयाल से मिलने यूरोप गए थे। उन्होंने एएमयू के सपने को साकार करने के लिए अपनी जमीन दान दे दी थी। इस सपने को साकार करने के लिए योगी जी और उनकी टीम को बधाई। यह यूनिवर्सिटी आधुनिक शिक्षा का एक केंद्र तो बनेगा ही। इसके अलावा देश में डिफेंस से जुड़ी पढ़ाई और टेक्नोलॉजी तैयार करने के लिए मैनपावर बनाने वाला सेंटर भी बनेगा।

  • लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इसी साल नवम्बर तक कानपुर और आगरा में मेट्रो रेल का संचालन शुरू कर दिया जायेगा। योगी ने सोशल मीडिया वार्तालाप कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के चार महानगरों में मेट्रो रेल सेवाएं संचालित की जा रही हैं। नवम्बर तक कानपुर और आगरा मेट्रो रेल का संचालन शुरू हो जाएगा। मेरठ और दिल्ली के बीच आरआरटीएस का विकास किया जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि ​प्रदेश के विकास के लिए अवस्थापना सुविधाओं का विकास अत्यन्त आवश्यक है। इस पर फोकस करते हुए राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में एक्सप्रेस-वेज का संजाल बिछाया जा रहा है। पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे लगभग पूरा हो चुका है और अगले माह किसी समय इसका लोकार्पण सम्भावित है। इसी प्रकार बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कार्य बहुत तेजी से चल रहा है। इसका लोकार्पण भी दिसम्बर, 2021 तक सम्भावित है। मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए भूमि अधिग्रहण किया जा रहा है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नारे ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ पर चलते हुए प्रदेश के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में निरन्तर कार्य करते हुए तेजी से आगे बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का ​लक्ष्य उत्तर प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने का है। इसके लिए सारे प्रयास किए जा रहे हैं।  

  • भारत की स्वदेशी वैक्सीन Covaxin को इस सप्ताह मिल सकती है WHO की मंजूरी

    Good News: भारत की स्वदेशी वैक्सीन Covaxin को इस सप्ताह मिल सकती है WHO की मंजूरी

    नई दिल्ली (एजेंसी)। भारत की स्वदेशी वैक्सीन ‘कोवाक्सिन’ को इस सप्ताह विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की मंजूरी मिल सकती है। जानकारी के मुताबिक, डब्ल्यूएचओ की मंजूरी के लिए कुछ औपचारिकताएं शेष हैं। इससे पहले कोविशील्ड और स्पू‍तनिक V को पहले ही विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी मिल चुकी है। माना जा रहा है कि वैक्सीन के परीक्षण से जुड़े डेटा के प्रकाशित होने के बाद डब्ल्यूएचओ इस वैक्सीन को अपनी मंजूरी दे देगा।

    India's “Covaxin” vaccine shows high efficacy against COVID-19 infections  in phase 3 trial | Gavi, the Vaccine Alliance

    विदित हो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछले महीने ही कहा था कि भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवाक्सिन को आपातकालीन मंजूरी देने पर सितंबर अंत तक फैसला लिया जा सकता है। इस टीके को अभी तक किसी पश्चिमी देश की नियामक संस्था से भी मंजूरी नहीं मिली है।

  • कोटद्वार (SKG news)। गढ़वाल का द्वार कहे जाने वाले कोटद्वार में दिन प्रतिदिन यातायात को समस्याओं को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक मनीषा जोशी के निर्देश पर कोटद्वार में नया ट्रैफिक प्लान लागू कर दिया गया है।

    विगत दिनों से कोविड-19 की महामारी का प्रभाव कम होने, कोटद्वार शहर में बढ़ते यातायात के दबाव व जनमानस की यातायात सम्बन्धी समस्या को देखते हुए यातायात पुलिस कोटद्वार द्वारा नया यातायात प्लान जारी किया गया है। इस कारण यातायात को निम्न प्रकार से डायवर्ट किया जायेगा-

    • यदि कोई वाहन चालक झण्डा चौक से मस्जिद रोड पर जाना चाहता है तो…
    1. वाहन चालक पेन्सिल फैक्ट्री रोड से होकर जायेगा।
    2. वाहन चालक नजीबाबाद चौक से दाहिने तरफ यू टर्न लेकर मस्जिद रोड़ पर जायेगा।
    3. झण्डा चौक से पेन्सिल मार्ग के लिये वाहन केवल जा सकते हैं तथा आने के लिये पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। (ONE WAY)
    4. पटेल मार्ग से वाहन केवल आ सकते हैं तथा जाने के लिये पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। (ONE WAY)
    5. मस्जिद तिराहा से यदि कोई वाहन चालक नजीबाबाद चौक अथवा झण्डाचौक आना चाहता है तो सिनेमा तिराहे से पटेल मार्ग से होकर आयेगा। 
    6. मस्जिद तिराहा रोड़ से वाहन सिनेमा तिराहे की तरफ जा सकते हैं। आने के लिये पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा। (ONE WAY)
    7. मस्जिद वाली रोड से आने वाला वाहन लेफ्ट टर्न करके झण्डाचौक को जा सकता है। बद्रीनाथ मार्ग से मस्जिद की तरफ जा नही सकेगा क्योंकि बीच में बैरियर लगाया गया है। उस स्थिति में नजीबाबाद चौक से यू टर्न लेकर जायेगा।
  • प्रदेश अध्यक्ष जुबेर व प्रदेश महामंत्री विनोद कुमार निर्वाचित

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश प्राथमिक मृतक आश्रित शिक्षणेत्तर कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश महामंत्री, प्रदेश महासचिव, प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष व प्रांतीय प्रवक्ता का निर्वाचन दुबग्गा स्थित मार्डन लॉन पर संपन्न हुआ।

    निर्वाचन अधिकारी सतीश श्रीवास्तव एवं आरपी मिश्रा (राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद) के द्वारा निर्वाचन संपन्न कराया गया। निर्वाचन अधिकारी आरपी मिश्रा द्वारा जुबेर अहमद को प्रदेश अध्यक्ष विनोद कुमार को प्रदेश महामंत्री, पंकज वाजपेई को प्रदेश महासचिव, हर्षित अरोड़ा को प्रदेश कोषाध्यक्ष, चंद्र प्रकाश सिंह को प्रदेश एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर संजीव दुबे को प्रदेश प्रवक्ता पद पर निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। प्रदेश महामंत्री विनोद कुमार द्वारा कुशल अवस्थी को प्रांतीय उपाध्यक्ष मनोनीत घोषित किया गया। निर्विरोध निर्वाचित होने पर प्रदेश के कर्मचारियों में खुशी की लहर दौड़ गई। प्रदेशभर के मंडल अध्यक्ष, मंडल मंत्री, जिला अध्यक्ष, जिला मंत्री एवं प्रदेश पदाधिकारियों ने प्रतिभाग किया।

  • हिंदी दिवस विशेष :

    तीन पीढ़ियों संग हिंदी के विकास में जुटे हैं पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

    राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हिंदी हेतु कई सम्मानों से विभूषित हैं पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

    हमारे देश में प्रतिवर्ष 14 सितंबर को हिंदी दिवस मनाया जाता है। 14 सितंबर 1949 को ही संविधान सभा में एक मत से हिंदी को राजभाषा घोषित किया गया था और इसके बाद से हर साल इसे ‘हिंदी दिवस’ के रूप में मनाया जाने लगा। हिंदी को लेकर तमाम विद्वान, संस्थाएँ, सरकारी विभाग अपने स्तर पर कार्य कर रहे हैं। इन सबके बीच एक परिवार ऐसा भी है, जिसकी तीन पीढ़ियाँ हिंदी और हिंदी साहित्य की अभिवृद्धि के लिए निरंतर अपने लेखन के माध्यम से प्रयासरत हैं।

    भारतीय डाक सेवा के वरिष्ठ अधिकारी एवं सम्प्रति वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के परिवार में उनके पिता श्री राम शिव मूर्ति यादव के साथ-साथ पत्नी सुश्री आकांक्षा यादव और दोनों बेटियाँ अक्षिता व अपूर्वा भी हिंदी को अपने लेखन से लगातार नए आयाम दे रहे हैं। देश-विदेश में तमाम सम्मानों से अलंकृत यादव परिवार की रचनाएं प्रतिष्ठित पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशन के साथ रेडियो और दूरदर्शन पर भी प्रसारित होती रहती हैं। हिंदी ब्लॉगिंग के क्षेत्र में इस परिवार का नाम अग्रणी है।

    इलाहाबाद विश्वविद्यालय में अध्ययन पश्चात वर्ष 2001 में हिंदी माध्यम से अपने प्रथम प्रयास में ही भारत की प्रतिष्ठित ‘सिविल सेवा’ में चयन पश्चात श्री कृष्ण कुमार यादव सूरत, कानपुर, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, प्रयागराज, जोधपुर, लखनऊ व वाराणसी में विभिन्न पदों पर पदस्थ रहे हैं।

    प्रशासनिक सेवा के दायित्वों के निर्वहन के साथ श्री कृष्ण कुमार यादव की अभिलाषा (काव्य संग्रह), अभिव्यक्तियों के बहाने, अनुभूतियाँ और विमर्श (निबंध संग्रह), क्रांति यज्ञ : 1857-1947 की गाथा, जंगल में क्रिकेट (बाल गीत संग्रह) एवं 16 आने – 16 लोग सहित कुल सात पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। विभिन्न प्रतिष्ठित सामाजिक – साहित्यिक संस्थाओं द्वारा विशिष्ट कृतित्व, रचनाधर्मिता व प्रशासन के साथ-साथ सतत् साहित्य सृजनशीलता हेतु शताधिक सम्मान प्राप्त श्री यादव को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ के राज्यपाल भी सम्मानित कर चुके हैं।

    श्री कृष्ण कुमार यादव के पिता श्री राम शिव मूर्ति यादव हिंदी में निरंतर लेखन कार्य कर रहे हैं। वहीं पत्नी सुश्री आकांक्षा यादव की भी तीन पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी हैं। हिंदुस्तानी एकेडमी, प्रयागराज द्वारा प्रकाशित “आधी आबादी के सरोकार” इनकी चर्चित पुस्तक है। ‘दशक के श्रेष्ठ ब्लॉगर दम्पति’ सम्मान से विभूषित यादव दम्पति को नेपाल, भूटान व श्रीलंका में आयोजित ‘अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ब्लॉगर सम्मेलन’ में “परिकल्पना ब्लॉगिंग सार्क शिखर सम्मान” सहित अन्य सम्मानों से नवाजा जा चुका है। जर्मनी के बॉन शहर में ग्लोबल मीडिया फोरम (2015) के दौरान ‘पीपुल्स चॉइस अवॉर्ड’ श्रेणी में सुश्री आकांक्षा यादव के ब्लॉग ‘शब्द-शिखर’ को हिंदी के सबसे लोकप्रिय ब्लॉग के रूप में भी सम्मानित किया जा चुका है।

    सनबीम स्कूल, वरुणा, वाराणसी में अध्ययनरत इनकी दोनों बेटियाँ अक्षिता (पाखी) और अपूर्वा भी इसी राह पर चलते हुए अंग्रेजी माध्यम की पढाई के बावजूद हिंदी में सृजनरत हैं। अपने ब्लॉग ‘पाखी की दुनिया’ हेतु अक्षिता को भारत सरकार द्वारा सबसे कम उम्र में ‘राष्ट्रीय बाल पुरस्कार’ से सम्मानित किया जा चुका है। अक्षिता को प्रथम अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ब्लॉगर सम्मेलन, नई दिल्ली (2011) में भारत के पूर्व मानव संसाधन विकास मंत्री डा. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ ने ‘श्रेष्ठ नन्ही ब्लॉगर‘ सम्मान से अलंकृत किया, तो अंतर्राष्ट्रीय हिंदी ब्लॉगर सम्मेलन, श्रीलंका (2015) में भी अक्षिता को “परिकल्पना कनिष्ठ सार्क ब्लॉगर सम्मान” से सम्मानित किया गया। अपूर्वा ने भी कोरोना महामारी के दौर में अपनी कविताओं से लोगों को सचेत किया।

    पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव का कहना है कि, सृजन एवं अभिव्यक्ति की दृष्टि से हिंदी दुनिया की अग्रणी भाषाओं में से एक है।हिन्दी सिर्फ एक भाषा ही नहीं बल्कि हम सबकी पहचान है, यह हर हिंदुस्तानी का हृदय है। डिजिटल क्रान्ति के इस युग में हिन्दी में विश्व भाषा बनने की क्षमता है। वहीं, सुश्री आकांक्षा यादव का मानना है कि, आज परिवर्तन और विकास की भाषा के रूप में हिन्दी के महत्व को नये सिरे से रेखांकित किया जा रहा है। नई शिक्षा नीति में भी हिंदी को महत्ता दी गई है।

  • इफको टोकियो ने यूपी में बीमा जागरूकता बढ़ाने के लिए अभियान शुरू किया

    मलिहाबाद (लखनऊ)। प्रमुख सामान्य बीमा कंपनियों में से एक इफको टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड ने बीमा जागरूकता बढ़ाने के लिए एक अनूठा मोबाइल प्रचार अभियान शुरू किया है। इस अभियान में एक वैन/मिनी ट्रक के द्वारा कंपनी की ब्रांडिंग की जा रही है, जो एक शहर में एक स्थान से दूसरे स्थान की यात्रा करेगी। इस तरह का पहला अभियान आज लखनऊ के पास मलिहाबाद से शुरू किया गया।

    श्री अभिमन्यु राय, राज्य विपणन प्रबंधक, इफको लिमिटेड एवं नित्यानंद सिंह (थाना प्रभारी) ने मलिहाबाद से अभियान को हरी झंडी दिखाई। लॉन्च के दौरान विकास त्रिवेदी, राज्य प्रबंधक एवं वाईस प्रेसीडेंट, इफको टोकियो ने कहा, “मलिहाबाद से इस अनूठे अभियान को लॉन्च करते हुए मुझे खुशी हो रही है। इस पहल के माध्यम से, इफको टोकियो लोगों तक बीमा ले जाएगा और सामान्य बीमा के बारे में सभी मिथकों को एक अभिनव प्रारूप में दूर करेगा। भीड़ के बीच जुड़ाव बढ़ाने के लिए बीमा की अवधारणा और महत्व और विभिन्न सरलीकरण अवसरों पर एक नुक्कड़ नाटक (स्ट्रीट प्ले) भी होगा। यह अभियान पूरे भारत में, विशेष रूप से टियर 3 और 4 शहरों में शुरू किया जाना है, जहां बीमा की जागरूकता कम है। अभियान राज्य की संबंधित स्थानीय भाषा में होगा।

    किसी भी अधिक जानकारी के लिए, कृपया श्री विकास त्रिवेदी, राज्य प्रबंधक (यूपी और बिहार) से या santosh.balan@iffcotokio.co.in, +91-9892398256 पर संपर्क करें।

    इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के बारे में:

    इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड भारतीय किसान उर्वरक सहकारी (इफको) के बीच 51:49 का संयुक्त उद्यम है, जो दुनिया की सबसे बड़ी सहकारी समितियों में से एक है, जो पूरी तरह से भारतीय सहकारी समितियों के स्वामित्व में है, और टोकियो मरीन ग्रुप, जो इनमें से एक है, जापान में स्थित सबसे बड़ा वैश्विक बीमा प्रदाता है। कंपनी की स्थापना 4 दिसंबर 2000 में हुई।
    इफको-टोकियो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड अपने एजेंटों, बैंकों, ब्रोकरों, आदि और कंपनी वेबसाइट के व्यापक वितरण नेटवर्क के माध्यम से मोटर, स्वास्थ्य, यात्रा, घर और व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा और कॉर्पोरेट उत्पादों जैसे संपत्ति, मरीन और लायबिलिटी बीमा जैसे खुदरा उत्पादों की पेशकश करता है।

    http://www.iffcotoko.co.in

  • लखनऊ। बसपा के वरिष्ठ नेता सतीश चंद्र मिश्रा ने उत्तर प्रदेश में चुनाव के बाद भी भाजपा के साथ गठबंधन की संभावना से इंकार किया है। उन्होंने कहा कि बसपा स्पष्ट बहुमत के साथ प्रदेश में सरकार बनाएगी।

    बसपा महासचिव ने कहा कि हम विपक्ष में बैठना पसंद करेंगे लेकिन यूपी विधानसभा के लिए हम न तो किसी अन्य पार्टी के साथ गठबंधन करेंगे और न ही समर्थन लेंगे। उन्होंने कहा कि बसपा 2022 में पूर्ण बहुमत के साथ अपनी सरकार बना रही है। चुनाव के बाद किसी भी अन्य परिदृश्य की स्थिति में हम कभी भी भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। इससे पहले यूपी में बसपा ने भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी दोनों के साथ सरकारें बनाई थीं। बसपा ने 1993 में सपा के साथ गठबंधन किया था और उस वक्त मुलायम सिंह यादव ने सरकार का नेतृत्व किया। दो साल बाद 1995 में दोनों पार्टियां अलग हो गई और मायावती कुछ महीनों के लिए भाजपा के समर्थन से मुख्यमंत्री बनीं। इसके अलावा 1997 और 2002 में बसपा ने फिर से भाजपा के साथ गठबंधन में सरकार बनाई। इसके बाद 2007 में दलित-ब्राह्मण संयोजन पर भरोसा करते हुए पार्टी ने 403 सदस्यीय विधानसभा में 206 सीटें जीतकर अपने दम पर सरकार बनाई थी।

    बसपा एक बार फिर ‘दलित-ब्राह्मण’ संयोजन को पुनर्जीवित करने की कोशिश कर रही है। पार्टी राज्य भर में ब्राह्मण सम्मेलनों की एक सीरीज आयोजित कर रही है। दलित उत्तर प्रदेश की आबादी का अनुमानित 20 प्रतिशत हैं और ब्राह्मणों की संख्या 13 प्रतिशत है। बसपा के ब्राह्मण चेहरे सतीश चंद्र मिश्रा ने कहा कि उनकी पार्टी ने प्रवृत्ति शुरू की और सभी दल अब ब्राह्मणों को शामिल करने और उन्हें लुभाने के लिए आगे बढ़ने का लक्ष्य बना रहे हैं, लेकिन 80 फीसदी ब्राह्मण हमारे साथ हैं। केवल वही ब्राह्मण बसपा के साथ नहीं हैं जो किसी दल के पदाधिकारी हैं या स्वयं चुनाव लड़ रहे हैं। ये सभी दल जनसंपर्क कार्यक्रमों के माध्यम से उनके लिए लड़ रहे हैं।

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। केरल के कैथोलिक बिशप के “नारकोटिक्स जिहाद” वाले बयान पर सियासी बहस छिड़ गई है। भाजपा ने इसे राज्य में ईसाई समुदाय की आवाज को प्रतिध्वनित करने की मांग बताते हुए “नार्को और लव जिहाद” से निपटने के लिए एक कानून लाने के लिए केंद्र के हस्तक्षेप की मांग की है।भाजपा की केरल इकाई ने गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर “जिहादी गतिविधियों को रोकने और पलाई बिशप जोसेफ कल्लारंगट और ईसाई समुदाय को सुरक्षा देने के लिए” केंद्रीय हस्तक्षेप की मांग की है।

    एक बयान में, भाजपा प्रवक्ता टॉम वडक्कन ने कहा, “पवित्र पूजा के दौरान पाला, केरल के महामहिम जोसफ कल्लारंगट, बिशप द्वारा हस्तक्षेप न केवल उनके सूबा के लिए एक जागृत आवाज है, यह उस समुदाय की आवाज है जो लव जिहाद और नार्को-आतंकवाद के परिणाम के शिकार हैं। लव जिहाद और मादक द्रव्यों के सेवन के पीड़ितों के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं।” वडक्कन ने आरोप लगाया कि केरल सरकार ने जांच एजेंसियों के इनपुट के बावजूद नार्को-आतंकवाद और लव जिहाद का संज्ञान नहीं लिया है। उन्होंने दावा किया कि बिशप परिषद ने विभिन्न चर्चों के भक्तों के इनपुट के बाद इस मुद्दे को उठाया है। इसमें आरोप लगाया गया है कि युवा लड़कियों को लालच दिया जा रहा है और “लव जिहाद” का शिकार किया जाता है। उन्होंने कहा कि इसे मानव तस्करी के रूप में देखा जाना चाहिए।

    वडक्कन ने दावा किया, “विभिन्न समुदायों में बढ़ते नशीली दवाओं के दुरुपयोग ने परिवारों के भीतर शांति को प्रभावित किया है और विनाशकारी स्तर का सामाजिक-आर्थिक विकार पैदा किया है।” उन्होंने कहा, “केंद्र सरकार से मेरी अपील है कि ऐसे तत्वों को सजा दिलाने के लिए केंद्रीय कानून लाया जाए और नार्को-आतंकवाद और लव जिहाद से निपटने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाया जाए।”

    केरल भाजपा महासचिव जॉर्ज कुरियन, (अल्पसंख्यकों के लिए राष्ट्रीय आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष) ने अमित शाह को पत्र लिखकर दावा किया कि केरल में “जिहादी तत्वों” को सीपीआई (एम) और कांग्रेस से पूरे दिल से समर्थन मिलता है। उन्होंने कहा, “कई जिहादी तत्व माकपा और कांग्रेस के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। इससे स्थिति अस्थिर हो गई है। मैं आपसे इस मामले में हस्तक्षेप करने और केरल में बिशप और ईसाई समुदाय की रक्षा के लिए कदम उठाने का अनुरोध करता हूं।”

    कुरियन ने यह भी दावा किया कि बिशप के बयान पर प्रतिक्रिया ईसाइयों और हिंदुओं के बीच “असुरक्षा” का प्रतिबिंब है। बिशप कल्लारंगट ने कहा था कि केरल में ईसाई लड़कियां बड़े पैमाने पर “प्यार और मादक जिहाद” का शिकार हो रही हैं। उनका कहना था कि जहां कहीं हथियारों का इस्तेमाल नहीं किया जा सकता है, चरमपंथी अन्य धर्मों के युवाओं को नष्ट करने के लिए इस तरह के तरीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है।

    सत्तारूढ़ माकपा और मुख्य विपक्षी कांग्रेस ने टिप्पणी पर नाराजगी व्यक्त की है। मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि नशीले पदार्थों को धार्मिक रंग देने की कोई आवश्यकता नहीं है। वहीं, विपक्ष के नेता वीडी सतीसन ने संघ परिवार पर आरोप लगाया कि बिशप की टिप्पणियों पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने की कोशिश कर रहा है। बिशप को समर्थन देते हुए, विदेश राज्य मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता वी मुरलीधरन ने पहले कहा था कि उन्होंने केरल में समुदाय की चिंताओं को उठाया था और उन पर हमला करके उन्हें चुप नहीं कराया जा सकता। केरल कैथोलिक बिशप काउंसिल (केसीबीसी) ने एक बयान में कहा है कि कल्लारंगट के शब्द किसी समुदाय के लिए नहीं थे और वह समुदाय की चिंताओं को साझा कर रहे थे। बयान में कहा गया है कि इसे विवादास्पद नहीं बनाया जाना चाहिए और इसके बजाय गंभीरता से बहस की जानी चाहिए।

  • बिजनौर। फर्जी शैक्षिक प्रमाणपत्र के आधार पर एक व्यक्ति राशन डीलर बना बैठा है। तमाम अधिकारियों से हुई शिकायत के बाद जांच हुए भी पूरे ढ़ाई साल बीत चुके हैं। इसे राशन डीलर को विभागीय अधिकारियों कर्मचारियों की सरपरस्ती हासिल होना ही माना जाएगा कि जांच में पोल खुलने के बावजूद उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई।

    जिलाधिकारी को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोप लगाया था कि ग्राम पाडली मांडू पोस्ट बसेडा खुर्द तहसील धामपुर जिला बिजनौर निवासी मौ० असलम पांचवी पास की फर्जी अंक तालिका के आधार पर राशन कोटा संचालित कर रहा है। इस बात की शिकायत आपूर्ति इंस्पेक्टर, एसडीएम के अलावा तहसील दिवस व जिलाधिकारी से भी की गई। इसके उपरान्त फरवरी माह 2020 को यथावत इसकी जांच जिलाधिकारी कार्यालय से हुई। जांच में यह प्रमाणित हुआ कि मो. असलम के शैक्षिक प्रमाणपत्र फर्जी हैं। आरोप है कि अभी तक भी राशन डीलर के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हो सकी। राशन डीलर अपनी मनमानी कर रहा है और आपूर्ति विभाग इस बात से अंजान बना बैठा है।

  • अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी व प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों के साथ की समीक्षा बैठक

    लखनऊ। उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी मुख्यालय पर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने जोन वार कांग्रेस पदाधिकारियों की बैठक ली।
    बैठक में उत्तर प्रदेश में आगामी 2022 चुनाव, संगठन निर्माण और पार्टी के अभियानों पर गहन चर्चा की गयी ।
    इस अवसर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश कांग्रेस पार्टी के एक-एक पदाधिकारी से उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की प्रगति रिपोर्ट और फीडबैक लेते हुए संगठन के कार्यो की समीक्षा के साथ साथ जमीनी रूझानों पर भी चर्चा की।

    बैठक में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू, प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज मलिक, प्रदेश महासचिव विदित चौधरी, प्रदेश सचिव डॉ. संजीव शर्मा, जिला अध्यक्ष गाजियाबाद बिजेन्द्र यादव, शहर अध्यक्ष मोदी नगर आशिष शर्मा, महा नगर गाजियाबाद अध्यक्ष लोकेश चौधरी, प्रदेश सचिव नसीब खान, सहारनपुर महनगर अध्यक्ष वरूण शर्मा, जिला अध्यक्ष साहरनपुर मुजफ्फर अली गूजर, शहर अध्यक्ष बड़ौत राकेश शर्मा सहित जिला व शहर अध्यक्ष मौजूद थे।

  • भारत के रजत द्विवेदी और अमेरिका के ओजस ने जीती काव्य पाठ प्रतियोगिता

    पहली बार भारत और अमेरिका के बच्चों की संयुक्त रूप से आयोजित हुई अंतर्राष्ट्रीय काव्य पाठ एवं कहूट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता।
    दोनों देशों के 5 दर्जन बच्चों ने किया प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग।
    हिंदी को आगे बढ़ाने के उद्देश्य से आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की भारत एवं अमेरिका इकाई ने की सराहनीय पहल।

    रायबरेली। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में एवं आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी स्मृति में पहली बार भारत और अमेरिका के बच्चों की काव्य पाठ एवं कहूट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित की गई। अंतरराष्ट्रीय काव्य पाठ प्रतियोगिता में भारत के रजत द्विवेदी और अमेरिका के ओजस एवं शुभम सजवाल विजेता रहे। विजेता प्रतिभागियों को समिति की ओर से हिंदी दिवस पर प्रमाण पत्र प्रदान किए जाएंगे। ‌समारोह में उपस्थित प्रवासी भारतीय सम्मान से सम्मानित अमेरिका की वरिष्ठ साहित्यकार नीलू गुप्ता ने $51 का प्रथम पुरस्कार और अन्य विजेतओं के लिए $11 का नक़द पुरस्कार घोषित किया। बुजुर्ग साहित्यकार शकुंतला बहादुर ने भी $21 डॉलर अमेरिकी विजेताओं को तथा Rs. 101 भारतीय विजेताओं को नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।

    स्वरचित कविताओं से जीता सभी का दिल-
    आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की भारत और अमेरिका इकाई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय कविता पाठ प्रतियोगिता में भारत और अमेरिका के करीब 5 दर्जन बच्चों ने प्रतिभाग किया। दो अलग-अलग वर्गो में आयोजित इस प्रतियोगिता में बच्चों ने स्वरचित कविताएं प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। अमेरिका के प्रतिभागी ओजस ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई की कविता सुनाकर तालियां बटोरी।

    जूम पर ऑनलाइन प्रतियोगिता-
    प्रतियोगिता के निर्णायक सरस्वती मासिक पत्रिका के प्रधान संपादक प्रोफेसर देवेंद्र शुक्ला और अमेरिका की न्यू जर्सी में रह रही वरिष्ठ साहित्यकार श्रीमती शशि पाधा थी। जूम पर आयोजित ऑनलाइन प्रतियोगिता में निर्णायकों ने विजेता प्रतिभागियों के नामों की जैसे ही घोषणा की, वैसे ही तालियों की गड़गड़ाहट गूंज गई। भारत के प्रथम वर्ग में अचिंत्य शाही प्रथम तथा लखनऊ के गुदड़ी के लाल अभिषेक वाल्मीकि द्वितीय और लखनऊ के ही आर्यन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। द्वितीय वर्ग में उन्नाव के रजत द्विवेदी ने पहला स्थान प्राप्त किया। रायबरेली की कात्यायनी त्रिवेदी दूसरे और पटना की यातुषी इंदुरत्न तीसरे स्थान पर रही।

    भविष्य में भी सुरक्षित हाथों में है हिंदी-
    अमेरिका के प्रथम वर्ग में ओजस श्रीवास्तव (नॅार्थ ब्रुन्सविक-न्यूजर्सी) विजेता घोषित किए गए। ओजस ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की कविता ओजस्वी वाणी में प्रस्तुत कर सभी का दिल जीता। सान्वी वर्मा (सैन डियागो कैलीफोर्निया) दूसरे और कनव ओझा (हेन्डर्सन, नेवाडा) तीसरे स्थान पर रहे। द्वितीय वर्ग में प्रथम – शुभम सजवाण (लॅास एन्जल्स कैलीफोर्निया) प्रथम और केवल शाह (डेट्रायट) दूसरे स्थान पर रहे। प्रतियोगिता प्रारंभ होने के पहले समिति के संयोजक वरिष्ठ पत्रकार गौरव अवस्थी ने सभी का स्वागत करते हुए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस पहल के लिए अमेरिकी इकाई की अध्यक्ष मंजु मिश्रा समेत सभी पदाधिकारियों के प्रति आभार व्यक्त किया। अध्यक्ष मंजु मिश्रा ने कहा कि भारतीय और अमेरिकी बच्चों की प्रतिभा के प्रदर्शन से साबित हो गया कि हिंदी भविष्य में भी सुरक्षित हाथों में है। भारत इकाई के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।

    प्रतियोगिता का सफल संचालन करते हुए अमेरिका में रह रहीं हिंदी की शिक्षिका रचना श्रीवास्तव ने आचार्य द्विवेदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला। ‌‌‌‌‌ प्रवासी भारतीय एवं हिंदी शिक्षिका शुभ्रा ओझा ने बच्चों की प्रतियोगिताओं का सफल संचालन किया। अमेरिकी प्रवासी अलका भटनागर ने सु मधुर सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। आयोजन में ममता कांडपाल त्रिपाठी एवं कुसुम नैपसिक ने योगदान दिया। मौके पर शेफाली सुरभि, वसुंधरा पांडे, कल्पना वार्ष्णेय, रश्मि संजीव श्रीवास्तव, सुधीर द्विवेद्वी, करुणा शंकर मिश्रा, घनश्याम मिश्रा, भी उपस्थित रहे

    पटना की यातुषी ने प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पाया पहला स्थान
    आचार्य द्विवेदी के व्यक्तित्व-कृतित्व पर आधारित कहूट प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में पटना की यातुषी इंदुरत्न ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में अमेरिका के ओजस दूसरे और ईशा तीसरे स्थान पर रही। इन बच्चों को भी प्रमाण पत्र और नकद पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई। यातुषी कहानियां भी लिखती है। प्रथम स्थान की घोषणा होते ही उनके माता पिता पर प्रियंका एवं संजय पाठक ने खुशी जाहिर की।

  • सिटी मजिस्ट्रेट ने सिटी हॉस्पिटल पर छापामार कर की कार्रवाई

    मुजफ्फरनगर। शहर के बीचों बीच अवैध रूप से चलाए जा रहे अस्पताल को जिला प्रशासन और औषधि विभाग की संयुक्त टीम ने छापामार कार्यवाही करते हुए सील कर दिया है। प्रशासन की इस कार्यवाही से अस्पतालों के जरिए धन बटोरने में लगे लोगों में हड़कंप मच गया है। पुलिस द्वारा कई लोग हिरासत में भी लिये गये है।

    जिला प्रशासन और औषधि विभाग की टीम सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह और ड्रग इंस्पेक्टर लवकुश प्रसाद की अगुवाई में शहर के बीचों बीच थाना सिविल लाइन क्षेत्र में मदीना चौक के समीप स्थित सिटी हॉस्पिटल पर छापामार कार्रवाई करने के लिए पहुंची। जिला प्रशासन और औषधि विभाग की टीम ने अस्पताल के दस्तावेजों की जांच की, लेकिन अस्पताल प्रबंधन अनुमति और लाइसेंस आदि की बाबत कोई वैध कागजात टीम को नहीं दिखा सका। इस दौरान अस्पताल में योग्य डॉक्टर भी नहीं मिले, जबकि बाहर लगे बोर्ड पर कई बड़े डॉक्टरों के नाम लिखवाए गए थे। सिटी अस्पताल के भीतर मेडिकल स्टोर भी चलता मिला, जहां से लाखों रुपए की अवैध दवाइयां टीम द्वारा बरामद की गई। जिला प्रशासन और औषधि विभाग की टीम ने अवैध रूप से चलाए जा रहे सिटी हॉस्पिटल और उसके भीतर बने मेडिकल स्टोर को सील कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। छापामार कार्यवाही के दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही। छापामार कार्रवाई को देखने के लिए आसपास के इलाके के लोगों का अस्पताल के इर्द-गिर्द भारी जमावड़ा लगा रहा।

  • एआरटीओ की कार्रवाई से अवैध बस संचालकों में हडकंप

    रुद्रपुर। कुमाऊँ से दिल्ली के लिए बिना परमिट व अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज के बिना संचालित हो रहे वाहनों, चालकों पर शिकंजा कसना शुरू हो गया है। एआरटीओ (ई) बीके सिंह अपने दस्ते के साथ सड़कों पर वाहनों की चेकिंग के लिए सड़कों पर उतरे। इस दौरान उन्हें छह बस बिना वैध परमिट और बिना टैक्स जमा किये चलती हुए मिली। परिवहन विभाग की टीम ने सभी 6 बसों को जब्त कर लिया है और उनके विरुद्ध एमवी एक्ट 192 ए का उल्लंघन करने पर चालान किया गया है।
    एआरटीओ बीके सिंह ने बताया कि डग्गामार वाहनों की रोकने के लिये सघन चैकिंग अभियान चलाया जा रह है। ऐसे अवैध और डग्गामार वाहनों को सड़कों पर नहीं चलने दिया जायेगा। यातायात नियमों की अनदेखी बर्दाश्त नहीं की जायेगी। गौरतलब है कि नियमों को धत्ता बताकर जिले से बडे पैमाने पर डग्गामार बसें दिल्ली के लिए आवाजाही करती हैं। साथ ही दिल्ली से बसोंं में बिना टैक्स चुकाए लाखों का सामान ढोया जा रहा है। हैरानी वाली बात यह है कि अवैध रुप से संचालित इन बसोंं को न तो बार्डर पर रोका जाता है और न ही पुलिस कभी इनको रोकती है। फिलहाल एआरटीओ की कार्रवाई से अवैध बस संचालकों में हडकंप मचा हुआ है।

  • कारागार बुलंदशहर के कर्मियों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम

    बुलंदशहर। देश की प्रथम महिला आईपीएस अधिकारी व वर्तमान में पुडुचेरी की उप राज्यपाल डा0 किरन बेदी को एशिया की सबसे बड़ी जेलों में से एक दिल्ली की तिहाड जेल में आईजी के रूप में कार्य करते हुए सुधार कार्यक्रम के लिए उन्हें विश्व प्रसिद्ध मेगसेसे पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।

    मेगसेसे पुरस्कार में मिली धनराशि से डा. किरन बेदी ने बंदियों के सुधार व कारागार में विभिन्न सुधार कार्यक्रम चलाने हेतु वर्ष 1994 में स्वयंसेवी संगठन “INDIA VISION FOUNDATION ” की स्थापना की, जो विगत 25 वर्षों से कारागार सुधार कार्यक्रम आयोजित कर रहा है।

    उसी कड़ी में कारागार बुलंदशहर के कर्मियों के लिए एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कर्मियों को बंदियों के प्रति अधिक संवेदनशील बनने व बंदी सुधार कार्यक्रम आयोजित किए जाने पर जोर दिया गया।

    प्रशिक्षण कार्यक्रम को संगठन की निदेशक श्रीमती मोनिका धवन, तिहाड जेल के पूर्व विधि अधिकारी सुनील गुप्ता आदि ने सम्बोधित किया। कारागार बुलंदशहर से जेल अधीक्षक मिजाजी लाल सहित लगभग 30 अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया।

  • लखनऊ। मलिहाबाद विकास खण्ड के परिषदीय विद्यालयों का निरीक्षण अनिल भूषण चतुर्वेदी संयुक्त निदेशक एससीईआरटी (State Council of Educational Research and Training.) लखनऊ द्वारा किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी मुख्यालय राजेश सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी मलिहाबाद संतोष कुमार मिश्रा भी निरीक्षण के समय उनके साथ रहे। अनिल भूषण चतुर्वेदी द्वारा द्वारा विकास खण्ड़ के पांच विद्यालयों तथा खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया गया।

    अनिल भूषण चतुर्वेदी ने सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय सहिलामऊ का निरीक्षण किया। वह विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं से पूर्णतया लैस एवं शैक्षिक सामग्री पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध देख खुश हुए। उनके द्वारा बच्चों के पठन-पाठन में गुणवत्ता लाने के लिए विद्यालय के समस्त स्टाफ को मूल मंत्र दिए गए।

    तत्पश्चात वह प्राथमिक विद्यालय नई बस्ती धनेवा एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुजासा गए, जहां उनके द्वारा बच्चों से सौर ऊर्जा, मानव पाचन तंत्र एवं अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई, जिसमें अत्याधुनिक संसाधनों का भी प्रयोग किया गया। उसके बाद प्राथमिक विद्यालय पुरवा फिर कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय का भी निरीक्षण किया, जहां उन्होंने विद्यालय स्टाफ एवं विद्यार्थियों को कोविड-19 प्रोटोकॉल के संबंध में शासन द्वारा निर्देशों को पालन करने हेतु प्रेरित किया। साथ ही जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु मूल मंत्र प्रदान किए गए। उन्होंने बच्चों में शिक्षा के प्रति एक नई ऊर्जा प्रदान की। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय का निरीक्षण किया। विकासखंड को प्रेरक ब्लॉक बनाने के संबंध में कार्य योजना की समीक्षा की। विद्यालयों की शैक्षणिक गुणवत्ता बढ़ाने हेतु निर्देशित किया गया एवं समस्त स्टाफ को अपने कार्य दायित्वों का पालन करने हेतु आदेशित किया।

  • लखनऊ। मिशन शक्ति फेज-3 के अर्न्तगत एक सेमिनार का आयोजन एसआर कॉलेज बक्शी का तालाब लखनऊ में किया गया।

    कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक, लखनऊ परिक्षेत्र लखनऊ लक्ष्मी सिंह रहीं। कार्यक्रम के दौरान लखनऊ परिक्षेत्र के छह जिलों से आए ग्रामीण अर्थव्यवस्था में क्रांति के ध्वज वाहक ग्रामीण
    ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक और बैंकिग कोरोस्पोडेन्ट (बीसी सखी) को मिशन शक्ति अभियान के अर्न्तगत सरकार के महिला कल्याणपरक योजनाओं की जानकारी दी गई।

    सुरक्षा की दृष्टि से सभी को सेनिटायज किया गया तथा इस दौरान उन्हें उनके उपयोग की निर्देश पुस्तिका वितरित की गई। कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं, छात्राओं तथा जनमानस को स्वयं सहायता समूह, नाबार्ड निराश्रित महिला पेंशन योजना तथा अन्य योजनाओं के बारे में आईजी रेन्ज लखनऊ, लक्ष्मी सिंह द्वारा विस्तार से बताया गया।

    इस दौरान पुलिस महानिरीक्षक लखनऊ रेंज द्वारा अपने संबोधन में कहा कि "आप अब सक्षम हुए हैं लोगों को मार्ग निर्देशित करने के लिए लोगों को जागरूक करिए। अब आप
    आत्मनिर्भर हुए हैं, अब आपका दायित्व है कि आप अपने साथ महिलाओं और युवाओं को साथ लेकर उन्हें आगे बढायें, नौकरी सब करते हैं। दुआ कमाइये, आपकी तरक्की दुआएं करेंगी”।

    कार्यक्रम में परिक्षेत्र के जनपदों (सीतापुर, खीरी, उन्नाव, हरदोई, रायबरेली व लखनऊ ग्रामीण) से उपस्थित हुए 260 बीसी सखी व 255 ग्राहक सेवा केन्द्र के संचालको को निर्देश पुस्तिका वितरित की गई। सेमिनार में मंडलायुक्त रंजन कुमार, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण हृदेश कुमार, उपजिलाधिकारी बक्शी का तालाब पल्लवी मिश्रा, क्षेत्राधिकारी बीकेटी हृयदेश कठेरिया, एसआर कॉलेज के चैयरमेन पवन सिंह चौहान तथा कॉलेज की छात्राएं व गणमान्य महिलाएं तथा अन्य अतिथिगण उपस्थित रहे।

  • लखनऊ। वन अधिकारी रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध कटान व अवैध अभिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाने को लेकर नियमित रूप से रात्रि गश्त की जा रही है। इसका खासा असर भी देखा जा रहा है। शुक्रवार सुबह तड़के करीब छह बजे दुबग्गा तिराहे के पास पिकअप वाहन संख्या-यूपी-30-टी-8433 को वन सुरक्षा बल की टीम द्वारा रोककर चेक किया गया। इस दौरान देखा गया कि प्रतिबन्धित प्रजाति आम प्रकाष्ठ की अवैध तस्करी की जा रही थी। इसके बाद वन सुरक्षा बल की टीम ने उक्त वाहन को विभागीय अभिरक्षा में लेते हुए ग्राम बहेलिया, थाना मलिहाबाद निवासी अभियुक्त सोनू और ग्राम जेठईपारा, थाना महिलाबाद निवासी रामचन्दर के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए सीजर रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल कर दी। इस पूरी कार्यवाही में वन सुरक्षा बल टीम प्रभारी सतीश चन्द्र वर्मा, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, अमित सिंह, वन दरोगा, राजकुमार, वन रक्षक व मुकद्दर अली, वन रक्षक शामिल रहे।

    इसके साथ ही सुबह 9 बजे के करीब एस0के0 शर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ व रेंज वन कर्मियों द्वारा औचक छापामार कार्यवाही करते हुए ग्राम कठिंघरा व खालिसपुर में आम वृक्षों के प्रकरण में ग्राम कठिंघरा में मेराज व भद्रपाल को पकड़ा गया और उन दोनों पर वैधानिक कार्यवाही की गई।

    इसके अलावा ग्राम खालिसपुर में राजेन्द्र मौर्या के बाग में भी छापेमारी करते हुए कार्यवाही की गयी। इस दौरान 2 आम वृक्षों का अवैध कटान करते हुए पकड़ा गया। इस अवैध कटान में भी क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए रेंज केस इजरा किया गया। उक्त कार्यवाही में क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ एस0के0शर्मा एवं श्री अमित सिंह, वन दरोगा तथा श्री दीपक कनौजिया, वन रक्षक व श्री मंगतू प्रसाद,वन रक्षक लखनऊ रेंज सम्मिलित रहे।

  • धड़ल्ले से हो रहा अवैध निर्माण, विकास खंड अधिकारी ने नहीं की कार्यवाही। बिजनौर के टाइम्स में छपा टेंडर? तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक बन ठेकेदार। विकास खंड अधिकारी उंगलियों पर नाचते हैं इनकी उंगलियों पर। नीचे से ऊपर तक कमीशन-म।

    बिजनौर। जनपद के नूरपुर ब्लॉक में प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित मानक व नियमों को ताक पर रख निर्माण कार्यों को अंजाम तक पहुंचाया जा रहा है। मतलब साफ है कि अवैध निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, यह कहना कोई अतिश्योक्ति न होगी। ऐसा ही एक मामला नूरपुर ब्लॉक की ग्राम पंचायत पैजनिया में सामने आया है। यहां अवैध रूप से सड़क निर्माण का दावा अनेक ग्रामीणों द्वारा किया गया है। विश्वस्त सूत्रों के अनुसार संज्ञान में आया है कि ग्राम पंचायत में लगभग चार सौ मीटर की एक सीसी रोड का निर्माण अवैध रूप से किया जा चुका है। कई ग्रामीणों ने नाम न छापने की शर्त बताया कि उक्त सड़क नियमों को ताक पर रख बिना निर्धारित प्रक्रिया अपनाए निर्मित की गई है।

    बिजनौर के टाइम्स में छपा टेंडर?– ग्राम पंचायत अधिकारी जितेंद्र कुमार तोमर ने बताया कि उक्त सड़क के लिए निर्धारित प्रक्रिया अपनाते हुए निर्माण कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि उक्त सड़क के निर्माण के लिए बिजनौर से प्रकाशित दैनिक टाइम्स नामक समाचार पत्र में दस दिन पहले विज्ञापन प्रकाशित कराया गया है। मजेदार बात यह है कि वह सुबह लेकर शाम के छह बजे तक भी उक्त टेंडर प्रकाशन का दिनांक बताने में असमर्थ रहे।

    तकनीकी सहायक, रोजगार सहायक बने ठेकेदार– मौके पर मौजूद भूरे नामक युवक ने खुद को इस निर्माण कार्य का ठेकेदार बताया। विश्वस्त सूत्रों ने बताया कि वह पड़ोसी ग्राम का निवासी है, जो रोजगार सहायक के रूप में कार्य कर रहा है। वहीं तकनीकी सहायक भी दूसरे पड़ोसी ग्राम का निवासी है, जो नूरपुर ब्लॉक में ही तकनीकी सहायक के रूप में संविदा पर नियुक्त है।

    उंगलियों पर नाचते हैं अधिकारी!– विकास खंड अधिकारी उनके खिलाफ कोई कार्रवाई करने से बचते हैं। तकनीकी सहायक अपनी पत्नी के नाम पर अपने कार्य क्षेत्र में आने वाली ग्राम पंचायतो में निर्माण कार्यों को अवैध रूप से अंजाम देता रहता है। अधिकारी महोदय तकनीकी सहायक की शिकायतों को रद्दी की टोकरी में डाल देते हैं। इस गोरखधंधे में शामिल रहने वालों को अभयदान देने से ऐसा जान पड़ता है कि वह तकनीकी सहायक की उंगलियों पर नाचते हैं।

    नीचे से ऊपर तक कमीशन– तकनीकी सहायक ने दावा किया है कि नीचे से उपर तक के अधिकारियों को कमीशन देता हूं, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा। अनुमान लगाया जा सकता है कि निर्माण पूर्णतः अवैध रूप से किया जा रहा है। दूसरी ओर विकास खंड अधिकारी जितेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि इस संबंध में सुबह कोई जानकारी दे पाएंगे, लेकिन इसके बावजूद विकास खण्ड अधिकारी तीन दिन से लगातार कॉल करने बाद भी फोन रिसीव करने को भी तैयार नहीं हैं। अब देखना यह है कि जनपद स्तरीय अधिकारी इस मामले कोई कार्रवाई करते हैं कि नहीं?

  • Direct retailers to display edible oil prices prominently; act against  hoarding: Centre tell states

    नई दिल्ली (एजेंसी)। त्योहारों से पहले केंद्र सरकार ने खाने के तेल के आयात पर लगने वाली बेस इंपोर्ट ड्यूटी घटा दी है। इन खाद्य तेल में पाम ऑयल, सोया ऑयल और सनफ्लावर ऑयल शामिल हैं। इसके जरिए त्योहारों से पहले रसोई में इस्तेमाल होने वाले तेलों की कीमत नीचे आएगी।

    सरकार द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक अब क्रूड पाम ऑयल, क्रूड सोया ऑयल और क्रूड सनफ्लावर ऑयल पर लगने वाले बेस आयात शुल्क 2.5 फीसदी हो गया है। पहले क्रूड पाम ऑयल पर 10 फीसदी और क्रूड सोया ऑयल व सनफ्लावर ऑयल पर 7.5 फीसदी का बेस इंपोर्ट टैक्स लगता था। वहीं रिफाइंड ग्रेड के पाम ऑयल, सोया ऑयल और सनफ्लावर ऑयल पर लगने वाला बेस आयात शुल्क 37.5 फीसदी से कम होकर 32.5 फीसदी हो गया है।

    बेस आयात शुल्क में कटौती के बाद अब क्रूड पाम ऑयल, सोयाऑयल और सनफ्लावर ऑयल के आयात पर कुल 24.75 फीसदी टैक्स लगेगा। इसमें 2.5 फीसदी का बेस आयात शुल्क और अन्य टैक्स शामिल हैं। इसी तरह रिफाइंड पाम ऑयल, सोयाऑयल और सनफ्लावर ऑयल के आयात पर अब कुल 35.75 फीसदी का कर लगेगा। इसमें बेस इंपोर्ट टैक्स भी शामिल है।

    इस साल रसोई में इस्तेमाल होने वाले तेलों का आयात पिछले छह सालों के निचले स्तर पर रह सकता है। इंडस्ट्री बॉडी सॉल्वेंट एक्सट्रैक्टर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (SEA) के वरिष्ठ एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर डॉ. बीवी मेहता के अनुसार, कोरोना वायरस महामारी संकट और अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतों में रिकॉर्ड वृद्धि की वजह से लगातार दूसरे साल इसमें कमी आ सकती है।

    सरकार के इस कदम से तेल की कीमतों में कमी आ सकती है और साथ ही खपत को भी बढ़ावा मिल सकता है। मालूम हो कि भारत वनस्पति तेलों का सबसे बड़ा आयातक है। गौरतलब है कि देश में खाद्य तेलों की दो तिहाई मांग की पूर्ति आयात से होती है। भारत अपनी घरेलू खपत के लिए इंडोनेशिया और मलयेशिया से पाम ऑयल आयात करता है।

  • UP में PCS अफ़सरों के बंपर तबादले

    PCS अमित भट सिटी मजिस्ट्रेट मेरठ बनाये गए
    PCS विश्व भूषण मिश्रा ADM TG का तबादला
    PCS हिमांशु कुमार गुप्ता ADM TG लखनऊ बने
    PCS अमित कुमार ADM E रायबरेली बनाये गए
    PCS पंकज कुमार वर्मा ADM FR महराजगंज बने
    PCS प्रदीप कुमार सिटी मैजिस्ट्रेट बलिया बनाये गए
    PCS विनीत सिंह ADM गोरखपुर सिटी बने
    PCS नागेंद्र सिंह ADM FR देवरिया बने
    PCS प्रदीप वर्मा सिटी मैजिस्ट्रेट अलीगढ़ बने
    PCS राजीव पांडेय सिटी मैजिस्ट्रेट बरेली बने
    PCS प्रदीप कुमार सिटी मैजिस्ट्रेट बलिया बनाये गए
    PCS शैलेन्द्र कुमार सिंह OSD यमुना एक्सप्रेस अथार्टी बने
    PCS विपिन ADM सिटी गाजियाबाद बनाये गए
    PCS अविनाश त्रिपाठी नगर मैजिस्ट्रेट ग़ाज़ियाबाद बने
    PCS राम भरत तिवारी ADM FR सीतापुर बने

  • विद्यालय की छुट्टी जल्दी होने की शिकायत अभिभावक को पड़ी भारी। अध्यापक ने अभिभावक के साथ की मारपीट।

    बिजनौर। विद्यालय की छुट्टी जल्दी होने की शिकायत अभिभावक को भारी पड़ गई। अहिंसा का पाठ पढ़ाने वाले अध्यापक ने गरिमा तार तार कर दी। दबंग शिक्षक ने अभिभावक को स्कूल में जमकर पीटा और दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा। यही नहीं गांव के राशन डीलर को पीड़ित अभिभावक के घर भेज कर गोली मारने की धमकी भी दी। फिलहाल मामला पुलिस के पास है और विकास क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी भी जांच कर रहे हैं।

    जानकारी के अनुसार नहटौर क्षेत्र के ग्राम पाडली मांडू निवासी शौकीन अहमद पुत्र मुन्ने का बेटा प्राथमिक विद्यालय पाडली प्रथम में अध्ययनरत है। बताया जाता है कि स्कूल स्टाफ ने बच्चों की छुट्टी कर दी, जल्दी छुट्टी होने पर विद्यालय में पहुंचे शौकीन ने विद्यालय स्टाफ से शिकायत दर्ज कराई। आरोप है कि शिक्षक सचिन चौधरी ने शौकीन अहमद को गालियां देते हुए मारपीट कर स्कूल के एक कमरे में बंधक बना लिया। दो घंटे तक बंधक रहे शौकीन को अन्य स्टाफ ने शिक्षक सचिन के चंगुल से आजाद कराया। किसी तरह घर पहुंच कर शौकीन ने जानकारी अपने परिजनों को दी। परिजनों के साथ शौकीन अहमद ने नीदडू पुलिस चौकी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। साथ ही साथ नहटौर विकास क्षेत्र के खंड शिक्षा अधिकारी सुभाष कुमार से भी लिखित में शिकायत की। वहीं शिक्षक सचिन ने आरोपों को पूरी तरह से गलत बताया है। आरोप यह भी है कि गांव का राशन डीलर शिक्षक की ओर से धमकी देने आया कि सचिन से उलझो मत, वो गोली मार देगा। दूसरी ओर विभागीय अधिकारियों ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

    मोबाइल फोन में व्यस्त रहते हैं गुरु जी- आरोप है कि अधिकांश समय अध्यापक मोबाइल फोन में व्यस्त रहते हैं। कोई व्हाट्सएप्प में जुटा रहता है तो कोई यूट्यूब या फ़ेसबुक में। किसी को देश के नौनिहालों के भविष्य की चिंता नहीं है। ऐसे अध्यापक भारी भरकम तनख्वाह सरकार से वसूल कर अपने कर्तव्य की अनदेखी कर रहे हैं। टोकने पर अभिभावकों के साथ गुंडागर्दी पर उतारू हो जाते हैं। यही नहीं कहते हैं कि अपने बच्चों को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाओ। दो साल पहले बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री अनुपमा जायसवाल ने चेतावनी भी दी थी कि स्कूल टाइम में ऑनलाइन मिलने पर संबंधित शिक्षक के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस ओर ध्यान देने की जरूरत है।

    फर्जी कागजात के आधार पर बना राशन डीलर, अगली पोस्ट…

  • लखनऊ। वन अधिकारी रवि कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध कटान व अवैध अभिवहन पर प्रभावी नियंत्रण लगाने को लेकर नियमित रूप से रात्रि गश्त की जा रही है। इसका खासा असर भी देखा जा रहा है। शुक्रवार सुबह तड़के करीब छह बजे दुबग्गा तिराहे के पास पिकअप वाहन संख्या-यूपी-30-टी-8433 को वन सुरक्षा बल की टीम द्वारा रोककर चेक किया गया। इस दौरान देखा गया कि प्रतिबन्धित प्रजाति आम प्रकाष्ठ की अवैध तस्करी की जा रही थी। इसके बाद वन सुरक्षा बल की टीम ने उक्त वाहन को विभागीय अभिरक्षा में लेते हुए ग्राम बहेलिया, थाना मलिहाबाद निवासी अभियुक्त सोनू और ग्राम जेठईपारा, थाना महिलाबाद निवासी रामचन्दर के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही करते हुए सीजर रिपोर्ट न्यायालय में दाखिल कर दी। इस पूरी कार्यवाही में वन सुरक्षा बल टीम प्रभारी सतीश चन्द्र वर्मा, उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, अमित सिंह, वन दरोगा, राजकुमार, वन रक्षक व मुकद्दर अली, वन रक्षक शामिल रहे।

    इसके साथ ही सुबह 9 बजे के करीब एस0के0 शर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ व रेंज वन कर्मियों द्वारा औचक छापामार कार्यवाही करते हुए ग्राम कठिंघरा व खालिसपुर में आम वृक्षों के प्रकरण में ग्राम कठिंघरा में मेराज व भद्रपाल को पकड़ा गया और उन दोनों पर वैधानिक कार्यवाही की गई।

    इसके अलावा ग्राम खालिसपुर में राजेन्द्र मौर्या के बाग में भी छापेमारी करते हुए कार्यवाही की गयी। इस दौरान 2 आम वृक्षों का अवैध कटान करते हुए पकड़ा गया। इस अवैध कटान में भी क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ द्वारा वैधानिक कार्यवाही करते हुए रेंज केस इजरा किया गया। उक्त कार्यवाही में क्षेत्रीय वन अधिकारी, लखनऊ एस0के0शर्मा एवं श्री अमित सिंह, वन दरोगा तथा श्री दीपक कनौजिया, वन रक्षक व श्री मंगतू प्रसाद,वन रक्षक लखनऊ रेंज सम्मिलित रहे।

  • बिजनौर। 7 सितंबर से शुरू हुए हाउस टू हाउस सर्वे में तीन दिन के भीतर जिले में 1310 लक्षण वाले मरीज मिले हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि इनमें से 959 बुखार के रोगी भी शामिल हैं।

    जनपद में 7, 8 व 9 सितंबर तक करीब 2 लाख से अधिक घरों का सर्वे किया जा चुका है। इन तीन दिनों में 1310 लक्षण वाले रोगी मिले हैं। इनमें 959 बुखार के रोगी चिन्हित हुए हैं। कम अवधि की खांसी जुकाम वाले 219 लोग मिले हैं, जबकि दो सप्ताह से अधिक की खांसी वाले 42 रोगी मिले। खांसी के साथ बलगम में खून आने वाले 22 संदिग्ध क्षय रोगी भी पाए गए हैं। वजन कम होने वाले 17 तथा सांस लेने में परेशानी वाले भी 14 लोग चिन्हित हुए हैं। दिमागी बुखार के लक्षणों वाले 7 रोगी, मलेरिया के लक्षण वाले 26, बुखार के साथ पेट दर्द वाले 20 रोगी तथा बुखार के साथ उल्टी आने वाले 3 रोगी मिले हैं। डेंगू के लक्षण वाला अभी तक कोई रोगी नहीं मिला है।

  • लखनऊ। बसपा इस बार आपराधिक छवि वालों को चुनाव नहीं लड़ाएगी। इसीलिए बसपा विधायक मुख्तार अंसारी का टिकट मऊ से टिकट काट दिया गया है। उनके स्थान पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को मैदान में उतारा जाएगा।

    बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव में टिकट देने को लेकर स्थिति पूरी तरह से साफ कर दी है। बसपा ने वर्ष 2017 विधानसभा चुनाव में मुख्तार अंसारी को मऊ और उनके बेटे अब्बास अंसारी को घोसी से टिकट दिया था। मुख्तार अंसारी तो मऊ से चुनाव जीत गए, लेकिन उनका बेटा अब्बास अंसारी घोसी में भाजपा उम्मीदवार फागू चौहान से चुनाव हार गया। फागू चौहान को 88298 और अब्बास अंसारी को 81295 वोट मिले। मुख्तार अंसारी के परिजन सपा का दामन थाम रहे हैं।

    शुक्रवार सुबह सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट कर कहा कि बीएसपी का अगामी यूपी विधानसभा आमचुनाव में प्रयास होगा कि किसी भी बाहुबली व माफिया आदि को पार्टी से चुनाव न लड़ाया जाए। इसके मद्देनजर ही आजमगढ़ मण्डल की मऊ विधानसभा सीट से अब मुख्तार अंसारी का नहीं बल्कि यूपी के बीएसपी स्टेट अध्यक्ष भीम राजभर के नाम को फाइनल किया गया है।बीएसपी का संकल्प ’कानून द्वारा कानून का राज’ के साथ ही यूपी की तस्वीर को भी अब बदल देने का है ताकि प्रदेश व देश ही नहीं बल्कि बच्चा-बच्चा कहे कि सरकार हो तो बहनजी की ’सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय’ जैसी तथा बीएसपी जो कहती है वह करके भी दिखाती है यही पार्टी की सही पहचान भी है।

    आपराधिक छवि वालों को टिकट नहीं- बसपा सुप्रीमो ने बुधवार को मुख्य सेक्टर प्रभारियों और जिलाध्यक्षों की बैठक में टिकट बंटवारे को लेकर चर्चा के दौरान ही कहा कि इस बार आपराधिक छवि वालों को टिकट देने से बचना है। इसीलिए नाम भेजते समय इसका जरूर ध्यान रखा जाए। सूत्रों का कहना है कि इसी दौरान मुख्तार को मऊ से टिकट न देने की भी बात आई। उनके स्थान पर बसपा के प्रदेश अध्यक्ष भीम राजभर को टिकट देने पर विचार-विमर्श हुआ।

    राजभर बिरादरी को मनाने की कवायद- प्रदेश अध्यक्ष राजभर बिरादरी से आते हैं। बसपा में राजभर नेताओं में रामअचल राजभर हुआ करते थे, लेकिन पंचायत चुनाव के दौरान गड़बड़ी पर उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया। इसीलिए राजभर बिरादरी का साथ पाने के लिए भीम राजभर को आगे बढ़ाया जा रहा है। मायावती ने 7 सितंबर को प्रबुद्ध वर्ग विचार गोष्ठी के समापन के दौरान उन्हें अपने साथ मंच पर बैठाकर इस समाज के लोगों को संदेश देने का काम किया।

  • लखनऊ। यूपी के सभी जिलों की ग्राम पंचायतों में 58189 ग्राम पंचायत सहायक की भर्ती प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। अब 10 सितम्बर से अभ्यर्थियों के नाम घोषित होना शुरू होंगे। हर पंचायत भवन पर चयनित पंचायत सहायक का चयन पत्र चिपकाए जाएंगे।  

    ब्लॉक पर मेरिट लिस्ट के अलावा पंचायतीराज निदेशालय की वेबसाइट पर भी इन चयनित अभ्यर्थियों के नाम और पते के अलावा सम्बंधित ग्राम पंचायत, ई-मेल आईडी, मोबाईल फोन नम्बर आदि का ब्यौरा डालने की तैयारी है। सेलेक्शन के बाद अब पंचायत सहायकों को दो महीने की ट्रेनिंग दी जाएगी। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले इस प्रशिक्षण में इन पंचायत सहायकों को ग्राम पंचायत के क्रियाकलाप, उनके अधिकार व जिम्मेदारियों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

    सीडीओ के पास आपत्ति: फर्रुखाबाद जिले में ग्राम पंचायत ठिठुलिया पट्टी नगला समाधान की प्रीती देवी ने सीडीओ और जिलाधिकारी को पत्र भेजकर अवैधानिक नियुक्ति के मामले में शिकायत की है। प्रीती का कहना है कि उसने पंचायत सहायक के लिए आवेदन किया था। मेरिट लिस्ट में दूसरे स्थान पर दर्शाया गया है। प्रथम स्थान पर जिसका आवेदन है उस युवती का विवाह हो चुका है। शादी का कार्ड भी प्रार्थना पत्र के साथ भेजा गया है। प्रीती का कहना है कि शादी का तथ्य छिपाकर आवेदन किया गया है जो धोखाधड़ी की श्रेणी में आता है। इस मामले की जांच कराकर चयन निरस्त कराया जाए।

    कैसे मिला आरक्षण : ग्राम पंचायत सहायक भर्ती में त्रि-स्तरीय पंचायत व्यवस्था का आरक्षण लागू किया गया है। इसलिए इस भर्ती में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिला है। इसके अलावा अनारक्षित पदों पर भी मेरिट के आधार पर अव्व्ल आने पर भी महिलाओं का चयन हुआ है। ग्राम सचिवालय संचालित करने में महिलाओं का वर्चस्व रहेगा। भर्ती में यह भी प्रावधान किया गया था कि जिस वर्ग या जाति के लिए ग्राम पंचायत आरक्षित है उसी वर्ग या जाति का पंचायत सहायक चयनित किया जाएगा। कहीं-कहीं ऐसा भी संयोग रहेगा कि जिला पंचायत अध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख, ग्राम प्रधान और पंचायत सहायक सभी महिलाएं ही होंगी।

    हाईस्कूल और इंटर के नंबर पर बनी मेरिट : पंचायत सहायकों की यह भर्ती बगैर किसी चयन आयोग में अधियाचन भेजे सिर्फ हाई स्कूल व इण्टर के प्राप्तांक को दो से भाग देकर सर्वाधिक औसत वाले के फार्मूले से चयन किया गया। भर्ती पर किसी तरह का कोई विवाद नहीं उठा। 

  • अब बदल जाएगा आपका शॉपिंग करने का तरीका, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के नियमों में हुआ बदलाव

    काम की खबर: अब बदल जाएगा आपका शॉपिंग करने का तरीका, ई-कॉमर्स वेबसाइट्स के नियमों में हुआ बदलाव 

    नई दिल्ली (एजेंसी)। पिछले कुछ दिनों से कयास लगाए जा रहे थे कि ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर खरीदारी के लिए एक जनवरी 2022 देश में डेबिट या क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर हर बार कार्ड के 16 डिजिट वाले नंबर को डालना होगा। लेकिन अब कार्ड का पूरा विवरण देने की जरूरत नहीं पड़ेगी। आरबीआई का डाटा सिक्योरिटी नियम लागू होने के बाद भी ग्राहकों को ई-कॉमर्स वेबसाइट्स पर अपने क्रेडिट कार्ड के विवरण को डालने की जरूरत नहीं होगी।

    केंद्रीय बैंक की कार्ड-ऑन-फाइल टोकनाइजेशन की अनुमति के साथ फास्ट चेकआउट जारी रखा जा सकता है। इससे ग्राहक अपने बैंकों से ऑनलाइन कंपनी को कार्ड विवरण के स्थान पर टोकन जारी करने के लिए कह सकते हैं। इसके जरिए ग्राहक कार्ड का विवरण दिए बिना ही भुगतान कर सकेंगे। मौजूदा समय में किसी ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट्स पर अगर आपने एक बार आपके डेबिट या क्रेडिट कार्ड का ब्योरा भर दिया तो खरीदी के वक्त भुगतान करने के लिए आपको सिर्फ सीवीवी (कार्ड वेरिफिकेशन वैल्यू) और ओटीपी (वन-टाइम पासवर्ड) ही डालना पड़ता है। कार्ड डाटा को टोकन के रूप में जारी करने की सुविधा एक ही टोकन सर्विस प्रोवाइडर के साथ होगी। कार्ड डाटा को टोकन के रूप में जारी करने का काम ग्राहक की सहमति से ही किया जाएगा। 

    e-commerce: ई-कॉमर्सः अब न जल्दी डिलिवरी और न सस्ता सामान - e-commerce  delivery will now take 4-7 days | Navbharat Times

    अब नए पेमेंट एग्रीगेटर/पेमेंट गेटवे (पीए/पीजी) नियम के अनुसार प्रत्येक ऑनलाइन मर्चेंट प्रोसेसिंग ट्रांजेक्शन की एक ‘टोकनयुक्त की’ देंगे। ई-कॉमर्स कंपनी को कार्ड नेटवर्क के साथ इसके लिए गठबंधन करना पड़ेगा। ये टोकन प्रत्येक कार्ड नंबर के साथ लिंक होंगे। इस टोकन नंबर का इस्तेमाल दूसरा कोई नहीं कर सकेगा। 

    Explained new rules for e commerce companies flash sales consumer data  grievance officer

    रिजर्व बैंक विभिन्न कार्ड्स से किए जाने वाले भुगतान को और मालवेयर वायरस अटैक से सुरक्षित करना चाहता है। टोकन व्यवस्था में आपको भुगतान के लिए अपने कार्ड का पूरा विवरण नहीं देना होगा, बल्कि इसके लिए एक विशेष टोकन देना होगा। यह टोकन एक यूनिक कोड होगा। यह आपके कार्ड, टोकन मांगने वाले स्टोर और डिवाइस जिससे टोकन भेजा जा रहा है, तीनों से मिलकर बना होगा।

  • लखनऊ। युग निर्माता साहित्यकार आचार्य महावीर प्रसाद द्विवेदी की स्मृति एवं हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में बच्चों की अंतरराष्ट्रीय हिंदी कविता एवं कहूत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता 11 सितंबर को ऑनलाइन संपन्न होगी इन दोनों प्रतियोगिताओं में भारत और अमेरिका के करीब 5 दर्जन बच्चे प्रतिभाग कर रहे हैं।
    आचार्य द्विवेदी राष्ट्रीय स्मारक समिति की भारत और अमेरिका इकाई के संयुक्त सौजन्य से आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता का मुख्य मकसद बच्चों में हिंदी के प्रति लगाव पैदा करना और हिंदी को आगे बढ़ाना है। समिति की अमेरिकी इकाई की अध्यक्ष श्रीमती मंजु मिश्रा ने बताया कि 8 से 12 और 12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए 2 आयु वर्ग में प्रतियोगिताएं संपन्न होंगी। उन्होंने बताया कि भारत में यह प्रतियोगिता 11 सितंबर को शाम 8:30 बजे और अमेरिका में सुबह 8:00 बजे ऑनलाइन होगी। कविता पाठ प्रतियोगिता के लिए सरस्वती पत्रिका के प्रधान संपादक प्रोफ़ेसर देवेंद्र शुक्ला और अमेरिका में रह रहे प्रसिद्ध साहित्यकार श्रीमती शशि पाधा निर्णायक नियुक्त की गई है।
    समित की भारत इकाई के अध्यक्ष विनोद शुक्ला ने बताया कि पहली बार संपन्न होने जा रही अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिला है। कविता पाठ उपयोगिता में प्रतिभाग कर रहे बच्चों ने अपनी स्वरचित कविताएं वीडियो बनाकर भेजी हैं। उन्हें निर्णायको के पास भेज दिया गया है। कहूत प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में कौन बनेगा करोड़पति के तर्ज पर आचार्य द्विवेदी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी बच्चों को सम्मानित भी किया जाएगा। सहभाग कर रहे सभी बच्चों को सांत्वना प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा।

  • आज रात 12 बजे तक बंद रहेगा Internet, SMS सेवा पर भी रहेगा प्रतिबंध। करनाल में किसान आंदोलन जारी।

    आज रात 12 बजे तक बंद रहेगा Internet, SMS सेवा पर भी रहेगा प्रतिबंध- जानिए वजह

    करनाल (एजेंसी)। आईएएस अधिकारी आयुष सिन्हा के निलंबन और मृतक किसान के परिवार को 25 लाख रुपए मुआवजे की मांग को लेकर करनाल में किसानों का प्रदर्शन जारी है। किसानों को डटे देख कर प्रशासन ने सख्त कदम उठाते हुए आज रात 12 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और एसमएस सेवा पर बैन लगा दिया है। बुधवार को किसान नेताओं व जिला प्रशासन के बीच वार्ता विफल हो गई थी। किसानों ने करनाल लघु सचिवालय के बाहर अनिश्चितकालीन धरना शुरू करने का ऐलान कर दिया।

    हरियाणा के गृह विभाग की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, करनाल में किसानों के आंदोलन के मद्देनजर हरियाणा सरकार ने “गलत सूचना के प्रसार को रोकने के लिए” जिले में मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाओं को निलंबित कर दिया है। यह आदेश आज रात 11:59 बजे तक प्रभावी रहेगा।

    Karnal Farmer Protest:  करनाल मिनी सचिवालय पर किसानों का धरना जारी, इंटरनेट और SMS सेवाएं आज भी बंद

    अपनी मांगों के समर्थन में करनाल में आंदोलन कर रहे किसानों ने बुधवार को प्रशासन के साथ वार्ता विफल होने के बाद से सचिवालय के बाहर पक्का मोर्चा लगा दिया है। वहीं इसी बीच गुरुवार को भी करनाल में इंटरनेट सेवाएं ठप रहेंगी। अफवाहों को रोकने के लिए सरकार ने यह आदेश दिया है। बुधवार शाम को बैठक बेनतीजा रहने के बाद किसानों के अधिकतर बड़े नेता भी बेमियादी धरने का एलान कर दिल्ली की विभिन्न सीमाओं पर पहले से चल रहे धरनों की ओर कूच गए। करनाल में धरने की जिम्मेदारी पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उतर प्रदेश के किसानों को दी गई है।  

    वहीं किसानों और सरकार का यह अड़ियल रवैया स्थानीय लोगों के लिए जरूर परेशानी का सबब बन गया है, क्योंकि लघु सचिवालय के बाहर किसानों ने तंबू गाड़ लिया है और इस ओर आने वाले तमाम रास्ते पहले ही प्रशासन ने सील कर रखे हैं। इस कारण आवाजाही खासी प्रभावित रही और लोग वैकल्पिक रास्तों पर भटकते नजर आए।

  • नई दिल्ली। उत्तराखंड की राज्यपाल रहीं बेबी रानी मौर्य उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं। बुधवार को उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। इससे पहले वह नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिलीं थीं। उनके इस्तीफे के बाद अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्हें उत्तर प्रदेश में बीजेपी की ओर से कोई बड़ी जिम्मेदारी दी जा सकती है या फिर वह आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में पार्टी की ओर से मैदान में उतर सकती हैं।

    राज्यपाल के सचिव बृजेश कुमार संत ने इस्तीफे की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने अपना त्यागपत्र राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद को भेज दिया है, जो अभी स्वीकार नहीं हुआ है।  
      
    आगरा मेयर से UK गवर्नर-1956 में जन्मीं बेबी रानी मौर्य अगस्त 2018 में कृष्ण कांत पॉल की जगह उत्तराखंड की राज्यपाल बनी थीं। राज्यपाल बनने से पहले वह 1995 से वर्ष 2000 तक आगरा की मेयर भी रही चुकी हैं। मौर्य उत्तराखंड की दूसरी महिला गवर्नर थीं। इससे पहले, मार्गरेट अल्वा अगस्त 2009 से मई 2012 तक उत्तराखंड की राज्यपाल रह चुकी हैं। मौर्य के इस्तीफे के साथ अब उत्तराखंड का अगला राज्यपाल कौन होगा, इसको लेकर भी चर्चाएं शुरू हो गई हैं।

    नई भूमिका में उतारने की तैयारी– उत्तरप्रदेश में अगले वर्ष विधानसभा चुनाव होने हैं। कयास ये भी हैं कि उत्तरप्रदेश की सियासत में वह सक्रिय भूमिका निभा सकती हैं। भाजपा चुनाव के मद्देनजर उन्हें नई जिम्मेदारी सौंप सकती है। केंद्र सरकार के स्तर से भी उन्हें राज्यपाल से इतर संवैधानिक पद सौंपा जा सकता है। गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद इसतरह की चर्चाओं को बल मिला है।

    राज्य सरकार के साथ बना रहा खिंचाव- इन सबके बीच राज्यपाल के पद से उनकी विदाई के पीछे राज्य की भाजपा सरकार और राजभवन के बीच खिंचाव को भी अहम वजह माना जा रहा है। दोनों के बीच समन्वय की कमी की शिकायतें केंद्र सरकार और पार्टी हाईकमान तक भी पहुंचीं। विधानसभा से पारित विधेयकों के राजभवन में लंबे समय तक रुके रहने से भाजपा सरकार को कई मौकों पर असहज होना पड़ा। पारित कुछ विधेयकों को लंबे समय बाद भी राजभवन की मंजूरी नहीं मिल पाई है। इसके लिए सरकार की ओर से प्रयासों को कामयाबी नहीं मिल पाई।

    चुनाव प्रभारियों का ऐलान- दूसरी ओर बीजेपी ने उत्तर प्रदेश समेत 5 चुनावी राज्यों के लिए चुनाव प्रभारियों का ऐलान कर दिया है। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को यूपी का चुनाव प्रभारी बनाया गया है। अनुराग ठाकुर, सरोज पांडेय, अर्जुन राम मेघवाल, शोभा करंदलाजे, कैप्टन अभिमन्यु, अन्नपूर्णा देवी और सांसद विवेक ठाकुर यूपी में बीजेपी के सह-चुनाव प्रभारी होंगे। उत्तराखंड में केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को चुनाव प्रभारी बनाया गया है। सह-प्रभारी के रूप में लोकसभा सांसद लॉकेट चटर्जी और राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह होंगे।

  • लखनऊ। शिक्षा मित्रों व अनुदेशकों का मानदेय एक-एक हजार रुपए व रसोइयों का मानदेय 500 रुपए बढ़ाया जा सकता है। इसे लेकर अधिकारियों में सहमति बन गई है। सूत्रों का कहना है कि बढ़े हुए मानदेय पर मुख्यमंत्री से सहमति मिलने के बाद एक कार्यक्रम का आयोजन कर इसकी घोषणा की जाएगी। इससे प्रदेश के 1.59 लाख शिक्षामित्रों व 30 हजार अनुदेशकों को लाभ मिलेगा।

    समान कार्य, समान वेतन की मांग- अभी शिक्षामित्रों का मानदेय 10 हजार रुपए है। शिक्षको का समायोजन रद्द होने के बाद उनका मानदेय 3500 से बढ़ाकर 10 हजार रुपए किया गया था। तबसे वे समान कार्य, समान वेतन की मांग कर रहे थे। अनुदेशकों को भी लगभग सात हजार रुपए मानदेय दिया जाता है। 3.5 लाख रसोइयों को अभी 1500 रुपए मानदेय दिया जाता है, जिसमें 1000 रुपए केंद्र और 500 रुपए सरकार देती है।

  • सचिवालय में खुदकुशी प्रकरण: सचिव विशंभर दयाल के आत्महत्या मामले में इंस्पेक्टर व दरोगा पर केस दर्ज…

    लखनऊ। सचिवालय के बापू भवन में I.A.S रजनीश दूबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल के आत्महत्या के मामले में लखनऊ के हुसैनगंज थाने में FIR दर्ज किया गया है। मृतक के भाई ओमप्रकाश ने बहन के ससुराल वालों और उन्नाव के औरास थाना प्रभारी व दरोगा को नामजद कराया है। मुकदमा आत्महत्या के लिए उकसाने, एससीएसटी और भ्रष्टाचार निवारण एक्ट की धाराओं में दर्ज किया गया है। परिवारीजनों ने पूरे मामले की सीबीआइ जांच और आरोपी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की है।

    एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्र के मुताबिक, विशंभर दयाल के भाई ओमप्रकाश ने मंगलवार को हुसैनगंज थाने में तहरीर दी, जिसके आधार पर उन्नाव के औरास के तत्कालीन एसएचओ हरि प्रसाद अहिरवार, विवेचक ताजउद्दीन समेत बहन के ससुर सूरज, चचिया ससुर बाबूलाल, उनका बेटा पप्पू गौतम, पड़ोसी बृजेश चौरसिया, सतीश कुमार, रामशंकर, संजीव यादव व अन्य लोगों को नामजद किया गया है।

    एसीपी हजरतगंज राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि विशम्भर दयाल ने सुसाइड नोट में बहन के ससुरालीजन से विवाद और उन्नाव की औरास पुलिस पर प्रताड़ना का जिक्र किया है। विशम्भर दयाल की बहन रामदेवी का विवाह औरास के बहादुरपुर में हुआ था। संपत्ति बंटवारे को लेकर ससुराल वालों से उनकी बहन का मुकदमा चल रहा है। इसी दौरान मारपीट के एक मामले में बहन के ससुराल वालों ने विशम्भर दयाल, उनकी बहन और भांजी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. विवेचना में तीनों का नाम हट गया था। रामदेवी की पड़ोसी से मारपीट हो गई, इसके बाद औरास पुलिस आरोपित पक्ष से मिलकर विशम्भर दयाल को प्रताड़ि‍त कर रही थी।

    इस बीच सचिवालय प्रशासन ने सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को निर्देश जारी कर कहा है कि सचिवालय में कोई भी अस्त्र-शस्त्र ना लाने का शपथ पत्र देना होगा। सचिवालय में निजी सचिव के गोली मारकर आत्महत्या करने के बाद प्रशासन अलर्ट पर है।

  • लखनऊ। ग्राम पंचायत काकराबाद में एक दिन में रिकॉर्ड 600 से अधिक लोगों को कोवैक्सीन लगाई गई। नवनिर्वाचित प्रधान की पहल पर स्वास्थ्य विभाग के अफसरों ने ग्राम पंचायत भवन में कैंप लगवाकर गांव के लोगों का टीकाकरण किया। बीती रात 9 बजे भी लोग एकत्र थे।

    ग्राम प्रधान गरिमा सिंह ने बताया, कि इस समय कोरोना महामारी का प्रकोप कम नहीं हो रहा। गांवों में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है।लॉकडाउन के चलते टीकाकरण केंद्रों पर कोविड वैक्सीन के लिए कम ही लोग पहुंचते हैं। ऐसे में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए गांव काकराबाद में अपनी पंचायत में टीकाकरण कराने के लिए स्वास्थ्य अफसरों से संपर्क साधकर कैंप लगवाया।

    सीएमओ डॉ. नीरज भार्गव, डॉक्टर सचिन एवं गांव की एएनएम संतोष पांडे की मदद से सोमवार को गांव काकराबाद में ग्राम पंचायत भवन में कैंप लगवाकर टीकाकरण कराया गया। एक दिन में 600 से अधिक लोगों का टीकाकरण किया गया। कैंप में ग्रामवासी , विश्वजीत सिंह, सौरभ सैनी, गजेंद्र सिंह, रामबिलास कश्यप, राजू राठौर, जितेंद्र साहू, अमित सैनी, विनोद सिंह, मनोज सैनी, शंकरदयाल आदि का सहयोग रहा।

  • पत्रकारों को कोरोना वारियर्स घोषित करने का समर्थन – कृपाशंकर सिंह

    पूर्व गृह राज्य मंत्री ने पत्रकार सुरक्षा कानून की वकालत की

    लखनऊ। महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह ने कहा कि पत्रकारों को कोरोना वारियर्स घोषित किया जाये। किसी भी इमर्जेंसी की स्थिति में जान की परवाह किये बिना लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के ये पत्रकार हर जगह सबसे पहले पहुंचते हैं। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी समस्या का समाधान सम्भव है, लेकिन शर्त यह है कि गुटों में बंटकर काम करने की जगह पत्रकारों की एक समन्वय समिति बनाकर अपनी बात को सरकार के सामने उठाएं। गुट बनाना मनुष्य का स्वभाव है, लेकिन जब बात बड़ी हो तो एक मंच पर आकर मांग उठाएं, समस्या का समाधान निश्चित निकलेगा।


    श्री सिंह राजधानी लखनऊ स्थित यूपी प्रेस क्लब में लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट्स यूनियन द्वारा आयोजित -पत्रकार सुरक्षा कानून- आज के परिदृश्य में क्यों अनिवार्य, विषय पर आयोजित गोष्ठी में बतौर मुख्य अतिथि पत्रकारों को समबोधित कर रहे थे। इसके पूर्व श्री सिंह को बुके, माला व शाॅल उढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर उन्हें पत्रकार सुरक्षा कानून बनवाने लिए प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सम्बोधित दो ज्ञापन भी सौंपे गये। इसके अतिरिक्त यूपीडब्ल्यूजेयू के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ पत्रकार हसीब सिद्दीकी, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह, गोविन्द पंत राजू, नवल कान्त सिन्हा, परवेज अहमद, भाजपा प्रवक्ता ओम प्रकाश सिंह, शिव शरण सिंह, विश्वदेव राव आदि ने अपने विचार रखे। गोष्ठी का संचालन प्रेमकान्त तिवारी ने किया।

    मुख्य अतिथि ने कहा कि मान्यता और ग़ैरमान्यता पत्रकारिता का मानक नहीं है। पत्रकार की मान्यता उसकी लेखनी के जोर से ही मानी जाती है। उसी से पत्रकार को लोक और समाज में प्रतिष्ठा और नैतिक मान्यता प्राप्त होती है। उन्होंने कहा पत्रकारिता की असली आवाज है कि- मुझे सूली पर चढ़ाने की जरूरत क्या है, कलम छीन लो मर जाऊंगा, लेकिन आज विभिन्न कारणों से इसमे काफी फर्क आया है। साथ ही जो फर्क पत्रकारिता के इस सिद्धांत में आया है, उतना ही फर्क पत्रकारिता के सम्मान और महत्व में भी आया है। इसके अलावा सादगी के साथ समाज हित मे सिस्टम की खामियां और लोक हित में अच्छे फैसलों की खूबियां सामने लाने का कार्य भी पत्रकारिता का मूल कर्तव्य रहा है। इसलिए पूर्व में बहुत से पत्रकार सादगी और चुनौतीपूर्ण जीवन व्यतीत करते रहे हैं। ऐसे में यदि पत्रकारिता जैसे पेशे को लोभ और लालच का जरिया बनाया जाएगा तो फिर पत्रकारिता का अहित ही होना है।

    पत्रकार सुरक्षा कानून की आज बहुत बड़ी जरूरत: हसीब सिद्दीकी
    यूपी वर्किग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष हसीब सिद्दीकी ने कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून की आज बहुत बड़ी जरूरत है। इस कानून में उन सभी विषयों पर प्राविधान बनाये जाने चाहिए, जो पत्रकारिता की शुचिता और पत्रकारों की जानमाल की सुरक्षा के साथ उसके रोजगार को भी संरक्षण प्रदान कर सकें। उन्होंने कहा कि आजादी के समय भी इस प्रकार की बात रखी गयी थी, लेकिन तब संविधान निर्माता अम्बेडकर जी ने अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को ही पत्रकारिता के लिए काफी बताकर इसकी आवश्यकता को नकार दिया। आज समय आ गया है कि अब कानून का रूप दिया जायेे।

    खतरा बढ़ा है: गोविन्द पंत राजू- आज की पत्रकारिता में संवाददाताओं के लिए खतरा बढ़ा है। पत्रकार गोविन्द पंत राजू ने कहा कि इसका मुख्य कारण सामाजिक व्यवस्था में आया बदलाव है। अब माफिया-भ्रष्टाचारी, पत्रकार को अपना व्यक्तिगत दुश्मन मान लेते हैं। इस कारण से भी पत्रकार सुरक्षा कानून और पत्रकारिता की परिभाषा को पुनः परिभाषित किये जाने की जरूरत है। उन्होंने पत्रकारों की मान्यता के नियमो में भी बदलाव की आवश्यकता पर बल दिया। मान्यता प्रारम्भ में सूचना विभाग द्वारा शासकीय भवनों में प्रवेश आदि की सुविधा के लिए दी जाती थी। परन्तु, आज मान्यता अब पत्रकारिता की परिभाषा बन गयी है। इसलिए पत्रकार सुरक्षा कानून में यह भी तय किये जाने की जरूरत है कि पत्रकारिता सरकारी मान्यता की मोहताज नहीं है।

    डेढ़ हजार पत्रकारों की हत्या- पत्रकार नवलकान्त सिन्हा ने कहा कि 1990 से अब तक ही लगभग डेढ़ हजार पत्रकारों की हत्या हुई है। इनमें से अनेक मामलों में कुछ भी नहीं हो सका। इस प्रकार से पत्रकारिता में आज तमाम तरह की चुनौतियां है। पत्रकारों को सुरक्षा देने वाले एक कानून की बड़ी आवश्यकता है।

    जब तोप मुकाबिल हो तो…
    वरिष्ठ पत्रकार परवेज अहमद ने कहा कि कभी एक शायर ने कहा था कि- जब तोप मुकाबिल हो तो अखबार निकालो- परन्तु आज सच्ची खबर लिखे जाने पर तलवारों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में चीजों को पूरे तौर पर समझे जाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि एक बड़ी आवश्यकता पत्रकारों को अपने में अनुशासित होने की भी है। इस वजह से पत्रकारिता का महत्व आज सियासत और समाज की नजरों में कम हुआ है।

    सुरक्षा सिर्फ पत्रकार की- वरिष्ठ पत्रकार सुरेश बहादुर सिंह ने कहा कि आज बात जब पत्रकार सुरक्षा कानून की हो रही है, तो यह कहना भी जरूरी होगा कि यह कानून बने परन्तु सुरक्षा सिर्फ पत्रकारों, खबर लिखने वालों की होनी चाहिए। पत्रकारिता के नाम पर सियासतदानों और नौकरशाहों के चक्कर लाने वालों की नहीं। सम्मान पाने के लिए, सम्मान देना होगा। हमें पत्रकारिता की सुरक्षा के साथ-साथ शुचिता की भी निहायत जरूरत है।

    पेंशन क्यों नहीं- लखनऊ वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन के अध्यक्ष शिवशरण सिंह ने कहा कि वर्तमान सरकार की इस बात के लिए तारीफ की जा सकती है कि उसने कोरोना काल मे दिवंगत पत्रकारों के परिजनों को मान्यता, ग़ैरमान्यता का भेदभाव किये बिना आर्थिक मदद की है। उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि 60 वर्ष से ऊपर के पत्रकारों को पेंशन दी जाये। देश के बारह राज्यों में पेंशन की सुविधा है। हमारी फाइल राज्य सरकार के पास है।

    बनाएं समन्वय समिति- ओमप्रकाश सिंह
    कई पत्रकारिता संस्थानों में कार्य कर चुके और वर्तमान में भाजपा यूपी के प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि इस गोष्ठी में तीन मुख्य बातें निकल कर आई हैं। पत्रकारो में शुचिता की बात, उनकी सुरक्षा की आवश्यकता और उनके रोजगार की सुरक्षा। यहां पर मैने एक बात समझी है कि आज पत्रकारों को जन विश्वसनीयता एवं एकजुटता की बड़ी आवश्यकता है। गुटों में भले बंटे रहें परन्तु आम पत्रकार के हित में पत्रकारों को एक साथ रहना जरूरी है। समन्वन समिति बनाकर ऐसा होने पर ही सबका हित सम्भव है।

  • बिजनौर। ग्रामीण इलाकों में गुलदार का आतंक छाया हुआ है। शिकायत के बावजूद वन विभाग समस्या का समाधान नहीं कर पा रहा। इस कारण ग्रामीणों में आक्रोश है।

    जानकारी के अनुसार गांव फतेहपुर धारा के प्रताप सिंह की पशुशाला में गुलदार ने गाय के बछड़े पर हमला कर दिया। घटना से भयभीत ग्रामीणों ने वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़वाने की मांग की है। वहीं प्रताप सिंह, सुखदेव, बलदेव, निर्मल सिंह, बलवंत सिंह तथा मंजीत सिंह सहित अनेक ग्रामीणों का कहना है कि गुलदार को करीब दो महीने से गांव के ईर्दगिर्द लगातार घूमते देखा जा रहा है।

    गांव के आसपास गुलदार की मौजूदगी से ग्रामीण खासे भयभीत हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकड़ने की मांग जी गई। इसके बावजूद वन विभाग द्वारा समस्या का समाधान नहीं किया जा रहा है। ग्रामीण इस बात को लेकर सशंकित हैं कि कहीं गुलदार इंसानों को नुकसान न पहुंचाने लगे।

  • “राज्य शिक्षक पुरस्कार” से प्राप्त धनराशि विद्यालय को दान

    वनअप मोटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड प्रबंधक सौरभ सिंह ने अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर
    किया सम्मानित

    लखनऊ। राजधानी के बीकेटी इंटर कॉलेज के प्रबंधक एनके सिंह एवं प्रधानाचार्य डॉ. केके शुक्ला ने डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस पर विद्यालय के सेवानिवृत्त अध्यापक, कर्मचारियों, कार्यरत शिक्षक, शिक्षिकाओं तथा कर्मचारियों का विशेष सम्मान किया।

    इस अवसर पर वनअप मोटर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड बालागंज संस्था के मो. याकूब, प्रभात सिंह तथा सौरभ सिंह द्वारा भी सभी शिक्षकों को पुरस्कृत किया गया।

    शिक्षक दिवस के अवसर पर बख्शी का तालाब इंटर कॉलेज के वयोवृद्ध सेवानिवृत्त शिक्षक केके सिंह, मोहम्मद अहमद, चंद्र प्रकाश शुक्ला, आलमदार हुसैन, स्नेही राम, मुखर्जी सहित दर्जनों सेवानिवृत्त शिक्षकों तथा कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया।

    विद्यालय के प्रधानाचार्य ने चंद्र भानु गुप्ता कृषि स्नातकोत्तर महाविद्यालय की सहायक आचार्य डॉ. सत्येंद्र कुमार सिंह, प्रशासनिक अधिकारी शिवमंगल चौरसिया तथा डीपी सिंह का भी अंगवस्त्र एवं माला पहनाकर स्वागत किया। इस अवसर पर डॉ. केके शुक्ला ने व्याख्यान में बताया कि मुझे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य शिक्षक पुरस्कार प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार मेरा नहीं, मेरे पूरे विद्यालय का है। उन्होंने पुरस्कार में  प्राप्त धनराशि रुपए 25000 विद्यालय को दान कर दिये। कॉलेज के प्रबंधक एनके सिंह ने डॉ. केके शुक्ला को राज्य शिक्षक पुरस्कार मिलने पर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हमारे विद्यालय के लिए बहुत ही सौभाग्य की बात है। हम लोग अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। एनके सिंह ने कहा कि बाबू भगवती सिंह सदैव विद्यालय के विकास के लिए सोचते थे। वह कहा करते थे कि हमारे यहां बहुत अधिक प्रवेश होते हैं, इसके लिए संसाधन कम हैं। इस कमी को भी पूरा किया जाएगा। इस अवसर पर विद्यालय की सेवानिवृत्त शिक्षकों एवं छात्राओं ने कविताओं के माध्यम से शिक्षकों का स्वागत किया।

  • लखनऊ। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय कैसरबाग लखनऊ पर वरिष्ठ नेता एवं पूर्व एमएलसी एसआरएस यादव की प्रथम पुण्यतिथि पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई।

    जिला अध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ एवं जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान की उपस्थिति में पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने कोविड-19 की गाइड लाइन के तहत सोशल डिस्टैंसिंग का पालन करते हुए श्रृद्धासुमन अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने कहा कि श्री एसआरएस यादव ने 1989 से तत्कालीन मुखिया मुलायम सिंह यादव के साथ पार्टी की प्रत्येक गतिविधियों में विषेष योगदान दिया। संगठन में उनकी गहराई से पकड़ थी।

    श्रृद्धांजलि देने वालों में मुख्य रूप से पूर्व राष्ट्रीय सचिव चौधरी जगदीप सिंह यादव, जिला उपाध्यक्ष अनिल पासी, पूर्व जिला उपाध्यक्ष टीबी सिंह, रूद्र विनायक यादव, मु. सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व राष्ट्रीय सचिव नागेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सदस्य निहाल अहमद, मीडिया प्रभारी रमेश सिंह ‘रवि’, जिला सचिव सुहागवती, अकरम ‘बब्लू’, डाॅ. संतोष रावत, नईमुद्दीन, बीकेटी विधानसभा अध्यक्ष विदेश पाल यादव, सरोजनी नगर विधानसभा अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष अंजनी प्रकाश यादव, महासचिव सिद्धार्थ आनन्द, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष शशिलेन्द्र यादव, शौकत अली, शिवम यादव ‘गोलू’ साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।

  • ग्राम प्रधान संयोगिता सिंह चौहान ने लगवाया कैंप। कुल 538 लोगों ने लगवाई वैक्सीन।

    अफवाहों पर न दें ध्यान कोविड वैक्सीन अवश्य लगवाएं- संयोगिता सिंह चौहान

    लखनऊ। राजधानी लखनऊ के विकास खंड माल की ग्राम पंचायत अटारी से महिला प्रधान संयोगिता सिंह कोरोना वायरस की तीसरी लहर को लेकर काफी गंभीर हैं। वह ग्राम वासियों की सुरक्षा को लेकर दिन पर दिन कड़ी मशक्कत करती नजर आ रही हैं। ग्राम प्रधान की मांग पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गांव में टीकाकरण शिविर लगाया तो ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी और वैक्सीन लगवाई।

    ग्राम पंचायत अटारी में लगभग तीन हजार आबादी है। यहां दूसरे कैम्प में 45 वर्ष से अधिक उम्र के 128 और 18 से 44 वर्ष के 410 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए लोग सतर्क होने लगे हैं। गांवों में लगे शिविर में लोगों वैक्सीन लगवाई। गांव में अभी तक कैंप नहीं लगने से लोगों ने प्रधान संयोगिता सिंह चौहान और उनके पति यशवीर सिंह चौहान से शिविर लगवाने की मांग की थी।

    इस पर उन्होंने माल सीएचसी के प्रभारी डॉ. विवेक वर्मा से बात की और गांव में कैंप लगाया गया। प्रधान संयोगिता सिंह चौहान ने सबसे पहले खुद को वैक्सीन लगवाकर शिविर का उद्घाटन किया।

    इसके बाद वैक्सीन लगवाने के लिए कतार लग गई। 45 वर्ष से अधिक उम्र के 128 और 18 से 44 वर्ष के 410 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। गांव के लोगों ने कहा कि वैक्सीन लगवाकर सरकार जिंदगी बचाने का प्रयास कर रही है, हमें अफवाहों पर ध्यान नहीं देना चाहिए।

  • नगीना (बिजनौर)। श्री कृष्ण गौशाला (पंजी.) की अध्यक्ष अलका लाहोटी ने पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह समेत आला अफसरों को शिकायती पत्र भेजकर गौशाला की संरक्षक सदस्य रही रेणुका शर्मा व उनके सहयोगियों द्वारा कोविड-19 का उल्लंघन कर पुलिस के सहयोग से गौशाला के मुख्य द्वार का ताला खोलकर अवैध रूप से कब्जा करने की शिकायत कर उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

    श्री कृष्ण गौशाला की अध्यक्ष अलका लाहोटी ने पुलिस अधीक्षक डॉ धर्मवीर सिंह के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पुलिस डीजीपी उत्तर प्रदेश, गौ सेवा आयोग चेयरमैन उत्तर प्रदेश, मंडल आयुक्त मुरादाबाद, डीआईजी मुरादाबाद, जिलाधिकारी बिजनौर, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को अलग-अलग शिकायती पत्र भेजे हैं। इनमें कहा कि गौशाला की कमेटी से निष्कासित रेणुका शर्मा ने अपने सहयोगियों प्रभात चंद गुप्ता, प्रहलाद कुमार, घनश्याम मुटरेजा, ऋषि लाल, नंदकिशोर कॉलरा (तीनों कांवड़ सेवा समिति के पदाधिकारी) व कुछ अज्ञात समर्थकों को साथ लेकर स्थानीय पुलिस बल के सहयोग से उनकी गैरमौजूदगी में गौशाला प्रांगण में 22 जुलाई 2021 को 5:30 बजे जबरन प्रवेश किया।

    कोविड प्रोटोकॉल दरकिनार- आरोप लगाया कि उक्त समय कोविड-19 महामारी के कारण मात्र एक या दो आगंतुकों के सैनिटाइजेशन के पश्चात ही प्रवेश की अनुमति थी, जिसकी सूचना गौशाला के दोनों प्रवेश द्वारों पर लगाई गई थी। अपने को गोवंश की सेवा हितों की रक्षा करने वाले इस तथाकथित भीड़ ने रेणुका शर्मा की अगुवाई में गौशाला के द्वारों पर प्रवेश प्रतिबंध लगी सूचना को एक किनारे रख गौशाला में प्रवेश किया।

    पुलिस ने किया सहयोग- भीड़ को प्रवेश कराने के लिए थाने का पुलिस बल मौजूद रहे। इनमें दरोगा वेद प्रकाश, दरोगा करमजीत सिंह, दरोगा विनोद कुमार, कांस्टेबल कृष्ण कुमार बबलू अन्य दर्जन भर कांस्टेबल मुख्य हैं। आरोप है कि उपरोक्त पुलिस दरोगाओ के निर्देश पर कांस्टेबल कृष्ण कुमार व बबलू ने गौशाला की भूमि में अवैध बने कृष्ण गोपाल महाविद्यालय की ओर से लोहे की बाड़ सेंसिंग को लांघ कर अंदर प्रवेश किया। रेणुका शर्मा व उनके सहयोगी गौशाला की अध्यक्ष के बारे में अशोभनीय बातें जैसे जेल भिजवा देंगे, अब तो अध्यक्ष नगीना नहीं आ पाएंगी आदि कहते रहे। यही नहीं कब्जा करने की नीयत से गौशाला में निवास करने की योजना के तहत देर रात तक गौशाला में अपने सहयोगियों के साथ बैठी रही। एक बैठक दिखाकर गौशाला के कुछ सदस्यों को डरा धमका कर प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करा लिए, जिनको बाद में फोटो शॉप करके प्रस्ताव के ऊपर का विवरण बदल लिया। बाद में गौशाला में निवास का इरादा छोड़ कर रेणुका शर्मा बहुत मुश्किल से गौशाला परिसर से बाहर आई।

    सीसीटीवी फुटेज भी है सुबूत- शिकायती पत्र में सीसी कैमरे की फुटेज में फोटो की छाया प्रतियां भी संगलन की गई हैं। गौ सेवा समिति की अध्यक्ष अलका लाहोटी ने पुलिस अधीक्षक समेत सभी आला अफसरों से गौशाला में कोविड-19 का उल्लंघन करने व गौशाला पर अवैध कब्जा करने वाले रेणुका शर्मा व उनके साथियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।

  • लखनऊ। उत्तर प्रदेश में नाइट कर्फ्यू अब रात्रि 10 की बजाय 11 बजे से लागू होकर सुबह 6 बजे तक चलेगा। प्रदेश सरकार ने इसके लिए आदेश जारी कर दिया है। इसके पहले सरकार ने प्रदेश से लॉकडाउन पूरी तरह खत्म करने का फैसला लिया था। प्रदेश में कोरोना के मामलों की संख्या अभी कम देखते हुए सरकार ने ये फैसला लिया है। सरकार का कहना है कि कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाना बहुत जरूरी है। लोग अनावश्यक तरीके से न घूमें।

    हालांकि देश के अन्य कई राज्यों में कोरोना की तीसरी
    लहर ने दस्तक देना शुरू कर दिया है। केरल, राजस्थान, महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में कोरोना के मामलों में तेजी देखने को मिली है।

    28 जिलों में कोरोना का एक भी मामला नहीं
    उत्तर प्रदेश 28 जनपदों में कोरोना का एक भी मामला नहीं है। सूत्रों के अनुसार अलीगढ़, अमरोहा, बागपत,
    बलिया, बलरामपुर, बांदा, बस्ती, बहराइच, भदोही,
    बिजनौर, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गाजीपुर, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कौशाम्बी, ललितपुर, महोबा, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, शामली, सीतापुर, सोनभद्र में कोविड का एक भी मरीज नहीं है। ये जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। औसतन हर दिन ढाई लाख से अधिक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 से भी कम हो गया है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है।

    वैक्सीनेशन में यूपी नंबर 1– यूपी में पिछले 24 घंटे में 33 लाख 42 हजार 360 लोगों ने टीका लगवाया है। यह किसी राज्य में एक दिन में हुआ सर्वाधिक कोविड टीकाकरण है। इसके साथ ही प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन 8 करोड़ 8 लाख से अधिक हो गया है। यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है।सोमवार को प्रदेश में कोविड-19 टीके की 31.67 लाख से ज्यादा खुराकें दीं गईं। इनमें 1.03 लाख खुराक के साथ जिलों में लखनऊ शीर्ष पर रहा। इसके बाद सीतापुर (91,553), प्रयागराज (82,907), बरेली (80,598) और कुशीनगर (73,039) का स्थान है। उत्तर प्रदेश देश में सबसे ज्यादा कोविड टीके लगाने वाला राज्य बन चुका है.

  • लखनऊ। शासन ने उपखनिज गिट्टी, मौरम व बालू के दामों में कमी लाने यूपी मिनरल मार्ट पोर्टल से सीधे खरीदारी की सुविधा राज्य के लोगों को दी है। अपना घर बनाने जा रहे लोग सीधे इस पोर्टल के माध्यम से जरूरत के मुताबिक उप खनिजों की खरीद कर सकेंगे। खनन विभाग की वेबसाइट पर उप खनिजों के भंडारण स्थनों की जिलेवार विवरण मुहैया करा दिया गया है। निर्माण एजेंसियां भी पोर्टल के माध्यम से खरीदारी कर सकेंगी। भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग की निदेशक डाॅ. रोशन जैकब ने यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया है कि “यूपी मिनरल मार्ट” पोर्टल ऐप को लांच कर दिया गया है। 

    एक क्लिक पर सप्लायर के संपर्क में होंगे उपभोक्ता

    इस पोर्टल पर उपभोक्ता और आपूर्तिकर्ताओं को एक साथ जोड़ने की व्यवस्था है। बाधारहित खरीद-बिक्री पोर्टल के माध्यम से की जा सकेगी। खरीदार एक क्लिक पर सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त सप्लायर से उप खनिज खरीद सकता है। पोर्टल पर आपूर्तिकर्ता अपना पंजीकरण कराएंगे इसके बाद पोर्टल की तकनीकी टूल्स के द्वारा प्रतिदिन उप खनिज दरों में परिवर्तन कर सकेंगे।

    आर्डर अस्वीकार करने पर कोई शुल्क नहीं

    यह पारदर्शी व्यापार प्रणाली है। उपभोक्ताओं को उप खनिज वितरण की आपूर्ति उसके दरवाजे अथवा जहां व चाहेगा वहां पर होगी। विभाग द्वारा निर्धारित गुणवत्ता मानकों के अनुसार चयनित खनिजों का ही वितरण होगा। पोर्टल पर धनवापसी की सुविधा भी दी गई है। गुणवत्ता पर संदेह होने पर उपभोक्ता  खनिज क्रय को अस्वीकार भी कर सकता है। उप खनिज आर्डर को अस्वीकार करने की स्थिति में कोई भी शुल्क नहीं देना है। खनिज क्रय के पश्चात उपभोक्ता ऑनलाइन भुगतान कर सकेंगे।  यूपी मिनरल मार्ट के संबंध में जानकारी के लिए उपभोक्ता मोबाइल नंबर 8800191126  पर भी संपर्क किया जा सकता है। या फिर सीधे http://www.upmineralmart.com पर जाकर अपनी जरूरत के आर्डर कर सकते हैं।
     

  • लखनऊ। डेंगू से पीड़ित सीतापुर के जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज की हालत बिगड़ने पर राजधानी के सहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिला अस्पताल में हुई जांच में उनके शरीर में डेंगू एनएस-1 संक्रमण पाया गया। इसके बाद उन्हें लखनऊ जाने की सलाह दी गई।

    इस बीच सीतापुर जिले में संक्रमण बढ़ता जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग ने जिले में आठ डेंगू के मरीज मिलने की पुष्टि की है। चौबीस घण्टे के भीतर 22 बच्चे अधिक बुखार आने पर भर्ती कराए गए हैं। इनका इलाज चल रहा है। अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुरेन्द्र सिंह का कहना है कि जिले में डेंगू से पीड़ित कुल आठ मरीज मिले हैं। संक्रमण की जांच के लिए ब्लॉक स्तर पर गठित रिस्पॉस टीम गांव-गांव भेजी जा रही है। टेस्टिंग बढ़ाई गई है। जिला अस्पताल के पैथालॉजी प्रभारी डॉ. पीसी विश्वकर्मा का कहना है कि चौबीस घण्टे में किए गए टेस्ट में दो मरीज मलेरिया के मिले हैं।

  • लखनऊ। एसडीएम मलिहाबाद नवीन चन्द्र ने सोमवार को तहसील मुख्यालय पहुंच कर कार्यभार ग्रहण कर लिया। इसके तशश्चात ही मलिहाबाद एवं माल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, वैक्सिनेशन सेंटर एवं नबीपनाह गौशाला का औचक निरीक्षण किया।

    निरीक्षण के दौरान उन्होंने मवेशियों के बैठने के हाल, भूसा स्टॉक, पानी की व्यवस्था सहित उनकी संख्या व बिजली व्यवस्था देखी।

    उन्होंने मौजूद कर्मचारियों से जानकारी कर उचित दिशा निर्देश दिए कि गोशाला में साफ-सफाई व मवेशियों के चारा पानी में लापरवाही न बरती जाए।

    साथ ही प्रतिदिन उनका स्वास्थ्य परीक्षण भी कराया जाए। उन्होंने डंप गोबर को जल्द बिक्री कर उससे होने वाली आय को गोशाला में खर्च करने के निर्देश दिए।

  • लखनऊ (एजेंसी)। योगी सरकार में भूमाफिया की शामत आई हुई है। प्रदेश भर में जिला स्तर पर भू माफिया तलाश कर सरकारी और निजी अरबों रुपए कीमत की डेढ़ लाख एकड़ से ज्यादा भूमि खाली कराई जा चुकी है। सीएम योगी के निर्देश के बाद भूमाफिया के खिलाफ कार्यवाही में तेजी आई है। मुख्यमंत्री ने भूमाफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद प्रदेश में चार स्तरीय एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स का गठन कर कार्यवाही शुरू की गई थी।

    पिछले सवा चार साल में राजस्व और पुलिस विभाग ने भूमाफिया के खिलाफ सख्त कार्यवाही की है। राजस्व विभाग के आंकड़ों के अनुसार 15 अगस्त तक करीब 62423.89 हेक्टेयर यानि 1,54,249 एकड़ से अधिक भूमि को मुक्त कराया गया है। साथ ही राजस्व विभाग ने 2464 अतिक्रमणकारियों को चिह्नित करते हुए 187 भूमाफियाओं को जेल भेजा है और 22,992 राजस्व वाद, 857 सिविल वाद दर्ज करते हुए 4407 एफआईआर कराई गई। जिले स्तर पर राजस्व विभाग और पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाया।

    गणित विशेषज्ञ महेंद्र त्रिपाठी ने बताया कि 62,423.89 हेक्टेयर भूमि करीब 1,54,249 एकड़ और करीब 624 स्क्वायर किमी होता है। ऐसे में अगर देखा जाए, तो लखनऊ शहर भी 30 किमी लंबा और 20.8 किमी चौड़ा है और यह लगभग लखनऊ शहर के बराबर है।

    41 भूमाफिया की संपत्ति कुर्क, 170 आरोपियों पर गैंगस्टर

    पुलिस विभाग के आंकड़ों के अनुसार जुलाई तक प्रदेश में 41 भूमाफिया की संपत्ति कुर्क की गई। दो पर रासुका, 170 आरोपियों पर गैंगस्टर और 399 आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है और 28 शस्त्र लाइसेंस निरस्त किए गए हैं। इसके अलावा 102 आरोपियों की हिस्ट्रीशीट भी खोली गई।

  • बिजनौर। पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल का एक प्रतिनिधिमंडल मुकुल अग्रवाल (प्रदेश महामंत्री) व कपिल सर्राफ (जिला अध्यक्ष) के नेतृत्व में पुलिस उपमहानिरीक्षक मुरादाबाद शलभ माथुर से उनके आवास पर मिला।

    प्रतिनिधिमंडल ने झालू थाने सहित अनेक समस्याओं से डीआईजी को अवगत कराया। उन्होंने सभी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। प्रतिनिधिमंडल ने डीआईजी शलभ माथुर को उनके अच्छे कार्य के लिए सम्मानित भी किया। इस अवसर पर दीपक गर्ग मोनू (प्रदेश उपाध्यक्ष), आकाश कर्णवाल (मंडल अध्यक्ष युवा), दुष्यंत सिंह, प्रशांत विश्नोई आदि व्यापारी उपस्थित रहे।


  • उपराष्ट्रपति ने देश में विशेष रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में अत्याधुनिक स्वास्थ्य अवसंरचना का निर्माण करने की आवश्यकता पर बल दिया।

    डॉक्टर-मरीज अनुपात में अंतर को ध्यान में रखते हुए मेडिकल कॉलेजों की संख्या में बढ़ोत्तरी करने की आवश्यकता।

    चिकित्सा शिक्षा और उपचार सस्‍ता होना चाहिए: उपराष्ट्रपति।

    नई दिल्ली (PIB)। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि सरकारी क्षेत्र में डॉक्टरों को पहली पदोन्नति देने से पहले ग्रामीण क्षेत्रों में सेवा को अनिवार्य किया जानी चाहिए। 11वें वार्षिक चिकित्सा शिक्षक दिवस समारोह में बोलते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि इस बात को ध्यान में रखते हुए कि देश की 60 प्रतिशत आबादी गांवों में रहती है, युवा डॉक्टरों के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में तीन से पांच साल की सेवा जरूरी है।

    चिकित्सा पेशे को एक नेक कार्य बताते हुए उन्होंने डॉक्टरों को सलाह दिया कि वे कोई भी कमी और चूक न करें, बल्कि जुनून के साथ देश की सेवा करें। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी ने बेहतर स्वास्थ्य अवसंरचना की आवश्यकता पर बल दिया है और राज्य सरकारों को इस पहलू पर विशेष रूप से ध्यान देने की सलाह भी दी।

    उपराष्ट्रपति ने मेडिकल कॉलेजों की संख्या में बढ़ोत्तरी करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि देश में डॉक्टर-रोगी अनुपात 1:1,456 है जबकि डब्ल्यूएचओ का मानक 1:1000 है। उन्होंने कहा कि डॉक्टरों का शहरी-ग्रामीण अनुपात भी बहुत ज्यादा विषम है क्योंकि ज्यादातर चिकित्सा पेशेवर शहरी क्षेत्रों में ही काम करना पसंद करते हैं। इस बात पर भी बल दिया कि चिकित्सा शिक्षा और उपचार दोनों सस्ता और आम लोगों की पहुंच में होनी चाहिए।

    उपराष्ट्रपति ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति और राजनेता-दार्शनिक, स्वर्गीय श्री सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले उन्होंने जाने-माने हृदय रोग विशेषज्ञ और पब्लिक हेल्थ फाउंडेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष, डॉ. के. श्रीनाथ रेड्डी और डॉ. देवी शेट्टी सहित अन्य लोगों को लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान किया।

    इस अवसर पर तेलंगाना के गृह मंत्री, मो. महमूद अली, एएनबीआई के अध्यक्ष, डॉ अलेक्जेंडर थॉमस, राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष, डॉ अभिजात सेठ, ऑर्गेनाइजिंग चेयरमैन, डॉ जी एस राव, ऑर्गेनाइजिंग सचिव, डॉ लिंगैया, एपी एंड टीएस एएनबीएआई के अध्यक्ष और अन्य लोग उपस्थित हुए।

  • अब पाक-चीन की खैर नहीं! समुद्र से दुश्मन देशों की मिसाइल पर नजर रखेगा भारत का ‘ध्रुव’, जानें इसकी खासियतें

    नई दिल्ली (एजेंसी)। समुद्र में भारत की ताकत और बढ़ने वाली है। भारत 10 सितंबर को पहला मिसाइल ट्रैकिंग शिप ‘ध्रुव’ लॉन्च करेगा। न्यूक्लियर और बैलेस्टिक मिसाइल को ट्रैक करने वाला ये भारत का पहला जहाज है। ध्रुव की लॉन्चिंग के साथ ही भारत इस तकनीक से लैस दुनिया का 5वां देश बन जाएगा। फिलहाल केवल अमेरिका, फ्रांस, रूस और चीन के पास ही ये तकनीक है। सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल विशाखापट्टनम में ‘ध्रुव’ को लॉन्च करेंगे। 

    मिसाइल को ट्रैक करने वाले ये जहाज रडार और एंटीना से लैस होते हैं। इनका काम दुश्मन की मिसाइल और रॉकेट को ट्रैक करना होता है। ट्रैकिंग शिप की शुरुआत अमेरिका से हुई, जिसने द्वितीय विश्व युद्ध के बचे हुए जहाजों को ट्रैकिंग शिप में बदल दिया।

    10 सितंबर को कमीशन होने वाले इस जहाज के जरिए 2 हजार किमी पर चारों ओर से नजर रखी जा सकती है. कई सार रडार से लैस इस जहाज के जरिए एक से अधिक टार्गेट पर नजर गड़ाई जा सकती है. जहाजों से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेनिट रेडिएशन के जरिए ध्रुव उनकी सटीक लोकेशन बता सकता है.

    ‘डिफेंस रिसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइनजेशन’ (DRDO), ‘नेशनल टेक्निकल रिसर्च ऑर्गेनाइजेशन’ (NTRO) और भारतीय नौसेना ने मिलकर ‘ध्रुव’ को तैयार किया है। ध्रुव को तैयार करने का काम जून 2014 में शुरू हुआ जो 2018 में पूरा हुआ और फिर 2019 से इसका समुद्र में परीक्षण किया जाने लगा।

    सबसे उन्नत तकनीक से लैस- ध्रुव जहाज रडार टेक्नोलॉजी की सबसे उन्नत तकनीक ‘इलेक्ट्रिॉनिक स्‍कैन्‍ड अरे रडार्स’ (AESA) से लैस है। इसके जरिए दुश्मन की सैटेलाइट्स, मिसाइल की क्षमता और टार्गेट से उसकी दूरी जैसी चीजों का पता लगाया जा सकता है। ध्रुव परमाणु मिसाइल, बैलेस्टिक मिसाइल और जमीन आधारित सैटेलाइट्स को भी आसानी से ट्रैक कर सकता है।

    ध्रुव जहाज भारत के लिए बेहद अहमियत वाला जहाज है. इंटर कॉन्टीनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल को ट्रैक करने के लिए ध्रुव जहाज काफी मायने रखता है. सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि भारत को इस तरह के कई जहाज तैयार करने की जरूरत है.

    2 हजार किमी तक निगहबानी- 10 सितंबर को कमीशन होने वाले इस जहाज के जरिए 2 हजार किमी पर चारों ओर नजर रखी जा सकती है। कई रडार से लैस इस जहाज के जरिए एक से अधिक टार्गेट पर नजर गड़ाई जा सकती है। जहाजों से निकलने वाले इलेक्ट्रोमैग्नेनिट रेडिएशन के जरिए ध्रुव उनकी सटीक लोकेशन बता सकता है। ध्रुव जहाज के रडार डोम में X- बैंड रडार लगाए गए हैं। लंबी दूरी तक नजर बनाए रखने के लिए इसमें S-बैंड रडार लगाए गए हैं। इनके जरिए हाई रेजॉल्यूशन पर टार्गेट को देखना, जैमिंग से बचना और लंबी दूरी तक स्कैन करना मुमकिन है। वहीं, जहाज से चेतक जैसे मल्टीरोल हेलिकॉप्टर का भी संचालन हो सकता है।

    बेहद खुफिया रहा प्रोजेक्ट- भारत ने ध्रुव प्रोजेक्ट को बेहद खुफिया रखा और इसे दुनिया की नजरों से बचाए रखा। इसका कोडनेम पहले VC-11184 रखा गया। इस नाम को विशाखापट्टनम में यार्ड नंबर के तौर पर दिया गया। मेक इन इंडिया इनीशिएटिव के तहत विशाखापट्टनम के एक बंद डोकयार्ड में ध्रुव को तैयार किया गया। ध्रुव जहाज भारत के लिए बेहद अहमियत वाला जहाज है। इंटर कॉन्टीनेंटल बैलेस्टिक मिसाइल को ट्रैक करने के लिए ध्रुव जहाज काफी मायने रखता है। सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि भारत को इस तरह के कई जहाज तैयार करने की जरूरत है।

  • लखनऊ। राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के राष्ट्रीय अध्य्क्ष रामनिवास यादव ने संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा तीनों कृषि बिलों के विरोध में आयोजित किसान महापंचायत की आलोचना की है।

    राष्ट्रीय अध्य्क्ष ने एक बयान में कहा कि मुजफ्फरनगर की किसान महापंचायत पूरी तरह से फेल हो गयी। इसमें सपा, बसपा, कांग्रेस, लोकदल सहित किसानों की फसलों को लूटने वाले दलाल किसानों के नाम पर शामिल हुए। इससे संयुक्त किसान मोर्चा का किसान हितैषी कृषि बिल पर असली चेहरा किसानों के सामने आया, जिसको पूरे देश का किसान अच्छी तरह से समझ गया है। जिस तरह से कथित किसान महापंचायत में देश विरोधी एवं देश के खिलाफ नारे लगाने वाले शामिल हुए, उससे देश का किसान अपने आप को शर्मिंदा महसूस कर रहा है। नाम किसान महापंचायत का परन्तु किसानों का एक भी मुद्दा नहीं रखा, जिन तीन कृषि बिलों का विरोध संयुक्त किसान मोर्चा एवं कुछ राजनैतिक दलों द्वारा किया जा रहा है, वह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। इनको लागू करने की मांग किसानों के मसीहा स्व. महेंद्र सिंह टिकैत जी द्वारा लगातार की जा रही था, जिसको पिछली सरकारों ने कभी लागू नहीं किया। जब केंद्र की मोदी सरकार ने किसान हित को देखते हुए तीनों कृषि बिलों को लागू किया तो पहले इन्ही किसान संगठनों ने स्वागत किया था, परन्तु आज राजनैतिक कारणों एवं कुछ राजनैतिक दलों की सांठगांठ के कारण विरोध कर रहे हैं। ये वे राजनैतिक दल हैं, जिन्होंने कभी किसान हितों के लिए स्वामीनाथन आयोग बनाया था, परन्तु इनकी सिफारिशों को कभी लागू नहीं किया। जब आज मोदी सरकार ने स्वामीनाथन आयोग की लगभग सभी सिफारिशों को मानते हुए तीनों कृषि बिलों को लागू किया तो वही राजनैतिक दल विरोध करने लगे हैं। यह राजनैतिक दल एवं कुछ किसान संगठन कभी किसानों का हित नहीं चाह रहे थे, सिर्फ राजनीति करना चाह रहे थे, जिसको आज देश का किसान जान गया है। आज जब किसानों के मसीहा स्व. महेंद्र सिंह टिकैत जी का सपना पूरा हुआ तो कुछ राजनैतिक दलों ने पैसों के बल पर इनके बेटों को इन्ही की मांगों के खिलाफ खड़ा कर दिया। इनके बेटे पैसे के लालच में आकर किसान हितैषी तीनों कृषि बिलों का विरोध करने लगे जबकि पहले इनका स्वागत किया था। आज स्व. महेंद्र सिंह टिकैत जी जीवित होते तो वो भी पूर्व प्रधानमंत्री स्व. चौधरी चरण सिंह जी की तरह निर्णय लेकर अपने बेटों को अपना उत्तराधिकारी कभी नहीं बनाते। उनकी अचानक मौत का फायदा उठा कर उनके बेटों ने किसान आंदोलन को राजनैतिक आंदोलन बना दिया। वह किसानों का भला करने के नाम पर सीधा नुकसान कर रहे हैं एवं स्व. महेंद्र सिंह टिकैत जी के नाम को बदनाम करने का काम कर रहे हैं, जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है परन्तु राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन इनके मंसूबों को कभी सफल नहीं होने देगी। इनके खिलाफ देश भर में आंदोलन चलाएगी।

  • नई दिल्ली (एजेंसी)। नौकरीपेशा लोगों का ऑफिस टाइम अगले माह अक्टूबर से बढ़ सकता है। केंद्र सरकार, एक अक्टूबर से श्रम कानून के नियमों (New Wage Code) में परिवर्तन करने का विचार कर रही है। नए श्रम कानून में 12 घंटे काम करने का प्रावधान है। इसके साथ ही आपकी इन हैंड सैलरी पर भी इस कानून का प्रभाव पड़ेगा।

    1 अक्टूबर से अब 12 घंटे करना होगा काम, बढ़ेगा PF, जानिए क्या होंगे बदलाव...

    केंद्र सरकार, नए लेबर कोड में नियमों को 1 अप्रैल, 2021 से प्रभाव में लाना चाहती थी, मगर राज्यों की तैयारी न होने और कंपनियों को HR पॉलिसी बदलने के लिए अधिक समय देने की वजह से इन्हें टाल दिया गया। लेबर मिनिस्ट्री लेबर कोड के नियमों को 1 जुलाई से नोटिफाई करना चाहती थी, किन्तु राज्यों ने इन नियमों को लागू करने के लिए और वक़्त मांगा जिसके कारण इन्हें 1 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। अब श्रम मंत्रालय और मोदी सरकार लेबर कोड के नियमों को 1 अक्टूबर तक नोटिफाई करना चाहती है। संसद ने अगस्त 2019 को तीन लेबर कोड इंडस्ट्रियल रिलेशन, काम की सुरक्षा, स्वास्थ्य और वर्किंग कंडीशन और सोशल सिक्योरिटी से संबंधित नियमों में परिवर्तन किया था। ये नियम सितंबर 2020 को पास हो गए थे।

    15 से 30 मिनट का काम भी ओवर टाइम

    नए ड्राफ्ट में कामकाज के अधिकतम घंटों को बढ़ाकर 12 करने का प्रस्ताव पेश किया गया है। हालांकि, लेबर यूनियन इसके पक्ष में नहीं हैं और वो इसके विरोध में खड़ी हैं। कोड के ड्राफ्ट नियमों में 15 से 30 मिनट के बीच के अतिरिक्त कामकाज को भी 30 मिनट गिना जाएगा और इसे ओवरटाइम में शामिल करने का प्रावधान है। मौजूदा समय में 30 मिनट से कम समय को ओवरटाइम योग्य नहीं माना जाता है।

    आधे घंटे का रैस्ट…

    ड्राफ्ट नियमों के अनुसार किसी भी कर्मचारी से 5 घंटे से ज्यादा लगातार काम कराने को नहीं कहा गया है। कर्मचारियों को हर पांच घंटे के बाद आधा घंटे का रैस्ट देना जरूरी होगा।

    PF भी बढ़ेगा…

    नए ड्राफ्ट नियम के मुताबिक, मूल वेतन कुल वेतन का 50% या अधिक होना चाहिए। इससे ज्यादातर कर्मचारियों की वेतन स्ट्रक्चर में बदलाव नजर आयेगा। बेसिक सैलरी बढ़ने से PF और ग्रेच्युटी के लिए कटने वाला पैसा बढ़ता नजर आएगा। इसमें जाने वाला पैसा बेसिक सैलरी के अनुपात में होता है। इसके लागू होने से आपको मिलने वाली सैलरी घटेगी, जबकि रिटायरमेंट पर मिलने वाला PF और ग्रेच्युटी का पैसा बढ़ जाएगा।

  • मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत, 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान

    मुजफ्फरनगर में किसानों की महापंचायत, 27 सितंबर को भारत बंद का ऐलान; टिकैत बोले- सरकार को झुकाने के लिए वोट की चोट जरूरी

    लखनऊ (एजेंसी)। भारतीय किसान यूनियन के प्रवक्ता राकेश टिकैत ने कहा कि अब “महापंचायत पूरे देश में होगी। वह तीन कृषि कानूनों के खिलाफ पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले के जीआईसी मैदान में किसान महापंचायत में शामिल होने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “हमें देश बिकने से बचाना है। हमारी मांग रहेगी कि देश, किसान, व्यापार और युवा बचे।”

    LIVE Kisan Mahapanchayat in Muzaffarnagar: Now India will be closed on September  27, not 25, Kisan Morcha announced

    महापंचायत के मंच से लाखों की भीड़ के बीच राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार बात करने के लिए तैयार नहीं है, बात करनी बंद कर दी है। सिर्फ मिशन यूपी नहीं, देश बचाना है। हम सिर्फ किसानों के मुद्दे नहीं उठा रहे हैं, देश में जहां-जहां गलत हो रहा है, उन्हें सामने रख रहे हैं। देश में संस्थाएं बेची जा रही हैं। सरकारी कर्मचारियों की पेंशन खत्म कर दी गई। बड़े लोग पैसे लेकर भाग रहे हैं। बिजली को प्राइवेट किया जा रहा है। सरकार एलआईसी को बेच रही है। देश का संविधान खतरे में है, इसे बचाना है। टिकैत ने कहा कि सरकार को झुकाने के लिए वोट की चोट जरूरी है।

    25 नहीं, 27 सितंबर को भारत बंद-
    किसान मोर्चा ने ऐलान किया है कि अब 25 नहीं बल्कि 27 सितंबर को भारत बंद होगा। इस दौरान सबकुछ बंद रहेगा। पहले 25 को भारत बंद का आह्वान किया गया था। अब यूपी संयुक्त किसान मोर्चे का गठन होगा।

    महापंचायत को लेकर सुरक्षा व्यवस्था सख्त- जीआईसी मैदान के मंच से लेकर पार्किंग तक की व्यवस्था एसकेएम और बीकेयू के वालंटियर के जिम्मे रही। पहचान के लिए वालंटियर्स को आईडी कार्ड दिए गए। वहीं पुलिसबल किसानों की जिले और शहर में सुरक्षित एंट्री और उनके सकुशल प्रस्थान तक पूरी व्यवस्था पर नजर रखे है।

    किसान मोर्चा ने किया 25 सितंबर को भारत बंद का ऐलान, कहा- ईंट का जवाब पत्थर  से देंगे - kisan andolan protest preparations for bharat bandh on september  25 rakesh tikait ntc - AajTak

    300 से ज्यादा सक्रिय संगठन शामिल-
    उधर किसान नेताओं ने आरोप लगाया कि यूपी पुलिस मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली बसों को रोक रही है। महापंचायत में देशभर के 300 से ज्यादा सक्रिय संगठन शामिल हुए हैं। महापंचायत के मंच पर कई बड़े किसान नेता मौजूद रहे। ये सभी वे नेता हैं जो पिछले 10 महीनों से किसान आंदोलन का नेतृत्व कर रहे हैं।

    किसान देश का गौरव: प्रियंका- किसानों की महापंचायत को लेकर यूपी कांग्रेस प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्विट कर कहा, ‘किसान इस देश की आवाज हैं। किसान देश का गौरव हैं। किसानों की हुंकार के सामने किसी भी सत्ता का अहंकार नहीं चलता। खेती-किसानी को बचाने और अपनी मेहनत का हक मांगने की लड़ाई में पूरा देश किसानों के साथ है।’

  • लखनऊ (एजेंसी)। यूपी में सरकारी शिक्षकों की तरह ही प्राइवेट शिक्षकों को भी वेतन का भुगतान अब उनके बैंक खाते में कराया जाएगा। डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने रविवार को शिक्षक दिवस के मौके पर यह घोषणा की। उन्होंने कहा कि प्रबंध तंत्र द्वारा उन्हें कम वेतन दिए जाने की शिकायतों को देखते हुए यह फैसला लिया गया है।

    डॉ. शर्मा गोमती नगर स्थित सिटी मांटेसरी स्कूल के सभागार में आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में बोल रहे थे। इस मौके पर उन्होंने राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त प्रदेश के दो शिक्षकों, वर्ष 2019 में राज्य अध्यापक पुरस्कार व मुख्यमंत्री अध्यापक पुरस्कार प्राप्त करने वाले 17 शिक्षकों तथा उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में चयनित जिले के 75 शिक्षकों को सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि वित्त विहीन विद्यालयों में फीस से होने वाली आय का 80 फीसदी हिस्सा वेतन मद में व्यय किए जाने की व्यवस्था है। अक्सर ऐसी शिकायतें मिलती हैं कि इन विद्यालयों के शिक्षकों को कम वेतन दिया जाता है और नियमित रूप से नहीं दिया जाता है। खाते में वेतन भुगतान की व्यवस्था होने से इस समस्या का समाधान हो जाएगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से मृत वित्त विहीन विद्यालयों के शिक्षकों के परिवारों को आर्थिक सहायता देने पर भी विचार किया जा रहा है। जल्द ही इस पर निर्णय लिया जाएगा।

    अवकाश लेने की प्रक्रिया ऑनलाइन- डिप्टी सीएम ने कहा कि सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों के शिक्षकों को पदोन्नति देने के निर्देश भी दिए गए हैं। साथ ही उनकी अवकाश लेने की प्रक्रिया को ऑनलाइन कर दिया गया है। ऐसे सभी शिक्षक अब अवकाश के लिए मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से आवेदन करेंगे। संस्कृत विद्यालयों के शिक्षकों को अब भी राजकीय व सहायता प्राप्त विद्यालयों के शिक्षकों की तरह सुविधाएं दी जाएंगी।

    सेवाकाल में दिवंगत होने पर उसके आश्रित को नौकरी- शिक्षक के सेवाकाल में दिवंगत होने पर उसके आश्रित को नौकरी दी जाएगी। यह सुविधा पहले नहीं थी। संस्कृत विद्यालयों में शिक्षकों के रिक्त पद भी भरे जा रहे हैं। कोरोना काल में ऑनलाइन शिक्षण के लिए शिक्षकों की प्रशंसा करते हुए उन्होंने साढ़े चार में अपनी सरकार की उपलब्धियां भी गिनाईं। इससे पहले माध्यमिक शिक्षा राज्यमंत्री गुलाब देवी ने भी शिक्षकों को संबोधित किया। समारोह में आए शिक्षकों का स्वागत विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा शंभु कुमार ने किया।

  • आज़ाद समाज पार्टी व भीम आर्मी को छोड़कर थामा बसपा का दामन

    बिजनौर। आज़ाद समाज पार्टी व भीम आर्मी को छोड़कर कई पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं ने बहुजन समाज पार्टी का दामन थाम लिया है। जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर के अनुसार बहुत जल्द ही जनपद बिजनौर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करके तमाम राजनीतिक पार्टी के लोगों को बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी।

    एक संक्षिप्त कार्यक्रम में शमशुद्दीन राईन प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश, राजकुमार गौतम मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद, बरेली, मेरठ मण्डल, धनीराम सिंह मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मण्डल, दीपक राज सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मण्डल, जितेन्द्र सागर जिला अध्यक्ष जिला बिजनौर उपस्थित रहे।

    इस अवसर पर भीम सैन हल्दिया जिला उपाध्यक्ष आज़ाद समाज पार्टी के नेतृत्व में उनके साथ कई पदाधिकारियों ने अपनी पार्टी छोड़कर बसपा की सदस्यता ग्रहण की। वहीं रजत कुमार जिलाध्यक्ष भीम आर्मी, धर्मराज हल्दिया विधानसभा अध्यक्ष आजाद समाज पार्टी नजीबाबाद, राहुल तेजवान विधानसभा अध्यक्ष बिजनौर ने तमाम साथियों के साथ बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इस संकल्प के साथ कि आने वाले 2022 के चुनाव में जनपद बिजनौर की सभी विधानसभा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी के विधायक जिता कर बहन कुमारी मायावती को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है। जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर ने कहा कि बहुत जल्द ही जनपद बिजनौर में एक बड़ा कार्यक्रम आयोजित करके तमाम राजनीतिक पार्टी के लोगों को बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई जाएगी।

  • बिजनौर। ग्राम प्रधान संघ ने एडीओ पंचायत के विरुद्ध गंभीर आरोप लगाते हुए जांच पूरी होने तक
    उन्हें जिला मुख्यालय से अटैच करने की मांग की है। इस संबंध में एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया है।

    ग्राम प्रधान संघ के अध्यक्ष प्रशांत चौधरी के नेतृत्व में कई ग्राम प्रधानों ने समाधान दिवस पर नजीबाबाद के डवाकरा हॉल में पहुंचे जिलाधिकारी उमेश मिश्रा से भेंट की। इस दौरान उन्हें एक शिकायती पत्र सौंपा। इसमें कहा गया कि पिछले दिनों गंभीर श्रेणी की शिकायतों के बाद किरतपुर ब्लॉक में तैनात एडीओ पंचायत राकेश कुमार का स्थानांतरण कर मुख्यालय से अटैच कर दिया गया था। आरोप है कि कुछ दिनों बाद ही भ्रष्टाचार के आरोप में लिप्त उक्त एडीओ पंचायत को विकासखंड नजीबाबाद में तैनात कर दिया गया है, जबकि एडीओ पंचायत राकेश कुमार के विरुद्ध अवैध रूप से अर्जित संपत्ति की जांच लोकायुक्त लखनऊ कार्यालय में चल रही है। किरतपुर तैनाती के दौरान उनकी रिश्वत लेते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।

    ग्राम प्रधान संगठन ने जांच पूरी होने तक एडीओ पंचायत राकेश कुमार को जिला मुख्यालय पर संबद्ध करने एवं उनके विरुद्ध भ्रष्टाचार के मामलों की जांच किसी अन्य एजेंसी से कराने की मांग की है। यह भी कहा है कि अगर उक्त भ्रष्ट अधिकारी का स्थानांतरण नजीबाबाद ब्लॉक से नहीं किया जाता है तो ग्राम प्रधान संगठन अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने के लिए मजबूर होगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी स्थानीय प्रशासन की होगी।

  • कोरोना वैक्सीन कहीं नकली तो नहीं? केंद्र का सभी राज्यों को आदेश, टीका लगाने से पहले करें जांच

    As Sputnik V gets nod, how does it compare with Covishield and Covaxin to  fight COVID-19 - A new vaccine for India | The Economic Times

    नई दिल्ली (एजेंसी)। केंद्र सरकार ने राज्यों से कहा है कि लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाने से पहले यह जांच कर लें कि कहीं वो नकली तो नहीं है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस संबंध में राज्यों को चिट्ठी लिखी है। सचेत करने के पीछे कारण ये है क्योंकि हाल ही में साउथ ईस्ट एशिया और अफ्रीका में फर्जी कोविशील्ड पाई गई थी। इसके बाद WHO ने नकली वैक्सीन को लेकर अलर्ट किया था।

    असली-नकली की पहचान- केंद्र ने राज्यों को एक असली वैक्सीन की पहचान के लिए एक खाका बनाकर भेजा है, जिसे देखकर पहचान की जा सकती है कि वैक्सीन असली है या नकली? इसमें अंतर पहचानने के लिए कोविशील्ड, कोवैक्सिन और स्पुतनिक-V तीनों वैक्सीन पर लेबल, उसके कलर, ब्रांड का नाम क्या होता है, इन सब की जानकारी दी गई है।

  • लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के कर्मियों को अब सात फीसदी डीए मिलेगा। अभी तक इन कर्मियों को चार फीसदी डीए मिल रहा था। सार्वजनिक उद्यम विभाग के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार की ओर से परिवहन निगम में कार्यरत नियमित कार्मिकों को सातवें वेतनमान में मूल वेतन का सात फीसदी महंगाई भत्ता एक जुलाई 2020 से देने का आदेश जारी कर दिया है।

    20 हजार कर्मियों को लाभ- आदेश में यह भी कहा है कि एक जुलाई 2017 से एक जुलाई 2020 के बीच कोई एरियर देय नहीं होगा। भविष्य में महंगाई भत्ते की बढ़ी हुई किस्त के भुगतान की अनुमति के लिए निगम पुन: प्रकरण अधिकृत कमेटी को भेजकर अनुमति लेगा। शासन के इस निर्णय से रोडवेज के करीब 20 हजार कर्मियों में भत्ते का लाभ मिलेगा। 
     

  • कानपुर (एजेंसी)। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के ग्राहकों को चार मोबाइल एप के जरिए ₹70 लाख का चूना लगाया जा चुका है। पिछले चार महीने में कुल 150 ग्राहक इनके शिकार हुए। मामले की गंभीरता को देखते हुए SBI ने अपने ग्राहकों को अलर्ट किया है कि इन चार एप से बचकर रहें।
    जालसाज बातों में फंसाकर एप डाउनलोड करा लेते हैं और खाता साफ कर देते हैं। बैंक ने अपने खाताधारकों से कहा है कि एनीडेस्क, क्विक सपोर्ट, टीमव्यूअर और मिंगलव्यू एप को भूलकर भी अपने मोबाइल पर इस्टॉल न करें, वरना खाता खाली हो जाएगा। 

    देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई ने अपने खाताधारकों को यूनीफाइड पेमेंट सिस्टम को लेकर भी सतर्क करते हुए कहा है कि किसी भी अज्ञात सोर्स से यूपीआई कलेक्ट रिक्वेस्ट या क्यूआर कोड स्वीकार न करें। अज्ञात वेबसाइटों से हेल्पलाइन नंबर खोजने की भूल न करें, क्योंकि आधा दर्जन से ज्यादा फर्जी वेबसाइट एसबीआई के नाम पर चल रही हैं। किसी भी समाधान के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर ही जाएं और ठीक से चेक करने के बाद ही अपनी सूचनाएं साझा करें। ग्राहकों को बैंक ने सलाह दी है कि प्रत्येक डिजिटल लेनदेन के बाद बैंक एसएमएस भेजता है। अगर आपने लेनदेन नहीं किया है तो तुरंत उस मैसेज को एसएमएस में दिए गए नंबर पर फॉरवर्ड कर दें। 

    फर्जीवाड़े का शिकार हो गए हैं तो कहां करें शिकायत

    • कस्टमर केयर नंबर 
    • 1800111109
    • 9449112211
    • 080 26599990
    • 155260 (नेशनल साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल)
  • STF ने की वन्य जीव तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, एक लैपर्ड खाल व 03 दांत के साथ 02 को किया गिरफ्तार

     STF ने की वन्य जीव तस्करों पर बड़ी कार्यवाही, एक लैपर्ड खाल व 03 दांत के साथ 02 को किया गिरफ्तार

    स्पेशल टास्क फोर्स STF उत्तराखंड की टीम द्वारा भवाली नैनीताल वन प्रभाग के फारेस्ट में वन्य जीव तस्करों पर कार्यवाही

    दो तस्कर गिरफ्तार, एक लैपर्ड खाल व 03 दांत बरामद

    धारा 9, 39, 49बी, 50, 51 वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम, 1972 के तहत मामला दर्ज

    देहरादून। उत्तराखण्ड STF द्वारा एसएसपी एसटीएफ के मार्गदर्शन में लगातार वन्य जीव तस्करों के विरूद्व अभियान चलाया जा रहा है। इसी अभियान के चलते सीओ STF डॉ. पूर्णिमा गर्ग के दिशा निर्देशन में निरीक्षक एमपी सिंह के नेतृत्व में एसटीएफ व कोतवाली भवाली की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया। वन्य जीव अंगो की तस्करी का इनपुट मिलने पर टीम द्वारा पिछले 10 दिन से इस पर कार्य करने के उपरान्त 04 सितम्बर 2021 को दो वन्य जीव तस्करों अनिल कुमार जोशी व विनोद कुमार आर्या को मुखबिर की सूचना पर भवाली थाना क्षेत्रार्न्तगत सेनोटोरियम के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तगणों के कब्जे से एक लैपर्ड (गुलदार) की खाल व 03 लेपर्ड दाँत बरामद किये गये।

    बरामद खाल की लम्बाई करीब 7 फीट व चौड़ाई करीब 4 फीट है। लेपर्ड शेड्यूल-1 सूची का जानवर है, अभियुक्तगणों के विरूद्व थाना भवाली में वन्य जीव जन्तु संरक्षण अधिनियम की सम्बन्धित धाराओं का अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। पूछताछ में बताया कि वह यह लैपर्ड की खाल भवाली वन प्रभाग से लेकर आए हैं, जो करीब एक वर्ष पुरानी है तथा इसको जंगल में फन्दा लगाकर गले में किसी धारदार हथियार से मारा गया है। वह पहले भी कई बार अवैध वन्य जीव अंगो की तस्करी पहाड़ों से उत्तर प्रदेश व दिल्ली आदि राज्यों में कर चुके हैं। अभियुक्त लैपर्ड की खाल को उत्तराखण्ड में किस-किस से प्राप्त करते हैं तथा उत्तर प्रदेश में किस-किस को सप्लाई करते हैं, इस संबंध में विस्तृत पूछताछ जारी है। उक्त मामले में आरक्षी प्रमोद रौतेला व आरक्षी मनमोहन सिंह की विशेष भूमिका रही।

    एसएसपी एसटीएफ द्वारा बताया गया कि कुमाऊँ के जंगलों में वन्य जीव जन्तुओं के शिकार करने की काफी समय से जानकारी मिल रही थी। इस पर सीओ एसटीएफ कुमाऊँ परिक्षेत्र को निर्देशित किया गया था। इसी क्रम में टीम द्वारा एक लैपर्ड (गुलदार) की खाल व 03 दांत टीम द्वारा बरामद किए गए है तथा दो शातिर वन्य जीव तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इनसे पूछताछ में कई महत्वपूर्ण जानकारियां एसटीएफ के हाथ लगी है। इन पर आगे कार्यवाही की जायेगी। इससे पूर्व इस वर्ष 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 10 फरवरी 2021 को खटीमा क्षेत्र में एक लैपर्ड (गुलदार) की खाल तथा 01 मार्च 2021 को बेरीनाग क्षेत्र में 06 लैपर्ड (गुलदार) की खाल व नाखून बरामद किये गये थे।

    गिरफ्तार अभियुक्तगणों का विवरणः-

    1. अनिल कुमार जोशी पुत्र जगदीश चन्द्र जोशी, निवासी ग्राम श्याम खेत, थाना भवाली, जिला नैनीताल, उम्र 40 वर्ष। 
    2. विनोद कुमार आर्या पुत्र चनीराम, निवासी कालीपुर, गौलापार, हल्द्वानी, जिला नैनीताल। उम्र 31 वर्ष।

    बरामदगी का विवरणः-

    1. 01 लैपर्ड की खाल
    2. 03 दाँत
    3. एक वाहन आल्टो कार संख्या- युके04 एन 7620।

    गिरफ्तारी टीम STF, कुमाँयू युनिट, पन्तनगर टीम

    1. उप निरीक्षक केजी मठपाल
    2. उप निरीक्षक बृजभूषण गुरूरानी
    3. हे.का. (प्रो.) प्रकाश चन्द्र भगत
    4. का. प्रमोद रौतेला
    5. का. मनमोहन सिंह
    6. का. महेन्द्र गिरी
    7. का. किशोर कुमार
    8. का. रियाज अख्तर
    9. का. गुरवन्त सिंह
    10. का. नवीन कुमार

    गिरफ्तारी टीम थाना भवाली टीम

    1. एसएसआई प्रकाश सिंह मेहरा
    2. कॉन्स्टेबल अजय कुमार

    सौजन्य से- https://www.liveskgnews.com/uttarakhand/stf-took-big-action-on-wildlife-smugglers-arrested-02-with-a-leopard-skin-and-03-teeth/

  • नई दिल्ली। व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली कुछ आवश्यक दवाओं की कीमतों में कमी लाने की तैयारी सरकार कर रही है। सूत्रों ने कहा है कि सरकार ने आवश्यक दवाओं की राष्ट्रीय सूची में संशोधन किया है और प्रस्तावित मूल्य सीमा के लिए सूची के तहत 39 नए नाम जोड़े गए हैं। जिन दवाइयों के नाम सूची में जोड़े गए हैं उनमें कुछ एंटीवायरल के अलावा कैंसर, मधुमेह, टीवी और एचआईवी से लड़ने वाली दवाएं शामिल हैं।

    टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सरकार ने मौजूदा सूची से 16 दवाओं को हटा दिया है। अब इस लिस्ट में 399 आवश्यक दवाएं शामिल हैं, जिनके दाम सरकार के द्वारा घटाए गए हैं। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद के तहत विशेषज्ञ समिति द्वारा तैयार की गई संशोधित सूची गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को सौंपी गई। जब स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा सूची को जारी किया जाता है, तो इसका मूल्यांकन दवाओं और स्वास्थ्य उत्पादों की स्थायी समिति द्वारा किया जाता है। इसमें यह देखा जाता है कि किन दवाओं की कीमत को कम करने की अधिक आवश्यकता है। अंतिम मूल्य निर्धारण नीति आयोग के सदस्य डॉ वीके पॉल की अध्यक्षता में SCAMHP की सिफारिशों के आधार पर राष्ट्रीय फार्मास्युटिकल मूल्य निर्धारण प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा।

  • बदला नहीं बदलाव के लिए काम करेंगे गोसाईगंज के प्रधान
    विकास के लिए ज्ञान,विज्ञान और संज्ञान के फार्मूले पर हुई चर्चा
    जितेन्द्र को बनाया गया लखनऊ जिले का वरिष्ठ उपाध्यक्ष

    लखनऊ। गोसाईगंज के प्रधानों ने संकल्प लिया है कि वह बदला लेने के बजाय बदलाव लाने का काम करेंगे। विकास खण्ड कार्यालय स्थित सभागार में आयोजित सम्मान समागम में यह प्रस्ताव एक स्वर में पारित किया गया।

    कार्यक्रम का आयोजन प्रधान संगठन की ब्लाक इकाई द्वारा किया गया था।
    कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय पंचायतीराज ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष तथा लखनऊ मण्डल के प्रभारी डॉ अखिलेश सिंह थे। उन्होंने प्रधानों का आह्वान किया कि वह बदला लेने के बजाय बदलाव के वाहक बनें। उनके इस प्रस्ताव को ब्लाक संगठन ने एक स्वर में स्वीकार किया। डॉ सिंह ने प्रधानों से कहा कि उन्हें ज्ञान, विज्ञान और संज्ञान के फार्मूले पर काम करना चाहिए। प्रधान के रूप में अपने अधिकारों का उन्हें ज्ञान होना चाहिए। विज्ञान की विधियों के अनुरूप अधिकारों का उपयोग कर आधुनिकता के साथ विकास किया जा सकता है। अपने आसपास की गतिविधियों पर संज्ञान लेकर उनमें सहभागिता और समाधान की रणनीति से नेतृत्व को अपने आप तराशने का आह्वान भी उन्होंने किया।

    जीतू बने लखनऊ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष-
    गोसाईगंज प्रधान संघ के अध्यक्ष जीतेन्द्र कुमार जीतू को लखनऊ जनपद का वरिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत करते हुए उनसे और अधिक सक्रियता की अपील की गयी। प्रधानों ने स्थानीय समस्याओं के समाधान की मांग की। सम्मान समागम में जिला महासचिव मोहम्मद रिजवान सहित ब्लाक इकाई के पदाधिकारियों ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

  • महिला सभा के संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सरोजनी अम्बेडकर, सुप्रिया कश्यप एवं इन्द्राणी रावत जिला सचिव मनोनीत।

    लखनऊ। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय 6, लाजपत राय भवन, कैसरबाग लखनऊ पर जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ की अध्यक्षता में मासिक बैठक आयोजित की गयी। बैठक का संचालन जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान ने किया।


    बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने सभी पदाधिकारियों को विधानसभा चुनाव 2022 में पूर्ण बहुमत से समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने हेतु प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक मतदाताओं को जोड़ने के निर्देश दिये। साथ ही 15 सितम्बर से ‘पार्टी का झण्डा लगाओ अभियान’ चलाने हेतु सभी विधानसभा, ब्लाक, नगर पंचायत, सेक्टर, बूथ एवं वार्डों के कार्यकर्ताओं को लगाने के लिए कहा। उन्होंने खेत-खलिहान, कुटीर उद्योग बचाओ, रोजगार दो ‘‘किसान पटेल यात्रा’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत दिनांक 23 सितम्बर 2021 को प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के लखनऊ आगमन पर टोल प्लाजा, निगोहां मोहनलालगंज से प्रदेश कार्यालय तक उनके भव्य स्वागत की तैयारियों पर बल दिया।


    बैठक में पूर्व सांसद सुशीला सरोज, पूर्व मंत्री आर0के0 चौधरी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सी0एल0 वर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव विजय सिंह, वीर बहादुर सिंह, पूर्व विधायक गोमती यादव, इन्दल रावत, इरशाद खान, टी0बी0 सिंह, मु0सिंह यूथ ब्रिगेड पूर्व राष्ट्रीय सचिव नागेन्द्र सिंह यादव, वरिष्ठ नेता मनोज यादव, पूर्व जिला महासचिव राशिद अली, कमला यादव, जिला उपाध्यक्ष मान सिंह वर्मा, अनिल पासी, सुभाष यादव एडवोकेट, मीडिया प्रभारी रमेश सिंह ‘रवि’, पूर्व ब्लाक प्रमुख रामगोपाल यादव, रूप नारायण यादव, पूर्व जिला उपाध्यक्ष महताब सिंह यादव, रूद्र विनायक यादव, पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग आयोग शंकर लोधी, सोनू कनौजिया, जिला सचिव राजकुमार यादव, मो0 अकरम ‘बब्लू’, मो0 इब्राहीम, पंकज रावत, मनोज यादव, रामलखन यादव, हरिशकर यादव, जिलाजीत पाल, पन्ना लाल रावत, सुहागवती, अर्जुनी गोसाईं, रियाज अहमद, आदिल इदरीष, रामकिशोर यादव ‘जग्गी’, पूर्व जिला पंचायत सदस्य मोहन यादव, चिकित्सा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष डाॅ0 मोहनलाल पासी, महिला सभा जिलाध्यक्ष प्रेमलता यादव, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष शशिलेन्द्र यादव, छात्र सभा जिलाध्यक्ष महेन्द्र यादव, मजदूर सभा जिलाध्यक्ष रामबाबू चैरसिया, सांस्कृति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष राजकुमार यादव ‘गुड्डू’, अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुरेश रावत, सरोजनी नगर विधानसभा अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव, मलिहाबाद विधानसभा महासचिव मोईन खान, शिवम यादव ‘गोलू’, विपुल मित्र यादव, सुनीता कश्यप, ममता रावत, चाॅदनी चौरसिया, अनीता रावत उपस्थित रहीं। साथ ही महिला सभा के संगठन को और अधिक मजबूत बनाने के लिए सरोजनी अम्बेडकर, सुप्रिया कश्यप एवं इन्द्राणी रावत को जिला सचिव मनोनीत किया गया।

  • बिजनौर। सिविल लाइंस पंजाबी कालोनी के बाहर पीपल के वृक्ष व भगवान शनि मंदिर की परिक्रमा भी दुश्वार हो गई है। कारण…फोटो में साफ नजर आ रहा है। परिक्रमा करने के मार्ग पर कई बाइक खड़ी हैं और सीढ़ियों के कोने में जेनरेटर।

    सिविल लाइंस पंजाबी कालोनी के बाहर मंदिर में प्रतिदिन श्रद्धालुओं की आवाजाही रहती है। सोमवार, मंगलवार और शनिवार के अलावा किसी खास पर्व पर भक्तों की संख्या बढ़ जाती है। हाल ही में संपन्न श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के उपरांत शनिवार को उनकी छठी के अवसर पर मंदिर में भजन कीर्तन व भंडारा का आयोजन किया गया। इस दौरान काफी संख्या में महिला, पुरुषों व बच्चों की आवाजाही रही। वहीं मंदिर की सीढ़ियों के सामने पीपल वृक्ष व शनि देव के मंदिर पर दीपक जलाने, सरसों का तेल चढ़ाने वालों की संख्या भी काफी रही। परिक्रमा करने के स्थान पर खड़ी कई मोटरसाइकिलों व टायरों के ढ़ेर के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। रही सही कसर शाम करीब सवा सात बजे सीढ़ियों के कोने में रखे जेनरेटर ने पूरी कर दी। दुकानदार ने उसे जैसे ही स्टार्ट कराया, उसके काले धुएँ से अफरातफरी मच गई। हालांकि कोरोना प्रोटोकॉल के चलते कई श्रद्धालुओं ने चेहरे पर मास्क लगाए हुए थे, लेकिन बेतहाशा मात्रा में निकले धुएँ से सांस लेने में परेशानी उठानी पड़ी। कई ने बताया कि ऐसा नजारा यहां अक्सर रहता है। यह और कुछ नहीं संस्कारों की कमी है। प्रत्येक व्यक्ति को इतना ध्यान रखना चाहिए कि कम से कम सार्वजनिक स्थल पर उसके कारण लोगों को परेशानी न उठानी पड़े।

  • ओवैसी के पोस्टरों में अयोध्या की जगह फैजाबाद लिखा देख संतों में नाराजगी। पोस्टर न बदले तो होने नहीं देंगे सभा। ओवैसी को अयोध्या में घुसने न देने की चेतावनी

    लखनऊ। अयोध्या में सात सितंबर को होने वाली एआईएमआईएम की सभा को लेकर लगाए गए पोस्टरों में अयोध्या की जगह फैजाबाद लिखे जाने पर संतों ने नाराजगी जताई है। संतों ने चेतावनी दी है कि पोस्टर से जल्द नाम न बदला गया तो वह ओवैसी की सभा नहीं होने देंगे।

    अयोध्या से 40 किलोमीटर दूर रुदौली क्षेत्र में सात सितंबर को एआईएमआईएम की सभा का आयोजन होने जा रहा है। इसे शोषित वंचित समाज सम्मेलन नाम दिया गया है। सभा को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष असद्दुदीन ओवैसी संबोधित करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर छपवाए गए पोस्टर में अयोध्या जिले की जगह फैजाबाद लिखा गया है। इस पर अयोध्या के संतो ने कड़ी नाराजगी जताई है। तपस्वी छावनी के महंत जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने चेतावनी देते हुए कहा कि ओवैसी ने मुख्यमंत्री योगी व अयोध्यावासियों का अपमान किया है। यदि फैजाबाद को अयोध्या नहीं किया गया तो वह ओवैसी के अयोध्या प्रवेश और रैली, सभा पर रोक लगा देंगे। अयोध्या हनुमानगाढ़ी के पुजारी राजूदास ने भी ओवैसी के पोस्टर पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि आपको अयोध्या से चिढ़ क्यों है। फैजाबाद का नाम सरकारी अभिलेख में अयोध्या हो गया तो पोस्टर पर फैजाबाद नाम क्यों। इस विचारधारा का संत समाज निंदा करता है। ओवैसी इस पोस्टर को डिलीट करें अन्यथा अच्छा नहीं होगा। उन्होंने ओवैसी पर निशाना साधते हुए कहा, ओवैसी चुनाव के वक्त शोषित वंचित समाज के नाम पर दुकान चला रहे हैं।

    ओवैसी से सावधान रहे मुस्लिम समाज : इकबाल अंसारी

    ओवैसी के दौरे को लेकर अयोध्या बाबरी मस्जिद के पूर्व पक्षकार इकबाल अंसारी ने भी विरोध जताया है। उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के लोग ओवैसी से सावधान रहें। ओवैसी को यूपी नहीं आना चाहिए, वह हैदराबाद के हैं, अपना हैदराबाद देखें, यूपी में मुसलमानों के साथ खिलवाड़ न करें।  

  • शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मानित होंगे राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों के प्रशिक्षक

    लखनऊ। प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के निदेशक कुणाल सिल्कू ने शिक्षक दिवस के अवसर पर दिनांक 05 सितम्बर 2021 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रशिक्षकों को सम्मानित करते हुए कार्यक्रम आयोजित करने के सम्बंध में समस्त मण्डलीय संयुक्त निदेशक (प्रशि0/शिशिक्षु) को निर्देश दिये हैं।

    उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा इस वर्ष शिक्षक दिवस के अवसर पर दिनांक 05 सितम्बर, 2021 को प्रदेश के समस्त जनपदों में कार्यक्रमों को आयोजित करने का निर्णय लिया है। इसके क्रम में प्रत्येक जनपद के नोडल राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दिनांक 05 सितम्बर, 2021 को शिक्षक दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा, जिसमें स्थानीय जनप्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जायेगा। उन्होंने कहा कि सम्पूर्ण देश में प्रत्येक वर्ष 05 सितम्बर ‘‘शिक्षक दिवस’’ के रूप में मनाया जाता है तथा इस अवसर पर शिक्षण एवं प्रशिक्षण संस्थानों में शिक्षकों/प्रशिक्षकों को उनके बेहतरीन कार्यों के लिए सम्मानित करते हुए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों को आयोजित किया जाता है।
    श्री सिल्कू ने कहा कि प्रत्येक जनपद के समस्त राजकीय औ़द्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से कम से कम 01 प्रशिक्षक को सम्मान हेतु चयनित किया जायेगा तथा किसी भी जनपद में सम्मानित किये जाने वाले प्रशिक्षकों की संख्या 05 से कम नहीं होगी। सम्मानित किये जाने वाले प्रत्येक प्रशिक्षण को एक शॉल तथा प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया जायेगा। प्रत्येक जनपद में प्रशिक्षकों के चयन हेतु समिति गठित की गयी है, जिसमें मण्डलीय संयुक्त निदेशक (प्रशि./शिशिक्षु) को अध्यक्ष, नोडल प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को सदस्य सचिव, अन्य समस्त प्रधानाचार्य/उप-प्रधानाचार्य, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को सदस्य बनाया गया है।
    श्री सिल्कू ने कहा कि प्रशिक्षकों को चयन हेतु मापदण्ड निर्धारित किये गये हैं। जिसके अनुसार प्रशिक्षक के विरूद्ध कोई भी विभागीय कार्यवाही प्रचलित न हो। निलम्बित प्रशिक्षक का चयन नहीं किया जा सकता है। प्रशिक्षक की विगत 05 वर्ष की चरित्र प्रविष्टियां अनुकूल अर्थात उत्तम/अति-उत्तम/उत्कृष्ट हो। विगत 03 वर्षों में प्रशिक्षक द्वारा प्रशिक्षित किये गये प्रशिक्षार्थियों का परीक्षा परिणाम, प्रशिक्षक द्वारा विगत वर्षों में किये गये बेहतरीन कार्य (प्रशिक्षण प्रदान किये जाने में रूचि, मोहल्लों आदि का निर्माण, डिजीटल मोड में प्रशिक्षण प्रदान किया जाना, इत्यादि) तथा उसका आचरण होगा।

  • बैंक अलर्ट, 180 मिनट तक बंद रहेंगीं कुछ सेवाएं

    बैंकिंग सेवाएं News in Hindi, बैंकिंग सेवाएं की लेटेस्ट न्यूज़, photos,  videos | Zee News Hindi

    नई दिल्ली (एजेंसी)। देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक एसबीआई की कुछ सेवाएं 180 मिनट तक बंद रहेंगी। इस संबंध में बैंक ने अपने ग्राहकों के लिए एक अलर्ट जारी किया है।

    स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें बैंक ने कहा है कि 4 सितंबर की रात 22:35 बजे से 5 सितंबर को 01:35 बजे तक (कुल 180 मिनट) मेंटेन‍ेंस गतिविधियां होने की वजह से बैंकिंग सेवाएं ठप रहेंगी। इस दौरान ग्राहक इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस और IMPS के अलावा यूपीआई सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे।

  • लखनऊ। अवैध शराब पर अंकुश लगाने के लिए अब तहसील स्तर पर निगरानी की जाएगी। इसके लिए आबकारी विभाग द्वारा नई कार्ययोजना तैयार की जा रही है। पिछले दिनों आगरा में जहरीली शराब कांड के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन मामलों को सख्ती से रोकने के लिए आबकारी प्रवर्तन इकाइयों को मजबूत बनाने और स्थानीय स्तर पर उन्हें सक्रिय करने के लिए कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए थे।

    इंस्पेक्टर समेत सात की तैनाती– आबकारी विभाग के अपर मुख्य सचिव संजय आर.भूसरेड्डी ने एक न्यूज एजेंसी को बताया कि अब मानकों के आधार पर तहसील स्तर पर एक इंस्पेक्टर, चार सिपाही और दो हेड कांस्टेबिल तैनात किये जायेंगे। तहसील स्तर पर अवैध शराब बनाने और बेचने वालों की धरपकड़ के लिए प्रवर्तन इकाई को वाहन भी उपलब्ध करवाया जाएगा। इसके अलावा जिन सिपाहियों के पास रायफल नहीं हैं, उन्हें रायफल उपलब्ध करवाई जाएंगी। फिलहाल हर जिला आबकारी कार्यालय में दो वाहन उपलब्ध हैं, जिनमें से एक वाहन जिला आबकारी अधिकारी के पास रहता है और दूसरा किराये पर अनुबंधित वाहन प्रवर्तन इकाई के लिए होता है, जो पूरे जिले में शराब माफिया से निबटने के लिए नाकाफी है।

    36 हजार करोड़ रुपए के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य- अपर मुख्य सचिव ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष के लिए आबकारी विभाग से 36000 हजार करोड़ रुपए के राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा गया है। अवैध शराब बनाने, बेचने वालों के खिलाफ प्रभावी अंकुश के लिए विभाग की प्रवर्तन इकाइयों को मजबूत बनाने, उन्हें जरूरी संसाधनों से युक्त करने के लिए 200 से 300 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे। हाल ही में नियुक्त किये गए 142 नए आबकारी निरीक्षक में से 130 की संस्तुति होने के बाद 80 की ट्रेनिंग शुरू हो गई है। इन्हें सीयूजी मोबाईल फोन, पिस्टल और एक्साइज मैनुअल उपलब्ध करवाए जा रहे हैं।

  • मारपीट के आरोप में पकड़े गए दलित युवक को थाने में पीट रहे थे दो दरोगा। मुंशी ने रोका तो उस पर तानी पिस्टल। शिकायत पर पहुंचे एसपी ने किया दोनों दरोगाओं को सस्पेंड। एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला भी कराया दर्ज।

    लखनऊ। विकास दुबे कांड से पिछले साल सबसे ज्यादा चर्चा में रही कानपुर पुलिस का एक और कारनामा सामने आया है। मारपीट के मामले में पकड़े गए एक दलित युवक को दो दरोगाओं ने थाने में बेरहमी से पीटा। मुंशी ने रोका तो दरोगा ने उस पर पिस्टल तान दी। सूचना पर पहुंचे एसपी ने दोनों दारोगाओं को सस्पेंड कर दिया है।

    जानकारी के अनुसार जनपद कानपुर के थाना देवराहट अंतर्गत सुजौर गांव से मारपीट के आरोप में दलित प्रमोद कुमार को पकड़ा गया था। आरोप है कि थाने में दरोगा अनिल सिंह व दरोगा दिवाकर पांडे बेरहमी से पीट रहे थे। मुंशी राम किशन ने दरोगाओ को रोकना चाहा तो पहले उन के बीच तीखी नोकझोक हुई। बात इतनी बढ़ी कि अनिल कुमार ने मुंशी पर पिस्तौल तान दी। मुंशी ने तत्काल पूरे मामले की जानकारी वायरलेस सेट पर आला अधिकारियों को दे दी। एसपी केशव कुमार चौधरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने दोनों दरोगाओ को सस्पेंड करने के साथ पीटे जा रहे युवक की तहरीर पर दोनों के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट के तहत मामला भी दर्ज करवा दिया। जांच क्षेत्राधिकारी भोगनीपुर को दी  गई है।

    पहले से चर्चित रहे हैं दोनों दरोगा

    थाने में दलित युवक की पिटाई करने वाले दोनों उप निरीक्षक पहले भी नशेबाजी व लोगों से बदसलूकी करने के लिए चर्चित रहे हैं। एसआई अनिल सिंह भदौरिया ने गजनेर थाने में तैनाती के दौरान एक अधिवक्ता को आधा किलो चरस लगाकर जेल भेजने की धमकी दी थी। वहीं अकबरपुर में तैनाती के दौरान एसआई दिवाकर पांडेय शाम को नशेबाजी के लिए चर्चित रहे।

  • विहिप मना रहा 57वां स्थापना दिवस, हिंदू जीवन मूल्यों व परंपराओं के प्रति लोगों को कर रहा जागरूक

    धूमधाम से मनाया गया विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस

    लखनऊ। विश्व हिंदू परिषद 57वां स्थापना दिवस मना रही है। परिषद की ओर से पूरे देश में जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस बार देश के सभी जिला,प्रखंड से लेकर बस्तियां स्तर पर स्थापना दिवस मनाने की तैयारी की गई है। विहिप लखनऊ पूरब के कार्यकर्ताओं ने स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया।

    गोमती नगर स्थित शिक्षण संस्थान एसकेडी एकेडमी के सभागार में विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस का कार्यक्रम विहिप के लखनऊ पूरब के कार्यकर्ताओं ने आयोजित किया। विहिप एवं बजरंग दल के जिला, प्रखंड, खंड एवं बस्तियों से सैकड़ों कार्यकर्ता जोश खरोश के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान श्री राम, श्री कृष्ण एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया गया। कार्यक्रम का संचालन अलोपी शंकर मौर्य, अध्यक्षता पूर्व डीजीपी न्यायाधीश रेरा भानु प्रताप सिंह ने की। मुख्य रूप से मुख्य वक्ता विहिप के प्रांत संगठन मंत्री श्रीराजेश रहे। मुख्य अतिथि के रूप में स्वामी चैतन्य जी महाराज ने अपने आशीर्वचनों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।

    विहिप के अवध प्रांत संगठन मंत्री श्री राजेश के वक्तव्य:-
    जन्माष्टमी के दिन ही 1964 में मुंबई स्थित चिन्मय मिशन के संस्थापक चिन्मयानंद महाराज के संदीपनी साधनालय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के द्वितीय सरसंघचालक माधव राव सदाशिव राव गोलवलकर उर्फ श्रीगुरुजी की प्रेरणा तथा संघ के वरिष्ठ प्रचारक परिषद के प्रथम महामंत्री शिवराम शंकर आप्टे के कुशल संयोजन से इसकी स्थापना हुई थी। स्थापना के मौके पर अकाली दल के मास्टर तारासिंह, राष्ट्रसंत तूकड़ो जी महाराज, जैन संत सुशील मुनि, कन्हैैयालाल माणिकाल मुंशी, गीताप्रेस के संस्थापक हनुमान दास पोद्दार जैसे देश के अनेक संत उपस्थित थे। उसके बाद से अब तक विहिप हिंदू जीवन मूल्यों, परंपराओं व मानबिंदुओं की रक्षा, संवर्द्धन प्रचार तथा विश्व के कल्याणार्थ कार्य कर रही है। हिंदुओं को जागरूक करने का काम लगातार जारी है। इसके लिए समय-समय पर समाज के सहयोग से आंदोलन भी चलाए जाते हैं। 57 वर्षों में विश्व हिंदू परिषद श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान के माध्यम से देश के 5.25 लाख गांवों तक पहुंचने का काम किया है।

    सात अक्टूबर 1984 को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का संतों ने लिया था संकल्प
    सात अक्टूबर,1984 अयोध्या में सरयू नदीं के तट पर रामभक्तों ने महंत अवैद्यनाथ, रामचंद्र दास, नृत्यगोपाल दास व अशोक सिंघल आदि प्रमुख लोगों की उपस्थिति में संकल्प लिया कि जहां राम का जन्म हुआ है वहां भव्य मंदिर बनाएंगे। उसके बाद सबसे बड़ा अहिंसक जनआंदोलन प्रारंभ किया गया। श्री राम जन्मभूमि आंदोलन के अंतर्गत देश के साढ़े तीन लाख गांवों में श्रीरामशिला पूजन हुआ। 9 नवंबर 1989 को कामेश्वर चौपाल के हाथों राम मंदिर का शिलान्यास हुआ। अंतत: पांच अगस्त, 2020 को भव्य मंदिर का भूमिपूजन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों किया गया। आज हम सभी भव्य मंदिर बनते हुए देख रहे हैं।अपने स्थापना काल से ही विहिप मतांतरण के खिलाफ लोगों को जागरूक कर रही है। जो लोग मतांतरित हो चुके हैं उनकी वापसी के लिए भी प्रयासरत है। एक लाख से अधिक एकल विद्यालय के माध्यम से भी विहिप ग्रामीण इलाकों में बच्चों को शिक्षित करने का काम कर रही है। इसके साथ ही मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। विहिप ने दलित समाज के लोगों को पूजारी का प्रशिक्षण दिलाकर मंदिरों में रखवाने का काम किया है। आज तेजी से अस्पृश्यता उन्मूलन के लिए काम किया जा रहा है। समाज को तोडऩे वाली शक्तियों के प्रति लोगों को जागरूक करने का काम जारी है। अगले दो वर्षों में पूरे देश में पहुंचने की योजना है।

    इस अवसर पर विहिप के विभाग मंत्री विजय प्रकाश शुक्ला, संगठन मंत्री लव कुश, प्रचार प्रमुख नृपेंद्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ पत्रकार जिला मंत्री धर्मेंद्र सिंह गौर, कार्याध्यक्ष वीरेंद्र प्रताप, सह मंत्री दिग्विजय नाथ तिवारी एवं अन्य प्रमुख लोग मौजूद रहे।

  • बिजनौर। जिले भर में स्वास्थ्य विभाग की 1336 टीम आगामी 7 सितंबर से 16 सितंबर तक घर-घर सर्वे कर मरीज तलाशेंगी। शुक्रवार को इसे लेकर जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक में रणनीति तैयार की गई। सर्वे में कोविड के लक्षणों वाले लोगों से लेकर अन्य बीमारों तक का पता लगाने के साथ ही टीकाकरण की स्थिति भी देखी जाएगी।

    जिला प्रतिरक्षण अधिकारी एसीएमओ डा. अशोक कुमार ने बताया कि 31 अगस्त को शासन से विस्तृत दिशानिर्देश प्राप्त हुए हैं। पल्स पोलियो अभियान की तर्ज पर पिछले वर्ष संचालित अभियान की तरह ही कार्ययोजना बनाकर जिले के सभी घरों का भ्रमण करते हुए संचालित किया जाएगा। इस अभियान के दौरान 8 सितंबर व 15 सितंबर को नियमित टीकाकरण दिवस आ रहे हैं। इन दोनों दिवसों का आयोजन अगले सप्ताह में सुनिश्चित किया जाएगा। सर्वे का मुख्य मकसद कोविड संवेदीकरण, ज्वर पीड़ित व्यक्तियों, कोविड तथा टीबी के लक्षण युक्त लोगों, नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों तथा 45 वर्ष से अधिक आयु वाले कोविड का टीका न लगवाने वाले लोगों का चिन्हीकरण करना है। घर-घर सर्वे अभियान में 1336 टीमों को लगाया जा रहा है।

  • बिजनौर। राज्यमंत्री / प्रभारी मंत्री जिला बिजनौर, कपिल देव अग्रवाल तथा जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिला महिला अस्पताल प्रांगण स्थित नवनिर्मित ऑक्सीजन प्लांट का विधिवत रूप से फीता काट कर शुभारंभ किया।

    इस अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा शासन प्रदेश के नागरिकों को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने का सफलतापूर्वक प्रयास कर रही है। इसी के साथ राज्य सरकार कोविड- 19 वायरस से नागरिकों की सुरक्षा के प्रति सजग और प्रतिबद्ध है। कोविड की तीसरी लहर की आशंका के दृष्टिगत जिले के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन की पर्याप्त उपलब्धता के लिए आक्सीजन प्लांट लगाया जाना प्रस्तावित है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्योहारा में एक ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया जा चुका है। इनके अलावा तीन अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑकसीजन प्लांट लगभग पूरे हो चुके हैं, जिनको जल्द ही शुरू कर दिया जाएगा।

    जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने निर्देश दिए कि ओपीडी का कार्य बढ़ायें और स्वास्थ्य सेवाओं पूर्ण मानक एवं गुणवत्ता के अनुरूप सुचारू और सुव्यस्थित और सुव्यस्थित रूप से संचालित करें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, सदर विधायक श्रीमती सुचि चौधरी, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय कुमार गोयल, मुख्य चिकित्सक अधीक्षक महिला अस्पताल डा. प्रभा रानी, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके निगम के अलावा भाजपा के जिला स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।

  • प्रदेश के समस्त भरण पोषण प्राधिकरणों में 11 सितम्बर को होगी राष्ट्रीय लोक अदालत।

    वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली के अधीन समझौते के आधार पर निपटाए जाने योग्य मामलों, वादों, अपीलों को चिन्हित किया जाए।

    वादकारियों के मध्य पारस्परिक समझौते के अधिकतम प्रयास किये जाएं।

    सूचनाधिकारी, दिनेश कुमार सिंह, पत्र सूचना शाखा, (मीडिया सेल, गृह विभाग) सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग, उ0प्र0 लखनऊ ने दी जानकारी।

    लखनऊ। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आगामी 11 सितम्बर 2021 को प्रदेश के सभी भरण पोषण प्राधिकरणों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा इस संबंध में प्रदेश के समस्त जिला अधिकारियों, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस अधीक्षक, चारो पुलिस आयुक्तों तथा अपर पुलिस महानिदेशक, यातायात को आवश्यक निर्देश भेजे गये है। कहा गया है कि उक्त लोक अदालत की सफलता हेतु वैकल्पिक विवाद समाधान प्रणाली के अधीन समझौते के आधार पर निपटाये जाने योग्य मामलों, वादों, अपीलों को चिन्हित किया जाए। साथ ही प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में वादकारियों को आदेशिकाओं एवं समन की तामील कराये जाने के सम्बन्ध में व्यवस्थित प्रणाली विकसित की जाए। उल्लेखनीय है कि उत्तर प्रदेश माता-पिता और वरिष्ठ नागरिकों का भरण-पोषण और कल्याण नियमावली-2014 के अन्तर्गत निर्धारित दायित्वों के क्रम में उक्त नियमावली के अधीन गठित प्रदेश के समस्त भरण-पोषण प्राधिकरणों में आगामी 11 सितम्बर को यह राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजित की जा रही है। यह भी निर्देश दिये गये कि कोविड-19 की परिस्थितियों के दृष्टिगत यदि उपरोक्त पूर्व आयोजित बैठकों में वादकारियों के बीच सुलह समझौता हो जाए, तो उन्हे लोक अदालत में प्रतिभाग हेतु न बुलाया जाए। वादकारियों के मध्य पारस्परिक समझौते के लिए अधिकतम प्रयास किये जाएं। प्रस्तावित लोक अदालत में मामले के निस्तारण से पूर्व न्यूनतम 2 या 3 तिथियों पर माध्यस्थम/सुलह/समझौते हेतु बैठकें आयोजित कर ली जाएं तथा इस राष्ट्रीय लोक अदालत के आयोजन के संबंध में व्यापक प्रचार-प्रसार भी किया जाए

  • परिचय सम्मेलन के रूप में सम्पन्न हुई पहली बैठक। भाजपा महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष का जोरदार स्वागत। 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार लाने का आह्वान। योगी सरकार में सुरक्षित हैं महिलाएं।

    बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा जिले की प्रथम बैठक परिचय सम्मेलन के रूप में आयोजित हुई। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष मोनिका यादव का जोरदार स्वागत किया गया। सभी जिला पदाधिकारियों का जिला अध्यक्ष ने पटका बनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया। साथ ही महिला मोर्चा के आगामी कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

    भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की परिचय बैठक का आयोजन हॉट एंड स्पाइसी होटल बिजनौर में किया गया। इस अवसर पर महिला मोर्चा की जिला पदाधिकारियों की बैठक हुई। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री भारती गौड़ ने किया और अध्यक्षता जिला अध्यक्ष मोनिका यादव ने की।

    कार्यक्रम में पार्टी से जुड़ी सभी महिला कार्यकर्ताओ से आग्रह किया के विधानसभा चुनाव 2022 में मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ को फिर से मुख्यमंत्री बनने के लिए और मेहनत करें और 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार लाएं।

    जिलाध्यक्ष मोनिका यादव कहा कि केंद्र एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जा रही योजनाओं का सभी महिला घर-घर जाकर प्रचार करें। सभी को यह जानकारी दें कि योगी सरकार में महिलाएं सुरक्षित हैं।

    कार्यक्रम में जिला उपाध्यक्ष गार्गी अग्रवाल, संजू रानी, स्वाति चौहान, जिला महामंत्री भारती गौड़, अनामिका जैन, जिला मंत्री शारदा चौधरी, सरिता सैनी, जिला मीडिया प्रभारी नीतू अग्रवाल, डिंपल राणा, अंशु सैनी, प्रीति कौशिक, रीना चौहान, रेखा यादव, मनीषा सैनी, सुनीता देवी, पिंकी रानी, सर्वेश त्यागी, रीना त्यागी, मनीषा चौधरी, इंद्रेश, रेखा रानी, सीखा आदि महिला नेत्रियां शामिल रहीं।

  • एसपी के आदेशानुसार नहटौर पुलिस ने किया फ्लैग मार्च। चैकिंग अभियान में बिना मास्क घूमने वालों का चालान।

    बिजनौर। नहटौर पुलिस ने एसपी के आदेशानुसार नगर में फ्लैग मार्च निकालते हुए चैकिंग अभियान चलाया तथा व्यापारियों से सीसीटीवी कैमरे लगवाने की अपील की। प्रभारी निरीक्षक लव कुमार सिरोही ने वरिष्ठ एसएसआई अनुज तोमर, कस्बा इंचार्ज बब्लू सिंह, राजेन्द्र प्रजापति व भारी पुलिस फोर्स के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकालते हुए व्यापारियों से क्राइम को रोकने के लिए अपने अपने प्रतिष्ठानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाकर पुलिस का सहयोग करने की अपील की। इस दौरान उन्होंने कहा कि वह क्षेत्र को क्राइम फ्री बनाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। इसके लिए क्षेत्र की जनता को पुलिस का सहयोग करना होगा क्योकि आपके सहयोग के बगैर पुलिस पूरी तरह अपराधों पर अंकुश नहीं लगा सकती।

    बिना मास्क घूमने वालों का चालान- फ्लैग मार्च के बाद प्रभारी निरीक्षक ने हल्दौर चौराहा, आक्सफोर्ड तिराहा, चांदपुर चुंगी, बाईपास आदि स्थानों पर सघन चौकिंग अभियान चलाकर दुपहिया एवं चौपहिया वाहनों की सघन तलाशी ली तथा बिना मास्क घूमने वालों का चालान काटकर उनसे जुर्माना वसूला।

  • मंडावर में एसपी की अगुवाई में निकाला गया फ्लैग मार्च। बालिकाओं को दी मिशन शक्ति की जानकारी। थाने के निरीक्षण में दिये आवश्यक दिशा निर्देश।

    बिजनौर। पुलिस अधीक्षक द्वारा कानून व्यवस्था बनाये रखने एवं अपराध नियन्त्रण के दृष्टिगत पुलिस फोर्स के साथ मण्डावर में पैदल गश्त की गयी।

    इस दौरान शासन द्वारा चलाये जा रहे महत्वपूर्ण कार्यक्रम मिशन शक्ति फेज-3 के तहत क्षेत्र की महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु महत्वपूर्ण नं 1090, 181, 112, सीएम हेल्पलाइन नंबर 1076 आदि के बारे में जागरूक किया गया।

    बाद में पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने थाना मण्डावर का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस कार्यालय में अभिलेखों का रखरखाव एवं थाना परिसर की साफ सफाई के सम्बन्ध में थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

  • पूर्व मुख्यमंत्री सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जगह जगह जोरदार भव्य स्वागत

    मलिहाबाद चौराहा पर व्यापार सभा के प्रदेश सचिव सोनू कनौजिया ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ किया पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भव्य जोरदार स्वागत

    लखनऊ (पंचदेव यादव)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बुधवार को हरदोई जिले में थे। वो समाजवादी पार्टी से एमएलसी राजपाल कश्यप के पिता की तेहरवीं संस्कार में शामिल होने पहुंचे थे। वहीं, लखनऊ लौटते वक्त समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के रहिमाबाद चौराहा पर पवन यादव ने अपने दर्जनों कार्यकर्ताओं के साथ सपा प्रमुख अखिलेश यादव को राधा कृष्ण का स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।
    मलिहाबाद चौराहा पर व्यापार सभा के प्रदेश सचिव सोनू कनौजिया ने अपने सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का भव्य जोरदार स्वागत किया।

    काकोरी चौराहे भी सपा कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का काफिला रोककर जोर-शोर से स्वागत किया। इस दौरान समाजवादियों में जबरदस्त उत्साह देखा गया।

    स्वागत के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर कई मुद्दों को लेकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि योगीराज में महंगाई से आम जनता पूरी तरह त्रस्त है। जनता अब योगी सरकार से परेशान हो चुकी है। इसके साथ ही उन्होंने कोरोना की तीसरी लहर को लेकर भी चिंता जाहिर की। उन्होंने बताया कि तीसरी लहर को लेकर भी सरकार पूरी तरह लापरवाह बनी हुई है। इसे रोकने के लिए सरकार ने कोई खास तैयारियां नहीं की है।

    स्वागत कार्यक्रम में पूर्व प्रधान संतोष यादव जालामऊ, अवधेश मवाई कला, पवन यादव रहीमाबाद, अभिषेक यादव रहीमाबाद, विजय सिंह मवाई कला, संदीप यादव प्रधान, प्रधान तरौना प्रभु दयाल प्रजापति मौजूद रहे।

  • लखनऊ। उच्च न्यायालय लखनऊ ने खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश के आयुक्त को तलब किया है। उन्हें आगामी 9 सितंबर को उच्च न्यायालय में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है।

    न्यायमूर्ति ऋतुराज अवस्थित तथा न्यायमूर्ति अब्दुल मुईन की पीठ ने एक जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान उक्त आदेश दिया। बीके सिंह एडवोकेट ने जनहित याचिका में दलील दी है कि खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 केंद्र सरकार द्वारा बनाकर 5 अगस्त 2011 से लागू कर दिया गया, किंतु आज तक न तो फल सब्जी, मीट, मछली, अल्कोहल, दूध, खाद्य तेल, इत्यादि के लिए कोई माइक्रोबायोलॉजिकल लैब का निर्माण किया गया और न ही कोई माइक्रोबायोलॉजिस्ट उत्तर प्रदेश में नियुक्त हुआ। फ्रेश तथा हाइजीनिक खाद्य पदार्थ के लिए बनाए गए कानून केवल होली, दीवाली जैसे अवसरों पर होटलों/ रेस्ट्रॉन्टों तथा मिठाई की दुकानों तक सीमित रह गया है।

  • प्रयागराज को स्मार्ट सिटी का छलावा। सपा नेता महावीर यादव ने लगाया आरोप फाफामऊ विकास के मामले में पिछड़ रहा।

    प्रयागराज। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 नजदीक आते ही राजनीतिक सरगर्मियां बढ़ती ही जा रही है। आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो चुका है। प्रयागराज में कुल 12 विधानसभाएं है। अब तमाम राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है, वहीं फाफामऊ विधानसभा के समाजवादी पार्टी के नेता महावीर यादव ने बीजेपी सरकार व वर्तमान विधायक पर बड़ा आरोप लगाया है।

    केवल स्मार्ट सिटी का छलावा- महावीर यादव ने आरोप लगाया कि बीजेपी सरकार ने स्मार्ट सिटी का छलावा दे कर केवल जनता के करोड़ों रुपए का बंदरबाट किया है। वहीं अगर विकास व काम की तुलना किया जाए तो सरकार व प्रशासन ने फाफामऊ को खूब उपेक्षित किया है।
    वर्तमान बीजेपी विधायक ने कोरोना महामारी में कितनी बार अपने जिम्मेदारी अदा की? फाफामऊ में एक रोजगार के लिए न तो एक भी फैक्ट्री है और ना ही उचित स्वास्थ्य व्यवस्था के संसाधन हैं।
    बीजेपी सरकार ने एक भी नए सीएचसी, पीएचसी व स्कूल नहीं खुलवाए हैं। सरकार शिक्षा और स्वास्थ्य का निजीकरण कर आम जनता को लूटना और बर्बाद करना चाहती है। बीजेपी बताए पिछले 7 साल में 70 साल के देश की संपति को केवल बेचा है।

  • बिजनौर। प्राथमिक विद्यालय समीपुर में मिशन शक्ति के अंतर्गत संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर एसआइ कृष्णा सिंह दहिमा ने कहा कि महिलाएं स्वयं की शक्ति को पहचान कर समाज में आगे बढ़ने का काम करें। महिलाओं के उत्थान के लिए सरकार अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है। पुलिस भी उन्हें भयमुक्त वातावरण देने के लिए तत्पर है।

    उन्होंने कहा कि शिक्षा और स्वास्थ्य जीवन का आधार है। बेटियों को बेहतर शिक्षा दें और उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखें। आधी आबादी को सशक्त बनाए बगैर समाज सशक्त नहीं हो सकता। महिला स्वयं का रोजगार चलाकर स्वयं को सशक्त बना रहीं हैं। महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक रहना है। महिलाएं शोषण व अत्याचार के खिलाफ आवाज बुलंद करें। पुलिस महिलाओं को भयमुक्त वातावरण देने के लिए तत्पर है। उन्होंने कहा कि नारी सशक्तिकरण महिलाओं के हाथ में है। महिलाएं खुद को आत्मनिर्भर बनाएं। बेटियों को बेटों के सामान अधिकार दें।

    इस अवसर पर एसआइ अमित कुमार ने बताया कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए शासन-प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। महिलाएं स्वयं को असुरक्षित महसूस होने पर बगैर संकोच हेल्पलाइन नंबर से मदद ले सकती है। पुलिस महिलाओं की सुरक्षा के प्रति गंभीर हैं। कार्यक्रम में सुषमा चौधरी, रवि कुमार सहित अनेक महिलाएं शामिल रहीं।

  • छत्तीसगढ़ के SP व यूपी कैडर के अमित कुमार ‘आईएसीपी अवार्ड 2021’ से होंगे सम्मानित, 6 देशों के 40 पुलिस अधिकारियों को मिलेगा यह अवार्ड

    रायपुर। छत्तीसगढ़ के कोरिया के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह को अमेरिका में स्थित अंतर्राष्ट्रीय पुलिसिंग संस्था आईएसीपी (इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ्स ऑफ पुलिस) ने ‘आईएसीपी अवार्ड 2021′ से सम्मानित करने की घोषणा की है. इस पुलिस संगठन में विश्व के 165 देशों के पुलिस अधिकारी शामिल हैं. संतोष सिंह को यह अवार्ड ’40 अंडर 40’ कैटेगरी में दिया जा रहा है. यह विश्व के 40 वर्ष से कम आयु के ऐसे पुलिस अधिकारी जिन्होंने बेहतर नेतृत्व क्षमता के साथ पुलिसिंग कार्यों में नये प्रयोगों और अच्छे कार्यों से परिवर्तन लाने का प्रयास किया है, उन्हें दिया जाता है.

    एसपी संतोष कुमार सिंह को उनके द्वारा पिछले 8 वर्षों में बेहतर पुलिसिंग और पुलिस की छवि सुधारने में किए गए कार्यों के आंकलन के आधार पर यह अवार्ड दिया जा रहा है. इस बार विश्व के 6 देशों- संयुक्त राज्य अमेरिका, यूएई, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, कोरिया और भारत के 40 पुलिस अधिकारियों को इस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा. इसमें देश से उत्तरप्रदेश कैडर के आईपीएस अमित कुमार का नाम भी शामिल है. द आईएसीपी प्रतिवर्ष इस तरह के अवार्डस सितंबर माह में अपने वार्षिक समारोह में घोषित करता है. अगले साल के समारोह में अवार्ड पाने वाले को अपने मुख्यालय टेक्सास में व्यक्तिगत रूप से बुलाकर सम्मानित करता है. अधिकारियों को अक्टूबर 2022 में टेक्सास, अमेरिका में यह अवार्ड प्रदान किया जाएगा. पूर्व में छत्तीसगढ़ से डीआईजी ईओडब्ल्यू आरिफ शेख को यह अवार्ड प्राप्त हुआ है.

    बेहतरीन कार्य के लिए विख्यात- संतोष सिंह ने बस्तर के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में लंबे समय तक सराहनीय काम किया है. महासमुंद पदस्थापना के दौरान बाल हितैषी पुलिसिंग को मजबूत करते हुये लगभग एक लाख बच्चों को सेल्फ-डिफेंस का प्रशिक्षण दिलवाया, जो कि एक विश्व रिकार्ड के रूप में दर्ज हुआ. इन कार्यों के लिए उप-राष्ट्रपति वेंकैया नायडू के हाथों दिल्ली के विज्ञान भवन में दिसंबर 2018 में ‘चैंपियंस ऑफ चेंज’ अवार्ड मिला. रायगढ़ पदस्थापना के दौरान रायगढ़ पुलिस ने अपराध नियंत्रण के साथ कोविड में प्रशंसनीय कार्य किया. पुलिस हेल्प-डेस्क के माध्यम से जरूरतमंदों को कोविड के प्रथम चरण में लगभग एक लाख और द्वितीय चरण में चालीस हजार सूखा राशन और फूड पैकेट्स उपलब्ध कराया गया.

    बनाए कई विश्व रिकॉर्ड- रायगढ़ पुलिस ने जनसहयोग से मॉस्क-जागरूकता के चर्चित अभियान ‘एक रक्षा-सूत्र मास्क का’ के तहत पिछले वर्ष रक्षाबंधन के दिन, एक ही दिन में 12.37 लाख मॉस्क बंटवाकर विश्व रिकार्ड बनाया, जो गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड, एशिया बुक ऑफ रिकार्ड और इण्डिया बुक ऑफ रिकार्ड आदि में दर्ज हुआ. कोरिया में इनके नेतृत्व में निजात अभियान के तहत नारकोटिक्स और ड्रग्स के विरुद्ध पुलिस द्वारा सख्त वैधानिक कार्रवाई और जन-जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. संतोष सिंह ने दोस्तों, पुलिस विभाग के सहकर्मियों और सीनियर्स का धन्यवाद ज्ञापित किया है, जिनके सहयोग और योगदान से ‘आईएसीपी अवार्ड 2021’ अवार्ड मिला है.

  • बिजनौर। डेंगू और मलेरिया समेत वेक्टरजनित रोगों से बचाव के लिये मलेरिया विभाग ने अभियान शुरू कर दिया है। इसके तहत घरों में निरीक्षण कर लारवा तलाशने का काम किया जा रहा है। डेंगू के लारवा की ब्रीडिंग को नष्ट करने के साथ ही संबंधित गृहस्वामी को नोटिस जारी किया जा रहा है। दोबारा लारवा पाए जाने पर 5 हजार रुपए जुर्माना वसूला जाएगा।

    मलेरिया विभाग की टीम ने विभिन्न मोहल्लों का सर्वे कर डेंगू और मलेरिया समेत वेक्टरजनित रोगों से बचाव को घरों में निरीक्षण कर लारवा तलाशने का काम शुरू कर दिया है। कांशीराम कालोनी में एक घर में डेंगू के लारवा पाए जाने पर गृहस्वामिनी को नोटिस नोटिस जारी किया गया। जिला मलेरिया अधिकारी बृजभूषण ने बताया कि नोटिस के बाद किसी भी घर के कंटेनर, गमले या कूलर आदि में दोबारा लारवा पाए जाने पर 5 हजार रुपए का जुर्माना किया जाएगा। शहरी क्षेत्र के वार्डों के अलावा गांवों में लारवासाइड का स्प्रे व फॉगिंग कराई गयी है। डेंगू व मलेरिया से बचाव ही बेहतर उपाय है।

  • …जब मटकी फोड़ माखन खायो कन्हैया। पारकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल गांव बुढ़नपुर में मनाया गया श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव। लड्डू गोपाल की स्थापना के साथ हुई मटकी फोड़ प्रतियोगिता। राधा कृष्ण बने बच्चों को किया पुरस्कृत।

    राजा का ताजपुर (बिजनौर)। ग्राम बुढ़नपुर स्थित पारकर पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल में श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर जहां स्कूल में लड्डू गोपाल की स्थापना की गई, वहीं राधा कृष्ण की झांकी के रूप में नन्हे मुन्ने बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता भी आयोजित की गई।
    कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन हुकुम सिंह, डायरेक्टर उमेश राणा, प्रबंधक प्रमोद त्यागी, प्रधानाचार्य अवनीश कुमार ने स्कूल परिसर में लड्डू गोपाल की स्थापना के साथ किया। इसके बाद राधा कृष्ण की वेशभूषा में सजधज कर आए बच्चों ने मनमोहक नृत्य कर सभी का मन मोह लिया। मटकी फोड़ प्रतियोगिता में छोटे-छोटे कन्हैया ने मटकी फोड़ कर माखन खाया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं हर्षित, गरिमा, चर्चित, आस्था, नीरव, आराध्या, जिया त्यागी, दिव्यांशी, हर्ष, सुनिधि आदि बच्चों को प्रबंध तंत्र ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में मोनिका चौहान, ललिता रानी, आस्था, अंशु चौहान आदि शिक्षिकाओं का सहयोग रहा।

  • नई दिल्ली। पायनियर के संपादक रहे और पूर्व राज्य सभा सांसद डॉ. चंदन मित्रा का निधन हो गया। यह जानकारी उनके बेटे कुशन मित्रा ने दी। बीजेपी के राज्यसभा सांसद स्वप्न दासगुप्ता ने चंदन मित्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘मैंने आज सुबह अपने सबसे करीबी दोस्त- पायनियर के संपादक और पूर्व सांसद चंदन मित्रा को खो दिया। हम ला मार्टिनियर के छात्र के रूप में एक साथ थे और सेंट स्टीफंस और ऑक्सफोर्ड गए। हम एक ही समय में पत्रकारिता में शामिल हुए और अयोध्या और भगवा लहर के उत्साह को साझा किया।’ 

    विदित हो कि चंदन मित्रा बीजेपी के कोटे से राज्यसभा पहुंचे थे। उन्होंने 2018 में बीजेपी छोड़कर टीएमसी ज्वाइन कर लिया था। चंदन मित्रा ने ’पायनियर’ अखबार के प्रिंटर और पब्लिशर के पद से हाल ही में इस्तीफा दिया था। उनकी जगह नरेंद्र कुमार ने ली थी।

    प्रधानमंत्री ने पूर्व सांसद और पत्रकार श्री चन्दन मित्रा के निधन पर शोक व्यक्त किया

    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्व राज्यसभा सदस्य और पत्रकार श्री चन्दन मित्रा के निधन पर दुख व्यक्त किया है। प्रधानमंत्री ने कहा है कि वह अपनी बौद्धिकता और कुशाग्रता के लिये सदैव याद किये जायेंगे।

    अपने ट्वीट में प्रधानमंत्री ने कहाः

    “श्री चन्दन मित्रा जी को उनकी बौद्धिकता और कुशाग्रता के लिये हमेशा याद किया जायेगा। उन्होंने मीडिया की दुनिया के अलावा राजनीति में भी अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार के लोगों और उनके प्रशंसकों के प्रति संवेदनायें। ओम् शांति!”

    Shri Chandan Mitra Ji will be remembered for his intellect and insights. He distinguished himself in the world of media as well as politics. Anguished by his demise. Condolences to his family and admirers. Om Shanti.— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2021

  • लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी संवेदनशील सरकारी कार्यालयों में हथियार लेकर प्रवेश पर पाबंदी लगा दी गई है। लखनऊ स्थित बापू भवन सचिवालय मे आत्महत्या के प्रयास की घटना के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर यह कदम उठाया गया।

    मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को टीम-9 की बैठक में कहा कि सचिवालय समेत सभी सरकारी दफ्तरों की सुरक्षा व्यवस्था को और पुख्ता करने की जरूरत है। अपर मुख्य सचिव गृह, एडीजी कानून-व्यवस्था व सचिवालय प्रशासन के साथ सुरक्षा व्यवस्था की गहन समीक्षा कर रिपोर्ट प्रस्तुत करें। असलहा लेकर किसी को भी प्रवेश न दिया जाए। उन्होंने कहा कि सरकारी कार्यालयों में पान-मसाला, गुटखा, तम्बाकू आदि पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाए। शासकीय कार्यालयों के बाह्य व भीतरी परिसर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा जाए। महिला कर्मियों की सुविधाओं का विशेष ध्यान रखें।

    विदित हो कि बापू भवन स्थित सचिवालय में सोमवार को नगर विकास नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन विभाग के अपर मुख्य सचिव रजनीश दुबे के निजी सचिव विशम्भर दयाल ने खुद को गोली मार ली थी। उन्हे गंभीर हालत में लोहिया अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस महानिरीक्षक लक्ष्मी सिंह ने इस सिलसिले में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए उन्नाव में औरास थाना प्रभारी और एक दरोगा को निलंबित कर दिया है। 

  • बिजनौर। नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन मैनेजमेंट “मैनेज” हैदराबाद के तत्वाधान में आयोजित एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन का 15 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम कृषि भवन बिजनौर में उप कृषि निदेशक गिरीश चन्द्र द्वारा दीप प्रज्वलन कर प्रारंभ किया गया।

    इससे पूर्व एकीकृत पोषक तत्व प्रबंधन का डिप्लोमा पूर्ण कर चुके प्रथम बैच के इनपुट डीलर्स को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। धामपुर के विवेक अग्रवाल ने इस डिप्लोमा कार्यक्रम में 87% अंक लेकर प्रथम स्थान हासिल किया। अफज़लगढ़ के शुभम तोमर 77 प्रतिशत के साथ द्वितीय, बिजनौर के संजय राजपूत 75 प्रतिशत के साथ तृतीय व बास्टा के नितीन तयाल 74 प्रतिशत अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान पर रहे। सभी इनपुट डीलर्स को उप कृषि निदेशक गिरीश चंद जिला कृषि अधिकारी डॉ. अवधेश मिश्र उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी मनोज रावत, विषय वस्तु विशेषज्ञ व आत्मा प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह योगी द्वारा संयुक्त रूप से प्रमाण पत्र वितरित किए गए। इनपुट डीलर्स का यह विशेष डिप्लोमा उन उर्वरक विक्रेताओं के लिए चलाया जाता है, जिनके पास लाइसेंस उर्वरक प्राधिकार प्राप्त करने की न्यूनतम योग्यता नहीं है। जनपद में 30 इनपुट डीलर्स का प्रथम बैच 15 मार्च 2021 से 31 मार्च 2021 तक चलाया गया था। परिणाम जून माह में मैनेज द्वारा घोषित किए गए। इनपुट डीलर्स को प्रमाण पत्र कोरोना महामारी के चलते वितरित नहीं किए गए जा सके थे। आज के कार्यक्रम को सफल बनाने में रजत चौधरी व फैसिलेटर चेतन स्वरूप का सहयोग रहा।

  • महीने के पहले दिन महंगाई की मार, LPG सिलेंडर के दाम बढ़े

    नई दिल्ली (एजेंसी)। सितंबर महीने के पहले दिन सरकारी तेल कंपनियों ने एक बार फिर घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम बढ़ा दिए हैं। देश की सबसे बड़ी सरकारी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (IOC) ने बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम गैस सिलेंडर की कीमत में 25 रुपए की बढ़ोतरी की है, वहीं 19 किलोग्राम कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 75 रुपए का इजाफा हुआ है।

    अब दिल्ली में 14.2 किग्रा का एलपीजी सिलेंडर 884.5 रुपए हो गया है, जबकि इससे पहले यह 859.50 रुपए मिल रहा था। इससे पहले 18 अगस्त को रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 25.50 रुपए की बढ़ोतरी हुई थी। दिल्ली में रसोई गैस की कीमत 834.50 रुपए से बढ़कर 859.50 रुपए हो गई थी। 15 दिन में ही गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर 50 रुपए महंगा हो चुका है।

  • पुलिस पदक से सम्मानित सदर बाजार इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा का फाइल फोटो

    मेरठ। पुलिस पदक से सम्मानित सदर बाजार इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा और हेड कांस्टेबल मनमोहन के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया है। हेड कांस्टेबल को 30 हजार रिश्वत लेते रंगेहाथ एसपी सिटी की टीम ने मंगलवार को दबोच लिया। पूछताछ में इंस्पेक्टर की भूमिका भी सामने आई।

    गाजियाबाद के मसूरी निवासी ट्रक चालक अब्दुल सलाम ने 5 फरवरी को मेरठ सदर बाजार थाने में ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया था। यह मुकदमा फर्जी तरह से ट्रक के इंश्योरेंस की रकम लेने को दर्ज कराया था। ट्रक को कहीं और बेच दिया गया था। सदर बाजार पुलिस छानबीन कर रही थी और ट्रक मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया गया। खुलासा हुआ ट्रक चोरी नहीं हुआ और फर्जी मुकदमा सदर थाने में लिखवाया गया। बावजूद इसके सदर बाजार पुलिस ने इस मामले में एफआर लगा दी।

    ऐसे खुला मामला- सदर पुलिस ने ट्रक मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया था। ट्रक मालिक ने शुरुआत में बताया कि उसने मुजफ्फरनगर निवासी वसीम को ट्रक देकर कटवा दिया और चोरी का फर्जी मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस वसीम को उठा लाई। हालांकि जब ट्रक मालिक और वसीम का आमना-सामना हुआ तो खुलासा हुआ वसीम ने किसी ट्रक का कटान नहीं किया। इसके बावजूद पुलिस वसीम को परेशान कर रही थी और मोटी रकम मांगी जा रही थी। पैसा न देने पर जेल भेजने की दी। वहीं ट्रक मालिक को एक लाख रिश्वत लेकर छोड़ दिया। वसीम की शिकायत पर एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने जांच एसपी सिटी विनीत भटनागर को दी थी।

    हेड कांस्टेबल रंगे हाथ गिरफ्तार– एसपी सिटी विनीत भटनागर की टीम ने मंगलवार को सदर बाजार थाने के हेड कांस्टेबल मनमोहन को रंगेहाथ 30 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को हिरासत में लेकर घंटों पूछताछ की गई। ट्रक के मामले में फाइनल रिपोर्ट वर्तमान इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा के कार्यकाल में लगी है और भ्रष्टाचार में इंस्पेक्टर के लिप्त होने की जानकारी भी मिली। एसपी सिटी ने आरोपी हेड कांस्टेबल से पूछताछ की और बयान की रिकॉर्डिंग की।

    हेड कांस्टेबल गिरफ्तार, इंस्पेक्टर फरार- कानूनी राय लेने के बाद सदर बाजार इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा और हेड कांस्टेबल मनमोहन के खिलाफ भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज किया गया। आरोपी हेड कांस्टेबल को गिरफ्तार कर सदर बाजार थाने के लॉकअप में रखा गया। मुकदमे की जानकारी लगते ही इंस्पेक्टर बिजेंद्र राणा फरार हो गए। उक्त इंस्पेक्टर मेरठ के कंकरखेड़ा व गंगानगर थाने के प्रभारी रह चुके हैं। वहीं कुख्यात शक्ति नायडू के एनकाउंटर पर उन्हें पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

    सदर बाजार थाने में ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुजफ्फरनगर निवासी वसीम को उठाकर प्रताड़ित किया जा रहा था और रिश्वत ली गई। ज्यादा रकम देने का दबाव बनाया गया, जिसके बाद मामला अधिकारियों तक आया। रिश्वत लेते हुए हेड कांस्टेबल मनमोहन को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। इंस्पेक्टर बिजेन्द्र राणा और हेड कॉन्स्टेबल मनमोहन के खिलाफ सदर बाजार थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। – विनीत भटनागर, एसपी सिटी, मेरठ

  • बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी नजीबाबाद विधानसभा की परिचय बैठक का आयोजन किया गया।

    बैठक में मुख्य अतिथि दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री एवं नजीबाबाद विधानसभा पालक सूर्य प्रकाश पाल रहे।
    कार्यक्रम को संबोधित करते हुए श्री प्रकाश पाल ने आगामी विधानसभा चुनाव में नजीबाबाद विधानसभा में कमल खिलाने के लिए सभी को संकल्पित किया
    और कहा कि हमें हर हाल में नजीबाबाद विधानसभा में जीत निश्चित करनी है। साथ ही उन्होंने उपस्थित पार्टी कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र दिया।

    विधानसभा प्रभारी नगरपालिका चेयरमैन राजेश सैनी ने सभी से आह्वान किया कि हम सभी पार्टी द्वारा संचालित कार्यकमों को पूर्ण निष्ठा के साथ समय से पूर्ण करें। कहा कि एकजुट होकर नजीबाबाद में कमल खिलाने के लिए जी जान से अभी से जुट जाना
    है।

    क्षेत्रीय संयोजक सहकारिता प्रकोष्ठ डॉ. बीरबल सिंह ने अपने संबोधन में मोदी सरकार एवं योगी सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को विस्तार से बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने सभी वर्गों को लाभकारी योजनाओं से लाभान्वित कराया।

    कार्यक्रम में विधानसभा में निवास करने वाले प्रदेश, क्षेत्र एवं जिले के पदाधिकारी, मंडल अध्यक्षगण मंडल के मुख्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। यह जानकारी विक्रांत चौधरी, जिला सह मीडिया प्रभारी भाजपा बिजनौर ने विज्ञप्ति के माध्यम से दी।

  • मासूम बच्चे को मारते हुए लहूलुहान करने वाली महिला गिरफ्तार‚ Video वायरल होने पर पुलिस ने लिया एक्शन

    Andra Pradesh news: मां का दिल ऐसा होता है कि अगर बच्चे को जरा खरोंच भी आ जाए तो उसका दिल दहल जाता है। …लेकिन सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हुआ है जिसमें मां के नाम पर कलंक एक महिला अपने दो साल के मासूम बच्चे को बुरी तरह से मार रही है। महिला बच्चे के मुंह पर अपने हाथों से जाेरदार कई परहार करती है, जिससे बच्चे के मुंह से खून निकलने लगता है। मामला सामने आने के बाद आरोपी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

    दरअसल, आंध्र प्रदेश के सिंधुर की एक महिला तुलसी ने 2016 में विल्लुपुरम जिले के गिंगी के वदिवाझगन से शादी की। वादिवाझगन पिछले तीन साल से चेन्नई में काम कर रहा था, जबकि तुलसी 2019 में जिंजी जिले के मेट्टूर में बस गई थी। दंपति के दो लड़के हैं- प्रदीप (दो साल) और गोकुल (चार साल)

    बताया जा राह है कि तुलसी और वदिवाझगन में किसी बात को लेकर अनबन थी। दोनों के बीच अनबन इतनी बढ़ी कि वदिवाझगन ने तुलसी को उसके मायके सिंधुर छोड़ दिया। इस समय तुलसी अपने माता-पिता के साथ ही रहती है। इस बीच तुलसी के फोन से उसके रिश्तेदारों को एक वीडियो हाथ लग गया, जिसमें वह अपने बेटे को बुरी तरह पीट रही है।

    तुलसी के रिश्तेदारों ने वदिवाझगन को इस चौंकाने वाले वीडियो की जानकारी दी। वीडियो दिल दहला देने वाला था, क्योंकि तुलसी अपने दो साल के बच्चे के रोने पर उसे बेरहमी से पीटते हुए दिखाई दे रही है। उसके वार इतने तेज थे कि बच्चे के नाक और मुंह से खून बहने लगा।

    चेतावनीǃ वीडियो आपको विचलित कर सकती है।

    इससे भी अधिक चौंकाने वाली बात यह है कि तुलसी कई मौकों पर अपने बच्चे को मार रही थी और इसे अपने मोबाइल पर रिकॉर्ड कर रही थी। एक अन्य वीडियो में तुलसी बच्चे के पैर को अपनी मुट्ठी से मारती हुई दिखाई दे रही थी और एक अन्य में उसने अपने बच्चे की पीठ दिखाई, जिसमें क्रूर पिटाई के कारण लाल धब्बे थे।

    घबराए हुए वदिवाझगन और उसके रिश्तेदार तुरंत आंध्र प्रदेश गए और बच्चों को विल्लुपुरम ले आए। बच्चे के दादा गोपालकृष्णन ने कहा कि उन्हें दुर्व्यवहार के बारे में पता नहीं था, लेकिन तुलसी के बारे में पता था कि एक महीने पहले तुलसी अपने बच्चे को इलाज के लिए पुडुचेरी के जेआईपीएमईआर अस्पताल ले जा रही थी।

    वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर तुलसी के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की मांग तेज हो गई। वीडियो वायरल होने के बाद तुलसी को गिरफ्तार कर लिया गया है। तमिलनाडु से पुलिस की एक विशेष टीम चित्तूर पहुंची और चित्तूर जिले के सोमाला मंडल के अंतर्गत रामपल्ले गांव में आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।

  • बिजनौर। आम आदमी पार्टी की नजीबाबाद इकाई ने राष्ट्रीय राजमार्गों 119 व 74 तथा अन्य मार्गों के गड्ढ़ों को भरवाने तथा मरम्मत कराने की मांग की है। इसको लेकर आम आदमी पार्टी के सदस्यों ने प्रार्थना पत्र उपजिलाधिकारी को सौंपा।

    आम आदमी पार्टी नजीबाबाद के पदाधिकारी व सदस्य जीशान नजीबाबादी, डा. हेमेन्द्र सिंह, डा. राजपाल सिंह, सुनील शर्मा समीर, अबरार अहमद, अनीस अहमद, मोहम्मद आरिफ, मास्टर इब्राहिम, मुशर्रफ उर्फ भूरा, मोहम्मद आकिब, शनव्वर वारसी, साहिल अंसारी, मुख्तार अहमद आदि ने उपजिलाधिकारी परमानंद झा को ज्ञापन सौंपा।

    उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्गों मेरठ-पौड़ी एनएच-119, हरिद्वार-बरेली वाया पीलीभीत एनएच-74 तथा नजीबाबाद-रायपुर मार्ग, मालन नदी पुल से बिजौरी तिराहा मार्ग की मरम्मत कराकर उक्त मार्गों के गड्डों को भरवाने की मांग की। इसके अलावा आजाद चौक पर राजारामपुर की तरफ जाने वाले मार्ग तथा मालन नदी पुल से बिजौरी तिराहे तक जाने वाले मार्ग पर होने वाली जलभराव की समस्या से भी निजात दिलाने की मांग की गई। ज्ञापन में कहा कि सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का सरकार का दावा हवा-हवाई साबित हो गया है।

  • शीर्ष अदालत के नये भवन परिसर के सभागार में शपथ ग्रहण समारोह। आमतौर पर कोर्ट कक्ष में दिलाई जाती है शपथ। कोविड नियमों के पालन की दृष्टि से किया गया ऐसा। दूरदर्शन पर हुआ प्रसारण। 9 जज में से 8 हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस या जज हैं। एक वरिष्ठ वकील भी सीधे सुप्रीम कोर्ट जज नियुक्त हुए।

    Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट में आज पहली बार एक साथ 9 जजों ने ली शपथ, रचा  गया इतिहास - पर्दाफाश

    नई दिल्ली (एजेंसी)। नौ नवनियुक्त न्यायाधीशों को मुख्य न्यायाधीश (सीजेआई) ने शपथ दिलाई। शीर्ष अदालत के नये भवन परिसर के सभागार में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। ऐसा पहली बार हुआ कि न्यायाधीशों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन से किया गया।

    सुप्रीम कोर्ट के इतिहास में पहली बार एक साथ 9 जजों ने ली शपथ, दूरदर्शन पर हुआ प्रसारण 

    आमतौर पर नवनियुक्त न्यायाधीशों को सीजेआई के कोर्ट कक्ष में शपथ दिलाई जाती है, लेकिन यह पहला मौका था कि यह कार्यक्रम सीजेआई कोर्ट के बाहर आयोजित किया गया। ऐसा कोविड नियमों के पालन की दृष्टि से किया गया था।

    सीजेआई की अध्यक्षता वाले पांच सदस्यीय सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम ने 17 अगस्त को आयोजित बैठक में हाईकोर्ट के चार मुख्य न्यायाधीशों, चार न्यायाधीशों और एक वरिष्ठ अधिवक्ता के नाम की सिफारिश उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश पद के लिए की थी।

    शपथ लेने वाले न्यायाधीशों में न्यायमूर्ति एएस ओका, न्यायमूर्ति विक्रम नाथ, न्यायमूर्ति जेके माहेश्वरी, न्यायमूर्ति हीमा कोहली शामिल हैं। न्यायमूर्ति बीवी नागरत्ना, न्यायमूर्ति सीटी रविकुमार, न्यायमूर्ति एमएम सुन्दरेश, न्यायमूर्ति बेला एम. त्रिवेदी, न्यायमूर्ति पीएस नरसिम्हा को भी न्यायाधीश पद की शपथ दिलायी गई। ऐसा पहली बार हुआ कि न्यायाधीशों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दूरदर्शन से किया गया।

    SC Judges oath: For the first time in history 9 Supreme Court judges took  oath live telecast on TV

    आमतौर पर चीफ जस्टिस के कोर्ट रूम में होने वाला यह कार्यक्रम इस बार कुछ अलग था. नए जजों का शपथ ग्रहण कार्यक्रम सुप्रीम कोर्ट के नए भवन में बने सभागार में हुआ. इस ऑडिटोरियम में 900 लोगों के बैठने की व्यवस्था है. साथ ही पहली बार जजों के शपथ ग्रहण कार्यक्रम का दूरदर्शन पर सीधा प्रसारण भी किया गया.

    2027 में जस्टिस नागरत्ना बन सकती हैं पहली महिला CJI

    वहीं बताया गया है कि भविष्य में इन जजों में से जस्टिस विक्रम नाथ, जस्टिस बीवी नागरत्ना और पीएस नरसिम्हा के भारत के मुख्य न्यायाधीश बनने की संभावना है। अब तक सुप्रीम कोर्ट में कोई भी महिला चीफ जस्टिस नहीं हुई। सितंबर 2027 में जस्टिस नागरत्ना के रूप में भारत को पहली महिला चीफ जस्टिस मिल सकती है। सुप्रीम कोर्ट में करीब 2 साल बाद हुई नई नियुक्तियों के बाद जजों के कुल 34 पदों में से 33 इन नियुक्तियों के बाद भर गए हैं।

  • 🙏बुरा मानो या भला 🙏

    स्वामी ओमवेश मुस्लिम समाज के खैरख्वाह तो हो सकते हैं लेकिन मुस्लिम प्रतिनिधि नहीं —मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”

    स्वामी ओमवेश

    उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नज़दीक आते जा रहे हैं, वैसे-वैसे गली-नुक्कड़ों और चौपालों पर चाय की चुस्कियों के साथ राजनीतिक चर्चाओं का दौर जारी है।
    जिला बिजनौर की चांदपुर विधानसभा-23 में भी आजकल विभिन्न दलों के भावी उम्मीदवारों को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। इसी क्रम में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व गन्ना मंत्री स्वामी ओमवेश पर विभिन्न राजनीतिक पंडित अपना-अपना गणित लगा रहे हैं।

    शेरबाज पठान


    स्वामी ओमवेश अवसरवादी राजनीति के एक माहिर खिलाड़ी हैं। 1993 में समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष पद से राजनीतिक गलियारों में चर्चा में आये स्वामी जी ने 1996 में पहली बार निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर विधानसभा चुनाव लड़ा था। जिसमें वह 54,124 वोट लेकर वह विधानसभा पहुंचे थे। जिसमें सबसे बड़ा योगदान मुस्लिम समाज का था। 2002 में उन्होंने टिकट प्राप्ति हेतु राष्ट्रीय लोकदल का दामन थाम लिया और रालोद उम्मीदवार के रूप में वह 60, 595 वोट लेकर पुनः विधानसभा पहुंचे। इस बार वह लोकनिर्माण मंत्री बने लेकिन बाद में गठबंधन टूट गया और सपा-रालोद ने मिलकर सरकार बनाई जिसमें वह गन्ना राज्यमंत्री बन गए। इस दौरान उनका राजनीतिक कद और लोकप्रियता बहुत अधिक बढ़ गई थी। लेकिन 2007 और 2012 में उन्हें लगातार दो बार हार का मुहं देखना पड़ा था। इसके बाद वह सरदार बीएम सिंह की पार्टी “राष्ट्रीय किसान मजदूर संगठन” में प्रदेशाध्यक्ष के पद पर शामिल हो गए लेकिन यह साथ भी ज़्यादा समय नहीं चल सका और उन्होंने कुछ समय के लिए स्वामी रामदेव का दामन थाम लिया। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि स्वामी रामदेव का साथ केवल दिखावा था जबकि सच यह है कि स्वामी ओमवेश बैकडोर से भाजपा के टिकट की तैयारी में थे, लेकिन यहाँ भी बात नहीं बन पाई और अंततः स्वामी जी ने समाजवादी पार्टी में पुनर्वापसी कर ली। और आजकल वह समाजवादी पार्टी के टिकट के सबसे सशक्त दावेदार माने जा रहे हैं।
    एक समय था जब स्वामी ओमवेश को मुस्लिम समाज का मज़बूत समर्थन हासिल था और 1996 में मुस्लिम मतों के बलबूते पर ही वह चुनाव जीत पाए थे। लेकिन 2002 में मौहम्मद इक़बाल के राजनीति में प्रवेश के पश्चात स्वामी जी की मुस्लिम समाज में पकड़ थोड़ी कमज़ोर हो गई।

    मौहम्मद इक़बाल

    2007 में मौहम्मद इक़बाल की जीत के बाद तो चांदपुर विधानसभा की मुस्लिम राजनीति में मौहम्मद इक़बाल का एकछत्र राज हो गया। और इसी बीच 2012 विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशी के रूप में शेरबाज पठान के आगमन के बाद क्षेत्र की मुस्लिम राजनीति में स्वामी जी का नाम लगभग गायब सा हो गया। इसके बाद 2017 में मौहम्मद अरशद ने सपा का टिकट लेकर मुस्लिम राजनीति में एक नया अध्याय जोड़ा लेकिन अब एक बार फिर से चांदपुर क्षेत्र के मुस्लिम समाज में स्वामी जी का नाम सामने आ रहा है। लेकिन इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि मुस्लिम समाज के सामने अभी तक कोई दूसरा मज़बूत विकल्प नहीं है। यहां यह भी स्पष्ट करना चाहेंगे कि मुस्लिम समाज स्वामी ओमवेश को अपना हमदर्द तो मानता है, लेकिन प्रतिनिधि नहीं मान सकता। दूसरे शब्दों में कहें तो स्वामी ओमवेश मुस्लिम समाज के खैरख्वाह तो हो सकते हैं लेकिन मुस्लिम प्रतिनिधि कभी नहीं बन सकते। वर्तमान में मुस्लिम प्रतिनिधि में मौहम्मद इक़बाल, शेरबाज पठान और कुछ हद तक मौहम्मद अरशद और डॉ. शकील हाशमी का नाम भी लिया जा सकता है।
    इसलिए जो लोग यह शोर मचाते घूम रहे हैं कि मुस्लिम समाज का एकमुश्त समर्थन स्वामी ओमवेश को ही मिलेगा, वह यह भूल रहे हैं कि सही मायने में अभी तक किसी मज़बूत मुस्लिम उम्मीदवार ने ताल नहीं ठोंकी है। इसलिए स्वामी ओमवेश सबकी आंख का तारा बने हुए हैं।
    मुस्लिम समाज का वास्तविक रुख़ तब सामने आएगा जब मौहम्मद इक़बाल या शेरबाज पठान जैसे सलामी बल्लेबाज मैदान में बल्ला लेकर उतरेंगे। अभी तो तेल देखो, और तेल की धार देखो।

    🖋️ मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”
    समाचार सम्पादक- उगता भारत हिंदी समाचार-
    (नोएडा से प्रकाशित एक राष्ट्रवादी समाचार-पत्र)

    व्हाट्सऐप-

    9058118317

    ईमेल-
    manojchaturvedi1972@gmail.com

    ब्लॉगर-

    https://www.shastrisandesh.co.in/

    फेसबुक-

    https://www.facebook.com/shastrisandesh

    ट्विटर-

    विशेष नोट- उपरोक्त विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। उगता भारत समाचार पत्र व newsdaily24.news. blog के सम्पादक मंडल का उनसे सहमत होना न होना आवश्यक नहीं है। हमारा उद्देश्य जानबूझकर किसी की धार्मिक-जातिगत अथवा व्यक्तिगत आस्था एवं विश्वास को ठेस पहुंचाने नहीं है। यदि जाने-अनजाने ऐसा होता है तो उसके लिए हम करबद्ध होकर क्षमा प्रार्थी हैं।

  • उपराष्ट्रपति ने देश के नागरिकों से खादी को ‘राष्ट्रीय वस्त्र’ के रूप में अपनाने की अपील की

    खादी को व्यापक रूप से स्वीकार करना वर्तमान समय की मांग- उपराष्ट्रपति

    उपराष्ट्रपति ने शैक्षणिक संस्थानों से यूनिफार्म के लिए खादी का इस्तेमाल करने का आग्रह किया

    उपराष्ट्रपति ने ‘खादी इंडिया क्विज प्रतियोगिता’ का शुभारंभ किया

    नई दिल्ली (PIB)। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने आज देश के नागरिकों से खादी को ‘राष्ट्रीय वस्त्र’ के रूप में अपनाने की अपील की और इसके इस्तेमाल को व्यापक रूप से बढ़ावा देने का आग्रह किया। श्री नायडू ने विभिन्न क्षेत्रों की हस्तियों से इसके लिए आगे आने तथा खादी के उपयोग को बड़े पैमाने पर प्रोत्साहित करने का आह्वान किया।

    उपराष्ट्रपति, खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) द्वारा मनाये जा रहे ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत आयोजित ‘खादी इंडिया क्विज प्रतियोगिता’ के शुभारंभ अवसर पर संबोधित कर रहे थे।

    खादी इंडिया क्विज प्रतियोगिता- श्री नायडू ने सभी से ‘खादी इंडिया क्विज प्रतियोगिता’ में भाग लेने का आग्रह करते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता हमें अपनी जड़ों की ओर वापस ले जाने का एक रोचक माध्यम है, क्योंकि यह हमारे स्वतंत्रता संग्राम के ऐतिहासिक क्षणों और हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों के अद्वितीय योगदान का स्मरण कराती है।

    ‘आजादी का अमृत महोत्सव’- उपराष्ट्रपति ने ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के हिस्से के रूप में आयोजित अधिकृत ‘दांडी मार्च’ के समापन समारोह में भाग लेने के लिए इस वर्ष 6 अप्रैल को अपनी दांडी यात्रा को याद किया। उन्होंने कहा कि दांडी मार्च में भाग लेने वाले प्रतिभागियों के साथ बातचीत करते हुए उन्हें भारतीय इतिहास के गौरवमयी क्षणों को फिर से जीने का अवसर मिला और उन्होंने इसे “एक बहुत ही समृद्ध अनुभव” कहकर संदर्भित किया।

    याद किया स्वतंत्रता सेनानियों का सर्वोच्च बलिदान- हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के सर्वोच्च बलिदान को याद करते हुए, उपराष्ट्रपति ने कहा कि मातंगिनी हाजरा, भगत सिंह, प्रीतिलता वाद्देदार, राजगुरु, सुखदेव और हजारों अन्य स्वाधीनता सेनानियों ने एक स्वतंत्र राष्ट्र के सार्वलौकिक स्वप्न को साकार करने के लिए अपने जीवन का बलिदान करने से पहले दो बार नहीं सोचा। उन्होंने कहा, “इन वीर पुरुषों और महिलाओं ने यह जानते हुए भी सर्वोच्च बलिदान दिया कि वे अपने सपने को हकीकत में बदलता देखने के लिए जीवित नहीं होंगे।”

    अभूतपूर्व बदलाव पर प्रसन्नता व्यक्त- श्री नायडू ने पिछले 7 वर्षों में खादी के अभूतपूर्व बदलाव पर प्रसन्नता व्यक्त की और इसके विकास में तेजी लाने के लिए सरकार, केवीआईसी तथा अन्य सभी हितधारकों की सराहना की। उपराष्ट्रपति ने कहा, “मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि केवीआईसी ने पूरे भारत में अपनी पहुंच स्थापित करने में सफलता प्राप्त की है और लोगों को देश के दूर-दराज के कोनों में भी स्थायी स्वरोजगार गतिविधियों से जोड़ा गया है।”

    आय का एक स्रोत- उपराष्ट्रपति ने खादी की ऐतिहासिक प्रासंगिकता को याद किया और कहा कि यह स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान जनता को जोड़ने के लिए एक बंधनकारी शक्ति थी। श्री नायडू ने कहा कि महात्मा गांधी ने वर्ष 1918 में गरीबी से पीड़ित जनता के लिए आय का एक स्रोत उत्पन्न करने के लिए खादी आंदोलन शुरू किया और बाद में उन्होंने इसे विदेशी शासन के खिलाफ एक शक्तिशाली प्रतीकात्मक उपकरण में बदल दिया।

    खादी पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ- खादी के पर्यावरणीय लाभों का जिक्र करते हुए उपराष्ट्रपति ने कहा कि खादी में शून्य कार्बन फुटप्रिंट है क्योंकि इसके निर्माण के लिए बिजली या किसी भी प्रकार के ईंधन की आवश्यकता नहीं होती है। उन्होंने कहा, “ऐसे समय में जब दुनिया कपड़ों के क्षेत्र में स्थायी विकल्प तलाश रही है, तो हमें यह याद रखना चाहिए कि खादी पर्यावरण के अनुकूल और टिकाऊ वस्त्र के रूप में निश्चित ही हमारी आवश्यकताओं को पूरा करती है।”

    शैक्षणिक संस्थानों से यूनिफार्म के रुप में मनाने की अपील- उपराष्ट्रपति ने शैक्षणिक संस्थानों से यूनिफार्म के लिए खादी के रूप में इसके उपयोग का मार्ग तलाशने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह न केवल छात्रों को खादी के कई लाभों का अनुभव करने का अवसर देगा बल्कि उन्हें हमारे महान स्वतंत्रता सेनानियों और स्वाधीनता आंदोलन के इतिहास से जुड़ने में भी मदद करेगा। उन्होंने कहा, “अपनी विशिष्ट झिरझिरटी बनावट के कारण खादी हमारी स्थानीय जलवायु परिस्थितियों के लिए काफी उपयुक्त है।” श्री नायडू ने युवाओं से खादी को फैशन स्टेटमेंट बनाने और उत्साह के साथ सभी के द्वारा इसके उपयोग को प्रोत्साहन देने की अपील की।

    सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री नारायण राणे, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री भानु प्रताप सिंह वर्मा, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम के सचिव बीबी स्वैन और अन्य व्यक्ति कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे।

  • राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 64.36 करोड़ से अधिक टीके प्रदान किये गए। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अभी भी 5.42 करोड़ से अधिक शेष व अप्रयुक्त टीके उपलब्ध हैं, जबकि 15 लाख टीके अभी भेजे जाने के लिए पाइपलाइन में हैं।

    नई दिल्ली (PIB)। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि केंद्र सरकार देशभर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा विस्तृत करने और लोगों को टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीकों को सभी के लिए उपलब्ध कराने के लिए नया चरण 21 जून 2021 से शुरू किया गया था। टीकाकरण अभियान की रफ्तार को अधिक से अधिक टीके की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया है। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की जाती है, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।

    देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड वैक्सीन प्रदान करके उन्हें पूर्ण सहयोग दे रही है। टीकों की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

    वैक्सीन की खुराकें (31 अगस्त, 2021 तक)

    अब तक हुई आपूर्ति 64,36,13,160

    भेजे जाने को तैयार टीके 14,94,040

    शेष वैक्सीन 5,42,30,546

    केंद्र सरकार द्वारा अब तक निःशुल्क और अन्य माध्यमों से वैक्सीन की 64.36 करोड़ से अधिक (64,36,13,160) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को उपलब्ध कराई गई हैं। इसके अलावा 15लाख (14,94,040) टीके भेजे जाने की तैयारी है। अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास कोविड-19 टीके की 5.42करोड़ से अधिक (5,42,30,546) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें उपलब्‍ध है, जिन्हें लगाया जाना है।

    Release, Ministry of Health and Family Welfare

  • बिजनौर। विधानसभा क्षेत्र के मौहम्मदपुर देवमल मंडल में श्रीमती मीनम शर्मा के आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान के राज्यपाल स्व. श्री कल्याण सिंह के निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया।

    इस दौरान शोकाकुल कार्यकर्ताओं ने दो मिनट का मौन रखकर एवं उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष श्रीमती गार्गी अग्रवाल ने कहा कि स्व. श्री कल्याण सिंह राम मंदिर आंदोलन के जन नायक थे, वह जमीन से जुड़े नेता थे। कार्यकर्ताओं से आत्मीयता से जुड़े थे, वह हमेशा भाजपा के करोड़ों कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत बने रहेंगे।

    कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह, सैक्टर संयोजक दिनेश शर्मा, संजय त्यागी, शिवम सागर, श्रीमती दीपा, सतपाल, सोनिका, श्रीमती प्रभा, संदीप शर्मा, शोभित कुमार, सोनू शर्मा, रचना, नेहा गर्ग, सीमा चौधरी, बबीता, रूपेश कुमार, विपिन कुमार आदि रहे।

  • लखनऊ (एजेंसी)। 2022 में होने वाले विधानसभा चुनावों की तैयारी में जुटी बीजेपी ने उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों में अपने विशाल ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) आउटरीच कार्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है। अगले महीने शुरू होने वाले कार्यक्रमों के जरिए गैर-यादवों और ओबीसी समुदाय के विभिन्न वर्गों के मतदाताओं का समर्थन हासिल करने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

    उत्तर प्रदेश भाजपा ओबीसी मोर्चा के अध्यक्ष नरेंद्र कश्यप ने “इंडिया टुडे” से कहा कि पार्टी ने राज्य स्तर पर 32 टीमों का गठन किया है, जो राज्य के 75 जिलों में छह क्षेत्रों में अभियान चलाएगी। उन्होंने कहा, “इसके माध्यम से हम लोगों को भाजपा सरकार की कल्याणकारी पहलों और उनके लाभों के बारे में सूचित करने के लिए एक आउटरीच कार्यक्रम शुरू कर रहे हैं।”

    31 अगस्त को पहली बैठक मेरठ में-
    भाजपा का उद्देश्य यह बताना है कि कैसे अन्य राजनीतिक दलों ने समुदाय के साथ विश्वासघात किया है और उनके साथ मात्र वोट बैंक का व्यवहार किया है। आपको बता दें कि पहली बैठक 31 अगस्त को मेरठ, 2 सितंबर को अयोध्या, 3 सितंबर को कानपुर, 4 सितंबर को मथुरा और 8 सितंबर को वाराणसी में होगी।

    लोगों को बताएंगे ओबोसी विधेयक के बारे में-
    भाजपा इस साल संसद के मानसून सत्र में पारित हुई ओबीसी विधेयक पर भी प्रकाश डालेगी। इस कानून ने राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण के उद्देश्य से अपनी ओबीसी सूची बनाने की शक्ति बहाल कर दी है। इस कार्यक्रम के जरिए बीजेपी मेडिकल शिक्षा में ओबीसी के लिए आरक्षण के साथ-साथ केंद्रीय मंत्रिमंडल में समुदाय के 27 मंत्रियों को शामिल करने के बारे में भी लोगों को बताएगी। हाल ही में, उत्तर प्रदेश के सात ओबीसी मंत्रियों को केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है।

    50 प्रतिशत से अधिक ओबीसी वोटर-
    उत्तर प्रदेश के कुल मतदाताओं के 50 प्रतिशत से अधिक ओबीसी मतदाता हैं। गैर-यादव ओबीसी लगभग 35 प्रतिशत है। भाजपा उत्तर प्रदेश ओबीसी मोर्चा ने राज्य भर में संगठनात्मक कार्यों की निगरानी के लिए तीन टीमों का गठन किया है।

    सपा ने लिया आड़े हाथ- समाजवादी पार्टी के नेता अनुराग भदौरिया ने कहा कि ओबीसी अच्छी तरह जानते हैं कि किस पार्टी ने अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ी। उन्होंने कहा, “भाजपा केवल जाति की राजनीति कर रही है, लेकिन आगामी चुनावों में उन्हें कोई समर्थन नहीं मिलने वाला है क्योंकि उनके चुनावी कदम को ओबीसी ने मान्यता दी है।”

  • लखनऊ (एजेंसी)। प्रधानमंत्री जनधन योजना के सभी खाताधारकों को भी जीवन बीमा और दुर्घटना कवर का लाभ मिल सकता है। केंद्र सरकार प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा और प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा के जरिए बीमा कवर देने पर विचार कर रही है। शनिवार को वित्त मंत्रालय ने बयान जारी कर बताया कि बैंकों को इस बारे में पहले ही सूचित जारी किया जा चुका है।

    विदित हो कि केंद्र सरकार ने अपने सामाजिक-सुरक्षा अभियान के तहत दो स्कीमें लॉन्च की थी। पहली प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना और दूसरी प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना। प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना के तहत 2 लाख रुपए तक का जीवन बीमा दिया जाता है। इसके लिए सालाना प्रीमियम 330 रुपए देना होता है। वहीं, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत आकस्मिक मृत्यु और पूर्ण विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपए तक का कवर दिया जाता है। इसके अलावा आंशिक विकलांगता के लिए 1 लाख रुपए मिलते हैं। इसके लिए सालाना 12 रुपये का प्रीमियम देना होता है। प्रधानमंत्री जन-धन योजना के बैंक खाताधारकों की संख्या बढ़कर 43 करोड़ से ज्यादा हो गई है यानी सरकार जनधन खाताधारकों को जीवन बीमा और दुर्घटना कवर का लाभ देने की पहल करती है, तो 43 करोड़ लोगों को इसका फायदा मिलेगा।

    गौरतलब है कि जनधन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2014 में की थी। इस योजना के जरिए सरकार की कोशिश नए बैंक खाते खोलने के साथ ही सरकारी योजनाओं का लाभ सीधे लाभार्थी के बैंक खाते में पहुंचाने की थी। अब तक इन खातों में जमा धनराशि बढ़कर 1.46 लाख करोड़ रुपए हो गई है। वित्त मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक अर्द्ध-शहरी और ग्रामीण इलाकों में जन-धन खाताधारकों की कुल संख्या 18 अगस्त, 2021 तक 43.04 करोड़ हो गई है। इनमें से 23.87 करोड़ खाताधारक महिलाएं और 28.70 करोड़ खाताधारक पुरुष हैं।

  • अवनि लेखारा ने 10 मीटर एयर पिस्टल में देश को पहला गोल्ड मेडल दिलाया। योगेश ने डिस्कस थ्रो में सिल्वर मेडल अपने नाम कर लिया। जैवलिन थ्रो में देवेंद्र झाझरिया ने सिल्वर और सुंदर सिंह गुर्जर ने ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा कर लिया है।

    टोक्यो (एजेंसियां) टोक्यो पैरालंपिक में भारत के लिए आज के दिन की शुरुआत शानदार रही। भारत के गोल्ड मेडल का खाता आज महिला निशानेबाज अवनि लेखरा ने खोला। उन्होंने 10 मीटर एयर स्टैंडिंग में रिकॉर्ड बनाते हुए देश के लिए सुनहरी जीत दर्ज की।

    वहीं दूसरी तरफ टोक्यो पैरालंपिक में देवेंद्र झाझरिया और सुंदर सिंह गर्जुर ने जैवलिन थ्रो (F46 वर्ग) में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए भारत के खाते में दो और मेडल डाल दिए हैं। देवेंद्र झाझरिया ने रजत और सुंदर सिंह ने कांस्य पदक जीता। इसी के साथ भारत ने टोक्यो पैरालंपिक में कुल 7 मेडल जीत लिए हैं। वहीं रविवार को भारत ने एक ही दिन में तीन मेडल अपनी झोली में डाले थे। आज भारत ने 4 मैडल अपने नाम कर लिए हैं। 

    पैरालंपिक खेलों के इतिहास का नया रिकॉर्ड- अवनि लेखारा ने फाइनल में 249.6 पॉइंट हासिल किए, जो कि पैरालंपिक खेलों के इतिहास का नया रिकॉर्ड है। अवनि को फाइनल में चीन की निशानेबाज ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन फिर उन्होंने अपने अचूक निशाने से उन्हें हरा दिया। चीन की महिला शूटर झांग 248.9 अंक के साथ दूसरे नंबर पर रहीं और उन्होंने सिल्वर मेडल जीता।

    Devendra Jhajharia (Photo-Getty)

    अवनि लेखरा जब 11 साल की थीं तभी वो एक रोड एक्सीडेंट का शिकार हो गई थी। इस एक्सीडेंट में उन्हें स्पाइनल कोर्ड इंजरी हो गई, जिसके चलते वो पैरालाइज हो गईं. राजस्थान के जयपुर से ताल्कुक रखने वाले अवनि की वर्ल्ड रैंकिंग महिलाओं के 10 मीटर एयर स्टैंडिंग निशानेबाजी के SH1 इवेंट में 5वीं है। पैरा स्पोर्ट्स में उतरने के लिए अवनि का हौसला उनके पिता ने बढ़ाया था।

  • लखनऊ। कोरोना को लेकर उत्तर प्रदेश में रात्रि कर्फ्यू लागू है, लेकिन कृष्ण जन्माष्टमी के मद्देनजर इसमें एक दिन के लिए छूट दी गई है. मंगलवार से नाइट कर्फ्यू फिर से लागू हो जाएगा. अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सरकार की ओर से यह आदेश जारी किया है.

    इस आदेश के मुताबिक, कृष्ण जन्माष्टमी के चलते सोमवार को रात 10:00 बजे से मंगलवार सुबह 6:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू में छूट रहेगी. हालांकि, कृष्ण जन्माष्टमी पर होने वाले सभी कार्यक्रमों में कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा. 

    पुलिस लाइन में भव्य रूप से मनाई जाए जन्माष्टमी 

    अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने सभी जिलों के डीएम और एसपी को निर्देश दिया है कि सभी जिलों की पुलिस लाइन में कृष्ण जन्माष्टमी भव्य रूप से मनाई जाए. आदेश में कहा गया है कि पुलिस लाइन और सभी जेलों में भारतीय परंपरा के मुताबिक भव्य रूप से जन्माष्टमी मनाई जाए. साथ ही यह सुनिश्चित किया जाए कि इन कार्यक्रमों में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन हो. मास्क, सैनिटाइजर का इस्तेमाल किया जाए. साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाए. 

    सीएम योगी ने दीं शुभकामनाएं- उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सभी लोगों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. सीएम ने लोगों से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जन्माष्टमी मनाने की अपील की है.उन्होंने कहा, भगवान श्रीकृष्ण का जन्म धर्म, सत्य और न्याय की स्थापना एवं अधर्म, अन्याय तथा अत्याचार समाप्त करने की प्रेरणा देता है. भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भगवद्गीता के माध्यम से ज्ञान, कर्म एवं भक्ति योग का जो संदेश दिया, उसकी प्रासंगिकता शाश्वत है. 

  • बुधेश्वर विकास महासभा उत्तर प्रदेश द्वारा किया गया सम्मान समारोह का आयोजनमुख्य अतिथि रहीं सपा संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू श्रीमती अपर्णा। विशिष्ट अतिथि महंत श्री गोविंद आचार्य प्रवासी नैमिष धाम सीतापुर की गौरवशाली उपस्थिति।

    लखनऊ। बुद्धेश्वर विकास महासभा द्वारा सम्मान समारोह श्री बुद्धेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। इस अवसर पर कोरोना काल खंड के दौरान सावन माह में बुद्धेश्वर धाम पधारे श्रद्धालुओं को दर्शन पूजन में कोविड-19 का पालन करते हुए समुचित व्यवस्थाओं को संचालित करने वाले शासन प्रशासन एवं संस्था से जुड़े समाज सेवियों, पदाधिकारियों, सेवादारों एवं मीडिया बंधुओं को सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया।

    कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में लखनऊ कैन्ट विधानसभा से समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रत्याशी एवं सपा संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की बहू समाजसेवी श्रीमती अपर्णा यादव बिष्ट एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में महंत श्री गोविंद आचार्य जी प्रवासी नैमिष धाम सीतापुर की गौरवशाली उपस्थिति रही।

    बुद्धेश्वर धाम पौराणिक उल्लेखित धाम- कोरोना कालखंड के दौरान कोविड-19 के मद्देनजर सरकार द्वारा जारी निर्देशानुसार सदियों से निरंतर बाबा बुद्धेश्वर धाम पर आयोजित होने वाला मेला नहीं लग सका था। जैसा कि सर्वविदित है बुद्धेश्वर धाम पौराणिक उल्लेखित धाम है। हिंदू समाज सहित अन्य श्रद्धालुओं की इस धाम में अपार आस्था है। इसका वर्णन रामायण काल में भी मिलता है। एक प्रसंग के अनुसार माता सीता को वन गमन हेतु प्रस्थान करते समय अल्प समय के लिए यहां पर विश्राम करना पड़ा था। इस प्राचीन एवं पौराणिक धाम के संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण हेतु बुद्धेश्वर विकास महासभा निरंतर क्रियाशील है। अथक प्रयासों से बाबा बुद्धेश्वर धाम एक नए कलेवर में अपनी प्राचीन भव्यता के साथ यथाशीघ्र पूर्ण विकसित होकर भक्तों में अपार आस्था एवं उत्साह का संचार करेगा। तमाम श्रद्धालु जनों को यहां की भव्यता एवं उपलब्ध सुविधाओं से आत्मिक शांति प्राप्त होगी।

    सम्मानित किए गए लोगों में पुलिस प्रशासन से सहायक पुलिस आयुक्त काकोरी आशुतोष कुमार, नगर निगम प्रशासन जोन 6 की बिन्नो रिजवी सहित सफाई कार्यो में लगी हुई टीम, मध्यांचल विद्युत प्रशासन अधिशासी अभियन्ता अजय वर्धन, सरोसा उप केंद्र से संबंधित कर्मचारी अधिकारी गण, अवर अभियंता चंद्रेश कुमार, प्रमुख सेवादारों में क्षेत्रीय पार्षद तारा चन्द्र रावत, रामशंकर राजपूत, राजेश कुमार शुक्ला, शिवप्रसाद पांडे, रामाधार यादव, ज्योति सिंह, वन्दना सिंह, अर्चना साहू, सूर्य कुमार गुड्डू सहित तमाम पदाधिकारी रहे। पत्रकार बंधुओं में ग्रामीण पत्रकार कल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष केशरी राव धारा सिंह यादव, सुखपाल सिंह, अविनाश पांडे, अभिषेक कुमार, विपिन यादव आदि शामिल थे।