newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

  • विधानसभा पर तिरंगा फहराने के बाद सीएम योगी बोले, कानून व्यवस्था में यूपी की अलग पहचान

    विधानसभा पर तिरंगा फहराने के बाद सीएम योगी बोले, कानून व्यवस्था में यूपी की अलग पहचान

    लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्वतंत्रता दिवस पर विधानभवन में ध्वजारोहण किया और समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि अमृत महोत्सव का साक्षी बनने का अवसर हम सबको मिल रहा है। अनगिनत बलिदानों के बाद देश स्वतंत्र हुआ था। स्वाधीनता आंदोलन से जुड़े सभी स्मारक इस बात का गवाह है। 1857 से प्रारम्भ हुई स्वाधीनता की लड़ाई ने अंग्रेजी हुकूमत को ताकत का एहसास करवाया था। सीएम योगी ने कहा कि देश के अंदर सबको वैक्सीन उपलब्ध कराने के लिए मुफ्त वैक्सीनेशन का प्रोग्राम चल रहा है, जिसमें उत्तर प्रदेश सबसे अधिक वैक्सीन देने वाला राज्य बन चुका है।

    उन्होंने कहा कि अगर प्रदेश का नागरिक पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने लग जाए तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की परिकल्पना अपने देश को एक नई ऊंचाई पर ले जाने की, आत्मनिर्भर बनाने की, स्वावलंबी बनाने की परिकल्पना को जल्दी पूरा कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को दो अलग अलग वैक्सीन देकर सुरक्षा कवच प्रदान करने का काम किया है। 2017 से पहले उत्तर प्रदेश देश की छठी अर्थव्यवस्था के रूप में था लेकिन आज अर्थव्यवस्था के मामले में उत्तरप्रदेश, देश में दूसरे स्थान पर है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि हम कहते थे कि संख्या के आधार पर उत्तर प्रदेश देश का सबसे बड़ा राज्य है लेकिन अर्थव्यवस्था के मामले में और कानून व्यवस्था के मामले में सबसे पिछड़ा हुआ था लेकिन आज कानून व्यवस्था और अर्थव्यवस्था के मामले में उत्तर प्रदेश ने अपनी अलग पहचान बनाई है। 2017 के बाद से प्रदेश के अंदर एक भी सांप्रदायिक दंगा नहीं हुआ। स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों ने देश की आजादी की इस लड़ाई को नई ऊंचाई पर पहुंचाया। ये वर्ष चौरीचोरा की घटना का शताब्दी वर्ष भी है।
    उन्होंने कहा कि देश की स्वाधीनता के बाद देश की आंतरिक सुरक्षा को सुदृढ़ बनाए रखने भारत के नागरिकों को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करने वाले भारत के सभी वीर जवानों को, जिन्होंने देश के लिए अपने आप को बलिदान कर दिया, देश की सुरक्षा को बनाए रखने के लिए जिन्होंने अपनी आहुति दी, उन सभी जवानों को मैं अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।
     

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। बहुजन समाज पार्टी विधान सभा क्षेत्र नगीना का एक सम्मेलन ग्राम गढी बान में चौ० तेजपाल सिंह के निवास पर संपन्न हुआ।

    मुख्य अतिथि के रूप में चौ० धर्मवीर प्रभारी मुरादाबाद, सहारनपुर, मेरठ, आगरा व अलीगढ़ मन्डल तथा राष्ट्रीय प्रवक्ता ब० स०पा० सम्मिलत हुए। साथ में विजय पाल सिंह प्रभारी पांचों मन्डल उपस्थित रहे।

    इस अवसर पर चौ० धर्मवीर सिंह ने कहा कि बसपा सरकार में बहन मायावती ने जाट समाज को विशेष सम्मान दिया 12 विधान सभा के टिकट दिये जिसमें छह जीते और दो को मंत्री बनाने का काम किया। जाट समाज से प्रमुख सचिव व अन्य महत्वपूर्ण पदों पर अधिकारी बैठाए गए। पुलिस भर्ती में जाट समाज के 17000 लड़कों को ईमानदारी से सिपाही बनाने का काम किया। गन्ने का रेट पांच साल में दुगना करने का काम किया। सफाई कर्मी भर्ती में सभी समाज को नौकरी देने का काम किया। कानून व्यवस्था के मामले में कानून का राज कायम करने में रिकार्ड बनाया। महिलाओं को सम्मान व सुरक्षा देने का काम किया। उन्होंने समाज के सभी लोगों से बसपा प्रत्याशियों को जिताने व बहन कु० मायावती को प्रदेश का पांचवी बार मुख्यमन्त्री बनाने का आह्वान किया। विजय सिंह ने भी सभी से बसपा को जिताने व बहन जी को मुख्यमन्त्री बनाने की अपील की।

    बैठक में जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सागर, मुख्य सेक्टर प्रभारी धनीराम सिद्ध पूर्व मन्त्री, मुख्य सेक्टर प्रभारी अखलेश कुमार, सेक्टर प्रभारी धनीराम सैनी चौ० प्रीतम सिंह, चौ० फूल सिंह, चौ० लटूर सिंह, चौ० समरपाल सिंह, मंगू सिंह मास्टर, चौ० योगेश्वर, मास्टर राजेश कुमार, चौ० मदन सिंह, चौ० राम सिंह, आशाराम, दलीप कुमार, डा0 मनोज, चौ० लोकेन्द्र एड0, राम सिंह कश्यप, डा० आगेश सैनी, चौ० रामकुमार आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता चौ० अमन सिंह ने की तथा संचालन विजय पाल सिंह सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मन्डल ने किया।

  • pm mopm modi full speech independence day full speech independence day

    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 75वें स्तवंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले के प्राचीर से आज 8वीं बार तिरंगा फहराया। लाल किले से अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास के साथ सबका प्रयास को जोड़ा। उनके भाषण में बंटवारे का दर्द भी छलका, साथ ही आतंकवाद और विस्तारवाद का जिक्र कर परोक्ष रूप से पाकिस्तान और चीन पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने अपने भाषण में ऐलान किया कि सरकार ने बेटियों के लिए सैनिक स्कूल के दरवाजे खोल दिए हैं।

    चीन और पाक को कड़ा संदेश
    पीएम मोदी ने अपने भाषण में आतंकवाद और विस्तारवाद का जिक्र कर परोक्ष रूप से पाकिस्तान और चीन पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज दुनिया, भारत को एक नई दृष्टि से देख रही है और इस दृष्टि के दो महत्वपूर्ण पहलू हैं। एक आतंकवाद और दूसरा विस्तारवाद। भारत इन दोनों ही चुनौतियों से लड़ रहा है और सधे हुए तरीके से बड़े हिम्मत के साथ जवाब भी दे रहा है। 

    सभी सैनिक स्कूलों के दरवाजे बेटियों के लिए खुलेंगे: मोदी
    सरकार ने महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम उठाते हुए देश के सभी सैनिक स्कूलों के दरवाजे अब लड़कियों के लिए खोल दिये हैं, जिससे सभी स्कूलों में अब लड़कों के साथ साथ लड़कियों को भी प्रवेश दिया जायेगा। प्रधानमंत्री  मोदी ने कहा कि भारत की बेटियां देश में हर क्षेत्र में अपनी जगह बनाने में लगी है और इसलिए अब सरकार ने निर्णय लिया है कि सभी सैनिक स्कूलों में लड़कों के साथ साथ लड़कियों को भी प्रवेश दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि आज मैं एक खुशी देशवासियों से साझा कर रहा हूं। मुझे लाखों बेटियों के संदेश मिलते थे कि वो भी सैनिक स्कूल में पढ़ना चाहती हैं, उनके लिए भी सैनिक स्कूलों के दरवाजे खोले जाएं। आज भारत की बेटियां अपना स्पेस लेने के लिए आतुर हैं। दो-ढाई साल पहले मिजोरम के सैनिक स्कूल में पहली बार बेटियों को प्रवेश देने का प्रयोग किया गया था। अब सरकार ने तय किया है कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को देश की बेटियों के लिए भी खोल दिया जाएगा। विदित हो कि सरकार ने दिसम्बर 2019 में देश के पांच सैनिक स्कूलों के दरवाजे लड़कियों के लिए खोले थे लेकिन आज प्रधानमंत्री ने एक बड़ा निर्णय लेते हुए कहा कि सभी सैनिक स्कूलों में अब लड़कियों को प्रवेश दिया जायेगा।

    केसरिया साफा पहन पीएम मोदी ने फहराया तिरंगा, 88 मिनट तक का संबोधन, जानें कब-कब बनाया रिकॉर्ड

    राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की घोषणा
    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को अगले 25 वर्षों में एनर्जी को लेकर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन की घोषणा की। पीएम मोदी ने कहा कि भारत आज जो भी कार्य कर रहा है, उसमें सबसे बड़ा लक्ष्य है, जो भारत को क्वांटम जंप देने वाला है- वो है  ग्रीन हाइड्रोजन का क्षेत्र। मैं आज तिरंगे को  साक्षी मानते हुए राष्ट्रीय हाड्रोजन मिशन की घोषणा कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि भारत की प्रगति के लिए, आत्मनिर्भर भारत बनाने के लिए भारत को एनजीर् के मामले में आत्मनिर्भर होना अनिवार्य है। इसलिए आज भारत को संकल्प लेना होगा कि हमें आजादी के 100 साल होने से पहले देश को एनर्जी  के मामले में आत्मनिर्भर बनाना होगा। 

    लाल किले से पीएम मोदी का ऐलान-  75 सप्ताह में 75 वंदेभारत ट्रेनें देश के हर कोने को जोड़ेंगी

    बंटवारे का दर्द हिन्दुस्तान के सीने को छलनी करता है
    पीएम मोदी ने कहा कि हम आजादी का जश्न मनाते हैं, मगर बंटवारे का दर्द आज भी हिंदुस्तान के सीने को छलनी करता है। यह पिछली शताब्दी की सबसे बड़ी त्रासदी में से एक है। कल ही देश ने भावुक निर्णय लिया है। अब से 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस के रूप में याद किया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी ने सभी देशवासियों को 75वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का यह वर्ष देशवासियों में नई ऊर्जा और नवचेतना का संचार करे।

    जम्मू एवं कश्मीर में विधानसभा चुनाव की तैयारी चल रही है: प्रधानमंत्री
    सभी के सामर्थ्य को उचित अवसर देने को लोकतंत्र की असली भावना करार देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर में परिसीमन आयोग का गठन हो चुका है और वहां विधानसभा चुनाव की तैयार चल रही है। प्रधानमंत्री ने विश्वास जताया कि हिमालयी, तटीय और आदिवासी क्षेत्र भविष्य में भारत के विकास का ”बड़ा आधार बनेंगे। उन्होंने कहा कि 21वीं सदी में भारत को नयी ऊंचाई पर पहुंचाने के लिए भारत के सामर्थ्य का सही और पूरा इस्तेमाल जरूरी है और इसके लिए जो वर्ग या क्षेत्र पीछे छूट गए हैं उन्हें आगे बढ़ाना ही होगा। उन्होंने कहा कि हमारा पूर्वी भारत, पूर्वोत्तर, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख सहित पूरा हिमालय का क्षेत्र हो या हमारा तटीय क्षेत्र या फिर आदिवासी अंचल हो, यह भविष्य में भारत के विकास का बड़ा आधार बनेंगे। सभी के सामर्थ्य को उचित अवसर देना ही ”लोकतंत्र की असली भावना है।

    नयी शिक्षा नीति देश की जरूरतें पूरी करने वाली: मोदी
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति देश की 21वीं सदी की जरूरतों को पूरा करने वाली है। राष्ट्रीय नई शिक्षा नीति से अब हमारे बच्चे ना ही कौशल के कारण रुकेंगे और ना ही भाषा के सीमा में बंधेंगे। दुभार्ग्य है कि हमारे देश में भाषा को लेकर एक विभाजन पैदा हो गया है। भाषा की वजह से हमने देश के बहुत बड़ी प्रतिभाओं को पिंजड़े में बांध दिया है। मातृभाषा में पढ़े हुए लोग आगे आएंगे तो उनका आत्मविश्वास बढ़ेगा। जब गरीब की बेटी और बेटा मातृभाषा में पढ़कर आगे बढ़ेंगे तो उनके सामर्थ्य के साथ न्याय होगा। नई शिक्षा नीति में गरीबी के खिलाफ लड़ाई का साधन भाषा है। नई शिक्षा नीति गरीबी के खिलाफ लड़ाई का शस्त्र के रूप में काम आने वाली है। गरीबी के खिलाफ जंग जीतने का माध्यम भी मातृभाषा है। खेल के मैदान में भाषा बाधा नहीं है जिसका परिणाम देखा है, अब युवा खेल भी रहे हैं और खिल भी रहे। अब ऐसा ही जीवन के अन्य मैदानों में होगा। 

    छोटे किसान बने देश की शान: मोदी
    पीएम मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि ‘छोटा किसान बने देश की शान’ यह हमारा सपना है । देश के 80 प्रतिशत से अधिक किसानों के पास दो हेक्टेयर से कम जमीन है। पहले की नीतियों में इन छोटे किसानों को प्राथमिकता नहीं दी गयी। अब इन्ही किसानों को ध्यान में रखकर निर्णय लिए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इन किसानों को ध्यान में रखकर फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय किया  रहा है, फसल बीमा योजना शुरू की गयी, सौर ऊर्जा पर जोर दिया जा रहा है और किसान उत्पादक समूह आदि का गठन किया जा रहा है। इससे किसानों की ताकत बढ़ेगी। ब्लॉक स्तर पर वेयरहाउस के निर्माण के लिए अभियान चलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत दस करोड़ से अधिक किसानों के बैंक खाते में डेढ़ लाख करोड़ रुपये से अधिक की राशि हस्तांतरित की गई है। आने वाले समय में सामूहिक शक्ति बढ़ानी होगी और नई सुविधाएं देनी होगी। 

    प्रधानमंत्री ने भारत के ओलंपिक दल की सराहना की
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के ओलंपिक दल की सराहना करते हुए कहा कि हाल में संपन्न हुए तोक्यो खेलों में उनके प्रदर्शन ने देश के युवाओं को प्रोत्साहित किया है। इस बार ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले खिलाड़ी स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान लाल किले पर मौजूद हैं। इस अवसर पर राष्ट्र को संबोधित कर रहे मोदी और लाल किले पर मौजूद अन्य लोगों ने तोक्यो में हाल में आयोजित ओलंपिक खेलों में भाग लेने वाले दल के लिए तालियां बजाईं।

    ओबीसी से लेकर वंदेभारत ट्रेनों का जिक्र
    मूलभूत जरूरतों की चिंता के साथ दलितों, पिछड़ों, आदिवासी वर्ग, सामान्य वर्ग के गरीबों के लिए आरक्षण सुनिश्चित किया जा रहा है। संसद में कानून बनाकर OBC से जुड़ी सूची बनाने का अधिकार राज्यों को दे दिया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि देश ने बहुत अहम फैसला लिया है। आजादी के अमृत महोत्सव के 75 सप्ताह में, 75 वंदे भारत ट्रेनें देश के हर कोने को जोड़ेंगी।आज जिस गति से देश में नए एयरपोर्ट्स का निर्माण हो रहा है, उड़ान योजना दूर-दराज के इलाकों को जोड़ रही है, वो भी अभूतपूर्व है।

  • हमारा मान, हमारा राष्ट्रगान, बना कीर्तिमान

    राष्ट्रगान हमारी आन बान शान का प्रतीक है। राष्ट्रगान गाने के कार्यक्रम से सभी में उत्साह और उमंग का तो संचार हुआ ही है, साथ पूरे विश्व को भी भारत की मजबूत एकता का संदेश मिल गया है।

    दीपक कुमार संपादक, एकलव्य बाण समाचार

    बिजनौर। पूरा भारत देश आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए उत्साह से तैयार है। सारे देश ने इसका जयघोष एक साथ राष्ट्रगान गाकर कर दिया है। डेढ़ करोड़ देशवासियों द्वारा अपना गाया राष्ट्रगान वेबसाइट पर अपलोड किया जाना एक असाधारण कीर्तिमान बना है। यह भारत की एकता, अखंडता और समरसता का उदघोष है।

    विगत 25 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मन की बात में देशवासियों से एक साथ राष्ट्रगान गाने का आह्वान किया था। यह आह्वान किसी मंत्र की तरह समूचे भारत वासियों के मन में समा गया और देखते ही देखते सबने मिलकर एक अपराजेय कीर्तिमान रच डाला। 

    भारत सरकार के संस्कृति मंत्रालय की पहल पर 15 अगस्त तक राष्ट्रगान गाकर वेबसाइट पर अपलोड करने का कार्यक्रम रचा गया। इसमें देश के सभी हिस्सों से, सभी वर्गों से लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया। बच्चे, बुजुर्ग, युवा, महिलाएं मानो कोई किसी से पीछे नहीं रहना चाहता था। नामी गिरामी कलाकार, जाने माने विद्वान, बड़े से बड़े नेता, आला अफसर, जाबांज सिपाही, मशहूर खिलाड़ियों से लेकर किसान, मजदूर, दिव्यांग तक सभी ने बराबरी से इसमें भाग लिया और एक स्वर में राष्ट्रगान गाया।कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक और अरुणाचल प्रदेश से लेकर कच्छ तक सभी दिशाओं से जन गण मन के ही  स्वर गूंज रहे हैं। भारत के बाहर रहने वाले देशवासियों ने भी इसमें उत्साह से हिस्सा लिया और दिखा दिया कि तन उनका भले ही दूसरे देश में हो लेकिन मन तो उनका इसी भारत भूमि में रचा बसा है। हज़ारों मील दूर किसी कोने में बैठे भारतवासी ने जब अकेले में राष्ट्रगान गाया तो उसका स्वर एक सौ छत्तीस करोड़ देशवासियों से एकाकार हो गया। सिर्फ 21 दिन में डेढ़ करोड़ की संख्या पार हो जाना प्रतीक है इस बात का, कि अगर भारतवासी ठान लें तो कोई लक्ष्य कठिन नही हैं। यह इस बात का भी प्रतीक है कि डिजिटल इंडिया का भी स्वप्न साकार होने वाला है क्योंकि हर भारतवासी ने डिजिटल तकनीक का उपयोग करके अपना गान अपलोड किया है।

  • हिन्दू जागरण मंच नजीबाबाद ने मनाया अखंड भारत संकल्प दिवस। अखंड भारत के मानचित्र की पूजा। नवीन दायित्वों की घोषणा। 

    नजीबाबाद (एकलव्य बाण समाचार)। हिन्दू जागरण मंच नजीबाबाद ने गोकुल सिंह यादव सरस्वती विद्या  मंदिर में अखंड भारत संकल्प दिवस धूमधाम से मनाया।
    इस अवसर पर अखंड भारत के मानचित्र की पूजा करने के साथ-साथ लोगों को भारत के गौरवशाली इतिहास के बारे में जानकारी दी। हिन्दू जागरण मंच बिजनौर के जिला महामंत्री गौरव चिकारा ने कहा कि जिस तरह से भारत मां के टुकड़े किए गए, उसे वर्तमान के साथ-साथ हमारी आने वाली पीढ़ी को जानना चाहिए। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं ने अखंड भारत का संकल्प भी लिया।

    हिन्दू जागरण मंच प्रत्येक वर्ष 14 अगस्त को अखंड भारत दिवस मनाता है। गौरव चिकारा ने कहा कि अखंड भारत में आज के अफगानिस्तान, पाकिस्तान, तिब्बत, नेपाल, भूटान, म्यांमार, बांग्लादेश और श्रीलंका आता है। पिछले 300 वर्षों में आठ बार भारत को खंडित किया गया। उस अवसर पर नजीबाबाद खण्ड संयोजक हिमांशु भारद्वाज ने कहा की आज के दिन भारत को पुनः अखंड बनाने के लिए भारत के प्रत्येक नागरिक को संकल्प लेना चाहिए।

    बैठक में हिन्दू जागरण मंच के जिला महामंत्री गौरव चिकारा ने  नवीन दायित्वों की घोषणा की। सुमित कुमार को न्याय पंचायत संयोजक तिसोतरा, गौरव को न्याय पंचायत सह संयोजक तिसोतरा, शुभम राजपूत को न्याय पंचायत संयोजक पूंडरी खुर्द, तापेंद्र सिंह निवासी नियामतपुर को नजीबाबाद खण्ड महामंत्री बनाया गया। साथ ही अनुराग कौशिक को खण्ड प्रचार प्रमुख नजीबाबाद एवं अमनराज को नगर प्रचार प्रमुख नजीबाबाद का दायित्व सौंपा गया। नांगल थाना संयोजक हिमांशु राजपूत एवम नजीबाबाद खण्ड सह संयोजक दीपक देशवाल उपस्थित रहे।

  • मलिहाबाद, लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मवई कला गाँव मे शनिवार को सीओ मलिहाबाद नवीना शुक्ला ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए महिला हेल्प डेस्क का उद्घाटन किया। इस मौके पर आसपास के गांव की सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।

    सीओ मलिहाबाद नवीना शुक्ला ने इस दौरान महिलाओं को जागरूक करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए लगातार प्रयास कर रही है तथा उन्हें हर तरह की सहायता दे रही है।

    बेटियाँ देश का नाम रौशन कर रही हैं बेटियों को कम न समझें उन्हें शिक्षा की ओर बढ़ाने का काम करें क्योंकि महिलाओं के सम्मान के बिना कोई भी देश सशक्त नहीं हो सकता।

    उन्होंने कहा कि किसी भी सुनसान रास्ते पर या किसी भी मुसीबत में महिलाएं 112 डायल कर अपनी सुरक्षा में पुलिस की सहायता तत्काल प्रदान कर सकती हैं। पुलिस हर वक़्त उनके साथ है। महिलाओं पर अत्याचार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सीओ ने कहा कि महिलाओं को डरने की जरूरत नहीं है। आज की महिलाएं पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं।

    ग्रामीण क्षेत्र में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत से क्षेत्र की महिलाओं में काफी उत्साह दिखा उन्होंने मलिहाबाद सिओ की खूब प्रशंसा की।

    इस मौके पर चौकी प्रभारी रहीमाबाद रविंद्र कुमार सिंह, सिपाही भोज दत्त, मोहित, मनोज कुमार, महिला सिपाही नमिता, रेखा सहित क्षेत्र के आसपास के गांव की सैकड़ों महिलाएं मौजूद रहीं।।

  • प्रदेश के पांच युवाओं को मिला युवा शौर्य सम्मान

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता संघ द्वारा लखनऊ में युवा शौर्य सम्मान 2021 कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मुख्यमंत्री एवं युवा आइकन अखिलेश यादव के कर कमलों द्वारा प्रदेश के 5 युवाओं को युवा शौर्य सम्मान से नवाजा गया। यह विशेष सम्मान उन युवाओं को दिया गया जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में युवाओं के हित में अनेकों कार्य किए हैं। लखनऊ के अजीत कुशवाहा, रोहित कुमार कश्यप, कानपुर देहात के रजत गुप्ता, प्रयागराज की डॉ रंजना त्रिपाठी और गोरखपुर के प्रदीप सिंह सिसोदिया को युवा शौर्य सम्मान 2021 प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम में पूरे देश के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता और यूथ आइकन शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सम्मानित सभी विजेताओं को बधाई दी साथ ही कार्यक्रम के आयोजक राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता डॉ हेमंत यादव ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं को और बेहतर कार्य करने की ऊर्जा प्रदान होती है। राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर जावेद ने आए हुए सभी राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता और यूथ आइकन का वीडियो कॉन्फ्रेंस द्वारा विशेष धन्यवाद दिया। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता 2003 हरकीरत सिंह, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता 1993 हरीश चंद्र वर्मा, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता 2015 मंटू कुमार यादव, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता ओम प्रकाश, राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता 2017 विपिन जायसवाल सहित सैकड़ों राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता और यूथ आइकन कार्यक्रम में शामिल हुए।

  • आखिरकार बिक ही गई विजय माल्या की प्रापर्टी, 8 बार नीलामी फेल होने के बाद 52 करोड़ रुपये में बिका Kingfisher House

    आखिरकार बिक ही गई विजय माल्या की प्रापर्टी, 8 बार नीलामी फेल होने के बाद 52 करोड़ रुपये में बिका Kingfisher House

    नई दिल्ली (एजेंसी)। भगोड़े कारोबारी विजय माल्या का किंगफिशर हाउस आखिरकार बिक ही गया। किंगफिशर हाउस को 52 करोड़ रुपये में हैदराबाद स्थित एक डेवलपर को बेचा गया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हैदराबाद स्थित Saturn Realtors ने इस प्रॉपर्टी को ऑरिजनल आस्किंग प्राइस से बहुत कम भाव पर खरीदा है। बिक्री भाव अपने रिजर्व प्राइस 135 करोड़ रुपए का लगभग एक तिहाई है।

    Who is Vijay Mallya, Vijay Mallya Case, Vijay Mallya Money Laundering Case, Vijay  Mallya News

    विजय माल्या की प्रॉपर्टीज को नीलाम करने में कारोबारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। बैंकों की तरफ से माल्या की प्रॉपर्टीज का जो वैल्युएशन किया जा रहा है, उस दाम पर कोई प्रॉपर्टी खरीद ही नहीं रहा। किंगफिशर हाउस की प्रॉपर्टी की नीलामी भी 8 बार फेल हुई थी। मार्च 2016 में बैंकों ने इस बिल्डिंग का रिजर्व प्राइस 150 करोड़ रुपये रखा था। यही वजह है कि ये बिल्डिंग अब तक बिक नहीं पाई थी।

  • रिश्ते पर दाग! सगी मौसी के बेटे ने किया बच्चे का किडनैप, फिरौती में मांगे 10 लाख, पुलिस ने मुठभेड़ में 3 अपहरणकर्ताओं को दबोचा

    रिश्ते पर दाग! सगी मौसी के बेटे ने किया बच्चे का किडनैप, फिरौती में मांगे 10 लाख, पुलिस ने मुठभेड़ में अपहरणकर्ताओं को दबोचा

    मुजफ्फरनगर (एकलव्य बाण समाचार)। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के गांव अलमासपुर से बच्चे का अपहरण कर 10 लाख की फिरौती मांगने के मामले में पुलिस ने शुक्रवार देर रात मुठभेड़ के दौरान तीन अपहरणकर्ताओ को गिरफ्तार किया है। बच्चा सकुशल बरामद कर लिया गया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान तीनों आरोपी पुलिस की गोली लगने से घायल हो गए, वहीं मुठभेड़ में 2 पुलिसकर्मी भी जख्मी हुए हैं। घायल बदमाशों से तीन तमंचे व अन्य सामान बरामद हुआ है। 

    गांव अलमासपुर से पांच दिन पूर्व ट्यूशन जा रहा 7 साल का वंश संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया था। पुलिस ने मामले की जांच की प्रथम दृष्टया पुलिस को पति-पत्नी के बीच विवाद का मामला सामने आया। वहीं मामले के संबंध में पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिली, जिसमें बाइक सवार बच्चे को साथ लेकर जा रहे थे। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल की तो मामला अपहरण का निकला। 

    नई मंडी कोतवाली प्रभारी अनिल कपरवान ने बताया कि अलमासपुर निवासी मोनू के बेटे वंश (7 वर्ष) का उसके ही सगी मौसी की लड़के मोहित निवासी अलमासपुर व उसके दो साथी दीपक निवासी कुटबा व सुनील निवासी कुटबी थाना शाहपुर ने अपहरण किया था। अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को छोड़ने के लिए 10 लाख की फिरौती की मांग की थी। जांच पड़ताल के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई। 

    शुक्रवार देर रात पुलिस को सूचना मिली कि बागोवाली चौराहे के पास ईट भट्ठे की पथेर में बच्चे को छिपाकर रखा गया है। पुलिस ने बदमाशों घेराबंदी की तो उन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में तीनों अपहरणकर्ता पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये, वहीं बदमाशों को लगने से सिपाही हरविंदर व सोनू भी जख्मी हुए हैं। 

    पुलिस ने अपहरणकर्ताओं से तीन तमंचे व अन्य सामान बरामद किया है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी का कहना है कि बच्चे के पिता की जमीन रेलवे विभाग में गई है। उसे जमीन का मुआवजा मिला था। वह मूल रूप से बेगराजपुर का रहने वाला है। इसी वजह से उसके रिश्तेदार ने 10 लाख की फिरौती की योजना बनाते हुए बच्चे का अपहरण किया था। शुक्रवार देर रात मुठभेड़ होने पर पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा किया है, वहीं बच्चे को सकुशल अपहरणकर्ताओं से छुड़ा लिया गया है। गुरुवार तक पुलिस अपहरण को पति पत्नी का विवाद बता रही थी।

  • शामली (एकलव्य बाण समाचार)। कस्बे के गंगेरू रोड पर मस्जिद में निर्माण कार्य कराने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट व पथराव हुआ। घटना में दो महिलाओं सहित 10 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्षों को मौके से हटाया। दोनों पक्षों ने अपना-अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

    मिली जानकारी के अनुसार कस्बे के गंगेरू रोड पर तकिया वाली मस्जिद स्थित है। मस्जिद में निर्माण कार्य चल रहा है। शुक्रवार की सुबह को मोहल्ले के ही हाजी नफीस ने मस्जिद के मुतवल्ली से मस्जिद के रुपयों का हिसाब मांगा तो, आरोप है कि मुतवल्ली ने रुपयों का हिसाब देने से साफ मना कर दिया। हिसाब को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। शोर-शराबा होने पर दोनों पक्षों के लोग मौके पर आ गए। दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट पथराव हुआ, जिसमें हाजी नफीस पक्ष से रियासत, बुला, अरशद, टोनी, आबिद, मोहसिन, महिला कमर जंहा व रहीसा घायल हो गए। वहीं हाजी एहसान पक्ष से हाजी एहसान व गुलफाम घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हल्का बल प्रयोग कर दोनों पक्ष के लोगों को मौके से हटाया। दोनों पक्षों ने अपना-अपना डॉक्टरी परीक्षण कराने के बाद एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोजन्त त्यागी ने बताया कि दोनों पक्षों की तहरीर मिली है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

  • स्वतंत्रता दिवस से पहले कश्मीर में जैश के 4 आतंकी गिरफ्तार। एक आतंकवादी पश्चिम उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला।

    नई दिल्ली (एजेंसी)। स्वतंत्रता दिवस यानी 15 अगस्त से ठीक एक दिन पहले सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों की बड़ी साजिश को नाकाम कर दिया है। यह आतंकी अयोध्या में खलबली मचाने की फिराक में थे।

    जम्मू-कश्मीर पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पहले शनिवार को चार आतंकवादियों और उनके सहयोगियों को गिरफ्तारी किया है। पुलिस ने आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक मॉड्यूल का भी भंडाफोड़ किया है। जैश मॉड्यूल कथित तौर पर स्वतंत्रता दिवस पर हमले की योजना बना रहा था। पुलिस ने कहा कि वे ड्रोन द्वारा गिराए गए हथियारों को इकट्ठा करने और कश्मीर में जैश के अन्य आतंकवादियों को आपूर्ति करने की योजना बना रहे थे। पुलिस के मुताबिक, ये 15 अगस्त से पहले जम्मू में एक आईईडी लगाने की साजिश रच रहे थे और देश के अन्य हिस्सों में महत्वपूर्ण जगहों की टोह ले रहे थे।

    पुलिस सूत्रों के मुताबिक आतंकियों के पास से हथियार और विस्फोटक बरामद किया गया है। सूत्रों ने बताया कि हमले को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल आईईडी का इस्तेमाल किया जाना था।

    आतंकियों के एजेंडे में था पानीपत ऑयल रिफाइनरी और अयोध्या

    इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस ने सबसे पहले पुलवामा के प्रिचू इलाके के मुंतजिर मंजूर को गिरफ्तार किया। उसके पास से एक पिस्तौल, एक मैगजीन, आठ जिंदा कारतूस और दो चीनी हथगोले बरामद किए गए। कश्मीर घाटी में हथियारों के परिवहन के लिए कथित तौर पर इस्तेमाल किए जाने वाले एक ट्रक को भी जब्त कर लिया गया है। मुंतजिर मंजूर की गिरफ्तारी के बाद जैश के तीन अन्य आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया।

    पूछताछ के दौरान, आतंकवादियों में से एक इजहार खान ने पुलिस को बताया कि पाकिस्तान में एक जैश कमांडर, जिसकी पहचान उसने मुनाज़ीर उर्फ शाहिद के रूप में की थी, ने उसे पंजाब से हथियार इकट्ठा करने के लिए कहा था, जिसे ड्रोन के जरिए गिराया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैश कमांडर ने उन्हें पानीपत तेल रिफाइनरी की रेकी करने को कहा था। उन्होंने पाकिस्तान में अपने कमांडर को रिफाइनरी के वीडियो भेजे थे। आतंकवादी ने कहा कि उसे तब अयोध्या राम जन्मभूमि की रेकी करने का काम सौंपा गया था, लेकिन उससे पहले उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इजहार खान उत्तर प्रदेश के शामली का रहने वाला बताया जा रहा है।

  • लखनऊ। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आगामी विधान सभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि योगी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वहां से वह अवश्य ही चुनाव लड़ेंगे। यह उनके लिए सिद्धांतों की लड़ाई है, जिसमे वे गलत के खिलाफ अपने विरोध को प्रकट करेंगे।

    योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे अमिताभ

    अमिताभ ठाकुर ने कहा कि योगी ने अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में तमाम अलोकतांत्रिक, अराजक, दमनकारी, उत्पीड़नात्मक तथा विभेदकारी कार्य किये हैं। वे इनके विरोध में चुनाव लड़ेंगे। उन्हें जितने भी वोट आयें पर वे यह अवश्य सुनिश्चित कर देंगे कि योगी द्वारा आदर्श संहिता का पूर्ण वास्तविक अनुपालन किया जाए।

    विदित हो कि अमिताभ ठाकुर फिलहाल आईजी रूल्स एंड मैनुअल के पद पर थे और रिटायर किए गए थे। अमिताभ ठाकुर 1992 बैच के आईपीएस के साथ-साथ कवि व लेखक हैं। अमिताभ ठाकुर का विवादों से हमेशा नाता रहा। कई बार सत्ता में बैठे लोगों को अमिताभ से परेशानी हुई। पिछली अखिलेश सरकार में मुलायम सिंह से विवाद का ऑडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिए गए थे। इसके बाद अमिताभ ठाकुर ने अखिलेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। अमिताभ के खिलाफ पांच विभागीय कार्रवाई भी हुई थी। उनके खिलाफ आरोप था कि 16 नवम्बर 1993 को आईपीएस की सेवा प्रारंभ करते समय अपनी संपत्ति का ब्यौरा शासन को नहीं दिया था। इसके साथ ही उन्होंने 1993 से 1999 तक का वर्षवार संपत्ति विवरण शासन को एकमुश्त दिया।

  • लखनऊ। पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ आगामी विधान सभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि योगी जहां से भी चुनाव लड़ेंगे, वहां से वह अवश्य ही चुनाव लड़ेंगे। यह उनके लिए सिद्धांतों की लड़ाई है, जिसमे वे गलत के खिलाफ अपने विरोध को प्रकट करेंगे।

    योगी के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे अमिताभ

    अमिताभ ठाकुर ने कहा कि योगी ने अपने मुख्यमंत्री के कार्यकाल में तमाम अलोकतांत्रिक, अराजक, दमनकारी, उत्पीड़नात्मक तथा विभेदकारी कार्य किये हैं। वे इनके विरोध में चुनाव लड़ेंगे। उन्हें जितने भी वोट आयें पर वे यह अवश्य सुनिश्चित कर देंगे कि योगी द्वारा आदर्श संहिता का पूर्ण वास्तविक अनुपालन किया जाए।

    विदित हो कि अमिताभ ठाकुर फिलहाल आईजी रूल्स एंड मैनुअल के पद पर थे और रिटायर किए गए थे। अमिताभ ठाकुर 1992 बैच के आईपीएस के साथ-साथ कवि व लेखक हैं। अमिताभ ठाकुर का विवादों से हमेशा नाता रहा। कई बार सत्ता में बैठे लोगों को अमिताभ से परेशानी हुई। पिछली अखिलेश सरकार में मुलायम सिंह से विवाद का ऑडियो वायरल होने के बाद निलंबित कर दिए गए थे। इसके बाद अमिताभ ठाकुर ने अखिलेश सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। अमिताभ के खिलाफ पांच विभागीय कार्रवाई भी हुई थी। उनके खिलाफ आरोप था कि 16 नवम्बर 1993 को आईपीएस की सेवा प्रारंभ करते समय अपनी संपत्ति का ब्यौरा शासन को नहीं दिया था। इसके साथ ही उन्होंने 1993 से 1999 तक का वर्षवार संपत्ति विवरण शासन को एकमुश्त दिया।

  • मुंढाल में किसान की गोली मारकर हत्‍या। दुमंजिला मकान में मिला गोली लगा शव। एसपी व सीओ ने किया मौका मुआयना।

    किसान की गोली मारकर हत्‍या

    बिजनौर। हीमपुर थाना क्षेत्र के गांव मुढ़ाल के जंगल में गुरुवार देर रात 38 वर्षीय किसान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। किसान के परिचित ने उसका शव दो मंजिले मकान में चारपाई पर पड़े देखा और ग्रामीणों के साथ पुलिस को सूचना दी। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई। एसपी ने मौका मुआयना कर अधीनस्थ स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

    जानकारी के अनुसार थाना व कस्बा हल्दौर निवासी हरि ओम (38 वर्ष) पुत्र राम सिंह 1988 से हीमपुर दीपा थाना क्षेत्र के गांव मुंढाल के जंगल में दो मंजिला मकान बनाकर रह रहा था। वहां रह कर वह अपनी 40 बीघा कृषि भूमि की निगरानी के साथ ही खेती करता था। पुलिस के अनुसार हरि ओम को उसके छोटे भाई ने शुक्रवार की सुबह फोन किया। संपर्क न होने पर उसे चिंता हुई। इस पर उसने गांव लदुपुरा निवासी अपने परिचित बृजपाल को अपने बड़े भाई की खबर लेने मुंढाल भेजा। बृजपाल के अनुसार उसने मकान में चारपाई पर हरि ओम को मृत अवस्था में पाया। उसके सिर में गोली के दो निशान थे। सूचना पाकर पुलिस निरीक्षक वली मोहम्मद घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने आला अधिकारियों को घटना की सूचना दी। बाद में पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी चांदपुर शुभ सूचित ने मौके पर पहुंचकर बारीकी से जांच पड़ताल की और अधीनस्थ अधिकारियों को मामले ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भेज दिया। मृतक के पिता राम सिंह की तहरीर पर मामला अज्ञात के खिलाफ दर्ज किया गया है। एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक के सिर में गोली लगी है। कई पहलुओं पर जांच की जा रही है। जल्दी ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जायेगा।

    वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि हरि ओम शराबी किस्म का था। राम सिंह की दो पत्नियां हैं और वह अकेला ही डेरे पर रह रहा था। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।

  • पूर्व मंत्रियों को उनके अधिकार के अनुरूप ही आवासों का आवंटन किया जाता है-Ministry of Housing & Urban Affairs

    नई दिल्ली। कुछ दैनिक समाचार पत्रों में पूर्व शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल को आवंटित बंगला संख्या 27, सफदरजंग रोड को अपने पास रोके रखने से संबंधित कुछ समाचार प्रकाशित किये गए हैं। Ministry of Housing & Urban Affairs की रिलीज़ में बताया गया कि संपदा निदेशालय द्वारा पूर्व मंत्रियों को उनके अधिकार के अनुरूप वैकल्पिक आवास प्रदान करना एक सामान्य प्रक्रिया है, ताकि नए मंत्रियों को उन आवासों में समायोजित किया जा सके। इस प्रक्रिया का पालन करते हुए, लागू दिशानिर्देशों के अनुसार पूर्व-मंत्री एवं संसद सदस्य रमेश पोखरियाल को भी वैकल्पिक आवास की पेशकश की गई थी।

    दैनिक समाचार पत्रों में प्रकाशित समाचार कि संपदा निदेशालय नियम पुस्तिका के अनुसार, वर्तमान राज्यसभा सांसदों को टाइप-VIII बंगले आवंटित किए जा सकते हैं, सही नहीं है। 12 सितंबर, 1985 को आयोजित आवास संबंधी कैबिनेट समिति की बैठक के अनुमोदन के बाद दिनांक 24 अक्टूबर 1985 को जारी संपदा निदेशालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार यह सूचित किया गया था कि भविष्य में आवास संबंधी कैबिनेट समिति के अनुमोदन के बिना किसी भी संसद सदस्य को सामान्य पूल से टाइप-VIII आवास का आवंटन नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, पूर्व-राज्यपाल, पूर्व-मुख्यमंत्री और केंद्र के पूर्व-कैबिनेट मंत्री, लोकसभा के पूर्व-अध्यक्ष, सर्वोच्च न्यायालय के पूर्व-न्यायाधीश को उपलब्धता के आधार पर श्रेणी-VII के आवास आवंटित किए जा सकते हैं।

    दैनिक समाचारों में प्रकाशित इन भ्रामक खबरों से ऐसा लगता है कि कुछ पूर्व मंत्री किसी विशेष आवास को अपने पास बनाए रखना चाहते हैं, यह तथ्य पूरी तरह से ग़लत है। सरकार के नियमों/निर्देशों के अनुसार पूर्व या वर्तमान केंद्रीय मंत्रियों को आवासों का आवंटन संपदा निदेशालय द्वारा की जाने वाली एक नियमित प्रक्रिया है।

  • उज्जैन। हिंदू धर्म में सदियों से नागों की पूजा करने की परंपरा रही है। हिंदू परंपरा में नागों को भगवान का आभूषण भी माना गया है। भारत में नागों के अनेक मंदिर हैं, इन्हीं में से एक मंदिर है उज्जैन स्थित नागचंद्रेश्वर का, जो कि उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल मंदिर की तीसरी मंजिल पर स्थित है। इसकी खास बात यह है कि यह मंदिर साल में सिर्फ एक दिन नागपंचमी (श्रावण शुक्ल पंचमी) पर ही दर्शनों के लिए खोला जाता है। ऐसी मान्यता है कि नागराज तक्षक स्वयं मंदिर में रहते हैं। नागचंद्रेश्वर मंदिर में  11वीं शताब्दी की एक अद्भुत प्रतिमा है, इसमें फन फैलाए नाग के आसन पर शिव-पार्वती बैठे हैं। कहते हैं यह प्रतिमा नेपाल से यहां लाई गई थी। उज्जैन के अलावा दुनिया में कहीं भी ऐसी प्रतिमा नहीं है।

    पूरी दुनिया में यह एकमात्र ऐसा मंदिर है, जिसमें विष्णु भगवान की जगह भगवान भोलेनाथ सर्प शय्या पर विराजमान हैं। मंदिर में स्थापित प्राचीन मूर्ति में शिवजी, गणेशजी और मां पार्वती के साथ दशमुखी सर्प शय्या पर विराजित हैं। शिवशंभु के गले और भुजाओं में भुजंग लिपटे हुए हैं।

    क्या है पौराणिक मान्यता : 
    सर्पराज तक्षक ने शिवशंकर को मनाने के लिए घोर तपस्या की थी। तपस्या से भोलेनाथ प्रसन्न हुए और उन्होंने सर्पों के राजा तक्षक नाग को अमरत्व का वरदान दिया। मान्यता है कि उसके बाद से तक्षक राजा ने प्रभु के सा‍‍‍न्निध्य में ही वास करना शुरू कर दिया। लेकिन महाकाल वन में वास करने से पूर्व उनकी यही मंशा थी कि उनके एकांत में विघ्न ना हो अत: वर्षों से यही प्रथा है कि मात्र नागपंचमी के दिन ही वे दर्शन को उपलब्ध होते हैं। शेष समय उनके सम्मान में परंपरा के अनुसार मंदिर बंद रहता है। इस मंदिर में दर्शन करने के बाद व्यक्ति किसी भी तरह के सर्पदोष से मुक्त हो जाता है, इसलिए नागपंचमी के दिन खुलने वाले इस मंदिर के बाहर भक्तों की लंबी कतार लगी रहती है। 

    यह मंदिर काफी प्राचीन है। माना जाता है कि परमार राजा भोज ने 1050 ईस्वी के लगभग इस मंदिर का निर्माण करवाया था। इसके बाद सिं‍धिया घराने के महाराज राणोजी सिंधिया ने 1732 में महाकाल मंदिर का जीर्णोद्धार करवाया था। उस समय इस मंदिर का भी जीर्णोद्धार हुआ था। सभी की यही मनोकामना रहती है कि नागराज पर विराजे शिवशंभु की उन्हें एक झलक मिल जाए। लगभग दो लाख से ज्यादा भक्त एक ही दिन में नागदेव के दर्शन करते हैं। नागपंचमी पर वर्ष में एक बार होने वाले भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन के लिए रात 12 बजे मंदिर के पट खुलते हैं और नागपंचमी को रात 12 बजे मंदिर में आरती कर मंदिर के पट पुनः बंद कर दिए जाते हैं।

    नागचंद्रेश्वर मंदिर की पूजा और व्यवस्था महानिर्वाणी अखाड़े के संन्यासियों द्वारा की जाती है। नागपंचमी पर्व पर बाबा महाकाल और भगवान नागचंद्रेश्वर के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग प्रवेश की व्यवस्था की जाती है। इनकी कतारें भी अलग होती हैं। नागपंचमी को दोपहर 12 बजे कलेक्टर पूजन करते हैं, जो सरकारी पूजा कहलाती है। यह परंपरा रियासतकाल से चली आ रही है। रात 8 बजे श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति द्वारा पूजन किया जाता है।

  • यूपी के चार और शहरों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने की तैयारी में योगी सरकार। 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली लागू करने के लिए उठाया जा रहा कदम। आगरा, मेरठ, गाजियाबाद और प्रयागराज के नाम शामिल।

    लखनऊ। यूपी के चार और शहरों में जल्द ही पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली को लागू किया जा सकता है। योगी सरकार ने इसके लिए गृह मंत्रालय को समीक्षा करने के निर्देश दिए हैं।

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 10 लाख से अधिक आबादी वाले शहरों में यह प्रणाली लागू करने के लिए कदम उठाया जा रहा है। इससे पहले लखनऊ, नोएडा, वाराणसी और कानपुर में इस प्रणाली को लागू किया जा चुका है। सीएम योगी ने अब आगरा, मेरठ, गाजियाबाद और प्रयागराज में भी यह व्यवस्था लागू करने का विचार बनाया है। जानकारी के अनुसार सीएम योगी के निर्देश पर मौजूदा समय में लागू पुलिस कमिश्नरेट प्रणाली वाले शहरों लखनऊ, कानपुर, नोएडा और वाराणसी की समीक्षा की जा रही है। इसको लेकर डीजीपी मुख्यालय में एक कमेटी बनाई गई है, जो पुलिस कमिश्नरेट व्यवस्था की कमियां और सुधार के संबंध में मन्थन करेगी। डीजीपी खुद पुलिस कमिश्नरेट के एक-एक शहरों की समीक्षा कर रहे हैं। 

  • Raksha Bandhan 2021: सावन मास के आखिरी दिन पड़ेगा रक्षाबंधन का त्योहार, जानें कब है लास्ट सोमवारी व्रत

    Raksha Bandhan 2021: इस समय सावन महीना चल रहा है. सावन माह में सोमवार के दिन को बेहद खास माना जाता है. इस महीने में पड़ने वाले चार सोमवार में से तीन सोमवार बीत चुके हैं. अब इस माह का आखिरी सोमवार 16 अगस्त को है. मान्यता है कि सावन का महीना भगवान शिव को समर्पित है. सावन के महीने का शिव भक्त वर्षभर इंतजार करते हैं. सावन मास 22 अगस्त को समाप्त हो रहा है. इसी दिन पूर्णिमा तिथि में रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा.

    सावन सोमवार की पूजा

    सावन में सोमवार के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा की जाती है. पौराणिक कथाओं के अनुसार सावन मास भगवान शिव का प्रिय महीना है. वर्तमान में चातुर्मास चल रहा है. चातुर्मास में भगवान विष्णु का शयन काल आरंभ होता है और पृथ्वी लोक की समस्त जिम्मेदारी भगवान शिव को सौंप देते हैं. सावन का महीना चातुर्मास का प्रथम महीना होता है. माना जाता है कि भगवान शिव, पृथ्वी का भ्रमण करते हैं और अपने भक्तों सभी मनोकामनाएं पूरी करते है.

    सावन सोमवार का महत्व

    सावन मास में पड़ने वाले सभी सोमवार का दिन बेहद खास होता है. सोमवार के व्रत में विधि और अनुशासन का ध्यान रखना चाहिए. तभी व्रत का पूर्ण लाभ प्राप्त होता है.

    सावन महीने का महत्व

    सावन महीने का विशेष महत्व होता है. इस महीने भगवान शिव की विशेष उपसाना की जाती है. इस मास में शास्त्रों का अध्ययन करना, पवित्र ग्रंथों को सुनना अत्यंत शुभ बताया गया है. धर्मिक कार्यों को करने से सकारात्मक ऊर्जा में वृद्धि होती है. मन और चित्त दोनों शांत रहते हैं. (साभार)

  • lahaul spiti landslide

    अब हिमांचल प्रदेश के लाहौल स्पीति में दरका पहाड़। मलबा गिरने से रुकी चेनाब नदी की धारा। आसपास के 13 गांव से सुरक्षित निकाले गए 2,000 लोग।

    शिमला (एजेंसी)। हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर भूस्खलन ने कहर बरपाया है। इस बार सुदूर लाहौल स्पीति जिले में भूस्खलन के चलते चेनाब नदी का बहाव रुक गया है। यह राज्य की सबसे बड़ी नदी है, जिसे स्थानीय तौर पर चंद्रभागा भी कहा जाता है। इस घटना के बाद तेजी से राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया गया और अब तक 2,000 लोगों को इलाके से निकाल लिया गया है। आसपास के कुल 13 गांवों से 2,000 लोगों को बाढ़ के खतरे के चलते निकाला गया है।

    झील बनने का खतरा- हिमाचल सरकार के एक अधिकारी ने बताया कि लाहौल स्पीति के जसरथ गांव के पास भूस्खलन हुआ और बड़े पैमाने पर मलबा नदी में जा गिरा। इसके चलते नदी का प्रवाह थम गया है। नदी का बहाव रुकने की वजह से इलाके में झील बनने का खतरा पैदा हो गया है और किसी भी तरह के संकट से बचने के लिए लोगों को निकाला जा रहा है। 

    प्रशासन की लोगों से ऊंचे इलाकों में जाने की अपील
    जिला प्रशासन ने निचले इलाकों में रहने वाले लोगों से आसपास के ऊंचे क्षेत्रों में जाने की अपील की है। फिलहाल जिला प्रशासन के अलावा एसडीआरएफ की टीम बचाव के काम में जुटी हुई है। नदी का प्रवाह रुकने के चलते जसरथ गांव के पास एक झील सी बन गई है और आसपास की खेती की जमीन को भी बड़ा नुकसान पहुंचा है। इसी झील में पानी लगातार बढ़ रहा है और गांव के ही डूबने का खतरा पैदा हो गया है। यह घटना शुक्रवार को सुबह हुई, जब भूस्खलन के चलते चेनाब नदी का प्रवाह पूरी तरह से रुक गया। जिला प्रशासन ने नदी के बहाव को फिर से शुरू करने के लिए सेना के एक्सपर्ट्स की मांगी है। यदि पानी का बहाव सही समय पर शुरू नहीं हुआ तो फिर इलाके में बड़ा नुकसान हो सकता है। 

  • भारत को सितंबर तक मिलेगी सिंगल डोज वैक्सीन। अब तक हो रहा आयात की हुई स्पुतनिक वी का इस्तेमाल। स्पुतनिक लाइट की कीमत 750 रुपए।

    Good News: भारत को सितंबर तक मिलेगी सिंगल डोज वैक्सीन, महज इतने रुपए होगी कीमत

    नई दिल्ली (एजेंसी) कोरोना वायरस के खिलाफ देश में तैयार हो रही रूसी वैक्सीन स्पुतनिक लाइट सितंबर तक भारत को मिल सकती है। बताया जा रहा है कि सिंगल डोज वाली ये वैक्सीन शुरुआत में सीमित संख्या में उपलब्ध होगी और इसकी कीमत 750 रुपए होगी। कंपनी ने इसके इमरजेंसी यूज के लिए भी आवेदन दे दिया है। भारत में अब तक आयात की हुई स्पुतनिक वी का इस्तेमाल हो रहा है।

    मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पैनेशिया ने इमरजेसी यूज की मंजूरी के लिए डोजियर जमा कर दिया है। स्पुतनिक लाइट को रूस की गमालेया इंस्टीट्यूट ने RDIF के समर्थन के साथ तैयार किया है। जुलाई में पेनेशिया बायोटेक ने स्पुतनिक वी वैक्सीन के निर्माण के लिए लाइसेंस लेने का ऐलान किया था।

    वहीं रूस ने 6 मई को कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीन स्पुतनिक लाइट को मंजूरी दी थी और कहा था कि इससे सामूहिक प्रतिरक्षा प्राप्त करने की प्रक्रिया में तेजी आ सकती है। रूस ने जनवरी में स्पुतनिक लाइट का मानव परीक्षण शुरू किया था और अध्ययन अभी भी जारी हैं। स्पुतनिक लाइट रूस में चौथी घरेलू विकसित कोविड वैक्सीन है, जिसे देश में मंजूरी दी गई है।

    Vaccine Update: सितंबर से भारत में Sputnik v वैक्सीन का उत्पादन शुरू करेगा  SII, हर साल बनाई जाएंगी 30 करोड़ डोज | Serum to start production of Sputnik  V in India in

    वहीं कोरोना वायरस के खिलाफ स्पुतनिक-V की प्रभावी क्षमता 90 फीसदी से अधिक बताई गई है। भारत ने पहली विदेशी वैक्सीन के रूप में इसे 12 अप्रैल को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी थी। डॉ रेड्डीज लैबोरेटरी ने स्पुतनिक-V वैक्सीन के लिए रशियन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट फंड (RDIF) के साथ समझौता किया था।

    हाल ही में रूस ने अपनी स्पुतनिक वी कोरोना वैक्सीन के असर को लेकर जानकारी दी थी। रूस के स्वास्थ्य मंत्री मिखाइल मुराश्को ने कहा था कि स्पुतनिक वी कोरोना वैक्सीन 83 फीसदी डेल्टा वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी है। ये कोरोनावायरस के सभी नए स्ट्रेन के खिलाफ प्रभावी है।

  • बिजनौर। मिशन शक्ति, 3 के अंतर्गत माह अगस्त में जिला अस्पताल बिजनौर में कन्या जन्मोत्सव मनाया गया।

    बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत बेटियों के हक में बिजनौर टैग लाइन लेकर कार्यक्रम का आयोजन महिला कल्याण विभाग के तत्वावधान में किया गया।

    गुरुवार को जन्मी बेटियों का जन्मदिन विशेष तरीके से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय सिंह गोयल, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, महिला कल्याण अधिकारी रविता राठी, जिला समन्वयक आशु सिंह द्वारा केक काटकर बेटियों का जन्मदिन का उत्सव मनाया।

    साथ ही अधिकारीगण द्वारा बेटियों को जन्मोत्सव प्रमाण पत्र देकर बेटियों की माताओं का उत्साहवर्धन किया गया।

    मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह व मुख्य चिकित्सा अधिकारी विजय गोयल ने सभी बेटियों की माताओं को बधाइयां दीं व बेटियों को पढ़ाने और बचाने का संदेश दिया ।

  • लखनऊ। स्वयं लूट कराकर पुलिस को गुमराह करने हेतु लूट का अभियोग पंजीकृत कराने के आरोपी को उसके दो साथियों समेत थाना चिनहट पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से 2 तमंचा, 2 जिन्दा कारतूस, 04 मोबाइल फोन, मोटर साइकिल व लूट के 213200/ रुपये बरामद किये गए हैं। दो अन्य अभियुक्तों की तलाश पुलिस कर रही है।

    जानकारी के अनुसार दिनांक 28 जुलाई, 2021 को पुलिस टीम चिनहट द्वारा तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। इनके द्वारा स्वयं लूट करवाकर अभियोग पंजीकृत कराया जाता था।

    अपराध का संक्षिप्त विवरण-

    पुलिस आयुक्त महानगरीय क्षेत्र लखनऊ डीके ठाकुर के निर्देशानुसार पुलिस उपायुक्त पूर्वी संजीव सुमन के निर्देशन, उप पुलिस आयुक्त पूर्वी सैय्यद कासिम आब्दी के पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त विभूति खण्ड अनूप कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक थाना चिनहट घनश्याम मणि त्रिपाठी की टीम का गठन किया गया था। दिनाँक 28.07.2021 को मुखबिर की सूचना के आधार पर निरीक्षक अजय शुक्ला मय हमराही अधि० / कर्मचारीगण लखनऊ फैजाबाद मार्ग ग्राम अनौरा से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। इनमें विकास रावत उर्फ गब्बर उर्फ लम्बू पुत्र एवं रवि वर्मा उर्फ देवा शामिल हैं। बाद में इनसे पूछताछ के आधार पर तीसरे  अभियुक्त शशांक जायसवाल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस का कहना है कि उक्त अभियुक्तों द्वारा स्वयं लूट करवाना व बाद में पुलिस को गुमराह करने हेतु अभियोग पंजीकृत करा दिया जाता था। गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत अभियोग विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। गिरफ्तार करने वाली टीम को 25,000/- रुपये से पुलिस उपायुक्त पूर्वी द्वारा पुरस्कृत किया गया।

    अपराध करने का तरिका-

    गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा स्वयं लूट कराई जाती थी। बाद में पुलिस को गुमराह कर अभियोग पंजीकृत करा दिया जाता था। साथ ही पूर्व में निर्धारित हिस्से के अनुसार लुटे हुए माल का बंटवारा कर लिया जाता था। इस सम्बन्ध में दिनांक 21.7.2021 को शशांक जायसवाल पुत्र ओम प्रकाश जायसवाल नि० गुडम्बा स्पोर्ट कालेज के पास थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ (23 वर्ष) द्वारा अपने साथ हुई लूट सम्बन्ध में थाना पर पंजीकृत कराया गया था।

    नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-

    1. विकास रावत उर्फ गब्बर उर्फ लम्बू पुत्र जितेन्द्र कुमार रावत उर्फ चुन्नीलाल ग्राम अतरौली थाना गुडम्बा जनपद-लखनऊ (उम्र करीब 23 वर्ष)

    2. रवि वर्मा उर्फ देवा पुत्र राजू वर्मा निवासी चौधरी पुरवा मड़ियाव गांव थाना जानकीपुरम लखनऊ  (उम्र करीब 20 वर्ष)

    3. शशांक जायसवाल पुत्र ओम प्रकाश जायसवाल नि० गुडम्बा स्पोर्ट कालेज के पास थाना गुडम्बा जनपद लखनऊ (उम्र करीब 23 वर्ष)

    नाम पता वांछित अभियुक्त-

    1. विशाल सिंह पुत्र शम्भू नाथ सिंह सी-7/105 डीएस कालोनी अलीगंज थाना अलीगंज लखनऊ (उम्र करीब 28 वर्ष)

    2. अंकुर निवासी बेहटा रसौली थाना विकास नगर लखनऊ

    अनावरित अभियोग का विवरण-

    1. मु०अ०सं० 519/2021 धारा 392/411/195/420/505 (1) (b) /120B भादवि कोतवाली चिनहट महानगरीय क्षेत्र लखनऊ

    पंजीकृत अभियोग का विवरण-

    1 मु0अ0सं0 534/2021 धारा 3/25 आर्मस एक्ट कोतवाली चिनहट महानगरीय क्षेत्र लखनऊ 2-मु0अ0सं0 535/2021 धारा 3/25 आर्मस एक्ट कोतवाली चिनहट महानगरीय क्षेत्र लखनऊ

    बरामदगी का विवरण-

    1. अभियुक्त विकास रावत उर्फ गब्बर उर्फ लम्बू के पास से 315 बोर का एक तंमचा, एक जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस के अलावा 70,000/- रुपये नगद व 2 टच स्क्रीन के मोबाइल।

    2. अभियुक्त रवि वर्मा उर्फ देवा के पास से 315 बोर का एक तमंचा, एक जिन्दा कारतूस, एक खोखा कारतूस व 53200/- रुपये नगद के अलावा घटना में प्रयुक्त एक मोटर साइकिल न० यू पी 32 जेएच 2430 (हीरो सुपर स्पेलण्डर तथा एक टच स्क्रीन मोबाइल फोन।

    3. शशांक जयसवाल के पास से 90,000/- रुपया नकद व एक टच स्क्रीन मोबाइल।

  • जश्न-ए -आजादी ट्रस्ट एवं ख़ुशी फॉउण्डेशन के सहयोग से फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन सम्पन्न

    कैंप में इंदु स्कैन एवं लीफोर्ड हेल्थकेयर की टीम भी रही मौजूद

    सुनेत्र आई केयर द्वारा की गयी निःशुल्क नेत्र जांच, 300 लोगों की हुई नि:शुल्क जांच

    लखनऊ। जश्न-ए -आजादी ट्रस्ट एवं ख़ुशी फॉउण्डेशन के तत्वावधान में वार को ख़ुशी क्लिनिक एंड वेलनेस सेंटर-इंदिरानगर में फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प का उद्घाटन डॉक्टर अर्जुन दृवेदी ने किया। उन्होंने जश्न आज़ादी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन प्रत्येक लोगो को करना चाहए।
    इस मौके पर करीब 300 लोगों ने प्रशिक्षित चिकित्सकों से अपने स्वास्थ्य की जांच करायी। इस दौरान चिकित्सकों ने लोगों को स्वस्थ रहने के जरूरी टिप्स भी दिए।

    खुशी फॉउण्डेशन की ऋचा द्विवेदी ने कहा कि आजादी के इस महापर्व के अवसर पर लोगों की सेवा के लिए बढ़ाया गया यह कदम सराहनीय है। इसके लिए सहयोगी संस्थाओं के प्रति उन्होंने आभार भी जताया और अपेक्षा की, कि आगे भी इसी तरह से लोगों की सेवा के लिए यह लोग तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 अपने पीछे तमाम तरह की बीमारियाँ छोड़ गया है, जिससे लोगों को उबारना इस समय की सबसे बड़ी चुनौती है। इस दिशा में हमारे सम्मानित चिकित्सक बराबर प्रयासरत हैं और लोगों को उचित सलाह और इलाज के जरिये उबार रहे हैं, इसमें परिवार का सहयोग भी ऐसे लोगों के लिए बहुत जरूरी है।

    इस मौके पर लोगों की जांच करने वालों में वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र तिवारी, नेत्र विशेषज्ञ डॉ सौरभ सिंह, डॉ आशीष शिवहरे, डॉ वेदपति मिश्रा, डॉ अलका सक्सेना, डॉ अंशु, डॉ विनीता द्विवेदी, डॉ अश्मीना, डॉ ऐ के द्विवेदी, डॉ आर ऍन द्विवेदी , डॉ अनिल चौधरी शामिल रहे ।

    इस हेल्थ चेकअप के दौरान इंदु स्कैन द्वारा वीमेन वैलनेस टीम की तरफ से निशांत निगम, प्रवेश सक्सेना भी उपस्थित रहे एवं टीम द्वारा कई जांचें निःशुल्क प्रदान की गयीं। वहीं सुनेत्र के डॉ सौरभ सिंह द्वारा लोगों की निःशुल्क आखों की जांच की गयी।

    कैंप के दौरान वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि जिस तरह covid-19 के कारण लोग तनाव में जी रहे हैं, उससे उबारने में लोगों की मदद के लिए चिकित्सा जगत उनसे कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा है।

    इंदु स्कैन की टीम द्वारा इस कैंप के दौरान एक लकी ड्रा भी किया गया। इस अवसर पर मुफ्त इलाज पाकर लोग खुश नजर आये। इंदिरा नगर सी ब्लाक की फरहाना परवेज़ ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कमर दर्द से परेशान थी, आज यहाँ पर डाक्टर को दिखाया तो उन्होंने कुछ दवा देने के साथ ही कुछ योगा के बारे में भी बताया और कहा कि लगातार योग करने से यह समस्या दूर हो जायेगी।

    कैंप के दौरान जश्न-ए –आजादी ट्रस्ट से वामिक खान, मुर्तुज़ा अली, अब्दुल वहीद, जुबैर अहमद, कमरुद्दीन, संतराम यादव, खुशी फाउंडेशन से एस ऍन लाल, ऋचा द्विवेदी, विजय, अनुज शर्मा, आदर्श, दिलीप वहीं इंदु स्कैन से निशांत निगम, प्रवेश सक्सेना, डॉ अश्मीना एवं लीफोर्ड हेल्थ केयर से राजेंदर पल (RSM ), अश्विनी कुमार, संजीव भार्गव एवं यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (शान- ऐ – अवध यूनिट) से पंकज श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

  • जश्न-ए -आजादी ट्रस्ट एवं ख़ुशी फॉउण्डेशन के सहयोग से फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन सम्पन्न

    कैंप में इंदु स्कैन एवं लीफोर्ड हेल्थकेयर की टीम भी रही मौजूद

    सुनेत्र आई केयर द्वारा की गयी निःशुल्क नेत्र जांच, 300 लोगों की हुई नि:शुल्क जांच

    लखनऊ। जश्न-ए -आजादी ट्रस्ट एवं ख़ुशी फॉउण्डेशन के तत्वावधान में वार को ख़ुशी क्लिनिक एंड वेलनेस सेंटर-इंदिरानगर में फ्री हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन किया गया। इस कैम्प का उद्घाटन डॉक्टर अर्जुन दृवेदी ने किया। उन्होंने जश्न आज़ादी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन प्रत्येक लोगो को करना चाहए।
    इस मौके पर करीब 300 लोगों ने प्रशिक्षित चिकित्सकों से अपने स्वास्थ्य की जांच करायी। इस दौरान चिकित्सकों ने लोगों को स्वस्थ रहने के जरूरी टिप्स भी दिए।

    खुशी फॉउण्डेशन की ऋचा द्विवेदी ने कहा कि आजादी के इस महापर्व के अवसर पर लोगों की सेवा के लिए बढ़ाया गया यह कदम सराहनीय है। इसके लिए सहयोगी संस्थाओं के प्रति उन्होंने आभार भी जताया और अपेक्षा की, कि आगे भी इसी तरह से लोगों की सेवा के लिए यह लोग तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोविड-19 अपने पीछे तमाम तरह की बीमारियाँ छोड़ गया है, जिससे लोगों को उबारना इस समय की सबसे बड़ी चुनौती है। इस दिशा में हमारे सम्मानित चिकित्सक बराबर प्रयासरत हैं और लोगों को उचित सलाह और इलाज के जरिये उबार रहे हैं, इसमें परिवार का सहयोग भी ऐसे लोगों के लिए बहुत जरूरी है।

    इस मौके पर लोगों की जांच करने वालों में वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र तिवारी, नेत्र विशेषज्ञ डॉ सौरभ सिंह, डॉ आशीष शिवहरे, डॉ वेदपति मिश्रा, डॉ अलका सक्सेना, डॉ अंशु, डॉ विनीता द्विवेदी, डॉ अश्मीना, डॉ ऐ के द्विवेदी, डॉ आर ऍन द्विवेदी , डॉ अनिल चौधरी शामिल रहे ।

    इस हेल्थ चेकअप के दौरान इंदु स्कैन द्वारा वीमेन वैलनेस टीम की तरफ से निशांत निगम, प्रवेश सक्सेना भी उपस्थित रहे एवं टीम द्वारा कई जांचें निःशुल्क प्रदान की गयीं। वहीं सुनेत्र के डॉ सौरभ सिंह द्वारा लोगों की निःशुल्क आखों की जांच की गयी।

    कैंप के दौरान वरिष्ठ ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ सत्येंद्र तिवारी ने बताया कि जिस तरह covid-19 के कारण लोग तनाव में जी रहे हैं, उससे उबारने में लोगों की मदद के लिए चिकित्सा जगत उनसे कंधे से कन्धा मिलाकर खड़ा है।

    इंदु स्कैन की टीम द्वारा इस कैंप के दौरान एक लकी ड्रा भी किया गया। इस अवसर पर मुफ्त इलाज पाकर लोग खुश नजर आये। इंदिरा नगर सी ब्लाक की फरहाना परवेज़ ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से कमर दर्द से परेशान थी, आज यहाँ पर डाक्टर को दिखाया तो उन्होंने कुछ दवा देने के साथ ही कुछ योगा के बारे में भी बताया और कहा कि लगातार योग करने से यह समस्या दूर हो जायेगी।

    कैंप के दौरान जश्न-ए –आजादी ट्रस्ट से वामिक खान, मुर्तुज़ा अली, अब्दुल वहीद, जुबैर अहमद, कमरुद्दीन, संतराम यादव, खुशी फाउंडेशन से एस ऍन लाल, ऋचा द्विवेदी, विजय, अनुज शर्मा, आदर्श, दिलीप वहीं इंदु स्कैन से निशांत निगम, प्रवेश सक्सेना, डॉ अश्मीना एवं लीफोर्ड हेल्थ केयर से राजेंदर पल (RSM ), अश्विनी कुमार, संजीव भार्गव एवं यूथ हॉस्टल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया (शान- ऐ – अवध यूनिट) से पंकज श्रीवास्तव उपस्थित रहे।

  • लखनऊ। बार एसोसिएशन के महामंत्री रामसिंह यादव एडवोकेट की मांग पर उपजिलाधिकारी मलिहाबाद अजय कुमार राय के निर्देश पर स्वास्थ विभाग ने कोविड-19 वेक्सीन कैम्प लगाकर टीकाकरण कराया।

    मलिहाबाद तहसील के सरोजिनी नायडू सभागार में गुरुवार को अधिवक्ता आनन्द, अधिवक्ता प्रवेश सिंह, अधिवक्ता रामभरोसे, अधिवक्ता शारिक, अधिवक्ता अनुराग, सरोज, अधिवक्ता हेमनाथ, अधिवक्ता यूसुफ़, अधिवक्ता मनोज, अधिवक्ता शिवनारायण, अधिवक्ता अभिषेक, अधिवक्ता शुभम तिवारी, मोहम्मद मुद्शिर, शाकिब, कपिल यादव, देवेंद्र सिंह, रिलेश, ओम प्रकाश आदि अधिवक्ता सहित तहसील कर्मचारियों ने बढ़ चढ़ कर टीकाकरण में भाग लिया। साथ ही अन्य लोगों को टीका लगवाने हेतु जागरूक किया। इस कैम्प में 35 लोगों का टीकाकरण हुआ। मलिहाबाद बार के महामंत्री राम सिंह यादव ने बताया कोरोना जैसी खतरनाक बीमारी से लड़ने के लिए टीकाकरण अति आवश्यक हो गया है। सरकारी कार्यों में व्यवधान ना पड़े, इस उद्देश्य को देखते हुए एसडीएम मलिहाबाद से तहसील प्रांगण में भी अधिवक्ताओं के टीकाकरण का निवेदन किया गया था, जिसके अनुरूप गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीकाकरण किया गया।

  • बिजनौर। धर्मनगरी बंगाली कालोनी बिजनौर के मंदिर प्रांगण में बंगाली समाज के लोगों ने युग प्रवर्तक स्वामी विवेकानन्द की जयंती पर उन्हें याद किया। इस अवसर पर नमन करते हुए उनके चित्र पर पुष्प अर्पित किए गए। गांव के छोटे छोटे बच्चों ने भी उनकी फोटो पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।

    अखिल भारतीय बंगाली एकता मंच उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मण्डल, नीलमणि पाल, सुमित बढ़ई, श्यामसुन्दर विश्वास और उपस्थित सभी बुजुर्गो, माताओं, बहनों एवं युवाओं ने स्वामी विवेकानन्द जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानन्द जी की जयन्ती पर युवाओं ने मिलकर पूरे गांव की सफाई की। साथ ही छोटे-छोटे बच्चों के लिए विभिन्न खेलों का आयोजन कर विजेताओं को पुरस्कार वितरित किये गए। इस अवसर पर श्री दुर्गा विद्या मन्दिर स्कूल के समस्त स्टाफ सहित श्री हरविलास चौकीदार, रवि राय, सत्यरंजन वाला, सुषैण वाला, रमेश विश्वास, सत्यरंजन विश्वास, रथेन्दर विश्वास, नीलकमल मिस्त्री, निरंजन कविराज, अधीर मण्डल, अनिल, सुबोध, प्रदीप, सूरज, तरूण, कल्याण, सुबल, विकास, प्रताप, जगदीश, शान्तानु, मृणाल, संजय, सुधीर, विश्वजीत, सिद्धिश्वर, समीर, गौतम, जयदेव, प्रणव, कमल, जीवन, सुखलाल, भुजन, मनोज, पलाश, अनिमेष, मुकुल, नृपेन्द्र, विराट, मोहन, देवाशीष, सुमित, असीम, इन्द्रजीत, परितोष, तनमय, परिमल, श्यामल हल्दार, सपन, आनन्द, अशोक, तापस, चिन्मय, विपुल, फेलुशाह, अनूप, केशव, नन्दलाल, परेश महाजन, नीरज, आलोक, निताई, गोकुल, श्रीवास, दिलीप, अनुराग, अंकित, गुरूवेद, मिलन, रणजीत, सुखदेव, सुजल, बंकिम, उज्ज्वल, सुकुमार, अक्षय, दशरथ, विष्णु, महादेव, राजकुमार, दिनेश, अखिल, विनय, निखिल, विमल एवं दीपक मंडल आदि बंगाली समाज के लोग मौजूद रहे।

  • यात्रियों के लिए खुशखबरी, पटरी पर लौटीं अनरिजर्व्ड ट्रेन

    यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज से पटरी पर लौटीं अनरिजर्व्ड ट्रेनें- देखें पूरी List

    नई दिल्ली (एजेंसी) उत्तर रेलवे ने कई पूरी तरह से रिजर्व्ड मेल या एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेनों को अनरिजर्व्ड स्पेशल ट्रेन में बदलने का फैसला किया है। ये परिवर्तित अनरिजर्व्ड ट्रेनें भारतीय रेलवे नेटवर्क पर चलना शुरू हो गई हैं।

    सभी रेल यात्रियों को हेल्पलाइन नंबर 139 या एनटीईएस ऐप (NTES App) के माध्यम से इन विशेष ट्रेन सेवाओं की विस्तृत टाइम टेबल की जांच करने की सलाह दी गई है। इसके अलावा, यात्री इन विशेष ट्रेनों के विवरण की जांच के लिए भारतीय रेलवे की वेबसाइट पर भी जा सकते हैं। हालांकि भारतीय रेलवे ने कहा कि सभी यात्रियों को केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकार के सभी कोविड संबंधित नॉर्म्स को सुनिश्चित करना चाहिए।

    जानिए किन ट्रेन को मिली हरी झंडी👇

    – ट्रेन संख्या 04640 फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) रेलवे स्टेशन प्रतिदिन चलेगी।
    – ट्रेन संख्या 04639 साहिबजादा अजीत सिंह नगर (मोहाली) रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन प्रतिदिन चलेगी।
    – ट्रेन संख्या 04488 फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से चंडीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।
    – ट्रेन संख्या 04487 चंडीगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।
    – ट्रेन संख्या 04669 फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन से हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।
    – ट्रेन संख्या 04670 हनुमानगढ़ जंक्शन रेलवे स्टेशन से फिरोजपुर कैंट रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।
    – ट्रेन संख्या 04538 नंगल डैम रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।
    – ट्रेन संख्या 04537 अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन से नंगल डैम रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।
    – ट्रेन संख्या 04489 अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन से पठानकोट जंक्शन रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।
    – ट्रेन संख्या 04490 पठानकोट जंक्शन रेलवे स्टेशन से अमृतसर जंक्शन रेलवे स्टेशन तक प्रतिदिन चलेगी।

  • डीजीपी मुकुल गोयल का मेरठ दौरा। साइबर क्राइम के नियंत्रण पर जोर। किसान आंदोलन पर गंभीरता से नजर रखने के निर्देश।

    मेरठ। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल ने जोन के पुलिस अधिकारियों की मीटिंग के दौरान अपराध की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि अपराध नियंत्रण ख़ासकर साइबर क्राइम के नियंत्रण पर जोर दें। उन्होंने किसानों की समस्या और आंदोलन पर गंभीरता से नजर रखने के निर्देश दिए।

    डीजीपी मुकुल गोयल ने कहा कि बागपत और शामली को जल्द ही पुलिस लाइन मिलेंगी। जिला बनने के बाद अभी तक पुलिस कर्मियों के लिए लाइन की व्यवस्था नहीं हुई थी। जल्दी ही दोनों जिलों में पुलिस लाइन बनाई जाएगी। शामली के लिए भूमि भी चिन्हित कर ली गई है। कहा कि समय के साथ क्राइम का तरीका बदल गया है। पहले फिरौती के लिए अपहरण होता था, अब सीधे खाते खाली हो जाते हैं। उन्होंने कहा कि इस समय साइबर अपराध तेजी से बढ़ रहा है और हमारे दरोगा इसकी विवेचना उतनी सही नहीं कर पाते है। इसके चलते दरोगाओं को साइबर अपराध की ट्रेनिंग दी जाएगी।

    दिल्ली और पूरे यूपी को प्रभावित करता है वेस्ट का अपराध: डीजीपी ने कहा कि वेस्ट यूपी अपराध की दृष्टि से बहुत ही संवेदनशील है। यहां का अपराध दिल्ली और पूरे प्रदेश को प्रभावित करता है।

    बैठक में एडीजी मेरठ जोन राजीव सभरवाल, आईजी प्रवीण कुमार, एसएसपी मेरठ प्रभाकर चौधरी के साथ हापुड़, बुलंदशहर, सहारनपुर, शामली, बागपत व गाजियाबाद के डीएम, एसएसपी मौजूद रहे। समीक्षा के बाद 15 अगस्त पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने के निर्देश दिए। सभी कप्तानों और कमिश्नर से पुलिस की बेहतरी के लिए सुझाव मांगे, ताकि उन पर काम हो सके। डीजीपी ने बताया कि 15 अगस्त को लेकर सभी जनपदों में कड़ी सुरक्षा की जा रही है। एडीजी और आईजी खुद सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे।

    भाजपा विधायक दिनेश खटीक, जितेंद्र सटवाई, सत्यवीर त्यागी, सत्य प्रकाश अग्रवाल, पूर्व विधायक हरपाल सैनी और पूर्व मंत्री डा. मेराजुद्दीन समेत तमाम लोगों ने डीजीपी मुकुल गोयल से मुलाकात की।

  • चर्चित साहित्यकार और पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव के जन्मदिन पर हुआ पौधारोपण, मथुरा में गोवर्धननाथ तलहटी में लगाए गए 44 पौधे

    प्रकृति को श्रृंगारित करके मनाया गया पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव का जन्मदिन, 44 वें जन्मदिन पर हुआ 44 पौधों का रोपण

    लखनऊ। पर्यावरण की रक्षा के लिए जरुरी है कि हम इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करने के साथ पौधारोपण को जीवन के विभिन्न महत्वपूर्ण दिनों से जोड़ें। जन्मदिन व विवाह वर्षगांठ जैसे जीवन के महत्वपूर्ण दिनों को विशेष बनाने के लिए पौधारोपण कर समाज को नई दिशा दी जा सकती है। देश के चर्चित ब्लॉगर, साहित्यकार, लेखक एवं वाराणसी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव के 44वें जन्मदिन पर मथुरा में श्री गोवर्धननाथ प्रभु की पावन तलहटी में आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम में भाग लेते हुए उक्त भावनाएँ व्यक्त की गईं।

    स्वदेशी समाज सेवा समिति, सर्वोदय शिक्षा सदन समिति, फिरोजाबाद एवं वन विभाग, गोवर्धन के तत्त्वावधान में आयोजित उक्त कार्यक्रम में श्री गोवर्धननाथ प्रभु की पावन तलहटी में विभिन्न स्थानों पर रुद्राक्ष, तुलसी, हरसिंगार, पीपल, नीम, शरीफा, दालचीनी, रातरानी इत्यादि के फलदार, औषधीय, छायादार वृक्षों, बेल व पुष्प के 44 पौधों का रोपण धरा को हराभरा एवं पर्यावरण को शुद्ध बनाने हेतु किया गया। इस अवसर पर समर्पण गौशाला, गोवर्धन में भी पौधारोपण का यह पुनीत कार्य किया गया।

    इस अवसर पर वन क्षेत्र अधिकारी बृजेश कुमार पवार ने कहा कि, वर्तमान परिस्थितियों में जब वन क्षेत्र का निरंतर ह्रास होता जा रहा है तब संपूर्ण समाज को इस तरह के आयोजनों से सीख लेने की आवश्यकता है। समर्पण गौशाला के प्रबंधक डा. हेमंत कुमार यादव ने कहा कि सम्पूर्ण धरा और प्रकृति को सुरक्षित व संतुलित रखने हेतु हमें पौधारोपण के प्रति लोगों को सजग बनाना होगा। स्वदेशी समाज सेवा समिति, फिरोजाबाद के प्रबंधक वृक्ष मित्र एवं समर्पित समाजसेवी विवेक यादव ने कहा कि कोरोना महामारी ने एक बार फिर से लोगों को पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण के प्रति सचेत किया है। वन विभाग के सब इंस्पेक्टर आशीष कुमार चौहान, समाज सेवी कमल किशोर यादव सहित तमाम महानुभावों की गरिमामयी उपस्थिति में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

    इस कार्यक्रम से ऑनलाइन जुड़े चर्चित साहित्यकार और पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने अपने जन्मदिन पर इस अभिनव पहल की सराहना करते हुए कहा कि, भारतीय परंपरा में पेड़-पौधों को परमात्मा का प्रतीक मान कर उनकी पूजा का विधान बनाया गया है। पर्यावरण के साथ-साथ आचरण को भी शुद्ध रखने में वृक्षों का महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसे में हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह एक पौधा अवश्य लगाए।

  • कोरोना को हराएंगे। सेवा भारती लखनऊ विभाग ने लगाया 500 व्यक्तियों को टीका

    लखनऊ (पंचदेव यादव)। कोरोना महामारी ने अनगिनत परिवारों का सहारा छीन लिया। … जिस बीमारी ने समाज की अर्थव्यवस्था ध्वस्त कर दी, भविष्य में ऐसी बीमारी से लड़ने के लिए बुधवार को सेवा भारती लखनऊ विभाग के द्वारा वैक्सीनेशन कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया।

    राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूरब भाग कार्यवाह ज्योति प्रकाश एवं सुधाकर केन्द्र व्यवस्थापक वैक्सीनेशन केन्द्र महामना मालवीय विद्यालय गोमतीनगर, सेवा भारती से प्रतिनिधित्व करती हुई प्रतिमा पाण्डेय, मेडिकल टीम से डॉ. ₹ राकेश, नर्सिंग स्टाफ से सुनीता, अर्चना, ज्योति गुप्ता निःस्वार्थ भाव से सेवा कार्य में लगे हुए हैं। बुधवार को वैक्सीनेशन केन्द्र पर 500 प्रथम एवं द्वितीय डोज के लोगों को लगाया गया।
    सेवा देने के लिए पंडित दीनदयाल नगर के स्वयंसेवक नगर कार्यवाह राजीव, नगर शारीरिक प्रमुख संजय, नगर सेवा प्रमुख पारिजात एवं पर्यावरण संरक्षण गतिविधि से लखनऊ पूरब भाग प्रचार प्रमुख इं अरुण सिंह राजावत ने सम्पूर्ण व्यवस्था में सहयोग किया। एक अच्छे वातावरण में वैक्सीनेशन कार्य सफलता पूर्वक सम्पन्न किया गया।

  • लखनऊ (सिद्दार्थ)। दो वर्ष पूर्व बाबा बुद्धेश्वर धाम प्रचार प्रसार समिति के तत्वाधान में आलम नगर स्टेशन का नाम परिवर्तित कर बाबा बुद्धेश्वर धाम स्टेशन किए जाने के निमित्त एक वृहद हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था। इसमें 28000 से अधिक लोगों ने हस्ताक्षर किये थे।

    इसके उपरांत समिति के अध्यक्ष एवं सदस्यों सहित क्षेत्रीय लोगों द्वारा सांसद एवं पश्चिम विधानसभा के दिवंगत विधायक सुरेश कुमार श्रीवास्तव को ज्ञापन दिया गया था, परंतु अब तक नाम परिवर्तन न हो सका।

    जूस पिला कर तुड़वाया अनशन-
    इस मामले को लेकर बाबा बुद्धेश्वर धाम प्रचार प्रसार समिति के अनूप शुक्ला, महामंत्री डॉ. कुलभूषण शुक्ला, मन्दिर के पुजारी रामू पुरी, सीताराम परिवार के अध्यक्ष सनी साहू, श्रृंगार समूह के आदेश शुक्ला,आरएसएस से अमर राज ने अनशन किया।
    कैंट विधानसभा के विधायक सुरेश चंद्र तिवारी ने समिति के अध्यक्ष अनूप शुक्ला से ज्ञापन लिया और इसी मानसून सत्र में स्टेशन का नाम परिवर्तन का आश्वासन देकर सभी अनशनकर्ताओं को जूस पिलाकर अनशन तोड़वाया।

    इस अवसर पर भाजपा अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष जितेंद्र सिंह, भाजपा आईटी विभाग के क्षेत्रीय संयोजक मानस मित्रा, लोक जनशक्ति पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता जॉय बनर्जी,पार्षद शिवपाल सांवरिया, नागेंद्र सिंह, डॉ. यूएन पांडेय, प्रसपा के प्रदेश सचिव राजेश शुक्ला, कुं महेंद्र सिंह लोजपा नगर विकास सभा से राजीव गुप्ता झब्लू सहित विभिन्न राजनैतिक एवं सामाजिक संगठनों ने अपना समर्थन पत्र दिया।

  • सुप्रसिद्ध समाजसेवी हाजी शाहिद “तुल्ला वाले” बिजनौर से हो सकते हैं बसपा प्रत्याशी! साल भर में कराते हैं कम से कम पांच सौ गरीब लड़कियों की शादी। नेक काम मान कर प्रचार से रहते हैं कोसों दूर।

    सुप्रसिद्ध समाजसेवी हाजी शाहिद “तुल्ला वाले” बिजनौर से हो सकते हैं बसपा प्रत्याशी! साल भर में कराते हैं कम से कम पांच सौ गरीब लड़कियों की शादी। नेक काम मान कर प्रचार से रहते हैं कोसों दूर। बिजनौर। आगामी विधानसभा चुनाव में हापुड़ निवासी प्रसिद्ध समाजसेवी हाजी शाहिद “तुल्ला वाले” बिजनौर से चुनाव लड़ सकते हैं! …और वह भी बहुजन समाज पार्टी से। ऐसा सूत्रों का दावा है। दरअसल हापुड़ निवासी हाजी शाहिद “तुल्ला वाले” अपने जनपद के अलावा आसपास के क्षेत्र के बहुत बड़े समाजसेवियों में शुमार हैं। विश्वसनीय सूत्रों का कहना है कि हाजी शाहिद “तुल्ला वाले” गरीब लड़कियों की शादी कराते हैं। साल भर में वह कम से कम पांच सौ गरीब लड़कियों की शादी कराते हैं और इस नेक काम के बावजूद प्रचार से कोसों दूर। यही नहीं, जहां आज के दौर में किसी भी पार्टी का छोटा सा नेता अस्पताल में भर्ती किसी मरीज को दो केले भी देता है, तो अखबारों में बड़ी फ़ोटो और खबर छपवाने को लालायित रहता है। इसके बिल्कुल विपरीत प्रत्येक गरीब लड़की की शादी में ₹एक लाख देने वाले हाजी शाहिद “तुल्ला वाले” को प्रचार से सख्त नफरत है। वह कहते हैं कि ऊपर वाले ने जिंदगी दी है तो उसका नेक काम में उपयोग करना चाहिए। राजनैतिक सफर-14वीं विधानसभा के लिए वर्ष 2002 में उन्होंने बीएसपी के टिकट पर चुनाव लड़ा। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के महेंद्र सिंह यादव को जीत हासिल हुई थी। हाजी शाहिद 31882 वोट हासिल कर दूसरे स्थान पर रहे। आंकड़ों के अनुसार उन्हें मात्र 4752 वोट से पराजय का सामना करना पड़ा। भारतीय जनता पार्टी के महेंद्र सिंह यादव ने 36634 वोट हासिल कर सीट पर कब्जा जमाया था। अमरोहा से भी उन्हें लोकसभा चुनाव में बीएसपी से टिकट हुआ और किन्हीं कारणों से अचानक मेरठ से लड़ने को कहा गया। उन्होंने मना कर दिया। मुंबई के अलावा कोलकाता सहित कई बड़े शहरों में उनका कंस्ट्रक्शन का कार्य है। यह भी पता चला है कि बसपा सुप्रीमो बहन मायावती से उनकी इस मसले को लेकर मुलाकात हो चुकी है। खबर यह भी है कि यदि वो चाहें तो मेरठ के तीन विधानसभा क्षेत्रों में से किसी पर भी चुनाव लड़ सकते हैं। इसी तरह बिजनौर की चांदपुर अथवा नजीबाबाद विधानसभा से चुनाव लड़ने का विकल्प उनके सामने रखा गया है।

    हाजी शाहिद “तुल्ला वाले”
  • उम्मीदवार के ऐलान के 48 घंटे के भीतर जारी करनी होगी मुकदमों की जानकारी

    चुनाव में अपराधीकरण पर SC का आदेश: उम्मीदवार के ऐलान के 48 घंटे के भीतर जारी करनी होगी मुकदमों की जानकारी

    नई दिल्ली (एजेंसी)। राजनीति के अपराधीकरण से जुड़े एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने अहम फैसला देते हुए आदेश दिया है कि राजनीतिक दल, चयन के 48 घंटों के भीतर अपने उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास को जनता को सूचित करें। दलों को चुनाव के लिए चयनित उम्मीदवारों का आपराधिक इतिहास प्रकाशित करना होगा। SC ने इस संबंध में अपने 13 फरवरी, 2020 के फैसले को संशोधित किया है।

    गौरतलब है कि फरवरी 2020 के फैसले के पैराग्राफ 4.4 में, सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया था कि उम्मीदवार के चयन के 48 घंटे के भीतर या नामांकन दाखिल करने की पहली तारीख से कम से कम दो सप्ताह पहले, जो भी पहले हो, उसका आपराधिक इतिहास प्रकाशित किया जाएगा। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उसने उक्त फैसले के पैरा 4.4 में सुधार किया है और चयन को 48 घंटे के भीतर इसे प्रकाशित किया जाएगा इसके अलावा बेंच ने कुछ अतिरिक्त निर्देश भी पारित किए हैं।

    जस्टिस आरएफ नरीमन और जस्टिस बीआर गवई की बेंच ने ये फैसला दिया। बेंच ने कहा कि हमने पुराने फैसले के अलावा कुछ और दिेशानिर्देश जारी किए हैं। अपने उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास को प्रकाशित करने में विफल रहने वाले राजनीतिक दलों के खिलाफ अवमानना कार्यवाही की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने फैसला सुनाया है। सुप्रीम कोर्ट के 13 फरवरी, 2020 के आदेश में बिहार के चुनाव में उतरे उम्मीदवारों के आपराधिक इतिहास का खुलासा करने के लिए व्यापक प्रकाशन का निर्देश दिया था। इन निर्देशों का पालन ना करने के खिलाफ दायर अवमानना याचिकाओं पर अदालत ने सुनवाई कर फैसला सुरक्षित रखा था। 

  • प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल के प्रभारी बने रमेश कुमार यादव

    लखनऊ। प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल के संगठन का हरियाणा में विस्तार किया गया है। रमेश कुमार यादव को अंग वस्त्र एवं संगठन की राष्ट्रीय संदेश पत्रिका प्रदान कर संगठन की सदस्यता ग्रहण करा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष अनूप शुक्ला द्वारा हरियाणा प्रभारी मनोनीत किया गया। इस अवसर पर रायबरेली जनपद से ज़िलाध्यक्ष कमलेश यादव की अध्यक्षता में रायबरेली की हरचंद्र पुर विधान सभा सीट से आवेदन प्राप्त हुआ। वहीं शत्रुघन सिंह चौहान को खीरों ब्लॉक का अध्यक्ष मनोनीत किया गया।
    समारोह में गणेश यादव राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पीसी गुप्ता प्रदेश उपाध्यक्ष, श्याम सिंह प्रदेश सचिव, उपदेश सिंह युवा प्रदेश सचिव, राहुल गुप्ता ज़िलाध्यक्ष, अजय मौर्या प्रदेश सचिव, देवांश मिश्रा युवा ज़िलाध्यक्ष ने रचना मिश्रा प्रदेश उपाध्यक्ष महिला के मध्य विधानसभा लखनऊ से चुनाव आवेदन पर हर्ष व्यक्त किया। शेखर तिवारी प्रदेश उपाध्यक्ष युवा को  आज़मगढ़ इकाई से प्रत्याशी के चयन की ज़िम्मेदारी दी गई।

  • जश्न- ए-आजादी ट्रस्ट के तत्वाधान में टीम केयर इंडिया और शराबबंदी संघर्ष समिति ने शहर के विभिन्न स्थानों पर किया पौधारोपण

    लखनऊ। जश्न- ए-आजादी ट्रस्ट के तत्वाधान में टीम केयर इंडिया औऱ शराबबंदी संघर्ष समिति ने इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के परिसर में विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं की मौजूदगी में 75 नीम, पीपल व आम इत्यादि के पौधे रोपित किए। इस अवसर पर मौलाना खालिद रशीद, राजेन्द्र सिंह बग्गा, मुरलीधर आहूजा, निगहत खान, मुर्तुजा अली, शहजादे कलीम, अब्दुल वहीद, जुबैर अहमद, वामिक खान, योग गुरु कृष्ण दत्त मिश्रा, संजय सिंह, एसएम पारी, नजम अहसन, तौसीफ हुसैन, सरदार बलवीर सिंह, आराधना सिकरवार, मौलाना मुश्ताक, शाहिद सिद्दीक, मीनाक्षी त्रिपाठी, संतराम यादव, इमरान कुरैशी, सहाबुद्दीन कुरैशी, भानु प्रताप सिंह आदि मौजूद थे।
    स्वतंत्रता दिवस उत्सव पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रंखला में जश्न -ए -आजादी ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा शहर के गऊघाट, दुबग्गा, विकासनगर, टीले वाली मस्जिद के पीछे, एनजीएस सिटी, बरावन कला, आशियाना, 1090 चौराहे पर पौध रोपण किया गया।इस मौके पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और राजेन्द्र सिंह बग्गा ने सभी शहर वासियों से अपील की है स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सभी लोग एक पौधा रोपण जरूर करें।

  • दिल्ली: गुब्बारे वाला निकला बड़ा हथियार तस्कर, बैग से बरामद हुए 20 अवैध हथियार

    पुलिस गिरफ्त में आरोपी व बरामद हथियार

    नई दिल्ली (एजेंसी)। पश्चिमी दिल्ली के जफरपुर कलां में गुब्बारे बेचने वाले एक 27 वर्षीय युवक को हथियारों की तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया गया है। तलाशी के दौरान उसके बैग से 20 नई पिटल बरामद हुईं हैं। 

    आश्चर्यजनक तरीका- जुर्म करने के लिए अपराधी ऐसे ऐसे तरीके इस्तेमाल करते हैं जिनको सुनकर सहज ही यकीन होना मुश्किल हो जाता है। ऐसा ही एक मामला पश्चिमी दिल्ली के जफरपुर कलां में सामने आया है। पुलिस उपायुक्त (द्वारका) संतोष कुमार मीणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले का रहने वाला मुफीद मध्य प्रदेश के बुरहानपुर से हथियार ला कर दिल्ली-एनसीआर में सप्लाई करता था। पुलिस को चकमा देने के लिए वह गुब्बारे बेचने वाले के वेश में रहता था। उसके बैग से कुल 20 अत्याधुनिक अवैध पिस्तौल, चार राउंड और गुब्बारे के नौ पैकेट बरामद हुए। 

    लग रहा था गुब्बारे वाला- दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक दिल्ली में घुम्मनहेड़ा मोड़ के पास हथियारों की सप्लाई करने आएगा। पुलिस ने उसको पकड़ने के लिए जाल बिछाया। कुछ समय पश्चात एक युवक अपनी पीठ पर बैग लिए और हाथ में कुछ गुब्बारे लिए उस जगह के पास देखा। उसकी वेशभूषा से वह पहली नजर में गुब्बारे बेचने वाला लग रहा था।

    पुलिस पर तानी पिस्टल- पुलिस कर्मियों ने जब उसको तलाशी के लिए कहा तो वह भागने लगा और गुब्बारों को छोड़कर बैग से एक पिस्तौल निकालकर पुलिस के सामने लहराने लगा। दिल्ली पुलिस के जवानों ने उसे किसी तरह काबू में कर दबोच लिया। उसके बैग की जांच करने पर उसमे से 19 नई पिस्तौल बरामद हुई ।

  • लखनऊ। घर पर रहकर छात्र-छात्राओं ने लॉकडाउन काल में केवल पढ़ाई की या फिर खेले हैं। उनको ये ताे जानकारी हुई कि कोविड-19 नाम का वायरस फैला हुआ है, जो लोगों को बीमार कर रहा है और घातक स्थिति में होने पर उनकी जान भी ले रहा है। मगर कोरोना के बारे में विस्तृत जानकारी करने में विद्यार्थियों ने रुचि नहीं दिखाई। अब जब माध्यमिक विद्यालय खुलेंगे तो उनको कोविड-19 के बारे में विस्तार से जानकारी कराई जाएगी। कोरोना वायरस के दुष्प्रभाव, इसके फैलने के तरीके, इससे बचने के उपाय, सावधानियां आदि के बारे में बताया जाएगा। वहीं इससे जुड़ी जानकारियां जैसे किस देश में कितना संक्रमण रहा, कितने लोगों की जान गई आदि के बारे में भी तथ्यात्मक ज्ञान कराया जाएगा।स्कूल में

    स्‍कूल में उपलब्ध होंगे सैनिटाइजर व साबुन- विद्यालय खुलने पर विद्यार्थियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सैनिटाइजर व साबुन भी उपलब्ध कराया जाएगा। विद्यालय की ओर से विद्यार्थी को साबुन उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए बजट की व्यवस्था विद्यालयों के प्रधानाचार्यों को विद्यालय फंड से ही करनी होगी। माध्यमिक विद्यालयों के विद्यार्थियों को कोरोना संक्रमण से बचाने को साबुन का वितरण किए जाने के निर्देश शासन स्तर से जारी किए गए हैं। विद्यार्थियों को हाथ धाेने व संक्रमण से बचने के लिए प्रेरित किया जाएगा। हालांकि साबुन वितरण का काम प्रशासनिक अधिकारियों के निर्देशन में कराया जाएगा। इसकी तैयारी भी कर ली गई है।

    डीआइओएस के सूत्रों ने बताया कि, विद्यार्थियों को समय-समय पर हाथ धोने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से साबुन वितरण की योजना शासन की ओर से बनाई गई है। माध्यमिक विद्यालयों के लिए जितने साबुन वितरण करने के आदेश होंगे व साबुन उपलब्ध कराए जाएंगे, उनका वितरण कराया जाएगा। अभी नौवीं से 12वीं तक के विद्यार्थी स्कूल-कालेज आएंगे। उनको ही साबुन वितरण कराया जाएगा। प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया गया है कि वो विद्यार्थियों व उनके अभिभावकों को सुरक्षा उपायों के पालन के लिए प्रेरित करने का प्रयास करें।

  • आजम खां और बेटे अब्दुल्ला को मिली सुप्रीम कोर्ट से राहत। पासपोर्ट और पैन गड़बड़ी मामले में जमानत।

    सुप्रीम कोर्ट से आजम खां और बेटे अब्दुल्ला को मिली राहत, पासपोर्ट और पैन गड़बड़ी मामले में जमानत

    नई दिल्ली (एजेंसी)। पासपोर्ट, पैनकार्ड बनाने में गड़बड़ी से जुड़े मामले में सपा नेता आजम खां और बेटे अब्दुल्ला को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है। महीनों से जेल में बंद पिता-पुत्र को इस मामले में अंतरिम जमानत मिल गई है। सुप्रीम कोर्ट ने इस आपराधिक मामले में निचली अदालत को चार सप्ताह के भीतर मामले में बयान दर्ज करने के बाद उन्हें जमानत पर रिहा करने को कहा है।

    आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला पर कई मामलों में केस दर्ज हैं। लंबे वक्त से दोनों उत्तर प्रदेश की सीतापुर जेल में बंद थे। हाल ही में जब आजम खां की तबीयत बिगड़ी तो उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। आजम खां और उनके बेटे पर जमीन हड़पने, फर्जी कागजात समेत अन्य मामलों में उत्तर प्रदेश की अलग-अलग अदालतों में केस चल रहे हैं। कुछ वक्त पहले ही आजम खां की पत्नी को जमानत मिली थी और वो बाहर आई थीं।

    इस मामले में सुनवाई के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में सपा नेता आज़म खान और उनके बेटे अबुल्लाह आज़म की ज़मानत याचिका का विरोध किया। उत्तर प्रदेश की तरफ से वकील एसवी राजू ने कहा कि आज़म खान पर कई संगीन मामलो में एफआईआर दर्ज है। अपराधिक पृष्टभूमि की वजह से उनको जमानत नहीं दी जानी चाहिए। आजम खां और अब्दुल्ला आजम पर आरोप है कि पहला पैन कार्ड मौजूद होने के बाद भी दूसरा पैन कार्ड बनवाया और पहले पैन कार्ड की जानकारी छिपाई।

    आजम के वकील सिब्बल ने कहा कि सरकार ने पासपोर्ट और पैन कार्ड मामले में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है, जबकि इस मामले में मुख्य एफआईआर में आजम खा को जमानत मिल चुकी है। आरोपी को जेल में रखने के लिए सरकार ने एक ही मामले में अलग-अलग एफआईआर दर्ज की है। यही हाल अबुल्लाह आजम का है। कपिल सिब्बल ने कहा कि आज़म खां को तीन मामलों को छोड़ कर सभी मामलों मे ज़मानत मिल चुकी है। गौरतलब है कि आज के आदेश के बाद आजम और अब्दुल्लाह आजम को थोड़ी राहत जरूर मिली है, लेकिन वो दोनों फिलहाल जेल से रिहा नही हो पाएंगे। अभी उनके खिलाफ तीन और मामले लंबित हैं, जिसमें जमानत मिलनी बाकी है।

  • राशन डीलरों ने की समस्याओं पर चर्चा। कमीशन बढ़ाने की मांग। राशन कमीशन में बढ़ोतरी अति आवश्यक।

    बिजनौर। धामपुर तहसील के नहटौर में डीलर एसोसिएशन की बैठक में राशन डीलरों की समस्याओं पर चर्चा की गई। राशन डीलरों ने अन्य राज्यों की तरह कमीशन बढ़ाने की मांग की।

    ब्लॉक के डबाकरा हॉल में आयोजित राशन डीलर एसोसिएशन की बैठक में राशन डीलरों ने तीन माह से गल्ला उठाने के बाद भी जमा पैसा वापस नहीं मिलने पर रोष जताया। बैठक में राशन डीलर एसोसिएशन ने सरकार से महंगाई के हिसाब से कमीशन बढ़ाने की मांग की। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि राशन डीलर को जो कमीशन मिलता है उससे अधिक मजदूर की मजदूरी होती है।

    वक्ताओं ने कहा कि समीपवर्ती राज्यों द्वारा राशन डीलरों का कमीशन बढ़ाया गया है। बैठक में राशन डीलरों ने एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया। साथ ही साथ शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए राशन वितरण करने पर सहमति जताई। राशन डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता एवं अली हसन के संचालन में आयोजित बैठक में इमरान अहमद, मुकेश कुमार, ऋषिपाल सिंह, सरवर खान, अनिल कुमार, अशोक कुमार, वीरेंद्र सिंह, तोताराम, विनय त्यागी, डालचंद, आदेश त्यागी, सोनू कुमार, गजराज सिंह, जाकिर हुसैन आदि थे।

  • अब बांग्लादेश में हिंदुओं पर 100 कट्टरपंथियों का हमला। भीड़ ने घरों और मंदिरों में की तोड़फोड़।

    अब बांग्लादेश में हिंदुओं पर 100 कट्टरपंथियों का हमला, भीड़ ने घरों और मंदिरों में की तोड़फोड़

    ढाका (एजेंसी) बांग्लादेश के खुलना जिले में शनिवार को मौलवियों के उकसाने पर कट्टरपंथियों की भीड़ ने 50 से ज्यादा हिंदुओं के घरों को निशाना बनाया। इस दौरान भीड़ ने 10 से अधिक मंदिरों को अपनी चपेट में लिया और जमकर तोड़फोड़ की। यह घटना बांग्लादेश के खुलना जिले के रूपशा उपजिला के शियाली गांव की है। शियाली गांव में मंदिरों की मूर्तियां तोड़ी गईं। साथ ही दुकानों और हिंदू लोगों के कुछ घरों में जमकर तोड़फोड़ हुई। इस मामले में पुलिस ने रविवार को 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। बताते हैं सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम कट्टरपंथियों ने हिंदू मंदिरों और घरों को निशाना बनाया। फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश करने के साथ इलाके में शांति व्यवस्था बरकरार रखने पर जोर दे रही है।

    बांग्लादेश में मंदिर पर हमला

    एक पुलिस अधिकारी ने मीडिया को बताया कि यह घटना शनिवार दोपहर को हुई, जिसके बाद इलाके में तनाव की स्थिति पैदा हो गई और अधिकारियों को अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करना पड़ा। स्थानीय लोगों ने बताया कि शुक्रवार रात करीब नौ बजे अल्पसंख्यक हिंदू महिला श्रद्धालुओं के एक समूह ने एक धार्मिक यात्रा निकाली थी। यह यात्रा पुरबा पारा मंदिर से शियाली श्मशान घाट तक थी। उन्होंने रास्ते में एक मस्जिद पार की थी। इस दौरान मस्जिद के इमाम ने चिल्लाते हुए यात्रा का विरोध किया। इससे हिंदू भक्तों और इस्लामी मौलवी के बीच तीखी बहस हुई।

    पुलिस के मुताबिक शनिवार शाम करीब पांच बजकर 45 मिनट पर करीब सौ हमलावर धारदार हथियारों के साथ तोड़फोड़ शुरू कर दी। हिंसा के दौरान चार मंदिरों को तोड़ा गया और एक घर में जमकर तोड़फोड़ की गई। साथ ही शियाली गांव में हिंदू समुदाय के लोगों की छह दुकानों में तोड़फोड़ की गई। स्थानीय पूजा उदयपोन परिषद के अध्यक्ष शक्तिपाड़ा बसु ने समाचार एजेंसी आईएएनएस को बताया कि सौ से अधिक मुस्लिमों ने धारदार हथियारों से हमला किया। उन्होंने बाजार में दवा की दुकान,किराना दुकान, चाय की दुकान में तोड़फोड़ की।

    पाकिस्तान के बाद अब बांग्लादेश में हिंदू मंदिरों में तोडफ़ोड़, दंगाइयों ने घरों में की आगजनी और लूटपाट

    जब हिंदुओं ने बीच-बचाव करने की कोशिश की तो इन लोगों ने मारपीट कर उन्हें बुरी तरह घायल कर दिया। इससे पहले कि ग्रामीण एकजुट हो पाते आरोपी युवक मौके से फरार हो चुके थे। पुलिस अधीक्षक (एसपी), अतिरिक्त एसपी की एक पुलिस टीम भी घटनास्थल पर पहुंची। एसपी (खुलना) महबूब हसन ने बताया कि इलाके में पुलिस टीमों को तैनात कर दिया गया है और शियाली गांव में स्थिति नियंत्रण में है। उन्होंने कहा कि पुलिस इस मामले में स्थानीय लोगों से समन्वय स्थापित कर रही है।

  • मुंबई। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के एक और एक्टर ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। ‘प्रतिज्ञा’ टीवी सीरियल में ठाकुर सज्जन सिंह का रोल प्ले करने वाले एक्टर अनुपम श्याम ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। उनकी उम्र 63 साल थी, वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे। वे ‘स्लमडॉग मिलेनियर’ और ‘बैंडिट क्वीन’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। एक्टर पिछले साल मुंबई के लाइफलाइन अस्पताल में भर्ती कराए गए थे।

  • तस्वीर में दिख रही लड़की बेलारूस देश की “क्रिस्टीना सिमनौस्काया” है और यह टोक्यो ओलंपिक में 200 मीटर दौड़ में भाग लेने गई थी !

    बेलारूस के राष्ट्रपति एलेग्जेंडर लुकाशेंको बीते 20 साल से अवैध तरीके से सत्ता में बने हुए हैं! यह इतने सहिष्णु हैं कि इनके खिलाफ सोशल मीडिया पर हल्का सा भी कटाक्ष करने पर यह उस पर्सन को जेल की हवा खिला देते हैं। इनके बड़े बेटे का नाम निकोलाई लुकाशेंको है और यह बेलारूस ओलंपिक कमेटी में वरिष्ठ है।

    बेलारूस के खिलाड़ी जब टोक्यो ओलंपिक के लिए जा रहे थे तब निकोलाई ने खिलाड़ियों को यह कहते हुए चेतावनी दी थी देश में तभी आना जब मेडल मिल जाए, वरना टूरिस्ट बनके जा रहे हो आते वक्त कोई और देश देख लेना अपने लिए।

    क्रिस्टीना 200 मीटर दौड़ में भाग लेने टोक्यो ओलंपिक में आई थी लेकिन ऐन मौके पर इन को कहा गया तुम अब 400 मीटर की दौड़ में भाग लोगी। क्रिस्टीना ने मना कर दिया कि मुझसे बिना पूछे यह फैसला किसने किया ? जवाब में आया तुम्हें हर हाल में दौड़ना है। क्रिस्टीना ने टोक्यो ओलंपिक को क्विट कर दिया, तथा जापान सरकार से आग्रह कि मैं लौटकर अपने देश बेलारूस नहीं जाऊंगी क्योंकि वहां मुझे जान का खतरा है वहां मुझे जेल में डाल दिया जाएगा।

    जापान ने इन्हें ऑस्ट्रिया भेजा और वहां से हृमेटेरियन‌ वीजा पाकर पोलैंड चली गई अतः पोलैंड ने इन्हें अपने यहां शरण दी है। क्रिस्टीना के पति भी बेलारूस से भागकर यूक्रेन में शरण ले चुके हैं।
    ये होता है डर और इसको कहते हैं तानाशाही !

    एक हमारे देश के एथलीट हैं जिन्हें टोक्यो ओलंपिक में हार मिली है उन्हे लोगों ने जीतने वाले खिलाड़ियों की तुलना में अधिक स्नेह और प्यार दिया है। इस देश का प्रधानमंत्री हर एक खिलाड़ी को व्यक्तिगत फोन करके शुभकामनाएं दे रहा है तसल्ली दे रहा है और उनका हौसला बढ़ा रहा है चाहे वह खिलाड़ी हारे हो या जीते हो। लोग इसे पॉलिटिकल करेक्ट होने के लिए पीएम का राजनीतिक स्टंट कह सकते हैं लेकिन यह स्टंट भी है तो यह उन खिलाड़ियों के लिए एक सुखद अनुभव और हौसला प्रदान करेगा कि हमारी हार पर भी देश के पीएम ने हमारा हौसला बढ़ाया है ! (साभार fb)

  • भाजपा सरकार के निशाने पर ब्राह्मण और दलित- सतीश चंद्र मिश्रा। एससी समाज का शोषण किया जा रहा। 
    ब्राह्मण समाज को एकजुट होकर बसपा का दामन थाम ले। 
    बसपा सर्व समाज की पार्टी है बसपा। 
    सर्व समाज एकजुट होकर भाजपा को हराए। 

    बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव, राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा ने बिजनौर में एक विचार – संगोष्ठी को संबोधित किया। सतीश चंद्र मिश्रा ने विचार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार के निशाने पर ब्राह्मण और दलित है। योगी सरकार में ब्राह्मणों को घर से उठाकर मारा जा रहा है और एससी समाज का शोषण किया जा रहा है जैसे समाजवादी पार्टी की सरकार में ब्राह्मण और एससी समाज के लोगों का कोई काम नहीं होता था। ऐसे ही भाजपा की सरकार में हो रहा है। अब वक्त आ गया है कि ब्राह्मण समाज को एकजुट होकर बसपा का दामन थाम लेना चाहिए। जब ब्राह्मण एससी एकजुट होंगे तो बसपा की सरकार बनने से कोई रोक नहीं सकता क्योंकि बसपा से ओबीसी और अल्पसंख्यक समाज भी जुड़ा हुआ है। बसपा सर्व समाज की पार्टी है। सतीश चंद्र मिश्रा ने बताया कि ब्राह्मण समाज उत्तर प्रदेश में 16 परसेंट है अगर हम एकजुट होकर बहन कुमारी मायावती के साथ आ जाएं तो ब्राह्मण समाज को उसका पूरा अधिकार मिलेगा क्योंकि बहन कुमारी मायावती ने नारा दिया है। जिसकी जितनी तैयारी उसकी उतनी हिस्सेदारी। सतीश चंद्र मिश्रा जी ने आगे कहा कि ब्राह्मण समाज के लोग बसपा के टिकट से 2002 में सर्वाधिक 45 ब्राह्मण विजई हुए अगर एकजुट होकर ब्राह्मण बसपा से जुड़े तो इससे भी अधिक सर्वाधिक 45 ब्राह्मण विजई हुए अगर एकजुट होकर ब्राह्मण बसपा से जुड़े तो इससे भी अधिक विधायक बन सकते हैं। बसपा की सरकार में ब्राह्मण समाज को सर्वाधिक सम्मान मिलता है, बहन कुमारी मायावती ने 15 एमएलसी ब्राह्मण समाज के बनाए थे जब उनकी सरकार थी। सतीश चंद्र मिश्र ने कहा कि भाजपा की सरकार जनता को लूटने का काम कर रही है नोटबंदी के नाम पर जीएसटी के नाम पर पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ाकर हर तरह से देश की जनता को लूटने में लगी है। अतः सर्व समाज को एकजुट होकर भाजपा को हराना चाहिए। बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है। जो सर्व समाज को साथ लेकर चलती है इसलिए हमें बसपा को समर्थन करके 2022 के चुनाव में जीत दिलाकर बसपा की सरकार बनानी चाहिए। जिससे बहन कुमारी मायावती पांचवी बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बने और सर्व समाज को लाभ मिले। 

    इस कार्यक्रम में मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल धनीराम सिंह, मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल अखिलेश हितेषी, सुबोध पराशर पूर्व एमएलसी, बसपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर, बसपा नेता रुचि वीरा, सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल कविराज, सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल कामेंद्र सिंह उर्फ सोनू, बसपा नेता दीपक कुमार, दीपक राज, सद्दाम राणा, आकिब यूनुस, तिलक राज, मुन्ना मुंशी, मुंशी सदीक आदि बसपाई मौजूद रहे।

    सुबोध पाराशर को सफलता का श्रेय दे गए मिश्रा
    बिजनौर। पूर्व एमएलसी सुबोध पाराशर की बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा ने जमकर तारीफ की। उन्होंने उनका कई बार नाम लिया और ब्राहमण समाज को उनकी मिसाल देते हुए कहा कि बसपा ने सुबोध पाराशर को एमएलसी बनाया था और सरकार आई तो आगे भी इन्हें सम्मान दिया जायेगा। उन्होंने कार्यक्रम की सफलता का श्रेय भी श्री पाराशर को दिया।


    बसपा के मंच पर रूचिवीरा
    बिजनौर। पूर्व सदर विधायक रूचिवीरा भी बसपा की गोष्ठी में पहुंची और यसपा के राष्ट्रीय महासचिव सतीशचन्द्र मिश्रा को गुलदस्ता भेंटकर उनका स्वागत किया। रूचिवीरा को पार्टी के लोगों ने मंच पर स्थान दिया जिससे ये साफ हो गया है कि रूचिवीरा का अगला राजनीतिक पड़ाव बसपा में ही होगा।

  • खेतों की रखवाली कर रहे किसान की लाठियों से पीट पीट कर हत्या। वारदात के बाद ट्रैक्टर लूट ले गए बदमाश।

    बिजनौर। मंडावर थाना क्षेत्र में खेतों की रखवाली कर रहे एक किसान की लाठी-डंडो से पीटकर हत्या कर दी गई। वारदात के बाद बदमाश मौके से ट्रैक्टर लूट ले गए। पुलिस मामले के पीछे रंजिश को जोड़ कर देख रही है।
    जानकारी के अनुसार कुलविंदर सिंह (50 वर्ष) पुत्र जीत सिंह निवासी पुरूषोत्तमपुर खैराबाद, रवि चौहान उर्फ बंटी निवासी यमुनानगर हरियाणा की खेती की देखभाल करता है। पुलिस का कहना है कि उक्त किसान की रविवार सुबह निर्मम हत्या कर दी गई। बताया गया कि किसान अपने खेतों की रखवाली कर रहा था, इसी दौरान अज्ञात बदमाशों ने उसे रस्सियों से बांध कर मौत के घाट उतार दिया। हत्या के बाद हत्यारोपी पास में ही मौजूद किसान के ट्रैक्टर को लूट ले गए हैं। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना की जांच पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं किसान की मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की सूचना पाकर अपर पुलिस अधीक्षक नगर व सीओ ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। इस मामले में एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामला प्रथम दृष्टया रजिश का लग रहा है। बाकी जांच के बाद ही स्पष्ट हो पायेगा।

  • लखनऊ। समाजवादी पार्टी की एडवोकेट मधुलिका यादव द्वारा आयोजित समाजवादी युवा सम्मान समारोह 2021 को मिलन लॉन अस्ती रोड विधानसभा बीकेटी, लखनऊ पर आयोजित किया गया।

    समाजवादी पार्टी के सदस्य विधान परिषद शशांक यादव मुख्य अतिथि रहे, लखनऊ जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ एवं जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

    इस कार्यक्रम में 14 दिसंबर 2020 को किसान आंदोलन में जेल गए (छात्रसभा जिलाध्यक्ष महेंद्र कुमार यादव, आर०पी०यादव, प्रवेश कुमार, त्रिभुवन सिंह, सूरज लोधी,आशुतोष यादव) को विशेष रूप से सम्मानित किया गया।

    कार्यक्रम में अधिवक्ता सभा राष्ट्रीय सचिव देवी बक्श सिंह, एड० आरपी यादव, प्रदेश सचिव विजय सिंह यादव, सुनील भदोरिया, अरुण रावत जिला पंचायत सदस्य, सहजराम, प्रवक्ता मनोज यादव, लोहिया वाहिनी जिला अध्यक्ष शशिलेन्द्र यादव, छात्र सभा जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, पंकज रावत, विनय रावत, गोविंद यादव, त्रिभुवन यादव, संतोष भार्गव, आरपी यादव, सूरज लोधी, प्रवेश यादव, आशुतोष यादव, गौरव पाण्डेय, सीमा लोधी, पिंटू यादव, बलवीर यादव, एवं शिवम यादव ‘गोलू’ आदि शामिल रहे।

  • सतीश यादव 12 वीं बार अध्यक्ष, दिनेश तीसरी बार एन एम ए संघ के मंत्री बने

    लखनऊ। राजकीय कुष्ठ चिकित्सा कर्मचारी संघ जनपद शाखा लखनऊ के अधिवेशन में सतीश चंद यादव अध्यक्ष पद पर लगातार 12वी बार, दिनेश कुमार तीसरी बार मंत्री निर्वाचित हुए। अन्य पदों पर सुरेश यादव उपाध्यक्ष, राकेश शर्मा संयुक्त मंत्री, आलम नवाज कोषाध्यक्ष चुने गए।

    निर्वाचन अधिकारी राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के जनपद अध्यक्ष सुभाष श्रीवास्तव द्वारा चुनाव सम्पन्न कराया गया। परिषद के प्रमुख उपाध्यक्ष सुनील यादव ने विजयी पदाधिकारियो को संघ के संविधान की शपथ दिलाई।
    मुख्य अतिथि के रूप में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ अम्बुज सिंह, राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा, सचिव डॉ पी के सिंह ने अधिवेशन को संबोधित किया ।
    डॉ अम्बुज सिंह ने कहा कि कोविड काल मे एन एम ए कर्मियों ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है। प्रशासन स्तर पर कर्मियों की हर समस्या का समाधान किया जाएगा।

    परिषद के महामंत्री अतुल मिश्रा ने कर्मचारियों को एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कर्मचारियों के लिए संघर्ष का समय है। परिषद कर्मचारियों की समस्याओं के लिए लगातार संघर्ष कर रही है।
    डॉ पी के सिंह, सुभाष श्रीवास्तव और सुनील यादव ने अधिवेशन को चिंतन का एक मंच बताया, उन्होंने कुष्ठ कर्मियों की वेतन विसंगति को केंद्र की भांति 1996 से दिए जाने की मांग की।

  • जश्न ए आज़ादी ट्रस्ट द्वारा देश भक्ति पर पूरे सप्ताह किये जायेगें विभिन्न आयोजन

    लखनऊ। जश्न ए आजादी ट्रस्ट के पदाधिकारियों ने आज राजधानी में लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई और योग शिविर लगाकर स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के महा उत्सव का प्रारंभ कर दिया है।

    ट्रस्ट के लोगों ने जनेश्वर मिश्रा पार्क में योग शिविर का आयोजन किया। शिविर में योग गुरु कृष्ण दत्त मिश्र द्वारा योग के महत्व पर प्रकाश डाला गया और योग द्वारा कैसे शरीर को स्वस्थ रक्खें, इसकी भी जानकारी शिविर में मौजूद लोगों को दी गई।

    पर्यावरण और योग दोनों का समागम-
    इस शिविर में पर्यावरण और योग दोनों का समागम देखने को मिला। लोगों ने योगाभ्यास भी किया। विभिन्न रोगों को योग से कैसे दूर करें एवं अन्य समस्याओं का भी योग द्वारा कैसे समाधान हो सकता है, उसे भी सीखा।

    योग शिविर के उपरांत
    ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा जश्न ए आज़ादी उत्सव की शुरुआत करते हुए आज सुबह लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई की गई। ट्रस्ट के महामंत्री मुरलीधर आहूजा ने बताया कि आज हमारी टीम के वामिक खान, अब्दुल वहीद, जुबैर अहमद, महेश द्वारा शहीद मनोज पाण्डेय, गांधी जी, अंबेडकर जी, सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, रानी लक्ष्मी बाई, रफी अहमद किदवई की प्रतिमाओं को साफ करके माल्यार्पण किया गया। इस अवसर पर महामंत्री ने बताया कि 09 अगस्त की शाम को ट्रस्ट के लोगों द्वारा शहर के विभिन्न चौराहों पर मास्क भी बांटे जाएंगे।

  • शामली। गिरफ्तारी और पुलिस की ताबड़तोड़ कानूनी कार्यवाही के दबाव में आकर चार गैंगस्टरों ने हाथ उठाकर थाने पहुंचकर अपराधों से तौबा करते हुए पुलिस के सम्मुख आत्मसमर्पण कर दिया है। गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित चल रहे चार आरोपी गुफरान, एहसान, इरफान व जुल्फान निवासीगण ग्राम रामडा कैराना कोतवाली गेट पर पहुंचे। चारों ने अपने हाथ ऊपर किए और पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इस दौरान चारों गैंगस्टर ने कहा कि वह अपराधों से तौबा करते हैं और उन्होंने आगे से अपराध ना करने की कसम भी खाई। सीओ जितेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तारी और अन्य कानूनी कार्रवाई के पुलिस के निरंतर दबाव में आकर चार गैंगस्टर ने स्वयं कोतवाली में पहुंचकर आत्मसमर्पण कर दिया है। थाने पहुंचकर पुलिस के सामने हथियार डालने वाले गैंगस्टर के खिलाफ थाने पर बलवा और हत्या का प्रयास आदि धाराओं में पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। इन पर अंकुश लगाने के लिए आरोपियों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट की कार्यवाही की गई थी। पुलिस ने आत्मसमर्पण करने वाले चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनका चालान कर जेल भेज दिया है।

  • भारतीय रेलवे वैकल्पिक ईंधन संगठन (आईआरओएएफ) ने हरित रेलवे के लिए एक मिशन मोड पर, भारतीय रेलवे नेटवर्क पर हाइड्रोजन ईंधन सेल आधारित रेलगाड़ियों के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। देश में इस परियोजना से हाइड्रोजन परिवहन की अवधारणा की शुरुआत होगी। आरंभ में, उत्तर रेलवे के 89 किलोमीटर लम्बे सोनीपत-जींद खंड के लिए निविदाएं आमंत्रित की गई हैं। शुरूआत में, 2 डीईएमयू रैक को परिवर्तित किया जाएगा और उसके बाद, 2 हाइब्रिड इंजनों को हाइड्रोजन ईंधन सेल ऊर्जा परिवहन के आधार पर परिवर्तित किया जाएगा। इस परियोजना से प्रतिवर्ष 2.3 करोड़ रुपए की बचत होगी।

    नई दिल्ली। भारत में अब जल्द ही हाइड्रोजन पर आधारित तकनीक से चलने वाली ट्रेनों की शुरुआत की जा सकती है। इस तकनीक को सबसे पहले जींद और सोनीपत के बीच 89 किमी ट्रैक पर चलने वाली विकसित किया जाएगा। अगर ये तकनीक भारत में सफल होती है, तो दुनिया में भारत तीसरा ऐसा देश बन जाएगा, जहां ग्रीन एनर्जी का उपयोग किया जाएगा।

    Ministry of Railways की प्रेस Release में बताया गया है कि “उन्नत रसायन सेल (एसीसी) बैटरी” और “राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन” भारत सरकार के दो प्रमुख कार्यक्रम हैं। इसके तहत पेरिस जलवायु समझौते 2015 और 2030 तक “मिशन नेट जीरो कार्बन उत्सर्जन रेलवे” के तहत ग्रीन हाउस गैस (जीएचजी) उत्सर्जन को कम करने के लक्ष्यों को पूरा किया जा सकेगा। इसके अनुसार, देश में हाइड्रोजन परिवहन की अवधारणा को शुरू करने के लिए हाल ही में बजटीय घोषणा की गई थी। इसे एक चुनौती के रूप में स्वीकार करते हुए, भारतीय रेलवे वैकल्पिक ईंधन संगठन (आईआरओएएफ), भारतीय रेलवे के हरित ईंधन वर्टिकल ने रेलवे नेटवर्क पर हाइड्रोजन ईंधन सेल आधारित रेलगाड़ियों के लिए निविदाएं आमंत्रित की हैं। यह परियोजना उत्तर रेलवे के 89 किलोमीटर लम्बे सोनीपत-जींद खंड पर शुरू होगी।

    प्रारंभ में, 2 डीईएमयू रैक को परिवर्तित किया जाएगा और बाद में, 2 हाइब्रिड इंजनों को हाइड्रोजन ईंधन सेल ऊर्जा परिवहन के आधार पर परिवर्तित किया जाएगा। ड्राइविंग कंसोल में कोई बदलाव नहीं होगा। साथ ही, इस परियोजना से प्रति वर्ष 2.3 करोड़ रुपये की बचत होगी।

    परियोजना का विवरण:

    स्वीकृत कार्य:

    • 2 डेमू रैक पर रेलगाड़ियों के अनुप्रयोग के लिए ईंधन सेल संचालित हाइब्रिड ट्रैक्शन सिस्टम का प्रावधान 

    •  2021-22 की वर्तमान पिंक बुक आइटम नंबर 723

    • चालू वर्ष के दौरान 8 करोड़ रुपए का आवंटन

    कार्य का संक्षिप्त दायरा:

    • आरडीएसओ विनिर्देश संख्या आर 2/347/ईंधन सैल-1 जुलाई, 2021के अनुसार ऑन-बोर्ड उपकरण।

    • आरडीएसओ विनिर्देश संख्या जुलाई 2021 का आर 2/347/ईंधन सेल-1 के अनुसार कार्य स्थल पर स्थिर (जमीन पर) हाइड्रोजन भंडारण और फिलिंग स्टेशन।

    निविदा प्रसंस्करण:

    • दो बोली-पूर्व सम्मेलन 17/08/2021 और 09/09/2021 को निर्धारित है।

    • प्रस्ताव जमा करने की 21/09/2021 से शुरुआत होगी।

    • निविदा खोलने की तिथि 05/10/2021 है।

  • जैवलिन खरीदने और कोच रखने के पैसे नहीं थे नीरज चोपड़ा के पास।

    नई दिल्ली। नीरज ऐसे ही गोल्डन ब्वॉय नहीं बने, इसके पीछे संघर्ष की एक लंबी कहानी है। नीरज के पास एक समय जैवलिन खरीदने का भी पैसा नहीं था, ना ही कोच रखने का। वह एक एथलीट होने के साथ-साथ भारतीय सेना में सूबेदार पद पर भी तैनात हैं और सेना में रहते हुए अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत इन्हे सेना में विशिस्ट सेवा मैडल से भी सम्मानित किया जा चुका है।

    टोक्यो ओलंपिक 2020 का जिक्र जब भी होगा, भारत के ‘गोल्डन ब्वॉय’ नीरज चोपड़ा का नाम सबसे पहले लिया जाएगा। टोक्यो ओलंपिक में भारत का आखिरी इवेंट जैवलिन थ्रो ही था और नीरज पर सभी की निगाहें टिकी हुई थीं। नीरज के गोल्ड मेडल से पहले भारत के खाते में छह मेडल आ चुके थे, जिसमें दो सिल्वर और चार ब्रॉन्ज मेडल शामिल थे। नीरज ने भारत की झोली में गोल्ड मेडल डालकर देशवासियों का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।

    नीरज चोपड़ा ट्रैक और फील्ड एथलीट प्रतिस्पर्धा में भाला फेंकने वाले खिलाड़ी हैं। नीरज ने 87.58 मीटर भाला फेंककर टोक्यो ओलंपिक 2020 में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा है |अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद किसी विश्व चैम्पियनशिप स्तर पर एथलेटिक्स में स्वर्ण पदक को जीतने वाले वह दूसरे भारतीय हैं। [1]

    मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक गोल्ड मेडल जीत करोड़ों रुपए का ईनाम पाने वाले नीरज के पास एक समय 1.5 लाख रुपए का जैवलिन खरीदने का भी पैसा नहीं था, ना ही कोच रखने का। उन्होंने इन कमियों को अपनी मेहनत से पूरा किया और ओलंपिक खेलों में भारत को एथलेटिक्स पहला गोल्ड मेडल दिलाया। इतना ही नहीं इंडिविजुअल गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज दूसरे भारतीय हैं। इससे पहले 2008 में शूटिंग में अभिनव बिंद्रा ने इंडिविजुअल गोल्ड मेडल अपने नाम किया था।

    व्यक्तिगत जीवन

    नीरज चोपड़ा का जन्म 24 दिसंबर 1997 को हरियाणा राज्य के पानीपत नामक शहर के एक छोटे से गाँव खांद्रा में एक किसान रोड़ समुदाय में हुआ था। नीरज के परिवार में इनके पिता सतीश कुमार पेशे से एक छोटे किसान हैं और इनकी माता सरोज देवी एक गृहणी है। जैवलिन थ्रो में नीरज की रुचि तब ही आ चुकी थी जब ये केवल 11 वर्ष के थे और पानीपत स्टेडियम में जय चौधरी को प्रैक्टिस करते देखा करते थे।

    सेना से विशिष्ट सेवा मेडल- वह एक भारतीय एथलिट हैं जो ट्रैक एंड फील्ड के जेवलिन थ्रो नामक गेम से जुड़े हुए हैं तथा राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करते हैं। नीरज एक एथलीट होने के साथ-साथ भारतीय सेना में सूबेदार पद पर भी तैनात हैं और सेना में रहते हुए अपने बेहतरीन प्रदर्शन के बदौलत इन्हे सेना में विशिष्ट सेवा मैडल से भी सम्मानित किया जा चुका है। [2]

    शिक्षा-नीरज चोपड़ा ने अपनी प्रारंभिक पढ़ाई हरियाणा से ही की है। अपनी प्रारंभिक पढ़ाई को पूरा करने के बाद नीरज चोपड़ा ने बीबीए कॉलेज ज्वाइन किया था और वहीं से उन्होंने ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल की थी। नीरज चोपड़ा के कोच का नाम उवे हैं जो कि जर्मनी देश के पेशेवर जैवलिन एथलीट रह चुके हैं। (साभार)

  • अगस्त क्रांति आंदोलन की शुरूआत 9 अगस्त 1942 को हुई थी। मुम्बई के जिस पार्क से यह आंदोलन शुरू हुआ, उसे अगस्त क्रांति मैदान नाम दिया गया है। द्वितीय विश्व युद्ध में समर्थन लेने के बावजूद जब अंग्रेज़ भारत को स्वतंत्र करने को तैयार नहीं हुए तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने भारत छोड़ो आंदोलन के रूप में आजादी की अंतिम जंग का ऐलान कर दिया जिससे ब्रितानिया हुकूमत में दहशत फैल गई।अगस्त क्रांति दिवस

    अगस्त क्रांति आंदोलन की शुरूआत 9 अगस्त, 1942 को हुई थी, इसीलिए भारतीय इतिहास में 9 अगस्त के दिन को अगस्त क्रांति दिवस के रूप में जाना जाता है।

    इतिहास

    अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए 4 जुलाई 1942 को भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने एक प्रस्ताव पारित किया जिसमें कहा गया कि यदि अंग्रेज भारत नहीं छोड़ते हैं तो उनके ख़िलाफ़ व्यापक स्तर पर नागरिक अवज्ञा आंदोलन चलाया जाए। इस प्रस्ताव को लेकर हालांकि पार्टी के भीतर मतभेद पैदा हो गए और प्रसिद्ध कांग्रेसी नेता चक्रवर्ती राजगोपालाचारी ने पार्टी छोड़ दी। पंडित जवाहर लाल नेहरू और मौलाना आजाद प्रस्तावित आंदोलन को लेकर शुरूआत में संशय में थे। उन्होंने महात्मा गांधी के आह्वान पर इसके समर्थन का फैसला किया। उधर सरदार वल्लभ भाई पटेल और डॉ. राजेंद्र प्रसाद यहां तक कि अशोक मेहता और जयप्रकाश नारायण जैसे वरिष्ठ गांधीवादियों और समाजवादियों ने इस तरह के किसी भी आंदोलन का खुलकर समर्थन किया। आंदोलन के लिए कांग्रेस को हालांकि सभी दलों को एक झंडे तले लाने में सफलता नहीं मिली। मुस्लिम लीगभारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और हिन्दू महासभा ने इस आह्वान का विरोध किया। 8 अगस्त 1942 को अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के बम्बई सत्र में भारत छोड़ो आंदोलन का प्रस्ताव पारित किया गया। (साभार)

  • रक्षाबंधन पर यूपी की महिला पुलिसकर्मियों को मिलेगा बड़ा तोहफा। 21 अगस्त को मिशन शक्ति के तीसरे चरण की शुरुआत।

    लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर महिला पुलिसकर्मियों को बीट पुलिस अधिकारी के पद पर तैनाती का तोहफा देंगे। रक्षाबंधन से एक दिन पूर्व 21 अगस्त को मिशन शक्ति के तीसरे चरण की शुरुआत कर सरकार महिलाओं व बेटियों को कई तोहफे देने की तैयारी कर रही है। महिला पुलिसकर्मियों के नन्हे-मुन्ने बच्चों के लिए सभी जिलों में बालवाड़ी का तोहफा भी होगा।

    उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित मुख्य समारोह कन्या सुमंगला योजना से वंचित 1.5 लाख बेटियों को और निराश्रित महिला पेंशन योजना की पात्र 1.73 लाख नई लाभार्थी महिलाओं को योजना से जोड़ा जाएगा। 1300 थानों में पिंक टायलेट निर्माण, महिला पुलिसकर्मियों के खाली पदों पर भर्ती जैसे उपहार देने की भी तैयारी है। मिशन शक्ति के अब तक के दो चरण में महिला सुरक्षा सुनिश्चित करने व अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिहाज से उपयोगी सिद्ध हुए हैं। दिसंबर तक एक लाख नए स्वयं सहायता समूहों के गठन का भी लक्ष्य रखा गया है।

  • EPFO- 6.5 करोड़ नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी। इस बार पीएफ खाते में आएगी मोटी रकम।

    नई दिल्ली। 6.5 करोड़ नौकरीपेशा लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 6 करोड़ खाताधारक काफी समय से इस उम्मीद में थे कि जुलाई की अंत में पीएफ (PF) का पैसा खाते (pf account) में ट्रांसफर हो जाएगा, लेकिन 31 जुलाई तक EPFO ने पैसा ट्रांसफर नहीं किया। हालांकि, खबर है कि पीएफ खाताधारकों को PF का पैसा इसी अगस्त महीने में ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। ईपीएफओ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पीएफ ब्याज (PF interest rate) को लेकर अहम जानकारी दी है…

    EPFO ने क्या कहा?
    ट्विटर पर एक खाताधारक ने EPFO को टैग करके सवाल पूछा कि कब ईपीएफओ की ओर से ब्याज का पैसा ट्रांसफर होगा? इस पर ईपीएफओ आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर रिप्लाई किया है कि जब भी ब्याज खाते में क्रेडिट किया जाएगा, ये एक साथ जमा किया जाएगा और पूरा पैसा दिया जाएगा। किसी का भी ब्याज को लेकर नुकसान नहीं होगा। हालांकि, EPFO ने यह नहीं बताया कि ब्याज का पैसा कब PF खाते में कब ट्रांसफर किया जाएगा। बता दें कि सरकार ने फिलस्कल ईयर 2020-21 के लिए 8.5 फीसदी ब्याज की मंजूरी दे दी है।

  • मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया भूकम्प एलर्ट एप्प का शुभारम्भ। ऐसा एप्प बनाने वाला उत्तराखण्ड बना पहला राज्य।

     मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया भूकम्प एलर्ट एप्प का शुभारम्भ, ऐसा एप्प बनाने वाला उत्तराखण्ड बना पहला राज्य

    उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन विभाग और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की द्वारा विकसित किया गया भूकम्प एलर्ट एप्प

    देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में मोबाइल एप्प्लीकेशन ‘‘ उत्तराखण्ड भूकम्प अलर्ट’’ एप्प का शुभारम्भ किया। उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, आपदा प्रबंधन विभाग एवं भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, रूड़की के सौजन्य से बनाये गये इस एप्प के माध्यम से भूकम्प से पूर्व चेतावनी मिल जायेगी। उत्तराखण्ड यह एप्प बनाने  वाला पहला राज्य है। इससे जन सुरक्षा में मदद मिलेगी। इस एप्प के माध्यम से भूकम्प के दौरान लोगों की लोकेशन भी प्राप्त की जा सकती है। भूकम्प अलर्ट के माध्यम से भूकम्प से क्षतिग्रस्त संरचनाओं में फँसे होने पर सूचना दी जा सकती है। उत्तराखण्ड भूकम्प अलर्ट एप्प को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। 

    मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखण्ड भूकम्प की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। इस एप्प के माध्यम से लोगों को भूकम्प पूर्व चेतावनी मिल सके, इसके लिए इस एप्प की लोगों को जानकारी दी जाए। विभिन्न माध्यमों से व्यापक स्तर पर इसका प्रचार प्रसार किया जाय। आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा इसकी लघु फिल्म बनाकर जन-जन तक पहुंचाया जाए। स्कूलों में भी बच्चों को लघु फिल्म के माध्यम से इस एप्प के बारे में जानकारी दी जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिन लोगों के पास एंड्राइड फोन नहीं है, उनको भी भूकम्प से पूर्व चेतावनी मैसेज पहुंच जाए, इस एप्प के माध्यम से यह सुविधा भी प्रदान की जाए। भूकम्प पूर्व चेतावनी में सायरन एवं वायस दोनों माध्यमों से अलर्ट की व्यवस्था की जाए। भूकम्प  पूर्व चेतावनी के लिए सायरन टोन अलग से हो। मुख्यमंत्री ने कहा कि भूकम्प पूर्व चेतावनी के लिए यह एक अच्छी पहल है। इस अवसर पर आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, मुख्य सचिव डॉ. एस.एस.संधु, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, सचिव आपदा प्रबंधन एस.ए. मुरूगेशन, आई.आई.टी. रूड़की के प्रो. कमल एवं आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

  • जश्न ए आज़ादी ट्रस्ट उत्साह के साथ मनाएगा स्वतंत्रता दिवस का महा उत्सव

    महापुरुषों की प्रतिमाओं की साफ सफाई, पौधरोपण के साथ ही विभिन्न कार्यक्रमों की शुरुआत करके मनेगा आज़ादी का जश्न

    लखनऊ। जश्न ए आजादी ट्रस्ट जोशो खरोश के साथ स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) का महा उत्सव मनाएगी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ट्रस्ट द्वारा एक सप्ताह तक विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस संबंध में ट्रस्ट की अध्यक्ष निगहत खान और महामंत्री मुरलीधर आहूजा ने बताया कि देश का सबसे बड़ा त्योहार 15 अगस्त बहुत जोशो खरोश के साथ मनाया जाएगा। हिन्दू,मुसलिम, सिख, ईसाई, जैन, बौद्ध आदि सभी धर्मो के लोग एक साथ मिलकर 15 अगस्त के इस जश्न में शामिल होंगे। साथ ही आयोजन में सभी धर्मों के धर्म -गुरु शामिल होकर एकता और अखंडता का संदेश देंगे तथा राष्ट्रीय पर्व पर देश की खुशहाली और अमन शांति की दुआ करेंगे। निगहत खान और मुरलीधर आहूजा ने बताया कि ट्रस्ट के इस आयोजन में विभिन्न सामाजिक संस्थानों का भी योगदान रहता है। इस बार भी ट्रस्ट के साथ टीम केयर इंडिया एंड रिसर्च फाउंडेशन, शराबबंदी संघर्ष समिति, उत्तर प्रदेश आर्टिस्ट अकैडमी, गोल्डन फ्रेंड्स, उ. प्र. ज़िला मान्यता प्राप्त पत्रकार एसोसिएशन, मीडिया फोटोग्राफर्स क्लब, एहसास फाउंडेशन, हिंदुस्तान सेवा संस्थान, डीएनएन ग्रुप आदि का सहयोग मिला है।
    आयोजन समिति के मीडिया प्रभारी एसएम पारी, वामिक खान, अब्दुल वहीद, जुबैर अहमद ने बताया कि स्वतंत्रता उत्सव की शुरुआत 8 अगस्त से होगी।

    कार्यक्रमों की श्रंखला-
    8 अगस्त को लखनऊ में विभिन्न स्थानों पर लगी महापुरुषों की प्रतिमाओं की सफाई के साथ ही जनेश्वर मिश्रा पार्क में योगा और प्रभात फेरी होगी।
    9 अगस्त को शहर के विभिन्न चौराहों पर मास्क बांटने के साथ ही साईकिल रैली निकाली जाएगी।
    10 अगस्त को शहर के विभिन्न हिस्सों में पौधरोपण किया जाएगा।
    11 अगस्त को शहीद स्मारक पर 75 कैंडिल जलाकर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाएगी तथा देश भक्ति पर कवि सम्मेलन एवं मुशायरा का आयोजन होगा।
    12 अगस्त को हेल्थ कैम्प और 13 अगस्त को गंभीर रूप से बीमार जरुरतमंदो के लिए ब्लड डोनेट किया जाएगा।
    14 अगस्त को देश भक्ति पर संगीत की शाम के आयोजन के साथ ही शहर में सराहनीय कार्य करने वालों का सम्मान भी किया जाएगा।
    15 अगस्त को हजरतगंज में तिरंगा ध्वज फहरा कर झंडारोहण किया जाएगा और 75 किलो के लड्डू का वितरण भी होगा।

    कोरोना महामारी को देखते हुए एहितयात को पूरे प्रबंध होंगे। सभी आयोजन कोरोना गाइड लाइन में मुताबिक़ ही किए जाएंगे।

  • मलिहाबाद में भाजपा का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न

    मलिहाबाद, लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी द्वारा क्षेत्र में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित कर कार्यकर्ताओं को शपथ दिलवाकर अपना वोट डालकर आएंगे और अपना बूथ सबसे मजबूत उद्देश्य को लेकर मंडल अध्यक्ष जितेंद्र अवस्थी ने शपथ दिलवाई।

    इस एक दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ पूर्व चेयरमैन काकोरी सुशील लोधी और सत्र समापन कुँवर जितेंद्र सिंह पूर्व जिलाध्यक्ष द्वारा, धन्यवाद प्रस्ताव जितेंद्र अवस्थी और समापन विधायक जयदेवी कौशल द्वारा किया गया। इस दौरान भाजपा सरकार की उपलब्धियों पर चर्चा करते हुए जनता तक पहुचाने की जिम्मेदारी कार्यकर्ताओं को सौंपी गई। साथ ही कार्यकर्त्ता द्वारा अपने बूथ पर नए लोगों को पार्टी से जोड़ने सहित भाजपा संगठन पर विचार विमर्श किया गया। उत्तर प्रदेश में आगामी विधान सभा चुनावों में प्रचंड जीत के लिए बूथ स्तर पर पूरे मनोयोग और मजबूती के साथ तैयारी करने के लिए प्रेरित किया गया।

    कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष दयाराम कश्यप, पूर्व मंडल अध्यक्ष अरविंद शर्मा, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अनुसूचित मोर्चा विकास किशोर, नीरज मौर्य, आशीष द्विवेदी, दिनेश मौर्य, मिथलेश यादव सहित वरिष्ठ भाजपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

  • सुरक्षा बलों के जवानों के लिए सरकार की सुविधा। अब सॉफ्टवेयर से होगा ट्रांसफर, मिलेगी पसंद की पोस्टिंग। तबादलों में रहेगी पारदर्शिता।

    जवानों के लिए सरकार की सुविधा, अब सॉफ्टवेयर से होगा ट्रांसफर- मिलेगी पसंद की पोस्टिंग

    नई दिल्ली। सुरक्षा बलों में जवानों का तबादला बड़ी समस्या है। बड़ी संख्या में तबादलों से जुड़े आवेदन हर साल खारिज किए जा रहे हैं। जवानों की बढ़ रही शिकायत के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने सभी सुरक्षा बलों को कहा है कि वे हार्ड व सॉफ्ट पोस्टिंग के बीच रोटेशनल तबादला नीति का सख्ती से अनुपालन करते हुए सभी तबादले सॉफ्टवेयर के जरिए करें। इससे तबादलों में पारदर्शिता रहेगी।

    गृह मंत्री के निर्देश का हवाला देते हुए सुरक्षा बलों को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आईटीबीपी, सीआईएसएफ और एसएसबी ने बताया है कि उनका सॉफ्टवेयर तैयार है और उन्होंने उसका उपयोग करना भी शुरू कर दिया है। वहीं सीआरपीएफ, बीएसएफ और असम राइफल्स का सॉफ्टवेयर एडवांस चरण में है। मंत्रालय ने सभी सुरक्षाबलों से कहा है कि गृह मंत्री के निर्देश को काफी समय बीत चुका है इसलिए अब इसमे देरी नहीं होनी चाहिए।

    bsf hands over boy to pakistan after he crosses over border inadvertently

    आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2016 में करीब 30 फीसदी तबादलों से जुड़े आवेदन खारिज होते थे, लेकिन बाद में यह आंकड़ा 50 से 60 फीसदी तक पहुंच गया है। जवान अपनी पसंद की जगह तबादला न मिलने से परेशान होते हैं। कई बार जटिल तबादला नीति के चलते उचित तबादला आवेदन पर भी फैसले में काफी देर होती है। हालांकि सुरक्षा बल से जुड़े अधिकारी दावा करते हैं कि तबादलों को लेकर सभी सुरक्षा बलों में उचित तंत्र बनाया गया है। एक अधिकारी ने कहा कि बड़ी संख्या में ऐसे कर्मी आवेदन करते हैं जो तबादले के लिए अर्हता नहीं पूरी करते। ज्यादातर ऐसे आवेदन भी खारिज किए जाते हैं जो अपनी तैनाती का कार्यकाल पूरा किए बिना आवेदन करते हैं। 

    अधिकारियों का दावा है कि अगर कोई मेडिकल आवश्यकता है या कोई अन्य आकस्मिक स्थिति है तो ऐसे मामलों में प्राथमिकता के आधार पर विचार किया जाता है। जबकि अर्ध सैन्य बल से जुड़े जवानों की कई शिकायतें ऐसी भी हैं, जिन्हें मेडिकल आधार पर भी तबादले के लिए काफी वक्त इंतजार करना पड़ा। उन्हें सक्षम अधिकारियों द्वारा बुलाकर बात भी नही की गई।

    आंकड़ों के मुताबिक वर्ष 2016 में करीब 29.58 फीसदी ट्रांसफर से जुड़े आवेदन खारिज हुए थे। जबकि वर्ष 2018 में यह आंकड़ा 60 फीसदी पार कर गया। कोविड काल मे पहले तबादलों पर रोक लगा दी गई। बाद में सशर्त तबादले भी बहुत कठिनाई से हुए इसकी वजह से यह आंकड़ा और भी बढ़ गया।

  • ‘तीसरी लहर’ की शुरुआत! हिमाचल में एक दिन में 37 बच्चे कोरोना की चपेट में

    Possible 3rd wave of Covid unlikely to affect children, reveals WHO-AIIMS  survey | Latest News India - Hindustan Times

    शिमला। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी के साथ बच्चों में संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में प्रदेश में तीसरी लहर की संभावना जताई जा रही है। बीते तीन दिन में सूबे में 700 से ज्यादा केस हुए हैं। मंडी जिले में सबसे अधिक एक्टिव केस हैं। शुक्रवार को प्रदेश में 256 कोरोना केस रिपोर्ट हुए हैं, जबकि दो मरीजों की मौत हुई। प्रदेश में 37 बच्चों के कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसमें मंडी जिले के 10, कांगड़ा आठ, शिमला के रोहड़ू में 10, बिलासपुर में पांच, हमीरपुर में तीन, ऊना और चंबा में दो-दो बच्चों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना अब डेढ़ से लेकर 18 साल तक के बच्चों को अपनी गिरफ्त में ले रहा है।

    प्रतिदिन सौ मरीज की बढ़ोतरी- हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े मेडिकल कॉलेज और अस्पताल आईजीएमसी शिमला के एमएस डॉक्टर जनक राज ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में गत दो सप्ताह में कोरोना के एक्टिव मरीज़ों की संख्या 23 जुलाई को 829 से बढ़कर 06 अगस्त को 1727 तक जा पहुंची है। इसके आकलन से पता चलता है कि प्रतिदिन मरीज़ों की संख्या में 100 से अधिक की बढ़ोतरी हो रही है। इसका मतलब है कि तीसरी लहर की शुरुआत हो चुकी है!

    कोरोना संक्रमण के मामले– चंबा 68, मंडी 60, शिमला 52, कांगड़ा 43, हमीरपुर 24, बिलासपुर 18, लाहौल-स्पीति 10, ऊना आठ, जबकि कुल्लू व सोलन में पांच-पांच और किन्नौर में चार नए मामले आए हैं। कांगड़ा और मंडी में एक-एक संक्रमित महिला की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश में 137 मरीज ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 207344 पहुंच गया है। इनमें से 202060 संक्रमित ठीक हो चुके हैं। सक्रिय मामले 1727 हो गए हैं। अब तक 3517 संक्रमितों की मौत हुई है। बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना की जांच के लिए 13940 सैंपल लिए गए।

    स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि आकड़ों के अनुसार राज्य में लगभग 55 लाख 23 हजार पात्र लोग है, जिनका कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण किया जाना है। निर्धारित लक्ष्य के दृष्टिगत राज्य में अब तक 38,90,475 लोगों को केाविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक लगाई जा चुकी है। राज्य में 13,10,577 लोगों को कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी खुराक भी दी गई है। अब तक कुल 52,01,052 डोज कोविड-19 वैक्सीन की लगाई जा चुकी है। वहीं, अब टूरिस्ट के लिए हिमाचल में एंट्री से पहले कोविड नेगेटिव रिपोर्ट लानी होगी, या फिर उन्हें वैक्सीनेशन के दोनों डोज लगे होने चाहिए।

  • बंदरों के हमले से हुई अशोक चौधरी की दर्दनाक मौत पर सरकार से पीड़ित परिजनों को ₹25 लाख देने की मांग

    साभार-(चमकता युग)


    मोदी नगर। वार्ड नंबर  2 के गली नंबर 4 में मंगलवार  को छत पर मार्निंग वाक कर रहे दम्पति पर बंदरों के  हमले में अशोक चौधरी (52) की अचानक छत से गिरने पर दु:खद मौत हो गई । परिवार के इस दु:ख की घड़ी में शहर कांग्रेस कमेटी मोदीनगर के अध्यक्ष आशीष शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल पीड़ित परिवार से मिला और पूरे घटनाक्रम की जानकारी ली।
    शहर अध्यक्ष आशीष शर्मा ने दु:ख प्रकट करते हुए परिवार को सांवत्ना दी और आश्वस्त किया कि इस दुःख की घड़ी में संगठन उनके साथ है । साथ ही पालिका प्रशासन व वन विभाग को विभिन्न सामाजिक संगठन के  द्वारा बार बार चेताने के बावजूद कोई कार्रवाई न करने पर पर उनके रवैए की निंदा की । उन्होंने कहा कि मोदीनगर के लोग ऐसे कब तक अपनी जान गंवाते रहेंगे? आशीष शर्मा ने पीड़ित परिवार के लिए सरकार से 25  लाख रुपए का मुआवजा व ऐसे मामलों में घायल का इलाज मुफ्त करने की मांग की।
    प्रतिनिधिमंडल मे शहर उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, डा. रवि सिंह, शहर महासचिव नंदकिशोर शर्मा, प्रवक्ता डा. जेपी सिंह,  शहर सचिव गुलबीर, बीना ठाकुर, आकाश वर्मा  मौजूद रहे।

  • पंजाब के सबसे सुरक्षित दुर्ग को बनाये रखने में कांग्रेस हाईकमान का छूट रहा पसीना

    मोदी के अश्वमेघ यज्ञ के घोड़े को अभी तक सबसे मजबूती से पंजाब ने रोका


    नरेन्द्र मोदी के अश्वमेघ यज्ञ के घोड़े को अभी तक सबसे मजबूती से पंजाब ने रोका है। देश का यह सीमावर्ती राज्य नरेन्द्र मोदी के तूफान के आगे शुरू से कांग्रेस के सबसे सुरक्षित द्वीप के रूप में कायम बना हुआ है। लेकिन क्या यहां कांग्रेस का रूतबा अगले चुनाव के बाद भी बना रहेगा या इस राज्य में पार्टी की अंदरूनी खींचतान उसकी नैया ले डूबेगी यह सवाल इसके बावजूद भी बना हुआ है कि अकाली दल से गठबंधन टूटने के बाद भाजपा यहां मुकाबले से बाहर हो चुकी है और अकाली दल भी अलग होने के बावजूद कृषि कानूनों को पारित कराने में भाजपा की सहयोगी रहने के पाप से जनमानस की निगाह में बरी नहीं हो पा रही है। वजह यह है कि इस घटनाक्रम के कारण राज्य में कांग्रेस की मुख्य प्रतिद्वंदी बनकर उभरी आम आदमी पार्टी कांग्रेस के जरा से चूकने पर हाथ मारकर सत्ता हथिया ले जाने में सफल हो सकती है। फिलहाल कांग्रेस हाईकमान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के लाख सिर पटकने के बावजूद उनके और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच युद्ध विराम का फार्मूला तय करते हुए राज्य में पार्टी की बागडोर सिद्धू को सौंप डाली है। संयोग यह है कि अमरिंदर सिंह और सिद्धू न केवल एक ही जिले पटियाला के निवासी हैं बल्कि दोनों के गोत्र भी समान यानी सिद्धू ही हैं। सिद्धुओं की यह लड़ाई शेरों की लड़ाई में तब्दील हो चुकी थी। लेकिन नवजोत मनमाफिक हैसियत मिल जाने के बावजूद कैप्टन को उखाड़ने से बाज नहीं आ रहे और उन्हें आशीर्वाद दे देने के बावजूद कैप्टन भी हार मानने को तैयार नहीं है। अब देखना है कि दोनों के बीच शह और मात के इस खेल की नाव किस ठोर लगेगी।

    नया विकल्प तलाशना कांग्रेस के लिए लाजिमी-
    वैसे पंजाब में कांग्रेस को पुर्नस्थापित करने का श्रेय तो कैप्टन अमरिंदर सिंह को ही है लेकिन पार्टी क्या करे। कैप्टन की उम्र 79 वर्ष की हो चुकी है इसलिए स्वाभाविक है कि कांग्रेस आगे के लिए उनके भरोसे नहीं रह सकती। नया विकल्प तलाशना उसके लिए लाजिमी है। कांग्रेस हाईकमान की यह इमेज भी बनती जा रही थी कि पार्टी के लगातार चुनाव हारने से वह पंगु हो चुका है और क्षेत्रीय क्षत्रपों से उलझना उसके बूते की बात नहीं रह गई है। इसलिए पार्टी हाईकमान ने जब कैप्टन की नाराजगी के बावजूद नवजोत को राज्य में पार्टी की बागडोर सौंपने का एलान किया उस समय अपनी हनक क्षत्रपों पर फिर से कायम करने का उसका इरादा भी निश्चित रूप से काम कर रहा होगा।

    अति महत्वाकांक्षी होने के कारण छोड़नी पड़ी थी BJP-
    नवजोत सिंह सिद्धू को अति महत्वाकांक्षी माना जाता है। 2016 में उनको इसी कारण भाजपा छोड़नी पड़ी। कांग्रेस में आकर शुरू से उनकी निगाह मुख्यमंत्री पद पर थी लेकिन जब इसका फैसला अमरिंदर सिंह के हक में चला गया तो उन्होंने उनके मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री पद पाने की लाबिंग की। कैप्टन ने इसे मंजूर नहीं किया हालांकि अपने मंत्रिमंडल में स्थान दे दिया। लेकिन नवजोत सिंह अपनी ब्राडिंग मजबूत करने के लिए कुछ न कुछ ऐसा करते रहे जो अमरिंदर सिंह के लिए नागवार था। करतारपुर साहब गलियारे के उदघाटन में उनके पाकिस्तान जाने पर जब कैप्टन ने एतराज जताया तो उन्होंने कह दिया कि मेरे कैप्टन तो राहुल गांधी हैं। कैप्टन इससे बुरी तरह चिढ़ गये। बाद में मामला यहां तक पहुंच गया कि कैप्टन ने उनको मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के लिए बाध्य कर दिया। कांग्रेस हाईकमान ने कई बार चाहा कि कैप्टन नवजोत को कहीं न कहीं एडजस्ट कर लें लेकिन कैप्टन को यह बिल्कुल भी मंजूर नहीं था। हाईकमान भी अपनी देश भर में कमजोर स्थिति के कारण बेचारगी का शिकार था। इसलिए कैप्टन पर ज्यादा दबाव बनाना उसके बस में नहीं था।

    कैप्टन का बौखला जाना लाजिमी-
    इस जद्दोजहद के बीच अब जब विधानसभा के चुनाव के लिए कुछ महीने का समय रह गया है तो नवजोत अधीर हो उठे और उन्होंने सोशल मीडिया पर कैप्टन की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने ऐसे मुद्दे उठाये जो कार्यकर्ताओं और आम जनमानस को छू रहे थे। जैसे उन्होंने 2015 में फिरोजपुर में अकाली सरकार के समय गुरूग्रंथ साहब की बेअदबी के मामले में कार्यवाही में सरकार की ढ़ील पोल को आड़े हाथों लिया। वायदे के मुताबिक बादल परिवार के खिलाफ कार्रवाई न कर नरम रवैये बरतने का आरोप लगाया। सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने सरकार को भ्रष्ट साबित करने में यह कहकर कसर नहीं छोड़ी कि कैप्टन की सरकार प्रापर्टी माफिया, खनन माफिया और ड्रग माफिया को संरक्षण दे रही है। इस पर कैप्टन का बौखला जाना लाजिमी था।
    इस बीच कांग्रेस हाईकमान सक्रिय हुआ कि राज्य में पार्टी की इस अंदरूनी लड़ाई को चुनाव के समय कैसे रोका जाये। खुद राहुल और प्रियंका ने नवजोत सिंह सिद्धू से बात की तो सोनिया गांधी ने कैप्टन का पक्ष सुना। विवाद सुलझाने के लिए राज्य सभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई जिसमें राज्य के प्रभारी हरीश रावत और जेपी अग्रवाल शामिल थे। इस कमेटी ने मंथन के बाद पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपकर चुनाव तक कैप्टन को ही मुख्यमंत्री बनाये रखने की सिफारिश तो की लेकिन उनके समानान्तर सिद्धू को पार्टी का अध्यक्ष बनाने का सुझाव भी दे दिया। लाजिमी है कि कैप्टन को यह हजम नहीं हुआ। इस कारण एक बार फिर सिद्धू को अध्यक्ष बनाने की घोषणा टल गई तो सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की तारीफ करने का पैंतरा खेल दिया जिसे लेकर कांग्रेस हाईकमान को चेताया गया कि अगर सिद्धू का चेहरा आम आदमी पार्टी को मिल गया तो विधानसभा चुनाव में उसके मुकाबले कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ सकती है।
    अंततोगत्वा 18 जुलाई को कांग्रेस हाईकमान ने सुनील जाखड़ की जगह नवजोत सिंह सिद्धू को राज्य में पार्टी का अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी लेकिन इसमें फिर पेंच फंस गया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कह दिया कि वे तब तक सिद्धू को स्वीकार नहीं करेंगे जब तक कि उनकी सरकार के खिलाफ अपमानजनक ट्वीट करने के लिए सिद्धू माफी नहीं मांगते। उन्होंने और सांसद मनीष तिवारी ने यह मुद्दा भी उठाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दोनों ही सिख नहीं होने चाहिए। इससे गलत संदेश जायेगा। कैप्टन ने अपने मंत्रियों और समर्थक सांसदों से अनुशासनहीनता के कारण सिद्धू को पार्टी से निकालने की मांग भी उठवा दी। अब बाजी पलटने की जिम्मेदारी सिद्धू की थी। अध्यक्ष के रूप में अपनी नियुक्ति पर मोहर लगते ही सिद्धू ने इस दिशा में जोरदार कोशिशें करके रूख बदल दिया। कैप्टन के पक्ष के तमाम विधायक उनकी आलोचना छोड़कर सिद्धू में ही अपना भविष्य देखने की वजह से पलट गये। सिद्धू ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के अवसर पर शक्ति प्रदर्शन किया जिसमें पार्टी के 80 में से 62 विधायक उनके पक्ष में खड़े दिखाई दिये। इससे कैप्टन के हौसले पस्त हो गये। 23 जुलाई को जब सिद्धू का पदभार ग्रहण कार्यक्रम था प्रियंका का भी फोन कैप्टन के पास आ गया जिसमें उनसे इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सिद्धू को आशीर्वाद देने की गुजारिश की गई। अब कैप्टन के लिए मान जाने में ही गनीमत थी उन्होंने सिद्धू के पदभार ग्रहण के कार्यक्रम में उन्हें आशीर्वाद भी दिया और उनके साथ अपने पुराने संबंधों की चर्चा भी की। दूसरी ओर सिद्धू ने अपने भाषण में उनका नाम भी नहीं लिया और इस तरह भाषण किया जैसे पंजाब में अभी कांग्रेस की सरकार न हो और चुनाव बाद उनके द्वारा सरकार संभाले जाने की संभावना हो जिसके लिए उनके संकल्प क्या-क्या हैं यह गिनाये।
    फिलहाल तो समाधान के फार्मूले में पार्टी के लिए जितनी भी आशंकायें थी सभी के निराकरण का प्रयास कांग्रेस हाईकमान ने किया है जिसमें बड़ी भूमिका प्रशांत किशोर की रही है। नवजोत सिंह सिद्धू के साथ चार कार्यवाहक प्रमुख बनाये गये हैं ताकि अनुसूचित जातियों और गैर सिखों को संतुष्ट किया जा सके। कैप्टन को मंत्रिमंडल में फ्री हैंड होकर विस्तार करने की हरी झंडी दे दी गई है जिसे लेकर उनको आश्वस्त किया गया है कि सिद्धू इसमें कोई दखल नहीं करेंगे। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को राष्ट्रीय जिम्मेदारी देने का संकेत दिया गया है लेकिन अभी भी कुछ मसले अनसुलझे हैं। अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद समितियों का गठन होना है जिसमें घोषणा पत्र समिति मुख्य है। सिद्धू आरोप लगाते रहे हैं कि कैप्टन सरकार ने चुनावी घोषणाओं को पूरा नहीं किया है इसलिए अगर उनके आदमी को इस समिति की बागडोर मिलती है तो वह कैप्टन के लिए मुश्किल पैदा करेगा। नतीजतन कैप्टन चाहेंगे कि घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष उनकी पसंद का हो। राज्य के प्रभारी हरीश रावत को उत्तराखंड के लिए चेहरा घोषित कर दिया गया है इसलिए उन्हें उत्तराखंड में पूरा समय देने को राष्ट्रीय जिम्मेदारी से मुक्त किया जाना अनिवार्य है। ऐसे में प्रदेश का प्रभारी अपनी-अपनी सुविधा के अनुकूल नेता को बनवाने के लिए भी दोनों में खींचतान होगी। नवजोत सिंह सिद्धू अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए अपने को चेहरा मान रहे हैं इसलिए वे यह भी चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा टिकट उनके लोगों के हों जबकि कैप्टन को यह भी स्वीकार नहीं होगा। इसलिए टकराव बरकरार रहने का एक मोर्चा यह भी है।

    कहीं हिल न जाए कांग्रेस का अजेय दुर्ग!
    राज्य के अगले चेहरे को लेकर कैप्टन के मन में क्या है यह तो स्पष्ट नहीं है लेकिन अभी वे अपने ऊपर सिद्धू को कतई हावी नहीं होने देना चाहते। राज्य में बिजली महंगी होने को लेकर सिद्धू ने उनके सामने आने का उपक्रम किया तो कैप्टन ने इसकी हवा निकालने के लिए निजी थर्मल और सोलर प्लांट कंपनियों के साथ बिजली खरीद का प्रस्ताव रद्द कर दिया। इसी तरह सिद्धू ने अनुसूचित जाति के विधायकों की बैठक बुलाई लेकिन उसके शुरू होने के पहले ही कैप्टन ने एससी वेलफेयर बिल को मंजूरी दे डाली। जाहिर है कि समाधान फार्मूले के बाद भी दोनों में निभने वाली नहीं है ऐसे में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का यह अजेय दुर्ग कहीं हिलने पर न पहुंच जाये।

    केपी सिंह वरिष्ठ पत्रकार

  • 🙏बुरा मानो या भला 🙏
    पाकिस्तान किसी अहिंसा के पुजारी बापू का देश नहीं है 
    —मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”

    पाकिस्तान में एक बार फिर से एक मंदिर को निशाना बनाया गया। ताज़ा मामला पंजाब प्रांत के सादिकाबाद जिले के भोंग शरीफ गांव का है जहां सिद्धिविनायक मंदिर के अंदर बुधवार शाम जमकर तोड़फोड़ की गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।इस ख़बर को लेकर पूरे भारत में हंगामा मचा हुआ है, लेकिन कोई यह भी तो बताए कि आख़िर पाकिस्तान में किसी मंदिर का टूटना, किसी हिन्दू का जबरन धर्म-परिवर्तन, किसी हिन्दू का क़त्लेआम या फिर किसी हिन्दू बहन-बेटी की अस्मत लुटना कब से आठवां अजूबा बन गया है।

    अरे भाई, पाकिस्तान किसी अहिंसा के पुजारी, किसी संत-महात्मा बापू का देश नहीं है। वह मौहम्मद अली जिन्ना का पाकिस्तान है, जिसने “डायरेक्ट एक्शन” के नाम पर हजारों-लाखों हिंदुओं का कत्लेआम करा दिया था। जिस पाकिस्तान की नींव ही हिंदुस्तानियों के खून से सींची गई हो, उससे आप शांति के कबूतर उड़ाने की उम्मीद रख भी कैसे सकते हैं?आप भूल गए कि यह वही पाकिस्तान है, जिसको 55 करोड़ रुपए की ख़ैरात दिलवाने के लिए हमारे देश के “बापू” ने अन्न-जल त्याग दिया था। इस पाकिस्तान के सर पर जो छत पड़ी थी, वह भी “तुष्टिकरण के महात्मा”  की ही देन थी।
    पाकिस्तान के “क़ायदे आज़म” ने एक गाल पर थप्पड़ ख़ाकर दूसरा गाल आगे करना नहीं सिखाया, लेकिन हमारे “राष्ट्रपिता” ने सदैव हमें थप्पड़-घूंसे ख़ाकर चुप रहना ही सिखाया है। …जिसकी सज़ा हम आज तक भुगत रहे हैं और न जाने कब तक भुगतते रहेंगे।एक ओर पाकिस्तानी पुलिस है, जो मंदिरों और गुरुद्वारों के खण्डित होने को चुपचाप देखती रहती है, और दूसरी तरफ हमारे देश की पुलिस के जवान हैं जो फ्लाई ओवर, रेलवे प्लेटफार्म और रेलवे लाइनों पर बनी मजारों-दरगाहों की सुरक्षा में दिन-रात लगे रहते हैं, और उनकी तनख्वाह हमारी खून-पसीने की गाढ़ी कमाई के पैसे से दी जाती है। 
    एक हमारे माननीय “नेताजी” थे, जिन्होंने एक मुगल आक्रांता की गुलामी की निशानी को बचाने के लिए अपने ही देशवासियों का खून बहाकर अपनी पीठ थपथपाई थी। दूसरी तरफ़ पाकिस्तान की सरकार है जिसने दो हमदर्दी के शब्द भी कभी नहीं बोले जबकि पाकिस्तान में रोज़ कहीं न कहीं एक मंदिर टूटता है।
     पाकिस्तान में “सेक्युलर” नहीं रहते जबकि हिंदुस्तान “सेक्युलर बुद्धिजीवियों” की धर्मशाला बन गया है। इस देश में जयचन्दों की कोई कमी नहीं है, यहां कदम-कदम पर जयचंद, ज्ञानचंद और रायचंद मिल जाएंगे। मज़े की बात तो यह है कि हम पाकिस्तान में मंदिर टूटने का शोक मना रहे हैं, लेकिन जब अपने ही देश की राजधानी में मां दुर्गा और भगवान हनुमान का मंदिर टूटा था तब हमने किसी का क्या बिगाड़ लिया था? 500 साल तक हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम बेघर रहे, तब हमने कौन से तीर मार लिए थे।
    हम बापू के देश में रहते हैं हमें कोई हक़ नहीं कि हम कोई विरोध प्रदर्शन करें, बस एक गाल पर थप्पड़ ख़ाकर दूसरे गाल के लाल होने की प्रतीक्षा करते रहो।

    विशेष नोट- उपरोक्त विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। समाचार पत्र, newsdaily24 के सम्पादक मंडल का उनसे सहमत होना न होना आवश्यक नहीं है। हमारा उद्देश्य जानबूझकर किसी की धार्मिक-जातिगत अथवा व्यक्तिगत आस्था एवं विश्वास को ठेस पहुंचाने नहीं है। यदि जाने-अनजाने ऐसा होता है तो उसके लिए हम करबद्ध होकर क्षमा प्रार्थी हैं।

  • इटावा में एनडीआरएफ टीम ने भीषण बाढ़ में फंसे 80 से अधिक लोगों को बचाया

    लखनऊ। एनडीआरएफ एक बार फिर 80 लोगों की जिंदगी बचाने में कामयाब रही। जनपद इटावा के इस एक ही गांव के सारे लोग पिछले 02 दिन से भूखे प्यासे थे। गांव हरौली, तहसील-चकरनगर, जिला-इटावा के पास एक अलग-थलग ऊंची जमीन पर फंसे हुए थे। भारी वर्षा का सामना कर जिंदा रहने के लिए पेड़ों पर चढ़कर जद्दोजहद कर रहे थे ।

    उप कमांडेंड एनडीआरएफ लखनऊ नीरज कुमार ने बताया कि जिला इटावा प्रशासन उत्तर प्रदेश से एक संकटग्रस्त कॉल प्राप्त हुई थी। इसमें कुछ असहाय पीड़ितों के बारे में सूचना मिली, जो चारों ओर से बाढ़ के पानी से घिरे एक ऊंचे स्थान पर फंसे हुए थे।

    इस मामले में उत्तर प्रदेश NDRF कंट्रोल रूम वाराणसी को सूचना देकर मदद मांगी गई। वाराणसी कंट्रोल रूम ने बिना समय गवाएं लखनऊ NDRF टीम को अलर्ट किया और निरीक्षक विनय कुमार के नेतृत्व में लखनऊ की एक टीम को रवाना किया।

    टीम द्वारा वहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन कर अभियान को सफल बनाया गया। टीम के मौके पर पहुंचने पर पता चला कि एक ही गांव के सारे लोग पिछले 02 दिनों से भूखे प्यासे गाँव-हरौली, तहसील-चकरनगर, जिला-इटावा के पास एक अलग-थलग ऊंची जमीन पर फंसे हुए थे और भारी वर्षा का सामना कर जिंदा रहने के लिए पेड़ों पर चढ़कर जद्दोजहद कर रहे थे ।

    11 एनडीआरएफ वाहिनी के बचावकर्मी जब वहाँ पहुंचे तब उन्होंने असहायों को सांत्वना दी और उन्हें भोजन और पानी मुहैया कराया और फिर अपनी बोट पर बैठाकर, यमुना नदी की तेज़ धारा को पार करके उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया ।

  • अब घर बैठे डाकिया के माध्यम से कराएं बाइक और वाहन का बीमा – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव

    लखनऊ। अगर आपको कार या बाइक का बीमा कराना है तो किसी बीमा कंपनी कार्यालय के चक्कर काटने की जरूरत नहीं है, बल्कि घर बैठे डाक विभाग के द्वारा वाहन बीमा कराया जा सकता है। आपके क्षेत्र का डाकिया चंद मिनट में स्मार्ट फोन के माध्यम से वाहन बीमा कर देगा और कोई अतिरिक्त चार्ज भी नहीं लेगा। इसके लिए इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक का खाता होना जरुरी है या निकट संबंधी के आईपीपीबी खाते से भी भुगतान संभव है। डाक विभाग ने इस हेतु दो बीमा कंपनियों बजाज आलियांज और टाटा एआइजी जनरल इंश्योरेंस के साथ करार किया है। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने दी।

    अब सब कुछ तत्काल- पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाकिया घर पहुँचकर ग्राहक से वाहन की आरसी के साथ उसका मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, नॉमिनी का विवरण और इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक खाता संख्या लेगा और अपने स्मार्ट फोन (माइक्रो एटीएम) से वाहन का तत्काल बीमा कर देगा। बीमा की धनराशि ग्राहक के आईपीपीबी खाते से डेबिट हो जायेगी और बीमा पालिसी ग्राहक के ईमेल आईडी पर तत्काल पहुँच जाएगी। डाक विभाग द्वारा कराया जाने वाला बीमा पूर्णतः पेपरलेस होगा। बीमा कराने के लिये किसी प्रकार की कागजी कार्रवाई की जरूरत नहीं होगी। वाराणसी परिक्षेत्र में 6 अगस्त को इसके लिए विशेष जागरूकता अभियान चलाकर लगभग 100 वाहनों का बीमा डाककर्मियों द्वारा किया गया।

    घर आ जाएगा डाकिया- पोस्टमास्टर जनरल श्री यादव ने बताया कि, वाहन बीमा की सुविधा प्रधान डाकघर, उप डाकघर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित शाखा डाकघर से भी ली जा सकती है। इसके साथ ही अगर ग्राहक डाकघर तक पहुँचने में असमर्थ है तो घर पर भी डाकिया को बुलाकर वाहन का बीमा करा सकते हैं। इसके लिए कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं लगेगा। डाकिया का अगर पर्सनल नंबर है तो उस पर कॉल कर दें, अन्यथा इंडिया पोस्ट पैमेंट्स बैंक सेवा के टोल फ्री-नंबर 155299 पर कॉल करके डाकिया को घर बुला सकते हैं। वाराणसी परिक्षेत्र में फ़िलहाल इसके लिए 212 डाककर्मियों को प्रशिक्षित किया गया है और अन्य डाककर्मियों को भी प्रशिक्षित किया जा रहा है।

  • आय, जाति प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब हर ग्राम पंचायत में होंगे दो जनसेवा केन्द्र

    लखनऊ। प्रदेश के गांवों में रहने वाले लोगों को आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। अब उन्हें सिर्फ अपनी ग्राम पंचायत में स्थापित जन सेवा केन्द्रों तक पहुंचना होगा। वहां आवेदन देने के बाद बहुत आसानी से उनके प्रमाण पत्र बन जाएंगे। साथ में डिजिटल पेंमेंट के माध्यम से इन सुविधाओं की फीस जमा हो सकेगी। सरकारी योजनाओं का लाभ भी इन जन सेवा केन्द्रों पर तत्काल मिलेगा।

    प्रति आवेदन 30 रुपए तय- प्रदेश के इतिहास में पहली बार राज्य सरकार यूपी में हर ग्राम पंचायत में दो जनसेवा केंद्र स्थापित करने जा रही है। इसकी कार्यवाही शुरू हो चुकी है। 16 नवम्बर 2020 से शुरू की गई सीएससी 3.0 योजना से अब तक प्रदेश में 1,52,830 जन सेवा केन्द्र स्थापित करा दिए गए हैं। इन जनसेवा केन्द्रों में डिजिटल पेमेन्ट को बढ़ावा देने के लिए भीम एप से एकीकृत किया गया है। साथ में आय, जाति, निवास प्रमाणपत्र आदि का शुल्क प्रति आवेदन 30 रुपए तय कर दिया गया है। 

    संचालकों का लाभ भी बढ़ाया-
    जन सेवा केन्द्र संचालकों को पहले की तुलना में अब प्रति आवेदन मिलने वाले शुल्क में भी वृद्धि की गई है। कोविड-19 के दौरान सरकार की ओर से की गई शुरुआत का लाभ गांव के लोगों को अधिक मिला है। ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से जुड़े केन्द्रों पर 59, 639 लोग आज तक कोविड टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। 

    ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से 24.50 करोड़ लोगों को मिला लाभ- सरकारी प्रवक्ता के मुताबिक प्रदेश सरकार ने ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से 36 विभागों की 267 शासकीय सेवाओं को जन सुविधा केन्द्रों और सीधे इंटरनेट से जोड़ा है। इस सुविधा से राज्य सरकार की योजनाओं का 24.50 करोड़ लोग लाभ उठा चुके हैं। 

    डिजी लॉकर पर 10 करोड़ से अधिक प्रमाण-पत्र कराए उपलब्ध- डिजिटल लॉकर योजना के तहत प्रदेश में 30.84 लाख से अधिक डिजिटल लॉकर खोले जा चुके हैं। प्रदेश में व्यवसायिक शिक्षा (आईटीआई), माध्यमिक शिक्षा (यूपी बोर्ड), प्राविधिक शिक्षा (डिप्लोमा) द्वारा जारी मार्कशीट एवं प्रमाण-पत्रों का डिजीलॉकर से इन्टीग्रेशन भी पूरा कर लिया गया है। 

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। वार्ड नंबर 7 के सभासद एवं भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी दीपक गर्ग मोनू ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत मुफ्त राशन प्रति व्यक्ति प्रतिमाह गेहूं एवं चावल का वितरण करवाया। यह राशन प्रधानमंत्री द्वारा 80 करोड़ जनता को उपलब्ध कराया जा रहा है।

    श्री दीपक ने कहा कि मोदी जी ने यह ठाना है कोरोना काल में किसी भी व्यक्ति को भूखा नहीं सोने देंगे और ना ही मरने देंगे। जिला मीडिया प्रभारी दीपक गर्ग उर्फ मोनू ने बताया यह पहली ऐसी योजना है कि हिंदुस्तान की 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन दिया जा रहा है। कार्यक्रम में राजेंद्र सिंह मंडल अध्यक्ष, दुष्यंत सिंह जिला मंत्री अनुसूचित मोर्चा, संदीप शर्मा मंडल मंत्री, गार्गी अग्रवाल जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा, पिंटू सिंह मंडल मंत्री, सुभाष कुमार ,सुरेश, दिनेश, कपिल, अमित, सोहेल, नदीम, आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

  • WhatsApp लाया कमाल का फीचर, फोटो-वीडियो देखते ही अपने आप हो जाएगा Delete

    WhatsApp में आया कमाल का फीचर, फोटो-वीडियो देखते ही अपने आप हो जाएगा Delete- जानें कैसे करें यूज

    नई दिल्ली। यूजर्स को उनकी प्राइवेसी पर ज्यादा कंट्रोल देने के लिए व्हाट्सएप ने ‘व्यू वन्स’ नाम से एक नया फीचर लांच किया है। यह फीचर अगले एक सप्ताह में सबको उपलब्ध हो जाएगा। इस फीचर के तहत टेक्स्ट, फोटो या वीडियो भेजने के बाद पाने वाले के देखने के बाद यूजर के चैट बाॅक्स से कंटेंट अपने आप डिलीट हो जाएगा। पाने वाले के देख लेने के बाद उसके चैट बाॅक्स से भी वह कंटेंट डिलीट हो जाएगा। वह उस कंटेंट को सेव, फारवर्ड या शेयर नहीं कर सकेगा।


     
    कंपनी ने अपने एक बयान में कहा कि ‘व्यू वन्स’ फीचर के तहत कंटेंट एंड टू एंड एन्क्रिप्टेड होगा, जिससे वह पूरी तरह सुरक्षित होगा। उसे बीच मेंं कोई देख नहीं सकेगा। इस फीचर के तहत भेजे जाने वाले मैसेज में वन टाइम आइकन का मार्क दिखेगा। यह फीचर तुरंत फीडबैक पाने के लिए बड़े काम का होगा। उदाहरण के लिए यदि आप कोई नया कपड़ा ट्राइ कर रहे हैं और तुरंत किसी जानने वाले से कंमेंट चाहते हैं तो इस फीचर का यूज कर सकते हैं। वाईफाई पासवर्ड इस फीचर से दे सकते हैं ताकि काम होते ही वह डिलीट हो जाए।

  • दिल्ली में पाक के शीर्ष राजनयिक को किया तलब

    पाकिस्तान में सिद्धिविनायक मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में मोदी सरकार सख्त, दिल्ली में पाक के शीर्ष राजनयिक को किया तलब

    नई दिल्ली। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बुधवार की देर रात भीड़ ने एक हिंदू मंदिर पर हमला कर दिया। कट्टरपंथियों की भीड़ ने मंदिर में लगी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को भी काफी नुकसान पहुंचाया। इस पर भारत ने गुरुवार को दिल्ली में पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक को तलब किया और पाकिस्तान में हिंदू मंदिर की तोड़फोड़ पर कड़ा विरोध दर्ज कराया। विदित हो क‍ि पिछले एक साल में पाकिस्तान में कई जगह हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की गई है। इन सभी मामलों को लेकर वहां का प्रशासन लापरवाह रहा।

    पाकिस्तान में मंदिर में तोड़फोड़ के मामले में भारत सरकार सख्त, विदेश  मंत्रालय ने पाक उच्चायोग के अधिकारी को तलब किया - Hindi News, हिंदी न्यूज़  ...


    चार अगस्त की देर रात पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सादिकाबाद जिले के भोंग शरीफ गांव में सिद्धिविनायक मंदिर पर हमला कर दिया। भीड़ ने मंदिर में लगी देवी-देवताओं की प्रतिमाओं को तहस-नहस कर डाला। इस घटना का विरोध भारत में हुआ। सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों ने पाकिस्तान की इमरान खान सरकार पर निशाना साधा। इसी कड़ी में अब भारत सरकार ने ना सिर्फ दिल्ली में पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक को तलब किया बल्कि मंदिर की तोड़फोड़ पर कड़ा विरोध दर्ज कराया है।

    पाकिस्तान में सिद्धिविनायक मंदिर में तोड़फोड़, इलाके में भारी पुलिस बल तैनात

    विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने कहा कि भारत ने पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता पर निरंतर हमलों को लेकर अपनी गंभीर चिंताओं से भी पाकिस्तानी राजनयिक को अवगत कराया है। बागची ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि यहां पाकिस्तानी उच्चायोग के प्रभारी को गुरूवार दोपहर तलब किया गया और पाकिस्तान में हुई इस निंदनीय घटना को लेकर, अल्पसंख्यक समुदायों की धार्मिक स्वतंत्रता एवं उनके धार्मिक स्थलों पर लगातार हो रहे हमलों पर अपनी गंभीर चिंता प्रकट करते हुए कड़ा विरोध दर्ज कराया है। 

    VIDEO: पाकिस्तान के मंदिर में तोड़फोड़, भारत सख्त; PAK उच्चायोग के डिप्टी  को समन - Hindi News, हिंदी न्यूज़ , Hindi Samachar, हिंदी समाचार, Latest  News in Hindi, Breaking ...

    पाकिस्तान के मंदिर में यह हमला उस समय हुआ जब पंजाब प्रांत में मुस्लिमों की भीड़ ने मंदिर पर धावा बोल दिया। हालात इतने बेकाबू थे कि पुलिस भी मूकदर्शक बनी रही और आखिरकार स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पाकिस्तानी रेंजर्स को बुलाना पड़ा। पुलिस ने बताया कि मुस्लिमों की भीड़ ने बुधवार को मंदिर पर हमला किया। यह मामला रहीम यार खान जिले के भोंग शहर का है, जो लाहौर से करीब 590 किलोमीटर दूरी पर है। पुलिस के मुताबिक, भीड़ ने कथित तौर पर एक मदरसे के अपमान का बदला लेने के लिए मंदिर में तोड़फोड़ की। स्थानीय पुलिस द्वारा की गई लापरवाही शर्मनाक है। 

  • बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान सुरक्षा व तरक्की को लेकर विचार संगोष्ठी कार्यक्रम 08 अगस्त 2021 को आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद बहुजन समाज पार्टी सतीश चंद्र मिश्रा उपस्थित रहेंगे।

    कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय में जितेंद्र सागर जिला अध्यक्ष बिजनौर की अध्यक्षता दलीप कुमार पिंटू जिला महासचिव के संचालन में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में रणविजय सिंह, साजिद अहमद सैफी,  धनीराम सिंह पूर्व मंत्री, धनी राम सैनी, अखिलेश कुमार हितेषी मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल द्वारा समीक्षा की गई। अवशेष बूथ कमेटियों के गठन के साथ-साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सेक्टर प्रभारी, जिला सचिव, विधानसभा प्रभारी व विधानसभा अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी गई।

    इस दौरान इंजीनियर मनोहर लाल, जगराम सिंह, मुन्ना सिंह,  विजय पाल सिंह, डॉ. मनोज कुमार, हरज्ञान सिंह,  प्रजापति, दीपक कुमार सिंह, काके रवि, दीपक राज,  कविराज कामेदर सिंह, सरफराज अंसारी बढ़ापुर,  महबूब अहमद बिजनौर, पंकज शर्मा वरिष्ठ बसपा नेता, ब्रह्मपाल सिंह, सुरेश कुमार, दीपक कुमार, राजेंद्र सिंह, रोहिताश सिंह, प्रमोद कुमार, राम किशन सिंह, बलवंत सिंह विधानसभा अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

    वहीं इससे पहले सुबोध पाराशर पूर्व सदस्य विधान परिषद बसपा, जितेंद्र सागर जिला अध्यक्ष बिजनौर, वरिष्ठ बसपा नेता डॉक्टर मोहित शर्मा, पंडित विजय शर्मा, पंडित दिनेश चंद्र शर्मा, डॉक्टर संजीव शर्मा,  राजीव शर्मा, डॉक्टर पंकज भारद्वाज, शरद शर्मा,  विपिन शर्मा, कृष्ण कुमार शर्मा, सुनील भारद्वाज, मणि कांत शर्मा, चिंटू शर्मा, क्रांति कुमार शर्मा, डॉक्टर अशोक कुमार, सक्षम भारद्वाज आदि साथी उपस्थित रहे।

    अंत में कार्यक्रम स्थल सिद्धि रॉयल कैसल चक्कर रोड बिजनौर का भ्रमण करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

  • हिंदू पंचांग अनुसार हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है। इस दिन लोग व्रत रख भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करते हैं। जब ये शिवरात्रि श्रावण माह में आती है तो इसे सावन शिवरात्रि कहते हैं। कहते हैं कि जो भी व्यक्ति सावन शिवरात्रि का व्रत रखता है, उसके जीवन की सारी समस्याएं दूर हो जाती हैं। इस दिन रुद्राभिषेक कराने का भी विशेष महत्व माना जाता है।

    पूजा विधि, महत्व, मुहूर्त और व्रत कथा

    पूजन सामग्री: पुष्प, पंच फल, दक्षिणा, पूजा के बर्तन, पंच मेवा, रत्न, सोना, चांदी, शहद, गंगा जल, पवित्र जल, कुशासन, दही, शुद्ध देशी घी, पंच रस, पंच मिष्ठान्न, बिल्वपत्र, इत्र, गंध रोली, मौली जनेऊ, धतूरा, भांग, बेर, गाय का कच्चा दूध, धूप, दीप, रुई, ईख का रस, कपूर, शिव व मां पार्वती की श्रृंगार की सामग्री, मलयागिरी, चंदन आदि।

    सावन शिवरात्रि व्रत विधि:
    -इस दिन सुबह सूर्य उदय से पहले उठकर स्नान कर लें।
    -फिर घर पर या पास के किसी शिव मंदिर में जाकर शिव परिवार की पूजा करें।
    -शिवलिंग का रुद्राभिषेक जल, घी, दूध, चीनी, शहद, दही आदि से करें।
    -शिवलिंग पर बेलपत्र, इत्र, गंध, भांग, बेर और धतूरा चढ़ाएं। माता पार्वती को श्रृंगार की सामग्री अर्पित करें।
    -भगवान शिव की धुप, दीप से पूजा अर्चना करें और उन्हें फल और फूल अर्पित करें।
    -शिवरात्रि के दिन शिव पुराण, शिव स्तुति, शिव अष्टक, शिव चालीसा और शिव श्लोक का पाठ करना चाहिए।
    -इस व्रत में शाम के समय फलहार कर सकते हैं। व्रत रखने वालों को इस दिन अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए।
    -अगले दिन भगवान शिव की विधि विधान से पूजा करके और दान आदि करके उपवास खोलें। 

    शिवरात्रि पूजन मुहूर्त: शिवरात्रि पूजन का सबसे उत्तम समय रात का माना गया है। इस बार शिवरात्रि 6 अगस्त को मनाई जाएगी। चतुर्दशी तिथि का प्रारम्भ 06 अगस्त 2021 को 06:28 PM बजे से होगा और इसकी समाप्ति 07 अगस्त 2021 को 07:11 PM बजे पर होगी। शिवरात्रि पर पूरे दिन सर्वार्थ सिद्धि योग रहेगा।

    शिवरात्रि पूजन का शुभ मुहूर्त…
    पूजा का सबसे शुभ मुहूर्त – 12:06 AM से 1:48 AM, अगस्त 07
    रात्रि प्रथम प्रहर पूजा समय – 07:08 PM से 09:48 PM
    रात्रि द्वितीय प्रहर पूजा समय – 09:48 PM से 12:27 AM, अगस्त 07
    रात्रि तृतीय प्रहर पूजा समय – 12:27 AM से 03:06 AM, अगस्त 07
    रात्रि चतुर्थ प्रहर पूजा समय – 03:06 AM से 05:46 AM, अगस्त 07
    7 अगस्त को व्रत पारण समय – 05:46 AM से 03:47 PM

  • अब सड़क पर बेवजह रोककर आपको परेशान नहीं कर पाएगी ट्रैफिक पुलिस, नया आदेश जारी

    मुंबई। यहां वालों के लिए बड़ी राहत की खबर सामने आई है। मुंबई के पुलिस आयुक्त हेमंत नगराले ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के लिए नया आदेश जारी किया है। ट्रैफिक पुलिसकर्मी अब सड़कों पर वाहनों को रोककर चालकों से दस्तावेज संबंधी पूछताछ नहीं कर सकते। हेमंत नागराले ने इस बारे में एक सर्कुलर ट्रैफिक डिपार्टमेंट को जारी किया है। सर्कुलर में कहा गया है कि ट्रैफिक पुलिस वाले गाड़ियों की चेकिंग नहीं करेंगे, खासतौर पर जहां चेक नाका हो, वो सिर्फ ट्रैफिक की मॉनिटरिंग करेंगे और इस पर फोकस करेंगे कि ट्रैफिक सामान्य रूप से चले। वो किसी गाड़ी को तभी रोकेंगे जब उससे ट्रैफिक की रफ्तार पर कोई फर्क पड़ रहा हो।

    सिर्फ रखें 5ट्रैफिक की आवाजाही पर निगरानी-
    दरअसल, अक्सर देखा गया है कि ट्रैफिक पुलिस वाले सिर्फ संदेह के आधार पर कहीं भी गाड़ियों को रोककर जांच करने लग जाते हैं। इससे उस सड़क पर ट्रैफिक प्रभावित होता है। CP नागराले की ओर से ट्रैफिक डिपार्टमेंट को जारी इस सर्कुलर में सभी यातायात पुलिस को गाड़ियों की जांच करने से रोकने के लिए कहा गया है क्योंकि सड़कों पर ट्रैफिक बढ़ रहा है, उन्हें ट्रैफिक की आवाजाही पर निगरानी रखने को प्राथमिकता देने के लिए भी कहा गया है। सर्कुलर में ये कहा गया है कि अगर मोटर चालक यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं, तो उन्हें यातायात पुलिस मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों के तहत आरोपित कर सकती है।

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में दिनांक 8 अगस्त 2021 को प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान सुरक्षा व तरक्की को लेकर विचार संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। इसमें मुख्य अतिथि सतीश चंद्र मिश्रा राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद बहुजन समाज पार्टी होंगे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बहुजन समाज पार्टी के जिला मुख्यालय कार्यालय में जितेंद्र सागर जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता, दलीप कुमार पिंटू जिला महासचिव के संचालन में समीक्षा बैठक हुई। रणविजय सिंह, साजिद अहमद सैफी, धनीराम सिंह पूर्व मंत्री, धनी राम सैनी, अखिलेश कुमार हितेषी मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल द्वारा समीक्षा की गई। इस दौरान अवशेष बूथ कमेटियों के गठन के साथ-साथ कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी सेक्टर प्रभारी, जिला सचिव, विधानसभा प्रभारी व विधानसभा अध्यक्ष को जिम्मेदारी सौंपी गई। समीक्षा बैठक में इंजीनियर मनोहर लाल, जगराम सिंह, मुन्ना सिंह, विजय पाल सिंह डॉ. मनोज कुमार, ज्ञान सिंह प्रजापति, दीपक कुमार सिंह, काके रवि, दीपक राज, कविराज कामेंद्र सिंह, सरफराज अंसारी बढ़ापुर, महबूब अहमद बिजनौर, पंकज शर्मा वरिष्ठ बसपा नेता, ब्रह्मपाल सिंह, सुरेश कुमार, दीपक कुमार, राजेंद्र सिंह, रोहिताश सिंह, प्रमोद कुमार, राम किशन सिंह, बलवंत सिंह विधानसभा अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे। अंत में कार्यक्रम स्थल सिद्धि रॉयल कैसल चक्कर रोड बिजनौर का भ्रमण करने के साथ ही आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

  • आत्मरक्षा भी बन गया गुनाह! जस्टिसफॉर सबइंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह

    उत्तर प्रदेश पुलिस का एक सब-इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह जो लगभग विगत तीन साल से जेल में निरुद्ध हैं। शैलेन्द्र सिंह का नाम तब चर्चा में आया, जब उन पर आरोप लगा कि उन्होंने इलाहाबाद जिला अदालत में हमलावर वकील नबी अहमद को आत्मरक्षा में गोली मार दी थी। ये वो समय था जब न सिर्फ इलाहाबाद के बल्कि देश भर के वकील सड़कों पर आ गए थे। दिल्ली, बंगलौर तक एक स्वर में शैलेन्द्र सिंह को फांसी के लिए फांसी की मांग हुई। कई वकीलों ने शैलेन्द्र सिंह का केस न लड़ने तक का फरमान सुना दिया था।

    दहशत कुछ यूं बन गई थी कि खुद शैलेन्द्र सिंह की रिश्तेदारी में पड़ने वाले वकीलों ने भी नबी के समर्थन वाली लॉबी के आगे घुटने टेक दिए। उन्होंने केस लड़ने से मना कर दिया था। यहां ये जानना जरूरी है कि इस देश में वकील अजमल कसाब को भी मिले। आतंकी और निर्दोषों के कातिल याकूब के लिए तो रात दो बजे कोर्ट भी खुलवाए जा चुके हैं। यद्यपि इस घटना का वीडियो सामने आया, जिसमे साफ़ साफ शैलेन्द्र सिंह को कई वकीलों से अकेले जूझते देखा जा सकता है। उस वीडियो में नबी अहमद की आवाज साफ़ और तेज सुनाई दे रही थी। शैलेन्द्र सिंह के परिवार के अनुसार किसी मुकदमे में नबी अहमद के मनमाफिक रिपोर्ट न लगाने के चलते उसने शैलेन्द्र सिंह को कचहरी बुलाने का पूरा ताना बना बुना। जैसे ही शैलेन्द्र सिंह कचहरी पहुंचे उन पर हमला बोल दिया गया जिसके बाद ये दुर्घटना घटी।

    यहां यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि उस समय अखिलेश यादव की सरकार थी। जो घोरतम तुष्टिकरण के चलते अक्सर चर्चा में रहती थी? शैलेन्द्र सिंह को आननफानन गिरफ्तार कर लिया गया। मृतक नबी अहमद के परिवार को तत्काल अखिलेश सरकार ने सहायता राशि उपलब्ध करवाई। शैलेन्द्र सिंह बार बार कहता रहा कि वो राष्ट्रभक्त है। उसकी ही जान को खतरा था, पर उसकी एक नहीं सुनी गई। हालात ये हो गए कि उसे न पाकर उसके बदले नबी अहमद के कुछ बहुत ख़ास लोगों ने सिपाही नागर को गोली मारी! जिसका विरोध कई राष्ट्रवादी वकीलों ने खुद किया और इस हिंसा को गलत ठहराया?

    फिर परिस्थितियां इतनी विषम हो गईं कि शैलेन्द्र सिंह को इलाहाबाद जेल में भी रखना उनकी जान के लिए खतरा माना जाने लगा। मृतक नबी अहमद दुर्दांत अपराधी अशरफ का बेहद ख़ास था। शैलेन्द्र सिंह को उनकी जान के खतरे को देखते हुए इलाहाबाद से दूर रायबरेली जेल में रखा गया। उनका साथ देने जो भी सामने आया, उसको अदालत परिसर में बेइज्ज्ज़त किया गया। इसमें आईजी अमिताभ ठाकुर की धर्मपत्नी डॉ. नूतन ठाकुर तक शामिल बताई जाती हैं।

    शैलेन्द्र सिंह के परिवार का कहना है कि यदि उनके पक्ष को विधिपूर्वक, न्यायपूर्वक और निष्पक्षता से सुना जाए तो निश्चित तौर पर शैलेन्द्र सिंह मुक्त करने योग्य पाए जाएंगे। सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह के परिवार के हालात देखें तो अब बेहद दयनीय हालात में पहुंच गए हैं। उनकी दो बेटियां कभी पिता से मिलने जब जेल तक जाती हैं, तो वो पुलिस अधिकारी चाहकर भी इसलिए नहीं रो पाता क्योंकि उसको पता है कि उसके बाद उसकी बेटियां टूट जाएगी। तब उन्हें बाहर कोई चुप कराने वाला भी नहीं है। एक बेटी तो ठीक से जानती भी नहीं कि पिता का प्रेम क्या होता है, क्योंकि जब वो महज तीन माह की थी तब से ही उनका पिता जेल में है।

    ख़ासकर तथाकथित अल्पसंख्यकों के खिलाफ पुलिस विभाग के हाथ पैर बांधकर रखने वाली पिछली अखिलेश सरकार में हुई इस घटना के समय सब इंस्पेक्टर शैलेन्द्र सिंह इलाहाबाद के शंकरगढ़ थाने के नारीबारी चौकी प्रभारी थे। शैलेन्द्र सिंह के माता पिता की मृत्य हो चुकी है। उनका एक भाई विक्षिप्त हो गया है। इस प्रकार कभी जिले के सबसे जांबाज़ और तेज तर्रार पुलिस सब इंस्पेक्टरों में से गिना जाने वाले शैलेन्द्र सिंह का पूरा परिवार अब बेहद डांवाडोल हालात में है।

    हालात इतने विषम हैं की उनकी पत्नी श्रीमती सपना सिंह को तीन मासूम बच्चों के साथ पिता के घर रहना पड़ रहा है। जहां जैसे-तैसे इस परिवार का गुजारा हो रहा है। हालात ये भी हैं कि अब तीनों बच्चों की पढ़ाई आदि भी खतरे में पड़ती जा रही है। …क्योंकि पति का मुकदमा लड़ते-लड़ते परिवार का सब कुछ बिक चुका है। यही हाल रहा तो कल खाने के लिए भी दिक्कत पैदा हो जाएगी। एक पुलिस वाले जो कानून और समाज की रक्षा के लिए वर्दी पहना हो, उसकी और उसके परिवार की ये दुर्दशा किसी पत्थरदिल का भी कलेजा पिघलाने के लिए काफी है।

    सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह को न्याय दिलाने की इस मुहिम को आंदोलन का हिस्सा बनाइए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पुलिस विभाग की मुखिया सहित उन सभी राष्ट्रवादी विचारधारा के वकीलों से आशा है कि वो उन्हें न्याय दिलाएंगे। विगत तीन वर्षो में आर्थिक और सामाजिक रूप से टूट चुके इस परिवार के पास अब पैरवी के लिए मात्र पत्नी सपना सिंह ही हैं। जो शायद ही ऐसी कोई चौखट हो जहां मत्था टेककर न आ चुकी हों। अपने पति को न्याय दिलाने की मांग को लेकर। यहां सवाल तथाकथित मानवाधिकारवादियों से भी है। जो नक्सलियों और आतंकवादियों तक के पक्ष में खड़े हो जाते हैं, पर निर्दोष पुलिसकर्मियों के साथ नहीं!

    सब इंस्पेक्टर शैलेंद्र सिंह की न्याय की इस मुहिम का आप भी हिस्सा बनें। हमें पता है आप भी इस पीड़ित परिवार की मदद करना चाहते हैं। इस अभियान में कई प्रकार से मदद कर सकते हैं। अगर वकील हैं तो उनके मुकदमे की नि:शुल्क पैरवी करके बड़ा काम हो सकता है। अगर पत्रकार हैं तो अपने लेखन में जहां भी संभव हो इसे शामिल कर सकते हैं। अर्थशास्त्र मजबूत है तो आर्थिक सहयोग भी परिवारीजनों के हित में किया जा सकता है। कार्यकर्ता हैं तो इस विषय को विभिन्न मंचों पर उठाया जा सकता है। सोशल मीडिया एक्टिविस्ट हैं तो अपनी टाइमलाइन पर स्थान दे सकते हैं। हकीकत से रूबरू होकर देखना चाहते हैं तो उसके घर जा सकते हैं। थोड़ी और सहानुभूति है तो रायबरेली जाकर जेल में मुलाकत कर सकते हैं।

    इतना भी नहीं कर सकते तो मुफ्त के इंटरनेट युग में इस पोस्ट को चंद वाट्सअप और अपने मित्रों तक भेज सकते हैं। इतना भी संभव न हो और कर्म करना भारी लगे तो वचन से इतना जरूर कहना कि शैलेंद्र सिंह निर्दोष है। यह भी संभव न हो मन में एक बार उस दृश्य को स्मरण करना और फिर खुद को उस जगह पर रखकर देखना। कुछ न कर सकें तो एक बार उसकी सलामती के लिए ईश्वर से प्रार्थना कर देना। आपकी एक मुहिम एक निर्दोष वर्दी वाले को न्याय दिला सकती है। यह भी मुश्किल लगे तो फिर मुझे आपसे कुछ नहीं कहना है। ऐसे में आपके लिए एक बाल्टी की नहीं चुल्लू भर पानी काफी है।

    कृपया शेयर करते समय अपनी टिप्पणी अवश्य लिखें।

  • थाना हीमपुर से चंद कदमों की दूरी पर चार घरों पर चोरों का धावा। नकदी समेत लाखों की चोरी। सीसीटीवी कैमरे में दिखाई दी चोरों की फुटेज।

    बिजनौर। थाना हीमपुर दीपा से चंद कदमों की दूरी पर ही चोरों ने लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया। चोरों ने गांव रतनपुर खुर्द और हीमपुर दीपा में 4 घरों में घुसकर 15,000 की नकदी सहित लाखों रुपए कीमत के सामान व मोबाइल की चोरी कर सनसनी फैला दी। घटनाओं की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने मुख्य मार्ग स्थित ग्रामीणों के प्रतिष्ठानों पर लगे सीसी टीवी की जांच पड़ताल की, जिसमें एक सीसीटीवी कैमरे में चोर की तस्वीर दिखाई दी। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है।

    चोरों ने देर रात्रि गांव रतनपुर खुर्द के अंतिम छोर पर बने ललित गुप्ता के मकान में घुसकर मोबाइल एवं 10000 की नकदी चोरी कर ली। इसके पश्चात चोरों ने मुख्य मार्ग पर ही ज्ञानचंद शर्मा के घर से 11 सौ रुपए तथा संजीव के घर में घुसकर उसके पुत्र आयुष का रुपए 60000 का कीमती मोबाइल चोरी कर लिया। इसके बाद चोरों ने हीमपुर दीपा निवासी गौरव चिकारा के घर में घुसकर उसकी पत्नी काजल का मोबाइल तथा उसके पर्स से 4000 की नकदी चोरी कर ली। एक ही रात में चार स्थानों पर अलग-अलग चोरी की घटनाओं से ग्रामीण भयभीत हो गए हैं। चोरी की घटनाओं की तहरीर मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई। जांच पड़ताल के दौरान रतनपुर खुर्द हीमपुर दीपा के मुख्य मार्ग पर व्यवसायियों द्वारा प्रतिष्ठानों पर लगाए गए सीसीटीवी कैमरे की जांच की गई। पुलिस को एक प्रतिष्ठान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में 2:38 बजे सुबह के समय चोर की तस्वीर दिखाई दी। चोर मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दिखाई दे रहा है। प्रभारी निरीक्षक वली मोहम्मद का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है। घटनाओं का शीघ्र खुलासा किया जाएगा।

  • अपराध. कर्म दर्शन, 16 से 31 मई 2002

    मासूम बबली की लाश पर बिछी सियासी बिसात!

    संजय सक्सेना, उरई जालौन

    दुर्गाष्टमी के दिन दलित युवती की संदिग्ध मौत मामला दिन पर दिन उलझता जा रहा है। सम्बन्धित थाना कदौरा पुलिस पर पक्षपात के आरोप खुलकर लग रहे हैं। वहीं आरोपियों के पक्ष में पूर्व मंत्री के खुलकर उतर आने के बाद पीड़ित पक्ष की पैरवी में भाकपा (माले) आ जुटी है।

    २० अप्रैल को दुर्गाष्टमी के अवसर पर ग्राम बड़ागाँव थाना कदौरा के ग्रामीण जवारों की तैयारियों में लगे हुए थे कि शोर मच गया। हरी शंकर निषाद की १६ वर्षीय पुत्री बबली ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मृतका के चाचा सरजू प्रसाद द्वारा कदौरा थाने में दर्ज कराई गयी प्राथमिकी में ग्राम प्रधान बाबूलाल व उसके परिवार के राकेश बाबू, रामबाबू व राकेश को नामजद कराते हुए आरोप लगाया गया कि उक्त लोगों ने बबली को घर में अकेला पाकर बलात्कार का प्रयास किया परन्तु अपनी कुत्सित इरादों में असफल होने पर फांसी पर लटका दिया, इससे बबली के प्राण पखेरू उड़ गये। थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह ने रिपोर्ट तो दर्ज कर ली परन्तु गांव के भीतर इस काण्ड को लेकर सियासी चालें चली जाने लगी। प्रत्येक गांव की तरह इस गांव में भी एक पक्ष पीड़ितों के पक्ष में आ खड़ा हुआ तो कुछ लोग दबंग प्रथान बाबूलाल की तरफ आ मिले जबकि कुछ बचे ग्रामिणों ने किसी भी ओर से मुंह खोलने से गुरेज करते हुए खुद को किनारे करने में भलाई समझी।

    चार दिन बाद पूर्व मंत्री श्री रामपाल के आरोपी पक्ष की पैरवी में उतर आने से मामले ने एक नया मोड़ ले लिया। बहुजन समाज पार्टी की सरकारों में तीन बार मंत्री पद पर रह चुके श्रीरामपाल इस बार पार्टी से निकाल दिये जाने के बाद जब समाजवादी पार्टी के टिकट पर लड़कर चुनाव हार गये तो संभवतः दबे कुचले समाज के प्रति उनका मोह खत्म हो गया। इन चर्चाओं के अनुसार इसी कारण श्री रामपाल ने दबंग प्रधान बुन्देलखण्ड केसरी रह चुके बाबूलाल के बचाव का बीड़ा उठाया है। २४ अप्रैल को श्री रामपाल अपने साथ बाबूलाल को लेकर पुलिस अधीक्षक अमरेन्द्र सिंह सेंगर के पास पहुंचे और उक्त काण्ड में बाबूलाल को कथित रूप फंसाए जाने का आरोप लगाते हुए मामले की एक अलग तस्वीर पेश की। श्रीरामपाल के अनुसार मृतका बबली के गांव के ही सजातीय युवक वैलू से अवैध सम्बन्ध थे। अष्टमी के दिन जब गांव जवारे निकालने की तैयारी में लगा था तो सूना घर पाकर उक्त युवक बबली के पास जा पहुंचा और दुनिया से बेखबर दोनों प्रेमी प्रेमलाप में मग्न हो गये। अचानक युवती का पिता हरीशंकर वहां पहुंचा और उन दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख आगबबूला हो गया। हरीशंकर ने लाठी लेकर दोनों की पिटाई शुरु कर दी और जब युवक घबराकर भाग गया तो उसने बबली को मारपीटकर बेहोश कर डाला, बाद में अपनी साफी (अंगोछे) से फांसी लगाकर मार दिया। चर्चा यह भी रही कि पिता द्वारा पीटे जाने से क्षुब्ध होकर बबली ने स्वयं फांसी पर लटककर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मामले को राजनैतिक रंग देते हुए पुलिस अधीक्षक को बताया गया कि ग्राम प्रधानी के चुनाव में हरिशंकर का भाई वीर सिंह उम्मीदवार रहा था जो कि पराजित होने के बाद बाबूलाल से रंजिश मानने लगा था। इसी कारण बबली के परिजनों ने अपनी रंजिश मुनाते हुए बाबूलाल व उसके परिवार के युवकों को मामले में अभियुक्त बनवा दिया।

    गौरतलब है कि थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह का पूरा कार्यकाल विवादों से अछूता नहीं रह सका है। वह जिस थाने में भी रहे वहीं कोई न कोई ऐसा मामला जरूर हुआ जिसमें शैलेन्द्र सिंह आरोपों से घिरे मानवाधिकार आयोग में भी उनके खिलाफ जांच चल रही है। आरोप है कि कुठौन्द रामपुरा व रेन्ढर के थानाध्यक्ष पदों पर रहते हुए उन्होंने न सिर्फ भ्रष्टाचार को बढ़ावा दिया बल्कि अराजक तत्वों को अभयदान देकर निरीह ग्रामीणों को सताया भी, यही कारण रहा कि उनके खिलाफ डेढ़ दर्जन से ज्यादा जांचे थीं जिनमें से कुछ चल रही हैं और कुछ दबा दी गयी। थानाध्यक्ष के पिछले रिकार्ड का हवाला देकर ग्राम बड़ांगाव के प्रधान का बचाव करने को सामने आने वाले लोगों का मानना है कि शैलेन्द्र सिंह ने व्यक्तिगत स्वार्थों की पूर्ति के

    वहीं दूसरी ओर मामले में जिस युवक बैलू उर्फ रामबाबू को आरोपी पत्र में केन्द्र बिन्दुः बनाया था, उसको घटना के नौवें दिन जो रहस्योद्घाटन किया उससे चर्चाओं ने फिर दूसरा मोड़ ले लिया है। रामबाबू के अनुसार उसने दुर्गा मंदिर में बबली से शादी कर ली थीं। पिछले वर्ष हुई इस शादी की खबर बबली के घरवालों को हुई तो उन्होंने उसकी शादी कर्बी में तय कर दी। घटना वाले दिन सगाई रस्म होनी थी, बबली द्वारा विरोध जताने पर लड़के वाले वापस चले गये। उसी दिन घर सुनसान पाकर बबली ने उसे बुला लिया और इस नयी समस्या से निपटने के विषय में बातें करने लगी। इसी बीच उसके पिता हरिशंकर वहां आ गये और क्रोधित होकर दोनों की पिटाई कर दी। रामबाबू किसी प्रकार वहां से जान बचाकर भाग आया। रामबाबू के अनुसार हरिशंकर ने बबली की चोटों का इलाज भी कराया था। उसकी मौत कैसे हुई यह बात वह स्वयं नहीं जानता।

    घटना के परिप्रेक्ष्य में भाकपा (माले) ने खोजबीन कर जो निष्कर्ष निकाला वो यह है कि बबली की मौत से करीब ८ दिन पहले इस काण्ड की रूपरेखा दबंग प्रधान द्वारा रच ली गयी थी। पार्टी के अनुसार ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि बबली कुएं से पानी भरकर लौट रही थी कि राह में राकेशबाबू, रामबाबू व राकेश ने उसे छेड़ा जिस पर बबली नै चप्पल फेंक कर मारी थी। इस अपमान का बदला लेने के लिये अभियुक्तों ने पहले तो उसे अपनी कामपिपासा का शिकार बनाया फिर फांसी पर लटका कर उसकी जान ले ली। भाकपा नेताओं के अनुसार बबली की लाश कहीं लटकी हुई नहीं पाई गयी और उसके गले में साफी पड़ी थी, गर्दन की हड्डी टूटी थी जैसा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी स्पष्ट है। भाकपा माले नेता देवेन्द्र शुक्ल ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि पुलिस अधिकारी, पत्रकार व उनकी पार्टी के एक-एक सदस्य की टीम गठित कर बड़ागांव भेजी जाये जिससे दूध का दूध, पानी का पानी हो सके। आरोप है कि अभियुक्तों में से एक रामबाबू ने अपनी शादी बबली से हो चुकने की बात प्रचारित कर केस को अपने पक्ष में मोड़ने की कोशिश की है। शक की गुंजाइश इसलिये भी है क्योंकि थानाध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह आपराधिक मामलों को उलटफेर करने के गणित में माहिर है ही खास तौर से तब जब मामले में कोई तगड़ा आसानी फंसा हो।

  • नजीबाबाद (एकलव्य बाण समाचार)। भागूवाला मंडल की कार्यसमिति की बैठक का आयोजन किया गया। वक्ताओं ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी एक कार्यकर्ता आधारित राजनीतिक दल है। हिंदुस्तान में एकमात्र राजनीतिक दल भाजपा ही है।

    कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री पिछडा मोर्चा कमल कश्यप ने भारत माता के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर मंडल प्रभारी पूर्व जिला महामंत्री विकास अग्रवाल ने भाजपा कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी के कार्य में लगने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति एवं संचालन वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने किया। मंडल कार्यसमिति की इस बैठक में पूर्व मंडल अध्यक्ष कमल सैनी, सुदेश गुप्ता, योगाचार्य अरुण राजपूत, पूर्व जिला मंत्री ओंकार सिंह, अशोक राजपूत नरपाल सिंह, भंवर सिंह, तारा सिंह, रेशम सिंह, कालूराम भारती, कोषाध्यक्ष गुलशन प्रजापति, उपाध्यक्ष अशोक राजपूत, महामंत्री मुकेश अग्रवाल, मनीष पाल सिंह, मयंक चौहान, कपिल राजपूत, जगबीर सिंह, राजेंद्र सिंह, नरेश शर्मा, हरपाल सिंह सैनी, नरवीर सिंह पाल आदि ने भाग लिया।

  • कानपुर नगर पुलिस उपायुक्त पश्चिम संजीव त्यागी सूझबूझ और दूरदृष्टि वाले क्षमतावान आईपीएस अधिकारी हैं। उनसे विभिन्न मुद्दों पर समय चक्र टाइम्स से वार्ता के कुछ अंश…

    IPS संजीव त्यागी

    समय चक्र- जब से कानपुर नगर में कमिश्नर प्रणाली लागू हुई है, आपका अनुभव किस प्रकार रहा है और यातायात तथा क्राइम के क्षेत्र में आपके जोन में पुलिस किस प्रकार से कार्य कर रही है?

    पुलिस उपायुक्त-जब से कानपुर नगर की पुलिस व्यवस्था को बदल कर कमिश्नरेट सिस्टम लागू हुआ है, तब से मेरी पोस्टिंग भी एक डीसीपी के रूप में यहां हुई है। मुझे डीसीपी पश्चिम का कार्यभार कमिश्नर असीम अरुण द्वारा दिया गया है। कमिश्नरेट की कार्यप्रणाली क्या होगी, इस संबन्ध में तय हुआ कि 2 मूल मंत्र गाइडिंग प्रिंसिपल की तरह कार्य करेंगे। पहला यह कि जन सहयोग जिसमें पुलिसिंग की प्राथमिकताएं हैं कि जनसंवाद कर लोगों के
    माध्यम से ही विचारों को लेकर तय की
    जाएंगी। दूसरा विशेषज्ञता पूर्ण पुलिस व्यवहार
    जिसमें प्रत्येक क्षेत्र में पुलिस अपने
    कार्याचरण सुधारने हेतु उच्च स्तर की
    विशेषज्ञता को हासिल कर प्रदत्त की जाने
    वाली सेवा की गुणवत्ता में सुधार और
    बदलाव कर दिखाए। मकसद यह है कि कानपुर नगर शहर के रहने वाले लोगों को बदले हुए सिस्टम की
    वजह से किसी प्रकार की परेशानी न हो और
    उनके रोजमर्रा के जीवन में और अधिक
    सुधार होना चाहिए। …जिसके लिए हर स्तर
    पर हर कार्य क्षेत्र में ध्यान पूर्वक कार्य योजना
    बनाकर कार्य किए जाने की जरूरत महसूस
    हुई है और हम इस पर कार्य भी कर रहे हैं।
    इसके अतिरिक्त टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल भी
    पुलिसिंग के लिए ज्यादा से ज्यादा बढ़ाया
    जाए जिससे कि पुलिस की परफॉर्मेंस कई
    गुना बढ़ जाए।

    अब रोजाना मीटिंग- कुछ बदलाव जो कानपुर नगर
    कमिश्नरेट में किए गए हैं वह निम्न प्रकार
    है। पहला सभी गजटेड ऑफिसर और थाना
    प्रभारियों की रोजाना रात्रि में जूम एप्लीकेशन
    के माध्यम से ऑनलाइन मीटिंग होती है,
    जिसमें दिन भर के विषयों पर चर्चा की जाती
    है और अगले दिन की कार्ययोजना तय की
    जाती है। इसका काफी सकारात्मक प्रभाव रहा
    है और पुलिसिंग की गुणवत्ता में भी काफी
    सुधार हो रहा है और ट्रैफिक के क्षेत्र में
    टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर ई-चालान
    व्यवस्था लागू की गई। इसके अलावा एक
    प्रवर्तन केंद्र बनाया गया है, जहां कई सारे
    कर्मियों को बैठा कर ऑटोमेटिक चालान
    काटने की व्यवस्था की गई है। कुछ चौराहों
    पर स्मार्ट चौराहे की व्यवस्था लागू की गई है।
    जहां पर कैमरे लगाए गए हैं और बिना किसी
    पुलिसकर्मी की मौजूदगी के स्वतः चालान
    काटे जा रहे हैं तथा कैमरों के माध्यम से और
    प्रवर्तन केंद्र के माध्यम से वह चालान उनके घर तक पहुंच रहे हैं।

    खोदकर निकाले अपराधी-
    इसकी वजह से ट्रैफिक व्यवस्था को
    सुधारने में काफी सहयोग हुआ है और
    क्रमशः इसी व्यवस्था को अलग-अलग
    चौराहों पर फैलाया जा रहा है। जनपद की
    क्राइम ब्रांच ने कई अच्छे कार्य किए हैं
    ऑगेनाइज्ड क्राइम और ऐसे अपराधी जो
    किसी तरह से बचकर छुपे रहते हैं उनको
    खोदकर निकाला गया है ऐसे भी कई प्रकरण
    संज्ञान में आए हैं जिन पर कार्रवाई हुई है जैसे
    कि महिला की विदेश में तस्करी करने वाले
    गिरोह का पदाफांश किया गया है और
    महिलाएं मुक्त कराई गई हैं इत्यादि।

    जन सहयोग अनिवार्य- अपराध नियंत्रण एक सतत प्रक्रिया है। आज के
    बदलते हुए परिवेश में यह संभव नहीं है कि
    अकेले पुलिस अपने दम पर, अपनी ताकत के दम
    पर अपराध पर पूर्णतया अंकुश लगा सके। इसके
    लिए जन सहयोग अनिवार्य है। अपराध नियंत्रण के लिए एक सिस्टमैटिक अप्रोच अपनाई जा रही है, जिसमें कार्य योजना के तहत सब कुछ किया जा रहा है। सभी थाना इन्चार्ज व एसीपी व एडिशनल डीसीपी इत्यादि के कार्य निर्धारित किए गए हैं। सभी को अपने निर्धारित कार्य के अनुरूप कार्य करना है। …और मेरा मानना है कि जनता की समस्याओं की संवेदनशीलता के साथ सुनवाई और उनके सार्थक निस्तारण के मंत्र
    को साध कर पुलिस लोगों की आस्था अपने प्रति
    प्रबल ढंग से संजो सकती है। -संजीव त्यागी कानपुर नगर पुलिस उपायुक्त पश्चिम

  • कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक न लेने वालों को नहीं मिलेगी सैलेरी, निर्देश जारी

    कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक न लेने वालों को नहीं मिलेगी सैलेरी, निर्देश जारी 

    चंडीगढ़। तीसरी लहर की आशंका और टीकाकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से हरियाणा सरकार ने सख्त फैसला लिया है। अब कोरोनारोधी टीके की दोनों डोज नहीं लगवाने वाले फ्रंटलाइन कर्मचारियों का वेतन रोकने का निर्देश दिया गया है। साथ ही फैसला लिया गया है कि अब दूसरी डोज लगवाने वालों को प्राथमिकता दें, ताकि अधिक से अधिक आबादी सुरक्षित हो सके।

    प्रदेश में 18 साल से ऊपर के करीब 1.80 करोड़ लोगों में से 4.50 लाख फ्रंटलाइन कर्मचारी हैं। इनमें स्वास्थ्य, पुलिस, सफाईकर्मी, बिजली, पंचायती विभाग के लोग शामिल हैं।

    सैलरी को लेकर कितनी रखें उम्मीद, इन 7 बातों का रखेंगे ध्यान तो नहीं होंगे  निराश - The Financial Express

    सरकारी आंकड़ों के अनुसार कुल 60 हजार पुलिस कर्मचारियों में से 58 हजार ने पहली और 49 हजार ने दोनों डोज ली है। इसके अलावा, सफाई कर्मचारियों समेत अन्य कर्मी पहली के बाद दूसरी डोज लेने नहीं आ रहे हैं। पहली और दूसरी लहर में प्रदेश में कोरोना से छह डॉक्टरों समेत 50 स्वास्थ्य कर्मियों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा, 45 पुलिसकर्मी और 43 बिजली कर्मी कोरोना से जान गंवा चुके हैं, इसलिए सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है। 

    हरियाणा में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण के बाद अब तक कुल 1 करोड़ 23 लाख 86741 लोग खुराक ले चुके हैं। इनमें से 68,53,966 पुरुष हैं और 55,30,494 महिलाएं हैं। 96,90, 776 ने पहली और 26, 95,965 ने दोनों डोज ली हैं। केंद्र से कम वैक्सीन मिलने के कारण कम लोगों को वैक्सीन मिल पाई है। 

    आयु वर्ग की बात करें तो सबसे अधिक टीका लगवाने वालों में युवा शामिल हैं। 18 से 44 साल के बीच के 59,06652 युवाओं ने टीका लगवाया है, जबकि 45 से 60 साल के 3467165 ने टीका लगवाया है। सबसे कम 60 साल से अधिक आयु वाले 30,12924 लोग हैं। 

  • वरिष्ठ पत्रकार केपी सिंह

    पंजाब के सबसे सुरक्षित दुर्ग को बनाये रखने में कांग्रेस हाईकमान का छूट रहा पसीना

    नरेन्द्र मोदी के अश्वमेघ यज्ञ के घोड़े को अभी तक सबसे मजबूती से पंजाब ने रोका है। देश का यह सीमावर्ती राज्य नरेन्द्र मोदी के तूफान के आगे शुरू से कांग्रेस के सबसे सुरक्षित द्वीप के रूप में कायम बना हुआ है। …लेकिन क्या यहां कांग्रेस का रूतबा अगले चुनाव के बाद भी बना रहेगा या इस राज्य में पार्टी की अंदरूनी खींचतान उसकी नैया ले डूबेगी, यह सवाल इसके बावजूद भी बना हुआ है कि अकाली दल से गठबंधन टूटने के बाद भाजपा यहां मुकाबले से बाहर हो चुकी है और अकाली दल भी अलग होने के बावजूद कृषि कानूनों को पारित कराने में भाजपा की सहयोगी रहने के पाप से जनमानस की निगाह में बरी नहीं हो पा रही है। वजह यह है कि इस घटनाक्रम के कारण राज्य में कांग्रेस की मुख्य प्रतिद्वंदी बनकर उभरी आम आदमी पार्टी कांग्रेस के जरा से चूकने पर हाथ मारकर सत्ता हथिया ले जाने में सफल हो सकती है। फिलहाल कांग्रेस हाईकमान ने कैप्टन अमरिंदर सिंह के लाख सिर पटकने के बावजूद उनके और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच युद्ध विराम का फार्मूला तय करते हुए राज्य में पार्टी की बागडोर सिद्धू को सौंप डाली है। संयोग यह है कि अमरिंदर सिंह और सिद्धू न केवल एक ही जिले पटियाला के निवासी हैं बल्कि दोनों के गोत्र भी समान यानी सिद्धू ही हैं। सिद्धुओं की यह लड़ाई शेरों की लड़ाई में तब्दील हो चुकी थी, लेकिन नवजोत मनमाफिक हैसियत मिल जाने के बावजूद कैप्टन को उखाड़ने से बाज नहीं आ रहे और उन्हें आशीर्वाद दे देने के बावजूद कैप्टन भी हार मानने को तैयार नहीं है। अब देखना है कि दोनों के बीच शह और मात के इस खेल की नाव किस ठोर लगेगी।
    वैसे पंजाब में कांग्रेस को पुर्नस्थापित करने का श्रेय तो कैप्टन अमरिंदर सिंह को ही है लेकिन पार्टी क्या करे। कैप्टन की उम्र 79 वर्ष की हो चुकी है इसलिए स्वाभाविक है कि कांग्रेस आगे के लिए उनके भरोसे नहीं रह सकती। नया विकल्प तलाशना उसके लिए लाजिमी है। कांग्रेस हाईकमान की यह इमेज भी बनती जा रही थी कि पार्टी के लगातार चुनाव हारने से वह पंगु हो चुका है और क्षेत्रीय क्षत्रपों से उलझना उसके बूते की बात नहीं रह गई है। इसलिए पार्टी हाईकमान ने जब कैप्टन की नाराजगी के बावजूद नवजोत को राज्य में पार्टी की बागडोर सौंपने का एलान किया उस समय अपनी हनक क्षत्रपों पर फिर से कायम करने का उसका इरादा भी निश्चित रूप से काम कर रहा होगा।
    नवजोत सिंह सिद्धू को अति महत्वाकांक्षी माना जाता है। 2016 में उनको इसी कारण भाजपा छोड़नी पड़ी। कांग्रेस में आकर शुरू से उनकी निगाह मुख्यमंत्री पद पर थी लेकिन जब इसका फैसला अमरिंदर सिंह के हक में चला गया तो उन्होंने उनके मंत्रिमंडल में उपमुख्यमंत्री पद पाने की लाबिंग की। कैप्टन ने इसे मंजूर नहीं किया हालांकि अपने मंत्रिमंडल में स्थान दे दिया। लेकिन नवजोत सिंह अपनी ब्राडिंग मजबूत करने के लिए कुछ न कुछ ऐसा करते रहे जो अमरिंदर सिंह के लिए नागवार था। करतारपुर साहब गलियारे के उदघाटन में उनके पाकिस्तान जाने पर जब कैप्टन ने एतराज जताया तो उन्होंने कह दिया कि मेरे कैप्टन तो राहुल गांधी हैं। कैप्टन इससे बुरी तरह चिढ़ गये। बाद में मामला यहां तक पहुंच गया कि कैप्टन ने उनको मंत्रिमंडल से इस्तीफा देने के लिए बाध्य कर दिया। कांग्रेस हाईकमान ने कई बार चाहा कि कैप्टन नवजोत को कहीं न कहीं एडजस्ट कर लें लेकिन कैप्टन को यह बिल्कुल भी मंजूर नहीं था। हाईकमान भी अपनी देश भर में कमजोर स्थिति के कारण बेचारगी का शिकार था। इसलिए कैप्टन पर ज्यादा दबाव बनाना उसके बस में नहीं था।
    इस जद्दोजहद के बीच अब जब विधानसभा के चुनाव के लिए कुछ महीने का समय रह गया है तो नवजोत अधीर हो उठे और उन्होंने सोशल मीडिया पर कैप्टन की सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने ऐसे मुद्दे उठाये जो कार्यकर्ताओं और आम जनमानस को छू रहे थे। जैसे उन्होंने 2015 में फिरोजपुर में अकाली सरकार के समय गुरूग्रंथ साहब की बेअदबी के मामले में कार्यवाही में सरकार की ढ़ील पोल को आड़े हाथों लिया। वायदे के मुताबिक बादल परिवार के खिलाफ कार्रवाई न कर नरम रवैये बरतने का आरोप लगाया। सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने सरकार को भ्रष्ट साबित करने में यह कहकर कसर नहीं छोड़ी कि कैप्टन की सरकार प्रापर्टी माफिया, खनन माफिया और ड्रग माफिया को संरक्षण दे रही है। इस पर कैप्टन का बौखला जाना लाजिमी था।
    इस बीच कांग्रेस हाईकमान सक्रिय हुआ कि राज्य में पार्टी की इस अंदरूनी लड़ाई को चुनाव के समय कैसे रोका जाये। खुद राहुल और प्रियंका ने नवजोत सिंह सिद्धू से बात की तो सोनिया गांधी ने कैप्टन का पक्ष सुना। विवाद सुलझाने के लिए राज्य सभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई जिसमें राज्य के प्रभारी हरीश रावत और जेपी अग्रवाल शामिल थे। इस कमेटी ने मंथन के बाद पार्टी की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को रिपोर्ट सौंपकर चुनाव तक कैप्टन को ही मुख्यमंत्री बनाये रखने की सिफारिश तो की लेकिन उनके समानान्तर सिद्धू को पार्टी का अध्यक्ष बनाने का सुझाव भी दे दिया। लाजिमी है कि कैप्टन को यह हजम नहीं हुआ। इस कारण एक बार फिर सिद्धू को अध्यक्ष बनाने की घोषणा टल गई तो सिद्धू ने आम आदमी पार्टी की तारीफ करने का पैंतरा खेल दिया जिसे लेकर कांग्रेस हाईकमान को चेताया गया कि अगर सिद्धू का चेहरा आम आदमी पार्टी को मिल गया तो विधानसभा चुनाव में उसके मुकाबले कांग्रेस को सत्ता गंवानी पड़ सकती है।
    अंततोगत्वा 18 जुलाई को कांग्रेस हाईकमान ने सुनील जाखड़ की जगह नवजोत सिंह सिद्धू को राज्य में पार्टी का अध्यक्ष बनाने की घोषणा कर दी लेकिन इसमें फिर पेंच फंस गया। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कह दिया कि वे तब तक सिद्धू को स्वीकार नहीं करेंगे जब तक कि उनकी सरकार के खिलाफ अपमान जनक ट्वीट करने के लिए सिद्धू माफी नहीं मांगते। उन्होंने और सांसद मनीष तिवारी ने यह मुद्दा भी उठाया कि पंजाब के मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष दोनों ही सिख नहीं होने चाहिए। इससे गलत संदेश जायेगा। कैप्टन ने अपने मंत्रियों और समर्थक सांसदों से अनुशासनहीनता के कारण सिद्धू को पार्टी से निकालने की मांग भी उठवा दी। अब बाजी पलटने की जिम्मेदारी सिद्धू की थी। अध्यक्ष के रूप में अपनी नियुक्ति पर मोहर लगते ही सिद्धू ने इस दिशा में जोरदार कोशिशें करके रूख बदल दिया। कैप्टन के पक्ष के तमाम विधायक उनकी आलोचना छोड़कर सिद्धू में ही अपना भविष्य देखने की वजह से पलट गये। सिद्धू ने अमृतसर में स्वर्ण मंदिर में मत्था टेकने के अवसर पर शक्ति प्रदर्शन किया जिसमें पार्टी के 80 में से 62 विधायक उनके पक्ष में खड़े दिखाई दिये। इससे कैप्टन के हौसले पस्त हो गये। 23 जुलाई को जब सिद्धू का पदभार ग्रहण कार्यक्रम था प्रियंका का भी फोन कैप्टन के पास आ गया जिसमें उनसे इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर सिद्धू को आशीर्वाद देने की गुजारिश की गई। अब कैप्टन के लिए मान जाने में ही गनीमत थी उन्होंने सिद्धू के पदभार ग्रहण के कार्यक्रम में उन्हें आशीर्वाद भी दिया और उनके साथ अपने पुराने संबंधों की चर्चा भी की। दूसरी ओर सिद्धू ने अपने भाषण में उनका नाम भी नहीं लिया और इस तरह भाषण किया जैसे पंजाब में अभी कांग्रेस की सरकार न हो और चुनाव बाद उनके द्वारा सरकार संभाले जाने की संभावना हो जिसके लिए उनके संकल्प क्या-क्या हैं यह गिनाये।
    फिलहाल तो समाधान के फार्मूले में पार्टी के लिए जितनी भी आशंकाएं थीं, सभी के निराकरण का प्रयास कांग्रेस हाईकमान ने किया है, जिसमें बड़ी भूमिका प्रशांत किशोर की रही है। नवजोत सिंह सिद्धू के साथ चार कार्यवाहक प्रमुख बनाये गये हैं ताकि अनुसूचित जातियों और गैर सिखों को संतुष्ट किया जा सके। कैप्टन को मंत्रिमंडल में फ्री हैंड होकर विस्तार करने की हरी झंडी दे दी गई है, जिसे लेकर उनको आश्वस्त किया गया है कि सिद्धू इसमें कोई दखल नहीं करेंगे। निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ को राष्ट्रीय जिम्मेदारी देने का संकेत दिया गया है लेकिन अभी भी कुछ मसले अनसुलझे हैं। अध्यक्ष की नियुक्ति के बाद समितियों का गठन होना है जिसमें घोषणा पत्र समिति मुख्य है। सिद्धू आरोप लगाते रहे हैं कि कैप्टन सरकार ने चुनावी घोषणाओं को पूरा नहीं किया है इसलिए अगर उनके आदमी को इस समिति की बागडोर मिलती है तो वह कैप्टन के लिए मुश्किल पैदा करेगा। नतीजतन कैप्टन चाहेंगे कि घोषणा पत्र समिति का अध्यक्ष उनकी पसंद का हो। राज्य के प्रभारी हरीश रावत को उत्तराखंड के लिए चेहरा घोषित कर दिया गया है इसलिए उन्हें उत्तराखंड में पूरा समय देने को राष्ट्रीय जिम्मेदारी से मुक्त किया जाना अनिवार्य है। ऐसे में प्रदेश का प्रभारी अपनी-अपनी सुविधा के अनुकूल नेता को बनवाने के लिए भी दोनों में खींचतान होगी। नवजोत सिंह सिद्धू अगले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए अपने को चेहरा मान रहे हैं इसलिए वे यह भी चाहेंगे कि ज्यादा से ज्यादा टिकट उनके लोगों के हों जबकि कैप्टन को यह भी स्वीकार नहीं होगा। इसलिए टकराव बरकरार रहने का एक मोर्चा यह भी है।
    राज्य के अगले चेहरे को लेकर कैप्टन के मन में क्या है यह तो स्पष्ट नहीं है लेकिन अभी वे अपने ऊपर सिद्धू को कतई हावी नहीं होने देना चाहते। राज्य में बिजली महंगी होने को लेकर सिद्धू ने उनके सामने आने का उपक्रम किया तो कैप्टन ने इसकी हवा निकालने के लिए निजी थर्मल और सोलर प्लांट कंपनियों के साथ बिजली खरीद का प्रस्ताव रद्द कर दिया। इसी तरह सिद्धू ने अनुसूचित जाति के विधायकों की बैठक बुलाई लेकिन उसके शुरू होने के पहले ही कैप्टन ने एससी वेलफेयर बिल को मंजूरी दे डाली। जाहिर है कि समाधान फार्मूले के बाद भी दोनों में निभने वाली नहीं है ऐसे में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का यह अजेय दुर्ग कहीं हिलने पर न पहुंच जाये।

  • बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी, मौहम्मद पुर देवमल मण्डल की कार्यशाला का आयोजन यशपाल आर्य सरस्वति विद्या मन्दिर, मंडावर रोड, जमालपुर पठानी में किया गया। अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भुईय्यार ने की।

    प्रथम सत्र में क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि के द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के सम्बंध में विस्तार से चर्चा की गई।

    इसी के साथ सभी कार्यकर्ताओं से उन योजनाओं को जन जन तक प्रसारित करने का आह्वान किया गया।


    कार्यशाला के द्वितीय सत्र में जिला महामंत्री विनय राणा जीवन ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित एवं पोषित गरीब कल्याण मुफ्त खाद्यान्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए दिनांक 05-08-2021 को क्षेत्र की सभी सरकारी राशन की दुकानों पर राशन वितरण के समय भाजपा कार्यकर्ताओं को उपस्थित रहकर अपने सामने राशन वितरण कराने एवं इस योजना का प्रचार और प्रसार करने का आह्वान किया।


    इस कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह भुईय्यार, जिला मीडिया प्रभारी दीपक गर्ग मोनू, पूर्व मंडल अध्यक्ष विष्णु पद, सेक्टर प्रभारी महेंद्र सिंह राजपूत, मंडल कोषाध्यक्ष ऋषि पाल सिंह, भीष्म राजपूत, विजेन्द्र सिंह, अमर सिंह, शिवराम शर्मा, छोटे लाल सैनी, जितेन्द्र पाल सिंह, संदीप कुमार शर्मा, दुष्यंत सिंह, श्रीमती मीनम शर्मा, दिनेश शर्मा, विपिन, पिंटू, अवनीश अग्रवाल, आदि उपस्थित रहे।

  • बिजनौर। 8 अगस्त 2021 को बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में प्रबुद्ध वर्ग के सम्मान सुरक्षा व तरक्की को लेकर “विचार संगोष्ठी” कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतीश चंद्र मिश्रा राष्ट्रीय महासचिव राज्यसभा सांसद बसपा होंगे। कार्यक्रम स्थान सिद्धि रॉयल कैसल चक्कर रोड बिजनौर है।

    कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बिजनौर विधानसभा क्षेत्र में जनसंपर्क करते हुए जितेंद्र सागर जिला अध्यक्ष, पंकज शर्मा वरिष्ठ बसपा नेता, बाबू ब्रह्मपाल सिंह जिला सचिव, प्रमोद कुमार, सचिन कुमार, लाल सिंह, जस्सू सिंह, नौबहार सिंह, भीम सिंह, बाबू राम सिंह, दीपक सिंह, कृष्णपाल, घसीटा सिंह, जगमोहन शर्मा, धन सिंह, इंद्राज सिंह, भोले सिंह, भारत सिंह, राम किशोर सिंह, तेजपाल सिंह, हेमेंद्र सिंह आदि साथी साथ रहे।

  • बिजनौर। एमडी इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा गुरप्रीत कौर ने सीबीएसई हाई स्कूल की परीक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर अपने विद्यालय का नाम रौशन किया है। वह अपने स्कूल में द्वितीय स्थान पर हैं। उनके पिता रामनाथ सिंह पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े हुए हैं।

    एमडी इंटरनेशनल स्कूल बिजनौर की छात्रा गुरप्रीत कौर ने अंग्रेजी विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त कर विशेष स्थान प्राप्त किया है। अपनी इस सफलता से खुश गुरप्रीत ने बताया कि उसने अपनी बड़ी बहन खुशवंत कौर से प्रेरणा ली है।

    विदित हो कि खुशवंत कौर ने एमडी इंटरनेशनल स्कूल से इंटरमीडिएट की परीक्षा मे टॉप-10 में स्थान प्राप्त किया था। गुरप्रीत ने अपने शिक्षकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके मेहनत व प्यार से आज उन्हें  यह कामयाबी हासिल हुई है। यह भी बताया कि  माता-पिता के आशीर्वाद से उन्हें यह कामयाबी हासिल हुई है। गुरप्रीत की कामयाबी पर लोग उनके माता पिता को बधाई दे रहे हैं। ऑल मीडिया & जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री संजय सक्सेना, वरिष्ठ पत्रकार राजीव कश्यप, जयपाल सिंह, नरपाल सिंह ने भी उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आशीर्वाद दिया है।

  • लखनऊ नगर निगम के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे शराब कारोबारी। आबकारी आयुक्त से की शिकायत। पांच गुना टैक्स बढ़ाने को लेकर गुस्सा।

    लखनऊ। शहर के शराब कारोबारी नगर निगम के द्वारा चलाए जा रहे टैक्स वसूली अभियान से बहुत परेशान हो गए हैं। इसकी शिकायत शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के द्वारा आबकारी आयुक्त से भी की गई है।

    एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह ने बताया एक तो नगर निगम लखनऊ के द्वारा शराब की दुकानों पर एकदम से 5 गुना टैक्स बढ़ा दिया गया जो कि किसी भी तरह उचित नहीं है। ऊपर से नगर निगम के द्वारा शराब की दुकानें भी बंद करवा दी जाती है। अगर नगर निगम शराब की दुकानों को सील करता है तो प्रतिदिन के सरकारी राजस्व के घाटे की जिम्मेवारी नगर निगम की होगी। शराब की दुकानें सरकारी होती हैं, जिनको बंद करवाने का अधिकार केवल लाइसेंसी प्राधिकारी/जिलाधिकारी के पास होता है। शराब की दुकानों का संचालन आबकारी विभाग को पहले से ही लाइसेंस फीस और टैक्स जमा करने के बाद ही होता है।

    एसोसिएशन की बैठक में नगर निगम के द्वारा किसी भी प्रकार की कार्रवाई का पूर्ण रूप से विरोध किया गया। एसपी सिंह ने बताया अगर अब भी नगर निगम अपनी मनमानी करता रहेगा तो संपूर्ण शराब कारोबारी उसके खिलाफ सड़कों पर उतर आएंगे बैठक में एसोसिएशन के अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज जयसवाल, उपाध्यक्ष विकास मोहन श्रीवास्तव म, कोषाध्यक्ष शिव कुमार जयसवाल, सह कोषाध्यक्ष संजय जयसवाल व अन्य कारोबारी के साथ मीडिया प्रभारी देवेश जायसवाल भी उपस्थित रहे।

  • उत्तराखंड STF ने किया 10 साल से फरार 20 हजार के इनामी डकैत “टमाटर” को मुरादाबाद से गिरफ्तार

     STF ने 10 साल से फरार 20 हजार के ईनामी डकैत “टमाटर” को किया मुरादाबाद से गिरफ्तार

    ऋषिकेश देहरादून में 02 नृशंस हत्याओं व डकैती का आरोपी टमाटर 10 साल से था फरार। उत्तराखंड पुलिस ने किया था घोषित 20,000 रुपए का इनाम। घुमंतू जाति के कुख्यात डकैत को STF ने किया गिरफ्तार। UP के मुरादाबाद जिले से हुई गिरफ्तारी।

    देहरादून। उत्तराखंड एसटीएफ ने 10 साल से फरार, 20 हजार के इनामी दुर्दांत अपराधी को उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। घुमंतू जाति का यह अपराधी मूल रूप से यूपी के थाना दिवियापुर जिला औरया का रहने वाला है। इसके खिलाफ सहारनपुर, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद आदि अन्य जनपदों में अभियोग पंजीकृत बताए गए हैं।

    पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड अशोक कुमार द्वारा इनामी/वांछितों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इन निर्देशों के क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक STF द्वारा जनपद देहरादून, थाना ऋषिकेश के मु.अ.स. 219/11 धारा 302,393 भा.द.वि. एवं जनपद हरिद्वार थाना कलियर मु.अ.स. 372/08 धारा 395/412 भा.द.वि. में 10,000 रुपए के इनामी अपराधी मूंगी पुत्र सूमा नि. घोसीपुरा, थाना पथरी, जिला हरिद्वार की गिरफ्तारी हेतु दिशा-निर्देश देकर टीमों का गठन कर मुरादाबाद, बरेली, मु.नगर आदि क्षेत्रों में रवाना किया गया। STF उत्तराखण्ड टीम द्वारा अभियुक्त को रतनपुरा थाना पाकबाड़ा, जिला मुरादाबाद से गिरफ्तार किया गया।

    उत्तराखंड में वारदातें- अभियुक्त मूंगी उर्फ श्यामबाबू उर्फ आरिज उर्फ टमाटर पुत्र इकबाल उर्फ सुब्बा शातिर किस्म का अपराधी है। विगत 10 वर्ष से संगीन अपराधों को अंजाम देता रहा है। अभियुक्त द्वारा वर्ष 2011 में ग्राम मंसादेवी, गुमानीवाला ऋषिकेश में अपने साथियों के साथ मिलकर रात के समय घर में घुसकर सोते हुए दो व्यक्तियों की नृशंस हत्या एवं 04 व्यक्त्यिों को गम्भीर रूप से घायल कर लाखों का सोना चाँदी लूट लिया गया था। इनमें मॅूगी के साथ तीन साथी जोगेन्द्र उर्फ जोगी, नरेश उर्फ छोटा एवं अहसान के नाम प्रकाश में आये थे। इनको पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है। मूंगी पर पुलिस महानिरीक्षक, अप. एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, पुलिस मुख्यालय द्वारा 10,000 रुपए का इनाम घोषित था।

    कलियर में भी डाली थी डकैती- पुलिस का कहना है कि मूंगी द्वारा जनपद हरिद्वार थाना कलियर के अंतर्गत ग्राम माजरी में अपने 8 साथियों के साथ मिलकर वर्ष 2018 में डकैती डाली गई थी। गिरोह ने रात के समय घर में घुसकर सोते परिवार के साथ मारपीट कर 04 लोगों को गम्भीर रूप से घायल कर सोने चाँदी का सामान अपने कब्जे में ले लिया था। इस मामले में भी वह थाना कलियर से फरार था। इस पर पुलिस महानिरीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड, पुलिस मुख्यालय द्वारा 10,000 रुपए का इनाम घोषित किया गया था। इससे पूर्व स्पेशल टास्क फोर्स, उत्तराखण्ड द्वारा इसके गैंग के 5000-5000 रुपए के इनामी फाला पुत्र शिब्बु नि. जाफरपुर मुरादाबाद को 19 दिसम्बर 2020 को एवं दिलनशी उर्फ नदीम पुत्र गयुर नि. जाफरपुर, मुरादाबाद को 17 जून 2021 को गिरफ्तार किया जा चुका है।

    उक्त अपराधी के साथ उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में थाना मझौला में पुलिस के साथ मुठभेड हुई थी। इसमें मु.अ.स. 536,536/2019 धारा 307 भा0द0वि0 एवं 3/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया गया था।

    बिजनौर, बरेली में भी खंगाली जा रही कुंडली- उत्तराखंड पुलिस के अनुसार उक्त अपराधी मूंगी घुमन्नतु जाति से सम्बन्ध रखता है। ये लोग समय-समय पर अपना ठिकाना बदल कर गम्भीर अपराध कारित करते रहते हैं। अपनी पहचान छुपाने एवं पुलिस से बचने के लिये ये अपना नाम-पता बदल-बदल कर इधर-इधर डेरे बना कर खानाबदोश की तरह रहते हैं। इनका मूल पता डेरा कमालपुर, थाना दिवियापुर जिला औरया, उत्तरप्रदेश है। यह अपराधी पुलिस के पकड़े जाने पर हर बार अलग-अलग नाम बताता है, जिससे इसकी पहचान छुपी रहे। वर्तमान में इसके मूंगी उर्फ श्यामबाबू उर्फ आरिज उर्फ टमाटर नाम प्रकाश में आये हैं। जानकारी में आया है कि इसके विरूद्व, सहारनपुर, बिजनौर, बरेली, मुरादाबाद आदि अन्य जनपदों में अभियोग पंजीकृत हैं, जिनकी जानाकरी की जा रही है।

    अपराधिक इतिहास

    1. मु.अ.स. 219 /11 धारा 302, 393 भा0द0वि0 थाना ऋषिकेश, जनपद देहरादून।
    2. मु.अ.स. 372 / 18 धारा 395, 412 भा0द0वि0 थाना कलियर, जनपद हरिद्वार।
    3. मु.अ.स. 535 /19 धारा 307 भा0द0वि0 थाना मझौला, मुरादाबाद।
    4. मु.अ.स. 372 /18 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट जनपद मुरादाबाद।

    पुलिस टीम-

    1. नि. रवि सैनी
    2. उ.नि. उमेश कुमार
    3. हे.का. हितेश कुमार
    4. का. लोकेन्द्र कुमार
    5. का. संजय कुमार
    6. का. कैलाश नयाल
    7. का. महेन्द्र नेगी
    8. का. सन्देश यादव (तकनीकी टीम)
    9. का. अनिल कुमार (तकनीकी टीम)
  • देश में मिनी थर्ड वेव की दस्तक, हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों ने बढ़ाई केंद्र सरकार की चिंता

    नई दिल्ली (एजेंसी)। केरल के साथ ही उसके पड़ोसी राज्यों में भी पिछले कुछ दिनों से कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। बीते हफ्ते देश के 13 राज्यों में कोरोना संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। सिर्फ तमिलनाडु ऐसा राज्य है जहां संक्रमण के मामलों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। 

    उत्तर भारत के पहाड़ी राज्यों में भी 26 जुलाई से 1 अगस्त तक के हफ्ते के बीच पिछले सप्ताह की तुलना में नए मामलों में बढ़ोतरी देखी गई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, हिमाचल प्रदेश में यह बढ़ोतरी 64 प्रतिशत है, जो कि पूरे देश में सबसे ज्यादा है। यहां नए मामले प्रतिदिन 670 से बढ़कर 1100 तक पहुंच गए हैं। उत्तराखंड में भी नए मामले 61 फीसदी तक बढ़ गए हैं। हालांकि, यहां मामले 272 से बढ़कर 437 हुए हैं। 

  • बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय पर जिला कमेटी की मासिक बैठक में पोलिंग बूथ कमेटी की समीक्षा की गई।

    बैठक में 8 अगस्त को होने वाले बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में “विचार संगोष्ठी” कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए रणनीति बनाई गई। कार्यक्रम स्थान सिद्धि रॉयल कैसल चक्कर रोड बिजनौर होगा। बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर ने की। संचालन दिलीप सिंह जिला महासचिव ने किया।

    बैठक में मुख्य अतिथि धनीराम सिंह मुख्य सेक्टर प्रभारी, धनीराम सैनी मुख्य सेक्टर प्रभारी, इंजीनियर मनोहर लाल, दीपक कुमार, काके सिंह रवि, विजयपाल सिंह, डॉ. मनोज, सुरेश सैनी, हरज्ञान सिंह प्रजापति, जगराम सिंह, कविराज सिंह सेक्टर प्रभारी, इसरार नवी जिला उपाध्यक्ष, अमित चौधरी जिला कोषाध्यक्ष, बलवंत सिंह, रामकिशन सिंह, अनुज राठी, जिला सचिव प्रमोद कुमार, दीपक कुमार, रोहतास सिंह, लखबीर सिंह, बाबू ब्रहमपाल सिंह, डॉ. अभिषेक चंद्रा, विवेक शर्मा, जागेश सैनी, भोपाल सिंह, शेर सिंह, तिलक राज, शौकत मुंशी सदीक, अनिल कुमार, नसीमुद्दीन अहमद आदि साथी उपस्थित रहे।

  • लखनऊ। आम के मामले में विश्व विख्यात उत्तर प्रदेश की राजधानी की तहसील मलिहाबाद के बार एसोसिएशन का सम्बद्धीकरण बार काउसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज से हो गया है। अभी तक यह बहुप्रतीक्षित कार्य किन्हीं कारणों से नहीं हो पाया था। वर्तमान कार्यकारिणी के महामंत्री राम सिंह यादव एडयोकेट के अथक प्रयास रंग लाए हैं।

    राजधानी की तहसील मलिहाबाद आम के मामले में विश्व विख्यात है। दशकों तक मलिहाबाद बार एसोसिएशन का सम्बद्धीकरण बार काउसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज से किन्हीं कारणों से नहीं हो पाया था।

    वर्तमान कार्यकारिणी के महामंत्री राम सिंह यादव एडयोकेट के अथक प्रयासों से मलिहाबाद बार एसोसिएशन का सम्बद्धीकरण बार काउसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रयागराज द्वारा बार काउसिंल अध्यक्ष शिरीष कुमार मल्होत्रा द्वारा किया जा चुका है।

    खुशी की लहर- सम्बद्धीकरण प्रमाण पत्र मिलते ही मलिहाबाद बार एसोसिएशन के समस्त सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ गयी। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर बधाई दी और एकमत होकर संकल्प लिया कि मलिहाबाद बार एसोसिएशन को मजबूत करने के लिये सभी का सहयोग रहेगा। अधिवक्ता हितों की अनदेखी कतई बर्दास्त नहीं की जायेगी।

    इस दौरान महामंत्री राम सिंह यादव एडवोकेट, वरिष्ठ कार्यकारिणी सदस्य जसकरन सिंह, फुरकान खान, मो. फरीद खान, समाट सिंह, विनोद तिवारी, केके सिंह, मनोज सिंह, आनन्द कुमार दीक्षित, गोपीचन्द्र कनौजिया, रमेश कुमार सिंह, अमरेन्द्र कुमार सिंह, आदित्य नारायण द्विवेदी, रवि शंकर, प्रकाशचंद
    शर्मा, शरीक शमीम खाँ, सर्वेश यादव, सर्वेश सैनी, रईस अहमद, अनिल यादव, शशिकान्त मिश्रा, पुतान सिंह, रामचन्द्र, विनोद यादव, राम शंकर, अमित सिंह, उत्तम कुमार, मेवालाल, इरशाद हुसैन, मनोज कनौजिया, परमेश्वरदीन, अशोक यादव, अमर पाण्डेय, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, शाहबाज खान, फैसल खान, नमन प्रताप सिंह, हंसराज गुप्ता, राघवेन्द्र सिंह, कपिल यादव, देवेन्द्र सिंह, रिलेश यादव, गौरव प्रजापति व ओम प्रकाश यादव आदि लोग मौजूद रहे।

  • मार्च में प्रमुख सचिव पीके सिन्हा के बाद दूसरा अहम इस्तीफा। अब अमरजीत सिन्हा ने दिया इस्तीफा।

    नई दिल्ली (एजेंसी)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सलाहकार अमरजीत सिन्हा ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। हालांकि, इसे लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं जारी किया गया है, लेकिन बतौर एक न्यूज एजेंसी प्रधानमंत्री कार्यालय के अधिकारियों से इसकी पुष्टि की है। सिन्हा ने इस्तीफे को लेकर किसी भी प्रकार के सवालों पर प्रतिक्रिया नहीं दी है।

    1983 बैच के बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी श्री सिन्हा को पिछले साल फरवरी में पीएम मोदी का सलाहकार नियुक्त किया गया था। इस्तीफे के पीछे की वजह अभी साफ नहीं हो सकी है। इस साल पीएमओ से यह दूसरा अहम इस्तीफा है। इसी साल मार्च में प्रधानमंत्री के प्रमुख सचिव पीके सिन्हा ने पद त्याग दिया था। 

    बताया गया है कि ग्रामीण विकास मंत्रालय के सचिव के रूप में रिटायर होने के बाद सिन्हा को सलाहकार नियुक्त किया गया था। तीन दशक के करियर में सिन्हा शिक्षा और पंचायती राज मंत्रालय के बेहद महत्वपूर्ण पदों पर रहे। वह ग्रामीण विकास के मामलों के एक्सपर्ट माने जाते हैं। नेशनल रूरल हेल्थ मिशन और सर्व शिक्षा अभियान जैसी योजनाओं में उनकी भूमिका अहम रही। वह लाल बहादुर शास्त्री नेशनल अकैडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन में भी सेवा दे चुके हैं। 

  • newsdaily24 पर शाम 4 बजे तक की बड़ी खबरें…

    ➡लखनऊ- समाजवादी पार्टी का ट्वीट, झूठे प्रचार में बीजेपी नंबर वन–समाजवादी पार्टी, मूलभूत सेवाओं में यूपी सबसे फिसड्डी- सपा, लखनऊ के सिविल अस्पताल में स्ट्रेचर नहीं- सपा, टीम-9 के साथ टाइम पास का परिणाम–सपा।

    ➡लखनऊ- स्टोन क्रेशर स्वामी जिले के प्रभारी मंत्री से मिले, प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही से की मुलाकात, अवैध खनन,परिवहन को लेकर मंत्री से बात की, 85 स्टोर क्रेशर से 19000 लोगों का रोजगार जुड़ा, यमुनानगर और हरिद्वार से आ रहा अवैध खनन, फर्जी परिवहन प्रपत्र से अवैध खनन परिवहन हो रहा, एसपी शाही ने क्रेशर स्वामियों को आश्वासन दिया, तमाम समस्याओं के निस्तारण पर आश्वासन दिया।

    ➡लखनऊ- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, फॉरेंसिक लैब BJP शुरु क्यों नहीं कर रही-अखिलेश, सपा सरकार में बनी थी फॉरेंसिक लैब- अखिलेश, आशा ज्योति केंद्रों की स्थापना कब होगी-अखिलेश

    ➡लखनऊ- चोरी के शक में युवक को हैंडपम्प में बांधा , रस्सी से जकड़ कर हैंड पम्प से बांधा गया, युवक को रस्सी से बांधने का वीडियो वायरल , पुलिस के आने के बाद युवक को छुड़ाया गया , ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बालागंज का मामला।

    ➡लखनऊ- नगर निगम जोन-5 में बारिश से जलभराव, पुराने सरदारी खेड़ा में घरों में पानी भरा, नगर निगम के अधिकारी नहीं देते ध्यान, रोजाना घरों में पानी घुसने से लोग परेशान।

    ➡लखनऊ- PGI में कल्याण सिंह से मिले अमित शाह, कल्याण सिंह का अमित शाह ने लिया हालचाल, मुलाकात के बाद अमित शाह PGI से रवाना हुए।

    ➡आगरा- BSP महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा का संबोधन, ब्राह्मणों का सम्मान बसपा ने किया-सतीश मिश्रा, बसपा प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन कर रही- सतीश मिश्रा, ब्राह्मण,दलित पर अत्याचार हो रहा- सतीश मिश्रा, सरकार ब्राह्मणों को डरा-धमका रही– सतीश मिश्रा, गाड़ी पलटकर गोली मार दी जाती है-सतीश मिश्रा, निर्दोषों को मौत के घाट उतारा जा रहा-सतीश मिश्रा, बिकरु कांड के बाद निर्दोषों को फंसाया- सतीश मिश्रा, निर्दोष ब्राह्मणों को उठाया गया था – सतीश मिश्रा, ब्राह्मणों पर गंभीर धाराएं लगाई– सतीश मिश्रा, ब्राह्मण समाज के लोगों की हत्या हुई-सतीश मिश्रा, महिलाओं, बच्चियों को भी नही छोड़ा-सतीश मिश्रा, साढ़े 16 साल की लड़की खुशी दुबे को उठा लिया, ऊपर से आदेश है कि ब्राह्मण लड़की है छोड़ना नहीं, श्रीराम के भाजपा वाले आराध्य नही हैं- सतीश मिश्रा।

    ➡मिर्ज़ापुर- विन्ध्याचल मंदिर पहुचे गृहमंत्री अमित शाह, सीएम योगी और स्वतंत्र देव सिंह भी मौजूद, मां विन्ध्यवासिनी के दर्शन पूजन किए, विंध्यवासिनी कॉरिडोर का शिलान्यास करेंगे, रोप वे का उद्घाटन भी करेंगे गृह मंत्री, जनसभा को भी संबोधित करेंगे गृह मंत्री।

    ➡कानपुर- विवि की लापरवाही से अधर में छात्रों का भविष्य, तय समयावधि से पूर्व कराई पर्यावरण की परीक्षा, तय समय पर परीक्षा देने पहुंची छात्राओं का हंगामा, बीए फाइनल ईयर छात्राओं का कॉलेज में हंगामा, कॉलेज ने पर्यावरण के पेपर में किया बदलाव, बिना छात्राओं को सूचित किए परीक्षा में बदलाव, छात्राओं ने विश्वविद्यालय को ठहराया जिम्मेदार, किदवई नगर के महिला कॉलेज का है मामला।

    ➡गोंडा – जमीन विवाद में पुलिस पर प्रताड़ना का आरोप, विपक्षी से मिलकर एक पक्ष को थाने में बैठाया, नाबालिग लड़के को आधी रात तक थाने में रखा, जमीनी विवाद में तहरीर लेकर गए थे मां बेटे, मां को थाने से लौटा कर बेटे को बैठा लिया, एसपी ने सीओ सदर को मामले की जांच सौंपी, सद्भावना चौकी इंचार्ज हैं नागेश्वरनाथ पटेल, नगर क्षेत्र के पूरे शिवा बख्तावर का मामला।

    ➡प्रतापगढ़- शहीद के अंतिम संस्कार में हजारों लोग पहुंचे, सांसद, विधायक, डीएम और एसपी हुए शामिल, हजारों लोगों ने नम आंखों से दी विदाई, सीएम योगी ने 50 लाख आर्थिक सहायता दी, परिवार के एक सदस्य को मिलेगी नौकरी, सड़क का नामकरण शहीद के नाम से होगा, प्रतापगढ़ के पूरे भैया गांव के थे शहीद रितेश।

    ➡चित्रकूट- लगातार बारिश से मंदाकिनी नदी में आई बाढ़, रामघाट की दुकानों में घुसा बाढ़ का पानी, एसडीएम,तहसीलदार ने इलाकों का लिया जायजा, रामघाट शिव मंदिर के पास एक दीवार गिरी, मलबे में दबकर पिता-पुत्र गंभीर घायल, दोनों को अस्पताल में कराया गया भर्ती।

    ➡बुलंदशहर- गार्ड को बंधक बनाकर स्कूल में लूट, निजी स्कूल में बदमाशों ने की लूट, हथियारों के बल पर बदमाशों ने की लूट, इन्वर्टर-बैटरी, सोलर समेत लाखों की लूट, स्कूल की वाहन भी लूट ले गए बदमाश, बुलंदशहर के ककोड थाना क्षेत्र की घटना।

    ➡इटावा- पेपर छूट जाने से नाराज छात्रों ने लगाया जाम, परीक्षा का समय बदलने से छात्रों का पेपर छूटा, इन्वाइरनमेंट परीक्षा का समय बदलने से आक्रोश, पक्का तालाब चौराहे से आगरा रोड तक जाम लगाया, पुलिस प्रशासन छात्रों को समझाने बुझाने में लगा।

    ➡कानपुर- बीए फाइनल ईयर छात्राओं का कॉलेज में हंगामा, सैकड़ों की संख्या में छात्राओं ने किया हंगामा, पर्यावरण के पेपर में अचानक बदलाव का विरोध, बिना छात्राओं को सूचित किए परीक्षा में बदलाव, किदवई नगर के महिला कॉलेज का मामला।

    ➡बलिया – युवती के दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार, युवती के पिता ने दी थी तहरीर, युवती को बुर्का पहनाकर कचहरी लाए थे, युवती को शादी के लिए लाए थे आरोपी, करणी सेना के लोगों ने पकड़ लिया था, युवती को बलिया पुलिस को किया था सुपुर्द, करणी सेना को देख आरोपी हो गए थे फरार, उभांव पुलिस ने बेल्थरा रोड स्टेशन से किया गिरफ्तार।

    ➡चित्रकूट – मानिकपुर पाठा इलाके में लगातार बारिश, बरदहा नदी उफान पर,घरों से घुसा पानी, अफसर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का कर रहे भ्रमण, इमरजेंसी के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया।

    ➡मेरठ – बहन के घर में भाई की हत्या का खुलासा, भांजे ने गोली मारकर मामा की हत्या की थी, मामा पर तंत्र क्रिया करने को लेकर हत्या की, पुलिस ने आरोपी भांजे को किया गिरफ्तार, फलावदा क्षेत्र में 29 जुलाई को हुई थी हत्या।

    ➡हरदोई- उचवल गांव में दो पक्षों में मारपीट मामला, एक घायल की इलाज के दौरान हुई मौत, गुस्सा परिजनों ने शव रखकर रोड जाम की, पुलिस ने परिजनों को समझाकर कराया शांत, हरियावां थाने के गांव उचवल का मामला।

    ➡मेरठ- हिस्ट्रीशीटर मुकीत की गोली मारकर हत्या, सिर में पीछे से गोली मारकर की हुई हत्या, स्टार्ट गाड़ी में पड़ा मिला मुकीत का शव, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जानी थाने के सिवाल मार्ग पर मिला शव।

    ➡बिजनौर- SSO बिजली कर्मचारी की पिटाई का मामला, विद्युत उपकेंद्र में कुछ लोगों ने की थी तोड़फोड़, पुलिस ने 6 पर दर्ज किया मुकदमा, पुलिस ने आरोपियों के घरों में दी दबिश, बिजनौर के बकली विद्युत उपकेंद्र का मामला।

    ➡कानपुर- शहर के डिग्री कॉलेजों में छात्रों का हंगामा, पर्यावरण पेपर में हुए बदलाव से आक्रोश, विवि और कॉलेज प्रशासन की बड़ी लापरवाही, हजारों छात्राओं का भविष्य लगा दांव पर, DAV में छात्रों ने प्रिंसिपल कार्यालय को घेरा।

    ➡अमेठी- प्रसिद्ध समाजसेवी राजेश मसाला वालों ने किया हवन, महामारी से समाज को बचाने के लिए हवन-पूजन, सावन में शिवालय स्थापना को निकाली शिव बारात, शिव बारात में शामिल हुए सैकड़ों लोग, आटा चक्की साधू नगर से निकली शिव बारात।

    ➡बलिया- 25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, पिकअप लूटकांड में वांछित चल रहा था बदमाश, एसटीएफ वाराणसी, पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक पिस्टल,4 कारतूस,चोरी की बाइक बरामद, रेवती थाना क्षेत्र के कोलनाला क्रॉसिंग से अरेस्ट।

    ➡संभल- पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, दोनों ओर से कई राउंड हुई फायरिंग, एक बदमाश गोली लगने के बाद घायल, एक पुलिसकर्मी भी गोली लगने से घायल, सदर कोतवाली के चंदौसी बाईपास पर मुठभेड़।

    ➡संभल- एंबुलेंस कर्मचारी काम पर लौटे, एंबुलेंस की व्यवस्था बहाल हुई, डीएम से वार्ता कर काम पर लौटे, मांगों को लेकर धरना दे रहे थे कर्मी, कलक्ट्रेट के पास चल रहा धरना समाप्त।

    ➡गोंडा- संदिग्ध परिस्थितियों में युवती ने लगाई फांसी, गांव के बाहर पेड़ से लटका मिला शव, 4 दिन पहले घर से गायब हुई थी लड़की, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लिया, परसपुर क्षेत्र के लोहांगपुर गांव का मामला।

    ➡ललितपुर- बाइक चोरी करने वाले गैंग का खुलासा, आरोपियों से 7 चोरी की बाइक बरामद, तमंचा, कारतूस भी बरामद किया गया, 3 अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार, सदर कोतवाल पुलिस को मिली सफलता।

    ➡मिर्जापुर- विंध्यवासिनी कॉरिडोर का शिलान्यास, गृह मंत्री अमित शाह ने किया भूमि पूजन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी साथ, स्वतंत्र देव,अनुप्रिया पटेल भी साथ मौजूद।

    ➡आगरा- डिलेवरी के नाम पर सीएचसी में अवैध वसूली, दवा के नाम पर अवैध वसूली का होता खेल, 200 से 500 रूपए तक की अवैध वसूली, रुपए न देने पर रेफऱ की धमकी दी जाती, बाह सीएचसी का मामला।
    ➡चित्रकूट- बरदहा नदी पर बने रपटों का मामला, मौके पर पहुंचे तहसीलदार राजेश यादव, नदी के तटीय इलाकों को किया सचेत, आपात स्थिति के हेल्पलाइन नंबर जारी।

    ➡बरेली- सांसद धर्मेंद्र कश्यप के आवास में निकला सांप, जनता दरबार के दौरान सांप निकलने से हड़कंप, वन टीम को बुलाकर सांसद ने पकड़वाया सांप, कैंट थाना क्षेत्र के कांधरपुर में है सांसद आवास।

    ➡कन्नौज- NHAI का काम रुकवाने पहुंचे दर्जनों ग्रामीण, प्रदर्शन की सूचना पर पहुंचे NHAI अधिकारी, अंडरपास न मिलने पर ग्रामीणों ने काम रोका, आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत लौटे वापस।

    ➡संभल- चिकित्सा अधीक्षक पवन कुमार का ऑडियो वायरल, मेडिकल के नाम पर सुविधा शुल्क की कर रहे मांग, डॉ पवन कुमार के ऑडियो से फिर उठे सवाल, स्वास्थ्य केंद्र गुन्नौर पर तैनात हैं डॉ.पवन कुमार।
    ➡शामली- दिल्ली बस स्टैंड के पास महिला से छेड़छाड़, महिला से छेड़छाड़ करने वाले युवक की पिटाई, पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, सदर कोतवाली के रोडवेज बस स्टैंड की घटना।

    ➡बिजनौर- पहाड़ों में बारिश से नदियों का बढ़ा जलस्तर, दर्जन भर गांवों का शहर से संपर्क टूटा, निर्माणधीन अधूरे पुल से लोगों को परेशानी, नगीना देहात के सुकरो नदी का मामला।

    ➡बलिया- बस और बाइक की जोरदार टक्कर, युवती की दर्दनाक मौत, कई घायल, घायलों को जिला अस्पताल लाया गया, रेवती बैरिया मार्ग पर हुआ हादसा।

    ➡अलीगढ़- नाली के विवाद में दो पक्षों में मारपीट, दोनों पक्षों में जमकर चले लाठी डंडे, दोनों पक्ष की महिलाओं समेत 12 घायल, टप्पल थाने के गांव उटवारा की घटना।

  • लखनऊ। समाजवादी पार्टी के यूथ फ्रंटल लोहिया वाहिनी ने संगठन का विस्तार करते हुए लखनऊ के दीपांशु यादव को प्रदेश सचिव मनोनीत किया है। दीपांशु लंबे समय से छात्र राजनीति से जुड़े रहे हैं।

    बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय बीबीएयू लखनऊ से अपनी छात्र राजनीति की शुरुआत करने वाले दीपांशु यादव ने पार्टी की नीतियों को सैकड़ों छात्र छात्राओं तक पहुंचाकर उन्हें पार्टी से जोड़ने का काम किया है। साथ ही साथ संगठन को भी विश्विद्यालय स्तर पर मजबूत किया। दीपांशु ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सहित पार्टी के सभी वरिष्ठ नेताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनका उद्देश्य पार्टी की नीतियों और कामों को लोगों के बीच ले जाना है। यह भी कहा कि बूथ लेवल तक युवाओं को पार्टी के साथ जोड़कर 2022 में समाजवादी पार्टी की सरकार बनवाना है।

    लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामकरन निर्मल ने कहा कि दीपांशु के मनोनयन से संगठन को मजबूती मिलेगी साथ ही साथ प्रदेश के युवा बड़े स्तर पर पार्टी से जुड़ेंगे।

  • लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाने की मुहिम छेड़ दी गई है। इसी क्रम में जिला समाजवादी पार्टी द्वारा घोषित कार्यक्रम के अनुसार वोट बढ़ाओगे, बूथ करें मजबूत कार्यक्रम आयोजित किया गया। चार विधानसभाओं के पार्टी विधायकों, पूर्व विधायकों, पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने की अपील के साथ संकल्प लिया।

    प्रथम दिन विधानसभा क्षेत्र सरोजनी नगर, मलिहाबाद, मोहनलाल गंज व बक्शी का तालाब में सभी नेता व सेक्टर प्रभारी सक्रिय रहे।

    इस अभियान के दौरान वोट बढ़ाने और बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया। वहीं मौजूदा भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को भी जन जन तक को अवगत कराया। साथ ही 2022 में उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाने की अपील की गई।

    कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी विधायक, पूर्व विधायक एवं विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष, यूथ फ्रंटल के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे ।

    इस मौके पर जिलाध्यक्ष जय सिंह जयंत, जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान, जिला उपाध्यक्ष अनिल पासी, जिला सचिव इब्राहिम मंसूरी, मलिहाबाद के पूर्व प्रत्याशी राजबाला रावत, विधानसभा अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, बख्शी के तालाब विधानसभा अध्यक्ष विदेश पाल यादव, जिला उपाध्यक्ष महेश लोधी, महिला सभा की जिला अध्यक्ष प्रेमलता यादव, मोहनलालगंज विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष उमेश वर्मा, सरोजनी नगर विधानसभा क्षेत्र के अध्यक्ष चन्द्रशेखर यादव, सरोजनी नगर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी शिव शंकर सिंह, संकरी मीडिया प्रभारी रमेश सिंह रवि, लोहिया वाहिनी के जिलाध्यक्ष शशिलेनद यादव, शिवम यादव आदि उपस्थित रहे।

  • तोक्यो
    भारतीय महिला हॉकी टीम ने कमाल कर दिया। ओलिंपिक इतिहास में पहली बार अपनी महिलाएं क्वार्टर फाइनल खेलेंगी। शनिवार को भारत के सामने दो चुनौतियां थी। पहले तो उसे ‘करो या मरो’ के मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को हराना था फिर उम्मीद लगानी थी कि ग्रेट ब्रिटेन, आयरलैंड को हरा दे। शायद सवा सौ करोड़ हिंदुस्तानियों की प्रार्थनाएं काम कर गईं। अब क्वार्टर फाइनल में रानी रामपाल की टीम की टक्कर मजबूत ऑस्ट्रेलिया से होगी।

    indian women hockey team 1

    भारतीय महिला हॉकी टीमnullभारत ने 4-3 से दक्षिण अफ्रीका को हराया
    स्ट्राइकर वंदना कटारिया के ऐतिहासिक तीन गोल के बूते भारत ने निचली रैंकिंग वाली दक्षिण अफ्रीका टीम को 4-3 से हराकर तोक्यो ओलिंपिक के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश की उम्मीदें बरकरार रखी। वंदना ने चौथे, 17वें और 49वें मिनट में गोल किया। वह ओलिंपिक के इतिहास में तीन गोल करने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई। नेहा गोयल ने 32वें मिनट में एक गोल दागा। दक्षिण अफ्रीका के लिए टेरिन ग्लस्बी (15वां), कप्तान एरिन हंटर (30वां) और मेरिजेन मराइस (39वां मिनट) ने गोल दागे।

    ग्रेट ब्रिटेन की जीत से मिला ऑक्सीजन
    भारत ने ग्रुप चरण में पहले तीन मैच हारने के बाद आखिरी दो मैचों में जीत दर्ज की, इससे भारत पूल ए में चौथे स्थान पर आ गया, लेकिन ग्रुप ए के आखिरी पूल मैच में अगर ग्रेट ब्रिटेन आयरलैंड को हरा देता या ड्रॉ खेलता तो आयरलैंड टीम पिछड़ जाती। हुआ भी ऐसा ही। मैच 2-0 से ग्रेट ब्रिटेन के पक्ष में रहा। लगातार चौथी हार के साथ आयरलैंड का सफर यही खत्म हो गया। अब हर पूल से शीर्ष चार टीमें नॉकआउट चरण खेलेंगी।


    ‘हम जीतने के लिए ही आए थे’
    भारतीय महिला हॉकी टीम के कोच मारिन ने कहा, ‘प्रदर्शन में निरंतरता जरूरी है। टीम अगर क्वार्टर फाइनल में पहुंचती है तो वहां हालात एकदम अलग होंगे। कल हमने बहुत अच्छा खेला और फिर आज लगातार दूसरे दिन मैच खेलना था। हमारे बेसिक्स आज उतने सही नहीं थे जितने कि कल। हम जीतने के लिये ही आए थे। क्वार्टर फाइनल से नई शुरूआत होती है और पूल मैचों का प्रदर्शन मायने नहीं रखता। वहां अलग ही तरह का खेल होता है। अच्छी बात यह है कि हमारे लिए आखिरी दो मैच भी नॉकआउट की तरह ही थे।’


    ओलिंपिक में भारतीय महिलाओं का सफर
    1980 में पहली बार भारत की महिला हॉकी टीम ने ओलिंपिक खेलों में हिस्सा लिया था। हालांकि तब टीम चौथे स्थान पर जरूर रही थी, लेकिन उस वक्त क्वार्टर फाइनल नहीं होता था। जिम्बाब्वे ने गोल्ड जीता था। चेकोस्लोवाकिया के हिस्से में सिल्वर आया था। कांस्य सोवियत यूनियन ने कब्जाया था। फिर अगले ओलिंपिक में खेलने के लिए भारतीय महिलाओं को 36 साल का इंतजार करना पड़ा। 2016 के रियो ओलिंपिक में भारतीय महिला हॉकी टीम बिना कोई मैच जीते अंतिम स्थान पर रही थी। बीते चार साल में टीम में क्रांतिकारी निखार आया। भले भारतीय महिला हॉकी टीम को मेंस टीम की तरह लाइमलाइट नहीं मिला, लेकिन इस बार एक नई उम्मीद जागी है।


    भारतीय मेंस टीम की टक्कर ग्रेट ब्रिटेन से
    आठ बार की ओलिंपिक चैंपियन भारतीय हॉकी टीम ब्रिटेन के खिलाफ रविवार को जब क्वार्टर फाइनल में उतरेगी। ओलिंपिक में भारत को आखिरी पदक 1980 में मॉस्को में मिला था जब वासुदेवन भास्करन की कप्तानी में टीम ने गोल्ड जीता था, उसके बाद से भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन में लगातार गिरावट आई और 1984 लॉस एंजिलिस ओलिंपिक में पांचवें स्थान पर रहने के बाद वह इससे बेहतर नहीं कर सकी। बीजिंग में 2008 ओलिंपिक में टीम पहली बार क्वालीफाई नहीं कर सकी और 2016 रियो ओलिंपिक में आखिरी स्थान पर रही। देश में हॉकी का ग्राफ लगातार नीचे चला गया। पिछले पांच साल में हालांकि भारतीय हॉकी टीम के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार आया है, जिससे वह विश्व रैंकिंग में तीसरे स्थान पर पहुंची।

  • सीएम योगी और उनकी टीम ने दंगाग्रस्त यूपी में स्थापित किया कानून का राज: अमित शाह 

    पूर्व CM कल्याण सिंह का हालचाल लेने पीजीआई पहुंचे अमित शाह

    लखनऊ। 2022 विधानसभा चुनाव की तैयारियां को लेकर बड़े नेताओं ने यूपी में दौरा शुरू कर दिया है। रविवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लखनऊ पहुंचे। इस दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव आने के बाद सक्रिय होने वाले नेताओं की सबसे ज्‍यादा संख्‍या यूपी में है। उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय दौरे पर आए शाह ने राज्य में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर यह बात कही। पूर्ववर्ती सरकारों से तुलना करते हुए उन्होंने कहा, आज मैं गर्व के साथ कह सकता हूं कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम ने दंगाग्रस्त उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का राज स्थापित किया है।

    गृह मंत्री ने रविवार को लखनऊ के पिपरसंड, सरोजनी नगर में ‘उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फॉरेंसिक साइंसेज’ की आधारशिला रखने के बाद आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा, अखबारों को पढ़ता रहता हूं, रोज बयान आते हैं और चुनाव आने के बाद सक्रिय होने वाले नेताओं की सबसे ज्यादा संख्या यूपी में है। राज्य में अगले वर्ष की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होना है। शाह ने विपक्षी दलों के नेताओं खासतौर से समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव को निशाना बनाते हुए कहा, बाढ़ आने पर कोरोना के संकट के वक्त, किसानों के भूख से मरने पर ये लोग दिखाई नहीं पड़ते। जब किसानों के कर्ज माफ करने थे तो आप मौज-मस्ती में व्‍यस्‍त थे लेकिन चुनाव नजदीक आएगा तब आप जरूर दिखेंगे। 

    BJP ने उखाड़ फेंका परिवारवाद- उन्होंने कहा, परिवारवाद को उखाड़ फेंकने का काम भारतीय जनता पार्टी ने किया है और उप्र की जनता से निवेदन है कि चहुंमुखी विकास को देखिए और उसका समर्थन करिए। पूर्ववर्ती सपा सरकार की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, पहले पश्चिम से लोग घर छोड़कर भाग रहे थे, महिलाएं असुरक्षित थी, दिनदहाड़े गोलियां चलती थीं लेकिन 2017 में भाजपा ने एक वादा किया था कि उप्र को कानून-व्यवस्था की दृष्टि से ठीक बनाएंगे और विकसित राज्य बनाएंगे और आज 2021 में गर्व के साथ कह सकता हूं कि योगी आदित्यनाथ और उनकी टीम ने दंगाग्रस्त उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था का राज स्थापित किया है।

    44 योजनाओं में UP देश में अव्वल- उन्होंने दावा किया, विकास की 44 योजनाओं में देश में उप्र सबसे आगे हैं। योगी और उनकी टीम ने देश की 44 योजनाओं में सर्वप्रथम स्‍थान प्राप्‍त किया है। उप्र ने हर क्षेत्र में विकास किया है, चाहे औद्योगिक निवेश की बात हो, चाहे कानून व्यवस्था ठीक करने की बात हो, गरीब किसान के खाते में धन देने की, शौचालय बनाने की, सिलेंडर देने या बिजली पहुंचाने या भ्रष्‍टाचार को खत्म कर भ्रष्टाचारियों में भय पैदा करने की बात हो, हर क्षेत्र में योगी के नेतृत्व में उत्‍कृष्‍ट कार्य किया गया है।

  • यूपी में फिर महागठबंधन चाहते हैं अखिलेश? कहा- BJP से लड़ना है या समाजवादी पार्टी से, तय कर लें BSP-कांग्रेस

    लखनऊ (PTI)। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव से पहले उनकी पार्टी के दरवाजे सभी छोटे दलों के लिए खुले हुए हैं और बीजेपी को हराने के लिए वे ऐसी सभी पार्टियों को साथ लाने की कोशिश करेंगे। पिछले चुनावों में गठबंधन सहयोगी रहीं पार्टियों कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की ओर एक बार फिर हाथ बढ़ाते हुए उन्होंने यह तय करने को कहा है कि वह किस पक्ष में हैं। 

    पूछा कि लड़ाई किससे है?- अखिलेश यादव ने कहा, ”इन पार्टियों (बीएसप-कांग्रेस) को तय करना चाहिए कि उनकी लड़ाई बीजेपी से है या समाजवादी पार्टी से?” आगमी चुनाव में गठबंधन की संभावनाओं को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष ने कहा, ”सभी छोटे दलों के लिए दरवाजे खुले हुए हैं। कई छोटे दल हमारे साथ पहले से हैं और हमारे साथ आएंगी।” 

    भाजपा को हराने के लिए एकजुटता- यह पूछे जाने पर कि उनके चाचा शिवपाल यादव की पार्टी प्रगतिशील समाजवादी पार्टी भी सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है? अखिलेश यादव ने कहा, ”हम कोशिश करेंगे कि सभी पार्टियां बीजेपी को हराने के लिए एकजुट हो जाएं।” ओम प्रकाश राजभर की सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (एबीएसपी) की अगुआई वाली भागीदारी मोर्चा, जिसमें असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम भी शामिल हैं, से जुड़े सवाल पर अखिलेश ने कहा, ”अभी तक उनसे कोई बातचीत नहीं हुई है।” एसपी अध्यक्ष ने बीएसपी और कांग्रेस जैसी बीजेपी की विरोधी पार्टियों से भी यह तय करने को कहा है कि वे किस पक्ष में हैं और उनकी लड़ाई किस पार्टी से है। उन्होंने कहा, ”इन पार्टियों को तय करना चाहिए कि उनकी लड़ाई किससे है।”

    पेगासस जासूसी कांड को लेकर साधा निशाना- अखिलेश यादव ने पेगासस जासूसी को लेकर केंद्र सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, ”एनडीए के पास लोकसभा में 350 सीटें हैं। कई राज्यों में बीजेपी की सरकार है। क्यों और क्या सरकार जासूसी से निकालना चाहती है? इसके जरिए वे विदेशी ताकतों की मदद कर रहे हैं।” 

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। बहुजन समाज पार्टी के तत्वाधान में 8 अगस्त 2021 को विचार संगोष्ठी कार्यक्रम
    किया जा रहा है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि
    सतीश चंद्र मिश्र राष्ट्रीय महासचिव
    सांसद राज्यसभा होंगे। कार्यक्रम की तैयारी
    करते हुए जितेंद्र सागर जिला अध्यक्ष
    बिजनौर, पंकज शर्मा वरिष्ठ नेता बसपा,
    अमित चौधरी जिला कोषाध्यक्ष, गगन
    शर्मा पूर्व सभासद झालू, सर्वेश शर्मा,
    प्रमोद शर्मा, विशाल शर्मा, संजय शर्मा,
    भूपेंद्र शर्मा, विपिन कुमार, अतुल मिश्रा,
    संजीव कुमार शर्मा, पंकज मिश्रा, नितेश
    शर्मा आदि साथियों ने मिलकर कार्यक्रम
    को सफल बनाने के लिए झालू कस्बे में
    जनसंपर्क किया।

    विदित हो कि बहुजन समाज पार्टी के इस कार्यक्रम का आयोजन सिद्धि रॉयल कैसल चक्कर रोड बिजनौर पर 08 अगस्त 2021 को
    सुबह 11:00 बजे से होना प्रस्तावित है।

  • जननी सुरक्षा योजना में मानक से कम प्रगति तथा आशाओं के मानदेय का भुगतान कम होने पर जिलाधिकारी ने व्यक्त की नाराजगी। CMO को संबंधित अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने के निर्देश।

    बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जननी सुरक्षा योजना में मानक से कम प्रगति तथा आशाओं के मानदेय का भुगतान न करने पर नाराजगी व्यक्त की है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों का स्पष्टीकरण तलब करने के मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले के समस्त क्षय रोगियों की शत प्रतिशत एचआईवी जांच कराना सुनिश्चित करें और डाटा फिडिंग में किसी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होंने जननी सुरक्षा योजना के गुणवत्तापूर्वक संचालन के लिए सभी एमओआईसी को निर्देश दिए कि संस्थागत डिलीवरी केस बढ़ाना सुनिश्चित करें ताकि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की विश्वस्नीयता में वृद्वि हो सके। मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित देते हुए कहा कि सम्भावित कोविड की तीसरी लहर से सफलतापूर्वक निपटने के लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूर्व में पूरी करना सुनिश्चित करें तथा जिले के सभी मुख्य स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन सिलेण्डर की पर्याप्त संख्या में उपलब्धता सुनिश्चित रखें ताकि किसी भी समय अपात हालात में उनका उपयोग किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोविड वैक्सीन की उपलब्धता के सापेक्ष शत प्रतिशत रूप से टीकाकरण करना सुनिश्चित करें और एक भी डोज़ बेकार न जाने पाए।
    जिलाधिकारी श्री मिश्रा विकास भवन के सभागार में आयोजित जिला स्वास्थ्य समिति शासी निकाय की बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दे रहे थे।
    उन्होंने कहा कि शासन की स्पष्ट मंशा है कि स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ निःशुल्क रूप में पूर्ण गुणवत्ता के साथ जनसामान्य को प्राप्त हो। सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को कड़े निर्देश दिये कि जिले में जननी सुरक्षा योजना का संचालन पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुरूप करें और प्राथमिक एंव सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों की विश्वसनीयता को बढ़ाना सुनिश्चित करें ताकि प्राईवेट नर्सिगं होम में प्रसव कराने का जन सामान्य का रूझान कम से कम से हो सके। निर्देश दिये कि जो चिकित्सक और स्वास्थ्य कर्मी अपने कार्य में शिथिलाता बरत रहे हैं और अपने कर्तव्य के प्रति असंवेदनशील हैं, उनको तत्काल सेवा मुक्त किया जाए और उनके स्थान पर कर्मठ और निष्ठावान कर्मियों को नियुक्त किया जाए। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि आशाओं का भुगतान भी जल्द से कराना सुनिश्चत करें।
    उन्होंने स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिये कि फैमिली प्लानिंग का प्रतिशत कम होना एक गंभीर चिन्ता का विषय है इसको भी ध्यान से देखा जाना जरूरी है तथा आरसीएच पोर्टल पीएमएमवीवाई में महिलाओं व बच्चों के रजिस्ट्रेशन के प्रतिशत पर कमी को बढाने के निर्देश स्वास्थ्य अधिकारियों को दिये। उन्होंने आरबीएसके, एनबीसीपी, पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय रोग कार्यक्रम, एम0डी0आर/एक्स0डी0आर, राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम, एच0आई0वी0/एड्स नियंत्रण कार्यक्रम, राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, जैम पोर्टल, इन्फेक्शन प्रिवेंशन ट्रेनिंग, कायाकल्प स्कोर्स आदि सभी बिंदुओं पर गहनता से विचार विमर्श कर उपस्थित अधिकारियों को सभी कार्यक्रमों में निर्धारित लक्ष्य के सापेक्ष कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ पूरा करने के निर्देश दिये। उन्होंने समस्त एमओआईसी को निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण कार्य में लापरवाही न बरती जाये और जिन जगहों पर लक्ष्य के सापेक्ष कम टीकाकरण कार्य हुआ है, वहॉ सुधार करना सुनिश्चित करे।
    इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी कामता प्रसाद सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 विजय कुमार गोयल, जिला मलेरिया अधिकारी बृजभूषण, मुख्य चिकित्साधीक्षक महिला एवं पुरूष अस्पताल, डीपीएम फारूक़ अजीज के अलावा सभी उप मुख्य चिकित्साधिकारी तथा एमओआईसी मौजूद थे।

  • तिरुवनंतपुरम (एजेंसियां)। केरल में कोरोना वायरस के बेतहाशा मामले सामने से देश में तीसरी लहर आने के संकेत मिल रहे हैं। शनिवार को यहां लगातार पांचवे दिन कोविड-19 से संक्रमण के 20 हजार से अधिक नए मामले सामने आए। हालांकि मृतकों की संख्या में कमी आई है। संक्रमण दर भी गिर कर 12.31 प्रतिशत हो गई है।

    केरल में शुक्रवार को 100 संक्रमितों की मौत हुई थी जबकि संक्रमण दर (जांचे गए कुल नमूनों के अनुपात में संक्रमित) भी 13.61 प्रतिशत दर्ज हुए। देश में भी बीते चार दिनों से लगातार चालीस हजार से अधिक कोरोना केस आ रहे हैं। भारत के कोरोना केसों में 50 फीसदी योगदान केरल का बताया गया है। 

    केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीणा जॉर्ज के अनुसार शनिवार को राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमण के 20,624 नए मामले आए। इन्हें मिलाकर राज्य में अब तक संक्रमित हुए मरीजों की संख्या 33,90,761 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 80 मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी से जान गंवाने वालों की संख्या 16,781 तक पहुंच गई है।

    मंत्री ने बताया कि गत 24 घंटे के दौरान 16,865 मरीज संक्रमण मुक्त हुए जिन्हें मिलाकर अब तक 32,08,969 मरीज इस महामारी को मात दे चुके हैं। वहीं 1,64,500 मरीज उपचाराधीन हैं। राज्य सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार सबसे अधिक 3474 नए मरीज मिलने के साथ ही मलप्पुरम सबसे अधिक प्रभावित है। इसके अलावा त्रिशूर में 2693, पलक्कड में 2209, कोझिकोड में 2113, एर्णाकुलम में 2072, कोल्लम में 1371, कन्नूर में 1243, अलाप्पुझा में 1120, कोट्टयम में 1111 और तिरुवनंतपुरमें में 969 और लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। 

    नए मरीजों में 98 स्वास्थ्य कर्मी और 112 राज्य के बाहर से आने वाले लोग शामिल हैं। गत 24 घंटे के दौरान 1,67,579 नमूनों की जांच की गई। इस समय राज्य के विभिन्न जिलों में 4,55, 078 लोगों को निगरानी में रखा गया है, जिनमें से 28,438 संदिग्ध मरीज संस्थागत पृथकवास या अस्पताल में भर्ती हैं। सरकार की विज्ञप्ति के अनुसार राज्य के 678 इलाकों में संक्रमण दर 10 प्रतिशत से अधिक है। केरल में आज यानी 1 अगस्त को भी कंप्लीट लॉकडाउन है।

  • रुड़की। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने बाजारों में लगातार गश्त करने एवं शहरी क्षेत्र में हैलमेट की चेकिंग न करने की मांग की है। पदाधिकारियों ने सीओ और गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक से मिलकर व्यपारियों की समस्याएं बताई।

    प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल रुड़की के पदाधिकारियों ने नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार और गंगनहर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कोश्यारी से भेंट की। महानगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अरविंद कश्यप एवं व्यापार मंडल के महामंत्री कमल चावला ने व्यापारियों की समस्याओं से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि शहर के व्यापारियों को अपने कारोबार के चलते शहर के भीतरी मार्गो से आना जाना पड़ता है। उन्हें हैलमेट लगाने को लेकर छूट दी जाए। यह भी कहा कि बाजारों में लगातार गश्त होते रहना चाहिए। इस दौरान प्रवीण मेहंदीरत्ता, महानगर कोषाध्यक्ष मोहित सोनी उपस्थित रहे। नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार को फूलों का गुलदस्ता भेंट किया गया।