पूर्व इंचार्ज/क्राइम रिपोर्टर दैनिक जागरण उरई (जालौन), मेरठ, बिजनौर, धामपुर, मुजफ्फरनगर। समाचार संपादक दैनिक प्रयाण हरिद्वार। पूर्व महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष ऑल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन।
लखनऊ। रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद लखनऊ क्षेत्र के चारबाग ट्रैफिक शाखा का अध्यक्ष मोहम्मद नसीम को चुना गया है। इसके अलावा रंजीत कुमार सुमन को मंत्री, उमेश चंद्र यादव व राजेंद्र सिंह भदौरिया को क्षेत्रीय प्रतिनिधि चुना गया। रोडवेज कर्मचारियों ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद लखनऊ क्षेत्र के चारबाग ट्रैफिक शाखा का वार्षिक चुनाव शनिवार को सरोजनीनगर में अमौसी औद्योगिक क्षेत्र अमौसी रोडवेज वर्कशॉप में संपन्न हुआ। चुनाव अधिकारी रजनीश कुमार मिश्रा और राजेश वर्मा की देखरेख में मोहम्मद नसीम को संगठन का अध्यक्ष चुना गया। इसके अलावा रंजीत कुमार सुमन को मंत्री, उमेश चंद्र यादव व राजेंद्र सिंह भदौरिया को क्षेत्रीय प्रतिनिधि चुना गया। इन सभी पदाधिकारियों के विरोध में कोई भी नामांकन न होने के कारण यह सभी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए। रोडवेज कर्मचारियों ने सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को फूल माला पहनाकर स्वागत किया।
कानपुर। शनिवार को नगर में कोरोना के 3 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। अब एक्टिव केस का आंकड़ा 35 पर पहुंच गया है। सीएमओ डॉ.नेपाल सिंह के अनुसार, किदवई नगर, मीरपुर, अनवरगंज में 3 कोरोना पॉजिटिव केस मिले, जबकि 2 होम आइसोलेशन के मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।
लखनऊ। गोमती नगर विस्तार स्थित गंगा अपार्टमेंट में आयकर जांच अधिकारियों से मारपीट करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सहायक आयकर आयुक्त की तरफ से दी गई तहरीर पर यह कार्रवाई करने के बाद पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है।
कानपुर से 22 जुलाई को पहुंची थी टीम- जानकारी के अनुसार कानपुर से आयकर अधिकारियों का जांच दल 22 जुलाई को गंगा अपार्टमेंट पहुंचा। अधिकारियों के अनुसार फ्लैट नंबर 305 निवासी संग्राम सिंह की जांच को टीम पहुंची थी। आरोप है कि आयकर टीम पर संग्राम सिंह व अन्य पांच लोगों ने हमला कर दिया। इस दौरान सुरक्षा के लिए जांच टीम के साथ गए पीएसी कर्मी भाग खड़े हुए। आरोपियों ने जांच टीम में शामिल सहायक आयकर आयुक्त सिद्धार्थ कुमार, डीएम पनवलकर, प्रदीप सिंह, प्रवीण और अनुराधा शर्मा के साथ भी मारपीट की और बंधक बना लिया।। इस बीच वारदात की सूचना मिलने के बाद गोमती नगर विस्तार थाने से पहुंची अतिरिक्त फोर्स की मदद से बंधक बनाए गए जांच दल को रिहा कराया गया। इस दौरान हमलावरों ने सरकारी दस्तावेज फाड़ने के साथ अधिकारियों का सामान भी लूट लिया था।
सीसी फुटेज की जांच- इंस्पेक्टर गोमती नगर विस्तार के अनुसार सहायक आयकर आयुक्त की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। घटना से जुड़ी सीसी फुटेज भी मिली हैं, जिनकी मदद से आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। पुलिस को दी गई तहरीर में संग्राम सिंह के अलावा अनिमेष त्रिपाठी, अमित सिंह, इंद्रभूषण शाही, गार्ड सुपरवाइजर आरएन पांडेय और सुहानी पांडेय के नाम शामिल हैं।
नई दिल्ली। कई राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामलों और पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी के बाद नई रणनीति तैयार हो रही है। केंद्र सरकार ने संबंधित राज्यों से प्रतिबंधों को फिर से लागू करने पर विचार करने के लिए कहा है। कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने शनिवार को 10 राज्यों के साथ एक हाई लेवल बैठक की। स्वास्थ्य सचिव ने केरल, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, ओडिशा, असम, मिजोरम, मेघालय, आंध्र प्रदेश और मणिपुर के प्रतिनिधियों से कहा कि पिछले कुछ हफ्तों में 10 प्रतिशत से अधिक की पॉजिटिविटी रेट रिपोर्ट करने वाले सभी जिलों को सख्त प्रतिबंधों पर विचार करने की आवश्यकता है।मंत्रालय ने कहा कि इस स्तर पर किसी भी तरह की ढिलाई से इन जिलों में स्थिति बिगड़ सकती है।
46 जिलों में 10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट– बैठक में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) के महानिदेशक डॉ.बलराम भार्गव ने कहा कि प्रतिदिन 40000 नए मामले के साथ समझौते करने की जरूरत नहीं है। भारत में लगभग 46 जिले 10 प्रतिशत से अधिक पॉजिटिविटी रेट रिपोर्ट कर रहे हैं और 53 जिले ऐसे हैं जो कि खतरे की ओर बढ़ रहे हैं। यहां पॉजिटिविटी रेट 5 से 10 प्रतिशत के बीच है। कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए मंत्रालय की ओर से इन राज्यों को 4 प्वाइंट में दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
4 प्वाइंट में दिशा-निर्देश- पहला यह है कि जहां ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं, वहां काबू करने के प्रयास और निगरानी रखी जाए। दूसरा, मामलों की मैपिंग, संपर्कियों का पता लगाना और नियंत्रण क्षेत्रों को परिभाषित करना है। तीसरा निर्देश ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे को बढ़ाना और बाल चिकित्सा देखभाल पर ध्यान देना है। चौथा निर्देश है कि मौत पर नजर रखने के साथ ही गणना करना।
10 राज्यों में 80 प्रतिशत से अधिक सक्रिय मामले होम आइसोलेशन में- मंत्रालय ने कहा कि इन 10 राज्यों में 80 प्रतिशत से अधिक सक्रिय मामले होम आइसोलेशन में हैं। इन लोगों पर नजर रखने की जरूरत पर जोर देते हुए मंत्रालय ने कहा कि इन मरीजों की निगरानी के लिए समुदाय, गांव मोहल्ला, वार्ड आदि के स्तर पर स्थानीय निगरानी होनी चाहिए ताकि यह पता लग सके कि कहीं उनको अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत तो नहीं है।
मुजफ्फरनगर (एकलव्य बाण समाचार)। खतौली विधायक विक्रम सिंह विवादित बयान देकर फिर से चर्चा में आ गए हैं। शनिवार को सफेदा रोड पर मान्या फार्म हाउस में एक अभिनंदन कार्यक्रम में उन्होंने खुले मंच से किसान आंदोलन पर बैठे लोगों को नकली किसान ठहरा दिया। ब्लाक प्रमुख संजो देवी ने ग्राम प्रधानों व बीडीसी सदस्यों के अभिनन्दन कार्यक्रम का आयोजन किया था। खतौली विधायक विक्रम सैनी कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे।
बताया गया है कि विधायक विक्रम सैनी ने कहा कि बॉर्डर पर अगर असली किसान होते तो गत 26 जनवरी को लालकिले पर उपद्रव नहीं करते। इस दौरान उन्होंने उग्र शब्दों का भी प्रयोग किया। लखनऊ में धरने को लेकर विधायक का कहना है कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हैं और उनके राज्य में अगर किसी ने फन उठाने का प्रयास किया तो उसको कुचल दिया गया। कार्यक्रम का संचालन ग्राम सचिव विजय शेखर ने किया। भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुधीर सैनी, गौतम सिंह, यशपाल प्रधान,अनिल पुण्डीर आदि उपस्थित रहे।
कोलकाता (एजेंसियां)। आसनसोल से भाजपा सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने राजनीति से संन्यास लेने की घोषणा की है। अपने फेसबुक पेज पर लिखी पोस्ट में अपने ‘मन की बात’ साझा करते हुए लिखा कि अलविदा। मैं किसी राजनीतिक दल में नहीं जा रहा हूं। टीएमसी, कांग्रेस, सीपीआई (एम) में से किसी ने मुझे नहीं बुलाया है, मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। सामाजिक कार्य करने के लिए राजनीति में होने की आवश्यकता नहीं है। मैं राजनीति से दूर रहकर भी अपना मकसद पूरा कर सकता हूं।
उन्होंने अपनी पोस्ट में कहा कि मैं हमेशा एक टीम का खिलाड़ी रहा हूं। हमेशा एक टीम को सपोर्ट किया है- मोहनबागान। एक ही पार्टी का समर्थन किया है- भाजपा। कुछ दिनों से बाबुल सुप्रियो की चुप्पी और बीजेपी में उनकी कम होती भूमिका पर कई तरह के सवाल उठाए जा रहे थे। अटकलें थी कि बाबुल कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं। अब अपनी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन तमाम विवादों पर भी बाबुल ने विस्तार से बात की है। उन्होंने कहा है कि पार्टी संग मेरे कुछ मतभेद थे, वो बातें चुनाव से पहले ही सभी के सामने आ चुकी थीं, हार के लिए मैं भी जिम्मेदारी लेता हूं,लेकिन दूसरे नेता भी जिम्मेदार हैं।
कांग्रेस की युवा विंग में पहली बार महिला नेत्री को शहर की कमान, मुरादाबाद यूथ कांग्रेस की अध्यक्ष बनीं सुहाना फातिमा
मुरादाबाद (एकलव्य बाण समाचार)। कांग्रेस की युवा विंग में पहली बार महिला नेत्री को शहर की कमान सौंपी गई है। मुरादाबाद में युवक कांग्रेस अध्यक्ष सुहाना फातिमा को बनाया गया है। शनिवार को यूपी में 36 शहर अध्यक्षों की घोषणा की गई।
मिशन 2022 को कामयाब बनाने के लिए कांग्रेस जुटी हुई है। मूल संगठन के साथ ही फ्रंटल संगठनों में भी बदलाव किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही जिला व शहर अध्यक्षों में बदलाव किया गया गया। अब युवक कांग्रेस में भी बदलाव को आगामी विधानसभा चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है।
अखिल भारतीय यूथ कांग्रेस ने शनिवार को यूपी के 36 शहर अध्यक्षों का परिवर्तन किया। मुरादाबाद में राहुल शर्मा की जगह पहली बार महिला की तैनाती की गई है। नई अध्यक्ष सुहाना युवा अधिवक्ता हैं और जिला न्यायालय में प्रेक्टिशनर है। वरिष्ठ कांग्रेसी सुधीर पाठक का कहना है कि नई अध्यक्ष सुहाना फातिमा मूलत: कांग्रेस परिवार से हैं। उनकी तैनाती पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमीरुल हसन जाफरी, आनंद मोहन गुप्ता, असद मौलाई ने हर्ष जताया है।
लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। बरसात आते ही राजधानी लखनऊ के राजमार्ग गढ्ढों में तब्दील हो जाते हैं और आएदिन हादसों को दावत देते हैं। कई लोग तो अपनी जान भी गंवा देते हैं। इसी की ओर शासन, प्रशासन का ध्यान आकर्षित कराने को सामाजिक कार्यकर्ता तुषार मिश्रा ने उपजिलाधिकारी मलिहाबाद को ज्ञापन सौंपा।
हरदोई लखनऊ राजमार्ग पर कई जगहों पर इतने बड़े गढ्ढे हो गए हैं कि उसमें आएदिन कोई न कोई गिरता और घायल होता है। इन हादसों की ओर शासन व प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने के लिए मलिहाबाद के सामाजिक कार्यकर्ता तुषार मिश्रा ने उपजिलाधिकारी मलिहाबाद को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में राजमार्ग के गढ्ढों की मरम्मत जल्द से जल्द कराने की मांग की गई। अवगत कराया गया कि बीते दिवस एक महिंद्रा पिकअप गढ्ढे की वजह से पलट गई। दुर्घटना में यात्री बाल बाल बचे, हालांकि किसी को गंभीर चोट नहीं आयी। इससे पहले भी कई बाइक सवार गिर चुके हैं। ज्ञापन में बताया गया कि टिकैतगंज पुल पर बनी रेलिंग भी बहुत दिनों से टूटी पड़ी है, वह भी हादसों को आमंत्रित करती है। ज्ञापन के दौरान उपजिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द समस्या का समाधान किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में समाज सेवक तुषार मिश्रा, यूसुफ खान, शुभम यादव, प्रतीक सिंह यादव, गौरव गौतम आदि लोग शामिल रहे।
लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। मलिहाबाद पुलिस ने गैंगस्टर में वांछित पांच हजार के इनामी बदमाश को रहीमाबाद चौराहे से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। मलिहाबाद कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस चौकी प्रभारी रविंद्र कुमार गश्त कर संदिग्ध लोगों की तलाशी ले रहे थे। इसी बीच मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एसपी ग्रामीण हृदयेश कुमार द्वारा घोषित 5 हजार रुपए का इनामियां घोषित गैंगस्टर अपराधी आफाक पुत्र शफीजान निवासी हरदल मऊ थाना कासिमपुर जनपद हरदोई, रहीमाबाद चौराहे पर खड़ा किसी साधन के इंतजार में है। यदि जल्दी पहुंचा जाए तो उसे पकड़ा जा सकता है। सूचना पर चौकी प्रभारी ने तत्काल घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मुस्ताक पुत्र शफीजान निवासी हरदल मऊ बताया। नाम पता मेल होने के बाद पुलिस ने उपरोक्त गैंगस्टर अपराधी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
लोगों को भयमुक्त वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है पुलिस- कोतवाल नित्यानंद सिंह ने बताया कि मलिहाबाद पुलिस को उपरोक्त अपराधी की लगभग महीने भर से तलाश थी। उस पर गैंगस्टर सहित लगभग एक दर्जन गंभीर मुकदमे मलिहाबाद थाना सहित आसपास के थानों में दर्ज हैं। शातिर अपराधियों के खिलाफ अभियान ऐसे ही निरंतर चलता रहेगा। पुलिस अपने फर्ज के अनुरूप लोगों को भयमुक्त वातावरण देने के लिए प्रतिबद्ध है।
योगी सरकार का ‘हेलो मुस्कान’ अभियान। कोविड प्रभावित बच्चों की करेगी मदद, योजनाओं का मिलेगा लाभ
लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। कोविड संक्रमण के दौरान अनाथ या प्रभावित हुए बच्चों की सुरक्षा व संरक्षण के लिए राज्य सरकार ‘हेलो मुस्कान’ अभियान चलाएगी। इस अभियान में आधा दर्जन विभाग शामिल होंगे। अभियान के तहत ऐसे सभी बच्चों का चिह्नांकन करते हुए उन्हें संबंधित योजनाओं से जोड़ा जाएगा।
मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत कई तरह के लाभ प्रभावित बच्चों को दिए जा रहे हैं, लेकिन ये सभी अलग-अलग विभागों से संबंधित हैं। यूनिसेफ के सहयोग से तैयार किए गए इस अभियान के तहत न सिर्फ योजना की मॉनिटरिंग आसान होगी बल्कि इन बच्चों को मानसिक रूप से मदद भी की जाएगी। ऐसे बच्चों को मनोसामाजिक परामर्श भी अभियान के तहत दिलवाया जागा। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत मिलने वाले लाभों के अलावा अन्य विभागों की योजनाओं का लाभ भी इस अभियान के तहत दिया जाएगा।
रिसोर्स ग्रुप का प्रशिक्षण- अभियान के लिए हर विभाग के प्रतिनिधियों को रिसोर्स ग्रुप में रखा जाएगा और स्टेट रिसोर्स ग्रुप का प्रशिक्षण अगस्त से शुरू होगा। ये ब्लॉक, जिला व राज्य स्तर पर बनाया जाएगा। सभी स्तर के रिसोर्स ग्रुप में हर विभाग के दो प्रतिनिधि शामिल रहेंगे। अंतिम चरण में ब्लॉक रिसोर्स ग्रुप के प्रशिक्षित रिसोर्स पर्सन को ग्राम स्तर पर अधिक से अधिक विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों को प्रशिक्षित करना होगा जो गांव में जागरूकता फैलाने का कार्य करेंगे।
24 घंटे से भी कम समय में दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, काला जठेड़ी की सहयोगी इनामी लेडी डॉन अनुराधा भी गिरफ्तार, हत्या और अपहरण के मामलों में थी वॉन्टेड
नई दिल्ली (एकलव्य बाण गिरफ्तार)। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बीते 24 घंटे से भी कम समय में दूसरी बड़ी उपलब्धि हासिल की है। कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी की सहयोगी लेडी डॉन अनुराधा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। रुपए 10 हजार की इनामी अनुराधा के खिलाफ राजस्थान में हत्या, अपहरण आदि मामले दर्ज हैं।
पुलिस फिलहाल अनुराधा से पूछताछ कर उसके गुनाहों का पूरा काला चिट्ठा खोलने की कोशिश कर रही है। पुलिस के अनुसार अनुराधा गैंगस्टर आनंदपाल सिंह की सहयोगी थी, जो 2017 में राजस्थान के चुरू जिले में एक पुलिस मुठभेड़ में मारा गया था। स्पेशल सेल के काउंटर इंटेलिजेंस के पुलिस उपायुक्त (डीसीपी) मनीष चंद्रा ने बताया कि स्पेशल सेल ने शुक्रवार को सात लाख रुपए के इनामी वॉन्टेड गैंगस्टर काला जठेड़ी को उत्तर प्रदेश के सहारनपुर से गिरफ्तार किया था। वह दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में कई मामलों में वॉन्टेड था। इससे पहले इसी साल मई में दिल्ली पुलिस ने काला जठेड़ी गिरोह के एक सदस्य रोहतक निवासी मोहित गिल (24) को गिरफ्तार किया था।
दिल्ली पुलिस ने जठेड़ी के खिलाफ महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण कानून (मकोका) भी लगाया था। पुलिस के अनुसार, छत्रसाल स्टेडियम में हुए विवाद में उसके रिश्तेदार सोनू महाल के घायल होने पर गैंगस्टर का नाम सामने आया था, जिसमें दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील कुमार पहलवान को गिरफ्तार किया गया। पुलिस पहलवान के साथ जठेड़ी के कथित संबंधों की भी जांच कर रही है।
“पैसों से खबरें छपवाकर क्रांति करने का जज्बा” मीडिया के सहयोग के बिना क्या आज किसी राजनैतिक पार्टी और आन्दोलन का अस्तित्व सचमुच संभव नहीं रह गया। इस बारे में याद आता है 90 का दशक, जब अखबारों के ज्यादातर पाठक सवर्ण बिरादरी के थे। मुसलमानों में भी अखबारों की पहुंच बहुत कम थी। जाहिर है कि इसकी वजह से अखबारों का रुझान भी एक पक्षीय था। दैनिक जागरण और दैनिक आज जैसे अखबारों ने अयोध्या में 30 नवम्बर 1990 को पुलिस द्वारा गोली चलाने से सैकड़ों कारसेवकों के मारे जाने की जो अनर्गल खबरें छापी थीं वह इसी एक पक्षीय आवेग का परिणाम था । इसी दौर में मण्डल आयोग की रिपोर्ट के क्रियान्वयन को लेकर सवर्ण युवकों द्वारा आत्मदाह और आत्महत्या करने की गढ़ी हुई खबरें भी छापी जा रही थीं लेकिन जल्द ही अखबारों को समझ में आ गया कि वे राजनीति के भाग्य विधाता नहीं हैं। अम्बेडकरवादी आन्दोलन, मण्डल आन्दोलन और अयोध्या विवाद की पृष्ठभूमि में अस्तित्व रक्षा के लिये चिंतित मुसलमानों की राजनैतिक जागरूकता का अचानक बढ़ा ग्राफ अखबारों के लिये एक नया स्पेस तैयार कर रहा था। उधर अखबारों के बीच प्रसार संख्या बढ़ाने की जीवन मरण की लड़ाई छिड़ी हुई थी। नतीजा यह हुआ कि नये स्पेस को हथियाने के लिये अखबारों ने एकदम शीर्षासन कर दिया। मायावती के बारे में आपत्तिजनक समाचार प्रकाशन के बाद दैनिक जागरण के लखनऊ कार्यालय में जो हंगामा हुआ था उसके बाद अखबार ने यह फैसला लेना चाहा था कि उसमें बसपा की खबरें नहीं छपेंगी लेकिन जागरण अपने इस संकल्प पर टिका नहीं रह सका। प्रतिद्वंद्वी अखबार कहीं दलित चेतना के विस्फोट की वजह से उभरे नये पाठक संसार को न हथिया लें इस कारण जागरण ने बिना शर्त बसपा के सामने समर्पण करते हुए उसके समाचार प्रकाशित करने शुरू कर दिये। तमाम अखबार मण्डल समर्थक खबरों और आलेखों को जगह देने लगे। नवभारत टाइम्स जैसे दक्षिणपंथी अखबार ने सुरेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में दो महत्वपूर्ण रविवारीय परिशिष्ट प्रकाशित किये। मण्डल आयोग की रिपोर्ट लागू होने की पृष्ठभूमि में प्रकाशित किये गये एक परिशिष्ट में पिछड़ा आन्दोलन के व्यापक आयामों पर आधारित अन्य लेखों के अलावा एक एक्सक्लूसिव स्टोरी इस बात पर थी कि किस तरह से अखबारों ने जिन युवकों की आत्महत्या को मण्डल आयोग की रिपोर्ट लागू होने के चलते उनके अवसाद से जोड़ा था वे वास्तव में प्रेम प्रसंग में निराशा या अन्य वजह से आत्महत्या के लिये प्रेरित हुए थे। नवभारत टाइम्स के इस रहस्योद्घाटन से अफवाह को खबर बनाने वाले अखबारों की बुरी भद्द पिटी थी। दूसरा परिशिष्ट अयोध्या विवाद के बारे में था, जिसमें डा. रामविलास शर्मा जैसे महान विद्वानों ने बताया था कि राम पूजा की परंपरा कितनी नई है। इस कारण सदियों पुराना राम मन्दिर अयोध्या में होने के हिन्दू संगठनों के दावों की धज्जियां उड़ गयी थीं। उन दिनों इन पंक्तियों का लेखक उरई से एक दैनिक समाचार पत्र प्रकाशित कर रहा था और उक्त ज्वलंत मुद्दों पर उस समाचार पत्र “दैनिक लोकसारथी” ने भी धारा के खिलाफ रुख अख्तियार कर रखा था, जिसकी वजह से उसे स्थानीय स्तर पर अभूतपूर्व लोकप्रियता मिली थी। यहां कहने का तात्पर्य यह है कि कोई राजनैतिक सामाजिक आन्दोलन अखबार या मीडिया का मोहताज नहीं है बल्कि सच यह है कि अगर कोई आन्दोलन लोगों के बीच में पैठ रखता है तो वह मीडिया को मजबूर कर सकता है कि उसके कर्ताधर्ताओं की उपेक्षा के बावजूद वह उसे कवर करे। …पर आज इसके उलट हो रहा है। तथाकथित जनवादी आन्दोलन और पार्टियां भी आज कारपोरेट अखबारों में खबर छप जाये इसके लिये मीडिया कर्मियों पर पैसा खर्च करती हैं। सवाल यह है कि उनकी यह दयनीय दशा क्यों हुई है। साथ ही यह भी कि इस तरह की स्थितियों के रहते क्या कोई वैकल्पिक राजनैतिक मंच राष्ट्रीय राजनीति के क्षितिज पर तैयार हो सकता है। इन स्थितियों में वैकल्पिक राजनीति के लिये जनता की छटपटाहट केजरीवाल जैसे स्वर्ण मृगों पर विश्वास करके छले जाने के लिये अभिशप्त हो गयी है। कांशीराम मीडिया के लोगों को अपनी सभाओं से भाग जाने तक की कहने से नहीं चूकते थे लेकिन जितना ही उन्होंने मीडिया को जलील किया उतना ही मीडिया के लिये उनका आकर्षण बढ़ता गया। मूल बात यह है कि पैसे देकर खबरें छपवाकर कोई राजनैतिक दल क्रांति करेगा यह भरोसा जनता को किसी कीमत पर नहीं करना चाहिये। अगर किसी राजनैतिक आन्दोलन को जनता का समर्थन हासिल करना है तो लोगों के साथ संवाद की अन्य विधियां और प्रक्रियाएं उसे अपनानी होंगी। आज भी अगर किसी आन्दोलन और पार्टी की लोगों में पैठ है तो उसे खबरों के लिये पैसा देने की जरूरत पड़े यह बात तो अलग है अगर वह दुत्कारे भी, तब भी मीडिया उसके दर पर मत्था टेकने को मजबूर होगी। हिन्दी पत्रकारिता दिवस पर इन पंक्तियों के लेखक ने 24 घंटे के सूचना आघात और किसी मुद्दे पर सम्पूर्णता की बजाय उसके खास पहलुओं पर चर्चा कराने की मीडिया में प्रचलित हो रही परिपाटी को जनता के सहज विवेक को नष्ट करने वाली निहित स्वार्थी ताकतों की षड्यन्त्रकारी योजना का हिस्सा बताया था और कहा था कि इसके चलते प्राकृतिक न्याय की सोच दूर होती चली जा रही है, जिससे समाज की समग्र भलाई की संभावनाएं बंद होती जा रही हैं। चिंतन के इस बिन्दु पर व्यापक विचार विमर्श शुरू करने की जरूरत है।
उत्तर प्रदेश की ग्राम पंचायतों में मिलेगी कई सुविधाएं। ग्रामीणों को अब नहीं लगाने पड़ेंगे शहरों के चक्कर
लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। प्रदेश की ग्राम पंचायतों में बनने वाले ग्राम सचिवालय गांव की सरकार के दफ्तर के साथ ही जनसेवा केन्द्र के रूप में भी संचालित किये जाएंगे।
अब ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं से जुड़ी सभी जानकारी के लिए शहरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। यहां बीसी सखी के जरिये ग्रामीणों को बैंकिंग सुविधा उपलब्ध होगी। ग्राम स्तरीय विभिन्न विभागों के कर्मचारी जरूरत के मुताबिक एक जगह बैठकर कार्य कर सकेंगे। ग्राम पंचायत की नियमित बैठकें भी नियम समय पर होंगी। ग्राम सचिवालय में बीपीएल परिवारों की सूची, विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों का ब्यौरा, विभिन्न योजनाओं में लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन पत्र उपलब्ध होंगे।
विभागीय सूत्रों का कहना है कि इनके अलावा जन्म-मृत्यु पंजीकरण प्रपत्र, परिवार रजिस्टर, ग्राम पंचायत के आय-व्यय से सम्बंधित पुस्तिका, बिल वाउचर, ग्राम पंचायत व ग्राम सभा की कार्यवाही के रजिस्टर, परिसम्पत्ति रजिस्टर, आडिट की प्रतियां, ग्राम पंचायत विकास योजनाओं की कार्य योजना, ई-ग्राम स्वराज पोर्टल पर अपलोड कार्ययोजना की प्रति आदि उपलब्ध रहेंगे। इसके अलावा एक सूचना पट्ट भी लगाया जाएगा, जिस पर आवश्यक सूचनाएं दर्ज रहेंगी।
बताया गया है कि ग्राम सचिवालय में लगने वाले कम्प्यूटर में ग्राम पंचायत के जरिये या ग्राम पंचायत में क्रियान्वित की जाने वाली सभी योजनाओं की आवश्यक जानकारी, योजना की पात्रता और लाभार्थियों के बारे में सारी जानकारी अपलोड की जाएगी। ग्राम पंचायतों में अगर कोई व्यक्ति किसी योजना के सम्बंध में जानकारी चाहता है या इण्टरनेट के माध्यम से कोई कार्य सम्पापदित करना चाहता है तो उसमें उसकी कोई मदद की जाएगी। प्रत्येक ग्राम पंचायत भवन व परिसर में साफ सफाई की जिम्मेदारी उस ग्राम पंचायत में तैनात सफाई कर्मी की होगी। अगर किसी ग्राम पंचायत में एक से अधिक सफाई कर्मी हैं तो ग्राम सचिवालय परिसर व कमरों की साफ सफाई के लिए उनकी ड्यूटी रोस्टर के अनुसार लगायी जाएगी।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में 58, 189 ग्राम पंचायतें हैं। इनमें 16, 421 ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी के पद सृजित हैं, इनके सापेक्ष कुल 11,008 कर्मी ही कार्यरत हैं। एक ग्राम पंचायत स्तरीय कर्मी के पास एक से अधिक ग्राम पंचायतें होने की वजह से वह प्रतिदिन नियमित रूप से ग्राम पंचायत में उपस्थित होकर कार्यालय संचालित नहीं कर सकते। इसीलिए ग्राम पंचायत सहायक/डाटा इण्ट्री आपरेटर की नियुक्ति का प्रावधान किया गया है। 33577 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन पहले से बने हुए हैं। इन पंचायत भवनों में जरूरत के अनुसार मरम्मत, साज सज्जा व विस्तार की कार्यवाही अगले तीन माह में पूरी होनी है। 24617 पंचायत भवनों का निर्माण होना है। इनमें से 2088 ग्राम स्वराज अभियान के तहत बनेंगे। 22529 पंचायत भवन वित्त आयोग और मनरेगा के तहत स्वीकृत राशि से बनाए जाएंगे।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। धामपुर रोडवेज डिपो में रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद का चुनाव संपन्न कराया गया। नामांकन प्रक्रिया श्री राधेश्याम की अध्यक्षता में नजीबाबाद स्टेशन प्रभारी श्री भाई लाल जी चुनाव अधिकारी द्वारा संपन्न कराई गई।
इस दौरान सर्वसमिति से शाखा अध्यक्ष करणवीर सिंह, शाखा मंत्री तपराज सिंह, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र पाल सिंह, शाखा उपाध्यक्ष हिमांशु आर्य व रामगोपाल, संयुक्त मंत्री पवन टांक, प्रथम संयुक्त मंत्री शीतल कुमार, द्वितीय संगठन मंत्री पुष्पेंद्र कुमार, प्रसार प्रचार मंत्री प्रदीप कुमार, लेखा परीक्षक सुनील कुमार वालिया को चुना गया।
शाखा के समस्त सदस्य का भी चयन किया गया। चयन प्रक्रिया में किसी भी अन्य कार्मिक द्वारा कोई नामांकन उपरोक्त पदाधिकारियों के विरोध में नहीं किया गया।
अंत में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया।
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लोगों की शिकायतों और परेशानियों का निवारण करने के लिए कई स्तर पर योजनाएं बनाई हैं, जिनके जरिए लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जाता है। इस रिपोर्ट में हम आपको बताएंगे कि आप अपनी शिकायत शासन तक कैसे पहुंचा सकते हैं और अगर फिर भी कोई समाधान न मिले तो सीधे मुख्यमंत्री से कैसे शिकायत कर सकते हैं।
लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लोगों की शिकायतों और परेशानियों का निवारण करने के लिए कई स्तर पर योजनाएं बनाई हैं, जिनके जरिए लोगों की समस्याओं का निपटारा किया जा रहा है।
जनसुनवाई समाधान पोर्टल पर शिकायत
लोगों की शिकायतों की सुनवाई करने और उन पर उचित कार्रवाई कर उन्हें दूर करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने जनसुनवाई समाधान पोर्टल http://jansunwai.up.nic.in/ बना रखा है। यहां कोई भी व्यक्ति शिकायत पंजीकृत करा सकता है। इसके अलावा आप अपनी शिकायत की स्थिति जान सकते हैं, कार्रवाई में देरी होने पर रिमाइंडर भेज सकते हैं और शिकायत के निस्तारण के सम्बन्ध में फीडबैक/सुझाव भी दे सकते हैं।
1076 हेल्पलाइन पर करें शिकायत
लेकिन, अगर आप इसके अलावा भी कुछ ऐसा उपाय तलाश रहे हैं, जिससे आपकी शिकायत सीधे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संज्ञान में आ सके तो उसके और भी तरीके हैं। योगी सरकार ने साल 2019 में 1076 हेल्पलाइन शुरू की थी। इस हेल्पलाइन के जरिए आप किसी भी विभाग से जुड़ी समस्या को दर्ज करा सकते हैं। यहां दिन-रात किसी भी समय शिकायत दर्ज कराई जा सकती है। यह हेल्पलाइन 24×7 उपलब्ध रहती है।
मुख्यमंत्री का फोन नंबर
अगर आप ऊपर वाले दोनों उपाय कर चुके हैं और फिर भी आपकी शिकायत या परेशानी का निवारण नहीं हुआ है तथा अब आप चाहते हैं कि मुख्यमंत्री से सीधे बात की जाए तो हम आपको मुख्यमंत्री कार्यालय का नंबर दे सकते हैं। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय की वेबसाइट के अनुसार, सीएम योगी आदित्यनाथ का लोक भवन में 0522 2236181, 2289010, 2236167 नंबर है, एनेक्सी भवन में 2235435, 2235735 नंबर है और आवास स्थान का 2236838 नंबर है।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। युवा समाजसेवी व भारतीय बौद्ध संघ के जिलाध्यक्ष गामेंद्र सिंह गजरौलिया ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि एक तरफ कोविड-19 की तीसरी लहर की आशंका तो दूसरी ओर बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है। कोरोना महामारी व महंगाई के चलते आम आदमी बहुत परेशान है क्योंकि कोविड-19 के कारण लॉकडाउन के चलते एक और जहां लोगों काम-धंधा चौपट हो गया तो वहीं उन में काम करने वाले लोगों का रोजगार भी प्रभावित हुआ है। जिला अध्यक्ष गामेंद्र सिंह गजरौलिया ने कहा कि पेट्रोल-डीजल के दाम और आसमान छूते खाद पदार्थों के रेट के चलते आम आदमी की कमर टूट रही है। एक तरफ आम आदमी के खर्चे बढ़ रहे हैं तो दूसरी तरफ उसकी बचत में लगातार गिरावट आ रही है। गामेंद्र सिंह गजरौलिया ने आगे कहा कि जुलाई माह में ही कई बार पेट्रोल के दाम बढ़ चुके हैं। इसके साथ ही पिछले माह घरेलू रसोई गैस के दाम में केंद्र सरकार द्वारा ₹25 की बढ़ोतरी की गई थी। खाद्य तेलों के दाम पिछले साल की तुलना में दोगुने तक हो चुके हैं। सरसों के तेल की कीमत तो पिछले साल करीब ₹90 थी इस साल बढ़कर ₹190 तक जा पहुंची है, और रिफाइंड तेल के दाम ₹160 के करीब तक पहुंच चुके हैं वही सब्जियों के दाम भी खूब बढ़ रहे हैं। गामेंद्र सिंह गजरौलिया कहते हैं कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 17 से बढ़कर 28 फ़ीसदी कर दिया गया है लेकिन निजी क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों का काम छिन चुका है, उन्हें नया काम मिलना बहुत मुश्किल हो रहा है। अतः निजी क्षेत्र में काम करने वाले लोगों के लिए केंद्र व राज्य सरकारों को विशेष पैकेज देकर उनकी मदद करनी चाहिए।
नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तराखंड, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश-भूस्खलन और बादल फटने से भारी तबाही हुई है। इन घटनाओं में कई लोगों की जान भी चली गई है। इस बीच भारतीय मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में अगले आने वाले कुछ दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है। दरअसल पिछले हफ्ते पश्चिमी महाराष्ट्र, गोवा और कर्नाटक में जोरदार बारिश के बाद अब दक्षिण-पश्चिम मानसून एक्टिविटी उत्तर की ओर शिफ्ट हो गई है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने 1 अगस्त तक कम से कम 15 राज्यों में भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।
मौसम विभाग ने आज उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश (24 घंटों में 204.4 मिमी से अधिक) की चेतावनी दी है। पंजाब, हरियाणा, उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होगी (24 घंटों में 64.5 मिमी से 204.4 मिमी)। ये उत्तरी राज्य वर्तमान में उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब पर बने एक साइक्लोन सर्कुलेशन के प्रभाव में हैं। आईएमडी ने कहा कि पूर्वी और मध्य भारत के क्षेत्रों में भी 1 अगस्त तक बारिश बढ़ने की उम्मीद है।
वर्तमान में पश्चिम बंगाल के ऊपर स्थित लो प्रेशर सिस्टम अगले दो दिनों में बिहार और झारखंड में बारिश की वजह बनेगा। पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा और झारखंड में शुक्रवार तक व्यापक रूप से भारी बारिश (24 घंटे में 64.5 से 115.5 मिमी) होगी। पूर्वी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में बारिश शनिवार तक जारी रहेगी। पश्चिमी मध्य प्रदेश और उससे सटे पूर्वी राजस्थान में अगले दो दिनों में भारी बारिश होगी।
सेंसस 2021 में ओबीसी की जनगणना से परहेज क्यों – लौटन राम निषाद
“10 अगस्त को वीआईपी आयोजित करेगी फूलन देवी जयंती”
लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। विकासशील इंसान पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटनराम निषाद ने आरोप लगाया कि 25 जुलाई को आयोजित वीरांगना फूलन देवी शहादत दिवस कार्यक्रम को योगी सरकार द्वारा रोकने का निंदनीय कार्य किया गया है। समय के साथ ही इसका जवाब भी दिया जाएगा।
लगाएंगे 10 हजार मूर्तियां- विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) प्रदेश कार्यालय पर आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष चौधरी लौटनराम निषाद कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। कहा कि 18 मंडल के 18 स्थानों पर पूर्व सांसद फूलन देवी की 18-18 फीट की प्रतिमा स्थापित करने को मुख्यमंत्री के आदेश पर जिला v/s पुलिस प्रशासन ने जब्त कर बाधा पहुंचाया। उन्होंने 10 अगस्त को प्रत्येक जिले में वीरांगना फूलन देवी जयंती समारोह का आयोजन व्यापक तौर पर करने का निषाद विकास संघ, वीआईपी मण्डल व जिला इकाइयों को निर्देश दिया। बताया कि 10 अगस्त को प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में फूलन देवी की 10,000 मूर्तियां सन ऑफ मल्लाह मुकेश सहनी द्वारा लगाने का निर्णय लिया गया है।
जनगणना कराने से पहरेज क्यों? निषाद ने केंद्र सरकार से जानना चाहा है कि वह सेंसस 2021 में ओबीसी की जनगणना कराने से पहरेज क्यों कर रही है? 2018 में तत्कालीन गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने जनगणना विभाग के अधिकारियों की बैठक में कहा था कि 2021 की जनगणना में ओबीसी की विशेष रूप जनगणना करायी जायेगी, लेकिन भाजपा सरकार ने कांग्रेस के पदचिन्हों पर चलते हुए जनगणना प्ररूप से ओबीसी का कालम ही गायब कर दिया। उन्होंने कहा कि जब एससी, एसटी, धार्मिक अल्पसंख्यक, ट्रांसजेंडर्स, दिव्यांग आदि की जनगणना करायी जाती है तो ओबीसी की जनगणना से परहेज़ क्यों?
वीआईपी युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष साहनी ने इसे असंवैधानिक बताया और कहा कि शीघ्र ही सेंसस 2001 में जातिवार जनगणना व हर स्तर पर ओबीसी को समानुपातिक कोटा की मांग को लेकर आंदोलन किया जायेगा। उन्होंने नीट में ओबीसी के 27 प्रतिशत कोटा बहाली पर पिछड़ों के संघर्ष की जीत बताते हुए खुशी जाहिर की।
विकास शील इंसान पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सन्तोष सोनकर, प्रदेश सचिव मनोज यादव, युवा मोर्चा के प्रदेश महासचिव अनुराग सिंह यादव अन्नु, राजकुमार गौतम,आर के निषाद आदि मैजूद रहे।
काकोरी ब्लाक प्रमुख नीतू यादव ने किया जनप्रतिनिधियों एवं मीडियाकर्मियो को सम्मानित
लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र के काकोरी ब्लाक के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्यों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्र के गणमान्य लोगों का स्वागत समारोह गुरुवार को किया गया। ब्लाक प्रमुख नीतू यादव पत्नी बीजेपी नेता लल्लू यादव पूर्व जिला पंचायत सदस्य ने काकोरी के डीके लॉन में सम्मिलित सभी नवनिर्वाचित जन प्रतिनिधियों का माल्यार्पण एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। सभी को यशस्वी कार्यकाल होने की सभी ने बधाई एवं शुभकामनाएं भी दीं।
जन समूह को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना हमारा संकल्प होना चाहिए।
सभी को अंगवस्त्र भेंट- आयोजक बीजेपी नेता लल्लू यादव ने सभी ग्राम प्रधानों, बीडीसी सदस्यों, मीडियाकर्मियों एवं पूर्व जनप्रतिनिधियों को अंग वस्त्र एवं रामचरित्र मानस की पुस्तक व डायरी देते हुए सभी का माल्यार्पण कर सम्मानित किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी सदस्यों ने बीजेपी नेता लल्लू यादव के आवाह्न पर 2022 ने भाजपा की पूर्ण बहुमत से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर प्रभारी खण्ड विकास अधिकारी मलिक मकसूद अख्तर, विधायक जयदेवी कौशल, जिला उपाध्यक्ष हंसराज लोधी, महामंत्री विजय मौर्या,मण्डल अध्यक्ष रविराज लोधी, महामंत्री गोपी राजपूत, कपिल कुमार, उपाध्यक्ष कौशिक राजपूत, नीलम श्रीवास्तव, विनय निगम,सभासद मनीष गुप्ता, शिवहरि द्विवेदी, शिशिर यादव, प्रमोद गुप्ता, गुड़िया भारती, देशराज यादव, मनोज यादव, अनिल कश्यप, पुत्तीलाल, मूलचन्द्र यादव, यदुनाथ गौतम,सुनील यादव,आदेश यादव, शिशिर यादव, शिवकुमार यादव, सतीश रावत, केशरी राव धारा सिंह यादव, मिट्ठू लाल, पूनम यादव, अनुज यादव, रामदीन, लीलावती, अमर सिंह चौहान, रिजवान, उत्तम यादव, राजू यादव, सुमित कनौजिया, गरिमा सिंह, शशिकांत तिवारी, सुनीता प्रजापति, कांति शर्मा, मतीन अहमद, दिलीप मौर्य, पुतान सिंह, राजेश यादव, योगेंद्र लोधी, मलिक मकसूद अख्तर वीडियो, राम प्रसाद मौर्य, शिव कुमार लोधी, सत्येंद्र सिंह यादव, सुधीर पाल सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
‘सप्रे प्रसंग’ में बोले उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष। पं. माधवराव सप्रे की सार्द्ध शती के अवसर पर आईआईएमसी का आयोजन
”पं. माधवराव सप्रे भारतीय नवजागरण के पुरोधा थे। आज का भारत, सप्रे जी की तपस्या का परिणाम है। उनका पूरा जीवन संघर्ष और साधना की मिसाल है।” यह विचार उत्तर प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष श्री हृदय नारायण दीक्षित ने पं. माधवराव सप्रे की सार्द्ध शती (150वीं जयंती वर्ष) के अवसर पर भारतीय जन संचार संस्थान के हिंदी पत्रकारिता विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम ‘सप्रे प्रसंग’ में व्यक्त किए। आयोजन में वरिष्ठ पत्रकार एवं ‘साहित्य परिक्रमा’ के संपादक डॉ. इंदुशेखर ‘तत्पुरुष’, प्रख्यात कथाकार श्रीमती जया जादवानी एवं भारतीय संस्कृति संसद, कोलकाता की साहित्य विभाग प्रमुख डॉ. तारा दूगड़ ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर भारतीय जन संचार संस्थान के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी भी विशेष तौर पर उपस्थित थे।
लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। ‘पं. माधवराव सप्रे की पत्रकारिता में राष्ट्रीय चेतना’ विषय पर अपने विचार व्यक्त करते हुए श्री हृदय नारायण दीक्षित ने कहा कि सप्रे जी ने भारतीय वैदिक परंपरा और संस्कृति को आधार बनाकर अपने लेखन के माध्यम से राष्ट्रीय चेतना और राष्ट्रबोध को जगाने का काम किया। उनके निबंधों को पढ़ने पर मालूम होता है कि उनके ज्ञान का दायरा कितना व्यापक था। उन्होंने कहा कि हिंदी पत्रकारिता और हिंदी भाषा के विकास में उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।
श्री दीक्षित ने कहा कि महापुरुषों की विशेषता होती है कि वे अपने समय से दो कदम आगे चलते हैं। सप्रे जी के लेखन से यह पता चलता है कि किस तरह उन्होंने पत्रकारिता के माध्यम से एक नई व्यवस्था बनाने का प्रयास किया। सप्रे जी ने एक ऐसे समाज की रचना करने की कोशिश की, जहां उनकी आने वाली पीढ़ी सुख और शांति के साथ रह सके।
एकजुटता से ही मिलेंगे स्वाधीनता के लक्ष्य- ‘साहित्य परिक्रमा’ के संपादक डॉ. इंदुशेखर ‘तत्पुरुष’ ने कहा कि सप्रे जी का मानना था कि एकजुट होकर ही स्वाधीनता के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। सप्रे जी की सार्द्ध शती के अवसर पर उन्हें याद करना सही मायने में अपने उस पुरखे को याद करना है, जिसने हमें भाषा और संस्कार दिए। उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी उस सपने के लिए न्योछावर कर दी, जिससे यह देश और उसके लोग आजादी की हवा में सांस ले पाएं।
पहली मौलिक कहानी लिखने का श्रेय- प्रख्यात कथाकार श्रीमती जया जादवानी ने कहा कि सप्रे जी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे। वे प्रखर पत्रकार थे, तो कुशल लेखक भी थे। उन्हें हिंदी की पहली मौलिक कहानी लिखने का श्रेय प्राप्त है। अपनी कहानियों के माध्यम से सप्रे जी ने समाज को मानवता का संदेश देने का काम किया।
पत्रकारिता सामाजिक जागरुकता का अस्त्र– भारतीय संस्कृति संसद, कोलकाता की साहित्य विभाग प्रमुख डॉ. तारा दूगड़ ने कहा कि सप्रे जी बोलना कम और लिखना ज्यादा पसंद करते थे। अपनी लेखनी के माध्यम से उन्होंने भारतीय जनमानस को एक सूत्र में बांधने का काम किया। साधन और सुविधाओं को छोड़कर सप्रे जी ने विपदा ओर चुनौती का मार्ग अपनाया। उन्होंने कहा कि पं. माधवराव सप्रे पत्रकारिता को सामाजिक जागरुकता का अस्त्र मानते थे। विपरीत परिस्थितियों में उन्होंने भारत के लोगों में आत्मबोध जगाने का काम किया।
हम करें अपने पुरखों का स्मरण- कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत करते हुए आईआईएमसी के महानिदेशक प्रो. संजय द्विवेदी ने कहा कि पं. माधवराव सप्रे ने भारतीय समाज को ‘आत्म विस्मृति’ से ‘आत्म परिचय’ की ओर ले जाने का काम किया। प्रो. द्विवेदी ने कहा कि भारत अपनी आजादी का अमृत महोत्सव मनाने की तैयारी कर रहा है। अमृत महोत्सव मनाने का उद्देश्य है कि हम अपने पुरखों का स्मरण करें और उनके विचारों का अनुसरण करें।
मेडिकल एडमिशन के ऑल इंडिया कोटे में ओबीसी को 27 और ईडब्ल्यूएस वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण पर मोदी सरकार ने लगाई मुहर। इसी सत्र से लागू होगा फैसला। लगभग 5,550 विद्यार्थी होंगे लाभान्वित।
नई दिल्ली (एजेंसी/एकलव्य बाण समाचार)। मेडिकल एजुकेशन में ऑल इंडिया कोटे के तहत ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी और ईडब्ल्यूएस वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा। मोदी सरकार ने इस फैसले पर मुहर लगा दी है। दोनों वर्गों को इसी सत्र से आरक्षण का लाभ मिलेगा। सरकार ने कहा है कि पिछड़ों, आर्थिक रूप से कमजोर तबकों को देय आरक्षण उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध, निर्णय से अन्य पिछड़ा वर्ग/आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लगभग 5,550 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हुई एक बैठक में निर्देश दिया था कि संबंधित केंद्रीय मंत्रालय लंबे समय से लटके पड़े इस मुद्दे का प्रभावी समाधान निकालें।
फैसले की जानकारी देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘हमारी सरकार ने वर्तमान शैक्षणिक वर्ष से यूजी और पीजी मेडिकल / डेंटल कोर्स के लिए ऑल इंडिया कोटा स्कीम में ओबीसी के लिए 27 फीसदी आरक्षण और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लिए 10 फीसदी आरक्षण प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय लिया है। यह हमारे देश में सामाजिक न्याय का नया प्रतिमान बनाएगा।
अब अकादमिक सत्र 2021-22 से ही एमबीबीएस / एमडीएस / एमएस / डिप्लोमा / एमडीएस कोर्सेज में ऑल इंडिया कोटे के तहत ओबीसी वर्ग को 27 फीसदी और आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्ग को 10 फीसदी आरक्षण मिलेगा। वर्तमान में करीब 15 फीसदी यूजी, 50 फीसदी पीजी मेडिकल सीटें राज्य सरकारों द्वारा ऑल इंडिया कोटे के तहत मैनेज की जाती हैं। इसमें एससी व एसटी के लिए तो सीटें आरक्षित हैं, लेकिन ओबीसी के लिए नहीं। ओबीसी वर्ग के मेडिकल स्टूडेंट्स द्वारा लंबे समय से इस मसले को सुलझाने की मांग की जा रही थी।केंद्रीय योजना होने की वजह से इस आरक्षण के लिए ओबीसी से संबंधित केंद्रीय सूची का इस्तेमाल किया जाएगा।
ओबीसी वर्ग के मंत्रियों, सांसदों ने दिया था ज्ञापन राष्ट्रीय पात्रता एवं प्रवेश परीक्षा (नीट) के तहत मेडिकल कालेजों में प्रवेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के लिए ऑल इंडिया कोटा लागू करने की मांग को लेकर केन्द्रीय श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव के नेतृत्व में ओबीसी वर्ग के केन्द्रीय मंत्रियों एवं सांसदों ने बुधवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को एक ज्ञापन सौंपा था। मोदी को ज्ञापन सौंपने वालों में केन्द्रीय इस्पात मंत्री आरसीपी सिंह, केन्द्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल, सांसद रामनाथ ठाकुर, गणेश सिंह, सकलदीप राजभर, जयप्रकाश निषाद और सुरेन्द्र नागर शामिल थे।
एम्बुलेंस हड़ताल पर कड़ा रुख, 570 ड्राइवर व ईएमटी को नौकरी से हटाया। सभी जिलों में संघ के पदाधिकारियों को नौकरी से हटाया गया।
लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। एम्बुलेंस सेवा के कर्मचारियों के प्रति कंपनी ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए हड़ताली कर्मचारियों के बर्खास्तगी की कार्रवाई तेज कर दी गई है। बुधवार को 570 ड्राइवर व ईएमटी को नौकरी से हटा दिया गया। कंपनी ने सबसे पहले एम्बुलेंस संघ के पदाधिकारियों पर प्रहार करते हुए सभी जिलों में संघ के पदाधिकारियों को नौकरी से हटा दिया है। अधिकारियों ने गुरुवार से एम्बुलेंस का संचालन सामान्य होने का दावा किया है। इस बीच एम्बुलेंस हड़ताल से प्रदेश में बुधवार को सीतापुर में एक महिला मरीज की समय से इलाज न मिल पाने के कारण मौत हो गई।
यूपी में सरकारी एम्बुलेंस का संचालन जीवीकेईएमआरआई कर रही है। 108 व 102 नम्बर पर फोन करने वाले जरूरतमंदों को मुफ्त एम्बुलेंस मुहैया कराई जाती है। प्रदेश में 102 सेवा की 2270 एम्बुलेंस हैं। 108 सेवा की 2200 एम्बुलेंस हैं। एडवांस लाइफ सपोर्ट की 250 एम्बुलेंस हैं। रोजाना 35 से 40 हजार जरूरतमंदों को एम्बुलेंस मुहैया कराई जाती है। लखनऊ में 108 की 44 एम्बुलेंस हैं।रोजाना 150 से ज्यादा गंभीर मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाकर जान बचाने में मदद की जाती रही है। वहीं 102 की 34 एम्बुलेंस हैं। इसमें गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाने की व्यवस्था है। प्रतिदिन 276 से 300 गर्भवती महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया जाता रहा है। प्रसव के बाद प्रसूताओं को घर पहुंचाने की जिम्मेदारी भी एम्बुलेंस की है।
एम्बुलेंस के पहिएतीन दिन से जाम- सोमवार से जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108-102 एम्बुलेंस संघ ने एम्बुलेंस का चक्का जाम किया हुआ है। इस कारण हजारों मरीजों की जिंदगी दांव पर लग गई है। गंभीर मरीज जोखिम भरा सफर तय कर ऑटो-रिक्शा से अस्पताल पहुंचाए जा रहे हैं।
मामले के पीछे कारण- अभी तक एडवांस लाइफ सपोर्ट (एएलएस) का संचालन जीवीके कर रही थी। शासन के निर्देश पर एएलएस के संचालन के लिए नया टेंडर निकाला गया। टेंडर दूसरी कंपनी को मिला। आरोप है कि नौकरी से निकाले जाने की आशंका के मद्देनजर एम्बुलेंस के कर्मचारियों ने राजनीति शुरू कर दी। हंगामा, धरना और प्रदर्शन शुरू कर दिया, हड़ताल कर दी। बताया गया है कि नई कंपनी ने वरीयता के आधार पर नौकरी देने की बात कही थी।
अब तक 570 कर्मचारियों की बर्खास्तगी- एएलएस कर्मचारियों की सभी मांगों को पूरा किया जा चुका है। फिर भी कुछ लोगों के बहकावे में आकर कर्मचारी हड़ताल पर चले गए। सेवाएं बाधित करने वाले करीब 570 कर्मचारियों को बर्खास्त किया जा चुका है। आगे भी कोई सेवाएं बाधित करने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी। कल तक जो कर्मचारी ज्वाइन कर लेंगे उन्हें ड्यूटी दी जाएगी। जो लोग बर्खास्त हो चुके हैं उन्हें ड्यूटी नहीं मिलेगी। ज्यादातर जिलों में सेवाएं पूर्ण रूप से बहाल हो चुकी हैं। बाकी जगहों पर प्रशासन की मदद से सेवाओं का संचालन करने का प्रयास किया जा रहा है। – टीवीएसके रेड्डी, सीनियर वाइस प्रेसीडेंट, जीवीके ईएमआरआई, यूपी
बाधित नहीं होनी चाहिए एम्बुलेंस सेवाएं: मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेशवासियों को गुणवत्तापरक स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसीलिए 102 व 108 एम्बुलेंस सेवाओं का प्रभावी संचालन कराया जाए। एम्बुलेंस सेवाओं को किसी भी दशा में बाधित नहीं होना चाहिए। मुख्यमंत्री ने बुधवार को टीम-9 के साथ बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिया कि यह सुनिश्चित किया जाए कि प्रत्येक जरूरतमंद को एम्बुलेंस सेवा समय से प्राप्त हो जाए। ऐसा यदि नहीं होता है, तो संबंधित एम्बुलेंस प्रोवाइडर के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।
कोविड-19 मामलों में आई तेजी को देखते हुए केंद्र केरल रवाना करेगा एक उच्चस्तरीय दल। कोविड-19 से निपटने के लिये केंद्रीय दल राज्य के जन स्वास्थ्य कार्यों को कारगर बनाने में मदद करेगा।
नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार)। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने तय किया है कि एक उच्चस्तरीय दल को फौरन केरल रवाना किया जाये। दल में कई विषयों के माहिर शामिल हैं। यह दल केरल के स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ सहयोग करेगा, ताकि वहां कोविड-19 से कारगर तरीके से निपटा जा सके। उल्लेखनीय है कि केरल में कोविड मामले रोज तेजी से बढ़ रहे हैं।
Ministry of Health and Family Welfare के प्रवक्ता ने बताया कि केरल रवाना होने वाले केंद्रीय दल में छह सदस्यों को रखा गया है। इनका नेतृत्व राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केंद्र (एनसीडीसी) के निदेशक डॉ. एसके सिंह कर रहे हैं। दल 30 जुलाई, 2021 को केरल पहुंचेगा और कुछ जिलों का दौरा करेगा।
यह दल राज्य स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर काम करेगा, मैदानी हालात का जायजा लेगा और राज्य में कोविड के तेजी से बढ़ते मामलों पर अंकुश लगाने के लिये जन-स्वास्थ्य सम्बंधी जरूरी सुझाव देगा।
केरल में कोविड के सक्रिय मामले 1.54 लाख हैं, जो देश के कुल सक्रिय मामलों का 31.7 प्रतिशत हैं। पिछले सात दिनों में मामले 1.41 प्रतिशत की दर से बढ़े हैं। राज्य में रोज औसतन 17,443 से अधिक मामले सामने आ रहे हैं। राज्य में पॉजीटिविटी दर भी आमूल रूप से 12.93 प्रतिशत तक पहुंच चुकी है और साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर 11.97 प्रतिशत है। वहां ऐसे छह जिले हैं, जिनकी साप्ताहिक पॉजीटिविटी दर 10 प्रतिशत से ऊपर है।
मचा हाहाकार, फिर लौटे पाबंदियों के दिन, केरल में 31 जुलाई व 1 अगस्त को कंप्लीट लॉकडाउन
नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार)। केरल में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। केरल सरकार ने राज्य में 31 जुलाई और 1 अगस्त को कंप्लीट लॉकडाउन की घोषणा की है।
केरल में देश के 50 प्रतिशत केस- बताया गया है किदेश में सामने आ रहे कुल कोरोना केस संख्या में केरल का योगदान करीब 50 फीसदी है। केरल में बुधवार को कोविड-19 के 22,056 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमण के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 33,27,301 हो गई, जबकि 131 और लोगों की मौत होने के साथ वायरस से मरने वालों की संख्या बढ़कर 16,457 हो गई।
राज्य सरकार की एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 17,761 लोग संक्रमण से ठीक हुए, जिससे अब तक कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 31,60,804 हो गई है। राज्य में अब उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,49,534 हो गई है। पिछले 24 घंटों में, 1,96,902 नमूनों की जांच की गई और संक्रमण दर 11.2 प्रतिशत दर्ज की गई। राज्य भर में अब तक, 2,67,33,694 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
100 स्वास्थ्य कर्मी भी चपेट में- राज्य में सबसे अधिक प्रभावित जिलों में मलप्पुरम में 3931, त्रिशूर में 3005, कोझिकोड में 2400, एर्नाकुलम में 2397, पलक्कड़ में 1649, कोल्लम में 1462, अलाप्पुझा में 1461, कन्नूर में 1179, तिरुवनंतपुरम में 1101 और कोट्टायम में 1067 मामले आए हैं। राज्य के विभिन्न जिलों में फिलहाल 4,46,211 लोग निगरानी में हैं। सरकार की विज्ञप्ति में कहा गया कि नए मामलों में 100 स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं।
देहरादून (एकलव्य बाण समाचार)। कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार उत्तरखंड राज्य में 60 लोग कोरोना संक्रमित मिले है। इसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमित लोगो की संख्या 341934 हो गयी है। प्रदेश में किसी की मौत की सूचना नहीं है। उत्तराखंड में एक्टिव केस की संख्या 672 है तो आज 46 लोग रिकवर भी हुए हैं। अभी तक उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा में 07, बागेश्वर 00, चमोली 00, चम्पावत 05, देहरादून 10, हरिद्वार 04, नैनीताल 08, पौड़ी 01, पिथौरागढ़ 06, रुद्रप्रयाग 02, टिहरी 01, उधमसिंहनगर 13 और उत्तरकाशी में 03 मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में आज 04 ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के मामले सामने आये हैं। अब तक प्रदेश में कुल 555 ब्लैक फंगस के मामले सामने आ चुके हैं। इनमे से 124 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 212 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।
कमिश्नर साहब का कुत्ता हुआ गुम। खोजने में जुटा पूरा पुलिस प्रशासन। लाउडस्पीकर पर ऐलान कर घर-घर की जा रही तलाशी।
गुजरांवाला (एजेंसी)। कई वर्ष पहले भारत के उत्तर प्रदेश से खबर आई थी कि सपा नेता आजम खान की भैंस चोरी होने पर एफआईआर दर्ज की गई। पुलिस ने लंबे समय तक जांच जारी रखने के बाद चोर को गिरफ्तार भी किया। अब ऐसी ही खबर पाकिस्तान के गुजरांवाला से आई है। यहां के कमिश्नर जुल्फिकार अहमद गुमान के पालतू कुत्ते को ढूंढने के लिए पूरा पुलिस प्रशासन जुट गया है। इतना ही नहीं घर-घर तलाशी के अलावा जगह-जगह लाउडस्पीकर से लापता कुत्ते को लेकर घोषणाएं तक हो रही हैं।
पाकिस्तान के मीडिया की खबर के मुताबिक कमिश्नर का कुत्ता मंगलवार को लापता हुआ था। इसके बाद उन्होंने पूरे प्रशासन को उसे खोजने में लगा दिया। कमिशनर ने जगह-जगह रिक्शे पर लाउडस्पीकर के जरिए लापता कुत्ते की खोज के लिए घोषणाएं करवाई और अपने नीचे काम करने वालों को यह आदेश दिया है कि किसी भी कीमत पर कुत्ते को खोज निकालें।
कोटद्वार में एक नवविवाहिता ने समाज की बदनामी के डर से नवजात शिशु को झाड़ियों में फेंका। पुलिस ने नवजात शिशु को कराया अस्पताल में भर्ती।
कोटद्वार से नितिन अग्रवाल की रिपोर्ट
कोटद्वार (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तराखंड केकोटद्वार में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक नवविवाहिता ने नवजात शिशु को जन्म देने के बाद झाड़ियों में फेंक दिया। सूचना पर मौके पर देवदूत बनकर पहुंची कोटद्वार पुलिस ने बच्चे को उपचार के लिए बेस चिकित्सालय में भर्ती करा दिया है। बच्चे की हालत अब सामान्य बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि भाबर क्षेत्र निवासी एक नवविवाहिता ने नवजात शिशु को जन्म देने के बाद झाड़ियों में फेक दिया। घटना की सूचना मिलते ही कोटद्वार कोतवाली से महिला उप निरीक्षक भावना भट्ट और उप निरीक्षक अनित कुमार मौके पर पहुंचे। झाड़ियों में ढूंढने के बाद नवजात शिशु पुलिस को मिल गया। इस दौरान शिशु की सांसे चल रही थीं। पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए उसे चादर में लपेट कर बेस चिकित्सालय कोटद्वार में भर्ती करा दिया। महिला ने पुलिस को अपने बयानों में बताया कि आज सुबह 4 बजे उसने एक नवजात शिशु को जन्म दिया था। इसके बाद महिला ने नवजात शिशु के बारे में अपने ससुर को ना बता कर के पीछे झाड़ियों में फेंक दिया था।
सामाजिक दर्पण सोशल मिरर फाउंडेशन मध्यप्रदेश की विचारगोष्ठी। सोशल मीडिया के अमानवीयकरण पर सार्थक चर्चा। शामिल हुए वरिष्ठ समाजसेवी, शिक्षक व पत्रकार
पंचदेव यादव वरिष्ठ पत्रकार लखनऊ
लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। सामाजिक दर्पण सोशल मिरर फाउंडेशन ग्वालियर मध्यप्रदेश से संचालित है। निरंतर सामाजिक मुद्दों पर आयोजनों के अंतर्गत सोशल मीडिया के अमानवीयकरण विषय पर लाइव संगोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सामाजिक मुद्दों से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार विकास त्रिपाठी, शिक्षिका मृदुल मौर्य, महिला पत्रकारिता से जुड़ी वरिष्ठ पत्रकार ममता सिंह, भारतीय नागरिक परिषद की महामंत्री रीना त्रिपाठी, पटल की संस्थापिका एवं संचालिका शिक्षिका व कई सामाजिक जागरूकता मंच से जुड़ी हुई शकुन्तला तोमर ने प्रतिभाग किया। जैसा की सर्वविदित है बदलते परिवेश में मोबाइल, सोशल मीडिया की महती भूमिका है और समय के साथ सोशल मीडिया के दुरुपयोग या मर्यादा हनन के केस अक्सर देखने को मिलते हैं। वर्तमान रफ्तार के युग में सोशल मीडिया का एक चेहरा अमानवीय भी हो रहा है।
कड़े कानून की वकालत- कार्यक्रम का संचालन करते हुए रीना त्रिपाठी ने बताया कि इंटरनेट एक वर्चुअल वर्ड है, जिसमे सोशल मीडिया एक विशाल नेटवर्क विभिन्न वेबसाइटों का समूह होने के कारण अक्सर हमें कुछ अप्रत्याशित तस्वीरें वीडियो देखने को मिल जाते हैं, जिनकी वर्तमान में कोई प्रासंगिकता नहीं है, जिन्हें देखकर मन विचलित होता है, जिन्हें पढ़कर और सुनकर भावनाएं आहत होती हैं, फिर भी कड़े नियम कानून ना होने के कारण, सोशल मीडिया पर इस तरह की पोस्ट अक्सर देखने को मिलती हैं।
…ताकि कम हो सकें मोबाइल से नजदीकियां- वरिष्ठ पत्रकार ममता सिंह ने सोशल मीडिया के मानवीय करण का एक चेहरा लव जिहाद के रूप में सोशल मीडिया का इस्तेमाल करने वाले लड़के लड़कियों द्वारा अक्सर एक दूसरे को ठगी का शिकार बनाने के मामलों को संज्ञानित कराते हुए कहा कि कड़े कानून क्रियान्वित होने चाहिए जिससे कि फेक आईडी से लोग भावनाओं को आहत ना करें। परिवार में संयुक्त परिवार की अवधारणा को ध्यान में रखते हुए एक दूसरे के साथ बैठकर खानपान और बातचीत का सिलसिला पुनः शुरू किया जाना चाहिए, ताकि मोबाइल से बढ़ती नजदीकियां कुछ कम हो सके। आने वाली पीढ़ी को कुछ अच्छे परिवारिक संस्कार मिल सके।
अच्छा पहलू भी है- संगोष्ठी में विकास त्रिपाठी ने बताया कि वर्तमान परिवेश में सोशल मीडिया का अच्छा पहलू हमें विभिन्न रूपों में मिलता है। विभिन्न राजनीतिक दलों ने अपने हितों को साधने के लिए सोशल मीडिया का बहुत ही अच्छा उपयोग किया है परंतु ज्यादा सोशल मीडिया को समय देने के कारण आपसी संबंधों में दूरियां आ गई हैं। बच्चे ज्यादा से ज्यादा समय मोबाइल और इंटरनेट को दे रहे हैं और इन सब में महती भूमिका अभिभावकों की रहती है।
टेक्नोलॉजी के दबाव में आ रहे बच्चे- सोशल मीडिया के अमानवीयकरण और बच्चों में एडवेंचरस फोटो खींचने की परंपरा क्या उचित है ???सोशल मीडिया का युवाओं पर विशेषकर किशोरावस्था में पहुंचे हुए बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ रहा है ? इस प्रश्न का उत्तर देते हुए शिक्षिका मृदुल मौर्य ने बताया कि बच्चों के कोमल मन और मस्तिष्क पर सोशल मीडिया के अमानवीयकरण का बहुत ही बुरा प्रभाव पड़ रहा है। बच्चे टेक्नोलॉजी के दबाव में आ रहे हैं। कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास होने की वजह से बच्चे ज्यादा से ज्यादा समय मोबाइल को दे रहे हैं जिसके कारण उनकी एकाग्रता में कमी आ रही है। फिजिकल एक्सरसाइज कम हो रही है और इन सब का प्रभाव बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास पर निश्चित रूप से नकारात्मक ही पड़ रहा है।
व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से ज्ञान- लाइव संगोष्ठी के इस पेज में जुड़े हुए डॉक्टर कन्हैयालाल ने बताया कि आज के दौर में युवक और बच्चे हमारी संस्कृति शास्त्र और महापुरुषों के द्वारा रचित साहित्य को पढ़ने में समय नहीं दे रहे हैं और सारा ज्ञान व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी से ही लेना चाहते हैं, जिससे पठन-पाठन की प्रक्रिया कमजोर पड़ रही है।
सोशल मीडिया से बच्चों को किया जाए दूर- शकुन्तला तोमर ने बताया कि आज समय आ गया है कि हम लोग सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव सोशल मीडिया के अमानवीय चेहरे के बारे में समाज को जागरूक करें। उन्होंने इस ओर इंगित किया कि कोरोना महामारी के पहले लगभग दो महीने तक मानव अधिकार प्रोटेक्शन की तरफ से एक मुहिम चलाई गई थी। आदरणीय प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र झा जी एवं शकुन्तला तोमर जी एवं जिले की टीम द्वारा प्रतिदिन 2 से 3 घण्टे प्रत्येक वार्ड में हर आयुवर्ग को समाज, आस-पड़ोस के लोगों को सोशल मीडिया के मानवीय चेहरे के प्रति जागरूक करना था और इस मुहिम को काफी हद तक सफलता भी मिली। आज बहुत ही गंभीर प्रश्न है कि बच्चों को सोशल मीडिया से दूर किया जाए? हम एक दूसरे को ज्यादा से ज्यादा समय दे, गलतियां किस स्तर पर हो रहे हैं इस पर ध्यान दिया जाए। शकुंतला तोमर ने बताया कि माना कि कोरोना काल में सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग किया गया है। रिश्तों को मजबूत रखने में सोशल मीडिया ने महती भूमिका निभाई तथा सोशल मीडिया का महत्वपूर्ण साधन के रूप में उपयोग किया गया। यदि हम सोशल मीडिया का सकारात्मक उपयोग करें तो सामाजिक भलाई भी की जा सकती है, पर कभी-कभी सामाजिक भलाई के नाम पर लोग किसी बच्चे के गुमशुदगी की तस्वीर या किसी मृत हुए शरीर की तस्वीर डालकर उस पर लाइक और कमेंट की अपेक्षा करते हैं, जो निश्चित रूप से दु:खद है।
मानवीय संस्कार जरूरी- ममता सिंह ने बताया कि मीडिया वर्ग से जुड़े होने के कारण हमने कई बार देखा है कि किसी दुर्घटना की स्थिति में लोग वहां खड़े होकर अमूमन वीरता पूर्वक वीडियो बनाते हैं। जबकि दुर्घटना से जो प्रभावित हो रहा है, उसकी किसी प्रकार की मदद नहीं करते। मंच के माध्यम से अनुरोध किया कि विषम परिस्थिति में यदि कोई दिख जाए तो उसकी मदद करें ना कि वहां खड़े होकर वीडियो बनाएं। समय पर की गई मदद भी कितने निर्दोष लोगों की जान बचा सकती है।
अभिभावक करें निगरानी तंत्र मजबूत- संगोष्ठी में बात निकल कर आई कि आज साइबर क्राइम नवयुवकों को भावनात्मक अपराध करने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है। एडवेंचरस फोटो डालने के चक्कर में कितने ही युवक और युवतियां हादसे के शिकार हो जा रहे हैं। भावात्मक और फोटो आईडी जोकि फेक हो सकते हैं। ऐसे बने हुए खाते बच्चे और युवकों को गुमराह करने तथा नशे की तरफ ले जाने के लिए काफी होते हैं। इन सब से निजात दिलाने का एक ही तरीका है कि अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को इनसे बचाने के लिए अपना निगरानी तंत्र मजबूत करें।
नासमझी बन सकती है अभिशाप- रीना त्रिपाठी ने बताया कि इंटरनेट से जानकारी प्राप्त करें ना कि अपनी पर्सनल जानकारियों को इंटरनेट के माध्यम से साझा करें क्योंकि आपके द्वारा की गई साझा जानकारियों का दुरुपयोग कभी भी कोई कर सकता है। इंटरनेट निश्चित रूप से एक वरदान का युग है, परंतु नासमझी और नियमों की जानकारी के बिना यह अभिशाप भी बन सकता है।
संगोष्ठी में निष्कर्ष- शकुन्तला तोमर जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि आज जहां सामाजिक मजबूरियों की वजह से न्यूक्लियर फैमिली बढ़ने का प्रचलन जोरों पर है फिर भी हमें कोशिश करनी चाहिए कि हम अपने क्वालिटी टाइम को बच्चों के साथ स्पेंड करें। परिवार के साथ बैठे औऱ अपनी खुशियों को अपनों के साथ साझा करें फेसबुक इंस्टाग्राम और ट्विटर का साथ कम दें तथा अपने युवाओं और बच्चों को आवाज, स्विग्गी वन शैली जो कि इंटरनेट के द्वारा दी गई है, जिसमें खुशी और गम, दिन और रात के सभी मूवमेंट को युवा इंटरनेट में साझा कर रहे हैं, से निकालते हुए ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचाते हुए डिप्रेशन का शिकार होने से बचाने का प्रयास करें।
संबंधों का ताना बाना है संस्कृति- विकास त्रिपाठी, एडीटर इन चीफ ने बताया कि संस्कृति क्या है? जहां तक मैं समझता हूं, यह संबंधों का ताना बाना है, जिनको हम निभाते चले आ रहे हैं और आज की इस भागमभाग जिंदगी में हम इसी ताने बाने को अपनी भावी पीढ़ी को देने में असफल सिद्ध हो रहे हैं। बच्चे भी संचार क्रांति के नित नए आयामों के साथ इस दौर में इन सबसे दूर होते जा रहे है। कई बार ऐसे दु:खद और विध्वंसक दृश्यों को परोस दिया जाता है, जिन्हें देखकर आत्मा दु:खी और मन विचलित हो जाता है फिर भी अपेक्षा की जाती है कि उन पर लाइक और कमेंट किए जाएं क्या यह उचित है? इसलिए नीति नियंताओ के साथ ही हम सभी की ये जिम्मेदारी है कि अपनी भावी पीढ़ी को भारतीय संस्कृति से परिचित कराएं और सावधानी पूर्वक सोशल मीडिया का निगरानी में एक्सेस करने दें। सोशल मीडिया की अमानवीयता इसी बात से दर्शाई जा सकती है कि यदि कोई धोखे का शिकार होता है तो वह अपना मन और मस्तिष्क दुख के सागर में डुबो देता है जो हैकिंग का शिकार होता है वह अपना आर्थिक नुकसान कर बैठता है और जो इसके लत के शिकार हो जाते हैं वह अपना समय तो बर्बाद करते हैं कई बार अनजान मौतों के कारण भी बनते हैं। फिर भी इस प्रकार भी क्षति का खामियाजा कोई भी प्लेटफार्म उठाने को तैयार नहीं।
कानून की जानकारी जरूरी-भारतीय नागरिक परिषद की महामंत्री रीना त्रिपाठी ने कहा कि सरल, आसानी से उपलब्ध, सभी सीमाओं को तोड़ता हुआ, सामाजिक जुड़ाव को बढ़ाने का सस्ता तरीका तो सोशल मीडिया हो सकता है परंतु हमें यदि किसी भी कारण से सोशल मीडिया के द्वारा मानहानि, भेजी गई तस्वीरों का दुरुपयोग, महिलाओं की फोटो का गलत साइटों द्वारा इस्तेमाल किया जाना, डिजिटल डॉक्यूमेंट से छेड़खानी या ऑनलाइन आईटी की चोरी, हैकिंग इत्यादि या किसी ऐसी तस्वीर या वीडियो जो कि अशांति फैलाने के लिए काफी हैं , इनसे बचने के लिए जरूरी है कि इनसे जुड़े हुए कानूनों को जानें। भारतीय दंड संहिता 1870 के उन सभी प्रावधानों को हमारा युवा हमारे सोशल मीडिया से जुड़े हुए यूजर्स जानें ताकि उनका दुरुपयोग ना हो सके। तो भारतीय सभ्यता और संस्कृति को बनाए रखने के लिए बच्चों को मानसिक शारीरिक वेदना से बचाने के लिए युवाओं का समय सही दिशा में लगाने के लिए आवश्यक है कि सोशल मीडिया का ज्यादा से ज्यादा सदुपयोग किया जाए .....पर कम समय में। प्रकृति, परिवार और समाज से जुड़कर ही हम देश और काल की उन्नति कर सकते हैं और अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य का सपना साकार कर सकते हैं। आइए मिलकर सोशल मीडिया के अमानवीय चेहरे को दूर करने का प्रयास करें।
अंत में सामाजिक दर्पण सोशल मिरर की संस्थापिका शकुन्तला तोमर ने पटल पर उपस्थित सभी श्रोताओं को विद्वानों को साहित्यकारों को सभी सहभागिता करने वाले साहित्यकारों अतिथियों की उपस्थिति को कोटि कोटि नमन एवं आभार व्यक्त किया।
लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। शराब विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन ने नए आबकारी आयुक्त का स्वागत किया।
इस दौरान शराब व्यापार से संबंधित समस्याओं को अवगत कराया गया। इसमें कोरोना कर्फ्यू के दौरान बंद रही शराब की दुकानों के कोटे के उठाने में छूट की मांग की गई। साथ ही इस महामारी के दौरान नगर निगम के द्वारा कार्यवाही पर भी रोक लगाने की मांग की गई। नगर निगम के द्वारा निर्धारित कर निर्धारण पर भी चर्चा हुई, जो कि एकदम से 5 गुना कर दिया गया। एसोसिएशन ने कहा कि यह किसी भी तरह उचित नहीं है। कहा कि ऐसे प्रावधान किए जाएं कि लाइसेंसी को कुछ राहत मिल सके। इस महामारी में लाइसेंसी पर दोहरी मार पड़ रही है। एसोसिएशन की तरफ से अध्यक्ष सरदार एसपी सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष नीरज जयसवाल, उपाध्यक्ष विकास मोहन श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शिव कुमार जयसवाल, सह कोषाध्यक्ष संजय जयसवाल, विजय जयसवाल, शंकर कनौजिया, सचिन जयसवाल, धर्मेंद्र सिंह, नितिन जयसवाल, रमेश जायसवाल और मीडिया प्रभारी देवेश जयसवाल उपस्थित रहे।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। कोविड-19 वैक्सीनेशन ना होने से नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया है। दर्जनों गांव के ग्रामीणों ने वैक्सीनेशन कराने की मांग उठाई है। बताया गया है कि काफी संख्या में ग्रामीणों को पहली खुराक भी नहीं मिली, वहीं चिकित्सा प्रभारी नजीबाबाद का कहना है कि भागूवाला क्षेत्र को बाद में कवर कर लेंगे।
ग्रामीण कोविड-19 का टीका लगवाने को परेशान- नजीबाबाद तहसील क्षेत्र अंतर्गत भागूवाला क्षेत्र के राजगढ़, जसपुर, रामपुर चाठा, रामदासवाली, सबलगढ़, श्यामीवाला, काशीरामपुर, मिर्जापुर, कोटसराय, कोटावाली इत्यादि गांव के ग्रामीण कोविड-19 का टीका लगवाने को परेशान हैं। काफी संख्या में ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें कोविड-19 की पहली खुराक भी प्राप्त नहीं हुई है। कुछ ग्रामीण ऐसे हैं जिन्हें दूसरी डोज को लगभग 65-70 दिन हो गए हैं। ग्रामीण शाहनवाज, मुकेश, शरीफ, वीरेंद्र, मुकेश आर्य, अब्दुला, अब्दुल हनीफ, अनीश, सलीम, खालिक, मुकेश, विरेंदर, जमीर, शौकत, जाकिर इत्यादि का कहना है की टीवी में, अखबारों पर तीसरी लहर का खतरा सिर पर मंडराता दिखाया, बताया रहा है। हमारे क्षेत्र में हम लोगों को अभी कोरोना की पहली खुराक भी नहीं मिल पाई है। ऐसे में हमारी जान माल की सुरक्षा कैसे होगी? ग्रामीणों ने मांग की है कि भागूवाला में कैंप लगाकर ग्रामीणों को टीके लगवाए जाएं, जिससे कोविड-19 की तीसरी लहर से बचा जा सके। वहीं प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजीत सिंह का कहना है कि अभी तक वैक्सीन की कमी थी पहले मंडावली और नांगल सोती में वैक्सीनेशन कराया जा रहा है, बाद में भागूवाला क्षेत्र को कवर कर लेंगे।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर नंबर 28 सरवन पुर की पोलिंग बूथ कमेटी का गठन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि साजिद सैफी रहे। उन्होंने बसपाईयों को संबोधित करते हुए कहा कि बसपा की बूथ कमेटियों में हर समाज के वर्ग के लोगों को स्थान मिलता है क्योंकि बसपा की नीति समाज के हर वर्ग के लिए काम करने की है। इसलिए अब 2022 के विधानसभा चुनाव के बाद बसपा की ही सरकार बनेगी। बहुजन समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर जिले की हर विधानसभा में पोलिंग बूथ पर बसपा को मजबूत करने के लिए कमेटियों का गठन कर रहे हैं। वह विधानसभा चुनाव से पहले हर पोलिंग बूथ पर बसपा का झंडा बुलंद करना चाहते हैं। उनकी मेहनत रंग लाएगी और जिला बिजनौर की सभी विधानसभा सीटें बसपा के खाते में जाएंगी। नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र में सेक्टर नंबर 28 सरवन पुर की पोलिंग बूथ कमेटी का गठन करते समय बसपा नेता मौजूद थे, जिसमें मुख्य अतिथि साजिद सैफी मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल, सुबोध पाराशर पूर्व एमएलसी, जितेंद्र सागर बसपा जिलाध्यक्ष जिला बिजनौर, अखिलेश हितेषी मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल, इंजीनियर मनोहर लाल, जगत सिंह सेक्टर प्रभारी, इसरार नबी जिला उपाध्यक्ष, नंदराम प्रजापति, महेंद्र सिंह, सुरेंद्र सिंह, विजेंद्र कश्यप, सुरेश रवि, अशोक कुमार, नरेंद्र रवि, नासिर सैफी, अयूब अहमद आदि उपस्थित रहे।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। यूपी पुलिस की आपातकालीन सेवा यूपी 112 को 23 नए आरक्षी सब कमांडर के रूप में मिल गए हैं। पुलिस लाइन में इन आरक्षियों को 18 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण के उपरांत डॉ. प्रवीन रंजन सिंह अपर पुलिस अधीक्षक नगर / नोडल अधिकारी 112 ने प्रशस्ति पत्र प्रदान किए।
18 दिवसीय प्रशिक्षण का समापन- पुलिस लाइन में यूपी 112 आपातकालीन सेवा में नियुक्त किए गए 23 आरक्षियों को 18 दिवसीय प्रशिक्षण प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह धौनी की देखरेख में हुआ। प्रशिक्षक कैलाश चंद, अनु सिंहा, राहुल कुमार, गौरव कुमार व दीपक कुमार द्वारा संयुक्त रूप से प्रशिक्षित किया गया। 18 दिवसीय प्रशिक्षण के अंतिम दिन आज दिनाँक 28.07.2021 को अपर पुलिस अधीक्षक नगर / नोडल अधिकारी डा. प्रवीन रंजन ने प्रशिक्षित सब कमांडरों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। इसके उपरान्त अपर पुलिस अधीक्षक नगर/नोडल अधिकारी यूपी 112 द्वारा कहा गया कि यूपी पुलिस की 112 सेवा एक ऐसी आपातकालीन सेवा है जो पीड़ित की एक कॉल पर तत्काल पहुॅच कर मदद पहुंचाती है।
PRV पर तैनात महिला सब कमाण्डर- शासन की मंशा के अनुरूप महिला सब कमाण्डरों को भी पीआरवी पर नियुक्त किया गया है, जो महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहती हैं। कार्यक्रम में निरीक्षक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह धौनी प्रभारी यूपी 112, एमडीएसएल के टेक्नीशियन कैलाश चंद, टीओटी गौरव शर्मा, राहुल कुमार आदि उपस्थित रहे।
लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तर प्रदेश में एंबुलेंस कर्मचारियों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही। इसकी वजह से मरीजों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ीं। फतेहपुर में एंबुलेंस के इंतजार में दो मरीज की मौत हो गई। इस पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरीजों को परेशानी पर कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि लापरवाही के कारण यदि किसी रोगी की मृत्यु हुई तो संबंधित अधिकारी और कर्मचारी पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी।
सीएम ने टीम-9 के अधिकारियों के साथ बैठक में कहा कि हर मरीज को तत्परता से चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। समय से एंबुलेंस न मिले, तो एंबुलेंस प्रोवाइडर पर कड़ी कार्रवाई करें। इस बीच, एंबुलेंस संचालनकर्ता जीवीके ईएमआरआई ने 13 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। संघ के 11 पदाधिकारियों पर एस्मा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। हड़ताल खत्म करने के लिए देर रात तक बातचीत का दौर चला लेकिन कर्मचारी अभी अड़े हैं।
11 कर्मियों पर लगा एस्मा एक्ट, आशियाना थाने में एफआईआर एंबुलेंस की हड़ताल के लिए कर्मचारियों को बरगलाने के आरोप में एंबुलेंस कर्मचारी संघ के 11 पदाधिकारियों पर एस्मा एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। जीवीके ने इस मामले में आशियाना थाने में एफआईआर दर्ज करा दी है, साथ ही कई कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया है। मुकदमा दर्ज होने और बर्खास्तगी की कार्रवाई के बाद भी एंबुलेंस कर्मचारी हड़ताल पर अड़े हुए हैं। देर रात तक जीवीके, जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के बीच बैठक में वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार किया गया।
सेवा प्रदाता जीवीके ने पुलिस अफसरों से कहा है कि आरोपी पदाधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं एंबुलेंस कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष हनुमान पांडेय के मुताबिक हड़ताल वापस लिए जाने का दबाव बनाया जा रहा है। कम्पनी ने फर्जी मुकदमा दर्ज कराया है। कंपनी ने जिन कर्मचारियों को बर्खास्त किया है उनमें हनुमान पांडेय, सुशील पांडेय, शरद यादव, सुनील सचान, प्रवीण मिश्रा, सतेन्द्र कुमार, बृजेश कुमार, गिरजेश कुमार, जयशंकर मिश्रा, महेन्द्र सिंह, नीतीश कुमार, रितेश शुक्ला, विनय तिवारी सहित अन्य हैं।
पूरा मामला प्रदेश में सरकारी एंबुलेंस का संचालन जीवीकेईएमआरआई कर रही है। बीते दिनों एएलएस एंबुलेंस के संचालन को लेकर टेंडर हुआ। दूसरी कंपनी को टेंडर मिला। तहरीर में कहा गया है कि एएलएस कर्मचारियों द्वारा नई कंपनी में नियोजन के मामले को स्पष्ट करने के लिए मांग उठाई। इसके बाद कर्मचारी ने चक्का जाम कर दिया। सोमवार से जीवनदायिनी स्वास्थ्य विभाग 108-102 एंबुलेंस संघ ने एंबुलेंस का चक्का जाम करा दिया। इससे मरीजों को खासी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। जीवीके इएमआरआई के सीनियर वाइस प्रेसीडेंट टीवीएसके रेड्डी ने संघ के 11 पदाधिकारियों को हड़ताल के लिए जिम्मेदार माना। इन्हें कंपनी से बर्खास्त कर दिया गया है।
शुरू किया 40 एंबुलेंस का संचालन अधिकारियों के मुताबिक लखनऊ सीएमओ के अधीन 40 एंबुलेंस का संचालन हो रहा है। बुधवार को 25 एंबुलेंस और चालू हो जाएंगी। अधिकारी 108 व 102 एंबुलेंस चालू करने को लेकर नई रणनीति तैयार कर रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग में मैन पावर की आपूर्ति करने वाली संस्थाओं से वार्ता की जा रही है। इनके माध्यम से ड्राईवर व इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (ईएमटी) आउटसोर्सिंग से तैनात किए जाएंगे, जो एंबुलेंस का संचालन करेंगे।
परेशानीप्रदेश भर में एंबुलेंस हड़ताल के चलते मंगलवार को फतेहपुर में हादसे में घायल बैंककर्मी और एक बीमार वृद्धा की मौत हो गई। वहीं सीतापुर, बाराबंकी, बहराइच, गोण्डा आदि कई जिलों में निजी एंबुलेंस चालकों ने मनमाना किराया वसूला।
अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ ने किया पोर्ट ब्लेयर स्थित वायु सेना कंपोनेट का दौरा।
मुख्य बिंदु-
अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ ने की ऑपरेशनल तैयारियों की समीक्षा।
तीनों सेनाओं के संयुक्त प्रशिक्षण पर जोर दिया।
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के एयर डिफेन्स को मजबूत करने पर जोर दिया।
एयर वारियर्स के असाधारण समर्पण के लिए पुरस्कार देने की बात कही।
पोर्ट ब्लेयर। अंडमान और निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह ने 27 जुलाई, 2021 को परिचालन संबंधी तैयारियों की समीक्षा करने के लिए पोर्ट ब्लेयर में वायु सेना मुख्यालय के कंपोनेंट का दौरा किया। एयर फोर्स कंपोनेंट कमांडर एयर कमोडोर एस श्रीधर ने उनका स्वागत किया। लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह को मुख्यालय वायु सेना कंपोनेंट के लेआउट और इसके इंफ्रास्ट्रक्चर विकास योजना के बारे में जानकारी दी गई।
Ministry of Defence की प्रेस Release में बताया गया कि लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह ने वायु योद्धाओं के साथ बातचीत की और तीनों सेवाओं के संयुक्त उपयोग पर अपना दृष्टिकोण साझा किया। उन्होंने तीनों सेवाओं के संयुक्त प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित किया और विरोधियों पर बढ़त के लिए उभरती प्रौद्योगिकियों के साथ तालमेल बनाए रखने की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने जोर देकर कहा कि पेशेवर ज्ञान और कड़ी मेहनत सफलता की कुंजी है।
लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह ने वायु सेना स्टेशन पर्थरापुर और 153 स्क्वाड्रन का भी दौरा किया, जिन्हें ‘द्वीप प्रहरी’ के रूप में जाना जाता है। भारतीय वायु सेना कर्मियों के साथ अपनी बातचीत के दौरान, उन्होंने अंडमान और निकोबार द्वीप समूह के एयर डिफेन्स को मजबूत करने पर जोर दिया, जिसका हिंद महासागर क्षेत्र में बदलती भू-राजनीतिक स्थिति के कारण सामरिक महत्व है। उन्होंने कुछ एयर वारियर्स के असाधारण समर्पण और कर्तव्य निर्वहन के लिए मौके पर ही प्रशंसा दी।
लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह ने वायु विहार, ब्रुकशाबाद में वायु सेना कर्मियों के लिए नवनिर्मित आवासीय क्षेत्र का भी दौरा किया, जहां उन्हें आवासीय क्षेत्र में विकसित विभिन्न कल्याणकारी सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। उन्होंने सुदूर द्वीपों में विभिन्न चुनौतियों के बावजूद प्रभावी हवाई निगरानी में वायु सेना कंपोनेंट द्वारा किए गए प्रयासों की भी सराहना की।
लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। डीएफओ लखनऊ की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर प्रतिबंधित प्रजाति के 8 सर्प बरामद किए हैं। संबंधित के खिलाफ थाना ठाकुरगंज में मुकदमा दर्ज कराया गया है। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त से बरामद प्रतिबन्धित प्रजाति के सर्प दुर्लभ श्रेणी के वन्य जीव हैं, जो वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के अन्तर्गत सूचीबद्ध हैं।
वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो, नई दिल्ली के क्षेत्रीय उप निदेशक, उत्तरी क्षेत्र अरविन्द चौरसिया द्वारा प्रभागीय वनाधिकारी, अवध वन प्रभाग, लखनऊ को सूचना दी गयी कि कुछ व्यक्ति प्रतिबन्धित प्रजाति के सर्प अवैध व्यापार के लिए रखे हुए हैं। उक्त सूचना पर डीएफओ लखनऊ डा. रवि कुमार सिंह द्वारा विनीत प्रकाश श्रीवास्तव उप क्षेत्रीय वन अधिकारी के नेतृत्व में लखनऊ रेंज एवं शहरी रेंज तथा वन्य जीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो नई दिल्ली के सदस्यों के साथ संयुक्त टीम गठित करते हुए वन्य जीव अपराध में संदिग्ध व्यक्तियों को डील करने हेतु एक निश्चित स्थान पर बुलाया गया। मंगलवार अपरान्ह लगभग 12:30 बजे टीम द्वारा बुलाये गये स्थान पर मो. हसन पुत्र मो. सरताज उर्फ जान, निवासी 444/32, बर्फखाना लखनऊ नामक व्यक्ति स्कूटी संख्या-यूपी-32-ईक्यू-8225 से पहुंचा। संयुक्त टीम द्वारा उक्त संदिग्ध व्यक्ति की जामा तलाशी ली गयी। उसके पास एक पिट्ठू बैग से 02 धामिन सर्प, 06 दुमुँहा सर्प बरामद किये गये। उल्लेखनीय है कि अभियुक्त से बरामद प्रतिबन्धित प्रजाति के सर्प दुर्लभ श्रेणी के वन्य जीव हैं, जो वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 के अन्तर्गत सूचीबद्ध हैं। उक्त प्रतिबन्धित प्रजाति के वन्य जीव को टीम द्वारा विभागीय अभिरक्षा में लेते हुए अभियुक्त को पुलिस सुपुर्दगी में दे दिया गया। इसी के साथ थाना ठाकुरगंज में वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 में निहित प्राविधानों के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कराया गया। वन विभाग की टीम में विनीत प्रकाश श्रीवास्तव उप क्षेत्रीय वन अधिकारी, मनीष कनौजिया वन दरोगा, दिनेश कुमार सिंह वन दरोगा, राजेश वन दरोगा, अमित सिंह वन दरोगा, मंगतू प्रसाद वन रक्षक व दीपक कनौजिया वन रक्षक सम्मिलित रहे।
लखनऊ। राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के अध्यक्ष राम निवास यादव ने कृषि बिल का विरोध कर रहे किसान नेताओं की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश का किसान नये कृषि बिलों का स्वागत करते हुए बिल के साथ है तो वहीं कुछ तथाकथित किसान नेता कुछ राजनैतिक दलों से साँठ-गाँठ कर इन बिलों का विरोध कर रहे हैं।
इनका उद्देश्य किसान हित नहीं- राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के अध्यक्ष ने कहा कि इनका उद्देश्य किसान हित न होकर अपनी-अपनी राजनैतिक जमीन बनाना है, जिसको पूरे देश का किसान समझ गया है। यही कारण है कि देश का असली किसान इन कथित किसान नेताओं का साथ नहीं दे रहा है। इस कारण यह बौखला कर बिचौलियों के साथ साँठ-गाँठ करके आन्दोलन कर रहे हैं। हम सब के नेता स्व. महेन्द्र सिंह टिकैत ने सबसे पहले इन्ही मांगों को लेकर आन्दोलन किया था कि किसानों को बिचौलियों से मुक्त किया जाये तथा देश के किसानों को अपनी फसल अपने दामों में कही भी बेचने की अनुमति दी जाये। इसके साथ ही खेती में भी उन लोगों की तरह सहूलियतें दी जाएं। आज जब मोदी सरकार ने किसानों के हितों को देखते हुए नये कृषि बिल लागू किए हैं, तो कुछ कथित किसान नेता इन बिलों का विरोध करने लगे हैं।
जनता व प्रशासन को दे रहे धमकी? राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन के मीडिया प्रभारी केशरी राव धारा सिंह यादव ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि बिचौलियों के समर्थन के कारण इनका हौसला इतना बढ़ गया है कि बात-बात पर उत्तर प्रदेश पुलिस के जवानों का बक्कल (बिल्ला) नोचने की बात करते हैं। इसका राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन कड़ा विरोध करती है। इन सब से पुलिस बल का भी मनोबल गिरता है। कल जिस प्रकार से लखनऊ में प्रेस-कांफ्रेस करके उत्तर प्रदेश की जनता एवं प्रशासन को धमकाने का काम किया गया है। वह बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।
किसी भी कीमत पर नहीं करेंगे बर्दाश्त- इसके विरोध में राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन इनके हिंसक और अराजक आन्दोलन को लखनऊ में किसी भी कीमत पर नहीं होने देगी और न ही राजधानी के मार्गो को बंधक बनाने देगी। अगर ये अराजकता फैलाने का प्रयास करेंगे, तो राष्ट्रीय अन्नदाता यूनियन राजधानी में ऐसे अराजक प्रदर्शन का पुरजोर विरोध करेगी और इनके मंसूबों को सफल नहीं होने देगी। लखनऊ एवं आसपास के जिलों के किसान भाईयों को एकत्र कर इनको मुँह तोड़ जवाब दिया जायेगा, जिससे दिल्ली जैसी अराजकता लखनऊ में न होने पाए।
नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार)। सुप्रीम कोर्ट ने एनसीपीसीआर पोर्टल पर मार्च-2020 से कोविड-19 के कारण अनाथ हुए बच्चों का पूरा डाटा अपलोड नहीं करने पर पश्चिम बंगाल सरकार को जमकर लताड़ लगाई है। केंद्र सरकार ने अदालत को बताया कि पंजाब, जम्मू-कश्मीर और पश्चिम बंगाल के आंकड़े विश्वसनीय नहीं है। अदालत ने बंगाल सरकार से पूछा कि क्या आपके राज्य में सिर्फ 24 बच्चे ही अनाथ हुए हैं। इस पर राज्य सरकार के वकील ने कहा कि केंद्र सरकार का बयान गलत है।
न्यायमूर्ति नागेश्वर राव ने कहा, ‘यह क्या बात हुई, आप इसे राजनीतिक मत बनाएं, यह बच्चों के कल्याण का मामला है। क्या इतने बड़े राज्य में सिर्फ 24 बच्चे ही अनाथ हुए हैं। यह स्वीकार नहीं किया जा सकता। आपके अनुसार यदि यह सही है तो हम इसे रिकॉर्ड पर लेते हैं और अलग से जांच करवाते हैं। साथ ही आपके मुख्य सचिव को भी तलब करते हैं। आप ऐसा बयान नहीं दे सकते।’ इस पर राज्य सरकार के वकील ने कहा कि वह नए आंकड़े अदालत में पेश करेंगे।
अदालत कोविड से अनाथ हुए बच्चों के कल्याण के लिए पीएम केयर्स फंड से राशि देने की याचिका पर विचार कर रहा है। अदालत ने कहा कि पीएम केयर्स फंड के तहत घोषित कल्याण योजना में उन सभी बच्चों को शामिल किया जाना चाहिए जो कोविड-19 के दौरान अनाथ हो गए थे, न कि सिर्फ उन्हें जो कोविड के कारण अनाथ हुए हैं।
LPG गैस भरवाने में चलेगी अब ग्राहकों की मर्जी। सरकार ने कई शहरों में शुरू की सुविधा। जल्दी ही पूरे देश में मिलेगा लाभ।
नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार)। एलपीजी सिलेंडर इस्तेमाल करने वाले ग्राहक अब अपने मनमुताबिक डिस्ट्रीब्यूटर चुन सकेंगे। अब ग्राहक तय करेंगे कि उन्हें किस डिस्ट्रीब्यूटर से गैस सिलेंडर भरवानी है। वर्तमान में ग्राहकों को किसी एक डिस्ट्रीब्यूटर से गैस सिलेंडर भरवाने के लिए बाध्य होना पड़ता है।
लोकसभा में कुछ सांसदों ने ये सवाल किया था कि क्या LPG ग्राहक ये तय कर सकते हैं कि उन्हें किस डिस्ट्रीब्यूटर से सिलेंडर रिफिल करानी है। इस सवाल पर पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय में राज्य मंत्री रामेश्वर तेली ने नई सुविधा के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि LPG ग्राहक को रिफिल अपनी पसंद के डिस्ट्रिब्यूटर से लेने का विकल्प दिया गया है। अब उपभोक्ता अपने हिसाब से रिफिल बुक करने के लिए डिस्ट्रीब्यूटर का चयन कर सकते हैं।
पेट्रोलियम राज्य मंत्री ने अपने लिखित जवाब में इस सुविधा के बारे में विस्तार से बताया कि रजिस्टर्ड लॉगिन का उपयोग करके मोबाइल ऐप या ओएमसी वेब पोर्टल के जरिये डिस्ट्रीब्यूटर का चयन कर सकते हैं। इसके साथ ही ग्राहक सिलेंडर डिलीवरी करने वाले वितरक की रेटिंग भी देख सकेंगे। यह रेटिंग डिस्ट्रीब्यूटर के पहले के प्रदर्शन पर आधारित होगी। मतलब ये हुआ कि आप खराब रेटिंग वाले वितरक से पहले ही अलर्ट हो सकते हैं।
मंत्री ने बताया कि रेटिंग के साथ मोबाइल ऐप या तेल कंपनियों के पोर्टल पर वितरकों की पूरी सूची भी दी जाएगी। LPG रिफिल की डिलीवरी के लिए ग्राहक को अपने इलाके की लिस्ट में से किसी भी डिस्ट्रीब्यूटर को केवल टैप कर या क्लिक कर चुन सकते हैं। ये सुविधा देश के कुछ शहरों में शुरू की गई है लेकिन सरकार का इरादा इसे देश भर में लागू करने का है।
यूपी में फूलन देवी की प्रतिमा लग सकती है तो विकास दुबे और श्रीप्रकाश शुक्ला की प्रतिमा भी लगवाऊंगा, ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष का ऐलान
लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। यूपी की सियासत में इस समय ब्राह्मण को रिझाने और अपने पाले में लाने की हर संभव कोशिश हो रही है। बहुजन समाज पार्टी के अयोध्या में ब्राह्मण सम्मेलन के बाद सपा ने पूर्वांचल में ब्राह्मण सभा की घोषणा कर नई टीम बना दी है।
भाजपा भी चलाएगी ब्राह्मण ब्रह्मास्त्र- सूत्रों का दावा है कि अब भाजपा सरकार भी अपने मंत्रिमंडल विस्तार में ब्राह्मण ब्रह्मास्त्र चला सकती है। यूपी के सियासी दंगल के बीच अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष राजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने एक बयान देकर नई सनसनी मचा दी है। उन्होंने कहा है कि यदि फूलन देवी की प्रतिमा लग सकती है तो ब्राह्मणों के महापुरुष विकास दूबे और श्रीप्रकाश शुक्ला की प्रतिमा भी लगेगी।
डकैतों की मूर्ति लगेंगी, तो महापुरुषों की क्यों नहीं- पिछले दिनों कानपुर के चौबेपुर स्थित ग्राम बरुआ में भगवान परशुराम मंदिर के भूमि पूजन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पं. राजेंद्र नाथ त्रिपाठी पहुंचे थे। उन्होंने मंच से घोषणा की थी, कि ब्राह्मण महासभा यूपी में प्रकाश शुक्ला और विकास दुबे की प्रतिमा स्थापित कराएगी। उन्होंने कहा कि जब फूलन देवी डकैत और ददुआ डकैत की प्रतिमा उनका समाज लगाता है, जो घोषित डकैत थे, तो जो ब्राह्मणों के महापुरुष और वीरता के प्रेरणा स्रोत हैं, उनकी प्रतिमा क्यों नहीं लग सकती है। पूरा ब्राह्मण समाज इसका समर्थन करता है।
विकास दूबे और श्रीप्रकाश शुक्ला के साथ हुआ अन्याय- राजेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि विकास दूबे और श्रीप्रकाश शुक्ला के साथ अन्याय हुआ है। उन्होंने कहा कि अगर वे गुनाहगार थे, तो उन्हें न्यायालय सजा देता। सरकार कौन होती है, सजा देने वाली? उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज को आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में फिर से छला जाएगा। समाज के लोगों को पूछना चाहिए अभी तक वो कहां थे, जब ब्राह्मणों के साथ अन्याय किया जा रहा था।
खुशी दुबे का क्या दोष? राजेंद्र नाथ ने सरकार से सवाल किया कि क्या दोष है खुशी दुबे का? सिर्फ इसलिए कि वह अपराधी की पत्नी है। तीन दिन भी नहीं रही ससुराल में, आज निर्दोष ब्राह्मण की बेटी सलाखों के पीछे से न्याय मांग रही है। उन्होंने कहा कि अब ब्राह्मण समाज को ठगने नहीं दिया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, इंतजार खत्म। भारत में अगले महीने आ सकती है बच्चों की कोविड वैक्सीन
नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार)। अगस्त महीने में ही भारत में बच्चों के लिए कोरोना रोधी टीका आ सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने मंगलवार को बीजेपी संसदीय दल की बैठक के दौरान यह जानकारी दी है। अभी तक देश में 18 साल या उससे ऊपर की आयु वाले व्यस्कों को ही कोरोना रोधी टीका दिया जा रहा है।
एक रिपोर्ट के अनुसार, स्वास्थ्य मंत्री ने बैठक के दौरान बताया कि सरकार संभवतः अगले महीने से बच्चों को टीका लगाना शुरू कर देगी। एक्सपर्ट्स भी मानते हैं कि कोरोना संक्रमण की चेन तोड़ने और फिर से स्कूल खोलने के लिए बच्चों को टीका दिया जाना एक बड़ा कदम साबित हो सकता है। अब तक देश में सितंबर महीने तक बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन आने की संभावना जताई जा रही थी।
एम्स चीफ डॉक्टर रणदीप गुलेरिया ने भी बीते दिनों यह कहा था कि देश में सितंबर तक बच्चों को टीका लगना शुरू किया जा सकता है। उन्होंने इसके पीछे कारण बताया था कि जाइडस कैडिला ने ट्रायल कर लिया है और उसे आपात इस्तेमाल की मंजूरी का इंतजार है। भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का ट्रायल भी बच्चों पर अगस्त या सितंबर तक पूरा हो सकता है। वहीं, फाइजर की वैक्सीन को अमेरिकी नियामक से आपातकालीन इस्तेमाल की मंजूरी मिल चुकी है। ऐसे में उम्मीद है कि भारत में भी सितंबर तक बच्चों को टीका लगाने का अभियान शुरू हो जाएगा।
विदित हो कि देश में अभी तक कोरोना रोधी टीके की 44 करोड़ खुराकें दी जा चुकी है। इस साल के अंत तक देश की पूरी व्यस्क आबादी का टीकाकरण करने की योजना केंद्र सरकार ने बनाई हुई है।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। झालू क्षेत्र के ग्राम कान्हा नंगला व धनोरी में आयोजित मीटिंग में जाट समाज व सैनी समाज के लोगों ने बहुजन समाज पार्टी के आस्था रखते हुए बसपा की सदस्यता ग्रहण की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर, सेक्टर प्रभारी दीपक राज, जिला कोषाध्यक्ष अमित चौधरी, नहटौर विधान सभा प्रभारी अभिषेक, विधान सभा अध्यक्ष लखवीर, जिला सचिव सुरेश सैनी आदि उपस्थित रहे। इस दौरान दीपक तोमर, फतह सिंह, अजयपाल राणा, गोपी चौधरी, अमन चौधरी, अनिल चौधरी, सोनू सैनी, मांगे सैनी, राजू चौधरी, सोमपाल सैनी, जगदीश, झरिया, हरदेव सिंह, जसराम, रिंकू सैनी, अवनीश चौधरी, विजयपाल चौधरी, महिपाल चौधरी, राजा चौधरी, अजयपाल राणा, नाथूराम, विजेंद्र, देवेंद्र, देवीलाल, पवन, खूब सिंह, मुनेशवर, जगत सिंह, अमित चौधरी, शुभम, विकुल चौधरी आदि ने बहुजन समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर ने आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी में सभी को भरपूर सम्मान प्राप्त होगा। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी सुप्रीमो मायावती को फिर से प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाए जाने के लिए जुट जाने का आह्वान किया।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। हीमपुर दीपा क्षेत्र में गौ संरक्षण केंद्र छाछरी टीप पहुंच कर जिलाधिकारी डॉ. उमेश मिश्रा ने आकस्मिक निरीक्षण किया। डीएम के साथ प्रशासनिक अधिकारियों का अमला रहा। निरीक्षण के दौरान डीएम को गौ संरक्षण केंद्र पर अव्यवस्था मिली, जिस पर उन्होंने मौजूद पशु चिकित्सा प्रभारी को जमकर फटकार लगाई। कहा कि लापरवाही बरतने पर पशु चिकित्सा अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई होगी।
डीएम उमेश मिश्रा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ छाछरी टीप में संचालित वृहद गौ संरक्षण केंद्र में घूम- घूम कर बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने निरीक्षण के दौरान गोवंश को गौ संरक्षण केंद्र के मैदान में चिलचिलाती धूप में घूमते हुए बेहाल हालत में देखा । यह देखकर डीएम ने मौजूद पशु चिकित्सा अधिकारी पशु चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर शगुफ्ता बी को जमकर फटकार लगाई। निरीक्षण के दौरान गौ संरक्षण के अंदर की व्यवस्था समिति के अध्यक्ष बलवीर सिंह द्वारा बेवजह हस्तक्षेप करने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी जताई और कहा कि गौवंश की देखरेख में व्यवस्था समिति की कोई आवश्यकता नहीं है। इसकी जिम्मेदारी अधिकारियों के ऊपर है। उन्होंने कहा कि गौ संरक्षण केंद्र पर अव्यवस्थाओं का बोलबाला है। उन्होंने ऐसे में बड़ी लापरवाही बरतने के चलते डॉक्टर शगुफ्ता बी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने निरीक्षण में के में गौवंश के रखरखाव, पर्याप्त पशु चारा व्यवस्था में शिथिलता बरतने आदि के संबंध में कड़ी नाराजगी व्यक्त की। साथ ही शीघ्र गौ संरक्षण केंद्र की चार दिवारी निर्माण कराने अतिरिक्त कैटल शेड बनवाने, पशु चारे की उचित व्यवस्था कराने तथा गौवंश के बैठने की सुविधा के लिए छायादार पौधे रोपित कराने, मौजूद बीमार गौवंश का समुचित उपचार कराने के प्रभावी आदेश दिए। साथ ही उनका कहना था कि गौवंश के संरक्षण में किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। निरीक्षण के समय डीएम के साथ सीडीओ, सीवीओ, एसडीएम सदर, डीओ हल्दौर के अलावा पशु चिकित्सा कर्मियों, अधिकारियों एवं राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी रही। डीएम के तेवर देखकर मौजूद संबंधित अधिकारियों के चेहरे पर हवाइयां उड़ती रहीं।
कांग्रेस को भारत माता की विजयगाथा कभी हज़म ही नहीं हो पाई
—मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”
भारत-पाकिस्तान के बीच का कारगिल युद्ध 8 मई, 1999 से शुरू होकर करीब दो महीने तक चला था। भारतीय सेना ने 26 जुलाई, 1999 को ऑपरेशन विजय को सफलतापूर्वक अंजाम देते हुए पाकिस्तानी घुसपैठियों से भारतीय भूमि को मुक्त कराया था। भारतीय सैनिकों की वीरता को याद करने के लिए हर साल 26 जुलाई को कारगिल विजय दिवस के रूप में मनाया जाता है। …लेकिन बहुत कम लोगों को पता है कि 2004 से 2009 तक कांग्रेस पार्टी ने कारगिल विजय दिवस मनाने पर रोक लगा दी थी, क्योंकि कांग्रेस के चहेते और “शाही परिवार” के दरबारी नेता जनाब राशिद अल्वी का कहना था कि – “कारगिल की लड़ाई भाजपा की लड़ाई थी। इसलिए इसे नहीं मनाया जाना चाहिए।” ठीक वैसे ही जैसे कांग्रेस की कार्बन कॉपी माने जाने वाली समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने कोविड वैक्सीन के लिये कहा था कि – “यह भाजपा की वैक्सीन है। इसलिए इसे मैं नहीं लगवाऊंगा।” यहां ग़ौरतलब है कि समाजवादी के ही एक कुख्यात (अपने विवादित बयानों के लिए) नेता आजम खान जो कि आजकल शरशैया पर पड़े हुए हैं, ने गाजियाबाद के मसूरी इलाके में एक चुनावी सभा में दिए अपने भाषण में कथित तौर पर कहा था कि- “भारत ने 1999 में कारगिल की लड़ाई मुस्लिम सैनिकों की वजह से जीती। जिस सैनिक ने कारगिल की चोटी पर फतह पाई वह हिंदू नहीं, बल्कि मुसलमान था।” याद रखिये कि शायद यह वही आजम खान हैं जिन्होंने “भारत माता को डायन बताया था”।
आजम खान को मुस्लिम समाज का रहनुमा बताया जाता है, उधर राशिद अल्वी भी मुस्लिम समाज में अपना एक बेहतर मक़ाम रखते हैं। ऐसे में यह समझना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है कि अपने को कथिततौर पर “मुस्लिम पार्टी” कहने वाली कांग्रेस ने विजय दिवस मनाने से क्यों मना किया था जबकि बक़ौल आजम खान कारगिल युद्ध तो मुस्लिम सैनिकों ने लड़ा और जीता था। तो क्या यह माना जाए कि सोनिया एंड पार्टी को मुस्लिम सैनिकों की शौर्यगाथा हज़म नहीं हो पाई थी या फिर समाजवादी पार्टी के मुस्लिम सैनिक उस युद्ध में विजयी हुए थे, जिसे कांग्रेस पचा नहीं पाई थी।
सच क्या है यह तो राशिद अल्वी साहब और आजम खान साहब को बेहतर पता होगा, लेकिन एक बात तय है कि विदेशियों द्वारा स्थापित कांग्रेस को भारत माता की विजयगाथा कभी हज़म ही नहीं हो पाई और शायद कभी होगी भी नहीं।
🖋️ मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री” समाचार सम्पादक- उगता भारत हिंदी समाचार- (नोएडा से प्रकाशित एक राष्ट्रवादी समाचार-पत्र)
*विशेष नोट- उपरोक्त विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। उगता भारत समाचार पत्र व newsdaily24 के सम्पादक मंडल का उनसे सहमत होना न होना आवश्यक नहीं है। हमारा उद्देश्य जानबूझकर किसी की धार्मिक-जातिगत अथवा व्यक्तिगत आस्था एवं विश्वास को ठेस पहुंचाने नहीं है। यदि जाने-अनजाने ऐसा होता है तो उसके लिए हम करबद्ध होकर क्षमा प्रार्थी हैं।
भेड़िया अगर भेड़ की खाल पहन भी ले तो भी…मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”
एक पंडित जी के घर एक छोटी सी बच्ची आई। उसने पंडित जी को एक प्लेट में खीर दी, पंडित जी ने उस बच्ची से पूछा कि – बेटे, आज ये खीर किस खुशी में लाई हो? बच्ची बड़ी मासूमियत से बोली कि पंडित जी, इस खीर में कुत्ता मुंह मार गया था, इसलिए मम्मी ने कहा कि जाओ यह खीर पंडित जी को दे आओ, वह इसे अपने मंत्रों से पवित्र कर देंगे। पंडित जी को बहुत क्रोध आया उन्होंने उस खीर से भरी प्लेट को फर्श पर पटक दिया, प्लेट टूट गई। प्लेट के टूटते ही वह बच्ची दहाड़ मारकर रोने लगी। पंडित जी क्रोध में लालपीले होते हुए बोले- तू क्यों रो रही है। धर्म तो मेरा भ्रष्ट हुआ है। बच्ची बिलखते हुए बोली, पंडित जी इस प्लेट में मम्मी मेरी गन्दगी फेंकती थीं, अब मैं नई प्लेट कहाँ से लाऊंगी।
ठीक यही स्थिति उत्तरप्रदेश के ब्राह्मणों की है। आज लगभग प्रत्येक पार्टी अपनी गन्दगी ब्राह्मणों को परोसना चाहती है, ताकि ब्राह्मण उनके दुष्कर्मों, अपराधों और दुराचरण को क्षमा कर उन्हें पवित्र बना दें। यह वही राजनीतिक दल और संगठन हैं, जिनकी नींव ही ब्राह्मण विरोध पर रखी गई थी। औरंगज़ेब और बाबरभक्तों को शांतिदूत बताने वाले।। …और उन मुस्लिम आक्रांताओं, लुटेरों और अय्याशों की शान में कसीदे गढ़ने वाले, जिन्होंने ब्राह्मणों का नरसंहार किया, लाखों जनेऊधारी इनकी नफरत के शिकार हुए। उन आतंकियों को शरण देने वाले और उनकी पैरोकारी करने वाले जिन्होंने कश्मीर में लाखों पंडितों का कत्लेआम किया, उनकी बहन-बेटियों की इज़्ज़त लूटी, वह तमाम राजनीतिक दल/संगठन आज प्रदेश के ब्राह्मणों को अपनी गन्दगी परोस कर पवित्र होना चाहते हैं।
बाबरी मस्ज़िद की पैरवी करने वाले और मुगल संग्रहालय का निर्माण कर हमारे जख्मों पर नमक छिड़कने वाले, आज ब्राह्मणों को सम्मान देने का वादा कर रहे हैं। जिनकी सियासत ही ब्राह्मणों के विरोध से शुरू होती हो, जिन्होंने सदैव ब्राह्मणों का अपमान किया हो, जिन्होंने ब्राह्मणों को नीचा दिखाने का हरसम्भव प्रयास किया हो, वह आज ब्राह्मण हितैषी दिखाने की कोशिश में लगे हैं?
बाबर, औरंगजेब और तैमूर लंग जैसे क्रूर आक्रांताओं, हत्यारों और लुटेरों को अपना आका बताने वाले क्या कभी ब्राह्मणों के शुभचिंतक हो सकते हैं? जो लोग आज टोपियां उतारकर तिलक लगाए घूम रहे हैं, वह यह क्यों भूल रहे हैं कि ब्राह्मण बुद्धिजीवी होता है, वह जानता है कि भेड़िया अगर भेड़ की खाल पहन भी ले तो वह खून पीना नहीं भूल जाएगा।
🖋️ मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री” समाचार सम्पादक- उगता भारत हिंदी समाचार- (नोएडा से प्रकाशित एक राष्ट्रवादी समाचार-पत्र)
*विशेष नोट- उपरोक्त विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। उगता भारत समाचार पत्र व newsdaily24 के सम्पादक मंडल का उनसे सहमत होना न होना आवश्यक नहीं है। हमारा उद्देश्य जान बूझकर किसी की धार्मिक-जातिगत अथवा व्यक्तिगत आस्था एवं विश्वास को ठेस पहुंचाने नहीं है। यदि जाने-अनजाने ऐसा होता है तो उसके लिए हम करबद्ध होकर क्षमा प्रार्थी हैं।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा के बिजनौर दौरे में परिवर्तन हुआ है। अब वह 7 अगस्त 2021 की जगह 8 अगस्त को बिजनौर आएंगे। यह जानकारी बसपा के पूर्व एमएलसी सुबोध पारस ने दी। बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय में जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी सुबोध पाराशर व धनीराम पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश रहे, बैठक का संचालन पंकज शर्मा ने किया।
पूर्व एमएलसी सुबोध ने दी जानकारी- बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व एमएलसी सुबोध पारस ने बताया कि राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा 7 अगस्त की जगह अब 8 अगस्त 2021 को बिजनौर आएंगे और बसपाइयों को संबोधित करेंगे। अतः बसपा के हर पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को 8 अगस्त के प्रोग्राम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत करनी चाहिए, जिससे बसपा जिले में और मजबूत हो सके क्योंकि जब समाज का हर वर्ग बसपा से जुड़ेगा तो 2022 में निश्चित सरकार बसपा की ही बनेगी और बहन कुमारी मायावती पांचवी बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेंगी।
ये रहे मौजूद- बैठक में अखलेश हितेषी मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल, कामेन्द्र सिंह सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल, सुभाष शर्मा, डॉ. लोक चंद्र शर्मा, डॉ. आदेश शर्मा, पंकज शर्मा, गौरव शर्मा, राजेंद्र शर्मा, अशोक शर्मा, जेपी शर्मा, मुंशी सिद्धीक आदि बसपा कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे।
रुड़की (एकलव्य बाण समाचार)। लक्सर आढ़तिया व्यापार संघ अध्यक्ष ने लक्सर में तैनात नए सीओ से जानमाल के खतरे की आशंका जताते हुए डीजीपी का पत्र भेजा है। कहा है कि उनका सीओ से पुराना विवाद हरिद्वार सीजेएम के कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने नए सीओ का लक्सर से हटाकर जनपद के किसी भी दूसरे सर्किल में भेजने की मांग की है।
दो दिन पहले ही एसएसपी ने रुड़की के सीओ बीएस चौहान को लक्सर का नया सीओ बनाया है। रविवार को ही उन्होंने लक्सर पहुंचकर चार्ज ले लिया था। उधर, लक्सर आढ़तिया व्यापार संघ के अध्यक्ष रविंद्र चौधरी ने नए सीओ से जान व माल के खतरे की आशंका जताते हुए डीजीपी को पत्र भेजा है। पत्र में उन्होंने कहा है कि बीएस चौहान 2007 में लक्सर में कोतवाल रहे हैं। इस दौरान खानपुर थाने के ब्राहमणवाला गांव के व्यक्ति से रविंद्र का लेनदेन का विवाद था। उसकी शिकायत पर कोतवाल ने उन्हें बिना मुकदमे के कोतवाली की हवालात में बंद रखा था। आरोप है कि बाद में उनसे सुविधा शुल्क लेकर छोड़ा गया। रविंद्र ने उनके खिलाफ न्यायालय में वाद दायर किया था। यह वाद फिलहाल हरिद्वार में मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के कोर्ट में विचाराधीन है। रविंद्र ने आशंका जताई है कि बीएस चौहान लक्सर में तैनात रहेंगे तो वे मुकदमा वापस लेने का दबाव बनाने के लिए उनके खिलाफ झूठा मुकदमा दायर कर नुकसान पहुंचा सकते हैं। रविंद्र ने नए सीओ को लक्सर से हटाकर जनपद के किसी भी दूसरे सर्किल में स्थानांतरित करने की मांग डीजीपी से की है। उधर, संपर्क करने पर सीओ बीएस चौहान ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र मिश्रा 7 अगस्त को बिजनौर आ रहे हैं। उनके कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बसपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर ने कड़ी मेहनत के साथ तैयारियां शुरू कर दी हैं। बहुजन समाज पार्टी के जनपद बिजनौर कार्यालय पर ब्राह्मण समाज से आने वाले बालकिशन शर्मा ने बसपा की नीतियों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की तथा 7 अगस्त को होने वाले कार्यकर्ता सम्मेलन को सफल बनाने का आह्वान किया। इस कार्यकर्ता सम्मेलन को बहुजन समाज पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा संबोधित करेंगे।
इस बीच बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय में राष्ट्रीय महासचिव सतीश चंद्र मिश्रा के बिजनौर दौरे के मद्देनजर हलचल बढ़ गई है। जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर श्री मिश्रा के दौरे को सफल बनाने के लिए पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं को टिप्स दे रहे हैं। बसपा के राष्ट्रीय महासचिव श्री मिश्रा के बिजनौर दौरे को लेकर बसपा पदाधिकारी कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है। सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं का मानना है कि श्री मिश्रा के बिजनौर आने से बसपा को बहुत फायदा होगा। ब्राह्मण समाज के लोग पार्टी से जुड़ रहे हैं। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर, सेक्टर प्रभारी दीपक राज, बसपा नेता पंकज शर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत परिवहन विभाग व यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को जागरूक करने के लिए अनूठा प्रयोग अमल में लाया गया। इस दौरान सीट बैल्ट, हैल्मेट की चैकिंग की गयी। हैल्मेट का प्रयोग न करने वालों तथा सील्ट बैल्ट न बाँधने वाले चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर भविष्य में हैल्मेट तथा सीट बैल्ट का प्रयोग करने का अनुरोध करते हुए चेतावनी दी गयी।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। परिवहन विभाग बिजनौर द्वारा दिनांक 22.07.2021 से 28.07.2021 तक तिथिवार कार्यक्रम के अनुसार प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।
इसके अन्तर्गत जनपद बिजनौर में सड़क सुरक्षा सप्ताह के चतुर्थ दिवस शहर के मुख्य मार्गों पर सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन / प्रवर्तन) शिव शंकर सिंह द्वारा सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) सुरेन्द्र कुमार एवं यातायात उप निरीक्षक कमल किशोर के साथ संयुक्त रूप से सीट बैल्ट, हैल्मेट की चैकिंग की गयी।
हैल्मेट का प्रयोग न करने वालों तथा सील्ट बैल्ट न बाँधने वाले चालकों को गुलाब का फूल भेंट कर भविष्य में हैल्मेट तथा सीट बैल्ट का प्रयोग करने का अनुरोध करते हुए चेतावनी दी गयी। इस अवसर पर सड़क सुरक्षा प्रचार प्रसार के लिये पम्पलैट वितरित किये गये। साथ ही चैकिंग के दौरान जनसामान्य को कोविड-19 से बचाव तथा सड़क सुरक्षा सम्बन्धी जानकारी दी गयी व इनसे सम्बन्धित विडियों क्लिप को मोबाईल द्वारा दिखाया गया।
उक्त अभियान में परिवहन विभाग से लेखाकर नईम अहमद, सहायक कर्मी ऋषिपाल, रामकुमार, प्रवर्तन सिपाही एवं अन्य स्टॉफ द्वारा प्रतिभाग किया गया।
3,000 रुपए से भी कम की कीमत में Nokia ने लॉन्च किया 4G फोन। लगातार 12 दिन तक चल सकती है बैटरी।
नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार)। नोकिया ने भारतीय बाजार में 110 4G फोन लॉन्च कर दिया है। फोन में HD Voice Call का मजा उठाया जा सकता है। साथ ही इसमें 4G VoLTE कनेक्टिविटी भी मिलेगी।
Nokia 110 4G में बैक कैमरा, टॉर्च, इंटरनेट एक्सेस, वायरलेस FM रेडियो, MP3 प्लेयर और 3-in-1 स्पीकर और गेम भी दिया गया। नोकिया 100 में लंबे समय तक चलने वाली बैटरी दी गई है। इस फोन की कीमत 2799 रुपए रखी गई है। फोन को तीन कलर ऑप्शन Yellow, Black और Aqua में लॉन्च किया गया है। इसमें 1.8 इंच का QQVGA डिस्प्ले मिलता है। फोन में डुअल Nano Sim Slot और Micro USB पोर्ट भी है। इस फोन में 1020mAh की बैटरी दी गई है।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। ज्योतिषविद् पण्डित ललित शर्मा के सान्निध्य में गुरु पूर्णिमा के पर्व पर विधि-विधान से पूजा की गई।
वर्धमान कालेज के समीप स्थित एक बैंकेट हॉल में आयोजित विशेष पूजा अर्चना में मुख्य यजमान एसपी सिटी प्रवीन रंजन, अग्निशमन अधिकारी अजय शर्मा एवं विनय राणा मुख्य रूप से उपस्थित रहे।
पण्डित ललित शर्मा ने बताया कि संसार में तीन ही गुरु होते हैं। माता को शिशु का प्रथम गुरु कहा गया है। माता-पिता द्वारा प्रदत्त ज्ञान बच्चे को संसार का ज्ञान कराता है। लेकिन गुरु अपने शिष्य को भवसागर से पार ले जाता है।
इस अवसर पर श्रवण कुमार के माता-पिता को तीर्थ यात्रा वाले झांकी के दृश्य ने सभी को भाव विभोर कर दिया। श्रद्धालुओं के लिये पण्डित ललित शर्मा ने एक नई विधा का शुभारम्भ बिजनौर में किया। उन्होंने महर्षि वेद व्यास, आदि गुरु शंकराचार्य व जगद्गुरु श्री कृष्ण का पूजन भक्तों श्रद्धालुओं से कराया। सभी से सामूहिक रूप से पूजन कराया गया।
इस अवसर पर पत्रकार सूर्यमणि रघुवंशी, अशोक मधुप, डा. टीसी अग्रवाल, एडवोकेट एसके बबली, श्रीमती मंजू शर्मा, प्रीति, शालिनी सक्सेना, व्यापारी मनोज कुच्छल, रमेश माहेश्वरी, संजीव गुप्ता, पूनम चौधरी, सविता, मनदीप राणा, डा. अक्षत कौशिक आदि लोग उपस्थित रहे।
गंज बिजनौर। ग्राम निजामत पुरा स्थित ब्रह्मचारी ताराचंद जी महाराज के आश्रम में श्रीमद् भागवत कथा का समापन आषाढ़ माह की पूर्णिमा पर किया गया।
इस अवसर पर विशाल यज्ञ एवं भंडारे का आयोजन हुआ। मुख्य यजमान कन्हैया लाल अग्रवाल (रंगोली पेंट वाले बिजनौर) तथा उनके परिजनों से हवन में आहुति दिलवाने के पश्चात भंडारे का शुभारंभ किया गया। हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
कार्यक्रम में पूर्व प्रधान कल्याण सिंह निजामतपुरा गंज, महेश अग्रवाल, अरविंद माहेश्वरी, नवनीत माहेश्वरी, वीरेंद्र कुमार वर्मा एवं अभिषेक अग्रवाल उर्फ हनी आदि गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। वहीं खिचड़ी बाबा के आश्रम के अलावा अन्य कई क्षेत्रों में भंडारे का आयोजन किया गया।
थाना मंडावली क्षेत्र के ग्राम भागूवाला में पुलिस चौकी का नवीनीकरण। रखा गया नया नाम स्वामी अवधेशानंद चौकी। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने क्षेत्रवासियों को दिया हर संभव मदद का भरोसा। हरिद्वार जाने के आम रास्ते नेशनल हाईवे-74 पर बनी यह यूपी की आखिरी पुलिस चौकी।
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने भागूवाला में नवीनीकृत पुलिस चौकी का फीता काट कर उद्घाटन किया। थाना मंडावली क्षेत्र के ग्राम भागूवाला में पुलिस चौकी का नवीनीकरण के साथ नया नाम स्वामी अवधेशानंद रखा गया है। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन करते हुए अपने संबोधन में क्षेत्रवासियों को पुलिस की मदद का हर संभव भरोसा दिलाया। विदित हो कि नेशनल हाई वे-74 पर बनी यह यूपी की आखरी पुलिस चौकी है। हरिद्वार जाने का आम रास्ता है।
इस मौके पर एएसपी ग्रामीण संजय सिंह, एसडीएम परमानंद झा, सीओ गजेंद्र पाल सिंह, थानाध्यक्ष मंडावली हिमांशु चौहान, चौकी इंचार्ज बाबूराम गौतम, एसआई घनश्याम सिंह, कांस्टेबल आदित्य मलिक, शरद पवार, रोहित, भाजपा भागूवाला मंडल अध्यक्ष राजकुमार प्रजापति, मुकेश कुमार गुप्ता, ग्राम प्रधान काशीराम पुर छोटे सिंह, अरुण कुमार राजपूत, मुकेश कुमार सैनी, नरेश कुमार आदि वरिष्ठ ग्रामीण उपस्थित रहे।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। भाजपा प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मंदिरों में जाकर गुरु्देवों का सम्मान किया गया। भाजपा के जिला मीडिया प्रभारी एवं सभासद दीपक गर्ग मोनू ने अपने साथी पार्टी कार्यकर्ताओं सहित नई बस्ती में शिवमन्दिर में पंडित कौशल शर्मा एवं मंडावर रोड पर जीतमल देवता के गद्दी नशीन मंडलेश्वर जी को शाल ओढ़ाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। इसके साथ ही फल, मिष्ठान, एवं वस्त्र वितरण किया। सभी गुरुओं ने भाजपा कार्यकर्ताओं को अपना आर्शीवाद प्रदान किया।
गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व: दीपक इस अवसर पर दीपक गर्ग मोनू ने कहा कि भारतीय संस्कृति में गुरु पूर्णिमा का विशेष महत्व है। गुरु ही सही ज्ञान देते हैं और व्यक्ति को सही मार्ग दिखलाते हैं।
श्री मोनू के साथ संजय त्यागी, सभासद एवं पूर्व जिला मीडिया प्रभारी भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह भूईयार, जिला मंत्री अनुसूचित मोर्चा भाजपा दुष्यंत सिंह, सोनू शर्मा, सौरभ शर्मा, विशाल चौधरी, संदीप शर्मा मंडल उपाध्यक्ष, जानी राजपूत आदि उपस्थित रहे।
दिनांक 22.07.2021 से शुरू सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाएगा 28.07.2021 तक। सड़क दुर्घटनाओं के दौरान मौत व घायलों में कमी लाए जाने हेतु मार्ग पर चलते समय बरती जाने सावधानियों से कराया गया अवगत। उप बस, ट्रक, ऑटो, ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों की यूनियन के पदाधिकारी रहे मौजूद।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। परिवहन विभाग, बिजनौर द्वारा दिनांक 22.07.2021 से 28.07.2021 तक तिथिवार कार्यक्रम के अनुसार प्रथम सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जा रहा है।
इसके अन्तर्गत सम्भागीय परिवहन कार्यालय, बिजनौर में सभी उप बस, ट्रक, ऑटो, ई-रिक्शा तथा टैक्सी चालकों की यूनियन के पदाधिकारियों के साथ सड़क सुरक्षा पर जागरूक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में कमल किशोर, यातायात निरीक्षक ने सड़क दुर्घटनाओं मृत व घायलों में कमी लाए जाने हेतु मार्ग पर चलते समय बरती जाने सावधानियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में कार्यालय के समस्त कर्मचारियों सहित लगभग 150 व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
मनोज कुमार एक हिन्दीफिल्मअभिनेता हैं। भारतीय सिनेमा के प्रसिद्ध अभिनेता, फिल्म निर्माता व निर्देशक हैं। अपनी फ़िल्मों के जरिए मनोज कुमार ने लोगों को देशभक्ति की भावना का गहराई से एहसास कराया। मनोज कुमार शहीद-ए-आजम भगत सिंह से बेहद प्रभावित हैं और उन्होंने शहीद जैसी देशभक्ति फ़िल्म में अभिनय किया तो कई लोगों की प्रेरणा बने। हिन्दी सिनेमा में मनोज कुमार ने देशभक्ति की बहुत सी फिल्में बनाईं। उन्हें एक देशभक्त अभिनेता के रूप में भी जाना जाता है।
मनोज कुमार का जन्म 24 जुलाई 1937 को पाकिस्तान के अबोटाबाद में हुआ था। उनका असली नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी है। देश के बंटवारे के बाद उनका परिवार राजस्थान के हनुमानगढ़ ज़िले में बस गया था। मनोज ने अपने करियर में शहीद, उपकार, पूरब और पश्चिम व ‘क्रांति‘ जैसी देशभक्ति पर आधारित अनेक बेजोड़ फ़िल्मों को बनाया और उनमें काम भी किया। इसी वजह से उन्हें भारत कुमार भी कहा जाता है। मनोज कुमार की पहली फिल्म फैशन (1957) थी। उसके बाद शहीद (1965) से उन्हें लोकप्रियता मिलनी प्रारम्भ हो गई। उन्होंने भूतपूर्व भारतीय प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कहने पर उपकार बनाईं, जो शास्त्री जी के दिए हुए नारे “जय जवान जय किसान” पर आधारित थी। मनोज कुमार की फिल्मों में ‘हरियाली और रास्ता‘ (1962), ‘वो कौन थी‘ (1964), ‘शहीद’ (1965), ‘हिमालय की गोद में‘ (1965), ‘गुमनाम‘ (1965), ‘पत्थर के सनम‘ (1967), ‘उपकार’ (1967), ‘पूरब और पश्चिम’ (1969), ‘रोटी कपड़ा और मकान‘ (1974), ‘क्रांति प्रमुख हैं। फिल्म ‘उपकार’ के लिए मनोज कुमार को नेशनल अवॉर्ड से नवाजा गया था।
दिलीप कुमार की फिल्म शबनम से हुए प्रभावित
मनोज कुमार दिलीप कुमार की एक्टिंग के दीवाने थे। जब वह 11 साल के थे, तब उन्होंने फिल्म शबनम देखी थी। इस फिल्म में उन्हें दिलीप कुमार की एक्टिंग बहुत पसंद आई। इसके बाद जब उन्होंने फिल्मों में एंट्री करने का फैसला लिया तो उन्होंने अपना नाम बदल कर मनोज कुमार रख लिया, जो फिल्म शबनम में दिलीप कुमार के किरदार का नाम था।
दिलीप कुमार के साथ किया काम- जिस एक्टर से प्रेरित होकर मनोज कुमार ने अपना नाम बदलने का फैसला लिया था उन्होंने उनके साथ काम भी किया था। मनोज कुमार और दिलीप कुमार ने साथ में फिल्म शहीद, आदमी में काम किया था। इतना ही नहीं उन्हें दिलीप साहब को डायरेक्ट करने का मौका भी मिला। दोनों ने एक बार फिर फिल्म क्रांति में काम किया था। इस फिल्म में मनोज कुमार और दिलीप साहब के साथ शशि कपूर, हेमा मालिनी और शत्रुघ्न सिन्हा अहम भूमिका निभाते नजर आए थे। इस फिल्म को मनोज कुमार ने डायरेक्ट करने के साथ प्रोड्यूस भी किया था।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। राष्ट्रीय महिला आयोग एवं उत्तर प्रदेश राज्य आयोग के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि श्रीमती अवनी सिंह सदस्य राज्य महिला आयोग उत्तर प्रदेश की उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस अवसर पर कन्या भ्रूण हत्या, साइबर क्राइम, दहेज उत्पीड़न आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। कार्यक्रम का संचालन महिला कल्याण अधिकारी रविता राठी द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी अफजलगढ़, पूजा हॉस्पिटल नजीबाबाद से श्रीमती राखी आनंद अग्रवाल, एसडीएम सदर संगीता, जिला प्रोबेशन अधिकारी संजय कुमार, कोकब अख्तर, जीजीआईसी व केपीएस कालेज के प्रिंसिपल एवं अन्य विभागों से आए पदाधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभाग से संबंधित जानकारी दी गई।
बिजनौर। मां गंगा की स्वच्छता, निर्मलता, अविरलता के लिये राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अनुषांगिक संगठन “गंगा समग्र” की ओर से शीशमहाल गंगा बैराज तट पर विचार गोष्ठी के साथ छायादार व औषधीय पौधों का रोपण किया गया।
इसके अतिरिक्त नदियों में फैक्ट्रियों के दूषित पानी को प्रवाहित होने से रोकने के लिए 18 अगस्त 2021 को संबद्ध जिलाधिकारियों को ज्ञापन देने व कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया। इसके बाद सायंकाल को गंगा माता की भव्य आरती की गयी।
मेरठ प्रान्त के तीन जनपदीय कार्यक्रम में बिजनौर, मवाना (मेरठ) व लक्ष्मी नगर (मुजफ्फरनगर) जनपदों की जिला कार्यकारिणीयों द्वारा सर्वप्रथम विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर “गंगा समग्र” के राष्ट्रीय संगठन मन्त्री रामाशीष ने 15 आयामों के विस्तार हेतु ग्राम समिति व नगर समितियों का गठन करने, सहायक नदियों, नालों एवं तालाबों के जीर्णोद्धार, गंगा किनारे वृक्षारोपण एवं प्राकृतिक कृषि करने पर विस्तार से अपने विचार रखे। बैठक में जनपद मुजफ़रनगर की काली नदी और जनपद बिजनौर की मालन नदी एवं छोईया नदी में कुछ फैक्ट्रियों द्वारा छोड़े जाने वाले दूषित पानी को बन्द कराने हेतु संबंधित जिलाधिकारियों को ज्ञापन देने और दिनांक 18 अगस्त को कलक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन करने पर निर्णय लिया गया। इसके बाद वृक्षारोपण कार्यक्रम में छायादार व औषधीय पौधों का पौधरोपण किया गया एवं सायंकाल को गंगा माता की भव्य आरती की गयी।
कार्यक्रम में राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामाशीष, मेरठ प्रान्त संयोजक महेशपाल, प्रान्त सहसंयोजक पवन कुमार चौहान, प्रान्त कार्यकारिणी सदस्य प्राकृतिक कृषि आयाम प्रमुख समरपाल सिंह, वृक्षारोपण आयाम प्रमुख सुभाष कुमार,गंगा ग्राम आयाम प्रमुख हरेन्द्र कुमार, लक्ष्मीनगर जिला संयोजक रामकुमार, सहसंयोजक रकमपाल, मवाना जिला संयोजक अनंगपाल, बिजनौर जिला संयोजक ओमप्रकाश, सहसंयोजक छदम्मी सिंह एवं बिजनौर जिला कार्यकारिणी सदस्य ब्रह्मापाल, विजयपाल, चमन सिंह, रानू सिंह एवं कुलवीर सिंह ने प्रतिभाग किया।
ऑक्सीजन की कमी से मौत: अगर हुई है तो साबित करने का देश में कोई तरीका ही नहीं है। जब अस्पतालों के बाहर हो रही थीं मौतें, तब केंद्र से लेकर राज्य सरकार तक ने नहीं रखी जानकारी। स्वास्थ्य मंत्रालय के अधिकारी ने संसद में दी जानकारी को महज ब्यूरोक्रेटिक आंसर बताया। विशेषज्ञों ने कहा, चिकित्सीय तौर पर ऑक्सीजन की कमी को नहीं किया जा सकता साबित।
ऑक्सीजन या फिर स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से एक भी मौत न होने के बाद हर कोई अलग अलग तर्क दे रहा है, जबकि स्वास्थ्य विशेषज्ञ इसे लेकर हैरान नहीं हैं क्योंकि इन्हें पहले से ऐसे जवाब की उम्मीद थी। केंद्र और राज्य सरकारों के पास सिस्टम ही नहीं है, जिसके आधार पर बताएं कि दूसरी लहर में कितने लोगों की मौत ऑक्सीजन न मिलने अथवा भर्ती नहीं होने से हुईं?
उस वक्त इसे बनाने की जरूरत थी लेकिन तब किसी भी राज्य सरकार ने इस पर ध्यान नहीं दिया, न ही केंद्र ने कोई पहल की। सरकारों के पास अस्पतालों का ब्यौरा मौजूद है जिसे ऑडिट करवाया जा सकता है लेकिन बहुत से लोगों की मौत अस्पतालों के बाहर व घरों में भी हुई है? जिसे इन कागजों तक लाना काफी मुश्किल है। गंभीर बात यह है कि बीते तीन माह से न तो केंद्र ने इस बारे में सरकार से पूछा है और न ही राज्य सरकारों को जानकारी जुटाने की कोई जरूरत महसूस हुई।
स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकांत लहरिया ने एक प्रिंट मीडिया ग्रुप से बातचीत में कहा कि किसी भी बीमारी की मृत्यु दर एक स्वास्थ्य सूचकांक (हेल्थ इंडिकेटर) होती है जिसके आधार पर उक्त जिला या राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं का आकलन किया जा सकता है। यह एक बड़ा कारण है, जिसके आधार पर कहा जा सकता है कि कोई भी राज्य अपने खराब प्रदर्शन को जगजाहिर नहीं करना चाहेगी। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार का जवाब तकनीकी तौर पर ठीक है, क्योंकि स्वास्थ्य राज्य का विषय है और वहां से जानकारी के आधार पर ही केंद्र सरकार रिपोर्ट तैयार करती है।
वहीं इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष डॉ. राजीव जयदेवन ने कहा, मुझे लगता है कि अभी सरकार की इस टिप्पणी पर और अधिक स्पष्टता की जरूरत है। हम सभी ने उन दिनों का सामना किया है। चिकित्सीय तौर पर ऑक्सीजन की कमी से मौत की पुष्टि करना जटिल है। वहीं अस्पतालों से बाहर की स्थिति जानना और भी मुश्किल है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े- स्वास्थ्य मंत्रालय की बात करें तो इस साल देश भर में कोरोना संक्रमण की वजह से 2,62,670 लोगों की मौत हुई है। जबकि दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन व स्वास्थ्य सेवाओं का भारी संकट 12 अप्रैल से 10 मई के बीच देखने को मिला। इस दौरान अलग अलग राज्यों के अस्पतालों से सामने आईं तस्वीरें और कब्रिस्तान-श्मशान घाट की स्थिति काफी भयावह थी।
मृत्यु प्रमाण पत्र पर नहीं लिख सकते ऑक्सीजन की कमी
स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. चंद्रकांत लहरिया ने कहा, उन दिनों अस्पतालों के अंदर, बाहर और घरों में मौतें हुईं। अस्पतालों में भर्ती मरीजों का पूरा रिकॉर्ड होता है लेकिन जो लोग बाहर मर गए या फिर जिनकी घरों में मौत हो गई, उनकी जानकारी किसी के पास नहीं है। ऑक्सीजन एक थैरेपी है। इसकी कमी के चलते किसी मरीज में ऑर्गन फेलियर हो सकता है और उसकी मौत हो सकती है। जब इस मरीज के मृत्यु प्रमाण पत्र की बात आएगी तो उस पर ऑर्गन फेलियर ही मौत का कारण होगा, न कि ऑक्सीजन। हालांकि हर अस्पताल के पास ऑक्सीजन आपूर्ति को लेकर पूरा रिकार्ड रहता है। उस मरीज की केस फाइल का ऑडिट करेंगे तो पता चलेगा कि उस दौरान अस्पताल में ऑक्सीजन बंद हुई थी अथवा नहीं? ऐसे मामलों के बारे में सरकार पता कर सकती हैं।
25 मई को भेजे थे निर्देश, अलग से नहीं- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सदन में दी गई जानकारी पर कहा कि राज्यों को अलग से कोई निर्देश नहीं दिए गए थे। कोविड-19 संक्रमण से मरने वालों की रिपोर्टिंग कैसे करनी है, इस बारे में बीते 25 मई को दिशा निर्देश जारी किए थे जिसमें राज्यों से होम आइसोलेशन में मरने वालों को भी कुल संख्या में शामिल करने के लिए कहा गया। इस पर अभी तक हर राज्य से पर्याप्त जानकारी नहीं आई है।
बाहर वाले का केवल रजिस्ट्रेशन होता है- विशेषज्ञों के मुताबिक किसी व्यक्ति की मौत होने के बाद उसकी रिपोर्टिंग दो तरीके से होती है। पहली मृत्यु प्रमाण पत्र के जरिए, जिसे निगम/नगर पालिका जारी करती है। इसके लिए अस्पताल से मौत का कारण सहित तमाम जानकारी वाली एक पर्ची दी जाती है। दूसरा विकल्प किसी की मौत होने के बाद नजदीकी अस्पताल में रजिस्ट्रेशन का होता है। इसके अलावा अन्य कोई काम नहीं होता और यहां मौत के कारण की जानकारी भी नहीं होती। इस रजिस्ट्रेशन का इस्तेमाल इंश्योरेंस क्लेम या जमीन-संपत्ति इत्यादि के लिए इस्तेमाल होता है। यही वजह है कि देश में मरने वालों के रजिस्ट्रेशन सबसे ज्यादा होते हैं और मृत्यु प्रमाण पत्र कम जारी होते हैं। अगर साल 2019 के आंकड़े देखें तो स्वास्थ्य मंत्रालय के ही अनुसार 76,41,076 मौत के रजिस्ट्रेशन हुए हैं लेकिन 15,71,540 ही मृत्यु प्रमाण पत्र जारी किए गए।
अंतिम विकल्प: घर-घर सर्वे, मौखिक ऑटोप्सी जरूरी- विशेषज्ञों ने बताया कि अभी भी सरकार के पास दो अहम विकल्प मौजूद हैं। हाल ही में झारखंड में घर-घर सर्वे किया था जिसके आधार पर यह पता चल सके कि कितने लोगों की महामारी में मौत हुई है या फिर मरने वाले संदिग्ध थे। इसी तरह एक विकल्प मौखिक ऑटोप्सी का है जिसे अभी तक देश में एक बार इस्तेमाल किया जा चुका है। इसके तहत स्वास्थ्य कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाता है और वह पीड़ित या संदिग्ध परिवारों में जाकर जानकारी जुटाते हैं जिसकी जांच मेडिकल ऑफिसर करता है। इन दोनों विकल्प के जरिए सरकारें अपने अपने राज्य में ऑक्सीजन संकट और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी से हुई मौतों की जानकारी एकत्रित कर सकते हैं।
सोने जैसा स्वभाव है जिसका.. जीवन में जो उम्र कच्ची मानी जाती है, खेलों में वही रिटायरमेंट के लायक. आयु के ऐसे मानकों के कदम-दर-कदम विरोध का आभास कराने वाली लड़की सुधा सिंह ही हो सकती है. नाम कोई दूसरा हो तो भी मान लीजिए सुधा उसके अंदर जरूर पैठी होगी. सुधा सिंह संकल्प का पर्याय हैं. 5 फुट 3 इंच लंबी और 45 किलो वजन वाली सुधा सिंह 42 किलोमीटर दौड़ कर “रिटायरमेंट” योग्य मान ली गई इस उम्र को रोज पछाड़ती है. रेसिंग ट्रेक हो, कच्ची-पक्की सड़क या गलियारा. शहर यह हो या वह.. सुधा के कदम रुकते-थकते नहीं. रोज इत्ती दौड़ लगाए बिना सुधा बेचैनी महसूसती है. यह बेचैनी ही तो है जो सुधा को आगे-आगे और आगे.. ले जा रही है. छरहरी काया वाली सुधा के नाम 9 नेशनल रिकॉर्ड दर्ज हैं और एशियन गेम्स (2010 और 2018) के गोल्ड-सिल्वर मेडल गले की शोभा. ओलंपिक का टिकट कटने पर सुधा की यात्रा पूरी होने की “गलतफहमी” पालने वाले गलतफहमी में हैं. उम्र के इस पड़ाव पर भी सुधा अपनी मेहनत-लगन से अगला साल 21 से 22 साबित करके ही मानेगी. इसी साल वर्ल्ड चैंपियनशिप और अगले साल कामनवेल्थ गेम्स एशियन गेम्स होने हैं. 2018 में भी तो खेल जगत में ऐसी गलतफहमियां फैलाई गई थी पर सुधा एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीतकर उन गलतफहमियों को पहले ही गलत ठहरा चुकी हैं. सुधा की यह सारी उपलब्धियां पूरा जग जानता है. जग जो नहीं जानता, चलिए उसे भी जान ले.
सिर्फ 34 बरस में राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय नाम कमा चुकी सुधा सिंह स्वर्ण पदक विजेता ही नहीं “स्वर्ण स्वभाव” की स्वामिनी भी हैं. कोई आए-कोई बुलाए, सुधा शक्ति खिदमत को तैयार और हर जगह हाजिर बहन की तरह-बेटी की तरह..खास हो या आम सुधा सबकी हैं. अभी हाल में ही सुधा के स्वागत में एक छोटी सी सभा रायबरेली के होटल प्लीजेंट व्यू (सेनानी ग्रुप) में हुई. सुधा के साथ फोटो सेशन से शुरू हुआ. सब सुधा के साथ फोटो खिंचवाने में सब मशगूल और सुधा होटल के वेटरो के साथ फोटो खिंचवाने के लिए फिक्रमंद. होटल के उस कम पढ़े लिखे स्टाफ के लिए भले होंगी कोई सुधा-वुधा! पर सुधा के लिए सब अपने सगे से. यह किस्सा भी सुन लीजिए! रायबरेली का स्टेडियम सुधा की कामयाबी की आधार भूमि है.जब आती हैं, वहां जरूर जाती हैं. माटी को माथे लगाती हैं. आपके मन में सवाल उठ रहा होगा-यह तो हर कोई करता है तो इसमें नया क्या? सही भी है. माटी और मां का कर्ज आज तक उतार कौन पाया है? साल 2018 था वह. एशियन गेम्स में सिल्वर मेडल जीतने के बाद पहली बार रायबरेली आई सुधा सिंह का “नायक” की तरह स्वागत हुआ. गाजे- बाजे के साथ 5 किलोमीटर लंबा रोड शो और जगह-जगह तोरण द्वार पर सुधा का मन रमा था स्टेडियम के उस चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी में जो कभी उन्हें प्रैक्टिस में सहयोग देता था. सुधा ने उसके सार्वजनिक रूप से पैर छुए तो वह खुद आश्चर्यचकित और देखने वाले भी. अब आप खुद सोचिए! ऐसा कौन करता है? नहीं न! इसीलिए सुधा सुधा हैं. सुधा होना इतना आसान नहीं. सुधा के सोने जैसे चमकने के राज गहरे हैं. स्वभाव में संस्कार ठहरे हैं.. वरना इतनी लंबी रेस (कैरियर के 22 वर्ष ) दौड़ता कौन है? बुलंदियों पर टिकता कौन है? इसीलिए रायबरेली हो या अमेठी, प्रदेश हो या देश, सुधा पर सबको नाज था, है और रहेगा. ◇ गौरव अवस्थी रायबरेली (उप्र)
बिजनौर। जनपद के थाना मंडावली अंतर्गत तहसील नजीबाबाद के ग्राम औरंगपुर बसंता उर्फ काटपुर के व्यक्ति को पात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं दिया जा रहा। पीएम आवास के लिये सेक्रेटरी उससे ₹20 हजार की रिश्वत मांग रहा है। नतीजा, ग्रामीण परिवार समेत झोपड़ी में रहने को मजबूर है।
तहसील नजीबाबाद के ग्राम औरंगपुर बसंता उर्फ काटपुर निवासी लोकेंद्र सिंह पुत्र घसीटा सिंह परिवार सहित काफी समय से एक झोपड़ी में गुजर-बसर कर रहे हैं। कारण यह है कि पात्र होने के बावजूद प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिल रहा। आरोप है कि सेक्रेटरी अजय कुमार शुक्ला ₹20000 की रिश्वत मांग रहा है। रिश्वत की रकम न देने पर संबंधित विभाग के अधिकारी द्वारा परेशान किया जा रहा है। आला अधिकारियों से समस्या की गुहार कई बार लगाई, लेकिन अभी तक समाधान नहीं हो पाया है।
पीड़ित ने बताया कि बरसात के दिनों में हम लोगों को बहुत का दिक्कत सामना करना पड़ता है। पीड़ित व्यक्ति ने यह भी आरोप लगाया कि हमारे गांव में अपात्र लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना में पात्र करके उनके आवास बनवा दिए गए। सेक्रेटरी बार-बार पैसों की मांग करता है और लिस्ट से हमारा नाम कटवा देता है और यह भी कहता है कि आप पैसा दोगे तो ही आपका मकान बनेगा। लोकेंद्र सिंह का कहना है कि ना तो ग्राम प्रधान द्वारा कोई सुनवाई की जा रही है और ना ही सेक्रेटरी द्वारा आवास योजना का लाभ दिलाने की कार्यवाही की जा रही है। पीड़ित व्यक्ति ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लाभ हासिल करने के लिए आला अधिकारियों से गुहार लगाते लगाते थक चुके हैं।
बिजनौर। शिव सेना जिला कार्यालय मेन मार्केट भगत सिंह चौक धामपुर पर शहीद चंद्र शेखर आजाद जी की जयंती बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाई गई। इस अवसर पर शिव सेना जिला प्रमुख नगर विजय जैन ने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद का जन्म 23 जुलाई, 1906 को मध्य प्रदेश के भावरा में हुआ था। 1921 में ही चंद्रशेखर आज़ाद सुचारू रूप से आज़ादी की लड़ाई में कूद गए थे। चंद्रशेखर आजाद कहते थे कि ‘दुश्मन की गोलियों का, हम सामना करेंगे, आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे’। एक वक्त था, जब उनके इस नारे को हर युवा रोज दोहराता था। वो जिस शान से मंच से बोलते थे, हजारों युवा उनके साथ जान लुटाने को तैयार हो जाते थे। जयंती मनाने में विजय जैन जिला प्रमुख नगर, संयम जैन आईटी सेल जिला प्रमुख, अन्नू वर्मा, देव वर्मा, सूरज वर्मा, रोहित सैनी, तरुण अग्रवाल, आलोकिक टंडन, दीपक भारद्वाज, आयुष ठाकुर, गोलू सैनी, नीरज सैनी, आयुष प्रताप, अश्वनी अग्रवाल, विपुल जैन, खेमराज सिंह, निर्मल वर्मा आदि उपस्थित रहे।
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा पुलिस कार्यालय पर प्रतिदिन की भॉति आमजन की शिकायत को सुना गया तथा उनके त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया। शिकायत लेकर पहुंचे पुरूष/महिला के साथ आने वालों बच्चों को पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा टॉफियां दी गईं।
वहीं अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर जनपद बिजनौर ने सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत जजी परिसर का निरीक्षण किया। इस दौरान संदिग्ध वाहन व व्यक्ति को चेक करने के साथ ही सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।
चमोली (एजेंसी)। बदरीनाथ मंदिर में कुछ मुस्लिम युवकों द्वारा कथित तौर से नमाज पढ़े जाने का वीडियो वायरल होने के बाद इलाके में स्थिति तनावपूर्ण हो गई। बताया जा रहा है कि ईद-उल-अजहा के मौके पर बदरीनाथ मंदिर परिसर में कुछ मुसलमानों ने कथित तौर से नमाज अदा की।
चमोली के पुलिस अधीक्षक यशवंत सिंह चौहान ने कहा कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो नजर आ रहा है, उसमें दिख रहा है कि कई मुसलमान बदरीनाथ मंदिर परिसर में नमाज अदा कर रहे हैं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि स्थानीय पुलिस की एक टीम तुरंत इन आरोपों की जांच में जुट गई। यशवंत सिंह चौहान ने कहा कि जांच में पता चला है कि 15 मुस्लिम श्रमिक हरिंदर सिंह नाम के एक मुस्लिम कॉन्ट्रैक्टर के लिये काम करते हैं और सभी युवक मंदिर से करीब 1 किलोमीटर दूर स्थित एक पार्किंग फैसिलिटी प्रोजेक्ट में काम कर रहे थे।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ईद-उल-अजहा के मौके पर उन लोगों ने सुबह 7 बजे नमाज अदा की। उन सभी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। उन्होंने किसी सार्वजनिक स्थल पर नमाज अदा नहीं की और न ही किसी मौलाना को बाहर से नमाज अदा करने के लिए बुलाया। वहीं पुलिस अधीक्षक ने कहा कि कॉन्ट्रैक्टर और मजदूरों के खिलाफ एक साथ इतने लोग इकट्ठे करने और सोशल डिस्टेन्सिंग का उल्लंघन करने के आरोप में आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है। हालांकि मंदिर परिसर में नमाज अदा किए जाने के आरोपों की जांच अभी जारी है। पुलिस अधीक्षक ने लोगों से अपील की है कि जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती और सच्चाई सामने नहीं आती, तब तक किसी तरह की अफवाह न फैलाएं और किसी अफवाह के बहकावे में भी न आएं।
मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के गांव अलावलपुर माजरा में देर रात मूर्ति खंडित होने के बाद बवाल हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव कर दिया। पुलिस ने भी लाठीचार्ज करते हुए कई लोगों को हिरासत में ले लिया है।
बताया गया है कि गांव अलावलपुर माजरा में पिछले काफी दिनों से चले आ रहे विवाद को लेकर देर रात में दोनों पक्षों में हुए पथराव में कई लोग घायल हो गये। सूचना मिलते ही चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे तथा दोनों पक्षों को समझाने का प्रयास किया। इसी बीच किसी शरारती तत्व ने मंदिर में रखी भगवान श्रीराम की मूर्ति खंडित कर दी, जिससे गांव में आक्रोश फैल गया। गांव में पहुंची पुलिस पर ग्रामीणों ने पथराव किया, जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस फोर्स गांव में पहुँची, लेकिन पुलिस फोर्स पर भी लोगों ने पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया और आधा दर्जन लोगों को हिरासत में ले लिया। इस मामले की जानकारी मिलने पर घटनास्थल का एसएसपी अभिषेक यादव ने दौरा किया। पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लेने के साथ-साथ अन्य आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी।
पुलिस सूत्रों के अनुसार चरथावल थाना क्षेत्र के गांव अलावलपुर माज़रा में काफी दिनों से दलित व कश्यप समाज के बीच विवाद चला आ रहा है, इसी विवाद ने बड़े झगड़े का रूप ले लिया, जिससे रात्रि के समय दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और दोनों तरफ के लोग लाठी-डंडे लेकर आमने-सामने हो गए। तभी एक तरफ से पत्थरबाजी शुरू होते ही दोनों ही पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले। लाठी-डंडे चलने से दोनों ही पक्षों के दर्जनों लोग घायल हो गए। झगड़े की सूचना पुलिस को मिलते ही चरथावल थाना प्रभारी महेंद्र पाल सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचें और दोनों पक्षों को समझाने बुझाने का प्रयास किया और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। इसी बीच किसी शरारती तत्व ने मंदिर में रखी भगवान श्रीराम की मूर्ति खंडित कर दी, जिससे गांव में आक्रोश फैल गया। कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर पथराव कर दिया गया, जिसमें कई पुलिसकर्मियों के घायल होने की खबर है। सूचना पर एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय, एसडीएम सदर दीपक कुमार, सीओ सिटी कुलदीप सिंह, सीओ सदर हेमन्त कुमार, छपार आदि कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंचे। गांव में पहुंची पुलिस फोर्स पर भी शरारती तत्वों ने पथराव किया, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ पर लाठीचार्ज करते हुए स्थिति को नियंत्रण में किया। घटनास्थल का एसएसपी अभिषेक यादव ने दौरा किया। पुलिस ने मौके से कई लोगों को हिरासत में लेने के साथ-साथ अन्य आरोपियों की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दी। गांव में इस समय पुलिस बल तैनात है और स्थिति नियंत्रण में है।
पुलिस के हत्थे चढ़े अंतर्जनपदीय बाइक चोर गिरोह के 2 सदस्य। 10 बाइक बरामद। कई जनपदों में बाइक चोरी की घटना को दे चुके थे अंजाम।
बिजनौर। थाना शहर कोतवाली पुलिस ने मुखिबर की सूचना पर नूरपुर मार्ग से बाइक चोर गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गिरोह जनपद बिजनौर के साथ कई जनपदों में मोटर साईकिल लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने प्रेस वार्ता में बाइक चोर गैंग का खुलासा किया। बताया कि बाइक चोर गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की 10 बाइक बरामद की गई हैं। पकड़े गए गिरोह के सदस्य काफी समय से बाइक चोरी कर बेचने के काम मे लगे थे। पुलिस की पकड़ में उक्त दोनों चोर, वाहन चैकिंग के दौरान आए। कोतवाली शहर के झालू मार्ग से इनकी गिरफ्तारी हुई। दोनों चोरी की अलग अलग बाइक से जा रहे थे। पुलिस के मांगने पर ये दोनों गाड़ी के कागजात नहीं दिखा सके। पुलिस ने पड़ताल करते हुए सख्ती से पूछताछ की, तो इन्होंने चोरी की 8 बाइक और बरामद करा दीं। पुलिस ने कुल 10 बाइक बरामद कर अतुल निवासी चमरपेड़ा नई बस्ती बिजनौर व सूरज निवासी नवादा हल्दौर, हाल निवासी नई बस्ती बिजनौर को जेल भेज दिया। बताया गया है कि मास्टर चाबी बनाकर यह लोग चोरी की घटना को अंजाम देते थे।
कई वारदातों को दे चुके हैं अंजाम! पुलिस सूत्रों का दावा है कि इस गैंग के सदस्य लूटी हुई बाइकों से लूट की घटनाओं को अंजाम देते रहे है। अब तक लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। कई जनपदों के थानों गिरोह के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा लिखा हुआ है। अन्य जनपद की पुलिस से संपर्क कर इनका रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। अब इस गिरोह से जुड़े अन्य बदमाशों की तलाश करने में पुलिस जुट गई है।
पौड़ी। जनपद में लगातार हो रही बारिश से 31 मार्ग बंद हो गए हैं।
आपदा कंट्रोल रूम से समय 12:00 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें 03 राज्य मार्ग, 03 मुख्य जिला मार्ग तथा 25 ग्रामीण मार्ग अवरुद्ध हैं। हालांकि यातायात सुचारू करने हेतु विभिन्न स्थानों में जेसीबी मशीन कार्य कर रही हैं। जिलाधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदण्ड के दिशा-निर्देशन पर आपदा कंट्रोल रूम में तैनात अधिकारी-कर्मचारी जनपद में लगातार बारिश होने के चलते पल-पल की खबर जुटाने में लगे हुए हैं। वहीं जिलाधिकारी ने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि बारिश या भूस्खलन से अवरुद्ध मार्गों को जल्द से जल्द खोलें, जिससे आम जनमानस को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
अवरुद्ध हुए मार्गों में चमधार-सिरों, पोखरीखेत-चोरकंडी-भवाई-भसमोली, व्यासघाट-कंसुर, फरासू-मंडोली, खिर्सू- डबरुखाल- मौजखाल, सौड- गजेली, फरसाडी-गडकोट, थलीसैंण-चौंरिखाल, भिक्यासैंण-देधार-बुंगीधार-महलचोरी, मरचूला-सराईखेत-बैंजरों-पोखड़ा-सतपुली, पाबौ-संतुधार-चौबट्टाखाल-चौरिखाल, पैठाणी-बड़ेथ-चंगीन कुचोली-कुठखाल सहित 31 मार्ग शामिल बताए गए हैं।
मुंबई। मुंबई पुलिस ने पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के खिलाफ वसूली का केस दर्ज किया है। परमबीर सिंह के अलावा 7 अन्य लोगों के खिलाफ भी पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है जिसमें 2 सिविलियन और 6 पुलिस वाले शामिल हैं। इन पुलिसवालों में मुंबई क्राइम ब्रांच के डीसीपी अकबर पठान का नाम भी शामिल है। पुलिस ने दो सिविलियन को गिरफ्तार किया है, जिसमें सुनील जैन और पुनमिया नाम का आरोपी शामिल है। मुंबई के मरीन ड्राइव पुलिस स्टेशन में पुलिस ने FIR दर्ज की है।
मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह पर 2015 से 2018 तक तबादला होने के बाद भी सरकारी आवास का इस्तेमाल करने पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। परमबीर जब ठाणे के पुलिस कमिश्नर थे तब 2 सरकारी आवासों का इस्तेमाल कर रहे थे। परमबीर सिंह पर 2018 तक 54 लाख 10 हजार 545 रुपये का जुर्माना लगाया गया था, जिसमें से उन्होंने 29 लाख 43 हजार का भुगतान कर दिया है, लेकिन अभी भी 24 लाख 66 हजार का भुगतान बाकी है। परमबीर सिंह उस समय मालाबार हिल के नीलिमा अपार्टमेंट में रह रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, 24 लाख रुपये का यह जुर्माना उनके वेतन से या सेवानिवृत्ति के बाद मिलने वाले पैसो में से वसूला जा सकता है। परमबीर इस समय होमगार्ड के DG हैं।
परमबीर सिंह ने एनसीपी के सीनियर नेता और महाराष्ट्र के तत्कालीन गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। इन आरोपों के बाद विवाद काफी बढ़ गया था। कुछ ही दिन बाद अनिल देशमुख को पद से इस्तीफा देना पड़ा था।
परमबीर सिंह ने कोर्ट में याचिका दायर कर आरोप लगाए थे कि अनिल देशमुख के खिलाफ शिकायत करने के बाद से उन्हें राज्य सरकार की तरफ से कई तरह की जांच का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही उन्होंने इन मामलों को महाराष्ट्र से बाहर ट्रांसफर किए जाने और सीबीआई जैसी किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की भी मांग की थी।
बिजनौर। नूरपुर रोड पर नवादा गांव के सामने रोडवेज बस व ट्रक की भिड़ंत में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि सात यात्री घायल हो गए। घायलों को पुलिस ने हल्दौर पीएचसी में पहुंचाया। जहां से जिला अस्पताल भेजा गया है। प्राथमिक उपचार के बाद पांच को छुट्टी दे दी गई। दुर्घटना के पीछे भारी बारिश के बीच चालक का वाहन पर नियंत्रण खोना बताया गया है। दुर्घटना के बाद मौके पर दोनों तरफ जाम लग गया। मृतक यात्री का नाम धर्मेंद्र बताया गया है।
बिजनौर। पुलिस ने नहटौर नगर में दो स्थानों पर हुई चोरियों का खुलासा करते हुए 5 शातिर चोरों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने उनके पास 25 हजार की नगदी, सोने चांदी के आभूषण, बिस्कुट आदि के कार्टून, मोबाइल फोन आदि बरामद करने का दावा किया है।
मुखबिर की सूचना पर ओसु उर्फ वासिकुर्ररहमान पुत्र अतीकुर्रहमान निवासी मोहल्ला तकिया गढ़ी पूर्वी, हरीश पुत्र दिलीप निवासी तकिया गढ़ी पूर्वी, वाजिद पुत्र नफीस निवासी तकिया गढ़ी पूर्वी, शहजाद पुत्र जाहिद मोहल्ला लालबाग कासमपुर लेखराज, अलीम पुत्र याकूब मोहल्ला कस्बा पीएनबी बैंक के सामने को गिरफ्तार कर उनके पास से 25 हज़ार की नकदी, एक सोने की चेन, एक अंगूठी एक जोड़ी कानों के कुंडल 4 कार्टून, एक कार्टून बिस्किट, हैंड सैनिटाइजर कार्टून, 3 मोबाइल फोन आदि बरामद करने का दावा किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उनके द्वारा मोहल्ला जिगर कॉलोनी में बंद मकान में चोरी की गई है। साथ ही साथ बरामद कार्टून उनके द्वारा 5 जुलाई की रात्रि से तकिया गढ़ी पूर्वी वाली गली में स्थित गोदाम से चोरी किए थे। पुलिस का दावा है कि उक्त आरोपी शातिर चोर हैं और नगर में पूर्व में भी हुई विभिन्न चोरियों में इनकी संलिप्तता रही है। प्रभारी निरीक्षक जय कुमार ने बताया कि पूछताछ के बाद आरोपियों का चालान कर दिया गया है।
कर चोरी की सूचना पर मीडिया ग्रुप दैनिक भास्कर के दफ्तरों पर आयकर विभाग की रेड
नई दिल्ली। आयकर विभाग द्वारा देश भर में दैनिक भास्कर समूह के कई कार्यालयों पर छापे मारे जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अधिकारी नई दिल्ली, मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात और महाराष्ट्र में दैनिक भास्कर के परिसरों की तलाशी ले रहे हैं।
आयकर अधिकारियों ने मीडिया को बताया कि मीडिया समूह दैनिक भास्कर के भोपाल, जयपुर और अन्य स्थानों पर स्थित कई परिसरों में छापे मारे गए हैं।
सूत्रों के अनुसार मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल समेत इंदौर में भी अखबार के दफ्तरों पर छापे मारे जा रहे हैं। इनके अलावा आयकर विभाग के अधिकारी अखबार समूह के प्रमोटरों के आवास की भी तलाशी ले रहे हैं। आयकर विभाग के सूत्रों का कहना है कि समूह द्वारा कर चोरी की सूचना के बाद ये छापेमारी की जा रही है।
विदित हो कि दैनिक भास्कर का मध्य प्रदेश में मुख्यालय है। यह समूह देश के सबसे बड़े मीडिया समूह में से एक है, जिसके एक दर्जन से अधिक राज्यों में 60 से अधिक संस्करण अलग-अलग भाषाओं में प्रकाशित होते हैं।
फिर चला अखिलेश का क्रांति रथ। 2022 के चुनाव का बजा बिगुल।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने लखनऊ से उन्नाव सरोसी पहुंचकर क्रांति रथ से 2022 के चुनाव का बिगुल बजा दिया है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्नाव से भाजपा के खिलाफ शंखनाद कर दिया है। कोरोना समय को देखते हुए प्रशासन ने उन्हें बड़ी सभा करने से की अनुमति नहीं दी, फिर भी उन्होंने स्वर्गीय मनोहर लाल की मूर्ति का अनावरण कर लोगों से भाजपा को सत्ता से हटाने की अपील की। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग झगड़ा लगाने का काम करते हैं। भाजपा ने पंचायत चुनावों में नोट का इस्तेमाल किया और ब्लाक प्रमुख तथा जिला पंचायत अध्यक्षों के पद हथिया लिए। भाजपा ने सरकारी संस्थाओं को बेच दिया है। भाजपा सरकार के रहते नौजवानों की बेकारी बढ़ी, महंगाई बेलगाम हुई। साढ़े चार साल में एक फैक्ट्री प्रदेश में नहीं लगी है। लोगों को इस सरकार ने भुखमरी के कगार पर पहुंचा दिया है। प्रदेश में मंत्रिमण्डल विस्तार का कोई मतलब नहीं। यहां लोकतंत्र दिखाई नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा भाजपा झूठी पार्टी है, इसे हटाइए। समाजवादी पार्टी इस बार 350 सीटें जीतेगी।
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सरौसी गांव में 85वीं जयंती के अवसर पर मनोहर लाल इंटर कालेज में स्थापित स्वर्गीय मनोहर लाल की प्रतिमा का अनावरण करने के उपरांत एकत्र समुदाय को सम्बोधित कर रहे थे। स्वर्गीय मनोहर लाल जी विधायक, सांसद तथा मंत्री रहे थे। श्री यादव ने कहा कि आज यहां बड़ी रैली होनी थी, जिसकी प्रशासन ने अनुमति नहीं दी है। जब कोविड खत्म होगा तो लाखों की रैली होगी।
अखिलेश यादव ने कहा कि लॉकडाउन में शिक्षा-स्वास्थ्य व्यवस्था पटरी से उतर गई। समाजवादी पार्टी की सरकार में लैपटॉप बंटे थे। वही बच्चों की पढ़ाई में काम आ रहे हैं। उन्होंने कहा कौन भाजपा के वादों पर भरोसा करेगा? भाजपा चुनाव के वक्त दूसरे मुद्दे ले आती है। उसे संविधान की परवाह नहीं है। भाजपा से सावधान रहना है।
नई दिल्ली। ब्रिटेन, रूस समेत कई देशों में टीकाकरण के बावजूद कोरोना के बढ़ते संक्रमण से भारत की चिंताएं भी बढ़ गई हैं। फिलहाल भारत में करीब 68 फीसदी लोग सीरो पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बावजूद कोरोना संक्रमण के दैनिक औसत मामले एक महीने से 40 हजार पर स्थिर बने हुए हैं। विशेषज्ञ चिंता जता रहे हैं कि इनमें बढ़ोत्तरी हो सकती है।
आंकड़े स्थिर, तीसरी लहर की आहट- कोरोना की दूसरी लहर के बाद हुए सीरो सर्वे में करीब 68 फीसदी लोगों में एंटीबॉडी पाई गई है। इसमें टीका लगा चुके लोग भी शामिल हैं। इसके बावजूद देश के 13 राज्यों में कोरोना के सक्रिय रोगियों की संख्या में बढ़ोत्तरी का रुझान है। केरल, आंध्र प्रदेश, दिल्ली, उत्तराखंड, ओडिशा के अलावा पूर्वोत्तर के तमाम राज्यों में कोरोना के दैनिक मामलों की दर ऊंची बनी हुई है। वर्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग के निदेशक प्रोफेसर जुगल किशोर का कहना है कि बड़े पैमाने पर लोगों में एंटीबॉडी मिलने से यह स्पष्ट है कि कोरोना की तीसरी लहर पहले जैसी भयावह नहीं होगी। लेकिन जिस प्रकार तेजी से मामले घट रहे थे और वह 40 हजार पर स्थिर हो गए हैं, यह तीसरी लहर की आहट हो सकती है। कई देशों में ऐसा ही हुआ है। वह अब तक कई लहर का सामना कर चुके हैं। कई प्रदेशों में भी दो से अधिक लहर आ चुकी हैं।
लापरवाही पड़ेगी भारी- अभी देश में कोरोना की तीसरी लहर के आने के संकेत मिल रहे हैं। ऐसे में लोगों की लापरवाही इस लहर को भी दूसरी लहर की तरह ही खतरनाक बना सकती है। ज्यादा भीड़भाड़ कोरोना को और भी ज्यादा बढ़ा सकती है। अगर लोग कुछ दिन और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें तो कोरोना की तीसरी लहर से बचा जा सकता है। सीरो सर्वे की रिपोर्ट के मुताबिक देश में 40 करोड़ लोग कोरोना संक्रमण से बचे हुए हैं और उन्होंने अभी तक टीका भी नहीं लगवाया है।
रामडोल शोभायात्रा समिति की बैठक में जिम्मेदारियां बांटीं
बिजनौर। नूरपुर थाना रोड स्थित प्राचीन शिव मन्दिर में रामडोल शोभायात्रा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मन्दिर परिसर में हवन यज्ञ हुआ। इस अवसर पर भगवान से इस वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण समाप्त होने औऱ वातावरण में शुद्धिकरण की प्रार्थना की गई। सभी ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव के त्योहार पर नवमी तिथि पर श्री रामडोल शोभायात्रा की योजना रचना के लिए रूपरेखा तैयार करने का निर्णय लिया। जन्माष्टमी शोभायात्रा के लिए नगर नूरपुर की संभ्रान्तजनों, संरक्षक मंडल व अन्य सदस्यगणों की बैठक 23 जुलाई को दिन देर शाम 7.30 बजे, प्राचीन शिव मन्दिर, थाना रोड नूरपुर में करने का निर्णय लिया गया। बैठक में राजीव अग्रवाल, स. रवेन्द्र सिंह, अभय शर्मा, विवेक अरोड़ा, कृष्ण कुमार शर्मा, संजय सैनी, अरूण अरोड़ा, दीपक वर्मा, विशेष राणा, कपिल चौधरी, रविन्द्र भंडारी, स. गुरनाम सिंह, लोकेश कुमार, नवीन कुमार, आदि मौजूद रहे। —–
बिजनौर। भारतीय किसान यूनियन (भानु) बिजनौर के जिलाध्यक्ष नरेश प्रधान ने किसानों से 24 तारीख को टिकैत यूनियन के साथ दिल्ली न जाने की अपील की है। आरोप लगाया कि क्योंकि वह गाजीपुर बार्डर पर किसान आंदोलन की आड़ में आने वाले विधान सभा चुनाव की तैयारी कर रहे हैं। भोले भाले किसानों को धोखा दे रहे हैं। इसलिए सभी किसानों से अपील की है कि सभी किसान हमारे साथ मिलकर गन्ने का भुगतान शीघ्र,आने वाले सीजन में 500 रुपए कुंतल गन्ने के भाव की मांग उत्तर प्रदेश सरकार से करें। इसी में उत्तर प्रदेश के किसान की भलाई है। यह लड़ाई भारतीय किसान यूनियन भानु, सभी किसान भाईयों के साथ मिलकर लड़ेंगी। जब दिल्ली में सरकार से कोई मांग उत्तर प्रदेश के किसान की नहीं रखी, तब बीएम सिंह व भानु प्रताप सिंह ने आंदोलन छोड़ा था। भानु प्रताप सिंह ने सरकार से किसान आयोग के गठन करने की मांग की थी, क्योंकि किसान आयोग बनने से फसल की कीमत किसान आयोग तय करेगा। इसी से उत्तर प्रदेश के किसान को लाभ मिलेगा।
सादगी से मनाया ईद उल अजहा का त्योहार शहर काजी ने पांच लोगों को पढ़ाई नमाज
बिजनौर। राजा का ताजपुर में पोटा रोड ईदगाह पर मुस्लिम समाज ने ईद उल अजहा का त्योहार बड़ी ही सादगी के साथ मनाया। ईद उल अजहा की नमाज ईदगाह में प्रात: सात बजे सिर्फ पांच लोगों ने अदा की। ईदगाह पर शहर काजी मुफ्ती नसीम अहमद साहब ने नमाज पढ़ाई। मुफ्ती नसीम अहमद ने खिताब फरमाते हुए कहा कि इस वक्त हमारा देश बड़े ही नाजुक दौर से गुजर रहा है। देश के अंदर कोरोना वायरस बीमारी से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। इस बीमारी से सैकड़ों लोगों की जान जा चुकी है। इससे बचने के लिए हम सबको एक दूसरे से दूरी बनाकर रहना है क्योंकि अभी यह बीमारी पूरी तरह से खत्म नहीं हुई है। उन्होंने ईदुल अजहा के त्योहार पर मुसलमानों से अपील की है कि यह भाईचारा और इंसानियत का त्योहार है। यह त्योहार पूरी दुनिया के लोग हजरत इब्राहिम अली सलाम की याद में मनाते हैं। इस त्योहार को कुर्बानी के नाम से याद किया जाता है। हम सब इस त्योहार पर दूसरे धर्मों के लोगों का मान सम्मान करें। इस्लाम एक ऐसा मजहब है जो किसी भी धर्म के लोगों को तकलीफ देना नहीं सिखाता। इस्लाम मजहब तो सिर्फ और सिर्फ इंसानियत और भाईचारे का पैगाम देता है। इसलिए हम सबको हर त्योहार को बहुत सादगी और भाईचारे के साथ में मनाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस त्योहार पर गरीब बेसहारों का जरूरतमंद लोगों का पूरा ख्याल रखें ताकि कोई गरीब भूखा प्यासा ना रह जाए। हम सब अपने आसपास इस बात का पूरा ध्यान रखें कहां कुर्बानी हुई है, कहां नहीं हुई। जिन लोगों के यहां पर कुर्बानी नहीं हुई है, उन लोगों का जरूर ध्यान रखें, उनकी जरूरत को पूरा करें ताकि वह भी ईद की खुशी में शामिल हो सकें।
इस मौके पर सभी मुसलमानों ने एक दूसरों को ईद उल अजहा की मुबारकबाद दी। वहीं शहर काजी मुफ्ती नसीम ने पूरे मुल्क की सलामती के लिए रो रो कर दुआ कराई। इस दौरान ईदगाह पर चौकी प्रभारी शिशुपाल सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। इस मौके पर ईदगाह कमेटी के उस्मान अंसारी, डॉक्टर अनीस अहमद अंसारी, जाहिद मलिक, जहीर मकरानी, नूर इस्लाम मुजाहिद फारूकी आदि मौजूद थे।
भू- स्वामियों व भू माफियाओं द्वारा कादराबाद की भूमि पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर प्लाटिंग काटने का कार्य जोरों पर
मोदी नगर । मेरठ से गाजियाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ग्राम कादराबाद परगना जलालाबाद तहसील मोदी नगर जनपद गाजियाबाद पर गोल्डन पैलेस वैंकट हाल के निकट खसरा संख्या 612 मि, क्षेत्रफल है0 , क्रमशः 1,4130 – 0,02366- 0, 0180 जो कि धर्मवीर/ दीन दयाल, अजय कुमार/ शौदान व राजवीर निवासी कादराबाद तहसील मोदी नगर जनपद गाजियाबाद की मोदी नगर तहसील रिकार्ड में श्रेणी: 1-क में भू- स्वामियों के नाम दर्ज है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
आरोप है कि भू- स्वामियों ने भू- माफियाओं से सांठ- गांठ कर ली है और अपने दम पर अवैध एवं अनाधिकृत तरीके से बिना मानचित्र स्वीकृत कराये प्लाटिंग कर रहे हैं। जब कि अभी तक भू- स्वामी द्वारा उक्त भूमि का भू- परिवर्तन उपयोग नहीं करवाया गया है। भू- स्वामियों द्वारा गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद विकास क्षेत्र मोदी नगर के मास्टर प्लान 2021के नियमानुसार ग्रीन बैल्ट भूमि में आती है, ग्रीन बैल्ट भूमि पर भी हरित पट्टी के बजाय उस पर अवैध रूप से अतिक्रमण कर निर्माण कर लिया है। भू- स्वामियों द्वारा ग्रीन बैल्ट भूमि के नियमों का पालन नहीं किया गया है, जिससे गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद को भू- परिवर्तन उपयोग शुल्क, विकास शुल्क, ग्रीन बैल्ट भूमि उपयोग शुल्क की राजस्व क्षति पहुँचाने का अपराध किया है।
प्रतीकात्मक तस्वीर
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण गाजियाबाद विकास क्षेत्र मोदी नगर जोन- 2 के अधिकारी द्वारा उक्त भूमि पर स्थानीय थाने में मुकदमा दर्ज करवाया गया था । फिर भी भू- स्वामी व भू- माफिया आखिरकार किसके दम पर उक्त अवैध रूप से अतिक्रमण व प्लाटिंग कर रहे हैं, जिससे उत्तर प्रदेश नगर योजना और विकास अधिनियम- 1973 का धड़ले से उल्लंघन हो रहा है?
योगी सरकार लोगों को देने जा रही फ्री वाईफाई सुविधा
217 शहरों में चिह्नित हो रहे सार्वजनिक स्थान
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 17 नगर निगम वाले शहरों सहित कुल 217 शहरों में मुफ्त वाईफाई की सुविधा उपलब्ध कराने जा रही है। बड़े शहरों में दो स्थानों पर और छोटे शहरों में एक स्थान पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा मिलेगी। कुछ शहरों में फ्री वाईफाई की सुविधा पहले से दी जा रही है, लेकिन इसमें जो भी खामियां हैं, उसे भी तत्काल ठीक कराया जाएगा।
उत्तर प्रदेश सरकार लखनऊ, कानपुर, आगरा, अलीगढ़, वाराणसी, प्रयागराज, झांसी, बरेली, सहारनपुर, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मेरठ, शाहजहांपुर, गाजियाबाद, मथुरा-वृंदावन और फीरोजाबाद नगर निगम वाले शहरों के अलावा 200 नगर पालिका परिषद वाले शहरों में यह सुविधा प्रदान करेगी। फ्री वाईफाई की सुविधा खासकर बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, तहसील, कचहरी, ब्लाक व रजिस्ट्रार कार्यालय के आसपास दी जाएगी। इसके लिए स्थान चिह्नित करने के लिए कहा गया है।
नगरीय निकाय इस सुविधा के लिए इंटरनेट कंपनियों से करार करेंगे। वाईफाई में इंटरनेट की स्पीड पर विशेष ध्यान रखा जाएगा। अपर मुख्य सचिव नगर विकास डा. रजनीश दुबे ने नगर आयुक्तों व अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिया है कि स्मार्ट सिटी परियोजना या फिर नगरीय निकाय अपने स्रोत से इसका खर्च उठाएंगे। निकायों से कहा गया है कि सुविधा देने की जानकारी अनिवार्य रूप से उपलब्ध करानी होगी।
बिजनौर। नगीना रायपुर क्षेत्र में आमने-सामने की भिड़ंत में दो बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए नगीना सीएचसी पहुंचाया।
क्षेत्र के ग्राम कोटक़ादर निवासी नौशाद पुत्र मोहम्मद हामिद अंसारी (25 वर्ष) व परवेज़ पुत्र नफीस कुरैशी (20 वर्ष) दोनों ही बाइक पर सवार थे। बुधवार सुबह नौशाद अपनी बाइक हीरो होंडा सीडी डॉन नंबर UP20 Y 8711 पर सवार होकर रायपुर सादात से कोटक़ादर की ओर जा रहा था व परवेज़ कुरैशी अपनी बाइक हीरो सुपर स्प्लेंडर नंबर UP 20 BP 1693 पर सवार होकर कोट से रायपुर सादात की ओर आ रहा था।
जब दोनों ही बाइक सवार कोटक़ादर तालाब के सामने पहुंचे तो अचानक तेज रफ्तार के कारण आपस में भिड़ंत हो गई। घटना में दोनों को गंभीर चोटे आई। गंभीर हालत देखते हुए मौके पर पहुंचे पुलिस बल के साथ दरोगा रामवीर सिंह ने देर ना करते हुए अपने सहयोगी साथी सिपाही रोहित चौधरी व दो अन्य सिपाहियों की मदद से प्राइवेट वाहन (छोटा हाथी) से दोनों घायलों को नगीना सीएचसी पहुंचाया। पुलिस के इस जज्बे को देखकर जमा भीड़ ने उनकी प्रशंसा भी की। दोनों ही घायलों को नगीना से बिजनौर रेफर कर दिया गया है। समाचार लिखे जाने तक ग्राम प्रधान हाजी शहजाद ने फोन पर बताया कि अभी दोनों की हालत बेहद नाज़ुक बनी हुई है।
उत्तर प्रदेश में अपराधियों के विरूद्ध जीरो टाॅलरेंस की नीति के शानदार नतीजे
वर्तमान सरकार के कार्यकाल में गैंगेस्टर एक्ट में 15 अरब 74 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध सम्पत्तियों के जब्तीकरण की हुई कार्यवाही।
अवैध सम्पत्ति जब्तीकरण की रिकार्ड कार्यवाही बीते डेढ़ साल में हुई।
गैंगेस्टर एक्ट में दर्ज हुए 13 हजार 7 सौ से अधिक अभियोग।
43 हजार से अधिक अभियुक्तों की गैंगेस्टर एक्ट में हो चुकी है गिरफ्तारी।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशन पर प्रदेश में अपराधियों के विरूद्ध जीरो टाॅलरेंस की नीति के शानदार नतीजे सामने आये हैं। पुलिस द्वारा प्रदेश में कुख्यात अपराधियों, विभिन्न प्रकार के माफियाओं व उनके गिरोह के अन्य सहयोगियों आदि के विरूद्ध अभियान चलाकर कठोर कार्यवाही की गयी है।
परिणाम स्वरूप वर्तमान सरकार के चार वर्ष से अधिक के कार्यकाल में गैंगेस्टर अधिनियम के तहत कुल 15 अरब 74 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध सम्पत्तियों के जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी है। उपरोक्त में से सर्वाधिक कार्यवाही जनवरी 2020 से अब तक की गयी है, जिसके तहत उक्त अवधि में रिकार्ड कुल 13 अरब, 22 करोड़ रुपए से अधिक की अवैध सम्पत्ति गैगेंस्टर अधिनियम के तहत जब्त की गयी है।
अपर मुख्य सचिव, गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 13 हजार 7 सौ से अधिक अभियोग गैंगेस्टर अधिनियम के तहत दर्ज किये जा चुके हैं, जिनमें 43 हजार से अधिक अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी है। उन्होंने बताया कि अब तक गैंगेस्टर अधिनियम की धारा-14(1) के तहत 1431 प्रकरणों में 15 अरब, 74 करोड़, 5 लाख रुपए से अधिक की चल अचल अवैध सम्पत्तियोें पर शिंकजा कसते हुए सरकारी जमीन अवमुक्त कराने, अवैध कब्जे के ध्वस्तीकरण एवं अवैध सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि गैगेंस्टर अधिनियम में सर्वाधिक कार्यवाही वाराणसी जोन में की गयी है, जहां पर कुल 420 प्रकरणों में 2 अरब, 2 करोड़, 29 लाख रुपए से अधिक, गोरखपुर जोन में 208 प्रकरणों में 2 अरब, 64 करोड़, 85 लाख रुपए से अधिक तथा बरेली जोन में 1 अरब, 84 करोड़, 82 लाख रुपए से अधिक की सम्पत्ति के जब्तीकरण की कार्यवाही की गयी।
श्री अवस्थी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में संगठित अपराध का सफाया किया गया है तथा विगत 20 मार्च 2017 से 20 जून 2021 तक की अवधि में कुल 139 अपराधी गिरफ्तारी के दौरान हुई पुलिस मुठभेड़ में मारे गये हैं तथा 3196 घायल हुए हैं। इन कार्यवाहियों में पुलिस बल के 13 जवान अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन करते हुए वीर गति को प्राप्त हुए तथा 1122 पुलिस कर्मी घायल भी हुए हैं।
अपर मुख्य सचिव, गृह ने बताया कि जनमानस में सुरक्षा की भावना को और अधिक सुदृढ़ करने तथा अपराधियों के अन्दर कानून के भय का माहौल पैदा करने के लिए विशेष प्रयास किये गये हैं। इसी कड़ी में प्रदेश के 25 कुख्यात माफिया अपराधियों को चिन्हित कर उनके तथा गैंग के अपराधियों व उनके सहयोगियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की गयी है।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय 6 लाजपत राय भवन, कैसरबाग, लखनऊ पर जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ एवं जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान द्वारा उमेश यादव को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया है। जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने कहा कि उमेश यादव के मनोनयन से समाजवादी पार्टी को जिले स्तर पर और अधिक मजबूती मिलेगी।
इस दौरान पूर्व राष्ट्रीय सचिव मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड नागेन्द्र सिंह ‘प्रधान’, हलीम खान, जितेन्द्र यादव ‘डीटू’ मलिहाबाद विधानसभा अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह, अधिवक्ता सभा जिलाध्यक्ष अंजनी प्रकाष यादव, सिद्धार्थ आनन्द, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष शषिलेन्द्र यादव, हसन तनवीर उर्फ सानू के साथ दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बिजनौर। बरसात के मौसम में बढऩे वाले संचारी रोगों से जनता को बचाने व जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से अभियान चलाया जा रहा है।
इसी के तहत स्वास्थ्य विभाग की टीम मंगलवार को स्योहारा के मोहल्ला मिलकियाँन पहुंची, जहां सहयोग करते हुए चेयरमैन पुत्र इमरान उर्फ सनी अख्तर ने कहा कि बरसात के मौसम में संचारी रोग बढऩे का अंदेशा अधिक रहता है। इससे बचने के लिए हम सबका सफाई के प्रति जागरूक रहना सबसे जरूरी है। इमरान अख्तर ने सभी से अपील करते हुए कहा कि अपने आसपास पानी जमा न होने दें, सफाई का ख्याल रखें मच्छर पैदा न होने दें। साथ ही जरा भी तबियत नाजुक लगे तो अपने डॉक्टर को तुरन्त दिखाएं।
इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग से वीर सिंह, राकेश, प्रकाश सिंह पटवालआदि मौजूद रहे। उन्होंने बताया कि जागरूकता अभियान लगातार क्षेत्र भर में चलता रहेगा।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने जारी किए वाटरप्रूफ डिजायनर राखी लिफाफे, डाकघरों से शुरू होगी बिक्री
पहल : डाक विभाग द्वारा राखी भेजने हेतु वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे, मूल्य मात्र ₹10
कोरोना संक्रमण के दौर में डाक विभाग ने आसान की बहनों की मुश्किलें, अब वाटरप्रूफ डिजायनर लिफाफे में भेजें राखी
वाराणसी। कोरोना संक्रमण के बीच भाई-बहन के प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन पर्व 22 अगस्त को मनाया जायेगा और इसके लिए डाक विभाग ने अभी से तैयारियाँ आरंभ कर दी हैं। इसी क्रम में वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने विशेष रुप से निर्मित रंगीन डिजाइनर वाटरप्रूफ राखी लिफाफे कैंट प्रधान डाकघर में आयोजित एक कार्यक्रम में जारी किए। अब वाराणसी परिक्षेत्र के डाकघरों में बिक्री के लिए ये उपलब्ध होंगे।
पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि ये डिजानइर राखी लिफाफे वाटर प्रूफ तथा सुरक्षा की दृष्टि से मजबूत हैं, जिससे बारिश के मौसम में भी बहनों द्वारा भेजी गई राखियाँ सुदूर रहने वाले भाइयों तक सुरक्षित पहुँच सकें। 11 सेमी X 22 से.मी. आकार के इन राखी लिफाफों का मूल्य दस रुपया मात्र है, जो डाक शुल्क के अतिरिक्त है। वाटरप्रूफ लिफाफे के बाएं हिस्से के ऊपरी भाग में भारतीय डाक के लोगो और रक्षाबंधन की डिजाइन के साथ अंग्रेजी में राखी लिफाफा और नीचे दाहिने तरफ ‘हैप्पी राखी’ लिखा गया है। पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि रंगीन और डिजाइनदार होने की वजह से इन्हें अन्य डाक से अलग करने में समय की बचत और रक्षाबन्धन पर्व के पूर्व वितरण कराने में भी सहूलियत होगी।
सहायक निदेशक श्री संजय वर्मा ने बताया कि वाराणसी परिक्षेत्र में सभी प्रधान डाकघरों को बिक्री के लिए राखी लिफाफे भिजवाए जा रहे हैं, जहाँ से डाक अधीक्षक आवश्यकतानुसार इसे अन्य डाकघरों में भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराएंगे। कैंट प्रधान डाकघर में लिफाफे खरीदने आई रश्मि श्रीवास्तव ने कहा कि कोविड 19 के संक्रमण दौर में दूर शहर में नौकरी करने वाले अपने भाईयों को अब इस डिजाइनर लिफाफे के माध्यम से डाक विभाग द्वारा राखी भेजकर निश्चिन्त हो सकेंगी।
गन्ना विकास समिति के विशेष सचिव की विदाई व नवांगतुक का स्वागत
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। स्योहारा गन्ना विकास समिति परिसर में विशेष सचिव की विदाई एवं नवांगतुक विशेष सचिव का स्वागत किया गया। गन्ना समिति के विशेष सचिव नरेश कुमार का मवाना गन्ना समिति स्थानांतरण हुआ है। उनके स्थान पर नवागन्तुक विशेष सचिव प्रदीप कुमार शर्मा ने स्थान ग्रहण किया है। समिति स्टाफ ने नरेश कुमार को भावपूर्ण विदाई दी तथा प्रदीप कुमार का फूलों के गुलदस्ते देकर स्वागत किया। नरेश कुमार ने गन्ना समिति स्टाफ व क्षेत्र के कृषकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा आपके द्वारा दिया गया प्रेम में आजीवन याद रखूंगा। नवागंतुक प्रदीप कुमार शर्मा ने स्टाफ से कहा कि अपना काम ईमानदारी से करें। जहां मेरा सहयोग की जरूरत होगी, मैं आपके साथ 24 घंटे खड़ा रहूंगा। पद कोई मायने नहीं रखता अगर आप से बड़ा हूं तो भाई माने, छोटा हूं तो बच्चा मानें। हर कर्मचारी अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा से करे तभी हम अपनी समिति को प्रदेश में जनपद में एक नंबर पर रखने में कामयाब रहेंगे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ लिपिक जावेद शम्स ने किया। चीनी मिल के वरिष्ठ प्रबंधक गन्ना विकास बलवंत सिंह, सुशील कुमार, चरण सिंह, मनोहर सिंह, हुकुम सिंह, मसूद अख्तर, विष्णु कुमार, परविंदर सिंह आदि उपस्थित रहे।
11 ब्लाकों में ब्लाक प्रमुखों को दिलाई गई शपथ ब्लाक प्रमुख ने सभी बीडीसी सदस्यों को दिलाई शपथ समारोह के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का किया गया पालन
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिले के सभी 11 ब्लाकों में ब्लाक प्रमुखों और बीडीसी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कोविड प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए ब्लाक प्रमुखों और बीडीसी सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस तरह से 11 ब्लाकों में पांच में महिलाओं और छह में पुरुषों ने शपथ ग्रहण के साथ ही ब्लॉक प्रमुख की कमान संभाल ली है।
मंगलवार को मोहम्मदपुर देवमल ब्लाक में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। ब्लाक प्रमुख ममता देवी सहित 126 बीडीसी सदस्यों को शपथ ग्रहण कराई गई। एसडीएम सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने ब्लाक प्रमुख ममता देवी को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। उसके बाद ब्लाक प्रमुख ने सभी बीडीसी सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन किया गया। कोरोना हेल्प डेस्क बनाई गई। इतना ही नहीं बीडीसी सदस्यों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए दो बार में शपथ ग्रहण कराई गई। शपथ ग्रहण समारोह में जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि, हरजिंदर कौर, उदयपाल सिंह, भाजपा नेता निशांत राठौर, चन्द्रप्रकाश बिटटू आदि भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। विधानसभा बिजनौर में मुख्य अतिथि धनीराम सिंह पूर्वं मंत्री मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल एवं जितेंद्र सागर जिला अध्यक्ष बिजनौर की उपस्थिति में सेक्टर नंबर 9 मंडावर के बूथ संख्या 84, 85, 8६, 87, 88, 89 व 90 का गठन किया गया। विशिष्ट अतिथि जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर ने कहा कि सर्व समाज को जोड़कर बूथ कमेटी का गठन करें तथा बीएसपी की नीतियों को को बताएं। मुख्य अतिथि धनीराम सिंह ने पार्टी की नीतियों पर प्रकाश डालते हुए सर्व समाज को जोड़कर 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत हासिल कर पांचवी बार बहन कुमारी मायावती को उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया। बैठक में ब्रह्मपाल सिंह जिला सचिव, प्रमोद कुमार विधानसभा अध्यक्ष, देशराज भूइयार एड., विधानसभा महासचिव बुधराम सैनी, गजराज सिंह सेक्टर अध्यक्ष, डॉक्टर सचिन कुमार, सचिव धर्मवीर सिंह, अजय कुमार, प्रशांत कुमार, कोमल सिंह, मूलचंद, सत्यवीर सिंह, सोनू कुमार, मुकेश कुमार, विनोद कुमार आदि उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता प्रमोद कुमार विधानसभा अध्यक्ष बिजनौर द्वारा एवं संचालन ब्रह्मपाल सिंह जिला सचिव बिजनौर द्वारा किया गया।
बारिश से शहर में जगह जगह हुआ जलभराव लोगों का घर से बाहर निकलना हुआ मुश्किल
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। बरसात की पहली बारिश में ही शहर में जगह जगह सड़कों व गलियों में जलभराव हो गया। इस कारण लोगों को परेशानी से जूझना पड़ा। अफसरों के दावों के बावजूद शहर के लोगों को जलभराव की समस्या से निजात नहीं मिली। बरसात की पहली बारिश से दावों की पोल खुल गई। हर बारिश की तरह आवास विकास में एक बार फिर जलभराव होने से कालोनी के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। लोग अपने घरों में कैद हो कर रह गए और जलभराव के चलते घरों से बाहर नहीं निकल पाए। रविवार की देर रात शुरु हुई बारिश सोमवार को दिन भर होती रही। बारिश के चलते शहर में कई स्थानों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो गई। सुबह से ही बारिश के कारण आवास विकास कालोनी में जलभराव हो गया। सड़क पर पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा था। यहां से गुजरना भी मुश्किल हो रहा था। कुछ लोग अपने घरों से गाडिय़ों से ही बाहर निकल सके। वहीं कलक्टे्रट के पीछे सुरेन्द्रनगर कालोनी में भी जलभराव के चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। मोहल्ला जाटान, घेरराम बाग में भी नालियां गंदगी से अटी पड़ी रहीं। बताया गया है कि पिछले काफी दिनों से नालियों की सफाई नहीं हुई है। यह मोहल्ला पहले ग्राम पंचायत में था लेकिन अब नगर पालिका का हिस्सा है। नालियों में गंदगी होने के कारण बारिश का पानी सडक पर आने से जलभराव हो गया। जलभराव होने के कारण सड़क से गुजरना मुश्किल हो रहा था। नालियों का गंदा पानी सड़क पर आने से संक्रामक बीमारियों का भी खतरा बढ़ गया है। दूसरी ओर हेमराज रोड स्थित बड़े नाले की सफाई भी नहीं हुई है। कुछ दूर तक ही नाले की सफाई कराने के बाद काम को रोक दिया गया था औरअभी तक नाले की सफाई नहीं की गई है।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। लगाातार दो दिन से हो रही वर्षा ने पिछले 20 साल का रिकार्ड तोड़ दिया है। 24 घंटे में 194.4 एमएम बारिश दर्ज की गई है। वर्ष 2010 में भी एक दिन में बारिश का आंकड़ा सिर्फ 190 एमएम को ही छू पाया था। लगातार बारिश के कारण गांव से लेकर शहर तक जलभराव की स्थिति पैदा हो गई है। और तालाब भी लबालब हो गए हैं। खेतीबाड़ी के लिहाज से बादलों का बरसना बेहद मुफीद माना जा रहा है। सोमवार को दिन में धूप बिल्कुल नहीं निकली सुबह से लेकर शाम तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। लगातार बूंदाबांदी और बारिश का सिलसिला जारी रहा। रविवार की देर शाम से बादलों का बरसना शुरू हो गया था। पूरी रात रात में भी घनघोर वर्षा हुई। बारिश ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर के रख दिया, कामकाजी लोग भी घरों से बाहर नहीं निकल पाए। बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा। कृषि अनुसंधान केंद्र नगीना में सोमवार को 194. 4 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। बताया गया है कि वर्षा ने पिछले 20 सालों का रिकॉर्ड तोड़ कर रख दिया है। अनुसंधान केंद्र के मौसम प्रभारी के अनुसार साल 2010 में भी 24 घंटे के अंतराल में सिर्फ 190 मिमी बारिश हुई थी, जबकि साल 2000 में 1 दिन में बारिश पढऩे का रिकॉर्ड 194 के आसपास पहुंचा था। रविवार को 91 मिमी बारिश रिकार्ड की गई।
लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। यूपी की राजधानी लखनऊ में चल रहे निजी अस्पतालों की जिला प्रशासन के छापे में पोल खुल गई। किस तरह निजी अस्पतालों में बड़े पैमाने पर मनमानी और मानकों की अनदेखी कर लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ हो रहा है, यह छापेमारी में देखने को मिला। एक साथ 45 निजी अस्पतालों पर जिला प्रशासन ने छापेमारी की तो इलाज के नाम पर लोगों की जिंदगी से हो रहे खिलवाड़ की सच्चाई सामने आ गई।विज्ञापन
जांच टीम को अस्पतालों में काफी अव्यवस्था देखने को मिली। किसी अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिले तो किसी अस्पताल के ऑपरेशन थियेटर (ओटी) में दवा की जगह बीयर की बोतलें मिली। अधिकांश अस्पताल बिना रजिस्ट्रेशन के ही चल रहे थे। बड़े पैमाने पर मिली नियमों की अनदेखी और लापरवाही पर 29 अस्पतालों को नोटिस जारी किया गया है।
स्वास्थ्य विभाग और लखनऊ जिला प्रशासन की 6 टीमों ने सोमवार को छापेमारी की तो अधिकांश अस्पतालों के पास लाइसेंस ही नहीं मिला। किसी का लाइसेंस एक्सपायर हो चुका था तो किसी अस्पताल में डॉक्टर नहीं थे। एक अस्पताल में बीएससी पास व्यक्ति मरीजों का इलाज कर रहा था। जिला प्रशासन ने सभी अस्पतालाों को नोटिस जारी किया है।
बीयर की बोतलें मिलीं ओटी में तुलसी एंड ट्रामा सेंटर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने छापेमारी की तो इस दौरान उन्होंने देखा कि ट्रामा सेंटर में चार आईसीयू बेड थे, लेकिन डॉक्टर नहीं थे। यहां ओटी के फ्रिज में बीयर की बोतलें रखी मिलीं। इतना ही नहीं लाइसेंस की वैद्यता भी खत्म हो गई थी। इसी तरह मेडिप्लस एंड ट्रॉमा सेंटर के लाइसेंस की वैद्यता भी खत्म मिली। वहीं मॉडर्न हॉस्पिटल मैटरनिटी एंड ट्रामा सेंटर में छापेमारी के दौरान तीन आईसीयू के बेड मिले, लेकिन एक्स-रे व इमरजेंसी की सुविधाएं नही थीं। डॉक्टर नहीं मिले, स्टॉफ नर्स के पास नर्सिंग की डिग्री तक नहीं थी। इसी प्रकार न्यू एशियन हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में डॉक्टर नहीं थे और बीएससी डिग्रीधारक अस्पताल मालिक प्रेम कुमार वर्मा खुद ही मरीजों का इलाज करते मिले।
लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय 6, लाजपत राय भवन, कैसरबाग, लखनऊ पर समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ एवं समाजवादी लोहिया वाहिनी की बैठक सम्पन्न हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ प्रदेश अध्यक्ष एवं सदस्य विधान परिषद राजपाल कश्यप उपस्थित रहे। पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पाल एवं उनकी कमेटी द्वारा उनका फूल-मालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ एवं जिला महासचिव शब्बीर अहमद खान उपस्थित रहे। बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष जयसिंह ‘जयन्त’ ने कहा कि समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ एवं समाजवादी लोहिया वाहिनी समाजवादी पार्टी के लिए रीढ़ की हड्डी का काम कर रही है, जिसके द्वारा पिछड़ा वर्ग का प्रत्येक तबका हमसे जुड़कर पार्टी कि बूथ स्तर तक मजबूती प्रदान कर रहा है। श्री राजपाल कष्यप ने कहा कि पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ लखनऊ जनपद का संगठन बहुत मजबूत है, इसके लिए पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष मनोज कुमार पाल को बधाई दी एवं पिछड़ा वर्ग कमेटी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र भी वितरित किया।
बैठक के उपरान्त राजपाल कश्यप ने प्रेस कान्फ्रेन्स के दौरान मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने पिछड़ों एवं दलितों के हकों पर डाका डालने एवं आरक्षण समाप्त करने का काम किया है। किसान, व्यापारी, नौजवान, छात्र, महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है। दलित, पिछड़े एवं अल्पसंख्यक सभी वर्ग बदहाल हैं, बीजेपी सरकार एक जाति की सरकार है, इसने बाबा साहेब के संविधान की धज्जियां उड़ाने का काम किया है। बेरोजगारी चरम सीमा पर है एवं उत्तर प्रदेश में जंगलराज पूरी तरह व्याप्त हो चुका है। योगी सरकार में लोकतंत्र नही लूट तंत्र है। रिक्त पड़ी सीटें एससी, एसटी, ओबीसी केे खाली पदों को तत्काल भरा जाए। पूर्व जिलाध्यक्ष युवजन सभा आषुतोष सिंह चौहान ‘आसू’ के आकस्मिक निधन पर सभी पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति की प्रार्थना की गई।
बैठक में पूर्व जिला उपाध्यक्ष टीबी सिंह, वरिष्ठ नेता सुषील यादव ‘गुड्डू’, मीडिया प्रभारी रमेश सिंह ‘रवि’, अधिवक्ता सभा जिला अध्यक्ष अंजनी प्रकाश, महासचिव सिद्धार्थ आनंद, लोहिया वाहिनी जिलाध्यक्ष शषिलेन्द्र यादव, लोहिया वाहिनी प्रदेश कोषाध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी रामप्रकाश यादव, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के विधानसभा अध्यक्षों में शत्रोहन मौर्या, सुजीत यादव जिला सचिव, संजीव कुमार पटेल, सुनील लोधी, रामप्रकाश, प्रजापति, विधानसभा उपाध्यक्षों में सुरेष कश्यप, कल्हैया लाल मौर्या, कोषाध्यक्ष रघुवंश पटेल, महासचिव राजीव कुमार लोधी, मो. हुसैनी, अजीत पाल ‘सोनू’, लोहिया वाहिनी महासचिव विनय रावत, शिवम यादव ‘गोलू’, संजीव लोधी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जिला सचिव हनुमान पाल, मनोज चौरसिया, विजय सेन, शिवम गुप्ता, राजकिशोर यादव, ब्लाक अध्यक्षों में शिवम कश्यप, रामउजागर यादव, बब्लू पाल, दिनेश कुमार सविता, चन्दन मौर्या, विजय पाल, गुरूचरन लाल साहू, अनुराग पाल, मुकेश कुमार गोली, कमलेश यादव, अभिषेक यादव, ऋषभ खान, सुनील यादव के साथ अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। पर्यावरण बचाओ अभियान के तहत आयोजित प्लान्टेशन ड्रॉइव – 2021 के तहत टास्क फोर्स लखनऊ स्थित एनएसजी द्वारा वन विभाग के सहयोग से रिजर्व फोरेस्ट कुकरैल में पौधारोपण किया गया।
इस दौरान इमली, आंवला, जामुन, मोलसरी तथा सहजन जैसे पौधे लगाए गए। पौधारोपण के दौरान एनएसजी टास्क फोर्स लखनऊ के टीम कमांडर देशराज, राकेश, सुनील व प्रदीप, सुमेर सिंह सहायक कमांडर व अन्य कार्मिकों ने भागेदारी की। साथ ही वन विभाग की तरफ से दिनेश, रामप्रकाश,व विकास तथा अशोक कुमार आदि उपस्थित रहे। सभी जवानों ने इस दौरान पर्यावरण संरक्षण के साथ भविष्य में भी समय समय पर इसी तरह के पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित करते रहने का भी संकल्प लिया।
युवा समाजसेवी व भारतीय बौद्ध संघ के जिलाध्यक्ष गामेंद्र सिंह गजरौलिया
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। युवा समाजसेवी व भारतीय बौद्ध संघ के जिलाध्यक्ष गामेंद्र सिंह गजरौलिया ने कहा कि मानसून यानी बरसात का मौसम लोगों को बहुत अच्छा लगता है, लोग बरसात में नहाना और बारिश की हल्की बौछारें में खेलना पसंद करते हैं। मानसून यानी बरसात का इंतजार हर किसी को रहता है। बरसात का मौसम हमें गर्मी से राहत दिलाता है, लेकिन यह मौसम कई बीमारियां भी अपने साथ लाता है। कई बार हम खुशी-खुशी बरसात के पानी में भीग लेते हैं, सावन के गाने भी खूब गुनगुना लेते हैं और इसके बाद किसी तरह के हेल्थ इश्यू से बचने के लिए सावधानी भी पूरी बरत लेते हैं। फिर भी कुछ परेशानियां हैं, जिसका बरसात के मौसम में खतरा बना रहता है, यह कहना गलत नहीं होगा कि बरसात का मौसम अपने साथ कई बीमारियों को बुलाकर लाता है। जिलाध्यक्ष गामेंद्र सिंह गजरौलिया कहते हैं कि जलभराव, कीचड़ और गंदगी से बीमारियां पैदा होती हैं। बरसात के मौसम में पैदा होने वाले मच्छर और बैक्टीरिया बीमारियां फैलाते हैं। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए गामेंद्र सिंह गजरौलिया कहते हैं कि मानसून यानी बरसात के मौसम में हवा में नमी होती है और बैक्टीरिया भी ज्यादा पनपते हैं, जो बीमारियां फैलाने का काम करते हैं। अतः हमें बरसात में बीमारियों से बचने के लिए सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। हमें अपने हाथों, मुंह, पैरों को स्वस्थ जल से धोते रहना चाहिए। हमें स्वच्छ पानी अधिक मात्रा में पीना चाहिए। हमें पौष्टिक आहार का सेवन करना चाहिए। पर्याप्त मात्रा में विटामिन सी का सेवन करना चाहिए। मानसून यानी बरसात के मौसम में हमें विशेष रूप से मच्छरों से बचना चाहिए, मच्छरों के काटने से होने वाले मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया जैसे गंभीर रोगों से बचने के लिए हमें सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग अवश्य करना चाहिए।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। बकरीद व शिवरात्रि के त्योहार को देखते हुए थाना परिसर किरतपुर में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कोरोना गाइड लाइन को ध्यान में रखते हुए त्योहार मनाने की अपील की गई। शांति समिति की बैठक की अध्यक्षता राजकुमार शर्मा ने व संचालन गौरव पराशर ने किया। एसडीएम परमानन्द झा ने समस्त क्षेत्र वासियों को ईद का त्योहार शासन की गाइड लाइन के अनुसार मनाने का आह्वान किया।
शहर ईमाम मौलाना मुफ्ती कलीम ने कहा कि ईद उल अजहा के पर्व पर किसी को भी कोई परेशानी न हो, इसका पूरा ख्याल रखा जायेगा। उन्होंने सभी मुस्लिम भाइयों से अपील की, कि पशुओं के अवशेष को ढ़क कर रखें। पशुओं की कुर्बानी खुले में न करें, साथ ही प्रतिबंधित पशुओं की कुर्बानी न करें। नगर पालिका से आए बड़े बाबू हसन मुस्तफा ने कहा कि बकरीद के दिन नगर पालिका की ओर से पानी की किसी प्रकार की दिक्कत न होने देने का ख्याल रखा जायेगा।
थानाध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने सरकार द्वारा जारी गाईड लाईन का पालन करते हुए भाईचारे से बकरीद मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इस बार भी गत वर्ष की भांति शिवरात्रि पर कावड़ नहीं निकाली जाएगी। धर्मस्थल पर पांच से अधिक की भीड़ न हो बैठक को भाजपा नगर अध्यक्ष योगेंद्र राजपूत, मंडल अध्यक्ष मनोज बालियान, सोनू वर्मा, प्रदीप चौहान, मुकेश गोयल, अशोक गुप्ता, गौरव पाराशर, मास्टर नामी, कारी मेहरबान, सचिन अग्रवाल, ख्वाजा उबैदुल्लाह, दिलशाद अल्वी, ऋतुुज शर्मा, सुलेमान अंसारी, रोहिल खान, याकूब मलिक, मनोज बालियान आदि ने सम्बोधित किया।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। विधानसभा चुनाव 2022 के लिए राजनीतिक हलचल का दौर शुरू हो गया है। सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियों में मजबूती के साथ जुट गए हैं। बहुजन समाज पार्टी के जिला सचिव सद्दाम राणा भी पूरी तैयारी के साथ अपनी युवा टीम को लेकर दिन रात बहुजन समाज पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहें हैं। बसपा जिला सचिव सद्दाम राणा ने प्रेस वार्ता में कहा की जनता बहुजन समाज पार्टी पर भरोसा करेगी क्योंकि सपा और भाजपा भरोसे के काबिल नहीं हैं। दोनों ने जनता को हमेशा धोखा दिया। समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव अपने पिता और चाचा पर भरोसा नहीं करते, वैक्सीन पर भरोसा नहीं करते, पुलिस पर भरोसा नहीं और यह चाहते हैं कि जनता इन पर भरोसा कर ले, ऐसा नहीं हो सकता। उत्तर प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी को सहयोग नहीं करेगी। बसपा जिला सचिव सद्दाम राणा ने आगे कहा कि भाजपा की सरकार में हो रही कमर तोड़ महंगाई व बेरोजगारी से जनता बहुत परेशान है। भाजपा की सरकार जनता का तेल निकालने पर तुली है। पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस, बिजली आदि के दाम बढ़ते जा रहे हैं और बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है जबकि योगी सरकार कुंभकरण की नींद सो रही है। उसे बेरोजगारों की कोई फिक्र नहीं है। अतः उत्तर प्रदेश की जनता भाजपा व सपा को विधानसभा चुनाव 2022 में सबक सिखाएगी और बहुजन समाज पार्टी का सहयोग करके बसपा की सरकार बनाएगी। बहन कुमारी मायावती 2022 में पांचवी बार उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनेंगी। बहन कुमारी मायावती के मुख्यमंत्री बनते ही उत्तर प्रदेश के हालात तेजी से सुधरेंगे, महंगाई,बेरोजगारी कम होगी बसपा की सरकार में उत्तर प्रदेश की जनता सुख और शांति से रहेगी।
मुजफ्फरनगर के मोहल्ला सरवट में पर्यावरण संरक्षण के लिए 30 पौधे रोपे गए।
मुजफ्फरनगर (एकलव्य बाण समाचार)। मोहल्ला सरवट में मदीना चौक डिवाइडर के बीच में वृक्षारोपण कराया गया। इस अवसर पर लगभग 30 पौधे लगाए गए।
इससे आने जाने वाले लोगों को ऑक्सीजन अच्छी मिलेगी और पर्यावरण में बदलाव आएगा। साथ ही कोरोना जैसी बीमारी से निजात मिलेगी।
इस कार्यक्रम में एडीएम वित्त, भारतीय स्वच्छ मिशन से डॉ. सरदार बलजीत सिंह, मोहल्ला सरवट के सभासद आबिद अली, आदर्श समाज सेवा समिति के अध्यक्ष आरिफ प्रधान व गणमान्य लोग मौजूद रहे।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। थाना हल्दौर क्षेत्र के गांव नवादा निवासी बाइक सवार दो लोगों को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। इनमें से एक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। दुर्घटना थाना कोतवाली देहात के ग्राम बरुकी में नगीना रोड पर रविवार सुबह हुई। अज्ञात वाहन की तलाश में पुलिस जुट गई है।
थाना हल्दौर क्षेत्र के गांव नवादा निवासी जयपाल सिंह पुत्र ध्यान सिंह (60 वर्ष) गांव के ही दिनेश पुत्र जसवंत (45 वर्ष) बाइक से बरुकी की ओर किसी कार्य से जा रहे थे। जैसे ही उनकी बाईक नगीना रोड पर पहुंची तो किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान जयपाल सिंह की मौत हो गई। वहीं दिनेश की हालत गंभीर बनी हुई है। जयपाल सिंह की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है।
सूचना आयोग आयुक्त पद के दावेदार को मिला संतों व बुजुर्गों का आशीर्वाद। नैमिष धाम के मां ललिता देवी मंदिर में जितेंद्र बहादुर सिंह ने टेका माथा।
नैमिष धाम के मां ललिता देवी मंदिर में जितेंद्र बहादुर सिंह ने टेका माथा
लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग के आयुक्त पद के लिए नामांकन करने वाले जितेंद्र बहादुर सिंह को नैमिष धाम के साधू संतों ने हवन पूजन के लिए आमंत्रित किया। नैमिष धाम पहुंचे जितेंद्र सिह का साधू संतो ने भव्य स्वागत किया ।
राज्य सूचना आयोग के आयुक्त पद के लिए आवेदन करने वालों में से जितेंद्र बहादुर सिंह का नाम उनके द्वारा सामाजिक एवं पत्रकारों के हित में किए गए कार्यों की वजह से सुर्खियों में है। अनुमातः लगभग 15-20 दिन के भीतर ही चयनित आयुक्त के नाम की घोषणा किए जाने की संभावना है। जितेन्द्र सिंह ने हाल ही में घोषणा की थी कि आयुक्त पद पर आसीन होने के बाद अपने कार्यकाल में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन स्वयं के वेतन से भुगतान करेंगे। जितेंद्र सिंह के द्वारा की इस गई घोषणा ने उनको बाकी के प्रतिद्वंद्वियों से काफी आगे खड़ा कर दिया।
आवेदन के बाद से ही जहां समाज सेवियों, अधिवक्ताओं और पत्रकारों के बीच जितेंद्र सिंह चर्चा का बिषय बने हुए हैं, वहीं साधू संतों में हर्ष व्याप्त है। पूर्व में जितेंद्र सिंह के द्वारा नैमिष धाम के संत समाज के हित के लिए किए गए कार्यों की वजह संत समाज भी जितेंद्र सिह को आयुक्त के पद पर आसीन होता देखना चाहता है। पूजा अर्चना हेतु संतों के बुलावे पर नैमिष धाम पहुंचे जितेंद्र सिंह ने शक्ति पीठ माता ललिता देवी, हनुमान गढी, त्रिशक्ति धाम में हवन पूजन कर माथा टेका। इसके पश्चात संतों के साथ वृद्धाश्रम आश्रम पहुंचे, जहां भारी संख्या में एकत्रित संतों और वृद्धों ने जितेंद्र सिंह को आशीर्वाद देते हुए विजय की कामना की।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। मंगलवार के स्थान पर शनिवार को संपूर्ण समाज समाधान दिवस का आयोजन मोहित कुमार ज्वाइंट मजिस्ट्रेट पब्लिक प्रभारी खंड विकास अधिकारी मोहम्मदपुर देवमल की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में कोविड-19 व सोशल डिस्टेंसिंगका पूर्ण पालन किया गया।
लॉक डाउन होने के कारण तथा संपूर्ण समाधान दिवस की लोगों में जानकारी ना होने के कारण शिकायतें बहुत कम आई। समाधान दिवस में पहुंचे लोगों की विभिन्न विभागों से संबंधित 20 शिकायतें ही पंजीकृत हुई। समाधान दिवस में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट मोहित कुमार ने शिकायतों के संबंध में कहा कि सभी शिकायतों का निस्तारण पारदर्शिता के साथ समय से किया जाए। यदि इसमें किसी भी विभाग की कोई त्रुटि पाई जाती है तो संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। सरकार की मंशा है कि आमजन की शिकायतों का निस्तारण त्वरित तथा संतोषजनक हो। किसी भी प्रकार की कोई ढिलाई उसमें ना हो, निष्पक्षता के साथ उसका समय से निस्तारण करें, जिससे कि सरकार की मंशा के अनुरूप कार्य हो सके। इस कार्य में शिथिलता किसी भी प्रकार बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस अवसर पर प्रीति सिंह तहसीलदार सदर, डॉक्टर नरेंद्र पाल सिंह प्रभारी खंड विकास हल्दौर सहित संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
आगामी त्योहार व कावड़ यात्रा को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय। बुढ़ाना थाना परिसर में हुई शांति समिति की मीटिंग
मुजफ्फरनगर। बुढ़ाना कोतवाली परिसर में बुढ़ाना पुलिस क्षेत्राधिकारी विनय गौतम व थाना प्रभारी संजीव कुमार ने आगामी त्योहार व कांवड़ यात्रा को मद्देनजर रखते हुए शांति समिति की मीटिंग का आयोजन किया।
बैठक में बुढ़ाना क्षेत्र के गणमान्य व्यक्तियों के साथ वार्ता की गई तथा आगामी त्योहार व कांवड़ व्यवस्था को लेकर गणमान्य लोगों से वार्तालाप कर उनसे सहयोग की अपील की गई। इस दौरान उनकी समस्याओं को भी जाना और समस्याओं का निस्तारण जल्द से जल्द करने की बात कही। अधिकारियों ने कहा कि कहीं भी कोई भी संदिग्ध मामला लगे, तो तुरंत पुलिस को सूचना दें व क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखें। इस दौरान क्षेत्र से काफी गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
भागूवाला (नजीबाबाद)। मोहल्ला चमरिया निवासी एक युवक के जहरीला पदार्थ खा लेने से उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया।
शुक्रवार की रात्रि चमरिया निवासी अंकित पुत्र भोला की बिजनौर में उपचार के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि शाम के समय अंकित ने घर की कलह को लेकर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया था। तबीयत बिगड़ने पर परिजनों ने उसको उपचार के लिए नजीबाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। हालत खराब होने पर उसको बिजनौर के लिए रेफर कर दिया गया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सूत्रों का कहना है कि परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही अंतिम संस्कार कर दिया।
You must be logged in to post a comment.