newsdaily24

update रहें…हर दम, हर पल

  • केदारनाथ धाम में हिमालयी जड़ी बूटियों और फूलों के संरक्षण की मंशा से तैयार की गयी ब्रह्म वाटिका। अब खिलने लगे राज्य पुष्प ब्रह्म कमल।

    (एकलव्य बाण समाचार)

     केदारनाथ धाम में हिमालयी जड़ी बूटियों और फूलों के संरक्षण की मंशा से तैयार की गयी ब्रहम वाटिका में खिलने लगे ब्रह्म कमल

    गोपेश्वर / चमोली। केदारनाथ वन प्रभाग की ओर से केदारनाथ धाम में हिमालयी जड़ी बूटियों और फूलों के संरक्षण की मंशा से तैयार ब्रह्म वाटिका में ब्रह्म कमल खिलने लगे हैं। इससे वन प्रभाग के अधिकारी उत्साहित हैं। अधिकारियों का कहना है कि केदारनाथ धाम में बनाई गई ब्रह्म वाटिका में ब्रह्म कमल खिलने से अब पूजा अर्चना के लिये उच्च हिमालयी क्षेत्रों में इसके दोहन पर प्रभावी रोक लग सकेगी।

    केदारनाथ वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी अमित कंवर ने बताया कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में उगने वाली जड़ी-बूटियों के संरक्षण और सवर्द्धन के लिये विभाग द्वारा केदारनाथ धाम में भैरव मंदिर, मोदी ध्यान गुफा और ध्यान गुफा के समीप 1-1 हैक्टेयर वन भूमि पर ब्रह्म वाटिका का निर्माण किया। इसमें विभाग द्वारा सभी स्थानों पर 200 ब्रह्म कमल, 1740 कुटकी, 200 बज्रदंती, 35 भूतकेश, 10 नैरपाती, 18 आरचू 14 कूथ के पौधों का रोपण किया गया था। इनमें से सभी स्थानों राज्य पुष्प ब्रह्म कमल की पौध तेजी से विकासित हो रही हैं। उन्होंने बताया कि वाटिका में इन दिनों ब्रह्म कमल के पुष्प भी खिलने लगे हैं। कहा कि केदारनाथ में ब्रह्म कमल के खिलने से जहां तीर्थयात्री सुगमता से राज्य पुष्प का दीदार कर सकेंगे। वहीं पूजाओं में उपयोग आने वाले पुष्पों के दोहन के लिये स्थानीय लोगों को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में नहीं जाना होगा। इस कारण उच्च हिमलायी क्षेत्रों में ब्रह्म कमल के दोहन से पड़ रहे दबाव पर भी प्रभावी रोक लग सकेगी।

    क्या है ब्रह्म कमल-

    उत्तरांखड में ब्रह्म कमल का पुष्प आधात्मिक महत्व का पुष्प माना जाता है। जहां शिव धामों के साथ ही माँ नंदा की पूजा में इसका विशेष रुप से उपयोग किया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार उत्पत्ति के देवता ब्रह्मा जी के नाम से ही इसे ब्रह्म कमल नाम मिला है। उत्तराखंड राज्य निर्माण के बाद ब्रह्म कमल को राज्य पुष्प का सम्मान भी प्राप्त है, जिसके चलते इसके संरक्षण और संवर्द्धन को लेकर वन विभाग की ओर से विभिन्न प्रकार से प्रयास किये जा रहे हैं।

    कहां होता है ब्रह्म कमल-

    ब्रह्मकमल उत्तराखंड का राज्य पुष्प है। यह हिमालय की 11 हजार से 17 हजार फीट की ऊँचाई में पाया जाता है। राज्य में यह पुष्प पिंडारी से लेकर चिलफा, नंदीकुंड, सप्तकुंड, हेमकुंड, ब्रजगंगा, फूलों की घाटी और केदारनाथ के आसपास जुलाई से सितम्बर के मध्य खिलता है। वनस्पति विज्ञानियों के अनुसार ब्रह्म कमल को खिलता देखना स्वयं के स्वप्न देखने जैसा है, क्योंकि यह पुष्प मध्य रात्रि में खिलता है। इसकी सुंगध, रंग और आकार आकर्षक होने के चलते इसे विशिष्ट पुष्प मानते हुए विशेष पूजाओं में उपयोग किया जाता है।

  • बिजनौर के जबर शेर जम्मू कश्मीर में सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित
    संवेदनशील इलाकों में उत्कृष्ट कोटि की डयूटी करने के लिए डायरेक्टर जनरल सीमा सुरक्षा बल ने पदक से नवाजा।

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जनपद के शेर ने जम्मू कश्मीर में बिजनौर का नाम रौशन किया है। बिजनौर निवासी जबर शेर हुसैन, अस्सिटेन्ट कमांडेन्ट सीमा सुरक्षा बल को जम्मू कश्मीर में उत्कृष्ट कोटि की डयूटी करने के लिए डायरेक्टर जनरल सीमा सुरक्षा बल ने आन्तरिक सुरक्षा सेवा पदक से सम्मानित किया गया। उनके इस सम्मान से उनके परिजनों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर है।

    जनपद मुख्यालय बिजनौर के मुकरपुरखेमा उर्फ बुखारा निवासी जबर शेर हुसैन सीमा सुरक्षा बल में 1998 में भर्ती हुए तथा वर्तमान समय में अस्सिटेंट कमांडेन्ट के पद पर 92 बटालियन अखनूर जम्मू और कश्मीर में पाक सीमा पर तैनात हैं। अस्सिटेन्ट कमांडेन्ट सीमा सुरक्षा बल जबर शेर हुसैन को वर्ष 2015 से लेकर वर्ष 2019 तक श्रीनगर के अति संवेदशील इलाके जैसे एयर फोर्स स्टेशन अवन्तिपुरा, पुलवामा, पन्थाचैक श्रीनगर में उत्कृष्ट कोटि की ड्यूटी करने के लिए डायरेक्टर जनरल सीमा सुरक्षा बल ने आन्तरिक सुरक्षा सेवा पदक देकर सम्मानित किया है।

    उनके सम्मान से उनके परिजनों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर है। शुभचिंतक उनके परिजनों को बधाई दे रहे हैं। एकलव्य बाण परिवार उनके उज्जवल भविष्य की कामना करता है।

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। नजीबाबाद के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी चौ. अवधेश कुमार सिंह की जीत के लिए पूर्व सांसद राजा भारतेंद्र ने रणनीति बना कर अमल शुरू कर दिया है।

    शुक्रवार को साहनपुर किले में नि. सांसद राजा भारतेंद्र सिंह के नेतृत्व में नजीबाबाद के ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी चौ. अवधेश कुमार सिंह के साथ जीत के लिए रणनीति तैयार करने पार्टी नेता व कार्यकर्ता जुटे। इस दौरान साथ में जिला मंन्त्री बलराज त्यागी, नि. जिला मीडिया प्रभारी संजय त्यागी, जिला सह मीडिया प्रभारी विक्रान्त चौधरी, मन्डल अध्यक्ष वीरेंद्र शर्मा, राजकुमार प्रजापति, चौ. ईशम सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष आशु अग्रवाल, नमन गुप्ता, देवेंद्र कुमार, राकेश त्यागी, बालेश कुमार उपस्थित रहे।

    गौरतलब है कि नजीबाबाद ब्लॉक प्रमुख अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया कल पूरी हो गई थी। भाजपा प्रत्याशी अवधेश कुमार व किसान यूनियन समर्पित प्रत्याशी तपराज सिंह के बीच सीधा मुकाबला है। जिलाध्यक्ष चौ. दिगंबर सिंह ने कहा कि भारतीय किसान यूनियन, तपराज सिंह के साथ खड़ी है। लोकतंत्र की हत्या नहीं होने देंगे। वहीं तपराज सिंह ने दावा किया कि हमारे पास बहुमत है।

  • पोर्ट ब्लेयर। अंडमान एंड निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ (सीआईएनसीएएन) लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह ने को बर्चगंज मिलिट्री स्टेशन पर एम्फिबियन ब्रिगेड का दौरा किया। उन्होंने जंगल सर्वाइवल स्कूल में अभियानों की समीक्षा की और वेव जेनरेशन ट्रेनिंग फैसिलिटी में लैंडिंग शिप रैंप सिम्युलेटर के माध्यम से एएलएस के संचालन समेत विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों का निरीक्षण किया।

    सैनिकों को संबोधित करते हुए अंडमान एंड निकोबार कमान के कमांडर-इन-चीफ ने सैन्य अभियानों के दृष्टिकोण से हर समय तैयार रहने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने सभी कर्मियों को कोविड-19 सुरक्षा उपायों का कड़ाई से पालन करने की सलाह भी दी। 

    इस अवसर पर लेफ्टिनेंट जनरल अजय सिंह ने योग्य सैन्य कर्मियों को प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किए।

  • लेखिका – शीतल वाजपेयी
    कानपुर


    प्रेम के लग्न की पत्रिका हो गये।

    नेह पंचाँग की साधिका हो गये।

    .

    इस तरह रँग गये नेह के रंग में,

    एक दिन कृष्ण भी राधिका हो गये।

    .

    ज़िंदगी बाँसुरी की तरह बज उठी,

    सुर सधे और हम गायिका हो गये।

    .

    मौन था चित्र मेरा मुखर हो गया,

    नैन प्रियतम के जब तूलिका हो गये।

    .

    रीति की बेड़ियाँ टूट कर गिर गयीं,

    तुम हुये शुक तो हम सारिका हो गये।

    .

    दीप विश्वास का ज़िंदगी भर जले,

    बस इसी आस में वर्तिका हो गये।

    .

    श्वेत पृष्ठों पे जब चल पड़ी लेखनी

    शब्द यों मिल गये गीतिका हो गये।

  • महिला ने धोखा देकर देवर के खाते से उड़ाई रकम। खाताधारक की शक्ल मिलते व्यक्ति से कराया आहरण। सोमवार तक धन वापस देने के आश्वासन पर नहीं कराई रिपोर्ट।

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार) मंडावली स्थित सर्व यूपी ग्रामीण बैंक में एक व्यक्ति के खाते से 74 हजार रुपए निकाले जाने पर हड़कंप मच गया। बैंक में पहुंचने पर खाताधारक को पता चला कि रिश्ते की भाभी ने ही उसकी शक्ल से मिलते-जुलते चेहरे वाले व्यक्ति के माध्यम से खाते से रूपए निकाले हैं। बैंक सहायक प्रबंधक ने आरोपियों की ओर से सोमवार तकं निकाला गया धन वापस करने के आश्वासन पर मामला थाने में दर्ज नहीं कराया है। 

    मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम सिकरौड़ा निवासी चंद्रपाल सिंह के सर्व यूपी ग्रामीण बैंक मंडावली शाखा के खाते से 74 हजार रुपए निकाल लिए गए। बैंक पहुंचने पर उसे पता चला कि उसके खाते से 27 जनवरी को 49 हजार रुपए व 19 फरवरी को 25 हजार रुपए निकाले गए हैं। यह सुनकर वह काफी परेशान हो गया। बैंक के असिस्टेंट मैनेजर सौरभ ने जांच पड़ताल के बाद बताया कि चंद्रपाल के खाते से एक महिला, ग्रामीण सुक्खे सिंह के साथ बैंक की पासबुक लेकर बैंक पहुंची थी। सुक्खे सिंह ने अपना अंगूठा लगाकर 49 हजार रुपए व 19 फरवरी को 25 हजार रुपए निकाले थे। असिस्टेंट मैनेजर सौरभ ने बताया कि चंद्रपाल व सुक्खे सिंह की शक्ल आपस में काफी मिलती है। इसलिए रुपए आहरण करने के दौरान उस पर शक नहीं हो पाया। उक्त महिला ने सुक्खे सिंह की मदद से बैककर्मियों के सामने रुपए निकालने की बात स्वीकार कर ली है। साथ ही सोमवार तक रकम बैंक को वापस करने का आश्वासन देने पर बैंक के असिस्टेंट मैनेजर की ओर से उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं की गयी है। उन्होंने बताया कि सोमवार तक पैसे न मिलने पर महिला व उसके साथी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

  • विशाल अग्रवाल (एकलव्य बाण समाचार)

    गंज (बिजनौर)। विदुर कुटी के वानप्रस्थ आश्रम व दारानगर के निवासियों की बरसों पुरानी मुराद पूरी हो गई है। विदुर कुटी से बिजनौर चलने वाली बस सेवा का शुभारंभ हो गया है। जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी साकेन्द्र प्रताप सिंह ने गुरुवार को हरी झंडी दिखाकर रोडवेज बस को रवाना किया।

    विदुर कुटी के वानप्रस्थ आश्रम व दारानगर के निवासी जिला मुख्यालय आवागमन के लिए प्राइवेट वाहनों के भरोसे थे। यहां के निवासी बहुत समय से इस रूट पर रोडवेज बस संचालन की मांग कर रहे थे। रोडवेज अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से कई बार इस मामले में गुहार लगाई गई।

    इसको देखते हुए रोडवेज अधिकारियों ने प्रस्ताव बनाकर प्रदेश मुख्यालय भेजा। हाल ही में उक्त रूट पर बस संचालन की अनुमति मिल गई।

    इसी क्रम में गुरुवार सुबह 10 बजे एक सादे समारोह में बस सेवा का शुभारंभ हुआ। जिला पंचायत अध्यक्ष चौधरी साकेन्द्र प्रताप सिंह ने फीता काटकर व हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों के अलावा सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।

  • पर्चा दाखिल करते भाजपा प्रत्याशी

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार) ब्लॉक प्रमुख पद के लिए बृहस्पतिवार को सुबह 11 बजे से शुरू हुई नामांकन प्रक्रिया के दौरान सपा व भाजपा कार्यकर्ता आमने सामने आ गए। प्रसाशन कुछ समझ पता इससे पहले दोनो पक्षों में छीना झपटी मच गई और दोनों पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे पर पर्चा छीनने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी शुरू कर दी। सूचना पर पहुंचे उच्चाधिकारियों ने दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं को समझा बुझा कर शांत कराया। इसके बाद प्रत्याशियों ने अपना अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

    दिन में 12 बजे भाजपा प्रत्याशी निर्मल कुमार, जिलाध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र अवस्थी सहित अपने समर्थकों के साथ नामांकन पत्र दाखिल कर रहे थे। तभी सपा प्रत्याशी विद्यावती समर्थकों के साथ नामांकन करने पहुंच गयी। इस दौरान दोनों पार्टियों के समर्थक नारेबाजी करते हुए एक दूसरे से भिड़ गए और पर्चा छीनने का आरोप लगाने लगे। भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा अवध क्षेत्र के उपाध्यक्ष विकास किशोर का आरोप था कि प्रशासन ने भाजपा प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक व अनुमोदक को ही अंदर जाने दिया। जबकि सपा प्रत्याशी के साथ प्रस्तावक अनुमोदक सहित सपा नेता वीरेंद्र अन्य सपाइयों को भी अंदर आने दिया, जिन्होंने भाजपा प्रत्याशी से नामांकन पत्र का एक सेट छीन लिया।

    पर्चा दाखिल करते सपा प्रत्याशी

    वहीं सपा समर्थक पूर्व इंदल रावत ने आरोप लगाया कि प्रशासन की मौजूदगी में भाजपाइयों ने सपा प्रत्याशी को नामांकन करने से रोका और नामांकन पत्र का एक सेट छीन लिया। दोनों प्रत्याशियों के आरोप प्रत्यारोप का दौर लगभग एक घण्टे तक चलता रहा। जिसके बाद मौके पर पहुचे एडीएम प्रसाशन व एसपी ग्रामीण ह्रदयेश कुमार और सीओ योगेंद्र सिंह सीओ नैमुल हसन ने सभी को समझा बुझा कर शांत कराया। इसके बाद नामांकन प्रक्रिया पूर्ण हुई। सहायक निर्वाचन अधिकारी सूर्यकांत त्रिपाठी ने बताया कि नामांकन प्रक्रिया के बाद शुरू हुई नामांकन पत्रों की जांच में दोनों प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए दोनों प्रत्याशियों ने 2-2 सेट में नामांकन पत्र दाखिल किया।

    बीडीओ संस्कृता मिश्रा ने नामांकन करने के लिए आने वाले प्रत्याशियों की थर्मल स्क्रीनिंग और सेनेटाइजेशन करने के बाद ब्लॉक परिसर में एंट्री करने दी। साथ ही सुरक्षा की दृष्टि से बैरिकेडिंग सहित छाया, पानी आदि की चाक चौबंद व्यवस्था की गई थी।

  • लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। स्मार्ट सिटी की दौड़ में लखनऊ को टॉप वन में लाने को तत्पर महानगर की प्रथम महिला महापौर संयुक्ता भाटिया ने लखनऊ के बेसहारा मानसिक रोगियों के इलाज, काउंसलिंग, घर वापसी के लिए आज गोरखपुर के स्माइल रोटी बैंक फाउंडेशन के फाउंडर स्वामी विवेकानन्द युवा पुरस्कार अवार्डी आजाद पांडे की बात को गहराई से सुना। उन्होंने कहा कि आजाद पाण्डेय को मुख्यमंत्री द्वारा सर्वश्रेष्ठ युवा पुरस्कार, राज्य विवेकानंद युवा पुरस्कार से नवाजा गया है। इसलिए इनकी जिम्मेदारी बनती है कि प्रदेश को इस क्षेत्र में एक नई दिशा देने का काम आजाद पांडेय और उनकी टीम के साथ हो। इसकी एक शुरुआत उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से बहुत ही रचनात्मक होनी चाहिए ताकि प्रदेश के अन्य जगहों पर भी एक अच्छा संदेश जाने का काम हो सके। आज आजाद पांडेय के साथ उनकी टीम के राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता अजीत कुशवाहा, लक्ष्मण पुरस्कार एवं राज्य विवेकानंद युवा पुरस्कार विजेता रविकांत मिश्रा एवं साथी दीपक मिश्रा प्रतिनिधि मंडल के रूप में लखनऊ में लगभग 472 बेसहारा मानसिक रोगियों लोगों को चिन्हांकित करने वाली प्रक्रिया से उनको अवगत कराया, ताकि नगर निगम के सहयोग से जो मानसिक रूप से मन्दित लोग हैं, उनके दर्द को समझ कर उनको सहारा देने की कवायद की जा सके।
    इसी क्रम में महापौर संयुक्ता भाटिया ने पूरी तरीके से आश्वस्त किया कि 1 सप्ताह के भीतर लखनऊ में बेसहारा लोगों को सहारा देने हेतु स्माईल होम के संचालन हेतु आपको नगर निगम का शेल्टर होम व संसाधन सहयोग दिया जाएगा ताकि इन बेसहारों का सहारा बन हम इस देवकार्य को शुरू कर सकें, और सरकार इनके लिए दृढ़ संकल्पित है।

  • जहरीली व अवैध शराब के खिलाफ प्रशासन का रवैया सख्त। मौत पर संबंधित अनुज्ञापी, डीलर पर होगी कड़ी कार्रवाई।

    जिले में जहरीली अथवा अवैध शराब के कारण होने वाली मृत्यु को गंभीरता से लेते हुए संबंधित क्षेत्र के अनुज्ञापी/डीलर के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं के अलावा आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी तथा संबंधित अनुज्ञापी की दुकान को सील करते हुए उसे ब्लैक लिस्ट भी घोषित किया जाएगा।

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जिले में जहरीली अथवा अवैध शराब के कारण होने वाली मृत्यू को गंभीरता से लेते हुए संबंधित क्षेत्र के अनुज्ञापी/डीलर के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धाराओं के अलावा आईपीसी की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी तथा संबंधित अनुज्ञापी की दुकान को सील करते हुए उसे ब्लेक लिस्ट घोषित किया जाएगा। उन्होंने पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ शराब अनुज्ञापियों को निर्देश दिए कि अवैध शराब का कारोबार करने वालों के विरुद्ध कड़ी रजर रखें। 

    अनुज्ञापियों एवं सेल्समेन का पुलिस वेेरिफिकेशन- जिलाधिकारी श्री मिश्रा कलक्ट्रेट सभागार में विषाक्त मदिरा के सेवन से जन हानि को रोकने तथा मिथाईल एल्कोहल के पेय मदिरा के रूप में दुरूपयोग को समाप्त करने के सम्बन्ध में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे। उन्होंने उप जिलाधिकारियों एवं पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए अवैध शराब के संबंध में प्राप्त होने वाली सूचनाओं को संकलित कर दोषी के विरूद्व कड़ी कार्यवाही अमल में लाएं तथा तहसील क्षेत्रों में भी अवैध शराब की बिक्री को रोकने के लिए सतर्क निगरानी रखें। उन्होंने जिला आबकारी अधिकारी को निर्देश दिये कि सभी अनुज्ञापियों एवं सेल्समेनों का पुलिस वेेरिफिकेशन कराना सुनिश्चित करें बिना चरित्र वेरिफिकेशन पाए जाने वालों के खिलाफ कार्यवाही करें। इसी के साथ उन्होंने सभी अनुज्ञापियों को निर्देश दिए कि शराब की दुकानों में सीसीटीवी कैमरा शत प्रतिशत रूप से लगवाएं।

    अनुज्ञापी, सैल्समेन, आबकारी निरीक्षक के खिलाफ कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही-उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए कि लाईसेंस, चरित्र वेरिफिकेशन, सीसीटीवी केमरा न पाए जाने तथा बोतलों की सील टूटी हुई पाने पर संबंधित अनुज्ञापी एंव सैल्समेन के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लाएं। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि जिले में किसी भी अवस्था में अवैध शराब की बिक्री नहीं होने दी जाएगी और यदि किसी दुकान से खरीदी हुए अवैध शराब पीने के कारण किसी व्यक्ति की मृत्यु होती है तो संबंधित अनुज्ञापी एवं सैल्समेन के साथ आबकारी निरीक्षक के खिलाफ कड़ी दण्डात्मक कार्यवाही की जाएगी।

    इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि/रा अवधेश कुमार मिश्रा, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, जिला आबकारी अधिकारी सहित उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस मौजूद थे।

  • कण्व आश्रम के सौंदर्यीकरण में तेजी। डीएम ने लिया जायजा। पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं की तलाश। जलीय क्षेत्र में नौकायन के लिए भी कार्य योजना।

    कण्व आश्रम के विकास एवं सौंदर्यकरण के लिए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आश्रम का किया गया स्थलीय निरीक्षण, आश्रम स्थल पर कण्व आश्रम से संबंधित अभिलेखों, सामग्री तथा अन्य जानकारियों के संलकन के लिए स्मारिका बनाने के दिए निर्देश।

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिलाधिकरी उमेश मिश्रा ने ग्राम रावली क्षेत्र स्थित कण्व आश्रम का निरीक्षण करते हुए वहां के विकास और उसके सौंदर्यीकरण करने का जायजा लिया। जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने उप जिलाधिकारी सदर को निर्देश दिए कि कण्व आश्रम की भूमि पर स्मारिका भवन, तालाब और वृक्षारोपण का कार्य कराएं तथा आश्रम को प्रभावित करने वाली नदियों का पानी रोकने के लिए मालन एवं गंगा के तट पर बांध का निर्माण कराएं ताकि आश्रम में पानी का भराव न होने पाए।

    उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि कण्व आश्रम स्थल पर होने वाले निर्माण कार्य मनरेगा से कराएं ताकि स्थानीय लोगों को रोजगार भी प्राप्त हो सके। अधिशासी अभियन्ता लोनिवि को निर्देश दिए कि दूर तक फैले रेतीले मैदान में पैराग्लाइडिंग की संभावनाओं को तलाश करें और जलीय क्षेत्र में नौका क्रीड़ा के लिए भी कार्य योजना बनाएं ताकि स्थानीय एवं बाहर से आने वाले पर्यटकों को मनोरंजन एवं आनन्द की सभी सुविधाएं उपलब्ध हो सकें।

    उप जिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि कण्व आश्रम के नजदीक जमीन का भराव कराते हुए उस पर स्मारिका का निर्माण कराएं और भवन में पौराणिक धरोहरों को संकलित करने की कार्यवाही करें तथा उसके आसपास जानकारी पर आधारित पट्टिकाएं भी लगाई जाएं ताकि आगंतुकों को इस स्थान की प्राचीनता और उसके इतिहास का ज्ञान हो सके।

    इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक, अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट/खण्ड विकास अधिकारी मुहम्मदपुर देवमल मोहित कुमार, अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग सुनील कुमार, तहसीलदार सदर प्रीति सिंह के अलावा अन्य अधिकारी तथा ग्रामीण क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद थे।

  • देवता स्थल क्षतिग्रस्त करने पर फैला रोष
    ग्राम प्रधान ने समझा बुझा कर किया लोगो को शांत
    एसडीएम को दी सूचना, कोतवाल ने कहा होगा जीर्णोद्धार

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। नजीबाबाद नगर के निकटवर्ती ग्राम गजरौला पाईमार में काफी प्राचीन भूमिया देवता के मठ के ध्वस्त होने की सूचना पर गांव में रोष व्याप्त हो गया। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने गांव में सौहार्द बिगाडऩे की नीयत से असामाजिक तत्वों पर मठ क्षतिग्रस्त करने की आशंका व्यक्त करते हुए आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। ग्रामीणों की ओर से मामले की सूचना एसडीएम व पुलिस को दी गयी। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर मामला शांत कराया।

    नजीबाबाद के निकटवर्ती ग्राम गजरौला पाईमार में एक प्राचीन भूमिया मठ स्थित है। इसे क्षेत्र के लोग भूमिया देवता मठ के नाम से जानते हैं। बुधवार को गांव के कुछ लोगों को जानकारी हुई कि मंदिर के मठ को बुरी तरह तोड़ कर ध्वस्त कर दिया गया है। इस  पर गांव के बड़ी संख्या में ग्रामीण सुरेश, नैपाल सिंह, हरपाल सिंह, जय सिंह, सुनील, ओम प्रकाश, सतीश आदि ग्राम प्रधान नरेश शर्मा के साथ मौके पर पहुंचे और मंदिर के मठ को ध्वस्त देखकर कड़ा रोष व्यक्त किया। ग्राम प्रधान नरेश शर्मा सहित ग्रामीणों ने इसको शरारती तत्वों की कार्रवाई बताते हुए पुलिस से ऐसे लोगों को चिन्हित करने तथा उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए ग्राम प्रधान नरेश शर्मा ने समझा-बुझाकर शांत किया। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। साथ ही ग्राम प्रधान ने मंदिर के जीर्णोद्धार की बात कही। उधर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश गौड़ ने बताया कि गांव में शांति है और मंदिर का जीणोद्धार किया जाएगा। उधर ग्रामीणों  की ओर से मामले की शिकायत उपजिलाधिकारी परमानन्द झा को भी की गयी। इस पर उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को तलाश कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

  • 21 सूत्रीय मांगों के शीघ्र समाधान करने की मांग। प्राथमिक शिक्षक संघ ने बैठक में की विभिन्न मामलों पर चर्चा।

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद बिजनौर की संयुक्त बैठक प्राथमिक विद्यालय हल्दौर  प्रथम पर जिलाध्यक्ष नागेश कुमार की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

    बुधवार को संपन्न बैठक में प्रांतीय स्तर से नामित पृथ्वी सिंह, जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जनपद-अमरोहा पर्यवेक्षक के रुप में उपस्थित रहे। बैठक का संचालन जिला मीडिया प्रभारी विपिन शर्मा द्वारा किया गया। बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों को प्रांतीय कार्यकारिणी द्वारा जारी 21 सूत्रीय मांग-पत्र पढ़ कर सुनाया गया व सहमति ली गई। 21 सूत्रीय मांग-पत्र में पुरानी पेंशन, अंतर्जनपदीय स्थानांतरण, ऐच्छिक स्थानांतरण, पारस्परिक स्थानांतरण, कैशलेस चिकित्सा सुविधा, उपार्जित अवकाश, द्वितीय शनिवार का अवकाश, एसीपी, पदोन्नति, मूलभूत सुविधाएं, 17140 व 18150, महंगाई भत्ता बहाल, परिवार नियोजन भत्ता बहाल, नगर प्रतिकर भत्ता बहाल, ग्रेच्युटी, सामूहिक बीमा 10 लाख, शिक्षामित्र व अनुदेशकों को स्थाई अध्यापक बनाने, सीआर समाप्त करने, शिक्षा अधिकरण विधियक वापस लेने, प्राथमिक विद्यालयों में न्यूनतम 5 सहायक अध्यापक के पद व 1 प्रधानाध्यापक का पद तथा जूनियर विद्यालयों में 3 सहायक अध्यापक के पद व 1 प्रधानाध्यापक का पद करने, मृतक आश्रितों को तत्काल नियुक्ति प्रदान करने, कोरोना महामारी में मृत शिक्षामित्र अध्यापक, अनुदेशकों व शिक्षामित्रों को एक करोड़ की सहायता राशि देने, ऑनलाइन कार्य की अनिवार्यता पर रोक लगाने, रसोइयों का मानदेय 10 हजार रुपए प्रतिमाह करने की मांग की गई। कोरोना एवं अधिक गर्मी के चलते विद्यालय का समय प्रात: 8:00 से 12:30 तक करने की मांग की गई।

    जिलाध्यक्ष नागेश कुमार ने कहा की यदि शिक्षकों की यह तर्कसंगत मांगे पूर्ण नहीं की गई तो अध्यापक आंदोलन के लिए विवश होंगे। बैठक में पवित्र कुमार एवं लोकेंद्र त्यागी जिला उपाध्यक्ष ,प्रमोद यादव जिला प्रचार मंत्री, भूपेंद्र चौधरी जिला संयुक्त मंत्री, इंद्रवीर नागर ब्लॉक अध्यक्ष हल्दौर, धर्मेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष अल्हैपुर, पवन कुमार ब्लॉक अध्यक्ष ऑकू, यशवीर सिंह ब्लॉक अध्यक्ष नूरपुर, गिरीश कुमार ब्लॉक अध्यक्ष जलीलपुर, जितेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष अफजलगढ़, मुकेश वर्मा ब्लाक अध्यक्ष कोतवाली, देवेंद्र सिंह ब्लॉक अध्यक्ष नजीबाबाद हिमांशु राजपूत कोतवाली एवं वरिष्ठ संघ के सक्रिय सदस्य अतुल शर्मा, नवनीत कुमार, अरुण चौहान, संजय शर्मा, दीपक अहलावत, दीपक महिंद्रा, मोहम्मद साजिद अहमद, सीमा देवी, निधि राजपूत, अंजू रानी, सरिता देवी आदि ने अपने अपने विचार रखे। 

  • अमित कश्यप (एकलव्य बाण समाचार)

    मुज़फ्फरनगर। मीरापुर क्षेत्र में पहुंचे भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज पोसवाल का सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने मालाएं पहना कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान क्षेत्रीय उपाध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं से आगामी विधानसभा चुनाव में जुट जाने का आह्वान किया।

    भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज पोसवाल के जन संपर्क के दौरान रामराज से लेकर मीरापुर देवल में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने फूल मालाएं पहना कर जोरदार स्वागत किया। श्री पोसवाल ने पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से संपर्क भी किया।

    स्वागत करने वालों में अमरदीप गुज्जर, गौरव त्यागी, संजय फूलवाले, विकास फूलवाले, अमित कश्यप देवल, जयपाल कश्यप, प्रताप कश्यप, मिंटू कश्यप, मांगेराम कश्यप, विनोद गुज्जर, राजू सैनी, रजतपाल, मनीष पाल, रकम चौहान, सुंदरलाल प्रधान, रवि चौहान, पूर्व प्रधान राजपाल, गोपाल प्रधान, जीवनपुरी हराजेश, जोनी कश्यप, मुकुल कश्यप, मोनू कश्यप, डॉ. सौरज सिंह, हरदीप कुमार, सन्दीप चौहान, टोनी वाल्मीकि, सोमपाल आदि शामिल रहे।

  • आगामी 13 जुलाई,2021 को आयुक्त सभागार कक्ष, मुरादाबाद में होगी 68वीं पेंशन अदालत आयोजित, सेवानिवृत्त पर सरकारी सेवकों की पेंशन, पारिवारिक पेंशन, ग्रेच्युटी, राशिकरण, बीमा आदि के भुगतान में हो रहे विलंब एवं समस्याओं का किया जाएगा निस्तारण

    मुरादाबाद (एकलव्य बाण समाचार)। राज्य सरकार के सरकारी सेवकों की सेवानिवृत्ति पर उनकी पेंशन पारिवारिक पेंशन, ग्रेच्युटी, राशिकरण, बीमा आदि के भुगतान में हो रहे विलंब एवं समस्याओं के निस्तारण हेतु आगामी 13 जुलाई,2021 को पूर्वान्ह 11ः30 बजे स्थान-आयुक्त सभागार कक्ष में 68वीं पेंशन अदालत आयोजित की जाएगी। संयुक्त निदेशक, पेंशन मुरादाबाद मण्डल, मुरादाबाद ने उक्त जानकारी देते हुए सभी पेंशनरों का आह्वान किया है कि निर्धारित प्रारूप पर अपने जिले से संबंधित कोषागार से प्राप्त कर तथा उसे पूर्ण कर संबंधित कोषागार अथवा कार्यालय अपर निदेशक, कोषागार एवं पेंशन, मुरादाबाद मण्डल मुरादाबाद में निर्धारित समय से तीन प्रतियों में प्राप्त करा दें। उन्होंने वाद प्रस्तुत करने वाले व्यक्तियों से अपेक्षा की है कि वाद की एक-एक प्रति अपने सेवानिवृत्ति कार्यालय व विभागाध्यक्ष को अनिवार्य रूप से उपलब्ध करा दें। उन्होंने यह भी बताया कि ऐसे पेंशनर जिन्होंने पूर्व पेंशन अदालतों में अपना वाद योजित कर रखा है, उन्हें पुनः वाद योजित करने की आवश्यकता नहीं है उनके वाद पत्रों पर अलग से कार्यवाही की जा रही है।

  • बिजनौर। कहते हैं विनाश काले विपरीत बुद्धि। कुछ यही सटीक बैठ रहा है जनपद बिजनौर के भाजपा नेताओं पर। उन्हें समय नहीं है किसी से बात करने का। अपनी मर्जी, अपनी धुन में रमे हुए हैं। लगभग हर विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की कार्यप्रणाली से त्रस्त हो चुकी है जनता। उनकी सुनने वाला कोई नहीं है। हाल ही की सबसे बड़ी समस्या अंधाधुंध बिजली कटौती है। जिले की जनता खून के आंसू रो रही है, लेकिन भाजपा नेता अपने मजे में हैं। कोरोना की तरह …लहर बार बार नहीं आती, अगर इनका यही रवैया रहा तो आगामी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। जनता की विभिन्न समस्याओं को लेकर विपक्षी पार्टियों के नेता ही कुछ कर रहे हैं।

    राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी बड़े!- बिजनौर भारतीय जनता पार्टी के छोटे-छोटे नेताओं का हाल ये है कि वो स्वयं को राष्ट्रीय अध्यक्ष से भी कम नहीं समझते। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में एक नेता जी को मीडिया को विज्ञापन देने की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। बताया गया है कि वो मीडिया को छोटा और बड़ा में वर्गीकृत करते हैं। वो ये भूल जाते हैं कि उनके कार्यकाल के मामले तलाश कर जब बखिया उधेड़ी जाएगी तो क्या मंजर होगा! ये भी भूल जाते हैं कि अभी भी इतने बड़े नेता नहीं बन सके हैं कि सभी को तिरस्कृत कर आगामी राजनीतिक सफर तय कर सकेंगे। यही नहीं, वो ये भी भूल जाते हैं कि छोटे से नेता से अब वो मात्र कुछ बड़े स्तर पर आ सके हैं, अभी भी जिला स्तर पर नहीं। …बाकी अगली पोस्ट में….

  • विशाल अग्रवाल, एकलव्य बाण समाचार

    विद्युत कटौती से त्रस्त किसानों ने जेई को बनाया बंधक

    झालू, बिजनौर। विदुर कुटी फीडर पर किसानों ने बिजली की अंधाधुंध कटौती से त्रस्त होकर बुधवार प्रात: 10 बजे एसडीओ व जेई को बंधक बना लिया। दोनों ने किसानों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

    मौके पर आसपास के कई गांवों के किसान पहुंचे थे। इनमें तीबड़ी से विकास चौधरी, ऋषभ चौधरी, पहलवान दारा सिंह एवं विकास, जलालपुर से विक्की, सुमित सौरभ शामिल रहे।
    ——

  • कोविड-19 टीकाकरण की ताज़ा जानकारी


    नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार) राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड-19 टीके की 37.43 करोड़ से अधिक खुराकें दी जा चुकी हैं। वहीं राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों के पास अब भी टीके की 1.67 करोड़ से अधिक अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल हुई खुराकें मौजूद, जिन्हें लगाया जाना है।

    Ministry of Health and Family Welfare द्वारा बताया गया है कि केंद्र सरकार देश भर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीकों की सर्व-उपलब्धता का नया चरण 21 जून, 2021 से शुरू किया गया है। टीकाकरण अभियान को अधिक से अधिक वैक्सीन की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की गई, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।

    75 प्रतिशत टीके राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क- देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड वैक्सीन प्रदान करके उन्हें समर्थन दे रही है। टीकों की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर उन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

    केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार के स्रोतों से अब तक वैक्सीन की 37.43 करोड़ से अधिक (37,43,25,560) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की गई हैं। इसके अलावा 48,65,110 खुराकें भेजे जाने की तैयारी है।

    आज आठ बजे सुबह तक उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से उपरोक्त खुराकों में से बेकार हो जाने वाली खुराकों को मिलाकर कुल 35,75,98,947 खुराकों की खपत हो चुकी है।

    अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 टीके की 1.67 करोड़ से अधिक (1,67,26,613) अतिरिक्त और बिना इस्तेमाल की हुई खुराकें बची हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

  • “बलरामपुर पुलिस: – 15 सर्वश्रेष्ठ बीट पुलिस अधिकारियों” तथा 13 “ग्राम प्रहरियों” को किया गया सम्मानित

    बलरामपुर (एकलव्य बाण समाचार)। जनपद में बेहतर बीट पुलिसिंग हेतु पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल द्वारा थाना क्षेत्र के बीट क्षेत्रों में कार्य कर रहे आरक्षियों की पिछले एक माह के दौरान किए गए सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।

    पुलिस कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सम्मन तामील, गिरफ्तारी / बरामदगी, बीट सूचनाओं का संकलन, अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों तथा हिस्ट्रीशीटरों की निगरानी, आम जनता के साथ उत्तम व्यवहार एवं जनता के फीडबैक आदि के आधार पर सर्वश्रेष्ठ बीट पुलिस अधिकारी के रूप में चयनित किया गया। इन सभी को पुलिस अधीक्षक द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में सम्मान समारोह आयोजित कर प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया।

    चयनित सर्वश्रेष्ठ पुलिस अधिकारियों की सूची

    को. नगर -आ. विद्याराम
    को. देहात -आ. पुष्पेंद्र कुमार
    गौरा चौराहा– मु.आ. जनार्दन यादव
    म. तराई-आ. अखिलेश यादव
    हरैया- आ. गौरव शर्मा
    ललिया– मु. आ. अशोक तिवारी
    तुलसीपुर-मु. आ. सुनील यादव
    को. जरवा-मु. आ. अरविंद यादव
    को. गैंसड़ी-आ. अजय कुमार
    पचपेड़वा – मु. आ. रणधीर सिंह
    को. उतरौला– 1-आ. कमलेश गौड़
    2-आ. हीरा लाल
    रेहरा – मु. आ. ज्ञान देव यादव
    सदुल्लानगर– मु. आ. मानवेन्द्र यादव
    महिला थाना -म. आ. रेखा भार्गव

    इसके अतिरिक्त गांवों में बेहतर सुचना संकलन एवं पुलिस का सहयोग करने वाले कुल 13 ग्राम प्रहरियों को भी सम्मानित किया गया । इनमें को. नगर के ग्राम जिगना के अमरेश, थाना को को. देहात से जगदीश तिवारी, गोरा चौराहा से जगमोहन, तराई से बेचन, हरैया से नाथू, ललिया से विजय कुमार, तुलसीपुर से अब्दुल रकीब, को. जरवा से अब्दुल कय्यूम, को. गैसड़ी से मुसीबत अली, थाना पचेपड़वा से रामललित, को. उतरौला से रामू, रेहरा बाजार से अमरनाथ, सादुल्लानगर से श्रीराम को प्रशस्ति पत्र देकर संम्मानित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द मिश्र तथा समस्त क्षेत्राधिकारीगण उपस्थित रहे।

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार) हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम पैजनिया चौराहे पर स्थित एक धर्मकांटे से चोरो ने मोबाइल उड़ा लिया। चोरी यह घटना पास में स्थित स्पेयर पार्ट्स की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
    पैजनिया चौराहे पर गांव औलियापुर निवासी अबरार अहमद का धर्म कांटा व ऑटो स्पेयर पार्ट्स की दुकान है। मंगलवार की सुबह  करीब 6:00 बजे अबरार अहमद का पुत्र फराज अहमद धर्म कांटे पर कुछ कार्य कर रहा था। इस दौरान दो चोर धर्मकांटे में रखा  कीमती  मोबाइल चोरी कर ले गए। घटना की सूचना तुरंत पैजनियां पुलिस चौकी में  दे दी गई है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश करने में जुट गई है।

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। छत के रास्ते गोदाम में घुसे चोरों ने काउंटर में रखी ढ़ाई लाख रुपए की नकदी चोरी कर ली। चोरी की सूचना पर पुलिस ने मौका मुआयना किया।
    नहटौर नगर के मोहल्ला तकियागढी पश्चिमी (ईदगाह) निवासी शाकिर अब्दुल्ला पुत्र स्व नूर अहमद पेंटर का कन्फेक्शनरी सामान का गोदाम नगर की सीमा पर स्थित ग्राम कासमपुर लेखराज में मन्दिर के सामने मार्ग पर स्थित है। रात्रि में अज्ञात चोरों ने छत से जाल उठाकर गोदाम में प्रवेश किया और काउंटर के गल्ले में रखी ढ़ाई लाख की नकदी चुराकर ले गए। सुबह जब शाकिर अब्दुल्ला गोदाम पर पहुचा और काउंटर का गल्ला खुला देखा तो उसे घटना का पता चला। उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गोदाम पहुंचकर मौका मुआयना किया और चोरी के खुलासे का आश्वासन दिया।
    ——

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। गर्भवती महिला की मौत हो जाने पर परिजनों ने थाने में हंगामा किया। स्थानीय पुलिस ने दहेज हत्या का मामला दर्ज किया है।
    जानकारी के अनुसार जिला मुरादाबाद के थाना ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव लालपुर गोसाई के रहने वाले खुर्शीद अली पुत्र कलवा ने थाने में तहरीर देकर कहा कि 3 साल पहले उसने अपनी बेटी अंजुम की शादी स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव सिपाहियों वाला टांडा के सलमान पुत्र अकबर के साथ की थी।  तहरीर में कहा गया है कि मृत मृतका के पिता खुर्शीद को फोन द्वारा सूचना मिली थी कि उसकी बेटी के साथ उसके ससुरालियों द्वारा दहेज की मांग को लेकर मारपीट की गई है। इसके बाद अंजुम को इलाज के लिए मुरादाबाद ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
    पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा तहरीर के आधार पर दहेज अधिनियम के तहत 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
    वहीं सूत्रों का कहना है कि महिला प्रसव पीड़ा से ग्रस्त थी। ससुरालियों द्वारा उसे  डिलीवरी के लिए मुरादाबाद अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही उसकी मौत हो गई।

  • कर्मवीर (एकलव्य बाण समाचार)

    बिजनौर। मध्यम परिवार में जन्मे अखिल विद्यार्थी परिषद से राजनीति की शुरूआत कर भारतीय जनता पार्टी में लम्बे समय से सेवा करते हुए जिला बिजनौर की धामपुर तहसील के मिलक तखावली गांव के रहने वाले मनोज पोसवाल पूर्व में राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य, भाजयुमो के प्रदेश उपाध्यक्ष, भाजयुमो के क्षेत्रीय अध्यक्ष आदि के पद पर कार्य कर चुके हैं।
    नव मनोनीत क्षेत्रीय उपाध्यक्ष मनोज पोसवाल का बैराज पर बिजनौर में भव्य स्वागत का आयोजन किया गया।

    मुख्य रूप से जिला महामंत्री विनय राणा, जिला महामंत्री भूपेंद्र चौहान बॉबी, कुँवरदीप देशवाल, चेयरमैन राजू गुप्ता, जिला मंत्री अभिषेक उपमन्यु, प्रमोद राठी, दीपक गर्ग मोनू, गौरव पोसवाल, संजीव गुप्ता, राकेश चौधरी, संगीता अग्रवाल, पूनम गोयल, माया पाल, सुनील राजपूत, विनोद मलिक, भारती गौड़, अनूप खन्ना, इंद्रराज गौड़, जोगिंदर वालिया, नीतू अग्रवाल, विशाल शर्मा, हिमांशु शर्मा, राजवीर सिंह, आभ्रा पाठक, नेहा शर्मा आदि शामिल रहे।

  • ॐ महामंत्र उच्चारण से होता है नकारात्मक ऊर्जा का ह्रास
    विश्व हिन्द परिषद के कार्यक्रम में हुई ओम महामंत्र पर चर्चा


    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। विश्व हिन्दु परिषद की ओर से नजीबाबाद में आयोजित कार्यक्रम में ओम के उच्चारण एवं ओम महामंत्र के महत्व पर चर्चा की गई। साथ ही ॐ शब्द के उच्चारण के साथ ही आहूतियां दी गयी। कार्यक्रम में युवाओं को संगठन से जुडऩे के लिए प्रेरित किया गया।

    विश्व हिंदू परिषद की ओर से आयोजित कार्यक्रम में तीन बार ओम का उच्चारण और 13 बार महामंत्र का उच्चारण किया गया। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह के नेतृत्व में मालिनी नगर की आदर्श नगर बस्ती में आयोजित कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने आहुतियां देते हुए विश्व हिन्दू परिषद के इतिहास तथा ओम महामंत्र विषय पर चर्चा की। साथ ही संगठन को मजबूत बनाने के लिए सभी से एकजुट रहने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष ने युवाओं से अधिक से अधिक संख्या में संगठन से जुडऩे का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ऋषि पाल सिंह तथा संचालन रितेश कुमार ने किया। इस अवसर पर नरेंद्र कुमार, मनदीप सिंह, कपिल, मोहित, अतुल, नरेश, जुगल किशोर, कमल आदि मौजूद रहे।

  • व्यापारी सुरक्षा फोरम ने की जिलाधिकारी से मुलाकात
    व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं से कराया अवगत

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान नजीबाबाद के व्यापारियों ने मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में जिलाधिकारी से मुलाकात की। उन्होंने व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं से अगत कराते हुए समस्याओं का समाधान कराए जाने की मांग की।
    सोमवार को व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान से जुड़े जिले भर के व्यापारियों के प्रतिनिधिमंडल ने मंडल अध्यक्ष मनोज टंडन के नेतृत्व में जिलाधिकारी बिजनौर उमेश मिश्रा से उनके कार्यालय पर पहुंचकर भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में शामिल व्यापारियों ने जिलाधिकारी को व्यापारियों की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराते हुए उनका शीघ्र समाधान कराए जाने की मांग की। जिलाधिकारी की ओर से व्यापारियों की सभी समस्याओं का निवारण कराए जाने का आश्वासन दिया गया। प्रतिनिधि मंडल में व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के जिला अध्यक्ष राजकुमार गोयल, जिला महामंत्री संजीव अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती नीतू अग्रवाल, जिला उपाध्यक्ष संजीव चौधरी, नगर अध्यक्ष बिजनौर नवीन अग्रवाल, नगर अध्यक्ष नजीबाबाद कमल बंधु, नगर महामंत्री नजीबाबाद अनुज अग्रवाल, नगर कोषाध्यक्ष नजीबाबाद सौरभ अग्रवाल, नगर संरक्षक अनिल अग्रवाल आदि व्यापारी शामिल रहे।


  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)) भारतीय जनता पार्टी के नव मनोनीत क्षेत्रीय उपाध्यक्ष पश्चिम क्षेत्र मनोज पोसवाल के गृह जनपद बिजनौर में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। बिजनौर सीमा में प्रवेश करते ही गंगा बैराज एवं उसके बाद बिजनौर क्लब के सामने (निकट शक्ति चौक) भाजपा नेताओं कार्यकर्ताओं ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया।

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। नार्थ इण्डिया कालेज आफ हायर एजूकेशन नजीबाबाद में वृक्षारोपण सप्ताह मनाया गया।
    नार्थ इण्डिया कालेज आफ हायर एजुकेशन में प्रदेश व शासन के निर्देश पर एक जुलाई से सात जुलाई तक वृक्षारोपण सप्ताह मनाते हुए पौधारोपण किया गया।

    इस अवसर पर संस्थान के प्रबंध निदेशक अवनीश अग्रवाल, कार्यकारी निदेशक अभिनव अग्रवाल ने पौधारोपण किया। प्रबंध निदेशक अवनीश अग्रवाल ने पर्यावरण की शुद्धता के लिए पौधारोपण का महत्व बताते हुए कहा कि प्रकृति की गोद में रहकर न केवल हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है बल्कि हम स्वस्थ भी रहते हैं। कालेज के उच्च शिक्षा विभाग को जिलाधिकारी की ओर से आवंटित पौधो को रोपित करने में संस्थान के रजिस्ट्रार गौरव वर्मा, प्राचार्या डा. नीलावती, उपप्राचार्य डा. नवनीत राजपूत के मार्गदर्शन में करीब 350 पौधों को रोपित किया गया। इस अवसर पर शिक्षाविभाग के विभागाध्यक्ष डा. रामकिशोर, कला संकाय विभागाध्यक्ष जसवंत सिंह, गृहविज्ञान विभागध्यक्ष दीपा सिंह, आंचल शर्मा, माधव वर्मा, संदीप नेगी, अरविन्द राजपूत, अरविन्द कुमार, निशि रस्तौगी, फैयाजुर्रहमान, प्रदीप कुमार, शादमा परवीन, डा. चंचल कुमार, शालू चौहान, शिखा राठी आदि ने वृक्षारोपण में प्रतिभाग किया। इस अवसर पर शिक्षणेेत्तर कर्मचारियों ने भी वृक्षारोपण किया।

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत कृषि विभाग बिजनौर द्वारा चार लाख तीन हजार आठ सौ पौधों का रोपण किया जाना है। इसके तहत कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा जनपद के विभिन्न ग्राम सभाओं व राजकीय प्रक्षेत्र पृथ्वीपुर व कादराबाद में दिनांक चार जुलाई से वृक्षारोपण का प्रारंभ कर सात जुलाई तक लक्ष्य की पूर्ति की जायेगी। 

    कादराबाद प्रक्षेत्र पर उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र, जिला कृषि अधिकारी डा अवधेश मिश्रा, जितेंद्र कुमार जिला उद्यान अधिकारी, योगेन्द्र पाल सिंह योगी, अरविंद कुमार, रजत चौधरी, गजेन्द्र पाल सिंह द्वारा आम, अमरूद, जामुन सहजन आदि के पौधों का रोपण किया गया। उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र ने बताया कि कृषि विभाग को चार लाख छत्तीस हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य मिला था जिसमें से चार लाख से अधिक पौधों का रोपण कर लिया गया है, शेष पौधों का रोपण का कार्य सात जुलाई से पूर्व कर लिया जायेगा।

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिला मुख्यालय पर आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर उर्फ रावण के आगमन पर जावेद राइन ने जोरदार स्वागत किया।

    आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर उर्फ रावण बिजनौर बैराज से साइकिल यात्रा पर नुमाइश ग्राउंड व समाजवादी पार्टी के मुख्यालय पर अपना संबोधन करते हुए रोडवेज जानी का चौराहा चांदपुर की चुंगी होते हुए निकले। इस पर समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष एवं संभावित विधायक प्रत्याशी बढ़ापुर विधान सभा 19 जावेद राइन ने चंद्रशेखर का जोरदार स्वागत किया। आजाद समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर के साथ पूर्व विधायक बढ़ापुर विधान सभा मोहम्मद गाजी और आजाद समाज पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी मौजूद थे। सभी का जोरदार स्वागत किया गया। जावेद राइन ने अपने बयान में कहा कि आजाद समाज पार्टी, राष्ट्रीय लोकदल और अन्य सभी छोटे दलों को साथ लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ने जो सराहनीय कदम उठाया है, उससे उत्तर प्रदेश की जनता बेहद खुश है। उत्तर प्रदेश के गरीब नौजवान मजदूर दलित बड़ी तादाद में बहुसंख्यक और अल्पसंख्यक एकजुट हो चुके हैं। आने वाले 2022 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की ढोंगी सरकार को करारा तमाचा मारने का काम उत्तर प्रदेश की जनता करेगी और 2022 में पूर्ण बहुमत की सरकार समाजवादी पार्टी की ही होगी। राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनाने का काम करेंगे और फिर से उत्तर प्रदेश में विकास की गंगा बहेगी। हिंदू मुस्लिम एकता का परचम लहराएगा। सांप्रदायिक ताकतों के मुंह पर करारा तमाचा मारा जाएगा।

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। वृहद वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत कृषि विभाग बिजनौर द्वारा चार लाख तीन हजा़र आठ सौ पौधों का रोपण किया जाना है। इसके तहत कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा जनपद के विभिन्न ग्राम सभाओं व राजकीय प्रक्षेत्र पृथ्वीपुर व कादराबाद में दिनांक चार जुलाई से वृक्षारोपण का प्रारंभ कर सात जुलाई तक लक्ष्य की पूर्ति की जायेगी। 

    कादराबाद प्रक्षेत्र पर उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र, जिला कृषि अधिकारी डा अवधेश मिश्रा, जितेंद्र कुमार जिला उद्यान अधिकारी, योगेन्द्र पाल सिंह योगी, अरविंद कुमार, रजत चौधरी, गजेन्द्र पाल सिंह द्वारा आम, अमरूद, जामुन सहजन आदि के पौधों का रोपण किया गया।

    उप कृषि निदेशक गिरीश चंद्र ने बताया कि कृषि विभाग को चार लाख छत्तीस हजार पौधे रोपित करने का लक्ष्य मिला था जिसमें से चार लाख से अधिक पौधों का रोपण कर लिया गया है, शेष पौधों का रोपण का कार्य सात जुलाई से पूर्व कर लिया जायेगा।

  • रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई की 3 राज्यों में छापेमारी। सपा सरकार में हुआ था घोटाला। 42 ठिकानों पर तलाशी।

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। सपा सरकार में हुए रिवर फ्रंट घोटाले में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है। लखनऊ, कोलकाता, अलवर, सीतापुर, रायबरेली, गाजियाबाद, नोएडा, मेरठ, बुलंदशहर, इटावा, अलीगढ़, एटा, गोरखपुर, मुरादाबाद और आगरा में एक साथ छापेमारी की। 13 जिलों में छापे, 42 ठिकानों में  तलाशी हो रही है। सीबीआई ने कई सुपरिंटेंड इंजीनियर और अधिशासी इंजीनियरों के खिलाफ  केस दर्ज किया है। 
    गोमती नगर थाने में दर्ज है मुकदमा
    सीबीआई लखनऊ की एंटी करप्शन ब्रांच ने प्रदेश सरकार के निर्देश पर सिंचाई विभाग की ओर से लखनऊ के गोमती नगर थाने में दर्ज कराए गए मुकदमे को आधार बनाकर 30 नवंबर 2017 में नया मुकदमा दर्ज किया था। इसमें सिंचाई विभाग के तत्कालीन मुख्य अभियंता (अब सेवानिवृत्त) गुलेश चंद, एसएन शर्मा व काजिम अली, तत्कालीन अधीक्षण अभियंता (अब सेवानिवृत्त) शिव मंगल यादव, अखिल रमन, कमलेश्वर सिंह व रूप सिंह यादव तथा अधिशासी अभियंता सुरेश यादव नामजद हैं। सीबीआई ने अपनी जांच शुरू भी कर दी। उसने सिंचाई विभाग से हासिल पत्रावलियों की जांच करने के अलावा कुछ आरोपियों से पूछताछ भी की।

    बड़े अधिकारी हैं फंसे-
    सीबीआई जांच की संस्तुति करने से पहले प्रदेश सरकार ने अप्रैल 2017 को इस घोटाले की न्यायिक जांच कराई थी। इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेवानिवृत्त जज न्यायमूर्ति आलोक सिंह की अध्यक्षता में गठित समिति ने जांच में दोषी पाए गए इंजीनियरों व अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की संस्तुति की थी। इसके बाद 19 जून 2017 को सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता डॉ. अंबुज द्विवेदी ने गोमतीनगर थाने में धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था। बाद में यह जांच सीबीआई को स्थानान्तरित हो गई।

    काम पूरा होने के पहले कैसे खर्च हुआ ९५ प्रतिशत धन
    सीबीआई अब इस आरोप की जांच कर रही है कि प्रोजेक्ट के तहत निर्धारित कार्य पूर्ण कराए बगैर ही स्वीकृत बजट की 95 प्रतिशत धनराशि कैसे खर्च हो गई? प्रारंभिक जांच के अनुसार प्रोजेक्ट में मनमाने तरीके से खर्च दिखाकर सरकारी धन की बंदरबांट की गई है। यह प्रोजेक्ट लगभग 1513 करोड़ रुपये का था, जिसमें से 1437 करोड़ रुपये काम खर्च हो जाने के बाद भी 60 फीसदी काम भी पूरा नहीं हो पाया। आरोप यह भी है कि जिस कंपनी को इस काम का ठेका दिया गया था, वह पहले से डिफाल्टर थी।

  • भारत सरकार की निःशुल्क टेलीमेडिसिन सेवा ‘ई – संजीवनी’ ने पूरे किए 70 लाख परामर्श। प्रधानमंत्री ने डिजिटल इंडिया पहल की छठी वर्षगांठ पर ‘ई-संजीवनी’ की सराहना की। पिछले दो सप्ताह में 50 हजार से अधिक दैनिक परामर्श के साथ इस राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा से पिछले 30 दिनों में लगभग 12.50 लाख (1.25 मिलियन) रोगियों को लाभ हुआ।

    नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार)। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा – ‘ई – संजीवनी’ ने 7 मिलियन (70 लाख) परामर्श पूरा करके एक और मील का पत्थर पार कर लिया है। स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े परामर्श की तलाश में मरीज इस नवीन डिजिटल माध्यम का उपयोग करके दैनिक आधार पर डॉक्टरों और विशेषज्ञों से परामर्श हासिल करते हैं। एक अन्य महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में, जून माह में इस सेवा ने लगभग 12.50 लाख रोगियों की मदद की, जोकि पिछले साल मार्च में इसके शुरू होने के बाद से सबसे अधिक है। वर्तमान में, यह राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा 31 राज्यों/ केन्द्र – शासित प्रदेशों में कार्यरत है।

    ई – संजीवनीएबी–एचडब्ल्यूसी, जोकि डॉक्टर-से-डॉक्टर के बीच एक टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म है, को लगभग 21,000 स्वास्थ्य एवं कल्याण केन्द्रों और लगभग 30 राज्यों के जिला अस्पतालों और मेडिकल कॉलेजों में स्थित 1900 से अधिक हब में स्पोक्स के तौर पर लागू किया गया है। डॉक्टर-से-डॉक्टर के बीच के इस टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म ने 32 लाख से अधिक रोगियों की सेवा की है। रक्षा मंत्रालय ने भी ‘ई-संजीवनी’ ओपीडी पर एक राष्ट्रीय ओपीडी का आयोजन किया है, जहां रक्षा मंत्रालय द्वारा बुलाए गए 100 से अधिक अनुभवी डॉक्टर और विशेषज्ञ देशभर के मरीजों की सेवा करते हैं।

    ‘ई-संजीवनी’ ओपीडी- पिछले साल अप्रैल में, इस महामारी की वजह से राष्ट्रीय स्तर पर लगाए गए पहले लॉकडाउन के तुरंत बाद केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने ‘ई-संजीवनी’ ओपीडी शुरू की। ‘ई-संजीवनी’ ओपीडी एक मरीज और डॉक्टर के बीच का एक टेलीमेडिसिन प्लेटफॉर्म है, जो जनता को उनके घरों में ही स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करता है। ‘ई-संजीवनी’ ओपीडी पर 420 ऑनलाइन ओपीडी आयोजित की जाती है और यह प्लेटफॉर्म स्पेशलिटी और सुपर-स्पेशियलिटी ओपीडी का आयोजन करता है। साथ ही, इनमें से कई स्पेशियलिटी और सुपर-स्पेशियलिटी ओपीडी का प्रबंधन 5 राज्यों (हिमाचल प्रदेश, पंजाब, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड) में स्थित एम्स, लखनऊ में स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी आदि जैसे प्रमुख अस्पतालों द्वारा किया जा रहा है। पिछले दो सप्ताह से 50,000 से अधिक मरीज ई-संजीवनी सेवाओं का उपयोग कर रहे हैं और लगभग 2000 डॉक्टर दैनिक आधार पर टेलीमेडिसिन के जरिए परामर्श देते हैं।

    अत्याधुनिक राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा- केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय इस अत्याधुनिक राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा की पहुंच बढ़ाने की दिशा में लगातार काम कर रहा है। पिछले महीने, केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्रालय और मोहाली में सी-डैक के साथ मिलकर डिजिटल स्वास्थ्य विभाजन में दूसरी तरफ पड़े लोगों के लिए देशभर में 3.75 लाख कॉमन सर्विस सेंटरों के माध्यम से ई-संजीवनी सेवाओं का निःशुल्क लाभ उठाने का प्रावधान किया था। 1 जुलाई, 2021 को, डिजिटल इंडिया पहल की छठी वर्षगांठ के अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा ‘ई-संजीवनी’ की सराहना की गई। प्रधानमंत्री ने बिहार के पूर्वी चंपारण के एक लाभार्थी के साथ आभासी माध्यम से बातचीत की थी, जो अपनी बीमार दादी के लिए केजीएमसी, लखनऊ द्वारा संचालित जेरियाट्रिक्स और मानसिक स्वास्थ्य से संबंधित ऑनलाइन ओपीडी के जरिए ई-संजीवनी की स्पेशियलिटी सेवाओं का लाभ उठा रहा है।

    शहरी रोगियों के लिए भी उपयोगी- कई राज्यों में लोगों ने ई-संजीवनी के फायदों को तेजी से पहचाना है और इसने स्वास्थ्य सेवाओं की तलाश में इस डिजिटल तरीके को व्यापक रूप से तेजी से अपनाने की उत्साहजनक प्रवृत्ति को जन्म दिया है। इससे खास तौर पर ग्रामीण क्षेत्रों में विशिष्ट स्वास्थ्य सेवाओं तक पहुंच में व्यापक सुधार हुआ है। इसके अलावा, यह सेवा शहरी इलाके के रोगियों के लिए भी उपयोगी बन गई है, विशेष रूप से इस महामारी की दूसरी लहर के दौरान जिसने देश में स्वास्थ्य सेवाओं की वितरण प्रणाली पर भारी बोझ डाला है।

    अस्पतालों पर बोझ को कम- बहुत ही कम समय में, भारत सरकार की इस राष्ट्रीय टेलीमेडिसिन सेवा ने डिजिटल स्वास्थ्य के मामले में शहरी और ग्रामीण भारत के बीच मौजूद अंतर को पाटकर भारतीय स्वास्थ्य सेवा प्रणाली को सहयोग देना शुरू कर दिया है। यह सेवा माध्यमिक और तृतीयक स्तर के अस्पतालों पर बोझ को कम करते हुए जमीनी स्तर पर डॉक्टरों और विशेषज्ञों की कमी को भी दूर कर रही है। राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन के अनुरूप, ‘ई-संजीवनी’ देश में डिजिटल स्वास्थ्य के इकोसिस्टम को भी मजबूत कर रहा है।

    ई-संजीवनी को अपनाने (परामर्श की संख्या) के मामले में 10 अग्रणी राज्य – आंध्र प्रदेश (16,32,377), तमिलनाडु (12,66,667), कर्नाटक (12,19,029), उत्तर प्रदेश (10,33,644), गुजरात (3,03,426), मध्यप्रदेश (2,82,012), महाराष्ट्र (2,25,138), बिहार (2,23,197), केरल (1,99,339) और उत्तराखंड (1,66,827) – हैं।

    ई-संजीवनी’ https://esanjeevaniopd.in/  के अलावा एंडरॉयड पर भी उपलब्ध है।

  • Ministry of Health and Family Welfare

    कोविड-19 टीकाकरण की ताज़ा जानकारी

    नरेश कुमार एकलव्य बाण समाचार

    राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 36.97 करोड़ से अधिक खुराकें दी गईं

    राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 2.01 करोड़ से अधिक खुराकें मौजूद, जिन्हें लगाया जाना है
    Posted Date:- Jul 05, 2021

    नई दिल्ली। केंद्र सरकार देश भर में कोविड-19 टीकाकरण का दायरा बढ़ाने और टीके लगाने की गति को तेज करने के लिये प्रतिबद्ध है। कोविड-19 के टीकों की सर्व-उपलब्धता का नया चरण 21 जून, 2021 से शुरू किया गया है। टीकाकरण अभियान को अधिक से अधिक वैक्सीन की उपलब्धता के जरिये बढ़ाया गया। इसके तहत राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को वैक्सीन की उपलब्धता के बारे में पूर्व सूचना प्रदान की गई, ताकि वे बेहतर योजना के साथ टीके लगाने का बंदोबस्त कर सकें और टीके की आपूर्ति श्रृंखला को दुरुस्त किया जा सके।

    देशव्यापी टीकाकरण अभियान के हिस्से के रूप में केंद्र सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड वैक्सीन प्रदान करके उन्हें समर्थन दे रही है। टीकों की सर्व-उपलब्धता के नये चरण में, केंद्र सरकार वैक्सीन निर्माताओं से 75 प्रतिशत टीके खरीदकर उन्हें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क प्रदान करेगी।

    केंद्र सरकार द्वारा सभी प्रकार के स्रोतों से अब तक वैक्सीन की 36.97 करोड़ से अधिक (36,97,70,980) खुराकें राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को प्रदान की गई हैं।

    आज आठ बजे सुबह तक उपलब्ध आंकड़ों के हिसाब से उपरोक्त खुराकों में से बेकार हो जाने वाली खुराकों को मिलाकर कुल 34,95,74,408 खुराकों की खपत हो चुकी है।

    अभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों तथा निजी अस्पतालों के पास कोविड-19 टीके की 2.01 करोड़ से अधिक (2,01,96,572) खुराकें बची हैं, जिन्हें लगाया जाना है।

  • अमित कश्यप (एकलव्य बाण समाचार)

    रामराज क्षेत्र के ग्रामीणों की समस्याओं पर विधायक अवतार सिंह भड़ाना का फोकस। विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह मुखिया ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर निदान का भरोसा दिलाया। देवल में टूटी पड़ी सड़क की जगह बनेगी सीसी रोड।

    मुजफ्फरनगर। रामराज क्षेत्र के ग्राम देवल पहुंचे मीरापुर विधानसभा से विधायक अवतार सिंह भड़ाना के प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह मुखिया ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर निदान का भरोसा दिलाया।

    सुरेंद्र सिंह मुखिया ने बताया कि विधायक अवतार सिंह भड़ाना लगातार अपनी विधानसभा क्षेत्र में नजरें टिकाए हुए हैं। इसी क्रम में ग्राम देवल व जीवनपुरी सहित अन्य गांवों का दौरा किया। इस दौरान सुरेंद्र सिंह मुखिया ने देवल वासियों की समस्याओं को लेकर जल्द ही समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया। वहीं ग्राम देवल में कई साल से टूटी पड़ी सड़क की जगह सीसी रोड बनवाने का आश्वासन भी दिया।

    सुरेंद्र सिंह मुखिया ने बताया कि विधायक अवतार सिंह भड़ाना के आदेश अनुसार क्षेत्र में विकास कार्य कराया जा रहा है। इसके चलते प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह मुखिया द्वारा क्षेत्र में लगातार दौरे किए जा रहे हैं।
    इस दौरान अमरदीप सिंह गुर्जर, अमित कश्यप, संदीप चौहान, राजेंद्र सिंह, हरदीप, मामचंद सिंह, शिवकुमार कश्यप, जयपाल सिंह कश्यप, मोनूपाल, मोनू कश्यप, प्रताप कश्यप आदि मौजूद रहे।


  • सांसद ने किया दो सड़कों का उद्घाटन
    नजीबाबाद-बिजौरी-जट्टीवाला नौ किलोमीटर मार्ग है निर्माणाधीन
    ग्राम कामराजपुर पहुंचकर सड़क के चौड़ीकरण कार्य का किया उद्घाटन
    प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़कों का किया उद्घाटन

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। राष्ट्रीय राजमार्ग-74 से दोयज वाली होते हुए वाया पुरनपुर-बिजौरी ग्राम जट्टीवाला मार्ग की चौड़ीकरण कराते हुए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत निर्माणाधीन सड़क का नगीना सांसद गिरीशचन्द ने उद्घाटन किया। साथ ही उन्होंने ग्राम कामराजपुर को राष्ट्रीय राजमार्ग-74 से जोडऩे वाली निर्माणाधीन सड़क का भी उद्घाटन किया।
    रविवार को क्षेत्रीय सांसद गिरीश चंद ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम जट्टीवाला से राष्ट्रीय राजमार्ग-74 स्थित  दोयज वाली मंदिर को जोडऩे वाली निर्माणाधीन सड़क का उद्घाटन किया। उक्त मार्ग को पूरनपुर, बिजौरी होते हुए चौड़ीकरण कर ग्राम जट्टी वाला तक बनाया जा रहा है। जिसकी लम्बाई करीब नौ किलोमीटर तथा अनुमानित लागत लगभग सात करोड़ 84 लाख, 42 हजार रूपए है।
    इस अवसर पर सहायक अभियंता आरसी वर्मा, बसपा के पूर्व विधानसभा प्रत्याशी इंजीनियर मुअज़्जम, बसपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर, जोनल कोआर्डिनेटर अखिलेश हितैषी, धनीराम सैनी, विधानसभा अध्यक्ष नजीबाबाद सुरेश रवि, इरशाद अहमद, हरज्ञान प्रजापति आदि मौजूद रहे। इसके साथ-साथ सांसद ने ग्राम कामराजपुर को राष्ट्रीय राजमार्ग-74 से जोडऩे वाली निर्माणाधीन सड़क का भी सांसद ने उद्घाटन किया। इस अवसर पर राजमार्ग प्राधिकरण के अधिकारी भी मौजूद रहे। सांसद ने कहा कि लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता पर निस्तारण कराने की उनकी मंशा रही है। समस्याओं को दूर करने का हर संभव प्रयास किया जाएगा।

  • पर्यावरण संरक्षण का विकल्प वृक्षारोपण: कपिल देव अग्रवाल
    गंगा बैराज पर वृहद स्तर पर पौधारोपणमंडलायुक्त मुरादाबाद मण्डल अनन्जय कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मिकी द्वारा भी किया गया पौधारोपण।

    रामनाथ सिंह

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार) राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग उत्तर प्रदेश/प्रभारी जिला मंत्री बिजनौर कपिल देव अग्रवाल द्वारा राज्य स्तर पर आयोजित होने वाले वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा बैराज स्थित भूभाग पर पौधे रोपित किए गए।

    इस अवसर पर मंडलायुक्त मुरादाबाद मण्डल अनन्जय कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष साकेन्द्र प्रताप सिंह, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मिकी द्वारा भी पौध रोपित कर वृक्षारोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया तदोपरांत उनके द्वारा गंगा में दूध अर्पित कर पूजा अर्चना की गई।

    प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि बढ़ते जलवायु प्रदूषण पर समुचित नियंत्रण स्थापित करने और वातावरण में प्रचुर मात्रा में ऑक्सीजन लेविल बनाए रखने के लिए वृक्षारोपण ही एक मात्र विकल्प है।

    उन्होंने डीएफओ को निर्देश दिए कि जिले के वृक्षारोपण कार्यक्रम में सबसे अधिक लक्ष्य वन विभाग का है, अत: लक्ष्य के सापेक्ष पौधों का रोपण सुनिश्चित करते हुए उनके संरक्षण का भी पुख्ता इंतजाम करें ताकि कोई भी पौधा खराब न होने पाए।

    उन्होंने कहा कि जीवन में वृक्ष का बहुत ही अहम महत्व है, वृक्ष जहां हमें ऑक्सीजन देते हैं, वहीं वातावरण में मौजूद कार्बनडाई ऑक्साईड जैसी हानिकारक गैस को एब्जार्ब करते हैं और वृक्षों से ही हमें फल, फूल, औषधी प्राप्त होती है। उन्होंने जन सामान्य का आह्वान किया कि अपने खाली भूभाग पर वृक्षारोपण जरूर करें और अन्य लोगों को भी इस महत्वपूर्ण कार्य के लिए प्रेरित करें ताकि जलवायु प्रदूषण के शुद्विकरण में अपना योगदान अदा कर सकें।

    कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन भगवानशरण दास, डीएफओ बिजनौर एम सिम्मरन, उप जिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक, चांदपुर कुवंर वीरेन्द्र प्रताप सिंह, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट मोहित कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार, तहसीलदार सदर श्रीमती प्रीति सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी, जन प्रतिनिधि एवं एनरसीसी कैडेट्स मौजूद थे।

  • मुकेश राजपूत (एकलव्य बाण समाचार)

    भागू वाला (बिजनौर) एक जुलाई से 7 जुलाई तक चल रहे वन महोत्सव कार्यक्रम के उपलक्ष्य में डीएमआर डिग्री कॉलेज में परियोजना निदेशक विजय प्रकाश श्रीवास्तव के नेतृत्व में फलदार व छायादार पौधों का रोपण किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृक्ष हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। इसलिए वृक्षों का होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने सभी व्यक्तियों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया ताकि भविष्य में ऑक्सीजन की कमी ना हो।

    कार्यक्रम संचालक व प्रबंधक आरके सिंह की देखरेख में किया गया।बइस मौके पर एडीओ ऋषि पाल सिंह, पंचायत सचिव गोसिया अंसारी, ग्राम प्रधान पति मोहम्मद अहसान, एडवोकेट मोहम्मद अफजाल, शाबान अहमद, शहजाद, अयाज व कॉलेज स्टाफ पुखराज सिंह, वीरेंद्र सिंह, चंद्रशेखर व ताहर सिंह आदि मौजूद रहे।

  • प्रयास के बावजूद नहीं हो सकी शिनाख्त। पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव। (अनुकूल शर्मा)

    नजीबाबाद (एकलव्य बाण समाचार)। नजीबाबाद-रायपुर मार्ग पर गढ़मलपुर फाटक के समीप रेलवे लाइन पार करने के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति की ट्रेन की चपेट में आ कर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना कोतवाली नजीबाबाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए। शिनाख्त न होने पर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

    रविवार को नजीबाबाद-रायपुर मार्ग पर गढ़मलपुर फाटक रेलवे गेट संख्या 480-बी क्षेत्र में लाइन पार करने के दौरान एक अधेड़ व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया। तीव्रगति  से गुजर रही ट्रेन में आए व्यक्ति की मौैके पर ही मौत हो गई। रेलवे स्टेशन नजीबाबाद के सहायक स्टेशन मास्टर कक्ष से थाना कोतवाली पुलिस को मीमो भेजकर गढ़मलपुर रेलवे फाटक क्षेत्र में दुर्घटना होने की सूचना दी गई। पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे थाना कोतवाली नजीबाबाद के उपनिरीक्षक प्रदीप कुमार ने शव को कब्जे में ले लिया। शव की शिनाख्त कराने का प्रयास किया, मृतक की पहचान नहीं हो सकी। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर भिजवा दिया।

    बताया जाता है कि उक्त स्थान पर रेलवे फाटक क्षेत्र में नजीबाबाद-रायपुर मार्ग पर ओवरब्रिज निर्माण किया जा चुका है। सड़क यातायात भी ओवरब्रिज से होकर ही हो रहा है। ऐसे में उक्त व्यक्ति ने ओवर ब्रिज के बजाय रेलवे लाइन पार करने का प्रयास किया। अनुमान लगाया जा रहा है कि वह नहर पटरी के रास्ते किसी समीप के गांव जा रहा होगा। रेलवे लाइन पार करने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मृत्यु हो गई।

  • वृक्षारोपण अभियान के अंतर्गत रोपे गए डेढ़ लाख पौधे

    मलिहाबाद,लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। पर्यावरण को संरक्षित करने के उद्देश्यों को लेकर
    प्रदेश सरकार के आवाहन पर रविवार को वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत विकास खंड मलिहाबाद में विधायक जय देवी और बीडीओ संस्कृता मिश्रा की उपस्थिति में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ।

    इस अवसर पर मनरेगा से 142200 और पंचायती राज विभाग से द्वारा 16047 पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था, जिसके अनुरूप सभी जगहों पर पौधरोपण हुआ।

    ग्राम पंचायत कटौली के खेल मैदान में विधायक जय देवी कौशल द्वारा पीपल का पेड़ लगाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। विधायक ने वृक्षारोपण साइट का निरीक्षण कर अच्छी व्यवस्था से संतुष्ट होकर बीडीओ संस्कृता मिश्रा की सराहना की। साथ ही स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आंवले के पौधे वितरित किये गए। बीडीओ संस्कृता मिश्रा द्वारा अशोक पेड़ का पौधा रोपा गया। साथ ही सभी पौधों को सुरक्षित रखने के उद्देश्यों को लेकर ग्राम प्रधान और ग्राम विकास अधिकारियों ने को पेड़ो की सुरक्षा करने के लिए शपथ दिलवाई।

    ग्राम विकास अधिकारी नीरज सिंह और दिनेश कुमार शर्मा ने पानी खाद आदि की उपलब्धता के विषय में समूह की महिलाओं को जागरूक किया। इस अवसर पर प्रधान रोजगार सेविका सफाई कर्मी व अनेक ग्रामवासी उपस्थित रहे। इसके अलावा ब्लॉक के अंतर्गत 67 ग्राम पंचायतों की रिक्त पड़ी जगहों पर नीम, जामुन, अशोक, पीपल, बरगद, कंजी सहित छायादार, फलदार और औषधिय पौधे रोपे गए। ग्राम पंचायत गोसवा में सचिव अमरदीप ने बताया कि स्कूल के निकट पशुचर भूमि पर करीब एक हजार पौधे रोपे गए हैं। ग्रामीणों के साथ इनकी सुरक्षा को लेकर बैठक कर पर्यावरण के प्रति जागरूक किया गया।

  • पौधारोपण करते मुख्य सचिव, उप्र.शासन राजेन्द्र कुमार तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी डा० अर्चना तिवारी

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। वृक्षारोपण जन आन्दोलन 2021 के अन्तर्गत रविवार को जनपद लखनऊ के सभी रेंज क्षेत्रों व विकास खंडो में प्रातः 06:00 बजे से वृहद वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम संचालित किया गया। इसी क्रम में मोहनलालगंज रेंज के पुरसैनी वन ब्लाक में रविवार को मुख्य सचिव, उप्र.शासन राजेन्द्र कुमार तिवारी एवं उनकी धर्मपत्नी डा० अर्चना तिवारी द्वारा पीपल व कचनार वृक्ष का रोपण किया गया। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य सचिव, उप्र, शासन के स्टॉफ आफिसर अनिल कुमार तथा आशीष तिवारी, सचिव, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग, उप्र, शासन व आदित्य कुमार, प्रधान मुख्य वन संरक्षक, अनुश्रवण एवं मूल्यांकन, उप्र एवं आरके सिंह, मुख्य वन संरक्षक, लखनऊ मण्डल, लखनऊ सहित डा रवि कुमार सिंह (डीएफओ) प्रभागीय वनाधिकारी, अवध वन प्रभाग, लखनऊ द्वारा भी वृक्षारोपण किया गया।

    दूसरी ओर पूर्वान्ह 11:00 बजे मोहनलालगंज संसदीय क्षेत्र के सांसद कौशल किशोर द्वारा भी पुरसैनी वन ब्लाक में नीम का वृक्ष रोपित किया गया। इसके अतिरिक्त बीकेटी रेंज के अन्तर्गत इटौंजा-माल मार्ग पर विधायक, बीकेटी अविनाश त्रिवेदी द्वारा पीपल व पाकड़ वृक्ष का रोपण किया गया। वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान आम-जनमानस सहित पर्यावरण प्रेमियों ने भी भाग लिया।

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। श्रम विभाग द्वारा देव रबर फैक्ट्री नगीना रोड बिजनौर में हुए हादसे में मृतक श्रमिक के आश्रितों को क्षतिपूर्ति स्वरूप शासन द्वारा उपलब्ध कराई धनराशि से आर्थिक मदद उपलब्ध कराई गई है। 

    सहायक आयुक्त श्रम, प्रदीप कुमार ने जानकारी देते हुए बताया गया कि विगत 16, जून, 2021 को देव रबर फैक्ट्री नगीना रोड बिजनौर में हुए हादसे में श्रमिक सुरेश कुमार की मौत हो गई थी।

    उन्होंने बताया कि मृतक श्रमिक सुरेश कुमार के आश्रितों को क्षतिपूर्ति स्वरूप शासन द्वारा आज ही उपलब्ध कराई गई धनराशि रुपए 12.50 लाख का भुगतान कर मृतक के परिवार के सदस्यों को आर्थिक सहायता मुहैया कराई गई है।  

  • मतदान से पहले ही जिला पंचायत सदस्या का अपहरण, सपा नेताओं के खिलाफ केस। वीडियो में सदस्या के पति ने सपा नेताओं पर अपहरण करने का आरोप।

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिला पंचायत सदस्य सोनम चौधरी का बच्चों और पति समेत अपहरण कर लिया गया, हालांकि सदस्या के पति चंगुल से निकल आए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया। पुलिस की कई टीम नाकेबंदी कर जिला पंचायत सदस्या को खोजती रहीं, लेकिन कहीं पता नहीं चल पाया। एक वीडियो में सदस्या के पति ने सपा नेताओं पर अपहरण करने का आरोप लगाया है।

    शहर कोतवाली में शुक्रवार की देर शाम नजीबाबाद क्षेत्र के गांव कबाड़ीवाला निवासी ब्रजपाल सिंह ने तहरीर देकर केस दर्ज कराया। तहरीर में कहा गया कि उसके भाई मदनपाल की पत्नी सोनम चौधरी वार्ड नंबर 25 हल्दौर ब्लॉक से जिला पंचायत सदस्य है। 24 जून को उसका भाई मदनपाल अपनी पत्नी सोनम चौधरी और दोनों बच्चों के साथ बिजनौर आया था। बिजनौर से ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी ने इनका अपहरण कर लिया। इन्हें पंजाब में कहीं छुपाकर रखा गया था। केस दर्ज होते ही पुलिस ने भी कार्रवाई शुरू कर दी। उधर मदनपाल ने भी एक वीडियो बनाकर वायरल की। इसमें सपा नेताओं समेत पांच लोगों पर अपहरण करने का आरोप लगाया। आरोप है कि हथियारों के बल पर ये लोग उन्हें पंजाब ले गए। चंगुल से निकलकर आए मदनपाल ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल की। 

  • साकेंद्र प्रताप दुबारा बने जिला पंचायत अध्यक्ष। सुरक्षा के कड़े इंतजामों के बीच हुआ मतदान 

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर एक बार फिर भारतीय जनता पार्टी के साकेंद्र प्रताप सिंह ने विजय हासिल की है। उन्होंने एक मात्र प्रतिद्वंदी सपा रालोद की संयुक्त प्रत्याशी चरनजीत कौर को पांच मतों से पराजित किया। मतदान कार्य कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच संपन्न हुआ। इस दौरान कलक्ट्रेट परिसर व आसपास के इलाके में चप्पे चप्पे पर भारी पुलिस बल तैनात रहा। वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके का जायजा लेते रहे। इस बीच दिन भर दोनों उम्मीदवारों के समर्थक अपनी अपनी जीत का कयास लगाते रहे।

    शनिवार को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए मतदान समयानुसार संपन्न हो गया। शुरुआत में ही जिला पंचायत अध्यक्ष पद की विपक्ष से उम्मीदवार चरणजीत कौर और भारतीय किसान यूनियन के दो जिला पंचायत सदस्यों ने अपना वोट डाल दिया। करीब 11 बजे अध्यक्ष पद के भाजपा उम्मीदवार साकेंद्र प्रताप सिंह के खेमे से जिला पंचायत सदस्य वोट डालने के लिए कलक्ट्रेट पहुंचे।

    केवल वोटर को ही मिला प्रवेश- कलक्ट्रेट के गेट से केवल वोटर्स को ही अंदर जाने दिया गया। भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच चुनाव संपन्न कराया गया। पुलिस ने नुमाइश ग्राउंड पर बैरिकेडिंग करते हुए आवाजाही बंद कर दी थी। उधर दूसरी ओर विकास भवन के सामने बैरिकेडिंग लगाकर पुलिस ने लोगों को कलक्ट्रेट की तरफ नहीं बढऩे दिया। सुरक्षा इंतजामों को मजबूत करने के लिए भारी पुलिस फोर्स तैनात रही।

    रिजल्ट आते ही भाजपाई खेमे में जोश- मतगणना परिणाम आते ही भाजपाई खेमे में जोश छा गया और वह एक दूसरे को बधाईयां देेने लगे। भाजपा के साकेंद्र चौधरी को 30 जबकि गठबंधन प्रत्याशी चरनजीत कौर को 25 मत हासिल हुए। कुल 56 वोट में से एक वोट नहीं पड़ सका। 

    सत्ता और प्रशासन का दबाव– रालोेद जिलाध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि जयचंदों की वजह से चुनाव हारे हैं। ये आश्वासन देते रहे। इन लोगों ने सत्ता और प्रशासन के दबाव में आकर भाजपा के प्रत्याशी को वोट किया है। यही हमारे प्रत्याशी की हार का कारण बना।

    शासन प्रशासन की नहीं ली मदद- भाजपा जिलाध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि ने कहा कि जिला पंचायत सदस्यों ने भाजपा की नीतियों से खुश होकर भाजपा प्रत्याशी को वोट दिया है। भाजपा ने चुनाव जीतने के लिए शासन प्रशासन किसी की मदद नहीं ली है। यह नेताओं का चुनाव था। जिन्होंने अपनी मर्जी से भाजपा प्रत्याशी को वोट दिए।

  • 🙏बुरा मानो या भला🙏

    मायावती की दूरदर्शिता और ओवैसी साहब के हसीन सपने—मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”

    बसपा सुप्रीमो बहन कुमारी बहन मायावती ने उत्तरप्रदेश में असदुद्दीन ओवैसी साहब की पार्टी AIMIM से गठबंधन न करने का दूरअंदेशी फैसला लेकर एक बार पुनः यह सिद्ध कर दिया है कि बहन मायावती राजनीति की एक बेहद मंझी हुई खिलाड़ी हैं।
    असदुद्दीन ओवैसी साहब उत्तरप्रदेश में पांव जमाने के लिए एक मज़बूत प्लेटफॉर्म की तलाश में हैं, जिसके लिए उनके पास बसपा से बेहतर कोई प्लेटफार्म नहीं हो सकता क्योंकि BSP और AIMIM दोनों ही पार्टियां “भीम-मीम” की राजनीति करती हैं। पिछले कुछ समय में मुस्लिम समाज में ओवैसी साहब जैसे फायरब्रांड नेताओं का कद काफ़ी बढ़ा है। लेकिन ओवैसी साहब पर यह इल्ज़ाम है कि वह भाजपा की B पार्टी हैं, हालांकि ओवैसी साहब और भाजपा दोनों ही इस बात को सिरे से नकारते हैं। उधर दलित विरोधी पार्टियां लगातार यह आरोप भी लगा रही हैं कि BSP और BJP अप्रत्यक्ष रूप से गठबंधन कर चुकी हैं, जिसे बहन मायावती कई बार सिरे से ख़ारिज कर चुकी हैं। ऐसे में अगर BSP असदुद्दीन ओवैसी साहब से हाथ मिलाती हैं तो दलित विरोधी पार्टियों का आरोप और भी मजबूती पकड़ लेगा और यह किसी भी प्रकार से BSP के हित में नहीं हो सकता।

    बहन मायावती किसी भी सूरत में यह भी नहीं चाहेंगी कि उनके दलित वोट बैंक में कोई सेंध लगाए और वह बेहतर जानती हैं कि इस समय AIMIM के पास इतना मज़बूत मुस्लिम वोट बैंक नहीं है, जिसका कोई फ़ायदा BSP को मिल सके। अलबत्ता यह हो सकता है कि AIMIM जैसी कट्टरपंथी पार्टी से गठबंधन करने से BSP को मिलने वाला थोड़ा बहुत ब्राह्मण वोट भी उनसे दूर जा सकता है और यदि ऐसा होता है तो BSP को बहुत नुकसान हो सकता है।

    असदुद्दीन ओवैसी साहब एक कट्टरपंथी नेता हैं, और उत्तरप्रदेश में उनके राह में सबसे बड़ी रुकावट है, समाजवादी पार्टी। ओवैसी साहब को BSP या BJP से कोई ख़तरा नहीं है, क्योंकि जिस मुस्लिम वोट बैंक पर असदुद्दीन ओवैसी साहब की निगाह है वह अभी तक समाजवादी पार्टी से जुड़ा हुआ है। क्योंकि प्रदेश का मुसलमान अभी तक भी “मुल्ला” मुलायम सिंह जी को ही अपना सच्चा हमदर्द मानता है और दूसरी तरफ़ आजम खान साहब की लकीर भी बड़ी है। इसलिए ओवैसी साहब के लिए जरूरी है कि वह आजम खान साहब जैसे मुस्लिम रहनुमाओं की लकीर को छोटा करें और उसके लिए उनसे बड़ी लकीर खींचें। औऱ बड़ी लकीर खींचने के लिए ओवैसी साहब को सवारी भी बड़ी करनी होगी। इसीलिए उन्होंने “हाथी” को चुना है, लेकिन फिलहाल बहन मायावती की राजनीतिक दूरदर्शिता ने ओवैसी साहब के “हसीन सपनों” पर पानी फेर दिया है। ….लेकिन यह राजनीति है साहब, यहां वक़्त और ज़बान पलटते देर नहीं लगती।

    🖋️ मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”
    समाचार सम्पादक- उगता भारत हिंदी समाचार-
    (नोएडा से प्रकाशित एक राष्ट्रवादी समाचार-पत्र)

    व्हाट्सऐप-

    9058118317

    ईमेल-
    manojchaturvedi1972@gmail.com

    ब्लॉगर-

    https://www.shastrisandesh.co.in/

    फेसबुक-

    https://www.facebook.com/shastrisandesh

    ट्विटर-

    विशेष नोट- उपरोक्त विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। उगता भारत समाचार पत्र व newsdaily24 के सम्पादक मंडल का उनसे सहमत होना न होना आवश्यक नहीं है। हमारा उद्देश्य जानबूझकर किसी की धार्मिक-जातिगत अथवा व्यक्तिगत आस्था एवं विश्वास को ठेस पहुंचाने नहीं है। यदि जाने-अनजाने ऐसा होता है तो उसके लिए हम करबद्ध होकर क्षमा प्रार्थी हैं।

  • अब बिना टेंशन कर सकेंगे इंटरनेट का इस्तेमाल

    ‘Emergency Data Loan’ की सुविधा

    नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार)। जियो ने इस बार एक शानदार सर्विस Emergency Data Loan’ की शुरूआत की है। अगर आपका डेटा खत्म हो जाए तो आप तुरंत डेटा लोन ले सकते हैं। इसका पेमेंट बाद में किया जा सकता है।

    jio offers 5gb data daily in rs 799 know more reliance jio offers at jio  com - Jio ने लॉन्च किया धमाकेदार ऑफर, बस इतने में रोजाना मिलेगा 5 जीबी 4G  इंटरनेट डाटा

    यह सुविधा उन ग्राहकों के लिए काफी लाभदायक है, जो डेली मिलने वाले हाई स्पीड डेटा के खत्म होने पर तुरंत रिचार्ज नहीं कर पाते। यह एमरजेंसी डेटा लोन की सुविधा ‘Recharge Now and Pay Later’ की फ्लैक्सिबिलिटी देता है। इसके तहत जियो अपने प्रीपेड यूजर्स को 5 एमरजेंसी डेटा लोन पैक उधार पर लेने की अनुमति देगा, जिसमें 1GB डेटा मिलेगा और इसकी कीमत 11 रुपए होगी।

    फॉलो करें डेटा लोन की सुविधा के लिए ये स्टेप्स

    1- MyJio App को ओपन करने के बाद पेज के टॉप लेफ्ट में दिए गए ‘menu’ पर जाएं।
    2- इसके बाद मोबाइल सर्विस के भीतर दिए गए ‘Emergency Data Loan’ को सिलेक्ट करें।
    3- अब एमरजेंसी डेटा लोन बैनर पर दिए गए ‘Proceed’ बटन पर क्लिक करें।
    4- उसके बाद ‘Get emergency data’ ऑप्शन को सिलेक्ट करें।
    5- अब एमरजेंसी लोन का लाभ लेने के लिए ‘Activate now’ पर क्लिक करें।
    6- इसके बाद एमरजेंसी लोन बेनिफिट एक्टिवेट हो जाएगा। नोट- लोन पर लिए गए एमरजेंसी डेटा का पेमेंट भी उसी पेज से किया जा सकता है।

  • 🙏बुरा मानो या भला🙏

    शफीकुर्रहमान बर्क़ साहब, आप अपनी जिम्मेदारियों को भी तो समझिए

    —मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”

    उत्तरप्रदेश के सम्भल से समाजवादी पार्टी के उम्रदराज़ सांसद जनाब शफीकुर्रहमान बर्क साहब ने जनसंख्या नियंत्रण कानून पर प्रतिक्रिया देते हुए फरमाया कि- “कितने बच्चे पैदा होंगे, यह तो निजामे कुदरत है. अल्लाहताला ने सबको पैदा किया है और उनकी जिंदगी और मौत उसके हाथ में है. किसी को दखल देने का कोई हक नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार से बोझ संभाला नहीं जा रहा है.”

    बेशक़, बर्क़ साहब की इस बात से कोई इंकार नहीं किया जा सकता कि ज़िन्दगी और मौत कुदरत के हाथ में है। और अल्लाहताला/ईश्वर ने सबको पैदा किया है। यह सही है कि कितने बच्चे पैदा होंगे, यह भी निजामे कुदरत है। लेकिन जनाब बर्क़ साहब यह भी तो बताएं कि बच्चों को पालना किसकी जिम्मेदारी है? यह जिम्मेदारी भी तो अल्लाहताला की ही है।
    इसपर एक वाकया याद आता है जब मिर्ज़ा ग़ालिब को कहीं से ढेर सारा ईनाम मिला, तो ग़ालिब साहब उस पैसे से अपने लिए शराब की बोतलें खरीदकर ले आये। जब वह घर पहुंचे तो उनकी शरीके हयात ने पूछा कि- “मियां, ये शराब की बोतलें क्यों खरीद लाये, रोटी-पानी का इंतज़ाम कर लिया होता।”. तब मिर्ज़ा ग़ालिब साहब ने कहा- बेग़म, रोटी का वादा तो उसने किया है, लेकिन शराब का वादा तो उसने नहीं किया था।

    कहने का अर्थ यह है कि रोटी देने की जिम्मेदारी भी तो उस परवरदिगार की ही है। उसमें सरकार से क्या शिक़वा करना। जब बच्चे पैदा करना अल्लाह के हाथ में है, तो उन बच्चों को रोटी देना भी तो उसका ही काम है। फिर समाजवादी पार्टी सहित तमाम विपक्षी नेता बेरोजगारी, भुखमरी और महंगाई पर सरकार को क्यों घेरते हैं? अल्लाह पर छोड़ देना चाहिए। क्योंकि वह सबका निगेहबान है।

    बर्क़ साहब शायद भूल गए कि आज हम 21वीं सदी में हैं, और अब बहुत कुछ बदल चुका है। यह सही है कि अल्लाहताला/ईश्वर का दख़ल हमेशा ही रहेगा। लेकिन उसने इंसान को सोचने और समझने की जो ताक़त अता की है, उसका सही इस्तेमाल करना भी जरूरी है। आप पूरी तरह लकीर के फ़क़ीर नहीं बन सकते। फिलहाल इस देश में बाबर या औरंगजेब की हुकूमत नहीं है, जो चंद कट्टरपंथियों के ईशारों पर हुक़ूमत चलाते थे। यह योगी-मोदी सरकार है जिसका हर निर्णय राष्ट्र और समाज हित में होता है। बर्क़ साहब को चाहिए कि वह पूर्वाग्रहों से मुक्त होकर अपनी बात रखें, अपनी विचारधारा को दुसरों पर थोपने की कोशिशें न करें। यही उनके, उनकी पार्टी और समाज हित में है। शफीकुर्रहमान बर्क़ साहब अल्लाहताला ने जो जिम्मेदारियां आपको दी हैं, उनको समझिए और ग़ैर-जिम्मेदाराना बयान देने से बचिए। आप हम सबके बुज़ुर्ग भी हैं हमें आपके मार्गदर्शन की सदैव आवश्यकता रहेगी।

    🖋️ मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”
    समाचार सम्पादक- उगता भारत हिंदी समाचार-
    (नोएडा से प्रकाशित एक राष्ट्रवादी समाचार-पत्र)

    *विशेष नोट- उपरोक्त विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। उगता भारत समाचार पत्र व newsdaily24 के सम्पादक मंडल का उनसे सहमत होना न होना आवश्यक नहीं है। हमारा उद्देश्य जानबूझकर किसी की धार्मिक-जातिगत अथवा व्यक्तिगत आस्था एवं विश्वास को ठेस पहुंचाने नहीं है। यदि जाने-अनजाने ऐसा होता है तो उसके लिए हम करबद्ध होकर क्षमा प्रार्थी हैं।

  • 🙏बुरा मानो या भला🙏

    प्रज्ञा जी पहले यह समझिए कि “दलित हिन्दू” जैसा कोई शब्द ही नहीं है—–मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”

    एक यूट्यूब चैनल है, “प्रज्ञा का पन्ना” जिसे कोई प्रज्ञा मिश्रा नामक सभ्य महिला चलाती हैं। इस चैनल पर “हिंदुस्तान में मुस्लिम धर्मांतरण पर बवाल। दलित हिंदुओं के बौद्ध होने पर चुप्पी” नामक शीर्षक से एक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया जिसमें प्रज्ञा जी कहती हैं कि – “हिंदुओं के मुस्लिम बनने पर सरकार एक्शन लेती है लेकिन दलितों के बौद्ध बनने पर चुप्पी साध लेती हैं। प्रज्ञा जी कहती हैं कि हिंदूवादी सरकारों को हिन्दू-मुस्लिम वाले मुद्दे सूट करते हैं, क्योंकि इससे हिंदुत्व को खतरे में बताने में आसानी होती है और हिंदुत्व को खतरे में रखने से हिंदूवादी सरकारें ख़तरे से बाहर हो जाती हैं”. यहां प्रज्ञा मिश्रा जी का यह मानना है कि देश में जो हिन्दू-मुस्लिम धर्मांतरण का मुद्दा है वह भाजपा का चुनावी प्रोपेगैंडा है।

    अब प्रज्ञा मिश्रा के सवाल पर आते हैं, जिसमें वह कहती हैं कि मुस्लिम धर्मांतरण पर बवाल। दलित हिंदुओं के बौद्ध होने पर चुप्पी क्यों?

    प्रज्ञा जी को शायद यह नहीं मालूम कि “दलित हिन्दू” जैसा कोई जाति/सम्प्रदाय/धर्म पूरे भारत में कहीं नहीं है। यह शब्द “बौद्धिक जिहादियों”, अरबन नक्सलियों और हिन्दू विरोधियों के शब्दकोष की देन है।
    दूसरी बात यह है कि बौद्ध, सिख, जैन कोई धर्म नहीं हैं बल्कि पंथ हैं, मत हैं। यह सभी सनातन धर्म के अंग हैं। यह विशुद्ध भारतीय हैं, इनके तीर्थ स्थल, महापुरुष, प्रवर्तक आदि सभी इस भारत भूमि पर जन्मे हैं। जबकि इस्लाम, ईसाई, पारसी और यहूदी विदेशी धर्म/मत हैं। इस्लाम का जन्म अरब से हुआ और इस्लामिक पीर-पैगम्बर, तीर्थस्थल, रीति-रिवाज़ और परम्पराएं सभी विदेशी आक्रांताओं और व्यापारियों के द्वारा भारत लाई गईं।

    मुस्लिम समाज का पहनावा, तीज-त्यौहार, परम्पराएं, संस्कृति, सभ्यता, खानपान, भाषा, रहन-सहन, मान्यताएं, महापुरुष और यहां तक कि उनका इतिहास भी हिंदुओं से बिल्कुल अलग है। मुस्लिम समुदाय जिस बाबर, औरंगजेब, तैमूर लंग, अकबर और टीपू को अपना नायक मानता है, वहीं हिन्दू समाज उन्हें खलनायक मानता है। पाकिस्तान का बंटवारा मज़हब के आधार पर ही हुआ था।
    जबकि महात्मा बुद्ध को हिन्दू समाज में एक अवतार पुरुष माना गया है। प्रज्ञा जी को शायद इस पर भी अध्ययन करना चाहिए कि आख़िर दलितों के महानायक डॉ. भीमराव अंबेडकर ने इस्लाम या किसी अन्य विदेशी धर्म को क्यों नहीं अपनाया था? इस प्रश्न का सही जवाब डॉ. आंबेडकर के लेख ‘बुद्ध और उनके धर्म का भविष्य’ में मिलता है. मूलरूप में यह लेख अंग्रेजी में बुद्धा एंड दि फ्यूचर ऑफ हिज रिलिजन (Buddha and the Future of his Religion) नाम से यह कलकत्ता की महाबोधि सोसाइटी की मासिक पत्रिका में 1950 में प्रकाशित हुआ था. यह लेख डॉ. बाबासाहेब अंबेडकर राटिंग्स एंड स्पीचेज के खंड 17 के भाग- 2 में संकलित है. प्रज्ञा जी को यह भी रिसर्च करनी चाहिए कि इस्लाम को लेकर बाबा भीमराव अंबेडकर ने क्या विचार रखे हैं। बाबा साहेब ने सनातन संस्कृति का परित्याग नहीं किया था बल्कि हिन्दू समाज में फैले पाखंड, आडम्बर और भेदभावपूर्ण व्यवहार का विरोध किया था। इसीलिए उन्होंने बौद्ध मत को अपनाया ताकि सनातन संस्कृति से उनके सम्बन्ध कभी समाप्त न हों। ऐसा कहा जाता है कि बाबा साहेब का मानना था कि “दलितों को धर्मांतरण करके मुस्लिम मजहब नहीं अपनाना चाहिए, क्योंकि इससे मुस्लिम प्रभुत्व का ख़तरा वास्तविक हो जाएगा।”

    प्रज्ञा मिश्रा जैसे लोग अपने अधकचरे ज्ञान और कुतर्कों द्वारा भले ही आम जनता को भ्रमित करने का कुप्रयास करते हों परन्तु ऐतिहासिक तथ्यों और अनुभवों को वह कभी नहीं झुठला पाएंगे। सत्य सदा सनातन है, और रहेगा।

    🖋️ मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”
    समाचार सम्पादक- उगता भारत हिंदी समाचार-
    (नोएडा से प्रकाशित एक राष्ट्रवादी समाचार-पत्र)

    मोबाईल- 9058118317

    ईमेल- manojchaturvedi1972@gmail.com

    *विशेष नोट- उपरोक्त विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। उगता भारत समाचार पत्र व newsdaily24 के सम्पादक मंडल का उनसे सहमत होना न होना आवश्यक नहीं है। हमारा उद्देश्य जानबूझकर किसी की धार्मिक-जातिगत अथवा व्यक्तिगत आस्था एवं विश्वास को ठेस पहुंचाने नहीं है। यदि जाने-अनजाने ऐसा होता है तो उसके लिए हम करबद्ध होकर क्षमा प्रार्थी हैं।

  • परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पाण्डेय जी के बलिदान दिवस पर शत-शत नमन। मनोज कुमार पांडे, पीवीसी भारतीय सेना के एक अधिकारी थे, जिन्हें 1999 में कारगिल युद्ध के दौरान उनके दुस्साहसिक साहस और नेतृत्व के लिए मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च सैन्य सम्मान, परम वीर चक्र से सम्मानित किया गया था।

    जन्म: 25 जून 1975, सीतापुर उत्तर प्रदेश

    मृत्यु: 3 जुलाई 1999, कारगिल

    शिक्षा: राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, यूपी सैनिक स्कूल

    माता-पिता: मोहिनी पांडे, गोपीचंद पांडे

    भाई: मनमोहन पांडे

    प्रदेश के सीतापुर जिले की माटी में जन्मे मात्र 24 वर्ष की आयु में कारगिल युद्ध के दौरान माँ भारती के रक्षा में वीरगति प्राप्त करने वाले परमवीर चक्र विजेता कैप्टन मनोज पाण्डेय जी के बलिदान दिवस पर शत-शत नमन।

    कैप्टन मनोज पाण्डेय जी ने बम और गोलियों की बारिश के बीच बेहद विषम परिस्थितियों में भी अपने पराक्रम से वह अहम लड़ाई लड़ी, जिसने करगिल युद्ध में जीत का रास्ता तय किया।

    एकलव्य बाण समाचार पत्र परिवार की ओर से शत शत नमन

  • बाइक चोरी का प्रयास करते रंगे हाथो दबोचा
    आरोपी को धौलपूजा कर पुलिस को सौंपा

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। नजीबाबाद में एक दुकान के बाहर खड़ी बाइक को दिनदहाड़े चोरी का प्रयास करने वाले युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। गुस्साए लोगों ने युवक की जमकर पिटाई की और पुलिस को सौंप दिया।
    शुक्रवार को नजीबाबाद नगर में स्टेशन रोड स्थित एक सैलून स्वामी की दुकान के बाहर खड़ी बाइक को एक युवक ने दिन दहाड़े चोरी करने का प्रयास किया। युवक की करतूत देखते हुए स्थानीय दुकानदारों ने आस-पड़ोस के लोगों से मोबाइल पर संपर्क साधकर उसकी घेराबंदी शुरु कर दी। बाइक को ले जाने का प्रयास करने के दौरान लोगों ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। बाद में युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

    मास्टर चाबी और पासपोर्ट बरामद- युवक के पास से बाइक चोरी करने के लिए प्रयोग में लायी गई मास्टर चाबी भी बरामद की गई। युवक की पहचान उसकी जेब से मिले पासपोर्ट के आधार पर मो. अजीम पुत्र मो. तहसीम निवासी धनसीनी के रूप में हुई है। लोगों का मानना है कि आरोपी युवक से कड़ी पूछताछ के बाद क्षेत्र में हुई अन्य बाइक चोरी की कई घटनाओं का खुलासा हो सकता है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।

  • पर्यावरण संरक्षण को दिव्यांग बच्चों ने किया पौधारोपण।
    महर्षि दयानंद विकलांग विद्यालय मुस्सेपुर में मनाया वन महोत्सव।
    वन विभाग अधिकारियों ने प्रबंधिका को किया पुष्प गुच्छ भेंट।

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। वन विभाग की ओर से आर्य सुगंध संस्थान मुस्सेपुर नजीबाबाद के महर्षि दयानंद विकलांग विद्यालय में वन महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग बच्चों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। वन विभाग अधिकारियों ने संस्थान की प्रबंधिका को उनकी सेवा के लिए पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।
    शुक्रवार को वन विभाग की ओर से नजीबाबाद-हरिद्वार मार्ग पर ग्राम मुस्सेपुर स्थित आर्य सुगंध संस्थान के महर्षि दयानंद विकलांग विद्यालय में वन महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में काफी संख्या में क्षेत्र के लोग भी मौजूद रहे। वन महोत्सव कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के दिव्यांग बच्चों ने पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। दिव्यांग बच्चों  ने अमरूद, आम, अशोक, सिल्वर माक व बोतल ब्रुश के पौधे रोपें। अंत में मास्क वितरण किए गए। वन विभाग के अधिकारियों ने दिव्यांग बच्चो की सेवा करने को लेकर संस्थान की प्रबंधिका श्रीमति कमलेश आर्य को पुष्प गुच्छ भेंटकर सम्मानित किया।

    कार्यक्रम में प्रधान बलबीर सिंह, वीर सिंह, अब्दुल रहमान अल्वी उर्फ भूरा, ओमकार सिंह, विनोद सिंह, धर्मपाल सिंह, मुकेश कुमार, जयपाल सिंह तथा विद्यालय का स्टाफ शामिल रहा।

  • उत्तराखंड में मिले 109 कोरोना संक्रमित, संख्या बढ़कर हुई 340488

    देहरादून (एकलव्य बाण समाचार)। उत्तरखंड में 109 कोरोना संक्रमित मिलने के बाद राज्य में यह संख्या 340488 हो गयी है। प्रदेश में शुक्रवार को 02 लोगों की मौत हुई तो एक्टिव केस की संख्या 1864 है। वहीं 108 लोग रिकवर भी हुए हैं।

    कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर स्वास्थ्य विभाग से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार अभी तक उत्तराखंड राज्य के जनपद अल्मोड़ा में 02, बागेश्वर 01, चमोली 04, चम्पावत 01, देहरादून 49, हरिद्वार 09, नैनीताल 13, पौड़ी 03, पिथौरागढ़ 12, रुद्रप्रयाग 02, टिहरी 02, उधमसिंहनगर 05 और उत्तरकाशी में 06 मरीज मिले हैं। वहीं प्रदेश में आज 03 ब्लैक फंगस (म्यूकोर माइकोसिस) के मामले सामने आये हैं। अब तक प्रदेश में कुल 502 ब्लैक फंगस के मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 99 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 103 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

  • चरथावल थाने का निरीक्षण करते पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर हेमन्त कुमार

    मुजफ्फरनगर (एकलव्य बाण समाचार)। सीओ सदर हेमन्त कुमार ने शुक्रवार को चरथावल थाने का निरीक्षण किया। आवासीय परिसर, दफ्तर, परिसर में खड़े वाहनों, अभिलेखों आदि को चेक किया। मैस में साफ-सफाई न मिलने पर नाराजगी जताई।

    मुंशी लोकेंद्र को दी शाबाशी- थाने पहुंचते ही सबसे पहले सीओ सदर हेमन्त कुमार ने मुट्ठी में काफी कारतूस भरकर जेब नें डाल लिए। सीओ ने दफ्तर के मुंशी लोकेंद्र सिंह से कारतूसों की संख्या पूछी। मुंशी ने दरी पर रखे बचे हुए कारतूसों को गिनकर सीओ की जेब में रखे कारतूसों की संख्या बता दी। सही गिनती मिलने पर सीओ ने मुंशी लोकेंद्र को शाबाशी दी।

    पूरा परिसर चैक- इसके बाद सीओ सदर हेमंत कुमार ने आवासीय परिसर, दफ्तर, परिसर में खड़े वाहनों, अभिलेखों आदि को चेक किया सफाई व्यवस्था को लेकर संतुष्टि जताई। लंबित विवेचनाओं को समय से पूरा करने को कहा। खाने की मैस में साफ-सफाई न मिलने पर सीओ सदर ने नाराजगी जताते हुए तुरंत साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक महेंद्र पाल सिंह, एसएसआई इंद्रजीत सिंह, कस्बा इंचार्ज योगेंद्र चौधरी, कुटेसरा चौकी इंचार्ज ओमेन्द्र सिंह, दधेडु चौकी इंचार्ज संजय राणा, शेलेश चौधरी, महेंद्र, गौरव, सचिन आदि मौजूद रहे।

  • लायन्स क्लब ने चिकित्सकों को किया सम्मानित
    क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सीय सेवा देने की सराहना की।

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। डाक्टर्स-डे पर लायन्स क्लब नजीबाबाद की ओर से नगर के चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर चिकित्सकों द्वारा क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सीय सेवाएं प्रदान करने के लिए सराहना की गयी।
    डाक्टर्स-डे पर गुरुवार की शाम लायन्स क्लब नजीबाबाद इकाई के पदाधिकारियों ने सदस्यों ने नगर के चिकित्सकों को सम्मान प्रतीक भेंट किए तथा उनकी ओर से क्षेत्र के लोगों को बेहतर चिकित्सीय सलाह व परामर्श देने के लिए उनका धन्यवाद किया। लायन्स क्लब की ओर से डा. वीरेन्द्र कुमार अग्रवाल, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. अतुल बहादुर सक्सेना, होम्योपैथी चिकित्सक डा. आमोद अरोड़ा, छाती रोग विशेषज्ञ डा. शरद माहेश्वरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. विनोद चावला तथा डा. सुमित गुप्ता को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर लायन्स क्लब की स्थानीय इकाई के अध्यक्ष मयंक अग्रवाल, सचिव गौर भूषण अग्रवाल, प्रदीप कुमार गुप्ता, विपुल सिंघल, मुकुल माहेश्वरी, कमलकांत वालिया, गौरव अग्रवाल आदि मौजूद रहे।

  • बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव से भेंट करने पहुंचे एआरपी एसोसिएशन के पदाधिकारी

    एआरपी एसोसिएशन ने किया नवागत बीएसए का स्वागत

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। एआरपी एसोसिएशन की ओर से जनपद में आए नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया।
    शुक्रवार को एआरपी एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक एवं जिलाध्यक्ष बिजनौर के नेतृत्व में एआरपी एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जनपद में पहुंचकर कार्यभार संभालने वाले नवागत बेसिक शिक्षा अधिकारी जयकरण यादव से शिष्टाचार भेंट की। साथ ही एआरपी एसोसिएशन की ओर से जनपद आगमन पर पुष्पगुच्छ भेंटकर उनका स्वागत किया। एआरपी एसोसिएशन के प्रदेश संरक्षक तथा बिजनौर के जिला अध्यक्ष मोबीन हसन के नेतृत्व में नवागत बेसिक शिक्षाधिकारी से भेंट करने वालों में डाक्टर अतीक दानिश, तसलीम, संजीव कुमार शर्मा, सुरेंद्र चौहान, जय प्रकाश, राजीव कुमार, नवनीत चौहान आदि शामिल रहे।

  • वन क्षेत्र अधिकारी नगीना ने किया ऑक्सीजन के लिए अधिक संख्या में पौधे लगाने का आह्वान

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। नगीना वन क्षेत्र अधिकारी ने ऑक्सीजन की कमी पूरी करने के लिए लोगों से अधिक से अधिक पौधारोपण करते रहने का आह्वान किया।

    शुक्रवार को वन क्षेत्र अधिकारी विरेन्द्र सिंह बोहरा ने नगीना बढ़ापुर मार्ग पर पौधरोपण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि वृक्ष हमें ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। इसलिए वृक्षों का होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने लोगों से अधिक से अधिक पौधारोपण करने का आह्वान किया, जिससे भविष्य में ऑक्सीजन की कमी ना हो सके। इस अवसर पर वन दरोगा धर्मेंद्र सिंह , रेंजर सचिन, रुचित चौधरी व वनरक्षक सोनम सहित वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

  • दूधिया हत्याकांड का तीसरा आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा। दो आरोपी पहले ही जा चुके हैं जेल।

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार) हल्दौर थानांतर्गत खतापुर निवासी दूधिया राजवीर सिंह उर्फ बरम हत्याकांड में शामिल फरार तीसरे आरोपी विशेष उर्फ वीशू को पुलिस ने दबोच लिया है। उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।

    गौरतलब है कि एक सप्ताह पूर्व गांव खतापुर निवासी दूधिया राजवीर सिंह उर्फ बरम की गांव मुकरपुर गदई की ओर जाने वाले मार्ग पर स्थित देवता के निकट सुबह के समय उसके सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ग्रामीणों को उसका शव पड़ा मिला था। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने मौके पर पहुंचकर थाना प्रभारी निरीक्षक को हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर हत्यारोपियों को शीघ्र पकडऩे के निर्देश दिए थे। पुलिस की जांच में सामने महत्वपूर्ण तथ्य सामने आया कि राजवीर सिंह की हत्या के पीछे अवैध संबंध मुख्य कारण रहा। युवती के भाई अनमोल ने अपने परिवार के भाईयों हिमांशु उर्फ छोटू व विशेष उर्फ वीशू के साथ मिलकर दूधिया राजवीर उर्फ बरम की हत्या योजनाबद्ध तरीके से तमंचे से उसके सिर में गोली मारकर कर दी थी और मौके से फरार हो गए थे। चार दिन पूर्व थाना निरीक्षक सुनील कुमार ने पुलिस टीम के साथ बालकिशनपुर चौराहे के पास से अनमोल व हिमांशु को पकडक़र उनका चालान कर दिया था। पुलिस ने उनके पास से एक 315 बोर का तमंचा, एक कारतूस भी बरामद करने का दावा भी किया। इसके बाद पुलिस को इस हत्याकांड में शामिल फरार तीसरे आरोपी विशेष उर्फ वीशू की तलाश थी।

    पैजनिया चौराहे के निकट से पकड़ा- पुलिस के अनुसार गांव पैजनिया चौराहे के निकट से शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े 11 बजे इस हत्याकांड में शामिल फरार तीसरे आरोपी विशेष उर्फ वीशू को भी घटना में प्रयुक्त 315 बोर के तमंचे और एक जिंदा कारतूस के साथ दबोच लिया। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिया है।

  • वीर अब्दुल हमीद पर हर भारतीय को करना चाहिए गर्व: गामेंद्र सिंह गजरौलिया

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। शहर के करीब नगीना रोड पर ग्राम पेदी में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में भारतीय सेना में वीरगति को प्राप्त कर देश का गौरव बढ़ाने वाले और परमवीर चक्र हासिल करने वाले वीर अब्दुल हमीद की 87 वीं जयंती मनाई गई। बैठक की अध्यक्षता कामरान जैदी व संचालन हामिद इदरीसी ने किया, मुख्य अतिथि युवा समाजसेवी भारतीय बौद्ध संघ के जिला अध्यक्ष गामेंद्र सिंह गजरौलिया रहे।

    बैठक को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष गामेंद्र सिंह गजरौलिया ने कहा कि हर भारतीय नागरिक को वीर अब्दुल हमीद पर गर्व करना चाहिए और उनकी शहादत को कभी भूलना नहीं चाहिए। वीर अब्दुल हमीद भारतीय सेना के एक बहुत बहादुर सिपाही थे, जिन्होंने अपनी जान देकर हमारे देश को बचाया, वीर अब्दुल हमीद ने दुश्मन देश पाकिस्तान को युद्ध के मैदान में धूल चटा दी हमें वीर अब्दुल हमीद पर गर्व करना चाहिए। हम वीर अब्दुल हमीद को कोटि-कोटि नमन करते हैं और इदरीसी बिरादरी को भी सलूट करते हैं, जिस बिरादरी में वीर अब्दुल हमीद जैसे योद्धा ने जन्म लिया।बैठक की अध्यक्षता कर रहे कामरान जैदी, हामिद इदरीसी, सैफ अली, बक्शीवाला के पूर्व प्रधान मुफीज आलम उर्फ गुड्डू, ग्राम पेदी प्रधान पति ब्रजवीर सिंह उर्फ बबलू, बाबू भाई, आसिफ अली,वाजिद अली, साजिद अली ने भी बैठक में अपने विचार व्यक्त किए। सभी ने वीर अब्दुल हमीद को एक महान योद्धा बताया और उनकी शहादत को याद किया।इस बैठक में फिरोज इदरीसी, भूरा अंसारी, बाबू भाई, मुन्ना सिंह, अनीस अंसारी, लियाकत अली, मुमतियाज, वाजिद इदरीसी, आबिद इदरीसी आदि उपस्थित रहे।

  • नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार)। कोरोना काल में आर्थिक तंगी झेल रहे दिल्ली के अभिभावकों को सरकार ने बड़ी राहत दी  है। सरकार ने सभी निजी स्कूलों को शैक्षणिक वर्ष 2020-21 में वसूली गई फीस में 15 प्रतिशत की कटौती करने का आदेश दिया है। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना काल में जब सभी अभिभावक आर्थिक तंगी से जूझ रहे है। उस दौरान फीस में 15 प्रतिशत की कटौती उनके लिए बहुत बड़ी राहत होगी। स्कूल मैनेजमेंट अभिभावकों की आर्थिक तंगी के कारण बकाया फीस का भुगतान न करने के आधार पर स्कूल की किसी भी गतिविधि में विद्यार्थियों को भाग लेने से नहीं रोकेगा।

    Hold third-party review of learning outcomes in schools: Manish Sisodia |  Delhi News - Times of India

    फीस लौटाएं, या तो एडजस्ट करें- उन्होंने कहा कि उदाहरण के लिए, यदि वित्त वर्ष 2020-21 में स्कूल की मासिक फीस 3000 रुपये रही है तो स्कूल उसमें 15 प्रतिशत की कटौती करने के बाद अभिभावकों से केवल 2550 रुपये वसूल सकेंगे। स्कूलों को यह निर्देश दिया गया है कि यदि उन्होंने अभिभावकों से इससे ज्यादा फीस ली है तो स्कूलों को वो फीस लौटानी होगी अथवा आगे की फीस में एडजस्ट करना होगा।

    छह महीने में, मासिक किश्त- उच्च न्यायालय द्वारा निजी स्कूलों की फीस में 15 प्रतिशत की कटौती करने का आदेश कोरोना के समय में मुनाफाखोरी और व्यावसायीकरण को रोकने के लिए दिया गया है। दिल्ली सरकार का यह आदेश उन सभी 460 निजी स्कूलों के लिए है, जिन्होंने उच्च न्यायालय में अपील की थी। इन 460 स्कूलों के अतिरिक्त दिल्ली के बाकी सभी स्कूल दिल्ली सरकार द्वारा 18 अप्रैल 2020 और 28 अप्रैल 2020 में जारी किए गए फीस संबंधी निर्देश का पालन करेंगे। आदेश में कहा गया है कि छात्रों को फीस का भुगतान 6 महीने में मासिक किश्तों में करना होगा। इसके अलावा स्कूल अपनी तरफ से अगर कुछ और रियायतें दे सकता है। अगर कोई छात्र फीस देने में सक्षम नहीं है तो स्कूल ऐसे मामलों पर सहानुभूति दिखाए और अच्छे से विचार करे।

  • बिजनौर। 01 से 07 जुलाई,21 तक संचालित वन महोत्सव कार्यक्रम का शुभारंभ महात्मा विदुर की तपस्थली में पौध रोपित कर किया गया। इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों व मीडिया कर्मियों ने पौध रोपण किया।

    महात्मा विदुर की तपस्थली से पौधारोपण शुरू करने का उद्देश्य- कार्यक्रम का शुभारम्भ महात्मा विदुर की तपस्थली से करने का उद्देश्य यह है कि यह कार्य पूरी सफलता के साथ सम्पन्न हो और जिले के आम नागरिकों सहित पर्यावरण की सुरक्षा के दृष्टिगत सभी जीव-जंतुओं को भी इसका लाभ प्राप्त हो। भारत सरकार द्वारा इस तपस्थली की पौराणिक एवं धार्मिक महत्ता को दृष्टिगत रखते हुए विदुर कुटी को राष्ट्र के शीर्ष स्थलों में घोषित करते हुए उसके संरक्षण एवं विकास के लिए निर्देशित किया गया है। विदुर कुटी गंगा के किनारे स्थित होने के कारण इसका धार्मिक महत्व और अधिक बढ़ जाता है। इस क्षेत्र में पानी और वन सम्पदा होने के कारण वृक्षारोपण कार्यक्रम की सफलता की प्रबल सम्भावना है। बिजनौर में मनोरंजन के हर वह अवसर मौजूद हैं, जिनके दर्शन और उनका आनन्द लेने के लिए लोग हजारों मील का सफर करते हैं, इसके अलावा यहां वुडन हैण्डीक्राफट, मूढ़ा, ब्रश, कपड़ा, बर्तन आदि का उत्पादन किया जाता है। इसमें पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण होता है। वन्य जीवों एवं सौंदर्य के दर्शन के लिए अमानगढ़ रेंज में प्राकृतिक अवसर उपलब्ध हैं। जन सहभागिता के साथ यदि इस जिले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए सार्थक प्रयास किए जाएं तो निकट भविष्य में इस सपने का मूर्त रूप प्रदान किया जा सकता है।

    इस अवसर पर मंत्री अशोक कटारिया, जिलाधिकारी उमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह, मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन भगवान शरण दास, उप संभागीय निदेशक वानिकी एम सिम्मरन, अतिरिक्त मजिस्ट्रेट संगीता, तहसीलदार सदर श्रीमती प्रीति सिंह सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी एवं जन प्रतिनिधि तथा पत्रकार बन्धु मौजूद थे।

  • सम्पूर्ण जिला बिजनौर में तत्काल प्रभाव से आगामी 17 अगस्त, 21 तक धारा-144 लागू, उक्त धारा के किसी भी अंश का उल्लंघन करने वाले व्यक्ति के विरुद्ध धारा-188 के अंतर्गत की जाएगी कार्यवाही- जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा

    बिजनौर (अनुकूल शर्मा, एकलव्य बाण समाचार)। सम्पूर्ण जिला बिजनौर में निषेधाज्ञा के अंतर्गत धारा 144 लागू कर दी गई है। जिला मजिस्ट्रेट उमेश मिश्रा द्वारा जारी उक्त आशय की जानकारी देेते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन भगवान शरण दास ने बताया कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए कतिपय प्रतिबंधात्मक आदेश लागू किया जाना आवश्यक है। इसके अतिरिक्त दिल्ली बार्डर पर किसान यूनियन एवं अन्य किसान संगठनों द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन सम्बन्धी गतिविधियां जिले में विद्यमान हैं। विभिन्न समुदायों के त्योहार आसन्न हैं।उक्त परिस्थितियों के दृष्टिगत विश्वस्त सूत्रों एवं विभिन्न समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों से संज्ञानित है कि जिले में तेजी से चल रही राजनीतिक गतिविधियों के परिप्रेक्ष्य में कुछ वांछनीय तथा असामाजिक तत्व सक्रिय होकर जिले की लोक प्रशांति एवं साम्प्रदायिक सौहार्द्र को प्रभावित कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त आधार पर जिला बिजनौर में लोक प्रशांति बनाए रखने के लिए तत्काल प्रभाव से आगामी 17 अगस्त,21 तक दण्ड प्रक्रिया की धारा-144 के अधीन निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है। उन्होंने बताया कि उक्त आदेश के किसी भी प्रतिबंध का उल्लंघन करने वाले के विरुद्ध धारा-188 के अंतर्गत कार्यवाही की जाएगी।

    क्या है धारा 144- सीआरपीसी की धारा 144 शांति कायम करने के लिए उस स्थिति में लगाई जाती है, जब किसी तरह के सुरक्षा संबंधित खतरे या दंगे की आशंका हो। धारा 144 लागू होने के बाद इंटरनेट सेवाओं को भी आम पहुंच से ठप किया जा सकता है। यह धारा लागू होने के बाद उस इलाके में हथियारों के ले जाने पर भी पाबंदी होती है।

    कोड ऑफ़ क्रिमिनल प्रोसीजर’  सीआरपीसी की धारा 144 के तहत डीएम, एसडीएम या एग्ज़िक्यूटिव मजिस्ट्रेट को यह अधिकार मिलता है कि वो क़ानून व्यवस्था बिगड़ने पर राज्य सरकार की ओर से एक आदेश जारी कर अपने क्षेत्र में इस निषेधाज्ञा को लागू कर सकते हैं। इसके अनुसार चार या चार से ज़्यादा लोगों को एक स्थान पर एकत्र होने की इजाज़त नहीं होती। अधिकारी धारा 144 का प्रयोग क़ानूनों के उल्लंघन की आशंका होने पर भी कर सकते हैं, जैसे प्रदर्शनस्थल पर भीड़ के जमा होने से पहले भी वहां  इसका प्रयोग किया जा सकता है। यह क़ानून राज्य सरकारों और स्थानीय पुलिस को कई विवेकाधीन अधिकार भी देता है। लोगों की सुरक्षा, क़ानून-व्यवस्था, संभावित ख़तरों का हवाला देकर इस निषेधाज्ञा का उपयोग किसी एक व्यक्ति को प्रतिबंधित करने के लिए भी किया जा सकता है और निषेधाज्ञा की अवहेलना करना क़ानूनन जुर्म है।


  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। बहुजन समाज पार्टी की एक आवश्यक बैठक जिला कार्यालय बिजनौर में जितेन्द्र सागर जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता व विजय पाल सिंह सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मन्डल के संचालन में सम्पन्न हुई। मुख्य अतिथि राजकुमार गौतम, रणविजय सिंह, साजिद सैफी उपस्थित रहे।

    बैठक में राजकुमार गौतम पूर्व मन्त्री मुख्य सेक्टर प्रभारी बरेली, मुरादाबाद व मेरठ मन्डल ने जनपद बिजनौर की आठों विधान सभा की विधानसभा सेक्टर कमेटियों की समीक्षा की तथा संगठन को और अधिक मजबूत बनाने पर बल दिया। सेक्टर कमेटियों की समीक्षा के बाद बूथ कमेटियों के गठन की प्रक्रिया को बिन्दुवार समझाया तथा पूरे जनपद की आठों विधान सभाओं के बूथ कमेटी के गठन के कार्यक्रम घोषित किये। उन्होंने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा बहुजन समाज पार्टी बाबा साहब व कांशीराम जी के सिद्धान्तों पर काम कर रही है। समाज में गैरबराबरी व छुआछूत को समाप्त कर समतामूलक समाज की स्थापना करना चाहती है। वंचित समाज को राजनितिक, आर्थिक व सामाजिक हक व हकूक दिलाना चाहती है।

    साइकिल छोड़कर हाथी की सवारी
    इस दौरान मदन लाल बाल्मीकि निवासी रशीदपुर गढ़ी ने बहुजन समाज पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। जिलाध्यक्ष जितेन्द्र सागर ने उनका माला पहनाकर स्वागत किया। इसके अतिरिक्त नजाकत भाई सेन्टर अध्यक्ष के नेतृत्व में शादाब, सलमान, सामुददीन, इरशाद, दानिश, शमशाद, अनस, आशिक, शाकिब, आदिल, जुल्फकार, इमरान, अफसर, शाहरुख, शारिक खान, दानिश खान, सौरभ, सलमान अली, इफ्तेखार अहमद, सिकन्दर आदि सैकड़ों व्यक्ति सपा छोड़कर बसपा में शामिल हुए। जिलाधाक्ष जितेन्द्र सागर ने माला पहना कर सभी वर्ग स्वागत किया।

    बैठक में धनीराम पूर्व मन्त्री मुख्य सेक्टर प्रभारी, अखलेश हितैषी मुख्य सेक्टर प्रभारी, जगराम सिंह, मुन्ना सिह, दीपक राज, मनोज कुमार, काले राव, कविराज, कामेन्द्र सिंह, हरज्ञान प्रजापति धनीराम सैनी सभी सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मन्डल दिलीप कुमार, सुरेश सैनी, भगीरथ  प्रसाद, हरदयाल सिह, ब्रह्मपाल सिंह, डा. शमशाद, परम सिंह प्रधान, सुरेन्द्र सिंह, मनोहर लाल, तिलक राज, साजिद सैफी, रणविजय सिंह, इसरार नबी आदि के अलावा आठों विधान सभा के अध्यक्ष भी उपस्थित रहे।

  • RLD मिशन 2022, जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने जताया आभार

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी के नेतृत्व में आस्था जताते हुए चांदपुर विधानसभा क्षेत्र के कई सम्मानित लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की है।

    शहर चांदपुर के मोहल्ला शाहचंदन में वार्ड मेंबर नगर पालिका चांदपुर अख्तर अंसारी एवं मोहम्मद मुफ्ती साहब, शहाबुद्दीन अंसारी ने साथियों के साथ राष्ट्रीय लोकदल में आस्था जताई। इस अवसर पर पूर्व जिलाध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि मैं क्षेत्र वासियों का आभारी रहूंगा, उनके प्यार, सहयोग एवं सम्मान के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं। कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्ष शीशपाल राठी, जिला महासचिव डॉ. विपिन तोमर, ब्लाक अध्यक्ष चौधरी योगेंद्र सिंह, चौधरी पीतम सिंह, युवा नेता चौधरी अंकुश काकरान आदि मौजूद रहे।

  • जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने आज 01 जुलाई से 31 जुलाई,21 तक संचालित होने वाले संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जागरूकता ऑटो रिक्शा रैली को हरी झण्डी दिखा कर किया रवाना, संचारी रोग नियंत्रण के सम्बन्ध में सामुहिक रूप से कराई गई शपथ ग्रहण, कार्यक्रम को पूरे मानक और गुणवत्ता के साथ संचालित करने के दिए निर्देश

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार) जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा आज पूर्वान्ह 10ः00 बजे कलक्ट्रेट प्रांगण में मौजूद संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जागरूकता ऑटो रिक्शा रैली को हरी झण्डी दिखा कर रवाना किया गया। इस अवसर पर उन्होंने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण अभियान के गुणवत्तापूर्वक संचालन से संचारी रोगों पर नियंत्रण स्थापित करने में सफलता प्राप्त हुई है और रोगों के फैलाव पर प्रभावी नियंत्रण संभव हो सका है। उन्होंने निर्देश दिए कि विगत अभियान की भांति आज से 31 जुलाई,21 तक संचालित रहने वाले इस अभियान को पूर्ण गुणवत्ता और मानक के अनुसार सम्पन्न कराएं ताकि जनसामान्य में संचारी रोगों के प्रति जागरूकता और सतर्कता पैदा की जा सके।

    उससे पूर्व संचारी रोग नियंत्रण अभियान से संबंधित सामूहिक शपथ ग्रहण कराते हुए जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कहा कि “हम अपने गांव, ब्लाॅक, जिला और देश को रोग मुक्त कराने के लिए प्रतिबद्व हैं। हम शपथ लेते हैं कि व्यक्तिगत साफ-सफाई का ध्यान रखेंगे, अपने घर के आस-पास साफ सफाई रखेगें, अपने गांव और मोहल्ले के वातावरण को स्वच्छ रखेंगे तथा समुदाय को साफ सफाई और स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित करेंगें। संचारी रोग हमारे गांव अथवा क्षेत्र में रहने वाले परिवारों को आर्थिक नुकसान का एक बड़ा कारण हो सकते हैं। हम शपथ लेते हैं कि संचारी रोगों से लड़ाई में हम हर संभव प्रयास करेंगें कि हमारे परिवार और समुदाय इन रोगों से मुक्त रहें। हमारे गांव अथवा हमारे आसपास के क्षेत्र में यदि कोई व्यक्ति बुखार से पीड़ित होगा तो उसके परिवार को तुरन्त इलाज के लिए सरकारी अस्पताल जाने के लिए प्रेरित करेंगे“।

    इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा. विजय गोयल, जिला मलेरिया अधिकारी/नोडल अधिकारी संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम ब्रजभूषण, स्वास्थ्य अधिकारी फारूक अज़ीज़ सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार) समाजवादी पार्टी के जिला कार्यालय पर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का 48 वां जन्मदिन बड़े ही धूमधाम के साथ केक काटकर मनाया गया तथा उनकी लंबी आयु की कामना की गई। इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के सभी पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं ने संकल्प लिया कि आने वाले 2022 के चुनाव में हम सब मिलकर जी जान के साथ चुनाव में लगेंगे तथा समाजवादी पार्टी के प्रत्याशियों को ऐतिहासिक जीत दिला कर उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को बनाएंगे। कार्यक्रम में डॉ रमेश तोमर, शमशाद अंसारी, राधा सैनी, रागिब हुसैन, सतपाल सिंह, आशुतोष विश्वकर्मा, महमूद कस्सार, हाजी जावेद राईन, दारा सिंह, हनी फैसल,शुजात हुसैन, जीशान अलम, सुहेल बाकर, शेख रईस, सरफराज अहमद, इंजीनियर एमके सिंह एडवोकेट, मुस्तकीम अहमद, डॉक्टर इरफान मलिक, डॉक्टर रहमान एहसास, चौधरी दारा सिंह, संजीव यादव शाकिर खान, जगमिंदर, अशोक आर्य व अहमद खिज़र खान आदि उपस्थित थे।

  • नजीबाबाद से गजरौला के लिए चलेगी ट्रेन

    अम्बाला-बरौनी तथा लालकुंआ-अमृतसर का नजीबाबाद में रहेगा ठहराव

    मुरादाबाद-सहारनपुर स्पेशल ट्रेन में भी लेने होंगे एक्सप्रेस ट्रेन किराए के टिकट

    एक्सप्रेस का किराया चुका कर यात्री करेंगे पैसेंजट्रेन का सफर!

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। रेलवे की ओर से काफी समय से रदद् चल रही दर्जनों ट्रेनों का परिचालन पुन: शुरु कराए जाने को हरी झंडी दे दी गयी है। नजीबाबाद-गजरौला तथा मुरादाबाद-सहारनपुर के बीच भी पूर्व में चलने वाली पैसेन्जर ट्रेनों का परिचालन शुरु किया जा रहा है परंतु उक्त ट्रेनों में यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन का किराया देना होगा।

    रेलवे की ओर से ट्रेन संख्या 04301 अप स्पेशल मुरादाबाद-सहारनपुर, ट्रेन संख्या 04302 डाउन स्पेशल सहारनपुर-मुरादाबाद, ट्रेन संख्या 04334 डाउन स्पेशल नजीबाबाद-गजरौला, ट्रेन संख्या 04333 अप स्पेशल गजरौला-नजीबाबाद ट्रेनों को एक जुलाई 21 से चलाया जाएगा। उक्त ट्रेनें पूर्व की तरह ही सभी स्टेशनों पर ठहराव के बाद गंतव्यों के लिए रवाना की जाएंगी। इन ट्रेनों में यात्रियों को एक्सप्रेस ट्रेन टिकट के हिसाब से किराया देना होगा, जिसके चलते पूर्व पैसेन्जर ट्रेनों में सफर कर छोटे स्टेशनों के लिए आवागमन करने वाले यात्रियों को महंगे किराए की मार झेलनी पड़ेगी। उधर ट्रेन संख्या 04534 डाउन हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल अम्बाला से छह अप्रैल से बरौनी के लिए चलायी जाएगी, जबकि  ट्रेन संख्या 04533 अप हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल बरौनी से अंबाला के लिए 08 जुलाई 21 से चलायी जाएगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या 04684 डाउन एक्सप्रेस स्पेशल अमृतसर से लालकुआं के लिए तथा ट्रेन संख्या 04683 अप एक्सप्रेस स्पेशल लालकुआं से अमृतसर के लिए दोनों दिशाओं से 10 जलाई 21 को चलायी जाएंगी। उक्त ट्रेनों का नजीबाबाद जंक्शन रेलवे स्टेशन पर दोनों दिशाओं से आवागमन करने के दौरान ठहराव रहेगा। ट्रेन संख्या 04534 डाउन हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल अम्बाला से बरौनी के लिए सप्ताह में दो दिन बुधवार व रविवार को चलेगी। जो कि रात्रि 10:35 बजे अंबाला से चलकर आगामी तिथि में रात्रि 01: 24 बजे नजीबाबाद पहुंचेगी तथा दो मिनट के ठहराव के बाद रात्रि 01:26 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी। जबकि ट्रेन संख्या 04533 अप हरिहर एक्सप्रेस स्पेशल बरौनी से अंबाला के लिए सप्ताह में दो दिनों मंगलवार व शुक्रवार को चलायी जाएगी, जो कि रात्रि 23:21 बजे नजीबाबाद जंख्शन रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर दो मिनट के ठहराव के बाद रात्रि 23: 23 बजे गंतव्य के लिए प्रस्थान करेगी।

    उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल की प्रवर मंडल रेल प्रबंधक रेखा शर्मा के मुताबिक रेलवे की ओर से इसके अलावा ट्रेन संख्या  04688 डाउन अमृतसर सहरसा गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल अमृतसर से 07 जुलाई को, ट्रेन संख्या 04687 अप सहरसा अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल सहरसा से 08 जुलाई 21 को,  ट्रेन संख्या 04690 डाउन जम्मूतवी-काठगोदाम गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल जम्मूतवी से 11 जुलाई को तथा ट्रेन संख्या 04689 अप काठगोदाम-जम्मूतवी गरीब रथ एक्सप्रेस स्पेशल काठगोदाम से जम्मूतवी के लिए 13 जुलाई 21 को, ट्रेन संख्या 04694 डाउन एक्सप्रेस स्पेशल जम्मूतवी से कानपुर के लिए 06 जुलाई को तथा 04693 अप एक्सप्रेस स्पेशल कानपुर से जम्मूतवी  के लिए  07  जुलाई 21  को, ट्रेन संख्या 04698 डाउन मोरध्वज एस्सप्रेस स्पेशल जम्मूतवी से बरौनी के लिए 09 जुलाई को तथा ट्रेन संख्या 04697 अप मोरध्वज एक्सप्रेस स्पेशल बरौनी से जम्मूतवी 11 जुलाई 21 को, ट्रेन संख्या 04656 डाउन एक्सप्रेस स्पेशल श्री माता वैष्णों देवी कटरा से गाजीपुर सिटी के लिए 15 जुलाई को तथा ट्रेन संख्या 04655 अप एक्सप्रेस स्पेशल गाजीपुर सिटी से श्रीमाता वैष्णोदेवी कटरा के लिए 16 जुलाई 21 को एक बार फिर शुरु की जा रही हैं। हालांकि उक्त ट्रेनें नजीबाबाद रेलवे जंक्शन स्टेशन से बिना ठहराव के नान स्टाप गुजरेगीं।

  • बिजनौर। रिजर्व पुलिस लाईन बिजनौर में सेवानिवृत्त उपनिरीक्षकों को भावपूर्ण विदाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर प्रवीण रंजन ने पुलिस लाइन के सभागार कक्ष में सेवानिवृत्त हुए उपनिरीक्षक जगदीश प्रसाद, उपनिरीक्षक अमरपाल सिंह, उपनिरीक्षक हरवीर सिंह, रेडियो उपनिरीक्षक यशपाल सिंह व रेडियो उपनिरीक्षक विजय सिंह को उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उपहार भेंट कर सम्मानित किया। साथ ही आने वाले दिनों के लिये शुभकामनाएं दी।

  • आर्थिक रूप से कमजोरों को सुलभ हो सस्ती चिकित्सा।
    डाक्टर्स-डे की पूर्व संध्या पर महिलाओं ने की गोष्ठी।
    महिलाओं ने चिकित्सा के व्यवसायीकरण पर व्यक्त की गहरी चिंता।

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। डॉक्टर्स-डे की पूर्व संध्या पर नजीबाबाद नगर में महिलाओं ने संगोष्ठी का आयोजन किया। इस अवसर पर आर्थिक रूप से कमजोर रोगियों को सरकार व चिकित्सकों की ओर से सस्ती और सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराने की बात कही गयी।

    नगर की रमेश नगर कालोनी स्थित कवियित्री सुमन वर्मा के आवास पर उन्हीं की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में चिकित्सा के व्यवसायीकरण पर गहरी चिंता व्यक्त की गई। महिलाओं ने कहा कि कोरोना काल में चिकित्सकों ने कोरोना योद्धा के रूप में कितने ही रोगियों को जीवनदान दिया है। महिलाओं ने चिकित्सकों से मानवीय संवेदनाओं से जुडऩे, समाज के कमजोर वर्ग को हर संभव सस्ती और सुलभ चिकित्सा उपलब्ध कराने के प्रति तैयार रहने की सलाह दी। संगोष्ठी में शालिनी वर्मा, फूलमाला वर्मा, रिचा अग्रवाल, मृदुला शर्मा ने चिकित्सकों को समाज का महत्वपूर्ण अंग बताते हुए उनसे मानवीय अंगों की तस्करी रोकने, भ्रूण हत्या पर अंकुश लगाने की दिशा में भी ठोस सहभागीता बनाए रखने की सलाह दी।

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिला पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 बिजनौर के अध्यक्ष पद के लिए 03 जुलाई,21 को होने वाले मतदान एवं मतगणना सहित समस्त निर्वाचन प्रक्रिया को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से सम्पन्न कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा सुरेन्द्र राम, विशेष सचिव, कृषि उत्पादन आयुक्त, शाखा उ0प्र0, शासन लखनऊ को प्रेक्षक नियुक्त किया गया है। अपर जिलाधिकारी (प्र0)/उप जिला निर्वाचन अधिकारी, बिजनौर भगवान शरण दास ने उक्त जानकारी दी। साथ ही बताया कि प्रेक्षक 02 जुलाई को बिजनौर पहुंचेंगे तथा स्थानीय लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन में प्रवास करेंगे।

  • राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में आने वाली कठिनाईयों का निराकरण करें जिलाधिकारी ने दिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश

    राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण में आ रही समस्याओं के समयपूर्वक और स्थाई निराकरण के लिए गंभीरतापूर्वक कार्यवाही करें, परियोजना को पूर्ण मानक और निर्धारित समयसीमा में पूरा किया जाना आवश्यक है ताकि क्षेत्रवासियों को विकास का भरपूर लाभ प्राप्त हो सके-जिलाधिकारी उमेश मिश्रा

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट  परिसर स्थित सभागार में एनएच-119 के निर्माण में आ रही समस्याओं के निराकरण बैठक का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी चांदपुर कुंवर वीरेन्द्र मौर्य, अधिशासी अभियंता राष्ट्रीय राजमार्ग आयुष कुमार, तहसीलदार सदर श्रीमती प्रीति सिंह के अलावा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राजमार्ग-119 नजीबाबाद बाईपास के किमी 105.423 से किमी 105.423 तक सडक़ निर्माण कार्य के अंतर्गत आने समस्याओं का तत्परतापूर्वक निस्तारण करते हुए मार्ग का नवीनीकरण/चैड़ीकरण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने उक्त सम्बन्ध में उप निबन्धक, नजीबाबाद को निर्देश दिए कि धारा-3ए प्रकाशन 24 मई,21 से 03 वर्ष पूर्व बैनामों की प्रति सक्षम प्राधिकारी बिजनौर को तत्काल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि अग्रिम कार्यवाही अमल में लाई जा सके। उन्होंने मेरठ-नजीबाबाद के किमी 39.250 से किमी 86.590 का लेन चौडीकरण के निर्माण के सम्बन्ध में चकबन्दी अधिकारी, बिजनौर निर्देशित किया कि अधिग्रहण से प्रभावित ग्राम फरीदपुर काजी, कस्बा बिजनौर तथा फरीदपुर मीरा में प्रभावित खसरों की खसरा/खतौनी भूलेख पोर्टल पर फीड कराएं ताकि इस महत्वपूर्ण परियोजना को तेजी के साथ पूरा किया जा सके।

  • गुलदार ने गौशाला में गाय को बनाया निशाना। ग्रामीणों में दहशत। छाछरी टीप के जंगल में गौ संरक्षण केंद्र का मामला।

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। हीमपुर दीपा क्षेत्र के गांव छाछरी टीप के जंगल में गौ संरक्षण केंद्र के गौवंश को गुलदार ने अपना निवाला बना लिया। रतनपुर खुर्द के जंगल में गुलदार दिखाई देने से ग्रामीणों में दहशत है। काफी समय से क्षेत्र के रतनपुर खुर्द, उलेढ़ा, छाछरी टीप, फतेहपुर कला, चौकपुरी, टूंगरी, सिसौना, रावटी, माड़ी के जंगल में गुलदार दिखाई देने से किसान भयभीत हो गए हैं। गौ संरक्षण केंद्र की बाउंड्री वाल न होने से पिलर खड़े करके सुरक्षा की दृष्टि से मात्र तारबंदी की गई है। विगत रात्रि गुलदार गौ संरक्षण केंद्र में घुस गया और गौवंश को बाहर खींच कर किसान भूरे सिंह के गन्ने के खेत में उसे अपना निवाला बना लिया। गौ संरक्षण केंद्र समिति के रवि ढाका, मयंक मयूर, सौरभ शर्मा, बलवीर सिंह आदि ने जिला प्रशासन से बाउंड्री वॉल बनवाने की अपील की है, ताकि आने वाले समय में गौ संरक्षण केंद्र में गौवंश के साथ कोई और घटना न घट जाए। उक्त गौ रक्षा का केंद्र पर लगभग पांच सौ गौवंश मौजूद हैं। ऐसे में गुलदार के पहुंचने से गौ रक्षा केंद्र पर तैनात कर्मियों और समिति के पदाधिकारियों में चिंता बढ़ गई है।

  • सीएम योगी से मुलाकात के बाद कयासों का बाजार था गर्म। यूपी में विधानसभा चुनाव लगभग 7 महीने बाद होने हैं। ऐसे में गहन मंथन कर सरकार ने की डीजीपी के पद पर मुकुल गोयल की नियुक्ति।

    UP के अगले DGP  हो सकते हैं मुकुल गोयल, सीएम योगी से मुलाकात के बाद कयासों का बाजार गर्म

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। यूपी के डीजीपी पद पर वरिष्ठ आईपीएस मुकुल गोयल की ताजपोशी हो गई है। वह 1987 बैच के अधिकारी हैं। मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी का बुधवार को रिटायरमेंट हो गया। मंगलवार शाम मुकुल गोयल ने सीएम योगी आदित्यनाथ से मुलाकात भी की।

    अटकलें- मुकुल गोयल के सीएम योगी से मुलाकात के बाद कयासों का बाजार गर्म हो गया था। मुकुल गोयल सपा सरकार में एडीजी लॉ एंड ऑर्डर भी रह चुके हैं। वह साल 2024 में रिटायर होंगे। ऐसे में उनके पास डीजीपी के पद पर बने रहने के लिए पर्याप्त समय भी है।

    संघ लोक सेवा आयोग ने भेजे थे 3 नाम- मंगलवार को संघ लोक आयोग ने तीन सीनियर IPS अधिकारियों के नाम तय कर उत्तर प्रदेश सरकार को भेज दिए थे। पैनल में 1987 बैच के मुकुल गोयल, 1988 बैच के आरके विश्वकर्मा और आनंद कुमार शामिल थे। मुकुल गोयल फिलहाल बीएसएफ में एडीजी के पद पर तैनात रहे।

    तेजतर्रार छवि का कमाल- यूपी की गहरी समझ और तेज तर्रार अफसर होने की उनकी छवि के चलते मुकुल गोयल को डीजीपी की जिम्मेदारी मिलने की संभावनाएं ज्यादा ही जताई जा रही थीं। 1987 बैच के ही आरपी सिंह, विश्वजीत महापात्रा, गोपाल लाल मीना भी डीजीपी पद के दावेदारी में शामिल रहे।

    वरिष्ठता को प्राथमिकता- योगी सरकार में अब तक डीजीपी की नियुक्ति में वरिष्ठता को प्राथमिकता दी गई है। मौजूदा सरकार में डीजीपी नियुक्त करते समय अफसरों की सीनियरिटी को हमेशा वरीयता दी गई। सरकार के गठन के बाद सुलखान सिंह पहले डीजीपी बनाए गए थे, जो उस वक्त सीनियर आईपीएस अफसर थे, हालांकि 3 महीने बाद ही उन्हें रिटायर होना था। बाद में सरकार में उन्हें 6 महीने का सेवा विस्तार दे दिया। डीजीपी रहे ओपी सिंह और मौजूदा डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी भी सबसे सीनियर अधिकारी हैं। यही वजह है कि मौजूदा समय में सबसे सीनियर अफसर मुकुल गोयल को अगला डीजीपी बनाए जाने की ज्यादा संभावनाएं जताई जा रही थीं।

    कहां-कहां रहे- मुकुल गोयल 1987 बैच के आइपीएस हैं। अब तक वह मैनपुरी, आज़मगढ़, हाथरस, उरई जालौन, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर और मेरठ जैसे जिलों में एसएसपी रह चुके हैं। डीआईजी के पद पर कानपुर, आगरा और बरेली में नियुक्ति रही है। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के दौरान जहां एनडीआरएफ/ आईटीबीपी में काम किया तो वहां से लौटने के बाद आईजी के पद पर बरेली का चार्ज मिला। एडीजी के पद पर प्रमोट कर उन्हें एडीजी जीआरपी की महत्वपूर्ण जिम्मेवारी सौंपी गयी थी। बाद में उन्हें एडीजी लॉ एंड ऑर्डर का पद मिला।

  • नेशनल पोस्टल वर्कर्स डे’ : डाककर्मियों की भूमिका में हुए तमाम बदलाव, निभा रहे ‘कोरोना योद्धा’ की भूमिका

    ‘नेशनल पोस्टल वर्कर्स डे’ पर अपने क्षेत्र के डाककर्मियों को धन्यवाद कहना न भूलें

    चिट्ठी-पत्री बाँटने वाला डाकिया हुआ स्मार्ट, हाथ में स्मार्ट फोन व बैग में डिजिटल डिवाइस के साथ नई भूमिका

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। कभी आपने सोचा है कि आपके क्षेत्र का डाकिया कितनी मुश्किलों के बीच आपके दरवाजे तक डाक पहुँचाता है। कभी आपने अपने डाकिया बाबू को इसके लिए धन्यवाद कहा है ! यदि नहीं तो 1 जुलाई को आप ‘नेशनल पोस्टल वर्कर्स डे’ के दिन उसका आभार व्यक्त कर सकते हैं। ‘नेशनल पोस्टल वर्कर डे’ की अवधारणा अमेरिका से आई, जहाँ वाशिंगटन राज्य के सीऐटल शहर में वर्ष 1997 में कर्मचारियों के सम्मान में इस विशेष दिवस की शुरुआत की गई । धीरे-धीरे इसे भारत सहित अन्य देशों में भी मनाया जाने लगा। यह दिन दुनिया भर में डाक कर्मियों द्वारा की जाने वाली सेवा के सम्मान में मनाया जाता है।

    वाराणसी क्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक सेवाओं ने संचार के क्षेत्र में पूरी दुनिया में अपनी अहम भूमिका निभाई है। जब संचार के अन्य साधन नहीं थे, तो डाक सेवाएँ ही दुनिया भर में लोगों के बीच संवाद का अहम जरिया थीं। आज भी डाककर्मी उतनी ही तन्मयता से लोगों तक पत्रों, पार्सल और मनीऑर्डर के रूप में जरूरी चीजें पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं। जाड़ा, गर्मी, बरसात की परवाह किये बिना सुदूर क्षेत्रों, पहाड़ी, मरुस्थली और दुर्गम क्षेत्रों में डाक सेवाएँ प्रदान करने के साथ-साथ दरवाजे पर जाकर डाक वितरण कर रहे हैं। नियुक्ति पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार, चेक बुक, एटीएम जैसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों के साथ-साथ विभिन्न मंदिरों के प्रसाद और टीबी बलगम तक डाकियों द्वारा पहुँचाये जा रहे हैं। कोरोना संक्रमण के दौर में दवाओं, मास्क, पीपीई किट्स, कोरोना किट्स के वितरण से लेकर घर-घर बैंकिंग सेवा पहुँचाने वाले डाककर्मी अब ‘कोरोना योद्धा’ बन गए हैं, जो कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी भी इसके लिए डाककर्मियों की सराहना कर चुके हैं।

    पोस्टमास्टर जनरल श्री कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि डाक विभाग का सबसे मुखर चेहरा डाकिया है। डाकिया की पहचान चिट्ठी-पत्री और मनीऑर्डर बाँटने वाली रही है, पर अब डाकिए के हाथ में स्मार्ट फोन है और बैग में एक डिजिटल डिवाइस भी है। इण्डिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक के शुभारम्भ के बाद आर्थिक और सामाजिक समावेशन के तहत पोस्टमैन चलते-फिरते एटीएम के रूप में नई भूमिका निभा रहे हैं। वाराणसी परिक्षेत्र में लगभग 2400 डाकिया लोगों के दरवाजे पर हर रोज दस्तक लगाते हैं। सामान्य दिनों में प्रति माह साढ़े 4 लाख तो कोविड काल के दौरान 1 लाख 70 हजार स्पीड पोस्ट, पंजीकृत पत्र वितरित किये जाते हैं। इसके अलावा प्रतिमाह लगभग 12 लाख साधारण पत्रों का वितरण भी डाकियों द्वारा वाराणसी परिक्षेत्र में किया जाता है। ई-कामर्स को बढ़ावा देने हेतु कैश ऑन डिलीवरी, लेटर बाक्स से नियमित डाक निकालने हेतु नन्यथा मोबाईल एप एवं डाकियों द्वारा एण्ड्रोयड बेस्ड स्मार्ट फोन आधारित डिलीवरी जैसे तमाम कदम डाक विभाग की अभिनव पहल हैं।

  • कलक्ट्रेट सभागार, लखनऊ में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में”जिला वृक्षारोपण समिति”, “जिला गंगा समिति की बैठक हुई संपन्न।

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। आगामी 30 करोड़ वृक्षारोपण लक्ष्य अंतर्गत लखनऊ जनपद की समीक्षा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में बुधवार को कलक्ट्रेट सभागार में की गई।

    बैठक में जनपद के 28 विभागों के विभागाध्यक्ष, वन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, पर्यावरण विभाग, लोक निर्माण विभाग आदि उपस्थित रहे। जनपद का कुल लक्ष्य 20 लाख वृक्षारोपण समस्त विभागों द्वारा व 11 लाख वृक्षारोपण वन विभाग अनुमोदित कार्ययोजना के अनुसार कराये जाएंगे। इसमें समस्त विभागों की कार्ययोजना, गढ्ढा खुदान, इण्डेंड जनरेशन व पौध ढुलान की व्यक्तिगत समीक्षा की गई। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप पर विभागवार आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष दैनिक प्रगति अपलोड किये जाने के निर्देश दिये गये।

    बैठक का संचालन सदस्य सचिव/प्रभागीय वनाधिकारी, लखनऊ डा0 रवि कुमार सिंह द्वारा किया गया। समस्त विभागों को 01 जुलाई से 31 जुलाई 2021 के मध्य वृक्षारोपण व 04 जुलाई, 2021 को वृहद स्तर पर राज्य के 25 करोड़ वृक्षारोपण का लक्ष्य प्राप्त करने हेतु अपने विभागों की पूर्ति के निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। साथ ही जनपद के सभी विभागों को वन विभाग की नर्सरियों से तत्काल पौध उठान कराने के निर्देश दिये गए।

    स्वजनों की स्मृति में वृक्षारोपण- प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में कोविड स्मृति वाटिका की स्थापना कुकरैल रेंज के सूगामऊ वन ब्लाक में की जा रही है, जिसमें सभी जनसामान्य अपने स्वजनों की स्मृति में वृक्षारोपण कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त सूगामऊ वन ब्लाक कुकरैल में 10 हेक्टेयर वृहद क्षेत्र में कुल 11,000 वृक्षों का रोपण कर ऑक्सीजन वन की स्थापना वन विभाग द्वारा की जाएगी, जिसमें औषधीय वृक्ष भी सम्मिलित हैं। जिलाधिकारी द्वारा लखनऊ विकास प्राधिकरण को जनेश्वर मिश्र पार्क में एक वृहद वृक्षारोपण (कुल संख्या 31,000 पौध) किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गये कि विगत वर्षों में वन विभाग द्वारा कुकरैल में तीन स्थलों पर तीन मॉडल "मियावाकी वृक्षारोपण कराये गये हैं। इसका अनुश्रवण करते हुए समस्त विभाग शहरी क्षेत्र में वृक्षारोपण को प्रोत्साहित करें। उक्त कार्य के अनुश्रवण के लिए प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में एक कमाण्ड सेन्टर की स्थापना की गई है। उक्त के अतिरिक्त जिलाधिकारी द्वारा जिला गंगा समिति की भी समीक्षा की गई।

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। नमामि गंगे योजना अंतर्गत विकासखंड जलीलपुर के ग्राम बसंतपुर में बुधवार को कृषक प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता आत्मा योजना के प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह योगी द्वारा कृषकों को जैविक खेती के महत्व के संबंध में जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि एक भारतीय नस्ल की गाय द्वारा कृषक बंधु 15 एकड़ से अधिक भूमि पर जैविक खेती कर सकते हैं। योगेंद्र पाल सिंह योगी ने मौजूद लोगों को जीवामृत बीजामृत, दशपर्णी अर्क बनाने की विधि के संबंध में जानकारी दी। उन्होंने कृषकों को व्यूबेरिया वैसियाना व ट्राइकोडरमा से भूमि व बीज शोधन का तरीका बताया। आत्मा प्रभारी द्वारा रासायनिक खेती के मनुष्य पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव के बारे में बताते हुए कहा गया कि स्वस्थ रहने के लिए हमें जैविक खेती को अपनाना ही होगा।

    जिला प्रभारी लवकुश मिश्रा द्वारा बताया गया कि योजना अंतर्गत जनपद के चार विकास खंड के छियालिस ग्राम हैं, जिसमें जैविक खेती के अठ्ठावन ग्रुप बनाये गये हैं। उन्होंने नमामि गंगा अन्तर्गत कृषकों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी। प्रशिक्षण को सफल बनाने में देवेन्द्र सिंह, राजपाल सिंह ग्रुप लीडर द्वारा सहयोग प्रदान किया गया।

  • धामपुर में कार पलटने से दो की मौत, तीन घायल
    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)।

    धामपुर में मुरादाबाद रोड पर अनियंत्रित होकर कार पलट गई। दुर्घटना में कार सवार दो लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
    धामपुर कोतवाल जीत सिंह के अनुसार बुधवार तड़के करीब ढ़ाई बजे रानी बाग कॉलोनी के निकट उक्त हादसा हुआ। मृतकों के नाम सूर्यकांत पुत्र राजेन्द्र (24 वर्ष) एवं कृपाल सिंह (58 वर्ष) बताए गए हैं। घायलों में कृपाल का पुत्र राजकुमार, सूर्यकांत के पिता राजेन्द्र सिंह और भाई चंद्रकांत शामिल हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। तड़का होने और संभवत: झपकी की आशंका के चलते हादसा होने की संभावना जताई जा रही है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

  • प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 1 जुलाई को सुबह 11 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ‘डिजिटल इंडिया’ के लाभार्थियों के साथ बातचीत करेंगे।

    नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार) PIB की रिलीज़ के अनुसार कार्यक्रम का आयोजन इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा ‘डिजिटल इंडिया’ के छह साल पूरे होने के अवसर पर किया जा रहा है। प्रधानमंत्री द्वारा 1 जुलाई, 2015 को ‘डिजिटल इंडिया’ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया था। ‘डिजिटल इंडिया’, न्यू इंडिया के सबसे सफल कार्यक्रमों में से एक रहा है, जिसका लक्ष्य है – सेवाओं को सुलभ बनाना, सरकार को नागरिकों के करीब लाना, नागरिकों की भागीदारी को बढ़ावा देना और लोगों को सशक्त बनाना। इस अवसर पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री भी मौजूद रहेंगे।

  • रुपए 168 करोड़ 42 लाख का बजट बोर्ड सदस्यों द्वारा बिना किसी टोकाटाकी के पास कर दिया गया।

    मेरठ (एकलव्य बाण समाचार) कोरोना काल के चलते देर से हुई कैंट बोर्ड की बजट बैठक में सफाईकर्मियों की भावपूर्ण प्रशंसा की गई। साथ ही वर्ष 2021 – 22 का लगभग रुपए 168 करोड़ 42 लाख का बजट बोर्ड सदस्यों द्वारा बिना किसी टोकाटाकी के पास कर दिया गया। बैठक का मुख्य एजेंडा हालांकि बजट ही था लेकिन बैठक में कैंट हॉस्पिटल को अपग्रेड करने और कैंट की अन्य समस्याओं के निराकरण की भी चर्चा हुई।

    जीई साउथ मेजर पी अरविंद को दिलाई गई शपथ
    बैठक शुरू होते ही सबसे पहले मेजर एनए मैथेयी की जगह आए जीई साउथ मेजर पी अरविंद को बोर्ड के इंजीनियर सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई।

    मंजू गोयल व दिवंगत कर्मचारियों को श्रद्धांजलि- कोरोना काल में बोर्ड ने पार्षद मंजू गोयल व अपने दो दिवंगत कर्मचारियों एवं दो कर्मचारियों के परिजनों के निधन पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सीईओ नवेंद्र नाथ ने कहा कि दिवंगत पार्षद मंजू गोयल के वार्ड में ज्यादा तेज विकास कार्य करवा कर उन्हें श्रद्धांजलि देने पर उनका भरोसा है। विदित हो कि  कोरोना बीमारी से वार्ड 6 की पार्षद मंजू गोयल का निधन हो गया था।

    168 करोड़ 42 लाख के बजट को मंजूरी-
    बोर्ड बैठक में मुख्य अधिशासी अधिकारी नवेंद्र नाथ द्वारा वर्ष 2021 – 22 के लिए 168 करोड़ 42 लाख रुपए के वार्षिक बजट को बोर्ड के पटल पर रखा गया। उनके द्वारा सदस्यों को बजट के प्रत्येक मद को विस्तार से बताया गया। सदस्यों ने बजट को पास करके मध्य कमान भेजने पर सहमति दे दी। इसके साथ ही पिछले वर्ष खर्च किये लगभग 81 करोड़ रुपए के विवरण को भी बोर्ड सदस्यों द्वारा मंजूरी दे दी गयी।

    कैंट हॉस्पिटल होगा अपग्रेड-
    केंद्र व राज्य की स्वास्थ योजना में शामिल होने पर बोर्ड द्वारा संचालित हॉस्पिटल के अपग्रेड होने की संभावनाओं को बल मिला है। सीईओ ने बताया कि  उनके द्वारा इसके लिए समस्त योजना का खाका तैयार करके भेज दिया गया है, जिससे कैंट हॉस्पिटल में शीघ्र ही कम्युनिटी हेल्थ सेंटर के बनने की आशा जगी है। इसका यहां की जनता को बहुत लाभ होगा । इसके लिए जगह और बिजली की व्यवस्था बोर्ड द्वारा की जानी है। भविष्य की आवश्यकता को देखते हुए स्वास्थ योजनाओं में शामिल ऑक्सीजन प्लांट भी हॉस्पिटल में लगाया जाना है। इसके लिए बोर्ड द्वारा जनरेटर की खरीद की जानी है।

    अध्यक्ष ने की CEO की तारीफ- बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर अर्जुन सिंह राठौड़ ने सफाई और कार्य निवारण के तरीके पर बोर्ड सीईओ नवेंद्र नाथ की जमकर तारीफ की। बताया कि उन्हें कैंट बोर्ड क्षेत्र में दशकों से रह रहे निवासियों ने बताया है कि जितनी सफाई और जितने सफाई कर्मी पिछले कुछ दिनों से दिखाई दे रहे हैं, ऐसा पहले नही दिखा। विदित हो कि अपने पदभार ग्रहण करने की शुरुआती बैठक में ही बोर्ड अध्यक्ष द्वारा सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा गया था, जिसे उनसे कुछ पहले ही आये सीईओ द्वारा गम्भीरता से लिया गया और अच्छे परिणाम भी प्राप्त हुए।

    3 मुद्दों पर गंभीरता से हुआ काम: बीना वाधवा- उपाध्यक्ष बीना वाधवा बोलीं कि 6 वर्ष पहले उपाध्यक्ष बनते हुए उनकी प्राथमिकताओं में तीन मुद्दे अहम थे। मोबाइल कनेक्टिविटी, हेल्थ और एजुकेशन। इन तीन मुद्दों पर उनके द्वारा लगातार ध्यान दिया गया और वर्तमान सीईओ ने तो उनकी बातों को गम्भीरता से लिया। हेल्थ के बड़े विषय सफाई को प्राथमिकता के साथ निस्तारित करने पर जोर दिया जा रहा है। इसके लिए उन्होंने सीईओ का आभार जताया।

    सफाईकर्मियों को सलाम
    कोरोना काल मे सेनिटाइजेशन और सफाई को युद्धस्तर पर करने के लिए उपाध्यक्ष बीना वाधवा व अन्य सदस्यों द्वारा एक प्रशंसा पत्र सफाई अधीक्षक वीके त्यागी को दिया गया। उपाध्यक्ष बीना वाधवा व सदस्य अनिल जैन ने कहा कि नाला सफाई में लगे हुए सभी सफाई कर्मचारियों की मेहनत और लगन को उनका सलाम है।

    सीईओ बोले सहयोग का धन्यवाद- सभी के सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए सीईओ ने कहा कि हम लोग कम समय के लिए ही स्टेशन पर आते हैं और रहना भी यहां नहीं होता, फिर भी मन में रहता है कि यहां की जनता के लिए कुछ बेहतर योजनाएं दे जाएं। उन्होंने कहा खराब स्ट्रीट लाइटें जल्द ठीक होंगी।

    ये हुए बैठक में शामिल-
    बैठक में बोर्ड अध्यक्ष ब्रिगेडियर अर्जुन सिंह राठौड़ सीईओ नवेंद्र नाथ, उपाध्यक्ष बीना वाधवा, सदस्य रिनी जैन, बुशरा कमाल, नीरज राठौड़, अनिल जैन, धर्मेंद्र सोनकर, जीई साउथ मेजर पी अरविंद, काशी विश्वनाथ व कार्यालय अधीक्षक जय पाल तोमर शामिल हुए।

  • जिले के नगर निकाय क्षेत्रों में बनेंगे स्मृति वन, आम आदमी अपने पूर्वजों की स्मृति में वहां करेंगे पौधों का रोपण, ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने पर ग्राम प्रधानों को किया जाएगा पुरूस्कृत तथा उपलब्ध कराए जाएंगे प्रशस्ति पत्र-जिलाधिकारी उमेश मिश्रा

    बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने कलक्ट्रेट सभागार में वृक्षारोपण कार्य  से संबंधित आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए वन विभाग, ग्राम्य विकास विभाग, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग, आवास विकास, औद्योगिक विकास विभाग, नगर विकास, लोक  निर्माण विभाग, सिंचाई विभाग, रेशम विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, सहकारिता सहित अन्य सम्बन्धित विभागों को निर्देश दिए कि जिन विभागों को वृक्षारोपण का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, उसे शत प्रतिशत पूरा करना सुनिश्चित करें। साथ ही रोपित पौधों की समुचित हिफाजत और उनकी देखरेख की व्यवस्था भी करें ताकि रोपे गए पौधों का अपेक्षित लाभ प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा ग्रामीण क्षेत्रों में वृक्षारोपण कार्यक्रम में सराहनीय कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को जिला प्रशासन की ओर से पुरूस्कृत एवं प्रशस्ति पत्र दे कर सम्मानित किया जाएगा। उन्होंने सभी नगर निकाय अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक नगरीय क्षेत्र में स्मृति वन स्थापित करते हुए उनमें जन सामान्य के माध्यम से अधिक से अधिक पौध रोपित कराना सुनिश्चित करें।

    जिलाधिकारी श्री मिश्रा मंगलवार अपरान्ह 12ः30 बजे कलक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे।
    उन्होंने निर्देश दिए कि रोपित किए जाने वाले पौधों को वन एवं उद्यान विभाग की नर्सरी से ही खरीदा जाए ताकि अच्छे और सस्ते पौधे प्राप्त हो सकें। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अपने-अपने लक्ष्य को निर्धारित समय सीमा से पहले पूरा करने का प्रयास करें तथा जो भी पौधे रोपण का कार्य किया जाए, उसे जीओ टैग निश्चित रूप से कराएं। उन्होंने प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी को निर्देश दिये कि विभागीय नर्सरी में मांग के अनुसार पौधों की उपलब्धता का कार्य विभाग के दायित्व में शामिल है अतः उक्त कार्य पूरे मानक के अनुरूप अंजाम दें। बताया कि माह जुलाई, 21 में आयोजित होने वाले वृहद्व वृ़क्षारोपण कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में विभिन्न विभागों के माध्यम से 62,89,969 पौधों के रोपित किए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है, जिसमें सबसे अधिक वन विभाग द्वारा 24,66,200 पौधे रापित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कण्वाश्रम, विदुर कुटी तथा विदुर कुटी मार्ग के किनारों पर भी वृक्ष रोपित किए जाएंगें।
    इस अवसर पर डीएफओ बिजनौर, नजीबाबाद मनोज कुमार शुक्ला, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, जिला पंचायत राज अधिकारी सतीश कुमार, जिला कृषि अधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

  • खतापुर के राजवीर को प्रेम करने की खता पर मिली सजा ए  मौत!
    दूधिया की हत्या मामले में दो गिरफ्तार, एक फरार

    बिजनौर।  हल्दौर के ग्राम अतापुर उर्फ खतापुर के मार्ग पर गत 26 जून को हुई दूधिए राजवीर उर्फ बरम की हत्या के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। इनमें एक आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है, जबकि एक फरार है।
    मृतक राजवीर पुत्र बरम सिंह (35 वर्ष) की पत्नी श्रीमती राजो देवी ने इस मामले में हल्दौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसकी जांच सीओ के नेतृत्व में की गई पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गत 26 जून को हुई इस हत्या की जांच में पता चला कि दो युवकों ने राजवीर की हत्या की है। पुलिस टीम ने इनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरू किए और मंगलवार को बालकिशनपुर चौराहे से दो आरोपियों हिमांशु उर्फ छोटे (21 वर्ष) पुत्र उदल सिंह व अनमोल (16 वर्ष) पुत्र सुरेन्द्र सिंह निवासी ग्राम मुकरपुर गदई थाना हीमपुरदीपा को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मृतक राजवीर सिंह का अनमोल की बहन से प्रेम प्रसंग था। वह कई बार मना करने पर भी अनमोल की बहन से मिलना-जुलना नहीं छोड़ रहा था। इसी बात को लेकर अनमोल के घर पर भी कई बार झगड़ा हो चुका था।

    ऐसे बनी योजना
    पुलिस के अनुसार गत 24/25 जून की रात में हिमांशु ने राजवीर को अनमोल के घर से निकलते देखा। यह बात उसने अनमोल को बताई इसके बाद दोनों ने राजवीर की हत्या की योजना बनाई और अनमोल के तहेरे भाई विशेष उर्फ विसु को भी अपने साथ शामिल कर लिया। योजना के तहत अतापुर उर्फ खतापुर के रास्ते पर राजवीर को उस समय रोक लिया, जब वह दूध लेकर जा रहा था। अनमोल ने उसे बातों में लगाया जबकि हिंमाशु व बिसु ने राजवीर को  पीछे से गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

    पुलिस को  पहले से ही था परिचित पर शक
    पुलिस को शव की स्थिति देखते ही शक हो गया था कि राजवीर की हत्या किसी परिचित ने की है। घटनास्थल पर एक तरफ शव और दूसरी ओर खड़ी बाइक से साफ इशारा था कि किसी परिचित ने ही वारदात को अंजाम दिया है। इसी तथ्य को आधार बना कर पुलिस टीम लगी रही और मामले की जड़ तक जा पहुंची।

    बरामदगी
    पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पकड़े गए अनमोल पुत्र सुरेन्द्र सिंह व हिमांशु पुत्र उदल सिंह के पास से एक तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतूस, अनमोल के कब्जे से सोने का बना हुआ ओम लिखा लाकेट, हल्दौर के बॉबी ज्वैलर्स  के यहां से खरीदा गया बिल, अनमोल की बहन का आधार कार्ड व रुपए 640 की नकदी बरामद की गई है। उक्त सोने का लाकेट अनमोल की बहन ने राजवीर को दिया था।

    स्वाट व हल्दौर पुलिस को इनाम
    पुलिस पार्टी में स्वाट टीम के उपनिरीक्षक संजय कुमार, हे.का. राजकुमार नागर, का. मोहम्मद खालिद, का. मोहित कुमार, का. रहीस अहमद, का. बेताब जावला व दीपक तोमर के अलावा हल्दौर थाना प्रभारी निरीक्षक सुनील कुमार, उपनिरीक्षक अशोक कुमार, उ. नि. सुभाष चन्द बालियान  व विनोद कुमार, का. नीरज कुमार व संदीप कुमार चालक शिशुवेन्द्र आदि शामिल रहे। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने मामले का खुलासा करने वाले स्टाफ की पीठ थपथपाने के साथ ही पांच हजार रुपए का इनाम भी दिया।

    सवाल अब भी है! शादीशुदा होते हुए भी राजवीर ने ऐसा कदम क्यों उठाया? हत्या के मुख्य आरोपी या उसके परिवार वालों ने अपने ही घर में सख्ती क्यों नहीं की? …एक मामला और दो परिवार अब जिंदगी भर इस कलंक के साथ जिएंगे!

  • खन्ना की कुशल रणनीति के आगे सपाई हुए ढेर। शाहजहांपुर में निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनीं भाजपा प्रत्याशी ममता यादव।

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। यूपी सरकार के सबसे अनुभवी कैविनेट मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने एक बार फिर साबित कर दिया वह राजनीति के चाणक्य है। शाहजहांपुर में उनकी कुशल रणनीति में फंसकर एक बार फिर से सपाई चारों खाने चित्त हो गए।
    वर्ष 2016 में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में जब सपा सत्ता में थी, उसके पास 38 सदस्यों का समर्थन प्राप्त था। उस समय भी सुरेश खन्ना की कुशल राजनीति के दम पर विपक्षी पार्टी भाजपा ने अजय प्रताप सिंह यादव को जिला पंचायत अध्यक्ष बनवा दिया। इस बार भी उन्होंने ठानी और निवर्तमान अध्यक्ष की पत्नी ममता यादव को निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष बनवा दिया। भाजपा के 12 सदस्य ही जीतकर आये थे। सपा ने भी अपना प्रत्याशी मैदान में उतारा, लेकिन कैविनेट मंत्री सुरेश खन्ना की कुशल राजनीति के आगे सपाई चारों खाने चित्त हो गए और पूरे उत्तर प्रदेश में ऐसा कारनामा नहीं हुआ होगा जो शाहजहांपुर में हो गया। भाजपाइयों ने सपा प्रत्याशी को ही तोड़कर अपने खेमे में शामिल कर लिया और नामांकन से नाम वापसी करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध अपने नाम कर लिया।

    प्रसाद भवन से शुरू हुई निर्विरोध की पटकथा- भारतीय जनता पार्टी के जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी को विजय दिलाने में सभी भाजपाई जी जान से जुटे हुए थे। इसी क्रम में नए नए भाजपाई बने जितिन प्रसाद भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने भी पार्टी प्रत्याशी को विजय दिलाने को लामबंदी शुरू कर दी। उन्होंने अपनी टीम को लगा दिया। सपा ने वीनू सिंह को प्रत्याशी बनाया। वह जितिन के करीबी भन्नु सिंह की मौसेरी भाभी हैं। जितिन प्रसाद ने भन्नु को वीनू सिंह को अपने खेमे में लाने के लिए भेजा और उनका तीर सही निशाने पर लगा। वीनू सिंह भाजपाई हो गईं, जिससे भाजपा जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव निर्विरोध जीत गई।

  • सरकारी पड़ेंगे पब्लिक स्कूल पर भारी। कायाकल्प मिशन के जरिए टक्कर देने की तैयारी 

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। जिला मुख्यालय के नगर क्षेत्र के स्कूलों की सूरत बदलने वाली है। नगर क्षेत्र के सरकारी स्कूल पब्लिक स्कूलों को टक्कर देने की तैयारी में हैं। विनियमित क्षेत्र द्वारा स्कूलों के कायाकल्प का काम शुरू हो गया है। बहुत जल्दी ही इन स्कूलों की तस्वीर बदल जाएगी।
    शासन के आदेश पर जिले में नगर क्षेत्र के स्कूलों का कायाकल्प करने का निर्णय लिया गया था। नगर पालिका और विनियमित क्षेत्र द्वारा स्कूलों का कायाकल्प करना था।

    ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतों द्वारा स्कूलों का कायाकल्प किया गया। नगर पालिका द्वारा नगर क्षेत्र के कई स्कूलों का कायाकल्प का काम पूरा हो गया है तो वहीं विनियमित क्षेत्र द्वारा भी स्कूलों के कायाकल्प का काम शुरू हो गया है। बिजनौर नगर क्षेत्र के जाटान और मिर्दगान स्कूल में कायाकल्प का काम शुरू हो गया है। विदित हो कि स्कूलों में टाइल्स, मल्टीपल हैंडवॉश, मरम्मत कार्य, अतिरिक्त कक्ष, ओवरहैड टैंक आदि कई बिन्दुओं पर कार्य होना है। जल्दी ही स्कूलों के कायाकल्प का काम पूरा होने की उम्मीद है। नगर क्षेत्र के सभी सरकारी स्कूल पब्लिक स्कूलों की तरह दिखेंगे।

  • राजेंद्र सिंह बने आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के जिला सचिव

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। युवा समाजसेवी व गन्ना समिति के डायरेक्टर राजेंद्र सिंह को आजाद समाज पार्टी (काशीराम) का जिला सचिव नियुक्त किया गया है।

    आजाद समाज पार्टी (काशीराम) के जिलाध्यक्ष नरेश फौजी ने उक्त जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद के निर्देशानुसार व प्रदेश अध्यक्ष सुनील चित्तौड़, प्रदेश महासचिव मोहम्मद गाजी, प्रभारी विनोद तेजवान, मंडल प्रभारी शमशाद के आदेशानुसार बाबा साहब डॉ० भीमराव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम साहब की विचारधारा बहुजन हिताय बहुजन सुखाय को आगे बढ़ाने के लिए ग्राम कम्भौर निवासी राजेंद्र सिंह को जिला सचिव के पद पर नियुक्त किया गया है।
    उन्होंने कहा कि राजेंद्र सिंह एक मेहनती युवा समाजसेवी हैं, समाज व गरीब, मजदूर, किसान के लिए काम करना उनके स्वभाव में हैं। वह खुद भी किसान हैं और गन्ना समिति में डायरेक्टर के पद पर हैं।
    राजेंद्र सिंह राजनीतिक पार्टी व सामाजिक संगठन में भी काम कर चुके हैं। उन्हें समाज के लोग भली-भांति जानते हैं, उन्हें पद मिलने से यकीनन पार्टी मजबूत होगी।
    भारतीय बौद्ध संघ के जिलाध्यक्ष गामेंद्र सिंह गजरौलिया ने भी राजेंद्र सिंह को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। जिला अध्यक्ष गामेंद्र सिंह गजरौलिया व राजेंद्र सिंह एक सामाजिक संगठन में एक साथ काम कर चुके हैं।

  • सांसद मलूक नागर ने पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से कहा कि अपने क्षेत्र की जनता की समस्याएं बताएं वह हर समस्या का निस्तारण कराने की पूरी कोशिश करेंगे।

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। बहुजन समाज पार्टी के जिला कार्यालय पहुंचे सांसद मलूक नागर का पार्टी पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बसपा सांसद मलूक नागर ने पार्टी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कोरोना महामारी के कारण वह बिजनौर नहीं आ सके। वह स्वयं और उनका परिवार, रिश्तेदार कोरोना महामारी की चपेट में थे। इस कारण जिला बिजनौर में आना कम रहा। उसके बावजूद वह लगातार अधिकारियों से संपर्क करते रहे और बिजनौर की जनता की नि:स्वार्थ सेवा करने के लिए अधिकारियों से कहते रहे। सांसद मलूक नागर के साथ जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर, मुरादाबाद मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी अखिलेश हितेषी, मुरादाबाद मंडल के सेक्टर प्रभारी कविराज, सद्दाम राणा, ब्रह्मपाल सिंह, दीपक राज, प्रमोद कुमार, देशराज भुईयार, मुंशी सिद्धीक, शौकत अली आदि बसपाई मौजूद रहे।

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। कोहरपुर में गंगा कटान का निरीक्षण करने के बाद बिजनौर सांसद मलूक नागर ने कहा कि गंगा में हो रहे अवैध खनन को कानूनी रूप देकर वैध कर इतना राजस्व मिल सकता है। इससे इलाके की समस्या ही खत्म हो जाएगी। उन्होंने कहा कि चहुंमुखी विकास के लिए यूपी का चार हिस्सों में बंटवारा जरूरी है और वह स्वयं इस मुद्दे को लोकसभा में उठा चुके हैं।

    कोहरपुर से आने के बाद सांसद ने जिला मुख्यालय स्थित अपने आवास पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह संसद में किसानों, अल्पसंख्यकों, अनुसूचित एवं अन्य समाज की समस्याओं को पूरी जिम्मेदारी से उठाने के साथ-साथ कोरोना संक्रमण काल में भी लगातार जनता की सेवा करने में लगे रहे हैं।

    उन्होंने कहा कि बिजनौर गन्ने की पैदावार और मिठास में यूपी में अव्वल है। गन्ने का भुगतान समय से होता है, तो ही किसानों के परिवारों के साथ साथ व्यापारियों के घर में भी खुशियां आती हैं। उनसे पहले गन्ने और किसान यूनियन का मुद्दा कोई भी संसद में नहीं उठाता था, उन्होंने इस मुद्दे को भी उठाया।

  • लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। आईआईएम रोड गेस्ट हाउस पर भारत रक्षा मंच के 11 वें स्थापना दिवस का आयोजन बड़ी धूमधाम से किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर प्रवक्ता अमित पुरी ने भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष रघुनंदन शर्मा, राष्ट्रीय संगठन मंत्री सूर्यकान्त केलकर, राष्ट्रीय पदाधिकारी प्रशांत कोतवाल, सुजीत पाठक एवं लखनऊ जिले के संरक्षक विनोद तिवारी का समाज के प्रति योगदान के लिए आभार व्यक्त किया।

    अमित पुरी ने भारत रक्षा मंच के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि अधिकांश जनमानस में जनसंख्या नियंत्रण, समान नागरिकता बिल, भारत हिंदू राष्ट्र हो, इन उद्देश्यों को लेकर जागरूकता बढ़ी है। आने वाली युवा पीढ़ियों को आगे आकर देश विरोधी मानसिकता वाले लोगों को मुंह तोड़ जवाब देना चाहिए।

    इस अवसर पर भारत रक्षा मंच के पूर्णकालिक कार्यकर्ता आशीष बाजपेई ने अमित पुरी का स्वागत किया और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी बाजपेई का चित्र एवं समरसता के भागीरथ पुस्तक देकर सम्मानित किया।

    आशीष बाजपेई ने बताया कि स्थापना दिवस सदस्यता अभियान 15 जूलाई से 15 अगस्त तक चलेगा। भारत रक्षा मंच के भिन्न-भिन्न मंचों से जुड़कर कोई भी व्यक्ति सदस्य बन सकता है। भारत रक्षा मंच बहुत जल्द देश में यात्राओं के माध्यम से अगले वर्ष उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर, गुजरात एवं अन्य राज्यों में होने वाले विधान सभा चुनावों में जागरुकता अभियान शुरू करेगा। साथ ही कहा कि जो व्यक्ति एवं पार्टी धर्म और राष्ट्र का नहीं है, वह किसी समाज के लिए कैसे बेहतर हो सकता है। भारत रक्षा मंच राष्ट्र भक्तों से निवेदन एवं अनुरोध करता है कि मां भारती की सेवा देश के हर नागरिक को कम से कम सप्ताह दो घंटे समय अवश्य दें।

    सदस्यता अभियान- उत्तर प्रदेश अवध प्रांत के समस्त जिलों के कार्यकर्ताओं ने भारत रक्षा मंच के स्थापना दिवस के अवसर पर सदस्यता ग्रहण की। पीयूष कान्त काशी प्रान्त, नीरज राय पूर्वी प्रांत, धर्मेन्द्र विश्वकर्मा, अतुल मिश्रा अवध प्रांत, ब्रजेन्द्र पांडे आलोक पांडेय, प्रभाकर गुप्ता, कुलदीप द्विवेदी, कामिनी द्विवेदी, रत्नेश शुक्ला, पवन बाजपेई, सुशील शुक्ला, अखिलेश त्रिपाठी, प्रदीप शुक्ला, सुरेश अवस्थी, आदित्य साहू, अनिल मौर्या, सुबोध पांडेय, आलोका नंन्द को जल्द ही अन्य जिलों की कार्यकारिणी तैयार करने की जिम्मेदारी दी गई।

  • लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अनुमति एवं प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के अनुमोदन से समाजवादी व्यापार सभा के
    जिला अध्यक्ष भरत वाधवानी ने राजीव रतन गुप्ता को मलिहाबाद विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया है।

    जिलाध्यक्ष भरत वाधवानी ने बताया कि समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के संगठन को मलिहाबाद विधानसभा क्षेत्र में मजबूती प्रदान करने की दिशा में स्थानीय राजीव रतन गुप्ता का मनोनयन किया गया है। राजीव रतन गुप्ता को मनोनयन पत्र देकर शुभकामनाएं देते हुए कहा कि श्री गुप्ता सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देशन में संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए अथक प्रयासरत रहेंगे और पार्टी के माध्यम से समाज एवं क्षेत्र के लिए जनहित का कार्य करने के लिए सदैव तत्पर रहेंगे। उन्होंने कहा कि राजीव रतन गुप्ता हमेशा से पार्टी के कर्मठ कार्यकर्ता रहे और पार्टी उम्मीद करती है कि वह संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे तथा आने वाले विधानसभा चुनावों में पार्टी को जीत दिलाने की दिशा में काम करेंगे।

    इस मौके पर सपा नेता अमान खां, शहजाद अहमद खां, जावेद उर्फ जज्जू, सैजू, फर्रू,अर्सलान खान, मनोज वर्मा, भगवान दास, मूर्ति वर्मा सहित काफी तादात में सपाई मौजूद रहे और राजीव रतन गुप्ता को मिठाई खिलाते हुए बधाई दी।

  • बिजनौर। एमएम इंटर कालेज चांदपुर प्रबंधन समिति के अध्यक्ष पद पर जियाउद्दीन अल्वी एवं उपाध्यक्ष इफ्तेखार अहमद कुरैशी चुने गए हैं।

    पंडित दीनदयाल उपाध्याय मॉडल इंटर कालेज नगीना के प्रधानाचार्य अनिल कुमार चुनाव अधिकारी की देखरेख में एमएम इंटर कालेज चांदपुर की प्रबंधन समिति का चुनाव शांति पूर्वक सम्पन्न हुआ। कमेटी द्वारा जियाउद्दीन अल्वी को अध्यक्ष और इफ्तेखार अहमद कुरैशी को उपाध्यक्ष चुना गया। इनके अलावा मुमताज़ अहमद सचिव, शमीम अहमद उपसचिव तथा राफीउज्जमा सर्वसम्मति से कोषाध्यक्ष चुने गए। चुनाव के समय प्रधानाचार्य मोहम्मद ताहिर उपस्थित रहे।

    एक दूसरे को बधाई- बताया गया है कि चुनाव पारदर्शिता और निष्पक्षता के साथ कराया गया। इसमें पूर्व कमेटी को कोई आपत्ति नहीं हुई । चुनाव परिणाम आने के बाद सभी ने एक दूसरे को बधाई दी ।

    बनाए रखेंगे गरिमा- उपाध्यक्ष पद पर चुने जाने के बाद इफ्तेखार अहमद कुरैशी ने कहा कि कमेटी द्वारा जो सम्मान मुझे दिया गया है, मैं इस गरिमा को अपने कार्यकाल तक बनाए रखूंगा। उन्होंने कहा कि कॉलेज के स्टूडेंट्स या स्टाफ में यदि कोई समस्या आती है तो उसका समाधान कमेटी द्वारा किया जाएगा।

  • लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार) उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में अवैध और अनाधिकृत निजी चिकित्सालयों की बाढ़ सी आ गयी है। कौन अधिकारी अपने निजी स्वार्थसिद्धी के लिए शासनादेशों की अवहेलना कर मरीजों के जान माल की सुरक्षा की परवाह न करते हुए अवैध व अनाधिकृत तरीके से निजी चिकित्सायलों का संचालन अपनी छत्रछाया में करवा रहे हैं? इनके विरुद्ध कोई प्रभावी वैधानिक कार्रवाई नहीं की गई है और वर्षों ऐसे ही चल रहे हैं। इन अवैध और अनाधिकृत निजी चिकित्सायलों के पंजीकरण एवं नवीनीकरण भी प्रति वर्ष संबंधित जिलों के मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में किये जाते हैं!

    अग्निशमन विभाग भी दरकिनार- आरोप है कि अधिकांश संचालकों के पास अग्निशमन विभाग से चिकित्सालय का भवन निर्माण प्रारंभ एवं अन्तिम- प्रमाण-पत्र भी नहीं है और न ही प्राधिकरण से मानचित्र स्वीकृत है। संचालकों द्वारा चिकित्सालय भवन निर्माण कराते समय मरीजों की सुरक्षा का कोई ध्यान नहीं रखा गया है। इसके अतिरिक्त संबंधित विभागों से भी अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त नहीं किये गए हैं। अभी हाल ही में अग्निशमन विभाग ने गाजियाबाद जनपद में चिकित्सायलों की जांच की थी। इसमें खुलासा हुआ कि 86 चिकित्सायलों में सुरक्षा सम्बन्धी मानक पूरे न होने के कारण मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है। चिकित्सायलों में प्रथम एवं द्वितीय तल से मरीजों को लाने व ले जाने के लिए समुचित व्यवस्था भी नहीं है, जिसके परिणामस्वरूप अप्रिय घटना के समय जान- माल की क्षति होने की पूर्ण संभावना बनी रहती है।

    नियमों का पालन नहीं- कुछ निजी चिकित्सायलों में अग्निशमन उपकरण स्थापित तो किये गये हैं लेकिन उनके संचालन हेतु न तो कोई प्रशिक्षित स्टाफ है और न ही नोडल अधिकारी ही बनाया गया है। बताया गया है कि भवन निर्माण से पूर्व उत्तर प्रदेश अग्निशमन सेवा से मानचित्र का परीक्षण करा कर अनापत्ति प्रमाण- पत्र व अनुमोदन आवश्यक है। इन नियमों का पालन नहीं किया जाता है। इसी प्रकार भवन पूर्ण हो जाने के पश्चात अग्निशमन विभाग के माध्यम से निरीक्षण करा कर कम्पलीशन सर्टिफिकेट प्राप्त करना अनिवार्य होता है, इस नियम का पालन भी नहीं किया जाता है।
    समय- समय पर मानचित्र के अनुमोदन तथा कम्पलीशन सर्टिफिकेट के अनुसार समस्त अग्नि सुरक्षा व्यवस्थाओं जैसे पलायन मार्ग, कम्पार्ट में टेंशन स्मोक मैनेजमेंट तथा भवन में स्थापित अग्नि शमन सुरक्षा व्यवस्था जैसे फायर डिटेक्शन, फायर हाईड्रेन्ट, फायर एक्सटिम्यूशर इत्यादि के नवीनीकरण की व्यवस्था सुनिश्चित कराया जाना, भूकंप या आपात कालीन स्थिति में यंत्रों व उपकरणों का संचालन एवं प्रयोग कैसे जाए, की व्यवस्था होनी चाहिये।

  • लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार) उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने उत्तर प्रदेश जिला पंचायत चुनाव से पहले बड़ी घोषणा की है। सोमवार को उन्होंने प्रेस वार्ता में कहा कि बसपा जिला पंचायत चुनाव नहीं लड़ेगी। मायावती ने बोला कि मैं स्पष्ट कहना चाहती हूं कि अगर यह चुनाव पारदर्शी होते तो हम जरूर लड़ते।

    इसके साथ ही मायावती ने कहा कि एआईएमआईएम के साथ हमारे गठबंधन की खबरें पूरी तरह गलत हैं। हम भले ही जिला पंचायत चुनाव नहीं लड़ रहे हैं, लेकिन पूरी तरह सक्रिय हैं। हमारी लगातार बैठकें चल रही हैं। हम विधानसभा चुनाव की पुरजोर तैयारी कर रहे हैं।

    UP में बनेगी BSP की सरकार- उन्होंने कहा कि अगले विधानसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में बसपा की सरकार बनेगी। यूपी में सर्वजन को बचाना है बसपा को सत्ता में लाना होगा। जब प्रदेश में बसपा की सरकार बन जाएगी तो जिला पंचायत अध्यक्ष खुद ही बसपा में शामिल हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि पार्टी के लोगों को निर्देश दिया गया है कि वे इस चुनाव में अपना समय और ताकत लगाने की बजाय पार्टी के संगठन को मजबूत बनाने और सर्व समाज में पार्टी के जनाधार को बढ़ाने में लगाएं।

    हथकंडों से रहें सतर्क- मायावती ने कहा कि बसपा के लोगों को हथकंडों से सतर्क रहना चाहिए। 1995 में हम सपा सरकार से अलग हुए थे, भारतीय जनता पार्टी भी सपा की ही तरह है। बसपा के खिलाफ तरह-तरह की अफवाह फैलाई जा रही है, जिससे सभी को दूर रहना चाहिए।

  • मुरादाबाद (एकलव्य बाण समाचार) पाकबड़ा में मुरादाबाद बरेली हाईवे पर मजदूरों से भरी एक बस पलटने से सिपाही समेत चार लोगों की मौके पर मौत हो गई। डीसीएम से टक्कर के बाद बस पलटी। दुर्घटना में घायल 14 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इनमें चार की हालत गंभीर है।

    प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि एक पिकअप को ट्रैफिक पुलिस ने बीच में अचानक रोका, जिससे पीछे आ रही बस का ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा। इसके बाद बस डीएसीएम से टकरा गई। बस हिमाचल प्रदेश से मजदूरों को पीलीभीत ले जा रही थी। हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस वाले मौके से भाग गए। घटना की सूचना मिलते ही डीएम शैलेंद्र सिंह, एसएसपी पवन कुमार घटना स्थल पहुंचे और बाद में अस्पताल जा कर डाक्टरों से घायलों की जानकारी ली। एसपी सिटी व अन्य ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। हादसा इतना भीषण था कि शव बुरी तरह कुचल गए। मौके पर राहत कार्य जारी है।

  • बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार) बहुजन समाज पार्टी ने श्रीमती जैबा अनवर सदस्य जिला पंचायत व अनवर हुसैन निवासी फजलपुर ढाकी को अनुशासनहीनता एवं विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने के कारण पार्टी से निष्कासित कर दिया है।

    बहुजन समाज पार्टी बिजनौर जिला यूनिट द्वारा श्रीमती जैबा अनवर सदस्य जिला पंचायत व अनवर हुसैन को पार्टी में अनुशासनहीनता अपनाने व पार्टी गतिविधियों में लिप्त होने की दी गई रिपोर्ट की विभिन्न सूत्रों से छानबीन करने के बाद इनको बसपा से निष्कासित कर दिया गया है। बताया गया है कि इनको पार्टी विरोधी गतिविधियों के बारे में कई बार चेतावनी दी जा चुकी थी। इसके बावजूद भी इनकी कार्यशैली में कोई सुधार नहीं आया, जिसकी वजह से पार्टी ने आज इनको निष्कासित कर दिया, यह जानकारी बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर ने दी।

  • लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार)। बसपा सुप्रीमो मायावती ने विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है। पार्टी से नाराज होकर या फिर किसी गलतफहमी में निकाले गए कैडर के नेताओं की घर वापसी शुरू हो गई है। मायावती ने स्वयं इसके लिए पहले शुरू की है, जिससे संगठन को मजबूती मिल सके। प्रयागराज, वाराणसी मिर्जापुर मंडल में यह काम शुरू हो गया है। पश्चिमी यूपी में बाहर गए पुराने नेताओं से सेक्टर प्रभारी संपर्क कर रहे हैं।

    इसी महीने संगठन का गठन- मायावती ने विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी है। वह स्वयं प्रत्येक मंडल की समीक्षा कर रही हैं। मुख्य सेक्टर प्रभारियों को माह के अंत तक बूथ स्तर तक संगठन को दुरस्त करने को कहा है, जिससे अगले दो महीनों में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी जाएं। बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर संगठन को बूथ स्तर तक गठन करने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है।

    प्रयागराज मंडल का पुनर्गठन- बसपा सुप्रीमो ने प्रयागराज मंडल का पुनर्गठन कर दिया है। इसमें पार्टी में वापस आए राजू गौतम को भी शामिल किया गया है। भीमराव अंबेडकर, डाॅ. विजय प्रताप, अशोक कुमार गौतम, अमरेंद्र बहादुर पासी, डाॅ. दीपचंद्र गौतम के साथ ही राजू गौतम को प्रयागराज मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। राजू गौतम एक समय मायावती के विश्वासपात्रों में माने जाते थे और कई राज्यों के प्रभारी भी रह चुके हैं। उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था, लेकिन घर वापसी की प्रक्रिया में उन्हें जोड़ा गया है। वह कैडर के नेता हैं।

  • कोविड-19 टीकाकरण से जुड़ी नवीनतम जानकारी। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को टीके की 31.51 करोड़ से अधिक खुराक प्रदान की गयीं। राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 1.15 करोड़ से अधिक खुराक उपलब्ध हैं।

    नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार) केंद्र सरकार पूरे देश में कोविड-19 टीकाकरण की रफ्तार तेज करने और दायरा बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। कोविड-19 टीके की व्यापक उपलब्धता से जुड़ा नया चरण 21 जून, 2021 से शुरू हुआ। टीकाकरण अभियान और टीकों की उपलब्धता के साथ, राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों को टीकाकरण उपलब्धता की अग्रिम जानकारी देकर तेज किया गया ताकि टीकों को लेकर राज्य और केंद्रशासित प्रदेश बेहतर योजना बना सकें और टीकों की आपूर्ति श्रृंखला सुव्यवस्थित की जा सके।

    PIB की विज्ञप्ति में बताया गया कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत सरकार राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को नि:शुल्क कोविड टीके उपलब्ध कराकर उनकी मदद कर रही है। सबको टीका उपलब्ध कराने से जुड़े कोविड-19 टीकाकरण अभियान के नये चरण के तहत केंद्र सरकार देश में टीका विनिर्माताओं द्वारा उत्पादित 75 प्रतिशत टीके खरीदेगी और उनकी राज्यों एवं केंद्रशासित प्रदेशों को (नि:शुल्क) आपूर्ति करेगी।

    भारत सरकार ने अब तक राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को कोविड टीके की 31.51 करोड़ से अधिक खुराक (31,51,43,490) मुफ्त श्रेणी और राज्यों द्वारा सीधी खरीद की श्रेणी के माध्यम से प्रदान की है। इसमें से कुल खपत (अपव्यय सहित) 30,35,97,466 खुराक (आज सुबह आठ बजे उपलब्ध आंकड़े के अनुसार) है।

    राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों के पास अब भी टीके की 1.15 करोड़ से ज्यादा (1,15,46,024) खुराक उपलब्ध हैं, जिन्हें दिया जाना बाकी है। इसके अलावा टीके की 20,48,960 से ज्यादा खुराक प्रक्रियारत हैं और अगले तीन दिनों में राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों को प्रदान कर दी जाएंगी।

  • नई दिल्ली (एकलव्य बाण समाचार) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ऋषि बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की है।

    प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट में कहा, “ऋषि बंकिम चन्द्र चट्टोपाध्याय को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। अपनी समग्र रचनाओं के माध्यम से उन्होंने भारतीय लोकाचार की महानता प्रदर्शित की। उनके द्वारा रचित #वंदेमातरम हमें विनम्रता के साथ भारत की सेवा करने तथा हमारे साथी भारतीयों को सशक्त बनाने की दिशा में प्रेरित करता है।”

    Paying homage to Rishi Bankim Chandra Chattopadhyay on his Jayanti. Through his extensive body of work, he showcased the greatness of India’s ethos. #VandeMataram, penned by him, inspires us to serve India with humility and devote ourselves towards empowering our fellow Indians.— Narendra Modi (@narendramodi) June 27, 2021

    विशेष- बंकिम चंद्र चटर्जी या बंकिम चंद्र चट्टोपाध्याय, CIE एक भारतीय उपन्यासकार, कवि और पत्रकार थे। वे वंदे मातरम के रचनाकार थे, मूल रूप से संस्कृत में, भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान भारत को एक मातृ देवी और प्रेरक कार्यकर्ताओं के रूप में प्रस्तुत करते थे।

    जन्म: 27 जून 1838, नैहाटी, कोलकाता। मृत्यु: ८ अप्रैल १८९४, कोलकाता। जीवनसाथी: मोहिनी देवी (एम। १८४९-१८५९)। माता-पिता: यादव चंद्र चट्टोपाध्याय, दुर्गादेबी चट्टोपाध्याय। फिल्में: आनंद मठ, सुबर्ण गोलक, इंदिरा, रोहिणी।साभार-विकिपीडिया

  • 🙏बुरा मानो या भला🙏 निःसन्देह मॉबलिंचिंग एक अभिशाप है, लेकिन……मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”

    अभी एक ख़बर पढ़ी, जिसमें एक शख़्स को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। मरने वाला शख़्स हिन्दू था या मुसलमान, यह मैं नहीं जानता, लेकिन वह एक इंसान था इतना अवश्य जानता हूँ। भीड़ द्वारा पीट-पीटकर किसी व्यक्ति की हत्या करना ही मॉबलिंचिंग कहलाता है। मॉबलिंचिंग इस देश के लिए सबसे बड़ा अभिशाप है, लेकिन उससे भी अधिक दुःखद यह है कि मॉबलिंचिंग जैसे अमानवीय कृत्य पर भी राजनीतिक हित और मज़हब देखा जाता है।

    जब एक अख़लाक़ या एजाज़ मरता है तो तमाम “सेक्युलर गैंग” सड़कों पर छातियाँ पीटता है। संविधान की दुहाई दी जाती है, मज़हब ख़तरे में आ जाता है। सरकारी मदद की आड़ में जनता की गाढ़ी खून-पसीने की कमाई को दोनों हाथों से लुटाया जाता है और मोमबत्ती जलाकर मगरमच्छ के आंसू बहाए जाते हैं। टीवी चैनलों पर डिबेट की आड़ में देश और बहुसंख्यक विरोधी बयान दिए जाते हैं। अदालतों में जनहित याचिकाओं की बाढ़ सी आ जाती है। …और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का लाइसेंस जारी हो जाता है।

    …लेकिन जब साम्प्रदायिक गुंडे अंकित शर्मा को चाकू से 400 बार गोदते हैं, चंदन गुप्ता की नृशंस हत्या की जाती है, पश्चिम बंगाल, केरल, कश्मीर और आसाम जैसे राज्यों में निर्दोष और मासूम बच्चों के गले काटे जाते हैं, बेबस और लाचार महिलाओं के साथ सामूहिक बलात्कार किया जाता है, युवाओं के गले रेत दिए जाते हैं, तब कोई सेक्युलर, कोई समाजवादी और कोई ईमानवाला बाहर नहीं निकलता। किसी को संविधान याद नहीं रहता, कोई मज़हब खतरे में नहीं आता। तब सरकारी मदद के नाम पर कोई फूटी कौड़ी नहीं देना पसंद करता। गंगा-जमुनी तहज़ीब की मानो नदियां बहने लगती हैं। भाईचारे के नाम पर “चारा” बनाने वाले अपने-अपने दड़बों में घुस जाते हैं।

    सत्य बहुत कड़वा होता है लेकिन सत्य हमेशा सत्य ही रहता है। मॉबलिंचिंग किसी की भी और किसी ने भी की हो, उचित नहीं ठहराई जा सकती। अपराध केवल अपराध है, अपराधी का मज़हब उसके दुष्प्रभाव को कम या अधिक नहीं कर सकता।
    हत्यारा कोई भी हो वह मानवता का शत्रु ही है, मरने वाला हिन्दू-मुसलमान नहीं होता, वह इंसान होता है।

    इंसानियत मज़हब या राजनीतिक हित नहीं देखती बल्कि केवल और केवल मानवता और मानव जीवन का मूल्य आंकती है।

    सेक्युलरिज्म और सोशलिज्म हमारे लोकतंत्र की नींव हैं, परन्तु उसमें दोगलापन और तुष्टिकरण की दीमक नहीं लगनी चाहिए।

    आइये राष्ट्रहित और समाजहित में हम सब मिलकर इस घृणित और अमानवीय व्यवहार को रोकने की शपथ लें। मानवीय मूल्यों को जीवित रखने हेतु मॉबलिंचिंग जैसे अभिशाप को समाप्त करना ही होगा।

    🖋️ मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री”
    समाचार सम्पादक- उगता भारत हिंदी समाचार-
    (नोएडा से प्रकाशित एक राष्ट्रवादी समाचार-पत्र)

    विशेष नोट- उपरोक्त विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। उगता भारत समाचार पत्र व newsdaily24 के सम्पादक मंडल का उनसे सहमत होना न होना आवश्यक नहीं है।

  • ओवैसी की पार्टी संग चुनाव लड़ने की संभावनाएं खारिज

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार) बहुजन समाज पार्टी प्रमुख मायावती ने 2022 विधानसभा चुनाव असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ मिलकर लड़ने की संभावनाओं को सिरे से खारिज कर दिया है। मायावती ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी यूपी में अकेले चुनाव लड़ेगी। बसपा सुप्रीमो ने रविवार सुबह इस संबंध में ट्वीट किया। लिखा कि एक न्यूज चैनल में कल से यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव AIMIM व बीएसपी के मिलकर लड़ने की पूर्णतः गलत, भ्रामक व तथ्यहीन खबर प्रसारित हो रही है। इसमें रत्तीभर भी सच्चाई नहीं है, बीएसपी खण्डन करती है।

    बसपा सुप्रीमो ने आगे लिखा कि फिर से यह स्पष्ट किया जाता है कि पंजाब को छोड़कर, यूपी व उत्तराखण्ड प्रदेश में 2022 का आमचुनाव बीएसपी किसी भी पार्टी के साथ कोई भी गठबन्धन करके नहीं लड़ेगी यानि अकेले ही लड़ेगी। उन्होंने कहा कि बीएसपी के बारे में इस किस्म की मनगढ़न्त व भ्रमित करने वाली खबरों को खास ध्यान में रखकर ही अब बीएसपी के राष्ट्रीय महासचिव व राज्यसभा सांसद सतीश चन्द्र मिश्र को बीएसपी मीडिया सेल का राष्ट्रीय कोओर्डिनेटर बना दिया गया है। साथ ही, मीडिया से भी यह अपील है कि वे बहुजन समाज पार्टी व पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष आदि के सम्बन्ध में इस किस्म की भ्रमित करने वाली अन्य कोई भी गलत खबर लिखने, दिखाने व छापने से पहले एससी मिश्र से उस संबंध में सही जानकारी जरूर प्राप्त कर लें।

    इस बीच मायावती ने विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को दुरुस्त करने की कवायद तेज कर दी है। वह स्वयं प्रत्येक मंडल की समीक्षा कर रही हैं। मुख्य सेक्टर प्रभारियों को माह के अंत तक बूथ स्तर तक संगठन को दुरस्त करने को कहा है, जिससे अगले दो महीनों में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी जाएं। बसपा सुप्रीमो के निर्देश पर संगठन को बूथ स्तर तक गठन करने की दिशा में काम शुरू कर दिया गया है।

  • जम्मू एयरपोर्ट परिसर में दो ब्लास्ट, इलाका सील

    जम्मू (एकलव्य बाण समाचार) जम्मू एयरपोर्ट के टेक्निकल एरिया के पास धमाका होने से आसपास के इलाकों में अफरातफरी मच गई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, यहां 5 मिनट के अंतराल पर दो ब्लास्ट हुए। पहला ब्लास्ट परिसर की बिल्डिंग की छत पर और दूसरा नीचे हुआ। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। मौके पर फोरेंसिक टीम पहुंच चुकी है। धमाके की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। घटना रात करीब 1.45 बजे की है। घटना स्थल के पास भारतीय वायुसेना का स्टेशन हेडक्वार्टर भी है। जम्मू का मुख्य एयरपोर्ट भी इसी कैंपस में आता है। वायुसेना, नौसेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं।

    जम्मू से एक आतंकी गिरफ्तार- इस बीच जम्मू-कश्मीर पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने नरवाल इलाके से आतंकी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से 5 किलो IED बरामद हुआ है। जांच अभी जारी है।

  • जिला समाज कल्याण अधिकारी पहुंचे स्थलीय निरीक्षण करने, साफ सफाई पर सचिव को सराहा

    लखनऊ (एकलव्य बाण समाचार) जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास मनोज शुक्ल ने मलिहाबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत महमूद नगर और नेजाभारी का स्थलीय निरीक्षण कर एडीओ समाज कल्याण शिवकुमार और ग्राम पंचायत विकास अधिकारी दिनेश शर्मा को जरूरी दिशा निर्देश दिए इस दौरान सामुदायिक शौचालय प्राथमिक विद्यालय पंचायत भवन सहित गांव का निरीक्षण किया साफ सफाई की व्यवस्था पर सचिव दिनेश शर्मा की तारीफ की।

    जिला समाज कल्याण अधिकारी ने गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से वार्ता कर उनकी समस्याओं के समाधान की कार्य योजना तैयार कर जल्द ही सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए आश्वस्त किया।उपस्थित ग्रामीणों को उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति एवं वित्त विकास निगम लिमिटेड तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी दी गई तथा ज्यादा से ज्यादा संख्या में इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कराने हेतु मौके पर उपस्थित सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण शिव कुमार वर्मा को निर्देशित किया गया।ग्रामीण प्रमोद पाठक एवं रवि कुमार द्वारा ग्राम पंचायत में रिक्त पड़ी जमीन पर मिनी स्टेडियम बनवाने की मांग की गई जिससे उक्त जमीन स्थानीय ग्रामीणों के क्रीडा स्थल के रूप में प्रयोजन में लाया जा सके।
    ग्रामीणों द्वारा राजकीय नलकूप एवं कब्रिस्तान की आवश्यकता बताई गई साथ ही 3 आंगनवाड़ी केंद्रों के लिए स्वतंत्र भवन की मांग की गई। जिला समाज कल्याण अधिकारी मनोज शुक्ल ने बताया जिला प्रशासन द्वारा निर्धारित 61 बिंदुओं पर किए गए स्थलीय निरीक्षण में स्थिति सामान्य एवं संतोषजनक है ग्रामीणों की मांग के अनुरूप जल्द ही शासन स्तर से कार्य योजना तैयार कर ग्रामीणों की सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।

  • मंदिर के पुजारी की लाठियों से पीट कर हत्या।

    बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार)। किरतपुर थाना क्षेत्र के गांव ऊमरी में शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे एक विक्षिप्त व्यक्ति ने मंदिर के पुजारी को डंडों से पीटकर गम्भीर रुप से घायल कर दिया। पुजारी की चीखपुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों को आता देख विक्षिप्त व्यक्ति भाग गया। ग्रामीण घायल पुजारी को किरतपुर सीएचसी ले गए। चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

    किरतपुर क्षेत्र के ग्राम ऊमरी स्थित मां काली के मंदिर में महाराज दयानन्द गिरी 20 वर्षों से पुजारी रहे। पूरा गांव पुजारी का सम्मान करता रहा है। उनका व्यवहार सबके लिये मृदभाषी रहा। उनकी आयु 70 वर्ष होगी। शनिवार की सुबह साढ़े आठ बजे पुजारी दयानन्द गिरि मंदिर के पास बैठे थे। आरोप है कि तभी गांव निवासी शिव चरण सिंह सैनी (40 वर्ष) पुत्र निषा सिंंह सैनी ने महाराज दयानंद गिरी पर डंडे से कई प्रहार कर दिये। शोर सुनकर संजय, धर्म पाल और दयाराम आदि आ गए। लोगों को आता देख हमलावर भाग गया। गांव वाले पुजारी को अस्पताल ले जा रहे थे कि रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। आरोपी को गांव वालों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। दिनदहाड़े हुई पुजारी की हत्या से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। थाना प्रभारी राज कुमार शर्मा ने बताया कि हत्यारोपी शिवचरण को गिरफ्तार कर लिया गया है। गांव निवासी दयाराम ने हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है।

    हत्यारोपी शिवचरण नशे का आदी बताया जाता है। वह 24 घंटे नशे में धुत रहता है। उसका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। विक्षिप्त की तरह गांव में चारों ओर घूमता फिरता है। उसके परिवार में 3 पुत्र व दो पुत्रियां है। एक पुत्र और एक पुत्री विवाहित हैं। ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से उसकी हरकत ठीक नहीं थी। वह पत्नी और बच्चों से भी सुबह शाम मारपीट करता है। परिजनों ने भी गांव वालों को बताया कि शिवचरण का मानसिक संतुलन खराब है।