पूर्व इंचार्ज/क्राइम रिपोर्टर दैनिक जागरण उरई (जालौन), मेरठ, बिजनौर, धामपुर, मुजफ्फरनगर। समाचार संपादक दैनिक प्रयाण हरिद्वार। पूर्व महामंत्री श्रमजीवी पत्रकार यूनियन। अध्यक्ष ऑल मीडिया एंड जर्नलिस्ट एसोसिएशन।
मुरादाबाद रेल मंडल ने रेलवे बोर्ड को पैसेन्जर ट्रेनों के संचालन को भेजा प्रस्ताव। अनुमति मिलने पर चलेंगी गजरौला-नजीबाबाद व लखनऊ-साहरनपुर पैसेन्जर ट्रेन।
बिजनौर। वैश्विक महामारी कोरोना के कारण रेलवे की ओर से रद्द की गयी पैसेन्जर ट्रेनों के संचालन की आस बंधी है। यह दैनिक रेलयात्रियों के लिए राहत भरी खबर है। रेलवे ने यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मुरादाबाद मंडल मुख्यालय ने रेलवे बोर्ड को मंडल की 11 पैसेंजर ट्रेनों को शुरू करने का प्रस्ताव भेजा है। इसमें लखनऊ-सहारनपुर, गजरौला-नजीबाबाद पैसेंजर ट्रेनों समेत कई मुख्य ट्रेन शामिल हैं। रेलवे बोर्ड की और से इसको हरी झंडी दिए जाने पर जून के अंत में इनका परिचालन शुरू होने की उम्मीद जतायी जा रही है।
कोरोना कर्फ्यू खत्म होने के बाद से ट्रेन में यात्रियों की संख्या बढ़ी है। यह देखते हुए मुरादाबाद मंडल रेल मुख्यालय के उच्चाधिकारियों ने पैसेन्जर ट्रेनो का भी संचालन शुरु कराए जाने के लिए प्रस्ताव तैयार कर रेलवे बोर्ड को भेजा है। प्रस्ताव में लखनऊ-सहारनपुर पैसेंजर ट्रेन संख्या 04251 अप, सहारनपुर-लखनऊ पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04252 डाउन, गजरौला-नजीबाबाद पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04381 अप, नजीबाबाद-गजरौला पैसेंजर ट्रेन संख्या 04382 डाउन,प्रयागराज -बरेली पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04377, बरेली-प्रयागराज पैसेंजर ट्रेन संख्या 04378 डाउन, बांदीपुई-बरेली पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04461 अप, बरेली-बांदीकुई पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04462 डाउन, दिल्ली-सीतापुर पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04075 अप, सीतापुर-दिल्ली पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04476 डाउन, बांदीकुई-चंदौसी-ऋषिकेश पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04463 अप, ऋषिकेश-चंदौसी-बांदीकुई पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04464 डाउन, दिल्ली-हरिद्वार पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04475 अप, हरिद्वार-दिल्ली पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04476 डाउन, खुर्जा-मेरठ पैसेन्जर ट्रेन संख्या 05403 अप, खुर्जा-मेरठ पैसेन्जर ट्रेन संख्या 05404 डाउन, सीतापुर-कानपुर पैैसेन्जर ट्रेन संख्या 04325 अप, कानपुर-सीतापुर पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04326 डाउन, लखनऊ- बालामऊ पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04331 अप, बालामऊ-लखनऊ पैसेन्जर ट्रेन संख्या 04332 डाउन, तिलक ब्रिज-बुलंदशहर पैसेन्जर ट्रेन संख्या 05567 अप, बुलंदशहर-तिलक ब्रिज पैसेन्जर ट्रेन संख्या 05568 डाउन आदि ट्रेन शामिल हैं।
इन दिनों श्रमिकों का भी विभिन्न स्थानों का काम के सिलसिले में आवागमन जारी है। कोरोना कर्फ्यू खुलने के बाद कई कंपनियों ने भी वर्क फ्राम होम समाप्त कर दिया है। इस कारण मुरादाबाद और आसपास से दिल्ली-गाजियाबाद तथा अन्य दिशा में आवागमन करने वाली ट्रेनों में रोजाना यात्रा करने वाले लोगों की संख्या में इजाफा हुआ है। इस आधार पर रेलवे ने एक सर्वे के बाद बोर्ड को प्रस्ताव भेजकर मंडल में 11 पैसेंजर ट्रेन शुरू करने की अनुमति मांगी है। रेलवे की ओर से अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गयी है। रेलवे प्रशासन के मुताबिक इन ट्रेनों में किराया रेलवे बोर्ड के निर्देशों के मुताबिक रहेगा। साथ ही मासिक यात्रा पास धारकों को भी लाभ नहीं मिल पाएगा। रेलवे सूत्रों की मानें तो सबसे नजदीकी रेलवे स्टेशन तक का किराया 30 रुपए रखा जा सकता है।
लखनऊ। जेष्ठ माह के तृतीय मंगलवार को मलिहाबाद क्षेत्र के भुलभुला खेड़ा गांव में प्रदीप यादव पूर्व बीडीसी, विजय यादव, संतोष यादव, नीरज यादव पुजारी, राज प्रधान, करन, राहुल, रोहित, रोशन आदि श्रद्धालुओं ने बजरंगबली की पूजा अर्चना के बाद भंडारे का आयोजन किया।
श्रद्धालुओं ने बजरंगबली के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित व मंत्र उच्चारण के साथ पूजा की और उनका भोग लगाने के बाद पूड़ी सब्जी व बूंदी का प्रसाद वितरण किया।
इस मौके पर 168 विधानसभा मलिहाबाद क्षेत्र के लोकप्रिय नेता व पूर्व लोकसभा प्रत्याशी सीएल वर्मा ने भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया। साथ ही क्षेत्र के अमृत खेड़ा गांव में राजकिशोर रावत द्वारा आयोजित भंडारे में शामिल हुए। इसके बाद तिलन चौराहा व कैथूलिया गांव में हरदेव बाबा देव स्थान पर आयोजित भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण किया।
इसी के साथ सीएल वर्मा भिम्मा खेड़ा, दौलतपुर, घुँघचेला, दतली, मंझवा आदि गांवों में भी पहुंचे। इस दौरान समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन में 2022 में चुनाव की तैयारी को लेकर अभियान चलाकर सपा सरकार में कराए गए कार्यो की उपलब्धियां गिनाते हुए जनता को जागरूक करते हुए आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को जिताने की अपील की। सीएल वर्मा ने सत्ताधारी बीजेपी पार्टी पर गंभीर लगाते हुए ग्रामीणों को बताया कि भाजपा सरकार में सरसों का तेल सहित साग सब्जी व डीजल, पेट्रोल की महंगाई ने आम जनता की कमर तोड़कर रख दी है।
आम खाने का मजा तो बागों में, आमों की सीजन में एक बार जरूर पधारे मलिहाबाद…
मलिहाबाद लखनऊ। राजधानी की शोभा बढ़ाने में आम्रनगरी मलिहाबाद क्षेत्र का विषेष योगदान है। विश्व के कई देशों को मलिहाबादी आम का इन्तजार प्रति वर्ष रहता है। आम का सीजन आते ही क्षेत्र के किसानों के चेहरे खिलने लगते हैं।
मलिहाबाद के रामदत्त मौर्य कहते हैं कि आम की दावत की मेजबानी वही कर सकता है, जिसके बाग में कई किस्म के आम होते हैं। जैसे दशहरी, मलका, हुसनारा, खासमखास, चौसा, सफेदा, लंगड़ा, सुर्ख, आम्रपाली सहित सैकड़ों अन्य प्रजाति के आम दिखाई देते हैं। बाजार में बिकने वाले आम तो कोई भी खरीद कर खा सकता है। आम की ऐसी सैकड़ों प्रजातियां हैं, जिन्हें लोग न जानते हैं न ही वे बाजार में आती हैं। बागवान उन्हें केवल अपने शौक के लिए ही उगाते हैं।
रामदत्त मौर्य ने बताया कि ऐसी किस्मों से मेजबानों को रूबरू करवाने के लिए दावतों का सिलसिला हमारे मलिहाबाद नई बस्ती धनेवा स्थित 17 बीघा में फैले अपने बाग में शुरू हुआ है। यहां दर्जनों किस्म के आम होते है। आमों की सैकड़ों प्रकार की किस्मों का प्रदर्शन गोपेष्वर गौशाला में दावते आम रखते हैं। मेजबान आम की दावत के साथ बागों में नमकीन व्यंजन, बेसन रोटी, चोखा बाटी सहित एक किस्म का आम खाने का बाद मुंह का जायका बदल कर दूसरी वैराइटी का लुत्फ लिया जाता है। आम के खाने में मेहमान सोचते हैं कि कौन से आम पहले खाया जाए… और कौन सा उसके बाद ये मेजबान की समझदारी पर निर्भर करता है।
महेन्द्र मौर्य फरमाते हैं- इंसान के हाथों की बनाई नहीं खाते, हम आम के मौसम में मिठाई नहीं खाते। आम की दावत देने वाले मेजबान का दिल बड़ा होना चाहिए। गोपेष्वर गौशाला प्रबन्धक रमाकान्त गुप्ता कहते हैं मलिहाबाद की शान गोपेष्वर गौशाला का भी बहुत महत्व है। यहां गाय की सेवा करने सहित मनोरम बजरंग बली का मन्दिर पहुँचते ही मन को असीम शान्ति मिलती है। जैसे लगता है कि स्वर्ग के समान अनुभूति प्राप्त होती है। प्रतिवर्ष आमों की कई विषेष अतिथियों के साथ दावते आम का कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। पद्मश्री हाजी कलीमुल्ला आम की दावतों की बाबत बताते हैं कि ये सिलसिला कब से चल रहा है, सही-सही बताना तो मुमकिन नहीं है, पर ये काफी पुराना और पीढि़यों से चला आ रहा है। वे कहते हैं कि मेरे यहां होने वाली दावत में लोगों को अपने बाग का खास पेड़ (जिसमें लगभग 300 तरह के फल आते हैं) दिखा कर एकता का संदेश देता हूं। बागवान रामदत्त मौर्य का कहना है कि आम खाने से ज्यादा लोगों को आम खिलाने में अधिक प्रसन्नता होती है, जिसके बाग में आम नहीं उनको आम खिलाते है। प्रतिवर्ष सैकड़ों लोगों को आम की दावते खास का आयोजन करके लोगों के साथ बाग में बैठकर आम का खाने का अलग ही मजा आता है। जब बरसात हो रही हो और पके आम बागों में झड़ी लगी हो तो आम के खाने की स्वाद ही अलग रहता है। आम खाने के बाद लोगों को घर ले जाने के लिए देते है तो उनके चेहरे पर दोहरी खुशी दिखाई पड़ती है।
बिजनौर। नजीबाबाद के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में वैक्सीन योजना को सफल बनाने के लिए उपजिलाधिकारी ने चिकित्सा प्रभारी, स्वास्थ्य कर्मियो, समिति सदस्यों की बैठक लेकर समीक्षा की।
बुधवार को तहसील परिसर स्थित उपजिलाधिकारी कक्ष में पीएचसी प्रभारी डा. अजीत सिंह व स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक में एसडीएम परमानन्द झा ने ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन सेंटरों पर कम संख्या में लोगों के पहुंचने पर जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश दिए। चिकित्सा प्रभारी व नोडल डा. अजीत सिंह ने बताया कि युवाओं को वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कराए जाने को टीमे लगा कर प्रोत्साहित किया जा रहा है। साथ ही पंजीकरण कराने वाले युवाओं का नम्बर आने पर फोन कर उन्हें वैक्सीन लगवाने के लिए सूचना भी दी जा रही है। ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में कैम्प लगाकर भी वेक्सीनेशन किया जाएगा। दरअसल ग्रामीण क्षेत्रों में वक्सीनेशन के प्रति लोगों में कम उत्साह देखने को मिल रहा है, जिसको लेकर स्वास्थ्य विभाग के साथ उपजिलाधिकारी ने खुद कमान संभाल ली है। उन्होंने 18 प्लस के नागरिकों को शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया।
बैठक में तहसीलदार राधे श्याम शर्मा, नोडल डा. अजीत सिंह, स्वास्थ्यकर्मी निर्पेन्द्र सिंह, अधिशासी अधिकारी जलालाबाद हरिनारायण सिंह, मोहम्मद सादिक आदि उपस्थित रहे।
नजीबाबाद तहसील की ग्राम पंचायत भागूवाला में 813 लोगों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के सापेक्ष शिविर लगाकर मात्र 36 आयुष्मान कार्ड ही बनाए जा सके।
बिजनौर। ग्राम पंचायत भागूवाला में आयुष्मान कार्ड (गोल्डन कार्ड) बनाए जाने के लिए बुधवार को शिविर लगाया गया। ग्राम प्रधान शाइस्ता परवीन के पति मोहम्मद अहसान एडवोकेट ने बताया कि क्षेत्र में 813 आयुष्मान कार्ड बनाए जाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसके लिए प्रयास किए जा रहे हैं। ग्राम प्रधान शाइस्ता परवीन की उपस्थिति में दिन भर में मात्र 36 आयुष्मान कार्ड बनाए जा सके। इस दौरान सैक्रेट्री गौसिया अंसारी भी मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि निर्धारित लक्ष्य को पूर्ण करने के लिए लगातार आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य किया जाएगा।
बिजनौर। ब्लाक कांग्रेस कमेटी नूरपूर की ब्लाक कमेटी एवं न्याय पंचायत कमेटी की बैठक ग्राम हीमपुर बजुर्ग में ब्लाक अध्यक्ष अली वरिस की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष शेरबाज़ पठान ने कहा कि सभी न्याय पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लाक पदाधिकारी मिल कर शीघ्र से शीघ्र न्याय पंचायतों की कमेटी का गठन करके जिला कार्यालय में जमा करा दें। श्री पठान व ब्लाक अध्यक्ष अली वरिस ने देश प्रदेश की भाजपा सरकार पर प्रहार करते हुए हर मोर्चे पर विफल बताया। साथ ही कहा कि देश की सरकार देश से गरीबों को खत्म करने में लगी है। उन्होंने कहा देश में कोरोना महामारी में सरकार कोरोना पीड़ितों को दवाई और ऑक्सीजन उपलब्ध नहीं करा सकी।इस कारण देश के लाखों लोगों ने अस्पतालों में ही दम तोड़ दिया और सरकार मुक दर्शक बनी रही। भाजपा सरकार झूठे ओर फरेबी वादे करके सत्ता में आई, जिसे देश की आम जनता भली-भांति समझ चुकी है।अब देश की जनता इनके बहकावे में आने वाली नही है। बैठक में जिलाध्यक्ष शेरबाज़ पठान ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा सेवा सत्याग्रह कार्यक्रम चला कर कोरोना पीड़ितों के लिए भेजी गई दवाई कोरोना किट का भी वितरण किया और कहा कि कांग्रेस पार्टी देश की जनता के हर एक दुःख में साथ खड़ी मिलेगी। उन्होंने दावा किया कि हर मुश्किल घड़ी में कांग्रेस देश की जनता के साथ है। इस अवसर पर मुनीश त्यागी, अदनान शेख, जिला महासचिव नज़ाकत अल्वी, रोहित कुमार, जहांगीर जैदी, महेंद्र सिंह कश्यप, अमजद खान आदि मौजूद रहे।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने नई ट्रांसफर नीति जारी कर दी है। अब समूह ‘क’, ‘ख’, ‘ग’ व ‘घ’ वर्ग के अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले उनके विभागाध्यक्ष अपने मंत्री से अनुमति लेकर 15 जुलाई 2021 तक कर सकेंगे। इसके लिए तीस दिन का वक्त दिया गया है। सचिवालय के कर्मचारी इसके दायरे में नहीं आएंगे। मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने तबादला नीति संबंधी शासनादेश जारी किया।
कोविड के कारण पिछले साल लगी थी रोक- राज्य सरकार ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए 12 मई 2020 को प्रतिबंधों के साथ सभी प्रकार के तबादलों पर रोक लगा दी थी। नए सत्र 2020-21 के लिए विभागाध्यक्षों को 20 मार्च 2018 में निर्धारित नीति के आधार पर तबादला करने का अधिकार दिया गया है। स्थानांतरण रुकवाने के लिए सिफारिश व दबाव डलवाने वाले कर्मियों पर सेवा नियमावली के तहत कार्रवाई की जाएगी।
तीन साल से जमे कर्मी हटेंगे जिलों में समूह ‘क’ एवं ‘ख’ के जो अधिकारी तीन साल पूरा कर चुके हैं, उन्हें जिले के बाहर स्थानांतरित किया जाएगा। मंडल में सात वर्ष की सेवा पूरी करने वाले दूसरे मंडलों में स्थानांतरित किए जाएंगे। मंडलीय व विभागाध्यक्ष कार्यालयों की तैनातियों को इसके दायरे में नहीं माना जाएगा। कार्यालयों में विभागाध्यक्ष को छोड़ कर अन्य अधिकारियों के समकक्ष पद मुख्यालय के बाहर होने पर एक विभाग में तीन साल पूरा करने वालों को स्थानांतरित किया जाएगा। जिले व मंडलों में इनकी तैनाती की अवधि शामिल नहीं की जाएगी। जिलों व मंडलों में तैनाती अवधि व विभागाध्यक्ष कार्यालयों में तैनाती की अवधि को अलग-अलग माना जाएगा।
तबादले होंगे 20 फीसदी- तबादले 20 प्रतिशत तक ही किए जाएंगे। इस सीमा से अधिक जरूरत होने पर समूह ‘क’ व ‘ख’ के मामले में मुख्यमंत्री और समूह ‘ग’ व ‘घ’ में विभागीय मंत्री से अनुमति ली जाएगी। समूह ‘ख’ के कर्मियों के स्थानांतरण संबंधित विभागों के विभागाध्यक्षों द्वारा किए जाएंगे। समूह ‘ख’ के कर्मियों के स्थानांतरण के लिए विभागीय मंत्री का अनुमोदन लिया जाएगा। समूह ‘ग’ व ‘घ’ के मामले में उच्चाधिकारियों से अनुमति लेकर तबादला किया जाएगा। संदिग्ध व सत्यनिष्ठा वाले कर्मियों की तैनाती संवेदनशील पदों पर नहीं की जाएगी। मंदित बच्चों के माता-पिता की तैनाती अधिकृत सरकारी चिकित्सक के प्रमाण पत्र के आधार पर विकल्प प्राप्त कर ऐसे स्थान पर की जाएगी , जहां बच्चे के इलाज की समुचित व्यवस्था हो। समूह ‘क’ व ‘ख’ के अधिकारियों को उनके गृह मंडल में तैनात नहीं किया जाएगा। यह प्रतिबंध केवल जिला स्तरीय विभागों व कार्यालयों में लागू होगा।
पति-पत्नी को तैनाती एक जिले में- पति-पत्नी दोनों के सरकारी सेवा में होने पर यथासंभव एक ही जिले में तैनाती दी जाएगी। दिव्यांग कर्मी या ऐसे जिनके आश्रित परिवारीजन दिव्यांग है, तो वे इस नीति के दायरे में नहीं आएंगे। ऐसे कर्मियों का तबादला गंभीर शिकायत या फिर अपरिहार्य कारणों से ही किया जाएगा। उनके अनुरोध पर पद की उपलब्धता पर उन्हें उनके गृह जिले में तैनात किया जाएगा। समूह ग के कर्मियों का प्रत्येक तीन साल पर पटल परिवर्तन किया जाएगा।
कर्मचारी नेताओं को विशेष राहत– सरकारी विभागों के मान्यता प्राप्त संघों के अध्यक्ष, सचिव और जिला शाखा के अध्यक्ष व सचिव के स्थानांतरण संगठन में पद ग्रहण करने की तिथि से दो साल तक नहीं किया जाएगा। बहुत जरूरी होने पर उच्च स्तर के अधिकारियों से अनुमति लेने के बाद तबादला किया जाएगा।
जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा विभाग) जिला बिजनौर में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में भ्रष्ट कर्मचारियों द्वारा किया जा रहा भ्रष्टाचार।
बिजनौर। प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी में कर्मचारियों के भ्रष्टाचार की बातें आम हो गई है। इसका कारण यह कि इन भ्रष्ट कर्मचारियों की शिकायत होने के बाद भी ये इस योजना में गरीबों को जमकर लूट रहे हैं। गरीबों का पैसा ऐसे लोगों को दिया जा रहा है जिनके आवास पहले से ही पक्के बने हुए हैं। उक्त आरोप लगाते हुए युवा राष्ट्रीय लोकदल बिजनौर के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा।
युवा रालोद नेताओं ने जिलाधिकारी उमेश मिश्रा को दिये ज्ञापन में आरोप लगाया कि नगर पालिका परिषद नगीना में डूडा कर्मचारी सर्वेयर मोहित कुमार ने अपना ही खेल कर रखा है। शिकायत के सम्बन्ध में बिन्दुवार अवगत कराया गया। बताया कि मोहित कुमार द्वारा नीरू पत्नी कृष्ण कुमार निवासी विश्नोई सराय रेती नगीना के मकान का नींव का फोटो बाला पत्नी अमर सिंह निवासी मोहल्ला विश्नोई सराय रेती नगीना के मकान की नींव पर खींचा गया है। मोहित कुमार सर्वेयर द्वारा 50,000 रुपए लेकर नीरू पत्नी कृष्ण कुमार का सरकारी अस्पताल के ऊपर पहले से ही बना हुआ मकान दिखा दिया गया है। सरकारी पैसे का बन्दरबाट मोहित कुमार व नीरू द्वारा किया गया है। नीरू के नाम 20 बीघा जमीन है, पिछले कई वर्षों से अरबन अस्पताल नीरू के खुद के मकान में चल रहा है, जिसका किराया 20,000 रुपए प्रतिमाह सरकार से नीरू द्वारा लिया जा रहा है। युवा रालोद नेताओं ने इस मामले की उच्च स्तरीय सैम्पलिंग जांच अति आवश्यक बताई।
इसके अलावा आरोप लगाया कि मोहित कुमार सर्वेयर द्वारा मोनू पुत्र रामपाल निवासी मोहल्ला कस्बा नगीना का प्रथम जियो-टैग प्लाट पर किया गया था, जिसकी प्रथम किस्त मोनू द्वारा प्राप्त की गई तथा 1 वर्ष 6 माह मोहित कुमार सर्वेयर द्वारा सांठ गांठ कर अपने पुराने मकान की छत पर नींव का फोटो करा कर सरकारी पैसा लिया गया है तथा सरकारी पैसे का दुरूपयोग किया गया है। शिकायत के साथ सबूत के तौर पर फोटो भी उपलब्ध कराए गए हैं। प्रतिनिधि मंडल ने जिलाधिकारी से कहा कि जनहित में मोहित कुमार सर्वेयर को तत्काल नगर पालिका परिषद नगीना से बर्खास्त कर उच्च स्तरीय जांच समिति से सैम्पलिंग जांच कराई जाए, जिससे भविष्य कोई कर्मचारी ऐसी हरकत ना करें।
जिलाधिकारी से मिलने वालों में युवा राष्ट्रीय लोकदल बिजनौर के राजीव चौधरी, सचिन, हर्षवर्धन, पारितोष कुमार शामिल रहे।
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने पार्टी में टूट को नकारते हुए आरोप लगाया है कि घृणित जोड़तोड़, द्वेष व जातिवाद की संकीर्ण राजनीति में माहिर समाजवादी पार्टी मीडिया के सहारे यह प्रचारित कर रही है। बुधवार को समाजवादी पार्टी पर जोरदार हमला बोलते हुए उन्होंने पार्टी में टूट को नकारा। साथ ही कहा कि बहुजन समाज पार्टी के कुछ विधायक टूट कर समाजवादी पार्टी में जाने की बातें घोर छलावा हैं। इन विधायकों को काफी पहले ही सपा और एक उद्योगपति से मिलीभगत के कारण राज्यसभा के चुनाव में एक दलित के बेटे को हराने के आरोप में बीएसपी से निलंबित किया जा चुका है।
…तो सपा में हो जाएगी बगावत- बसपा चीफ मायावती ने बुधवार को लगातार पांच ट्वीट कर सपा को आड़े हाथ लिया। कहा कि सपा अगर इन निलंबित विधायकों के प्रति थोड़ी भी ईमानदार होती तो अब तक इन्हें अधर में नहीं रखती, क्योंकि उनको यह मालूम है कि यदि बीएसपी के इन विधायकों को लिया तो सपा में बगावत व फूट पड़ जाएगी।
हमेशा ही दलित विरोधी रही सपा- बसपा अध्यक्ष मायावती ने कहा कि जगजाहिर है कि सपा का चाल, चरित्र और चेहरा हमेशा ही दलित विरोधी रहा है। इसमें थोड़ा भी सुधार के लिए वह कतई तैयार नहीं हैं। इसी कारण सपा सरकार ने बीएसपी सरकार के जनहित के कामों को बंद कर दिया।
पंचायत चुनाव के लिए रचा नाटक- अपने आखिरी ट्वीट में उन्होंने फिर दोहराया कि बीएसपी के निलंबित विधायकों से मिलने का मीडिया में प्रचारित करने के लिए मंगलवार को किया गया सपा का नया नाटक यूपी में पंचायत चुनाव के बाद अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख के चुनाव के लिए की गई पैंतरेबाजी है।
विदित हो कि बसपा में बगावत की खबरों के साथ मंगलवार से सूबे का सियासी माहौल एकाएक गर्माया हुआ है। बताया गया है कि बसपा से निलंबित 11 विधायकों ने लालजी वर्मा के नेतृत्व में एक अलग दल बनाने का फैसला किया है। पांच बागी विधायकों ने राजधानी में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मुलाकात की थी। यह भी गौरतलब है कि बसपा के कुल 18 विधायकों में से नौ को पार्टी ने निलंबित और दो को निष्काषित कर दिया है।
सेवा न्यास के संस्थापक पं धीरेंद्र मिश्र वशिष्ठ द्वारा 2019 में लक्ष्मणपुरी लखनऊ में दिव्य एवं भव्य मंदिर निर्माण का संकल्प लिया गया था। इस दिशा में सतत प्रयास से श्री लक्ष्मण मंदिर भूमि क्रय धन संग्रह अभियान शुरू किया गया है।
इसी क्रम में 15 जून 2021 को ज्येष्ठ मंगल के अवसर पर भूमि क्रय की अग्रिम राशि देकर अनुबंध किया गया। पंडित धीरेंद्र वशिष्ठ ने बताया कि 2022 में चैत्र मास की नौमी तिथि पर भूमिपूजन कर मंदिर निर्माण प्रारंभ किया जायेगा। मंदिर निर्माण की धनराशि लखनऊ सहित देश के विभिन्न राज्यों तथा विदेश में रहने वाले भारतीय मूल के भक्तों से एकत्रित की जाएगी। धन-संग्रह अभियान का अभियान विगत माहों से चल रहा है। इस अवसर पर प्रसिद्ध भजन गायक प्रेम नारायण मेहरोत्रा, अनूप शुक्ला, डॉ कुलभूषण शुक्ला सहित ट्रस्ट के सदस्यगण उपस्थित रहे।
पश्चिम उत्तर प्रदेश में भाजपा की जमीन पर वोटों की फसल उगाने की तैयारी में रालोद। विधानसभा चुनाव के पहले घेराबंदी की कवायद।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधान सभा चुनाव नजदीक आ रहा है। सभी राजनीतिक दलों में उठापटक भी शुरू हो गई है। हर दल सत्तारूढ़ भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने की जुगत में है। इसके लिए जहां एक ओर सभी विपक्षी दल भाजपा सरकार की नाकामियों को उजागर कर जनता का ध्यान अपनी ओर करने का अभियान चलाए हुए हैं, वहीं चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरकर आने की रणनीति पर भी काम कर रहे हैं। इसी क्रम में राष्ट्रीय लोकदल ने जाट-मुस्लिम समीकरण को अमलीजामा पहनाने की मुहिम शुरू कर दी है। हाल ही में पश्चिम उत्तर प्रदेश के दो बड़े मुस्लिम चेहरों का रालोद में शामिल होना इसी मुहिम का हिस्सा माना जा रहा है। खास बात यह है कि यह दोनों ही बहुजन समाज पार्टी के मुस्लिम चेहरे के रूप में पहचाने जाते रहे हैं। ये हैं पश्चिम उत्तर प्रदेश के कद्दावर मुस्लिम नेता पूर्व राज्यसभा सांसद वरिष्ठ पत्रकार शाहिद सिद्दीकी और पश्चिम उत्तर प्रदेश में कई साल तक बसपा की मुस्लिम भाईचारा कमेटी के लिए कई मंडलों में काम करने वाले गौहर इकबाल।
आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक बड़ा सियासी बदलाव सामने रहा है। किसान आंदोलन के चलते जाट मुस्लिम समीकरण बड़ी तेजी से परवान चढ़ रहे हैं। हाल ही में पश्चिम उत्तर प्रदेश के कद्दावर मुस्लिम नेता पूर्व राज्यसभा सांसद शाहिद सिद्दीकी के रालोद का दामन थामने से मुस्लिम जाट समीकरण को और ताकत मिलती दिख रही है। कभी गांधी परिवार के करीब रहे शाहिद सिद्दीकी का शुमार देश के राष्ट्रीय नेताओं में होता है। वह अपने 24 साल के राजनीतिक सफर में भाजपा को छोड़कर उत्तर प्रदेश के सभी प्रमुख दलों का हिस्सा रह चुके हैं।
इसी तरह गौहर इकबाल भी बसपा में एक मजबूत मुस्लिम चेहरा थे। उन्होंने बिजनौर जिले से लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश तक में बसपा में रहकर कई मंडलों में काम किया। मुस्लिम भाईचारा कमेटी में कई साल तक बसपा को मजबूत करने का काम किया। वहीं 2012 में महान दल से विधानसभा का चुनाव लड़ा। उसके बाद बसपा में शामिल हुए और 2017 में नूरपुर विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा, मगर बदकिस्मती से चुनाव हार गए।
राजनैतिक जानकारों का कहना है कि शाहिद सिद्दीकी और गौहर इकबाल के राष्ट्रीय लोकदल में शामिल होने से पश्चिम उत्तर प्रदेश में जाट मुस्लिम समीकरण को ताकत मिलेगी। इस मजबूत समीकरण से भारतीय जनता पार्टी की जमीन उखड़ सकती है, अगर ये समीकरण आगामी विधानसभा चुनाव में परवान चढ़ा तो पश्चिम उत्तर प्रदेश में एक बड़ा सियासी बदलाव नजर आएगा। रालोद में मुस्लिम नेताओं का शामिल होना इस बात का संकेत दे रहा है कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में अपने पुराने मतभेद भुलाकर जाटलैंड पर मुस्लिम खेती करने को तैयार नज़र आ रहा है।
मुस्लिम जाटों की नज़दीकियां से जमीन खिसकती देख भाजपा का शीर्ष नेतृत्व खासा परेशान नज़र आ रहा है। यह तय है कि इस समीकरण से उत्तर प्रदेश की सियासत में एक बहुत बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा।
उत्तर प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू में थोड़ी राहत देते हुए इसे रात्रि 9 बजे से सुबह 7 बजे तक कर दिया है। वहीं कुछ बंदिशों के साथ रेस्टोरेंट, पार्क तथा स्ट्रीड फूड की दुकानों को भी 21 जून से खोलने की अनुमति दी गई है।
लखनऊ। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समीक्षा बैठक के बाद टीम-09 के छूट देने के प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। रात के कर्फ्यू में भी ढील दी गई है। नए प्रोटोकॉल के तहत कोरोना कर्फ्यू रात्रि 09 बजे से अगले दिन सुबह 07 बजे तक रहेगा। कोविड प्रोटोकॉल के साथ रेस्टोरेंट, मॉल को 50% क्षमता के साथ खोला जा सकेगा। इसी तरह, पार्क, स्ट्रीट फूड आदि के संचालन की अनुमति भी दी है।
कोरोना कर्फ्यू की अवधि भी घटी- कोविड प्रोटोकॉल के साथ 21 जून से बाजार व मॉल खोलने की इजाजत दी गई है। बाजार और मॉल रात 9 बजे तक खोले जा सकेंगे। कोरोना कर्फ्यू की अवधि भी घटा दी है। अब बाजार शाम 7 बजे के बजाए रात 9 बजे तक ग्राहकों के लिए खुले रहेंगे।
पटरी दुकानदार और स्ट्रीट फूड- रोजाना कमाने-खाने वाले पटरी दुकानदार और स्ट्रीट फूड का संचालन भी रात 9 बजे तक किया जा सकेगा। पार्क भी आमजन के लिए 21 जून से खोल दिए जाएंगे।
कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य- इन सभी स्थान पर कोविड हेल्प डेस्क की स्थापना अनिवार्य होगी। मास्क के साथ प्रवेश अनिवार्य होगा, जबकि रेस्टोरेंट में आने वाले सभी लोगों का सैनिटाइजर से हाथ साफ करना भी जरूरी है। दुकान या शोरूम में पहले की तरह मास्क और सैनेटाइजर की अनिवार्यता रहेगी। साथ ही वहां हेल्प डेस्क भी बनानी होगी। आने-जाने वालों का रजिस्ट्रर बनाना होगा। इसमें नाम, पता और बाकी डिटेल रहेगी।
दुकानों के साथ सब्जी मंडियां भी रात 9 बजे तक खुलेंगी- दुकानों के साथ सब्जी मंडियां भी रात 9 बजे तक खुल सकेंगी, पर घनी आबादी की सब्जी मंडियों को प्रशासन खुले स्थान पर खुलवाएगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने निर्देश दिया है कि नई व्यवस्था के संबंध में विस्तृत गाइडलाइंस शीघ्र ही जारी कर दी जाएं।
बिजनौर। सर्व ब्राह्मण महासभा के स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सर्व ब्राह्मण महासभा महिला विंग की एक ऑनलाइन मीटिंग आयोजित हुई। इसमें पूरे वर्ष में महिला विंग के द्वारा किये गए कार्यों पर चर्चा हुई एवं आगे और कैसे प्रगतिशील बने पर विचार हुए। इसमे समस्त भारत की महिलाओं ने भाग लिया।
बैठक में जयश्री शर्मा, विंध्या शर्मा , अंकुश शर्मा, उषा शर्मा, शुचि शर्मा, रचना शास्त्री, नीमा शर्मा, श्वेता शर्मा, रजनी शर्मा, डॉ जमुना शर्मा, मोनिका शर्मा, पूर्णिमा नग्वेकर, दिवा जोशी, शीतल जोशी, प्रतिमा अग्निहोत्री, मीता जानी, शिल्पा भट्ट, रेणु विनीत, डिम्पल मेहता, निहारिका पांडेय, अंजू अंकलेश्वर से, मंजू शर्मा, पारुल भार्गव, वीना सागर, डॉ. नीति शर्मा, पुष्पा शास्त्री, विनीता पांडेय, नेहा पंडित, सारिका शर्मा, डॉ. परवेश शर्मा, रेखा शर्मा, पूजा शर्मा, एस्ट्रो सुनीता वशिष्ठ, प्रिया शर्मा, संध्या पांडेय, रेखा दीक्षित, अंजु भारद्वाज, स्वाति शर्मा धामपुर, रजनी झा, विशन झा, अलका अग्निहोत्री, बबिता भारद्वाज, भावना शर्मा, सविता शर्मा आदि शामिल रहीं। बैठक में राष्ट्रीय पदाधिकारी जेपी शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष अनिल शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष गुजरात प्रदीप पांडेय, प्रदेश महामंत्री अरविंद पंडित का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
लखनऊ। पूर्व मुख्यमंत्री मायावती की बहुजन समाज पार्टी बड़ी टूट की कगार पर है। बागी विधायक नई पार्टी बनाने की तैयारी में हैं। फिलहाल 11 विधायकों का साथ मिल चुका है। एक और विधायक मिलते ही नई पार्टी बन जाएगी।
बसपा के बागी विधायक असलम राइनी का दावा है कि सभी बागी नई पार्टी बनाएंगे। निष्कासित लालजी वर्मा नई पार्टी के नेता होंगे। नई पार्टी बनाने के लिए 12 विधायकों की जरूरत है। फिलहाल 11 विधायकों का साथ मिल चुका है। एक और विधायक का साथ मिलते ही नई पार्टी का ऐलान कर दिया जाएगा।
इससे पहले बसपा से बगावत करने वाले विधायकों ने मंगलवार सुबह सपा प्रमुख अखिलेश यादव से मुलाकात की तो कयासों का बाजार तेज हो गया। बसपा विधायकों के सपा में जाने की चर्चा होने लगी थी।
अखिलेश यादव से हालांकि छह विधायकों ने ही मुलाकात की थी। इनमें असलम राइनी (विधायक, भिनगा-श्रावस्ती), मुजतबा सिद्दीकी (विधायक प्रतापपुर-इलाहाबाद), हाकिम लाल बिंद (विधायक हांडिया-प्रयागराज), हरगोविंद भार्गव (विधायक सिधौली-सीतापुर), असलम अली चौधरी (विधायक, ढोलाना-हापुड़), सुषमा पटेल (विधायक, मुंगरा बादशाहपुर) शामिल बताए गए हैं। यह भी सूचना है कि तीन और विधायक बाद में पहुंचे।
लालजी-रामअचल के निष्कासन से तेज हुई कवायद पिछले हफ्ते मायावती ने अपने दो विधायकों राम अचल राजभर और लालजी वर्मा को पार्टी से निष्कासित कर दिया था। इसी के बाद बागी विधायकों की गतिविधियां अचानक तेज हो गईं। आरोप है कि पंचायत चुनावों के दौरान दोनों विधायक पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त रहे। दोनों बसपा सुप्रीमो मायावती के काफी करीबी थे। दोनों के निष्कासन के बाद बसपा ने तेजी से इस्तीफों का भी दौर शुरू हो गया। वाराणसी में बड़ी संख्या में बसपा पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया था। दोनों विधायक अम्बेडकरनगर जिले में बसपा कटेहरी एवं अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र में काबिज थे। पूर्व मंत्री राम अचल राजभर के विरुद्ध शासन स्तर पर विभिन्न जांचें भी चल रही हैं। दोनों लोगों से बसपा छुटकारा भी पाना चाहते थी। संभवतः उनके निष्कासन की एक यह भी बड़ी वजह रही। दोनों नेता बसपा के स्थापना के समय से पार्टी से जुड़े थे।
सपा की सेंध हुई कारगर? पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राज्यसभा चुनाव के लिए पहले बीएसपी के खेमे में सेंध लगाने की कोशिश की थी। उस दौरान बसपा के 7 विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया गया था और हाल ही में बसपा ने अपने दो वरिष्ठ विधायकों को पार्टी से निष्कासित किया है।
इसीलिए मची हलचल- इन हालात में यूपी की सियासत में हलचल मची हुई है। बताया जा रहा है कि बसपा पूरी तरह टूटने की कगार पर है। सूत्रों का। दावा यह भी है कि सभी बागी विधायक बहुत जल्द सपा का दामन थाम कर आगामी विधानसभा चुनाव सपा के बैनर तले लड़ेंगे। अखिलेश यादव का कहना है कि बसपा के बागी विधायकों के आने से सपा को बहुत बड़ा बल मिलेगा। सब के सहयोग से मिशन 2022 को पूरा कर समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे।
छापामारी के दौरान गौकशों ने पुलिस टीम पर की फायरिंग। पुलिस ने घायल आरोपी को किया गिरफ्तार, तीन फरार गौकशों की तलाश में दबिश जारी।
मुठभेड़ के बाद पुलिस टीम
बिजनौर। नजीबाबाद तहसील क्षेत्र के थाना मंडावली के ग्राम नारायणपुर रतन में गौकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक गौकश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अंधेरे का लाभ लेकर उसके तीन साथी फरार हो गए। उधर पुलिस पर फायरिंग की घटना के बाद क्षेत्राधिकारी पुलिस के नेतृत्व में क्षेत्र के कई थानों की पुलिस ने फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कांबिंग की। हालांकि फरार आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं लग सके हैं। पुलिस घायल आरोपी को उपचार के लिए सामुदायित स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर ले गई।
घायल गौकश
सोमवार की रात्रि थाना मंडावली क्षेत्र के ग्राम मारायणपुर रतन में गौकशी की सूचना पर थाना प्रभारी मंडावली हिमांशु चौहान पुलिसकर्मियों के साथ ग्राम नारायणपुर के उत्तर की ओर के जंगल पहुंच गए। गौकशी करने वालों ने पुलिस टीम पर फायर करने शुरु कर दिए। सूचना पर क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद गजेन्द्र पाल सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली नजीबाबाद दिनेश गौड़ और थाना नांगल प्रभारी संजय पांचाल पुलिस टीमों के साथ मौके पर पहुंच गए। गौकशों की ओर से फायरिंग का जबाव देते हुए अपने बचाव में पुलिस टीम ने भी गोली चलायी। इस दौरान एक गोली बाएं पैर में लगने से गौकश नईम वहीं गिर गया जबकि उसके अन्य साथी अंधेरे का लाभ उठाकर फरार हो गए। पूछताछ में नईम ने पुलिस को अपने फरार साथियों के नाम हासिम उर्फ बोंदा, महफूज तथा अतीक निवासीगण ग्राम नारायणपुर रतन बताए हैं। घायल नईम के पास से पुलिस को एक तमंचा 315 बोर, तीन खोखे कारतूस और दो कारतूस बरामद हुए। इसके अलावा पुलिस को करीब सवा कुंतल गौ मांस व छुरा, रस्सी, पशु वध करने के उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस ने गौकशी के घायल आरोपी नईम को रात्रि में ही सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र समीपुर ले जाकर उपचार के लिए भर्ती कराया। पुलिस ने प्रकरण के सम्बन्ध में थाना मण्डावली पर मुकदमा अपराध संख्या 108/21 धारा 307/504/506 भारतीय दंड विधान तथा मुकदमा अपराध संख्या 109/21 धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम तथा मुकदमा अपराध संख्या 110/21 धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम बनाम नईम पंजीकृत किए हैं।
पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह
शीघ्र गिरफ्त में होंगे फरार आरोपी- पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गयी हैं। गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। फरार आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर ली जाएगी। अन्य विधिक कार्रवाई करायी जा रही है।
गेहूं क्रय केन्द्र को दिया गया था आठ हजार कुंतल का लक्ष्य। केन्द्र पर की 13 हजार नौ सौ 80 कुंतल गेहूंं की खरीददारी।
बिजनौर। नजीबाबाद के कृषि उत्पादन मंडी समिति में बनाए गए गेहूं क्रय केन्द्र पर इस सत्र में गेहूं खरीद के लिए निर्धारित किए गए लक्ष्य से 5980 कुंतल अधिक गेहूं की खरीददारी की गयी। उक्त क्रय केन्द्र पर समय पूर्ण हो जाने के बाद खरीददारी बंद कर दी गयी है।
मंगलवार को नजीबाबाद-कोटद्वार मार्ग स्थित कृषि उत्पादन मंडी समिति परिसर में स्थित सरकारी गेहूं खरीद केन्द्र पर खरीददारी बंद कर दी गयी। गेहूं क्रय केन्द्र प्रभारी बाल सिंह ने बताया कि उक्त केन्द्र पर गेहूं की खरीद के लिए निर्धारित समय पूर्ण हो जाने पर ही गेहूं की खरीददारी बंद की गयी है। इस केन्द्र पर किसानों से गेहूं खरीदने के लिए 8000 कुंतल गेहूं का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। उक्त लक्ष्य के सापेक्ष गेहूं खरीद केन्द्र पर इस सत्र में 13980 कुंतल गेहूं की खरीद की गयी है, जो कि निर्धारित लक्ष्य से 5980 कुंतल अधिक है।
ग्रामीणों ने अराजी को कब्जामुक्त कराने को सौंपा ज्ञापन ग्राम पंचायत गांगूवाला के ग्राम सिकनदरपुर बसी का मामला।
बिजनौर। नजीबाबाद अंतर्गत ग्राम पंचायत गांगूवाला के ग्राम सिकन्दरपुर बसी के ग्रामीणों ने ग्राम समाज की आराजी को अवैध कब्जे से मुक्त कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। मंगलवार को ग्राम सिकन्दरपुर बसी के ग्रामीण उपजिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। ग्रामीणों ने उपजिलाधिकारी परमानन्द झा को एक ज्ञापन सौंप कर कहा कि दिनांक 14 जून को ग्राम सिकन्दरपुर बसी में एक बैठक हुयी। जिसमें तय किया गया कि गांव की जिस 19 बीघा आराजी पर कुछ लोगों ने अवैध रूप से कब्जा कर रखा है, उस भूमि को कब्जा मुक्त कराया जाना जरूरी है। इस कारण आएदिन गांव में अशांति का माहौल बना रहता है। ग्रामीणों ने ज्ञापन सौंप कर उपजिलाधिकारी से 19 बीघा ग्राम समाज की आराजी को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है। इसके अलावा ज्ञापन में प्राथमिक कन्या पाठशाला के लिए छोड़ी गयी जमीन को कब्जा मुक्त कराने, ग्राम समाज खसरा सं0 375क, 375ख, 375ग के रकबे को कब्जा मुक्त कराने, आराजी के कुछ अंश (भू-भाग) पर वाद सं0 371/2014 सीताराम आदि बनाम नन्हें सिंह न्यायालय सिविल जज जूनियर डिवीजन नजीबाबाद के यहां वाद विचाराधीन होने की बात कही गयी है। साथ ही यह भी कहा गया है कि उक्त ग्राम समाज की आराजी पर सीताराम पुत्र मूला सिंह के भाईयों राजपाल, टीकम, उदल की ओर से नवनिर्माण जारी है। ग्रामीणों ने कहा कि पैमाईश करते समय तत्कालीन लेखपाल देवेन्द्र ने उक्त आराजी को ग्राम समाज बताकर घरोनी पैमाईश नहीं की थी। उक्त जमीन पर निर्माण को रोके जाने की भी मांग की गई। ज्ञापन देने वालो में प्रमोद कुमार, आशाराम, विनोद कुमार, ऋषिपाल, ठाकुर गजेन्द्र सिंह आदि शामिल रहे।
दबंगों से डरा चालक तो एसडीएम ने खुद ट्रैक्टर चला कर हटाया अतिक्रमण। डीएम के निर्देश पर एक्शन मोड़ में प्रशासन। अवैध कब्जाधारकों की आई शामत।
बिजनौर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कड़े तेवरों के बाद प्रदेश भर में सरकारी तालाब, भूमि पर अवैध कब्जे मुक्त कराए जा रहे हैं। वहीं जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने भी जनपद में कार्यभार संभालने ही अपनी प्राथमिकताओं का इजहार कर दिया। डीएम ने साफ कर दिया कि अवैध काम करने वाले किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे।
इसी क्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/ उपजिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक ने ग्राम खानजहांपुर बहादर परगना व तहसील बिजनौर के राजस्व अभिलेखों में अंकित तालाब गाठा संख्या 8 रकबा 0.453 हेक्टेयर की भूमि को कब्जा मुक्त करवाने का अभियान चलाया।
इससे पूर्व गांव में मुनादी पिटवाई गई और सभी ग्राम वासियों को सतर्क किया गया, लेकिन जब कब्जाधारियों के डर से चालक सतपाल ने ट्रैक्टर चलाने से इन्कार कर दिया, तो उपजिलाधिकारी ने स्वयं ट्रैक्टर चला कर कब्जा मुक्त करा कर प्रशासन का डर कब्जाधारियों में स्थापित किया।
एसडीएम ने अवैध रूप से खड़ी फसल का पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाया। भूमि को कब्जा मुक्त कराने के पश्चात उन्होंने मौके पर उपस्थित क्षेत्रीय ग्राम पंचायत अधिकारी सलवेंदर राठी को जेसीबी से तालाब खुदवाने और सौंदर्यीकरण करवाने को निर्देश दिए गए। मौके पर उपजिलाधिकारी के साथ राजस्व निरीक्षक उधम सिंह और लेखपाल सुनील कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
गुलदार ने पशुशाला में घुसकर मार डाली दो भेड़। ग्राम नारायणपुर रतन में घुसकर रात्रि में किया हमला। लगातार हो रहे गुलदार के हमलों से ग्रामीणों में दहशत।
बिजनौर। थाना मंडावली क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर रतन में पशुपालक की पशुशाला में घुसकर गुलदार ने वहां बंधी दो भेड़ों को हमलाकर मार डाला। हालांकि भेड़ों के मोटी रस्सी से खूंटे से बंधे होने के चलते गुलदार उन्हें वहां से नहीं ले जा सके। सुबह पशुशाला पहुंचने पर पशुपालक को दोनों भेड मृत अवस्था में पड़ी मिली। गांव में रात्रि के अंधेरे में बार बार हो रहे गुलदार के हमलों को लेकर ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदारों को पकडऩे और जंगल में छुड़वाए जाने की गुहार लगायी है। मंडावली थाना क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर रतन में गुलदार ने रात्रि में पशुपालक नईम अहमद की पशुशाला में घुसकर वहां बंधी दो भेड़ों पर हमला कर दिया। भेड़ों के मोटी रस्सियों के साथ खूंटे से बांधे जाने के चलते गुलदार उन्हें वहां से ले जाने में सफल नहीं हो सका। गुलदार के हमले में भेड़ों की मौत हो गयी। सुबह पशुशाला पहुंचने पर पशुपालक नईम अहमद को दो भेड़े मृत अवस्था में मिली। पशुशाला में घुसकर गुलदार के हमला कर भेड़ों को मारने की सूचना पर काफी संख्या में ग्रामीण वहां एकत्रित हो गए। पूर्व में भी गुलदार आसपस के गांवों में हमला कर पशुओं को उठाकर ले जा चुका है। क्षेत्र में रात्रि में लगातार हो रहे गुलदार के हमलों को लेकर ग्रामीणों में दहशत बनी हुयी है। इससे पहले भी गुलदार क्षेत्र के गांवों में कई पशुओं को अपना निवाला बना चुका है। ग्रामीणों की ओर से काफी समय से वन विभाग के अधिकारियों से गुलदार को पकडऩे की मांग की जा रही है। हालांकि अभी तक वन विभाग की ओर से गुलदार को पकडऩे के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। उधर ग्रामीणों का मानना है कि रात्रि में दो भेड़ों को हमला कर मारने वाला एक नहीं बल्कि दो गुलदार रहे होंगे। क्षेत्र में गुलदार होने की दहशत के चलते ग्रामीण अपने खेतों में भी जाने से डर रहे हैं। ग्रामीणों ने एक बार फिर वन विभाग के अधिकारियों से क्षेत्र में दहशत का पर्याय बने गुलदारों को पकड़वाकर जंगल में छुड़वाए जाने की गुहार लगायी है।
नौगावां में हत्या कर शव नूरपुर की नहर में बहाया।दहेज को लेकर पत्नी की हत्या का मामला। एसडीआरएफ टीम तलाश रही शव।
बिजनौर। अमरोहा जिला के नौगांवा के एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या कर बिजनौर के थाना नूरपुर क्षेत्र की नहर में फेंक दिया। एसडीआरएफ की टीम शव को तलाश रही है।
जानकारी के अनुसार अमरोहा जिला के नौगांवा अंतर्गत मोहल्ला इस्लामनगर निवासी मोहम्मद हनीफ की पुत्री रईसा खातून (27 वर्ष) की शादी सात वर्ष पूर्व कांठ थाने क्षेत्र के गांव जुम्मन डेयरी निवासी सखावत हुसैन पुत्र मोहम्मद सुलेमान के साथ हुई थी। सुलेमान अपनी पत्नी रईसा पर दहेज को लेकर लगातार दबाव बनाता था। उसके साथ मारपीट किया करता था। रईसा ने मारपीट की शिकायत अपने परिवार वालों से की, मगर वह समझा-बुझाकर मामला शांत कर दिया करते थे। आरोप है कि सुलेमान ने बीती रात अपनी पत्नी के साथ मारपीट कर जान से मार दिया व उसकी लाश को थाना नूरपुर क्षेत्र के गांव रैहटा बिल्लौच की नहर में फेंक दिया।
बताया गया है कि मोहल्ले वासियों की सूचना पर पहुंचे परिजनों ने नौगांवा थाने को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस रईसा के ससुराल वालों व उसके पति सुलेमान को हिरासत में ले कर पूछताछ की। पुलिस का कहना है कि आरोपी पति ने घटना स्वीकार कर ली है।
वहीं पुलिस ने एसडीआरएफ मुरादाबाद व लखनऊ से गोताखोरों को बुलाया। कई घंटों की मशक्कत के बाद भी लाश को ढूंढ पाना मुश्किल हो रहा था। मौके पर कांठ सीओ बलराम सिह, थाना इंचार्ज संजय सिंह व एसडीआरएफ टीम प्रभारी अजय राम के अलावा आसपास क्षेत्र के गांव के लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही।
बिजनौर जिला प्रभारी, राज्यसभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर ने सदस्यों को पढ़ाया एकजुटता का पाठ। जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के संबंध में बैठक।
बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री के संचालन में आयोजित बैठक का आयोजन किया गया।
जिला प्रभारी, राज्यसभा सांसद विजय पाल सिंह तोमर ने भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का स्वागत कर सभी को एकजुट होकर पार्टी द्वारा घोषित प्रत्याशी चौ. साकेंद्र प्रताप सिंह को विजयी बनाने का आह्वान किया, साथ ही पंचायत चुनाव संबंधी कोर कमेटी की बैठक को संबोधित करते सभी को मार्गदर्शन कराया।
बैठक में मुख्य रूप से निवर्तमान सांसद डॉ. यशवंत सिंह, विधायकगण ओम कुमार, कमलेश सैनी, अशोक राणा, श्रीमती सूची चौधरी, क्षेत्रीय मंत्री हरजिंदर कौर, क्षेत्रीय मंत्री अनूप बाल्मीकि, पूर्व जिलाध्यक्ष राजीव सिसोदिया, जिला महामंत्री विनय राणा, मुकेन्द्र त्यागी, भूपेंद्र चौहान बॉबी, विवेक कर्णवाल , जिला पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी चौ. साकेंद्र प्रताप सिंह, जिला पंचायत सदस्य सुभाष चौहान, आयुष चौहान, संजीव मलिक, मनोज कुमार, कमल कश्यप, एडवोकेट चंद्रशेखर, प्रजापति, श्रीमति केलो श्रीमति रूपा आदि उपस्थित रहे।
एबीपी गंगा के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की फाइल फोटो
एबीपी गंगा के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की प्रतापगढ़ में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. उन्होंने दो दिन पहले ही अपनी हत्या की आशंका जताई थी.
लखनऊ. प्रतापगढ़ में एबीपी गंगा के संवाददाता सुलभ श्रीवास्तव की संदिग्ध हालत में मौत हो गई है. दो दिन पहले ही उन्होंने अपनी हत्या की आशंका जताई थी. उन्होंने प्रयागराज जोन के एडीजी को पत्र लिखकर शराब माफियाओं के हाथों हत्या का अंदेशा जताया था. उन्होंने पत्र लिखकर कहा था कि शराब माफियाओं से उनकी जान को खतरा है. सुलभ की मौत की वजह सड़क हादसा बताया जा रहा है.
शरीर पर चोट के कई निशान कटरा इलाके में उनकी बाइक के साथ हादसा हुआ है. बारिश की वजह से सड़क पर फिसलन थी. जिस वजह से बाइक पलटने की आशंका जताई जा रही है. सुलभ के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. ये हादसा उस वक्त हुआ जब सुलभ क्राइम ब्रांच द्वारा अपराधियों को पकड़े जाने की खबर की कवरेज कर घर लौट रहे थे. गंभीर रूप से घायल हुए सुलभ को अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई. हादसा बीती रात करीब साढ़े 9 बजे हुए.
संजय सिंह ने साधा निशाना उधर, पत्रकार की मौत को लेकर आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने निशाना साधा है. संजय सिंह ने इसे हत्या करार दिया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, “शराब माफियाओं के खिलाफ खबर चलाने के कारण यूपी में एक पत्रकार की हत्त्या हो जाती है जबकि एक दिन पहले सुलभ जी ने एडीजी को पत्र लिखकर हत्त्या की आशंका जताई थी लेकिन सब सोते रहे.”
शराब माफियाओं का प्रदेश में मौत का तांडव: प्रियंका गांधी कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी पत्रकार की मौत को लेकर योगी सरकार पर हमला करने से नहीं चूकीं. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि क्या जंगलराज को पालने-पोषने वाली यूपी सरकार के पास पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव जी के परिजनों के आंसुओं का कोई जवाब है?
शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार को आवेदन करें दिव्यांगजन बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग, उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजनान्तर्गत गत वित्तीय वर्ष 01 अप्रैल, 2020 से वर्तमान वित्तीय वर्ष 2021-22 में जिन दिव्यांगजनों की शादी हुई हो, ऐसे दिव्यांग दम्पत्ति विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र (विवाह पंजीकरण अधिकारी, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, बिजनौर) दिव्यांगजन शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार हेतु आवेदन बेवसाइट http//divyangjan.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन कर हार्ड कॉपी समस्त संलग्नकों सहित कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, बिजनौर को उपलब्ध करा सकते हैं। उन्होंने बताया कि उक्त योजना का लाभ अर्जित करने के लिए दम्पत्ति का संयुक्त फोटो एवं वर का जिला बिजनौर का निवासी, विवाह पंजीकरण प्रमाण-पत्र (विवाह पंजीकरण अधिकारी, स्टाम्प एवं रजिस्ट्रेशन विभाग, बिजनौर) http://igrsup.gov.in/ पर पंजिकरण, आय प्रमाण-पत्र (आयकर दाता न हो)। (तहसीलदार द्वारा जारी प्रमाण-पत्र), मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जारी किया गया दिव्यांगता प्रमाण-पत्र 40 प्रतिशत या अधिक, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित संयुक्त रूप से पति पत्नी का खाता पास बुक एवं युवक व युवती के आधार कार्ड की छायाप्रति तथा शादी के समय युवक की आयु 21 वर्ष से कम तथा 45 वर्ष से अधिक न हो। युवती की उम्र 18 वर्ष से कम एवं 45 वर्ष से अधिक न होने का आयु प्रमाण-पत्र आवेदन के साथ संलग्न अनिवार्य है।
दिव्यांगजन के पुनर्वास को दुकान निर्माण/दुकान संचालन योजना।दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा है संचालित।
बिजनौर। मुख्य विकास अधिकारी केपी सिंह ने बताया कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग द्वारा संचालित ‘‘उत्तर प्रदेश दिव्यांगजन पुनर्वास हेतु दुकान निर्माण/दुकान संचालन‘‘ योजना के अन्तर्गत दुकान निर्माण/क्रय हेतु पात्र लाभार्थी को वित्तीय सहायता के रूप में रुपए 20,000/- की धनराशि स्वीकृत की जाती है, जिसमें रुपए 15,000/- की धनराशि 4 प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर ऋण के रूप में तथा रू0 5,000/- की धनराशि अनुदान के रूप में दी जाती है। दुकान संचालन हेतु दुकान न्यूनतम पाँच वर्ष के लिए किराये पर लिए जाने हेतु एवं खोखा/गुमटी/हाथ ठेला क्रय हेतु पात्र लाभार्थी को वित्तीय सहायता के रूप में रुपए 10,000/- की धनराशि स्वीकृत की जाती है, जिसमें रुपए 7,500/- की धनराशि 4 प्रतिशत वार्षिक साधारण ब्याज की दर पर ऋण के रूप में तथा रुपए 2,500/- की धनराशि अनुदान के रूप में प्रदान की जाती है।उन्होंने बताया कि दिव्यांगजन पुनर्वास हेतु दुकान निर्माण/दुकान संचालन योजना के अन्तर्गत इच्छुक दिव्यांगजन दुकान निर्माण/दुकान संचालन हेतु आनलाइन http//divyangjandukan.upsdc.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं। आनलाइन फार्म भरते समय आवेदन को दिव्यांगता प्रदर्शित करने वाला नवीनतम फोटो, आयु प्रमाण पत्र, जिसमें जन्म तिथि का अंकन हो, सक्षम प्राधिकारी के स्तर से निर्गत दिवयांगता प्रमाण-पत्र, राष्ट्रीयकृत बैंक में संचालित खाता अधिवास का प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड की छायाप्रति को स्वाप्रमाणित कर आवेदन पत्र के साथ आनलाइन उपरोक्त वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है। उन्होंने बताया कि उक्त सम्बन्ध में पात्रता सहित अन्य जानकारी के लिए जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी के कार्यालय के कक्ष संख्या-138 विकास भवन बिजनौर से कार्यदिवस में सम्पर्क कर सकते हैं।
सीएमओ व सीएमएस से नाराज हुए डीएम लेटलतीफी पर कार्यदायी संस्था को ब्लैक लिस्ट में डालने के निर्देश। अवर अभियन्ता की चरित्र पंजिका में प्रतिकूल प्रविष्टि का अंकन करने के निर्देश। आरटीपीसीआर जांच लैब निर्माण में विलंब का मामला।
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिले को पूर्णतय: कोरोना वायरस मुक्त बनाने और सम्भावित तीसरी लहर का निपुणता एवं सफलतापूर्वक मुकाबला करने के लिए प्रयासों के दृष्टिगत जिला अस्पताल परिसर में कोविड-19 वायरस की आरटीपीसीआर जांच के लिए निर्मित होने वाली लैब का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान अनावश्यक रूप से विलम्ब होने के कारण अभी तक कार्य अपूर्ण पाए जाने पर उन्होंने विभागीय अवर अभियन्ता की चरित्र पंजिका में प्रतिकूल प्रविष्टि का अंकन करने तथा मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के प्रति नाराजग़ी व्यक्त की। उन्होंने निर्देश दिए कि यदि कार्यदायी संस्था द्वारा निर्धारित समय में कार्य पूरा नहीं किया जाता है तो उसको ब्लैक लिस्ट में डाला जाए और भविष्य में कोई शासकीय कार्य उनसे न कराया जाए।
उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोविड-19 वायरस की जांच के नमूने जिले से बाहर भेजे जाते हैं, जिसकी वजह से जांच परिणाम देरी से उपलब्ध होते हैं। उन्होंने कहा कि उक्त समस्या का स्थायी समाधान सुनिश्चित करने के लिए जिला अस्पताल परिसर में शासन द्वारा कोविड-19 वायरस टेस्टिंग लैब बनाने की स्वीकृति प्रदान करते हुए पर्याप्त धनराशि उपलब्ध कराई गई थी ताकि समयपूर्वक जिलावसियों को स्थानीय स्तर पर कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध हो सके।
उन्होंने इस महत्वपूर्ण कार्य में अनावश्यक रूप से किए जा रहे विलम्ब पर अपनी कड़ी आपत्ति व्यक्त करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी को यथाशीघ्र पूर्ण गुणवत्ता के साथ लेब के निर्माण का कार्य पूरा कराने के निर्देश दिए।इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा. एसके निगम, मुख्य चिकित्साधीक्षक सहित अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
जनपद में बाल सेवा योजना का शुभारम्भ बिजनौर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शिवा नन्द गुप्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के अनुपालन में कोविड-19 की विश्वव्यापी महामारी से पीडि़त, ऐसे बच्चे जिन्होंने अपने माता-पिता एवं अभिभावक खो दिए हैं और उनकी देखरेख एवं पालन पोषण करने वाला कोई नहीं है, ऐसे बच्चों के पालन पोषण एवं शिक्षा-दीक्षा के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारम्भ किया गया है। उन्होंने बताया कि उक्त सम्बन्ध में शासन द्वारा लाभार्थियों को प्रदान किए जाने वाले लाभ एवं उनकी पात्रता, अर्हता तथा आवेदन पत्र का प्रारूप एवं प्रक्रिया का अंकन किया गया हैै। इसके अलावा बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवाएं, योजना 2015 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की वेबसाईट पर भी उपलबध है। उन्होंने आह्वान किया कि पात्र बच्चों को उक्त योजना का लाभ प्रदान कराए जाने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुरूप आवेदन कर लाभ अर्जित करें।
बसपा के कद्दावर नेता गौहर इकबाल ने छोड़ा बसपा का साथ। थामा रालोद का दामन। पैसे लेकर टिकट बांटने का लगाया आरोप।
बिजनौर। विधानसभा क्षेत्र नूरपुर के गांव मझोला बिल्लौच निवासी बसपा के कद्दावर नेता एवं पूर्व बसपा प्रत्याशी गौहर इकबाल ने बहुजन समाज पार्टी को अलविदा कह दिया है। गौहर इकबाल ने राष्ट्रीय लोक दल का दामन थाम लिया है। गौहर इक़बाल ने बहुजन समाज पार्टी पर इल्जाम लगाते हुए कहा कि बसपा पैसे लेकर टिकट देने का काम कर रही है। इसलिए पार्टी का जनाधार लगातार घटता जा रहा है।
बसपा ने खोया मजबूत मुस्लिम चेहरा- गौहर इकबाल बसपा में एक मजबूत मुस्लिम चेहरा थे। उन्होंने जिले से लेकर पश्चिम उत्तर प्रदेश तक में बसपा में रहकर कई मंडलों में काम किया। मुस्लिम भाईचारा कमेटी में कई साल तक बसपा को मजबूत करने का काम किया। वहीं 2012 में महान दल से विधानसभा का चुनाव लड़ा। उसके बाद बसपा में शामिल हुए और 2017 में नूरपुर विधानसभा से बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ा, मगर बदकिस्मती से चुनाव हार गए। तब से वह लगातार बसपा के लिए दिन रात काम करते रहे। आरोप है कि पार्टी के बड़े नेता हर मोड़ पर गौहर इकबाल इकबाल को नजरअंदाज करते हुए नजर आए। काफी दिनों से बसपा की जिला कमेटी की बैठक में उनकी गैरमौजूदगी देखने को मिली। वह लगातार बसपा में घुटन महसूस करते नजर आ रहे थे।
बड़े नेता लगातार बना रहे दूरी- राजनैतिक जानकारों का कहना है कि 2017 के चुनाव के बाद से बसपा में लगातार बड़े नेताओं का पार्टी से दूरी बनाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। लगातार पार्टी टूटती हुई नजर आ रही है। वहीं जिला पंचायत चुनाव में बसपा पूरे जिले में सिर्फ और सिर्फ पांच प्रत्याशी जिताने में कामयाब हो सकी। संभवत: कुछ इन्हीं कारणों से गौहर इकबाल ने बसपा को अलविदा कहते हुए किसानों के मसीहा स्वर्गीय चौधरी अजीत सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल का दामन थाम लिया।
रालोद को मिलेगी मजबूती: जयंत चौधरी- रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने गौहर इकबाल को पार्टी की सदस्यता दिलाई। जयंत चौधरी ने कहा कि पश्चिम उत्तर प्रदेश में गौहर इकबाल के आने से रालोद को मजबूती मिलेगी। विश्वास दिलाते हुए कहा कि पार्टी में पूरी तरह से मान सम्मान दिलाने का काम किया जाएगा, क्योंकि राष्ट्रीय लोक दल गरीबों, किसानों, सर्व समाज की पार्टी है। किसी के साथ भेदभाव, जाति बिरादरी, हिंदू मुसलमानों की राजनीति नहीं करती। जिले में रालोद को पहले से भी ज्यादा मजबूत किया जाएगा। आने वाली 21 तारीख को उनके निवास पर सैकड़ों कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय लोकदल की सदस्यता दिलाई जाएगी।
फ़िल्म “लावारिस” में अमज़द खान साहब का एक डायलॉग था- “औलाद अगर न हो तो मां-बाप को दुःख होता है, अगर होकर मर जाये तो बहुत दुःख होता है, और अगर ज़िंदा रहे लेकिन नालायक़ निकल जाए तो मां-बाप की जिंदगी नासूर बन जाती है।”
कितना कटु सत्य है। अपनी औलाद को मां अपना खून देकर पैदा करती है और दूध पिलाकर जिंदा रखती है। खुद गीले में सोती है और औलाद को सूखे में सुलाती है। वहीं दूसरी ओर बाप अपनी औलाद को उंगली पकड़कर चलना सिखाता है, और अपने खून-पसीने की कमाई से उसका पेट पालता है, उसकी हर ज़िद-ख्वाहिश को पूरा करने के लिए अपनी खुशियों और अरमानों का गला भी घोंट देता है।
…लेकिन झुलसती गर्मी में लू के थपेड़ों को सहते हुए दो जून की रोटी का इंतज़ाम करके वापस घर लौटने वाले बाप से जब औलाद यह पूछती है कि “आज तक तुमने हमारे लिए किया ही क्या है?” तब उस बाप का कलेजा फट जाता है। दिल रो उठता है, जब एक बाप अपनी ही औलाद से माफ़ी मांगता है, सिर्फ इसलिये कि गुस्से में उसने अपने बेटे की ग़लत हरक़त पर उसे एक तमाचा जड़ दिया था। क्या एक बाप को अपने ही बेटे को उसकी ग़लत हरकत के लिए थप्पड़ लगाने भी अधिकार नहीं है?
दुनिया का कोई भी मां-बाप अपनी औलाद का कभी बुरा नहीं चाहता और न ही कभी चाह सकता है, लेकिन यह बात कभी उसकी ख़ुद की औलाद नहीं समझ पाती है।
दिल में टीस उठती है जब एक बेटी अपने बाप के सामने अपने आशिक का पक्ष लेते हुए बहुत बेशर्मी से कह देती है- मैं शादी करूंगी तो इसी के साथ, भले ही आपकी इज़्ज़त चौराहे पर नीलाम क्यों न हो जाये।
धरती फट क्यों नहीं जाती तब, जबकि एक सो कॉल्ड आधुनिक और पढ़ा लिखा बेटा अपनी मेमसाहब के इश्क़ में अंधा-बहरा और गूंगा होकर अपने माँ-बाप पर अत्याचार होते देखता रहता है।
दुनिया का कोई भी मां-बाप अपनी औलाद से यही आस लगाता है कि उनकी औलाद बड़े होकर उनके कमज़ोर कंधों को सहारा देगी। मां-बाप अपनी जिंदगी भर की जमा-पूंजी खर्च करते हैं, ताकि उनकी औलाद किसी लायक बन जाये। …लेकिन उन्हें सपने में भी शायद यह गुमान नहीं होता कि जिस औलाद को लायक बनाने के लिए वह अपने अरमानों, खुशियों और जरूरतों का गला घोंट रहे हैं, वही औलाद एक दिन “नालायक़” बन जाएगी।
अपने माँ-बाप को भले ही दो वक्त की रोटी न दो, लेकिन कम से कम एक वक़्त उनकी इज़्ज़त जरूर करो। याद रखो कि एक दिन तुम भी किसी के बाप बनोगे, उस दिन तुम्हें एहसास होगा कि औलाद का दर्द क्या होता है, लेकिन तब तक देर हो चुकी होगी।
मेरे स्वर्गीय पिताश्री अक्सर कहा करते थे-
बा अदब- बा नसीब बे अदब- बदनसीब
🖋️ मनोज चतुर्वेदी “शास्त्री” समाचार सम्पादक- उगता भारत हिंदी समाचार- (नोएडा से प्रकाशित एक राष्ट्रवादी समाचार-पत्र)
विशेष नोट- उपरोक्त विचार लेखक के व्यक्तिगत विचार हैं। उगता भारत समाचार पत्र के सम्पादक मंडल का उनसे सहमत होना न होना, आवश्यक नहीं है।
बिजनौर। नजीबाबाद अंतर्गत नगर पंचायत जलालाबाद क्षेत्र में सरकार की ओर से शनिवार व रविवार को जारी की गयी दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी में भी कुछ दुकानदारों ने सरकार के आदेशों की अवहेलना करते हुए अपनी दुकानें खोली और जमकर बिक्री की। प्रदेश सरकार की ओर से कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए कोरोना कर्फ्यू को खोलने की अनुमति देने के बावजूद सप्ताह में शनिवार व रविवार दो दिनों तक बाजारों को बंद रखने के आदेश दिए हैं। हालांकि सरकार की ओर से इन दो दिनों में भी आवश्यक वस्तुओं दवा, फल, सब्जी व दूध आदि की दुकानों को खोलने की अनुमति दी हुयी है। इसके अलावा उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम की बसों को भी परिचालित किए जाने की अनुमति सरकार की ओर से प्रदान की गयी है। सरकार की ओर से दो दिवसीय साप्ताहिक बंदी घोषित होने के चलते जहां नजीबाबाद मं बाजार पूर्ण रूप से बंद रहे, वहीं नजीबाबाद की निकटवर्ती नगर पंचायत जलालाबाद क्षेत्र में कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें खोलकर खुलेआम बिक्री की। साथ ही सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी रही। इस दौरान पुलिस कहीं नजर नहीं आयी।
-नगर पंचायत जलालाबाद में नामित सभासद की देखरेख में हो रही सफाई
उपजिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण कर दिए थे चलछट सफाई के निर्देश
बिजनौर। नजीबाबाद अंतर्गत नगर पंचायत जलालाबाद में नालों की तलछट सफाई का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। तीन दिन पूर्व उपजिलाधिकारी ने नगर पंचायत क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर स्थानीय लोगों से उनकी समस्याएं जानी थी। इसके बाद उन्होंने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को बरसात शुरू होने से पहले क्षेत्र के सभी नालों की तलछट सफाई कराए जाने के निर्देश दिए थे।
रविवार को नगर पंचायत जलालाबाद में सफाईकर्मियों ने भाजपा से नगर पंचायत के नामित सभासद दीपक कुमार की देखरेख में नालों की तलछट सफाई का कार्य प्रारंंभ कर दिया है। दरअसल बीते शुक्रवार को उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने नगर पंचायत जलालाबाद क्षेत्र में पहुंचकर लोगों से उनकी समस्याओं को जाना था। नगर पंचायत निवासियों ने एसडीएम से बरसात के दिनों में जलभराव की समस्या हो जाने की बात कही थी। इस पर एसडीएम ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी हरिनारायण सिंह तथा अन्य स्टाफ के साथ क्षेत्र में घूम-घूमकर विभिन्न स्थानों पर नालों व कूड़े आदि की स्थित औचक निरीक्षण कर जायजा लिया था। एसडीएम ने अधिशासी अधिकारी को नगर पंचायत क्षेत्र के सभी नालों की बरसात से पहले तलछट सफाई कराने तथा कूड़े आदि का निस्तारण करने के निर्देश दिए थे। उन्होंने सफाई व्यवस्था के साथ ही पेयजल और मार्गों को भी बरसात से पहले दुरुस्त करने के निर्देश दिए थे। इसको देखते हुए नगर पंचायत जलालाबाद के अधिशासी अधिकारी हरिनारायण सिंह ने नालों की तलछट सफाई कराए जाने को सफाईकर्मियों को निर्देश दिए। उधर भाजपा से नामित सभासद दीपक कुमार ने ईओ के सामने खुद की देखरेख में नालों का सफाईकार्य कराए जाने का प्रस्ताव रखा। जिसे स्वीकार कर लिए जाने पर नामित सभासद ने अपनी देखरेख में कार्य प्रारंभ कराया। नामित सभासद दीपक कुमार ने कहा कि बरसात से पूर्व क्षेत्र के सभी नालों की तलछट सफाई हो जाने से इस बार बरसात के दिनों में क्षेत्र में जलभराव की समस्या से निजात मिलने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि नगर पंचायत के सफाईकर्मी भी पूरी लगन व ईमानदारी से नालों की तली तक से कीचड़ व मलबा निकाल रहे हैं। उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था रहने से नगर पंचायत क्षेत्र के नागरिकों का संक्रामक रोगों से भी बचाव हो सकेगा तथा मच्छर व अन्य कीट-पंतगों की समस्या से भी निजात मिल सकेगी।
एसडीएम के निर्देश पर नगर पंचायत की ओर से बरसात से पहले सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराए जाने पर स्थानीय निवासी इकरामुद्दीन, नरेश कुमार, बुन्दू, छोटे, शाहनवाज, यूनुस, फरीद आदि ने उपजिलाधिकारी के स्थानीय समस्या को गंभीरता से लेने पर उनके व्यवहार की तारीफ की। सात ही स्थानीय लोगों ने नगर पंचायत क्षेत्र की समस्याओं के निदान को तत्पर रहने के लिए नामित सभासद की भी प्रशंसा की।
परिवहन मंत्री ने किया साकेंद्र को जिताने का आह्वान जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर बैठक
बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी के बिजनौर स्थित कार्यालय पर परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने जिला अध्यक्ष सुभाष वाल्मीकि की अध्यक्षता में एवं जिला महामंत्री बिना राणा जी के संचालन में भाजपा के समस्त जिला पंचायत सदस्यों की एक अत्यंत आवश्यक बैठक को संबोधित करते हुए सभी से एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी चौधरी सााकेंद्र प्रताप सिंह को जिताने का आह्वान किया। परिवहन मंत्री ने कहा कि चौधरी साकेंद्र प्रताप सिंह एक अनुभवी प्रत्याशी हैं। उन्होंने अपने पूर्व कार्यकाल में सबका साथ सबका विकास के सूत्र को अपनाते हुए विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी है और आगे भी विकास करते रहेंगे।
बैठक में मुख्य रूप से आयुष चौहान, सुभाष चौहान, संजीव मलिक, कमल कश्यप, मनोज कुमार, एडवोकेट चंद्रशेखर, अरविंद प्रजापति, जिला महामंत्री विवेक कर्णवाल, मुकेंद्र त्यागी, जिला उपाध्यक्ष प्रमोद चौहान, जिला मीडिया प्रभारी दीपक गर्ग मोनू, जिला सह मीडिया प्रभारी विक्रांत चौधरी व आईटी विभाग जिला संयोजक विपुल शर्मा आदि उपस्थित रहे।
जीत सुनिश्चत: अशोक कटारिया लोक निर्माण विभाग डाक बंगले में परिवहन मंत्री ने प्रेस वार्ता में कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भाजपा प्रत्याशी चौधरी साकेंद्र प्रताप सिंह की जीत निश्चित है। भारतीय जनता पार्टी के सभी जिला पंचायत सदस्य और अन्य समर्थित जिला पंचायत सदस्य की एकता के परिणाम स्वरूप व सभी के सहयोग से भाजपा की जीत होगी।
रेलवे माल गोदाम बाबू के घर में चोरी का प्रयास करते पकड़ा विभागीय चतुर्थ श्रेणी कर्मी पर आरोप
बिजनौर। रेलवे स्टेशन के माल गोदाम बाबू ने विभागीय चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर उनके घर में चोरी के इरादे से घुसने और धमकी देने का आरोप लगाया है। इस मामले में थाना पुलिस को तहरीर दी गई है। थाना कोतवाली शहर में दी गई तहरीर में रेलवे स्टेशन पर माल गोदाम बाबू प्रदीप सागर ने आरोप लगाया कि स्थानीय रेलवे स्टेशन पर तैनात चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी परमवीर उनके मकान के पास ही रेलवे कॉलोनी में रहता है। 12 जून की रात में लगभग 11:00 बजे, जिस समय बिजली गई हुई थी। मेरा दोस्त गौरव कुमार मुरादाबाद से आया हुआ था। वह मेरे कमरे पर था, मैं विभागीय काम से स्टेशन पर गया हुआ था। प्रदीप सागर ने बताया कि उनके मकान में अक्सर छोटी मोटी चोरी की घटना होती रहती है, जिसे वह नजर अंदाज करते रहे। आरोप है िक परमवीर हर बार की तरह चोरी के इरादे से उनके मकान में घुसा। अंदर दोस्त गौरव बैठा हुआ था उसने परमवीर को पकड़ लिया और मुझे भी फोन करके बुला लिया। प्रदीप सागर कोआता देख परमवीर ने जाति सूचक शब्द कहते हुए धमकी दी कि या तो मुझे छोड़ दो वरना बाद में मैं तुम्हें जिंदा नहीं छोडूंगा। शोर-शराबे के बाद परमवीर की पत्नी मौके पर आई और उसने भी जाति सूचक शब्द कहते हुए अपने पति के साथ मिलकर मेरे और दोस्त के साथ मारपीट शुरू कर दी। दोनों पति पत्नी ने मेरा एक मोबाइल भी तोड़ डाला। मकान के बाहर खड़ी मेरी स्विफ्ट डिजायर कार के सारे शीशे लाइटें तोड़ कर पूरी गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। प्रदीप सागर ने 112 पर फोन कर पुलिस और जीआरपी रेलवे स्टेशन बिजनौर में घटना की जानकारी दी। कुछ समय बाद 112 और जीआरपी के सिपाही आए परमवीर व उसकी पत्नी को डांट डपट कर चले गए। आरोप है कि परमवीर की पत्नी सुबह पुन: अपने बेटे के साथ प्रदीप सागर के घर में घुस आई फिर मुझे और मेरे दोस्त को धमकी देकर गई कि तुम दोनों को बलात्कार के झूठे केस में फंसा दूंगी। आरोप है कि परमवीर की पत्नी कॉलोनी में अक्सर विवाद करती रहती है। प्रदीप सागर ने बताया कि वह उक्त आवंटित रेलवे आवास में अकेले रहते हैं। उन्हें परमवीर और उसकी पत्नी से जान माल का खतरा है। उनके साथ कोई घटना होती है तो उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी परमवीर और उसकी पत्नी की होगी। पुलिस ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
लखनऊ। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के बाद गांवों में ग्राम पंचायत समितियों का गठन नहीं हो पाया, जिससे उनमें पुनः चुनाव करवाकर समितियों को गठित कर गांवों के विकास को आगे बढ़ाने के उद्देश्यों के लिए निर्वाचन आयोग के निर्देश पर त्रिस्तरीय उप पंचायत चुनाव की चल रही प्रक्रिया के अंतर्गत ग्राम पंचायत खड़ौहा, गौंदा मोअज्जमनगर, कैथूलिया और जौरिया में शनिवार की सुबह 8 बजे से मतदान प्रक्रिया शुरू होकर शांतिपूर्ण तरीके से शाम 6 बजे बंद हुई।
मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने के लिए दोपहर में खड़ौहा गांव पहुँचे एसडीएम अजय कुमार राय और सीओ योगेंद्र सिंह ने जायजा लिया। वहीं बीडीओ डॉ. संस्कृता मिश्रा ने जौरिया मतदान केंद्र पर वोट डालने आयी महिलाओं को कोविड नियमों के पालन करने के लिए जागरूक किया। साथ ही सभी मतदान केंद्रों पर छाया, पानी सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं का प्रबंध सुनिश्चित करवाया।
निर्वाचन अधिकारी मनोज शुक्ल ने बताया कि विकासखंड की 4 ग्राम पंचायतों में मतदान हुआ है। मतगणना 14 जून को ब्लॉक सभागार में की जाएगी।
बिजनौर। नांगल सोती नजीबाबाद क्षेत्र के ग्राम पंचायत लालपुर मान में सीसी रोड का कार्य प्रारंभ हुआ। शुभारंभ वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, शिव ध्यान सिंह, अरविन्द विश्वकर्मा ने किया। इस सड़क के बनने से ग्राम वासियों, क्षेत्र वासियों को बहुत लाभ होगा।
गौरतलब है कि लालपुर मान, दिनौडी संपर्क मार्ग में गांव के बीच में अभी तक खड़ंजा लगा हुआ था, जिस पर आने जाने में क्षेत्रवासियों को भारी दिक्कत आ रही थी। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता चौधरी ईशम सिंह, राष्टीय स्वयं सेवक संघ से शिव ध्यान सिंह, अरविंद विश्वकर्मा, विधान सभा प्रभारी किसान मोर्चा मा. रमेश सिंह ने उत्तर प्रदेश सरकार के उप मुख्यमंत्री लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य से इस सड़क को बनवाने हेतु प्रयास किया।
भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयास से सीसी रोड का कार्य प्रारंभ हो गया। शुभारंभ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शिवध्यान सिंह, चौधरी ईशम सिंह, अरविंद शर्मा, पुष्पेंद्र शर्मा मयंक गौड, डॉ. दिनेश कश्यप, विक्की, मोहित कुमार, अरुण कुमार, मुनेश कुमार फौजी, प्रशांत कुमार, परविंदर सिंह, मुन्ना सिंह, पूर्व प्रधान भोलू ठेकेदार, ठेकेदार उसमान अहमद आदि की उपस्थिति में मशीन में प्रसाद चढ़ाकर इस सड़क का शुभारंभ किया गया। सभी ग्राम वासियों ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, पीडब्ल्यूडी मंत्री उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का आभार व्यक्त किया।
दिनांक 13 जून रविवार को अग्र सेवा समिति परिवार ने लगाया बालाजी महाराज को गोलगप्पे का महाभोग
श्री गंगानगर (राजस्थान)। सिद्ध पीठ श्री झांकी वाले बालाजी महाराज की प्रेरणा से अग्र सेवा समिति परिवार, युवा अग्र सेवा समिति परिवार एवं महिला सेवा समिति परिवार की ओर से रविवार, दिनांक 13 जून को प्रात: 10 बजे मंदिर प्रांगण में बालाजी महाराज को 2100 गोलगप्पे का महाभोग लगाया गया।
इस मौके पर मंदिर के पुजारी गण, समिति के किशन खारीवाल, योगेश्वर बंसल, मनीष बाजोरिया, पवन गर्ग, नितिन खारीवाल, योगेश मंगल रिषभ सर्राफ आदि सदस्य मौजूद थे।
आज के कार्यक्रम में प्रेमेन्द्र जी सर्राफ (श्री बालाजी टाइल्स एण्ड सैनेटरी ) का सराहनीय सहयोग रहा। समिति परिवार ने सर्राफ परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना की है। आगामी 20 जून को गौ सेवा प्रकल्प के तहत समिति परिवार द्वारा 33 हरे चारे की सवामणी का भोग गौ माता को गौशाला प्रांगण में लगाया जायेगा।
सरकारी अस्पताल में डिलीवरी करने के नाम पर एएनएम मांग रही थी रिश्वत। वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप। डीएम के आदेश पर निलंबित।
रिश्वत मांगने की आरोपी एएनएम सीमा
बिजनौर। अफजलगढ़ क्षेत्र के कादराबाद उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम सीमा की रिश्वत की डिमांड करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। आसपास के ग्रामीणों का आरोप है कि उक्त एएनएम काफी समय से डिलीवरी के लिए 7 से 8 हजार रुपए वसूलती रही है।
थाना अफजलगढ़ क्षेत्र के कादराबाद उप स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात एएनएम सीमा का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसमें वह डिलवरी के लिए 7 से 8 हजार रुपए की मांग कर रही है। पीड़ित मरीज व तीमारदारों के पूछने पर एनएम कह रही है कि अगर ज्यादा सुविधाएं चाहिए तो पैसे भी ज्यादा देने होंगे। सरकार स्वास्थ्य केंद्र में इतनी सुविधाएं नहीं देती। साथ ही मरीज को यह कह कर आतंकित करती हैं कि यदि किसी और हॉस्पिटल में ऑपरेशन कराने पर 60 हजार रुपए का खर्च आएगा।
डॉ. एसके निगम एडिशनल सीएमओ प्रशासन
डॉ. एसके निगम एडिशनल सीएमओ प्रशासन ने बताया कि रिश्वत लेने की बात करते एएनएम सीमा की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।डीएम के आदेश पर एएनएम को निलंबित कर दिया गया है और विधि कार्रवाई की जा रही है।
कार्यक्रमों में महिलाओं, युवाओं व किसानों की अनदेखी। केवल मनोरंजन के कार्यक्रम ही हो रहे प्रसारित। प्रसार भारती के उद्देश्यों को भी दरकिनार कर किया जा रहा प्रसारण।
बिजनौर/नजीबाबाद (कपिल कुमार गोयल) वर्तमान में आकाशवाणी केंद्र नजीबाबाद से प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहे हैं। केन्द्र से पूर्व की तरह युवाओं, महिलाओं और किसानों के लिए कार्यक्रमों का प्रसारण नहीं किया जा रहा है।आकाशवाणी केन्द्र नजीबाबाद पर प्रात:10 बजे से तीन बजे तक की सभा का प्रसारण किया जा रहा है। उक्त सभा का प्रसारण केवल समानुदेशिती की जिम्मेदारी पर किया जाता रहा।
कृषि प्रधान जिले में सिर्फ मनोरंजक कार्यक्रम! नजीबाबाद आकाशवाणी केंद्र से जुड़े सभी जिले कृषि प्रधान होने के बावजूद कृषि के प्रति जागरूकता से सम्बन्धित कार्यक्रमों को तैयार नहीं किया जा रहा और न ही कृषि से सम्बन्धित कार्यक्रमों का प्रसारण किया जा रहा है। आकाशवाणी केंद्र की प्रसारण गुणवत्ता पर दृष्टिपात करने पर लगता है कि उक्त केन्द्र का प्रसारण मनोरंजन पर आधारित ही रह गया है। बताया जाता है कि उच्चाधिकारियों की ओर से कोरोना संक्रमण काल में गाइडलाइन के निर्देशानुसार कार्यक्रमों के प्रसारण की अनुमति दी गयी थी। इसके अलावा तकनीकी स्टाफ ने अपनी जिम्मेदारी का बखूबी निर्वहन किया है। देखा जाए तो इन दिनों अधिकारियों का कार्यक्रमों की गुणवत्ता आदि पर कोई ध्यान नहीं है। युवाओं और महिलाओं से सम्बन्धित कार्यक्रमों का भी प्रसारण उक्त केन्द्र से नहीं किया जा रहा है। भारतीय किसान यूनियन युवा के प्रदेश अध्यक्ष दिगंबर सिंह, किसान संगठन के पदाधिकारी रंधावा सिंह, मदन सिंह, गुरनाम सिंह, केवल सिंह आदि का कहना है कि आकाशवाणी केंद्र से विगत दो माह से किसानों के कार्यक्रमों का प्रसारण नहीं किया जा रहा है।
ड्यूटी लगाने में भेदभाव! कुछ अन्य लोगों का कहना है कि जागरूकता सम्बन्धी कार्यक्रमों को भी प्रसारण में शामिल नहीं किया गया है। लगता है कि आकाशवाणी केंद्र पर पूरी तरह से मनमानी बरती जा रही है। लगभग तीन दर्जन समनुदेशिती होने के बावजूद केवल 10 को ही ड्यूटी दी जा रही है। जिन लोगों को ड्यूटी नहीं दी गयी है उन लोगों के सामने भी कोरोना काल में आर्थिक संकट गहरा रहा है। आकाशवाणी केन्द्र के श्रोताओं का कहना है कि कार्यक्रमों को पूर्व की तरह ही प्रसारित किया जाना चाहिए और कार्यक्रम की गुणवत्ता पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए। इस सम्बन्ध में आकाशवाणी केन्द्र नजीबाबाद के सहायक केन्द्र प्रभारी अमंर सिंह से संपर्क का प्रयास किया गया परंतु संपर्क न होने के चलते उनका पक्ष नहीं मिल सका।
2343 कोविड टेस्ट रिपोर्ट के सापेक्ष निगेटिव 2333 तथा पाॅजेटिव केस 14, जिले में कोविड रिकवरी रेट 98.8 तथा कुल सक्रिय केसों की संख्या घटकर हुई 77, एल-2 स्तर के 08 अस्पतालों में कुल उपलब्ध 298 बेड में 293 बेड खाली, जबकि 05 बेड भेरे हैं, जिसमें आईसीयू बेड एवं आक्सीजन बेड शामिल-जिलाधिकारी उमेश मिश्रा।
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में कोविड इन्फेक्शन का रिकवरी रेट में लगातार वृद्वि हो रही है। उन्होंने बताया कि आज जिले में कोरोना संक्रमण रिकवरी रेट 98.8 हो गया है। उन्होंने बताया कि निगरानी समिति द्वारा सर्वे किए गए घरों की संख्या 28700, बुखार, खांसी, जुकाम आदि जैसे लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों को आज की गईं 282 किट्स वितरित, 40 ग्राम पंचायतों में सेनेटाईजेशन तथा 492 ग्राम पंचायत में हुआ आज लार्वा स्प्रे एवं स्वच्छता का कायकराया गया है। उन्होंने बताया कि कुल सक्रिय केस 14676 जिसमें से आज तक 14496 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस प्रकार आज तक कुल सक्रिय केस 77 है। आज प्राप्त कुल 2343 कोविड टेस्ट रिपोर्ट के सापेक्ष निगेटिव 2333 तथा पाॅजेटिव केस 14 चिन्हित हुए। इस प्रकार निरन्तर सक्रिय केसों की संख्या में कमी आ रही है। उन्होंने बताया कि एल-2 स्तर के आठ अस्पतालों में कुल उपलब्ध 298 बेड में 293 बेड खाली, जबकि 05 बेड भेरे हैं, जिसमें आईसीयू बेड एवं आक्सीजन बेड शामिल है।
दो पक्षों में विवाद को लेकर पुलिस कार्रवाई पर दिया था बयान। वायरल वीडियो में सपा नेता ने किया भगवा आतंक शब्द का प्रयोग।
वाहन की विंड स्क्रीन पर पद भार का लगा स्टिकर
बिजनौर। दो पक्षों में हुए विवाद में नजीबाबाद पुलिस की कार्यवाही पर सवाल उठाते हुए सपा नेता ने पुलिस प्रशासन व हिंदूवादी संगठनों के विरुद्ध जमकर टिप्पणियां करते हुए बयानबाजी की। सपा नेता को दो पक्षों के विवाद में एक वर्ग विशेष के लोगों के संबंध में वीडियो वायरल कर भगवाधारी गुंडे, आतंकवादी व घरों से निकाल कर गिरा गिरा कर पीटने, जाम लगाने जैसी अशोभनीय टिप्पणी करना मंहगा पड़ गया। एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह के आदेश पर पुलिस ने सपा नेता को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ साम्प्रदायिक उन्माद फैलाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। हिंदूवादी संगठन के नेता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने वायरल वीडियो को माहौल बिगाडऩे का प्रयास करना मानते हुए सपा नेता को गिरफ्तार कर चालान कर दिया।
बयान देते सपा नेता
बताया गया है कि नजीबाबाद के मोहल्ला रम्पुरा स्थित अमान नगर कालोनी निवासी सपा नेता फरहान खान पुत्र अयाज अली खां ने पति पत्नी के साथ मारपीट के मामले में एक पक्ष का साथ देते हुए सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल की थी। सपा नेता ने एक वर्ग विशेष के लोगों को भगवा आतंकवादी कहते हुए कार्यवाही न होने पर प्रशासन की ईंट से ईंट बजाने व शहर में जाम लगाने तक की चेतावनी दे डाली। इतना ही वहीं वायरल वीडियो में सपा नेता ने भगवा गुंडे व आतंकवादी जैसे विवादित बोल बोले और वीडियो में वह यहीं पर नहीं रुके बल्कि घरों से निकाल निकालकर पीटने की भी धमकी देते नजर आए। जोश में होश खोये सपा नेता का यह वीडियो वायरल होते ही दूसरे पक्ष में रोष फैल गया और हिन्दू संगठन राष्ट्रीय युवा वाहिनी के जिला अध्य्क्ष प्रफुल्ल वशिष्ठ ने थाना कोतवाली नजीबाबाद पर तहरीर देकर फरहान खान के खिलाफ वर्ग विशेष के खिलाफ विवादित भाषा प्रयोग कर समाज में वैमनस्य व उन्माद फैलाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की।
सोशल मीडिया पर तैर रहे सपा में बगावत के स्वर
वीडियो का संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने पुलिस को आरोपी नेता के खिलाफ कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पुलिस ने रात्रि में ही सपा नेता को गिरफ्तार लिया और उसके खिलाफ वर्ग विशेष के लोगो को भगवा आतंकवादी, गुंडे कहकर धार्मिक उन्माद फैलाने व माहौल खराब करने का प्रयास करने के सम्बन्ध में धारा 153 क व 505 (1) सी के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया। पुलिस ने शनिवार को फरहान खान का चिकित्सीय परीक्षण कराकर चालान कर दिया।
क्या था मामला? नजीबाबाद के मोहल्ला मुगलूशाह पजाया निवासी मौ. आबिद पुत्र साबिर अपनी गर्भवती पत्नी को चिकित्सक के यहां ले जा रहा था। मोहल्ला मजीदगंज में रास्ते में खड़े ठेले को हटाने को लेकर आबिद की मोहित नामक युवक के साथ कहासुनी हो गयी थी। आरोप है कि युवक मोहित व आबिद के बीच मारपीट हो गयी। आरोप यह भी है कि मोहित व उसके साथी कुछ लडक़ों ने विरोध करने पर आबिद की पत्नी के सिर पर लकड़ी से वार कर घायल कर दिया था। पीडि़त ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने धारा 151 में आरोपी का चालान कर दिया। इससे पीडि़त पक्ष संतुष्ट नहीं था। इस संबंध में पीडि़त ने सपा नेता फरहान खान को घटना से अवगत कराया, जिस पर सपा नेता ने अपना वीडियो वायरल कर विवादित बयान देते हुए वर्ग विशेष पर अभद्र टिप्पणी की और आरोपियों पर धारा 307 में मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी।
हाथ जोड़ता नजर आया सपा नेता- सोशल मीडिया पर बयान और वीडियो जारी कर प्रशासन की ईंट से ईंट बजाने की धमकी देने वाला सपा नेता फरहान खान क्षेत्राधिकारी पुलिस गजेन्द्र पाल सिंह और थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक दिनेश गौड़ से इस बार गलती की माफी देने के लिए हाथ जोड़ता नजर आया। पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने आरोपी सपा नेता फरहान खान को जिला बदर करने, गुंडा एक्ट व उसका नाम साम्प्रदायिक सूची में डालने की बात कही है।
एक अखबार में प्रकाशित समाचार
समाजवादी पार्टी से कोई लेना-देना नहीं: राशिद हुसैन जिला अध्यक्ष समाजवादी पार्टी जनपद बिजनौर राशिद हुसैन का कहना है कि सोशल मीडिया से ज्ञात हुआ है कि नजीबाबाद में किसी विवाद को लेकर फरहान ने अपनी एक वीडियो बनाकर बयान जारी किया है। वीडियो में अभद्र भाषा का प्रयोग किया है। स्पष्ट है कि यह बयान नौसीखिए का लग रहा है। ऐसे बयानों से अप्रिय घटना हो सकती है। इस व्यक्ति से समाजवादी पार्टी का कोई लेना देना नहीं है और न यह पार्टी के किसी पद पर है। समाजवादी पार्टी कानून का पालन करती है और हिंदू मुस्लिम एकता पर काम करती है। उन्होंने सभी जनपदवासियों से अपील करते हुए कहा कि ऐसे लोगों से दूरी बनाकर रखें। जिससे जिले का माहौल खराब न हो पाए।
ताजपोशी
…फोटो कुछ और ही कर रहे बयां बिजनौर। सपा जिलाध्यक्ष राशिद हुसैन से भले ही नजीबाबाद के सपा नेता फरहान खान को लेकर पल्ला झाड़ लिया हो, लेकिन तस्वीरें कुछ और ही कहानी कह रही हैं। जिलाध्यक्ष के अपने ही पार्टी से जुड़े लोगों के प्रति ऐसे बयान से समर्पित कार्यकर्ता एक बार संशय के भंवर में हैं।
बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी कार्यालय बिजनौर में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि निर्मल सिंह सागर मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल, रहे। निर्मल सिंह सागर ने बताया की बहन कुमारी मायावती के आदेश पर बिजनौर जिला कमेटी, विधानसभा कमेटी, बूथ कमेटी, सब को भंग कर दिया गया है। अब नवनियुक्त जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर के आदेश अनुसार पुनः सभी कमेटियों का गठन किया जाएगा। बैठक को संबोधित करते हुए बसपा जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर ने कहा की उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में मात्र 6 महीने शेष बचे हैं, सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों में पूरे तन मन धन से जुड़ जाएं। हर पदाधिकारी कार्यकर्ता अपने अपने क्षेत्र में जनता को बसपा की नीतियों के बारे में बताएं। बसपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी समाज के हर वर्ग के लिए काम करती है, बसपा की सरकार आने पर गरीब मजदूर किसान सभी के हितों में योजनाएं बनाकर समाज के हर वर्ग को लाभ पहुंचाने का काम करती है। अतः हमें जनता के बीच जाकर बसपा की नीतियों को बताना है ताकि 2022 में बहुजन समाज पार्टी की पूर्ण बहुमत की सरकार बन सके और बहन कुमारी मायावती पांचवी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने। बैठक में धनीराम सिंह पूर्व राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश, अखिलेश हितेषी मुख्य सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल, कविराज सेक्टर प्रभारी मुरादाबाद मंडल, जितेंद्र सागर बसपा जिलाध्यक्ष, इसरार नबी जिला उपाध्यक्ष, प्रमोद कुमार विधानसभा अध्यक्ष बिजनौर, ब्रह्मपाल सिंह, अमित चौधरी, संजीव दहिया, अनुज राठी, मुंशी सिद्दीक आदि मौजूद रहे।
सहकारी समिति सीकरी बुजुर्ग नहटौर के सचिव व सहायक आंकिक पर केस। एकाउंटेंट की मौत का मामला।पत्नी ने लगाया मानसिक प्रताडऩा का आरोप
बिजनौर। तीन दिन पूर्व नहटौर के ग्राम सीकरी बुजुर्ग की किसान सहकारी समिति के एकाउंटेंट की मौत के मामले में उसकी पत्नी ने समिति के सचिव व सहायक आंकिक के खिलाफ मानसिक प्रताडऩा देने का आरोप लगाते हुए दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।विदित हो कि बुधवार को किसान सहकारी समिति सीकरी बुजुर्ग एकाउंटेंट अरुण कुमार ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। सहकर्मियों ने हालत बिगडऩे पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया था। वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद पुलिस ने शव को सील कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। एकाउंटेंट की मौत होने पर परिजनों में कोहराम मच गया था। मृतक की पत्नी शशि ने समिति के एमडी गणेश शर्मा व सहायक आंकिक सुधीर कुमार पर मानसिक प्रताडऩा करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। प्रभारी निरीक्षक जेके सिंह ने दोनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज होने की पुष्टि की है।
पेट्रोलियम पदार्थों की मूल्य वृद्धि के खिलाफ सडक़ों पर उतरे कांग्रेसी जिले भर में पेट्रोल पंप के सामने धरना प्रदर्शन।
बिजनौर। पेट्रोलियत पदार्थों की कीमतों में लगातार बेतहाशा वृद्धि के चलते कांग्रेसियों का पारा चढ़ गया। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान एवं उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिले के विभिन्न स्थानों पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन किया।
जिला मुख्यालय पर ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहम्मद पुर देवमल एवं जिला कांग्रेस कमेटी बिजनौर ने पूरे देश में डीजल पेट्रोल के निरन्तर बढ़ते दामों को ले कर बैराज मार्ग स्थित मित्तल पेट्रोल पम्प बैराज रोड के सामने धरना दे कर प्रदर्शन किया। सभी कांग्रेस जन अपने हाथों में डीजल पेट्रोल के दाम कम करो कि मांग के नारे लिखी तख्तियां ले कर तपती धूप में बैठे रहे और जम कर नारेबाजी की। कार्यकर्ताओं ने देश के प्रधानमंत्री, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री व देश के पेट्रोलियम मंत्री से नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देने की मांग की। कहा कि देश में निरन्तर डीजल/पेट्रोल के बढ़ते दामों पर केन्द्र सरकार अंकुश लगाने में पूरी तरह फेल हो चुकी है। महामारी के चलते केन्द्र सरकार लगातार डीजल पेट्रोल के दाम बड़ा कर देश की जनता की जेब काटने का काम कर रही है। जनता के साथ की गई खुल्लमखुल्ला लूट को कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी। जनता के साथ हुए किसी भी अत्याचार पर कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी। चाहे कांग्रेस के एक एक कार्यकर्ता को जेल ही क्यों न जाना पड़े। धरने का नेतृत्व ब्लाक कांग्रेस कमेटी मोहम्मद पुर देवमल केअध्यक्ष गुलशन कुमार ने किया। धरना देने वालों में जिला उपाध्यक्ष मुनीश त्यागी, जिला महासचिव नजाकत अल्वी, हुमायूं बेग, चितवन शर्मा, अब्दुल समद आजाद, डा. ओमप्रकाश सिंह, इकबाल अहमद, शमीम कुरैशी, विशाल कुमार, राजवीर सिंह सैनी आदि शामिल रहे।
पीएम सीएम से मांग इस्तीफा नजीबाबाद। कांग्रेस कार्यकर्ता नगर में डबल फाटक के समीप स्थित एक पेट्रोल पंप पर एकत्रित हुए। जहां उन्होंने बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। कांग्रेसियों ने बहुत हुई महंगाई की मार, अब नहीं चाहिए मोदी सरकार लिखी तख्ती हाथों में लेकर केंद्र व प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस अवसर पर कांग्रेस कमेटी के मौहम्मद अकरम खान एडवोकेट, मनोरे मियां, राकेश शर्मा, मुस्तकीम राइन, हाजी नसीम अंसारी, अभिनव अग्रवाल एडवोकेट, शारीब अंसारी एडवोकेट, खालीक हुसैन, गोविंद सिंह कुशवाह, मौहम्मद नवेद, मकसूद अहमद, निसार अहमद, हाजी जहुर, फराज एडवोकेट आदि रहे। अफजलगढ़ में कीमत वृद्धि पर जताया रोष अफजलगढ़। सबसे पहले कांग्रेसियों ने गणेश जी के दर्शन किए और हाथों में बैनर और पोस्टर लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमके नारेबाजी की। कहा कि यह वही सरकार है जो बढ़ते हुए पेट्रोल और डीजल के दामों का विरोध करती थी, लेकिन पूरी तरह से झूठी साबित हुई है। आम आदमी का बजट पूरी तरह से बिगड़ चुका है।
बरसात से पहले हो नालों की सफाई: उपजिलाधिकारी। नगर पंचायत जलालाबाद क्षेत्र में किया औचक निरीक्षण।
बिजनौर। उपजिलाधिकारी नजीबाबाद ने नगर पंचायत जलालाबाद क्षेत्र का औचक निरीक्षण कर जनता से उनकी परेशानियां जानीं। उपजिलाधिकारी ने उक्त क्षेत्र मे अटे पड़े नालों को बरसात से पहले साफ कराने के निर्देश नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को दिए। शुक्रवार को उपजिलाधिकारी परमानंद झा ने नगर पंचायत जलालाबाद क्षेत्र पहुंच कर औचक निरीक्षण किया। उन्होंने नगर पंचायत जलालाबाद क्षेत्र की जनता से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याओं को जाना और उन्हें हल कराने का आश्वासन दिया। उन्होंने पाया कि जलालाबाद क्षेत्र की मुख्य समस्याओं में बाईपास मार्ग पर बने पानी के नाले बंद पड़े हैं। इस कारण लोगों को बरसात के दिनों में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। एसडीएम ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी हरिनारायण सिंह को अटे पड़े नालों को हर हाल में बरसात से पहले सफाई कराकर खुलवाने के निर्देश दिए। इसके अलावा एसडीएम ने निरीक्षण के दौरान जनता से मिली शिकायतों के निस्तारण को शीघ्र कार्यवाही करने के निर्देश भी नगर पंचायत के अधिकारियों को दिए। इससे पूर्व में नगर पंचायत जलालाबाद के भाजपा के नामित सभासदों ने क्षेत्र की समस्याओं से नगर पंचायत के ईओ को अवगत कराया था। इस पर ईओ ने नामित सभासद दीपक कुमार की निगरानी में जलालाबाद-आदर्शनगर मार्ग पर लगे कूड़े के ढेरों को जेसीबी से हटवाए जाने तथा मिट्टी डलवाए जाने का कार्य कराया था। उपजिलाधिकारी के निरीक्षण के दौरान नगर पंचायत जलालाबाद के अधिशासी अधिकारी हरिनारायण सिंह, लेखपाल प्रमोद राजपूत, नामित सभासद दीपक कुमार, नगर पंचायत जलालाबाद का स्टाफ, सफाई नायक नईम अहमद, सोहनलाल, नौशाद, रशीद अहमद आदि मौजूद रहे।
एसडीएम ने चलाया तालाब कब्जा मुक्त करने का अभियान। अवैध रूप से खड़ी फसल का पूर्ण रूप से हटाया।
बिजनौर। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा तालाब को कब्जा मुक्त करने का अभियान चलाया गया। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा शुक्रवार को ग्राम खानजहांपुर बहादर परगना व तहसील बिजनौर में स्थित व राजस्व अभिलेखों में अंकित तालाब (गाठा संख्या 22 रकबा 0.052हैक्टेयर, गाठा संख्या 23 क्षेत्रफल 0.384हैक्टेयर व गाठा संख्या 24 क्षेत्रफल 0.413 हैक्टेयर, कुल क्षेत्रफल.0.849) को कब्जा मुक्त करवाने का अभियान चलाया गया। पूर्व में गांव में मुनादी पिटवाई गई और सभी ग्राम वासियों को सतर्क किया गया। अवैध रूप से खड़ी फसल का पूर्ण रूप से अतिक्रमण हटाया गया।
उपजिलाधिकारी बिजनौर एवं राजस्व टीम की उपस्थिति में अवैध कब्जे से मुक्त कराने के पश्चात स्थल पर उपस्थित क्षेत्रीय ग्राम पंचायत अधिकारी सलवेन्दर राठी को जेसीबी से तालाब खुदवाने और पुनर्जीवित करने और तालाब का सोंदर्यकरण हेतु निर्देश दिए गए। उपजिलाधिकारी के साथ मौके पर राजस्व निरीक्षक उधम सिंह, लेखपाल सुनील कुमार और ग्राम पंचायत अधिकारी सलवेन्दर राठी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
BJP अल्पसंख्यक मोर्चा लखनऊ के दिवंगत जिलाध्यक्ष की बेटी हैं जैनब।
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा लखनऊ के जिलाध्यक्ष के अलावा पार्टी में विभिन्न पदों पर कार्य कर चुके और पार्टी द्वारा समय समय पर दी जाने वाली जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने वाले कर्मठ व जुझारू कार्यकर्ता के रूप में जाने जाने वाले मोहनलागंज के मऊ निवासी मोहम्मद अली शाह का पिछले दिनों कोरोना से निधन हो गया था।
शुक्रवार को उनकी पुत्री जैनब बानो का विवाह संस्कार सम्पन्न हुआ, जिसमें लखनऊ के पूर्व अध्यक्ष व भाजपा उत्तर प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य रामनिवास यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह, जिला उपाध्यक्ष अरविन्द यादव, पूर्व जिला महामंत्री वीरेन्द्र रावत, बलीराम वर्मा, राजकुमार पांडे, शम्भू नाथ पांडे उमेश कनौजिया मण्डल अध्यक्ष सुधांशु सिंह, मनीष तिवारी सहित अन्य कई कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय अली शाह के घर बेटी की शादी में पहुंचकर वर वधू को आशीर्वाद दिया। सभी ने यथासंभव सहयोग किया। शादी कार्यक्रम में पहुँचे राम निवास यादव ने कहा कि हम लोग स्व. शाह की कमी तो पूरी नही कर सकते हैं किन्तु पूरा प्रयास करेंगे कि उनकी बेटी व परिजनों को कोई दिक्कत न उठानी पड़ी क्योंकि विपरीत परिस्थितियों में भी स्व. शाह ने कभी भी भाजपा का साथ नही छोड़ा और हम लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलते रहे।
लोकप्रिय नेता सीएल वर्मा ने जनता के बीच में जाकर जाना उनका हाल।
जनता को जागरूक कर 2022 में सपा सरकार को जिताने की अपील।
लखनऊ। समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देशन में लोकप्रिय नेता व लोकसभा प्रत्याशी सीएल वर्मा ने 2022 की तैयारी में तन मन से जुट गए हैं।
इसी क्रम में शुक्रवार को 168 विधानसभा मलिहाबाद क्षेत्र के गोपालपुर, खड़सरा, घुमचेला, हसनापुर, देवरी डांडा, विभूति खेड़ा, भवानीपुर सहित दर्जनों गांवों में अभियान चलाकर जनता को जागरूक कर प्रचार-प्रसार किया।
सीएल वर्मा ने ग्रामीणों को बताया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कोरोना महामारी को देखते हुए सपा कार्यकर्ताओं व नेताओं को कोरोना पीड़ितों को हर सम्भव मदद व समाजवादी रसोई चलाने के निर्देश दिए थे।
इसके चलते समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता व नेता हर जगह जाकर जरूरतमंदों की लगातार मदद कर रहे हैं। वहीं सीएल वर्मा ने सत्ताधारी बीजेपी पार्टी पर गंभीर लगाते हुए कहा कि उपचुनाव के नतीजों में सरकार ने उपचुनाव में धांधली की है।
बिजनौर। ग्राम समाज की भूमि और तालाबों पर से अवैध कब्जे व अतिक्रमण हटाने का अभियान जिले में जोर पकड़ गया है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देशन में संबंधित अधिकारियों द्वारा तहसील क्षेत्र में अभियान चलाया जा रहा है।
इसी क्रम में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिरी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक के निर्देशानुसार तहसील सदर की राजस्व टीम द्वारा ग्राम समाज की भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
तहसीलदार प्रीति सिंह की अगुवाई में तहसील सदर की राजस्व टीम ग्राम तिमरपुर पहुंची। बाईपास पर रायल कैसल के सामने ग्राम समाज की 510 वर्गमीटर भूमि अतिक्रमण मुक्त कराई। इसकी सर्किल रेट के अनुसार मालियत लगभग चालीस लाख रुपए है।
मौके पर राजस्व निरीक्षक रजनीश रंधावा, लेखपाल महेन्द्र पाल सिंह, लेखपाल पुनीत सागर मौजूद रहे।
गेहूं खरीद में बिचौलिए व वित्तीय अनियमितता बर्दाश्त नहीं। भुगतान में न किया जाए अनावश्यक विलंब। वरना होगी संबंधित अधिकारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज। डीएम ने किया क्रय केंद्र का निरीक्षण।
बिजनौर। जिलाधिकारी उमेश मिश्र ने गेहूॅ क्रय केन्द्र के निरीक्षण के दौरान सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को सचेत करते हुए कहा कि गेहूं क्रय कार्य में बिचौलिए की संलिप्तता तथा वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करा कर सख्त दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। किसानों को गेहूं क्रय केन्द्र पर कोई समस्या होनी चाहिये।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा शुक्रवार पूर्वान्ह 10 बजे ग्राम फरीदपुर भोगी स्थित गेहूॅ क्रय केन्द्र का औचक रूप से निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के मौके पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उप जिलधिकारी सदर विक्रमादित्य सिंह मलिक, तहसीलदार सदर श्रीमती प्रीति सिंह, उप खाद्य विपणन अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।
जिलाधिकारी श्री मिश्रा ने गेहूॅ क्रय केन्द्र के निरीक्षण के दौरान सफाई व्यवस्था एवं अभिलेखों का मुआयना किया, जो सभी दुरूस्त और अद्यतन पाई गईं। उन्होंने उप खाद्य विपणन अधिकारी को निर्देश दिए कि गेहॅू विक्रय के लिए गेहूं क्रय केन्द्रों पर आने वाले किसान बन्धुओं के साथ सम्मानपूर्वक व्यवहार किया जाए तथा केन्द्र पर उनके लिए स्वच्छ पेयजल तथा बैठने की समुचित व्यवस्था का प्रबन्ध सुनिचित किया जाए तथा भीषण गर्मी के दृष्टिगत उनके पशुओं के लिए पानी आदि की व्यवस्था का प्रबंध केन्द्र पर जरूर किया जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारी को सचेत करते हुए कहा कि गेहूं क्रय के कार्य में किसी भी प्रकार से बिचौलिए अथवा दलाल की संलिप्तता तथा वित्तीय अनियमितता प्रकाश में आती है, तो केन्द्र व्यवस्थापक के साथ जिला खाद्य एवं विपणन अधिकारी के विरूद्व दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने निर्देश दिए कि गेहूं किसानों को उनके गेहूं मूल्य का भुगतान समयपूर्वक करने की व्यवस्था करें और किसी भी अवस्था में भुगतान के मामले अनावश्यक रूप से विलम्ब न किया जाए।उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिए की सार्वजनिक वितरण प्रणाली के अंतर्गत खाद्यान्न के अवैध रूप से विक्रय का मामला प्रकाश में आता है तो जांच कर संबंधित के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराते हुए सख्त दण्डात्मक कार्यवाही अमल में लाई जाए। उन्होंने यह भी कहा कि किसी भी केंन्द्र पर अनियमितता प्रमाणित होने पर केन्द्र व्यवस्थापक के विरूद्व तत्काल प्राथमिकी दर्ज करा कर उसके विरूद्व भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी केन्द्र व्यवस्थापकों को आश्वस्त करते हुए कहा कि केन्द्रों पर बारदाना सहित किसी भी सामग्री की कमी नहीं आने दी जाएगी।
यूपी की महिला प्रधान ने गांव में शुरू कराया कोरोना टीकाकरण अभियान
महिला ग्राम प्रधान संयोगिता सिंह चौहान ने स्वयं कार चलाकर माल सीएचसी तक महिलाओं को पहुंचाया
लखनऊ। उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव में युवाओं ने बढ़चढ़ कर भाग लिया और सफलता भी मिली। युवा प्रधानों के लिये गाँव के विकास के साथ साथ कोरोना महामारी से निपटने की बड़ी चुनौती है।
गांवों में में कोरोना से निपटने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी प्रधानों को जिम्मेदारी देने का काम किया। प्रधान भी अपने अपने पंचायतों में साफ सफाई छिड़काव का काम कर रहे हैं।
राजधानी लखनऊ के ब्लॉक माल के ग्राम पंचायत अटारी के राजा बलवीर सिंह की बहू संयोगिता सिंह चौहान ने प्रधान पद की शपथ लेते ही सबसे पहले कोरोना महामारी से निपटने के लिए युद्ध स्तर पर तैयारी की।
उन्होंने सबसे पहले पंचायत में साफ सफाई, छिड़काव कराया। आज स्वयं कोविड वैक्सिनेशन के साथ साथ व ग्रामीणों को जागरूक कर टीकाकरण कराने का काम किया जो शायद यूपी का पहला ग्राम पंचायत होगा।
ग्राम पंचायत अटारी प्रधान संयोगिता चौहान द्वारा ग्रामीणों को सीएचसी तक पहुँचाने के लिए पुरुषों को साधन उपलब्ध कराया। वहीं महिलाओं को स्वयं टीकाकरण स्थल तक पहुचाने का काम किया।
वट वृक्ष रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश उपजिलाधिकारी ने सपत्नीक रोपा बरगद का पौधा नमो फाउंडेशन की ओर से कराया पौधारोपण
बिजनौर। वट अमावस्या के मौके पर हरिद्वार मार्ग स्थित दाना पानी के निकट नमो फाउंडेशन की ओर से कराए गए पौधारोपण के अवसर पर उपजिलाधिकारी नजीबाबाद ने भी सपत्नीक बरगद के पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। गुरुवार को वट अमावस्या के अवसर पर उपजिलाधिकारी नजीबाबाद परमानंद झा व उनकी पत्नी ने नमो फाउंडेशन के सहयोग से साहनपुर क्षेत्र में दानापानी के निकट वट वृक्ष की पौध रोपीं। उन्होंने कहा कि पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए बरगद, नीम व पीपल जैसे पौधे लगाए जाने चाहिए। जिससे आने वाली पीढ़ी को वातावरण में आक्सीजन के लिए परेशानी न उठानी पड़े। कोरोना काल में इस प्रकार के हालात शायद इसलिए पैदा हुए क्याोंकि हम लोगों ने जंगल काटते समय इस भयावह स्थिति के बारे में विचार नहीं किया। उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति एक पौधा लगाने का आह्वान किया। पौधारोपण के दौरान नमो फाउंडेशन की ओर से सुशील राजपूत व पूर्व नौसैनिक रविंद्र काकरान का सहयोग रहा।
पुलिस पिकेट के पास गारमेंट्स की दुकान से चोरी। खराब मौसम का फायदा उठाकर दिया घटना को अंजाम।
बिजनौर। बीती रात पुलिस पिकेट के पास चोरों ने एक कपड़े की दुकान में पीछे से कुम्बल लगाकर लाखों रुपए का माल उड़ा लिया। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
हल्दौर थाना क्षेत्र के ग्राम शरीफपुर निवासी सुमेर सिंह सैनी की ग्राम पावटी के अड्डे पर रेडीमेड गारमेन्ट की दुकान है। बीती रात खराब मौसम का फायदा उठाते हुए अज्ञात चोरों ने सुमेर की दुकान के पीछे से कुम्बल काटकर लगभग दो लाख रुपए का माल चोरी कर लिया। बतया गया है कि घटना पुलिस पीकेट के सामने की है, जहां रात भर पुलिस डयूटी रहती है। चोरी की इस घटना से क्षेत्र में जहां सनसनी फैल गई, वहीं पुलिस में भी हडक़म्प मचा हुआ है। दुकान स्वामी ने एक वर्ष पूर्व कर्ज लेकर दुकान खोली थी। पुलिस की घोर लापरवाही के चलते क्षेत्र में अपराधों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। चोर बदमाशों के हौसले बुलंद हैं, जो बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम देने में सक्षम नजर आ रहे हैं। पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस की इस तरह की कार्यप्रणाली को लेकर क्षेत्र संभ्रांत लोगों में रोष व्याप्त है।
युवक के पड़ोसी गांव की युवती से प्रेम प्रसंग का मामला
बिजनौर। पुलिस उत्पीडऩ से तंग एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने गुरुवार सुबह जहर खा लिया। तीनों को सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर हालत में तीनों को मेरठ रेफर कर दिया गया है। पीडि़त परिवार का लडक़ा पड़ोस के गांव की एक लडक़ी को लेकर फरार हो गया था। इसके बाद से ही पुलिस परिवार से पूछताछ कर रही थी। एसपी ने प्रकरण की जांच सीओ सिटी को सौंपी है। मंडावर थाना क्षेत्र के गांव नारायणपुर निवासी धर्मपाल, उसकी पत्नी जगवती और बेटी रविता ने गुरुवार की सुबह जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत नाजुक होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर मेरठ रैफर कर दिया गया है। आरोप है कि पुलिस और युवती के परिजनों के युवक के परिवार पर दबाव बनाने के कारण परेशान होने पर यह कदम उठाया। बुधवार की रात भी पुलिस आरोपी पक्ष के घर गई थी। दूसरे पक्ष के दवाब और तानों से तंग आकर यह कदम उठाया गया।
आर्थिक स्थिति कमजोर-धर्मपाल की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। अस्पताल में पीडि़तों के साथ आए धर्मपाल के दूसरे पुत्र ने बताया कि वह मजदूरी करता है। कई दिन से पुलिस घर आ रही थी। बार बार थाने ले जाया जाता था लेकिन उसे मालूम नहीं था कि पिता जी जहर खा लेंगे। अभी इन्हें मेरठ लेकर जा रहा हूं।
दरोगा देता था रेप की धमकी! भतीजे शीशपाल ने आरोप लगाया कि तीन दिन में दो बार पुलिसवाले घर वालों को उठा कर ले गए। घर पर आकर मारपीट करते थे। बहन के साथ दरोगा रेप करने की धमकी भी दे रहा था। इस कारण तीनों ने जहर खा लिया। शीशपाल ने दोषी पुलिसकर्मियों को सजा देने की मांग की।
पंचायत में नहीं हो सका फैसला-ग्राम प्रधान पति संजीव कुमार ने बताया कि 7 जून को धर्मपाल का बेटा रवि समीप के गांव की एक लडक़ी को लेकर फरार हो गया था। इस मामले में 2 दिन पहले हुई पंचायत में कोई नतीजा नहीं निकल पाया। लडक़ी के परिजन धर्मपाल और उसके परिवार पर अपनी बेटी को तत्काल देने की मांग पड़े थे। इसी बीच पंचायत में पहुंची मंडावर पुलिस धर्मपाल को उठाकर अपने साथ ले गई। पुलिस ने धर्मपाल को प्रताडि़त किया और अपमानित किया। कुछ ग्रामीणों की मिन्नतें करने पर देर रात धर्मपाल को छोड़ दिया। साथ ही चेतावनी दी थी कि अगर उसके बेटे ने लडक़ी नहीं लौटाई तो वे उसे परिवार सहित जेल भेज देंगे। इससे परेशान होकर धर्मपाल ने अपने और पूरे परिवार जान देने के इरादे से जहर खा लिया।
अपने बचाव में जुटी पुलिस- मामला जगजाहिर होते ही थाना पुलिस अपने बचाव में जुट गई। बताया जाता है कि पुलिस ने आनन-फानन लडक़ी के परिजनों की ओर से मुकदमा दर्ज कर लिया है। इससे पहले पुलिस ने बिना मुकदमा दर्ज किए ही युवक के परिजनों पर दबाव बनाया था। ग्रामीण पुलिस की कार्यशैली से गुस्से में है।
एएसपी सिटी ने नकारे आरोप- एएसपी सिटी प्रवीण रंजन के अनुसार घटना की जांच की जा रही है। प्रथम दृष्टया पुलिस द्वारा धर्मपाल के परिवार को प्रताड़ित किये जाने के आरोप बेबुनियाद हैं। फिर भी घटना की बारीकी से जांच की जायेगी, जो भी सच सामने आयेगा, उसके अनुसार पुलिस कार्रवाई करेगी।
CO सिटी ने स्वीकारा दबाव-सीओ सिटी कुलदीप गुप्ता ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं में पुलिस पर लड़की वालों का खासा दबाव रहता है। पुलिस पर पूछताछ करने और लड़की को बरामद करने की जिम्मेदारी होती है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस पीड़ितों के घर जरुर गई थी, लेकिन किसी को प्रताड़ित नहीं किया गया, केवल पूछताछ की गई। रवि के पिता धर्मपाल से भी पुलिस ने सामान्य रूप से पूछताछ की थी। उससे लड़का लड़की को सौंपने में मदद करने को कहा गया था।
यूपी में कांग्रेस का बड़ा पेड़ गिर गया… गांधी परिवार की जमीन हिल गई
जितिन प्रसाद… कभी कभी ऐसा होता है कि जब कोई हीरे जैसी चमकती हुई चीज कबाड़खाने में पड़ी हो तो उसकी कोई कीमत ही नहीं रह जाती है.. ठीक ऐसा ही हुआ था जितिन प्रसाद के साथ… एक ऐसा मजबूत नेता जो कांग्रेस में पड़ा पड़ा जंग खा रहा था।
जितिन प्रसाद का यूपी चुनाव के ठीक पहले बीजेपी में शामिल होना… बीजेपी के लिए बहुत बड़ी कामयाबी है… क्योंकि जितिन प्रसाद कांग्रेस की तरफ से ब्राह्मण चेहरा थे… ना सिर्फ ब्राह्मण चेहरा थे… बल्कि ये वो नेता हैं जिन्होंने पूरे यूपी में तमाम ब्राह्मण संगठन खड़े किए थे… और ना सिर्फ ब्राह्मणों के संगठन ही खड़े किए… बल्कि योगी को सुनियोजित तरीके से बदनाम करने की कोशिश भी की थी कि योगी जी ब्राह्मणों के विरोधी हैं…।
…लेकिन अब जब ब्राह्मण विरोध का प्रोपागेंडा चलने वाले जितिन प्रसाद ही बीजेपी के साथ और योगी जी के साथ खड़े हो गए हैं तो अब योगी जी के खिलाफ एंटी ब्राह्मण का एजेंडा चलाने वालों का मनोबल पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है । कल आज तक न्यूज चैनल ने भी अपने कार्यक्रम का नाम रखा था… ब्राह्मण शंख बजाएंगे… योगी बढ़ते जाएंगे…
जब आपको जितिन प्रसाद के बैकग्राउंड के बारे में पता चलेगा तो आप ये बात समझ पाएंगे कि कांग्रेस को कितना बड़ा थप्पड़ नसीब हुआ है ।
जितिन प्रसाद की दादी का नाम था पूर्णिमा देवी… जो रबींद्र नाथ टैगोर के भाई की बेटी थीं… जितिन प्रसाद के पिता जीतेंद्र प्रसाद 4 बार सांसद रह चुके हैं। जितिन प्रसाद खुद यूपीए की सरकार में सबसे युवा केंद्रीय राज्य मंत्री के तौर पर पद ग्रहण कर चुके हैं… जितेंद्र प्रसाद के दादा ज्योति प्रसाद का भी समाज में अच्छा कद रहा है। यानी ये वाकई में कांग्रेस पार्टी का एक ऐसा वट वृक्ष थे जो कि प्रियंका और राहुल को यूपी में छाया दे रहा था… लेकिन अब ये छाया उनसे छिन चुकी है।
कुल मिलाकर यूपी चुनाव का शुभारंभ हो चुका है और इस शुभारंभ की लॉन्चिंग में भी बीजेपी ने अपनी लकीर बहुत ऊंची कर ली है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि जितिन प्रसाद का बीजेपी में चले जाने कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ा थप्पड़ है… दूसरी तरफ रायबरेली से कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह ने भी कहा है कि कांग्रेस को आत्ममंथन करना चाहिए कि आखिर बड़े बड़े नेता कांग्रेस पार्टी क्यों छोड़ रहे हैं ? ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब जितिन प्रसाद भी बीजेपी के साथ कंधा से कंधा मिलाकर चलेंगे और हिंदुत्व को मजबूत करेंगे ठीक वैसे ही जैसे हिमंत बिस्व सर्मा का काम अब पूरे देश में काफी पसंद किया जा रहा है ।
धामपुर में महज 12 दिन ही टिक पाए राजकुमार शर्मा, अब जीत सिंह को मिला धामपुर कोतवाली का चार्ज
बिजनौर। पुलिस अधीक्षक डा. धर्मवीर सिंह ने राजकुमार शर्मा का तबादला किरतपुर करते हुए उनके स्थान पर जीत सिंह को धामपुर कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया है। गत 29 मई को अरुण कुमार त्यागी का तबादला कर राजकुमार शर्मा को धामपुर कोतवाली का चार्ज दिया गया था।
29 मई 2021 को धामपुर कोतवाली का चार्ज संभालने वाले राजकुमार शर्मा का अचानक तबादला क्यों हुआ? अब यह सुगबुगाहट शुरु हो गयी है कि ऐसा क्या हुआ जो 12 दिन के भीतर ही तबादला कर दिया गया। किरतपुर में प्रभारी निरीक्षक रहे जीत सिंह को धामपुर कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। राजकुमार शर्मा का तबादला होने के बाद यह चर्चा है कि वह सत्ता पक्ष के नेताओं की नहीं सुन रहे थे और केवल अपनी मर्जी ही चला रहे थे। इस कारण सत्ता पक्ष के नेता उनसे काफी नाराज थे। इसी के चलते उन पर तबादले की गाज गिरी। विभागीय सूत्रों का दावा है कि धामपुर क्षेत्र में सिर्फ एक की ही चलती है। उसकी खिलाफत करना महंगा ही साबित होता है और वो कौन है, ये सभी को पता है!
बताया गया है कि लगभग 4 महीने पूर्व किरतपुर थाना प्रभारी बनाए गए जीत सिंह अपने व्यवहार एवं कुशलता के लिए क्षेत्र में काफी प्रभाव बनाए हुए थे। किरतपुर क्षेत्र की जनता उनको काफी पसंद करती थी और उनके व्यवहार की प्रशंसा करती थी। जीत सिंह व्यापारियों एवं क्षेत्र की जनता का विशेष ध्यान रखते थे। वह अपराध पर काफी हद तक अंकुश लगाए हुए थे। पिछले दो महीने लॉकडाउन के समय उन्होंने सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन कराने को जनता के सहयोग से अहम भूमिका निभाई। यही नहीं थाने का स्टाफ भी जीत सिंह के व्यवहार से काफी खुश था। उन्होंने अपने कार्यकाल में थाना परिसर में महिला हेल्प डेस्क एवं पुलिस स्टाफ के खाने के लिए मैस का पुलिस अधीक्षक डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा शुभारंभ कराया।
जमीर बेच कर लोगों ने कब्र की जगह बना ली है, जहां इंसानियत दफन होती है।
एक जमाना था जब पत्रकारों से मिलने के लिए जिले का कलेक्टर और एसपी समय लिया करते थे। आज पत्रकार खुद ही उनके आगे- पीछे घूमते रहते हैं। इसके पीछे हमारी कोई न कोई स्वार्थ नीति छुपी रहती है। इसकी वजह से आज पत्रकारों की जमीर एक तरह से खूंटी पर टंगी हुई है। आज अधिकतर पत्रकार खबर के नाम पर प्रशासनिक अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों के पास डेरा डाले चापलूसी व दलाली करते दिखाई दे जाते हैं। आप मानो या ना मानो वही अपने को बड़ा पत्रकार साबित कर लेते हैं। चापलूसी करने की आदत उन्हें अपने जमीर से नीचे गिरा देती है। कहां गई वह कलम की ताक़त, जिसमें सच्चाई और ईमानदारी के साथ पत्रकारों की खुद्दारी होती थी। बस,आज के दौर में लगता है कि पत्रकारों को पत्रकारिता के नाम पर अधिकारियों की ही जी- हुजूरी दलाली व अवैधगिरी ही आती है और तो और अधिकारियों को भी यह समझ में आता है कि इन्हें पत्रकारिता के नाम पर बस दलाली आती है। उन्होंने भी इनकी कैटेगिरी बना रखी है। कई पत्रकार सुबह से शाम तक अपने कार्यक्रमों के आयोजक ही ढूंढते रहते हैं। मेरे कहने का आशय यह है कि पत्रकार अपने जमीर को खूंटी पर न टांगें। ऐसे भांड पत्रकारों की वजह से ही सच्चे पत्रकारों को अपनी पत्रकारिता की कुर्बानी देनी पड़ रही है।
आंधियां गम की चलेगी संवर जाऊंगा। मैं तो दरिया हूं,समंदर में उतर जाऊंगा। मुझे सूली पर चढ़ाने की जरूरत क्या है? मेरे हाथों से कलम छीन लो मर जाऊंगा।
कारों-बाइकों की भिड़त में मासूम सहित 4 घायल बिजनौर। स्योहारा थाना क्षेत्र में मुरादाबाद मार्ग के नज़दीक एक अजीब सड़क हादसा हुआ। भिड़ंत तो दो कारों में हुई, लेकिन उनकी चपेट में आकर घायल हुए बाइक पर सवार लोग।
घटना के मुताबिक मुरादाबाद मार्ग स्थित ग्राम श्यामाबाद के निकट धामपुर की ओर से आ रही तेज़ रफ़्तार कार ऑल्टो संख्या जीजे 06 बी 3748 ने मुरादाबाद की ओर से आ रही इनोवा क्रिस्टा संख्या यूपी 25 सिटी 2612 को अपनी चपेट में ले लिया। इस कारण इनोवा सड़क पर ही पलट गई। इस बीच बगवाड़ा से स्योहारा अस्पताल आ रही दो बाइक आल्टो की चपेट में आ गईं। दोनों बाइक पर सवार गौरव पुत्र रामलाल, अमित पुत्र बुधु सिंह व अनिता पत्नी ब्रजपाल के अलावा 7 दिन का मासूम गम्भीर रूप से घायल हो गया। अमित को नाजुक हालत में रेफर कर दिया गया। इसके अलावा कारों में सवार किसी भी सवारी को चोट नहीं लगी जबकि आरोपी ऑल्टो कार चालक फरार हो गया।
बिजनौर। राजा का ताजपुर क्षेत्र में चोर बदमाशों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। बेखौफ चोरों ने बीती रात मोहल्ला गुरुद्वारा रोड के पास स्वर्गीय संजय गौड़ के मकान पर धावा बोल दिया। चोर मकान के पीछे से खिड़की की जाली तोड़कर मकान के अंदर घुस गए और सोना चांदी जेवर नगदी सहित लाखों की चोरी को अंजाम दिया। घटना के दौरान परिवार के लोग बराबर के कमरे में सोए हुए थे। तेज गर्मी की वजह से कूलर की आवाज ज्यादा होने से चोरों की आहट नहीं लग सकी। परिवारों वालों के सुबह उठने पर चोरी का पता चला। जब कमरे के अंदर जा कर दिखा तो सामान इधर उधर पड़ा हुआ मिला। लाखों की चोरी होने से परिवार वालों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते मोहल्ले वाले जमा हो गए और सूचना ताजपुर पुलिस चौकी को दी। चौकी प्रभारी धर्मेंद्र गिरी भारी पुलिस बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और मुआयना किया। चौकी इंचार्ज ने परिवार वालों को भरोसा दिलाते हुए कहा कि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा करके अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा जाएगा। आरोप है कि ताजपुर व आसपास क्षेत्र में चोर बदमाशों का आतंक बढ़ता जा रहा है। चोरों को पुलिस का कोई खौफ नहीं है। बड़ी से बड़ी घटना आसानी के साथ करके निकल जाते हैं। मगर पुलिस को कानों कान खबर नहीं लगती। ताजपुर में अब तक एक दर्जन से ज्यादा चोरी हो चुकी हैं, मगर आज तक भी किसी का भी खुलासा नहीं हो पाया। ताजपुर की जनता दहशत के माहौल में जी रही है। वहीं गरीब व्यक्ति के सामने रोजी रोटी का संकट बना हुआ है क्योंकि लगातार लॉकडाउन लगने से हर तरफ बेरोजगारी सामने आ रही है। जिले के पुलिस कप्तान से ताजपुर की जनता को काफी उम्मीदें हैं। वहीं थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ने कहा कि जल्द से जल्द चोरी का खुलासा किया जाएगा, चोर बदमाश बहुत जल्दी पुलिस की पकड़ में होंगे।
टीकाकरण सबसे सशक्त हथियार:डीएम बिजनौर। डीएम उमेश मिश्रा ने कहां कोविड से बचाव के लिए टीकाकरण सबसे सशक्त हथियार है। वैक्सीन कोरोना वायरस से लडऩे में एक अस्त्र का काम करता है। उन्होंने जनपद वासियों से आह्वान करते हुए कहा कि वैक्सीन को लेकर किसी तरह का भ्रम न पाले, सभी लोग अपने टीकाकरण केंद्र पर जायें और टीका लगवाकर अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं।
डीएम उमेश मिश्र ने बताया कि शासन के निर्देश पर टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के साथ सरकारी कार्यालयों में टीकाकरण किया जा रहा है। अभिभावक स्पेशल बूथ भी बनाए गए हैं। इस बूथ पर 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के अभिभावक टीका लगवाएंगे। जनपद में 18 से 44 एवं 45 साल से ज्यादा आयु के लोगों का टीकाकरण हो रहा है। टीकाकरण को लेकर बहुत जगहों पर युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना से जंग में कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग, टेस्टिंग और वैक्सीनेशन अत्यंत महत्वपूर्ण है। इन कार्यों में तेजी लाई जाए। कहा कि इस बात का विशेष ध्यान दिया जाए कि गांव में अधिक से अधिक वैक्सीनेशन हो और जिन लोगों ने अभी तक टीकाकरण नहीं करवाया है, उन्हें चिन्हित कर उनका शत-प्रतिशत टीकाकरण कराना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने टीकाकरण के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि निगरानी समितियां गांव में टेस्टिंग करते समय लोगों को टीकाकरण के प्रति जागरूक एवं प्रेरित भी करें। उन्होंने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है और कोरोना महामारी को समाप्त करने में यह सबसे प्रभावी हथियार है। इसलिए सभी लोगों से अपील है कि वैक्सीन अवश्य लगवाए। इसके साथ कोविड प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन करें। मास्क अवश्य लगाये , सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें। अनावश्यक बाहर ना निकलें।
बिजनौर। अब्दुल समी मेमोरियल लॉ कॉलेज के प्रांगण में पौधारोपण किया गया। मुस्लिम फंड बसी किरतपुर के अध्यक्ष व महाविद्यालय के प्रबंधक मोहम्मद साइम राजा व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मोहित बंसल ने सभी को पौधारोपण की शपथ दिलाई।
प्रबंधक साईम राजा ने कहा कि वृक्षारोपण हमारे लिए जितना महत्वपूर्ण है उतना ही अधिक उनकी देखभाल करना है। पर्यावरण की सुरक्षा आम आदमी के जीवन से जुड़ा विषय है। पर्यावरण संरक्षण हम सब की सामूहिक जिम्मेदारी है। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. मोहित बंसल ने बताया कि पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण करना अति आवश्यक है। हमें चाहिए एक वृक्ष अपने नाम का जरूर लगाएं जिससे कि सभी लोगों को शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके। महाविद्यालय परिसर में फलदार वृक्ष व अन्य पौधे जैसे अमरुद, नीम, नाशपाती, बकैन आदि लगाए गए। इस अवसर पर डॉ बेगराज यादव डॉ शमशाद डॉ चारू बंसल, दानिश, विवेक गुप्ता, वीरेंद्र, नेहा, रिजवाना अरशद ,जाहिद, निषाद आदि ने अपना विशेष योगदान दिया।
बिजनौर। यहां के लोगों ने साफ कह दिया है कि हम नहीं सुधरने वाले। इन फोटो को एडिट नहीं किया गया है, इनमें इनका समय भी दिखाई देगा। दिन की भीड़ का मामला अलग है। आखिर एक बात समझ नहीं आई कि ऐसा कौन सा काम है जिसके लिए इस समय भी बेफिक्र होकर भटकते हैं लोग। बताया जाता है कि ऐसे लोगों को भटकती आत्मा की श्रेणी में पहुंचने से कोई गुरेज नहीं है। दूसरी ओर यदि पुलिस की फटकती लाठी हो तो शासन प्रशासन को कोसने में भी ऐसे ही लोग अव्वल रहेंगे।
बिजनौर। कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने एवं वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से टास्क फोर्स की बैठक लेकर एसडीएम नजीबाबाद ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
तहसील में प्रतिदिन दो हजार लोगों का वैक्सीनेशन कराने का लक्ष्य दिया गया है। बुधवार को एसडीएम परमानंद झा ने टास्क फोर्स की बैठक ली। चिकित्सा विभाग सहित विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एसडीएम ने स्वास्थ्य विभाग किरतपुर तथा क्षेत्रीय प्रशासनिक अधिकारियों को वैक्सीनेशन का प्रतिशत बढ़ाने के निर्देश दिए। एसडीएम ने संक्रमण रोकने के लिए समाज को जागरुक करने, समय-समय पर कोविड की जांच करवाने, 45 वर्ष से अधिक के लोगों को शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन कराने के लिए टास्क फोर्स प्रतिनिधियों को निर्देश दिए। एसडीएम ने चिकित्सा विभाग को प्रतिदिन दो हजार लोगों का वैक्सीनेशन लक्ष्य प्राप्त करने और आवश्यक वैक्सीनेशन की उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए। टास्क फोर्स की बैठक में चिकित्सा प्रभारी डॉ. अजीत सिंह, बीईओ इशकलाल, ईओ विजयपाल सिंह, हरिनारायण सिंह, एचएल पटेल, पूर्ति अधिकारी अमित कुमार, बाल विकास विभाग की रेखा अंबेडकर, सुमन प्रजापति, ईश्वर आनंद, अमित कुमार सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।
बिजनौर। पत्नी के संग रिश्तेदारी में आए युवक का शव फांसी पर लटका मिला। पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यूं तो आत्महत्या माना जा रहा है, लेकिन पुलिस सभी पहलुओं पर पड़ताल कर रही है।
थाना कोतवाली देहात क्षेत्र के गांव उमरी में साबिर पुत्र हामिद हसन सूफी निवासी माहू नंगली का शव उसके रिश्तेदार के घर में फांसी पर लटका मिला। बताया गया है कि साबिर मंगलवार को अपनी पत्नी को संग लेकर साढू शहजाद के यहां आया था। रात में खाना खाने के बाद सभी सो गए। बुधवार की सुबह साबिर का शव घर में ही फांसी पर लटका मिला। मृतक के रिश्तेदार ने ग्राम प्रधान को सूचना दी। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक लव सिरोही मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। पुलिस मामले को आत्महत्या मान रही है।
बिजनौर। नजीबाबाद विधानसभा के ग्राम सिकरोडा में आजाद समाज पार्टी की बैठक हुई। अध्यक्षता ग्राम प्रधान दिनेश कुमार व संचालन अशोक कुमार ने किया।
बैठक में 2022 विधानसभा चुनाव को लेकर बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद को उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर सैक्टर अध्यक्ष नन्दराम व ग्राम अध्यक्ष सूरज को बनाया गया। कार्यक्रम में पूर्व जिलाध्यक्ष पौड़ी गढ़वाल रजत कुमार,धर्मराज हल्दिया विधानसभा अध्यक्ष नजीबाबाद, मंजुवती महिला मोर्चा विधानसभा अध्यक्ष, वि0 कोषाध्यक्ष अशोक कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष रविन्द्र खजुरिया, वि0 अ0 युवा मोर्चा सचिन कुमार, शाकिर कस्सार, वि0 संगठन मंत्री, शिवम आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। सभी पदाधिकारी कार्यकर्ताओं ने आजाद समाज पार्टी के बड़े भाई चंद्रशेखर आजाद की विचारधारा व संघषों को विस्तारपूर्वक बताया। इससे प्रभावित होकर दर्जनों लोगो ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। आजाद समाज पार्टी के विधानसभा अध्यक्ष नजीबाबाद धर्मराज हल्दिया ने कहा कि प्रतिदिन काफी संख्या में युवा पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर जुड़ रहे हैं। पदाधिकारी व कार्यकर्ता 2022 विधानसभा के चुनाव की तैयारी में जुटे हैं। हमें विधानसभा चुनाव में अच्छा प्रदर्शन करना है और जिले की सभी सीटों को जीतना है।
लखनऊ। (एकलव्य बाण समाचार) पौराणिक भूगोल के अनुसार भूलोक के सप्त महाद्वीपों में एक द्वीप है, जिसका नाम है जम्बू द्वीप। यह जम्बू द्वीप धरती के केंद्र में स्थित है और इसमें 9 देश सम्मिलित हैं:- इलावृत, भद्राश्व, किंपुरुष, भारत, हरि, केतुमाल, रम्यक, कुरु और हिरण्यमय। पुराणों में जम्बू द्वीप के 6 पर्वत बताए गए हैं – हिमवान, हेमकूट, निषध, नील, श्वेत और श्रृंगवान। इलावृत जम्बू द्वीप के बीचों बीच स्थित है।
मनुस्मृति में वर्णित दरद, खस आदि पर्वतीय जातियां हैं, जो चीन, कोरिया और मंगोलिया तक फैली हुई हैं। बौद्ध धर्म का प्रचार इन देशों में खूब हुआ। चंगेज खां आकाश की पूजा करता था। मंगोलियाई मध्य एशिया में बसने के बाद इस्लाम के प्रभाव के चलते मुसलमान बन गए। मंगोल, मुघन हुआ और मुघल ही मुगल हो गया। कभी मंगोलिया मौद्गलिक था। वहां बौद्ध संगति हुई थी। मध्य एशिया के लोगों का मूल धर्म बौद्ध ही है।
इस इलावृत के मध्य में स्थित है सुमेरू पर्वत। इलावृत के दक्षिण में कैलाश पर्वत के पास भारतवर्ष, पश्चिम में केतुमाल (ईरान के तेहरान से रूस के मॉस्को तक), पूर्व में हरिवर्ष (जावा से चीन तक का क्षेत्र) और भद्राश्चवर्ष (रूस के कुछ क्षेत्र), उत्तर में रम्यक वर्ष (रूस के कुछ क्षेत्र), हिरण्यमय वर्ष (रूस के कुछ क्षेत्र) और उत्तर कुरुवर्ष (रूस के कुछ क्षेत्र) नामक देश हैं।
पुराणों के अनुसार इलावृत चतुरस्र है। वर्तमान भूगोल के अनुसार पामीर प्रदेश का मान 150X150 मील है अतः चतुरस्र होने के कारण यह ‘पामीर’ ही इलावृत है। इलावृत से ही ऐरल सागर, ईरान आदि क्षेत्र प्रभावित हैं।
आज के किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान, तजाकिस्तान, मंगोलिया, तिब्बत, रशिया और चीन के कुछ हिस्से को मिलाकर इलावृत बनता है। मूलत: यह प्राचीन मंगोलिया और तिब्बत का क्षेत्र है। एक समय किर्गिस्तान और तजाकिस्तान रशिया के ही क्षेत्र हुआ करते थे। सोवियत संघ के विघटन के बाद ये क्षेत्र स्वतंत्र देश बन गए।
आज यह देश मंगोलिया में ‘अतलाई’ नाम से जाना जाता है। ‘अतलाई’ शब्द इलावृत का ही अपभ्रंश है। सम्राट ययाति के वंशज क्षत्रियों का संघ भारतवर्ष से जाकर उस इलावृत देश में बस गया था। उस इलावृत देश में बसने के कारण क्षत्रिय ऐलावत (अहलावत) कहलाने लगे।
इस देश का नाम महाभारतकाल में ‘इलावृत’ ही था। जैसा कि महाभारत में लिखा है कि श्रीकृष्णजी उत्तर की ओर कई देशों पर विजय प्राप्त करके ‘इलावृत’ देश में पहुंचे। इस स्थान को देवताओं का निवास-स्थान माना जाता है। भगवान श्रीकृष्ण ने देवताओं से ‘इलावृत’ को जीतकर वहां से भेंट ग्रहण की।
इलावृत देश के मध्य में स्थित सुमेरू पर्वत के पूर्व में भद्राश्ववर्ष है और पश्चिम में केतुमालवर्ष है। इन दोनों के बीच में इलावृतवर्ष है। इस प्रकार उसके पूर्व की ओर चैत्ररथ, दक्षिण की ओर गंधमादन, पश्चिम की ओर वैभ्राज और उत्तर की ओर नंदन कानन नामक वन हैं, जहां अरुणोद, महाभद्र, असितोद और मानस (मानसरोवर)- ये चार सरोवर हैं। माना जाता है कि नंदन कानन का क्षेत्र ही इंद्र का लोक था जिसे देवलोक भी कहा जाता है। महाभारत में इंद्र के नंदन कानन में रहने का उल्लेख मिलता है।
सुमेरू के दक्षिण में हिमवान, हेमकूट तथा निषध नामक पर्वत हैं, जो अलग-अलग देश की भूमि का प्रतिनिधित्व करते हैं। सुमेरू के उत्तर में नील, श्वेत और श्रृंगी पर्वत हैं, वे भी भिन्न-भिन्न देशों में स्थित हैं।
पहले इल: ब्रह्मा के पुत्र अत्रि से चंद्रमा का जन्म हुआ। चंद्रमा से बुध का जन्म हुआ। बुध का विवाह स्वायंभुव मनु की पुत्री इल से हुआ। इल-बुध सहवास से पुरुरवा हुए। पुरुरवा के कुल में ही भरत और कुरु हुए। कुरु से कुरुवंश चला। भारत के समस्त चन्द्रवंशी क्षत्रिय पुरुरवा की ही संतति माने जाते हैं।
इतिहाकारों के अनुसार आर्यों की पहली टोली मान्व-आर्य नाम से भारत में आई। दूसरी टोली इलावृत देश से भारत में आई। इस तरह पहली टोली के मान्व-आर्य और दूसरी टोली के ऐल-आर्य एक ही महादेश के निवासी सिद्व होते हैं, किंतु ऐल लोगों के साथ उत्तर कुरु लोगों का भी एक बड़ा भाग था। ऐल ही कुरु देश (पेशावर के आसपास का इलाका) में बसने के कारण कुरु कहलाते थे। इतिहासकारों के अनुसार ये ऐल ही पुरुरवा (पुरु) था। यूनान और यहूदियों के पुराने ग्रंथों में ऐल के पुत्रों का जिक्र मिलता है। इस ऐल के नाम पर ही इलावृत देश रखा गया।
दूसरे इल: इस देश (इलावृत) का नाम दक्ष प्रजापति की पुत्री इला के क्षत्रिय पुत्रों से आवृत होने के कारण इलावृत रखा गया। आज यह देश मंगोलिया में ‘अतलाई’ नाम से जाना जाता है। ‘अतलाई’ शब्द ‘इलावृत’ का ही अपभ्रंश है। सम्राट ययाति के वंशज क्षत्रियों का संघ भारतवर्ष से जाकर उस इलावृत देश में आबाद हो गया। उस इलावृत देश में बसने के कारण क्षत्रिय ऐलावत (अहलावत) कहलाने लगे।
तीसरे इल: वायु पुराण के अनुसार त्रेतायुग के प्रारंभ में ब्रह्मा के पुत्र स्वायंभुव मनु के दूसरे पुत्र प्रियवृत ने विश्वकर्मा की पुत्री बहिर्ष्मती से विवाह किया था। प्रियवृत के पुत्र जम्बू द्वीप के राजा अग्नीन्ध्र के 9 पुत्र हुए- नाभि, किम्पुरुष, हरिवर्ष, इलावृत, रम्य, हिरण्यमय, कुरु, भद्राश्व और केतुमाल। राजा आग्नीध ने उन सब पुत्रों को उनके नाम से प्रसिद्ध भूखंड दिया। इलावृत को मिला हिमालय के उत्तर का भाग। नाभि को मिला दक्षिण का भाग।
चौथे इल: वैवस्वत मनु के 10 पुत्र थे- इल, इक्ष्वाकु, कुशनाम, अरिष्ट, धृष्ट, नरिष्यंत, करुष, महाबली, शर्याति और पृषध। पुराणों में वैवस्वत मनु का भी स्थान सुमेर पर्वत बताया जाता है, जो कि इलावृत के मध्य में कहा गया है। पहले पुत्र इल के नाम पर ही इलावृत रखा गया।
यूराल-पर्वत से ’यूराल’ नाम की एक नदी भी निकलती है। ‘इरा’ का अर्थ जल होने से इरालय का अर्थ नदी हो जाता है। आर्यों की योरपीय शाखा सम्भवतः यूराल-पर्वत-श्रेणी के आसपास के प्रदेशों से ही अलग हुई और उनमें से एक ने इलावर्त की स्थापना की।
इसके अनन्तर वायुपुराण में हिरण्मयवर्ष का होना बतलाया गया है। हिरण्मय के बाद श्वेत-पर्वत और उसके बाद रम्यक-वर्ष है। रम्यकवर्ष के बाद नीलपर्वत और तत्पश्चात् इलावृत है। हम एशिया के मानचित्र में इन पाञ्च स्थानों का क्रमिक निर्देश करते हुए इलावृत का निर्देशElburz (एलबर्ज़)-पर्वत से कर सकते हैं। यह एलबर्ज़ कास्पियन-सागर के उत्तर पश्चिम तक फैला हुआ है। इन पहाड़ी प्रदेशों के उत्तर काकेसस पर्वत है। काकेसस पर्वत के निकटवर्ती प्रदेश की भूमि, लोकमान्य तिलक के पूर्व आर्यों की आदि-भूमि मानी जाती थी। यदि एलबर्ज़ के आसपास (कास्पियन-सागर के पश्चिमी किनारे से लेकर दक्षिण-पूर्व तक) आर्यों के इलावृत-देश को मान लें तो काकेसस, जो नील-सागर के उत्तर-पूर्व है, नील-पर्वत का स्थान ग्रहण कर सकता है। (साभार)
लखनऊ। बड़े मंगल के अवसर पर माल कस्बे में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। भंडारे में सांसद कौशल किशोर परिवार के साथ पहुंच कर प्रसाद ग्रहण किया। जेष्ठ मास के बड़े मंगल के शुभ अवसर पर कस्बा माल निवासी योगेंद्र सिंह द्वारा उनके बंगले पर आयोजित विशाल भंडारे में जनप्रतिनिधियों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुये बाबा का प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में सांसद कौशल किशोर, विधायक जयदेवी कौशल व पुत्र विकास किशोर उर्फ आशू , कुँवर माधवेन्द्र देव सिंह, राजकुमार सिंह, रजनीश सिंह माल प्रधान सोनू चौरसिया, भाष्कर सिंह, अनुराग सिंह, पूर्व प्रधान विशम्भरनाथ, रामनरेश यादव सहित बड़ी संख्या में बीडीसी सदस्य व ग्राम प्रधानों सहित सैकड़ों की संख्या में लोग गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद थे।
पटना। बिहार की नीतीश सरकार ने वेब मीडिया पालिसी जारी कर दी है। अब प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की तर्ज पर वेब मीडिया में भी विज्ञापन दिया जाएगा। इसे लेकर बिहार मंत्रिपरिषद की बैठक में बिहार वेब मीडिया नियमावली-2021 को पिछले दिनों मंजूरी दे दी गई।
बिहार सरकार उन न्यूज वेबसाइटों को विज्ञापन देगी जो 2 साल से अस्तित्व में हैं. विज्ञापन पाने के लिए कई अन्य शर्तें भी हैं।
नई नियमवाली में वेब मीडिया को पांच कैटेगरी में शामिल किया गया है। समूह क में 50 लाख से अधिक यूनिक यूजर्स प्रति माह रखा गया है। सबसे कम प्रति माह पचास हजार से 1.5 लाख यूजर्स कैटेगरी है। बिहार सरकार के विज्ञापनों के प्रकाशन और भुगतान के लिए सूचना जनसंपर्क विभाग को नोडल विभाग बनाया गया है।
ऐसी वेबसाइट जिनकी दर का निर्धारण भारत सरकार के डीएवीपी द्वारा किया गया हो, उसी दर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में सूचीबद्धता के लिए उन्हें योग्य माना जाएगा। लेकिन, जिन वेब माध्यमों की डीएवीपी दर निर्धारित नहीं है, उन्हें इस नियमावली के संगत प्रावधानों के अनुसार डीएवीपी दर से समानुपातिक दर से भुगतान किया जाएगा।
वेबसाइट को सूचीबद्ध करने के लिए प्रति माह हिट्स की संख्या न्यूनतम 50 हजार रखी गई है। यह गणना यूनिक यूजर प्रतिमाह के आधार पर की जाएगी। जो वेबसाइट मोबाइल फोन पर उपलब्ध नहीं हैं, उन्हें विज्ञापन के लिए सूचीबद्धता प्रदान नहीं की जाएगी
लखनऊ। भारत गौरव मिशन के केन्द्रीय इकाई की बैठक प्रदेशिक केन्द्र गोपेश्वर गौशाला में उमेश त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मिशन के विभिन्न प्रकल्पों के संचालन की रूपरेखा तैयार की गई। साथ ही कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चों और बुजुर्गों के पालन हेतु कार्य योजना तैयार की गई। बैठक में गुरुकुल केंद्र, संस्कार केंद्र, वैदिक कृषि समग्र आरोग्य केंद्र व स्वावलंबन के अभ्युदय केंद्र के संचालन पर चर्चा हुई।
उमेश त्रिपाठी ने बताया कि क्षेत्र के गांवों से बेरोजगार युवकों का आकलन कर रोजगार देने की रूपरेखा तैयार की जाएगी। साथ ही कोरोना से पीड़ित परिवारों में अनाथ बच्चों व माता-पिता के संपूर्ण संरक्षण हेतु भारत गौरव मिशन अपने विभिन्न प्रखंडों के माध्यम से सेवा भाव करेगा। मिशन के डायरेक्टर शिव नरेश ने बताया कि आने वाले समय में भारत गौरव मिशन के तहत विभिन्न प्रकार के सामाजिक सांस्कृतिक और पौराणिक विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर अमल में लाया जाएगा। प्रदेशिक कोऑर्डिनेटर उमाकांत ने बताया कि आने वाले समय मे मिशन के अंतर्गत क्षेत्र में गो आधारित खेती पर जोर दिया जाएगा जिससे लोगो को इस विधि से खेती कर कम लागत में अच्छी पैदावार सुनिश्चित हो सके।वही बैठक में रूपेश मिश्र,संजय साहू प्रधान,अन्ना मिश्र,भूपेंद्र,लोकेश निगम सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे और अपने विचार रखे।
दुनिया की कई वेबसाइट्स क्रैश हो चुकी हैं. एक मशहूर CDN प्रोवाइडर Fastly के कारण ऐसा हुआ है.
दुनिया की बड़ी बड़ी वेबसाइट्स के क्रैश होने की खबर आ रही है. लिस्ट में जो वेबसाइट्स क्रैश हुई हैं उसमें फिलहाल Reddit, Spotify, Twitch, Stack Overflow, GitHub, gov.uk और न्यूज आउटलेट द गार्जियन, न्यूयॉर्क टाइम्स, बीबीसी, फाइनेंशियल टाइम्स सहित अनगिनत लोकप्रिय वेबसाइटें वर्तमान में एक आउटेज का सामना कर रही हैं. आमतौर पर एक अहम इंटरनेट इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विस प्रोवाइडर के कारण इस तरह का आउटेज देखने को मिलता है.
बता दें कि इसमें मशहूर मीडिया कंपनी न्यूयॉर्क टाइम्स और यूके गवर्नमेंट की वेबसाइट भी शामिल है. ये वेबसाइट्स लोड नहीं हो रही हैं और यूजर्स को लगातार एरर दिखाई दे रहा है. मीडिया वेबसाइट इंडिपेंडेंट भी इस इश्यू से प्रभावित हैं. ऐसा माना जा रहा है कि यह परेशानी क्लाउड कम्प्यूटिंग कंपनी Fastly के कारण आई है जो इन वेबसाइट्स को सर्विस देती है.
Fastly, the CDN provider, is having a massive outage, resulting in Twitch, Pinterest, Reddit, The Guardian, and the FT returning 503 errors.https://t.co/parKGKwrSU
कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क यानी की (सीडीएन) इंटरनेट के बुनियादी ढांचे का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं. ये कंपनियां वेब सेवाओं के प्रदर्शन और उपलब्धता में सुधार के लिए सर्वर के वैश्विक नेटवर्क चलाती हैं. इस बात की पुष्टि फाइनेंशियल टाइम्स के एक कर्मचारी ने भी की है. Tech Crunch ने फाइनेंशियल टाइम्स के एक कर्मचारी का हवाला देते हुए कहा कि यह परेशानी CDN (कंटेंट डिलिवरी नेटवर्क) प्रोवाइडर Fastly के कारण आई है.
सीडीएन प्रॉक्सी सर्वर के रूप में काम करते हैं और कुछ डेटा को अंतिम यूजर्स के जितना संभव हो सके Cache करते हैं. उदाहरण के लिए, मीडिया कंटेंट को अक्सर आपके पास के एक सीडीएन सर्वर पर Cached किया जाता है ताकि जब भी कोई यूजर वेब पेज लोड करे तो उसे ओरिजिनल सर्वर पर लाने की आवश्यकता न हो.
समय के साथ, सीडीएन ने अधिक फीचर्स को जोड़ना शुरू कर दिया है, जैसे लोड बैलेंसिंग, DDoS प्रोटेक्शन, वेब ऐप्लिकेशन, फायरवॉल्स और कई सारे सिक्योरिटी फीचर्स. लोकप्रिय सीडीएन में फास्टली, क्लाउडफ्लेयर, Amazon वेब सर्विसेज पर क्लाउडफ्रंट और Akamai शामिल हैं. मीडिया वेबसाइट्स के साथ Fastly काफी मशहूर है. कंपनी साल 2019 में पब्लिक हुई थी. (साभार)
नई दिल्ली। वाइस एडमिरल अजेंद्र बहादुर सिंह, एवीएसएम, वीएसएम, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग इन चीफ, पूर्वी नौसेना कमान (ईएनसी) की उपस्थिति में ‘322 डेगा फ्लाइट’ का इंडक्शन समारोह नौसेना वायु स्टेशन, आईएनएस डेगा में आयोजित किया गया। इस दौरान तीन स्वदेश निर्मित उन्नत हल्के हेलीकॉप्टर (एएलएच) एमके III शामिल किए गए। इन समुद्र टोही और तटीय सुरक्षा (एमआरसीएस) हेलीकॉप्टरों को शामिल करने के साथ ही पूर्वी नौसेना कमान को देश के समुद्री हितों की राह में बल की क्षमताओं को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा बढ़ावा मिला। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड द्वारा निर्मित ये हेलीकॉप्टर उड़ान भरने वाली अत्याधुनिक मशीनें हैं और “आत्मनिर्भर भारत” की हमारी खोज की दिशा में एक बड़ा कदम हैं।
Ministry of Defence की ओर से बताया गया कि एएलएच एमके III हेलीकॉप्टरों में ऐसी अनेक कंप्यूटरीकृत प्रणालियां हैं जो पहले केवल भारतीय नौसेना के भारी, बहु-भूमिका वाले हेलीकॉप्टरों पर ही देखी जाती थी। इन हेलीकॉप्टरों में आधुनिक निगरानी रडार और इलेक्ट्रो-ऑप्टिकल उपकरण लगे हैं, जिससे वे दिन और रात दोनों समय लंबी दूरी का खोज और बचाव कार्य करने के अलावा समुद्री टोह की भूमिका भी निभा सकते हैं। विशेष अभियान क्षमताओं के अलावा, एएलएच एमके III में कॉन्स्टेबुलरी मिशन शुरू करने के दृष्टिकोण से भारी मशीनगन भी लगी हुई है। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को एयरलिफ्ट करने के लिए एएलएच एमके III हेलीकॉप्टरों पर एक चिकित्सा गहन चिकित्सा इकाई (एमआईसीयू) भी लगी है जिसको हटाया भी जा सकता है । हेलीकॉप्टर में अनेक प्रकार के उन्नत एवियोनिक्स भी हैं, जिससे यह वास्तव में हर मौसमी परिस्थिति में काम करने वाला एयरक्राफ्ट बन गया है ।
उड़ान का नेतृत्व कमांडर एस एस दाश द्वारा फर्स्ट फ्लाइट कमांडर के तौर पर किया जा रहा है, जो सैन्य अभियानों के व्यापक अनुभव वाले एएलएच क्वालिफाइड फ्लाइंग इंस्ट्रक्टर (क्यूएफआई) हैं।
बुखार, खांसी, जुकाम आदि जैसे लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों को 736 किट्स वितरित, 65 ग्राम पंचायतों में सेनेटाईजेशन तथा 492 ग्राम पंचायत में हुआ लार्वा स्प्रे एवं स्वच्छता का कार्य-जिलाधिकारी उमेश मिश्रा
बिजनौर। जिले में कोविड इन्फेक्शन के रिकवरी रेट में लगातार वृद्वि हो रही है। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने बताया कि जिले में कोरोना संक्रमण रिकवरी रेट 98.2 हो गया है। निगरानी समिति द्वारा सोमवार को सर्वे किए गए घरों की संख्या 28294, बुखार, खांसी, जुकाम आदि जैसे लक्षण दिखने वाले व्यक्तियों को 736 किट्स वितरित, 65 ग्राम पंचायतों में सेनेटाइजेशन तथा 492 ग्राम पंचायत में लार्वा स्प्रे एवं स्वच्छता कार्य कराया गया है। कुल सक्रिय केस 14651 हैं, जिसमें से 14392 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। इस प्रकार कुल सक्रिय केस 158 है। कुल कोविड टेस्ट रिपोर्ट 2181 लोगों की प्राप्त हुई, जिसमें से 2176 की टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव जबकि कोविड पोजिटिव केसों की संख्या कुल 05 हैं। इस प्रकार निरन्तर सक्रिय केसों की संख्या में कमी आ रही है। उन्होंने बताया कि एल-2 स्तर के आठ अस्पतालों में कुल उपलब्ध 298 बेड में 285 बेड खाली, जबकि 13 बेड भरे हैं, जिसमें आईसीयू बेड एवं आक्सीजन बेड शामिल हैं।
प्रयागराज के स्वरूपरानी नेहरू (SRN) हॉस्पिटल के ऑपरेशन थिएटर में जिस युवती के साथ कथित गैंगरेप हुआ था। मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। युवती को यहां 31 मई की रात गंभीर हालत में भर्ती कराया गया था। उसकी आंत का ऑपरेशन हुआ था। मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। सपा नेत्री ऋचा सिंह ने पुलिस और डॉक्टर्स पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि पीड़िता की मौत एक बड़ी साजिश है। पुलिस दोषियों को बचाने में जुटी हुई है। ऋचा ने आरोप लगाया कि एक हफ्ते बाद भी पुलिस ने इस मामले में FIR नहीं दर्ज की। ये बेटी के साथ अन्याय है।
पीड़िता मिर्जापुर से प्रयागराज के स्वरुपरानी नेहरू अस्पताल में इलाज कराने आई थी। आंत के ऑपरेशन के बाद लौटी युवती अचेत लग रही थी और कुछ कहना भी चाह रही थी। युवती को जब उसके भाई ने पेन और कागज दिया तो उसने कंपकंपाते हाथों से लिखा कि डॉक्टर अच्छे नहीं हैं। सब मिले हैं। कोई इलाज नहीं किया और उसके साथ गंदा काम किया। युवती के लिखते हुए भी उसके चचेरे भाई ने वीडियो बनाया है और उसको भी वायरल कर दिया है।
वीडियो में उसका सगा भाई भी बैठा हुआ है। भाई ने बताया कि पीड़ित मिर्जापुर की रहने वाली है। उसे 31 मई की रात गंभीर हालत में स्वरूपरानी नेहरू अस्पताल में भर्ती किया गया था। उसकी आंत का ऑपरेशन किया गया था। देर रात जब उसको वार्ड में छोड़ा गया तो वह कुछ कहना चाह रही थी, लेकिन बोल नहीं सकी। जब उसे कागज दिया गया तो उसने लिखकर बताया कि चार लोगों ने उसके साथ रेप किया है।
मेडिकल रिपोर्ट में रेप की पुष्टि नहीं-डॉक्टर्स की एक कमेटी ने जांच के बाद रेप के आरोपों को खारिज कर दिया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि गलतफहमी के चलते ये आरोप लगाया गया है। ये मेडिकल रिपोर्ट पुलिस को भी जांच टीम ने सौंप दी है। हॉस्पिटल प्रशासन पहले ही आरोपों को सिरे से खारिज कर चुका है। प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह का कहना है कि युवती के ऑपरेशन में 8 लोगों की ड्यूटी लगी थी। इसमें 5 लेडी स्टाफ शामिल थीं।
प्रिंसिपल ने कहा- आंत सड़ चुकी था- मोतीलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एसपी सिंह ने युवती के भाई के आरोपों को गलत ठहराया। उन्होंने कहा कि युवती के आंत में इंफेक्शन था। काफी हिस्सा सड़ चुका था। उसे काटकर अलग किया गया। जांच कमेटी की रिपोर्ट भी आ गई है। इसमें तीन महिला और एक पुरुष डॉक्टर शामिल थे। जांच में भी यही पाया गया है कि युवती और उसका भाई गलतफहमी का शिकार हुए हैं। ऑपरेशन के दौरान 8 मेडिकल स्टाफ और डॉक्टर की टीम थी। इसमें 5 महिलाएं थीं। आंत के ऑपरेशन से पहले प्राइवेट पार्ट की सफाई होती है और ऑपरेशन के बाद उसमें नली लगाई जाती है, ताकि मरीज पेशाब कर सके। मरीज जब बेड पर आई तब भी उसके प्राइवेट पार्ट में सफाई हुई, ताकि इंफेक्शन न फैले और फिर उसमें पेशाब के लिए नली लगा दी गई। ये सब काम महिला स्टाफ ही करती हैं। ऐसे में हो सकता है कि युवती बेहोशी के हालत में इसे गलत समझ ली हो।
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी 75 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से मुक्त कर दिया गया। बुधवार को प्रदेश के सभी जिलों में सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बाजार खोले जाएंगे। हालांकि, सिनेमाघर, मॉल और जिम पर पाबंदी लगी रहेगी। वहीं, रेस्टोरेंट खोलने की अनुमति तो रहेगी लेकिन वहां बैठकर खाने की अनुमति नहीं होगी। रेस्टोरेंट से केवल होम डिलीवरी की जा सकेगी। रात्रिकालीन कर्फ्यू और वीकेंड कर्फ़्यू पहले की तरह लागू रहेगा।
निर्देशों के अनुसार, जिन जिलों में 600 से कम संक्रमण के मामले होंगे, उन जिलों को कोरोना कर्फ्यू से राहत मिलेगी। अब प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना संक्रमितों की संख्या 600 से कम हो गई है। अत: जिलों को बाजार खोलने की अनुमति दे दी गई है।
विदित हो कि बीते 24 घंटे में प्रदेश में दो लाख 85 हजार कोरोना टेस्ट किए गए हैं। इसके बावजूद सिर्फ 797 संक्रमण के मामले आए हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या करीब 14000 है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 0.2 फीसदी है। इसके अलावा प्रदेश का कोरोना रिकवरी रेट 97.1 फीसदी है।
सोमवार के आंकड़ों के मुताबिक, करीब 40 दिन बाद यूपी में कोरोना संक्रमण से मौतों का आंकड़ा 100 से नीचे आ गया। सोमवार को 727 नए संक्रमित मिले जबकि 81 मरीजों की मौत हो गई थी। सर्वाधिक 24 मौतें कानपुर नगर में हुईं, जबकि नए मरीज केवल 38 मिले हैं। सर्वाधिक 53 मरीज लखनऊ में मिले थे। सप्ताह भर में ही अधिकांश प्रदेश में हटा दिन का कर्फ्यू प्रदेश सरकार ने बीते रविवार को आदेश जारी किया था कि 600 से अधिक सक्रिय केस वाले जिलों में दिन का कर्फ्यू समाप्त कर दिया जाए। इससे 55 जिलों में आंशिक कोरोना कर्फ्यू से राहत मिल गई। जो 20 जिले बचे थे, उसमें भी बारी-बारी से पांच दिनों में 16 जिलों में सक्रिय केस 600 से कम हो गए और दिन का कर्फ्यू हटा दिया गया।
बिजनौर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय पर जिला पंचायत चुनाव तैयारी एवं नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के स्वागत हेतु एक बैठक का आयोजन जिला अध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि की अध्यक्षता एवं जिला महामंत्री विनय राणा के संचालन में किया गया।
बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय अध्यक्ष मोहित बेनीवाल की उपस्थिति में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों का स्वागत एवं विचार परिवार के जिला पंचायत सदस्य जगबीर सिंह, रमा चौधरी, श्रीमती रीता, श्रीमती कैलो को पार्टी में ज्वाइनिंग कराई गई। साथ ही सभी जिला पंचायत सदस्यों ने भाजपा प्रत्याशी को अपना समर्थन देकर जिताने का संकल्प लिया।
मुख्य अतिथि मोहित बेनीवाल ने भारतीय जनता पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए बताया कि भारतीय जनता पार्टी कोरोना काल में भी सेवा कार्य में अग्रणी रही है। पार्टी का प्रत्येक कार्यकर्ता सेवा कार्य के रूप में अपने क्षेत्रों में सक्रिय रहा। उन्होंने सभी से टीकाकरण अवश्य कराने का आह्वान किया, ताकि देश को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाया जा सके। बताया कि पंचायत चुनाव में पार्टी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सबसे बड़े दल के रूप में उभरकर आई है। उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारियों को भाजपा प्रत्याशी चौधरी साकेंद्र प्रताप सिंह को जिताने का संकल्प कराया।
बैठक को प्रभारी मंत्री कपिल देव अग्रवाल एवं परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने भी संबोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी चौ. साकेंद्र प्रताप सिंह को जिताने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष सुभाष बाल्मीकि ने उपस्थित सभी का आभार व्यक्त किया।
बैठक में मुख्य रूप से विधायकगण ओम कुमार, श्रीमती शुचि चौधरी, कमलेश सैनी, अशोक राणा, कुंवर सुशांत, निवर्तमान सांसद डॉ. यशवंत सिंह, पूर्व सांसद यशवीर सिंह, जिला पंचायत सदस्य चौ. साकेंद्र प्रताप सिंह, आयुष चौहान, संजीव मलिक, मोनिका कश्यप, मीनू बाल्मीकि, एडवोकेट चंद्रशेखर, रूपा रानी, जिला संयोजक पंचायत चुनाव महेंद्र धनौरिया, मुकेन्द्र त्यागी, भूपेंद्र चौहान बॉबी, विवेक कर्णवाल, प्रमोद चौहान, केके रवि, विक्रान्त चौधरी, विपुल शर्मा संजीव गुप्ता आदि उपस्थित रहे।
बिजनौर। नजीबाबाद विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुस्सेपुर, राजारामपुर तुलसी के प्राथमिक विद्यालय में कोरोना वायरस से बचाव हेतु टीकाकरण कराया गया। इस ग्राम पंचायत में 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों का टीकाकरण किया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह ने सभी ग्राम वासियों से अधिक से अधिक संख्या में कोरोना वायरस से बचाव हेतु टीकाकरण में भाग लेकर टीके लगवाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी हम सबके उत्तम स्वास्थ्य के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। हमें भी सरकार एवं कोरोना वायरस की इस जंग में अहम भूमिका निभा रहे स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों का सहयोग करते हुए स्वयं एवं अपने पास पड़ोस में निवास करने वाले नागरिकों को टीकाकरण के लिए प्रेरित करना चाहिए। हम सब खुद टीका लगवाएं और दूसरों से टीका लगवाने की निवेदन करें। इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने टीके लगवाए। स्वास्थ्य विभाग से आई हुई टीम ने वैक्सीनेशन का कार्य किया।
उनके सहयोग हेतु वरिष्ठ भाजपा नेता चौधरी ईशम सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल दीपक त्यागी, वेद प्रकाश राजपूत, राशन डीलर अनीता देवी, आंगनवाड़ी कार्यकत्री अनीता देवी, शिक्षा मित्र चंद्र प्रकाश सैनी, पहल सिंह गुर्जर, साधु राम गुर्जर, सुमित कुमार, नरपाल सिंह, जयवती देवी, अनीता देवी, बेबी रानी, जोगेंद्र सिंह, गौरव भाटी आदि का विशेष योगदान रहा।
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री ने देश को संबोधित करते हुए कोरोना महामारी में जान गंवाने वाले लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया। इस महामारी को पिछले सौ वर्षों में सबसे बड़ी आपदा बताते हुए, उन्होंने इसे एक ऐसी महामारी के रूप में चिन्हित किया जिसे आधुनिक दुनिया में न तो देखा गया और न ही अनुभव किया गया। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने इस महामारी से कई मोर्चों पर लड़ाई लड़ी। श्री मोदी ने कई महत्वपूर्ण घोषणाएं भी कीं।
दो सप्ताह में अमल- टीकाकरण की रणनीति पर पुनर्विचार करने और 1 मई से पहले की व्यवस्था को वापस लाने की कई राज्यों की मांग को देखते हुए, प्रधानमंत्री ने घोषणा की, कि राज्यों के जिम्मे जो 25 प्रतिशत टीकाकरण था, उसे अब भारत सरकार द्वारा करने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय को दो सप्ताह में अमल में ला दिया जाएगा। दो सप्ताह में केन्द्र और राज्य नए दिशानिर्देशों के मुताबिक जरूरी तैयारियां करेंगे। प्रधानमंत्री ने आगे घोषणा की, कि आगामी 21 जून से, भारत सरकार 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी भारतीय नागरिकों को मुफ्त टीका प्रदान करेगी। भारत सरकार टीके के उत्पादकों के कुल उत्पादन का 75 प्रतिशत खरीदेगी और राज्यों को मुफ्त मुहैया कराएगी। किसी भी राज्य सरकार को टीकों के लिए कुछ भी खर्च नहीं करना होगा। अब तक करोड़ों लोगों को मुफ्त टीका मिल चुका है, अब इसमें 18 वर्ष वाले आयु – वर्ग को जोड़ा जाएगा। प्रधानमंत्री ने इस बात को दोहराया कि भारत सरकार सभी नागरिकों को मुफ्त टीके उपलब्ध कराएगी।
केवल 150 रुपए का सर्विस चार्ज- श्री मोदी ने बताया कि निजी अस्पतालों द्वारा 25 प्रतिशत टीकों की सीधी खरीद की व्यवस्था जारी रहेगी। राज्य सरकारें इस बात की निगरानी करेंगी कि निजी अस्पतालों द्वारा टीकों की निर्धारित कीमत पर केवल 150 रुपए का सर्विस चार्ज लिया जाए।
दीपावली तक मुफ्त अनाज- एक अन्य बड़ी घोषणा के तहत, प्रधानमंत्री श्री मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को दीपावली तक बढ़ाने के निर्णय से अवगत कराया। यानी नवंबर तक, 80 करोड़ लोगों को हर महीने निर्धारित मात्रा में मुफ्त अनाज मिलता रहेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस महामारी के दौरान सरकार गरीबों के साथ उनकी सभी जरूरतों के लिए उनके दोस्त के रूप में खड़ी है।
मेड इन इंडिया टीका बेहद महत्वपूर्ण- प्रधानमंत्री ने कहा कि वैश्विक स्तर पर, टीके बनाने वाली कंपनियां और देश टीकों की वैश्विक मांग की तुलना में काफी पीछे हैं। ऐसी परिस्थिति में, मेड इन इंडिया टीका भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण था। प्रधानमंत्री ने कहा कि अतीत में, विदेशों में विकसित होने के दशकों बाद भारत को टीके मिलते थे।
कई तरह के दबाव डाले गए- प्रधानमंत्री ने टीकाकरण अभियान के बारे में विभिन्न हलकों की ओर से आने वाले अलग-अलग विचारों पर प्रकाश डाला। ज्योंहि कोरोना के मामले घटने लगे, राज्यों के लिए विकल्प की कमी को लेकर सवाल उठने लगे और कुछ लोगों ने सवाल किया कि केन्द्र सरकार सब कुछ क्यों तय कर रही है। लॉकडाउन में लचीलापन और सभी पर एक ही तरह की बात लागू नहीं होती के तर्क को आगे बढ़ाया गया। श्री मोदी ने कहा कि 16 जनवरी से अप्रैल के अंत तक भारत का टीकाकरण कार्यक्रम ज्यादातर केन्द्र सरकार के अधीन चलाया गया। सभी के लिए नि:शुल्क टीकाकरण का काम आगे बढ़ रहा था और लोग अपनी बारी आने पर टीकाकरण कराने में अनुशासन दिखा रहे थे। इन सबके बीच टीकाकरण के विकेंद्रीकरण की मांग उठाई गई और कुछ आयु वर्ग के लोगों को प्राथमिकता देने के निर्णय की बात उठाई गई। कई तरह के दबाव डाले गए और मीडिया के कुछ हिस्से ने इसे अभियान के रूप में चलाया।
टीकाकरण के खिलाफ अफवाह फैलाने वालों के बारे में आगाह- प्रधानमंत्री ने टीकाकरण के खिलाफ अफवाह फैलाने वालों के बारे में आगाह किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे तत्व लोगों की जिंदगी से खेल रहे हैं और इनके खिलाफ सतर्क रहने की जरूरत है।
भाजपा की सम्भावित प्रत्याशी नीतू यादव व कमलेश यादव के बीच कड़ी टक्कर।
नीतू यादव
लखनऊ। विकास खंड काकोरी में ब्लाक प्रमुख चुनाव पद पर मुकाबला दिन प्रति दिन लगातार रोमांचक होता जा रहा है। काकोरी ब्लाक प्रमुख पद के लिए मुख्य रूप से तीन प्रत्याशी मैदान ए जंग में है। काकोरी ब्लॉक प्रमुख का पद इस बार पिछड़ा वर्ग महिला के लिए आरक्षित है।ब्लॉक में कुल 56 क्षेत्र पंचायत सदस्य हैं। जीत के लिए 29 क्षेत्र पंचायत सदस्यों का समर्थन चाहिए, जिसके पास यह संख्या पूरी होगी उसकी विजय सुनिश्चित है। समाजवादी पार्टी ने रेखा यादव को चुनावी मैदान में उतारा है। कांग्रेस और बसपा ने किसी को अपना प्रत्याशी नहीं बनाया है। वहीं भाजपा से टिकट की रेस में दो दावेदार है। इनमें पूर्व जिला पंचायत सदस्य लल्लू यादव की पत्नी पूर्व ब्लाक प्रमुख नीतू यादव और पूर्व ग्राम प्रधान रमेश चंद्र यादव की पत्नी कमलेश यादव शामिल है।
कमलेश यादव
कमलेश यादव काकोरी के पूर्व जेष्ठ उप प्रमुख एवं पूर्व सपा के जिला उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र सिंह यादव की माता हैं। कमलेश यादव पिछली बार सपा से जिला पंचायत सदस्य बनी थी और इस बार भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हंसराज लोधी की पत्नी को चुनाव हराकर क्षेत्र पंचायत सदस्य बनी हैं।कमलेश यादव की बहू रेनू यादव भी भाजपा नेता की पत्नी को चुनाव हराकर बीडीसी सदस्य बनी हैं। सपा सरकार में कमलेश यादव के बेटे धर्मेन्द्र सिंह का क्षेत्र में जलजला था और सरकारी गनर लेकर चलते थे।
रेखा यादव
वहीं नीतू यादव इससे पहले बीएसपी सरकार में निर्विरोध निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ब्लाक प्रमुख बनी थीं। उस समय की वर्तमान ब्लाक प्रमुख सुमन यादव के पति पूर्व ब्लाक प्रमुख रूप नारायण यादव को बसपा ने प्रत्याशी बनाया था, लेकिन रूप नारायण यादव ने अपना नामांकन नहीं किया था। इस कारण नीतू यादव निर्विरोध ब्लाक प्रमुख बन गईं थीं। बताया जाता है कि सपा प्रत्याशी रेखा यादव क्षेत्र में कहीं भी जनसंपर्क करती नजर नहीं आ रही हैं। वह सिर्फ कागजों पर चुनाव लड़ती नजर आती हैं, जबकि भाजपा से दावेदारी करने वाली नीतू यादव और कमलेश यादव के पक्ष में अधिकांश नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं प्रधान चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं।राजनीति के जानकारों की मानें तो काकोरी ब्लाक प्रमुख का चुनाव पूर्व ब्लाक प्रमुख नीतू यादव के पक्ष में इस बार भी जाता दिख रहा है, क्योंकि नीतू यादव के पति ने एमएलसी, लोकसभा व विधानसभा चुनावों में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में खुलकर चुनाव प्रचार किया है। इस वजह से अधिकांश क्षेत्रीय एवं जिला स्तरीय भाजपा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता नीतू यादव के पक्ष में खड़े दिखाई दे रहे हैं। बताया गया है कि नीतू यादव ने अपने चुनाव की कमान एक षड्यंत्र के तहत पति के जेल जाने के बाद सम्भाल ली है। साथ ही उनके चुनाव की कमान भाजपा नेता काकोरी के पूर्व ब्लाक प्रमुख कुँवर रामविलास रावत, भाजपा सांसद कौशल किशोर के अति करीबी भाजपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य राजेश कुमार यादव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य लल्लू यादव आदि चुनाव का नेतृत्व कर रहे हैं। वहीं कमलेश यादव के चुनाव की कमान उनके बेटे पूर्व जेष्ठ उप ब्लाक प्रमुख धर्मेन्द्र सिंह यादव, पूर्व जिला मंत्री भाजपा ज्ञानेंद्र सिंह चौहान उर्फ ज्ञान सिंह, भारतीय किसान यूनियन लोकतांत्रिक (राजनैतिक) के प्रदेश अध्यक्ष मनीष यादव सहित आदि ने सम्भाल रखी हैं।
कुल मिलाकर भाजपा नीतू यादव व कमलेश यादव में से किसको अपना प्रत्याशी बनाती है, यह अभी भविष्य के गर्भ में हैं, लेकिन काकोरी ब्लाक प्रमुख का चुनाव रोचक होता जा रहा है। चुनाव भी इन्हीं दोनों प्रत्याशियों के मध्य सिमट चुका है, लेकिन यहां के चुनाव पर हर एक की नजर गड़ी हुई हैं।
बसपा सरकार में कायम रहती है सुख शांति: जितेंद्र सागर
बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर ने कार्यालय प्रभारी मुंशी सिद्दीक व बसपा युवा नेता सद्दाम राणा के साथ एक बैठक ग्राम बकली में आयोजित की, जिसमें काफी संख्या में मुस्लिम युवा, बुजुर्ग व महिलाएं शामिल रही। बैठक को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर ने कहा कि बसपा की सरकार में समाज के हर वर्ग के लोग सुख शांति के साथ रहते हैं, बसपा की सरकार में हर अधिकारी व कर्मचारी काम करते हैं। जनता का काम वक्त पर होता है। उत्तर प्रदेश में भाजपा को सिर्फ और सिर्फ बहुजन समाज पार्टी ही हरा सकती है। कोई भी अन्य दल भाजपा को हराने में कामयाब नहीं हो सकते। बसपा जिलाध्यक्ष सागर जी ने बताया कि गरीब, मजदूर, बेरोजगार, किसान के दर्द को बहन कुमारी मायावती के अलावा कोई अन्य नेता नहीं समझ सकता। उत्तर प्रदेश में जब-जब बहन कुमारी मायावती की सरकार बनी तब-तब समाज के हर वर्ग ने अपने आप को सुरक्षित महसूस किया। किसी भी समाज के वर्ग के लोगों के साथ अन्याय नहीं हुआ। आज भाजपा की सरकार में समाज का हर वर्ग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है। गंगा घाटों पर लाशों के अंबार लगे हुए हैं। लाशों को जलाने के लिए लकड़ियां तक नहीं मिलीं। उत्तर प्रदेश की जनता खौफ में जी रही है, ऐसे वक्त उत्तर प्रदेश की जनता को बहन कुमारी मायावती जैसी नेता की जरूरत है। अतः हम सभी को बहुजन समाज पार्टी के साथ जुड़ जाना चाहिए ताकि बहन कुमारी मायावती एक बार फिर से उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बन सके। उत्तर प्रदेश में डर और खौफ के माहौल का खात्मा हो और कानून के द्वारा कानून का राज स्थापित किया जा सके। बैठक में मोहम्मद नजाकत, मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद इरफान, मोहम्मद आरिफ, शराफत अली, अब्दुल हक, नवेद राणा, मोहम्मद आसिफ, मोहम्मद सलमान, मोहम्मद शादाब, मोहम्मद तालिब, मोहम्मद सलमान, अली हसन, मोहम्मद तसलीम, मोनू, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद सलीम आदि सैकड़ों मुस्लिम युवा व बुजुर्गों ने बसपा में शामिल होने की घोषणा की।
नई दिल्ली। एक हजारों में मेरी बहना है फेम एक्ट्रेस तरला जोशी का निधन हो गया है। उन्होंने कई शोज में बीजी का रोल अदा किया है। रविवार की सुबह तरला जोशी को हार्ट अटैक आया था, जिसके चलते उनका निधन हुआ। निया शर्मा समेत टीवी इंडस्ट्री की कई हस्तियों ने तरला जोशी के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके परिवार के प्रति अपने संवेदना जताईं।
निया शर्मा द्वारा तरला जोशी के निधन की जानकारी दी गई। निया ने अपने सोशल मीडिया पर तरला जोशी के निधन की सूचना देते हुए उन्हें याद किया और उनके साथ बिताए गए पलों को साझा किया। एक फोटो में निया शर्मा ने लिखा- “आपकी आत्मा को शांति मिले बड़ी बीजी। आपको बहुत याद किया जाएगा।” आपको बता दें कि एक हजारों में मेरी बहना है सीरियल में तरला जोशी ने बड़ी बीजी का किरदार निभाया था।
एक अन्य फोटो में निया ने लिखा कि तरला जी आप हमेशा हमारी बड़ी बीजी रहेंगी। निया के अलावा कुशाल टंडन, करन टैकर और क्रिस्टल डिसूजा जैसे टीवी कलाकारों ने भी तरला जोशी को श्रद्धांजलि देते हुए अपने सोशल मीडिया पर उनकी फोटो शेयर की, जिस पर उन्होंने लिखा- आपकी आत्मा को शांति मिले दादी। एक हजारों में मेरी बहना है साल 2011 में स्टार प्लस चैनल पर लॉन्च किया गया था। यह शो दो साल तक सफलतापूर्वक चला। तरला जोशी ने इस सीरियल में जीविका और मानवी (क्रिस्टल और निया) की दादी की भूमिका निभाई थी। निया शर्मा के अलावा इस सीरियल में क्रिस्टल डिसूजा भी अहम भूमिका में थीं। क्रिस्टल और निया ने दो सगी बहनों का किरदार किया था।
इस सीरियल के अलावा, तरला जोशी ‘साराभाई vs साराभाई’ और ‘बंदिनी’ जैसे शो में अपने प्रदर्शन के लिए भी जानी जाती थीं। अभिनय की दुनिया में कदम रखने से पहले तरला जोशी ने कॉस्ट्यूम डिजाइनर के रूप में अपना करियर शुरू किया था। तरला जोशी की गांधी माई फादर, मजियारा हैया और हम जो कह ना पाए जैसी फिल्मों में उनके शानदार अभिनय के लिए भी काफी तारीफ की जाती है।
बिजनौर। नवागत जिलधिकारी उमेश मिश्रा ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर के औचक निरीक्षण के दौरान गंदगी एवं अव्यवस्था पाई। इस पर उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी के प्रति कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्यशाला शैली में सुधार लाने की दी चेतावनी दी। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हल्दौर का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वहां पाई जाने वाली बेहद गंदगी और अव्यवस्थाओं पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में सैनिटाइजेशन सहित पूरी तरह सफाई रखी जाए और सभी व्यवस्थाएं चुस्त-दुरुस्त रखी जाए। स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण के दौरान उन्होंने ओपीडी, जनरल वार्ड, औषधि भंडार आदि का निरीक्षण किया और दवाओं की उपलब्धता, वितरण एवं स्टॉक संबंधी अभिलेखों का अवलोकन भी किया। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए कि निर्धारित समय में नियमित रूप से स्वास्थ्य केंद्र का संचालन किया जाए और क्षेत्रीय लोगों को स्वास्थ्य सेवाओं का पूर्ण गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप लाभ उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाए
पुलिस उत्पीडऩ से क्षुब्ध पत्रकार ने मांगी इच्छा मृत्यु। पत्रकारिता धर्म निभाना पड़ा भारी राष्ट्रपति को पत्र भेज लगाई गुहार।
बिजनौर। स्योहारा के एक पत्रकार को अपना कर्तव्य निभाते हुए पुलिस की करतूतों को जनता के सामने उजागर करना इतना महंगा पड़ा कि थानाध्यक्ष ने एक प्रकरण में उसको नामजद करते हुए मुकदमा कायम कर दिया। पुलिस उत्पीडऩ और अपने ऊपर पुलिस द्वारा दर्ज मुकदमे से तंग हो कर पीड़ित पत्रकार दानिश खान ने राष्ट्रपति से इच्छा मृत्यु की मांग की है। राष्ट्रपति को भेेजे गये पत्र में पत्रकार दानिश खान ने कहा है कि दिनांक 04/06/2021 को दोपहर के समय स्योहारा थानाक्षेत्र के ग्राम फैजुल्लापुर में दो पक्षों में एक झगड़े के दौरान लाठी-डंडे चल रहे थे। उसने पत्रकार होने के नाते कवरेज की थी। लड़ाई का यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हुआ था। पत्रकार ने आरोप लगाया है कि स्योहारा थानाध्यक्ष ने दुर्भावना से ग्रसित होकर पत्रकार को झगड़े में सम्मिलित दिखाते हुए आईपीसी की 323/324/504 धाराओं में झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया, जबकि उसका इस झगड़े से किसी भी तरीके का कोई संबंध नहीं था। दानिश खान का कहना है कि वायरल हुई झगड़े की वीडियो में भी वह अलग खड़ा हुआ साफ देखा जा सकता है और उसने थानाध्यक्ष को भी उपलब्ध कराकर अपनी बेगुनाही का प्रमाण दिया था परन्तु थानाध्यक्ष ने दुर्भावना से ग्रसित होकर बेकसूर होने के बावजूद उसके ऊपर झूठा मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित पत्रकार देहरादून से प्रकाशित एक हिंदी दैनिक समाचार पत्र का संवाददाता है। दानिश खान का कहना है कि पुलिस के इस अनैतिक कृत्य से उसका न सिर्फ मानसिक उत्पीडऩ हुआ है बल्कि प्रार्थी के मान सम्मान को भी ठेस पहुंची है। पत्रकार ने राष्ट्रपति से मांग की है कि उसके विरुद्ध दर्ज किए गए फर्जी मुकदमे को न सिर्फ समाप्त कराया जाए बल्कि दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध भी कानूनी कार्रवाई की जाए। ऐसा न होने की दशा में उसको इच्छा मृत्यु प्रदान की जाए।
बिजनौर। जिला मुख्यालय के सिविल लाइंस में पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा के एटीएम में एक कार्ड पाया गया है। स्टेट बैंक के उक्त कार्ड पर नाम श्री धन सिंह (Dhan Singh) अंकित है। रविवार देर सायं उक्त कार्ड ATM के कार्ड होल्डर में लगा पाया गया। ATM परिसर के भीतर लिखे PNB के toll free नंबर पर कॉल कर के मामले की जानकारी का प्रयास किया गया। आज सोमवार को PNB शाखा कार्यालय पर कार्ड जमा करा दिया गया है।
Bijnor. Dile Ram ji, retired from Punjab National Bank, died of cardiac arrest. 73-year-old Dilram ji breathed his last at Dr. Chahal’s hospital at around 10 pm on Saturday. His son Kamal Kumar is working as a photojournalist in a newspaper published from Meerut. People from different levels of the family and society expressed grief on the information of the death of the father of the media person. His body was cremated at the Ganga barrage keeping in mind the Corona protocol. During this, many people paid tribute to him.
Expressing condolence, Sanjay Saxena, District President of All Media and Journalists Association and former District General Secretary of Shramjeevi Journalists Union. Praying to God to give courage and patience to the bereaved families.
बिजनौर। पंजाब नेश्नल बैंक से रिटायर्ड दिलेराम जी की हृदयगति रुक जाने से मौत हो गई । 73 वर्षीय दिलेराम जी ने शनिवार रात्रि लगभग 10 बजे डा. चहल के अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके पुत्र कमल कुमार मेरठ से प्रकाशित एक समाचार पत्र में बतौर फोटो जर्नलिस्ट कार्यरत हैं। मीडिया कर्मी के पिता के निधन की सूचना पर पारिवारिक व समाज के विभिन्न स्तरों के लोगों ने शोक प्रकट किया। उनके पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कोरोना प्रोटोकाल को ध्यान में रखते हुए गंगा बैराज पर किया गया। इस दौरान तमाम लोगों ने उन्हें श्रृद्धासुमन अर्पित किए।
ऑल मीडिया एंव जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष एवं श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के पूर्व जिला महामंत्री संजय सक्सेना ने शोक व्यक्त करते हुए शोक संतृप्त परिजनों को साहस व धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की ।
वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार एवं गया में अस्थि विसर्जन हेतु डाक विभाग से भेज सकेंगे स्पीड पोस्ट, ओम दिव्य दर्शन संस्था द्वारा कराया जायेगा अस्थि विसर्जन व श्राद्ध कर्मकांड – पोस्टमास्टर जनरल केके यादव
कोरोना संक्रमण के बीच मृतक के परिवार वालों हेतु विशेष सहूलियत, वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार एवं गया में अस्थि विसर्जन हेतु डाक विभाग से भेज सकेंगे स्पीड पोस्ट -पोस्टमास्टर जनरल केके यादव
वाराणसी। कोरोना संक्रमण के दौर में तमाम लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया, पर विधिवत उनका अंतिम संस्कार नहीं कर पाए। हिन्दू धर्म में पवित्र गंगा नदी में अस्थि विसर्जन की परम्परा है और लोग वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार एवं गया में अस्थि विसर्जन और श्राद्ध कर्मकांड करके मृतात्माओं को शांति दिलाते हैं।कोविड महामारी के इस दौर में अब डाक विभाग ने ओम दिव्य दर्शन नामक सामाजिक-धार्मिक संस्था से मिलकर ऐसे लोगों हेतु पहल की है। देश के किसी भी कोने से अब अस्थियाँ डाकघरों से स्पीड पोस्ट के माध्यम से इन जगहों पर भेजी जा सकेंगीं, जिनका विधिवत कर्मकांड ओम दिव्य दर्शन संस्था द्वारा संपन्न किया जायेगा। उक्त जानकारी वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने दी।
वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने बताया कि, इस सुविधा को प्राप्त करने हेतु इच्छित व्यक्ति को ओम दिव्य दर्शन संस्था के पोर्टल htpp://omdivysdarshan.org पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। रजिस्ट्रेशन के बाद उक्त व्यक्ति द्वारा डाकघर के माध्यम से अस्थियों का पैकेट स्पीड पोस्ट से वाराणसी, प्रयागराज, हरिद्वार एवं गया भेजा जा सकेगा। अस्थि पैकेट को अच्छी तरह से पैक कर इस पर मोटे अक्षरों में ‘ओम दिव्य दर्शन’ अंकित करना होगा, ताकि इसे अलग से पहचाना जा सके। पैकेट पर प्रेषक अपना पूर्ण नाम, पता, मोबाइल नंबर इत्यादि लिखेगा। स्पीड पोस्ट का चार्ज प्रेषक द्वारा ही वहन किया जाएगा। श्री यादव ने बताया कि स्पीड पोस्ट बुक करने के बाद प्रेषक को ओम दिव्य दर्शन संस्था के पोर्टल पर स्पीड पोस्ट बार कोड नंबर सहित बुकिंग डिटेल्स अपडेट करना होगा। डाकघर में पैकेट प्राप्त होने के बाद इसे ओम दिव्य दर्शन के पते पर वितरित कर दिया जायेगा। तत्पश्चात, ओम दिव्य दर्शन संस्था द्वारा इसे पंडितों के माध्यम से इसका विधिवत अस्थि विसर्जन एवं श्राद्ध संस्कार पूर्व निर्धारित समय के अनुसार किया जायेगा, जिसे वेबकास्ट के माध्यम से मृतक के परिवार वाले भी देख सकेंगे। सारे संस्कारों के बाद संस्था द्वारा मृतक के परिवार को डाकघर द्वारा एक बोतल गंगा जल भी भेजा जायेगा।
भाजपा की संभावित प्रत्याशी हो सकती है कमलेश यादव या नीतू यादव
लखनऊ। विकासखंड काकोरी में होने वाले ब्लॉक प्रमुख चुनाव में दिन-प्रतिदिन कमलेश यादव की लोकप्रियता बढ़ती नजर आ रही है। विकासखंड काकोरी में ब्लॉक प्रमुख पद के मुख्य रूप से तीन प्रत्याशी चुनावी रण में अपना दांव आजमाते दिख रहे हैं।
यहां पर यह जान लेना भी आवश्यक है कि कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी ने किसी को अपना प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। वहीं बात समाजवादी पार्टी की की जाए तो सपा ने रेखा यादव को इस चुनावी रण में अपना प्रत्याशी घोषित किया है।
जानकारों का मानना है कि कमलेश यादव निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य रही हैं। 2017 में हुए विधानसभा व 2019 में लोकसभा के चुनाव में कमलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी का समर्थन किया था। राजनीतिक जानकार बताते हैं कि 2017 के विधानसभा चुनाव में नीतू यादव के पति ने खुलेआम समाजवादी पार्टी का समर्थन किया और 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में अपने निजी स्वार्थ के चलते भारतीय जनता पार्टी की मदद की थी।
हाल में हुए पंचायत चुनाव में क्षेत्र पंचायत सदस्य व प्रधान पद के प्रत्याशियों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने किसी को भी अपना समर्थित प्रत्याशी घोषित नहीं किया था। भारतीय जनता पार्टी का कहना था भाजपा के जो भी कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहे हैं उसमें से विजयश्री जिसको भी हासिल होगी उसको भारतीय जनता पार्टी का ही कार्यकर्ता माना जाएगा ।
इसी घटनाक्रम को देखते हुए विकासखंड काकोरी में ब्लॉक प्रमुख पद की प्रत्याशी कमलेश यादव को विकासखंड काकोरी ब्लॉक प्रमुख चुनाव का मजबूत दावेदार माना जा रहा है। अब देखना यह है कि विकासखंड काकोरी में होने वाले ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी अपने किस उम्मीदवार को चुनावी रण में अपना समर्थित प्रत्याशी बनाकर उतारती है।
प्रदेश में फिर से होगी मायावती की ताजपोशी। बिजनौर। बहुजन समाज पार्टी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर को बधाईयां देने वालों का तांता लगा हुआ है। जिलाध्यक्ष ने आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को फिर से ताजपोशी कराने की ठानी है। बहुजन समाज पार्टी के नव नियुक्त जिला अध्यक्ष जितेंद्र सागर से मिलने उनके कार्यालय पर ब्लॉक मोहम्मदपुर देवमल के क्षेत्र पंचायत सदस्य भोले सिंह, गजे सिंह, किरण पाल, बिट्टू, महेंद्र सिंह, कार्यकर्ता भीम सिंह, विनोद कुमार, धर्म सिंह व ग्राम प्रधान लाल सिंह, जस्सू सिंह और बहुजन समाज पार्टी के बिजनौर विधानसभा अध्यक्ष प्रमोद कुमार पहुंचे। उन्होंने जिलाध्यक्ष को बधाई दी और सभी ने जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर को आश्वासन दिया कि आने वाले ब्लाक प्रमुख के चुनाव में पार्टी का जो भी आदेश होगा, उसका पालन करेंगे साथ ही 2022 के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को जिता कर बहन कुमारी मायावती को प्रदेश का पांचवीं बार मुख्यमंत्री बनाएंगे। जैसा कि उत्तर प्रदेश चुनावी रंग में रंगना शुरू हो रहा है, राजनीतिक पार्टियां रात दिन यही रणनीति बना रही हैं कि यूपी में चुनाव कैसे जीता जाए। बहुजन समाज पार्टी ने बिजनौर जिले की बागडोर अपने सबसे मेहनती सिपाही, रात दिन बहुजन समाज पार्टी के लिए काम करने वाले जितेंद्र सागर के हाथों में सौंप दी है। बसपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर जिले की सभी विधानसभा सीटों पर बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशियों को विजयी बना कर 2007 की तरह कीर्तिमान रचना चाहतें हैं। इसलिए वह विधानसभा कमेटी, सेक्टर कमेटी, व बूथ कमेटियां मजबूत करने के लिए बिजनौर जिले के कोने कोने पर जाकर पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। पार्टी सूत्रों का कहना है कि लक्ष्य 2022 को साधने में जुटे बसपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर लगातार बैठकें और गांव गांव के दौरे कर रहे हैं। वह पदाधिकारी कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें कर बहुजन समाज पार्टी को जिले में मजबूत करने में लगे हैं। उत्तर प्रदेश में करीब 8 माह बाद चुनाव होने हैं। बसपा जिलाध्यक्ष जितेंद्र सागर हर हाल में पार्टी को जिताना चाहते हैं। इसलिए वह पार्टी के नाराज कार्यकर्ताओं को भी मनाने में लगे हैं, ताकि बहुजन समाज पार्टी को विधानसभा चुनाव 2022 में आसानी से जीत मिल सके और 2007 की तरह बिजनौर जिले में एक बार फिर बसपा का परचम लहरा सके।
शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ राहत सामग्री चुराने के आरोप में FIR, सहयोगी राखल बेरा को कोलकाता पुलिस ने किया गिरफ्तार
कोलकाता। पश्चिम बंगाल के कांथी में बीजेपी नेता शुभेंदु अधिकारी और उनके भाई के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। यह केस टीएमसी की उस शिकायत के बाद दर्ज किया गया है जिसमें पार्टी ने आरोप लगाया है कि अधिकारी व उनके भाई ने नगरपालिका से राहत सामग्री की चोरी की है। दरअसल, पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव के समय से ही विरोधी पार्टी बीजेपी और सत्ताधारी टीएमसी के बीच तनातनी बढ़ गई है। चुनाव से पहले अधिकारी टीएमसी को छोड़कर बीजेपी में शामिल हो गए थे। उन्होंने नंदीग्राम सीट से ममता बनर्जी को करारी मात दी थी।
विधानसभा चुनाव खत्म होने के बाद राज्य और केंद्र के बीच मतभेद साफ तौर पर देखने को मिल रहा है। चक्रवात तूफान यास को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक में ममता शामिल नहीं हुई थीं। इस बैठक के बाद केंद्र सरकार ने पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव रहे अलपन बंदोपाध्याय का दिल्ली ट्रांसफर कर दिया था। हालांकि, दिल्ली जाने से पहले ही अलपन ने पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद ममता ने एक और दांव चलते हुए अलपन को अपना मुख्य सलाहकार बना दिया।
बीते गुरुवार को शुभेंदु अधिकारी और उनके पिता शिशिर अधिकारी पर तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि पूर्व मेदिनीपुर में तटबंधों के निर्माण के लिए आवंटित धन का “दुरुपयोग” किया गया। यहां हाल ही में चक्रवात ‘यास’ की वजह से आई बाढ़ के कारण लोग बेघर हो गए थे। कांथी से लोकसभा सांसद शिशिर अधिकारी ने हालांकि दावा किया कि दीघा-शंकरपुर विकास प्राधिकरण (DSDA) के अध्यक्ष के रूप में उनके कार्यकाल के दौरान लगभग 90 प्रतिशत काम किया गया था और बाकी को आने वाले सर्दी के मौसम के अंत तक पूरा किया जाना था।
अधिकारी को इस साल की शुरुआत में टीएमसी ने पद से हटा दिया था और कुछ ही समय बाद वे अपने बेटे के नक्शेकदम पर चलते हुए भाजपा में शामिल हो गए। टीएमसी सांसद ने पिता-पुत्र का नाम लिए बिना कहा कि यह स्पष्ट रूप से जाहिर है कि जब समुद्र के किनारे सड़क का निर्माण हुआ उस वक्त डीएसडीए का प्रबंधन किसके पास था। उन्होंने कहा कि लोग यह भी अच्छी तरह से जानते हैं कि सिंचाई विभाग का प्रभारी कौन था, जिसने समुद्र के पानी को बहने से रोकने के लिए तट के किनारे सुरक्षा दीवार बनाई और तटबंधों को बनाया।
वहीं कोलकाता पुलिस ने पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी के करीबी राखल बेरा को गिरफ्तार कर लिया है। बेरा को धोखाधड़ी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। शुभेन्दु के करीबी की गिरफ्तारी ऐसे वक्त हुई है, जब पश्चिम बंगाल सरकार और केंद्र सरकार के बीच विधानसभा चुनाव के बाद विभिन्न मुद्दों पर तनाव बना हुआ है। बेरा पर 2019 के दौरान सिंचाईं एवं जलमार्ग मंत्रालय में नौकरी दिलाने के फर्जी वादा करके लोगों को धोखा देने का आरोप है। ऐसी शिकायत मिलने के बाद कोलकाता पुलिस ने जांच के दौरान उनकी गिरफ्तारी की है। बेरा की गिरफ्तारी बंगाल में विधानसभा चुनाव के बाद से गरमाई सियासत में नया तूफान ला सकती है।
बिजनौर। ग्राम शाहजहाँपुर रोशन उर्फ गड़ीकपुरा के प्रधान शहज़ाद अनवर को राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन का जिला उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है।
विदित हो कि प्रधान शहज़ाद अनवर वरिष्ठ पत्रकार मोहम्मद आदिल के मामा हैं। उनको राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन का जिला उपाध्यक्ष बनाए जाने पर जिले में हर्ष की लहर है। जिले के प्रधानों के अलावा पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों, पत्रकारों, विभिन्न राजनैतिक दलों के नेताओं एवं शुभचिंतकों द्वारा उन्हें हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं दी जा रही हैं। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कुमार शर्मा के अनुमोदन पर राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन जनपद बिजनौर के ग्राम शाहजहाँपुर रोशन उर्फ गड़ीकपुरा के प्रधान शहज़ाद अनवर को जिला उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया।
लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस पर गोपेश्वर गौशाला द्वारा सैकड़ों पौधों का रोपण कर पर्यावरण को सुरक्षित करने का संदेश दिया गया। साथ ही समाज के लोगों से पेड़ लगाने की अपील भी की गई। गौशाला में पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य पर्यावरण के प्रति आम जन मानस में जागरूकता लाते हुए राजनीतिक चेतना जागृत करना और आम जनता को प्रेरित करना है। कार्यक्रम में शैलेन्द्र पांडेय ने बताया कि जल, वायु, भूमि इन तीनों से संबंधित कारक तथा मानव, पौधों, सूक्ष्म जीव, अन्य जीवित पदार्थ आदि पर्यावरण के अंतर्गत आते हैं।
इस अवसर पर उमाकांत गुप्ता प्रांत गोपालन गौ संवर्धन प्रमुख अवध प्रांत के द्वारा उपस्थित सभी लोगों से निवेदन किया गया कि एक व्यक्ति एक वृक्ष का संकल्प लेकर पौधे को लगाएं। सृष्टि की रक्षा के लिए हमें जल जंगल जमीन जानवर आदि का संरक्षण और रक्षा करनी होगी। इनके बिना हम जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकते हैं। आज पर्यावरण इतना दूषित हो चुका है, भूमि कुपोषित हो जा रही है। हमने इतना जहर पृथ्वी में पॉलिथीन आदि के माध्यम से भर दिया है, हमारे द्वारा हथियारों के परीक्षण के माध्यम से करोड़ों मेट्रिक टन बारूद समुद्र में डाल दिया गया। अंतरिक्ष में उपग्रह भेजकर पूरे अंतरिक्ष के वातावरण को दूषित कर ओजोन परत को नुकसान पहुंचाया गया। आज सारे विश्व को यह संकल्प लेना होगा। हम विकास की होड़ में यदि इसी तरह प्रकृति के साथ छेड़छाड़ करते रहे, तो निश्चय ही हम विनाश की ओर अग्रसर होंगे। इसलिए प्रकृति का सम्मान कर वृक्षारोपण पर ध्यान दें।
इस अवसर पर अभिषेक गुप्ता, पंकज गुप्ता, योग गुरु मुनींद्र भरत सहित दर्जनों युवाओं ने प्रतिभाग किया साथ ही अधिकाधिक वृक्षारोपण और रोपित पौधों के पालन की शपथ ली।
लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक, बीडीओ ने गांव में पहुंच मेडिकल किट वितरण करते हुए गांव को सैनिटाइज करवाने के साथ ही वृक्षारोपण किया। साथ ही लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करने के साथ ही अधिक से अधिक वृक्षारोपण करने के लिए प्रेरित किया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर क्षेत्रीय विधायक जयदेवी कौशल, खंड विकास अधिकारी डॉ. संस्कृता मिश्रा, ग्राम पंचायत सचिव संजय कुमार सहित अन्य कर्मचारियों के सहयोग से तरौना में सेनेटाइजेशन की शुरूआत करने के साथ ही ग्रामीणों को मेडिकल किट का वितरण किया। वहीं गांव की साफ सफाई देख विधायक ने बीडीओ सहित अन्य कर्मचारियों की प्रशंसा की। साथ ही पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण करवाने के साथ ही हमारे जीवन में पेड़ों के महत्व के बारे में ग्रामीणों को जागरूक कर लोगों से अधिकाधिक पेड़ लगाने की अपील की।
बीडीओ डॉ. संस्कृता मिश्रा ने बताया कि निरंतर गांवों में साफ सफाई और सेनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। निगरानी समिति पूरे मनोयोग से अपना कार्य कर रही है। उन्होंने पर्यावरण दिवस पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पेड़ हमारे जीवन का अभिन्न अंग बन चुके हैं, यह हमारी जरूरत के साथ ही अवश्यकता बन चुके हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपने जीवन काल में बढ़चढ़ कर वृक्षारोपण करे, जिससे हमारे समाज का भविष्य उज्ज्वल हो सके।
प्रकृति का संतुलन बरकरार रखने के लिए वृक्षारोपण जरुरी – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
पर्यावरण शुद्ध रहेगा तो आचरण भी शुद्ध रहेगा – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
कोरोना महामारी के दौर में मानव व पर्यावरण के संबंधों पर पुनर्विचार की जरूरत – पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव
डाक विभाग ने मनाया ‘विश्व पर्यावरण दिवस’, पोस्टमास्टर जनरल केके यादव ने डाककर्मियों से की पौधा लगाने की अपील
वाराणसी। पर्यावरण संरक्षण के लिए वृक्षारोपण बेहद जरुरी है। वृक्ष न सिर्फ हमारे पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि जीवन के लिए उपयोगी प्राणवायु भी उपलब्ध कराते हैं। कोरोना महामारी ने भी यही चेताया है कि पर्यावरण से खिलवाड़ घातक है। ऐसे में सम्पूर्ण धरा और प्रकृति को सुरक्षित व संतुलित रखने हेतु हमें पर्यावरण के प्रति लोगों को सजग बनाना होगा। उक्त उद्गार वाराणसी परिक्षेत्र के पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने ‘विश्व पर्यावरण दिवस’ पर वाराणसी कैण्ट प्रधान डाकघर कैम्पस में पौधारोपण करते हुए व्यक्त किये। इस अवसर पर डाक विभाग के तमाम अधिकारियों कर्मचारियों ने भी कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।
पोस्टमास्टर जनरल कृष्ण कुमार यादव ने कहा कि, कोरोना महामारी के दौर में मनुष्य और पर्यावरण के संबंधों पर पुनर्विचार करने की जरूरत है। भारतीय परंपरा में पेड़-पौधों को परमात्मा का प्रतीक मान कर उनकी पूजा का विधान बनाया गया है। पर्यावरण शुद्ध रहेगा तो आचरण भी शुद्ध रहेगा। पर्यावरण को शुद्ध और प्रदूषण मुक्त रखने में वृक्षों का महत्वपूर्ण योगदान है। ऐसे में हर व्यक्ति की यह जिम्मेदारी है कि वह एक पौधा अवश्य लगाए।
पोस्टमास्टर जनरल ने इस अवसर पर डाककर्मियों से पर्यावरण में बढ़ रहे प्रदूषण और उसके चलते पैदा हो रही विसंगतियों की ओर ध्यान आकर्षित करके हर डाककर्मी से पौधारोपण द्वारा उनके निवारण में भागीदार बनने का भी आह्वान किया। श्री यादव ने कहा कि हमारी परंपरा में एक वृक्ष को दस संतानों के समान माना गया है, क्योंकि वृक्ष पीढ़ियों तक हमारी सेवा करते हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण और उनके रक्षण के दायित्व का निर्वाह कर सृष्टि को भावी विनाश से बचाया जा सकता है ।
इस अवसर पर वाराणसी पश्चिमी मंडल के अधीक्षक डाकघर संजय कुमार वर्मा, सहायक निदेशक राम मिलन, सहायक डाक अधीक्षक अजय कुमार, जाँच निरीक्षक श्रीकांत पाल, कैण्ट प्रधान डाकघर के पोस्टमास्टर रमाशंकर वर्मा, राजेंद्र यादव, श्री प्रकाश गुप्ता, राकेश कुमार सहित तमाम अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।
“विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर महिला प्रधान ने किया पौधरोपण।
“विश्व पर्यावरण दिवस” का कोरोनाकाल में बढ़ा महत्व।
ऑक्सीजन के लिए जरूरी है, वृहद पौधारोपण।
“विश्व पर्यावरण दिवस” पर पर्यावरण की सुरक्षा की ली शपथ।
पौधरोपण कर प्राकृतिक ऑक्सीजन उत्पन्न करना है- संयोगिता सिंह चौहान
लखनऊ। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर माल विकासखंड ग्राम पंचायत महिला प्रधान के तत्वावधान में “सांसे हो रही कम-आओ पेड़ लगाएं हम” कार्यक्रम का आयोजन ग्राम पंचायत अटारी में पौधारोपण करके किया गया। “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर महिला प्रधान संयोगिता सिंह चौहान ने हरित पर्यावरण पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन के दौरान जो प्रदूषण रहित वातावरण हुआ है। हम सबकी जिम्मेदारी है, उसे भविष्य में अधिक से अधिक पौधारोपण करके सुरक्षित रखें। ग्राम प्रधान संयोगिता सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदूषण रहित पर्यावरण के प्रति जागरुकता लाना है। पौधरोपण कार्यक्रम में विशेष रुप से माल के राजा अटारी नाम से विख्यात राजा बलबीर अटारी उपस्थित थे। उन्होंने कहा कि वृक्ष हमारे हरित मित्र हैं, जो हमारे लिये आवशयक ऑक्सीजन उत्पन्न करते हैं।
इस अवसर पर दादा कुँवर बलवीर सिंह चौहान, माल के पूर्व ब्लॉक प्रमुख कुँवर शैलेंद्रवीर सिंह चौहान, अटारी की पूर्व प्रधान ममता सिंह चौहान, कुँवर यशवीर सिंह चौहान व अन्य परिवार के सदस्य मौजूद रहे तथा ग्रामवासी उपस्थित रहे।
प्रमोशन कोटा के रिक्त नायब तहसीलदार के पदों पर पदोन्नति की मांग
लखनऊ। नायब तहसीलदार के प्रदेश भर में प्रमोशन कोटा के रिक्त लगभग 800 पदों पर पदोन्नति की मांग को लेकर उत्तर प्रदेश रजिस्ट्रार कानूनगो संघ ने मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया है।
संघ के पदाधिकारियों ने पदोन्नति न होने से निराश व कुण्ठाग्रस्त होने की बात कही है। जनपद लखनऊ में संघ के अध्यक्ष श्री राम सूरत यादव ने कहा कि जनपद लखनऊ में नायब तहसीलदार के 33 पदों में से 25 पद तथा उत्तर प्रदेश में 617 में से 600 पद रिक्त होने के बावजूद नायब तहसीलदार पद पर प्रमोशन नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते भूमि विवाद, राजस्व वाद, भू-राजस्व की वसूली व जन शिकायतों का निस्तारण समय से नहीं हो पाता है। रजिस्ट्रार कानूनगो संघ ने रिक्त पदों पर पदोन्नति करने की मांग की।
हर्षोल्लास के साथ मनाया महंत योगी आदित्यनाथ का 49 वां जन्मदिवस पौधारोपण के साथ ही किया हवन यज्ञ
बिजनौर। मंडल मुरादाबाद के हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने हिन्दू युवा वाहिनी के संस्थापक व संरक्षक गौरक्षपीठाधीश्वर, महंत योगी आदित्यनाथ का 49 वां जन्मदिवस बड़े हर्षोल्लास व उत्साह के साथ मनाया। कोविड-19 की गाइड लाइन का पूर्ण अनुपालन करते हुए शनिवार को श्रीराम इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मेसी, श्रीराम पुरम (पीपलसाना) धामपुर जनपद बिजनौर में मुख्यमंत्री महंत योगी आदित्यनाथ का 49 वां जन्मदिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में मुरादाबाद मंडल के मंडल प्रभारी डॉक्टर एनपी सिंह, जिला संरक्षक अनिल कुमार, हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य भारतीय जनता पार्टी बिजनौर संजीव मलिक, जिला संयोजक संकित राठी, जिला मंत्री दुष्यंत चौहान, नगर अध्यक्ष मनोज चौहान, नगर प्रभारी सुशील, तहसील प्रभारी हिमांशु प्रजापति, शीशपाल, जगराम सैनी, हिन्दू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने महाराज जी के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु के लिए हवन यज्ञ कर पौधारोपण किया व शीतल पेय वितरण के कई कार्यक्रम आयोजित किए।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया पौधारोपण
बिजनौर। विश्व पर्यावरण दिवस पर भारतीय जनता पार्टी नगर बिजनौर द्वारा सेंट मैरिज स्कूल बिजनौर व नई बस्ती समेत विभिन्न स्थानों पर पीपल, नीम व अन्य छायादार वृक्षों की पौध का रोपण किया गया। नगर अध्यक्ष संजीव गुप्ता ने सभी से छायादार व अधिक ऑक्सीजन देने वाले पेड़ लगाने का आह्वान किया। लगाए जाने वाले सभी पौधों की देखभाल करने की जिम्मेदारी भी सौपी गयी। मानव सचदेवा, मनदीप चौधरी, राजवीर सिंह, इन्द्रराज गौड़, मुकेश अग्रवाल, आशीष अग्रवाल, अंकुर गौतम, राधेश्याम, विशाल शर्मा, रविराज खन्ना, अनूप खन्ना, कुलदीप राजवंश, ललित सैनी, अवनीश निगम, हिमांशु शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
संदिग्ध हालात में प्रेमिका की मौत, साथी संग प्रेमी फरार पुलिस को सूचित किए बिना शव सुपुर्द ए खाक
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार) नगीना क्षेत्र में गैर समुदाय के युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़े जाने के बाद युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बिना ही आनन-फानन में शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है और आरोपी युवक घर से लापता बताए जा रहे हैं।
घटनाक्रम के अनुसार सीओ सर्किल क्षेत्र के ग्राम धारमपुर नगला निवासी एक युवक का अपने पड़ोसी गांव की एक गैर समुदाय की युवती से इश्क चला रहा था। 6 माह पूर्व प्रेमी युगल घर से लापता हो गए थे। कोतवाली देहात पुलिस ने दो अलग-अलग संप्रदाय के लोगों का मामला होने के कारण भाग दौड़ कर युवती को बरामद कर परिजनों को सौंप दिया था। जानकार सूत्रों का कहना है कि उक्त युवक 30 मई की रात को अपने एक साथी की मदद से अपनी प्रेमिका के साथ उसी के गांव में मौजूद था। अचानक युवती के परिजनों को भनक लग गई और मौके पर दोनों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। आरोपी युवक व उसका साथी मौके से भागने में कामयाब हो गए। युवती को उसके परिजन अपने साथ घर ले गए, जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। सूत्रों का कहना है कि परिजनोंं ने युवती को धारदार हथियारों से मौत के घाट उतारा और बिना पुलिस को सूचना दिए ही आनन-फानन में शव को सुपुर्द ए खाक कर दिया। उधर दोनों आरोपी युवक घर से लापता बताए जा रहे हैं। इस संबंध में कोतवाली थाना इंचार्ज से दूरभाष पर बात नहीं हो सकी।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार) खाकी और खादी के संरक्षण में नगीना देहात क्षेत्र की नदी और ग्राम सुंदर वाली में खनन माफिया बिना किसी खौफ के सरेआम खनन कर रातों रात लखपति बनते जा रहे हैं। साथ ही अधिकारी और सत्ताधारी छूट भैया नेता भी मालामाल हो रहे हैं, वहीं योगी सरकार बदनामी का पात्र बन गई है। इसका असर अगले वर्ष होने वाले विधानसभा चुनाव पर पड़ेगा।
आधा दर्जन खनन माफियाओं ने खो नदी में 28 बीघा एक पट्टा सरकार से लेकर उस पार खनन का काम शुरू किया था, जिसकी आड़ में खनन माफिया लगभग 500 से 800 बीघा तक अवैध खनन कर योगी सरकार की छवि को धूमिल करने में लगे हैं।खनन माफिया नदियों से पॉप मशीन, जेसीबी, मशीनों से नदियों का सीना चीर कर बड़े-बड़े ट्रैक्टरों और ट्रकों से रेत बजरी का खनन बिना किसी डर खौफ के 24 घंटे खनन का काम कर रहे हैं। बताया गया है कि इस संबंध में यदि कोई हलका पुलिस या जिला स्तर के प्रशासनिक अधिकारियों को रात दिन खनन होने की शिकायत करते हैं तो पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी अधिकारी अनसुनी कर देते हैं। यही नहीं खनन माफियाओं को शिकायतकर्ता का नाम बता देते हैं, जिससे खनन माफिया शिकायत करने वालों को रास्ते में या उनके घर जाकर दोबारा शिकायत करने पर देख लेने की धमकियां देते हैं। तमाम शिकायतों के बावजूद कोई भी अधिकारी खनन स्थान का निरीक्षण करने को तैयार नहीं।
सत्ताधारी नेता और हर छोटे बड़े अधिकारी को पहुंच रहा पैसा! खनन माफिया क्षेत्र के सत्ताधारी नेता और हर छोटे बड़े अधिकारी को पैसा पहुंचाने की बात भी सरेआम कह रहे हैं। खनन माफियाओ का कहना है कि जब हम नेता और अधिकारियों को पैसा देते हैं, तो हमारा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता, जिसकी गवाही पिछले दो माह से सुंदर वाली गांव के साथ-साथ क्षेत्र की सभी नदियों से खनन माफियाओं द्वारा किया जा रहा रेत बजरी का खनन दे रहा है।
मीडिया भी शामिल! आरोप है कि खनन माफियाओं ने पुलिस, खनन विभाग के अधिकारी, क्षेत्रीय सत्ताधारी नेता और जिला स्तर के अनेक अधिकारियों के पैरों मे नोटों की गड्डी बांध दी हैं, जिससे उन से उठा और खड़ा भी नहीं हुआ जा पा रहा है। कई ग्रामीणों ने अपना नाम ना छापने की पर बताया कि खनन के इस गोरखधंधे में खादी और खाकी वे संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ साथ चंद बहरुपिए तथाकथित मीडिया कर्मी भी शामिल है। जो नदियों का सीना चीर कर निकाला जा रहा रेत बजरी का खनन से लहूलुहान होता देख रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि खनन रात्रि के समय भी बड़ी-बड़ी मशीनों से किया जा रहा है। नदियों में 10 से 15 फीट गहरे गहरे गड्ढे हो गए हैं, जिनसे आने-जाने वाले ग्रामीणों को और पशुओं को हर समय जान का खतरा बना रहता है। ग्रामीणों का यह भी आरोप है कि जब से यहां खनन शुरू हुआ है, गांव वालों का नदियां पार करना भी कठिन हो रहा है, लेकिन ग्रामीणों और पशुओं की ब्रा टोपी समस्या अधिकारियों को दिखाई नहीं दे रही हैं। अधिकारियों के दम पर चल रहा खुलेआम अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा, कोरोना मे खनन माफिया रायल्टी और टैक्स की चोरी भी कर रहे हैं, जिससे प्रदेश सरकार को करोड़ों का चूना लग रहा है। लेकिन बिजनौर प्रशासन खनन माफियाओं के सामने नतमस्तक है। आवाज उठाने वाले को मिलती धमकी अधिकारियों की खामोशी की वजह से गरीब तबके के ग्रामीणों व छोटे किसानों का बुरा हाल है। अगर कोई आवाज उठाता है तो खनन माफिया जान से मारने की धमकियां दे देते हंै, जिसकी वजह से किसानों में और गरीबों में भय व्याप्त है। सूत्रो की मानें तो अवैध खनन का यह गोरखधंधा बिजनौर पुलिस-प्रशासन और राजस्व विभाग की मिलीभगत से चल रहा है। सुन्दरवाली खो नदी में दो मन्दिर और देवता महाराज का थला भी है। यह लोग मन्दिरों को भी ढ़हाने मे लगे हैं। समय रहते अधिकारियों द्वारा खनन माफिया पर नकेल नहीं कसी गई तो वहां खड़े धार्मिक स्थल भी धराशाई हो सकते हंै।
नए डीएम के सामने गंभीर चुनौतियां: नवागत जिलाधिकारी के लिए चुनौतियों से कम नहीं होगा खनन माफियाओं पर नकेल कसना, क्योंकि इस गोरखधंधे में पुलिस के साथ साथ सत्ता की खादी भी शामिल है!
बिजनौर। (एकलव्य बाण समाचार) जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा जिला बिजनौर में कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात स्थानीय इंदिरा पार्क में अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर वृक्षारोपण किया गया।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने शनिवार को बिजनौर कोषागार में कार्यभार ग्रहण करने के बाद अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्थानीय इंदिरा पार्क में वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर उन्होंने उप संभागीय निदेशक बिजनौर को निर्देश दिए कि इंदिरा पार्क का प्राथमिकता के आधार पर सौंदर्यीकरण कराएं और स्थानीय लोगों के लिए प्राकृतिक मनोरंजन की व्यवस्था करें। उन्होंने यह भी कहा कि जिले में ऐसे स्थान का चयन किया जाए, जहां पर एक समय में 50,000 से ज्यादा पौध रोपित किए जा सके।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी के पी सिंह, उप संभागीय निदेशक सिमरन, अपर जिलाधिकारी प्रशासन, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के अलावा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
बिजनौर (एकलव्य बाण समाचार) नवागत जिलाधिकारी उमेश मिश्रा द्वारा बिजनौर पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि उनके द्वारा जिले के विकास को प्राथमिकता देते हुए शासन स्तर से बिजनौर का उचित प्रतिनिधित्व किया जाएगा एवं शासन द्वारा संचालित योजनाओं का प्रभावी ढंग से संचालन किया जाएगा।
पीड़ित व्यक्ति अपनी किसी भी समस्या के लिए सीधे उनसे संपर्क कर सकते हैं। भ्रष्टाचार पर लगाम एवं पीड़ित को न्याय दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
वैक्सीन लगवाने को लोगों को मना रही BJP, निकाला अनूठा तरीका, भेजे जा रहे पीले चावल वाले पोस्टकार्ड
नई दिल्ली। पूरे देश में लोगों की सुरक्षा हेतु वैक्सीन लगवाने का अभियान चलाया जा रहा है ताकि महामारी से जल्द से जल्द राहत पा सकें। केंद्र व राज्य अपने स्तर पर प्रयासरत हैं. हालांकि वैक्सीन की कमी की भी शिकायत आ रही है।
इस बीच मध्य प्रदेश में वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के लिए BJP ने एक विशेष और अनूठा तरीका निकाला है। भोपाल में लोगों के घरों पर पोस्टकार्ड के जरिये पीले चावल भेजकर कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
दरअसल कई जगहों से लोगों के द्वारा वैक्सीन नहीं लगवाने की खबर आ रही है। कोई डर रहा है तो कोई भ्रम के कारण ऐसा कर रहा है। इसलिए BJP कार्यकर्ताओ द्वारा इसका भी इलाज ढूँढा गया है इसलिए अब उन्होंने सबके घर पोस्टकार्ड भेजने का निर्णय लिया है। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा क़ि कुछ भ्रम फैला रहे हैं, हम हक़ीकत फैलाएंगे। इसमें उन्होंने पीले चावल लगा लोगों से स्वयं और अपने, अपनों और मित्रों इत्यादि को भी प्रोत्साहित कर टीका लगवाने का आग्रह किया गया है।
You must be logged in to post a comment.